रविवार, 17 जनवरी 2021

गणतंत्र दिवस पर किसानों की आड में आतंकी हिंसा की आशंका के बीच अलर्ट


नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस पर अलकायदा और खालिस्तानी जैसे आतंकी संगठनों द्वारा किसान आंदोलन की आड में राजधानी में अशांति फैलाने की आशंका के खुफिया इनपुट के बाद एनआईए ने भी कार्रवाई की है। क्रांतिकारी किसान यूनियन चीफ दर्शनपाल का कहना है कि एन आइ ए ने किसान आंदोलन में शामिल या इस समर्थन देने वाले लोगों के खिलाफ केस दर्ज करना शुरू कर दिया है। सभी किसान संगठन इसकी निंदा करते हैं, हम संभव तरीके से इसके खिलाफ लड़ेंगे।

स्वराज इंडिया चीफ योगेंद्र यादव का कहना है कि किसान 26 जनवरी को दिल्ली के आउटर रिंग रोड पर राष्ट्र ध्वज के साथ ट्रैक्टर परेड निकालेंगे, आधिकारिक गणतंत्र दिवस समारोह को किसी भी तरह बाधित नहीं किया जाएगा। जबकि ये मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में है और अदालत इस मामले में सोमवार को फैसला सुना सकती है।

यूपी में 22 को फिर लगेगा कोरोना का टीका

 लखनऊ । कोरोना से बचाव के लिए उत्तर प्रदेश में पहले दौर में कुल 22 हजार 643 हेल्थकेयर वर्कर्स को टीके लगाए गए। अब अगले चरण में प्रदेश में 22 जनवरी को टीकाकरण होगा। इसके बाद प्रत्येक सप्ताह में दो दिन टीकाकरण का काम होगा। 

रविवार को अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने लखनऊ में इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि टीकाकरण का पहला चरण राज्य में बहुत ही सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। 317 जगहों पर 22 हजार 643 लोगों को टीका लगाया गया। राज्य में दोनों टीके (कोविशील्ड और कैवैक्सीन) का प्रयोग हुआ। कुछ एक घटनाओं को छोड़ दें तो टीकाकरण का पहला चरण काफी अच्छा रहा। अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि अगले चरण की तैयारी पूरी कर ली गयी है।


सबके विकास और विश्वास के साथ काम कर रहा जिला सहकारी बैंक : उमेश मलिक


मुजफ्फरनगर । भाजपा विधायक उमेश मलिक ने कहा कि मुजफ्फरनगर डिस्ट्रिक्ट कोपरेटिव बैंक ने गन्ना किसानों के हितों के लिए चीनी मिलों को करीब 500 करोड़ रुपए का ऋण उपलब्ध कराने के साथ ही इस क्षेत्र में कुटीर उद्योग स्थापित करने हेतु लोगों की वित्तीय जरूरतों को पूरा कर विकास में योगदान किया है। उन्होंने कहा कि जिले के कोपरेटिव बैंक की लखनऊ में भी चर्चा होती है।

डिस्ट्रिक्ट को-आपरेटिव बैंक की वार्षिक सामान्य निकाय की 87 वीं बैठक रविवार को भोपा रोड स्थित एक बैंकट हॉल में बैंक के सभापति सत्यपाल सिंह पाल की अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक में उमेश मलिक, विधायक, बुढाना एवं प्रभारी सहकारिता प्रकोष्ठ, मुजफ्फरनगर मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थिति रहे। उमेश मलिक ने कहा कि सरकार की नीति सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास है। कोपरेटिव बैंक भी उसी नीति पर काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि बैंक में तीन साल पहले नया बोर्ड आने के बाद बैंक कारोबार व लाभ बढ़ा है। इसके लिए सभी बैंक संचालक व पदादिधारी के साथ ही बैंककर्मी व सहकारिता से जुडे पुराने लोग शामिल रहे। इससे पूर्व बैंक सभापति सत्यपाल सिंह पाल द्वारा प्रबन्ध समिति के सभी सदस्यों के साथ मिलकर मुख्य अतिथि उमेश मलिक का पुष्प तथा शॉल भेंट करते हुए स्वागत किया गया तथा उपस्थित प्रतिनिधियों के समक्ष मुख्य अतिथि का प्रभावपूर्ण व सारगर्भित परिचय भी प्रस्तुत किया गया। बैंक के सचिव-मुख्यकार्यपालक अधिकारी अशोक वर्धन पाठक द्वारा बैंक की वित्तीय स्थिति की जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि गत वर्ष 2019-20 में बैंक ने 728.72 लाख रु का शुद्व लाभ कमाया। उक्त अवधि में बैंक की निजी पूंजी में 7.85 प्रतिशत, जमा निक्षेप में 9.31 प्रतिशत, कार्यशील पूंजी में 12.21 प्रतिशत तथा फसली वितरण में 9.39 प्रतिशत की वृद्वि रही। उन्होंने जानकारी दी कि प्रक्रिया का सरलीकरण किया गया है। विभिन्न योजनाओं में ब्याज दर में कमी की गई है तथा शीध्र ही बैंक की नई शाखाए भी खोली जायेंगी। बैंठक में बैंक संचालक वीरेंद्र सिंह प्रमुख ने बैंक में अनावश्यक प्रशासनिक हस्तक्षेप नही किए जाने, बैंक की नई शाखा खोलने और बैंक में नई भर्ती किए जाने की मांग उठाई। उन्होंने बैंक कर्मचारियों द्वारा कोरोना काल की विपरीत परिस्थितियों के बावजूद बैंकिंग सेवाए निर्बाध रूप से दिये जाने पर उन्हे धन्यवाद देते हुए बैंक कर्मचारियों के साथ नम्रतापूर्ण व्यवहार करने का आहवान किया। संचालक दिनेश बालियान, सुभाष चन्द चौधरी ने भी अपने विचार व्यक्त किये। बैठक में वरिष्ठ कोआपरेटर दल सिंह वर्मा, पूर्व सचालक यशपाल सिंह ने भी बैठक को सम्बोधित किया। इस दौरान अन्य संचालक गण कैलाश मलिक, नीरज मलिक, उर्मि सिंह, सुशीला देवी, प्रकाशवीर, संदीप मलिक, योगेश कुमार, विशेष सरोहा, उपनिबंधक सहकारिता योगेंद्र सिंह, पूर्व चेयरमैन अशोक सिंह, विनोद जैन, भाजपा मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा उपस्थित रहे। उप सभापति मुकेश जैन ने अंत में सभी का धन्यवाद किया। इस दौरान अच्छा कार्य करने पर मुजफ्फरनगर व शामली की समितियों के साथ ही अधिकारियों को भी पुरस्कृत किया गया।

जल्द होगा नसीरपुर रोड का निर्माण : कपिलदेव

मुजफ्फरनगर । सरवट के रेलवे फाटक से नसीरपुर रोड तक सुभाष नगर गांधी कॉलोनी रोड की बड़ी बुरी खस्ता हाल जलभराव की स्थिति देखकर स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के साथ कई किलोमीटर तक पैदल चलकर निरीक्षण किया और वई क्षेत्रवासियों ने अपनी सड़क की खस्ताहाल व समस्याओं से मंत्री को अवगत कराया सड़क का निरीक्षण करने के बाद स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि इस रोड का टेंडर स्वीकृत हो गया है और जो कार्रवाई अधूरी रह गई है वह भी पूरी हो चुकी है ओर बजट भी आ चुका है इसका पिछली दफा भी जिलाधिकारी के साथ मिलकर निरीक्षण किया गया था अब जल्द ही बहुत जल्द ही इस सड़क का निर्माण शुरू हो जाएगा और इस सड़क को ऊंचाई में उठाकर और कई किलोमीटर लंबी बढ़िया सड़क बनेगी जिससे क्षेत्रवासियों का सड़क पर आने जाने में कोई परेशानी नहीं होगी वई क्षेत्रवासीयो की समस्या देखते हुए तुरंत इस सड़क का निर्माण के आदेश अभी मैंने दे दिए हैं जल्द ही सड़क का निर्माण शुरू हो जाएगा वई सड़क निर्माण का जल्दी ही शुरू होने पर क्षेत्रवासियों ने मंत्री व जिलाधिकारी का हार्दिक आभार जताया वही सड़क का निरीक्षण करने में मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे,सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह सहित प्रसासनिक अधिकारी व बीजेपी के लोग मौजूद रहे।

किसानों ने मोदी के अश्वमेघ यज्ञ के घोड़े को पकड लिया है : नरेश टिकैत

 सिसौली । भाकियू मुख्यालय पर ऐतिहासिक 17 तारीख की मासिक पंचायत  को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बालियान खाप के चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि ऐसा लगता है कि जैसे किसानों ने भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के अश्व मेघ यज्ञ  के घोड़े को पकड़ लिया हो। अब किसानअपने टैक्टर के दोनो ओर तिरंगा झंडा लगाकर दिल्ली कूच की तैयारी करें और केंद्र सरकार को इसका जवाब दे। किसान नेता चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि ऐसा लगता है कि भारत के प्रधानमंत्री ने कसम खा ली है कि वह इन किसान विरोधी तीन कानूनों को वापस नहीं लेंगे और लगता तो ऐसा है उन्होंने जब तक किसान अपने घरों को वापस नहीं होंगे तब तक के लिए दाढ़ी भी बढ़ा ली है,  लेकिन किसान प्रधानमंत्री की इस जिद के आगे  झुकने वाले नहीं है  । हालांकि किसान प्रधानमंत्री का पूरा सम्मान करते हैं ,लेकिन चाहते हैं कि प्रधानमंत्री ,भारत की सरकार इन तीन कानूनों को वापस ले, एमएसपी की गारंटी दे ,तभी किसान दिल्ली से वापस अपने घरों को लौटेंगे ।किसान नेता ने कहा कि  अगर 19 जनवरी को किसानों और केंद्र सरकार के बीच समझौता भी हो जाता है तो भी 26 जनवरी के ऐतिहासिक परेड में किसान जरूर भाग लेंगे । यह आजादी के बाद आज तक के इतिहास में यह एक ऐतिहासिक परेड होगी, जिसे भविष्य में इतिहासकार अपने-अपने अंदाज किसान और प्रधानमंत्री की हठधर्मिता के रूप में लिखेंगे। चौधरी नरेश टिकैत ने पंचायत के मभी किसान से अनुरोध किया कि अपने अपने क्षेत्र से 25 तारीख में ही ट्रैक्टर पर दो दो तिरंगे झंडे लगाकर यहां से दिल्ली के लिए रवाना होंगे । चाहे आप किसी भी राजनीतिक दल का समर्थन करते हो ,सभी किसान तिरंगे रंग में रंग जाओऔर हम सभी को अपने अपने मतभेद भुलाकर इस आंदोलन को ऐतिहासिक बनाना है। पच्चीस जनवरी को सुबह 10 -11 बजे सभी किसान अपने अपने क्षेत्र से दिल्ली के लिए निकलेगे। चौधरी टिकैत ने कहा कि 54 दिन के धरने में लगभग 70 किसान भाइयों ने शहादत दी है, ऐसी कड़कती ठंड में  सरकार किसान की  हिम्मत को नहीं हरा पाई है । सरकार ने आज तक किसानो की शहादत पर कोई अफसोस नहीं किया है । चौधरी नरेश टिकैत ने आह्वान किया कि हर घर से एक किसान अपने  ट्रेक्टर के साथ दिल्ली के लिए कुच करेगा ,रास्ते में कुछ भी बाधा आए, सभी बाधाओं को दूर करते हुए इस बार इस  गणतंत्र दिवस की परेड को इतिहास में  दर्ज कराना है ।किसान इस आंदोलन से बिल वापसी के बाद ही घर वापसी करेगा। 

चौधरी टिकैत ने  कहा कि केंद्र सरकार किसानों पर विभिन्न प्रकार के झूठे आरोप लगा रही है ,जिन से किसानों को बहुत दुख पहुंचा है ।क्या केंद्र सरकार का कोई प्रतिनिधि यह बता सकता है कि कि विदेशों से किस किसान के खाते में कितना धन आया है।  किसान तो अपने घर पर भी रोटी खा रहा था और आंदोलन में भी रोटी ही खा रहा है ।फर्क इतना है कि अब लोग गांव-गांव इकट्ठे होकर  आंदोलनकारी किसानों के लिए राशन मुहैया करा रहे हैं। चौधरी टिकैत ने केंद्र सरकार द्वारा किसान आंदोलन में नामित 40 प्रतिनिधियों में से अधिकतर किसान नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए जाने को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए का की किसान इन मुकदमों के खिलाफ भी लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं।

पंचायत का संचालन अजय खतियान ओर अध्यक्षता विजय पाल सौरम ने की।

पंचयात में गौरव टिकैत ,धीरज लाटियान, कमल मित्तल,विशाल , राजीव बालियान , भंवर सिंह ,रविन्द्र राणा ,दरियाव सिंह, रेशपाल आक्खी आदि मौजूद रहे।


बर्ड फ्लू पर जिले में अलर्ट 21 दिन बंद रहेगा अंडा व पोल्ट्री का कारोबार

मुजफ्फरनगर । मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि जनपद मुजफ्फरनगर के विकास खण्ड एवं तहसील जानसठ के ग्राम कुतुबपुर में मृत कौओं की IVRI इज्जतनगर, बरेली द्वारा PRELIMINARY DIAGNOSIS में पशुपालन निदेशालय से दिनाॅंक 16-01-2021 की साॅय को प्राप्त सूचना के अनुसार एवियन इन्फ्लूएन्जा वायरस (बर्ड फ्लू) की रिपोर्ट  पाॅजिटिव होने के फलस्वरूप एवियन इन्फ्लूएन्जा (बर्ड फ्लू) के संक्रमण की स्थिति के दृष्टिगत जनपद में बर्ड फ्लू बीमारी के प्रसार को नियन्त्रित करने तथा निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित किये जाने हेतु अधिसूचना संख्या-75/सैंतीस-2-2021-30(93)/2005/दिनांक 10-01-2021 द्वारा पशुओं में संक्रामक और सांसर्गिक रोगों का निवारण एवं नियंत्रण अधिनियम-2009 एवं भारत सरकार की एवियन इन्फ्लूएन्जा (बर्ड फ्लू) हेतु एक्शन प्लान-2021 के अनुसार ग्राम कुतुबपुर को एपीसेन्टर घोषित करते हुए कुतुबपुर से 0-10 कि0मी0 की परिधि के क्षेत्र को ”अलर्ट जोन“ ALERT ZONE घोषित किया जाता है एवं एवियन इन्फ्लूएन्जा (बर्ड फ्लू) के नियंत्रण हेतु भारत सरकार के एक्शन प्लान-2021 के अनुसार निम्न प्रतिबन्धों को तत्काल प्रभाव से लागू करते हुए जिलाधिकारी द्वारा आदेशित किया गया है कि समस्त सम्बन्धित विभाग एक्शन प्लान-2021 के अनुसार कार्यों को दैनिक रूप से सम्पादित करते हुए सूचना मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, मुजफ्फरनगर के माध्यम से प्रतिदिन अधोहस्ताक्षरी एवं जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम (01312436918 एवं 9412210080) को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा  आदेश/अधिसूचना जारी करते हुए निर्देश दिये है कि

1- ”अलर्ट जोन“ (LERT ZONE) ग्राम कुतुबपुर के 0-10 किमी0 की परिधि में कुक्कुट,अण्डा,मृत पक्षी, कुक्कुट खाद,बिछावन, कुक्कुट फार्म मशीनरी,कुक्कुट उपकरण इत्यादि का आवागमन (लाना, ले जाना) पूर्णतः प्रतिबन्धित किया जाता है।

2- इन्फैक्टिड प्रिमीसेज में व्यक्तियों एवं वाहनों का आवागमन बन्द रहेगा।

3- संदेहजनक कुक्कुट फार्म/चिन्हित इन्फैक्टिड स्थान पर जाने वाला कोई भी व्यक्ति किसी अन्य कुक्कुुट फार्म पर बिना विसंक्रमित हुए प्रवेश नही करेगा।

4- चिन्हित स्थल के प्रवेश प्रक्षेत्र में विसंक्रमण प्रक्रिया (DISINFECTION PROCEDURE) का   ( 2%NaOH/KMno4 द्वारा) कडाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये।

5- सर्विलेन्स कार्य एवं सफाई कार्य में लगे स्टाफ के वाहन इन्फैक्टिड प्रिमीसेज से 500 मी0 की दूरी पर खडे़ किये जायेंगे।

6- एपीसेन्टर से 10 कि0मी0 परिधि में पोल्ट्री एवं अण्डा मार्किट/दुकानें 21 दिन तक बन्द रहेंगी एवं पोल्ट्री का नया स्टाॅक 03 माह तक प्रारम्भ नहीं किया जायेगा।

7- इन्फैक्टिड जोन में कुक्कुट फार्मों की क्लीनिंग तथा डिसइन्फैक्शन का कार्य स्थानीय निकाय/पंचायत तथा वन विभाग द्वारा अविलम्ब कराया जायेगा।

        मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि कतुबुपुर में भ्रमण कर आज फिर ग्राम में पंचायत सचिव से Disinfection व Sanitization करवाया गया।Epicentre जो कब्रिस्तान के अंदर स्थित है,उससे 100 मीटर बाहर कब्रिस्तान के गेट पर ताला लगवाकर लोगों को हिदायत दी गयी कि अनावश्यक रूप से अंदर प्रवेश न करें।आपात स्थिति में Sanitizing व Saftey उपायों को अपनाते हुए न्यूनतम समय हेतु ही प्रवेश किया जाय।गेट के बाहर ही"अलर्ट जोन" संकेतक स्पष्ट रूप से लिखा हुआ है।          अलर्ट जोन के क्षेत्र में ही स्थित मीरापुर कस्बा में खाद्य सुरक्षा अभियान के अंर्तगत,पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा लोगों को चिकन व अंडों को उबालकर खाने एवं भयभीत न होने सबंधी जानकारी देकर जागरूक किया गया।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने थानाभवन पहुंच कर दी मंत्री सुरेश राणा के पिता को श्रद्धांजलि

 



थानाभवन। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज थानाभवन पहुंचे और कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा के निवास पर पहुंचकर उनके पिता को श्रद्धांजलि दी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह तथा भाजपा के तमाम नेता भी वहां मौजूद रहे । मुख्यमंत्री के दौरे के कारण भारी सुरक्षा के कारण चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात की गई थी। पूरे क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया गया था। गन्ना मंत्री सुरेश राणा के पिता का बीते दिनों निधन हो गया था।

दोपहर बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंत्री सुरेश राणा के निवास पर पहुंचे। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, भाजपा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष मोहित बेनीवाल, कैराना लोकसभा सीट से सांसद प्रदीप चौधरी, प्रदेश सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल, पूर्व मंत्री वीरेंद्र सिंह आदि सहित भाजपा से जुड़ी कई बड़ी हस्तियां भी मौजूद रही।

कस्बे में चरथावल बस स्टैंड से लेकर शुगर मिल तक करीब 200 पुलिसकर्मी चप्पे.चप्पे पर तैनात रहे। मंत्री सुरेश राणा के आवास और हाईवे के बीच तमाम गलियों को बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया गया है। हर बैरिकेड पर पुलिसकर्मी तैनात हैं। जिला अधिकारी जसजीत कौर के साथ सभी एसडीएम, अधिशासी अभियंता कस्बे में तैनात। मंत्री के घर के आसपास के बाजार बंद करा दिए गए हैं। गलियों में पुलिस सुरक्षा के बीच सन्नाटा पसरा हुआ है। शनिवार को कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा के आवास पर लोगों ने पहुंचकर उनके पिता ठाकुर रणवीर सिंह को श्रद्धांजलि दी। भाजपा के संगठन मंत्री सुनील बंसल, अवधूत आश्रम हरिद्वार से आचार्य रूपेंद्र प्रकाश, क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल, राष्ट्रीय पिछड़ा आयोग के उपाध्यक्ष लोकेश प्रजापति, पूर्व मंत्री अनुराधा चौधरी, पूर्व मंत्री साहब सिंह, पिछड़ा आयोग के उपाध्यक्ष जसवंत सैनी, सांसद प्रदीप चौधरी, विद्यासागर सोनकर एमएलसी, अशोक राणा विधायक, विनीत शारदा प्रदेश अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ, अनिल चौहान, राजीव गुंबर पूर्व विधायक, अभय कुमार भाजपा मेरठ, रमेश गौड़ कश्यप क्षेत्रीय उपाध्यक्ष, सुभाष वाल्मीकि बिजनौर जिलाध्यक्ष, महेंद्र धनौरिया बिजनौर आदि ने पहुंचकर ठाकुर रणवीर सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की।

रविवार को मिले 10 कोरोना पॉजिटिव

 मुजफ्फरनगर । जिले में आज कोरोना के दस नये मामले सामने आए हैं। इनमें शहरी क्षेत्र में छह कोरोना पॉजिटिव पाए गए । देखिए सूची-


क्रांति सेना से जुड़े व्यापारी संगठन के लोग


मुजफ्फरनगर। क्रांति सेना अध्यक्ष ललित शर्मा के निर्देशानुसार चलाए जा रहे सदस्यता अभियान एवं लोगों को संगठन में जोड़ने की कवायद में आज औषधि व्यापार कर्मचारी कल्याणकारी परिषद से जुड़े सैकड़ों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने आज क्रांति सेना की सदस्यता ग्रहण की। 

आज क्रांति सेना पार्टी कार्यालय पर एक सभा आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता डॉ योगेंद्र शर्मा ने व संचालन बसंत कश्यप ने किया। जिसमें कर्मचारी कल्याणकारी परिषद के अध्यक्ष शक्ति सिंह के नेतृत्व में जिला परिषद के  सैकड़ों कर्मचारियों ने क्रांति सेना से जुड़ने की घोषणा की जिन्हें जिला अध्यक्ष मुकेश त्यागी व नगर अध्यक्ष लोकेश सैनी ने परिषद के अध्यक्ष शक्ति सिंह, उपाध्यक्ष राजू जी ,महामंत्री पंकज कुमार ,सचिव जॉनी कश्यप ,महासचिव अर्जुन गोस्वामी, संगठन मंत्री रोहित कुमार, दीपक प्रजापति ,रविंद्र कुमार, सहित परिषद के सैकड़ों कार्यकर्ताओं को भगवा पटका पहनाकर व माल्यार्पण कर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कराई। इस दौरान कर्मचारी परिषद के जिला अध्यक्ष शक्ति सिंह ने कहा क्रांति सेना क्षेत्र का एक हिंदूवादी, जनहित व आम आदमी के हितों की लड़ाई लड़ने वाला एकमात्र सक्रिय संगठन है / इस दौरान उपस्थित रहे /जिला प्रभारी शरद कपूर ,जिला महासचिव देवेंद्र चौहान , जिला उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा ,संजय गोयल , अवनीश चौहान , जिला सचिव गौरव गर्ग,(क्रांति सेना नेता )राजेश कश्यप, नगर महासचिव आशीष मिश्रा, अखिलेश पूरी , नगर संगठन मंत्री जॉनी पंडित, नगर सचिव बाबूराम कश्यप , ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पेंद्र सैनी ,विकास गोयल, सागर गोयल,बलराज सिंह, राजेंद्र कुमार, दीपक कुमार, सचिन कुमार, आकाश पाल, हर्ष सैनी, सचिन कुमार , सक्षम कुमार, गौरव चौधरी , राजू कुमार, पंकज कुमार ,प्रदीप कुमार, अंकित पाल , भगत पाल , गौरव शर्मा,सोनू कुमार, किशन कुमार, विपिन कुमार, रजत तोमर ,आलोक कुमार, गुलाब सिंह, राम कुमार, सुबोध कुमार, निशांत गोस्वामी, अनिल धीमान, संजय कुमार, पंकज कुमार, पारस व प्रमोद कुमार आदि मौजूद रहे।

प्रजापति उत्थान गोष्ठी में प्रतिभाओं को सम्मानित किया


 मुजफ्फरनगर । प्रजापति उत्थान गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसका मुख्य विषय प्रजापति शिक्षा रोजगार और व्यापार रहा इस गोष्ठी में दिल्ली हरियाणा हिमाचल राजस्थान उत्तर प्रदेश के प्रजापति समाज के पीसीएस आईपीएस आई एफ एस इंजीनियर डॉक्टर एडवोकेट उद्योगपति एवं व्यापारी और समाजसेवी के साथ-साथ सरकारी कर्मचारियों ने हिस्सा लिया जिसकी अध्यक्षता पूर्ण सिंह प्रजापति संस्थापक मैरिज शिक्षा समिति सुकृत शुक्रतीर्थ मुजफ्फरनगर ने की जिसमें मुख्य अतिथि गणों के रूप में सूरज प्रजापति आई एफ एस जिला वन अधिकारी मुजफ्फरनगर सुरेंद्र कुमार प्रजापति इंजीनियर प्रमुख महासचिव ऑल इंडिया कुमार गुलाल फेडरेशन शोभाराम प्रजापति उपाध्यक्ष माटी कला बोर्ड उत्तराखंड डॉक्टर विनोद कुमार आर्य प्रजापति मंत्री उत्तराखंड सरकार दारा सिंह प्रजापति प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश प्रजापति महासंघ रमेश प्रजापति उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति आयोग उत्तर प्रदेश श्रीराम प्रजापति पीसीएस जीएसटी असिस्टेंट कमिश्नर वेद प्रकाश प्रजापति लाइफकॉम चेयरमैन इंडस्ट्री राम अवतार प्रजापति माटी कला नगीना पोल्ट्री उद्योग खुर्जा डॉ वरदानी प्रजापति एडिशनल डायरेक्टर सेवा निर्मित ग्रामीण विकास उत्तर प्रदेश डीपी सिंह प्रजापति चीफ इंजीनियर विद्युत विभाग सेवा निर्मित प्रोफेसर योगेंद्र कुमार बेचैन प्रजापति पूर्व सदस्य माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड उत्तर प्रदेश सत्यपाल सिंह प्रजापति द्रोणाचार्य राष्ट्रपति पुरस्कार सम्मानित एथलेटिक प्रजापति जिला भूमि संरक्षक अधिकारी मुजफ्फरनगर एल जी राठौर प्रजापति प्रजापति वैवाहिक पत्रिका दिल्ली प्रकाश प्रजापति इंडस्ट्रियल मैन साहिबाबाद दिल्ली ' गंगाराम प्रजापति राष्ट्रीय अध्यक्ष यादे शक्ति सेना राजस्थान सतीश शिवा प्रजापति राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी एच ओ हरियाणा बृजेश प्रजापति उद्योगपति सहारनपुर डॉ राजकुमार बजाज इंजीनियर नीरज प्रजापति  टीसीएस गाजियाबाद इंजीनियर रणजीत सिंह अध्यक्ष अधीक्षण अभियंता सिंचाई डॉ अनिल शास्त्री ज्योतिषाचार्य हरिद्वार इंजीनियर जय भगवान प्रजापति नवनियुक्त अध्यक्ष महरिशी शिक्षा समिति विरेंद्र प्रजापति संपादक प्रजापति रत्न राम सिंह सिंघानिया रेस्ट समाजसेवी व उद्योगपति गाजियाबाद विनोद कुमार शुक्ला लिया वरिष्ठ व्यवसाय डॉ राकेश प्रजापति प्रोफेसर बदायूं श्याम पाल फौजी वरिष्ठ समाजसेवी सहारनपुर योगराज योगी जिलाध्यक्ष सहारनपुर राजेंद्र प्रजापति वरिष्ठ समाजसेवी व्यवसाय टीवीएस मोटरसाइकिल एजेंसी चेयरमैन महिपाल प्रजापति फाउंड्री मुजफ्फरनगर चेयरमैन इसके अतिरिक्त अनेक वरिष्ठ इंजीनियर डॉक्टर शामिल हुए कार्यक्रम का विधिवत संचालन नेमपाल प्रजापति कवि एवं कानूनगो राजस्व विभाग एवं सत्यवीर सिंह प्रजापति एडवोकेट ने संयुक्त रूप से किया कार्यक्रम का शुभारंभ दीप जलाकर मुख्य अतिथि गणों द्वारा किया गया गोष्ठी में  मैं ऋषि शिक्षा समिति के शिक्षा पर जोर डालते हुए कहा कि मैं ऋषि शिक्षा समिति पिछले 30 साल से प्रजापति समाज को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए उनको तकनीकी शिक्षा एवं अन्य जानकारी देते हुए आगे बढ़ा रही है और साथ ही जो भी प्रजापति समाज का होनहार बच्चो गरीब जिस की आर्थिक स्थिति सुधर नहीं है उसको उच्च शिक्षा में आगे बढ़ाने के लिए आर्थिक मदद करते हैं और प्रतिवर्ष प्रतिभाशाली बच्चों को पुरस्कृत करने का काम भी 30 वर्षों से किया जा रहा है  इंजीनियर सुरेंद्र कुमार प्रजापति ने माटी कला उद्योग को बढ़ावा देने के लिए तकनीकी जानकारी देते हुए कहा की माटी कला एक ऐसी कला है जो जो पर्यावरण हितैषी है और रोजगार के अनेक अनेक व्यापक रूप है और कम लागत के साथ आधुनिक मशीनों के द्वारा भी कम लागत पर इसका उत्पादन कर देश विदेश में  व्यापार कर अनेक लाभ उठाए जा सकते हैं और मिट्टी के बने हुए बर्तन बना हुआ खाना स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभदायक है  आज यह इंडस्ट्री का रूप ले चुका है दारा सिंह प्रजापति ने अपने विचार रखते हुए कहा कि समाज जब तक संगठित होकर अपने हक और अधिकार शिक्षा रोजगार और व्यवसाय के लिए संघर्ष नहीं करेगा तब तक आगे नहीं बढ़ सकता शोभाराम प्रजापति माटी कला बोर्ड उपाध्यक्ष उत्तराखंड में तकनीकी शिक्षा के लिए कहा कि यह ऐसी शिक्षा है कि जिसमें सभी उद्योग व्यवसाय कार्य आते हैं चाहे वह माटी कला हो या इंडस्ट्री किसी भी प्रकार की हो जब तक आपके पास में तकनीकी शिक्षा नहीं है तब तक कुछ भी हो ना संभव नहीं और जो बच्चे प्रतिभाशाली सोच के होते हैं उनको शिक्षा प्राप्त कर आगे बढ़ना चाहिए और शिक्षा समिति इसके लिए किसी भी प्रकार की मदद करने के लिए हमेशा तैयार है रमेश प्रजापति पूर्व  उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति आयोग उत्तर प्रदेश  ने न्याय दिलाने हेतू एकजुता पर बल दिया  डॉ वरदानी ने  इन पिछड़े समाज को आगे बढ़ाने के है तो अपने विचार रखें इंजीनियर डीपी सिंह वेद प्रकाश प्रजापति योगेंद्र बेचैन प्रजापति माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सदस्य पूर्व जय भगवान प्रजापति इंजीनियर साहब शिवम कश्यप प्रजापति जीएसटी असिस्टेंट कमिश्नर व बीडीओ तुलसीराम प्रजापति ने अपने अपने विचार रखें वही जिला वन अधिकारी सूरज प्रजापति ने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि जो बच्चे अच्छी कड़ी मेहनत और लगन से आईएएस पीसीएस सिविल सर्विसेज इंजीनियर डॉक्टर बनने हेतू लगन और मेहनत से तैयारी करते हैं वही सफल हो पाते हैं और इसके लिए कम से कम उन बच्चों को 8 घंटे का समय देना जरूरी है कार्यक्रम में उपस्थित डॉक्टर एडवोकेट्स सभी ने एकमत से यह बस क्योंकि जो बच्चे प्रजापति समाज के शिक्षा के क्षेत्र और तकनीकी शिक्षा में आगे बढ़ना चाहते हैं उनको शिक्षा के लिए और रोजगार के लिए उनको अच्छी सुविधाएं महर्षि शिक्षा समिति शुकतीर्थ  समिति की ओर से की जाएगी इस कार्यक्रम में प्रजापति समाज के जो होनहार इंजीनियर डॉक्टर व्यवसायी उद्योगपति एडवोकेटस उनमें से 30 प्रतिभाशाली प्रजापतियों को प्रजापति रत्न सम्मान से पुरस्कृत किया गया इस कार्यक्रम में उपस्थित और सहयोगी आयोजक संयोजक ऋषि पाल प्रजापति ऋषि स्वीट्स एंड कैटर्स का बड़ा सहयोग रहा वही कार्यक्रम में दिया डाइट चेयरमैन राहुल प्रजापति कवर पाल प्रजापति और समाजसेवी उद्योगपति गौरव प्रजापति  प्रमोद प्रजापति जिलाध्यक्ष प्रजापति महासभा मुजफ्फरनगर मनीष प्रजापति एडवोकेट एडवोकेट रामनिवास प्रजापति रोहतास प्रजापति राष्ट्रीय अध्यक्ष महासभा डॉ नीरज सुलेख प्रजापति ' फौजी श्यामपाल प्रजापति  सुनील प्रजापति जय प्रकाश प्रजापति वेदप्रकाश प्रजापति सतीश प्रजापति रवि प्रजापति  आदि सैकड़ों प्रजापति समाज के बुद्धिजीवियों  समाजसेवी इंजीनियर डॉक्टर अधिकारियों ने हिस्सा लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया

महर्षि शिक्षा समिति शुकतिर्थ के संस्थापक स्व0 संसार सिंह की पुन्य तिथि पर तसवीर पर फूल माला चढाकर श्रद्धांजलि  अर्पित की कार्यक्रम में सैकड़ो प्रजापति समाज के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

कपिल देव अग्रवाल ने किया आरोग्य मेले का उद्घाटन


मुजफ्फरनगर-आज सुभाष नगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने फीता काटकर आरोग्य मेले का उद्घाटन किया संयुक्त रूप से आरोग्य मेले का उद्घाटन करने में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे भी मौजूद रही आरोग्य मेले का स्वतंत्र प्रभार मंत्री ने घूम-घूम का निरीक्षण किया और स्वास्थ्य मेले के स्टॉल पर जाकर चिकित्सकों से सारी जानकारी ली और मरीजों से भी उनका हालचाल पूछा स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने आरोग्य मेले में डिस्पेंसरी रजिस्ट्रेशन वैक्सीन स्टोर फूड स्टॉल डिस्पेंसरी का निरीक्षण किया मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ प्रदेश में अपनी जनता को स्वस्थ रखने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं और विकास के लिए भी लगातार अनेकोनेक विकास कार्य कर रहे हैं वही जनता को स्वस्थ रखने के लिए मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लगातार आरोग्य मेले बेरोजगार के लिए रोजगार मेले लगातार जनपदों के अंदर लगाए जा रहे हैं वई आज इसी कड़ी में सुभाष नगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया निरीक्षण करने में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे सीएमओ डॉ प्रवीण चोपड़ा सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह बीजेपी जिला उपाध्यक्ष सजंय गर्ग सहित प्रशासनिक व डॉक्टरों की टीम मौजूद रही।

राममंदिर अभियान के लिए किया धन संग्रह


मुजफ्फरनगगर। तीर्थनगरी अयोध्या में बनने जा रहे भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु निधि संग्रह महाअभियान के दौरान आज सरवट ग्राम पंचायत क्षेत्र के मौहल्ला बचनसिंह कालोनी में वरिष्ठ भाजपा नेता पंडित श्री भगवान शर्मा के नेतृत्व में अपनी टोली के साथ घर-घर पर सम्पर्क कर समर्पण राशि की अपील कर श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ न्यास द्वारा जारी कूपन काटकर धन संग्रह किया। इस दौरान राम भक्तो ने अपनी स्वेच्छा से राम मन्दिर निर्माण में सहयोग राशि अर्पित की। इस मौके पर पंडित श्री भगवान शर्मा ने कहा कि प्रभु श्री राम हमारे ईष्ट देव हैं और हम बडे ही सौभाग्यशाली है कि हमें अपने आराध्यदेव की सेवा करने का अवसर प्राप्त हो रहा है। हम आगे भी इस अभियान में हिस्सा लेकर अपना सहयोग प्रदान करते रहेंगे। समर्पण निधि संग्रह अभियान के दौरान सभी रामभक्तों ने उत्साहपूर्वक स्वेच्छापूर्ण तरीके से निधि हेतू धन देकर रसीद कटवाई। प्रमोद कुमार के सानिध्य में निधि संग्रह टोली में भाजपा नेता रोमित शर्मा, मा. सोहनबीर सिंह, ब्राह्मण सभा बचनसिंह कालोनी के अध्यक्ष पंडित समेंद्र शर्मा, राधेश्याम त्यागी एडवोकेट, तरूण त्यागी, मा. नीरज त्यागी, रमेश ठाकुर, सेठपाल उपाध्याय, मा. मुकेश अम्बेडकर, ठाकुर कमल राणा, भंवर सिंह, सुरेशपाल आदि साथ रहे।

श्री राम मंदिर निर्माण हेतु समर्पण राशि लेते हुए गोविंद शाखा के द्वारा टोली प्रमुख शिव कुमार त्यागी जी, राहुल गोयल, जोगिंदर गोयल एडवोकेट, सुभाष चंद शर्मा, अरुण कुमार शर्मा, विपिन कुमार अग्रवाल, मनोहर लाल भाटिया जी, पूरन सागर जैन अन्य राम भक्त मौजूद रहे।

भेड़ियों की दहशत में 131 भेड़ों की मौत


लखीमपुर। जिले में फूलबेहड़ के कलुआपुर सिसैया में रात के समय अचानक बाड़े में घुसे भेडिय़ों ने पांच भेड़ व एक बकरी को मार डाला। भेडिय़ों के हमले की दहशत में 131 भेड़ों की मौत हो गई।

बताया गया है कि इलाके के कलुआपुर सिसैया में छत्रपाल पुत्र शीशपाल की लगभग दो सौ भेड़ें घर के बाहर बने बाड़े में बंधी थीं। बताया जता है कि रात में तीन भेडि़ए अंदर घुस गए और भेड़ों पर हमला कर दिया। भेडिय़ों ने भेड़ों व बकरी को मारना शुरू किया। इस बीच भेड़ों की आवाज सुनकर छत्रपाल जग गया। उसके शोर मचाया तो गांव के तमाम लोग आ गए।

देखा कि तीन भेडिय़ा बाड़े के अंदर भेड़ों को खा रहे थे। लोगो ने शोर मचाकर किसी तरह भेडिय़ों को भगाया। सुबह जब गिनती की तो कुल 131 भेड़ें मर चुकी थी। छत्रपाल की सूचना पर पशुचिकित्साधिकारी डॉ. मनवर बेग, लेखपाल अनुपम रस्तोगी मौके पर पंहुचे। मृत भेड़ों का डॉ. राकेश कुमार, जितेंद्र मणि त्रिपाठी ने मिलकर पोस्टमार्टम किया। इसकी सूचना शारदानगर रेंजर एनके राय को भी दी गई।

जानसठ के युवक ने की सास-ससुर की हत्या


बिजनौर । मुजफ्फरनगर के जानसठ इलाके के एक युवक ने स्‍योहारा में शनिवार की देर रात अपने सास-ससुर की हत्या कर दी। गांव में डबल मर्डर पूरे इलाके में सनसनी फैला गई। युवक ने घर पर सो रहे अपने सास-ससुर और बहनोई पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इसमें सास-ससुर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बहनोई घायल हो गया। गंभीर घायल बहनोई को मेरठ रेफर किया गया है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

पुलिस के अनुसार स्‍योहारा के पास ग्राम चक महदूद सानी निवासी अब्दुल मलिक ने तीन साल पहले अपनी बेटी की शादी थाना जानसठ मुजफ्फरनगर के गांव भलेड़ी निवासी रिजवान पुत्र हसीब से की थी। शादी के बाद से ही पत्‍नी अंजुम व पति रिजवान में विवाद के कारण अंजुम अपने पिता के घर गांव चकमहदूद सानी में रह रही थी। शनिवार की देर रात्रि लगभग 12:30 बजे आरोपित रिजवान अपने ससुराल आया और अपने ससुर-सास और बहनोई में धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में सास-ससुर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बहनोई घायल हो गया। घटना के बाद आरोपित फरार हो गया। 

सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे सीओ अजय कुमार अग्रवाल व थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार गौड़ ने दोनों शवों का पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतकों की पुत्री अंजुम ने अपने पति के विरुद्ध हत्या की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने आरोपित रिजवान के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।

मेरठ में शामली निवासी पुलिस इंस्पेक्टर की मौत पर शोक


मेरठ। सरूरपुर में तैनात पुलिस इंस्पेक्टर अरविंद कुमार (45) कि शनिवार रात हार्ट अटैक से मौत हो गई। वे शामली के निवासी थे। 

बताया गया है कि सीने में तेज दर्द होने पर उन्हें लालकुर्ती स्थित मेट्रो अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शामली के बावरी थाना क्षेत्र के बंती खेड़ा गांव निवासी अरविंद कुमार 2001 में उत्तर प्रदेश पुलिस में दरोगा भर्ती हुए थे। वह सरूरपुर थाने में प्रभारी निरीक्षक के पद पर तैनात थे। शनिवार को उनके रिश्तेदार और अन्य परिचित शाम के समय उनसे मिलने थाने आए थे। इसके बाद वे रात में गश्त पर निकले जहां अचानक उन्होंने अपने सीने में तेज दर्द होने की शिकायत अन्य पुलिसकर्मियों को बताई। रात में सीओ सरधना जेके शाही और सरूरपुर थाने के अन्य पुलिसकर्मी उन्हें लालकुर्ती स्थित निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने इंस्पेक्टर को मृत घोषित कर दिया।

एसएसपी अजय साहनी, एसपी देहात केशव कुमार और एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह इंस्पेक्टर की मौत की सूचना पर अस्पताल पहुंचे। वह क्राइम ब्रांच में रहने के साथ इंस्पेक्टर जानी और डायल 112 के प्रभारी भी रहे थे। पोस्टमार्टम के बाद इंस्पेक्टर का पार्थिव शरीर रविवार को पुलिस लाइन लाया जाएगा।

अब आइसक्रीम में कोरोना मिलने से हडकंप


 बीजिंग। चीन में आईसक्रीम में कोरोना वायरस मिले हैं। अब तक तीन सैंपल के पॉजिटिव आने की पुष्टि हो चुकी है। 

चीन के अखबार ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक ये आईसक्रीम जिस मिल्क पाउडर से बनाई गई थी वो न्यूजीलैंड और यूक्रेन से आए थे। फिलहाल आईसक्रीम की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। इसके अलावा सारे पुराने और नए स्टॉक की जांच की जा रही है।

ये मामला उत्तरी चीन के तियानजीन नगर निगम इलाके का है। जहां कोविड-19 महामारी के खिलाफ काम कर रहे अधिकारियों को तीन आईसक्रीम के सैंपल में कोरोना संक्रमण मिला है। कहा जा रहा है कि इस आईसक्रीम को बनाने वाली डैक्विडो फूड कंपनी के कई स्टाफ इन आईसक्रीम्स के डब्बों के संपर्क में आए थे। कंपनी में काम करने वाले सभी 1662 स्टाफ पर निगरानी रखी जा रही है।

फेसबुक पर लाइव आ प्रेमी युगल ने खाया जहर


 बलिया । एक प्रेमी युगल ने फेसबुक पर लाइव होकर जहर पी लिया। घटना की जानकारी होने पर परिजन व पुलिस मौके पर पहुंचे। इस दौरान युवक की बाइक लवारिस हालत में मिली। फिलहाल दोनों की तलाश की जा रही है। 

बताया गया है कि वीर कुंवर सिंह सेतु के एप्रोच मार्ग पर शनिवार दिन में अचानक एक युवक फेसबुक पर लाइव हुआ। वह अपनी प्रेमिका से बार-बार घर लौटने की बात कह रहा था। बावजूद इसके प्रेमिका जाने को तैयार नहीं होती है। इस बीच, युवती अपने पास से एक शीशी निकालती है। उसे पहले युवती और बाद में युवक पीता दिखाई देता है। थोड़ी देर बाद अचानक दोनों गायब हो जाते हैं।

जानकारी होने के बाद परिजन अपने साथ पुलिस को लेकर मौके पर पहुंचते हैं। सेतु के पास ही युवक की बाइक लावारिस हालत में खड़ी मिली। पुलिसकर्मियों ने मछुआरों से पूछताछ की लेकिन उन्होंने नदी में कूदने की पुष्टि नहीं की। पुलिस का कहना है कि फेसबुक पर लाइव होने वाला युवक उपेंद्र इलाके के कुल्हड़िया गांव का निवासी है। उसके साथ मौजूद युवती उसके लक्ष्मणपुर इलाके की बताई जा रही है।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 17 जनवरी 2021

 विज्ञापन 


 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 17 जनवरी 2021*

⛅ *दिन - रविवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - शिशिर*

⛅ *मास - पौष*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - चतुर्थी सुबह 08:08 तक तत्पश्चात पंचमी*

⛅ *नक्षत्र - पूर्व भाद्रपद पूर्ण रात्रि तक*

⛅ *योग - वरीयान् रात्रि 06:34 तक तत्पश्चात परिघ*

⛅ *राहुकाल - शाम 04:57 से शाम 06:19 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:19* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:17* 

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

💥 *रविवार के दिन ब्रह्मचर्य पालन करे तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

💥 *रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)*

💥 *रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)*

💥 *स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।*



               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *घर का मुखिया* 🌷

👴🏻 *घर का मुखिया अगर दक्षिण-पश्चिम के कमरे में रहता हो तो घर सुखी रहता है |*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *सर्दियों के लिए बल व पुष्टि का खजाना* 🌷

👉🏻 *रात को भिगोयी हुई १ चम्मच उड़द की डाल सुबह महीन पीसकर उसमें २ चम्मच शुद्ध शहद मिलाके चाटें | १ - १.३० घंटे बाद मिश्रीयुक्त दूध पियें | पूरी सर्दी यह प्रयोग करने से शरीर बलिष्ठ और सुडौल बनता है तथा वीर्य की वृद्धि होती है |*

👉🏻 *दूध के साथ शतावरी का २ – ३ ग्राम चूर्ण लेने से दुबले-पतले व्यक्ति, विशेषत: महिलाएँ कुछ ही दिनों में पुष्ट जो जाती हैं | यह चूर्ण स्नायु संस्थान को भी शक्ति देता हैं |*

👉🏻 *रात को भिगोयी हुई ५ – ७ खजूर सुबह खाकर दूध पीना या सिंघाड़े का देशी घी में बना हलवा खाना शरीर के लिए पुष्टिकारक है |*

👉🏻 *रोज रात को सोते समय भुनी हुई सौंफ खाकर पानी पीने से दिमाग तथा आँखों की कमजोरी में लाभ होता है |*

👉🏻 *आँवला चूर्ण, घी तथा शहद समान मात्रा में मिलाकर रख लें | रोज सुबह एक चम्मच खाने से शरीर का बल, नेत्रज्योति, वीर्य तथा कांति में वृद्धि होती है | हड्डियाँ मजबूत बनती हैं |*

👉🏻 *१०० ग्राम अश्वगंधा चूर्ण को २० ग्राम घी में मिलाकर मिट्टी के पात्र में रख दें | सुबह ३ ग्राम चूर्ण दूध के साथ नियमित लेने से कुछ ही दिनों में बल-वीर्य की वृद्धि होकर शरीर हृष्ट-पुष्ट बनता है |*

👉🏻 *शक्तिवर्धक खीर : ३ चम्मच गेहूँ का दलिया व २ चम्मच खसखस रात को पानी में भिगो दें | प्रात: इसमें दूध और मिश्री डालकर पकायें | आवश्यकता अनुसार मात्रा घटा-बढ़ा सकते हैं | यह खीर शक्तिवर्धक है |*

👉🏻 *हड्डी जोडनेवाला हलवा : गेहूँ के आटे में गुड व ५ ग्राम बला चूर्ण डालके बनाया गया हलवा (शीरा) खाने से टूटी हुई हड्डी शीघ्र जुड़ जाती है | दर्द में भी आराम होता है |*

👉🏻 *सर्दियों में हरी अथवा सूखी मेथी का सेवन करने से शरीर के ८० प्रकार के वायु-रोगों में लाभ होता है |*

👉🏻 *सब प्रकार के उदर-रोगों में मठ्ठे और देशी गाय के मूत्र का सेवन अति लाभदायक है | (गोमूत्र न मिल पाये तो गोझरण अर्क का उपयोग कर सकते हैं |)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *नारियल के पानी से वायु होता हो तो* 🌷

➡ *नारियल का पानी गुनगुना करके पियो, उसमे जरा-सा नमक, जरा-सा एक कालीमिर्च का पाउडर मिलाके लें | वो नारियल का वायु काट देगा |*

🙏🏻 *मेष

 ग्रहों की कृपा से आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा। व्यापार में सफलता मिलेगी। काम में मन लगेगा। दांपत्य जीवन में जीवन साथी के साथ प्रेम भरी बातें करेंगे। काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे मिलेंगे। प्रेम जीवन जीने वालों को तनाव का सामना करना पड़ेगा। परिवार के लोगों का सहयोग बढ़ेगा। इस सबके बीच परिवार में किसी का स्वास्थ्य कमजोर हो सकता है। सेहत में अच्छा सुधार होगा

वृष 

ग्रहों की चाल बता रही है कि आज कुछ उतार-चढ़ाव की स्थिति रहेगी।आप मानसिक रूप से चिंताओं में घिरे रहेंगे तथा खर्चों में बढ़ोतरी होगी लेकिन इनकम भी होगी और शारीरिक रूप से आप चुस्त-दुरुस्त बने रहेंगे। काम के सिलसिले में आपको अधिक मेहनत करनी होगी। ट्रांसफर के योग बनेंगे। घर वालों का साथ आपको मिलेगा और आप अपने काम में आगे बढ़ेंगे। नई गाड़ी खरीदने की प्लानिंग करेंगे।

मिथुन 

 आपके लिए आज का दिन बढ़िया रहेगा। आप अपनी संतान को भी समय देंगे और उनका पूरा ध्यान रखेंगे। उनके साथ समय बिताना आपको अच्छा लगेगा। प्रेम जीवन के लिहाज से भी आज का दिन बढ़िया रहेगा। शादीशुदा जातकों के दांपत्य जीवन में तनाव की रेखा देखी जा सकती है। काम के सिलसिले में बेहतरीन नतीजे हासिल होंगे और आपकी सेहत मजबूत रहेगी। आपके काम की तारीफ होगी।

कर्क 

 ग्रहों की चाल दर्शा रही है कि आपके लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। घर परिवार को समय देंगे। अपने अनुसार स्थितियों से लड़ने की आदत डालेंगे, जिससे आपको खुशी मिलेगी। परिवार के लोगों में प्रेम देखने को मिलेगा। घर में शानदार वक्त बिताएंगे। व्यापार के सिलसिले में कुछ दिक्कतें हो सकती हैं। नौकरी पेशा लोगों के लिए दिन बढ़िया रहेगा। दांपत्य जीवन में तनाव बढ़ेगा। सेहत अच्छी स्थिति में रहेगी। गुस्से से बच कर रहना जरूरी होगा।

सिंह 

आपके लिए आज का दिन बढ़िया रहेगा। यात्रा पर जाने के योग बन रहे हैं लेकिन सावधानी बहुत आवश्यक है क्योंकि शारीरिक परेशानियां हो सकती हैं। सेहत के लिहाज से आज का दिन कमजोर रहेगा। खर्चों में भी अधिक बढ़ोतरी होगी, जिससे आपका मन दुखी हो सकता है । इनकम ठीक-ठाक रहेगा। परिवार में सुख शांति और प्रेम बना रहेगा। प्रेम जीवन के लिए आज का दिन कमजोर है, इसलिए प्रिय से झगड़ा ना हो, इसका ध्यान रखें।

कन्या 

 आपके लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा। धन के मामले में आप आज भाग्यशाली रहेंगे। आपको धन की प्राप्ति होगी। इनकम बढ़ेगी। प्रेम जीवन के लिहाज से दिनमान काफी कमजोर है और आपके प्रिय की सेहत बिगड़ सकती है। शादीशुदा जातकों का दांपत्य जीवन आज बढ़िया रहेगा। जीवनसाथी को लाभ भी होगा। आपको भी व्यापार में लाभ के योग बनेंगे। भाग्य का सितारा बुलंद रहेगा। नौकरी के लिहाज से समय अच्छा है। अपने बिज़नेस पर ध्यान दें। 

तुला 

 आपके लिए आज का दिन बढ़िया रहेगा। हर काम को बढ़िया तरीके से अंजाम तक पहुंचाएंगे। काम करने में मन लगेगा। सेहत मजबूत रहेगी। कहीं से अचानक से धन आने से आप की स्थिति और बढ़िया हो जाएगी। परिवार में तनाव रहेगा लेकिन आप उससे दूर करने का प्रयास करेंगे। नौकरी के सिलसिले में अच्छे नतीजे मिलेंगे। आपकी मेहनत रंग लाएगी। विरोधियों पर आप भारी पड़ेंगे। प्रेम जीवन जीने वालों को तनाव मिल सकता है। दांपत्य जीवन में प्रेम बढ़ने से खुशी महसूस होगी। 

वृश्चिक 

आपके लिए आज का दिन सामान्य रहेगा। खर्चे बढ़ेंगे और सेहत भी थोड़ी नाजुक रहेगी। मानसिक तनाव आपको परेशान करेगा, जिससे कामों में रुकावट आ सकती है लेकिन शादीशुदा जातकों के दांपत्य जीवन में आज प्रेम बढ़ेगा।एक दूसरे से प्यार महसूस होगा। प्रेम जीवन जीने वालों को आज राहत महसूस होगी। एक दूसरे से अपने मन की बात कहने में आसानी होगी, जिससे रिश्ते में समझ बढ़ेगी। परिवार का माहौल खुशनुमा रहने से मन में हर्ष की भावना रहेगी।

धनु 

आपके लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा। आज आपके पास कहीं से पैसा आएगा, जिससे आपके रुके हुए काम फिर से चालू हो जाएंगे और आपको खुशी होगी। सेहत ठीक ठाक रहेगी लेकिन खानपान पर ध्यान दें। परिवार का माहौल भी समझदारी भरा रहेगा। लोग एक दूसरे के साथ बैठकर परिवार की भलाई की बातें करेंगे। प्रेम जीवन में आज का दिन बढ़िया रहेगा। रोमांस करने के अवसर मिलेंगे। शादीशुदा जातकों का दांपत्य जीवन किसी गलतफहमी की भेंट चढ़ सकता है। 

मकर 

 आपके लिए आज का दिन मध्यम फलदायक रहेगा। आपकी सेहत भी बिगड़ सकती है क्योंकि आप मानसिक रूप से तनावग्रस्त रहेंगे। इससे आपके पेट खराब होने के योग बनेंगे। अपच की शिकायत भी हो सकती है। आप का व्यापार गति पकड़ेगा। काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे मिलेंगे। काम पर फोकस करेंगे। निजी प्रयासों से सफलता मिलेगी। प्रेम जीवन में रोमांस के अवसर आएंगे। शादीशुदा जातकों के दांपत्य जीवन के लिए आज जीवनसाथी के लिए कुछ खास करने का दिन है।

कुंभ 

 ग्रहों की चाल बताती है कि आज का दिन थोड़ा कमजोर है। सेहत में गिरावट बनी रहेगी, जिससे आप परेशानी महसूस करेंगे। भाग्य की बदौलत आपके अनेक काम बनेंगे। घर में सुख रहेगा। घर में परिजनों के साथ मिलकर समय बिताना आपको अच्छा लगेगा। परिवार का मान सम्मान बढ़ेगा। शादीशुदा जातकों का दांपत्य जीवन भी बढ़िया रहेगा। प्रेम जीवन के लिहाज से अपने प्रिय के लिए कोई गिफ्ट लाना अच्छा रहेगा।

मीन 

 आपके लिए आज का दिन तनाव से भरा रहेगा। मन में अनेक प्रकार के ख्याल आएंगे, जो आपको अलग-अलग दिशाओं में सोचने पर विवश करेंगे। इससे काम में रुकावट आएगी। आपकी चिंताएं बढ़ेंगी। काम के सिलसिले में नतीजे ठीक-ठाक रहेंगे लेकिन किसी बात को लेकर डर बना रहेगा इनकम बढ़ेगी। शादीशुदा जातकों को ध्यान रखना चाहिए कि उनका उनके जीवन साथी से झगड़ा ना हो। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को आज अपने प्रिय के घरवालों से मिलना चाहिए और उनकी शंकाओं को दूर करना चाहिए


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 17 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है। इस दिन जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आप भौतिकतावादी है। आप अदभुत शक्तियों के मालिक हैं। 

 

शुभ दिनांक : 8, 17, 26 

 

शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44 




  

शुभ वर्ष : 2024, 2042

 

ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता   


 

शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी    

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा। सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे।

शनिवार, 16 जनवरी 2021

सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार ने उठाया शहर के सफाई अभियान का बीडा


मुजफ्फरनगर । देर रात जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के दिशा निर्देशन में नगर निकाय प्रभारी सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह देर रात नगर पालिका सफाई कर्मचारियों की टीम वह लाव लश्कर के साथ सड़कों पर उतरे। 

अब आपको नगर के अंदर कहीं भी गंदगी कूड़े के ढेर धूल मिट्टी बाजारों में नजर नहीं आएगी क्योंकि अब खुद नगर निकाय प्रभारी व सिटी मजिस्ट्रेट  अभिषेक कुमार सिंह ने मोर्चा संभाल लिया है और उनकी नगर पालिका सफाई कर्मचारियों की टीम देर शाम से लगातार कई घंटों तक नगर के बाजारों में सफाई अभियान चलाया करेगी जो कार्य अब तक नगर पालिका की सफाई कर्मचारियों की टीम सुबह करती थी अब देर शाम को देर रात तक किया करेगी बाजारों मेन बाजारो और व्यस्तम बाजारों से रात को ही कूड़ा करकट इकट्ठा करके ए टू जेड भेजा जाया करेगा और सड़कों पर बाजारों में और वह व्यस्तम बाजार में सफाई कर्मचारी सफाई किया करेंगे जिससे दिन में होने वाली साफ सफाई कर्मचारियों द्वारा झाड़ू व बाजारों से कूड़े के ढेर उठाने में जो आम जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था अब नहीं हुआ करेगा और सुबह के समय जब दुकानदार अपनी दुकान खोला करेगा अपनी दुकान के सामने ओर बाजार साफ चकाचक नजर आया करेंगे यह अभियान सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह की अगुवाई में निरंतर चला करेगा जिससे व्यापारियों दुकानदारों और आम जनता को इन गंदगी से निजात मिल सके कड़कड़ाती कोहरे वाली ठंड में देर रात तक सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह सड़कों पर नगर पालिका सफाई कर्मचारीयो के साथ सफाई अभियान चलाते हुए नजर  आए। 

उत्तर प्रदेश में 41 आईएएस अधिकारियों के तबादले



लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 41 आईएएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं। इनमें इलाहाबाद, आगरा, झांसी, चित्रकूट, मेरठ, देवीपाटन, बरेली, लखनऊ व कानपुर में मंडलायुक्त तथा बस्ती, गोरखपुर, संतकबीरनगर, कानपुर देहात, जालौन, शाहजहांपुर और मीरजापुर में नए डीएम भेजे गए हैं। तीन विकास प्राधिकरणों में उपाध्यक्षों की भी तैनाती की गई है। मंगलवार को कैबिनेट की तीसरी मीटिंग से ठीक पहले यह फेरबदल किया गया।

नाम - वर्तमान - नवीन तैनाती 

1. राजन शुक्ला - मंडलायुक्त इलाहाबाद - प्रमुख सचिव, नागरिक सुरक्षा एवं राजनैतिक पेंशन। 

2. डॉ. आशीष कुमार गोयल - सचिव, ग्राम्य विकास, परियोजना निदेशक, सामुदायिक परियोजना, ग्राम्य विकास तथा निदेशक राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद, उप्र - मंडलायुक्त, इलाहाबाद। 

3. चंद्रकांत - मंडलायुक्त, आगरा - सचिव, राज्य मानवाधिकार आयोग, उप्र, लखनऊ। 

4. के. राम मोहन राव - मंडलायुक्त, झांसी - मंडलायुक्त, आगरा। 

5. अमित गुप्ता - सचिव, पंचायती राज - मंडलायुक्त, झांसी। 

6. मुरली मनोहर लाल - मंडलायुक्त, चित्रकूट - सचिव, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण। 

7. आलोक कुमार तृतीय - मिशन निदेशक, एनएचएम, अधिशासी निदेशक सिफ्सा, परियोजना निदेशक, यूपी एड्स कंट्रोल सोसाइटी, सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण - मंडलायुक्त, चित्रकूट। 

8. संजय अग्रवाल - अपर मुख्य सचिव - ऊर्जा विभाग, अध्यक्ष, उप्र राज्य विद्युत उत्पादन व पारेषण निगम एवं जल विद्युत निगम, उप्र, लखनऊ तथा अध्यक्ष, ग्रेटर नोएडा एवं यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण, गौतमबुद्धनगर - अध्यक्ष ग्रेटर नोएडा एवं यमुना एक्सप्रेस-वे औद्यौगिक विकास प्राधिकरण गौतमबुद्धनगर के अतिरिक्त प्रभार से अवमुक्त।

9. डॉ. प्रभात कुमार - स्थानिक आयुक्त, उप्र, नई दिल्ली - मंडलायुक्त, मेरठ के पद पर तैनात करते हुए अध्यक्ष, ग्रेटर नोएडा एवं यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण, गौतमबुद्धनगर का अतिरिक्त प्रभार। 

10. सुधीर कुमार दीक्षित - मंडलायुक्त, देवीपाटन मंडल - सचिव, चिकित्सा शिक्षा विभाग। 

11. हिमांशु कुमार - प्रमुख सचिव, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग- मंडलायुक्त, देवीपाटन मंडल, गोंडा। 

12. प्रभांशु - मंडलायुक्त, बरेली - सचिव, पंचायती राज विभाग। 

13. डॉ. पीवी जगनमोहन - सदस्य राजस्व परिषद - मंडलायुक्त बरेली। 

14. सत्येन्द्र सिंह - उपाध्यक्ष, लखनऊ विकास प्राधिकरण- प्रतीक्षारत। 

15. प्रभुनारायण सिंह - जिलाधिकारी बस्ती- उपाध्यक्ष, लखनऊ विकास प्राधिकरण। 

16. अरविन्द कुमार सिंह - निदेशक चिकित्सा व स्वास्थ्य - जिलाधिकारी, बस्ती। 

17. अनिल गर्ग - अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं सचिव, निर्वाचन विभाग - मंडलायुक्त, लखनऊ। 

18. डॉ. अनीता भटनागर जैन - अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा, शिक्षा, खेलकूद एवं युवा कल्याण - अपर मुख्य सचिव खेलकूद के अतिरिक्त प्रभार से अवमुक्त। 

19. सुरेश चंद्रा - प्रमुख सचिव, सिंचाई, जल संसाधन एवं परती भूमि विकास तथा ग्रामीण अभियंत्रण - प्रमुख सचिव, ग्रामीण अभियंत्रण के प्रभार से अवमुक्त। 

20. मोहम्मद इफ्तेखारूद्दीन - मंडलायुक्त, कानपुर - अपर मुख्य सचिव, खेलकूद एवं युवा कल्याण विभाग व ग्रामीण अभियंत्रण। 

21. पीके महान्ति - श्रमायुक्त, उप्र एवं प्रबंध निदेशक, उप्र वित्त विकास निगम, कानपुर- मंडलायुक्त कानपुर तथा श्रमायुक्त, उप्र एवं प्रबंध निदेशक, उप्र वित्त विकास निगम, कानपुर का अतिरिक्त प्रभार। 

22. संध्या तिवारी - जिलाधिकारी गोरखपुर - विशेष सचिव, माध्यमिक शिक्षा। 

23. राजीव रौतेला - प्रतीक्षारत - जिलाधिकारी गोरखपुर। 

24. रुद्रप्रताप सिंह -सचिव व अपर आवास आयुक्त, आवास विकास परिषद तथा आवास आयुक्त निदेशक, नगर भूमि, सीमारोपण, उप्र लखनऊ- प्रतीक्षारत।

25. धीरज साहू - आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद - आवास आयुक्त निदेशक, नगर भूमि, सीमारोपण, उप्र लखनऊ। 

26. लीना जौहरी - प्रतीक्षारत - आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद, उप्र लखनऊ। 

27. रमाकांत पाण्डेय - जिलाधिकारी संतकबीरनगर - विशेष सचिव, नगर विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम।

28. मार्कण्डेय शाही - नियंत्रक बाट व माप, उप्र - जिलाधिकारी, संतकबीरनगर। 

29. कुमार रविकांत सिंह - जिलाधिकारी, कानपुर देहात - अपर आयुक्त, ग्राम्य विकास विभाग। 

30. राकेश कुमार सिंह - विशेष सचिव, कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा - जिलाधिकारी कानपुर देहात। 

31. संदीप कौर - जिलाधिकारी, जालौन - विशेष सचिव, कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा। 

32. नरेन्द्र शंकर पाण्डेय - विशेष सचिव, वित्त विभाग - जिलाधिकारी, जालौन। 

33. प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव - उपाध्यक्ष वाराणसी विकास प्राधिकरण - विशेष सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन। 

34. पुलकित खरे - मुख्य विकास अधिकारी वाराणसी - उपाध्यक्ष, वाराणसी विकास प्राधिकरण। 

35. बृजराज सिंह यादव - विशेष सचिव एवं राज्य संपत्ति अधिकारी - विशेष सचिव, ग्राम्य विकास विभाग। 

36. योगेश कुमार शुक्ल - विशेष सचिव, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग - विशेष सचिव, राज्य संपत्ति अधिकारी, उप्र, लखनऊ। 

37. श्याम नारायण त्रिपाठी - सदस्य राजस्व परिषद उप्र, मुख्य कार्यपालक अधिकारी काशी विश्वनाथ मंदिर, वाराणसी- सदस्य राजस्व परिषद के कार्यभार से अवमुक्त। 

38. कर्ण सिंह चौहान - जिलाधिकारी शाहजहांपुर - विशेष सचिव, राजस्व विभाग। 

39. नरेन्द्र कुमार सिंह - विशेष सचिव, ग्राम्य विकास एवं निदेशक सोशल आडिट, उप्र - जिलाधिकारी, शाहजहांपुर। 

40. कंचन वर्मा - जिलाधिकारी मीरजापुर - उपाध्यक्ष, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण। 

41. विमल कुमार दुबे - प्रतीक्षारत - जिलाधिकारी मीरजापुर।

आजम खां के जौहर ट्रस्ट की 70 हेक्टेयर भूमि सरकार ने वापस ली


 रामपुर । सपा सांसद मोहम्मद आजम खां के जौहर ट्रस्ट द्वारा जौहर यूनिवर्सिटी के लिए खरीदी गई करीब 70 हेक्टेयर जमीन शासनादेश के उल्लंघन की जद में आने के कारण सरकार में निहित कर ली गई है।

एडीएम (प्रशासन) जगदंबा प्रसाद गुप्ता की कोर्ट ने जौहर विवि की यह जमीन राज्य सरकार में निहित करने का फैसला सुनाया है। साथ ही एसडीएम सदर को जमीन पर कब्जा लेकर इसे इंद्राज कराने का आदेश दिया है।

जौहर ट्रस्ट के नाम पर 2005 से लेकर अब तक लगभग 75.0563 हेक्टेयर जमीन खरीदी गई थी। मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व वाली सपा सरकार की कैबिनेट के फैसले में जौहर ट्रस्ट द्वारा खरीदे जाने वाली जमीन पर स्टांप शुल्क से छूट दी गई थी। ट्रस्ट के नाम पर जो 70.005 हेक्टेयर जमीन खरीदी गई उसके लिए स्टांप शुल्क का भुगतान नहीं किया गया। कैबिनेट से जो प्रस्ताव पास हुआ था उसमें शर्त थी कि ट्रस्ट की ओर से लोकहित से जुड़े कार्य कराने होंगे। अल्पसंख्यक, गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा देनी होगी। 

करीब साल भर पहले डीएम के आदेश पर एसडीएम सदर ने जौहर ट्रस्ट की इस जमीन की जांच की, जिसमें पाया गया कि जौहर ट्रस्ट ने जौहर विवि के लिए खरीदी 70.005 हेक्टेयर जमीन में शासन की शर्तों का उल्लंघन किया है। जिसके बाद एडीएम कोर्ट में वाद दायर कराया गया। जौहर ट्रस्ट की ओर से उनके अधिवक्ता ने दलील दी थी कि आरोप निराधार हैं। जबकि, डीजीसी रेवेन्यु ने एसडीएम की जांच को कोर्ट में सही करार दिया था। दोनों पक्षों को सुनने के बाद शनिवार को इस मामले में एडीएम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया। जिसमें जौहर ट्रस्ट की 70.005 हेक्टेयर जमीन सरकार में निहित करने का आदेश दिया गया है। कोर्ट ने एसडीएम सदर को आदेश के अनुपालन के लिए कहा है।

श्री राम मंदिर के निर्माण के लिए नई मंडी में हुआ धन संग्रह

मुजफ्फरनगर l


प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर का निर्मान श्री राम जन्म भूमि अयोध्या राष्टीय स्वाभिमान की पुनर्प्रतिष्ठा में हो रहा है भव्य मंदिर निर्माण हेतु सहयोग संग्रह करने के लिए घर घर जाकर सहयोग इकट्ठा करना शुरू किया जा रहा है जिसमें नई मंडी मंडल क्षेत्र के शिवपुरी में खंड प्रमुख शोभित, बस्ती प्रमुख नितिन वह भूपेंद्र सिंह प्रांत मंत्री विस्व हिंदू परिषद के साथ नई मंडी मंडल अध्यक्ष राजेश पाराशर राम मंदिर संग्रह राशि अभियान से जुड़े संगठन के सभी कार्यकर्ताओं ने सहयोग संग्रह इनके सानिध्य में अभियान चल रहा है भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता राष्टीय सव्यसेवक संघ ,वह विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में कार्य कर रहे है संगठन से जुड़े सभी कार्यकर्ताओं ने समर्थन राशि इकट्ठा करना शुरू किया है जिससे जो भी श्रद्धा अनुसार संग्रह हो रहा है उसकी रसीद सहयोग देने वाले को दी जा रही है एवम सहयोग संग्रह करने में पूर्ण रूप से विश्वसनीयता वह पूर्ण रूप से कूपन कलेक्ट किए जा रहे हैं नई मंडी मंडल क्षेत्र में सहयोग संग्रह में भूपेंद्र सिंह प्रांत मंत्री विश्व हिंदू परिषद, नई मंडी मंडल अध्यक्ष राजेश पराशर,पूर्व विधायक अशोक कंसल, नरेश सिंगल, पूर्व सभासद विवेक गर्ग, प्रियंक गुप्ता सेक्टर संयोजक, नरेंद्र कुमार, रोशनी पांचाल मंडल सदस्य, अंकुर शर्मा आदि का महत्वपूर्ण सहयोग संग्रह करने में पूर्ण समर्थन रहा

मुख्यमंत्री रविवार को थानाभवन आएंगे


शामली । कल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल थानाभवन पहुंचेंगे। वे गन्ना मंत्री सुरेश राणा के आवास पर पहुंचेंगे। सुरेश राणा के पिता के निधन के बाद परिवार से मिलने मुख्यमंत्री आ रहे हैं। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। वे एक बजे वहां पहुंचेंगे। 

शिक्षक नेता ओम प्रकाश शर्मा का निधन


मेरठ । लंबे समय तक शिक्षक राजनीति के सर्वेसर्वा रहे प्रमुख शिक्षक नेता ओम प्रकाश शर्मा का निधन हो गया। वे कुछ समय से बीमार चल रहे थे। वे 85 वर्ष के थे। 

करीब 5 दशक से भी ज्यादा समय तक लगातार उत्तर प्रदेश विधान परिषद में सदस्य रहे ओमप्रकाश शर्मा गत माह हुए विधान परिषद की शिक्षक सीट के चुनाव में वे पहली बार पराजित हो गये थे। उन्हें भारतीय जनता पार्टी के श्रीचंद शर्मा ने पराजित किया था ।बताया जाता है कि उन्होंने खुद को कुछ अस्वस्थ महसूस किया और उसके बाद उनके चिकित्सक पुत्र ने उनका उपचार शुरु किया लेकिन इसके कुछ ही देर बाद उनका निधन हो गया।

उतर प्रदेश शिक्षक राजनीति का 50 साल से नेतृत्व कर रहे शिक्षक नेता व निवर्तमान एमएलसी ओमप्रकाश शर्मा एक बड़ा नाम थे । 50 साल तक ओमप्रकाश शर्मा के इर्द-गिर्द ही शिक्षकों, कर्मचारियों की राजनीति घूमती रही। ओम प्रकाश शर्मा ने विधान परिषद का पहला चुनाव 1970 में जीता था। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। अंतिम चुनाव उन्होंने 2014 में जीता था। शर्मा की लोकप्रियता 90 के दशक में इतनी थी कि सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हुई और साढ़े 10 बजे तक उन्हें प्रथम वरीयता के 50 प्रतिशत से ज्यादा वोट मिल जाते थे। गत दिनों मिली हार पर उन्होंने साफ कहा था कि हार से शिक्षकों के आंदोलन पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। शिक्षक हित में आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने यह भी आराेप गाया था कि षडयंत्र के साथ सरकार ने उन्हे हराया है। चुनाव हारने के बाद भी पूर्व एमएलसी ओम प्रकाश शर्मा शिक्षकों के हित के लिए प्रयासरत थे। शनिवार काे भी वे जीआईसी में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे।

वयोवृद्ध शिक्षक नेता के निधन के समाचार से शिक्षक वर्ग में शोक की लहर दौड़ गई है ।

अधिवक्ता की पत्नी ने की आत्महत्या


 मेरठ। एक अधिवक्ता की पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली। बाद में शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रथम दृष्टया पुलिस की जांच में आत्महत्या के पीछे प्रेम प्रसंग का विवाद बताया जा रहा है।

गंगानगर जेएफ 198 में तोपखाना के मूल निवासी हरीश यादव पुत्र रमेश कुमार सपरिवार किराए पर रहते हैं। वह मेरठ कचहरी में अधिवक्ता सुनील कुमार राणा के साथ जूनियरशिप कर रहे हैं। किराए के मकान में उनकी पत्नी सरिता यादव व उनके दो बच्चे दिव्यांशी और प्रियांशु साथ रहते हैं। शनिवार व रविवार दो दिनों के लिए दोनों बच्चों को उनके दादा-दादी के पास छोड़ दिया जाता है।

शनिवार सुबह हरीश यादव कचहरी के लिए निकल गए थे। शनिवार दोपहर मकान मालिक नरेंद्र कुमार ने हरीश को फोन पर सूचना दी कि उनकी पत्नी फांसी पर लटकी हुई है। वह कचहरी से आनन-फानन में घर पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद शव को नीचे उतारा गया अधिवक्ता की पत्नी सरिता ने पंखे से दुपट्टे के सहारे आत्महत्या की। मौके पर सीओ सदर देहात पूनम सिरोही भी पहुंची और अधिवक्ता से उनकी पत्नी के विवाद के बारे में जानकारी ली। 

खेत पर मिला दिल्ली के युवक का शव


मुजफ्फरनगर । मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव बेगराजपुर निवासी छत्रपाल पुत्र पीरू सिंह के खेतों के पास नाली में एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला। उसके पास से लक्ष्मण सिंह पुत्र ठपसिंह निवासी बीकानेर हाउस,शाहजहां रोड दिल्ली का पहचान पत्र वोटर कार्ड प्राप्त हुआ है।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी भिजवा दिया है।

व्यापारियों ने मनाया वैक्सीन का जश्न


मुजफ्फरनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज सुबह एक सादगी भरे कार्यक्रम में देश को कोरोना वैक्सीन समर्पित की है, जिसके बाद देशभर में वैक्सीननैशन शुरू कर दिया गया है। इसी खुशी में झांसी रानी व्यापार मंडल ने एक कार्यक्रम का आयोजन कर देश के वैज्ञानिकों व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी। कार्यक्रम का उद्घाटन एडीएम ई अमित कुमार सिंह व सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह ने किया। उन्होंने कोरोना वैक्सीन बनने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पिछले 10 महीने से हम सब देशवासी कोरोना से जूझ रहे थे, लेकिन अब कोरोना वैक्सीन बनने से सभी को टीके लगाए जाने का अभियान आज से शुरू कर दिया गया है। इस मौके पर झांसी रानी व्यापार मंडल के व्यापारियों को भी कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया गया है। व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष विक्की चावला ने कोरोना वैक्सीन जनपद आने पर सभी अधिकारियों का आभार जताया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी को शाल ओढाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर स.  अमरजीत सिंह सिडाना, सरदार धनप्रीत सिंह चन्नी बेदी, सुनील तायल, पीयूष अग्रवाल, निधिशराज गर्ग, अशोक छाबड़ा, स. हरप्रीत सिंह सन्नी, संजय मदान, संजय चावला, पंकज गुप्ता, बिट्टू सिखेडा, सुरेंद्र मित्तल, हरीश पालीवाल, कुणाल चौधरी लक्की, मनीष चौधरी उर्फ गोलू, राजेंद्र सलूजा, राजकुमार कालरा आदि मौजूद रहे।

भाकियू की पंचायत में तय होगी दिल्ली की रणनीति


मुजफ्फरनगर । दिल्ली के बार्डर पर चल रहे किसान आंदोलन को और गति देने के लिए भाकियू की पंचायत में चर्चा होगी। 

कल सिसौली स्थित भाकियु मुख्यालय पर किसानों की मासिक पंचायत होगी। जिसकी अध्यक्षता भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत करेंगे। भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत के निजी सचिव कमल मित्तल ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि कल सिसौली स्थित भाकियु मुख्यालय पर एक महत्वपूर्ण मासिक पंचायत होगी, जिसमें दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे किसानों के आंदोलन में किसानों की संख्या को और अधिक बढ़ाने के लिए किसानों की एक समिति गठित की जाएगी। समिति के सदस्य गांव गांव में जाकर किसानों से मिलकर उन्हें दिल्ली आंदोलन में हिस्सा लेने के लिए समय निकालने का अनुरोध करेंगे। क्योंकि आजकल गन्ना कटाई के कारण अधिकांश किसान व्यस्त हैं।

जिले में 16 मार्च तक निषेधाज्ञा लागू


मुजफ्फरनगर । अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) अमित सिंह ने बताया कि जनपद में वर्तमान में विभिन्न संस्थाओं द्वारा संचालित प्रतियोगी/सामान्य परीक्षाएं आयोजित की जा रही है, तथा आगामी दिनों में गणतंत्र दिवस, मौ0 हजरत अली का जन्म दिवस, संत रविदास जयन्ती एवं महाशिवरात्रि आदि त्यौहार मनाये जाने प्रस्तावित है इसके अतिरिक्त विभिन्न राजनैतिक/सामाजिक संगठनों के द्वारा धरना प्रदर्शन के दृष्टिगत अवाॅछनीय तत्वों द्वारा कानून एवं शान्ति व्यवस्था के विपरीत कार्य करते जनपद की शान्ति एवं कानून व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव डाला जा सकता है। इसके अतिरिक्त वर्तमान में नोवेल कोरोना वायरस(कोविड-19) से संक्रमण प्रभावी है, जिसके नियन्त्रण हेतु जनपद में आज से व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए वैक्सीन लगाये जाने (टीकाकरण अभियान) का कार्यक्रम शुरू हो रहा है। इस परिप्रेक्ष्य में  जनपद के 21 थाना क्षेत्रों, जिसमें महिला थाना में भी प्रतिबन्धात्मक आदेश लागू है।

अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) अमित सिंह ने बताया कि वर्तमान परिवेश में शान्ति एवं कानून व्यवस्था/लोक पर शान्ति बनाए रखने के उद्देश्य से जनपद में 16 मार्च 2021 तक धारा 144 दण्ड प्रक्रिया संहिता के अन्तर्गत प्रतिबन्धात्मक आदेश निर्गत किये जाते है। इस आदेश का उल्लंघन भारतीय दण्ड संहिता की धारा-188 के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध होगा।

गिरा कोरोना का ग्राफ मिले 11 संक्रमित

 


मुजफ्फरनगर। जिले में कोरोना वैक्सीनेशन शुरू होने के साथी आज कोरोना संक्रमण का ग्राफ भी  काफी नीचे आ गया और कुल 11 लोग कोरोनावायरस पीड़ित मिले। इनमें शहरी क्षेत्र में कुल 3 लोग कोरोनावायरस संक्रमित पाए गए हैं।

मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में फांसी पर झूलता मिला शव


 मुजफ्फरनगर । जिले के मेडिकल कॉलेज में पंखे से लटका शव मिलने से सनसनी फैल गई। 

मिली जानकारी के अनुसार मंसूरपुर थाना क्षेत्र के बेगराजपुर में स्थित मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में भोपा निवासी 24 वर्षीय मोहित का शव कमरे में फांसी पर झूलता हुआ मिला। जिसके बाद मेडिकल कॉलेज में सनसनी फैल गई। मेडिकल कॉलेज के स्टाफ ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया भेज दिया। इलाहबास शुक्रताल थाना भोपा निवासी 25 वर्षीय गौरव उर्फ मोहित वर्ष 2018 से मुजफ्फरनगर मैडिकल कालेज में वार्ड ब्वाय के रूप में कार्यरत था।गौरव ने मुजफ्फरनगर मैडिकल कालेज से ही नर्सेज का कोर्स किया था। वह मैडिकल कालेज के हास्टल में ही रहता था। शुक्रवार शाम आठ बजे ड्यूटी करके अपने क्वाटर पर चला गया था मगर शनिवार की देर सांय लगभग साढ़े 5:30 बजे जब उसके साथी ने हास्टल के कमरे का दरवाजा खोलना चाहा तो वह अंदर से बंद था तब खिड़की से झांका तो उसने कमरे में गौरव का शव फांसी से लटकता पाया। कालेज के हास्टल में वार्ड ब्वाय का फांसी लगा शव मिलने से हड़कम्प मच गया।सूचना पाकर सीओ खतौली आशीष प्रताप सिंह व मंसूरपुर थानाध्यक्ष केपी सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस के द्वारा परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। सूचना पाकर मृतक के रिश्तेदार संजय पुत्र ओम प्रकाश निवासी नयागांव मीरापुर थाना शाहपुर ने आत्महत्या की तहरीर पुलिस को दी।पुलिस ने पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

भाजपा ने अश्विनी त्यागी समेत छह और एम एल सी उम्मीदवार घोषित किए


लखनऊ । उत्तर प्रदेश में विधानसभा परिषद की 12 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की सूची भाजपा ने जारी कर दी है। भाजपा ने शनिवार को अश्विनी त्यागी समेत छह उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए हैं। भाजपा ने यूपी में मानवेन्द्र सिंह, गोविंद नारायण शुक्ला, सलिल बिश्नोई, अश्वनी त्यागी, धर्मवीर प्रजापति और सुरेन्द्र चौधरी को उम्मीदवार बनाया है। आपको बतादें कि यूपी विधानसभा परिषद की 12 सीटों पर होने वाले चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। बुधवार को निर्वाचन आयोग द्वारा तारीखों के ऐलान के बाद से ही सभी पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों के नामों पर मंथन करना शुरू कर दिया है। सपा और भाजपा अपने-अपने उम्मीदवारों को उतार चुकी है। चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 11 नवंबर को अधिसूचना जारी की जाएगी। प्रत्याशी 11 से 18 जनवरी तक पर्चा दाखिल कर सकेंगे। 19 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच और 21 जनवरी को नाम वापसी होगी। मतदान सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक होगा। उसी दिन शाम पांच बजे से मतगणना भी शुरू हो जाएगी।

बर्ड फ्लू से हुई थी मीरापुर में कौवों की मौत


 बरेली । मुजफ्फनगर में एक दिन पहले कौवों की मौत बर्ड फ्लू से होने की पुष्टि हुई है। वहां से भेजे सैंपल में भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) ने बर्ड फ्लू की पुष्टि की है। दूसरी ओर उत्तराखंड के रामनगर और उत्तर प्रदेश के बरेली व पीलीभीत से आए पॉल्ट्री के सैंपल निगेटिव मिले हैं। तीन दिन पहले पीलीभीत से आई मुर्गी में बर्ड फ्लू मिला था।

मुजफ्फरनगर में गुरुवार को अचानक दर्जनों पक्षियों की मौत हो गई थी। इसमें कौवों के साथ कोयल भी थीं। मीरापुर क्षेत्र के गांव कुतुबपुर में अचानक से करीब एक दर्जन कौवों की मौत होने के बाद ग्रामीणों ने उनके शव दफना दिए थे। इनका पोस्टमार्टम भी पशुपालन विभाग की ओर से कराया गया था। साथ ही इनके सैंपल आईवीआरआई में जांच के लिए भेजे गए थे। आईवीआरआई की जांच में मुजफ्फरनगर के कौवों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है।

कौवों में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद स्थानीय पॉल्ट्री फार्म पर भी खतरा बढ़ गया है। दाना पानी की तलाश में कौवे उड़कर पॉल्ट्री फार्म पहुंच सकते हैं और बर्ड फ्लू से संक्रमित कोई कौवा संक्रमण फैला सकता है। ऐसे में केंद्रीय पक्षी अनुसंधान संस्थान के निदेशक ने बताया कि पॉल्ट्री फार्म पर दाना और पानी खुले में न रखें।

पूछा हेमामालिनी ने: कृषि कानूनों में खराबी क्या है?


मथुरा। भाजपा सांसद हेमामालिनी ने कहा है कि किसान विपक्ष के दुष्प्रचार में आकर समस्या को बेकार में बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसान सरकार का साथ दें। विपक्ष के बहकावे में न आएं। कृषि कानून सही हैं। उन्होंने सवाल किया कि इन कानूनों में क्या खराबी है। 

कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन के बाद मथुरा आईं सांसद हेमामालिनी ने बुधवार को वृंदावन स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि किसानों को बताना चाहिये कि कृषि कानूनों में क्या खराबी है। उन्हें बताना चाहिये कि उन्हें इसमें क्या चाहिये। समझे बगैर किसान इसका विरोध कर रहे हैं, कृषि कानून सही हैं।

उन्होंने कहा कि वार्ता के दौरान किसान कमी नहीं बता पाते और सिर्फ यह कहते हैं कि इन तीनों कानूनों को वापस करो। भाई वापस क्यों करें, यह तो बताओ। सांसद ने कहा कि विपक्ष द्वारा इन किसानों को भड़काया जारहा है। इसीलिए ये किसान नहीं समझ रहे हैं। अगर वह इसे समझेंगे तो ये कृषि कानून बहुत अच्छे रहेंगे।

मेरठ की बसपा मेयर व पति सपा में शामिल


लखनऊ । शनिवार को करीब 400 लोगों ने सपा की सदस्यता ली है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बसपा से आए सभी सदस्यों को सदस्यता ग्रहण कराई। सपा में शामिल होने वालों में कई बड़े दिग्गज शामिल हैं। मेरठ की मेयर और उनके पति ने भी सपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। 

पंचायत चुनाव और विधान परिषद चुनाव से पहले अखिलेश यादव ने बसपा में बड़ी सेंध लगाई है। पूर्व मंत्री योगेश वर्मा के साथ बरेली से बसपा के पूर्व विधायक विजय पाल और मेरठ की महापौर सुनीता वर्मा ने शनिवार को लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यालय में सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने सपा की सदस्यता ग्रहण की। योगेश वर्मा मेरठ के बसपा से लोकसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं।

योगेश को पश्चिमी यूपी में दलित बिरादरी में बड़ी पैठ रखने वाला माना जाता है। साथ ही पूर्व मंत्री अवेधश वर्मा तथा पूर्व विधायक विजय यादव ने भी सपा में अपनी वापसी की है।

श्री राम मंदिर निर्माण हेतु निधि संग्रह अभियान

मुजफ्फरनगर l श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु निधि संग्रह महाअभियान के दौरान आज लक्ष्मीनगर के महावीर भाग विष्णू शाखा की अबुपुरा बस्ती में भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय गर्ग के नेतृत्व में अपनी टोली के साथ घर घर पर सम्पर्क कर समपर्ण राशी की अपील कर श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ न्यास द्वारा जारी कूपन काटकर धन संग्रह किया इस दौरान राम भक्तो ने अपनी स्वेच्छा से राम मन्दिर निर्माण में सहयोग राशी अर्पित की संग्रह टोली में भाजपा नेता विकास अग्रवाल,प्रदीप जैन,रेशू गर्ग,अनुभव सैनी,अमन सैनी,सचिन सैनी,आकाश अरोरा साथ रहे।

सबको साथ लेकर चलेंगेः सुबोध शर्मा

 मुजफ्फरनगर। कांग्रेस पार्टी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष सुबोध शर्मा ने कहा है कि पार्टी को मजबूत बनाने के लिए सबको साथ लेकर चलेंगे। 


आज आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय महामंत्री और राष्ट्रीय नेतृत्व व प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त किया और कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व ने प्रदेश नेतृत्व ने मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी है उनका मैं पूर्ण लगन व निष्ठा से पालन करूंगा और पार्टी के प्रति समर्पित रहूंगा जनपद में गांव देहात व शहर से सभी छोटे बड़े कार्यकर्ताओं को घर घर जाकर बात कर संतुष्ट कर उन्हें संगठन से जोड़कर सबको साथ लेकर चलूंगा। किसी भी पदाधिकारी व कार्यकर्ता की कोई भी दिक्कत व समस्या है उसे सुनकर समस्या सुलझाकर अपने साथ पार्टी को मजबूत करने में उनका सहयोग लूंगा। उन्होंने कहा कि समय-समय पर पत्रकारों से बातचीत कर राय मशवरा लेकर पार्टी हित में काम करता रहूंगा वही कहा कि आगामी पंचायत चुनाव में पार्टी हाईकमान का जो भी आदेश होगा उसी तरह चुनाव लड़ा जाएगा। आज प्रेस वार्ता में कांग्रेस पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सुबोध शर्मा कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक, निशांत मलिक, राहुल शर्मा व शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ सहित कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कांग्रेस की मजबूती पर बैठक में चर्चा

 मुजफ्फरनगर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर संगठन सृजन अभियान के तेरहवें दिन एक बैठक गांधी कालोनी में शहर कांग्रेस कमेटी कोषाध्यक्ष डॉ धर्मेन्द्र के क्लिनिक पर रखीं गई। बैठक में मुख्य रूप से संगठन के विस्तार पर चर्चा हुई। और आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस पार्टी द्वारा गांधी कालोनी के वार्ड 9 एवं 29 के लिए वार्ड अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर विस्तृत रूप से विचार-विमर्श किया गया।साथ ही निष्क्रिय हुए पुराने कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से जुड़े साथियों को पुनः सक्रिय करने पर जोर दिया गया। आगामी पंचायत चुनाव पर भी चर्चा हुई, पार्टी को मजबूत करने के लिए रणनीति बनाने पर जोर दिया गया। और अन्य अनेक विषयों पर भी बैठक में अहम निर्णय लिए गए।

आज के संगठन सृजन अभियान के कार्यक्रम में मुख्य रूप से शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ, शहर कोषाध्यक्ष डॉ धर्मेन्द्र, शहर उपाध्यक्ष अहसन जमीर, शहर महासचिव धीरज महेश्वरी, शहर सचिव पं प्रहलाद कौशिक, शहर सचिव सगीर मलिक, शहर सचिव विजेन्द्र सिंह पतेल, शहर सचिव फैय्याज सलमानी, महिला जिलाध्यक्ष गीता काकरान, अल्पसंख्यक कांग्रेस शहर अध्यक्ष सलीम अहमद अंसारी सभासद, वरिष्ठ कांग्रेसी सत्यपाल सिंह काकरान, जगदीश अरोरा, कन्हैयालाल किंगर, एडवोकेट विष्णु अनेजा, जगदीश बिंद्रा, एडवोकेट सतेन्द्र आदि सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।


खतौली में टीकाकरण से पहले आशाकर्मी को आए चक्कर

 मुजफ्फरनगर। आज कोरोना टीकाकरण के दौरान आशा कर्मी की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। घटना से स्वास्थ्य केंद्र पर अफरा-तफरी मच गई। वहीं महिला को जिला अस्घ्पतला में भर्ती करा दिया गया है। हालांकि तब तक उसे टीका नहीं लगाया गया था।

टीकाकरण सेशन वार्ड मढ़करीमपुर गांव की आशा रुकमणी टीका लगवाने पहुंची थी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। चिकित्सकों का दावा है कि आशा की तबीयत टीकाकरण को देखकर घबराहट से बिगड़ी है। आशा कर्मी स्वास्थ्य केंद्र पर टीका लगवाने के लिए गई हई थी। लेकिन अभी इनकी टीका लगवाने की बारी नहीं आई थी। इसी बीच इस घटना से अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। बताया जाता है कि घबराहट से वह चक्कर खाकर गिर गई। इसके बाद वहां अफरा-तफरी का आलम था। तुरंत ही आशा संगिनी रूकमणी को प्राथमिक उपचार दिया गया। जिस में सामने आया कि आशा संगिनी की दिल की धडकन बढ़ी हुई है। इसके कारण अत्यधिक घबराहट के चलते उन्हें तत्काल 108 एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। आशा संगिनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गालिबपुर में कार्यरत है। चिकित्सकों ने बताया कि रुकमणी को अभी टीका नहीं लगाया गया था। ऐसे में घबराहट में उसे यह समस्या पैदा हुई।


जनपद में 18 जनवरी से 17 फरवरी तक चलेगा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह

 मुजफ्फरनगर। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन/प्रर्वतन ने बताया कि सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशो के क्रम में 18 जनवरी से 17 फरवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह म


नाया जायेंगा। उन्होने बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में आम जनता को जागरूक करने एवं यातायात के नियमों का पालन करने के लिए भी जानकारी उपलब्ध कराई जायेंगी। उन्होने बताया कि एक माह तक चलने वाले इस अभियान में स्कूली छात्रों के द्वारा जागरूकता रैली, ड्राईवरों का स्वास्थ्य परीक्षण और वाहन चलाते समय नशे का प्रयोग न करने तथा हेल्मेट की आवश्यकता आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी जायेगी।

सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन/प्रर्वतन ने बताया कि इस आयोजन में प्रत्येक दिन नये विषय पर जानकारी दी जायेंगी। उन्हांेने बताया कि 18 जनवरी को उद्घाटन एवं सडक सुरक्षा शपथ ग्रहण समस्त विभाग में करायी जायेगा। उन्होने बताया कि 19 जनवरी को जनपदीय कार्यलयों के कर्मचारी एवं अधिकारियों का सड़क सुरक्षा के संबध में अॅानलाइन प्रशिक्षण दिया जायेगा व डंªाइविंग रेगलुेशन, 2017 एवं मोटर वाहन संशोधन अधिनियम, 2019 के बारे में अधिकारियां व कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जायेंगा। इसी प्रकार यातायात कमिर्यों के कार्य व्यवहार, टर्न आउट व आचरण में सुधार पर विषेष ध्यान दिया जाये एवं यातायात पुसिल कर्मियों को यातायात संकेतों के संचालन का प्रषिक्षण दिया जाये। डंाइविंग रेगुलेशन, 2017 एवं मोटर वाहन संशाधोन अधिनियम, 2019 के बारे में अधिकारियांे /कर्मचारियांे को प्रशिक्षित किया जायेंगा। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जिला अस्पतालों में वाहन चालकों का स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण एवं कोविड-19 के प्रति जागरूक किया जायेंगा। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन/प्रर्वतन ने बताया कि 20 जनवरी को हेल्मेट व सीटबैल्ट के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस व परिवहन विभाग के द्वारा विशेष अभियान चलाया जायेंगा। उन्होने बताया कि परिवहन निगम अपने चालकों परिचालकों की नशा करके बस चलाने एवं ओवरस्पीडिंग के विरू( चेंकिग कर उन्हें जागरूक करने का भी अभियान चलाया जायेंगा। उन्होंने बताया कि 21 जनवरी को ग्रामीण क्षेत्रों में हेल्मेट एवं सीटबेल्ट के संबध में लोगों को जागरूक करना एवं चंेकिग अभियान व ग्रामीण क्षेत्रों में परिवहन निगम अपने चालकों परिचालकों की नशा करके बस चलाने एवं ओवरस्पीडिंग के विरू( चेंकिग कर उन्हें जागरूक करने का अभियान चलाया जायेगा। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन/प्रर्वतन ने बताया कि 23 जनवरी को मोबाइल फोन के प्रयोग एवं एवं डंकन ड्रंाइविंग के विरू( जागरूकता अभियान व परिवहन निगम अपने चालकों परिचालकों की नशा करके बस चलाने एवं ओवरस्पीडिंग के विरू( चेंकिग कर उन्हें जागरूक करने की कार्यवाही की जायेंगी। उन्होने बताया कि 25 जनवरी को लेन डंªाईविंग एवं रांग साइड डंªाईविंग के संबध में जागरूकता अभियान जिसमें परिवहन निगम के चालकों की सहभागिता भी सुनिश्चित की जायेगी। साथ ही लोक निर्माण विभाग दिशा सूचकों ओर डार्क जोन के बारे में जानकारी दी जायेंगी। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन/प्रर्वतन ने बताया कि 26 जनवरी को ध्वजारोहण के पश्चात् संविधान की प्रतिज्ञा साथ-साथ सडक सुरक्षा की शपथ दिलायी जायेगी। उन्होने बताया कि 27 जनवरी को जनपद स्तर पर ट्रक आॅपरेटर्स एसोसिएशन के द्वारा सडक सुरक्षा के सम्बन्ध में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा एवं सभी बस स्टेशनो पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम द्वारा चालको/परिचालको एवं यात्रियों को सडक सुरक्षा एवं कोविड क सम्बन्ध में जागरूक किया जायेगा। तथा हेल्मेट एवं सीटबेल्ट के बारे में लोगो को जागरूक करना एवं चेकिंग अभियान चलाया जायेगा। उन्होने बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा अवेैध ढाबा हटाये जाने की कार्यवाही में पुलिस विभाग सहयोग प्रदान करेगा। उन्होने बताया कि 28 जनवरी को बस यूनियन के माध्यम से बसो के चालकों/ परिचालकों को सडक सुरक्षा के सम्बन्ध में प्रशिक्षित किया जायेगा। उन्होने बताया कि 29 जनवरी को आॅटो, टैम्पो, टैक्सी आॅपरेटर्स एसोसिएशन के सहयोग से चालकों को सडक सुरक्षा के सम्बन्ध में प्रशिक्षण/ जागरूक किया जायेगा। उन्होने बताया कि मोबाइल फोन का प्रयोग एंव ड्रंकन ड्रांइविंग के सम्बन्ध में लोगो को जागरूक करना एवं चंेकिंग अभियान चलाया जायेगा।

सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन/प्रर्वतन ने बताया कि 30 जनवरी टैक्टर चालको को विभिन्न भटठा/मडियों/ चीनी मिलो पर जागरूक एवं प्रशिक्षित किया जायेगा। चीनी मिलो के सहयोग से टैक्टरों/ट्रालियो/ट्रालियो में रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगवाया जाये। उन्होने बताया कि लोक निर्माण द्वारा अवैध ढाबा हटाये जाने की कार्यवाही में पुलिस विभाग सहयोग प्रदान करेगा। परिवहन निगम की बसो में अधिकारियों द्वारा सडक सुरक्षा मानको-सीटबेल्ट, बैक मिरर, बैक लाइट, इंडीकेटर, फ्रांग लाइट व रेट्रो रिफ्लेटिव टेप के लगे होने का सत्यापन तथा न लगा पाये जाने पर लगाये जाने की कार्यवाही की जायेगी। उन्होने बताया कि 31 जनवरी को रविवार के प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री आरोग्य मेला में चालको, परिचालको, यातायातो पुलिस कर्मिया, प्रवर्तन सिपाही का परिवार सहित सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन/प्रर्वतन ने बताया कि 1 फरवरी को एन.सी.सी. कैडेट/एनएसएस एवं यातायात कर्मियो के छात्र छात्राओ के सहयोग से प्रमुख चैराहो पर पैदल यात्रियो को सडक सुरक्षा के प्रति प्रशिक्षित एवं जागरूक किया जायेगा। इसी प्रकार 2 फरवरी को परिवहन निगम की बसो में अधिकारियों द्वारा सडक सुरक्षा मानको-सीटबेल्ट, बैक मिरर, बैक लाइट, इंडीकेटर, फ्रांग लाइट व रेट्रो रिफ्लेटिव टेप के लगे होने का सत्यापन तथा न लगा पाये जाने पर लगाये जाने की कार्यवाही की जायेगी। उन्होने बताया कि 3 फरवरी को दिव्यांगजनो हेतु ड्रांइविंग लांईसेंस एवं अन्य प्रावधानांे के सम्बन्ध में जागरूकता कार्यक्रम किया जायेगा। 4 फरवरी को सेव लाइफ फाउण्डेशन द्वारा वाहन चालको को फस्र्ट रिस्पाॅण्डर की टेªनिंग होगीं। उन्होने बताया कि 5 फरवरी को एन.एच.ए.आई. के सहयोग से टोल प्लाजा पर रोड सेफ्टी कार्यक्रम एवं चालको का हेल्थ चेकप कैम्प का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार 6 फरवरी को सर्वाजनिक यात्री सेवायान से यात्रा के दौरान महिलाओ की सुरक्षा एवं सम्मान हेतु जागरूक किया जाये स हेतु परिवहन निगम अपने चालकोध्परिचालको को भी जागरूक करेगा। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन/प्रर्वतन ने बताया कि 7 फरवरी को रविवार के प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री आरोग्य मेला में चालको, परिचालको, यातायातो पुलिस कर्मिया, प्रवर्तन सिपाही का परिवार सहित सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा। उन्होने बताया कि 8 फरवरी को हेल्मेट एवं दोपहिया में तीन सवारी के विरूद्व चेंकिंग अभियान चलाया जायेगा। 09 फरवरी को सीट बेल्ट एवं मोबाइल के विरूद्व चेंकिंग अभियान चलाया जायेगा। उन्होने बताया कि 10 फरवरी को रांग साइड ड्राइविंग एवं नो पार्किंग के विरूद्व चेंिकंग अभियान चलाया जायेगा। इसी प्रकार 11 फरवरी को वाहनो में काॅली फिल्म, हूटर सायरन के विरूद्व चेंकिंग अभियान, 12 फरवरी को ओवरलोडिंग एवं रेट्रो रिफलेक्टिव टेप के सम्बन्ध में चेकिंग अभियान, 13 फरवरी को सामान्य बीमा कम्पनी ;जी.आई.सी.द्ध के सहयोग से सडक सुरक्षा में मोटर वाहन बीमा विषय पर वर्कशाॅप का आयोजन किया जायेगा। उन्होने बताया कि 14 फरवरी को रविवार के प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री आरोग्य मेला में चालको, परिचालको, यातायातो पुलिस कर्मिया, प्रवर्तन सिपाही का परिवार सहित सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा। 15 फरवरी को सडक सुरक्षा सम्बन्धी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन, 16 फरवरी को जनपद स्तर पर सडक सुरक्षा के प्रति कार्य करने वाली गैर सरकारी संस्थाओ द्वारा नवोन्मेषी कार्यक्रम की प्रस्तुति ;आॅनलाइन/आॅफ लाइनद्ध जिसमे परिवहन निगम के जनपद स्तरीय अधिकारी अपना प्रतिभाग सुनिश्चित करेगे। उन्होने बताया कि 17 फरवरी को समापन समारोह में जिला स्तर पर गुड सेमेरिटन, टैªफिक पुलिस, चिकित्सको को रोड सेफ्टी चैम्पियन के तौर पर सम्मानित करना जिसमें परिवहन निगम जनपद से अपने चालको/परिचालकों में से तीन श्रेष्ठ चालकों/परिचालकों को भी सम्मानित करायेगा। जनपद में सडक दुर्घटना में बिछडे हुए परिजनो की स्मृति में कैंडल मार्च निकाला जायेगा।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...