शनिवार, 16 जनवरी 2021

जनपद में 18 जनवरी से 17 फरवरी तक चलेगा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह

 मुजफ्फरनगर। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन/प्रर्वतन ने बताया कि सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशो के क्रम में 18 जनवरी से 17 फरवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह म


नाया जायेंगा। उन्होने बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में आम जनता को जागरूक करने एवं यातायात के नियमों का पालन करने के लिए भी जानकारी उपलब्ध कराई जायेंगी। उन्होने बताया कि एक माह तक चलने वाले इस अभियान में स्कूली छात्रों के द्वारा जागरूकता रैली, ड्राईवरों का स्वास्थ्य परीक्षण और वाहन चलाते समय नशे का प्रयोग न करने तथा हेल्मेट की आवश्यकता आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी जायेगी।

सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन/प्रर्वतन ने बताया कि इस आयोजन में प्रत्येक दिन नये विषय पर जानकारी दी जायेंगी। उन्हांेने बताया कि 18 जनवरी को उद्घाटन एवं सडक सुरक्षा शपथ ग्रहण समस्त विभाग में करायी जायेगा। उन्होने बताया कि 19 जनवरी को जनपदीय कार्यलयों के कर्मचारी एवं अधिकारियों का सड़क सुरक्षा के संबध में अॅानलाइन प्रशिक्षण दिया जायेगा व डंªाइविंग रेगलुेशन, 2017 एवं मोटर वाहन संशोधन अधिनियम, 2019 के बारे में अधिकारियां व कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जायेंगा। इसी प्रकार यातायात कमिर्यों के कार्य व्यवहार, टर्न आउट व आचरण में सुधार पर विषेष ध्यान दिया जाये एवं यातायात पुसिल कर्मियों को यातायात संकेतों के संचालन का प्रषिक्षण दिया जाये। डंाइविंग रेगुलेशन, 2017 एवं मोटर वाहन संशाधोन अधिनियम, 2019 के बारे में अधिकारियांे /कर्मचारियांे को प्रशिक्षित किया जायेंगा। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जिला अस्पतालों में वाहन चालकों का स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण एवं कोविड-19 के प्रति जागरूक किया जायेंगा। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन/प्रर्वतन ने बताया कि 20 जनवरी को हेल्मेट व सीटबैल्ट के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस व परिवहन विभाग के द्वारा विशेष अभियान चलाया जायेंगा। उन्होने बताया कि परिवहन निगम अपने चालकों परिचालकों की नशा करके बस चलाने एवं ओवरस्पीडिंग के विरू( चेंकिग कर उन्हें जागरूक करने का भी अभियान चलाया जायेंगा। उन्होंने बताया कि 21 जनवरी को ग्रामीण क्षेत्रों में हेल्मेट एवं सीटबेल्ट के संबध में लोगों को जागरूक करना एवं चंेकिग अभियान व ग्रामीण क्षेत्रों में परिवहन निगम अपने चालकों परिचालकों की नशा करके बस चलाने एवं ओवरस्पीडिंग के विरू( चेंकिग कर उन्हें जागरूक करने का अभियान चलाया जायेगा। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन/प्रर्वतन ने बताया कि 23 जनवरी को मोबाइल फोन के प्रयोग एवं एवं डंकन ड्रंाइविंग के विरू( जागरूकता अभियान व परिवहन निगम अपने चालकों परिचालकों की नशा करके बस चलाने एवं ओवरस्पीडिंग के विरू( चेंकिग कर उन्हें जागरूक करने की कार्यवाही की जायेंगी। उन्होने बताया कि 25 जनवरी को लेन डंªाईविंग एवं रांग साइड डंªाईविंग के संबध में जागरूकता अभियान जिसमें परिवहन निगम के चालकों की सहभागिता भी सुनिश्चित की जायेगी। साथ ही लोक निर्माण विभाग दिशा सूचकों ओर डार्क जोन के बारे में जानकारी दी जायेंगी। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन/प्रर्वतन ने बताया कि 26 जनवरी को ध्वजारोहण के पश्चात् संविधान की प्रतिज्ञा साथ-साथ सडक सुरक्षा की शपथ दिलायी जायेगी। उन्होने बताया कि 27 जनवरी को जनपद स्तर पर ट्रक आॅपरेटर्स एसोसिएशन के द्वारा सडक सुरक्षा के सम्बन्ध में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा एवं सभी बस स्टेशनो पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम द्वारा चालको/परिचालको एवं यात्रियों को सडक सुरक्षा एवं कोविड क सम्बन्ध में जागरूक किया जायेगा। तथा हेल्मेट एवं सीटबेल्ट के बारे में लोगो को जागरूक करना एवं चेकिंग अभियान चलाया जायेगा। उन्होने बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा अवेैध ढाबा हटाये जाने की कार्यवाही में पुलिस विभाग सहयोग प्रदान करेगा। उन्होने बताया कि 28 जनवरी को बस यूनियन के माध्यम से बसो के चालकों/ परिचालकों को सडक सुरक्षा के सम्बन्ध में प्रशिक्षित किया जायेगा। उन्होने बताया कि 29 जनवरी को आॅटो, टैम्पो, टैक्सी आॅपरेटर्स एसोसिएशन के सहयोग से चालकों को सडक सुरक्षा के सम्बन्ध में प्रशिक्षण/ जागरूक किया जायेगा। उन्होने बताया कि मोबाइल फोन का प्रयोग एंव ड्रंकन ड्रांइविंग के सम्बन्ध में लोगो को जागरूक करना एवं चंेकिंग अभियान चलाया जायेगा।

सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन/प्रर्वतन ने बताया कि 30 जनवरी टैक्टर चालको को विभिन्न भटठा/मडियों/ चीनी मिलो पर जागरूक एवं प्रशिक्षित किया जायेगा। चीनी मिलो के सहयोग से टैक्टरों/ट्रालियो/ट्रालियो में रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगवाया जाये। उन्होने बताया कि लोक निर्माण द्वारा अवैध ढाबा हटाये जाने की कार्यवाही में पुलिस विभाग सहयोग प्रदान करेगा। परिवहन निगम की बसो में अधिकारियों द्वारा सडक सुरक्षा मानको-सीटबेल्ट, बैक मिरर, बैक लाइट, इंडीकेटर, फ्रांग लाइट व रेट्रो रिफ्लेटिव टेप के लगे होने का सत्यापन तथा न लगा पाये जाने पर लगाये जाने की कार्यवाही की जायेगी। उन्होने बताया कि 31 जनवरी को रविवार के प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री आरोग्य मेला में चालको, परिचालको, यातायातो पुलिस कर्मिया, प्रवर्तन सिपाही का परिवार सहित सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन/प्रर्वतन ने बताया कि 1 फरवरी को एन.सी.सी. कैडेट/एनएसएस एवं यातायात कर्मियो के छात्र छात्राओ के सहयोग से प्रमुख चैराहो पर पैदल यात्रियो को सडक सुरक्षा के प्रति प्रशिक्षित एवं जागरूक किया जायेगा। इसी प्रकार 2 फरवरी को परिवहन निगम की बसो में अधिकारियों द्वारा सडक सुरक्षा मानको-सीटबेल्ट, बैक मिरर, बैक लाइट, इंडीकेटर, फ्रांग लाइट व रेट्रो रिफ्लेटिव टेप के लगे होने का सत्यापन तथा न लगा पाये जाने पर लगाये जाने की कार्यवाही की जायेगी। उन्होने बताया कि 3 फरवरी को दिव्यांगजनो हेतु ड्रांइविंग लांईसेंस एवं अन्य प्रावधानांे के सम्बन्ध में जागरूकता कार्यक्रम किया जायेगा। 4 फरवरी को सेव लाइफ फाउण्डेशन द्वारा वाहन चालको को फस्र्ट रिस्पाॅण्डर की टेªनिंग होगीं। उन्होने बताया कि 5 फरवरी को एन.एच.ए.आई. के सहयोग से टोल प्लाजा पर रोड सेफ्टी कार्यक्रम एवं चालको का हेल्थ चेकप कैम्प का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार 6 फरवरी को सर्वाजनिक यात्री सेवायान से यात्रा के दौरान महिलाओ की सुरक्षा एवं सम्मान हेतु जागरूक किया जाये स हेतु परिवहन निगम अपने चालकोध्परिचालको को भी जागरूक करेगा। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन/प्रर्वतन ने बताया कि 7 फरवरी को रविवार के प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री आरोग्य मेला में चालको, परिचालको, यातायातो पुलिस कर्मिया, प्रवर्तन सिपाही का परिवार सहित सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा। उन्होने बताया कि 8 फरवरी को हेल्मेट एवं दोपहिया में तीन सवारी के विरूद्व चेंकिंग अभियान चलाया जायेगा। 09 फरवरी को सीट बेल्ट एवं मोबाइल के विरूद्व चेंकिंग अभियान चलाया जायेगा। उन्होने बताया कि 10 फरवरी को रांग साइड ड्राइविंग एवं नो पार्किंग के विरूद्व चेंिकंग अभियान चलाया जायेगा। इसी प्रकार 11 फरवरी को वाहनो में काॅली फिल्म, हूटर सायरन के विरूद्व चेंकिंग अभियान, 12 फरवरी को ओवरलोडिंग एवं रेट्रो रिफलेक्टिव टेप के सम्बन्ध में चेकिंग अभियान, 13 फरवरी को सामान्य बीमा कम्पनी ;जी.आई.सी.द्ध के सहयोग से सडक सुरक्षा में मोटर वाहन बीमा विषय पर वर्कशाॅप का आयोजन किया जायेगा। उन्होने बताया कि 14 फरवरी को रविवार के प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री आरोग्य मेला में चालको, परिचालको, यातायातो पुलिस कर्मिया, प्रवर्तन सिपाही का परिवार सहित सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा। 15 फरवरी को सडक सुरक्षा सम्बन्धी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन, 16 फरवरी को जनपद स्तर पर सडक सुरक्षा के प्रति कार्य करने वाली गैर सरकारी संस्थाओ द्वारा नवोन्मेषी कार्यक्रम की प्रस्तुति ;आॅनलाइन/आॅफ लाइनद्ध जिसमे परिवहन निगम के जनपद स्तरीय अधिकारी अपना प्रतिभाग सुनिश्चित करेगे। उन्होने बताया कि 17 फरवरी को समापन समारोह में जिला स्तर पर गुड सेमेरिटन, टैªफिक पुलिस, चिकित्सको को रोड सेफ्टी चैम्पियन के तौर पर सम्मानित करना जिसमें परिवहन निगम जनपद से अपने चालको/परिचालकों में से तीन श्रेष्ठ चालकों/परिचालकों को भी सम्मानित करायेगा। जनपद में सडक दुर्घटना में बिछडे हुए परिजनो की स्मृति में कैंडल मार्च निकाला जायेगा।

शहर का छात्र आदित्य गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होगा

 मुजफ्फरनगर। इस बार 26 जनवरी गणतंत्र परेड दिवस में नगर के प्रतिभाशाली छात्र को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठने का मौका मिलेगा। शहर के इस होनहार छात्र ने वर्ष 2020 उत्तर प्रदेश सीबीएससी बोर्ड 10जी क्लास में 99.4 प्रतिशत अंक लाकर टाॅप किया था। छात्र की उपलब्धि पर जहां परिवार में खुशी का माहौल है वही मुजफ्फरनगर के लिए यह गर्व की बात है।

उत्तर प्रदेश के जनपद के नई मंडी थाना क्षेत्र के निवासी विपुल कुमार आयरन जो राजस्थान के बीकानेर में केमिकल इंजीनियर के पद पर तैनात हैं उनके छोटे पुत्र 16 वर्षीय आदित्य एरन को उनकी प्रतिभा के चलते 26 जनवरी गणतंत्र परेड में शामिल होने का निमंत्रण मिला है। जिसके बाद प्रतिभाशाली छात्र के घर खुशियों का माहौल है बेटे की इस उपलब्धि पर आदित्य के माता पिता ने इसे जनपद के लिए गर्व की बात बताते हुए खुशी जाहिर की है। आदित्य मुजफ्फरनगर के एसडी पब्लिक स्कूल ने कक्षा 11 के छात्र हैं जिन्होंने वर्ष 2020 में सीबीएसई बोर्ड में 99 .4 प्रतिशत अंक लाकर उत्तर प्रदेश टाॅप किया था। छात्र की इस प्रतिभा को देखते हुए भारत सरकार ने होनर छात्र को गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने का निमंत्रण भेजा है। बेटे की इस उपलब्धि को लेकर आदित्य के माता पिता ने बेटे को तिलक लगा और गले में फूल मालाएं पहना कर मिठाइयां बाटीं। आदित्य ने जानकारी देते हुए बताया है कि उन्हें कुछ दिन पूर्व गवर्नमेंट आॅफ इंडिया मिनिस्ट्री एजुकेशन की ओर से एक निमंत्रण मिला था जिसमें उन्हें 26 जनवरी गणतंत्र दिवस परेड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठने का अवसर मिला है। आदित्य की माने तो उनके लिए जीवन में यह लाइफ अचीवमेंट है जब वह गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होंगे। आदित्य बड़े होकर साइंटिस्ट बनना चाहते हैं और अपने देश के लिए कुछ करना चाहते हैं। वही बेटे की उपलब्धि पर आदित्य के पिता ने बताया है कि कि हर मां बाप का सपना होता है कि उनका बेटा अपने माता-पिता का नाम रोशन करें आदित्य ने बहुत कम उम्र में यह कर दिखाया है हमें बड़ी खुशी है कि हमारा बेटा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस परेड में प्रधानमंत्री जी के निमंत्रण पर इस राष्ट्रीय पर्व में शामिल होगा।

जिलाधिकारी ने किया कोरोना वेक्सीन टीकाकरण का मखियाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से शुभारंभ

 



 मुजफ्फरनगर l जिले में आज से कोरोना वेक्सीन की शुरुआत जनपद के चार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोनावायरस वेक्सीन टीकाकरण की सबसे पहले डॉक्टरो से ही वैक्सीनेशन की शुरुआत जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मखियाली पर आयरन लेडी जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने की कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मखियाली पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ,सीएमओ डॉक्टर प्रवीण चोपड़ा ,एसडीएम सदर दीपक कुमार ,एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय सहित भारी पुलिस फोर्स मौजूद पुलिस सुरक्षा में हो रहा है कोरोना वायरस वेक्सीन का टीकाकरण एसएसपी अभिषेक यादव भी पहुँचे मखियाली सामुदायिक केंद्र पर




समर्पित संगठन ने किया चाय वितरण



मुजफ्फरनगर । समर्पित युवा समिति  एवं समर्पित महिला शक्ति समर्पित द्वारा प्रत्येक वर्ष सर्दियों में चलाए जाने वाले अभियान "आओ हाथ बढ़ाएं" के अंतर्गत इस वर्ष भी सर्दी में ठिठुर रहे जरूरतमंद लोगों में कंबल टोपी जुराब साथ ही चाय एवं बिस्किट का वितरण किया गया। 

आज समर्पित युवा समिति के सदस्यों ने चार टीमें बनाकर मुजफ्फरनगर शहर के विभिन्न स्थानों पर भ्रमण किया एवं जरूरतमंद लोगों तक उपरोक्त सामान पहुंचाया कार्यक्रम का  प्रारंभ समर्पित परिवार की परंपरा अनुसार राष्ट्रगान के साथ किया गया तत्पश्चात सभी सदस्य जुट गए जरूरतमंदों तक उपरोक्त सामान पहुचाने में भोपा रोड फ्लाईओवर, झांसी रानी, शिव मूर्ति ,जिला अस्पताल चौराहा एवं जिला अस्पताल जानसठ  रोड फ्लाईओवर  आदि स्थानों पर सेवा की गई साथ ही श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के अवतार पर्व के अवसर पर समर्पित परिवार द्वारा लगाए जा रहे रक्तदान शिविर  के प्रचार का कार्य भी किया गया एवं  पोस्टर बैनर लगाए गए। सर्दियों को ध्यान ध्यान में रखते हुए विशेष रूप से अदरक, इलायची, दालचीनी ,लौंग, काली मिर्च आदि युक्त चाय सभी ने बहुत पसंद की एवं कंबल इत्यादि प्राप्त कर के जरूरतमंद लोग बहुत ही प्रसन्न हुए एवं सभी ने दुआएं दी। आज के कार्यक्रम के लिए विशेष रूप से उस महान व्यक्तित्व का हृदय की गहराइयों से आभार जिन्होंने आज वित्रित की जाने वाली सामग्री की व्यवस्था की व अपना नाम भी गुप्त रखने का निवेदन किया, आज  मिलने वाली सारी दुआएं व सेवा का सारा पुण्य उन्हें व उनके परिवार को प्राप्त हो ऐसी परमात्मा से प्रार्थना है। 

आज के कार्यक्रम में एक छोटा सा स्लोगन भी  दिया गया "हम कंबल से बाहर और जरूरतमंद कंबल के अंदर" भयंकर सर्दी के बावजूद आज सभी सेवादारों का जोश व तल्लीनता देखने योग्य रही,आशा है हम सभी इसी प्रकार देश और समाज हित के कार्य में लगे रहेंगे।

ससुराल में युवक ने की आत्महत्या


मुजफ्फरनगर । एक युवक ने ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 

चरथावल थाना क्षेत्र के अलीपुरा के जंगल मे छप्पर में फांसी लगा शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह ने मामले की जानकारी ली। पुलिस ने शव का पंचनामा भरते हुए पीएम के लिए भेज दिया। मृतक गत दिवस दूधली में पत्नी से मिंलने आया था। 

सूचना पर मृतक के परिजन मौके पर पहुंच गए। पुलिस के मुताबिक ससुराल में आए युवक का शव फांसी पर लटका मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मिली जानकारी के अनुसार चरथावल थाना क्षेत्र में इ. मामले को लेकर तमाम चर्चाएं हैं।

आज का पंचांग एवँ राशिफल16 जनवरी 2021

 विज्ञापन 



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 

⛅ *दिनांक 16 जनवरी 2021*

⛅ *दिन - शनिवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - शिशिर*

⛅ *मास - पौष*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - तृतीया सुबह 07:45 तक तत्पश्चात चतुर्थी*

⛅ *नक्षत्र - शतभिषा 17 जनवरी प्रातः 06:10 तक तत्पश्चात पूर्व भाद्रपद*

⛅ *योग - व्यतिपात रात्रि 07:12 तक तत्पश्चात वरीयान्*

⛅ *राहुकाल - सुबह 10:04 से सुबह 11:26 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:19* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:17* 

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - विनायक चतुर्थी*

 💥 *विशेष - तृतीया को पर्वल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

💥 *ब्रह्म पुराण' के 118 वें अध्याय में शनिदेव कहते हैं- 'मेरे दिन अर्थात् शनिवार को जो मनुष्य नियमित रूप से पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उनके सब कार्य सिद्ध होंगे तथा मुझसे उनको कोई पीड़ा नहीं होगी। जो शनिवार को प्रातःकाल उठकर पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उन्हें ग्रहजन्य पीड़ा नहीं होगी।' (ब्रह्म पुराण')*

💥 *शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए 'ॐ नमः शिवाय।' का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है। (ब्रह्म पुराण')*

💥 *हर शनिवार को पीपल की जड़ में जल चढ़ाने और दीपक जलाने से अनेक प्रकार के कष्टों का निवारण होता है ।(पद्म पुराण)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞



🌷 *खांसी में* 🌷

😪 *अब ठंडी के दिन हैं, सर्दी की शिकायत होगी, खांसी व कफ की शिकायत होगी l दायें नथुने से श्वास लिया और रोका l एक से सवा मिनट श्वास रोका और मन में जप करो "नासे रोग हरे सब पीरा, जपत निरंतर हनुमंत बीरा" l फिर बायें नथुने से श्वास निकाल दो l जिसको सर्दी है तो ४ से ५ बार करें, ज्यादा नहीं l लेकिन सूखी खांसी हो तो वे लोग ये प्राणायाम ना करें l*

😩 *सूखी खांसी में घी के मालपुए बनाकर दूध में डूबो दो l २ घंटे तक डूब जाएँ, फिर वो मालपुए खा लो l सूखी खांसी में आराम होगा l*

           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *ह्रदय रोग की सरल व अनुभूत चिकित्सा* 🌷

🌵 *१ कटोरी लौकी के रस में पुदीने व तुलसी के ७-८ पत्तों का रस, २-४ काली मिर्च का चूर्ण व १ चुटकी सेंधा नमक मिलाकर पियें l इससे ह्रदय को बल मिलता है और पेट की गड़बडियां भी दूर हो जाती हैं l*

🍋 *नींबू का रस, लहसुन का रस, अदरक का रस व सेवफल का सिरका समभाग मिलाकर धीमी आंच पर उबालें l एक चौथाई शेष रहने पर नीचे उतारकर ठंडा कर लें l तीन गुना शहद मिलाकर कांच की शीशी में भरकर रखें l प्रतिदिन सुबह खाली पेट २ चम्मच लें l इससे Blockage खुलने में मदद मिलेगी l*

*अगर सेवफल का सिरका न मिले तो पान का रस, लहसुन का रस, अदरक का रस व शहद प्रत्येक १-१ चम्मच मिलाकर लें l इससे भी रक्तवाहिनियाँ साफ़ हो जाती हैं l लहसुन गरम पड़ता हो तो रात को खट्टी छाछ में भिगोकर रखें l*

🍲 *उड़द का आटा, मक्खन, अरंडी का तेल व शुद्ध गूगल समभाग मिलाके रगड़कर मिश्रण बनालें l सुबह स्नान के बाद ह्रदय स्थान पर इसका लेप करें l २ घंटे बाद गरम पानी से धो दें l इससे रक्तवाहिनियों में रक्त का संचारण सुचारू रूप से होने लगता है l*

🍮 *१ ग्राम दालचीनी चूर्ण एक कटोरी दूध में उबालकर पियें l दालचीनी गरम पड़ती हो तो १ ग्राम यष्टिमधु चूर्ण मिला दें l इससे कोलेस्ट्रोल के अतिरिक्त मात्रा घट जाती है l*

🍝 *भोजन में लहसुन, किशमिश, पुदीना व हरा धनिया की चटनी लें l आवलें का चूर्ण, रस, चटनी, मुरब्बा आदि किसी भी रूप में नियमित सेवन करें l*

🍶 *औषधि कल्पों में स्वर्ण मालती , जवाहरमोहरा पिष्टि, साबरशृंग भस्म, अर्जुन छाल का चूर्ण, दशमूल क्वाथ आदि हृदय रोगों का निर्मूलन करने में सक्षम है l*पंचक

15 जनवरी सायं 5.04 बजे से 20 जनवरी दोपहर 12.37 बजे तक

12 फरवरी रात्रि 2.11 बजे से 16 फरवरी रात्रि 8.55 बजे तक

30 बुधवार मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत

जनवरी 2021: 

रविवार, 24 जनवरी 2021- पौष पुत्रदा एकादशी


रविवार, 07 फरवरी 2021- षटतिला एकादशी

प्रदोष व्रत


10 जनवरी: प्रदोष व्रत


26 जनवरी: भौम प्रदोष व्रत

पौष अमावस्या- बुधवार, 13 जनवरी 2021


दर्श अमावस्या, माघ अमावस्या- गुरुवार, 11 फरवरी 2021


मेष 

सितारों की चाल आज आपके पक्ष में रहेगी लेकिन कुछ गड़बड़ियां हो सकती हैं। आज आप किसी चिंता में मग्न रहेंगे और इसलिए आपके जीवन में निराशा और सुस्ती रहेगी लेकिन दोपहर के बाद आपकी उर्जा वापस लौट आएगी और खर्चों में कमी होगी तथा चिंताएं कम होंगी। काम के सिलसिले में अच्छा दिन रहेगा। आप काफी मेहनत करेंगे। परिवार में चला आ रहा तनाव कम होगा। प्रेम जीवन में दिक्कतें रहेंगी। शादीशुदा लोगों को जीवन साथी का साथ और भरोसा महसूस होगा और आप साथ में घूमने जाएंगे

वृष 

आपके लिए आज का दिन अच्छा रहेगा क्योंकि ग्रहों की चाल आपका साथ देगी। आपका बर्ताव अच्छा होगा, जो लोगों को आकर्षित करेगा। परिवार के बुजुर्गों से किसी बात को लेकर विचार-विमर्श करेंगे। किसी का बिगड़ा स्वास्थ्य भी आपकी चिंता का कारण रहेगा। इनकम ठीक रहेगी। प्रेम जीवन जीने वालों को भी आज खुशी मिलेगी और प्यार में नई नई योजनाएं बनाएंगे। परिवार के लोग आपका साथ देंगे। आपकी इनकम बढ़ाने में उनका योगदान होगा। शादीशुदा लोगों को आज अपने जीवनसाथी के लिए कुछ करना होगा क्योंकि वह थोड़ा नीरस महसूस कर रहे हैं।

मिथुन 

सितारे आज आपको कुछ नया सिखाएंगे और आप कुछ नई योजनाओं पर काम करेंगे। काम के मामले में आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे। आपको अपने काम में पूरी तरह से संलग्न हुआ देखकर आपके साथ काम करने वाले भी आपकी तारीफ करेंगे। परिवार का भी सपोर्ट मिलेगा। परिवार वाले काम बढ़ाने में आपकी योगदान करेंगे या व्यापार करते हैं तो बेहद अच्छे नतीजे मिलेंगे। विदेशों से फायदा होगा। खर्चों में बढ़ोतरी जरूर होगी लेकिन इनकम भी ठीक-ठाक होगी।

कर्क 

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा। परिवार के छोटे सदस्यों के साथ आप काफी समय बिताएंगे। अपने मित्रों को भी फोन पर अपने दिल का हाल सुनाएंगे। सेहत भी मजबूत रहेगी। कामों में सफलता मिलेगी। नौकरी में चली आ रही परेशानी से राहत मिलेगी। यदि व्यापार करते हैं तो नतीजे सुखद मिलेंगे। परिवार का माहौल भी बढ़िया होगा और आपकी इनकम भी अच्छी रहेगी। आज आप खुद के लिए समय निकालेंगे और दिल से हल्का महसूस करेंगे। कोई ज्यादा बढ़ा दबाव आपके ऊपर नहीं होगा।

सिंह

ग्रहों की स्थिति आज आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी। दोपहर तक आप काफी आत्मविश्वास से भरपूर होकर काम करेंगे लेकिन दोपहर बाद कामों में कुछ दिक्कतें आएंगी। हालांकि आप अपने प्रयासों से हारी बाजी को जीतने में कामयाब रहेंगे। व्यापार में भी आज का दिन काफी फायदेमंद रहेगा। नौकरी के सिलसिले में आपको सुखद नतीजे मिलेंगे। बेवजह की बातों में आकर अपनी निजी जीवन को खराब करने से बचें। आपकी सेहत में गिरावट आ सकती हैं प्रेम जीवन में प्रिय का साथ आपको मजबूती देगा और आप रिश्ते को लेकर अच्छा महसूस करेंगे।

कन्या

आज का दिन आपके लिए कुछ हद तक अनुकूल रहेगा। शाम के समय आप अच्छे भोजन का आनंद लेंगे। काम के सिलसिले में अपनी बुद्धि का पूरा इस्तेमाल करेंगे और अपनी व्यवहार कुशलता से सबको अपना मुरीद बना लेंगे। नौकरीपेशा लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। बिज़नस के लिहाज से भी दिन उन्नति शील रहेगा। परिवार में कुछ समस्या रहेंगी लेकिन शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन खुशनुमा रहेगा। प्रेम जीवन में आपको कुछ लोगों के विरोध का सामना करना पड़ सकता है। 

तुला 

ग्रह आज आपके पक्ष में रहेंगे जिससे अच्छे नतीजों की। गृहस्थ जीवन में नज़दीकियां बढ़ेंगी। आप अपने जीवन साथी के साथ बहुत समय बिताएंगे। पारिवारिक जीवन में तनाव की बढ़ोतरी जारी रहेगी, जिस पर ध्यान देना जरूरी होगा। प्रेम जीवन जीने वालों को आज कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। अपने तेज दिमाग और चतुराई का इस्तेमाल करने से आपको बिजनेस में अच्छा फायदा होगा।


वृश्चिक

आज का दिन आपके लिए सफलता दायक रहेगा। अपके भाग्य का सितारा भी बुलंद रहने से कम मेहनत में ही बहुत काम आप आसानी से निपटा लेंगे। काम के सिलसिले में मेहनत जरूर करें, आज अच्छे फल मिलेंगे। आपको कोई अच्छा जॉब ऑफर मिल सकता है। व्यापार के लिहाज से दिन बढ़िया रहेगा। दांपत्य जीवन में भी प्रेम बढ़ेगा और परिवार भी तनाव से निकलकर शांति के पथ पर आगे बढ़ेगा। प्रेम जीवन जीने वालों को आज अपने प्रिय के मन की बात सुननी पड़ेंगी, नहीं तो दिक्कतें बढ़ सकती हैं।


धनु 

आप आज खुद पर ज्यादा ध्यान देंगे और खुद के बारे में कुछ नया प्लान बनाएंगे। अपनी कुछ आदतों में बदलाव के बारे में सोचेंगे जिससे अच्छे नतीजे हासिल होंगे। अपने परिवार का भी पूरा ध्यान रखेंगे और घरेलू खर्च करेंगे। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा। दांपत्य जीवन में तनाव से मुक्ति मिलेगी। प्रेम जीवन जीने वालों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा। बिजनेस को लेकर किसी भी तरह की जल्दबाजी से बचें और कोई बड़ा काम हाथ में आज ना लें

मकर 

आज का दिन अनुकूल रहने वाला है। आप आज मानसिक रूप से मजबूत रहेंगे और पूजा-पाठ के कामों में मन लगेगा। आपको मानसिक शांति महसूस होगी। छोटी-छोटी बात पर आपको गुस्सा भी आ सकता है, इसलिए थोड़ी सावधानी बरतें। गृहस्थ जीवन में स्थितियां उतार-चढ़ाव से भरी रहेंगी लेकिन प्रेम जीवन जीने वालों को आज बेहद अच्छे नतीजे मिलेंगे। नौकरी करने वालों के लिए दिन अच्छा है। आज आप अपनी अच्छाई का फायदा प्राप्त करेंगे और आपके रुके हुए काम बनेंगे।

कुंभ 

आपके लिए आज का दिन मध्यम फलदायक रहेगा। दिन की शुरुआत में आप बेवजह की चिंताओं से परेशान रहेंगे। इससे आपका स्वास्थ्य भी गिरेगा और आप खुद को अशक्त महसूस करेंगे। काम में रुकावट आने से मन दुखी होगा लेकिन दोपहर बाद स्थितियां विपरीत हो जाएंगी और आपका मानसिक तनाव भी छूमंतर हो जाएगा। आपके परिवारवाले भी आपका साथ देंगे। खर्चों में तेजी बनी रहेगी लेकिन इनकम भी अच्छी होगी। प्रेम जीवन सामान्य रहेगा। प्रिय के साथ मिलने चलने का प्लान बन ही जाएगा।

मीन 

आज का दिन ग्रहों की कृपा से आपके पक्ष में रहेगा। आप अपने जीवन साथी के साथ अच्छा वक्त बिताएंगे और अपने मन की सभी बातों को उनसे जाहिर करेंगे, जिससे रिश्ते में अपनेपन का एहसास होगा। उनके मन की भी बात जानने की कोशिश करें। यदि आप व्यापार करते हैं तो आज आपको अच्छा प्रॉफिट मिल सकता है। इनकम में बढ़ोतरी होने से मन हर्षित होगा। परिवार के छोटों के साथ प्यार भरा बर्ताव करेंगे। प्रेम जीवन में प्रिय से मनमुटाव की संभावना रहेगी।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 16 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं। आप पैनी नजर के होते हैं। 

 

शुभ दिनांक : 7, 16, 25 

 

शुभ अंक : 7, 16, 25, 34 




  

शुभ वर्ष : 2023

 

ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु  


 

शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून    

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। मंदिर में पताका चढ़ाएं। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं

शुक्रवार, 15 जनवरी 2021

जिले आज मिले 24 नए कोरोना के मरीज़

 मुजफ्फरनगर । जिले में आज कोरोनावायरस के 24 मामले पाए गए। इनमें 12 शहरी क्षेत्र में मिले हैं।


जिले में दुर्घटनाओं दो की मौत, कई घायल

 मुजफ्फरनगर l जिले में तीन अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए l

 मिली जानकारी के अनुसार चरथावल थाना क्षेत्र सुबह का समय सवार दो ट्रक चालक ने ट्रक ने कुचल दिया l वहीं दोपहर में एक और दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई l दूसरी ओर नई मंडी थाना क्षेत्र के पानीपत खटीमा राजमार्ग पर अज्ञात कार ने दो बाइक सवार को टक्कर मार दी l जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए एंबुलेंस की मदद से उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया


l

अज्ञात कार जिसने जानसठ रोड पर बाइक सवार दो लोगों को मारी टक्कर, राहगीरों ने लिया फोटो



बसपाईयों ने धूमधाम से मनाया मायावती का जन्मदिन

 


मुजफ्फरनगर l बसपा सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का 65 वां जन्मदिन बड़ी धूमधाम के साथ इस दौरान बसपा कार्यकर्ताओं ने बहन कुमारी मायावती को विधानसभा चुनाव में एक बार फिर मुख्यमंत्री बनाने की शपथ ली साथ ही आने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर संगठन को मजबूत करने की बात कही इस दौरान पूर्व सांसद कादिर राणा पूर्व विधायक चरथावल नूर सलीम राणा जिला अध्यक्ष सतीश कुमार रवि सहारनपुर सेक्टर अध्यक्ष जियाउर रहमान सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे l और अपनी प्रिय नेता की दीर्घायु की कामना की l

चरथावल थाना क्षेत्र में स्कूटर सवार को ट्रक ने कुचला, मौके पर मौत

 मुजफ्फरनगर l स्कूटर सवार को ट्रक ने कुचला मौके पर मौत मिली l

जानकारी के अनुसार चरथावल थाना क्षेत्र के गांव दढेडू में शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के खादर वाला निवासी स्कूटर सवार एक युवक को तेज गति से आ रहे l ट्रक ने कुचल दिया जिसकी मौके पर मौत हो गई l ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी l पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया l जैसे ही इसकी सूचना परिजनों में पहुंची तो परिजनों में कोहराम मच गया


l

एसपी सिटी का किया वैश्य महासम्मेलन ने सम्मान



मुजफ्फरनगर । राष्ट्रीय संस्था अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन इकाई मुजफ्फरनगर के द्वारा आज शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक सिटी का अभिनंदन किया गया। 

 भारतीय संस्कृति के ध्वजवाहक अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के जिला अध्यक्ष राहुल गोयल के नेतृत्व में कार्यकारिणी द्वारा वैश्य समाज के गौरव संस्कारवान, निष्ठावान एवं कर्मठ आईपीएस एस.पी. सिटी को पटका पहनाकर, नव वर्ष का कैलेंडर व सम्मान पत्र भेंट करते हुए अभिनंदन किया गया एसपी अर्पित विजय वर्गी ने कहा मैं इस सम्मान का आभार व्यक्त करता हूं और जिला मुजफ्फरनगर के हर नागरिक की समस्या के लिए हर समय तत्पर हूं। 

इस इस अवसर पर राहुल गोयल अध्यक्ष, शिशु कांत गर्ग एडवोकेट महासचिव, श्रवण  गुप्ता सचिव,  पवन बंसल संगठन मंत्री, ललित अग्रवाल भारती उपाध्यक्ष, अनिल तायल, शलभ गुप्ता एडवोकेट, संजय जिंदल, संजय बंसल, गौरव गुप्ता छपार, अरुण तायल, अमित गोयल नावला, विपिन महेश्वरी, शिव कुमार गर्ग, राजीव नाथ गुप्ता आदि मौजूद रहे।

धूमधाम के साथ आज मनेगा बसपा सुप्रीमो मायावती का जन्मदिन

 मुजफ्फरनगर l बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीयअध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का जन्मदिन महावीर चौक स्थित बीएसपी कार्यालय पर बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाएगा l यह जानकारी जिलाध्यक्ष सतीश कुमार द्वारा दी गई l

विज्ञापन



आज का पंचांग एवँ राशिफल 15 जनवरी 2021

 विज्ञापन 



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 15 जनवरी 2021*

⛅ *दिन - शुक्रवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - शिशिर*

⛅ *मास - पौष*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - द्वितीया सुबह 08:04 तक तत्पश्चात तृतीया*

⛅ *नक्षत्र - धनिष्ठा 16 जनवरी प्रातः 05:17 तक तत्पश्चात शतभिषा*


⛅ *योग - सिद्धि रात्रि 08:23 तक तत्पश्चात व्यतिपात*

⛅ *राहुकाल - सुबह 11:26 से दोपहर 12:48 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:19* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:15* 

(सूर्योदय और सूर्यास्त के समय मे जिलेवार अंतर संभव है)

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - द्वितीया को बृहती (छोटा वैंगन या कटेहरी) खाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞अगर जीवन में धन और नौकरी संबंधी समस्‍याएं हों तो भोलेनाथ को गंगाजल अर्पित करें। ध्‍यान रखें क‍ि गंगाजल पीतल के लोटे में रखे इसके बाद उसमें बिल्वपत्र और कमल का पुष्‍प डालकर भोलेनाथ को अर्पित करें। मान्‍यता है क‍ि ऐसा करने से घर में सुख-संपन्‍नता का वास होता है। साथ ही नौकरी संबंधी समस्‍याएं भी दूर हो जाती हैं।

अगर कोई जातक कर्ज से परेशान हों तो उन्‍हें घर में गंगाजल जरूर रखना चाह‍िए। लेक‍िन ध्‍यान रखें क‍ि गंगाजल को क‍िसी पीतल की बोतल में भरें और उसे अपने कमरे में उत्तर-पूर्व कोण में रख दें। मान्‍यता है ऐसा करने से जातक को कर्ज से तो मुक्ति म‍िलती ही है। साथ ही जीवन की अन्‍य परेशान‍ियां भी हल हो जाती हैं।


यद‍ि कोई जातक क‍िसी बीमारी से परेशान हो, या फ‍िर पर‍िवार में कोई सदस्‍य अमूमन बीमार ही रहता हो तो पुराणों के अनुसार उसे गंगाजल का न‍ियम‍ित सेवन करना चाह‍िए। मान्‍यता है क‍ि ऐसा करने से व्‍यक्ति को आरोग्‍य की प्राप्ति होती है। साथ ही इसे हमेशा घर में रखने से सुख और संपदा भी बनी रहती है। इसलिए एक पात्र में हमेशा गंगाजल भरकर रखें।


🌷 *सर्दी सहन न होने पर* 🌷

👉🏻 *कुछ लोगों को सर्दी सहन नहीं होती ...थरथराते हैं, दांत आपस में टकराते हैं, हाथ कांपते हैं l*

👉🏻 *वे लोग कड़ाही में थोड़ा सा घी डालदें और फिर उसमे गुड़ गला दें l जितना गुड़ उतना सौंठ डालदें l थोड़े से घी में गला के सेंक दिया l एक-एक चम्मच खाने से सर्दी झेलने की ताकत आ जाएगी l सुबह शाम चाट लें l*

👉🏻 *राई पीसके शहद के साथ पैरों के तलवों में लगादें तो भी सर्दी में ठिठुरना बंद हो जायेगा l*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *व्यतिपात योग* 🌷

🙏🏻 *व्यतिपात योग की ऐसी महिमा है कि उस समय जप पाठ प्राणायम, माला से जप या मानसिक जप करने से भगवान की और विशेष कर भगवान सूर्यनारायण की प्रसन्नता प्राप्त होती है जप करने वालों को, व्यतिपात योग में जो कुछ भी किया जाता है उसका १ लाख गुना फल मिलता है।*

🙏🏻 *वाराह पुराण में ये बात आती है व्यतिपात योग की।*

🙏🏻 *व्यतिपात योग माने क्या कि देवताओं के गुरु बृहस्पति की धर्मपत्नी तारा पर चन्द्र देव की गलत नजर थी जिसके कारण सूर्य देव अप्रसन्न हुए नाराज हुए, उन्होनें चन्द्रदेव को समझाया पर चन्द्रदेव ने उनकी बात को अनसुना कर दिया तो सूर्यदेव को दुःख हुआ कि मैने इनको सही बात बताई फिर भी ध्यान नहीं दिया और सूर्यदेव को अपने गुरुदेव की याद आई कि कैसा गुरुदेव के लिये आदर प्रेम श्रद्धा होना चाहिये पर इसको इतना नही थोडा भूल रहा है ये, सूर्यदेव को गुरुदेव की याद आई और आँखों से आँसू बहे वो समय व्यतिपात योग कहलाता है। और उस समय किया हुआ जप, सुमिरन, पाठ, प्रायाणाम, गुरुदर्शन की खूब महिमा बताई है वाराह पुराण में।*

💥 *विशेष ~ 15 जनवरी 2021 शुक्रवार को रात्रि 08:24 से 16 जनवरी, शनिवार को रात्रि 07:12 तक व्यतिपात योग है।*

पंचक

15 जनवरी सायं 5.04 बजे से 20 जनवरी दोपहर 12.37 बजे तक

12 फरवरी रात्रि 2.11 बजे से 16 फरवरी रात्रि 8.55 बजे तक

30 बुधवार मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत

जनवरी 2021: 

रविवार, 24 जनवरी 2021- पौष पुत्रदा एकादशी


रविवार, 07 फरवरी 2021- षटतिला एकादशी

प्रदोष 


26 जनवरी: भौम प्रदोष व्रत



दर्श अमावस्या, माघ अमावस्या- गुरुवार, 11 फरवरी 2021


मेष 

 ग्रहों की चाल बताती है आपके लिए आज का दिन मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। मानसिक रूप से आप कमजोर महसूस करेंगे और सेहत भी परेशान कर सकती है। असंतुलित खानपान से सेहत खराब हो सकती। अपने खानपान पर ध्यान रखें।  कामों में सफलता मिलने में विलंब हो सकता है। इनकम बढ़ेगी। प्रेम जीवन के लिए दिन अनुकूल रहेगा और गृहस्थ जीवन में जीवन साथी आपके लाभ का मार्ग खोलेगा। आपके रिश्ते में खुशियां आएंगी। बाहरी लोगों से कुछ लाभ होगा।

वृष 

आपके लिए आज का दिन बहुत अच्छा रहेगा। आप मानसिक रूप से खुश रहेंगे। थोड़ी बहुत चुनौतियां भी आएंगी तो भी आप खुशी से उनका सामना करेंगे। प्यार के मामले में आज का दिन अच्छा रहेगा और अपने प्रिय के साथ रोमांस के मौके आएंगे। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन सामान्य रहेगा। काम के सिलसिले में आज आपको कुछ दिक्कतें आएंगी। भाग्य के भरोसे ना बैठे रहें। सेहत के लिहाज से आज आप अच्छे होंगे क्योंकि सेहत मजबूत होगी।

मिथुन 

 आपके लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा। आप परिवार को समय देंगे। उनकी जरूरतों को समझेंगे। इसी वजह से परिवार के लोगों की नजर में आप का ओहदा बढ़ेगा। आप अपने विरोधियों पर भी हावी रहेंगे और आपको नौकरी में अच्छे नतीजे मिलेंगे। यदि आप कोई व्यापार करते हैं तो उसमें आज का दिन सामान्य रहेगा। अपने ससुराल पक्ष के लोगों से बातचीत होगी। भाग्य कमजोर रहेगा जिसकी वजह से मेहनत अधिक करनी होगी। काम के सिलसिले में स्थिति सामान्य रहेगी। आज आपकी सेहत कुछ कमजोर रहेगी।  

कर्क 

आज का दिन आपकी राशि के लोगों के लिए बढ़िया रहेगा। सुविधाओं में दिन बीतेगा और कुछ गुप्त कार्यों पर भी धन खर्च करेंगे। विरोधियों से समस्या तो नहीं होगी फिर भी आपको चिंता अवश्य रहेगी। गृहस्थ जीवन के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा प्रेम जीवन जीने वालों कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा और प्रिय किसी बात को लेकर आपसे गुस्सा जता सकता है। किसी दूसरी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

सिंह 

आपके लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा। रुके हुए काम बनने लगेंगे। कामों में सफलता मिलेगी। पारिवारिक जीवन खुशनुमा रहेगा। गृहस्थ जीवन में खुशियां आएंगी। जीवन साथी से रिश्ता बढ़िया बनेगा। जो लोग किसी से प्रेम करते हैं उनके लिए दिक्कतों में कमी आएगी। पढ़ाई में दिक्कतें आएंगी। विरोधियों पर आप भारी पड़ेंगे। आपकी सेहत आज अच्छी रहेगी। 

कन्या 

आपके लिए आज का दिन बहुत हद तक अनुकूल रहेगा। मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी। विद्यार्थियों का पढ़ाई में मन लगेगा। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन खुशियों से भरपूर रहेगा। रोमांस बढ़ेगा प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को भी आज अच्छे नतीजे मिलेंगे। काम के सिलसिले में ज्यादा मेहनत के बाद अच्छे नतीजे हासिल होंगे। घरेलू जीवन पर ध्यान देंगे और कुछ बड़े खर्चे भी कर सकते हैं। 

तुला 

आपके लिए आज का दिन मध्यम फलदायक रहेगा। मानसिक तनाव रह सकता है जिससे बचने के लिए आपको खुद ही कोशिश करनी पड़ेगी। यात्रा पर जाने के लिए दिन अच्छा नहीं है। घर के बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। कामों में सफलता मिलेगी। गृहस्थ जीवन में दिक्कतें रह सकती हैं। जो लोग प्रेम जीवन में हैं उनके लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। अपने प्रिय के साथ खूब बातें करेंगे और उनके साथ कुछ शॉपिंग भी करेंगे।  

वृश्चिक 

आपके लिए आज का दिन अनुकूल रहने वाला है। अपने काम पर पूरा ध्यान देंगे जिससे बहुत अच्छे नतीजे हासिल होंगे। खर्चों में बढ़ोतरी होगी। इनकम सामान्य रहेगी। आर्थिक बोझ बढ़ेगा।परिवार के लोग आपकी मदद करेंगे। गृहस्थ जीवन में सावधानी रखें। जीवन साथी गुस्सा कर सकता है। प्रेम जीवन जीने वालों का अपने प्रिय से बात करके और मिलकर बहुत खुशी होगी। प्रेम जीवन मजबूत होगा।

धनु 

 आपके लिए आज का दिन अनुकूल रहने वाला है। अपने काम पर पूरा ध्यान देंगे जिससे बहुत अच्छे नतीजे हासिल होंगे। खर्चों में बढ़ोतरी होगी। इनकम सामान्य रहेगी। आर्थिक बोझ बढ़ेगा।परिवार के लोग आपकी मदद करेंगे। गृहस्थ जीवन में सावधानी रखें। जीवन साथी गुस्सा कर सकता है। प्रेम जीवन जीने वालों का अपने प्रिय से बात करके और मिलकर बहुत खुशी होगी। प्रेम जीवन मजबूत होगा।

मकर 

आपके लिए आज का दिन मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। किसी बढ़िया व्यक्ति से मिल कर दिल खुश हो जाएगा या उनसे फोन पर संपर्क होगा। आपके व्यापार में लाभ होगा। काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे मिलेंगे। आप खुश रहेंगे। गृहस्थ जीवन खुशनुमा रहेगा। प्रेम जीवन जीने वालों को कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।आपकी सेहत अच्छी रहेगी। दूसरों के हित के बात सोच सकते हैं

कुंभ

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा। आप चुनौतियों का सामना करेंगे और किसी भी दबाव में नहीं आएंगे। मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी। इनकम बढ़ेगी। खर्चों में कमी आएगी। गृहस्थ जीवन प्रेमपूर्ण रहेगा। जीवनसाथी के साथ भविष्य के बारे में किसी बड़ी यात्रा की प्लानिंग कर सकते हैं। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को भी आज काफी खुशनुमा समय रहेगा। काम के सिलसिले में मेहनत करने पर ध्यान देना होगा। 

मीन 

आज का दिन आपके लिए बेहद अच्छा रह सकता है। काम के सिलसिले में ज्यादा दिमाग लगाना पड़ेगा और मेहनत करनी पड़ेगी। वरना दिक्कतें आ सकती हैं। भाग्य के भरोसे ना बैठे रहें। मेहनत करें इनकम सामान्य रहेगी। परिवार का माहौल भी सकारात्मक रहेगा। सेहत अच्छी रहेगी। प्रेम जीवन में कुछ दिक्कतें आ सकती हैं। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन प्यार से भरपूर रहेगा


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 15 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा। अगर आप स्त्री हैं तो पुरूषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है।  

 

शुभ दिनांक : 6, 15, 24 

 

शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78




  

शुभ वर्ष : 2022, 2026

   

ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी


 

शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी   

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा। लेखन संबंधी मामलों के लिए उत्तम होती है। जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी।

गुरुवार, 14 जनवरी 2021

अब नहीं सुनाई देगी अमिताभ बच्चन की आवाज


नई दिल्ली। शुक्रवार से आपके मोबाइल की डिफॉल्ट कॉलर ट्यून बदल जाएगी । अब तक आप अमिताभ बच्चन की आवाज में कोरोना से बचाव और सावधानियों से जुड़ी कॉलर ट्यून सुनते आए हैं लेकिन शुक्रवार से बिग बी की आवाज कॉलर ट्यून के रूप में नहीं सुनाई देगी।

अब शुक्रवार से जब आप किसी को फोन करेंगे तो कोरोना टीकाकरण से जुड़ी कॉलर ट्यून सुनाई देगी। नई कॉलर ट्यून हिंदी और अंग्रेजी दोनों में ही होगी और ये जसलीन भल्ला की आवाज में होंगी।

भाई की मौत की सूचना पर जा रहे चचेरे भाई की भी हादसे में दुखद मौत

 


मुजफ्फरनगर । इसे कुदरत कि कहर ही कहा जाएगा कि भाई की मौत की खबर पर जा रहे चचेरे भाई की भी सडक हादसे में दुखद मौत हो गई। 

फलौदा गांव में दो चचेरे भाईयों की दुघर्टना में मौत से शोक छा गया। फलौदा गांव निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक राजपाल त्यागी के पुत्र 50 वर्षीय संजय त्यागी राजस्थान में एक आईटी कंपनी में मैनेजर के रूप में कार्यरत थे। उनकी दुघर्टना में वहां मौत हो गई। उनकी मौत की जानकारी पाकर उनके चचेरे भाई 42 वर्षीय विजय त्यागी पुत्र सुभाष त्यागी जो मध्य प्रदेश की शुगर मिल में कार्यरत थे, वहां से परिजनों संग दुघर्टना की सूचना पर जब कार से गांव आ रहे थे तो दिल्ली के पास उनकी कार भी दुघर्टना ग्रस्त हो गई। जिसमे विजय त्यागी की जहां मौत हो गई, वही अन्य परिजन गंभीर रूप से घायल हो गए। फलौदा गांव में एक ही परिवार के दो लोगों की दुघर्टना में दर्दनाक मौत से गांव में शोक छा गया। गुरूवार सुबह दोनों चचेरे भाईयों का गांव के श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। बडी संख्या में क्षेत्र के लोगों ने शोक जताया।

16 जनवरी को पति संग साईकिल पर सवार होंगी मेरठ की मेयर

 मेरठ । समाजवादी पार्टी का कुनबा बढ़ने की तैयारी है। मेरठ की बसपा से मेयर सुनीता वर्मा और उनके पति बसपा से पूर्व विधायक योगेश वर्मा थामने जा रहे सपा का दामन 16 जनवरी को दोनों साइकिल की सवारी करेंगे।

खतौली गंग नहर पर जगमग हुआ मिनी हरिद्वार

 


मुजफ्फरनगर । खतौली गंग नहर पर आज से गंगा की महाआरती व पिकनिक पॉइंट की शुरुआत हो गई। जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, खतौली विधायक विक्रम सैनी व बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक के साथ एमडीए सचिव महेंद्र कुमार व एडीएम प्रशासन अमित कुमार ने पूजन से शुरू किया। पूजन के बाद खतौली गंग नहर तट पर भव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया। खतौली गंग नहर पर पिकनिक पॉइंट व गंगा महाआरती का आयोजन खतौली विधायक विक्रम सैनी व जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के अथक प्रयासों से आज से शुरू हुआ। इस आयोजन में खतौली के आसपास क्षेत्रों से भी भारी संख्या में महिला व पुरुष बच्चे पूजन और गंगा की आरती में शरीक हुए। खतौली विधायक विक्रम सैनी ने कहा सावन के महीने में करोड़ों कावड़िये गंगा जक लेकर खतौली से गुजरते हैं। जिसकी व्यवस्था के लिए खतौली गंग नहर पिकनिक पॉइंट व गंगा आरती के आयोजन की शुरुआत आज से की गई है। खतौली की जनता हरिद्वार के बाद यहां मिनी गंगा को महसूस कर सकेंगे। इस आयोजन में भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

जिले में पहुंची कोरोना वैक्सीन

मुजफ्फरनगर । जिले में आज कोरोनावायरस के टीकाकरण के लिए वैक्सीन पहुंच गई। खुद जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने पहुंचकर वैक्सीन रिसीव की। सीएमओ डॉ प्रवीण चौपड़ा ने बताया कि अभी 14620 वैक्सीन यहां पहुंची है।जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे द्वारा स्वयं वैक्सीन वेन की सील व ताला तोड़ कर खोला गया। जनपद को 14620 वैक्सीन डोज आज प्राप्त हो गई हैं जिसमें एक वायल में 10 डोज है तथा 500 डोज को एक बाॅक्स में रखा गया है। वैक्सीन को प्राप्त करने के बाद उन्हें पुलिस निगरानी में कोविड-19 वैक्सीन कक्ष, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर में आईएलआर में जिलाधिकारी के समक्ष सुरक्षित रख दिया गया है तथा जिनको कल से ब्लाॅक स्तर पर वितरित किया जाएगा उन्होंने बताया कि वैक्सीन की सुरक्षा के लिए 24 घंटे पुलिस द्वारा सुरक्षा प्रदान की जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीन चोपड़ा ने बताया कि 16 जनवरी 2021 से जनपद में वैक्सीन टीकाकरण आरंभ कर दिया जाएगा तथा प्रथम चरण में 12600 को वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य रखा गया है।



16 जनवरी से जनपद वासियों को कोरोना की वैक्सीन के टीके लगेंगे, प्रशासन ने की अपनी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। जिलाधिकारी सेल्वा कुमार जे के नेतृत्व में जनपद मुजफ्फरनगर में कोरोना वायरस की वैक्सीन 16 जनवरी से जनपद वासियों को टीकाकरण शुरू हो जाएगा। कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण  जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के नेतृत्व में होगा जिसके लिए सीएमओ ने पूरी तैयारी कर ली है।

पं सुबोध शर्मा का कांग्रेस जिलाध्यक्ष बनने पर अभिनंदन किया



मुजफ्फरनगर । कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा पं सुबोध कुमार शर्मा को जिलाध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर जनपद के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा नवनियुक्त जिलाध्यक्ष पं सुबोध कुमार शर्मा का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

सम्मान समारोह की अध्यक्षता शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ ने की और संचालन पं राजकिशोर शर्मा एवं सलीम अहमद अंसारी सभासद ने संयुक्त रूप से किया सम्मान समारोह में नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी द्वारा जिस तरह मुझे विश्वास करते हुए जनपद की जिम्मेदारी दी है उसे देखते हुए मेरा यह कर्तव्य बनता है कि मैं पार्टी हाईकमान की कसौटी पर खरा उतरते हुए यहां के सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर पार्टी को मजबूत करने का प्रयास करते हुए आने वाले 2022 विधानसभा चुनाव में सभी 6 विधानसभा में पार्टी का जनाधार बढ़ाकर सभी सीटों पर कांग्रेस पार्टी का परचम लहराने का काम करूं और साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन के सभी अधिकारियों को ध्यान में रखते हुए कहा कि जो भी भ्रष्ट अधिकारी है वह अपनी शैली में सुधार लाएं नहीं तो कांग्रेस पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता उनका घेराव कर उन्हें बेनकाब करेंगे और जो ईमानदार अधिकारी है उनका पूरा सहयोग पार्टी द्वारा किया जाएगा। शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ ने अपने विचार रखते हुए कहा कि जिस तरह जिलाध्यक्ष महोदय ने कहा है कि भ्रष्ट अधिकारियों को उनके आचरण में सुधार लाना होगा और वही ईमानदार अफसरों के साथ हम पूरी तरह से सहयोगात्मक रवैया अपनाने का काम करेंगे और साथ ही जनपद में पार्टी के अंदर चली आ रही गुटबाजी को भी समाप्त करते हुए पूरे जनपद में और शहर में या यह कहें कि सभी विधानसभाओं में पार्टी के सभी सम्मानित कार्यकर्ताओं का सम्मान करते हुए पार्टी की विचारधारा का प्रसार करते हुए पार्टी को मजबूत करने पर जोर देंगे जिससे आने वाले समय में पार्टी अपने पुराने कलेवर में आएगी क्योंकि पिछले 32 सालों से पार्टी सत्ता से बाहर है इसके बावजूद भी पार्टी द्वारा मजदूरों, किसानों और बेरोजगार युवाओं और सभी सोषित समाज की आवाज़ बनने का काम किया है वैसे ही आगे भी निरंतर सभी की समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेंगे।

सममान समारोह में सर्वप्रथम राहुल भारद्वाज जिलाध्यक्ष सेवादल और पं प्रहलाद कौशिक शहर सचिव ने संयुक्त रूप से शाल ओढ़ाकर जिलाध्यक्ष पं सुबोध कुमार शर्मा को सम्मानित किया। मुख्य वक्ताओं में पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा, महिला जिलाध्यक्ष गीता काकरान, सेवादल जिलाध्यक्ष राहुल भारद्वाज, शहर उपाध्यक्ष अजय चौधरी,शहर महासचिव धीरज महेश्वरी, मेहराज जहां, रिजवान अहमद,पं सुभाष शर्मा जिला अध्यक्ष ब्राह्मण समाज, शहर सचिव इकराम पहलवान, शहर सचिव पं प्रहलाद कौशिक, पूर्व जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक जफर महमूद, अब्दुल्ला काजी प्रदेश सचिव किसान कांग्रेस, याकुब प्रधान जिलाध्यक्ष किसान कांग्रेस,उमर एडवोकेट सभासद आदि ने अपने विचारों से सभी कार्यकर्ताओं को अवगत कराया। आज के इस सम्मान समारोह में मुख्य रूप से शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ, सेवादल जिलाध्यक्ष राहुल भारद्वाज,महिला जिलाध्यक्ष गीता काकरान, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष विक्रांत पवार, किसान कांग्रेस प्रदेश सचिव अब्दुल्ला काजी, किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष याकुब प्रधान, शहर उपाध्यक्ष अहसन जमीर, शहर उपाध्यक्ष अजय चौधरी, शहर महासचिव धीरज महेश्वरी, अल्पसंख्यक कांग्रेस शहर अध्यक्ष सलीम अहमद अंसारी सभासद, शहर सचिव पं प्रहलाद कौशिक, शहर सचिव सगीर मलिक, शहर सचिव फैय्याज सलमानी, शहर सचिव इकराम पहलवान,सतपाल सिंह काकरान, ममनून अंसारी,दिलशाद त्यागी, चांद मीया एडवोकेट, रिजवान सिद्दीकी, काजी सुल्तान, नाजिम सहित सैकड़ों कार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थित रहे।

मंत्री सुरेश राणा के पिता रणबीर सिंह को दी श्रद्धांजलि



मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी के नेता गन्ना मंत्री सुरेश राणा के पिता चौधरी रणबीर सिंह जी के आकस्मिक निधन पर शोक प्रकट करने के लिए उनके निवास पर थानाभवन पहुंचे। इस मौके पर राहुल गोयल अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन, विजय वर्मा भाजपा नेता, संजय गर्ग जिला उपाध्यक्ष भाजपा, राजकुमार सिद्धार्थ जिला अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा भाजपा, प्रवीन जैन गांधी टेंट हाउस, प्रदीप शर्मा वरिष्ठ भाजपा नेता मौजूद रहे।

कंप्यूटर कार्यशाला में सिखाए गुर



मुजफ्फरनगर । श्रीराम काॅलेज के कम्प्यूटर एप्लीकेशन संकाय मे चल रही 7 दिवसीय कम्प्यूटर हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग कार्यशाला का समापन हुआ। जिसमें विद्यार्थियों को कम्प्यूटर हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग की नवीनतम तकनीक से अवगत कराया गया। 

इस अवसर पर श्रीराम काॅलेज के निदेशक डा0 आदित्य गौतम ने विद्यार्थियो का मार्गदर्शन करते हुये कहा कि हमारे छात्र सोफ्टवेयर में प्रवीणता हासिल किये हुये है। विश्वविद्यालय पाठयक्रम में हार्डवेयर शिक्षा का प्रावधान न होने के बावजूद छात्रो को इस क्षेत्र में शिक्षित करने के लिये कम्प्यूटर संकाय ने जो पहल की है उसके लिये डा0 गौतम ने कम्प्यूटर संकाय को बधाई दी, उन्होने कहा कि जैसे शरीर को क्रियाशील बनाये रखने के लिये शरीर के विभिन्न अंगो की देखभाल जरूरी है, वैसे ही कम्प्यूटर के सही संचालन के लिये हार्डवेयर को दुरूस्त रखना पड़ता है। हार्डवेयर के ज्ञान से कोई भी व्यक्ति अपने कम्प्यूटर की सही देखरेख कर सकता हैं। 

कम्प्यूटर संकाय के विभागाध्यक्ष निशांत राठी ने छात्रो को संबोधित करते हुये कहा कि कम्प्यूटर संकाय ने हार्डवेयर शिक्षा की पहल कर विद्यार्थियो को पाठ्यक्रम से अतिरिक्त ज्ञान प्रदान करने का अनूठा प्रयोग किया है, इससे विद्यार्थियो को अपने कम्प्यूटर की संरचना को जानने में सहायता मिलेगी। कम्प्यूटर में कोई खराबी आने पर विद्यार्थी स्वयं ही समस्या का समाधान कर सकते है। हार्डवेयर इन्जीनिरिंग के क्षेत्र में भी असीम सम्भावनाये है। रोजगार के अवसर काॅर्पोरेट जगत एवं स्वयं रोजगार के रूप में उपलब्ध है।

कार्यशाला को सैद्धान्तिक एवं प्रायोगिक दो भागो में विभाजित किया गया। सैद्धान्तिक रूप से हंस कुमार ने विद्यार्थियों को कम्प्यूटर हार्डवेयर के विषय में ज्ञान प्रदान किया। वही प्रायोगिक सत्र में मनोज पुण्डीर व दिनेष यादव ने विद्यार्थियों को कम्प्यूटर हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग के बारे में प्रयोगात्मक जानकारी प्रदान की। विषय विशेषज्ञ हंस कुमार ने आन्तरिक पार्टस के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। सभी पार्टस की कार्यप्रणाली को समझाते हुये एक सम्पूर्ण कम्प्यूटर सिस्टम बनाना सिखाया उन्होने जोर देकर कहा कि सिर्फ  नवीनतम तकनीक के उपकरण लगवाने मात्र से ही एक प्रभावी कम्प्यूटर नही बनता है, बल्कि सभी पार्टस का समरूप होना अत्यावश्यक है। एक सेलराॅन सिस्टम भी डयूएल-कोर अथवा कोर-टू -डूओ से बेहतर गति से कार्य कर सकता, अगर उसके सभी उपकरणों मे समरूपता हो। 

कार्यशाला में विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया और अपनी सभी संकाओ के निवारण कराया। सभी विद्यार्थियो ने वर्कशाॅप को सराहाते हुये भविष्य में भी इसी तरह की कार्यशाला एवं सेमिनार करने की प्रार्थना की। विभागाध्यक्ष निशांत राठी ने सुझाव को सहर्ष स्वीकार किया। कार्यशाला में नीतू सिंह, रिषु जैन श्रीला पारिक, प्रवीण कुमार, अमित त्यागी, प्रमोद कुमार, संजय कान्त त्यागी, नीतिन त्यागी, श्रीकान्त सिंह, अरूण त्यागी, योगेन्द्र त्यागी, गुरमीत सैनी, विनीत कुमार ने उपस्थित रहकर प्रतिभागिता जताई।

अंजू अग्रवाल ने बांटा खिचडी प्रसाद और किया गौशाला का निरीक्षण


मुजफ्फरनगर। मकर संक्रांति पर पालिका अध्यक्ष  अंजू अग्रवाल द्वारा नगर पालिका द्वारा संचालित रैन बसेरे में प्रसाद का वितरण किया।

हर साल की भांति इस साल भी पालिका अध्यक्ष ने अपने परिवार के साथ रैन बसेरे पहुंची और अपने सामने रसोई में जाकर खिचड़ी चाय और गुड़ का प्रसाद बनवाया। इंजीनियर अशोक अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल एवं उनकी धर्मपत्नी वंशिका अग्रवाल, देवरानी प्रभा अग्रवाल के साथ अपने हाथों से सभी को प्रसाद दिया। देशवासियों को मकर सक्रांति की शुभकामनाएं दी। नगर पालिका द्वारा संचालित नवीन मंडी स्थल गौशाला जाकर परिवार के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गौशाला से संबंधित लोगों से गौशाला के बारे में जानकारी ली कि किसी चीज की कोई जरूरत तो नहीं है। संबंधित लोगों द्वारा बताया गया की नगर पालिका से हर चीज उपलब्ध हो रही है। पालिका अध्यक्ष द्वारा एक एक गौ माता के पास जाकर उनके बारे में पूछा और कहां जो भी जख्मी हालत में गौमाता है उनका उपचार बहुत अच्छी तरह से होना चाहिए। अच्छे से अच्छे डॉक्टर को बुला कर इनका इनका चेक अप कराया जाए। निरीक्षण के दौरान उनके पुत्र अभिषेक अग्रवाल एवं उनकी धर्मपत्नी वंशिका अग्रवाल स्टेनो गोपाल त्यागी व एसके बिट्टू मौजूद रहे।

जिले में कोरोना के 31 मामले पाए गए

 मुजफ्फरनगर । जिले में आज कोरोनावायरस के कुल 31 मामले पाए गए। इनमें 16 शहरी क्षेत्र में मिले हैं।आज 31 कोरोना पॉजिटिव मिले है और 19 को डिस्चार्ज किया गया जबकि एक की मौत हो गई। जिसके बाद जनपद में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 244 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि आज मिले संक्रमितों में दीपचंद कॉलोनी से 2, जाट कॉलोनी से 2, ब्रहमपुरी से 1, खालापार से 1, नई मंडी से 1, केवलपुरी से 4, सरवट फाटक से 1, इंदिरा कॉलोनी से 1, भरतिया कॉलोनी से 1, रामपुरी से 1, रामपुरम से 1, अमित विहार से 1, सूजडू से 1 संक्रमित मिला है। इसके अलावा बघरा से 1, चरथावल से 2, जानसठ से 1, मोरना से 1, खतौली से 8,संक्रमित मिले है।



बोले राकेश टिकैत : खालिस्तान और पाकिस्तान की मांग करने वाले चले जाएं


 नई दिल्ली। किसानों के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट की समिति से भूपेंद्र सिंह मान के इस्तीफे के बाद भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने उन्हें कमैटी में बने रहने की सलाह दी।

गाजीपुर बॉर्डर पर डटे भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने गुरुवार को कहा कि खालिस्तान और पाकिस्तान की मांग करने वाले यहां से चले जाएं। कल सरकार से फिर वार्ता होगी। सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी में कौन लोग हैं। इस कमेटी में किसान नहीं हैं।

टिकैत ने कहा कि आंदोलन सरकार करवा रही है, किसान नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि फंडिंग पर सवाल उठ रहा है, लेकिन ये क्यों हो रहा है, गांव से खाना और राशन आ रहा है। इसमें फंडिंग की बात कहां से आई। आंदोलन कब तक चलेगा इसका जवाब 50 दिन में नहीं मिलेगा। अभी तो एक फसली भी पूरा नहीं हुआ है।

उन्होंने कहा कि सरकार कानून वापस ले ले, स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट को लागू कर दे। हम यहां से चले जाएंगे। दवा का कानून आना बाकी है, इसलिए आंदोलन पता नहीं कब तक चलेगा। आंदोलन शांतिपूर्ण ही चलना है, जिन्हें पत्थर फेंकने हैं वो यहां से चले जाएं। यह शांतिपूर्ण आंदोलन है।

उन्होंने कहा कि 26 जनवरी की परेड के लिए दिल्ली सरकार से 5 लाख झंडे मांगे गए हैं। हम सरकार से राष्ट्र ध्वज मांग रहे हैं। 26 जनवरी को पुलिस का डंडा भी खाली नहीं रहेगा। उसमें तिरंगा लगाया जाएगा। झंडा खाली नहीं रहेगा। आंदोलन से जुड़े युवा किसान उत्साहित हैं। हमें 26 जनवरी को ट्रैक्टर पर तिरंगा लगाकर दिल्ली जाने से कौन सा कानून रोकेगा यह देखना होगा। किसान ट्रैक्टर से ही राष्ट्रीय झंडा बनाकर दिखाएंगे।

वहीं, सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी में शामिल भूपिंदर सिंह मान द्वारा कमेटी से खुद को अलग करने का पत्र वायरल होने के बाद राकेश टिकैत ने कहा कि भूपिंदर सिंह मान द्वारा कमेटी में बने रहना चाहिए, तभी तो वह कृषि कानूनों पर अपनी राय सुप्रीम कोर्ट में कमेटी के माध्यम से रख पाएंगे।

ज्ञात हो कि केन्द्र सरकार सितम्बर में पारित किए तीन नए कृषि कानूनों को कृषि क्षेत्र में बड़े सुधार के तौर पर पेश कर रही है, वहीं प्रदर्शन कर रहे किसानों ने आशंका जताई है कि नए कानूनों से एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) और मंडी व्यवस्था खत्म हो जाएगी और वे बड़े कॉरपोरेट पर निर्भर हो जाएंगे।

मीरांपुर इलाके में पक्षियोें की मौत से दहशत


 

मुजफ्फरनगर। मीरापुर थाना क्षेत्र के कुतुबपुर गांव में पक्षियों की मौत के बाद बर्ड फ्लू की आशंका से लोगों में दहशत है।

कुतुबपुर इलाके में गत शाम ग्रामीणों ने देखा कि काफी संख्या में पक्षी मृत पडे थे। सडक पर मृत पक्षियों के पडे मिलने से वहां दहशत रही। बर्ड फ्लू की आहट की आशंका के चलते ग्रामीणों से सूचना मिलते ही प्रशासन ने मौके से 8 पक्षियों के शव को कब्जे में लेकर फाॅरेंसिक जांच के लिए भेज दिया। बताया गया है कि आज सुबह गांव कुतुबपुर के ग्रामीणों ने सडक पर मरे हुए कौवे देखे। इसके बाद ग्रामीणों ने देखा कि पेडो पर भी मरे हुए कौवे लटके हुए थे। ग्रामीणों जिला मुख्यालय पर अधिकारियो को मामले की सूचना दी। इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को गांव पहुंचे। पशु चिकित्सा विभाग के कर्मियों ने आठ कौवों के शवों को अपने कब्जे में लेकर फाॅरेंसिक जांच के लिए भेज दिया और बाकी बचे कौवों के शवों को गडढा खोदकर दबवा दिया गया। मामले की जांच की जा रही है।

अब कसेगा भूमाफिया पर शिकंजा, डीएम ने किया धरा एप लांच



मुजफ्फरनगर। एन्टी भूमाफियाओं के विरुद्ध प्रदेश का पहला धरा ,नाम का ऐप मुजफ्फरनगर में लॉन्च किया गया। 

जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने प्रेस वार्ता कर ऐप के बारे में जानकारी दी।डीएम मुजफ्फरनगर सेल्वा कुमारी जे ने उक्त ऐप लांच किया करते हुए बताया कि एन्टी भूमाफिया ऐप लॉन्च होने से शासकीय व ग्राम सभा की जमीन की ऐप के जरिये निगरानी होगी। पुलिस को भी जमीन संबंधित शिकायतों में लांच हुए ऐप का लाभ होगा। धरा ऐप में तहसील से उपलब्ध राजस्व ग्रामो के डिजिटल नक्शे को भी इस सॉफ्टवेयर  में डाला जाएगा। धरा ऐप के जरिये सरकारी भूमि पर किये जाने वाले बैनामो पर लगेगी रोक। इस मौके पर एडीएम प्रसासन अमित कुमार,एडीएम फाइनेंस आलोक कुमार,एमडीए सचिव महेंद्र कुमार,सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह सहित प्रसासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

बेगराजपुर में कोरोना मरीज ने अस्पताल की छत से कूदकर की आत्महत्या


मुजफ्फरनगर । कोरोना के मरीज द्वारा अस्पताल की छत से कूदकर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है।

मिली जानकारी के अनुसार मसूरपुर थाना क्षेत्र के बेगराजपुर मे स्थित मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज मे विद्युत कर्मचारी का कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद इलाज चल रहा था बताया जा रहा है कि अस्पताल के स्टाफ द्वारा मरीज के इलाज में लापरवाही बरती जा रही थी l जिससे आहत मरीज ने अस्पताल की पांचवी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली l मृतक पचैंडा रोड निवासी राजकुमार था। उसका कोविड पेशेंट के रूप में इलाज चल रहा था। पचास वर्षीय राजकुमार को आठ जनवरी को यहां भर्ती कराया गया था। परिजनों को जैसे ही इसकी सूचना मिली परिजनों ने अस्पताल पहुंचकर जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया l इसकी सूचना पुलिस को दी गई पुलिस भी मौके पर मौजूद है l

भीषण कोहरे में लिपटी सुबह


मुजफ्फरनगर । भीषण कोहरे में लिपटी सुबह में मकर संक्रांति का आगमन हुआ। आसमान पर कोहरे की मोटी चादर के कारण सूर्य देव के अंतर्ध्यान रहने के साथ चली ठंडी हवा से ठिठुरन बढ़ने से लोगों का जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया ।

पूरे उत्तर-भारत में शीतलहर का प्रकोप जारी है। देश के कई हिस्सों में तापमान सामान्य से नीचे गिर चुका है। ठंड में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कहीं बर्फबारी तो कहीं कोहरे का कहर जारी है। जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर में आठ वर्षों में सबसे कम तापमान रिकॉर्ड किया गया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी घने कोहरे के साथ न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। राजस्थान के गंगानगर में सबसे कम न्यूनतम तापमान 0.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
इस बीच, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि अगले 3-4 दिनों के दौरान शुष्क उत्तर / उत्तर-पश्चिमी हवाओं के प्रसार के कारण न्यूनतम तापमान उत्तर पश्चिमी भारत के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से नीचे रहने की संभावना है।

मकर संक्रांति पर करेंगे ये तो बरसेगी सूर्य और शनि दोनों की कृपा


 मकर संक्रांति विशेष 14,01,2021

🔸🔸🔹🔹🔸🔸🔹️🔸️🔸️🔹️🔸️🔸️

मकर संक्रांति का पौराणिक महत्व

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

पुण्यकाल 08:30 ए एम से 10:51 पी एम

शास्त्रों के अनुसार, दक्षिणायण को देवताओं की रात्रि अर्थात् नकारात्मकता का प्रतीक तथा उत्तरायण को देवताओं का दिन अर्थात् सकारात्मकता का प्रतीक माना गया है। इसीलिए इस दिन जप, तप, दान, स्नान, श्राद्ध, तर्पण आदि धार्मिक क्रियाकलापों का विशेष महत्व है। ऐसी धारणा है कि इस अवसर पर दिया गया दान सौ गुना बढ़कर पुन: प्राप्त होता है। इस दिन शुद्ध घी एवं कम्बल का दान मोक्ष की प्राप्ति करवाता है।


मकर संक्रांति से अग्नि तत्त्व  की शुरुआत होती है और कर्क संक्रांति से जल तत्त्व की. इस समय सूर्य उत्तरायण होता है अतः इस समय किये गए जप और दान का फल अनंत गुना होता है मकर संक्रान्ति के अवसर पर गंगास्नान एवं गंगातट पर दान को अत्यन्त शुभ माना गया है। इस पर्व पर तीर्थराज प्रयाग एवं गंगासागर में स्नान को महास्नान की संज्ञा दी गयी है। सामान्यत: सूर्य सभी राशियों को प्रभावित करते हैं, किन्तु कर्क व मकर राशियों में सूर्य का प्रवेश धार्मिक दृष्टि से अत्यन्त फलदायक है। यह प्रवेश अथवा संक्रमण क्रिया छ:-छ: माह के अन्तराल पर होती है। भारत देश उत्तरी गोलार्ध में स्थित है। मकर संक्रान्ति से पहले सूर्य दक्षिणी गोलार्ध में होता है अर्थात् भारत से अपेक्षाकृत अधिक दूर होता है। इसी कारण यहाँ पर रातें बड़ी एवं दिन छोटे होते हैं तथा सर्दी का मौसम होता है। किन्तु मकर संक्रान्ति से सूर्य उत्तरी गोलार्द्ध की ओर आना शुरू हो जाता है। अतएव इस दिन से रातें छोटी एवं दिन बड़े होने लगते हैं तथा गरमी का मौसम शुरू हो जाता है। दिन बड़ा होने से प्रकाश अधिक होगा तथा रात्रि छोटी होने से अन्धकार कम होगा। अत: मकर संक्रान्ति पर सूर्य की राशि में हुए परिवर्तन को अंधकार से प्रकाश की ओर अग्रसर होना माना जाता है। प्रकाश अधिक होने से प्राणियों की चेतनता एवं कार्य शक्ति में वृद्धि होगी।

          

मकर संक्रांं‍ति पूजा व‍िध‍ि

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

भविष्यपुराण के अनुसार सूर्य के उत्तरायण के दिन संक्रांति व्रत करना चाहिए। पानी में तिल मिलाकार स्नान करना चाहिए। अगर संभव हो तो गंगा स्नान करना चाहिए। इस द‍िन तीर्थ स्थान या पवित्र नदियों में स्नान करने का महत्व अधिक है।इसके बाद भगवान सूर्यदेव की पंचोपचार विधि से पूजा-अर्चना करनी चाहिए इसके बाद यथा सामर्थ्य गंगा घाट अथवा घर मे ही पूर्वाभिमुख होकर यथा सामर्थ्य गायत्री मन्त्र अथवा सूर्य के इन मंत्रों का अधिक से अधिक जाप करना चाहिये।


मन्त्र 👉  १- ऊं सूर्याय नम: ऊं आदित्याय नम: ऊं सप्तार्चिषे नम:


२-  ऋड्मण्डलाय नम: , ऊं सवित्रे नम: , ऊं वरुणाय नम: , ऊं सप्तसप्त्ये नम: , ऊं मार्तण्डाय नम: , ऊं विष्णवे नम: 


पूजा-अर्चना में भगवान को भी तिल और गुड़ से बने सामग्रियों का भोग लगाएं। तदोपरान्त ज्यादा से ज्यादा भोग प्रसाद बांटे।


इसके घर में बनाए या बाजार में उपलब्ध तिल के बनाए सामग्रियों का सेवन करें। इस पुण्य कार्य के दौरान किसी से भी कड़वे बोलना अच्छा नहीं माना गया है। 


मकर संक्रांति पर अपने पितरों का ध्यान और उन्हें तर्पण जरूर देना चाहिए।


राशि के अनुसार दान योग्य वस्तु

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

मेष🐐 गुड़, मूंगफली दाने एवं तिल का दान करें। 

वृषभ🐂 सफेद कपड़ा, दही एवं तिल का दान करें। 

मिथुन👫 मूंग दाल, चावल एवं कंबल का दान करें। 

कर्क🦀 चावल, चांदी एवं सफेद तिल का दान करें। 

सिंह🦁 तांबा, गेहूं एवं सोने के मोती का दान करें। 

कन्या👩 खिचड़ी, कंबल एवं हरे कपड़े का दान करें। 

तुला⚖️ सफेद डायमंड, शकर एवं कंबल का दान करें। 

वृश्चिक🦂 मूंगा, लाल कपड़ा एवं तिल का दान करें। 

धनु🏹 पीला कपड़ा, खड़ी हल्दी एवं सोने का मोती दान करें। 

मकर🐊 काला कंबल, तेल एवं काली तिल दान करें। 

कुंभ🍯 काला कपड़ा, काली उड़द, खिचड़ी एवं तिल दान करें। 

मीन🐳 रेशमी कपड़ा, चने की दाल, चावल एवं तिल दान करें।

    

कुछ अन्य उपाय

〰️〰️〰️〰️〰️

सूर्य और शनि का सम्बन्ध इस पर्व से होने के कारण यह काफी महत्वपूर्ण है

👉  कहते हैं इसी त्यौहार पर सूर्य अपने पुत्र शनि से मिलने के लिए आते हैं

👉 आम तौर पर शुक्र का उदय भी लगभग इसी समय होता है इसलिए यहाँ से शुभ कार्यों की शुरुआत होती है

👉 अगर कुंडली में सूर्य या शनि की स्थिति ख़राब हो तो इस पर्व पर विशेष तरह की पूजा से उसको ठीक कर सकते हैं

👉 जहाँ पर परिवार में रोग कलह तथा अशांति हो वहां पर रसोई घर में ग्रहों के विशेष नवान्न से पूजा करके लाभ लिया जा सकता है

👉 पहली होरा में स्नान करें,सूर्य को अर्घ्य दें

👉 श्रीमदभागवद के एक अध्याय का पाठ करें,या गीता का पाठ करें

👉 मनोकामना संकल्प कर नए अन्न,कम्बल ठ घी का दान करें

👉 लाल फूल और अक्षत डाल कर सूर्य को अर्घ्य दें

👉 सूर्य के बीज मंत्र का जाप करें

मंत्र  "ॐ ह्रां ह्रीं ह्रौं सः सूर्याय नमः"

👉 संध्या काल में अन्न का सेवन न करें

👉 तिल और अक्षत डाल कर सूर्य को अर्घ्य दें

👉 शनि देव के मंत्र का जाप करें

👉 मंत्र  "ॐ प्रां प्री प्रौं सः शनैश्चराय नमः"

-👉 घी,काला कम्बल और लोहे का दान करें।

🔹️🔹️🔸️🔹️🔹️🔸️🔹️🔹️🔸️🔹️🔹️🔸️🔹️🔹️🔸️🔹️🔹️

आज का पंचांग और राशिफल 14 जनवरी 2021

🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 

⛅ *दिनांक 14 जनवरी 2021*

⛅ *दिन - गुरुवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - शिशिर*

⛅ *मास - पौष*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - प्रतिपदा सुबह 09:01 तक तत्पश्चात द्वितीया*

⛅ *नक्षत्र - श्रवण 15 जनवरी प्रातः 05:05 तक तत्पश्चात धनिष्ठा*

⛅ *योग - वज्र रात्रि 10:06 तक तत्पश्चात सिद्धि*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 02:10 से शाम 03:33 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:19* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:15* 

⛅ *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - मकर संक्रांति (पुण्यकाल सुबह 08:16 से शाम 04:16 तक) चन्द्र दर्शन, हरिद्वार कुंभ स्नान*

 💥 *विशेष - प्रतिपदा को कूष्माण्ड(कुम्हड़ा, पेठा) न खाये, क्योंकि यह धन का नाश करने वाला है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *उत्तरायण / सूर्य मंत्र* 🌷

🙏🏻 *इसका जप करें । वो ब्रह्मवेत्ता महाव्याधि और भय, दरिद्रता और पाप  से मुक्त हो जाता है ।*

🌞 *सूर्य देव का मूल मंत्र है --*

🌷 *ॐ ह्रां ह्रीं सः सूर्याय नमः ।*

🙏🏻 *ये पद्म पुराण में आता है ....*

🌞 *सूर्य नमस्कार करने से ओज, तेज और बुद्धि की बढोत्तरी होती है |*

🌷 *ॐ सूर्याय नमः ।*

🌷 *ॐ रवये नमः ।*

🌷 *ॐ भानवे  नमः ।*

🌷 *ॐ  खगाय नमः ।*

🌷 *ॐ अर्काय नमः ।*

🙏🏻 *सूर्य नमस्कार करने से आदमी ओजस्वी, तेजस्वी और बलवान बनता है इसमें प्राणायाम भी हो जाते हैं ।*

💥 *विशेष -14 जनवरी 2021 गुरुवार को मकर संक्रांति (पुण्यकाल : सुबह 08:16 से शाम 04:16 तक ) है ।

           🌞 *~ हिन्दू - पंचांग ~* 🌞


🌷 *मकर संक्रांति* 🌷

🌷 *नारद पुराण के अनुसार*

*“मकरस्थे रवौ गङ्गा यत्र कुत्रावगाहिता । पुनाति स्नानपानाद्यैर्नयन्तीन्द्रपुरं जगत् ।।”*

🌞 *सूर्य के मकर राशिपर रहते समय जहाँ कहीं भी गंगा में स्नान किया जाय , वह स्नान आदि के द्वारा सम्पूर्ण जगत्‌‍ को पवित्र करती और अन्त में इन्द्रलोक पहुँचाती है।* 

🌷 *पद्मपुराण के सृष्टि खंड अनुसार मकर संक्रांति में स्नान करना चाहिए। इससे दस हजार गोदान का फल प्राप्त होता है। उस समय किया हुआ तर्पण, दान और देवपूजन अक्षय होता है।*

🌷 *गरुड़पुराण के अनुसार मकर संक्रान्ति, चन्द्रग्रहण एवं सूर्यग्रहण के अवसर पर गयातीर्थ में जाकर पिंडदान करना तीनों लोकों में दुर्लभ है।* 

👉🏻 *मकर संक्रांति के दिन लक्ष्मी प्राप्ति व रोग नाश के लिए गोरस (दूध, दही, घी) से भगवान सूर्य, विपत्ति तथा शत्रु नाश के लिए तिल-गुड़ से भगवान शिव, यश-सम्मान एवं ज्ञान, विद्या आदि प्राप्ति के लिए वस्त्र से देवगुरु बृहस्पति की पूजा महापुण्यकाल / पुण्यकाल में करनी चाहिए।*

👉🏻 *मकर संक्रांति के दिन तिल (सफ़ेद तथा काले दोनों) का प्रयोग तथा तिल का दान विशेष लाभकारी है। विशेषतः तिल तथा गुड़ से बने मीठे पदार्थ जैसे की रेवड़ी, गजक आदि। सुबह नहाने वाले जल में भी तिल मिला लेने चाहिए।*

🌷 *विष्णु पुराण, द्वितीयांशः अध्यायः 8 के अनुसार*

*कर्कटावस्थिते भानौ दक्षिणायनमुच्यते । उत्तरायणम्प्युक्तं मकरस्थे दिवाकरे ।।*

🌞 *सूर्य के ‪‎कर्क‬ राशि में उपस्थित होने पर ‪‎दक्षिणायन‬ कहा जाता है और उसके ‪मकर ‬राशि पर आने से ‪उत्तरायण‬ कहलाता है ॥*

🌷 *धर्मसिन्धु के अनुसार*

*तिलतैलेन दीपाश्च देया: शिवगृहे शुभा:। सतिलैस्तण्डुलैर्देवं पूजयेद्विधिवद् द्विजम्।। तस्यां कृष्ण तिलै: स्नानं कार्ये चोद्वर्त्नम तिलै: . तिला देवाश्च होतव्या भक्ष्याश्चैवोत्तरायणे*

👉🏻 *उत्तरायण के दिन तिलों के तेल के दीपक से शिवमंदिर में प्रकाश करना चाहिए , तिलों सहित चावलों से विधिपूर्वक शिव पूजन करना चाहिए. ये भी बताया है की उत्तरायण में तिलों से उबटन, काले तिलों से स्नान, तिलों का दान, होम तथा भक्षण करना चाहिए .*

🌞 *अत्र शंभौ घृताभिषेको महाफलः . वस्त्रदानं महाफलं*

👉🏻 *मकर संक्रांति के दिन महादेव जी को घृत से अभिषेक (स्नान) कराने से महाफल होता है . गरीबों को वस्त्रदान से महाफल होता है .*

🌞 *अत्र क्षीरेण भास्करं स्नानपयेव्सूर्यलोकप्राप्तिः*

👉🏻 *इस संक्रांति को दूध से सूर्य को स्नान करावै तो सूर्यलोक की प्राप्ति होती है .*

🌷 *नारद पुराण के अनुसार “क्षीराद्यैः स्नापयेद्यस्तु रविसंक्रमणे हरिम् । स वसेद्विष्णुसदने त्रिसप्तपुरुषैः सह ।।”*

🌞 *जो सूर्यकी संक्रान्तिके दिन दूध आदिसे श्रीहरिको नहलाता है , वह इक्कीस पीढ़ियोंके साथ विष्णुलोक में वास करता है।*


📖🌸🙏🏻मेष 

आज का दिन आपके लिए कुछ नया करने की ओर इशारा कर रहा है। आज अपने बिजनेस में कुछ नई तरकीबें लड़ाएं, लाभ होगा। दिन की शुरुआत में आप अपनी लव लाइफ को एंजॉय करेंगे और आप की इनकम ठीक-ठाक रहेगी लेकिन दोपहर बाद स्थिति में परिवर्तन होगा। खर्चों में तेजी आएगी। थोड़ी मानसिक चिंताएं आपको परेशान कर सकती हैं। खुद की सेहत का ध्यान रखें। काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे मिलेंगे। आप अपने काम के साथ-साथ दूसरों की मदद हो सके, ऐसा भी कुछ करने की सोचेंगे। गृहस्थ जीवन खुशनुमा रहेगा और प्रेम जीवन में भी आज प्रिया के साथ वक्त बिताने के अच्छे मौके मिलेंगे

वृष 

आपके लिए आज का दिन बढ़िया होगा। परिवार के साथ साथ अपनी निजी जिम्मेदारियों को पूरा करेंगे। काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे मिलेंगे। किसी संपत्ति को खरीदने का विचार बना सकते हैं। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन रोमांस से भरपूर रहेगा। एक दूसरे के साथ घर की जरूरत का कोई सामान खरीदने की बात होगी। प्रेम जीवन के लिए आज का दिनमान अच्छा रहेगा। काम के सिलसिले में भी आपको प्रिय के साथ घूमने जाने का मौका मिलेगा

मिथुन 

 आपके लिए आज का दिन मध्यम तौर पर फलदायक रहेगा। आज किसी भी तरह की यात्रा पर जाने से बचें। दोपहर बाद अपने परिवार वालों के साथ वक्त बिताएंगे। घर की जरूरतों को समझेंगे। काम के सिलसिले में आपको अपनी मेहनत पर ही निर्भर रहना होगा। किसी दूसरे पर निर्भरता गलत होगी। उसके बावजूद अल्प फल की प्राप्ति होगी। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन सामान्य रहेगा। कोई बड़ी समस्या नहीं होगी। एक दूसरे पर विश्वास जमेगा। प्रेम जीवन के लिहाज से आज का दिन अच्छा है। आपके रिश्ते में रोमांस की बढ़ोतरी होगी। 

कर्क 

आपके लिए आज का दिन बढ़िया रहेगा। धन की आवक होगी। आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी। खर्चों में कमी आएगी। काम के सिलसिले में आपको उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। ज्यादा मेहनत करें और दूसरों के मामलों में टांग ना अड़ाएं। गृहस्थ जीवन खुशनुमा रहेगा। एक दूसरे से प्रेम पूर्ण स्थिति में रहेंगे। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को किसी बात की खुशी होगी। आपके प्रिय से आप की बातचीत बढ़ेगी।

सिंह

आपके लिए आज का दिन बहुत बढ़िया रहेगा। आपका खुद पर विश्वास रहेगा और अपनी खुद की कार्य क्षमता को मजबूती देने के लिए आप और कुछ बड़ा सोचेंगे। इनकम में बढ़ोतरी होगी और खर्चे लिमिट में रहेंगे। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन तनावपूर्ण स्थितियों में रहेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को आज अपने प्रिय पर किसी बात को लेकर संदेह हो सकता है। अच्छा यही होगा कि आपसी बातचीत से मामले निपटाएं। काम के सिलसिले में अपना काम दिखाने का मौका मिलेगा और तारीफ मिलेगी। 

कन्या 

आपके लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा। दोपहर तक आप थोड़े चिंतित रहेंगे। कुछ परेशानियाँ आपको सताएंगी। दोपहर बाद आपकी स्थिति मजबूत हो जाएगी। खुद की बातों को पूरा करने का समय आ गया है। दृढ़ विश्वास के साथ आगे बढ़ेंगे। काम के सिलसिले में अपनी बुद्धि को प्रयोग करके अच्छा फायदा उठाएंगे। गृहस्थ जीवन के लिए आज का दिनमान अच्छा रहेगा। इनकम बढ़ेगी और प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को भी आज का दिन आरामदायक रहेगा। एक दूसरे के साथ खूब प्यार भरी बातें करेंगे और अपने रिश्ते को नयापन देंगे, जिससे दोनों खुश होंगे।

तुला 

आपके लिए आज का दिन मध्यम रहेगा। दोपहर तक आपकी स्थिति अच्छी रहेगी लेकिन दोपहर बाद इनकम में कुछ दिक्कतें हो सकती हैं और आपके खर्चे बढ़ जाएंगे। खर्चे इतने ना बढ़ें कि आपको बाद में समस्या हो इसलिए अभी से वित्त का नियंत्रण करें। सेहत के मामले में दिन कमजोर रहेगा। इसलिए खान-पान पर ध्यान दें। परिवारिक जिम्मेदारियों को निभाएंगे। गृहस्थ जीवन खुशनुमा रहेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को आज अपने प्रिय के गुस्से से दो चार होना पड़ेगा। 

वृश्चिक 

आज का दिनमान आपके लिए अच्छा है। आप अपने काम में पूरी ईमानदारी से अपना योगदान देंगे और दोपहर बाद आपकी इनकम में जबरदस्त तेजी आएगी। व्यापार में प्रॉफिट के अच्छे योग बन रहे हैं। व्यापार के सिलसिले में यात्राओं को फिलहाल टाल दें। गृहस्थ जीवन प्रेम से भरपूर रहेगा और प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। इसके बावजूद भी आप का एक दूसरे पर भरोसा बना रहेगा। 

धनु 

आपके लिए आज का दिन मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। अचानक से काम के सिलसिले में कुछ अच्छे नतीजे देखने को मिलेंगे। कुछ ऐसी स्थितियां बनेंगी जिनकी आपको उम्मीद नहीं थी लेकिन वह आपके फायदे में रहेंगे इसलिए आप खुश रहेंगे। मन हर्षित होगा। परिवार में भी हंसी-खुशी का माहौल रहेगा। गृहस्थ जीवन सामान्य रहेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को आज अपने प्रिय को खुश करने के लिए काफी कोशिशें करनी पड़ेंगी। आपके खर्चों में बढ़ोतरी होगी। इनकम के लिए ज्यादा प्रयास करने पड़ेंगे। 

मकर 

आज का दिन आपको कोई ना कोई खुशी देकर जाएगा। दिन की शुरुआत में कोई बड़ा काम हाथ में ना लें। दोपहर बाद स्थितियां बदलेंगी। भाग्य का साथ मिलेगा। कार्य में सफलता मिलेगी। काम के सिलसिले में किए गए प्रयास सार्थक होंगे। प्रेम जीवन में रोमांस रहेगा। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन भी आज काफी अच्छा रहेगा। पारिवारिक जीवन अनुकूल रहेगा और आप अपने रिश्ते में मजबूती महसूस करेंगे। एक दूसरे से प्रेम रहेगा।

कुंभ

आज का दिनमान आपके लिए मध्यम फलदायक रहेगा। दोपहर तक का समय पूरी तरह से आपके पक्ष में दिखाई देगा जिससे कामों में सफलता मिलेगी लेकिन दोपहर बाद कोई बड़ा काम हाथ में ना लें। इनकम में गिरावट आ सकती है। खर्चों में बढ़ोतरी होगी। बेवजह की चिंता परेशान कर सकती हैं। गृहस्थ जीवन शांति पूर्ण रहेगा। एक दूसरे के साथ समय बिताना अच्छा लगेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। आज अपने प्रिय के लिए कोई खास शॉपिंग कर सकते हैं।

मीन 

 आपके लिए आज का दिन मध्यम रहेगा। व्यापार के लिए आज का दिन अच्छा है। आपको सुदूर क्षेत्रों से भी लाभ होगा लेकिन नौकरीपेशा लोगों को आज अपना ज्यादा पसीना बहाना पड़ेगा और उसके अनुपात में आपको फल थोड़ा कम ही मिलेगा। फिर भी हिम्मत ना हारें। काम और मेहनत करते रहें। प्रेम जीवन के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। आप अपने मन की बातें करेंगे। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन तनाव से बाहर निकलेगा और एक दूसरे के लिए कुछ अच्छी प्लानिंग करेंगे ताकि सरप्राइस देकर रिश्ते को और भी खूबसूरत बनाया जा सके


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं

आप बेहद भाग्यशाली हैं कि आपका जन्म 14 को हुआ है। ऐसे व्यक्ति अधिकांशत: मितभाषी होते हैं। कवि, कलाकार, तथा अनेक विद्याओं के जानकार होते हैं। आपमें गजब की आकर्षण शक्ति होती है। आपमें लोगों को सहज अपना बना लेने का विशेष गुण होता है।



14 का अंक आपस में मिलकर 5 होता है। 5 का अंक बुध ग्रह का प्रतिनिधि करता है। अनजान व्यक्ति की मदद के लिए भी आप सदैव तैयार रहते हैं। आपमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना मुश्किल है। अर्थात अगर आप अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं तो आपको कोई भी बुरी संगत बिगाड़ नहीं सकती। अगर आप खराब आचरण के हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सुधार नहीं सकती। लेकिन सामान्यत: 14 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति सौम्य स्वभाव के ही होते हैं। 




 

शुभ दिनांक : 1, 5, 7, 14, 23

 

शुभ अंक : 1, 2, 3, 5, 9, 32, 41, 50   


 

शुभ वर्ष : 2030, 2032, 2034, 2050, 2059, 2052   

 

ईष्टदेव : देवी महालक्ष्मी, गणेशजी, मां अम्बे।   

 

शुभ रंग : हरा, गुलाबी जामुनी, क्रीम 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

दाम्पत्य जीवन में मधुर वातावरण रहेगा। अविवाहित भी विवाह में बंधने को तैयार रहें। यह वर्ष आपके लिए सफलताओं भरा रहेगा। अभी तक आ रही परेशानियां भी इस वर्ष दूर होती नजर आएंगी। परिवारिक प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबर आ सकती है। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए यह वर्ष निश्चय ही सफलताओं भरा रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में प्रगति से प्रसन्नता रहेगी।

बुधवार, 13 जनवरी 2021

सरकारी आयोजन में रालोद समर्थकों ने जमकर मचाया हंगामा


 मुजफ्फरनगर । खतौली में आयोजित किसान मेले में रालोद समर्थकों ने जमकर हंगामा किया और कुर्सियों को उलट पलट दिया। 

आज आयोजित मेले में विकास खंड अधिकारी पवन विश्वकर्मा द्वारा प्रमाण पत्रों का वितरण शुरू ही हुआ था कि रालोद पार्टी के करीब बीस पच्चीस कार्यकर्ता मेले में घुस गए। कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारेबाजी शुरू कर दी। रालोद जिलाध्यक्ष अजीत राठी ने माइक कब्जाकर मंच से सरकार विरोधी भाषण देना शुरू किया। उन्होने कहा कि पिछले करीब पचास दिनों से देश के किसान दिल्ली बार्डर पर अपने हक के लिए डटे हुए है। 70 किसान अपनी जान भी गवा चुके हैं, लेकिन सरकार पर कोई असर होता नजर नहीं आ रहा है। एक ओर तो किसान बार्डर पर मर रहा है दूसरी ओर सरकार ऐसे मेले का आयोजन कर जश्न मना रही है। रालोद जिलाध्यक्ष की बातें सुनकर नावला निवासी एक किसान ने सरकार पर लगाए आरोपों को निराधार बताया तो रालोद कार्यकर्ताओं ने उसको घेर लिया। कुछ देर तक तो किसान ने रालोद नेताओं की बोलती बंद की, लेकिन उसके बाद कार्यकर्ता किसान पर भडक गए। इस दौरान काफी देर तक हंगामा रहा। रालोद कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में रखी कुर्सियां फेंकनी शुरू कर दी। जिससे कार्यक्रम में अफरातफरी मच गई। करीब आधे घंटे चले हंगामे के बाद रालोद कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए कार्यक्रम स्थल से निकल गएं। वह जहां से भी गुजरे उन्होंने वहां पर ही तोडफोड की। कार्यालय में लगाए गए कार्यंक्रम के गेट को उखाड दिया। वहां लगे गुब्बारे नीचे डालकर फोड दिए। इस दौरान जिलाध्यक्ष के साथ ही प्रदेश महासचिव धर्मेन्द्र तोमर, विदित मलिक, पंकज राठी, विकास बालियान, राकेश चौधरी, सुधीर भारतीय, दीपक सिवाच, दीपक बालियान, अमित चौधरी, अकुश मलिका, आदेश तोमर आदि कार्यकर्ता कार्यालय में लगे गुब्बारों को तोडते हुए विकास खंड कार्यालय से बाहर निकल कर दिल्ली की ओर कूच कर गएं। हंगामे के दौरान मौजूद विभागीय अधिकारियों ने कार्यक्रम से बाहर निकल कर जान बचाई। कार्यकर्ताओं के जाने के बाद अधिकारियों ने प्रमाण पत्र वितरण किए।

36 बच्चों से हैवानियत कर वीडियो बनाने वाला रिटायर्ड लेखपाल फंसा शिकंजे में


बांदा। हैवानियत पर उतरा एक रिटायर लेखपाल मासूम बच्चों को नशा पिलाकर दुष्कर्म कर उनकी वीडियो बनाता रहा। यही वीडियो अब उसके गले का फंदा बन गयी हैं। 

उक्त हैवान ने एक दो नहीं बल्कि 36 बच्चों के साथ न केवल दुष्कर्म किया, बल्कि वीडियो बना कर उन्हें ब्लैकमेल भी करता रहा। इससे त्रस्त एक बच्चे ने उसके घर से डीवीआर गायब कर दी और पुलिस तक सबूत के साथ शिकायत कर दी। डीवीआर के वीडियो देखकर पुलिस के होश उड़ गए। आनन-फानन रिटायर लेखपाल राम बिहारी राठौर को गिरफ्तार कर उसके घर से मोबाइल व लैपटॉप बरामद किया गया तो उसमें 320 अश्लील वीडियो निकले। पुलिस पूछताछ कर उसे जेल भेज दिया।

बताया गया है कि कोंच के भगत सिंह नगर का निवासी रिटायर लेखपाल रामबिहारी की पत्नी की मौत हो चुकी है। बच्चे नहीं हैं। मंगलवार देर रात मोहल्ले के दो बच्चों ने उसकी शिकायत दर्ज कराई। बच्चों ने बताया कि राम बिहारी ने काम के बहाने उन्हें अपने घर बुलाया और कोल्डड्रिंक में नशीली दवाएं पिला दीं। होश में आने पर उसने कुकर्म का वीडियो दिखा कर धमकाया। ब्लैकमेल कर उनका यौन शोषण करता रहा। पुलिस ने गिरफ्तार कर लैपटाप और मोबाइल की जांच की तो उसमें रामबिहारी के कुकर्म के तमाम सबूत मिले। पीडि़त बच्चों का मेडिकल कराया गया है। पुलिस ने अब तक आठ पीडि़त बच्चों को खोज लिया है।

कांग्रेस नेता बोला-15 की उम्र में बच्चे पैदा करने लायक हो जाती हैं लडकियां


भोपाल। मध्य प्रदेश में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा ने लड़कियों की शादी की उम्र 18 से बढ़ाकर 21 करने के विचार का विरोध करते हुए अजीब तर्क देते हुए कहा है कि 15 साल की उम्र में ही लड़कियां प्रजनन के लायक हो जाती हैं और 18 साल में परिपक्व हो जाती हैं तो शादी की उम्र 21 साल क्यों हो?

सज्जन सिंह वर्मा ने बुधवार को भोपाल प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा और डॉक्टरों का हवाला देते हुए बच्चे पैदा करने लायक उम्र 15 बता डाला। उन्होंने कहा, ''शादी की उम्र 18 साल है तो कौन सा बड़ा वैज्ञानिक या डॉक्टर हो गया शिवराज की शादी की उम्र 21 करेगा। डॉक्टरों की रिपोर्ट है यह कि बच्चियां 15 साल की उम्र में प्रजनन के उपयुक्त पाईं जाती हैं, तो 18 साल में परिपक्व हो गई बच्ची, यह माना जाता है वैज्ञानिकों से, उसे रहना चाहिए। 21 साल का लॉजिक आप (पत्रकार) बता दो शिवराज की तरफ से।''

मायावती के जन्मदिवस के नाम पर अवैध वसूली


 मुजफ्फरनगर । पूर्व बसपा जिला अध्यक्ष कमल गौतम पर  बसपा जिलाध्यक्ष सतीश कुमार रवि ने बसपा अध्यक्ष मायावती के जन्मदिवस के नाम पर अवैध वसूली के गंभीर आरोप लगाए हैं। 

बसपा जिलाध्यक्ष और सेक्टर प्रभारियों ने कहा कि कमल गौतम बहन जी के जन्म दिवस के नाम पर कर लोगों से अवैध वसूली कर रहे हैं। बसपा जिलाध्यक्ष ने कहा कमल गौतम को 1 साल पहले पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। फिर भी कमल गौतम गांव गांव जाकर बैठक कर लोगों से अवैध वसूली कर रहा है।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...