शुक्रवार, 8 जनवरी 2021

मुजफ्फरनगर नए एसपी देहात होंगे अतुल श्रीवास्तव

 लखनऊ l




उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा में 31 अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के ट्रांसफर हुए है l जिसमें मुजफ्फरनगर के एसपी देहात नेपाल सिंह का तबादला झांसी कर दिया गया है l बुलंदशहर के एसपी सिटी अतुल श्रीवास्तव को मुजफ्फरनगर का नया एसपी देहात बनाया गया है l

गुरुवार, 7 जनवरी 2021

पूर्व विधायक समेत 32 फर्मों पर जीएसटी चोरी में लाखों का जुर्माना


मुजफ्फरनगर । जीएसटी में मोटी हेराफेरी कर टैक्स चोरी करने वाली जिले की 32 बड़ी फर्मों पर कार्रवाई की गई है। इनमें लोहे के कारोबार से जुड़ी बसपा के एक पूर्व विधायक की फर्म शामिल है। राज्य वाणिज्य कर विभाग ने जांच के बाद जीएसटी की चोरी मिलने के बाद इन फर्मों पर इनपुट टैक्स क्रेडिट की धनराशि लाक कर भारी जुर्माना भी लगाया है।

जनपद में काफी फर्में इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) का दुरुपयोग कर बिलों में हेराफेरी करती हैं। स्थानीय जीएसटी अधिकारियों ने दिसम्बर में व्यापारियों के क्रय-विक्रय के बिलों की जांच की तो तमाम फर्मों के बिल संदिग्ध मिले। जांच में पकड़ी गई टैक्स चोरी में 32 फर्मों पर कार्रवाई करते हुए आइटीसी आनलाइन लाक कर दी गई। इससे फर्म संचालकों के 80.58 लाख रुपये लाक हुए। फर्म संचालकों पर 5.63 लाख रुपये जुर्माना लगाकर लाखों का माल भी जब्त किया है।

स्टेट जीएसटी ज्वाइंट कमिश्नर शरद कुमार शुक्ला के अनुसार जनपद में आइटीसी का दुरुपयोग करने वाली 32 फर्म पकड़ी गई हैं, जिसमें पूर्व विधायक की फर्म भी शामिल है। इस फर्म से लोहे का कारोबार दिखाया जा रहा था। सभी पर जुर्माना लगाते हुए आनलाइन आइटीसी लाक की गई है। लाखों का माल भी जब्त किया है।

विधायक विक्रम सैनी के गैरजमानती वारंट जारी


मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर दंगों के दौरान भड़काऊ भाषण देने के आरोप में खतौली से भाजपा विधायक विक्रम सैनी के गैर जमानती वारंट जारी किए गए हैं। कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई की अगली तिथि 11 जनवरी निर्धारित की है। 

अपर सत्र न्‍यायालय में चल रही सुनवाई के दौरान यह आदेश जारी किए गए। विधायक पर सांप्रदायिक भाषण देखकर भड़काने का प्रयास करने के आरोप में खतौली थाने में 2013 में मुकदमा दर्ज कराया गया था। खतौली से भाजपा विधायक विक्रम सैनी के विरुद्ध कवाल में भड़काऊ भाषण देने के आरोप में  थाना जानसठ में मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोप था कि उन्होंने सांप्रदायिक भाषण दिया था। जिससे दो संप्रदायों के बीच वैमनस्य फैलने का खतरा पैदा हो गया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। शासन के आदेश पर विवेचना पूर्ण कर पुलिस ने कोर्ट में विधायक के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल की थी। घटना के मुकदमे की सुनवाई अपर सत्र न्यायाधीश रामसुध सिंह की कोर्ट संख्या-5 में चली।

हरिद्वार में 120 की स्पीड से ट्रायल ट्रेन ने चार युवकों की जान ले ली

विज्ञापन 

 हरिद्वार । रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण के बाद ट्रायल के लिए 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलाई गई ट्रेन से कटकर चार लोगों की मौत हो गई। जमालपुर फाटक के पास हुए हादसे में  ट्रैक के दोनों किनारों पर क्षत विक्षत हालत में पड़े मिले शवों की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। 

हरिद्वार से लक्सर के बीच रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण का काम पूरा होने के बाद गुरुवार को ट्रैक पर ट्रायल के लिए 120 किमी की स्पीड से ट्रेन चलाई जा रही थी। जमालपुर के पास ट्रेन चारों युवकों के ऊपर से गुजर गई। पिछले कुछ समय से ट्रेनों की आवाजाही बंद होने के कारण आसपास रहने वाले लोग ट्रेन की पटरियों पर बैठकर टाइम पास करते थे। गुरुवार को ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के जमालपुर फाटक के पास कुछ युवक ट्रैक पर बैठे थे। इसी बीच ट्रायल के लिए 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन वहां से गुजरी। ट्रेन की स्पीड अधिक होने पर युवकों को वहां से भागने का मौका ही नहीं मिला। पलभर में ट्रेन चारों युवकों के ऊपर से गुजर गई।

घटना की सूचना ट्रेन के लोको पायलट ने आरपीएफ और रेलवे कंट्रोल रूम में दी। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक (नगर) कमलेश उपाध्याय और ज्वालापुर कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने क्षत विक्षत पड़े शवों को उठवाकर भिजवाया। उनकी शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।

मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर संपन्न


मोरना। मानसिक जागरूकता अभियान के तहत  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर विशाल मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का उद्घाटन किया गया ।  मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ वीरपाल निर्वाल  के द्वारा फीता काटकर  कार्यक्रम का सुभारम्भ किया गया।  प्राथमिक स्वास्थ्य केन्र मोरना के प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर अर्जुन सिंह ने बताया कि  सरकार के  द्वारा बड़े स्तर मानसिकता जागरूकता अभियान चला गया है । अभियान के तहत मानसिक रोगियों का परीक्षण व इलाज किया जाएगा । शिविर में   मुजफ्फरनगर  से आयी  प्रशिक्षित डॉक्टरों की टीम के द्वारा मानसिक रोगियों के परीक्षण कर  रोगानुसार दवाई दी  जाएगी ।  

मुज़फ्फरनगर से आये डॉक्टर्स पैनल में डॉ मनोज कुमार मानसिक रोग विशेषज्ञ, डॉ कपिल कम्युनिटी नर्स, विपुल शर्मा,  शोभित कुमार ने शिविर में आये लोगो का मानसिक  परीक्षण कर दवाई दी।

हुर्रे, इस काम में अपना जिला टॉप


मुजफ्फरनगर । जन शिकायतों के निस्तारण में मुजफ्फरनगर पुलिस को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। 

सूत्रों के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार की आनलाइन शिकायत प्रणाली जनसुनवाई पोर्टल (IGRS) से प्राप्त शिकायतों को समयबद्ध तरीके से निस्तारण करने के मामले में प्रदेश सरकार द्वारा दिसंबर माह में जारी की गयी रैकिंग में मुजफ्फरनगर पुलिस को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।

बंधन बैंक लूट कांड के लुटेरे दबोचे, मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी घायल


मुज़फ्फरनगर। थाना बुढाना क्षेत्र के जंगलों में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। दो पुलिसकर्मी भी मुठभेड़ में घायल हुए हैं। बीते कुछ दिन पहले बंधन बैंक के कर्मचारी से हुई लूट में शामिल थे। 

मौके से अवैध असलाह सहित नगदी भी हुई बरामद की गई। थानाक्षेत्र बुढाना में बन्धन बैंक कर्मचारी से हुई लूट का खुलासा करते हुए थाना बुढाना पुलिस द्वारा 02 शातिर लुटेरे अभियुक्तों को घायल/गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तगण के नामआसिफ पुत्र मशकूर निवासी कस्बा व थाना बुढाना व मुस्तफा पुत्र कल्लू निवासी उमरपुर थाना बुढाना मुज़फ्फरनगर हैं। 

उनके पास 21,550 रुपये (सम्बन्धित मु0अ0स0- 08/21 धारा 392/411 भादवि), 01 मोटरसाइकिल CBZ नंबर- UP 12 AD 5198(लूट में प्रयुक्त), 02 तमंचा मय 05 जिन्दा व 02 खोखा कार0 315 बोर बरामद किए गए। 

पुलिस कार्यवाही के दौरान कॉन्स्टेबल 613 हिमांशु व 231 गजेंद्र घायल हुए है, जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है।

खतौली में जेई तीस हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार


 मुजफ्फरनगर । थाना खतौली कोतवाली क्षेत्र में मेरठ की विजिलेंस टीम ने बिजली विभाग के एक अवर अभियंता (जे.ई. ) को एक किसान से 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। 

सूत्रों के अनुसार पवनावली बिजली घर पर तैनात अवर अभियंता मोहर सिंह पुत्र हेम सिंह निवासी मंसौली थाना उभेती जिला बदायूं एक किसान से उसके कटे हुए ट्यूबवेल के बिजली कनेक्शन को जोड़ने के बदले 30 हजार रुपए की मांग कर रहा था। किसान द्वारा लाख मन्नत करने के बाद भी रिश्वत लिए बगैर काम करने को तैयार नहीं था। मामले की शिकायत पीड़ित किसान ने विजिलेंस मेरठ के सरकारी नंबर पर की जिसके बाद मेरठ विजिलेंस की टीम ने आज मुजफ्फरनगर पहुंचकर अवर अभियंता मोहर सिंह को किसान से 30 हज़ार की नकदी लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी अवर अभियंता के खिलाफ खतौली थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए कार्यवाही की गई है।

सुभाष चौहान को किया कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित


मुज़फ्फरनगर l


केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुभाष चौहान को दवा व्यापार के राष्ट्रीय पेपर मेडिकल दर्पण के सम्पादक बिरजेश गर्ग जी के प्रतिनिधि सुभाष गौर ने जनपद मुज़फ्फरनगर में मुज़फ्फरनगर केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुभाष चौहान के अग्रवाल मार्केट स्तिथ प्रतिष्ठान चन्दरशील डिस्ट्रीब्यूटर पर पहुँचकर कोरोना योद्धा सम्मान प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर जिला महामंत्री संजय गुप्ता, उपाध्यक्ष संजीव वर्मा, संघटन मंत्री राजेश जुनेजा, संघटन मंत्री सचिन त्यागी, सह कोषाध्यक्ष राजीव चौधरी एवं मीडिया प्रभारी अरुण प्रताप सिंह आदि संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे।

विधायक उमेश मलिक ने की स्वच्छ सर्वेक्षण के आधार पर सामग्री वितरित

 बुढ़ाना l राष्ट्रीय स्तर पर नगर पंचायत बुढाना को स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 में प्रथम स्थान पर लाने के लिये कार्यालय नगर पंचायत बुढाना के सभागार में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों व नागरिको को जागरूक करने के उद्देष्य से कार्यषाला का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से बुढाना विधायक उमेश मलिक,सरदार बलजीत सिंह डीपीएम स्वच्छ भारत मिशन,अजय चौधरी जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन उपस्थित रहे कार्यक्रम में प्रत्येक घर से गीले व सूखे कूडे के अलग-2 संग्रहण हेतु नीले व हरे डस्टबिन बांटे गये तथा ट्राईसिकल विद डस्टबिन, टिपर गाडी को हरी झण्डी दिखाकर संचालित की गई।

नगर पंचायत बुढाना के सभागार में स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 तैयारी कार्यक्रम का संचालन अधिषासी अधिकारी ओम गिरि द्वारा किया गया। विधायक उमेष मलिक द्वारा सभागार में उपस्थित नागरिको को अवगत कराया गया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 प्रस्तावित है जिसमें प्रत्येक नागरिक को अपने कस्बे को प्रथम स्थान पर लाने के लिये मिलकर प्रयास करने होंगें। गीला व सूखा कूडे को अलग-2 डस्टबिनो में डालना है जिससे गीले कूडे से कम्पोस्ट तैयार किया जा सके तथा सूखे कूडे का पृथक्कीकरण करते हुए निस्तारण किया सके। इसी उद्देष्य से नगर पंचायत बुढाना प्रत्येक परिवार को नीली व हरी डस्टबिन वितरण कर रही है। नगर पंचायत अध्यक्ष बाला त्यागी ने कहा कि नगर से गीला एवं सूखा कूडा अलग-2 एकत्रिकरण करने के लिये नगर पंचायत बुढाना में पूर्व से ही पाॅच ई-रिक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। वर्तमान में 03 टीपर एवं 37 ट्राईसिकल गीले व सूखा कूडा अलग-2 संग्रह करने के लिये डस्टबिन सहित क्रय की गई है। वर्ष 2020 में सम्पूर्ण भारत में उत्तरी जोन में नगर पंचायत बुढाना द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण में तृतीय स्थान एवं उत्तर प्रदेष में दूसरा स्थान प्राप्त किया था। मुझे पूर्ण विष्वास है कि इस बार अपने कर्मचारियों की मेहनत एवं जनप्रतिनिधियों व नागरिको के सहयोग से नगर पंचायत बुढाना सम्पूर्ण भारत में प्रथम स्थान प्राप्त करेगी। कार्यक्रम में सरदार बलजीत सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक, अजय पंवार जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिषन नगरीय, सभासद योगेन्द्र त्यागी, रामनरेष, दीपक बागडी, प्रवेष उर्फ बन्टी, योगेष प्रजपति, राषिद मन्सूरी, सलीम कुरैषी, नगर पंचायत कर्मचारी सतीष कुमार, दिनेष कुमार, दिनेष त्यागी, शाहआलम, सुमित शर्मा, सुधीर कुमार, लक्ष्मण, रवि, रामभरोसा, नीरज, संजय, विकास सहित समस्त कर्मचारियों सहित नागरिको की भीड उपस्थित रही। स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 का सिटिजन फीडबैक प्रारम्भ हो चुका है इसके लिये प्रत्येक नागरिक को स्वच्छता सम्बन्धी पूछे गये 08 प्रष्नो के उत्तर देने है। दिये गये उत्तरो के 1800 नम्बर निर्धारित किये गये है जिसकी शुरूआत माननीय विधायक बुढाना द्वारा सीटिजन फीडबैक देकर की गई।


गांधी कॉलोनी के 6 व जनकपुरी के 3 सहित जिले में मिले 47 नए कोरोना पॉजिटिव

मुजफ्फरनगर। जिले में आज फिर कोरोना सिर चढ़कर बोला। आज 47 नए कोरोनावायरस संक्रमित मरीज़ पाए गए हैं। आज मिले कोरोना पॉजिटिव में 21 शहरी क्षेत्र में हैं । गाँधी कॉलोनी से 6 और जनकपुरी से 3 पाए गए हैं। गुरुवार को आरटीपीसीआर से 11, एंटीजन टेस्ट से 34, प्राइवेट लैब 2 केस पॉजीटिव मिला है। रिकार्ड के अनुसार मुजफ्फरनगर मैडिकल कालेज में 16, गांधी कालोनी में 7, गांधी नगर में 1, आनन्दपुरी में 1, रामपुरी में 1, लालबाग में 1, जनकपुरी में 3, बंसत विहार में 1, अमित विहार में 1, लालगाब में 2, खादरवाला में 2, पटेलनगर में 1, पुलिस लाइन में 1, वेयर गंज पान मंडी में 1,कल्लरपुर में 1, लुहारी खुर्द में 1, न्यामू में1 , मांडल टाऊन में 1, पुठठी इब्राहिमपुर में 1, बुढाना में 1, पेरई में1, तितावी शुगर मिल में1 केस पॉजीटिव मिला है। जनपद में अब तक कोरोना के 8232 केस मिल चुके है, जिनमें से 7842 संक्रमितों को ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। कोरोना से मरने वालों का आंकडा 104 पहुंच चुका है।

बुढाना के दो युवकों की सडक हादसे में दर्दनाक मौत


 शामली। गुरुवार को दर्दनाक हादसे में मेरठ-करनाल हाईवे पर गड्ढों में फंसकर एक कार पलटने से बाइक सवार बुढाना निवासी दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति को मेरठ के लिए रेफर किया गया है।


पुलिस के अनुसार डिवाइडर को पार करते समय कार पलट गई। कार पलटने से बाइक सवार दो लोग चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इसके अलावा कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे मेरठ के लिए रेफर किया गया है।  मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना थाना क्षेत्र के गांव बिटावड़ा निवासी अशोक पुत्र विजयपाल और जितेंद्र पुत्र महीपाल बाइक से अपने गांव से शामली की ओर आ रहे थे। मेरठ-करनाल हाईवे पर काबड़ौत पुल के पास शामली की ओर से जा रही एक आई-20 कार गड्ढों में उछलकर अनियंत्रित हो गई। कार डिवाइडर को पार करते हुए पलट गई और दूसरी तरफ सामने से आ रहे बाइक सवारों को चपेट में ले लिया। कार के नीचे दबने से बाइक सवार अशोक और जितेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल कार चालक को मेरठ रेफर किया गया है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया है और मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है। लोगों का कहना है कि मेरठ-करनाल हाईवे में जगह-जगह गड्ढे हो रहे हैं जो दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं। सीओ प्रदीप सिंह का कहना है कि दोनों मृतकों के परिजनों को सूचना दी गई है। मृतकों के परिजन शामली पहुंचे। उनका रो रोकर बुरा हाल था।  

10 जनवरी से इन रेलगाडियों का संचालन शुरू होगा

 नई दिल्ली। लंबे समय कोरोना में बंद रहने के बाद रेलवे ने कई ट्रेनों का परिचालन 10 जनवरी से शुरू करने का ऐलान किया हैं। जो लोग ट्रेन से यात्रा करना चाहते हैं वो रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट से टिकट बुक कर सकते हैं और ट्रेन की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।


10 जनवरी से चलेगी ये ट्रेन।

ट्रेन संख्या 12369-70 हरिद्वार-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस।

ट्रेन संख्या 12317-18 देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस।

ट्रेन संख्या 12171-72 लोकमान्य तिलक-हरिद्वार एक्सप्रेस।

ट्रेन संख्या 14717-18 बिकानेर-हरिद्वार एक्सप्रेस।

ट्रेन संख्या 14711-12 हरिद्वार-श्रीगंगा नगर एक्सप्रेस।

ट्रेन संख्या 3009-10 देहरादून हावड़ा दून एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 19019-20 बांद्रा से हरिद्वार एक्सप्रेस।

ट्रेन संख्या 22659-60 कुचीबेली- देहरादून एक्सप्रेस।

ट्रेन संख्या 18477-78 पुरी-हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस।

ट्रेन संख्या 19565-66 ओखा-देहरादून एक्सप्रेस।

ट्रेन संख्या 19032-32 अहमदबाद-देहरादून एक्सप्रेस।

ट्रेन संख्या 14229-30 हरिद्वार-प्रयाग एक्सप्रेस।

ट्रेन संख्या 4605-06 हरिद्वार-जम्मूतवी एक्सप्रेस।

ट्रेन संख्या 14113-14 प्रयाग-देहरादून लिंक एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 14119-20 काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस।

ट्रेन संख्या 12053-54 हरिद्वार-अमृतसर एक्सप्रेस।

ट्रेन संख्या 14265-66 वाराणसी देहरादून जनता एक्सप्रेस।

ट्रेन संख्या 14631-32 देहरादून 


 अमृतसर एक्सप्रेस।

हरिद्वार कुंभ : 12 जनवरी से भारी वाहनों का प्रवेश बंद


हरिद्वार । कुंभ मेले के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसके चलते 14 जनवरी को होने वाले मकर संक्रांति के पर्व स्नान से दो दिन पहले 12 जनवरी को हरिद्वार हाईवे पर भारी वाहनों की एंट्री बंद हो जाएगी। इसके बाद 14 जनवरी की रात तक एंट्री नहीं होगी। स्नान के अगले दिन तक यही ट्रैफिक व्यवस्था लागू रहेगी। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार आज हरिद्वार पहुंच कर व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे। 12 जनवरी को मेला पुलिस की पहली ब्रीफिंग होगी। 

कोविड-19 के बीच हरिद्वार में यह पहला स्नान होगा, जिसमें कोई बंदिशें नहीं होगी। इसके लिए प्रशासन के साथ मेला पुलिस भी पूरी जोरशोर से लगी हुई है। पुलिस के अनुमान के अनुसार 15 लाख श्रद्धालुओं के आने की आशा है। इसको देखते हुए ही बडे पैमाने पर तैयारियां की जा रही है।

दरिंदगी :कोचिंग से लौट रही छात्रा से गैंगरेप


मुजफ्फरपुर। यौन अपराध थम नहीं रहे हैं। जिले में कोचिंग से घर लौट रही 10वीं की छात्रा को अगवा कर पांच युवकों ने पिस्टल के बल पर गैंगरेप  की दरिंदगी सामने आई है। जिले के सकरा थाना के पिपरी-सहदुल्लापुर रोड में सोमवार शाम  हुई घटना के तीन दिन बाद केस दर्ज हुआ।

सूत्रों के मुताबिक कोचिंग से घर लौट रही 10वीं की छात्रा को बोलेरो सवार युवकों ने अगवा कर लिया। सुजावलपुर स्थित एक बंद पेट्रोल पंप के जर्जर कमरे में ले जाकर बंधक बनाकर पिस्टल की नोंक पर पांच युवकों ने गैंगरेप किया। किसी तरह पीड़िता खिड़की के रास्ते भाग कर एनएच पर पहुंची। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे परिजन छात्रा को घर ले गए। घटना के तीन दिन बाद बुधवार को मामला महिला थाने पहुंचा। इससे पहले परिजन ने सकरा थाने को इसकी सूचना दी।

घटना के अगले दिन मंगलवार को परिजनों ने एक आरोपित को पकड़ कर पुलिस के हवाले भी किया, लेकिन पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया। परिजन को डांट फटकार भी लगाई, जिसका एक ऑडियो परिजन ने पुलिस को दिया है। सकरा थाने के टालमटोल पर घटना के 48 घंटे बाद बुधवार को पीड़िता अपने परिजन के साथ महिला थाने पहुंची। परिजन ने थाने में गैंगरेप को लेकर आवेदन दिया। इस आधार पर महिला थाने की थानेदार नीरू कुमारी ने पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज किया है।

शिकायत के आधार पर मो. इजहार, आदित्य झा व तीन अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया। मो. इजहार को परिजनों ने ही पकड़कर पुलिस को सौंपा है।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 07 जनवरी 2021

विज्ञापन 

 

🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~

⛅ *दिनांक 07 जनवरी 2021*

⛅ *दिन - गुरुवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - शिशिर*

⛅ *मास - पौष (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - मार्गशीर्ष)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - नवमी रात्रि 11:57 तक तत्पश्चात दशमी* 

⛅ *नक्षत्र - चित्रा शाम 03:46 तक तत्पश्चात स्वाती*

⛅ *योग - सुकर्मा रात्रि 09:16 तक तत्पश्चात धृति*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 02:07 से शाम 03:29 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:18* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:10* 

⛅ *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - नवमी को लौकी खाना गोमांस के समान त्याज्य है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*



               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *कार्य सिद्धि के लिए* 🌷

 *“ॐ गं गणपतये नमः”*

🙏🏻 *हर कार्य शुरु करने से पहले इस मंत्र का 108 बार जप करें, कार्य सिद्ध होगा ।*

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *इलायची* 🌷

➡ *इलायची औषधीय रूप से अति महत्त्वपूर्ण है | यह दो प्रकार की होती है – छोटी व बड़ी |*

➡ *छोटी इलायची : यह सुंगधित, जठराग्निवर्धक, शीतल, मूत्रल, वातहर, उत्तेजक व पाचक होती है | इसका प्रयोग खाँसी, अजीर्ण, अतिसार, बवासीर, पेटदर्द, श्वास ( दमा ) तथा दाहयुक्त तकलीफों में किया जाता है |*

💊 *औषधीय प्रयोग* 💊

👉🏻 *- अधिक केले खाने से हुई बदहजमी एक इलायची खाने से दूर हो जाती है |*

👉🏻 *- धूप में जाते समय तथा यात्रा में जी मचलाने पर एक इलायची मुँह में डाल दें |*

👉🏻 *- १ कप पानी में १ ग्राम इलायची चूर्ण डालके ५ मिनट तक उबालें | इसे छानकर एक चम्मच शक्कर मिलायें | २ – २ चम्मच यह पानी २ – २ घंटे के अंतर लेने से जी – मचलाना, उबकाई आना, उल्टी आदि में लाभ होता है |*

👉🏻 *- छिलके सहित छोटी इलायची तथा मिश्री समान मात्रा में मिलाकर चूर्ण बनालें | चुटकीभर चूर्ण को १ -१ घंटे के अंतर से चूसने से सूखी खाँसी में लाभ होता है | कफ पिघलकर निकल जाता है |*

👉🏻 *- रात को भिगोये २ बादाम सुबह छिलके उतारकर घिसलें | इसमें १ ग्राम इलायची चूर्ण, आधा ग्राम जावित्री चूर्ण, १ चम्मच मक्खन तथा आधा चम्मच मिश्री मिलाकर खाली पेट खाने से वीर्य पुष्ट व गाढ़ा होता है |*

👉🏻 *- आधा से १ ग्राम इलायची चूर्ण का आँवले के रस या चूर्ण के साथ सेवन करने से पेशाब और हाथ-पैरों की जलन दूर होती है |*

👉🏻 *- आधा ग्राम इलायची दाने का चूर्ण और १-२ ग्राम पीपरामूल चूर्ण को घी के साथ रोज सुबह चाटने से ह्रदयरोग में लाभ होता है |*

👉🏻 *- छिलके सहित १ इलायची को आग में जलाकर राख कर लें | इस राख को शहद मिलाकर चाटने से उलटी में लाभ होता है |*

👉🏻 *- १ ग्राम इलायची दाने का चूर्ण दूध के साथ लेने से पेशाब खुलकर आती है एवं मूत्रमार्ग की जलन शांत होती है |*

💥 *सावधानी : रात को इलायची न खायें, इससे खट्टी डकारें आती है | इसके अधिक सेवन से गर्भपात होने की भी सम्भावना रहती है |*

🙏🏻 🙏पंचक

15 जनवरी सायं 5.04 बजे से 20 जनवरी दोपहर 12.37 बजे तक

12 फरवरी रात्रि 2.11 बजे से 16 फरवरी रात्रि 8.55 बजे तक

30 बुधवार मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत

जनवरी 2021: 

रविवार, 24 जनवरी 2021- पौष पुत्रदा एकादशी


रविवार, 07 फरवरी 2021- षटतिला एकादशी

प्रदोष व्रत


10 जनवरी: प्रदोष व्रत


26 जनवरी: भौम प्रदोष व्रत

पौष अमावस्या- बुधवार, 13 जनवरी 2021


दर्श अमावस्या, माघ अमावस्या- गुरुवार, 11 फरवरी 2021


मेष

 आज का दिन आपके लिए काफी अनुकूल रहेगा। आप अपने निजी जीवन को ज्यादा महत्व देंगे और अपने दांपत्य जीवन को खुशनुमा बनाने का हर संभव प्रयास करेंगे। प्रेमी युगल के लिए आज का दिन ज्यादा अनुकूल नहीं है और आपको कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। बेवजह की झड़प भी हो सकती है। नौकरीपेशा लोगों को काम में मजा आएगा और उनकी मेहनत उनके लिए महत्वपूर्ण फायदे के सौदे लेकर आएगी। आपकी इनकम अच्छी रहेगी। आपके खर्चों में कमी आएगी और सेहत में सुधार होगा

वृष

आपके लिए आज का दिन मध्यम फलदायक रहेगा। कामों में कुछ रुकावट आ सकती है, जिससे मन परेशान होगा। मानसिक तनाव में रहेंगे। खर्चों में एकदम से बढ़ोतरी होगी और इनकम उसके मुकाबले कम होगी, इसलिए आप खुद को चुनौतियों से कमजोर पाएंगे लेकिन खुद पर भरोसा रखने से काम बनेंगे। आपके व्यक्तित्व में सुधार होगा। लोग आपके प्रति आकर्षित होंगे। दांपत्य जीवन में प्रेम और रोमांस के अवसर मिलेंगे। प्रेम जीवन जीने वालों को भी आज प्रिय का प्यार मिलेगा और काम के सिलसिले में आप मजबूत रहेंगे।

मिथुन 

 आपके लिए आज का दिन मध्यम फलदायक रहेगा। कामों में कुछ रुकावट आ सकती है, जिससे मन परेशान होगा। मानसिक तनाव में रहेंगे। खर्चों में एकदम से बढ़ोतरी होगी और इनकम उसके मुकाबले कम होगी, इसलिए आप खुद को चुनौतियों से कमजोर पाएंगे लेकिन खुद पर भरोसा रखने से काम बनेंगे। आपके व्यक्तित्व में सुधार होगा। लोग आपके प्रति आकर्षित होंगे। दांपत्य जीवन में प्रेम और रोमांस के अवसर मिलेंगे। प्रेम जीवन जीने वालों को भी आज प्रिय का प्यार मिलेगा और काम के सिलसिले में आप मजबूत रहेंगे।

कर्क

आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। आज घर के कुछ पुराने कामों को निपटाने और नौकरीपेशा लोग अपने काम में पूरा ध्यान देंगे। इससे दोनों ही स्थानों पर आपकी स्थिति मजबूत रहेगी। आपको आपके काम के लिए पुरस्कार भी मिल सकता है। व्यापारी वर्ग को भी अच्छा लाभ मिलेगा। सेहत मजबूत रहेगी। दांपत्य जीवन में समझदारी और एक दूसरे के प्रति समर्पण की भावना बढ़ेगी। प्रेम जीवन में रोमांस के मौके मिलेंगे और नजदीकी बढ़ेगी।

सिंह 

 आपके लिए आज का दिन सामान्य रूप से फलदायक रहेगा। किसी यात्रा पर जाने की सोचेंगे लेकिन अच्छा यही होगा कि अभी ऐसा विचार मन से त्याग दें क्योंकि सेहत बिगड़ सकती है। काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे मिलेंगे। आपको अपने काम में खूब मजा आएगा और आप बढ़ चढ़कर उसे पूरा करेंगे। इससे आपकी स्थिति मजबूत होगी। आपको अपने विरोधियों से कोई खतरा नहीं होगा। सेहत के प्रति जागरूक रहें। दांपत्य जीवन में अच्छे बदलाव आएंगे। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को हर्ष होगा। 

कन्या

 आपके लिए आज का दिन मध्यम फलदायक रहेगा। आपकी सेहत कुछ कमजोर रहेगी, इसलिए थोड़ा सावधानी रखना ही बढ़िया होगा। धन के मामले में आप भाग्यवान रहेंगे। भाग्य की वजह से आपको धन की आवक होगी और आप अपना बैंक बैलेंस बढ़ाने में भी कामयाब हो पाएंगे। इनकम अच्छी रहेगी। खर्चे हल्के-फुल्के रहेंगे। कोर्ट कचहरी के मामले भी आपके पक्ष में दिखाई देंगे और आपको वाद विवाद से लाभ होगा। दांपत्य जीवन खुशनुमा रहेगा। प्रेम जीवन में कुछ दिक्कतें परेशान करेंगी

तुला

 आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आप अपने खुद के बारे में बहुत कुछ सोचेंगे और खुद को कैसे निखारें, इस पर ध्यान देंगे। आपका दांपत्य जीवन खुशनुमा रहेगा। जीवनसाथी आज काफी मूड में रहेगा और आपको भी खुश रखने की कोशिश करेगा। पारिवारिक रूप से सभी लोग एक दूसरे के प्रति उसने की भावना रखेंगे। काम में तरक्की मिलेगी। काम के सिलसिले में किए गए प्रयास रंग लाएंगे। प्रेम जीवन जीने वालों को आज अपने प्रिय के गुस्से का सामना करना पड़ सकता है। आपको सेहत में दिक्कतें आ सकती है।

वृश्चिक

 आज का दिन आपके लिए मध्यम फलदायक रहेगा। आपकी इनकम में कुछ कमी होगी और खर्चे बढ़ेंगे, जिससे तनाव आप पर हावी हो जाएगा।ऐसी स्थिति में खुद को संभालें और परेशान ना हों। धीरे-धीरे स्थितियां सुधर जाएंगी। परिवार का माहौल कुछ तनाव दे सकता है लेकिन दांपत्य जीवन पूरी तरह से आपको सुख देगा और आपका जीवन साथी भी आपके हर काम में आपकी मदद करेगा। प्रेमी युगल के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। काम के सिलसिले में आपको फायदा होगा। 

धनु

आज का दिन आपके लिए उतार चढ़ाव से भरा रहेगा। आपको अपने बढ़ते खर्चों की चिंता रहेगी क्योंकि आपकी इनकम भी थोड़ी कम होगी। ऐसी स्थिति में आपको ध्यान रखना चाहिए कि खर्चे बेवजह ना बढ़े। दांपत्य जीवन में प्रेम और स्नेह बढ़ेगा। पुराने समय से जो एक नीरसता थी, वह खत्म हो जाएगी और एक दूसरे के प्रति आकर्षित होंगे, दूरियां घटेंगी। प्रेम जीवन जीने वालों को भी आज का दिन अच्छे नतीजे देगा। काम के सिलसिले में आपकी मेहनत रंग लाएगी और आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे। विरोधियों पर आप हावी रहेंगे।

मकर 

 आज का दिन आपके लिए मध्यम फलदायक रहेगा। आप अपने काम पर पूरा ध्यान देंगे, जिससे काम में अच्छे नतीजे मिलेंगे। आपके सीनियर भी आपकी तारीफ करेंगे। आप अपने परिवार की जिम्मेदारियों को समय रहते निभाएंगे, जिससे घर के लोगों का भी आपको प्रेम मिलेगा और उनकी नजरों में आप की वैल्यू बढ़ेगी। पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा। प्रेम जीवन जीने वालों को सुखद नतीजे मिलेंगे। आज अपने प्यार की पींगे बढ़ाने का मौका मिलेगा। शादीशुदा जातकों का गृहस्थ जीवन शांतिपूर्ण तरीके से आगे बढ़ेगा। आपकी सेहत में सुधार दिखेगा।

कुंभ 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा। आप भाग्य के भरोसे कई कामों को रोक देंगे, जिससे बाद में परेशानी हो सकती है, इसलिए इस ओर विशेष ध्यान दें। इनकम में सामान्य रूप से बढ़ोतरी होगी लेकिन खर्चे ज्यादा तेज गति से बढ़ेंगे, इसलिए आप चिंतित हो सकते हैं। सेहत में गिरावट रहेगी। व्यवहारिक रूप से कुछ दिक्कतें आपके सामने आएंगी। शादीशुदा जीवन में तनाव बढ़ेगा। प्रेम जीवन जीने वालों को आज अच्छी खबर मिल सकती है। 

मीन

 आज का दिन आपके लिए मध्यम रहने वाला है। आप मानसिक रूप से चिंता मग्न रहेंगे और यही चिंताएं आपको शारीरिक रूप से भी दिक्कतें दे सकती हैं, इसलिए आप सेहत के प्रति सावधान रहें  इनकम में जरूर बढ़ोतरी होगी और आप अपने बैंक बैलेंस को बढ़ाएंगे। कुछ नया इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं, जो भविष्य में आपके काम आएगा। शादीशुदा लोगों गृहस्थ जीवन आज अच्छा रहेगा। रिश्ते में प्रेम बढ़ेगा। प्रेमी युगल को अपने रिश्ते की सच्चाई ज्ञात होगी और आप अपने रिश्ते को और भी मजबूत बनाने की दिशा में प्रयास करेंगे। आपकी सेहत में सुधार होगा।



जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 7 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। आप पैनी नजर के होते हैं। 

 

शुभ दिनांक : 7, 16, 25 

 

शुभ अंक : 7, 16, 25, 34 




  

शुभ वर्ष : 2023

 

ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु  


 

शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून    

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं व मंदिर में पताका चढ़ाएं। आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्ये क कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी

बुधवार, 6 जनवरी 2021

चौधरी साब, कतेक टैक्टर जांगे दिल्ली?

 


मुजफ्फरनगर ।जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे और एसएसपी अभिषेक यादव ने बुधवार को सिसौली में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत से मुलाकात की। हालांकि जिला प्रशासन और भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत  बीच में हुई ये मुलाकात गोपनीय तरीके से रही  लेकिन अचानक और एसएसपी का सिसौली पहुंचना चर्चा का विषय बना हुआ है। इस विषय में जब भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी और एसएसपी आए थे वैसे तो कोई कार्यक्रम नहीं था। मगर किसानों का धरना प्रदर्शन चल रहा है उसी को लेकर बातचीत हुई है अधिकारियों का कहना था कि ट्रैक्टर रैली में भीड़ ज्यादा ना हो पाए इस पर चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि ज्यादातर क्षेत्र के किसान बॉर्डर पर हैं। वैसे तो यहां से कम ही ट्रैक्टर जाएंगे लेकिन फिर भी संख्या के बारे में कुछ नही कहा जा सकता।

जानसठ थाना क्षेत्र के एक ही समुदाय के दो पक्षों में जमकर मारपीट

 मुजफ्फरनगर l एक ही समुदाय के दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई l पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला l

 मिली जानकारी के अनुसार जानसठ थाना क्षेत्र के राजपुरा गांव में शराब के नशे में एक ही समुदाय के दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई l जिसकी सूचना पुलिस को दी गई l पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को संभाला बताया जा रहा है कि इस मारपीट की वीडियो भी वायरल हो रही है l

उमेश मलिक ने कहा :कोई दिक्कत है तो हमें बताएं

बुढ़ाना। बुढ़ाना ब्लाक में आज बुधवार के दिन किसान कल्याण मिशन योजना के अंतर्गत किसान मेला, किसान सम्मान एवं कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के विधायक उमेश मलिक द्वारा फीता काटकर किया गया। इस दौरान उन्होंने किसान मेले का निरीक्षण भी किया व किसानों को प्रमाण पत्र वितरण किये। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि किसान कल्याणकारी मिशन के अंतर्गत पूरे प्रदेश के हर ब्लाक में जिला कृषि विभाग द्वारा किसान मेले लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसान सम्मान निधि के तहत प्रतिवर्ष किसानों को 6 हजार रुपए दे रहे हैं।‌ लेकिन कुछ किसान ऐसे हैं जिनको इस योजना का पैसा नहीं मिल रहा है। क्योंकि कहीं उनके आधार कार्डो में कमी है तो कहीं खातों में दिक्कतें हैं। उन्होंने पिछले दिनों भी आधार कार्ड सही करवाने के लिए केंप लगवाए थे लेकिन किसान फायदा लेने को तैयार नहीं हैं। आज यहां मेले मे भी लगे स्टाल पर किसान अपना नाम दुरुस्त कराकर किसान सम्मान निधि का लाभ उठा सकता है। उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि वे जब अपनी विधानसभा क्षेत्र के किसी गांव में जाते हैं तो वहां पर अक्सर यही सुनने को मिलता है कि विधायक जी फलां किसानों को किसान सम्मान निधि का पैसा मिल रहा है लेकिन हमें नहीं मिल रहा। जब आप लोगों समय समय पर लगने वाले कैंपों का भी लाभ नहीं उठा सकते तो फिर क्या किया जा सकता है। इसलिए सभी किसान सम्मान निधि से मिलने वाले पैसों की जो प्रक्रिया है उसको पूरी करें और लाभ उठायें। इस मौके पर सीडीओ आलोक कुमार यादव, सहारनपुर मंडल के अधिकारी राकेश कुमार, जिला कृषि अधिकारी श्री तेवतिया, भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री विनीत कात्यान, जिला पंचायत सदस्य ठाकुर रामनाथ सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश शर्मा, सुधीर सैनी और हिमांशु संगल आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

दंगों के दौरान भडकाऊ भाषण मामले में पूर्व सांसद कोर्ट में पेश


मुजफ्फरनगर । वर्ष 2013 में दंगे के मामले में 30 अगस्त को शहीद चौक पर मुस्लिमों की जनसभा के दौरान भड़काऊ भाषण देने के मामले में तारीख पर पूर्व सांसद सईदुज्जमां, सलमान सईद, पूर्व सभासद असद जमा समेत पांच आरोपी कोर्ट में पेश हुए। हालांकि पूर्व सांसद कादिर राना, पूर्व विधायक नूर सलीम राना, मौलाना जमील समेत कई आरोपी कोर्ट में नही आए। उनके हाजिरी माफी के प्रार्थनापत्र उनके अधिवक्ताओं की ओर से कोर्ट में दिए गए। इस मामले में बुधवार को चार्ज बनना था, परन्तु सभी आरोपियों के पेश ना होने के चलते चार्ज नहीं बन पाया। 

मामले की सुनवाई एडीजे कोर्ट नंबर (पांच) में हुई। मुजफ्फरनगर दंगे के दौरान 20 अगस्त 2013 में कवाल कांड को लेकर शहर के खालापार स्थित शहीद चौक पर जुमे की नमाज के बाद मुस्लिमों की एक बड़ी सभा हुई थी, जिसमें तत्कालीन बसपा सांसद कादिर राना, बसपा के तत्कालीन विधायक नूर सलीम राना व मौलाना जमील, पूर्व सांसद सईदुज्जमां समेत कई राजनेता व प्रमुख व्यक्ति शामिल हुए थे। इन सबके खिलाफ कोतवाली में भड़काऊ भाषण देने का मामला दर्ज किया गया था। जिमसें तत्कालीन बसपा सांसद कादिर राना, तत्कालीन चरथावल विधायक नूरसलीम राना, मीरापुर विधायक मौलाना जमील अहमद कासमी, पूर्वगृह राज्यमंत्री एवं पूर्व सांसद सईदुज्जमां, उनके बेटे सलमान सईद, एडवोकेट एवं पूर्व सभासद असद जमां, सुल्तान मुशीर, अहसान कुरैशी, नौशाद कुरैशी और मुशर्रफ के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने समेत अन्य आरोपों में मामला दर्ज हुआ था। इस मामले की सुनवाई यहां गैंगस्टर कोर्ट में चल रही है। इस मामले में आरोप तय करने के लिए 6 जनवरी 2021 की तारीख नियत थी। आज मामले में केवल पांच आरोपी ही कोर्ट में पेश हुए जबकि अन्य आरोपियों में पांच की हाजिरी माफी वरिष्ठ अधिवक्ता नकली त्यागी ने और मौलाना जमील की हाजिरी माफी उनके अधिवक्ता ने कोर्ट में दी।

पूर्व प्रमुख को सरेआम गोलियों से भूना

 


लखनऊ । गैंगवार के चलते मुख्तार के करीबी पूर्व ब्लॉक प्रमुख की हत्या कर दी गई। सरेआम हत्या की खबर से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। लखनऊ के विभूतिखंड इलाके में बुधवार को गैंगवार की घटना हुई। बताते हैं कि इस बीच मऊ के मोहम्मदाबाद गोहना के पूर्व ब्लॉक प्रमुख और मुख्तार गिरोह के खास अजीत सिंह की हत्या कर दी गई। जबकि उसकी एक साथी घायल हो गया। अजीत आजमगढ़ के सगरी से विधायक सीपू सिंह की हत्या में गवाह थे। इस समय सीपू सिंह की पत्नी वंदना सगरी से विधायक हैं। अजीत के घर वालों ने गुड्डू सिंह और उसके साथियों पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख की हत्या का आरोप लगाया है। पूर्व ब्लॉक प्रमुख की हत्या की खबर से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

रक्त देकर बचाई तीन दिन के बच्चे की जान



मुजफ्फरनगर। केवल 3 दिन के एक बच्चे के लिए समर्पित युवा रक्त वीर ने रक्तदान कर प्राण रक्षा की गांधीनगर निवासी एक व्यक्ति के यहां 3 दिन पहले पुत्र पैदा हुआ जिसे डॉक्टर ने  पीलिया बताया और खून बदलने के लिए कहा। परिजनों ने शहर के सभी ब्लड बैंक में पता किया वहां पर ओ नेगेटिव फ्रेश ब्लड उपलब्ध नहीं था। तब परिवार को किसी ने समर्पित युवा समिति से संपर्क करने के लिए कहा। समर्पित युवा समिति के संजीव अरोरा ने रक्त वीर हरीश चावला से संपर्क किया तो उन्होंने तुरंत हामी भर दी एवं तुरंत जाकर रक्तदान कर बच्चे की प्राण रक्षा की। ज्ञात हो किसी भी समय समर्पित युवा समिति के  रक्त वीर रेयर ब्लड ग्रुप की आवश्यकता पड़ने पर प्राण रक्षक साबित हो रहे हैं। समर्पित युवा समिति के सदस्य अमित मोहन पटपटिया ने सभी से बढ़ चढ़कर रक्तदान करने की अपील की खास तौर से जो लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं उनसे प्लाजमा डोनेशन की भी अपील की है। 

राजकीय सम्मान से जौला निवासी सीआरपीएफ जवान सुपुर्दे-ए-खाक


 मुजफ्फरनगर । बुढ़ाना के गांव जौला निवासी सीआरपीएफ के जवान राव गय्यूर अली की दिल्ली में उपचार के दौरान मौत के बाद राजकीय सम्मान के साथ जौला के कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया गया।

बुढ़ाना कोतवाली के गांव जौला निवासी राव गय्यूर अली सीआरपीएफ जवान श्रीनगर में तैनात थे। करीब 2 वर्षों से ब्लड कैंसर से पीड़ित थे। 8 माह से उनका दिल्ली के मिलिट्री हॉस्पिटल में उपचार चल रहा था। 3 दिन पूर्व गांव से तबीयत बिगड़ने पर उन्हें मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां मंगलवार रात्रि में उनकी मृत्यु हो गई। सीआरपीएफ की बटालियन दिल्ली से उनका शव तिरंगे में लपेटकर उनके पैतृक गांव जौला में लेकर पहुंची। बुधवार को गांव जोला में स्थित कब्रिस्तान में सीआरपीएफ के जवानों ने उन्हें सलामी दी। उसके बाद जवान के शव को सुपुर्द ए खाक किया गया। इस मौके पर गुलाम मोहम्मद, हाजी जमशेद, अब्दुल जब्बार, पूर्व राज्य मंत्री फारुख हसन, इकबाल एडवोकेट, मोमिन जोला, मास्टर फारुख, गुलरेज राजपूत सहित हजारों लोग मौजूद रहे।

बिना भेदभाव पांच साल कराए गए कार्य : पंडित श्रीभगवान शर्मा


मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ भाजपा नेता व ग्राम प्रधान पति पंडित श्रीभगवान शर्मा ने कहा है कि सरवट क्षेत्र के  सभी मौहल्लों में पांच वर्ष के कार्यकाल में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य कराए गए हैं और आगे भी इसी तरह सेवा करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक उनके घर के दरवाजे सभी के लिए खुले रहे और लोगों के काम कराए गए। किसी को भी निराश नहीं किया। क्षेत्र में 70 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और 30 प्रतिशत काम अधूरे रह गए हैं, अगली योजना में पूरा कराने के लिए फिर से जनता के बीच जाएंगे। चुनाव जीतने के बाद सबसे पहले अधूरे काम पूरा कराए जाने के बाद नये काम करने की तैयारी की जा रही है। वह पूरी ताकत के साथ चुनाव की तैयारी में अभी से जुट गए हैं और लोगों की समस्या का समाधान करने के लिए हर समय तत्पर हैं और लोगों से सम्पर्क किया जा रहा है। जनसम्पर्क अभियान के दौरान पंडित श्री भगवान शर्मा, श्रीमती उषा शर्मा, ऋषभदेव शर्मा, मा. सोहनबीर सिंह, मा. श्याम लाल शर्मा, समेंद्र शर्मा, अक्षय गौतम, अरूण कुमार, रमेश ठाकुर आदि भी साथ रहे।

शामली में पुलिस हिरासत में रेत लिया गला


शामली। आज उस समय हडकंप मच गया जब पुलिस हिरासत में लिए गए युवक ने धारदार वस्तु से अपना गला रेत लिया। आरोपी युवक को मेडिकल परीक्षण के लिए ले जाया जा रहा था। इसी दौरान उसने इस घटना को अंजाम दिया। घायल युवक को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसकी गंभीर हालत देखते हुए मेरठ रेफर कर दिया गया है। आरोपी के खिलाफ उप जिला मजिस्ट्रेट कोर्ट से 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने के आदेश हुए थे। वहीं मामले एसपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए युवक को लेकर जा रहे पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शामली के मोहल्ला रेलपार निवासी धर्मेंद्र बुधवार को शराब पीकर गुरुद्वारा तिराहे पर हंगामा कर रहा था। डायल-100 पुलिस उसे पकड़कर आदर्शमंडी थाने ले गई थी। वहां से शांति भंग के मामले में धर्मेंद्र का चालान कर उप जिला मजिस्ट्रेट संदीप कुमार की कोर्ट में पेश किया गया। बताया गया कि दो पुलिसकर्मी उसे मोटर साईकिल से तहसील स्थल कोर्ट ले गए थे। वहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने के आदेश जारी हुए। इसके बाद पुलिसकर्मी उसे मेडिकल परीक्षण के लिए सीएचसी शामली ला रहे थे। बताया गया कि धर्मेंद्र ने लघुशंका के बहाने पुलिस कर्मियों को रोक लिया तथा वहां किसी नुकीली चीज से अपना गला रेत लिया। उसे सीएचसी शामली लाया गया जहां से उसे मेरठ मेडिकल रेफर किया गया है। आरोपी की हालत गंभीर बताई जा रही है।

आज मिले कोरोना के 15 मामले

 मुजफ्फरनगर । जिले में आज कोरोनावायरस के 15 मामले मिले हैं। इनमें 4 शहरी क्षेत्र में हैं ।



सेवा निवृत्त इंजीनियर के घर लूट की घटना पर सपा में रोष

 


मुजफ्फरनगर। बिजली विभाग के रिटायर्ड एसडीओ वीके अग्रवाल घर मंगलवार की रात लाखों की डकैती की घटना पर तमाम लोगों ने रोष जताया है। सपा


ने आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ सुरक्षा व्यवस्था की मांग की।

मामले की जानकारी लने के लिए राहुल गोयल अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन, शिशु कांत गर्ग एड, पवन बंसल, श्रवण गुप्ता आदि पीडित परिवार से मिले ओर घटना पर रोष प्रकट करते हुए जल्द से जल्द डकैती से लूटा हुआ सामान बरामद कराने का वह बदमाशों को जेल की सलाखों के पीछे भेजने की पुलिस से अपील की।


दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के नगर मीडिया प्रभारी शुजाअत राणा ने बताया कि समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी नगर महामंत्री शलभ गुप्ता एडवोकेट के नेतृत्व में एसएसपी कार्यालय एसपी सिटी से मिलने पहुंचा लेकिन एसपी सिटी के कार्यालय में मौजूद ना होने के कारण फोन पर ही वार्तालाप हुई जिसमें दिनांक 5 जनवरी 2020 को शाम के समय पटेल नगर नई मंडी में वृद्ध दंपत्ति रिटायर्ड इंजीनियर श्री विनय अग्रवाल के घर पर हुई दिनदहाड़े लूट के खुलासे की मांग की एसपी सिटी ने प्रतिदिन मंडल को मिलने का वक्त दिया। महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी नगर महामंत्री शलभ गुप्ता एडवोकेट ने कहा कि नई मंडी जैसे पाश इलाके में भी दिनदहाड़े दंपत्ति को बंधक बनाकर लूट की जा रही है। कुछ दिन पहले चरथावल व बुढाना मैं बंधन बैंक के कर्मचारी से भी खुलेआम लूट हुई थी। ऐसी घटनाएं भयावाह है. मुजफ्फरनगर की जनता भय के माहौल में जीवन व्यतीत कर रही है अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है। प्रदेश की सरकार में लाॅ एंड आॅर्डर पूर्णतः फेल हो गया है । समाजवादी पार्टी नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस्तीफे की मांग की और नई मंडी में हुई लूट की 24 घंटे में जिला प्रशासन से खुलासे की मांग की।

सपा नेता जनार्दन विश्वकर्मा शौकत अंसारी विजय बांटा पवन पाल टीटू पाल रमन ने कहा कि सर्राफ बैंक कर्मचारी व्यापारी असुरक्षित हंै। आम जनता भयभीत गुंडागर्दी चरम सीमा पर है। प्रदेश में जंगलराज कायम हो गया है। अपराधी खुलेआम लूट कर रहे हैं । प्रशासन सोया हुआ है। समाजवादी पार्टी मांग करती है कि इन लूट की घटनाओं को अतिशीघ्र खोला जाए जिससे जनता स्वच्छ माहौल में जीवन व्यतीत कर सकें। प्रतिनिधिमंडल में महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी नगर महामंत्री शलभ गुप्ता एडवोकेट वरिष्ठ सपा नेता शौकत अंसारी पूर्व सभासद जनार्दन विश्वकर्मा अमित कुमार एडवोकेट सपा नेता टीटू पाल रमन विजय बांटा पवन पाल आदि मुख्य रूप से रहे।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

  

मुजफ्फरनगर। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधि


करण, सलोनी रस्तोगी ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण से प्राप्त कलेन्डर के अनुसार जनपद न्यायाधीशध्अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुजफफरनगर राजीव शर्मा, केे कुशल निर्देशन में कोविड-19 के सम्बन्ध में माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद व सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुजफफरनगर की और से मॅूगा देवी वृद्धाश्रम नई मन्डी रामलीला ग्राउन्ड, नई मन्डी, मुजफफरनगर में वरिष्ठ नागरिको केे अधिकार से सम्बन्धित विषय पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। 

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सलोनी रस्तोगी द्वारा बताया गया कि उम्र बढने के साथ ही कई तरह की समस्याऐ बढ जाती है जैसे शारीरिक, मानसिक, आय, रोजगार की समस्या तथा निवास की समस्या आदि। उन्होने कहा कि वरिष्ठ नागरिको को संविधान के अन्र्तगत सभी मूल अधिकार प्राप्त है इसके अतिरिक्त संविधान में अनुच्छेद 37, 41, 46, 47 के अन्र्तगत राज्य पर कत्र्वय अधिरोपित किया गया है  कि वह  वरिष्ठ नागरिको के स्वास्थ्य, रोेजगार, आय आदि के सम्बन्ध में उपबन्ध करे। उन्होने कहा कि इस के तहत माता पिता एंव  वरिष्ठ नागरिको का भरण पोषण  को कल्याण अधिनियम 2007 पारित किया गया है जिसके तहत माता- पिता व वरिष्ठ नागरिक अपने बेटा, बेटी, पोता, पोती, से अथवा सम्पत्ति विरासत में प्राप्त करने वाले रिश्तेदार के विरूद्व भरण पोषण की मांग कर सकते है। इन सभी कानूनी प्रावधानो के बावजूद भी परिवार व बच्चो का प्राथमिक व पुनीत कत्र्वय है कि वह अपने माता- पिता, वृद्वजनों की देखभाल व सेवा करें। माता- पिता निस्वार्थ प्रेम से अपने बच्चों की देखभाल करते है, हमे उनके त्याग को नहीं भूलना चाहिए। सचिव द्वारा शिविर मेें उपस्थित आम जनमानस को संविधान में दिये गये मौलिक कत्र्वयों की भी जानकारी देते हुए कोविड-19 के बचाव के उपाय के सम्बन्ध में सभी को जागरूक किया गया ।     

वोटर लिस्ट में मकानों के नंबर काटने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन


मुजफ्फरनगर। थाना कोतवाली क्षेत्र के गांव शेरपुर के आज दर्जनों महिला व पुरुष इकट्ठे होकर कचहरी प्रांगण स्थित डीएम कार्यालय पर आए और बताया कि 2 महीने बाद चुनाव आने वाले हैं, लेकिन हमारा वोटर लिस्ट से मकान नंबर को बदल दिया गया है। अब हम वोट कैसे डालेंगे। ग्रामीणों ने बताया है कि कि हम लोगों ने आज सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह को ज्ञापन दिया और कहा है कि उनके वोटर लिस्ट में बदले गए मकान नंबर को ठीक किया जाए, जिससे वे आने वाले चुनाव में अपना मतदान कर सकें। सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि वोटर लिस्ट में अगर मकान नम्बर किन्ही कारणों से बदल गए है तो भी कोई दिक्कत नहीं है। चुनाव में मतदान करने के लिए अपने पहचान पत्र वोटर कार्ड आधार कार्ड दिखाने पर ही मतदान कर सकते हैं। इसमें मकान नंबर का कोई रोल नहीं है। लेकिन समस्या सही है और समस्या का बीएलओ द्वारा जल्दी ही समाधान करा दिया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में शेरपुर के पुर्व प्रधान अब्दुल खालिक सहित दर्जनों महिला-पुरुष मौजूद रहे।

किसान मेलों का आयोजन कर किसानों को बांटे सम्मान पत्र


मुजफ्फरनगर। जिले के कई ब्लाॅकों में किसान कल्याण मिशन योजना के अंतर्गत किसान मेले व किसान सम्मान पर्व एवं किसान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया, जहां आसपास के क्षेत्रों के किसानों को जिला प्रशासन द्वारा सम्मान पत्र बांटे गए। 

जिला प्रशासन के सभी विभागों के प्रदर्शनी व किसानों को जागरूक करने व उनको योजनाओं से परिचय कराने के लिए प्रदर्शनी लगाई गई।  किसान मेले की शुरुआत दीप प्रज्वलित करके की गईं। हर स्टाॅल पर किसानों को बारीकी से उनके फायदे और उनकी खेती करने के तरीके व उनके  उत्पादों के बारे में जानकारी दी गई। किसान प्रदर्शनी में रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। रंगारंग कार्यक्रम रागनियां व देहाती भजन गीत आदि मेले में कलाकारों ने गाये। मेले में आए किसानों ने रंगारंग कार्यक्रम का लुफ्त भी लिया कार्यक्रम में मिशन शक्ति  जिला प्रशासन विभाग की तरफ से लगे स्टाल पर महिला शक्ति के बारे में जानकारी दी गई । गन्ना विभाग की तरफ से खुद जिला गन्ना अधिकारी आरडी द्विवेदी ने प्रदर्शनी में लगे स्टाल पर खुद ही किसानों को जानकारियां साझा की। कार्यक्रम के आयोजन में अमित राठी प्रमुख का महत्वपूर्ण रोल रहा वई कार्यक्रम में प्रमुख अमित राठी, बीडीओ मायाराम , एडीओ प्रेम प्रकाश, जिला गन्ना अधिकारी आरडी द्विवेदी, प्रोबेशन विभाग से पूजा, रेनू सहित हर विभाग के प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

बर्ड फ्लू को लेकर केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने किया अलर्ट



नई दिल्ली। देशभर में बर्ड फ्लू के संकट के बीच केंद्रीय पशुधन राज्य मंत्री संजीव बालियान ने बताया है कि यह फ्लू पक्षियों से मानवों में भी फैल सकता है। हालांकि, भारत में अभी तक ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है। 

उन्होंने कहा कि अभी तक मानवों में संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है। हालांकि, ऐसा भी कोई सीधा सबूत नहीं जिससे यह साबित होता हो कि दूषित पोल्ट्री उत्पाद का सेवन करने से किसी में यह संक्रमण फैला हो। इसका कोई इलाज नहीं है। उन्होंने सभी राज्यों को इसे फैलने से रोकने के लिए कदम उठाने को कहा गया है जिसमें पक्षियों की आवाजाही पर रोक और उन्हें उचित तरह से नष्ट करना शामिल है। अभी तक देश के पांच राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। ये राज्य हैं हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश और केरल। केंद्रीय मंत्री के मुताबिक, हरियाणा में यह फ्लू पोल्ट्री तक पहुंच चुका है, जबकि दूसरे राज्यों में जंगली या दूसरी जगहों से आए पक्षियों में बर्ड फ्लू फैला है।

देश के विभिन्न राज्यों को बर्ड फ्लू के एच5एन8 स्वरूप (स्ट्रेन) को नियंत्रित करने के लिए अलर्ट कर सैंपल को जांच के लिए भेज दिया गया है। कई राज्यों में कौओ और मुर्गों की मौतें हुई हैं, जबकि कई राज्यों में उन्हें मारना पड़ा है। केरल में तो मुर्गों और बत्तखों को मारना शुरू कर दिया गया है। वहीं, हरियाणा के पंचकूला जिले की फर्म में बीते 10 दिन के दौरान चार लाख से अधिक पोल्ट्री पक्षियों की मौत हो चुकी है।

नगर पालिका के नोटिस के विरोध में दुकाने बंद चाभियां सिटी मजिस्ट्रेट को सौपीं


मुजफ्फरनगर।  आज स्थली शिव चैक के पास एसडी मार्केट के सामने स्थित तेग मार्केट मे दुकानदारों द्वारा नगर पालिका द्वारा भिजवाये गए। नोटिसो के विरोध में दुकानें बंद कर अपना विरोध ओर रोष प्रकट किया गया। वहीं सभी दुकानदारों ने दुकानों की चाभियां व्यापारी नेता कृष्ण गोपाल मित्तल के नेतृत्व में सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार को सौपी दी। सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह ने व्यापारी नेता कृष्ण गोपाल मित्तल से बात कर और व्यापारियों की समस्याओं को जानकर जल्द ही निवारण करने का आश्वासन दिया। व्यापारियों की दुकानों की चाभियां वापिस लौटा कर दुकान खोलने का अनुरोध किया। व्यापारी नेता कृष्णगोपाल मित्तल और व्यापारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह से आश्वासन मिलने पर अपनी-अपनी दुकानें व्यापारी नेता कृष्ण गोपाल मित्तल की मौजूदगी में खोल दी। सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह को ज्ञापन देने वालों में व्यापारी नेता कृष्ण गोपाल मित्तल के साथ दर्जनों व्यापारी मौजूद रहे।एसडी मार्किट के सामने बनी गुरु तेगबहादुर सिंह मर्किट में नगरपालिका से नोटिस आया जिस पर गुस्साए व्यापारियों ने धरना प्रदर्शन कर  नगरपालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल के  खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मौके पर  पहुचे आलाधिकारियों ने  उनको समझाया जिसके  बाद उन्होंने शिव चौक स्थित तुलसी पार्क में  जाकर धरना देना शुरू  किया। 

       उल्लेखनिय है कि दिनांक  16-01-2019 के अनुसार शिकमी किराएदार के  नियमितीकरण हेतु प्रीमियम धनराशि अंकन 12,50,000 रुपए तथा किराया  माह  दिसंबर 2020 तक अंकन  1,78,500 रुपए  तथा जी.एस.टी. अंकन 32,130 रुपए  कुल 2,10, 630 रुपए कुल महाभियोग 14,60,630 रुपए एक सप्ताह के अंदर पालिका कोष में जमा कराना सुनिश्चित करे। यदि  धनराशि  जमा  नहीं कराई जाती तो यह  मानते हुए कि आपको दुकान की  कोई  आवश्यकता नहीं है और  दुकान  की पुनः आवंटन/नीलामी  प्रक्रिया अपनाते हुए इच्छुक व्यक्ति को  दे दी जाएगी। इस  प्रकार का नोटिस प्राप्त हुआ  जिससे नाराज  व्यापारियों ने अपनी  अपनी  दुकाने बंद कर सड़क पर नगर पालिका और पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल के विरुद्ध धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना  मिलते  ही मौके  पर  पहुचे सीओ सिटी कुलदीप सिंह और सिविल लाइन प्रभारी डी के त्यागी ने किसी  तरह व्यापारियों को  समझाया  जिसके बाद व्यापारियों ने  रास्ता  खोल  दिया  और शिव चौक  स्थित तुलसी  पार्क  ने धरना  पर बैठ  गए।

बदमाश की सूचना पर पुलिस ने घर खंगाला


बुढ़ाना। बुढ़ाना पुलिस ने एक बदमाश की तलाश में एक घर की तलाशी ली। कुछ नहीं मिलने पर पुलिस बैरंग लौट गई।  जानकारी के अनुसार आज बुधवार को दिन निकलने से पहले ही बुढ़ाना पुलिस स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के गांव सफीपुर में नाथीराम कश्यप के घर पर अर्धरात्रि में किसी मुखबिर की सूचना पर पहुंची। जहां पर पुलिस ने नाथीराम के घर की तलाशी लेनी शुरू कर दी। यहां पर पुलिस ने भुस का कोठा भी खंगाला। लेकिन पुलिस को यहां पर कुछ भी नहीं मिला। जब मकान मालिक नाथीराम कश्यप ने बुढ़ाना पुलिस से इस तरह से तलाशी लेने का कारण पूछा तो पुलिस ने बताया कि वह बुढ़ाना कोतवाली में तैनात पुलिसकर्मी हैं। उनको किसी के द्वारा सूचना मिली थी कि इस घर में कोई बदमाश पनाह लिए हुए है। जब पुलिस को यहां कुछ नहीं मिला तो पुलिस यहां से बैरंग लौट गई। इस बारे में आज सुबह दर्जनों लोग कश्यप समाज के पांच गांवों के कश्यप समाज के चौधरी डॉक्टर सोनू कश्यप के पास पहुंचे और इस तरह से घर की तलाशी लेने पर आपत्ति जताते हुए डॉक्टर सोनू कश्यप को अवगत कराया। तब उन्होंने पुलिस से बात की तो उन्होंने इस तरह की तलाशी पर अनिभिज्ञता जताई।

पीस लाइब्रेरी ध्वस्तीकरण में पालिकाध्यक्ष के खिलाफ परिवाद दर्ज करने के आदेश

 मुजफ्फरनगर। पीस लाइब्रेरी ध्वस्तीकरण मामले में पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल के खिलाफ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट ने परिवाद दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

याद रहे कि नगर पालिका बोर्ड में प्रस्ताव पारित कर पीस लाइब्रेरी को सात अक्टूबर 2020 को जेसीबी से ढहाया गया था। पीस लाइब्रेरी के सचिव सुशील कुमार ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रविकांत यादव की कोर्ट में अपने अधिवक्ता ओमकार सिंह तोमर के माध्यम से प्रार्थना पत्र दिया था। लाइब्रेरी सचिव का आरोप है कि 1920 से स्थापित पीस लाइब्रेरी को पालिका अध्यक्ष ने झूठा नोटिस पट्टा निरस्तीकरण व बेदखली देकर ढा दिया है, जिसका दीवानी वाद कोर्ट में चल रहा है। लाइब्रेरी सचिव सुशील कुमार का आरोप है कि सात अक्टूबर 2020 को पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल के आदेश पर नगरपालिका कर्मचारी रामेश्वर प्रसाद तथा अविनाश आदि ने जेसीबी से पीस लाइब्रेरी का भवन ढहा दिया था। लाइब्रेरी की अलमारियों में रखी दुर्लभ किताबों के साथ भवन तोड़ा और सामान भी नष्ट कर दिया था, जिससे 20 लाख रुपए का नुकसान हुआ। ध्वस्तिकरण रोकने पर उनके साथ भी गाली गलौज हुई और जान से मारने की धमकी दी गई। अधिवक्ता ओमकार सिंह तोमर ने बताया कि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रविकांत यादव ने प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करते हुए मामले परिवाद के रूप में दर्ज किए जाने का आदेश जारी हुआ है। सीजेएम रविकांत यादव ने मामले की सुनवाई एसीजेएम कोर्ट दो में स्थानांतरित कर दी। उन्होंने आईपीसी की धारा 200 के तहत प्रतिवादी को बयान के लिए 29 जनवरी को कोर्ट में बुलाया है।

पीस लाइब्रेरी ध्वस्तीकरण तथा गाली गलौज मामल की शिकायत लाइब्रेरी सचिव सुशील कुमार ने एसएसपी को भी दी थी। लाइब्रेरी सचिव के प्रार्थना पत्र पर मामले की जांच आबकारी चैकी इंचार्ज नीरज यादव को सौंपी गई है


बुढ़ाना थाना क्षेत्र में युवक की धारदार हथियार से हत्या


बुढ़ाना। गांव मंदवाडा में एक मजदूर युवक ने दबंग चिनाई मिस्त्री से जब अपनी मजदूरी के 25 सौ रुपए मांगे तो बदले में उसको मौत मिली। चिनाई मिस्त्री ने अपने भाई के साथ मिलकर मजदूर के भाई के हाथ से कैंची छीनकर मजदूर के पेट में घोंप दी। तब हस्पताल जाते समय घायल मजदूर युवक ने मेरठ जिले में पहुंचते ही दम तोड दिया। उधर दबंग हत्यारों को बचाने के उद्देश्य से गांव में माइक से ऐलान कराकर दबंग हत्यारों के परिजनों ने अर्धरात्रि में एक पंचायत कर मृतक के परिजनों को फैसला करने को बाध्य किया क्योंकि गांव में मृतक की बिरादरी का अकेला घर है। किसी के द्वारा सूचना मिलने पर आज बुधवार की सुबह जब पुलिस गांव में पहुंची तो आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर हत्यारे भाईयों की की तलाश में दबिश दी लेकिन उनका कोई पता नहीं लग पाया। मौके पर बुढ़ाना सीओ और एसपी देहात भी पहुंचे। जहां पर उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण कर मृतक के परिजनों को सांत्वना देते हुए बुढ़ाना कोतवाल को हत्यारों को जल्दी ही गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। युवक की हत्या को लेकर गांव में पूरी तरह से सन्नाटा सा पसरा हुआ है। पुलिस ने हत्यारों की तलाश शुरू कर दी थी। मिली जानकारी के अनुसार बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के समीपवर्ती गांव मंदवाडा निवासी सईद उस्मानी का गांव में एक ही घर है जबकि यहां पर 75 प्रतिशत रांघड बिरादरी रहती है। सईद उस्मानी का लगभग 26 वर्षीय पुत्र सलमान उर्फ पंडित उस्मानी काफी दिनों से मजदूरी का कार्य गांव के ही रांघड बिरादरी के चिनाई मिस्त्री शोयब पुत्र सानू राणा के पास करता था। बताया जाता है कि सलमान उर्फ पंडित के मजदूरी के 25 सौ रुपए चिनाई मिस्त्री शोयब पर रुके हुए थे जबकि मिस्त्री कुल 22 सौ रुपए ही बता रहा था। बीती मंगलवार की देर रात सलमान उर्फ पंडित अपने 25 सौ रुपए चिनाई मिस्त्री शोयब से मांगने लगा तो उसने देने से मना कर दिया। बस इसी बात को लेकर शोयब ने अपने छोटे भाई शावेज़ के साथ मिलकर सलमान उर्फ पंडित को पीटना शुरू कर दिया। उधर थोड़ी दूरी पर सलमान उर्फ पंडित का भाई मुरसलीन अपनी नाई की दुकान पर किसी ग्राहक के बाल काट रहा था। तभी उसको गांव के किसी युवक ने बताया कि शोयब और उसका भाई शावेज़ मिलकर उसके भाई सलमान उर्फ पंडित की पिटाई कर रहे हैं। बस इस बात को सुनकर मुरसलीन हाथ में कैंची कंघा लेकर मौके पर आ गया। तब मुरसलीन ने अपने भाई को छुड़ाने के उद्देश्य से पास में खड़े गांव के एक और युवक फिरोज सैफी को कैंची और कंघा पकड़ा दिया और अपने भाई सलमान को दोनों भाइयों शोयब व शावेज़ के चंगुल से छुड़ाने लगा। तब मौका पाकर शोयब ने फिरोज सैफी के हाथ से कैंची छीनकर सलमान उर्फ पंडित के पेट में घोंप दी और अपने भाई शावेज़ के साथ फरार हो गया। उधर कैंची लगते ही मुरसलीन ने शोर मचा दिया। तब मौके पर आये घायल युवक के परिजनों ने घायल सलमान को गांव के ही एक चिकित्सक को दिखाया तो उसने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़ाना में जाने को कहा। तब परिजन घायल सलमान उर्फ पंडित को बुढ़ाना में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाये। जहां डॉक्टरों ने सलमान की हालत गंभीर देखते हुए उसको मेरठ के लिए रैफर कर दिया। उधर सूचना पाकर बुढ़ाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मगनवीर सिंह गिल मय पुलिस बल के हस्पताल में पहुंचे। जब सलमान को मेरठ हस्पताल ले जाया जा रहा था तो सलमान ने लगभग साढ़े 11 बजे मेरठ जनपद में प्रवेश करते ही दम तोड दिया। उधर गांव में जैसे ही सलमान उर्फ पंडित के दम तोड़ने की खबर मिली तो गांव के दबंगों ने मामला निपटाने के उद्देश्य से गांव में आज बुधवार को दिन निकलने से पहले ही अर्धरात्रि में लगभग दो बजे माइक पर ऐलान करते हुए लोगों को हसमत के घर पर पहुंचने को कहा। तब देखते ही देखते सैंकड़ों लोग बिस्तर छोड़ छोड़कर हसमत के घर की तरफ लपके। यहां पर मृतक के परिजनों को कुछ रुपये देकर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज ना करने का दबाव मृतक पक्ष के कुछ जिम्मेदार लोगों पर बनाया गया। उधर सलमान का शव गांव में पहुंचा तो पुलिस भी पहुंच गई। तब पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर हत्यारे दोनों भाइयों की तलाश में दबिश दी लेकिन दोनों भाइयों का कुछ पता नहीं लग पाया। समाचार लिखे जाने तक गांव में सन्नाटा पसरा हुआ था। मौके पर बुढ़ाना पुलिस क्षेत्राधिकारी गिरिजा शंकर त्रिपाठी और एसपी देहात नेपाल सिंह मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे और बुढ़ाना कोतवाल को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए मृतक के परिजनों को आश्वस्त किया। हत्या की घटना को लेकर गांव में फिलहाल पुलिस बल तैनात किया गया है।

वरिष्ठ पत्रकार गोविंद वर्मा के पुत्र आशीष का दुखद निधन

 मुजफ्फरनगर । वरिष्ठ पत्रकार व दैनिक देहात के संपादक श्री गोविंद वर्मा के छोटे बेटे आशीष वर्मा का देर रात निधन हो गया। वह गत 26 दिसंबर से मेरठ के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती थे। जहां उनका इलाज चल रहा था। पिछले 2 दिन से अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी हुई थी। जिसके चलते आज उनका निधन हो गया। 

 आशीष वर्मा  का अंतिम संस्कार आज 12 बजे काली नदी रोड, मुक्ति धाम (निकट विष्णु मंदिर) पर होगा।

जनपद के युवक का देहरादून में पंखे से लटका मिला, हत्या या आत्महत्या

 मुजफ्फरनगर l जनपद के भोकरहेडी के रहने वाले 20 वर्षीय युवक ने उत्तराखंड के देहरादून में पंखे से लटका मिला l जिसकी सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया I 

मिलीं जानकारी के अनुसार भोपा थाना क्षेत्र के कस्बा भोकरहेडी मोहल्ला पठानान निवासी 20 वर्षीय युवक आबाद पुत्र मुन्ना उत्तराखंड के देहरादून के एक गांव मेववाला में पिछले करीब 3 साल से लकड़ी का काम करता था l परिजनों ने बताया कि सोमवार को उसी के साथ काम करने वाले एक लड़के का फोन आया कि आबाद का शव पंखे से लटका हुआ है l जिसे लेकर परिजनों में कोहराम मच गया l परिजन युवक को लेने के लिए देहरादून पहुँचे और शव को देख परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है। खबर लिखे जाने तक युवक का शव कस्बे में नही पहुँचा था l


युवक की मौत पर माँ फरजाना व तीन भाई व दो बहनों का रो रो कर बुरा हाल है।

रात भर बारिश और ओलावृष्टि के बाद खिली धूप


मुजफ्फरनगर । बीती रात और सुबह तक जिले के तमाम हिस्सों में लगातार बारिश के साथ ओले गिरे। हालांकि सुबह बूंदाबांदी के बीच धूप भी चमकी। इस बारिश और ओलावृष्टि से सर्द हवाओं में तेजी आई है और ठिठुरन बढ़ गई है।

मौसम विभाग (आईएमडी) ने अपने सुबह के बुलेटिन में राष्ट्रीय राजधानी और पड़ोसी क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज के साथ छींटे पड़ने की भविष्यवाणी की थी। आईएमडी की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि बुधवार को दिल्ली, गोहाना, गन्नौर, कर्नल, पानीपत, फरीदाबाद, बल्लभगढ़ (हरियाणा), दादरी, गुलेठी, पिलखुआ, हापुड़, शामली, संभल, अमरोहा, मुरादाबाद (यू.पी.) मीम, गोहाना, गन्नौर, करनाल, पानीपत, पलवल, चरखादरी, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, रोहतक (हरियाणा), ग्रेटर नोएडा, नोएडा, दादरी, सिकंद्राबाद, गुलोठी, पिलखुआ, हापुड़, मुजफ्फरनगर, बिजनौर समेत यूपी और हरियाणा के कुछ शहरों में बारिश होने का अनुमान है।

जूते के तले पर जातिसूचक शब्द लिखने पर बवाल


 बुलंदशहर। जूतों पर जातिसूचक शब्द लिखे होने को लेकर विवाद हो गया। जूते बेचते हुए एक दुकानदार के विरोध के साथ बवाल हो गया। इसके बाद गुलावठी निवासी विशाल चौहान ने आरोपी दुकानदार और जूता बनाने वाली कंपनी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी दुकानदार को हिरासत में लिया है तथा मामले की जांच कर रही है।

मामले को लेकर गुलावठी निवासी एवं बजरंग दल के नगर संयोजक विशाल चौहान ने बताया कि टाउन स्कूल के निकट एक होटल के बराबर में जूते बेचे जा रहे थे। वह वहां जूते खरीदने के लिए रुक गया। विशाल चौहान ने बताया कि वहां पर जूतों के सोल पर जातिसूचक शब्द लिखा हुआ था। उसने दुकानदार से इस बारे में पूछा तथा दुकानदार से इस प्रकार के जूते बेचने का विरोध किया। दुकानदार ने उसके साथ अभद्रता शुरू कर दी। उसके साथ गाली गलौज करने लगा। उसने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी दुकानदार को हिरासत में ले लिया। विशाल चौहान ने गुलावठी थाने में आरोपी दुकानदार व जूता बनाने वाली कंपनी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। गुलावठी थाना प्रभारी निरीक्षक सचिन मलिक ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी दुकानदार को हिरासत में लेकर जांच की जा रही है।

मुजफ्फरनगर के सिपाही ने बुलंदशहर में की आत्महत्या


बुलंदशहर। महिला सिपाही द्वारा ब्लैकमेलिंंग के 
 चलते मुजफ्फरनगर निवासी एक पुलिसकर्मी द्वारा खुदकुशी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। कोतवाली देहात क्षेत्र में तैनात सिपाही ने होटल के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस को मौके से मिले पांच सुसाइड नोट से एक महिला सिपाही से अवैध संबंध के चलते प्रताड़ित किए जाने के चलते खुदकुशी करने की बात सामने आई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए महिला कांस्टेबल को हिरासत में ले लिया है। 


 एक जनवरी को कोतवाली अनूपशहर में तैनात शामली निवासी महिला दरोगा आरजू पंवार ने अपने किराए के घर के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी थी। तीन जनवरी को कोतवाली देहात की नई मंडी क्षेत्र के गांव हसनपुर में सिपाही कमल सिंह ने गोली मारकर जान दे दी थी। इसके बाद मंगलवार सुबह करीब 11 बजे कोतवाली देहात पुलिस को भूड़ चौराहे के नजदीक न्यू राज होटल में एक सिपाही ने आत्महत्या कर ली। सिपाही के कमरे में रूके होने और दरवाजा न खोले जाने की जानकारी पर देहात पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कमरे का दरवाजा तोड़ा तो वहां सिपाही का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला। सिपाही की शिनाख्त थाना खुर्जा देहात पर तैनात आरक्षी सुनील कुमार उम्र 35 वर्ष पुत्र नरेश चन्द्र निवासी ग्राम कुल्हेडा थाना चरथावल जनपद मुजफ्फरनगर के रूप में हुई। 

घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी संतोष कुमार सिंह, एसपी सिटी अतुल कुमार श्रीवास्तव समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस अधिकारियों ने कमरे के अंदर से पांच सुसाइड नोट बरामद हुए। एसएसपी के अनुसार इन सुसाइड नोट में अवैध संबंधों के चलते प्रताड़ित करने की बात सामने आने के बाद मामले में रिपोर्ट दर्ज कर महिला कांस्टेबल को हिरासत में ले लिया गया है। मुजफ्फरनगर के थाना चरथावल के गांव कुलछेड़ी निवासी सुनील सिंह (30) पुत्र नरेश यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात थे। उनकी वर्तमान तैनाती खुर्जा देहात थाने में मुंशी के पद पर थी। जबकि, उनकी पत्नी सुमन और बच्चे पुलिस लाइन परिसर स्थित क्वार्टर में रहते हैं। वह सोमवार को वह ड्यूटी पर गए थे, जहां से शाम को ड्यूटी समाप्त कर वह घर के लिए निकले। लेकिन, वह अपने घर नहीं गए और अपना फोन भी बंद कर लिया। परिजनों की काफी खोजबीन के बाद भी उनका कहीं कोई सुराग नहीं लगा। बताया गया कि उन्होंने भूड़ चौराहे के निकट स्थित एक होटल में कमरा सोमवार रात को किराए पर लिया था। जहां उन्होंने रात में अपने कुछ दोस्तों के साथ पार्टी की। वहीं, मंगलवार सुबह होटल कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी कि सिपाही ने कमरे में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलते ही एसएसपी, एसपी सिटी, सीओ सिटी, देहात कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और गहनता से जांच पड़ताल की। साथ ही शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मौके से पुलिस ने पांच पन्नों का तीन अलग-अलग सुसाइड नोट बरामद किए हैं। जिसमें उन्होंने एक महिला सिपाही पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। साथ ही कहा है कि वह उसी के कारण आत्महत्या कर रहे हैं। पुलिस ने मामले में आरोपी महिला सिपाही के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। सुनील ने खुदकुशी से पूर्व अपनी पत्नी सुमन के नाम भी एक पत्र लिखा है, जिसमें महिला कांस्टेबल द्वारा उत्पीडऩ करने की बात लिखी है। साथ छोडऩे की बात कहते हुए बच्चों का ख्याल रखने की भी बात कही है। महिला कांस्टेबल का नाम, फोन नंबर पता और वर्तमान तैनाती लिखकर सिपाही ने खुदकुशी से पूर्व उसे चरित्रहीन, जबरन शारीरिक संबंध बनाने, शादी करने, स्वजन को छोडऩे और मानसिक रूप से उत्पीडऩ करने का आरोप लगाया है।

मुजफ्फरनगर से बड़ी संख्या में दरोगाओ का अन्य जनपद में तबादला

 सहारनपुर l आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर के साथ-साथ आज सहारनपुर परिक्षेत्र से भी दरोगाओ के स्थानांतरण अन्य जनपदों में किए गए हैं l जिसमें मुजफ्फरनगर से 57 दरोगा को दूसरे जनपदों में तबादला दिया गया है l




Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...