सोमवार, 25 जनवरी 2021

घटा कोरोना जिले में मिले कुल दो मामले

 मुजफ्फरनगर । जिले में आज कोरोनावायरस के सिर्फ दो मामले मिले हैं। इनमें एक शहर के खालापार और एक खतौली में मिला है ।


एक और बड़ी अभिनेत्री ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली


मुंबई। 
कन्नड़ सिनेमा की अभिनेत्री और बिग बॉस कन्नड़ की पूर्व कंटेस्टेंट जयश्री रमैया आज अपने घर में मृत पाई गईं. बेंगलुरु स्थित उनके आवास पर उनका शव फांसी पर लटका हुआ मिला. जयश्री रमैया पिछले काफी समय से डिप्रेशन से जूझ रही थीं. बताया जा रहा है कि बेंगलुरु के संध्या किरण आश्रम में उनका इलाज चल रहा था. जयश्री रमैया बिग बॉस सीजन 3 की प्रतियोगी थीं. जयश्री के इस तरह दुनिया से जाने के बाद कन्नड़ फिल्म उद्योग में शोक की लहर है।

जानकारी के मुताबिक, सोमवार को जयश्री रमैया ने जब अपने परिवार और दोस्तों के फोन कॉल्स और मैसेज के जवाब नहीं दिए तो उनके दोस्तों ने आश्रम में संपर्क किया. जब आश्रम अथॉरिटी ने देखा तो पाया जयश्री का शव पंखे से लटका हुआ है, जिसके बाद आश्रम अथॉरिटी ने पुलिस को सूचना दी.
बताया जा रहा है कि पिछले काफी समय से काम नहीं मिलने की वजह से जयश्री रमैया काफी परेशान थीं, जिसका जिक्र उन्होंने कई बार अपने दोस्तों से भी किया था.

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर चित्रण प्रतियोगिता में दिखा हुनर



मुजफ्फरनगर । नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती के उपलक्ष में चित्रण प्रतियोगिता का राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल एवं प्रमुख उद्योगपति अभिषेक अग्रवाल द्वारा संयुक्त रुप से उद्घाटन किया। मुजफ्फरनगर के कमला नेहरू वाटिका में आज गणतंत्र दिवस एवं राष्ट्र गौरव नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की 125 वीं जयंती के उपलक्ष में चित्रण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  इस प्रतियोगिता में भारतीय प्रज्ञान परिषद एवं नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर के संयुक्त तत्वाधान में डी ए वी डिग्री कॉलिज मुजफ्फरनगर , जैन कन्या डिग्री कॉलिज मुजफ्फरनगर, श्री कुंद कुंद डिग्री कॉलिज खतौली एवं एस डी कॉलिज ऑफ मैनेजमेंट के द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में लगभग सैकड़ों कलाकारों द्वारा 201 फ़ीट लंबे कैनवास पर अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन करते हुए स्वतंत्रता सेनानियों एवं देश के महापुरुषों की चित्र आकृति को उकेरा गया।  इस चित्रण प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में नगर विधायक एवं कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका परिषद की अध्यक्षा श्रीमती अंजू अग्रवाल द्वारा की गई प्रतियोगिता में विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद मुजफ्फरनगर की जिला अधिकारी सेल्वा कुमारी जे उपस्थित रही।  प्रतियोगिता में लगभग 150 बालक और बालिकाओं ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया कला प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका जैन कन्या डिग्री कॉलेज की पूर्व प्राचार्य डॉ निशा शर्मा एवं जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मुजफ्फरनगर के कला प्रवक्ता डॉ पंकज कुमार वशिष्ठ के अलावा जनता इंटर कॉलेज गंगधारी खतौली के कला प्रवक्ता डॉ अमित कुमार वर्मा द्वारा निभाई गई। प्रतियोगीता संयोजक डॉ वेदपाल सिंह व डॉ निशा गुप्ता व सहसंयोजक के रूप में डॉ वंदना वर्मा , रजनीश गौतम , अमित कुमार के साथ डॉ ऋचा जैन रहे।  प्रतियोगिता के संरक्षिका  डी ए वी कॉलिज की प्राचार्या डॉ शशि शर्मा, के के जैन खतौली की प्राचार्या डॉ नीतू वशिष्ट , जैन कन्या पाठशाला की प्राचार्या डॉ सीमा जैन के साथ एस डी कॉलिज ऑफ कॉमर्स के प्राचार्य डॉ सचिन गोयल रहे। आयोजक मंडल में   अर्चना ,निधि, कुलदीप सैनी , नीरज मौर्य, गौरव शर्मा, रीमा शर्मा, विपाशा गर्ग , विन्शु मित्तल, ज्योति, अंकिता साहू, पंकज शर्मा ,गुंजन सिन्धी, नेहा गुप्ता, शशांक स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी एसके बिट्टू एवं बच्चे मौजूद रहे।

पीटीआई के यौन शोषण और वीडियो वायरल करने की धमकी के कारण कई थी आरजू पंवार ने आत्महत्या


 बुलंदशहर। जिले के अनूपशहर कोतवाली में तैनात शामली जनपद की महिला एसआई आरजू पंवार की आत्महत्या के मामले में मृतका के भाई ने पीटीसी मुरादाबाद के पीटीआई पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। 

अनूपशहर कोतवाली में महिला दरोगा के शामली निवासी भाई ने एसएसपी को संबोधित शिकायती पत्र में बताया कि अनूपशहर कोतवाली में उसकी बहन एसआई के पद पर तैनात थी। वह 29 दिसंबर को छुट्टी पर घर आई थी, तब उसने बताया था कि पीटीसी मुरादाबाद में कार्यरत पीटीआई उमेश शर्मा से उसका गुरु-शिष्य का रिश्ता था। एक बार उमेश शर्मा बुलंदशहर आया था वहीं पर उसे भी बुलाया और चाय में नशे की गोलियां मिलाकर उसके साथ दुष्कर्म कर वीडियो बना ली। वीडियो दिखाकर वह लगातार उसका यौन शोषण करता रहा। महिला एसआई की शादी तय हो जाने के बाद उमेश ने उससे रिश्ता न करने की बात कह कर वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी। इसी बात को लेकर वह मानसिक रूप से परेशान रहती थी। 

इसी तनाव के चलते उसकी बहन ने एक जनवरी की शाम अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। घटना के बाद उसकी मां सदमे में आकर गंभीर रूप से बीमार हो गई, जिसके चलते वह घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं करा सका था। महिला एसआई के भाई ने आरोपी उमेश शर्मा के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज करा दिया है।

दहेज के लिए महिला की हत्या


 मुजफ्फरनगर । दहेज लोभियों की साजिश का शिकार एक और विवाहिता हो गई। 

मिली जानकारी के अनुसार खतौली थाना क्षेत्र के इस्लाम नगर निवासी नवविवाहिता शननो पत्नी सावेज की ससुरालियों ने दहेज की मांग पुरा ना होने पर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि विवाहिता के ससुराल पक्ष के लोग पिछले कई दिनों से विवाहिता पर अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर अत्याचार कर रहे थे। दहेज की मांग पूरी ना होने पर उक्त के ससुराल पक्ष के लोगों ने गत रात्रि विवाहिता की हत्या कर दी। जिसको लेकर परिजनों ने ससुराल पहुंच कर हंगामा किया। 

मुजफ्फरनगर के किसानों ने बिजनौर के दो किसानों की हत्या की


बिजनौर। जमीन के विवाद को लेकर मंडावर थाना क्षेत्र में बीती रात मुजफ्फरनगर व बिजनौर के किसानों के बीच खूनी संघर्ष में दो किसानों की हत्या कर दी गई । आरोप है कि मंडावर थाना गंगा खादर क्षेत्र के गांव में भूमि संबंधी विवाद की पुरानी रंजिश एवं मुकदमेबाजी को लेकर मुजफ्फरनगर के पांच लोगों ने खेत में रखवाली कर रहे बिजनौर के दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना पाकर एसपी बिजनौर भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के प्रयासों में जुट गई है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंडावर थाना क्षेत्र के गंगा खादर गांव सुल्तानपुर गैराबाद निवासी अजीज (80 वर्ष) पुत्र लतीफ और शान मोहम्मद (25 वर्ष) पुत्र लतीफ खान निवासी दाबकी खेड़ा उत्तराखंड खादर में अपने खेतों की रखवाली करते थे। आरोप है कि रविवार रात करीब 10ः30 बजे बूटा सिंह पुत्र तरना सिंह, तरना पुत्र कालाराम, प्रकाश पुत्र निहाल सिंह, दिलबाग पुत्र जसवंत सिंह और मंजीत पुत्र कुलवंत निवासी बढ़ीवाला थाना पुरकाजी जिला मुजफ्फरनगर स्थित उनके पास खेतों पर आए। जमीनी विवाद की पुरानी रंजिश एवं मुकदमेबाजी को लेकर अजीज पुत्र लतीफ को गोली मार दी। इसके बाद साक्ष्य मिटाने की वजह से शान मोहम्मद को भी गोली मारकर हत्या कर डाली। उधर, घटना की जानकारी लगने पर पुलिस पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। आरोपी अभी फरार है। आरोपियों को पकड़ने के लिए चार टीमें गठित की गई हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

बिजनौर गंगा खादर क्षेत्र में जमीनी विवाद के चलते पांच लोगों ने दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। दुस्साहसिक ढंग से इस वारदात को अंजाम दिया गया। इस दोहरे हत्याकांड की सूचना पर पहुंचे एसपी ने मृतकों के परिवार वालों से घटना की जानकारी ली। परिजनों ने मुजफ्फरनगर के पुरकाजी थाना क्षेत्र के गांव बढ़ीवाला के रहने वाले पांच लोगों के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है। पुलिस बदमाशों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है। जनपद बिजनौर के मंडावर थाना क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर खैराबाद के रहने वाले शान और अजीज गंगा खादर क्षेत्र में खेती करते थे। गंगा खादर क्षेत्र की जमीन को लेकर अजीज और शान का मुजफ्फरनगर के थाना पुरकाजी के बढ़ीवाला के रहने वाले बूटा सिंह, तरना, प्रकाश, दिलबाग और मनजीत से जमीनी रंजिश चली आ रही थी। रविवार रात गंगा खादर क्षेत्र में ही अजीज और शान की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 25 जनवरी 2021

 विज्ञापन 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 25 जनवरी 2021*

⛅ *दिन - सोमवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - शिशिर*

⛅ *मास - पौष*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - द्वादशी रात्रि 12:24 तक तत्पश्चात त्रयोदशी*

⛅ *नक्षत्र - मॄगशिरा 26 जनवरी रात्रि 01:56 तक तत्पश्चात आर्द्रा*

⛅ *योग - इन्द्र रात्रि 10:29 तक तत्पश्चात वैधृति*

⛅ *राहुकाल - सुबह 08:41 से सुबह 10:04 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:18* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:23* 

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - द्वादशी को पूतिका(पोई) अथवा त्रयोदशी को बैंगन खाना मना होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞



🌷 *प्रणव’ (ॐ) की महिमा (चतुर्दशी आर्द्रा नक्षत्र योग : 26 जनवरी 2021 रात्रि को 01:12 से प्रातः 03:12 तक अर्थात् 27 जनवरी 2021 01:12 AM से 03:12 AM तक)*

🙏🏻 *सूतजी ने ऋषियों से कहा : “महर्षियों ! ‘प्र’ नाम है प्रकृति से उत्पन्न संसाररूपी महासागर का | प्रणव इससे पार करने के लिए (नव) नाव है | इसलिए इस ॐकार को ‘प्रणव’ की संज्ञा देते हैं | ॐकार अपना जप करनेवाले साधकों से कहता है – ‘प्र –प्रपंच, न – नहीं है, व: - तुम लोगों के लिए |’ अत: इस भाव को लेकर भी ज्ञानी पुरुष ‘ॐ’ को ‘प्रणव’ नाम से जानते हैं | इसका दूसरा भाव है : ‘प्र – प्रकर्षेण, न – नयेत, व: -युष्मान मोक्षम इति वा प्रणव: | अर्थात यह तुम सब उपासकों को बलपूर्वक मोक्ष तक पहुँचा देगा|’ इस अभिप्राय से भी ऋषि-मुनि इसे ‘प्रणव’ कहते हैं | अपना जप करनेवाले योगियों के तथा अपने मंत्र की पूजा करनेवाले उपासको के समस्त कर्मो का नाश करके यह उन्हें दिव्य नूतन ज्ञान देता है, इसलिए भी इसका नाम प्रणव – प्र (कर्मक्षयपूर्वक) नव (नूतन ज्ञान देनेवाला) है |*

🙏🏻 *इस मायारहित महेश्वर को ही नव अर्थात नूतन कहते हैं | वे परमात्मा प्रधान रूप से नव अर्थात शुद्धस्वरुप है, इसलिए ‘प्रणव’ कहलाते हैं | प्रणव साधक को नव अर्थात नवीन (शिवस्वरूप) कर देता है, इसलिए भी विद्वान पुरुष इसे प्रणव के नाम से जानते हैं अथवा प्र – प्रमुख रूप से नव – दिव्य परमात्म – ज्ञान प्रकट करता है, इसलिए यह प्रणव है |*

🙏🏻 *यद्यपि जीवन्मुक्त के लिए किसी साधन की आवश्यकता नहीं है क्योंकि वह सिद्धरुप है, तथापि दूसरों की दृष्टि में जब तक उसका शरीर रहता है, उसके द्वारा प्रणव – जप की सहज साधना स्वत: होती रहती है | वह अपनी देह का विलय होने तक सूक्ष्म प्रणव मंत्र का जप और उसके अर्थभूत परमात्म-तत्त्व का अनुसंधान करता रहता है | जो अर्थ का अनुसंधान न करके केवल मंत्र का जप करता है, उसे निश्चय ही योग की प्राप्ति होती है | जिसने इस मंत्र का ३६ करोड़ जप कर लिया हो, उसे अवश्य ही योग प्राप्त हो जाता है | ‘अ’ शिव है, ‘उ’ शक्ति है और ‘मकार’ इन दोनों की एकता यह त्रितत्त्वरूप है, ऐसा समझकर ‘ह्रस्व प्रणव’ का जप करना चाहिए | जो अपने समस्त पापों का क्षय करना चाहते हैं, उनके लिए इस ह्रस्व प्रणव का जप अत्यंत आवश्यक है |*

🙏🏻 *वेद के आदि में और दोनों संध्याओं की उपासना के समय भी ॐकार का उच्चारण करना चाहिए | भगवान शिव ने भगवान ब्रम्हाजी और भगवान विष्णु से कहा : “मैंने पूर्वकाल में अपने स्वरूपभूत मंत्र का उपदेश किया है, जो ॐकार के रूप में प्रसिद्ध है | वह महामंगलकारी मंत्र है | सबसे पहले मेरे मुख से ॐकार ( ॐ ) प्रकट हुआ, जो मेरे स्वरूप का बोध करानेवाला है | ॐकार वाचक है और मैं वाच्य हूँ | यह मंत्र मेरा स्वरुप ही है | प्रतिदिन ॐकार का निरंतर स्मरण करने से मेरा ही सदा स्मरण होता है |*

🙏🏻 *मुनीश्वरो ! प्रतिदिन दस हजार प्रणवमंत्र का जप करें अथवा दोनों संध्याओं के समय एक-एक हजार प्रणव का जप किया करें | यह क्रम भी शिवप्रद की प्राप्ति करानेवाला है |*

🙏🏻 *‘ॐ’ इस मंत्र का प्रतिदिन मात्र एक हजार जप करने पर सम्पूर्ण मनोरथों की सिद्धि होती है |*

🙏🏻 *प्रणव के ‘अ’ , ‘उ’ और ‘म’ इन तीनों अक्षरों से जीव और ब्रम्ह की एकता का प्रतिपादन होता है – इस बात को जानकर प्रणव ( ॐ ) का जप करना चाहिए | जपकाल में यह भावना करनी चाहिए कि ‘हम तीनों लोकों की सृष्टि करनेवाले ब्रम्हा, पालन करनेवाले विष्णु तथा संहार करनेवाले रुद्र जो स्वयंप्रकाश चिन्मय हैं, उनकी उपसना करते हैं | यह ब्रम्हस्वरूप ॐकार हमारी कर्मेन्द्रियों और ज्ञानेन्द्रियों की वृत्तियों को, मन की वृत्तियों को तथा बुद्धि की वृत्तियों को सदा भोग और मोक्ष प्रदान करनेवाले धर्म एवं ज्ञान की ओर प्रेरित करें | प्रणव के इस अर्थ का बुद्धि के द्वारा चिंतन करता हुआ जो इसका जप करता है, वह निश्चय ही ब्रम्ह को प्राप्त कर लेता है | अथवा अर्थानुसंधान के बिना भी प्रणव का नित्य जप करना चाहिए |* 🙏🏻 *(‘शिव पुराण’ अंतर्गत विद्धेश्वर संहिता से संकलित)*

👉🏻 *भिन्न-भिन्न काल में ‘ॐ’ की महिमा*

➡ *आर्दा नक्षत्र से युक्त चतुर्दशी के योग में (दिनांक 26 जनवरी 2021 को रात्रि 01:12 से प्रातः 03:12 तक अर्थात् 27 जनवरी 2021 01:12 AM से 03:12 AM तक) प्रणव का जप किया जाय तो वह अक्षय फल देनेवाला होता है |*

पंचक

12 फरवरी रात्रि 2.11 बजे से 16 फरवरी रात्रि 8.55 बजे तक


30 बुधवार मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत

जनवरी 2021: 

रविवार, 24 जनवरी 2021- पौष पुत्रदा एकादशी

रविवार, 07 फरवरी 2021- षटतिला एकादशी


प्रदोष व्रत

26 जनवरी: भौम प्रदोष व्रत


दर्श अमावस्या, माघ अमावस्या- गुरुवार, 11 फरवरी 2021


मेष 

राजा चंद्र देव वृषभ राशि से निकलकर मिथुन राशि में आ जाएंगे। विद्यार्थियों को पढ़ाई के मामले में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है और आपको अपनी संतान की ओर से थोड़ी निराशा हो सकती है, जिसकी वजह से मानसिक तनाव रहेगा। आज आपका कोई छुपा हुआ शत्रु या विरोधी आपको परेशान कर सकता है, इसलिए सतर्क रहें। परिवार वालों के साथ हंसी-खुशी दिन बताएंगे, जिससे चिंताएं थोड़ी कम होंगी। जीवन साथी का सहयोग प्राप्त होगा। बिजनेस में लाभ का योग बनेगा। 

वृष 

आपकी राशि से चंद्र देव का गबन हो जाएगा और मिथुन राशि में गोचर करेंगे तथा द्वादश भाव में मंगल स्थित रहेंगे, जिसकी वजह से कुछ खर्चे जरूर रहेंगे, लेकिन मानसिक तनाव खत्म होगा। दिन शांति के साथ व्यतीत होगा। आर्थिक तौर पर लाभ के योग बनेंगे। राजनीतिक क्षेत्र में भी आपको आज लाभ मिल सकता है। जनसंपर्क का पूरा फायदा मिलेगा। रोजगार के क्षेत्र में कोई खुशखबरी मिल सकती है। कोई नया कांटेक्ट मिलने से आपके बिजनेस की प्रतिष्ठा बढ़ेगी। किसी खास मामले में आपके पिता का सहयोग और आशीर्वाद प्राप्त होगा तथा अपनी संतान से आपको सुखद समाचार मिलेंगे। शाम के समय कुछ गलत लोगों से मिलने के कारण कुछ समस्याएं हो सकती हैं, इसलिए सावधानी रखें और निजी जीवन के लिए भी समय निकालें।

मिथुन 

आपकी राशि में चंद्र देव की उपस्थिति और अष्टम भाव में सूर्य, बृहस्पति, बुध और शनि की की युति होने के कारण आज का दिन संभल कर रहने का होगा। आपकी कोई खास वस्तु के खोने या चोरी हो जाने की संभावना बन सकती है। पारिवारिक जीवन में कोई शुभ और मांगलिक कार्यक्रम कराने की प्लानिंग करेंगे। आर्थिक तौर पर स्थिति मजबूत होगी और आपकी पारिवारिक संपत्ति में भी वृद्धि के स्पष्ट संकेत मिलते हैं। आपकी संतान को आज कोई अच्छी सफलता मिल सकती है। खासतौर से पढ़ाई के क्षेत्र में, जिससे मन में हर्ष की भावना रहेगी। बिजनेस में नए सौदे मिलने से लाभ की स्थिति बन सकती है। विद्यार्थियों को आगे की प्लानिंग करने में समय लगेगा। उसके लिए आज से ही प्रयास करें। आपको किसी अनुभवी व्यक्ति का मार्गदर्शन मिल सकता है। दांपत्य जीवन में स्थितियां नियंत्रण में रहेंगी और दिन सुखद जाएगा।

कर्क 

ग्रहों की स्थिति बता रही है कि आज परिवार के छोटे सदस्यों के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे और पारिवारिक जनों के साथ किसी लंबी ट्रैवलिंग का प्लान बन सकता है। आज आप के खर्चे थोड़े ज्यादा रहेंगे, लेकिन दूसरी तरफ उत्तम धन प्राप्ति के योग भी बन रहे हैं। आज रोजगार के क्षेत्र में प्रगति मिलेगी और आपका मान-सम्मान भी बढ़ेगा। संतान को लेकर अपने सभी कर्तव्यों का पालन अच्छे से कर पाएंगे, जो लोग नया बिजनेस कर रहे हैं, उन्हें आज लाभ होगा। अपने कार्य क्षेत्र में जो काम आपके हाथ में है, उनसे आप की साख मजबूत होगी और उन कार्यों में सफलता मिलेगी। शाम के समय धार्मिक क्रियाकलापों में समय बिताएंगे। जीवन साथी का स्वास्थ्य परेशान कर सकता है।

सिंह

छठे भाव में चार ग्रहों की उपस्थिति और चंद्रमा का एकादश भाव में होना आर्थिक तौर पर थोड़ा कमजोर स्थिति का संकेत देता है।आज के दिन खर्चों में अधिकता रहेगी और सेहत में गिरावट आ सकती है। आपके विरोधियों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन वे आपस में ही उलझ कर रह जाएंगे। यदि आप अपने काम पर पूरा ध्यान देंगे, तो नौकरी के सिलसिले में आज का दिन बहुत मजबूत रहेगा और आपको प्रशंसा मिलेगी। पारिवारिक जीवन में छोटे भाई बहनों के साथ अच्छा समय बिताएंगे और निजी जीवन में भी तो रोमांस बना रहेगा। प्रेम जीवन में अपने साथी को मिलने वाली किसी सफलता से आप हर्षित होंगे। आज अपनी प्यारी मीठी बातों से किसी सम्मान के हकदार बन सकते हैं। विद्यार्थियों के लिए आज सफलता से भरा दिन रहेगा। आंखों में समस्या हो सकती है और व्यर्थ की भागदौड़ बनी रहेगी। बिजनेस में विदेशी माध्यमों से सकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं।

कन्या 

अष्टम भाव में मंगल दशम भाव में चंद्रमा और चतुर्थ भाव में शुक्र की उपस्थिति पारिवारिक जीवन में संतोष की स्थिति का निर्माण करेगी। किसी नई गाड़ी को खरीदने का विचार करेंगे। काम के सिलसिले में आप की पकड़ मजबूत रहेगी। अपनी बात करने की कला और कार्यकुशलता से अटके हुए काम भी बना पाने में सफल रहेंगे। कार्यक्षेत्र में आपकी तूती बोलेगी। आज आपके किसी दोस्त को आपकी जरूरत पड़ेगी और आप उनकी मदद करेंगे। रोजगार के लिए किए जा रहे प्रयासों में सफलता मिलेगी। संतान को लेकर चिंता थी, आज कुछ हद तक वह दूर हो जाएगी। कानूनी मामला में जीत की खबर मिल सकती है, जिससे पारिवारिक जीवन में खुशी की लहर दौड़ जाएगी।

तुला

ग्रहों की चाल बता रही है कि आज बिजनेस के क्षेत्र में किए गए प्रयास सफल होंगे और नए अवसरों का फायदा मिलेगा। आप की गिनती में बढ़ोतरी होगी। आपके चारों ओर की स्थिति सुखद वातावरण का निर्माण करेगी। घर परिवार के सदस्यों में प्रेम की भावना रहेगी और कोई शुभ मांगलिक कार्य होने की संभावना रहेगी। लेनदेन की समस्या से मुक्ति मिलेगी। कोई कर्ज चुकाने में आज सफलता मिल सकती हैं। आज आपके हाथ में पैसा आ सकता है। निजी जीवन में भी जीवन साथी का पूरा सहयोग मिलेगा और किसी ट्रैवलिंग पर जाने की स्थिति बनेगी। इन्वेस्टमेंट के लिए दिन अनुकूल नहीं है। सरकारी मामलों में सफलता और आर्थिक लाभ संभव है।

वृश्चिक 

राशि से सप्तम भाव में चंद्रमा की उपस्थिति जो बाद में अष्टम भाव में चले जाएंगे। आपके लिए कुछ हद तक अच्छी स्थिति का निर्माण भी करेगी। जोखिम से भरे निवेशकों में आपको सफलता मिल सकती है और किसी तीर्थ स्थान की यात्रा करने से मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी और मन में शांति की भावना आएगी। शादीशुदा लोगों को ससुराल पक्ष से संबंधों में मधुरता का लाभ मिलेगा और जीवनसाथी का सहयोग भी मिलेगा, लेकिन उनके स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है।कोट कचहरी के मामले में आपको फायदा मिलेगा और रोजगार के क्षेत्र में समस्याओं से मुक्ति मिलने के योग बनेंगे। बिजनेस करने वालों को रामधनी के नए स्रोतों से धन लाभ होने के संकेत मिलते हैं। प्रेम जीवन में आपने जो अधिक अपेक्षाएं बना रखी है। वह आपको आज निराश कर सकती हैं, इसलिए सहृदय बने रहें और ज्यादा उम्मीदें ना पालें।

धनु 

आज का दिन ग्रह चाल के अनुरूप साझेदारी में किए जा रहे कामों में कुछ भी दिन पढ़ सकते हैं, इसलिए सतर्क रहें। विद्यार्थियों को सफलता प्राप्त करने के लिए ज्यादा प्रयास करने पड़ेंगे, लेकिन प्रतियोगिता में सफलता मिल सकती है। राजनीति के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा। आज आपके काम की तारीफ होगी। यहां तक कि आपके विरोधी भी आपकी प्रशंसा कर सकते हैं। आपको शासन और प्रशासन के लोगों से निकटता का लाभ मिल सकता है। आज ससुराल से कोई लाभ मिलने की संभावना बनेगी। यदि आप कोई पैतृक व्यवसाय करते हैं, तो उसमें आगे बढ़ने के लिए परिवार के लोगों से विचार-विमर्श करेंगे। शाम को समय कुछ सांस्कृतिक क्रियाकलापों में भाग लेने का मौका मिलेगा। दांपत्य जीवन में प्रेम की बढ़ोतरी होगी और जीवन साथी से संबंध सुधरेंगे।

मकर 

चतुर्थ भाव में मंगल और राशि में सूर्य, बुध, बृहस्पति और शनि की युति बनी रहेगी और द्वादश भाव में शुक्र भी अपनी गति से गतिमान रहेंगे। आज आपको सामाजिक क्षेत्र में अपनी प्रतिष्ठा का एहसास होगा और आप अपने सभी पारिवारिक दायित्वों का भली प्रकार पालन करेंगे। इसके परिणाम स्वरूप पारिवारिक और आर्थिक मामलों में आज आपको अच्छी सफलता मिल सकती है। रोजगार के मामले में चल रहे प्रयास कारगर रहेंगे और नौकरी मिलने की संभावना रहेगी। आप जहां जॉब करते हैं, वहां अपने साथ काम कर रहे लोगों का सहयोग और प्रेम प्राप्त होगा, जिससे आपकी स्थिति प्रबल होगी। यदि आप अभी तक अविवाहित हैं, तो आज आपको कोई खुशी से भरा समाचार मिलेगा। आज अपने माता पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें और शाम के समय किसी से भी व्यर्थ के झगड़े में ना पड़े। आज घर में अतिथियों के आगमन के अच्छे संकेत बन रहे हैं। उनके आदर सत्कार में कोई कमी ना छोड़ें।

कुंभ

ग्रहों की चाल बता रही है कि आज विद्यार्थियों को शिक्षा के मामले में कुछ नया अवसर मिल सकता है, लेकिन अपने ऐसे दोस्त से सावधान रहें, जो आज आप को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकता है और विश्वासघात कर सकता है। इससे आपको मानसिक तनाव भी मिल सकता है। पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा और भाई बहनों के साथ संबंधों में भी सुधार देखने को मिलेगा। आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा क्योंकि इसकी वजह से प्रेम जीवन में तनाव बढ़ सकता है और दरार आ सकती है। आज कोई ऐसा समाचार मिल सकता है, जिसकी वजह से आपको अचानक से ट्रैवलिंग करनी पड़ेगी। आज नाना नानी का प्यार महसूस करने का मौका मिलेगा। आपके कैरियर में आज अच्छी तरक्की का दिन है। बिजनेस में भी सुधारात्मक स्थितियां बनी रहेंगी। विदेशों से कोई अच्छा समाचार मिलने की संभावना रहेगी। सेहत में गिरावट आ सकती है, इसे नजर अंदाज ना करें।

मीन 

राशि स्वामी की एकादश भाव में सूर्य शनि और बुध के साथ उपस्थिति तथा चंद्रमा का तीसरे भाव से होते हुए चौथे भाव में प्रवेश करना पारिवारिक जीवन में सुखद माहौल का निर्माण करेगा। आपकी माता जी से संबंधों में सुधार होगा, लेकिन दांपत्य जीवन में तनाव बढ़ सकता है। जीवन साथी से छोटी-छोटी बातों पर विवाद करने से बचना चाहिए। विद्यार्थियों को भविष्य की नई-नई योजनाओं पर काम करने का मौका मिलेगा और वह तैयारी करेंगे। आज के दिन किसी से भी पैसों का लेनदेन करने से बचे। खासतौर से अपने रिश्तेदारों से नहीं, तो इससे आपके संबंध बिगड़ सकते हैं। आज किसी धार्मिक यात्रा पर जाने अथवा दान पुण्य करने का सौभाग्य मिल सकता है, लेकिन यात्रा ज्यादा सुखद नहीं होगी, इसलिए सावधानी से जाएं। नौकरी पेशा लोगों के लिए दिन मजबूत रहेगा और बिजनेस में भी लाभ की अच्छी स्थिति का निर्माण हो रहा है। आज आप के सम्मान में बढ़ोतरी होगी।

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 25 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आप पैनी नजर के होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं। 

 

शुभ दिनांक : 7, 16, 25 

 

शुभ अंक : 7, 16, 25, 34 




  

शुभ वर्ष : 2023

 

ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु  


 

शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून    

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं। आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। मंदिर में पताका चढ़ाएं

रविवार, 24 जनवरी 2021

जिले के तीन खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित


मुजफ्फरनगर । जिले में शाहपुर क्षेत्र के तीन प्रमुख गांवों के तीन खिलाडियों को लक्ष्मण पुरस्कार व रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार मिलने पर शाहपुर क्षेत्र में विशेषकर तीनों खिलाड़ियों के गांवों में खुशी का माहौल है। इसी आयोजन में सीओ सिटी को लक्षष्म पुरस्कार दिया गया। 

शाहपुर क्षेत्र के गांव काकड़ा निवासी रोइंग खिलाड़ी पुनीत कुमार ने रोइंग (नौकायान) में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अपने जनपद का नाम रोशन किया और पदक जीत कर गांव व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। पुनीत कुमार इस समय सेना में हवलदार है और पुणे में उसकी पोस्टिंग हैं। इस खिलाड़ी को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा रविवार को लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में लक्ष्मण पुरुस्कार से सम्मानित किए जाने पर गांव काकडा में खुशी का माहौल है। काकड़ा गांव पहले भी खेल के क्षेत्र में जिले का नाम प्रदेश व देश में रोशन कर चुका है। ग्रामीण पुनीत के परिवारजनों को बधाई देने के लिए पहुंचे। शाहपुर क्षेत्र के ही गांव सोरम निवासी पहलवान गौरव बालियान को भी लक्ष्मण पुरुस्कार मिलने पर गांव में खुशी की लहर है। गौरव बालियान के घर पर भी बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। शाहपुर क्षेत्र के ही गांव गोयला निवासी पैरा तीरंदाज खिलाड़ी ज्योति बालियान का चयन रानी लक्ष्मीबाई पुरुस्कार के लिए किया गया था। जिसके चलते कस्बे व देहात में खुशी की लहर दौड़ गई। वही खिलाड़ी एक प्रतियोगिता के लिए होने वाले ट्रायल के चलते लखनउ में आयोजित कार्यक्रम में शामिल नही हो सकी।

शहर के तीन शातिर जिला बदर


मुजफ्फरनगर । थाना कोतवाली नगर, जनपद मुजफ्फरनगर थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा  लूट, चोरी, रंगदारी, पुलिस मुठभेड़, (N.S.A).गैंगेस्टर में संलिप्त हिस्ट्रीशीटर व टॉप-10 अभियुक्तों को जनपद से 06 माह के लिये जिलाबदर  किया गया है तथा अभियुक्तगण के विरुद्ध मुनादी कराकर जिला बदर के आदेश की तामील कराई गई।

जिआज लाबदर किये गए अभियुक्तगण 

1- अनुज त्यागी पुत्र रविंद्र त्यागी निवासी ग्राम बहेड़ी थाना कोतवाली नगर   मु0नगर।  

   ( *सदस्य संजीव जीवा गैंग व हिस्ट्रीशीटर H.S NO..-74A* )

2 - आशू जैन पुत्र नरेश जैन निवासी गली नम्बर 02 दक्षिणी कृष्णापुरी थाना कोतवाली नगर मु0नगर। ( *टॉप-10 व हिस्ट्रीशीटर H.S NO..-18A* )

3 -  अंकित गर्ग पुत्र सुधीर गर्ग निवासी गली नम्बर 02 दक्षिणी कृष्णापुरी थाना कोतवाली नगर मु0नगर। ( *हिस्ट्रीशीटर H.S NO..-77A* )

4 -   मुस्तकीम पुत्र मजीद निवासी कस्सावान मौहल्ला खालापार थाना कोतवाली नगर मु0नगर। 


यूपी में जीएसटी चोरी रोकने के लिए नयी व्यवस्था लागू


लखनऊ । उत्तर प्रदेश में जीएसटी चोरी रोकने के लिए नई व्यवस्था लागू की गई है। अब श्रेणियों में बांट कर ऑडिट कराया जाएगा, जिससे जीएसटी की चोरी को आसानी से पकड़ा जा सके। आयुक्त वाणिज्य कर अमृता सोनी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

राज्य सरकार जीएसटी चोरी रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इसीलिए त्रिस्तरीय व्यवस्था लागू की गई है। ऑडिट के लिए तीन श्रेणियों में जोनों को बांटा गया है। श्रेणी-ए में गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद प्रथम व द्वितीय, कानपुर प्रथम व द्वितीय और लखनऊ प्रथम व द्वितीय रखा गया है। श्रेणी-बी में आगरा, अलीगढ़, बरेली, सहारनपुर, मुरादाबाद व मेरठ को रखा गया है। श्रेणी-सी में झांसी, गोरखपुर, अयोध्या, इटावा, वाराणसी प्रथम व द्वितीय और प्रयागराज को रखा गया है।

इसकी तरह करदाताओं को भी तीन श्रेणीओं में बांटा गया है। श्रेणी-ए में तीन श्रेणियां बनाई गई हैं। पहली श्रेणी में 40 करोड़, दूसरी में 15 से 40 करोड़ और तीसरी में 15 करोड़ तक के करदाताओं को रखा गया है। श्रेणी-बी में पहली में 25 करोड़, दूसरी में 10 से 15 करोड़ व तीसरी में 10 करोड़ तक के करदाताओं को रखा गया है। श्रेणी-सी में पहली में 15 करोड़, दूसरी में 5 से 15 करोड़ और तीसरी में पांच करोड़ तक के करदाताओं को रखा गया है। ऑडिट के दौरान वित्तीय वर्ष 2017-18 और 2018-19 के जीएसटी करदाताओं को शामिल किया जाएगा। श्रेणियों के आधार पर 12 बड़े करदाता, 18 मध्य करदाता और 30 छोटे करदाताओं को शामिल करते हुए जांच की जाएगी।

ट्रैक्टर रैली में गड़बड़ी फैलाने की साजिश की आशंका


नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी इंटेलिजेंस देपेंद्र पाठक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रैक्टर रैली के दौरान होने वाली गड़बड़ी का खुलासा करते हुए कहा कि पाकिस्तान और कुछ असामाजिक तत्वों की इस दौरान गडबड़ी फैलाने की योजना के इनपुट मिले हैं। 

मीडिया से बात करते हुए स्पेशल सीपी देपेंद्र पाठक ने कहा कि खुफिया और विभिन्न अन्य एजेंसियों के माध्यम से इनपुट मिल रहे हैं कि कुछ अराजक तत्व ट्रैक्टर रैली में गड़बड़ी पैदा करना चाहते हैं। इसके अलावा अफवाह फैलाने के लिए पाकिस्तान से 308 ट्विटर हैंडल तैयार किए गए हैं। उन्होंने आगे कहा कि किसानों से बातचीत के बाद ट्रैक्टर रैली की इजाजत दे दी गई है। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे, ताकी गणतंत्र दिवस समारोह में कोई दिक्कत ना हो।

हालांकि भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि रैली शांति पूर्वक होगी। 

शहीद निशांत शर्मा की पत्नी ने किया आत्महत्या का प्रयास


सहारनपुर। पाकिस्तानी फौज की गोलाबारी में शहीद जवान का नाम निशांत शर्मा का नम आंखों से अंतिम संस्कार कर दिया गया। उनकी पत्नी ने भी आत्महत्या का प्रयास किया। 

जम्मू कश्मीर के राजौरी सेक्टर में पाकिस्तानी की ओर से की गई फायरिंग में सहारनपुर का सपूत नायक निशांत शर्मा देश पर शहीद हो गए। पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग के दौरान गत 18 जनवरी को निशांत घायल हुए थे। उनका इलाज ऊधमपुर स्थित कमांड अस्तपताल में चल रहा था। वहां इलाज के दौरान रविवार सुबह निशांत ने अंतिम सांस ली। जिला सैनिक बोर्ड के अधिकारी मोहर सिंह की ओर से जिलाधिकारी अखिलेश सिंह और एसएसपी डॉ. एस चनप्पा को निशांत की शहादत के बारे में जानकारी दी गई। इस घटना की सूचना जब निशांत के परिजनों को हुई तो परिवार में कोहराम मच गया।

शहर के मोहल्ला न्यू शारदानगर की गली नंबर 41 में रहने वाले 34 वर्षीय निशांत शर्मा 61 राष्ट्रीय रायफल जाट रेजिमेंट में थे और इन दिनों उनकी तैनाती राजौरी सेक्टर में लगी थी। निशांत के पिता जोगेंद्र शर्मा चीनी मिल से सेवानिवृत्त कर्मी हैं। वहीं छोटा भाई शुभम भी सैनिक है और इन दिनों मेरठ में तैनात है।शहीद के परिजनों ने बताया कि 18 जनवरी को पेट्रोलिंग के समय दुश्मन देश की तरफ से की गई फायरिंग और बमबारी के दौरान नायक निशांत गंभीर रूप से घायल हो गए थे। तब से निशांत के ठीक होने का इंतजार किया जा रहा था, मगर उन्हें बचाया नहीं जा सका।निशांत के शहीद होने की सूचना के बाद घर में कोहराम मच गया। पत्नी सोनम शर्मा ने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया। पति की मौत के सदमे से सोनम इतनी आहत हुई कि उसने अपना हाथ भी घायल कर लिया। उसे कमरे से निकाला गया और एंबुलेंस मंगवाकर अस्पताल ले जाया गया।

ड्रग विभाग के पोर्टल की खामियां हुई दूर


मुजफ्फरनगर । सुभाष चौहान के अथक प्रयास से उत्तर प्रदेश ड्रग विभाग के पोर्टल में मुख्य खामियों का निराकरण हो गया है। 

मुजफ्फरनगर जनपद एवं समस्त उत्तर प्रदेश के दवा व्यापारियों कि पोर्टल से संबंधित बहुत सारी खामियां थी जिससे उत्तर प्रदेश के समस्त दवा व्यापारियों को बहुत सारी समस्याओं से जूझना पड़ रहा था एवं दवा पोर्टल की खामियों के कारण काम नहीं हो पा रहा था ।जनपद मुजफ्फरनगर के अनेकों व्यापारियों ने और आसपास के जनपदों के संगठन के पदाधिकारियों ने सुभाष चौहान से कहा कि उत्तर प्रदेश के  दवा पोर्टल में सुधार की आवश्यकता है।

 इन्हीं समस्याओं को लेकर मुजफ्फरनगर केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने नगर के दवा बाजार जिला परिषद मार्केट में 7 नवंबर को पोर्टल से संबंधित खामियों को लेकर एक मीटिंग का आयोजन किया जिसमें मुख्य मुद्दे निम्न वत थे--

1- फार्मासिस्ट आधारित होलसेल की ड्रग लाइसेंस में एक साल बाद एक्सपीरियंस के डॉक्यूमेंट अपलोड करने की पोर्टल में व्यवस्था की जाए।

2- गोदाम के लाइसेंस के रिनीवल  पोर्टल में व्यवस्था की जाए। 

3-जो रिटेल में लाइसेंस बने हैं अगर प्रोपराइटर ने डी फार्मा कर लिया है तो वह प्रोपराइटर स्वयं फार्मासिस्ट नहीं लग पा रहा है यह भी पोर्टल में व्यवस्था की जाए ।

4-फाइल डिलीट करने का अधिकार पहले की तरह मंडल जिला स्तर पर ही होना चाहिए जो कि अभी लखनऊ कर दिया गया है ।

5-फाइल में मॉडिफिकेशन का अधिकार मण्डल स्तर के अधिकारी को होना चाहिए।

 इन मुद्दों के लिए सुभाष चौहान के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय माननीय मंत्री कपिल देव अग्रवाल जी से अवगत कराया गया ।

 संबंधित विभाग के माननीय मंत्री डॉक्टर धर्म सिंह सैनी से सुभाष चौहान के नेतृत्व में सहारनपुर, शामली एवं मुजफ्फरनगर के दवा नेताओं का प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश के दवा पोर्टल से संबंधित  खामियों को लेकर मिला। उसके कुछ समय बाद भी कोई सुधार नहीं होने पर सुभाष चौहान ने माननीय मंत्री धर्म सिंह कपिल देव अग्रवाल जी से पुनः अनुरोध किया जिस पर मंत्री जी ने आश्वासन दिया कि अति शीघ्र ही दवा पोर्टल से संबंधित समस्याओं का समाधान करा दिया जाएगा बहुत ही खुशी की बात है की माननीय मंत्री जी के प्रयास से  दवा पोर्टल से संबंधित सभी पांचो खामियों का निवारण हो गया है जिससे व्यापारियों में खुशी की लहर है और सभी दवा व्यापारी माननीय मंत्री कपिल देव अग्रवाल जी एवं माननीय मंत्री डॉक्टर धर्म सिंह सैनी जी का आभार व्यक्त करते हैं और मुजफ्फरनगर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट  एसोसिएशन एवं उत्तर प्रदेश केमिस्ट एसोसिएशन OCDUP के नेतृत्व में आगे भी दवा पोर्टल से या दवा व्यापारियों को कोई भी समस्या आएगी उसके निदान के लिए इसी प्रकार मजबूती के साथ मिलकर कार्य करते रहेंगेl

आभार व्यक्त करने वालों में सुभाष चौहान जिला अध्यक्ष ,संजय गुप्ता महामंत्री ,सतीश तायल कोषाध्यक्ष, संजीव वर्मा जिला उपाध्यक्ष ,कुलदीप शर्मा संगठन महामंत्री,सचिन त्यागी संगठन मंत्री, सुबोध जैन संघठन मंत्री, सुधीर कुमार त्यागी संगठन मंत्री, रामनिवास शर्मा अंशुल चौहान आदि दवा व्यापारी मौजूद रहे। 

शुकतीर्थ में आइएमए जरूरतमंद लोगों को कंबल बांटे


मुजफ्फरनगर । पौराणिक तीर्थ स्थली एवं श्रीमद भागवत उदगम पीठ शुकतीर्थ पहुंचे इंडियन मैडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सर्दी के प्रभाव के दृष्टिगत निराश्रितों एवं अनाथालय के दिव्यांग छात्रों को कम्बल वितरीत किए।आई.एम.ए.अध्यक्ष डा.एम.एल.गर्ग व आई.एम.ए.सचिव अनुज माहेश्वरी, मीडिया सचिव डॉ सुनील सिंघल आदि की मौजूदगी मे शुकतीर्थ स्थित अनाथालय के तत्वाधान में चल रहे जूनियर हाईस्कूल के दिव्यांग छात्रो को कम्बल वितरित किए। यहां विशेष तौर पर उल्लीखित है कि गांव शुकतीर्थ निवासी समाजसेवी विरेन्द्र राणा व उनकी धर्मपत्नि मीना राणा निस्वार्थ भाव से निराश्रित दििव्यांग बच्चों की सेवा में जुटे हैं। ग्रामीणों का कहना है राणा दम्पत्ति ने बिना किसी अन्य व्यक्ति या संस्था की सहायता के स्वयं के प्रयासों से अनाथालय आश्रम एवं छात्रो के निवास,शिक्षा आदि की व्यवस्था कर रहे है। आई.एम.ए. द्वारा जू.हा.स्कूल मे कम्बल वितरण के दौरान समाजसेवी विरेन्द्र राणा,मीना राणा,हरिओम शर्मा आदि मौजूद रहे। आई.एम.ए. की टीम द्वारा भरतपुर राजस्थान द्वारा संचालित अपना घर आश्रम नामक संस्था पर पहुंच कर वहां भी निराश्रितो को कम्बल वितरित किए। विदित हो कि अपना घर आश्रम संस्था द्वारा निराश्रितो को आश्रय दिया जाता है तथा परिजनों के विषय मे जानकारी मिलने पर उक्त व्यक्तियों को उनके परिजनो के पास भिजवाने तक की व्यवस्था की जाती है। कम्बल वितरण करने वालो मे आई.एम.ए. के अध्यक्ष डा.एम.एम.गर्ग,सचिव डा.अनुज माहेश्वरी,मीडिया सचिव डा.सुनील सिंघल,वरिष्ठ चिकित्सक डा.रमेश माहेश्वरी,डा.ललिता माहेश्वरी, किरण कुमार,संजय गर्ग आदि मौजूद रहे। इस दौरान 101 कम्बलो का वितरण किया गया।

सीओ सिटी को मिला लक्ष्मण अवॉर्ड


मुजफ्फरनगर। पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर/सदर कुलदीप सिंह को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ  में लक्ष्मण अवॉर्ड से सम्मानित किया।

 कुलदीप कुमार एक खिलाड़ी ही नहीं बल्कि  अधिकारी की कसौटी पर भी खरे उतरे हैं उन्होंने अपने कर्त्तव्य फर्ज एवं ड्यूटी को बाखूबी अंजाम दिया हैं ऐसे पुलिस अधिकारी वास्तव में पुलिस विभाग की शान हैं जो अपने अनुशासन नियम के पक्के होते हैं। उन्हें शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा हुआ है।

नहीं बंद होंगे सौ रुपये के पुराने नोट


नई दिल्ली। क्या पुराने 100 रुपये के नोट चलना बंद हो जाएंगे? कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में चल रही इस खबर को लेकर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने सफाई दी है. रिजर्व बैंक (RBI) ने कहा है कि 100 रुपये के पुराने नोट बंद हो जाएंगे ये सिर्फ एक अफवाह है. RBI के अधिकारियों के मुताबिक बैंकों से कहा गया है कि 100 रुपये के नोट जो 2005 के पहले से हैं, उन्हें सर्कुलेशन से बाहर कर उनकी जगह पर नए 100 रुपये के नोट दिए जाएं. इन पुराने नोटों को डिनोटिफाई (Demonetisation) या बंद नहीं किया जा रहा है.  

पुराने 100 रुपये के नोटों पर RBI की सफाई 

दरअसल, मैंगलोर में हुई RBI की AGM में रिजर्व बैंक ने बैंकों से कहा है कि वो 'Clean Note Policy' को फॉलो करें, यानी साफ सुधरे नोटों को ही सर्कुलेशन में रखे. रिजर्व बैंक के अधिकारियों ने बताया कि ये निर्देश सिर्फ बैंकों के लिए है, इसलिए लोगों को इससे परेशान होने की जरूरत नहीं. RBI के अधिकारियों ने साफ साफ कहा है कि 

1. पुराने नोट बदलने की कोई जरूरत नहीं

2. मार्च के बाद भी 100 रुपये का नोट Denotify नहीं होगा यानी वैध रहेगा और बंद नहीं होगा

3. नोट तभी बदला जाएगा जब वो फटा होगा 

4. पुराने से नए नोट बदलना बैंकों के लिए एक सामान्य प्रक्रिया है 

किसानों को डीजल ना मिले तो वहीं जाम लगा दें: राकेश टिकैत


गाजीपुर । गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर रैली की तैयारी के बीच भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने रविवार को बताया कि किसानों को ट्रैक्टरों में डीजल नही दिया जा रहा है। मुरादाबाद, गाजीपुर सहित अन्य जगहों से किसानों के आये फोन। राकेश टिकैत का कहना है किसान जहां भी हैं, सड़कों को जाम कर बैठ जाए।

इससे पहले किसान ट्रैक्टर मार्च को देखते हुए शनिवार देर चौधरी नरेश टिकैत को मनाने के लिए कमिश्नर और डीआईजी सिसौली पहुंचे। हालांकि टिकैत ने स्पष्ट कर दिया वे ट्रैक्टर रैली निकालेंगे। उन्होंने कहा कि किसान स्वेच्छा से ट्रैक्टर रैली में शामिल हो रहे हैं, भाकियू ने सिर्फ आह्वान किया है।

वहीं, मेरठ के जिला पूर्ति अधिकारी नीरज सिंह ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर शासन की ओर से आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि विशेष तौर पर सतर्कता बरती जाएगी। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को किसान आंदोलन के मद्देनजर विशेष एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं। बोतल ड्रम या कृषि यंत्र लगे वाहनों में डीजल नहीं दिया जाएगा। दूसरी ओर मेरठ पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन अध्यक्ष राकेश जैन ने बताया कि अभी इस संबंध कोई आदेश जारी नहीं किए गए हैं।

जिले में कोरोना के छह नये मामले

 मुजफ्फरनगर । जिले में आज कोरोनावायरस के छह नये मामले पाए गए ।। 


उत्तर प्रदेश दिवस पर भव्य समारोह में जुटे जनप्रतिनिधि

 




मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर केन्द्रीय राज्य मंत्री डा संजीव बालियान, राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल,  राज्य मंत्री विजय कश्यप, विधायक उमेश मलिक,  विधायक विक्रम सैनी,  विधायक प्रमोद उटवाल ने आज नुमाईश ग्राउण्ड में आयोजित तीन दिवसीय मेले/प्रदर्शनी कार्यक्रम का फीता काटकर व दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इसके पश्चात  मंत्री गणों ,  विधायक व अन्य जनप्रतिनिधियांे द्वारा उ0प्र0 दिवस पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई विभागीय कल्याणकारी योजनाओं के कैम्प/स्टाॅल पर जाकर निरीक्षण भी किया। जनप्रतिनिधियों द्वारा गुड़ के स्टाॅल पर गुड़ के स्वाद केा भी चखा। उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर जनप्रतिनिधियांे द्वारा जल संरक्षण के उददेश्य से कैच द रेन का एक पोस्टर/पम्फलेट का भी विमोचन किया गया।

केन्द्रीय राज्य मंत्री डाॅ संजीव बालियान ने उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि उ0प्र0 दिवस पूरे प्रदेश में मनाया जा रहा है। उन्होने कहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस मनाने का निर्णय उत्तर प्रदेश वासियों के लिए गर्व की बात है। हमे इससे अपने प्रदेश की संस्कृति आदि से जुड़ने का एक अच्छा अवसर मिलेगा। उन्होने कहा कि हमें सभी के समन्वय से अपने प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाना है। उन्होने कहा कि भारत में सबसे बडा हमारा राज्य है। उन्होने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश का किसान सबसे अधिक मेहनत करता है। उन्होने कहा कि प्रदेश को अपराध मुक्त बनाने का कार्य प्रदेश के मुख्यमंत्री जी द्वारा किया जा रहा है। प्रदेश में कानून व्यवस्था सुदृढ है और अपराध पर लगाम लगी है। उन्होने कहा कि सभी विकास कार्यो में अपना योगदान दे जिससे प्रदेश देश में प्रथम स्थान पाये और हमारा प्रदेश उत्तम प्रदेश बने। राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित की गयी है। स्वच्छ भारत मिशन के उदेश्य को पूरा किया जाये। उन्होने कहा कि सभी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को मिल रहा है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत आवास दिये जा रहे है इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाएं संचालित है। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार ने कल्यायणकारी योजनाओं को धरातल पर लाने का कार्य पारदर्शी तरीके से किया है। प्रदेश सरकार द्वारा आम जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए अनेकों योजनाएं संचालित की है और समाज के आखिरी व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाने का कार्य किया गया है। उन्होने कहा कि सभी सामाजिक हित एवं जनकल्याणकारी योजनाओं में अपनी भूमिका निभायें और मन में भाव रखे कि समाज हित एवं विकास के कार्यो को बढावा देना है। जिससे हमारा प्रदेश उत्तम प्रदेश बने। इससे भी महत्वपूर्ण है कि जनपद मेें विकास कार्य हो और जनपद का तीव्र विकास हो। हम पूरी ईमानदारी से कार्य करे और अपने प्रदेश की एक अलग पहचान बनाये और प्रदेश में अपने जनपद को सिरमौर बनाये। उन्होने जनपद की जनता से अपील करते हुए कहा कि विभिन्न योजनाआंेे का लाभ प्राप्त करने के लिए इस मेले/प्रर्दशनी में अधिक से अधिक संख्या में आकर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाये व दूसरों को भी बताये।  

राज्य मंत्री विजय कश्यप ने उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारा प्रदेश महान प्रदेश है और मुख्यमंत्री जी के निर्देशन में देश में उत्तम प्रदेश बनने की ओर तीव्र गति से आगे बढ रहा है। उनहोने कहा कि आत्म निर्भर भारत का संकल्प पूरा होगा। उन्होने मेले में स्वंय सहायता समूहों द्वारा लगाये गये स्टाॅल के सम्बन्ध में कहा कि स्वंय सहायता समूहों केा प्रोत्साहित किया जाये। उन्होने कहा कि जनपद में गुड के सम्बन्ध में अपनी अलग पहचान स्थापित की है। यहां 100 से अधिक गुड के उत्पाद तैयार किये जा रहे है। उन्होनेक हा कि संकल्प ले कि हमे अपने प्रदेश का सर्वाेत्तम प्रदेश बनाना है। विधायक बुढ़ाना उमेश मलिक ने कहा कि 24 जनवरी 1950 को प्रदेश का नाम उप्र रखा गया। उन्होने बताया कि प्रदेश का गौरवशाली इतिहास रहा है। उन्होने कहा कि विकास के कार्य तेजी के साथ पूर्ण कराये गये है। उ0प्र0 महापुरूषों की जन्मभूमि रही है। उन्होने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं से सभी को अच्छादित किया जा रहा है।  

उप्र स्थापना दिवस के अवसर पर  केन्द्रीय राज्य मंत्री डा संजीव बालियान,  राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल,  राज्य मंत्री विजय कश्यप, विधायक उमेश मलिक,  विधायक विक्रम सैनी,  विधायक प्रमोद उटवाल द्वारा विभिन्न विभागों के लाभार्थियों को प्रमाणपत्रों का वितरण भी किया गया। खादी एंव ग्रामोध्योग द्वारा इलैक्ट्रिक चाक का वितरण, युवक मंगल दल द्वारा खेल सामग्री का वितरण, कन्या सुमंगला योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, दुग्ध विकास विभाग द्वारा लाभार्थियों को गोकुल पुरूस्कार का वितरण किया गया। उत्तर प्रदेश दिवस पर जिला उद्योग एवं उद्यम  प्रोत्साहन केन्द्र द्वारा उ0प्र0 दिवस के अवसर पर विभिन्न ऋण योजनाओं के अन्तर्गत लाभ प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को लाभान्वित किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, अपर जिलधिकारी प्रशासन अमित सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह, पी0डी0 जय सिंह यादव सहित सभी जिलास्तरीय अधिकारी व भारी संख्या में जनपदवासी उपस्थित रहे।

चोरी के वाहनों की कत्लगाह पकड़ी पांच कारें और कटे वाहन बरामद


 मुजफ्फरनगर । पुलिस ने गाडियों को चोरी कर काटने वाली फैक्ट्री का भण्डाफोड कर  05 गाडियों सहित कटी हुई गाडियों के पार्टस बरामद की हैं। 

थाना बुढाना पुलिस एवं वाहन चोरी निरोधक दस्ता जिला शाहदरा दिल्ली की टीम ने संयुक्त रुप से बुढाना क्षेत्र  भसाना मिल रोड पर अभियुक्त के वाहन काटने वाले गोदाम का भंडाफोड़ किया।

फरार अभियुक्त का नाम मौ साजिद पुत्र नजीर अहमद नि0 मौ0 पछाला पश्चिमी कस्बा व थाना बुढाना  वदो अन्य नाम पता अज्ञात हैं। उनके पास से 02 वैगनार कार, 01 सैन्ट्रो कार, 01मारुती ईको कार, 01 मारुती 800 कार, 01 होण्डा स्कूटर का चैसिस के अलावा 02 C.N.G. सिलेण्डर, 01 मारुती कार का ईंजन,  4 स्टपनी, 03 रिम, गाडी के नकली ईंजन व चैसिस नम्बर गोदने की डाई 14 नम्बर प्लेटकार के पुर्जे- डैसबोर्ड, दो दरवाजे, ए.सी. का रेडियटर, एक ECM, स्टैयरिंग, 26 वायपर, 10 शीशे कार के दरवाजो के, दो C.N.G. किट आदि गाडी के पुर्जो को खोलने व बन्द करने के उपकरण बरामद किए गए।

अपडेट : पटेल नगर में हुई रिटायर्ड एसडीओ के यहां डकैती का खुलासा, 6 गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर l


नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के पटेलनगर में रिटायर्ड एसडीओ के घर हुई डकैती के मामले पुलिस ने 6 संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से लूटी गयी नकदी व जेवरात भी बरामद कर लिए है। पुलिस सम्भवत: इस मामले में एसएसपी द्वारा प्रेसवार्ता कर जानकारी ।
 

मोहल्ला पटेलनगर में 5 जनवरी की शाम रिटायर्ड एसडीओ विनय कुमार अग्रवाल व उनकी प्रोफेसर पत्नी नीना अग्रवाल को बदमाशों ने बंधक बनाकर 50 हजार की नकदी व लाखों रुपये के जेवरात लूट लिए थे। बदमाश दम्पति को बाथरुम में बंधक बनाकर फरार हो गए। एसएसपी ने घटना का खुलासा करने के लिए पांच टीमों का गठन किया था। पुलिस लगातार बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी। सीसीटीवी कैमरों में पुलिस को बदमाश कार से आते दिखायी दिए थे। हालांकि जांच पडताल के बाद सामने आया कि बदमाश कार से नहीं आए थे। पुलिस लगातार सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालती रही। पुलिस सूत्रों की माने तो पुलिस के हाथ सफलता लग चुकी है। पुलिस ने डकैती की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों को दबोच लिया। पुलिस सूत्रों की माने तो बदमाश भोपा थाना क्षेत्र के रहने वाले है। पुलिस बदमाशों से गहन पूछताछ करने में जुटी है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि बदमाशों से लूटे गऐ जेवरात व नकदी भी बरामद कर लिया है। पटेलनगर की घटना पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी।एसएसपी अभिषेक यादव आज 10:30 बजे उक्त घटना के खुलासे की प्रशंसा के लिए प्रेस वार्ता करेंगे l

मुजफ्फरनगर पुलिस ने देर रात्रि में थाना कोतवाली


नगर पुलिस द्वारा दौराने पुलिस कार्यवाही काली नदी पुल से पहले शामली बाईपास से 06 शातिर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। 


*गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम-*

1- पंकज पुत्र ओमवीर नि0 ग्राम मोरना थाना भोपा मु0नगर।

2- मोनिश पुत्र शईद नि0 ग्राम मोरना थाना भोपा मु0नगर।

3- साहिब पुत्र मेहरदीन नि0 ग्राम मोरना थाना भोपा मु0नगर।

4- अहमद पुत्र इकबाल नि0 ग्राम मोरना थाना भोपा मु0नगर।

5- शमीर उर्फ बीब पुत्र दीन मौहम्मद नि0 ग्राम मोरना थाना भोपा मु0नगर।

6- अजीम पुत्र शफीक नि0 ग्राम मोरना थाना भोपा मु0नगर। को गिरफ्तार किया

*बरामदगी-*

1- 03 तमंचे मय 03 खोखा कारतूस 05 जिन्दा कारतूस 315 बोर।

2- 03 अदद चाकू नाजायज।

3- 03 अदद अंगूठी पीली धातू।

4- 01 अदद चैन पीली धातू।

5- 02 जोडी ईयररिंग फूलदार पीली धातू।

6- 02 जोडी ईयररिंग पीली धातू।

7- 01 अदद अंगूठी पीली धातू सफेद नग लगे हुए

8- 01 चैन काॅपर कलर जिस पर सफेद चमकीले नग लगे है

9- 03 कंगन पीली धातू जिस पर लाल काले रंग की फूल पत्ती बनी है

10-01 गले की चैन पीली व सफैद धातू जिसमें पीली धातू का पैंडल लगा है

11-01 अदद मोबाईल फोन आई-फोन एस

12-01 अदद अल्टो कार रंग सिल्वर नं0 यूपी 15 एडी 0083

आदि बरामद किया

 

*नोट--* गिरफ्तार अभियुक्त पंकज शातिर किस्म का अभियुक्त है, जिस पर रंगदारी, हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती, लूट आदि के 19 अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्त पंकज उपरोक्त थाना भोपा से H.S.-150A का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है।   

वही एसएसपी ने डकैती का खुलासा करने वाली टीम को 10000 रुपए का इनाम देने कि घोषणा की है



आज का पंचांग एवँ राशिफल 24 जनवरी 2021

 विज्ञापन 



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 24 जनवरी 2021*

⛅ *दिन - रविवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - शिशिर*

⛅ *मास - पौष*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - एकादशी रात्रि 10:57 तक तत्पश्चात द्वादशी*

⛅ *नक्षत्र - रोहिणी रात्रि 12:00 तक तत्पश्चात मॄगशिरा*

⛅ *योग - ब्रह्म रात्रि 10:30 तक तत्पश्चात इन्द्र*

⛅ *राहुकाल - शाम 05:01 से शाम 06:24 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:19* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:22* 

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - पुत्रदा एकादशी*

 💥 *विशेष - हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है lराम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।।*

💥 *आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l*

💥 *एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।*

💥 *एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है | एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाएं

💥 *जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं।*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞



🌷 *आर्थिक परेशानी या कर्जा हो तो* 🌷

➡ *26 जनवरी 2021 मंगलवार को भौम प्रदोष योग है ।*

🙏🏻 *किसी को आर्थिक परेशानी या कर्जा हो तो भौम प्रदोष योग हो, उस दिन शाम को सूर्य अस्त के समय घर के आसपास कोई शिवजी का मंदिर हो तो जाए और ५ बत्ती वाला दीपक जलाये और थोड़ी देर जप करें :*

👉🏻 *ये मंत्र बोले :–*

🌷 *ॐ भौमाय नमः*

🌷 *ॐ मंगलाय नमः*

🌷 *ॐ भुजाय नमः*

🌷 *ॐ रुन्ह्र्ताय नमः*

🌷 *ॐ भूमिपुत्राय नमः*

🌷 *ॐ अंगारकाय नमः*

👉🏻 *और हर मंगलवार को ये मंगल की स्तुति करें:-*

🌷 *धरणी गर्भ संभूतं विद्युत् कांति समप्रभम |*

*कुमारं शक्ति हस्तं तं मंगलम प्रणमाम्यहम ||


          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *पुत्रदा एकादशी* 🌷

🙏🏻 *पुत्रदा एकादशी ( पुत्र की इच्छा से व्रत करनेवाला पुत्र पाकर स्वर्ग का अधिकारी हो जाता है | सब पापों को हरनेवाले इस व्रत का माहात्म्य पढ़ने व सुनने से अग्निष्टोम यज्ञ का फल मिलता है | )*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 🌷 *कर्ज-निवारक कुंजी भौम प्रदोष व्रत* 🌷

🙏🏻 *त्रयोदशी को मंगलवार उसे भौम प्रदोष कहते हैं ....इस दिन नमक, मिर्च नहीं खाना चाहिये, इससे जल्दी फायदा होता है | मंगलदेव ऋणहर्ता देव हैं। इस दिन संध्या के समय यदि भगवान भोलेनाथ का पूजन करें तो भोलेनाथ की, गुरु की कृपा से हम जल्दी ही कर्ज से मुक्त हो सकते हैं। इस दैवी सहायता के साथ थोड़ा स्वयं भी पुरुषार्थ करें। पूजा करते समय यह मंत्र बोलें –*

🌷 *मृत्युंजयमहादेव त्राहिमां शरणागतम्।* *जन्ममृत्युजराव्याधिपीड़ितः कर्मबन्धनः।।*     

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🍀🌻🌹🌸💐🍁🌷🌺🙏पंचक

12 फरवरी रात्रि 2.11 बजे से 16 फरवरी रात्रि 8.55 बजे तक


30 बुधवार मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत

जनवरी 2021: 

रविवार, 24 जनवरी 2021- पौष पुत्रदा एकादशी

रविवार, 07 फरवरी 2021- षटतिला एकादशी


प्रदोष व्रत

26 जनवरी: भौम प्रदोष व्रत


दर्श अमावस्या, माघ अमावस्या- गुरुवार, 11 फरवरी 2021


मेष 

चंद्रमा राहु के साथ दूसरे भाव में विराजमान होगा और राशि में मंगल की उपस्थिति दिमाग और जुबान दोनों में गर्मी रखेगी, जिसकी वजह से कुछ बनते हुए काम बिगड़ सकते हैं। पारिवारिक जीवन में संतुलन बनाए रखने की जरूरत पड़ेगी। इसी से घर में सुख शांति का वास होगा। आपको परिवार के बड़े सदस्यों का सहयोग मिलेगा। आपकी परोपकारी नीतियों और दूसरों के भला करने की आदत आज आपको शासन अथवा प्रशासन से सम्मानित करवा सकती है। पुराने दोस्तों का किसी खास काम के लिए सहयोग प्राप्त होगा और दोस्त बनाने में भी सफलता मिलेगी। आज आपके जीवन में कुछ नए लोगों से मुलाकात होगी। दांपत्य जीवन में जीवन साथी का पूर्ण सहयोग आपको प्राप्त होता रहेगा और उनके साथ अपना सही तरीके से जीवन व्यतीत करें। विद्यार्थियों को शिक्षा के मामले में कुछ नए अवसर मिल सकते हैं। शाम के समय परिजनों के साथ आमोद प्रमोद में समय व्यतीत होगा।

वृष 

राशि में राहु और चंद्रमा का ग्रहण योग बनेगा, जो मानसिक तौर पर तनाव देगा और महत्वपूर्ण कार्यों को लटकाएगा। आज आप काफी भागदौड़ से भरी जिंदगी जिएंगे और किसी खास काम का निर्णय लेने में आपको कुछ समस्या होगी। पुराने पड़े लंबित कामों को पूरा करने में कुछ लोगों का सहयोग प्राप्त होगा। विद्यार्थियों की बौद्धिक क्षमता में विस्तार होगा तथा बिजनेस करने वालों के रुके हुए काम पूरे होने से आज काम में रफ्तार रहेगी। इन्वेस्टमेंट करने के लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा और इसका आपको पूरा फायदा मिलेगा। पारिवारिक जीवन में अपनी मां जी का आपको पूरा सहयोग मिलेगा और कोई पारिवारिक संपत्ति मिलने की स्थिति बन सकती है। शाम के समय किसी शुभ काम में सम्मिलित हो सकते हैं

मिथुन 

आपकी राशि का स्वामी बुध अष्टम भाव में शनि बृहस्पति और सूर्य के साथ है और चंद्रमा द्वादश भाव में है, जिसकी वजह से आज सेहत कमजोर रहेगी और बेवजह की चिंताओं से ग्रसित रहेंगे। आज फिजूल के खर्चे भी होंगे तथा डॉक्टर से भी मिलना पड़ सकता है। यदि राजनीति के क्षेत्र में काम कर रहे हैं, तो आज आपको प्रशंसा मिलेगी। बिजनेस करने वालों को कुछ नया काम मिल सकता है, जो आपके लिए लाभप्रद होगा। कुछ रसूखदार लोगों की वजह से लाभ के सौदे मिल सकते हैं। पारिवारिक संपत्ति में बढ़ोतरी होगी और कुछ नया काम करने का विचार करेंगे। शाम के समय में संगीत का आनंद लेकर सुकून महसूस करेंगे।

कर्क

दशम भाव में मंगल की स्थिति और चंद्रमा का उच्च राशि में एकादश भाव में होना आज आर्थिक मोर्चे पर दिन को मजबूत बनाएगा और पैसों की समस्याएं खत्म हो जाएंगी। भाग्य की आप पर सीधी नजर रहेगी और कार्यक्षेत्र में आपकी मेहनत को भी सराहना मिलेगी और जो आपने प्रयास किए हैं, उनके आपको फल मिलेंगे। आज नाना पक्ष से विशेष प्रेम और सहयोग मिलने की संभावना बन रही है। संतान के भविष्य को लेकर चिंताओं से बाहर निकलेंगे। अपने माता-पिता की सेहत का ध्यान रखना जरूरी होगा। भाई बहन आपके काम में साथ देंगे। बिजनेस के लिए आज का दिन बहुत अनुकूल है। इन्वेस्टमेंट करने से बचें। अपनी सुख-सुविधाओं पर अच्छा धन खर्च करेंगे। विरोधियों से सतर्क रहना जरूरी होगा। पारिवारिक जरूरतों को पूरा करेंगे।

सिंह

राशि से छठे भाव में शनि बृहस्पति सूर्य और बुध की उपस्थिति तथा नवम भाव में मंगल की उपस्थिति रहेगी। इसकी वजह से खर्चों में तेजी रहेगी। आंखों से संबंधित कोई कष्ट हो सकता है। सामाजिक प्रतिष्ठा को ध्यान में रखते हुए किसी भी गलत कार्य से बचें और कानून के विरुद्ध जाकर कोई काम ना करें। शाम के समय किसी महत्वपूर्ण कार्य के पूर्ण हो जाने की खोज खबर मिलेगी। कर्ज लेने से बचें, नहीं तुम परेशानी में आ सकते हैं। पारिवारिक जीवन में तनाव रहेगा। कोई विवाद जन्म ले सकता है। हालांकि आपसी बातचीत और आप अपनी कार्यकुशलता के बलबूते समस्याओं को कम करने में सफल रहेंगे। शारीरिक तौर पर दिन कमजोर रहेगा। सेहत का ध्यान रखें। भाग्य की प्रबलता कामों में सफलता दिलाएगी।

कन्या 

राशि स्वामी की पंचम भाव में उपस्थिति होना और नवम भाव में राहु के साथ चंद्रमा की अच्छी स्थिति, लेकिन ग्रहण योग एक तरफ भाग्य का साथ मिलेगा, तो दूसरी तरफ बनते हुए कार्य बिगड़ भी सकते हैं और अटका भी रहेगा। मानसिक तनाव को खुद पर भारी होने से बचाएं, लेकिन लंबी ट्रैवलिंग के योग बनेंगे। आप निडर रहेंगे और अपने काम के सिलसिले में साहस का परिचय देंगे, जिससे कठिन कार्य भी आसानी से पूरे होंगे। संतान की तरफ से कोई शुभ सूचना मिल सकती है। परिवार के बुजुर्गों का सहयोग मिल सकता है और उनका आशीर्वाद आपको आगे बढ़ाएगा। आध्यात्मिकता के प्रति रुचि बढ़ेगी। अपनी मीठी वाणी का इस्तेमाल करते हुए नाराज लोगों को भी मनाने की कोशिश करेंगे। बेवजह के खर्चों से बचने की कोशिश करें लोग आप को समझने में भूल कर सकते हैं।

तुला

ग्रहों की स्थिति इशारा कर रही है कि आज का दिन मानसिक तनाव बढ़ाने वाला होगा। आज कुछ बेवजह की चिंताए आपका दिमाग खाएंगी।आप को शांति और धैर्य का परिचय देना होगा। कोई सामाजिक कार्य करने का मौका मिलेगा, जिससे दिल खुश हो जाएगा। कार्य क्षेत्र में आपके अधिकारों में और पद में वृद्धि होने की संभावना रहेगी तथा परिवार की संपत्ति में बढ़ोतरी होगी। विद्यार्थियों को वरिष्ठ जनों और शिक्षकों का मार्गदर्शन मिलेगा नए काम में निवेश करने से लाभ मिलेगा और बिजनेस में भी धन लाभ के योग बनेंगे। लव लाइफ में कोई नया रिश्ता जुड़ सकता है और उसी में आगे बढ़ेंगे। कार्यक्षेत्र में किसी बड़े अधिकारी का पूरा सहयोग प्राप्त होगा, जिससे आपके कार्य में सफलता मिलनी शुरू हो जाएगी। आज का दिन आपके लिए शुभ फलकारक है। 

वृश्चिक 

आज चंद्रमा आपके सातवे भाव में राहु के साथ उपस्थिति दर्ज कराएंगे और मंगल छठे भाव में होंगे। इसकी वजह से कोर्ट कचहरी के मामलों में सफलता मिलेगी। अपने विरोधियों पर आप भारी पड़ेंगे। शादीशुदा जीवन में कुछ तनाव बढ़ेगा, लेकिन जीवन साथी के साथ शॉपिंग करने जा सकते हैं। किसी बात को लेकर मन शांत रहेगा। बिजनेस में सफलता मिलने में कुछ विलंब होगा। अपनी बातों को किसी के सामने जाहिर ना करें बल्कि गोपनीयता बनाए रखें। किसी से भी बुरा ना बोलें क्योंकि इसका असर रिश्तो पर पड़ सकता है और खासतौर से लव लाइफ बिगड़ सकती है। क्रोध के कारण रिश्ते में तनाव बढ़ सकता है। विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए काफी भागदौड़ करनी पड़ेगी। शाम के समय धैर्य से सभी समस्याओं को धीरे-धीरे खत्म करने में सफलता मिलेगी और विरोधियों पर जीत मिलेगी।

धनु

आज ग्रहों की कृपा से आपकी विद्या, बुद्धि और ज्ञान की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी आपके अंदर लोगों का भला करना अर्थात परोपकार की भावना के साथ-साथ दान और पुण्य करने की भावना का विकास होगा धार्मिक कामों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे और पूरा सहयोग में दिखाएंगे भाग्य की ओर से कोई महत्वपूर्ण सहयोग मिल सकता है बिजनेस में आपके द्वारा किए गए प्रयास सफलता अर्जित करेंगे जैसे आपको आर्थिक लाभ होगा कोई वाद विवाद चल रहा है तो उसमें फैसला आपके पक्ष रहेगा। आज आपकी विद्या, बुद्धि और ज्ञान की वृद्धि होगी। आपके अंदर दान-पुण्य एवं परोपकार की भावना विकसित होगी। धार्मिक अनुष्ठानों में रूचि लेंगे और पूर्ण सहयोग भी करेंगे। भाग्य की ओर से आपको पूर्ण सहयोग मिलेगा। व्यापार में आपके द्वारा किए गए प्रयास सफल होंगे, जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। अगर कोई वाद विवाद लंबित है तो उसमें सफलता मिलने की पूर्ण संभावना है। आपके बिजनेस कल विस्तार होगा गाड़ी सावधानी से चलाएं और खान-पान पर ध्यान दें।

मकर 

मेहनत का फल मिलने का समय आ गया है आज जिन्हें आप पसंद करते हैं वह खुद ही आपको प्रपोज कर सकते हैं हालांकि यदि आपके ने प्रपोज करेंगे तो सफलता मिल सकती है आज किसी महंगी वस्तु की प्राप्ति हो सकती है जिससे मन हर्षित होगा ससुराल पक्ष के लोगों से मान और सम्मान की प्राप्ति होगी कुछ परिवार में बेफिजूल के खर्चे हो सकते हैं जो मजबूरी में आपको करने पड़ सकते हैं व्यवसाय में नई योजनाओं पर काम करने का मन करेगा तो रुके हुए काम भी दे दिए पूरे होने शुरू हो जाएंगे कहीं निवेश की प्लानिंग कर रहे हैं तो कर सकते हैं ना मिलेगा कोई आवश्यक लगातार मेहनत करने के बाद आज आपको बहुमूल्य वस्तुओं की प्राप्ति होगी, जिससे मन प्रसन्न होगा और ससुराल पक्ष से मान-सम्मान मिलेगा। साथ ही परिवार में कुछ ऐसे ऐसी यात्राएं होंगी जब बिजनेस को लाभ प्रदान करेंगी। 

कुंभ 

राशि से बारहवें घर में कई ग्रहों की युति होगी और चंद्रमा राहु के साथ चतुर्थ भाव में तथा मंगल तीसरे भाव में उपस्थिति दर्ज कराएगा माता-पिता के साथ संबंधों में सुधार तो आएगा लेकिन जीवन साथी से वाद विवाद हो सकता है आज का दिन बुद्धि से काम लेने का है और कुछ नया करने की स्थिति आपके अंदर रहेगी आपके फिजूल के खर्चों में बढ़ोतरी होगी जिन्हें आप चाह कर भी रोक नहीं पाएंगे कार्यक्षेत्र में आपकी सफलता से आपके विरोधी चिढ़े रहेंगे। बहुत दिनों बाद कुछ पुराने मित्रों से मुलाकात हो सकती है इसलिए खर्चा देखभाल कर करें शाम के समय किसी रिश्तेदार के घर जाना हो सकता है।

मीन 

चंद्रमा का गोचर राशि से दूसरे भाव में राहु के साथ होगा तथा ग्यारहवें भाव में पांच ग्रहों की युति है। यही कारण है कि आज बिजनेस में बढ़ोतरी बाप प्राप्त करने के लिए आपको अपनी माताजी का पूरा सहयोग मिलेगा। उनकी कृपा, प्रेम और आशीर्वाद से आपके काम बनेंगे संतान से संबंधित भविष्य भविष्य की योजनाएं बनाएंगे इसकी वजह से उनके वाद विवाद का हल निकल सकता है लव लाइफ को इंप्रूव करने के लिए सामंजस्य बिठाना बहुत जरूरी होगा सामाजिक सम्मान बढ़ेगा जिससे आपका मनोबल ऊंचा होगा किसी नए काम की योजना बनाने से लाभ मिल सकता है पारिवारिक जीवन थोड़ा तनाव पूर्ण रहेगा दोस्तों और मित्रों का सहयोग रहेगा।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 24 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं। अगर आप स्त्री हैं तो पुरुषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा। 

 

शुभ दिनांक : 6, 15, 24 

 

शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78




  

शुभ वर्ष : 2022, 2026

   

ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी


 

शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी   

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा। लेखन संबंधी मामलों के लिए उत्तम होती है। जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी।

शनिवार, 23 जनवरी 2021

खतौली गंग नहर पर आरती के समय लाइट जाने पर भिड़े एक्सईन और तहसीलदार

 मुजफ्फरनगर l गंगाघाट पर आरती के समय बिजली जाने को लेकर तहसील सभागार में हुई बैठक में एसडीएम व विधायक के सामने ही तहसीलदार व एक्सईएन में तीखी नोकझोंक ही नहीं हुई, बल्कि तहसीलदार ने एक्सईएन को गरमी उतारने तक की चेतावनी दे डाली। सभागार मे काफी देर तक गरमा गरमी का माहौल बना रहा।


पिछले दिनों गंगनहर पर पिकनिक पोंइट के डीएम सेल्वा कुमारी जे. व विधायक विक्रम सैनी ने उदघाटन कर गंगाआरती का शुभारम्भ किया था। उसी दिन से हर रोज गंगाघाट पर आरती का आयोजन चल रहा है। पिछले दिनों से आरती के दौरान बिजली की सप्लाई बंद होने से समिति के लोगों ने विधायक विक्रम सैनी व एसडीएम इन्द्राकांत द्विवेदी को अवगत कराया। एसडीएम ने जेई को सप्लाई बंद न होने की बात कही। अवगत कराने के बाद भी बिजली सप्लाई बंद होती रही। प्रकरण को लेकर शनिवार को तहसील सभागर में एसडीएम ने बैठक बुलाई। जिसमे तहसीलदार,पुष्कर नाथ चौधरी, विधायक विक्रम सैनी, नगर पालिका ईओ जे पी यादव, व समिति के लोग मौजूद रहे। बैठक में गंगाघाट पर लगातार हो रही घटनाओं को लेकर चर्चा की गई। पिछले दिनों साउंड स्पीकरों को शरारती तत्वों द्वारा तोडे जाने की बात भी रखी गई। इसके बाद समिति के लोगों ने आरती के समय बिजली सप्लाई बंद होने की बात कही। इसी बात को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों की करीब बीस मिनट तक आपस में नोकझोंक हुई। एक्सईएन सोनम सिंह ने कहा कि बिना मीटर के वो सप्लाई नहीं दे सकते है। इसी बात को लेकर तहसीलदार से एक्सईएन की नोंकझोंक हुई। तहसीलदार ने चेतावनी देते हुए कहा कि दिमाग में जितनी भी गरमी है वो अभी निकाल दूंगा, अगर आरती के समय बिजली सप्लाई बंद की तो अच्छा नहीं होगा। दोनों के बीच हो रही गरमा गरमी को देख रहे समिति के लोग भी हैरान हो गएं। नोकझोंक के दौरान एसडीएम ने कहा कि समिति जल्द ही कनेक्शन लेकर मीटर लगवा लेगी, तब तक ऐसे ही चलने दो। इसी प्रकरण को लेकर करीब एक घंटे तक सभागार में गरमा गरमी का माहौल रहा। विधायक विक्रम सैनी से प्रकरण की जानकारी ली तो उसने कहा कि जो जैसा करेगा उसको ऐसा ही जबाब मिलेगा। एसडीएम का कहना है कि आरती के समय बिजली बंद होने की कई दिनों से जानकारी मिल रही थी। तीन दिन पूर्व जेई को भी अवगत कराया था। एक्सईन को प्रकरण से अवगत कराया गया है। कोई नोकझोंक नहीं हुई है।

विधायक देशराज कर्णवाल और पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री सहित यूपी सरकार ने लिए मुक़दमे वापस

 लखनऊ l उत्तराखंड के झबरेडा विधायक व पूर्व दर्जा राज्य मंत्री समेत नौ के खिलाफ दर्ज मुकदमे को यूपी सरकार ने वापसी के आदेश दिए हैं। उत्तराखंड के झबरेडा विधायक देशराज कर्णवाल और सहारनपुर के पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री विनोद तेजियान को 2011 में नौकरी में आरक्षण को बहाल करने को लेकर रेल रोकने के आरोप में अभियुक्त बनाया था। 


जीपीओ रोड स्थित एक सभागार में पत्रकार वार्ता में विधायक देशराज कर्णवाल ने कहा कि अनुसूचित जाति का 2011 में पदोन्नति में आरक्षण खत्म कर दिया गया था। पदोन्नति में आरक्षण खत्म होने के विरोध में 30 जनवरी 2011 को सहारनपुर में आयोजित सभा में लोग जुटे थे। जब आंदोलनकारी डीएम को ज्ञापन देने जा रहे कुछ लोग लाइन पार कर रहे थे, लेकिन राजनीति षड्यंत्र के तहत रेल रोकने के आरोप में मुकदमे दर्ज करा दिए गए थे।

मुकदमे में पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री विनोद तेजियान, पूर्व इंजनीनियर आरपी सिंह, कर्ताराम, सतेंद्र कुमार, वैजयंति माला, धनपान वाल्मिकी, ब्रजपाल सिंह, संजय तेगवाल, सिलचंद बौद्ध थे। इसके अलावा कस्तूरी गौतम, महिपालदास, प्रविंद्र धारिया, रमेश चंद गेहरा, सुरेद्र सिंह सेतू सामाजिक कार्यकर्ताओं समेत 500 अज्ञात के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए थे। भाजपा सरकार ने मुकदमों को राजनैतिक षड्यंत्र मानते हुए ऐतिहासिक निर्णय लिया है और मुकदमे वापस करने के आदेश दिए है।

डा संजीव बालियान ने मंदिर के लिए 1.51 लाख

 मुजफ्फरनगर । केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान ने आज ₹151000 श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र को मंदिर निर्माण हेतु प्रदान किए।




पराक्रम दिवस के रूप में मनाई नेता जी की जयंती


मुजफ्फरनगर । श्रीराम काॅलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना एवं श्रीराम ग्रुप आफ काॅलिजेज के सभी संस्थानो में नेताजी सुभाषचन्द बोस के जन्म दिवस को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया गया। 

आज श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलिजेज के सभी संस्थानो में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की 125वीं जयन्ती के उपलक्ष में नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हे श्रृद्धांजलि दी गयी। श्रीराम काॅलेज में निदेशक डाॅ0 आदित्य गौतम, प्राचार्य डाॅ0 प्रेरणा मित्तल, डीन एकेडमिक्स डाॅ0 विनीत कुमार शर्मा आदि ने, श्रीराम काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग में निदेशक डाॅ0 आलोक गुप्ता, डीन एकेडमिक्स साक्षी श्रीवास्तव आदि ने, श्रीराम काॅलेज आॅफ लाॅ में प्राचार्य डाॅ0 रविन्द्र प्रताप सिंह के साथ अन्य प्रवक्ताओं ने नेताजी सुभाषचन्द बोस के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हे श्रृद्धांजलि दी गयी।

वंही श्रीराम कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तृतीय एक दिवसीय शिविर का आयोजन ग्राम खेड़ी विरान बहादरपुर के प्राथमिक विद्यालय में किया गया। जिसका शुभारंभ लक्ष्य गीत के माध्यम से किया गया। तत्पश्चात स्वयंसेवकों द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण करके उनके जन्मदिवस को पराक्रम दिवस के रूप में उत्साह के साथ मनाया। शिविर में लगभग 100 स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया। शिविर में नेता जी के जीवन परिचय का व्याख्यान किया गया और भारत को आजाद कराने में उनके द्वारा दिए गए योगदान के बारे में बताया गया। इसके पश्चात स्वयंसेवकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं देश भक्ति गीतों को प्रस्तुत किया और नेताजी के आदर्शों को अपने जीवन में उतारने का प्रण लिया। साथ ही स्वयंसेवकों ने अपने नैतिक कर्तव्य को ध्यान में रखकर विद्यालय के प्रांगण में साफ सफाई की और वहां प्रशिक्षित छात्रों एवं खिलाड़ियों को साफ सफाई के महत्व को बताते हुए स्वच्छ भारत का संदेश प्रसारित किया।

कार्यक्रम के अवर पर डाॅ0 आदित्य गौतम ने कहा कि भारत के स्वतन्त्रता संग्राम में असाधारण योगदान देने वाले नेता जी सुभाष चन्द्र बोस हमारे प्रमुख राष्ट्र नायकों में से एक है। उनकी देशभक्ति तथा बलिदान से सदैव प्रेरणा प्राप्त होती रहेगी। आज भले ही देश को आज़ाद हुए 72 वर्ष हो गये है किन्तु आज़ादी के संघर्ष में नेता जी का योगदान हमे सदा गौरवान्वित करता रहेगा । इस अवसर पर श्री राम कालेज आॅफ लाॅ के प्रवक्ता प्रशान्त चैहान ने महान स्वतन्त्रता सेनानी नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती पर उन्हे नमन किया।

इसके अतिरिक्त समस्त प्रवक्तागणों द्वारा नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के चित्र पर पुष्प समर्पित किये गये तथा अपने-अपने विचार प्रस्तुत कर विद्यार्थियों को नेताजी के जीवन परिचय से अवगत कराया। कार्यक्रम में अंकित कुमार, कार्यक्रम अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना, सभी विभागो के विभागाध्यक्ष एवं प्रवक्तागण, देवेन्द्र चैधरी, कोषाध्यक्ष श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलिजेज आदि उपस्थित रहें।

डीएम सेल्वा कुमारी जे ने जिले को दिलाया बड़ा सम्मान


 मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे को प्रदेश सरकार की ओर से बड़ा अवार्ड मिला है। 

जनपद की लगनशील, मेहनती, कर्मठ, इमानदार, विकास कार्यों के लिए जुझारू, व्यवहार कुशल जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे को उत्तर प्रदेश सरकार ने उनके विकास कार्यों को लेकर एक ओर बड़ा अवार्ड दिया है। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे को एनुअल स्टेट अवार्ड फॉर बेस्ट इलेक्ट्रोल प्रैक्टिस अवार्ड 2020 मिला है। यह वोटर अवार्ड एजुकेशनल पार्टिसिपेंट के लिए जिलाधिकारी को मिला है। यह अवार्ड मिलने पर जनपद मुजफ्फरनगर में खुशी का माहौल है। जिला अधिकारी सेल्वा कुमारी जे को प्रशासनिक व पुलिस विभाग व मुजफ्फरनगर की जनता की तरफ से ढेरों शुभकामनाएं प्राप्त हो रही है यह अवार्ड मुजफ्फरनगर की जनता के लिए भी गौरवान्वित करने वाला है। टीआर न्यूज की तरफ से भी सम्मानित जिलाधिकारी सेल्वा कुमार जे को भी हार्दिक शुभकामनाएं।

प्रेमी के साथ बहन की फोटो देख भाई ने गोली मारकर हत्या कर दी


 मेरठ। शहर के लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र के इस्लामनगर में एक युवक ने शादी से एक दिन पहले प्रेमी के साथ बहन की फोटो देख उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।बताया जाता है कि युवती की रविवार 24 जनवरी को शादी होनी थी। घटना के बाद आधे घंटे तक घर में ही युवती का शव पड़ा रहा और आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती के हत्यारोपी भाई को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

इंस्पेक्टर लिसाड़ीगेट प्रशांत कपिल के अनुसार, इस्लामनगर टाल वाली गली निवासी फिरदौस (18 वर्ष) की 24 जनवरी को लिसाड़ीगेट क्षेत्र के एक कॉलोनी निवासी युवक के साथ शादी होनी थी। युवती का एक अन्य युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जहां प्रेमी ने युवती के फोटो, फिरदौस की होने वाली ससुराल में भेज दिए। प्रेमी ने आपत्तिजनक फोटो भेजकर युवती की शादी तुड़वाने का प्रयास किया।

शादी से एक दिन पहले शनिवार सुबह युवती के भाई ने बहन के आपत्तिजनक फोटो देखे तो गुस्से में दोस्त के यहां से तमंचा लाकर उसकी हत्या कर डाली। हत्या के बाद पुलिस ने आरोपी फिरोज को गिरफ्तार कर लिया है।

सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया का कहना है कि युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर के आधार पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई कर रही है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है।

यह करेंगे तो भाग जाएगा बीमारी का भय


बीमार पड़ने के पहले , ये काम केवल आयुर्वेद ही कर सकता है।

1--केंसर होने का भय लगता हो तो रोज़ाना कढ़ीपत्ते का रस पीते रहें,,, 

2-- हार्टअटेक का भय लगता हो तो रोज़ना अर्जुनासव या अर्जुनारिष्ट पीते रहिए,, 

3-- बबासीर होने की सम्भावना लगती हो तो पथरचटे के हरे पत्ते रोजाना सबेरे चबा कर खाएँ,,,,

4-- किडनी फेल होने का डर हो तो हरे धनिये का रस प्रात: खाली  पेट पिएँ,,, 

5-- पित्त की शिकायत का भय हो तो रोज़ाना सुबह शाम आंवले का रस पिएँ,,, 

6-- सर्दी - जुकाम की सम्भावना हो तो नियमित कुछ दिन गुनगुने पानी में थोड़ा सा हल्दी चूर्ण डालकर पिएँ,,,, 

7-- गंजा होने का भय हो तो बड़ की जटाएँ कुचल कर नारियल के तेल में उबाल कर छान कर,रोज़ाना स्नान के पहले उस तेल की मालिश करें,,, 

8-- दाँत गिरने से बचाने हों तो फ्रिज और कूलर का पानी पीना बंद कर दें,,,,

9-- डायबिटीज से बचाव के लिए तनावमुक्त रहें, व्यायाम करें, रात को जल्दी सो जाएँ, चीनी नहीं खाएँ , गुड़ खाएँ,,, 

10--किसी चिन्ता या डर के कारण नींद नहीं आती हो तो रोज़ाना भोजन के दो घन्टे पूर्व 20 या 25 मि. ली. अश्वगन्धारिष्ट ,200 मि. ली. पानी में मिला कर पिएँ,,,, 

           

किसी बीमारी का भय नहीं हो तो भी -- 15 मिनिट अनुलोम - विलोम,  15 मिनिट कपालभाती, 12 बार सूर्य नमस्कार करें,,,, 

          

              स्वयं के स्वास्थ्य के लिए इतना तो करें,,,,,


स्वस्थ रहने के लिए धन नहीं लगता, थोड़ी स्फूर्ति, थोड़ी जागरूकता व थोड़ा परिश्रम लगता है।

🙏🙏ओम शांति! 🙏🙏

सृजन ट्रेड डाइरेक्टरी अब मोबाइल एप्प पर

मुजफ्फरनगर । जनपद मुजफ्फरनगर के प्रबुद्ध नागरिकों की मांग पर जनपद मुजफ्फरनगर की सुविख्यात रही सृजन ट्रेड डायरेक्ट्री इस बार मोबाइल एप के रूप में लांच की जा रही है। सृजन डायरेक्ट्री एप का न ही सिर्फ मुजफ्फरनगर जनपद के निवासी लाभ उठा सकेंगे अपितु पूरे हिन्दुस्तान एवं हिन्दुस्तान से बाहर रहने वाले भारतीय नागरिक भी इसका लाभ उठा सकेंगे और अपने जनपद मुजफ्फरनगर की उपलब्धियों एवं यहाँ की समस्त व्यापार एवं उद्योग के साथ साथ जनपद मुजफ्फरनगर में हो रही गतिविधियों की भी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। सृजन डायरेक्ट्री एप में विशेष रूप से जनपद मुजफ्फरनगर के प्रमुख व्यक्ति, व्यवसाय, उद्योग एवं जन सामान्य से जुड़ी सुविधाओं का ब्यौरा दिया गया है। यह एप टैस्ट लॉच के रूप में उपलब्ध है। यह एप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। एप में सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों के अलावा स्कूल, कॉलेज, रेलवे, रोडवेज, डॉक्टर्स, चार्टड एकाउन्टेंट, एडवोकेट, ज्वैलर्स, बैंकट हॉल, होटल एवं रेस्टोरेंट, गैस एजेन्सी, समाचार पत्र, टैक्सी, टूर एण्ड ट्रेवलर्स आदि के साथ साथ मुजफ्फरनगर जनपद के जनप्रतिनिधि, धार्मिक, राजनैतिक, सामाजिक, सांस्कृतिक संस्थाएं, व्यापार मण्डल एवं विभिन्न एसोसिएशन आदि की अधिक से अधिक जानकारियाँ दी गई हैं। सृजन डायरेक्ट्री एप में जनपद मुजफ्फरनगर का इतिहास एवं प्रमुख व्यक्तियों की जानकारी विस्तार से दी जा रही है ताकि आम नागरिक जनों को अपने मुजफ्फरनगर जनपद की पूर्ण जानकारी रहे। सृजन डायरेक्ट्री एप के निर्माता अरविन्द गुप्ता ने आज शनिवार के दिन एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि हमारे प्रतिनिधि डोर टू डोर सम्पर्क कर अधिक से अधिक जानकारी एकत्रित करके इस एप को और भी अत्यधिक महत्वपूर्ण बनाने का प्रयास कर रहे हैं। जनपद मुजफ्फरनगर के समस्त नागरिकों एवं व्यापारियों से उनकी यह अपील है कि वो इस पुनीत कार्य में हमारा सहयोग अवश्य करें।

शिवसेना ने नेताजी और ठाकरे को याद किया


मुजफ्फरनगर। आज संपर्क कार्यालय महावीर चौक पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस एवं हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे जी की जयंती बड़ी धूमधाम से शिवसेना मुजफ्फरनगर इकाई ने मनाई इस दौरान एक जुलूस महावीर चौक से टाऊन हॉल तक निकाला गया जहां पर सुभाष चन्द्र बोस जी को समस्त शिवसैनिको द्वारा माल्यार्पण किया गया । इसके उपरांत एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता एडवोकेट प्रशांत जीने की और संचालन  डॉ पुनीत सिंघल जी ने किया सभी वक्ताओं ने बाला साहब ठाकरे और नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर प्रकाश डालते हुए सभी शिव सैनिकों को उनके पद चरणों पर चलने का आह्वान किया बैठक में शिवसेना जिलाध्यक्ष बिट्टू सिखेड़ा उप राज्य प्रमुख प्रमोद अग्रवाल जिला प्रमुख जल सिंह वर्मा जिला उपप्रमुख सूरत सिटी जिला प्रमुख राजीव गर्ग समाजसेवी जयवीर जी राजीव रथी बी जी नवीन कश्यप जी जिला महासचिव विनय बिंदल जिला महासचिव मनीष बालियान जिला महासचिव साकेत कश्यप संगठन मंत्री अनिल कल सानिया मीडिया प्रभारी सोनू वर्मा तहसील खतौली ब्लाक प्रमुख शालू कश्यप जिला सचिव रूपराम कश्यप जिला प्रमुख युवा रोबिन पाल जिला प्रमुख विद्यार्थी सेना विशाल त्यागी नगर प्रमुख संदीप ठाकुर जिला सचिव बंटी शर्मा राधेश्याम कश्यप अमित राजपूत अंकुर कश्यप मोहित राजू काला कश्यप मनीष कश्यप अनिल कल सानिया मीडिया प्रभारी कोषाध्यक्ष आदि सैकड़ों शिवसैनिक पदाधिकारी मौजूद रहे । 

होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल में सुभाषचन्द्र बोस कि जयंती के मौके पर मोटिवेशनल एंड माइंडसेट वर्कशॉप का किया आयोजन

 मुजफ्फरनगर l


होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर काॅलेज, जडौदा के सभागार में सुभाषचन्द्र बोस की जयन्ती पर विद्यार्थियों के सफल भविष्य निर्माण हेतु एक मोटिवेशनल एण्ड माइंडसेट वर्कशाॅप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यादायनी माँ सरस्वती के सम्मुख कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गजेन्द्र कुमार जिला विद्यालय निरीक्षक, मुजफ्फरनगर, मुख्यवक्ता समृद्धि त्यागी, काउन्सलर, अनिल शास्त्री शिक्षाविद, कुलदीप सिवाच, रजनीश कुमार, पंकज धीमान और प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया ने दीप प्रज्जवलित कर एवं महापुरूष सुभाषचन्द्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया।

 समृद्धि त्यागी ने बताया कि जब सब कुछ आसान है तो फिर तनाव कैसा। उन्होंने बताया कि शरीर एक गाडी है तो मस्तिष्क एक इंजन और यदि इंजन पर कट्रोल हो तो गाडी मंजिल पर निश्चित रूप से पहुंच जाती है और इसी प्रकार यदि हमारा अपने मस्तिष्क की क्षमताओं को समझकर उस पर कंट्रोल करना आ गया तो सफलता निश्चित रूप से हमारे कदम चूमेगी। अतः हमें अपने मस्तिष्क में उठने वाली विचारधाराओं को सही दिशा निर्देशित करना होगा। 

 अनिल शास्त्री ने बच्चों को बताया कि यदि आपको सफलता के परचम को लहराना है तो खुद पर विश्वास और गुरूजनों का सम्मान करना होगा और गुरूजनों के बताये गये मार्ग पर चलना होगा। उन्होंने बच्चों को बोर्ड की काॅपियां में किस प्रकार लिखना है विस्तार से बताया और इस वर्ष प्रत्येक विषय का सैलेबस पता करके उसके अनुसार ही तैयारी करने पर जोर दिया।  

 विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का आभार तथा धन्यवाद व्यक्त किया। तेजसमुनि, चन्द्रवीर, चन्द्रपाल, महेशपाल सिंह, ओमपाल सिंह, विक्रम सिंह, शादाब कार्यक्रम में उपस्थित रहें। समारोह को सफल बनाने के लिए आजाद सिंह, सचिन कश्यप, अजीत सिंह, जितेन्द्र कुमार, धीरज बालियान, विरेन्द्र राजवंशी, विजय पंवार, मनोज कुमार, अमित धीमान, नितिन कुमार, मंजूला, सुरेखा, रीना का अतुलनीय सहयोग रहा l

25 जनवरी को चलेगा इलेक्ट्रॉनिक मतदाता पत्र अभियान

मुजफ्फरनगर । उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 25.01.2021 को होने वाले ग्यारहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर इलेक्ट्रानिक इलेक्टर्स फोटो आइडेन्टिटी कार्ड ( e-EPIC) का शुभारम्भ किया जा रहा है। उन्होने बताया कि  शुभारम्भ के बारे में आयोग द्वारा विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए है। उन्होने बताया कि यह ई-ईपिक सामान्य ईपिक का पोर्टेबल डाक्यूमेन्ट फार्मेट (पीडीएफ) संस्करण है, जिसे प्रमाणिक और सुरक्षित क्यू आर कोड रीडर एप्लिकेशन का उपयोग करके सत्यापित किया जा सकता है। उन्होने बताया कि इसे मोबाईल पर अथवा कम्प्यूटर पर स्व-मुद्रण योग्य रूप में डाउनलोड किया जा सकता है। इसे मतदाता अपने मोबाइल पर स्टोर कर सकता है, डिजी लाॅकर पर अपलोड कर सकता है या इसे प्रिन्ट करते हुए लैमिनेट भी कर सकता है। यह नये पंजीकृत हुए मतदाताओं को जारी किए गए पीवीसी ईपिक के अतिरिक्त हैं।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस अभियान को आईटी डिवीजन के साथ समन्वय स्थापित करते हुए दो चरणों में विभाजित किया गया हैं उन्होने बताया कि 25 जनवरी से 31 जनवरी, 2021 विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2021 के दौरान यूनिक मोबाईल (यूनिक मोबाईल नम्बर का अर्थ केवल एक एप्लिकेशन हेतु दिया गया मोबाईल नम्बर है) के साथ नए पंजीकृत मतदाताओं पर को  EPIC DOWNLOAD  की सुविधा उपलब्ध होगी। 01 फरवरी सेः सभी मतदाताओं द्वारा ई-ईपिक डाउनलोड किए जा सकेगें, जिनका मोबाईल नम्बर ई-रोल में है, अन्यथा ई-केवाईसी के पश्चात् सम्बन्धित मतदाता ई-ईपिक डाउनलोड कर सकता है।

Steps to download e-EPIC


You can download e-EPIC from http://voterportal.eci.gov.in/orhttps://nvsp.in/ or voter helpline Mobile App using below steps:


·         Register/Login on Voter Portal


·         From menu navigation click on Download e-EPIC


·         Enter the EPIC number or Form reference Number


·         Verify with OTP sent on registered mobile number (if mobile number registered with Eroll)


·         Click on Download e-EPIC


·         If Mobile number not registered in Eroll, click on e-KYC to complete the KYC


·         Pass the Face liveness verification


·         Update your mobile number to complete KYC


Download e-EPIC

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...