मंगलवार, 12 जनवरी 2021

जहरीली शराब के सेवन से 10 की मौत, 5 गंभीर

 मुरैना l उत्तर प्रदेश के बाद अब मध्य प्रदेश के मुरैना में जहरीली शराब पीने से 10 लोगों की मौत हो गई है। जिले के एसपी अनुराग सुजानिया ने बताया कि जहरीली शराब पीने से दस लोगों की मौत की पुष्टि हुई है l वहीं दूसरी ओर 5 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है l जो शराब पीने से बीमार हैं, उन्हें अस्पताल भेजा गया है, जिनमें से कुछ की हालत नाजुक है। विस्तृत जानकारी का इंतजार है।


शराब पीने से जिले में एक की मौत

 मुजफ्फरनगर l अवैध शराब से मौतों का सिलसिला मुजफ्फरनगर में भी शुरू हो गया है बताया जा रहा है कि 35 वर्षीय युवक की अवैध शराब पीने से मौत हो गई l 

मिली जानकारी के अनुसार सि


खेड़ा थाना क्षेत्र थाना क्षेत्र के गांव मिर्जा टीलला निवासी 35 वर्षीय संजय पुत्र रूप सिंह की अकारण मौत से गांव में दहशत फैल गई l गांव वालों ने बताया कि युवक शराब पीता था जहां तक गांव वालों ने अंदाजा लगाया है कि उक्त युवक की मौत अवैध शराब पीने से हुई है l इस बारे में थाना से जानकारी ली गई तो उन्होंने ऐसी किसी घटना के ना होने की पुष्टि की है l

कोचिंग संस्थान का संचालक छात्रा से दुष्कर्म में गिरफ्तार


पटना। कोचिंग में पढ़ने वाली 14 साल की एक बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इस घटना को एक कोचिंग संचालक ने अंजाम दिया है। मामला धनरूआ थाने का है, जहां एक गांव में कोचिंग चलाने वाले शख्स ने छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। पीड़िता के पिता ने धनरूआ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़िता के पिता का आरोप है कि उसकी बेटी जिस शख्स के कोचिंग में पढ़ने के लिए जाती थी उसी शख्स ने 5 जनवरी की रात इस शर्मनाक घटना को अंजाम दिया।पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक 5 जनवरी की रात युवती जब घर में पढ़ाई कर रही थी तभी कोचिंग संचालक ने उसे फोन कर कुछ सामान देने की बात कही। उसे घर से बाहर बुलाया। लड़की जब घर से बाहर निकली तो उसे बहला-फुसलाकर घर के पीछे एक मार्केट वाली सुनसान जगह पर ले गया और उसके साथ रेप किया। दुष्कर्म के बाद उसने युवती को धमकाया कि अगर उसने किसी को इसके बारे में जानकारी दी तो वह उसके परिजनों को जान से मार देगा। अपने साथ हुई इस घटना के बावजूद डर की वजह से युवती ने 2 दिनों तक पर चुप्पी साधे रखी लेकिन आखिरकार उसने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी। कोचिंग संचालक का नाम सिंटू कुमार बताया जा रहा है। उसने दूसरी बार जब युवती के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की तब इसकी भनक परिवार वालों को लग गई।आखिरकार पिता ने पुलिस में शिकायत की और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

प्रदेश में शिक्षा विभाग में बड़े स्तर पर फेरबदल, 47 के तबादले

 लखनऊ l प्रदेश सरकार ने अब शिक्षा विभाग में समूह क व ख के 47 अधिकारियों के बड़े स्तर पर तबादले कर दिए हैं। सरकार ने सीतापुर, गोण्डा, बस्ती समेत 20 जिलों में नए डीआईओएस  को नियुक्ति दी गई है। इस सूची में 15 अधिकारी ऐसे हैं जिन्हें बेसिक शिक्षा विभाग के निर्वतन पर भी रखा गया है। वहीं 25 ऐसे अधिकारी हैं जिन्हें अभी प्रोन्नति दी गई हैं। 



       नाम कहां थे /कहां गए

 1- प्रवीण मिश्र सहायक शिक्षा निदेशक-प्रयागराज/डीआईओएस-सोनभद्र

 2- रितु गोयल सहायक शिक्षा निदेशक-प्रयागराज/डीआईओएस-हाथरस

3-सूर्य प्रकाश सिंह नवप्रोन्नत / डीआईओएस-कासगंज

4- ओम प्रकाश त्रिपाठी नवप्रोन्नत(बीएसए मऊ)/डीआईओएस-लखीमपुर खीरी

5-सर्वेश कुमार सहायक शिक्षा निदेशक-रमसा/डीआईओएस-बागपत

6- गोविंद राम नवप्रोन्नत (प्रधानाचार्य-जीआईसी अयोध्या)/डीआईओएस-बलरामपुर

7-सुनील कुमार डीआईओएस-हाथरस/ सहायक शिक्षा निदेशक-प्रयागराज

8-दलसिंगार यादव नवप्रोन्नत(उप सचिव मशिप, वाराणसी)/ डीआईओएस-बस्ती

9-देवेन्द्र कुमार गुप्ता उप प्राचार्य, डायट, हरदोई/डीआईओएस-देवरिया

10- राज कुमार पण्डित नवप्रोन्नत (प्रतीक्षारत)/डीआईओएस-जौनपुर

11- सुधीर कुमार उप सचिव, मशिप, प्रयागराज/अपर सचिव-शोध, मशिप, प्रयागराज

12- ब्रजेश मिश्र सहायक शिक्षा निदेशक-प्रयागराज/डीआईओएस-बलिया

13- मनोज कुमार नवप्रेान्नत (उप सचिव मशिप, वाराणसी)/ डीआईओएस-आगरा

14- रवीन्द्र सिंह डीआईओएस-आगरा/ सहायक शिक्षा निदेशक-पत्राचार, शिक्षा संस्थान प्रयागराज

15- विष्णु प्रताप सिंह नवप्रेान्नत (बीएसए-बाराबंकी)/ डीआईओएस-सुलतानपुर

16-पंकज पाण्डेय सम्बद्ध माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, लखनऊ/ सहायक निदेशक, रमसा, लखनऊ

17-अनूप कुमार डीआईओएस, गोण्डा (प्रोन्नत)/ मंडलीय उप शिक्षा निदेशक, प्रयागराज

18-राकेश कुमार नवप्रेान्नत (बीएसए-शाहजहांपुर)/ डीआईओएस-गोण्डा

19-नीरज कुमार पाण्डेय नवप्रेान्नत (डीआईओएस-गौतम बुद्ध नगर)/ डीडी-सेवा 1, निदेशालय प्रयागराज

20-धर्मवीर सिंह नवप्रेान्नत (व.प्रवक्ता, डायट)/ डीआईओएस-गौतम बुद्ध नगर

21-राधा कृष्ण तिवारी नवप्रेान्नत (डीआईओएस-बुलंदशहर)/ डीडी-मा.1, शिविर कार्यालय, लखनऊ

22-शिव कुमार ओझा डीआईओएस-2 वाराणसी / डीआईओएस-बुलंदशहर

23-भष्कर मिश्र प्रभारी डीआईओएस-बलिया/ विधि अधिकारी, निदेशालय, लखनऊ

24- नरेन्द्र शर्मा डीआईओएस सीतापुर / डीआईओएस 2-प्रयागराज

25-देवी सहायक तिवारी डीआईओएस 2-प्रयागराज / डीआईओएस-सीतापुर

26-मदन पाल सिंह- सम्बद्ध शिक्षा निदेशालय-प्रयागराज/ डीआईओएस-औरैया

27-नरेन्द्र देव पाण्डेय- सहायक निदेशक-रमसा, लखनऊ/डीआईओएस-2, वाराणसी

28-दीपचन्द्र डीडी- माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, लखनऊ / उप निदेशक, रमसा, लखनऊ

29-अनिल कुमार मिश्र सम्बद्ध शिक्षा निदेशालय-प्रयागराज/ सहायक निदेशक, रमसा, लखनऊ

30-मुन्नी लाल- नवप्रोन्नत (प्रधानाचार्य, जीआईसी, जालौन)/ डीआईओएस-2 कानपुर

31- बृज भूषण मौर्य डीआईओएस-बस्ती/ प्रधानाचार्य, जीआईसी, बाराबंकी

32- धीरेन्द्र नाथ सिंह सम्बद्ध निदेशालय, प्रयागराज/ प्रधानाचार्य, जीआईसी, अयोध्या


इन्हें रखा गया बेसिक शिक्षा विभाग के निर्वतन पर

अशोक नाथ तिवारी- (नवप्रोन्नत )           

मनोहर प्रसाद - (नवप्रोन्नत )              

माधव जी तिवारी - (नवप्रोन्नत )             

हरि सिंह शाक्य - (नवप्रोन्नत )             

महेश चन्द्र - (नवप्रोन्नत )           

दिनेश यादव- (नवप्रोन्नत )

अमर नाथ सिंह- (नवप्रोन्नत )

राम सागर पति त्रिपाठी- (नवप्रोन्नत )

ओमकार- (नवप्रोन्नत )

मो अल्ताफ- (नवप्रोन्नत )

रावेन्द्र सिंह बघेल- (नवप्रोन्नत )

सच्चिदानंद यादव- (नवप्रोन्नत )

सूर्य प्रकाश जायसवाल- (नवप्रोन्नत )

गिरधारी लाल कोली (सम्बद्ध माध्यमिक शिक्षा निदेशालय)

जय करन यादव (प्रधानाचार्य, जीआईसी, बाराबंकी)

आज का पंचांग एवँ राशिफल 12जनवरी 2021

 विज्ञापन 



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक  12जनवरी 2021*

⛅ *दिन - मंगलवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - शिशिर*

⛅ *मास - पौष (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - मार्गशीर्ष)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - चतुर्दशी दोपहर 12:22 तक तत्पश्चात अमावस्या*

⛅ *नक्षत्र - मूल सुबह 07:38 तक तत्पश्चात पूर्वाषाढा*

⛅ *योग - व्याघात 13 जनवरी रात्रि 02:48 तक तत्पश्चात हर्षण*

⛅ *राहुकाल - शाम 03:31 से शाम 04:54 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:19* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:14* 

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - दर्श अमावस्या, राष्ट्रीय युवा दिवस*

 💥 *विशेष - चतुर्दशी और अमावस्या के दिन ब्रह्मचर्य पालन करे तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *मकर संक्रांति* 🌷

🙏🏻 *आत्मोद्धारक व जीवन-पथ प्रकाशक पर्व – मकर संक्रांति (14 जनवरी 2021 गुरुवार को पुण्यकाल सुबह 08:16 से शाम 04:16 तक )*


🌞 *जिस दिन भगवान सूर्यनारायण उत्तर दिशा की तरफ प्रयाण करते हैं, उस दिन उतरायण (मकर संक्रांति) का पर्व मनाया जाता है | इस दिन से अंधकारमयी रात्रि कम होती जाती है और प्रकाशमय दिवस बढ़ता जाता है | उत्तरायण का वाच्यार्थ है कि सूर्य उत्तर की तरफ, लक्ष्यार्थ है आकाश के देवता की कृपा से ह्दय में भी अनासक्ति करनी है | नीचे के केन्द्रों में वासनाएँ, आकर्षण होता है व ऊपर के केन्द्रों में निष्कामता, प्रीति और आनंद होता है | संक्रांति रास्ता बदलने की सम्यक सुव्यवस्था है | इस दिन आप सोच व कर्म की दिशा बदलें | जैसी सोच होगी वैसा विचार होगा, जैसा विचार होगा वैसा कर्म होगा | हाड-मांस के शरीर को सुविधाएँ दे के विकार भोगकर सुखी होने की पाश्चात्य सोच है और हाड-मांस के शरीर को संयत, जितेन्द्रिय रखकर सदभाव से विकट परिस्थितियों में भी सामनेवाले का मंगल चाहते हुए उसका मंगलमय स्वभाव प्रकट करना यह भारतीय सोच है |*

*सम्यक क्रांति.... ऐसे तो हर महिने संक्रांति आती है लेकिन मकर संक्रांति साल में एक बार आती है | उसीका इंतजार किया था भीष्म पितामह ने | उन्होंने उत्तरायण काल शुरू होने के बाद ही देह त्यागी थी |*

*पुण्यपुंज व आरोग्यता अर्जन का दिन*

🌞 *जो संक्रांति के दिन स्नान नहीं करता वह ७ जन्मों तक निर्धन और रोगी रहता है और जो संक्रांति का स्नान कर लेता है वह तेजस्वी और पुण्यात्मा हो जाता है | संक्रांति के दिन उबटन लगाये, जिसमे काले तिल का उपयोग हो |*

🌞 *भगवान सूर्य को भी तिलमिश्रित जल से अर्घ्य दें | इस दिन तिल का दान पापनाश करता है, तिल का भोजन आरोग्य देता है, तिल का हवन पुण्य देता है | पानी में भी थोड़े तिल डाल के पियें तो स्वास्थ्यलाभ होता है | तिल का उबटन भी आरोग्यप्रद होता है | इस दिन सुर्योद्रय से पूर्व स्नान करने से १० हजार गौदान करने का फल होता है | जो भी पुण्यकर्म उत्तरायण के दिन करते हैं वे अक्षय पुण्यदायी होते हैं | तिल और गुड के व्यंजन, चावल और चने की दाल की खिचड़ी आदि ऋतु-परिवर्तनजन्य रोगों से रक्षा करती है | तिलमिश्रित जल से स्नान आदि से भी ऋतु-परिवर्तन के प्रभाव से जो भी रोग-शोक होते हैं, उनसे आदमी भिड़ने में सफल होता है |*

🌞 *सूर्यदेव की विशेष प्रसन्नता हेतु मंत्र*

*ब्रम्हज्ञान सबसे पहले भगवान सूर्य को मिला था | उनके बाद रजा मनु को, यमराज को.... ऐसी परम्परा चली | भास्कर आत्मज्ञानी हैं, पक्के ब्रम्ह्वेत्ता हैं | बड़े निष्कलंक व निष्काम हैं | कर्तव्यनिष्ठ होने में और निष्कामता में भगवान सूर्य की बराबरी कौन कर सकता है ! कुछ भी लेना नहीं, न किसी से राग है न द्वेष है | अपनी सत्ता-समानता में प्रकाश बरसाते रहते हैं, देते रहते हैं |*

🌞 *‘पद्म पुराण’ में सूर्यदेवता का मूल मंत्र है : ॐ ह्रां ह्रीं स: सूर्याय नम: | अगर इस सूर्य मंत्र का ‘आत्मप्रीति व आत्मानंद की प्राप्ति हो’ – इस हेतु से भगवान भास्कर का प्रीतिपूर्वक चिंतन करते हुए जप करते हैं तो खूब प्रभु-प्यार बढेगा, आनंद बढेगा |*

🌞 *ओज-तेज-बल का स्त्रोत : सूर्यनमस्कार*

*सूर्यनमस्कार करने से ओज-तेज और बुद्धि की बढ़ोत्तरी होती है | ॐ सूर्याय नम: | ॐ भानवे नम: | ॐ खगाय नम: ॐ रवये नम: ॐ अर्काय नम: |..... आदि मंत्रो से सूर्यनमस्कार करने से आदमी ओजस्वी-तेजस्वी व बलवान बनता है | इसमें प्राणायाम भी हो जाता है, कसरत भी हो जाती है |*

*सूर्य की उपासना करने से, अर्घ्य देने से, सूर्यस्नान व सूर्य-ध्यान आदि करने से कामनापूर्ति होती है | सूर्य का ध्यान भ्रूमध्य में करने से बुद्धि बढती है और नाभि-केंद्र में करने से मन्दाग्नि दूर होती है, आरोग्य का विकास होता है |*

🌞 *आरोग्य व पुष्टि वर्धक : सूर्यस्नान*

*सूर्य की धूप में जो खाद्य पदार्थ, जैसे-घी, तेल आदि २ – ४ घंटे रखा रहे तो अधिक सुपाच्य हो जाता है | धूप में रखे हुए पानी से कभी –कभी स्नान कर सकते हैं | इससे सूखा रोग (Rickets) नहीं होता और रोगनाशिनी शक्ति बरक़रार रहती है |*

🌞 *सूर्य की किरणों से रोग दूर करने की प्रशंसा ‘अथर्ववेद’ में भी आती है | कांड – १, सूक्त २२ के श्लोकों में सूर्य की किरणों का वर्णन आता है |*

*मैं १५-२० मिनट सूर्यस्नान करता हूँ | लेटे–लेटे सूर्यस्नान करना और भी हितकारी होता है लेकिन सूर्य की कोमल धूप हो, सूर्योदय से एक-डेढ़ घंटे के अंदर-अंदर सूर्यस्नान कर लें | इससे मांसपेशियाँ तंदुरस्त होती हैं, स्नायुओं का दौर्बल्य दूर होता है | सूर्यस्नान का यह प्रसाद मुझे अनुभव होता है | मुझे स्नायुओं में दौर्बल्य नहीं है | स्नायु की दुर्बलता, शरीर में दुर्बलता, थकान व कमजोरी हो तो प्रतिदिन सूर्यस्नान करना चाहिए |*

🌞 *सूर्यस्नान से त्वचा के रोग भी दूर होते हैं, हड्डियाँ मजबूत होती हैं | रक्त में कैल्शियम, फ़ॉस्फोरस व लोहें की मात्राएँ बढती हैं, ग्रंथियों के स्त्रोतों में संतुलन होता है | सूर्यकिरणों से खून का दौरा तेज, नियमित व नियंत्रित चलता है | लाल रक्त कोशिकाएँ जाग्रत होती हैं, रक्त की वृद्धि होती है | गठिया, लकवा और आर्थराइटिस के रोग में भी लाभ होता है | रोगाणुओं का नाश होता है, मस्तिष्क के रोग, आलस्य, प्रमाद, अवसाद, ईर्ष्या-द्वेष आदि शांत होते हैं | मन स्थिर होने में भी सूर्य की किरणों का योगदान है | नियमित सूर्यस्नान से मन पर नियंत्रण, हार्मोन्स पर नियंत्रण और त्वचा व स्नायुओं में क्षमता, सहनशीलता की वृद्धि होती है |*

🌞 *नियमित सूर्यस्नान से दाँतों के रोग दूर होने लगते हैं | विटामिन ‘डी’ की कमी से होनेवाले सूखा रोग, संक्रामक रोग आदि भी सूर्यकिरणों से भगाये जा सकते हैं |*

🌞 *अत: आप भी खाद्य अन्नों को व स्नान के पानी को धूप में रखों तथा सूर्यस्नान का खूब लाभ लो |*

*दृढ़ संकल्पवान व साधना में उन्नत होने का दिन*

🌞 *उत्तरायण यह देवताओं का ब्राम्हमुहूर्त है तथा लौकिक व अध्यात्म विद्याओं की सिद्धि का काल है | तो मकर संक्रांति के पूर्व की रात्रि में सोते समय भावना करना कि ‘पंचभौतिक शरीर पंचभूतों में, मन, बुद्धि व अहंकार प्रकृति में लीन करके मैं परमात्मा में शांत हो रहा हूँ | और जैसे उत्तरायण के पर्व के दिन भगवान सूर्य दक्षिण से मुख मोडकर उत्तर की तरफ जायेंगे, ऐसे ही हम नीचे के केन्द्रों से मुख मोडकर ध्यान-भजन और समता के सूर्य की तरफ बढ़ेंगे | ॐ शांति .... ॐ आनंद .... ‘*

🌞 *रात को ‘ॐ सूर्याय नम: |’ इस मंत्र का चिंतन करके सोओगे तो सुबह उठते-उठते सूर्यनारायण का भ्रूमध्य में ध्यान भी सहज में कर पाओगे | उससे बुद्धि का विकास होगा |*

पंचक

15 जनवरी सायं 5.04 बजे से 20 जनवरी दोपहर 12.37 बजे तक

12 फरवरी रात्रि 2.11 बजे से 16 फरवरी रात्रि 8.55 बजे तक

30 बुधवार मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत

जनवरी 2021: 

रविवार, 24 जनवरी 2021- पौष पुत्रदा एकादशी


रविवार, 07 फरवरी 2021- षटतिला एकादशी

प्रदोष व्रत


10 जनवरी: प्रदोष व्रत


26 जनवरी: भौम प्रदोष व्रत

पौष अमावस्या- बुधवार, 13 जनवरी 2021


दर्श अमावस्या, माघ अमावस्या- गुरुवार, 11 फरवरी 2021




मेष 

 आज भाग्य आपके साथ खड़ा नजर आ रहा है, इसलिए ज्यादा मेहनत की जरूरत नहीं पड़ेगी कम मेहनत में ही काम बनने शुरू हो जायेंगे। काम के सिलसिले में दिनमान बेहद मजबूत रहेगा। आपके काम की तारीफ भी होगी और आपको प्रोत्साहन भी मिलेगा। दांपत्य जीवन में थोड़ा तनाव रहेगा, लेकिन प्रेम जीवन बिता रहे लोग बहुत खुश नजर आएंगे। अपने प्रिय के साथ कहीं घूमने जाने की योजना बनाएंगे। सेहत भी बढ़िया रहेगी

वृष 

 आज का दिनमान आपके लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। बेवजह के कुछ खर्चे होंगे, जिसकी आपने उम्मीद नहीं की थी। इससे आपकी थोड़ी टेंशन बढ़ सकती है। आप अपनी सुख-सुविधाओं को लेकर ज्यादा पजेसिव रहेंगे और उन पर खर्च करेंगे। आज आपका कोई पुराना छुपा हुआ राज बाहर आ सकता है। यदि आपने कभी टैक्स चोरी की थी, तो आज आपको उसका नोटिस मिल सकता है। दांपत्य जीवन उतार-चढ़ाव के बीच रहेगा। जीवनसाथी के व्यवहार को समझने में असुविधा होगी, लेकिन प्रेम जीवन बिता रहे लोग प्यार के सागर में डूबे रहेंगे

मिथुन 

ग्रहों की स्थिति मानसिक तनाव से बाहर निकलने की ओर इशारा करती है। आप अपने बिजनेस में पूरा ध्यान रखेंगे और अच्छा लाभ मिलेगा। सेहत थोड़ी सी कमजोर हो सकती है, इसलिए थोड़ा सावधानी रखें। काम के सिलसिले में दिनमान उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। नौकरी पेशा लोगों को सावधानी से काम करना होगा। कोई गड़बड़ ना हो जाए, इनकम में बढ़ोतरी रहेगी। दांपत्य जीवन में प्रेम रहेगा और रोमांस के अवसर मिलेंगे। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। 

कर्क 

ग्रहों की चाल आपको सतर्क कर रही है कि बेवजह के पैसे खर्च करने की आदत आपको मुसीबत में डाल सकती है। अपने खर्चे पर ध्यान दे। नहीं तो कर्जदार हो सकते हैं। नौकरी पेशा लोगों के लिए आज का दिन मेहनत से भरा रहेगा और आप खुश नजर आएंगे, जबकि बिजनेस कर रहे लोग अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए कुछ नए लोगों से मुलाकात करेंगे। दांपत्य जीवन में भी खुशियां रहेंगी, लेकिन सेहत में गिरावट हो सकती है। प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने प्रिय के बर्ताव को समझने में नाकामयाब रहेंगे, जिससे मानसिक तनाव बढ़ेगा।

सिंह 

 आज ग्रहों का गोचर आपके पक्ष में हैं। प्रेम जीवन के लिए आज गोल्डन समय है। आज दिल में जो है, उनके सामने रख दें और प्रपोज करना चाहते हैं, तो बेस्ट रहेगा। आजकल खर्चे रहेंगे। विरोधियों पर आप भारी पड़ेंगे, लेकिन सेहत के मामले में दिन कमजोर है, इसलिए थोड़ा सावधान रहें। नौकरी में ट्रांसफर की संभावना बन सकती है। आप अपने काम को लेकर बहुत खुश रहेंगे और अपने प्रिय के लिए कोई बढ़िया सा गिफ्ट भी लाएंगे।

कन्या 

 आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। आप अपने परिवार के सुख सुविधाओं पर पूरा ध्यान देंगे। परिवार वालों के साथ हंसी-खुशी समय बिताएंगे। घर में एंटरटेनमेंट करेंगे। कहीं पिकनिक पर जाने की योजना बनाएंगे। सेहत अच्छी रहेगी। गृहस्थ जीवन भी खुशी से भरा रहेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोग भी आज के दिन को पूरी तरह से इंजॉय करेंगे और अपने प्रिय के रंग में रंगे नजर आएंगे। काम के सिलसिले में दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। आप नौकरी बदलने का विचार कर सकते हैं।

तुला 

 आज दोस्तों के साथ खूब बातें होंगी। मन खुश रहेगा। आप नए जोश के साथ हर काम को शुरू करेंगे। आप अपने ऑफिस में साथ काम करने वाले लोगों से आज खूब बातें और प्यार भरा व्यवहार करेंगे, जिससे आपके संबंध सुधरेंगे। इसका आपको लाभ मिलेगा। बिजनेस के लिए भी दिन अच्छा है। सेहत भी मजबूत रहेगी। प्रेम जीवन में खुशियों से भरा दिन रहेगा। दांपत्य जीवन में तनाव में कमी आएगी। 

वृश्चिक 

) मानसिक तनाव से बाहर निकलने से दिल में खुशी की भावना रहेगी। आज घर में कोई फंक्शन कर सकते हैं। अच्छे-अच्छे पकवान खाने का मौका मिलेगा। घर में खुशियां आएंगी। आपकी सेहत भी अच्छी रहेगी, जिससे आप हर खुशी का आनंद ले पाएंगे। गृहस्थ जीवन खूबसूरत रहेगा। जीवनसाथी घर की खुशियों में आप का साझीदार बनेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोग भी आज बड़े खुश नजर आएंगे। अपने दोस्तों से अपने प्रिय को मनवाएंगे। विरोधियों पर आप भारी पड़ेंगे। नौकरी के सिलसिले में दिन मजबूत है। 

धनु 

 आपके लिए आज का दिन मान अच्छा रहेगा। सेहत मजबूत रहने से कामों में सफलता मिलेगी। आपका आत्मविश्वास भी बढ़ोतरी पर होगा। प्रेम जीवन में उतार-चढ़ाव के बीच प्रेम के अंकुर फूटेगा। शादीशुदा लोग गृहस्थ जीवन में बड़े ही रोमांटिक हो पर नजर आएंगे। आपका मन ज्ञान ध्यान में और कर्म की बातों में लगेगा। काम के सिलसिले में मजबूत स्थिति रहेगी। 

मकर 

 ग्रहों की स्थिति खर्चों में बढ़ोतरी का अंदेशा जता रही है। खर्चे ज्यादा होंगे, जो आपको परेशानी में डाल सकते हैं। जमीन ज्यादा से जुड़े मामलों में सफलता मिलेगी। घर का माहौल अच्छा रहेगा। खुद पर यकीन बढ़ेगा, बिजनस में सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा लोगों को काफी भागदौड़ और ट्रैवलिंग करनी पड़ सकती है। प्रेम जीवन अच्छा रहेगा। प्रिय के लिए कुछ नया करने की कोशिश करेंगे। शादीशुदा लोग गृहस्थ जीवन से खुश नजर आएंगे, लेकिन परिवार की किसी बात को लेकर आप और जीवन साथी के मध्य मतभेद हो सकता है।

कुंभ

 आज का दिनमान आपके लिए बढ़िया रहेगा। अपनी इच्छा पूर्ति से दिल में खर्च की भावना रहेगी। सेहत ठीक रहेगी। फिर भी चोट ना लगे। इसका ध्यान रखें। इनकम में बढ़ोतरी होने से मन खुश हो जाएगा। बिजनेस सफलता दायक रहेगा। आप कुछ बड़े लोगों से मिलेंगे। आज किसी तरह की पार्टी करने का मौका मिलेगा। प्रेम जीवन के लिए दिन बहुत ही रोमांटिक है, जबकि शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन में जीवनसाथी के साथ प्यार भरी बातें करेंगे और जीवन साथी कुछ काम की बातों से आपको लाभ पहुंचाने की कोशिश करेंगे। 

मीन 

 आज का दिनमान बढ़िया रहेगा। काम पर पूरा ध्यान रहेगा, जिससे आपको सफलता मिलेगी। मन में खुशी भी रहेगी और कोई इच्छा पूरी होने से दिल बाग बाग महसूस होगा। घर परिवार की स्थिति अभी आप के हक में नजर आएंगी। घरेलू खर्च भी करेंगे। घरवालों का सहयोग मिलेगा। बोलने में कड़वाहट रहेगी, लेकिन कामों में सफलता मिलेगी। नौकरी के लिए दिन बहुत बढ़िया है। शादीशुदा लोग गृहस्थ जीवन से खुश नजर आएंगे, जबकि प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है और आपका प्रिय आज आपके बिजनेस में आपकी मदद करने की इच्छा जताएगा।



जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 12 को जन्मे व्यक्तियों का अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं। 

 

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

 

शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9




 

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052

 

ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु 


 

शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है।

सोमवार, 11 जनवरी 2021

सूजडू में दबिश पर गई पुलिस पर फायरिंग कर गौकश फरार


मुजफ्फरनगर । सुजडू में पुलिस ने गौकशी की सूचना पर मकान में दबिश देने गई पुलिस पर गौकशों ने गोलियां बरसा दीं। इसके बाद गौकशी कर रहे पांच आरोपी पुलिस पर फायरिंग करते हुए फरार हो गए। पुलिस ने दो महिलाओं समेत तीन आरोपियों को दबोच लिया। मौके से गौमांस, कार, कारतूस व उपकरण बरामद हुए है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। 

शहर कोतवाली पुलिस को जानकारी मिली कि खालसा पट्टी सुजडू में स्थित सरताज के मकान में गौकशी की जा रही है। पुलिस ने घेराबंदी कर मकान में दबिश दी तो गौकशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई के दौरान पांच गौकश मौके से फरार हो गए। शहर कोतवाल अनिल कपरवान ने बताया कि गौकशी कर रहे मकान मालिक सरताज, उसकी शाहिस्ता व मां नफीसा को गिरफ्तार कर लिया है। मकान से डेढ कुंतल गौमांस, तमंचा, कारतूस व एक कार बरामद हुई है। पुलिस पर फायरिंग कर मौके से महताब, नदीम व मुन्ना निवासीगण खालसा पट्टी सुजडू, इरशाद व शादाब निवासीगण खालापार फरार हो गए।

हादसे में केंद्रीय मंत्री की पत्नी व साथी की मौत, मंत्री गंभीर

 


बेंगलुरू। भीषण सड़क हादसे में केंद्रीय मंत्री और गोवा के सांसद श्रीपद नायक की पत्‍नी विजया नाइक और एक सहयोगी की मौत हो गई। उनकी कार कर्नाटक के उत्तरा कन्नड़ के अंकोला तालुक में एक गांव के पास दुर्घटना का शिकार हो गई।  वे येलापुर से गोकरन जा रहे थे। कर्नाटक के मुख्यमंत्री कार्यालय ने बयान जारी कर कहा कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक की पत्नी विजया नाइक के निधन पर शोक व्यक्त किया। श्रीपद नाइक को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। श्रीपाद नाइक को गोवा के अस्पताल में शिफ्ट किया गया है।

दुष्कर्म में विफल रहने पर युवती की हत्या


कानपुर। डेरापुर थाना क्षेत्र में खेत पर गई एक युवती को खेत में घसीटकर दुष्कर्म का प्रयास किया गया । विरोध पर आरोपी युवक ने चाकू से उसका गला काट दिया। अस्पताल में उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर छानबीन शुरू की है।

डेरापुर के एक गांव में 19 साल की युवती सोमवार सुबह अपनी चचेरी बहन के साथ खेत पर गई थी। उसको खेत पर जाता देख युवक शीलू उसके पीछे गया तथा सुनसान देख एकता को दबोचकर चाकू के बल पर खेत में घसीट ले गया। उसके विरोध पर आरोपित ने उसके गले को चाकू से काट दिया। इससे वह लहूलुहान होकर गिर गई। उसके साथ गई बहन ने भागकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। इस पर परिजन भागकर मौके पर पहुंचे तथा पुलिस को सूचना देकर उसको चाचा व परिजन गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाए। यहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसकी हालत नाजुक देख डाक्टरों ने उसको कानपुर रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

बेसिक शिक्षा कर्मियों को समय से मिलेगा मानदेय


लखनऊ । उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत संविदाकर्मी या सेवाप्रदाता कर्मियों का भुगतान समय से होगा। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने इसका आदेश जारी कर दिया है। इस आदेश के बाद लगभग दो लाख कर्मियों को न सिर्फ समय से मानदेय मिलेगा बल्कि उन्हें विभागीय कार्यालयों के शोषण से भी मुक्ति मिलेगी।  

अभी तक राज्य स्तर से मानदेय का बजट तो समय से भेज दिया जाता है लेकिन जिलों में दो-दो महीने तक मानदेय लटका रहता है। अब शिक्षामित्र व अनुदेशक के मानदेय के लिए हर महीने की एक से तीन तारीख तक खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रधानाध्यापक से उपस्थिति प्राप्त कर मानदेय बिल गूगल शीट पर तैयार करेंगे और इसे आधिकारिक रूप से चार से पांच तारीख के बीच परियोजना कार्यालय को उपलब्ध कराएंगे। जिला समन्वयक इस बिल का परीक्षण कर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व सहायक वित्त व लेखाधिकारी के सामने पांच तारीख को रखेंगे और इस बिल को पीएफएमएस पोर्टल पर अपलोड कर बैंक में हस्तांरण के लिए सात से 10 तारीख तक भेजा जाएगा।

बिजली उपभोक्ताओं को सिक्योरिटी पर मिलेगा ब्याज


लखनऊ। प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं को सिक्योरिटी पर ब्याज मिलेगा। 

उ.प्र. राज्य विद्युत उपभोक्ता सलाहकार समिति द्वारा सौंपे गए जनहित प्रस्ताव पर ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने 60 लाख विद्युत उपभोक्ताओं को उनकी जमा सिक्योरिटी पर ब्याज का भुगतान करने के निर्देश पावर कारपोरेशन को दिए हैं। निदेशक वाणिज्य पावर कारपोरेशन ने अवगत कराया है कि जमा सिक्योरिटी पर ब्याज दिए जाने की कार्यवाही अंतिम चरण में है, जल्द ही उपभोक्ताओं को ब्याज दिए जाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि उनके प्रस्ताव पर ऊर्जा मंत्री ने पावर के चेयरमैन को ब्याज के भुगतान के लिए कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया है कि राज्य के करीब 60 लाख विद्युत उपभोक्ताओं की जमा सिक्योरिटी पांच साल से अधिक समय से बिलिंग सिस्टम में जीरो फीड है। जिसकी वजह से इन उपभोक्ताओं को जमा सिक्योरिटी पर ब्याज नहीं मिल पा रहा है जबकि विद्युत अधिनियम-2003 के अनुसार उपभोक्ताओं को उनकी जमा सिक्योरिटी पर हर साल ब्याज देने की व्यवस्था है।

जिले में बर्ड फ्लू का कोई मामला नहीं है

 मुजफ्फरनगर । मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद में बर्ड फ्लू का कोई मामला अभी प्रकाश में नहीं आया है। उन्होंने कहा कि सतर्कता के दृष्टिगत मुर्गी पालकों को बायोसिक्योरिटी संबंधी उपाय एवं साफ सफाई मुर्गी फार्म को कीटाणु रहित रखने हेतु पशुपालन विभाग के माध्यम से निर्देश भी दिए गए हैं। क्षेत्रीय वन अधिकारी मुजफ्फरनगर को भी वन्य एवं प्रवासी पक्षियों का क्षेत्रीय पशु चिकित्सा अधिकारी से समन्व्य कर सर्विलांस हेतु निर्देशित किया गया है। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि राजकीय पशु चिकित्सालय सदर पर कंट्रोल रूम स्थापित कर रैपिड रिस्पांस टीमों का गठन कर लिया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भी मेडिकल सहायता हेतु आर आर टी के गठन करने एवं औषधियों की समुचित व्यवस्था रखने हेतु निर्देशित किया गया है। पशुपालन विभाग द्वारा उसका कार्य निरंतर किया जा रहा है तथा पशु चिकित्सा अधिकारियों द्वारा सतत निगरानी रखते हुए पूर्ण सावधानी एवं सतर्कता बरती जा रही है। उन्होने कहा कि किसी भी क्षेत्र में पक्षियों की भारी संख्या में यदि मृत्यु परिलक्षित होती है तो तुरंत 131-2440636 या 9412472920 पर सूचना दे सकते हैं।मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि एहतियात के तौर पर शासन द्वारा संपूर्ण उत्तर प्रदेश राज्य को नियंत्रित क्षेत्र घोषित करते हुए जीवित पक्षियों को राज्य में आयात किए जाने को 24 जनवरी तक प्रतिबंधित कर दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि 70 डिग्री पर चिकन एवं अंडे को उबालकर सेवन किया जा सकता है। पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि मुजफ्फरनगर में अभी तक बर्ड फ्लू का कोई मामला पक्षियों में प्रकाश में नहीं आया है। उन्होने कहा कि आम जनता से अपील है कि किसी भ्रम या भ्रांति में आकर वह वातावरण मंे भय उत्पन्न न होने दें किसी भी स्थिति को नियंत्रित करने हेतु प्रशासन एवं संबंधित विभागों के पास समुचित एवं पर्याप्त मात्रा में साधन उपलब्ध है। प्रभागीय निदेशक वानिकी सूरज कुमार ने बताया हैदरपुर वेटलैंड में भी बर्ड फ्लू से संबंधित कोई मामला प्रकाश में नहीं आया है।

सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने दिए जल्द कार्यकारिणी गठित करने के निर्देश


मुजफ्फरनगर । सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि सपा के नगर ब्लॉक विधानसभा अध्यक्ष प्रकोष्ठ अध्यक्ष जल्द अपनी कार्यकारिणी बनाएं। 

आज समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आयोजित मीटिंग के बारे में जानकारी देते हुए सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने बताया कि सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट की अध्यक्षता व सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल के संचालन में समाजवादी पार्टी मुजफ्फरनगर के समस्त विधानसभा अध्यक्ष नगर अध्यक्ष ब्लॉक अध्यक्ष व समाजवादी पार्टी के समस्त  प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष की मीटिंग संपन्न हुई। सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने संबोधन में कहा कि सभी अपनी कार्यकारिणी सपा हाईकमान के निर्देशानुसार 1 सप्ताह में पूर्ण करके उनका परिचय सम्मेलन आयोजित करेंगे।

प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि जिला समाजवादी पार्टी मुजफ्फरनगर ने सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को जिले में प्रशिक्षण शिविर प्रस्ताव सौंपा है जिसको उन्होंने स्वीकार कर लिया है और जल्द ही प्रशिक्षण शिविर की तारीख की घोषणा होने की संभावना है।

 उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष ब्लॉक अध्यक्ष को सपा समर्थन से जिला पंचायत चुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्याशियों की समस्त जानकारी उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया।

मीटिंग में मुख्य रूप से सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन सपा व्यापार सभा जिलाध्यक्ष राहुल वर्मा सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सतीश गुर्जर सपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष डॉ इसरार अल्वी महिला सभा जिला अध्यक्ष शाहीन बेगम समाजवादी मजदूर सभा जिला अध्यक्ष नासिर राणा समाजवादी अधिवक्ता सभा जिला अध्यक्ष रविंद्र कुमार एडवोकेट सपा अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मास्टर हरीश कुमार समाजवादी शिक्षक सभा जिला अध्यक्ष मासूम अली त्यागी समाजवादी युवजन सभा जिला अध्यक्ष फिरोज अंसारी समाजवादी अल्पसंख्यक सभा जिला अध्यक्ष डॉक्टर नूर हसन सलमानी सपा विधानसभा अध्यक्ष सदर मास्टर गयूर अली विधानसभा अध्यक्ष पुरकाजी सत्यवीर त्यागी विधानसभा अध्यक्ष चरथावल नौशाद अली विधानसभा अध्यक्ष बुढाना अकरम खान विधानसभा अध्यक्ष खतौली सत्यदेव शर्मा विधानसभा अध्यक्ष मीरापुर मुन्ना ककराला नगर अध्यक्ष जानसठ तनु कुरैशी नगर अध्यक्ष चरथावल सलीम भूरा नगर अध्यक्ष पुरकाजी अफजाल अहमद नगर अध्यक्ष मीरापुर ऐश मोहम्मद मेवाती ब्लॉक अध्यक्ष खतौली इकराम प्रधान सपा ब्लॉक अध्यक्ष  मोरना कृष्णपाल प्रधान ब्लॉक अध्यक्ष बुढाना सुरेश चंद्र पाल ब्लॉक अध्यक्ष पुरकाजी धीर सिंह ब्लॉक अध्यक्ष बघरा वीरेंद्र कुमार व सपा जिला सचिव शहजाद मेंबर तेलूराम त्यागी सपा छात्र नेता यूसुफ गौर हनी नवेद रंगरेज पूर्व नगर अध्यक्ष पुरकाजी मुर्तजा हैदर आदि मौजूद रहे।

महिला सिपाही ने की आत्महत्या


लखनऊ। पीआरवी में तैनात महिला सिपाही ने की आत्महत्या, मौके से नहीं मिला कोई सूसाइड नोट

अयोध्या की रहने वाली उर्मिला वर्मा की 2018 में पुलिस विभाग में भर्ती हुई थी। वर्तमान समय में उसकी तैनाती लखनऊ के मोहनलालगंज थाने की पीआरवी में थी। मिली जानकारी के मुताबिक उर्मिला पास के ही मऊ क्षेत्र में किराए के मकान में रहती थी। रविवार को उसकी रात 10 बजे से ड्यूटी थी। महिला ड्यूटी पर नही आयी थी, विभाग द्वारा जानकारी की ही जा रही थी तभी पुलिस को उसकी आत्महत्या करने की सूचना मिली।

जानकारी होते ही मोहनलालगंज थाने की पुलिस के साथ साथ डीसीपी दक्षिणी रवि कुमार, एसीपी मोहनलालगंज प्रवीण मलिक भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने देखा तो महिला सिपाही ने डुपट्टे से पंखे में फन्दा डालकर फांसी लगाई थी। कमरे की तलाशी ली गई लेकिन कोई सूइसाइड नोट बरामद नही हुआ। पुलिस ने उर्मिला के परिजनो को जानकारी देने के बाद महिला सिपाही के करीबियों से पूछताछ भी किया है।

खतौली थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में एक की मौत, एक घायल

 मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के खतौली थाना क्षेत्र के जानसठ मार्ग पर सोमवार की देर शाम अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार युवक अमरदीप निवासी फलावदा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, तो वही दूसरा युवक अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद गुस्साएं लोगों ने शव को सड़क पर रखकर हंगामा शुरू कर दिया।


घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर घटना में कार्यवाई शुरू कर दी। बता दें बाइक सवार मृतक अमरदीप अपने दोस्त अभिषेक के साथ अपने मामा के गांव मिलने के लिए जा रहा था।

साध्वी से ठगी के मामले का पटाक्षेप

 


मुजफ्फरनगर । नई मंडी थाना क्षेत्र के मौहल्ला भरतिया कॉलोनी में स्थित शिव शक्ति मंदिर की साध्वी राजरानी माता के साथ एक व्यापारी द्वारा प्रौपर्टी खरीदने के मामले में की गई 24 लाख रुपए की धोखाधड़ी के मामले का निपटारा हो गया है । नई मंडी कोतवाली में दोनों के बीच लिखित समझौता हो गया है। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों साध्वी राज रानी माता निवासी शिव शक्ति मंदिर, भरतिया कॉलोनी ने बताया था कि उन्होंने एक अचल सम्पति एक मकान परगना मुजफ्फराबाद मौजा नागल तहसील बेहट जिला सहारनपुर को पंकज कुमार धर्मानी पुत्र मुनीश कुमार निवासी अलमासपुर नया थाना नई मंडी, जिसका आफिस सिद्धबली शुगर, गणपति काम्प्लैक्स, नई मंडी में है, को 42 लाख रुपए मैं बेचना तय किया था, जिसमें ₹900000 के दो चैक व ₹200000 आइएमपीएस द्वारा उनके खाते में आए थे तथा अन्य बकाया 3100000 रुपए का पेमेंट की बाबत 4 चैक, जिनमें 950000 के दो चैक व एक चैक 7 लाख व एक चैक 5 लाख रुपए के दिए थे, जिसके बाद बैनामा कर दिया गया था। तत्पश्चात उक्त चैक भुगतान के लिए बैंक खाते में लगाए गए, पंकज के बैंक खाते में पैसा नहीं होने के कारण उक्त चैक बाउंस हो गए थे, इस मामले में  प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने अपनी टीम के साथ साध्वी राजरानी माता से मिलकर उनकी समस्या को प्रमुखता से सुना था और उन्हें हर संभव सहायता देने का आश्वासन भी दिया गया था। यह मामला संज्ञान में आने पर पुलिस प्रशासन ने भी कार्यवाही का आश्वासन दिया था। आज इस मामले में समाजसेवी मनीष चौधरी व व्यापारी पंकज धर्मानी को राजरानी माता ने इस विवाद का निपटारा होने पर अपना आशीर्वाद दिया। समाजसेवी मनीष चौधरी ने बताया कि माता राज रानी व पंकज धर्मानी में लिखित समझौता हो गया है और जो बकाया भुगतान है, वह तय तारीख पर कर दिया जाएगा। इस दौरान  मनीष चौधरी उर्फ गोलू, कुणाल चौधरी लक्की,  ऋषभ जैन आदि मौजूद रहे।

जिले में मिले 28 नये कोरोना पॉजिटिव

 मुजफ्फरनगर । जिले में आज कोरोनावायरस के 28 संक्रमित पाए गए हैं। इनमें 16 शहरी क्षेत्र में मिले हैं ।



श्रीराम काॅलेज में 15 जनवरी को खुलेगी बेरोजगारों की किस्मत की लॉटरी


मुजफ्फरनगर । मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव ने कहा कि 15 जनवरी को वृहद स्तर पर रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि बेरोजगारों को रोजगार देने के उद्देश्य से मिशन रोजगार के अन्तर्गत जिला सेवायोजन कार्यालय,राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, कौषल विकास मिशन , के सयुंक्त प्रयासों द्वारा श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेज में एक वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सेवायोजन कार्यालय,द्वारा समय-समय पर आॅनलाइन रोजगार मेलों का आयोजन किया जाता रहा है।  

मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव आज विकास भवन सभागार में 15 जनवरी को आयोजित होने वाले वृहद रोजगार मेले की तैयारियों के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे।

उन्होने अधिकारियों केा निर्देश दिये कि प्रशिक्षित व प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्रों को रोजगार मेले में आमंत्रित किया जाये। रोजगार मेेले में आने वाले अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन कराने हेतु कांउटर बनाया जाये तथा उनकी सुविधा के लिए एक हैल्प डैस्क भी स्थापित की जाये। उन्होने कहा कि इस रोजगार मेले में रोजगार के  अवसर प्राप्त करने के इच्छुक पुरूष/महिला अभ्यर्थी जो कम से कम कक्षा-8, कक्षा-10, कक्षा-12, स्नातक, स्नातकोत्तर, बी0बी0ए0 एम0बी0ए0, आई0टी0आई0, पाॅलीटेक्निक डिप्लोमा इत्यादि पास हो तथा 18 से 35 वर्ष के आयु के हो, प्रातः 10.00 बजे से श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेस, परिक्रमा मार्ग, मुजफ्फरनगर के परिसर में उपस्थित होकर साक्षात्कार में भाग लें।  

उन्होेंने बताया कि रोजगार मेले में विभिन्न क्षेत्रों की लगभग 40 कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है जिसमेे लगभग 7 हजार व्यक्तियांे को रोजगार के अवसर प्राप्त होगें। उन्होने कहा कि मेले में प्रतिभाग करने/साक्षात्कार में भाग लेने हेतु जिला सेवायोजन कार्यालय मु0नगर में विभागीय पोर्टल www. sevayojan.up.nic.inपर आनॅ लाईन अनिवार्य रूप से पजींकरण करा ले। उन्होने कहा कि अभ्यर्थी जन सेवा केन्द्र या कम्पयूटर सेन्टर पर जाकर भी अपना पजींकरण करा सकते हैं । उन्होंने कहा कि रोजगार मेले में साक्षात्कार हेतु अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्रों को अवश्य साथ लाये ताकि साक्षात्कार के समय कोइ परेशानी न हो।

उन्होने बताया कि इस रोजगार मेले में स्थानीय उधोग/कम्पनियों द्वारा भी प्रतिभाग किया जायेगा। उन्होने कहा कि साक्षात्कार में भाग लेने वाले सफल युवाओं को अप्रेन्टिशशिप पर भी रखा जायेगा। उन्होंने निर्देश दिये कि रोजगार मेले में व्यवस्थाओं के लिए प्रभारी अधिकारी नामित किये जाये जो आवंटित कार्यों को समयबद्व कराना सुनिश्चत करेगे। उन्होने निर्देश दिये प्रतिभागियों की सुविधा के लिए रजिस्ट्रेशन डैस्क, हैल्प डैस्क, प्रतिभाग करने वाली कम्पनियों की सूची के फलैक्स बैनर आदि लगाये जाये। पीने के पानी की व्यवस्था,मोबाईल टाॅयलेट, सैनेटाईजर व थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था कराई जाये। उन्होने निर्देश दिये कि रोजगार मेले के प्रचार प्रसार हेतु लाउडस्पीकर, बैनर आदि के माध्यम से प्रसारण कराया जाये ताकि अधिक से अधिक जनपद के युवा रोजगार प्राप्त कर सके।

उन्होने बताया कि रोजगार मेले में जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा एवं साक्षात्कार में सफल प्रतिभागियों को  जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रमाणपत्र/नियुक्ति पत्रों का भी वितरण किया जायेगा।  

इस अवसर पर पी0डी0डी0आर0डी0ए0 जय सिंह यादव, जिला सेवायोजन अधिकारी, प्रिंसपल आई टी आई, सहायक श्रमायुक्त, जी0एम0 डीआईसी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

चाचा भतीजे की जुगलबंदी से किसान आंदोलन को मिली नई धार



मुजफ्फरनगर। किसान मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत के निधन के बाद भारत में किसान राजनीति लगभग हाशिए पर आ गई थी।  कोई भी किसान संगठन बड़ा आंदोलन नही कर पा रहा था और न ही किसान आंदोलनो में किसान एकजुट हो पा रहे थे ।पिछले काफी समय से किसान संगठन अपनी ढपली अपना राग वाली नीति पर काम कर रहे थे ।हालांकि पिछले 2014 के बाद जब वर्तमान सरकार सत्ता में आई तो इन्होंने देश को धर्म और जाति के नाम पर बांटने का ऐसा कार्य किया, जिससे भारतीयों में एक अलग ही सोच विकसित होने लगी। लोग रोजी-रोटी छोड़कर हिंदू मुस्लिम  धुर्विकरण में जुट गए। इसी का कारण लोगों को नोटबंदी दिखी और नहीं जीएसटी । जिस गैस के सिलेंडर ,पेट्रोल ,डीजल के महंगा होने पर यही भाजपा के वर्तमान मंत्री थाली पपीटते नहीं थकते थे ,अब इसे देश की आवश्यकता बताते नहीं थकते।केंद्र के इन मंत्रियों का अब कहना है कि पेट्रोल,डीजल और गैस की सब्सिडी का देश के विकास में बहुत बड़ा हाथ है।  केंद्र सरकार ने गैस सिलेंडर की सब्सिडी को बिल्कुल खत्म कर दिया है।अब जब केंद्र सरकार ने भारत की बड़ी आबादी जिसे हम किसान के रूप में जानते हैं के मामलों में दखल शुरूआत की ,पहले तो ये किसान  कुछ समझ नहीं पाए ,लेकिन जब यह समझे तो इन्होंने केंद्र द्वारा लाए गए कानूनों का विरोध शुरू किया। इस मुद्दे को किसान मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत के छोटे बेटे राकेश टिकैत एवं किसान मसीहा के लाडले पोते गौरव टिकैत ने समझा और  इस कानून के विरोध के लिए   देश के अनेक हिस्सों में पंचायतें की। इन पंचायतों का नतीजा यह हुआ कि भारत के अनेक किसान संगठन भारतीय किसान यूनियन के झंडे के नीचे एकत्रित होकर आज भारत की इस बेरहम केंद्र सरकार की नींद हराम किए हुए हैं। आज राकेश टिकैत और गौरव टिकैत का नाम किसान राजनीति की बुलंदियों में है। चाचा भतीजे की यह जुगलबंदी भारत में ही नहीं दुनिया के30- 40 देशों में चर्चा का विषय बनी हुई है । भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत जहां देश के अनेक हिस्सों में भ्रमण कर किसान आंदोलन के लिए समर्थन जुटाने हैं तो ऐसे समय में युवा नेता गौरव टिकैत दिल्ली बॉर्डर पर मोर्चा लिए मौजूद रहते हैं, और जब गौरव टिकैत देश के किसी हिस्से में समर्थन के लिए जाते हैं ऐसे में राकेश टिकैत दिल्ली बॉर्डर पर मोर्चा लिए मौजूद रहते हैं ।इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत कम ही नजर आते हैं ।वह किसानों की हौसला अफजाई के लिए हर तीसरे -चौथे दिन किसानों के बीच में उपस्थित रहते हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने किसानों का दिल जीत लिया : चौधरी नरेश टिकैत

 सिसौली ।भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि आज देश की सर्वोच्च न्यायिक संस्था सुप्रीम कोर्ट ने किसानों का दिल जीत लिया। सुप्रीम कोर्ट ने तीन कृषि बिलों के बारे में केंद्र सरकार के से पूछा है कि क्या  क्या इन कृषि बिलों  पर हम रोक लगाएं । सुप्रीम कोर्ट ने चेतावनी भरे लहजे में केंद्र सरकार से पूछा है कि आप किसानों की समस्या को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। साथ ही  किसानों को राहत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा है कि हम किसानों को अपना प्रदर्शन अन्य स्थल पर करने के लिए भी आदेश नहीं दे सकते। किसान पिछले काफी समय से दिल्ली के गाजीपुर व सिद्धू बॉर्डर सहित आठ-दस मोर्चो पर दिल्ली के अन्दर जाने के लिए डेरा जमाई पड़े हैं, लेकिन केंद्र सरकार के अड़ियल रवैए के चलते दिल्ली में प्रवेश की अनुमति नहीं मिली है। केंद्र सरकार किसानों की मांग पर  सहानुभूति पूर्वक विचार भी नहीं कर रही है। किसानों की मांग है कि केंद्र सरकार द्वारा पारित तीनों कृषि कानूनों को रद्द किया जाए तथा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर एक कानून लाया जाए।

जबकि सरकार के केंद्र सरकार के प्रतिनिधि इन तीन कृषि बिलों में मामूली फेरबदल की वकालत कर रहे हैं जिसे किसान कतई स्वीकार करने के मूड में नहीं है ।

चौधरी नरेश टिकैत ने कल दिए मीडिया को दिए अपने बयान के  बारे में बताया कि उन्होंने यह कहा था कि  एक- दो फर्जी किसान  संगठन के लोग सरकार को गलत तरीके से समर्थन कर इन कृषि बिलों की वापसी में रोड़ा बने हुए हैं। किसान नेता ने कहा कि जो  किसान संगठन सिंधु बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर सहित आठ -दस मोर्चो पर दिल्ली को घेरे हुए बैठे हैं वे किसानों के सच्चे हितैषी हैं और सभी एकजुटता के साथ किसानों के हित की बात कर रहे हैं ।


रालोद कार्यकर्ताओं की पुलिस से तीखी झडपें

 



मुजफ्फरनगर। महावीर चैक स्थित राष्ट्रीय लोक दल के कार्यालय पर आज पार्टी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका तो उनके बीच तीखी झडप हो गइै। कार्यकर्ता बीच सडक पर बैठ गए।

 राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चैधरी अजित सिंह के आव्हान पर किसानों के समर्थन में आज राष्ट्रीय लोक दल के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ कि लोकदल कार्यालय पर सभा हुई। जिलाध्यक्ष अजीत राठी ने घोषणा की कि आज बीजेपी के सांसदों मंत्रियों विधायकों के खिलाफ काले झंडे लेकर आवासों का घेराव किया जाएगा और उन्हें काले झंडे दिखाए जाएंगे। बीजेपी द्वारा किसानों के खिलाफ बनाये गए काले कानूनों के खिलाफ ओर उनको वापिस लेने का आंदोलन अब लोकदल चलायेगी लोक दल के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त रोष लोकदल कार्यालय पर कई थानों की भारी पुलिस फोर्स के साथ एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय मौजूद रहे। इसके बाद कार्यकर्ता वहां से निकले तो उन्हें पुलिस ने रोक लिया। इस दौरान तीखी झडपों के बाद कार्यकर्ता वहीं धरना देकर बैठ गए।

तीन काले कृषि कानून को लेकर पार्टी पदाधिकारियों ने सरकार से मांग की तत्काल तीनों कृषि कानून काले कानूनों को वापस किया जाए व किसान हित में एमएसपी कानून बनाकर पिछले डेढ़ माह से जारी किसान आंदोलन को सरकार खत्म करने का प्रयास करें राष्ट्रीय लोकदल जिलाध्यक्ष ने कहा आज जिस तरह से किसान पिछले डेढ़ माह से दिल्ली बॉर्डर पर जमे हुए हैं उनका साथ देने के लिए 13 जनवरी को दलबल के साथ दिल्ली कूच किया जाएगा और गांव-गांव राष्ट्रीय लोकदल द्वारा जन जागरण अभियान चलाया जाएगा जिसमें अधिक से अधिक संख्या में किसानों को दिल्ली बॉर्डर पर जाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

आज राष्ट्रीय लोक दल पार्टी कार्यालय पर चल रही महापंचायत के दौरान एडीएम फाइनेंस ,सिटी मजिस्ट्रेट ,एसपी सिटी, आदि ने रालोद नेताओ को मनाऐ जाने का प्रयास किया लेकिन रालोद नेता नही माने इस दौरान तीनों थानों की फोर्स और पीएससी, आरएएफ के लगभग सैकड़ों जवान रालोद कार्यालय पर जमे रहे !

महापंचायत के दौरान जिला अध्यक्ष अजीत राठी ने भाजपा कार्यालय पर काले झंडे बांधने का आह्वान करने पर राष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्ता भाजपा कार्यालय की ओर चल दिए,पुलिस प्रशासन के साथ तीखी बहस,नोंक झोंक हुई !उसके बाद 13 जनवरी को दिल्ली कूच करने की घोषणा हुई व जन जागरण अभियान मैं अधिक से अधिक किसानों को जोड़ेंगे व गाँव-गाँव से दिल्ली बॉर्डर के लिए खाद्य सामग्री इकट्ठा की जाएगी राष्ट्रीय लोक दल जिलाध्यक्ष अजीत राठी ने आह्वान किया सभी किसान भाई अपने ट्रैक्टर-ट्रॉली और झोटा-बुग्गी पर काले झंडे बाधेंगे और काले कानून वापस होने तक सरकार का पुरजोर तरीके से विरोध करेंगे । इस दौरान मुख्य रूप से कृष्णपाल चेयरमैन, ब्रजबीर सिंह, निरंजन सिंह, सकुल सहरावत, कुलदीप पहलवान, नितिंन बालियान, विकास बालियान, पंकज राठी, हर्ष राठी, अंकित सहरावत, गज्जू पठान, विदित मलिक, आदेश तोमर, अमित बालियान, विजय मलिक, सुधीर भारतीय आदि सैकड़ो लोग शामिल रहे।

जिले में 15 स्थानों पर चला कोविड वैक्सीन ड्राइ रन

 मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने आज मुजफ्फरनगर के जिला चिकित्सालय के कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर का विधिवत रूप से निरीक्षण किया एवं जायजा लिया और कड़े आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए

इस बार इसे 15 स्थानों पर किया जा रहा है। इनमें चार निजी अस्पताल व 11 सरकारी अस्पाल शामिल हैं। इस बार कुल 35 बूथ बनाकर प्रत्येक बूथ पर पंद्रह लोगों को वैक्सीनेशन का ट्रायल हुआ। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने भी सीएमओ और अन्य स्वास्थ्य विभागीय अधिकारियों के साथ ड्राईरन का निरीक्षण किया। आज जिन चार निजी अस्पतालों में यह अभियान चला उनमें मुजफ्फरनगर मेडिकल कालेज, डाॅ. मुकेश जैन के वर्द्धमान हाॅस्पिटल जानसठ रोड़, डा. नूतन जैन का वर्द्धमान हाॅस्पिटल निकट महावीर चैक, डा. प्रदीप गर्ग का शांति मदन हाॅस्पिटल के अलावा सरकारी क्षेत्र के 11 अस्पताॅलों में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन किया गयाा। इनमें जिला चिकित्सालय, जिला महिला चिकित्सालय, सदर ब्लाॅक की मखियाली सीएचसी, पुरकाजी, चरथावल, बघरा, शाहपुर, बुढ़ाना, खतौली, जानसठ व मोरना सीएचसी पर भी कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन हुआ। इन सभी 15 स्थानों पर कुल 35 बूथ बनाए गए हैं। ड्राई रन का सुबह दस बजे से 12 बजे बीच चला। एक बूथ पर केवल 15 लोगो के वैक्सीनेशन का ट्रायल किया गया। इसमें करीब पौने दो सौ कर्मचारी लगाए गए थे। इसके बाद वैक्सीन आने पर तत्काल वैक्सीनेशन शुरू कर दिया जाएगा। देश में कोरोना वैक्सीन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लांच करेंगे उसमें मुजफ्फरनगर जिले के नौ स्थानों को चुना गया है। जिस दिन देश में प्रधानमंत्री वैक्सीन का लांच करेंगे उसी दिन से मुजफ्फरनगर में इन नौ स्थानों पर कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण शुरू हो जाएगा।


कैराना के बडे मुस्लिम परिवार ने सपा छोड़ भाजपा का झंडा पकडा


 कैराना। जिला पंचायत व ग्राम पंचायत चुनाव से पहले दल बदलने का दौर जारी है और इसी कड़ी में

 भूतपूर्व प्रमुख स्व. चौधरी मांगा हसन के परिवार ने समाजवादी पार्टी (सपा) का साथ छोड़ भाजपा में शामिल हो गए। मांगा हसन के पुत्र चैधरी जनाब अली कैराना ब्लॉक के गांव जहांनपुरा से प्रधान रह चुके हैं। वह दूसरे पुत्र चैधरी महबूब अली नगर पालिका परिषद कैराना के वार्ड से कई बार सभासद भी रह चुके हैं। मांगा हसन के पोते चैधरी सौहराब उर्फ भोला शामली से जिला पंचायत सदस्य का समाजवादी पार्टी समर्थित चुनाव भी लड़ चुके हैं। इनके इस निर्णय से सपा को कैराना क्षेत्र में करारा झटका लगा है। कैराना में स्व. मंगा हसन के परिवार ने भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल चैहान से मुलाकात कर भाजपा में शामिल हो गए। मांगा हसन के पोते महराब चैधरी अध्यक्ष प्रेस क्लब कैराना ने सपा में शामिल होने की पुष्टि करते हुए कहा कि उनके साथ काफी समर्थक भी भाजपा ज्वॉइन करेंगे।  

स्व. मांगा हसन प्रमुख के परिवार ने समाजवादी पार्टी छोड़ भाजपा का जहां दामन थामा है, वहीं लोगों में तरह-तरह की चर्चा होनी शुरू हो गई है। सूत्र बताते हैं कि मंगा हसन के पोते महराब चैधरी व कैराना सपा विधायक नाहिद हसन के बीच लंबे समय से मनमुटाव चल रहा था। नाहिद हसन को मंगा हसन परिवार ने अलविदा कह दिया है।

बैंक कर्मी की पहाड पर मौत से टूटा गम का पहाड़


मुजफ्फरनगर। बर्फबारी देखने की चाह में मौत टूट पडी, टूर पर उत्तराखंड गये कर्मचारियों की गाडी चमौली इलाके में पहाड से खाई में जा गिरी, जिससे मुजफ्फरनगर के जानसठ रोड स्थित HDFC बैंक में तैनात युवती पूजा रूहेला निवासी मौहल्ला आदर्श कालोनी की मौत से परिवार पर गम का पहाड़ टूट पड़ा है। बताया गया है कि बैंक का पूरा स्टाफ टूर पर गया था, इस हादसे में दो कर्मचारी गम्भीर रूप से घायल है, जिन्हें ऋषिकेश के एम्स में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर परिजन भी उत्तराखंड पहुंचे। 

6 दिन पूर्व भी मुज़फ्फर नगर के एक दंपत्ति की धनोल्टी हिल स्टेशन जाते समय टिहरी-उत्तरकाशी मार्ग पर डोबरा-जाख उप्पु सिराई गांव के पास अनियंत्रित होकर करीब दो सौ मीटर गहरी खाई में कार गिरने से मौत हो गई थी।

इससे पहले अजय सिंघल पुत्र टेकचंद निवासी कम्बलवालाबाग व मोनिका सिंघल पत्नी अजय सिंघल मुजफ्फरनगर की मौत हुई थी। कार नम्बर UP12 AS 4033 का चालक प्रमोद पाल पुत्र ओमप्रकाश, शौर्य सिंघल पुत्र अजय सिंघल, सूर्याशं सिंगल पुत्र दीपक सिंघल घायल हुए थे। जिनका बौराड़ी अस्पताल में इलाज़ चल रहा है।

तर्क पर बात करें किसान नेता : अशोक बालियान


मुजफ्फरनगर। देश की राजधानी दिल्ली में किसान लगभग डेढ़ माह से आंदोलनरत है। एक तरफ़ कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि किसान आंदोलन में सरकार के साथ वार्ता के लिए आने वाले किसान नेता कृषि सुधार के लिए बनाए गये तीनों क़ानूनों को रद्द करने की ज़िद पर अड़े रहते है।सरकार चाहती है कि किसान नेता तीनों कृषि क़ानूनों के एक-एक क्लॉज़ पर तर्क व तथ्यों के साथ बात करें। 

इन वार्ताओं में बैठक के दौरान जब सरकार तीनों क़ानूनों के एक-एक प्रावधान पर तर्क व तथ्यों के साथ बातचीत करने को कहती है तो बैठक में शामिल किसान नेता या तो मौन धारण कर लेते है या पीठ फेर लेते है।और क़ानूनों के प्रावधानों  पर तर्क व तथ्यों के साथ बात करने से मना कर देते है।

       किसान नेताओं का कहना है कि सरकार क़ानूनों में तर्क व तथ्यों के आधार संशोधन की बात कर रही है, परन्तु हम क़ानून वापस लेने के अलावा कुछ भी स्वीकार नहीं करेंगे, हम तर्क व तथ्यों पर बात नही करेंगे।

     पंजाब के कुछ किसान नेताओं ने यह भी कहा है कि हम सुप्रीम कोर्ट की बात भी नही मानेगे। उन्होंने यह भी कहा कि हम कृषि विशेषज्ञों की समिति बनाने के सरकार के प्रस्ताव पर भी सहमत नही होंगे और न किसी की मध्यस्था भी स्वीकार नही है। इससे लगता है कि पंजाब के ये कुछ किसान नेता देश के किसानों के वास्तविक हितैषी नही है।

       भारत में आजादी के बाद सबसे अधिक उपेक्षा कृषि व ग्रामीण सेक्टर की हुई है।किसान परिवार में जन्म लेने के कारण मेरा चिंतन कृषि व ग्रामीण सेक्टर के लिए रहा है। मेरे मन में किसान आन्दोलन पर एक किताब लिखने का विचार आया। मेरा कभी लेखन का कार्य नहीं रहा था, फिर भी मेने  किसान आन्दोलन पर एक किताब लिखने  का कार्य शुरू किया।

        चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत ने भारत में किसान आन्दोलन को एक नई पहचान दी और किसान आन्दोलन को दुनिया के स्तर पर ले जाकर उनकी मांगो को विश्व के सामने रखा। मुझे भी किसान आन्दोलन में भारत के विभिन राज्यों व दुनिया के अनेको देशो में जाने का मौका मिला। मेने आपनी इस पुस्तक में  किसान आन्दोलन में चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की भूमिका पर प्रकाश डाला था।मुझे उम्मीद है कि किसान इस पुस्तक को पढ़ कर आपनी उपेक्षा के प्रति जागरूक होंगे। मेरी इस पुस्तक का विमोचन भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री एच .डी.देवगोडा ,उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री रोमेश भंडारी,किसान नेता चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत  व शाही इमाम श्री अब्दुल्ला बुखारी  सहित अनेक गणमान्य लोगो के कर कमलो से हुआ था।

   चौधरी टिकैत साहब हमेशा वार्ता से समस्याओं को हल करने विश्वास रखते थे। उन्होंने हमेशा अपने नेतृत्व में सामूहिक विचार-विमर्श के साथ आंदोलन चलाये है। हम इस आंदोलन में नेतृत्व कर रहे नेताओं से भी कहना चाहते है कि वे तर्क व तथ्यों के साथ तीनों कृषि सुधार के क़ानूनों पर वार्ता करें क्योंकि एक बड़ा वर्ग इन क़ानूनों को कृषि की उन्नति के लिए उचित मानता है।क़ानून में संशोधन की गुंजाइश हमेशा रहती है। इसलिए यदि इन क़ानूनों में कोई प्रावधान किसान के हित का नही है तो उस पर संशोधन का प्रस्ताव रखा जा सकता है। 

      न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम मूल्य पर कृषि उपज न बिके,इसके लिए वार्ता होनी आवश्यक है,क्योंकि यह माँग उचित है। आज भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत का बयान आया है कि वार्ता में शामिल कुछ किसान नेता वार्ता में सहमति होने पर अड़चन डालते है जो उचित नही है। भारतीय किसान यूनियन देश का सबसे बड़ा किसान संगठन है इसलिए उसे इन सब बातों पर विचार करना चाहिए।

बुलंदशहर शराब कांड के आरोपी समेत दो शव और भारी मात्रा में शराब बरामद


 ग्रेटर नोएडा। औद्योगिक साइट फाइव में रविवार की देर रात जहरीली शराब बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी गई है। फैक्ट्री में दो लाशें से भी मिली हैं। जिनमें से एक बुलंदशहर के जहरीली शराब कांड का आरोपी भी है। दूसरी लाश उसके सहयोगी की है। बुलंदशहर पुलिस ने यहां छापा मारा, जिसके बाद खुलासा हुआ। इस फैक्ट्री से 36 पेटी शराब भी जब्त की गई है।

ग्रेटर नोएडा के पुलिस उपायुक्त राजेश कुमार सिंह ने बताया कि बुलंदशहर पुलिस ने सूचना दी थी। जिसके आधार पर संयुक्त कार्रवाई की गई। यूपीएसआईडीसी की साइट फाइव में प्लॉट नंबर ए-3/13 में यह फैक्ट्री चल रही थी। पुलिस फैक्ट्री में दाखिल हुई तो वहां 2 लाश मिली हैं। लाशों की पहचान कर ली गई है। एक शव बुलंदशहर में कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव ऊंचा नगर के रहने वाले प्रदीप का है। प्रदीप बुलंदशहर में जहरीली शराब पीकर मरने वाले 6 लोगों से जुड़े मामले में अभियुक्त था। दूसरा व्यक्ति प्रदीप का सहयोगी संतोष था। वह बुलंदशहर में ही अगौता थाना क्षेत्र के गंगावली गांव का रहने वाला था। डीसीपी ने बताया कि फैक्ट्री से 36 पेटी शराब जब्त की गई है। इसकी जांच के लिए नमूने प्रयोगशाला भेजे जा रहे हैं।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 11 जनवरी 2021

 विज्ञापन 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 11 जनवरी 2021*

⛅ *दिन - सोमवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - शिशिर*

⛅ *मास - पौष (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - मार्गशीर्ष)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - त्रयोदशी दोपहर 02:32 तक तत्पश्चात चतुर्दशी*

⛅ *नक्षत्र - ज्येष्ठा सुबह 09:10 तक तत्पश्चात मूल*

⛅ *योग - वृद्धि सुबह 08:41 तक तत्पश्चात ध्रुव*

⛅ *राहुकाल - सुबह 08:40 से सुबह 10:03 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:19* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:13* 

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - मासिक शिवरात्रि*

 💥 *विशेष - त्रयोदशी को बैंगन नही खाना होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞



🌷 *नकारात्मक ऊर्जा मिटाने के लिए* 🌷

 ➡ *12 जनवरी 2021 मंगलवार को दोपहर 12:23 से 13 जनवरी, बुधवार को सुबह 10:29 तक अमावस्या है ।*

🏡 *घर में हर अमावस्या अथवा हर १५ दिन में पानी में खड़ा नमक (१ लीटर पानी में ५० ग्राम खड़ा नमक) डालकर पोछा लगायें । इससे नेगेटिव एनेर्जी चली जाएगी । अथवा खड़ा नमक के स्थान पर गौझरण अर्क भी डाल सकते हैं ।

🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *अमावस्या* 🌷

🙏🏻 *अमावस्या के दिन जो वृक्ष, लता आदि को काटता है अथवा उनका एक पत्ता भी तोड़ता है, उसे ब्रह्महत्या का पाप लगता है (विष्णु पुराण)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *धन-धान्य व सुख-संम्पदा के लिए* 🌷

🔥 *हर अमावस्या को घर में एक छोटा सा आहुति प्रयोग करें।*

🍛 *सामग्री : १. काले तिल, २. जौं, ३. चावल, ४. गाय का घी, ५. चंदन पाऊडर, ६. गूगल, ७. गुड़, ८. देशी कर्पूर, गौ चंदन या कण्डा।*

🔥 *विधि: गौ चंदन या कण्डे को किसी बर्तन में डालकर हवनकुंड बना लें, फिर उपरोक्त ८ वस्तुओं के मिश्रण से तैयार सामग्री से, घर के सभी सदस्य एकत्रित होकर नीचे दिये गये देवताओं की १-१ आहुति दें।*

🔥 *आहुति मंत्र* 🔥

🌷 *१. ॐ कुल देवताभ्यो नमः*

🌷 *२. ॐ ग्राम देवताभ्यो नमः*

🌷 *३. ॐ ग्रह देवताभ्यो नमः*

🌷 *४. ॐ लक्ष्मीपति देवताभ्यो नमः*

🌷 *५. ॐ विघ्नविनाशक देवताभ्यो नमः*

पंचक

15 जनवरी सायं 5.04 बजे से 20 जनवरी दोपहर 12.37 बजे तक

12 फरवरी रात्रि 2.11 बजे से 16 फरवरी रात्रि 8.55 बजे तक

30 बुधवार मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत

जनवरी 2021: 

रविवार, 24 जनवरी 2021- पौष पुत्रदा एकादशी


26 जनवरी: भौम प्रदोष व्रत

पौष अमावस्या- बुधवार, 13 जनवरी 2021


दर्श अमावस्या, माघ अमावस्या- गुरुवार, 11 फरवरी 2021



मेष 

आपके आज का दिन अनुकूल रहने वाला है। भाग्य की वजह से आपको काफी अच्छे नतीजे मिलेंगे। काम के सिलसिले में किए गए प्रयास सफल रहेंगे। नौकरी पेशा लोगों की मेहनत रंग लाएगी और आज अच्छे समाचार मिलेंगे। आपकी सेहत मजबूत रहेगी। मान-सम्मान बढ़ेगा। दांपत्य जीवन में कुछ तनाव दिख सकता है। प्रेम जीवन जीने वालों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा और अपने प्रिय से निकटता बढ़ाने का मौका मिलेगा।

वृष 

आपके लिए आज का दिन सामान्य फलदायक रहने वाला है। ग्रहों की चाल बताती है कि आपको अपनी चिंताओं से बाहर आने की कोशिश करनी होगी, तभी आपके काम बनेंगे नहीं तो आप अपनी सेहत भी बिगाड़ लेंगे। भाग्य का सितारा बुलंद रहेगा, जिससे कम मेहनत से भी काम बनेंगे। काम के सिलसिले में अच्छे प्रयास सफल होंगे। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन अच्छा रहेगा और प्रेम जीवन जीने वालों को अपने प्रिय के साथ वक्त बिताने का अच्छा मौका मिलेगा। 

मिथुन 

आपके लिए आज का दिन खुशनुमा रहेगा। अपने दांपत्य जीवन में सुख किस प्रकार बढ़े, इसका ध्यान रखेंगे और जीवन साथी को खुश रखेंगे। पूजा-पाठ में मन लगाएंगे। प्रेम जीवन जीने वालों को कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। कहीं से अच्छा पैसा आएगा, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। काम के सिलसिले में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है।आपकी सेहत में गिरावट आ सकती है। इन्वेस्टमेंट से अच्छा लाभ होने के योग बनेंगे। 

कर्क 

ग्रहों की स्थिति का इशारा है कि आज का दिन आपके लिए मध्यम अनुकूल रहेगा। आपकी चिंताएं बढ़ेंगी खर्चे भी बढ़ेंगी। इनकम भी बढ़ेगी, इसलिए एक बैलेंस बनाने की कोशिश करें। मानसिक तौर पर मजबूत होने का प्रयास करेंगे तो काफी फायदे में रहेंगे। गृहस्थ सुख का आनंद लेंगे और प्रेम जीवन जीने वालों के लिए आज का दिन रोमांटिक होगा। आपकी सेहत में उतार-चढ़ाव रहेगा। आज अपने खास के लिए कोई बढ़िया गिफ्ट लाएंगे।

सिंह 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। विद्यार्थियों का पढ़ाई में मन लगेगा। कुछ नई बारीकियां ढूंढ लेंगे, जो आपके बहुत काम आएंगी। प्रेम जीवन जीने वालों को आज एक दूसरे के साथ अच्छे पलों का आनंद मिलेगा। जो लोग शादीशुदा हैं, उन्हें गृहस्थ जीवन में तनाव का सामना करना पड़ सकता है। जीवनसाथी के गुस्से का शिकार हो सकते हैं। काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे मिलेंगे। आपका अपने काम में मन लगेगा। आपकी सेहत भी सुधरेगी और आज भाग्य आपका साथ देगा। 

कन्या 

आपके लिए आज का दिन मध्यम रहने वाला है। घर परिवार पर आप आज पूरा ध्यान देंगे। अपनी मां जी से अपने दिल की बात कहेंगे। पिताजी पर किसी बात को लेकर गुस्सा कर सकते हैं लेकिन इससे बचने की कोशिश करें। काम के सिलसिले में दिनमान सामान्य रहेगा। ट्रांसफर के योग बन सकते हैं।गृहस्थ जीवन अच्छा रहेगा। प्रेम जीवन जीने वालों को भी खुशी मिलेगी और प्रिय के साथ भविष्य की कोई योजना बनाएंगे, जिससे दिल खुश होगा। उनके साथ घूमने-फिरने जा सकते हैं। 

तुला 

 आज का दिन आपके लिए मध्यम फलदायक रहने वाला है। आज आप अपने दोस्तों और परिवार के छोटे सदस्य के साथ अच्छा समय बिताएंगे। खूब बातें होंगी, जिनसे मन हल्का रहेगा। कोई मानसिक तनाव नहीं होगा। सेहत भी अच्छी रहेगी। गृहस्थ जीवन में जीवन साथी का व्यवहार परेशानी दे सकता है।प्रेमी युगल के लिए भी आज का दिन थोड़ा कमजोर है। काम के सिलसिले में बेहद अच्छे नतीजे मिलेंगे। सेहत कमजोर रहेगी, इसलिए सावधानी रखें और भोजन पर ध्यान दें। 

वृश्चिक 

 आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आप अपने परिवार की जरूरतों पर ध्यान देंगे। घर में कई बातों को लेकर विचार-विमर्श होगा। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। दांपत्य जीवन में प्रेम बढ़ेगा। रोमांस भी भरपूर रहेगा। प्रेमी युगल के लिए आज का दिन सामान्य बीतेगा। आपका प्रिय कहीं घूमने जाने की जिद पकड़ सकता है। काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे मिलेंगे। आपकी सेहत में भी सुधार होगा। इन्वेस्टमेंट के बारे में सोचेंगे। 

धनु 

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आज आप अपने बारे में भी सोचेंगे और खुद के लिए शॉपिंग करेंगे। इसके अलावा आप ध्यान और प्राणायाम में समय लगाएंगे। सेहत मजबूत रहेगी। धन की आवक होगी। आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। खर्चे भी होंगे लेकिन कम। काम के सिलसिले में ज्यादा मेहनत जारी रहेगी। निजी जिंदगी और पेशेवर जिंदगी दोनों पर बराबर ध्यान देंगे। 

मकर 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक होगा। अपनी सेहत का ध्यान रखें और चिंताओं से भी दूर रहने की कोशिश करें। बढ़ते हुए खर्चे आपकी चिंता बढ़ा सकते हैं। काम के सिलसिले में ज्यादा प्रयास करने पर ही सफलता मिलेगी। प्रेमी युगल के लिए आज का दिन प्यार और रोमांस से भरपूर रहेगा। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में खुशियां आएगी और जीवनसाथी आपके मन को जीतने की कोशिश करेगा।

कुंभ 

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आपकी इनकम बढ़ेगी। कहीं से पैसा आएगा, जिससे आप काफी खुश हो जाएंगे। आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। शादीशुदा लोगों को आज अच्छा गृहस्थ सुख मिलेगा। प्रेमी युगल के लिए भी आज का दिन बढ़िया रहने वाला है। प्रिय आपकी कोई बात मान लेगा जिससे आप बड़े खुश होंगे। परिवार में खुशी का माहौल रहेगा। सभी मिलजुल कर रहेंगे। आज अपनी सेहत का ध्यान रखें क्योंकि आप बीमार पड़ सकते हैं। 

मीन आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आप अपने काम पर पूरा ध्यान दे पाएंगे, जिससे उसमें अच्छे नतीजे मिलेंगे। परिवार के लोगों का भी साथ मिलेगा जिससे आप काफी हर्षित होंगे। दांपत्य सुखों का आनंद उठाएंगे। अपने परिवार वालों से और मित्रों और पड़ोसियों से बातचीत करने का मौका मिलेगा। प्रेम करने वालों के लिए आज का दिन शानदार रहेगा और आपका प्रिया अपने प्यार का इजहार करेगा, जिससे आपके मन को बहुत खुशी मिलेगी।



जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं

दिनांक 11 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। ग्यारह की संख्या आपस में मिलकर दो होती है इस तरह आपका मूलांक दो होगा। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं। 

 

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29   

 

शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92  




  

शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036

 

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव


 

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी।

रविवार, 10 जनवरी 2021

नई मंडी में महिला से 70 हजार की नकदी समेत पर्स लूटा


मुजफ्फरनगर। नई मंडी क्षेत्र के गऊशाला रोड पर ई-रिक्शा में बैठी महिला से एक्टिवा सवार युवक पर्स लूटकर फरार हो गया। पर्स में 70 हजार की नगदी, मोबाइल और बैंक की चेकबुक व अन्य कागजात थे। बेखौफ बदमाशों की इस हरकत पर रोष है। 

बताया गया है कि नई मंडी के मांडी की धर्मशाला के पास रहने वाले अनिल रस्तोगी रविवार शाम पत्नी प्रीति व बच्चों के साथ शहर क्षेत्र में आए थे। यहां से देर रात घर लौटने के लिए उन्होंने झांसी रानी चौक से ई-रिक्शा ली थी। जैसे ही ई-रिक्शा भोपा पुल उतरकर नई मंडी स्थित गऊशाला रोड पर पहुंची, अनिल रस्तोगी उसे वहीं रोककर पास ही स्थित दुकान से मिठाई लेने चले गए, जबकि प्रीति बच्चों के साथ ई-रिक्शा में ही बैठी रही। आरोप है कि इसी दौरान सफेद रंग के एक्टिवा पर एक युवक वहां पहुंचा और ई-रिक्शा में बैठी प्रीति से उसका पर्स लूटकर फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गी व इंस्पेक्टर योगेश शर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी की तलाश में शहर क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया, लेकिन उसका सुराग नहीं लग सका।

प्रेमी युगल को लेकर हंगामा, प्रेमिका बोली बालिग हूं


मुजफ्फरनगर । प्रेमी युगल को लेकर आज जमकर हंगामा हुआ। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मोहल्ला मदीना कालोनी निवासी एक युवती व युवक के बीच पिछले काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा है। दोनों के परिजनों को इस बात की जानकारी है। रविवार को प्रेमी युगल शादी करने के उद्देश्य से कचहरी में पहुंच गए। प्रेमी युगल एक अधिवक्ता के चैम्बर पर बैठे हुए थे। इसी बीच युवती के परिजनों को इस बात की जानकारी हो गयी। वे पुलिस को सूचना देते हुए कचहरी परिसर में पहुंच गए। जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी सिविल लाइन डीके त्यागी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने हंगामा कर रहे युवती के परिजनों को शांत करते हुए प्रेमी युगल को अपनी सुरक्षा में ले लिया। वहीं युवती ने पुलिस को बताया कि वह बालिग है और अपनी मर्जी से पे्रमी के साथ शादी करने आयी है। पुलिस ने युवती को फिलहाल महिला थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।

अवैध शराब से मौतों के बाद प्रदेश भर में आबकारी अधिकारियों के तबादलों की झड़ी

 लखनऊ l प्रदेश में लगातार हो रही अवैध शराब के पीने से मौतों को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार आबकारी विभाग पर कार्रवाई कर रहे हैं l जिसके चलते आज भी प्रदेशभर के साथ आबकारी अधिकारियों के तबादले किए गए l

प्रदेश सरकार के प्रवक्ता के अनुसार आबकारी विभाग के सात अफसरों के तबादले के आदेश जारी किये हैं। इनमें बदायूं के सहायक आबकारी आयुक्त/जिला आबकारी अधिकारी सुशील कुमार मिश्र को लखनऊ का सहायक आबकारी आयुक्त/सहायक जिला आबकारी आयुक्त बनाया गया है। प्रयागराज के आबकारी आयुक्त मुख्यालय में तैनात सहायक आबकारी आयुक्त अवधेश कुमार अब फिरोजाबाद के सहायक आबकारी आयुक्त/ जिला आबकारी अधिकारी होंगे। सम्भल की असमौली डिस्टलरी में तैनात सहायक आबकारी आयुक्त अतुल चन्द्र द्विवेदी को अयोध्या का सहायक आबकारी आयुक्त/जिला आबकारी आयुक्त बनाया गया है।

विज्ञापन 


गाजियाबाद के जिला आबकारी आयुक्त/सहायक आबकारी आयुक्त मुबारक अली को बुलंदशहर की साबितगढ़ डिस्टलरी में सहायक आबकारी आयुक्त के पद पर भेजा गया है। महाराजगंज के सहायक आबकारी आयुक्त/जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह को गाजियाबाद का सहायक आबकारी आयुक्त/जिला आबकारी आयुक्त बनाया गया है। प्रयागराज के आबकारी आयुक्त मुख्यालय से समबद्ध राम स्वारथ अब आजमगढ़ के सहायक आबकारी आयुक्त प्रवर्तन-2 होंगे। प्रयागराज के आबकारी आयुक्त मुख्यालय से सम्बद्ध सुदर्शन सिंह को अलीगढ़ का सहायक आबकारी आयुक्त प्रवर्तन-3 बनाया गया है।

मुनव्वर राणा ने फिर किया भडकाऊ ट्वीट


 नई दिल्ली। सीएए विरोधी प्रदर्शन के खलनायक और सपा नेता के अब्बाजान मुनव्वर राणा ने रविवार को भी फिर एक भडकाऊ ट्वीट किया, जिसपर बवाल मच गया। हालांकि बाद में यह शायर सफाई देता घूम रहा है। 

अनेक बार फजीहत करा चुके राणा ने अपने ट्वीट में लिखा, ''इस मुल्क के लोगों को रोटी तो मिलेगी, संसद को गिराकर वहां कुछ खेत बना दो। अब ऐसे ही बदलेगा किसानों का मुकद्दर, सेठों के बनाए हुए गोदाम जला दो। मैं झूठ के दरबार में सच बोल रहा हूं, गर्दन को उड़ाओ, मुझे या जिंदा जला दो।'' हालांकि, बाद में मुनव्वर राणा ने ट्वीट को डिलीट कर दिया, लेकिन तब तक लोग स्क्रीनशॉट ले चुके थे और उसे शेयर कर रहे थे। बाद में शायर ने ट्वीट डिलीट करने के बाद सफाई भी पेश की। उन्होंने कहा कि जब नया संसद भवन बन रहा है तो पुरानी बिल्डिंग को गिरा देना चाहिए। वहां पर कुछ खेतों को बना देना चाहिए, जिससे किसानों को रोटी मिलेगी। इसमें कोई बुरी बात नहीं है। मुनव्वर राणा ने एक निजी चैनल से बात करते हुए आगे कहा, ''इस मुल्क में इमरजेंसी लगी हुई है कि जुबां खोलते ही शायर को गाली पड़ने लगती है। यह बात होने लगी कि डोनाल्ड ट्रंप ने जो किया, वह मुनव्वर राणा कर रहे हैं। लेकिन हमारी हैसियत ट्रंप जितनी नहीं है।'' उन्होंने कहा कि रोजाना किसान खुदकुशी कर रहे हैं। इतने लोग मर गए। किसान अपना फायदा-नुकसान समझता है। सत्ता को इतनी जिद नहीं करनी चाहिए। मुनव्वर राणा ने आगे कहा कि मेरा पीएम मोदी से कोई विरोध नहीं है। मैं व्यक्तिगत तौर पर उन्हें पसंद करता हूं और सम्मान करता हूं। बात उसूलों की है। अगर शायर नहीं लिखेगा तो कौन लिखेगा। मैं बोलता हूं तो उसके बदले में काफी गालियां सुनने को मिलती हैं।

गंगा में गिरी कार दो मरे

 देहरादून । बदरीनाथ हाईवे पर रविवार सुबह देवप्रयाग के पास एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर गंगा नदी में जा गिरी। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, घटना सुबह करीब पौने आठ बजे की है। दोनों मृतक सहारनपुर के निवासी थे। कार में वे दोनों ही थे। वहीं, दोनों मृतकों की पहचान खुर्शीद(43) पुत्र राशिद और शहाबुद्दीन (33 ) पुत्र अब्दुल हाफिज के रूप में हुई है। जिस स्थान पर कार दुर्घटनाग्रस्त हुई वहां तेज मोड़ भी था। थाना प्रभारी महिपाल रावत ने बताया कि वाहन में दो ही व्यक्ति सवार थे जो इलेक्ट्रानिक सामान खरीद का काम करते थे। सामान लेकर वह सहारनपुर जा रहे थे। उन्होंने बताया कि गंगा में समाई कार की तलाश की जा रही है।

पार्टी सिंबल पर नहीं होंगे पंचायत चुनाव, 15 को जारी होगी अधिसूचना

 


बरेली। पंचायत चुनाव की तैयारी के बीच पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह ने आज कहा कि 15 फरवरी तक त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की अधिसूचना जारी हो जायेगी। इसके बाद मार्च के अंतिम सप्ताह से लेकर अप्रैल के प्रथम सप्ताह तक पंचायत चुनाव संपन्न हो जायेंगे। मई तक जिला पंचायत अध्यक्षों और ब्लाक प्रमुखों की भी चुनावी प्रक्रिया पूरी हो जायेगी। उत्तर प्रदेश में भाजपा समेत कोई राजनीतिक दल सिंबल नहीं देगा, लेकिन पार्टी समर्थित प्रत्याशियों को उतारा जायेगा। भाजपा ग्रामीण क्षेत्रो में अपनी चार साल की उपलब्धियों और कार्यकर्ताओं की सक्रियता के बल पर चुनाव जीतेगी।

सर्किट हाउस में पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह ने क्षेत्रीय अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी के साथ बरेली और आंवला जिले के भाजपा नेताओं के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि 15 फरवरी को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद मार्च के अंत या फिर अप्रैल के पहले सप्ताह में ग्राम पंचायत के चुनाव सम्पन्न करवा लिए जाएंगे। इसके बाद क्षेत्र पंचायत और फिर जिला पंचायत का चुनाव कराया जाएगा। मई में त्रिस्तरीय चुनाव सम्पन्न हो जायेंगे। पंचायत चुनाव में आबादी के हिसाब से आरक्षण रहेगा।

शिवसेना सभी सीटों पर लड़ेगी प्रधानी चुनाव


मुजफ्फरनगर। शिवसेना जिला कार्यालय जानसठ रोड पर शिवसेना पदाधिकारियों की एक मीटिंग आहूत की गई जिसकी अध्यक्षता प्रदेश उप राज्य प्रमुख प्रमोद अग्रवाल ने की व संचालन जिला उप प्रमुख राजीव गर्ग ने किया मीटिंग में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सभी जिला पंचायत वार्डों पर उम्मीदवार उतारेगी जिला प्रमुख बिट्टू सिखेड़ा ने कहा की सभी पदाधिकारी व शिवसैनिक आज से ही अपने अपने क्षेत्र में जाकर के जिला पंचायत प्रत्याशियों की तैयारी में जुट जाएं इस बार मुजफ्फरनगर जिले से अधिक से अधिक जिला पंचायत प्रत्याशी शिवसेना के जिताने होंगे विद्यार्थी सेना के  जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रत्येक विद्यालय में भी शिवसेना के कैंडिडेट को जिताने की कोशिश करेंगे जैसे ही विद्यालय में चुनाव होंगे तो विद्यार्थी सेना उनमें अपने कैंडिडेट खड़े करेगी बैठक में राज्य उपप्रमुख प्रमोद अग्रवाल जिला प्रमुख बिट्टू सिखेड़ा जिला उप प्रमुख जल सिंह वर्मा जिला उप प्रमुख राजीव गर्ग जिला सचिव रूपराम कश्यप जिला प्रमुख विद्यार्थी सेना विशाल त्यागी जिला उपप्रमुख युवा रोबिन पाल तहसील खतौली प्रभारी अमित राजपूत खतौली ब्लॉक अध्यक्ष शीलू कश्यप डॉ कपिल कश्यप नीरज राजपूत रवि कव्वाल अक्षय शर्मा नितिन पाल बंटी पाल कार्यालय प्रभारी सौरभ राजपूत मीडिया प्रभारी सोनू वर्मा  सेना जिला प्रमुख गौरव सिंह आजाद आदि मौजूद रहे।

क्रांति सेना ने फूंका चेयरमैन का पुतला


 मुजफ्फरनगर । क्रांति सेना के कार्यकर्ताओं ने आज नगरपालिका चेयरमैन अंजू अग्रवाल का पुतला दहन किया। 

खराब सडकों की समस्या और नाले के  टूटे हुए के विरोध में पुतला फूंका गया। क्रांति सेना ने कहा अगर समस्या का समाधान जल्द से जल्द ना कराया गया तो नगरपालिका में क्रांति सेना तालाबंदी करेगी। 

शहर कोतवाली क्षेत्र के मिमलाना रोड पर चेयरमैन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला फूंका। चेयरमैन अंजू अग्रवाल का पुतला फूंकने में क्रांति सेना के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सरवट में होंगे पहले से अधिक विकास कार्य :पं श्रीभगवान शर्मा



मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ भाजपा नेता व ग्राम प्रधान पति पंडित श्रीभगवान शर्मा ने कहा है कि सरवट क्षेत्र के  सभी मौहल्लों में पांच वर्ष के कार्यकाल में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य कराए गए हैं और आगे भी इसी तरह पहले से ज्यादा विकास कार्य करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक उनके घर के दरवाजे सभी के लिए खुले रहे और लोगों के काम कराए गए। किसी को भी निराश नहीं किया। क्षेत्र में 70 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और 30 प्रतिशत काम अधूरे रह गए हैं, अगली योजना में पूरा कराने के लिए फिर से जनता के बीच जाएंगे। चुनाव जीतने के बाद सबसे पहले अधूरे काम पूरा कराए जाने के बाद नये काम करने की तैयारी की जा रही है। वह पूरी ताकत के साथ चुनाव की तैयारी में अभी से जुट गए हैं और लोगों की समस्या का समाधान करने के लिए हर समय तत्पर हैं और लोगों से सम्पर्क किया जा रहा है। बचनसिंह कालोनी में गली नंबर 8 में भूरा गौतम द्वारा आयोजित सभा का संचालन मा. सोहनबीर सिंह ने किया। सभा में सभी गलियों के गणमान्य लोगों ने भाग लिया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता पंडित श्री भगवान शर्मा ने कहा कि सरवट क्षेत्र में एक हजार वर्ग मीटर भव्य विष्णु भगवान के मंदिर का निर्माण कराया जाएगा, जिससे आने वाले युग-युगांतरों तक सरवट गांव का नाम रोशन करेगा। उन्होंने भूरा गौतम को बीडीसी चुनाव में जिताने का संकल्प लिया। चुनाव अभियान के दौरान पंडित श्री भगवान शर्मा, श्रीमती उषा शर्मा, ऋषभदेव शर्मा, मा. सोहनबीर सिंह, मा. श्याम लाल शर्मा, समेंद्र शर्मा, अक्षय गौतम, अरूण कुमार, रमेश ठाकुर, सुरेश शर्मा, बिजेंद्र, पंं. रामचंद्र मिश्रा, दिनेश गोयल, सुरेशपाल, सुधीर, रमेश धीमान, राजेंद्र धीमान, मुकेश धीमान, अनिल शर्मा, ब्रिजेश, कपिल, हरीशचंद आदि भी मौजूद रहे।

अंजू अग्रवाल ने मंत्री सुरेश राणा के पिता के निधन पर जताया शोक


मुजफ्फरनगर । पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल एवं प्रमुख उद्योगपति अभिषेक अग्रवाल ने कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा के थाना भवन आवास पहुंचकर संवेदना दी। 

मंत्री के पिताजी स्वर्गीय रणवीर सिंह जी के हुए निधन के बाद आज पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने थाना भवन पहुंचकर मंत्री से भेंट की और उन्हें ढांढस बंधाया और कहां भगवान की ऐसी ही इच्छा थी इस जगह आकर हर आदमी मजबूर हो जाता है। पालिका अध्यक्ष ने कहा मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं भगवान उन्हें अपने चरणों में जगह दे । कुछ समय मंत्री जी के साथ बिताया उसके बाद पालिका अध्यक्ष ने परिवार की महिलाओं से मुलाकात की इस अवसर पर अभिषेक अग्रवाल, मनोज गुप्ता, प्रमोद पुंडीर, मीडिया सेंटर के अध्यक्ष अनिल रॉयल, राकेश बिंदल एसके बिट्टू आदि मौजूद रहे।

जानिए कौन सी ट्रेन कब पटरी पर लौटेगी


नई दिल्ली। उत्तर रेलवे ने ओखा व योगा समेत कोरोना काल में बंद कुछ ट्रेनों का संचालन शुरू करने का ऐलान किया है। इन सभी ट्रेनों में सफर करने से पहले यात्रियों को रिजर्वेशन करवाना होगा। यात्रा के दौरान कोविड-19 के तहत बनाए गए प्रोटोकॉल का पालन करना ही होगा। जानिए कब चलेंगी यह रेलगाडियां। 

09565/09666- ओखा देहरादून-ओखा उत्तरांचल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (हफ्ते में एक दिन)- 09565 ओखा से चलकर देहरादून को जानी वाली उत्तरांचल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 15 जनवरी से हर शुक्रवार को ओखा रेलवे स्टेशन से सुबह 10.बजे चलेगी और अगले दिन शाम 19.45 बजे देहरादून पहुंचेगी। वहीं 09566 देहरादून से चलकर ओखा को जाने वाली उत्तरांचल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 17 जनवरी से हर रविवार को सुबह 5.50 बजे चलेगी औऱ अगले दिन दोपहर 14.00 बजे ओखा पहुंचेगी।

09031/09032 अहमदाबाद-योग नगरी ऋषिकेश- अहमदाबाद योगा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (हफ्ते में एक दिन)- 09031अहमदाबाद से चलकर योग नगरी ऋषिकेश को जाने वाली योगा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 11 जनवरी से हर सोमवार को अहमदाबाद रेलवे स्टेशन से सुबह 10.55 पर चलेगी और अगले दिन दोपहर 12.30 बजे योग नगरी ऋषिकेश पहुंचेगी। इसी तरह 09032 योग नगरी ऋषिकेश से अहमदाबाद को जाने वाली योगा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 12 जनवरी से हर मंगलवार दोपहर 14.50 बजे योग नगरी ऋषिकेश से चलेगी और अगले दिन 15.40 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।

04161/04162 कानपुर सेंट्रल-आनंद विहार टर्मिनल- कानपुर सेंट्रल स्पेशल ट्रेन (हफ्ते में एक दिन)- 04161/04162 कानपुर सेंट्रल और आनंद विहार को जाने वाली ये स्पेशल ट्रेन 17 जनवरी से हर रविवार को चलेगी। कानपुर से ये ट्रेन सवेरे 7.50 बजे चलेगी और 18.20 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी जबकि आनंद विहार से ये ट्रेन 20.45 बजे चलेगी और 6.20 बजे कानपुर सेंट्रेल पहुंचेगी।

09019/09020 बांद्रा टर्मिनस-हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (हफ्ते में एक दिन)- 09019 बांद्रा टर्मिनस से हरिद्वार को जाने वाली ये स्पेशल ट्रेन 11 जनवरी से हर सोमवार को रात 00.05 बजे चलेगी जबकि 09020 हरिद्वार से बांद्रा टर्मिनस को जाने वाली स्पेशल ट्रेन 12 जनवरी से हर मंगलवार को दोपहर 13.30 बजे चलेगी। बांद्रा टर्मिनस और हरिद्वार के बीच ये ट्रेन कई रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी, जिनमें से बोरीवली, विरार, वडोदरा, गोधरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, भरतपुर, मथुरा, निजामुद्दीन, गाजियाबाद, मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन प्रमुख हैं।

04717/04718 बीकानेर-हरिद्वार-बीकानेर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (हफ्ते में तीन दिन)- 04717 बीकानेर से चलकर हरिद्वार को जाने वाली ये स्पेशल ट्रेन 13 जनवरी से हर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को बीकानेर रेलवे स्टेशन से रात 23.25 बजे चलेगी और अगले दिन दोपहर 15.20 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। इसी तरह 04718 हरिद्वार-बीकानेर के बीच चलने वाली ये गाड़ी 14 जनवरी से हर मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को हरिद्वार रेलवे स्टेशन से शाम 16.45 बजे चलेगी और अगले दिन 07.50 बजे बीकानेर पहुंचेगी।

खट्टर की सभा को लेकर टकराव और बवाल के बाद सभा रद्द



 करनाल । कृषि कानूनों के समर्थन में प्रस्तावित सभा में विरोधियों के प्रदर्शन व टकराव के बाद किसानों और पुलिस के बीच भिड़ंत के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का किसान महापंचायत कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के कार्यक्रम का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारी किसानों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था, वाटर कैनन का इस्तेमाल किया था। इतना ही नहीं, प्रदर्शनकारी किसानों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े हैं। मुख्यमंत्री के जहां लैंड करने वाले थे, उसके हेलीपैड को नुकसान पहुंचाया गया, कार्यक्रम स्थल पर तोड़फोड़ की भी सूचना है। 

दरअसल, करनाल जिले के कैमला गांव में मनोहर लाल खट्टर किसान महापंचायत को संबोधित करने वाले थे, जहां कृषि कानूनों का फायदा बताने के लिए भाजपा ने आयोजित करवाया था, उसके विरोध के लिए किसान गांव की ओर कूच कर रहे थे। इस दौरान खट्टर समर्थकों ने उनका विरोध किया तो टकराव की स्थिति बन गई। तभी पुलिस ने यह कार्रवाई की। मुख्यमंत्री के दौरे से पहले ही प्रदर्शनकारी किसानों और पुलिस में भिड़ंत और उत्पात के बाद खट्टर का आयोजन रद्द कर दिया गया।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...