शनिवार, 9 जनवरी 2021

मजदूरी मांगने पर सलमान उर्फ पंडित की हत्या करने वाले दो हत्यारोपी गिरफ्तार



बुढ़ाना। बुढ़ाना पुलिस ने गांव मंदवाडा में बीती मंगलवार की देर रात हुई सलमान उर्फ पंडित की हत्या में नामजद हुए दो हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है।

बुढ़ाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मगनवीर सिंह गिल द्वारा गठित की गई टीम ने चंद घंटों में ही वांछित बदमाशों की तलाश में क्षेत्र में अभियान चलाते हुए दो बदमाशों को बायवाला चैराहे से उस समय मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान पकड़ा जिस समय दोनों कहीं और भागने की तैयारी में बस की इंतजार कर रहे थे। पुलिस की इस टीम का नेतृत्व एसएसआई मदन सिंह बिष्ट ने किया। जिसमें उप निरीक्षक नरेश भाटी, हैड कांस्टेबल संदीप कुमार, कांस्टेबल रोहित और महिला कांस्टेबल नीशू थे। इस टीम ने जिन बदमाशों को पकड़ा उन्होंने अपने नाम सुएब पुत्र शानू और फिरोज पुत्र मेहरदीन उर्फ मेहरु निवासीगण ग्राम मंदवाडा कोतवाली बुढाना जनपद मुजफ्फरनगर बताए हैं। पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि दोनों ने बीती मंगलवार की देर रात गांव मंदवाडा में सलमान उर्फ पंडित की पेट में कैंची घोंपकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर मृतक सलमान उर्फ पंडित की हत्या में प्रयुक्त कैंची भी बरामद की। पुलिस ने दोनों को जेल भेजकर तीसरे हत्यारे की भी तलाश शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के समीपवर्ती गांव मंदवाडा निवासी सईद उस्मानी के लगभग 26 वर्षीय पुत्र सलमान उर्फ पंडित उस्मानी की गांव के ही सुऐब व अन्य युवकों ने मजदूरी के रुपये मांगने पर कैंची घोंपकर हत्या कर दी थी।

पुजारी से शादी पर मिलेंगे तीन लाख

 बेंगलुरु। कर्नाटक राज्य ब्राह्मण विकास बोर्ड की तरफ से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग  की दुल्हनों के लिए दो नई योजनाएं-' अरुंधति' और 'मैत्रेयी' पेश की गई हैं। आपको बता दें कि पिछले साल बीएस येदियुरप्पा की सरकार ने इस बोर्ड का गठन किया था। बोर्ड के अनुसार, पहली योजना- अरुंधति, जिसके तहत ब्राह्मण दुल्हनों को 25,000 रुपये प्रदान करेगी। दूसरी योजना- मैत्रेयी, जिसके तहत राज्य में पुजारी से शादी करने वाली ब्राह्मण महिलाओं को तीन लाख रुपये देगी।

बोर्ड के अध्यक्ष और भाजपा नेता एचएस सचिदानंद मूर्ति ने कहा कि हमने योजनाओं को लॉन्च करने की स्वीकृति प्राप्त की है। अरुंधति और मैत्रेयी के लिए अलग-अलग फंड सेट किए गए हैं। हम इन फंडों का लाभ उठाने के लिए प्रक्रियाओं को आगे बढ़ाने की प्रक्रिया में हैं। यह समुदाय के कमजोर वर्गों की सहायता करने के हमारे प्रयासों का हिस्सा है।


अस्पताल के बच्चा वार्ड में आग से दस नवजात शिशुओं की मौत


 मुंबई। भंडारा में जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में आग लगने से 10 बच्चों की मौत हो गई है। इन बच्चों की उम्र एक दिन से लेकर 3 महीने तक बताई जा रही है। खबर के मुताबिक, यह आग बीमार नवजातों के लिए बने आईसीयू यानी में लगी। आग रात 2 बजे लगी। अभी तक की जानकारी के मुताबिक, आग से 7 बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया है। आग की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में शॉट सर्किट को आग का कारण बताया जा रहा है। जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर प्रमोद खंडाते के मुताबिक, अस्पताल के सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट  में रात 2 बजे यह आग लगी। आग में 10 बच्चों ने झुलस कर दम तोड़ दिया और 7 बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया है। 

प्रमोद खंडाते के मुताबिक, वहां मौजूद नर्स को धुआं दिखा। जब नर्स ने वॉर्ड का दरवाजा खोला तो चारों तरफ धुआं फैला हुआ था। नर्स ने तुरंत अस्पताल के अधिकारियों को सूचित किया और फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच बचाव कार्य किया लेकिन तब तक 10 बच्चों की जान दम घुटने से जा चुकी थी।

आज का पंचांग और राशिफल 9 जनवरी 2021


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 09 जनवरी 2021*

⛅ *दिन - शनिवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - शिशिर*

⛅ *मास - पौष (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - मार्गशीर्ष)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - एकादशी रात्रि 07:17 तक तत्पश्चात द्वादशी*

⛅ *नक्षत्र - विशाखा दोपहर 12:32 तक तत्पश्चात अनुराधा*

⛅ *योग - शूल शाम 03:02 तक तत्पश्चात गण्ड*

⛅ *राहुकाल - सुबह 10:02 से सुबह 11:24 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:19* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:12* 

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - सफला एकादशी*

 💥 *विशेष - हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है lराम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।।*

💥 *आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l*

💥 *एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।*

💥 *एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है | एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाएं अन्यथा पुत्र का नाश होता है।*

💥 *जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं।*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *सफला एकादशी* 🌷

➡ *08 जनवरी 2021 शुक्रवार को रात्रि 09:41 से 09 जनवरी, शनिवार को शाम 07:17 तक एकादशी है ।*

💥 *विशेष - 09 जनवरी, शनिवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखें ।*

🙏🏻 *सफला एकादशी ( व्रत से सभी कार्य सफल होते हैं | यह सुख, भोग और मोक्ष देनेवाली है | इस रात को जागरण करने  से हजारों वर्षों की तपस्या करने से भी अधिक फल मिलता है |)*


             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 🌷 *प्रदोष व्रत* 🌷

🙏🏻 *हिंदू पंचांग के अनुसार, प्रत्येक महिने की दोनों पक्षों की त्रयोदशी तिथि पर प्रदोष व्रत किया जाता है। ये व्रत भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए किया जाता है। इस बार 10 जनवरी, रविवार को प्रदोष व्रत है। इस दिन भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है। प्रदोष पर व्रत व पूजा कैसे करें और इस दिन क्या उपाय करने से आपका भाग्योदय हो सकता है, जानिए…*

 👉🏻 *ऐसे करें व्रत व पूजा*

🙏🏻 *- प्रदोष व्रत के दिन सुबह स्नान करने के बाद भगवान शंकर, पार्वती और नंदी को पंचामृत व गंगाजल से स्नान कराएं।*

🙏🏻 *- इसके बाद बेल पत्र, गंध, चावल, फूल, धूप, दीप, नैवेद्य (भोग), फल, पान, सुपारी, लौंग, इलायची भगवान को चढ़ाएं।*

🙏🏻 *- पूरे दिन निराहार (संभव न हो तो एक समय फलाहार) कर सकते हैं) रहें और शाम को दुबारा इसी तरह से शिव परिवार की पूजा करें।*

🙏🏻 *- भगवान शिवजी को घी और शक्कर मिले जौ के सत्तू का भोग लगाएं। आठ दीपक आठ दिशाओं में जलाएं।*

🙏🏻 *- भगवान शिवजी  की आरती करें। भगवान को प्रसाद चढ़ाएं और उसीसे अपना व्रत भी तोड़ें।उस दिन  ब्रह्मचर्य का पालन करें।*

 👉🏻 *ये उपाय करें*

*सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद तांबे के लोटे से सूर्यदेव को अर्ध्य देें। पानी में आकड़े के फूल जरूर मिलाएं। आंकड़े के फूल भगवान शिवजी  को विशेष प्रिय हैं । ये उपाय करने से सूर्यदेव सहित भगवान शिवजी  की कृपा भी बनी रहती है और भाग्योदय भी हो सकता है।*

पंचक

15 जनवरी सायं 5.04 बजे से 20 जनवरी दोपहर 12.37 बजे तक

12 फरवरी रात्रि 2.11 बजे से 16 फरवरी रात्रि 8.55 बजे तक

30 बुधवार मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत

जनवरी 2021: 

रविवार, 24 जनवरी 2021- पौष पुत्रदा एकादशी


रविवार, 07 फरवरी 2021- षटतिला एकादशी

प्रदोष व्रत


10 जनवरी: प्रदोष व्रत


26 जनवरी: भौम प्रदोष व्रत

पौष अमावस्या- बुधवार, 13 जनवरी 2021


दर्श अमावस्या, माघ अमावस्या- गुरुवार, 11 फरवरी 2021



मेष 

आज का दिन आपके लिए अनुकूलता लेकर आएगा। आपकी सेहत में गिरावट रहेगी लेकिन पैसों के मामलों में आज आप भाग्यशाली रहेंगे। इनकम बढ़ेगी और पैसा आने के योग बनेंगे। कहीं से अटका हुआ पैसा भी वापस मिल सकता है। नौकरी पेशा लोगों को काम में आनंद आएगा और कुछ नए काम आपको मिल सकते हैं। प्रेम जीवन में दिनमान कमजोर दिख रहा है, इसलिए सावधानी रखें। शादीशुदा लोग गृहस्थ जीवन में एक दूसरे के प्रति निकटता महसूस करेंगे

वृष 

आज के दिन आप खुश नजर आएंगे। आपकी खुशी आपके चेहरे पर नजर आएगी। पारिवारिक जीवन खुशनुमा रहेगा। शादीशुदा लोग अपने दांपत्य जीवन में आज काफी रोमांटिक महसूस करेंगे और अपने जीवन साथी के साथ घर के बाहर आउटिंग का प्लान करेंगे। प्रेम जीवन बिताने वाले लोगों को भी आज खुशी महसूस होगी क्योंकि आपका प्रिय आपके लिए कोई सरप्राइस लेकर आ सकता है। नौकरीपेशा लोग अच्छे काम के लिए जाने जाएंगे और आपकी तारीफ होगी। बिजनेस में आज अच्छा लाभ होने की संभावना है। आज आपका भाग्य मजबूत रहेगा। जो चाहेंगे, वह करने की इच्छा बलवती होगी।

मिथुन 

सितारे आपके लिए अच्छी स्थिति का निर्माण करेंगे, जिससे आपको सेहत में सुधार होता हुआ महसूस होगा और कुछ पुरानी समस्याओं से भी मुक्ति मिलेगी। आज आप मानसिक रूप से थोड़े भावुक रहेंगे। कुछ पुरानी अच्छी यादों को संजोने का काम करेंगे। शादीशुदा जीवन में आज जीवन साथी प्यार भरी बातों से आपको खुश रखने की कोशिश करेगा और ससुराल के लोगों से भी बातचीत होगी। प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने प्रिय के साथ घूमने फिरने में व्यस्त रहेंगे। नौकरीपेशा लोग आज काम में उतार-चढ़ाव के चलते थोड़े चिंतित रहेंगे लेकिन बिजनेस में इनकम बढ़ने की संभावना रहेगी।

कर्क 

आज का दिन आपको खुशी देने वाला रहेगा। आप अपने प्रेम जीवन के लिए खूब समय निकालेंगे और अपने प्रिय के साथ वक्त बिताते हुए नजर आएंगे। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन भी खुशनुमा रहेगा और जीवन साथी से बात करके उनके मन की जानने की कोशिश करेंगे। किसी खास मुद्दे पर उनका विचार जानने के लिए प्रयासरत रहेंगे। घर में पूजा पाठ और धार्मिक माहौल रहेगा। संतान के लिए आज का दिन अनुकूल है। काम के सिलसिले में नौकरी पर किसी नए काम को मिलने से उत्साहित होंगे। आपकी सेहत भी बढ़िया रहेगी। जेब में पैसा आएगा। आज अच्छे भोजन का आनंद लेंगे।

सिंह 

आज का दिन मान आपके लिए कुछ नई खुशियां लेकर आएगा। आप अपने परिवार वालों के साथ ज्यादा समय बिताएंगे और ऑफिस का काम समय से निपट आकर घर वालों के साथ बाहर खाना खाने की स्थिति बनेगी। हालांकि जल्दबाजी में भी आप कोई गलत काम नहीं करेंगे और अपने काम पर पूरा ध्यान देंगे। पारिवारिक सुख शांति आपको खुशी देगी। दांपत्य जीवन में कोई कही हुई बात जीवनसाथी को गुस्सा दिला सकती है। प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने प्रिय से स्पष्ट बात करेंगे और अपने रिश्ते के भविष्य पर खुलकर चर्चा करेंगे।

कन्या 

ग्रहों की चाल आपके पक्ष में होने से सेहत बढ़िया रहेगी। भाग्य भी आपका बुलंद होगा, जिसकी वजह से आज कम मेहनत और ज्यादा लाभ के योग बनेंगे। महत्वपूर्ण कार्य भी पूरे हो जाएंगे। धार्मिक यात्रा पर जाने की तैयारी करेंगे। शादीशुदा लोग दांपत्य जीवन को लेकर कुछ नयापन महसूस करेंगे और जीवन साथी से भविष्य की योजनाओं पर चर्चा करेंगे। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज अपने प्रिय के साथ शॉपिंग करने जा सकते हैं। रिश्ते में प्रेम बढ़ेगा। नौकरीपेशा लोग भाग दौड़ में समय बिताएंगे। बिजनेस कर रहे लोगों को आज थोड़ी राहत महसूस होगी।

तुला 

आज सितारों की चाल आपके लिए सेहत पर ध्यान देने को मजबूर करेगी। बेवजह के भोजन से और उल्टा सीधा भोजन करने से समस्याएं हो सकती हैं। अपने स्वाद से ज्यादा सेहत पर ध्यान देना जरूरी होगा। पारिवारिक माहौल अच्छा रहेगा। घरवाले आपको समझाएंगे। काम के सिलसिले में आप तेज गति से काम करने की कोशिश करेंगे। प्रेम जीवन खुशियों से भरा रहेगा और अपने प्रिय का साथ मिलेगा जबकि शादीशुदा लोग दांपत्य जीवन में जीवनसाथी की नाराजगी झेल सकते हैं। बिजनेस अच्छा लाभ देख सकता है।

वृश्चिक 

ग्रहों का गोचर आज आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आप अपने चारों ओर देखेंगे तो आज कुछ अच्छे काम होते नजर आएंगे। घर के लोगों का मूड भी अच्छा रहेगा, जो आपको खुशी पहुँचाएगा। शादीशुदा लोग अपने दांपत्य जीवन में प्रेम और रोमांस का आनंद लेंगे और जीवन साथी के करियर को आगे बढ़ाने की दिशा में कुछ बातचीत करेंगे जबकि प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज अपने प्रिय की किसी खास बात पर बेहद खुश होंगे और उनकी मदद भी करेंगे। किसी जमीन जायदाद से जुड़े मामले पर चर्चा हो सकती है। आपकी पुरानी मेहनत आपको आज काम में सफलता देगी।

धनु

ग्रहों का इशारा है कि आज आज आप के खर्चे बहुत ज्यादा होंगे, जिसकी वजह से आपको थोड़ी परेशानी उठानी पड़ सकती है। हो सकता है कि क्रेडिट कार्ड का भी इस्तेमाल करना पड़े। कुछ खर्चे बेवजह के भी होंगे, जो बाद में आपको तनाव दे सकते हैं। इनकम के नजरिए से दिन सामान्य ही रहेगा। हां संतान से कुछ अच्छा सुनने को मिल सकता है और दांपत्य जीवन भी आज प्यार भरा रहेगा। जीवनसाथी कोई नई डिश खाने में बना सकता है। सेहत बढ़िया रहेगी और प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज कुछ परेशानियां महसूस करेंगे और प्रिय से मिलने में भी असुविधा होगी।

मकर 

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा। धन की आवक होगी, जो आपकी खुशी का कारण बनेगी। लव लाइफ को भी इंजॉय करेंगे और अपने प्रिय से लंबे समय तक बातचीत करेंगे। कुछ नई प्लानिंग भी होगी और किसी वैकेशन पर घूमने जाने के योग बनेंगे। घर का माहौल सकारात्मक रहेगा। आपको अपने अपनों का साथ मिलेगा। काम के सिलसिले में सफलता मिलने के अच्छे योग हैं। शादीशुदा लोग दांपत्य जीवन में संतुष्ट नजर आएंगे और सेहत भी बढ़िया रहेगी। काम पर ध्यान देने से अच्छे नतीजे मिलेंगे।

कुंभ 

ग्रहों का संकेत है कि आज आप भाग्यशाली रहेंगे क्योंकि आज आपके बहुत सारे काम में पड़ जाएंगे। अटके हुए काम भी बन जाएंगे और अटका हुआ पैसा भी वापस मिल सकता है, इसलिए काम के लिए आज का दिन बढ़िया है। परिवार को भी समय देने में कामयाब रहेंगे और परिवार वालों से प्रेम बढ़ेगा। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन में कुछ परेशानियां महसूस करेंगे और इसके लिए किसी दोस्त से बात कर सकते हैं। खुद के क्रोध पर नियंत्रण रखना जरूरी होगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को थोड़ी सावधानी बरतनी होगी। आपकी कोई बात और आपका कोई कार्य आपके प्रिय को नाराज कर सकता है। सेहत में गिरावट आ सकती है। 

मीन 

आज का दिनमान आपके लिए बढ़िया रहेगा। अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से बातचीत में समय लगाएंगे। जीवन में नयापन महसूस होगा। एनर्जी भरपूर रहेगी लेकिन खर्चे भी बढ़ेंगे, जो आपको परेशान करेंगे। काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे मिलने से और बाॅस से तारीफ सुनने से आप खुश नजर आएंगे। परिवार का मान-सम्मान बढ़ेगा। दांपत्य जीवन में प्रेम रहेगा और प्रेम जीवन बिता रहे लोग कुछ दिक्कतों के साथ रिश्ते में आगे बढ़ेंगे


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आपके जन्मदिन की संख्या भी नौ है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में  रहता है। मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है।



अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है। आप सही मायनो में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनंद आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है। 




 

शुभ दिनांक : 9, 18, 27   

 

शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72     


 

शुभ वर्ष : 2025, 2036, 2045

 

ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।   

 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी। अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा।

शुक्रवार, 8 जनवरी 2021

मां और दो बेटों की हादसे में दर्दनाक मौत


सहारनपुर। बेहट के पास अनियंत्रित स्कॉर्पियो कार से बाइक सवार युवक, उसकी मां और छोटे भाई की कुचलकर मौत हो गई। हादसे के बाद आस-पास के गांव के लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीण शव को अपने साथ गांव में ले गये। गांव में भी बड़ी संख्या में फोर्स तैनात कर दी गई। पुलिस व प्रशासनिक अफसर भी मौके पर लोगों को समझाया।

बेहट थानोक्षेत्र के गांव बाबेल बुजुर्ग के पास व क्षेत्र के गांव माजरा भोजेवाला निवासी मुंतजीर का 18 वर्षीय बेटा साहिब अपनी मां इमराना (40) व 8 वर्षीय छोटे भाई सैफ को साथ लेकर पास के ही गांव नगला खुर्द में अपने मामा के यहां जा रहा था। जैसे ही वह लोग बाबेल बुजुर्ग के निकट पहुंचे तो सामने से आ रही एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो कार ने उनकी बाइक को रौंद दिया। हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार करीब 100 मीटर की दूरी तक कार के साथ खींचे चले गए। कार का पहिया निकल कर सड़क किनारे खाई में पलट गई। हादसे में बाइक सवार मां और उसके दोनों बेटों की मौत हो गई।

सुबोध शर्मा बने कांग्रेस के नये जिला अध्यक्ष



 मुजफ्फरनगर । ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ नेता पंडित सुबोध शर्मा को  कांग्रेस का नया जिलाध्यक्ष बनाया गया है। उनके कांग्रेस जिला अध्यक्ष मनोनीत होने पर शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएँ व पार्टी हाईकमान का हार्दिक आभार व्यक्त किया है। 

यूपी के सुरा प्रेमियों के लिए खुशखबरी


 लखनऊ । सुरा प्रेमियों के लिए खुशखबरी है। उत्तरप्रदेश में शराब महंगी नहीं होगी। 

उत्‍तर प्रदेश सरकार ने अगले वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए आबकारी नीति शुक्रवार को मंजूर कर दी। शुक्रवार को कैबिनेट बाई सर्कुलेशन के जरिये इस नयी आबकारी नीति को मंजूरी दी गई। पिछले वर्षों की ही तरह अगले वित्तीय वर्ष में लिए भी शराब व बीयर की दुकानों के लाइसेंस का नवीनीकरण किया जाएगा। नवीनीकरण की प्रक्रिया में भी कोरोना की वजह से आई दिक्कतों को देखते हुए मौजूदा लाइसेंसी विक्रेताओं के लिए पूर्व में तय मानक भी शिथिल किये गये हैं। नवीनीकरण के बाद जो दुकानें बच जाएंगी उनके लिए लाटरी ड्रा करवाया जाएगा।

कोरोना संकट की वजह से उपजी वित्तीय विषमताओं को देखते हुए शराब व बीयर के लाइसेंसी विक्रेताओं और पीने के शौकीनों पर ज्यादा वित्तीय बोझ न पड़े इसके लिए लाइसेंस शुल्क व आबकारी शुल्क में बहुत ज्यादा बढ़ोत्तरी नहीं की गई है। चालू वित्तीय वर्ष में आबकारी मद से 37,500 करोड़ रुपये की राजस्व वसूली का लक्ष्य तय किया गया था। मगर कोरोना की वजह से इस वित्तीय वर्ष में लगभग 30 हजार करोड़ रुपये का राजस्व बमुश्किल मिलने का आंकलन किया गया है।

पीने के शौकीन लोगों को बगैर मिलावट वाली गुणवत्तापरक और सही दाम पर शराब व बीयर उपलब्ध हो सके इसके लिए अगले वित्तीय वर्ष से दुकानों पर पीओएस मशीनें लगाई जाएंगी। इन मशीनों से शराब व बीयर की बोतलों व केन आदि पर अंकित बार कोड को स्कैन कर यह पता लगाया जा सकेगा कि उक्त शराब व बीयर किस फैक्ट्री की बनी है, बोतल में कब भरी गई और इसका एमआरपी क्या है।

प्रदेश के गन्ना मंत्री सुरेश राणा के पिता जी का देहांत, छाया शौक


शामली । उत्तर प्रदेश के गन्ना गन्ना मंत्री सुरेश राणा के पिता का आज देर शाम निधन हो गया। जिसके बाद राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर दौड़ गई। 

मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री सुरेश राणा के पिता जी रणवीर सिंह का 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया। जैसे ही यह खबर क्षेत्र सहित राजनीतिक गलियारों में आग की तरह फैल गई। जिसके बाद शोक छा गया ।सीएम योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा के पिता के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया - 

उत्तर प्रदेश सरकार में मेरे सहयोगी व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा के पूज्य पिता रणवीर सिंह जी का निधन अत्यंत दुःखद है। 

प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।


ॐ शांति!

प्रदेश के गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि उनके पिता ने ही उन्हें हमेशा साहस और संबल प्रदान कर आगे बढ़ने का रास्ता दिखाया। पिताजी के निधन से वह अत्यंत दुखी हैं। उन्होंने बताया कि उनके पिता जी का अंतिम संस्कार कल थाना भवन में 11:00 बजे होगा साथ ही जनता से अपील की के कोरोनावायरस की स्थिति को देखते हुए सभी अपने घर प्रतिष्ठान, कार्यालय से ही श्रद्धांजलि कर उनके इस दुःख की घड़ी में शरीक हों

राजनीतिक, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने कैबिनेट मंत्री के पिताश्री के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए संवेदना प्रकट की और परम पिता परमेश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान देने की प्रार्थना की। अंतिम संस्कार 9 जनवरी को थानाभवन सरकारी अस्पताल के सामने स्थित श्मशान घाट में किया जायेगा। टीआर न्यूज उनके निधन पर शोक व्यक्त करता है और प्रभु से उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करता है। 

दोस्तो को वीडियो कालिंग कर दिखाया प्रेमिका से रेप का नजारा


आजमगढ़ । जिले में एक प्रेमी ने अपनी ही प्रेमिका के साथ ना केवल दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है, बल्कि वीडियो कालिंग कर अपने दोस्तों को दिखाया। बताया गया है कि बरदह थाना क्षेत्र की एक युवती को प्रेमी ने पहले फोन कर कपड़े दिलाने के बहाने बुलाया। फिर उसे जौनपुर जिले के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र में ले जाकर साथियों संग गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। इतना ही नहीं गैंगरेप की घटना वीडियो कॉलिंग के जरिए अपने दोस्तों को दिखाता रहा फिर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया। रेप का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। इस मामले में पुलिस प्रेमिका की तहरीर पर कार्रवाई करने की बात कह रही है। वहीं शुक्रवार को महिला संगठनों ने थाने में पहुंचकर  आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। दरअसल, बरदह थाना क्षेत्र की एक युवती का एक युवक से प्रेम चल रहा था। युवती को नए साल के पहले दिन प्रेमी ने बरदह बाजार में कपड़े दिलाने के बहाने बुलाया। इसके बाद प्रेमिका घर से बाजार जाने के लिए निकली। पीड़िता की मानें तो बाजार पहुंचने से पहले ही प्रेमी ने अपने साथियों संग उसको अगवा कर लिया और जौनपुर जिले के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में लेकर पहुंचा। यहां उसने युवती से मारपीट की और साथियों संग गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। इतना ही नहीं प्रेमी और उसके साथियों ने गैंगरेप का वीडियो भी बनाया।  किसी तहर से युवती प्रेमी और उसके हाथियों के चंगुल से छुटने के बाद घर पहुंची और आपबीती परिजनों को सुनाई। इसी बीच प्रेमी और उसके साथियों ने युवती के गैंगरेप का वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

पंद्रह जनवरी को लगेगा बड़ा रोजगार मेला

 


मुजफ्फरनगर। मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव की अध्यक्षता में जनपद मुजफ्फरनगर में 15 जनवरी, 2021 को मेला का आयोजन के सम्बन्ध में फेडरेशन आफ मुजफ्फरनगर कामर्स इण्डस्ट्री के अध्यक्ष अंकुर गर्ग जी, फेडरेशन के उपाध्यक्ष अंकित संघल एवं आई0आई0ए0 के प्रतिनिधि विवेक कुमार एवं जनपद के अधिकारी जयसिंह यादव,परियोजना निदेषक/जिला समन्वयक, शिवललित, सहायक निदेशक सेवायोजन एवं डा0बी0एल0 सहायक आयुक्त उद्योग के साथ बैठक आहुत की गयी, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देषित किया गया कि रोजगार मेले में जनपद की प्रतिष्ठित इकाईयों को प्रतिभाग किया जाना है एवं उत्पादको की प्रदर्ष्श्शनी  स्टाॅल लगाकर उनके माध्यम से रोजगार के अधिक-से अधिक अवसर प्राप्त हो सके। प्रतिष्ठित इकाईयों को सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकृृत कराया जाये जिससे कि इच्छुक प्रशिक्षार्थियों को इकाईयो के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। रोजगार मेले का आयोजन श्रीराम ग्रुप आॅफ कालेज, सरकुलर रोड मुजफ्फरनगर मे किया जाना है रोजगार मेले में उ0प्र0 कौषल विकास मिषन द्वारा एकीकृृत एवं मानकीकृृत व्यवस्था के अन्तर्गत आबद्ध प्रषिक्षण प्रदाताओं के माध्यम से 14 से 35 वर्ग के युवाओं हेतु रोजगारपरक प्रशिक्षण संचालित किया जा रहा है। प्रषिक्षण प्रदाताओं द्वारा मूल्यांकन के पष्चात प्रशिक्षित युवाओं को सेवायोजित कराया जाता है। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों की लगभग 20 से 40 कम्पनीयां प्रतिभाग करेंगी । रोजगार के अवसर प्राप्त करने के इच्छुक पुरूष/महिला अभ्यर्थी जो कम से कम कक्षा-8, कक्षा-10, कक्षा-12, स्नातक, स्नातकोत्तर, बी0बी0ए0 एम0बी0ए0, आई0टी0आई0, पाॅलीटेक्निक डिप्लोमा इत्यादि पास हो तथा 18 से 35 वर्ष के आयु के हो, दिनांक- 15.01.2021 को प्रातः 10.00 बजे से श्रीराम ग्रुप आफ काॅलेजेस, परिक्रमा मार्ग, मुजफ्फरनगर के परिसर में उपस्थित होकर साक्षात्कार में भाग ले सकते है। साक्षात्कार में भाग लेने हेतु जिला सेवायोजन कार्यालय मु0नगर में विभागीय पोर्टल sewayojan.up.nic.in   पर आनॅ लाईन अनिवार्य रूप से पजींकृत होना चाहिये।

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों/प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि वृृहद रोजगार मेले में युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार प्राप्त कराकर लाभान्वित किया जाये। इसी के साथ  उपस्थित सभी अधिकारियों एवं प्रतिनिधियों को धन्यवाद देते हुए सभा का समापन किया गया।

फिर अटकी बात, कानून वापसी से पहले घर वापसी नहीं

 नई दिल्ली। कृषि कानूनों को लेकर शुक्रवार को चली आठवें दौर की बातचीत भी बेनतीजा ही रही। अब अगली बैठक 15 जनवरी को होने की संभावना है। किसान नेताओं ने शुक्रवार को सरकार से फिर कहा कि उनकी ''घर वापसी'' तभी होगी जब वह इन कानूनों को वापस लेगी। सरकार ने कानूनों को पूरी तरह से निरस्त करने की मांग खारिज करते हुए इसके विवादास्पद बिंदुओं तक चर्चा सीमित रखने पर जोर दिया।

सूत्रों ने बताया कि बैठक में बातचीत अधिक नहीं हो सकी और अगली तारीख उच्चतम न्यायालय में इस मामले में 11 जनवरी को होने वाली सुनवाई को ध्यान में रखते हुए तय की गई है। सरकारी सूत्रों ने कहा कि उच्चतम न्यायालय किसान आंदोलन से जुड़े अन्य मुद्दों के अलावा तीनों कानूनों की वैधता पर भी विचार कर सकता है।राकेश टिकैत ने कहा कि तारीख पर तारीख चल रही है। बैठक में सभी किसान नेताओं ने एक आवाज में बिल रद्द करने की मांग की थी। हम चाहते हैं बिल वापस हो, सरकार चाहती है संशोधन हो। सरकार ने हमारी बात नहीं मानी तो हमने भी सरकार की बात नहीं मानी। राकेश टिकैत ने कहा कि कानून निरस्त होने से पहले किसान भरोसा नहीं करेंगे। हम फिर से 15 तारीख को आएंगे। हम कहीं नहीं जा रहे हैं। सरकार संशोधनों के बारे में बात करना चाहती थी। हम क्लॉज वार चर्चा नहीं करना चाहते हैं। हम केवल नए कृषि कानूनों को निरस्त करना चाहते हैं।

सरकार और प्रदर्शनकारी किसानों के 41 सदस्यीय प्रतिनिधियों के साथ आठवें दौर की बातचीत में सत्ता पक्ष की ओर से दावा किया गया कि विभिन्न राज्यों के किसानों के एक बड़े समूह ने इन कानूनों का स्वागत किया है। सरकार ने किसान नेताओं से कहा कि उन्हें पूरे देश का हित समझना चाहिए। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, रेलवे, वाणिज्य एवं खाद्य मंत्री पीयूष गोयल और वाणिज्य राज्य मंत्री एवं पंजाब से सांसद सोम प्रकाश करीब 40 किसान संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ विज्ञान भवन में वार्ता चली।झ


कंपनी बाग और स्टेडियम की दशा सुधारने के लिए मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने दिए निर्देश


 मुजफ्फरनगर। राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने शहर के कम्पनी गार्डन व स्पोर्ट्स स्टेडियम में सफाई, शौचालय, प्रबंधन, खिलाडियों को हो रही असुविधाओं, व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर उन्हें ठीक व व्यवस्थित कराने के लिए जिलाधिकारी को निर्देशित किया है।

शहर विधानसभा सीट से विधायक एवं प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह के साथ मेरठ रोड स्थित कम्पनी बाग का निरीक्षण किया। कम्पनी बाग में जहाँ-तहाँ लगे गंदगी के अंबार को देख मंत्री ने कडी नाराजगी व्यक्त करते हुए वहाँ साफ-सफाई विशेष रूप से शौचालयों की सफाई व्यवस्था सुदृढ कराये जाने हेतु सिटी मजिस्ट्रेट को निर्देश दिये। वहाँ घूमने आये लोगों ने मंत्री कपिल देव को बताया कि यहाँ की प्रबंधन व्यवस्था ठीक नहीं है।

इसके बाद मंत्री कपिल देव ने चौ0 चरण सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम का भी निरीक्षण किया। जिला क्रीडा समिति के सदस्यों से संपर्क करने पर उन्होंने मंत्री को बताया कि जिला क्रीडा अधिकारी अधिकतर बाहर रहते हैं जिस कारण स्टेडियम की व्यवस्थाएँ, आवश्यकताएँ प्रभावित रहती हैं। कपिल देव ने संबंधित अधिकारियों को इस समस्या के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये और वहाँ की सफाई व्यवस्था को भी ठीक कराने को कहा।

मंत्री कपिल देव ने जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. को पत्र लिखकर इन विषयों पर गंभीरता से विचार करते हुए सभी व्यवस्थाएँ सुधारने के निर्देश दिये।

निरीक्षण के दौरान सभासद नरेश मित्तल, नवनीत कुच्छल, संजय गोयल चावला, अमित, जितेंद्र कुश्ती कोच, स्टेडियम के खिलाड़ी आदि उपस्थित रहे।

कोरोना के 18 मामले, एक व्यक्ति की मौत

 


मुजफ्फरनगर। जिले में आज कोरोना के 18 नए मामले सामने आए हैं। इनमें सात शहरी क्षेत्र से हैं इसके अलावा आज एक और व्यक्ति की कोरोनावायरस मृत्यु हो गई। राधा स्वामी सत्संग कालोनी निवासी 72 वर्षीय सरत चंद्र की कोरोना से मौत हो गई। जनपद में कोरोना के 275 एक्टिव केस चल रहे है। अब तक जनपद में कोरोना के 8250 मामले सामने आ चुके है, जिनमें से 7870 संक्रमितों को ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। शुक्रवार को मोहल्ला कुंदनपुरा में 1, पटेलनगर में 1, नई मंडी में 1, केवी कैम्पस में 1, गोविन्द बिहार में 1, जवाहर कालोनी में 2, सुरेन्द्र नगर में 1, महालक्ष्मी एन्क्लेव में 1, बुढाना में 2, धनसैनी में 1, भोपा में 2, मोरना में 1, बेलडा में 1, शुगर मिल खतौली में 1 व घासीपुरा में 1 केस पॉजीटिव मिला है।

पंचायत चुनाव के लिए रालोद ने गठित की समिति


मुजफ्फरनगर । राष्ट्रीय लोक दल कार्यालय पर पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार आज जिला पंचायत चुनाव संबंधित रणनीति बनाने हेतु एवं देश में चल रहे किसान आंदोलन के परिपेक्ष में पार्टी की जनपद की संगठन की रणनीति बनाने हेतु आवश्यक बैठक हुई। 

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष अजीत राठी ने कहा कि पार्टी नेतृत्व के आदेश पर जनपद में आगामी पंचायत चुनाव हेतु निर्णायक समिति का गठन किया गया है जिसके 6 सदस्य होंगे जो पंचायत चुनाव संबंधित सभी निर्णय लेने हेतु स्वतंत्र होंगे। 

समिति में रालोद के राष्ट्रीय सचिव राजपाल बालियान पूर्व विधायक, मुस्ताक चौधरी पूर्व विधायक, योगराज सिंह पूर्व मंत्री, वरिष्ठ रालोद नेता रागिम नसीम बघरा वाले, कृष्णपाल राठी चेयरमैन, पूर्व जिला पंचायत चेयरमैन श्रीमती रमा नागर होंगे। जो भी लोग राष्ट्रीय लोक दल से जिला पंचायत चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं,वे इन समिति के सदस्यों के सामने अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। समिति बैठक कर प्रत्येक जिला पंचायत वार्ड वाइज लोगों के मत के आधार पर पार्टी समर्थित प्रत्याशी घोषित करने संबंधित निर्णय लेगी। 

इस अवसर पर उपस्थित पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने देश में चल रहे किसान आंदोलन संबंधित मुद्दे पर जनपद रालोद की भागीदारी बढ़ाने का निर्णय लिया। जिसमें सर्वसम्मति से तीन प्रस्ताव पारित किए गए। जनपद में सभी किसान अपने ट्रैक्टर और वाहनों पर विरोध स्वरूप काला झंडा लगाएंगे। रालोद के सभी कार्यकर्ता और नेता क्षेत्र में गांव गॉव घूम घूम कर  काले कृषि कानूनों के नुकसान समझाकर किसान आंदोलन में सम्मिलित होने के लिए लोगों को प्रेरित करने हेतु जन जागरण करेंगे। आगामी 11 जनवरी दिन सोमवार को पार्टी कार्यालय पर रालोद से संबंधित सभी नेता एवं कार्यकर्ता आंदोलन में भागीदारी एवं राशन आपूर्ति संबंधित निर्णय के लिए पार्टी कार्यालय मुजफ्फरनगर पर महत्वपूर्ण पंचायत करेंगे। अगर केंद्र सरकार 11 तारीख तक किसानों के पक्ष में निर्णय नही लेती तो रालोद मुजफ्फरनगर संगठन आंदोलन में शामिल होने हेतु रणनीति का खुलासा करेगा!

इस अवसर पर पूर्व मंत्री धर्मवीर बालियान, पूर्व विधायक मुश्ताक चौधरी, बृजबीर सिंह, संजय राठी,यबल सिंह पिन्ना, गज्जू पठान, विकास बालियान, पंकज राठी,रनितिन दुलहरा, राकेश वशिष्ठ, सकूल सहरावत,यकुलदीप पहलवान, आकाश राठी,नोमान बसी, अभिषेक पंडित, आशीष कुमार, राजकिशोर शर्मा, साहिल, संजय शर्मा, शुभम राठी आदि मौजूद रहे।

राम मंदिर के लिए गांव-गांव होगा धन संग्रह

 मुजफ्फरनगर। श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए धन निधि संग्रह के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के  विशेष सदस्य दिनेश चंद्र ने यहां पहुंच कर बैठक की और  बताया कि मकर संक्रांति से एक माह के लिए गांव-गांव अभियान चला कर राम मंदिर के लिए गांव गांव धन एकत्र करने का अभियान चलाया जाएगा।

पटेलनगर स्थित विश्व हिंदू परिषद के विभाग अध्यक्ष ललित माहेश्वरी के आवास पर आज केंद्रीय प्रबंध समिति विश्व हिंदू परिषद, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के विशेष आमंत्रित सदस्य दिनेश चंद्र अयोध्या से विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों के साथ पहुंचे और विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित बैठक की। इसमें दिनेश चंद्र जी ने कहा कि  भगवान श्री राम का अयोध्या में  भव्य मंदिर निर्माण कार्य प्रारंभ होने जा रहे हैं  यह मंदिर  70 एकड़ से भी ज्यादा  जमीन पर बनेगा । लेकिन  मंदिर को बनाने के लिए  और भी जगह की जरूरत पड़ रही है,  जिसके लिए समिति  आसपास की जगह खरीद रही है  जिससे श्री राम जन्म भूमि मंदिर का भव्य निर्माण हो सके । इसी क्रम में  देशभर के अंदर  मकर संक्रांति के पावन पर्व पर  1 महीने के लिए धन संग्रह समिति द्वारा घर घर गांव गांव जाकर निधि इकट्ठा की जा रही है । इसमें हर वह व्यक्ति हर संप्रदाय का हर धर्म का छोटा बड़ा गरीब अमीर विपक्ष पक्ष राजनीतिक लोगो से सभी से धन इकट्ठा करके श्री रामचंद जी  के मंदिर के निर्माण में धन लगाया जाएगा जिससे कोई यह नहीं कह सके कि यह मंदिर किसी एक संगठन समुदाय या समिति का है। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण में हर किसी से सहयोग लिया जाएगा और भगवान श्री राम का भव्य मंदिर का निर्माण जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। इसी संदर्भ में आज मुजफ्फरनगर के विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से बैठक कर रणनीति बनाई गई है और दिशा निर्देश दिए गए है जिससे विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मकर संक्रांति से धन संग्रह करना शुरू कर दें। श्री राम जन्मभूमि मंदिर के को बनाने के लिए 500 वर्षों से लड़ाई लड़ी गई लाखों लोग इस आंदोलन में शहीद हुए तब जाकर आज यह दिन देखने को मिला है। हिंदू धर्म की आस्था के प्रतीक भगवान श्री रामचंद्र जी का मंदिर का निर्माण पूरा होने जा रहा है । हम लोग देश में जनपदों में गांव में घर घर जाकर बैठक कर करके सबको जोड़ रहे हैं और धन इकट्ठा कर रहे हैं। आज इस बैठक में दिनेश चंद्र (केंद्रीय प्रबंध समिति  विश्व हिंदू परिषद,श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्याय के विशेष आमंत्रित सदस्य) , मनोज वर्मा क्षेत्रीय संघटन मंत्री वीएचपी, हरिशंकर केंद्रीय सहमंत्री वीएचपी, ललित माहेश्वरी विभाग अध्यक्ष वीएचपी, मोहित बंसल कोषाध्यक्ष वीएचपी, राधेश्याम विश्कर्मा प्रान्त सम्पर्क प्रमुख वीएचपी (धन संग्रह प्रचार समिति प्रमुख),  कुशपुरी श्रीराम मंदिर निर्माण निधि सँग्रह अभियान के जिला अध्यक्ष मुजफ्फरनगर, ठाकुर भूपेंद्र सिंह एडवोकेट प्रान्त मंत्री धर्म प्रसार विभाग वीएचपी, अतुल त्यागी जिला मंत्री वीएचपी, अनुपम कंसल, नागेंद्र प्रान्त संघटन मंत्री, डाॅक्टर चंद्रमोहन , राजकुमार प्रान्त संघटन मंत्री,अजय गुप्ता जिला उपाध्यक्ष वीएचपी आदि विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी मौजूद रहे। पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रंवाल ने भी इस अवसर पर दिनेंश चंद्र से भेंट की।


उत्तर प्रदेश दिवस 18-19 जनवरी को धूमधाम से मनेगा

 मुजफ्फरनगर। “उत्तर प्रदेश दिवस-2021” के अवसर पर उत्तर प्रदेश के संस्कृति विभाग द्वारा मण्डल स्तर पर 18 से 19 जनवरी को सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजन किया जायेगा। प्रतियोगिताओं के विजयी कलाकारों को 24 जनवरी से 26 जनवरी 2021 को नोएडा एवं लखनऊ में आयोजित “उत्तर प्रदेश दिवस-2021” के अवसर पर विजयी प्रतिभागी दलों को पुरस्कार स्वरूप वेशभूषाध्वाद्ययंत्र क्रय हेतु सहायता प्रदान करते हुए आयोजन में भी सहभागिता दी जायेगी। प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में मण्डलायुक्त द्वारा नामित अपर आयुक्त अथवा अपर जिलाधिकारी अध्यक्षता में सात सदस्य होंगे।

प्रमुख सचिव संस्कृति श्री मुकेश कुमार मेश्राम ने इस आश्य के आदेश जारी किये है। जारी आदेश के अनुसार प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए मण्डल के इच्छुक सांस्कृतिक दल 12 जनवरी तक आपने भरे हुए आवेदन पत्र मण्डलीय सूचना कार्यालय, सहारनपुर में जमा कर सकते है। प्रतियोगिता के निर्णाय मण्डल में  मण्डलायुक्त द्वारा नामित कला क्षेत्र के तीन विशेषज्ञ, आकाशवाणी, दूरदर्शन अथवा विश्वविद्यालय से लिये जा सकते है। दो सदस्य संस्कृति विभाग द्वारा नामित विशेषज्ञ विभागीय कर्मचारीध्अधिकारी होंगे। कार्यक्रम में जिला सूचना अधिकारी सदस्य सचिव होंगे। प्रतियोगिता का नाम “उत्तर प्रदेश दिवस-2021 सांस्कृतिक प्रतियोगिता” होगा। प्रतियोगिता का आयोजन संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश तथा सहयोगी स्थानीय जिला प्रशासन होगा। इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के कलाकार ही सम्मिलित हो सकेंगे। सभी प्रतियोगिता कलाकारों को अपना स्वयं का वाद्यंत्र, वेशभूषा तथा अन्य सामग्री जिसे प्रतियोगिता हेतु उचित समझा जायेगा, लाना होगा। प्रतियोगिता की अवधि अधिकतम 20 मिनट होगी। प्रतियोगिता का मूल्यांकन तीन श्रेणियों में पृथक-पृथक होगा जिनके कुल योग के आधार पर किया जायेगा। विषयवस्तु, वेशभूषा तथा वाद्यंत्र प्रस्तुति की तीन श्रेणियों में प्रत्येक में 20-20 अंक अधिकतम होंगे जिसमें कुल योग 60 के आधार पर मूल्यांकन होगा।

प्रतियोगिता में समूह गायन, समूह लोकनृत्य तथा पारम्पारिक लोक नाट्य की विधाएं सम्मिलित की जायेंगी। गायन के दल मे न्यूनतम 06 तथा अधिकतम 08 सदस्य होंगे, लोकनृत्य के दल में न्यनतम 13 तथा अधिकतम 16 सदस्य होंगे, लोक नाट्य में न्यूनतम 20 तथा अधिकतम 25 सदस्य होंगे। प्रतियोगिता में शामिल होने वाले सभी कलाकार दल के सदस्य दलनायक के माध्यम से निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन 12 जनवरी 2021 तक संबंधित मण्डल मुख्यालय के जिला सूचना अधिकारी को अवश्य जमा कर दें। प्रारूप जिला सूचना अधिकारी से प्राप्त किया जा सकता है। जिला सूचना अधिकारी द्वारा प्रतियोगिता का दिनांक और प्रतियोगी का क्रम 12 जनवरी 2021 तक संबंधित को अवगत करा दिया जायेगा। प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए कोई शुल्क देय नही है। प्रतियोगिता स्थल तक स्वयं अपने साधन से आना-जाना हेागा।  प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार दिये जायेंगे। सभी विजयी प्रतियोगियों को प्रमाण-पत्र भी दिये जायेंगे।

प्रथम पुरस्कार प्राप्त दल को 24 जनवरी से 26 जनवरी 2021 को आयोजित उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर प्रस्तुति का अवसर भी दिया जायेगा। आवेदक दल को केन्द्र सरकार, राज्य सरकार, जिला प्रशासन अथवा अन्य महत्वपूर्ण संस्थाओं द्वारा आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों में कम से कम तीन आयोजनों में सम्मिलित होने का प्रमाण संलग्न करना होगा। संलग्न प्रमाण-पत्रों के आधार पर ही संस्कृति निदेशालय में सम्मिलित होने, न होने का निर्णय करेगी। समिति का निर्णय अंतिम तथा बाध्यकारी होगा तथा विवाद की स्थिति में मण्डलायुक्त का निर्णय अंतिम एवं मान्य होगा। अश्लील नृत्य तथा गायन प्रतियोगिता के अयोग्य माना जायेगा तथा प्रस्तुति तुरन्त रोक दी जायेगी।  लखनऊ में आयोजित 24-26 जनवरी, 2021 के कार्यक्रम में प्रथम विजयी कलाकार दल के सम्मिलित किये जाने पर आने-जाने का किराया, रहने, भोजन की व्यवस्था तथा उचित मानदेय भी यथानुसार किया जायेगा। जिस प्रतियोगिता में 5 से कम दलों के आवेदन प्राप्त हो उन्हे निरस्त कर दिया जायेगा।


विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया


मुजफ्फरनगर। दिल्ली में हनुमान मंदिर को तोड़े जाने का विरोध अब जनपद मुजफ्फरनगर में भी देखने को मिल रहा है। गुरुवार को आज विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग के कार्यकर्ताओ ने सड़क पर उतर कर दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल का पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन की सुचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने कार्यकर्ताओ  को समझा बुझा मामले को शांत कराया। बजरंग दल कार्यकर्ता प्रणव ने बताया कि आज उन्होंने दिल्ली में हनुमानजी के मंदिर को तोड़े जाने के विरोध में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री केजरीवाल का पुतला दहन कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की माँग की है। वही इस विरोध प्रदर्शन के बारे में  सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह ने बताया कि आज हिन्दू दल के कुछ कार्यकर्ताओ ने पुतला दहन करते हुए प्रदर्शन किया है जिसकी जाँच की जा रही है,कि इन लोगो ने किसका पुतला दहन किया है।

साध्वी के साथ 24 लाख रुपए की धोखाधड़ी


मुजफ्फरनगर । नई मंडी  थाना क्षेत्र के मौहल्ला भरतिया कॉलोनी में स्थित शिव शक्ति मंदिर की साध्वी माता राजरानी के साथ एक व्यापारी ने प्रौपर्टी खरीदने के मामले में 24 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। प्रौपर्टी खरीदने के दौरान दिए गए चैक बाउंस हो गए हैं और अब भुगतान करने से इंकार कर दिया है तथा जान से मारने की धमकी दी जा रही है । थाना नई मंडी पुलिस को दी गई तहरीर में साध्वी राज रानी माता निवासी शिव शक्ति मंदिर, भरतिया कॉलोनी ने बताया कि उन्होंने एक अचल सम्पति एक मकान परगना मुजफ्फराबाद मौजा नागल तहसील बेहट जिला सहारनपुर को पंकज कुमार धर्मानी पुत्र मुनीश कुमार निवासी अलमासपुर नया थाना नई मंडी, जिसका आफिस सिद्धबली शुगर, गणपति काम्प्लैक्स, नई मंडी में है, को 42 लाख रुपए मैं बेचना तय किया था, जिसमें 900000 रुपये के दो चैक व 200000 रुपये आइएमपीएस द्वारा उनके खाते में आए थे तथा अन्य बकाया 3100000 रुपए का पेमेंट की बाबत 4 चैक, जिनमें 950000 के दो चैक व एक चैक 7 लाख व एक चैक 5 लाख रुपए के दिए थे, जिसके बाद बैनामा कर दिया गया था। तत्पश्चात उक्त चैक भुगतान के लिए बैंक खाते में लगाए गए, पंकज के बैंक खाते में पैसा नहीं होने के कारण उक्त चैक बाउंस हो गए थे, इस मामले में उक्त पंकज से कहा गया तो उसने उक्त बाउंस चैक वापस नहीं लिए और भुगतान करने से इंकार कर दिया है और कोई भी कानूनी कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पीडित साध्वी ने इस मामले में पुलिस से कार्यवाही की गुहार लगाई गई हैं। आज प्रमुख समाजसेवी मनीष चैधरी ने अपनी टीम के साथ साध्वी राजरानी माता से मिलकर उनकी समस्या को प्रमुखता से सुना और उन्हें हर संभव सहायता देने का आश्वासन भी दिया गया है। मनीष चैधरी ने एस एस पी अभिषेक यादव से साध्वी की सुरक्षा की मांग की है। इस दौरान मनोज पाटिल, हरीश पालीवाल, मनीष चैधरी उर्फ गोलू, कुणाल चैधरी लक्की,  ऋषभ जैन आदि मौजूद रहे।

मंसूरपुर डिस्टिलरी के ब्रांड की नकली शराब बनाने वाला बडा गिरोह पकडा



मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव ने अंतरराज्य अवैध शराब गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए बडे पैमाने पर मंसूपुर डिस्टिलरी के तोहफा ब्रांड के नाम पर नकली शराब बनाने का कारखाना पकडकर 3 कारें  बरामद करते हुए एक दर्जन से ज्यादा तस्कर गिरफ्तार किए हैं। उनके  कुछ साथी फरार हैं। एसएसपी अभिषेक यादव ने कहा कि  इन तस्करों पर रासुका की कार्यवाही होगी।

एसएसपी के जीरो ड्रग्स अभियान के तहत पुलिस को आज एक ओर सफलता मिली।   पुलिस ने मंसूरपुर क्षेत्र में चल रही फैक्ट्री से अंतरराज्यीय गिरोह से जुडे 13 आरोपी गिरफ्तार किये हैं। चार आरोपी फरार बताए गए हैं। मौके पर 3 गाड़ी, 24 हजार लीटर शराब, 55 हजार खाली पव्वे बरामद किए गए। इसके अलावा वहां 20 हजार ढक्कन, 82 हजार रेपर अंग्रेजी शराब के बरामद हुए हैं। फैक्ट्री में नकली जहरीली अंग्रेजी व देशी शराब बन रही थी। यह शराब दिल्ली, यूपी-उत्तराखंड, हरियाणा में सप्लाई होती थी। शराब बनाने के फैक्ट्री से करोड़ों रुपए के उपकरण बरामद किए गए हैं। 13 आरोपियों के खिलाफ 28 मुकदमें यूपी के थानों में दर्ज बताए गएहैं। थाना मंसूरपुर पुलिस व क्राइम ब्रांच को मिली सफलता पर एसएसपी ने इस टीम की सराहना की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के आदेशानुसार नशीले पदार्थों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान व आगामी पंचायत चुनाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक नगर व पुलिस अधीक्षक अपराध के निर्देशन और मंसूरपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक कुशलपाल सिंह के नेतृत्व में अवैध शराब निर्माण तस्करी करने वाले गैंग को आज शुक्रवार के दिन क्राइम ब्रान्च व थाना मंसूरपुर पुलिस की संयुक्त टीम को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई। मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र मंसूरपुर के फैक्ट्री एरिया बेगराजपुर से अवैध शराब बनाने के कारोबार में संलिप्त 12 अभियुक्तों को भारी मात्रा में रेक्टीफाइड, ढक्कन, रैपर, होलोग्राम व पच्चे (छोटी बोतल) आदि के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में विशाल उर्फ मुरली पुत्र संजय निवासी मिल मंसूरपुर थाना मंसूरपुर जनपद मुजफ्फरनगर, सोनू उर्फ मनोज पुत्र कंवरपाल निवासी मिल मंसूरपुर थाना मंसूरपुर जनपद मुजफ्फरनगर, रवि उर्फ पहलवान पुत्र सोमपाल निवासी ग्राम दूधाहेडी थाना मंसूरपुर जनपद मुजफ्फरनगर, गौरव उर्फ गोला पुत्र उदयवीर निवासी ग्राम दूधाहेडी थाना मंसूरपुर जनपद मुजफ्फरनगर, नितिन उर्फ बब्बू पुत्र सतीश कुमार निवासी ग्राम दूधाहेडी थाना मंसूरपुर जनपद मुजफ्फरनगर, विपिन पुत्र राजबीर निवासी ग्राम नागौरी थाना फलावदा जनपद मेरठ, अजय कुमार उर्फ बाबा पुत्र धर्मवीर निवासी बुढाना मोड रोड जनपद शामली, सन्नी उर्फ अर्जुन पुत्र दयाराम निवासी ग्राम डेरा थाना छतरपुर दिल्ली हाल किरायेदार सुनील दयानन्दनगर आश्रम के पास थाना आदर्श मण्डी जनपद शामली, मोहित उर्फ सांडा पुत्र कृष्णपाल निवासी ग्राम पीनना मौहल्ला धुमिया वाला मुजफ्फरनगर, सोमपाल उर्फ मुन्ना पुत्र जय सिंह निवासी कस्वा व थाना तितावी जनपद मुजफ्फरनगर, कुलदीप पुत्र सुरेश निवासी ग्राम नसीरपुर थाना तितावी जनपद मुजफ्फरनगर, गौतम कर्णवाल पुत्र संजय कुमार निवासी मौहल्ला रैदासपुरी थाना सिविल लाइन मुजफ्फरनगर और प्रदीप कुमार पुत्र मीर सिंह निवासी मकान नंबर 10 गांधीनगर कूकडा थाना नई मण्डी जनपद मुजफ्फरनगर बताये गये हैं। जबकि फरार तस्करो में चमन लाल उर्फ सागर पुत्र लक्ष्मीचन्द निवासी 541 ए गली नंबर 8 अशोकनगर शाहदरा दिल्ली, दिनेश कर्णवाल पुत्र प्रेमचन्द निवासी कस्बा व थाना छपार जनपद मुजफ्फरनगर, रजनीश पुत्र जसपाल निवासी ग्राम कण्डेला थाना कैराना जनपद शामली व सुनील गुर्जर पुत्र नबाब निवासी ईशोपुर टीला थाना कांधला जनपद शामली हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों से 12 हजार 400 लीटर ईएनएन (एल्कोहॉल), 55 हजार खाली पव्वे (छोटी बोतल), 82 हजार रैपर तोहफा, मिस इण्डिया दौराला मिल व रॉयल स्टेग, 20 हजार ढक्कन अलग अलग ब्राण्ड के (तोहफा मंसूरपुर मिल, इम्पीरियल ब्लू, रोयल स्टेग, मेकडावल, रम, रॉयल चैलेन्जर, ब्लैण्डर और फाइटर मंसूरपुर मिल आदि के अलावा ओपीपीओ रेेेनो टू जेड, 45 हजार बार कोड, एक मशीन पव्वे पर सील लगाने की, दो पम्प, एक बडा आरओ, 500 कार्टून (गत्ता पेटी), 1 वैगन आर कार, एक टियागो कार, एक ओमनी कार, एक एल्कोहॉल मीटर, 5 बोतल शराब में मिलाने वाला फ्लेवर, फेविकॉल, शराब में मिलाने वाला कलर, छोटी बड़ी टेप, एक कटा हुआ ड्रम, एक पानी की टंकी बड़ी, 3 पेटी शराब तोहफा मार्का है। अभियुक्तों से पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि अभियुक्त विशाल उर्फ मुरली व सोनू उर्फ मनोज मंसूरपुर डिस्टलरी में नौकरी करने के उपरान्त अवैध शराब के धन्धे में आये और इस कारोबार को करते हुए कई बार जेल जा चुके हैं। पुन अवैध कारोबार में संलिप्त होकर आगामी पंचायत चुनाव में शराब की डिमाण्ड की पूर्ति के लिए अवैध शराब के कारोबार में अपने पूर्व के साथी दिनेश कर्णवाल व चमनपाल से अवैध शराब बनाने की सामग्री प्राप्त कर अवैध शराब बनाकर जनपद मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर, मेरठ और हरिद्वार आदि में सप्लाई करने में संलिप्त हुए। इसके अतिरिक्त उपरोक्त जनपदों में शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाले रैपर, ढक्कन, होलोग्राम व ईएनए की आपूर्ति गौतम कर्णवाल, दिनेश कर्णवाल व विशाल उर्फ मुरली द्वारा की जा रही थी। इसमें मुख्य रूप से तोहफा ब्राण्ड की शराब तैयार कर सप्लाई की जा रही थी। शराब बनाने में प्रयुक्त सामान रैपर, ढक्कन व होलोग्राम आदि गौत्तम कर्णवाल, दिनेश कर्णवाल व चमन के द्वारा मुजफ्फरनगर के अतिरिक्त मेरठ, सहारनपुर, हरिद्वार और देहरादून आदि में भी उपलब्ध कराये जा रहे थे। जो कि पूर्व में मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा इसी अपराध में जेल भेजे गये थे। इनमें विशाल उर्फ मुरली, गौरव उर्फ गोला, नितिन उर्फ बब्बू, सोनू उर्फ मनोज, रवि उर्फ पहलवान मोहित उर्फ साण्डा के खिलाफ दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओजी टीम के उपनिरीक्षक मनोज कुमार, सुनील शर्मा, हैड कांस्टेबल ब्रह्मप्रकाश, जोगेन्द्र कसाना, विजय मावी, भूपेन्द्र राठी, रूपक नागर, गुरनाम सिंह, शिवम यादव के अलावा बेगराजपुर पुलिस चौकी प्रभारी गजेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक ब्रहमजीत सिंह तोमर, सब इंस्पेक्टर मशकूर अली, कांस्टेबल अजय कुमार तेवतिया, निखिल, आशीष व नरेश पूनिया रहे।

बुलंदशहर में जहरीली शराब का कहर , 4 की मौत, 7 घायल

 बुलंदशहर l उत्तर प्रदेश में जहरीली शराब का लगातार कहर बढ़ता ही जा रहा है l जिसको लेकर आबकारी विभाग भी सचेत नहीं हो रहा है l 

मिली जानकारी के अनुसार बुलंदशहर में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत हो गई जबकि 7 अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है l जिन्हें बुलंदशहर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है


पकडा गया बदायूं हैवानियत का दरिंदा


 बदायूं। हैवानियत भरे गैंगरेप के मुख्य आरोपी 50 हजार इनामी महंत सत्यनारायण को गुरुवार देर रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की कई टीमें उसे खोजती रही लेकिन वह पहले उसी मंदिर के पास खेत में छुपा था जहां उसने हैवानियत की थी। बाद में पड़ोस के गांव में चला गया। पुलिस का दावा है कि उसने गांव वालों के सहयोग से आरोपी को पकड़ा। पुलिस हिरासत में उससे पूछताछ की जा रही है। महंत की मदद करने वाले दो सहयोगी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं।  

3 जनवरी की रात बदायूं जिले में आंगनबाड़ी सहायिका के साथ गैंगरेप और पीएम रिपोर्ट में उसके साथ हुई हैवानियत का खुलासा होने के बाद खलबली मच गई थी।

हर की पौड़ी पर बना पैर का निशान देखने उमड़े लोग


हरिद्वार । हर की पौड़ी पर ब्रह्मकुंड  के पास आरती दर्शन स्थल के निकट गंगा की पैड़ियों पर बना  एक पैर का बड़ा निशान लोगों के कौतूहल का विषय बना हुआ है। इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी है। 

सीढ़ियों पर जमी काई में बना यह पैर का निशान मिटाने से भी मिट नहीं रहा है। आसपास के पंडितों का कहना है कि दो-तीन दिन से यह दाहिने पैर का निशान यहां दिख रहा है। जिसे काफी साफ करने पर भी यह साफ नहीं हो रहा है। गंगा में जलस्तर बढ़ने पर उक्त पैड़ी आज जलमग्न हो गई । किंतु पैर का निशान यथावत है।आसपास के लोग इस निशान को किसी सिद्ध पुरुष अथवा शक्ति के ब्रह्मकुंड में स्नान करने से जोड़ रहे हैं। इस पैर के निशान को देखने के लिए लोग हरकीपैड़ी पहुंच रहे हैं।हालांकि गंगासभा महामंत्री तन्मय वशिष्ठ का कहना है कि पैर का निशान अभी वहां दिखना शुरू हुआ है।उन्होंने अभी यह नहीं देखा है।देखने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। उधर हरकीपैड़ी चौकी प्रभारी अरविंद रतूड़ी पने पैर के निशान को देखने के लिए उमड़ रहे लोगों पर नियंत्रण के लिए वहां पुलिस द्वारा निगरानी शुरू कर दी है।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 08 जनवरी 2021

 विज्ञापन 



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 08 जनवरी 2021*

⛅ *दिन - शुक्रवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - शिशिर*

⛅ *मास - पौष (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - मार्गशीर्ष)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - दशमी रात्रि 09:40 तक तत्पश्चात एकादशी*

⛅ *नक्षत्र - स्वाती दोपहर 02:13 तक तत्पश्चात विशाखा*

⛅ *योग - धृति शाम 06:11 तक तत्पश्चात शूल*

⛅ *राहुकाल - सुबह 11:14 से दोपहर 12:46 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:19* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:11* 

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - 

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *एकादशी व्रत के लाभ* 🌷

➡ *08 जनवरी 2021 शुक्रवार को रात्रि 09:41 से 09 जनवरी, शनिवार को शाम 07:17 तक एकादशी है ।*

💥 *विशेष - 09 जनवरी, शनिवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखें ।*

🙏🏻 *एकादशी व्रत के पुण्य के समान और कोई पुण्य नहीं है ।*

🙏🏻 *जो पुण्य सूर्यग्रहण में दान से होता है, उससे कई गुना अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*

🙏🏻 *जो पुण्य गौ-दान सुवर्ण-दान, अश्वमेघ यज्ञ से होता है, उससे अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*

🙏🏻 *एकादशी करनेवालों के पितर नीच योनि से मुक्त होते हैं और अपने परिवारवालों पर प्रसन्नता बरसाते हैं ।इसलिए यह व्रत करने वालों के घर में सुख-शांति बनी रहती है ।*

🙏🏻 *धन-धान्य, पुत्रादि की वृद्धि होती है ।*

🙏🏻 *कीर्ति बढ़ती है, श्रद्धा-भक्ति बढ़ती है, जिससे जीवन रसमय बनता है ।*

🙏🏻 *परमात्मा की प्रसन्नता प्राप्त होती है ।पूर्वकाल में राजा नहुष, अंबरीष, राजा गाधी आदि जिन्होंने भी एकादशी का व्रत किया, उन्हें इस पृथ्वी का समस्त ऐश्वर्य प्राप्त हुआ ।भगवान शिवजी ने नारद से कहा है : एकादशी का व्रत करने से मनुष्य के सात जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं, इसमे कोई संदेह नहीं है । एकादशी के दिन किये हुए व्रत, गौ-दान आदि का अनंत गुना पुण्य होता है ।*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *एकादशी के दिन करने योग्य* 🌷

🙏🏻 *एकादशी को दिया जलाके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें .......विष्णु सहस्त्र नाम नहीं हो तो १० माला गुरुमंत्र का जप कर लें l अगर घर में झगडे होते हों, तो झगड़े शांत हों जायें ऐसा संकल्प करके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें तो घर के झगड़े भी शांत होंगे l*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *एकादशी के दिन ये सावधानी रहे* 🌷

🙏🏻 *महिने में १५-१५ दिन में एकादशी आती है एकादशी का व्रत पाप और रोगों को स्वाहा कर देता है लेकिन वृद्ध, बालक और बीमार व्यक्ति एकादशी न रख सके तभी भी उनको चावल का तो त्याग करना चाहिए एकादशी के दिन जो चावल खाता है... तो धार्मिक ग्रन्थ से एक- एक चावल एक- एक कीड़ा खाने का पाप लगता है..

🙏🏻 *🌺🙏पंचक

15 जनवरी सायं 5.04 बजे से 20 जनवरी दोपहर 12.37 बजे तक

12 फरवरी रात्रि 2.11 बजे से 16 फरवरी रात्रि 8.55 बजे तक

30 बुधवार मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत

जनवरी 2021: 

रविवार, 24 जनवरी 2021- पौष पुत्रदा एकादशी


रविवार, 07 फरवरी 2021- षटतिला एकादशी

प्रदोष व्रत



10 जनवरी: प्रदोष व्रत


26 जनवरी: भौम प्रदोष व्रत

पौष अमावस्या- बुधवार, 13 जनवरी 2021


दर्श अमावस्या, माघ अमावस्या- गुरुवार, 11 फरवरी 2021



मेष 

आपके लिए आज का दिन मध्यम फलदायक रहेगा। मानसिक तनाव बढ़ेगा और आपको कमजोरी महसूस हो सकती है इसलिए बीमार पड़ने की संभावना रहेगी, थोड़ा ध्यान रखें। अपने खानपान पर विशेष रूप से ध्यान दें। इनकम बढ़ने से मन हर्षित होगा। दांपत्य जीवन में जीवनसाथी आपको सहयोग करेगा और उनके द्वारा आपको कोई ऐसी सलाह मिलेगी जो आपके बहुत काम आएगी। प्रेम जीवन के लिहाज से आज का दिन सामान्य रहेगा। कुछ लोग लंबी यात्रा पर जाने का विचार कर सकते हैं। काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे हासिल होंगे और आप अपने काम को सही समय पर पूरा करने में सफल रहेंगे, जिससे आपको तारीफ मिलेगी।


वृष 

आपके लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा। मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी। स्वास्थ्य मजबूत रहेगा।  प्रेम जीवन के लिहाज से आज का दिन बहुत बढ़िया रहने वाला है। अपने प्रिय को साथ लेकर कहीं घूमने जा सकते हैं।  शादीशुदा लोगों का दांपत्य जीवन सामान्य रहेगा। काम के सिलसिले में थोड़ी निराशा हो सकती है लेकिन जमकर काम करें। आज परिवार की बेहतरी के लिए किसी नई जगह इन्वेस्टमेंट करेंगे। बच्चों का साथ दिल को खुशी देगा और उनके साथ मौज मस्ती करेंगे।


मिथुन 

आपके लिए आज का दिन मध्यम फल लायक रहने वाला है। पारिवारिक जीवन में खुशी रहेंगी और परिवार के लोग एक-दूसरे की जरूरतों पर ध्यान देंगे और परस्पर स्नेह बढ़ेगा। आपके विरोधी आप से हार मान लेंगे और आपका वर्चस्व रहेगा। काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे मिलेंगे। व्यापार के लिहाज से दिन सामान्य रहेगा। दांपत्य जीवन के लिए दिन ठीक-ठाक है। अपने ससुराल के लोगों से मिलेंगे और उनकी कुशल क्षेम पूछेंगे। प्रेम जीवन के लिहाज से दिन थोड़ी सतर्कता बरतने की ओर इशारा कर रहा है क्योंकि आपके प्रिय से किसी बात को लेकर झड़प हो सकती है। संबंधों में प्रेम बनाए रखने की कोशिश करें नहीं तो दुखी होंगे।

कर्क 

आपके लिए आज का दिन मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आज आप खूब जमकर मेहनत करेंगे जिससे आपको अच्छे नतीजे हासिल होंगे। आपकी सुख सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी। परिवार का सुख मिलेगा। दांपत्य जीवन में कुछ तनाव रह सकता है जिसे आपको जीवनसाथी से बात करके दूर करने का प्रयास करना चाहिए। प्रेम जीवन जीने वालों को कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। नौकरी पेशा लोगों को नौकरी बदलने के अवसर प्राप्त होंगे। आपको नौकरी बदलने का मौका मिल सकता है। बिजनेस के लिए दिनमान अच्छा रहेगा।

सिंह 

आज का दिन सफलता लेकर आएगा। पुराने कामों को अच्छे से अंजाम देंगे। लंबे अटके हुए काम पूरे होने से मन हर्षित होगा और इनकम भी बढ़ेगी। परिवार का माहौल कुछ परेशानी वाला हो सकता है इसलिए आपको प्रयास करके उसे ठीक करना चाहिए। काम के सिलसिले में आज का दिन बढ़िया रहेगा और आपको आपकी मेहनत के अच्छे नतीजे मिलेंगे। व्यापार में मुनाफा होगा। प्रेम जीवन के लिए आज का दिन अनुकूल नहीं है और जो लोग शादीशुदा हैं, उनका दांपत्य जीवन सामान्य तौर पर व्यतीत होगा लेकिन जीवन साथी के बीमार पड़ने के संकेत मिलते हैं, इसलिए उनका ध्यान रखें।


कन्या 

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा। आपका मानसिक तनाव कम होगा और आप हर काम को बढ़िया तरीके से करेंगे। शिक्षा में आप का प्रदर्शन सुधरेगा। जो लोग शादीशुदा हैं, उनको दांपत्य जीवन का पूरा सुख मिलेगा और आपकी संतान से संबंधित कोई अच्छी खबर आपको मिल सकती है। काम के सिलसिले में आपको ज्यादा ध्यान देना जरूरी होगा, तभी अच्छे नतीजे हासिल हो पाएंगे। अपने विरोधियों से सावधान रहें। परिवार में आपका हस्तक्षेप जरूरी होगा क्योंकि परिवार को आप की आवश्यकता होगी। भाग्य का सितारा थोड़ा कमजोर रहेगा, इसलिए ज्यादा मेहनत करने से अल्प लाभ मिलने की संभावना होगी।मिलेगा, जिससे खुशी भी होगी और पैसा भी आएगा।

तुला 

आपके लिए आज का दिन मध्यम फलदायक रहेगा। आपके कामों में विलंब हो सकता है जिससे आपको कुछ परेशानियां होंगी। आपके अपने आप को दुख दे सकते हैं लेकिन जीवन में चुनौतियां आती हैं, उनसे घबराने की जरूरत नहीं है। अपने काम पर ध्यान दें और उसे बढ़िया करने का प्रयास करें। आज किसी छोटी मोटी यात्रा पर जा सकते हैं जो आपके काम के सिलसिले में ही होगी और आपको नई उम्मीद दिखाएगी। परिवार के बड़ों का आपको आशीर्वाद मिलेगा और आज का दिन काफी बढ़िया रहेगा।

वृश्चिक 

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा। इनकम में बढ़ोतरी होगी जिससे आर्थिक लाभ होंगे। आपकी मेहनत बेकार नहीं जाएगी और आपको उसका अच्छा लाभ मिलेगा। अपना व्यवहार बढ़िया बनाएं ताकि लोगों से आपको प्रशंसा मिले। खासतौर से अपने जीवनसाथी से अच्छी तरह से बात करें। पारिवारिक जीवन बढ़िया रहेगा और घर वालों का साथ मिलेगा। दांपत्य जीवन के लिहाज से दिन सामान्य है और जो लोग किसी प्रेम संबंध में हैं, उन्हें आज अपने प्रिय को खुश करने का मौका मिलेगा। काम के सिलसिले में आपकी मेहनत काम आएगी और आज का दिन आपके चेहरे पर मुस्कुराहट देकर जाएगा।

धनु 

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा। आपके काम के बेहतर नतीजे मिलेंगे। खर्चे जरूर बढ़ेंगे जिससे थोड़ी परेशानी महसूस करेंगे लेकिन दिन के साथ आपकी स्थिति बढ़िया होती जाएगी। परिवार के छोटे आपसे मदद मांग सकते हैं। दांपत्य जीवन के लिहाज से दिन बढ़िया रहेगा लेकिन जीवन साथी का व्यवहार आप को चिंतित कर सकता है। जो लोग किसी प्रेम संबंध में हैं, उनके लिए दिन सामान्य बीतेगा। काम के सिलसिले में आपका दिन शुभ रहेगा। बिजनेस करने वालों को अच्छे परिणाम मिलेंगे। आपके बिजनेस में तेजी आएगी और कोई नया काम शुरू करने की कोशिश करेंगे।

मकर 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। जीवनसाथी से किसी यात्रा पर जाने का विचार करेंगे। यह यात्रा आपके लिए भविष्य के मार्ग खोलेगी। आज भाग्य का सितारा बुलंद रहेगा जिससे काम बनेंगे और किसी बड़े व्यक्ति से मिलने का मौका मिलेगा, जिसकी मदद से आप को अच्छे लाभ होंगे। इनकम भी बढ़ेगी और आप हर्षित होंगे। खर्चे भी थोड़े बढ़ सकते हैं। उन पर ध्यान दें। खानपान पर ध्यान दें। परिवार का माहौल बढ़िया रहेगा।

कुंभ 

आज का दिन आपके लिए थोड़ी से परेशानी भरा हो सकता है। कामकाज को लेकर स्थितियां थोड़ी उलझी हुई होंगी। मानसिक रूप से थोड़ा दबाव बना रहेगा लेकिन जल्दबाजी से बचना आपके लिए बढ़िया होगा। आपकी इनकम में जरूर बढ़ोतरी होगी और काम के सिलसिले में भी अच्छे नतीजे हासिल होंगे। आपकी पद प्रतिष्ठा में बढ़ोत्तरी हो सकती है। दांपत्य जीवन में प्रेम बढ़ेगा और जीवन साथी आपसे खुश रहेगा। यदि आप किसी से प्रेम करते हैं तो आपको अपने प्रिय के दिल के करीब आने की कोशिश करनी होगी इसके लिए उनसे खूब बातचीत करें और कोई बढ़िया सा गिफ्ट लेकर आएं। उन्हें अच्छा फील कराने की कोशिश करें।

मीन 

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा। काम के मामले में ध्यान दें और अपनी निजी बातें किसी को ना बताएं क्योंकि इससे आपके बनते हुए काम बिगड़ सकते हैं और आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। मेहनत करने की आदत डालें और दूसरों पर निर्भर ना रहें। व्यापार में अच्छे नतीजे मिलेंगे। परिवार का माहौल सामान्य रहेगा दांपत्य जीवन में आज का दिन बढ़िया रहने वाला है और स्वास्थ्य भी मजबूत होगा।यदि आप किसी से प्रेम करते हैं तो आज उन्हें अपने दिल की बात बता देना अच्छा होगा।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 8 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है। इस दिन जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आप भौतिकतावादी है। आप अदभुत शक्तियों के मालिक हैं। आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं।  

 

शुभ दिनांक : 8 17, 26 

 

शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44 




  

शुभ वर्ष : 2024, 2042

 

ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता   


 

शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी    

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे

मुजफ्फरनगर नए एसपी देहात होंगे अतुल श्रीवास्तव

 लखनऊ l




उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा में 31 अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के ट्रांसफर हुए है l जिसमें मुजफ्फरनगर के एसपी देहात नेपाल सिंह का तबादला झांसी कर दिया गया है l बुलंदशहर के एसपी सिटी अतुल श्रीवास्तव को मुजफ्फरनगर का नया एसपी देहात बनाया गया है l

गुरुवार, 7 जनवरी 2021

पूर्व विधायक समेत 32 फर्मों पर जीएसटी चोरी में लाखों का जुर्माना


मुजफ्फरनगर । जीएसटी में मोटी हेराफेरी कर टैक्स चोरी करने वाली जिले की 32 बड़ी फर्मों पर कार्रवाई की गई है। इनमें लोहे के कारोबार से जुड़ी बसपा के एक पूर्व विधायक की फर्म शामिल है। राज्य वाणिज्य कर विभाग ने जांच के बाद जीएसटी की चोरी मिलने के बाद इन फर्मों पर इनपुट टैक्स क्रेडिट की धनराशि लाक कर भारी जुर्माना भी लगाया है।

जनपद में काफी फर्में इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) का दुरुपयोग कर बिलों में हेराफेरी करती हैं। स्थानीय जीएसटी अधिकारियों ने दिसम्बर में व्यापारियों के क्रय-विक्रय के बिलों की जांच की तो तमाम फर्मों के बिल संदिग्ध मिले। जांच में पकड़ी गई टैक्स चोरी में 32 फर्मों पर कार्रवाई करते हुए आइटीसी आनलाइन लाक कर दी गई। इससे फर्म संचालकों के 80.58 लाख रुपये लाक हुए। फर्म संचालकों पर 5.63 लाख रुपये जुर्माना लगाकर लाखों का माल भी जब्त किया है।

स्टेट जीएसटी ज्वाइंट कमिश्नर शरद कुमार शुक्ला के अनुसार जनपद में आइटीसी का दुरुपयोग करने वाली 32 फर्म पकड़ी गई हैं, जिसमें पूर्व विधायक की फर्म भी शामिल है। इस फर्म से लोहे का कारोबार दिखाया जा रहा था। सभी पर जुर्माना लगाते हुए आनलाइन आइटीसी लाक की गई है। लाखों का माल भी जब्त किया है।

विधायक विक्रम सैनी के गैरजमानती वारंट जारी


मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर दंगों के दौरान भड़काऊ भाषण देने के आरोप में खतौली से भाजपा विधायक विक्रम सैनी के गैर जमानती वारंट जारी किए गए हैं। कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई की अगली तिथि 11 जनवरी निर्धारित की है। 

अपर सत्र न्‍यायालय में चल रही सुनवाई के दौरान यह आदेश जारी किए गए। विधायक पर सांप्रदायिक भाषण देखकर भड़काने का प्रयास करने के आरोप में खतौली थाने में 2013 में मुकदमा दर्ज कराया गया था। खतौली से भाजपा विधायक विक्रम सैनी के विरुद्ध कवाल में भड़काऊ भाषण देने के आरोप में  थाना जानसठ में मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोप था कि उन्होंने सांप्रदायिक भाषण दिया था। जिससे दो संप्रदायों के बीच वैमनस्य फैलने का खतरा पैदा हो गया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। शासन के आदेश पर विवेचना पूर्ण कर पुलिस ने कोर्ट में विधायक के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल की थी। घटना के मुकदमे की सुनवाई अपर सत्र न्यायाधीश रामसुध सिंह की कोर्ट संख्या-5 में चली।

हरिद्वार में 120 की स्पीड से ट्रायल ट्रेन ने चार युवकों की जान ले ली

विज्ञापन 

 हरिद्वार । रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण के बाद ट्रायल के लिए 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलाई गई ट्रेन से कटकर चार लोगों की मौत हो गई। जमालपुर फाटक के पास हुए हादसे में  ट्रैक के दोनों किनारों पर क्षत विक्षत हालत में पड़े मिले शवों की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। 

हरिद्वार से लक्सर के बीच रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण का काम पूरा होने के बाद गुरुवार को ट्रैक पर ट्रायल के लिए 120 किमी की स्पीड से ट्रेन चलाई जा रही थी। जमालपुर के पास ट्रेन चारों युवकों के ऊपर से गुजर गई। पिछले कुछ समय से ट्रेनों की आवाजाही बंद होने के कारण आसपास रहने वाले लोग ट्रेन की पटरियों पर बैठकर टाइम पास करते थे। गुरुवार को ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के जमालपुर फाटक के पास कुछ युवक ट्रैक पर बैठे थे। इसी बीच ट्रायल के लिए 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन वहां से गुजरी। ट्रेन की स्पीड अधिक होने पर युवकों को वहां से भागने का मौका ही नहीं मिला। पलभर में ट्रेन चारों युवकों के ऊपर से गुजर गई।

घटना की सूचना ट्रेन के लोको पायलट ने आरपीएफ और रेलवे कंट्रोल रूम में दी। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक (नगर) कमलेश उपाध्याय और ज्वालापुर कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने क्षत विक्षत पड़े शवों को उठवाकर भिजवाया। उनकी शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।

मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर संपन्न


मोरना। मानसिक जागरूकता अभियान के तहत  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर विशाल मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का उद्घाटन किया गया ।  मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ वीरपाल निर्वाल  के द्वारा फीता काटकर  कार्यक्रम का सुभारम्भ किया गया।  प्राथमिक स्वास्थ्य केन्र मोरना के प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर अर्जुन सिंह ने बताया कि  सरकार के  द्वारा बड़े स्तर मानसिकता जागरूकता अभियान चला गया है । अभियान के तहत मानसिक रोगियों का परीक्षण व इलाज किया जाएगा । शिविर में   मुजफ्फरनगर  से आयी  प्रशिक्षित डॉक्टरों की टीम के द्वारा मानसिक रोगियों के परीक्षण कर  रोगानुसार दवाई दी  जाएगी ।  

मुज़फ्फरनगर से आये डॉक्टर्स पैनल में डॉ मनोज कुमार मानसिक रोग विशेषज्ञ, डॉ कपिल कम्युनिटी नर्स, विपुल शर्मा,  शोभित कुमार ने शिविर में आये लोगो का मानसिक  परीक्षण कर दवाई दी।

हुर्रे, इस काम में अपना जिला टॉप


मुजफ्फरनगर । जन शिकायतों के निस्तारण में मुजफ्फरनगर पुलिस को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। 

सूत्रों के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार की आनलाइन शिकायत प्रणाली जनसुनवाई पोर्टल (IGRS) से प्राप्त शिकायतों को समयबद्ध तरीके से निस्तारण करने के मामले में प्रदेश सरकार द्वारा दिसंबर माह में जारी की गयी रैकिंग में मुजफ्फरनगर पुलिस को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।

बंधन बैंक लूट कांड के लुटेरे दबोचे, मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी घायल


मुज़फ्फरनगर। थाना बुढाना क्षेत्र के जंगलों में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। दो पुलिसकर्मी भी मुठभेड़ में घायल हुए हैं। बीते कुछ दिन पहले बंधन बैंक के कर्मचारी से हुई लूट में शामिल थे। 

मौके से अवैध असलाह सहित नगदी भी हुई बरामद की गई। थानाक्षेत्र बुढाना में बन्धन बैंक कर्मचारी से हुई लूट का खुलासा करते हुए थाना बुढाना पुलिस द्वारा 02 शातिर लुटेरे अभियुक्तों को घायल/गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तगण के नामआसिफ पुत्र मशकूर निवासी कस्बा व थाना बुढाना व मुस्तफा पुत्र कल्लू निवासी उमरपुर थाना बुढाना मुज़फ्फरनगर हैं। 

उनके पास 21,550 रुपये (सम्बन्धित मु0अ0स0- 08/21 धारा 392/411 भादवि), 01 मोटरसाइकिल CBZ नंबर- UP 12 AD 5198(लूट में प्रयुक्त), 02 तमंचा मय 05 जिन्दा व 02 खोखा कार0 315 बोर बरामद किए गए। 

पुलिस कार्यवाही के दौरान कॉन्स्टेबल 613 हिमांशु व 231 गजेंद्र घायल हुए है, जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है।

खतौली में जेई तीस हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार


 मुजफ्फरनगर । थाना खतौली कोतवाली क्षेत्र में मेरठ की विजिलेंस टीम ने बिजली विभाग के एक अवर अभियंता (जे.ई. ) को एक किसान से 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। 

सूत्रों के अनुसार पवनावली बिजली घर पर तैनात अवर अभियंता मोहर सिंह पुत्र हेम सिंह निवासी मंसौली थाना उभेती जिला बदायूं एक किसान से उसके कटे हुए ट्यूबवेल के बिजली कनेक्शन को जोड़ने के बदले 30 हजार रुपए की मांग कर रहा था। किसान द्वारा लाख मन्नत करने के बाद भी रिश्वत लिए बगैर काम करने को तैयार नहीं था। मामले की शिकायत पीड़ित किसान ने विजिलेंस मेरठ के सरकारी नंबर पर की जिसके बाद मेरठ विजिलेंस की टीम ने आज मुजफ्फरनगर पहुंचकर अवर अभियंता मोहर सिंह को किसान से 30 हज़ार की नकदी लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी अवर अभियंता के खिलाफ खतौली थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए कार्यवाही की गई है।

सुभाष चौहान को किया कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित


मुज़फ्फरनगर l


केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुभाष चौहान को दवा व्यापार के राष्ट्रीय पेपर मेडिकल दर्पण के सम्पादक बिरजेश गर्ग जी के प्रतिनिधि सुभाष गौर ने जनपद मुज़फ्फरनगर में मुज़फ्फरनगर केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुभाष चौहान के अग्रवाल मार्केट स्तिथ प्रतिष्ठान चन्दरशील डिस्ट्रीब्यूटर पर पहुँचकर कोरोना योद्धा सम्मान प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर जिला महामंत्री संजय गुप्ता, उपाध्यक्ष संजीव वर्मा, संघटन मंत्री राजेश जुनेजा, संघटन मंत्री सचिन त्यागी, सह कोषाध्यक्ष राजीव चौधरी एवं मीडिया प्रभारी अरुण प्रताप सिंह आदि संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे।

विधायक उमेश मलिक ने की स्वच्छ सर्वेक्षण के आधार पर सामग्री वितरित

 बुढ़ाना l राष्ट्रीय स्तर पर नगर पंचायत बुढाना को स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 में प्रथम स्थान पर लाने के लिये कार्यालय नगर पंचायत बुढाना के सभागार में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों व नागरिको को जागरूक करने के उद्देष्य से कार्यषाला का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से बुढाना विधायक उमेश मलिक,सरदार बलजीत सिंह डीपीएम स्वच्छ भारत मिशन,अजय चौधरी जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन उपस्थित रहे कार्यक्रम में प्रत्येक घर से गीले व सूखे कूडे के अलग-2 संग्रहण हेतु नीले व हरे डस्टबिन बांटे गये तथा ट्राईसिकल विद डस्टबिन, टिपर गाडी को हरी झण्डी दिखाकर संचालित की गई।

नगर पंचायत बुढाना के सभागार में स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 तैयारी कार्यक्रम का संचालन अधिषासी अधिकारी ओम गिरि द्वारा किया गया। विधायक उमेष मलिक द्वारा सभागार में उपस्थित नागरिको को अवगत कराया गया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 प्रस्तावित है जिसमें प्रत्येक नागरिक को अपने कस्बे को प्रथम स्थान पर लाने के लिये मिलकर प्रयास करने होंगें। गीला व सूखा कूडे को अलग-2 डस्टबिनो में डालना है जिससे गीले कूडे से कम्पोस्ट तैयार किया जा सके तथा सूखे कूडे का पृथक्कीकरण करते हुए निस्तारण किया सके। इसी उद्देष्य से नगर पंचायत बुढाना प्रत्येक परिवार को नीली व हरी डस्टबिन वितरण कर रही है। नगर पंचायत अध्यक्ष बाला त्यागी ने कहा कि नगर से गीला एवं सूखा कूडा अलग-2 एकत्रिकरण करने के लिये नगर पंचायत बुढाना में पूर्व से ही पाॅच ई-रिक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। वर्तमान में 03 टीपर एवं 37 ट्राईसिकल गीले व सूखा कूडा अलग-2 संग्रह करने के लिये डस्टबिन सहित क्रय की गई है। वर्ष 2020 में सम्पूर्ण भारत में उत्तरी जोन में नगर पंचायत बुढाना द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण में तृतीय स्थान एवं उत्तर प्रदेष में दूसरा स्थान प्राप्त किया था। मुझे पूर्ण विष्वास है कि इस बार अपने कर्मचारियों की मेहनत एवं जनप्रतिनिधियों व नागरिको के सहयोग से नगर पंचायत बुढाना सम्पूर्ण भारत में प्रथम स्थान प्राप्त करेगी। कार्यक्रम में सरदार बलजीत सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक, अजय पंवार जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिषन नगरीय, सभासद योगेन्द्र त्यागी, रामनरेष, दीपक बागडी, प्रवेष उर्फ बन्टी, योगेष प्रजपति, राषिद मन्सूरी, सलीम कुरैषी, नगर पंचायत कर्मचारी सतीष कुमार, दिनेष कुमार, दिनेष त्यागी, शाहआलम, सुमित शर्मा, सुधीर कुमार, लक्ष्मण, रवि, रामभरोसा, नीरज, संजय, विकास सहित समस्त कर्मचारियों सहित नागरिको की भीड उपस्थित रही। स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 का सिटिजन फीडबैक प्रारम्भ हो चुका है इसके लिये प्रत्येक नागरिक को स्वच्छता सम्बन्धी पूछे गये 08 प्रष्नो के उत्तर देने है। दिये गये उत्तरो के 1800 नम्बर निर्धारित किये गये है जिसकी शुरूआत माननीय विधायक बुढाना द्वारा सीटिजन फीडबैक देकर की गई।


गांधी कॉलोनी के 6 व जनकपुरी के 3 सहित जिले में मिले 47 नए कोरोना पॉजिटिव

मुजफ्फरनगर। जिले में आज फिर कोरोना सिर चढ़कर बोला। आज 47 नए कोरोनावायरस संक्रमित मरीज़ पाए गए हैं। आज मिले कोरोना पॉजिटिव में 21 शहरी क्षेत्र में हैं । गाँधी कॉलोनी से 6 और जनकपुरी से 3 पाए गए हैं। गुरुवार को आरटीपीसीआर से 11, एंटीजन टेस्ट से 34, प्राइवेट लैब 2 केस पॉजीटिव मिला है। रिकार्ड के अनुसार मुजफ्फरनगर मैडिकल कालेज में 16, गांधी कालोनी में 7, गांधी नगर में 1, आनन्दपुरी में 1, रामपुरी में 1, लालबाग में 1, जनकपुरी में 3, बंसत विहार में 1, अमित विहार में 1, लालगाब में 2, खादरवाला में 2, पटेलनगर में 1, पुलिस लाइन में 1, वेयर गंज पान मंडी में 1,कल्लरपुर में 1, लुहारी खुर्द में 1, न्यामू में1 , मांडल टाऊन में 1, पुठठी इब्राहिमपुर में 1, बुढाना में 1, पेरई में1, तितावी शुगर मिल में1 केस पॉजीटिव मिला है। जनपद में अब तक कोरोना के 8232 केस मिल चुके है, जिनमें से 7842 संक्रमितों को ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। कोरोना से मरने वालों का आंकडा 104 पहुंच चुका है।

बुढाना के दो युवकों की सडक हादसे में दर्दनाक मौत


 शामली। गुरुवार को दर्दनाक हादसे में मेरठ-करनाल हाईवे पर गड्ढों में फंसकर एक कार पलटने से बाइक सवार बुढाना निवासी दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति को मेरठ के लिए रेफर किया गया है।


पुलिस के अनुसार डिवाइडर को पार करते समय कार पलट गई। कार पलटने से बाइक सवार दो लोग चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इसके अलावा कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे मेरठ के लिए रेफर किया गया है।  मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना थाना क्षेत्र के गांव बिटावड़ा निवासी अशोक पुत्र विजयपाल और जितेंद्र पुत्र महीपाल बाइक से अपने गांव से शामली की ओर आ रहे थे। मेरठ-करनाल हाईवे पर काबड़ौत पुल के पास शामली की ओर से जा रही एक आई-20 कार गड्ढों में उछलकर अनियंत्रित हो गई। कार डिवाइडर को पार करते हुए पलट गई और दूसरी तरफ सामने से आ रहे बाइक सवारों को चपेट में ले लिया। कार के नीचे दबने से बाइक सवार अशोक और जितेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल कार चालक को मेरठ रेफर किया गया है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया है और मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है। लोगों का कहना है कि मेरठ-करनाल हाईवे में जगह-जगह गड्ढे हो रहे हैं जो दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं। सीओ प्रदीप सिंह का कहना है कि दोनों मृतकों के परिजनों को सूचना दी गई है। मृतकों के परिजन शामली पहुंचे। उनका रो रोकर बुरा हाल था।  

10 जनवरी से इन रेलगाडियों का संचालन शुरू होगा

 नई दिल्ली। लंबे समय कोरोना में बंद रहने के बाद रेलवे ने कई ट्रेनों का परिचालन 10 जनवरी से शुरू करने का ऐलान किया हैं। जो लोग ट्रेन से यात्रा करना चाहते हैं वो रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट से टिकट बुक कर सकते हैं और ट्रेन की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।


10 जनवरी से चलेगी ये ट्रेन।

ट्रेन संख्या 12369-70 हरिद्वार-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस।

ट्रेन संख्या 12317-18 देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस।

ट्रेन संख्या 12171-72 लोकमान्य तिलक-हरिद्वार एक्सप्रेस।

ट्रेन संख्या 14717-18 बिकानेर-हरिद्वार एक्सप्रेस।

ट्रेन संख्या 14711-12 हरिद्वार-श्रीगंगा नगर एक्सप्रेस।

ट्रेन संख्या 3009-10 देहरादून हावड़ा दून एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 19019-20 बांद्रा से हरिद्वार एक्सप्रेस।

ट्रेन संख्या 22659-60 कुचीबेली- देहरादून एक्सप्रेस।

ट्रेन संख्या 18477-78 पुरी-हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस।

ट्रेन संख्या 19565-66 ओखा-देहरादून एक्सप्रेस।

ट्रेन संख्या 19032-32 अहमदबाद-देहरादून एक्सप्रेस।

ट्रेन संख्या 14229-30 हरिद्वार-प्रयाग एक्सप्रेस।

ट्रेन संख्या 4605-06 हरिद्वार-जम्मूतवी एक्सप्रेस।

ट्रेन संख्या 14113-14 प्रयाग-देहरादून लिंक एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 14119-20 काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस।

ट्रेन संख्या 12053-54 हरिद्वार-अमृतसर एक्सप्रेस।

ट्रेन संख्या 14265-66 वाराणसी देहरादून जनता एक्सप्रेस।

ट्रेन संख्या 14631-32 देहरादून 


 अमृतसर एक्सप्रेस।

हरिद्वार कुंभ : 12 जनवरी से भारी वाहनों का प्रवेश बंद


हरिद्वार । कुंभ मेले के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसके चलते 14 जनवरी को होने वाले मकर संक्रांति के पर्व स्नान से दो दिन पहले 12 जनवरी को हरिद्वार हाईवे पर भारी वाहनों की एंट्री बंद हो जाएगी। इसके बाद 14 जनवरी की रात तक एंट्री नहीं होगी। स्नान के अगले दिन तक यही ट्रैफिक व्यवस्था लागू रहेगी। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार आज हरिद्वार पहुंच कर व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे। 12 जनवरी को मेला पुलिस की पहली ब्रीफिंग होगी। 

कोविड-19 के बीच हरिद्वार में यह पहला स्नान होगा, जिसमें कोई बंदिशें नहीं होगी। इसके लिए प्रशासन के साथ मेला पुलिस भी पूरी जोरशोर से लगी हुई है। पुलिस के अनुमान के अनुसार 15 लाख श्रद्धालुओं के आने की आशा है। इसको देखते हुए ही बडे पैमाने पर तैयारियां की जा रही है।

दरिंदगी :कोचिंग से लौट रही छात्रा से गैंगरेप


मुजफ्फरपुर। यौन अपराध थम नहीं रहे हैं। जिले में कोचिंग से घर लौट रही 10वीं की छात्रा को अगवा कर पांच युवकों ने पिस्टल के बल पर गैंगरेप  की दरिंदगी सामने आई है। जिले के सकरा थाना के पिपरी-सहदुल्लापुर रोड में सोमवार शाम  हुई घटना के तीन दिन बाद केस दर्ज हुआ।

सूत्रों के मुताबिक कोचिंग से घर लौट रही 10वीं की छात्रा को बोलेरो सवार युवकों ने अगवा कर लिया। सुजावलपुर स्थित एक बंद पेट्रोल पंप के जर्जर कमरे में ले जाकर बंधक बनाकर पिस्टल की नोंक पर पांच युवकों ने गैंगरेप किया। किसी तरह पीड़िता खिड़की के रास्ते भाग कर एनएच पर पहुंची। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे परिजन छात्रा को घर ले गए। घटना के तीन दिन बाद बुधवार को मामला महिला थाने पहुंचा। इससे पहले परिजन ने सकरा थाने को इसकी सूचना दी।

घटना के अगले दिन मंगलवार को परिजनों ने एक आरोपित को पकड़ कर पुलिस के हवाले भी किया, लेकिन पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया। परिजन को डांट फटकार भी लगाई, जिसका एक ऑडियो परिजन ने पुलिस को दिया है। सकरा थाने के टालमटोल पर घटना के 48 घंटे बाद बुधवार को पीड़िता अपने परिजन के साथ महिला थाने पहुंची। परिजन ने थाने में गैंगरेप को लेकर आवेदन दिया। इस आधार पर महिला थाने की थानेदार नीरू कुमारी ने पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज किया है।

शिकायत के आधार पर मो. इजहार, आदित्य झा व तीन अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया। मो. इजहार को परिजनों ने ही पकड़कर पुलिस को सौंपा है।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...