रविवार, 7 फ़रवरी 2021

आज का पंचांग एवँ राशिफल 07 फरवरी 2021

विज्ञापन

 


 

🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 07 फरवरी 2021*

⛅ *दिन - रविवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - शिशिर*

⛅ *मास - माघ (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - पौष)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - एकादशी 08 फरवरी प्रातः 04:47 तक तत्पश्चात द्वादशी*

⛅ *नक्षत्र - ज्येष्ठा शाम 03:15 तक तत्पश्चात मूल*

⛅ *योग - व्याघात दोपहर 02:01 तक तत्पश्चात हर्षण*

⛅ *राहुकाल - शाम 05:08 से शाम 06:32 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 07:14* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:31* 

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - षटतिला एकादशी (स्मार्त)*

 💥 *विशेष - रविवार के दिन ब्रह्मचर्य पालन करे तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

💥 *रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)*

💥 *रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)*

💥 *स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞



🌷 *षट्तिला एकादशी* 🌷

➡ *07 फरवरी 2021 रविवार को प्रातः 06:27 से 08 फरवरी, सोमवार को प्रातः 04:47 तक एकादशी हैं (यानी 07 फरवरी रविवार को षटतिला एकादशी स्मार्त एवं 08 फरवरी सोमवार को षटतिला एकादशी भागवत)*

💥 *विशेष - 08 फरवरी, सोमवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखें ।*

🙏🏻 *इस दिन मुख्य रूप से भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। धर्म ग्रंथों के अनुसार, इस दिन तिल का उपयोग 6 कामों में करने का विधान है। ये 6 काम इस प्रकार हैं-*

 🌷 *तिलस्नायी तिलोद्वार्ती तिलहोमी तिलोद्की।*

*तिलभुक् तिलदाता च षट्तिला: पापनाशना:।।*

 🙏🏻 *अर्थात- इस दिन तिलों के जल से स्नान, तिल का उबटन, तिल से हवन, तिल मिले जल को पीने, तिल का भोजन तथा तिल का दान करने से समस्त पापों का नाश हो जाता है।* 

👉🏻 *तिल का इन 6 कामों में करें उपयोग, होंगे ये फायदे*

1⃣ *तिल मिले जल से स्नान*

*ठंड के मौसम में त्वचा रुखी हो जाती है। तिल मिले पानी से स्नान करने से त्वचा चमकदार व कोमल हो जाती है।*

2⃣ *तिल का उबटन*

*तिल का उबटन लगाने से त्वचा संबंधी रोग अपने आप ही समाप्त हो जाते हैं।*

3⃣ *तिल मिला जल पीना*

*तिल मिला पानी पीने से पाचन तंत्र व्यवस्थित होता है। अनिद्रा में भी राहत मिलती है।*

4⃣ *तिल का भोजन*

*ठंड के मौसम में तिल से बनी चीजें खाने से शरीर को पर्याप्त गर्मी व ऊर्जा मिलती है।*

5⃣ *तिल का दान*

*तिल का दान करने से पापों का नाश होता है और भगवान विष्णु अपने भक्त पर प्रसन्न होते हैं।*

6⃣ *तिल का हवन*

*तिल का हवन करने पर वायुमंडल सुगंधित होता हैं।*

💥 *विशेष - सूर्यास्त के बाद कोई भी तिलयुक्त पदार्थ नहीं खाना चाहिए।(मनु स्मृतिः 4.75)*

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *षट्तिला एकादशी* 🌷

👉🏻 *षट्तिला एकादशी के दिन | स्नान, उबटन जिसमे जौ और तिल पड़ा हो | जौ डाला हुआ पानी पीना, तिल डाला हुआ पानी लेना, तिल मिश्रित भोजन करना, तिल का दान करना, तिल का होम करना ये पापनाशक प्रयोग है |*

            🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *षटतिला एकादशी* 🌷 

➡ *इन 6 कामों में करें तिल का उपयोग*

🙏🏻 *षटतिला एकादशी व्रत में तिल का छ: रूपों में उपयोग करना उत्तम फलदाई माना जाता है। जो व्यक्ति जितने रूपों में तिल का उपयोग तथा दान करता है, उसे उतने हजार वर्ष तक स्वर्ग में स्थान प्राप्त होता है। षटतिला एकादशी पर 6 प्रकार से तिल के उपयोग तथा दान की बात कही है, वह इस प्रकार है-*

🌷 *तिलस्नायी तिलोद्वार्ती तिलहोमी तिलोद्की।*

*तिलभुक् तिलदाता च षट्तिला: पापनाशना:।।*

➡ *अर्थात- इस दिन तिलों के जल से स्नान, तिल का उबटन, तिल से हवन, तिल मिले जल को पीने, तिल का भोजन तथा तिल का दान करने से समस्त पापों का नाश हो जाता है। धर्म शास्त्रों के अनुसार, षटतिला एकादशी के दिन हमें पद्मपुराण के ही एक अंश का श्रवण और ध्यान करना चाहिए। इस दिन काले तिल व काली गाय दान करने का विशेष महत्व है।*


मेष 

आज का दिन आपके लिए लाभकारी रहेगा और आपको शासन के द्वारा सम्मानित किए जाने की संभावना भी दिख रही है। यदि आज आप कोई ऋण लेने की सोच रहे हैं, तो उसे उतार पाना मुश्किल होगा। आपको आज पुराने मित्रों का सहयोग मिलेगा और आपके अच्छे मित्रों की गिनती भी बढ़ जाएगी। पत्नी पक्ष से आज आपको उत्तम सहयोग मिल सकता है। आपका रात्रि का समय आज परिवार के साथ खुशी के पलों में बीतेगा

वृष 

आज का दिन आपके लिए मध्यम फलदायक रहेगा और आज अपने व्यवसाय के काम में काफी व्यस्त रहने वाले है, इसलिए भाग दौड़ में सावधानी बरतें क्योंकि पैर में चोट लगने की आज संभावना है। आज शाम के समय अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी सगाई शादी, नामकरण या अन्य पार्टी में जा सकते हैं। यदि आपके कुछ कार्य रुके हुए थे, तो आज उन्हीं से आपको लाभ हो सकता है। यदि किसी कार्य में आज धन खर्च करना पड़े, तो दिल खोलकर करें।

मिथुन 

यदि आप किसी शारीरिक रोग से पीड़ित चल रहे हैं, तो आज उसके होने वाले कष्ट में वृद्धि हो सकती है और सामाजिक क्रियाकलापों में भी व्यवधान नजर आ रहा है, लेकिन संतान की ओर से आपको कोई हर्ष व समाचार सुनने को मिलेगा, जिससे मन प्रसन्न होगा। शाम से लेकर रात तक आज गाने बजाने में रुचि बढ़ती दिखेगी। आज का दिन आपके लिए अच्छा तो रहेगा, लेकिन आपके हाथ से पैसा काफी खर्च होगा। आपकी धर्म और अध्यात्म के प्रति रुचि बढ़ती दिख रही है।


कर्क 

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। आज आपका अपनी संतान के प्रति जो विश्वास है, वह अधिक मजबूत होगा। आपको अपने ननिहाल पक्ष से प्रेम एवं सहयोग मिलने की संभावना दिखाई दे रही है। किसी जरूरी कार्य के लिए धन अधिक खर्च करेंगे, जिससे आपके शत्रु परेशान होंगे। अपनी माता जी और पिता जी का विशेष ध्यान रखें। उनका आशीर्वाद भी आज आपको प्राप्त होगा। आज आप जो भी परिश्रम करेंगे, उसमें आपको उत्तम लाभ प्राप्त होगा।

सिंह 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा और आज आप किसी कारण से उदास हो सकते हैं, जिसमें आपको अपने माता जी व पिताजी के सहयोग और आशीर्वाद से राहत मिलती नजर आ रही है। यदि नेत्रों से संबंधित कोई समस्या चल रही है, तो आज उसमें सुधार निश्चित है। किसी कारणवश आज ससुराल पक्ष से नाराजगी बढ़ती दिख रही है, इसलिए मधुर वाणी का प्रयोग करें क्योंकि आपके संबंधों में कटुता आ सकती है, इसलिए इस बात का विशेष ध्यान रखें।

कन्या  

आज का दिन आपके लिए सुखदाई रहेगा और आपके अंदर निर्भीकता का भाव बना रहेगा। आप अपने कार्य को आज सहजता से पूर्ण कर पाने में सफल होंगे, जो कठिन कार्य है, वह भी आप आसानी से पूरे करेंगे। पत्नी को शारीरिक कष्ट होने के कारण आज कुछ चिंता हो सकती है। व्यर्थ का व्यय आज आपके हाथ से हो सकता है। आप अच्छे लोगों का भला करेंगे, लेकिन लोग इसको आपकी मजबूरी या स्वार्थ समझेंगे। आपके व्यापार में आज धन लाभ होने की पूरी उम्मीद है। आपको आज अपने माता-पिता का सुख में सहयोग प्राप्त होगा।

तुला 

आज का दिन विद्यार्थी अपने गुरु जी के प्रति पूर्ण भक्ति भाव और निष्ठा करते नजर आएंगे। यदि आज आप कोई नया इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं, तो उसके लिए दिन शुभ है, जिसका आपको भरपूर लाभ प्राप्त होगा। आप भले इंसान हैं, इसलिए हमेशा परहित के बारे में सोचते रहते हैं, लेकिन आपको दूसरे लोगों से उतना साथ नहीं मिलता है, तब आपको कष्ट होता है। आज का दिन आपके लिए शुभ रहेगा और आपके अधिकारों में भी वृद्धि होने का दिन बनेगा।

वृश्चिक 

आज के दिन यदि आप व्यापार में वृद्धि करना चाहते हैं, तो उसके प्रयास में सफल हो सकते हैं। आज किसी कारण से आपका मन अशांत हो सकता है और आपको दुख हो सकता है। आज शाम के समय तक आप अपने धैर्य तथा प्रतिभा से शत्रु पक्ष पर विजय प्राप्त करने में सफल दिखेंगे। यदि कोई वाद विवाद चल रहा है, तो उसमें भी आज आपको सफलता मिलने की पूरी संभावना है। धन के मामले में आज आपको लाभ मिल सकता है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

धनु 

आज आप यदि धार्मिक अनुष्ठानों में मन लगाकर कार्य करेंगे, तो आपके मन में आस्था बढ़ती दिखेगी, इसलिए आपको भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा। आपकी आर्थिक स्थिति भी आज सुदृढ़ होगी। आज स्वास्थ्य में थोड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है। शाम से लेकर रात्रि तक का समय आज आपके पेट में दर्द होने की आशंका की ओर इशारा कर रहा है। इसलिए सावधान रहें तथा खाने-पीने पर संयम बरतें। विद्यार्थियों के लिए आज विद्या और ज्ञान की प्राप्ति होती दिख रही है। आपके अंदर दान पुण्य और परोपकार की भावना विकसित होगी। धार्मिक अनुष्ठानों में मन लगाकर कार्य करेंगे, जिससे आपके मन में आस्था बढ़ेगी।

मकर 

ससुराल पक्ष से आज आपको भरपूर मान सम्मान प्राप्त होगा और अपने व्यवसाय में भी आपका मन लगेगा एवं रुके हुए कार्यों की पूर्ति होती नजर आ रही है। किसी नए निवेश में कार्य करना पड़ सकता है, जिसका आप भविष्य में लाभ उठाएंगे। आपको आज कुछ कीमती वस्तुएं उपहार के रूप में मिल सकती हैं। आज कुछ अनावश्यक खर्चे भी आपके सामने आकर घुटने टेक सकते हैं, जिनको आपको करना ही पड़ेगा। इससे धन भी अधिक व्यय होगा।

कुंभ 

आज आपको अपने परिवार के लोगों से विश्वासघात होने की संभावना है ,इसलिए ध्यान दें। सांसारिक सुख के लिए नौकर चाकरों का भरपूर सहयोग प्राप्त होगा। आज शाम से लेकर रात तक आप किसी यात्रा पर भी निकल सकते हैं, जो आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगी। आपको आज अपनी बुद्धि और विवेक से किए गए कामों में भरपूर सफलता प्राप्त होगी, लेकिन आप सीमित और आवश्यकता के अनुसार ही धन लिया करें अन्यथा आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है।

मीन 

आज का दिन आप अपने घर में किसी शुभ चर्चा पर बिताएंगे। यदि पुत्र या पुत्री से संबंधित कोई विवाद चल रहा था, तो वह आज हल होगा। कार्यक्षेत्र में सम्मान मिलने से आपका मनोबल भी बढ़ता नजर आ रहा है। आज रात्रि का समय आपका अपने परिवार जनों व प्रिय जनों के साथ मस्ती में बीतेगा, जिससे आपका दिल बागवान हो जाएगा।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 7 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। आप पैनी नजर के होते हैं। 

 

शुभ दिनांक : 7, 16, 25 

 

शुभ अंक : 7, 16, 25, 34 



  

शुभ वर्ष : 2023

 

ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु  


 

शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून    

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं व मंदिर में पताका चढ़ाएं। आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी

शनिवार, 6 फ़रवरी 2021

रविवार को फिर अयोध्या जाएंगे मुख्यमंत्री

अयोध्या। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को अयोध्या के दौरे पर हैं और इस बार अयोध्या में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक भी मुख्यमंत्री लेंगे और साथ ही राम जन्मभूमि परिसर में दर्शन के बाद भ्रमण करेंगे और राम जन्मभूमि परिसर में ही सुरक्षा पर एक अहम बैठक मुख्यमंत्री लेंगे इसके लिए बकायदा प्रशासन ने होमवर्क शुरू कर दिया है बताते चलें कि 5 अगस्त को रामलला के मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन के बाद से ही राम मंदिर निर्माण के लिए राम जन्मभूमि परिसर में कार्य चल रहा है मुख्यमंत्री रामलला के मंदिर निर्माण की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे और रामलला की सुरक्षा को लेकर राम जन्मभूमि परिसर में ही अधिकारियों के संग अहम बैठक करेंगे जिले में दो बैठक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या दौरे के दरमियान लेंगे दूसरी बैठक रामकथा संग्रहालय में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री करेंगे अयोध्या में चल रहे विकास कार्य की समीक्षा भी बैठक में की जाएगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीएम पद पर शपथ ग्रहण करने के बाद से ही अयोध्या की पौराणिकता को लेकर बेहद सजग है और अयोध्या को पर्यटन की दृष्टि से विश्व के मानचित्र पर स्थापित करने के प्रयास में हैं अयोध्या विवाद पर फैसला आने के बाद राम जन्मभूमि क्षेत्र से लेकर अयोध्या के संपूर्ण नगर में विकास के कार्य चल रहे हैं पर्यटकों के सुविधाओं के लिहाज से अयोध्या में कई ऐसी योजनाएं हैं जो पूरी हो चुकी हैं और कई ऐसी योजनाएं हैं जो फिलहाल तेज गति के साथ चल रही है ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचेंगे और सबसे पहले और रामलला के दरबार में जाएंगे मुख्यमंत्री का उड़न खटोला सुबह 10:30 बजे अयोध्या पहुंचेगा हवाई पट्टी से सर्व प्रथम मुख्यमंत्री राम जन्मभूमि जाएंगे जहां पर वह दर्शन पूजन करेंगे रामजन्म भूमि का स्थलीय निरीक्षण करेंगे और उसके बाद मुख्यमंत्री राम जन्मभूमि परिसर में ही सुरक्षा से संबंधित एक अहम बैठक भी करेंगे राम जन्मभूमि परिसर से निकलकर रामकथा संग्रहालय जाएंगे सीएम जहां पर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे इतना ही नहीं अयोध्या धाम में चल रहे विकास कार्य की समीक्षा बैठक भी मुख्यमंत्री लेंगे तो ऐसे में प्रशासनिक अमला सतर्क है और अयोध्या धाम में होने वाली मुख्यमंत्री की दोनों बैठक के लिए तैयारियां तेज कर दी गई है लगभग 5 घंटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या में रहेंगे और इस दरमियां अयोध्या में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण भी करेंगे।

सीसीए यू परीक्षा फार्म 12 फरवरी तक भरे जाएंगे


मेरठ । चौधरी चरण सिंह विवि ने प्रथम सेमेस्टर को छोड़कर विषम सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। पीजी ट्रेडिशनल कोर्स में एमए, एमकॉम, एमएससी, एमएससी एजी, एलएलएम, स्नातक स्तर पर बीएससी एजी, बीएससी होम साइंस, एलएलबी तथा कैंपस में यूजी-पीजी में जारी सभी कोर्स के मुख्य, बैक एवं एक्स फॉर्म 12 फरवरी तक भरे जा सकेंगे। 

विवि के अनुसार यूजी-पीजी प्रोफेशनल कोर्स में बीबीए, बीसीए, बीए-एलएलबी, बीकॉम-एलएलबी, बीजेएमसी, बीवॉक, बीएससी कंप्यूटर साइंस, बीएससी होम साइंस, बीपीईएस, बीएससी ज्वैलरी डिजाइन, एमएससी कंप्यूटर साइंस, एमएससी होम साइंस, एमबीए, एमफिल एवं एमएड सहित विभिन्न कोर्स के फॉर्म भी 12 फरवरी तक भरे जाएंगे। कॉलेजों में फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी रहेगी। कॉलेज ये फॉर्म कैंपस में 17 फरवरी तक जमा करेंगे। सभी फॉर्म www.ccsuweb.in पर भरे जाएंगे। 

परीक्षा फॉर्म की अंतिम तिथि 12 फरवरी तक बढ़ाने के बाद विवि ने पीजी ट्रेडिशनल में तृतीय जबकि यूपी में तृतीय, पंचम, सप्तम एवं नवम सेमेस्टर के पेपर अब 25 फरवरी से कराने का फैसला लिया है। पहले यह 20 फरवरी से प्रस्तावित थे।

चीनी मिलों में युवाओं को मिलेगा रोजगार


लखनऊ । उप्र राज्य चीनी निगम ने बेरोजगार युवाओं को रोजगार की मुख्य धारा से जोड़ने की सकारात्मक पहल की है। तकनीकी रूप से पारंगत युवाओं को अधिकारी व कर्मचारी स्तर तक संविदा पर तैनात किया जाएगा। ऐसा पहली मर्तबा है कि अभियंत्रण, लेखा, शर्करा तकनीक आदि से संबंधित पदों पर बिना किसी अनुभव के मैनेजमेंट प्रशिक्षु के लिए तैनाती दी जा रही हो। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अनुमोदन के बाद गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने पारदर्शिता के साथ इस प्रक्रिया कोशुरू कराने की हरी झंडी दे दी है। बीएससी व एमएससी (कृषि) वाले युवक युवतियों को कैंपस सलेक्शन से ही सौगात देने की तैयारी है। 

यूपी में तीन चीनी मिलों मुंडरेवा (बस्ती), पिपराइच (गोरखपुर) और मोहिउददीनपुर(मेरठ) से सरकार के इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट की शुरूआत की जा रही है। मुख्य सचिव चीनी उद्योग एवं गन्ना निगम लिमिटेड के मुताबिक डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट यूपी शुगर कॉरपोरेशन डॉट कॉम पर ब्योरा दे दिया गया है। शुरूआती दौर में 51 पदों पर यह प्रक्रिया हो रही है। इसमें प्रधान प्रबंधक, मुख्य अभियंता, मुख्य रसायनज्ञ, मुख्य लेखाकार, मुख्य गन्ना प्रबंधक, उप मुख्य रसायनज्ञ, सहायक अभियंता, निर्माण रसायनज्ञ, गन्ना प्रबंधक, प्रशासनिक अधिकारी व क्वालिटी कंट्रोलर मैनेजर के पद पर तकनीकी दक्ष व उच्च व्यवसायिक दृष्टिकोण रखने वाले परिणामपरक कर्मियों को रखा जाएगा।

मिशन इंद्रधनुष में 23 फरवरी से शुरू होगा टीकाकरण

 मुजफ्फरनगर। सघन मिशन इंद्रधनुष 3.0 (आईएमआई-3.0) जनपद में 23 फरवरी से शुरू होगा। नियमित टीकाकरण के दौरान टीके से वंचित रह गए दो वर्ष तक के बच्चों और गर्भवती महिलाओं को इस विशेष अभियान में निशुल्क टीके लगाए जाएंगे। यह अभियान मुजफ्फरनगर समेत प्रदेश के 37 जनपदों में दो चरणों में चलाया जाएगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तर प्रदेश की मिशन निदेशक अपर्णा उपाध्याय ने इस संबंध में मेरठ समेत सभी संबंधित जनपदों के जिलाधिकारियों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के अलावा जिला प्रतिरक्षण अधिकारियों को पत्र भेजा गया है। साथ ही भारत सरकार की गाइड लाइन और टीकाकरण के लिए निर्धारित की गई तिथियों की जानकारी के साथ यह निर्देश दिए गए हैं कि टीकाकरण से पहले आशा और एएनएम को प्रशिक्षण देने के साथ उनका संवेदीकरण किया जाए। माइक्रो प्लान तैयार करने के लिए आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर सर्वे करेंगी।

सघन मिशन इंद्रधनुष आईएमआई की शुरुआत भारत सरकार की ओर से 2017 में की गई थी। यह दो वर्ष से छोटे बच्चों और उन गर्भवती के लिए है जो नियमित टीकाकरण के दौरान छूट जाती हैं। इस अभियान का नाम इंद्रधनुष इसलिए रखा गया है क्योंकि अभियान के दौरान सात बीमारियों से प्रतिरक्षित करने के लिए टीके लगाए जाते हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह टीकाकरण निशुल्क किया जाता है। 2017 में चलाए गए मिशन इंद्रधनुष को आईएमआई 1.0 और 2019 में चलाए गए मिशन इंद्रधनुष अभियान को आईएमआई.2.0 नाम दिया गया था।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. राजीव निगम ने बताया मुजफ्फरनगर समेत प्रदेश के 37 जनपदों में सघन मिशन इंद्रधनुष- 3.0 (आईएमआई-3.0) अभियान चलाने के निर्देश दिए गये हैं। टीकाकरण कवरेज बढ़ाने के लिए इन जनपदों में अभियान दो चरणों में चलाया जाएगा। भारत सरकार की ओर से अभियान के अंतर्गत कोविड-19 संक्रमण के दौरान लाॅडाउन एवं अन्य कारणों से टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण करने के निर्देश दिए गए हैं। नियमित टीकाकरण के साथ मिशन इन्द्रधनुष-3.0 के जरिए टीकाकरण कवरेज को बढ़ाकर 90 प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा गया है। आईएमई-3.0 के लिए शासन से गाइड लाइन प्राप्त हो गई है। शासन से मिली गाइडलाइन के मुताबिक प्रथम चरण में 23 फरवरी के अलावा एक और दो मार्च को टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जनपद में आईएमआई-3.0 का द्वितीय चरण 23 मार्च, पांच अप्रैल और छह  अप्रैल को चलाया जाएगा। अभियान से पहले आठ फरवरी को जनपद स्तरीय संवेदीकरण और फिर नौ और 10 फरवरी को ब्लाॅक स्तरीय अभिमुखीकरण किया जाएगा। इसके बाद 11 से 16 फरवरी आशा कार्यकर्ता हेड काउंट सर्वे कर लाभार्थियों की सूची तैयार करेंगी और फिर 17 से 19 फरवरी तक माइक्रो प्लान तैयार किया जाएगा। माइक्रो प्लान और लाभार्थियों की सूची की समीक्षा 20 फरवरी को राज्य स्तर पर की जाएगी। मिशन निदेशक के आदेश की प्रति संबंधित जिलाधिकारियों और अपर निदेशक स्वास्थ्य को भी भेजी गई है।

सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान में शून्य से दो वर्ष तक के बच्चों को बीसीजी, ओपीवी, पेंटावेलेंट, रोटा वैक्सीन, आईपीवी, मिजल्स, विटाविन.ए, डीपीटी बूस्टर डोज, मिजल्स बूस्टर डोज और बूस्टर ओपीवी के टीके लगाए जाएंगे। इसके अलावा अभियान में गर्भवती महिलाओं को टिटनेस का टीका भी लगाया जाएगा।

घोडी पर चढकर बारात लेकर निकली दुल्हन


सतना। शहर के एक परिवार की एकलौती बेटी घोड़ी पर चढ़कर दूल्हे के घर बारात लेकर रवाना हुई है। धूमधाम से बारात सतना से कोटा के लिए दूल्हे के घर रवाना हुई। परिवार ने घोड़ी पर चढ़ने की बेटी की ना सिर्फ ख्वाहिश पूरी की है, बल्कि समाज को यह संदेश भी दिया है कि बेटियां किसी पर बोझ नहीं, बेटा और बेटी में कोई अंतर भी नहीं, जितना अधिकार समाज मे बेटों को है उतना ही अधिकार बेटियों को भी दिया जाए।

सतना के कृष्ण नगर इलाके में रहने वाले नरेश बलेजा की इकलौती बेटी दीपा की शादी का दृश्य जिसने भी देखा वह देखता ही आएगा, नजारा ही कुछ ऐसा था की दुल्हन घोड़ी पर सवार थी और बारात दूल्हे के घर रवाना हो रही थी, दीपा की शादी कोटा में रहने वाले एक परिवार में तय हुई। बेटी की ख्वाहिस थी कि वह बेटों की तरह घोड़ी पर बैठ कर अपने दूल्हे के घर जाए।

इस ख्वाहिश को परिवार ने पूरा किया है। यही नहीं परिवार बेटा और बेटी में कोई फर्क नहीं समझता अपनी बेटी की शादी वह एक बेटे की तरह धूमधाम से करना चाहते थे, लिहाजा बड़े धूमधाम के साथ बेटी की बारात निकाली गई। परिवार की माने तो कई सालों बाद उनके परिवार में एक बेटी हुई है। वे अपनी बेटी को बेटे से भी ज्यादा प्यार करती है। अक्सर समाज में बेटों को प्राथमिकता दी जाती है। लिहाजा वह अपनी बेटी की बारात निकाल कर समाज को यह मैसेज देना चाहती हैं कि बेटियों का सम्मान करें क्योंकि बेटी है तो कल है।

राकेश टिकैत ने दिया दो अक्टूबर तक का अल्टीमेटम


गाजीपुर । भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार नए कृषि कानूनों को वापस ले और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानून बनाए नहीं तो आंदोलन जारी रहेगा। हम पूरे देश में यात्राएं करेंगे और पूरे देश में आंदोलन होगा। टिकैत ने कहा कि हमने कानूनों को निरस्त करने के लिए सरकार को 2 अक्टूबर तक का समय दिया है। इसके बाद हम आगे की प्लानिंग करेंगे। हम दबाव में सरकार के साथ चर्चा नहीं करेंगे। 

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार किसानों को नोटिस भेजकर डरा रही है, लेकिन इससे किसान डरने वाले नहीं हैं। किसानों की डाली मिट्टी पर जवान का पहरा है। इससे व्यापारी हमारी जमीन पर बुरी नजर नहीं डालेगा। हमारा मंच और पंच एक ही है। सरकार वार्ता के लिए बुलाएगी तो हम तैयार हैं। टिकैत ने यह भी कहा कि सरकार को व्यापारियों से लगाव है, किसानों से नहीं।

आज मिला सिर्फ एक कोरोना पॉजिटिव

मुजफ्फरनगर । जिले में आज कोरोनावायरस का सिर्फ एक मामला सामने आया है। शहर में आंकड़ा शून्य रहा।



अब 13 को सपा का महिला घेरा कार्यक्रम

मुजफ्फरनगर ।  आज सपा कार्यालय मुजफ्फरनगर पर आयोजित सपा की मासिक मीटिंग के बारे में जानकारी देते हुए समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने बताया कि सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट की अध्यक्षता व सपा जिला महासचिव जिया चौधरी के संचालन में आयोजित मीटिंग में सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा निर्देशित 13 फरवरी महिला दिवस पर महिलाओं के अधिकार व उत्थान तथा महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध पर जागरूकता हेतु आयोजित होने वाले सपा के महिला घेरा कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा की भाजपा सरकार के कार्यकाल में महिलाओं के प्रति गंभीर जघन्य अपराधों का बोलबाला रहा है,तथा महिलाओं को उनके अधिकार दिलाने में भाजपा सरकार विफल रही है,इसलिए 13 फरवरी को महिला दिवस  पर सपा महिला घेरा कार्यक्रम चलाकर "महिलाओं के साथ" "समाजवादी पार्टी का साथ" के जरिए जागरूकता लाने का काम करेगी।

 प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने जिला संगठन के सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुजफ्फरनगर में चिंतन शिविर लगाए जाने के प्रस्ताव को स्वीकार करने पर सभी को बधाई दी।

पूर्व मंत्री उमाकिरण व पूर्व विधायक मिथलेश पाल ने अपने संबोधन में कहां कि सपा में सबसे ज्यादा महिलाओं को सम्मान दिया जाकर राजनीति में भी सम्मानजनक भागीदारी दी जाती है इसलिए 13 फरवरी को महिला घेरा कार्यक्रम में महिलाओं को सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का संदेश पहुंचाया जाएगा।

 पूर्व प्रत्याशी हाजी लियाकत अली व पूर्व सपा प्रत्याशी श्यामलाल बच्ची सैनी ने कहां की 13 फरवरी के सपा के महिला घेरा कार्यक्रम को जोरदार तरीके से आयोजित किया जाएगा।

सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी व सपा महानगर महासचिव शलभ गुप्ता एडवोकेट ने महिला दिवस पर 13 फरवरी को सपा महिला घेरा कार्यक्रम व मार्च में होने वाले सपा के प्रशिक्षण शिविर पर सभी को बधाई देते हुए  सफल बनाने की रणनीति पर सभी कार्यकर्ताओं से सहयोग की अपील की।

सपा जिला महासचिव जिया चौधरी व सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने जनपद के संगठन की शानदार सक्रियता व प्रत्येक मुद्दे पर लगातार आंदोलन को सपा कार्यकर्ताओं की एकजुटता बताते हुए निरन्तर भाजपा की निरंकुश नीतिओ के विरुद्ध कड़े आंदोलन को वक्त की जरूरत बताया।

मीटिंग को मुख्य रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष सतेंद्र सैनी,जिला उपाध्यक्ष सोमपाल भाटी,विनय पाल प्रमुख,राजीव बालियान,सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल,जिलाध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ उमेश त्यागी,

जिलाध्यक्ष अधिवक्ता सभा रविन्द्र कुमार       एडवोकेट,जिलाध्यक्ष सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ सतीश गुर्जर,सपा नेता शौकत अंसारी,सपा युवजन सभा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हारून अली,विधानसभा अध्यक्ष चरथावल नोशाद अली,विधानसभा अध्यक्ष पुरकाजी सतबीर त्यागी,मीरापुर विधानसभा अध्यक्ष मुन्ना ककराला,विधान सभा अध्यक्ष बुढाना अकरम खान, विधानसभा अध्यक्ष खतौली सत्यदेव शर्मा,तेलूराम त्यागी,महिला सभा महानगर अध्यक्ष अलका शर्मा,शमशाद अहमद,महानगर महासचिव शलभ गुप्ता एडवोकेट,युवा सपा नेता विक्रांत एडवोकेट,डॉ इसरार अल्वी,गोल्डीअहलावत,महिला नेत्री वकीला बेगम,बबली मेंनवाल,शमीम फात्मा बेबी,हाजी गुफरान तेवड़ा,पूर्व महानगर अध्यक्ष वसी अंसारी एडवोकेट,जितेंद्र बबलू प्रमुख,आशीष त्यागी,असद पाशा,सुमित पंवार बारी,जनार्दन विश्वकर्मा,सन्दीप धनगर,सुक्कड़ सिंह वाल्मीकि,पूर्व प्रमुख नरेंद्र बाल्मीकि,नगर अध्यक्ष खतौली इरशाद जाट,प्रधान शाहरजा नक़वी,नगर अध्यक्ष मीरापुर ऐश मौहम्मद मेवाती,इकराम प्रधान,अब्दुल्ला कुरैशी,विनोद शर्मा,रागिब सुवाहेड़ी,नईम अंसारी,बालेन्द्र मौर्य,हारून खान,शानू तेवड़ा,पंकज सैनी,डॉ नूर हसन सलमानी,सुशील त्यागी,सतपाल कश्यप,शादाब राणा,ब्लॉक अध्यक्ष मोरना कृष्ण पाल,वीरेंद्र तेजियांन,डॉ नरेंद्र सैनी,इरशाद मलिक,सावन कुमार एडवोकेट,टीटू वालिया,शाहिद कुरैशी,टीटू पाल रमन सलमान त्यागी,लोकेश कश्यप,फैसल राणा,धनवीर कश्यपआदि मौजूद रहे।

चुनाव से पहले यूपी में बंपर नौकरियों की बहार

 


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के विभिन्न सरकारी विभागों में 32,800 पद खाली पड़े हैं, इन पदों पर भर्ती के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने इन सभी पदों पर 6 महीने में भर्ती पूरी करने के निर्देश दिए हैं। दरअसल, भर्ती आयोग ने रिपोर्ट दी है कि कई विभाग ऐसे हैं जो नई भर्ती प्रस्ताव देने में देरी कर रहे हैं। सबसे ज्यादा परिवार कल्याण, राजस्व और बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में पद खाली हैं, जहां हजारों पद खाली चल रहे हैं। वहीं 29 विभाग ऐसे हैं, जहां 100 से ज्यादा पद खाली पड़े हैं।

आयोग के चेयरमैन प्रवीण कुमार ने मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी को पत्र लिखा है। इसमें भर्ती प्रकिया में विसंगतियों का उल्लेख करते हुए इसे दूर करने के लिए अपने स्तर पर विभागों को निर्देशित करने का आग्रह किया है। परिवार कल्याण में सबसे ज्यादा 9222 पद खाली 1000 से अधिक रिक्त पद वाले विभागों की बात करें तो परिवार कल्याण के 9222, राजस्व परिषद 6028, बाल विकास एवं पुष्टहार में 3349, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन में 2268 पद खाली हैं. वहीं ग्राम विकास में 1658, आंतरिक लेखा एवं लेखा परीक्षक में 1303, गन्ना एवं चीनी विभाग में 1066, शिक्षा निदेशक बेसिक के 1055 पद खाली हैं।

इसी तरह 100 से अधिक रिक्त पदों वाले विभागों में प्रमुख अभियंता परियोजना सिंचाई एवं जल संसाधन में 911, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य में 790, लोक निर्माण में 440 और ग्रामीण अभियंत्र में 427 पद खाली हैं. इसी तरह सहकारी समितियों व पंचायत में 412, राज्य कृषि उत्पादन एवं मंडी परिषद में 412, आबकारी आयुक्त में 356, औद्योगिक विकास में 240, महिला कल्याण में 216 पद रिक्त हैं। इसी तरह सचिवालय प्रशासन में 199, आवास आयुक्त और दुग्ध आयुक्त में 188-188, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण व कोषागार निदेशालय 142-142 पद खाली हैं।

वहीं प्रधान एवं मुख्य वन संरक्षक के 138, राष्ट्रीय छात्र सेना दल निदेशालय के 138, राज्य सेतु निगम के 135, चकबंदी आयुक्त के 134, माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के 125, नागरिक सुरक्षा निदेशालय के 124, कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं के 123 पद खाली चल रहे हैं। इसी तरह प्राविधिक शिक्षा में 119, भूतत्व एवं खनिकर्म में 118, आयुक्त एवं निबंधन सहकारिता में 116, मत्स्य निदेशालय में 111, समाज कल्याण में 105, दिव्यांगजन सशक्तिकरण में 101, रेशम निदेशालय में 101, कृषि में 100 पद खाली चल रहे हैं।

शिया समुदाय को सपा में पूरा सम्मान मिलेगा : अखिलेश यादव


मुजफ्फरनगर। प्रदेश के पूर्व दर्जा राज्यमंत्री व समाजवादी पार्टी नेता शबाब आलम जैदी के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधि मंडल पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिला। इस अवसर पर मीरापुर क्षेत्र के बड़े समाजसेवी सैयद मोहम्मद कासिम ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने का ऐलान किया। अखिलेश यादव ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि शिया समाज को पार्टी में प्रमुख भूमिका अदा करनी है तथा उन्हें पूरा सम्मान दिया जाएगा। इस अवसर पर मीरापुर विधानसभा क्षेत्र से शबाब आलम जैदी को चुनाव लड़ाने की मांग की उनके समर्थकों ने की। अखिलेश यादव ने सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर पार्टी के संगठन को मजबूत करने के लिए काम करने को कहा। उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को पूरा सम्मान दिया जाएगा तथा शिया समाज को भी पूरा प्रतिनिधित्व दिया जाएगा।

श्रीराम काॅलेज आॅफ लाॅ में बाल अधिकारों पर चर्चा



मुजफ्फरनगर । श्री राम काॅलेज आफ लाॅ, मुजफ्फरनगर में विधिक सेवा प्राधिकरण, मुजफ्फरनगर और श्री राम काॅलेज आफ लाॅ के द्वारा संयुक्त रूप से एक विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसका विषय The Child Rights in India with special emphesis of POCSO Act 2012 रहा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सलोनी रस्तोगी, सिविल जज एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मुजफ्फरनगर तथा विशिष्ठ अतिथि डाॅ रविन्द्र प्रताप सिंह, प्राचार्य, चैधरी हरचन्द सिंह काॅलेज आफ लाॅ, खुर्जा, डाॅ0 आदित्य गौतम, निदेशक, श्री राम काॅलेज, मुजफ्फरनगर एवं डाॅ0 प्रेरणा मित्तल, प्राचार्य, श्रीराम काॅलेज, मुजफ्फरनगर उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि सलोनी रस्तोगी व अन्य अतिथियों ने दीप प्रवज्जलित कर कार्यक्रम का आरम्भ किया।

कार्यक्रम के आरम्भ में समस्त अतिथियों को फूलो का गुलदस्ता देकर सभागार में स्वागत किया गया। मंच का संचालन प्रवक्ता आँचल अग्रवाल द्वारा किया गया। विषय के संबंध में छात्र शशांक अग्रवाल ने पी0पी0टी0 प्रजेन्टेशन के माध्यम से बाल अपराधों के कारण और निवारण पर प्रकाश डाला। इसके बाद छात्र आर्यन राठी ने कहा कि आज के समाज में बाल उत्पीडन की समस्या बढ़ गयी है। इसके लिए ही भारत में 2012 में पोक्सो अधिनियम पारित किया गया था छात्रा समरीन ने कहा कि आज के बालक कल के नागरिक है उन्ही के कंधों पर कल के भारत का भार है। छात्रा तबस्सुम ने कहा कि लोकतंत्र को विश्व की सबसे अच्छी शासन प्रणाली के रूप में जाना जाता है। छात्र जुनैद ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि बच्चों के प्रति अपराध ही नही वरन बच्चों के द्वारा भी अपराध बढ़ रहे है। दिव्या सिंघल ने नारी के अस्तित्व को आज के परिप्रेक्ष्य में बताते हुऐ कहा कि नारी को आज भी हर एक क्षेत्र में समानता का अधिकार नही मिल पाया है कुछ कानून है जो आज भी बदले जाने आवश्यक है।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सलोनी रस्तोगी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मुजफ्फरनगर ने भारतीय संविधान के अनुच्छेद 14, 15 (3) एवं 21 के अन्र्तगत बच्चों के संरक्षण तथा पोक्सो अधिनियम 2012 के विषय में बताते हुए कहा कि शिक्षा एवं नैतिकता की कमी से बच्चों का शोषण बढ़ रहा है। अपराध के लिए समुचित और समयबद्ध दण्ड का प्राविधान न्यायप्रिय और लोकतान्त्रिक समाज का लक्षण है।

डा0 आदित्य गौतम निदेशक, श्रीराम काॅलेज ने कहा कि बच्चे राष्ट्र की धरोहर है बच्चों के साथ होने वाले अपराध उनके जीवन दषा को खराब कर देते है। जिससे उनके व्यक्तित्व का पूर्ण विकास नही हो पाता। माता पिता बच्चों को अधिक से अधिक भावनात्मक एवं मानसिक सहयोग देकर उन्हे अपराध का शिकार होने से बचा सकते है।

श्रीराम काॅलेज आफ लाॅ की प्रवक्ता आँचल अग्रवाल ने कहा कि बच्चे राष्ट्र की धरोहर है किसी भी देश की असली सम्पत्ति वहाँ के बच्चे तथा युवा ही है। बच्चों के विकास से न केवल उनका अपितु समाज तथा राष्ट्र का भविष्य जुड़ा है। बालको की उपेक्षा से समाज को नुकसान है बालकों के विकास को ध्यान में रखते हुए उन्हे कानून मे अधिकार दिये गये है भविष्य में सुखद समाज के निर्माण के लिए बच्चों के अधिकारो की रक्षा अति आवश्यक है इसी कारण प्रगतिशील समाज बच्चों के अधिकारो के लिए जागरूक रहता है।

कार्यक्रम के अन्त में डा0 आदित्य गौतम एंव डा0 प्रेरणा मित्तल द्वारा मुख्य अतिथि सलोनी रस्तोगी को प्रतीक चिन्ह भेट किया गया। श्री राम काॅलेज आॅफ लाॅ की विभागाध्यक्षा पूनम शर्मा के द्वारा समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर प्रवक्तागण संजीव कुमार, सोनिया गौड, अनुज, मौ0 आमिर, कोमल मिश्रा व त्रिलोक का सराहनीय योगदान रहा ।

पूर्व सभासद के 8 वर्षीय पुत्र की छत से गिरने पर मौत

 मुजफ्फरनगर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नगर पालिका के पूर्व सभासद योगेश शर्मा के 8 वर्षीय पुत्र की खेलते वक्त छत से गिरकर दर्दनाक मौत गई। परिवार में कोहराम मच गया। 

थाना सिविल लाइन के मोहल्ला रैदासपुरी निवासी पूर्व सभासद योगेश शर्मा पंजाबी सत्संग मन्दिर के पुजारी भी है। शनिवार को पूर्व सभासद की बुआ की तेरहवी थी। पंजाबी सत्संग मन्दिर में तेरहवी का कार्यक्रम रखा गया था। पूर्व सभासद का 8 वर्षीय बेटा राघव शर्मा मन्दिर की छत पर खेल रहा था। मन्दिर की बुर्जी पर पंतग का आकर उलझ गयी। बच्चा बिना किसी को बताए मन्दिर की बुर्जी से पतंग उतारने चला गया। वह पतंग का मांजा खींच रहा था। अचानक उसका पैर स्लिप हो गया और वह मन्दिर के रसोई घर में नीचे आ गया। बच्चे के छत से गिरने से तेरहवी स्थल पर हड़कम्प मच गया। आनन फानन में परिवार के लोग गंभीर रुप से घायल हुए बच्चे को लेकर जिला अस्पताल में पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषि त कर दिया। हादसे से परिवार में कोहराम गया। तेरहवीं में आए सभी लोग भी घटना से स्तब्ध रह गए। दुखद घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व अन्य लोग पूर्व सभासद के घर पर पहुंचे।


भाकियू कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर सौंपे ज्ञापन

 मुजफ्फरनगर। भाकियू के विरोध प्रदर्शनों की कडी में आज चक्का जाम वापस होने के बाद तमाम स्थानों पर भाकियू कार्यकर्ताओं ने तहसील मुख्यालयों पर प्रदर्शन करते हुए कृषि कानूनों को वापस लेने तथा अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन दिया। जिलाध्यक्ष धीरज लाटियान बुढाना में मौजूद रहे।

सदर तहसील परिसर में आज भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन एसडीएम सदर दीपक कुमार को सौंपा ज्ञापन सौंपने वालों में भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी शक्ति सिंह विकास शर्मा संजीव त्यागी मांगेराम त्यागी गोरव गुप्ता शहीद आलम राशिद कुरैशी सहित सैकड़ों किसान यूनियन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बुढाना में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन दियां 7 सूत्रीय मांगों को लेकर दिये गए ज्ञापन में भाकियू ने बिजली की बढ़ी हुई दरों को वापस लेने की मांग भी की गई। बुढ़ाना में जिलाध्यक्ष धीरज लाटियान के नेतृत्व में भाकियू ने ज्ञापन दिया


एएसपी क्यूटिक्स/टिंकी की प्रतिमा का अनावरण

 मुजफ्फरनगर। श्वान एएसपी क्यूटिक्स/टिंकी की


स्मृति अब पुलिस लाइन में उनकी प्रतिमा के रूप में यादगार बनी रहेगी। लंबे समय तक जिले में पुलिस के लिए अपराधों की पडताल में कारगर भूमिका निभाने वाली श्वान एएसपी क्यूटिक्स/टिंकी की प्रतिमा का एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय की मौजूदगी में डॉग हैंडलर सुनील कुमार द्वारा अनावरण किया गया।

जनपद में 06 वर्षों से तैनात एएसपी क्यूटिक्सरु/टिंकी का 03 नवंबर को देहान्त हो गया था। एएसपी क्यूटिक्स/टिंकी द्वारा हत्या, लूट, चोरी व अन्य संगीन धाराओं के 49 अभियोगों का खुलासा करने में अहम भूमिका निभायी थी। प्रतिमा अनावरण करने वाले डॉग हैंडलर सुनील कुमार, वर्ष 2004 में उत्तर प्रदेश पुलिस में नियुक्त हुए थे तथा उन्होने श्वान को प्रशिक्षित करने व हैंडल करने में अहम भूमिका निभाई है।

एमएलसी श्रीचंद शर्मा का एसडी काॅलेज ऑफ इंजीनियरिंग में अभिनंदन

 


मुजफ्फरनगर। एस डी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में नव निर्वाचित सदस्य विधान परिषद श्रीचंद शर्मा व सभापति आवास चांज समिति उ प्रदेश के आगमन के अवसर पर साथ मे पूर्व विधायक अशोक कंसल, अरविंद राज शर्मा, डॉ गौतम व संस्थान के शिक्षको के साथ स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। तथा शिक्षा क्षेत्र के विभिन्न विषयों पर चर्चा भी की। कार्यक्रम में राकेश कौशिक, संजीव शंकर आदि ने भी अतिथि को माला पहनाकर स्वागत किया।

किसानों का चक्का जाम ,दिल्ली पुलिस पूरी तैयार

 नई दिल्ली। किसानों के दिल्ली में चक्का जाम न करने के ऐलान के बावजूद पुलिस किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।आईटीओ पर पुलिस के साथ पैरामिलिट्री फोर्स के जवान भी तैनात हैं। बॉर्डर पर कई लेयर की बैरिकेडिंग की गई है।किसानों के चक्का जाम से पहले दिल्ली मेट्रो ने सुरक्षा कारणों के चलते अब तक 8 मेट्रो स्टेशन से प्रवेश और एग्जिट बंद किया। टिकरी, सिंघु और गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दिल्ली के अंदर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। किसानों के इस चक्का जाम को कांग्रेस समेत कई पार्टियों का समर्थन प्राप्त है। हालांकि, चक्का जाम का असर राजधानी दिल्ली में नहीं होगा। प्रदर्शनकारी किसानों ने कहा है कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड में आज यानी शनिवार को चक्का जाम नहीं होगा। किसान देश के अन्य हिस्सों में शांतिपूर्ण तरीके से तीन घंटे के लिए राष्ट्रीय एवं राज्य राजमार्गों को बाधित करेंगे। 'चक्का जाम' शनिवार को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक किये जाने का प्रस्ताव है। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि शनिवार को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में चक्का जाम नहीं होगा, लेकिन इन दोनों राज्यों के किसानों को किसी भी समय दिल्ली बुलाया जा सकता है। किसान देश के अन्य हिस्सों में शांतिपूर्ण तरीके से तीन घंटे के लिए राष्ट्रीय एवं राज्य राजमार्गों को बाधित करेंगे। नई दिल्ली के डीसीपी ने दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों को पत्र लिखकर जरूरत पड़ने पर राजीव चौक, केंद्रीय सचिवालय समेत इलाके के 12 मेट्रो स्टेशन शॉर्ट नोटिस पर बंद करने के लिए तैयार रहने को कहा है।



मंडी हाउस 

आईटीओ

केंद्रीय सचिवालय

दिल्ली गेट

लाल किला

जामा मस्जिद

जनपथ

विश्वविद्यालय

देखिए वीडियो : शाहपुर की पुलिस चौकी में युवक की निर्मम पिटाई, इंचार्ज समेत दो सस्पेंड



 मुजफ्फरनगर । पुलिस चौकी के भीतर थर्ड डिग्री का इस्तेमाल कर फट्टे से युवक की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद एस एस पी ने चौकी प्रभारी और एक सिपाही को निलंबित कर दिया है।

शाहपुर क्षेत्र की हरसौली पुलिस चौकी पर युवक की फट्टे से पिटाई की गई थी। थर्ड डिग्री की वीडियो का नमूना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा हरसौली चौकी इंचार्ज सहित एक सिपाही को तत्काल प्रभाव से  सस्पेंड कर दिया है।  आरोप है कि पुलिस द्वारा पीटे जा रहे युवक को पुलिस ने बिना किसी वजह अवैध हिरासत में रखा। शिकायत में कहा गया है है कि युवक के घर पर दरोगा का आना जाना था। वहां युवक के परिवार की एक महिला से दरोगा ने बात करने का प्रयास किया। जिसको लेकर युवक ने अपनी आपत्ति दर्ज कराई तो दरोगा ने उसे चौकी लाकर जमकर पीटा। इसे लेकर समाजसेवी जाकिर अली त्यागी ने डीजीपी यूपी को यह वीडियो ट्वीट करके इसकी शिकायत की। यह वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। 24 घंटे में पुलिस महकमे की दूसरी वीडियो वायरल हो रही है। 

इससे पहले तितावी क्षेत्र के पुलिस चौकी की वीडियो वायरल हुई थी, जिसमें दरोगा रिश्वत के 4000 रुपए गिनते हुए नजर आ रहे थे। इससे पहले इसी दरोगा ने मोबाइल पर फोन करके मारपीट के मामले में पीड़ित से ही लैपटॉप ठीक कराने के लिए रिश्वत की मांग की थी। इस मामले में एसपी ने आरोपी दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया था।

खतौली में गन्ना डालने को लेकर भिड़े दो पक्ष, चली गोलियां, मुकदमा दर्ज

मुजफ्फरनगर l शुगर मिल में केन यार्ड के पास गन्ने से भरी बुग्गी चालक वह ट्राली चालक के बीच हुई कहासुनी के बाद किसानों में मारपीट हो गई। सूचना पर पहुंचे एक पक्ष के लोगों ने कई राउंड फायरिंग की, जिसे मिल में अफरातफरी मच गई। मारपीट में दो किसान गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की ओर से कोतवाली में तहरीर दी गई है।

खतौली थाना क्षेत्र में स्थित त्रिवेणी शुगर मिल में देर रात गांव टिटोडा निवासी किसान शुगर मिल में गन्ना डालने आए थे। केन यार्ड में पहुंचने पर ट्रैक्टर चालक किसान से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद पीपलहेडा व टिटोडा के किसानों में आपस में मारपीट शुरू हो गई। मारपीट की सूचना पर शुगर मिल में गन्ना लेकर आए किसान यार्ड की ओर दौड़ पड़े, उन्होंने ग्रामीणों को शुगर मिल में झगड़ा होने की सूचना दी। बताया गया है कि दोनों गांव के किसानों में आपस में मारपीट हो ही रही थी कि बाइक सवार तीन युवक मिल के अंदर पहुंच गए। उन्होंने तमंचे से कई राउंड फायर किए।जिससे मिल में चली गोलियां की आवाज से अफरा तफरी मच गई। मिल प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए, उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोतवाल एचएन सिंह मौके पर पहुंचे, उन्होंने मौके से पिपलहेडा निवासी कई किसानों को हिरासत में लिया। जबकि हमले में घायल हुए टिटोडा निवासी सुनील और चतर सिंह को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। घटना के बाद टिटोडा गांव के कई ट्रैक्टर कोतवाली में पहुंचे, उन्होंने हमलावरों पर कार्रवाई की मांग की। घायल हुए किसानों की ओर से हमलावरों के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर दी गई है।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 06 फरवरी 2021

 विज्ञापन 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 06 फरवरी 2021*

⛅ *दिन - शनिवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - शिशिर*

⛅ *मास - माघ (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - पौष)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - नवमी सुबह 08:13 तक तत्पश्चात दशमी*

⛅ *नक्षत्र - अनुराधा शाम 05:18 तक तत्पश्चात ज्येष्ठा*

⛅ *योग - ध्रुव शाम 04:38 तक तत्पश्चात व्याघात*

⛅ *राहुकाल - सुबह 10:03 से सुबह 11:28 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:15* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:30* 

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - दशमी क्षय तिथि*

 💥 *विशेष - नवमी को लौकी नही खाना होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞



🌷 *एकादशी व्रत के लाभ* 🌷

➡ *07 फरवरी 2021 रविवार को प्रातः 06:27 से 08 फरवरी, सोमवार को प्रातः 04:47 तक एकादशी हैं (यानी 07 फरवरी रविवार को षटतिला एकादशी स्मार्त एवं 08 फरवरी सोमवार को षटतिला एकादशी भागवत)*

💥 *विशेष - 08 फरवरी, सोमवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखें ।*

🙏🏻 *एकादशी व्रत के पुण्य के समान और कोई पुण्य नहीं है ।*

🙏🏻 *जो पुण्य सूर्यग्रहण में दान से होता है, उससे कई गुना अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*

🙏🏻 *जो पुण्य गौ-दान सुवर्ण-दान, अश्वमेघ यज्ञ से होता है, उससे अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*

🙏🏻 *एकादशी करनेवालों के पितर नीच योनि से मुक्त होते हैं और अपने परिवारवालों पर प्रसन्नता बरसाते हैं ।इसलिए यह व्रत करने वालों के घर में सुख-शांति बनी रहती है ।*

🙏🏻 *धन-धान्य, पुत्रादि की वृद्धि होती है ।*

🙏🏻 *कीर्ति बढ़ती है, श्रद्धा-भक्ति बढ़ती है, जिससे जीवन रसमय बनता है ।*

🙏🏻 *परमात्मा की प्रसन्नता प्राप्त होती है ।पूर्वकाल में राजा नहुष, अंबरीष, राजा गाधी आदि जिन्होंने भी एकादशी का व्रत किया, उन्हें इस पृथ्वी का समस्त ऐश्वर्य प्राप्त हुआ ।भगवान शिवजी ने नारद से कहा है : एकादशी का व्रत करने से मनुष्य के सात जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं, इसमे कोई संदेह नहीं है । एकादशी के दिन किये हुए व्रत, गौ-दान आदि का अनंत गुना पुण्य होता है ।*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *निरापद पद की प्राप्ति में सहायक व्रत* 🌷

➡ *(षट्तिला एकादशी : 08 फरवरी )*

🙏🏻 *धर्मराज युधिष्ठिर ने भगवान् श्रीकृष्ण से पूछा : “देव ! माघ (गुजरात-महाराष्ट्र के अनुसार पौष) मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी का माहात्म्य मैं जानना चाहता हूँ |”*

🙏🏻 *भगवान् श्रीकृष्ण कहते हैं : “यह एकादशी ‘षट्तिला’ के नाम से विख्यात है | पुलस्त्य ऋषि ने दाल्भ्य ऋषि से इसके माहात्म्य का वर्णन किया था | इस एकादशी का व्रत पापों का शमन करता है | जीव को निरापद पद की प्राप्ति के लिए षट्तिला एकादशी का व्रत करना चाहिए, सर्वव्यापक भगवान हरि का पूजन करना चाहिए | काम=क्रोध आदि से लिप्त नीच कर्मों और अति भाषण का त्याग करके मौन का अवलम्बन लेना चाहिए और भगवत्सुमिरन बढ़ाकर भगवदरस लेते हुए रात्रि का जागरण करना चाहिए | (रात्रि में १२ बजे तक का जागरण ) ”*

👉🏻 *इस दिन तिलों का ६ जगह उपयोग कर लेना चाहिए –*

➡ *१] तिल, आँवला आदि मिलाकर बना उबटन लगाना |*

➡ *२] जल में तिल डालकर स्नान करना |*

➡ *३] पीनेवाले जल में तिल डाल के पानी पीना |*

➡ *४] भोजन में तिल का उपयोग करना |*

➡ *५] तिल का दान करना और*

➡ *६] हवन-यज्ञ में तिल का उपयोग करना |*

💥 *तिल हितकारी हैं परन्तु रात्रि में तिल-मिश्रित पदार्थ का सेवन हानि करता है | दही और तिल रात्रि को नहीं खाने चाहिए | जो षट्तिला एकादशी का उपवास करते हैं वे भी तिल-शक्कर की चिक्की अथवा लड्डू खा सकते हैं |*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *एकादशी के दिन करने योग्य* 🌷

🙏🏻 *एकादशी को दिया जलाके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें .......विष्णु सहस्त्र नाम नहीं हो तो १० माला गुरुमंत्र का जप कर लें l अगर घर में झगडे होते हों, तो झगड़े शांत हों जायें ऐसा संकल्प करके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें तो घर के झगड़े भी शांत होंगे l*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *एकादशी के दिन ये सावधानी रहे* 🌷

🙏🏻 *महीने में १५-१५ दिन में एकादशी आती है एकादशी का व्रत पाप और रोगों को स्वाहा कर देता है लेकिन वृद्ध, बालक और बीमार व्यक्ति एकादशी न रख सके तभी भी उनको चावल का तो त्याग करना चाहिए एकादशी के दिन जो चावल खाता है... तो धार्मिक ग्रन्थ से एक- एक चावल एक- एक कीड़ा खाने का पाप लगता है...ऐसा डोंगरे जी महाराज के भागवत में डोंगरे जी महाराज ने कहा*

🙏🏻 🌺🙏पंचक आरम्भ

फरवरी 12, 2021, शुक्रवार को 02:11 am


पंचक अंत

फरवरी 16, 2021, मंगलवार को 08:57 pm


षटतिला एकादशी रविवार, 07 फरवरी 2021

जया एकादशी मंगलवार, 23 फरवरी 2021


09 फरवरी- भौम प्रदोष व्रत

24 फरवरी- प्रदोष व्रत


माघ पूर्णिमा 27 फरवरी, शनिवार

माघ अमावस्या 11 फरवरी 2021, गुरुवार


मेष 

आज आपको अपने प्रेम जीवन में कुछ तनाव देखने को मिल सकता है और आपकी माता जी से आपका वैचारिक मतभेद भी हो सकता है। विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा के क्षेत्र में कुछ अड़चनों का सामना करना पड़ता पड़ सकता है। आपके घर में आज किसी सदस्य की सेहत खराब हो सकती है, जिसको लेकर आप थोड़ी चिंता रह सकती है। आपके बिजनेस की कोई खास डील फाइनल सकती है। इससे आपको बहुत खुशी होगी। आपको सामाजिक कार्य करने से सम्मान की प्राप्ति होगी और आपके भौतिक विकास का भी योग बनता नजर आ रहा है। आपके व्यापार में आज कुछ सकारात्मक बदलाव से नए सौदों की प्राप्ति होगी।

वृष 

आज आपको आपके भाई के सहयोग से उन्नति मिलेगी। आपको आज दिखावे से बचना होगा नहीं, तो आपके धर्म की हानि हो सकती है। सायं काल के समय आपको देवी स्थान की यात्रा से मन को सुकून मिलेगा। आपकी लव लाइफ आज आनंद दायक रहेगी। दिन के उत्तरार्ध में उलझनों के बावजूद भी आपके पराक्रम में वृद्धि होगी। कार्य के क्षेत्र में आज आपका ध्यान कई नई योजनाओं पर होगा। इसके साथ ही वातावरण भी आपके अनुकूल ही होगा और आपको आपके साथी भी सहयोग करेंगे, जिससे आपका मन प्रसन्न होगा। परिवार मे हर्ष होगा और आपके मनोरथ की सिद्धि भी होती रहेगी, जिससे आप के पारिवारिक सदस्य भी खुश नजर आएंगे

मिथुन 

आपके जीवन साथी आज आपको कोई शुभ समाचार सुनाइएंगे, जिससे उनकी उन्नति होगी और उससे आपका मन भी प्रसन्न होगा। यदि आपकी संपत्ति का कोई विवाद चल रहा है, तो वह किसी परिचित के माध्यम से सुलझता हुआ दिख रहा है। आज का दिन आपके लिए काफी सकारात्मक रहेगा। कलात्मक और रचनात्मक कामों को पूरा करने में आज आप अपना पूरा दिन बिता सकते हैं। आज के दिन आप वही कार्य करेंगे, जो आपको सबसे ज्यादा प्रिय हो और आप रिलैक्स नजर आएंगे। कार्यक्षेत्र में आज आपके सीनियर आपको सहयोग देंगे और नए प्रोजेक्ट्स को बेहतर बनाने के लिए भी आपके दिमाग में आज कुछ आइडिया आएंगे। इससे आप अपने कार्य क्षेत्र में उन्नति करोगे और अपनी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बनाओगे।

कर्क 

आज ऑफिस में आपके विचारों के मुताबिक माहौल बन जाएगा और आपके सहयोगी भी आपकी मदद के लिए आगे आएंगे, जिससे आपका मन प्रसन्न होगा। विवाह योग्य जातकों के लिए आज का दिन शुभ समाचार लेकर आएगा। शाम के समय आज आप किसी शादी विवाह में जा सकते हैं। दिन आपके लिए सृजनात्मक रहेगा, जो काम आज आप करेंगे, उसका फल आप को कुछ ही समय मिल जाएगा। आपके जो कार्य बहुत समय से अधूरे हैं, आज वह निपट जाएंगे और आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ कुछ महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा भी कर सकते हैं। आज आपको नए अनुबंध प्राप्त होने के योग भी बन रहे हैं।

सिंह 

आज आपको अपने पारिवारिक खर्चों पर नियंत्रण रखना होगा। यदि ऐसा नहीं किया, तो वह आपकी आर्थिक स्थिति को बिगाड़ सकते हैं। आपका आज अपने जीवन साथी के साथ प्रेम पूर्वक समय बीतेगा और आप भविष्य की योजनाओं पर चर्चा भी करेंगे। छात्रों को अधिक एकाग्रता के साथ कार्य करने की जरूरत होगी। आपका शाम का समय आज मांगलिक कार्य में व्यतीत होगा। इससे आपका मन प्रसन्न रहेगा। आज आप व्यस्त होने के कारण भी धर्म अध्यात्म के लिए समय निकाल ही लेंगे। इससे आपके मन को शांति मिलेगी। कार्य के क्षेत्र में आज आपका अपने अधिकारियों से मनमुटाव हो सकता है। इससे आपके कार्यों में वे रुकावट डालने की कोशिश कर सकते हैं, इसलिए आपको आज अपने कार्यक्षेत्र पर पूरा ध्यान देना होगा।

कन्या 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित फलदायक रहेगा, ना ज्यादा अच्छा ना ज्यादा बुरा। व्यापारियों को कैस की कमी का सामना करना पड़ पड़ता सकता है। रोजगार के क्षेत्र में अस्थिरता के कारण आज आपका मन व्यथित हो सकता है। वाणी और व्यवहार मे संयम व सावधानी बरतें और यह भी ध्यान दें कि इससे आपके आसपास के लोगों से टकराव की नौबत ना आए। अपने भाग्य पर भरोसा रखें और आत्मविश्वास के साथ करते कार्य रहें, जिससे सफलता मिलेगी। छात्रों को जो आर्थिक संकट चल रहे थे, उनसे आज मुक्ति मिलेगी और भविष्य के लिए नए रास्ते भी तय होंगे, जिससे छात्र बहुत प्रसन्न नजर आएंगे।

तुला 

आज आपके कार्य व्यापार से जुड़े सभी विवाद निपट सकते हैं और आपके कार्य के क्षेत्र में भी नए प्रोजेक्ट्स पर कुछ काम शुरू हो सकता है। दैनिक व्यापारियों की आय में आज वृद्धि होगी और नए स्रोत बनेंगे। आज प्रेम जीवन में आप का सम्मान बढ़ेगा और आप अपने पार्टनर को अपने परिवार के बारे में भी बताएंगे। यदि आपका जमीन जायदाद से जुड़ा कोई मामला चल रहा है, तो उसमें आपको कुछ परेशानी का सामना जरूर करना पड़ सकता है, जो लोग सरकारी क्षेत्र में है। उन जातकों की आज पद की गरिमा बढ़ेगी। पारिवारिक संपत्ति का यदि कोई विवाद चल रहा है, तो आज उसकी स्थितियां आपको अपने पक्ष में नजर आएंगी, जिससे मन में खुशी की लहर दौड़गी।

वृश्चिक 

यदि आप नौकरी और व्यापार में कुछ नवीन तकनीकी रखना चाहते हैं, तो आगे चलकर इसका भरपूर लाभ होगा और आपके काम में नई जान भी आएगी। आपका धार्मिक कार्यों में मन लगेगा और संतान की तरफ से कोई शुभ समाचार सुनने को मिलेगा। परिवार के सभी सदस्य आज आपकी बातों से प्रभावित होंगे। जीवन साथी से आपके संबंधों में मधुरता आएगी। आज का दिन अनुकूल है। भाग्य का आपको भरपूर साथ मिलेगा। आज का दिन आपके लिए लाभ के अवसर लाया है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और आप अपने परिवार में सुख-शांति और स्थिरता के साथ मजबूत रहेंगे।

धनु 

आज आपको अपने किसी परिचित के लिए पैसों का इंतजाम करना पड़ सकता है। व्यापार धन की कमी के कारण कुछ अप्रिय स्थितियों का सामना भी करना पड़ सकता है, इसलिए व्यापारिक प्रतिस्पर्धा आपके लिए हानिकारक हो सकती हैं। पारिवारिक संपत्ति का आपको भरपूर लाभ होगा। विद्यार्थियों को अपनी मनचाही सफलता के लिए आज कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है, तभी वह सफल हो पाएंगे। अपने बिजनेस में आज कोई जोखिम उठाना पड़ेगा, तभी लाभ होने की आशा दिख रही है। आप आज रोजमर्रा के कामों से हटकर भी कुछ नए कामों में हाथ आजमाने की सोचेंगे।

मकर 

छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। कुछ कामों के हाथ में आने से परेशानियां बढ़ सकती हैं, इसलिए आज पूरा ध्यान अपनी शिक्षा पर दें। व्यापार में कोई नया निवेश करना चाहते हैं, तो स्थितियां आप के पक्ष में हैं, जिसमें आपको वृद्धि होगी। साझेदारी से किए गए व्यापार में आपको भरपूर फायदा होगा। रोजमर्रा के घरेलू कामों को निपटाने का आज आपको भरपूर मौका मिलेगा। आपको अपनी संतान से संबंधित आज कोई बड़ा फैसला लेना पड़ सकता है। आय के लिए नए स्रोत विकसित होंगे और अपनी लाइफ को स्थाई रिश्तों में बदलने का आज प्रयास सफल होगा।

कुंभ 

यदि आपके पिता से आपके संबंध कुछ सही नहीं है, तो आज में सुधार होगा और लव लाइफ में नई ऊर्जा का संचार होगा। आपके व्यापार के लिए आज दिन अच्छा है और आपको अपनी आर्थिक स्थिति में भी सुधार देखने को मिलेगा। अपने खानपान में आज कतई लापरवाही ना बरतें अन्यथा आपका स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है। आज आपको अपने माता-पिता की सेवा का अवसर मिलेगा और उनका आशीर्वाद भी आपको प्राप्त होगा। शाम के समय स्थिति में और भी सुधार देखने को मिलेगा। आप अपने कार्य क्षेत्र में कोई भी जल्दबाजी ना करें अन्यथा आप से कुछ भूल हो सकती है, जिसका आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है।

मीन

आज आप अपने व्यापार के लिए धन की योजनाओं का विचार बनाएंगे, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। आप शेयर बाजार, लॉटरी से संबंधित कार्यों में लाभ की स्थितियां बनती हुई दिख रही है। खाने पीने पर ध्यान रखें और बाहर निकलते समय स्वास्थ्य के नियमों का पालन करें। यदि आपने व्यापार में कोई जोखिम उठाया है, तो उसका परिणाम आज आपके हित में होगा। आपके परिवारिक जीवन में कुछ परेशानियां चल रही हैं, उन्हें धैर्य और अपने मधुर व्यवहार से ठीक किया जा सकता है आज आपको अपने भाई के सहयोग से संबंधित समाचार प्राप्त हो सकता है


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 6 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा। आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा। अगर आप स्त्री हैं तो पुरूषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है।  

 

शुभ दिनांक : 6, 15, 24 

 

शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78



  

शुभ वर्ष : 2022, 2026   

 

ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी


 

शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी   

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा

शुक्रवार, 5 फ़रवरी 2021

सोमवार को मोदी पर रहेगी सबकी नजर, जानिए क्यों?


 नई दिल्ली। सोमवार को सबकी निगाह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर रहेगी। राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा तीसरे दिन भी काफी तीखी रही। विपक्ष ने शुक्रवार को भी चर्चा को कृषि कानूनों और किसानों के मुद्दे तक ही केंद्रित रखा और सरकार से इन कानूनों को वापस लेने की मांग दोहराई। कांग्रेस ने कहा कि राज्यसभा में जब इन कानूनों को लाया गया था, तभी सरकार को चेताया गया था कि यह किसानों के लिए डेथ वारंट है, लेकिन सरकार अपनी जिद पर अड़ी रही।

सत्ता पक्ष ने कहा कि किसान इनके चेहरों को पहचाने और समझे उनका हितैषी कौन है? भाजपा ने विपक्ष पर किसानों को भड़काने का भी आरोप लगाया। शुक्रवार को चर्चा पूरी हो गई और संभवत: सोमवार को प्रधानमंत्री इसका जवाब देंगे। भाजपा ने सोमवार से सभी सांसदों को सदन में मौजूद रहने का व्हिप जारी कर दिया है।

कोरोना टीकाकरण में दिखा उत्साह

 





मुजफ्फरनगर । जिले में तीन स्वास्थ्य केंद्रों पर आज आवंटित किए गए लाभाथियों से अधिक लाभार्थी वैक्सीन लगवाने को पहुंचे। कलेक्ट्रेट में भी टीकाकरण किया गया। 

मुख्य चिकित्साधिकारी डा. प्रवीण चोपडा ने बताया कि जनपद में कोरोना काल में दिन रात जान जोखिम में डालकर काम करने वाले पहले चरण के 466 फ्रंटलाइन वर्करों को शुक्रवार को वैक्सीन का टीका लगाया गया।

कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण अभियान में शुक्रवार से दूसरा चरण भी प्रारंभ हुआ। इसमें पुलिसकर्मियों, लेखपालों को भी टीका लगाया गया। आज छ: केंद्रों पर आठ सत्रों में 582 लाभार्थियों को टीका लगाने का लक्ष्य था। इसमें स्वास्थ्यकर्मियों के अलावा पुलिसकर्मी और कलक्ट्रेट कर्मियों को टीका लगाया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. प्रवीण चोपड़ा ने बताया कि शुक्रवार को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक जनपद के छ: केंद्रों पर आठ सत्रों में 466 फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाया गया। पुलिस लाइन तथा क्लक्ट्रेट एवं जिला अस्पताल तथा वर्धमान हास्पिटल (जानसठ रोड) में एक-एक सत्र में टीकाकरण हुआ। शांति मदन हास्पिटल तथा मुजफ्फकरनगर मेडिकल कालेज में दो-दो सत्रों में टीकाकरण हुआ। वैक्सीन लगने के बाद सभी को आधा घंटे तक कोविड प्रोटोकॉल के तहत वैक्सीनेशन सेंटर पर बने आब्जर्वेशन कक्ष में विश्राम कराया गया। शांति मदन हॉस्पिटल पर द गुड खांडसारी ग्रेन मर्चेन्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय मित्तल को भी कोरोना का टीका लगाया गया।

डा. प्रवीण चोपडा ने बताया कि पुलिस लाइन में 75, कलक्ट्रेट में 68, जिला महिला अस्पताल में 77, शांति मदन में 130, न्यू वर्धमान हॉस्पिटल में 55, मुजफ्फरनगर मेडिकल में 61 लोगों को टीका लगा। जनपद में कुल 80 प्रतिशत टीकाकरण हुआ। सीएमओ ने बताया कि वैक्सीन से किसी भी प्रकार का हानि नहीं है। इसे लगवाने में घबराने की जरुरत नहीं है। यह कोरोना महामारी की चेन तोड़ने में कारगार है और वेक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है।

सीएमओ ने बताया कि फ्रंट लाइन वर्करों को टीकाकरण कराने को पुलिस लाइन और कलेक्ट्रेट के अलावा जिला अस्पताल, शांति मदन अस्पताल, न्यू वर्धमान हॉस्पिटल और मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज बेगराजपुर में भी टीकाकरण किया गया। केवल पोर्टल से आवंटित वर्करों को ही टीका लगाया गया।

सेना के जवान से कार लूटी


मुजफ्फरनगर । सेना के जवान से बदमाशों ने आई 20 कार लूट ली। 

जनपद बिजनौर के मंडावर थानाक्षेत्र के गांव भोगपुर पट्टी हरसुख निवासी राहुल कुमार चौहान पुत्र श्रवण कुमार चौहान सेना में जवान है । गुरुवार की शाम वह अपनी कार आई20 में सवार होकर क्षेत्र के गांव कुटबा में अपनी रिश्तेदारी में जा रहा था । जब वह मंसूरपुर रोड पर गांव चांदपुर के पास स्तिथ एक भट्टे के पास पहुंचा तो वहां पहले से ही मौजूद वैगनआर कार में सवार लोगों ने अपनी कार को सड़क के बीच खड़ी कर उसको रोक लिया और कार से चार लोग उतरे और उसके साथ मारपीट करने लगे व उसको जान से मारने की धमकी देते हुए उसकी आई 20 कार लूट कर फरार हो गए । पीड़ित जवान ने बताया कि कार में उसका सर्विस कार्ड , एटीएम कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस , कैंटीन कार्ड आदि कागजातों के अलावा कुछ रुपये भी मौजूद थे । जिनको भी वह अपने साथ ले गए । सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार को तलाश किया किन्तु कोई सुराग नहीं लग सका । पुलिस ने पीड़ित जवान की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी । थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। घटना का शीघ्र खुलासा कर दिया जाएगा।

लोगों को कृषि कानूनों का सच बताएंगे भाजपा कार्यकर्ता


 मुजफ्फरनगर । कृषि कानूनों को लेकर फैलाए जा रहे भ्रम को तोड़ने के लिए भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता लोगों के बीच जाएंगे। 

केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान के निवास पर हुई बैठक में इस संबंध में चर्चा की गई। बैठक में पूर्व विधायक अशोक कंसल, व्यापारी नेता अशोक बाठला, रमेश खुराना, सुखदर्शन सिंह बेदी, श्रीमोहन तायल संजय तायल, सुनील सिंघल, अतुल सैनी, प्रवीण शर्मा एवं संजय पृथ्वी समेत तमाम नेता मौजूद थे।

खेल जो हमने खेले का विमोचन

मुजफ्फरनगर। साहित्यकार डा. अमित धर्मसिंह की गद्य पुस्तक ‘खेल जो हमने खेले ‘ का लोकार्पण 25 साल से धरने पर बैठे मास्टर विजय सिंह के सत्याग्रह आश्रम पर संपन्न हुआ। सहज प्रकाशन द्वारा प्रकाशित यह पुस्तक लोक खेलों का विवरण उनके उपकरणों और खेले जाने की विधि के साथ प्रस्तुत करती है। साथ ही यह खेलों की वैचारिकी को समाज शास्त्रीय और मनोवैज्ञानिक दृष्टिकोण से सामने लाती है। मुख्य वक्ता रोहित कौशिक ने कहा कि साहित्य समाज अमित धर्मसिंह के लेखन से भलीभांति परिचित है। उनकी कलम गांव और उसकी पृष्ठभूमि से जुड़ी रही है। गत वर्ष उनकी पुस्तक ‘ हमारे गांव में हमारा क्या है!’ जो कि उनकी काव्यमय आत्मकथा है खासा चर्चित रही। इस पुस्तक ने साहित्य समाज को ग्रामीण परिवेश के उन दग्ध अनुभवों से रूबरू करवाया जिन से नगर और महानगर का साहित्य समाज अक्सर अनभिज्ञ रहता है। अमित धर्मसिंह की यह पुस्तक खेल जो हमने खेले भी ग्रामीण जीवन की पृष्ठिभूमि से हमें जोड़ती है। पुस्तक गांव में खेले जाने वाले खेल और उनमें व्याप्त आर्थिक और सामाजिक विसंगति को पूरी तरह उजागर करती है। कार्यक्रम के अध्यक्ष मास्टर विजय सिंह ने कहा कि जिन अधिकांश खेलों को आज का समाज लगभग भूल चुका है, उन्हें यह पुस्तक आंखों के सामने जीवंत कर देती है। वे बाल सखा जो अपनी जीविका को लेकर दुनियादारी में कहीं खोकर रह गए हैं उनकी सहज याद भी इस पुस्तक को पढ़कर हो आती है। खेलों का निश्चल स्वरूप जो अस्सी और नब्बे के दशक में दिखाई देता था वह आज दुर्लभ प्राय हो गया है लेकिन अमित धर्मसिंह की यह पुस्तक लोक खेलों के उसी स्वरूप को हमारे सामने लाती है। विशिष्ट वक्ता कमल त्यागी ने कहा कि असल में अमित धर्मसिंह की इस पुस्तक में बचपन की बहुत सी मासूम और दुरूह यादों को सहेजा गया है। पुस्तक को पढ़ते हुए हम बचपन से सहज ही जुड़ते चले जाते हैं। बचपन की स्मृतियों की एक फिल्म सी हमारे सामने चलने लगती है जो हमें न सिर्फ हमारे बचपन की याद दिलाती है बल्कि खेलों के स्वरूप में हो रहे परिवर्तनों के विषय में सोचने पर मजबूर भी करती है।

पुस्तक के प्रकाशक परमेंद्र सिंह ने कहा कि अमित धर्मसिंह की पुस्तक ʺखेल जो हमने खेलेʺ कुँवर रवीन्द्र के आवरण से सज्जित है। इस पुस्तक का एक भाग हमें बचपन की स्मृतियों के बीच ले जाता है तो दूसरा भाग खेल एवं उसके व्यवसायिक पक्ष की वास्तविकताओं से जुडी वैचारिकी से अवगत कराता है। लोक खेलों की जगह आज क्रिकेट या दूसरे बड़े खेल लेते जा रहे हैं, जिसकी वजह से बच्चों में जिस निर्द्वंद्व सामाजिकता का विकास होता था, वह आज कहीं बाधित नजर आता है। व्यवसायिकता दिनों दिन लोक खेलों को निगल रही है। पुस्तक इस और हमारा ध्यान आकृष्ट करती है। इस कारण पुस्तक पूरी तरह पठनीय और संग्रहणीय बन पड़ी है। अंत में पुस्तक के लेखक अमित धर्मसिंह ने कहा कि पुस्तक की परिकल्पना और पांडुलिपि दो हजार सोलह में प्रभाष जोशी के क्रिकेट प्रेम को पढ़ते समय तैयार की गई थी। उसी दौरान मैंने महसूस किया था कि आर्थिक और सामाजिक रूप से पिछड़े बच्चों में अन्यों के बरक्स खेल, खेल के उपकरण और खेलों की विधि में पर्याप्त भेद होता है। यह भेद कई मामलों में अच्छा तो कई मामलों में बहुत ही असंगति भरा होता है। यही कारण है कि मैंने अपने और प्रभाष जोशी के खेल प्रेम में काफी अंतर पाया। इसी अंतर को प्रस्तुत पुस्तक में प्रस्तुत करने का प्रयास किया गया है। पुस्तक में जिन खेलों को दर्ज किया गया हैं, वे सभी खेल मैंने नब्बे के दशक में स्वयं खेले हैं। इन्हें लिखने की भावना और वैचारिकी में मुख्य ध्येय बचपन विशेष के खेलों को लिपिबद्ध करना और वैचारिक स्तर पर लोक खेल तथा क्रिकेट के भेद को सामने लाना रहा है। कार्यक्रम में सर्वश्री सुमित, अनित, नीशू, राजा, सुशील, नीरज, हरपाल, विकास, रवि, आदि उपस्थित रहे। संचालन समीर ने किया।

सरे बाजार युवक को मौत के घाट उतार दिया

 


बिजनौर। जिले के हल्दौर के कस्बा झालू में शुक्रवार को सरे बाजार एक युवक को दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया गया। जान बचाने के लिए युवक एक दुकान में घुस गया था। हमलावरों ने दुकान के अंदर ही गोलियां बरसाकर उसे मार डाला। लगातार 13 राउंड फायरिंग से बाजार में दहशत फैल गई। पुलिस ने चार हत्यारोपियों को घेराबंदी कर पकड़ लिया, जबकि एक आरोपी फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक हत्या पुरानी रंजिश को लेकर की गई है। 

कोतवाली नगर के गांव स्योहारा गिरधर निवासी रचित (27वर्ष) पुत्र बब्लू शुक्रवार को झालू में खरीदारी करने गया था। झालू के मोहल्ला पीरजादगान निवासी सारिक, शादाब, शहजाद, शाहबाज और एक अन्य आरोपी ने पुरानी रंजिश को लेकर रचित पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। रचित जान बचाने के लिए एक दुकान में घुस गया, लेकिन हमलावरों ने दुकान में ही घुसकर रचित को मौत के घाट उतार दिया और फरार हो गए। सूचना पर एसपी डॉ.धर्मवीर सिंह, सीओ सिटी कुलदीप गुप्ता व प्रभारी निरीक्षक पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने चार आरोपियों को तमंचों के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

प्रेम प्रसंग में अलमासपुर के युवक की हत्या


मुजफ्फरनगर । अलमासपुर के युवक की उसकी प्रेमिका ने अपने पति के साथ मिलकर हत्या कर शव को सड़क किनारे खाई में फेंक दिया। हिमाचल प्रदेश की पुलिस ने शव को बरामद कर आरोपी महिला व उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है।

गांव अलमासपुर के मोहल्ला नई बस्ती निवासी रामराज यादव का मिस्ड कॉल के जरिये हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के बारी चौक लदरौर की रहने वाली महिला फरहा उर्फ तमन्ना के साथ प्रेमप्रसंग हो गया। महिला मूल रुप से खिजपुर सैथल थाना नवाबगंज बरेली की रहने वाली है। महिला अपने पति दिलशाद के साथ दिल्ली के ओखला विहार में रहती थी। वहां उसका प्रेम प्रसंग मोहम्मद आदिल निवासी इस्लामनगर थाना चांदपुर जिला बिजनौर के साथ हो गया। महिला अपने पति व पांच साल की बच्ची को छोड़कर प्रेमी आदिल के साथ हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के बारी चौक लदरौर में रहने लगी। इसी बीच महिला का दोबारा प्रेम प्रसंग रामराज यादव के साथ हो गया। महिला ने अपने प्रेमी रामराज को मिलने के लिए हिमाचल प्रदेश बुलाया था। 27 जनवरी को रामराज अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए हिमाचल प्रदेश गया। वह प्रेमिका से मिलकर वापस आ रहा था। इसी बीच महिला के प्रेमी पति को इस बात की जानकारी हो गयी। आरोपी प्रेमी पति आदिल के कहने पर महिला ने प्रेमी रामराज को दोबारा बुला लिया। हत्या की योजना तैयार कर आरोपी महिला उसे अपने साथ लेकर शिमला रोड पर लेकर चली गयी। इसी बीच आरोपी मोहम्मद आदिल ने उसके सिर पर हथौडे से वार कर दिया। लहूलुहान हालत में दोनों उसे सडक किनारे खाई में फेंककर फरार हो गए। इधर मंडी थाने में लापता रामराज के भाई श्यामलाल ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

पुलिस ने बताया कि रामराज व उसका भाई श्यामलाल माली का काम करते है। 27 जनवरी को रामराज उसे यह कहकर घर से गया था कि वह गाजियाबाद काम से जा रहा है। रात्रि 9 बजे उससे आखिरी बार बात हुई तो उसने बताया था कि गाजियाबाद पहुंच गया है। उसके बाद उसका मोबाइल स्वीच ऑफ हो गया। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरु की तो उसकी लास्ट लोकेशन हिमाचल प्रदेश में मिली। पुलिस ने शक के आधार पर हिमाचल प्रदेश पहुंचकर जांच पडताल शुरु की।

नई मंडी कोतवाल अनिल कपरवान ने बताया कि रामराज का शव शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के थाना बरमाना क्षेत्र में पुलिस को मिला। हिमाचल प्रदेश पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु की। वहीं इस संबंध में जांच को पहुंची नई मंडी कोतवाली पुलिस से सम्पर्क किया तो अज्ञात शव की गुत्थी सुलझ गयी। पुलिस ने सीडीआर के आधार पर महिला व उसके प्रेमी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में दोनों ने हत्या की घटना को कबूल लिया। नई मंडी कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूछताछ की। वारदात को खुलासा होने पर हिमाचल प्रदेश पुलिस ने दोनों का चालान कर दिया है।

यूपी के प्राइमरी स्कूलों में लौटेगी रौनक


 लखनऊ । कोरोना से उबरने के बाद यूपी में अब छोटे बच्चों के स्कूल भी खुलेंगे। कोरोना के कारण बंद चल रहे यह स्कूल करीब 11 महीने बाद खोले जाएंगे। सीएम योगी ने कुछ दिन पहले स्कूलों को खोलने के लिए अधिकारियों को व्यवस्था करने का निर्देश दिया था। अधिकारियों का प्रस्ताव मिलने के बाद इस पर शुक्रवार की दोपहर आदेश जारी हो गया। 

मुख्यमंत्री योगी ने निर्देश दिया कि केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार ही स्कूल खोले जाएंगे। आदेश में कहा गया है कि 10 फरवरी से छठी से आठवीं तक के स्कूल खुल जाएंगे। एक मार्च से पहली से पांचवीं तक के सभी स्कूल खुलेंगे।

तोड़फोड़ हो सकती थी इसलिए चक्का जाम वापस लिया : राकेश टिकैत


नई दिल्ली। बड़ी साजिश का खुलासा करते हुए भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बताया की कल यूपी और उत्तराखंड में चक्का जाम का कार्यक्रम इसलिए रद्द किया है की उन्हें पुख्ता जानकारी मिली है कि यूपी उत्तराखंड में कुछ अराजकतत्व बसों और अन्य वाहनों में तोड़फोड़ करेंगे इससे किसानों का आंदोलन बदनाम हो जाएगा। इससे जो फजीहत होती उसे किसानों को झेलनी पड़ती , इसलिए इस बड़ी साजिश का पता लगने पर हमने दोनों राज्यों में कार्यक्रम रद्द करना पड़ा। टिकैत ने बताया की अब गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलन में आने वाला हर किसान अपने खेत की मिट्टी लेकर आएगा और धरने पर की जा रही फुलवारी में उस मिट्टी को डालेगा और फिर बाद में उसमे से कुछ मिट्टी को अपने साथ लेकर घर जायगा और इस आंदोलन की मिट्टी को अपने खेत में मिलाएगा। राकेश ने कहा की हम सरकार से बात करने के लिए हर वक्त तैयार हे लेकिन पीएम फोन तो करे। अगर हम पीएम वाले नंबर पर फोन करते है तो फोन रिसीव करने वाला व्यक्ति हमें गालियां देते हुए गद्दार आदि शब्दों को इस्तेमाल करता है, श्री टिकैत ने कहा की कम से कम आंदोलन अहिंसा के पुजारी बापू गाँधी जी की जयंती तक तो चलेगा ही।

गाजीपुर बॉर्डर पर फावड़ा चलाते दिखे राकेश टिकैत बोले :जहां कीले गाड़ी थी वहां फूल उगाएंगे

 


गाजीपुर । किसान आंदोलन के बीच बड़े नेता बनकर बनकर उभरे भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत गाजीपुर बॉर्डर पर आम किसान की तरह खुद हाथ में फावड़ा लेकर मिट्टी में काम करते दिखे। टिकैत को इस तरह देखकर मीडिया कर्मियों में उनका यह रूप कैमरे में कैद करने की होड़ मच गई।राकेश टिकैत ने बताया, गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों को रोकने के लिए सरकार ने जहां कीलें लगवाई थीं, इसके जवाब में अब हम वहां फूल उगाएंगे। इसके लिए आज दो डंपर मिट्टी मंगाई गई है। उन्होंने कहा कि वह सभी किसानों से अपील करेंगे कि आंदोलन में हिस्सा लेने आ रहे लोग अपने खेतों में से मिट्टी साथ लेकर आएं और वापस जाते समय यहां से मिट्टी वापस लेकर जाएं और उसे अपने खेतों में मिला दें। यह मिट्टी उन्हें किसानों के संघर्ष की कहानी याद दिलाएगी। उन्होंने कहा कि यह किसान क्रांति की मिट्टी है, इसे वह गांव-गांव पहुंचाएंगे। वह युवाओं को मिट्टी से जोड़ना चाहते हैं।

इससे पहले उन्होंने किसानों संगठनों द्वारा शनिवार 6 फरवरी को प्रस्तावित देशव्यापी 'चक्का जाम' के बारे में बताया कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में चक्का जाम नहीं किया जाएगा। इन दोनों राज्यों में जिला मुख्यालय पर किसान कृषि कानूनों के विरोध में केवल ज्ञापन दिए जाएंगे। इन दोनों राज्यों में चक्का जाम टालने के बारे में टिकैत ने कहा कि इन दोनों जगहों को लोगों को स्टैंडबाय में रखा गया है और उन्हें कभी भी दिल्ली बुलाया जा सकता है, इसलिए यूपी-उत्तराखंड के लोग अपने ट्रैक्टरों में तेल-पानी डालकर तैयार रहें। उन्होंने कहा कि अन्य सभी जगहों पर तय योजना के अनुसार शांतिपूर्ण ढंग से काम होगा।

गौरतलब है कि तीन कृषि कानूनों पर जारी गतिरोध के चलते राजधानी दिल्ली से लगी गाजीपुर, टीकरी और सिंघु बॉर्डरों पर किसानों का आंदोलन आज 72वें दिन भी जारी है। कानूनों को रद्द कराने पर अड़े किसान इस मुद्दे पर सरकार के साथ आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर चुके हैं। 26 जनवरी को हुई ट्रैक्टर परेड में हिंसा के बाद आंदोलन कर रहे किसानों की संख्या में पिछले दिनों कमी आई थी, लेकिन भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत के भावुक होने के बाद एक बार फिर से आंदोलन को बड़ी संख्या में किसानों का समर्थन मिलने लगा।

पांच करोड़ दो तो मोदी की हत्या का जिम्मा लेने की पोस्ट करने वाला गिरफ्तार


पुडुचेरी। पुलिस ने 43 साल के एक शख्स को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उसने फेसबुक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या करने का प्रस्ताव दिया था। उसने लिखा था कि यदि कोई उसे पांच करोड़ रुपये दे तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या कर देगा। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

जानकारी के मुताबिक, आर्यनकुप्पम गांव के निवासी उक्त व्यक्ति को गुरुवार (4 फरवरी) को गिरफ्तार किया। इसके बाद उसे स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की पहचान रियल एस्टेट व्यवसायी सत्यानंदम के रूप में हुई है।

उस पर कानून की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

पुलिस ने मुताबिक, आरोपी ने फेसबुक पर एक संदेश लिखा था। इसमें कहा गया था कि यदि कोई उसे पांच करोड़ रुपये दे तो वह प्रधानमंत्री की हत्या करने के लिए तैयार है। गुरुवार को एक कार चालक ने यह संदेश देखा और पुलिस को इसकी सूचना दे दी, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

राम मंदिर के लिए सहयोग राशि एकत्रित की


मुजफ्फरनगर। श्रीराम मंदिर के लिए निधि संग्रह अभियान के तहत आज श्री राम कॉलेज में भाजपा नेताओं अचिंत मित्तल तथा डॉक्टर पुरुषोत्तम ने अभियान चलाकर धन संग्रह किया। उन्होंने अधिक से अधिक सहयोग की अपील की। 

किसानों का आतंकी बताने वाली कंगना की फिल्मों का बायकाट करें: जयंत चौधरी





शामली। रालोद नेता जयंत चौधरी ने भाजपा सरकार पर अहंकार में किसानों का दमन करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जो भी हक की आवाज उठाता है उसे कुचलने का काम भाजपा की सरकार कर रही है। उन्होंने किसानों को आतंकवादी बताने वाली कंगना की फिल्मों का बहिष्कार करने का आह्वान किया।

यहां भैंसवाल में आयोजित किसान महापंचायत में उन्होने कहा कि ग्रेटा थनबर्ग ने किसानों का समर्थन कर कौन सी गलत बात कर दी।  केंद्र सरकार पर किसानों और सच बोलने वालों का दमन करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि किसानों पर हमला करने वालों को पुलिस ने कुछ नहीं कहा। स्वतंत्र पत्रकार मनदीप पुनिया ने पोल खोली तो उन पर ही कार्रवाई कर उन्हें जेल में डाल दिया गया। हमारी बात लिखने-कहने वाले पत्रकार को कुछ कहा जाएगा तो हम पुरजोर विरोध करेंगे। किसान पर लाठीचार्ज करेगा तो वाजिब जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों की वापसी की मांग को लेकर धरने पर बैठे किसानों का उत्पीडन करने में सरकार जुटी है, लेकिन इससे वे दबने वाले नहीं है।ं किसान पर लाठीचार्ज करेगा तो वाजिब जवाब दिया जाएगा। वर्दी पहनने वाले अंतरात्मा की आवाज सुनेंगे और सही-गलत की पहचान करेंगे तो वर्दी पहनने वाला कोई भी किसान पर हाथ नहीं उठा सकता है। पंचायत इसलिए बुलाई गई थी कि उन लोगों की आंखें खुल जाएं, जो सरकार की ज्यादा नौकरी निभा रहे हैं। वह भी देख लें कि आप किसान के साथ अन्याय करोगे, किसान पर अंगुली उठाएगा तो आने वाली पीढ़ियों को भी हाय लगेगी। नौजवान दूसरे मूड में आए हैं। वो किसी को छोड़ने वाले नहीं हैं। किसानों ने देश की आजादी में योगदान दिया, देश को बनाने का काम कर रहे हैं, पेट पाल रहे हैं। आज तो तिरंगा भी किसान ने दिखा दिया। अब तो भाजपाइयों को दूसरा झंडा ही थामना पड़ेगा। जो तिरंगा नहीं फहराते थे, वो लोग आज आपको कह रहे हैं कि बागी हो गए। ये दलाल, ये झूठे लोग कह रहे हैं कि किसान आतंकवादी हैं। कंगना रनौत पर कहा कि उनका तो नाम लेना भी पसंद नहीं है। आगे उनकी एक पिक्चर मत देखना। अब तक जो देखली, वो माफ है। वो तुम्हे आतंकवादी बताती है। आपको पता है कि ये दिल्ली में बैठे शहंशाह की ही मित्रमंडली है।

आयोजन में हरियाणा के गायक अजय हुड्डा ने मोदीजी हम दिल्ली आ गये गाना गाया और सब झूम उठे।  महापंचायत में भाजपा नेता जितेंद्र निर्वाल ने पार्टी छोड़कर रालोद में शामिल होने  की घोषणा की।   प्रशासन ने महापंचायत के लिए अनुमति नहीं दी थी। इसके बावजूद भैंसवाल गांव में किसानों की महापंचायत हुई और इसमें किसानों की भारी भीड़ इकट्ठा हुई। रालोद के क्षेत्रीय अध्यक्ष चौधरी यशवीर सिंह ने कहा कि कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आक्रोशित है। महापंचायत में रालोद जिलाध्यक्ष योगेंद्र चैयरमेन, पूर्व एमएलसी मुश्ताक चौधरी, सपा जिलाध्यक्ष अशोक चौधरी, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, खाप चौधरी सूरजमल, देशवाल खाप से सिंह, रामपाल सिंह, अनिल चौधरी, बाबा श्याम सिंह, निर्वाल खाप से धर्मवीर, ऋषिराज रझाड़ पहुंच चुके हैं। 

 रालोद के प्रदेश संगठन मंत्री, क्षेत्रीय अध्यक्ष समेत कई नेताओं ने इसमें भाग लिया। गुरुवार को एसडीएम संदीप कुमार ने शांतिभंग होने की आशंका जताते हुए महापंचायत की अनुमति के लिए दिया गया प्रार्थनापत्र निरस्त कर दिया था। इसके बावजूद रालोद नेताओं ने पंचायत करने की घोषणा की है।  गांव में जगह-जगह वाहनों को खड़े कराने व्यवस्था की गई थी। खुद डीएम और एसपी समेत तमाम अधिकारी स्थिति पर नजर रखे हुए थे। किसान महापंचायत को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था की पूरी तैयारियां की। भारी पुलिसबल तैनात किया गया था। 

भाकियू ने छह फरवरी का चक्का जाम लिया वापस

मुजफ्फरनगर। भाकियू की ओर से कृषि बिलों के समर्थन में प्रस्तावित चक्का जाम का ऐलान वापस ले लिया गया है। गाजीपुर संे भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने इस संबंध में बताया कि उत्तरप्रदेश तथा उत्तराखंड के लोगों की समस्या को देखते हुए इन इलाकों को चक्का जाम से मुक्त रखने का निर्णय लिया गया है। चक्का जाम के बजाय कल भाकियू कार्यकर्ता तथा जिला मुख्यालयों पर अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन देंगे।  भाकियू की इस इस घोषणा के बाद जाम को लेकर तैयारियों में जुटे अधिकारियों ने राहत की सांस ली है। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि छह फरवरी को होने वाला चक्का जाम दिल्ली में भी नहीं होगा।  मीडिया प्रभारी भाकियू धर्मेंद्र मलिक ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड राज्य में कृषि कार्य  व परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर कल ६ फरवरी को होने वाला चक्का जाम वापस कर जिलाधिकारीध् उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देंगे।

याद रहे कि नए कृषि कानूनों को वापस लेने और एमएसपी पर कानून बनाए जाने की मांग करते हुए आंदोलन कर रहे किसान नेताओं ने दोपहर 12 बजे से दोपहर तीन बजे तक सड़कों को ब्लॉक करने का ऐलान किया था। हालांकि पंजाब और हरियाणा में जाम रह सकता है।

अखिलेश यादव से मिले महेश बंसल

 


मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व दर्जा राज्य मंत्री महेश बंसल ने गत दिवस दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने जिले की राजनीति व संगठन की स्थिति पर चर्चा की।

व्यापारी नेता संजय मित्तल को लगाया गया कोविड-19 की वैक्सीन टीका

 मुजफ्फरनगर l अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री व दी गुड खांडसारी एंड ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय मित्तल कोविड-19 वैक्सीन का टीकाकरण कराते हुए, जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई लिस्ट में  व्यापारी नेता संजय मित्तल का नाम आने के बाद उन्हें सिविल लाइन स्थित शांति मदन हॉस्पिटल में कोरोना की वैक्सीन का टीका


दिया गया

कल होने वाले चक्का जाम पर राकेश टिकैत का बड़ा ब्यान

गाजीपुर l


कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसान आंदोलन का नेतृतिव कर रहे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि छह फरवरी को होने वाला चक्का जाम दिल्ली में नहीं होगा। उन्होंने समर्थकों से अपील की है कि जो लोग यहां नहीं आ पाए वो अपने-अपने जगहों पर कल चक्का जाम शांतिपूर्ण तरीके से करेंगे।

नए कृषि कानूनों को वापस लेने और एमएसपी पर कानून बनाए जाने की मांग करते हुए आंदोलन कर रहे किसान नेताओं ने चक्का जाम करने का ऐलान किया है। संयुक्त किसान मोर्चा के नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा इसकी जानकारी देते हुए कहा था कि छह फरवरी को देशभर में आंदोलन होगा। इसके साथ ही, दोपहर 12 बजे से दोपहर तीन बजे तक सड़कों को ब्लॉक भी करेंगे।

लखनऊ में परिवार पांच लोगों ने किया आत्मदाह का प्रयास

 


 लखनऊ। आज सुबह लोकभवन के सामने एक परिवार की 3 महिलाओं और 2 पुरुषों ने आत्मदाह का प्रयास किया। वक्त रहते मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने आग लगाने से पहले लोगो को रोक लिया। बताया गया है कि यह लोग लोकभवन के सामने पेट्रोल डाल कर सामूहिक आत्मदाह का प्रयास कर रहे थे। हरदोई निवासी इन ललोगों का कहना है कि उनके मकान पर विपक्षी द्वारा कब्जे को लेकर परेशान थे। उन्होंने आरोप लगाया कि तमाम कोशिशों के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके चलते उन्होंने आत्मदाह करने का निर्णय लिया और हजरतगंज थाना क्षेत्र के लोकभवन के सामने पहुंच कर आत्मदाह का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें बचा लिया।

लापता युवती को पुलिस ने प्रेमी संग भेजा



मुजफ्फरनगर। चरथावल थानाक्षेत्र निवासी युवती 26 जनवरी को लापता हुई युवती गुरुवार को परिजनों की मौजूदगी में प्रेमी संग शादी कर लेने व उसके साथ ही जाने की जिद पर अड़ गई। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर युवती को उसकी इच्छानुसार प्रेमी संग रहने के लिए भेज दिया।

थाना क्षेत्र के गांव बधाईकलां निवासी युवती गत 26 जनवरी को संदिग्ध हालात में लापता हो गई थी। युवती का काफी समय से घर के पास ही रहने वाले युवक संग प्रेम-प्रसंग चल रहा था युवती के परिजन इस रिश्ते से खुश नहीं थे जिसके बाद युवती घर से लापता हो गई थी। युवती का प्रेमी भी उसी दिन से गायब था। युवती के पिता ने युवक के खिलाफ बेटी के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करा दी थी।जानकारी के मुताबिक दो दिन पूर्व युवती को पुलिस ने बरामद कर कोर्ट में उसके बयान दर्ज कराए थे, जहां युवती ने अपनी मर्जी से प्रेमी के साथ जाने और उससे शादी कर लेने की बात कही। युवती ने प्रेमी संग रहने की बात कही। जिसके बाद कोर्ट ने युवती को उसकी मर्जी से जाने देने के आदेश थाना पुलिस को दिए थे। गुरुवार को पुलिस ने युवती के परिजनों की मौजूदगी में एक बार फिर युवती से इस संबंध में पूछताछ की तो युवती हर हाल में प्रेमी के साथ ही रहने की जिद पर अड़ी रही। इस पर पुलिस ने युवती को उसकी इच्छानुसार प्रेमी के यहां जाने के लिए भेज दिया। इसके साथ ही युवती के परिजनों को भी उसे परेशान न करने की कड़ी हिदायत दी गई है।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...