शनिवार, 16 जनवरी 2021

उत्तर प्रदेश में 41 आईएएस अधिकारियों के तबादले



लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 41 आईएएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं। इनमें इलाहाबाद, आगरा, झांसी, चित्रकूट, मेरठ, देवीपाटन, बरेली, लखनऊ व कानपुर में मंडलायुक्त तथा बस्ती, गोरखपुर, संतकबीरनगर, कानपुर देहात, जालौन, शाहजहांपुर और मीरजापुर में नए डीएम भेजे गए हैं। तीन विकास प्राधिकरणों में उपाध्यक्षों की भी तैनाती की गई है। मंगलवार को कैबिनेट की तीसरी मीटिंग से ठीक पहले यह फेरबदल किया गया।

नाम - वर्तमान - नवीन तैनाती 

1. राजन शुक्ला - मंडलायुक्त इलाहाबाद - प्रमुख सचिव, नागरिक सुरक्षा एवं राजनैतिक पेंशन। 

2. डॉ. आशीष कुमार गोयल - सचिव, ग्राम्य विकास, परियोजना निदेशक, सामुदायिक परियोजना, ग्राम्य विकास तथा निदेशक राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद, उप्र - मंडलायुक्त, इलाहाबाद। 

3. चंद्रकांत - मंडलायुक्त, आगरा - सचिव, राज्य मानवाधिकार आयोग, उप्र, लखनऊ। 

4. के. राम मोहन राव - मंडलायुक्त, झांसी - मंडलायुक्त, आगरा। 

5. अमित गुप्ता - सचिव, पंचायती राज - मंडलायुक्त, झांसी। 

6. मुरली मनोहर लाल - मंडलायुक्त, चित्रकूट - सचिव, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण। 

7. आलोक कुमार तृतीय - मिशन निदेशक, एनएचएम, अधिशासी निदेशक सिफ्सा, परियोजना निदेशक, यूपी एड्स कंट्रोल सोसाइटी, सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण - मंडलायुक्त, चित्रकूट। 

8. संजय अग्रवाल - अपर मुख्य सचिव - ऊर्जा विभाग, अध्यक्ष, उप्र राज्य विद्युत उत्पादन व पारेषण निगम एवं जल विद्युत निगम, उप्र, लखनऊ तथा अध्यक्ष, ग्रेटर नोएडा एवं यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण, गौतमबुद्धनगर - अध्यक्ष ग्रेटर नोएडा एवं यमुना एक्सप्रेस-वे औद्यौगिक विकास प्राधिकरण गौतमबुद्धनगर के अतिरिक्त प्रभार से अवमुक्त।

9. डॉ. प्रभात कुमार - स्थानिक आयुक्त, उप्र, नई दिल्ली - मंडलायुक्त, मेरठ के पद पर तैनात करते हुए अध्यक्ष, ग्रेटर नोएडा एवं यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण, गौतमबुद्धनगर का अतिरिक्त प्रभार। 

10. सुधीर कुमार दीक्षित - मंडलायुक्त, देवीपाटन मंडल - सचिव, चिकित्सा शिक्षा विभाग। 

11. हिमांशु कुमार - प्रमुख सचिव, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग- मंडलायुक्त, देवीपाटन मंडल, गोंडा। 

12. प्रभांशु - मंडलायुक्त, बरेली - सचिव, पंचायती राज विभाग। 

13. डॉ. पीवी जगनमोहन - सदस्य राजस्व परिषद - मंडलायुक्त बरेली। 

14. सत्येन्द्र सिंह - उपाध्यक्ष, लखनऊ विकास प्राधिकरण- प्रतीक्षारत। 

15. प्रभुनारायण सिंह - जिलाधिकारी बस्ती- उपाध्यक्ष, लखनऊ विकास प्राधिकरण। 

16. अरविन्द कुमार सिंह - निदेशक चिकित्सा व स्वास्थ्य - जिलाधिकारी, बस्ती। 

17. अनिल गर्ग - अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं सचिव, निर्वाचन विभाग - मंडलायुक्त, लखनऊ। 

18. डॉ. अनीता भटनागर जैन - अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा, शिक्षा, खेलकूद एवं युवा कल्याण - अपर मुख्य सचिव खेलकूद के अतिरिक्त प्रभार से अवमुक्त। 

19. सुरेश चंद्रा - प्रमुख सचिव, सिंचाई, जल संसाधन एवं परती भूमि विकास तथा ग्रामीण अभियंत्रण - प्रमुख सचिव, ग्रामीण अभियंत्रण के प्रभार से अवमुक्त। 

20. मोहम्मद इफ्तेखारूद्दीन - मंडलायुक्त, कानपुर - अपर मुख्य सचिव, खेलकूद एवं युवा कल्याण विभाग व ग्रामीण अभियंत्रण। 

21. पीके महान्ति - श्रमायुक्त, उप्र एवं प्रबंध निदेशक, उप्र वित्त विकास निगम, कानपुर- मंडलायुक्त कानपुर तथा श्रमायुक्त, उप्र एवं प्रबंध निदेशक, उप्र वित्त विकास निगम, कानपुर का अतिरिक्त प्रभार। 

22. संध्या तिवारी - जिलाधिकारी गोरखपुर - विशेष सचिव, माध्यमिक शिक्षा। 

23. राजीव रौतेला - प्रतीक्षारत - जिलाधिकारी गोरखपुर। 

24. रुद्रप्रताप सिंह -सचिव व अपर आवास आयुक्त, आवास विकास परिषद तथा आवास आयुक्त निदेशक, नगर भूमि, सीमारोपण, उप्र लखनऊ- प्रतीक्षारत।

25. धीरज साहू - आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद - आवास आयुक्त निदेशक, नगर भूमि, सीमारोपण, उप्र लखनऊ। 

26. लीना जौहरी - प्रतीक्षारत - आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद, उप्र लखनऊ। 

27. रमाकांत पाण्डेय - जिलाधिकारी संतकबीरनगर - विशेष सचिव, नगर विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम।

28. मार्कण्डेय शाही - नियंत्रक बाट व माप, उप्र - जिलाधिकारी, संतकबीरनगर। 

29. कुमार रविकांत सिंह - जिलाधिकारी, कानपुर देहात - अपर आयुक्त, ग्राम्य विकास विभाग। 

30. राकेश कुमार सिंह - विशेष सचिव, कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा - जिलाधिकारी कानपुर देहात। 

31. संदीप कौर - जिलाधिकारी, जालौन - विशेष सचिव, कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा। 

32. नरेन्द्र शंकर पाण्डेय - विशेष सचिव, वित्त विभाग - जिलाधिकारी, जालौन। 

33. प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव - उपाध्यक्ष वाराणसी विकास प्राधिकरण - विशेष सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन। 

34. पुलकित खरे - मुख्य विकास अधिकारी वाराणसी - उपाध्यक्ष, वाराणसी विकास प्राधिकरण। 

35. बृजराज सिंह यादव - विशेष सचिव एवं राज्य संपत्ति अधिकारी - विशेष सचिव, ग्राम्य विकास विभाग। 

36. योगेश कुमार शुक्ल - विशेष सचिव, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग - विशेष सचिव, राज्य संपत्ति अधिकारी, उप्र, लखनऊ। 

37. श्याम नारायण त्रिपाठी - सदस्य राजस्व परिषद उप्र, मुख्य कार्यपालक अधिकारी काशी विश्वनाथ मंदिर, वाराणसी- सदस्य राजस्व परिषद के कार्यभार से अवमुक्त। 

38. कर्ण सिंह चौहान - जिलाधिकारी शाहजहांपुर - विशेष सचिव, राजस्व विभाग। 

39. नरेन्द्र कुमार सिंह - विशेष सचिव, ग्राम्य विकास एवं निदेशक सोशल आडिट, उप्र - जिलाधिकारी, शाहजहांपुर। 

40. कंचन वर्मा - जिलाधिकारी मीरजापुर - उपाध्यक्ष, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण। 

41. विमल कुमार दुबे - प्रतीक्षारत - जिलाधिकारी मीरजापुर।

आजम खां के जौहर ट्रस्ट की 70 हेक्टेयर भूमि सरकार ने वापस ली


 रामपुर । सपा सांसद मोहम्मद आजम खां के जौहर ट्रस्ट द्वारा जौहर यूनिवर्सिटी के लिए खरीदी गई करीब 70 हेक्टेयर जमीन शासनादेश के उल्लंघन की जद में आने के कारण सरकार में निहित कर ली गई है।

एडीएम (प्रशासन) जगदंबा प्रसाद गुप्ता की कोर्ट ने जौहर विवि की यह जमीन राज्य सरकार में निहित करने का फैसला सुनाया है। साथ ही एसडीएम सदर को जमीन पर कब्जा लेकर इसे इंद्राज कराने का आदेश दिया है।

जौहर ट्रस्ट के नाम पर 2005 से लेकर अब तक लगभग 75.0563 हेक्टेयर जमीन खरीदी गई थी। मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व वाली सपा सरकार की कैबिनेट के फैसले में जौहर ट्रस्ट द्वारा खरीदे जाने वाली जमीन पर स्टांप शुल्क से छूट दी गई थी। ट्रस्ट के नाम पर जो 70.005 हेक्टेयर जमीन खरीदी गई उसके लिए स्टांप शुल्क का भुगतान नहीं किया गया। कैबिनेट से जो प्रस्ताव पास हुआ था उसमें शर्त थी कि ट्रस्ट की ओर से लोकहित से जुड़े कार्य कराने होंगे। अल्पसंख्यक, गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा देनी होगी। 

करीब साल भर पहले डीएम के आदेश पर एसडीएम सदर ने जौहर ट्रस्ट की इस जमीन की जांच की, जिसमें पाया गया कि जौहर ट्रस्ट ने जौहर विवि के लिए खरीदी 70.005 हेक्टेयर जमीन में शासन की शर्तों का उल्लंघन किया है। जिसके बाद एडीएम कोर्ट में वाद दायर कराया गया। जौहर ट्रस्ट की ओर से उनके अधिवक्ता ने दलील दी थी कि आरोप निराधार हैं। जबकि, डीजीसी रेवेन्यु ने एसडीएम की जांच को कोर्ट में सही करार दिया था। दोनों पक्षों को सुनने के बाद शनिवार को इस मामले में एडीएम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया। जिसमें जौहर ट्रस्ट की 70.005 हेक्टेयर जमीन सरकार में निहित करने का आदेश दिया गया है। कोर्ट ने एसडीएम सदर को आदेश के अनुपालन के लिए कहा है।

श्री राम मंदिर के निर्माण के लिए नई मंडी में हुआ धन संग्रह

मुजफ्फरनगर l


प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर का निर्मान श्री राम जन्म भूमि अयोध्या राष्टीय स्वाभिमान की पुनर्प्रतिष्ठा में हो रहा है भव्य मंदिर निर्माण हेतु सहयोग संग्रह करने के लिए घर घर जाकर सहयोग इकट्ठा करना शुरू किया जा रहा है जिसमें नई मंडी मंडल क्षेत्र के शिवपुरी में खंड प्रमुख शोभित, बस्ती प्रमुख नितिन वह भूपेंद्र सिंह प्रांत मंत्री विस्व हिंदू परिषद के साथ नई मंडी मंडल अध्यक्ष राजेश पाराशर राम मंदिर संग्रह राशि अभियान से जुड़े संगठन के सभी कार्यकर्ताओं ने सहयोग संग्रह इनके सानिध्य में अभियान चल रहा है भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता राष्टीय सव्यसेवक संघ ,वह विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में कार्य कर रहे है संगठन से जुड़े सभी कार्यकर्ताओं ने समर्थन राशि इकट्ठा करना शुरू किया है जिससे जो भी श्रद्धा अनुसार संग्रह हो रहा है उसकी रसीद सहयोग देने वाले को दी जा रही है एवम सहयोग संग्रह करने में पूर्ण रूप से विश्वसनीयता वह पूर्ण रूप से कूपन कलेक्ट किए जा रहे हैं नई मंडी मंडल क्षेत्र में सहयोग संग्रह में भूपेंद्र सिंह प्रांत मंत्री विश्व हिंदू परिषद, नई मंडी मंडल अध्यक्ष राजेश पराशर,पूर्व विधायक अशोक कंसल, नरेश सिंगल, पूर्व सभासद विवेक गर्ग, प्रियंक गुप्ता सेक्टर संयोजक, नरेंद्र कुमार, रोशनी पांचाल मंडल सदस्य, अंकुर शर्मा आदि का महत्वपूर्ण सहयोग संग्रह करने में पूर्ण समर्थन रहा

मुख्यमंत्री रविवार को थानाभवन आएंगे


शामली । कल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल थानाभवन पहुंचेंगे। वे गन्ना मंत्री सुरेश राणा के आवास पर पहुंचेंगे। सुरेश राणा के पिता के निधन के बाद परिवार से मिलने मुख्यमंत्री आ रहे हैं। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। वे एक बजे वहां पहुंचेंगे। 

शिक्षक नेता ओम प्रकाश शर्मा का निधन


मेरठ । लंबे समय तक शिक्षक राजनीति के सर्वेसर्वा रहे प्रमुख शिक्षक नेता ओम प्रकाश शर्मा का निधन हो गया। वे कुछ समय से बीमार चल रहे थे। वे 85 वर्ष के थे। 

करीब 5 दशक से भी ज्यादा समय तक लगातार उत्तर प्रदेश विधान परिषद में सदस्य रहे ओमप्रकाश शर्मा गत माह हुए विधान परिषद की शिक्षक सीट के चुनाव में वे पहली बार पराजित हो गये थे। उन्हें भारतीय जनता पार्टी के श्रीचंद शर्मा ने पराजित किया था ।बताया जाता है कि उन्होंने खुद को कुछ अस्वस्थ महसूस किया और उसके बाद उनके चिकित्सक पुत्र ने उनका उपचार शुरु किया लेकिन इसके कुछ ही देर बाद उनका निधन हो गया।

उतर प्रदेश शिक्षक राजनीति का 50 साल से नेतृत्व कर रहे शिक्षक नेता व निवर्तमान एमएलसी ओमप्रकाश शर्मा एक बड़ा नाम थे । 50 साल तक ओमप्रकाश शर्मा के इर्द-गिर्द ही शिक्षकों, कर्मचारियों की राजनीति घूमती रही। ओम प्रकाश शर्मा ने विधान परिषद का पहला चुनाव 1970 में जीता था। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। अंतिम चुनाव उन्होंने 2014 में जीता था। शर्मा की लोकप्रियता 90 के दशक में इतनी थी कि सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हुई और साढ़े 10 बजे तक उन्हें प्रथम वरीयता के 50 प्रतिशत से ज्यादा वोट मिल जाते थे। गत दिनों मिली हार पर उन्होंने साफ कहा था कि हार से शिक्षकों के आंदोलन पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। शिक्षक हित में आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने यह भी आराेप गाया था कि षडयंत्र के साथ सरकार ने उन्हे हराया है। चुनाव हारने के बाद भी पूर्व एमएलसी ओम प्रकाश शर्मा शिक्षकों के हित के लिए प्रयासरत थे। शनिवार काे भी वे जीआईसी में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे।

वयोवृद्ध शिक्षक नेता के निधन के समाचार से शिक्षक वर्ग में शोक की लहर दौड़ गई है ।

अधिवक्ता की पत्नी ने की आत्महत्या


 मेरठ। एक अधिवक्ता की पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली। बाद में शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रथम दृष्टया पुलिस की जांच में आत्महत्या के पीछे प्रेम प्रसंग का विवाद बताया जा रहा है।

गंगानगर जेएफ 198 में तोपखाना के मूल निवासी हरीश यादव पुत्र रमेश कुमार सपरिवार किराए पर रहते हैं। वह मेरठ कचहरी में अधिवक्ता सुनील कुमार राणा के साथ जूनियरशिप कर रहे हैं। किराए के मकान में उनकी पत्नी सरिता यादव व उनके दो बच्चे दिव्यांशी और प्रियांशु साथ रहते हैं। शनिवार व रविवार दो दिनों के लिए दोनों बच्चों को उनके दादा-दादी के पास छोड़ दिया जाता है।

शनिवार सुबह हरीश यादव कचहरी के लिए निकल गए थे। शनिवार दोपहर मकान मालिक नरेंद्र कुमार ने हरीश को फोन पर सूचना दी कि उनकी पत्नी फांसी पर लटकी हुई है। वह कचहरी से आनन-फानन में घर पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद शव को नीचे उतारा गया अधिवक्ता की पत्नी सरिता ने पंखे से दुपट्टे के सहारे आत्महत्या की। मौके पर सीओ सदर देहात पूनम सिरोही भी पहुंची और अधिवक्ता से उनकी पत्नी के विवाद के बारे में जानकारी ली। 

खेत पर मिला दिल्ली के युवक का शव


मुजफ्फरनगर । मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव बेगराजपुर निवासी छत्रपाल पुत्र पीरू सिंह के खेतों के पास नाली में एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला। उसके पास से लक्ष्मण सिंह पुत्र ठपसिंह निवासी बीकानेर हाउस,शाहजहां रोड दिल्ली का पहचान पत्र वोटर कार्ड प्राप्त हुआ है।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी भिजवा दिया है।

व्यापारियों ने मनाया वैक्सीन का जश्न


मुजफ्फरनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज सुबह एक सादगी भरे कार्यक्रम में देश को कोरोना वैक्सीन समर्पित की है, जिसके बाद देशभर में वैक्सीननैशन शुरू कर दिया गया है। इसी खुशी में झांसी रानी व्यापार मंडल ने एक कार्यक्रम का आयोजन कर देश के वैज्ञानिकों व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी। कार्यक्रम का उद्घाटन एडीएम ई अमित कुमार सिंह व सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह ने किया। उन्होंने कोरोना वैक्सीन बनने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पिछले 10 महीने से हम सब देशवासी कोरोना से जूझ रहे थे, लेकिन अब कोरोना वैक्सीन बनने से सभी को टीके लगाए जाने का अभियान आज से शुरू कर दिया गया है। इस मौके पर झांसी रानी व्यापार मंडल के व्यापारियों को भी कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया गया है। व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष विक्की चावला ने कोरोना वैक्सीन जनपद आने पर सभी अधिकारियों का आभार जताया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी को शाल ओढाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर स.  अमरजीत सिंह सिडाना, सरदार धनप्रीत सिंह चन्नी बेदी, सुनील तायल, पीयूष अग्रवाल, निधिशराज गर्ग, अशोक छाबड़ा, स. हरप्रीत सिंह सन्नी, संजय मदान, संजय चावला, पंकज गुप्ता, बिट्टू सिखेडा, सुरेंद्र मित्तल, हरीश पालीवाल, कुणाल चौधरी लक्की, मनीष चौधरी उर्फ गोलू, राजेंद्र सलूजा, राजकुमार कालरा आदि मौजूद रहे।

भाकियू की पंचायत में तय होगी दिल्ली की रणनीति


मुजफ्फरनगर । दिल्ली के बार्डर पर चल रहे किसान आंदोलन को और गति देने के लिए भाकियू की पंचायत में चर्चा होगी। 

कल सिसौली स्थित भाकियु मुख्यालय पर किसानों की मासिक पंचायत होगी। जिसकी अध्यक्षता भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत करेंगे। भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत के निजी सचिव कमल मित्तल ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि कल सिसौली स्थित भाकियु मुख्यालय पर एक महत्वपूर्ण मासिक पंचायत होगी, जिसमें दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे किसानों के आंदोलन में किसानों की संख्या को और अधिक बढ़ाने के लिए किसानों की एक समिति गठित की जाएगी। समिति के सदस्य गांव गांव में जाकर किसानों से मिलकर उन्हें दिल्ली आंदोलन में हिस्सा लेने के लिए समय निकालने का अनुरोध करेंगे। क्योंकि आजकल गन्ना कटाई के कारण अधिकांश किसान व्यस्त हैं।

जिले में 16 मार्च तक निषेधाज्ञा लागू


मुजफ्फरनगर । अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) अमित सिंह ने बताया कि जनपद में वर्तमान में विभिन्न संस्थाओं द्वारा संचालित प्रतियोगी/सामान्य परीक्षाएं आयोजित की जा रही है, तथा आगामी दिनों में गणतंत्र दिवस, मौ0 हजरत अली का जन्म दिवस, संत रविदास जयन्ती एवं महाशिवरात्रि आदि त्यौहार मनाये जाने प्रस्तावित है इसके अतिरिक्त विभिन्न राजनैतिक/सामाजिक संगठनों के द्वारा धरना प्रदर्शन के दृष्टिगत अवाॅछनीय तत्वों द्वारा कानून एवं शान्ति व्यवस्था के विपरीत कार्य करते जनपद की शान्ति एवं कानून व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव डाला जा सकता है। इसके अतिरिक्त वर्तमान में नोवेल कोरोना वायरस(कोविड-19) से संक्रमण प्रभावी है, जिसके नियन्त्रण हेतु जनपद में आज से व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए वैक्सीन लगाये जाने (टीकाकरण अभियान) का कार्यक्रम शुरू हो रहा है। इस परिप्रेक्ष्य में  जनपद के 21 थाना क्षेत्रों, जिसमें महिला थाना में भी प्रतिबन्धात्मक आदेश लागू है।

अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) अमित सिंह ने बताया कि वर्तमान परिवेश में शान्ति एवं कानून व्यवस्था/लोक पर शान्ति बनाए रखने के उद्देश्य से जनपद में 16 मार्च 2021 तक धारा 144 दण्ड प्रक्रिया संहिता के अन्तर्गत प्रतिबन्धात्मक आदेश निर्गत किये जाते है। इस आदेश का उल्लंघन भारतीय दण्ड संहिता की धारा-188 के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध होगा।

गिरा कोरोना का ग्राफ मिले 11 संक्रमित

 


मुजफ्फरनगर। जिले में कोरोना वैक्सीनेशन शुरू होने के साथी आज कोरोना संक्रमण का ग्राफ भी  काफी नीचे आ गया और कुल 11 लोग कोरोनावायरस पीड़ित मिले। इनमें शहरी क्षेत्र में कुल 3 लोग कोरोनावायरस संक्रमित पाए गए हैं।

मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में फांसी पर झूलता मिला शव


 मुजफ्फरनगर । जिले के मेडिकल कॉलेज में पंखे से लटका शव मिलने से सनसनी फैल गई। 

मिली जानकारी के अनुसार मंसूरपुर थाना क्षेत्र के बेगराजपुर में स्थित मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में भोपा निवासी 24 वर्षीय मोहित का शव कमरे में फांसी पर झूलता हुआ मिला। जिसके बाद मेडिकल कॉलेज में सनसनी फैल गई। मेडिकल कॉलेज के स्टाफ ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया भेज दिया। इलाहबास शुक्रताल थाना भोपा निवासी 25 वर्षीय गौरव उर्फ मोहित वर्ष 2018 से मुजफ्फरनगर मैडिकल कालेज में वार्ड ब्वाय के रूप में कार्यरत था।गौरव ने मुजफ्फरनगर मैडिकल कालेज से ही नर्सेज का कोर्स किया था। वह मैडिकल कालेज के हास्टल में ही रहता था। शुक्रवार शाम आठ बजे ड्यूटी करके अपने क्वाटर पर चला गया था मगर शनिवार की देर सांय लगभग साढ़े 5:30 बजे जब उसके साथी ने हास्टल के कमरे का दरवाजा खोलना चाहा तो वह अंदर से बंद था तब खिड़की से झांका तो उसने कमरे में गौरव का शव फांसी से लटकता पाया। कालेज के हास्टल में वार्ड ब्वाय का फांसी लगा शव मिलने से हड़कम्प मच गया।सूचना पाकर सीओ खतौली आशीष प्रताप सिंह व मंसूरपुर थानाध्यक्ष केपी सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस के द्वारा परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। सूचना पाकर मृतक के रिश्तेदार संजय पुत्र ओम प्रकाश निवासी नयागांव मीरापुर थाना शाहपुर ने आत्महत्या की तहरीर पुलिस को दी।पुलिस ने पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

भाजपा ने अश्विनी त्यागी समेत छह और एम एल सी उम्मीदवार घोषित किए


लखनऊ । उत्तर प्रदेश में विधानसभा परिषद की 12 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की सूची भाजपा ने जारी कर दी है। भाजपा ने शनिवार को अश्विनी त्यागी समेत छह उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए हैं। भाजपा ने यूपी में मानवेन्द्र सिंह, गोविंद नारायण शुक्ला, सलिल बिश्नोई, अश्वनी त्यागी, धर्मवीर प्रजापति और सुरेन्द्र चौधरी को उम्मीदवार बनाया है। आपको बतादें कि यूपी विधानसभा परिषद की 12 सीटों पर होने वाले चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। बुधवार को निर्वाचन आयोग द्वारा तारीखों के ऐलान के बाद से ही सभी पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों के नामों पर मंथन करना शुरू कर दिया है। सपा और भाजपा अपने-अपने उम्मीदवारों को उतार चुकी है। चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 11 नवंबर को अधिसूचना जारी की जाएगी। प्रत्याशी 11 से 18 जनवरी तक पर्चा दाखिल कर सकेंगे। 19 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच और 21 जनवरी को नाम वापसी होगी। मतदान सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक होगा। उसी दिन शाम पांच बजे से मतगणना भी शुरू हो जाएगी।

बर्ड फ्लू से हुई थी मीरापुर में कौवों की मौत


 बरेली । मुजफ्फनगर में एक दिन पहले कौवों की मौत बर्ड फ्लू से होने की पुष्टि हुई है। वहां से भेजे सैंपल में भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) ने बर्ड फ्लू की पुष्टि की है। दूसरी ओर उत्तराखंड के रामनगर और उत्तर प्रदेश के बरेली व पीलीभीत से आए पॉल्ट्री के सैंपल निगेटिव मिले हैं। तीन दिन पहले पीलीभीत से आई मुर्गी में बर्ड फ्लू मिला था।

मुजफ्फरनगर में गुरुवार को अचानक दर्जनों पक्षियों की मौत हो गई थी। इसमें कौवों के साथ कोयल भी थीं। मीरापुर क्षेत्र के गांव कुतुबपुर में अचानक से करीब एक दर्जन कौवों की मौत होने के बाद ग्रामीणों ने उनके शव दफना दिए थे। इनका पोस्टमार्टम भी पशुपालन विभाग की ओर से कराया गया था। साथ ही इनके सैंपल आईवीआरआई में जांच के लिए भेजे गए थे। आईवीआरआई की जांच में मुजफ्फरनगर के कौवों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है।

कौवों में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद स्थानीय पॉल्ट्री फार्म पर भी खतरा बढ़ गया है। दाना पानी की तलाश में कौवे उड़कर पॉल्ट्री फार्म पहुंच सकते हैं और बर्ड फ्लू से संक्रमित कोई कौवा संक्रमण फैला सकता है। ऐसे में केंद्रीय पक्षी अनुसंधान संस्थान के निदेशक ने बताया कि पॉल्ट्री फार्म पर दाना और पानी खुले में न रखें।

पूछा हेमामालिनी ने: कृषि कानूनों में खराबी क्या है?


मथुरा। भाजपा सांसद हेमामालिनी ने कहा है कि किसान विपक्ष के दुष्प्रचार में आकर समस्या को बेकार में बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसान सरकार का साथ दें। विपक्ष के बहकावे में न आएं। कृषि कानून सही हैं। उन्होंने सवाल किया कि इन कानूनों में क्या खराबी है। 

कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन के बाद मथुरा आईं सांसद हेमामालिनी ने बुधवार को वृंदावन स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि किसानों को बताना चाहिये कि कृषि कानूनों में क्या खराबी है। उन्हें बताना चाहिये कि उन्हें इसमें क्या चाहिये। समझे बगैर किसान इसका विरोध कर रहे हैं, कृषि कानून सही हैं।

उन्होंने कहा कि वार्ता के दौरान किसान कमी नहीं बता पाते और सिर्फ यह कहते हैं कि इन तीनों कानूनों को वापस करो। भाई वापस क्यों करें, यह तो बताओ। सांसद ने कहा कि विपक्ष द्वारा इन किसानों को भड़काया जारहा है। इसीलिए ये किसान नहीं समझ रहे हैं। अगर वह इसे समझेंगे तो ये कृषि कानून बहुत अच्छे रहेंगे।

मेरठ की बसपा मेयर व पति सपा में शामिल


लखनऊ । शनिवार को करीब 400 लोगों ने सपा की सदस्यता ली है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बसपा से आए सभी सदस्यों को सदस्यता ग्रहण कराई। सपा में शामिल होने वालों में कई बड़े दिग्गज शामिल हैं। मेरठ की मेयर और उनके पति ने भी सपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। 

पंचायत चुनाव और विधान परिषद चुनाव से पहले अखिलेश यादव ने बसपा में बड़ी सेंध लगाई है। पूर्व मंत्री योगेश वर्मा के साथ बरेली से बसपा के पूर्व विधायक विजय पाल और मेरठ की महापौर सुनीता वर्मा ने शनिवार को लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यालय में सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने सपा की सदस्यता ग्रहण की। योगेश वर्मा मेरठ के बसपा से लोकसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं।

योगेश को पश्चिमी यूपी में दलित बिरादरी में बड़ी पैठ रखने वाला माना जाता है। साथ ही पूर्व मंत्री अवेधश वर्मा तथा पूर्व विधायक विजय यादव ने भी सपा में अपनी वापसी की है।

श्री राम मंदिर निर्माण हेतु निधि संग्रह अभियान

मुजफ्फरनगर l श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु निधि संग्रह महाअभियान के दौरान आज लक्ष्मीनगर के महावीर भाग विष्णू शाखा की अबुपुरा बस्ती में भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय गर्ग के नेतृत्व में अपनी टोली के साथ घर घर पर सम्पर्क कर समपर्ण राशी की अपील कर श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ न्यास द्वारा जारी कूपन काटकर धन संग्रह किया इस दौरान राम भक्तो ने अपनी स्वेच्छा से राम मन्दिर निर्माण में सहयोग राशी अर्पित की संग्रह टोली में भाजपा नेता विकास अग्रवाल,प्रदीप जैन,रेशू गर्ग,अनुभव सैनी,अमन सैनी,सचिन सैनी,आकाश अरोरा साथ रहे।

सबको साथ लेकर चलेंगेः सुबोध शर्मा

 मुजफ्फरनगर। कांग्रेस पार्टी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष सुबोध शर्मा ने कहा है कि पार्टी को मजबूत बनाने के लिए सबको साथ लेकर चलेंगे। 


आज आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय महामंत्री और राष्ट्रीय नेतृत्व व प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त किया और कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व ने प्रदेश नेतृत्व ने मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी है उनका मैं पूर्ण लगन व निष्ठा से पालन करूंगा और पार्टी के प्रति समर्पित रहूंगा जनपद में गांव देहात व शहर से सभी छोटे बड़े कार्यकर्ताओं को घर घर जाकर बात कर संतुष्ट कर उन्हें संगठन से जोड़कर सबको साथ लेकर चलूंगा। किसी भी पदाधिकारी व कार्यकर्ता की कोई भी दिक्कत व समस्या है उसे सुनकर समस्या सुलझाकर अपने साथ पार्टी को मजबूत करने में उनका सहयोग लूंगा। उन्होंने कहा कि समय-समय पर पत्रकारों से बातचीत कर राय मशवरा लेकर पार्टी हित में काम करता रहूंगा वही कहा कि आगामी पंचायत चुनाव में पार्टी हाईकमान का जो भी आदेश होगा उसी तरह चुनाव लड़ा जाएगा। आज प्रेस वार्ता में कांग्रेस पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सुबोध शर्मा कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक, निशांत मलिक, राहुल शर्मा व शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ सहित कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कांग्रेस की मजबूती पर बैठक में चर्चा

 मुजफ्फरनगर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर संगठन सृजन अभियान के तेरहवें दिन एक बैठक गांधी कालोनी में शहर कांग्रेस कमेटी कोषाध्यक्ष डॉ धर्मेन्द्र के क्लिनिक पर रखीं गई। बैठक में मुख्य रूप से संगठन के विस्तार पर चर्चा हुई। और आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस पार्टी द्वारा गांधी कालोनी के वार्ड 9 एवं 29 के लिए वार्ड अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर विस्तृत रूप से विचार-विमर्श किया गया।साथ ही निष्क्रिय हुए पुराने कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से जुड़े साथियों को पुनः सक्रिय करने पर जोर दिया गया। आगामी पंचायत चुनाव पर भी चर्चा हुई, पार्टी को मजबूत करने के लिए रणनीति बनाने पर जोर दिया गया। और अन्य अनेक विषयों पर भी बैठक में अहम निर्णय लिए गए।

आज के संगठन सृजन अभियान के कार्यक्रम में मुख्य रूप से शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ, शहर कोषाध्यक्ष डॉ धर्मेन्द्र, शहर उपाध्यक्ष अहसन जमीर, शहर महासचिव धीरज महेश्वरी, शहर सचिव पं प्रहलाद कौशिक, शहर सचिव सगीर मलिक, शहर सचिव विजेन्द्र सिंह पतेल, शहर सचिव फैय्याज सलमानी, महिला जिलाध्यक्ष गीता काकरान, अल्पसंख्यक कांग्रेस शहर अध्यक्ष सलीम अहमद अंसारी सभासद, वरिष्ठ कांग्रेसी सत्यपाल सिंह काकरान, जगदीश अरोरा, कन्हैयालाल किंगर, एडवोकेट विष्णु अनेजा, जगदीश बिंद्रा, एडवोकेट सतेन्द्र आदि सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।


खतौली में टीकाकरण से पहले आशाकर्मी को आए चक्कर

 मुजफ्फरनगर। आज कोरोना टीकाकरण के दौरान आशा कर्मी की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। घटना से स्वास्थ्य केंद्र पर अफरा-तफरी मच गई। वहीं महिला को जिला अस्घ्पतला में भर्ती करा दिया गया है। हालांकि तब तक उसे टीका नहीं लगाया गया था।

टीकाकरण सेशन वार्ड मढ़करीमपुर गांव की आशा रुकमणी टीका लगवाने पहुंची थी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। चिकित्सकों का दावा है कि आशा की तबीयत टीकाकरण को देखकर घबराहट से बिगड़ी है। आशा कर्मी स्वास्थ्य केंद्र पर टीका लगवाने के लिए गई हई थी। लेकिन अभी इनकी टीका लगवाने की बारी नहीं आई थी। इसी बीच इस घटना से अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। बताया जाता है कि घबराहट से वह चक्कर खाकर गिर गई। इसके बाद वहां अफरा-तफरी का आलम था। तुरंत ही आशा संगिनी रूकमणी को प्राथमिक उपचार दिया गया। जिस में सामने आया कि आशा संगिनी की दिल की धडकन बढ़ी हुई है। इसके कारण अत्यधिक घबराहट के चलते उन्हें तत्काल 108 एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। आशा संगिनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गालिबपुर में कार्यरत है। चिकित्सकों ने बताया कि रुकमणी को अभी टीका नहीं लगाया गया था। ऐसे में घबराहट में उसे यह समस्या पैदा हुई।


जनपद में 18 जनवरी से 17 फरवरी तक चलेगा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह

 मुजफ्फरनगर। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन/प्रर्वतन ने बताया कि सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशो के क्रम में 18 जनवरी से 17 फरवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह म


नाया जायेंगा। उन्होने बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में आम जनता को जागरूक करने एवं यातायात के नियमों का पालन करने के लिए भी जानकारी उपलब्ध कराई जायेंगी। उन्होने बताया कि एक माह तक चलने वाले इस अभियान में स्कूली छात्रों के द्वारा जागरूकता रैली, ड्राईवरों का स्वास्थ्य परीक्षण और वाहन चलाते समय नशे का प्रयोग न करने तथा हेल्मेट की आवश्यकता आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी जायेगी।

सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन/प्रर्वतन ने बताया कि इस आयोजन में प्रत्येक दिन नये विषय पर जानकारी दी जायेंगी। उन्हांेने बताया कि 18 जनवरी को उद्घाटन एवं सडक सुरक्षा शपथ ग्रहण समस्त विभाग में करायी जायेगा। उन्होने बताया कि 19 जनवरी को जनपदीय कार्यलयों के कर्मचारी एवं अधिकारियों का सड़क सुरक्षा के संबध में अॅानलाइन प्रशिक्षण दिया जायेगा व डंªाइविंग रेगलुेशन, 2017 एवं मोटर वाहन संशोधन अधिनियम, 2019 के बारे में अधिकारियां व कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जायेंगा। इसी प्रकार यातायात कमिर्यों के कार्य व्यवहार, टर्न आउट व आचरण में सुधार पर विषेष ध्यान दिया जाये एवं यातायात पुसिल कर्मियों को यातायात संकेतों के संचालन का प्रषिक्षण दिया जाये। डंाइविंग रेगुलेशन, 2017 एवं मोटर वाहन संशाधोन अधिनियम, 2019 के बारे में अधिकारियांे /कर्मचारियांे को प्रशिक्षित किया जायेंगा। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जिला अस्पतालों में वाहन चालकों का स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण एवं कोविड-19 के प्रति जागरूक किया जायेंगा। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन/प्रर्वतन ने बताया कि 20 जनवरी को हेल्मेट व सीटबैल्ट के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस व परिवहन विभाग के द्वारा विशेष अभियान चलाया जायेंगा। उन्होने बताया कि परिवहन निगम अपने चालकों परिचालकों की नशा करके बस चलाने एवं ओवरस्पीडिंग के विरू( चेंकिग कर उन्हें जागरूक करने का भी अभियान चलाया जायेंगा। उन्होंने बताया कि 21 जनवरी को ग्रामीण क्षेत्रों में हेल्मेट एवं सीटबेल्ट के संबध में लोगों को जागरूक करना एवं चंेकिग अभियान व ग्रामीण क्षेत्रों में परिवहन निगम अपने चालकों परिचालकों की नशा करके बस चलाने एवं ओवरस्पीडिंग के विरू( चेंकिग कर उन्हें जागरूक करने का अभियान चलाया जायेगा। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन/प्रर्वतन ने बताया कि 23 जनवरी को मोबाइल फोन के प्रयोग एवं एवं डंकन ड्रंाइविंग के विरू( जागरूकता अभियान व परिवहन निगम अपने चालकों परिचालकों की नशा करके बस चलाने एवं ओवरस्पीडिंग के विरू( चेंकिग कर उन्हें जागरूक करने की कार्यवाही की जायेंगी। उन्होने बताया कि 25 जनवरी को लेन डंªाईविंग एवं रांग साइड डंªाईविंग के संबध में जागरूकता अभियान जिसमें परिवहन निगम के चालकों की सहभागिता भी सुनिश्चित की जायेगी। साथ ही लोक निर्माण विभाग दिशा सूचकों ओर डार्क जोन के बारे में जानकारी दी जायेंगी। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन/प्रर्वतन ने बताया कि 26 जनवरी को ध्वजारोहण के पश्चात् संविधान की प्रतिज्ञा साथ-साथ सडक सुरक्षा की शपथ दिलायी जायेगी। उन्होने बताया कि 27 जनवरी को जनपद स्तर पर ट्रक आॅपरेटर्स एसोसिएशन के द्वारा सडक सुरक्षा के सम्बन्ध में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा एवं सभी बस स्टेशनो पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम द्वारा चालको/परिचालको एवं यात्रियों को सडक सुरक्षा एवं कोविड क सम्बन्ध में जागरूक किया जायेगा। तथा हेल्मेट एवं सीटबेल्ट के बारे में लोगो को जागरूक करना एवं चेकिंग अभियान चलाया जायेगा। उन्होने बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा अवेैध ढाबा हटाये जाने की कार्यवाही में पुलिस विभाग सहयोग प्रदान करेगा। उन्होने बताया कि 28 जनवरी को बस यूनियन के माध्यम से बसो के चालकों/ परिचालकों को सडक सुरक्षा के सम्बन्ध में प्रशिक्षित किया जायेगा। उन्होने बताया कि 29 जनवरी को आॅटो, टैम्पो, टैक्सी आॅपरेटर्स एसोसिएशन के सहयोग से चालकों को सडक सुरक्षा के सम्बन्ध में प्रशिक्षण/ जागरूक किया जायेगा। उन्होने बताया कि मोबाइल फोन का प्रयोग एंव ड्रंकन ड्रांइविंग के सम्बन्ध में लोगो को जागरूक करना एवं चंेकिंग अभियान चलाया जायेगा।

सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन/प्रर्वतन ने बताया कि 30 जनवरी टैक्टर चालको को विभिन्न भटठा/मडियों/ चीनी मिलो पर जागरूक एवं प्रशिक्षित किया जायेगा। चीनी मिलो के सहयोग से टैक्टरों/ट्रालियो/ट्रालियो में रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगवाया जाये। उन्होने बताया कि लोक निर्माण द्वारा अवैध ढाबा हटाये जाने की कार्यवाही में पुलिस विभाग सहयोग प्रदान करेगा। परिवहन निगम की बसो में अधिकारियों द्वारा सडक सुरक्षा मानको-सीटबेल्ट, बैक मिरर, बैक लाइट, इंडीकेटर, फ्रांग लाइट व रेट्रो रिफ्लेटिव टेप के लगे होने का सत्यापन तथा न लगा पाये जाने पर लगाये जाने की कार्यवाही की जायेगी। उन्होने बताया कि 31 जनवरी को रविवार के प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री आरोग्य मेला में चालको, परिचालको, यातायातो पुलिस कर्मिया, प्रवर्तन सिपाही का परिवार सहित सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन/प्रर्वतन ने बताया कि 1 फरवरी को एन.सी.सी. कैडेट/एनएसएस एवं यातायात कर्मियो के छात्र छात्राओ के सहयोग से प्रमुख चैराहो पर पैदल यात्रियो को सडक सुरक्षा के प्रति प्रशिक्षित एवं जागरूक किया जायेगा। इसी प्रकार 2 फरवरी को परिवहन निगम की बसो में अधिकारियों द्वारा सडक सुरक्षा मानको-सीटबेल्ट, बैक मिरर, बैक लाइट, इंडीकेटर, फ्रांग लाइट व रेट्रो रिफ्लेटिव टेप के लगे होने का सत्यापन तथा न लगा पाये जाने पर लगाये जाने की कार्यवाही की जायेगी। उन्होने बताया कि 3 फरवरी को दिव्यांगजनो हेतु ड्रांइविंग लांईसेंस एवं अन्य प्रावधानांे के सम्बन्ध में जागरूकता कार्यक्रम किया जायेगा। 4 फरवरी को सेव लाइफ फाउण्डेशन द्वारा वाहन चालको को फस्र्ट रिस्पाॅण्डर की टेªनिंग होगीं। उन्होने बताया कि 5 फरवरी को एन.एच.ए.आई. के सहयोग से टोल प्लाजा पर रोड सेफ्टी कार्यक्रम एवं चालको का हेल्थ चेकप कैम्प का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार 6 फरवरी को सर्वाजनिक यात्री सेवायान से यात्रा के दौरान महिलाओ की सुरक्षा एवं सम्मान हेतु जागरूक किया जाये स हेतु परिवहन निगम अपने चालकोध्परिचालको को भी जागरूक करेगा। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन/प्रर्वतन ने बताया कि 7 फरवरी को रविवार के प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री आरोग्य मेला में चालको, परिचालको, यातायातो पुलिस कर्मिया, प्रवर्तन सिपाही का परिवार सहित सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा। उन्होने बताया कि 8 फरवरी को हेल्मेट एवं दोपहिया में तीन सवारी के विरूद्व चेंकिंग अभियान चलाया जायेगा। 09 फरवरी को सीट बेल्ट एवं मोबाइल के विरूद्व चेंकिंग अभियान चलाया जायेगा। उन्होने बताया कि 10 फरवरी को रांग साइड ड्राइविंग एवं नो पार्किंग के विरूद्व चेंिकंग अभियान चलाया जायेगा। इसी प्रकार 11 फरवरी को वाहनो में काॅली फिल्म, हूटर सायरन के विरूद्व चेंकिंग अभियान, 12 फरवरी को ओवरलोडिंग एवं रेट्रो रिफलेक्टिव टेप के सम्बन्ध में चेकिंग अभियान, 13 फरवरी को सामान्य बीमा कम्पनी ;जी.आई.सी.द्ध के सहयोग से सडक सुरक्षा में मोटर वाहन बीमा विषय पर वर्कशाॅप का आयोजन किया जायेगा। उन्होने बताया कि 14 फरवरी को रविवार के प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री आरोग्य मेला में चालको, परिचालको, यातायातो पुलिस कर्मिया, प्रवर्तन सिपाही का परिवार सहित सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा। 15 फरवरी को सडक सुरक्षा सम्बन्धी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन, 16 फरवरी को जनपद स्तर पर सडक सुरक्षा के प्रति कार्य करने वाली गैर सरकारी संस्थाओ द्वारा नवोन्मेषी कार्यक्रम की प्रस्तुति ;आॅनलाइन/आॅफ लाइनद्ध जिसमे परिवहन निगम के जनपद स्तरीय अधिकारी अपना प्रतिभाग सुनिश्चित करेगे। उन्होने बताया कि 17 फरवरी को समापन समारोह में जिला स्तर पर गुड सेमेरिटन, टैªफिक पुलिस, चिकित्सको को रोड सेफ्टी चैम्पियन के तौर पर सम्मानित करना जिसमें परिवहन निगम जनपद से अपने चालको/परिचालकों में से तीन श्रेष्ठ चालकों/परिचालकों को भी सम्मानित करायेगा। जनपद में सडक दुर्घटना में बिछडे हुए परिजनो की स्मृति में कैंडल मार्च निकाला जायेगा।

शहर का छात्र आदित्य गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होगा

 मुजफ्फरनगर। इस बार 26 जनवरी गणतंत्र परेड दिवस में नगर के प्रतिभाशाली छात्र को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठने का मौका मिलेगा। शहर के इस होनहार छात्र ने वर्ष 2020 उत्तर प्रदेश सीबीएससी बोर्ड 10जी क्लास में 99.4 प्रतिशत अंक लाकर टाॅप किया था। छात्र की उपलब्धि पर जहां परिवार में खुशी का माहौल है वही मुजफ्फरनगर के लिए यह गर्व की बात है।

उत्तर प्रदेश के जनपद के नई मंडी थाना क्षेत्र के निवासी विपुल कुमार आयरन जो राजस्थान के बीकानेर में केमिकल इंजीनियर के पद पर तैनात हैं उनके छोटे पुत्र 16 वर्षीय आदित्य एरन को उनकी प्रतिभा के चलते 26 जनवरी गणतंत्र परेड में शामिल होने का निमंत्रण मिला है। जिसके बाद प्रतिभाशाली छात्र के घर खुशियों का माहौल है बेटे की इस उपलब्धि पर आदित्य के माता पिता ने इसे जनपद के लिए गर्व की बात बताते हुए खुशी जाहिर की है। आदित्य मुजफ्फरनगर के एसडी पब्लिक स्कूल ने कक्षा 11 के छात्र हैं जिन्होंने वर्ष 2020 में सीबीएसई बोर्ड में 99 .4 प्रतिशत अंक लाकर उत्तर प्रदेश टाॅप किया था। छात्र की इस प्रतिभा को देखते हुए भारत सरकार ने होनर छात्र को गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने का निमंत्रण भेजा है। बेटे की इस उपलब्धि को लेकर आदित्य के माता पिता ने बेटे को तिलक लगा और गले में फूल मालाएं पहना कर मिठाइयां बाटीं। आदित्य ने जानकारी देते हुए बताया है कि उन्हें कुछ दिन पूर्व गवर्नमेंट आॅफ इंडिया मिनिस्ट्री एजुकेशन की ओर से एक निमंत्रण मिला था जिसमें उन्हें 26 जनवरी गणतंत्र दिवस परेड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठने का अवसर मिला है। आदित्य की माने तो उनके लिए जीवन में यह लाइफ अचीवमेंट है जब वह गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होंगे। आदित्य बड़े होकर साइंटिस्ट बनना चाहते हैं और अपने देश के लिए कुछ करना चाहते हैं। वही बेटे की उपलब्धि पर आदित्य के पिता ने बताया है कि कि हर मां बाप का सपना होता है कि उनका बेटा अपने माता-पिता का नाम रोशन करें आदित्य ने बहुत कम उम्र में यह कर दिखाया है हमें बड़ी खुशी है कि हमारा बेटा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस परेड में प्रधानमंत्री जी के निमंत्रण पर इस राष्ट्रीय पर्व में शामिल होगा।

जिलाधिकारी ने किया कोरोना वेक्सीन टीकाकरण का मखियाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से शुभारंभ

 



 मुजफ्फरनगर l जिले में आज से कोरोना वेक्सीन की शुरुआत जनपद के चार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोनावायरस वेक्सीन टीकाकरण की सबसे पहले डॉक्टरो से ही वैक्सीनेशन की शुरुआत जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मखियाली पर आयरन लेडी जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने की कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मखियाली पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ,सीएमओ डॉक्टर प्रवीण चोपड़ा ,एसडीएम सदर दीपक कुमार ,एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय सहित भारी पुलिस फोर्स मौजूद पुलिस सुरक्षा में हो रहा है कोरोना वायरस वेक्सीन का टीकाकरण एसएसपी अभिषेक यादव भी पहुँचे मखियाली सामुदायिक केंद्र पर




समर्पित संगठन ने किया चाय वितरण



मुजफ्फरनगर । समर्पित युवा समिति  एवं समर्पित महिला शक्ति समर्पित द्वारा प्रत्येक वर्ष सर्दियों में चलाए जाने वाले अभियान "आओ हाथ बढ़ाएं" के अंतर्गत इस वर्ष भी सर्दी में ठिठुर रहे जरूरतमंद लोगों में कंबल टोपी जुराब साथ ही चाय एवं बिस्किट का वितरण किया गया। 

आज समर्पित युवा समिति के सदस्यों ने चार टीमें बनाकर मुजफ्फरनगर शहर के विभिन्न स्थानों पर भ्रमण किया एवं जरूरतमंद लोगों तक उपरोक्त सामान पहुंचाया कार्यक्रम का  प्रारंभ समर्पित परिवार की परंपरा अनुसार राष्ट्रगान के साथ किया गया तत्पश्चात सभी सदस्य जुट गए जरूरतमंदों तक उपरोक्त सामान पहुचाने में भोपा रोड फ्लाईओवर, झांसी रानी, शिव मूर्ति ,जिला अस्पताल चौराहा एवं जिला अस्पताल जानसठ  रोड फ्लाईओवर  आदि स्थानों पर सेवा की गई साथ ही श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के अवतार पर्व के अवसर पर समर्पित परिवार द्वारा लगाए जा रहे रक्तदान शिविर  के प्रचार का कार्य भी किया गया एवं  पोस्टर बैनर लगाए गए। सर्दियों को ध्यान ध्यान में रखते हुए विशेष रूप से अदरक, इलायची, दालचीनी ,लौंग, काली मिर्च आदि युक्त चाय सभी ने बहुत पसंद की एवं कंबल इत्यादि प्राप्त कर के जरूरतमंद लोग बहुत ही प्रसन्न हुए एवं सभी ने दुआएं दी। आज के कार्यक्रम के लिए विशेष रूप से उस महान व्यक्तित्व का हृदय की गहराइयों से आभार जिन्होंने आज वित्रित की जाने वाली सामग्री की व्यवस्था की व अपना नाम भी गुप्त रखने का निवेदन किया, आज  मिलने वाली सारी दुआएं व सेवा का सारा पुण्य उन्हें व उनके परिवार को प्राप्त हो ऐसी परमात्मा से प्रार्थना है। 

आज के कार्यक्रम में एक छोटा सा स्लोगन भी  दिया गया "हम कंबल से बाहर और जरूरतमंद कंबल के अंदर" भयंकर सर्दी के बावजूद आज सभी सेवादारों का जोश व तल्लीनता देखने योग्य रही,आशा है हम सभी इसी प्रकार देश और समाज हित के कार्य में लगे रहेंगे।

ससुराल में युवक ने की आत्महत्या


मुजफ्फरनगर । एक युवक ने ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 

चरथावल थाना क्षेत्र के अलीपुरा के जंगल मे छप्पर में फांसी लगा शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह ने मामले की जानकारी ली। पुलिस ने शव का पंचनामा भरते हुए पीएम के लिए भेज दिया। मृतक गत दिवस दूधली में पत्नी से मिंलने आया था। 

सूचना पर मृतक के परिजन मौके पर पहुंच गए। पुलिस के मुताबिक ससुराल में आए युवक का शव फांसी पर लटका मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मिली जानकारी के अनुसार चरथावल थाना क्षेत्र में इ. मामले को लेकर तमाम चर्चाएं हैं।

आज का पंचांग एवँ राशिफल16 जनवरी 2021

 विज्ञापन 



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 

⛅ *दिनांक 16 जनवरी 2021*

⛅ *दिन - शनिवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - शिशिर*

⛅ *मास - पौष*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - तृतीया सुबह 07:45 तक तत्पश्चात चतुर्थी*

⛅ *नक्षत्र - शतभिषा 17 जनवरी प्रातः 06:10 तक तत्पश्चात पूर्व भाद्रपद*

⛅ *योग - व्यतिपात रात्रि 07:12 तक तत्पश्चात वरीयान्*

⛅ *राहुकाल - सुबह 10:04 से सुबह 11:26 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:19* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:17* 

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - विनायक चतुर्थी*

 💥 *विशेष - तृतीया को पर्वल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

💥 *ब्रह्म पुराण' के 118 वें अध्याय में शनिदेव कहते हैं- 'मेरे दिन अर्थात् शनिवार को जो मनुष्य नियमित रूप से पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उनके सब कार्य सिद्ध होंगे तथा मुझसे उनको कोई पीड़ा नहीं होगी। जो शनिवार को प्रातःकाल उठकर पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उन्हें ग्रहजन्य पीड़ा नहीं होगी।' (ब्रह्म पुराण')*

💥 *शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए 'ॐ नमः शिवाय।' का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है। (ब्रह्म पुराण')*

💥 *हर शनिवार को पीपल की जड़ में जल चढ़ाने और दीपक जलाने से अनेक प्रकार के कष्टों का निवारण होता है ।(पद्म पुराण)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞



🌷 *खांसी में* 🌷

😪 *अब ठंडी के दिन हैं, सर्दी की शिकायत होगी, खांसी व कफ की शिकायत होगी l दायें नथुने से श्वास लिया और रोका l एक से सवा मिनट श्वास रोका और मन में जप करो "नासे रोग हरे सब पीरा, जपत निरंतर हनुमंत बीरा" l फिर बायें नथुने से श्वास निकाल दो l जिसको सर्दी है तो ४ से ५ बार करें, ज्यादा नहीं l लेकिन सूखी खांसी हो तो वे लोग ये प्राणायाम ना करें l*

😩 *सूखी खांसी में घी के मालपुए बनाकर दूध में डूबो दो l २ घंटे तक डूब जाएँ, फिर वो मालपुए खा लो l सूखी खांसी में आराम होगा l*

           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *ह्रदय रोग की सरल व अनुभूत चिकित्सा* 🌷

🌵 *१ कटोरी लौकी के रस में पुदीने व तुलसी के ७-८ पत्तों का रस, २-४ काली मिर्च का चूर्ण व १ चुटकी सेंधा नमक मिलाकर पियें l इससे ह्रदय को बल मिलता है और पेट की गड़बडियां भी दूर हो जाती हैं l*

🍋 *नींबू का रस, लहसुन का रस, अदरक का रस व सेवफल का सिरका समभाग मिलाकर धीमी आंच पर उबालें l एक चौथाई शेष रहने पर नीचे उतारकर ठंडा कर लें l तीन गुना शहद मिलाकर कांच की शीशी में भरकर रखें l प्रतिदिन सुबह खाली पेट २ चम्मच लें l इससे Blockage खुलने में मदद मिलेगी l*

*अगर सेवफल का सिरका न मिले तो पान का रस, लहसुन का रस, अदरक का रस व शहद प्रत्येक १-१ चम्मच मिलाकर लें l इससे भी रक्तवाहिनियाँ साफ़ हो जाती हैं l लहसुन गरम पड़ता हो तो रात को खट्टी छाछ में भिगोकर रखें l*

🍲 *उड़द का आटा, मक्खन, अरंडी का तेल व शुद्ध गूगल समभाग मिलाके रगड़कर मिश्रण बनालें l सुबह स्नान के बाद ह्रदय स्थान पर इसका लेप करें l २ घंटे बाद गरम पानी से धो दें l इससे रक्तवाहिनियों में रक्त का संचारण सुचारू रूप से होने लगता है l*

🍮 *१ ग्राम दालचीनी चूर्ण एक कटोरी दूध में उबालकर पियें l दालचीनी गरम पड़ती हो तो १ ग्राम यष्टिमधु चूर्ण मिला दें l इससे कोलेस्ट्रोल के अतिरिक्त मात्रा घट जाती है l*

🍝 *भोजन में लहसुन, किशमिश, पुदीना व हरा धनिया की चटनी लें l आवलें का चूर्ण, रस, चटनी, मुरब्बा आदि किसी भी रूप में नियमित सेवन करें l*

🍶 *औषधि कल्पों में स्वर्ण मालती , जवाहरमोहरा पिष्टि, साबरशृंग भस्म, अर्जुन छाल का चूर्ण, दशमूल क्वाथ आदि हृदय रोगों का निर्मूलन करने में सक्षम है l*पंचक

15 जनवरी सायं 5.04 बजे से 20 जनवरी दोपहर 12.37 बजे तक

12 फरवरी रात्रि 2.11 बजे से 16 फरवरी रात्रि 8.55 बजे तक

30 बुधवार मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत

जनवरी 2021: 

रविवार, 24 जनवरी 2021- पौष पुत्रदा एकादशी


रविवार, 07 फरवरी 2021- षटतिला एकादशी

प्रदोष व्रत


10 जनवरी: प्रदोष व्रत


26 जनवरी: भौम प्रदोष व्रत

पौष अमावस्या- बुधवार, 13 जनवरी 2021


दर्श अमावस्या, माघ अमावस्या- गुरुवार, 11 फरवरी 2021


मेष 

सितारों की चाल आज आपके पक्ष में रहेगी लेकिन कुछ गड़बड़ियां हो सकती हैं। आज आप किसी चिंता में मग्न रहेंगे और इसलिए आपके जीवन में निराशा और सुस्ती रहेगी लेकिन दोपहर के बाद आपकी उर्जा वापस लौट आएगी और खर्चों में कमी होगी तथा चिंताएं कम होंगी। काम के सिलसिले में अच्छा दिन रहेगा। आप काफी मेहनत करेंगे। परिवार में चला आ रहा तनाव कम होगा। प्रेम जीवन में दिक्कतें रहेंगी। शादीशुदा लोगों को जीवन साथी का साथ और भरोसा महसूस होगा और आप साथ में घूमने जाएंगे

वृष 

आपके लिए आज का दिन अच्छा रहेगा क्योंकि ग्रहों की चाल आपका साथ देगी। आपका बर्ताव अच्छा होगा, जो लोगों को आकर्षित करेगा। परिवार के बुजुर्गों से किसी बात को लेकर विचार-विमर्श करेंगे। किसी का बिगड़ा स्वास्थ्य भी आपकी चिंता का कारण रहेगा। इनकम ठीक रहेगी। प्रेम जीवन जीने वालों को भी आज खुशी मिलेगी और प्यार में नई नई योजनाएं बनाएंगे। परिवार के लोग आपका साथ देंगे। आपकी इनकम बढ़ाने में उनका योगदान होगा। शादीशुदा लोगों को आज अपने जीवनसाथी के लिए कुछ करना होगा क्योंकि वह थोड़ा नीरस महसूस कर रहे हैं।

मिथुन 

सितारे आज आपको कुछ नया सिखाएंगे और आप कुछ नई योजनाओं पर काम करेंगे। काम के मामले में आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे। आपको अपने काम में पूरी तरह से संलग्न हुआ देखकर आपके साथ काम करने वाले भी आपकी तारीफ करेंगे। परिवार का भी सपोर्ट मिलेगा। परिवार वाले काम बढ़ाने में आपकी योगदान करेंगे या व्यापार करते हैं तो बेहद अच्छे नतीजे मिलेंगे। विदेशों से फायदा होगा। खर्चों में बढ़ोतरी जरूर होगी लेकिन इनकम भी ठीक-ठाक होगी।

कर्क 

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा। परिवार के छोटे सदस्यों के साथ आप काफी समय बिताएंगे। अपने मित्रों को भी फोन पर अपने दिल का हाल सुनाएंगे। सेहत भी मजबूत रहेगी। कामों में सफलता मिलेगी। नौकरी में चली आ रही परेशानी से राहत मिलेगी। यदि व्यापार करते हैं तो नतीजे सुखद मिलेंगे। परिवार का माहौल भी बढ़िया होगा और आपकी इनकम भी अच्छी रहेगी। आज आप खुद के लिए समय निकालेंगे और दिल से हल्का महसूस करेंगे। कोई ज्यादा बढ़ा दबाव आपके ऊपर नहीं होगा।

सिंह

ग्रहों की स्थिति आज आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी। दोपहर तक आप काफी आत्मविश्वास से भरपूर होकर काम करेंगे लेकिन दोपहर बाद कामों में कुछ दिक्कतें आएंगी। हालांकि आप अपने प्रयासों से हारी बाजी को जीतने में कामयाब रहेंगे। व्यापार में भी आज का दिन काफी फायदेमंद रहेगा। नौकरी के सिलसिले में आपको सुखद नतीजे मिलेंगे। बेवजह की बातों में आकर अपनी निजी जीवन को खराब करने से बचें। आपकी सेहत में गिरावट आ सकती हैं प्रेम जीवन में प्रिय का साथ आपको मजबूती देगा और आप रिश्ते को लेकर अच्छा महसूस करेंगे।

कन्या

आज का दिन आपके लिए कुछ हद तक अनुकूल रहेगा। शाम के समय आप अच्छे भोजन का आनंद लेंगे। काम के सिलसिले में अपनी बुद्धि का पूरा इस्तेमाल करेंगे और अपनी व्यवहार कुशलता से सबको अपना मुरीद बना लेंगे। नौकरीपेशा लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। बिज़नस के लिहाज से भी दिन उन्नति शील रहेगा। परिवार में कुछ समस्या रहेंगी लेकिन शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन खुशनुमा रहेगा। प्रेम जीवन में आपको कुछ लोगों के विरोध का सामना करना पड़ सकता है। 

तुला 

ग्रह आज आपके पक्ष में रहेंगे जिससे अच्छे नतीजों की। गृहस्थ जीवन में नज़दीकियां बढ़ेंगी। आप अपने जीवन साथी के साथ बहुत समय बिताएंगे। पारिवारिक जीवन में तनाव की बढ़ोतरी जारी रहेगी, जिस पर ध्यान देना जरूरी होगा। प्रेम जीवन जीने वालों को आज कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। अपने तेज दिमाग और चतुराई का इस्तेमाल करने से आपको बिजनेस में अच्छा फायदा होगा।


वृश्चिक

आज का दिन आपके लिए सफलता दायक रहेगा। अपके भाग्य का सितारा भी बुलंद रहने से कम मेहनत में ही बहुत काम आप आसानी से निपटा लेंगे। काम के सिलसिले में मेहनत जरूर करें, आज अच्छे फल मिलेंगे। आपको कोई अच्छा जॉब ऑफर मिल सकता है। व्यापार के लिहाज से दिन बढ़िया रहेगा। दांपत्य जीवन में भी प्रेम बढ़ेगा और परिवार भी तनाव से निकलकर शांति के पथ पर आगे बढ़ेगा। प्रेम जीवन जीने वालों को आज अपने प्रिय के मन की बात सुननी पड़ेंगी, नहीं तो दिक्कतें बढ़ सकती हैं।


धनु 

आप आज खुद पर ज्यादा ध्यान देंगे और खुद के बारे में कुछ नया प्लान बनाएंगे। अपनी कुछ आदतों में बदलाव के बारे में सोचेंगे जिससे अच्छे नतीजे हासिल होंगे। अपने परिवार का भी पूरा ध्यान रखेंगे और घरेलू खर्च करेंगे। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा। दांपत्य जीवन में तनाव से मुक्ति मिलेगी। प्रेम जीवन जीने वालों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा। बिजनेस को लेकर किसी भी तरह की जल्दबाजी से बचें और कोई बड़ा काम हाथ में आज ना लें

मकर 

आज का दिन अनुकूल रहने वाला है। आप आज मानसिक रूप से मजबूत रहेंगे और पूजा-पाठ के कामों में मन लगेगा। आपको मानसिक शांति महसूस होगी। छोटी-छोटी बात पर आपको गुस्सा भी आ सकता है, इसलिए थोड़ी सावधानी बरतें। गृहस्थ जीवन में स्थितियां उतार-चढ़ाव से भरी रहेंगी लेकिन प्रेम जीवन जीने वालों को आज बेहद अच्छे नतीजे मिलेंगे। नौकरी करने वालों के लिए दिन अच्छा है। आज आप अपनी अच्छाई का फायदा प्राप्त करेंगे और आपके रुके हुए काम बनेंगे।

कुंभ 

आपके लिए आज का दिन मध्यम फलदायक रहेगा। दिन की शुरुआत में आप बेवजह की चिंताओं से परेशान रहेंगे। इससे आपका स्वास्थ्य भी गिरेगा और आप खुद को अशक्त महसूस करेंगे। काम में रुकावट आने से मन दुखी होगा लेकिन दोपहर बाद स्थितियां विपरीत हो जाएंगी और आपका मानसिक तनाव भी छूमंतर हो जाएगा। आपके परिवारवाले भी आपका साथ देंगे। खर्चों में तेजी बनी रहेगी लेकिन इनकम भी अच्छी होगी। प्रेम जीवन सामान्य रहेगा। प्रिय के साथ मिलने चलने का प्लान बन ही जाएगा।

मीन 

आज का दिन ग्रहों की कृपा से आपके पक्ष में रहेगा। आप अपने जीवन साथी के साथ अच्छा वक्त बिताएंगे और अपने मन की सभी बातों को उनसे जाहिर करेंगे, जिससे रिश्ते में अपनेपन का एहसास होगा। उनके मन की भी बात जानने की कोशिश करें। यदि आप व्यापार करते हैं तो आज आपको अच्छा प्रॉफिट मिल सकता है। इनकम में बढ़ोतरी होने से मन हर्षित होगा। परिवार के छोटों के साथ प्यार भरा बर्ताव करेंगे। प्रेम जीवन में प्रिय से मनमुटाव की संभावना रहेगी।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 16 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं। आप पैनी नजर के होते हैं। 

 

शुभ दिनांक : 7, 16, 25 

 

शुभ अंक : 7, 16, 25, 34 




  

शुभ वर्ष : 2023

 

ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु  


 

शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून    

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। मंदिर में पताका चढ़ाएं। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं

शुक्रवार, 15 जनवरी 2021

जिले आज मिले 24 नए कोरोना के मरीज़

 मुजफ्फरनगर । जिले में आज कोरोनावायरस के 24 मामले पाए गए। इनमें 12 शहरी क्षेत्र में मिले हैं।


जिले में दुर्घटनाओं दो की मौत, कई घायल

 मुजफ्फरनगर l जिले में तीन अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए l

 मिली जानकारी के अनुसार चरथावल थाना क्षेत्र सुबह का समय सवार दो ट्रक चालक ने ट्रक ने कुचल दिया l वहीं दोपहर में एक और दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई l दूसरी ओर नई मंडी थाना क्षेत्र के पानीपत खटीमा राजमार्ग पर अज्ञात कार ने दो बाइक सवार को टक्कर मार दी l जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए एंबुलेंस की मदद से उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया


l

अज्ञात कार जिसने जानसठ रोड पर बाइक सवार दो लोगों को मारी टक्कर, राहगीरों ने लिया फोटो



बसपाईयों ने धूमधाम से मनाया मायावती का जन्मदिन

 


मुजफ्फरनगर l बसपा सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का 65 वां जन्मदिन बड़ी धूमधाम के साथ इस दौरान बसपा कार्यकर्ताओं ने बहन कुमारी मायावती को विधानसभा चुनाव में एक बार फिर मुख्यमंत्री बनाने की शपथ ली साथ ही आने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर संगठन को मजबूत करने की बात कही इस दौरान पूर्व सांसद कादिर राणा पूर्व विधायक चरथावल नूर सलीम राणा जिला अध्यक्ष सतीश कुमार रवि सहारनपुर सेक्टर अध्यक्ष जियाउर रहमान सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे l और अपनी प्रिय नेता की दीर्घायु की कामना की l

चरथावल थाना क्षेत्र में स्कूटर सवार को ट्रक ने कुचला, मौके पर मौत

 मुजफ्फरनगर l स्कूटर सवार को ट्रक ने कुचला मौके पर मौत मिली l

जानकारी के अनुसार चरथावल थाना क्षेत्र के गांव दढेडू में शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के खादर वाला निवासी स्कूटर सवार एक युवक को तेज गति से आ रहे l ट्रक ने कुचल दिया जिसकी मौके पर मौत हो गई l ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी l पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया l जैसे ही इसकी सूचना परिजनों में पहुंची तो परिजनों में कोहराम मच गया


l

एसपी सिटी का किया वैश्य महासम्मेलन ने सम्मान



मुजफ्फरनगर । राष्ट्रीय संस्था अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन इकाई मुजफ्फरनगर के द्वारा आज शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक सिटी का अभिनंदन किया गया। 

 भारतीय संस्कृति के ध्वजवाहक अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के जिला अध्यक्ष राहुल गोयल के नेतृत्व में कार्यकारिणी द्वारा वैश्य समाज के गौरव संस्कारवान, निष्ठावान एवं कर्मठ आईपीएस एस.पी. सिटी को पटका पहनाकर, नव वर्ष का कैलेंडर व सम्मान पत्र भेंट करते हुए अभिनंदन किया गया एसपी अर्पित विजय वर्गी ने कहा मैं इस सम्मान का आभार व्यक्त करता हूं और जिला मुजफ्फरनगर के हर नागरिक की समस्या के लिए हर समय तत्पर हूं। 

इस इस अवसर पर राहुल गोयल अध्यक्ष, शिशु कांत गर्ग एडवोकेट महासचिव, श्रवण  गुप्ता सचिव,  पवन बंसल संगठन मंत्री, ललित अग्रवाल भारती उपाध्यक्ष, अनिल तायल, शलभ गुप्ता एडवोकेट, संजय जिंदल, संजय बंसल, गौरव गुप्ता छपार, अरुण तायल, अमित गोयल नावला, विपिन महेश्वरी, शिव कुमार गर्ग, राजीव नाथ गुप्ता आदि मौजूद रहे।

धूमधाम के साथ आज मनेगा बसपा सुप्रीमो मायावती का जन्मदिन

 मुजफ्फरनगर l बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीयअध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का जन्मदिन महावीर चौक स्थित बीएसपी कार्यालय पर बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाएगा l यह जानकारी जिलाध्यक्ष सतीश कुमार द्वारा दी गई l

विज्ञापन



आज का पंचांग एवँ राशिफल 15 जनवरी 2021

 विज्ञापन 



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 15 जनवरी 2021*

⛅ *दिन - शुक्रवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - शिशिर*

⛅ *मास - पौष*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - द्वितीया सुबह 08:04 तक तत्पश्चात तृतीया*

⛅ *नक्षत्र - धनिष्ठा 16 जनवरी प्रातः 05:17 तक तत्पश्चात शतभिषा*


⛅ *योग - सिद्धि रात्रि 08:23 तक तत्पश्चात व्यतिपात*

⛅ *राहुकाल - सुबह 11:26 से दोपहर 12:48 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:19* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:15* 

(सूर्योदय और सूर्यास्त के समय मे जिलेवार अंतर संभव है)

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - द्वितीया को बृहती (छोटा वैंगन या कटेहरी) खाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞अगर जीवन में धन और नौकरी संबंधी समस्‍याएं हों तो भोलेनाथ को गंगाजल अर्पित करें। ध्‍यान रखें क‍ि गंगाजल पीतल के लोटे में रखे इसके बाद उसमें बिल्वपत्र और कमल का पुष्‍प डालकर भोलेनाथ को अर्पित करें। मान्‍यता है क‍ि ऐसा करने से घर में सुख-संपन्‍नता का वास होता है। साथ ही नौकरी संबंधी समस्‍याएं भी दूर हो जाती हैं।

अगर कोई जातक कर्ज से परेशान हों तो उन्‍हें घर में गंगाजल जरूर रखना चाह‍िए। लेक‍िन ध्‍यान रखें क‍ि गंगाजल को क‍िसी पीतल की बोतल में भरें और उसे अपने कमरे में उत्तर-पूर्व कोण में रख दें। मान्‍यता है ऐसा करने से जातक को कर्ज से तो मुक्ति म‍िलती ही है। साथ ही जीवन की अन्‍य परेशान‍ियां भी हल हो जाती हैं।


यद‍ि कोई जातक क‍िसी बीमारी से परेशान हो, या फ‍िर पर‍िवार में कोई सदस्‍य अमूमन बीमार ही रहता हो तो पुराणों के अनुसार उसे गंगाजल का न‍ियम‍ित सेवन करना चाह‍िए। मान्‍यता है क‍ि ऐसा करने से व्‍यक्ति को आरोग्‍य की प्राप्ति होती है। साथ ही इसे हमेशा घर में रखने से सुख और संपदा भी बनी रहती है। इसलिए एक पात्र में हमेशा गंगाजल भरकर रखें।


🌷 *सर्दी सहन न होने पर* 🌷

👉🏻 *कुछ लोगों को सर्दी सहन नहीं होती ...थरथराते हैं, दांत आपस में टकराते हैं, हाथ कांपते हैं l*

👉🏻 *वे लोग कड़ाही में थोड़ा सा घी डालदें और फिर उसमे गुड़ गला दें l जितना गुड़ उतना सौंठ डालदें l थोड़े से घी में गला के सेंक दिया l एक-एक चम्मच खाने से सर्दी झेलने की ताकत आ जाएगी l सुबह शाम चाट लें l*

👉🏻 *राई पीसके शहद के साथ पैरों के तलवों में लगादें तो भी सर्दी में ठिठुरना बंद हो जायेगा l*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *व्यतिपात योग* 🌷

🙏🏻 *व्यतिपात योग की ऐसी महिमा है कि उस समय जप पाठ प्राणायम, माला से जप या मानसिक जप करने से भगवान की और विशेष कर भगवान सूर्यनारायण की प्रसन्नता प्राप्त होती है जप करने वालों को, व्यतिपात योग में जो कुछ भी किया जाता है उसका १ लाख गुना फल मिलता है।*

🙏🏻 *वाराह पुराण में ये बात आती है व्यतिपात योग की।*

🙏🏻 *व्यतिपात योग माने क्या कि देवताओं के गुरु बृहस्पति की धर्मपत्नी तारा पर चन्द्र देव की गलत नजर थी जिसके कारण सूर्य देव अप्रसन्न हुए नाराज हुए, उन्होनें चन्द्रदेव को समझाया पर चन्द्रदेव ने उनकी बात को अनसुना कर दिया तो सूर्यदेव को दुःख हुआ कि मैने इनको सही बात बताई फिर भी ध्यान नहीं दिया और सूर्यदेव को अपने गुरुदेव की याद आई कि कैसा गुरुदेव के लिये आदर प्रेम श्रद्धा होना चाहिये पर इसको इतना नही थोडा भूल रहा है ये, सूर्यदेव को गुरुदेव की याद आई और आँखों से आँसू बहे वो समय व्यतिपात योग कहलाता है। और उस समय किया हुआ जप, सुमिरन, पाठ, प्रायाणाम, गुरुदर्शन की खूब महिमा बताई है वाराह पुराण में।*

💥 *विशेष ~ 15 जनवरी 2021 शुक्रवार को रात्रि 08:24 से 16 जनवरी, शनिवार को रात्रि 07:12 तक व्यतिपात योग है।*

पंचक

15 जनवरी सायं 5.04 बजे से 20 जनवरी दोपहर 12.37 बजे तक

12 फरवरी रात्रि 2.11 बजे से 16 फरवरी रात्रि 8.55 बजे तक

30 बुधवार मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत

जनवरी 2021: 

रविवार, 24 जनवरी 2021- पौष पुत्रदा एकादशी


रविवार, 07 फरवरी 2021- षटतिला एकादशी

प्रदोष 


26 जनवरी: भौम प्रदोष व्रत



दर्श अमावस्या, माघ अमावस्या- गुरुवार, 11 फरवरी 2021


मेष 

 ग्रहों की चाल बताती है आपके लिए आज का दिन मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। मानसिक रूप से आप कमजोर महसूस करेंगे और सेहत भी परेशान कर सकती है। असंतुलित खानपान से सेहत खराब हो सकती। अपने खानपान पर ध्यान रखें।  कामों में सफलता मिलने में विलंब हो सकता है। इनकम बढ़ेगी। प्रेम जीवन के लिए दिन अनुकूल रहेगा और गृहस्थ जीवन में जीवन साथी आपके लाभ का मार्ग खोलेगा। आपके रिश्ते में खुशियां आएंगी। बाहरी लोगों से कुछ लाभ होगा।

वृष 

आपके लिए आज का दिन बहुत अच्छा रहेगा। आप मानसिक रूप से खुश रहेंगे। थोड़ी बहुत चुनौतियां भी आएंगी तो भी आप खुशी से उनका सामना करेंगे। प्यार के मामले में आज का दिन अच्छा रहेगा और अपने प्रिय के साथ रोमांस के मौके आएंगे। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन सामान्य रहेगा। काम के सिलसिले में आज आपको कुछ दिक्कतें आएंगी। भाग्य के भरोसे ना बैठे रहें। सेहत के लिहाज से आज आप अच्छे होंगे क्योंकि सेहत मजबूत होगी।

मिथुन 

 आपके लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा। आप परिवार को समय देंगे। उनकी जरूरतों को समझेंगे। इसी वजह से परिवार के लोगों की नजर में आप का ओहदा बढ़ेगा। आप अपने विरोधियों पर भी हावी रहेंगे और आपको नौकरी में अच्छे नतीजे मिलेंगे। यदि आप कोई व्यापार करते हैं तो उसमें आज का दिन सामान्य रहेगा। अपने ससुराल पक्ष के लोगों से बातचीत होगी। भाग्य कमजोर रहेगा जिसकी वजह से मेहनत अधिक करनी होगी। काम के सिलसिले में स्थिति सामान्य रहेगी। आज आपकी सेहत कुछ कमजोर रहेगी।  

कर्क 

आज का दिन आपकी राशि के लोगों के लिए बढ़िया रहेगा। सुविधाओं में दिन बीतेगा और कुछ गुप्त कार्यों पर भी धन खर्च करेंगे। विरोधियों से समस्या तो नहीं होगी फिर भी आपको चिंता अवश्य रहेगी। गृहस्थ जीवन के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा प्रेम जीवन जीने वालों कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा और प्रिय किसी बात को लेकर आपसे गुस्सा जता सकता है। किसी दूसरी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

सिंह 

आपके लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा। रुके हुए काम बनने लगेंगे। कामों में सफलता मिलेगी। पारिवारिक जीवन खुशनुमा रहेगा। गृहस्थ जीवन में खुशियां आएंगी। जीवन साथी से रिश्ता बढ़िया बनेगा। जो लोग किसी से प्रेम करते हैं उनके लिए दिक्कतों में कमी आएगी। पढ़ाई में दिक्कतें आएंगी। विरोधियों पर आप भारी पड़ेंगे। आपकी सेहत आज अच्छी रहेगी। 

कन्या 

आपके लिए आज का दिन बहुत हद तक अनुकूल रहेगा। मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी। विद्यार्थियों का पढ़ाई में मन लगेगा। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन खुशियों से भरपूर रहेगा। रोमांस बढ़ेगा प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को भी आज अच्छे नतीजे मिलेंगे। काम के सिलसिले में ज्यादा मेहनत के बाद अच्छे नतीजे हासिल होंगे। घरेलू जीवन पर ध्यान देंगे और कुछ बड़े खर्चे भी कर सकते हैं। 

तुला 

आपके लिए आज का दिन मध्यम फलदायक रहेगा। मानसिक तनाव रह सकता है जिससे बचने के लिए आपको खुद ही कोशिश करनी पड़ेगी। यात्रा पर जाने के लिए दिन अच्छा नहीं है। घर के बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। कामों में सफलता मिलेगी। गृहस्थ जीवन में दिक्कतें रह सकती हैं। जो लोग प्रेम जीवन में हैं उनके लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। अपने प्रिय के साथ खूब बातें करेंगे और उनके साथ कुछ शॉपिंग भी करेंगे।  

वृश्चिक 

आपके लिए आज का दिन अनुकूल रहने वाला है। अपने काम पर पूरा ध्यान देंगे जिससे बहुत अच्छे नतीजे हासिल होंगे। खर्चों में बढ़ोतरी होगी। इनकम सामान्य रहेगी। आर्थिक बोझ बढ़ेगा।परिवार के लोग आपकी मदद करेंगे। गृहस्थ जीवन में सावधानी रखें। जीवन साथी गुस्सा कर सकता है। प्रेम जीवन जीने वालों का अपने प्रिय से बात करके और मिलकर बहुत खुशी होगी। प्रेम जीवन मजबूत होगा।

धनु 

 आपके लिए आज का दिन अनुकूल रहने वाला है। अपने काम पर पूरा ध्यान देंगे जिससे बहुत अच्छे नतीजे हासिल होंगे। खर्चों में बढ़ोतरी होगी। इनकम सामान्य रहेगी। आर्थिक बोझ बढ़ेगा।परिवार के लोग आपकी मदद करेंगे। गृहस्थ जीवन में सावधानी रखें। जीवन साथी गुस्सा कर सकता है। प्रेम जीवन जीने वालों का अपने प्रिय से बात करके और मिलकर बहुत खुशी होगी। प्रेम जीवन मजबूत होगा।

मकर 

आपके लिए आज का दिन मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। किसी बढ़िया व्यक्ति से मिल कर दिल खुश हो जाएगा या उनसे फोन पर संपर्क होगा। आपके व्यापार में लाभ होगा। काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे मिलेंगे। आप खुश रहेंगे। गृहस्थ जीवन खुशनुमा रहेगा। प्रेम जीवन जीने वालों को कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।आपकी सेहत अच्छी रहेगी। दूसरों के हित के बात सोच सकते हैं

कुंभ

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा। आप चुनौतियों का सामना करेंगे और किसी भी दबाव में नहीं आएंगे। मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी। इनकम बढ़ेगी। खर्चों में कमी आएगी। गृहस्थ जीवन प्रेमपूर्ण रहेगा। जीवनसाथी के साथ भविष्य के बारे में किसी बड़ी यात्रा की प्लानिंग कर सकते हैं। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को भी आज काफी खुशनुमा समय रहेगा। काम के सिलसिले में मेहनत करने पर ध्यान देना होगा। 

मीन 

आज का दिन आपके लिए बेहद अच्छा रह सकता है। काम के सिलसिले में ज्यादा दिमाग लगाना पड़ेगा और मेहनत करनी पड़ेगी। वरना दिक्कतें आ सकती हैं। भाग्य के भरोसे ना बैठे रहें। मेहनत करें इनकम सामान्य रहेगी। परिवार का माहौल भी सकारात्मक रहेगा। सेहत अच्छी रहेगी। प्रेम जीवन में कुछ दिक्कतें आ सकती हैं। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन प्यार से भरपूर रहेगा


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 15 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा। अगर आप स्त्री हैं तो पुरूषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है।  

 

शुभ दिनांक : 6, 15, 24 

 

शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78




  

शुभ वर्ष : 2022, 2026

   

ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी


 

शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी   

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा। लेखन संबंधी मामलों के लिए उत्तम होती है। जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी।

गुरुवार, 14 जनवरी 2021

अब नहीं सुनाई देगी अमिताभ बच्चन की आवाज


नई दिल्ली। शुक्रवार से आपके मोबाइल की डिफॉल्ट कॉलर ट्यून बदल जाएगी । अब तक आप अमिताभ बच्चन की आवाज में कोरोना से बचाव और सावधानियों से जुड़ी कॉलर ट्यून सुनते आए हैं लेकिन शुक्रवार से बिग बी की आवाज कॉलर ट्यून के रूप में नहीं सुनाई देगी।

अब शुक्रवार से जब आप किसी को फोन करेंगे तो कोरोना टीकाकरण से जुड़ी कॉलर ट्यून सुनाई देगी। नई कॉलर ट्यून हिंदी और अंग्रेजी दोनों में ही होगी और ये जसलीन भल्ला की आवाज में होंगी।

भाई की मौत की सूचना पर जा रहे चचेरे भाई की भी हादसे में दुखद मौत

 


मुजफ्फरनगर । इसे कुदरत कि कहर ही कहा जाएगा कि भाई की मौत की खबर पर जा रहे चचेरे भाई की भी सडक हादसे में दुखद मौत हो गई। 

फलौदा गांव में दो चचेरे भाईयों की दुघर्टना में मौत से शोक छा गया। फलौदा गांव निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक राजपाल त्यागी के पुत्र 50 वर्षीय संजय त्यागी राजस्थान में एक आईटी कंपनी में मैनेजर के रूप में कार्यरत थे। उनकी दुघर्टना में वहां मौत हो गई। उनकी मौत की जानकारी पाकर उनके चचेरे भाई 42 वर्षीय विजय त्यागी पुत्र सुभाष त्यागी जो मध्य प्रदेश की शुगर मिल में कार्यरत थे, वहां से परिजनों संग दुघर्टना की सूचना पर जब कार से गांव आ रहे थे तो दिल्ली के पास उनकी कार भी दुघर्टना ग्रस्त हो गई। जिसमे विजय त्यागी की जहां मौत हो गई, वही अन्य परिजन गंभीर रूप से घायल हो गए। फलौदा गांव में एक ही परिवार के दो लोगों की दुघर्टना में दर्दनाक मौत से गांव में शोक छा गया। गुरूवार सुबह दोनों चचेरे भाईयों का गांव के श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। बडी संख्या में क्षेत्र के लोगों ने शोक जताया।

16 जनवरी को पति संग साईकिल पर सवार होंगी मेरठ की मेयर

 मेरठ । समाजवादी पार्टी का कुनबा बढ़ने की तैयारी है। मेरठ की बसपा से मेयर सुनीता वर्मा और उनके पति बसपा से पूर्व विधायक योगेश वर्मा थामने जा रहे सपा का दामन 16 जनवरी को दोनों साइकिल की सवारी करेंगे।

खतौली गंग नहर पर जगमग हुआ मिनी हरिद्वार

 


मुजफ्फरनगर । खतौली गंग नहर पर आज से गंगा की महाआरती व पिकनिक पॉइंट की शुरुआत हो गई। जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, खतौली विधायक विक्रम सैनी व बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक के साथ एमडीए सचिव महेंद्र कुमार व एडीएम प्रशासन अमित कुमार ने पूजन से शुरू किया। पूजन के बाद खतौली गंग नहर तट पर भव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया। खतौली गंग नहर पर पिकनिक पॉइंट व गंगा महाआरती का आयोजन खतौली विधायक विक्रम सैनी व जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के अथक प्रयासों से आज से शुरू हुआ। इस आयोजन में खतौली के आसपास क्षेत्रों से भी भारी संख्या में महिला व पुरुष बच्चे पूजन और गंगा की आरती में शरीक हुए। खतौली विधायक विक्रम सैनी ने कहा सावन के महीने में करोड़ों कावड़िये गंगा जक लेकर खतौली से गुजरते हैं। जिसकी व्यवस्था के लिए खतौली गंग नहर पिकनिक पॉइंट व गंगा आरती के आयोजन की शुरुआत आज से की गई है। खतौली की जनता हरिद्वार के बाद यहां मिनी गंगा को महसूस कर सकेंगे। इस आयोजन में भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

जिले में पहुंची कोरोना वैक्सीन

मुजफ्फरनगर । जिले में आज कोरोनावायरस के टीकाकरण के लिए वैक्सीन पहुंच गई। खुद जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने पहुंचकर वैक्सीन रिसीव की। सीएमओ डॉ प्रवीण चौपड़ा ने बताया कि अभी 14620 वैक्सीन यहां पहुंची है।जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे द्वारा स्वयं वैक्सीन वेन की सील व ताला तोड़ कर खोला गया। जनपद को 14620 वैक्सीन डोज आज प्राप्त हो गई हैं जिसमें एक वायल में 10 डोज है तथा 500 डोज को एक बाॅक्स में रखा गया है। वैक्सीन को प्राप्त करने के बाद उन्हें पुलिस निगरानी में कोविड-19 वैक्सीन कक्ष, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर में आईएलआर में जिलाधिकारी के समक्ष सुरक्षित रख दिया गया है तथा जिनको कल से ब्लाॅक स्तर पर वितरित किया जाएगा उन्होंने बताया कि वैक्सीन की सुरक्षा के लिए 24 घंटे पुलिस द्वारा सुरक्षा प्रदान की जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीन चोपड़ा ने बताया कि 16 जनवरी 2021 से जनपद में वैक्सीन टीकाकरण आरंभ कर दिया जाएगा तथा प्रथम चरण में 12600 को वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य रखा गया है।



16 जनवरी से जनपद वासियों को कोरोना की वैक्सीन के टीके लगेंगे, प्रशासन ने की अपनी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। जिलाधिकारी सेल्वा कुमार जे के नेतृत्व में जनपद मुजफ्फरनगर में कोरोना वायरस की वैक्सीन 16 जनवरी से जनपद वासियों को टीकाकरण शुरू हो जाएगा। कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण  जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के नेतृत्व में होगा जिसके लिए सीएमओ ने पूरी तैयारी कर ली है।

पं सुबोध शर्मा का कांग्रेस जिलाध्यक्ष बनने पर अभिनंदन किया



मुजफ्फरनगर । कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा पं सुबोध कुमार शर्मा को जिलाध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर जनपद के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा नवनियुक्त जिलाध्यक्ष पं सुबोध कुमार शर्मा का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

सम्मान समारोह की अध्यक्षता शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ ने की और संचालन पं राजकिशोर शर्मा एवं सलीम अहमद अंसारी सभासद ने संयुक्त रूप से किया सम्मान समारोह में नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी द्वारा जिस तरह मुझे विश्वास करते हुए जनपद की जिम्मेदारी दी है उसे देखते हुए मेरा यह कर्तव्य बनता है कि मैं पार्टी हाईकमान की कसौटी पर खरा उतरते हुए यहां के सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर पार्टी को मजबूत करने का प्रयास करते हुए आने वाले 2022 विधानसभा चुनाव में सभी 6 विधानसभा में पार्टी का जनाधार बढ़ाकर सभी सीटों पर कांग्रेस पार्टी का परचम लहराने का काम करूं और साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन के सभी अधिकारियों को ध्यान में रखते हुए कहा कि जो भी भ्रष्ट अधिकारी है वह अपनी शैली में सुधार लाएं नहीं तो कांग्रेस पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता उनका घेराव कर उन्हें बेनकाब करेंगे और जो ईमानदार अधिकारी है उनका पूरा सहयोग पार्टी द्वारा किया जाएगा। शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ ने अपने विचार रखते हुए कहा कि जिस तरह जिलाध्यक्ष महोदय ने कहा है कि भ्रष्ट अधिकारियों को उनके आचरण में सुधार लाना होगा और वही ईमानदार अफसरों के साथ हम पूरी तरह से सहयोगात्मक रवैया अपनाने का काम करेंगे और साथ ही जनपद में पार्टी के अंदर चली आ रही गुटबाजी को भी समाप्त करते हुए पूरे जनपद में और शहर में या यह कहें कि सभी विधानसभाओं में पार्टी के सभी सम्मानित कार्यकर्ताओं का सम्मान करते हुए पार्टी की विचारधारा का प्रसार करते हुए पार्टी को मजबूत करने पर जोर देंगे जिससे आने वाले समय में पार्टी अपने पुराने कलेवर में आएगी क्योंकि पिछले 32 सालों से पार्टी सत्ता से बाहर है इसके बावजूद भी पार्टी द्वारा मजदूरों, किसानों और बेरोजगार युवाओं और सभी सोषित समाज की आवाज़ बनने का काम किया है वैसे ही आगे भी निरंतर सभी की समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेंगे।

सममान समारोह में सर्वप्रथम राहुल भारद्वाज जिलाध्यक्ष सेवादल और पं प्रहलाद कौशिक शहर सचिव ने संयुक्त रूप से शाल ओढ़ाकर जिलाध्यक्ष पं सुबोध कुमार शर्मा को सम्मानित किया। मुख्य वक्ताओं में पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा, महिला जिलाध्यक्ष गीता काकरान, सेवादल जिलाध्यक्ष राहुल भारद्वाज, शहर उपाध्यक्ष अजय चौधरी,शहर महासचिव धीरज महेश्वरी, मेहराज जहां, रिजवान अहमद,पं सुभाष शर्मा जिला अध्यक्ष ब्राह्मण समाज, शहर सचिव इकराम पहलवान, शहर सचिव पं प्रहलाद कौशिक, पूर्व जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक जफर महमूद, अब्दुल्ला काजी प्रदेश सचिव किसान कांग्रेस, याकुब प्रधान जिलाध्यक्ष किसान कांग्रेस,उमर एडवोकेट सभासद आदि ने अपने विचारों से सभी कार्यकर्ताओं को अवगत कराया। आज के इस सम्मान समारोह में मुख्य रूप से शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ, सेवादल जिलाध्यक्ष राहुल भारद्वाज,महिला जिलाध्यक्ष गीता काकरान, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष विक्रांत पवार, किसान कांग्रेस प्रदेश सचिव अब्दुल्ला काजी, किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष याकुब प्रधान, शहर उपाध्यक्ष अहसन जमीर, शहर उपाध्यक्ष अजय चौधरी, शहर महासचिव धीरज महेश्वरी, अल्पसंख्यक कांग्रेस शहर अध्यक्ष सलीम अहमद अंसारी सभासद, शहर सचिव पं प्रहलाद कौशिक, शहर सचिव सगीर मलिक, शहर सचिव फैय्याज सलमानी, शहर सचिव इकराम पहलवान,सतपाल सिंह काकरान, ममनून अंसारी,दिलशाद त्यागी, चांद मीया एडवोकेट, रिजवान सिद्दीकी, काजी सुल्तान, नाजिम सहित सैकड़ों कार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थित रहे।

मंत्री सुरेश राणा के पिता रणबीर सिंह को दी श्रद्धांजलि



मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी के नेता गन्ना मंत्री सुरेश राणा के पिता चौधरी रणबीर सिंह जी के आकस्मिक निधन पर शोक प्रकट करने के लिए उनके निवास पर थानाभवन पहुंचे। इस मौके पर राहुल गोयल अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन, विजय वर्मा भाजपा नेता, संजय गर्ग जिला उपाध्यक्ष भाजपा, राजकुमार सिद्धार्थ जिला अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा भाजपा, प्रवीन जैन गांधी टेंट हाउस, प्रदीप शर्मा वरिष्ठ भाजपा नेता मौजूद रहे।

कंप्यूटर कार्यशाला में सिखाए गुर



मुजफ्फरनगर । श्रीराम काॅलेज के कम्प्यूटर एप्लीकेशन संकाय मे चल रही 7 दिवसीय कम्प्यूटर हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग कार्यशाला का समापन हुआ। जिसमें विद्यार्थियों को कम्प्यूटर हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग की नवीनतम तकनीक से अवगत कराया गया। 

इस अवसर पर श्रीराम काॅलेज के निदेशक डा0 आदित्य गौतम ने विद्यार्थियो का मार्गदर्शन करते हुये कहा कि हमारे छात्र सोफ्टवेयर में प्रवीणता हासिल किये हुये है। विश्वविद्यालय पाठयक्रम में हार्डवेयर शिक्षा का प्रावधान न होने के बावजूद छात्रो को इस क्षेत्र में शिक्षित करने के लिये कम्प्यूटर संकाय ने जो पहल की है उसके लिये डा0 गौतम ने कम्प्यूटर संकाय को बधाई दी, उन्होने कहा कि जैसे शरीर को क्रियाशील बनाये रखने के लिये शरीर के विभिन्न अंगो की देखभाल जरूरी है, वैसे ही कम्प्यूटर के सही संचालन के लिये हार्डवेयर को दुरूस्त रखना पड़ता है। हार्डवेयर के ज्ञान से कोई भी व्यक्ति अपने कम्प्यूटर की सही देखरेख कर सकता हैं। 

कम्प्यूटर संकाय के विभागाध्यक्ष निशांत राठी ने छात्रो को संबोधित करते हुये कहा कि कम्प्यूटर संकाय ने हार्डवेयर शिक्षा की पहल कर विद्यार्थियो को पाठ्यक्रम से अतिरिक्त ज्ञान प्रदान करने का अनूठा प्रयोग किया है, इससे विद्यार्थियो को अपने कम्प्यूटर की संरचना को जानने में सहायता मिलेगी। कम्प्यूटर में कोई खराबी आने पर विद्यार्थी स्वयं ही समस्या का समाधान कर सकते है। हार्डवेयर इन्जीनिरिंग के क्षेत्र में भी असीम सम्भावनाये है। रोजगार के अवसर काॅर्पोरेट जगत एवं स्वयं रोजगार के रूप में उपलब्ध है।

कार्यशाला को सैद्धान्तिक एवं प्रायोगिक दो भागो में विभाजित किया गया। सैद्धान्तिक रूप से हंस कुमार ने विद्यार्थियों को कम्प्यूटर हार्डवेयर के विषय में ज्ञान प्रदान किया। वही प्रायोगिक सत्र में मनोज पुण्डीर व दिनेष यादव ने विद्यार्थियों को कम्प्यूटर हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग के बारे में प्रयोगात्मक जानकारी प्रदान की। विषय विशेषज्ञ हंस कुमार ने आन्तरिक पार्टस के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। सभी पार्टस की कार्यप्रणाली को समझाते हुये एक सम्पूर्ण कम्प्यूटर सिस्टम बनाना सिखाया उन्होने जोर देकर कहा कि सिर्फ  नवीनतम तकनीक के उपकरण लगवाने मात्र से ही एक प्रभावी कम्प्यूटर नही बनता है, बल्कि सभी पार्टस का समरूप होना अत्यावश्यक है। एक सेलराॅन सिस्टम भी डयूएल-कोर अथवा कोर-टू -डूओ से बेहतर गति से कार्य कर सकता, अगर उसके सभी उपकरणों मे समरूपता हो। 

कार्यशाला में विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया और अपनी सभी संकाओ के निवारण कराया। सभी विद्यार्थियो ने वर्कशाॅप को सराहाते हुये भविष्य में भी इसी तरह की कार्यशाला एवं सेमिनार करने की प्रार्थना की। विभागाध्यक्ष निशांत राठी ने सुझाव को सहर्ष स्वीकार किया। कार्यशाला में नीतू सिंह, रिषु जैन श्रीला पारिक, प्रवीण कुमार, अमित त्यागी, प्रमोद कुमार, संजय कान्त त्यागी, नीतिन त्यागी, श्रीकान्त सिंह, अरूण त्यागी, योगेन्द्र त्यागी, गुरमीत सैनी, विनीत कुमार ने उपस्थित रहकर प्रतिभागिता जताई।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...