सोमवार, 28 दिसंबर 2020

आज का पंचांग और राशिफल 29 दिसंबर 2020



🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 29 दिसम्बर 2020*

⛅ *दिन - मंगलवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - शिशिर*

⛅ *मास - मार्गशीर्ष*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि -  चतुर्दशी सुबह 07:54 तक तत्पश्चात पूर्णिमा* 

⛅ *नक्षत्र - मॄगशिरा शाम 05:33 तक तत्पश्चात आर्द्रा*

⛅ *योग - शुक्ल शाम 04:13 तक तत्पश्चात ब्रह्म*

⛅ *राहुकाल - शाम 03:24 से शाम 04:45 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:16* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:05* 

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - व्रत पूर्णिमा, श्री दत्तात्रेय जयंती*

 💥 *विशेष - चतुर्दशी और पूर्णिमा के दिन ब्रह्मचर्य पालन करे तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞यह हैं सुबह के 13 मंत्र, कोई 1 भी पढ़ लिया तो मिलेगी हर कार्य में सफलता


इन 13 मंत्रों में से कोई एक मंत्र रोज पढ़ें, सफलता के कीर्तिमान रचें 

 

सुबह इन मंत्रों को पढ़ने से मिलती है मनचाही सफलता 

 

अगर आप चाहते हैं हर दिन आपका शुभ और सफलतादायक हो तो बिस्तर से उठते ही अपने दोनों हाथों को आपस में रगड़ कर चेहरे पर लगाएं और दिए गए 13 मंत्रों में से किसी भी 1 मंत्र को बोलें। आपका दिन उन्नतिदायक और प्रसन्नतापूर्वक व्यतीत होगा। 

 

1 . ॐ मंगलम् भगवान विष्णु: मंगलम् गरूड़ध्वज:।

मंगलम् पुण्डरीकांक्ष: मंगलाय तनो हरि।।



 

2 . कराग्रे वसते लक्ष्मी: कर मध्ये सरस्वती।

करमूले गोविन्दाय, प्रभाते कर दर्शनम्।


 

3 . गुरुर्ब्रह्मा, गुरुर्विष्णु, गुरुर्देवो महेश्वर:।

गुरु साक्षात् परब्रह्मा तस्मै श्री गुरुवे नम:

 

4 . करारविन्देन पदारविन्दं, मुखारविन्दे विनिवेशयन्तम्।

वटय पत्रस्य पुटेशयानं, बालं मुकुन्दं मनसा स्मरामि।।

 

5. सी‍ताराम चरण कमलेभ्योनम: राधा-कृष्ण-चरण कमलेभ्योनम:।


 


6 . राम रामेति रामेति रमे रामे मनोरमै: सहस्त्रनाम तत्तुल्यं श्री रामनाम वरानने।

 

7 . माता रामो मम् पिता रामचन्द्र: 

स्वामी रामो ममत्सखा सखा रामचन्द्र: 

सर्वस्व में रामचन्द्रो दयालु नान्यं जाने नैव जाने न जाने।।1।।

 

8. दक्षिणे लक्ष्मणो यस्त वामेच जनकात्मजा, 

पुरतोमारुतिर्यस्य तं वंदे रघुनंदम्।

 

9 . लोकाभिरामं रण रंग धीरं राजीव नेत्रम् रघुवंश नाथम्।

कारुण्य रूपम् करुणा करम् श्री रामचंद्रम शरणं प्रपद्ये।

 

10. आपदा मम हरतारं दातारम् सर्व सम्पदाम् 

लोकाभिरामम् श्री रामम् भूयो भूयो नमाम्यहं।

 

11. रामाय रामभद्राय रामचंद्राय वेधसे

रघुनाथाय नाथाय सीतापतये नम:।

 

12. श्री रामचंद्र चरणौ मनसास्मरासि,

श्री रामचंद्र चरणौ वचसा गृणोमि।

श्री रामचंद्र चरणौ शिरसा नमामि,

श्री रामचंद्र चरणौ शरणम् प्रपद्धे:।।

 

13. त्वमेव माता च पिता त्वमेव। त्वमेव बन्धुश्च सखा त्वमेव।

त्वमेव विद्या द्रविणं त्वमेव। त्वमेव सर्वम् ममदेव देव


🌷 *कर्ज से मुक्ति* 🌷

🙏🏻 *कर्ज से शीघ्र मुक्ति पाने के लिए हर बुधवार के दिन वट वृक्ष के मूल में घी का दीप जला कर रख दें| इससे कर्जे से शीघ्र मुक्ति मिलेगी| और बुधवार के दिन खाने में मूँग या मूँग की दाल लें|*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *कारोबार में बरकत पाने के लिए* 🌷

🙏🏻 *जिनकी अपनी दुकान है, फैक्ट्री या कारोबार है वे लोग रोज नही तो हर बुधवार को गौ माता को हरा चारा खिलायें तो उन्हें लाभ होगा ओर गौ सेवा भी होगी ।*

            🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *शारीरिक कमजोरी* 🌷

💪🏻 *10 ग्राम काले तिल चबा लो, और ठंडा पानी पियो; 2 घंटे तक कुछ खाओ पियो नहीं l इससे शरीर की कमजोरी मिटकर शरीर मजबूत होगा l दांत व मसूड़े मज़बूत होंगे, मस्तक मज़बूत होगा ।*

💥 *विशेष - रात को तिल की चीजे नहीं खानी चाहिए ।*

🙏🏻 🍁🙏🏻

पंचक

15 जनवरी सायं 5.04 बजे से 20 जनवरी दोपहर 12.37 बजे तक

12 फरवरी रात्रि 2.11 बजे से 16 फरवरी रात्रि 8.55 बजे तक

30 बुधवार मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत

जनवरी 2021: 

रविवार, 24 जनवरी 2021- पौष पुत्रदा एकादशी


रविवार, 07 फरवरी 2021- षटतिला एकादशी

प्रदोष व्रत


10 जनवरी: प्रदोष व्रत


26 जनवरी: भौम प्रदोष व्रत

पौष अमावस्या- बुधवार, 13 जनवरी 2021


दर्श अमावस्या, माघ अमावस्या- गुरुवार, 11 फरवरी 2021

मेष 

ग्रहों की चाल आज आपके लिए आगे बढ़ने के कई मौके लेकर आएगी। आपका कॉन्फिडेंस हाई रहेगा, जिससे बिजनेस में आज कुछ नया रिस्क लेने की कोशिश करेंगे। आपकी सेहत मजबूत स्थिति में रहेगी और आप हर काम को खुद करना चाहेंगे। आज अपने किसी पुराने दोस्त से मिलकर खुशी होगी। ट्रैवलिंग भी हो सकती है। भाग्य आपकी जॉब के लिए बेहद अनुकूल रहेगा और पारिवारिक स्थिति भी बेहतर रहेगी। निजी जीवन खुशी से भरा रहेगा।

वृष 

आज के दिन ग्रहों की चाल आर्थिक तौर पर मजबूती लेकर आई है। आपके पास धन की आवक होगी, जिससे आर्थिक स्थिति में अच्छा फायदा दिखाई देगा, लेकिन कुछ खर्चे भी होंगे, जो किसी जमीन जायदाद के चक्कर में आपको करने पड़ सकते हैं। आज आपके पिताजी की सेहत में कुछ गिरावट देखने को मिल सकती है, लेकिन निजी जीवन खुशी से भरा रहेगा और जीवन साथी से रोमांस की बढ़ोतरी होगी। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज अपने प्रिय से शादी की बात कर सकते हैं। दान धर्म में आपका मन लगेगा

मिथुन 

आज का दिन बेहद अनुकूल रहेगा। खुद पर आपका भरोसा आपको मानसिक चिंताओं से दूर रखेगा, जिससे सभी स्थितियां आपको स्पष्ट नजर आएंगी बिजनेस के लिए आज का दिन अच्छा है। आपको सफलता मिलेगी और इनकम में बढ़ोतरी भी होगी। कुछ खर्चा जरूर रहेंगे, लेकिन फिर भी आप आज दिल से खुश नजर आएंगे। परिवार के लोग आज आपको सपोर्ट करेंगे और आपकी आर्थिक मदद भी करेंगे। विदेश जाने का विचार मन में आ सकता है।

कर्क 

आज अपनी सेहत का ध्यान रखें क्योंकि आप सर्दी की पकड़ में आ सकते हैं और बीमार हो सकते हैं। जहां तक आपकी नौकरी की बात है, तो आप आज पर्फेक्ट काम करेंगे, जिससे आपके विरोधी भी आपकी तारीफ करते नजर आएंगे। बिजनेस करते हैं, तो आज आपका कोई कर्मचारी आपसे मदद मांग सकता है। इनकम के नजरिए से दिनमान बेहद अच्छा रहेगा। आमदनी में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी और घर के लिए कोई नया साजो सामान लेकर आ सकते हैं।

सिंह 

आपकी सेहत में अच्छा सुधार रहेगा, जिससे कामों में आपकी रूचि जागेगी और आपका कॉन्फिडेंस पड़ेगा। आज इनकम को बढ़ाने के लिए कुछ नया तरीका ढूंढ सकते हैं। किसी लंबी ट्रैवलिंग पर जाने के योग बनेंगे। परिवार में खुशी के बीच कोई कड़वी बात भी हो सकती है, जिससे घर की खुशी कम हो जाएगी। संतान से कुछ निराशा हो सकती है, जो लोग प्रेम जीवन में हैं, उन्हें प्रियतम से झड़प परेशान करेगी, लेकिन शादीशुदा लोग गृहस्थ जीवन में खुश नजर आएंगे।

कन्या

आज आपको अपने दिमाग से किए गए कामों का फल मिलेगा। इनकम में कुछ कमी आ सकती है, लेकिन नौकरीपेशा लोग अपने काम में जमे रहेंगे। बिजनेस करने वालों को आज उत्तम लाभ के योग बनेंगे और गवर्नमेंट से भी कोई अच्छा बेनिफिट आज आपको मिल सकता है। पढ़ाई करने वाले लोग आज बहुत अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। मन लगाकर पढ़ाई करें। दोस्तों से मौज मस्ती करने का मौका मिलेगा और आज आप अपने पिता से कोई डिमांड रख सकते हैं।

तुला 

आज आपका दिन पहले से अच्छा बीतेगा, जो कुछ दिनों से एक सिर में दर्द और मानसिक तनाव की स्थिति थी, वह दूर हो जाएगी। नौकरी में बदलाव के योग बन रहे हैं और आप ट्रांसफर चाहते हैं, तो कोशिश करें, सफलता मिल सकती है। आज अचानक से धन प्राप्ति के योग बन सकते हैं। ससुराल से बातचीत होगी और किसी खास मुद्दे पर चर्चा हो सकती है। जीवन साथी आज काफी एक्टिव रहेंगे और आपकी मदद करने को तैयार भी। घर में सुख शांति रहेगी। प्रेम जीवन में कुछ तनाव दिखाई दे सकता है।

वृश्चिक 

आज का दिनमान आपके लिए अच्छा रहेगा, लेकिन आर्थिक और मानसिक चिंताएं परेशान करेंगी। आज आप के कुछ महत्वपूर्ण काम अटक सकते हैं, इसलिए धैर्य रखें। खर्चों में अधिकता होगी, लेकिन विरोधी आप के कब्जे में रहेंगे और आपको परेशान नहीं कर पाएंगे। अपनी बोली में थोड़ी मिठास लाएं क्योंकि कड़वाहट से काम खराब हो सकते हैं। सेहत में उतार-चढ़ाव रहेगा और आपको दवाई खानी पड़ सकती है। बिजनेस आज सफलता लेकर आएगा

धनु 

ग्रहों की स्थिति आज आपको बिजनेस से बेहद अच्छा लाभ दिलवा सकती है। आज कुछ जरूरत को ध्यान में रखकर खर्चे भी करने पड़ेंगे। बिजनेस में इन्वेस्टमेंट भी करेंगे और कुछ बैंक में भी जमा कर सकते हैं। यानी आज आर्थिक तौर पर आप सफल रहेंगे। प्रेम जीवन में थोड़ी अधिकता रहेगी और अपने प्रिय से मिलने की बेकरारी भी आपके चेहरे पर नजर आएगी। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन में खुश नजर आएंगे क्योंकि जीवन साथी आपको खुश रखेगा। काम के सिलसिले में आज का दिन बेहद अनुकूल रहेगा और आप मन लगाकर काम करेंगे।

मकर 

आज का दिन मान आपके लिए थोड़ा सा चुनौतीपूर्ण रहने वाला है क्योंकि एक तरफ आपके विरोधी सिर उठाएंगे, जिनसे आपकी चिंताएं बढ़ेंगी, तो दूसरी तरफ आपके खर्च भी बढ़ेंगे। आप अपने लिए कुछ करना चाहेंगे, लेकिन उसके लिए ना तो आपके पास आज समय होगा और ना ही उतना धन उपलब्ध होगा, इसलिए आप खुद को थोड़ा असहाय सा महसूस कर सकते हैं, लेकिन इससे बचने के लिए आप ईश्वर की शरण में जाएंगे और किसी मंदिर जाकर ईश्वर के दर्शन करेंगे, जिससे आपको मानसिक शांति मिलेगी। प्रेम जीवन में आज खुशी से भरा दिन रहेगा और काफी रोमांटिक रहेंगे। नौकरी में सफलता मिलेगी।

कुंभ

ग्रहों की स्थिति आज आपके पक्ष में रहेगी, जिससे शादीशुदा लोग अपनी संतान का सुख प्राप्त करेंगे। आज आपकी संतान अपनी क्रिएटिविटी से आपको खुश कर सकती है। आपकी कोई पुरानी इच्छा भी पूरी हो सकती है और धन का लाभ भी होगा। पैरों में दर्द आज आपको परेशान कर सकता है। निजी जीवन खुशी से भरा रहेगा। बिजनेस में आज अच्छा बेनिफिट देखने को मिलेंगे और जीवन साथी के साथ यदि बिजनेस करते हैं, तो और भी बढ़िया दिन रहेगा। आज आप काफी कॉन्फिडेंट नजर आएंगे।

मीन 

आज के दिन आपके लिए ग्रहों का इशारा यही है कि अपने परिवार को महत्व दें और अपनी जिम्मेदारियों से दूर ना भागे। दांपत्य जीवन तो खुशनुमा रहेगा ही, लेकिन घरेलू जरूरते आपका ध्यान आकर्षित करेंगी। आप अपने काम और परिवार के बीच अच्छा तालमेल बनाए रखने में सफल रहेंगे, जिससे आज कोई बड़ी परेशानी आपके सामने नहीं आएगी। धन की उपलब्धि सहजता से होगी और आपका भाग्य प्रबलता से आपका साथ देगा। इस कारणवश आज आप काफी मजबूत स्थिति में नजर आएंगे और आपका स्वास्थ्य भी अनुकूल रहेगा


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं

दिनांक 29 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। 2 और 9 आपस में मिलकर 11 होते हैं। 11 की संख्या आपस में मिलकर 2 होती है इस तरह आपका मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है।


आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं। 




 

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29 

 

शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92 


 

शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036

 

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव

 

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी

बिजनौर में बच्चा न होने पर नवविवाहिता की गला घोट कर हत्या

 

बिजनौर


: गांव मुकरपुरी में रविवार रात एक विवाहिता की गला घोट कर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने हंगामा किया और दहेज के लिए बेटी की हत्या का आरोप लगाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

थाना नौगावां सादात के ग्राम बिवडा खुर्द निवासी प्रीति पुत्री सुभाष की शादी तीन वर्ष पूर्व स्योहारा के ग्राम मुकरपुरी निवासी रोहित के साथ हुई थी। मायके वालों को सूचना मिली कि उनकी बेटी की मौत हो गई है। देर रात ससुराल में पहुंचे मायके वालों ने गला घोटकर बेटी की हत्या का आरोप लगाया और जमकर हंगामा किया। इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोप है कि शादी के बाद से ही दहेज की मांग को लेकर पति रोहित, जेठ मोहित, सास पुषपा देवी व ससुर वीरेंद्र सिंह आये दिन मारपीट करते थे। देर रात्रि सभी आरोपितों ने प्रीति की गला घोट कर हत्या कर दी। मायके वालों का कहना है कि विवाहिता की कोई संतान ना होने के चलते भी उसे प्रताड़ित किया जाता था इसी कारण उसकी हत्या की गई है।


सात सौ वाला गैस सिलेंडर मिलेगा दो सौ रुपये में


नई दिल्ली। पेटीएम ने अपने ऐप से एलपीजी सिलिंडर बुक करने पर 500 रुपये तक के कैशबैक की पेशकश की है. पांच सौ रुपये तक का यह कैशबैक पेटीएम ऐप के माध्यम से पहली बार एलपीजी गैस सिलेंडर बुक करवाने वाले ग्राहक ही पा सकते हैं. इसके लिए ग्राहकों को एक कोड दर्ज करना होता है. आइए इस ऑफर के बारे में थोड़ा डीटेल से जानें-

Paytm LPG Cylinder Booking Cashback Offer का लाभ पाने के लिए ग्राहकों को प्रोमो सेक्शन में प्रोमो कोड FIRSTLPG दर्ज करना होता है. ग्राहक इस पेटीएम ऑफर का उपयोग ऑफर अवधि के दौरान सिर्फ एक बार ही कर सकते हैं. यह ऑफर 31 दिसंबर, 2020 तक ही वैलिड है. ऐसे में आपके पास सस्ता गैस सिलिंडर पाने के लिए कुछ ही दिन बचे हैं.

चीन की पोल खोलने वाली पत्रकार को चार साल की सजा


नई दिल्ली। वुहान में कोरोना वायरस की स्थिति पर लाइव स्ट्रीम करने वाली सिटीजन जर्नलिस्ट झांग झान को चीन ने चार साल की जेल की सजा सुनाई है। झांग ने वुहान में फैले कोरोना वायरस के बारे में पूरी दुनिया को जानकारी दी थी। जर्नलिस्ट पर की गई कार्रवाई के बाद चीन की असलियत सामने आ गई है और लोग सवाल करने लगे हैं कि जरूर 'दाल में कुछ काला' है। 

हॉन्ग-कॉन्ग फ्री प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, झांग को महामारी के शुरुआती चरणों के दौरान परेशानी को और भड़काने का दोषी ठहराया गया है। शंघाई की न्यू डिस्ट्रिक्ट पीपुल्स कोर्ट के बाहर सोमवार को सुनवाई शुरू होने से पहले झांग के दर्जनों समर्थक और डिप्लोमैट्स इकट्ठे हुए। हालांकि, इस दौरान पुलिस ने पत्रकारों को कोर्ट में घुसने से रोक दिया और बाहर कर दिया। न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि 37 वर्षीय पूर्व वकील जून महीने से ही भूख हड़ताल पर है। उनके वकीलों के अनुसार, उन्हें जबरदस्ती नाक की नली के रास्ते खाना दिया गया।

कोरोना गाइडलाइन्स को 31 जनवरी तक बढाया


नयी दिल्ली। कोरोना संक्रमण के जारी रहते केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कोरोना वायरस की गाइडलाइन्स को 31 जनवरी 2021 तक बढ़ाने का फैसला किया है। 

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए कंटेनमेंट को लेकर जो चीजें पहले से चली आ रही है वो जस की तस चलती रहेंगी। गृह मंत्रालय ने कहा कि कंटेनमेंट जोन को सावधानीपूर्वक सीमांकित किया जाना जारी रहेगा। इन जोन के भीतर निर्धारित रोकथाम के उपायों का सख्ती से पालन किए जाएंगे। इसके साथ-साथ गृह मंत्रालय ने राज्यों को भी कोविड-19 को लेकर जारी गाइडलाइन्स की कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया है।

गृह मंत्रालय ने कहा है कि सक्रिय और नए कोविड-19 मामलों में लगातार गिरावट देखी गई है। खासकर यूके में कोरोना वायरस के नए प्रकार को देखते हुए और विश्व स्तर पर मामलों में उछाल को ध्यान में रखते हुए निगरानी, रोकथाम और सावधानी बनाए रखने की आवश्यकता है। बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या सोमवार को 9782669 पहुंच गई।

खेलो इंडिया पर श्रीराम काॅलेज में संगोष्ठी संपन्न


मुजफ्फरनगर । आज श्री राम ग्रुप  आफ कालेजेज के सभागार में "स्पोटर्सः ए वे आफ लाइफ", एवं आई0एम0टी गाजियाबाद द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित “खेलों इंण्डियाः एक आदर्श खेल गांव की अवधारणा“ विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि “स्पोटर्सः ए वे आफ लाइफ“, गाजियाबाद और खेल शोध केंद्र आईएमटी गाजियाबाद के अध्यक्ष डा कनिष्क पांडेय रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राम गु्रप आफ कालेजेज के संस्थापक चेयरमैन एवं स्पोटर्सः ए वे आफ लाईफ के संरक्षक डा0 सुभाष चंद्र कुलश्रेष्ठ ने की। 

 सेमिनार के मुख्य अतिथि डा0 कनिष्क पांडेय ने आदर्श खेल गांव की अवधारणा पर बोलते हुए कहा कि इस योजना की पहल बहादुरपुर और खेड़ी विरान को आदर्श खेल गांव बनाने और देश के प्रत्येक गांव में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने तथा गांवों में छुपी खेल प्रतिभाओं को खेल संसाधन एवं मंच प्रदान करने के उद्देश्य से 16 जनवरी 2020 को शुरू की गई थी। इस कार्ययोजनाओं की प्राथमिकताओं पर बोलते हुए डा0 पांडेय ने बताया कि गांव में इस कार्ययोजना को तीन चरणों में क्रियान्वित किया जा रहा है। जिसमें सबसे पहले लोगों में खेलों के प्रति जानकारी एवं जागरूकता को बढ़ाने के लिए इससे संबंधित बुकलेट का वितरण किया गया साथ ही खेलों का भी आयोजन किया गया जिसमें तकरीबन 750 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया गया तथा डोर-टू-डोर सर्वे कर लोगों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित किया गया। जिससे गांव के रहने वाले परिवार अपने बच्चों को खेलों से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि खेलों का मनुष्य के व्यक्तित्व एवं चरित्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका है। साथ ही खेलों के माध्यम से बच्चों में नैतिक मूल्यांे एवं अनुशासन का भाव विकसित होता है तथा बड़ों का आदर सम्मान जैसे गुण भी विकसित होते हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना का दूसरा उद्देश्य यह है कि खेलों के माध्यम से गांव का हर बच्चा खिलाडी बनने के साथ-साथ अच्छा नागरिक बनें तथा राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्ती भूमिका निभाए। उन्होंने इस योजना के तीसरे चरण के उद्देश्यों का जिक्र करते हुए कहा कि बच्चों की खेल प्रतिभा को मंच प्रदान करना इस योजना का तीसरा और मूल उद्देश्य है। जिसके माध्यम से बेहतर प्रदर्शन के आधार पर खेल प्रतिभाओं का चयन कर उन्हें आर्थिक सहयोग के साथ-साथ मूलभूत खेल सुविधाओं को उपलब्ध कराया जाता है। 

  इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज़ के चेयरमैन एवं स्पोटर्स: ए वे आॅफ लाइफ के संरक्षक डा0 सुभाष चंद्र कुलश्रेष्ठ ने अपने संबोधन में कहा कि बहादुरपुर और खेड़ी विरान को आदर्श गांव बनाने की दिशा में कार्य करते हुए श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज़ की तरफ से गांव के बच्चों को विश्व स्तरीय खेल संसाधनों एवं सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए दृढ़ संकल्प है। उन्होंने कहा कि स्पोटर्स कल्चर को प्रोत्साहित करने से गांव के बच्चों में जहां खेल के प्रति रूझान बढेगा साथ ही व्यक्तित्व में भी विकास होगा। उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से  व्यक्ति को मानसिक संतोष एवं नव ऊर्जा प्राप्त होती है। जिंदगी की भाग-दौड़ एवं व्यस्त जीवन शैली को खेलों के माध्यम से संतुलित कर जीवन में लक्ष्य प्राप्ति को सुगम बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि 16 जनवरी 2020 को शुरू की गई इस पहल की वर्षगांठ आगामी 16 जनवरी 2021 को खेलों पर विचार गोष्ठी का आयोजन कर बनाने की योजना है।

सेमिनार के विशिष्ट अतिथि प्रो0 मुन्ना मिश्रा ने कहा कि इस योजना के तहत खिलाडियों की प्रतिभा को ध्यान में रखते हुए उन्हें बेहतर मंच के साथ-साथ डाइट प्लान भी तैयार किया जाएगा। जिससे खिलाडी की कद-काठी, वजन एवं मैदान पर किए गए अभ्यास को घ्यान में रखते हुए पोषक आहार से संबंधित योजना पर कार्य किया जाएगा। जिसमें हर बच्चे का हेल्थ डाइट कार्ड भी बनाए जाने की योजना है। साथ ही उन्होंने कहा कि जिस प्रकार शिक्षा का अधिकार मौलिक अधिकारों के अंतर्गत आता है ठीक उसी प्रकार खेल के अधिकार को भी मौलिक अधिकारों में शामिल किया जाना चाहिए। जिससे देश में खेल संस्कृति का विकास होगा एवं प्रतिभाओं को भी मंच मिलेगा साथ ही अन्तर्राष्ट्रªीय खेल प्रतियोगिताओं में भारत की संभावनाएं बढेगीं। उन्होंने कहा कि आमतौर पर हर मोर्चे पर शिक्षा के सामने खेल को कमतर ही आंका जाता है। लेकिन खेल हमारे सोचने समझने की शक्ति को दोगुना करता है। अतः सभी को इस बात से अवगत कराने की जरूरत है कि खेलोगें कुदोगे तो बनोगे खराब पढागें लिखोंगे तो बनोगे नबाव वाली खेलों के प्रति नाकारात्मक मानसिकता को दूर कर खेलों के प्रति अपनी सोच बदलनी चाहिए।  

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि शुधांशु हेड, आईटीसेल, स्पोटर्स ए वे आफ लाइफ ने पावर पाईट प्रजेंटेशन के माध्यम से विचार रखते हुए कहा कि खेल से संमबंधित विद्यार्थियों की सम्पूर्ण जानकारियों एवं सूचनाओं- जैसे उनका स्वास्थय, वजन, डाईटप्लान, व्यवहार, अनुशासन, उपस्थिति आदि का संकलन कर एक पोर्टफालियो तैयार कर रोजाना अपडेट किया जाएगा। जिससे समय-समय पर विधार्थियों के शारीरिक , बौद्धिक, सामाजिक, व्यवहारिक एवं खेल में प्रदर्शन के आधार पर विश्लेषण किया जाएगा। इस अवसर पर श्रीराम गर्ल्स काॅलेज के गृह विज्ञान विभाग की अध्यक्षा डाॅ0 श्वेता राठी व प्रवक्ता सोफिया अंसारी ने खिलाड़ियों के पोषक आहार से संबंधित विषय पर प्रजेंटेशन के माध्यम से बताया कि विभाग द्वारा भविष्य में इस विषय पर एक सर्वे का आयोजन किया जाएगा जिसमें एम0एस0सी फूड एण्ड न्यूट्रीशियन की छात्राओं द्वारा व्यक्तिगत रूप से गांव के प्रत्येक बच्चे एवं खिलाड़ी का पोषक आहार स्तर का विश्लेषण कर उनके लिए डाइट चार्ट से संबंधित सुझाव प्रस्तुत किया जाएगा। जिससे खिलाडियों को सही शारीरिक विकास एवं ऊर्जा प्राप्त कर खेलोें में बेहतर प्रदर्शन कर सकें।

इस अवसर पर श्रीराम काॅलेज के निदेशक डा0 आदित्य गौतम, बहादुरपुर खेडी विरान के ग्राम प्रघान राधेश्याम, शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार, कनुप्रिया, अंकित धारीवाल, एवं कार्यक्रम संयोजक भूपेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।

नोडल अधिकारी कंचन वर्मा ने नागिन नदी के उद्गम का किया निरीक्षण


मुजफ्फरनगर । शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी/उपाध्यक्ष गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, श्रीमती कंचन वर्मा ने निर्विवाद उत्तराधिकार (विरासत) खतौनी में दर्ज कराये जाने के विशेष अभियान के अन्तर्गत आज ग्राम अन्तवाडा में खुली बैठक कर ग्रामवासियों के साथ सीधा संवाद कर अभियान व योजनाओं की जानकारी दी। उन्होने उपस्थित ग्रामवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उ0प्र0 शासन के निर्देशानुसार निर्विवाद उत्तराधिकार (विरासत) खतौनी में दर्ज कराये जाने का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होने कहा कि 30 दिसम्बर तक राजस्व/तहसील अधिकारियों द्वारा भ्रमण कर राजस्व ग्रामों में प्रचार-प्रसार तथा खतौनियों को पढा जायेगा तथा लेखपाल द्वारा विरासत हेतु प्रार्थना पत्र प्राप्त कर उन्हें आॅनलाइन भरा जायेगा।

नोडल अधिकारी ने आज चीनी मिल खतौली के गन्ना तौल क्रयकेन्द्र जानसठ बी एवं मकसूदाबाद का औचक निरीक्षण किया तथा उपलब्ध अभिलेखो एवं पंजिकाओं को देखा। इसी के साथ किसानों से बात कर फीडबैक लिया गया। निरीक्षण के समय नोडल अधिकारी क्रयकेन्द्र पर व्यवस्थाओं से सन्तुष्ट नजर आई। उपस्थित किसानों ने ई.आर.पी. व्यवस्था की प्रशंसा की तथा अवगत कराया कि इस व्यवस्था के अन्तर्गत किसानों की समस्याओ का त्वरित गति से निस्तारण हो रहा है। इस व्यवस्था से पूर्व कई-कई दिन बाद किसानों की समस्याओं का समाधान होता था परन्तु अब किसानों अपनी समस्या विभागीय वेबसाईट ब्ंदमनचण्पद अथवा ई-गन्ना ऐप पर दर्ज करा सकते है जो स्वतः सम्बन्धित समिति अथवा चीनी मिल मे पहूंच जाती और तत्काल कृषक की समस्या का समाधान हो रहा हैं। इसके अतिरिक्त टोल फ्री नम्बर 18001213203 तथा 18001035823 पर भी किसानों की समस्या का समाधान हो रहा है।

इसके पश्चात नोडल अधिकारी ने ग्राम अन्तवाडा मे स्थित नागिन नदी के उद्गम स्थल का निरीक्षण किया और नदी पर मनरेगा के अन्तर्गत मेढ बन्दी व नदी की सफाई का निरीक्षण किया। बीडीओ खतौली ने बताया कि नागिन नदी ग्राम अन्तवाडा से निकल कर खतौली ब्लाक के 10 ग्राम पंचायत से होते हुए 20 किमी तक जाती है। नोडल अधिकारी द्वारा नदी के जीर्णोद्वार से सम्बन्धित कार्याे को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये तथा तकनीकी रूप सिंचाई विभाग से भी सहभागिता करायी जाये तथा उनके पास उपबल्ध नक्शे  से भी सहायता ली जाये ताकि नदी के जीर्णोद्वार कार्य को सुगंमता से करने मे मदद मिल सके।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, एसडीएम खतौली, बीडीओ खतौली सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

आतंकियों से लोहा लेते शहीद हुए सिसौली के जांबाज अनिल


मेरठ । कश्मीर में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए मेरठ जनपद के सपूत प्लाटून हवलदार अनिल कुमार शहीद हो गये। शहीद का पार्थिव शरीर कल उनके पैतृक गांव लाया जायेगा, जहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा। 

सूत्रों के अनुसार मेरठ जिले के गांव सिसौली गढ़ रोड निवासी अनिल कुमार तोमर भारतीय थलसेना की 44 वीं राष्ट्रीय राइफल्स (जिला शोपियां एवं पुलवामा, जम्मू कश्मीर) में बतौर घातक प्लाटून हवलदार तैनात थे। हवलदार अनिल कुमार की मूल यूनिट 23 राजपूत थी और अभी 44 वीं राष्ट्रीय राइफल्स (राजपूत) में तैनात थे। हवलदार अनिल आजकल कमान अधिकारी की क्यूआरटी के कमांडर थे।

26 दिसम्बर को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के कनीगाम गांव में आतंकवादियों के छिपे होने की खबर मिली। आतंकवादियों को पकड़ने के लिए कार्डन एंड सर्च आपरेशन चलाया गया। इसी बीच आतंकवादियों और फौज की मुठभेड़ में हवलदार अनिल कुमार ने पूरी बहादुरी के साथ आतंकवादियों का सामना किया। मुठभेड़ के दौरान वे बुरी तरह से जख्मी हो गये। उन्हें तुरंत हेलीकाॅप्टर से श्रीनगर स्थित 92 बेस अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान उन्होंने सोमवार सुबह आखिरी सांस ली। शहीद हवलदार अनिल कुमार तोमर का पार्थिव शरीर कल मेरठ लाया जाएगा, जहां पर पूर्ण राजकीय सम्मान से उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा। तमाम लोगों ने उनके आवास पर पहुंच कर अपनी संवेदना प्रकट की।

कोरोना से गाँधी कॉलोनी में एक और मौत

 मुजफ्फरनगर l जिले में लगातार कोरोना से मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है आज 75 वर्षीय गांधी कॉलोनी निवासी जोगिंदर पुत्र पृथ्वी नाथ की मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में उप


चार के दौरान मौत हो गई

शहरी क्षेत्र में 29 सहित जिले में मिले 38 कोरोना पॉजिटिव

 मुजफ्फरनगर। आज जिले में 38 कोरोनावायरस संक्रमित पाए गए । इनमें 29 शहरी क्षेत्र से पाए गए हैं। आज मंसूरपुर मिल से 1, मुजफ्फरनगर मेडिकल से 3, भंगेला से 1, खतौली से 5, गांधी नगर से 2, अमित विहार से 1, त्रिवेनी जौली से 1, गांधी कॉलोनी से 5, पुरुषार्थी कॉलोनी से 3, अग्रसेन विहार से 1, इंद्रा कॉलोनी से 2, पटेल नगर से 5, द्वारका पुरी से 2, जनकपुरी से 1, खालापार से 1, कोर्ट रोड से 1, अंसारी रोड से 1, महावीर चौक से 1, जाट कॉलोनी से 1, साकेत से 1 संक्रमित मिलें हैं।


अंजू अग्रवाल ने तली झाड़ सफाई कराई


मुजफ्फरनगर। पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल द्वारा काली नदी एसटीपी के पास आईपीएस वन के पास नगर के सबसे बड़े लगभग 15 फुट चैड़ा एवं 8 फुट गहरे नाले की जेसीबी मशीन के माध्यम से तली झाड़ सफाई कराई गई तेल पर बड़े नाले की सफाई होने से पूरे नाले के पानी फलों मैं काफी तेजी आई यह नाला मोहल्ला रामपुरी लद्धावाला मिमलाना रोड राम लीला टील्ला गणेश चैक को होते हुए अंतिम रूप से आईपीएस वन के माध्यम से एसटीपी प्लांट तक पहुंचता है इस नाले की सफाई निरीक्षण के पश्चात मोहल्ला रामलीला टीला भैरव के मंदिर के पास  नियाजउपुरा रोड पर पुलिया पूर्ण रूप से चैक हो रही थी उसे माननीय पालिका अध्यक्ष महोदय श्रीमती अंजू अग्रवाल के द्वारा अपने समक्ष खड़े होकर खुलवाया गया बाद में माननीय पालिका अध्यक्ष महोदय द्वारा गौशाला का निरीक्षण किया तथा गौशाला के पीछे अंतिम छोर में भरे हुए नाले का निरीक्षण करते हुए सफाई कराने के निर्देश दिए गए इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल जी सभासद मोहित मलिक सचिन कुमार नरेश खटीक स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी एसके बिट्टू एवं सफाई विभाग से संबंधित लोग मौजूद रहे

यूपी में नये साल का जश्न मनाने के लिए गाइड लाइन जारी


लखनऊ।  नये साल का जश्न मनाने के लिए गाइड लाइन जारी करते हुए बताया गया है कि पुलिस-प्रशासन से पहले अनुमति लेनी होगी। आयोजित कार्यक्रम में 100 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकेंगे। इस संबंध में प्रदेश के मुख्य सचिव आर के तिवारी ने वरिष्ठ अफसरों को पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं।

पत्र में अफसरों को अपने जिलों में कार्यक्रम के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं। खुली जगह पर आयोजन होने पर क्षमता से 40 प्रतिशत लोग ही इकट्ठा हो सकेंगे। नववर्ष के अवसर पर मनाये जाने वाले कोई भी कार्यक्रम संबंधित जिले के जिलाधिकारी कमिश्नरेट जिलों में पुलिस कमिश्नर को पूर्व सूचना देकर ही आयोजित किए जाएं। अनुमति के समय ही आयोजक का नाम, पता, मोबाइल नंबर प्राप्त कर सूचीबद्घ कर लिया जाए और उनसे कार्यक्रम में शामिल होने वाले व्यक्तियों की अनुमानित संख्या भी प्राप्त कर ली जाए। आयोजकों को उनके द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रमों के संबंध में कोविड-19 से बचाव संबंधी दिशा-निर्देशों को भलीभांति अवगत करा दिया जाए। यह स्पष्ट कर दिया जाए कि कार्यक्रम के दौरान कोविड प्रोटोकाल और गाइडलाइंस के अनुपालन की जिम्मेदारी उन्हीं की होगी।

 किसी बंद स्थान जैसे हाल या कमरे में कार्यक्रम होने की स्थिति में हालध्कमरे की निर्धारित क्षमता का 50 प्रतिशत किन्तु एक समय में अधिकतम 100 व्यक्तियों तक और खुले स्थान  में कार्यक्रम होने की स्थिति में ऐसे स्थानों के क्षेत्रफल के 40 प्रतिशत से कम क्षमता तक ही फेस मास्क, शारीरिक दूरी, थर्मल स्कैनिंग, सैनिटाइजर और हैंडवॉश की उपलब्धता की अनिवार्यता सुनिश्चित की जाए। आयोजकों को कार्यक्रम आयोजन के दौरान जारी दिशा-निर्देशों के अनुक्रम में कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले व्यक्तियों की निर्धारित संख्या एवं मास्क धारण करने और शारीरिक दूरी का पालन करने ओर कार्यक्रम स्थल पर थर्मल स्कैनिंग, हैंडवॉश एवं सैनिटाइजेशन कराये जाने के संबंध में अवश्य अवगत करा दिया जाए। 

सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी बोले- मैने क्या गलत कहा!


मुजफ्फरनगर। सपा के महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी ने विगत दिवस अपनी वीडियो वायरल मामले में आज सफाई और बयान जारी कर बताया कि यह जो मेरी वीडियो वायरल की गई है यह तोड़ मरोड़ कर वायरल की गई है । कुछ लोग समाजवादी पार्टी में बढ़ रहे मेरे कद को लेकर मेरी छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं यह विपक्ष की साजिश है और मेरे विरोधियों की साजिश है। मैंने उस वीडियो में कहा है कि हिंदू हमारे बड़े भाई हैं और हमें सब को साथ लेकर चुनाव लड़ना है मैंने कहा था की केंद्र में मोदी सरकार है जो कि 4 साल बाद लोकसभा के चुनाव होने हैं। यूपी में 1 साल बाद चुनाव होने हैं उसी को लेकर मैंने कहा था कि हमें अपने हिंदू भाइयों को भी साथ लेकर चलना है और यूपी में समाजवादी पार्टी की भयंकर जीत दर्ज कर सरकार बनानी है। मेरा यह बयान गलत नहीं है। लोगों ने अलग-अलग मतलब निकाले हैं मैं समाजवादी पार्टी का सच्चा सिपाही हूं तन मन धन से समाजवादी पार्टी के प्रति समर्पित हूं। मैं अभी भी यही बात कह रहा हूं केंद्र के चुनाव होने में अभी 4 साल का वक्त है लेकिन यूपी में अभी 1 साल बाद चुनाव होने हैं जिसकी तैयारी हम लोगों को अभी से करनी पड़ेगी। जब हम लोग यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार बनायेंगे तो केंद्र में भी अपनी ही सरकार बनेगी।

विधायक उमेश मलिक ने परियोजना अधिकारी को किया सम्मानित


मुजफ्फरनगर । विकास भवन में स्थित परियोजना विभाग के परियोजना अधिकारी डूडा संदीप कुमार को  बीजेपी के बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक ने शासन द्वारा संचालित योजनाएं प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी),राष्ट्रीय आजीविका योजना, प्रधानमंत्री स्व निधि योजना, मुख्यमंत्री अल्पविकसित मलिन बस्ती विकास योजना मैं सराहनीय कार्य करने पर उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। परियोजना अधिकारी डूडा संदीप कुमार ने बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक के प्रशस्ति पत्र और हौसला अफजाई करने के लिए शुक्रिया व धन्यवाद अदा किया और कहा कि आगे भी शासन की योजनाएं जन जन तक पहुंचाने के लिए परियोजना विभाग लगातार मेहनत करता रहेगा।


तितावी हत्याकांड का मुख्य आरोपी ग्राम प्रधान गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर। तितावी क्षेत्र के गांव खेड़ी दूधाधारी में वीडीओ हत्याकांड के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

तितावी थाना क्षेत्र के गांव खेड़ी दुधाधारी में नाली को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद में मौजूद प्रधान व उसके बेटों ने अवैध असलाह से फायरिंग करते हुए एक युवक की हत्या कर दी। हमले में तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हुए। मृतक सदर ब्लाक में ग्राम पंचायत सचिव के पद पर कार्यरत था। जिला अस्पताल में पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जबरदस्त हंगामा किया गया। घटना में लापरवाही बरतने वाले थाना प्रभारी व हलका प्रभारी को एसएसपी ने लाइन हाजिर कर दिया था। देर रात आरोपी ग्राम प्रधान विनोद को गिरफ्तार कर लिया गया।

तितावी का चार्ज लेते ही थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद वशिष्ठ ने खेड़ी दुधाधारी गांव में हुए हत्याकांड के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। देवेन्द्र के मकान के बाहर गांव पीनना को जा रहे रास्ते पर नाली बनाने को लेकर मौजूद प्रधान विनोद से विवाद चल रहा था। पांच दिन पूर्व भी दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था। रविवार को गांव प्रधान विनोद व उसके बेटे सुमित, कपिल, अंकित, व गांव का प्रविन्द्र देवेन्द्र के मकान के बाहर नाली को खुदवाने का प्रयास करने लगे। इस बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गयी। दोनों पक्षों के बीच मारपीट होने पर प्रधान पक्ष के लोगों ने अवैध असलाहों पर दूसरे पक्ष पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग में देवेन्द्र के बेटे अुर्जन देशवाल, इन्द्र देशवाल घायल हो गए। इसके अलावा धारदार हथियारों के हमले से अंजुल देशवाल व अमरदीप को चोटें आयीं थीं।

रालोद कार्यकर्ताओं ने घेरा जिला गन्ना अधिकारी कार्यालय


मुजफ्फरनगर। गन्ना किसानों के समस्याओं के लिए प्रदेश व्यापी आंदोलन के तहत रालोद कार्यकर्ताओं ने जिला गन्ना अधिकारी कार्यालय पर धरना दिया। इसमें जिलाध्यक्ष अजित राठी राजपाल बालियान कृष्णपाल राठी चेयरमैन,ब्रजबीर सिंह, सुधीर भारतीय, विदित मलिक, राजेन्द्र चेयरमैन, भगत सिंह वर्मा व पंकज राठी आदि मौजूद रहे।

जिलाध्यक्ष अजित राठी ने कहा कि सरकार किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं कर पा रही है। उन्होंने कहा कि सीजन शुरू हो चुका है, लेकिन अभी पिछले सत्र का ही भुगतान नहीं हुआ है। इस सत्र में भी काफी गन्ना डाला जा चुका है। सहकारी क्षेत्र की मोरना और बुढाना मिलों पर भारी बकाया है। उन्होंने कहा कि सरकार चैदह दिन में भुगतान की बात करती है, लेकिन किसान महीनों तक अपने भुगतान की मांग को लेर परेशान है। अजित राठी ने केंद्र सरकार के कृषि कानूनों को किसान विरोधी बताते हुए तत्काल वापस लेने की मांग की। उन्होंने कहा कि महीनो से किसान सर्दी में इस मांग को लेकर पडे है, लेकिन सरकार उनकी सुन नही रही है। इस मौके पर तमाम पार्टी नेताओं ने केंद्र व प्रदेश की सरकारों पर किसान विरोधी नीतियों का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार बडे घरानोें के हितों की चिंता करती है, लेकिन किसानों की समस्याओं को लेकर उसके पास कोई नीति नहीं है। इसके चलते देश का किसान बर्बादी के कगार पर पहुंच चुका है।

जिले के दो नेता जी चुनाव लडने के लिए अयोग्य घोषित


मुजफ्फरनगर। चुनाव आयोग ने उत्तरप्रदेश विधान सभा के 297 उम्मीदवारों को चुनाव के लिए अयोग्य घोषित किया है। इनमें मुजफ्फरनगर जिले के दो शामली का एक प्रत्याशी शामिल है।

चुनाव आयोग के सूत्रों के अनुसार प्रदेश के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी लखनऊ रमेश चंद राय द्वारा जारी आदेश के अनुसार गत विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों ने खर्च का ब्यौरा दाखिल न किए जाने पर प्रदेश के विभिन विधान सभा छेत्रों के 297 प्रत्यशियों को 3 वर्षो के लिए अयोग्य घोषित किया है। इनमे दो मुजफ्फरनगर की मीरांपुर विधान सभा से चुनाव लड़ने वाले विनोद सैनी व संदीप तथा शामली के थानाभवन के सुनील कुमार, सहारनपुर विधानसभा सें अमजद अली, रामपुर मनिहारान सुरक्षित,से रेखा, नकुड़ से अरविंद, बेहट से शकील, मेरठ कैन्ट से रमेश , बिजनोर के नजीबाबाद से जमील अहमद शामिल है।ं सूत्रों के ंअनुसारपर आयोग को चुनाव खर्च का ब्योरा दाखिल नहीं करने पर कार्रवाई की है। यह कार्यवाई धारा 10 जन प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत की गई है।

कांग्रेस के स्थापना दिवस पर किसान सम्मान पद यात्रा


मुजफ्फरनगर। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 136 वें स्थापना दिवस पर किसान सम्मान पद यात्रा का शुभारंभ शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ के नेतृत्व में गांधी वाटिका पर सर्व प्रथम राष्ट्रीय ध्वज आरोहण कर राष्ट्रीय गान गाकर किया गया। इसके बाद राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी का सर्वप्रिय सद्भावना भजन कीर्तन करते हुए सभी पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने प्रभात फेरी निकालकर सद्भावना पूर्वक मनाया गया।पद यात्रा का आरंभ गांधी वाटिका से ईदगाह चैंक, हनुमान चैंक, भगतसिंह रोड़ होते हुए शिव चैक,मेरठ रोड होते हुए मिनाक्षी चैंक से खालापार होते हुए प्रेमपुरी, कृष्णापुरी होते हुए गांधी वाटिका पर सम्पन्न हुई।

आज कि किसान सम्मान पद यात्रा के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ, पूर्व प्रदेश सचिव गुफरान काजमी, शहर उपाध्यक्ष अहसन जमीर, शहर उपाध्यक्ष अजय चैधरी, शहर महासचिव धीरज महेश्वरी, शहर सचिव पं प्रहलाद कौशिक, शहर सचिव अरशद सिद्दीकी, शहर सचिव फैय्याज सलमानी, सेवादल जिला अध्यक्ष राहुल भारद्वाज, किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष याकुब प्रधान, अल्पसंख्यक कांग्रेस शहर अध्यक्ष सलीम अहमद अंसारी सभासद, सत्य पाल सिंह काकरान वरिष्ठ कांग्रेसी, युवा अध्यक्ष रजत सिंघल, राजकुमार पाठक, प्रदीप चैधरी, विक्रांत, दिग्विजय आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

झांसी रानी चौक क्षेत्र में वाहन पार्किंग के नाम पर अवैध दुकान लगवाने के आरोप में ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जाएगा जेल

 मुजफ्फरनगर l झांसी की रानी स्थित वाहन पार्किंग में अवैध कब्जा एवं अवैध दुकान के मामले में सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया l साथ ही उसकी जल्द से जल्द गिरफ्तारी करा जेल भेजने की कार्रवाई के लिए भी सुनिश्चित किया गया l



मिलीं जानकारी के अनुसार मुजफ्फरनगर में सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह द्वारा झांसी रानी क्षेत्र के आसपास पार्किंग क्षेत्र में अवैध तरीके से नगरपालिका ठेकेदार आकाश ने अवैध दुकानें लगवा रखी है l जिनकी शिकायत मिलने पर विगत दिवस सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह ने नगरपालिका ठेकेदार आकाश के खिलाफ 420 में मुकदमा दर्ज कराया था l सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि जो भी नगरपालिका ठेकेदार इस तरह की अवैध पार्किंग या अवैध दुकानें लगवायेगा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और जल्दी नगरपालिका ठेकेदार आकाश को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा


प्रतिक्रिया : सपा के महानगर अध्यक्ष के ब्यान पर सपा और भाजपा के जिलाध्यक्ष क्या बोले

 मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष कलीम सिद्दीकी के बयान को जहां समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने बचकाना बताया है वही भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला का कहना है कि भाजपा को किसी की सलाह की जरूरत नहीं है और पार्टी अपने आप में केंद्र और प्रदेश में दोनों स्थानों पर सरकार बनाने में सक्षम है। 

सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी का एक बयान पिछले दिनों वायरल हो रहा है। इसमें अलीम सिद्दीकी ने कैमरे में भाजपा तथा प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने की बात कही है। सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह नेता अभी राजनीति में बच्चे हैं और उन्हें नहीं पता कि उन्हें क्या कहना चाहिए क्या नहीं। दूसरी ओर भाजपा के जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला ने इस मामले को लेकर अपने बयान में कहा कि भाजपा को किसी किसी की सलाह की जरूरत नहीं है। भाजपा केंद्र और प्रदेश दोनों स्थानों पर मजबूती से अपनी सरकार बनाने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि भाजपा पर सांप्रदायिकता का आरोप लगाना गलत है क्योंकि भाजपा की तमाम नीतियां सभी लोगों के लिए हैं और सभी लोगों को इसका लाभ मिल रहा है



गाँधी कॉलोनी में आज 4 बजे तक रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित

 मुजफ्फरनगर l गांधी कॉलोनी में आज सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी l 

बताया जा रहा है कि विद्युत आपूर्ति लाइन में सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक गांधी कॉलोनी बिजली घर से विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी l


देर रात जनपद में पहुंचे नोडल अधिकारी बी के मौर्या

 मुजफ्फरनगर l सरकार द्वारा किसानों के आंदोलन को मददेनजर रखते हुए सभी जिलों में नोडल अधिकारी बनाएं गए हैं, मुज़फ्फरनगर के नोडल पुलिस अधिकारी के रूप में बी के मौर्या


बनाऐ गए हैं जो पूर्व में मुज़फ्फरनगर के एस एस पी रह चुके हैं तथा ईमानदार एवं निष्पक्ष अधिकारी के रूप में अपनी पहचान रखते हैं, जिले में इनका कार्यकाल सराहनीय एवं प्रशंसनीय रहा था l आशा एवं विश्वास है कि अब वे इस जिम्मेदारी को भी बखूबी निभायेंगे l देर रात्रि वे जनपद में पधारे है l

मुजफ्फरनगर के सपा महानगर अध्यक्ष भी चाहते हैं कि केंद्र में बने मोदी सरकार, देखें वीडियो

 मुजफ्फरनगर l उत्तर प्रदेश में भले ही सपा को भाजपा की मजबूूूत विपक्षी पार्टी के रूप में माना जाता हो मगर इन पिछले लगभग 7 सालों में सपा नेेेता उत्तर प्रदेश में सत्ता् का सुख भोगने को लालायित हो रहे है कि उन्हें कब कहां क्या कहना है यह भी भूलते जा रहे हैं l इसी को लेकर मुजफ्फरनगर में एक सपा नेता का चौंकाने वाला बयान सामने आया है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है l जिसमें यह सपा नेता एक किसान चौपाल में पब्लिक केेेे सामने यह कहता नजर आ रहा है कि केंद्र् में मोदी की सरकार बनवा दे मगर यूूपी में अखिलेश यादव की सरकार बननी चाहिए दरअसल यह बयान मुजफ्फरनगर के सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी के है जो समाजवादी पार्टी की ओर से आयोजित एक किसान चौपाल में बोलतेे नजर आ रहे हैं जिसमें कह रहे हैं कि सांप्रदायिकता हमें भी छोड़नी पड़ेगी और उन्हें भी छोड़नी पड़ेगी अब तो जनता के बीच जाकर यह कहो कि चलो केंद्र में मोदी की ही सरकार बनवा लो मगर उत्तर प्रदेश में अखिलेश की सरकार बननी चाहिए उन्होंने मीडिया पर भी निशाना सादा उनका कहना है कि सपा सरकार के दौरान मीडिया ने यह गलत खबर फैला दी थी कि केवल कब्रिस्तान की चारदीवारी हुई है श्मशान कि नहीं और ईद पर बिजली आती है दिवाली पर नहीं सपा नेता अलीम सिद्दीकी का यह बयान इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है कि सपा नेता बयान सुनकर लोग यही अंदाजा लगा रहे है कि .. कहीं सपा का भाजपा से गठबंधन तो नहीं हो गया l


आज का पंचांग और राशिफल 28 दिसंबर 2020

🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 28 दिसम्बर 2020*

⛅ *दिन - सोमवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - शिशिर*

⛅ *मास - मार्गशीर्ष*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि -  चतुर्दशी पूर्ण रात्रि तक*

⛅ *नक्षत्र - रोहिणी शाम 03:40 तक तत्पश्चात मॄगशिरा*

⛅ *योग - शुभ शाम 04:18 तक तत्पश्चात शुक्ल*

⛅ *राहुकाल - सुबह 08:36 से सुबह 09:58 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:15* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:04* 

(सूर्योदय और सूर्यास्त के समय मे जिलेवार अंतर संभव है)

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - चतुर्दशी वृद्धि तिथि*

 💥 *विशेष - चतुर्दशी और पूर्णिमा के दिन ब्रह्मचर्य पालन करे तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *ससुराल में तकलीफ़ हो तो* 🌷

👩🏻 *सुहागन देवियाँ को अगर ससुराल में बहुत कष्ट है .... अपनी शुभ मनोकामनाएं पूरी न होने की पीड़ा है, उनके लिए महर्षि अंगीरा के बताये अनुसार मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को माँ पार्वती का स्मरण करते हुए उनको मन ही मन प्रणाम करें .... " हे माँ मैं अपने घर में सुख ... शांति ... और समृद्धि की वृद्धि हेतु ये व्रत कर रही हूँ "... सुबह ये संकल्प करें और ११ मंत्र से माँ पार्वती को प्रणाम करें ....*

🌷 *ॐ पार्वतये नमः*

🌷 *ॐ हेमवत्ये नमः*

🌷 *ॐ अम्बिकाय नमः*

🌷 *ॐ गिरीश वल्लभाय नमः*

🌷 *ॐ गंभीर नाभ्ये नमः* 

🌷 *ॐ अपर्नाये नमः*

🌷 *ॐ महादेव्यै नमः*

🌷 *ॐ कंठ कामिन्ये नमः*

🌷 *ॐ क्षण मुखाये नमः*

🌷 *ॐ लोक मोहिन्ये नमः* 

🌷 *ॐ मेनका कुक्षी रत्नाये नमः* 

🙏🏻 *ये 11 नाम कम से कम एक बार तो बोल ही लेना, ज्यादा भी बोल सकतें है । जो बहने ये न कर पायें तो उनकी ओर से घर का कोई भी ब्यक्ति उसके लिए कर सकता है  और प्रार्थनाा  करे की इसका पुण्य उन्हें पहुंचे उनके घर में भी सुख शांति बनी रहे ।*

💥 *विशेष - 29 दिसम्बर 2020 मंगलवार को सुबह 07:55 से 30 दिसम्बर, बुधवार को सुबह 08:57 तक मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा है ।*

🙏🏻 *

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *बलवर्धक* 🌷

➡ *२ से ४ ग्राम शतावरी का चूर्ण गर्म दूध के साथ ३ माह तक सेवन करें इससे शरीर में बल आता है, साथ ही नेत्र ज्योति भी बढ़ती है*

🙏🏻

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *सुबह उठते वक्त* 🌷

🌞 *सुबह उठकर जो " ॐ ब्रह्मणे नमः " " ॐ ब्रह्मणे नमः" गुरु साक्षात् ब्रह्म स्वरुप है | गुरु का स्मरण करते हुए " ॐ ब्रह्मणे नमः " ऐसा जो मन में बोलता है, और वंदन करता है वो समस्त तीर्थो में स्नान करने और समस्त यज्ञो में भाग लेने का पुण्य प्राप्त करता है |*

🙏🏻 *🙏

पंचक

15 जनवरी सायं 5.04 बजे से 20 जनवरी दोपहर 12.37 बजे तक

12 फरवरी रात्रि 2.11 बजे से 16 फरवरी रात्रि 8.55 बजे तक

दिसंबर 2020 त्यौहार

25 शुक्रवार मोक्षदा एकादशी

27 रविवार प्रदोष व्रत (शुक्ल)

30 बुधवार मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत



मेष 

आज का दिनमान आपके लिए अनुकूल रहेगा। खर्चों में कमी आने से और इनकम बढ़िया होने से आज आप बैंक बैलेंस बढ़ा पाएंगे। काम के सिलसिले में भी दिनमान आपके हक में नतीजे लेकर आएगा और आप काफी मजबूत होंगे। पारिवारिक सदस्यों का पूरा सहयोग मिलेगा, जिससे आप खुद के अंदर अच्छा कॉन्फिडेंस महसूस करेंगे। सेहत भी मजबूत रहेगी लेकिन खाने पीने पर ध्यान दें, उसकी वजह से सेहत डगमगा सकती है और पेट बिगड़ सकता है।

वृष 

ग्रहों की स्थिति इशारा करती है कि आज आप खुद पर भरोसा करके अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए कुछ नया सोचेंगे। भाग्य भी आज आपके साथ रहेगा, जिससे कामों में सफलता जरूर मिलेगी। आप के खर्चे थोड़े से रहेंगे लेकिन चिंता नहीं होगी। आज आप काफी चिंताओं से बाहर निकलेंगे और जीवन को एक सही तरीके से देख पाएंगे। निजी जीवन खुशी देने वाला साबित होगा और जीवनसाथी से निकटता बढ़ेगी। आज आप कोई नया मोबाइल खरीद सकते हैं।

मिथुन 

आज ग्रहों की स्थिति ज्यादा अनुकूल नहीं है, इसलिए थोड़ी सी सावधानी रखें। अपना पैसा किसी को उधार ना दें और खर्चों पर ध्यान दें। निजी जीवन में जरूर सुख रहेंगे और काम के सिलसिले में आपको कुछ लोगों पर निर्भरता रखनी पड़ेगी। सेहत में उतार-चढ़ाव आ सकता है और आपके विरोधी भी आज मजबूत स्थिति में नजर आएंगे, इसलिए सावधानी से दिन व्यतीत करें।


कर्क 

आज का दिनमान आपके हक में फैसला सुनाएगा। आपकी आमदनी अच्छी स्थिति में होगी, जो आपके मन में हर्ष की भावना देगी। निजी जीवन में भी दिन खुशियों से भरा रहेगा और अपने प्रिय से दिल की बातें करने में मजा आएगा। जीवनसाथी भी आज आपके बिजनेस में कोई बड़ा योगदान दे सकते हैं। नौकरीपेशा हों या बिजनेस करने वाले, आज आपके लिए दिन अच्छा रहेगा और काम से संबंधित अच्छे नतीजे आपके हाथ लगेंगे। सेहत भी मजबूत नजर आएगी।


सिंह 

ग्रहों की स्थिति कार्य क्षेत्र में आज आपको मजबूती देगी। आप अपनी बुद्धि का पूरा इस्तेमाल करेंगे और मुश्किल से मुश्किल काम को भी आज बेहद आसानी से करने में आपको सफलता मिलेगी, जिससे आपको आज काफी तारीफ भी मिल सकती है। अपने घर से आज कुछ दूरी बनाकर रखेंगे क्योंकि आपका मन घर पर थोड़ा कम लगेगा। निजी जीवन में दिनमान बेहद अनुकूल है और आपको अपने परिवार के लोगों का पूरा सहयोग प्राप्त होगा। आपकी सेहत मजबूत रहेगी, जिससे आप सफल होंगे।


कन्या 

आज भाग्य आपके साथ खड़ा नजर आएगा, जिससे आपके काम बनते चले जाएंगे। सेहत भी पूरा साथ देगी और घर के लोग भी आपके सपोर्ट में रहेंगे। आज परिवार में लोगों की अच्छी सेहत रहेगी, जिससे आप काफी अच्छा महसूस करेंगे। परिवार के छोटे सदस्यों से कुछ कहासुनी हो सकती हैं। आज किसी दोस्त से झगड़ा हो सकता है, इसलिए सावधानी रखें। इनकम अच्छी रहेगी, जिससे आपके हाथ मजबूत रहेंगे। काम के सिलसिले में आज का दिन आप को सफल बनाएगा।


तुला 

जीवन में बैलेंस पर ध्यान देने वाले आप आज कुछ बैलेंस से बाहर नजर आएंगे। सेहत में गिरावट आ सकती है। मौसम की सर्द हवाएं आपको बीमार बना सकती हैं। सावधान रहें। सेहत के अलावा जो मोर्चा सबसे अधिक ध्यान देने वाला होगा। आपकी आर्थिक स्थिति आज धन हानि के योग बन सकते हैं, इसलिए बेहद सावधान रहें। किसी को भी पैसा ना दें और निवेश करने से भी बचें। बिजनेस करने के लिए दिन बेहद अच्छा है। बिजनेस में अच्छी सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा लोग भी अपने काम में खुशनजर आएंगे निजी जीवन खुशनुमा होगा।


वृश्चिक 

आज आप मन ही मन खुश नजर आएंगे और निजी जीवन में इतनी प्रसन्नता होगी कि कोई ना कोई गाना गुनगुनाते नजर आएंगे। काफी रोमांटिक भी महसूस करेंगे और आपके अंदर की कोई कल आज बाहर नजर आएगी। गृहस्थ जीवन बेहद खुशनुमा रहेगा, जबकि प्रेम जीवन बिता रहे लोग भी आज अपने रिश्ते में काफी खुश नजर आएंगे। आज सुदूर यात्रा के योग बनेंगे।


धनु 

आज का दिनमान आपके लिए थोड़ा कमजोर ही रहेगा, इसलिए ज्यादा हाथ पाव ना मारे और सामान्य जीवन व्यतीत करें। अपने अंदर किसी बात को लेकर ईगो न पालें क्योंकि यह इंसान की सबसे बड़ी दुश्मन है। गृहस्थ जीवन में कुछ तनाव देखने को मिल सकता है। खर्चे भी आज आसमान छू सकते हैं और इनकम बेहद सामान्य रहेगी, इसलिए थोड़ी सावधानी रखें और अपने धन का सदुपयोग करने पर जोर डालें। आज किसी कंपटीशन में सफलता मिल सकती है। आज आप लीक से हटकर कुछ करना पसंद करेंगे। नौकरीपेशा लोगों को बेहद अच्छे नतीजे मिलेंगे।


मकर 

आज मन गुनगुनाने का करेगा और चेहरे पर हल्की मुस्कान दिखाई देगी। आज आप काफी खुश नजर आएंगे। अपने प्रिय से आप दिल की बात कहेंगे और उनसे आपके मन की कोई बात छुपी नहीं रहेगी। इनकम भी आज मजबूत रहेगी। जमीन जायदाद से जुड़े मामलों में आज आप सफलता अर्जित करेंगे। हल्के खर्चों के बावजूद आज का दिन मान आपके लिए काफी सफलता दायक साबित होगा। आपकी शादीशुदा जिंदगी आपको सुख देगी और संतान को लेकर भी आज आप काफी संतुष्ट नजर आएंगे।


कुंभ 

मानसिक तनाव से अगर दूर रह पाए, तो आज का दिन आपको बहुत कुछ प्रदान करेगा। इनकम तो बढ़ेगी ही कहीं से रुका हुआ पैसा भी वापस लौट आएगा। आज धार्मिक कामों में भी मन लगेगा। पूजा-पाठ के लोगों के भले के लिए कुछ नया करने की कोशिश करेंगे। सेहत आपकी ठीक-ठाक रहेगी, लेकिन चोट ना लगे। इसका ध्यान रखें। आपके अंदर कॉन्फिडेंस जबरदस्त होगा। बिजनेस में उत्तम सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा लोगों को कुछ उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा। कार्यस्थल पर किसी से झगड़ा ना करें। प्रेम जीवन में खुशी नजर आएगी।


मीन 

आज का दिन ट्रेवलिंग के नाम हो सकता है। दोस्तों या ऑफिस के काम से बाहर घूमने जा सकते हैं। खर्चे ठीक-ठाक रहेंगे, लेकिन इनकम बेहद अच्छी रहेगी। आज आपको कार्यस्थल पर कोई बड़े प्रमोशन की बात हो सकती है या फिर आपको गवर्नमेंट से भी कोई बड़ा बेनिफिट मिल सकता है। भाग्य की सफलता आपको आगे बढ़ने के पूरे मौके देगी, जिससे पैसा भी आपके हाथ में आ जा सकता है। सेहत अनुकूल रहेगी और आप खुश नजर आएंगे। आर्थिक स्थिति बेहतर बनाने के लिए आज आप कुछ और भी करने की कोशिश करेंगे। निजी जीवन खुशनुमा रहेगा।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं

दिनांक 28 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। 2 और 8 आपस में मिलकर 10  होते हैं। इस तरह आपका मूलांक 1 होगा। आप राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं।



आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं।  




 

शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28  

 

शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82 


  

शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062  

 

ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री  

 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम, 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी

रविवार, 27 दिसंबर 2020

ककरौली थाना क्षेत्र में खेत से सूखी लकड़ी उठाने पर समुदाय विशेष के युवक ने किया दलित महिला पर फावड़े से वार, गंभीर

 मुजफ्फरनगर l गन्ना छीलने गई दलित महिला के साथ खेत से सूखी लकड़ी उठाने के आरोप में मारपीट की गई l जिसके बाद समुदाय विशेष के युवक ने महिला पर फावड़े से वार कर दिया l 


मिली जानकारी के अनुसार ककरौली थाना क्षेत्र के गांव चोरावाला निवासी 35 वर्षीय दलित महिला गांव के ही विशेष समुदाय के खेत में गन्ना छीलने के लिए गई हुई थी l गन्ना छीलने के बाद उधर से गुजर रही महिला खेत में पड़ी सूखी लकड़ियां ले जाने लगी तभी खेत के मालिक के लड़के दानिश ने उन्हें रोका जिसके बाद दोनों में कहासुनी हुई गुस्से में आए दानिश ने महिला पर फावड़े से वार कर दिया l महिला को गंभीर हालत में भोपा सीएचसी ले जाया गया इसके बाद उसे जिला अस्पताल मुजफ्फरनगर के लिए रेफर कर दिया गया l ककरौली थाना प्रभारी मुकेश सोलंकी ने बताया है कि पीड़ित के तरफ से अभी तक तहरीर नहीं दी गई है l

बुखार और फेफड़ों में इन्फेक्शन के बाद त्रिवेंद्र रावत अस्पताल में भर्ती


 देहरादून। बुखार और फेफड़ों में संक्रमण के चलते कोरोना पॉजिटिव मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

सूत्रों के अनुसार उनको हल्का बुखार है और फेफड़ों में हल्का संक्रमण मिला है। विशेषज्ञों डाक्टरों की टीम ने उनका उपचार शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री बेटी और पत्नी के साथ कई दिनों पहले कोरोना संक्रमित पाये गये थे। रविवार देर शाम हल्के बुखार की शिकायत पर उन्हें अस्पताल लाया गया।

यहां पर उनकी सीटी स्कैन जांच की गई तो उसमें उनके फेफड़ों में हल्का संक्रमण पाया गया है। जिसके बाद डाक्टरों ने उन्हें भर्ती की सलाह दी। उन्हें वीआईपी वार्ड में भर्ती कर रेमडीसिविर थैरेपी शुरू कर दी है।

राकेश टिकैत को लेकर ट्विटर वार के बीच कथित पत्नी के विवादित वीडियो पर माहौल गर्म

 


नई दिल्ली। भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत के एक बयान को लेकर उनकी सफाई के बावजूद ट्विटर पर विवाद छिड़ गया है। दूसरी ओर कथित रूप से उनकी पत्नी बताते हुए एक महिला का बयान सोशल मीडिया पर आ रहा है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित टिप्पणी की गई है। 

सिंघु बॉर्डर पर जमे किसानों को संबोधित करते हुए उन्होंने मंदिरों और पुजारियों के लिए कुछ बातें कहीं जिनसे नाराज लोग ट्विटर पर #राकेश_टिकैत_को_गिरफ्तार_करो ट्रेंड करवा दिया। राकेश टिकैत पर तरह-तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं। कोई उन्हें दोहरे विचारों का व्यक्ति कह रहा है तो कोई उन पर हिंदुओं और सिखों में फूट डालने की कोशिश करने का आरोप लगा रहा है। ट्विटर पर एक आवेदन भी वायरल हो रहा है जिसके जरिए राकेश टिकैत के खिलाफ पुलिस के पास शिकायत की गई है। 

@iAnkurSingh ने राकेश टिकैत का एक वीडियो शेयर करते हुए दावा किया है कि टिकैत ने मंदिरों और पंडितों का अपमान किया है। उन्होंने लिखा, "भारतीय किसान यूनियन के राकेश टिकैत मंदिरों और पंडितों के खिलाफ बोल रहे हैं कि सबका हिसाब होगा। क्या आपको लगता है कि ये सारी मांगें किसानों की हैं? असली अजेंडा नफरत को हवा देना है। जब उन्हें बेनकाब करेंगे तो वो इन नफरत फैलाने वालों को आड़ देने के लिए आपको किसी बुजुर्ग की तस्वीर दिखा देंगे।"

चार साहिबजादे और माता गुजर कौर की शहादत पर लगाया लंगर

 


मुजफ्फरनगर । पंचायती गुरुद्वारा पंचदरा समिति (रजिo)मुज़फ्फरनगर द्वारा हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी माता गुजर कौर एवं चार साहिबजादो की लासानी शहीदी को समर्पित सफऱ-ऐ-शहादत सप्ताह पर आज शाम 5 बजे से शिव मूर्ति पर चाय एवं बिस्कुट,पकोडे,मट्ठी का लंगर आमजन के लिये लगाया इस मोके पर सिटी मजिस्ट्रेट श्री अभिषेक सिँह जी ने पहुंचकर चार साहिबजादे एवं माता गुजर कोर जी को कोटि कोटि नमन किया ! इस मोके पर गुरु घर के सर्वोच्च सम्मान सरोपाओ से सिटी मजिस्ट्रेट एवं अन्य सेवादारो को गुरुद्वारा कैमेटी द्वारा सम्मानित किया गया !  सफऱ-ऐ-शहादत के इस कार्यक्रम मे माता गुजर कौर एवं चार साहिबजादो की लासानी शहीदी को डाक्टर प्रितपाल सिँह ,सरदार सतनाम सिँह हँसपाल ,ज्ञानी गुरुबचन सिँह बांगा,राहुल वर्मा सपा एवं व्यापारी नेता ,मास्टर विजय सिँह ,ज्ञानी सुरजीत सिँह ,सुभाष साहनी ,कपिश वाधवा,सरदार निशु सिँह बांगा,मनीष मखीजा ,केशव झांब, सेवा ज्योति फाउंडेशन चेयरमेन जगप्रीत सिँह छाबड़ा ,सरदार कुलबीर सिँह ग्रोवर ,D.M.ट्रेलर ,इशर दरबार सेवादार प्रभुदयाल सिँह मलिक , सरदार गजेंद्रपाल सिँह भाटिया ,सरदार कुलदीप सिँह भट्टी ,सरदार संता सिँह हँसपाल,आदि संगतो ने पहुंचकर सेवा करते हुये   कोटि-कोटि प्रणाम किया !

किसानों के समर्थन में पंजाब के वकील ने जहर खाकर जान दी

 बहादुरगढ़। आंदोलनकारी किसानों के समर्थन में पंजाब के एक वकील ने रविवार सुबह हरियाणा के बहादुरगढ़ में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। उनके पास से सुसाइड नोट के तौर पर प्रधानमंत्री मोदी को लिखा एक पत्र बरामद हुआ है। जिसमें उन्होंने तीनों कृषि कानूनों को किसान विरोधी बताया है और कहा है कि किसान मजदूर और आम आदमी की रोटी मत छीनिए।

टीकरी बार्डर से करीब सात किलोमीटर दूर पकौड़ा चौक के पास किसान आंदोलन में शामिल वकील अमरजीत सिंह ने जहरीला पदार्थ खा


लिया। हालत बिगड़ती देख साथी उन्हें तुरंत बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल लेकर गए। सीएमओ झज्जर डॉ. संजय दहिया ने बताया कि  बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल में वे करीब नौ बजकर 22 मिनट पर पहुंचे। 

प्राथमिक दवा देने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पंजाब के फाजिल्का जिले के जलालाबाद बार एसोसिएशन के सदस्य वकील अमरजीत सिंह अपने साथी आंदोलनकारियों के साथ नयागांव चौक के निकट धरनारत थे।

जिले में मिले 26 कोरोना पॉजिटिव


मुजफ्फरनगर। आज जिले में 26 कोरोनावायरस संक्रमित पाए गए । इनमें 19 शहरी क्षेत्र से पाए गए हैं

जयंत चौधरी के जन्म दिन पर किया रक्तदान


मुज़फ्फरनगर। राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी जी के 42 वें जन्मदिवस पर किसानों के चल रहे आंदोलन को नैतिक समर्थन देते हुए युवा रालोद कार्यकर्ताओं ने गाजीपुर बॉर्डर पर रक्तदान शिविर लगाया

 प्राप्त समाचार के अनुसार आज सुबह गाजीपुर बॉर्डर पर यूपी गेट के सामने जयंत चौधरी जी के 42 में जन्म दिवस के उपलक्ष में युवा रालोद कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कैंप लगाया और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने इस अवसर पर रक्तदान करके किसान आंदोलन को नैतिक समर्थन देते हुए कहा कि किसान आज सड़कों पर है और दिल्ली में बैठी सत्ता बहरी हो चुकी है किसानों के सामने अंग्रेज सल्तनत तक नहीं टिक पाई तो मोदी सरकार अपना अहंकार छोड़ दे वरना किसानों से टकराने का अंजाम बुरा होगा इस अवसर पर सुधीर भारतीय,हर्ष राठी,कृष्णपाल राठी,विदित मलिक,सार्थक लाटियान,आशीष कुमार,विकास बालियान, कुलदीप सिंह, मोंटी कादियान आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

तितावी हत्याकांड में थाना प्रभारी और दरोगा लाइन हाजिर


मुजफ्फरनगर । थाना तितावी क्षेत्र के गांव खेड़ी दूधाधारी में गोलीकांड में आज एसएसपी अभिषेक कुमार यादव ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना तितावी के ग्राम दूधाधारी में हुई घटना में बरती गयी लापरवाही के क्रम में हल्का प्रभारी उपनिरीक्षक कुमैर सिंह एवं थानाध्यक्ष कपिल देव को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है।

राकेश टिकैत को फोन पर धमकी देने वाला गिरफ्तार


नई दिल्ली । भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत को धमकी देने की मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। 

सर्विलांस के जरिए उसे बिहार के भागलपुर से गिरफ्तार किया गया। कल भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को जान से मारने की  धमकी दी थी।

वीडीओ की हत्या पर हंगामा, एसएसपी ने दिए कड़ी कार्रवाई के आदेश


मुजफ्फरनगर । थाना तितावी क्षेत्र के गांव खेड़ी दूधाधारी में हुए वीडीओ के मर्डर से पुलिस में हड़कंप मच गया है। एसएसपी अभिषेक यादव ने हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं। 

परिजनों के हंगामे के बीच तनाव के चलते जिला अस्पताल में भारी पुलिस फोर्स मौजूद रही। सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह ,थाना इंचार्ज कोतवाली अनिल कपरवान, थाना सिविल लाइन इंचार्ज डीके त्यागी सहित अधिकारियों ने पुलिस सुरक्षा व्यवस्था संभाल ली। हत्यारोपियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है। 

 तितावी थाना क्षेत्र में हुई घटना के बाद स्थल पर पहुंचे एसएसपी अभिषेक यादव ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर एसएसपी ने कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। नाली के विवाद में पूर्व प्रधान ने गोलियां चलाई थी। घटनास्थल पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है

सूर्य का स्थान परिवर्तन जानिए किस राशि पर क्या प्रभाव पड़ेगा


एक बार फिर 28 दिसंबर 2020 की रात्रि 11:45 बजे पर सूर्य देव राशि बदलकर पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। वे 10 जनवरी की रात्रि 1:45 बजे तक यहीं  रहेंगे। सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन सभी राशि के लोगों पर कुछ ना कुछ प्रभाव अवश्य डालेगा। जानते हैं आपके ऊपर इसका क्या प्रभाव पड़ने वाला है-


मेष राशि : आपको रुका हुआ पैसा वापस मिलने की संभावना नजर आ रही है। विशेष कामों में प्रभावशाली लोगों की मदद मिलेगी। परिवार से जुड़ा हुआ आप कोई फैसला ले सकते हैं। जीवनसाथी के साथ बेहतर तालमेल बने रहेंगे। ऑफिस का माहौल आपके पक्ष में रहेगा। बड़े अधिकारी आपका पूरा सपोर्ट करेंगे। आमदनी में जबरदस्त बढ़ोतरी होने की संभावना है।

सिंह राशि: खुद को ऊर्जावान महसूस करेंगे। पारिवारिक सुख-शांति बनी रहेगी। खास लोगों से मुलाकात होने की संभावना नजर आ रही है। पारिवारिक खुशियों में बढ़ोतरी होगी। आमदनी अच्छी रहेगी। सामाजिक दायरा बढ़ेगा। आपकी कोई अधूरी मनोकामना पूरी हो सकती है। यदि आपने किसी को पैसा उधार दिया है तो वह पैसा वापस मिल सकता है। बेरोजगार लोगों को अच्छा रोजगार प्राप्त होगा।


तुला राशि : सूर्य के नक्षत्र गोचर की वजह से जीवन में बेहतरीन परिणाम हासिल होंगे। कैरियर के क्षेत्र में आप लगातार तरक्की की तरफ आगे बढ़ेंगे। कार्यालय में जरुरी कामकाज आप समय पर पूरे कर सकते हैं। बड़े अधिकारी आपके कार्यों की तारीफ करेंगे। किसी पुराने निवेश का भारी मुनाफा मिलने के योग नजर आ रहे हैं। जीवनसाथी के स्वास्थ्य में सुधार आएगा। काम के सिलसिले में बनाई गई योजनाएं सफल होंगी। पारिवारिक जरूरतों की पूर्ति करने में सफल हो सकते हैं।


 वृश्चिक : समय अच्छा रहेगा। कार्य क्षेत्र में अधीनस्थ कर्मचारी आपका पूरा सपोर्ट करेंगे। आर्थिक स्थिति में प्रगति होगी। आप खुद को साबित करने में सफल हो सकते हैं। कामकाज में मन लगेगा। मानसिक परेशानियां दूर होंगी। आपके मन में नए आइडिया सकते हैं, जो आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होंगे। किसी पुरानी बीमारी से छुटकारा मिल सकता है। समाज में मान-सम्मान की प्राप्ति होगी। वाहन सुख मिलने के योग बन रहे हैं।


कुंभ राशि : सूर्य के नक्षत्र गोचर की वजह से तरक्की के नए साधन मिलने के योग बन रहे हैं। घर के बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। आपका मन खुश रहेगा। घर में छोटी-मोटी पार्टी का आयोजन हो सकता है। बिजनेस करने वाले लोगों को भारी मात्रा में लाभ मिलने की संभावना है। दांपत्य जीवन में खुशियां आएंगीं। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों का शीघ्र ही प्रेम विवाह हो सकता है। कुल मिलाकर सूर्य का नक्षत्र गोचर आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगा।


वृषभ राशि : अपने व्यवहार पर काबू रखने की आवश्यकता है। माता-पिता का सहयोग मिलेगा। कुछ लोग आपकी छवि खराब करने की कोशिश कर सकते हैं, इसलिए आप अपने गुप्त शत्रुओं से संभल कर रहें। सामाजिक क्षेत्र में मान-सम्मान की प्राप्ति होगी। कुछ कामों में दोस्तों की मदद लेनी पड़ सकती है। आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी। खर्चों पर लगाम रखना होगा।


मिथुन राशि: मन धर्म-कर्म के कामों में अधिक लगेगा। नए-नए लोगों से दोस्ती हो सकती है परंतु आप अनजान लोगों के ऊपर जरूरत से ज्यादा भरोसा मत कीजिए। धार्मिक स्थल पर दर्शन करने के लिए जा सकते हैं। जीवनसाथी के साथ आप हंसी-खुशी समय व्यतीत करेंगे। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को अपने रिश्ते में कुछ नयापन महसूस हो सकता है।


कर्क राशि : कामकाज के सिलसिले में थोड़ी अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है। जीवनसाथी का व्यवहार आपको काफी परेशान करेगा। पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी होने की संभावना है। दोस्तों के साथ कहीं घूमने की योजना बना सकते हैं। बच्चों की नकारात्मक गतिविधियों पर नजर रखना होगा अन्यथा इनकी तरफ से कष्ट का सामना करना पड़ेगा। विद्यार्थियों का मन पढ़ाई में लगेगा। किसी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिलने की संभावना है।



कन्या : सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। ऑफिस में आपको अतिरिक्त जिम्मेदारी मिल सकती हैं, जिसकी वजह से आपको अधिक मेहनत करनी पड़ेगी। आपको अपनी मेहनत का फल अवश्य प्राप्त होगा। परिवार से जुड़े हुए काम के लिए थोड़ी भागदौड़ करनी पड़ सकती है। सेहत में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी। कोर्ट कचहरी के मामलों से दूर रहने की जरूरत है।



धनु राशि : दांपत्य जीवन में परेशानियां खड़ी हो सकती हैं। जीवनसाथी के साथ बातचीत करते समय आपको थोड़ी नरमी से पेश आना होगा। कामकाज के प्रति आपको धैर्य रखना होगा। कोई भी काम जल्दीबाजी में ना करें। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। कुछ कामों में आपको अधिक समय लग सकता है परंतु काम में सफलता अवश्य प्राप्त होगी। आप दूसरों के कामों में हस्तक्षेप मत कीजिए। घर की आर्थिक स्थिति मजबूत बनाने का कोई नया प्लान आपके दिमाग में आ सकता है।



मकर राशि : समय मध्यम फलदाई रहेगा। नौकरी के क्षेत्र में आपका प्रभाव बढ़ेगा। विद्यार्थियों का समय मिलाजुला रहने वाला है। किसी प्रतियोगी परीक्षा में आपको अधिक मेहनत करनी पड़ेगी। मेहनत के बल पर आप अपने करियर में सफलता हासिल करेंगे। ऑफिस के काम से आपको किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है। आपके द्वारा की गई यात्रा कष्टकारी रहेगी।


मीन राशि : समय सामान्य रूप से व्यतीत होगा। आप अपने बचपन के दोस्त से फोन पर बातचीत कर सकते हैं, जिससे आपका मन हर्षित होगा। अधूरे कामों को पूरा करने पर ध्यान देने की आवश्यकता है। बिजनेस में नया समझौता हो सकता है। संपत्ति बढ़ाने की योजना बना सकते हैं। महत्वपूर्ण मामलों में फैसला फैसला आप सोच-समझकर ही लीजिए।

पत्रकार ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली

 कुशीनगर । जिले में एक पत्रकार ने अपनी ही रिवाल्वर से गोली मार कर खुदकुशी कर ली। पुलिस विभाग के अफसरों ने मौके का जायजा लिया और रिवाल्वर को कब्जे में लेकर फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया। पत्रकार का शव पोस्टमार्टम हाउस भेजकर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

पारिवारिक विवाद को लेकर खुदकुशी किये जाने की बात सामने आ रही है। पडरौना कोतवाली के गांव रतनवा निवासी और एक पोर्टल के पत्रकार सुनील तिवारी ने कनपटी पर रिवाल्वर सटा कर गोली मार ली। जब तक गांव के लोग और परिजन दौड़ कर वहां पहुंचे तब तक पत्रकार सुनील की मौत हो चुकी थी। सूचना पाकर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई।

पुलिस को मौके से रिवाल्वर मिला, जिसे कब्जे में लेकर फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में भिजवा दिया।


मेरा शहर मेरा सम्मान में प्रतिभाओं का सम्मान

 


मुजफ्फरनगर। सृजन एवं न्यू इंडिया वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा गुप्ता रिजोर्ट में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम मेरा शहर मेरा सम्मान एवं मॉडलिंग कार्यक्रम आयोजित कराया गया।  इस कार्यक्रम में बाहर से आए निर्णायक मंडल ने बच्चों की प्रतिभा का निरीक्षण किया। जिसमें निर्णायक मंडल में  रश्मि अरोरा,  सार्थक चौधरी, सपना सिंघल आदि रहे। इसी के साथ साथ मेरा शहर मेरे सम्मान में शहर के उन सभी लोगों को पुरस्कृत किया गया जिन्होंने अपने कार्य क्षेत्र में उत्तम कार्य किया और मुजफ्फरनगर का नाम रोशन किया इसमें सिद्धार्थ शर्मा, डॉ ए.के. त्यागी, नसीम कुरैशी,शिव सेना जिलाध्यक्ष बिट्टू सिखेड़ा, जिला प्रभारी हिन्दू युवा वाहिनी, अंकुर सैनी, मुकुल दुआ आदि सम्मिलित रहे। इनके अलावा इस कार्यक्रम में सुमित रोहल, अरविंद गुप्ता,मोंटी धीमान, संदीप जैन, काव्या शर्मा, अंकित गुप्ता, डॉक्टर प्रवेश, अजय भार्गव, अश्वनी शर्मा,  आदि रहे। मॉडलिंग के कार्यक्रम में विजेता के रूप में शिवम, जन्नत, स्फूर्ति, विभांशु, मनप्रीत, सांची, सुजीत,शिवानी, अभिषेक,तौकीर आदि रहे। इस कार्यक्रम को सक्षम बनाने में मोहित महेन्दियान, राधिका, स्तुति, अनंत, मानी, हिमांशु, अक्षय, अभिषेक शर्मा, दीप्ति, गुलशन, अभिषेक आदि रहे।

शुक्रताल में श्री राम कथा का समापन, मुरारी बापू रवाना

 मुजफ्फरनगर l तीर्थ नगरी शुक्रताल में चल रही नौ दिवसीय श्री राम कथा के समापन के बाद मोरारी बापू आज शुक्रताल से रवाना हो गएl


 बताया जा रहा है कि नौ दिवसीय श्रीराम कथा के समापन के बाद मुरारी बापू ने आज शुक्रताल से अपनी रवानगी ली

कोविड-19 वैक्सीनेशन कोल्ड चैन स्टोर का नोडल अधिकारी कंचन वर्मा ने किया निरीक्षण



मुजफ्फरनगर l जनपद में शासन द्वारा भेजी गई नोडल अधिकारी कंचन वर्मा द्वारा आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर में कोविड-19 वैक्सीन कोल्ड चैन स्टोर का निरीक्षण किया गया इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारियों से कोल्ड चैन स्टोर के बारे में जानकारी ली और व्यवस्थाओं पर संतोष जाहिर किया ।

जनपद मुजफ्फरनगर की नोडल अधिकारी कंचन वर्मा आज अपने जनपद के दौरे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के परिसर में बन रहे कोविड-19 वैक्सीन कोल्ड चैन स्टोर की व्यवस्थाओं को देखा अधिकारी यहां जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के साथ पहुंची थी यहां उनको अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस०के० अग्रवाल ने कोल्ड चैन कोविड-19 वैक्सीन स्टोर के बारे में विस्तार से टीकाकरण की तैयारियों के बारे में जानकारी दी ,

नोडल अधिकारी को उन्होंने बताया कि कोविड-19 वैक्सीनेशन हेतु नया कोल्ड चैन स्टोर 500 स्क्वायर फीट में बनकर तैयार है शासन से तीन नए आईएलआर रेफ्रिजरेटर 425 लीटर के प्रथम चरण के प्राप्त हो चुके हैं उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में 12000 हेल्थ केयर स्टाफ का टीकाकरण होना है। जिसकी कोविड-19 पोर्टल पर डाटा अपलोड किया जा चुका है।कोविड-19 हेतु सभी वैक्सीनेटर की ट्रेनिंग पूरी कर ली गई है। कोविड-19 सीरीज 0.5 एम एल प्राप्त हो गई है जिन्हें विकासखंड स्तर तक वितरित भी कर दिया गया है । डॉ एस० के ०अग्रवाल ने नोडल अधिकारी कंचन वर्मा को बताया कि प्राप्त आई एल आर को कंपनी इंजीनियर द्वारा जल्दी इंस्टालेशन कर दिया जाएगा। उन्होंने नोडल अधिकारी को बताया कि द्वितीय चरण (सेकंड फेज) में तीन और आईएलआर प्राप्त हो जाएंगे ।उन्होनै बताया कि प्रथम फेज में हेल्थ केयर वर्कर के टीकाकरण जिसमें सरकारी एवं प्राइवेट चिकित्सक हेल्थ वर्कर सहित, आशा, ए एन एम आंगनबाड़ी कार्यकत्री हेतु 120 सत्रों की कार्य योजना तैयार की जा रही है जिसमें प्रतिदिन 40 सत्र पर टीकाकरण किया जाएगा प्रत्येक सत्र पर 100 लाभार्थी का टीकाकरण किया जाएगा ।

नोडल अधिकारी कंचन वर्मा ने स्वास्थ्य विभाग की कोल्ड स्टोर व वैक्सीनेशन हेतु की जा रही तैयारियों पर संतोष व्यक्त किया इस दौरान नोडल अधिकारी कंचन वर्मा के साथ सीडीओ आलोक यादव ,एडीएम अमित कुमार सिंह व अन्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

सिविल लाइन थाना क्षेत्र में सदर बाजार में दिवार को लेकर खूनी संघर्ष

 मुजफ्फरनगर l सदर बाजार में रेडीमेड व्यापारियों में दीवार के विवाद को लेकर हुए झगड़े में एक व्यापारी ने दूसरा व्यापारी को ईट मारकर लहूलुहान कर दिया l


 मिली जानकारी के अनुसार सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सदर बाजार स्थित रेडीमेड मार्केट में रेडीमेड के व्यापारियों में विवाद को लेकर झगड़ा हुआ l जिसमें एक व्यापारी ने दूसरे व्यापारी को घायल कर दिया l जिसकी सूचना पुलिस की 112 को दी गई l मौके पर पहुंचे 112 की गाड़ी ने घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया तथा आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की l

तितावी में खूनी संघर्ष में युवक की मौत


 मुजफ्फरनगर । थाना तितावी क्षेत्र के गांव खेड़ी दूधाधारी में दो पक्षों में संघर्ष में एक युवक की मौत हो गई। गंभीर घायल घायलों को जिला अस्पताल रैफर किया गया।  डॉक्टरों ने अर्जुन पुत्र देवेंद्र को किया मृतक घोषित कर दिया। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गयी। वहां मौजूद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। तनाव के कारण फोर्स तैनात कर दी गई है।मृतक 22 वर्षीय अर्जुन पुत्र देवेंद्र देशवाल बघरा ब्लॉक में वीडीओ के पद पर तैनात थे। परिजनों का आरोप वर्तमान प्रधान ओर उसके बेटों पर गोली चलाने कि आरोप है। नाले के विवाद में यह संघर्ष हुआ। वहीं मृतक का भाई इंदु देशवाल भी गोली बारी में गम्भीर घायल हुआ है।



एसएसपी अभिषेक यादव ने किया मंडी कोतवाली का निरीक्षण


मुजफ्फरनगर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा आज थाना नई मंडी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान  थाना कार्यालय, महिला हैल्प डेस्क, बैरक, हवालात, मालगृह एवं परिसर  की साफ-सफाई एवं स्थिति का जायजा लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने पर नियुक्त सभी अधिकारियों व कर्मी गण से वार्ता की गयी एवं उनकी समस्या को जानकर समस्या के तत्काल निस्तारण तथा साथ ही साथ निरीक्षण के दौरान मिली कमियों को दूर करने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश  निर्गत किये गए ।

नोडल अधिकारी कंचन वर्मा ने की धान खरीद व्यवस्था की समीक्षा


मुजफ्फरनगर । जिले की नोडल अधिकारी प्रभारी कंचन वर्मा जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची। जहां पर उनका जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, एसएसपी अभिषेक कुमार यादव सीडीओ आलोक यादव व एडीएम प्रशासन अमित कुमार सिंह ने फूल देकर स्वागत किया l इसके बाद नोडल अधिकारी कचहरी परिसर में बने लोकवाणी सभागार में शासन से नामित नोडल अधिकारी कंचन वर्मा ने जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे सहित जनपद के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की। नोडल अधिकारी कंचन वर्मा के द्वारा अधिकारियों को आदेश दिए कि वह धान की फसल की खरीदारी के लिए बनाए गए क्रय केंद्र पर जाकर निरीक्षण करें एवं किसानों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं का तुरंत ही निस्तारण करें। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त आदेश है कि धान की फसल की बिक्री को लेकर किसी भी तरह की किसानों को समस्याएं नहीं आनी चाहिए। बैठक में नोडल अधिकारी कंचन वर्मा,जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे,सीडीओ आलोक यादव, एडीएम प्रशासन अमित कुमार, एडीएम फाइनेंस आलोक कुमार,सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह, जिला गन्ना अधिकारी डीके द्विवेदी, डिप्टी डायरेक्टर कृषि अधिकारी जसवीर तेवतिया, एसडीएम सदर दीपक कुमार,एसडीएम खतौली इंद्र कुमार द्विवेदी,एसडीएम कमलजीत कौर सहित जनपद के एफसीसीआई विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।

वैश्य समाज की 16 बीघा भूमि कब्जा मुक्त होने पर मंत्री कपिलदेव अग्रवाल का जताया आभार

 मुजफ्फरनगर । शहर में मेरठ रोड पर वैश्य समाज की सतियान की करीब 16 बीघा भूमि से अवैध कब्जा हटवाने की कार्रवाई संपन्न होने पर वैश्य समाज ने प्रदेश के कौशल विकास राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिलदेव अग्रवाल का आभार जताया है। 

ढाई दशक बाद पूर्व बसपा सांसद कादिर राना, पूर्व विधायक नूरसलीम राना, पूर्व विधायक शाहनवाज राना आदि का राना हाउस में निवास के पास स्थित इस भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया है। एसडीएम सदर दीपक कुमार ने बताया कि राजस्व रिकार्ड में खसरा नंबर 1450 में तालाब व सती वैश्यान की जमीन दर्ज है तथा खसरा नंबर 1451 में दस मीटर चौड़ा रास्ता दर्ज है। तालाब की जमीन को फसली वर्ष 1359 में चकबंदी के दौरान सती वैश्यान की जमीन में दर्ज किया गया था। राना परिवार ने अपनी कोठी के रास्ते के लिए जीटी रोड से सूजडू जाने वाले डेढ़ सौ मीटर मार्ग पर कब्जा करके तालाब साइड में दीवार कर रास्ता बंद कर रखा था। इसके साथ ही सती वैश्यान की 620 मीटर जमीन पर भी अवैध कब्जा कर रखा था। एसडीएम ने बताया कि शनिवार को सती वैश्यान की जमीन को कब्जा मुक्त करा दिया है। इससे पहले तालाब के पास की दीवार को तुड़वा कर और पेड़ कटवा कर सुजडू को जाने वाले रास्ते को भी खुलवा दिया है। इस कार्रवाई के दौरान कानूनगो रामनारायण, लेखपाल शैलेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे। एसडीएम ने बताया कि करीब ढाई दशक से यह कब्जा था।

मेरठ रोड पर सती वैश्यान की करीब 16 बीघा जमीन राजस्व रिकार्ड में दर्ज है, जिसमें तालाब भी है। खाली पड़ी इस जमीन पर कब्जा होने की शिकायत कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल को मिली थी, जिस पर उन्होंने जिला प्रशासन को पत्र लिख कर जमीन को कब्जा मुक्त कराने को कहा था।

सती वैश्यान की भूमि कब्जा मुक्त कराने पर वैश्य कुटुम्ब ने किया मंत्री कपिलदेव अग्रवाल को आभार व्यक्त, पूर्व में संग़ठन द्वारा कई बार खाली कराने की मांग की गई थी। 

प्रदेश में वैश्य समाज की प्रमुख संस्था श्री वैश्य कुटुम्ब सेवा समिति (रजि.) ने गत दिवस मेरठ रोड स्थित सती वैश्यान की भूमि को प्रशाशनिक कार्यवाही द्वारा मुक्त किये जाने पर जनपद के प्रत्येक वैश्य को बधाई दी ।  ये भूमि लगभग 25 साल से कुछ सशक्त हातो में कब्जे में थी । ज़िला अध्यक्ष व भाजपा नेता पवन सिंघल ने मंत्री कपिल देव अग्रवाल को आभार दिया । वैश्य कुटुम्ब द्वारा इसके लिए हर संभव सहयोग का आस्वाशन दिया गया था । ज्ञात रहे मंत्री कपिलदेव ने  मुख्यमंत्री को गत दिनों इससे अवगत कराया था ।स


भी पदाधिकारियों ने महावीर चौक कार्यालय पर एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर बधाई दी ।

खुशी कार्यक्रम में महामंत्री नरेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष संजय गुप्ता, मंडल अध्यक्ष डॉ. सुधीर कंसल, सौरभ मित्तल, अंकुर जैन, आदित्य जैन, हर्ष गोयल, रोहित गुप्ता, काशिश गोयल, शुभम तायल, स्पर्श गोयल, आदित्य अग्रवाल, नेहा गोयल, नवनीत गुप्ता प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।

राकेश टिकैत अपने ब्यान पर क्या बोले देखे वीडियो


 गाजियाबाद । पलवल में दिए गए बयान पर राकेश टिकैत ने सफाई देते हुए कहा कि उनका बयान किसी विशेष जाति के खिलाफ नहीं था और ब्राह्मण उनके लिए सम्मानित हैं। उन्होंने सिर्फ मंदिरों से किसानों के लिए भंडारे लगाने की अपील की है। लेकिन किसी को ठेस पहुंची है तो मैं फिर भी क्षमा चाहता हूं।

गढ़ी बिजली घर के निकम्मे पन के कारण विद्युत आपूर्ति हुई गुल

 मुजफ्फरनगर l ग्राम सरवट के गढ़ी बिजली घर में कर्मचारियों के हालात यह है कि रात 2:00 बजे से गई हुई विद्युत सप्लाई को दोपहर 12:00 बजे तक चालू नहीं कर पाए l जिसके चलते क्षेत्रवासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है l 

विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा लापरवाही की पराकाष्ठा को पार कर दिया है l ना तो किसी का फोन उठाना और ना ही रात 2:00 बजे से गई हुई विद्युत सप्लाई को दोपहर 12:00 बजे तक चालू कर पाए हैं l


जानसठ थाना क्षेत्र से यूपी एसटीएफ एवं फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने किए 2 शूटर गिरफ्तार

 लखनऊ l यूपी एसटीएफ और फरीदाबाद क्राइम ब्रांच द्वारा संयुक्त रूप से चलाए गए अभियान में मुजफ्फरनगर के जानसठ थाना क्षेत्र से मनोज भाटी हत्याकांड के दो शार्प शूटरो को गिरफ्तार किया है l

मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरनगर के जानसठ थाना क्षेत्र से यूपी एसटीएफ एवं फरीदाबाद क्राइम ब्रांच के संयुक्त अभियान में मनोज भाटी हत्याकांड के आरोपी शार्प शूटर आर्यन खान और अजय फौजी को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई l


वाहनों पर जातिसूचक शब्द लिखना पडेगा महंगा, होंगे सीज


 लखनऊ । उत्तर प्रदेश में वाहनों पर जातिसूचक शब्द लिखना अब भारी पडेगा। 

सडकों पर दौडते कार-बाइक, बस-ट्रक ही नहीं ट्रैक्टर और ई-रिक्शा तक पर 'ब्राह्मण', 'क्षत्रिय', 'जाट', 'यादव', 'मुगल', 'कुरेशी' लिखा हुआ दिख जाता है। मुंबई के उपनगर कल्याण के रहने वाले शिक्षक हर्षल प्रभु ने प्रधानमंत्री का ध्यान इस तरफ दिलाया। उन्होंने आईजीआरएस पर पीएम मोदी से शिकायत की। लिखा कि उप्र व कुछ अन्य राज्यों में वाहनों पर जाति लिखकर लोग गर्व महसूस करते हैं। इससे सामाजिक ताने-बाने को नुकसान पहुंचता है। यह कानून के खिलाफ है। 

भारत वैसे भी जाति आधारित अपराधों के प्रति संवेदनशील है। इस पर तुरंत रोक लगानी चाहिए। पीएमओ ने यह शिकायत उप्र भेजी। इस पर अपर परिवहन आयुक्त मुकेश चंद्र ने ऐसे वाहनों के खिलाफ तुरंत अभियान चलाने का आदेश दिया है। उन्होंने सभी आरटीओ से कहा है कि 'जाति' चाहे वाहन पर लिखी हो या नंबर प्लेट पर, ऐसे वाहनों को तुरंत सीज करें।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...