सोमवार, 18 जनवरी 2021

अभद्रता के तांडव पर मांगी माफी


 नई दिल्ली। हिंदू देवी देवताओं के अपमान पर गुस्सा फूटने के बाद तांडव वेब सीरीज के निर्माताओं ने माफी मांगी है। वेब सीरीज के निर्माताओं की ओर से जारी बयान में कहा गया है, 'वेब सीरीज की कास्ट और क्रू मेंबर्स का मकसद किसी व्यक्ति, जाति, संप्रदाय, नस्ल, धर्म या फिर सामुदायिक समूह की भावनाएं आहत करना नहीं था। इसके तहत किसी संस्थान, राजनीतिक दल या फिर किसी जीवित या मृत व्यक्ति के सम्मान को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था। तांडव की कास्ट और क्रू ने लोगों की आपत्तियों को संज्ञान में लिया है। यदि किसी भी भावनाएं इससे आहत हुई हैं तो हम बिना शर्त इसके लिए माफी मांगते हैं।' 

इस बीच बीजेपी समेत कई राजनीतिक दलों की ओर से तांडव वेब सीरीज का विरोध किया गया है। इससे पहले रविवार को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन को नोटिस जारी कर तांडव में कथित विवादित टिप्पणियों को लेकर जवाब मांगा गया था। बता दें कि सोमवार को बीएसपी चीफ मायावती ने भी तांडव को लेकर कहा है कि यदि इसमें कुछ भी आपत्तिजनक है तो उसे हटाया जाना चाहिए। देश में सांप्रदायिक सद्भाव और भाईचारे के माहौल को बनाए रखने के लिए किसी भी विवादित सामग्री को वापस लिया जाना चाहिए।

रिश्वत के 1.60 करोड़ गिनने में अफसरों के पसीने छूटे


 देहरादून । रेलवे अधिकारी के दून स्थित घर पर रिश्वत की रकम के 1.60 करोड गिनने में अधिकारियों के पसीने छूटे रहे। सीबीआई ने अफसर के पैसा लेने वाले साले और रकम देने पहुंचे रेलवे फर्म के संचालक के गुर्गें को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपियों के ठिकानों पर मंगलवार तड़के चार बजे तक कार्रवाई चली। आरोपी के आशीर्वाद एंक्लेव स्थित घर और दून के अन्य ठिकानों  से घूस की 1.60 करोड़ नगदी और अन्य दस्तावेज लेकर सीबीआई टीम दिल्ली रवाना हुई। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी महेंद्र सिंह चौहान जो असम में तैनात हैं उन्हें एबीसीआई इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के डायरेक्टर पवन वैध से काम दिलाने के नाम पर एक करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी थी। दोनों गुपचुप तरीके से लेनदेन कर रहे थे। इसमें सीबीआई दिल्ली टीम ने सोमवार को महेंद्र सिंह चौहान समेत कुल छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। इसके बाद महेंद्र सिंह चौहान को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया।

सीबीआई जांच में सामने आया कि पवन वैध ने चौहान से कहा था कि वह एक करोड़ रुपये गुवाहाटी से हवाला के जरिए ‌दिल्ली पहुंचा रहा है। दिल्ली में उसका कर्मचारी भूपेंद्र रावत इस रकम को लेगा और चौहान के बताए स्थान पर पहुंचाएगा। भूपेंद्र रावत पहले भी रिश्वत के 60 लाख रुपये चौहान के देहरादून स्थित ठिकाने तक पहुंचा चुका था। अब इस एक करोड़ की रकम को लेने के लिए चौहान ने अपने साले इंद्र सिंह निवासी कोरूआ, चकराता को जिम्मेदारी सौंपी।

प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या :मिली उम्रकैद


मुजफ्फरनगर । प्रेमी के साथ मिल कर पति की हत्या करने वाली महिला व उसके प्रेमी को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट नंबर 7 पूनम राजपूत ने आजीवन कारावास व 70-70 हजार रुपए अर्थदंड अदा करने की सजा सुनाई है। महिला के प्रेमी पर आर्म्स एक्ट में पांच हजार रुपए का अर्थदंड अलग से लगाया गया है।

अभियोजन की ओर से कोर्ट में पैरवी करने वाले सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता पुष्पेन्द्र सिंह ने बताया कि पुरकाजी थाना क्षेत्र के गांव कैल्लनपुर धमान निवासी विनोद पुत्र हरज्ञान ने 12 अक्टूबर 2016 को थाना पुरकाजी पर मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि उसका भाई पप्पू पुत्र हरज्ञान 11 अक्टूबर की रात्रि में लगभग 11 बजे दिशा शौच के लिए घर से गया था। देर रात तक भी लौट कर नही आने पर तलाश किया तो उसका शव रात्रि करीब एक बजे घर के पास गंग नहर की पटरी पर पड़ा मिला जिसकी गला काट कर हत्या की जानी प्रतीत हो रही है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया औरअज्ञात हत्यारोपियों के खिलाफ हत्या का अभियोग दर्ज कर विवेचना शुरू की। पुलिस ने पूछताछ व संदेह के आधार पर मृतक की पत्नि बबीता व उसके कथित प्रेमी सन्तकुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। मामला सेशन्स सुपुर्द होने पर इस मुकदमें की सुनवाई अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (कोर्ट नंबर 7) पूनम राजपूत की अदालत में हुई। अभियोजन पक्ष की ओर से सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता पुष्पेन्द्र सिंह ने कुल 12 गवाह पेश किए। गवाहों के बयान व पत्रावली पर उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर पीठासीन अपर सत्र न्यायाधीश पूनम राजपूत ने अभियुक्त बबीता व सन्त कुमार को पप्पू की हत्या का दोषी करार देते हुए आईपीसी की धारा 302 के तहत आजीवन कारावास व 50-50 हजार रुपया का जुर्माना, आईपीसी की धारा 201 में 20-20 हजार रुपया का जुर्माना लगाया। कोर्ट ने अभियुक्त सन्तकुमार को आर्मस एक्ट के तहत 5 हजार रूपया का जुर्माना अदा करने की भी सजा सुनाई है।

आईएएस लव कुमार के भाई ने की आत्महत्या


सहारनपुर। वरिष्ठ आईएएस स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव कुमार के भाई अंकुर अग्रवाल ने गोली मारकर आत्‍महत्‍या कर ली है। अंकुर अग्रवाल के बगल से एक पिस्‍टल बरामद हुई है। पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। लव अग्रवाल सहारनपुर के पिलखनी में फैक्‍ट्री चलाते थेे।  

लव कुमार के पिता केजी अग्रवाल सहारनपुर के प्रख्यात चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं, इनके दो पुत्र हैं। लव कुमार आइएएस हैं, जबकि अंकुर पिलखनी में फैक्ट्री चलाते हैं। इनका परिवार ग्रीन पार्क कालोनी में रहता है। सूचना के अनुसार अंकुर का शव उसकी फैक्ट्री के आफिस में संदिग्ध स्थिति में पड़ा मिला। पिस्टल बगल में पड़ी थी। अभी पुलिस इस संबंध में जानकारी जुटा रही है।

आइएएस लव कुमार स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव हैं। मूलत: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रहने वाले लव अग्रवाल आंध्र प्रदेश काडर के आईएएस अफसर हैं। वह आईआइटियन भी हैं। आईआईटी-दिल्ली से 1993 में मैकेनिकल इंजीनियरिंग करने के बाद लव ने बाद में सिविल सर्विसेज परीक्षा पास की। 1996 में उन्हें आंध्र प्रदेश काडर मिला। आंध्र प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा विभाग के वह निदेशक रहे। उन्होंने वहां शिक्षा के साथ स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी काम किया। वह आंध्र प्रदेश में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के आयुक्त भी रहे।

मृत चमगादड़ मिलने से हडकंप मचा

 मुजफ्फरनगर । भोपा में मृत चमगादड़ मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पशुपालन विभाग की टीम ने चमगादड़ को अपने कब्जे में ले लिया।

भोपा स्थित खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बराबर में स्थित पेड से सोमवार की दोपहर मरा हुआ चमगादड नीचे आकर गिरा। जिस पर बीइओ जितेंद्र कुमार तोमर, आजादवीर, शिक्षक प्रदीप वर्मा, सुरेश कुमार, सचिन कुमार, विक्रांत आदि ऑफिस कार्य में जुटे थे कि दोपहर कर्मचारी राजू ऑफिस से बाहर निकला तो पेड़ो के पास मृत चमगादड़ देखकर घबरा गया। सूचना मिलने से ऑफिस कार्य में जुटे शिक्षक अपना काम छोड़कर बाहर आ गए और पशुपालन विभाग को सूचना दी। जिसके बाद राजकीय पशु चिकित्सालय के पशु चिकित्साधिकारी डॉ. हेमेंद्र कुमार, फार्मेसिस्ट विनोद कुमार अपनी टीम के साथ ऑफिस में पहुंच गए और चमगादड़ के शव को अपने कब्जे में ले लिया। पशु चिकित्साधिकारी ने पोस्टमार्टम के बाद बताया कि ठंड लगने से निमोनिया होने से मौत होना पाया है। जांच के लिए सैम्पल बरेली भेजा जा रहा है। इसके उपरान्त ही आगे की जानकारी दी जा सकेगी। तीन दिन पूर्व भोपा क्षेत्र के ग्राम किशनपुर के स्कूल में मृत कौए के मिलने से हडकम्प मच गया था।

डा संजीव बालियान और उमेश मलिक ने किया सीएचसी के जीर्णोद्धार का शिलान्यास


मुजफ्फरनगर । बुढ़ाना विधानसभा के गाँव गढ़ीनोआबाद में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के जीर्णोद्धार के शिलान्यास समारोह  आज केन्द्रीय मन्त्री डॉ संजीव बालियान व क्षेत्रीय विधायक उमेश मलिक द्वारा किया गया । इससे पूर्व इसका निर्माण वर्ष1997 में रु० 71.00 लाख की लागत से किया गया था। कार्यक्रम में मुख्य रूप से केन्द्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान विधायक उमेश मलिक, जिला महामंत्री विनीत कात्यान, जिला मंत्री हरीश अहलावत, शाहपुर नगर पंचायत चेयरमैन प्रमेश सैनी, जिला पंचायत सदस्य अजय बालियान अवनीश चौधरी ठाकुर रामनाथ सिंह हरेन्द्र शर्मा मण्डल अध्यक्ष सिसौली यशपाल बालियान फुगाना राकेश राजपूत बुढ़ाना मुकेश शर्मा आदि भाजपा कार्यकर्ता व क्षेत्र वासी मौजूद रहे। इसके लिए 25 कर्मचारियों के  स्टाफ को भी मंजूरी मिली है। 

एम. एल सी के लिए भाजपा के दस के बाद ग्यारहवें नामांकन से खलबली


लखनऊ । विधान परिषद की 12 सीट के लिए होने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने दस प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कर दिए हैं। इनके अलावा महेश शर्मा के नामांकन से खलबली मच गई है। 

सीएम योगी आदित्यनाथ तथा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की मौजूदगी में भाजपा के दस प्रत्याशियों ने विधान भवन में अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। सबसे पहले उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने अपना पर्चा भरा।

भाजपा के दस प्रत्याशियों ने सोमवार को विधान भवन में विधान परिषद सदस्य पद के लिए अपना नामांकन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद थे। इससे पहले भाजपा के प्रदेश कार्यालय से बड़ी संख्या में विधायकों तथा कार्यकर्ता के साथ भाजपा के विधान परिषद प्रत्याशी विधान भवन में पहुंचे थे।

भारतीय जनता पार्टी के दस प्रत्याशियों में सबसे पहले उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके बाद भाजपा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने पर्चा दाखिल किया। इसके बाद विधान परिषद सदस्य लक्ष्मण आचार्य, कुंवर मानवेंद्र सिंह, भाजपा प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला, अश्विनी त्यागी, सलिल विश्नोई, सुरेंद्र चौधरी व धर्मवीर प्रजापति के साथ पीएम नरेंद्र मोदी के बेहद करीबी सेवानिवृत्त आइएएस अफसर अरविंद कुमार शर्मा ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

लाखों के लूट के माल समेत चार लुटेरे गिरफ्तार



मुजफ्फरनगर ।  भोपा पुलिस ने चार शातिर हाईवे लुटेरे अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध शस्त्र व भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किए गये। पतंजलि गोदाम से लूटा गया लाखों का माल भी बरामद किया गया है। 

भोपा पुलिस द्वारा दौराने पुलिस कार्यवाही नहर पटरी जंगल ग्राम भोपा से 04 शातिर मादक पदार्थ अभियुक्त गिरफ्तार किये गये।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम सुमित पुत्र वीरभान सिंह नि0 ग्राम भीलना थाना नौगावा जनपद अमरोहा, नाजिम पुत्र तौफीक नि0 ग्राम खानपुर बिल्लौज थाना नूरपुर जनपद बिजनौर, मौ0 सलमान पुत्र रहीश अहमद नि0 ग्राम भीलना थाना नौगावा जनपद अमरोहा व शाने आलम पुत्र इरफान नि0 ग्राम इस्माईलपुर थाना शिवाला कला जनपद बिजनौर हैं। 

 उनके पास से तीन तमंचा मय 03 खोखा कारतूस 06 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 2900 गोलियां Alprasafe 0.5 MG, 30 पेटी पतंजली मूसली पाक(जिसकी कीमत लगभग 03 लाख रुपये है।) व गाडी स्विफ्ट डिजायर फर्जी नम्बर प्लेट बरामद की गई।  पूछताछ में अभियुक्तगण ने बताया कि वह हाईवे पर माल लेकर जा रहे वाहनों को ओवरटेक कर लूट लेते है तथा यह मूसली पाक उन्होने लक्सर से गोदाम से लूटा था। उसका बचा हुआ हिस्सा है।

जिले में मिले 8 नए कोरोना पॉजिटिव, एक युवती की मौत

 मुजफ्फरनगर l जिला में 8 नए कोरोना पॉजिटिव मिले l

आज जिसमें साकेत निवासी 18 वर्षीय ज्योति पुत्री बृजपाल की मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई l


सडक हादसे में तीन वर्षीय बालक की मौत

 मुजफ्फरनगर। सड़क हादसे मे तीन वर्षीय बालक की मौत महिला सहित 2 गभीर घायल हुए हैं। चरथावल कोतवाली के थानाभवन मार्ग पर बाईक व केंटर की भिड़ंत में बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना के बाद मोके पर पहुँची पुलिस ने गभीर घायलो को अस्पताल में भर्ती कराया।


डीएम ने चीनी मिल के अधिकारियों को किसानों के गन्ना भुगतान को लेकर दिए सख्त आदेश

 मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने चीनी मिलों को किसानों के गन्ना बकाया का भुगतान करने के आदेश दिए हैं।

लोकवाणी सभाकक्ष में आज जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने जनपद की गन्ना मिलो पर किसानों के रुके हुए भुगतान को लेकर गन्ना मिलों के प्रबंधकों के साथ बैठक की। उन्होंने सभी चीनी मिलों को तुरंत व कड़े दिशा निर्देश दिए कि इसी हफ्ते के अंदर जितना भी किसानों का गन्ना भुगतान बकाया है तुरंत ही भुगतान कर मुझे रिपोर्ट सौंपे। अगर किसी ने भी बकाया गन्ना भुगतान करने में देरी की तो उसके खिलाफ कड़ी व कठोर कार्रवाई कि जाएगी। उन्होंने प्रबंधको पे अभी लिखित में देने को कहा कि कब तक चीनी मिलें किसानों का बकाया गन्ना भुगतान करेगी।समीक्षा में पाया गया कि चीनी मिल भैसाना पर गत वर्ष का 55.58 करोड रूपये अवशेष है, जिस पर चीनी मिल अध्यासी को तत्काल भुगतान करने के निर्देश दिये गये। चीनी मिल प्रतिनिधि द्वारा  दिनांक 31.01.2021 तक गत वर्ष का सम्पूर्ण गन्ना मूल्य भुगतान करने का आश्वासन दिया गया। पेराई सत्र 2020-21 की समीक्षा में पाया गया कि चीनी मिल खतौली पर 79.93 करोड रू., चीनी मिल तितावी पर 114.32 करोड रू., चीनी मिल भैसाना पर 162.32 करोड रू., चीनी मिल मन्सूरपुर पर 73.21 करोड रू., चीनी मिल टिकौला पर 66.94 करोड रू., चीनी मिल खाईखेडी पर 32.12 करोड रू., चीनी मिल रोहाना पर 19.04 करोड रू. एवं चीनी मिल मोरना पर 42.81 करोड रू. अवशेष है। सभी चीनी मिलों को निर्देशित किया गया कि वे तत्काल अवशेष गन्ना मूल्य का भुगतान सुनिश्चित कराये अन्यथा की स्थिति में चीनी मिलों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

बैठक में डा.आर.डी.द्विवेदी, जिला गन्ना अधिकारी, डा.अशोक कुमार यूनिट हैड चीनी मिल खतौली, पुष्कर मिश्रा यूनिट हैड चीनी मिल खाईखेडी, अरविन्द कुमार दीक्षित यूनिट हैड, चीनी मिल मन्सूरपुर, एम.सी. शर्मा यूनिट हैड टिकौला, राज सिंह चैधरी यूनिट हैड भैसाना, धीरज सिंह महाप्रबन्धक (गन्ना) तितावी, बलधारी सिंह महाप्रबन्धक (गन्ना) चीनी मिल मन्सूरपुर, नरेश मलिक महाप्रबन्धक (गन्ना) चीनी मिल रोहाना, वी.सी.अस्थाना लेखाकार चीनी मिल मोरना,  लेखपाल सिंह महाप्रबन्धक (गन्ना) चीनी मिल भैसाना उपस्थित रहे।  निरीक्षण के समय दीपक कुमार उप जिलाधिकारी सदर, डा.आर.डी.द्विवेदी जिला गन्ना अधिकारी मुजफ्फरनगर तथा विनोद कुमार ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक उपस्थित रहे।

 जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के कड़े तेवर देखकर चीनी मिल प्रबंधकों को पसीने आ गए। कई गन्ना मिलों के मेनेजरों ने कहा कि हम 2 दिन के अंदर ही रुका हुआ बकाया किसानों का भुगतान कर देंगे। जिला गन्ना अधिकारी आरडी द्विवेदी ने कड़े शब्दों में चीनी मिल मैनेजरों को चेतावनी दी कि भुगतान में विलंब पर चीनी मिलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मिलों के मैनेजरो ने अपने अपने गन्ना मिलों के भुगतान का विवरण जिला अधिकारी व जिला गन्ना अधिकारी को दिया। बैठक में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व जिला गन्ना अधिकारी ओर जनपद के चीनी मिल मैनेजर मौजूद रहे। 




अब राशन की दुकान पर कर सकेंगे बिजली बिलों का भुगतान

 मुजफ्फरनगर। उचित दर विक्रेताओं के माध्यम से विद्युत उपभोक्ताओं के लिए भुगतान संबंधी आसान योजना लागू करते हुए घर बैठे बिजली बिल का भुगतान की सुविधा प्रदान की है।

जिला पंचायत सभागार में आज सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत ई पोस मशीन के माध्यम से बिजली के बिलों को जमा कराने हेतु उचित दर विक्रेताओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पूर्ति अधिकारी बीके शुक्ला ने की। जिला पूर्ति अधिकारी बीके शुक्ला ने बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत राशन की दुकान पर ही अब बिजली का बिल जमा किया जा सकेगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद के सभी राशन डीलर मौजूद रहे। सभी को ई पोस मशीन के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया और उन्हें बताया गया कि ई पोस मशीन में ही बिजली का बिल जमा करने वाला सॉफ्टवेयर अपडेट करके आप खातेदार से बिजली का बिल जमा करा सकते हैं। बिजली के बिल का भुगतान करने के लिए जनता को बिजली घर या जहां बिजली का बिल जमा होता है, वहां धक्के नहीं खाने पड़ेंगे। अब राशन डीलर के यहां जाकर भी जनता बिजली का बिल जमा करा सकते है सरकार द्वारा पहली बार यह योजना विद्युत उपभोक्ताओं के लिए प्रदेश में जारी की गई है। जनता की सुविधाओं के लिये बिजली बिल जमा कराने को सरकार द्वारा कई योजनाएं आरम्भ की गई है। इस कार्यक्रम में जिलापूर्ति अधिकारी बीके शुक्ला, विद्युत अधिशासी अभियंता ओपी मिश्रा, सुपरिटेंडेंट विद्युत विभाग सुनील गुप्ता सहित कई अधिकारी मौजूद रहे


प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज पहुंचेंगे थानाभवन

 शामली l प्रदेश के गन्ना मंत्री सुरेश राणा के पिता के देहांत के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री के बाद आज उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए थानाभवन स्थित उनके आवास पर पहुंचेंगे l 


सूत्रों ने बताया कि सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शामली पहुंचेंगे l शामली के कस्बा थाना भवन में कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा के आवास पहुंच कर कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा के पिता के निधन पर डिप्टी सीएम शोक व्यक्त करेंगे l दोपहर 2 बजे शामली पुलिस लाइन पर डिप्टी सीएम का हेलीकॉप्टर उतरेगा l जिसको लेकर पुलिस प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है l रविवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सुरेश राणा के घर पहुंचकर परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की थी l

गणतंत्र दिवस पर किसानों ने बदली रणनीति : नहीं लगाएंगे कोरोना का टीका


 नई दिल्ली। किसान नेताओं ने गणतंत्र दिवस पर रणनीति बदलते हुए कहा कि हम गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में बाहरी रिंग रोड पर एक ट्रैक्टर परेड करेंगे। परेड बहुत शांतिपूर्ण होगी। गणतंत्र दिवस परेड में कोई भी व्यवधान नहीं होगा। किसान अपने ट्रैक्टरों पर राष्ट्रीय ध्वज लगाएंगे। इतना ही नहीं, कई किसानों ने कहा कि जब तक कृषि कानूनों को रद्द नहीं कर दिया जाता, तब तक वे टीके नहीं लगवाएंगे।

किसान नेताओं ने कहा कि वे हरियाणा और दिल्ली पुलिस से सहयोग करने का आग्रह करेंगे। हमारे ट्रैक्टर मार्च से किसी भी राष्ट्रीय विरासत स्थलों, या किसी अन्य साइट पर कोई खतरा नहीं होगा। गणतंत्र दिवस परेड में वाहनों की झांकी और झांकियां शामिल होंगी, जो ऐतिहासिक क्षेत्रीय और अन्य आंदोलनों के प्रदर्शन के अलावा विभिन्न राज्यों की कृषि वास्तविकता को दर्शाएंगी। किसान नेता दर्शन पाल ने कहा कि इस दौरान किसी भी राजनीतिक पार्टी के झंडे की अनुमति नहीं दी जाएगी।

राम मंदिर के लिए इस व्यापारी ने दिए 11 करोड़


अहमदाबाद। गुजरात के एक हीरा व्यवसायी ने रविवार को अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए 11 करोड़ रुपये दान दिया। गोविंद ढोलकिया सूरत के एक व्यापारी हैं जो एस आर के डायमंड कंपनी के मालिक हैं। इससे पहले यूपी से बीजेपी के विधायक ने 1,11,11,111 रुपए का दान दिया था। उन्होंने कहा, "भगवान राम और भगवान कृष्ण हमारे ईष्ट देवता हैं। यही कारण है कि हमने अपनी कंपनी का नाम श्रीराम कृष्ण एक्सपोर्ट रखा है जो बाद में खुद एसआरके बन गया। इसलिए हमारे परिवार ने सोचा कि जब  500 वर्षों के बाद मंदिर बनाया जा रहा है तो हमें अधिक से अधिक योगदान देना चाहिए।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 18 जनवरी 2021

 विज्ञापन 



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 18 जनवरी 2021*

⛅ *दिन - सोमवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - शिशिर*

⛅ *मास - पौष*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - पंचमी सुबह 09:13 तक तत्पश्चात षष्ठी*

⛅ *नक्षत्र - पूर्व भाद्रपद पूर्ण सुबह 07:43 तक तत्पश्चात उत्तर भाद्रपद*

⛅ *योग - परिघ रात्रि 06:27 तक तत्पश्चात शिव*

⛅ *राहुकाल - सुबह 08:41 से सुबह 10:04 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:19* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:18* 

(जिले वार सूर्योदय और सूर्यास्त के समय मे अंतर संभव है)

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण -*

 💥 *विशेष - पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *मन की शान्ति* 🌷

🌿 *मोर पंख आसन के नीचे रखने से मन में शान्ति मिलती है, ध्यान भजन में मन लगता है ।*

🙏🏻 

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞



🌷 *काजू प्रयोग* 🌷

➡ *पैरों की एडियों में दरारे हों, पेट में कृमि हो तो बच्चों को २/३ काजू शहद के साथ अच्छी तरह से चबा चबाकर खाने दें…और बड़े हैं तो ५/७ काजू…..कृमि,कोढ़, काले मसूडों आदि में आराम होगा |*

➡ *काजू प्रयोग से मन भी मजबूत होता है ।*

🙏🏻

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *बेटी की शादी* 🌷

👉🏻 *अगर कोई कष्ट है तो ऐसा नहीं सोचना की ये कष्ट सदा रहेगा …*

👩🏼 *बेटी की शादी नहीं हो रही तो पिता गुड़ मिश्रित जल से सूर्य नारायण को अर्घ्य दें, बेटी की शादी जल्दी हो जायेगी…।*

*उत्तर दिशा में मुख करके “ॐ ह्रीं गौरियाय नमः” ये मन्त्र का जप करें तो शादी जल्दी होगी…घर वर अच्छा मिलेगा॥*

👩🏼 *बेटी को शादी के बाद ससुराल में कोई कष्ट दे रहा है तो बेटी को सिखा दें की हर महिने शुक्ल पक्ष की तृतीया को बिना नमक का भोजन करें और प्रार्थना करें की अमुक व्यक्ति मुझे कष्ट देते हैं, उनको सदबुद्धि दे की मुझे कष्ट ना दे… “ॐ ह्रीं ॐ” मन्त्र का जप करें …… शिव गीता का पाठ करें …. तकलीफ मिट जायेगी….*

🙏🏻

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *रोगियों के रोग हरने के लिए मंत्र जप सेवा* 🌷

🙏🏻 *"ॐ रुद्राय नमः" इस मंत्र की रोज एक माला करें, ऐसा 6 महिने तक करें तब मंत्र सिद्ध हो जायेगा फिर कोई अगर बीमार है तो आप इस मंत्र का जप करें, पानी में देखकर 21 बार इस मंत्र का जप करके वह पानी किसी को दें तो 3 दिन में/7 दिन में/ 11 दिन में आराम आ जायेगा (बीमारी से छुटकारा मिलेगा लेकिन इसका पैसा रुपया नहीं लेना, सेवा भाव से करना है )*

🙏🏻 


पंचक

15 जनवरी सायं 5.04 बजे से 20 जनवरी दोपहर 12.37 बजे तक

12 फरवरी रात्रि 2.11 बजे से 16 फरवरी रात्रि 8.55 बजे तक

30 बुधवार मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत

जनवरी 2021: 

रविवार, 24 जनवरी 2021- पौष पुत्रदा एकादशी


रविवार, 07 फरवरी 2021- षटतिला एकादशी


26 जनवरी: भौम प्रदोष व्रत

पौष अमावस्या- बुधवार, 13 जनवरी 2021


दर्श अमावस्या, माघ अमावस्या- गुरुवार, 11 फरवरी 2021


मेष 

 आपके लिए आज का दिन बढ़िया रहेगा। आपके स्वास्थ्य में सुधार आएगा और आप तंदुरुस्ती का आनंद लेंगे। आज यात्राओं में सफलता मिलेगी। तीर्थ यात्रा पर जाने की स्थिति बनेगी जिससे मन को शांति मिलेगी। घर के बुजुर्गों का स्वास्थ्य सुधरेगा। काम के सिलसिले में आपका स्थानांतरण हो सकता है। इनकम ठीक रहेगी और एवं दाम्पत्य जीवन में भी सफलता मिलेगी। परिवार के लोगों के साथ अटैचमेंट बढ़ेगी और उनका साथ आपको हौसला देगा। बाहर जाने का विचार करेंगे।

वृष 

आपके लिए आज का दिन मध्यम फलदायक रहेगा। अपने खान-पान पर विशेष ध्यान दें। दांपत्य जीवन में तनाव बढ़ेगा जिसका असर आपके स्वास्थ्य पर भी पड़ेगा। मानसिक रूप से आप तनाव पूर्ण रहेंगे। काम के सिलसिले में स्थिति आपके पक्ष में रहेगी। यात्रा करने के लिए दिन अनुकूल नहीं है। आपकी इनकम सामान्य रहेगी। परिवार का सहयोग मिलेगा। मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी। घरवालों के सहयोग से कोई नया काम करेंगे। व्यापार में परेशानी आ सकती है। प्रेम जीवन में प्रिय की किसी खास बात के कारण आपके चेहरे पर मुस्कुराहट आएगी

मिथुन 

आपके लिए आज का दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। व्यापार में अच्छे लाभ की प्राप्ति होगी। दांपत्य जीवन में भी आज का दिन बेहतर तरीके से गुजरेगा। जीवनसाथी आपके काम में आज अच्छा सहयोग देगा। नौकरी करने वालों को अच्छे नतीजे हासिल होंगे। प्रेम जीवन जीने वालों के लिए दिनमान सही रहेगा और उन्हें अपनी बात अपने प्रिय को समझाने में सफलता मिलेगी। प्रेम जीवन बढ़िया रहेगा। पारिवारिक जीवन में चल रही दिक्कतों को दूर करने की कोशिश अपने आप करें, सफलता जरूर मिलेगी।

कर्क

आपके लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा। स्वास्थ्य के प्रति आपको सावधान रहना होगा। आपके खर्चे काफी बड़े होंगे जिससे आपकी आर्थिक स्थिति पर बोझ पड़ेगा। दांपत्य जीवन के लिए दिन तनाव से भरा रहने वाला है क्योंकि जीवन साथी किसी बात को लेकर गुस्सा जाहिर कर सकता है। जो लोग प्रेम जीवन जी रहे हैं उनके लिए भी दिन अच्छा रहेगा। नौकरी के सिलसिले में दिनमान कमजोर रहेगा, इसलिए अपने काम से काम रखें और खूब मेहनत करें। इधर-उधर की बातों पर ध्यान ना दें।

सिंह 

आपके लिए आज का दिन फायदेमंद रहेगा। आपकी इनकम भी काफी बढ़ेगी और कोई अच्छा जरिया हासिल हो सकता है। मित्रों और प्रिय जनों का सहयोग प्राप्त होगा। परिवार में प्रॉपर्टी को लेकर कोई विवाद हो सकता है। इससे बचने का प्रयास करें। दांपत्य जीवन में खुशनुमा समय रहेगा। प्रेम बढ़ेगा। विरोधियों पर आप हावी रहेंगे। नौकरीपेशा लोग आज अपने काम से संतुष्ट नजर आएंगे।

कन्या 

आपके लिए आज का दिन मध्यम फलदायक रहने वाला है। परेशानियों में कुछ कमी आएगी।अपने काम पर ध्यान रखकर चलना होगा, नहीं तो एक का नकारात्मक प्रभाव दूसरे पर पड़ सकता है। अपने काम पर पूरा ध्यान दें। परिवार में बड़े बुजुर्गों का सम्मान करें। उनके साथ मिल बैठकर बातचीत करके मामलों को समझें और पारिवारिक मुद्दों पर ध्यान दें। किसी यात्रा के लिए दिन अनुकूल नहीं है। प्रेम जीवन में प्रिय से नज़दीकियां बढ़ेंगी और शादी की बात कर सकते हैं। 

तुला 

आपके लिए आज का दिन मध्यम फलदायक रहने वाला है। परेशानियों में कुछ कमी आएगी।अपने काम पर ध्यान रखकर चलना होगा, नहीं तो एक का नकारात्मक प्रभाव दूसरे पर पड़ सकता है। अपने काम पर पूरा ध्यान दें। परिवार में बड़े बुजुर्गों का सम्मान करें। उनके साथ मिल बैठकर बातचीत करके मामलों को समझें और पारिवारिक मुद्दों पर ध्यान दें। किसी यात्रा के लिए दिन अनुकूल नहीं है। प्रेम जीवन में प्रिय से नज़दीकियां बढ़ेंगी और शादी की बात कर सकते हैं। 

वृश्चिक 

आपके लिए आज का दिन मध्यम फल दायक रहेगा। परिवार के लोगों का व्यवहार आपको चिन्ता दे सकता है। काम के सिलसिले में आपको अच्छे नतीजे हासिल होंगे। आपके साथ काम करने वालों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा। स्वास्थ्य मजबूत रहेगा और आप हर काम को बेहतर तरीके से अंजाम देंगे। पैसों के मामले में दिन अच्छा रहेगा। प्रेम जीवन सामान्य तरीके से बीतेगा। शादीशुदा लोगों के दांपत्य जीवन में कुछ दिक्कतें आ सकती हैं। अपने जीवन साथी की सेहत के प्रति जागरूक रहें।

धनु 

आपके लिए आज का दिन बढ़िया रहेगा। आपकी इनकम बढ़ेगी जिससे आर्थिक बोझ कम होगा और आप राहत महसूस करेंगे। यात्रा से खुशी मिलेगी। आपका स्वास्थ्य बढ़िया रहेगा। घर का माहौल आपको नया कुछ करने के लिए प्रेरित करेगा। दांपत्य जीवन में जीवन साथी के सहयोग से अनेक कामों को अंजाम देंगे। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को कुछ दिक्कत हो सकती है। काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे मिलेंगे क्योंकि आज आपका मन काम में पूरी तरह से लगेगा।

मकर 

आपके लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा। आपको अपनी इनकम को बढ़ाने का मौका मिलेगा। आज आपकी किसी खास व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है। दांपत्य जीवन में तनाव कम होगा। प्रेम जीवन में आपको मिले-जुले नतीजे मिलेंगे। आपका स्वास्थ्य मजबूत रहेगा और काम के सिलसिले में भी आपको अच्छे नतीजे हासिल होंगे। बिजनेस के मामले में दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा कोई बड़ा निर्णय लेने से पहले रुकेंगे

कुंभ 

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। इनकम ठीक रहेगी फिर भी पैसों को लेकर थोड़ा सतर्क रहें। काम के सिलसिले में स्थिति आपके पक्ष में रहेगी। प्रेम जीवन जीने वाले को कुछ तनाव का सामना करना पड़ेगा लेकिन जो लोग शादीशुदा हैं उनके दांपत्य जीवन में प्रेम रहेगा और जीवन साथी के साथ किसी खास बात पर विचार विमर्श करके उस काम को अंजाम तक पहुंचाएंगे। काम के सिलसिले में आपकी मेहनत रंग लाएगी और आप मजबूत बनेंगे।

मीन 

आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहेगा। परिवार का माहौल भी अच्छा रहेगा। आप अपना समय परिवार को देंगे और परिवारवालों की नजर में आपका ओहदा बढ़ेगा। प्रेम जीवन जीने वालों को आज अच्छे नतीजे मिलेंगे और वे अपने प्रिय को खुश रखेंगे। जो लोग शादीशुदा हैं, उनके दांपत्य जीवन के लिए दिन अनुकूल रहेगा। काम के सिलसिले में आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे। अपने साथ काम करने वालों पर भरोसा रखते हुए दिन की शुरुआत करें।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आपके जन्मदिन की संख्या भी नौ है। आप सही मायनों में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं। मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता।


मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनंद आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है। 




 

शुभ दिनांक : 9, 18, 27   

 

शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72     


 

शुभ वर्ष : 2025, 2036, 2045

 

ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।   

 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। आप अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है।

रविवार, 17 जनवरी 2021

पंचायत चुनाव को लेकर निर्वाचन विभाग की नई गाइडलाइन जारी


 लखनऊ: उत्तर प्रदेश पंचायत को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रत्याशियों की बड़ी खुशखबरी दी है. पंचायत चुनाव को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने इस बार प्रत्याशियों की जमा कराई जाने वाली जमानत राशि के साथ ही चुनावी खर्च के दायरे को न बढ़ाने का फैसला किया है. खर्च राशि पिछले चुनाव के बराबर होगी. ऐसे में निर्धारित सीमा के भीतर ही प्रत्याशी खर्च कर पंचायत चुनाव लड़ेंगे.

राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से आगामी पंचायत चुनाव को लेकर जमानत व खर्च की सीमा का निर्धारण कर दिया गया है. इसके हिसाब से सदस्य ग्राम पंचायत 500 रुपए, क्षेत्र पंचायत दो हजार रुपए, जिला पंचायत चार हजार रुपए व प्रधान पद के लिए दो हजार रुपए जमानत धनराशि जमा करनी होगी.

75 हजार प्रचार में खत्म करते हैं प्रधान प्रत्याशी

जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग व महिला प्रत्याशी को निर्धारित जमानत राशि की आधी ही जमा करनी होगी. इसी तरह से आयोग ने चुनाव में होने वाले खर्च की सीमा भी निर्धारित कर दी है. इसके तहत सदस्य ग्राम पंचायत 10 हजार, क्षेत्र पंचायत 75 हजार, जिला पंचायत डेढ़ लाख व प्रधान पद के प्रत्याशी 75 हजार रुपए चुनाव प्रचार में खर्च कर सकेंगे. यह खर्च नामांकन के बाद से जोड़ा जाएगा.

तीन महीने में देना होगा खर्च का ब्योरा

आयोग की ओर से जारी निर्देशों के तहत नामांकन से लेकर मतगणना परिणाम घोषित होने तक निर्वाचन व्यय का लेखा-जोखा प्रत्याशी को तैयार रखना होगा. परिणाम घोषित होने के तीन महीने के भीतर खर्च का ब्योरा प्रत्याशी निर्वाचन आयोग को सौंप सकेंगे.

आरक्षण को लेकर यह है रणनीति

इस बार आरक्षण को लेकर पूरी तरह से पारदर्शी व्यवस्था होने वाली है. इसी के तहत शासन ने पिछले पांच चुनावों का विवरण मंगाया है. अमूमन जिस वर्ग के लिए सीट आरक्षित हुई उसके अगले चुनाव में उसे छोड़, दूसरे वर्ग को वह सीट मिलनी चाहिए लेकिन, कई बार राजनीतिक एवं स्थानीय दबाव में एक वर्ग को ही सीटें आरक्षित हो जाती हैं. इस वजह से चुनाव के बाद तक विवाद बना रहता है. पिछले चुनावों में हुए विवादों से सीख लेते हुए पंचायती राज महकमा अब पारदर्शी व्यवस्था तैयार करने की कवायद में जुटा है.

अलग-अलग मतपत्र मिलेंगे

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिये तीन प्रकार के अलग-अलग मतपत्र मिलेंगे. जिसमें ग्राम प्रधान पद के लिये अलग, वार्ड सदस्य के लिये अलग, जिला पंचायत सदस्य पद के लिये अलग मतपत्र मिलेगा. तीनों मतपत्रों के अलग-अलग रंग होंगे, जिन पर मतदान करने के बाद मतदाता मतपेटिका में मतपत्र डालेंगे. गौरतलब है कि इस बार ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के चुनाव एक साथ कराए जाएंगे.


ये लोग लड़ सकते हैं पंचायत चुनाव

पंचायत चुनाव को लेकर ऐसी चर्चा थी कि इसमें उम्मीदवारों की क्वॉलिफिकेशन भी जरूरी होगी. पहले ऐसी खबरें थीं कि चुनाव लड़ने वालों के लिए दो बच्चों और न्यूनतम शैक्षिक योग्यता अनिवार्य करने को लेकर तमाम कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि चुनाव पहले जैसे होते थे वैसे ही होंगे. इसमें किसी तरह का कोई बदलाव नहीं होगा. प्रधानी के किसी तरह शैक्षणिक योग्यता की जरूरत नहीं होगी.

कब होंगे चुनाव?

पिछले दिनों पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह कह चुके हैं कि 15 फरवरी को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी. जिसके बाद मार्च के अंत या फिर अप्रैल के पहले सप्ताह में ग्राम पंचायत के चुनाव पूरे हो सकते हैं.

एक करोड़ की रिश्वत लेने के आरोप में बड़ा अधिकारी गिरफ्तार


 नई दिल्‍ली । केंद्रीय जांच ब्यूरो सीबीआइ ने पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) महेंद्र सिंह चौहान को एक करोड़ रुपये की रिश्वत स्वीकार करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। चौहान के अलावा उसके दो सहयोगियों को भी इस सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है। चौहान पर एक निजी कंपनी को ठेका दिलाने के एवज में रिश्वत मांगने का आरोप है। इसके साथ ही सीबीआइ ने विभिन्न राज्यों में 21 स्थानों पर छापेमारी भी की है।

अधिकारियों ने बताया कि भारतीय रेल अभियांत्रिकी सेवा (आइआरईएस) के 1985 बैच के अधिकारी महेंद्र सिंह चौहान को रविवार को गुवाहाटी के मालीगांव में गिरफ्तार किया गया। उसके दो अन्य सहयोगियों को देहरादून में रिश्वत की रकम लेते समय गिरफ्तार किया गया। चौहान के दोनों सहयोगी उसके निर्देश पर रिश्वत ले रहे थे। कहा जा रहा है कि चौहान ने पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे की विभिन्न परियोजनाओं में ठेका दिलाने के लिए एक निजी कंपनी से रिश्वत मांगी थी। उसने रिश्वत की रकम देहरादून स्थित अपने घर पर देने को कहा था।

पुलिस कर्मी ही चला रहे थे हनी ट्रैप का सैक्स रैकेट


पीलीभीत। पुलिस कर्मियों द्वारा हनी ट्रैप चलवा कर अवैध वसूली का मामला सामने आने के बाद पुलिस विभाग में खलबली है। यहां पुलिस की निगरानी में चल रहे सेक्स रैकेट के धंधे में संलिप्त महिला के साथ मिलकर वसूली करने की ऑडियो में सिपाहियों के नाम उजागर होने  के बाद एसपी ने चौकी पर तैनात दो सिपाहियों को तत्काल निलंबित कर दिया। मामले की जांच सीओ को सौंपी गई है। वायरल ऑडियो में महिला दोनों सिपाहियों पर उसके ग्राहकों को दुष्कर्म के मामले में फंसाकर वसूली करने की बात भी कह रही है।

एक सप्ताह पहले सेहरामऊ थाना प्रभारी की ऑडियो वायरल होने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया था। अब नया मामला थाना क्षेत्र की गढ़वाखेड़ा चौकी का सामने आया है। ऑडियो के मुताबिक चौकी पर तैनात दो सिपाही धंधे में संलिप्त महिला के साथ चौकी के सामने ही स्थित किसी कमरे में संबंध भी बनाते हैं। इसके अलावा महिला ऑडियो में बता रही है कि वह ग्राहकों को बुलवाती थी और मौके पर सिपाही भी पहुंच जाते थे। इसके बाद ग्राहकों को दुष्कर्म के आरोप में फंसाकर उनसे पैसे वसूलने की बात महिला कह रही है।

ऑडियो में महिला किसी शख्स से पूरे मामले के बारे में बता रही है। ये ऑडियो शनिवार को वायरल हुआ है। ऑडियो में महिला दोनों सिपाहियों पर भी कई बार संबंध बनाने की बात कह रही है।  महिला चौकी पर तैनात सिपाही सचिन मिश्रा और विपिन मिश्रा का नाम महिला ले रही है। इन दोनों सिपाहियों की धंधे में महिला के साथ मिलीभगत की आशंका जताई जा रही है। इसके चलते एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया। मामले की जांच पूरनपुर सीओ प्रमोद कुमार को सौंपी गई है। जांच में मिलीभगत सामने आने पर कठोर कार्रवाई की बात कही जा रही है।

पीलीभीत एसपी जय प्रकाश का कहना है कि ऑडियो वायरल होने के बाद दोनों सिपाहियों को निलम्बित कर दिया गया। मामले की जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

गणतंत्र दिवस पर किसानों की आड में आतंकी हिंसा की आशंका के बीच अलर्ट


नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस पर अलकायदा और खालिस्तानी जैसे आतंकी संगठनों द्वारा किसान आंदोलन की आड में राजधानी में अशांति फैलाने की आशंका के खुफिया इनपुट के बाद एनआईए ने भी कार्रवाई की है। क्रांतिकारी किसान यूनियन चीफ दर्शनपाल का कहना है कि एन आइ ए ने किसान आंदोलन में शामिल या इस समर्थन देने वाले लोगों के खिलाफ केस दर्ज करना शुरू कर दिया है। सभी किसान संगठन इसकी निंदा करते हैं, हम संभव तरीके से इसके खिलाफ लड़ेंगे।

स्वराज इंडिया चीफ योगेंद्र यादव का कहना है कि किसान 26 जनवरी को दिल्ली के आउटर रिंग रोड पर राष्ट्र ध्वज के साथ ट्रैक्टर परेड निकालेंगे, आधिकारिक गणतंत्र दिवस समारोह को किसी भी तरह बाधित नहीं किया जाएगा। जबकि ये मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में है और अदालत इस मामले में सोमवार को फैसला सुना सकती है।

यूपी में 22 को फिर लगेगा कोरोना का टीका

 लखनऊ । कोरोना से बचाव के लिए उत्तर प्रदेश में पहले दौर में कुल 22 हजार 643 हेल्थकेयर वर्कर्स को टीके लगाए गए। अब अगले चरण में प्रदेश में 22 जनवरी को टीकाकरण होगा। इसके बाद प्रत्येक सप्ताह में दो दिन टीकाकरण का काम होगा। 

रविवार को अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने लखनऊ में इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि टीकाकरण का पहला चरण राज्य में बहुत ही सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। 317 जगहों पर 22 हजार 643 लोगों को टीका लगाया गया। राज्य में दोनों टीके (कोविशील्ड और कैवैक्सीन) का प्रयोग हुआ। कुछ एक घटनाओं को छोड़ दें तो टीकाकरण का पहला चरण काफी अच्छा रहा। अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि अगले चरण की तैयारी पूरी कर ली गयी है।


सबके विकास और विश्वास के साथ काम कर रहा जिला सहकारी बैंक : उमेश मलिक


मुजफ्फरनगर । भाजपा विधायक उमेश मलिक ने कहा कि मुजफ्फरनगर डिस्ट्रिक्ट कोपरेटिव बैंक ने गन्ना किसानों के हितों के लिए चीनी मिलों को करीब 500 करोड़ रुपए का ऋण उपलब्ध कराने के साथ ही इस क्षेत्र में कुटीर उद्योग स्थापित करने हेतु लोगों की वित्तीय जरूरतों को पूरा कर विकास में योगदान किया है। उन्होंने कहा कि जिले के कोपरेटिव बैंक की लखनऊ में भी चर्चा होती है।

डिस्ट्रिक्ट को-आपरेटिव बैंक की वार्षिक सामान्य निकाय की 87 वीं बैठक रविवार को भोपा रोड स्थित एक बैंकट हॉल में बैंक के सभापति सत्यपाल सिंह पाल की अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक में उमेश मलिक, विधायक, बुढाना एवं प्रभारी सहकारिता प्रकोष्ठ, मुजफ्फरनगर मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थिति रहे। उमेश मलिक ने कहा कि सरकार की नीति सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास है। कोपरेटिव बैंक भी उसी नीति पर काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि बैंक में तीन साल पहले नया बोर्ड आने के बाद बैंक कारोबार व लाभ बढ़ा है। इसके लिए सभी बैंक संचालक व पदादिधारी के साथ ही बैंककर्मी व सहकारिता से जुडे पुराने लोग शामिल रहे। इससे पूर्व बैंक सभापति सत्यपाल सिंह पाल द्वारा प्रबन्ध समिति के सभी सदस्यों के साथ मिलकर मुख्य अतिथि उमेश मलिक का पुष्प तथा शॉल भेंट करते हुए स्वागत किया गया तथा उपस्थित प्रतिनिधियों के समक्ष मुख्य अतिथि का प्रभावपूर्ण व सारगर्भित परिचय भी प्रस्तुत किया गया। बैंक के सचिव-मुख्यकार्यपालक अधिकारी अशोक वर्धन पाठक द्वारा बैंक की वित्तीय स्थिति की जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि गत वर्ष 2019-20 में बैंक ने 728.72 लाख रु का शुद्व लाभ कमाया। उक्त अवधि में बैंक की निजी पूंजी में 7.85 प्रतिशत, जमा निक्षेप में 9.31 प्रतिशत, कार्यशील पूंजी में 12.21 प्रतिशत तथा फसली वितरण में 9.39 प्रतिशत की वृद्वि रही। उन्होंने जानकारी दी कि प्रक्रिया का सरलीकरण किया गया है। विभिन्न योजनाओं में ब्याज दर में कमी की गई है तथा शीध्र ही बैंक की नई शाखाए भी खोली जायेंगी। बैंठक में बैंक संचालक वीरेंद्र सिंह प्रमुख ने बैंक में अनावश्यक प्रशासनिक हस्तक्षेप नही किए जाने, बैंक की नई शाखा खोलने और बैंक में नई भर्ती किए जाने की मांग उठाई। उन्होंने बैंक कर्मचारियों द्वारा कोरोना काल की विपरीत परिस्थितियों के बावजूद बैंकिंग सेवाए निर्बाध रूप से दिये जाने पर उन्हे धन्यवाद देते हुए बैंक कर्मचारियों के साथ नम्रतापूर्ण व्यवहार करने का आहवान किया। संचालक दिनेश बालियान, सुभाष चन्द चौधरी ने भी अपने विचार व्यक्त किये। बैठक में वरिष्ठ कोआपरेटर दल सिंह वर्मा, पूर्व सचालक यशपाल सिंह ने भी बैठक को सम्बोधित किया। इस दौरान अन्य संचालक गण कैलाश मलिक, नीरज मलिक, उर्मि सिंह, सुशीला देवी, प्रकाशवीर, संदीप मलिक, योगेश कुमार, विशेष सरोहा, उपनिबंधक सहकारिता योगेंद्र सिंह, पूर्व चेयरमैन अशोक सिंह, विनोद जैन, भाजपा मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा उपस्थित रहे। उप सभापति मुकेश जैन ने अंत में सभी का धन्यवाद किया। इस दौरान अच्छा कार्य करने पर मुजफ्फरनगर व शामली की समितियों के साथ ही अधिकारियों को भी पुरस्कृत किया गया।

जल्द होगा नसीरपुर रोड का निर्माण : कपिलदेव

मुजफ्फरनगर । सरवट के रेलवे फाटक से नसीरपुर रोड तक सुभाष नगर गांधी कॉलोनी रोड की बड़ी बुरी खस्ता हाल जलभराव की स्थिति देखकर स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के साथ कई किलोमीटर तक पैदल चलकर निरीक्षण किया और वई क्षेत्रवासियों ने अपनी सड़क की खस्ताहाल व समस्याओं से मंत्री को अवगत कराया सड़क का निरीक्षण करने के बाद स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि इस रोड का टेंडर स्वीकृत हो गया है और जो कार्रवाई अधूरी रह गई है वह भी पूरी हो चुकी है ओर बजट भी आ चुका है इसका पिछली दफा भी जिलाधिकारी के साथ मिलकर निरीक्षण किया गया था अब जल्द ही बहुत जल्द ही इस सड़क का निर्माण शुरू हो जाएगा और इस सड़क को ऊंचाई में उठाकर और कई किलोमीटर लंबी बढ़िया सड़क बनेगी जिससे क्षेत्रवासियों का सड़क पर आने जाने में कोई परेशानी नहीं होगी वई क्षेत्रवासीयो की समस्या देखते हुए तुरंत इस सड़क का निर्माण के आदेश अभी मैंने दे दिए हैं जल्द ही सड़क का निर्माण शुरू हो जाएगा वई सड़क निर्माण का जल्दी ही शुरू होने पर क्षेत्रवासियों ने मंत्री व जिलाधिकारी का हार्दिक आभार जताया वही सड़क का निरीक्षण करने में मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे,सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह सहित प्रसासनिक अधिकारी व बीजेपी के लोग मौजूद रहे।

किसानों ने मोदी के अश्वमेघ यज्ञ के घोड़े को पकड लिया है : नरेश टिकैत

 सिसौली । भाकियू मुख्यालय पर ऐतिहासिक 17 तारीख की मासिक पंचायत  को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बालियान खाप के चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि ऐसा लगता है कि जैसे किसानों ने भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के अश्व मेघ यज्ञ  के घोड़े को पकड़ लिया हो। अब किसानअपने टैक्टर के दोनो ओर तिरंगा झंडा लगाकर दिल्ली कूच की तैयारी करें और केंद्र सरकार को इसका जवाब दे। किसान नेता चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि ऐसा लगता है कि भारत के प्रधानमंत्री ने कसम खा ली है कि वह इन किसान विरोधी तीन कानूनों को वापस नहीं लेंगे और लगता तो ऐसा है उन्होंने जब तक किसान अपने घरों को वापस नहीं होंगे तब तक के लिए दाढ़ी भी बढ़ा ली है,  लेकिन किसान प्रधानमंत्री की इस जिद के आगे  झुकने वाले नहीं है  । हालांकि किसान प्रधानमंत्री का पूरा सम्मान करते हैं ,लेकिन चाहते हैं कि प्रधानमंत्री ,भारत की सरकार इन तीन कानूनों को वापस ले, एमएसपी की गारंटी दे ,तभी किसान दिल्ली से वापस अपने घरों को लौटेंगे ।किसान नेता ने कहा कि  अगर 19 जनवरी को किसानों और केंद्र सरकार के बीच समझौता भी हो जाता है तो भी 26 जनवरी के ऐतिहासिक परेड में किसान जरूर भाग लेंगे । यह आजादी के बाद आज तक के इतिहास में यह एक ऐतिहासिक परेड होगी, जिसे भविष्य में इतिहासकार अपने-अपने अंदाज किसान और प्रधानमंत्री की हठधर्मिता के रूप में लिखेंगे। चौधरी नरेश टिकैत ने पंचायत के मभी किसान से अनुरोध किया कि अपने अपने क्षेत्र से 25 तारीख में ही ट्रैक्टर पर दो दो तिरंगे झंडे लगाकर यहां से दिल्ली के लिए रवाना होंगे । चाहे आप किसी भी राजनीतिक दल का समर्थन करते हो ,सभी किसान तिरंगे रंग में रंग जाओऔर हम सभी को अपने अपने मतभेद भुलाकर इस आंदोलन को ऐतिहासिक बनाना है। पच्चीस जनवरी को सुबह 10 -11 बजे सभी किसान अपने अपने क्षेत्र से दिल्ली के लिए निकलेगे। चौधरी टिकैत ने कहा कि 54 दिन के धरने में लगभग 70 किसान भाइयों ने शहादत दी है, ऐसी कड़कती ठंड में  सरकार किसान की  हिम्मत को नहीं हरा पाई है । सरकार ने आज तक किसानो की शहादत पर कोई अफसोस नहीं किया है । चौधरी नरेश टिकैत ने आह्वान किया कि हर घर से एक किसान अपने  ट्रेक्टर के साथ दिल्ली के लिए कुच करेगा ,रास्ते में कुछ भी बाधा आए, सभी बाधाओं को दूर करते हुए इस बार इस  गणतंत्र दिवस की परेड को इतिहास में  दर्ज कराना है ।किसान इस आंदोलन से बिल वापसी के बाद ही घर वापसी करेगा। 

चौधरी टिकैत ने  कहा कि केंद्र सरकार किसानों पर विभिन्न प्रकार के झूठे आरोप लगा रही है ,जिन से किसानों को बहुत दुख पहुंचा है ।क्या केंद्र सरकार का कोई प्रतिनिधि यह बता सकता है कि कि विदेशों से किस किसान के खाते में कितना धन आया है।  किसान तो अपने घर पर भी रोटी खा रहा था और आंदोलन में भी रोटी ही खा रहा है ।फर्क इतना है कि अब लोग गांव-गांव इकट्ठे होकर  आंदोलनकारी किसानों के लिए राशन मुहैया करा रहे हैं। चौधरी टिकैत ने केंद्र सरकार द्वारा किसान आंदोलन में नामित 40 प्रतिनिधियों में से अधिकतर किसान नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए जाने को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए का की किसान इन मुकदमों के खिलाफ भी लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं।

पंचायत का संचालन अजय खतियान ओर अध्यक्षता विजय पाल सौरम ने की।

पंचयात में गौरव टिकैत ,धीरज लाटियान, कमल मित्तल,विशाल , राजीव बालियान , भंवर सिंह ,रविन्द्र राणा ,दरियाव सिंह, रेशपाल आक्खी आदि मौजूद रहे।


बर्ड फ्लू पर जिले में अलर्ट 21 दिन बंद रहेगा अंडा व पोल्ट्री का कारोबार

मुजफ्फरनगर । मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि जनपद मुजफ्फरनगर के विकास खण्ड एवं तहसील जानसठ के ग्राम कुतुबपुर में मृत कौओं की IVRI इज्जतनगर, बरेली द्वारा PRELIMINARY DIAGNOSIS में पशुपालन निदेशालय से दिनाॅंक 16-01-2021 की साॅय को प्राप्त सूचना के अनुसार एवियन इन्फ्लूएन्जा वायरस (बर्ड फ्लू) की रिपोर्ट  पाॅजिटिव होने के फलस्वरूप एवियन इन्फ्लूएन्जा (बर्ड फ्लू) के संक्रमण की स्थिति के दृष्टिगत जनपद में बर्ड फ्लू बीमारी के प्रसार को नियन्त्रित करने तथा निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित किये जाने हेतु अधिसूचना संख्या-75/सैंतीस-2-2021-30(93)/2005/दिनांक 10-01-2021 द्वारा पशुओं में संक्रामक और सांसर्गिक रोगों का निवारण एवं नियंत्रण अधिनियम-2009 एवं भारत सरकार की एवियन इन्फ्लूएन्जा (बर्ड फ्लू) हेतु एक्शन प्लान-2021 के अनुसार ग्राम कुतुबपुर को एपीसेन्टर घोषित करते हुए कुतुबपुर से 0-10 कि0मी0 की परिधि के क्षेत्र को ”अलर्ट जोन“ ALERT ZONE घोषित किया जाता है एवं एवियन इन्फ्लूएन्जा (बर्ड फ्लू) के नियंत्रण हेतु भारत सरकार के एक्शन प्लान-2021 के अनुसार निम्न प्रतिबन्धों को तत्काल प्रभाव से लागू करते हुए जिलाधिकारी द्वारा आदेशित किया गया है कि समस्त सम्बन्धित विभाग एक्शन प्लान-2021 के अनुसार कार्यों को दैनिक रूप से सम्पादित करते हुए सूचना मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, मुजफ्फरनगर के माध्यम से प्रतिदिन अधोहस्ताक्षरी एवं जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम (01312436918 एवं 9412210080) को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा  आदेश/अधिसूचना जारी करते हुए निर्देश दिये है कि

1- ”अलर्ट जोन“ (LERT ZONE) ग्राम कुतुबपुर के 0-10 किमी0 की परिधि में कुक्कुट,अण्डा,मृत पक्षी, कुक्कुट खाद,बिछावन, कुक्कुट फार्म मशीनरी,कुक्कुट उपकरण इत्यादि का आवागमन (लाना, ले जाना) पूर्णतः प्रतिबन्धित किया जाता है।

2- इन्फैक्टिड प्रिमीसेज में व्यक्तियों एवं वाहनों का आवागमन बन्द रहेगा।

3- संदेहजनक कुक्कुट फार्म/चिन्हित इन्फैक्टिड स्थान पर जाने वाला कोई भी व्यक्ति किसी अन्य कुक्कुुट फार्म पर बिना विसंक्रमित हुए प्रवेश नही करेगा।

4- चिन्हित स्थल के प्रवेश प्रक्षेत्र में विसंक्रमण प्रक्रिया (DISINFECTION PROCEDURE) का   ( 2%NaOH/KMno4 द्वारा) कडाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये।

5- सर्विलेन्स कार्य एवं सफाई कार्य में लगे स्टाफ के वाहन इन्फैक्टिड प्रिमीसेज से 500 मी0 की दूरी पर खडे़ किये जायेंगे।

6- एपीसेन्टर से 10 कि0मी0 परिधि में पोल्ट्री एवं अण्डा मार्किट/दुकानें 21 दिन तक बन्द रहेंगी एवं पोल्ट्री का नया स्टाॅक 03 माह तक प्रारम्भ नहीं किया जायेगा।

7- इन्फैक्टिड जोन में कुक्कुट फार्मों की क्लीनिंग तथा डिसइन्फैक्शन का कार्य स्थानीय निकाय/पंचायत तथा वन विभाग द्वारा अविलम्ब कराया जायेगा।

        मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि कतुबुपुर में भ्रमण कर आज फिर ग्राम में पंचायत सचिव से Disinfection व Sanitization करवाया गया।Epicentre जो कब्रिस्तान के अंदर स्थित है,उससे 100 मीटर बाहर कब्रिस्तान के गेट पर ताला लगवाकर लोगों को हिदायत दी गयी कि अनावश्यक रूप से अंदर प्रवेश न करें।आपात स्थिति में Sanitizing व Saftey उपायों को अपनाते हुए न्यूनतम समय हेतु ही प्रवेश किया जाय।गेट के बाहर ही"अलर्ट जोन" संकेतक स्पष्ट रूप से लिखा हुआ है।          अलर्ट जोन के क्षेत्र में ही स्थित मीरापुर कस्बा में खाद्य सुरक्षा अभियान के अंर्तगत,पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा लोगों को चिकन व अंडों को उबालकर खाने एवं भयभीत न होने सबंधी जानकारी देकर जागरूक किया गया।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने थानाभवन पहुंच कर दी मंत्री सुरेश राणा के पिता को श्रद्धांजलि

 



थानाभवन। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज थानाभवन पहुंचे और कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा के निवास पर पहुंचकर उनके पिता को श्रद्धांजलि दी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह तथा भाजपा के तमाम नेता भी वहां मौजूद रहे । मुख्यमंत्री के दौरे के कारण भारी सुरक्षा के कारण चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात की गई थी। पूरे क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया गया था। गन्ना मंत्री सुरेश राणा के पिता का बीते दिनों निधन हो गया था।

दोपहर बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंत्री सुरेश राणा के निवास पर पहुंचे। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, भाजपा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष मोहित बेनीवाल, कैराना लोकसभा सीट से सांसद प्रदीप चौधरी, प्रदेश सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल, पूर्व मंत्री वीरेंद्र सिंह आदि सहित भाजपा से जुड़ी कई बड़ी हस्तियां भी मौजूद रही।

कस्बे में चरथावल बस स्टैंड से लेकर शुगर मिल तक करीब 200 पुलिसकर्मी चप्पे.चप्पे पर तैनात रहे। मंत्री सुरेश राणा के आवास और हाईवे के बीच तमाम गलियों को बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया गया है। हर बैरिकेड पर पुलिसकर्मी तैनात हैं। जिला अधिकारी जसजीत कौर के साथ सभी एसडीएम, अधिशासी अभियंता कस्बे में तैनात। मंत्री के घर के आसपास के बाजार बंद करा दिए गए हैं। गलियों में पुलिस सुरक्षा के बीच सन्नाटा पसरा हुआ है। शनिवार को कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा के आवास पर लोगों ने पहुंचकर उनके पिता ठाकुर रणवीर सिंह को श्रद्धांजलि दी। भाजपा के संगठन मंत्री सुनील बंसल, अवधूत आश्रम हरिद्वार से आचार्य रूपेंद्र प्रकाश, क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल, राष्ट्रीय पिछड़ा आयोग के उपाध्यक्ष लोकेश प्रजापति, पूर्व मंत्री अनुराधा चौधरी, पूर्व मंत्री साहब सिंह, पिछड़ा आयोग के उपाध्यक्ष जसवंत सैनी, सांसद प्रदीप चौधरी, विद्यासागर सोनकर एमएलसी, अशोक राणा विधायक, विनीत शारदा प्रदेश अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ, अनिल चौहान, राजीव गुंबर पूर्व विधायक, अभय कुमार भाजपा मेरठ, रमेश गौड़ कश्यप क्षेत्रीय उपाध्यक्ष, सुभाष वाल्मीकि बिजनौर जिलाध्यक्ष, महेंद्र धनौरिया बिजनौर आदि ने पहुंचकर ठाकुर रणवीर सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की।

रविवार को मिले 10 कोरोना पॉजिटिव

 मुजफ्फरनगर । जिले में आज कोरोना के दस नये मामले सामने आए हैं। इनमें शहरी क्षेत्र में छह कोरोना पॉजिटिव पाए गए । देखिए सूची-


क्रांति सेना से जुड़े व्यापारी संगठन के लोग


मुजफ्फरनगर। क्रांति सेना अध्यक्ष ललित शर्मा के निर्देशानुसार चलाए जा रहे सदस्यता अभियान एवं लोगों को संगठन में जोड़ने की कवायद में आज औषधि व्यापार कर्मचारी कल्याणकारी परिषद से जुड़े सैकड़ों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने आज क्रांति सेना की सदस्यता ग्रहण की। 

आज क्रांति सेना पार्टी कार्यालय पर एक सभा आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता डॉ योगेंद्र शर्मा ने व संचालन बसंत कश्यप ने किया। जिसमें कर्मचारी कल्याणकारी परिषद के अध्यक्ष शक्ति सिंह के नेतृत्व में जिला परिषद के  सैकड़ों कर्मचारियों ने क्रांति सेना से जुड़ने की घोषणा की जिन्हें जिला अध्यक्ष मुकेश त्यागी व नगर अध्यक्ष लोकेश सैनी ने परिषद के अध्यक्ष शक्ति सिंह, उपाध्यक्ष राजू जी ,महामंत्री पंकज कुमार ,सचिव जॉनी कश्यप ,महासचिव अर्जुन गोस्वामी, संगठन मंत्री रोहित कुमार, दीपक प्रजापति ,रविंद्र कुमार, सहित परिषद के सैकड़ों कार्यकर्ताओं को भगवा पटका पहनाकर व माल्यार्पण कर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कराई। इस दौरान कर्मचारी परिषद के जिला अध्यक्ष शक्ति सिंह ने कहा क्रांति सेना क्षेत्र का एक हिंदूवादी, जनहित व आम आदमी के हितों की लड़ाई लड़ने वाला एकमात्र सक्रिय संगठन है / इस दौरान उपस्थित रहे /जिला प्रभारी शरद कपूर ,जिला महासचिव देवेंद्र चौहान , जिला उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा ,संजय गोयल , अवनीश चौहान , जिला सचिव गौरव गर्ग,(क्रांति सेना नेता )राजेश कश्यप, नगर महासचिव आशीष मिश्रा, अखिलेश पूरी , नगर संगठन मंत्री जॉनी पंडित, नगर सचिव बाबूराम कश्यप , ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पेंद्र सैनी ,विकास गोयल, सागर गोयल,बलराज सिंह, राजेंद्र कुमार, दीपक कुमार, सचिन कुमार, आकाश पाल, हर्ष सैनी, सचिन कुमार , सक्षम कुमार, गौरव चौधरी , राजू कुमार, पंकज कुमार ,प्रदीप कुमार, अंकित पाल , भगत पाल , गौरव शर्मा,सोनू कुमार, किशन कुमार, विपिन कुमार, रजत तोमर ,आलोक कुमार, गुलाब सिंह, राम कुमार, सुबोध कुमार, निशांत गोस्वामी, अनिल धीमान, संजय कुमार, पंकज कुमार, पारस व प्रमोद कुमार आदि मौजूद रहे।

प्रजापति उत्थान गोष्ठी में प्रतिभाओं को सम्मानित किया


 मुजफ्फरनगर । प्रजापति उत्थान गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसका मुख्य विषय प्रजापति शिक्षा रोजगार और व्यापार रहा इस गोष्ठी में दिल्ली हरियाणा हिमाचल राजस्थान उत्तर प्रदेश के प्रजापति समाज के पीसीएस आईपीएस आई एफ एस इंजीनियर डॉक्टर एडवोकेट उद्योगपति एवं व्यापारी और समाजसेवी के साथ-साथ सरकारी कर्मचारियों ने हिस्सा लिया जिसकी अध्यक्षता पूर्ण सिंह प्रजापति संस्थापक मैरिज शिक्षा समिति सुकृत शुक्रतीर्थ मुजफ्फरनगर ने की जिसमें मुख्य अतिथि गणों के रूप में सूरज प्रजापति आई एफ एस जिला वन अधिकारी मुजफ्फरनगर सुरेंद्र कुमार प्रजापति इंजीनियर प्रमुख महासचिव ऑल इंडिया कुमार गुलाल फेडरेशन शोभाराम प्रजापति उपाध्यक्ष माटी कला बोर्ड उत्तराखंड डॉक्टर विनोद कुमार आर्य प्रजापति मंत्री उत्तराखंड सरकार दारा सिंह प्रजापति प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश प्रजापति महासंघ रमेश प्रजापति उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति आयोग उत्तर प्रदेश श्रीराम प्रजापति पीसीएस जीएसटी असिस्टेंट कमिश्नर वेद प्रकाश प्रजापति लाइफकॉम चेयरमैन इंडस्ट्री राम अवतार प्रजापति माटी कला नगीना पोल्ट्री उद्योग खुर्जा डॉ वरदानी प्रजापति एडिशनल डायरेक्टर सेवा निर्मित ग्रामीण विकास उत्तर प्रदेश डीपी सिंह प्रजापति चीफ इंजीनियर विद्युत विभाग सेवा निर्मित प्रोफेसर योगेंद्र कुमार बेचैन प्रजापति पूर्व सदस्य माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड उत्तर प्रदेश सत्यपाल सिंह प्रजापति द्रोणाचार्य राष्ट्रपति पुरस्कार सम्मानित एथलेटिक प्रजापति जिला भूमि संरक्षक अधिकारी मुजफ्फरनगर एल जी राठौर प्रजापति प्रजापति वैवाहिक पत्रिका दिल्ली प्रकाश प्रजापति इंडस्ट्रियल मैन साहिबाबाद दिल्ली ' गंगाराम प्रजापति राष्ट्रीय अध्यक्ष यादे शक्ति सेना राजस्थान सतीश शिवा प्रजापति राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी एच ओ हरियाणा बृजेश प्रजापति उद्योगपति सहारनपुर डॉ राजकुमार बजाज इंजीनियर नीरज प्रजापति  टीसीएस गाजियाबाद इंजीनियर रणजीत सिंह अध्यक्ष अधीक्षण अभियंता सिंचाई डॉ अनिल शास्त्री ज्योतिषाचार्य हरिद्वार इंजीनियर जय भगवान प्रजापति नवनियुक्त अध्यक्ष महरिशी शिक्षा समिति विरेंद्र प्रजापति संपादक प्रजापति रत्न राम सिंह सिंघानिया रेस्ट समाजसेवी व उद्योगपति गाजियाबाद विनोद कुमार शुक्ला लिया वरिष्ठ व्यवसाय डॉ राकेश प्रजापति प्रोफेसर बदायूं श्याम पाल फौजी वरिष्ठ समाजसेवी सहारनपुर योगराज योगी जिलाध्यक्ष सहारनपुर राजेंद्र प्रजापति वरिष्ठ समाजसेवी व्यवसाय टीवीएस मोटरसाइकिल एजेंसी चेयरमैन महिपाल प्रजापति फाउंड्री मुजफ्फरनगर चेयरमैन इसके अतिरिक्त अनेक वरिष्ठ इंजीनियर डॉक्टर शामिल हुए कार्यक्रम का विधिवत संचालन नेमपाल प्रजापति कवि एवं कानूनगो राजस्व विभाग एवं सत्यवीर सिंह प्रजापति एडवोकेट ने संयुक्त रूप से किया कार्यक्रम का शुभारंभ दीप जलाकर मुख्य अतिथि गणों द्वारा किया गया गोष्ठी में  मैं ऋषि शिक्षा समिति के शिक्षा पर जोर डालते हुए कहा कि मैं ऋषि शिक्षा समिति पिछले 30 साल से प्रजापति समाज को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए उनको तकनीकी शिक्षा एवं अन्य जानकारी देते हुए आगे बढ़ा रही है और साथ ही जो भी प्रजापति समाज का होनहार बच्चो गरीब जिस की आर्थिक स्थिति सुधर नहीं है उसको उच्च शिक्षा में आगे बढ़ाने के लिए आर्थिक मदद करते हैं और प्रतिवर्ष प्रतिभाशाली बच्चों को पुरस्कृत करने का काम भी 30 वर्षों से किया जा रहा है  इंजीनियर सुरेंद्र कुमार प्रजापति ने माटी कला उद्योग को बढ़ावा देने के लिए तकनीकी जानकारी देते हुए कहा की माटी कला एक ऐसी कला है जो जो पर्यावरण हितैषी है और रोजगार के अनेक अनेक व्यापक रूप है और कम लागत के साथ आधुनिक मशीनों के द्वारा भी कम लागत पर इसका उत्पादन कर देश विदेश में  व्यापार कर अनेक लाभ उठाए जा सकते हैं और मिट्टी के बने हुए बर्तन बना हुआ खाना स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभदायक है  आज यह इंडस्ट्री का रूप ले चुका है दारा सिंह प्रजापति ने अपने विचार रखते हुए कहा कि समाज जब तक संगठित होकर अपने हक और अधिकार शिक्षा रोजगार और व्यवसाय के लिए संघर्ष नहीं करेगा तब तक आगे नहीं बढ़ सकता शोभाराम प्रजापति माटी कला बोर्ड उपाध्यक्ष उत्तराखंड में तकनीकी शिक्षा के लिए कहा कि यह ऐसी शिक्षा है कि जिसमें सभी उद्योग व्यवसाय कार्य आते हैं चाहे वह माटी कला हो या इंडस्ट्री किसी भी प्रकार की हो जब तक आपके पास में तकनीकी शिक्षा नहीं है तब तक कुछ भी हो ना संभव नहीं और जो बच्चे प्रतिभाशाली सोच के होते हैं उनको शिक्षा प्राप्त कर आगे बढ़ना चाहिए और शिक्षा समिति इसके लिए किसी भी प्रकार की मदद करने के लिए हमेशा तैयार है रमेश प्रजापति पूर्व  उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति आयोग उत्तर प्रदेश  ने न्याय दिलाने हेतू एकजुता पर बल दिया  डॉ वरदानी ने  इन पिछड़े समाज को आगे बढ़ाने के है तो अपने विचार रखें इंजीनियर डीपी सिंह वेद प्रकाश प्रजापति योगेंद्र बेचैन प्रजापति माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सदस्य पूर्व जय भगवान प्रजापति इंजीनियर साहब शिवम कश्यप प्रजापति जीएसटी असिस्टेंट कमिश्नर व बीडीओ तुलसीराम प्रजापति ने अपने अपने विचार रखें वही जिला वन अधिकारी सूरज प्रजापति ने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि जो बच्चे अच्छी कड़ी मेहनत और लगन से आईएएस पीसीएस सिविल सर्विसेज इंजीनियर डॉक्टर बनने हेतू लगन और मेहनत से तैयारी करते हैं वही सफल हो पाते हैं और इसके लिए कम से कम उन बच्चों को 8 घंटे का समय देना जरूरी है कार्यक्रम में उपस्थित डॉक्टर एडवोकेट्स सभी ने एकमत से यह बस क्योंकि जो बच्चे प्रजापति समाज के शिक्षा के क्षेत्र और तकनीकी शिक्षा में आगे बढ़ना चाहते हैं उनको शिक्षा के लिए और रोजगार के लिए उनको अच्छी सुविधाएं महर्षि शिक्षा समिति शुकतीर्थ  समिति की ओर से की जाएगी इस कार्यक्रम में प्रजापति समाज के जो होनहार इंजीनियर डॉक्टर व्यवसायी उद्योगपति एडवोकेटस उनमें से 30 प्रतिभाशाली प्रजापतियों को प्रजापति रत्न सम्मान से पुरस्कृत किया गया इस कार्यक्रम में उपस्थित और सहयोगी आयोजक संयोजक ऋषि पाल प्रजापति ऋषि स्वीट्स एंड कैटर्स का बड़ा सहयोग रहा वही कार्यक्रम में दिया डाइट चेयरमैन राहुल प्रजापति कवर पाल प्रजापति और समाजसेवी उद्योगपति गौरव प्रजापति  प्रमोद प्रजापति जिलाध्यक्ष प्रजापति महासभा मुजफ्फरनगर मनीष प्रजापति एडवोकेट एडवोकेट रामनिवास प्रजापति रोहतास प्रजापति राष्ट्रीय अध्यक्ष महासभा डॉ नीरज सुलेख प्रजापति ' फौजी श्यामपाल प्रजापति  सुनील प्रजापति जय प्रकाश प्रजापति वेदप्रकाश प्रजापति सतीश प्रजापति रवि प्रजापति  आदि सैकड़ों प्रजापति समाज के बुद्धिजीवियों  समाजसेवी इंजीनियर डॉक्टर अधिकारियों ने हिस्सा लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया

महर्षि शिक्षा समिति शुकतिर्थ के संस्थापक स्व0 संसार सिंह की पुन्य तिथि पर तसवीर पर फूल माला चढाकर श्रद्धांजलि  अर्पित की कार्यक्रम में सैकड़ो प्रजापति समाज के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

कपिल देव अग्रवाल ने किया आरोग्य मेले का उद्घाटन


मुजफ्फरनगर-आज सुभाष नगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने फीता काटकर आरोग्य मेले का उद्घाटन किया संयुक्त रूप से आरोग्य मेले का उद्घाटन करने में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे भी मौजूद रही आरोग्य मेले का स्वतंत्र प्रभार मंत्री ने घूम-घूम का निरीक्षण किया और स्वास्थ्य मेले के स्टॉल पर जाकर चिकित्सकों से सारी जानकारी ली और मरीजों से भी उनका हालचाल पूछा स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने आरोग्य मेले में डिस्पेंसरी रजिस्ट्रेशन वैक्सीन स्टोर फूड स्टॉल डिस्पेंसरी का निरीक्षण किया मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ प्रदेश में अपनी जनता को स्वस्थ रखने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं और विकास के लिए भी लगातार अनेकोनेक विकास कार्य कर रहे हैं वही जनता को स्वस्थ रखने के लिए मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लगातार आरोग्य मेले बेरोजगार के लिए रोजगार मेले लगातार जनपदों के अंदर लगाए जा रहे हैं वई आज इसी कड़ी में सुभाष नगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया निरीक्षण करने में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे सीएमओ डॉ प्रवीण चोपड़ा सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह बीजेपी जिला उपाध्यक्ष सजंय गर्ग सहित प्रशासनिक व डॉक्टरों की टीम मौजूद रही।

राममंदिर अभियान के लिए किया धन संग्रह


मुजफ्फरनगगर। तीर्थनगरी अयोध्या में बनने जा रहे भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु निधि संग्रह महाअभियान के दौरान आज सरवट ग्राम पंचायत क्षेत्र के मौहल्ला बचनसिंह कालोनी में वरिष्ठ भाजपा नेता पंडित श्री भगवान शर्मा के नेतृत्व में अपनी टोली के साथ घर-घर पर सम्पर्क कर समर्पण राशि की अपील कर श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ न्यास द्वारा जारी कूपन काटकर धन संग्रह किया। इस दौरान राम भक्तो ने अपनी स्वेच्छा से राम मन्दिर निर्माण में सहयोग राशि अर्पित की। इस मौके पर पंडित श्री भगवान शर्मा ने कहा कि प्रभु श्री राम हमारे ईष्ट देव हैं और हम बडे ही सौभाग्यशाली है कि हमें अपने आराध्यदेव की सेवा करने का अवसर प्राप्त हो रहा है। हम आगे भी इस अभियान में हिस्सा लेकर अपना सहयोग प्रदान करते रहेंगे। समर्पण निधि संग्रह अभियान के दौरान सभी रामभक्तों ने उत्साहपूर्वक स्वेच्छापूर्ण तरीके से निधि हेतू धन देकर रसीद कटवाई। प्रमोद कुमार के सानिध्य में निधि संग्रह टोली में भाजपा नेता रोमित शर्मा, मा. सोहनबीर सिंह, ब्राह्मण सभा बचनसिंह कालोनी के अध्यक्ष पंडित समेंद्र शर्मा, राधेश्याम त्यागी एडवोकेट, तरूण त्यागी, मा. नीरज त्यागी, रमेश ठाकुर, सेठपाल उपाध्याय, मा. मुकेश अम्बेडकर, ठाकुर कमल राणा, भंवर सिंह, सुरेशपाल आदि साथ रहे।

श्री राम मंदिर निर्माण हेतु समर्पण राशि लेते हुए गोविंद शाखा के द्वारा टोली प्रमुख शिव कुमार त्यागी जी, राहुल गोयल, जोगिंदर गोयल एडवोकेट, सुभाष चंद शर्मा, अरुण कुमार शर्मा, विपिन कुमार अग्रवाल, मनोहर लाल भाटिया जी, पूरन सागर जैन अन्य राम भक्त मौजूद रहे।

भेड़ियों की दहशत में 131 भेड़ों की मौत


लखीमपुर। जिले में फूलबेहड़ के कलुआपुर सिसैया में रात के समय अचानक बाड़े में घुसे भेडिय़ों ने पांच भेड़ व एक बकरी को मार डाला। भेडिय़ों के हमले की दहशत में 131 भेड़ों की मौत हो गई।

बताया गया है कि इलाके के कलुआपुर सिसैया में छत्रपाल पुत्र शीशपाल की लगभग दो सौ भेड़ें घर के बाहर बने बाड़े में बंधी थीं। बताया जता है कि रात में तीन भेडि़ए अंदर घुस गए और भेड़ों पर हमला कर दिया। भेडिय़ों ने भेड़ों व बकरी को मारना शुरू किया। इस बीच भेड़ों की आवाज सुनकर छत्रपाल जग गया। उसके शोर मचाया तो गांव के तमाम लोग आ गए।

देखा कि तीन भेडिय़ा बाड़े के अंदर भेड़ों को खा रहे थे। लोगो ने शोर मचाकर किसी तरह भेडिय़ों को भगाया। सुबह जब गिनती की तो कुल 131 भेड़ें मर चुकी थी। छत्रपाल की सूचना पर पशुचिकित्साधिकारी डॉ. मनवर बेग, लेखपाल अनुपम रस्तोगी मौके पर पंहुचे। मृत भेड़ों का डॉ. राकेश कुमार, जितेंद्र मणि त्रिपाठी ने मिलकर पोस्टमार्टम किया। इसकी सूचना शारदानगर रेंजर एनके राय को भी दी गई।

जानसठ के युवक ने की सास-ससुर की हत्या


बिजनौर । मुजफ्फरनगर के जानसठ इलाके के एक युवक ने स्‍योहारा में शनिवार की देर रात अपने सास-ससुर की हत्या कर दी। गांव में डबल मर्डर पूरे इलाके में सनसनी फैला गई। युवक ने घर पर सो रहे अपने सास-ससुर और बहनोई पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इसमें सास-ससुर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बहनोई घायल हो गया। गंभीर घायल बहनोई को मेरठ रेफर किया गया है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

पुलिस के अनुसार स्‍योहारा के पास ग्राम चक महदूद सानी निवासी अब्दुल मलिक ने तीन साल पहले अपनी बेटी की शादी थाना जानसठ मुजफ्फरनगर के गांव भलेड़ी निवासी रिजवान पुत्र हसीब से की थी। शादी के बाद से ही पत्‍नी अंजुम व पति रिजवान में विवाद के कारण अंजुम अपने पिता के घर गांव चकमहदूद सानी में रह रही थी। शनिवार की देर रात्रि लगभग 12:30 बजे आरोपित रिजवान अपने ससुराल आया और अपने ससुर-सास और बहनोई में धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में सास-ससुर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बहनोई घायल हो गया। घटना के बाद आरोपित फरार हो गया। 

सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे सीओ अजय कुमार अग्रवाल व थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार गौड़ ने दोनों शवों का पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतकों की पुत्री अंजुम ने अपने पति के विरुद्ध हत्या की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने आरोपित रिजवान के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।

मेरठ में शामली निवासी पुलिस इंस्पेक्टर की मौत पर शोक


मेरठ। सरूरपुर में तैनात पुलिस इंस्पेक्टर अरविंद कुमार (45) कि शनिवार रात हार्ट अटैक से मौत हो गई। वे शामली के निवासी थे। 

बताया गया है कि सीने में तेज दर्द होने पर उन्हें लालकुर्ती स्थित मेट्रो अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शामली के बावरी थाना क्षेत्र के बंती खेड़ा गांव निवासी अरविंद कुमार 2001 में उत्तर प्रदेश पुलिस में दरोगा भर्ती हुए थे। वह सरूरपुर थाने में प्रभारी निरीक्षक के पद पर तैनात थे। शनिवार को उनके रिश्तेदार और अन्य परिचित शाम के समय उनसे मिलने थाने आए थे। इसके बाद वे रात में गश्त पर निकले जहां अचानक उन्होंने अपने सीने में तेज दर्द होने की शिकायत अन्य पुलिसकर्मियों को बताई। रात में सीओ सरधना जेके शाही और सरूरपुर थाने के अन्य पुलिसकर्मी उन्हें लालकुर्ती स्थित निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने इंस्पेक्टर को मृत घोषित कर दिया।

एसएसपी अजय साहनी, एसपी देहात केशव कुमार और एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह इंस्पेक्टर की मौत की सूचना पर अस्पताल पहुंचे। वह क्राइम ब्रांच में रहने के साथ इंस्पेक्टर जानी और डायल 112 के प्रभारी भी रहे थे। पोस्टमार्टम के बाद इंस्पेक्टर का पार्थिव शरीर रविवार को पुलिस लाइन लाया जाएगा।

अब आइसक्रीम में कोरोना मिलने से हडकंप


 बीजिंग। चीन में आईसक्रीम में कोरोना वायरस मिले हैं। अब तक तीन सैंपल के पॉजिटिव आने की पुष्टि हो चुकी है। 

चीन के अखबार ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक ये आईसक्रीम जिस मिल्क पाउडर से बनाई गई थी वो न्यूजीलैंड और यूक्रेन से आए थे। फिलहाल आईसक्रीम की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। इसके अलावा सारे पुराने और नए स्टॉक की जांच की जा रही है।

ये मामला उत्तरी चीन के तियानजीन नगर निगम इलाके का है। जहां कोविड-19 महामारी के खिलाफ काम कर रहे अधिकारियों को तीन आईसक्रीम के सैंपल में कोरोना संक्रमण मिला है। कहा जा रहा है कि इस आईसक्रीम को बनाने वाली डैक्विडो फूड कंपनी के कई स्टाफ इन आईसक्रीम्स के डब्बों के संपर्क में आए थे। कंपनी में काम करने वाले सभी 1662 स्टाफ पर निगरानी रखी जा रही है।

फेसबुक पर लाइव आ प्रेमी युगल ने खाया जहर


 बलिया । एक प्रेमी युगल ने फेसबुक पर लाइव होकर जहर पी लिया। घटना की जानकारी होने पर परिजन व पुलिस मौके पर पहुंचे। इस दौरान युवक की बाइक लवारिस हालत में मिली। फिलहाल दोनों की तलाश की जा रही है। 

बताया गया है कि वीर कुंवर सिंह सेतु के एप्रोच मार्ग पर शनिवार दिन में अचानक एक युवक फेसबुक पर लाइव हुआ। वह अपनी प्रेमिका से बार-बार घर लौटने की बात कह रहा था। बावजूद इसके प्रेमिका जाने को तैयार नहीं होती है। इस बीच, युवती अपने पास से एक शीशी निकालती है। उसे पहले युवती और बाद में युवक पीता दिखाई देता है। थोड़ी देर बाद अचानक दोनों गायब हो जाते हैं।

जानकारी होने के बाद परिजन अपने साथ पुलिस को लेकर मौके पर पहुंचते हैं। सेतु के पास ही युवक की बाइक लावारिस हालत में खड़ी मिली। पुलिसकर्मियों ने मछुआरों से पूछताछ की लेकिन उन्होंने नदी में कूदने की पुष्टि नहीं की। पुलिस का कहना है कि फेसबुक पर लाइव होने वाला युवक उपेंद्र इलाके के कुल्हड़िया गांव का निवासी है। उसके साथ मौजूद युवती उसके लक्ष्मणपुर इलाके की बताई जा रही है।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 17 जनवरी 2021

 विज्ञापन 


 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 17 जनवरी 2021*

⛅ *दिन - रविवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - शिशिर*

⛅ *मास - पौष*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - चतुर्थी सुबह 08:08 तक तत्पश्चात पंचमी*

⛅ *नक्षत्र - पूर्व भाद्रपद पूर्ण रात्रि तक*

⛅ *योग - वरीयान् रात्रि 06:34 तक तत्पश्चात परिघ*

⛅ *राहुकाल - शाम 04:57 से शाम 06:19 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:19* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:17* 

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

💥 *रविवार के दिन ब्रह्मचर्य पालन करे तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

💥 *रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)*

💥 *रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)*

💥 *स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।*



               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *घर का मुखिया* 🌷

👴🏻 *घर का मुखिया अगर दक्षिण-पश्चिम के कमरे में रहता हो तो घर सुखी रहता है |*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *सर्दियों के लिए बल व पुष्टि का खजाना* 🌷

👉🏻 *रात को भिगोयी हुई १ चम्मच उड़द की डाल सुबह महीन पीसकर उसमें २ चम्मच शुद्ध शहद मिलाके चाटें | १ - १.३० घंटे बाद मिश्रीयुक्त दूध पियें | पूरी सर्दी यह प्रयोग करने से शरीर बलिष्ठ और सुडौल बनता है तथा वीर्य की वृद्धि होती है |*

👉🏻 *दूध के साथ शतावरी का २ – ३ ग्राम चूर्ण लेने से दुबले-पतले व्यक्ति, विशेषत: महिलाएँ कुछ ही दिनों में पुष्ट जो जाती हैं | यह चूर्ण स्नायु संस्थान को भी शक्ति देता हैं |*

👉🏻 *रात को भिगोयी हुई ५ – ७ खजूर सुबह खाकर दूध पीना या सिंघाड़े का देशी घी में बना हलवा खाना शरीर के लिए पुष्टिकारक है |*

👉🏻 *रोज रात को सोते समय भुनी हुई सौंफ खाकर पानी पीने से दिमाग तथा आँखों की कमजोरी में लाभ होता है |*

👉🏻 *आँवला चूर्ण, घी तथा शहद समान मात्रा में मिलाकर रख लें | रोज सुबह एक चम्मच खाने से शरीर का बल, नेत्रज्योति, वीर्य तथा कांति में वृद्धि होती है | हड्डियाँ मजबूत बनती हैं |*

👉🏻 *१०० ग्राम अश्वगंधा चूर्ण को २० ग्राम घी में मिलाकर मिट्टी के पात्र में रख दें | सुबह ३ ग्राम चूर्ण दूध के साथ नियमित लेने से कुछ ही दिनों में बल-वीर्य की वृद्धि होकर शरीर हृष्ट-पुष्ट बनता है |*

👉🏻 *शक्तिवर्धक खीर : ३ चम्मच गेहूँ का दलिया व २ चम्मच खसखस रात को पानी में भिगो दें | प्रात: इसमें दूध और मिश्री डालकर पकायें | आवश्यकता अनुसार मात्रा घटा-बढ़ा सकते हैं | यह खीर शक्तिवर्धक है |*

👉🏻 *हड्डी जोडनेवाला हलवा : गेहूँ के आटे में गुड व ५ ग्राम बला चूर्ण डालके बनाया गया हलवा (शीरा) खाने से टूटी हुई हड्डी शीघ्र जुड़ जाती है | दर्द में भी आराम होता है |*

👉🏻 *सर्दियों में हरी अथवा सूखी मेथी का सेवन करने से शरीर के ८० प्रकार के वायु-रोगों में लाभ होता है |*

👉🏻 *सब प्रकार के उदर-रोगों में मठ्ठे और देशी गाय के मूत्र का सेवन अति लाभदायक है | (गोमूत्र न मिल पाये तो गोझरण अर्क का उपयोग कर सकते हैं |)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *नारियल के पानी से वायु होता हो तो* 🌷

➡ *नारियल का पानी गुनगुना करके पियो, उसमे जरा-सा नमक, जरा-सा एक कालीमिर्च का पाउडर मिलाके लें | वो नारियल का वायु काट देगा |*

🙏🏻 *मेष

 ग्रहों की कृपा से आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा। व्यापार में सफलता मिलेगी। काम में मन लगेगा। दांपत्य जीवन में जीवन साथी के साथ प्रेम भरी बातें करेंगे। काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे मिलेंगे। प्रेम जीवन जीने वालों को तनाव का सामना करना पड़ेगा। परिवार के लोगों का सहयोग बढ़ेगा। इस सबके बीच परिवार में किसी का स्वास्थ्य कमजोर हो सकता है। सेहत में अच्छा सुधार होगा

वृष 

ग्रहों की चाल बता रही है कि आज कुछ उतार-चढ़ाव की स्थिति रहेगी।आप मानसिक रूप से चिंताओं में घिरे रहेंगे तथा खर्चों में बढ़ोतरी होगी लेकिन इनकम भी होगी और शारीरिक रूप से आप चुस्त-दुरुस्त बने रहेंगे। काम के सिलसिले में आपको अधिक मेहनत करनी होगी। ट्रांसफर के योग बनेंगे। घर वालों का साथ आपको मिलेगा और आप अपने काम में आगे बढ़ेंगे। नई गाड़ी खरीदने की प्लानिंग करेंगे।

मिथुन 

 आपके लिए आज का दिन बढ़िया रहेगा। आप अपनी संतान को भी समय देंगे और उनका पूरा ध्यान रखेंगे। उनके साथ समय बिताना आपको अच्छा लगेगा। प्रेम जीवन के लिहाज से भी आज का दिन बढ़िया रहेगा। शादीशुदा जातकों के दांपत्य जीवन में तनाव की रेखा देखी जा सकती है। काम के सिलसिले में बेहतरीन नतीजे हासिल होंगे और आपकी सेहत मजबूत रहेगी। आपके काम की तारीफ होगी।

कर्क 

 ग्रहों की चाल दर्शा रही है कि आपके लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। घर परिवार को समय देंगे। अपने अनुसार स्थितियों से लड़ने की आदत डालेंगे, जिससे आपको खुशी मिलेगी। परिवार के लोगों में प्रेम देखने को मिलेगा। घर में शानदार वक्त बिताएंगे। व्यापार के सिलसिले में कुछ दिक्कतें हो सकती हैं। नौकरी पेशा लोगों के लिए दिन बढ़िया रहेगा। दांपत्य जीवन में तनाव बढ़ेगा। सेहत अच्छी स्थिति में रहेगी। गुस्से से बच कर रहना जरूरी होगा।

सिंह 

आपके लिए आज का दिन बढ़िया रहेगा। यात्रा पर जाने के योग बन रहे हैं लेकिन सावधानी बहुत आवश्यक है क्योंकि शारीरिक परेशानियां हो सकती हैं। सेहत के लिहाज से आज का दिन कमजोर रहेगा। खर्चों में भी अधिक बढ़ोतरी होगी, जिससे आपका मन दुखी हो सकता है । इनकम ठीक-ठाक रहेगा। परिवार में सुख शांति और प्रेम बना रहेगा। प्रेम जीवन के लिए आज का दिन कमजोर है, इसलिए प्रिय से झगड़ा ना हो, इसका ध्यान रखें।

कन्या 

 आपके लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा। धन के मामले में आप आज भाग्यशाली रहेंगे। आपको धन की प्राप्ति होगी। इनकम बढ़ेगी। प्रेम जीवन के लिहाज से दिनमान काफी कमजोर है और आपके प्रिय की सेहत बिगड़ सकती है। शादीशुदा जातकों का दांपत्य जीवन आज बढ़िया रहेगा। जीवनसाथी को लाभ भी होगा। आपको भी व्यापार में लाभ के योग बनेंगे। भाग्य का सितारा बुलंद रहेगा। नौकरी के लिहाज से समय अच्छा है। अपने बिज़नेस पर ध्यान दें। 

तुला 

 आपके लिए आज का दिन बढ़िया रहेगा। हर काम को बढ़िया तरीके से अंजाम तक पहुंचाएंगे। काम करने में मन लगेगा। सेहत मजबूत रहेगी। कहीं से अचानक से धन आने से आप की स्थिति और बढ़िया हो जाएगी। परिवार में तनाव रहेगा लेकिन आप उससे दूर करने का प्रयास करेंगे। नौकरी के सिलसिले में अच्छे नतीजे मिलेंगे। आपकी मेहनत रंग लाएगी। विरोधियों पर आप भारी पड़ेंगे। प्रेम जीवन जीने वालों को तनाव मिल सकता है। दांपत्य जीवन में प्रेम बढ़ने से खुशी महसूस होगी। 

वृश्चिक 

आपके लिए आज का दिन सामान्य रहेगा। खर्चे बढ़ेंगे और सेहत भी थोड़ी नाजुक रहेगी। मानसिक तनाव आपको परेशान करेगा, जिससे कामों में रुकावट आ सकती है लेकिन शादीशुदा जातकों के दांपत्य जीवन में आज प्रेम बढ़ेगा।एक दूसरे से प्यार महसूस होगा। प्रेम जीवन जीने वालों को आज राहत महसूस होगी। एक दूसरे से अपने मन की बात कहने में आसानी होगी, जिससे रिश्ते में समझ बढ़ेगी। परिवार का माहौल खुशनुमा रहने से मन में हर्ष की भावना रहेगी।

धनु 

आपके लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा। आज आपके पास कहीं से पैसा आएगा, जिससे आपके रुके हुए काम फिर से चालू हो जाएंगे और आपको खुशी होगी। सेहत ठीक ठाक रहेगी लेकिन खानपान पर ध्यान दें। परिवार का माहौल भी समझदारी भरा रहेगा। लोग एक दूसरे के साथ बैठकर परिवार की भलाई की बातें करेंगे। प्रेम जीवन में आज का दिन बढ़िया रहेगा। रोमांस करने के अवसर मिलेंगे। शादीशुदा जातकों का दांपत्य जीवन किसी गलतफहमी की भेंट चढ़ सकता है। 

मकर 

 आपके लिए आज का दिन मध्यम फलदायक रहेगा। आपकी सेहत भी बिगड़ सकती है क्योंकि आप मानसिक रूप से तनावग्रस्त रहेंगे। इससे आपके पेट खराब होने के योग बनेंगे। अपच की शिकायत भी हो सकती है। आप का व्यापार गति पकड़ेगा। काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे मिलेंगे। काम पर फोकस करेंगे। निजी प्रयासों से सफलता मिलेगी। प्रेम जीवन में रोमांस के अवसर आएंगे। शादीशुदा जातकों के दांपत्य जीवन के लिए आज जीवनसाथी के लिए कुछ खास करने का दिन है।

कुंभ 

 ग्रहों की चाल बताती है कि आज का दिन थोड़ा कमजोर है। सेहत में गिरावट बनी रहेगी, जिससे आप परेशानी महसूस करेंगे। भाग्य की बदौलत आपके अनेक काम बनेंगे। घर में सुख रहेगा। घर में परिजनों के साथ मिलकर समय बिताना आपको अच्छा लगेगा। परिवार का मान सम्मान बढ़ेगा। शादीशुदा जातकों का दांपत्य जीवन भी बढ़िया रहेगा। प्रेम जीवन के लिहाज से अपने प्रिय के लिए कोई गिफ्ट लाना अच्छा रहेगा।

मीन 

 आपके लिए आज का दिन तनाव से भरा रहेगा। मन में अनेक प्रकार के ख्याल आएंगे, जो आपको अलग-अलग दिशाओं में सोचने पर विवश करेंगे। इससे काम में रुकावट आएगी। आपकी चिंताएं बढ़ेंगी। काम के सिलसिले में नतीजे ठीक-ठाक रहेंगे लेकिन किसी बात को लेकर डर बना रहेगा इनकम बढ़ेगी। शादीशुदा जातकों को ध्यान रखना चाहिए कि उनका उनके जीवन साथी से झगड़ा ना हो। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को आज अपने प्रिय के घरवालों से मिलना चाहिए और उनकी शंकाओं को दूर करना चाहिए


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 17 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है। इस दिन जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आप भौतिकतावादी है। आप अदभुत शक्तियों के मालिक हैं। 

 

शुभ दिनांक : 8, 17, 26 

 

शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44 




  

शुभ वर्ष : 2024, 2042

 

ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता   


 

शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी    

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा। सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे।

शनिवार, 16 जनवरी 2021

सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार ने उठाया शहर के सफाई अभियान का बीडा


मुजफ्फरनगर । देर रात जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के दिशा निर्देशन में नगर निकाय प्रभारी सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह देर रात नगर पालिका सफाई कर्मचारियों की टीम वह लाव लश्कर के साथ सड़कों पर उतरे। 

अब आपको नगर के अंदर कहीं भी गंदगी कूड़े के ढेर धूल मिट्टी बाजारों में नजर नहीं आएगी क्योंकि अब खुद नगर निकाय प्रभारी व सिटी मजिस्ट्रेट  अभिषेक कुमार सिंह ने मोर्चा संभाल लिया है और उनकी नगर पालिका सफाई कर्मचारियों की टीम देर शाम से लगातार कई घंटों तक नगर के बाजारों में सफाई अभियान चलाया करेगी जो कार्य अब तक नगर पालिका की सफाई कर्मचारियों की टीम सुबह करती थी अब देर शाम को देर रात तक किया करेगी बाजारों मेन बाजारो और व्यस्तम बाजारों से रात को ही कूड़ा करकट इकट्ठा करके ए टू जेड भेजा जाया करेगा और सड़कों पर बाजारों में और वह व्यस्तम बाजार में सफाई कर्मचारी सफाई किया करेंगे जिससे दिन में होने वाली साफ सफाई कर्मचारियों द्वारा झाड़ू व बाजारों से कूड़े के ढेर उठाने में जो आम जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था अब नहीं हुआ करेगा और सुबह के समय जब दुकानदार अपनी दुकान खोला करेगा अपनी दुकान के सामने ओर बाजार साफ चकाचक नजर आया करेंगे यह अभियान सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह की अगुवाई में निरंतर चला करेगा जिससे व्यापारियों दुकानदारों और आम जनता को इन गंदगी से निजात मिल सके कड़कड़ाती कोहरे वाली ठंड में देर रात तक सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह सड़कों पर नगर पालिका सफाई कर्मचारीयो के साथ सफाई अभियान चलाते हुए नजर  आए। 

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...