गुरुवार, 14 जनवरी 2021

आज का पंचांग और राशिफल 14 जनवरी 2021

🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 

⛅ *दिनांक 14 जनवरी 2021*

⛅ *दिन - गुरुवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - शिशिर*

⛅ *मास - पौष*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - प्रतिपदा सुबह 09:01 तक तत्पश्चात द्वितीया*

⛅ *नक्षत्र - श्रवण 15 जनवरी प्रातः 05:05 तक तत्पश्चात धनिष्ठा*

⛅ *योग - वज्र रात्रि 10:06 तक तत्पश्चात सिद्धि*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 02:10 से शाम 03:33 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:19* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:15* 

⛅ *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - मकर संक्रांति (पुण्यकाल सुबह 08:16 से शाम 04:16 तक) चन्द्र दर्शन, हरिद्वार कुंभ स्नान*

 💥 *विशेष - प्रतिपदा को कूष्माण्ड(कुम्हड़ा, पेठा) न खाये, क्योंकि यह धन का नाश करने वाला है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *उत्तरायण / सूर्य मंत्र* 🌷

🙏🏻 *इसका जप करें । वो ब्रह्मवेत्ता महाव्याधि और भय, दरिद्रता और पाप  से मुक्त हो जाता है ।*

🌞 *सूर्य देव का मूल मंत्र है --*

🌷 *ॐ ह्रां ह्रीं सः सूर्याय नमः ।*

🙏🏻 *ये पद्म पुराण में आता है ....*

🌞 *सूर्य नमस्कार करने से ओज, तेज और बुद्धि की बढोत्तरी होती है |*

🌷 *ॐ सूर्याय नमः ।*

🌷 *ॐ रवये नमः ।*

🌷 *ॐ भानवे  नमः ।*

🌷 *ॐ  खगाय नमः ।*

🌷 *ॐ अर्काय नमः ।*

🙏🏻 *सूर्य नमस्कार करने से आदमी ओजस्वी, तेजस्वी और बलवान बनता है इसमें प्राणायाम भी हो जाते हैं ।*

💥 *विशेष -14 जनवरी 2021 गुरुवार को मकर संक्रांति (पुण्यकाल : सुबह 08:16 से शाम 04:16 तक ) है ।

           🌞 *~ हिन्दू - पंचांग ~* 🌞


🌷 *मकर संक्रांति* 🌷

🌷 *नारद पुराण के अनुसार*

*“मकरस्थे रवौ गङ्गा यत्र कुत्रावगाहिता । पुनाति स्नानपानाद्यैर्नयन्तीन्द्रपुरं जगत् ।।”*

🌞 *सूर्य के मकर राशिपर रहते समय जहाँ कहीं भी गंगा में स्नान किया जाय , वह स्नान आदि के द्वारा सम्पूर्ण जगत्‌‍ को पवित्र करती और अन्त में इन्द्रलोक पहुँचाती है।* 

🌷 *पद्मपुराण के सृष्टि खंड अनुसार मकर संक्रांति में स्नान करना चाहिए। इससे दस हजार गोदान का फल प्राप्त होता है। उस समय किया हुआ तर्पण, दान और देवपूजन अक्षय होता है।*

🌷 *गरुड़पुराण के अनुसार मकर संक्रान्ति, चन्द्रग्रहण एवं सूर्यग्रहण के अवसर पर गयातीर्थ में जाकर पिंडदान करना तीनों लोकों में दुर्लभ है।* 

👉🏻 *मकर संक्रांति के दिन लक्ष्मी प्राप्ति व रोग नाश के लिए गोरस (दूध, दही, घी) से भगवान सूर्य, विपत्ति तथा शत्रु नाश के लिए तिल-गुड़ से भगवान शिव, यश-सम्मान एवं ज्ञान, विद्या आदि प्राप्ति के लिए वस्त्र से देवगुरु बृहस्पति की पूजा महापुण्यकाल / पुण्यकाल में करनी चाहिए।*

👉🏻 *मकर संक्रांति के दिन तिल (सफ़ेद तथा काले दोनों) का प्रयोग तथा तिल का दान विशेष लाभकारी है। विशेषतः तिल तथा गुड़ से बने मीठे पदार्थ जैसे की रेवड़ी, गजक आदि। सुबह नहाने वाले जल में भी तिल मिला लेने चाहिए।*

🌷 *विष्णु पुराण, द्वितीयांशः अध्यायः 8 के अनुसार*

*कर्कटावस्थिते भानौ दक्षिणायनमुच्यते । उत्तरायणम्प्युक्तं मकरस्थे दिवाकरे ।।*

🌞 *सूर्य के ‪‎कर्क‬ राशि में उपस्थित होने पर ‪‎दक्षिणायन‬ कहा जाता है और उसके ‪मकर ‬राशि पर आने से ‪उत्तरायण‬ कहलाता है ॥*

🌷 *धर्मसिन्धु के अनुसार*

*तिलतैलेन दीपाश्च देया: शिवगृहे शुभा:। सतिलैस्तण्डुलैर्देवं पूजयेद्विधिवद् द्विजम्।। तस्यां कृष्ण तिलै: स्नानं कार्ये चोद्वर्त्नम तिलै: . तिला देवाश्च होतव्या भक्ष्याश्चैवोत्तरायणे*

👉🏻 *उत्तरायण के दिन तिलों के तेल के दीपक से शिवमंदिर में प्रकाश करना चाहिए , तिलों सहित चावलों से विधिपूर्वक शिव पूजन करना चाहिए. ये भी बताया है की उत्तरायण में तिलों से उबटन, काले तिलों से स्नान, तिलों का दान, होम तथा भक्षण करना चाहिए .*

🌞 *अत्र शंभौ घृताभिषेको महाफलः . वस्त्रदानं महाफलं*

👉🏻 *मकर संक्रांति के दिन महादेव जी को घृत से अभिषेक (स्नान) कराने से महाफल होता है . गरीबों को वस्त्रदान से महाफल होता है .*

🌞 *अत्र क्षीरेण भास्करं स्नानपयेव्सूर्यलोकप्राप्तिः*

👉🏻 *इस संक्रांति को दूध से सूर्य को स्नान करावै तो सूर्यलोक की प्राप्ति होती है .*

🌷 *नारद पुराण के अनुसार “क्षीराद्यैः स्नापयेद्यस्तु रविसंक्रमणे हरिम् । स वसेद्विष्णुसदने त्रिसप्तपुरुषैः सह ।।”*

🌞 *जो सूर्यकी संक्रान्तिके दिन दूध आदिसे श्रीहरिको नहलाता है , वह इक्कीस पीढ़ियोंके साथ विष्णुलोक में वास करता है।*


📖🌸🙏🏻मेष 

आज का दिन आपके लिए कुछ नया करने की ओर इशारा कर रहा है। आज अपने बिजनेस में कुछ नई तरकीबें लड़ाएं, लाभ होगा। दिन की शुरुआत में आप अपनी लव लाइफ को एंजॉय करेंगे और आप की इनकम ठीक-ठाक रहेगी लेकिन दोपहर बाद स्थिति में परिवर्तन होगा। खर्चों में तेजी आएगी। थोड़ी मानसिक चिंताएं आपको परेशान कर सकती हैं। खुद की सेहत का ध्यान रखें। काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे मिलेंगे। आप अपने काम के साथ-साथ दूसरों की मदद हो सके, ऐसा भी कुछ करने की सोचेंगे। गृहस्थ जीवन खुशनुमा रहेगा और प्रेम जीवन में भी आज प्रिया के साथ वक्त बिताने के अच्छे मौके मिलेंगे

वृष 

आपके लिए आज का दिन बढ़िया होगा। परिवार के साथ साथ अपनी निजी जिम्मेदारियों को पूरा करेंगे। काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे मिलेंगे। किसी संपत्ति को खरीदने का विचार बना सकते हैं। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन रोमांस से भरपूर रहेगा। एक दूसरे के साथ घर की जरूरत का कोई सामान खरीदने की बात होगी। प्रेम जीवन के लिए आज का दिनमान अच्छा रहेगा। काम के सिलसिले में भी आपको प्रिय के साथ घूमने जाने का मौका मिलेगा

मिथुन 

 आपके लिए आज का दिन मध्यम तौर पर फलदायक रहेगा। आज किसी भी तरह की यात्रा पर जाने से बचें। दोपहर बाद अपने परिवार वालों के साथ वक्त बिताएंगे। घर की जरूरतों को समझेंगे। काम के सिलसिले में आपको अपनी मेहनत पर ही निर्भर रहना होगा। किसी दूसरे पर निर्भरता गलत होगी। उसके बावजूद अल्प फल की प्राप्ति होगी। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन सामान्य रहेगा। कोई बड़ी समस्या नहीं होगी। एक दूसरे पर विश्वास जमेगा। प्रेम जीवन के लिहाज से आज का दिन अच्छा है। आपके रिश्ते में रोमांस की बढ़ोतरी होगी। 

कर्क 

आपके लिए आज का दिन बढ़िया रहेगा। धन की आवक होगी। आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी। खर्चों में कमी आएगी। काम के सिलसिले में आपको उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। ज्यादा मेहनत करें और दूसरों के मामलों में टांग ना अड़ाएं। गृहस्थ जीवन खुशनुमा रहेगा। एक दूसरे से प्रेम पूर्ण स्थिति में रहेंगे। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को किसी बात की खुशी होगी। आपके प्रिय से आप की बातचीत बढ़ेगी।

सिंह

आपके लिए आज का दिन बहुत बढ़िया रहेगा। आपका खुद पर विश्वास रहेगा और अपनी खुद की कार्य क्षमता को मजबूती देने के लिए आप और कुछ बड़ा सोचेंगे। इनकम में बढ़ोतरी होगी और खर्चे लिमिट में रहेंगे। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन तनावपूर्ण स्थितियों में रहेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को आज अपने प्रिय पर किसी बात को लेकर संदेह हो सकता है। अच्छा यही होगा कि आपसी बातचीत से मामले निपटाएं। काम के सिलसिले में अपना काम दिखाने का मौका मिलेगा और तारीफ मिलेगी। 

कन्या 

आपके लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा। दोपहर तक आप थोड़े चिंतित रहेंगे। कुछ परेशानियाँ आपको सताएंगी। दोपहर बाद आपकी स्थिति मजबूत हो जाएगी। खुद की बातों को पूरा करने का समय आ गया है। दृढ़ विश्वास के साथ आगे बढ़ेंगे। काम के सिलसिले में अपनी बुद्धि को प्रयोग करके अच्छा फायदा उठाएंगे। गृहस्थ जीवन के लिए आज का दिनमान अच्छा रहेगा। इनकम बढ़ेगी और प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को भी आज का दिन आरामदायक रहेगा। एक दूसरे के साथ खूब प्यार भरी बातें करेंगे और अपने रिश्ते को नयापन देंगे, जिससे दोनों खुश होंगे।

तुला 

आपके लिए आज का दिन मध्यम रहेगा। दोपहर तक आपकी स्थिति अच्छी रहेगी लेकिन दोपहर बाद इनकम में कुछ दिक्कतें हो सकती हैं और आपके खर्चे बढ़ जाएंगे। खर्चे इतने ना बढ़ें कि आपको बाद में समस्या हो इसलिए अभी से वित्त का नियंत्रण करें। सेहत के मामले में दिन कमजोर रहेगा। इसलिए खान-पान पर ध्यान दें। परिवारिक जिम्मेदारियों को निभाएंगे। गृहस्थ जीवन खुशनुमा रहेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को आज अपने प्रिय के गुस्से से दो चार होना पड़ेगा। 

वृश्चिक 

आज का दिनमान आपके लिए अच्छा है। आप अपने काम में पूरी ईमानदारी से अपना योगदान देंगे और दोपहर बाद आपकी इनकम में जबरदस्त तेजी आएगी। व्यापार में प्रॉफिट के अच्छे योग बन रहे हैं। व्यापार के सिलसिले में यात्राओं को फिलहाल टाल दें। गृहस्थ जीवन प्रेम से भरपूर रहेगा और प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। इसके बावजूद भी आप का एक दूसरे पर भरोसा बना रहेगा। 

धनु 

आपके लिए आज का दिन मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। अचानक से काम के सिलसिले में कुछ अच्छे नतीजे देखने को मिलेंगे। कुछ ऐसी स्थितियां बनेंगी जिनकी आपको उम्मीद नहीं थी लेकिन वह आपके फायदे में रहेंगे इसलिए आप खुश रहेंगे। मन हर्षित होगा। परिवार में भी हंसी-खुशी का माहौल रहेगा। गृहस्थ जीवन सामान्य रहेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को आज अपने प्रिय को खुश करने के लिए काफी कोशिशें करनी पड़ेंगी। आपके खर्चों में बढ़ोतरी होगी। इनकम के लिए ज्यादा प्रयास करने पड़ेंगे। 

मकर 

आज का दिन आपको कोई ना कोई खुशी देकर जाएगा। दिन की शुरुआत में कोई बड़ा काम हाथ में ना लें। दोपहर बाद स्थितियां बदलेंगी। भाग्य का साथ मिलेगा। कार्य में सफलता मिलेगी। काम के सिलसिले में किए गए प्रयास सार्थक होंगे। प्रेम जीवन में रोमांस रहेगा। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन भी आज काफी अच्छा रहेगा। पारिवारिक जीवन अनुकूल रहेगा और आप अपने रिश्ते में मजबूती महसूस करेंगे। एक दूसरे से प्रेम रहेगा।

कुंभ

आज का दिनमान आपके लिए मध्यम फलदायक रहेगा। दोपहर तक का समय पूरी तरह से आपके पक्ष में दिखाई देगा जिससे कामों में सफलता मिलेगी लेकिन दोपहर बाद कोई बड़ा काम हाथ में ना लें। इनकम में गिरावट आ सकती है। खर्चों में बढ़ोतरी होगी। बेवजह की चिंता परेशान कर सकती हैं। गृहस्थ जीवन शांति पूर्ण रहेगा। एक दूसरे के साथ समय बिताना अच्छा लगेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। आज अपने प्रिय के लिए कोई खास शॉपिंग कर सकते हैं।

मीन 

 आपके लिए आज का दिन मध्यम रहेगा। व्यापार के लिए आज का दिन अच्छा है। आपको सुदूर क्षेत्रों से भी लाभ होगा लेकिन नौकरीपेशा लोगों को आज अपना ज्यादा पसीना बहाना पड़ेगा और उसके अनुपात में आपको फल थोड़ा कम ही मिलेगा। फिर भी हिम्मत ना हारें। काम और मेहनत करते रहें। प्रेम जीवन के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। आप अपने मन की बातें करेंगे। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन तनाव से बाहर निकलेगा और एक दूसरे के लिए कुछ अच्छी प्लानिंग करेंगे ताकि सरप्राइस देकर रिश्ते को और भी खूबसूरत बनाया जा सके


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं

आप बेहद भाग्यशाली हैं कि आपका जन्म 14 को हुआ है। ऐसे व्यक्ति अधिकांशत: मितभाषी होते हैं। कवि, कलाकार, तथा अनेक विद्याओं के जानकार होते हैं। आपमें गजब की आकर्षण शक्ति होती है। आपमें लोगों को सहज अपना बना लेने का विशेष गुण होता है।



14 का अंक आपस में मिलकर 5 होता है। 5 का अंक बुध ग्रह का प्रतिनिधि करता है। अनजान व्यक्ति की मदद के लिए भी आप सदैव तैयार रहते हैं। आपमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना मुश्किल है। अर्थात अगर आप अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं तो आपको कोई भी बुरी संगत बिगाड़ नहीं सकती। अगर आप खराब आचरण के हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सुधार नहीं सकती। लेकिन सामान्यत: 14 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति सौम्य स्वभाव के ही होते हैं। 




 

शुभ दिनांक : 1, 5, 7, 14, 23

 

शुभ अंक : 1, 2, 3, 5, 9, 32, 41, 50   


 

शुभ वर्ष : 2030, 2032, 2034, 2050, 2059, 2052   

 

ईष्टदेव : देवी महालक्ष्मी, गणेशजी, मां अम्बे।   

 

शुभ रंग : हरा, गुलाबी जामुनी, क्रीम 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

दाम्पत्य जीवन में मधुर वातावरण रहेगा। अविवाहित भी विवाह में बंधने को तैयार रहें। यह वर्ष आपके लिए सफलताओं भरा रहेगा। अभी तक आ रही परेशानियां भी इस वर्ष दूर होती नजर आएंगी। परिवारिक प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबर आ सकती है। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए यह वर्ष निश्चय ही सफलताओं भरा रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में प्रगति से प्रसन्नता रहेगी।

बुधवार, 13 जनवरी 2021

सरकारी आयोजन में रालोद समर्थकों ने जमकर मचाया हंगामा


 मुजफ्फरनगर । खतौली में आयोजित किसान मेले में रालोद समर्थकों ने जमकर हंगामा किया और कुर्सियों को उलट पलट दिया। 

आज आयोजित मेले में विकास खंड अधिकारी पवन विश्वकर्मा द्वारा प्रमाण पत्रों का वितरण शुरू ही हुआ था कि रालोद पार्टी के करीब बीस पच्चीस कार्यकर्ता मेले में घुस गए। कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारेबाजी शुरू कर दी। रालोद जिलाध्यक्ष अजीत राठी ने माइक कब्जाकर मंच से सरकार विरोधी भाषण देना शुरू किया। उन्होने कहा कि पिछले करीब पचास दिनों से देश के किसान दिल्ली बार्डर पर अपने हक के लिए डटे हुए है। 70 किसान अपनी जान भी गवा चुके हैं, लेकिन सरकार पर कोई असर होता नजर नहीं आ रहा है। एक ओर तो किसान बार्डर पर मर रहा है दूसरी ओर सरकार ऐसे मेले का आयोजन कर जश्न मना रही है। रालोद जिलाध्यक्ष की बातें सुनकर नावला निवासी एक किसान ने सरकार पर लगाए आरोपों को निराधार बताया तो रालोद कार्यकर्ताओं ने उसको घेर लिया। कुछ देर तक तो किसान ने रालोद नेताओं की बोलती बंद की, लेकिन उसके बाद कार्यकर्ता किसान पर भडक गए। इस दौरान काफी देर तक हंगामा रहा। रालोद कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में रखी कुर्सियां फेंकनी शुरू कर दी। जिससे कार्यक्रम में अफरातफरी मच गई। करीब आधे घंटे चले हंगामे के बाद रालोद कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए कार्यक्रम स्थल से निकल गएं। वह जहां से भी गुजरे उन्होंने वहां पर ही तोडफोड की। कार्यालय में लगाए गए कार्यंक्रम के गेट को उखाड दिया। वहां लगे गुब्बारे नीचे डालकर फोड दिए। इस दौरान जिलाध्यक्ष के साथ ही प्रदेश महासचिव धर्मेन्द्र तोमर, विदित मलिक, पंकज राठी, विकास बालियान, राकेश चौधरी, सुधीर भारतीय, दीपक सिवाच, दीपक बालियान, अमित चौधरी, अकुश मलिका, आदेश तोमर आदि कार्यकर्ता कार्यालय में लगे गुब्बारों को तोडते हुए विकास खंड कार्यालय से बाहर निकल कर दिल्ली की ओर कूच कर गएं। हंगामे के दौरान मौजूद विभागीय अधिकारियों ने कार्यक्रम से बाहर निकल कर जान बचाई। कार्यकर्ताओं के जाने के बाद अधिकारियों ने प्रमाण पत्र वितरण किए।

36 बच्चों से हैवानियत कर वीडियो बनाने वाला रिटायर्ड लेखपाल फंसा शिकंजे में


बांदा। हैवानियत पर उतरा एक रिटायर लेखपाल मासूम बच्चों को नशा पिलाकर दुष्कर्म कर उनकी वीडियो बनाता रहा। यही वीडियो अब उसके गले का फंदा बन गयी हैं। 

उक्त हैवान ने एक दो नहीं बल्कि 36 बच्चों के साथ न केवल दुष्कर्म किया, बल्कि वीडियो बना कर उन्हें ब्लैकमेल भी करता रहा। इससे त्रस्त एक बच्चे ने उसके घर से डीवीआर गायब कर दी और पुलिस तक सबूत के साथ शिकायत कर दी। डीवीआर के वीडियो देखकर पुलिस के होश उड़ गए। आनन-फानन रिटायर लेखपाल राम बिहारी राठौर को गिरफ्तार कर उसके घर से मोबाइल व लैपटॉप बरामद किया गया तो उसमें 320 अश्लील वीडियो निकले। पुलिस पूछताछ कर उसे जेल भेज दिया।

बताया गया है कि कोंच के भगत सिंह नगर का निवासी रिटायर लेखपाल रामबिहारी की पत्नी की मौत हो चुकी है। बच्चे नहीं हैं। मंगलवार देर रात मोहल्ले के दो बच्चों ने उसकी शिकायत दर्ज कराई। बच्चों ने बताया कि राम बिहारी ने काम के बहाने उन्हें अपने घर बुलाया और कोल्डड्रिंक में नशीली दवाएं पिला दीं। होश में आने पर उसने कुकर्म का वीडियो दिखा कर धमकाया। ब्लैकमेल कर उनका यौन शोषण करता रहा। पुलिस ने गिरफ्तार कर लैपटाप और मोबाइल की जांच की तो उसमें रामबिहारी के कुकर्म के तमाम सबूत मिले। पीडि़त बच्चों का मेडिकल कराया गया है। पुलिस ने अब तक आठ पीडि़त बच्चों को खोज लिया है।

कांग्रेस नेता बोला-15 की उम्र में बच्चे पैदा करने लायक हो जाती हैं लडकियां


भोपाल। मध्य प्रदेश में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा ने लड़कियों की शादी की उम्र 18 से बढ़ाकर 21 करने के विचार का विरोध करते हुए अजीब तर्क देते हुए कहा है कि 15 साल की उम्र में ही लड़कियां प्रजनन के लायक हो जाती हैं और 18 साल में परिपक्व हो जाती हैं तो शादी की उम्र 21 साल क्यों हो?

सज्जन सिंह वर्मा ने बुधवार को भोपाल प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा और डॉक्टरों का हवाला देते हुए बच्चे पैदा करने लायक उम्र 15 बता डाला। उन्होंने कहा, ''शादी की उम्र 18 साल है तो कौन सा बड़ा वैज्ञानिक या डॉक्टर हो गया शिवराज की शादी की उम्र 21 करेगा। डॉक्टरों की रिपोर्ट है यह कि बच्चियां 15 साल की उम्र में प्रजनन के उपयुक्त पाईं जाती हैं, तो 18 साल में परिपक्व हो गई बच्ची, यह माना जाता है वैज्ञानिकों से, उसे रहना चाहिए। 21 साल का लॉजिक आप (पत्रकार) बता दो शिवराज की तरफ से।''

मायावती के जन्मदिवस के नाम पर अवैध वसूली


 मुजफ्फरनगर । पूर्व बसपा जिला अध्यक्ष कमल गौतम पर  बसपा जिलाध्यक्ष सतीश कुमार रवि ने बसपा अध्यक्ष मायावती के जन्मदिवस के नाम पर अवैध वसूली के गंभीर आरोप लगाए हैं। 

बसपा जिलाध्यक्ष और सेक्टर प्रभारियों ने कहा कि कमल गौतम बहन जी के जन्म दिवस के नाम पर कर लोगों से अवैध वसूली कर रहे हैं। बसपा जिलाध्यक्ष ने कहा कमल गौतम को 1 साल पहले पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। फिर भी कमल गौतम गांव गांव जाकर बैठक कर लोगों से अवैध वसूली कर रहा है।

किसान मेले व गोष्ठी का आयोजन किया




मुजफ्फरनगर। किसान कल्याण मिशन के अन्तर्गत कृषि एवं कृषि आधारित गतिविधियों के माध्यम से किसान कल्याण तथा किसानों की आमदनी को दोगुना करने के अभियान के अन्तर्गत जनपद के आज विकास खण्ड बघरा, चरथावल व खतौली में किसान मेला, गोष्ठी व कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। विकास खण्ड चरथावल में किसान कल्याण मिशन के अन्तर्गत आयोजित मेला, गोष्ठी व कृषि प्रदर्शनी का उद्घाटन जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने फीता काटकर किया।  

विकास खण्ड बघरा मंे आयोजित किसान मेले में श्री ए0वी0 राजमौलि आयुक्त सहारनुपर मण्डल सहारनपुर ने कहा कि भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार कृषक हितार्थ निरन्तर कृषकों की आय को दोगुना करने हेतु प्रतिबद्व है। उन्होने कहा कि  भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निरन्तर किसानों के हितार्थ अनेकों योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा यह संकल्प किया गया है कि प्रदेश में किसानों की वर्तमान आय को दोगुना करने का प्रयास किया जायेगा। इस संकल्प को पूरा करने हेतु यह निर्णय लिया गया है कि प्रदेश में कृषि व कृषि आधारित अन्य गतिविधियों जिनमें पशुपालन, बागवानी, गन्ना इत्यादि तथा कृषि आधारित उद्योग सम्मिलित है, को विकसित कर इन गतिविधियों के माध्यम से किसान कल्याण तथा किसान की आमदनी दुगुना करने का एक अभियान किसान कल्याण मिशन के रूप में चलाया जा रहा है।  जनपद के विकास खण्डों में माननीय जन-प्रतिनिधियों की उपस्थिति में कृषि मेले एवं कृषि प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। विकास खण्ड बघरा में  ए0वी0 राजमौलि आयुक्त सहारनुपर मण्डल सहारनपुर,  आलोक यादव मुख्य विकास अधिकारी,  दर्शन सिंह राजपूत संयुक्त कृषि निदेशक सहारनपुर मण्डल सहारनपुर,  राकेश बाबू उप निदेशक (कृषि रक्षा) सहारनपुर मण्डल सहारनपुर, जसवीर सिंह उप कृषि निदेशक मुजफ्फरनगर, श्री पी0के0सिंह सह निदेशक कृषि विज्ञान केन्द्र बघरा श्री सतीश कुमार गौतम खण्ड विकास अधिकारी बघरा रहे।

जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कहा कि विकास खण्ड स्तर पर आयोजित कृषि मेले एवं कृषि प्रदर्शनी में कृषि कल्याण से सम्बंधित विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूकता गोष्ठी के साथ-साथ इस क्षेत्र के किसानों के कल्याण से जुडे सभी कार्यक्रमों के बारे में जानकारी प्रदान की जा रही है। जिलाधिकारी ने उपस्थित किसानों को कृषि विविधीकरण अपनाकर उन्नत खेती करने के लिये प्रेरित किया। जैविक कृषि के लिये प्रेरित करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि जैविक खेती के माध्यम से उत्पादित उत्पादों की मांग शहरों में अधिक रहती है तथा किसान बेहतर प्रबन्धन से अधिक लाभ भी कमा सकते हैं। उन्होंने खेती के अतिरिक्त मत्स्य पालन, कुक्कुट पालन, शहद उद्योग आदि के द्वारा भी आमदनी बढ़ाये जाने के लिये किसान भाइयों को प्रेरित किया। जिलाधिकारी ने किसान कल्याण मिशन के अन्तर्गत आयोजित इस कार्यक्रम की उपयोगिता के विषय में बताते हुये सभी को प्रेरित किया कि कृषि प्रदर्शनी मे कृषि विभाग के साथ-साथ उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, रेशम, सहकारिता, सिंचाई विभाग, लघु सिंचाई, नेडा, विद्युत, ग्राम्य विकास, पंचायती राज, वन, बाल विकास एवं पुष्टाहार इत्यादि विभाग द्वारा अपनी-अपनी योजनाओं से सम्बंधित स्टाल लगाये गये है किसान लगाये गये स्टालों से लाभान्वित हों एवं अपनी समस्याओं का निराकरण करायें। साथ ही कृषि वैज्ञानिकों द्वारा बताये गये उपायों को करके कम लागत में अधिक उत्पादन करके लाभान्वित हों।

इस अवसर पर किसानों को विभिन्न लाभार्थी परक योजनाओं के स्वीकृतपत्र/प्रमाण-पत्र का भी वितरण किया गया।  विकास खण्ड चरथावल में मुख्य अतिथि श्री मनीष कुमार गर्ग, मण्डल अध्यक्ष चरथावल मण्डल भाजपा, श्री रवि कुमार पुण्डीर प्रतिनिधि ब्लाक प्रमुख चरथावल रहे। विकास खण्ड चरथावल में दीपक कुमार उप जिलाधिकारी सदर, तुलसीराम प्रजापति खण्ड विकास अधिकारी चरथावल एवं विकास खण्ड खतौली में इन्द्राकान्त द्विवेदी उप जिलाधिकारी खतौली, पवन कुमार विश्वकर्मा खण्ड विकास अधिकारी खतौली आदि उपस्थित रहे।

नई मंडी के व्यापार मंडल ने मनाई ढ़ोल की थाप पर लोहड़ी

 मुजफ्फरनगर l अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल रजिस्टर की नई मंडी इकाई द्वारा लोहड़ी का त्यौहार मनाया गया l नई मंडी के बिंदल चौक पर व्यापारियों द्वारा लोहड़ी जलाई गई तथा सभी को लोहड़ी की बधाई दी l इस दौरान अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल रजिस्टर्ड के प्रदेश मंत्री संजय मित्तल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे उन्होंने सभी को लोहड़ी की बधाई दी इस दौरान इंद्रसेन बिंदल नीरज बंसल हरीश पाहुजा महेश चौहान का मुख्य रूप से योगदान रहा l


डीएम सेल्वा कुमारी जे ने किया रक्तदान


 मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे द्वारा आज प्रातः जिला चिकित्सालय में जाकर रक्त दान किया गया। उन्होने कहा कि रक्तदान सबसे बडा दान है क्योंकि दान किये गये रक्त से जरूरतमंद लोगो/मरीजों को नया जीवन मिलता है। उन्होने कहा कि रक्तदान करने अनेक रोगो को दरकिनार किया जा सकता है। रक्तदान करने से शरीर में किसी प्रकार की कोई कमजोरी नही आती। रक्दाताआंे द्वारा दिये रक्त से प्रत्येक वर्ष लाखो मरीजों के जीवन को बचाया जा रहा है। उन्होने कहा कि हर व्यस्क पुरूष व स्त्री रक्त दान कर सकता है। उन्होने कहा कि यू तो सभी प्रकार के दान की महत्ता है किन्तु रक्तदान महा दान है। अनेक परिस्थितियों में जीवन बचाने के लिए रक्त की आवश्यकता होती है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी प्रवीण कुमार चोपड़ा ने जिलाधिकारी को प्रमाण पत्र भी दिया।

बड़ा वाहन चोर गिरोह दबोचा


 मुजफ्फरनगर। पुलिस ने एक और शातिर वाहन चोर गिरोह का खुलासा करते हुए चोरी के काफी वाहन बरामद किए हैं। इनसे पूर्व के कई  संबंधित मुकदमों में कई हजार रुपये सहित अवैध हथियार एवं मोबाइल तथा कई चोरी की गई मोटरसाइकिल भी बरामद की हैं।

पुलिस लाइन परिसर में पुलिस पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय ने प्रेस वार्ता में पत्रकारों को जानकारी देते हुए आज बताया कि यह शातिर चोर चोरी की इन मोटर साइकिलों को दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड आदि राज्यों व आस पास के जनपदों से चोरी करके कटवाते थे तथा उससे मिले रुपयों को आपस में बांट लिया करते थे। आज थाना चरथावल पुलिस द्वारा चोरी के अभियोगों का अनावरण करते हुए दौराने पुलिस कार्यवाही के खुसरोपुर रोड रजवाहे की पुलिया से 02 वाहन चोर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए शातिर वाहन चोरो के नाम मौहम्मद हसीन पुत्र अब्दुल सत्तार निवासी महमूद हक रोड बनी सराय थाना कोतवाली जनपद मेरठ व शादाब पुत्र राशिद निवासी ग्राम कुलन्जर थाना सरधना जनपद मेरठ हाल निवासी शहीदों वाली मस्जिद खालापार थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर नगर बताया जा रहा है।

पकड़े गए वाहन चोरो के पास से चरथावल पुलिस ने एक चोरी की मोटर साइकिल स्पलेन्डर बिना नम्बर ,एक चोरी की मोटर साइकिल हीरो होण्डा नम्बर, एक चोरी की मोटर साइकिल स्पलेंडर प्लस बिना नम्बर, एक चोरी की मोटर साइकिल स्पलेन्डर, एक चोरी की मोटर साइकिल स्पलैन्डर, एक चोरी की मोटर साइकिल बिना नम्बर व मोटर साइकिलों की तीन नम्बर प्लेट तथा  तमंचे व खोखे आदि बरमाद किए हैं।

झांसी की रानी के सौंदर्यीकरण का अंजू अग्रवाल ने किया शिलान्यास


मुजफ्फरनगर। आज पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल द्वारा झांसी की रानी पार्क का सौंदर्यीकरण हेतु किया शिलान्यास किया गया।

नगर पालिका बोर्ड द्वारा स्वीकृत झांसी की रानी पार्क का आज पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल अधिशासी अधिकारी हेमराज सिंह द्वारा सभासदों अधिकारियों कर्मचारियों के साथ बड़े ही धूमधाम से शिलान्यास किया अधिशासी अधिकारी द्वारा नारियल फोड़ा गया। पालिका अध्यक्ष द्वारा संबंधित ठेकेदार को निर्देश दिए गए जल्द से जल्द कार्य को पूरा करें। हम बीच-बीच में आकर इसका निरीक्षण करते रहेंगे। मानक एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। झांसी की रानी पार्क के सौंदर्य करण की सूचना जैसे ही आसपास के दुकानदारों को मिली उन में खुशी की लहर दौड़ गई। उन्होंने वहां पर आकर पालिका अध्यक्ष की प्रशंसा की और उनका धन्यवाद दिया। व्यापारियों ने कहा चेयरमैन तो पहले भी बहुत आए है,ं मगर जो कार्य आप कर रही हैंआपसे पहले के किसी भी चेयरमैन ने नहीं किए हैं। इस अवसर पर बोलते हुए पालिका अध्यक्ष ने कहा कि झांसी की रानी हमारे देश की नहीं बल्कि दुनिया की बहुत बड़ी योद्धा रही हैं। इतिहास में उनका नाम सुनहरे अक्षरों से लिखा गया है। हम अपने आप को सौभाग्यशाली मानते हैं ऐसी शूरवीर वीरांगना की मूर्ति का हम लोगों को सौंदर्यीकरण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल, अधिशासी अधिकारी हेमराज सिंह, सभासद पति मुनीश कुमार, नरेश खटीक, जेई कपिल कुमार, चीफ इंस्पेक्टर राजीव कुमार, इंस्पेक्टर संजय पुंडीर, कार्यालय अधीक्षक पूरन चंद पाल, अशोक धींगरा, तनवीर आलम, गोपीचंद वरिष्ठ व्यापारी नेता सरदार अमरजीत सिडाना, स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी व सूचना अधिकारी एसके बिट्टू समेत पालिका से संबंधित कर्मचारी एवं व्यापारी उपस्थित रहे।

श्रीराम मंदिर जागरूकता रैली में उमडा उत्साह


 मुजफ्फरनगर । जीआईसी के मैदान से हजारों की संख्या में इकट्ठे होकर भाजपा और विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने जनजागरूकता  मोटरसाइकिल रैली निकाली।

जनपद मुजफ्फरनगर में भी श्री राम मंदिर निर्माण के लिए विश्व हिंदू परिषद जन जागरूकता धन संग्रह रैली निकाल रही है जिसमें आज हजारों की संख्या में जीआईसी मैदान में इकट्ठे होकर विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने नगर के सभी मेन बाजारों, कालोनियों से मोटरसाइकिल जन जागरूकता रैली निकाली जिसमें जन जागरूकता रैली का जगह-जगह भव्य स्वागत हुआ और रैली पर फूलों की वर्षा हुई रैली में सबसे आगे पुलिस सुरक्षा व्यवस्था फिर मोटरसाइकिल रैली उसके बाद डीजे व विश्व हिंदू परिषद की महिला कार्यकर्ताओ का मोटरसाइकिल ग्रुप उसके बाद मोटरसाइकिलो की भारी संख्या पर बैठकर सभी कार्यकर्ता और अंत में विश्व हिंदू परिषद का श्री रामचंद्र जी का प्रतीक चिन्ह लगा  सजा धजा हुआ रथ निकला। यह जन जागरूकता रैली जीआईसी मैदान से चलकर महावीर चौक प्रकाश चौक झांसी रानी चौक शिव चौक भगत सिंह रोड हनुमान चौक रुड़की चुंगी बकरा मार्केट नावेल्टी चौराहा अंसारी रोड से होते हुए ब्राह्मण कॉलेज गांधी कॉलोनी द्वारकापुरी नई मंडी जानसठ फ्लाईओवर से होती हुई वापस जीआईसी मैदान महावीर चौक पर संपन्न हुई। इस रैली को सफल बनाने के लिए विश्व हिंदू परिषद के ललित माहेश्वरी ठाकुर भूपेंद्र सिंह एडवोकेट सचिन सिंगल कुलदीप गोयल विश्व हिंदू परिषद के ही कुलदीप कुमार विपुल भटनागर, चौधरी अमित प्रमुख सहित हजारों की संख्या में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता व  भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे इस विश्व हिंदू परिषद की जन जागरूकता रैली को निकलवाने में पुलिस की सांसे अटकी हुई थी इसकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर खुद एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय व सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह ने मोर्चा संभाला हुआ था ह वही सुरक्षा व्यवस्था में सीओ सिटी कुलदीप सिंह, थाना सिविल लाइन इंचार्ज डीके त्यागी, शहर कोतवाली इंचार्ज अनिल कपरवान, ट्रैफिक इंस्पेक्टर  वीर अभिमन्यु सिंह सहित कई थानों की भारी पुलिस फोर्स के साथ सीआरपीएफ की बटालियन भी सुरक्षा व्यवस्था में लगी हुई थी।

कई नेता भाजपा छोड सपा में शामिल

मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने आज सपा के प्रोग्राम की जानकारी देते हुए कहा कि भाजपा, बसपा व कांग्रेस सहित अन्य दलों को छोड़कर सपा में आने का क्रम जारी है आज सपा कार्यालय पर आयोजित प्रोग्राम में कई भाजपा नेताओं के सपा में आने पर सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने सपा की सदस्यता ग्रहण कराई।

आज सपा कार्यालय पर सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट की अध्यक्षता व सपा जिला महासचिव जिया चौधरी के संचालन में आयोजित सभा मे भाजपा के कद्दावर नेता चौधरी अर्जुन पहलवान पचेन्डा ने अपने अनेक समर्थकों सहित भाजपा को अलविदा कहते हुए सपा में आने की घोषणा की। उनके साथ भाजपा व कांग्रेस को छोड़कर नरेश भारती शेरपुर प्रधान राव हाशिम शाबुल उर्फ विक्रम बागोवली अभिमन्यू चौधरी सँस्कार चौधरी बॉबी कसार आदि अनेक समर्थको ने सपा में आने की घोषणा की।

सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडबोकेट ने कहा कि सपा का जनाधार हर जाति वर्ग में लगातार बढ़ रहा है आज भाजपा सरकार में फैले भ्र्ष्टाचार रिश्वतखोरी घोटालों व  छात्र नोजवान को नौकरी कारोबार से वंचित करने, बढ़ती बेरोजगारी, किसान मजदूर व्यापारी की दुर्दशा, किसी से छुपी नही है। भाजपा सरकार तानाशाही के चलते पुलिस के जरिये दमनचक्र के जरिये जनता के आक्रोश को नही दबा सकती इसलिए प्रदेश के विकास ओर भाईचारे के लिए जनता सपा की सरकार लाकर मुख्यमंत्री के रूप में अखिलेश यादव को लाने का मन बना चुकी है। जनता की निगाह अब केवल सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर टिकी है वह जनता की नब्ज टटोलकर ही भाजपा छोड़कर अपने समर्थकों के साथ सपा में शामिल हुए है।

सभा को मुख्यरुप से पूर्व मंत्री उमा किरण सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी सपा महासचिव जिया चौधरी सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल पूर्व मंत्री महेश बंसल  जिला उपाध्यक्ष सोमपाल भाटी असद पाशा सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन नगर महासचिव शलभ गुप्ता एडबोकेट विक्रांत सिंह सपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष डॉ इसरार अल्वी टीटू पाल रमन शहजाद मेम्बर नरेश भारती प्रधान जियाउद्दीन प्रधान हाशिम ठाकुर शमशाद अहमद शहजाद मैम्बर आदि ने सम्बोधित किया।

मुख्यरुप से पूर्व सपा जिलाध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी पूर्व प्रत्याशी राकेश शर्मा जयवीर सिंह सपा नेता गौरव जैन मीर हसन सतबीर बेनीवाल लियाकत अंसारी नईम अंसारी डॉ काजी खुर्रम नवेद रंगरेज फरमान मोनू आमिर डीलर डॉ नूरहसन सलमानी सन्दीप धनगर सत्यदेव शर्मा इरशाद चौहान शाहिद गौड़ आदि मौजूद रहे।

राहुल गोयल ने सुनील बंसल के साथ की शिष्टाचार भेंट


मुजफ्फरनगर। अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष तथा भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता राहुल गोयल में लखनऊ में भाजपा की 
मंत्री संगठन मंत्री सुनील बंसल के साथ शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने जनपद के संबंध में विभिन्न जानकारियां उन्हें दी। श्री बंसल ने भाजपा की नीतियों के प्रचार प्रसार के लिए सभी से एकजुट रहने का आह्वान किया।

मंदिर निर्माण जागरूकता रैली का पं श्रीभगवान शर्मा के नेतृत्व में किया पुष्प वर्षा से स्वागत



मुज़फ्फरनगर । विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने  श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए जन जागरूकता अभियान के तहत  मोटरसाइकिल रैली निकाली गई। 

आज जीआईसी के मैदान से हजारों की संख्या में इकट्ठे होकर विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने जनजागरूकता  मोटरसाइकिल रैली निकाली।  जीआईसी मैदान में इकट्ठे होकर विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने नगर के सभी मेन बाजारो ,कालोनियों से मोटरसाइकिल जन जागरूकता रैली निकाली जिसमें जन जागरूकता रैली का जगह-जगह भव्य स्वागत हुआ और रैली पर फूलों की वर्षा हुई रैली में सबसे आगे पुलिस सुरक्षा व्यवस्था फिर मोटरसाइकिल रैली उसके बाद डीजे व विश्व हिंदू परिषद की महिला कार्यकर्ताओ का मोटरसाइकिल ग्रुप उसके बाद मोटरसाइकिलो की भारी संख्या पर बैठकर सभी कार्यकर्ता और अंत में विश्व हिंदू परिषद का श्री रामचंद्र जी का प्रतीक चिन्ह लगा  सजा धजा हुआ रथ निकला। यह जन जागरूकता रैली जीआईसी मैदान से चलकर महावीर चौक प्रकाश चौक झांसी रानी चौक शिव चौक भगत सिंह रोड हनुमान चौक रुड़की चुंगी बकरा मार्केट नावेल्टी चौराहा अंसारी रोड से होते हुए ब्राह्मण कॉलेज गांधी कॉलोनी द्वारकापुरी नई मंडी जानसठ फ्लाईओवर से होती हुई वापस जीआईसी मैदान महावीर चौक पर संपन्न हुई। गांधी कालोनी में हनुमान मंदिर के सामने रैली का फूल बरसाकर स्वागत किया। इस दौरान समेंद्र शर्मा, वीरेन्द्र सिंह, भंवर सिंह, रमेश ठाकुर, विक्की, सेठीपाल आदि शामिल रहे।

रेलों में चोरी करने वाले को दो साल की सजा


मुजफ्फरनगर । रेलयात्रियों से चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य व गैंगेस्टर आरोपी रवि कुमार को दो वर्ष की सज़ा व 5 हज़ार का जुर्माना किया गया है। 2018 में रेलवे पुलिस ने गैंग का पर्दाफाश किया था बाद में उसपर गैंगेस्टर भी लगी थी। 

अभियोजन पक्ष के अनुसार अभियुक्त रवि कुमार कश्यप द्वारा नौशाद के साथ गैंग बना कर रेल यात्रियों से मोबाइल व दूसरे कीमती सामान पर्स आदि की चोरी करने वाले को आज गैंगेस्टर कोर्ट में दो वर्ष की सज़ा व 5 हज़ार रुपये जुर्माना किया गया है। मामले की सुनवाई विशेष अदालत गैंगेस्टर के जज राम सुध सिंह की कोर्ट में हुई अभियोजन की  और से अभियोजन अधिकारी संदीप सिंह ने पैरवी की अभियोजन के अनुसार रेल यात्रियों से चोरी में सक्रिय पाए जाने पर उस पर रेलवे  पुलिस ने गैंगेस्टर लगाई थी। गैंग लीडर नोशाद पहले ही कोर्ट से दंडित किया जा चुका है। 

गैरतलब है कि वर्ष 2018 में रेल यात्रियों के सामान की चोरी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ थाना प्रभारी जीआरपी मुज़फ्फरनगर    इंदरजीत सिंह  ने किया था। चोरी का सामान बरामद किया था बाद में रवि पर गैंगेस्टर लगाई गई थी।

जिले में आज मिले 27 नए कोरोना पॉजिटिव

 मुजफ्फरनगर । जिले में आज 27 नये कोरोना पॉजिटिव पाए गए । इनमें 14 शहरी क्षेत्र में हैं ।


मकर संक्रांति का महत्व क्या करें दान



सूर्य के मकर राशि में संक्रमण के साथ मकर संक्रांति मनाई जाती है। राशियों की संख्या कुल मिलाकर बारह हैं लेकिन इनमें मेष, मकर, कर्क, तुला जैसी चार राशियां सबसे प्रमुख हैं और जब सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है तो मकर संक्रांति का यह विशेष पर्व मनाया जाता है। हिंदू धर्म में  इस दिन को काफी पुण्यदायी माना गया है और मान्यता है कि इस दिन किया जाने वाला दान अन्य दिनों के अपेक्षा कई गुना अधिक फलदायी होता है। इसके साथ ही यदि मकर संक्रांति के इस पर्व को समान्य परिपेक्ष्य में देखा जाये तो इसे मानने का एक और भी कारण है क्योंकि यह वह समय होता है, जब भारत में खरीफ (शीत श्रृतु) के फसलों की कटाई की जाती है और क्योंकि भारत एक कृषि प्रधान देश है इसलिए यह फसलें किसानों के आय तथा जीवनयापन का एक प्रमुख जरिया है। इसीलिए अपने अच्छी फसलों के प्राप्ति के लिए, वह इस दिन का उपयोग ईश्वर को धन्यवाद देने के लिए भी करते हैं। 

लोहडी के साथ मकर संक्रांति उत्सव के साथ खरीफ की नई फसल के स्वागत की तैयारी की जाती है। इसलिए इस त्योहार के दौरान लोगों में काफी प्रसन्नता और उत्साह देखने को मिलता है। इस दिन किसान भगवान से अपनी अच्छी फसलों के लिए आशीर्वाद भी मांगते है। इसलिए इसे फसलों और किसानों के त्योहारों के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन लोग सुबह में सर्वप्रथम स्नान करते हैं और उसके बाद दान कार्य करते हैं।इस दान को सिद्धा के नाम से भी जाना जाता है जिसे ब्राम्हण या किसी गरीब व्यक्ति को दिया जाता है, इसमें मुख्यतः चावल, चिवड़ा, ढुंढा, उड़द, तिल आदि जैसी चीजें होती है।

 हालांकि महाराष्ट्र में इस दिन महिलाएं एक दूसरे को तिल गुढ़ बांटे जाते हैं।   पतंग उड़ाने तथा मौज-मस्ती करने का पर्व भी मकर संक्रांति है।  पश्चिम बंगाल में इस दिन गंगासागर स्थान पर काफी विशाल मेला भी लगता है, जिसमें लाखों के संख्या में श्रद्धालु इकठ्ठा होते हैं। पश्चिम बंगाल में मकर संक्रांति के पर्व पर तिल दिन करने की परम्परा है।

 मकर संक्रांति पर सूर्य धनु राशि को छोड़ कर मकर राशि में प्रवेश कर उत्तरायण में आता है। शास्त्रों के अनुसार यह सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक है और इसीलिए इस दिन जप, तप, दान, स्नान का विशेष महत्व है। मकर संक्रांति परंपरागत रूप से 14 जनवरी या 15 जनवरी को मनाई जाती आ रही है। मकर संक्रांति में ‘मकर’ शब्द मकर राशि को इंगित करता है जबकि ‘संक्रांति’ का अर्थ संक्रमण अर्थात प्रवेश करना है। मकर संक्रांति के दिन सूर्य धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करता है। एक राशि को छोड़कर दूसरे में प्रवेश करने की इस विस्थापन क्रिया को संक्रांति कहते हैं। शास्त्रों के नियम के अनुसार रात में संक्रांति होने पर अगले दिन भी संक्रांति मनाई जाती है। मकर संक्रांति के दिन सूर्य दक्षिणायन से अपनी दिशा बदलकर उत्तरायण हो जाता है अर्थात सूर्य उत्तर दिशा की ओर बढ़ने लगता है, जिससे दिन की लंबाई बढ़नी और रात की लंबाई छोटी होनी शुरू हो जाती है। भारत में इस दिन से बसंत ऋतु की शुरुआत मानी जाती है। अतः मकर संक्रांति को उत्तरायण के नाम से भी जाना जाता है। तमिलनाडु में इसे पोंगल नामक उत्सव के रूप में मनाते हैं जबकि कर्नाटक, केरल तथा आंध्र प्रदेश में इसे केवल संक्रांति ही कहते हैं। मकर संक्रांति के पावन पर्व पर गुड़ और तिल लगाकर नर्मदा में स्नान करना लाभदायी होता है। इसके बाद दान संक्रांति में गुड़, तेल, कंबल, फल, छाता आदि दान करने से लाभ मिलता है और पुण्यफल की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही मकर संक्रांति का यह त्योहार भारत भर में पतंजबाजी के लिए भी काफी प्रसिद्ध है। 14 जनवरी को मकर संक्रांति  संक्रांति पल 08.03.07 बजे होगा। 

इस दिन सूर्य अपने पुत्र शनिदेव से नाराजगी भूलाकर उनके घर गए थे। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन पवित्र नदी में स्नान, दान, पूजा आदि करने से व्यक्ति का पुण्य प्रभाव हजार गुना बढ़ जाता है। इस दिन से मलमास खत्म होने के साथ शुभ माह प्रारंभ हो जाता है।     

राशि के अनुसार दान विशेषदृफलदायी है 

मेष राशिः तांबे की वस्तुओं की दान करना चाहिए। इसके साथ ही आप लाल मसूर की दान भी इस दिन दान कर सकते हैं। यदि आप ऐसा करते हैं तो आपके क्रोध में कमीं आएगी और आप अपने जीवन के फैसलों को पूरी बुद्धिमता के साथ ले सकेंगे।

 वृषभ राशिः चांदी से बनी हुई किसी चीज का दान अवश्य करना चाहिए। यदि आप ऐसा करते हैं तो आपके ऐश्वर्य में लगातार वृद्धि होती रहेगी। इसके साथ ही आप सफेद वस्त्रों का दान भी कर सकते हैं।

 मिथुन राशि:  हरी सब्जियों का दान अवश्य करना चाहिए। इसके साथ ही आप पीले वस्त्रों का दान भी कर सकते हैं। यदि आप ऐसा करते हैं तो आपके वैवाहिक जीवन में चल रही सभी प्रकार की समस्याएं समाप्त हो जाएंगी।

 कर्क राशि: सफेद रंग का ऊन अवश्य दान करना चाहिए। इसके साथ ही आप मोती का दान भी कर सकते हैं।यदि आप इस दिन इन चीजों का दान करते हैं तो आपको मानसिक कष्टों में कमीं आएगी।

 सिंह राशि: गुड़ का दान अवश्य करना चाहिए। इसके साथ ही इन्हें गेहूं का दान करना भी इनके लिए शुभ रहेगा। यदि सिंह राशि के जातक ऐसा करते हैं तो इनके मान- सम्मान में और भी अधिक वृद्धि होगी।

कन्या राशि: मूंग की दाल की खिचड़ी का दान करना चाहिए। यदि आप ऐसा करते हैं तो आपको व्यापार में चल रही सभी प्रकार की परेशानियों से मुक्ति मिलेगी और आपके व्यापार में वृद्धि भी होगी।

 तुला राशि: सात प्रकार के अनाज का दान करना चाहिए। ऐसा करने से आपका स्वास्थय पूरी तरह से ठीक हो जाएगा और आपको कभी भी गंभीर बीमारी का शिकार भी नहीं होना पड़ेगा।

 वृश्चिक राशि: लाल रंग के कपड़ो का दान करें । यदि आप ऐसा करते हैं तो आपको नौकरी में प्रमोशन की प्राप्ति हो सकती है। इतना ही नहीं लाल वस्त्रों के दान से आपमें सोचने और समझने की शक्ति भी बढ़ेगी।

 धनु राशि: सोने का दान विशेष फलदायी है। ऐसा करने से आपको सूर्यदेव की विशेष कृपा की प्राप्ति होगी। इसके साथ ही आप इस दिन पीले कपड़ों का दान भी कर सकते हैं।

कुंभ राशि: े घी का दान अवश्य करना चाहिए। इसके साथ ही आपको मंदिर में तिल से बनी चीजों का दान भी अवश्य करना चाहिए। ऐसा करने से आपके जीवन की सभी परेशानियां पूरी तरह से समाप्त हो जाएंगी।

 मीन राशि:  चने की दाल का दान अवश्य करना चाहिए। इसके साथ ही यदि आप गुड़ का दान भी कर सकें तो आपके लिए काफी उत्तम रहेगा।

पिता के साथ संबंध खराब हैं उन्हें मकर संक्रांति के दिन काले रंग के कंबल का दान करन चाहिए। ऐसा करने से आपके संबंध अपने पिता के साथ पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे। इतना ही नहीं ऐसा करने से आपके और उनके बीच में प्रेम भी बढेगा।

श्रीराम मंदिर के लिए जागरूकता रैली निकाली







मुजफ्फरनगर । जीआईसी मैदान में विश्व हिंदू परिषद कि श्री राम मंदिर निर्माण के लिए जन जागरूकता रैली की तैयारियां पूरी जीआईसी मैदान में विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटी। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे तो चेयरमैन अंजू अग्रवाल भी अपनी पुत्र के साथ बाइक पर रैली में शामिल हुई।

भाकियू कार्यकर्ताओं ने शिवचौक पर जलाई कृषि बिल की प्रतियां



मुजफ्फरनगर। आज भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आह्वान पर देश भर में कृषि बिल के विरोध में शिव चैक पर कृषि बिल की प्रतियां जलाई गई।

शिव चैक पर भारतीय किसान यूनियन के दर्जनों कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों द्वारा सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए कृषि बिल की प्रतियां जलाई गई । भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने बताया कि जब तक कृषि बिल वापस नहीं होगा, तब तक किसान यूनियन का विरोध जारी रहेगा। इसी कड़ी में आज कृषि बिल कि प्रतियां जलाई गई हैं। कृषि बिल की प्रतियां जलाने में मीडिया प्रभारी शक्ति सिंह महानगर, अध्यक्ष शाहिद आलम व राशिद कुरैशी सहित दर्जनों भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

स्कूल संचालकों ने विद्यालय खोलने एवं बंद रहने विद्युत बिल की छूट को लेकर दिया ज्ञापन

 




 मुजफ्फरनगर l


डीएम कार्यालय पर आज एफलाइटिड स्कूल एंड सोशल वेलफेयर एसोसिएशन के दर्जनों स्कूल संचालकों ने बताया कि कोविड-19 का अत्यधिक प्रभाव शिक्षण संस्थाओं पर पड़ रहा है जिससे विद्यालय में शिक्षा का बुरा असर पड़ रहा है दूसरी ओर स्कूल संचालक भी इस वक्त आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं शिक्षण संस्थाओं के बंद होने के कारण अध्यापकों का वेतन विद्युत बिल आदि का खर्च बढ़ता जा रहा है उपरोक्त खर्चों के नियंत्रण करने के लिए अतिरिक्त फंड भी नहीं है वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में तो स्थिति और भी गंभीर है विद्यालय के कारण बैंक कर्मी स्कूल संचालकों को भय दिखा रहे हैं हम चाहते हैं कि सर्वप्रथम बेसिक व जूनियर स्कूलों को खोलने की अनुमति प्रदान करें जिससे विद्यालय में बच्चों की शिक्षा प्रभावित होने से बच जाए आदि मांगों को लेकर एक ज्ञापन जिला अधिकारी के नाम दिया गया ज्ञापन देने वालों में प्रवेंद्र दहिया रविंद्र सिवाच कुलदीप सुभाष चंद्र पाल सिंह चंद्रवीर सिंह सुरेश चंद्र त्यागी अनिल शास्त्री सुधीर विद्वान विकास बालियान सन्नी मलिक अनिल आर्य मोहम्मद सौभान सुरेश पाल पाल सिंह पुंडीर यशवीर राणा आदि दर्जनों स्कूल संचालक मौजूद रहे




मंगलवार, 12 जनवरी 2021

मेरठ में राममंदिर जन जागरण रैली पर पथराव व मारपीट

 मेरठ । परतापुर थाना क्षेत्र के गांव गून में राममंदिर निर्माण की जनजागरण रैली के दौरान रालोद समर्थकों के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट हुई। रैली पर पथराव करने का आरोप है, जिसमें कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। दो लोग चोटिल हुए हैं। पुलिस फोर्स ने पहुंचकर माहौल काबू किया। घटना के बाद तनाव है। 

भाजपा के मंडल अध्यक्ष विनोद जिंदल के अनुसार, पार्टी कार्यकर्ता मंगलवार दोपहर जनजागरण रैली निकाल रहे थे। जैसे ही यह रैली काजमाबाद गून गांव में पहुंची, कुछ लोगों ने पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। आरोप है कि यह लोग राष्ट्रीय लोकदल से जुड़े हुए थे। पथराव में डीजे, कार, स्कूटी सहित कई वाहनों के शीशे टूट गए।

दूसरी ओर ग्रामीणों का कहना था कि एक महिला के शव का अंतिम संस्कार होने के कारण जनजागरण यात्रा में शामिल लोगों से डीजे बंद करने का अनुरोध किया गया। इसे लेकर विवाद हुआ।

मकर संक्रांति पर हरिद्वार जाने के लिए ये रास्ते मिलेंगे


हरिद्वार । कुंभ के पहले स्नान पर्व मकर संक्रांति के लिए रूट प्लान जारी कर दिया गया है। यह प्लान 13 जनवरी दोपहर 12 बजे से 15 जनवरी की दोपहर दो बजे तक लागू रहेगा। आवश्यक सेवाओं में दूध, तेल, गैस आदि के ट्रक एवं टैंकर पर यह प्रतिबंध नहीं होगा। 

दिल्ली, मेरठ और मुजफ्फरनगर से आने वाले वाहन के लिए ऐसी रहेगी व्यवस्था

विभिन्न राज्यों की परिवहन निगम की बसें: रोड़वेज की बसें हरिद्वार-रुड़की हाईवे से आकर ऋषिकुल पुल पार कर उत्तराखंड राज्य परिवहन बस अड्डे पर जाएंगी। इनकी वापसी भी इसी मार्ग से होगी। राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों का अधिक दबाव होने पर बसों को मंगलौर बस अड्डे से डाइवर्ट कर लंढौरा-लक्सर से जगजीतपुर तिरछी पुलिया डाइवर्जन से दक्षद्वीप होते हुए बैरागी पार्किंग पर खड़ा करवाया जाएगा। इस पार्किंग स्थल में खड़े होने वाले वाहन श्रीयंत्र टापू पुल, बूढ़ी माता तिराहा, सिंहद्वार चौक और रुड़की राष्ट्रीय राजमार्ग होते हुए वापस जाएंगे।

कांट्रैक्ट कैरिज एवं छोटे वाहन: इनको मंगलौर बस अड्डे से डाइवर्ट कर लंढौरा-लक्सर से जगजीतपुर तिरछी पुलिया डाइवर्जन से दक्षद्वीप होते हुए बैरागी पार्किंग पर खड़ा कराया जाएगा। इस पार्किंग स्थल में वाहन श्रीयंत्र टापू पुल से बूढ़ी माता तिराहे से सिंहद्वार चौक से रुड़की राष्ट्रीय राजमार्ग से वापस जाएंगे।

हल्के वाहन: मंगलौर बस अड्डे से डाइवर्ट कर लंढौरा-लक्सर से जगजीतपुर तिरछी पुलिया डाइवर्जन से दक्षद्वीप होते हुए बैरागी कैंप होकर चंडी चौक होते हुए चमगादड़ टापू मैदान पर पार्क कराए जाएंगे। पार्किंग स्थल भरने पर इस मार्ग से आने वाले वाहन धोबी घाट में बने बहुमंजिला पार्किंग स्थल पर पार्क होंगे। यहां पार्क होने वाले वाहन रुड़की राष्ट्रीय राजमार्ग से वापस जाएंगे।

सहारनपुर से आने वाले वाहनों की यहां होगी पार्किंग 

बडे़ वाहन: वाहनों को भगवानपुर, झबरेड़ा, पुहाना मंगलौर से डाइवर्ट कर लंढौरा-लक्सर से जगजीतपुर तिरछी पुलिया से मात्रसदन पुल, दक्षद्वीप से बैरागी कैंप पर पार्क कराया जाएगा। इनकी वापसी बूढ़ीमाता तिराहा से सिंहद्वार से होगी। 

छोटे वाहन: हल्के वाहन भगवानपुर, झबरेड़ा, पुहाना मंगलौर से डाइवर्ट कर लंढौरा-लक्सर से जगतीतपुर तिरछी पुलिया से मात्रसदन पुल से दक्षद्वीप से बैरागी होते हुए चंडी चौक होकर चमगादड़ टापू मैदान पर पार्क होंगे। पार्किंग स्थल भरने पर वाहनों को धोबीघाट में बने बहुमंजिला पार्किंग स्थल पर खड़ा करवाया जाएगा। यहां पार्क होने वाले वाहन रुड़की राष्ट्रीय राजमार्ग से वापस जाएंगे।


नजीबाबाद से आने वाले वाहन यहां खड़े होंगे

बड़े वाहन: विभिन्न राज्यों की परिवहन बसें छोड़कर जिन वाहनों को हरिद्वार आना है, वे नीलधारा में बने पार्किंग स्थल पर पार्क की जाएगी। पार्किंग भरने पर वाहनों को गौरी शंकर पार्किंग स्थल पर खड़ा करवाया जाएगा। जीएमयू एवं टीजीएमओयू की बसें नीलधारा में इनके लिए बने बस अड्डे से ही संचालित होंगी। विभिन्न राज्यों के परिवहन की बसें चंडीघाट पुल पार कर दिल्ली बाईपास होकर ऋषिकुल नया पुल पार कर रोडवेज एवं अंतरराज्यीय बस अड्डे पर पार्क होंगी। इन वाहनों की वापसी ऋषिकुल नया पुल से बायें मुड़कर इसी मार्ग से होगी।

छोटे वाहन: वाहनों को चमगादड़ टापू पार्किंग पर पार्क कराया जाएगा। पार्किंग भरने पर वाहनों को धोबीघाट एवं नीलधारा में बने पार्किंग स्थल पर खड़ा कराया जाएगा। 

व्यवसायिक वाहन: ईंट, बजरी, रेत के वाहन भी निर्धारित समय पर ही हरिद्वार, ऋषिकेश, देहरादून के लिए जा सकेंगे। 

लक्सर की ओर से आने वाले वाहन की पार्किंग

बड़े वाहन: जगजीतपुर तिरछी पुलिया डाइवर्जन से दक्षद्वीप होते हुए बैरागी कैंप पार्किंग पर पार्क कराया जाएगा। पार्किंग स्थल में पार्क किए वाहन श्री यंत्र टापू पुल से बूढ़ी माता तिराहे से सिंहद्वार चौक से रुड़की राष्ट्रीय राजमार्ग से वापस जाएंगे।

छोटे वाहन: समस्त छोटे वाहन चमगादड़ टापू पार्किंग पर पार्क कराए जाएंगे। पार्किंग भरने पर वाहनों को धोबी घाट में खड़ा करवाया जाएगा और इसी मार्ग से वाहनों की वापसी होगी।

देहरादून, ऋषिकेश से आने वाले वाहनों की पार्किंग

बड़े वाहन: विभिन्न राज्य परिवहन की बसें रोडवेज बस अड्डे में पार्क कराई जाएंगी। कॉन्ट्रैक्ट एवं अन्य बसें मोतीचूर एवं ऋषिकुल में खड़ी होंगी।

छोटे वाहन: वाहनों को पावन धाम स्थित पार्किंग एवं चमगादड़ टापू में खड़ा कराया जाएगा। पार्किंग स्थल भरने पर देहरादून की ओर से आने वाले वाहनों को नेपाली तिराहे से डायवर्ट कर चीला मार्ग से गौरीशंकर पार्किंग में लाया जाएगा। 

बीएचईएल एवं रोशनाबाद से आने वाले वाहनों की पार्किंग

हरिद्वार में यातायात सामान्य होने पर सभी प्रकार के वाहनों को हरिद्वार क्षेत्र में निर्धारित पार्किंग स्थलों तक लाया जा सकेगा। नगर के पार्किंग स्थलों के भरने पर धीरवाली में बनाए गए पार्किंग स्थल पर खड़ा कराया जाएगा। 

शहर में वाहनों का दबाव बढ़ते ही होगा रूट डायवर्जन

स्नान पर्व पर पार्किंग स्थलों की क्षमता से अधिक वाहनों के हरिद्वार पहुंचने की स्थिति में दूसरा प्लान भी तैयार किया गया है। शहर में दवाब बढ़ने पर बाहर से आने वाले यातयात को अन्य संपर्क मार्गों से निकाले जाने की संभावना हो सकती है। इसके लिए इस तरह यातायात डायवर्जन योजना क्रियान्वित की जाएगी।


1-सहारनपुर से आने वाले वाहनों को रुड़की, धनौरी, पथरी रोह पुल से सलेमपुर (पथरी पावर हाउस) होते हुए सिडकुल चौराहे से होकर हिन्दुस्तान लीवर लिमिटेड के पास बने चौराहे से चिन्मय डिग्री कालेज, शिवालिक नगर चौक होते हुए मध्य मार्ग से धीरवाली पार्किंग स्थल पर पार्क किया जाएगा। 

2- हरिद्वार में वाहनों का दबाव अधिक होने की स्थिति में दिल्ली की तरफ से देहरादून जाने वाले वाहनों को रुड़की से ही भगवानपुर, छुटमलपुर से देहरादून भेजा जाएगा। 

3- ऋषिकेश की तरफ से दिल्ली जाने वाले वाहनों को ऋषिकेश से वीरभद्र बैराज, चीला मार्ग से नजीबाबाद रोड से मंडावली, मंडावर, मुजफ्फरनगर होते हुए दिल्ली भेजा जाएगा। 


4- देहरादून से मुरादाबाद की दिशा में जाने वाले वाहनों को नेपाली तिराहा से डायवर्ट कर श्यामपुर बीरभद्र बैराज चीला मार्ग से होकर नजीबाबाद भेजा जाएगा। 

5- मुरादाबाद से देहरादून आने वाले वाहनों को चंडीघाट पुल से डायवर्ट करके चीला मार्ग से होकर बीरभद्र से श्यामपुर, नेपाली तिराहा से भेजा जाएगा। यातायात डायवर्जन लागू होने की स्थिति में डायवर्जन प्वाइंट पर संबंधित थाना प्रभारी एवं सेक्टर पुलिस अधिकारी स्वंय मौजूद रहकर डायवर्जन प्रभावी रूप से सुनिश्चित कराएंगे। उपरोक्त व्यवस्था 13 जनवरी की शाम पांच बजे तक चलेगी।

आज का पंचांग और राशिफल 13 जनवरी 2021



🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 13 जनवरी 2021*

⛅ *दिन - बुधवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - शिशिर*

⛅ *मास - पौष (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - मार्गशीर्ष)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - अमावस्या सुबह 10:29 तक तत्पश्चात प्रतिपदा*

⛅ *नक्षत्र - उत्तराषाढा 14 जनवरी प्रातः 05:28 तक तत्पश्चात श्रवण*

⛅ *योग - हर्षण रात्रि 12:16 तक तत्पश्चात वज्र*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 12:48 से दोपहर 02:10 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:19* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:15* 

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - अमावस्या के दिन ब्रह्मचर्य पालन करे तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *स्‍वास्‍थ्‍य सुरक्षा की सुव्‍यवस्‍था* 🌷

➡ *14 जनवरी 2021 गुरुवार को (पुण्यकाल सुबह 08:16 से शाम 04:16 तक) मकर संक्रान्‍ति (उत्तरायण) है।*

🙏🏻 *मकर संक्रान्‍ति के दिन तिल गुड़ के व्‍यंजन और चावल में मूंग की दाल मिलाकर बनाई गई खिचड़ी का सेवन ऋतु-परिवर्तनजन्‍य रोगों से रक्षा करता है । इनका दान करने का भी विधान है ।*

🙏🏻 *मकर संक्रान्‍ति पर्व पर तिल के उपयोग की महिमा पर शास्‍त्रीय दृष्‍टि से प्रकाश डालते हुए पूज्‍य बापूजी कहते हैं : ‘’जो मकर संक्रांति में इन छह प्रकारों से तिलों का उपयोग करता है वह इहलोक और परलोक में वांछित फल पाता है – तिल का उबटन, तिलमिश्रित जल से स्‍नान, तिल-जल से अर्घ, तिल का होम, तिल का दान और तिलयुक्‍त भोजन । किंतु ध्‍यान रखें – रात्रि को तिल व उसके तेल से बनी वस्‍तुएं खाना वर्जित है ।‘’*

              🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *उत्तरायण विशेष* 🌷

🙏🏻 *जिनके जीवन में अर्थ का अभाव... पैसों की तंगी बहुत देखनी पड़ती है जिनको कोई बहुत परेशान कर रहा है जिनके शरीर में रोग रहते हैं ..मिटते नहीं हैं उन सभी के लिए ये योग बहुत सुन्दर है क्या करें ?*

🙏🏻 *तपस्या कर सकें तो बहुत अच्छा है .. नमक -मिर्च नहीं खाना उस दिन आदित्यह्रदय स्त्रोत्र का पाठ भी जरुर करें ..जितना हो सके १/२/३ बार... जो आप चाहते हैं ...सुबह स्नान आदि करके श्वास गहरा लेके रोकना ...गायत्री मंत्र बोलना ...संकल्प करना ..."हम ये चाहते हैं प्रभु !...ऐसा हो .." फिर श्वास छोड़ना ... ऐसा ३ बार जरुर करें फिर अपना गुरु मंत्र का जप करें और सूर्य भगवन को अर्घ दें तो ये २१ मंत्र बोलें*

🌷 *ॐ सूर्याय नमः*

🌷 *ॐ रवये नमः*

🌷 *ॐ भानवे नमः*

🌷 *ॐ आदित्याय नमः*

🌷 *ॐ मार्तण्डाय नमः* 

🌷 *ॐ भास्कराय नमः*

🌷 *ॐ दिनकराय नमः*

🌷 *ॐ दिवाकराय नमः*

🌷 *ॐ मरिचये नमः*

🌷 *ॐ हिरणगर्भाय नमः*

🌷 *ॐ गभस्तिभीः नमः* 

🌷 *ॐ तेजस्विनाय नमः*

🌷 *ॐ सहस्त्रकिरणाय नमः* 

🌷 *ॐ सहस्त्ररश्मिभिः नमः*

🌷 *ॐ मित्राय नमः* 

🌷 *ॐ खगाय नमः*

🌷 *ॐ पूष्णे नमः* 

🌷 *ॐ अर्काय नमः*

🌷 *ॐ प्रभाकराय नमः*

🌷 *ॐ कश्यपाय नमः*

🌷 *ॐ श्री सवितृ सूर्य नारायणाय नमः*

🙏🏻 *पौराणिक सूर्य भगवान की स्तुति का मंत्र अर्घ देने से पहले बोले :-*

🌷 *"जपा कुसुम संकाशं काश्य पेयम महा द्युतिम । तमो अरिम सर्व पापघ्नं प्रणतोस्मी दिवाकर ।।"*

🙏🏻 *गाय को कुछ घास आदि डाल दें ।*

🙏🏻 💐🙏🏻पंचक

15 जनवरी सायं 5.04 बजे से 20 जनवरी दोपहर 12.37 बजे तक

12 फरवरी रात्रि 2.11 बजे से 16 फरवरी रात्रि 8.55 बजे तक

30 बुधवार मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत

जनवरी 2021: 

रविवार, 24 जनवरी 2021- पौष पुत्रदा एकादशी


रविवार, 07 फरवरी 2021- षटतिला एकादशी

प्रदोष व्रत


10 जनवरी: प्रदोष व्रत


26 जनवरी: भौम प्रदोष व्रत

पौष अमावस्या- बुधवार, 13 जनवरी 2021


दर्श अमावस्या, माघ अमावस्या- गुरुवार, 11 फरवरी 2021


मेष 

आपके लिए आज का दिन बढ़िया रहेगा। आप अपने परिवार पर पूरा ध्यान देंगे। परिवार की गतिविधियों में शामिल होंगे और काम के सिलसिले में आपको अच्छे नतीजे हासिल होंगे। आपकी मेहनत रंग लाएगी। शादीशुदा लोगों का दांपत्य जीवन प्रेम पूर्ण रहेगा। परिवार के कामों में दोनों मिलकर जिम्मेदारी संभालेंगे। आपकी इनकम सामान्य रहेगी। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को आज अपने प्रिय का नया रूप देखने को मिलेगा, जो आपको पसंद आएगा।

वृष 

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। सेहत में सुधार होगा। समस्याओं से मुक्ति मिलेगी। काम के सिलसिले में आप जिम्मेदारी लेकर काम करेंगे। कार्य भार बढ़ सकता है। भाग्य का साथ मिलेगा। कामों में सफलता मिलेगी। प्रेम जीवन शांतिपूर्ण रहेगा। शादीशुदा लोगों के जीवन में प्यार और रोमांस रहेगा। दोस्तों के साथ समय बिताएंगे

मिथुन 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आपकी इनकम सामान्य रहेगी लेकिन खर्चे बढ़ेंगे, इसलिए आर्थिक स्थिति पर बोझ पड़ेगा। सेहत में उतार-चढ़ाव की स्थिति रहेगी। शादीशुदा लोगों का जीवन तनावपूर्ण रहेगा। कुछ दिक्कतें आ सकती हैं। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा, रोमांस होगा। एक दूसरे से दिल की बातें कहनी आसान होंगी। आज अपने गैजेट्स के साथ ज्यादा समय बिताएंगे। 

कर्क 

आज का दिन आपके लिए काफी हद तक अनुकूल रहने वाला है। आज आपके पास धन आएग, जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी। खर्चे हल्के-फुल्के बने रहेंगे लेकिन इनकम बढ़िया होने से दिक्कत नहीं होगी। काम के सिलसिले में आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे। प्रमोशन के योग बनेंगे। आपके काम की चारों तरफ तारीफ होगी। शादीशुदा जीवन मजबूत रहेगा। जीवनसाथी समझदारी से आपको सहयोग करेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने प्रिय के दिल की बात जानने की कोशिश करेंगे और उन्हें खुश रखेंगे।

सिंह 

ग्रहों की स्थिति बता रही है कि आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहेगा और आपकी सेहत अच्छी रहेगी। आर्थिक चुनौतियों से आपका आज पीछा छूटेगा। इनकम बढ़ेगी। काम के सिलसिले में दूसरों के काम में हस्तक्षेप आपको परेशानी दे सकता है इसलिए अपने काम से काम रखें। मेहनत करना जारी रखें। व्यापार गति पकड़ेगा। विरोधियों पर भारी पड़ेंगे। शादीशुदा लोगों के जीवन में तनाव बढ़ेगा। प्रेम जीवन बता रहे लोग भविष्य की किसी योजना पर काफी विचार विमर्श करेंगे

कन्या 

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा। आप अपने काम पर पूरा फोकस रख पाएंगे जिससे काम के सिलसिले में किए गए प्रयास सार्थक होंगे। घर परिवार पर भी आपकी जिम्मेदारियां अपनी अलग जगह बनाएंगी। प्रेम जीवन शांतिपूर्ण रहेगा। रिश्ते में आगे बढ़ेंगे। विवाह करने की सोचेंगे। शादीशुदा लोगों को अपने रिश्ते में नयापन नजर आएगा और अपने जीवनसाथी से प्यार भरी बातें करेंगे। आज आपकी इनकम भी ठीक-ठाक रहेगी। 

तुला 

आपके लिए अच्छा दिन मध्यम फलदाई रहेगा। सेहत में गिरावट आएगी इसलिए सावधानी रखे हैं वरना आप बीमार पड़ सकते हैं। ज्यादा उल्टा-सीधा भोजन ना करें। खानपान संतुलित रखें। काम के सिलसिले में आपकी मेहनत आपके साथ खड़ी नजर आएगी जिससे स्थिति आपके पक्ष में रहेगी। इनकम अच्छी रहेगी। खर्चों में कमी आएगी। प्रेम जीवन में दिक्कत बढ़ेगी। आपका प्रिय आपसे नाराज हो सकता है और गुस्सा दिखाएगा। शादीशुदा लोगों के लिए आज का दिन खुशियों से भरा रहेगा। 

वृश्चिक 

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। संपत्ति खरीदने की संभावना बनेगी। शादीशुदा लोगों का जीवन प्यार से और अपने पन से भरपूर रहेगा। प्रेम जीवन जीने वालों को भी आज अच्छे नतीजे मिलेंगे। अपने प्यार में कुछ नया करेंगे जिससे आपका प्रिय इंप्रेस हो सके। काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे मिलेंगे। कार्य क्षेत्र में आपको कोई अच्छी खबर मिल सकती है। 

धनु 

 आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहेगा और आज आपको अच्छी इनकम होगी। आपके पास धन की आवक होगी। खर्च में थोड़ी कमी आएगी। सेहत सामान्य रहेगी। अपने विरोधियों से सतर्क रहें। काम के सिलसिले में आपको अच्छे नतीजे हासिल होंगे। गृहस्थ जीवन बहुत शांतिपूर्ण रहेगा। जीवनसाथी की बुद्धिमानी आपको सफलता दिलाएगी। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को सुखद नतीजे प्राप्त होंगे। 

मकर 

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। खुद पर आपका विश्वास बढ़ेगा। आपके आत्म सम्मान में बढ़ोतरी होगी। परिवार में कुछ तनाव बढ़ेगा। शारीरिक समस्याओं से मुक्ति मिलेगी। काम के सिलसिले में दिन कमजोर है। नौकरी बदलने की संभावना हो सकती है शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन अच्छा रहेगा। रिश्ते में समझदारी और प्यार रहेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए भी आज का दिन बढ़िया रहेगा और आपके रिश्ते में रोमांस की बढ़ोतरी होगी। 

कुंभ 

आपके लिए आज का दिन मध्यम फलदायक रहेगा लेकिन आपका बर्ताव कुछ अलग हो सकता है जो लोगों को पसंद ना आए। आप किसी से झगड़ा कर सकते हैं इसलिए सावधानी बरतें। घर का माहौल अच्छा रहेगा। परिवार में खुशियां रहेंगी। गवर्नमेंट से लाभ मिल सकता है। खर्चे कुछ बढ़ेंगे। इनकम सामान्य ही रहेगी। अपनी बुद्धि से पढ़ाई में अच्छा ध्यान देंगे। प्रेम जीवन सामान्य रहेगा। अपने प्रिय को खुश रखने की पूरी कोशिश करेंगे। शादीशुदा लोगों का दाम्पत्य जीवन कुछ तनाव पूर्ण रहेगा। 

मीन 

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा। आपकी इनकम में बढ़ोतरी होगी। काम के सिलसिले में आपकी मेहनत रंग लाएगी। अच्छे नतीजे हासिल होंगे। शादीशुदा लोगों को अपने गृहस्थ जीवन का सुख मिलेगा। जीवनसाथी के साथ परिवार वालों के साथ समय बिताएंगे। प्रेम जीवन भी काफी अच्छा रहेगा। आपकी अच्छाई आपके प्रिय को बहुत पसंद आएगी। आज उनसे दिल की बात कहने का मौका मिलेगा


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 13 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्त्व क्षमता के लोग कायल होते हैं। 

 

शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31, 

 

शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57, 




  

शुभ वर्ष : 2031, 2040, 2060    

 

ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान


 

शुभ रंग : नीला, काला, भूरा

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी

कल डीएम के हाथ में आ जाएगा चार्ज


 लखनऊ । उत्तर प्रदेश में 13 जनवरी की रात 12 बजे से प्रदेश के सभी जिला पंचायत अध्यक्षों का कार्यकाल भी खत्म हो जाएगा। इसके साथ इन जिला पंचायतों में जिलाधिकारी प्रशासक बन जाएंगे। इन जिला पंचायत अध्यक्षों का बीता कार्यकाल काफी सियासी उठापटक वाला रहा। राज्य निर्वाचन आयोग से मिले आंकड़ों के अनुसार 2017 में जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ पांच अविश्वास आए और छह जिला पंचायत अध्यक्षों को त्यागपत्र देने पड़े। 

वर्ष 2018 में दो जिला पंचायत अध्यक्ष के त्यागपत्र के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आए और सात जिला पंचायत अध्यक्षों को त्यागपत्र देने पड़े। 2019 में एक जिपं अध्यक्ष ने त्यागपत्र दिया और तीन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाये गये। इसके बाद आयोग को इन पदों पर उपचुनाव करवाने पड़े। बताते चलें कि जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत के सीधे जनता से चुने गये सदस्यों के द्वारा ही चुने जाते हैं।

मुस्लिम युवती से शादी करने वाले युवक की हत्या


नोएडा । एक मुस्लिम युवती से शादी करने वाले राधे चौहान की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई ।

मंगलवार को युवक का शव बोटैनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास एक शौचालय में पड़ा मिला। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सेक्टर-39 थानाक्षेत्र के बोटैनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास सार्वजनिक शौचालय में एक युवक का शव मिला है। युवक की चाकू से गला रेतकर हत्या की गई है। युवक ने करीब छह महीने पहले मुस्लिम युवती से शादी की थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मंगलवार सुबह सूचना मिली थी कि एक युवक का शव बोटैनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास सार्वजनिक शौचालय में पड़ा है। सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जांच के दौरान मृतक की पहचान 27 साल के राधे चौहान के रूप में हुई। वह सेक्टर-55 की झुग्गी बस्ती में रहता था।

नहीं हटेंगे किसान, जबरन हटाया तो होंगी दस हजार मौतें : राकेश टिकैत


नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट द्वारा अगले आदेश तक कृषि कानूनों पर रोक लगाए जाने और कमेटी के गठन के आदेश के बावजूद किसान आंदोलन खत्म होने के आसार नहीं हैं। भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने मंगलवार को स्पष्ट कर दिया कि यह आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि वे किसानों के साथ बातचीत करने के बाद तय करेंगे कि सुप्रीम कोर्ट की कमेटी के पास जाएंगे या नहीं। किसान नेता टिकैत ने आगे कहा कि यदि सरकार ने जबरदस्ती किसानों को हटाने की कोशिश की तो इसमें दस हजार लोग मारे जा सकते हैं। मालूम हो कि दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर पिछले डेढ़ महीने से भी ज्यादा समय से बड़ी संख्या में किसान आंदोलन कर रहे हैं। इन किसानों की मांग तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने और एमएसपी पर कानून बनाए जाने की है।

भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कोर्ट के आदेश के बाद कहा कि हम किसानों की कमेटी में इसकी चर्चा करेंगे। 15 जनवरी को होने वाली किसान नेताओं और सरकार के बीच बातचीत में भी शामिल होंगे। जो कोर्ट ने कमेटी बनाने की बात की है, उसमें बाद में बताएंगे कि जाएंगे या नहीं, लेकिन आंदोलन जारी रहेगा। जब तक बिल वापस नहीं होगा, तब तक घर वापसी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को दिल्ली में किसान परेड करके रहेगा।

राकेश टिकैत ने आगे कहा कि किसान यहां से अब कहीं नहीं जा रहा है। सरकार का आकलन है कि यहां हटाने पर एक हजार आदमी मारा जा सकता है। यह गलत आकलन है। यदि जबरन हटाने की कोशिश की गई तो यहां 10 हजार आदमी मारा जा सकता है। टिकैत ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश से किसानों को कोई राहत नहीं मिली है। आंदोलन लंबा चलेगा। कोर्ट की तरफ से जारी समिति के नाम में सरकार से बातचीत कर रहे 40 संगठनों में से कोई भी नाम नहीं हैं।

अगले आदेश तक कानून लागू करने पर रोक

चीफ जस्टिस एस ए बोबडे, न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना और न्यायमूर्ति वी रामासुब्रमणियन की पीठ ने इस मामले में मंगलवार को भी सभी पक्षों को सुनने के बाद इन कानूनों के अमल पर अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दी। पीठ ने कहा कि वह इस बारे में आदेश पारित करेगी। कोर्ट द्वारा गठित की जाने वाले समिति इन कानूनों को लेकर किसानों की शंकाओं और शिकायतों पर विचार करेगी। इस मामले की सुनवाई के दौरान न्यायालय ने विरोध कर रहे किसानों से भी सहयोग करने का अनुरोध किया और स्पष्ट किया कि कोई भी ताकत उसे गतिरोध दूर करने के लिए इस तरह की समिति गठित करने से नहीं रोक सकती है।

यूपी में टॉप रहा जिला महिला चिकित्सालय


 मुजफ्फरनगर । कायाकल्प अवार्ड योजना के अन्तर्गत जिला महिला चिकित्सालय मुज़फ्फरनगर को प्रदेश में प्रथम स्थान मिला है। 

मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका अमृतरानी भाम्बे ने बताया कि कायाकल्प अवार्ड योजना के अन्तर्गत वर्ष 2019-20 के लिए जिला महिला चिकित्सालय मुजफ्फरनगर द्वारा उत्तर प्रदेश मे प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उन्होने बताया कि प्रथम स्थान प्राप्त करने के फलस्वरूप आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से डा0 हर्षवर्धन, मा0 केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री भारत सरकार द्वारा बधाई दी गयी। उन्होने बताया कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित वर्चुअल बैठक में भारत के सभी प्रदेशो व केन्द्र शासित प्रदेशो में हुए कायाकल्प असेसमेंट मंे चयनित चिकित्सालयों को सम्मानित किया गया। उन्होने बताया कि डा0 हर्षवर्धन द्वारा कोविड काल में भारत मंे मृत्यु दर अत्यधिक कम रखने हेतु चिकित्साकर्मियों को भी बधाई दी गयी। इस कार्यक्रम में श्री अश्वनी कुमार चैबे, मा0 केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री एवं श्रीमती वंदना गुरनानी, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भारत सरकार द्वारा भी संबोधित करते हुए चिकित्सालय के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी गयी।

इस अवसर पर डा0 अनिता गर्ग, पूर्व मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका, डा0 प्रेमापंत त्रिपाठी, वरिष्ठ परामर्शदाता, श्रीमती प्रियंका तोमर, एच0एम0 व शबा एच0डी0एम0 आदि द्वारा वर्चुअली/आॅनलाईन प्रतिभाग किया गया

गंगा से निकल कर बाहर पहुंच गया मगरमच्छ


बिजनौर। गंगा से निकलकर एक मगरमच्छ किसानों द्वारा लगाई गई पलेज के पास पहुंच गया। मगरमच्छ देखकर किसानों में हड़कंप मच गया। गंगा के पास अपने खेतों में किसान पलेज लगाकर फसल बोते हैं। किसानों ने पलेज की तैयारी शुरू कर दी है। गांव नारायणपुर और मिर्जापुर के बीच में किसान शनिवार को काम कर रहे थे। इस बीच गंगा से निकलकर एक मगरमच्छ पलेज के पास पहुुंच गया। मगरमच्छ देखकर किसानों के होश उड़ गए। उन्होंने वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ पकड़कर गंगा में छोड़ा। वनरक्षक मठपाल सिंह, चंद्रमोहन, नाजिम आदि ने बताया कि मगरमच्छ ठंड में धूप सेंकने के लिए जमीन पर आते हैं।

रेलवे स्टेशन पर भाकियू कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प


मुजफ्फरनगर। भाकियू तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ता रेलवे स्टेशन पर 2:00 बजे पहुंचे और वहां पर पुलिस के साथ धक्का-मुक्की होते हुए आगे बढ़े लगभग ढाई घंटे धरना चला भाकियू तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष )चौधरी संजीव तोमर ने कहा कि जो भाजपा सरकार ने तीन कृषि अध्यादेश पारित किए हैं वह तीनों किसान हित में नहीं है उन्हें तुरंत वापस लिया जाए। किसानों के गन्ने का भाव ₹450 प्रति कुंटल किया जाए और किसानों का बकाया भुगतान मत ब्याज सहित दिया जाए बिजली की बढ़ी दरें कम की जाए और डीजल मात्र ₹30 प्रति लीटर किसानों को मिले  जो आंदोलन के वक्त किसान शहीद हुए उन किसान को शहीद का दर्जा दिया जाए। और परिजनों के परिवार को 5000000 का मुआवजा मिले।

 भाकियू तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर ने कहा कि अगर जल्द से जल्द काला कानून वापस नहीं लिया गया तो 26 जनवरी को भाकियू तोमर कई हजार की तादाद में दिल्ली की ओर कूच करेगा  वही पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट बिजली विभाग के आला अधिकारी भारतीय किसान यूनियन तोमर ने ज्ञापन दिया। 

 जिलाध्यक्ष अखिलेश चौधरी वाजिद राजा जिला उपाध्यक्ष अजय त्यागी अंकित गुज्जर शहजाद मलिक पवन त्यागी निखिल चौधरी सुमित पचेंडा अन्य पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

नामी ब्रांडों के साथ नकली सीमेंट की फैक्ट्री पकडी


मुजफ्फरनगर । नई मंडी इंस्पेक्टर योगेश शर्मा ने बड़ा गुडवर्क अंजाम देते हुए लाखों रुपए का नकली सीमेंट बरामद किया है। वहां नामी ब्रांडों के नाम से नकली सीमेंट तैयार किया जाता था। एक आरोपी मौके से गिरफ्तार किया गया है। 

पुलिस के अनुसार यह नकली सीमेंट फैक्ट्री माफिया राजेश सिंघल की  है। एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त नकली सीमेंट फैक्ट्री का ठेकेदार था। पकड़े गए आरोपी का नाम सद्दाम पुत्र कमाल अहमद निवासी ग्राम हरियाणा थाना हसनपुर जनपद अमरोहा बताया जा रहा हैं।  मौके पर नई मंडी पुलिस ने 1925 कट्टे नकली सीमेंट अल्ट्राटेक, बिरला एवं एसीसी ब्रांड तथा 1840 खाली सीमेंट कट्टे व छानने वाली मशीन, बाल्टी, फावडे, आरा ब्लेड आदि भी बरामद किए थे। पुलिस के अनुसार  इस फैक्ट्री के मालिक मुख्य आरोपी राजेश सिंघल निवासी अग्रसेन विहार थाना नई मंडी मुजफ्फरनगर एवं मुजम्मिल पुत्र अब्दुल रशीद निवासी औरंगाबाद थाना उझारी जिला अमरोहा हैं। दोनो अभी तक फरार हैं। पुलिस उनकी की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी है।

सामुदायिक भवन का मंत्री भूपेंद्र चौधरी ने किया शिलान्यास


मुजफ्फरनगर । जिला पंचायत आवास कॉलोनी में आज यूपी सरकार के पंचायत राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी ने सामुदायिक भवन का ईंट रखकर व फीता काटकर शिलान्यास किया। शिलान्यास में बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक व जिला पंचायत अध्यक्ष आँचल तोमर ने भी संयुक्त रूप से शिलान्यास किया। कार्यक्रम में मंत्री भूपेंद्र चौधरी का अध्यक्ष व विधायक ने फूलों का बुके देकर सम्मानित व स्वागत किया।कार्यक्रम में जिला पंचायत के 5 साल के विकास कार्यो के लेखा जोखा पर जिला पंचायत अध्यक्ष व सदस्यों को मुख्यातिथि ने  शुभकामनाएं दी , वही मंत्री भूपेंद्र चौधरी ने जिला पंचायत अध्यक्ष  को प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ विकास कार्य करने व प्रदेश में प्रथम आने पर पुरस्कार दिया, वही मंत्री भूपेंद्र चौधरी ने अपने भाषण में यूपी सरकार व भारत सरकार की योजनाओं व उपलब्धिया गिनवाई। मंत्री ने प्रधानमंत्री की स्वच्छता अभियान, शौच मुक्त भारत,सामुदायिक शौचालय, बिजली, पानी, गांव व पंचायतों व नगरों में किये गए विकास कार्य,24 घण्टे बिजली, रोजगार, किसानों की दुगनी आय, किसानों के खातों में अनुदान आदि योजनाओं का उल्लेख कर उपलब्धिया बताई। मंत्री भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि जबसे बीजेपी की सरकार केंद्र और राज्यो में आई है तब से अपराधियो ओर घटनाओं पर अंकुश लगा है, माँ बेटियों की रक्षा के लिए सरकार प्रतिबध है, लगातार महिलाओं की सुरक्षा के लिए सरकार काम कर रही है। शिलान्यास कार्यक्रम में पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी, बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक, जिला पंचायत अध्यक्ष आँचल तोमर, शामली विधायक तेजेन्द्र निर्वाल, डीसीडीएफ के चेयरमैन सतपाल पाल, जिला पंचायत अधिकारी सुधीर श्रीवास्तव, अपर मुख्य अधिकारी जितेंद्र कुमार, अभियंता कमल किशोर, जिला पंचायत अध्यक्ष पति अर्जुन तोमर, जिला पंचायत सदस्य सत्यव्रत बालियान, हरीश राठी, अमित राठी, अनिल त्यागी, संदीप मलिक, हरेन्द्र शर्मा , अक्षय शर्मा सहित जिला पंचायत सदस्य जिला पंचायत ठेकेदार,व जिला पंचायत कर्मचारी मौजूद रहे।

घटा ठंड में कोरोना, मिले 11 पाजिटिव

 मुजफ्फरनगर । जिले में आज कोरोनावायरस के 11 नये संक्रमित मिले हैं। इनमें से आठ शहरी क्षेत्र में हैं ।



कांग्रेस ने निकाली युवा बेरोजगार पद यात्रा


मुजफ्फरनगर । कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रिंयका गांधी जी के जन्मदिवस को जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी ने युवा कांग्रेस के साथ संयुक्त रूप से युवा बेरोजगार पद यात्रा निकालकर मनाया। पदयात्रा शामली बस स्टैंड से आरंभ होकर ईदगाह चौंक से होते हुए हनुमान चौंक से भगतसिंह रोड़ होते हुए शिव चौक पर संपन्न हुई। पदयात्रा को पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया पदयात्रा का नेतृत्व जिलाध्यक्ष पं सुबोध शर्मा और शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ एवं युवा जिलाध्यक्ष विक्रांत पवार ने संयुक्त रूप से किया। 

आज की युवा बेरोजगार पद यात्रा में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष पं सुबोध शर्मा, शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ, युवा जिलाध्यक्ष विक्रांत पंवार, पूर्व प्रदेश सचिव गुफरान काजमी, महिला जिलाध्यक्ष गीता काकरान, सेवादल जिलाध्यक्ष राहुल भारद्वाज, SCST विभाग जिलाध्यक्ष सुशील झंझोट, अल्पसंख्यक विभाग शहर अध्यक्ष सलीम अंसारी, सेवादल शहराध्यक्ष मुकेश चौहान, सेवादल युवा जिलाध्यक्ष दिग्विजय चौधरी, अहसन ज़मीर, इकराम पहलवान, फ़ैय्याज सलमानी, अरशद सिद्दिकी, हर्षवर्धन त्यागी, सतपाल काकरान, टोनी, अभिषेक सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं का विशेष प्रतिभाग रहा।

लुटेरे को सात वर्ष की कैद और जुर्माने की सजा


मुजफ्फरनगर । मुनीम के साथ लूट के मामले में आरोपी राजू उर्फ पंजाबी को 7 वर्ष की सज़ा व दो हज़ार रुपये जुर्माना किया गया है। 

थाना नई मंडी के भोपा रोड पर बिंदल पेपर मिल के पास गत 23 मई 2013 को स्कूटर पर सवार एक मुनीम विक्रम से लूट के मामले में आरोपी राजू उर्फ पंजाबी को दोषी ठहराते हुए 7 वर्ष की सज़ा व दो हज़ार का जुर्माना किया गया है। मामले की सुनवाई अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट परथम प्रशान्त कुमार सिंह की कोर्ट में हुई। अभियोजन की ओर से अभियोजन अधिकारी राम अवतार सिंह ने पैरवी की। 

अभियोजन के अनुसार गत 23  मई 2013 को भोपा रोड पर बिंदल पेपर मिल  के पास स्कूटर पर जा रहे एक मुनीम विक्रम से हज़ारों रुपये लूट लिए थे। पीड़ित ने अज्ञात के विरुद्ध थाना नई मंडी में मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश आरम्भ कर दी। कुख्यात राजू उर्फ राजकुमार का नाम प्रकाश में आने पर उसे पुलिस रिमांड पर लेकर 8500 रुपये की लूटी रकम बरामद की गई थी। आरोपी के विरुद्ध धारा 392 / 411 आई पी सी के तहत मामला कोर्ट में भेजा था।

मस्तिष्क रोग शिविर में किया निशुल्क परीक्षण



मुजफ्फरनगर। रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर गैलेक्सी के तत्वाधान में  मगंलवार को निशुल्क मस्तिक रोग  चेकअप कैंप अंसारी रोड पर स्थित डॉ मंजू प्रवीण के क्लीनिक पर लगाया गया इस कैंप में डॉ प्रज्ञा सेमवाल गुप्ता जी एमबीबीएस एमडी द्वारा मस्तिष्क रोग के मरीजो का चेकअप किया गया इस कैंप में 100 से अधिक मरीजो ने इस निशुल्क कैम्प का लाभ उठाया और दवाइयां भी फ्री वितरित की गई इस अवसर पर सभी रोटेरियन साथियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और सभी का सहयोग प्राप्त हुआ अध्यक्ष रोटेरियन अमित गर्ग व सचिव रोटेरियन बृजमोहन वर्मा जी ने बताया कि ऐसे कैंप हम समय-समय पर करते रहते है और करते रहेंगे। प्रोजेक्ट चेयरमैन रो०अजय गोयल जी रो०नीरज बंसल जी रो०विनीत गोयल जी व विशेष सहयोग सुरेंद्र नाथ मित्तल जी द्वारा कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाया गया मरीजों को देखने का कार्य शाम 4रू00 बजे तक चला अध्यक्ष सचिव व रोटेरियंस द्वारा डॉ प्रज्ञा सेमवाल जी को निशुल्क सेवा शिविर लगाने पर एक प्रतीक चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया गया और कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ मंजू प्रवीण जी का भी विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर रो० आकाश बंसल (एडीजी) रो० संदीप गर्ग रो० मुकुल दुआ रो० संजय गुप्ता रो०अजय गर्ग रो० विकास त्रिपाठी रो०मनीष अग्रवाल रो० मनोज शर्मा रो० दीपक सुरी रो० गुरुप्रीत सिडाना आदि उपस्थित रहे। 

श्री राम कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का शिविर प्रारंभ



 मुजफ्फरनगर। श्री राम कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के प्रथम एक दिवसीय शिविर का आयोजन ग्राम खेड़ी विरान बहादरपुर के प्राथमिक विद्यालय में किया गया। शिविर में लगभग १०० स्वयं सेवकों ने प्रतिभाग किया। शिविर का शुभारम्भ लक्ष्य गीत के माध्यम से किया गया तत्पश्चात स्वयंसेवक द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण करके राष्ट्रीय युवा दिवस को उत्साह के साथ मनाया गया।

 शिविर में स्वामी विवेकानंद जी के जीवन परिचय का व्याख्यान किया गया तथा समाज हित में उनके द्वारा किए गए कार्यो के विषय में बताया गया। गांव में श्रीराम काॅलेज व स्पोर्टसः ए वे ऑफ लाइफ नामक संस्था के संयुक्त तत्वाधान में चल रहे खेल प्रशिक्षण में प्रशिक्षित बच्चों को स्वयंसेवकों ने स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं नैतिक शिक्षा को जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया। बच्चो को बताया गया कि ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है, दूसरों की मदद करें, व्यायाम के साथ हेल्दी फूड का सेवन करें, सत्य बोलने का साहस करें और सीखने की ललक रखें।  इसके पश्चात स्वयं सेवकों ने विद्यालय के प्रांगण में साफ सफाई की और वहां प्रशिक्षित छात्रों एवं खिलाड़ियों को साफ सफाई के महत्व को समझाया एवं स्वच्छता का संदेश फैलाया।



आज के मुख्य अतिथि गांव में चल रहे स्पोर्टसः ए वे ऑफ लाइफ नामक संस्था के संरक्षक एवं श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलिजेज के चेयरमेन डॉ एस सी कुलश्रेष्ठ ने बताया कि यहां हम सैकड़ों गरीब बच्चों को निःशुल्क खेल प्रशिक्षण देकर भारत को अच्छे खिलाड़ी देने का प्रयास कर रहे हैं और इस गांव को आदर्श खेल गांव के रूप में बनाने का प्रयास कर रहे हैं और आज जिस प्रकार स्वयंसेवकों ने यहां के बच्चों में स्वास्थ्य व स्वच्छता और नैतिक शिक्षा का जो संदेश दिया है यह बच्चों के विकास में अवश्यक रूप से सहायक होगा और उन्हें एक अच्छे खिलाड़ी बनाने में मदद मिलेगी।

इसके पश्चात शिविर में उपस्थित ललित कला संकाय के प्रवक्ता डॉ आशीष गर्ग ने बताया की स्वच्छता एवं स्वास्थ्य दोनों एक दूसरे के पूरक होते हैं हमें यह याद रखना होगा की आज जो कोरोना संक्रमण का विस्तार जिस तेजी से हो रहा है उसका मुख्य कारण हाथों को साफ ना रखना और मास्क का प्रयोग ना करना भी है अर्थात कोरोना वायरस जैसे बहुत से सूक्ष्मजीव साफ सफाई ना रखने के कारण हमारे भोजन एवं गंदे हाथों के माध्यम से शरीर में प्रवेश कर जाते हैं और बीमारी का कारण बन जाते हैं। अतः हमें यह समझना होगा कि आज इस महामारी में शारीरिक दूरी के साथ-साथ स्वच्छता का भी ध्यान रखना होगा।

इसके पश्चात कार्यक्रम अधिकारी अंकित कुमार ने सभी स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि हम जानते हैं कि पूरा विश्व अभी भी वैश्विक महामारी कोरोना से जूझ रहा है इसलिए हमें गांव के सभी बच्चों में नैतिक शिक्षा एवं स्वास्थ संबंधी शिक्षा का प्रसार मास्क का प्रयोग एवं शारीरिक दूरी बनाते हुए करना है इसके लिए हम आगामी शिविरों में बच्चों के घर घर जाकर उनके माता-पिता से बातचीत करेंगे और उनके बच्चों को ईमानदारी, प्रेम, मूल कर्तव्य, मेहनत में विश्वास, बड़ों का सम्मान, समय का मूल्य तथा स्वास्थ्य के महत्व को समझाएंगे। इस कार्य में हमें विशेषतः ध्यान रखना होगा की ‘‘शारीरिक दूरी और मास्क है जरूरी‘‘ का संदेश भी प्रत्येक जन जन तक पहुंचाना है

शिविर के सफल संचालन में खेल प्रशिक्षक सरिता एवं हितेंद्र तथा स्वयंसेवक तेजस्विनी, दीक्षा त्यागी, तनवी शर्मा, विशाल कुमार, ताबिश, स्नेहा पांडेय, फराज अहमद, अमन त्यागी तथा अजय कुमार इत्यादि का महत्वपूर्ण योगदान रहा

डाॅ. मामचंद का भाजपाईयों ने किया स्वागत



 मुजफ्फरनगर। भाजपा अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश महामंत्री तथा पूर्व विधायक डाॅ मामचंद का आज  भाजपा कार्यालय परजोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा अनुसूचित वर्गांे के कल्याण लिए 59 करोड का बजट जारी किया है। इससे इन वर्गों के बच्चों को छात्रवृत्ति तथा अन्य सुविधाएं दी जा रही हैं। इन वर्गों के युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए सभी उपाय किए जा रहे हैं। इसमें दस लाख रूपये तक बिना गारंटी के कर्ज की व्यवस्था भी सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद सात दशकों तक इन वर्गों को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया जाता रहा। पहली बार भाजपा की सरकार ने ठोस योजनाएं बनाकर उन्हें विकास की मुख्य धारा में जोडने का काम किया है। इस कार्य में सरकार के साथ भाजपा के संगठन ने भी काफी अच्छा कार्य किया है। 

भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने कहा कि अनुसूचित समाज को आर्थिक व सामाजिक भागीदारी दिलाकर विकास के पथ पर आगे बढाने में संगठन की भूमिका महत्वपूर्ण है। इस मौके पर जिला महामंत्री रोहिल वाल्मीकि, सुषमा पुंडीर, डाॅ. पुरूषोत्तम, संजय गर्ग, अमित चैधरी, सचिन सिंघल, अचिंत मित्तल, सुनील दर्शन समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।

जिले में बुधवार से किसान कल्याण मिशन कार्यक्रम का होगा आयोजन



मुजफ्फरनगर।  जिलाधिकारी ने बताया कि प्रदेश में किसानो की आय को दोगुना करने का प्रयास किया जा रहा है। इस संकल्प को पूरा करने हेतु यह निर्णय लिया गया है कि प्रदेश में कृषि एवं कृषि आधारित अन्य गतिविधियों जिनमें पशुपालन, बागवानी, गन्ना इत्यादि तथा कृषि आधारित उद्योग सम्मिलित है। उन्होने बताया कि विकसित कर इन गतिविधियों के माध्यम से किसान कल्याण एवं किसान की आमदनी दोगुना करने का एक विशेष अभियान किसान कल्याण मिशन के रूप में चलाया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिये है कि विकास खण्ड बघरा, चरथावल एवं विकास खण्ड खतौली में किसान कल्याण मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत कार्यक्रम 13 जनवरी को प्रातः 10ः00 बजे से क्रियान्वित किया जायेगा। विकास खण्ड स्तर पर किसान कल्याण मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत आयोजित कार्यक्रम में कृषि मेला एवं कृषि प्रदर्शनी में कृषि कल्याण से सम्बन्धित विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूकता गोष्ठी के साथ-साथ किसानों के कल्याण से जुडे सभी कार्यक्रमों के बारे में कृषकों को जानकारी प्रदान की जायेगी। उन्होने बताया कि कार्यक्रम में कृषि विभाग के साथ-साथ उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, सहकारिता, सिंचाई विभाग, लघु सिंचाई, नेडा, विद्युत, ग्राम्य विकास, पंचायतीराज, वन, बाल विकास एवं पुष्टाहार इत्यादि विभाग द्वारा अपनी-अपनी विभागीय योजनाओं में देय सुविधाओं से सम्बन्धित प्रदर्शनीध्स्टाल लगाये जायेगें।

जिलाधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम में कृषि तकनीकी प्रबन्ध अभिकरण(आत्मा) योजनान्तर्गत कृषि एवं सहवर्गी सैक्टर के गठित स्वयं सहायता समूह एवं खाद्य सुरक्षा समूह के द्वारा उत्पादित प्रमुख उत्पादों की प्रदर्शनी भी कार्यक्रम में लगायी जायेगी, इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में पराली अवशेष प्रबन्धन मंे उपयोगी यन्त्रों से सम्बन्धित प्रदर्शनी भी लगायी जायेगी। कार्यक्रम में कृषि एवं कृषि से सम्बन्धित विशिष्ट कार्य करने वाले चयनित प्रगतिशील कृषकों को पुरूस्कारध्प्रशस्ती पत्र का वितरण तथा लाभार्थी परक योजनाओं के स्वीकृति पत्रध्प्रमाण पत्रध्कृषि यन्त्र आदि का वितरण मा0 जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कराया जायेगा तथा कृषि विभाग से सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों एवं वैज्ञानिको के द्वारा कृषकोें को नवीनतम तकनीकी जानकारी प्रदान करने के साथ कृषि एवं कृषि से जुडी तकनीकी समस्याओें का निराकरण भी किया जायेगा।

जनपद के सभी कृषक कार्यक्रम में प्रतिभाग कर नवीनतम उत्पादन तकनीकी जानकारी प्राप्त करने के साथ-साथ कृषि एवं कृषि से सम्बन्धित तकनीकी समस्याओं एवं शकांओं का निराकरण प्राप्त करें।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...