गुरुवार, 21 जनवरी 2021

बद्दो की करोड़ों की हवेली जमींदोज

 


मेरठ।  ढाई लाख के कुख्यात बदन सिंह बददों ने करोडो की हवेलीनुमा कोठी को आज पुलिस-प्रशासन ने जमींदोज कर दिया। कोठी के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करीब 8 घंटे तक चली। जिसमें दो जेसीबी और सैकड़ों मजदूर लगे रहे। मौके पर एसएसपी और अन्य आलाधिकारी मौजूद रहे।

प्रदेश में माफियाओं के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत अब तक मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद के अरबों की कब्जाई जमीन पर बनाए गए आलीशान घरों को ध्वस्त करने के बाद अब पश्चिम उप्र के कुख्यात ढाई लाख के ईनामी बदन सिंह बददों की कोठी पर आज जेसीबी चली। एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि ढाई लाख के फरार इनामी की कोठी अवैध थी। एक महीने पहले इस पर कुर्की की कार्रवाई की गई थी। अब इस अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया है। इस ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के लिए मेरठ विकास प्राधिकरण की ने डीएम और एसएसपी को पत्र जारी कर फोर्स मांगी गई थी। जिस पर ब्रह्मपुरी सर्किल के तीनों थानों के अलावा पीएसी और आरएएफ को भी लगा दिया गया।

टीपीनगर के पंजाबीपुरा निवासी ढाई लाख का इनामी हिस्ट्रीशीटर बदन सिंह बद्दो ब्रह्मपुरी थाने के मुकुट महल स्थित होटल से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। बद्दो के सहयोगियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बदन सिंह और उसके साथी डिपीन सूरी, पपीत बढ़ला पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की जा चुकी है, जिसके तहत 14ए में पुलिस ने बदन सिंह बद्दो की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की। उसके बाद बदन सिंह की अवैध कमाई से बनाई गई पंजाबीपुरा मकान नंबर आठ और नौ के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई आठ घंटे से चल रही है।

नौ दिसंबर 2020 को कोठी के मालिकाना हक का दावा करने वाली बदन सिंह बद्दो की भाभी कुलदीप कौर भी कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाई। जिसके चलते विकास प्राधिकरण ने बदन सिंह की कोठी को जमींदोज कराने के आदेश नौ दिसंबर को ही जारी कर दिए थे। बाकायदा कुलदीप कौर को नोटिस भेजकर उसका पक्ष रखने को कहा गया था। कुलदीप कौर ने कमिश्नर कोर्ट में अपील दायर कर अपना पक्ष रखा। दोनों पक्षों की सुनवाई के दौरान सोमवार को कमिश्नर कोर्ट से कुलदीप कौर की याचिका को निरस्त कर दिया। कुलदीप कौर की अपील निरस्त होने के बाद प्राधिकरण ने बद्दो की कोठी को जमींदोज करने की पूरी तैयारी कर ली है। कोठी को जमींदोज करने के लिए आज 21 जनवरी नियत कर दी गई थी। साथ ही प्राधिकरण ने डीएम और एसएसपी को पत्र भेजकर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कोठी को जमींदोज करने के लिए पुलिस बल उपलब्ध कराने की मांग की थी। एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि विकास प्राधिकरण के पत्र मिलने के बाद ब्रह्मपुरी, टीपीनगर और परतापुर पुलिस के साथ-साथ पीएसी और आरएएफ भी लगाई गई।

करोड़ों की जमीन से अवैध कब्जा हटवाया


मुजफ्फरनगर । कड़ी कार्रवाई करते हुए एसडीएम सदर ने करोड़ों की जमीन से अवैध कब्जा हटवा दिया। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के दिशा निर्देशन में एसडीएम सदर दीपक कुमार ने थाना नई मंडी क्षेत्र स्थित जानसठ रोड पर खसरा नंबर 102 खाद की गड्ढे की बेशकीमती ₹5000000 की भूमि पर दीवार लगाकर मनीष सिंघानिया व प्रदुमन तायल आदि व्यक्तियों के अवैध कब्जे का प्रयास विफल कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही तुरंत एसडीएम सदर दीपक कुमार द्वारा राजस्व टीम वह राजस्व निरीक्षक रामनारायण व लेखपाल संजीव शर्मा को नई मंडी पुलिस के साथ भेज कर तुरंत मौके से कब्जा हटवाया और जमीन को अपने कब्जे में लेकर आरोपियों खिलाफ लिखा पढ़ी करते हुए कड़ी कार्रवाई की। एसडीएम सदर दीपक कुमार की इस कार्रवाई से अवैध कब्जा धारियों में हड़कंप मच गया।

मौलाना ने महिला को पिलाई नशीली चाय और फिर...


भोपाल। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में चंदनगर थाना पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर मौलाना हाजी मलिक पर दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग और जान से खत्म करने की धाराओं में केस दर्ज किया है। महिला का आरोप है कि मौलाना ने चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश कर दिया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। बाद में वह उसे ब्लैकमेल करने लगा। उसने महिला को बदनाम करने और जान से खत्म करने की धमकी दी है। पुलिस के मुताबिक 34 वर्षीय महिला ने रिपोर्ट लिखवाई कि मौलाना उसके पति की दुकान पर आता जाता था। इस दौरान उनका परिचय हुआ और आरोपित ने मकान दिलाने का झांसा दिया। वह उसे परिचित के कमरे पर ले गया और चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया।

महिला बेहोश हो गई और उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपित बाद में लगातार शारीरिक संबंध बनाने के लिए साथ चलने का दबाव बनाने लगा। महिला द्वारा विरोध करने पर उसने कहा बेटी को मेरे पास भेज देना। वह महिला को बदनाम करने और जान से खत्म करने की धमकी देने लगा। महिला ने पति व परिजन को पूरी घटना बताई और मंगलवार रात थाने पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज करवा दी।

शहर कोतवाली क्षेत्र में ट्रक चालक ने की फांसी लगाकर की आत्महत्या

 


मुजफ्फरनगर। पीनना बाईपास स्थित ढाबे पर भोजन के लिए रुके ट्रक चालक ने देर रात जंगल में जाकर एक पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बुधवार सुबह उसका शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पंजाब प्रांत के जनपद होशियारपुर निवासी हरनीक सिंह उर्फ निक्कू (25) ट्रक चालक था, जो साथी क्लीनर के साथ मंगलवार शाम ट्रक लेकर वहलना चौक से होते हुए पीनना बाईपास पर पहुंचा था। वहां स्थित एक ढाबे पर उसने खाना खाने के लिए ट्रक रोक लिया।

देर रात खाना खाने के बाद हरनीक सिंह उर्फ निक्कू साथी क्लीनर को बिना कुछ बताए ढाबे के पीछे की तरफ जंगल में चला गया। इसके बाद से हरनीक का साथी रातभर उसका ढाबे पर ही इंतजार करता रहा, लेकिन वह नहीं लौटा।

बुधवार सुबह साथी ने कुछ लोगों के साथ जंगल में हरनीक की तलाश की तो काफी अंदर जाकर एक पेड़ पर फांसी से लटका उसका शव मिला। घटना की सूचना पर बुढ़ाना मोड़ चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

संगीत सोम समर्थक से मारपीट और तोडफ़ोड़ के बाद सरधना में तनाव


मेरठ। मेरठ के सरधना में विधायक संगीत सोम के करीबी के साथ मारपीट के बाद सांप्रदायिक तनाव के बाद पुलिस तैनात की गई है । 

बुधवार दोपहर से विवाद शुरू हुआ था। इसके बाद शाम तक कई जगह मारपीट के बाद स्थिति बिगड़ गयी। हंगामे के बाद कस्बे में एसएसपी व एसपी देहात समेत कई थानों की पुलिस मौजूद है । पुलिस ने घरों से बाहर निकली भीड़ को धकिया कर वापस भेज दिया। बमुश्किल हालात काबू किये गए । शाम को हुई मारपीट में कई लोग घायल हो गए । शाम को भीड़ ने कई दुकानों में तोड़फोड़ भी की।

घायलों का सीएचसी में उपचार कराया गया। फिलहाल स्थिति पुलिस के नियंत्रण में।

गजब है 'जनहित' में आया ये गब्बर सिंह


https://twitter.com/Uppolice/status/1351898897111683072?s=20

लखनऊ। यूपी पुलिस ने कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए क्रिएटिव तरीका खोज निकाला है। यूपी पुलिस ने बुधवार को अपने ट्विटर हैंडल से 1975 की क्लासिक फिल्म 'शोले' के एक सीन का इस्तेमाल किया।

वीडियो क्लिप का कैप्शन है, गब्बर को मिली किस बात की सजा? इसमें दिखाया गया है कि विलेन गब्बर सिंह (अभिनेता अमजद खान द्वारा निभाया गया) खुले में थूक रहा है। इस पर फिल्म के नायक बने ठाकुर (अभिनेता संजीव कुमार द्वारा निभाया गया) गब्बर का गला दबाकर उसे पकड़ लेते हैं। वीडियो के आखिर में मेसेज लिखा है, सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से कोविड-19 के प्रसार का खतरा बढ़ सकता है। यह एक दंडनीय अपराध है।

यूपी पुलिस के वीडियो के आखिर में अपील की है, 'सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें, यूपी पुलिस द्वारा 'जान' हित में जारी'। यूपी पुलिस की इस अनोखी पहल को काफी पसंद किया जा रहा है।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 21 जनवरी 2021

 विज्ञापन 


आज का पंचांग🙏

⛅ *दिनांक 21 जनवरी 2021*

⛅ *दिन - गुरुवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - शिशिर*

⛅ *मास - पौष*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - अष्टमी शाम 03:50 तक तत्पश्चात नवमी*

⛅ *नक्षत्र - अश्विनी शाम 03:37 तक तत्पश्चात भरणी*

⛅ *योग - साध्य रात्रि 08:25 तक तत्पश्चात शुभ*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 02:13 से शाम 03:36 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:19* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:20* 

⛅ *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

💥 *अष्टमी तिथि के दिन ब्रह्मचर्य पालन करे तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*



               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞वास्‍तुशास्‍त्र में भी झाड़ू का विशेष महत्‍व बताया गया है। अगर आपकी पुरानी झाड़ू खराब हो गई है और आपको नई झाड़ू खरीदनी है तो उसके लिए सबसे उपयुक्‍त दिन शनिवार का होता है। शनिवार के दिन झाड़ू खरीदने से मां लक्ष्‍मी के साथ-साथ शनिदेव भी प्रसन्‍न होते हैं। इसलिए अब से आपको जब भी नई झाड़ू लानी हो तो आप शनिवार को ही लाएं

वास्‍तु के हिसाब से झाड़ू को रखने की सही दिशा दक्षिण, पश्चिम या दक्षिण-पश्चिम होती है। आप अपने घर में जब भी झाड़ू को रखें तो इसी दिशा में रखें। एक बात का और ध्‍यान रखें कि झाड़ू को कभी भी खड़ा करके न रखें। यह भी माना जाता है कि वास्तुशास्त्र में कहा गया है कि झाड़ू को कभी भी ईशान कोण में नहीं रखना चाहिए।


 झाड़ू को रखें छिपाकर


वास्‍तु में बताया गया है कि झाड़ू को हमेशा छिपाकर रखना चाहिए। झाड़ू को कभी भी ऐसे स्‍थान पर भूलकर भी न रखें कि जहां आते-जाते लोगों की नजरें पड़ें। या फिर बाहर के लोगों की नजर में झाड़ू आए। माना जाता है कि अगर झाड़ू पर सबकी नजर पड़ती है तो आपके घर की बरकत को लोगों की नजर लग जाती है। ऐसे में आपको धन की भारी हानि हो सकती है।


 समय रहते बदल दें झाड़ू


अक्‍सर लोगों के घरों में देखने को मिलता है कि लोग टूटी हुई और घिसी हुई झाड़ू का प्रयोग कई दिन तक करते रहते हैं। मगर यह सही नहीं माना जाता है। वास्‍तु कहता है कि झाड़ू के टूट जाने पर समय से नई झाड़ू ले आना चाहिए। झाड़ू अगर घिस जाए तो उसे हटा देना चाहिए। टूटी झाड़ू से अगर घर की सफाई की जाए तो इसे बहुत ही बड़ा अपशगुन मानते हैं। ऐसा करना परेशानियों को निमंत्रण देने जैसा माना जाता है।


🌷 *Diabetes( मधुमेह) नियंत्रित करने के लिए* 🌷

👉🏻 *Diabetes नियंत्रित करने के लिए सुबह १/२ किलो कच्चा करेला टुकड़े - टुकड़े करके तसले में डाल दें और अपने पैरों से १/२ से ३/४ घंटे तक तक कुचलें जब तक जीभ में कड़वाहट का अहसास ना हो l ७-१० दिन तक ये प्रयोग करें l इससे Diabetes नियंत्रित होती है l*

👉🏻 *हो सके तो इन दिनों में मेथी की सब्जी खाए या मेथी के दाने रात को भिगा दे और सुबह खाए | इससे लाभ होगा |*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *होंठ फटने पर* 🌷

➡ *नाभि में सरसों के तेल की २-४ बूंदे डालें तथा जरा से मक्खन में नमक मिलाकर होंठों पर लगायें इससे लाभ होता है l*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻 💐🙏पंचक

15 जनवरी सायं 5.04 बजे से 20 जनवरी दोपहर 12.37 बजे तक

12 फरवरी रात्रि 2.11 बजे से 16 फरवरी रात्रि 8.55 बजे तक

30 बुधवार मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत

जनवरी 2021: 

रविवार, 24 जनवरी 2021- पौष पुत्रदा एकादशी


रविवार, 07 फरवरी 2021- षटतिला एकादशी

प्रदोष व्रत


26 जनवरी: भौम प्रदोष व्रत

पौष अमावस्या- बुधवार, 13 जनवरी 2021


दर्श अमावस्या, माघ अमावस्या- गुरुवार, 11 फरवरी 2021


मेष 

 जीवन में सच्चाई को अहमियत देने वाले आप आज बहुत अच्छे मूड में नजर आएंगे, लेकिन सेहत को लेकर गंभीर होना भी जरूरी है। सर्दी और जुकाम की परेशानी हो सकती है। निजी जीवन खुशियां लेकर आएगा और आज आप अपनी पर्सनल लाइफ में बहुत खुश नजर आएंगे, ऐसा लगेगा कि मानो आपके सिर पर कोई भार या कोई टेंशन नहीं है। काम को लेकर आपका रवैया थोड़ा लापरवाही भरा हो सकता है, जिस से बचने की कोशिश जरूरी होगी। यदि आप किसी से प्यार करते हैं, तो उनसे अपने दिल का हाल सुनाने के लिए आज अच्छा दिन होगा। परिवार के लोगों से अच्छा तालमेल बनाकर रखें।

वृष 

 खर्चों में दिन जाएगा, हो सकता है। शॉपिंग में समय बिताएं, जिससे खर्चे जरूरत से ज्यादा होने के कारण आर्थिक स्थिति पर बोझ पड़ेगा। निजी जीवन की बात करें, तो वहां आज थोड़ी निराशा देखनी पड़ सकती है। आप जितना प्यार उनसे करते हैं। उतने की ही उम्मीद रखेंगे, लेकिन बदले में ना मिलने से आप और निराश होंगे, जबकि इस भावना को बदलें, आप देखेंगे, जीवन बहुत सुंदर है और सभी आपको पसंद करते हैं। काम को लेकर स्थितियां नियंत्रण में रहेंगी और आज आप बैंक बैलेंस भी बढ़ाने में कामयाब हो सकते हैं।

मिथुन 

इनकम बढ़ती हुई हो, तो किसे पसंद नहीं होती। आज आपके पास अच्छी मात्रा में पैसा आएगा। यदि आपने कहीं पैसा इन्वेस्ट किया है, तो उससे भी आज अच्छा रिटर्न मिलने की उम्मीद कर सकते हैं। इसके अलावा पैसे को आगे इन्वेस्ट करना भी आपके लिए फायदेमंद रहेगा। बस शेयर बाजार में थोड़ी सावधानी रखें। लोंग टर्म के लिए पैसा लगाएं। आप आज हाजिर जवाब होंगे और हंसी मजाक के मूड में होंगे, जिससे हर मुसीबत को बड़ी आसानी से दूर कर लेंगे। काम को लेकर स्थितियां बड़ी अच्छी होंगी। आपके लिए आसानी होगी। निजी जीवन को लेकर आज आप बहुत परिपक्वता दिखाएंगे और कुछ मामलों में आप गंभीर भी दिखाई देंगे। आपके अपने आप के साथ खड़े नजर आएंगे।

कर्क 

 मन में शंका रखना किसी भी बात में आपको नुकसान दे सकता है, इसलिए मन से इसे बिल्कुल निकाल दें और अपने निजी जीवन को अच्छा बनाने के लिए खुलकर हर गतिविधि में हिस्सा लें और अपनों को समय दें। उनके साथ वक्त बिताएं और मन में कोई शंका चल भी रही है, तो उसे दूर करने के लिए बातचीत करें। काम को लेकर स्थिति बहुत अच्छी हैं। आज जहां आप काम कर रहे हैं। वहां पर कोई पार्टी की योजना बन सकती है। किसी का फेयरवेल हो सकता है या किसी का जन्मदिन इनकम को लेकर प्रयास सार्थक रहेंगे। आज आप गजब के आत्मविश्वास से भरे नजर आएंगे। किसी प्रतियोगिता में सफलता मिलने से आप का मनोबल ऊंचा होगा।

सिंह 

 भाग्य की प्रबलता के चलते कार्य में सफलता सुनिश्चित होगी। आप जिस काम को भी सोचेंगे। वह पूरा हो जाएगा, जिससे आज का दिन आपका दिन कहलाएगा। यदि जमीन जायदाद से जुड़े किसी काम में हाथ डाला है, तो उसमें भी सफलता आपके कदम चूमेगी। आज आप अपने विरोधियों को हराने में कामयाब रहेंगे और अपनी निजी जीवन में खुशी भरे पलों का आनंद लेंगे। आपकी सेहत भी बढ़िया रहेगी और आप अपने आप में ज्ञान और अनुभव के बल पर अपने आसपास के लोगों को कुछ नया बताने की कोशिश करेंगे, जिसे सब बड़े ध्यान से सुनेंगे। आपको कोई सम्मान मिल सकता है।

कन्या 

आज का दिनमान आपसे बहुत कुछ उम्मीद करता है। आप लकीर के फकीर बनने की बजाय कुछ नया करने की कोशिश करेगे और चुनौतियों से ना घबराए अपने आत्मविश्वास को जगाने से आपको अपने रिश्तो से प्यार और अपने कामों में सफलता मिलेगी। इनकम को लेकर दिन सामान्य रहेगा, लेकिन खर्चे तेजी से बढ़ते नजर आएंगे। शाम के बाद स्थिति थोड़ी सुधरेगी। आप अपने पारिवारिक कामों में इतना व्यस्त रहेंगे कि काम के लिए थोड़ा कम ध्यान दे पाएंगे, फिर भी ध्यान देना जरूरी होगा

तुला 

आज के दिन प्यार मे सराबोर रहेंगे। आप अपनी लव लाइफ खोलकर जिएंगे और मन में प्यार को लेकर, जो उमंगे होंगी। उनका आनंद लेगे आपका प्रिय भी आपकी खुशी में पूरी तरह से शामिल होगा, जिससे आज का दिन ही खुशनुमा होगा। काम को लेकर स्थितियां पूरी तरह से आप के पक्ष में नजर आएंगे, जिससे आप काफी खुश होंगे। अपने कुछ जरूरी कामों को आप भाग्य के सहारे भी छोड़ देंगे और उन्हें सफलता मिलेगी। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन सही तरीके से सही दिशा में आगे बढ़ेगा और आपका जीवन साथी आज आपको कोई अच्छी बात बता सकता है, जिसे सुनकर आपकी बाँछें खिल उठेंगी।

वृश्चिक 

घर में किसी के आने से रौनक आ जाएगी। घर में कोई फंक्शन कर सकते हैं या घर की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए कोई नई चीज खरीद कर ला सकते हैं। आपकी सेहत जबरदस्त रहेगी और आज के दिन को आप खूब इंजाय करेगे। आपकी मां आज आप पर खूब प्यार लुटाएंगी। बिजनेस को लेकर स्थितियां आज बढ़िया रहेंगी। इन्वेस्टमेंट करने के हिसाब से भी आज का दिन बढ़िया रहेगा। केवल एक बात का ध्यान रखें। ज्यादा उकसावे में आकर किसी से बुरा भला ना बोले नहीं तो दिक्कत हो सकती है।

धनु 

 आज दोस्तों के साथ कहीं घूमने जाने की प्लानिंग होगी। बहुत समय से आप इसकी कोशिश कर रहे थे। आज आप को मौका मिल सकता है। सरकारी कामों में हाथ डालने से आपको लाभ के योग बनेंगे। आपका जीवन साथी बुद्धिमानी की बातें करेगा और उनकी ही किसी सलाह को सुनकर आपको अपने काम को आगे बढ़ाने का कोई नया तरीका मिल सकता है। अपने विरोधियों से थोड़ा सावधान रहना जरूरी होगा। वह आज प्रबल स्थिति में हो सकते हैं। बुद्धि अच्छी रहेगी, जिससे आपको सही समय पर सही काम करने की इनट्यूशन प्राप्त होगी।

मकर 

 मन से भावुक होने वाले आप आज काफी मजबूत स्थिति में नजर आएंगे। आज अपने घर में चल रही परिस्थितियों पर आपका पूरा नियंत्रण होगा। घर में खुशी आएगी और आज अपनी प्यारी मीठी बातों से आज आप सबका दिल जीत लेंगे। आने वाली खुशी की दस्तक घर में होगी और घर में लोगों का आना जाना हो सकता है। बिजनेस को लेकर थोड़ा गंभीर रवैया अपनाना जरूरी होगा। हल्के में स्थितियों को लेना नुकसानदायक हो सकता है। अपने निजी जीवन को लेकर आज आपको थोड़ी निराशा हो सकती है, लेकिन आपके काम को लेकर स्थितियां बहुत मजबूत हैं। आपके प्रयास सफल होंगे।

कुंभ 

आज का दिन मध्यम रहेगा। सेहत कमजोर रहने का इशारा कर रही है। मौसम के बदलने से बीमार पड़ सकते हैं। सावधानी रखें कामों में रुकावट आने की संभावना बनेगी, लेकिन मानसिक तनाव से छुटकारा मिलेगा। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन खुशी से भरा रहेगा। त्यौहार के इस मौसम में जीवन साथी कोई लाभ मिलने वाली बात आपको बताएगा, जो आपको खुशी देगी। प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने प्रिय के साथ टाइम स्पेंड करेंगे और अपने फ्यूचर की प्लानिंग उन्हें बताएंगे। उनके लिए कोई अच्छा गिफ्ट भी ला सकते हैं। काम के सिलसिले में आज भाग्य आपका साथ देगा, जिससे आपको बेहद अच्छे नतीजे मिलेंगे।


मीन 

आज का दिन अच्छा रहेगा और आपको पैसों का लाभ मिलेगा। आपको कार्य में सफलता भी प्राप्त होगी। प्रेम के मामले में आज का दिन बेहतरीन रहेगा और आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे। प्रिय के साथ समय बिताने का अवसर मिलेगा। दोनों साथ मिलकर कोई काम शुरू करने की बात भी कर सकते हैं, जो लोग शादीशुदा है। दांपत्य जीवन में अच्छे नतीजे मिलेंगे और आपके जीवनसाथी को आज कोई बड़ा लाभ मिल सकता है। आपके काम में उतार-चढ़ाव से भरा दिन रहेगा। दूसरी नौकरी का विचार आएगा।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 21 को जन्मे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अक्सर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। 

 

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

 

शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9




 

शुभ वर्ष :  2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052

 

ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु 


 

शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है।

बुधवार, 20 जनवरी 2021

मैं मइके नहीं जाउंगी कहकर पुलिस को बैरंग लौटाया


मुजफ्फरनगर । मैं मइके नहीं जाउंगी कहकर मध्यप्रदेश के देवास जिले से अपने प्रेमी संग आयी युवती ने पुलिस को बैरंग लौटा दिया। उसकी तलाश में मध्यप्रदेश पुलिस थाना सिविल लाइन पहुंची थी । पुलिस ने युवती के बयान दर्ज किए। बालिग होने के कारण युवती ने अपने घर जाने से इंकार कर दिया। युवती के परिजन और मध्यप्रदेश पुलिस बैरंग लौट गयी। 

थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मोहल्ला इंद्रा कालोनी निवासी एक युवक मध्यप्रदेश के देवास जिले में नौकरी करता है। वहां उसका प्रेमप्रसंग एक युवती के साथ हो गया। युवक अपनी प्रेमिका को लेकर मध्यप्रदेश से फरार हो गया। युवती के पिता ने देवास जिले के उदयनगर थाने में बेटी की गुमशुदगी दर्ज करायी। मध्यप्रदेश पुलिस युवती की तलाश में जुट गयी। बुधवार को मध्यप्रदेश के उदयनगर थाने के एएसआई एमएस बघेल अपनी टीम व युवती के परिजन थाना सिविल लाइन पहुंचे। मध्यप्रदेश पुलिस ने घटना की जानकारी थाना सिविल लाइन पुलिस को दी। पुलिस ने युवक व युवती को थाने पर बुला लिया। युवती ने मध्यप्रदेश पुलिस को अपना आधार कार्ड व शैक्षिक प्रमाण पत्र दिखाते हुए बताया कि वह बालिग है। वह अपनी मर्जी से प्रेमी संग मुजफ्फरनगर आयी है। युवती के परिजनों ने उसे काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन युवती ने अपने परिजनों के साथ जाने से इंकार कर दिया। दिनभर युवती को वापस ले जाने के लिए थाने पर प्रयास चलता रहा। उधर युवक के परिजन व अन्य लोग थाने पर मौजूद रहे। गुमशुदगी दर्ज होने के कारण मध्यप्रदेश पुलिस ने युवती के बयान रिकार्ड किए और वापस मध्यप्रदेश के लिए रवाना हो गयी।

19 भारतीय चेहरों के साथ बाइडन ने संभाली सत्ता



वाशिंगटन । दुनिया के ताकतवर मुल्क के राष्ट्रपति के रूप में जो बाइडन ने प्रेसिडेंट पद की शपथ ली है। डोनाल्ड ट्रम्प को हराकर वो अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बने है। 77 वर्षीय बाइडन का 48 साल का राजनीतिक करियर रहा है। वहीं भारतीय मूल की कमला हैरिस ने अमेरिका की पहली महिला उपराष्ट्रपति बनीं है।

बाइडन ने कहा कि आज मैं पूरी तरह से अमेरिका को एक साथ लाने, हमारे लोगों को एकजुट करने, हमारे राष्ट्र को एकजुट करने के लिए समर्पित हूं।

अमेरिका के 46 वे राष्ट्रपति के रूप में जो बाइडन ने शपथ ली तो इसमें हिंदुस्तान के 19 नामचीन हस्तियों को जगह मिली। इसमें कमला हैरिस , आयशा शाह , माला अडिग , सबरीना सिंह , समीरा फाजली , वनिता गुप्ता , नेहा गुप्ता , विदुर शर्मा , सुमोना गुहा , गौतम राघवन , गरिमा वर्मा , उजरा जेहा , डॉक्टर मूर्ति , नीरा टण्डन , सोनिया अग्रवाल , रीमा शाह , शांति कलातील , तरुण छाबड़ा और विनय रेड्डी शामिल हैं।

बाइडेन की शपथ से पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने फर्स्ट लेडी मेलानिया के साथ व्हाइट हाउस छोड दिया । 151 साल में यह पहला मौका जब कोई प्रेसिडेंट नए राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण में शामिल नहीं हुए। जाते-जाते वे बाइडेन के लिए एक नोट भी छोड़ गए ट्रम्प। नोट में क्या लिखा। इसका अभी खुलासा नहीं।

समर्पित संगठन ने किया रक्तदान



मुजफ्फरनगर । श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के  अवतार पर्व के अवसर पर समर्पित युवा समिति एवं समर्पित महिला शक्ति के संयुक्त तत्वाधान में एक विशाल रक्तदान शिविर श्री गुरुद्वारा साहिब निकट रोडवेज में लगाया गया। रतलाम शिविर में 85 लोगों ने रक्तदान किया जिनमें प्रथम बार रक्तदान करने वालों की अच्छी खासी संख्या रही। कोरोना काल में भी रक्त दाताओं का जोश देखते ही बनता था। समर्पित युवा समिति के ब्लड कोऑर्डिनेटर हितेश आनंद व यश अनेजा ने बताया की व्यवस्था बनाने के उद्देश्य से आज  मुजफ्फरनगर की 2 ब्लड बैंक की टीम बुलाई गई थी। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग एव सेनेटीजेशन का विशेष ध्यान रखा गया। सभी रक्त दाताओं को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो उपहार में दिए गए हैं। 

रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में राजनीतिज्ञों समाजसेवियों एवं विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने आकर रक्त दाताओं का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में तरुण अरोरा अजय अनेजा गौरव नारंग अक्षत जिंदल अभिषेक ग्रोवर मोहित सौरभ मित्तल राखी ग्रोवर मीना अनेजा मनी पटपटिया साक्षी आहूजा मोनिका सिंघल शालिनी आनंद  मेघा पटपटिया सुनीता ढिगड़ा  अदिति पटपटिया  का विशेष सहयोग रहा। 

कांग्रेस को वार्ड स्तर तक मजबूत बनाएंगे :सुबोध शर्मा


मुजफ्फरनगर । कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत एक बैठक जानसठ ब्लाक के जानसठ कस्बे में जिलाध्यक्ष पं सुबोध शर्मा के नेतृत्व में अब्बास अली खां के निवास पर रखीं गई जिसमें कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष पं सुबोध शर्मा ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह पिछले 32 सालों से कांग्रेस पार्टी का जनाधार निरंतर कम हुआ उसके पीछे कारण जो भी रहा उसे देखते हुए पार्टी द्वारा मुझे जनपद की जिम्मेदारी सौंपी गई। जिसके अंतर्गत संगठन सृजन अभियान में हमें बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं की नियुक्ति करनी है, जिसे मैं अपने सभी पुराने कांग्रेसी साथियों को साथ लेकर और युवाओं के साथ मिलकर हर किसान, मजदूर, व्यापारियों और बुद्धिजीवियों के साथ मिलकर पार्टी को मजबूत बनाकर आने वाले पंचायत चुनाव और 2022 के विधानसभा चुनाव में पार्टी के सभी सदस्यों को जिताने को प्रयासरत रहूंगा।साथ ही उन्होंने मौजूदा सरकार द्वारा देश के किसानों पर जो तीन काले कानूनों को लागू किए हैं जिसके विरोध में देश के सभी किसान संगठनों द्वारा संचालित आंदोलन किया जा रहा है उसका कांग्रेस पार्टी सभी किसान संगठनों के निर्देशन में उनके साथ है जिसके लिए हमने किसान जनजागरण सप्ताह का आयोजन किया है जिसमें हम जनपद के हर गांव में जाकर किसानों को जागरूक करने का काम करेंगे और केन्द्र सरकार द्वारा लगाए गए इन तीनों काले कानूनों को वापस लेने के लिए संघर्षरत किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ देंगे। इनके अतिरिक्त प्रदेश सचिव एवं जनपद प्रभारी सत्यम सैनी, पूर्व प्रदेश सचिव गुफरान काजमी, तंजीम सिद्दीकी, धीरज महेश्वरी,शराफत चेयरमैन, अब्बास अली खां ने भी अपने क्रांतिकारी विचारों से मौजूद लोगों को अवगत कराया। आज की बैठक का संचालन ठाकुर प्रदीप राणा ने किया।

आज की इस बैठक में जिलाध्यक्ष पं सुबोध शर्मा, प्रदेश सचिव सत्यम सैनी, पूर्व प्रदेश सचिव गुफरान काजमी, देवबंद नगर अध्यक्ष तंजीम सिद्दीकी, शहर महासचिव धीरज महेश्वरी, शहर सचिव अरशद सिद्दीकी,प्रदीप राणा, अब्बास अली खां,रजब अली तिस्सा,मौ साजिद,शराफत चेयरमैन,यामीन,हाजी लियाकत महलकी,ऐजाज असगर ज़ैदी, हाफिज मोहम्मद सज्जाद कारवां,मंगल सैन शर्मा अहरोड,रजी प्रधान गढ़ी, आरिफ हुसैन जैदी,कौसर मियां जैदी, आमिर खान सभासद,नसीम अहमद जैदी, इन्तज़ार,मंगल सिंह गुर्जर,सईद अनवर ज़ैदी, अब्बास, युसुफ खतोला, सलीम पिमौडा,नवेद खान,हमजा हैदर आदि उपस्थित रहे।

बुढ़ाना में लहराएगा 151 फीट का तिरंगा


बुढ़ाना। राष्ट्रीय निशानेबाज मोनू मलिक ने आज बुधवार के दिन एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि बुढ़ाना क्षेत्र के युवाओं की आवाज को देखते हुए बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के विधायक उमेश मलिक और केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव सिंह बालियान के संयुक्त अथक प्रयासों से कस्बा बुढ़ाना में 151 फीट का राष्ट्रीय ध्वज लगवाया गया है। जिसको लेकर बुढ़ाना कस्बे और क्षेत्र के सभी युवाओं में खुशी की लहर दौड़ गई है और आगामी 26 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम में सभी जोरों शोरों से हिस्सा ले रहे हैं। सभी युवाओं की ओर से राष्ट्रीय निशानेबाज मोनू मलिक ने प्रतिनिधियों का धन्यवाद किया अदा किया है और कहा है कि आगामी 26 जनवरी को राष्ट्रध्वज फहराया जाएगा। उसके बाद सैकड़ों बाइको द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें केंद्रीय मंत्री डॉक्टर संजीव सिंह बालियान और बुढ़ाना के विधायक उमेश मलिक के अलावा भाजपा के जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे।

गांव गांव आनाज भंडारण के लिए गोदाम बनाएगी सरकार


लखनऊ। योगी सरकार किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए बड़ी योजना पर काम शुरू करने जा रही है । प्रदेश के किसान अब गांवों में ही अनाज का सुरक्षित भंडारण कर सकेंगे। योगी सरकार अनाज भंडारण के लिए प्रदेश 

भर में गोदाम बनाने जा रही है । पहले चरण में 5 हजार भंडारण गोदाम बनाने की योजना पर केंद्र ने मुहर लगा दी है । भूमि के चयन के साथ ही राज्‍य सरकार गांवों में अनाज भंडारण गोदामों का निर्माण शुरू करेगी।

 

किसानों को अपना अनाज रखने के लिए दूर नहीं जाना होगा। फसल खराब होने की मजबूरी में उसे कम कीमत में भी नहीं बेचना पड़ेगा। किसानों को अपनी फसल की अब योगी सरकार और बेहतर कीमत दिलाएगी।  अनाज भंडारण की सुविधा होने के बाद किसान अपना अनाज सही समय पर बाजार में बेच कर ज्‍यादा मुनाफा कमा सकेंगे ।

गांवों में अनाज भंडारण गोदाम के जरिये योगी सरकार किसानों की किस्‍मत बदलने जा रही है। फसल की कीमत के लिए बिचौलियों और बाजार के रुख पर निर्भरता से भी किसानों को मुक्ति मिल जाएगी। उत्‍तर प्रदेश सहकारिता विभाग ग्राम पंचायतों और ब्‍लाक स्‍तर पर पहले चरण में 5 हजार अनाज भंडारण गोदाम बनाने की तैयारी कर रहा है।

अनाज भंडारण गोदाम बनाने की योजना पर करीब 2500 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इन सभी गोदामों की कुल भंडारण क्षमता करीब 8.60 लाख मीट्रिक टन होगी । इन गोदामों में किसानों के अनाज के साथ ही सरकार भी स्‍थानीय स्‍तर पर खरीदे गए अनाज का भंडारण भी कर सकेगी।

अनाज भंडारण गोदाम की योजना को योगी सरकार गांवों में रोजगार से भी जोड़ने जा रही है । भंडारण निगमों में स्‍थानीय लोगों को केयर टेकर, संचालक और बाबू के पदों पर संविदा और स्‍थाई दोनों तरह से रोजगार के अवसर दिए जाएंगे।

बैठक सकारात्मक, सरकार के प्रस्ताव पर गुरुवार को होगी चर्चा : राकेश टिकैत

 


गाजीपुर । भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने आज सरकार के साथ हुई बैठक को सकारात्मक बताया और कहा कि अगली बैठक 22 जनवरी 12:00 बजे विज्ञान भवन में होगी। कल संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में सरकार के प्रस्ताव पर फैसला लिया जाएगा । कल 11:00 बजे किसान परेड को लेकर दिल्ली पुलिस के साथ बैठक होगी। 

आज 20 जनवरी को दसवें दौर की बैठक काफी सकारात्मक रही बैठक के शुरू होने पर कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने कहा कि सरकार खुले मन से चर्चा को तैयार है और आप संशोधन पर चर्चा करें। इस पर किसान नेताओं ने कहा कि हम संशोधन पर नहीं बिल वापसी पर बात करानेआए हैं। अगर आपको इस पर चर्चा करनी है तो चर्चा करें, अन्यथा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बात करें ।इसके बाद संयुक्त मोर्चा के नेताओं ने एकमत होकर कृषि मंत्री जी को कहा कि एक तरफ आप समाधान ढूंढने की बात करते हैं और  दूसरी तरफ एनआईए हरियाणा पुलिस उत्तर प्रदेश पुलिस, उत्तराखंड पुलिस, और अन्य राज्यों के पुलिस के माध्यम से आंदोलनकारियों पर दबाव बनाने के लिए कार्यवाही कर रहे हो आंदोलन में मदद कर रहे लोगों को जो अपने आमदनी से कुछ बचा कर भावनात्मक रूप से दान कर रहा है उस पर राज्य के कलाकारों को गायको को , सामाजिक संगठनों को एनआईए के नोटिस भेज कर दबाव बना रहे हो ।जिस पर कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर जी ने कहा की यह सब बातें हमारे संज्ञान में नहीं है आपकी पिछली बैठक में हुई बातचीत का संज्ञान लेकर गृह मंत्रालय से वार्ता की है । चर्चा के बाद अब कोई नोटिस नहीं जाएंगे, आपको जो नोटिस प्राप्त हुए हैं उनको हमें दिए जाएं।  4:00 बजे तक चर्चा के ब्रेक लिया गया।ब्रेक के बाद  दोबारा बैठक शुरू होने पर कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर जी ने प्रस्ताव दिया कि हम इन बिलों को 2 साल तक के लिए स्थगित कर किसान और सरकार के प्रतिनिधियों की एक कमेटी का गठन कर सकते हैं। कमेटी बिल वह न्यूनतम समर्थन मूल्य पर चर्चा कर जो राय देगी उसी पर आगे का फैसला कर दिया जाएगा ।

सरकार के इस प्रस्ताव पर किसानों ने कहा कि कल आप के प्रस्ताव पर संयुक्त मोर्चा की बैठक में निर्णय कर आपको अवगत कराया जाएगा। सरकार के साथ अगली बैठक 22 जनवरी को 12:00 बजे विज्ञान भवन में होगी। कल ट्रैक्टर परेड को लेकर 11:00 बजे दिल्ली पुलिस के साथ किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल वार्ता करेगा इस विषय पर दिल्ली पुलिस के साथ आज भी चर्चा की गई है लेकिन उसमें कोई सहमति नहीं बन पाई थी। 

धर्मेन्द्र मलिक मीडिया प्रभारी भारतीय किसान यूनियन ने यह जानकारी दी।

दिल दहलाने वाला वीडियो आप भी देखिये


 मुजफ्फरनगर । एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें पतंग पकड़े खड़ी तीन साल की बच्ची को पतंग अपने साथ उडा ले जाती है। दिल दहलाने वाला वीडियो आप भी देखिये ।

समय पर आफिस नहीं पहुंचना अब पडेगा महंगा


लखनऊ। यूपी सरकार समय से कार्यालय न आने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ अब और सख्त होने जा रही है। मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने मंगलवार को सभी विभागाध्यक्षों को इस संबंध में पत्र भेजते हुए कहा है कि औचक निरीक्षण किया जाएगा और समय से न आने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

मुख्य सचिव ने कहा है कि शासकीय कामों को तेजी से करने के लिए प्रदेश के सभी कार्यालयों में अधिकारियों व कर्मियों की समय से उपस्थिति के निर्देश दिए गए हैं। इसमें यह भी कहा गया है कि विभागाध्यक्ष कार्यालयों का निरीक्षण करेंगे। इसी तरह मंडल और जिलों को भी निर्देश दिए गए हैं। इसलिए मंडल और जिला के कार्यालयों की सप्ताह में न्यूनतम एक बार अनिवार्य रूप से निरीक्षण किया जाएगा। इस दौरान गैर हाजिर मिलने वाले अधिकारियों व कर्मियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इसकी सूचना प्रत्येक शुक्रवार को शासन के कार्मिक विभाग को दी जाएगी। कुछ मंडलों, जिलों व विभाग इन निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं। इसलिए इसका अनिवार्य रूप से पालन किया जाएगा।

जेई. प्रेमिका को खिला रहा था डोसा, पत्नी बना दिया समोसा


बांदा। यूपी के बांदा जिले के राजकीय निर्माण निगम में जूनियर इंजीनियर के पद पर तैनात आनंद विश्वकर्मा को मंगलवार रात उनकी पत्नी ने गर्लफ्रेंड के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। पत्नी के मुताबिक, उसके पति आनंद विश्वकर्मा के कई महिलाओं के साथ अवैध संबंध हैं।

पत्नी ने अपने भाई की मदद से विश्वकर्मा को रंगे हाथों पकड़ा, पत्नी ने विश्वकर्मा को तब पकड़ा जब वो अपनी गर्लफ्रेंड को डोसा खिला रहे थे। पत्नी का आरोप है कि जब विश्वकर्मा को पकड़कर थाने लाया गया तब पुलिस ने कार्रवाई करने की बजाय उन्हें छोड़ दिया।

तांडव के निर्माता निर्देशक का क्रांति सेना के कार्यकर्ताओं ने फूंका पुतला


 मुजफ्फरनगर । क्रांति सेना द्वारा हिंदू समुदाय की भावनाओं को आहत करने वाली वेब सीरीज तांडव के निर्माता -निर्देशक व कलाकारों का पुतला दहन कर कड़ा विरोध व्यक्त किया। क्रांति सेना के कार्यकर्ता प्रकाश मार्केट स्थित कार्यालय पर जिला प्रभारी शरद कपूर व नगर अध्यक्ष लोकेश सैनी के नेतृत्व में  एकत्र होकर पुतला दहन से पूर्व कार्यालय पर गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती पर सभी क्रांति सैनिकों ने पुष्पांजलि कर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद सभी क्रांति सैनिकों ने तांडव वेब सीरीज के निर्माता ,निर्देशक व कलाकारों का पुतला लेकर प्रकाश चौक पर नारेबाजी करते हुए पहुंचे और पुतले को जूते चप्पलों से पिटाई कर आग के हवाले किया। इस अवसर पर जिला प्रभारी शरद  कपूर ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक तरीके से फिल्मों का निर्माण करना आम होता जा रहा है  तांडव वेब सीरीज के जरिए एक बार फिर हिंदू देवी-देवताओं पर अभद्र अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया है जो निंदनीय है क्रांति सेना ऐसे धार्मिक भावनाएं भड़काने वालों का कड़ा विरोध करती है। इस दौरान नगर अध्यक्ष लोकेश सैनी ने कहा तांडव वेब सीरीज के जरिए एक साजिश के तहत हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए इस फिल्म के अंदर हिंदू देवी देवताओं के  आपत्तिजनक दृश्य फिल्माए गए हैं जिससे समस्त हिंदू समाज की भावना आहत हुई है। सैनी ने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि तांडव वेब सीरीज पर तत्काल पूरे देश के अंदर प्रतिबंध लगाकर उनके निर्माता निर्देशक व इस फिल्म से जुड़े कलाकारों पर कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से  जिला महासचिव देवेंद्र चौहान, जिला उपाध्यक्ष संजय गोयल, प्रवीण शर्मा ,अनुज चौधरी, नगर महासचिव आशीष मिश्रा ,अखिलेश पुरी, नगर उपाध्यक्ष बसंत कश्यप ,मंगतराम , राजन वर्मा,  नगर सचिव अमित कश्यप, कार्यालय प्रभारी शैलेंद्र शर्मा, रविंद्र सैनी ,विनीत शर्मा ,दीपक धीमान,गोपी वर्मा ,डॉक्टर गुरमीत, दीपक वर्मा, विशाल सिंगल, मोनू सैनी, सुनील प्रजापति , अनुज सक्सेना, जंगी वाल्मीकि ,प्रभात रावत,आदि उपस्थित रहे। 

मुजफ्फरनगर कोर्ट में तांडव के निर्माता व निर्देशक के खिलाफ मामला दर्ज


मुजफ्फरनगर । अमेजॉन प्राइम वीडियो पर चल रही वेब सीरीज तांडव के निर्माता निर्देशक व अन्य सम्मिलित के विरुद्ध राष्ट्रीय हिन्दू शक्ति संगठन ने मुजफ्फरनगर में मुकदमा दर्ज कराया है। 

सोशल मीडिया की ओर OTT प्लेटफार्म अमेजॉन प्राइम वीडियो व जन प्राइम वीडियो पर दिनांक 16 /1/ 2021 को रिलीज वेब सीरीज तांडव पर आपत्तिजनक दृश्य दिखाए जा रहे हैं तथा उक्त वेब सीरीज की फुटेज भी लोग शेयर कर रहे हैं अमेज़न प्राइम वीडियो पर उक्त वेब सीरीज को राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन की महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष सरिता शर्मा  अरोरा संगठन मंत्री प्रवीण जैन सदस्यता प्रभारी सोनू माहेश्वरी जिला अध्यक्ष मुजफ्फरनगर संजय गोस्वामी द्वारा देखा गया जिसे देखकर धार्मिक भावनाएं आहत हुई जिसमें वेब सीरीज के एपिसोड के 17 मिनट में हिंदू देवी देवताओं को बेहद आपत्तिजनक ढंग से रूप धारण कर धर्म से जोड़कर अमर्यादित तरीके से देवी-देवताओं को बोलते हुए दिखाया गया है तथा निम्न स्तरीय भाषा का प्रयोग किया गया है जो धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाला आने वाला एवं आघात पहुंचाने वाला है इसी प्रकार एपिसोड नंबर 1 के 22 मिनट में जातिगत विदवेश संवाद है और भी एपिसोड में मौजूदा सीरीज में भारत के प्रधानमंत्री जैसे गरिमा मय  पद  को ग्रहण करने वाले व्यक्ति का का चित्रण अत्यंत अशोभनीय ढंग से प्रस्तुत किया गया है वेब सीरीज में जातियों को छोटा बड़ा दिखाकर विभक्त करने  वाले  तथा महिलाओं का अपमान करने वाले दृश्य हैं तथा वेब सीरीज में एक समुदाय विशेष की धार्मिक भावनाओं को भड़का कर वर्ग विद्वेष फैलाने की है इस वेब सीरीज का इंटरनेट के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार  हो रहा है जो समाज के लिए सर्वथा हानिकारक है उक्त वेब सीरीज के निर्माता निर्देशक द्वारा यह कृत्य धार्मिक एवं जातिगत भावनाओं को ठेस पहुंचाने तथा भड़काने एवं शासकीय व्यवस्था को क्षति पहुंचाने वाला है वेब सीरीज को जारी करने में अपना पुरोहित हेड इंडिया ओरिजिनल  कट्रैट अमेजन अली अब्बास जफर डायरेक्टर वेब सीरीज हिमांशु किशन मेहरा प्रोड्यूसर गौरव सोलंकी राइटर और अन्य व्यक्ति भी शामिल हैं ऐसा संज्ञान में आया है कि अली अब्बास जफर व हिमांशु कैंसिल मेरा उपरोक्त द्वारा आप साइड इंटरटेनमेंट कंपनी भी स्थापित की गई है अतः आपसे अनुरोध है कि उक्त साइड में उक्त सम्मिलित व्यक्तियों के विरुद्ध उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई करने का कष्ट करेंगे यह तहरीर थाना कोतवाली पर राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा दी गई है और मांग की गई है कि रिपोर्ट दर्ज कर उचित कार्रवाई करें तहरीर देने वालों में संजय अरोरा  प्रवीण जैन सरिता शर्मा अरोरा संजय गोस्वामी बोलो सीमा ठाकुर दीपा कौशिक पिंकी गीता ठाकुर नेहा निरुपमा गोयल जिला अध्यक्ष महिला और  साहिल अरोरा अशोक त्यागी सोनू माहेश्वरी राजकुमार गर्ग संजीव मलिक राजू जैन आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

एक और किसान ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली


 नई दिल्ली। कृषि कानूनों के विरोध में टीकरी बॉर्डर पर जहरीला पदार्थ खाने वाले एक किसान की बुधवार को दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। 

पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान जय भगवान राणा (42) के तौर पर हुई है वह हरियाणा के रोहतक जिले में पकासमा गांव का रहने वाला था। उन्होंने बताया कि राणा ने मंगलवार को टीकरी बॉर्डर पर प्रदर्शन स्थल पर सल्फास की गोलियां खा ली थीं। अपने कथित सुसाइड नोट में जय भगवान राणा ने लिखा था कि वह एक छोटा किसान है और केंद्र के नए कृषि कानून के खिलाफ बहुत से किसान सड़कों पर हैं। उसने एक पत्र में लिखा, “सरकार कहती है कि यह सिर्फ दो या तीन राज्यों का मामला है, लेकिन पूरे देश के किसान कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। दुखद है कि अब यह सिर्फ आंदोलन नहीं, बल्कि मुद्दों की लड़ाई बन गया है। किसानों और केंद्र के बीच बातचीत में भी गतिरोध बना हुआ है।”

जिले में मिले आज 13 नए कोरोना पॉजिटिव

 मुजफ्फरनगर l जिले में आज 13 नए कोरोना के मरीज़ पाए गए हैं l जिसमें शहरी क्षेत्र में 6 ,बघरा में 3,ख़तौली में 2 मरीज़ पाए गए है l



गर्ल फ्रेंड का जन्मदिन मनाने के चक्कर में पहुंचे जेल

 मुज़फ्फरनगर । कल देर शाम रेस्टोरेंट में गर्लफ्रेंड का बर्थडे मना रहे छह युवकों की परिजनों ने जमकर धुनाई कर दी। पुलिस युवकों और युवतियों को थाने ले आयी। बाद में पुलिस ने युवतियों को इनके परिजनों को सौंपकर युवकों का शान्ति भंग में चालान करने के अलावा रेस्टोरेंट पर ताला लटकवा दिया।

जानकारी के अनुसार कोतवाली के नज़दीक स्थित एक पिज़्ज़ा रेस्टोरेंट पर बैठकर तीन युवतियां और कुछ युवक अपनी एक सहपाठी युवती की बर्थडे पार्टी मना रहे थे। बताया गया कि इस दौरान एक युवती के परिजनों ने अचानक रेस्टोरेंट पर धावा बोलकर युवकों की धुनाई शुरू कर दी। युवकों और युवती के परिजनों में फिल्मी स्टाइल में घमासान होती देख सड़क पर तमाशबीनों की भीड़ लग गयी।

सूचना पर आनन-फानन पहुंची कोतवाली पुलिस मामला संभालकर युवतियों और युवकों को थाने ले आयी। बाद में पुलिस ने युवतियों को इनके परिजनों को सौंपने के अलावा छह युवकों का शान्ति भंग में चालान करने के साथ ही पिज़्ज़ा रेस्टोरेंट के मालिक को जमकर हडकाया और रेस्टोरेंट पर ताला लटकवा दिया। बताया गया कि शान्ति भंग की धारा में चालान हुए युवकों में से चार युवक गांव शाहपुर व दो गांव अतरपुरा के निवासी है।

राजेन्द्र चौधरी को एमएलसी बनाये जाने पर प्रमोद त्यागी ने सपा हाईकमान का जताया आभार

 


मुजफ्फरनगर l सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने बताया कि सपा के दोनों एमएलसी प्रत्यशियों पूर्व मंत्री वरिष्ठ नेता अहमद हसन व सपा के मुख्य प्रवक्ता व पूर्व मंत्री राजेन्द्र चौधरी के निर्विरोध विधान परिषद सदस्य बनने पर सपा में हर्ष की लहर है।सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने उनकी जीत पर खुशी का इजहार करते हुए कहा कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सपा के मुख्य प्रवक्ता व पूर्व मंत्री राजेन्द्र चौधरी को विधान परिषद सदस्य बनाकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश को पूर्ण सम्मान देने का काम किया है प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने सपा मुखिया अखिलेश यादव का आभार जताते हुए कहा कि नवनिर्वाचित एमएलसी राजेन्द्र चौधरी वरिष्ठ कुशल राजनीतिक शख्सियत है जो सपा हाईकमान में मुख्य प्रवक्ता व रणनीतिकार के तौर पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते है उनके पुनः विधान परिषद सदस्य बनने पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सपा के सभी कार्यकर्ताओं व सपा समर्थको में खुशी की लहर है मुजफ्फरनगर समाजवादी पार्टी सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के इस दूरगामी निर्णय पर उनका आभार व्यक्त करती है।



सेना के रिटायर्ड मेजर की मेरठ में हत्या


मेरठ । आर्मी से रिटायर मेजर कुंवर अजीत सिंह (80) की लाश घर में पड़ी मिली है। कमरे में कई जगह खून  बिखरा हुआ था। 

घटना के वक़्त घर का टीवी तेज आवाज में खुला हुआ था। पड़ोसी के डोर बेल बजाने के बाद भी दरवाजा ना खुलने पर अनहोनी के शक में पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद मामले का पता चला। अलीगढ़ के मूल निवासी मेजर मेरठ के गंगनागर इलाके में रहते थे।

संगीनों के साये में आज शपथ लेंगे जो बाइडन


 वाशिंगटन । संगीनों के साये में अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन और नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस आज यूएस कैपिटल में शपथ लेंगे। भारतीय समयानुसार शपथ ग्रहण समारोह रात 10.30 बजे राष्ट्रगान के साथ शुरू होगा। कमला हैरिस को सुप्रीम कोर्ट की जज सोनिया सोटोमेयर पद की शपथ दिलाएंगी और सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस जॉन रॉबर्ट्स बाइडेन को शपथ दिलाएंगे। मालूम हो कि जो बाइडेन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति हैं तो वहीं डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वो शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित नहीं रहेंगे। 

शपथ ग्रहण समारोह से पहले वॉशिंगटन डीसी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। आपको बता दें कि पहली बार 25 हजार अमेरिकी सैनिकों की तैनाती वॉशिंगटन में हुई है तो वहीं जो बाइडेन और कमला हैरिस कैपिटल हिल के सामने शपथ लेंगे।इसी जगह 6 जनवरी के दिन ट्रंप समर्थकों ने हिंसक प्रदर्शन किया था और कैपिटल बिल्डिंग में घुस गए थे, इसलिए इस वक्त वाशिंगटन किले में तब्दील हो चुका है।

कोहरे ने ले ली 13 लोगों की जान


जलपाईगुड़ी। जिले में मंगलवार-बुधवार की रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। जलपाईगुड़ी के धूपगुड़ी इलाके में बीती रात एक वाहन हादसे में 13 लोगों के मारे जाने की सूचना मिली है। इसके अलावा इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि जलपाईगुड़ी के धूपगुड़ी में मंगलवार देर रात एक डंपर यहां के मयनातली के रास्ते कहीं जा रहा था। इसी दौरान लो विजिबिलिटी के चलते इस डंपर ने कई गाड़ियों को टक्कर मार दी। हादसे के बाद डंपर पलट गया और इसकी चपेट में आने 13 लोगों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हादसे का शिकार हुए लोग किसी विवाह समारोह में शामिल होने के बाद अपने घर लौट रहे थे।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 20 जनवरी 2021

 विज्ञापन 



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 

⛅ *दिनांक 20 जनवरी 2021*

⛅ *दिन - बुधवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - शिशिर*

⛅ *मास - पौष*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - सप्तमी दोपहर 01:16 तक तत्पश्चात अष्टमी*

⛅ *नक्षत्र - रेवती दोपहर 12:37 तक तत्पश्चात अश्विनी*

⛅ *योग - सिद्ध रात्रि 07:31 तक तत्पश्चात साध्य*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 12:50 से दोपहर 02:13 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:19* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:20* 

(सूर्योदय और सूर्यास्त के समय मे जिले वार अंतर संभव है)

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - बुधवारी अष्टमी (दोपहर 01:16 से 21 जनवरी सूर्योदय तक)*

 💥 *विशेष - सप्तमी को ताड़ का फल खाने से रोग बढ़ता है तथा शरीर का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞



🌷 *करेला सेवन* 🌷

👉🏻 *हफ्ते में एक दिन करेला खाना स्वास्थ्य के लिए अच्छा है (कड़वा रस भी शरीर के स्वास्थ्य के लिए ज़रूरी है)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *कालसर्प दोष से मुक्ति* 🌷

➡ *‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ जप करें तो कालसर्प दोष की शांति हो जाती है |*

👉🏻 *विषम संख्या ३ बार, ७ बार, ११ बार, २१ बार, ३१ बार, ५१ बार, १०१ बार विषम संख्या में जप करने से – ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’, किसी को कालसर्प दोष हो तो उसी को बता देना |*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

जनवरी में प्रॉपर्टी खरीदारी; नए वाहन खरीद और रियल एस्टेट में निवेश के लिए निम्न शुभ मुहूर्त हैं


21 जनवरी, गुरुवार सुबह 07:14 से दोपहर 03:20 तक सर्वार्थसिद्धि योग


25 जनवरी, सोमवार सुबह 07:20 से रात 11:56 तक सर्वार्थसिद्धि योग

अमृतसिद्धि योग


28 जनवरी, गुरुवार सुबह 07:15 से रात 11:51 तक सर्वार्थसिद्धि योग

अमृतसिद्धि योग

गुरुपुष्य योग

🌷 *घर में शांति आने का अद्भुत चमत्कार* 🌷

🔥 *शुद्ध घी या तिल के तेल का दीपक जलाकर गहरा श्वास लेके रोकें फिर ‘ॐ तं नमामि हरिं परम् |’ मंत्र बोले | ऐसा १५ – २० मिनट नियत समय, नियत स्थान पर कुटुम्ब के सभी लोग करें | ३ – ४ दिन में अद्भुत चमत्कार होगा, घर में शांति होगी |*💐🙏

पंचक

15 जनवरी सायं 5.04 बजे से 20 जनवरी दोपहर 12.37 बजे तक

12 फरवरी रात्रि 2.11 बजे से 16 फरवरी रात्रि 8.55 बजे तक

30 बुधवार मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत

जनवरी 2021: 

रविवार, 24 जनवरी 2021- पौष पुत्रदा एकादशी


रविवार, 07 फरवरी 2021- षटतिला एकादशी


26 जनवरी: भौम प्रदोष व्रत

पौष अमावस्या- बुधवार, 13 जनवरी 2021


दर्श अमावस्या, माघ अमावस्या- गुरुवार, 11 फरवरी 2021

मेष 

 ग्रहों की चाल आज आपके पक्ष में रहेगी जिसकी वजह से आपको अपने कामों में सफलता मिलेगी। सेहत का ध्यान जरूर रखें आप बीमार पड़ सकते हैं। प्रेम जीवन अच्छा रहेगा और अपने प्रिय के साथ अच्छा वक्त बिताएंगे। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में नज़दीकियां बढ़ेंगी और आपका जीवनसाथी आपकी मदद करने की कोशिश करेगा। पारिवारिक जीवन में खुशियां रहेगी। आज आपको महसूस होगा कि बुजुर्गों का आशीर्वाद आपके बहुत काम आया है।

वृष 

आज का दिन आपके लिए मध्यम फलदायक रहेगा। ग्रहों की स्थिति बताती है कि आज आपको थोड़ी सावधानी रखनी होगी क्योंकि आपकी इनकम में कुछ गिरावट आ सकती है इसलिए धन का सही इस्तेमाल करें। काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे मिलेंगे। संतान की ओर से आपको कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन अच्छा रहेगा और जो लोग प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे हैं उनके लिए आज का दिन थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा। सेहत को नजरअंदाज करना नुकसानदायक होगा

मिथुन 

आपके लिए आज का दिन सामान्य रहने वाला है। आपके दांपत्य जीवन में तनाव के बीच प्यार की मीठी बातें भी होंगी। आपके रिश्ते में घनिष्ठता बढ़ेगी। प्रेम जीवन के लिए आज का दिन काफी उत्तम है। कार्यक्षेत्र में भी आप कई लोगों के प्रयास से कुछ अच्छा काम करके दिखाएंगे जिससे आपकी तारीफ होगी। व्यापार के सिलसिले में आज का दिन काफी बेहतर है। आज आपका स्वास्थ्य कमजोर रहेगा। विरोधियों पर आप भारी रहेंगे। मानसिक रूप से तनाव आपके ऊपर हावी रहेगा।

कर्क 

आज का दिन आपके लिए थोड़ा मध्यम रहेगा। कार्यों में विलंब होगा। किसी से कुछ ऐसा बुरा ना बोलें जिससे उनका मन दुखी हो जाये और आपके अपने ही आपके साथ शत्रु जैसा व्यवहार करें। भाग्य कमजोर रहेगा। हर काम को सफल बनाने के लिए आपको अधिक मेहनत करनी होगी। प्रेम जीवन के लिए दिन कमजोर है। स्वास्थ्य भी थोड़ा कमजोर रह सकता है। आज काम में मन कम लगेगा और जल्दी घर वापस आ सकते हैं।

सिंह 

आपके लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा। इनकम भी बढ़ेगी और खर्चों में कमी आएगी। सुख सुविधा में दिन बिताएंगे। अपने प्रिय साथी के साथ वक्त बिताने का अच्छा अवसर मिलेगा। परिवार में किसी बड़े का स्वास्थ्य बिगड़ेगा।आपकी इच्छाओं की पूर्ति होगी। काम के सिलसिले में आपको अभी बहुत कुछ सीखना बाकी है। अपने स्किल्स को इंप्रूव करने पर ध्यान दें।

कन्या 

 आपके लिए आज का दिन काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आज का दिन काफी अनुकूलता लेकर आएगा। आप काफी रोमांटिक मूड में रहेंगे और कार्य में सफलता भी मिलेगी। अपने प्रिय को साथ लेकर कहीं घूमने या फिरने या कोई मूवी देखने जा सकते हैं। कार्यक्षेत्र में भी आप अच्छा काम दिखाएंगे लेकिन पारिवारिक जीवन में समस्याएं आएंगी और आपके माता-पिता का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। प्रॉपर्टी विवाद को लेकर सतर्कता बरतें। किसी से निजी बातें जाहिर ना करें।

तुला 

आपके लिए आज का दिन मध्यम फलदायक रहेगा। छोटी छोटी यात्राओं से आपको कुछ नए रिश्ते बनाने को मिलेंगे। पारिवारिक जीवन में खुशियां रहेंगी। आप अपने मित्रों और रिश्तेदारों से मेलजोल बढ़ेगा। अपने साथ काम करने वालो से अच्छा व्यवहार आपको कार्यक्षेत्र में सफलता दिलाएगा। प्यार के मामले में दिन मिलाजुला असर देगा और दांपत्य जीवन में जीवन साथी को शारीरिक समस्याएं परेशान कर सकती हैं। जीवन साथी आपके लाभ का माध्यम बन सकता है।

वृश्चिक 

 आपके लिए ग्रहों का इशारा है कि आज का दिन बढ़िया रहेगा। आप को अच्छा धन लाभ होने के योग बन सकते हैं। ससुराल से भी कोई शुभ सूचना मिलेगी जिससे आपका मन हर्षित होगा। अपने गुस्से पर नियंत्रण रखेंगे तो सफलता आपके कदम चूमेगी। कार्यक्षेत्र में अपनी स्थिति आपके पक्ष में रहेंगी और परिवार के छोटों से सुख मिलेगा। दांपत्य जीवन में आज का दिन अनुकूल रहने वाला है और प्रेम जीवन में आपका प्रिय अपने दिल की बातों को आपके सामने रखेगा और आपका रिश्ता खूबसूरत होगा।

धनु 

आपके लिए आज का दिन दौड़ भाग से भरा रहने वाला है। यदि आप इस दौड़ भाग से बच्चे तो काम में विलंब होगा। खर्चे बने रहेंगे लेकिन इनकम भी बढ़ेगी। स्वास्थ्य कमजोर हो सकता है। मानसिक तनाव से अब मुक्ति मिलने का समय है। आज गाड़ी ध्यान से चलाएं क्योंकि दुर्घटना होने की संभावना है। दांपत्य जीवन में स्थितियां सुधरेंगी और आप एक दूसरे के निकट आएंगे। पारिवारिक जीवन बेहतर रहेगा लेकिन प्रेम जीवन में तनाव की शुरुआत हो सकती है। लड़ाई झगड़े से बचने की कोशिश करें।

मकर 

आपके लिए आज का दिन मध्यम फलदायक है क्योंकि आप मानसिक रूप से तनावग्रस्त रहेंगे। आपके खर्चे भी अधिक होंगे और इनकम उनकी अपेक्षा में थोड़ी कम होगी। जैसे जैसे दिन आगे बढ़ेगा, आप की स्थिति सुधारने लगेगी। स्वास्थ्य के प्रति नजरअंदाज ना रहें और अपनी विशेष देखभाल रखें। प्रॉपर्टी के मामले में लाभ मिलेगा। कार्य में स्थिति पूरी तरह से आप की ओर झुकी रहेंगी। दांपत्य जीवन की स्थिति प्रेम पूर्ण रहेगी जबकि प्रेम जीवन बिताने वाले लोग आज उनसे मिलने के लिए तरसते नजर आएंगे।

कुंभ 

आपके लिए आज का दिन बढ़िया रहने वाला है। काम के मामले में आपका प्रभाव रहेगा और बाॅस से आपके संबंध सुधरेंगे। आपको अच्छी इनकम भी होगी। व्यापार के सिलसिले में की गई यात्रा सफलता देंगी और आपको इनकम का फायदा मिलेगा। प्यार के मामले में आप लकी रहेंगे और जी भर कर प्यार मिलेगा। दांपत्य जीवन में जीवन साथी के माध्यम से लाभ मिलने के योग हैं। पारिवारिक जीवन में किसी बात को लेकर कहासुनी होगी। 

मीन 

आपके लिए आज का दिन थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा। आपकी बुद्धिमानी आपके काम आएगी। धन के मामले में दिन बढ़िया रहेगा। पिता का स्वास्थ्य खराब हो सकता है लेकिन आपका स्वास्थ्य सुधरने लगेगा। पारिवारिक जीवन में अनुकूल समय रहेगा। प्रेम जीवन में प्यार भरा दिन रहेगा और आपको अपने प्रिय का पूरा साथ मिलेगा। दांपत्य जीवन में तनाव का सामना करना पड़ेगा क्योंकि जीवन साथी आज आपसे नाराज रहेगा


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 20 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख-दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। ग्यारह की संख्या आपस में मिलकर दो होती है इस तरह आपका मूलांक दो होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है।

 

चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता।




 

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29   

 

शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92  


  

शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036

 

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव

 

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी

मंगलवार, 19 जनवरी 2021

शहर कोतवाली क्षेत्र में महिला ने जेठ पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप

 मुजफ्फरनगर l महिला द्वारा अपने जेठ पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया l

 मिली जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के शहाबुद्दीन पुर रोड निवासी एक महिला ने अपने जेठ पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया साथ ही जेठ द्वारा अश्लील हरकत करने की बात कही गई l

शहर कोतवाली क्षेत्र में युवक ने खुद को चाकू से गोदा, मेरठ रैफर

 मुजफ्फरनगर l पारिवारिक विवाद में युवक ने खुद को चाकू मारकर घायल कर लिया l

मिली जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के शहाबुद्दीन पुर रोड का मामला बताया जा रहा है जहां पारिवारिक कलह के चलते एक युवक ने खुद को चाकुओं से गोद लिया l परिजनों ने युवक को पुलिस की मदद से घायल अवस्था में जिला अस्पताल भर्ती कराया गया l जहां से उसे प्राथमिकता चिकित्सा देकर डॉक्टरों ने मेरठ के लिए रेफर कर दिया


l

सानिया मिर्जा को भी हुआ था कोरोना


नई दिल्ली। भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा भी कोरोना की शिकार हो चुकी हैं। 

खुद सानिया ने मंगलवार को बताया कि वह इस महीने की शुरुआत में कोरोना जांच में पॉजिटिव आईं थीं लेकिन अब इससे उबर गई है। छह बार की इस ग्रैंड स्लैम विजेता ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक भावनात्मक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी। सानिया ने लिखा, 'एक सूचना, जो पिछले एक साल से चल रहा है। मैं भी कोविड-19 की चपेट में आई थी। ऊपर वाले की दया से अब स्वस्थ और बिल्कुल ठीक हूं। मैं अपना अनुभव साझा करना चाहती थी। 

उन्होंने कहा, 'मैं भाग्यशाली थी कि इस दौरान मुझ में कोई गंभीर लक्षण नहीं आया। लेकिन मैं पृथकवास पर थी और दो साल के बच्चे और परिवार से दूर रहना सबसे मुश्किल था।' सानिया ने कहा कि सभी सावधानी बरतने के बावजूद वह वायरस के चपेट में आ गई। उन्होंने सभी से मास्क पहनने और बार-बार हाथ धोने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा, 'यह वायरस कोई मजाक नहीं है। मैं जितना संभव था, सभी सावधानियों को बरत रही थी लेकिन फिर भी इसकी चपेट में आ गई। अपने दोस्तों और परिवार की रक्षा के लिए हम सब को कुछ करना चाहिए। मास्क पहनें, अपने हाथ धोएं और अपने तथा अपने करीबी लोगों की रक्षा करें। हम इस लड़ाई में साथ हैं।'

लडकियों के वशीकरण के नाम ठगी करने वाले तांत्रिक इरफान की चार ठगे गये युवकों ने की हत्या


रुड़की। तंत्र मंत्र के जरिए लड़कियों को वश में करने के लिए चार युवकों से रुपये ऐंठने के बाद भी वशीकरण में विफल रहने पर तांत्रिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने रामपुर चुंगी के इरफान हत्याकांड का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि मृतक टोने-टोटके करता था। हत्यारोपी लड़कियों को वश में कराने के लिए उससे टोटके कराते थे, बात बिगड़ने पर हत्या कर दी गई।

गंगनहर कोतवाली में पत्रकार वार्ता में एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने बताया कि सोलह जनवरी की रात करीब सवा दस बजे रामपुर में नमाज पढ़कर लौट रहे इरफान को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी। सोमवार रात उपचार के दौरान इरफान की मौत हो गई। घटना के खुलासे के लिए लगाई गई तीन टीमों को जानकारी मिली कि इरफान तांत्रिक का काम करता था। घटना से कुछ दिन पहले इरफान की राहुल पुत्र नेत्रपाल निवासी हरचंदपुर माजरा थाना झबरेड़ा, विशाल पुत्र वीर सिंह निवासी सुनहेटी-आल्लापुर, हाल इकबालपुर झबरेड़ा के साथ घर पर ही बहस और गाली-गलौज हुई थी। पुलिस ने बंदाखेड़ी के पास से दोनों को हिरासत में लिया।

पूछताछ में दोनों ने बताया कि इरफान तंत्र विद्या का काम कर ताबिज और टोटके आदि देता था। वह उसके संपर्क में आए। इरफान को पैसे देकर लड़कियों को वश में करने के लिए टोटके करवाए। जिसका उन्हें फायदा नहीं हुआ। दोनों ने पुलिस पूछताछ में दावा किया कि इरफान ने किसी और के कहने पर दोनों को बर्बाद करने के लिए टोना-टोटका उन पर कर दिया। जिसका असर उनके परिवार के साथ आर्थिक और शारीरिक स्थिति पर भी पड़ने लगा। दोनों ने इरफान को टोने-टोटके का असर हटाने को कहा। जिसके बाद इरफान ने उन्हें गाली दी और विशाल के सीने पर लात मार दी। विशाल ने जिस लड़की के लिए टोटका कराया था वह उससे नफरत करने लगी। इस बीच 25 दिसंबर को राहुल के पिता की मौत हो गई।

एक हजार गर्ल फ्रेंड्स वाले इस मुस्लिम रसिया धार्मिक नेता को कोर्ट ने सुनाई यह सजा


इस्ताम्बुल। तुर्की में अदनान ओकतार नामक एक मुस्लिम धार्मिक नेता को इस्ताम्बुल की अदालत ने 1075 वर्षों के कड़े कारावास की सज़ा सुनाई है। मजहबी उपदेशक अदनान अपनी 1000 गर्लफ्रेंड्स के साथ ज़िंदगी बिता रहा था। हालाँकि, उनमें से अधिकतर महिलाओं ने उस पर बलात्कार और जबरन सम्बन्ध बनाने के आरोप लगाए हैं। वो तुर्की में मुस्लिमों के एक पंथ का मजहबी मुखिया है। यौन शोषण से लेकर देशविरोधी जासूसी तक, पिछले 1.5 वर्ष से उस पर ये मामले चल रहे थे।

अदनान ओकतार महिलाओं का सार्वजनिक रूप से भी सम्मान नहीं करता था और उनके लिए ‘बिल्लियाँ’ शब्द का इस्तेमाल करता था। अब तक उसके 236 अनुयायियों को भी गिरफ्तार किया जा चुका है और उसके संगठन को भी प्रतिबंधित कर दिया गया है। उसके खिलाफ सैन्य जासूसी, प्रताड़ना, अपहरण, फोन टैपिंग, धोखाधड़ी, धमकी, हत्या का प्रयास, जालसाजी और यौन शोषण के आरोप भरे पड़े हैं।

अदनान ओकतार को प्लास्टिक सर्जरी कराई हुई महिलाओं के साथ टीवी शोज में डांस करना भी खासा पसंद था। सुनवाई के दौरान उसके खिलाफ एक के बाद एक कई चौंकाने वाली बातें सामने आईं। छापेमारी के दौरान उसके घर से 69,000 गर्भ-निरोधक गोलियाँ निकलीं। उसने खुद ही जज को बताया था कि उसकी 1000 गर्लफ्रेंड्स हैं। उसने अदालत को यह भी बताया था कि महिलाओं के दिल में उसके दिल में लगातार प्यार उमड़ता रहता है और एक मुस्लिम की यही तो खूबी है।

सर्द जनवरी की काली रात का किस्सा डरा देगा


नई दिल्ली। सर्द जनवरी की वो भयानक काली रात, जिसे याद कर आज भी सिहर उठते हैं कश्मीरी पंडित

तीस साल पहले कश्मीर से अल्पसंख्यक कश्मीरी पंडितों का पलायान हुआ। इस बीच कितनी ही सरकारें बदलीं, कितने मौसम आए-गए, पीढ़ियां तक बदल गईं, लेकिन कश्मीरी पंडितों की घर वापसी और न्याय के लिए लड़ाई जारी है। पलायन की कहानी किसी से छिपी नहीं है। सन 1989-1990 में जो हुआ, उसका उल्लेख करते-करते तीस साल बीत गए, लेकिन इस पीड़ित समुदाय के लिए कुछ नहीं बदला है। लेकिन जो बदल रहा है उससे इस सुमदाय के अस्तित्व, संस्कृति, रीति-रिवाज, भाषा, मंदिर और अन्य धार्मिक स्थल धीरे-धीरे समय चक्र के व्यूह में लुप्त होने के कगार पर है। 

जनवरी का महीना पूरी दुनिया में नए साल के लिए एक उम्मीद ले कर आता है, लेकिन कश्मीरी पंडितों के लिए यह महीना दुख, दर्द और निराशा से भरा है। 19 जनवरी प्रतीक बन चुका है उस त्रासदी का, जो कश्मीर में 1990 में घटित हुई। जिहादी इस्लामिक ताकतों ने कश्मीरी पंडितों पर ऐसा कहर ढाया कि उनके लिए सिर्फ तीन ही विकल्प थे - या तो धर्म बदलो, मरो या पलायन करो। 


आतंकवादियों ने सैकड़ों अल्पसंख्यक कश्मीरी पंडितों को मौत के घाट उतार दिया था। कई महिलाओं के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर उनकी हत्या कर दी गई। उन दिनों कितने ही लोगों की आए दिन अपहरण कर मार-पीट की जाती थी। पंडितों के घरों पर पत्थरबाजी, मंदिरों पर हमले लगातार हो रहे थे। घाटी में उस समय कश्मीरी पंडितों की मदद के लिए कोई नहीं था, ना तो पुलिस, ना प्रशासन, ना कोई नेता और ना ही कोई मानवाधिकार के लोग।

उस समय हालात इतने खराब थे कि अस्पतालों में भी समुदाय के लोगों के साथ भेदभाव हो रहा था। सड़कों पर चलना तक मुश्किल हो गया था। कश्मीरी पंडितों के साथ सड़क से लेकर स्कूल-कॉलेज, दफ्तरों में प्रताड़ना हो रही थी- मानसिक, शारीरिक और सांस्कृतिक। 19 जनवरी, 1990 की रात को अगर उस समय के नवनियुक्त राज्यपाल जगमोहन ने घाटी में सेना नहीं बुलाई होती, तो कश्मीरी पंडितों का कत्लेआम व महिलाओं के साथ सामूहिक दुष्कर्म और ज्यादा होता।

उस रात पूरी घाटी में मस्जिदों से लाउडस्पीकरों से ऐलान हो रहा था कि 'काफिरो को मारो, हमें कश्मीर चाहिए पंडित महिलाओं के साथ ना कि पंडित पुरुषों के साथ, यहां सिर्फ निजामे मुस्तफा चलेगा...।' लाखों की तादाद में कश्मीरी मुस्लमान सड़कों पर मौत के तांडव की तैयारी कर रहे थे। अंत में सेना कश्मीरी पंडितों के बचाव में आई। ना कोई पुलिसवाला, ना नेता और ना ही सिविल सोसाइटी के लोग। 

लाखों की तादाद में पीड़ित कश्मीरी हिंदू समुदाय के लोग जम्मू, दिल्ली और देश के अन्य शहरों में काफी दयनीय स्थिति में जीने लगे, लेकिन किसी सिविल सोसाइटी ने उनकी पीड़ा पर कुछ नहीं किया। उस समय की केंद्र सरकार ने भी कश्मीरी पंडितों के पलायन या उनके साथ हुई बर्बरता पर कुछ नहीं किया। 


कश्मीरी पंडितों के मुताबिक, 300 से ज्यादा लोगों को 1989-1990 में मारा गया। इसके बाद भी पंडितों का नरसंहार जारी रहा। 26 जनवरी 1998 में वंदहामा में 24, 2003 में नदिमर्ग गांव में 23 कश्मीरी पंडितों का कत्ल किया गया। 


तीस साल बीत जाने के बाद भी कश्मीरी पंडितों के खिलाफ हुए किसी भी केस में आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। हैरानी की बात यह कि सैकड़ों मामलों में तो पुलिस ने एफआईआर तक दर्ज नहीं की। पलायन के बाद, कश्मीरी पंडितों के घरों की लूटापट की। कई मकान जलाए गए। कितने ही पंडितों के मकानों, बाग-बगीचों पर कब्जे किए गए। कई मंदिरों को तोड़ा गया और जमीन भी हड़पी गई। इन सब घटनाओं का आज तक पुलिस में केस दर्ज नहीं हुआ। 

न्यायाधीश नीलकंठ गंजू, टेलिकॉम इंजीनियर बालकृष्ण गंजू, दूरदर्शन निदेशक लसाकोल, नेता टिकालाल टपलू जैसे इस समुदाय के कई प्रतिष्ठित नाम थे जिनको मौत के घाट उतार दिया गया था और आज तक इन सब के केस में कुछ नहीं हुआ। इनके अलावा कई ऐसे नाम हैं, जिनके खिलाफ बर्बरता की गई, लेकिन आज तक कार्रवाई क्या केस तक दर्ज नहीं हुआ। गिरजा गंजू या फिर सरला भट्ट जिनका अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म किया गया और फिर लकड़ी चीरने की मशीन से जिंदा चीर दिया गया। ऐसे सैकड़ों हत्याएं की गईं, जिनमें न्याय आज तक नहीं हुआ। 


कश्मीर के बड़े नेता फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती, यहां तक कि दिवंगत मुफ्ती मोहम्मद सईद ने कभी भी कश्मीरी पंडितों को न्याय दिलाने की बात नहीं की। जब पंडितों पर हमले हो रहे थे, तब फारूक अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री थे, जब घाटी से पंडितों का पलायन हुआ, तब मुफ्ती मोहम्मद सईद देश के गृहमंत्री थे। लेकिन किसी ने पंडितों को बचाने या न्याय दिलाने की न तो बात की और ना ही कोई कदम उठाया।

यह इस समुदाय का दुभार्ग्य ही है कि उनके पलायन को लेकर न तो कोई न्यायिक आयोग, या फिर एसआईटी या साधारण सी जांच ही की गई हो। कश्मीरी पंडितों को आज भी न्याय का इंतजार है। साल 2020 एक नए युग की शुरुआत है। तीन दशक बीत जाने के बाद आज भी इस समुदाय के लिए घरवापसी की राह आसान नहीं है। मगर उम्मीद जरूर जगी है।

दिल्ली के होटल पर रेड में मिले 2.4 करोड़ रुपये


नई दिल्ली। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को रिश्वत देने के मामले में सीबीआइ ने दक्षिण दिल्ली के एक होटल में छिपाकर रखी गई 2.04 करोड़ रुपये की नगदी जब्त की है। यह राशि इस मामले में आरोपित कंपनी एबीसीआइ इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारियों द्वारा छिपाकर रखी गई थी। एजेंसी के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि एजेंसी ने एक करोड़ रुपये की रिश्वतखोरी के मामले में पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी एमएस चौहान और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। 

सीबीआइ ने बताया कि इस मामले में अभी तक करीब 4.43 करोड़ रुपये बरामद हुए हैं। एजेंसी के प्रवक्ता आरसी जोशी ने एक बयान में कहा, नई दिल्ली की कैलाश कालोनी स्थित एक निजी फर्म (कथित रूप से रिश्वतखोरी मामले में संलिप्त) के परिसर की तलाशी के दौरान पता चला कि वहां से कुछ चीजों को हटाकर दिल्ली में अन्य जगहों पर छिपाया गया है।

कानून वापस होने तक हटेंगे नहीं : राकेश टिकैत


गाजीपुर । भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि एक दिन के लिए बैठक स्थगित होने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है क्योंकि किसान तीन कानूनों को रद्द करने तक दिल्ली सीमाओं को नहीं छोड़ेंगे।

उन्होंने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि बैठक में देरी हो रही है। हम तब तक यहां हैं जब तक हमारी मांगें नहीं मानी जातीं और कानून को रद्द नहीं कर दिया जाता है। हमें उम्मीद है कि बातचीत के जरिए मामले को सुलझा लिया जाएगा। 

कृषि कानूनों पर आज होने वाली सुप्रीम कोर्ट की कमेटी की बैठक के बारे में पूछे जाने पर टिकैत ने कहा कि किसान सुप्रीम कोर्ट में नहीं गए हैं और उनका इससे कोई लेना-देना नहीं है। टिकैत ने कहा कि कमेटी की पहली बैठक के बारे में हम कुछ नहीं जानते, हम बैठक में नहीं जा रहे हैं। आंदोलन से कोई भी अदालत में नहीं आया। सरकार अध्यादेश के माध्यम से इन कानूनों को लाई और बाद में उन्हें सदन में पेश किया गया। इन कानूनों को ऐसे ही रद्द किया जाना चाहिए, जिस रास्ते से वे आए थे।

वहीं, सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने भी टिकैत की बात का समर्थन करते हुए कहा कि जब तक कानून रद्द नहीं किए जाते, तब तक वे दिल्ली की सीमाओं को नहीं छोड़ेंगे।

साधु संतो को शुकदेव आश्रम में कंबल वितरित किए


मुजफ्फरनगर। भागवत पीठ श्री शुकदेव आश्रम में पूर्व  केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री हंस राज भारद्वाज की स्मृति में साधु- महात्माओं को कंबल वितरित किये गए। दिल्ली से पधारी पूर्व केंद्रीय मंत्री की धर्मपत्नी प्रफुल्लता    भारद्वाज ने वीतराग स्वामी कल्याणदेव के समाधि मंदिर में श्रद्धासुमन अर्पित किए। अक्षय वट की परिक्रमा एवं शुकदेव मंदिर में पूजा अर्चना से पूर्व तीर्थ के साधु-महात्माओं को कंबल वितरित किये।  उन्होंने अपनी पुत्री की याद में आश्रम में संचालित स्वामी कल्याण देव अनुराधा चैरिटेबिल अस्पताल का अवलोकन किया। वह शिक्षा ऋषि से जुड़ी पूर्व केंद्रीय मंत्री हंसराज भारद्वाज की स्मृतियों को याद कर भावुक हुई। पीठाधीश्वर स्वामी ओमानन्द महाराज ने उन्हें गुड़, शुकतीर्थ साहित्य भेंट कर आशीर्वाद दिया। शिव मंदिर में रुद्राभिषेक कर दक्षिणा दी। शैलेन्द्र शर्मा, ज्योतिषाचार्य राम स्नेही, कथा व्यास अंचल कृष्ण शास्त्री आदि मौजूद रहे। 

लालू खेड़ी में किसानों ने किया शामली रोड जाम


 मुजफ्फरनगर । भाकियू (तोमर) ने पानीपत खटीमा मार्ग (शामली रोड लालूखेड़ी) हाईवे जाम कर कृषि कानून का विरोध किया। भाकियू (तोमर) ने  पानीपत खटीमा मार्ग (शामली रोड लालूखेड़ी) हाईवे जाम कर काले कानून का विरोध प्रदर्शन किया वही गुस्साए कार्यकर्ताओं ने 2 घंटे 15 मिनट जाम लगया। भाकियू (तोमर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर ने कहा की लगभग 55 दिन दिल्ली में किसान आंदोलन को चलते हो गये है  मगर सरकार काले कानून वापसी में कोई कठोर निर्णय नहीं ले रही है हम भाजपा सरकार को बता देना चाहते हैं की जो 3 काले कानून पारित किया है वह तुरंत वापस किए जाए और जो किसान आंदोलन में किसान शहीद हो गए हैं उन को शहीद का दर्जा और 50 -50 लाख का मुआवजा ओर शहीद किसान के परिवार को एक सरकारी नोकरी मिलनी मिले।।ओर किसानों के गन्ने का भाव ₹450 प्रति कुंतल किया जाए।। गन्ने बकाया भुगतान 14 दिन के हिसाब से मत ब्याज  सहित कराया जाए।सरकार और किसानो के बीच सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमैठी मे कोई भी ऐसा व्यक्ति ना लिया हो जो पहले कृषि अध्यादेश के हित मे रहा हो सरकार को कृषि अध्यादेश को लेकर खुले मंच पर किसानों से बातचीत करनी चाहिये। किसानो को नलकूप की बिजली मुफ्त की जाये और बिजली की दरें सस्ती की जाये। किसानो को अपनी फसल रेट तय करने का अधिकार दिया जाना चहिये। किसानो को 60 वर्ष के बाद 10,000/-रूपये महीना पेंशन दी जाये। किसानो के गन्ने का भाव अभी तक तय नही हुआ है, जल्द से जल्द रेट तय करके सरकार घोषण करे। जनपद मुजफ्फरनगर मे पुलिस द्वारा क्रास केस किये जा रहे है उन पर प्रशासन तुरन्त रोक लगाये।

इस मौके पर पवन त्यागी विपुल मोहित सरवन अजय राजीव सहजाद बूटा सिंह दिलशाद रणबीर उपेंद्र चंद्रपाल राममेहर तोमर जमीर अहमद अन्य पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

भाजपा का जहर उतारेंगे सपा कार्यकर्ता


 मुजफ्फरनगर । समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने जानकारी देते हुए बताया की आज मुजफ्फरनगर में सपा लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष रामकरण निर्मल सपा के युवा प्रकोष्ठों के गठन हेतु समीक्षा करने हेतु आए जिनका मुजफ्फरनगर पहुंचने पर सपा के युवा कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने दर्जनभर क्षेत्रों में जोरदार स्वागत किया।

 स्वागत सभा में सपा कार्यालय पर बोलते हुए सपा लोहिया वाहिनी प्रदेश अध्यक्ष रामकरण निर्मल ने कहा की वह राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का संदेश युवाओं को देने आए हैं युवा ही आगे बढ़कर जो भाजपा सरकार ने अपनी जन विरोधी नीतियों से समाज में जहर घोला है उसको समाजवादी पार्टी के युवा कार्यकर्ता शुद्ध करने का काम कर रहे हैं आज पूरे प्रदेश में छात्र नौजवान मजदूर किसान व्यापारी हर वर्ग का उत्पीड़न भाजपा सरकार कर रही है जिसको समाजवादी पार्टी सहन नहीं करेगी इसको लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता लगातार आंदोलन करके भाजपा की पोल खोलने का काम कर रहे हैं रामकरन निर्मल ने कहा कि युवाओ काआंदोलन आगे और ज्यादा बढ़ेगा सरकार को किसी का भी उत्पीड़न नहीं करने दिया जाएगा।

सपा लोहिया वाहिनी प्रदेश अध्यक्ष रामकरण निर्मल ने सपा के युवा पदाधिकारियों से परिचय लेते हुए संगठन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए सपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ विचार विमर्श कर आवेदन प्राप्त किए।

 समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने स्वागत सभा को संबोधित करते हुए कहा की केवल समाजवादी पार्टी ही छात्र नौजवानों के हितों की सबसे बड़ी पैरोकार है समाजवादी पार्टी की नीतियां व विचारधारा में ही छात्र नौजवान मजदूर किसान व्यापारी व अगड़ी पिछड़ी सभी जातियों  के समुचित अधिकार सुरक्षित है प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि भाजपा सरकार  निरंकुश होकर हर जन हितेषी मुद्दे की अनदेखी करके तानाशाही पूर्ण रवैया अपना रही है जिसके चलते प्रदेश का विकास ठप हो गया है प्रदेश को विकास के पथ पर लाने के लिए समाजवादी पार्टी की सरकार बनाना आवश्यक है।

 सपा जिला महासचिव जिया चौधरी व सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी ने कहा  कि सभी वर्गों के हितों के लिए व प्रदेश में भाईचारे को मजबूत करने के लिए प्रदेश की जनता को आगे बढ़ कर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को  मुख्यमंत्री की  कमान सौंपनी होगी।

सभा की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडबोकेट व संचालन जिला महासचिव जिया चौधरी ने किया।

 सभा को मुख्य रूप से सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल पूर्व महानगर अध्यक्ष अंसार आढ़ती सपा जिला उपाध्यक्ष सोमपाल भाटी विनयपाल प्रमुख सपा नेता साजिद हसन समाजवादी युवजन सभा प्रदेश उपाध्यक्ष गौरव जैन सपा नेता शौकत अंसारी युवा सपा नेता संदीप धनगर सपा छात्र नेता युसूफ गौर हनी सपा महानगर महामंत्री शलभ गुप्ता एडवोकेट सपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष डॉक्टर इसरार अल्वी समाजवादी युवजन सभा जिलाध्यक्ष फिरोज अंसारी शहजाद मेंबर सपा गोल्डी अहलावत अब्दुल्ला कुरेशी शिव कुमार खटीकअल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष डॉक्टर नूर हसन सलमानी युवा नेता हिमांशु शर्मा टीटू पाल रमन सलमान अंसारी शमी खान तरुण शर्मा नवाब इम्तियाज कुरैशी हसीब राणा डॉ काजी खुर्रम उमर खान अरशद मलिक नवेद रँगरेज अर्जुन कश्यप आदि ने सम्बोधित किया मुख्य रूप से शादाब राणा प्रधान शाह राजा नकवी आलम त्यागी साकिब अंसारी बृजेश कुमार शाहिम हसन एडबोकेट सावन कुमार एडबोकेटआशीष त्यागी डॉक्टर हनीफ अंसारी एडवोकेट सलमान त्यागी अविनाश जयंत मोनू जैदी दीपक गुर्जर विपिन चौधरी मौ रमीज सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

जिले में 12 शहर में नौ कोरोना पॉजिटिव पाए गए

 मुजफ्फरनगर । जिले में आज कोरोनावायरस के 12 मामले मिले हैं। इनमें नौ शहरी क्षेत्र में मिले हैं ।



तांडव वेब सीरीज के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला फूंका


मुजफ्फरनगर । हिन्दू जागरण मंच द्वारा जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह पंवार के नेतृत्व में  कार्यकर्ताओं ने तांडव वेब सीरीज में हिन्दू देवी देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी किये जाने के विरोध में पुतला दहन कर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि वेब सीरीज के निर्माता निर्देशक अब्बास अली जफर द्वारा निर्मित तांडव वेब सीरीज का विरोध करते हैं और मांग करते हैं तत्काल इस वेब सीरीज पर बैन हो क्योंकि इसके निर्माता निर्देशक व कलाकार दोनों ही विशेष समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। जिससे प्रतीत होता है कि हिन्दू देवी देवताओं पर अपमानजनक टिप्पणी एक सोची समझी साजिश के तहत किया गया है क्योंकि कभी भी ऐसी वेब सीरीज व फिल्मों के निर्माता व कलाकारों ने इस्लाम धर्म पर वेब सीरीज व फिल्मों का निर्माण नहीं किया। 

हिन्दू जागरण मंच मांग करता है कि हिन्दू देवी देवताओं पर ऐसी वेब सीरीज व फ़िल्म बनाने वालों पर सख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिए नही तो हिन्दू जागरण मंच सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगा। 

तांडव फ़िल्म का पुतला फूंकने वालो में बंटी चौधरी,एड०वैभव यादव,राजेश शर्मा, कमलदीप, राजकुमार सूजडू,अमित शर्मा,विक्की भाटिया,कार्तिक जोहरी, आनंद पण्डित, सूरज पण्डित, आशु कौशिक,आदर्श धीमान,मनीष कुमार,तरुण भटनागर,राहुल,मेनपाल,कन्हैया, रमन,विराट चौधरी, हनी मोग्गा,उदय गुर्जर,अभिषेक प्रजापति, राहुल कश्यप,अर्पित सैनी,विजय पाल,शिववांशू गौस्वामी,हिमांशु धीमान आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कमिश्नर, डीआईजी, डीएम और एसएसपी ने सुनी समस्याएं


मुजफ्फरनगर । आयुक्त एवं डीआईजी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील बुढाना में सुनी जन समस्यायें सुनी। उधर  जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने जानसठ में कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण संवेदनशील होकर प्राथमिकता पर करना सुनिश्चित किया जाए। 

 उन्होने कहा कि समयबद्धता का विशेष रूप से ध्यान रखा जाये। उन्होने कहा कि यह भी ध्यान रखा जाये कि एक ही प्रकृति की समस्या के निस्तारण के लिए फरियादी को बार-बार न आना पडें। उन्होने कहा कि आईजीआरएस प्रणाली के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराया जायें।

जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. आज जानसठ तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जन शिकायतों का निस्तारण कर रही थी। उन्होने फरियादियों की शिकायतों को गम्भीरता के साथ सुना और उनका जल्द ही निस्तारण कराने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का अधिकारीगण संवेदनशील होकर तत्परता के साथ इनका निस्तारण करें। इसके अतिरिक्त चकबन्दी विभाग, शिक्षा विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग, कृषि विभाग, पीडब्ल्यूडी, पुलिस, समाज कल्याण विभाग, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन आदि विभागों की समस्याओं पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि एक सप्ताह के अन्दर शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित कराया जाये।

आज सम्पूर्ण समाधान दिवस जानसठ में 37 शिकायतें प्राप्त हुए जिसमें से 3 शिकायतो का निस्तारण मौके पर किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि शिकायत लंबित न रखी जाये और शिकायत प्राप्त होते ही उनके निस्तारण की कार्यवाही प्राथमिकता पर संचालित की जाये। उन्होने कहा कि शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता परक ढंग से कराया जाये। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये कि जन सामान्य के कल्याणार्थ संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगो को दिया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होने कहा कि जन सामान्य को मूलभूत सुविधायें प्रदान की जाये।

मण्डलायुक्त सहारननुर ए0वी0 राजमौलि एवं डी0आई0जी0 उपेन्द्र अग्रवाल ने बुढाना तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जन समस्याए सुन उनका निस्तारण किया। इस अवसर पर उन्होने तहसील का निरीक्षण भी किया। आज बुढाना सम्पूर्ण समाधान दिवस में 53 शिकायते प्राप्त हुई।

इस अवसर पर एसएसपी अभिषेक यादव, मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, एसडीएम जानसठ अमृतपाल कौर, तहसीलदार सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

बघरा में ट्रक से कुचलकर बाइक सवार की मौत

 मुजफ्फरनगर । बघरा


बस स्टैंड पर आज एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार व्यक्ति को कुचल दिया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने मौके से हिरासत में ले लिया है।

तितावी थाना क्षेत्र के बघरा बस स्टैंड पर हुआ दर्दनाक हादसे में बाइक सवार इनाम पुत्र शफीक निवासी अमीरनगर की मौत से परिवार में कोहराम मच गया और गांव में सन्नाटा पसर गया। मृतक के शव को पुलिस पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

दूसरी ओर बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के राजपुर छाजपुर के पुल के पास दर्दनाक सड़क हादसे में महिला समेत लगभग आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची बुढ़ाना पुलिस ने आनन-फानन में घायलों को सीएचसी में भर्ती करा दिया। सभी की हालत गंभीर, बनी है। बताया गया है कि कार के तेज गति से खाई में गिरकर पलट जाने से यह हादसा हुआ।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...