मंगलवार, 26 जनवरी 2021

बुढ़ाना में शान से फहराया 151 फीट ऊंचा तिरंगा



मुजफ्फरनगर । बुढाना में महावीर तिराहे पर नवनिर्मित सार्वजनिक शौचालय, सेल्फी पाइन्ट, पुलिस चौकी व 151 फीट ऊॅचे राष्ट्रीय ध्वज स्तम्भ का लोकार्पण केन्द्रीय मंत्री डाॅ. संजीव बालियान, राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, विधायक उमेश मलिक, जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे एवं नगर पंचायत अध्यक्ष बाला त्यागी द्वारा किया गया। आज 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर  जनप्रतिनिधियों द्वारा 151 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का ध्वजारोहण भी किया गया। जनप्रतिनिधियों द्वारा आज गणतन्त्र दिवस के अवसर पर नगर पंचायत बुढाना द्वारा निर्मित सामुदायिक शौचालय, सेल्फी पाइन्ट एवं नगर में सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस चौकी का लोकार्पण भी किया गया।

कार्यक्रम में डाॅ. संजीव बालियान, केन्द्रीय राज्यमंत्री, कपिल देव अग्रवाल राज्यमंत्री स्वतन्त्र प्रभार, विधायक बुढाना उमेश मलिक, विधायक पुरकाजी , विधायक खतौली विक्रम सैनी, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. , पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री विनित कात्यायन द्वारा किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।, इस अवसर पर डी0ए0वी0 पी0जी0 काॅलेज की छात्राओं अजमा, खुषबु , कोमल, अनुष्का आदि द्वारा राष्ट्रीयगान प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर महेन्द्र प्रसाद सचिव, मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण, पुलिस अधीक्षक देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव,  ए0डी0एम0 प्रशासन अमित कुमार सिंह,उप जिलाधिकारी अशोक कुमार, तहसीलदार बुढाना मनोज कुमार, अधिशासी अधिकारी ओम गिरि, समाजिक कार्यकर्ता डा0 राजीव कुमार एवं पुलिस उपाधीक्षक विनय गौतम प्रभारी निरीक्षक एम0एस0 गिल सहित कोतवाली बुढाना एवं नगर पंचायत बुढाना का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम में भारी जनसमूह उपस्थित रहा।

समाजसेवी मनीष चौधरी ने ध्वजारोहण के साथ निकाली प्रभातफेरी

 मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय महापर्व गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज प्रमुख समाज सेवक मनीष चौधरी के आफिस के निकट आज देशभक्ति से परिपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य आकर्षण बग्गी व 5 घोडों के साथ निकाली गई प्रभातफेरी रही। कार्यक्रम का शुभारंभ खानाबदोश बच्चों द्वारा किया गया। बग्गी पर भगवान श्रीराम की प्रतिमा को विराजमान कराया गया और उसके बाद 5 घोडों पर मुख्य रूप से समाजसेवक मनीष चौधरी, सभासद विकल्प जैन, सभासद विपुल भटनागर, पंडित शेखर जोशी, ठाकुर अनूप सिंह एडवोकेट आदि सवार होकर रवाना हुए। नई मंडी में गऊशाला रोड, पीठ बाजार, बिंदल बाजार से भोपा रोड से द्वारिकापुरी, गांधी कालोनी से वापस कार्यक्रम स्थल पर पहुंची रथयात्रा का अनेक जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। पीठ बाजार में पंजाब के लुधियाना के बैगपाइपर बैंड के करतब देखकर लोगों ने सराहना की। इस दौरान मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल भी कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर सभी वक्ताओं ने आयोजक मनीष चौधरी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करना बेहद सराहनीय काम है। कार्यक्रम के पश्चात खानाबदोश साधनहीन बच्चों को 5100 रुपये की आर्थिक सहायता उनकी पढाई के लिए भी समाजसेवक मनीष चौधरी द्वारा दी गई है।

इस मौके पर सभासद विकल्प जैन, उदय वैलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष निधिश राज गर्ग, सभासद विपुल भटनागर, सुनील तायल, युद्धवीर सिंह, पं. शेखर जोशी, के. पी. चौधरी, मौ. सलीम, रविश अंसारी, अतुल गर्ग, संजय मदान, विक्की चावला, नदीम अंसारी, नमन गर्ग, संजय विश्वकर्मा, आशीष तोमर, ठाकुर अनूप सिंह एडवोकेट, अनुरुप सिंघल, कुणाल चौधरी लक्की, मनीष चौधरी उर्फ गोलू, जितेन्द्र कुच्छल, सुरेंद्र मित्तल, प्रशांत ठाकुर, अनुज प्रधान, बंटी चौधरी, मिटूं चौधरी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे ।


क्या किसान आंदोलन खालिस्तान समर्थकों और समाज विरोधी तत्वों ने हाइजैक कर लिया है?





नई दिल्ली। क्या किसान आंदोलन को खालिस्तान समर्थकों और समाज विरोधी तत्वों ने हाइजैक कर लिया है। क्या जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ कर किसान नेताओं की जवाबदेही खत्म हो गई है। 

दिल्ली में उपद्रव के दौरान ट्रैक्टर से बैरिकेट तोड़ दिए गए, कहीं रास्ते में खड़े किए गए बसों को पलट दिया गया तो कहीं पुलिस पर तलवार से हमला कर दिया गया। पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले दागे तो कुछ जगहों पर हल्का लाठीचार्ज किया गया। पुलिस ने मंगलवार को लगभग 90 मिनट तक चली अफरातफरी के बाद प्रदर्शनकारी किसानों को लालकिला परिसर से हटा दिया। किसान अपनी ट्रैक्टर परेड के निर्धारित मार्ग से हटकर इस ऐतिहासिक स्मारक तक पहुंच गए थे जहां उन्होंने अपने झंडे लगा दिए। बाद में, पुलिस ने लालकिला परिसर को खाली कराने के लिए लाठीचार्ज किया। इससे पहले लगातार उद्घोषणा की जा रही थी कि प्रदर्शनकारी शांतिपूर्ण तरीके से लालकिले से हट जाएं। 

इससे पहले, प्रदर्शनकारी ट्रैक्टर परेड के निर्धारित मार्ग से हटकर आईटीओ पहुंच गए। जब उन्होंने वहां से लुटियंस क्षेत्र की ओर बढ़ने की कोशिश की तो पुलिस को लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा। किसानों ने ट्रैक्टर परेड के निर्धारित समय से काफी पहले ही दिल्ली के भीतर बढ़ना शुरू कर दिया था। पुलिस संयम तोड़ कर गोली चला देती तो क्या होता? आंदोलन पर पहले और अब जमालो की तरह गलेबाजी कर रहे नेताओं की हकीकत भी सामने आ गई है।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाया गणतंत्र दिवस


मुजफ्फरनगर । कांग्रेस पार्टी के कार्यालय पर 72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज आरोहण कर हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। आज के कार्यक्रम में सर्वप्रथम जिलाध्यक्ष पं सुबोध शर्मा एवं शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ ने संयुक्त रूप से राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया, उसके बाद एक विचार-गोष्ठी का आयोजन किया गया। विचार-गोष्ठी में सभी सम्मानित कांग्रेस जनों ने अपने अपने विचारों से सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। विचार-गोष्ठी में मुख्य रूप से पूर्व प्रदेश सचिव गुफरान काजमी, जिलाध्यक्ष पं सुबोध शर्मा, शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ, जिलाध्यक्ष सेवादल राहुल भारद्वाज, जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक इसरार सैफी, सतीश शर्मा,जिलाध्यक्ष किसान कांग्रेस याकुब प्रधान, शहर उपाध्यक्ष अहसन जमीर, शहर उपाध्यक्ष अजय चौधरी, शहर महासचिव धीरज महेश्वरी,मदन मोहन शर्मा, हर्षवर्धन त्यागी, रिजवान सिद्दीकी शहर अध्यक्ष इंटक, मेहराज जहां आदि ने अपने विचारों से सभी सम्मानित कार्यकर्ताओं को अवगत कराया।

विचार-गोष्ठी कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पं सुबोध शर्मा और संचालन सेवादल जिलाध्यक्ष राहुल भारद्वाज ने किया। आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष पं सुबोध शर्मा, शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ, पूर्व प्रदेश सचिव गुफरान काजमी, सतीश शर्मा, इसरार सैफी, राहुल भारद्वाज, अजय चौधरी, अहसन जमीर, धीरज महेश्वरी,सगीर मलिक, प्रहलाद कौशिक,पं देव शरण शास्त्री, अनिल ठाकुर, अरमान मूनसन,अशित गुप्ता, मेहराज जहां, मोहसिना, शबनम,परवीन बेगम,सदफ अंजुम, जगदीश अरोरा, गययूर अली,मंयक मोहन कौशिक,रजत सिंघल,मौ सलमान, सत्य पाल सिंह काकरान, मुकेश चौहान, मोहसिन अब्बासी,नवनीत सिंघल, गुलजार अली, फ़ैज़ मौहम्मद,पं प्रदीप कौशिक, योगेन्द्र शर्मा, राजकुमार पाठक, रेहाना बेगम, योगेश शर्मा सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

जिले में कोरोना के आठ नये मामले मिले

 मुजफ्फरनगर । जिले में आज कोरोनावायरस के आठ  नये मामले मिले हैं । इनमें पांच शहरी क्षेत्र में हैं ।



व्यापारी नेता संजय मित्तल ने किया ध्वजारोहण


 मुजफ्फरनगर l


दीगुड खांडसारी एंड ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय मित्तल द्वारा एसोसिएशन में ध्वजारोहण करते हुए साथ में एसोसिएशन के मंत्री श्याम सिंह सैनी कोषाध्यक्ष सुरेंद्र बंसल पूर्व विधायक अशोक कंसल अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाअध्यक्ष महेश चौहान राकेश गर्ग राकेश ढींगरा कृष्ण चंद्र मूंदड़ा संजय मिश्रा राजेश गोयल श्याम सुंदर चंद्रजीत सिंह दीपक जैन अनुज सिंघल राजेंद्र सिंघल अनुज कुमार आदि काफी व्यापारी मौजूद रहे

वहीँ दूसरी ओर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की इकाई नई मंडी उद्योग व्यापार मंडल द्वारा 26 जनवरी के शुभ अवसर पर ध्वजारोहण किया गया ध्वजारोहण मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री संजय मित्तल ने किया इस शुभ अवसर पर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाओं के साथ साथ देश के वैज्ञानिकों को कोरोनावायरस वैक्सीन बनाने पर शुभकामनाएं दी गई तथा यहसंदेश भी दिया गया कि सभी को कोरोनावायरस वैक्सीनलगवानी चाहिए इस अवसर पर महेश चौहान नीरज बंसल प्रमोद त्यागी आशुतोष गुप्ता इंद्रसेन बिंदल मुदित जैन मदन लाल बंसल दिनेश बंसल सतपाल जैन अमित राय जैन डॉ पुनीत संजीव बत्रा सुधीर मित्तल दीपक जैन मोहनलाल सुभाष मित्तल आलोक जैन अजय गर्ग सरदार गुरजीत सिंह चावला अनुराग सिंघल विजय सिंघल विवेक अग्रवाल कपिल अरोड़ा हरीश पूजा डिंपल मल्हन अमन गर्ग अरुण गर्ग विनय मित्तल पुनीत गर्ग सुमित मित्तल आदि भारी संख्या में व्यापारी उपस्थित थे

शहर कोतवाली क्षेत्र में ट्रैक्टर की टक्कर से युवती की मौत, परिजनों का हंगामा, लगाया जाम

 मुजफ्फरनगर l ट्रैक्टर ने युवती को टक्कर मारी जिसके बाद युवती बाहर सेंटर ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया l परिजनों ने अहिल्या बाई चौक पर शव रखकर जाम लगा दिया तथा प्रदर्शन करने लगे l


मिली जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के अस्पताल चौराहे के पास एक ट्रैक्टर द्वारा युवती को टक्कर मार दी गई जिसमें युवती की हालत गंभीर हो गई l उसे आनन-फानन में पास में ही स्थित जिला अस्पताल भेजा गया l जहां से उसे डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर के लिए रवाना कर दिया बताया जा रहा है कि हायर सेंटर जाते वक्त रास्ते में ही घायल युवती ने दम तोड़ दिया l जिससे गुस्साए परिजनों ने अस्पताल चौराहे पर जाम लगा दिया तथा मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे इसी बीच इसकी सूचना एसडीएम सदर दीपक कुमार को मिली उन्होंने मौके पर पहुंचकर परिजनों से बातचीत शुरू की l

व्यापार संगठन ने किया ध्वजारोहण

 

मुजफ्फरनगर l उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि द्वारा कैंप कार्यालय कुंदनपुरा पर संयोजक तरुण मित्तल,शोबित जैन,


बघरा तांगा स्टैंड भूरा कुरैशी,शिव मार्केट जयेन्द्र प्रकाश,भानु प्रताप,रुड़की रोड इकाइयों पर झंडारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया,समस्त इकाइयों में मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल,नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी,सरदार बलविंदर सिंह,पवन वर्मा द्वारा शांति के प्रतीक कबूतरों को उड़ाकर शांति का संदेश दिया गया,एव राष्ट्रगान के साथ झंडारोहण किया गया वं राष्ट्रभक्ति के गीत सुनाए गए एव प्रसाद वितरण किया गया,इस अवसर संगठन की ओर से शहर कोतवाल योगेश शर्मा,एव आज पुलिस लाइन में सम्मानित हुए नरेंद्र भाटी को सम्मानित किया गया,कार्यक्रम में सेवाराम गर्ग,गौरव जैन,प्रवीण जैन,सुनील वर्मा,राजकुमार जैन,सचिन जैन, इम्तियाज खान,प्रदीप गुप्ता,सुशील कुमार,शिवकुमार सिंघल,सुधीर,नवीन कुमार,अभिलक्ष मित्तल,वीरेंद्र अरोरा,प्रतीक अरोरा,विजय मदान, राजेन्द्र अरोरा,आयुष मित्तल,चंदन गुप्ता,उपस्थित रहे।।

ट्रैक्टर रैली को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं पुलिस प्रशासन में हुईं खींचतान

 

मुजफ्फरनगर l


समाजवादी पार्टी की किसानों के समर्थन में गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर रैली शुरू पुलिस प्रशासन की तमाम बंदिशों के बाद भी सपा नेता कार्यकर्ता भारी संख्या में ट्रैक्टर लेकर पहुंच रहे हैं सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट पूर्व सपा प्रत्याशी गौरव स्वरूप सपा नेता साजिद हसन जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल डॉ इसरारअल्वी अन्य सपा नेता कार्यकर्ता भी पहुंच रहे हैं ट्रैक्टरों के साथ राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में लग रहा है सपाइयों का ताता पूर्व प्रत्याशी राकेश शर्मा पूर्व

विधायक अनिल कुमार सपा नेता शमशेर मलिक शलभ गुप्ता एडवोकेट अलीम सिद्दीकी हनीफ अंसार एडवोकेट सहित सैकड़ों समर्थक मौजूद नगर के गवर्नमेंट कॉलेज मैदान में सपाइयों व पुलिस में तहसील पर पहुंचने को लेकर खींचतान हुई l

दिल्ली के कई बड़े इलाक़ों की इन्टरनेट सेवा बंद

 नई दिल्ली l नागलोई, सिन्धु टिकरी, गाजीपुर बॉर्डर और मुकरबा चौक इलाके की आज रात 12:00 बजे तक के लिए इंटरनेट की सेवा बंद कर दी गई है l वही दिल्ली पुलिस ने बताया कि गृह मंत्रालय ने दिल्ली के कई अन्य हिस्सों में भी इंटरनेट की सेवा तत्काल रुप से रात 12:00 बजे तक के लिए बंद कर दी गई है l

LIVE : लाल किला परिसर में पहुंचे प्रदर्शनकारी किसान और निहगों के जत्थे का कब्जा



  •  निहगों ने निशान साहिब चढ़ाया लाल किले पर
  •  निहगों ने बैरिकेड तोड़ लाल किले पर चढ़ाई की
  • पुलिस के जवानों ने उतारा झंडा 

नई दिल्ली। ट्रैक्टर रैली की आड़ में जमकर बवाल हो रहा है l किसान संगठन अपने कार्यकर्ताओं के साथ लाल किला परिसर में घुस गए हैं। लाल किले पर अपने-अपने संगठनों के झंडा फहराने की लगातार कोशिश की जा रही है। लाल किले के दोनों दरवाजों पर प्रदर्शनकारी किसानों ने कब्जा कर लिया है। किसानों की आड में उपद्रवी लाल किले के अंदर दाखिल हो गए और अपना झंडा फहरा दिया।



LIVE : ट्रैक्टर रैली की आड़ में किसानों का जमकर बवाल, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले, लाठीचार्ज


 ° किसानों का दिल्ली के आईटीओ पर कब्जा

°  किसान संगठन पहुंचे लाल किले पर 

° आईटीओ पर पुलिस ने किसानों को खदेड़ा 

° ट्रैक्टर रैली में बेकाबू हुए किसान

 °किसानों की पत्थरबाजी में कई पुलिसकर्मी घायल 

° आंसू गैस के गोले छोड़कर किया जा रहा है काबू

 नई दिल्ली l कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान आज दिल्ली-एनसीआर में ट्रैक्टर परेड निकाल रहे हैं। किसानों द्वारा रूट बदले जाने की वजह से ट्रैक्टर परेड में हंगामे की खबर आ रही है। दिल्ली-एनसीआर में लाठीचार्ज और झड़प की खबरों के बीच अब प्रदर्शनकारी किसान दिल्ली के लाल किला में घुस गए हैं। इतना ही नहीं, लाल किला, इंद्रप्रस्थ मेट्रो समेत कई मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया गया है। प्रदर्शन कर रहे किसानों और पुलिस के बीच आईटीओ पर झड़प हुई है, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया।

दिल्ली के आईटीओ में किसान बैरिकेड्स तोड़ आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे थे, जहां पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया और आंसू गैस के गोले छोड़े गए। इसके बाद किसान पीछे हटे। वहीं, इधर दिल्ली के लाल किला परिसर में कुछ प्रदर्शनकारी किसान घुस गए हैं। बताया जा रहा है कि आईटीओ के पास माहौल बेहद तनावपूर्वण हो चुका है। यहां कभी लाठी लेकर पुलिस प्रदर्शनकारी को खदेड़ती है तो कभी प्रदर्शनकारी युवा दौड़ते हैं। इतना ही नहीं, काफी तोड़फोड़ भी हुई है। इसकी वजह से अब लाल किला मेट्रो स्टेशन के एंट्री और एग्जिट प्वाइंट को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। 

इतना ही नहीं, सामयपुर बादली, रोहिणी सेक्टर 18/19, हैदरपुर बादली मोर, जहांगीर पुरी, आदर्श नगर, आज़ादपुर, मॉडल टाउन, जीटीबी नगर, विश्व विद्यालय, विधानसभा और सिविल लाइंस के प्रवेश / निकास द्वार बंद हैं। डीएमआरसी ने कहा कि ग्रीन लाइन की सारे मेट्रो स्टेशन बंद कर दिए गए हैं। कई जगह पुलिस और किसानों के बीच झड़प में हिंसा की खबरें भी आई हैं।

लालकिले की ओर बढते किसानों पर जमकर लाठीचार्ज



 नई दिल्ली। ट्रैक्टर रैली के बहाने लाल किले और इंडिया गेट की ओर बढ़ रहे किसानों पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा । आंसू गैस के गोले भी दागे गये। पुलिस ने किसानों को पीछे खदेड़ा दिया , लेकिन अभी भी किसान आईटीओ पर डटे हैं। मौके पर गणतंत्र दिवस की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी भी पहुंच गए हैं। इसके साथ ही किसानों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। 

संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि दिल्ली में घुसे किसान उनके संगठन के नहीं है, भारतीय किसान यूनियन (उग्रहन) और किसान मजदूर संघर्ष समिति हमारे मोर्चा का हिस्सा नहीं है, वे अपने फैसले स्वतंत्र तरीके से लेते हैं। टकराव के बाद तनाव के हालात हैं।

जिलेभर में गणतंत्र दिवस की धूम ,मंत्री कपिल देव ने ली परेड की सलामी

 मुजफ्फरनगर l गणतंत्र दिवस के अवसर पर सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में झंडारोहण किया गया l

 पुलिस लाइन में राज्य सरकार के कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ध्वजारोहण किया तथा परेड की सलामी ली l



नगर पालिका परिषद में पालिका चेयरमैन अग्रवाल द्वारा ध्वजारोहण किया गया

l जिलाधिकारी कार्यालय पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे द्वारा ध्वजारोहण किया गया l एसएसपी ऑफिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा ध्वजारोहण किया गया l कांग्रेस कार्यालय पर जिला अध्यक्ष सुबोध शर्मा द्वारा ध्वजारोहण किया गया l सपा कार्यालय पर पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी सहित सभी कार्यकर्ताओं ने ध्वजारोहण किया भाजपा कार्यालय पर कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल एवं जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला द्वारा संयुक्त रुप से ध्वजारोहण किया गया l वही दूसरी ओर अन्य जगहों पर भी ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया l

ट्रैक्टर रैली में जमकर उत्पात और तोडफ़ोड़

 नई दिल्ली। पुलिस के साथ हुए वादे को तोड़ने के बाद दिल्ली में 3 ओर से ट्रैक्टर परेड में किसानों ने जमकर उत्पात किया। कई जगह तोड़फोड़ की गई। नोएडा मोड़ पर किसानों पर लाठीचार्ज किया गया। 

ट्रैक्टर परेड की आड़ में किसानों ने दिल्ली में उत्पात मचाना शुरू कर दिया है। दिल्ली पुलिस ने तय शर्तों के अनुरूप गणतंत्र दिवस समारोह संपन्न होने के बाद ट्रैक्टर परेड निकालने की इजाजत दी थी, लेकिन किसानों के अलग अलग जत्थे ने मंगलवार सुबह से ही दिल्ली में घुसने की कोशिश शुरू कर दी। पुलिस ने इन्हें सिंघू, टीकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर रोकने और समझाने की पूरी कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने। पुलिस कर्मियों से झड़प करते हुए किसान दिल्ली में घुसते चले गए। कई जगह पुलिस कर्मियो के साथ मारपीट की गई। मुकरबा चौक पर सबसे अधिक उत्पात मचाया गया। यहां टीयर गन लूट लिए गए। पुलिस के क्रेन पर कब्जा कर उसी से सड़कों पर बैरिकेड के रूप में इस्तेमाल की गई बसों और डंपर को हटा दिए गए। मुकरबा चौक पर मीडिया के कैमरे भी छीन लिए गए। कुछ कैमरा मैन को कैमरा ऑन करने से मना कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि संयुक्त किसान मोर्चा तय शर्तों के अनुरूप ही ट्रैक्टर परेड निकाल रही है, किन्तु पन्नू और तरण तरण गुट के किसान लगातार नियम तोड़ रहे हैं।


बैरिकेड्स तोड किसानों ने की दिल्ली में घुसने की कोशिश


नई दिल्ली। पुलिस के साथ तय हुई व्यवस्था के बावजूद किसानों ने गणतंत्र दिवस समारोह से पहले ही दिल्ली में घुसने की कोशिश में सुबह-सुबह सिंघु बॉर्डर पर बैरिकेट्स तोड़ दिए। वहीं, लोनी सीमा पर कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों ने रात में ही दिल्ली में घुसने की कोशिश की।

जय किसान आंदोलन (स्वराज अभियान) के प्रवक्ता ने बताया कि ट्रैक्टर मार्च पूर्वाह्न 11 बजकर 30 मिनट पर शुरू होने की संभावना है और इसके 10 से 12 घंटे तक चलने की उम्मीद है। कुछ ट्रैक्टर आंदोलन के दौरान मरने वाले किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। संगरुर के किसान परिवार से संबंध रखने वाले कलाकार परमिंदर सिंह अपनी एक पेंटिंग के जरिये किसानों के साथ एकजुटता प्रकट करेंगे, इस तस्वीर में किसान के गले में काला सांप लिपटा हुआ दिखाई दे रहा है जो तीन कृषि कानूनों का प्रतिनिधित्व करता है। 

सिंघू बार्डर पर मौजूद स्वयंसेवक जरनैल सिंह ने कहा कि रैली में सबसे आगे हमारा सबसे पवित्र ग्रंथ होगा। हम प्रसाद बांटेंगे और श्रद्धालु दर्शन करेंगे। गुरु ग्रंथ साहिब वाले पवित्र वाहन के पीछे लोग पैदल चलेंगे और उनके पीछे ट्रैक्टर होंगे। गाजीपुर बॉर्डर पर भाकियू अध्यक्ष चौ नरेश टिकैत और प्रवक्ता चौ राकेश टिकैत के नेतृत्व में बड़ी संख्या में किसान जुटे हैं।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 26 जनवरी 2021

विज्ञापन 


 

🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 26 जनवरी 2021*

⛅ *दिन - मंगलवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - शिशिर*

⛅ *मास - पौष*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - त्रयोदशी 27 जनवरी रात्रि 01:11 तक तत्पश्चात चतुर्दशी*

⛅ *नक्षत्र - आर्द्रा 27 जनवरी प्रातः 03:12 तक तत्पश्चात पुनर्वसु*

⛅ *योग - वैधृति रात्रि 09:59 तक तत्पश्चात विष्कम्भ*

⛅ *राहुकाल - शाम 03:38 से शाम 05:02 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:18* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:23* 

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - भौमप्रदोष व्रत, गणतंत्र दिवस, चतुर्दशी-आर्द्रा नक्षत्र योग (रात्रि 01:12 से प्रातः 03:12 तक अर्थात् 27 जनवरी 01:12 AM से 03:12 AM तक) (ॐकार का जप अक्षय फलदायी)*

 💥 *विशेष - त्रयोदशी को बैंगन खाना मना होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞




🌷 *माघ मास* 🌷

🙏🏻 *28 जनवरी से लेकर 27 फरवरी तक (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार माघ मास दिनांक 12 फरवरी से) माघ महिना रहेगा | माघ स्नान से बढ़कर पवित्र पाप नाशक दूसरा कोई व्रत नही है | एकादशी के व्रत की महिमा है, गंगा स्नान की महिमा है, लेकिन माघ मास में सभी तिथियाँ पर्व हैं, सभी तिथियाँ पूनम हैं | और माघ मास में सूर्योदय से थोड़ी देर पहले स्नान करना पाप नाशक और आरोग्य प्रद और प्रभाव बढ़ाने वाला है | पाप नाशनी उर्जा मिलने से बुद्धि शुद्ध होती है, इरादे सुंदर होते हैं |*

🙏🏻 *पद्म पुराण में ब्रह्म ऋषि भृगु कहते हैं की तप परम ध्यानं त्रेता याम जन्म तथाह | द्वापरे व् कलो दानं | माघ सर्व युगे शुच ||*

🙏🏻 *सत युग में तपस्या से उत्तम पद की प्राप्ति होती है, त्रेता में ज्ञान, द्वापर में भगवत पूजा से और कलियुग में दान सर्वोपरी माना गया है | दानं केवलं कलियुगे || परन्तु माघ स्नान तो सभी युगों में श्रेष्ठ माना गया है |*

🙏🏻 *सतयुग में सत्य की प्रधानता थी, त्रेता में तप की, द्वापर में यज्ञकी, कलियुग में दान की लेकिन माघ मास में स्नान की चारो युग में बड़ी भारी महिमा है | सभी दिन माघ मास में स्नान कर सकें तो बहुत अच्छा नहीं तो ३ दिन तो लगातार करना चाहिए | बीच में तो करें लेकिन आखरी ३ दिन तो जरूर करना चाहिए | माघ मास का इतना प्रभाव है कि सभी जल गंगा जल के तीर्थ पर्व के समान हैं |*

 🙏🏻 *पुष्कर, कुरुक्षेत्र, काशी, प्रयाग में १० वर्ष पवित्र शौच, संतोष आदि नियम पालने से जो फल मिलता है माघ मास में ३ दिन स्नान करने से वो मिल जाता है, खाली ३ दिन | माघ मास प्रात: स्नान सब कुछ देता है | आयु, आरोग्य, रूप, बल, सौभाग्य, सदाचरण देता है |*

 🙏🏻 *जिनके बच्चे सदाचरण से गिर गए हैं उनको भी पुचकारके, इनाम देकर भी बच्चो को स्नान कराओ तो बच्चों को समझाने से, मारने-पीटने से या और कुछ करने से उतना नहीं सुधर सकते हैं, घर से निकाल देने से भी इतना नहीं सुधरेंगे जितना माघ मास के स्नान से |*

🙏🏻 *तो सदआचरण, संतान वृद्धि, सत्संग, सत्य और उदार भाव आदि का प्रादितय होता है | व्यक्ति की सुदंरता उत्तम गुण*

 *समझ, उतम गुण से सम्पन होती है | नर्क का डर उसके लिए सदा के लिए खत्म हो जाता है | मरने के बाद फिर वो नर्क में नही जायेगा |*

 🙏🏻 *दरिद्रता और पाप दूर हो जायेंगे | दुर्भाग्य का कीचड नाश हो जायेगा | यत्न पूर्वक माघ स्नान, माघ प्रात: स्नान से विद्या निर्मल होती है | मलिन विद्या क्या है ? कि पढ़-लिख के दूसरों को ठगों | दारू पियो, क्लबों में जाओ, बॉयफ्रेंड, गर्लफ्रेंड करो ये मलिन विद्या है | लेकिन निर्मल विद्या होगी तो ये पापाचरण में रूचि नही होगी |*

🙏🏻 *माघ प्रात: स्नान से विद्या निर्मल, कीर्ति बढ़ती है, आरोग्य और आयुष्य, अक्षय धन की प्राप्ति होती है | जो धन कभी नष्ट ना हो, वह अक्षय धन की भी प्राप्ति होती है | रुपये-पैसे तो छोड़के मरना पड़ता है, दूसरा अक्षय धन वो भी प्राप्त होता है | समस्त पापों से मुक्ति और इंद्र लोक की प्राप्ति सहज में हो जाती है अर्थात स्वर्ग लोक की प्राप्ति |*

 🙏🏻 *पद्म पुराण में वशिष्टजी भगवान कहते हैं, भगवान के गुरु, भगवान वशिष्टजी कहते हैं वैशाख में जल, अन्न दान उत्तम हैं | कार्तिक में तपस्या और पूजा, माघ में जप और होम दान उत्तम है |*

🙏🏻 *प्रिय वस्तु अर्थात रूचिकर वस्तु का त्याग करने से व्यक्ति वासनाओं की गुलामी के जंजाल को काटने का बल ले आता है | नियम पालन, पवित्र नियम पालने से अधर्म की जड़े कटती हैं | जो लोग तत्वज्ञान सुनते हैं लेकिन अधर्म करते रहते हैं तो तत्वज्ञान में रूचि नहीं होती, तत्वज्ञान उनको पचता नहीं है |* 

 🙏🏻 *मूर्ख हृदय न चेतिए यदपि गुरु मिले विरंची सम || ब्रह्माजी जैसा गुरु मिले लेकिन जिसको अधर्म में रूचि है वह फिर फिसल जाता है | मैं मिलियनर, बिलियनर, तिलियनर बनू | लेकिन वो सुसाईड करके मर गए कई मिलियनर, कई तिलियनर, बड़े-बड़े | तो बड़े धनाढ़्य थे, और उनकी बड़ी दुर्गति हुई | तो जिस वस्तु में आसक्ति है उस वस्तु को बल पूर्वक त्याग दे तो अधर्म की जड़े कटती हैं |*

 🙏🏻 *सकाम भावना से माघ महिने का स्नान करने वाले को मनोवांछित फल प्राप्त होता है लेकिन निष्काम भाव से कुछ नहीं चाहिए खाली भगवत प्रसन्नता, भगवत प्राप्ति के लिए माघ का स्नान करता है, तो उसको भगवत प्राप्ति में भी बहुत-बहुत आसानी होती है |*

 🙏🏻 *सामर्थ्य के अनुसार प्रति दिन हवन और १ बार भोजन करें माघ मास में | ३-३ बार खाना ये आध्यात्मिक जगत में और बच्चों के लिए ३-३ बार भोजन बुद्धि मोटी बना देगा | माघ मास में जरा नाश्ते से बच जाओ | २ टाईम भोजन करो | लिखा तो १ टाईम है लेकिन फिर भी २ टाईम कर सकते हैं |*

 🙏🏻 *माघ मास में पति-पत्नी के सम्पर्क से दूर रहने वाला व्यक्ति दीर्घ आयु वाला रहता है और सम्पर्क करने वाले की आयुष्य नाश होती है | भूमि पे शयन नहीं तो गद्दा हटाकर सादे बिस्तर पर, पलंग पर और समर्थ जितना हो धन में, विद्या में, जितना भी कमजोर हो, असमर्थ हो, उतना ही उसको बल पूर्वक माघ स्नान कर लेना चाहिए | तो धन में, बल में, विद्या में बढ़ेगा | माघ मास का स्नान असमर्थ को सामर्थ्य देता है, निर्धन को धन देता है, बीमार को आरोग्य देता है | पापी को पुण्य, निर्बल को बल देता है | माघ मास में तिल उबटन स्नान | मिक्सी में पिस जाते हैं थोडा पानी में घोल बनाकर शरीर को मलकर फिर तिल और जौ वो पुण्य स्नान है | उबटन स्नान, तर्पण, हवन और दान और भोजन, भोजन में भी थोडा तिल हो जाये | वो कष्ट निवारक है |*

 🙏🏻 *🍁🙏🏻

मेष 

आज चंद्र देव आपकी राशि से तीसरे भाव में रहेंगे, जो आपके साहस और पराक्रम को बढ़ाएंगे और ट्रैवलिंग में समय लगेगा। आपके द्वारा किए गए प्रयास सफल होंगे। आज कार्य क्षेत्र में कुछ व्यवधान आ सकते हैं, इसलिए सावधान रहकर अपने काम पर पूरा ध्यान जरूर बनाए रखें। विद्यार्थियों को पढ़ाई में कुछ परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। बिजनेस कर रहे लोग अपने किसी रिश्तेदार या जान पहचान के व्यक्ति के कारण परेशानी में आ सकते हैं। नौकरी पेशा लोगों को भी अपने साथ काम करने वाले लोगों से कुछ तनाव महसूस हो सकता है, लेकिन आप अपनी काबिलियत से मुश्किल परिस्थितियों को भी आसान बना पाने में कामयाब हो सकते हैं। आज कुछ ऐसी स्थितियों का निर्माण होगा, जो आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने में मददगार साबित होगी, लेकिन फिर भी किसी से भी पैसों का लेनदेन करने से आज बच कर रहे। निजी जीवन में दांपत्य सुख मिलेगा और जीवन साथी को समझने का मौका मिलेगा। प्रेम जीवन में कुछ निराशा हो सकती है

वृष 

ग्रहों की चाल बता रही है कि आज खर्चों में ज्यादा समय बिताएंगे। शॉपिंग करने भी जा सकते हैं, लेकिन घरवालों के साथ ज्यादा वक्त बीतेगा। अच्छा खाना खाना पसंद करेंगे और कुछ नए पकवान बनवा सकते हैं। घरेलू खर्च पर ध्यान देंगे। रोजगार के मामले में आपकी कोई योग्यता बढ़ सकती है, जिसका आपको लाभ मिलेगा। इनका में बढ़ोतरी के स्पष्ट संकेत मिल रहे हैं। बिजनेस करने वालों के लिए आज का दिन उत्तम रहेगा। आपको कुछ नए आर्डर मिल सकते हैं। आज आपको अपने काम को और बढ़िया बनाने के लिए कुछ कठिन निर्णय लेने पड़ सकते हैं। यह आपके लिए अच्छे ही होंगे। नौकरी पेशा लोगों को अपने प्रयासों के फलीभूत होने से खुशी मिलेगी। राजनीति के क्षेत्र से जुड़े लोग आप को सपोर्ट कर सकते हैं, जिससे आपके ओके हुए कार्य पूर्ण हो जाएंगे। सेहत के प्रति सावधानी रखना जरूरी होगा। जुबान पर नियंत्रण रखें और अपने विरोधियों को मात देने में समय लगाएं

मिथुन 

आपकी राशि में चंद्रमा की गति होगी और अष्टम भाव में शनि और बृहस्पति विराजमान होंगे। आज मानसिक तनाव से बाहर निकल कर कुछ अच्छा सोचेंगे। विद्यार्थियों को आगे के बारे में कुछ विचार अभी से करने होंगे और एक सही नीति बनाकर पढ़ाई पर ध्यान देना होगा। आज परिवार के छोटे सदस्यों से आपको सहयोग की प्राप्ति होगी और उनके साथ वक्त बिताना आपको खुशी देगा। निजी जीवन की बात करें, तो जीवन साथी के साथ अच्छा वक्त बिताएंगे और उनको समझने का प्रयास करेंगे तथा उनकी मदद से कुछ नया काम करने में भी आपको लाभ होगा। प्रेम जीवन में आज आपका प्रिय आपको कोई गिफ्ट दे सकता है और आपको उनकी नजरों में अपनी इज्जत महसूस होगी। किसी कारण के पूरा होने से आपके स्वभाव और वर्चस्व में बढ़ोतरी होगी तथा अपने प्रिय लोगों के साथ आपके संबंध मधुर बनेंगे। आज व्यावसायिक तौर पर भी दिन अनुकूल रहेगा

कर्क 

दशम भाव में मंगल और द्वादश भाव में चंद्रमा की स्थिति मानसिक तौर पर उथल पुथल से भरा बनाएगी। इसके बावजूद भी आप जिन कामों को हाथ में लेंगे। आज वह पूर्ण होंगे और आपको सफलता के साथ-साथ प्रशंसा भी प्राप्त होगी। शादीशुदा जीवन में आज सुख की प्राप्ति होगी और आज का दिन आपके लिए ऐसा अनुकूल रहेगा कि आपको धन पद और प्रतिष्ठा सभी की प्राप्ति होगी। आपको बेवजह के विवादों और दूसरों के कंट्रोवर्सी से दूर रहने की कोशिश करनी होगी। खुद को अकेला समझने की कोशिश ना करें बल्कि सबके साथ मिल कर रहे। इससे आपको लाभ होगा। पारिवारिक सदस्यों का पूरा सहयोग मिलेगा और विद्यार्थियों को भी अपनी परीक्षा में किए गए परिश्रम का फल मिलेगा। आज का दिन कर्ज मुक्ति दिला सकता है। आज निवेश करने में सफलता मिलेगी और इसके लिए किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह भी ले सकते हैं।

सिंह 

राशि स्वामी सूर्य तथा चंद्रमा की उत्तम स्थिति आज आपको उत्तम धन लाभ प्रदान करेगी। विदेशी व्यापार से भी आज आपको सकारात्मक नतीजे मिलेंगे और आप के प्रभाव में बढ़ोतरी होगी। विद्यार्थियों को एकाग्रता के साथ आगे बढ़ने से शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलेगी। संपत्ति से जुड़े मामलों में आपको कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। रोजगार की दिशा में किए गए प्रयास सफल रहेंगे। आपको नौकरी मिल सकती है। शादीशुदा लोगों को ससुराल पक्ष से कोई सम्मान या उपहार प्राप्त हो सकता है। आज आप दूसरों से अपना काम निकलवाने में सफल रहेंगे। दोस्तों और मित्र जनों का सहयोग रहेगा और उनके साथ ट्रेवलिंग करने का मौका मिलेगा। जीवनसाथी भी आपके साथ ही खड़ा नजर आएगा।

कन्या 

बिजनेस में किए गए प्रयास सफल होंगे और कुछ नए अवसर भी प्राप्त होंगे, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। सामाजिक कामों में हिस्सा लेने से आपको खुशी मिलेगी और कुछ सम्मान भी मिलेगा। किसी अच्छे मित्र का सहयोग आज आपको प्राप्त हो सकता है। कुछ खास मुद्दों पर परिवार के साथ विचार विमर्श करने का भी समय निकालेंगे। प्रेम जीवन में मधुरता बनी रहने की संभावना है, जबकि बेवजह के खर्चों का सामना करना पड़ सकता है। आज घर से बाहर खान-पान पर ध्यान दें। नहीं तो बीमार पड़ सकते हैं। कामकाज के सिलसिले में सफलता मिलेगी। भाई है भाई जैसे किसी व्यक्ति का आज आपको बड़ा मार्गदर्शन मिल सकता है। शिक्षार्थियों को अपने साथ पढ़ने वालों से प्रेरणा मिलेगी और आज पढ़ाई में मन लगेगा।

तुला 

चंद्रमा की नवम भाव में उपस्थिति होना कार्यक्षेत्र में आपको वरिष्ठ अधिकारियों से कोई बड़ा लाभ दिलवा सकती है। यदि आप बिजनेस कर रहे हैं, तो आपको नए अवसरों की प्राप्ति होने की संभावना बनेगी और आज किसी ऐसे व्यक्ति से मिल सकते हैं, जिससे आप कभी पहले ना मिले हो, लेकिन उससे मुलाकात करना आपके लिए लाभदायक साबित होगा। यदि आप राजनीति के क्षेत्र में जुड़े हैं, तो आपके प्रयास सफल होंगे और आज आपको कोई पद मिल सकता है। आज शासन और प्रशासन की तरफ से आपको सहयोग मिलेगा और आपके पद व प्रतिष्ठा की वृद्धि होगी। अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए आपको आज अपनी इनकम और खर्चों में संतुलन बना कर रखना होगा। आज आपके रुके हुए काम बन सकते हैं, जिससे आपके पास धन आ सकता है।


वृश्चिक 

अपने मन में चल रही बातों को अपने खास लोगों से जाहिर जरूर करेंगे कि मन में बात रखने से आप बीमार हो सकते हैं। परिवार के बुजुर्गों में और खासतौर से माता पिता का स्नेह प्राप्त होगा। विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में अच्छी सफलता मिलने की संभावना रहेगी। निजी जीवन में शादीशुदा लोगों को जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त रहेगा, लेकिन उनका स्वास्थ्य बिगड़ने से आप थोड़े चिंतित होंगे। आपके काम समय से पूरे हो, इसके लिए आपको शासन और प्रशासन का सहयोग प्राप्त होगा। पुराने अटके हुए धन को प्राप्त करने के लिए आज का दिन अनुकूल है, फिजूल के खर्चे से दूरी बनाकर रखें नहीं तो स्थिति बिगड़ सकती है। पिता के सहयोग से बिजनेस में सफलता मिलेगी और नौकरी के क्षेत्र में आ रही समस्याओं से आज मुक्ति मिलेगी। आज कोई अमूल्य वस्तु चोरी हो सकती है या खो सकती है, इसलिए सावधान रहें।

धनु 

सप्तम भाव में चंद्रमा और आपकी राशि में शुक्र की उपस्थिति दिन को रोमांटिक बनाएगी। खासतौर से दांपत्य जीवन में प्रेम और रोमांच की बढ़ोतरी होगी। जीवनसाथी से निकटता का एहसास होगा। साझेदारी में किए जा रहे कामों में सफलता मिलेगी और चुनौतियों से बाहर निकलेंगे। आर्थिक रूप से किए जा रहे प्रयास सफल रहेंगे, लेकिन निवेश करने के लिए आज का दिन कमजोर है, इसलिए सावधानी बरतें। अपनी वाणी में सौम्यता और शालीनता बनाए रखेंगे, तो आज सामाजिक कार्यों में सफलता मिलेगी। शादीशुदा लोगों को अपने ससुराल से लाभ होगा, लेकिन खानपान पर ध्यान रखें, जिससे कि स्वास्थ्य खराब ना हो जाए, प्रेम जीवन में आज का दिन खुशी से भरा रहेगा।


मकर 

आज चंद्रमा आप के छठे भाव में रहेगा, जिससे विरोधियों पर तो आप भारी पड़ेंगे, लेकिन बेवजह की चिंताएं आपको परेशान करेंगे, फिजूल के खर्चों से भी दूरी बनाना जरूरी होगा। विद्यार्थियों को आज मनचाहे परिणाम प्राप्त करने के लिए मशक्कत करनी पड़ेगी। कार्यक्षेत्र में आपको अपने वरिष्ठ अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा और किसी नई योजना पर काम करने का अवसर मिलेगा। पारिवारिक जीवन में शुभ समाचार मिलने से घर में खुशी आएगी और पारिवारिक दायित्वों का निर्वाह करेंगे। आज काम का बोझ आपके सिर पर रहेगा। व्यवसाय की योजनाओं को बल मिलेगा, जिससे आपके बिजनेस में अच्छी स्थिति आएगी। विरोधियों पर आप भारी पड़ेंगे। धर्म कर्म से जुड़े मामलों में भी दिन व्यतीत होगा।

कुंभ 

चंद्र देव की उपस्थिति आपके पंचम भाव में होगी और एकादश भाव में शुक्र देव विराजमान होंगे, जिससे आज आपकी लव लाइफ सरपट दौड़ेगी। आज आपके रिश्ते में रोमांस भी होगा और प्यार भी होगा। एक दूसरे को गिफ्ट का आदान-प्रदान करेंगे। शादीशुदा लोगों को संतान से सुखद समाचारों की प्राप्ति होगी। दांपत्य जीवन में भी खुशियां रहेंगी। बिजनेस कर रहे लोग आज नए काम को लेकर काफी उत्साहित रहेंगे। आर्थिक दिशा में किए गए प्रयास ही सफलता की सीढ़ी चलेंगे। कार्यस्थल पर किसी से भी झगड़ा करने से बचें और अपने काम से काम रखकर आगे बढ़े। जीवनसाथी की सहारा से कोई व्यवसायिक कार्य सफलता प्राप्त कर सकते है। भाई बहनों से संबंध सुधरेंगे।

मीन 

ग्रहों की चाल इशारा कर रही है कि आज विद्यार्थी भविष्य की योजनाओं पर काम करेंगे और इसलिए काफी मेहनत करेंगे। बिजनेस के क्षेत्र में आ रही समस्याओं से मुक्ति मिलेगी और छोटी-मोटी ट्रैवलिंग करनी पड़ सकती है, जो काम के सिलसिले में होगी। रोजगार की दिशा में किए गए प्रयास सफल होंगे। कुछ राजनीतिक लोगों का सहयोग भी आपको प्राप्त होगा। कार्य क्षेत्र में वाहनों में कमी आएगी और नौकरीपेशा लोगों को अपनी मेहनत का फल मिलेगा। पारिवारिक जीवन वैसे तो सुखद रहेगा, लेकिन किसी पारिवारिक सदस्य की बिगड़ती सेहत आपको परेशान कर सकती है। संक्रमण से दूरी बनाकर रखना जरूरी होगा। जीवन साथी से रिश्तों में मधुरता बढ़ेगी और प्रेम जीवन में उतार-चढ़ाव की स्थिति रहेगी

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं



26 को जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। दिनांक 26 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है। आप भौतिकतावादी है। आप अद्भु त शक्तियों के मालिक हैं। आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं।  

 

शुभ दिनांक : 8, 17, 26 

 

शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44 




  

शुभ वर्ष :2024, 2042

 

ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता   


 

शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी    

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा।

सोमवार, 25 जनवरी 2021

पंचायत चुनाव, इस बार मुफ्त में नहीं मिलेगी वोटर लिस्ट


लखनऊ । इस बार पंचायत प्रत्याशियों, उनके समर्थकों, राजनीतिक दलों को जिले, विकाखंड और ग्राम पंचायतवार वोटर लिस्ट के प्रिंट आउट आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड करके नहीं मिल सकेंगे। 

प्रत्याशियों, उनके समर्थकों व राजनीतिक दलों तथा अन्य जरूरतमंद लोगों को इस वोटर लिस्ट को आयोग में भुगतान करके खरीदना पड़ेगा। आयोग के सूत्रों के अनुसार ग्राम पंचायतवार मुफ्त में डाउनलोड करने का विकल्प आयोग की वेबसाइट पर था, मगर इस बार एसएमस क्रेडिट खरीद के लिए निर्णय नहीं हो सका, इसलिए आयोग की वेबसाइट पर इस बार यह विकल्प नहीं दिया जा सका है। आयोग की वेबसाइट पर ग्राम पंचायत सर्च करके डाउनलोड आप्शन देंगे तो मोबाइल नम्बर डालने पर ओटीपी आने पर ही डाउनलोड किया जा सकता था।

अश्विनी त्यागी को एम एल सी बनने पर बधाई दी


मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी प्रदेश महामंत्री एवं नवनियुक्त एमएलसी अश्वनी त्यागी को मेरठ उनके आवास पर शुभकामनाएं देने राहुल वर्मा व अचिंत मित्तल पहुंचे ।

 मित्तल ने बताया कि 27 जनवरी 2021 को  भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह मुजफ्फरनगर में रामपुर तिराहे पर 151 फुट के तिरंगे का शुभारंभ करेंगे उसके पश्चात गांधीनगर स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर प्रबुद्ध एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे। उसके पश्चात केशव मंडल की समीक्षा बैठक पार्टी कार्यालय गांधीनगर पर लेंगे।

26 जनवरी को दिल्ली में अंधेरा और आतंकी हमलों की साजिश


नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस को इनपुट मिला है कि प्रतिबंधित संगठन दिल्ली में बिजली गुल करने की साजिश रच रहा है। पुलिस का कहना है कि दिल्ली में 26 जनवरी को खालिस्तान समर्थक संगठन सिख फॉर जस्टिस ने सोशल मीडिया पर बिजली गुल करने की धमकी दी है।

बताया जा रहा है कि डिस्कॉम, पावर ग्रिड और पावर सब-स्टेशन को निशाना बनाया जा सकता है। पुलिस का कहना है कि ऐसा करने के लिए नौजवानों को भड़काया जा रहा है। खुफिया एजेंसिंयों की सिख फॉर जस्टिस संगठन पर नजर है।

आतंकी संगठन 26 जनवरी के मौके पर व उसके बाद दिल्ली, अयोध्या व बोधगया में आतंकी हमला करने की फिराक में हैं। रोंहिग्या घुसपैठियों का एक ग्रुप दिल्ली समेत इन जगहों पर फिदायनी हमला कर सकता है। देश के कई उग्रवादी संगठनों ने आतंकी संगठनों से हाथ मिला लिया है। ऐसे में आतंकी संगठन दिल्ली समेत देश में कहीं भी टारगेट किलिंग करवा सकते हैं।

ये आतंकी संगठन किसान आंदोलन का भी आड़ ले सकते हैं। इस बार आतंकी हमले के बहुत गंभीर इनपुट्स मिले हैं। आतंकी हमले के सीरियस इनपुट़्स मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ी हुई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय दिल्ली समेत कई राज्य सरकार व उनके पुलिस प्रमुखों के संपर्क में हैं। सुरक्षा तंत्र को अलर्ट कर दिया गया है।

सतयुग आने वाला है कहकर दो बेटियों का उच्च शिक्षित दंपत्ति ने किया कत्ल


अमरावती। जिले में एक उच्च शिक्षित दंपती ने अपनी दो बेटियों की कथित तौर पर इस उम्मीद में हत्या कर दी कि कलियुग समाप्त होकर सतयुग आने वाला है और दैवीय शक्ति से वे कुछ घंटों में फिर से जिंदा हो जाएंगी। पुलिस इस दंपती को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

पुलिस ने बताया कि लड़कियों के पिता ने रविवार रात बेटियों की हत्या के बाद खुद ही अपने एक सहकर्मी को फोन कर इसकी जानकारी दी थी। इससे सहमे सहकर्मी ने तुरंत पुलिस को वारदात की जानकारी दी। पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और उन्होंने दंपती को बेहोशी की हालत में पाया। पुलिस को संदेह है कि परिवार कुछ समय से किसी रहस्यमय गतिविधियों में शामिल था। बेटी की हत्या से पहले उसका मुंडन भी किया गया। 

मदनपल्ली के डीएसपी रवि मनोहरचारी के अनुसार, लड़कियों की मां ने दोनों की हत्या की। एक बेटी की हत्या से पहले उसका मुंडन भी किया गया था। पिता वहां खड़ा सब देख रहा था और मां ने ही हत्याएं कीं। पहले छोटी बेटी को त्रिशूल से मारा गया और फिर बड़ी बेटी की डंबल से हत्या की गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि दंपती ने खुद भी जान देने की योजना बनाई थी, लेकिन समय रहते पुलिस वहां पहुंच गई, जिससे वे खुदकुशी नहीं कर सके।

शहीदों की याद में 48 घंटे जलेगा दीप


मुजफ्फरनगर । देश के स्वतंत्रता आंदोलन में अपनी जान न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों की याद में आज राष्ट्रीय महापर्व गणतंत्र दिवस के अवसर पर 'एक दीप प्रज्वलित किया, जो 48 घंटे तक लगातार जलता रहेगा। प्रमुख समाज सेवक मनीष चौधरी के आफिस के निकट आज  एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि रूडकी नगर निगम के मेयर गौरव गोयल ने दीप प्रज्वलित किया। इस अवसर 8 पूर्व सैनिकों  को शाल ओढाकर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया है, जिनमें मुख्य रूप से नायब सूबेदार बृहमानंद ठाकुर, धर्मपाल सिंह, सूबेदार नायक सतपाल त्यागी, महीपाल सिंह, राजबीर सिंह, उदय सिंह, सुखबीर सिंह,  मेजर सूबेदार सिंह   शामिल रहे। इस मौके पर मुख्य अतिथि मेयर गौरव गोयल ने कार्यक्रम के आयोजक मनीष चौधरी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करना बेहद सराहनीय काम है। देश के आजादी के आंदोलन में शहीद हुए लोगों को याद रखने के साथ ही देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले सैनिकों को सम्मानित करने का कार्य करके मनीष चौधरी ने दिल को छू लिया है। समाज सेवक मनीष चौधरी ने मुख्य अतिथि मेयर गौरव गोयल का कार्यक्रम में पधारने पर आभार व्यक्त करते हुए स्मृति चिन्ह देकर व शाल ओढाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सार्थक गोयल, अनुज सिंह, ऩवीन रमोला, विनीत, शुभम चौधरी, सभासद विपुल भटनागर, सुनील तायल, युद्धवीर सिंह, पं. शेखर जोशी, के. पी. चौधरी, पं. बृजबिहारी अत्री, मौ. सलीम, रविश अंसारी, अतुल गर्ग, संजय मदान, विक्की चावला, नदीम अंसारी, नमन गर्ग, संजय विश्वकर्मा, आशीष तोमर, पवन मित्तल, ठाकुर अनूप सिंह एडवोकेट, अनुरुप सिंघल, कुणाल चौधरी लक्की, मनीष चौधरी उर्फ गोलू, प्रशांत ठाकुर, अनुज प्रधान, बंटी चौधरी, मिटूं चौधरी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। 

ट्रक से कुचल कर बाइक सवार की मौत, रास्ता जाम व हंगामा


खतौली । गन्ने से भरे ट्रक की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बच्चा समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गएं। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बुढाना मार्ग पर हंगामा कर जाम लगा दिया। उधर घटना के बाद ट्रक लेकर फरार हुआ ट्रक चालक को थाने के समीप कुछ लोगों ने पकड कर जमकर पीटा। मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को छुडाकर हिरासत में लिया।

रतनपुरी के गांव मंडावली खादर निवासी 20 वर्षीय विकास पुत्र शिवकुमार गांव निवासी हिमांशु पुत्र ओमबीर व रअक्षित पुत्र मनोज के साथ बाइ से रतनपुरी सामान लेने आया था। सामान लेकर घर वापस लौटते समय बुढाना मार्ग पर गांव के मोड पर पहुंचते ही सामने से गन्ने से भरे ट्रक से बाइक की टक्कर हो गई। टक्कर लगते ही बाइक सवार तीनों लोग सडक पर गिर गएं। सडक पर गिरते ही ट्रक विकास को कुचलता हुआ निकल गया। हादसे में विकास की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गएं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सडक पर पडे शव के अलावा दोनों घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। घायल हुए लोगों की हालत गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया गया। उधर घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड पडे। शव को मौके पर न देखकर आक्रोशित हुए ग्रामीणों ने हंगामा कर जाम लगा दिया। ग्रामीणों ने ओवर लोड गन्ने से भरे ट्रकों को बंद कराएं जाने की मांग के अलावा मृतक युवक के परिजनों को सरकार की ओर से आर्थिक साहयता कराएं जाने की मांग की। जाम की सूचना मिलते ही रतनपुरी इस्पेक्टर विंध्याचल तिवारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होने ग्रामीणों को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन वो अपनी जिद पर अडे रहे। घंटो जाम के दौरान दोनों ओर वाहनों की लम्बी लाइन लग गई। प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से मिले आश्वासन के बाद जाम खोला गया। वही दूसरी ओर घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हुए चालक को ट्रक समेत कुछ युवकों ने रतनपुरी थाने के समीप पकड लिया। युवकों ने चालक की जमकर पिटाई की।

बुढ़ाना में लहराएगा 151 फुट ऊंचा तिरंगा


मुजफ्फरनगर । स्वच्छता में प्रदेश में अग्रणी रही बुढ़ाना नगर पंचायत में क्षेत्र के भाजपा विधायक उमेश मलिक के प्रयास से महावीर तिराहे पर 151 फुट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज लहराएगा।गणतंत्र समारोह में केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान इस राष्ट्रीय ध्वज को प्रथम बार फहराकर इसका लोकार्पण करेंगे।

बुढ़ाना में गणतंत्र दिवस पर 151 फुट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वजारोहण कार्यक्रम की तैयारियों में विधायक उमेश मलिक जुटे हुए हैं। यह राष्ट्रीय ध्वज क्षेत्र के लोगों के मन में देशप्रेम की भावना भरेगा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिन में 12 बजे केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान इसका लोकार्पण कर पहली बार इस राष्ट्रीय ध्वज को फहराएंगे। इसके बाद यह बुढ़ाना कस्बे के मुख्य मार्गो से प्रतिदिन गुजरने वाले हजारों लोगों के लिए प्रेरणास्रोत्र बनेगा। इस अवसर पर कार्यक्रम में भारी भीड़ के आने की संभावना भी जताई जा रही है। विधायक उमेश मलिक ने बताया कि यह कार्यक्रम गणतंत्र दिवस का रहेगा।

कपिल देव अग्रवाल लेंगे परेड की सलामी


मुजफ्फरनगर । गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल प्रातः 9:30 बजे पुलिस लाइन में परेड की सलामी लेंगे ।

प्रातः 8 बजे ध्वजारोहण भाजपा कार्यालय रुड़की रोड़, प्रातः 8:30 बजे ध्वजारोहण राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान व प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण मुख्य भाजपा कार्यालय गांधीनगर के बाद प्रातः 9:30 बजे पुलिस लाईन परेड में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करेंगे। 

विज्ञापन 

दोपहर 2:30 बजे सामाजिक क्षेत्र कार्य करने वाले समाजसेवियों का सम्मान समारोह और दोपहर 3:00 बजे स्वच्छता अभियान के अंतर्गत नगरपालिका क्षेत्र में सेवा कर रहे सफाई नायकों का सम्मान नुमाइश मैदान में होगा।

पुलिसकर्मियों के आवास के लिए 2770 करोड़ स्वीकृत


मुजफ्फरनगर । मुख्यमंत्री की घोषणा पर प्रदेश में कुल 584 आवासीय एवं अनावासीय भवनों के निर्माण कार्यों हेतु 2770 करोड़ रूपये से अधिक धनराशि मंजूर की गई है। इसके अलावा भी प्रदेश में पुलिस विभाग के कुल 295 अन्य प्रस्तावित निर्माण कार्यों पर 1882 करोड़ से अधिक की धनराशि व्यय होगी। 

मुख्यमंत्री ने की पुलिस विभाग की विभिन्न इकाईयों द्वारा अब तक किये गये क्रिया-कलापों की गहन समीक्षा की।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश की कानून एवं व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाये जाने, अपराध स्थिति पर प्रभावी नियंत्रण, विभिन्न स्थानों में तैनात पुलिस कर्मियों को बेहतर आवासीय सुविधाएं उनके कार्य स्थल के निकट उपलब्ध कराये जाने के प्रयास तेज किये गये हैं। 

मुख्यमंत्री द्वारा दिये गये निर्देशों एवं की गयी घोषणाओ में अब तक हुयी प्रगति की गत् दिवस उनके आवास पर सम्पन्न बैठक में पुलिस विभाग की विभिन्न इकाईयों द्वारा अब तक किये गये क्रिया-कलापों की गहन समीक्षा की गयी है। अग्नि दुघर्टनाआओं से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए नए फायर स्टेशन खोल जाने, विवेचना में वैज्ञानिक तथ्यों का अधिकाधिक समावेश किये जाने हेतु फोरेंसिक विश्वविद्यालय की स्थापना की दिशा में किये जाने वाले प्रयासों में और अधिक तेजी लाये जाने के निर्देश दिये गये हैं। 

उत्तर प्रदेश में पुलिस विभाग के लिए बेहतर आवासीय एवं अनावासीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। मुख्यमंत्री जी ने पुलिस कर्मियों को उनके कार्यस्थल पर बेहतर आवासीय सुविधाएं तथा उनके कार्य सम्पादन हेतु बेहतर कार्य संस्कृति के लिए उपयुक्त वातावरण उपलब्ध कराने के लिए अनावासीय भवनों के निर्माण कार्यो को भी प्राथमिकता से कराये जाने के निर्देश दिये हैं। 

अपर मुख्य सचिव, गृह श्री अवनीश कुमार अवस्थी ने उक्त जानकारी देते हुये बताया है कि प्रदेश की वर्तमान सरकार के कार्यकाल में 243 आवासीय एवं अनावासीय निर्माण कार्य पूरा कर उन्हें सम्बन्धित इकाई को हस्तगत किया जा चुका है, जिसपर 1101 करोड़ रूपये से अधिक की धनराशि व्यय की गयी है। उन्होंने किये गये प्रमुख निर्माण कार्यों का ब्यौरा देते हुये बताया कि 141 थानों पर पुरूष व महिला बैरकों का निर्माण, 16 थानों पर आवासीय भवन, 08 अग्निशमन केन्द्र, 04 पुलिस अधीक्षक कार्यालय, 08 पुलिस लाइन्स बैरक आदि प्रमुख हैं। 

श्री अवस्थी ने बताया कि मा0 मुख्यमंत्री जी की घोषणा के परिपे्रक्ष्य में 584 निर्माण कार्य प्रचलित हैं, जिसके लिये 2770 करोड़ रूपये से अधिक की धनराशि स्वीकृत की गयी है। इस धनराशि से 317 थानों पर हाॅस्टल, 30 पी0ए0सी0 बैरक, 88 पुरूष /महिला हाॅस्टल, 35 ट्रांजिस्ट हाॅस्टल, 61 अग्निशमन केन्द्र तथा 53 थानों व चैकियों पर आवासीय एवं अनावासीय भवनों का निर्माण कार्य विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं से कराया जा रहा है। 

अपर मुख्य सचिव, गृह ने बताया कि इसके अलावा मुख्यमंत्री जी की घोषणा के परिप्रेक्ष्य में 66 अग्निशमन केन्द्रों के अलावा 37 थानों के नये प्रशासनिक भवन एवं 37 थानों के नये आवासीय भवन, 1425 थानों पर हाॅस्टल/बैरक व विवेचना कक्ष, 68 पुलिस लाइन्स में ट्रांजिस्ट हाॅस्टल एवं महिला व पुलिस बैरक, 31 पी0ए0सी0 वाहिनियों में 200 जवानों की क्षमता युक्त 31 बैरक, 13 नई चैकियों के प्रशासनिक भवन, 11 नई चैकियों के आवासीय भवन के निर्माण कार्य प्रस्तावित है।

यह भी उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री जी की घोषणा के अलावा भी प्रदेश में कुल 295 अन्य निर्माण कार्य भी प्रस्तावित किये गये हैं, जिसपर 1882 करोड़ से अधिक की धनराशि व्यय होगी। इस धनराशि से प्रदेश में 23 थानों के प्रशासनिक भवन, 05 महिला थानों के प्रशासनिक भवन, 03 चैकियों के प्रशासनिक भवन, 01 पी0ए0सी0 वाहिनी, विधि विज्ञान विश्वविद्यालय, 22 अग्निशमन केन्द्र, 01 प्रशिक्षण संस्थान तथा 41 आवासीय व 185 अन्य अनावासीय भवनों का निर्माण किया जायेगा। 

श्री अवस्थी ने बताया कि शासन द्वारा पुलिस आवास निगम को और अधिक सुदृढ़ बनाये जाने के प्रयास किये गये हैं, जिसके फलस्वरूप घाटे में चल रहा यह निगम अब लाभ की ओर अग्रसर है।

अपर मुख्य सचिव, गृह ने बताया कि प्रदेश में अग्निकाण्ड से होने वाली आपदाओं में जन-धन की हानि में कमी लाने हेतु तहसील स्तरों पर फायर स्टेशनों के निर्माण कार्य को प्राथमिकता दी गयी है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में कुल तहसीलों की संख्या- 350 है, जिसमें से कुल तहसीलें जिनपर फायर स्टेशनों की स्वीकृति है उनकी कुल संख्या-280 है। उन्होंने बताया कि 66 नये फायर स्टेशन मुख्यमंत्री जी की घोषणा से आच्छादित हैं। इन 66 अग्निशमन केन्द्रों हेतु विभिन्न श्रेणी के कुल 1716 पदों का सृजन किया जा चुका है। 

अग्निशमन विभाग की ओर से जिन भवनों के लिए अनापत्ति प्रमाण-पत्र की आवश्यकता होती है, उस व्यवस्था को तकनीकी से जोड़ा गया है। इसके लिए बनाये गये निवेश-मित्र पोर्टल को उच्चीकृत कर उसे पूर्णतः डिजिटलाइज्ड किया गया है, जिसमें एन0ओ0सी0 निर्गमन की समयबद्धता समाहित है। साथ ही यूजर को विभाग की सेवा के बार में फीडबैक की सुविधा देकर इस व्यवस्था में पारदर्शिता शत्-प्रतिशत सुनिश्चित कर दी गयी। इसके अलावा मा0 मुख्यमंत्री जी के डैशबोर्ड को ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल से इन्टीग्रेट कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के 75 जनपदों से अनापत्ति हेतु अब तक 16,575 आवेदन प्राप्त हुये हैं, जिनमें से 11,729 का अनुमोदन तथा 2,219 आवेदनों को निरस्त किया जा चुका है तथा शेष पर कार्यवाही चल रही है।  

पुलिस विवेचना की गुणवत्ता में वृद्धि एवं उसमें अधिकाधिक वैज्ञानिक तथ्यों का समावेश किये जाने हेतु फाॅरेंसिक सांइस के उपयोग को बढावा दिया गया है। व्यावहारिक विज्ञान प्रौद्योगकीय एवं प्रबन्धन के क्षेत्र में अभिनव शिक्षा प्रदान कर प्रशिक्षित जनशक्ति को तैयार किये जाने के उद्देश्य से प्रशिक्षण अनुसंधान के लिए सेंटर आॅफ एक्सलेंस की स्थापना किये जाने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत यू0पी0 स्टेट इंस्टीट्यूट आॅफ फारेंसिक सांइस की स्थापना लखनऊ मे की जा रही है, ताकि इससे मिली जनशक्ति आपराधिक मामलों की जाॅच एवं प्रौद्योगकीय में विशेषज्ञता प्राप्त किये हुये हो, जिससे अपराधियों को वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर अधिकाधिक सजा दिलाने में सफलता मिल सके। 

इस नये खुलने वाले फाॅरेंसिक विश्वविद्यालय हेतु थाना सरोजनीनगर के ग्राम पिपरसण्ड में जगह चिन्हित की गयी है तथा वित्त विभाग द्वारा 213 करोड़ रूपये की परियोजना को मंजूरी प्रदान की गयी है। इंस्टीट्यूट का साइट प्लान एवं ले-आउट प्लान अनुमोदित किया जा चुका है। राष्ट्रीय न्यायालयिक विज्ञान विश्वविद्यालय (छथ्ैन्) से इसकी सम्बद्धता प्रस्तावित है तथा डा0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ से एम0ओ0यू0 भी प्रस्तावित हैं। 

अपर मुख्य सचिव, गृह ने बताया कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में विगत 20 मार्च 2017 से 31 दिसम्बर 2020 के मध्य 10,114 अपराधी गिरफ्तार कर जेल भेजे गये हैं, जिनमें 9,232 अपराधी 25 हजार के इनामी, 791 अपराधी 25-50 हजार के इनामी तथा 91 अपराधी 50 हजार रूपये से अधिक के इनामी अपराधी हैं। गैंगेस्टर एक्ट में 12,032 अभियोग पंजीकृत कर 37,511 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। गैंगेस्टर एक्ट में 9 अरब 33 करोड़ 33 लाख रूपये से अधिक मूल्य की चल/अचल सम्पत्तियों के जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी। इस अवधि में 525 अभियुक्तों के विरूद्ध रासुका के अन्तर्गत निरूद्ध किया गया है।

वर्तमान सरकार के कार्यकाल में माफियाओं एवं गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अपराधियों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की गयी। इसके तहत 25 कुख्यात माफिया अपराधियों को चिन्हित कर उनके तथा उनके गिरोह के अपराधियों व सहयोगियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये लगभग 475 करोड़ रूपये से अधिक मूल्य की अवैध सम्पत्तियों पर सरकारी जमीन अवमुक्त कराने, ध्वस्तीकरण व उसके जब्तीकरण की कार्यवाही की जा चुकी है। 

 माफिया, उनके परिजनों व सहयोगियों के लगभग 150 शस्त्र लाइसेंसों के निरस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। इसके अलावा 08 अन्य कुख्यात अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही कराते हुये 05 अपराधियों की 35 करोड़ से अधिक मूल्य की सम्पत्ति की जब्तीकरण, ध्वस्तीकरण व अवैध कब्जे से सरकारी जमीनों को अवमुक्त कराने की कार्यवाही की गयी है। गैंगेस्टर एक्ट के तहत सर्वाधिक कार्यवाही वर्ष 2020 में की गयी जिसके तहत कुल 926 प्रकरणों मंे 798. 79 करोड़ रूपये मूल्य की सम्पत्ति पर कार्यवाही की गई, जबकि वर्ष 2018 मंे यह आंकड़ा 82 प्रकरणों में 57.30 करोड़ रूपये था। 

महिलाओं एवं बालिकाओं को और अधिक बेहतर सुरक्षित परिवेश प्रदान करने तथा महिला अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से प्रदेश भर में एण्टी रोमियों स्क्वाड का गठन कर अब तक 39,36,919 स्थानों पर चेंकिग की कार्यवाही करते हुये 98,55,867 व्यक्तियों को चेक किया गया। कार्यवाही के फलस्वरूप 9,948 अभियोग पंजीकृत कर 14,958 व्यक्तियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गयी है साथ ही 41,21,745 व्यक्तियों को भविष्य में गलती न करने की चेतावनी दी गयी है। 

जनसामान्य में सुरक्षा की भावना को और अधिक सुदृढ़ करने हेतु वर्तमान सरकार के कार्यकाल में पुलिस द्वारा फुट पेट्रोलिंग कर 85,62,540 स्थानों पर चेंकिग की गयी। इस दौरान 2,58,88,858 संदिग्ध व्यक्तियों को चेक किया गया, जिसमें 14,12,941 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया। इस दौरान 2,91,921 अभियोग पंजीकृत कर 4,36,469 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। 

सीएए के विरोध प्रदर्शन में प्रदेश में कुल 510 पंजीकृत अभियोग 7304 व्यक्तियों के विरूद्ध पंजीकृत हुये। इनमें कुल 4578 अभियुक्तगण के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करते हुये कुल 312 अभियोगों में आरोप पत्र प्रेषित किया गया। 

कोरोना संक्रमण के दौरान तत्परता एवं दृढ़ता से पुलिस द्वारा पूरी लगन एवं निष्ठा से विषम एवं चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बावजूद पूर्ण मनोयोग एवं संवेदनशीलता के साथ भारत सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने के साथ-साथ पुलिस द्वारा जिस समर्पण की भावना से जनता की सेवा की गई उससे पुलिस का मानवीय चेहरा भी सामने आया है।

लाॅकडाउन के दौरान नियमांे का उल्लघंन करने पर अब तक 2,39,687 अभियोग पंजीकृत किये गये। 3,75,217 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी, 64,85,715 वाहनों का चालान किया गया, 84,457 को सीज किया गया तथा 140 करोड़ 36 लाख, 65 हजार रूपये से अधिक शमन शुल्क वसूला गया। इस दौरान 66 पुलिस कार्मियों द्वारा अपने प्राणों का उत्सर्ग किया गया है। 

वर्तमान सरकार के कार्यकाल में विगत 26 दिसम्बर 2020 तक एसटीएफ द्वारा विशेष उल्लेखनीय कार्य किये गये। इस दौरान किये गये सराहनीय कार्यों की कुल संख्या 1216 रही। कुल 3237 कुख्यात व इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी की गयी, जिनमें 424 अपराधी इनामी 2036 अपराधी दुर्दान्त/संगठित अपराधकर्ता, 86 वन्य जीव अपराधी, 399 मादक पदार्थ तस्कर तथा 280 साइबर अपराधी थे। इन अपराधियों के कब्जे से 1191 अवैध शस्त्र भी बरामद किये गये। इन अपराधियों से 205 ट्रक/टैंकर, 373 चार पहिया वाहन, 258 दो पहिया वाहन बरामद कर सीज किये गये। 

वर्तमान सरकार द्वारा अपराध नियंत्रण की दिशा में भी सकारात्मक प्रयास किये गये हैं, जिसके फलस्वरूप वर्ष 2019 के सापेक्ष वर्ष 2020 में प्रमुख अपराध शीर्षकों के अन्तर्गत हत्या के अपराधों में 5.32 प्रतिशत, लूट में 36.48 प्रतिशत, डकैती में 19.81 प्रतिशत, बलवा में 4.19 प्रतिशत तथा फिरौती के लिए अपहरण में 6.06 प्रतिशत की कमी दर्ज हुयी है। 

इसी प्रकार महिला सम्बन्धी अपराधों यथा बलात्कार में 18.93 प्रतिशत, शीलभंग में 20.02 प्रतिशत, अपहरण में 26.47 प्रतिशत, पारिवारिक महिला उत्पीड़न में 13.41 प्र्रतिशत तथा दहेज मृत्यु के अपराधा में 7.96 प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी। 

यूपी 112 परियोजना के तहत प्रदेश के सभी नागरिको को त्वरित आपातकालीन सहायता उपलब्ध कराने के लिये पुलिस फायर, एम्बुलेंस व आपदा बल को एकीकृत किया गया है। इसके माध्यम से प्रदेश स्तरीय पुलिस इमेरजेंसी सेवायें नागरिकों को 24 घंटे शुलभ करायी जा रही है। यूपी 112 द्वारा वर्ष 2020 में जहां 67,85,303 इवेंटस में पुलिस सहायता पहुचाई गई वही यह संख्या वर्ष 2019 में 55,87,002, वर्ष 2018 में 52,06,419 तथा वर्ष 2017 में 47,25,366 थी। यह भी उल्लेखनीय है आमजनमानस तक इस सेवा का दायरा बढ़ाकर जी0आर0पी0, यूपीएसआरटीसी, डब्लू सी डी (181) तथा 1090 की सेवाओं को भी इससे जोड़ा गया है।

 यूपी 112 द्वारा जहां एक ओर लाॅक डाउन के दौरान नियमों के अनुपालन की दिशा में सराहनीय प्रयास किये गये वहीं प्रदेश पुलिस का मानवीय चेहरा भी उभर कर सामने आया है। डायल 112 के माध्यम से लाॅक डाउन के दौरान वर्ष 2020 में पी0आर0वी0 पर तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा प्रदेश के कुल 6 लाख 40 हजार से अधिक जरूरतमंदों को मद्द पहुंचायी गई। लगभग 2,04,190 व्यक्तियों तक खाद्य सामग्री, 2434 लोगो तक जीवन रक्षक दवा तथा 29,781 व्यक्तियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने में सहायता की गयी।

मंत्री कपिल देव अग्रवाल व समाजसेवी कुशपुरी ने राम मंदिर के लिए सहयोग राशि दी



मुजफ्फरनगर । श्री राम मंदिर निधि संग्रह अभियान के अंतर्गत आज राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल द्वारा 1,11,111 रू की समर्पण राशि  अभियान प्रमुख कुश पुरी व विभाग प्रचारक कुलदीप को सौंपी गई। इसी क्रम में अभियान के जिला अध्यक्ष कुश पुरी वे उनके भाइयों लावण्या पुरी एवं हर्ष पुरी, पुरी परिवार की ओर से भी 1,11,111 रू की समर्पण राशि  विभाग प्रचारक कुलदीप जी को जिला सह कार्यवाह संजय लखन जी की उपस्थिति में  सौंपी।

विभाग प्रचारक ने इस समर्पण के लिए उनका आभार व्यक्त किया व इस अभियान में कुश पुरी द्वारा किए जा रहे प्रयासों की भी सराहना की उन्होंने कहा कि हमें समाज के हर वर्ग को इस अभियान से जोड़ना है जिससे कि समाज के हर वर्ग की आस्था व समर्पण राम जन्म भूमि से जुड़ सके।

इस दौरान जिला कार्यवाह बृजेश जी व सह कार्यवाह संजय लखान जी भी उपस्थित रहे।

नुमाइश मैदान में नहीं लगेगा पैंठ बाजार


मुजफ्फरनगर । 26 जनवरी(कल) को नुमाइश मैदान में मंगल पैंठ/बाजार नहीं लगेगा। 

मुजफ्फरनगर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार ने बताया कि जनपद के नुमाइश ग्राउण्ड में 24 जनवरी से 26 जनवरी तक उ0प्र0 स्थापना महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। उन्होने बताया कि नुमाईश ग्राउण्ड में उ0प्र0 स्थापना महोत्सव का आयोजन होने के कारण आगामी मंगलवार (कल) को मंगल बाजार स्थगित/प्रतिबंधित रहेगा।

गुड के व्यंजनों की गाइड बनेगी गुडमय



मुजफ्फरनगर । वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से डा अर्चना तिवारी,  मुख्य सचिव /अध्यक्ष, आकांक्षा समिति, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के द्वारा ‘‘गुड़मय’’ (स्वादिष्ट व्यंजन: गुड़ निर्मित स्वादिष्ट व्यंजन बनाने की विधि) नामक पुस्तक का विमोचन सीधे लखनऊ से किया गया। पुस्तक विमोचन के समय लखनऊ में जनपद से तहसीलदार जानसठ अभिषेक एवं उप जिलाधिकारी लखनऊ श्रीमती ज्योत्सना उपस्थित थी। पुस्तक विमोचन का कार्यक्रम एन0आई0सी0, मुजफ्फरनगर सीधा प्रसारित हुआ, मुजफ्फरनगर एन0आई0सी0 में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर श्रीमती सेल्वा कुमारी जे., मुख्य विकास अधिकारी  आलोक यादव, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अमित सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी  मौहम्मद मुशफेकीन एवं जिला सूचना अधिकारी  अनमोल त्यागी उपस्थित थे।

कार्यक्रम का शुभांरम्भ अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)  अमित सिंह द्वारा कार्यक्रम की मुख्य अतिथि  डा0 अर्चना तिवारी, मैडम मुख्य सचिव/अध्यक्ष, आकांक्षा समिति, उत्तर प्रदेश, लखनऊ का स्वागत एवं उनके परिचय के साथ किया गया। डा0 अर्चना तिवारी खाद्य सुरक्षा, खाद्य मानक एवं पोषण के क्षेत्र में एक वैज्ञानिक, अनुसंधानकर्ता एवं वर्तमान में एक नीति निर्माता है, इनके द्वारा वर्ष 1999 में किंग जोर्ज मैडिकल युनिवर्सिटी, लखनऊ मैडिकल बायोकैमिट्री के क्षेत्र में डाक्ट्रेट की उपाधि प्राप्त की है। डा0 अर्चना तिवारी वर्तमान में फूड सेफ्टी एण्ड स्टैण्डर्ड आॅफ इण्डिया, भारत सरकार में वरिष्ठ कन्सलटेण्ट के रूप में कार्यरत है। डा0 अर्चना तिवारी महिलाओं एवं बालिकाओं के सशक्तिकरण के लिए कार्यरत आकांक्षा समिति की अध्यक्ष भी हैं। 

मुख्य अतिथि के स्वागत एवं परिचय के उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्जवलन किया गया। इसके उपरांत जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री मौहम्मद मुशफेकीन ने पुस्तक के विषय में एवं जनपद में संचालित मिशन शक्ति तथा एक जनपद एक उत्पाद योजना के संबंध में प्रजेन्टेशन प्रस्तुत की। प्रजेन्टेशन के द्वारा जनपद में हुए मिशन शक्ति के कार्यक्रमों एवं जनपद में गन्ना एवं गुड़ उत्पादन की स्थिति के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया। माननीय मुख्यमंत्री जी के सफल निर्देशन में प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा, गरिमा एवं सशक्तिकरण हेतु मिशन शक्ति प्रारम्भ किया गया है। इस अभियान के अन्तर्गत जनपद के सभी विभागों द्वारा शासन द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को अधिक से अधिक लाभान्वित किये जाने के प्रयास किये जा रहे हैं। महिलाओं के स्वयं सहायता समूह द्वारा स्कूल ड्रेस बनाने, राशन दुकान संचालित करने एवं आंगनबाडी पोषाहार वितरण संबंधी कार्य सफलतापूर्वक संचालित किये जा रहे हैं, जिससे महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनने का अवसर प्राप्त हो रहा है। 

मुजफ्फरनगर गुड़ उत्पादन के लिए भी विश्व प्रसिद्ध है। यहां देश की सबसे बडी गुड़ मण्डी भी स्थित है। गुड़ व्यवसाय से महिलाएं ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक रूप से संबद्ध रही हैं। मिशन शक्ति के अन्तर्गज जनपद की महिलाओं को जिला प्रशासन द्वारा प्रेरित कर उनसे गुड़ निर्मित विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजनों को बनाने की रेसिपी/विधियां आमंत्रित की गयी। 100 से अधिक महिलाओं द्वारा अपनी रेसिपी प्रस्तुत की गयी हैं, जिनमें से उत्कृष्ट 51 रेसिपी संकलित कर एक पुस्तिका तैयार की गयी है। जिसे गुड़ मय, स्वादिष्ट व्यंजन: गुड़ निर्मित स्वादिष्ट व्यंजन बनाने की विधि  नाम दिया गया है। यह पुस्तक गुड़ निर्मित स्वादिष्ट व्यंजनों के जनपद एवं प्रदेश के बाहर न केवल प्रचार-प्रसार में सहायक होगी अपितु महिलाओं की आय में वृद्धि करेगी। 

इसके उपरांत मुख्य अतिथि डा0 अर्चना तिवारी  मुख्य सचिव महोदय द्वारा ”गुड़मय“ पुस्तक का आनलाईन माध्यम से विमोचन किया गया। पुस्तक के विमोचन के उपरांत पुस्तक में सम्मिलित की गयी गुड़ निर्मित स्वादिष्ट व्यंजन बनाने के विधियां प्रस्तुत करने वाली महिलाओं से संवाद किया गया तथा संवाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महोदया द्वारा व्यंजन बनाने की विधियों एवं जनपद में गुड़ उत्पादन के संबंध में विस्तार से चर्चा की गयी। संवाद कार्यक्रम में रेसिपी प्रस्तुत करने वाली महिलाओं द्वारा भी सहभागिता करते हुए मैडम को रोचक जानकारी उपलब्ध करायी। प्रतिभागी महिलाओं द्वारा मुख्य अतिथि को जनपद मुजफ्फरनगर आने का आमंत्रण भी दिया गया। 

इसके उपरांत मुख्य अतिथि डा0 अर्चना तिवारी द्वारा अपना संबोधन प्रस्तुत किया गया, जिसमें मैडम के द्वारा गुड़ निर्मित व्यंजनों के स्वास्थ्यवर्द्धक गुणों के बारे में बताया तथा जनपद मुजफ्फरनगर के गुड़ उत्पाद को और अधिक प्रसारित करने हेतु जिलाधिकारी को सुझाव दिया गया। कार्यक्रम के अंत में लखनऊ कार्यक्रम में स्थिति उप जिलाधिकारी श्रीमती ज्योत्सना के द्वारा मुख्य अतिथि डा0 अर्चना तिवारी जी को जनपद के जैविक गुड़ से निर्मित मोमेण्टो भेंट कर सम्मानित किया। इसके उपरांत जिलाधिकारी सेल्वा कुमार जे. के द्वारा दिये गये निर्देशों का अनुपालन करने का आश्वाशन देते हुए मुख्य अतिथि महोदया का धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।

 कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन कार्यालय से संरक्षण अधिकारी श्रीमती नीना त्यागी, कनिष्ठ सहायक संजय कुमार यादव, आंकडा विषलेशक श्री सचिन कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती पूजा देवी, कम्प्यूटर आपरेटर मौ आरिफ एवं वन स्टाॅप सेन्टर से सुश्री रजनी उपस्थित रही।

घटा कोरोना जिले में मिले कुल दो मामले

 मुजफ्फरनगर । जिले में आज कोरोनावायरस के सिर्फ दो मामले मिले हैं। इनमें एक शहर के खालापार और एक खतौली में मिला है ।


एक और बड़ी अभिनेत्री ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली


मुंबई। 
कन्नड़ सिनेमा की अभिनेत्री और बिग बॉस कन्नड़ की पूर्व कंटेस्टेंट जयश्री रमैया आज अपने घर में मृत पाई गईं. बेंगलुरु स्थित उनके आवास पर उनका शव फांसी पर लटका हुआ मिला. जयश्री रमैया पिछले काफी समय से डिप्रेशन से जूझ रही थीं. बताया जा रहा है कि बेंगलुरु के संध्या किरण आश्रम में उनका इलाज चल रहा था. जयश्री रमैया बिग बॉस सीजन 3 की प्रतियोगी थीं. जयश्री के इस तरह दुनिया से जाने के बाद कन्नड़ फिल्म उद्योग में शोक की लहर है।

जानकारी के मुताबिक, सोमवार को जयश्री रमैया ने जब अपने परिवार और दोस्तों के फोन कॉल्स और मैसेज के जवाब नहीं दिए तो उनके दोस्तों ने आश्रम में संपर्क किया. जब आश्रम अथॉरिटी ने देखा तो पाया जयश्री का शव पंखे से लटका हुआ है, जिसके बाद आश्रम अथॉरिटी ने पुलिस को सूचना दी.
बताया जा रहा है कि पिछले काफी समय से काम नहीं मिलने की वजह से जयश्री रमैया काफी परेशान थीं, जिसका जिक्र उन्होंने कई बार अपने दोस्तों से भी किया था.

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर चित्रण प्रतियोगिता में दिखा हुनर



मुजफ्फरनगर । नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती के उपलक्ष में चित्रण प्रतियोगिता का राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल एवं प्रमुख उद्योगपति अभिषेक अग्रवाल द्वारा संयुक्त रुप से उद्घाटन किया। मुजफ्फरनगर के कमला नेहरू वाटिका में आज गणतंत्र दिवस एवं राष्ट्र गौरव नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की 125 वीं जयंती के उपलक्ष में चित्रण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  इस प्रतियोगिता में भारतीय प्रज्ञान परिषद एवं नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर के संयुक्त तत्वाधान में डी ए वी डिग्री कॉलिज मुजफ्फरनगर , जैन कन्या डिग्री कॉलिज मुजफ्फरनगर, श्री कुंद कुंद डिग्री कॉलिज खतौली एवं एस डी कॉलिज ऑफ मैनेजमेंट के द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में लगभग सैकड़ों कलाकारों द्वारा 201 फ़ीट लंबे कैनवास पर अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन करते हुए स्वतंत्रता सेनानियों एवं देश के महापुरुषों की चित्र आकृति को उकेरा गया।  इस चित्रण प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में नगर विधायक एवं कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका परिषद की अध्यक्षा श्रीमती अंजू अग्रवाल द्वारा की गई प्रतियोगिता में विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद मुजफ्फरनगर की जिला अधिकारी सेल्वा कुमारी जे उपस्थित रही।  प्रतियोगिता में लगभग 150 बालक और बालिकाओं ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया कला प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका जैन कन्या डिग्री कॉलेज की पूर्व प्राचार्य डॉ निशा शर्मा एवं जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मुजफ्फरनगर के कला प्रवक्ता डॉ पंकज कुमार वशिष्ठ के अलावा जनता इंटर कॉलेज गंगधारी खतौली के कला प्रवक्ता डॉ अमित कुमार वर्मा द्वारा निभाई गई। प्रतियोगीता संयोजक डॉ वेदपाल सिंह व डॉ निशा गुप्ता व सहसंयोजक के रूप में डॉ वंदना वर्मा , रजनीश गौतम , अमित कुमार के साथ डॉ ऋचा जैन रहे।  प्रतियोगिता के संरक्षिका  डी ए वी कॉलिज की प्राचार्या डॉ शशि शर्मा, के के जैन खतौली की प्राचार्या डॉ नीतू वशिष्ट , जैन कन्या पाठशाला की प्राचार्या डॉ सीमा जैन के साथ एस डी कॉलिज ऑफ कॉमर्स के प्राचार्य डॉ सचिन गोयल रहे। आयोजक मंडल में   अर्चना ,निधि, कुलदीप सैनी , नीरज मौर्य, गौरव शर्मा, रीमा शर्मा, विपाशा गर्ग , विन्शु मित्तल, ज्योति, अंकिता साहू, पंकज शर्मा ,गुंजन सिन्धी, नेहा गुप्ता, शशांक स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी एसके बिट्टू एवं बच्चे मौजूद रहे।

पीटीआई के यौन शोषण और वीडियो वायरल करने की धमकी के कारण कई थी आरजू पंवार ने आत्महत्या


 बुलंदशहर। जिले के अनूपशहर कोतवाली में तैनात शामली जनपद की महिला एसआई आरजू पंवार की आत्महत्या के मामले में मृतका के भाई ने पीटीसी मुरादाबाद के पीटीआई पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। 

अनूपशहर कोतवाली में महिला दरोगा के शामली निवासी भाई ने एसएसपी को संबोधित शिकायती पत्र में बताया कि अनूपशहर कोतवाली में उसकी बहन एसआई के पद पर तैनात थी। वह 29 दिसंबर को छुट्टी पर घर आई थी, तब उसने बताया था कि पीटीसी मुरादाबाद में कार्यरत पीटीआई उमेश शर्मा से उसका गुरु-शिष्य का रिश्ता था। एक बार उमेश शर्मा बुलंदशहर आया था वहीं पर उसे भी बुलाया और चाय में नशे की गोलियां मिलाकर उसके साथ दुष्कर्म कर वीडियो बना ली। वीडियो दिखाकर वह लगातार उसका यौन शोषण करता रहा। महिला एसआई की शादी तय हो जाने के बाद उमेश ने उससे रिश्ता न करने की बात कह कर वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी। इसी बात को लेकर वह मानसिक रूप से परेशान रहती थी। 

इसी तनाव के चलते उसकी बहन ने एक जनवरी की शाम अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। घटना के बाद उसकी मां सदमे में आकर गंभीर रूप से बीमार हो गई, जिसके चलते वह घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं करा सका था। महिला एसआई के भाई ने आरोपी उमेश शर्मा के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज करा दिया है।

दहेज के लिए महिला की हत्या


 मुजफ्फरनगर । दहेज लोभियों की साजिश का शिकार एक और विवाहिता हो गई। 

मिली जानकारी के अनुसार खतौली थाना क्षेत्र के इस्लाम नगर निवासी नवविवाहिता शननो पत्नी सावेज की ससुरालियों ने दहेज की मांग पुरा ना होने पर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि विवाहिता के ससुराल पक्ष के लोग पिछले कई दिनों से विवाहिता पर अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर अत्याचार कर रहे थे। दहेज की मांग पूरी ना होने पर उक्त के ससुराल पक्ष के लोगों ने गत रात्रि विवाहिता की हत्या कर दी। जिसको लेकर परिजनों ने ससुराल पहुंच कर हंगामा किया। 

मुजफ्फरनगर के किसानों ने बिजनौर के दो किसानों की हत्या की


बिजनौर। जमीन के विवाद को लेकर मंडावर थाना क्षेत्र में बीती रात मुजफ्फरनगर व बिजनौर के किसानों के बीच खूनी संघर्ष में दो किसानों की हत्या कर दी गई । आरोप है कि मंडावर थाना गंगा खादर क्षेत्र के गांव में भूमि संबंधी विवाद की पुरानी रंजिश एवं मुकदमेबाजी को लेकर मुजफ्फरनगर के पांच लोगों ने खेत में रखवाली कर रहे बिजनौर के दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना पाकर एसपी बिजनौर भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के प्रयासों में जुट गई है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंडावर थाना क्षेत्र के गंगा खादर गांव सुल्तानपुर गैराबाद निवासी अजीज (80 वर्ष) पुत्र लतीफ और शान मोहम्मद (25 वर्ष) पुत्र लतीफ खान निवासी दाबकी खेड़ा उत्तराखंड खादर में अपने खेतों की रखवाली करते थे। आरोप है कि रविवार रात करीब 10ः30 बजे बूटा सिंह पुत्र तरना सिंह, तरना पुत्र कालाराम, प्रकाश पुत्र निहाल सिंह, दिलबाग पुत्र जसवंत सिंह और मंजीत पुत्र कुलवंत निवासी बढ़ीवाला थाना पुरकाजी जिला मुजफ्फरनगर स्थित उनके पास खेतों पर आए। जमीनी विवाद की पुरानी रंजिश एवं मुकदमेबाजी को लेकर अजीज पुत्र लतीफ को गोली मार दी। इसके बाद साक्ष्य मिटाने की वजह से शान मोहम्मद को भी गोली मारकर हत्या कर डाली। उधर, घटना की जानकारी लगने पर पुलिस पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। आरोपी अभी फरार है। आरोपियों को पकड़ने के लिए चार टीमें गठित की गई हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

बिजनौर गंगा खादर क्षेत्र में जमीनी विवाद के चलते पांच लोगों ने दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। दुस्साहसिक ढंग से इस वारदात को अंजाम दिया गया। इस दोहरे हत्याकांड की सूचना पर पहुंचे एसपी ने मृतकों के परिवार वालों से घटना की जानकारी ली। परिजनों ने मुजफ्फरनगर के पुरकाजी थाना क्षेत्र के गांव बढ़ीवाला के रहने वाले पांच लोगों के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है। पुलिस बदमाशों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है। जनपद बिजनौर के मंडावर थाना क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर खैराबाद के रहने वाले शान और अजीज गंगा खादर क्षेत्र में खेती करते थे। गंगा खादर क्षेत्र की जमीन को लेकर अजीज और शान का मुजफ्फरनगर के थाना पुरकाजी के बढ़ीवाला के रहने वाले बूटा सिंह, तरना, प्रकाश, दिलबाग और मनजीत से जमीनी रंजिश चली आ रही थी। रविवार रात गंगा खादर क्षेत्र में ही अजीज और शान की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...