मंगलवार, 19 जनवरी 2021

सानिया मिर्जा को भी हुआ था कोरोना


नई दिल्ली। भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा भी कोरोना की शिकार हो चुकी हैं। 

खुद सानिया ने मंगलवार को बताया कि वह इस महीने की शुरुआत में कोरोना जांच में पॉजिटिव आईं थीं लेकिन अब इससे उबर गई है। छह बार की इस ग्रैंड स्लैम विजेता ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक भावनात्मक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी। सानिया ने लिखा, 'एक सूचना, जो पिछले एक साल से चल रहा है। मैं भी कोविड-19 की चपेट में आई थी। ऊपर वाले की दया से अब स्वस्थ और बिल्कुल ठीक हूं। मैं अपना अनुभव साझा करना चाहती थी। 

उन्होंने कहा, 'मैं भाग्यशाली थी कि इस दौरान मुझ में कोई गंभीर लक्षण नहीं आया। लेकिन मैं पृथकवास पर थी और दो साल के बच्चे और परिवार से दूर रहना सबसे मुश्किल था।' सानिया ने कहा कि सभी सावधानी बरतने के बावजूद वह वायरस के चपेट में आ गई। उन्होंने सभी से मास्क पहनने और बार-बार हाथ धोने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा, 'यह वायरस कोई मजाक नहीं है। मैं जितना संभव था, सभी सावधानियों को बरत रही थी लेकिन फिर भी इसकी चपेट में आ गई। अपने दोस्तों और परिवार की रक्षा के लिए हम सब को कुछ करना चाहिए। मास्क पहनें, अपने हाथ धोएं और अपने तथा अपने करीबी लोगों की रक्षा करें। हम इस लड़ाई में साथ हैं।'

लडकियों के वशीकरण के नाम ठगी करने वाले तांत्रिक इरफान की चार ठगे गये युवकों ने की हत्या


रुड़की। तंत्र मंत्र के जरिए लड़कियों को वश में करने के लिए चार युवकों से रुपये ऐंठने के बाद भी वशीकरण में विफल रहने पर तांत्रिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने रामपुर चुंगी के इरफान हत्याकांड का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि मृतक टोने-टोटके करता था। हत्यारोपी लड़कियों को वश में कराने के लिए उससे टोटके कराते थे, बात बिगड़ने पर हत्या कर दी गई।

गंगनहर कोतवाली में पत्रकार वार्ता में एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने बताया कि सोलह जनवरी की रात करीब सवा दस बजे रामपुर में नमाज पढ़कर लौट रहे इरफान को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी। सोमवार रात उपचार के दौरान इरफान की मौत हो गई। घटना के खुलासे के लिए लगाई गई तीन टीमों को जानकारी मिली कि इरफान तांत्रिक का काम करता था। घटना से कुछ दिन पहले इरफान की राहुल पुत्र नेत्रपाल निवासी हरचंदपुर माजरा थाना झबरेड़ा, विशाल पुत्र वीर सिंह निवासी सुनहेटी-आल्लापुर, हाल इकबालपुर झबरेड़ा के साथ घर पर ही बहस और गाली-गलौज हुई थी। पुलिस ने बंदाखेड़ी के पास से दोनों को हिरासत में लिया।

पूछताछ में दोनों ने बताया कि इरफान तंत्र विद्या का काम कर ताबिज और टोटके आदि देता था। वह उसके संपर्क में आए। इरफान को पैसे देकर लड़कियों को वश में करने के लिए टोटके करवाए। जिसका उन्हें फायदा नहीं हुआ। दोनों ने पुलिस पूछताछ में दावा किया कि इरफान ने किसी और के कहने पर दोनों को बर्बाद करने के लिए टोना-टोटका उन पर कर दिया। जिसका असर उनके परिवार के साथ आर्थिक और शारीरिक स्थिति पर भी पड़ने लगा। दोनों ने इरफान को टोने-टोटके का असर हटाने को कहा। जिसके बाद इरफान ने उन्हें गाली दी और विशाल के सीने पर लात मार दी। विशाल ने जिस लड़की के लिए टोटका कराया था वह उससे नफरत करने लगी। इस बीच 25 दिसंबर को राहुल के पिता की मौत हो गई।

एक हजार गर्ल फ्रेंड्स वाले इस मुस्लिम रसिया धार्मिक नेता को कोर्ट ने सुनाई यह सजा


इस्ताम्बुल। तुर्की में अदनान ओकतार नामक एक मुस्लिम धार्मिक नेता को इस्ताम्बुल की अदालत ने 1075 वर्षों के कड़े कारावास की सज़ा सुनाई है। मजहबी उपदेशक अदनान अपनी 1000 गर्लफ्रेंड्स के साथ ज़िंदगी बिता रहा था। हालाँकि, उनमें से अधिकतर महिलाओं ने उस पर बलात्कार और जबरन सम्बन्ध बनाने के आरोप लगाए हैं। वो तुर्की में मुस्लिमों के एक पंथ का मजहबी मुखिया है। यौन शोषण से लेकर देशविरोधी जासूसी तक, पिछले 1.5 वर्ष से उस पर ये मामले चल रहे थे।

अदनान ओकतार महिलाओं का सार्वजनिक रूप से भी सम्मान नहीं करता था और उनके लिए ‘बिल्लियाँ’ शब्द का इस्तेमाल करता था। अब तक उसके 236 अनुयायियों को भी गिरफ्तार किया जा चुका है और उसके संगठन को भी प्रतिबंधित कर दिया गया है। उसके खिलाफ सैन्य जासूसी, प्रताड़ना, अपहरण, फोन टैपिंग, धोखाधड़ी, धमकी, हत्या का प्रयास, जालसाजी और यौन शोषण के आरोप भरे पड़े हैं।

अदनान ओकतार को प्लास्टिक सर्जरी कराई हुई महिलाओं के साथ टीवी शोज में डांस करना भी खासा पसंद था। सुनवाई के दौरान उसके खिलाफ एक के बाद एक कई चौंकाने वाली बातें सामने आईं। छापेमारी के दौरान उसके घर से 69,000 गर्भ-निरोधक गोलियाँ निकलीं। उसने खुद ही जज को बताया था कि उसकी 1000 गर्लफ्रेंड्स हैं। उसने अदालत को यह भी बताया था कि महिलाओं के दिल में उसके दिल में लगातार प्यार उमड़ता रहता है और एक मुस्लिम की यही तो खूबी है।

सर्द जनवरी की काली रात का किस्सा डरा देगा


नई दिल्ली। सर्द जनवरी की वो भयानक काली रात, जिसे याद कर आज भी सिहर उठते हैं कश्मीरी पंडित

तीस साल पहले कश्मीर से अल्पसंख्यक कश्मीरी पंडितों का पलायान हुआ। इस बीच कितनी ही सरकारें बदलीं, कितने मौसम आए-गए, पीढ़ियां तक बदल गईं, लेकिन कश्मीरी पंडितों की घर वापसी और न्याय के लिए लड़ाई जारी है। पलायन की कहानी किसी से छिपी नहीं है। सन 1989-1990 में जो हुआ, उसका उल्लेख करते-करते तीस साल बीत गए, लेकिन इस पीड़ित समुदाय के लिए कुछ नहीं बदला है। लेकिन जो बदल रहा है उससे इस सुमदाय के अस्तित्व, संस्कृति, रीति-रिवाज, भाषा, मंदिर और अन्य धार्मिक स्थल धीरे-धीरे समय चक्र के व्यूह में लुप्त होने के कगार पर है। 

जनवरी का महीना पूरी दुनिया में नए साल के लिए एक उम्मीद ले कर आता है, लेकिन कश्मीरी पंडितों के लिए यह महीना दुख, दर्द और निराशा से भरा है। 19 जनवरी प्रतीक बन चुका है उस त्रासदी का, जो कश्मीर में 1990 में घटित हुई। जिहादी इस्लामिक ताकतों ने कश्मीरी पंडितों पर ऐसा कहर ढाया कि उनके लिए सिर्फ तीन ही विकल्प थे - या तो धर्म बदलो, मरो या पलायन करो। 


आतंकवादियों ने सैकड़ों अल्पसंख्यक कश्मीरी पंडितों को मौत के घाट उतार दिया था। कई महिलाओं के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर उनकी हत्या कर दी गई। उन दिनों कितने ही लोगों की आए दिन अपहरण कर मार-पीट की जाती थी। पंडितों के घरों पर पत्थरबाजी, मंदिरों पर हमले लगातार हो रहे थे। घाटी में उस समय कश्मीरी पंडितों की मदद के लिए कोई नहीं था, ना तो पुलिस, ना प्रशासन, ना कोई नेता और ना ही कोई मानवाधिकार के लोग।

उस समय हालात इतने खराब थे कि अस्पतालों में भी समुदाय के लोगों के साथ भेदभाव हो रहा था। सड़कों पर चलना तक मुश्किल हो गया था। कश्मीरी पंडितों के साथ सड़क से लेकर स्कूल-कॉलेज, दफ्तरों में प्रताड़ना हो रही थी- मानसिक, शारीरिक और सांस्कृतिक। 19 जनवरी, 1990 की रात को अगर उस समय के नवनियुक्त राज्यपाल जगमोहन ने घाटी में सेना नहीं बुलाई होती, तो कश्मीरी पंडितों का कत्लेआम व महिलाओं के साथ सामूहिक दुष्कर्म और ज्यादा होता।

उस रात पूरी घाटी में मस्जिदों से लाउडस्पीकरों से ऐलान हो रहा था कि 'काफिरो को मारो, हमें कश्मीर चाहिए पंडित महिलाओं के साथ ना कि पंडित पुरुषों के साथ, यहां सिर्फ निजामे मुस्तफा चलेगा...।' लाखों की तादाद में कश्मीरी मुस्लमान सड़कों पर मौत के तांडव की तैयारी कर रहे थे। अंत में सेना कश्मीरी पंडितों के बचाव में आई। ना कोई पुलिसवाला, ना नेता और ना ही सिविल सोसाइटी के लोग। 

लाखों की तादाद में पीड़ित कश्मीरी हिंदू समुदाय के लोग जम्मू, दिल्ली और देश के अन्य शहरों में काफी दयनीय स्थिति में जीने लगे, लेकिन किसी सिविल सोसाइटी ने उनकी पीड़ा पर कुछ नहीं किया। उस समय की केंद्र सरकार ने भी कश्मीरी पंडितों के पलायन या उनके साथ हुई बर्बरता पर कुछ नहीं किया। 


कश्मीरी पंडितों के मुताबिक, 300 से ज्यादा लोगों को 1989-1990 में मारा गया। इसके बाद भी पंडितों का नरसंहार जारी रहा। 26 जनवरी 1998 में वंदहामा में 24, 2003 में नदिमर्ग गांव में 23 कश्मीरी पंडितों का कत्ल किया गया। 


तीस साल बीत जाने के बाद भी कश्मीरी पंडितों के खिलाफ हुए किसी भी केस में आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। हैरानी की बात यह कि सैकड़ों मामलों में तो पुलिस ने एफआईआर तक दर्ज नहीं की। पलायन के बाद, कश्मीरी पंडितों के घरों की लूटापट की। कई मकान जलाए गए। कितने ही पंडितों के मकानों, बाग-बगीचों पर कब्जे किए गए। कई मंदिरों को तोड़ा गया और जमीन भी हड़पी गई। इन सब घटनाओं का आज तक पुलिस में केस दर्ज नहीं हुआ। 

न्यायाधीश नीलकंठ गंजू, टेलिकॉम इंजीनियर बालकृष्ण गंजू, दूरदर्शन निदेशक लसाकोल, नेता टिकालाल टपलू जैसे इस समुदाय के कई प्रतिष्ठित नाम थे जिनको मौत के घाट उतार दिया गया था और आज तक इन सब के केस में कुछ नहीं हुआ। इनके अलावा कई ऐसे नाम हैं, जिनके खिलाफ बर्बरता की गई, लेकिन आज तक कार्रवाई क्या केस तक दर्ज नहीं हुआ। गिरजा गंजू या फिर सरला भट्ट जिनका अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म किया गया और फिर लकड़ी चीरने की मशीन से जिंदा चीर दिया गया। ऐसे सैकड़ों हत्याएं की गईं, जिनमें न्याय आज तक नहीं हुआ। 


कश्मीर के बड़े नेता फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती, यहां तक कि दिवंगत मुफ्ती मोहम्मद सईद ने कभी भी कश्मीरी पंडितों को न्याय दिलाने की बात नहीं की। जब पंडितों पर हमले हो रहे थे, तब फारूक अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री थे, जब घाटी से पंडितों का पलायन हुआ, तब मुफ्ती मोहम्मद सईद देश के गृहमंत्री थे। लेकिन किसी ने पंडितों को बचाने या न्याय दिलाने की न तो बात की और ना ही कोई कदम उठाया।

यह इस समुदाय का दुभार्ग्य ही है कि उनके पलायन को लेकर न तो कोई न्यायिक आयोग, या फिर एसआईटी या साधारण सी जांच ही की गई हो। कश्मीरी पंडितों को आज भी न्याय का इंतजार है। साल 2020 एक नए युग की शुरुआत है। तीन दशक बीत जाने के बाद आज भी इस समुदाय के लिए घरवापसी की राह आसान नहीं है। मगर उम्मीद जरूर जगी है।

दिल्ली के होटल पर रेड में मिले 2.4 करोड़ रुपये


नई दिल्ली। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को रिश्वत देने के मामले में सीबीआइ ने दक्षिण दिल्ली के एक होटल में छिपाकर रखी गई 2.04 करोड़ रुपये की नगदी जब्त की है। यह राशि इस मामले में आरोपित कंपनी एबीसीआइ इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारियों द्वारा छिपाकर रखी गई थी। एजेंसी के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि एजेंसी ने एक करोड़ रुपये की रिश्वतखोरी के मामले में पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी एमएस चौहान और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। 

सीबीआइ ने बताया कि इस मामले में अभी तक करीब 4.43 करोड़ रुपये बरामद हुए हैं। एजेंसी के प्रवक्ता आरसी जोशी ने एक बयान में कहा, नई दिल्ली की कैलाश कालोनी स्थित एक निजी फर्म (कथित रूप से रिश्वतखोरी मामले में संलिप्त) के परिसर की तलाशी के दौरान पता चला कि वहां से कुछ चीजों को हटाकर दिल्ली में अन्य जगहों पर छिपाया गया है।

कानून वापस होने तक हटेंगे नहीं : राकेश टिकैत


गाजीपुर । भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि एक दिन के लिए बैठक स्थगित होने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है क्योंकि किसान तीन कानूनों को रद्द करने तक दिल्ली सीमाओं को नहीं छोड़ेंगे।

उन्होंने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि बैठक में देरी हो रही है। हम तब तक यहां हैं जब तक हमारी मांगें नहीं मानी जातीं और कानून को रद्द नहीं कर दिया जाता है। हमें उम्मीद है कि बातचीत के जरिए मामले को सुलझा लिया जाएगा। 

कृषि कानूनों पर आज होने वाली सुप्रीम कोर्ट की कमेटी की बैठक के बारे में पूछे जाने पर टिकैत ने कहा कि किसान सुप्रीम कोर्ट में नहीं गए हैं और उनका इससे कोई लेना-देना नहीं है। टिकैत ने कहा कि कमेटी की पहली बैठक के बारे में हम कुछ नहीं जानते, हम बैठक में नहीं जा रहे हैं। आंदोलन से कोई भी अदालत में नहीं आया। सरकार अध्यादेश के माध्यम से इन कानूनों को लाई और बाद में उन्हें सदन में पेश किया गया। इन कानूनों को ऐसे ही रद्द किया जाना चाहिए, जिस रास्ते से वे आए थे।

वहीं, सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने भी टिकैत की बात का समर्थन करते हुए कहा कि जब तक कानून रद्द नहीं किए जाते, तब तक वे दिल्ली की सीमाओं को नहीं छोड़ेंगे।

साधु संतो को शुकदेव आश्रम में कंबल वितरित किए


मुजफ्फरनगर। भागवत पीठ श्री शुकदेव आश्रम में पूर्व  केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री हंस राज भारद्वाज की स्मृति में साधु- महात्माओं को कंबल वितरित किये गए। दिल्ली से पधारी पूर्व केंद्रीय मंत्री की धर्मपत्नी प्रफुल्लता    भारद्वाज ने वीतराग स्वामी कल्याणदेव के समाधि मंदिर में श्रद्धासुमन अर्पित किए। अक्षय वट की परिक्रमा एवं शुकदेव मंदिर में पूजा अर्चना से पूर्व तीर्थ के साधु-महात्माओं को कंबल वितरित किये।  उन्होंने अपनी पुत्री की याद में आश्रम में संचालित स्वामी कल्याण देव अनुराधा चैरिटेबिल अस्पताल का अवलोकन किया। वह शिक्षा ऋषि से जुड़ी पूर्व केंद्रीय मंत्री हंसराज भारद्वाज की स्मृतियों को याद कर भावुक हुई। पीठाधीश्वर स्वामी ओमानन्द महाराज ने उन्हें गुड़, शुकतीर्थ साहित्य भेंट कर आशीर्वाद दिया। शिव मंदिर में रुद्राभिषेक कर दक्षिणा दी। शैलेन्द्र शर्मा, ज्योतिषाचार्य राम स्नेही, कथा व्यास अंचल कृष्ण शास्त्री आदि मौजूद रहे। 

लालू खेड़ी में किसानों ने किया शामली रोड जाम


 मुजफ्फरनगर । भाकियू (तोमर) ने पानीपत खटीमा मार्ग (शामली रोड लालूखेड़ी) हाईवे जाम कर कृषि कानून का विरोध किया। भाकियू (तोमर) ने  पानीपत खटीमा मार्ग (शामली रोड लालूखेड़ी) हाईवे जाम कर काले कानून का विरोध प्रदर्शन किया वही गुस्साए कार्यकर्ताओं ने 2 घंटे 15 मिनट जाम लगया। भाकियू (तोमर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर ने कहा की लगभग 55 दिन दिल्ली में किसान आंदोलन को चलते हो गये है  मगर सरकार काले कानून वापसी में कोई कठोर निर्णय नहीं ले रही है हम भाजपा सरकार को बता देना चाहते हैं की जो 3 काले कानून पारित किया है वह तुरंत वापस किए जाए और जो किसान आंदोलन में किसान शहीद हो गए हैं उन को शहीद का दर्जा और 50 -50 लाख का मुआवजा ओर शहीद किसान के परिवार को एक सरकारी नोकरी मिलनी मिले।।ओर किसानों के गन्ने का भाव ₹450 प्रति कुंतल किया जाए।। गन्ने बकाया भुगतान 14 दिन के हिसाब से मत ब्याज  सहित कराया जाए।सरकार और किसानो के बीच सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमैठी मे कोई भी ऐसा व्यक्ति ना लिया हो जो पहले कृषि अध्यादेश के हित मे रहा हो सरकार को कृषि अध्यादेश को लेकर खुले मंच पर किसानों से बातचीत करनी चाहिये। किसानो को नलकूप की बिजली मुफ्त की जाये और बिजली की दरें सस्ती की जाये। किसानो को अपनी फसल रेट तय करने का अधिकार दिया जाना चहिये। किसानो को 60 वर्ष के बाद 10,000/-रूपये महीना पेंशन दी जाये। किसानो के गन्ने का भाव अभी तक तय नही हुआ है, जल्द से जल्द रेट तय करके सरकार घोषण करे। जनपद मुजफ्फरनगर मे पुलिस द्वारा क्रास केस किये जा रहे है उन पर प्रशासन तुरन्त रोक लगाये।

इस मौके पर पवन त्यागी विपुल मोहित सरवन अजय राजीव सहजाद बूटा सिंह दिलशाद रणबीर उपेंद्र चंद्रपाल राममेहर तोमर जमीर अहमद अन्य पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

भाजपा का जहर उतारेंगे सपा कार्यकर्ता


 मुजफ्फरनगर । समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने जानकारी देते हुए बताया की आज मुजफ्फरनगर में सपा लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष रामकरण निर्मल सपा के युवा प्रकोष्ठों के गठन हेतु समीक्षा करने हेतु आए जिनका मुजफ्फरनगर पहुंचने पर सपा के युवा कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने दर्जनभर क्षेत्रों में जोरदार स्वागत किया।

 स्वागत सभा में सपा कार्यालय पर बोलते हुए सपा लोहिया वाहिनी प्रदेश अध्यक्ष रामकरण निर्मल ने कहा की वह राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का संदेश युवाओं को देने आए हैं युवा ही आगे बढ़कर जो भाजपा सरकार ने अपनी जन विरोधी नीतियों से समाज में जहर घोला है उसको समाजवादी पार्टी के युवा कार्यकर्ता शुद्ध करने का काम कर रहे हैं आज पूरे प्रदेश में छात्र नौजवान मजदूर किसान व्यापारी हर वर्ग का उत्पीड़न भाजपा सरकार कर रही है जिसको समाजवादी पार्टी सहन नहीं करेगी इसको लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता लगातार आंदोलन करके भाजपा की पोल खोलने का काम कर रहे हैं रामकरन निर्मल ने कहा कि युवाओ काआंदोलन आगे और ज्यादा बढ़ेगा सरकार को किसी का भी उत्पीड़न नहीं करने दिया जाएगा।

सपा लोहिया वाहिनी प्रदेश अध्यक्ष रामकरण निर्मल ने सपा के युवा पदाधिकारियों से परिचय लेते हुए संगठन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए सपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ विचार विमर्श कर आवेदन प्राप्त किए।

 समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने स्वागत सभा को संबोधित करते हुए कहा की केवल समाजवादी पार्टी ही छात्र नौजवानों के हितों की सबसे बड़ी पैरोकार है समाजवादी पार्टी की नीतियां व विचारधारा में ही छात्र नौजवान मजदूर किसान व्यापारी व अगड़ी पिछड़ी सभी जातियों  के समुचित अधिकार सुरक्षित है प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि भाजपा सरकार  निरंकुश होकर हर जन हितेषी मुद्दे की अनदेखी करके तानाशाही पूर्ण रवैया अपना रही है जिसके चलते प्रदेश का विकास ठप हो गया है प्रदेश को विकास के पथ पर लाने के लिए समाजवादी पार्टी की सरकार बनाना आवश्यक है।

 सपा जिला महासचिव जिया चौधरी व सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी ने कहा  कि सभी वर्गों के हितों के लिए व प्रदेश में भाईचारे को मजबूत करने के लिए प्रदेश की जनता को आगे बढ़ कर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को  मुख्यमंत्री की  कमान सौंपनी होगी।

सभा की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडबोकेट व संचालन जिला महासचिव जिया चौधरी ने किया।

 सभा को मुख्य रूप से सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल पूर्व महानगर अध्यक्ष अंसार आढ़ती सपा जिला उपाध्यक्ष सोमपाल भाटी विनयपाल प्रमुख सपा नेता साजिद हसन समाजवादी युवजन सभा प्रदेश उपाध्यक्ष गौरव जैन सपा नेता शौकत अंसारी युवा सपा नेता संदीप धनगर सपा छात्र नेता युसूफ गौर हनी सपा महानगर महामंत्री शलभ गुप्ता एडवोकेट सपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष डॉक्टर इसरार अल्वी समाजवादी युवजन सभा जिलाध्यक्ष फिरोज अंसारी शहजाद मेंबर सपा गोल्डी अहलावत अब्दुल्ला कुरेशी शिव कुमार खटीकअल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष डॉक्टर नूर हसन सलमानी युवा नेता हिमांशु शर्मा टीटू पाल रमन सलमान अंसारी शमी खान तरुण शर्मा नवाब इम्तियाज कुरैशी हसीब राणा डॉ काजी खुर्रम उमर खान अरशद मलिक नवेद रँगरेज अर्जुन कश्यप आदि ने सम्बोधित किया मुख्य रूप से शादाब राणा प्रधान शाह राजा नकवी आलम त्यागी साकिब अंसारी बृजेश कुमार शाहिम हसन एडबोकेट सावन कुमार एडबोकेटआशीष त्यागी डॉक्टर हनीफ अंसारी एडवोकेट सलमान त्यागी अविनाश जयंत मोनू जैदी दीपक गुर्जर विपिन चौधरी मौ रमीज सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

जिले में 12 शहर में नौ कोरोना पॉजिटिव पाए गए

 मुजफ्फरनगर । जिले में आज कोरोनावायरस के 12 मामले मिले हैं। इनमें नौ शहरी क्षेत्र में मिले हैं ।



तांडव वेब सीरीज के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला फूंका


मुजफ्फरनगर । हिन्दू जागरण मंच द्वारा जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह पंवार के नेतृत्व में  कार्यकर्ताओं ने तांडव वेब सीरीज में हिन्दू देवी देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी किये जाने के विरोध में पुतला दहन कर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि वेब सीरीज के निर्माता निर्देशक अब्बास अली जफर द्वारा निर्मित तांडव वेब सीरीज का विरोध करते हैं और मांग करते हैं तत्काल इस वेब सीरीज पर बैन हो क्योंकि इसके निर्माता निर्देशक व कलाकार दोनों ही विशेष समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। जिससे प्रतीत होता है कि हिन्दू देवी देवताओं पर अपमानजनक टिप्पणी एक सोची समझी साजिश के तहत किया गया है क्योंकि कभी भी ऐसी वेब सीरीज व फिल्मों के निर्माता व कलाकारों ने इस्लाम धर्म पर वेब सीरीज व फिल्मों का निर्माण नहीं किया। 

हिन्दू जागरण मंच मांग करता है कि हिन्दू देवी देवताओं पर ऐसी वेब सीरीज व फ़िल्म बनाने वालों पर सख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिए नही तो हिन्दू जागरण मंच सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगा। 

तांडव फ़िल्म का पुतला फूंकने वालो में बंटी चौधरी,एड०वैभव यादव,राजेश शर्मा, कमलदीप, राजकुमार सूजडू,अमित शर्मा,विक्की भाटिया,कार्तिक जोहरी, आनंद पण्डित, सूरज पण्डित, आशु कौशिक,आदर्श धीमान,मनीष कुमार,तरुण भटनागर,राहुल,मेनपाल,कन्हैया, रमन,विराट चौधरी, हनी मोग्गा,उदय गुर्जर,अभिषेक प्रजापति, राहुल कश्यप,अर्पित सैनी,विजय पाल,शिववांशू गौस्वामी,हिमांशु धीमान आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कमिश्नर, डीआईजी, डीएम और एसएसपी ने सुनी समस्याएं


मुजफ्फरनगर । आयुक्त एवं डीआईजी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील बुढाना में सुनी जन समस्यायें सुनी। उधर  जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने जानसठ में कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण संवेदनशील होकर प्राथमिकता पर करना सुनिश्चित किया जाए। 

 उन्होने कहा कि समयबद्धता का विशेष रूप से ध्यान रखा जाये। उन्होने कहा कि यह भी ध्यान रखा जाये कि एक ही प्रकृति की समस्या के निस्तारण के लिए फरियादी को बार-बार न आना पडें। उन्होने कहा कि आईजीआरएस प्रणाली के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराया जायें।

जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. आज जानसठ तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जन शिकायतों का निस्तारण कर रही थी। उन्होने फरियादियों की शिकायतों को गम्भीरता के साथ सुना और उनका जल्द ही निस्तारण कराने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का अधिकारीगण संवेदनशील होकर तत्परता के साथ इनका निस्तारण करें। इसके अतिरिक्त चकबन्दी विभाग, शिक्षा विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग, कृषि विभाग, पीडब्ल्यूडी, पुलिस, समाज कल्याण विभाग, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन आदि विभागों की समस्याओं पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि एक सप्ताह के अन्दर शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित कराया जाये।

आज सम्पूर्ण समाधान दिवस जानसठ में 37 शिकायतें प्राप्त हुए जिसमें से 3 शिकायतो का निस्तारण मौके पर किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि शिकायत लंबित न रखी जाये और शिकायत प्राप्त होते ही उनके निस्तारण की कार्यवाही प्राथमिकता पर संचालित की जाये। उन्होने कहा कि शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता परक ढंग से कराया जाये। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये कि जन सामान्य के कल्याणार्थ संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगो को दिया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होने कहा कि जन सामान्य को मूलभूत सुविधायें प्रदान की जाये।

मण्डलायुक्त सहारननुर ए0वी0 राजमौलि एवं डी0आई0जी0 उपेन्द्र अग्रवाल ने बुढाना तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जन समस्याए सुन उनका निस्तारण किया। इस अवसर पर उन्होने तहसील का निरीक्षण भी किया। आज बुढाना सम्पूर्ण समाधान दिवस में 53 शिकायते प्राप्त हुई।

इस अवसर पर एसएसपी अभिषेक यादव, मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, एसडीएम जानसठ अमृतपाल कौर, तहसीलदार सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

बघरा में ट्रक से कुचलकर बाइक सवार की मौत

 मुजफ्फरनगर । बघरा


बस स्टैंड पर आज एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार व्यक्ति को कुचल दिया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने मौके से हिरासत में ले लिया है।

तितावी थाना क्षेत्र के बघरा बस स्टैंड पर हुआ दर्दनाक हादसे में बाइक सवार इनाम पुत्र शफीक निवासी अमीरनगर की मौत से परिवार में कोहराम मच गया और गांव में सन्नाटा पसर गया। मृतक के शव को पुलिस पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

दूसरी ओर बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के राजपुर छाजपुर के पुल के पास दर्दनाक सड़क हादसे में महिला समेत लगभग आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची बुढ़ाना पुलिस ने आनन-फानन में घायलों को सीएचसी में भर्ती करा दिया। सभी की हालत गंभीर, बनी है। बताया गया है कि कार के तेज गति से खाई में गिरकर पलट जाने से यह हादसा हुआ।

ताबड़तोड़ फायरिंग कर प्रधानपति पति मनीष राय की हत्या




लालगंज आजमगढ़ । गोसाई की बाजार के पास हौसला बुलंद बदमाशों ने रात करीब 8.00 बजे के करीब प्रधान पति की गोली मारकर हत्या कर मौके से फरार हो गए, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है, अमोड़ा निवासी मनीष राय की पत्नी गांव की प्रधान हैं, मनीष के चाचा उमाशंकर राय की भी डेढ़ वर्ष पूर्व गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उस केस में मनीष ही मुख्य पैरवीकार थे। मनीष राय गोसाई की बाजार में किसी के यहां तेरही (ब्रह्मभोज) में गए थे, और वहां से लौटते समय सलीम भट्ठा वाले की निकट अंडा विक्रेता के यहां रुक कर अंडा खा रहे थे, इसी दौरान बाइक सवार बदमाश आए और प्रधान पति मनीष राय की गोली मारकर हत्या कर मौके से फरार हो गए, घटना के बाद आनन-फानन में ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लालगंज में ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, स्थिति देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल लगा दी गई । वही स्वजनों का यह भी कहना है कि प्रधानी के चुनाव को भी लेकर उनकी रंजिश चल रही थी जिसके लिए उनकी हत्या की गई ।

पचैंडा के प्रमुख समाजसेवी नरेंद्र राॅयल निधन

 मुजफ्फरनगर। समाजसेवी नरेंद्र सिंह राॅयल का बीती रात दुखद निधन हो गया। दिल्ली में अस्पताल से सुबह उनके शव को यहां लाल बाग स्थित उनके निवास पर लाया गया। नई मंडी श्मशान घाट पर आज दोपहर उनका अतिम संस्कार किया गया।

, जनता इंटर काॅलेज पचैंडा के प्रबंधक और श्री कृष्ण गौशाला के वरिष्ठ पदाधिकारी समाजसेवी लाल बाग में रह रहे थे। 62 वर्षीय नरेंद्र राॅयल  श्री कृष्ण गौशाला समेत कई सामाजिक संगठनों से जुड़े  नरेंद्र राॅयल करीब एक माह पूर्व बीस दिसंबर को ही जनता इंटर काॅलेज, मुस्तफाबाद पचेंडा  के प्रबंधक चुने गए थे।  इसके बाद से ही अस्वस्थ होने के बाद उन्हें मेरठ के आनंद हाॅस्पिटल मे भर्ती कराया गया। बाद में उन्हें दिल्ली में मैक्स हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया। वहां उपचार के बीच उन्हें बचाया नहीं जा सका।  रात करीब 12 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। स्व. नरेंद्र राॅयल, अपने पीछे पत्नी उषा देवी, एक पुत्र कृष्ण राॅयल व एक पुत्री निकिता को रोता बिलखता छोड़ गए है, उनके पुत्र कृष्ण राॅयल भारतीय स्टेट बैंक नयी मंडी में वरिष्ठ शाखा प्रबंधक और पुत्री निकिता जयपुर में लेक्चरर है। टीआर न्यूज परिवार शोक की घडी में सहभागी है और और परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने और पने श्री चरणों में स्थान देने की प्रार्थना करता है।


तांडव के डायरेक्टर अली अब्बास जफर से कंगना रनौत ने पूछा- अल्लाह का मजाक उड़ाने की है हिम्मत?


नई दिल्ल। विवादित वेब सीरीज तांडव को लेकर इसे आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। हिंदू देवताओं के चित्रण को लेकर विवाद पर कंगना रनौत ने सीरीज के मेकर्स पर सीधा हमला बोला है और पूछा है कि क्या अल्लाह का मजाक बनाने की हिम्मत उनमें है?

भाजपा नेता कपिल मिश्रा के ट्वीट को शेयर कर कंगना रनौत ने लिखा, श्माफी मांगने के लिए बचेगा कहां? ये सीधा गला काट देते हैं, जिहादी देश फतवा निकाल देते हैं, लिब्रु मीडिया वर्चुअल लिंचिंग कर देती है, तुम्हें ना सिर्फ जान से मार दिया जाएगा बल्कि उस मौत को भी जस्टिफाई किया जाएगा, बोलो अली अब्बास जफर है हिम्मत अल्लाह का मजाक उड़ाने की?  माफी माँगने केलिये बचेगा कहाँ? ये तो सीधा गला काट देते हैं, जिहादी देश फतवा निकाल देते हैं लिब्रु मीडिया वर्चूअल लिंचिंग कर देती है, तुम्हें ना सिर्फ जान से मार दिया जाएगा बल्कि उस मौत को भी जस्टिफाई किया जाएगा, बोलो  अल्लाह का मजाक उड़ाने की है हिम्मत? 

इससे पहले भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट किया था, अली अब्बास जफर जी, कभी अपने मजहब पर मूवी बनाकर माफी मांगिए। सारी अभिव्यक्ति की आजादी हमारे ही धर्म के साथ क्यों? कभी अपने एकमात्र ईष्ट का भद्दा मजाक उड़ाकर भी शर्मिंदा होइए, आपके अपराधों का हिसाब भारत का कानून करेगा, जहरीला कंटेट वापस लीजिये, तांडव को हटाना ही पड़ेगा। 

बीस मजदूरों को ट्रक ने कुचला, 16 की मौत


सूरत। शहर से लगभग 60 किमी दूर कोसांबा इलाके में एक ट्रक ने 20 लोगों को कुचल दिया। इनमें से अब तक 16 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। घटनास्थल पर पहुंची गुजरात पुलिस ने पत्रकारों को बताया कि सभी मजदूर थे और राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ के रहने वाले थे। हादसा बीती रात किम-मांडवी रोड पर पालोडगाम के पास हुआ। फुटपाथ पर सो रहे लोगों पर ट्रक चढ़ गया। 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 8 को हालत गंभीर में अस्पताल ले जाया गया। सूरत के सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान 4 और घायलों ने दम तोड़ दिया। इन सभी मृतकों में 9 मृतकों की पहचान कर ली गई है। जिसमें सफशा, शोभना, राकेश, दिलीप ठाकरा, नरेश बालू, विकेश महिदा, मुकेश महिदा, लीला मुकेश और मनीषा हैं। हादसे में 2 साल की बच्ची और एक साल के बच्चे की भी मौत हुई है। वहीं 6 महीने की बच्ची की जान बच गई। वह मां-पिता के साथ सो रही थी। हादसे के बाद लाशों के ढेर के बीच बच्ची के रोने की आवाज सुनकर पुलिस ने उसे रेस्क्यू किया और तुरंत अस्पताल पहुंचाया। बच्ची के मां-पिता मौत हो गई। मृतकों में शामिल राकेश रूपचंद हादसे वाली जगह से थोड़ी दूरी पर एक दुकान में काम करता था। वह हर दिन दुकान के पास एक केबिन में सोता था लेकिन बीते सोमवार को केबिन में सोने के बजाऐ वह मजदूरों के साथ फुटपाथ पर ही सो गया और ट्रक की चपेट में आने से उसकी भी मौत हो गई। ट्रक की टक्कर से 4-5 दुकानों के शेड भी टूट गए। पुलिस ने बताया कि ट्रक गन्ना लदे ट्रैक्टर के टकरा गया। इसके बाद ट्रक के ड्राइवर ने कंट्रोल खो दिया और ट्रक फुटपाथ पर चढ़ गया। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर और क्लीनर को गिरफ्तार कर लिया है।

सभासद अरविंद धनगर के भाई का निधन, चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप


मुजफ्फरनगर । अरविंद धनगर सभासद वार्ड संख्या 13 के युवा एवं होनहार बड़े भाई प्रवीण कुमार धनगर का रात्रि 2:30 बजे आकस्मिक निधन हो गया है। धनगर परिवार द्वारा उनकी चिकित्सा मैं अथक प्रयास किया गया परंतु उन्हें बचाया नहीं जा सका। परमपिता परमात्मा की ऐसी ही मर्जी थी। परमपिता परमात्मा से प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे तथा शोक संतप्त परिवार एवं इष्ट मित्र गणों को इस असहनीय कष्ट को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। उनका अंतिम संस्कार आज प्रातः 11.00 बजे काली नदी श्मशान घाट पर होगा। 

अरविंद धनगर ने चिकित्सकों की लापरवाही को इसका जिम्मेदार बताया और कहा कि आज डॉक्टर लोग कसाई का पेशा बना रहे हैं इन डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से मेरे होनहार युवा भाई की जान गई ।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 19 जनवरी 2021

 विज्ञापन 



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞



⛅ *दिनांक 19 जनवरी 2021*

⛅ *दिन - मंगलवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - शिशिर*

⛅ *मास - पौष*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - षष्ठी सुबह 10:58 तक तत्पश्चात सप्तमी*

⛅ *नक्षत्र - उत्तर भाद्रपद सुबह 09:55 तक तत्पश्चात रेवती*

⛅ *योग - शिव रात्रि 06:49 तक तत्पश्चात सिद्ध*

⛅ *राहुकाल - शाम 03:35 से शाम 04:58 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:19* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:19* 

(सूर्योदय और सूर्यास्त के समय मे जिले वार अंतर संभव है)

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞जरुरत पड़ने पर लोग एक-दूसरे से धन उधार मांग लेते हैं। लेकिन वह कई पर समय पर पैसा नहीं चुका पाते हैं। कहा जाता है कर्ज के लेन-देन में वार का बहुत महत्व होता है। यदि किसी व्यक्ति को कर्ज चाहिए तो उसे वार देखकर ही कर्ज लेना चाहिए। जिन लोगों को कर्ज चुकाने में समस्या आ रही हो तो उसे बुधवार को गणेशजी के समक्ष तीन बार ‘ऋणहर्ता गणेश स्तोत्र’ का पाठ करना चाहिए। जानिए किस वार को कर्ज लेना चाहिए।


सोमवार – सोमवार का दिन मां पार्वती का दिन माना जाता है। यह वार शुभ माना जाता है। कहा जाता है इस दिन कर्ज लेन-देने से कोई परेशानी नहीं होती है।


मंगलवार – भगवान शिव के बड़े बेटे कार्तिकेय को मंगलवार का देवता माना जाता है। इस वार को उग्र और क्रूर वार माना जाता है। शास्त्रों में इस दिन कर्ज लेना अशुभ बताया गया है। कहा जाता है इस दिन कर्ज लेने की बजाय पुरानी कर्ज चुकाना चाहिए।


बुधवार- विष्णु भगवान को बुधवार का देवता माना जाता है। इस दिन को शुभ वार माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र में इस वार को नपुंसक वार माना गया है। यह गणेशजी का वार है। इस दिन कर्ज देने से बचना चाहिए।


गुरुवार- गुरु ब्रह्मा को गुरुवार का देवता माना जाता है। गुरुवार के देवता ब्रह्मा हैं। यह लघु संज्ञक शुभ वार है। गुरुवार को किसी को भी कर्ज नहीं देना चाहिए, लेकिन इस दिन कर्ज लेने से कर्ज जल्दी उतरता है।




शुक्रवार- भगवान इन्द्र को शुक्रवार का देवता माना जाता है। शुक्रवार सौम्य वार है। कर्ज लेने-देने के लिए शुक्रवार का दिन अच्छा माना जाता है।


शनिवार- शनिवार का देवता काल होता है। इस वार को क्रूर माना जाता है। शनिवार को दिन कर्ज लेन-देन के लिए ठीक नहीं माना जाता है। इस दिन कर्ज लेने से उसे चुकाने में दिक्कतें आती है।


रविवार- शिव को रविवार को देवता माना जाता है। रविवार को क्रूर वार माना जात है। कहा जाता है इस दिन कर्ज के लेन-देन से बचना चाहिए


🌷 *बुधवारी अष्टमी* 🌷

➡ *20 जनवरी 2021 बुधवार को (दोपहर 01:16 से 21 जनवरी सूर्योदय तक) बुधवारी अष्टमी है ।* 

👉🏻 *मंत्र जप एवं शुभ संकल्प हेतु विशेष तिथि*

🙏🏻 *सोमवती अमावस्या, रविवारी सप्तमी, मंगलवारी चतुर्थी, बुधवारी अष्टमी – ये चार तिथियाँ सूर्यग्रहण के बराबर कही गयी हैं।*

🙏🏻 *इनमें किया गया जप-ध्यान, स्नान , दान व श्राद्ध अक्षय होता है। (शिव पुराण, विद्येश्वर संहिताः अध्याय 10)*

🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *बच्चों का रोना* 🌷

🍼 *रात को बच्चे उठकर रोते हैं तो दूध आदि पिलाकर/पिलाते हुए सिर पर हाथ घुमाते हुए गुरु मंत्र जप करें, तुलसी की माला पहनाये।*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *भोजन के पहले और बाद में* 🌷

👉🏻 *भोजन के पहले और बाद में चिंता की बात न सुनो, न सुनाओ; किसी को दुःख की बात सुनानी हो तो देर से सुनाओ, जरा बुद्धिमानी से सुनाओ; दुःख सहने की शक्ति भरते हुए उसे दुःख की बात बताओ*

🙏🏻 💐🙏🏻पंचक

15 जनवरी सायं 5.04 बजे से 20 जनवरी दोपहर 12.37 बजे तक

और

12 फरवरी रात्रि 2.11 बजे से 16 फरवरी रात्रि 8.55 बजे तक


30 बुधवार मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत

जनवरी 2021: 


रविवार, 24 जनवरी 2021- पौष पुत्रदा एकादशी

और

रविवार, 07 फरवरी 2021- षटतिला एकादशी


26 जनवरी: भौम प्रदोष व्रत

पौष अमावस्या- बुधवार, 13 जनवरी 2021


दर्श अमावस्या, माघ अमावस्या- गुरुवार, 11 फरवरी 2021


मेष 

ग्रहों की चाल आज के दिन को आपके पक्ष में मोड़ देगी। कामों में कुछ दिक्कत आएगी और आपकी सेहत में उतार-चढ़ाव आएगा। इसलिए आपको थोड़ी सावधानी बरतना जरूरी होगा। काम के सिलसिले में किए गए प्रयास सफल रहेंगे और आपकी इनकम भी बढ़ेगी। खर्चों में कमी आएगी। घर परिवार का सहयोग मिलेगा। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन खुशनुमा रहेगा। जो लोग प्रेम जीवन में हैं, उन्हें आज अपने प्रिय के नखरे उठाने पड़ेंगे।

वृष 

आज का दिन आपको कुछ नया करने के लिए प्रेरित करेगा। अपने गृहस्थ जीवन को खुशनुमा बनाएंगे और रिश्ते में रोमांस बना रहेगा। प्रेम जीवन जीने वालों को आज अच्छे नतीजे मिलेंगे। काम के सिलसिले में आपकी मेहनत सर चढ़कर बोलेगी। आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे। सेहत में सुधार होगा और भाग्य का सितारा बुलंद रहेगा, जिससे कामों में सफलता मिलेगी। आज गाड़ी खरीदने की प्लानिंग कर सकते हैं।

मिथुन

आज का दिन आपकी एनर्जी बढ़िया रहेगी जिससे दिन खुशगवार रहेगा। आपकी सेहत बढ़िया रहेगी और तेज बुद्धि के कारण आप अपने हर काम में तेजी से आगे बढ़ेंगे। काम के सिलसिले में किए गए प्रयास सामान्य रहेंगे। आपको काम के सिलसिले में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। गृहस्थ जीवन में कुछ तनाव बढ़ेगा, जिसे दूर करने के लिए पापड़ बेलने पड़ेंगे। प्रेम जीवन चुनौतियों से भरा रहेगा।

कर्क 

आपके लिए आज का दिन मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आप अपने प्रेम जीवन को खुशनुमा बनाने में कोई कसर बाकी नहीं रखेंगे। अपने प्रिय से दिल की बात खुलकर कहेंगे। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन सामान्य रहेगा। दोनों इस रिश्ते में मजबूती से आगे बढ़ेंगे। काम के सिलसिले में आपको कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। बनते बनते काम अटक सकते हैं। इनकम ठीक होने के साथ-साथ खर्चों में भी तेजी बनी रहेगी।

सिंह 

ग्रह आज आपके पक्ष में नजर आ रहे हैं। काम के सिलसिले में आपकी छवि मजबूत होगी। आप मजबूती से काम करेंगे और आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। गृहस्थ जीवन बिता रहे लोगों को कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। जीवन साथी का बर्ताव आपको पसंद नहीं आएगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए दिनमान अच्छा रहेगा। अपने रिश्ते को लेकर बहुत खुश नजर आएंगे। आपकी सेहत बढ़िया रहेगी।

कन्या 

आज का दिन ग्रहों की चाल आपके लिए कुछ नया सोच कर बैठी है। आपकी सेहत मजबूत रहेगी। काम में पूरा ध्यान देंगे जिससे काम से संबंधित अच्छे नतीजे आपको हासिल होंगे। भाग्य का सितारा बुलंद रहेगा। इसकी बदौलत आपके बहुत काम बन जाएंगे। कहीं से धन की प्राप्ति हो सकती है। आज कोई नया बिजनेस शुरू करने की सोच सकते हैं।आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। गृहस्थ जीवन प्रेम से भरा रहेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज कोई मुश्किल निर्णय ले सकते हैं।

तुला

ग्रहों की स्थिति आपके लिए ज्यादा अच्छी नहीं रहेगी। सेहत में दिक्कतें आ सकती हैं, थोड़ी सावधानी बरतें। धन की आवक होगी। आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। घर परिवार में सब खुशहाल रहेंगे। काम के सिलसिले में आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा लेकिन जो लोग शादीशुदा हैं उनका गृहस्थ जीवन बहुत बढ़िया रहेगा। जीवन साथी से कोई फायदे की बात सुनने को मिलेगी।

वृश्चिक 

आज का दिन आपके लिए उत्तम रहेगा और आपको आगे बढ़ने की प्रेरणा देगा। आप मानसिक तौर पर बात मजबूत रहेंगे और दिल से खुश होंगे जिससे दूसरों को भी खुशी देंगे। गृहस्थ जीवन खुशनुमा रहेगा और रोमांस से भरपूर रहेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए भी आज का दिनमान अच्छा रहने वाला है। आपको अपने प्रिय से दिल की बात कहने का मौका मिलेगा। काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे मिलेंगे। आपको आपके काम के लिए तारीफ सुनने को मिल सकती है।

धनु 

आज का दिन आपके लिए कुछ नीरस हो सकता है। मानसिक चिंताएं रहेंगी। तनावग्रस्त होने से शारीरिक सेहत पर भी असर पड़ सकता है। गृहस्थ जीवन खुशनुमा रहेगा। जीवनसाथी प्यारी बातों से आपका दिल लगाकर रखेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए दिनमान अच्छा रहेगा। अपनी लव लाइफ को एंजॉय करेंगे। काम के सिलसिले में आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे। अपने काम के लिए काफी भागदौड़ करेंगे और पैसा भी इन्वेस्ट करेंगे।

मकर 

आज का दिन आपके लिए बहुत कुछ लेकर आएगा। आपकी इनकम में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिलेगी और खर्चों में कमी आएगी जिससे आर्थिक स्थिति बढ़िया रहेगी। गृहस्थ जीवन खुशनुमा रहेगा। एक दूसरे को समझेंगे। समझदारी बढ़ेगी और नजदीकियां बढ़ेंगी। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के रिश्ते में रोमांस बढ़ेगा। एक दूसरे को अच्छे से समझेंगे। नौकरी बदलने का विचार मन में आएगा और काम में भागदौड़ बनी रहेगी।

कुंभ 

आपके लिए आज का दिन मध्यम फलदायक रहेगा। सेहत में उतार-चढ़ाव रह सकता है। मानसिक चिंताएं भी रहेंगी इसलिए थोड़ा सावधानी बरतें। काम पर ज्यादा ध्यान दें और साथ काम करने वालों से अच्छा बर्ताव करें। गृहस्थ जीवन सामान्य रहेगा। जीवनसाथी परिवार के कामों में बिजी रहेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को अपने प्रिय के चेहरे पर मुस्कान लाने में सफलता मिलेगी और दिन बन जाएगा।

मीन 

आज कुछ खुद पर भरोसा बढ़ेगा जिससे आज का दिन बढ़िया रहेगा। किसी यात्रा पर जाने की संभावना बनेगी। काम के सिलसिले में सामान्य नतीजे मिलेंगे। इनकम में बढ़ोतरी होगी। खर्चे हल्के-फुल्के रहेंगे। गृहस्थ जीवन प्रेम पूर्ण रहेगा। जो लोग प्रेम जीवन में हैं उन्हें अपने प्रिय को अपने दिल का हाल सुनाने के लिए किसी खूबसूरत जगह पर जाना चाहिए


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 19 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। आप राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है। 

 

शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28  

 

शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82 




  

शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062  

 

ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री  


 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम, 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं।

शहर और नयी मंडी कोतवाली प्रभारी का तबादला

 मुजफ्फरनगर । शहर और नयी मंडी के कोतवाली प्रभारी समेत कई पुलिस अधिकारी देर रात बदल दिए गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा आज रात उक्त आदेश जारी किए। रतनपुरी प्रभारी को पुलिस लाइन बुला लिया गया है। अनिल कुमार कप्परवान नई मंडी और योगेश शर्मा शहर कोतवाली भेजे गए हैं। विंध्याचल तिवारी को रतनपुरी प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। राजेंद्र गिरी लाइन में भेजे गये हैं। 



सोमवार, 18 जनवरी 2021

चीन में फिर फैला कोरोना, दो शहरों में लॉकडाउन


 बीजिंग। चीन में फिर कोरोना फैल रहा है। सोमवार को उत्तर-पूर्वी जिलिन प्रांत के दो शहरों में 109 नए कोरोना मरीज मिले। इसके बाद इन दोनों शहरों की 30 लाख से ज्यादा आबादी के लिए फिर लॉकडाउन कर दिया गया। इन्हें मिलाकर चीन के उत्तर-पूर्वी क्षेत्रों में 1.90 करोड़ से ज्यादा लोगों घरों में कैद कर दिया गया है। प्रत्येक तीन दिन में एक बार खाने-पीने का सामान लेने जाने की छूट दी जा रही है। 

बताया गया है कि एक संक्रमित सेल्समैन ने उक्त दोनों शहरों की यात्रा की थी, उसके बाद वहां तेजी से कोरोना फैला। इसीलिए लॉकडाउन करना पड़ा। इस सैल्समैन ने हेल्थकेयर वर्कशॉप आयोजित की थी और अधेड़ व बुजुर्ग लोगों से मुलाकात कर उन्हें कथित तौर पर इम्युनिटी बढ़ाने वाली दवाओं के बारे में बताया था। चीन सरकार अब इसे लेकर जांच कर रही है। यह सेल्समैन एसिम्टोमैटिक था और चीन के हेलियोजियांग प्रांत का रहने वाला है। इसी प्रांत में पिछले दिनों कोविड-19 केस बढ़ने के कारण आपातकाल लगाया गया था। 

बाइक छीन कर बदमाश फरार


मुजफ्फरनगर। थाना तितावी क्षेत्र के कस्बा बघरा से जफरपुर मार्ग पर अज्ञात चोरों ने सर्वोत्तम फैक्ट्री कर्मचारी की छीनी बाइक हुए फरार ।

दरअसल पूरा मामला जनपद मुजफ्फरनगर के थाना तितावी क्षेत्र के कस्बा बघरा के जफरपुर मार्ग का है जहां जफरपुर निवासी सुनील जो मुजफ्फरनगर सर्वोत्तम फैक्ट्री में कार्य करता है जो फैक्ट्री से काम खत्म कर रात्रि में जफरपुर अपने घर जा रहा था जैसे ही वह कस्बा बघरा से जफरपुर के लिए निकला तो गांव अमीरनगर के पास पीछे से आए तीन बाइक सवार चोरों ने सुनील को डंडा मार दिया और उसकी स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल छीनकर फरार हो गए घटना की जानकारी थाना तितावी पुलिस को हुई तो बघरा चौकी इंचार्ज मनोज ने मौके पर जाकर घटना की जानकारी ली अब पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है।

अभद्रता के तांडव पर मांगी माफी


 नई दिल्ली। हिंदू देवी देवताओं के अपमान पर गुस्सा फूटने के बाद तांडव वेब सीरीज के निर्माताओं ने माफी मांगी है। वेब सीरीज के निर्माताओं की ओर से जारी बयान में कहा गया है, 'वेब सीरीज की कास्ट और क्रू मेंबर्स का मकसद किसी व्यक्ति, जाति, संप्रदाय, नस्ल, धर्म या फिर सामुदायिक समूह की भावनाएं आहत करना नहीं था। इसके तहत किसी संस्थान, राजनीतिक दल या फिर किसी जीवित या मृत व्यक्ति के सम्मान को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था। तांडव की कास्ट और क्रू ने लोगों की आपत्तियों को संज्ञान में लिया है। यदि किसी भी भावनाएं इससे आहत हुई हैं तो हम बिना शर्त इसके लिए माफी मांगते हैं।' 

इस बीच बीजेपी समेत कई राजनीतिक दलों की ओर से तांडव वेब सीरीज का विरोध किया गया है। इससे पहले रविवार को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन को नोटिस जारी कर तांडव में कथित विवादित टिप्पणियों को लेकर जवाब मांगा गया था। बता दें कि सोमवार को बीएसपी चीफ मायावती ने भी तांडव को लेकर कहा है कि यदि इसमें कुछ भी आपत्तिजनक है तो उसे हटाया जाना चाहिए। देश में सांप्रदायिक सद्भाव और भाईचारे के माहौल को बनाए रखने के लिए किसी भी विवादित सामग्री को वापस लिया जाना चाहिए।

रिश्वत के 1.60 करोड़ गिनने में अफसरों के पसीने छूटे


 देहरादून । रेलवे अधिकारी के दून स्थित घर पर रिश्वत की रकम के 1.60 करोड गिनने में अधिकारियों के पसीने छूटे रहे। सीबीआई ने अफसर के पैसा लेने वाले साले और रकम देने पहुंचे रेलवे फर्म के संचालक के गुर्गें को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपियों के ठिकानों पर मंगलवार तड़के चार बजे तक कार्रवाई चली। आरोपी के आशीर्वाद एंक्लेव स्थित घर और दून के अन्य ठिकानों  से घूस की 1.60 करोड़ नगदी और अन्य दस्तावेज लेकर सीबीआई टीम दिल्ली रवाना हुई। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी महेंद्र सिंह चौहान जो असम में तैनात हैं उन्हें एबीसीआई इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के डायरेक्टर पवन वैध से काम दिलाने के नाम पर एक करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी थी। दोनों गुपचुप तरीके से लेनदेन कर रहे थे। इसमें सीबीआई दिल्ली टीम ने सोमवार को महेंद्र सिंह चौहान समेत कुल छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। इसके बाद महेंद्र सिंह चौहान को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया।

सीबीआई जांच में सामने आया कि पवन वैध ने चौहान से कहा था कि वह एक करोड़ रुपये गुवाहाटी से हवाला के जरिए ‌दिल्ली पहुंचा रहा है। दिल्ली में उसका कर्मचारी भूपेंद्र रावत इस रकम को लेगा और चौहान के बताए स्थान पर पहुंचाएगा। भूपेंद्र रावत पहले भी रिश्वत के 60 लाख रुपये चौहान के देहरादून स्थित ठिकाने तक पहुंचा चुका था। अब इस एक करोड़ की रकम को लेने के लिए चौहान ने अपने साले इंद्र सिंह निवासी कोरूआ, चकराता को जिम्मेदारी सौंपी।

प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या :मिली उम्रकैद


मुजफ्फरनगर । प्रेमी के साथ मिल कर पति की हत्या करने वाली महिला व उसके प्रेमी को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट नंबर 7 पूनम राजपूत ने आजीवन कारावास व 70-70 हजार रुपए अर्थदंड अदा करने की सजा सुनाई है। महिला के प्रेमी पर आर्म्स एक्ट में पांच हजार रुपए का अर्थदंड अलग से लगाया गया है।

अभियोजन की ओर से कोर्ट में पैरवी करने वाले सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता पुष्पेन्द्र सिंह ने बताया कि पुरकाजी थाना क्षेत्र के गांव कैल्लनपुर धमान निवासी विनोद पुत्र हरज्ञान ने 12 अक्टूबर 2016 को थाना पुरकाजी पर मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि उसका भाई पप्पू पुत्र हरज्ञान 11 अक्टूबर की रात्रि में लगभग 11 बजे दिशा शौच के लिए घर से गया था। देर रात तक भी लौट कर नही आने पर तलाश किया तो उसका शव रात्रि करीब एक बजे घर के पास गंग नहर की पटरी पर पड़ा मिला जिसकी गला काट कर हत्या की जानी प्रतीत हो रही है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया औरअज्ञात हत्यारोपियों के खिलाफ हत्या का अभियोग दर्ज कर विवेचना शुरू की। पुलिस ने पूछताछ व संदेह के आधार पर मृतक की पत्नि बबीता व उसके कथित प्रेमी सन्तकुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। मामला सेशन्स सुपुर्द होने पर इस मुकदमें की सुनवाई अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (कोर्ट नंबर 7) पूनम राजपूत की अदालत में हुई। अभियोजन पक्ष की ओर से सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता पुष्पेन्द्र सिंह ने कुल 12 गवाह पेश किए। गवाहों के बयान व पत्रावली पर उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर पीठासीन अपर सत्र न्यायाधीश पूनम राजपूत ने अभियुक्त बबीता व सन्त कुमार को पप्पू की हत्या का दोषी करार देते हुए आईपीसी की धारा 302 के तहत आजीवन कारावास व 50-50 हजार रुपया का जुर्माना, आईपीसी की धारा 201 में 20-20 हजार रुपया का जुर्माना लगाया। कोर्ट ने अभियुक्त सन्तकुमार को आर्मस एक्ट के तहत 5 हजार रूपया का जुर्माना अदा करने की भी सजा सुनाई है।

आईएएस लव कुमार के भाई ने की आत्महत्या


सहारनपुर। वरिष्ठ आईएएस स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव कुमार के भाई अंकुर अग्रवाल ने गोली मारकर आत्‍महत्‍या कर ली है। अंकुर अग्रवाल के बगल से एक पिस्‍टल बरामद हुई है। पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। लव अग्रवाल सहारनपुर के पिलखनी में फैक्‍ट्री चलाते थेे।  

लव कुमार के पिता केजी अग्रवाल सहारनपुर के प्रख्यात चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं, इनके दो पुत्र हैं। लव कुमार आइएएस हैं, जबकि अंकुर पिलखनी में फैक्ट्री चलाते हैं। इनका परिवार ग्रीन पार्क कालोनी में रहता है। सूचना के अनुसार अंकुर का शव उसकी फैक्ट्री के आफिस में संदिग्ध स्थिति में पड़ा मिला। पिस्टल बगल में पड़ी थी। अभी पुलिस इस संबंध में जानकारी जुटा रही है।

आइएएस लव कुमार स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव हैं। मूलत: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रहने वाले लव अग्रवाल आंध्र प्रदेश काडर के आईएएस अफसर हैं। वह आईआइटियन भी हैं। आईआईटी-दिल्ली से 1993 में मैकेनिकल इंजीनियरिंग करने के बाद लव ने बाद में सिविल सर्विसेज परीक्षा पास की। 1996 में उन्हें आंध्र प्रदेश काडर मिला। आंध्र प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा विभाग के वह निदेशक रहे। उन्होंने वहां शिक्षा के साथ स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी काम किया। वह आंध्र प्रदेश में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के आयुक्त भी रहे।

मृत चमगादड़ मिलने से हडकंप मचा

 मुजफ्फरनगर । भोपा में मृत चमगादड़ मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पशुपालन विभाग की टीम ने चमगादड़ को अपने कब्जे में ले लिया।

भोपा स्थित खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बराबर में स्थित पेड से सोमवार की दोपहर मरा हुआ चमगादड नीचे आकर गिरा। जिस पर बीइओ जितेंद्र कुमार तोमर, आजादवीर, शिक्षक प्रदीप वर्मा, सुरेश कुमार, सचिन कुमार, विक्रांत आदि ऑफिस कार्य में जुटे थे कि दोपहर कर्मचारी राजू ऑफिस से बाहर निकला तो पेड़ो के पास मृत चमगादड़ देखकर घबरा गया। सूचना मिलने से ऑफिस कार्य में जुटे शिक्षक अपना काम छोड़कर बाहर आ गए और पशुपालन विभाग को सूचना दी। जिसके बाद राजकीय पशु चिकित्सालय के पशु चिकित्साधिकारी डॉ. हेमेंद्र कुमार, फार्मेसिस्ट विनोद कुमार अपनी टीम के साथ ऑफिस में पहुंच गए और चमगादड़ के शव को अपने कब्जे में ले लिया। पशु चिकित्साधिकारी ने पोस्टमार्टम के बाद बताया कि ठंड लगने से निमोनिया होने से मौत होना पाया है। जांच के लिए सैम्पल बरेली भेजा जा रहा है। इसके उपरान्त ही आगे की जानकारी दी जा सकेगी। तीन दिन पूर्व भोपा क्षेत्र के ग्राम किशनपुर के स्कूल में मृत कौए के मिलने से हडकम्प मच गया था।

डा संजीव बालियान और उमेश मलिक ने किया सीएचसी के जीर्णोद्धार का शिलान्यास


मुजफ्फरनगर । बुढ़ाना विधानसभा के गाँव गढ़ीनोआबाद में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के जीर्णोद्धार के शिलान्यास समारोह  आज केन्द्रीय मन्त्री डॉ संजीव बालियान व क्षेत्रीय विधायक उमेश मलिक द्वारा किया गया । इससे पूर्व इसका निर्माण वर्ष1997 में रु० 71.00 लाख की लागत से किया गया था। कार्यक्रम में मुख्य रूप से केन्द्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान विधायक उमेश मलिक, जिला महामंत्री विनीत कात्यान, जिला मंत्री हरीश अहलावत, शाहपुर नगर पंचायत चेयरमैन प्रमेश सैनी, जिला पंचायत सदस्य अजय बालियान अवनीश चौधरी ठाकुर रामनाथ सिंह हरेन्द्र शर्मा मण्डल अध्यक्ष सिसौली यशपाल बालियान फुगाना राकेश राजपूत बुढ़ाना मुकेश शर्मा आदि भाजपा कार्यकर्ता व क्षेत्र वासी मौजूद रहे। इसके लिए 25 कर्मचारियों के  स्टाफ को भी मंजूरी मिली है। 

एम. एल सी के लिए भाजपा के दस के बाद ग्यारहवें नामांकन से खलबली


लखनऊ । विधान परिषद की 12 सीट के लिए होने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने दस प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कर दिए हैं। इनके अलावा महेश शर्मा के नामांकन से खलबली मच गई है। 

सीएम योगी आदित्यनाथ तथा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की मौजूदगी में भाजपा के दस प्रत्याशियों ने विधान भवन में अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। सबसे पहले उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने अपना पर्चा भरा।

भाजपा के दस प्रत्याशियों ने सोमवार को विधान भवन में विधान परिषद सदस्य पद के लिए अपना नामांकन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद थे। इससे पहले भाजपा के प्रदेश कार्यालय से बड़ी संख्या में विधायकों तथा कार्यकर्ता के साथ भाजपा के विधान परिषद प्रत्याशी विधान भवन में पहुंचे थे।

भारतीय जनता पार्टी के दस प्रत्याशियों में सबसे पहले उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके बाद भाजपा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने पर्चा दाखिल किया। इसके बाद विधान परिषद सदस्य लक्ष्मण आचार्य, कुंवर मानवेंद्र सिंह, भाजपा प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला, अश्विनी त्यागी, सलिल विश्नोई, सुरेंद्र चौधरी व धर्मवीर प्रजापति के साथ पीएम नरेंद्र मोदी के बेहद करीबी सेवानिवृत्त आइएएस अफसर अरविंद कुमार शर्मा ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

लाखों के लूट के माल समेत चार लुटेरे गिरफ्तार



मुजफ्फरनगर ।  भोपा पुलिस ने चार शातिर हाईवे लुटेरे अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध शस्त्र व भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किए गये। पतंजलि गोदाम से लूटा गया लाखों का माल भी बरामद किया गया है। 

भोपा पुलिस द्वारा दौराने पुलिस कार्यवाही नहर पटरी जंगल ग्राम भोपा से 04 शातिर मादक पदार्थ अभियुक्त गिरफ्तार किये गये।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम सुमित पुत्र वीरभान सिंह नि0 ग्राम भीलना थाना नौगावा जनपद अमरोहा, नाजिम पुत्र तौफीक नि0 ग्राम खानपुर बिल्लौज थाना नूरपुर जनपद बिजनौर, मौ0 सलमान पुत्र रहीश अहमद नि0 ग्राम भीलना थाना नौगावा जनपद अमरोहा व शाने आलम पुत्र इरफान नि0 ग्राम इस्माईलपुर थाना शिवाला कला जनपद बिजनौर हैं। 

 उनके पास से तीन तमंचा मय 03 खोखा कारतूस 06 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 2900 गोलियां Alprasafe 0.5 MG, 30 पेटी पतंजली मूसली पाक(जिसकी कीमत लगभग 03 लाख रुपये है।) व गाडी स्विफ्ट डिजायर फर्जी नम्बर प्लेट बरामद की गई।  पूछताछ में अभियुक्तगण ने बताया कि वह हाईवे पर माल लेकर जा रहे वाहनों को ओवरटेक कर लूट लेते है तथा यह मूसली पाक उन्होने लक्सर से गोदाम से लूटा था। उसका बचा हुआ हिस्सा है।

जिले में मिले 8 नए कोरोना पॉजिटिव, एक युवती की मौत

 मुजफ्फरनगर l जिला में 8 नए कोरोना पॉजिटिव मिले l

आज जिसमें साकेत निवासी 18 वर्षीय ज्योति पुत्री बृजपाल की मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई l


सडक हादसे में तीन वर्षीय बालक की मौत

 मुजफ्फरनगर। सड़क हादसे मे तीन वर्षीय बालक की मौत महिला सहित 2 गभीर घायल हुए हैं। चरथावल कोतवाली के थानाभवन मार्ग पर बाईक व केंटर की भिड़ंत में बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना के बाद मोके पर पहुँची पुलिस ने गभीर घायलो को अस्पताल में भर्ती कराया।


डीएम ने चीनी मिल के अधिकारियों को किसानों के गन्ना भुगतान को लेकर दिए सख्त आदेश

 मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने चीनी मिलों को किसानों के गन्ना बकाया का भुगतान करने के आदेश दिए हैं।

लोकवाणी सभाकक्ष में आज जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने जनपद की गन्ना मिलो पर किसानों के रुके हुए भुगतान को लेकर गन्ना मिलों के प्रबंधकों के साथ बैठक की। उन्होंने सभी चीनी मिलों को तुरंत व कड़े दिशा निर्देश दिए कि इसी हफ्ते के अंदर जितना भी किसानों का गन्ना भुगतान बकाया है तुरंत ही भुगतान कर मुझे रिपोर्ट सौंपे। अगर किसी ने भी बकाया गन्ना भुगतान करने में देरी की तो उसके खिलाफ कड़ी व कठोर कार्रवाई कि जाएगी। उन्होंने प्रबंधको पे अभी लिखित में देने को कहा कि कब तक चीनी मिलें किसानों का बकाया गन्ना भुगतान करेगी।समीक्षा में पाया गया कि चीनी मिल भैसाना पर गत वर्ष का 55.58 करोड रूपये अवशेष है, जिस पर चीनी मिल अध्यासी को तत्काल भुगतान करने के निर्देश दिये गये। चीनी मिल प्रतिनिधि द्वारा  दिनांक 31.01.2021 तक गत वर्ष का सम्पूर्ण गन्ना मूल्य भुगतान करने का आश्वासन दिया गया। पेराई सत्र 2020-21 की समीक्षा में पाया गया कि चीनी मिल खतौली पर 79.93 करोड रू., चीनी मिल तितावी पर 114.32 करोड रू., चीनी मिल भैसाना पर 162.32 करोड रू., चीनी मिल मन्सूरपुर पर 73.21 करोड रू., चीनी मिल टिकौला पर 66.94 करोड रू., चीनी मिल खाईखेडी पर 32.12 करोड रू., चीनी मिल रोहाना पर 19.04 करोड रू. एवं चीनी मिल मोरना पर 42.81 करोड रू. अवशेष है। सभी चीनी मिलों को निर्देशित किया गया कि वे तत्काल अवशेष गन्ना मूल्य का भुगतान सुनिश्चित कराये अन्यथा की स्थिति में चीनी मिलों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

बैठक में डा.आर.डी.द्विवेदी, जिला गन्ना अधिकारी, डा.अशोक कुमार यूनिट हैड चीनी मिल खतौली, पुष्कर मिश्रा यूनिट हैड चीनी मिल खाईखेडी, अरविन्द कुमार दीक्षित यूनिट हैड, चीनी मिल मन्सूरपुर, एम.सी. शर्मा यूनिट हैड टिकौला, राज सिंह चैधरी यूनिट हैड भैसाना, धीरज सिंह महाप्रबन्धक (गन्ना) तितावी, बलधारी सिंह महाप्रबन्धक (गन्ना) चीनी मिल मन्सूरपुर, नरेश मलिक महाप्रबन्धक (गन्ना) चीनी मिल रोहाना, वी.सी.अस्थाना लेखाकार चीनी मिल मोरना,  लेखपाल सिंह महाप्रबन्धक (गन्ना) चीनी मिल भैसाना उपस्थित रहे।  निरीक्षण के समय दीपक कुमार उप जिलाधिकारी सदर, डा.आर.डी.द्विवेदी जिला गन्ना अधिकारी मुजफ्फरनगर तथा विनोद कुमार ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक उपस्थित रहे।

 जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के कड़े तेवर देखकर चीनी मिल प्रबंधकों को पसीने आ गए। कई गन्ना मिलों के मेनेजरों ने कहा कि हम 2 दिन के अंदर ही रुका हुआ बकाया किसानों का भुगतान कर देंगे। जिला गन्ना अधिकारी आरडी द्विवेदी ने कड़े शब्दों में चीनी मिल मैनेजरों को चेतावनी दी कि भुगतान में विलंब पर चीनी मिलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मिलों के मैनेजरो ने अपने अपने गन्ना मिलों के भुगतान का विवरण जिला अधिकारी व जिला गन्ना अधिकारी को दिया। बैठक में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व जिला गन्ना अधिकारी ओर जनपद के चीनी मिल मैनेजर मौजूद रहे। 




अब राशन की दुकान पर कर सकेंगे बिजली बिलों का भुगतान

 मुजफ्फरनगर। उचित दर विक्रेताओं के माध्यम से विद्युत उपभोक्ताओं के लिए भुगतान संबंधी आसान योजना लागू करते हुए घर बैठे बिजली बिल का भुगतान की सुविधा प्रदान की है।

जिला पंचायत सभागार में आज सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत ई पोस मशीन के माध्यम से बिजली के बिलों को जमा कराने हेतु उचित दर विक्रेताओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पूर्ति अधिकारी बीके शुक्ला ने की। जिला पूर्ति अधिकारी बीके शुक्ला ने बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत राशन की दुकान पर ही अब बिजली का बिल जमा किया जा सकेगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद के सभी राशन डीलर मौजूद रहे। सभी को ई पोस मशीन के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया और उन्हें बताया गया कि ई पोस मशीन में ही बिजली का बिल जमा करने वाला सॉफ्टवेयर अपडेट करके आप खातेदार से बिजली का बिल जमा करा सकते हैं। बिजली के बिल का भुगतान करने के लिए जनता को बिजली घर या जहां बिजली का बिल जमा होता है, वहां धक्के नहीं खाने पड़ेंगे। अब राशन डीलर के यहां जाकर भी जनता बिजली का बिल जमा करा सकते है सरकार द्वारा पहली बार यह योजना विद्युत उपभोक्ताओं के लिए प्रदेश में जारी की गई है। जनता की सुविधाओं के लिये बिजली बिल जमा कराने को सरकार द्वारा कई योजनाएं आरम्भ की गई है। इस कार्यक्रम में जिलापूर्ति अधिकारी बीके शुक्ला, विद्युत अधिशासी अभियंता ओपी मिश्रा, सुपरिटेंडेंट विद्युत विभाग सुनील गुप्ता सहित कई अधिकारी मौजूद रहे


प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज पहुंचेंगे थानाभवन

 शामली l प्रदेश के गन्ना मंत्री सुरेश राणा के पिता के देहांत के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री के बाद आज उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए थानाभवन स्थित उनके आवास पर पहुंचेंगे l 


सूत्रों ने बताया कि सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शामली पहुंचेंगे l शामली के कस्बा थाना भवन में कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा के आवास पहुंच कर कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा के पिता के निधन पर डिप्टी सीएम शोक व्यक्त करेंगे l दोपहर 2 बजे शामली पुलिस लाइन पर डिप्टी सीएम का हेलीकॉप्टर उतरेगा l जिसको लेकर पुलिस प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है l रविवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सुरेश राणा के घर पहुंचकर परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की थी l

गणतंत्र दिवस पर किसानों ने बदली रणनीति : नहीं लगाएंगे कोरोना का टीका


 नई दिल्ली। किसान नेताओं ने गणतंत्र दिवस पर रणनीति बदलते हुए कहा कि हम गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में बाहरी रिंग रोड पर एक ट्रैक्टर परेड करेंगे। परेड बहुत शांतिपूर्ण होगी। गणतंत्र दिवस परेड में कोई भी व्यवधान नहीं होगा। किसान अपने ट्रैक्टरों पर राष्ट्रीय ध्वज लगाएंगे। इतना ही नहीं, कई किसानों ने कहा कि जब तक कृषि कानूनों को रद्द नहीं कर दिया जाता, तब तक वे टीके नहीं लगवाएंगे।

किसान नेताओं ने कहा कि वे हरियाणा और दिल्ली पुलिस से सहयोग करने का आग्रह करेंगे। हमारे ट्रैक्टर मार्च से किसी भी राष्ट्रीय विरासत स्थलों, या किसी अन्य साइट पर कोई खतरा नहीं होगा। गणतंत्र दिवस परेड में वाहनों की झांकी और झांकियां शामिल होंगी, जो ऐतिहासिक क्षेत्रीय और अन्य आंदोलनों के प्रदर्शन के अलावा विभिन्न राज्यों की कृषि वास्तविकता को दर्शाएंगी। किसान नेता दर्शन पाल ने कहा कि इस दौरान किसी भी राजनीतिक पार्टी के झंडे की अनुमति नहीं दी जाएगी।

राम मंदिर के लिए इस व्यापारी ने दिए 11 करोड़


अहमदाबाद। गुजरात के एक हीरा व्यवसायी ने रविवार को अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए 11 करोड़ रुपये दान दिया। गोविंद ढोलकिया सूरत के एक व्यापारी हैं जो एस आर के डायमंड कंपनी के मालिक हैं। इससे पहले यूपी से बीजेपी के विधायक ने 1,11,11,111 रुपए का दान दिया था। उन्होंने कहा, "भगवान राम और भगवान कृष्ण हमारे ईष्ट देवता हैं। यही कारण है कि हमने अपनी कंपनी का नाम श्रीराम कृष्ण एक्सपोर्ट रखा है जो बाद में खुद एसआरके बन गया। इसलिए हमारे परिवार ने सोचा कि जब  500 वर्षों के बाद मंदिर बनाया जा रहा है तो हमें अधिक से अधिक योगदान देना चाहिए।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 18 जनवरी 2021

 विज्ञापन 



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 18 जनवरी 2021*

⛅ *दिन - सोमवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - शिशिर*

⛅ *मास - पौष*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - पंचमी सुबह 09:13 तक तत्पश्चात षष्ठी*

⛅ *नक्षत्र - पूर्व भाद्रपद पूर्ण सुबह 07:43 तक तत्पश्चात उत्तर भाद्रपद*

⛅ *योग - परिघ रात्रि 06:27 तक तत्पश्चात शिव*

⛅ *राहुकाल - सुबह 08:41 से सुबह 10:04 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:19* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:18* 

(जिले वार सूर्योदय और सूर्यास्त के समय मे अंतर संभव है)

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण -*

 💥 *विशेष - पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *मन की शान्ति* 🌷

🌿 *मोर पंख आसन के नीचे रखने से मन में शान्ति मिलती है, ध्यान भजन में मन लगता है ।*

🙏🏻 

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞



🌷 *काजू प्रयोग* 🌷

➡ *पैरों की एडियों में दरारे हों, पेट में कृमि हो तो बच्चों को २/३ काजू शहद के साथ अच्छी तरह से चबा चबाकर खाने दें…और बड़े हैं तो ५/७ काजू…..कृमि,कोढ़, काले मसूडों आदि में आराम होगा |*

➡ *काजू प्रयोग से मन भी मजबूत होता है ।*

🙏🏻

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *बेटी की शादी* 🌷

👉🏻 *अगर कोई कष्ट है तो ऐसा नहीं सोचना की ये कष्ट सदा रहेगा …*

👩🏼 *बेटी की शादी नहीं हो रही तो पिता गुड़ मिश्रित जल से सूर्य नारायण को अर्घ्य दें, बेटी की शादी जल्दी हो जायेगी…।*

*उत्तर दिशा में मुख करके “ॐ ह्रीं गौरियाय नमः” ये मन्त्र का जप करें तो शादी जल्दी होगी…घर वर अच्छा मिलेगा॥*

👩🏼 *बेटी को शादी के बाद ससुराल में कोई कष्ट दे रहा है तो बेटी को सिखा दें की हर महिने शुक्ल पक्ष की तृतीया को बिना नमक का भोजन करें और प्रार्थना करें की अमुक व्यक्ति मुझे कष्ट देते हैं, उनको सदबुद्धि दे की मुझे कष्ट ना दे… “ॐ ह्रीं ॐ” मन्त्र का जप करें …… शिव गीता का पाठ करें …. तकलीफ मिट जायेगी….*

🙏🏻

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *रोगियों के रोग हरने के लिए मंत्र जप सेवा* 🌷

🙏🏻 *"ॐ रुद्राय नमः" इस मंत्र की रोज एक माला करें, ऐसा 6 महिने तक करें तब मंत्र सिद्ध हो जायेगा फिर कोई अगर बीमार है तो आप इस मंत्र का जप करें, पानी में देखकर 21 बार इस मंत्र का जप करके वह पानी किसी को दें तो 3 दिन में/7 दिन में/ 11 दिन में आराम आ जायेगा (बीमारी से छुटकारा मिलेगा लेकिन इसका पैसा रुपया नहीं लेना, सेवा भाव से करना है )*

🙏🏻 


पंचक

15 जनवरी सायं 5.04 बजे से 20 जनवरी दोपहर 12.37 बजे तक

12 फरवरी रात्रि 2.11 बजे से 16 फरवरी रात्रि 8.55 बजे तक

30 बुधवार मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत

जनवरी 2021: 

रविवार, 24 जनवरी 2021- पौष पुत्रदा एकादशी


रविवार, 07 फरवरी 2021- षटतिला एकादशी


26 जनवरी: भौम प्रदोष व्रत

पौष अमावस्या- बुधवार, 13 जनवरी 2021


दर्श अमावस्या, माघ अमावस्या- गुरुवार, 11 फरवरी 2021


मेष 

 आपके लिए आज का दिन बढ़िया रहेगा। आपके स्वास्थ्य में सुधार आएगा और आप तंदुरुस्ती का आनंद लेंगे। आज यात्राओं में सफलता मिलेगी। तीर्थ यात्रा पर जाने की स्थिति बनेगी जिससे मन को शांति मिलेगी। घर के बुजुर्गों का स्वास्थ्य सुधरेगा। काम के सिलसिले में आपका स्थानांतरण हो सकता है। इनकम ठीक रहेगी और एवं दाम्पत्य जीवन में भी सफलता मिलेगी। परिवार के लोगों के साथ अटैचमेंट बढ़ेगी और उनका साथ आपको हौसला देगा। बाहर जाने का विचार करेंगे।

वृष 

आपके लिए आज का दिन मध्यम फलदायक रहेगा। अपने खान-पान पर विशेष ध्यान दें। दांपत्य जीवन में तनाव बढ़ेगा जिसका असर आपके स्वास्थ्य पर भी पड़ेगा। मानसिक रूप से आप तनाव पूर्ण रहेंगे। काम के सिलसिले में स्थिति आपके पक्ष में रहेगी। यात्रा करने के लिए दिन अनुकूल नहीं है। आपकी इनकम सामान्य रहेगी। परिवार का सहयोग मिलेगा। मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी। घरवालों के सहयोग से कोई नया काम करेंगे। व्यापार में परेशानी आ सकती है। प्रेम जीवन में प्रिय की किसी खास बात के कारण आपके चेहरे पर मुस्कुराहट आएगी

मिथुन 

आपके लिए आज का दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। व्यापार में अच्छे लाभ की प्राप्ति होगी। दांपत्य जीवन में भी आज का दिन बेहतर तरीके से गुजरेगा। जीवनसाथी आपके काम में आज अच्छा सहयोग देगा। नौकरी करने वालों को अच्छे नतीजे हासिल होंगे। प्रेम जीवन जीने वालों के लिए दिनमान सही रहेगा और उन्हें अपनी बात अपने प्रिय को समझाने में सफलता मिलेगी। प्रेम जीवन बढ़िया रहेगा। पारिवारिक जीवन में चल रही दिक्कतों को दूर करने की कोशिश अपने आप करें, सफलता जरूर मिलेगी।

कर्क

आपके लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा। स्वास्थ्य के प्रति आपको सावधान रहना होगा। आपके खर्चे काफी बड़े होंगे जिससे आपकी आर्थिक स्थिति पर बोझ पड़ेगा। दांपत्य जीवन के लिए दिन तनाव से भरा रहने वाला है क्योंकि जीवन साथी किसी बात को लेकर गुस्सा जाहिर कर सकता है। जो लोग प्रेम जीवन जी रहे हैं उनके लिए भी दिन अच्छा रहेगा। नौकरी के सिलसिले में दिनमान कमजोर रहेगा, इसलिए अपने काम से काम रखें और खूब मेहनत करें। इधर-उधर की बातों पर ध्यान ना दें।

सिंह 

आपके लिए आज का दिन फायदेमंद रहेगा। आपकी इनकम भी काफी बढ़ेगी और कोई अच्छा जरिया हासिल हो सकता है। मित्रों और प्रिय जनों का सहयोग प्राप्त होगा। परिवार में प्रॉपर्टी को लेकर कोई विवाद हो सकता है। इससे बचने का प्रयास करें। दांपत्य जीवन में खुशनुमा समय रहेगा। प्रेम बढ़ेगा। विरोधियों पर आप हावी रहेंगे। नौकरीपेशा लोग आज अपने काम से संतुष्ट नजर आएंगे।

कन्या 

आपके लिए आज का दिन मध्यम फलदायक रहने वाला है। परेशानियों में कुछ कमी आएगी।अपने काम पर ध्यान रखकर चलना होगा, नहीं तो एक का नकारात्मक प्रभाव दूसरे पर पड़ सकता है। अपने काम पर पूरा ध्यान दें। परिवार में बड़े बुजुर्गों का सम्मान करें। उनके साथ मिल बैठकर बातचीत करके मामलों को समझें और पारिवारिक मुद्दों पर ध्यान दें। किसी यात्रा के लिए दिन अनुकूल नहीं है। प्रेम जीवन में प्रिय से नज़दीकियां बढ़ेंगी और शादी की बात कर सकते हैं। 

तुला 

आपके लिए आज का दिन मध्यम फलदायक रहने वाला है। परेशानियों में कुछ कमी आएगी।अपने काम पर ध्यान रखकर चलना होगा, नहीं तो एक का नकारात्मक प्रभाव दूसरे पर पड़ सकता है। अपने काम पर पूरा ध्यान दें। परिवार में बड़े बुजुर्गों का सम्मान करें। उनके साथ मिल बैठकर बातचीत करके मामलों को समझें और पारिवारिक मुद्दों पर ध्यान दें। किसी यात्रा के लिए दिन अनुकूल नहीं है। प्रेम जीवन में प्रिय से नज़दीकियां बढ़ेंगी और शादी की बात कर सकते हैं। 

वृश्चिक 

आपके लिए आज का दिन मध्यम फल दायक रहेगा। परिवार के लोगों का व्यवहार आपको चिन्ता दे सकता है। काम के सिलसिले में आपको अच्छे नतीजे हासिल होंगे। आपके साथ काम करने वालों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा। स्वास्थ्य मजबूत रहेगा और आप हर काम को बेहतर तरीके से अंजाम देंगे। पैसों के मामले में दिन अच्छा रहेगा। प्रेम जीवन सामान्य तरीके से बीतेगा। शादीशुदा लोगों के दांपत्य जीवन में कुछ दिक्कतें आ सकती हैं। अपने जीवन साथी की सेहत के प्रति जागरूक रहें।

धनु 

आपके लिए आज का दिन बढ़िया रहेगा। आपकी इनकम बढ़ेगी जिससे आर्थिक बोझ कम होगा और आप राहत महसूस करेंगे। यात्रा से खुशी मिलेगी। आपका स्वास्थ्य बढ़िया रहेगा। घर का माहौल आपको नया कुछ करने के लिए प्रेरित करेगा। दांपत्य जीवन में जीवन साथी के सहयोग से अनेक कामों को अंजाम देंगे। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को कुछ दिक्कत हो सकती है। काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे मिलेंगे क्योंकि आज आपका मन काम में पूरी तरह से लगेगा।

मकर 

आपके लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा। आपको अपनी इनकम को बढ़ाने का मौका मिलेगा। आज आपकी किसी खास व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है। दांपत्य जीवन में तनाव कम होगा। प्रेम जीवन में आपको मिले-जुले नतीजे मिलेंगे। आपका स्वास्थ्य मजबूत रहेगा और काम के सिलसिले में भी आपको अच्छे नतीजे हासिल होंगे। बिजनेस के मामले में दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा कोई बड़ा निर्णय लेने से पहले रुकेंगे

कुंभ 

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। इनकम ठीक रहेगी फिर भी पैसों को लेकर थोड़ा सतर्क रहें। काम के सिलसिले में स्थिति आपके पक्ष में रहेगी। प्रेम जीवन जीने वाले को कुछ तनाव का सामना करना पड़ेगा लेकिन जो लोग शादीशुदा हैं उनके दांपत्य जीवन में प्रेम रहेगा और जीवन साथी के साथ किसी खास बात पर विचार विमर्श करके उस काम को अंजाम तक पहुंचाएंगे। काम के सिलसिले में आपकी मेहनत रंग लाएगी और आप मजबूत बनेंगे।

मीन 

आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहेगा। परिवार का माहौल भी अच्छा रहेगा। आप अपना समय परिवार को देंगे और परिवारवालों की नजर में आपका ओहदा बढ़ेगा। प्रेम जीवन जीने वालों को आज अच्छे नतीजे मिलेंगे और वे अपने प्रिय को खुश रखेंगे। जो लोग शादीशुदा हैं, उनके दांपत्य जीवन के लिए दिन अनुकूल रहेगा। काम के सिलसिले में आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे। अपने साथ काम करने वालों पर भरोसा रखते हुए दिन की शुरुआत करें।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आपके जन्मदिन की संख्या भी नौ है। आप सही मायनों में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं। मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता।


मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनंद आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है। 




 

शुभ दिनांक : 9, 18, 27   

 

शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72     


 

शुभ वर्ष : 2025, 2036, 2045

 

ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।   

 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। आप अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है।

रविवार, 17 जनवरी 2021

पंचायत चुनाव को लेकर निर्वाचन विभाग की नई गाइडलाइन जारी


 लखनऊ: उत्तर प्रदेश पंचायत को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रत्याशियों की बड़ी खुशखबरी दी है. पंचायत चुनाव को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने इस बार प्रत्याशियों की जमा कराई जाने वाली जमानत राशि के साथ ही चुनावी खर्च के दायरे को न बढ़ाने का फैसला किया है. खर्च राशि पिछले चुनाव के बराबर होगी. ऐसे में निर्धारित सीमा के भीतर ही प्रत्याशी खर्च कर पंचायत चुनाव लड़ेंगे.

राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से आगामी पंचायत चुनाव को लेकर जमानत व खर्च की सीमा का निर्धारण कर दिया गया है. इसके हिसाब से सदस्य ग्राम पंचायत 500 रुपए, क्षेत्र पंचायत दो हजार रुपए, जिला पंचायत चार हजार रुपए व प्रधान पद के लिए दो हजार रुपए जमानत धनराशि जमा करनी होगी.

75 हजार प्रचार में खत्म करते हैं प्रधान प्रत्याशी

जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग व महिला प्रत्याशी को निर्धारित जमानत राशि की आधी ही जमा करनी होगी. इसी तरह से आयोग ने चुनाव में होने वाले खर्च की सीमा भी निर्धारित कर दी है. इसके तहत सदस्य ग्राम पंचायत 10 हजार, क्षेत्र पंचायत 75 हजार, जिला पंचायत डेढ़ लाख व प्रधान पद के प्रत्याशी 75 हजार रुपए चुनाव प्रचार में खर्च कर सकेंगे. यह खर्च नामांकन के बाद से जोड़ा जाएगा.

तीन महीने में देना होगा खर्च का ब्योरा

आयोग की ओर से जारी निर्देशों के तहत नामांकन से लेकर मतगणना परिणाम घोषित होने तक निर्वाचन व्यय का लेखा-जोखा प्रत्याशी को तैयार रखना होगा. परिणाम घोषित होने के तीन महीने के भीतर खर्च का ब्योरा प्रत्याशी निर्वाचन आयोग को सौंप सकेंगे.

आरक्षण को लेकर यह है रणनीति

इस बार आरक्षण को लेकर पूरी तरह से पारदर्शी व्यवस्था होने वाली है. इसी के तहत शासन ने पिछले पांच चुनावों का विवरण मंगाया है. अमूमन जिस वर्ग के लिए सीट आरक्षित हुई उसके अगले चुनाव में उसे छोड़, दूसरे वर्ग को वह सीट मिलनी चाहिए लेकिन, कई बार राजनीतिक एवं स्थानीय दबाव में एक वर्ग को ही सीटें आरक्षित हो जाती हैं. इस वजह से चुनाव के बाद तक विवाद बना रहता है. पिछले चुनावों में हुए विवादों से सीख लेते हुए पंचायती राज महकमा अब पारदर्शी व्यवस्था तैयार करने की कवायद में जुटा है.

अलग-अलग मतपत्र मिलेंगे

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिये तीन प्रकार के अलग-अलग मतपत्र मिलेंगे. जिसमें ग्राम प्रधान पद के लिये अलग, वार्ड सदस्य के लिये अलग, जिला पंचायत सदस्य पद के लिये अलग मतपत्र मिलेगा. तीनों मतपत्रों के अलग-अलग रंग होंगे, जिन पर मतदान करने के बाद मतदाता मतपेटिका में मतपत्र डालेंगे. गौरतलब है कि इस बार ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के चुनाव एक साथ कराए जाएंगे.


ये लोग लड़ सकते हैं पंचायत चुनाव

पंचायत चुनाव को लेकर ऐसी चर्चा थी कि इसमें उम्मीदवारों की क्वॉलिफिकेशन भी जरूरी होगी. पहले ऐसी खबरें थीं कि चुनाव लड़ने वालों के लिए दो बच्चों और न्यूनतम शैक्षिक योग्यता अनिवार्य करने को लेकर तमाम कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि चुनाव पहले जैसे होते थे वैसे ही होंगे. इसमें किसी तरह का कोई बदलाव नहीं होगा. प्रधानी के किसी तरह शैक्षणिक योग्यता की जरूरत नहीं होगी.

कब होंगे चुनाव?

पिछले दिनों पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह कह चुके हैं कि 15 फरवरी को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी. जिसके बाद मार्च के अंत या फिर अप्रैल के पहले सप्ताह में ग्राम पंचायत के चुनाव पूरे हो सकते हैं.

एक करोड़ की रिश्वत लेने के आरोप में बड़ा अधिकारी गिरफ्तार


 नई दिल्‍ली । केंद्रीय जांच ब्यूरो सीबीआइ ने पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) महेंद्र सिंह चौहान को एक करोड़ रुपये की रिश्वत स्वीकार करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। चौहान के अलावा उसके दो सहयोगियों को भी इस सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है। चौहान पर एक निजी कंपनी को ठेका दिलाने के एवज में रिश्वत मांगने का आरोप है। इसके साथ ही सीबीआइ ने विभिन्न राज्यों में 21 स्थानों पर छापेमारी भी की है।

अधिकारियों ने बताया कि भारतीय रेल अभियांत्रिकी सेवा (आइआरईएस) के 1985 बैच के अधिकारी महेंद्र सिंह चौहान को रविवार को गुवाहाटी के मालीगांव में गिरफ्तार किया गया। उसके दो अन्य सहयोगियों को देहरादून में रिश्वत की रकम लेते समय गिरफ्तार किया गया। चौहान के दोनों सहयोगी उसके निर्देश पर रिश्वत ले रहे थे। कहा जा रहा है कि चौहान ने पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे की विभिन्न परियोजनाओं में ठेका दिलाने के लिए एक निजी कंपनी से रिश्वत मांगी थी। उसने रिश्वत की रकम देहरादून स्थित अपने घर पर देने को कहा था।

पुलिस कर्मी ही चला रहे थे हनी ट्रैप का सैक्स रैकेट


पीलीभीत। पुलिस कर्मियों द्वारा हनी ट्रैप चलवा कर अवैध वसूली का मामला सामने आने के बाद पुलिस विभाग में खलबली है। यहां पुलिस की निगरानी में चल रहे सेक्स रैकेट के धंधे में संलिप्त महिला के साथ मिलकर वसूली करने की ऑडियो में सिपाहियों के नाम उजागर होने  के बाद एसपी ने चौकी पर तैनात दो सिपाहियों को तत्काल निलंबित कर दिया। मामले की जांच सीओ को सौंपी गई है। वायरल ऑडियो में महिला दोनों सिपाहियों पर उसके ग्राहकों को दुष्कर्म के मामले में फंसाकर वसूली करने की बात भी कह रही है।

एक सप्ताह पहले सेहरामऊ थाना प्रभारी की ऑडियो वायरल होने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया था। अब नया मामला थाना क्षेत्र की गढ़वाखेड़ा चौकी का सामने आया है। ऑडियो के मुताबिक चौकी पर तैनात दो सिपाही धंधे में संलिप्त महिला के साथ चौकी के सामने ही स्थित किसी कमरे में संबंध भी बनाते हैं। इसके अलावा महिला ऑडियो में बता रही है कि वह ग्राहकों को बुलवाती थी और मौके पर सिपाही भी पहुंच जाते थे। इसके बाद ग्राहकों को दुष्कर्म के आरोप में फंसाकर उनसे पैसे वसूलने की बात महिला कह रही है।

ऑडियो में महिला किसी शख्स से पूरे मामले के बारे में बता रही है। ये ऑडियो शनिवार को वायरल हुआ है। ऑडियो में महिला दोनों सिपाहियों पर भी कई बार संबंध बनाने की बात कह रही है।  महिला चौकी पर तैनात सिपाही सचिन मिश्रा और विपिन मिश्रा का नाम महिला ले रही है। इन दोनों सिपाहियों की धंधे में महिला के साथ मिलीभगत की आशंका जताई जा रही है। इसके चलते एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया। मामले की जांच पूरनपुर सीओ प्रमोद कुमार को सौंपी गई है। जांच में मिलीभगत सामने आने पर कठोर कार्रवाई की बात कही जा रही है।

पीलीभीत एसपी जय प्रकाश का कहना है कि ऑडियो वायरल होने के बाद दोनों सिपाहियों को निलम्बित कर दिया गया। मामले की जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...