बुधवार, 6 जनवरी 2021

बर्ड फ्लू को लेकर केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने किया अलर्ट



नई दिल्ली। देशभर में बर्ड फ्लू के संकट के बीच केंद्रीय पशुधन राज्य मंत्री संजीव बालियान ने बताया है कि यह फ्लू पक्षियों से मानवों में भी फैल सकता है। हालांकि, भारत में अभी तक ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है। 

उन्होंने कहा कि अभी तक मानवों में संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है। हालांकि, ऐसा भी कोई सीधा सबूत नहीं जिससे यह साबित होता हो कि दूषित पोल्ट्री उत्पाद का सेवन करने से किसी में यह संक्रमण फैला हो। इसका कोई इलाज नहीं है। उन्होंने सभी राज्यों को इसे फैलने से रोकने के लिए कदम उठाने को कहा गया है जिसमें पक्षियों की आवाजाही पर रोक और उन्हें उचित तरह से नष्ट करना शामिल है। अभी तक देश के पांच राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। ये राज्य हैं हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश और केरल। केंद्रीय मंत्री के मुताबिक, हरियाणा में यह फ्लू पोल्ट्री तक पहुंच चुका है, जबकि दूसरे राज्यों में जंगली या दूसरी जगहों से आए पक्षियों में बर्ड फ्लू फैला है।

देश के विभिन्न राज्यों को बर्ड फ्लू के एच5एन8 स्वरूप (स्ट्रेन) को नियंत्रित करने के लिए अलर्ट कर सैंपल को जांच के लिए भेज दिया गया है। कई राज्यों में कौओ और मुर्गों की मौतें हुई हैं, जबकि कई राज्यों में उन्हें मारना पड़ा है। केरल में तो मुर्गों और बत्तखों को मारना शुरू कर दिया गया है। वहीं, हरियाणा के पंचकूला जिले की फर्म में बीते 10 दिन के दौरान चार लाख से अधिक पोल्ट्री पक्षियों की मौत हो चुकी है।

नगर पालिका के नोटिस के विरोध में दुकाने बंद चाभियां सिटी मजिस्ट्रेट को सौपीं


मुजफ्फरनगर।  आज स्थली शिव चैक के पास एसडी मार्केट के सामने स्थित तेग मार्केट मे दुकानदारों द्वारा नगर पालिका द्वारा भिजवाये गए। नोटिसो के विरोध में दुकानें बंद कर अपना विरोध ओर रोष प्रकट किया गया। वहीं सभी दुकानदारों ने दुकानों की चाभियां व्यापारी नेता कृष्ण गोपाल मित्तल के नेतृत्व में सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार को सौपी दी। सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह ने व्यापारी नेता कृष्ण गोपाल मित्तल से बात कर और व्यापारियों की समस्याओं को जानकर जल्द ही निवारण करने का आश्वासन दिया। व्यापारियों की दुकानों की चाभियां वापिस लौटा कर दुकान खोलने का अनुरोध किया। व्यापारी नेता कृष्णगोपाल मित्तल और व्यापारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह से आश्वासन मिलने पर अपनी-अपनी दुकानें व्यापारी नेता कृष्ण गोपाल मित्तल की मौजूदगी में खोल दी। सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह को ज्ञापन देने वालों में व्यापारी नेता कृष्ण गोपाल मित्तल के साथ दर्जनों व्यापारी मौजूद रहे।एसडी मार्किट के सामने बनी गुरु तेगबहादुर सिंह मर्किट में नगरपालिका से नोटिस आया जिस पर गुस्साए व्यापारियों ने धरना प्रदर्शन कर  नगरपालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल के  खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मौके पर  पहुचे आलाधिकारियों ने  उनको समझाया जिसके  बाद उन्होंने शिव चौक स्थित तुलसी पार्क में  जाकर धरना देना शुरू  किया। 

       उल्लेखनिय है कि दिनांक  16-01-2019 के अनुसार शिकमी किराएदार के  नियमितीकरण हेतु प्रीमियम धनराशि अंकन 12,50,000 रुपए तथा किराया  माह  दिसंबर 2020 तक अंकन  1,78,500 रुपए  तथा जी.एस.टी. अंकन 32,130 रुपए  कुल 2,10, 630 रुपए कुल महाभियोग 14,60,630 रुपए एक सप्ताह के अंदर पालिका कोष में जमा कराना सुनिश्चित करे। यदि  धनराशि  जमा  नहीं कराई जाती तो यह  मानते हुए कि आपको दुकान की  कोई  आवश्यकता नहीं है और  दुकान  की पुनः आवंटन/नीलामी  प्रक्रिया अपनाते हुए इच्छुक व्यक्ति को  दे दी जाएगी। इस  प्रकार का नोटिस प्राप्त हुआ  जिससे नाराज  व्यापारियों ने अपनी  अपनी  दुकाने बंद कर सड़क पर नगर पालिका और पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल के विरुद्ध धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना  मिलते  ही मौके  पर  पहुचे सीओ सिटी कुलदीप सिंह और सिविल लाइन प्रभारी डी के त्यागी ने किसी  तरह व्यापारियों को  समझाया  जिसके बाद व्यापारियों ने  रास्ता  खोल  दिया  और शिव चौक  स्थित तुलसी  पार्क  ने धरना  पर बैठ  गए।

बदमाश की सूचना पर पुलिस ने घर खंगाला


बुढ़ाना। बुढ़ाना पुलिस ने एक बदमाश की तलाश में एक घर की तलाशी ली। कुछ नहीं मिलने पर पुलिस बैरंग लौट गई।  जानकारी के अनुसार आज बुधवार को दिन निकलने से पहले ही बुढ़ाना पुलिस स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के गांव सफीपुर में नाथीराम कश्यप के घर पर अर्धरात्रि में किसी मुखबिर की सूचना पर पहुंची। जहां पर पुलिस ने नाथीराम के घर की तलाशी लेनी शुरू कर दी। यहां पर पुलिस ने भुस का कोठा भी खंगाला। लेकिन पुलिस को यहां पर कुछ भी नहीं मिला। जब मकान मालिक नाथीराम कश्यप ने बुढ़ाना पुलिस से इस तरह से तलाशी लेने का कारण पूछा तो पुलिस ने बताया कि वह बुढ़ाना कोतवाली में तैनात पुलिसकर्मी हैं। उनको किसी के द्वारा सूचना मिली थी कि इस घर में कोई बदमाश पनाह लिए हुए है। जब पुलिस को यहां कुछ नहीं मिला तो पुलिस यहां से बैरंग लौट गई। इस बारे में आज सुबह दर्जनों लोग कश्यप समाज के पांच गांवों के कश्यप समाज के चौधरी डॉक्टर सोनू कश्यप के पास पहुंचे और इस तरह से घर की तलाशी लेने पर आपत्ति जताते हुए डॉक्टर सोनू कश्यप को अवगत कराया। तब उन्होंने पुलिस से बात की तो उन्होंने इस तरह की तलाशी पर अनिभिज्ञता जताई।

पीस लाइब्रेरी ध्वस्तीकरण में पालिकाध्यक्ष के खिलाफ परिवाद दर्ज करने के आदेश

 मुजफ्फरनगर। पीस लाइब्रेरी ध्वस्तीकरण मामले में पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल के खिलाफ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट ने परिवाद दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

याद रहे कि नगर पालिका बोर्ड में प्रस्ताव पारित कर पीस लाइब्रेरी को सात अक्टूबर 2020 को जेसीबी से ढहाया गया था। पीस लाइब्रेरी के सचिव सुशील कुमार ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रविकांत यादव की कोर्ट में अपने अधिवक्ता ओमकार सिंह तोमर के माध्यम से प्रार्थना पत्र दिया था। लाइब्रेरी सचिव का आरोप है कि 1920 से स्थापित पीस लाइब्रेरी को पालिका अध्यक्ष ने झूठा नोटिस पट्टा निरस्तीकरण व बेदखली देकर ढा दिया है, जिसका दीवानी वाद कोर्ट में चल रहा है। लाइब्रेरी सचिव सुशील कुमार का आरोप है कि सात अक्टूबर 2020 को पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल के आदेश पर नगरपालिका कर्मचारी रामेश्वर प्रसाद तथा अविनाश आदि ने जेसीबी से पीस लाइब्रेरी का भवन ढहा दिया था। लाइब्रेरी की अलमारियों में रखी दुर्लभ किताबों के साथ भवन तोड़ा और सामान भी नष्ट कर दिया था, जिससे 20 लाख रुपए का नुकसान हुआ। ध्वस्तिकरण रोकने पर उनके साथ भी गाली गलौज हुई और जान से मारने की धमकी दी गई। अधिवक्ता ओमकार सिंह तोमर ने बताया कि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रविकांत यादव ने प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करते हुए मामले परिवाद के रूप में दर्ज किए जाने का आदेश जारी हुआ है। सीजेएम रविकांत यादव ने मामले की सुनवाई एसीजेएम कोर्ट दो में स्थानांतरित कर दी। उन्होंने आईपीसी की धारा 200 के तहत प्रतिवादी को बयान के लिए 29 जनवरी को कोर्ट में बुलाया है।

पीस लाइब्रेरी ध्वस्तीकरण तथा गाली गलौज मामल की शिकायत लाइब्रेरी सचिव सुशील कुमार ने एसएसपी को भी दी थी। लाइब्रेरी सचिव के प्रार्थना पत्र पर मामले की जांच आबकारी चैकी इंचार्ज नीरज यादव को सौंपी गई है


बुढ़ाना थाना क्षेत्र में युवक की धारदार हथियार से हत्या


बुढ़ाना। गांव मंदवाडा में एक मजदूर युवक ने दबंग चिनाई मिस्त्री से जब अपनी मजदूरी के 25 सौ रुपए मांगे तो बदले में उसको मौत मिली। चिनाई मिस्त्री ने अपने भाई के साथ मिलकर मजदूर के भाई के हाथ से कैंची छीनकर मजदूर के पेट में घोंप दी। तब हस्पताल जाते समय घायल मजदूर युवक ने मेरठ जिले में पहुंचते ही दम तोड दिया। उधर दबंग हत्यारों को बचाने के उद्देश्य से गांव में माइक से ऐलान कराकर दबंग हत्यारों के परिजनों ने अर्धरात्रि में एक पंचायत कर मृतक के परिजनों को फैसला करने को बाध्य किया क्योंकि गांव में मृतक की बिरादरी का अकेला घर है। किसी के द्वारा सूचना मिलने पर आज बुधवार की सुबह जब पुलिस गांव में पहुंची तो आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर हत्यारे भाईयों की की तलाश में दबिश दी लेकिन उनका कोई पता नहीं लग पाया। मौके पर बुढ़ाना सीओ और एसपी देहात भी पहुंचे। जहां पर उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण कर मृतक के परिजनों को सांत्वना देते हुए बुढ़ाना कोतवाल को हत्यारों को जल्दी ही गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। युवक की हत्या को लेकर गांव में पूरी तरह से सन्नाटा सा पसरा हुआ है। पुलिस ने हत्यारों की तलाश शुरू कर दी थी। मिली जानकारी के अनुसार बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के समीपवर्ती गांव मंदवाडा निवासी सईद उस्मानी का गांव में एक ही घर है जबकि यहां पर 75 प्रतिशत रांघड बिरादरी रहती है। सईद उस्मानी का लगभग 26 वर्षीय पुत्र सलमान उर्फ पंडित उस्मानी काफी दिनों से मजदूरी का कार्य गांव के ही रांघड बिरादरी के चिनाई मिस्त्री शोयब पुत्र सानू राणा के पास करता था। बताया जाता है कि सलमान उर्फ पंडित के मजदूरी के 25 सौ रुपए चिनाई मिस्त्री शोयब पर रुके हुए थे जबकि मिस्त्री कुल 22 सौ रुपए ही बता रहा था। बीती मंगलवार की देर रात सलमान उर्फ पंडित अपने 25 सौ रुपए चिनाई मिस्त्री शोयब से मांगने लगा तो उसने देने से मना कर दिया। बस इसी बात को लेकर शोयब ने अपने छोटे भाई शावेज़ के साथ मिलकर सलमान उर्फ पंडित को पीटना शुरू कर दिया। उधर थोड़ी दूरी पर सलमान उर्फ पंडित का भाई मुरसलीन अपनी नाई की दुकान पर किसी ग्राहक के बाल काट रहा था। तभी उसको गांव के किसी युवक ने बताया कि शोयब और उसका भाई शावेज़ मिलकर उसके भाई सलमान उर्फ पंडित की पिटाई कर रहे हैं। बस इस बात को सुनकर मुरसलीन हाथ में कैंची कंघा लेकर मौके पर आ गया। तब मुरसलीन ने अपने भाई को छुड़ाने के उद्देश्य से पास में खड़े गांव के एक और युवक फिरोज सैफी को कैंची और कंघा पकड़ा दिया और अपने भाई सलमान को दोनों भाइयों शोयब व शावेज़ के चंगुल से छुड़ाने लगा। तब मौका पाकर शोयब ने फिरोज सैफी के हाथ से कैंची छीनकर सलमान उर्फ पंडित के पेट में घोंप दी और अपने भाई शावेज़ के साथ फरार हो गया। उधर कैंची लगते ही मुरसलीन ने शोर मचा दिया। तब मौके पर आये घायल युवक के परिजनों ने घायल सलमान को गांव के ही एक चिकित्सक को दिखाया तो उसने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़ाना में जाने को कहा। तब परिजन घायल सलमान उर्फ पंडित को बुढ़ाना में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाये। जहां डॉक्टरों ने सलमान की हालत गंभीर देखते हुए उसको मेरठ के लिए रैफर कर दिया। उधर सूचना पाकर बुढ़ाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मगनवीर सिंह गिल मय पुलिस बल के हस्पताल में पहुंचे। जब सलमान को मेरठ हस्पताल ले जाया जा रहा था तो सलमान ने लगभग साढ़े 11 बजे मेरठ जनपद में प्रवेश करते ही दम तोड दिया। उधर गांव में जैसे ही सलमान उर्फ पंडित के दम तोड़ने की खबर मिली तो गांव के दबंगों ने मामला निपटाने के उद्देश्य से गांव में आज बुधवार को दिन निकलने से पहले ही अर्धरात्रि में लगभग दो बजे माइक पर ऐलान करते हुए लोगों को हसमत के घर पर पहुंचने को कहा। तब देखते ही देखते सैंकड़ों लोग बिस्तर छोड़ छोड़कर हसमत के घर की तरफ लपके। यहां पर मृतक के परिजनों को कुछ रुपये देकर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज ना करने का दबाव मृतक पक्ष के कुछ जिम्मेदार लोगों पर बनाया गया। उधर सलमान का शव गांव में पहुंचा तो पुलिस भी पहुंच गई। तब पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर हत्यारे दोनों भाइयों की तलाश में दबिश दी लेकिन दोनों भाइयों का कुछ पता नहीं लग पाया। समाचार लिखे जाने तक गांव में सन्नाटा पसरा हुआ था। मौके पर बुढ़ाना पुलिस क्षेत्राधिकारी गिरिजा शंकर त्रिपाठी और एसपी देहात नेपाल सिंह मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे और बुढ़ाना कोतवाल को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए मृतक के परिजनों को आश्वस्त किया। हत्या की घटना को लेकर गांव में फिलहाल पुलिस बल तैनात किया गया है।

वरिष्ठ पत्रकार गोविंद वर्मा के पुत्र आशीष का दुखद निधन

 मुजफ्फरनगर । वरिष्ठ पत्रकार व दैनिक देहात के संपादक श्री गोविंद वर्मा के छोटे बेटे आशीष वर्मा का देर रात निधन हो गया। वह गत 26 दिसंबर से मेरठ के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती थे। जहां उनका इलाज चल रहा था। पिछले 2 दिन से अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी हुई थी। जिसके चलते आज उनका निधन हो गया। 

 आशीष वर्मा  का अंतिम संस्कार आज 12 बजे काली नदी रोड, मुक्ति धाम (निकट विष्णु मंदिर) पर होगा।

जनपद के युवक का देहरादून में पंखे से लटका मिला, हत्या या आत्महत्या

 मुजफ्फरनगर l जनपद के भोकरहेडी के रहने वाले 20 वर्षीय युवक ने उत्तराखंड के देहरादून में पंखे से लटका मिला l जिसकी सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया I 

मिलीं जानकारी के अनुसार भोपा थाना क्षेत्र के कस्बा भोकरहेडी मोहल्ला पठानान निवासी 20 वर्षीय युवक आबाद पुत्र मुन्ना उत्तराखंड के देहरादून के एक गांव मेववाला में पिछले करीब 3 साल से लकड़ी का काम करता था l परिजनों ने बताया कि सोमवार को उसी के साथ काम करने वाले एक लड़के का फोन आया कि आबाद का शव पंखे से लटका हुआ है l जिसे लेकर परिजनों में कोहराम मच गया l परिजन युवक को लेने के लिए देहरादून पहुँचे और शव को देख परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है। खबर लिखे जाने तक युवक का शव कस्बे में नही पहुँचा था l


युवक की मौत पर माँ फरजाना व तीन भाई व दो बहनों का रो रो कर बुरा हाल है।

रात भर बारिश और ओलावृष्टि के बाद खिली धूप


मुजफ्फरनगर । बीती रात और सुबह तक जिले के तमाम हिस्सों में लगातार बारिश के साथ ओले गिरे। हालांकि सुबह बूंदाबांदी के बीच धूप भी चमकी। इस बारिश और ओलावृष्टि से सर्द हवाओं में तेजी आई है और ठिठुरन बढ़ गई है।

मौसम विभाग (आईएमडी) ने अपने सुबह के बुलेटिन में राष्ट्रीय राजधानी और पड़ोसी क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज के साथ छींटे पड़ने की भविष्यवाणी की थी। आईएमडी की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि बुधवार को दिल्ली, गोहाना, गन्नौर, कर्नल, पानीपत, फरीदाबाद, बल्लभगढ़ (हरियाणा), दादरी, गुलेठी, पिलखुआ, हापुड़, शामली, संभल, अमरोहा, मुरादाबाद (यू.पी.) मीम, गोहाना, गन्नौर, करनाल, पानीपत, पलवल, चरखादरी, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, रोहतक (हरियाणा), ग्रेटर नोएडा, नोएडा, दादरी, सिकंद्राबाद, गुलोठी, पिलखुआ, हापुड़, मुजफ्फरनगर, बिजनौर समेत यूपी और हरियाणा के कुछ शहरों में बारिश होने का अनुमान है।

जूते के तले पर जातिसूचक शब्द लिखने पर बवाल


 बुलंदशहर। जूतों पर जातिसूचक शब्द लिखे होने को लेकर विवाद हो गया। जूते बेचते हुए एक दुकानदार के विरोध के साथ बवाल हो गया। इसके बाद गुलावठी निवासी विशाल चौहान ने आरोपी दुकानदार और जूता बनाने वाली कंपनी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी दुकानदार को हिरासत में लिया है तथा मामले की जांच कर रही है।

मामले को लेकर गुलावठी निवासी एवं बजरंग दल के नगर संयोजक विशाल चौहान ने बताया कि टाउन स्कूल के निकट एक होटल के बराबर में जूते बेचे जा रहे थे। वह वहां जूते खरीदने के लिए रुक गया। विशाल चौहान ने बताया कि वहां पर जूतों के सोल पर जातिसूचक शब्द लिखा हुआ था। उसने दुकानदार से इस बारे में पूछा तथा दुकानदार से इस प्रकार के जूते बेचने का विरोध किया। दुकानदार ने उसके साथ अभद्रता शुरू कर दी। उसके साथ गाली गलौज करने लगा। उसने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी दुकानदार को हिरासत में ले लिया। विशाल चौहान ने गुलावठी थाने में आरोपी दुकानदार व जूता बनाने वाली कंपनी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। गुलावठी थाना प्रभारी निरीक्षक सचिन मलिक ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी दुकानदार को हिरासत में लेकर जांच की जा रही है।

मुजफ्फरनगर के सिपाही ने बुलंदशहर में की आत्महत्या


बुलंदशहर। महिला सिपाही द्वारा ब्लैकमेलिंंग के 
 चलते मुजफ्फरनगर निवासी एक पुलिसकर्मी द्वारा खुदकुशी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। कोतवाली देहात क्षेत्र में तैनात सिपाही ने होटल के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस को मौके से मिले पांच सुसाइड नोट से एक महिला सिपाही से अवैध संबंध के चलते प्रताड़ित किए जाने के चलते खुदकुशी करने की बात सामने आई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए महिला कांस्टेबल को हिरासत में ले लिया है। 


 एक जनवरी को कोतवाली अनूपशहर में तैनात शामली निवासी महिला दरोगा आरजू पंवार ने अपने किराए के घर के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी थी। तीन जनवरी को कोतवाली देहात की नई मंडी क्षेत्र के गांव हसनपुर में सिपाही कमल सिंह ने गोली मारकर जान दे दी थी। इसके बाद मंगलवार सुबह करीब 11 बजे कोतवाली देहात पुलिस को भूड़ चौराहे के नजदीक न्यू राज होटल में एक सिपाही ने आत्महत्या कर ली। सिपाही के कमरे में रूके होने और दरवाजा न खोले जाने की जानकारी पर देहात पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कमरे का दरवाजा तोड़ा तो वहां सिपाही का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला। सिपाही की शिनाख्त थाना खुर्जा देहात पर तैनात आरक्षी सुनील कुमार उम्र 35 वर्ष पुत्र नरेश चन्द्र निवासी ग्राम कुल्हेडा थाना चरथावल जनपद मुजफ्फरनगर के रूप में हुई। 

घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी संतोष कुमार सिंह, एसपी सिटी अतुल कुमार श्रीवास्तव समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस अधिकारियों ने कमरे के अंदर से पांच सुसाइड नोट बरामद हुए। एसएसपी के अनुसार इन सुसाइड नोट में अवैध संबंधों के चलते प्रताड़ित करने की बात सामने आने के बाद मामले में रिपोर्ट दर्ज कर महिला कांस्टेबल को हिरासत में ले लिया गया है। मुजफ्फरनगर के थाना चरथावल के गांव कुलछेड़ी निवासी सुनील सिंह (30) पुत्र नरेश यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात थे। उनकी वर्तमान तैनाती खुर्जा देहात थाने में मुंशी के पद पर थी। जबकि, उनकी पत्नी सुमन और बच्चे पुलिस लाइन परिसर स्थित क्वार्टर में रहते हैं। वह सोमवार को वह ड्यूटी पर गए थे, जहां से शाम को ड्यूटी समाप्त कर वह घर के लिए निकले। लेकिन, वह अपने घर नहीं गए और अपना फोन भी बंद कर लिया। परिजनों की काफी खोजबीन के बाद भी उनका कहीं कोई सुराग नहीं लगा। बताया गया कि उन्होंने भूड़ चौराहे के निकट स्थित एक होटल में कमरा सोमवार रात को किराए पर लिया था। जहां उन्होंने रात में अपने कुछ दोस्तों के साथ पार्टी की। वहीं, मंगलवार सुबह होटल कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी कि सिपाही ने कमरे में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलते ही एसएसपी, एसपी सिटी, सीओ सिटी, देहात कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और गहनता से जांच पड़ताल की। साथ ही शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मौके से पुलिस ने पांच पन्नों का तीन अलग-अलग सुसाइड नोट बरामद किए हैं। जिसमें उन्होंने एक महिला सिपाही पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। साथ ही कहा है कि वह उसी के कारण आत्महत्या कर रहे हैं। पुलिस ने मामले में आरोपी महिला सिपाही के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। सुनील ने खुदकुशी से पूर्व अपनी पत्नी सुमन के नाम भी एक पत्र लिखा है, जिसमें महिला कांस्टेबल द्वारा उत्पीडऩ करने की बात लिखी है। साथ छोडऩे की बात कहते हुए बच्चों का ख्याल रखने की भी बात कही है। महिला कांस्टेबल का नाम, फोन नंबर पता और वर्तमान तैनाती लिखकर सिपाही ने खुदकुशी से पूर्व उसे चरित्रहीन, जबरन शारीरिक संबंध बनाने, शादी करने, स्वजन को छोडऩे और मानसिक रूप से उत्पीडऩ करने का आरोप लगाया है।

मुजफ्फरनगर से बड़ी संख्या में दरोगाओ का अन्य जनपद में तबादला

 सहारनपुर l आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर के साथ-साथ आज सहारनपुर परिक्षेत्र से भी दरोगाओ के स्थानांतरण अन्य जनपदों में किए गए हैं l जिसमें मुजफ्फरनगर से 57 दरोगा को दूसरे जनपदों में तबादला दिया गया है l




मंगलवार, 5 जनवरी 2021

नई मंडी के पटेल नगर में पूर्व इंजीनियर के घर डाका

 


मुज़फ्फरनगर । शहर के थाना नई मंडी क्षेत्र के पटेल नगर में परिजनों को बंधक बना कर डकैती की घटना से हडकंप मच गया। 

नई  मंडी  इलाके के पटेल  नगर  में  एक दम्पति को  बंधक  बनाकर  अज्ञात बदमाशों ने पूर्व  इंजीनियर विनय कुमार अग्रवाल के घर पर डकैती की घटना को अंजाम दिया। सूचना के बाद मौके पर पुलिस फोर्स के साथ एसएसपी अभिषेक यादव ने पूछताछ की। पुलिस के अनुसार पटेलनगर निवासी बिजली विभाग के सेवानिवृत्त इंजीनियर वी.के.अग्रवाल और उनकी पत्नी को बंधक बनाकर बदमाशों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया।

डकैती की घटना से हड़कम्प मच गया है।





आंगनबाड़ी सहायिका के साथ हैवानियत,


बदायूं । पूजा करने गई 50 वर्षीय आंगनबाड़ी सहायिका की गैंगरेप के बाद हत्या करने के साथ ही गुप्तांग में रॉड जैसी कोई चीज डालकर हैवानियत करने का मामला सामने आया है। यही नहीं उसकी बाईं पसली, बायां पैर और बायां फेफड़ा भी वजनदार प्रहार से क्षतिग्रस्त कर दिया गया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी महंत समेत उसके एक चेले व ड्राइवर के खिलाफ गैंगरेप के बाद हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी अभी फरार हैं। गैंगरेप के बाद हत्या 

जनपद के उघैती थाना क्षेत्र के एक गांव की उक्त महिला पास के गांव स्थित एक मंदिर पर रोजाना की तरह रविवार को भी गई थी। मुकदमे के मुताबिक देर रात मंदिर का महंत अपनी बोलेरो से उसका शव घर के दरवाजे पर फेंककर चला गया। बताया जाता है कि इससे पहले आरोपी महंत उसे अपनी गाड़ी से इलाज के लिए चंदौसी भी ले गया था।

परिजनों ने सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप लगाया लेकिन उघैती के थानेदार रावेंद्र प्रताप सिंह ने परिजनों की फरियाद सुनना तो दूर घटनास्थल का मौका मुआयना तक नहीं किया। सोमवार की दोपहर 18 घंटे बाद लाश पोस्टमार्टम के लिए भेजी गई। महिला डॉक्टर समेत तीन डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया। शाम को रिपोर्ट आई तो पता चला कि महिला के प्राइवेट पार्ट में गंभीर घाव थे। काफी खून भी निकल गया था। रिपोर्ट में बताया गया है कि कोई लोहे की रॉड प्राइवेट पार्ट में डाल कर हैवानियत की गई।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 06 जनवरी 2021

 

🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 06 जनवरी 2021


*

⛅ *दिन - बुधवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - शिशिर*

⛅ *मास - पौष (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - मार्गशीर्ष)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - अष्टमी 07 जनवरी रात्रि 02:07 तक तत्पश्चात नवमी* 

⛅ *नक्षत्र - हस्त शाम 05:10 तक तत्पश्चात चित्रा*

⛅ *योग - अतिगण्ड रात्रि 12:13 तक तत्पश्चात सुकर्मा*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 12:45 से दोपहर 02:06 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:18* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:10* 

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - बुधवारी अष्टमी (सूर्योदय से रात्रि 02:07 तक)*

 💥 *विशेष - सप्तमी को ताड़ का फल खाने से रोग बढ़ता है तथा शरीर का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *राशि विशेष* 🌷

👉🏻 *मेष और वृश्चिक राशि जिनकी है, उनके जीवन में अगर विघ्न, कष्ट और समस्याये आती है | तो उनको चाहिए मेष और वृश्चिक राशि के स्वामी मंगल है | मंगल गायत्री का जप किया करें |*

🌷 *मंगल गायत्री मंत्र ॐ अंगारकाय विद्महे | शक्तिहस्ताय धीमहि | तन्नो भौम प्रचोदयात |.... ॐ मंगलाय नम: ||*

➡ *ये मंगल गायत्री बोले और हर मंगलवार को मसूर की दाल के दाने थोड़े पक्षियों को डाल दे | और जब स्नान करें तो लाल चंदन का पाउडर मिल जाये तो एक चुटकी पाउडर बाल्टी में डाल दिया थोडा हिलाकर उससे स्नान कर दे | बहुत फायदा होगा |*

👉🏻 *वृषभ और तुला राशि जिनकी है वो शुक्रवार को खीर बना लें | उसमे दूध न दिखे चावल पक जाये (दूध और चावल ) शुक्रवार के दिन वो थोड़ी ठंडी करके गौ माता ( देशी गाय ) को खिलाये | पक्षियों कों थोड़े शुक्रवार को चावल के दाने डाल दे | और थोडा इलायची पाउडर, थोडासा केसर पानी में डाल दिया स्नान कर लिया बहुत लाभ होगा |*

👉🏻 *मिथुन और कन्या राशि उसके स्वामी बुध हैं | कन्या राशि के स्वामी राहू भी माने गये हैं | इस राशिवालों को चाहिए की बुधवार को हरे मूंग थोडे से पक्षियों को डाल दे नहीं तो गाय को दे सकते है | और ॐ गं गणपतये नमः जप करें, विष्णुसहस्त्रनाम का पाठ करें, गुरुमंत्र का जप जादा करें |*

👉🏻 *कर्क राशि जिनकी है उसके स्वामी चंद्रदेव माने गये है | कर्क राशिवालों को चाहिए की यथाशक्ति थोड़े चावल पक्षियों को डाले और सोमवार को शिवलिंग पर दूध, जल चढ़ाकर मंत्र बोले –*

🌷 *ॐ त्रयम्बकं यजामहे सुगंधिं पुष्टिवर्धनम् उर्व्वारुकमिव बन्धानान्मृत्यो मृक्षीय मामृतात् ।*

➡ *ये भी याद न रहे तो – ॐ हरि ॐ ॐ करते हुए दूध , जल चढ़ा दिया | चंद्रमा को अर्घ्य दे दिया शुक्ल पक्ष में , दूज से पूनम तक अगर न कर पायें तो हर पूनम को दें चद्रंमा को अर्घ्य और मन में बोले की भगवान ने गीता में अपने कहाँ है – नक्षत्र का अधिपति मैं ही हूँ मेरा अर्घ्य स्वीकार करों और मेरे जीवन में दुःख, दरिद्रता दूर करों, तो बहुत फायदा होगा |*

👉🏻 *सिंह राशि जिनकी है इसके स्वामी सूर्य हैं | नित्य सूर्य को अर्घ्य देना चाहिए | अगर सिंह राशिवालों को अगर तकलीफ आती है तो गेहूँ के दाने थोड़े रोज नहीं तो हर रविवार को पक्षियों को डालने चाहिए | और गेहूँ के आटे की रोटी और गुड़ गाय को खिला दे, गाय न मिले तो किसी गरीब को दे दे और गुरुमंत्र का जप खूब करें | रविवार को विशेष ऐसे लोग जिनकी सिंह राशि है जप जादा करें |*

👉🏻 *धनु और मीन जिनकी राशि है | इसके स्वामी भगवान ब्रहस्पतिजी है | लेकिन मीन के स्वामी केतु भी बताये जाते है | तो धनु और मीन राशिवालों को चाहिए की गुरु के प्रति भक्ति खूब बढ़ाये क्योंकि इसके स्वामी ब्रहस्पतिजी है | धनु और मीन राशि जिनकी है वो रोज थोड़ी देर अपने गुरुदेव की तस्वीर सामने रखकर मंत्र बोले – ॐ ऐं क्लीं ब्रहस्पतये नम : |...... ॐ ऐं क्लीं ब्रहस्पतये नम : |*

➡ 

👉🏻 *मकर और कुंभ राशि जिनकी है | इसके स्वामी शनिदेवता है | तो इन राशिवालों को चाहिए की हनुमान चालीसा का पाठ पूरी ना पढ़ सके तो –*

➡ *मनोजवं मारुततुल्य वेगं जितेन्द्रियं बुद्धिमतां वरिष्ठं | वातात्मजं वानरयूथ मुख्यं श्री राम दूतं शरणं प्रपद्ये ||*

💥 *पूरा याद न रहा तो - श्रीरामदूतं शरणम प्रपद्ये | श्रीरामदूतं शरणम प्रपद्ये |*

🙏🏻 🙏पंचक

15 जनवरी सायं 5.04 बजे से 20 जनवरी दोपहर 12.37 बजे तक

12 फरवरी रात्रि 2.11 बजे से 16 फरवरी रात्रि 8.55 बजे तक

30 बुधवार मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत

जनवरी 2021: 

रविवार, 24 जनवरी 2021- पौष पुत्रदा एकादशी


रविवार, 07 फरवरी 2021- षटतिला एकादशी

प्रदोष व्रत


10 जनवरी: प्रदोष व्रत


26 जनवरी: भौम प्रदोष व्रत

पौष अमावस्या- बुधवार, 13 जनवरी 2021


दर्श अमावस्या, माघ अमावस्या- गुरुवार, 11 फरवरी 2021


मेष 

ग्रहों की चाल बताती है कि बेवजह की चिंता आपको परेशान करेगी, जिससे आप अपनी सेहत बिगाड़ सकते हैं, इसलिए इससे बचने की कोशिश करें। खुद पर और अपने लोगों पर क्रोध करने से बचें क्योंकि क्रोध सबसे बड़ा शत्रु है। काम में आज आप माहिर रहेंगे और अपनी मजबूती का परिचय देंगे। भाग्य प्रबल होने से कार्य में सफलता भी मिलेगी और पारिवारिक जीवन भी खुशहाल दिखाई देगा। निजी जीवन भी प्रेम से भरा रहेगा और जीवन साथी के साथ किसी अच्छी जगह घूमने जाने की योजना बनेगी

वृष 

आज की ग्रह स्थिति पर नजर डाली जाए, तो आप अपने खर्चों से थोड़ा सावधान रहें,वह आपकी पहुंच से बाहर निकल सकते हैं। सेहत अच्छी रहेगी, लेकिन आप खाने पीने में बिल्कुल परवाह नहीं करेंगे, जिसका दुष्प्रभाव झेलना पड़ सकता है। भाग्य आपके साथ रहेगा, जिससे नौकरी पेशा लोगों को सफलता मिलेगी और बिजनेस करने वाले लोग सुदूर क्षेत्रों से बिजनेस का लाभ उठाएंगे। पारिवारिक जीवन उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। पिताजी कि सेहत खराब हो सकती है। प्रेम जीवन के लिए आज का दिन मान बेहद अनुकूल रहेगा, लेकिन शादीशुदा जीवन में कुछ तनाव दिखेगा।

मिथुन 

ग्रहों की स्थितियों पर नजर डालें, तो आज का दिन आपको खुशी देने वाला साबित होगा। नए बिजनेस को लेकर आप काफी रोमांचित होंगे और बिजनेस में लाभ होने के प्रबल योग बनेंगे। हालांकि आज खर्चे भी तीव्रता से होंगे, फिर भी इनकम में भी कोई कमी नहीं आएगी। आज पूजा पाठ में मन लगेगा। निजी जीवन में खुशियां रहेंगी और जीवन साथी रोमांटिक अंदाज में भी नजर आएगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोग शादी की बात अपने प्रियतम से कर सकते हैं।

कर्क 

ग्रहों की स्थिति का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि वह आज आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेंगे। आज आप ट्रेवलिंग करेंगे, दोस्तों से और अपने भाई बहनों से अच्छे संबंधों का आनंद उठाएंगे। उनके साथ गपशप करेंगे, इनकम अच्छी रहेगी और कार्यक्षेत्र में आपकी प्रतिभा मानी जाएगी। दांपत्य जीवन में सुख रहेगा कि जीवन साथी बिजनेस के लिए आपसे कह सकता है। साथ ही आपके साथ शॉपिंग पर जाने की जिद्द भी पकड़ सकता है। प्रेम जीवन में तनाव दिखाई देगा।

सिंह 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। जुबान पर मानो सरस्वती रहेगी, इसलिए सोच समझ कर बोलें। अच्छा भोजन करें और अच्छी बातें करें। आज किसी की मदद करने की इच्छा दिल में जागे गी। घर का माहौल थोड़ा परेशान करेगा। प्रेम जीवन में खुशी रहेगी और रिश्ते में रोमांस बढ़ेगा। अपने प्रिय से कोई निजी बात शेयर करेंगे। शादीशुदा लोगों को अपने जीवन साथी के बर्ताव से थोड़ी निराशा हो सकती है। काम की जगह पर किसी से उलझने से बचें।

कन्या 

आज आप दिल से बड़े खुश होंगे और अपने मजाकिया अंदाज से औरों को भी खुश करने की कोशिश करेंगे। परिवार का माहौल भी सकारात्मक रहेगा और जमीन जायदाद से जुड़े मामलों में आपको फायदा मिलेगा। आज चोट लग सकती है, इसलिए गाड़ी सावधानी से चलाएं। भाग्य अच्छा होगा, जिससे कुछ रुके हुए काम बन जाएंगे। प्रेम जीवन में अपनापन बढ़ेगा, जबकि शादीशुदा लोगों को जीवनसाथी की उपलब्धि पर खुश होने का मौका मिलेगा।

तुला 

आज थोड़ा सोच समझकर चले क्योंकि शारीरिक स्वास्थ्य कमजोर होगा। मानसिक तनाव भी थोड़ा परेशानी दे सकता है और आज आपको पैरों में चोट लगने की स्थिति बन सकती है। दांपत्य जीवन में जीवन साथी का गुस्सा आपको हजम नहीं होगा। पारिवारिक जीवन सुख शांति से भरा रहेगा। परिवार के बुजुर्ग आपको आशीर्वाद देंगे। दोस्तों का सहयोग प्राप्त होगा। काम के सिलसिले में ट्रैवलिंग करनी पड़ेगी। प्रेम जीवन सामान्य रहेगा।

वृश्चिक 

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। आपका कॉन्फिडेंस बढ़ेगा और इच्छाओं की पूर्ति होगी। इनकम में भी तेजी रहेगी और स्वास्थ्य मजबूत होगा, लेकिन आपसे कुछ लोगों को शिकायत होगी कि आप उनसे कुछ छुपा रहे हैं। परिवार में लोगों का आना जाना हो सकता है क्योंकि घर में कोई अच्छा कार्यक्रम हो सकता है। गृहस्थ जीवन अच्छा रहेगा, जबकि प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज आउटिंग पर जा सकते हैं।

धनु

ग्रहों की स्थिति इशारा कर रही है कि आज आपका ध्यान परिवार और काम दोनों पर बराबर होगा क्योंकि आप तालमेल बिठाना पसंद करेंगे। मन में कुछ नया खरीदने की इच्छा होगी, इसलिए घर के लिए कोई जरूरी सामान या अपने लिए कोई बढ़िया ड्रेस खरीद सकते हैं। हल्के खर्चे रहेंगे। मन में कुछ धार्मिक विचार भी होंगे। पूजा-पाठ के लिए मंदिर जाने का मौका मिलेगा। गृहस्थ जीवन खुशी से भरा रहेगा। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। विरोधियों पर आप काफी भारी पड़ेंगे। प्रेम जीवन में भी खुशियों से भरा समय रहेगा। 

मकर 

ग्रहों की स्थिति बताती है कि आज जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने जाने की प्लानिंग होगी या उनके माध्यम से किसी बिजनेस डील को करने का फायदा मिलेगा। आपकी सेहत अच्छी रहेगी, खर्चे थोड़े ज्यादा होंगे हो सकता है। परिवार के लोगों को शॉपिंग कराने लेकर जाएं। जमीन जायदाद से जुड़े मामले आपका ध्यान खींचेंगे और उनमें आपको सफलता मिलेगी। प्रेम जीवन के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा और रिश्ते में सामंजस्य प्रबल होगा। आज कुछ नया प्लान करेंगे, जो आपके जीवनसाथी को बहुत पसंद आएगा।

 

कुंभ

मानसिक तनाव तो आपका छूमंतर हो जाएगा, लेकिन आज धन के निवेश के लिए सही समय नहीं है, नुकसान हो सकता है, इसलिए सावधानी रखें। पैसों से जुड़े मामलों में बेहद ध्यान दें। पारिवारिक जीवन में उतार-चढ़ाव रहेगा। किसी बात को लेकर परिवार के लोगों में असहमति रहेगी। आज आप काफी कॉन्फिडेंस के साथ हर चुनौती का सामना करेंगे, जिससे बिजनेस में अच्छे नतीजे देखने को मिलेंगे। सेहत में उतार-चढ़ाव रहेगा, इसलिए खाने पीने पर ध्यान दें। 

मीन 

आज आप बिजनेस से अच्छा लाभ कमा पाएंगे। आपकी बुद्धि आपका पूरा साथ देगी, इसलिए नौकरीपेशा लोग भी आज अपने काम में अधिकार और मजबूती के साथ काम करेंगे। आपके बॉस आपके काम से प्रभावित होंगे। खर्चों में कमी आएगी और आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। आज पारिवारिक संपत्ति से कुछ लाभ होने के योग बन सकते हैं। दोस्तों के साथ भी समय बिताएंगे। उनके साथ कहीं घूमने जाने का मौका मिलेगा। प्रेम जीवन सुख देगा


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 6 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा। आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं।


6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा। अगर आप स्त्री हैं तो पुरूषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है।  




 

शुभ दिनांक : 6, 15, 24 

 

शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78


  

शुभ वर्ष : 2022, 2026   

 

ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी

 

शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी   

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा

राकेश टिकैत को सिखों ने सम्मानित किया


 नई दिल्ली। किसान आंदोलन की अगुवाई करने और किसानों की आवाज बने राकेश टिकैत को आज मंगलवार को यूपी बॉर्डर पर गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के प्रमुखों ने शॉल भेंटकर सम्मानित किया। राकेश टिकैत समेत पांच लोगों को यह सम्मान दिया गया। आंदोलन पर पैनी नजर रखने के लिए यह सम्मान अपने अनिल चौधरी को भी प्राप्त हुआ।

किसान कल्याण मिशन में किसानों की आय दोगुना करने की कवायद शुरू होगी


मुजफ्फरनगर। मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा यह संकल्प लिया गया है कि किसानों की वर्तमान आय को दोगुना करने का प्रयास किया जायेगा। इस संकल्प को पूरा करने हेतु यह निर्णय लिया गया है कि जनपद में कृषि व कृषि आधारित अन्य गतिविधियों जिनमें पशुपालन, बागवानी, गन्ना, इत्यादि तथा लघु, सुक्ष्म एंव मध्यम उद्यमिता इकाईयों को विकसित कर गतिविधियों के माध्यम से किसान कल्याण तथा किसान की आमदनी दोगुना करने का एक अभियान किसान कल्याण मिशन के रूप में चलाया जायेगा। कार्यक्रम आयोजित किये जाने का सम्पूर्ण उत्तरदायित्व सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी, का होगा सहायक विकास अधिकारी(कृषि)/कृषि रक्षा अपने खण्ड विकास अधिकारी के मार्गदर्शन में कार्य करेगें, और सम्बन्धित उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी से समन्वय बनाये रखेगें, खण्ड विकास अधिकारी यह भी सुनिश्चित करेगा कि कार्यक्रम का आयोजन विकास खण्ड परिसर में ही हो, यदि किसी विकास खण्ड परिसर में स्थानाभाव के कारण  आयोजन कराना सम्भव न हो तो वे विकास खण्ड स्थल के निकटतम किसी उपयुक्त स्थल का चयन करेगें।

मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव विकास भवन में कल से प्रारम्भ हो रहे किसान कल्याण मिशन कार्यक्रम के सम्बन्ध में अधिकारियांे के साथ आवश्यक बैठक कर रहे थे।

उन्होने निर्देश दिये कि सम्बन्धित विषय वस्तु विशेषज्ञ का उत्तरदायित्व होगा कि वह कार्यक्रम कर सफलता के लिए उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी के मार्गदर्शन में तत्परता से कार्य करेगें और आवश्यकतानुसार आयोजन के विभिन्न कार्यो को सम्पादित करने का कार्य अपने अन्य कार्मियों (प्राविधिक सहायक ग्रुप-सी/बी0टी0एम0/ ए0टी0एम0) को पूर्व में ही आंवटित कर दे। कार्यक्रम में कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं को लाभार्थी कृषकों को अधिक से अधिक कृषको को प्रतिभाग कराया जाये। मेला/गोष्ठी में कृषको की अधिक से अधिक प्रतिभागिता सुनिश्चित कराई जाये। उन्होने निर्देश दिये कि कृषि, गन्ना, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य पालन, सिंचाई, नलकूप विभाग अपनी विभागीय योजनाओं के लाभार्थियो की उपस्थिति कार्यक्रम स्थल पर सुनिश्चित करेंगे, सिचाई विभाग नहर की सिल्ट सफाई, नहरे चलने की रोस्टर सम्बन्धित जानकारी भी प्रदान करेगें तथा साथ ही साथ सभी सम्बन्धित विभागों द्वारा अपने-अपने विभाग द्वारा देय सुविधाओं के सम्बन्ध में जन साधारण की जानकारी भी प्रदान की जायेगी। सचिव मण्डी समिति मुजफ्फरनगर मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री खेत खलियान अग्नि दुर्घटना बीमा योजना एंव मुख्यमंत्री कृषक छात्रवृत्ति योजना के लाभार्थियो के साथ-साथ कृषक उपहार योजना से आच्छादित लाभार्थियों की सहभागिता सुनिश्चित करायेंगे। कृषि विभाग की आत्मा योजना के अन्तर्गत चिन्हित किये गये अग्रणी कृषकों व प्रगतिशील कृषकों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाये।

मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिये कि कार्यक्रम समन्वयक/प्रभारी अधिकारी कृृषि विज्ञान केन्द्र, मुजफ्फरनगर का दायित्व होगा कि प्रत्येक किसान मेले में कृषि वैज्ञानिकों की उपस्थिति सुनिश्चित करायेंगे जो तकनीकी सत्र में मेले में उपस्थित जनसाधारण/ कृषकों कृषि की समसामयिक जानकारी उपलब्ध करायेंगे। कृषि विज्ञान केन्द्र का यह भी दायित्व होगा कि वह सम्बन्धित विकासखण्ड के मशरूम/शहद उत्पादक कृषकों को तथा ऐसे अन्य कृषकों जिनको उन्होने प्रशिक्षित किया है अथवा वह किसी विशिष्ट कृषि कार्य को कर रहे है, को भी कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाये। उन्होने निर्देश दिये कि उप कृषि निदेशक, द्वारा उपस्थित सभी किसान उत्पादक संगठनों (एफ0पी0ओ0) व (एफ0पी0ओ0) के मुख्यकार्यकारी अधिकारी मेले के मंच पर (एफ0पी0ओ0) द्वारा संचालित कृषि गतिविधियों के सम्बन्ध में अपना प्रस्तुतिकरण देंगे। उपायुक्त, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, द्वारा विकासखण्डों में तैनात सहायक विकास अधिकारियो (उद्योग सेवा एंव व्यवसाय-आई0एस0बी0) के माध्यम से जनपद में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत स्थापित स्वंय सहायता समूहों और चयनित कृषि सख्यिों को उपरोक्त आयोजनों में प्रतिभाग कराना सुनिश्चित करें तथा स्वंय सहायता समूह के द्वारा उत्पादित प्रमुख उत्पादों की प्रदर्शनी भी मेला स्थल पर लगवायें। संयुक्त निदेशक गन्ना शोध संस्थान, मुजफ्फरनगर का दायित्व होगा कि प्रत्येक किसान मेले में गन्ना शोध संस्थान के वैज्ञानिकों की उपस्थिति सुनिश्चित करायेंगे जो तकनीकी सत्र में मेले में उपस्थित जन साधारण/कृषकों को गन्ना की वैज्ञानिक खेती की सामयिक जानकारी उपलब्ध करायेंगे तथा कृषकों की तकनीकी समस्याओं का निदान भी करेंगे।

मुख्य विकास अधिकारी ने अग्रणी जिला प्रबन्धक को निर्देश दिये कि फसली ऋण एंव किसान के्रडिट कार्ड से सम्बन्धित कैम्प लगवाना सुनिश्चित करे, किसान के्रडिट कार्ड(के0सी0सी0) की स्वीकृति पत्र का वितरण सम्बन्धित विकास खण्ड की बैठक की शाखाओं के साथ समन्वय कर सुनिश्चित कराया जाये जिसमें बैंक शाखायें निर्धारित तिथि पर स्वीकृति पत्र वितरित कर सके। कृषि के साथ के0सी0सी0 कार्ड निर्गत किये जाये। इन कार्यक्रमों में सिचांई विभाग, नलकूप विभाग तथा विद्युत तथा विद्युत विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे तथा इनका अलग से स्टाॅल भी लगाया जायेगा। कोई भी कृषक नलकूप खराब होने, नहर की सिंचाई व्यवस्था खराब होने या ट्राॅसफार्मर के खराब होने की शिकायत लाते है तो उनका निस्तारण उसी दिन किया जायेगा। प्रदेश में महिलाओं को सुरक्षा करने तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनाने हेतु मिशन शक्ति का संचालन किया जा रहा है। अतः यह आवश्यक है कि इन कार्यक्रमों मे महिला किसान की अधिक से अधिक भूमिका हो। इस उदेश्य से जागरूकता महिला कृषकों तथा कृषि उत्पादन पर आधारित स्वंय सहायता समूहों की सहभागिता भी सुनिश्चित करायी जायें।

उन्होने निर्देश दिये कि इन मेलों/प्रदर्शनी/गोष्ठियों मे कोविड-19 के परिप्रेक्ष्य में केन्द्र सरकार/राज्य सरकार द्वारा दिये गये सुरक्षात्मक निर्देशो का कडाई से अनुपालन होगा। विशेष रूप से यह सुनिश्चित किया जायेगा किः-

1.मेला परिसर में आने वाले सभी व्यक्ति मास्क पहनंेगे और निरन्तर मास्क पहने रहेंगे।

2.विभिन्न स्थानो/प्रदर्शनी के सार्वनिक स्थलों/मेला के स्थलो पर साबुन से हाथ धोने/सेनिटाईजर की पर्याप्त व्यवस्था होगी।

3.मेंले का लेआउट बडे से खुले स्थल पर किया जायेगा, जिससे किसी स्थान पर भीड न हो सके। प्रदर्शनी स्थल के स्टाॅल को भी दूर-दूर स्थापित किया जायेगा। जिससे सोशल डिस्टेशिंग का अनुपालन हो सके।

4.कृषक गोष्ठी के आयोजन में बैठने की व्यवस्था को भी सोशल डिस्टे्रशिंग का अनुपालन करते हुए की जायेगी तथा कार्यक्रम स्थल पर क्षमता के अनुसार ही प्रतिभागी आमंत्रित किये जायेगे।

5.पूरे कार्यक्रम में कोविड से सम्बन्धित सुरक्षात्मक व्यवस्था का प्रचार-प्रसार किया जाता रहेगा।

6.प्रवेश द्वार पर पल्स आॅक्सीमीटर, इंफा्ररेट थर्मामीटर उपलब्ध रहेगा जो आने वाले महानुभावो का परीक्षण करेगे, और कोविड के किसी भी लक्ष्य वाले व्यक्ति को अन्दर नही आने देगे और उन्हे उपचार हेतु चिकित्सालय भेजेंगे।

उन्होने निर्देश दिये कि कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओ के अन्तर्गत लाभान्वित लाभार्थियों को देय सुविधाओ को प्रमाण पत्र वितरित किये जाये। 

बैठक में उप निदेशक कृषि, सहित सम्बन्धित विभागो के अधिकारीगण उपस्थित थे।

आनलाइन पाठ्यक्रमों पर जागरूकता पैदा की


मुजफ्फरनगर । एन0पी0टी0एल0 आॅनलाइन पाठ्यक्रमों के प्रति जागरूकता पर एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। 

श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज की इकाई श्रीराम काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग के कम्प्यूटर सांइस एंड इंजीनियरिंग संकाय द्वारा एक दिवसीय आॅनलाइन राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका शीर्षक ‘‘एन0पी0टी0एल0 आॅनलाइन पाठ्यक्रमों के प्रति जागरूकता’’ रहा। इस कार्यशाला का आयोजन आॅनलाइन माध्यम से भारतीय प्रोद्यौगिकी संस्थान, मद्रास के नेतृत्व में श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज मंे किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि द्वारा डाॅ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ, चैयरमैन श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज द्वारा दीप प्रज्वलित करके की गयी। 

डा0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ, चैयरमेन श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज ने भारतीय प्रोद्यौगिकी संस्थान मद्रास को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि मानव संसाधन मंत्रालय एवं भारत सरकार ने देश के छात्र/छात्राओं ओर युवा प्रोफेशनल्स की ऐजुकेशनल क्वालिफिकेशन और स्किलस सेट्स को उनकी एकेडमिक या पेशेवर जरूरत ओर टेलेंट के मुताबिक लगातार निखारने के लिए विभिन्न आॅनलाइन पार्टल शुरू किये है और कहा इस प्रकार के कार्यक्रमों से श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज के शिक्षको एवम् छात्रों के तकनीकि ज्ञान मे निश्चित रूप से वृद्धि होगी।

इस अवसर पर श्रीराम काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग के निदेशक डा0 आलोक गुप्ता ने बताया नेशनल प्रोग्राम आॅन टेक्नोलाॅजी एन्हेंस्ड लर्निंग दरअसल इंजीनियरिंग और साइंस के कोर्स कंटेंट्स तैयार करने के लिए भारत के 7 प्रमुख इंडियन इंस्टीट्यूट्स एवं इंडियन इंस्टीट्यूट आॅफ साइंस की एक शानदार पहल है जिसकी शुरूआत वर्ष 2003 में हुई थी। एन0पी0टी0एल0 द्वारा छात्र और प्रोफेशनस के लिये ये आॅनलाइन सर्टिफिकेशन कार्सेस प्रत्येक वर्ष में 2 बार अर्थात जनवरी से जून और जुलाई से दिसम्बर तक कर सकते है और सबसे अच्छी बात यह है कि आप ये आॅनलाइन कोर्सेज फ्री आॅफ काॅस्ट ज्वाइन कर सकते है और कोर्स पूरा करने के बाद अगर आप चाहे तो आॅपसन सर्टिफिकेशन परीक्षा भी दे सकते है।

इस अवसर पर कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष प्रो0 पवन कुमार गोयल ने कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत की सर्वोत्तम गुणवत्ता वाली सामग्री का उत्पादन सुनिश्चित करने के लिए स्वयं पोर्टल के तहत सात राष्ट्रीय समन्वयक नियुक्त किये गये है। एन0पी0टी0एल0 इंजीनियरिंग के लिये अधिकारिक स्वयं पोर्टल समन्वयक है। वर्तमान में एन0पी0टी0एल0 अपने तकनीकी रूप से समृद्व पाठ्क्रमों के लिये एक उद्योग के परिपे्रक्ष्य में लाने की दिशा में काम कर रहा है जिसके कारण एन0पी0टी0एल0 उद्योग एसोसिएट (एन0आई0ए0) की शुरूआत हुई। एन0पी0टी0एल0 का लक्ष्य संगठनों के साथ पारस्परिक रूप से लाभप्रद तरीके से साझेदारी करना है तथा फ्रेसर्स को प्रशिक्षित किया जा सके और मौजूदा कार्यबल को क्राॅस-स्किल और अप-स्किल प्रदान किया जा सके। 

इस अवसर पर श्रीराम काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग की डीन-एकेडिमिक प्रो0 साक्षी श्रीवास्तव ने बताया कि सन् 2018 से एन0पी0टी0एल0 ने संबंधित पाठ्यक्रमों प्रशिक्षकों के साथ एन0ओ0सी0 परीक्षा के टाॅपर्स को इंटर्नशिप की पेशकश शुरू कर दी गई है। इसके तहत पाठ्यक्रम प्रशिक्षक से उपलब्धता और पुष्टि के आधार पर कोर्स के टाॅपर्स से सम्पर्क किया जाता है यदि वे रूचि रखते है, तो उनको इंटर्नशिप आवेदन के लिये अनुरोध किया जा सकता है और इंटर्नशिप की अवधि 2, 4, 6 या 8 सप्ताह की होती है जो छात्र इस इंटर्नशिप में प्रत्येक माह छात्रों को स्टाइपेंड भी दिया जाता है। 2 सप्ताह की इंटर्नशिप के लिये 2500 रूपये, 4 सप्ताह की इंटर्नशिप के लिये 5000 रूपये, 6 सप्ताह की इंटर्नशिप के लिये 7500 रूपये और 8 सप्ताह की इंटर्नशिप के लिये 10,000 रूपये का प्रावधान है। इंटर्नशिप के लिये छात्रों को जरूरी दस्तावेजो के साथ वेबसाइट nptel-internship@nptel.iitel.n.in पर आवेदन करना जरूरी है।

इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डा0 आलोक गुप्ता, डीन एकेडेमिक अफेयर प्रो0 साक्षी श्रीवास्तव, एस0आर0जी0सी0 पाॅलिटैक्निक प्राचार्य डा0 आर0के0 सैनी, डीन मैनेजमेंट डा0 पंकज शर्मा, एम0बी0ए0 विभागाध्यक्ष डाॅ0 अशफाक अली, डीन कंप्यूटर ऐप्लीकेशन प्रो0 निशांत राठी, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष प्रो0 पवन कुमार गोयल, सिविल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष प्रो0 अर्जुन सिंह, इंलैक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष प्रो0 रोहिताश सिंह, एप्लाईड साइंस विभागाध्यक्ष डा0 मोहित शर्मा, मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष इं0 पवन चैधरी, इलैक्ट्राॅनिक्स एवं कम्न्यूनिकेशन इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष इं0 अश्वनी त्यागी, एवं प्रवक्तागण देवेश मलिक, रवि कुमार, राधिका जिंदल, प्रमोद कुमार, अभिजीत, विनय पाठक, रवि आर्य आदि मौजूद रहे।

उमेश मलिक ने सुनी समस्याएं


मुजफ्फरनगर । बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक ने सुनी क्षेत्रवासियों कि जनसमस्याओं को सुनकर अधिकारियों को उनके समाधान के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

बुढ़ाना विधानसभा के कस्बा बुढ़ाना स्थित निरीक्षण भवन (गेस्ट हाउस) पर बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक ने जनसमस्याएं सुनी व सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित कर उनका निवारण कराया गेस्ट हाउस पर सैकड़ो क्षेत्रवासियों ने अपने पंसदीदा विधायक को नववर्ष के मौके पर शुभकामनाएं  दी।

जिले में मिले 17 नए कोरोना पॉजिटिव

 मुजफ्फरनगर। आज 17 नए कोरोनावायरस संक्रमित पाए गए हैं। आज मिले कोरोना पॉजिटिव में 7शहरी क्षेत्र में हैं ।




जिला कारागार में बांटे स्वेटर और कंबल



मुजफ्फरनगर।जिला कारागार में निरूद्ध बंदियोे को आज उदय वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक निधिष राज गर्ग एवं किशोर न्याय बोर्ड की सदस्य श्रीमती बीना शर्मा के सहयोग से गर्म स्वेटर एवं गर्म कम्बल वितरित किये गये। स्वीटेर वितरित करते हुये निधिष राज गर्ग, संस्थापक ने कहा कि समाज सेवा से बडा धर्म कोई नही है।यह सेवा सर्वोपरि है। एक-दूसरे के काम आना एवं मदद करना यह सबसे बडा कार्य है। सामाजिक कार्य इसी सुदृढ़ बुनियाद पर टिका है कि हम सदैव एक-दूसरे की सहायता के लिये सदैव तत्पर रहे। गरीब असहाय बंदियों की इस प्रकार की मदद करना वास्तव में बहुत ही पुनित कार्य है। हमारी संस्था मजलूम एवं बेहसहारा जरूरतमंदो की मदद सदैव समय-समय पर करती आयी है।

इस अवसर पर ए0के0 सक्सेना, जेल अधीक्षक, जिला कारागार, मुजफ्फरनगर ने कहा कि जिला कारागार में निरूद्ध बंदियों में बहुत से बंदी ऐसे होते है जो बहुत ही गरीब एवं मदद की दरकार वाले होते है, ऐसे बंदियों को सामाजिक संस्थाओं/सम्मानित व्यक्तियों द्वारा समय-समय पर मदद मिलती रहती है। मैं, ऐसी सभी संस्थाओं/सामाजिक व्यक्तियों का ह्रदय से धन्यवाद प्रकट करता हॅू।

साथ ही आशा करता हूॅ कि सभी का यह सहयोग निरन्तर बना रहे। इस अवसर पर जेलर कमलेश सिंह, उप जेलर सुरेन्द्र मोहन सिंह, कैलाश नारायण शुक्ला एवं सुश्री मेघा राजपूत आदि उपस्थित रहें।

मुरादनगर मामला: ठेकेदार ने कहा ईओ और जेई ने लिए थे 16 लाख रुपए



गाजियाबाद। मुरादनगर हादसे के आरोपी ठेकेदार को आज कोर्ट में पेश करते समय एक महिला ने चप्पल मारी। दूसरी ओर पुलिस ने बिल्डर अजय त्यागी के सहयोगी संजय गर्ग को गिरफ्तार किया।

पुलिस को दिए बयान में अजय त्यागी ने बताया कि 16 लाख रुपए अधिशासी अधिकारी और जेई को दिये।

घर में छाप रहे थे पांच सौ और दो हजार के नोट


मेरठ। पुलिस ने नकली नोट छापने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। यह लोग पिछले काफी समय से नकली नोटों के छापने का काम कर रहे थे। पुलिस के अनुसार आरोपी 500 और 2000 के नोट छापते थे और उन्हें गंगानगर, पिलखुवा सहित कई जगहों पर सप्लाई करते थे। पुलिस ने नोट छापने वाले प्रिंटर को भी बरामद कर लिया है।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि अभी तक सवा लाख से ज्यादा नकली नोट छाप चुके हैं। जिन्हें गंगानगर सहित अन्य क्षेत्रों में सप्लाई किया जा चुका है। सोमवार को एसपी देहात व सीओ सदर देहात ने थाने में आरोपियों से पूछताछ की। मंगलवार को गंगानगर पुलिस अधिकारिक रूप से मामले का खुलासा किया। 

सीओ सदर देहात पूनम सिरोही ने बताया कि नकली नोट छापने के गैंग में शामिल ज्यादातर लोग एक दूसरे के रिश्तेदार हैं। गैंग की मुखिया सिखेड़ा निवासी एक महिला गंगानगर में किराए पर रहती है। यहां सिवाया निवासी उसकी बहन का बेटा रोबिन भी रहता है। गैंग में शामिल पिलखुवा निवासी सिकंदर पर पहले भी कई आपराधिक मामलों में जेल जा चुका है।

पूछताछ में आरोपियों ने प्रशांत नाम के व्यक्ति को गैंग का मास्टर माइंड बताया। लेकिन प्रशांत के जेल में होने के कारण पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। इसके अलावा कई युवतियां भी गैंग में शामिल हैं।

अखिलेश यादव से मिले प्रमोद त्यागी


मुजफ्फरनगर। सपा के जिला मीडिया प्रभारी  साजिद हसन  ने जानकारी देते हुए बताया  की समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव से सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट व उनके साथ पूर्व मीरापुर सपा प्रत्याशी हाजी लियाकत अली सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन  अग्रवाल ने लखनऊ में मुलाकात की।

इस दौरान सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट से जनपद के वर्तमान राजनीतिक समीकरण पर जानकारी ली तथा सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जनपद में सक्रिय संगठन व प्रमोद त्यागी एडवोकेट के नेतृत्व में सपा हाईकमान द्वारा निर्देशित लगातार प्रभावी आंदोलन को सफलतापूर्वक करने के लिए उनकी प्रशंसा की एवम आगामी जिला पंचायत चुनाव तथा 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जनपद के राजनैतिक समीकरण पर विस्तार पूर्वक जानकारी ली।

 सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट व अन्य नेताओं को एकजुट होकर भाजपा सरकार में फैले भ्रष्टाचार किसान मजदूर के उत्पीड़न नौजवानों की बेरोजगारी बढ़ते अपराध पर जनता के बीच रहकर उनकी आवाज बुलंद करने के निर्देश  दिए है प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष को पूर्ण आश्वासन देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी मुजफ्फरनगर प्रत्येक कार्यकर्ता को एकजुट कर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के संदेश को जन जन तक पहुंचाने के लिए कृत संकल्प है।

किसान ट्रैक्टर रैली के लिए महिलाओं ने संभाला स्टेयरिंग


जींद। हरियाणा में महिलाएं स्टेयरिंग संभाल कर ट्रैक्टर रैली की अगुवाई के लिए तैयार हो रही हैं। 

केंद्र के कृषि कानूनों को लेकर किसानों और सरकार की सातवें दौर की बैठक बेनतीजा रही। हाल ही में हुई बैठक में भी कोई ठोस नतीजा नहीं निकलने के बाद अब किसान आंदोलन को तेज करने की तैयारी कर रहे हैं। किसानों ने 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस पर दिल्ली और देश के अन्य हिस्सों में टैक्टर रैली निकालने की धमकी दी है। हरियाणा के जींद से जो तस्वीरें सामने आ रही हैं, उसमें 26 जनवरी को विशाल “किसान परेड” के नेतृत्व से कुछ सफ्ताह पहले महिलाओं को ट्रैक्टर चलाते हुए देखा जा सकता है।

प्रदर्शकारी किसानों का प्रतिनिधित्व करने वाले किसान संगठनों में से एक भारतीय किसान यूनियन मार्च की अगुवाई करने के लिए इन महिलाओं को प्रशिक्षित कर रहा है। किसान संगठन द्वारा 500 से ज्यादा महिलाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। कल, वे हरियाणा में कुंडली-मानेसर-पलवल पर रैली निकालेंगे।

हरियाणा के जींद में महिलाओं को ट्रैक्टर चलाते हुए और अन्य किसानों को उनके पीछे नारे लगाते हुए देखा जा सकता है। एक किसान नेता ने महिलाओं के ट्रैक्टर चलाने पर कहा, “यह तो सिर्फ एक ट्रेलर है. कल कुंडली-मानेसर-पलवल राजमार्ग पर पूरी फिल्म देखी जा सकती है।” 

भीषण सर्दी, बारिश और जलभराव की स्थिति में भी किसान विवादित कृषि कानूनों को वापस लेने एवं न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी की अपनी मांग को लेकर दिल्ली से लगी सीमाओं पर डटे हैं। सरकार और किसान संगठनों के बीच हुई सातवें दौर की वार्ता भी बेनतीजा रही थी। किसान संगठनों के प्रतिनिधि इन कानूनों को पूरी तरह निरस्त करने की अपनी मांग पर अड़े रहे जबकि सरकार कानूनों की ‘‘खामियों” वाले बिन्दुओं या उनके अन्य विकल्पों पर चर्चा करना चाह रही थी। दोनों के बीच अब अगली बातचीत आठ जनवरी को होगी।

कोविड वैक्सीनेशन के लिए चला अभियान


मुजफ्फरनगर । कोविड वैक्सीनेशन के लिए जिले में आज ड्राई रन अभियान चलाया गया। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे नें सीडीओ आलोक कुमार यादव के साथ मिलकर  कोरोना संक्रमण के मद्देनजर कोविड-19 वैक्सीन के ड्राई रन का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, खतौली में  निरीक्षण किया। इस दौरान उपजिलाधिकारी इंद्रकांत द्विवेदी भी मौजूद रहे ।
जिला अस्पताल में आज कोविड-19 के दृष्टिगत कोरोना वैक्सीन के आने से पहले ड्राई रन एक्सरसाइज की कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें ड्राई रन पर मरीजों को वैक्सीन लगाकर जांच पड़ताल की गई जिससे पता लग सके कि वैक्सीन लगाने पर कोई किसी तरह की समस्या तो पैदा नहीं होगी उसी के मद्देनजर आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण चोपड़ा के नेतृत्व में मेडिकल टीम ने ड्राई रन कार्यशाला आयोजित की।

शार्ट फिल्म आत्मनिर्भर का ट्रेलर एसएसपी ने किया रिलीज


मुजफ्फरनगर । एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा हिंदी शार्ट फिल्म आत्मनिर्भर का ट्रेलर रिलीज किया गया। 

सोमवार की देर रात मुजफ्फरनगर जिले के एसएसपी अभिषेक यादव ने फिल्म प्रोड्यूसर नसीम कुरैशी की चौथी हिंदी फीचर फिल्म आत्मनिर्भर का ट्रेलर अपने आवास पर फिल्म की टीम की मौजूदगी में लेपटॉप पर अपने कर कमलों द्वारा क्लिक करके किया। उनके क्लिक करते ही फिल्म का ट्रेलर पूरे विश्व में यूट्यूब पर रिलीज हो गया। इस दौरान उन्होंने एक मिनट 22 सैकेंड के इस ट्रेलर को देखकर खुशी जताई और फिल्म आत्मनिर्भर की टीम के कार्य की प्रशंसा की। जिसको लेकर फिल्म की टीम ने एसएसपी अभिषेक यादव का शुक्रिया अदा किया। फिल्म डायरेक्टर जीशान अहमद ने एसएसपी को बताया कि फिल्म में योगी सरकार के नारी शक्ति मिशन को समाज में एक मैसेज देने के उद्देश्य से दर्शाया गया है। इस दौरान एसएसपी अभिषेक यादव से मिलने वालों में फिल्म आत्मनिर्भर के डायरेक्टर जीशान अहमद, यूट्यूब अभिनेत्री महिमा प्रजापति, प्रोड्यूसर नसीम कुरैशी, सहनायिका दीप्ति गौतम, कास्टिंग डायरेक्टर दीपक राजपूत, सहनायिका आशु सिमारिया, सहयोगी रईस मलिक और ताहिर रंगरेज मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि फिल्म आत्मनिर्भर की शूटिंग विगत दिनों बुढ़ाना कोतवाली परिसर, आर्य कन्या इंटर कॉलेज बुढ़ाना, पुरानी सब्जी मंडी, कोतवाली रोड, गांव जौला, एसडीएम आवास के समीप, कन्या जूनियर हाईस्कूल बुढ़ाना, मंदवाडा रोड व मौहल्ला मिर्दगान सहित कई स्थानों पर पिछले साल की गई थी।

शराब के ठेके के पास मिला दरोगा का शव


मेरठ । सब इंस्पेक्टर सतेंद्र कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई । गंगानगर में शराब के ठेके के बाहर  उनकी लाश मिली। अलीगढ़ के सतेंद्र यहां पुलिस लाइन में तैनात थे। पुलिस द्वारा खुदकुशी की आशंका जताई जा रही है।

शताब्दी एक्सप्रेस का संचालन भी बंद


 देहरादून। रेलवे बोर्ड ने हरिद्वार और लक्सर रेलवे स्टेशनों के बीच रेलवे लाइन के दोहरीकरण कार्यों के चलते देहरादून-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस, देहरादून-काठगोदाम जनशताब्दी एक्सप्रेस, देहरादून-प्रयागराज लिंक एक्सप्रेस, देहरादून-गोरखपुर राप्ती गंगा एक्सप्रेस और देहरादून-मुजफ्फरपुर राप्ती गंगा एक्सप्रेस के संचालन पर सात जनवरी तक के लिए रोक लगा दी है।

स्टेशन अधीक्षक (परिचालन) सीताराम शंकर ने बताया कि रेलवे बोर्ड की ओर से पूर्व में इन सभी ट्रेनों के संचालन पर पांच जनवरी तक के लिए रोक लगाई गई थी। फिलहाल अभी निर्माण कार्यों को नहीं पूरा किया जा सका है। ऐसे में इन ट्रेनों के संचालन पर रोक दो दिनों के लिए बढ़ा दी गई है। ट्रेनों का संचालन अब आठ जनवरी से किया जाएगा।

नई मंडी के व्यापारी एवं उनकी पत्नी की दुर्घटना में मौत, पुत्र घायल

 मुजफ्फरनगर । नई मंडी के चीनी व्यापारी के पुत्र एवं व्यापारी व उनकी पत्नी की देहरादून के धनोल्टी में कार के खाई में गिर जाने से मौत हो गई जबकि बेटा घायल हो गया। 


फाइल फोटो 

मिली  जानकारी के अनुसार नई मंडी के व्यापारी अजय सिंघल व उनकी पत्नी मोनिका सिंघल की उत्तराखंड के मसूरी से धनोल्टी जाते वक्त कार के खाई में गिर जाने से दर्दनाक मौत हो गई l इस हादसे में उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया l जैसे इनकी मौत की खबर शहर में पहुंची तो व्यापारियों में शोक की लहर दौड़ गई गुड खांडसारी एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय मित्तल ने भी अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। 

मुजफ्फरनगर से पांच पर्यटक कार से घूमने के लिए मसूरी आए हुए थे। सोमवार रात टिहरी-उत्तरकाशी मार्ग पर डोबरा-जाख उप्पु सिराई गांव के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर करीब दो सौ मीटर गहरी खाई जा गिरी। कार में पांच लोग सवार थे, जिसमें पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। उन्होंने शवों को कब्जे में लेकर सभी घायलों का रेस्क्यू किया और  उन्हें बौराड़ी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस के मुताबकि कार सवार सभी लोग मसूरी और धनोल्टी की ओर जा रहे थे।  

मृतकों की शिनाख्त अजय सिंघल पुत्र टेकचंद, कम्बलवालाबाग, मोनिका सिंघल पत्नी अजय सिंघल मुजफ्फरनगर के रूप में हुई है। वहीं, चालक प्रमोदपाल पुत्र ओमप्रकाश(चालक), शौर्य सिंघल पुत्र अजय सिंघल, सूर्याशं सिंगल पुत्र दीपक सिंघल घायल हुए हैं। 

हाथरस में बड़ा हादसा, 4 की मौत, 5 गम्भीर घायल

  हाथरस l मथुरा-बरेली राजमार्ग पर देर रात एक अनियंत्रित ट्रक ने सामने से आ रही एक बोलेरो को रौंद दिया और उस पर पलट गया। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच घायल हो गए। इसमें एक छह वर्षीय बच्चे की हालत गंभीर बतायी जा रही है l


बताया जा रहा है कि बोलेरो सवार राजस्थान के अलवर से गंगा स्नान के लिए सोरों जा रहे थे। रात करीब 10 बजे सिकंदराराऊ से आगे गांव नगला जलाल में स्थित बिजली घर के पास सामने से आ रहा अनियंत्रित ट्रक बोलेरो से टकरा कर उसके ऊपर पलट गया। जिसके चलते बोलेरो में राम निवास मीणा, बोलेरो चालक, एक अन्य युवक और एक 12 वर्षीय किशोरी की मौके पर मौत हो गई। वहीं पांच लोग पप्पू राम, सौरव, आनंद, मीणा और बालक लवकुश घायल हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीण पहुंच गए। पुलिस ने राहगीरों की मदद लेकर क्रेन के द्वारा बोलेरो पर पलटे ट्रक को हटाकर शवों को बाहर निकाला। हादसे के बाद मथुरा-बरेली मार्ग पर जाम लगा रहा। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद यातायात सुचारू कराया।

मुरादनगर के श्मशान घाट में हुए हादसे में मरने वालों को समाजसेवी मनीष चौधरी ने अपनी टीम के साथ दी भावभीनी श्रद्धांजलि

 


मुजफ्फरनगर । गाजियाबाद जनपद के मुरादनगर क्षेत्र के एक श्मशान घाट में लै़टर गिरने से उसके नीचे दबकर 25 लोगों की मौत होने पर समाजसेवी मनीष चौधरी ने आज अपनी टीम के साथ 1 मिनट का मौन रखकर सभी मृतकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। भोपा रोड पर अपने ऑफिस के निकट भोपा रोड व्यापार संगठन व समाजसेवी मनीष चौधरी की टीम ने अपनी टीम के साथ एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया, श्रद्धांजलि सभा में मुरादनगर में श्मशान घाट का लेंटर गिरने से उसके नीचे दबकर 25 लोगों की मौत होने पर दर्जनों के घायल होने पर दुख जताया। श्रद्धांजलि सभा में प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने मांग की कि सभी मृतकों के परिजनों को दस-दस लाख रुपए की आर्थिक सहायता व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी प्रदेश सरकार द्वारा दी जाए । इसके अलावा घायलों को भी उचित मुआवजा प्रदान किया जाए । उन्होंने कहा कि प्रदेश में सभी अंतिम संस्कार स्थलों के निर्माण कार्य की जांच कराकर पुनर्निर्माण कराया जाए, ताकि फिर से इस तरह की हादसे की पुनरावृत्ति ना हो सके। श्रद्धांजलि सभा में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए 1 मिनट का मौन भी रखा गया। श्रद्धांजलि सभा में समाजसेवी मनीष चौधरी, सभासद विकल्प जैन, यदुवेन्द्र सिंह, मनोज पाटिल, अतुल गर्ग टीटू, ऋषभ जैन, सुरेंद्र मित्तल, सचिन पवार, कुणाल चौधरी उर्फ लक्की, मनीष चौधरी उर्फ गोलू, मोहम्मद सलीम ड्राई क्लीन वाले, पंडित शेखर जोशी, ठाकुर अनूप सिंह एडवोकेट, गोविंद स्वरूप तेजाब वाले, अशोक कौशिक, संजय विश्वकर्मा एसी वाले आदि मुख्य रूप से मुख्य रूप से मौजूद रहे





आज का पंचांग एवँ राशिफल 05 जनवरी 2021


 

🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 05 जनवरी 2021*

⛅ *दिन - मंगलवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - शिशिर*

⛅ *मास - पौष (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - मार्गशीर्ष)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - सप्तमी 06 जनवरी प्रातः 04:03 तक तत्पश्चात अष्टमी* 

⛅ *नक्षत्र - उत्तराफाल्गुनी शाम 06:21 तक तत्पश्चात हस्त*

⛅ *योग - शोभन 06 जनवरी प्रातः 03:01 तक तत्पश्चात अतिगण्ड*

⛅ *राहुकाल - शाम 03:28 से शाम 04:49 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:18* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:09* 

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - सप्तमी को ताड़ का फल खाने से रोग बढ़ता है तथा शरीर का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞मंगल एवं बुधवार को क़र्ज़ का लेनदेन न करें। शास्त्रों में ऐसा कहा जाता है कि मंगलवार को कभी क़र्ज़ नहीं लेना चाहिए। इस दिन क़र्ज़ लेने वाला व्यक्ति हमेशा क़र्ज़ के बोझ तले दबा रहता है। वहीं बुधवार के दिन कभी उधार नहीं देना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि इस दिन दी गई उधारी के वापस आने के योग कम होते हैं।

11 लौंग, 11 साबुत नमक की डली को नीले कपड़े में बांध दें और उस व्यक्ति का ध्यान करते हुए रात्रि 10 बजे के आस-पास किसी चौराहे पर जाकर चुपचाप इसे रख कर आ जाए। ऐसा करने से दिया हुआ धन वापिस मिलने लगेगा। यह फंसा हुआ धन प्राप्ति का सरल उपाय है।


🌷 *बुधवारी अष्टमी* 🌷

➡ *06 जनवरी 2021 बुधवार को (सूर्योदय से रात्रि 02:07 तक) बुधवारी अष्टमी है ।* 

👉🏻 *मंत्र जप एवं शुभ संकल्प हेतु विशेष तिथि*

🙏🏻 *सोमवती अमावस्या, रविवारी सप्तमी, मंगलवारी चतुर्थी, बुधवारी अष्टमी – ये चार तिथियाँ सूर्यग्रहण के बराबर कही गयी हैं।*

🙏🏻 *इनमें किया गया जप-ध्यान, स्नान , दान व श्राद्ध अक्षय होता है। (शिव पुराण, विद्यश्वर संहिताः अध्याय 10)*

🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *मणिपुर केन्द्र कैसे विकसित करें* 🌷

🌞 *सूर्य को अर्घ्य देते समय नाभि में सूर्य का ध्यान कराने से मणिपुर केन्द्र ( ७ केन्द्रों का तीसरा केन्द्र) विकसित होगा। जीवनी शक्ति में लाभ होगा |

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *क्लेश कम करने के लिए* 🌷

🏡 *पोछा लगाते हैं घर में तो उस पानी में सैंधा नमक और थोड़ा गो-झरण :फिटकरी और कपूर को चूराकर कर के डाल दे तो घर में क्लेश कम होता और शान्ति बढ़ती है..*

🙏🏻💐🙏🏻पंचक

15 जनवरी सायं 5.04 बजे से 20 जनवरी दोपहर 12.37 बजे तक

12 फरवरी रात्रि 2.11 बजे से 16 फरवरी रात्रि 8.55 बजे तक

30 बुधवार मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत

जनवरी 2021: 

रविवार, 24 जनवरी 2021- पौष पुत्रदा एकादशी


रविवार, 07 फरवरी 2021- षटतिला एकादशी

प्रदोष व्रत


10 जनवरी: प्रदोष व्रत


26 जनवरी: भौम प्रदोष व्रत

पौष अमावस्या- बुधवार, 13 जनवरी 2021


दर्श अमावस्या, माघ अमावस्या- गुरुवार, 11 फरवरी 2021


मेष 

आपके लिए आज का दिन थोङा परेशानी जनक रहने वाला है, इसलिए थोड़ी सावधानी बरतें। चिंताओं और शारीरिक समस्याओं से जूझते हुए आज के दिन को बिताएंगे लेकिन अपनी बुद्धि कौशल और कार्यकुशलता के बल पर काम और रिश्ते में तालमेल बिठाकर हर स्थिति को अपने पक्ष में करना आपको आता है और इसी खूबी से आपको आज सफलता मिलेगी। दांपत्य जीवन सुख से भरपूर रहेगा। प्रेम जीवन में तनाव के बावजूद स्थिति काबू में रहेगी। काम के सिलसिले में आज दिन मजबूत रहेगा।

वृष 

आज का दिन आपके  लिए बहुत बढ़िया है। आप अपने प्रेम जीवन को खुशनुमा बनाने का प्रयास करेंगे। अपने लवर से काफी अच्छी बातें करेंगे, जिससे आज का दिन उन्हें भी प्रेम का एहसास होगा और रिश्ता मजबूत बनेगा। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन आज काफी अच्छा रहेगा और रिश्ते में आत्मीयता बढ़ेगी और रोमांस बढ़ेगा। काम के सिलसिले में आपको बहुत अच्छे नतीजे मिलेंगे। आपकी तरक्की हो सकती है और आप के कार्यभार में बढ़ोतरी हो सकती है। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा। जो लोग विदेश रहते हैं, उन्हें कुछ अच्छा लाभ मिल सकता है। आज आपकी सेहत बढ़िया रहेगी।

मिथुन 

आज का दिन आपके लिए सफलता दायक रहेगा। आप खुद पर विश्वास रखेंगे और कामों को बड़े अच्छे तरीके से निपटा देंगे, जिससे आप आसानी से ही हर काम में बढ़ जाएंगे। काम के सिलसिले में भी अच्छे नतीजे मिलेंगे और पारिवारिक जीवन सुख देने वाला साबित होगा। प्रेम जीवन में आप अपने बुद्धि कौशल से आज के दिन को अच्छा बनाएंगे और उनसे खूब बातें करेंगे। शादीशुदा लोगों का दांपत्य जीवन सामान्य रूप से बीतेगा। काम के सिलसिले में आपको और थोड़ा ध्यान देकर काम करना होगा और अपनी चिंताओं से मुक्त रहना होगा।

कर्क 

आज का दिन आपके लिए मजबूत रहेगा। किसी दोस्त या पड़ोसी से कुछ खास विचार विमर्श कर सकते हैं, जिसमें उनकी राय लेकर आप काम करेंगे। नौकरी पेशा लोगों को बेहतरीन नतीजे हासिल होंगे और उनके काम में सफलता दिखाई देगी। उनका काम लोगों की नजरों में आएगा। व्यापारी वर्ग के लिए भी आज का दिन अच्छा रहेगा। आपकी सेहत अच्छी रहेगी और आप खुद को काफी एनर्जेटिक महसूस करेंगे। शादीशुदा जीवन में आज का दिन अच्छा रहेगा और जो लोग किसी से प्रेम करते हैं, उनके लिए आज दिन रोमांटिक होने वाला है।

सिंह

आपके लिए आज का दिन मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आपको संपत्ति संबंधित कोई फायदा हो सकता है। दांपत्य जीवन में तनाव रहेगा। जीवनसाथी थोड़ा गुस्से वाला होगा, जिस पर आपको ध्यान देना होगा। प्रेमी लोगों को आज थोड़ा ध्यान से चलना होगा और रिश्ते में नीरसता रहेगी। परिवार का माहौल सुखद रहेगा। घर परिवार में प्रेम बढ़ेगा। साथ बैठकर कोई फिल्म देखेंगे। काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे मिलेंगे। आपका व्यापार बढ़ेगा, इसलिए खर्चे अधिक होंगे

कन्या

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आप अपने आप पर भरोसा करेंगे और खुद में आत्मविश्वास महसूस करेंगे, जिसके बल पर आज आप विजय हासिल करेंगे। भाग्य का सितारा भी बुलंद रहेगा, जिससे कामों में कम मेहनत से ही सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा लोगों को भी आज अपनी बुद्धि का फल मिलेगा। व्यापारी वर्ग को बिजनेस में कोई नई डील हाथ लग सकती है, जिससे उन्हें मुनाफा होगा। खर्चे हल्के-फुल्के रहेंगे, लेकिन इनकम अच्छी रहेगी। सेहत कमजोर हो सकती है।

तुला 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आपके खर्चे अधिक रहेंगे। मानसिक तनाव आप पर भारी रहेगा। घर परिवार की चिंता आपको परेशान कर सकती है। हो सकता है आपको यह महसूस होने लगे कि आपके काम का आपको इस समय में अच्छा प्रतिफल नहीं मिलेगा या आपकी तनख्वाह कम मिले। इससे आप थोड़े परेशान हो सकते हैं। व्यापारी वर्ग को अच्छा लाभ मिलेगा। सरकार से भी कोई फायदा मिल सकता है। टैक्स बचत का भी कोई लाभ इस समय में आपको प्राप्त हो सकता है। शादीशुदा लोगों का दांपत्य जीवन अच्छा रहेगा, लेकिन प्रेम जीवन जीने वाले लोगों लोगों में आज तनाव की स्थिति रहेगी।

वृश्चिक

आपके लिए आज का दिन बहुत बढ़िया रहेगा रहेगा। आपकी इनकम बढ़ेगी और इनकम को और कैसे बढ़ाया जाए, इस बारे में आप काफी विचार करेंगे। प्रेम जीवन खुशनुमा रहेगा आप काफी क्रिएटिव रहेंगे और अपने प्रिय को खुश रखने में कोई कसर बाकी नहीं रखेंगे, जिससे रिश्ता मजबूत रहेगा। शादीशुदा लोगों का जीवन संतुष्ट रहेगा। आपका दिन अच्छा जाएगा। परिवार में कुछ नई खरीद-फरोख्त की बातें हो सकती हैं। आपकी सेहत मजबूत होगी। काम के सिलसिले में आपको बेहद अच्छे नतीजे मिलेंगे। आपको अपने साथी कर्मचारियों का ध्यान रखना चाहिए क्योंकि वह आपके बहुत काम आएंगे।

धनु 

आज का दिन आपके लिए मजबूत रहेगा। आप अपने काम पर ज्यादा ध्यान देंगे और उसी में ज्यादा व्यस्त रहेंगे, जिससे अन्य क्षेत्रों से थोड़ा दूर रह सकते हैं। इस मेहनत का आपको फल भी मिलेगा और आपकी इनकम बढ़ेगी। कुछ लोग नई नौकरी के प्रयास कर सकते हैं। व्यापारी वर्ग के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा। आप जब भी किसी से बात करें, थोड़ा सोच समझ कर बात करें क्योंकि आज कुछ किसी को ऐसा कह सकते हैं, जो उन्हें बुरा लग जाए। प्रेम जीवन के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। शादीशुदा लोगों को आज तोलमोल कर बोलना ठीक रहेगा।

मकर 

मकर राशि के लोगों के लिए आज का दिन अनुकूल रहने वाला है। आप किसी लंबी यात्रा की प्लानिंग में लगे हुए हैं लेकिन याद रखें कि अभी यात्रा के लिए उचित समय नहीं आया है। थोड़ा विश्राम करें और उचित समय आने पर इस काम को अंजाम दें ,लेकिन आप तैयारी शुरू कर सकते हैं। नौकरीपेशा लोगों को बहुत अच्छे नतीजे मिलेंगे। आपकी मेहनत सर चढ़कर बोलेगी। व्यापारी वर्ग के लिए भी आज का दिन अच्छा रहेगा। परिवार में समझदारी बढ़ेगी। एक दूसरे के प्रति प्रेम बढ़ेगा। दांपत्य जीवन खुशनुमा रहेगा और प्रेम जीवन जीने वालों को भी आज अपने दिल की बात प्रिय से कहने में आसानी होगी।


कुंभ 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आपको बेवजह की चिंताओं से बाहर निकलकर आगे के बारे में सोचना चाहिए ताकि समस्याओं से मुक्ति मिल सके। सेहत कमजोर रहेगी, इसलिए स्वास्थ्य के प्रति सावधानी बरतें दांपत्य जीवन में गुस्सा बढ़ने से स्थिति बिगड़ सकती है, सावधानी रखनी जरूरी होगी। प्रेम जीवन के लिए दिनमान अच्छा रहेगा। काम के सिलसिले में आपको अच्छे नतीजे मिल सकते हैं। स्वयं पर भरोसा बनाए रखें और जरूरत पड़ने पर किसी की मदद जरूर करें।

मीन 

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आप अपने दांपत्य जीवन को खुशनुमा बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। इससे आपके रिश्ते में और रोमांस और अपनापन बढ़ेगा। प्रेमी युगल के लिए आज का दिन थोड़ा कमजोर रहेगा। फिर भी उन्हें अपनी बात अपने प्रिय को बताने में आसानी होगी, जिससे आपसी समझ बढ़ेगी। सेहत मजबूत रहेगी। खर्चों में बढ़ोतरी होगी लेकिन इनकम भी अच्छी होगी। काम के सिलसिले में आपको अच्छा काम करने का मौका मिलेगा और आपकी तारीफ होगी।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं

आप बेहद भाग्यशाली हैं कि आपका जन्म 5 तारीख को हुआ है। 5 का मूलांक भी 5 ही होता है। ऐसे व्यक्ति अधिकांशत: मितभाषी होते हैं। कवि, कलाकार तथा अनेक विद्याओं के जानकार होते हैं। आपमें गजब की आकर्षण शक्ति होती है। आपमें लोगों को सहज अपना बना लेने का विशेष गुण होता है। अनजान व्यक्ति की मदद के लिए भी आप सदैव तैयार रहते हैं। 

 

आपमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना मुश्किल है। अर्थात अगर आप अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं तो आपको कोई भी बुरी संगत बिगाड़ नहीं सकती। अगर आप खराब आचरण के हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सुधार नहीं सकती। लेकिन सामान्यत: 5 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति सौम्य स्वभाव के ही होते हैं। 




 

शुभ दिनांक : 1, 5, 7, 14, 23  

 

शुभ अंक : 1, 2, 3, 5, 9, 32, 41, 50


 

शुभ वर्ष : 2030, 2032, 2034, 2050, 2059, 2052   

 

ईष्टदेव : देवी महालक्ष्मी, गणेशजी, मां अम्बे।   

 

शुभ रंग : हरा, गुलाबी, जामुनी, क्रीम 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

दाम्पत्य जीवन में मधुर वातावरण रहेगा। अविवाहित भी विवाह में बंधने को तैयार रहें। व्यापार-व्यवसाय में प्रगति से प्रसन्नता रहेगी। यह वर्ष सफलताओं भरा रहेगा। अभी तक आ रही परेशानियां भी इस वर्ष दूर होती नजर आएंगी। परिवारिक प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबर आ सकती है। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए यह वर्ष निश्चय ही सफलताओं भरा रहेगा।

मुरादनगर के शमशान में हुए हादसे का मुख्य आरोपी अजय त्यागी गिरफ्तार

 गाजियाबाद l मुरादनगर के श्मशान में हुए हादसे के मुख्य आरोपी ठेकेदार अजय त्यागी को पुलिस ने आज देर शाम गिरफ्तार कर लिया l 

पुलिस सूत्रों के अनुसार हादसे के मुख्य आरोपी अजय त्यागी को गाजियाबाद के बाहर से पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है l आज सुबह ही अजय त्यागी पर 25000 का इनाम घोषित किया था lगाजियाबाद के मुरादनगर श्मशान हादसे के मुख्य आरोपी ठेकेदार अजय त्यागी को भी सोमवार की शाम गिरफ्तार कर लिया गया। अजय त्यागी की गिरफ्तारी के लिए सोमवार दोपहर ही 25 हजार का इनाम घोषित करते हुए पांच टीमों को लगाया गया था। पुलिस के अनुसार अजय को गाजियाबाद के बाहर से गिरफ्तार किया गया है। उसे देर रात तक पुलिस टीम गाजियाबाद लेकर आएगी। मंगलवार को उसे अदालत में पेश किया जा सकता है। 

दर्दनाक हादसे के बाद से ही पुलिसऔर प्रशासन के अधिकारी फास्ट हो गए थे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी अधिकारियों को तत्काल दोषियों की गिरफ्तारी का निर्देश देते हुए अन्य कार्रवाई में तेजी का निर्देश दिया था। हादसे के कुछ घंटे बाद ही नगर पालिका मुरादनगर की ईओ निहारिका सिंह, जेई चंद्रपाल, सुपरवाइजर आशीष और ठेकेदार अजय त्यागी को गिरफ्तार कर लिया था। 

हादसे में फरार ठेकेदार अजय त्यागी के खिलाफ एसएसपी कलानिधि नैथानी ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया था। आरोपी की तलाश में पांच टीमें लगा दी गई थी। इनमें एक टीम मुरादनगर कोतवाल अमित कुमार के नेतृत्व में रविवार से ही काम कर रही थी। चार स्पेशल टीमों को और लगा दिया गया है। इसमें एसएसपी की क्राइम टीम, एसपी सिटी और एसपीआरए के क्राइम टीम के अलावा सर्विलांस टीम शामिल थी। 


एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि पुलिस की स्पेशल टीम ने ठेकेदार अजय त्यागी को गैर जनपद से गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी को लेकर देर रात तक गाजियाबाद पहुंचेगी। आरोपी को मंगलवार को गाजियाबाद की अदालत में पेश किया जाएगा।




सोमवार, 4 जनवरी 2021

ताजमहल परिसर में जयश्रीराम के नारों के साथ लहराया भगवा


आगरा। एक बार फिर आज  ताजमहल परिसर में हिन्दू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने भगवा ध्वज फहराकर जय श्रीराम के नारे लगाए। इसके बाद घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से हड़कंप मच गया। वाहिनी के चार पदाधिकारियों को सीआईएसएफ के जवानों ने दबोच कर थाना ताजगंज पुलिस के सुपुर्द कर दिया। उनके खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने, उन्माद भड़काने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। 

ताजमहल में पहले भी आरती तो कभी गंगाजल छिड़कने की घटनाएं हो चुकी हैं। अब सोमवार को हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष गौरव ठाकुर ने अपने साथियों के साथ ताजमहल में भगवा ध्वज फहरा दिया। ये लोग अपनी जेबों में ध्वज रखकर ले गए थे। ये लोग रेड सैंड स्टोन प्लेटफार्म से नीचे रखी लाल पत्थर की सीट पर आराम से बैठ गए। इनमें कुछ लोग मास्क लगाए थे तो कुछ बिना मास्क के थे। अपनी जेबों से भगवा ध्वज निकालकर फहराने लगे। हर-हर महादेव और जय श्रीराम के नारे लगाए। कुछ ही देर बाद ताजमहल में भगवा ध्वज फहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।

एक युवक और एक युवती दो वीडियो बने पुलिस के सिरदर्द


मुजफ्फरनगर । एक युवक की मौत और एक युवती के इश्क के इजहार के दो वीडियो पुलिस के लिए सिरदर्द बन गये। 

रविवार को सोशल मीडिया पर एक युवक की मौत का वीडियो वायरल हुआ था। जिससे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। सोमवार को पुलिस ने वीडियों की जांच पडताल की तो कई ऐसी बात सामने आई जिससे पुलिस सोचने पर मजबूर कर दिया। वायरल वीडियो तीन महीने पुराना बताया जा रहा है। वीडियो में जो युवक अपने को गोली मारते नजर आ रहा है वो मेरठ क्षेत्र का बताया गया है। युवक की मौत की वीडियो के अलावा एक युवती का वीडियो भी वायरल हुआ था। जिसमें युवती बोल रही थी कि वो मेरठ निवासी एक युवक से प्रेम करती है लेकिन परिजन किसी दूसरे से शादी करना चाहते है। वीडियो वायरल के साथ एक युवक को सावधान रहने की बात कही गई थी। पुलिस ने प्रकरण में एक युवक से भी पूछताछ की है। जानकारी करने के बाद पुलिस उस युवक की तलाश में जुट गई है जिसने युवक की मौत का वीडियो वायरल किया था। साथ ही पुलिस युवक ने जिस मस्कट से अपने को गोली मारी है उसकी तलाश भी कर रही है। वायरल वीडियो को पुलिस अभी भी टिक टॉक की वीडियो बता रही है। रतनपुरी इस्पेक्टर राजेन्द्र गिरि का कहना है कि युवक की मौत का जो वीडियो वायरल हुआ है वो अपने क्षेत्र का नही है। प्रकरण में युवक से भी पूछताछ की गई है। जिस युवक ने वीडियो वायरल की है पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

सपा युवजन सभा के शहर अध्यक्ष बने पवन पाल


मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने जानकारी देते हुए बताया कि समाजवादी पार्टी के सक्रिय युवा नेता पवन पाल को सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी युवजन सभा प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरी द्वारा महानगर अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया है।

आज सपा कार्यालय मुजफ्फरनगर पर सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने समाजवादी युवजन सभा प्रदेश उपाध्यक्ष गौरव जैन पूर्व दर्जा राज्य मंत्री महेश बंसल सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल सपा युवजन सभा जिलाध्यक्ष फ़िरोज अंसारी सपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष डॉ इसरार अल्वी की मौजूदगी में युवा सपा नेता  पवन पाल को महानगर अध्यक्ष युवजन सभा का मनोनयन पत्र सौंपते हुए उन्हें सशक्त कार्यकारिणी बनाने का निर्देश दिया सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि युवाओं का सबसे बड़ा सम्मान सिर्फ समाजवादी पार्टी में है।

नवमनोनित पवन पाल ने अपने मनोनयन पर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव,प्रदेश अध्यक्ष युवजन सभा अरविंद गिरी व जनपद के सभी वरिष्ठ नेताओ का आभार जताते हुए कहा कि वह अपने ऊपर विश्वास को सर्व समाज से युवाओ को पार्टी से जोड़ने के लिए कोई कसर नही छोडेगे। इस दौरान सपा जिला उपाध्यक्ष असद पाशा,सपा व्यापार सभा जिलाध्यक्ष राहुल वर्मा मजदूर सभा जिलाध्यक्ष नासिर राणा पूर्व युवजन सभा जिलाध्यक्ष शमशेर मलिक,युवा सपा नेता सन्दीप धनगर,नवेद रँगरेज,दिलनवाज सलमानी,फरमान मोनू आदि मौजूद रहे।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...