सोमवार, 4 जनवरी 2021

शराब पीने से दो युवकों की मौत


 मुजफ्फरनगर । जिले के नूरनगर गांव में दो युवकों की संदिग्ध मौत हो गई। ग्रामीणों ने गांव में देशी शराब के कारण मौत होने के आरोप लगाये हैं। 

तीन दिन पूर्व गांव के जंगल में एक युवक मृत पड़ा मिला। परिजन उसे घर ले आये। उसका अंतिम संस्कार कर दिया। अगले दिन फिर गांव का एक एससी युवक जंगल में मृत पड़ा मिला। परिजनों ने उसका भी अंतिम संस्कार कर दिया। नूरनगर गांव में चुनाव को लेकर बैठक करने पहुंचे कोतवाल से मृतक के भाई रमेशचंद ने देशी शराब के सेवन से मौत होने एवं गांव में अनाधिकृत रूप से देशी शराब का ठेका चलने का आरोप लगाया। गांव प्रधान बालेश गुर्जर ने भी कोतवाल से शिकायत रखी कि कैल्लनपुर गांव के नाम से शराब का ठेका उनके गांव के जंगल में अवैध रूप से खोला गया है।

मुरादनगर हादसे में पीड़ित परिवारों को दस लाख और नौकरी का वायदा


गाजियाबाद। जिले में मुरादनगर में रविवार को श्मशान घाट पर हुए हादसे में मारे गए लाेगों को परिजनों को योगी सरकार ने दस लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है। योगयता के आधार पर नौकरी का भी वादा किया गया है, वहीं घायलों का प्राइवेट अस्पताल में फ्री में इलाज को कहा गया है। बता दें कि आज सुबह से ही ग्रामीणों ने शव रखकर जाम लगा दिया था। वे मुख्यमंत्री को बुलाए जाने की मांग पर अड़े थे। इसके बाद अधिकारियों ने परिवार के साथ वार्ता की। लखनऊ से मिले निर्देश के बाद गाजियाबाद के एडीएम सिटी शैलेंद्र सिंह ने मुआवजा देने का ऐलान किया। इस मामले में आज सुबह ईओ निहारिका सिंह, जेई सीपी सिंह, सुपरवाइजर आशीष को गिरफ़्तार किया गया, जबकि ठेकेदार अजय त्यागी को पकड़ने के लिए दबिश जारी है। 

मुरादनगर में मृतकों के परिजनों ने सड़क पर शव रखकर जाम लगा लिया। वहां सैकड़ों की संख्या में लोग जुट गए।  इसके बाद पुलिस प्रशासन ने उन्हें समझाना चाहा। इस पर लाेग भड़क गए। पुलिस से कहा कि पहले हमें गोली मार दो फिर शव ले जाओ। मुरादनगर में मृतकों के परिजनों के प्रदर्शन के चलते मेरठ तिराहे से मुरादनगर तक भीषण जाम लग गया है। यह जाम मेरठ की सीमा तक पहुंच गया। जाम के चलते राजनगर एक्सटेंशन से मुरादनगर की तरफ जाने वाले वाहनों पर पाबंदी लगा दी गई है। इसी के चलते रूट डायवर्जन किया गया।

वार्ता फिर बेनतीजा, 8 को फिर बातचीत


नई दिल्ली। किसानों और सरकार के बीच आज हुई मीटिंग भी बेनतीजा रही। किसानों और सरकार के बीच अगले दौर की बातचीत अब 8 जनवरी को दोपहर 2 बजे होगी। 

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मीटिंग के बाद कहा, ‘हम चाहते थे कि किसान यूनियनें तीन कानूनों पर चर्चा करें,किसान यूनियन कानूनों की वापसी पर अड़े रही

 इस चलते कोई समाधान नहीं निकला। आज की चर्चा को देखते हुए, मुझे उम्मीद है कि हमारी अगली बैठक के दौरान हम एक सार्थक चर्चा करेंगे और हम एक निष्कर्ष पर पहुंचेंगे।’

वहीं, भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि हमारी मांगों पर चर्चा हुई जिसमें कि तीन कानूनों को निरस्त किया जाना शामिल था… कानून वपसी नहीं तो घर वापसी नहीं होगी। 

कमीटिंग के बाद अखिल भारतीय किसान सभा के हन्नान मोल्लाह ने कहा कि सरकार काफी दबाव में है। हम सभी ने कहा कि यह हमारी मांग है कानूनों को निरस्त करना।

 हम कानूनों को निरस्त करने के अलावा किसी अन्य विषय पर चर्चा नहीं चाहते हैं। कानूनों को निरस्त करने तक विरोध वापस नहीं लिया जाएगा।

16 सौ में भेड़ दी पचास रुपये की घड़ी


 मुजफ्फरनगर।  खालापार में डॉ के क्लिनिक पर प्रेक्टिस करने वाले नईम ने ऑन लाइन एक घड़ी का आर्डर दिया जिसमें अगले दिन विश्कर्मा चौक से नईम को सूचना दी गयी कि आपका  आर्डर आ गया है नईम इसके बाद एजेंट डिलवरी लेकर नईम के पास पहुंचा और 1600 रुपये लेकर चलता बना। जब डब्बा खोला गया तो उसमें से 50 रुपये वाली घड़ी निकली। अब पीड़ित ने कम्पनी के नम्बर पर कई जगह शिकायत की लेकिन कोई समाधान नहीं निकला और आखिर पीड़ित समझ गया कि उसकी साथ ठगी हो चुकी है। दो दिन पूर्व नईम के ही साथ डॉ वर्मा के क्लिनिक ने ही  इंचार्ज वसीम पुत्र  नसीम ने इसी कम्पनी को एक हैंड फ्री भेजने का ऑर्डर दिया जिसमें आज फिर से विश्वकर्मा चौक से वैभव नाम का एजेंट ऑर्डर का पैक लेकर खालापार डॉ के यहां पहुंचा ओर डिलवरी पैक के 1800 सो रुपया मांगे  तो इन लोगों ने उससे कहा कि दो दिन पूर्व उनकी साथ आपके साथी ने ठगी की है। पहले उसे बुलाओ लेकिन एजेंट नहीं माना जिसके बाद 112 पुलिस को सूचित किया गया मौके पर तुरंत ही 2200 नम्बर पहुंची व सभी को खालापार चौकी ले आयी खालापार चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह ने एजेंट के हेड जिसका नाम गब्बर सिंह बताया जाता है को चौकी बुलवाया ओर उसी के सामने आज आये डिलवरी पैक को खोला गया तो उसमें 1800 रुपया की हैंड फ्री के स्थान पर 20 रुपया वाली प्लास्टिक की घड़ी निकली। यानी दो दिन पूर्व की तरह आज भी ठगी की जाने वाली थी लेकिन खालापार चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह व कंज्यूमर की सक्रियता व समझदारी के चलते आज होने वाली ठगी से पर्दा हट गया।

इस साधु का यह रूप देखकर दंग रह जाएंगे


नई दिल्ली। कड़कड़ाती ठंड में जहां गर्म पानी में नहाते भी कंपकंपी छूट जाती है वहीं ठिठुरन भरे हिमालय पर एक साधु का वीडियो वायरल हो रहा है। 

दावा किया गया है कि -25 डिग्री में नहाते हुए इस साधु का वीडियो इंडियन आर्मी ने शूट किया है। यह है सनातन धर्म की विद्या का एक पहलू,,,,इन जैसे महान साधु - संतों की बदौलत यह धरा आज भी पवित्र है यह वीडियो तमाचा है उन लोगों के मुंह पर जो सनातन धर्म के संतों के अपमान करने के अवसर ढूंढते फिरते हैं।

वीडियो में खुले आसमान के नीचे बर्फीली पहाड़ी पर साधु का धूना नजर आ रहा है। बर्फीली नदी का बर्फ तोड़कर नहाते साधु को देख कर दांतों तले उंगली दबाने पर विवश होना पड़ता है।

शिव मंदिर सुरेंद्र नगर की कार्यकारिणी गठित


 मुजफ्फरनगर । शिव मंदिर, सुरेन्द्रनगर के प्रांगण में अपराह्न 2 बजे एक चुनाव सभा सम्पन्न हुई। यह चुनाव, पूर्व निर्धारित चुनाव अधिकारी राजपाल सिंह कुशवाहा के पर्यवेक्षण में सम्पन्न हुए। इस चुनाव में ध्वनिमत से  निम्नलिखित सदस्यों का चुनाव सम्पन्न हुआ। 

समिति में प्रमोद सिंघल-  अध्यक्ष, एच एन शर्मा-  उपाध्यक्ष, राजीव गोयल-  सचिव, मदन गोपाल शर्मा- सह सचिव, अनिल गर्ग- कोषाध्यक्ष चुने गए। 

मार्गदर्शक मंडल में राजपाल सिंह कुशवाहा,  प्रदीप जैन,  महेश बंसल,  आर एन त्यागी जी, नरेन्द्र सिंह जी,  सुखवीर सिंह,  ओंकार सिंह राणा रहेंगे।

सदस्यगण हैं कुशलवीर सिंह,  सुधीर अहलावत, यशवीर सिंह मालिक, अश्विनी गोयल,  बृजपाल मलिक,  वरुण मलिक,  विनोद कश्यप, अमित तोमर,  मेमपाल,  दीपक गुप्ता, गौरव बालियान, रवि तोमर, मोहित कुच्छल, प्रवीण गोयल,  रोहित गर्ग,  रोहित अरोरा, आर्यन शर्मा , शरद शर्मा, राहुल,  विपिन गुप्ता,  योगेश कुमार,  वेदराम, रोबिन त्यागी,  अनिल काकरान,  एस पी एस अहलावत,  योगेंद्र अहलावत,  वीरपाल,  पुनीत गुप्ता,  पुष्पेंद्र, शोराज सिंह,  डी पी गोयल, विपिन सिंघल,  वीरेंद्र सिंह,  अनिल तोमर, जवाहर सिंह, अनिल शर्मा, कुलदीप, संजय सहरावत, प्रमोद शर्मा, सुधीर शर्मा, श्रीपाल सिंह पुंडीर, अजय शर्मा, राजीव आर्य,  मांगेराम पाल, पंकज शर्मा, राहुल वर्मा, प्रवेश कादयान, संजय जैन, अम्बुज जैन, श्रीमती कमलेश, श्रीमती सीमा गोयल जी, प्रमोद गुप्ता जी, विकास वर्मा जी, हर्मेन्द्र संगल, शैलेन्द्र कर्णवाल, श्रीमति निरूपमा गुप्ता,  सुधीर कुमार, सुधीर जैन, श्रीमती अपर्णा गुप्ता, सुरेंद्र सिंह, अशोक प्रजापति, आलोक जैन, विपिन चौधरी। तत्पश्चात चुनाव अधिकारी को धन्यवाद देकर सभा समाप्त की गई। सभा में निम्न सदस्य उपस्थित रहे। 

जिले में मिले 28 नए कोरोना पॉजिटिव

 मुजफ्फरनगर। आज 28 नए कोरोनावायरस संक्रमित पाए गए हैं। आज मिले कोरोना पॉजिटिव में 14 शहरी क्षेत्र में हैं । स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आज मिले कोरोना पॉजिटिव में संगम विहार से एक, सुमन विहार से तीन, आदर्श कॉलोनी से एक, नई मंडी से एक, कमल नगर नई मंडी से एक, पटेल नगर से दो, खादरवाला से एक, रामपुरी से एक, साउथ सिविल लाइन से तीन, सुभाष नगर से एक, मॉडल टाउन से एक, अंबा विहार से तीन, शाहबुद्दीनपुर से एक संक्रमित मिले है। इसके अलावा खतौली से चार, मोरना से दो, बुढ़ाना से एक, चरथावल से एक संक्रमित मिले है।

नई मंडी थाना क्षेत्र के गांधीनगर में हुई बालिका की हत्या का खुलासा ,पिता का दोस्त गिरफ्तार

 मुजफ्फरनगर l कुछ दिन पूर्व गांधीनगर में हुई बालिका की हत्या का खुलासा नई मंडी पुलिस ने आज कर दिया है l

 नई मंडी कोतवाली प्रभारी योगेश शर्मा ने बताया कि गांधीनगर में हुई बालिका की हत्या में उसी के पिता का दोस्त गोविंद निवासी जनपद इटावा को गिरफ्तार किया है l उसने बताया कि बालिका के साथ बलात्कार करने में विफल होने पर बालिका की हत्या कर दी थी l


मृतकों और घायलों के परिवार वालों को मुआवजे और दोषियों पर कार्यवाही की सपा की मांग


मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के महानगर मीडिया प्रभारी  शुजाअत राणा ने बताया कि एक आवश्यक मीटिंग  समाजवादी पार्टी के नगर  कैंप कार्यालय पर हुई जिसमें गाजियाबाद के मुरादनगर श्मशान घाट में मृतक जय राम के अंतिम संस्कार में उमड़ी भीड़ के ऊपर श्मशान घाट के बरामदे का लेंटर गिरने से हुई लोगों की मौतों और घायलों के होने को लेकर गहरा दुख प्रकट करते हुए मृतकों की आत्मा शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया।

समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी, वरिष्ठ सपा नेता शौकत अंसारी , महानगर महामंत्री  शलभ गुप्ता एडवोकेट  ने कहा कि समाजवादी पार्टी मृतकों के और घायलों के परिवार वालों के साथ इस दुख की घड़ी में है श्मशान घाट को बनाने में ठेकेदार, ईओ, जेई की बड़ी लापरवाही है जिसको समाजवादी पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी घोर निंदा करने के साथ मांग करती है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही हो मृतकों के परिवार वालों को 50, 50 लाख रुपया का मुआवजा व घायलों के परिवार वालों को 5,5 लाख रुपए का मुआवजा घायलों के फ्री इलाज की अस्पतालों में व्यवस्था कराई जाने की मांग की उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश सरकार की नाकामी का अंदाजा इस बड़ी घटना से ही लगाया जा सकता है कि सरकार कुंभकरण की नींद सोई हुई है जनता की फिक्र बिल्कुल नहीं है गरम हीटर में बैठ कर सरकार और उसके मंत्री बड़े-बड़े खोखले दावे करते हैं लेकिन हकीकत शमशान जैसी पवित्र जगह पर भी भ्रष्टाचार हो रहा है ऑर प्रदेश सरकार आंख मूंद कर बैठी हुई है असलियत मै सरकार धरातल पर कोई काम नहीं कर रही है।

मीटिंग में मुख्य रूप से पिछड़ा प्रकोष्ठ नगर अध्यक्ष टीटूपाल रमन पूर्व अध्यक्ष मजदूर सभा उमर खान सपा नेता जनार्दन विश्वकर्मा शाहजेब सिद्दीकी सलीम अंसारी नगर मीडिया प्रभारी शुजाअत राणा आदि उपस्थित रहे।

चीनी राष्ट्रपति की आलोचना करने वाले अरबपति कारोबारी जैक मा दो माह से लापता

 


बीजिंग। चीन सरकार की आलोचना करने वाले चीनी अरबपति और ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा और आंट ग्रुप के मालिक जैक मा पिछले दो महीने से लापता हैं। 

सत्ता में बैठे चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के निशाने पर आने के बाद से वे किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में नजर नहीं आए हैं। जबकि उनकी कंपनी पर लगातार कार्रवाई जारी है। जैक मा के इस तरह गायब होने के बाद कई तरह के संदेह भी जाहिर किए जा रहे हैं। जैक मा ने पिछले साल अक्तूबर में शंघाई में एक कार्यक्रम के दौरान चीन के ब्याजखोर वित्तीय नियामकों और सरकारी बैंकों की तीखी आलोचना की थी।उन्होंने सरकार से आह्वान किया था कि सिस्टम में बदलाव किया जाना चाहिए ताकि बिजनेस में नई चीजें शुरू करने के प्रयासों को दबाने नहीं जाए। उन्होंने वैश्विक बैंकिंग नियमों को श्बुजुर्गों लोगों का क्लबश् करार दिया था। 

इस भाषण के बाद चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी उनसे नाराज है। जैक मा की आलोचना को कम्युनिस्ट पार्टी पर हमले के रूप में देखा गया। इसके बाद जैक मा के खिलाफ तरह-तरह की जांच शुरू कर दी गईं। राष्ट्रपति शी जिनपिंग के इशारे पर चीनी अधिकारियों ने जैक मा झटका देते हुए पिछले साल नवंबर में उनके एंट ग्रुप के 37 अरब डॉलर के आईपीओ को निलंबित कर दिया।  जैक मा के एंट ग्रुप के आईपीओ को रद करने का आदेश सीधा चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की ओर से आया था। क्रिसमस की पूर्व संध्या पर जैक मा को निर्देश दिए गए कि वह तब तक चीन से बाहर न जाएं, जब तक कि उनके अलीबाबा ग्रुप के खिलाफ चल रही जांच को पूरा नहीं कर लिया जाता है। 

होम्योपैथी व आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारियों को बांटे गए नियुक्ति पत्र

 मुजफ्फरनगर। डीएम कार्यालय स्थित एनआईसी में आयुष विभाग के तत्वावधान में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के अंदर 1065 आयुष चिकित्सा अधिकारी होम्योपैथी व आर्युवेदिक को पद स्थापना प्रमाण पत्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रत्येक जनपद में जनप्रतिनिधियों के माध्यम से बंटवाये। इसमे जनपद मुजफ्फरनगर के अंदर 10 चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति की गई जिसमें 7 महिला व 3 चिकित्सा अधिकारी पदस्थ किये गए। इन चिकित्सा अधिकारियों को मुख्यातिथि स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ,बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक,खतौली विधायक विक्रम सैनी व जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व सीडीओ आलोक यादव ,एडीएम प्रसासन अमित कुमार और सीएमओ प्रवीण चोपड़ा ने वितरित किये। वही कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को अधिकारियों ने फूल देकर सम्मानित किया। नियुक्ति पत्र मिलने पर चिकित्सा अधिकारी खुश नजर आए और योगी सरकार का व जनप्रतिनिधियों व प्रसासन का आभार प्रकट किया।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सूबे के मुखिया ने नवनियुक्त चिकित्सा अधिकारियों का हौसला अफजाई कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए समाज व देश की सहायता व इलाज करने की शुभकामनाएं दी कार्यक्रम में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिलदेव अग्रवाल बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक खतौली विधायक विक्रम सैनी जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे,सीडीओ आलोक यादव,एडीएम प्रसासन अमित कुमार ,सीएमओ प्रवीण चोपड़ा,आयुष चिकित्सा अधिकारी अक्षय कातियाँन सहित   होम्योपैथीक व आयुर्वेदिक प्रसासनिक अधिकारी मौजूद रहे।


कोरोना से बलिया के सीएमओ डॉ जितेंद्र पाल का निधन

 बलिया। कोरोना संक्रमण से सीएमओ डॉ. जितेंद्र पाल सिंह की रविवार देर मौत हो गई। पाॅजिटिव पाए जाने के बाद उनका लखनऊ के पीजीआई में उपचार चल रहा था।

कोरोना काल के शुरुआती दौर में मार्च 2019 में डॉ. जितेंद्र पाल सिंह की बलिया में तैनाती हुई थी। इसके पूर्व वे कुशीनगर में वरिष्ठ चिकित्सक के पद पर कार्यरत थे। सीमित समय में ही डॉक्टर बाल कर्मचारियों और जिले के लोगों में काफी लोकप्रिय हो गए थे। सोमवार को कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद चिकित्सकों ने उन्हें पीजीआई के लिए रेफर किया था।डॉक्टर पाल के निधन से स्वास्थ्य विभाग और चिकित्सा जगत में शोक की लहर है। स्वास्थ विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार रात दो बजे अचानक उनकी तबीयत खराब हुई और डॉक्टर जब तक स्थिति संभालते उनकी मौत हो गई।


बंधन बैंक कर्मी से दिनदहाडे 90 हजार की लूट

मुजफ्फरनगर। लुहसाना रोड पर दिनदहाड़े लाखों की लूट से हड़कंप मच गया। बंधन बैंक के कर्मचारी के साथ हुई तमंचे के बल पर लूट की गईं । बताया गया है कि मोटरसाइकिल पर सवार चार बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया।

थाना बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के लुहसाना राॅड सफीपुर पट्टी में यह घटना हुई। बताया गया है कि बंधन बैंक कर्मचारी अक्षय मौर्या 90 हजार कि नकदी के साथ बाइक पर सवार होकर जा रहा था। वह क्षेत्र में पेमेंट एकत्र करने के लिए निकला था। सूचना के बाद भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। घायल कर्मचारी को पुलिस ने हाॅस्पिटल में भर्ती कराया है। बदमाशांे की तलाश में पुलिस द्वारा काम्बिंग व छानबीन की जा रही है।


व्यापारियों ने दी मुरादनगर श्मशान घाट दुर्घटना में मृतको को श्रद्धांजलि

 मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल व नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी के नेतृत्व में शिव चैक पर गाजियाबाद के मुरादनगर में श्मशान घाट पर हुए दुःखद हादसे पर शोक व्यक्त कर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि नववर्ष 2021 शुरू होते ही गाजियाबाद के मुरादनगर में घटित हुए दुखद हादसे में जिसमें 21 लोगों की जान चली गई। संगठन के समस्त पदाधिकारीगण उस पर शोक व्यक्त करते हैं एवं शासन एव प्रशासन से मांग करते हैं कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए जो इन मौतों के लिए जिम्मेदार हैं। इसके साथ ही यू पी बॉर्डर पर किसान आंदोलन में 45 किसानों की जान जाने पर उन्हें भी श्रद्धांजलि दी गयी। इस अवसर पर सरदार बलविंदर सिंह,पवन वर्मा, भूरा कुरेशी, भानु प्रताप, उदित किगर, राजेंद्र अरोरा, वीरेंद्र अरोरा, सुनीता तनेजा, विजय मदान, संजीव संगम, शिशुकांत गर्ग, जयद्रप्रकाश, प्रवीण जैन, सुनील वर्मा, जसप्रीत, शिवकुमार सिंगल, महेंद्र नाथ, अजय मदान आदि सैकड़ों व्यापारी उपस्थित रहे।


मुरादनगर हादसे के मृतकों के शव रखकर रास्ता जाम किया

 गाजियाबाद। मुरादनगर हादसे पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने सात शव सडक पर रखकर दो जगह रास्ता जाम कर दिया। प्रदर्शन के चलते मेरठ तिराहे से मुरादनगर तक भीषण जाम लग गया। यह जाम मेरठ की सीमा में पहुंच चुका है। गुस्साए प्रदर्शनकारी सीएम को बुलाने की मांग कर रहे हैं। जाम के चलते राजनगर एक्सटेंशन से मुरादनगर की तरफ जाने वाले वाहनों पर पाबंदी लगा दी गई है। इसी के चलते रूट डायवर्जन किया गया। 

आपको बता दें कि मुरादनगर बंबा मार्ग पर स्थित श्मशान घाट के पास रविवार को जयराम 72 के अंतिम संस्कार के लिए परिवार और आस-पड़ोस के लोग आए थे। अंतिम संस्कार के बाद लोग जाने ही वाले थे। इससे पहले ही छह गिरने से हादसा हो गया। हादसा अचानक हुआ कि इसमें चीख-पुकार भी नहीं सुनने को मिली। वहां मौजूद घायलों का कहना है कि जो लोग लेंटर में दब गए उनकी आवाज नहीं सुनी और जो बच गए वह सदमें में हैं। घायल लोगों ने अपने नजदीकि लोगों को फोन करके बुलाया, हादसे के करीब एक घंटे बाद वहां एंबुलेंस पहुंचनी शुरू हो गई। इससे पहले मलबे में दबे कुछ लोगों को निकालकर नजदीक के अस्पताल में पहुंचाया गया। इसके बाद जेसीबी की सहायता से दीवार को हटाकर वहां दबे लोगों को निकाला गया। परिजनों के अनुसार करीब 50 से ज्यादा लोग मौके पर थे।


मुरादनगर हादसे में ईओ व जेई समेत तीन गिरफ्तार, ठेकेदार फरार


गाजियाबाद।  मुरादनगर में रविवार दोपहर दर्दनाक हादसे में श्मशान घाट के प्रवेश द्वार के साथ बने गलियारे की छत गिरने से मलबे में दबकर 24 लोगों की मौत हो गई और 15 लोगों के घायल होने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें ईओ निहारिका सिंह, जेई सीपी सिंह, सुपरवाइजर आशीष शामिल हैं। ठेकेदार अजय त्यागी व अन्य अज्ञात लोगों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। एसपी ग्रामीण डॉ. ईरज राजा ने बताया कि इन सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। इसके बाद आगे की विधिक कार्रवाई होगी।

आरोपियों पर आईपीसी धारा 304 : गैर इरादतन हत्या, आईपीसी धारा 337 :  किसी व्यक्ति को खतरा पहुंचाने वाला कार्य करना, आईपीसी धारा 338 - किसी की व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरा पैदा करने वाली चोट पहुंचाने वाला कार्य करना, आईपीसी धारा 409 - धन का गबन व सरकारी कर्मचारी द्वारा विश्वास का आपराधिक हनन और आईपीसी धारा 427 : बुरी मंशा, जिससे आर्थिक नुकसान हो के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।

किसान - सरकार वार्ता आज, राकेश टिकैत बोले - बिना कानून वापस किए नहीं हटेंगे किसान

 


नई दिल्ली। कृषि कानून को वापस लेने की मांग को लेकर लेकर कड़ाके की ठंड में पंजाब-हरियाणा के किसान दिल्ली के बॉर्डर पर डटे हुए हैं। आज किसान संगठनों के साथ सरकार के साथ 8वें दौर की वार्ता होने वाली है। इसमें किसान फिर इन कानूनों की वापसी के मुद्दे पर बात करेंगे। इस अहम वार्ता से पहले भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि आज सरकार के साथ कई मुद्दों पर चर्चा होनी है। सरकार को समझना चाहिए कि बिना कानून को रद्द किए, किसान यहां से नहीं हटने वाला है। इस आंदोलन को किसान ने अपने दिल में ले लिया है और ऐसा में कृषि कानूनों को निरस्त करने से कम नहीं समझेगा। सरकार को स्वामीनाथन की रिपोर्ट को लागू करना चाहिए और एमएसपी पर कानून बनाना चाहिए। अब सबकी निगाह आज की वार्ता पर लगी है।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 04 जनवरी 2021

 

🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 04 जनवरी 2021


*

⛅ *दिन - सोमवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - शिशिर*

⛅ *मास - पौष (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - मार्गशीर्ष)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - षष्ठी 05 जनवरी प्रातः 05:46 तक तत्पश्चात सप्तमी* 

⛅ *नक्षत्र - पूर्वाफाल्गुनी रात्रि 07:17 तक तत्पश्चात उत्तराफाल्गुनी*

⛅ *योग - आयुष्मान् सुबह 08:02 तक तत्पश्चात सौभाग्य*

⛅ *राहुकाल - सुबह 08:39 से सुबह 10:00 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:18* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:09* 

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *सर्दियों में उठायें मेथीदानों से भरपूर लाभ* 

➡ *मेथीदाना उष्ण, वात व कफनाशक, पित्तवर्धक, पाचनशक्ति व बल वर्धक एवं ह्रदय के लिए हितकर है | यह पुष्टिकारक, शक्ति - स्फूर्तिदायक टॉनिक की तरह कार्य करता है | सुबह – शाम इसे पानी के साथ निगलने से पेट को निरोग बनाता है, कब्ज व गैस को दूर करता है | इसकी मूँग के साथ सब्जी बनाकर भी खा सकते हैं | यह मधुमेह के रोगियों के लिए खूब लाभदायी हैं |*

➡ *अपनी आयु के जितने वर्ष व्यतीत हो चुके हैं, उतनी संख्या में मेथीदाने रोज धीरे – धीरे चबाना या चूसने से वृद्धावस्था में पैदा होनेवाली व्याधियों, जैसे – घुटनों व जोड़ों का दर्द, भूख न लगना, हाथों का सुन्न पड़ जाना, सायटिका, मांसपेशियों का खिंचाव, बार – बार मूत्र आना, चक्कर आना आदि में लाभ होता है | गर्भवती व स्तनपान करानेवाली महिलाओं को भुने मेथीदानों का चूर्ण आटे के साथ मिला के लड्डू बना के खाना लाभकारी है |*

💪🏻 *शक्तिवर्धक पेय* 💪🏻

*दो चम्मच मेथीदाने एक गिलास पानी में ४ – ५ घंटे भिगोकर रखें फिर इतना उबालें कि पानी चौथाई हिस्सा रह जाए | इसे छानकर २ चम्मच शहद मिला के पियें |*

💊 *औषधीय प्रयोग* 💊

👉🏻 *कब्ज : २० ग्राम मेथीदाने को २०० ग्राम ताजे पानी में भिगो दें | ५ – ६ घंटे बाद मसल के पीने से मल साफ़ आने लगता है | भूख अच्छी लगने लगती है और पाचन भी ठीक होने लगता है |*

🚶🏻‍♀ *जोड़ों का दर्द : १०० ग्राम मेथीदाने अधकच्चे भून के दरदरा कूट लें | इसमें २५ ग्राम काला नमक मिलाकर रख लें | २ चम्मच यह मिश्रण सुबह – शाम गुनगुने पानी से फाँकने से जोड़ों, कमर व घुटनों का दर्द, आमवात ( गठिया ) का दर्द आदि में लाभ होता है | इससे पेट में गैस भी नहीं बनेगी |*

🙇🏻 *पेट के रोगों में : १ से ३ ग्राम मेथीदानों का चूर्ण सुबह, दोपहर व शाम को पानी के साथ लेने से अपच, दस्त, भूख न लगना, अफरा, दर्द आदि तकलीफों में बहुत लाभ होता है |*

💪🏻 *दुर्बलता : १ चम्मच मेथीदानों को घी में भूनके सुबह – शाम लेने से रोगजन्य शारीरिक एवं तंत्रिका दुर्बलता दूर होती है |*

👩🏻 *मासिक धर्म में रुकावट : ४ चम्मच मेथीदाने १ गिलास पानी में उबालें | आधा पानी रह जाने पर छानकर गर्म – गर्म ही लेने से मासिक धर्म खुल के होने लगता है |*

🚶🏻 *अंगों की जकड़न : भुनी मेथी आटे में गुड़ की चाशनी मिला के लड्डू बना लें | १ – १ लड्डू रोज सुबह खाने से वायु के कारण जकड़े हुए अंग १ सप्ताह में ठीक हो जाते हैं तथा हाथ – पैरों में होनेवाला दर्द भी दूर होता है |*

💥 *विशेष : सर्दियों में मेथीपाक, मेथी के लड्डू, मेथीदानों व मूँग – दाल की सब्जी आदि के रूप में इसका सेवन खूब लाभदायी है|*

🔥 *सावधानी : मेथीदाने का सेवन शरद व ग्रीष्म ऋतुओं में, पित्तजन्य रोगों में तथा उष्ण प्रकृतिवालों को नही करना चाहिए |*

🙏पंचक

15 जनवरी सायं 5.04 बजे से 20 जनवरी दोपहर 12.37 बजे तक

12 फरवरी रात्रि 2.11 बजे से 16 फरवरी रात्रि 8.55 बजे तक

30 बुधवार मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत

जनवरी 2021: 

रविवार, 24 जनवरी 2021- पौष पुत्रदा एकादशी


रविवार, 07 फरवरी 2021- षटतिला एकादशी

प्रदोष व्रत


10 जनवरी: प्रदोष व्रत


26 जनवरी: भौम प्रदोष व्रत

पौष अमावस्या- बुधवार, 13 जनवरी 2021


दर्श अमावस्या, माघ अमावस्या- गुरुवार, 11 फरवरी 2021


मेष

ग्रहों की स्थिति बताती है कि आज आप अपने प्रेम जीवन को एंजॉय करेंगे। आप के निकट आपके प्रिय से बात बढ़ेगी और उनसे आप अपनी भविष्य की योजनाएं शेयर करेंगे। काम के सिलसिले में धनवान मजबूत रहेगा। आपकी कोई महत्वकांक्षाए पूरी होगी, जो आपको सुख देगी। आज किसी बात पर अडिग रहकर आगे बढ़ेंगे। निजी जीवन खुशनुमा रहेगा। आपको क्रोध आ सकता है, जिसका असर आप को प्रभावित कर सकता है, इसलिए सावधान रहें। खाने पीने पर ध्यान दें। सेहत में गिरावट आ सकती है।

वृष 

आज घर गृहस्थी के कामों में ज्यादा व्यस्त रहेंगे। घरवालों के साथ ज्यादा वक्त बिताएंगे, लेकिन मानसिक तनाव से मुक्त रहेंगे। मन में संतुष्टि और खुशी का भाव रहेगा। घर वालों के साथ मंदिर जा सकते हैं। आज हल्का महसूस करेंगे। काम के सिलसिले में आपकी मेहनत सफल रहेगी। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, लेकिन धन का निवेश करने के लिए दिन अनुकूल नहीं है। इससे बचने की कोशिश करें। दोस्तों के साथ मौज मस्ती भी कर सकते हैं। निजी जीवन संतुष्टि दायक रहेगा। 

मिथुन 

ग्रहों और सितारों की चाल इशारा करती है कि आज आप काफी कॉन्फिडेंट रहेंगे और इसकी वजह से अपने बिजनेस को सही गति देने में भी सफल रहेंगे। आज आपको अच्छा बेनिफिट मिल सकता है और गवर्नमेंट से भी कोई बेनिफिट मिलने के योग बन सकते हैं। आपकी सेहत अच्छी रहेगी। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन में आज कुछ अच्छा करेंगे और उसके लिए अपने जीवन साथी की पसंद की कोई डिश बना सकते हैं। खर्चों में तेजी रहेगी।

कर्क 

आज का दिन आपके लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। खर्चे अधिक होगी और इनकम सामान्य, इसलिए आपको सावधानी रखनी होगी कि कहीं खर्चों का बोझ ज्यादा ना हो। शादीशुदा जीवन से खुश रहेंगे, जीवन साथी आपका पूरा सहयोग करेगा। आपके लिए किसी सहायता की कोशिश भी करेगा। प्रेम जीवन में दिक्कतें रहेंगी और आपके प्रिय से संबंध बिगड़ सकते हैं। यह समय रिश्ते के लिए कमजोर है। सावधान रहें नहीं, तो रिश्ता टूट सकता है। सेहत में उतार-चढ़ाव रहेगा। काम के सिलसिले में दिन बेहद मजबूत है। आप अपनी कार्यकुशलता का लाभ उठाएंगे। 

सिंह 

ग्रह आज आपके पक्ष में नजर आएंगे। आपका साहस बढेगा और पराक्रम भी। बिजनेस के लिए दिल मान बेहद अनुकूल है। आपको सफलता मिलेगी। प्रॉफिट होने के योग बनेंगे। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी क्योंकि इन सब में तेजी आएगी। शादीशुदा लोग गृहस्थ जीवन में संतुष्ट रहेंगे। आप अपने दिल से अपने जीवन साथी के लिए कुछ करने की कोशिश करेंगे। प्रेम जीवन में भी आज खुशी भरा समय रहेगा और प्रिया से नजदीकियां बढेगी। काम के सिलसिले में आपको ज्यादा प्रयास करने होंगे। तभी सफलता मिल पाएगी। किसी से संबंध ना बिगाड़ें, इसका ध्यान रखें। 

कन्या 

ग्रहों की स्थिति इशारा कर रही है कि आज निवेश करने के लिए अच्छा दिन है, लेकिन सोच समझ कर करें। आज आप के खर्चे तेज रहेंगे। इनकम में ज्यादा तेजी नहीं रहेगी, इसलिए सावधान जरूर रहे। किसी अनजान व्यक्ति की बातों में आकर अपना धन निवेश ना करें। काम के सिलसिले में आपकी मेहनत साफ नजर आएगी और आपको अच्छा फल मिलेगा। दांपत्य जीवन खुशियों से भरा रहेगा। जीवन साथी से नजदीकी का एहसास होगा। आज संतान से जुड़ा कोई शुभ समाचार मिल सकता है। प्रेम जीवन बिता रहे लोग बड़े खुश नजर आएंगे।

तुला 

आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा क्योंकि आपकी इनकम बढ़िया रहेगी। पुरानी इच्छाएं भी पूरी होंगी और जो लंबे समय से जिस काम को करने के लिए आप सोच रहे थे, वह भी आज पूरा हो सकता है, जिससे आप खुश नजर आएंगे। आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, लेकिन खानपान पर ध्यान दें। यह पेट में गड़बड़ी कर सकता है। दांपत्य जीवन में थोड़ा तनाव रहेगा। जीवन साथी गुस्से में आकर कुछ गलत बोल सकता है। सावधानी रहे, प्रेम जीवन बिता रहे लोग बड़े क्रिएटिव रहेंगे और अपने प्रिय के लिए कुछ अच्छा करने की कोशिश करेंगे। 

वृश्चिक 

आज का दिनमान आपके लिए अच्छा है। मन में कुछ ऐसी बात की बड़ी खुशी रहेगी। काम पर पूरा ध्यान दे पाएंगे, जिससे आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे। नौकरीपेशा लोग अपने काम में जमे रहेंगे। अपने वरिष्ठ अधिकारियों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा। आर्थिक रूप से दिन मजबूत रहेगा। खर्चों में कमी आएगी। विरोधियों आप पर आभारी रहेंगे। आप आलस्य से बचकर रहें। यह आपको नुकसान दे सकता है। निजी जीवन में खुशियां रहेंगी। 

धनु 

आज का दिनमान आपके लिए अच्छा है। भाग्य की कृपा से अचानक से कोई बिगड़ा हुआ काम बन जाएगा, जिससे आपको अच्छा लाभ भी होगा और आपकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहेगा। आपके स्वभाव में उतार-चढ़ाव रहेगा। कभी आप एकदम से खुश और कभी गुस्से से भरे नजर आएंगे। इससे बचने की कोशिश करें क्योंकि इससे दांपत्य जीवन में तनाव बढ़ सकता है। पारिवारिक जीवन खुशियां देगा। परिवार में किसी बड़े फंक्शन की तैयारी हो सकती है। पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा, लेकिन प्रेम जीवन में दिक्कतें आ सकती हैं। 

मकर 

आज थोड़ी सावधानी रखें क्योंकि ग्रहों का गोचर अनुकूल नहीं है। मानसिक तनाव अपने चरम पर होगा, जो आपको सही दिशा में सोचने से रोकेगा। आज कहीं भी धन का निवेश करने से बचें क्योंकि इससे आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है और किसी अजनबी की बातों में आकर धन कहीं भी किसी को ना दें। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन में बड़े खुश रहेंगे और आपके जीवनसाथी का प्यार आपको बहुत पसंद आएगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज प्यार में निरंकुशता की भावना महसूस करेंगे। अपने प्रिय के लिए बहुत कुछ करने को लालायित दिखेंगे। उनसे मिलने में समय बिताएंगे। खर्चों में तेजी आएगी। जमीन जायदाद से जुड़े मामलों में सफलता मिलेगी। 

कुंभ

ग्रहों की स्थिति आज आपको सपोर्ट करेगी, जिससे आपके खर्चों में कमी आएगी। बिजनेस आज सफल रहेगा और आपको अच्छा बेनिफिट मिलने के अच्छे सहयोग बन रहे हैं। आप यदि नौकरी करते हैं, तो आज आपके बॉस से आपकी अच्छी बात बनेगी और वे किसी काम में आपकी आर्थिक मदद भी कर सकते हैं। घर का माहौल थोड़ा अशांत हो सकता है। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन में खुश नजर आएंगे और मानसिक शांति मिलेगी। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के रिश्ते में भी आज रोमांस देखने को मिलेगा।

मीन

आज का दिनमान आपके लिए मध्यम फलदायक रहेगा। कोई भी खर्चा ऐसा ना करें, जो आपको परेशानी में डाल दे। इनकम बेहद सामान्य रहेगी। नौकरीपेशा लोगों को अपने काम करने के स्थान पर किसी से भी झड़प करने से बचना चाहिए क्योंकि आज की स्थिति आपके लिए अनुकूल नहीं है। दांपत्य जीवन प्रेम से भरा रहेगा, लेकिन प्रेम जीवन तनाव से भरा रह सकता है। आपको अपने प्रिय को मनाने की कोशिश करनी चाहिए और उनके गुस्से को शांत करने का प्रयास करें। आपकी सेहत अनुकूल रहेगी


दिनांक 4 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्त्व क्षमता के लोग कायल होते हैं।

 

शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31

 

शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57




  

शुभ वर्ष : 2031, 2040, 2060    

 

ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान 


 

शुभ रंग : नीला, काला, भूरा 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं।

रविवार, 3 जनवरी 2021

मौत पिता पुत्र को खींच ले गई श्मशानघाट


मुरादनगर । श्मशान घाट परिसर में रविवार सुबह अंतिम संस्कार में शामिल होने आए आयुध निर्माणी कर्मचारी व उसके पुत्र की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। हादसे में 23 लोगों की मौत हो गई है। 

बताया गया है कि मृतक अक्षय की एक साल पहले ही शादी हुई थी। क्यू टाईप कॉलोनी निवासी विनोद कुमार परिवार के साथ रहते थे। वह आयुध निर्माणी फैक्टरी में चार्जमैन पद पर तैनात थे। उनका पुत्र अक्षय कुमार  दौराला शुगर मिल में कार्यरत था। अक्षय कुमार की फरवरी 2019 में शामली निवासी युवती के साथ शादी हुई थी। दो दिन पूर्व ही अक्षय डयूटी से वापस अपने घर आया था।

रविवार सुबह उसे डयूटी जाना था ,लेकिन बारिश के कारण नहीं जा सका। विनोद कुमार व जयराम एक ही साथ बैठकर संत्सग किया करते थे। रविवार सुबह जब विनोद को पता चला कि जयराम की मौत हो गई और दस बजे उनका अंतिम संस्कार होना है। विनोद अपने पुत्र अक्षय के साथ बाइक पर अंतिम संस्कार से शामिल होने चला गया था। महिलाएं रो रोकर कह रही थी कि अक्षय पिता के साथ जाने से मना कर रहा था। यदि पिता मान जाते तो शायद अक्षय की जान बच जाती। जब पिता पुत्र की मौत की खबर उनके घर पहुंची तो कोहराम मच गया।

रोहाना टोल प्लाजा पर शराब के नशे में चार युवकों ने की टोल कर्मियों से मारपीट

 मुजफ्फरनगर l मुजफ्फरनगर सहारनपुर हाईवे पर स्थित रोहाना टोल प्लाजा पर चार युवकों द्वारा टोल कर्मचारियों से मारपीट की गई l 

मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली नगर क्षेत्र के रोहाना टोल प्लाजा पर


तीन सहारनपुर व एक हरियाणा निवासी युवक ने शराब के नशे में टोल कर्मचारियों से टोल को लेकर मारपीट की l जिसकी सूचना टोल कर्मचारियों ने पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चारों लोगों को हिरासत में ले लिया है l साथ ही आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी

कोरोना ने शहर में ली महिला की जान


मुजफ्फरनगर । रविवार को कंबलवाला बाग निवासी एक महिला की मौत कोरोना से हो गई। उसका शहर शमशान घाट पर पीपीई किट पहनकर परिवार के तीन सदस्यों की उपस्थिति में अंतिम संस्कार हुआ।

सीएमओ प्रवीण चौपड़ा ने बताया कि जनपद में रविवार को आरटीपीसीआर से 4, एंटीजन टेस्ट से 26, प्राइवेट लैब से 10 व अन्य जनपद से 1 केस पॉजीटिव मिला है। जनपद में अब तक कोरोना के 8125 केस पॉजीटिव मिल चुके है, जिनमें 7716 संक्रमितों को ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। रिकार्ड के अनुसार रामपुरी में 1, साकेत कालोनी में 5, इंद्रा कालोनी में 1, नई मंडी में 2, पुलिस लाइन में 1, केशवपुरी में 1, भरतिया कालोनी में 2, साऊथ सिविल लाइन में1, हनुमान चौक पर 1, पटेलनगर में 1, गांधी कालोनी में 1, रामबाग में 1, सहावली में 2, गोधना पुरकाजी में 1,चौकडा चरथावल में 1, खरड बुढाना में , मैडिकल कालेज में 15, चांदपुर में 1, कबूलपुरा में 1, ककरौली में 1 केस पॉजीटिव मिला है। उधर कंबलवाला बाग निवासी महिला की भी कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। उसका अंतिम संस्कार शहर शमशान घाट पर किया गया।

अभी और चलेगा बारिश और ओलावृष्टि का दौर


मुजफ्फरनगर । आज बारिश के बाद तापमान में कुछ सुधार हुआ है। इस बीच मौसम विभाग ने 3 जनवरी से 6 जनवरी के बीच शीतलहर और बारिश की चेतावनी जारी की है।

मौसम विभाग ने गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के मुताबिक़ 3 और 4 जनवरी को शाहजहांपुर, संभल, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, नोएडा, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, फर्रुखाबाद, कन्नौज, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, कासगंज, लखीमपुर खीरी, हरदोई, सीतापुर, लखनऊ, बहराइच और आसपास के इलाकों में बारिश की चेतावनी दी है। 

जबकि 5 और 6 जनवरी को सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, नोएडा, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, कासगंज, फर्रुखाबाद और आसपास के जिलों में गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी दी है। बता दें कि बीती एक जनवरी रात से ही मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है. जिसके मुताबिक वारिस हो रही है, अब आने वाले समय भीषण शीत लहर का प्रकोप आपको परेशान करता नजर आएगा।

कपिल देव अग्रवाल ने जाना मुरादनगर हादसे में घायल का हाल


मुजफ्फरनगर । प्रदेश के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने आज मुरादनगर में हुए दर्दनाक हादसे में घायल मुजफ्फरनगर के अबूपुरा निवासी निशांत पुत्र नरेशचंद्र का कुशल क्षेम जाना व परिजनों से मिलकर हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया । इस अवसर पर उपाध्यक्ष संजय गर्ग मौजूद रहे ।

कांग्रेस को वार्ड स्तर तक मजबूत करने की जरूरत: पंकज मलिक


मुजफ्फरनगर । रविवार को कांग्रेस संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत शहर कांग्रेस कमेटी मुजफ्फरनगर की एक बैठक अपराह्न 4:00 बजें किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष याकुब प्रधान के निवास पर शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ की अध्यक्षता में संपन्न हुई ,जिसमें बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व विधायक पंकज मलिक और प्रदेश सचिव व जनपद मुजफ्फरनगर के संगठन प्रभारी सत्य संयम बुरहान सैनी ने भाग लिया। 

बैठक में पूर्व विधायक पंकज मलिक जी  ने उपस्थित शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता जनों को संबोधन करते हुए कहा कि जब तक हमारा संगठन वार्ड स्तर तक मजबूत नहीं होगा जब तक आगे की लड़ाई हम कैसे लड़ सकते हैं ,उन्होंने कहा कि आज वार्ड से लेकर बूथ स्तर तक हमें संगठन को खड़ा करना है जब हमारा संगठन मजबूत होगा चुनाव हम स्वतः ही जीत लेंगे कार्यकर्ता ही संगठन को खड़ा करता है वही संगठन की रीढ़ होता है कार्यकर्ता जब बूथ पर 10 लोग भी कार्यकर्ता के रूप में कांग्रेस के लिए खड़े होंगे तो मुझे विश्वास है कि आने वाले 2022 में जो उत्तर प्रदेश में चुनाव होंगे उसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मेहनत दूर से दिखाई देगी उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी कार्यकर्ताओं के दम पर ही कांग्रेस सरकार बनाएगी। इसके अतिरिक्त जनपद प्रभारी सत्यम सैनी ने कहा कि जब जब कार्यकर्ताओं ने अपना जोश भर कर सड़कों पर उतरना शुरू किया और जुल्म के खिलाफ लड़ाई लड़ी तब तक कांग्रेस ने हर क्षेत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की है, मेरा आप सभी लोगों से अनुरोध है कि आप लोग जो हमारे प्रदेश आवाहन पर जो कार्यक्रम कल से होना है और 22 जनवरी तक चलेगा उस कार्यक्रम में कांग्रेस का कार्यकर्ता किसी भी शहर का वार्ड उसको हर बूथ स्तर पर जाकर मोहल्ले वासियों से बात करनी होगी कांग्रेस के लिए लोगों को खड़ा करना होगा कांग्रेस की नीतियों और सिद्धांतों को बताना होगा तभी हमारी कांग्रेस पार्टी मजबूत होगी। 

कांग्रेस के शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ ने प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज मलिक जी और जनपद प्रभारी सत्यम सैनी को विश्वास दिलाया और कहा कि शहर कांग्रेस कमेटी के समस्त पदाधिकारी और हमारे कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता पूरी मजबूती के साथ प्रदेश आह्वान पर जो कार्यक्रम हमको दिया गया है उस को सफल बनाएंगे और ईमानदारी से कांग्रेस के कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों से संपर्क कर कांग्रेस को मजबूती प्रदान करेगे हमें यकीन है कि हमारे जो कांग्रेस के पदाधिकारी हैं हमारी ताकत है वह पूरी ताकत पूरे शहर के प्रत्येक वार्ड के बूथ स्तर तक लगाई जाएगी और इस कार्यक्रम को सफल बनाया जाएगा ।

 आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व प्रदेश सचिव गुफरान काजमी, शहर उपाध्यक्ष अजय चौधरी, शहर उपाध्यक्ष अहसन जमीर, शहर उपाध्यक्ष शारदा देवी, महासचिव धीरज महेश्वरी, शहर सचिव पं प्रहलाद कौशिक, शहर सचिव सगीर मलिक, शहर सचिव काजी सुल्तान, शहर सचिव अरशद सिद्दीकी, महिला जिलाध्यक्ष गीता काकरान, अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष सुशील झंझोट, अल्पसंख्यक कांग्रेस शहर अध्यक्ष सलीम अहमद अंसारी सभासद, वरिष्ठ कांग्रेसी सत्यपाल सिंह काकरान, सलीम अंसारी,गययूर अली,हाजी नूरहसन, मुकर्रम राव आदि कई कांग्रेस पार्टी के  पदाधिकारीगण मौजूद रहे।

किसान आंदोलन के चलते आईपीएस अखिलेश कुमार मीणा जी ने जिले में करेंगे कैंपिंग

 लखनऊ l प्रदेश सरकार द्वारा किसान आंदोलन को देखते हुए मुजफ्फरनगर में कैंपिंग हेतु आईपीएस अधिकारी अखिलेश कुमार मीणा को जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है l आईपीएस अधिकारी अखिलेश कुमार मीणा किसान आंदोलन के चलते जिले में कैंपिंग करेंगे l


जड़ौदा नरा के पास शताब्दी एक्सप्रेस से कटा प्रेमी युगल


 मुज़फ्फरनगर। रेलवे ट्रैक पर प्रेमी युगल द्वारा ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली गयी।

आज शाम जड़ौदा नरा के पास शताब्दी एक्सप्रेस से कटकर युवक व युवती की मौत हो गई । पुलिस ने बताया कि मृतक युवती नरा गांव के ही मजरे अजमतगढ की रहने वाली है, जबकि मृतक युवक खतौली थाना क्षेत्र के गांव वाजिदपुर का निवासी युवराज बताया जा रहा है। दोनों के प्रेमी युगल होने की चर्चाए हैं। उधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थाना मंसूरपुर पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद मामले की छानबीन शुरु कर दी है।

फिर बढा कोरोना का ग्राफ, 41 नये मामले मिले


मुजफ्फरनगर। जिले में आज फिर कोरोना सिर चढ़कर बोला। आज 41 नए कोरोनावायरस संक्रमित पाए गए हैं। आज मिले कोरोना पॉजिटिव में 18 शहरी क्षेत्र में हैं ।

बुध पांच जनवरी को बदल रहे हैं राशि, जानिए अपनी राशि पर प्रभाव


धन, मान-सम्मान, वैभव आदि का कारक ग्रह बुध 5 जनवरी को राशि परिवर्तन कर रहे हैं। धनु से मकर राशि में बुध के राशि परिवर्तन का सभी राशियों पर प्रभाव पड़ेगा। जानिए आपकी राशि का हाल:-

मेष: सफलता मिलेगी, सामाजिक पद प्रतिष्ठा बढ़ेगी, जमीन जायदाद के मामलों का निपटारा होगा, मुश्किलों का हल होगा। 

वृष: सफलता मिलेगी, भाग्य में वृद्धि होगी, शिक्षा प्रतियोगिता में कामयाबी मिलेगी। 

मिथुन: सम्मान बढ़ेगा, जमीन ज्यादा से जुड़े मामलों में दिक्कतें आ सकती हैं, आर्थिक तंगी से बचें, स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें। 

कर्क: ऊर्जा पूरा उपयोग करेंगे तो कार्य व्यापार में सफलता मिलेगी, शादी-विवाह संबंधित बातचीत सफल होगी। 

सिंह: स्वास्थ्य विशेषकर के पेट संबंधी विकार, चर्मरोग के प्रति सतर्क रहें, धन अधिक खर्च होगा। 

कन्या: अनुकूल समय है। प्रेम विवाह के समय अनुकूल रहेगा। विवाद से बचें। 

तुला: सुखों में वृद्धि की संभावन, मित्रों-संबंधियों से मदद की  आशा। 

वृश्चिक: जो निर्णय लेंगे उसी में सफलता मिलेगी, धर्म-कर्म के मामलों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। 

धनु: आर्थिक पक्ष मजबूत होगा, बकाया धन मिलेगा , काफी दिनों से चला रहा तनाव कम होगा, स्वास्थ्य नर्म रहेगा। 

मकर: नौकरी में प्रमोशन और सम्मान में वृद्धि की संभावना, विद्यार्थियों को शिक्षा प्रतियोगिता में अच्छी सफलता मिलेगी। 

कुंभ: अधिक भागदौड़ और खर्च होगा, आर्थिक तंगी से भी बचना पड़ेगा। विवाद से बचें। 

मीन : कामयाबियों का सिलसिला बढ़ेगा, एक से अधिक आय के साधन बनेंगे।

एक साथ 19 लाशें देख हिल उठा कलेजा

 गाजियाबाद । जिले के मुरादनगर में अंतिम संस्कार में शामिल होने श्मशान घाट गए लोगों पर लेंटर गिरने के कारण हुए हादसे में अब तक 19 लोगों की मौत की खबर है। आशंका जताई जा रही है कि मलबे में अब भी कुछ लोग दबे हो सकते हैं। एक  साथ 19 लाशें देख कलेजा हिल उठा। 

जानकारी के मुताबिक, लेंटर गिरने के बाद कई लोग मलबे में दब गए थे। इनमें से करीब 32 लोगों को निकाला गया  है। जिसमें से 19 लोगों की मौत हो गई है। राज्य के मुख्यमंत्री ने घटना का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है।



11 शिया खनिकों को अपहरण के बाद गोलियों से भूना


इस्लामाबाद। पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में बंदूकधारियों ने अपहरण करने के बाद कम से कम 11 शिया कोयला खनिकों की गोली मारकर हत्या कर दी। 

एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने पुलिस के हवाले से बताया कि अपने काम पर जा रहे इन खनिकों का अज्ञात बंदूकधारियों ने अपहरण कर लिया और माछ इलाके में पास की पहाड़ियों पर ले जाकर उन्हें गोली मार दी। इनमें से छह खनिकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा गंभीर रूप से घायल पांच अन्य की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस, फ्रंटियर कोर और जिला प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री जाम कमाल खान ने इस घटना की निंदा की है और संबंधित अधिकारियों से जांच रिपोर्ट मांगी है।

क्वेटा के उपायुक्त मुराद कास के अनुसार, अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।

मुरादनगर हादसे में 15 शव निकाले गए, एनडीआरएफ रेस्क्यू में जुटीप


गाजियाबाद । मुरादनगर श्मशान घाट हादसे में मरने वालों की संख्या 15 हो गई है। मुख्यमंत्री योगी ने गाजियाबाद के मुरादनगर में छत गिरने की घटना का संज्ञान लिया और जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य संचालित करने के निर्देश दिए। एडीआरएफ की टीम को मौके पर लगाया गया है। श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार में  35 से 40 लोग गए हुए थे। श्मशान घाट में निर्माणाधीन श्मशान घाट पर लेंटर पड़ा हुआ था जो करीब दो दिन पहले ही पड़ा था बारिश के अचानक आ जाने से ये हादसा हुआ। अब तक एमएमजी अस्पताल में 15 लोगों के शव आ चुके हैं।





कोरोना मुक्त भारत के संदेश के साथ वैक्सीन को मंजूरी


 नई दिल्ली। कोरोना मुक्त भारत के संदेश के साथ एक्सपर्ट पैनल के बाद आज ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने कोरोना की दो वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है। देश के लिए यह राहत की बात है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके लिए वैक्सीन निर्माण में जुटे वैज्ञानिकों को बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा कि अब कोविड मुक्त भारत की दिशा में तेज गति से आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक के बाद एक कुल तीन ट्वीट किए। उन्होंने लिखा, 'डीजीसीआई द्वारा भारतीय सीरम संस्थान और भारत बायोटेक के टीकों को मंजूरी दिए जाने के साथ कोविड-मुक्त भारत की दिशा में बढ़ने की गति तेज होगी। पीएम ने कोविड-19 के दो विभिन्न टीकों को डीसीजीआई द्वारा मंजूरी दिए जाने को महामारी से जंग में निर्णायक मोड़ बताया और वैज्ञानिकों को बधाई दी।

अपडेट : अंतिम संस्कार के समय अचानक छत गिरने से दब गये लोग, 12 मरे


 गाजियाबाद । मुरादनगर में रविवार को अंतिम संस्कार के समय अचानक श्मशान घाट की छत अचानक गिर जाने से 40 से अधिक लोग इसके नीचे दब गए।पुलिस की टीम मलबे में दबे लोगों को निकालने में जुटी  है। बारह लोगों के मरने की खबर है। एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू में लगाई गई है ।

सूत्रों के अनुसार दयानंद कॉलोनी निवासी दयाराम की रात को बीमारी के चलते मौत हो गई थी। उनके अंतिम संस्कार में 100  से ज्यादा मोहल्लेवासी व रिश्तेदार शामिल हुए थे। अंतिम संस्कार की अंतिम प्रक्रिया के दौरान श्मशान घाट परिसर में बने भवन के अंदर खड़े होकर आत्म शांति पाठ कर रहे थे। इसी दौरान एक तरफ की अचानक जमीन धंस गई। परिणाम स्वरूप दीवार नीचे बैठ गई और लेंटर गिर गया।

हादसे में किसी को भागने तक का मौका नहीं मिला। चीखपुकार के बीच कुछ लोग उसके अंदर ही मलबे में दब गए जबकि कुछ ने बमुश्किल दौड़कर अपनी जान बचाई। सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई। आशंका है कि भराव की जमीन में भवन बारिश में मिट्टी बैठने से यह घटना हुई है। पुलिस और एनडीआरएफ मलबे से दबे लोगों को बाहर निकालने में लगी है। घायलों को अलग अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये करिए सरकार देगी आपको 36 हजार सालाना


नई दिल्ली। मोदी सरकार की ओर से देश के किसानों को फ्री में सालाना 6,000 रुपये देती है, वहीं देशभर के लोगों को बुढ़ापे में सालाना 36000 रुपये की पेंशन देगी। दरअसल आप मोदी सरकार की ओर से शुरू की गई सालाना 36 हजार रुपये पेंशन वाली स्कीम का फ्री में फायदा उठा सकते हैं। इसके लिए सरकार आपसे कोई कागजात भी नहीं मांग रही है। केंद्र सरकार की यह योजना आपके बुढ़ापे का बड़ा सहारा बन सकती है। ये लोग चाहें तो प्रीमियम देने का नया विकल्प चुन सकते हैं। जिसमें पीएम किसान सम्मान निधि की रकम में से ही प्रीमियम कट जाएगा। इस पेंशन कोष का प्रबंधन भारतीय जीवन बीमा निगम कर रहा है। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत 11.5 करोड़ किसानों का अब तक रजिस्ट्रेशन हो चुका है। इस योजना के तहत देशभर के किसानों के 6000 रुपये में से सीधे मानधान स्कीम के लिए भी पैसे कट जाएंगे। किसान को अपनी जेब से खर्च नहीं करना होगा।

क्या है किसान मानधन योजना

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना (PMKMY) के तहत पहले चरण में 5 करोड़ किसानों को 60 साल की उम्र पूरी होने के बाद हर माह 3,000 रुपये पेंशन दी जाएगी। सरकार ने इसका लाभ उन सभी 12 करोड़ किसानों को देने का प्लान बनाया है जिनके पास 2 हेक्टेयर (5 एकड़ ) तक की कृषि योग्य जमीन है।


योजना से जुड़ी की बड़ी बातें

इसका प्रीमियम 55 रुपये से लेकर 200 रुपये तक है।

अगर पॉलिसी होल्डर किसान की मौत हो गई तो उसकी पत्नी को 50 फीसदी (1500 रुपए) रकम मिलती रहेगी।

जितना प्रीमियम किसान देगा उतना ही मोदी सरकार भी देगी।

अगर बीच में कोई पॉलिसी छोड़ना चाहता है तो जमा पैसा और उसका साधारण ब्याज मिल जाएगा।

रजिस्ट्रेशन के लिए कोई फीस नहीं।

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

इसके लिए कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर रजिस्ट्रेशन होगा।

आधार कार्ड जरूरी है।

अगर आपको पीएम किसान स्कीम का लाभ नहीं मिल रहा तो खसरा-खतौनी की नकल लगेगी।

2 फोटो और बैंक की पासबुक की भी जरूरत होगी।

रजिस्ट्रेशन के दौरान किसान पेंशन यूनिक नंबर और पेंशन कार्ड बनाया जाएगा।

बीएलओ नहीं पहुंचे तो ग्रामीणों ने किया हंगामा


मुज़फ्फरनगर। ग्राम पंचायत चुनाव की सरगर्मियों के बीच जगह जगह से वोटरों के वोट कटने के मामले भी प्रकाश में आ रहे हैं। ऐसा ही प्रकरण पुरकाजी ब्लॉक के खाईखेड़ी गांव में आज देखने में आया जहां बूथ पर वोट बनवाने व कटी वोटों की आपत्ति दर्ज कराने जब लोग पहुंचे तो बीएलओ वहां से नदारद मिले। ग्राम वासियों का कहना है की गांव की काफी वोट कटी हुई हैं जिनके निस्तारण व आपत्ति के लिए आज अंतिम दिन बताया गया था व   नई वोट बनवाने के लिए समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों के अनुसार पिछले काफी समय से बीएलओ गांव में नहीं दिखे हैं। इस तरह तो ग्रामवासियों को अपने वोट के अधिकार से भी वंचित होना पड़ेगा ।

 ग्रामीणों ने पोलिंग बूथ पर प्रदर्शन कर प्रशासन से सहयोग की अपील की।

सोमवार को शोकसभा के साथ अदालतों में नोवर्क


मुजफ्फरनगर । अधिवक्ता बन्धुओं को सूचित किया गया है कि सोमवार दिनांक 04-01-2021 को 12-00 बजे दिन फैथम हाल में देवदत्त कौशिक पेशकार जनपद न्यायाधीश न्यायालय मुजफ्फरनगर के निधन पर जिला बार एसोसिएशन मुजफ्फरनगर की शोक सभा होगी जिस कारण अधिवक्तागण न्यायालयों फ़ोरम एम ए सी टी आदि में कोई न्यायिक कार्य नहीं करेंगे।

कलीराम अध्यक्ष व अरुण कुमार शर्मा महासचिव जिला बार एसोसिएशन मुजफ्फरनगर ने यह जानकारी दी।

रजबाहा टूटने से मंसूरपुर में बाढ़


मुजफ्फरनगर । मंसूरपुर क्षेत्र के गांव मुबारिकपुर में रजवाहे की पटरी टूटने से किसानों के खेत जलमग्न हो गये। किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है । कल से लगातार चल रहा पानी किसानों ने पटरी बंद करने की कोशिश भी की मगर सफलता नहीं मिल पाई।सिंचाई विभाग को सूचित करने के बाद भी रजवाहे का पानी बंद नहीं किया गया है ।

धरने पर एक और युवा किसान की मौत


नई दिल्ली। कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन के बीच भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां के बैनर तले टीकरी बॉर्डर पर चल रहे धरने में 18 वर्षीय जश्नप्रीत सिंह की शनिवार को हार्ट अटैक से मौत हो गई। 
बताया गया है कि जश्नप्रीत बठिंडा (पंजाब) का रहने वाला था। जश्नप्रीत टीकरी बॉर्डर पर चल रहे धरने में शामिल होने पहुंचे थे। शनिवार को अचानक उनकी हालत बिगड़ गई। इसके तुरंत बाद उन्हें रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया जहां शनिवार देर शाम इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां के नेता जसवीर सिंह ने बताया कि जश्नप्रीत सिंह शनिवार सुबह टीकरी बॉर्डर पर धरना देने पहुंचा था। अचानक उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। उसे पीजीआई रोहतक में दाखिल करवाया गया। वहां युवक ने इलाज के दौरान दम तोड दिया। जश्नप्रीत सिंह अपने मां-बाप का इकलौता था। उसके परिवार के पास तीन एकड़ जमीन है।

इससे पहले शुक्रवार को यहां एक ट्रॉली के अंदर एक 64 साल के किसान की मौत हो गई। किसान का नाम राजकुमार था, जो हरियाणा के भाना गांव का रहने वाला था। बहादुरगढ़ पुलिस ने बताया कि किसान अपनी ट्रॉली के अंदर बेहोशी की हालत में मिले, जिसके बाद उन्हें पास के जिला अस्पताल ले जाया गया। बाद में किसान को रोहतक के पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (पीजीआईएमएस) में रेफर कर दिया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

महिला दरोगा की आत्महत्या का राज मोबाइल फोन में तलाश रही पुलिस, गांव में शोक


शामली । शादी की तैयारी के बीच महिला दरोगा द्वारा आत्महत्या की घटना को लेकर तमाम सवाल अनसुलझे हैं। उसका शव यहां पहुंचा तो गांव में शोक छा गया। ग्रामीणों ने गांव की बेटी की अचानक मृत्यु पर दुख जताया है। गांव भैंसवाल निवासी महिला दरोगा आरजू पंवार की मृत्यु की जानकारी मिलने पर गढ़ीपुख्ता थाना प्रभारी महावीर प्रसाद और आदर्श मंडी थानाध्यक्ष संदीप बालिया पुलिसकर्मियों के साथ उनके आवास पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार के प्रति जनपद पुलिस की तरफ से सहानुभूति व्यक्त करते हुए ढांढस बंधाया।

ग्रामीणों के मुताबिक, आरजू चार भाई-बहनों में सबसे छोटी थी। उसकी बड़ी बहन सोनिया और दो भाई सोनू और मनीष है। सोनू दुबई में इंजीनियर है और मनीष सेना में है। आरजू 2015 में पुलिस विभाग में भर्ती हुई थीं और वर्तमान में बुलंदशहर में अनूपशहर कोतवाली में दरोगा के पद पर तैनात थीं।

ग्रामीणों का कहना है कि साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाली आरजू व्यवहार कुशल, मिलनसार और अपने काम के प्रति लगनशील थी। आरजू की अगले महीने फरवरी माह में शादी तय थी। इसे लेकर घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं। परिजनों ने तो कभी ये सोचा भी नहीं होगा कि वे जिसकी शादी की तैयारी कर रहे हैं, वह पहले ही उन्हें हमेशा के लिए इस तरह छोड़कर चली जाएगी। पुलिस उसकी आत्महत्या के कारण जानने के लिए पुलिस उसके मोबाइल से सूत्र तलाश रही है

आरजू पंवार के परिजनों ने बताया कि वह 10 दिन की छुटटी पर आई हुई थी। जो गत 30 दिसंबर को छुटटी पूरी होने पर वापस ड्यूटी के लिए चली गई थी। फिलहाल घर पर सब कुछ ठीक था और उसकी शादी भी तय कर दी गई थी, लेकिन अचानक उसने ऐसा कदम क्यों उठाया यह काफी परेशान करने वाली बात है। बताया जाता है कि आरजू पंवार का सिसोली के यूपी पुलिस में ही दरोगा के पद पर तैनात युवक से रिश्ता तय हो चुका था और चंद महीनों बाद ही शादी होनी थी।

बारिश और ओलावृष्टि के बाद लौटेगी शीतलहर


नई दिल्ली/मुजफ्फरनगर । रविवार सुबह कहीं तेज तो कहीं हल्की बूंदा-बांदी देखने को मिली, कुछ जगहों पर हल्की गरज भी देखने को मिली। जिले के मुजफ्फरनगर व शाहपुर में ओलावृष्टि हुई। बता दें कि मौसम विभाग ने पहले चेतावनी दी थी कि दिल्ली में हवाओं की गति बढ़ने के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने आज चेतावनी दी है कि दक्षिण-दिल्ली के कुछ हिस्सों, वेस्ट यूपी और हरियाणा के कुछ जिलों में आंधी के साथ हल्की से मध्यम तीव्रता वाली बारिश हो सकती है।

कल भी आईएमडी ने चेतावनी दी थी कि पश्चिमि विक्षोभ के कारण दिल्ली एनसीआर, हरियाणा और उत्तरप्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है। हालांकि शीत लहर से मामूली निजात देखने को मिल रही है, पर शायद ये राहत भी ज्यादा दिनों तक नहीं रह पाएगी। मौसम विभाग ने 8 जनवरी को शीतलहर चलने का पूर्वानुमान जारी किया है।

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के चलते जहां 5 जनवरी तक दिल्त्ली में बारिश की संभावना है तो वहीं इस अवधि में हिमालयी राज्यों में बर्फबारी का भी पूर्वानुमान है। जिसका अससर दिल्ली में 6 जनवरी से दिखाई दे सकता है और 8 जनवरी से दिल्ली के कई क्षेत्रों में शीतलहर चल सकती है।

आज का पंचांग और राशिफल 3 जनवरी 2021



🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 03 जनवरी 2021*

⛅ *दिन - रविवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - शिशिर*

⛅ *मास - पौष (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - मार्गशीर्ष)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - चतुर्थी सुबह 08:22 तक तत्पश्चात पंचमी* 

⛅ *नक्षत्र - मघा रात्रि 07:57 तक तत्पश्चात पूर्वाफाल्गुनी*

⛅ *योग - प्रीति सुबह 10:11 तक तत्पश्चात आयुष्मान्*

⛅ *राहुकाल - शाम 04:48 से शाम 06:10 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:17* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:08* 

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - चतुर्थी को मूली खाना माना होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

💥 *रविवार के दिन ब्रह्मचर्य पालन करे तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

💥 *रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)*

💥 *रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)*

💥 *स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *कर्ज हो तो* 🌷

💰 *किसी के सिर पर कर्जा है तो एक सफेद कपड़ा ले लिया और पाँच फूल गुलाब के ले लिए |एक फूल हाथ में लिया और गायत्री मंत्र बोल देना :*

🌷 *ॐ भू र्भुव: स्व: तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो न: प्रचोदयात् |*

🌹 *और कपड़े पर रख दिया | ऐसे पाँचो फूल गायत्री मंत्र जपते हुये कपडे पर रख दिये और कपड़े को गठान लगाईं और प्रार्थना पूर्वक कि मेरे सिर पर जो भार है.. हे भगवान, हे भागीरथी गंगा !! वो भार भी बह जाये, दूर हो जाये, नष्ट हो जाये ऐसा करके जो कपड़ा बाँधा है फूल रखकर वो बहते हुए पानी में (नदी में) बहा दे |

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *पौष मास* 🌷

🙏🏻 *पौष हिन्दू धर्म का दसवाँ महीना है। इस वर्ष 31 दिसंबर 2020 (उत्तर भारत हिन्दू पंचांग के अनुसार) से पौष का आरम्भ हो गया है। पौष मास की पूर्णिमा को अधिकांशतः चंद्र पुष्य नक्षत्र में होते हैं। तैत्तिरीय संहिता में पौष का नाम सहस्य बताया गया है। यह मास दक्षिणायनांत है। पौष मास में अधिकांशतः सूर्य धनु राशि में होते हैं। पौष मास को खर मास बहुत से लोग मानते हैं और इसमें कोई शुभ कार्य नहीं करते विशेषतः जब सूर्य धनु राशि में प्रवेश कर जाएँ।*

🌷 *महाभारत अनुशासन पर्व* *अध्याय 106 के अनुसार “पौषमासं तु कौन्तेय भक्तेनैकेन यः क्षिपेत्। सुभगो दर्शनीयश्च यशोभागी च जायते।।” जो पौष मास को एक वक्त भोजन करके बिताता है वह सौभाग्यशाली, दर्शनीय और यश का भागी होता है ।*

🙏🏻 *शिवपुराण के अनुसार पौषमास में पूरे महिनेभर जितेन्द्रिय और निराहार रहकर द्विज प्रात:कालसे मध्यांन्ह कालतक वेदमाता गायत्रीका जप करें | तत्पश्चात रातको सोने के समयतक पंचाक्षर आदि मन्त्रों का जप करें | ऐसा करनेवाला ब्राह्मण ज्ञान पाकर शरीर छूटने के बाद मोक्ष प्राप्त कर लेता हैं |*

🙏🏻 *शिवपुराण के अनुसार पौष मास में नमक के दान से षडरस भोजन की प्राप्ति होती है।*

🙏🏻 *पौषमास में शतभिषा नक्षत्र के आने पर गणेश जी की पूजा करनी चाहिए*

🌷 *महाभारत अनुशासन पर्व में ब्रह्मा जी कहते हैं*

*पौषमासस्य शुक्ले वै यदा युज्येत रोहिणी। तेन नक्षत्रयोगेन आकाशशयनो भवेत्॥*

*एकवस्त्रः शुचिः स्नातः श्रद्दधानः समाहितः। सोमस्य रश्मयः पीत्वा महायज्ञफलं लभेत्॥*

🙏🏻 *पौषमास के शुक्ल पक्ष में जिस दिन रोहिणी नक्षत्र का योग हो, उस दिन की रात में मनुष्य स्नान आदि से शुद्ध हो एक वस्त्र धारण करके श्रद्धा और एकाग्रता के साथ खुले मैदान में आकाश के नीचे शयन करे और चन्द्रमा की किरणों का ही पान करता रहे । ऐसा करने से उसको महान यज्ञ का फल मिलता है।*

🙏🏻 *ब्रह्मवैवर्तपुराण, प्रकृतिखण्ड  के अनुसार चैत्र, पौष तथा भाद्रपद मास के पवित्र मंगलवार को भगवान विष्णु ने भक्ति पूर्वक तीनों लोकों में लक्ष्मी पूजा का महोत्सव चालू किया। वर्ष के अन्त में पौष की संक्रान्ति के दिन मनु ने अपने प्रांगण में इनकी प्रतिमा का आवाहन करके इनकी पूजा की। तत्पश्चात तीनों लोकों में वह पूजा प्रचलित हो गयी।*

🙏🏻 *शिवपुराण के अनुसार धनु की संक्रांति से युक्त पौषमास में उष:काल में शिव आदि समस्त देवताओं का पूजन क्रमश: समस्त सिद्धियों की प्राप्ति करानेवाला होता हैं | इस पूजन में अगहनी के चावल से तैयार किये गये हविष्य का नैवेद्य उत्तम बताया जाता हैं | पौषमास में नाना प्रकार के अन्नका नैवेद्य विशेष महत्त्व रखता हैं |*


📖 🙏पंचक

15 जनवरी सायं 5.04 बजे से 20 जनवरी दोपहर 12.37 बजे तक

12 फरवरी रात्रि 2.11 बजे से 16 फरवरी रात्रि 8.55 बजे तक

30 बुधवार मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत

जनवरी 2021: 

रविवार, 24 जनवरी 2021- पौष पुत्रदा एकादशी


रविवार, 07 फरवरी 2021- षटतिला एकादशी

प्रदोष व्रत


10 जनवरी: प्रदोष व्रत


26 जनवरी: भौम प्रदोष व्रत

पौष अमावस्या- बुधवार, 13 जनवरी 2021


दर्श अमावस्या, माघ अमावस्या- गुरुवार, 11 फरवरी 2021


मेष 

आज का दिन मध्यम रहने वाला है। आज का दिन यात्राओं के लिए अच्छा रहेगा। आपको इन यात्राओं में खुशी मिलेगी और आप ऊर्जा से भरपूर रहेंगे। परिवार के छोटों को आज आपकी जरूरत पड़ सकती है। पिताजी से संबंधों पर असर पड़ेगा। उनका स्वास्थ्य भी आज कुछ कमजोर रहेगा। दांपत्य जीवन के लिए आज का दिन काफी खुशनुमा रहेगा। जीवनसाथी से आपको फायदा होगा। आज आप थोड़े आज व्यस्त रहेंगे। काम के सिलसिले में कुछ कमी महसूस करेंगे

वृष 

आज का दिन आपके लिए बहुत खास रहेगा। आपका काम आप से अधिक समय मांगेगा और परिवार में भी आपकी आवश्यकता पड़ेगी। परिवार में किसी बात को लेकर खींचातानी हो सकती है और आप अपने भोजन पर भी ध्यान नहीं दे पाएंगे जिसकी वजह से स्वास्थ्य कमजोर रहेगा। यदि आपके दांपत्य जीवन की बात करें तो आप थोड़े गर्म मिजाज रहेंगे जिसकी वजह से आपके बीच टकराव की स्थिति बन सकती है। यदि आप किसी से प्रेम करते हैं तो प्रेम जीवन के लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा।

मिथुन 

आज का दिन भाग दौड़ से भरा रहेगा। आप खुद को मानसिक तौर पर काफी असमंजस की स्थिति में पाएंगे और इसलिए कोई भी निर्णय लेने में असमर्थ रहेंगे। सेहत के मामले में भी आज का दिन थोड़ा दिक्कत वाला है। इसलिए स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही ना बरतें। दांपत्य जीवन में समस्याएं रहेंगी। जो लोग किसी प्रेम संबंध में हैं, उनके लिए आज का दिन काफी बढ़िया रहेगा और अपने प्रिय के साथ आप किसी यात्रा पर जा सकते हैं। काम के सिलसिले में आपको मेहनत का लाभ मिलेगा।

कर्क 

आज का दिन आपके लिए नाजुक रहने वाला है। आपको अपने खर्चों पर लगाम लगानी पड़ेगी अन्यथा वे आपके हाथ से बाहर निकल जाएंगे। स्वास्थ्य पर भी खर्चा करने का योग बन रहा है। अपने विरोधियों से आपको समस्याएं हो सकती हैं। आपके शत्रु आपकी छवि को बिगाड़ने का प्रयास कर सकते हैं। प्रेम जीवन के लिए भी आज का दिन अनुकूल नहीं है और प्रिय से मिलने में दिक्कतें आएंगी और अगर आप उनसे मिलते हैं तो किसी बात को लेकर आप दोनों के बीच समस्नोया हो सकती है। शादीशुदा लोगों के दांपत्य जीवन में प्यार रहेगा। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। 

सिंह 

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा। शादीशुदा लोगों को अपने दांपत्य जीवन में प्रेम की बढ़ोतरी दिखाई देगी और आपका रिश्ता खुशनुमा बनेगा। संतान से संतुष्टि रहेगी और आप अपनी संतान के प्रति प्रेम का भाव प्रदर्शित करेंगे। जो लोग किसी से प्रेम करते हैं उन्हें उनके प्रिय का साथ मिलेगा। काम के सिलसिले में भी आपको अच्छे नतीजे हासिल होंगे। स्वास्थ्य भी आज मजबूत रहेगा। अपने काम को अलग तरीके से करना आपको खुशी देगा।

कन्या 

आज का दिन मध्यम रहने वाला है। काम के सिलसिले में आपको अधिक माथापच्ची करनी पड़ेगी क्योंकि वहां कुछ गड़बड़ हो सकती है। आपका परिवार भी आपसे समय मांगेगा। आपको आगे बढ़कर सुलझाने का प्रयास करना होगा। परिवार के बुजुर्गों का स्वास्थ्य भी कमजोर हो सकता है जिससे आप मानसिक रूप से तनाव में रहेंगे।आज के दिन को बहुत ही ठंडे दिमाग से आपको आगे बढ़ना चाहिए तभी अपनी परिस्थितियों पर आप काबू पा सकेंगे। आज के दिन ट्रैवलिंग करने से बचें।

तुला 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आप किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं। इससे आपको ताज़गी और नई ऊर्जा मिलेगी और जीवन में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। जो लोग किसी से प्रेम करते हैं उनको प्रेम जीवन में सफलता मिलेगी और अपने प्रिय के संग बेहतर पल बिताएंगे। शादीशुदा लोगों के दांपत्य जीवन में कुछ समस्याएं रह सकती है और जीवनसाथी और आपके बीच कुछ तनाव पैदा हो सकता है। काम के सिलसिले में स्थितियां आज ठीक रहेंगी। परिवार में आपसी तालमेल बना रहेगा।

वृश्चिक 

आज का दिन आपके लिए परेशानी भरा रहने वाला है। आज कार्यो में विलंब होगा और महत्वपूर्ण काम अटक सकते हैं। परिवार की ओर से आपको बहुत खुशी मिलेगी और आप अपने परिवार के साथ बढ़िया तालमेल के साथ रहेंगे। दांपत्य जीवन में भी खुशियां रहेंगी। ससुराल के लोग आपके काम आएंगे। प्रेम जीवन के लिए दिन सामान्य रहेगा। संपत्ति से संबंधित कामों में आपको लाभ मिलेगा लेकिन आपकी कई योजनाएं आज अटक सकती हैं। धन का निवेश करने से भी बचें। काम के सिलसिले में खूब मेहनत करने पर जोर देना जरूरी होगा।

धनु 

आपके लिए आज का दिन सामान्य फलदायक रहेगा। विरोधी अधिक सक्रिय रहेंगे। दांपत्य जीवन में भी दिन पक्ष में नहीं है, इसलिए जीवनसाथी से किसी बात पर झगड़ा ना करें। यदि आप किसी से प्रेम करते हैं तो आपको अपने प्रिय की बात को सुनना चाहिए उनकी बातों को समझें। किसी बात पर तनाव को रिश्ते में ना आने दें। स्वास्थ्य के मामले में आपको ध्यान देना होगा। आज आपका परिवार आपका साथ देगा। काम के मामले में कुछ अच्छे नतीजे हासिल होंगे। बिजनेस में संपर्कों का लाभ मिलेगा।

मकर 

आज का दिन भागदौड़ से भरा रहेगा। परिवार में कोई बीमार हो सकता है। आपको मानसिक चिंता होगी और खर्च भी करना पड़ेगा। इससे आर्थिक बोझ बढ़ सकता है। शादीशुदा जातकों के दांपत्य जीवन के लिए दिनमान सही नहीं है इसलिए कोई भी ऐसा काम न करें जो आपके जीवनसाथी के लिए परेशानी का कारण बने। जो लोग किसी से प्रेम करते हैं उन्हें अपने दिल की बात बताने का मौका मिलेगा। विदेश जाने की संभावना बनेगी।

कुंभ 

आज का दिन सामान्य रहेगा। आप मजबूत होंगे और कई कामों को समय रहते हल कर लेंगे। अपना कोई पुराना लोन चुका सकते हैं। इससे आपको काफी राहत मिलेगी। इनकम बढ़ने से आपका मन खुश होगा। यदि किसी से प्यार करते हैं तो आज का दिन आपके प्रेम जीवन के लिए बहुत अच्छा रहने वाला है। उनको साथ लेकर अपने दोस्तों से मिलने जा सकते हैं या किसी बड़ी पार्टी में भी शामिल हो सकते हैं। शादीशुदा जातकों के दांपत्य जीवन के लिए दिन थोड़ा कमजोर रहेगा। जीवनसाथी से झड़प हो सकती है। काम के मामले में तारीफ मिलेगी।

मीन 

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। मन से खुश होंगे और हर काम को जल्दी खत्म करना चाहेंगे। परिवार की ओर से कुछ चिंताएं बनी रहेंगी। काम के सिलसिले में भी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। दांपत्य जीवन जी रहे लोगों को अपने जीवनसाथी के सहयोग से काम में मदद मिलेगी। जो लोग किसी से प्रेम करते हैं उनके प्रेम जीवन में आज सामान्य दिन रहने वाला है। लेकिन किसी बात को लेकर आपकी कहासुनी हो सकती है। जिसकी वजह से आपको उनसे मिलने में आज निराशा हो सकती है। काम में गड़बड़ी निकल सकती है, इसलिए सावधानी से काम करना जरूरी होगा


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक 3 आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं।


आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। 




 

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

 

शुभ अंक : 1, 3, 6,7, 9, 


 

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052  

 

ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु 

 

शुभ रंग : पीला , सुनहरा और गुलाबी 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है।

शनिवार, 2 जनवरी 2021

जिले के तीन शातिर क्रिकेट पर सट्टे का धंधा करते पुलिस ने दबोचे


देहरादून। पुलिस ने मुजफ्फरनगर के तीन शातिरों को क्रिकेट पर सट्टे का धंधा करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। 

शुक्रवार की देर शाम को पुलिस को सूचना मिली कि मसूरी रोड पर एक संदिग्ध कार खड़ी है। कार में मौजूद युवक बिगबैश लीग के क्रिकेट मैचों में आनलाइन सट्टा लगा रहे हैं और लोगों के रुपये लगवा रहे हैं। इस सूचना पर एसआई बलबीर रावत के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची।पुलिस को देखकर युवक घबरा गए। पुलिस ने तीन युवकों को कार से उतारकर तलाशी ली। पुलिस ने मोबाइल चेक किए, जिसमें पाया कि तीनों युवक आनलाइन मैचों में सट्टा लगा रहे थे। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों को राजपुर थाने लाकर पूछताछ की गई। पूछताछ में नाम शाहनवाज पुत्र मोहम्मद उमर निवासी ग्राम जड़ौदा थाना मंसूरपुर मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश, शेरख़ान पुत्र इमरान ग्राम कुटेसरा थाना चरथावल जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश और शाहनवाज उर्फ सोनू पुत्र शहीद निवासी ग्राम निर्धना थाना चरथावल जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश बताए।

कैमिस्ट एसोसिएशन में पदाधिकारियों के चुनाव पर जश्न मनाया


मुजफ्फरनगर । अग्रवाल मार्केट स्थित चंद्रशील डिस्ट्रीब्यूटर पर एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें अध्यक्ष सुभाष चौहान के द्वारा आल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ़ कैमिस्ट एडं ड्रगिस्ट की सर्वसम्मति से त्रिवार्षिक ए०जी०एम० में पुन: विजय हासिल होने की जानकारी दी गई। जिसमें मंत्री जगन्नाथ शिंदे जी को पुनः अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित हुए और महामंत्री (महासचिव) के पद पर राजीव सिंधल एवं के०के० सेलवन (कोषाध्यक्ष)को पुनः निर्विरोध निर्वाचित हुए जिससे मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों में खुशी की लहर दौड़ गई और सभी लोगों में हर्ष उल्लास के साथ नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी, इस अवसर पर मुख्य रूप से महामंत्री श्री संजय गुप्ता जी कोषाध्यक्ष श्री सतीश तायल जी उपाध्यक्ष श्री संजीव वर्मा उपाध्यक्ष सुनील चौधरी दिव्य प्रताप सोलंकी, संगठन मंत्री राजेश जुनेजा संगठन मंत्री सचिन त्यागी मीडिया प्रभारी अरुण प्रताप राजीव चौधरी अमित वत्स, विकास दीप तोमर, सुबोध जैन कुलदीप शर्मा ,मुकेश सोम आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

मंदसौर प्रकरण को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

मुजफ्फरनगर ।


जुनैद रऊफ कांग्रेस  शहर अध्यक्ष व सलीम अंसारी अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग के नेतृत्व में मध्यप्रदेश के मंदसौर में मुस्लिम समाज के धार्मिक स्थल में आरएसएस से जुड़े संगठन द्वारा तोड़फोड़ की गई मस्जिद पर भगवा झंडा लगाकर आपत्तिजनक नारेबाजी करते हुए मुस्लिम बहुल गांव में अराजकता का नँगा नाच  किया गया जिसे पुलिसकर्मी मूकदर्शक बन कर चुपचाप देखते रहे इस सुनियोजित घटना के सम्बंध में एक ज्ञापन मुज़फ़्फ़र नगर जिलाधिकारी महोदय के द्वारा राष्ट्रपति महोदय को प्रेषित किया गया जिसमें शहर कांग्रेस पार्टी द्वारा दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की गई और निर्दोष व पीड़ित लोगों की तत्काल रिहाई की भी मांग की गई। ज्ञापन देने वालो में मुख्यरूप से राहुल भारद्वाज जिलाध्यक्ष सेवादल, अहसन ज़मीर,दिलशाद मेम्बर,धीरज महेश्वरी,अरशद सिद्दीकी, सगीर मलिक, डॉक्टर इसहाक,  मुहम्मद बिलाल, मुकर्रम राव,मोहसिन,अहमद हुसैन,इसरार अब्बासी,अब्दुर्रहीम बिलाल,चांद मुहम्मद व दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

26 जनवरी को ट्रैक्टर पर तिरंगा लगाकर दिल्ली में घुसने की चेतावनी


नई दिल्ली। किसानों के ऐतिहासिक संघर्ष का समन्वय कर रही 7 सदस्य समन्वय समिति ने आज राष्ट्रीय राजधानी में अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार को साफ और सीधा अल्टीमेटम दे दिया है। अगर किसानों की मांगें नहीं मानी गई तो दिल्ली के चारों ओर लगे मोर्चों से किसान 26 जनवरी को दिल्ली में प्रवेश कर ट्रैक्टर ट्रॉली और अन्य वाहनों के साथ "किसान गणतंत्र परेड" करेंगे। साथ ही संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से अब से 26 जनवरी के बीच अनेक स्थानीय और राष्ट्रीय कार्यक्रमों की घोषणा भी की गई।

इस प्रेस वार्ता को संयुक्त किसान मोर्चा की सात सदस्य राष्ट्रीय समन्वय समिति के सदस्यों बलबीर सिंह राजे वाल, दर्शन पाल, गुरनाम सिंह चढ़ूनी, जगजीत सिंह डल्लेवाल और योगेंद्र यादव ने संबोधित किया। श्री हन्नान मौला की अनुपस्थिति में अशोक धवले और शिवकुमार कक्का जी की अनुपस्थिति में अभिमन्यु कोहाड़ ने वार्ता में भाग लिया। 

किसान प्रतिनिधियों ने कहा "हमने सरकार को पहले दिन ही बता दिया था कि हम इन तीनों किसान विरोधी कानूनों को रद्द कराए बिना यहां से हटने वाले नहीं है।  सरकार के पास दो ही रास्ते हैं: या तो वह जल्द से जल्द इस बिन मांगी सौगात को वापस ले और किसानों को एमएसपी पर खरीद की कानूनी गारंटी दे, या फिर किसानों पर लाठी-गोली चलाए। आर पार की लड़ाई में अब हम एक निर्णायक मोड़ पर आ पहुंचे हैं।  26 जनवरी तक हमारे दिल्ली में डेरा डालने के दो महीने पूरे हो जाएंगे। हमने इस निर्णायक कदम के लिए गणतंत्र दिवस को चुना क्योंकि यह दिन हमारे देश में गण यानी बहुसंख्यक किसानों की सर्वोच्च सत्ता का प्रतीक है।"

इस अवसर पर संयुक्त किसान मोर्चा ने अब से गणतंत्र दिवस तक आंदोलन को तेज और व्यापक बनाने के अनेक कार्यक्रमों की घोषणा की। इस आंदोलन को पूरे देश में गति देने के लिए 6 जनवरी से 20 जनवरी तक सरकारी झूठ और दुष्प्रचार का भंडाफोड़ करने के लिए "देश जागृति पखवाड़ा" मनाया जाएगा। इस पखवाड़े में देश के हर जिले में धरने और पक्के मोर्चे आयोजित किए जाएंगे। किसानों में और बाकि जनता में जागृति लाने के लिए अनेक स्थानों पर रैलियां और सम्मेलन आयोजित होंगे।

अगर सरकार से 4 जनवरी की वार्ता विफल रहती है तो 6 जनवरी को किसान केएमपी एक्सप्रेसवे पर मार्च निकालेंगे। उसके बाद शाहजहांपुर पर मोर्चा लगाए किसान भी दिल्ली की तरफ कूच करेंगे। 13 जनवरी को लोहड़ी/ संक्रांति के अवसर पर देशभर में "किसान संकल्प दिवस" बनाया जाएगा और इन तीनों कानूनों को जलाया जाएगा। 18 जनवरी को महिला किसान दिवस मना कर देश की खेती में महिलाओं के योगदान को रेखांकित किया जाएगा। 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की याद में "आजाद हिंद किसान दिवस" मनाकर सभी राजधानियों में राज्यपाल के निवास के बाहर किसान डेरा डालेंगे।

किसान नेताओं ने रोष व्यक्त किया की सात दौर की वार्ता के बाद भी सरकार इस आंदोलन की प्रमुख मांगो पर टस से मस नहीं हुई है। 30 दिसंबर की वार्ता के बाद दो छोटे मुद्दों पर झुककर सरकार ने यह भ्रम फैलाने की कोशिश की मानो आधी मांगे स्वीकार कर ली गई है। सच यह है कि उन दो बातों पर भी सरकार का लिखित प्रस्ताव अब तक नहीं मिला है। सच यह है कि तीनों कानूनों को रद्द करने के असली मुद्दे पर सरकार पूरी तरह अडी हुई है। ऐसा लगता है कि प्रधानमंत्री ने इसे व्यक्तिगत प्रतिष्ठा का सवाल बना लिया है। सच यह है कि वार्ता में सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की कानूनी गारंटी देने की मांग पर सिद्धांत रूप से भी सहमति जताने से इनकार कर दिया है। किसान नेताओं ने कहा कि सरकार इस कड़ाके की सर्दी में हमारे धैर्य की बहुत परीक्षा ले चुकी है। अगर अब भी सरकार किसानों की बात मानने को तैयार नहीं है, तो हमारे पास अपने मोर्चों से आगे बढ़ दिल्ली में प्रवेश करने के सिवा कोई विकल्प नहीं बचता।

साहब शादी करा दो, घरवाले नहीं करा रहे


 शामली। कैराना के एक युवक का प्रार्थना पत्र इन दिनाें साेशल मीडिया पर जमकर वायरल हाे रहा है। कारण भी है, दरअसल इस युवक एसडीएम के नाम लिखे प्रार्थना पत्र में शादी कराए जाने की मांग की है। युवक ने लिखा है कि वह हर राेज 100 रुपये कमाता है लेकिन उसके घर वाले कह रहे हैं कि जब तक दाे लाख रुपये लाकर नहीं देगा तब तक उसकी शादी नहीं कराएंगे।

प्रार्थना पत्र में युवक ने अपने परिवार के सदस्यों और अपनी बहनों के नाम भी लिखे हैं। युवक ने लिखा है कि उसके घर वालों ने साफ-साफ कह दिया है कि अगर उसने दाे लाख रुपये लाकर नहीं दिए ताे उसकी शादी नहीं कराएंगे उसे कुंवारा ही रखेंगे। इस तरह युवक ने अपनी शादी कराए जाने की मांग करते हुए आशंका जताई है कि उसके घरवाले उसे कुंवारा ही रखना चाहते हैं उसकी शादी नहीं हाेने देना चाहते।

युवक ने अपने प्रार्थना पत्र में यह भी लिखा है कि प्रार्थी बहुत परेशान है। उसका जीवन अधूरा है और बर्बाद हाे रहा है। यह भी लिखा है कि प्रार्थी काफी दिनाें से बालिग है ठंड बहुत है और खाना भी बाहर हाेटल पर खाना पड़ रहा है। कदीम खान नाम के इस युवक का प्रार्थना पत्र अब साेशल मीडिया पर जमकर वायरल हाे रहा है।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...