रविवार, 10 जनवरी 2021

सिर्फ एक दो लोग लगा रहे समाधान में अडंगा : चौ नरेश टिकैत


गाजियाबाद । भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा है कि हम सरकार से वार्ता और समस्याओं के समाधान को तैयार हैं, लेकिन समिति के 40 लोगों में कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो समाधान के बजाय मामले को आगे बढ़ा रहे हैं। ऐसे लोगों को समझाया जाएगा या बाहर किया जाएगा। किसान अपनी समस्या का समाधान चाहते हैं और सरकार उनकी बातों को सुन भी रही है उसके बाद भी कुछ लोगों में मतैक्य नहीं हो पा रहा है। 

यूपी गेट आंदोलन स्थल पर आयोजित अखिल भारतीय दंगल में वह बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे। इससे पहले उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि किसान समाधान चाहता है। उन्होंने इसके लिए 40 लोगों को सरकार से वार्ता के लिए चुना है। उन्हें पता लगा है कि इनमें से कुछ लोग ऐसे हैं, जो मामले का हल नहीं चाहते ऐसे लोगों को चिन्हित कर या तो समझाया जाएगा या बाहर किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वैसे हमें सभी 40 लोगों पर भरोसा है, लेकिन जब वार्ता होती है तो 38 हां करते हैं तो दो ना में गर्दन हिलाते हैं ऐसे समाधान मुमकिन नहीं है।

नौजवानों के लिए सपा चलाएगी अभियान


मुजफ्फरनगर । समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने सपा के प्रोग्राम की जानकारी देते हुए बताया कि आज सपा कार्यालय मुजफ्फरनगर पर आयोजित समाजवादी युवजन सभा की मीटिंग में 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती पर छात्रों नौजवानों के हितों के लिए अभियान के तहत जनपद में 25 से अधिक स्थानों पर युवा घेरा कार्यक्रम आयोजित करने की घोषणा की गई है।

 समाजवादी युवजन सभा की मीटिंग की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष फिरोज अंसारी व संचालन समाजवादी युवजन सभा के निवर्तमान प्रदेश सचिव अरशद मलिक द्वारा किया गया।

समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष गौरव जैन व समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव जिया चौधरी ने कहां की छात्रों नौजवानों के कामयाब भविष्य उनकी समस्याओं की लड़ाई केवल समाजवादी पार्टी लड़ती है।

 समाजवादी युवजन सभा  जिलाध्यक्ष फिरोज अंसारी सपा छात्र नेता युसूफ गौर हनी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा की स्वामी विवेकानंद जयंती पर उनके विचारों को समाजवादी युवा घेरा कार्यक्रम के अंतर्गत कॉलेज व जनपद के प्रमुख स्थानों पर आयोजित कर छात्रों युवाओं से साझा किया जाएगा।

 सपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष डॉ इसरार अल्वी  व युवा सपा नेता संदीप धनगर ने कहां की भाजपा सरकार में युवाओं से नौकरी छीनी जा रही है छात्रों पर अत्याचार की सीमाएं लांघी जा रही है इसलिए सपा उनके हितों की लड़ाई लड़ने से पीछे नहीं हटेगी।

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता साजिद हसन व युवा नेता अरशद मलिक ने कहां कि भाजपा के दमनकारी रवैया से  सपा नहीं डरेगी और युवाओं के हितों की लड़ाई अग्रिम पंक्ति पर आकर लड़ेगी।मीटिंग में मुख्यरुप से बबलू चौधरी तरुण शर्मा रोमी खटीक इरशाद चौहान आलम त्यागी नवेद रँगरेज नियाज हैदर आशीष खटीक अर्जुन कश्यप उमरेज कुरैशी अविनाश जयंत विनय उपरवाल राजीव वाल्मीकि  चौधरी विपिन कुमार मोनू जैदी लकी पठान इमरान अंसारी आकाश कुमार राष्ट्रीय शूटर गौरव त्यागी अश्वनी वर्मा भानु त्यागी डॉ प्रवीन राव मयंक वाल्मिकी शारिक कुरैशी दीपक गुर्जर अमित चौधरी चरण सिंह प्रमोद सिंह चौधरी मौ आजकर परवेज आलम आदि मौजूद रहे।

आरोग्य मेलों में मिलेंगी मुफ्त इलाज की सुविधा


 मुजफ्फरनगर । मुख्यमंत्री आरोग्य मेले की आज मुजफ्फरनगर में रामपुरी प्राथमिक चिकित्सा स्वास्थ्य केंद्र से शुरुआत हुई। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक ने फीता काटकर उद्घाटन किया। स्वास्थ्य केंद्रों पर जनता के लिए आरोग्य मेले लगाए जाएंगे। आज फिर से आरोग्य मेलों की शुरुआत हुई। 

जनपद के शहरी-ग्रामीण इलाकों में शुरुआत हुई। जनपद के प्राथमिक केंद्रों पर कैम्प लगाये गए। स्वास्थ्य कैंप में लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। हर रविवार 4 बजे तक जनता को सुविधा प्रदान की जाएगी। 

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आरोग्य मेले में डीएम व विधायक ने निरीक्षण किया। डीएम व विधायक का फूल देकर किया स्वागत किया। 

कार्यक्रम में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक,सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह,सीएमओ डॉक्टर प्रवीण चोपड़ा सहित चिकित्सक भी मौजूद रहे।

आज मिले 13 कोरोना पॉजिटिव

 मुजफ्फरनगर । जिले में आज फिर कोरोना की रफ्तार कम हुई और कल 13 कोरोना पॉजिटिव पाए गए ।इनमें 7 शहरी क्षेत्र में मिले हैं।



पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा की बैठक सोमवार को


मुजफ्फरनगर । पंचायत चुनाव को लेकर कोर ग्रुप की बैठक कल 11 जनवरी को होगी। इसमें सभी जनप्रतिनिधि भाग लेंगे। इसमें महत्वपूर्ण मंथन होगा। 

पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा की कल बड़ी बैठक पार्टी कार्यालय पर होगी। बैठक में प्रदेश सह संगठन महामंत्री कर्मवीर जी भाग लेंगे। कोर ग्रुप की भी  बैठक होगी। जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान भी भाग लेंगे।

जिला मीडिया प्रभारी एवं पंचायत चुनाव सहसंयोजक अचिंत मित्तल ने यह जानकारी दी।

व्यापारी की दिन निकलते ही हत्या उग्र भीड़ ने लगाया जाम


 सरधना । युवा व्यापारी दीपक प्रजापति की हत्या कर दी गई। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। कस्बे के बाजार बंद कर दिए। लोगों ने ऐलान किया है कि जब तक हत्यारोपी नहीं पकड़े जाएंगे तब तक अंतिम संस्कार नहीं होगा।

सूत्रों के अनुसार सरधना के मोहल्ला खेवान निवासी 25 वर्षीय व्यापारी दीपक की शनिवार रात पुलिस चौकी के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वह जिम में कसरत करने के बाद होटल पर खाना खाकर बाइक से घर लौट रहा था। रविवार सुबह शव को लेकर परिजन सड़क पर बैठ गए। धीरे-धीरे विरोध जुटनी शुरू हो गई। लोगों ने कहा कि वारदात का खुलासा तत्काल हो और हत्यारोपी गिरफ्तार किए जाएं। एसपी, सीओ सहित कई थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। अधिकारियों ने भीड़ को समझाने का प्रयास किया। कहा कि वारदात के खुलासे के लिए कई टीमें काम कर रही हैं। लेकिन लोग नहीं माने। वारदात के विरोध में व्यापारियों ने दुकानें बंद करनी शुरू कर दी। फिलहाल मौके पर हंगामा और जाम लगा हुआ है। दुकानें बंद हैं। पुलिस अधिकारी, लोगों को मनाने में जुटे हुए हैं।

जिला पंचायत सभागार के जीर्णोद्धार का संजीव बालियान ने किया उद्घाटन


मुजफ्फरनगर । केंद्रीय राज्यमंत्री ने जिला पंचायत कार्यालय के जीर्णोद्धार कार्य का उद्घाटन किया। 

जनपद मुजफ्फरनगर के कचहरी स्थित जिला पंचायत सभागार व कार्यालय पर आज केंद्रीय राज्य मंत्री व सांसद डॉ संजीव बालियान ने जिला पंचायत कार्यालय के जीर्णोद्धार कार्य का उद्घाटन किया। जिला पंचायत पहुंचे केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान का अध्यक्ष व विकास अधिकारी व सदस्यों ने फूल देकर स्वागत किया। केंद्रीय मंत्री ने जिला पंचायत कार्यालय का औचक निरीक्षण भी किया। उद्घाटन के बाद केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने जिला पंचायत के अध्यक्ष, सदस्य व कर्मचारीयो के साथ बैठकर आने आगामी पंचायत चुनाव को लेकर बैठक की बैठक में कई दिशा निर्देश दिए व गहन मंत्रणा भी की। आपको बता दें जिला पंचायत अध्यक्ष  मुजफ्फरनगर के कार्यकाल के 4 दिन बाकी है जिसमें आज केंद्रीय मंत्री ने सभी से गहन मंत्रणा कर पक्ष विपक्ष जाना और पिछली यादों को भी एक दूसरे से साझा किया। आपको बता दें अब से 5 वर्ष पूर्व जिला पंचायत मुजफ्फरनगर का चुनाव केंद्रीयमंत्री डॉक्टर संजीव बालियान के नेतृत्व में जिला पंचायत अध्यक्ष आंचल तोमर ने  सदस्यों के मतों से जीती थी। जिसका पूरा श्रेय केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉ संजीव बालियान को जाता है। उद्घाटन के बाद केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान ने सभी सदस्य जिला पंचायत अध्यक्ष व कर्मचारियों के साथ बैठकर चाय पर चर्चा की कार्यक्रम में आज केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान जिला पंचायत अध्यक्ष आंचल तोमर,अर्जुन तोमर सहित सभी जिला पंचायत सदस्य जिला पंचायत विकास अधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह कर्मचारी अक्षय शर्मा सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।

जिस्मफरोशी के आरोपी व्यापारी नेता को गिरफ्तार किया


मेरठ।
 शास्त्री नगर सेंट्रल मार्केट व्यापार संघ के पूर्व महामंत्री विनोद अरोड़ा को एएचटीयू (एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट) ने साहिल होटल से गिरफ्तार कर लिया। विनोद अरोड़ा डेढ़ साल से जिस्मफरोशी के मामले में वांछित चल रहा था। पुलिस ने उसके साहिल होटल से से अनैतिक देह व्यापार पकड़ा था। विनोद अरोड़ा को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। 

18 जुलाई 2019 को नौचंदी थाने के शास्त्रीनगर स्थित होटल साहिल से पुलिस ने जिस्मफरोशी पकड़ी थी। मौके से चार ग्राहक और दो युवतियों को पकड़ा था। साथ ही होटल के मैनेजर और एक कर्मचारी को भी गिरफ्तार किया था। उस समय होटल स्वामी एवं व्यापारी नेता विनोद अरोड़ा भाग गया था। एएचटीयू ने विनोद अरोड़ा को भी जिस्मफरोशी कराने में नामजद किया था। एएचटीयू थाना प्रभारी ब्रिजेश शर्मा ने बताया कि शनिवार सुबह 11 बजे जैसे ही विनोद अरोड़ा होटल पहुंचे तो एएचटीयू की टीम ने उसे होटल के अंदर से गिरफ्तार कर लिया। हालांकि होटल स्टाफ ने विरोध किया था। समझाने के बाद स्टाफ मान गया था। विनोद अरोड़ा को होटल से एएचटीयू थाने लाया गया, जहां से मेडिकल कराने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया। अदालत ने विनोद अरोड़ा को जेल भेज दिया।

किसान की हत्या कर शव पेट्रोल से जलाया


 कानपुर। बदमाशों ने किसान की हत्या करने के बाद पेट्रोल डालकर शव फूंक दिया। ग्रामीणों ने जली लाश देखी तो उनके होश उड़ गए। परिजनों से पूछताछ के बाद एक युवक को हिरासत में लिया गया है।

घाटमपुर इलाके में दौलतपुर के शिवशंकर संखवार (55) बटाई पर खेती करते थे। अन्ना मवेशियों से फसल बचाने के लिए 24 घंटे खेत की रखवाली करते थे। शुक्रवार रात आठ बजे वह खेत पर थे। सुबह करीब आठ बजे तक जब शिवशंकर घर नहीं लौटे तो पत्नी सुशीला व बेटों ने तलाश शुरू की। ढूंढते हुए पहुंचे तो पड़ोसी विजय बहादुर के खेत में उनका अधजला शव पड़ा था। कत्ल की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। शव के पास खून व कोल्ड ड्रिंक की अधजली बोतल मिली। आशंका जताई जा रही कि इसी बोतल से सिर पर वारकर हत्या की गई और बाद में शव को पेट्रोल डालकर जला दिया गया।

इंस्पेक्टर ने बताया कि मृतक की पत्नी से पूछताछ के आधार पर युवक को पकड़ा गया है। सतीश की तहरीर पर संतोषपुर निवासी अमित कुशवाहा, उसके भाई मंझिले उर्फ राजकुमार व मां पूतन देवी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 10 जनवरी 2021

  विज्ञापन 




🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 10 जनवरी 2021*

⛅ *दिन - रविवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - शिशिर*

⛅ *मास - पौष (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - मार्गशीर्ष)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - द्वादशी शाम 04:52 तक तत्पश्चात त्रयोदशी*

⛅ *नक्षत्र - अनुराधा सुबह 10:50 तक तत्पश्चात ज्येष्ठा*

⛅ *योग - गण्ड सुबह 11:50 तक तत्पश्चात वृद्धि*

⛅ *राहुकाल - शाम 04:52 से शाम 06:14 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:19* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:13* 

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - प्रदोष व्रत*

 💥 *विशेष - द्वादशी को पूतिका(पोई) अथवा त्रयोदशी को बैंगन खाना मन होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

💥 *रविवार के दिन ब्रह्मचर्य पालन करे और तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

💥 *रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)*


💥 *रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)*

💥 *स्कंद पुराण के अनुसार रविवार और द्वादशी के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *कर्ज-मुक्ति के लिए मासिक शिवरात्रि* 🌷

👉🏻 *11 जनवरी 2021 सोमवार को मासिक शिवरात्रि है।*

🙏🏻 *हर मासिक शिवरात्रि को सूर्यास्‍त के समय घर में बैठकर अपने गुरुदेव का स्मरण करके शिवजी का स्मरण करते- करते ये 17 मंत्र बोलें, जिनके सिर पर कर्जा ज्यादा हो, वो शिवजी के मंदिर में जाकर दिया जलाकर ये 17 मंत्र बोले।इससे कर्जा से मुक्ति मिलेगी*

🌷 *1).ॐ शिवाय नम:*

🌷 *2).ॐ सर्वात्मने नम:* 

🌷 *3).ॐ त्रिनेत्राय नम:*

🌷 *4).ॐ हराय नम:*

🌷 *5).ॐ इन्द्र्मुखाय नम:*

🌷 *6).ॐ श्रीकंठाय नम:*

🌷 *7).ॐ सद्योजाताय नम:*

🌷 *8).ॐ वामदेवाय नम:* 

🌷 *9).ॐ अघोरह्र्द्याय नम:* 

🌷 *10).ॐ तत्पुरुषाय नम:*

🌷 *11).ॐ ईशानाय नम:*

🌷 *12).ॐ अनंतधर्माय नम:*

🌷 *13).ॐ ज्ञानभूताय नम:*

🌷 *14). ॐ अनंतवैराग्यसिंघाय नम:*

🌷 *15).ॐ प्रधानाय नम:* 

🌷 *16).ॐ व्योमात्मने नम:* 

🌷 *17).ॐ युक्तकेशात्मरूपाय नम:*

 🙏🏻 *आर्थिक परेशानी से बचने हेतु* 🙏🏻

👉🏻 *हर महिने में शिवरात्रि (मासिक शिवरात्रि - कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी) को आती है | तो उस दिन जिसके घर में आर्थिक कष्ट रहते हैं वो शाम के समय या संध्या के समय जप-प्रार्थना करें एवं शिवमंदिर में दीप-दान करें ।*

👉🏻 *और रात को जब 12 बज जायें तो थोड़ी देर जागकर जप और एक श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें।तो आर्थिक परेशानी दूर हो जायेगी।*

🙏🏻 *प्रति वर्ष में एक महाशिवरात्रि आती है और हर महिने में एक मासिक शिवरात्रि आती है। उस दिन शाम को बराबर सूर्यास्त हो रहा हो उस समय एक दिया पर पाँच लंबी बत्तियाँ अलग-अलग उस एक में हो शिवलिंग के आगे जला के रखना |बैठ कर भगवान शिवजी के नाम का जप करना प्रार्थना करना, | इससे व्यक्ति के सिर पे कर्जा हो तो जल्दी उतरता है, आर्थिक परेशानियाँ दूर होती है ।*

🙏🏻 *💐🙏

पंचक

15 जनवरी सायं 5.04 बजे से 20 जनवरी दोपहर 12.37 बजे तक

12 फरवरी रात्रि 2.11 बजे से 16 फरवरी रात्रि 8.55 बजे तक

30 बुधवार मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत

जनवरी 2021: 

रविवार, 24 जनवरी 2021- पौष पुत्रदा एकादशी


रविवार, 07 फरवरी 2021- षटतिला एकादशी

प्रदोष व्रत


10 जनवरी: प्रदोष व्रत


26 जनवरी: भौम प्रदोष व्रत

पौष अमावस्या- बुधवार, 13 जनवरी 2021


दर्श अमावस्या, माघ अमावस्या- गुरुवार, 11 फरवरी 2021


मेष 

आज का दिन आपके लिए अनुकूलता लेकर आएगा। आपकी सेहत में गिरावट रहेगी लेकिन पैसों के मामलों में आज आप भाग्यशाली रहेंगे। इनकम बढ़ेगी और पैसा आने के योग बनेंगे। कहीं से अटका हुआ पैसा भी वापस मिल सकता है। नौकरी पेशा लोगों को काम में आनंद आएगा और कुछ नए काम आपको मिल सकते हैं। प्रेम जीवन में दिनमान कमजोर दिख रहा है, इसलिए सावधानी रखें। शादीशुदा लोग गृहस्थ जीवन में एक दूसरे के प्रति निकटता महसूस करेंगे।


वृष 

आज के दिन आप खुश नजर आएंगे। आपकी खुशी आपके चेहरे पर नजर आएगी। पारिवारिक जीवन खुशनुमा रहेगा। शादीशुदा लोग अपने दांपत्य जीवन में आज काफी रोमांटिक महसूस करेंगे और अपने जीवन साथी के साथ घर के बाहर आउटिंग का प्लान करेंगे। प्रेम जीवन बिताने वाले लोगों को भी आज खुशी महसूस होगी क्योंकि आपका प्रिय आपके लिए कोई सरप्राइस लेकर आ सकता है। नौकरीपेशा लोग अच्छे काम के लिए जाने जाएंगे और आपकी तारीफ होगी। बिजनेस में आज अच्छा लाभ होने की संभावना है। आज आपका भाग्य मजबूत रहेगा। जो चाहेंगे, वह करने की इच्छा बलवती होगी।

मिथुन 

सितारे आपके लिए अच्छी स्थिति का निर्माण करेंगे, जिससे आपको सेहत में सुधार होता हुआ महसूस होगा और कुछ पुरानी समस्याओं से भी मुक्ति मिलेगी। आज आप मानसिक रूप से थोड़े भावुक रहेंगे। कुछ पुरानी अच्छी यादों को संजोने का काम करेंगे। शादीशुदा जीवन में आज जीवन साथी प्यार भरी बातों से आपको खुश रखने की कोशिश करेगा और ससुराल के लोगों से भी बातचीत होगी। प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने प्रिय के साथ घूमने फिरने में व्यस्त रहेंगे। नौकरीपेशा लोग आज काम में उतार-चढ़ाव के चलते थोड़े चिंतित रहेंगे लेकिन बिजनेस में इनकम बढ़ने की संभावना रहेगी।

कर्क 

आज का दिन आपको खुशी देने वाला रहेगा। आप अपने प्रेम जीवन के लिए खूब समय निकालेंगे और अपने प्रिय के साथ वक्त बिताते हुए नजर आएंगे। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन भी खुशनुमा रहेगा और जीवन साथी से बात करके उनके मन की जानने की कोशिश करेंगे। किसी खास मुद्दे पर उनका विचार जानने के लिए प्रयासरत रहेंगे। घर में पूजा पाठ और धार्मिक माहौल रहेगा। संतान के लिए आज का दिन अनुकूल है। काम के सिलसिले में नौकरी पर किसी नए काम को मिलने से उत्साहित होंगे। आपकी सेहत भी बढ़िया रहेगी। जेब में पैसा आएगा। आज अच्छे भोजन का आनंद लेंगे।

सिंह 

आज का दिन मान आपके लिए कुछ नई खुशियां लेकर आएगा। आप अपने परिवार वालों के साथ ज्यादा समय बिताएंगे और ऑफिस का काम समय से निपट आकर घर वालों के साथ बाहर खाना खाने की स्थिति बनेगी। हालांकि जल्दबाजी में भी आप कोई गलत काम नहीं करेंगे और अपने काम पर पूरा ध्यान देंगे। पारिवारिक सुख शांति आपको खुशी देगी। दांपत्य जीवन में कोई कही हुई बात जीवनसाथी को गुस्सा दिला सकती है। प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने प्रिय से स्पष्ट बात करेंगे और अपने रिश्ते के भविष्य पर खुलकर चर्चा करेंगे।

कन्या 

ग्रहों की चाल आपके पक्ष में होने से सेहत बढ़िया रहेगी। भाग्य भी आपका बुलंद होगा, जिसकी वजह से आज कम मेहनत और ज्यादा लाभ के योग बनेंगे। महत्वपूर्ण कार्य भी पूरे हो जाएंगे। धार्मिक यात्रा पर जाने की तैयारी करेंगे। शादीशुदा लोग दांपत्य जीवन को लेकर कुछ नयापन महसूस करेंगे और जीवन साथी से भविष्य की योजनाओं पर चर्चा करेंगे। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज अपने प्रिय के साथ शॉपिंग करने जा सकते हैं। रिश्ते में प्रेम बढ़ेगा। नौकरीपेशा लोग भाग दौड़ में समय बिताएंगे। बिजनेस कर रहे लोगों को आज थोड़ी राहत महसूस होगी।

तुला 

आज सितारों की चाल आपके लिए सेहत पर ध्यान देने को मजबूर करेगी। बेवजह के भोजन से और उल्टा सीधा भोजन करने से समस्याएं हो सकती हैं। अपने स्वाद से ज्यादा सेहत पर ध्यान देना जरूरी होगा। पारिवारिक माहौल अच्छा रहेगा। घरवाले आपको समझाएंगे। काम के सिलसिले में आप तेज गति से काम करने की कोशिश करेंगे। प्रेम जीवन खुशियों से भरा रहेगा और अपने प्रिय का साथ मिलेगा जबकि शादीशुदा लोग दांपत्य जीवन में जीवनसाथी की नाराजगी झेल सकते हैं। बिजनेस अच्छा लाभ देख सकता है।

वृश्चिक 

ग्रहों का गोचर आज आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आप अपने चारों ओर देखेंगे तो आज कुछ अच्छे काम होते नजर आएंगे। घर के लोगों का मूड भी अच्छा रहेगा, जो आपको खुशी पहुँचाएगा। शादीशुदा लोग अपने दांपत्य जीवन में प्रेम और रोमांस का आनंद लेंगे और जीवन साथी के करियर को आगे बढ़ाने की दिशा में कुछ बातचीत करेंगे जबकि प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज अपने प्रिय की किसी खास बात पर बेहद खुश होंगे और उनकी मदद भी करेंगे। किसी जमीन जायदाद से जुड़े मामले पर चर्चा हो सकती है। आपकी पुरानी मेहनत आपको आज काम में सफलता देगी।

धनु 

ग्रहों का इशारा है कि आज आज आप के खर्चे बहुत ज्यादा होंगे, जिसकी वजह से आपको थोड़ी परेशानी उठानी पड़ सकती है। हो सकता है कि क्रेडिट कार्ड का भी इस्तेमाल करना पड़े। कुछ खर्चे बेवजह के भी होंगे, जो बाद में आपको तनाव दे सकते हैं। इनकम के नजरिए से दिन सामान्य ही रहेगा। हां संतान से कुछ अच्छा सुनने को मिल सकता है और दांपत्य जीवन भी आज प्यार भरा रहेगा। जीवनसाथी कोई नई डिश खाने में बना सकता है। सेहत बढ़िया रहेगी और प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज कुछ परेशानियां महसूस करेंगे और प्रिय से मिलने में भी असुविधा होगी।

मकर

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा। धन की आवक होगी, जो आपकी खुशी का कारण बनेगी। लव लाइफ को भी इंजॉय करेंगे और अपने प्रिय से लंबे समय तक बातचीत करेंगे। कुछ नई प्लानिंग भी होगी और किसी वैकेशन पर घूमने जाने के योग बनेंगे। घर का माहौल सकारात्मक रहेगा। आपको अपने अपनों का साथ मिलेगा। काम के सिलसिले में सफलता मिलने के अच्छे योग हैं। शादीशुदा लोग दांपत्य जीवन में संतुष्ट नजर आएंगे और सेहत भी बढ़िया रहेगी। काम पर ध्यान देने से अच्छे नतीजे मिलेंगे।

कुंभ

ग्रहों का संकेत है कि आज आप भाग्यशाली रहेंगे क्योंकि आज आपके बहुत सारे काम में पड़ जाएंगे। अटके हुए काम भी बन जाएंगे और अटका हुआ पैसा भी वापस मिल सकता है, इसलिए काम के लिए आज का दिन बढ़िया है। परिवार को भी समय देने में कामयाब रहेंगे और परिवार वालों से प्रेम बढ़ेगा। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन में कुछ परेशानियां महसूस करेंगे और इसके लिए किसी दोस्त से बात कर सकते हैं। खुद के क्रोध पर नियंत्रण रखना जरूरी होगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को थोड़ी सावधानी बरतनी होगी। आपकी कोई बात और आपका कोई कार्य आपके प्रिय को नाराज कर सकता है। सेहत में गिरावट आ सकती है। 

मीन 

आज का दिनमान आपके लिए बढ़िया रहेगा। अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से बातचीत में समय लगाएंगे। जीवन में नयापन महसूस होगा। एनर्जी भरपूर रहेगी लेकिन खर्चे भी बढ़ेंगे, जो आपको परेशान करेंगे। काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे मिलने से और बाॅस से तारीफ सुनने से आप खुश नजर आएंगे। परिवार का मान-सम्मान बढ़ेगा। दांपत्य जीवन में प्रेम रहेगा और प्रेम जीवन बिता रहे लोग कुछ दिक्कतों के साथ रिश्ते में आगे बढ़ेंगे।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आपके जन्मदिन की संख्या भी नौ है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है।



अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है। आप सही मायनो में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनंद आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है। 




 

शुभ दिनांक : 9, 18, 27   

 

शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72     


 

शुभ वर्ष : 2025, 2036, 2045

 

ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।   

 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी। अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा

शनिवार, 9 जनवरी 2021

ब्राह्मण चेतना परिषद में कुरीतियों को दूर करने पर विचार


मुजफ्फरनगर। ब्राह्मण चेतना मंच की प्रथम कार्यकारिणी बैठक मं नवमनोनीत पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। इस दौरान सामाजिक कुरीतियों पर चर्चा करते हुए मुत्युभोज पर प्रतिबंध लगाने पर जोर दिया गया।

पूर्व केन्द्रीय मंत्री पं. जितिन प्रसाद द्वारा नवगठित ब्राह्मण चेतना परिषद की जनपद स्तरीय कार्यकारिणी की एक आवश्यक बैठक शनिवार को परिषद के अध्यक्ष पं. उमादत्त शर्मा के आवास पर सम्पन्न हुई जिसमें ब्राह्मण समाज की राजनैतिक, सामाजिक तथा आर्थिक स्थिति पर चर्चा हुई। सर्वप्रथम परिषद की कार्यकारिणी का आपस में परिचय होने के बाद परिषद के राष्ट्रीय संरक्षक जितिन प्रसाद के संस्तुति पर सभी को मनोनयन पत्र देकर तथा पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पं. उमादत्त शर्मा ने कहा कि पिछले एक दशक से समाज प्रत्येक क्षेत्र में पिछडता जा रहा है जो समाज के लिये अच्छा संकेत नहीं है।


अजय सिंघल अध्यक्ष और प्रवीण खेड़ा महामंत्री बने


मुज़फ्फरनगर। उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल कोर कमेटी की एक बैठक देर सायं प्रदेश मंत्री सुनील तायल के प्रतिष्ठान पर आहूत की गई।जिसमें संगठन को और अधिक क्रियाशील बनाने, आगामी चुनाव पर विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक में सर्वसम्मति से अजय सिंघल को नगर अध्यक्ष, एवं प्रवीण खेड़ा को नगर महामंत्री पद का दायित्व पुनः सौंपा गया। जिला अध्यक्ष व पूर्व विधायक अशोक कंसल सहित उपस्तिथ सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर शुभकामनाएं दीं।

हमारे ही संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी श्याम सिंह सैनी के भाजपा के बिल्डिंग प्रकल्प का ज़िला संयोजक बनने सुनील तायल का व्यापार प्रकोष्ठ का जिला संयोजक नियुक्त होने एवम नीरज गौतम के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का पुनः ज़िला संयोजक नियुक्त होने पर माल्यार्पण कर स्वागत किया गया एवं शुभकामनाएं दी कार्यक्रम में दर्जनों व्यापारी लोग मौजूद रहे।

इंतजार खत्म, 16 जनवरी से लगेगी वैक्सीन

 


नई दिल्ली। टीकाकरण का इंतजार अब खत्म होने वाला है। सरकार ने 16 जनवरी से देशभर में टीकाकरण की शुरुआत का एलान किया है। इसके तहत तीन करोड़ स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को प्राथमिकता के तौर पर टीका लगाया जाएगा। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक में इस संबंध में फैसला किया गया। बैठक में प्रधानमंत्री ने सभी राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में टीकाकरण की तैयारियों की समीक्षा की।

बैठक के बाद सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया कि व्यापक समीक्षा के बाद फैसला लिया गया कि लोहड़ी, मकर संक्रांति, पोंगल, माघ बिहु आदि पर्वो को देखते हुए 16 जनवरी से टीकाकरण शुरू किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने भी ट्वीट कर इस फैसले की जानकारी दी।

भूकंप से हिल उठे पहाड़


शिमला। पहाड़ हिल उठे। हिमाचल प्रदेश में शनिवार को तेज भूकंप के झटकों ने दहशत फैला दी। 

सूत्रों के अनुसार धर्मशाला और करेरी क्षेत्र में भूकंप के तेज झटके लगे जिन्हें रिक्टर स्केल पर 4.2 तीव्रता का मापा गया। हालांकि इस दौरान किसी भी प्रकार की जान माल की हानि की खबर नही है। नेशनल सेंटर ऑफ सिस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप का केंद्र कांगड़ा की करेरी लेक रही और ये रात करीब 8.22 बजे आया। 

हालांकि भूकंप के दौरान जान माल की हानि की खबर नहीं है लेकिन तेज झटकों के कारण लोग दहशत में आ गए। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। वहीं प्रशासन और पुलिस महकमा भी भूकंप आने के बाद सतर्क हो गया।

बर्ड फ्लू के कारण पोल्ट्री फार्मों पर ताले

 मोरना।  कोरोना काल के साये में  पूरे देश में बर्ड फ्लू को लेकर एक बार फिर दहशत बढ़ रही है। जिसकी दहशत के चलते  मुज़फ्फरनगर के मोरना क्षेत्र में पोल्ट्री फार्म मालिको में दहशत व्याप्त है । जिसके चलते क्षेत्र के पोल्ट्री फार्मो पर ताले लटके दिखाई दिए है । फार्म मालिको का कहना है कि कोरोनो काल के नुकसान से वो अभी तक नही उभर पाए थे की बर्ड फ्लू जैसी समस्या आ गयी है । कुछ पोल्ट्री मालिको ने बताया कि बर्ड फ्लू की दहशत से माल को जल्दी बेचना पड़ा है और जिन फार्मो में अभी मुर्गिया है वो जैसे तैसे ऐहतियात बरतकर फार्मो का संचालन कर रहे । डाक्टरों ने माहभर मुर्गियों का मीट खाने से बचने के लिए कहा है

 जिले में अब तक किसी पक्षी की फ्लू की वजह से मौत दर्ज नहीं की गई है।


खराब हो गई शुकतीर्थ श्मशान घाट की सोलर लाइट


 मोरना। शुकतीर्थ में श्मशान घाट की सोलर लाइटें बंद होने से लोग परेशान हैं। 

 जिले के एक मात्र तीर्थ स्थल शुकतीर्थ के शमशान घाट पर  सोलर लाइट लगाई गयी थी। यह लाइट एक महीना भी नहीं चली और खराब हो गयी थी ।  सोलर लाइट में लगने वाली बैटरी का भी कही अता पता नही है । ग्रामीणों के द्वारा सोलर लाइट के खराब  ओर उनकी बैटरी  गायब होने के बारे में  ग्राम पंचायत को भी अवगत करवा दिया गया था ।  इसके बाद भी कोई  कार्रवाई नहीं की गई। ग्रामीणों ने बताया कि शमशान घाट पर जंगली जानवर इधर-उधर घूमते रहते है। जो लोग समशान घाट पर अंतिम संस्कार करने आते है ।  अंतिम संस्कार करते करते जिन लोगो को शाम हो जाती है तो लोगो को जंगली जानवरों ओर जलीय जीवों का भय लगने लगता है साथ ही घाट पर अंधेरा होने के कारण अस्थियां विसर्जित करने में भी बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिसके लिए लोग मोबाइल और वाहनों की लाइट जलाकर क्रिया कर्म की सारी प्रक्रिया पूरी करते है । पहले तो इन सौर ऊर्जा लाइट से ही प्रकाश हुआ करता था, लेकिन यह भी मात्र एक महीने में खराब हो गयी थी ।  लेकिन ग्राम पंचायत का भी इस और कोई ध्यान नहीं है। इनके खराब होने की सूचना पंचायत समिति के साथ साथ प्रशाशनिक अधिकारियों तक भी दी जा चूकी है। इसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। प्रशाशन इस ओर कोई भी घ्यान नही दे रहा है 

शुकतीर्थ समशान घाट मुज़फ्फरनगर जिले के एक मात्र तीर्थ स्थल पर गंगा किनारे समशान घाट है जहां पर जिले के साथ साथ आस पास के जिलों से भी लोग अंतिम संस्कार करने आते है

चेतावनी : ठंड में पानी ना पीना हो सकता है खतरनाक


 मुजफ्फरनगर । सर्दी में पानी ना पीना खतरनाक साबित हो सकता है। 

चिकित्सकों के अनुसार सर्दियों में लोग अक्सर पानी कम पीते हैं। ठंड के कारण प्यास कम लगती है। पानी कम पीने की आदत सर्दी में जानलेवा हो सकती है। इसके कारण ब्रेन हैमरेज हो सकता है। ब्रेन हैमरेज के अब तक 40 मरीजों का इलाज कर चुके हैं। ज्यादातर में खून बेहद गाढ़ा मिला। इससे दिमाग की नस फट गई। दिमाग में खून का थक्का जम गया। खून गाढ़ा होने की बड़ी वजह पीने के पानी का सेवन कम होना है। पानी की मात्रा शरीर में कम होने से खून में तरलता कम हो जाती है। खून गाढ़ा होने पर नसों में दबाव बढ़ जाता है। इस दबाव से नस फट जाती है। ब्रेन हैमरेज के 40 से 50 फीसदी मामलों में यह मुख्य वजह हो गई है।

सिंधु बॉर्डर पर एक और किसान ने की आत्महत्या

 


नई दिल्ली। सिंघु बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान ने सल्फास खाकर खुदकुशी कर ली। 

मिली जानकारी के अनुसार सिंधु बॉर्डर पर चल रहे कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों में से एक किसान ने आज भी सल्फास खाकर खुदकुशी कर ली l बताया जा रहा है कि किसान कल आठवें दौर की वार्ता के विफल होने से आहत था तथा सरकार द्वारा किसी कानून में केवल संशोधन करने उनको वापस न लेने से नाराज था l

जानकारी के मुताबिक, सिंघु बॉर्डर पर शनिवार देर शाम जब मंच से वक्ताओं का कार्यक्रम खत्म हो रहा था। उसी समय पंजाब के फतेहगढ़ साहिब से आए करीब 40 साल के अमरिंदर सिंह ने मंच के पीछे ही सल्फास खा लिया। चिल्लाते हुए मंच के सामने आ गए। वे कुछ बोलते-बोलते वहीं बेहोश होकर गिर पड़े। उनके मुंह से झाग निकल रहा था। आनन-फानन में उन्हें वहीं नजदीक स्थित फ्रैंक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज अस्पताल ले जाया गया।

संयुक्त किसान मोर्चा के मुताबिक, इलाज के दौरान शाम करीब साढ़े सात बजे उनकी मौत हो गई। यह खबर सिंघु बॉर्डर पहुंचते ही किसानों में काफी रोष है। एक और किसान की मौत की खबर के बाद किसानों ने वहां देर शाम जमकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की है। मौके से अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

11 जनवरी को फिर होगा वैक्सीन का ड्राई रन


 मुजफ्फरनगर। जिले में 11 जनवरी को कोरोना वैक्सीन का पुन: ड्राई रन होगा। इस बार ड्राई रन का दायरा बढ़ाया गया है। पहले यह छह स्थानों पर हुआ था इस बार इसे 15 स्थानों पर किया जाएगा। इनमें चार निजी अस्पताल व 11 सरकारी अस्पाल होंगे। इस बार कुल 35 बूथ बनाएं जाएंगे। इनमें प्रत्येक बूथ पर पंद्रह लोगों को वैक्सीनेशन का ट्रायल होगा।

जिले में 11 जनवरी को कोरोना वैक्सीन के टीकारण के ड्राई रन की तैयारी पूरी कर ली गई है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने माइक्रो प्लान तैयार कर लिया है। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने भी सीएमओ और अन्य स्वास्थ्य विभागीय अधिकारियों के साथ 11 जनवरी के ड्राईरन की समीक्षा कर ली है। सीएमओ डा. प्रवीण चोपड़ा ने बताया कि जिले में चार निजी अस्पतॉलों मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज, डा. मुकेश जैन के वर्द्धमान हॉस्पिटल जानसठ रोड़, डा. नूतन जैन का वर्द्धमान हॉस्पिटल निकट महावीर चौक, डा. प्रदीप गर्ग का शांति मदन हॉस्पिटल के अलावा सरकारी क्षेत्र के 11 अस्पतॉलों में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन किया जाएगा। इनमें जिला चिकित्सालय, जिला महिला चिकित्सालय, सदर ब्लॉक की मखियाली सीएचसी, पुरकाजी, चरथावल, बघरा, शाहपुर, बुढ़ाना, खतौली, जानसठ व मोरना सीएचसी पर भी कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन होगा। इन सभी 15 स्थानों पर कुल 35 बूथ बनाएं जाएंगे। इनमें कुछ स्थानों पर तीन शेष पर दो दो बूथ होंगे। ड्राई रन का समय सुबह दस बजे से 12 बजे का ही रहेगा। हालांकि इस बार एक बूथ पर केवल 15 लोगो के वैक्सीनेशन का ट्रायल होगा। पहले चरण में हुए ड्राई रन में एक बूथ पर 25 लोगों के वैक्सीनेशन का ट्रायल हुआ था। ड्राई रन के प्रभारी डा. वीके सिंह ने बताया कि इसमें करीब 175 कर्मचारी लगाए जाएंगे।

मां ने जताया बेटों से जान का खतरा

मोरना । क्षेत्र के कस्बे में माँ ने ही लगाया अपनी बेटों पर जान से मारने के खतरे का आरोप । पुलिस के पास पहुंचकर अपनी ओर छोटे बेटे की सुरक्षा की गुहार लगाई। 

भोपा थाना क्षेत्र के कस्बा भोकरहेड़ी निवासी महिला ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि उसके चार बेटे है जिनमे से 3 लड़को की शादी हो चुकी है और छोटा बेटा उसके साथ रहता है । मेरे पति का देहांत हो चुका है । और मैं अपने छोटे बेटे के साथ रहती हूं । दो बेटे ओर उनकी बहुए महिला  ओर छोटे बेटे के साथ आये दिन किसी न किसी बात को लेकर गाली गलौच ओर मारपीट करते रहते है ।ओर धमकी देते है तुम्हे ओर तुम्हारे बेटे किसी भी फर्जी मुकदमे फसा कर जेल भिजवा देंगे ।  शुक्रवार शाम 8 बजे भी बिना किसी बात के फिर से मेरे ओर मेरे बेटे की साथ लाठी डंडो से मारपीट की है और जान से मारने की धमकी दी है । जिस कारण घर मे हमेशा भय का माहौल बना रहता है।  महिला ने पुलिस से अपने  छोटे बेटे और अपनी जान की सुरक्षा की गुहार लगाई।

मंत्री सुरेश राणा के पिता का अंतिम संस्कार



शामली । प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा के पिता रणबीर सिंह का आज अंतिम संस्कार कर दिया गया। शुक्रवार की देर शाम उपचार के दौरान उनका निधन हो गया था। वे 92 वर्ष के थे और पिछले कुछ महीनों से बीमार चल रहे थे। उनका उपचार शामली के एक निजी अस्पताल में चल रहा था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। आज मुजफ्फरनगर भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, मंत्री डॉ संजीव बालियान और विधायक उमेश मलिक समेत बड़ी संख्या में लोगों ने यहां पहुंचकर उनके निधन पर शोक व्यक्त किया।

विवेकानंद जयंती पर युवा घेरा आयोजित करेगी सपा

 मुजफ्फरनगर । समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने बताया कि आज सपा कार्यालय मुजफ्फरनगर पर सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट द्वारा जिला कार्यकारिणी व प्रमुख सपा पदाधिकारियो की मीटिंग में सपा के युवा नेताओं को 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद जयंती पर युवा घेरा कार्यक्रम आयोजित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई।

 सपा जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के निर्देश पर 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद जयंती पर प्रमुख कॉलेजों व चयनित स्थानों पर समाजवादी पार्टी के युवा संगठन व युवा नेताओं द्वारा युवा घेरा कार्यक्रम के अंतर्गत युवाओं में बढ़ती बेरोजगारी छात्र संघ चुनाव समय पर न कराने महंगी शिक्षा व शिक्षा के व्यवसायीकरण छात्रों नौजवानों द्वारा समस्याओं को लेकर आंदोलन करने पर उनके विरुद्ध प्रदेश सरकार द्वारा फर्जी दमनकारी मुकदमे दर्ज करने के विरोध में अनेक स्थानों पर चर्चा की जाएगी। 


प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा की छात्रों नौजवानों की समस्याओं पर समाजवादी पार्टी पूरी तरह गंभीर है तथा नौजवान व छात्र प्रदेश सरकार की छात्र नौजवान विरोधी नीतियों से अपने भविष्य को लेकर आशंकित है समाजवादी पार्टी इसके लिए उनकी आवाज बुलंद करने के लिए स्वामी विवेकानंद जयंती पर छात्रों नौजवानों को जागृत करने का काम करेगी।

मीटिंग की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट व संचालन जिला महासचिव जिया चौधरी ने किया मीटिंग में मुख्य रूप से सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह भाटी  विनयपाल प्रमुख राजीव बालियान असद पाशा अजीत सिंह बबलू प्रमुख सुशील शर्मा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन सपा जिला सचिव सुशील त्यागी हाजी इकबाल  संदीप डबास एडवोकेट सुखपाल सिंह जोगेंद्र सिंह सैनी दीपक गंभीर व सपा नगर अध्यक्ष एश मोहम्मद मेवाती नगर अध्यक्ष खतौली इरशाद जाट विधानसभा अध्यक्ष पुरकाजी सत्यवीर  त्यागी पूर्व महानगर अध्यक्ष  अंसार आढ़ती पूर्व एमएलसी प्रत्याशी  गौरव जैन सपा अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मास्टर हरीश कुमार सपा युवजन सभा जिलाध्यक्ष फिरोज अंसारी सपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष डॉ इसरारअल्वी सपा छात्र नेता युसूफ गौर हनी संदीप धनगर सुमित पवार बारी आमिर डीलर आशीष त्यागी आलम त्यागी आदि मौजूद रहे।

 आज ही सपा कार्यालय पर सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट द्वारा पार्टी के सभी प्रमुख पदाधिकारियों की मौजूदगी मे भारतीय हिंदू महासभा के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश कुमार बारी व वार्ड नंबर 7 केशव मंडल भाजपा के वार्ड महामंत्री लवी गोयल द्वारा भाजपा छोड़कर सपा की सदस्यता ग्रहण कराई गई सपा जिलाध्यक्ष व प्रमुख नेताओं ने भाजपा छोड़कर सपा में आए सुरेश कुमार बारी व लवी गोयल का अभिनंदन करते हुए समाजवादी पार्टी के मिशन 2022  की कामयाबी के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया

भैंस की तेरहवीं पर पूरे गांव की दावत

 मेरठ। एक किसान ने अपनी भैंस की तेरहवीं की रस्म आयोजित कर पूरे गांव को न्यौता दिया। दावत में पूरा गांव जुटा।


किसान सुभाष को उसकी भैंस काफी प्रिय थी। मोहम्मद शाकिस्त गांव के किसान सुभाष ने पिछले 32 वर्ष से एक ही भैंस पाली हुई थी। सात वर्ष पहले इस भैंस ने दूध भी देना बंद कर दिया था। बचपन से ही सुभाष ने इस भैंस को पाला था, इसलिए उन्हें इससे काफी लगाव था। भैंस के दूध देना बंद करने के बाद भी सुभाष ने न तो उसकी उपेक्षा की और न ही उसको बेचने पर विचार किया। बीते एक महीने से भैंस की तबीयत खराब होने पर सुभाष ने उसके इलाज के लिए काफी धन भी खर्च किया।यह भैंस किसान के पास करीब 32 वर्ष से थी। बीते सात वर्ष से उसने दूध भी देना बंद कर दिया था। इसके बाद भी सुभाष ने उसे अपने पास रखा और उसकी खूब सेवा की। इसी बीच भैंस की तबीयत काफी खराब हो गई। सुभाष ने उसके इलाज में भी काफी पैसा खर्च किया, लेकिन उसको बचा नहीं सके। भैंस की मृत्यु के बाद सुभाष ने तेरहवीं आयोजित की। यह तेरहवीं काफी चर्चा में है। इस तेरहवीं के मौके पर सुभाष ने पूरे गांव के लोगों को दावत दी। तेरहवीं में आने वाले सभी सभी ग्रामीणों ने वहां पर पूरे विधि-विधान से भैंस को श्रद्धांजलि दी। यह अनूठी तेरहवीं पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। सुभाष ने कहा कि वो अपनी भैंस को अपने परिवार के सदस्य की तरह ही मानते थे। उन्होंने अपनी भैंस के मरने के बाद उसकी आत्मा की शांति के लिए हर कर्मकांड किया।जिससे उनकी भैंस की आत्मा को शांति मिले।

जिले में 23 कोरोना पॉजिटिव. एक बुजुर्ग की मौत

 मुजफ्फरनगर । जिले में आज 23 नये कोरोना पॉजिटिव पाए गए । इनमें 12 शहरी क्षेत्र में हैं । आज भोपा इलाके में एक 83 वर्षीय बुजुर्ग की मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। 


श्री राम ग्रुप के तत्वाधान में ओरिऐन्टेशन प्रोगाम का आयोजन


मुजफ्फरनगर। श्री राम ग्रुप आॅफ काॅलिजेज व श्रीराम काॅलेज आॅफ फार्मेसी के तत्वाधान में बी0फार्मा0 एवं डी0फार्मा0 के नव प्रवेशित नये छात्रों के लिए श्रीराम काॅलेज के सभागार में ओरिऐन्टेशन प्रोगाम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलिजेज के चेयरमैन डा0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ एवं श्रीराम काॅलेज आॅफ फार्मेसी के निदेशक डा0 गिरेन्द्र कुमार गौतम द्धारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

श्री राम गु्रप के चैयरमैन डा0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने अपने शुभकामना संदेश में नव प्रवेशित छात्रों को अपनी लगन एंव निष्ठा से स्वयं को तकनीकी रुप से सुदृढ बनाने का आवाह्नन किया। उन्होने बताया कि फार्मेसी आज के युवाओं के लिए आर्कषण भरा क्षेत्र है। इस कोर्स को करने के पश्चात छात्र-छात्राये मैडिकल क्षेत्र में अपना भविष्य बना सकते है। उन्होने बताया कि छात्र-छात्राओ को अपने भविष्य को दृष्टिगृत रखते हुए गंभीरता से चिंतन करके ही किसी कोर्स में प्रवेश लेना चाहिए। साथ ही उन्होने वट वृक्षो का उदाहरण देते हुए कहा कि बडे से बडे तूफानो का सामना वह आसानी से कर सकता है क्योकि उनकी जडे मजबूत होती है उसी तरह से नव प्रवेशित छात्र-छात्राऐ भी अपने जीवन मे अपने सिद्धांत को अपनाकर किसी भी बडी से बडी चुनौती का सामना आसानी से कर सकते है।

श्रीराम काॅलेज आॅफ फार्मेसी के निदेशक डा0 गिरेन्द्र कुमार गौतम ने बताया कि इस प्रोग्राम के माध्यम से छात्रों को कोर्स पैर्टन, शिक्षण पद्वति एंव तकनीकी शिक्षा के चुनाव के बारे में छात्रों के रुझान आदि से अवगत कराना है उन्होनेे छात्र-छात्राओं को महत्तवपूूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि विद्यार्थी को कोर्स का चयन करने से पहले मुख्य बातो जैसे - कोर्स का स्कोप, कोर्स की अवधि एंव कोर्स किस विश्वविघालय से संचालित है आदि बातो का ध्यान रखना चाहिए। इसके साथ ही उन्होने छात्रो को फार्मेसी के विस्तृत क्षेत्र के बारे मे अवगत कराते हुए बताया कि आज के समय मे फार्मेसी का क्षेत्र सभी क्षेत्रो में प्रथम स्थान पर रहा है चाहे वह दवाई उत्पादन का क्षेत्र हो या फिर दवाईयो के आदान प्रदान का क्षेत्र हो। उन्होने बताया कि फार्मेसी का क्षेत्र भविष्य मे उनके लिए बहुत से सुनहरे मौके संजाये हुए है साथ ही उन्होने काॅलेज की पिछली उपलब्धियो के बारे मे भी छात्रो को अवगत कराया व कहा कि एक कठिन परिश्रमी छात्र ही कोई भी लक्ष्य आसानी से प्राप्त कर सकता है।  

बी0फार्मा एवं डी फार्मा के प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं को पुरूस्कार आदि देकर सम्मानित किया गया जिसमें बीफार्मा में खुशी कपूर, अभिषेक पांचाल, कुलदीप, वकार राना, श्रीयांशी, सना, कार्तिक सैनी, अनुपम, हार्दिक, सागर वर्मा व डी0फार्मा0 में अंजलि, अंशिका, गुडडू, प्रिन्स पुंडीर, सौरभ कुमार, नाजिम अंसारी, मौ0 शाहरूख, हसीन मलिक, हर्षपाल प्रमुख रहे।

इस प्रोग्राम को सफल बनाने में विभाग के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं स्टाफ सदस्यों का योगदान रहा। कार्यक्रम के अवसर पर छवि गुप्ता, श्वेता पुडिर, सोनू, टिंकू कुमार, रोहित मलिक, रोहिनी गुप्ता, आरती चोपडा, निकुंज कुमार, गौरव महरोत्रा, विकास कुमार, अजय कुमार, रामदत्त शर्मा, सलमान, उज्जवल शर्मा, शिवम त्यागी, रवि कुमार, शफकत जैदी, साबिया परबीन, अतुल राणा आदि उपस्थित रहे।

ठेका दिलाने के नाम पर ठगी


मुजफ्फरनगर । नगर पालिका में ठेका दिलाने के नाम पर एक और ठगी का मामला सामने आया है। 

ठगी के शिकार तारिक सिद्दीकी ने थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर कोतवाल साहब के नाम दी तहरीर जो कि इस प्रकार है सेवा में श्रीमान कोतवाल साहब थाना कोतवाली नगर जिला मुजफ्फरनगर श्रीमान जीनिवेदन है कि प्रार्थी एक पढ़ा-लिखा व्यक्ति है प्रार्थी बेरोजगार है शानू पुत्र राधे निवासी भारतीया कालोनी निकट बालाजी चैक थाना नई मंडी जिला मुजफ्फरनगर के प्रार्थी से अच्छे संबंध थे उक्त शानू ने प्रार्थी से कहा कि नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर की चेयरमैन से उसके बहुत अच्छे संबंध है   15 दिसंबर को उक्त शानू प्रार्थी के घर पर आया और प्रार्थी से बोला कि नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर में सफाई कर्मचारियों का ठेका छूट रहा है यह ठेका मैं आपको दिलवा दूंगा जिसमें आपकी हर महा अच्छी आमदनी हो जाएगी इसके लिए आपको 25000 रुपये देने होंगे प्रार्थी ने उक्त शानू की बात पर यकीन करते हुए उसको  25000 रुपये नगद दे दिए । उस समय वहां पर आफताब पुत्र लियाकत अली निवासी फुलौत वे शफकत पुत्र मरगूब अली निवासी खतौली भी मौजूद थे किंतु आज तक उक्त शानू ने प्रार्थी के नाम नगरपालिका से कोई ठेका किस प्रकार का नहीं दिलाया है प्रार्थी ने जब नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर में जाकर इस बाबत मालूमात की तो पता चला कि वहां पर इस तरह का कोई भी ठेका छोड़ने की प्रक्रिया नहीं है।उसने शानू से बात की तो उसने उससे बात करने से मना कर दिया और धोखाधड़ी कर 25000 रुपये हड़प लिए।  

चोरी के वाहन बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड





मुजफ्फरनगर। पुलिस ने एक बडे वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच शातिर वाहन चोर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी की 02-04 पहिया वाहन व फर्जी आरसी बरामद किए हैं।

थाना कोतवालीनगर पुलिस द्वारा काली नदी पुल शामली स्टैण्ड से पांच शातिर वाहन चोर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण लुकमान उर्फ लुक्का पुत्र जमशेद उर्फ कल्लू नि0 ग्राम भनवाडा थाना रतनपुरी, शानू उर्फ शान मौहम्मद पुत्र अली शेर नि0 ग्राम भनवाडा थाना रतनपुरी, सरफराज उर्फ पाली पुत्र तौफीक नि0 ग्राम नाहरी सरधना मेरठ, मुकेश जैन पुत्र जनेश्वर दास नि0 म0नं0 53 मौहल्ला कृष्णापुरी व गुफरान पुत्र फुरकान पठान निवासी दीन मौहम्मद सुजडू थाना कोतवाली शहर मुजफ्फरनगर बताए गए हैं।

उनके कब्जे से एक आयसर केण्टर, दो सेन्ट्रो कार, तीन मोटर साइकिल, तीन फर्जी आरसी, तीन फर्जी सेल लेटर, एक फर्जी नम्बर प्लेट और अदद कार की चाबी बरामद की हैं। गिरफ्तार अभियुक्तगण आसपास के जनपद एवं मुजफ्फरनगर से वाहन को चोरी कर उनके इंजन नम्बर व चेसिस नम्बर बदल कर उनके फर्जी कागजात तैयार कराकर उन्हे बेचते थे।

मजदूरी मांगने पर सलमान उर्फ पंडित की हत्या करने वाले दो हत्यारोपी गिरफ्तार



बुढ़ाना। बुढ़ाना पुलिस ने गांव मंदवाडा में बीती मंगलवार की देर रात हुई सलमान उर्फ पंडित की हत्या में नामजद हुए दो हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है।

बुढ़ाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मगनवीर सिंह गिल द्वारा गठित की गई टीम ने चंद घंटों में ही वांछित बदमाशों की तलाश में क्षेत्र में अभियान चलाते हुए दो बदमाशों को बायवाला चैराहे से उस समय मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान पकड़ा जिस समय दोनों कहीं और भागने की तैयारी में बस की इंतजार कर रहे थे। पुलिस की इस टीम का नेतृत्व एसएसआई मदन सिंह बिष्ट ने किया। जिसमें उप निरीक्षक नरेश भाटी, हैड कांस्टेबल संदीप कुमार, कांस्टेबल रोहित और महिला कांस्टेबल नीशू थे। इस टीम ने जिन बदमाशों को पकड़ा उन्होंने अपने नाम सुएब पुत्र शानू और फिरोज पुत्र मेहरदीन उर्फ मेहरु निवासीगण ग्राम मंदवाडा कोतवाली बुढाना जनपद मुजफ्फरनगर बताए हैं। पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि दोनों ने बीती मंगलवार की देर रात गांव मंदवाडा में सलमान उर्फ पंडित की पेट में कैंची घोंपकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर मृतक सलमान उर्फ पंडित की हत्या में प्रयुक्त कैंची भी बरामद की। पुलिस ने दोनों को जेल भेजकर तीसरे हत्यारे की भी तलाश शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के समीपवर्ती गांव मंदवाडा निवासी सईद उस्मानी के लगभग 26 वर्षीय पुत्र सलमान उर्फ पंडित उस्मानी की गांव के ही सुऐब व अन्य युवकों ने मजदूरी के रुपये मांगने पर कैंची घोंपकर हत्या कर दी थी।

पुजारी से शादी पर मिलेंगे तीन लाख

 बेंगलुरु। कर्नाटक राज्य ब्राह्मण विकास बोर्ड की तरफ से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग  की दुल्हनों के लिए दो नई योजनाएं-' अरुंधति' और 'मैत्रेयी' पेश की गई हैं। आपको बता दें कि पिछले साल बीएस येदियुरप्पा की सरकार ने इस बोर्ड का गठन किया था। बोर्ड के अनुसार, पहली योजना- अरुंधति, जिसके तहत ब्राह्मण दुल्हनों को 25,000 रुपये प्रदान करेगी। दूसरी योजना- मैत्रेयी, जिसके तहत राज्य में पुजारी से शादी करने वाली ब्राह्मण महिलाओं को तीन लाख रुपये देगी।

बोर्ड के अध्यक्ष और भाजपा नेता एचएस सचिदानंद मूर्ति ने कहा कि हमने योजनाओं को लॉन्च करने की स्वीकृति प्राप्त की है। अरुंधति और मैत्रेयी के लिए अलग-अलग फंड सेट किए गए हैं। हम इन फंडों का लाभ उठाने के लिए प्रक्रियाओं को आगे बढ़ाने की प्रक्रिया में हैं। यह समुदाय के कमजोर वर्गों की सहायता करने के हमारे प्रयासों का हिस्सा है।


अस्पताल के बच्चा वार्ड में आग से दस नवजात शिशुओं की मौत


 मुंबई। भंडारा में जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में आग लगने से 10 बच्चों की मौत हो गई है। इन बच्चों की उम्र एक दिन से लेकर 3 महीने तक बताई जा रही है। खबर के मुताबिक, यह आग बीमार नवजातों के लिए बने आईसीयू यानी में लगी। आग रात 2 बजे लगी। अभी तक की जानकारी के मुताबिक, आग से 7 बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया है। आग की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में शॉट सर्किट को आग का कारण बताया जा रहा है। जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर प्रमोद खंडाते के मुताबिक, अस्पताल के सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट  में रात 2 बजे यह आग लगी। आग में 10 बच्चों ने झुलस कर दम तोड़ दिया और 7 बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया है। 

प्रमोद खंडाते के मुताबिक, वहां मौजूद नर्स को धुआं दिखा। जब नर्स ने वॉर्ड का दरवाजा खोला तो चारों तरफ धुआं फैला हुआ था। नर्स ने तुरंत अस्पताल के अधिकारियों को सूचित किया और फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच बचाव कार्य किया लेकिन तब तक 10 बच्चों की जान दम घुटने से जा चुकी थी।

आज का पंचांग और राशिफल 9 जनवरी 2021


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 09 जनवरी 2021*

⛅ *दिन - शनिवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - शिशिर*

⛅ *मास - पौष (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - मार्गशीर्ष)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - एकादशी रात्रि 07:17 तक तत्पश्चात द्वादशी*

⛅ *नक्षत्र - विशाखा दोपहर 12:32 तक तत्पश्चात अनुराधा*

⛅ *योग - शूल शाम 03:02 तक तत्पश्चात गण्ड*

⛅ *राहुकाल - सुबह 10:02 से सुबह 11:24 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:19* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:12* 

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - सफला एकादशी*

 💥 *विशेष - हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है lराम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।।*

💥 *आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l*

💥 *एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।*

💥 *एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है | एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाएं अन्यथा पुत्र का नाश होता है।*

💥 *जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं।*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *सफला एकादशी* 🌷

➡ *08 जनवरी 2021 शुक्रवार को रात्रि 09:41 से 09 जनवरी, शनिवार को शाम 07:17 तक एकादशी है ।*

💥 *विशेष - 09 जनवरी, शनिवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखें ।*

🙏🏻 *सफला एकादशी ( व्रत से सभी कार्य सफल होते हैं | यह सुख, भोग और मोक्ष देनेवाली है | इस रात को जागरण करने  से हजारों वर्षों की तपस्या करने से भी अधिक फल मिलता है |)*


             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 🌷 *प्रदोष व्रत* 🌷

🙏🏻 *हिंदू पंचांग के अनुसार, प्रत्येक महिने की दोनों पक्षों की त्रयोदशी तिथि पर प्रदोष व्रत किया जाता है। ये व्रत भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए किया जाता है। इस बार 10 जनवरी, रविवार को प्रदोष व्रत है। इस दिन भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है। प्रदोष पर व्रत व पूजा कैसे करें और इस दिन क्या उपाय करने से आपका भाग्योदय हो सकता है, जानिए…*

 👉🏻 *ऐसे करें व्रत व पूजा*

🙏🏻 *- प्रदोष व्रत के दिन सुबह स्नान करने के बाद भगवान शंकर, पार्वती और नंदी को पंचामृत व गंगाजल से स्नान कराएं।*

🙏🏻 *- इसके बाद बेल पत्र, गंध, चावल, फूल, धूप, दीप, नैवेद्य (भोग), फल, पान, सुपारी, लौंग, इलायची भगवान को चढ़ाएं।*

🙏🏻 *- पूरे दिन निराहार (संभव न हो तो एक समय फलाहार) कर सकते हैं) रहें और शाम को दुबारा इसी तरह से शिव परिवार की पूजा करें।*

🙏🏻 *- भगवान शिवजी को घी और शक्कर मिले जौ के सत्तू का भोग लगाएं। आठ दीपक आठ दिशाओं में जलाएं।*

🙏🏻 *- भगवान शिवजी  की आरती करें। भगवान को प्रसाद चढ़ाएं और उसीसे अपना व्रत भी तोड़ें।उस दिन  ब्रह्मचर्य का पालन करें।*

 👉🏻 *ये उपाय करें*

*सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद तांबे के लोटे से सूर्यदेव को अर्ध्य देें। पानी में आकड़े के फूल जरूर मिलाएं। आंकड़े के फूल भगवान शिवजी  को विशेष प्रिय हैं । ये उपाय करने से सूर्यदेव सहित भगवान शिवजी  की कृपा भी बनी रहती है और भाग्योदय भी हो सकता है।*

पंचक

15 जनवरी सायं 5.04 बजे से 20 जनवरी दोपहर 12.37 बजे तक

12 फरवरी रात्रि 2.11 बजे से 16 फरवरी रात्रि 8.55 बजे तक

30 बुधवार मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत

जनवरी 2021: 

रविवार, 24 जनवरी 2021- पौष पुत्रदा एकादशी


रविवार, 07 फरवरी 2021- षटतिला एकादशी

प्रदोष व्रत


10 जनवरी: प्रदोष व्रत


26 जनवरी: भौम प्रदोष व्रत

पौष अमावस्या- बुधवार, 13 जनवरी 2021


दर्श अमावस्या, माघ अमावस्या- गुरुवार, 11 फरवरी 2021



मेष 

आज का दिन आपके लिए अनुकूलता लेकर आएगा। आपकी सेहत में गिरावट रहेगी लेकिन पैसों के मामलों में आज आप भाग्यशाली रहेंगे। इनकम बढ़ेगी और पैसा आने के योग बनेंगे। कहीं से अटका हुआ पैसा भी वापस मिल सकता है। नौकरी पेशा लोगों को काम में आनंद आएगा और कुछ नए काम आपको मिल सकते हैं। प्रेम जीवन में दिनमान कमजोर दिख रहा है, इसलिए सावधानी रखें। शादीशुदा लोग गृहस्थ जीवन में एक दूसरे के प्रति निकटता महसूस करेंगे

वृष 

आज के दिन आप खुश नजर आएंगे। आपकी खुशी आपके चेहरे पर नजर आएगी। पारिवारिक जीवन खुशनुमा रहेगा। शादीशुदा लोग अपने दांपत्य जीवन में आज काफी रोमांटिक महसूस करेंगे और अपने जीवन साथी के साथ घर के बाहर आउटिंग का प्लान करेंगे। प्रेम जीवन बिताने वाले लोगों को भी आज खुशी महसूस होगी क्योंकि आपका प्रिय आपके लिए कोई सरप्राइस लेकर आ सकता है। नौकरीपेशा लोग अच्छे काम के लिए जाने जाएंगे और आपकी तारीफ होगी। बिजनेस में आज अच्छा लाभ होने की संभावना है। आज आपका भाग्य मजबूत रहेगा। जो चाहेंगे, वह करने की इच्छा बलवती होगी।

मिथुन 

सितारे आपके लिए अच्छी स्थिति का निर्माण करेंगे, जिससे आपको सेहत में सुधार होता हुआ महसूस होगा और कुछ पुरानी समस्याओं से भी मुक्ति मिलेगी। आज आप मानसिक रूप से थोड़े भावुक रहेंगे। कुछ पुरानी अच्छी यादों को संजोने का काम करेंगे। शादीशुदा जीवन में आज जीवन साथी प्यार भरी बातों से आपको खुश रखने की कोशिश करेगा और ससुराल के लोगों से भी बातचीत होगी। प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने प्रिय के साथ घूमने फिरने में व्यस्त रहेंगे। नौकरीपेशा लोग आज काम में उतार-चढ़ाव के चलते थोड़े चिंतित रहेंगे लेकिन बिजनेस में इनकम बढ़ने की संभावना रहेगी।

कर्क 

आज का दिन आपको खुशी देने वाला रहेगा। आप अपने प्रेम जीवन के लिए खूब समय निकालेंगे और अपने प्रिय के साथ वक्त बिताते हुए नजर आएंगे। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन भी खुशनुमा रहेगा और जीवन साथी से बात करके उनके मन की जानने की कोशिश करेंगे। किसी खास मुद्दे पर उनका विचार जानने के लिए प्रयासरत रहेंगे। घर में पूजा पाठ और धार्मिक माहौल रहेगा। संतान के लिए आज का दिन अनुकूल है। काम के सिलसिले में नौकरी पर किसी नए काम को मिलने से उत्साहित होंगे। आपकी सेहत भी बढ़िया रहेगी। जेब में पैसा आएगा। आज अच्छे भोजन का आनंद लेंगे।

सिंह 

आज का दिन मान आपके लिए कुछ नई खुशियां लेकर आएगा। आप अपने परिवार वालों के साथ ज्यादा समय बिताएंगे और ऑफिस का काम समय से निपट आकर घर वालों के साथ बाहर खाना खाने की स्थिति बनेगी। हालांकि जल्दबाजी में भी आप कोई गलत काम नहीं करेंगे और अपने काम पर पूरा ध्यान देंगे। पारिवारिक सुख शांति आपको खुशी देगी। दांपत्य जीवन में कोई कही हुई बात जीवनसाथी को गुस्सा दिला सकती है। प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने प्रिय से स्पष्ट बात करेंगे और अपने रिश्ते के भविष्य पर खुलकर चर्चा करेंगे।

कन्या 

ग्रहों की चाल आपके पक्ष में होने से सेहत बढ़िया रहेगी। भाग्य भी आपका बुलंद होगा, जिसकी वजह से आज कम मेहनत और ज्यादा लाभ के योग बनेंगे। महत्वपूर्ण कार्य भी पूरे हो जाएंगे। धार्मिक यात्रा पर जाने की तैयारी करेंगे। शादीशुदा लोग दांपत्य जीवन को लेकर कुछ नयापन महसूस करेंगे और जीवन साथी से भविष्य की योजनाओं पर चर्चा करेंगे। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज अपने प्रिय के साथ शॉपिंग करने जा सकते हैं। रिश्ते में प्रेम बढ़ेगा। नौकरीपेशा लोग भाग दौड़ में समय बिताएंगे। बिजनेस कर रहे लोगों को आज थोड़ी राहत महसूस होगी।

तुला 

आज सितारों की चाल आपके लिए सेहत पर ध्यान देने को मजबूर करेगी। बेवजह के भोजन से और उल्टा सीधा भोजन करने से समस्याएं हो सकती हैं। अपने स्वाद से ज्यादा सेहत पर ध्यान देना जरूरी होगा। पारिवारिक माहौल अच्छा रहेगा। घरवाले आपको समझाएंगे। काम के सिलसिले में आप तेज गति से काम करने की कोशिश करेंगे। प्रेम जीवन खुशियों से भरा रहेगा और अपने प्रिय का साथ मिलेगा जबकि शादीशुदा लोग दांपत्य जीवन में जीवनसाथी की नाराजगी झेल सकते हैं। बिजनेस अच्छा लाभ देख सकता है।

वृश्चिक 

ग्रहों का गोचर आज आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आप अपने चारों ओर देखेंगे तो आज कुछ अच्छे काम होते नजर आएंगे। घर के लोगों का मूड भी अच्छा रहेगा, जो आपको खुशी पहुँचाएगा। शादीशुदा लोग अपने दांपत्य जीवन में प्रेम और रोमांस का आनंद लेंगे और जीवन साथी के करियर को आगे बढ़ाने की दिशा में कुछ बातचीत करेंगे जबकि प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज अपने प्रिय की किसी खास बात पर बेहद खुश होंगे और उनकी मदद भी करेंगे। किसी जमीन जायदाद से जुड़े मामले पर चर्चा हो सकती है। आपकी पुरानी मेहनत आपको आज काम में सफलता देगी।

धनु

ग्रहों का इशारा है कि आज आज आप के खर्चे बहुत ज्यादा होंगे, जिसकी वजह से आपको थोड़ी परेशानी उठानी पड़ सकती है। हो सकता है कि क्रेडिट कार्ड का भी इस्तेमाल करना पड़े। कुछ खर्चे बेवजह के भी होंगे, जो बाद में आपको तनाव दे सकते हैं। इनकम के नजरिए से दिन सामान्य ही रहेगा। हां संतान से कुछ अच्छा सुनने को मिल सकता है और दांपत्य जीवन भी आज प्यार भरा रहेगा। जीवनसाथी कोई नई डिश खाने में बना सकता है। सेहत बढ़िया रहेगी और प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज कुछ परेशानियां महसूस करेंगे और प्रिय से मिलने में भी असुविधा होगी।

मकर 

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा। धन की आवक होगी, जो आपकी खुशी का कारण बनेगी। लव लाइफ को भी इंजॉय करेंगे और अपने प्रिय से लंबे समय तक बातचीत करेंगे। कुछ नई प्लानिंग भी होगी और किसी वैकेशन पर घूमने जाने के योग बनेंगे। घर का माहौल सकारात्मक रहेगा। आपको अपने अपनों का साथ मिलेगा। काम के सिलसिले में सफलता मिलने के अच्छे योग हैं। शादीशुदा लोग दांपत्य जीवन में संतुष्ट नजर आएंगे और सेहत भी बढ़िया रहेगी। काम पर ध्यान देने से अच्छे नतीजे मिलेंगे।

कुंभ 

ग्रहों का संकेत है कि आज आप भाग्यशाली रहेंगे क्योंकि आज आपके बहुत सारे काम में पड़ जाएंगे। अटके हुए काम भी बन जाएंगे और अटका हुआ पैसा भी वापस मिल सकता है, इसलिए काम के लिए आज का दिन बढ़िया है। परिवार को भी समय देने में कामयाब रहेंगे और परिवार वालों से प्रेम बढ़ेगा। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन में कुछ परेशानियां महसूस करेंगे और इसके लिए किसी दोस्त से बात कर सकते हैं। खुद के क्रोध पर नियंत्रण रखना जरूरी होगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को थोड़ी सावधानी बरतनी होगी। आपकी कोई बात और आपका कोई कार्य आपके प्रिय को नाराज कर सकता है। सेहत में गिरावट आ सकती है। 

मीन 

आज का दिनमान आपके लिए बढ़िया रहेगा। अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से बातचीत में समय लगाएंगे। जीवन में नयापन महसूस होगा। एनर्जी भरपूर रहेगी लेकिन खर्चे भी बढ़ेंगे, जो आपको परेशान करेंगे। काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे मिलने से और बाॅस से तारीफ सुनने से आप खुश नजर आएंगे। परिवार का मान-सम्मान बढ़ेगा। दांपत्य जीवन में प्रेम रहेगा और प्रेम जीवन बिता रहे लोग कुछ दिक्कतों के साथ रिश्ते में आगे बढ़ेंगे


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आपके जन्मदिन की संख्या भी नौ है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में  रहता है। मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है।



अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है। आप सही मायनो में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनंद आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है। 




 

शुभ दिनांक : 9, 18, 27   

 

शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72     


 

शुभ वर्ष : 2025, 2036, 2045

 

ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।   

 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी। अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा।

शुक्रवार, 8 जनवरी 2021

मां और दो बेटों की हादसे में दर्दनाक मौत


सहारनपुर। बेहट के पास अनियंत्रित स्कॉर्पियो कार से बाइक सवार युवक, उसकी मां और छोटे भाई की कुचलकर मौत हो गई। हादसे के बाद आस-पास के गांव के लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीण शव को अपने साथ गांव में ले गये। गांव में भी बड़ी संख्या में फोर्स तैनात कर दी गई। पुलिस व प्रशासनिक अफसर भी मौके पर लोगों को समझाया।

बेहट थानोक्षेत्र के गांव बाबेल बुजुर्ग के पास व क्षेत्र के गांव माजरा भोजेवाला निवासी मुंतजीर का 18 वर्षीय बेटा साहिब अपनी मां इमराना (40) व 8 वर्षीय छोटे भाई सैफ को साथ लेकर पास के ही गांव नगला खुर्द में अपने मामा के यहां जा रहा था। जैसे ही वह लोग बाबेल बुजुर्ग के निकट पहुंचे तो सामने से आ रही एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो कार ने उनकी बाइक को रौंद दिया। हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार करीब 100 मीटर की दूरी तक कार के साथ खींचे चले गए। कार का पहिया निकल कर सड़क किनारे खाई में पलट गई। हादसे में बाइक सवार मां और उसके दोनों बेटों की मौत हो गई।

सुबोध शर्मा बने कांग्रेस के नये जिला अध्यक्ष



 मुजफ्फरनगर । ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ नेता पंडित सुबोध शर्मा को  कांग्रेस का नया जिलाध्यक्ष बनाया गया है। उनके कांग्रेस जिला अध्यक्ष मनोनीत होने पर शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएँ व पार्टी हाईकमान का हार्दिक आभार व्यक्त किया है। 

यूपी के सुरा प्रेमियों के लिए खुशखबरी


 लखनऊ । सुरा प्रेमियों के लिए खुशखबरी है। उत्तरप्रदेश में शराब महंगी नहीं होगी। 

उत्‍तर प्रदेश सरकार ने अगले वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए आबकारी नीति शुक्रवार को मंजूर कर दी। शुक्रवार को कैबिनेट बाई सर्कुलेशन के जरिये इस नयी आबकारी नीति को मंजूरी दी गई। पिछले वर्षों की ही तरह अगले वित्तीय वर्ष में लिए भी शराब व बीयर की दुकानों के लाइसेंस का नवीनीकरण किया जाएगा। नवीनीकरण की प्रक्रिया में भी कोरोना की वजह से आई दिक्कतों को देखते हुए मौजूदा लाइसेंसी विक्रेताओं के लिए पूर्व में तय मानक भी शिथिल किये गये हैं। नवीनीकरण के बाद जो दुकानें बच जाएंगी उनके लिए लाटरी ड्रा करवाया जाएगा।

कोरोना संकट की वजह से उपजी वित्तीय विषमताओं को देखते हुए शराब व बीयर के लाइसेंसी विक्रेताओं और पीने के शौकीनों पर ज्यादा वित्तीय बोझ न पड़े इसके लिए लाइसेंस शुल्क व आबकारी शुल्क में बहुत ज्यादा बढ़ोत्तरी नहीं की गई है। चालू वित्तीय वर्ष में आबकारी मद से 37,500 करोड़ रुपये की राजस्व वसूली का लक्ष्य तय किया गया था। मगर कोरोना की वजह से इस वित्तीय वर्ष में लगभग 30 हजार करोड़ रुपये का राजस्व बमुश्किल मिलने का आंकलन किया गया है।

पीने के शौकीन लोगों को बगैर मिलावट वाली गुणवत्तापरक और सही दाम पर शराब व बीयर उपलब्ध हो सके इसके लिए अगले वित्तीय वर्ष से दुकानों पर पीओएस मशीनें लगाई जाएंगी। इन मशीनों से शराब व बीयर की बोतलों व केन आदि पर अंकित बार कोड को स्कैन कर यह पता लगाया जा सकेगा कि उक्त शराब व बीयर किस फैक्ट्री की बनी है, बोतल में कब भरी गई और इसका एमआरपी क्या है।

प्रदेश के गन्ना मंत्री सुरेश राणा के पिता जी का देहांत, छाया शौक


शामली । उत्तर प्रदेश के गन्ना गन्ना मंत्री सुरेश राणा के पिता का आज देर शाम निधन हो गया। जिसके बाद राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर दौड़ गई। 

मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री सुरेश राणा के पिता जी रणवीर सिंह का 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया। जैसे ही यह खबर क्षेत्र सहित राजनीतिक गलियारों में आग की तरह फैल गई। जिसके बाद शोक छा गया ।सीएम योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा के पिता के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया - 

उत्तर प्रदेश सरकार में मेरे सहयोगी व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा के पूज्य पिता रणवीर सिंह जी का निधन अत्यंत दुःखद है। 

प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।


ॐ शांति!

प्रदेश के गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि उनके पिता ने ही उन्हें हमेशा साहस और संबल प्रदान कर आगे बढ़ने का रास्ता दिखाया। पिताजी के निधन से वह अत्यंत दुखी हैं। उन्होंने बताया कि उनके पिता जी का अंतिम संस्कार कल थाना भवन में 11:00 बजे होगा साथ ही जनता से अपील की के कोरोनावायरस की स्थिति को देखते हुए सभी अपने घर प्रतिष्ठान, कार्यालय से ही श्रद्धांजलि कर उनके इस दुःख की घड़ी में शरीक हों

राजनीतिक, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने कैबिनेट मंत्री के पिताश्री के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए संवेदना प्रकट की और परम पिता परमेश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान देने की प्रार्थना की। अंतिम संस्कार 9 जनवरी को थानाभवन सरकारी अस्पताल के सामने स्थित श्मशान घाट में किया जायेगा। टीआर न्यूज उनके निधन पर शोक व्यक्त करता है और प्रभु से उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करता है। 

दोस्तो को वीडियो कालिंग कर दिखाया प्रेमिका से रेप का नजारा


आजमगढ़ । जिले में एक प्रेमी ने अपनी ही प्रेमिका के साथ ना केवल दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है, बल्कि वीडियो कालिंग कर अपने दोस्तों को दिखाया। बताया गया है कि बरदह थाना क्षेत्र की एक युवती को प्रेमी ने पहले फोन कर कपड़े दिलाने के बहाने बुलाया। फिर उसे जौनपुर जिले के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र में ले जाकर साथियों संग गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। इतना ही नहीं गैंगरेप की घटना वीडियो कॉलिंग के जरिए अपने दोस्तों को दिखाता रहा फिर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया। रेप का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। इस मामले में पुलिस प्रेमिका की तहरीर पर कार्रवाई करने की बात कह रही है। वहीं शुक्रवार को महिला संगठनों ने थाने में पहुंचकर  आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। दरअसल, बरदह थाना क्षेत्र की एक युवती का एक युवक से प्रेम चल रहा था। युवती को नए साल के पहले दिन प्रेमी ने बरदह बाजार में कपड़े दिलाने के बहाने बुलाया। इसके बाद प्रेमिका घर से बाजार जाने के लिए निकली। पीड़िता की मानें तो बाजार पहुंचने से पहले ही प्रेमी ने अपने साथियों संग उसको अगवा कर लिया और जौनपुर जिले के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में लेकर पहुंचा। यहां उसने युवती से मारपीट की और साथियों संग गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। इतना ही नहीं प्रेमी और उसके साथियों ने गैंगरेप का वीडियो भी बनाया।  किसी तहर से युवती प्रेमी और उसके हाथियों के चंगुल से छुटने के बाद घर पहुंची और आपबीती परिजनों को सुनाई। इसी बीच प्रेमी और उसके साथियों ने युवती के गैंगरेप का वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

पंद्रह जनवरी को लगेगा बड़ा रोजगार मेला

 


मुजफ्फरनगर। मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव की अध्यक्षता में जनपद मुजफ्फरनगर में 15 जनवरी, 2021 को मेला का आयोजन के सम्बन्ध में फेडरेशन आफ मुजफ्फरनगर कामर्स इण्डस्ट्री के अध्यक्ष अंकुर गर्ग जी, फेडरेशन के उपाध्यक्ष अंकित संघल एवं आई0आई0ए0 के प्रतिनिधि विवेक कुमार एवं जनपद के अधिकारी जयसिंह यादव,परियोजना निदेषक/जिला समन्वयक, शिवललित, सहायक निदेशक सेवायोजन एवं डा0बी0एल0 सहायक आयुक्त उद्योग के साथ बैठक आहुत की गयी, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देषित किया गया कि रोजगार मेले में जनपद की प्रतिष्ठित इकाईयों को प्रतिभाग किया जाना है एवं उत्पादको की प्रदर्ष्श्शनी  स्टाॅल लगाकर उनके माध्यम से रोजगार के अधिक-से अधिक अवसर प्राप्त हो सके। प्रतिष्ठित इकाईयों को सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकृृत कराया जाये जिससे कि इच्छुक प्रशिक्षार्थियों को इकाईयो के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। रोजगार मेले का आयोजन श्रीराम ग्रुप आॅफ कालेज, सरकुलर रोड मुजफ्फरनगर मे किया जाना है रोजगार मेले में उ0प्र0 कौषल विकास मिषन द्वारा एकीकृृत एवं मानकीकृृत व्यवस्था के अन्तर्गत आबद्ध प्रषिक्षण प्रदाताओं के माध्यम से 14 से 35 वर्ग के युवाओं हेतु रोजगारपरक प्रशिक्षण संचालित किया जा रहा है। प्रषिक्षण प्रदाताओं द्वारा मूल्यांकन के पष्चात प्रशिक्षित युवाओं को सेवायोजित कराया जाता है। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों की लगभग 20 से 40 कम्पनीयां प्रतिभाग करेंगी । रोजगार के अवसर प्राप्त करने के इच्छुक पुरूष/महिला अभ्यर्थी जो कम से कम कक्षा-8, कक्षा-10, कक्षा-12, स्नातक, स्नातकोत्तर, बी0बी0ए0 एम0बी0ए0, आई0टी0आई0, पाॅलीटेक्निक डिप्लोमा इत्यादि पास हो तथा 18 से 35 वर्ष के आयु के हो, दिनांक- 15.01.2021 को प्रातः 10.00 बजे से श्रीराम ग्रुप आफ काॅलेजेस, परिक्रमा मार्ग, मुजफ्फरनगर के परिसर में उपस्थित होकर साक्षात्कार में भाग ले सकते है। साक्षात्कार में भाग लेने हेतु जिला सेवायोजन कार्यालय मु0नगर में विभागीय पोर्टल sewayojan.up.nic.in   पर आनॅ लाईन अनिवार्य रूप से पजींकृत होना चाहिये।

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों/प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि वृृहद रोजगार मेले में युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार प्राप्त कराकर लाभान्वित किया जाये। इसी के साथ  उपस्थित सभी अधिकारियों एवं प्रतिनिधियों को धन्यवाद देते हुए सभा का समापन किया गया।

फिर अटकी बात, कानून वापसी से पहले घर वापसी नहीं

 नई दिल्ली। कृषि कानूनों को लेकर शुक्रवार को चली आठवें दौर की बातचीत भी बेनतीजा ही रही। अब अगली बैठक 15 जनवरी को होने की संभावना है। किसान नेताओं ने शुक्रवार को सरकार से फिर कहा कि उनकी ''घर वापसी'' तभी होगी जब वह इन कानूनों को वापस लेगी। सरकार ने कानूनों को पूरी तरह से निरस्त करने की मांग खारिज करते हुए इसके विवादास्पद बिंदुओं तक चर्चा सीमित रखने पर जोर दिया।

सूत्रों ने बताया कि बैठक में बातचीत अधिक नहीं हो सकी और अगली तारीख उच्चतम न्यायालय में इस मामले में 11 जनवरी को होने वाली सुनवाई को ध्यान में रखते हुए तय की गई है। सरकारी सूत्रों ने कहा कि उच्चतम न्यायालय किसान आंदोलन से जुड़े अन्य मुद्दों के अलावा तीनों कानूनों की वैधता पर भी विचार कर सकता है।राकेश टिकैत ने कहा कि तारीख पर तारीख चल रही है। बैठक में सभी किसान नेताओं ने एक आवाज में बिल रद्द करने की मांग की थी। हम चाहते हैं बिल वापस हो, सरकार चाहती है संशोधन हो। सरकार ने हमारी बात नहीं मानी तो हमने भी सरकार की बात नहीं मानी। राकेश टिकैत ने कहा कि कानून निरस्त होने से पहले किसान भरोसा नहीं करेंगे। हम फिर से 15 तारीख को आएंगे। हम कहीं नहीं जा रहे हैं। सरकार संशोधनों के बारे में बात करना चाहती थी। हम क्लॉज वार चर्चा नहीं करना चाहते हैं। हम केवल नए कृषि कानूनों को निरस्त करना चाहते हैं।

सरकार और प्रदर्शनकारी किसानों के 41 सदस्यीय प्रतिनिधियों के साथ आठवें दौर की बातचीत में सत्ता पक्ष की ओर से दावा किया गया कि विभिन्न राज्यों के किसानों के एक बड़े समूह ने इन कानूनों का स्वागत किया है। सरकार ने किसान नेताओं से कहा कि उन्हें पूरे देश का हित समझना चाहिए। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, रेलवे, वाणिज्य एवं खाद्य मंत्री पीयूष गोयल और वाणिज्य राज्य मंत्री एवं पंजाब से सांसद सोम प्रकाश करीब 40 किसान संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ विज्ञान भवन में वार्ता चली।झ


कंपनी बाग और स्टेडियम की दशा सुधारने के लिए मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने दिए निर्देश


 मुजफ्फरनगर। राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने शहर के कम्पनी गार्डन व स्पोर्ट्स स्टेडियम में सफाई, शौचालय, प्रबंधन, खिलाडियों को हो रही असुविधाओं, व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर उन्हें ठीक व व्यवस्थित कराने के लिए जिलाधिकारी को निर्देशित किया है।

शहर विधानसभा सीट से विधायक एवं प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह के साथ मेरठ रोड स्थित कम्पनी बाग का निरीक्षण किया। कम्पनी बाग में जहाँ-तहाँ लगे गंदगी के अंबार को देख मंत्री ने कडी नाराजगी व्यक्त करते हुए वहाँ साफ-सफाई विशेष रूप से शौचालयों की सफाई व्यवस्था सुदृढ कराये जाने हेतु सिटी मजिस्ट्रेट को निर्देश दिये। वहाँ घूमने आये लोगों ने मंत्री कपिल देव को बताया कि यहाँ की प्रबंधन व्यवस्था ठीक नहीं है।

इसके बाद मंत्री कपिल देव ने चौ0 चरण सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम का भी निरीक्षण किया। जिला क्रीडा समिति के सदस्यों से संपर्क करने पर उन्होंने मंत्री को बताया कि जिला क्रीडा अधिकारी अधिकतर बाहर रहते हैं जिस कारण स्टेडियम की व्यवस्थाएँ, आवश्यकताएँ प्रभावित रहती हैं। कपिल देव ने संबंधित अधिकारियों को इस समस्या के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये और वहाँ की सफाई व्यवस्था को भी ठीक कराने को कहा।

मंत्री कपिल देव ने जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. को पत्र लिखकर इन विषयों पर गंभीरता से विचार करते हुए सभी व्यवस्थाएँ सुधारने के निर्देश दिये।

निरीक्षण के दौरान सभासद नरेश मित्तल, नवनीत कुच्छल, संजय गोयल चावला, अमित, जितेंद्र कुश्ती कोच, स्टेडियम के खिलाड़ी आदि उपस्थित रहे।

कोरोना के 18 मामले, एक व्यक्ति की मौत

 


मुजफ्फरनगर। जिले में आज कोरोना के 18 नए मामले सामने आए हैं। इनमें सात शहरी क्षेत्र से हैं इसके अलावा आज एक और व्यक्ति की कोरोनावायरस मृत्यु हो गई। राधा स्वामी सत्संग कालोनी निवासी 72 वर्षीय सरत चंद्र की कोरोना से मौत हो गई। जनपद में कोरोना के 275 एक्टिव केस चल रहे है। अब तक जनपद में कोरोना के 8250 मामले सामने आ चुके है, जिनमें से 7870 संक्रमितों को ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। शुक्रवार को मोहल्ला कुंदनपुरा में 1, पटेलनगर में 1, नई मंडी में 1, केवी कैम्पस में 1, गोविन्द बिहार में 1, जवाहर कालोनी में 2, सुरेन्द्र नगर में 1, महालक्ष्मी एन्क्लेव में 1, बुढाना में 2, धनसैनी में 1, भोपा में 2, मोरना में 1, बेलडा में 1, शुगर मिल खतौली में 1 व घासीपुरा में 1 केस पॉजीटिव मिला है।

पंचायत चुनाव के लिए रालोद ने गठित की समिति


मुजफ्फरनगर । राष्ट्रीय लोक दल कार्यालय पर पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार आज जिला पंचायत चुनाव संबंधित रणनीति बनाने हेतु एवं देश में चल रहे किसान आंदोलन के परिपेक्ष में पार्टी की जनपद की संगठन की रणनीति बनाने हेतु आवश्यक बैठक हुई। 

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष अजीत राठी ने कहा कि पार्टी नेतृत्व के आदेश पर जनपद में आगामी पंचायत चुनाव हेतु निर्णायक समिति का गठन किया गया है जिसके 6 सदस्य होंगे जो पंचायत चुनाव संबंधित सभी निर्णय लेने हेतु स्वतंत्र होंगे। 

समिति में रालोद के राष्ट्रीय सचिव राजपाल बालियान पूर्व विधायक, मुस्ताक चौधरी पूर्व विधायक, योगराज सिंह पूर्व मंत्री, वरिष्ठ रालोद नेता रागिम नसीम बघरा वाले, कृष्णपाल राठी चेयरमैन, पूर्व जिला पंचायत चेयरमैन श्रीमती रमा नागर होंगे। जो भी लोग राष्ट्रीय लोक दल से जिला पंचायत चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं,वे इन समिति के सदस्यों के सामने अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। समिति बैठक कर प्रत्येक जिला पंचायत वार्ड वाइज लोगों के मत के आधार पर पार्टी समर्थित प्रत्याशी घोषित करने संबंधित निर्णय लेगी। 

इस अवसर पर उपस्थित पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने देश में चल रहे किसान आंदोलन संबंधित मुद्दे पर जनपद रालोद की भागीदारी बढ़ाने का निर्णय लिया। जिसमें सर्वसम्मति से तीन प्रस्ताव पारित किए गए। जनपद में सभी किसान अपने ट्रैक्टर और वाहनों पर विरोध स्वरूप काला झंडा लगाएंगे। रालोद के सभी कार्यकर्ता और नेता क्षेत्र में गांव गॉव घूम घूम कर  काले कृषि कानूनों के नुकसान समझाकर किसान आंदोलन में सम्मिलित होने के लिए लोगों को प्रेरित करने हेतु जन जागरण करेंगे। आगामी 11 जनवरी दिन सोमवार को पार्टी कार्यालय पर रालोद से संबंधित सभी नेता एवं कार्यकर्ता आंदोलन में भागीदारी एवं राशन आपूर्ति संबंधित निर्णय के लिए पार्टी कार्यालय मुजफ्फरनगर पर महत्वपूर्ण पंचायत करेंगे। अगर केंद्र सरकार 11 तारीख तक किसानों के पक्ष में निर्णय नही लेती तो रालोद मुजफ्फरनगर संगठन आंदोलन में शामिल होने हेतु रणनीति का खुलासा करेगा!

इस अवसर पर पूर्व मंत्री धर्मवीर बालियान, पूर्व विधायक मुश्ताक चौधरी, बृजबीर सिंह, संजय राठी,यबल सिंह पिन्ना, गज्जू पठान, विकास बालियान, पंकज राठी,रनितिन दुलहरा, राकेश वशिष्ठ, सकूल सहरावत,यकुलदीप पहलवान, आकाश राठी,नोमान बसी, अभिषेक पंडित, आशीष कुमार, राजकिशोर शर्मा, साहिल, संजय शर्मा, शुभम राठी आदि मौजूद रहे।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...