बुधवार, 30 दिसंबर 2020

शाहीन बाग के गोलीबाज को भाजपा में शामिल किया और निकाल दिया

 


गाजियाबाद । शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) विरोधी प्रदर्शन के दौरान खुलेआम गोली चलाकर चर्चा में आए कपिल गुर्जर को बीजेपी में शामिल होने के कुछ घंटे बाद ही पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। 

कपिल गुर्जर को आज भाजपा में शामिल किए जाने के बाद विपक्षी दलों की ने पार्टी को घेरना शुरू कर दिया था। इसके बाद भाजपा ने कुछ ही घंटों में कपिल गुर्जर की सदस्यता रद्द कर दी। भाजपा के गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा है कि कपिल गुर्जर की सदस्यता रद्द कर दी गई है। हमें अंधेरे में रखकर उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी और खुद को खोड़ा का निवासी बताया था। जैसे ही हमें पता चला कि यह आरोपी है इनकी सदस्यता रद्द कर दी गई है।

भाकियू की ट्रैक्टर रैली रद्द

 गाजीपुर । आज सरकार के साथ वार्ता सार्थक रहने के बाद भाकियू ने गुरुवार की ट्रैक्टर रैली रद्द कर दी है। 

भाकियू अध्यक्ष चौ नरेश टिकैत ने कहा कि सरकार बातचीत के जरिए मामले को सुलझाना चाहती है तो यह अच्छी बात है। किसान तो बातचीत के लिए तैयार हैं। किसान बातचीत में अड़चन पैदा नहीं कर रहे हैं। बॉर्डर सील होने से जनता को नुकसान हो रहा है। यह हमारी मजबूरी है,अपनी बात कहां रखें ?

उधर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि हम कुछ तो संतुष्ट है। दो मांगों को मान लिया गया है। अगली बैठक में हम एमएसपी और 3 कानूनों को लेकर सरकार से बात करेंगे। कल की ट्रैक्टर रैली को हमने स्थगित कर दिया है, लेकिन आंदोलन जारी रहेगा।

नए कृषि कानूनों को लेकर जारी किसान आंदोलन के बीच बुधवार को एक किसान की बेटी ने धरनास्थल पर ही केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया।  

इस बीच किसान नेताओं ने कहा कि तीन कृषि कानूनों पर गतिरोध अब खत्म हो रहा है। हालांकि, हम एमएसपी पर उनके साथ आम सहमति नहीं बना सके। पराली जलाने के मुद्दे पर सरकार ने किसानों को जुर्माने से बाहर करने पर सहमति व्यक्त की है। बिजली के मुद्दे पर सरकार ने पावर बिल 2020 को वापस ले लिया है।


रामचरित मानस में है हर समस्या का हल

 हर समस्या का हल है ''रामचरितमानस'' 



रामचरितमानस की चौपाइयों में ऐसी क्षमता है कि इन चौपाइयों के जप से ही मनुष्य बड़े-से-बड़े संकट से मुक्ति पा सकता है। इन मंत्रो का जीवन में प्रयोग अवश्य करे प्रभु श्रीराम आप के जीवन को सुखमय बना देंगे।


1. रक्षा के लिए

मामभिरक्षक रघुकुल नायक |

घृत वर चाप रुचिर कर सायक ||


2. विपत्ति दूर करने के लिए

राजिव नयन धरे धनु सायक |

भक्त विपत्ति भंजन सुखदायक ||


3. सहायता के लिए

मोरे हित हरि सम नहि कोऊ |

एहि अवसर सहाय सोई होऊ ||


4. सब काम बनाने के लिए

वंदौ बाल रुप सोई रामू |

सब सिधि सुलभ जपत जोहि नामू ||


5. वश मे करने के लिए

सुमिर पवन सुत पावन नामू |

अपने वश कर राखे राम ||


6. संकट से बचने के लिए

दीन दयालु विरद संभारी |

हरहु नाथ मम संकट भारी ||


7. विघ्न विनाश के लिए

सकल विघ्न व्यापहि नहि तेही |

राम सुकृपा बिलोकहि जेहि ||


8. रोग विनाश के लिए

राम कृपा नाशहि सव रोगा |

जो यहि भाँति बनहि संयोगा ||


9. ज्वार ताप दूर करने के लिए

दैहिक दैविक भोतिक तापा |

राम राज्य नहि काहुहि व्यापा ||


10. दुःख नाश के लिए

राम भक्ति मणि उस बस जाके |

दुःख लवलेस न सपनेहु ताके ||


11. खोई चीज पाने के लिए

गई बहोरि गरीब नेवाजू |

सरल सबल साहिब रघुराजू ||


12. अनुराग बढाने के लिए

सीता राम चरण रत मोरे |

अनुदिन बढे अनुग्रह तोरे ||


13. घर मे सुख लाने के लिए

जै सकाम नर सुनहि जे गावहि |

सुख सम्पत्ति नाना विधि पावहिं ||


14. सुधार करने के लिए

मोहि सुधारहि सोई सब भाँती |

जासु कृपा नहि कृपा अघाती ||


15. विद्या पाने के लिए

गुरू गृह पढन गए रघुराई |

अल्प काल विधा सब आई ||


16. सरस्वती निवास के लिए

जेहि पर कृपा करहि जन जानी |

कवि उर अजिर नचावहि बानी ||


17. निर्मल बुद्धि के लिए

ताके युग पदं कमल मनाऊँ |

जासु कृपा निर्मल मति पाऊँ ||


18. मोह नाश के लिए

होय विवेक मोह भ्रम भागा |

तब रघुनाथ चरण अनुरागा ||


19. प्रेम बढाने के लिए

सब नर करहिं परस्पर प्रीती |

चलत स्वधर्म कीरत श्रुति रीती ||


20. प्रीति बढाने के लिए

बैर न कर काह सन कोई |

जासन बैर प्रीति कर सोई ||


21. सुख प्रप्ति के लिए

अनुजन संयुत भोजन करही |

देखि सकल जननी सुख भरहीं ||


22. भाई का प्रेम पाने के लिए

सेवाहि सानुकूल सब भाई |

राम चरण रति अति अधिकाई ||


23. बैर दूर करने के लिए

बैर न कर काहू सन कोई |

राम प्रताप विषमता खोई ||


24. मेल कराने के लिए

गरल सुधा रिपु करही मिलाई |

गोपद सिंधु अनल सितलाई ||


25. शत्रु नाश के लिए

जाके सुमिरन ते रिपु नासा |

नाम शत्रुघ्न वेद प्रकाशा ||


26. रोजगार पाने के लिए

विश्व भरण पोषण करि जोई |

ताकर नाम भरत अस होई ||


27. इच्छा पूरी करने के लिए

राम सदा सेवक रूचि राखी |

वेद पुराण साधु सुर साखी ||


28. पाप विनाश के लिए

पापी जाकर नाम सुमिरहीं |

अति अपार भव भवसागर तरहीं ||


29. अल्प मृत्यु न होने के लिए

अल्प मृत्यु नहि कबजिहूँ पीरा |

सब सुन्दर सब निरूज शरीरा ||


30. दरिद्रता दूर के लिए

नहि दरिद्र कोऊ दुःखी न दीना |

नहि कोऊ अबुध न लक्षण हीना |


31. प्रभु दर्शन पाने के लिए

अतिशय प्रीति देख रघुवीरा |

प्रकटे ह्रदय हरण भव पीरा ||


32. शोक दूर करने के लिए

नयन बन्त रघुपतहिं बिलोकी |

आए जन्म फल होहिं विशोकी ||


33. क्षमा माँगने के लिए

अनुचित बहुत कहहूँ अज्ञाता |

क्षमहुँ क्षमा मन्दिर दोऊ भ्राता ||

पूरी तरह कंप्यूटरीकृत हो जाएगी नये साल में अदालतों की व्यवस्था


मुज़फ्फरनगर। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आदेश जारी कर प्रदेश के अधीनस्त ज़िला जज़ी अदालतों में मैनुअल कोर्ट डायरी की सुविधा समाप्त कर e डायरी मेन्टेन करने के आदेश दिए है। जिसके अनुसार अब कोर्ट में वकील, मुंशी अपनी तारीख देखने के लिए कोर्ट डायरी की सुविधा से वंचित रहेगें वह e डायरी से ही अपने मुकदमे की तारीख देख सकेंगे। हाइकोर्ट ने प्रदेश के समस्त ज़िलाज़ज़ों ओ निर्देश जारी कर पहली जनवरी 2021 से मैन्युअल डायरी मेन्टेन करने की व्यवस्था समाप्त कर दी है। इसके अलावा अब कोर्ट से जारी होने वाले गिरफ्तारी वारन्ट, समन व नोटिस आदि की फीडिंग कंप्यूटर में होंगी और संबंधित विभाग उसे अपने स्तर से निकाल कर कोर्ट के आदेशों का पालन करेंगे। उदाहरण के लिए किसी कोर्ट से जारी होने वाले गिरफ्तारी वारन्ट कंप्यूटर में फीड होंगे और संबंधित थाना उसे अपने कंप्यूटर से निकाल कर एक्सीक्यूट करेंगे और रिपोर्ट कंप्यूटर से तामीली रिपॉर्ट कंप्यूटर से प्रेषित करेंगे। इस नई  व्यवस्था से जहां कोर्ट के आदेश जल्द तामिल होसकेगे वही भ्रष्टाचार में रोक लगने में सहायक होगी

इस बीच ज़िला जजी के अधिनस्त सभी अदालतों ने हेर मुकदमे की फाइल की फीडिंग आरम्भ हो गई है। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने मामलों से सम्बकन्धित कोर्ट फ़ाइल के अलावा e फ़ाइल भी मेन्टेन करने का निर्णय किया है। उसी के तहत हर कोर्ट फ़ाइल की हरदिन सुनवाई के बाद दिन फीडिंग होगी e फ़ाइल में भी फाइलों में सभी डाक्यूमेंट्स, वकील पक्ष कर के नाम फीड किए  जा रहे  हैं  यह कार्य भी जल्द अपडेट हो जाएगा। इससे वकील और वादकारी घर बैठे अपनी फ़ाइल में  डेट ओर आदेश का ब्यौरा मालूम कर सकेंगे। इससे फ़ाइल गुम होने कोई भी महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट गुम होने पर e फ़ाइल से दुबारा शामिल किया जा सकेगा वही अपील में e फ़ाइल महत्वपूर्ण कार्य करेगी।

नई मंडी मंडल के राजेश पाराशर अध्यक्ष मनोनीत

 मुजफ्फरनगर l भारतीय जनता पार्टी नई मंडी के कार्यवाहक मंडल अध्यक्ष राजेश पराशर को पूर्ण रूप से नई मंडी मंडल अध्यक्ष बनाया गया l जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला की संस्तुति एवं सभी पदाधिकारियों के सहयोग से राजेश पराशर को नई मंडी मंडल अध्यक्ष घोषित किया गया जिसकी जानकारी भारतीय जनता पार्टी के सह मीडिया प्रभारी अचिंत् मित्तल द्वारा दी गई l




आयकर रिटर्न दाखिल करने की तारीख दस दिन बढी


नयी दिल्ली। आगामी वर्ष 2020-21 (वित्त वर्ष 2019-20) के लिए इनकम टैक्स रिटर्न भरने की अंतिम तारीख को 10 दिन और बढ़ा दिया गया है। अब व्यक्तिगत आयकरदाताओं के लिए आयकर दाखिल करने की अंतिम तारीख 10 दिन बढ़ाकर 10 जनवरी, 2021 कर दी गई है। वहीं, कंपनियों के लिए वित्त वर्ष 2019-20 का आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तारीख 15 दिन बढ़ाकर 15 फरवरी, 2021 की गई है।

यह दूसरी बार है जब आयकर रिटर्न भरने की तारीख को आगे बढ़ाया गया है। इससे पहले कोरोना के कारण आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 31 दिसंबर 2020 किया गया था, जबकि आमतौर पर यह अवधि 31 जुलाई होती है।

किसानों और सरकार के बीच वार्ता रही सार्थक, 4 जनवरी को फिर वार्ता


 नई दिल्ली। किसानों की बुधवार को सरकार के तीन मंत्रियों के साथ छठे दौर की वार्ता के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने दावा किया बातचीत अच्छे वातावरण में हुई है। सरकार और किसान नेताओं के बीच चार में से दो मुद्दों पर सहमति बन गई, जबकि अन्य दो मुद्दों के लिए चार जनवरी को फिर से बैठक होगी। हजारों की संख्या में पंजाब-हरियाणा समेत विभिन्न राज्यों के किसान पिछले एक महीने से भी ज्यादा समय से दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर आंदोलन कर रहे हैं।

दोपहर ढाई बजे शुरू हुई किसान संगठन के नेताओं और सरकार के बीच बैठक के खत्म होने के बाद नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि आज की बैठक पहले की तरह बहुत अच्छे वातावरण में हुई। आज की बैठक में किसान संगठनों के नेताओं ने जो चार विषय चर्चा के लिए रखे थे, उसमें दो मुद्दों पर रजामंदी हो गई है। पहला- पराली को लेकर और दूसरा- बिजली कानून। उन्होंने आगे कहा कि कृषि कानूनों और एमएसपी पर कानून को लेकर चर्चा खत्म नहीं हुई है। इसके लिए फिर से चार जनवरी को बैठक होगी। तोमर ने कहा कि सर्दी का मौसम है, इसलिए किसानों को बुजुर्गों और बच्चों को घर जाने के लिए कहना चाहिए। यह भी किसान संगठनों से मैंने कहा है।'

दूसरी ओर किसान संगठनों में एक संगठन के नेता कलवंत सिंह संधू ने बैठक के बाद कहा, ''सरकार और किसान यूनियनों के बीच अगले दौर की बैठक चार जनवरी को होगी।''

कांग्रेस नेता और उसके भतीजे की हत्या के बाद हमलावरों को जिंदा जलाने का प्रयास


चित्रकूट। पुरानी रंजिश में एक कांग्रेस नेता और उसके भतीजे की पड़ोस में ही रहने वाले एक व्यक्ति ने गोली मारकर हत्या कर दी। दोहरे हत्याकांड से आक्रोशित मृतकों के परिजन ने आरोपी के घर में आग लगाकर उसके परिजनों को जिंदा जलाने की कोशिश की, लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें बचा लिया। यहाँ भीड़ ने जमकर हंगामा किया। लोगों को काबू करने के लिए इलाके में कई थानों की पुलिस तैनात की गई है। 

पुलिस अधीक्षक (एसपी) अंकित मित्तल ने बताया कि पहाड़ी थाना क्षेत्र के प्रसिद्धपुर गांव में करीब साढ़े दस बजे पुरानी रंजिश के चलते हुई कहासुनी के बाद कांग्रेस के पूर्व जिला उपाध्यक्ष अशोक पटेल (55) और उनके भतीजे शुभम उर्फ बच्चा (28) की गोली मारकर कथित हत्या कर दी। हत्या का आरोप उनके पड़ोसी कमलेश कुमार पर लगाया गया है। 

दोहरी हत्या से गुस्साए मृतकों के परिजनों ने हत्यारोपी के घर में आग लगाकर उसके परिजनों को जिंदा जलाने की कोशिश की, लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें घर से बाहर निकालकर बचा लिया। एसपी ने बताया कि दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी रायफल से हवा में गोलियां चलाने के बाद फरार हो गया और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

भाजपा की त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण बैठक

 मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय गाँधीनगर पर आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक


आज बुधवार को आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व संचालन महामंत्री रोहिल वाल्मिकी ने किया। बैठक में ब्लाॅक संयोजक, वार्ड संयोजक, मण्डल अध्यक्ष, सभी मोर्चाे के जिलाध्यक्ष एवं समस्त जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे। जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने बताया कि आगामी त्रिस्तरीय चुनाव के लिए एकजुट होना है। 

सभी ब्लाॅक संयोजको को 3 जनवरी तक सभी वार्डो में प्रवास करेंगे और अधिक से अधिक वोट बनवाने का कार्य के साथ साथ वार्ड में निवास कर रहे विचार परिवार, वरिष्ठ कार्यकर्ता, पूर्व/वर्तमान कार्यकर्ता, पक्ष एवं 3 जनवरी से 6 जनवरी के बीच कानून मंत्री ब्रिजेश पाठक व प्रदेश मंत्री संजय राय, क्षेत्रीय मंत्री हरीश ठाकुर का कार्यक्रम जिले में सम्भावित है एवं 7 जनवरी से 17 जनवरी के बीच प्रदेश , अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल एवं अन्य राज्य सरकार के 6 मंत्री की सम्भावित बैठक होगी और सभी कार्यकर्ता तैयार रहें, उन्होने बताया आगामी त्रिस्तरीय चुनाव में सहयोगी के रूप में वैभव त्यागी, राहुल वर्मा, अचिंत मित्तल को भी लगाया गया है। 

जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने बताया कि पार्टी पदाधिकारी चुनाव नहीं लडेगा अगर कोई पदाधिकारी चुनाव लडना चाहता है तो जिले को अवगत करा दे और उन्होंने बताया नई मण्डी मण्डल अध्यक्ष पद पर राजेश पाराशर को पार्टी द्वारा मण्डल अध्यक्ष घोषित किया। जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने बताया अयोध्या में प्रभु श्रीराम का भव्य मन्दिर का निर्माण शुरू हो चुका है जिसके निमित संघ परिवार द्वारा 3 जनवरी को सभी खण्डो पर बैठक का आयोजन किया गया है। भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता अपने अपने खण्डो में इस बैठक में भाग लेंगे। बैठक के अन्त में पूर्व जिलाध्यक्ष देवव्रत त्यागी के पुत्र विनीत त्यागी एवं पूर्व मण्डल अध्यक्ष सुधीर प्रजापति के आकस्मिक निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर सभी के द्वारा श्रद्धाजंलि दी गई। बैठक में त्रिस्तरीय चुनाव जिला प्रभारी यशपाल पंवार, क्षे़त्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप सैनी, क्षेत्रीय मंत्री डाॅ0 पुरूषोत्तम गौतम, नमामि गंगे संयोजक वीरपाल निर्वाल, रामकुमार सहरावत, महेशो चैधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष सधीर सैनी, राजीव गर्ग, संजय अग्रवाल, सुरेश तितौरिया, ठा0 मच्छेन्द्र, जितेंद्र त्यागी, परमेश सैनी जिला महामंत्री विजय सैनी, सुषमा पुण्डीर, कोषाध्यक्ष रमेश खुराना,विनीत कात्यायान, बिजेन्द्र पाल, रोहताश पाल, सुनील दर्शन,नितिन मलिक, राजीव गुर्जर, अमित चैधरी, सचिन सिंघल, साधना सिंघल, डाॅ0 देशबन्धु तोमर, वैभव त्यागी, राहुल वर्मा, अचिंत मित्तल, सभी मण्डल अध्यक्ष मौजूद रहे।

ग्राम प्रधानों ने रुके भुगतान को लेकर दिया ज्ञापन


 मुजफ्फरनगर । ग्राम प्रधान संगठन ने प्रधान कार्यकाल के रुके हुए भुगतान को लेकर  मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। 

डीएम कार्यालय पर आज अखिल भारतीय प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष सतेंद्र बालियान ने ग्राम प्रधानों के साथ मिलकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन एडीएम फाइनेंस आलोक कुमार को सौंपा और बताया कि हम निवर्तमान ग्राम प्रधान जिनका कार्यकाल 25 दिसंबर 2020 को समाप्त हो गया था और जिस का चार्ज एडीओ पंचायत को सौंप दिया गया है हमारे कार्यकाल में स्कूलों का कायाकल्प व सामूहिक शौचालय निर्माण ग्राम सचिवालय व अन्य निर्माण कार्य जो वर्तमान में जिनका निर्माण चल रहा था और पूरा नहीं हुआ था जिनका फर्मो से ग्राम प्रधानों द्वारा उधार समान उठा लिया गया था उन फर्मो का पैसा रुका हुआ है और वह हम से लगातार भुगतान की मांग कर रहे हैं हम सभी ग्राम प्रधान चाहते हैं कि उसका भुगतान एडीओ पंचायत हमें दें जिससे हम भुगतान कर सके और इन परेशानियों से निजात पा सके वही ग्राम प्रधानों ने कहा कि एडीओ पंचायत को कार्यभार देने के बावजूद मूल निवास में जाति प्रमाण पत्र मूल निवास प्रमाण पत्र बनवाने में ग्राम वासियों को दिक्कत आ रही है और चक्कर काटने पड़ रहे हैं क्योंकि एडीओ पंचायत ग्राम वासियों को नहीं जानते और ना ही पहचानते यह प्रमाण पत्र बनने में भी दिक्कत आएगी इसीलिए हम लोगों को मूल निवास व जाति प्रमाण पत्र बनाने का अधिकार ग्राम प्रधानों को दिया जाए ज्ञापन देने वालों में दर्जनों ग्राम प्रधान मौजूद रहे वई यह ज्ञापन अखिल भारतीय प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष चौधरी सत्येंद्र बालियान के नेतृत्व में एडीएम फाइनेंस को दिया गया।

जिले में मिले 30 नए कोरोना पॉजिटिव


 मुजफ्फरनगर। आज जिले में 30 कोरोनावायरस संक्रमित पाए गए । इनमें 19 शहरी क्षेत्र से पाए गए हैं

पालिका परिषद की बैठक गुरुवार को

 मुजफ्फरनगर । नगर पालिका परिषद की बैठक कल दिनांक 31 दिसंबर 2020 को शाम 3:00 बजे पालिका सभाकक्ष में आहूत की गई है। जिसका एजेंडा जारी कर दिया गया है। 


सीबीएसई परीक्षाओं की डेट का ऐलान गुरुवार को


नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा मंत्री 31 दिसंबर यानी कल शाम 6 बजे सीबीएसई की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा करेंगे। उन्होंने कहा कि परीक्षाओं को लेकर छात्रों में उलझन और भ्रम की स्थिति है ऐसे में तिथियों की घोषणा होने से स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

साल 2020 में हुईं सीबीएसई की 10 वीं बोर्ड की परीक्षा में 18 लाख और 12 वीं बोर्ड परीक्षा में 12 लाख छात्र में शामिल हुए थे। इस बार भी करीब इतने स्टूडेंट्स के इन बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने की उम्मीद है।

मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के द्वारा 67000 महिला व युवक दलों को विधायक उमेश मलिक ने बाटी प्रोत्साहन सामग्री

 



 मुजफ्फरनगर l कचहरी प्रांगण स्थित डीएम कार्यालय में स्थित एनआईसी ऑफिस में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर कमलों द्वारा युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश की योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री ने किया जिसमें प्रदेश भर के 67000 युवक व महिला मंगल दलों को प्रोहत्सान सामग्री वितरण की गई इस प्रोत्साहन सामग्री को मुजफ्फरनगर में मुख्यातिथि बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक व सीडीओ आलोक यादव और सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार ने 201 महिला व पुरुष मंगल दलों को वितरित किया कार्यक्रम में सीडीओ आलोक यादव व युवा कल्याण विभाग के अधिकारियों द्वारा बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक को शॉल उड़ाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया वई विधायक उमेश मलिक ने बताया कि जनपद के अंदर खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के लिए खेलकूद के लिए गांव व कस्बों में खिलाड़ियों को उचित सुविधा मिल सके इसके लिए 100 स्टेडियम व खेल मैदान बनाए जा रहे हैं जिससे गांव से निकलने वाले खिलाड़ियों को आत्मविश्वास व आत्मनिर्भरता और समुचित सुविधाएं मिल सके कार्यक्रम में अधिकारी वह खिलाड़ी मौजूद रहे l

वैश्य समाज की जमीन अवैध कब्जा मुक्त कराने को लेकर डीएम से मिले समाज के लोग


मुजफ्फरनगर । वैश्य समाज ने की वैश्य समाज की जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए जिलाधिकारी से मुलाकात की।

थाना कोतवाली क्षेत्र स्थित सुजड़ू गांव में वैश्य समाज की वर्षों पुरानी साडे 16 बीघे जमीन को अतिक्रमणकारियो द्वारा खाली कराने को लेकर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे को विगत दिवस एक पत्र स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने लिखा था। इसमें कार्रवाई शुरू हो गई थी वई विगत दिवस सोशल मीडिया व प्रिंट मीडिया में जमीन को कब्जा मुक्त दिखाया गया था उसी का खंडन करते हुए वैश्य समाज के पदाधिकारी व कार्यकर्ता आज जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे उनके कार्यालय पर मिले और उनसे कहा कि यह जमीन अभी कब्जा मुक्त नहीं हुई है हम लोगों ने मौके पर जाकर इस जमीन का निरीक्षण किया था। वैश्य समाज ने बताया कि जो जमीन कब्जा मुक्त दिखाई जा रही है वह सुजड़ू गांव का रास्ता था जिसको प्रशासन ने कब्जा मुक्त कराया है ना कि वैश्य समाज की सती सतियाान की जमीन। उन्होंने डीएम से  निवेदन किया कि यह जमीन जल्दी-जल्दी कब्जा मुक्त करा कर दी जाए, जिससे हम लोग समाज हित और देश हित में जनता को समर्पित कर सके।  जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे से मुलाकात करने में वैश्य सभा के अध्यक्ष शंकर स्वरूप बंसल, महामंत्री सतीश गर्ग, पूर्व अध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल, पूर्व अध्यक्ष रेवतीनंदन सिंगल, व्यापारी नेता सुनील तायल, नरेश चंद्र बंसल, राकेश कंसल, योगेश भगत जी  आदि वैश्य समाज के प्रतिष्ठित लोगो ने जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे से मुलाकात  की। मुलाकात में सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह भी मौजूद रहे। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह को इस प्रकरण की जांच सौंपी और आश्वासन दिया कि जल्द ही इस जमीन को कब्जा मुक्त करा दिया जाएगा और इससे वैश्य समाज को सुपुर्द कर दिया जाएगा।




यूपी गेट पर भाकियू की पंचायत से यातायात रहेगा बाधित


गाजियाबाद । यूपी गेट पर आज किसानों की महापंचायत में भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत के शामिल होने की तैयारी के साथ बड़ी तादाद में किसान वहां पहुंच रहे हैं। इसके चलते एक्सप्रेस-वे पर यातायात बाधित रहेगा। 

आज दिल्ली में सरकार और किसान संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता के साथ यूपी गेट पर भारतीय किसान यूनियन की आज होने वाली पंचायत को लेकर किसानों के जत्थे पहुंच रहे हैं। बुधवार को किसानों की संख्या बढ़ने का दावा किया जा रहा है। महापंचायत में किसानों को भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत संबोधित करेंगे। भाकियू के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक ने बताया कि नरेश टिकैत के आने की सूचना पर किसानों में जोश बढ़ गया। किसानों का कहना है कि एक तरफ सरकार के साथ कानून वापसी के लिए बैठक होगी और दूसरी तरफ बॉर्डर पर किसान महापंचायत कर निर्णय का इंतजार करेंगे।


आज यहां रहेगा डायवर्जन

- एलिवेटेड रोड पर राजनगर एक्सटेंशन से यूपी गेट की तरफ यातायात बंद है। वाहन चालक नागद्वार होते हुए मोहन नगर एवं दिल्ली-वजीरादाबाद रोड से गंतव्य तक जा सकते हैं।

- दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर हापुड़ की ओर से आने वाले वाहन डासना पुल, हापुड़ चुंगी, एएलटी राजनगर एक्सटेंशन, रोटरी गोलचक्कर, नागद्वार होते हुए मोहन नगर या दिल्ली-वजीराबाद रोड पर आवाजाही कर सकते हैं।

- जल निगम पुलिस चौकी से जीटी रोड पर मेरठ तिराहा, मोहननगर से होते हुए सीमापुरी बॉर्डर की तरफ वाहन जाएंगे

- लिंक रोड पर डाबर तिराहा से यूपी गेट जाने वाले वाहनों को महाराजपुर-आनंद विहार बॉर्डर से निकाला जाएगा

- छिजारसी, सेक्टर-62 एवं खोड़ा अंडरपास से आने वाले वाहनों को नोएडा की तरफ से भेजा जाएगा

मंसूरपुर थाना क्षेत्र में भैंसा बुग्गी को मारी टक्कर एक की मौत, एक गंभीर घायल, हाईवे जाम

मुजफ्फरनगर। तेज गति से आ रही सड़क पार कर रहे भैंसा बुग्गी को टक्कर मार दी  जिसमें भैंसा बुग्गी सवार एक की मौत हो गई जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया ।

मिली जानकारी के अनुसार मंसूरपुर थाना क्षेत्र के घासीपूरा में तेज गति से आ रही बस ने नेशनल हाईवे 58 घासीपुरा कट पर सड़क पार कर रही गन्ने से भरी भैंसा बुग्गी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बुग्गी में भरे गन्ने सड़क के दोनों ओर फैल गए। बुग्गी सवार अंकित की मौके पर ही मौत हो गई तथा उसका भई राजेश गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर दिल्ली- देहरादून हाईवे पूरी तरीके से जाम कर दिया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस के आला अधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराने की कोशिश की। बाद में  किसानों द्वारा लगाए गए जाम के बाद घटनास्थल पर पहुंचे एसडीएम खतौली व सीओ खतौली आशीष प्रताप ने पीड़ित परिजनों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया।


बर्फ से ढके पहाड़, मैदानों पर ठंड की दहाड़


मुजफ्फरनगर । पहाड़ी क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी के बाद उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप और बढ़ गया। वेस्ट यूपी कई दिन ठिठुरेगी। 

ठंड के नये दौर से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान लुढ़कर 3.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। हरियाणा और पंजाब के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से जारी शीत लहर मंगलवार को और तेज हो गई। जबकि राजस्थान में तेज और ठंडी हवाओं के असर से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। उधर, हिमाचल प्रदेश में शीतलहर में जबरदस्त बढ़ोत्तरी हुई। कश्मीर में हल्की बर्फबारी से पर्यटकों में उत्साह देखा गया।  भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में जगह जगह हिमपात हुआ।

नये विवाद में फंस गये सिद्धू


नई दिल्ली। कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के सिखों के धार्मिक प्रतीकों वाला शॉल ओढ़ने पर विवाद पैदा हो गया है। अकाल तख्त जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने मंगलवार को कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू से कहा कि धार्मिक प्रतीकों वाला शॉल ओढ़कर सिख समुदाय की भावनाएं कथित रूप से आहत करने को लेकर उन्हें माफी मांगनी चाहिए। सूत्रों के मुताबिक, सिखों की सर्वोच्च धार्मिक संस्था के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने सिद्धू के इस आचरण को बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। उन्होंने कहा, 'उन्हें तत्काल माफी मांगनी चाहिए।' पंजाब में किसानों के साथ वह धार्मिक प्रतीकों वाला शाल ओढे दिखे थे। माना जा रहा है कि इसी वीडियो के बाद विवाद पैदा हुआ है।

इनोवा की टक्कर से ट्रैक्टर सवार की मौत


मुज़फ्फरनगर। थाना रामराज क्षेत्र के हाईवे रोड पर तेज रफ्तार के कारण ट्रैक्टर और अनियंत्रित इनोवा कार की हुई जबरदस्त भिड़ंत हो गई। 

हादसे में ट्रैक्टर चालक की दर्दनाक मौत हो गई, वही दोनों वाहन पूरी तरह हुए क्षतिग्रस्त हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। 

दूसरी ओर पुरकाजी थानाक्षेत्र में दो बाइकों की  आमने-सामने की भिड़ंत में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एक को मेरठ रेफर किया गया। एक की हालत नाजुक बताई जाती है।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 30 दिसम्बर 2020

 

🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 30 दिसम्बर 2020


*

⛅ *दिन - बुधवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - शिशिर*

⛅ *मास - मार्गशीर्ष*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - पूर्णिमा सुबह 08:57 तक तत्पश्चात प्रतिपदा* 

⛅ *नक्षत्र - आर्द्रा शाम 06:55 तक तत्पश्चात पुनर्वसु*

⛅ *योग - ब्रह्म शाम 03:44 तक तत्पश्चात इन्द्र*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 12:41 से दोपहर 02:03 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:16* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:06* 

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - पूर्णिमा के दिन ब्रह्मचर्य पालन करे तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *बिल्ली रास्ता काट जाये तो* 🌷

🐈 *बिल्ली रास्ता काट जाये तो अपशकुन मत मानो ....राहु का वाहन है बिल्ली.... बिल्ली रास्ता काट जाये तो राहु देवता आ रहे हैं पीछे-पीछे मेरी मदद करने के लिए ...मेरा मनोबल बढाने के लिए एक बार मन में बोल दो " ॐ रहवये नमः " ...राहु का मंत्र है ...राहु भी खुश हो जायेंगे ।*

              🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞कहा जाता है कि जिस व्यक्ति के भाग्य की रेखा सोई हुई हो, वो अपनी हथेली में गुड़ रखकर गौ माता को जीभ से चटाता है तो उसकी सोई हुई भाग्य रेखा खुल जाती है । इसके अलावा काली गाय की पूजा करने से नौ ग्रह शांत रहते हैं। जो ध्यानपूर्वक गौ पूजन करता है, उनको शत्रु दोषों से छुटकारा मिलता है।


🌷 *वास्तु शास्त्र* 🌷

🏡 *गाय में 33 करोड़ देवी-देवताओं का वास माना जाता है ।घर-दुकान या मंदिर में या उत्तर-पूर्व दिशा में गाय की तस्वीर लगाने से दुर्भाग्य खत्म होता है ।*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *कर्पूर मिश्रित जल* 🌷

👉🏻 *गो चंदन अगरबत्ती गाय के घी में डुबो के जला देते तो भी गाय के गोबर के कंडे जैसा परिणाम देगा …. कभी मै उस में कपूर भी रख देता…. कभी कभी कर्पूर मिश्रित जल कमरे में छिटक देना भी हितकारी माना जाता है ….कपूर पानी में डाल के वो पानी कमरे में छिटक दे…..*

🙏🏻 🙏

पंचक

15 जनवरी सायं 5.04 बजे से 20 जनवरी दोपहर 12.37 बजे तक

12 फरवरी रात्रि 2.11 बजे से 16 फरवरी रात्रि 8.55 बजे तक

30 बुधवार मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत

जनवरी 2021: 

रविवार, 24 जनवरी 2021- पौष पुत्रदा एकादशी


रविवार, 07 फरवरी 2021- षटतिला एकादशी

प्रदोष व्रत


10 जनवरी: प्रदोष व्रत


26 जनवरी: भौम प्रदोष व्रत

पौष अमावस्या- बुधवार, 13 जनवरी 2021


दर्श अमावस्या, माघ अमावस्या- गुरुवार, 11 फरवरी 2021


मेष 

आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है। आपके प्रयास करने की गति बढ़ेगी। कुछ नया रिस्क लेकर नये काम या बिजनेस में योगदान देंगे, जिससे सफलता मिलेगी। आत्मविश्वास बढ़ेगा। काम के सिलसिले में बेहतर नतीजे मिलेंगे। दांपत्य जीवन खुशनुमा रहेगा। प्रेम जीवन भी सामान्य रहेगा। परिवार का माहौल शांति देगा। धार्मिक कामों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे, जिससे मन को शांति मिलेगी।

वृष 

आज का दिन आपके लिए वैसे तो अनुकूल रहेगा लेकिन आपके परिवार में कुछ चिंताएं रहेंगी जिसके कारण आप काफी सोच विचार करेंगे। कोई महत्वपूर्ण डिसीजन लेना पड़ेगा। मन में खुशी और प्रेम रहेगा। दांपत्य जीवन में रोमांस रहेगा। प्रेम जीवन जीने वालों के लिए दिन सामान्य रहेगा। काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे मिलेंगे। आपको अपनी सेहत का ध्यान रखना चाहिए और असंतुलित खानपान करने से बचने की सलाह दी जाती है।

मिथुन 

आपके लिए आज का दिन मध्यम फलदायक रहेगा। आप मानसिक दबाव महसूस करेंगे क्योंकि बहुत सारे काम आपकी प्रतीक्षा कर रहे हैं। आप पहले कौन सा करें और बाद में कौन सा, यह आप को विचार करना होगा। आपकी इनकम बढ़ेगी। खर्चे थोड़े से रहेंगे लेकिन ज्यादा मुश्किलें नहीं आएंगी। दांपत्य जीवन सामान्य रहेगा। प्रेम जीवन जीने वालों को अच्छे नतीजे मिलेंगे। काम के सिलसिले में आपको पूरा ध्यान लगाना होगा क्योंकि कोई गड़बड़ी होने की संभावना हो सकती है।

कर्क 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आपके खर्चों में बढ़ोतरी रहेगी। इनकम सामान्य रहेगी, इसलिए आपको यह सोचना पड़ेगा कि धन का आवक किस प्रकार हो। मानसिक रूप से किसी तनाव में आप चले आ रहे हैं, उससे बाहर निकलने की कोशिश करें। किसी साथी की सलाह लें। दांपत्य जीवन में समस्या बढ़ सकती है और जीवन साथी की सेहत बिगड़ सकती है। प्रेम जीवन के लिए दिनमान अच्छा रहेगा। काम के सिलसिले में आपकी मेहनत आपको सफलता देगी।

सिंह 

आज का दिन आपको सफलता दिलाने वाला होगा। आपकी इनकम बढ़ेगी। आपके कुछ नये आईडिया भी आपके काम के मामले में आएंगे। आपकी इनकम आगे बढ़ने की ओर रहेगी। काम के सिलसिले में दिनमान अच्छा रहेगा। आपको काम में आनंद आएगा। इससे अच्छी सफलता मिलेगी। दांपत्य जीवन सामान्य रहेगा। प्रेम जीवन में भी आज का दिन कुछ अच्छा रहेगा। अपने प्रिय से बातचीत करने में बहुत समय लगाएंगे। आपका मान सम्मान बढ़ेगा और सेहत अच्छी रहेगी।

कन्या 

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा। अपने काम में ज्यादा ध्यान देंगे और परिवार को समय कम देंगे। अपने काम में ध्यान लगाना ठीक है लेकिन बेवजह की चिंताओं से दूर रहें। अंजाना डर आपको परेशान करेगा। कानून के खिलाफ कोई काम ना करें। सेहत कुछ बिगड़ सकती है। भाग्य का सितारा बुलंद रहेगा। परिवार के लोगों का सहयोग मिलेगा। दांपत्य जीवन अच्छा रहेगा। प्रेम जीवन में तनावपूर्ण स्थितियों का निर्माण हो सकता है। अपने प्रिय को मनाने की कोशिश करें।

तुला 

आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहेगा। आप आज के दिन को खूब इंजॉय करेंगे। कुछ नई नई तकनीक लगाकर आप आज के दिन को काफी मनोरंजक बनाएंगे, जिससे आप और आपके चारों ओर के लोग काफी खुश रहेंगे। दांपत्य जीवन में समझदारी बढ़ेगी। एक दूसरे को और अधिक प्यार करने की चाह बढ़ेगी। आपके बीच आकर्षण बढ़ेगा। प्रेम जीवन सुखमय रहेगा। परिवार में किसी की सेहत कमजोर रहेगीजो आपको चिंता देगी लेकिन आपकी सेहत में सुधार होगा।

वृश्चिक 

आज का दिन थोड़ा कमजोर रहेगा। आपकी सेहत बिगड़ सकती है और आप अपने अंदर एक अजीब सी बेचैनी महसूस करेंगे। किसी बात को लेकर चिंता मग्न हो सकते हैं। ससुराल से कोई बात बिगड़ सकती है। दांपत्य जीवन फिर भी अच्छा रहेगा। जीवन साथी को प्रेम करेंगे। प्रेम जीवन जीने वाले लोगों को आज किसी नए दोस्त से बातचीत का मौका मिलेगा। आपकी सेहत अच्छी रहेगी। दूसरों के झगड़े में टांग अड़ाने से बचना चाहिए। नौकरी पेशा लोगों को उत्तम सफलता मिलेगी।

धनु 

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा। नई तकनीक लगाकर कुछ अच्छा करने का प्रयास करेंगे, जिसमें सफलता मिलेगी। दांपत्य जीवन सामान्य रहेगा। प्रेम जीवन जीने वालों को आज अच्छे नतीजे मिलेंगे। आपका प्रिय कुछ ऐसी बातें भी करेगा, जो आपको भविष्य के लिए सोचने पर विवश कर देंगी। काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे मिलेंगे लेकिन आपके बॉस आप से ज्यादा उम्मीद करते हैं, इसलिए आपको और मेहनत करनी होगी। आपकी सेहत अच्छी रहेगी। बिजनेस में सफलता मिलेगी।


मकर 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रहने वाला है, इसलिए थोड़ा ध्यान रखें। चिंताओं से दूर रहने की कोशिश करें।किसी विरोधी से पंगा ना लें क्योंकि इससे आपकी चिंता बढ़ेगी लेकिन फिर भी वो आप से जीत नहीं पाएंगे। प्रेम जीवन जीने वालों को आज रोमांस का भरपूर अवसर मिलेगा। शादीशुदा लोगों का दांपत्य जीवन आज उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। परिवार में कुछ अच्छे काम होंगे। काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे मिलेंगे। अपनी सेहत का ध्यान रखें।

कुंभ 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रूप से फलदायक रहेगा। अपनी संतान के भविष्य की चिंता होगी। पढ़ाई में विघ्न आ सकते हैं। शादीशुदा लोगों का दांपत्य जीवन अच्छा रहेगा। जो लोग किसी से प्रेम करते हैं, उन्हें आज अपनी बात को कुछ अलग अंदाज में कहना बहुत बढ़िया रहेगा और आपका प्रिय खुश हो जाएगा। काम के सिलसिले में आपको ज्यादा प्रयास करने से ही सफलता मिलेगी। बिजनेस में अच्छी सफलता मिलने की संभावना बनेगी।

मीन 

आज का दिन आपको सफलता देने वाला होगा। आप अपनी पारिवारिक भूमिका को समझेंगे और जरूरी काम को अंजाम तक पहुंचाएंगे। काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे मिलेंगे। आपकी मेहनत सिर चढ़कर बोलेगी। इनकम में बढ़ोतरी होगी। आपका बॉस भी आपसे प्रभावित होगा। दांपत्य जीवन में अच्छे समय की अनुभूति होगी। प्रेम जीवन में दिक्कतें बढ़ सकती हैं, इसलिए थोड़ा शांत रहें और जरूरत पड़ने पर अपने प्रिय के गुस्से को कम करने की कोशिश करें


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। 

 

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

 

शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9, 




 

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052,    

 


ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु 

 

शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

आपके लिए यह वर्ष सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे

मंगलवार, 29 दिसंबर 2020

खुली सडक पर मैडिकल छात्रा ने पेट्रोल छिड़ककर किया आत्मदाह

 


लखनऊ । रायबरेली रोड स्थित पंडित दीन दयाल उपाध्याय पार्क की बाउंड्री वाल के पास मंगलवार शाम करीब 6.30 बजे एक मैडिकल छात्रा लाल रंग की स्कूटी से पहुंची और अपने ऊपर पेट्रोल उडेल कर आत्मदाह कर लिया । 

एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक युवती स्कूटी से उतरकर सड़क किनारे स्थित एक झोपड़ पट्टी के पास पहुंची और उसने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। देखते-देखते युवती आग का गोला बनकर दौड़ने लगी। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक आशीष द्विवेदी, एसीपी कैंट बीनू सिंह व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने युवती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसीपी बीनू सिंह के मुताबिक खुद को आग के हवाले करने वाली युवती सौम्या कश्यप है। वह सीतापुर के सदर कोतवाली की रहने वाली है। वहीं लखनऊ में रहकर वह मेडिकल की पढ़ाई करती थी। स्कूटी उसकी मां सीमा के नाम से रजिस्टर्ड है। पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दे दी। परिवारीजन देर रात को लखनऊ पहुंच गये।

मुजफ्फरनगर में भी बनेगा फ्रेट कॉरीडोर का लॉजिस्टिक हब


मुजफ्फरनगर । केंद्रीय राज्यमंत्री एवं मुजफ्फरनगर से सांसद संजीव बालियान ने बताया कि कोलकाता से लुधियाना फ्रेट कारिडोर में मुजफ्फरनगर और मेरठ में भी लॉजिस्टिक हब (लोडिंग अनलोडिंग) बनेगा। इसके लिए उनकी रेल मंत्री के साथ ही डेडिकेटेड फ्रेट कारिडोर कार्पोरेशन ऑफ इंडिया (डीएफसीसीआईएल) के जीएम के साथ पूर्व में हुई बातचीत में सहमति हो चुकी है। अभी तक के प्रस्तावित नक्शे में खुर्जा के बाद सीधे सहारनपुर में लाजिस्टिक हब दिया गया है।

केंद्रीय राज्यमंत्री डा.संजीव बालियान ने बताया कि जब उनके संज्ञान में आया कि फ्रेट कारिडोर में खुर्जा के बाद सीधे सहारनपुर में ही लाजिस्टिक हब बनाया जा रहा है तो उन्होंने 3 सितंबर 2020 को केंद्रीय रेल मंत्री पियूष गोयल को पत्र लिखा था जिसमें मुजफ्फरनगर में चीनी, पेपर व लोहा इंडस्ट्रीज का हब होने के कारण फ्रेट कारिडोर के लिए लाजिस्टिक हब बनाने का अनुरोध किया गया था। उन्होंने पत्र में मंसूरपुर रेलवे स्टेशन के निकट ही लाजिस्टिक हब बनाने की सिफारिश अपने पत्र में की थी। बाद में वह इस संबंध में रेल मंत्री पियूष गोयल व डीएफसीसी के जीएम से मिले थे। दोनों के साथ हुई बैठक में उन्होंने मेरठ में खेल उद्योग समेत अन्य उद्योग तथा मुजफ्फरनगर में चीनी, गुड़, पेपर व लोहा इंडस्ट्रीज का हवाला देते हुए दोनों जिलों में फ्रेट कारिडोर का लाजिस्टिक हब (माल लोडिंग अनलोडिंग सुविधा) उपलब्ध कराने की मांग की थी। उन्होंने बताया कि रेलमंत्री और डीएफसीसी के जीएम दोनों जिलों में लाजिस्टिक हब बनाए जाने पर सहमत हो गए थे लेकिन यह दोनों जिलों में कहां कहां बनेगा इसका निर्णय फ्रेट कारिडोर की ड्राइंग के आधार पर रेल विभाग के अधिकारी ही तय करेंगे। उन्होंने कहा कि खुर्जा से सहारनपुर तक फ्रेट कारिडोर के निर्माण का काम तेजी से चल रहा है। आने वाले दिनों में मुजफ्फरनगर और मेरठ के कारोबारियों को भी इसका लाभ मिलेगा।

जानिए 2021 में कब है कौन सा त्योहार


 *2021: हिन्दू व्रत, त्यौहार और तिथियाँ*

*जनवरी 2021*

2 जनवरी शनिवार संकष्टी चतुर्थी

9 जनवरी शनिवार सफल एकादशी

10 जनवरी रविवार प्रदोष व्रत (कृष्ण)

11 जनवरी सोमवार मासिक शिवरात्री

13 जनवरी बुधवार पौष अमावस्या

14 जनवरी गुरूवार पोंगल, उत्तरायण, मकर संक्रांति

24 जनवरी रविवार पौष- पुत्रदा एकादशी

26 जनवरी मंगलवार प्रदोष व्रत (शुक्ल)

28 जनवरी गुरूवार पौष पूर्णिमा व्रत

31 जनवरी रविवार संकष्टी चतुर्थी

 

*फरवरी 2021*

7 फरवरी रविवार षटतिला एकादशी

9 फरवरी मंगलवार प्रदोष व्रत (कृष्ण)

10 फरवरी बुधवार मासिक शिवरात्रि

11 फरवरी गुरूवार माघ अमावस्या

12 फरवरी शुक्रवार कुंभ संक्रांति

16 फरवरी मंगलवार बसंत पंचमी, सरस्वती पूजा

23 फरवरी मंगलवार जया एकादशी

24 फरवरी बुधवार प्रदोष व्रत (शुक्ल)

27 फरवरी शनिवार माघ पूर्णिमा व्रत

 

*मार्च 2021*  

2 मार्च मंगलवार संकष्टी चतुर्थी

9 मार्च मंगलवार विजया एकादशी

10 मार्च बुधवार प्रदोष व्रत (कृष्ण)

11 मार्च गुरूवार मासिक शिवरात्रि, महाशिवरात्रि

13 मार्च शनिवार फाल्गुन अमावस्या

14 मार्च रविवार मीन संक्रांति

25 मार्च गुरूवार आमलकी एकादशी

26 मार्च शुक्रवार प्रदोष व्रत (शुक्ल)

28 मार्च रविवार फाल्गुन पूर्णिमा, होलिका दहन

29 मार्च सोमवार होली

31 मार्च बुधवार संकष्टी चतुर्थी

 

*अप्रैल 2021*

7 अप्रैल बुधवार पापमोचिनी एकादशी

9 अप्रैल शुक्रवार प्रदोष व्रत (कृष्ण)

10 अप्रैल शनिवार मासिक शिवरात्रि

12 अप्रैल सोमवार चैत्र अमावस्या

13 अप्रैल मंगलवार घटस्थापना, गुढ़ी पाडवा, चैत्र नवरात्री, उगाडी

14 अप्रैल बुधवार चेटी चंड, मेष संक्रांति

21 अप्रैल बुधवार राम नवमी

22 अप्रैल गुरूवार चैत्र नवरात्रि पारणा

23 अप्रैल शुक्रवार कामदा एकादशी

24 अप्रैल शनिवार प्रदोष व्रत (शुक्ल)

27 अप्रैल मंगलवार चैत्र पूर्णिमा व्रत, हनुमान जयंती

30 अप्रैल शुक्रवार संकष्टी चतुर्थी

 

*मई 2021*

7 मई शुक्रवार वरुथिनी एकादशी

8 मई शानिवार प्रदोष व्रत (कृष्ण)

9 मई रविवार मासिक शिवरात्रि

11 मई मंगलवार वैशाख अमावस्या

14 मई शुक्रवार अक्षय तृतीया, वृष संक्रांति

23 मई रविवार मोहिनी एकादशी

24 मई सोमवार प्रदोष व्रत (शुक्ल)

26 मई बुधवार वैशाख पूर्णिमा व्रत

29 मई शनिवार संकष्टी चतुर्थी

 

*जून 2021*

6 जून रविवार अपरा एकादशी

7 जून सोमवार प्रदोष व्रत (कृष्ण)

8 जून मंगलवार मासिक शिवरात्रि

10 जून गुरुवार जेष्ठ अमावस्या

15 जून मंगलवार मिथुन संक्रांति

21 जून सोमवार निर्जला एकादशी

22 जून मंगलवार प्रदोष व्रत (शुक्ल)

24 जून गुरूवार जेष्ठ पूर्णिमा व्रत

27 जून रविवार संकष्टी चतुर्थी

 

*जुलाई  2021*

5 जुलाई सोमवार योगिनी एकादशी

7 जुलाई बुधवार प्रदोष व्रत (कृष्ण)

8 जुलाई गुरुवार मासिक शिवरात्रि

9 जुलाई शुक्रवार आषाढ़ अमावस्या

12 जुलाई सोमवार जगन्नाथ रथ यात्रा

16 जुलाई शुक्रवार कर्क संक्रांति

20 जुलाई मंगलवार आषाढ़ी, देवशयनी एकादशी

21 जुलाई बुधवार प्रदोष व्रत (शुक्ल)

24 जुलाई शनिवार गुरु पूर्णिमा, आषाढ़ पूर्णिमा व्रत

27 जुलाई मंगलवार संकष्टी चतुर्थी

 

*अगस्त 2021*

4 अगस्त बुधवार कामिका एकादशी

5 अगस्त गुरूवार प्रदोष व्रत (कृष्ण)

6 अगस्त शुक्रवार मासिक शिवरात्रि 

8 अगस्त रविवार श्रावण अमावस्या

11 अगस्त बुधवार हरियाली तीज

13 अगस्त शुक्रवार नाग पंचमी

17 अगस्त मंगलवार सिंह संक्रांति

18 अगस्त बुधवार श्रावण पुत्रदा एकादशी

20 अगस्त शुक्रवार प्रदोष व्रत (शुक्ल)

21 अगस्त शनिवार ओणम/थिरूवोणम

22 अगस्त रविवार श्रावण पूर्णिमा व्रत, रक्षाबंधन

25 अगस्त बुधवार कजरी तीज, संकष्टी चतुर्थी

30 अगस्त सोमवार जन्माष्टमी

 

*सितंबर 2021*

3 सितंबर शुक्रवार अजा एकादशी

4 सितंबर शनिवार प्रदोष व्रत (कृष्ण)

5 सितंबर रविवार मासिक शिवरात्रि 

7 सितंबर मंगलवार भाद्रपद अमावस्या

9 सितंबर गुरुवार हरतालिका तीज

10 सितंबर शुक्रवार गणेश चतुर्थी

17 सितंबर शुक्रवार परिवर्तिनी एकादशी, कन्या संक्रांति

18 सितंबर शनिवार प्रदोष व्रत (शुक्ल)

19 सितंबर रविवार अनंत चतुर्दशी

20 सितंबर सोमवार भाद्रपद पूर्णिमा व्रत

24 सितंबर शुक्रवार संकष्टी चतुर्थी

 

*अक्टूबर 2021*

2 अक्टूबर शनिवार इंदिरा एकादशी

4 अक्टूबर सोमवार मासिक शिवरात्री, प्रदोष व्रत (कृष्ण)

6 अक्टूबर बुधवार अश्विन अमावस्या

7 अक्टूबर गुरूवार शरद नवरात्री, घटस्थापना

11 अक्टूबर सोमवार कल्परंभ

12 अक्टूबर मंगलवार नवपत्रिका पूजा

13 अक्टूबर बुधवार दुर्गा महा अष्टमी पूजा

14 अक्टूबर गुरुवार दुर्गा महा नवमी पूजा

15 अक्टूबर शुक्रवार दशहरा, शरद नवरात्रि पारणा, दुर्गा विसर्जन

16 अक्टूबर शनिवार पापांकुशा एकादशी

17 अक्टूबर रविवार प्रदोष व्रत (शुक्ल), तुला संक्रांति

20 अक्टूबर बुधवार अश्विन पूर्णिमा व्रत

24 अक्टूबर रविवार संकष्टी चतुर्थी, करवा चौथ

 

*नवंबर 2021*

1 नवंबर सोमवार रमा एकादशी

2 नवंबर मंगलवार धनतेरस, प्रदोष व्रत (कृष्ण)

3 नवंबर बुधवार मासिक शिवरात्री

4 नवंबर गुरुवार दिवाली, नरक चतुर्दशी, कार्तिक अमावस्या,

5 नवंबर शुक्रवार गोवर्धन पूजा

6 नवंबर शनिवार भाई दूज

10 नवंबर बुधवार छठ पूजा

14 नवंबर रविवार देवउठनी एकादशी

16 नवंबर मंगलवार प्रदोष व्रत (शुक्ल), वृश्चिक संक्रांति

19 नवंबर शुक्रवार कार्तिक पूर्णिमा व्रत

23 नवंबर मंगलवार संकष्टी चतुर्थी

30 नवंबर मंगलवार उत्पन्ना एकादशी

 

*दिसंबर 2021*

2 दिसंबर गुरुवार मासिक शिवरात्री, प्रदोष व्रत (कृष्ण)

4 दिसंबर शनिवार मार्गशीर्ष अमावस्या

14 दिसंबर मंगलवार मोक्षदा एकादशी

16 दिसंबर गुरुवार प्रदोष व्रत (शुक्ल), धनु संक्रांति

19 दिसंबर रविवार मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत

22 दिसंबर बुधवार संकष्टी चतुर्थी

30 दिसंबर गुरुवार सफला एकादशी

31 दिसंबर शुक्रवार प्रदोष व्रत (कृष्ण)

रामजन्म भूमि ट्रस्ट में गबन के चार आरोपी गिरफ्तार


अयोध्या । राम जन्मभूमि ट्रस्ट से छह लाख रुपये के गबन के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी के नेतृत्व में टीम ने मामले में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। अयोध्या के एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि वारदात में शामिल अन्य लोगों की पुलिस तलाश कर रही है। उन्होंने बताया कि राम जन्मभूमि ट्रस्ट से छह लाख रुपये के गबन का मामला नौ सितंबर को सामने आया था। मामलो का खुलासा होते ही ट्रस्ट के महासचिव ने अयोध्या कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। तभी से पुलिस आरोपितों की तलाश में लगी थी। पुलिस को इस बीच आरोपियों की अलग-अलग राज्यों में लोकेशन मिली थी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार होते रहे। मंगलवार को छह लाख रुपये के चार आरोपित पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने दी सफाई, हट गये विवादित होर्डिंग


लखनऊ। प्रदेश के कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल के भाई के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी का मामला दर्ज होने के बाद विवादास्पद होर्डिंग हटा लिए गये हैं। कपिल देव अग्रवाल ने अपने भाई को निर्दोष बताया है। 

राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल के भाई ललित अग्रवाल के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। उधर मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने इस मामले में अपने भाई ललित अग्रवाल को निर्दोष करार देते हुए कहा कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। उन्होने कहा कि इस पूरे प्रकरण में किसी प्रकार की अनियमितता अथवा भ्रष्टाचार का कोई मामला नहीं है। बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश सरकार में व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री कपिलदेव के भाई ललित अग्रवाल की भारती एडवरटाइजर्स कंपनी को इस स्मार्टफोन के प्रचार प्रसार के लिए हार्डिंग लगाने का काम दिया गया था, जो ललित ने किसी दूसरी कंपनी को दे दिया था, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फोटो का गलत इस्तेमाल किया गया है। 22 दिसंबर को होटल ताज में आयोजित किए गए इस स्मार्टफोन कंपनी के प्रमोशन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल और मंत्री नीलिमा कटियार के साथ साथ दो विधायक भी शामिल हुए थे, जिसके बाद प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के फोटो राजधानी में लगे विज्ञापन होर्डिंग पर लगे होने की वजह से मामला मीडिया की सुर्खियां बन गया। मामले को विपक्ष भी खूब भुनाने का प्रयास कर रहा है। इस मामले में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए अपने अपने भाई ललित अग्रवाल को पूरी तरह से निर्दोष करार दिया है। उन्होंने कहा कि कंपनी ने उन्हें कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बुलावा दिया था, जिसमें वे आम कार्यक्रमों की तरह उसमें भी शामिल हुए। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के फोटो का मामला जैसे ही उनके संज्ञान में आया तो उन्होंने सम्बन्धित कंपनी को नोटिस भेजा। उनका कहना है कि कंपनी के सीईओ दुर्गा प्रसाद त्रिपाठी ने उनसे लिखित में माफी मांगी उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के फोटो लगाने से पहले अनुमति लेनी होती है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के फोटो कंपनी ने केवल शिष्टाचार के नाते लगाए थे। प्रदेश सरकार के मंत्री व विधायक कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं जब उनके फोटो लगाए जा रहे हैं तो शिष्टाचार के नाते उन्होंने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के फोटो भी लगा दिया। उनके संज्ञान में मामला आने पर उन्होंने नोटिस दिया जिसमें कंपनी ने माफी मांगी और राजधानी मे लगे सभी होडिंग भी हटा लिए है। रही बात उनके भाई ललित अग्रवाल की तो कंपनी के प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी ललित अग्रवाल को दी जा रही थी, लेकिन उन्होंने यह कहकर लखनऊ की कंपनी को यह जिम्मेदारी दिला दी कि लखनऊ में उनकी साइट नहीं है इसलिए वह वहां काम नहीं कर सकते। ललित अग्रवाल इस पूरे मामले में पूरी तरह से निर्दोष है। उन्होंने कहा की हमे 26 तारीख को मामले की जानकारी मिली कि इस कंपनी के द्वारा प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के फोटो लगाकर कुछ होडिंग लखनऊ के अंदर लगाएं तो उसके बाद मेरे द्वारा कंपनी को नोटिस दिया गया। उसकी प्रति भी उनके पास है। नोटिस में कहा कि आप इस तरह बोर्डिंग पर फोटो नहीं लगा सकते तो मेरे द्वारा नोटिस दिए जाने के बाद उस कंपनी के सीईओ जिनका नाम है दुर्गा प्रसाद त्रिपाठी उन्होंने जवाब दिया कि मुझसे गलती हुई है। मेरा मकसद प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की फोटो लगाकर किसी तरह का लाभ लेने का नहीं था। उन्होंने कहा कि हार्डिंग पर मंत्रियों के फोटो लगने की वजह से शिष्टाचार के चलते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का फोटो लगाया है। जब उन्हें इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने तुरंत हार्डिंग हटा भी ली और क्षमा याचना भी की है। उन्होंने ललित अग्रवाल के बारे में कहा कि ललित अग्रवाल हमारे छोटे भाई हैं। मुजफ्फरनगर में एडवरटाइजिंग कंपनी चलाते हैं उनके पास किसी माध्यम से इस कंपनी के एडवर्टाइज का काम आया था, उन्होंने उस काम को करने से मना कर दिया था क्योंकि हमारी साइट लखनऊ में नहीं है। उन्होंने लखनऊ की ही एक एजेंसी को वो काम भेज दिया कि इस काम को आप कर ले। जब हार्डिंग उतर रहे थे तो उनका एक कर्मचारी पुलिस ने बैठा लिया पूछताछ के बाद जागरण इमेज कंपनी के मालिक को पुलिस ने बुला कर बैठा लिया। उससे जब बात की गई तो उसने ललित का नाम लिया कि उन्होंने काम दिलाया था। मैंने कहा कि ललित का दोष केवल इतना है कि उनके पास काम आया था और उसने दूसरी कंपनी को दे दिया। ललित का इस पूरे मामले से कोई लेना देना नहीं है।

जिले में नव वर्ष आयोजन के लिए गाइडलाइन्स जारी


मुजफ्फरनगर। डीएम ने की नववर्ष मनाने की कड़ी गाइडलाइन जारी कर दी हैं।

जनपद मुजफ्फरनगर कि जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि मुख्य सचिव गृह(गोपन) अनुभाग-3 के पत्र संख्या-2515/2020/सीएक्स-3 दिनांक 25 दिसम्बर 2020 द्वारा अवगत कराया गया है कि कोविड-19 ेक प्रभावी नियंत्रण व रोकथाम के लिए गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा समय समय पर निर्गत गाइडलाइन्स के क्रम में गृह (गोपन) अनुभाग-3 से निरन्तर दिशा-निर्देश जारी किये जाते रहे है। अद्यतन दिशा-निर्देश गृह (गोपन) अनुभाग-3 के पत्र संख्या 2358/2020-सीएक्स-3 दिनांक 30.11.2020 द्वारा जारी किए गये है। अवगत है कि नववर्ष के उपलक्ष्य में होने वाले सामूहित कार्यक्रमों व अन्य आने वाले कार्यक्रमो में लोगो का अधिक संख्या में एकत्रित होना स्वभाविक है, जिससे कोरोना संक्रमण के प्रसार की सम्भावना रहेगी।

अतः मुख्य सचिव गृह (गोपन) अनुभाग-3 के पत्र संख्या 2515/2020/सीएक्स-3 दिनांक 25 दिसम्बर 2020 के अनुपालन में उक्त कार्यंक्रमों मे विशेष सजगता/सावधानी बरतने एवं पूर्व में जारी दिशा-निर्देशों/कोविड-19 के प्रोटोकाल का पूर्णतः पालन कराने हेतु निम्नवत ओदशित किया जाता है-

01-नववर्ष के अवसर पर मनाये जाने वाले कोई भी कार्यक्रम सम्बन्धित अपर जिला मजिस्ट्रेट/नगर मजिस्ट्रेट/उप जिला मजिस्ट्रेट को पूर्व सूचना देकर ही आयोजित किये जाये। अनुमति के समय ही आयोजक का नाम, पता मोबाइल नम्बर प्राप्त कर सूचीबद्व कर लिया जाये तथा उनसे कार्यक्रम में शामिल होने वाले व्यक्तियों की अनुमानित संख्या भी प्राप्त कर ली जाये। 

02-आयोजकों को उनके द्वार प्रस्तावित कार्यक्रमों के सम्बन्ध में कोविड-19 से बचाव सम्बन्धी दिशा-निर्देशों से भलीभांति अवगत करा दिया जाये। यह स्पष्ट कर दिया जाये कि कार्यक्रम के दौरान कोविड प्रोटोकाल तथा गाइडलाइन्स के अनुपालन का उत्तरदायित्व उन्ही का होगा।

03-किसी बन्द स्थान यथा हाल/कमरे मे कार्यक्रम होने की स्थिति में हाल/कमरे की निर्धारित क्षमता का 50 प्रतिशत किन्तु एक समय में अधिकतम 100 व्यक्तियों तक तथा खुले स्थान/मैदान में कार्यक्रम होने की स्थिति में ऐसे स्थानों के क्षेत्रफल के 40 प्रतिशत से कम क्षमता तक ही फेस मास्क, सोशल डिस्टेन्सिग, थर्मल स्कैनिंग, सेनिटाइजर एवं हैण्डवाश की उपलब्धता की अनिवार्यता के साथ अनुमन्य किया जाये।

04-आयोजकों को कार्यक्रम आयोजन के दौरान जारी दिशा-निर्देशों के अनुक्रम में कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले व्यक्तियों की निर्धारित संख्याा एवं मास्क धारण करने तथा सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने एवं कार्यक्रम स्थल पर थर्मल स्कैनिंग, हैण्डवाश एवं सैनिटाइजेशन कराये जाने के सम्बन्ध में अवश्य अवगत करा दिया जाये।

05-नववर्ष के कार्यक्रमों के दृष्टिगत वर्तमान में कोविड-19 के संक्रमण की प्रभावीी रोकथाम हेतु पी0ए0 सिस्टम, लाउड हेलर आदि के माध्यम से अनवरत प्रचार-प्रसार कराया जाए।

06-जनता के व्यक्तियों को नववर्ष का पर्व सार्वजनिक स्थानों पर न मनाकर यथासम्भव अपने-अपने घरो में ही मनाए जाने के लिए प्रेरित किया जाए।

07-कार्यक्रम स्थलों के आस-पास सुमुचित पुलिस पेट्रोलिंग की व्यवस्था प्रभावी ढंग से सुनिश्चित करायी जाए।

08-सार्वजनिक स्थानों एवं कार्यक्रम स्थलो पर यथावश्यक ड्रोन कैमरो के माध्यम से भी सतत् निगरानी करायी जाए। कार्यक्रम स्थल पर मास्क न लगाने वाले व्यक्तियों पर अपेक्षित अथदण्ड लगाने जैसी कार्यवाही भी की जाए।

09-यू0पी0 112 के वाहनो का विशेष कार्यक्रम स्थलो पर आवश्यकतानुसार व्यवस्थापन किए जाने हेतु प्रभारीी द्वारा अवश्य विचार कर तद्नुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

10-नववर्ष पर्व के दृष्टिगत भडकाऊ एवं विद्वेष फैलाने वाली भ्रामक अफवाहो की तत्परता से रोकथाम हेतु जनपद स्तर पर सोशल मीडिया पर भी कडी निगरानी अवश्य रखी जाए।

11-जनपद के स्थानीय अभिसूचना तन्त्र को और अधिक प्रभावी एवं सक्रिय कर दिया जाए।

12-मदिरा की दुकानो एवं बार आदि के आस-पास पर्याप्त पुलिस प्रबन्ध करते हुए आराजक एवं असामाजिक/आपराधिक तत्वो पर सतर्क एवं कडी निगरानी रखी जाए।

13- होटल, रेस्टोरेंट, शाॅपिंग माॅल,रेलवे स्टेशनो, बस स्टेशन,मेट्रो स्टेशन, मुख्य मार्गो/बाजारों एवं चैराहो पर भी समुचित पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

14-नववर्ष के दौरान रात्रि में दुपहिया, चार पहिया आदि के वाहन चालो को प्रभावी चकिंग(विशेष कर उनके शराब पिये होने की जांच) अवश्य करायी जाये। साथ ही उन्हे यातायात नियमो का सम्यक अनुपालन एवं स्वयं का सुरक्षित रहने हेतु शालीनता से जागरूक किया जाए।

उपरोक्त दिशा-निर्देशो का कडाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।

किसानों को परेशान किया तो मिलेगा करारा जवाब

 मुजफ्फरनगर। किसान आंदोलन के लिए दिल्ली कूच से किसानों और किसान संगठनों के कार्यकर्ताओं को रोकने को लेकर जिला पुलिस प्रशासन की हाउस अरेस्ट नीति को लेकर अब भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने कड़ी नाराजगी जताई है। भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है और साथ ही विपक्ष पर निशाना साधा है। राकेश टिकैत  ने कहा, 'क्रांति चिंगारी बनेगी। देश का किसान है, सरकार को बात मान लेनी चाहिए। विपक्ष मजबूत नहीं है। देश में विपक्ष मजबूत रहना चाहिए, अगर विपक्ष मजबूत होता तो हमको सड़कों पर आने की जरुरत नहीं पड़ती।


भाकियू के जिलाध्यक्ष धीरज लाटियान ने अपने बयान में कहा कि जिला प्रशासन द्वारा कार्यकर्ताओं के घर जाकर प्रताडित कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशासन के निर्देशन पर अधिकारियों द्वारा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की घरों पर ही नाकेबंदी की जा रही है, उत्पीड़न किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की इस नीति को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जिला प्रशासन अपनी दमनकारी नीति से बाज आ जाए, वरना जनपद मुजफ्फरनगर के सभी थानों में किसान अपने ट्रैक्टर ट्राली और पशुओं सहित कूच करेंगे। थानों का घेराव कर वहीं पर डेरा जमा लिया जायेगा।

मीरापुर में ब्राह्मण समाज के प्रति अमर्यादित टिप्पणी करने से आक्रोशित ब्राह्मण समाज के लोगों ने राकेश टिकैत के विरुद्ध प्रदर्शन कर थाना प्रभारी को जिलाधिकारी को प्रेषित ज्ञापन सौंपा। बता दें कि भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने किसान आंदोलन के दौरान मंदिरों के पुजारियों और ट्रस्ट द्वारा भागीदारी नहीं करने को लेकर टिप्पणी की थी, जिसकी वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने अपने बयान को लेकर माफी मांगी थी।

जनसंख्या विस्फोट के खिलाफ अलख जगाने निकला एक दंपति

 मुजफ्फरनगर ।



मेरठ निवासी दिनेश तलवार व उनकी धर्मपत्नी दिशा तलवार जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर मुजफ्फरनगर शिव चौक पर जन जागरण हेतु आए ये दंपत्ति पिछले एक दशक से जनसंख्या रोकने वे उस पर कानून बनाने की मांग को लेकर चौराहों पर खड़े होकर जन जागरण करते हैं ।  यहां मा विजय सिंह, अर्जुन अग्रवाल आदि ने उनका स्वागत किया। 


जिले में मिले 23 कोरोना पॉजिटिव

 मुजफ्फरनगर । जिले में आज कुल 23 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। इनमें 11 शहरी क्षेत्र में मिले हैं। 

जनपद में मंगलवार को आरटीपीसीआर से 12, एंटीजन टेस्ट से 7 व प्राइवेट लैब से 4 केस पॉजिटिव मिले हैं। रिकार्ड के अनुसार भरतिया कालोनी में 4, आनन्दपुरी में 1, इंद्रा कालोनी में 1, रामपुरी में 1, पटेलनगर में 1, द्वारिकापुरी में 1, गांधी कालोनी में 1, सुभाषनगर में 1, शांतिनगर में 1, महालक्ष्मी एन्क्लेव में 2, पैराई में 1, रोहनीहरजीपुर में 1, मैडिकल कालेज में 2, मिल मन्सूपुर में 1, तालडा में 1, वाजिदपुर में 1, जानसठ में 1, गोयला में 1 केस पॉजीटिव मिला है।



चरथावल थाना क्षेत्र में बैंक कर्मचारियों से लाखों की लूट

मुजफ्फरनगर । लाखों रुपए का कलेक्शन कर लौट रहे बैंक कर्मचारी से बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर रुपयों की लूट की। 

मिली जानकारी के अनुसार चरथावल थाना क्षेत्र के ग्राम चोकड़ा वाया चरथावल मार्ग पर बन्धन बैंक के कर्मचारी कलेक्शन कर चरथावल लौट रहे थे l तभी पीछे से आए बाइक सवार तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर उनसे लाखों की लूट कर  मौके से फरार हो गए l इसकी सूचना बैंक कर्मचारियों ने पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की l

ग्राम पंचायतों में प्रशासक नियुक्त



मुजफ्फरनगर । जनपद के समस्त विकास खण्ड की समस्त ग्राम पंचायतों के लिए सहायक विकास अधिकारी को प्रधान और समितियों के समस्त शक्तियों, कृत्यों और कर्तव्यों के निवर्हन हेतु प्रशासक नियुक्त किये गये। 

मुजफ्फरनगर जिलाधिकारी ने बताया कि अपर मुख्य सचिव, पंचायती राज अनुभाग-3 उ0प्र0 शासन के कार्यालय ज्ञाप दिनांक 24 दिसम्बर 2020 के द्वारा संसूचित किया गया हैै कि सामान्य पंचायत निर्वाचन 2015 के पश्चात गठित ग्राम पंचायतों का कार्यकाल 25.12.2020 को समाप्त हो चुका है। उन्होने बताया कि संयुक्त प्राप्त पंचायत राज अधिनियम-1947 की धारा 12 की उपधारा-3 में यह प्राविधान है कि कोई ग्राम पंचायत जब तक कि उसे धारा-95 की उपधारा(1) के खण्ड (च) के अधीन पहले कि विघटित न कर दिया जाये। अपनी प्रथम बैठक के लिए नियत दिनांक से 5 वर्ष तक न कि उससे अधिन बनी रहेगी। इस प्रकार इस धारा की उपधारा(4) में यह प्राविधान है कि ग्राम पंचायत के किसी सदस्य का कार्यकाल जब तक कि इस अधिनियम के उपबन्धों के अधीन अन्यथा समाप्त न कर दिया जाये, ग्राम पंचायत के कार्यकाल के साथ समाप्त हो जायेगा।

जिलाधिकारी ने बताया कि इस अधिनियम की धारा-12 की उपधारा(3-क) में यह भी प्राविधान है कि इस अधिनियम के किन्ही अन्य उपबन्धों में किसी बात के होते हुए भी जहां अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण या लोकहित में किसी ग्राम पंचायत का संघटन करने के लिए उसके कार्यकाल के अवसान के पूर्व निर्वाचन कराना साध्य नही है वहां राज्य सरकार या उसके इस निमित्त प्राधिकृत कोई अधिकारी आदेश द्वारा प्रशासनिक समिति, जिसमें ग्राम पंचायत के सदस्यों के रूप में निर्वाचित किये जाने के लिए ऐसी संख्या में जैसी वह उचित समझे अर्ह व्यक्ति होगे या प्रशासक नियुक्त कर सकता है और प्रशासनिक समिति के सदस्य या प्रशासकक छह माह से अनधिक ऐसी अवधि के लिए जैसी कि इस आदेश में विर्निदिष्ट की जाये। पद धारण करेगा और ग्राम पंचायत उसके प्रधान और समितियों के समस्त शक्तियां, कृत्य और कर्तव्य, यथास्थिति, ऐसी प्रशासनिक समिति या प्रशासक में निहित होगे। और उनके द्वारा उनका प्रयोग, सम्पादन और निर्वहन किया जायेगा।

जिलाधिकारी द्वारा ग्राम पंचायतों क सामान्य निर्वाचन-2021 के पश्चात संघटित की जाने वाली नई ग्राम पंचायतों की प्रथम बैठक के लिए नियत की जाने वाली तिथि तक अथवा अधिकतम छह माह की अवधि के लिए जो भी पहले हो सहायक विकास अधिकारी से अन्यून अधिकारी को उस विकास खण्ड की सीमा के अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायत के लिए प्रशासक नियुक्त किये गये है

जिलाधिकारी ने जनपद मुजफ्फरनगर के विकास खण्डो की समस्त ग्राम पंचायतों के लिए उस विकास खण्ड के सम्मुख अंकित सहायक विकास अधिकारी को, प्रधान और समितियों के समस्त शक्तियों, कृत्यों और कर्तव्यों के निवर्हन हेतु प्रशासक नियुक्त किये है। उन्होने बताया कि विकास खण्ड बघरा के सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) प्रदीप कुमार को प्रशासक नियुक्त किया गया है। उन्होने बताया कि विकास खण्ड खतौली के सहायक विकास अधिकारी(पंचायत) योगेश्वर दत्त त्यागी, प्रशासक, विकास खण्ड जानसठ के सहायक विकास अधिकारी(पंचायत) मुकुटराज, प्रशासक, विकास खण्ड मोरना के सहायक विकास अधिकारी(पंचायत) चन्द्रप्रकाश शर्मा, प्रशासक, विकास खण्ड पुरकाजी के सहायक विकास अधिकारी(आई0एस0बी0) ओमवीर सिंह, प्रशासक, विकास खण्ड सदर सहायक विकास अधिकारी(आई0एस0बी0) अमरीश कुमार, प्रशासक, विकास खण्ड चरथावल के सहायक विकास अधिकारी(आई0एस0बी0) राजेन्द्र कुमार, प्रशासक, विकास खण्ड बुढाना के सहायक विकास अधिकारी(कृषि रक्षा) अनंगपाल, प्रशासक तथा विकास खण्ड शाहपुर के सहायक विकास अधिकारी(सहकारिता)सुधीर कुमार गुप्ता को प्रशासक नियुक्त किया गया है।    

सौमैया राना सपा में शामिल


मुजफ्फरनगर । सीएए के खिलाफ मोर्चा खोलने वाली मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा अब समाजवादी पार्टी में शामिल हो गई हैं। अखिलेश यादव ने उन्हें लखनऊ में सपा पार्टी की  दिलाई सदस्यता। सुमैया के अलावा कुछ शायरा भी सपा में शामिल हुई। अखिलेश यादव ने सभी का स्वागत किया ।

व्यापारी व समाजसेवी नेता ने महिला जेल में बांटे सर्दियों के कपड़े


मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि संबंध नमकीन एसोसिएशन द्वारा संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल,एव नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी के नेतृत्व में जेल परिसर में बंदी महिला एवं बच्चों को वस्त्र एवं जूते का वितरण कार्यक्रम किया गया।

इस अवसर पर जेल अधीक्षक  ए के सक्सेना द्वारा बंदियों को सोशल डिस्टेंस के साथ वस्त्रों का वितरण कराया गया। प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि इस समय सर्दी अपनी चरम सीमा पर है सभी को अपनी सामर्थ्य अनुसार जरूरतमंद लोगों की मदद को हाथ बढ़ाना चाहिए। इस अवसर पर संगठन के सरदार बलविंदर सिंह पवन वर्मा नमकीन एसोसिएशन के सुनील तायल,कार्तिक गोयल,सुशील सिंघल, विनोद बंसल,शंकरलाल,जोगिंदर, नीरज कुमार उपस्थित रहे।


चौदहवें वित्त एवं अवस्थापना निधि को लेकर बैठक संपन्न

 मुजफ्फरनगर । पालिका अध्यक्ष  अंजू अग्रवाल एवं एवं अधिशासी अधिकारी  हेमराज सिंह द्वारा पालिका अध्यक्ष के आवास पर नगर पालिका परिषद के संबंधित ठेकेदारों के संगठन अध्यक्ष आदेश त्यागी एवं अन्य के साथ 14 वित्त एवं अवस्थापना विकास निधि के संबंध में मीटिंग आयोजित की गई पालिका अध्यक्ष द्वारा निर्देश दिए गए सभी कार्यों में तेजी लाई जाए जो भी कार्य किए जाएं मानक एवं गुणवत्ता के साथ किए जाए किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी ठेकेदारों द्वारा भी कुछ अपनी समस्याएं मीटिंग में रखी गई मीटिंग में मौजूद अधिशासी अधिकारी एवं पालिका अध्यक्ष द्वारा सभी समस्याओं को जल्द से जल्द हल कराने का आश्वासन दिया।


भाजपा की बैठक में होगी पंचायत चुनावी नीति पर चर्चा



मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी कार्यालय गांधीनगर पर कल 30 दिसंबर दोपहर 2.00 बजे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बैठक जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी।

जिसमें जिला संयोजक पंचायत चुनाव, सह संयोजक चुनाव पंचायत,सभी ब्लॉक संयोजक, वार्ड संयोजक, मंडल अध्यक्ष, जिला पदाधिकारी, सभी मोर्चों के अध्यक्ष शामिल होंगे बैठक में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की रणनीति से अवगत कराया जाएगा। 3 जनवरी तक नई वोट बनवाने के लिए आवेदन आपत्ति के लिए आवेदन एवं संशोधन के लिए आवेदन किए जा सकते हैं। भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा दिए गए निर्देशों से भी सभी को अवगत कराया। 

जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सकुशल तरीके से होंगे संपन्न : एसएसपी


 मुजफ्फरनगर l प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर जिले के एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा आज अपने अधीनस्थों के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दिए गए l

मिली जानकारी के अनुसार एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा आगामी पंचायती चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पुलिस लाइन में जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारीगण व थाना प्रभारियों के साथ मीटिंग की गयी तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। साथ ही चुनाव को प्रभावित करने वाले असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनपर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

आठ करोड़ डकारने वाला समाज कल्याण विभाग का क्लर्क बर्खास्त


मुजफ्फरनगर। समाज कल्याण विभाग मेें तैनात क्लर्क द्वारा आठ करोड़ डकारने के बाद शासन ने अब उसे बर्खास्त कर दिया है। इस संबंध में समाज कल्याण विभाग के निदेशक बालकृकृष्ण त्रिपाठी ने पत्र जारी किया है। वर्तमान में अनिल की तैनाती बिजनौर में थी। जिला समाज कल्याण अधिकारी अर्चना ने बताया कि पूर्व में तैनात रहे क्लर्क अनिल वर्मा के बर्खास्त होने संबंधी पत्र शासन से प्राप्त हुआ है।

वर्ष 2009 में जिला समाज कल्याण विभाग में करोड़ों रुपये का छात्रवृत्ति शुल्क प्रतिपूर्ति घोटाला प्रकाश में आया था। घोटाला खोलने जा रहे तत्कालीन जिला समाज कल्याण अधिकारी रिंकू सिंह राही पर गोलियां बरसा दी गई थीं। इसके बाद समाज कल्याण विभाग के 13 क्लर्कों सहित तत्कालीन जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी गयासुद्दीन मलिक को भी निलंबित कर दिया गया था। बिजनौर से आए कनिष्ठ लिपिक अनिल वर्मा को छात्रवृत्ति तथा शुल्क प्रतिपूर्ति सहित कई अहम काम दिए गए। अनिल वर्मा ने रिंकू सिंह राही कांड के आरोपितों से मिलकर करोड़ों का खेल कर दिया। ए. सिंह के हस्ताक्षर से अपनी आइडी व फोटो लगाकर जिला समाज कल्याण अधिकारी के पदनाम से यूनाइटेड बैंक आफ इंडिया रेलवे रोड में बैंक खाता खोला।

 शासन की योजनाओं की इस खाते में धनराशि जमा कराई। कई किस्तों में खाते से 92.67 लाख रुपये आहरित कर लिए। शेष धनराशि 7.67 लाख चेक के माध्यम से आहरित की। इसके बाद खाता बंद कर दिया। बैंक ऑफ बड़ौदा गांधी कॉलोनी में जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के पदनाम से खाता खोलकर इसमें 6.94 करोड़ रुपये आहरित कर लिए। वर्ष 2012 में शासन से नियुक्त टीम ने फर्जीवाड़ा पकड़ा और अनिल कुमार वर्मा को निलंबित कर दिया गया। उसे जेल जाना पड़ा। बाद में अनिल वर्मा बहाल हो गया और बिजनौर में उसे समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में तैनाती मिली।

जनवरी में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक


नई दिल्ली । नए साल 2021 में प्रवेश करने से पहले आप जनवरी महीने की बैंक की छुट्टियों की लिस्ट चेक कर लें। साल 2021के पहले महीने जनवरी में करीब 14 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। नौ दिन तो पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे, लेकिन अलग-अलग राज्यों में अलग छुट्टियों की वजह से कहीं-कहीं ज्यादा दिन भी  बैंक बंद रहेंगे। राष्ट्रीय और क्षेत्रीय छुट्टियों को मिलाकर अगले महीने इसकी संख्या 14 हैं।  बता दें इसमें शनिवार और रविवार की छुट्टी भी शामिल हैं। बैंक रविवार के अलावा महीने के दूसरे और चैथे शनिवार को बंद रहते हैं। आइए, जानें जनवरी में कितने दिन बैंक बंद रहेंगे..

जनवरी 2021

डेट दिन अवकाश विवरण

जनवरी 1 शुक्रवार नए साल का दिन (आइजाॅल, चेन्नई, गंगटोक, शिलाॅन्ग और इंफाल जोन में)

जनवरी 2 शनिवार न्यू ईयर हाॅलिडे (सिर्फ आइजाॅल जोन में)

जनवरी 3 रविवार साप्ताहिक अवकाश

जनवरी 9 शनिवार दूसरा शनिवार (पूरे देश में)

जनवरी 10 रविवार साप्ताहिक अवकाश (पूरे देश में)

जनवरी 12 मंगलवार स्वामी  विवेकानंद जयंती (सिर्फ कोलकाता जोन में)

जनवरी 14 गुरुवार

मकर संक्रांति और पोंगल (अहमदाबाद, चेन्नई, गंगटोक और हैदराबाद जोन)


जनवरी 15 शुक्रवार

तिरुवल्लुवर डे माघ बिहू (चेन्नई और गुवाहाटी)


जनवरी 20 बुधवार गुरु गोविंद सिंह जयंती (सिर्फ चंडीगढ़ जोन में)

जनवरी 23 शनिवार चौथा शनिवार (पूरे देश में)

जनवरी 24 रविवार साप्ताहिक अवकाश (पूरे देश में)

जनवरी 26 मंगलवार गणतंत्र दिवस (पूरे देश में)

जनवरी 31 रविवार साप्ताहिक अवकाश (पूरे देश में)

 

ये छुट्टियां कुछ राज्यों में होंगी जिसके कारण बैंक बंद रहने वाले हैं।

 

14 जनवरी  सोमवार  मकर संक्रांति, पोंगल, माघे संक्राति

15 जनवरी  मंगलवार - तिरुवल्लुवर दिवस (तमिलनाडु), बिहु (आसाम), टुसू पूजा (आसाम)

16 जनवरी  बुधवार   उज्हावर तिरुनल (तमिलनाडु)

23 जनवरी  बुधवार   नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिवस  पश्चिम बंगाल

25 जनवरी  शुक्रवार   इमोउनु इराप्ता (मणिपुर)

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...