शनिवार, 26 दिसंबर 2020

राकेश टिकैत को जान से मारने की धमकी

 


गाजियाबाद । भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत को फोन पर धमकी दी गई है। 

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता और कृषि बिलों को लेकर चल रहे कानून के मुख्य किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत को किसी ने उनके फोन नंबर पर फोन करके जान से मारने की धमकी दी है। राकेश टिकैत के सहायक ने गाजियाबाद के कौशांबी थाने में दी तहरीर में इसकी सूचना दी।

भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को शनिवार शाम करीब पांच बजे जान से मारने की धमकी मिली। यह धमकी उनके मोबाइल पर कॉल कर दी गई। उनके सहायक ने फोन नंबर के आधार पर कौशांबी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है और सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। कौशांबी पुलिस को दी तहरीर में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के सहायक अर्जुन बालियान ने बताया कि शनिवार शाम को वह यूपी गेट पर आंदोलन कर रहे किसानों के बीच थे। इसी दौरान उनके नंबर पर एक अनजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि वह तरह-तरह की बयानबाजी कर बड़े लीडर बन गए हैं।

आरोप है कि कॉल करने वाले ने अपना नाम नहीं बताते हुए जान से मारने की धमकी दी। अर्जुन ने बताया कि पुलिस से नंबर की जानकारी जुटाकर आरोपी के खिलाफ जल्द कार्रवाई करने और राकेश टिकैत की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। एसपी सिटी सेकेंड ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। नंबर को सर्विलांस पर लगा दिया गया है। जल्द ही आरोपी पकड़ लिया जाएगा।



श्रीराम ग्रुप के 23 छात्रों का एचसीएल में चयन


मुजफ्फरनगर । एचसीएल टैक्नाॅलोजी प्रालि  में श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज के 23 छात्रों का चयन हुआ है। 

श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज, मुजफ्फरनगर में नोएडा की प्रतिष्ठित कम्पनी स्मार्ट ब्रेन इंजीनियर्स एवं टैक्नोलाॅजीस्ट प्रा0 लि0 ने श्रीराम ग्रुप आॅफ कालेजेज की दोनो संस्थाओं श्रीराम काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग एवं श्रीराम काॅलेज के कम्प्यूटर एप्लीेकेशन संकाय के विद्यार्थियों को चयन हेतु आंमत्रित किया।

कम्पनी प्रतिनिधि बिनीत कुमार, सीनियर एच0आर0 मैनेजर, स्मार्ट ब्रेन इंजीनियर्स एवं टैक्नोलाॅजीस्ट प्रा0 लि0 ने सर्वप्रथम आॅनलाईन प्लेटफार्म पर पाॅवर प्वांइट प्रजेंटेशन द्वारा सभी विद्यार्थियांे को कम्पनी के बारे मंे जानकारी देते हुए बताया कि कम्पनी का मुख्य कार्य साॅफ्टवेअर इंडस्ट्री की मुख्य कम्पनियों जैसे- एच0सी0एल0, टी0सी0एस0, ऐसेनचर आदि के लिये छात्र-छात्राओं को चयनित करना है। वर्तमान चयन प्रक्रिया प्रतिष्ठित कम्पनी एच0सी0एल0 टैक्नोलाॅजीज के लिये की जा रही है। 

प्लेसमेन्ट प्रक्रिया को 2 चरणों मे विभाजित किया गया प्रथम चरण आॅनलाईन लिखित परीक्षा एवम् द्वितीय चरण व्यक्तिगत साक्षात्कार रहा। इस चयन प्रक्रिया के प्रथम चरण मे श्रीराम गु्रप आॅफ काॅलेजेज के 152 छात्र/छात्राऐं सम्मिलित हुये। जिसमे से 52 छात्र/छात्राऐ द्वितीय चरण के चयनित हुये। चयनित हुये 52 छात्रों को व्यक्तिगत साक्षात्कार की प्रक्रिया के लिए आंमत्रित किया गया। साक्षात्कार के उपरांत 23 विद्याथियों का एच0सी0एल0 टैक्नोलाॅजी के लिये चयनित किया गया। चयनित हुये छात्रों को कम्पनी द्वारा आफर लेटर दिया गया। 

इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज, मुजफ्फरनगर के चेयरमैन डा0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने सभी चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनायें दी तथा अचयनित विद्यार्थियों का मनोबल बढाते हुये आश्वासन दिया कि काॅलेज टेªनिंग एवम् प्लेसमैन्टस के लिये लगातार प्रयास कर रहा है तथा भविष्य में उन्हें और भी विकल्प मिलते रहेगें। उन्होनंे कहा कि इंजीनियरिंग के सभी संकाय एवं कम्प्यूटर एप्लीकेशन संकाय रोजगार के क्षेत्र में सदाबहार बताये जाते है, विद्यार्थियांे को स्वकेन्द्रित होकर अपने संकाय की समस्त गतिविधियों तथा नई तकनीक से परिचित रहना चाहिए। उनके अनुसार उद्योगीकरण ने रोजगार के कई साधन विकसित किये हैं अतः विद्यार्थियों को चाहिए कि काॅलेज द्वारा आयोजित हर गतिविधि में भाग लेकर अवसर का लाभ उठायें।  

इस अवसर पर श्रीराम गु्रप आॅफ कॉलेजेज के चीफ टैªनिंग एण्ड प्लेसमेन्ट काॅड्रिनेटर                       पवन कुमार गोयल ने कहा कि प्लेसमैन्ट की बढ़ती प्रक्रियाओं से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलिजेज के इंजीनियरिंग तथा कम्प्यूटर एप्लीकेशन के विद्यार्थी सभी प्रकार से प्रतिभा सम्पन्न है तथा निश्चित ही वे आगे चलकर अपने जनपद एवम् देश का नाम रोशन करेगें।

इस अवसर पर श्रीराम काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग के निदेशक डा0 आलोक गुप्ता तथा श्रीराम काॅलेज के निदेशक डा0 आदित्य गौतम ने कंपनियों के प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया और उनसे भविष्य में श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज से जुडे़ रहकर टेªनिंग एण्ड प्लेसमेंट प्रक्रियाओं को मजबूत बनाने का आग्रह किया एवं सभी चयनित छात्र/छात्राओं को बधाई दी।

संस्थान डीन प्रो0 साक्षी श्रीवास्तव ने सभी चयनित विद्यार्थियांे को बधाई दी एवं संस्था के टेªनिग एण्ड प्लेसमंेट सेल की सराहना करते हुए कहा कि टेªनिंग एण्ड प्लेसमेंट सेल के माध्यम से छात्रों की आकांशाओं को पूरा करने के लिये रोजगार ओर भी विविध अवसर प्रदान किये जा रहे है।

कम्प्यूटर एप्लीकेशन विभाग के विभागाध्यक्ष डा0 निशांत राठी ने सभी चयनित छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

       इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डा0 आलोक गुप्ता, डा॰ आदित्य गौतम, डीन एकेडेमिक अफेयर प्रो0 साक्षी श्रीवास्तव, कंप्यूटर एप्लीकेशन विभागाध्यक्ष डा0 निशांत राठी, कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष प्रो0 पवन कुमार गोयल, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष ई0 रोहिताश सिंह, इलेक्ट्रानिक एण्ड कम्न्यूकेशन विभागाध्यक्ष ई0 अशवनी कुमार, सिविल इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष प्रो0 अर्जुन सिंह, मैकेनिकल इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष ई0 पवन चैधरी, देवेश मलिक, मौ0 यूसुफ, फिरोज अली, रवि कुमार, अमित गुप्ता आदि प्रवक्ता मौजूद रहे। 

जिले की 170 बसों पर एनजीटी का आदेश भारी, कपिल देव अग्रवाल को सुनाई पीडा


मुजफ्फरनगर। एनजीटी के आदेश पर 1 जनवरी 2021 से जनपद में 170 निजी बसों के पहिये थम जायेंगे।

इस समस्या के समाधान के लिए निजी बस मालिकों ने आज भाजपा नेता संजय अग्रवाल के साथ प्रदेश के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल से उनके आवास पर पहुंचकर मुलाकात की और अपनी समस्या से अवगत कराया। कपिल देव ने परिवहन मंत्री से वार्ता करते हुए मुजफ्फरनगर की इस समस्या की जानकारी दी और विभागीय स्तर पर समाधान के लिए भी अनुरोध किया। वहीं इन बस मालिकों ने अब सोमवार को लखनऊ कूच की तैयारी कर ली है।

जनपद मुजफ्फरनगर के एनसीआर में आने के साथ ही यहां पर राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण एनजीटी के आदेश भी लागू हो गये हैं। एनजीटी ने एनसीआर क्षेत्र में 10 साल पुराने डीजल वाहनों को अमान्य करने के आदेश जारी कर रखे हैं। इन वाहनों को सीएनजी में परिवर्तित करने के लिए एनजीटी द्वारा एक वर्ष का समय देने के साथ ही भारतीय पैट्रोलियम मंत्रालय को एनसीआर के जिलों में एक साल में ही सीएनजी प्रेशर पम्प स्थापित करने को भी कहा था। परिवहन विभाग एनजीटी के आदेशों का अनुपालन करने में जुटा हुआ है और पुराने डीजल वाहनों को फिटनेस प्रमाण पत्र इस साल नहीं दिया जायेगा। इसमें निजी बस मालिकों के सामने अपनी दस साल पुरानी बसों का संचालन कराने के लिए बड़ी समस्या पैदा हो गयी है। क्योंकि डीजल वाहन होने के कारण उनका फिटनेस प्रमाण पत्र इस साल नहीं बन पायेगा और जनपद में सीएनजी प्रेशर पम्प नहीं होने के कारण वह इसके सीएनजी में भी परिवर्तित नहीं करा सकते हैं।

अवैध शराब सहित दो गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर । थाना रतनपुरी पुलिस ने चौकी कल्याणपुर के सामने से 02 अभियुक्तगण को अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया। 

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम अमित पुत्र वीर सिंह निवासी बडौली थाना राई सोनीपत हरियाणा व हरिश पुत्र जयनारायण निवासी ग्राम बडौली थाना राई सोनीपत हरियाणा है। 

उसके पास 160 पेटी (कुल 1920 बोतल) अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का और  ढक्कन सील करने वाली मशीन बरामद की गई।

जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग


मुजफ्फरनगर । सामाजिक संस्था प्रबुद्ध जनमंच ने जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को ले कर सरकार को संबोधित  एक ज्ञापन राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल को दिया। 

संस्था के संरक्षक एवं प्रसिद्ध समाज सेवी सतीश गोयल की अध्यक्षता में ca अजय अग्रवाल एवं  श्रीमती रीना अग्रवाल के आवास पर संपन्न बैठक में नगर के गणमान्य व्यक्तियों ने आह्वान किया कि मोदी सरकार सभी को आवास भोजन शिक्षा चिकित्सा आदि उपलब्ध कराना चाहती है। इस बढती आबादी को कैसे ये सब उपलब्ध कराना संभव है अध्यक्ष निशांक जैन ने कहा भारत से तीन गुना बडे भु भाग वाले अमेरिका से हम सौ करोड ज्यादा हो गए और पूरे यूरोप से दोगुने से ज्यादा कैसे इस छोटे से भूभाग पर इतनी बड़ी आबादी के लिए अन्न उपलब्ध होगा। डा प्रेरणा मित्तल , व्यापारी नेता अमित गर्ग , प्रमोद मित्तल , अनिल कंसल , सुनील अग्रवाल ने कहा कि बढ़ती आबादी आने वाली पीढी के लिए , देश की कानून व्यवस्था , पर्यावरण के लिए बडा खतरा है देश के सभी प्रबुद्ध वर्ग को मिलकर इसके लिए आवाज उठानी चाहिए,  क्योकि सरकार उद्यमियों, व्यापारियों एवं प्रोफेशनल्स से सख्ती से अत्याधिक कर वसूल कर आम जन को फ्री बांटने में लगा रही है मगर फिर भी वो ऊँट के मुंह में जी रा साबित हो रहा है। महामंत्री नीरज गुप्ता ने कहा कि इस बढती आबादी में सभी को रोजगार देना संभव नही होगा और देश को कई  तरह के संकट का सामना करना पडेगा। मंत्री कपिल देव ने कहा र्निश्चत रूप से ये ज्वलंत समस्या है और सरकार इस पर संज्ञान ले रही है , और मै आप लोगों की चिंताओं से प्रधान मंत्री एवं मुख्यमंत्री को अवगत कराऊंगा। सभा में विशेष रूप सभासद विपुल भटनागर, उद्यमी नरेन्द्र गोयल , महेश जिंदल , अनमोल जैन , राजेश बर्मा, जितेन्द्र कुच्छल अनुराधा वर्मा , चारू गुप्ता, कौशल कृष्ण आदि अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। 

चोरी की पांच बाइकों समेत शातिर गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर । थाना खतौली पुलिस द्वारा बुढाना मोड से एक वाहन चोर अभियुक्त गिरफ्तार किया गया। 

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम अखलाक पुत्र मुम्ताज नि0 ग्राम तिस्सा थाना भोपा है। 

उसके कब्जे से तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 मोटर साइकिल की फर्जी R.C., पांच अदद चोरी मोटर साइकिल फर्जी नम्बर प्लेट लगी बरामद की गई हैं। 

PULSAR 150CC NO- UP 15 BF 8--3

HERO HONDA SPLENDAR NO- DL 7 SR 7491

HERO HONDA SPLENDAR NO- HR 6005

HERO HONDA SPLENDAR NO- DL 7 SW 7419

HERO HONDA PASION PRO NO- UP 12 AS 3707

फर्जी पत्रकारों के खिलाफ चलेगा अभियान


 मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस एंव जिला प्रशासन के मध्य सौहार्दपूर्ण सम्बन्ध स्थापित करने के उद्देश्य से गठित जिला स्तरीय स्थायी समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक मे सबसे पहले गत बैठक के बिन्दुओ पर हुई कार्यवाही पर चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि पत्रकारो की सभी समस्याओं का यथा सम्भव निस्तारण एवं सुझाव उनकी प्राथमिकता में है।

बैठक में जिला स्तरीय स्थायी समिति के सदस्य अनुज मुदगल ने कहा कि जनपद मे बढ रहे फर्जी पत्रकारो पर अंकुश लगाया जाना आवश्यक है जिस पर बैठक में मौजूद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के सुझाव पर पुलिस एवं पत्रकारो की संयुक्त टीम द्वारा अभियान चलाने पर सहमति बनी ताकि फर्जी लोगो का चिन्हित करके कार्यवाही की जा सके।  समिति सदस्य अंकुर दुआ ने शहर में हो रहे अतिक्रमण को हटाने, ई रिक्शा के रिहायशी इलाको में घूमने पर पांबदी लगाये जाने की बात कही। जिलाधिकारी ने कहा कि समिति सदस्य शीघ्र ही क्षेत्रो को चिन्हित कर उनकी स्थानों की सूची लिखित में उपलब्ध करा दे ताकि सम्बन्धित क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया जाये तथा ई रिक्शा के रूट भी तय कराये जायेंगें। समिति सदस्य रोहिताश्व वर्मा ने फर्जी पुलिस व प्रेस लिखे वाहनों की जांच कराये जाने की मांग की। तथा भोपा रोड पर सुुुुबुह के समय ओवर लोड वाहनो के जाम से निजात दिलाने की मांग की। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि भोपा रोड पर डयूटी लगाकर वाहनों की आवाजाही सुचारू रूप से कराई जायेगी।

सदस्य कुलदीप त्यागी ने ओवर लोड गन्ना वाहनो पर अंकुश व वाहनो में रिफलेक्टर लगाये जाने की बात कही।  जिलाधिकारी ने कहा कि पुलिस व प्रेस लिखे वाहनों व फर्जी पत्रकारों के विरूद्व कार्यवाही के लिए स्थायी समिति के सदस्यों सहित कमेटी का गठन किया जाये ताकि चैंकिंग के दौरान आवश्यकता पडने पर समिति के सदस्यों को रोटेशनली मदद ली जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि पुलिस-प्रशासन व पत्रकारांे को आपसी समन्वय से कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों की पुलिस या प्रशासन से जो भी समस्याएं है उन्हें प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जायेगा। किया जायेंगा।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने आश्वस्त किया कि शीघ्र ही जनपद में संयुक्त अभियान चलाकार फर्जी पत्रकारो पर शिंकजा कसा जायेगा ताकि मूल पत्रकार अपना काम सही तरीके से कर सके।   बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, जिला स्तरीय स्थायी समिति के सदस्य अनुज मुद्गल, अंकुर दुआ, कुलदीप त्यागी व रोहिताश्व वर्मा, संयोजक सदस्य अनमोल त्यागी मौजूद रहे।

इसके पूर्व जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी, मुजफ्फरनगर मेडिकल कोॅलेज के कोविड स्टाॅफ व अधिकारियो के साथ कोविड संक्रमण के रोकथान हेतु समीक्षा की गई तत्पश्चात जिलाधिकारी व एसएसपी द्वारा थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना कोतवाली व सिविल लाईंस में जनसमस्याओं का निस्तारण किया गया।

कंपोजिट विद्यालय में राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने बांटे स्वेटर


मुजफ्फरनगर। कंपोजिट विद्यालय सरवट नगर क्षेत्र मुजफ्फरनगर में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विद्यार्थियों को निशुल्क स्वेटर वितरण कार्यक्रम मुख्य अतिथि कपिल देव अग्रवाल, राज्य मंत्री तथा भाजपा जिला अध्यक्ष  विजय शुक्ला द्वारा प्रारंभ किया गया। विद्यालय में निशुल्क स्वेटर के साथ मिशन प्रेरणा की ई पाठशाला के पम्फलेट तथा सभी बच्चों को कोरोना से बचने के लिए मास्क वितरण किए गए।

मुख्य अतिथि कपिल देव अग्रवाल ने बच्चों को शिक्षा के साथ स्वस्थ रहने के लिए खेलकूद तथा अपनी इच्छा के अनुसार किसी खेल में कामयाबी हासिल करने के लिए प्रेरित किया। स्कूल के बच्चों ने खुश होकर राज्य मंत्री से बात की। राज्य मंत्री ने मिशन प्रेरणा लक्ष्य के साथ घर पर रहकर दूरदर्शन, आकाशवाणी तथा व्हाट्सएप से शिक्षा ग्रहण करने की बात समझाई विशिष्ट अतिथि विजय शुक्ला जिला अध्यक्ष ने बच्चों को दीक्षा एप तथा रीड ए लोंग ऐप तथा बच्चों को उनके अधिकार के बारे में विस्तार से समझाया।

स्वेटर वितरण कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मायाराम द्वारा अभिभावकों, बच्चों को अपनी कक्षा के हिसाब से विद्यालय के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने की अपील की। नगर क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी डॉ सविता डबराल द्वारा बच्चों को ई पाठशाला के पंपलेट के बारे में विस्तार से समझाया गया।

कमपोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिलशाद अहमद व श्रीमती शैली छाबड़ा तथा श्रीमती अलका त्यागी,समस्त स्टाफ,  सुषमा ,रमेन्द्र  डी, सी सामुदायिक ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि आदि

अधिकारियों तथा बच्चों के अभिभावकों को कार्यक्रम में उपस्थित होने पर धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष सलीम तथा वार्ड सभासद आबिद तथा वार्ड सभासद मोहम्मद दिलशाद अपने क्षेत्र के सम्मानित व्यक्तियों के साथ उपस्थित रहे । जिला उपाध्यक्ष विजेंद्र पाल जिला उपाध्यक्ष संजय गर्ग जी जिला अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा राजकुमार सिद्धार्थ पूर्व जिला उपाध्यक्ष देश बंधु तोमर अपने मित्रों के साथ तथा प्रधानाध्यापक के मित्रों में  राधे वर्मा तथा नितिन गर्ग, दानिश निसार आदि भी उपस्थित रहे।

पुलिस पर खेल का आरोप लगाते हुए हंगामा


मुजफ्फरनगर । शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रुड़की चुंगी चौकी पर लेनदेन के एक मामले में पुलिस पर खेल करने का आरोप लगाते हुए भाजपा नेता रोहताश पाल ने चौकी इंचार्ज राघवेंद्र सिंह चौहान को सबक सिखाने की धमकी देते हुए पुलिस को वर्दी वाला गुंडा बताया। 

पुलिस पर एक मामले में दूसरी पार्टी से मिले होने का आरोप लगाते हुए चौकी प्रभारी पर तमाम आरोप लगाये। गलती थी इसलिए पुलिस मामले को बर्दाश्त करती रही। मामले को लेकर गर्मा गर्मी के बीच वहां भीड़ एकत्रित हो गई। बाद में मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर कुलदीप कुमार ने मामले को संभाला।

कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की कमैटी घोषित


मुजफ्फरनगर । शहर कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग की एक मीटिंग जुनैद रऊफ अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षता और सलीम अंसारी अध्यक्ष शहर कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के संचालन  में  पार्टी कार्यालय पर आयोजित हुई जिसमें अल्पसंख्यक विभाग की कमेटी घोषित करते हुए सभी पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिए गए। ततपश्चात मीटिंग को सम्बोधित करते हुए उमर एडवोकेट ने कहा कि आज अल्पसंख्यकों की दयनीय हालत की ज़िम्मेदार समाजवादी पार्टी और उसकी गलत नीतियां है और इन्हीं गलत नीतियों की वजह से भाजपा आज सत्ता में है। सह प्रभारी मनव्वर राणा ने संगठन को मजबूत बनाने पर जोर दिया और कहा कि जबसे अल्पसंख्यक कांग्रेस से दूर हुआ है तभी से अल्पसंख्यकों के अधिकारों का हनन होना शुरू हो गया था। इसलिये अपने अधिकारों को हासिल करने के लिये हमें कांग्रेस को सत्तासीन करना होगा,इकबाल कुरैशी ने जिला व शहर कमेटियों को आने वाले सभी प्रोग्राम की सूचना देकर पार्टी हित में काम करने का निर्देश दिया। यू पी उपाध्यक्ष सैयद वसी अहमद रिज़वी ने कहा कि भाजपा और नरेंद्र मोदी के पास भारत को आगे ले जाने का कोई विज़न नहीं है। इसीलिये आज भारत एशिया में सबसे गरीब देश बनकर सन 1947 से पूर्व की स्थिति में बहुत तेजी से जा रहा है और इसी कड़ी में मोदी जी अपने परम मित्रों को नाजायज़ फायदा पंहुचाने के लिये  किसानों के खिलाफ तीन काले कानून कृषि क्षेत्र में लाये हैं। ये सभी कानून अपने मित्रों की सलाह से ही संसद में पेश किए गए। जुनैद रऊफ शहर अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा की सरकारें अपनी तानाशाही हठधर्मिता की वजह से कांग्रेस के बड़े नेताओं और शहर जिला स्तर के नेताओं और कार्यकर्ताओं को बेवजह पुलिस से परेशान करवा रही है, क्योंकि कांग्रेसी हर स्तर पर किसान, गरीब, मध्यम वर्गीय और हर वर्ग के लोगों की आवाज़ बिना भेदभाव उठाकर भाजपा की असलियत जनता के सामने ला रहे हैं। लेकिन ये सरकार भूल गई है कि हर कांग्रेसी के खून में देशभक्ति से लबरेज़ खून दौड़ता है जो किसी भी अन्याय के खिलाफ हमेशा उबाल मारता है और हमारा इतिहास हमेशा संघर्षो से भरा हुआ है। इसलिये भाजपा सरकारें होश में आकर आमजनता की परेशानियों को दूर करने की दिशा में कदम बढ़ाए वरना आने वाले चुनावों में जनता इन्हें ऐसा सबक सिखाएगी कि ये हमेशा याद रखेंगे। इस मीटिंग में मुख्यरूप से ताहिर हसन अंसारी जिलाध्यक्ष मेरठ अल्पसंख्यक विभाग, अहसन ज़मीर उपाध्यक्ष, धीरज महेश्वरी महासचिव,  डॉक्टर मो. इसहाक मो बिलाल मो हनीफ राहत फरीदी सभासद  मुकर्रम राव, गय्यूर अली, शाहिद अंसारी मोहसिन, अज़ीम सिद्दीकी, ताहिर अब्बास, इमरान अंसारी और दर्जनों कांग्रेसी शामिल रहे।

भाजपा के वरिष्ठ नेता देवव्रत त्यागी के पुत्र समेत कोरोना से दो की मौत


 मुजफ्फरनगर । कोरोना के चलते जिले में आज एक साथ दो मौतें हुई है जिनमें भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष देवव्रत त्यागी के छोटे बेटे एवं डीएवी कॉलेज के पूर्व क्लर्क राकेश गुप्ता की कोरोना से मौत हो गई। 

मिली जानकारी के अनुसार डीएवी कॉलेज के पूर्व क्लर्क ब्रह्मपुरी निवासी राकेश गुप्ता की कोरोना के चलते मौत हो गई। 

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व जिलाध्यक्ष देवव्रत त्यागी जी के बेटे  विनीत त्यागी को कोरोना के चलते गाज़ियाबाद में भर्ती कराया गया था। उसके बाद कोरोना से ठीक होने के बाद फेफड़ों में इन्फेक्शन से  दुःखद निधन हो गया। टीआर इंडिया न्यूज इस दुखद घड़ी को परिवार को सहन करने का साहस देने की ईश्वर से प्रार्थना करता है ।

द्वारिकापुरी के 6 और शिवपुरी के 2 सहित जिले में मिले 35 नए कोरोना पॉजिटिव

 मुजफ्फरनगर। जिले में आज 35 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें द्वारिकापुरी के 6 और शिवपुरी के 2 सहित


शहरी क्षेत्र में 24 संक्रमित मिले हैं। वही 24 मरीज डिस्चार्ज किए गए

भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष देवव्रत त्यागी के बेटे का कोरोना से निधन

 मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व जिलाध्यक्ष देवव्रत त्यागी जी के छोटे बेटे विनीत त्यागी को कोरोना के चलते गाज़ियाबाद में भर्ती कराया गया था। उसके बाद कोरोना से ठीक होने के बाद फेफड़ों में इन्फेक्शन से दुःखद निधन हो गया। टीआर इंडिया न्यूज इस दुखद घड़ी को परिवार को सहन करने का साहस देने की ईश्वर से प्रार्थना करता है ।

ओम शांति ओम!!! 

नगर कोतवाली क्षेत्र के अंबा विहार में फैक्ट्री में ब्लास्ट, कई घायल


मुजफ्फरनगर । शहर कोतवाली क्षेत्र के अंबा विहार में एक फैक्ट्री में जबरदस्त ब्लास्ट बरसों से रिहायशी इलाके में चल रही थी दवा फैक्ट्री जिलाधिकारी आवास के ठीक पीछे कालोनी में फैक्टरी में ब्लास्ट कई लोगोों के घायल होने की सूचना पूरी बिल्डिंग तेज धमाके के साथ गिर गई लेकिन फैक्ट्री मालिक का कहना है कि ब्लास्ट नहीं हुआ, अग्निशमन विभाग को फैक्ट्री की जानकारी नहीं लेकिन फैक्ट्री मालिक का कहना है कि फैक्ट्री अवैध नहीं है। शहर कोतवाली अंतर्गत मौहल्ला अम्बा विहार से आज दोपहर अचानक विक्रम लेबोरिटी में हुए ब्लास्ट के चलते पूरी की पूरी फैक्ट्री का लेंटर तक उड़ गया और उसमे काम कर रहे महिला सहित चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए आस पास के मौहल्ला वासियों ने किसी तरह सभी घायलों को निकालकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया ।

घायलों में अमित पुत्र सोमी उम्र 30 वर्ष निवासी बाल्मीकि बस्ती खालापार थाना शहर कोतवाली, कविता पत्नी तेजपाल निवासी सुखेड़ा पट्टी थाना शहर कोतवाली, सागर पुत्र ओंकार सिंह उम्र 21 वर्ष निवासी रामपुरी थाना शहर कोतवाली व अरविन्द पुत्र सत्यपाल उम्र 26 वर्ष निवासी रामपुरी थाना शहर कोतवाली शामिल हैं। 
उधर सूचना मिलते ही दमकल विभाग व स्थानीय पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया यहां जिला अग्निशमन अधिकारी ने बताया की उक्त फैक्ट्री उनकी बिना परमिशन के चलाई जा रही थी जिसके खिलाफ जांच के बाद कार्यवाही की जायेगी।
फैक्ट्री मालिक ब्लास्ट के बावजूद कहता रहा कि न हुआ ब्लास्ट और नहीं हुआ कोई घायल, जबकि घायल अस्पताल में भर्ती हैं। उधर सूचना मिलते ही नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह व् सीओ सिटी कुलदीप सिंह भी मोके पर पहुंचे जहां उन्होंने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया तो वहीं अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल चाल भी जाना।

दिल्ली यूपी बार्डर किसानों ने जाम किया


 नई दिल्ली। केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलनरत किसानों ने दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर जाम लगा दिया है। किसान यूपी गेट पर जमा हैं, जिससे दिल्ली-मोहन नगर रोड (दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर) पूरी तरह से जाम है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट कर बताया है कि किसानों के प्रदर्शन की वजह से NH-9 और NH-24 बंद है। ऐसे में दिल्ली से गाजियाबाद जाने के लिए इस रूट से ना आएं। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने दिल्ली से गाजियाबाद जाने के लिए डीएनडी, आईटीओ और वजीराबाद के वैकल्पिक रास्ते चुनने को कहा है। 

बता दें कि केंद्र सरकार तीन नए कृषि कानून लेकर आई है, जिनमें सरकारी मंडियों के बाहर खरीद, अनुबंध खेती को मंजूरी देने और कई अनाजों और दालों की भंडार सीमा खत्म करने समेत कई प्रावधान किए गए हैं। इसको लेकर किसान जून के महीने से ही आंदोलनरत हैं और इन कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। किसानों को कहना है कि ये कानून मंडी सिस्टम और पूरी खेती को प्राइवेट हथों में सौंप देंगे, जिससे किसान को भारी नुकसान उठाना होगा।

रोडवेज बस की टक्कर से स्कूटी सवार छात्रा घायल


मुजफ्फरनगर। जिले के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के एमडीए भवन के सामने रोडवेज बस की टक्कर से सड़क पार कर रही राणा पब्लिक स्कूल की स्कूटी सवार छात्रा को टक्कर मार दी। छात्रा की हालत गम्भीर है। राह चलते लोगों ने घायल छात्रा को  प्राथमिक चिकित्सा के लिये भेजा। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गयी। रोडवेज चालक बस लेकर  फरार हो गया।

समाधान दिवस पर डीएम और एसएसपी ने सुनी समस्याएं

 

मुजफ्फरनगर। डीएम सेल्वा कुमारी जे तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा थाना समाधान दिवस पर थाना कोतवाली नगर व सिविल लाइन पर जनसमस्याओं को सुनते हुए उनके तत्काल निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।


दोनों अधिकारियों ने थाना सिविल लाइन पर जनसमस्याओं सुनने के साथ ही थाने के अवागन्तुक तथा जन-शिकायत रजिस्टर का भी अवलोकन किया गया। इसके साथ ही जिले के तमाम थानों में आज समाधान दिवस के मौके पर संबंधित थाना प्रभारियों के साथ अन्य अधिकारियों ने भी समस्याएं सुनकर उनके समाधान की कार्रवाई की।

मुजफ्फरनगर कचहरी परिसर में दर्जनों अधिवक्ताओ के चैम्बर में महिला ने की तोड़फोड़

 मुजफ्फरनगर l अर्ध विक्षिप्त महिला द्वारा कचहरी परिसर में अधिवक्ताओं के चेम्बरो में सुबह तोड़फोड़ की गई 


दरअसल पूरा मामला थाना सिविल लाइन क्षेत्र के कचहरी परिसर स्थित अधिवक्ताओ के चैंबर का है,जहाँ एक अज्ञात महिला ने दिन निकलते ही दर्जनों से ज्यादा अधिवक्ताओ के चैम्बरों के डंडे से शीशे तोड़ डाले,इस दौरान चैम्बरों में तोड़ फोड़ की घटना से अधिवक्ताओ में रोष उत्पन्न हो गया,वही घटना की सूचना मिलने पर पहुँची थाना सिविल लाइन पुलिस ने महिला को अपने हिरासत में लेकर थाने पर भिजवा दिया है।वही इस तोड़फोड़ के संबंध में अधिवक्ता तनवीर साबिर ने बताया कि दिन निकलते ही एक अज्ञात महिला ने उनके चैम्बरों के शीशे तोड़ डाले है,दर्जनों से ज्यादा चैम्बर है जिनके शीशे तोड़े गए है,हम चाहते है कि उस महिला के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए,अभी तक यह मालूम नही हो पाया है कि उस महिला के द्वारा चैम्बरों के शीशे क्यो तोड़े गए है।वही ऐसा सुनने में आया है कि वह महिला अर्धविक्षिप्त महिला है जिसने यह तोड़फोड़ की है।


सर्राफ के परिवार को बंधक बना 40 लाख का डाका


मेरठ। देर रात नौचंदी इलाके के शास्त्रीनगर में सर्राफ के घर 40 लाख की डकैती  से सनसनी फैल गई । बदमाशों ने ऊपरी मंजिल पर पहुंच कर सीढ़ियों के दरवाजे का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया। उसके बाद पूरे परिवार को गन प्वाइंट पर लेकर कमरे में बंधक बना लिया। सराफ के घर से बदमाशों ने 11 लाख रुपए व आधा किलो सोने के जेवरात अपने कब्जे में ले लिए। वारदात के बाद बदमाश पूरे परिवार को बंधक बना कर फरार हो गए। सुबह 3 घंटे बाद परिवार बंधन मुक्त हुआ।

नौचंदी थाना क्षेत्र के एल ब्लॉक पुल के पास तेजपाल सिंह अपने परिवार के साथ रह रहे हैं। उनकी घर में ही विष्णु ज्वेलर्स के नाम से शॉप है। रात में वह परिवार के साथ सोए हुए थे। रात करीब 2ः30 बजे चार बदमाश ताला तोड़कर ऊपरी मंजिल से उनके घर में घुस गए, जबकि दो अन्य बदमाश ऊपर गेट पर खड़े रहे।

बदमाशों ने सर्राफ, उनकी पत्नी शशि वे बेटे कपिल को पिस्टल के बल पर बंधक बना लिया। सभी को कमरे में ले जाकर कहा कि यदि मुंह से आवाज निकाली तो गोली मार देंगे। जिसके बाद बदमाशों ने जबरन सेफ, अलमारी की चाबी मांगी और वहां रखे करीब 11 लाख अपने कब्जे में ले लिए।

महिला के जेवरात उतरवा लिए। और घर में रखे आधी किलो सोने के जेवरात, व चांदी के जेवरात भी ज्वेलरी शॉप से कबजाए सुबह करीब 5ः30 बजे पीड़ित परिवार बंधन मुक्त हुआ। सूचना पर नौचंदी पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि बदमाश करीब 40 लाख रुपए का सामान ले गए हैं। इलाके में हुई घटना से व्यापारियों ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।

तिहाड़ जेल से हत्यारोपी का अपहरण, वकील से मारपीट


नई दिल्ली। एक सनसनीखेज मामले में हत्या में वांछित आरोपी को तिहाड़ जेल परिसर से दिनदहाड़े अगवा करने के साथ उसके वकील से मारपीट की गई । आरोप है कि कुछ पुलिसकर्मी व दो-तीन अन्य लोग जेल में घुसकर आरोपी को मारपीट कर उठाकर ले गए, लेकिन जेल के गेट पर उनकी रजिस्टर में एंट्री तक नहीं की गई। आरोपी जेल में मजिस्ट्रेट के समक्ष सरेंडर करने आया था।

इस मामले को तिहाड़ जेल के ड्यूटी मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट राघव शर्मा ने गंभीरता से लिया है। अदालत ने सुभाष प्लेस थानाध्यक्ष व मामले के जांच अधिकारी (आईओ) को तलब किया है। इसके साथ ही संबंधित सहायक पुलिस आयुक्त को आरोपी के संबंध में जानकारी लेकर रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है। इस मामले की सुनवाई शनिवार को होगी।

बताया गया है कि सुभाष पैलेस थाने से हत्या में वांछित कार्तिक उर्फ माधव ने रोहिणी अदालत में सरेंडर करने के लिए 22 दिसंबर को आवेदन किया था। सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिग से होने के कारण अदालत ने उसे जेल में डयूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष सरेंडर करने के लिए कहा।  शुक्रवार सुबह सुनवाई शुरू होने से पहले ही यह वारदात हो गई। आरोपी के वकील अनवर अहमद खान ने कोर्ट से कहा कि वह मुवक्किल के साथ जेल परिसर में वाटर पार्क के पास थे। इसी दौरान तीन-चार लोगों ने उनके मुवक्किल व उनसे मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच दो-तीन पुलिसकर्मी आए और उन्होंने भी मारपीट की। इसके बाद उनके मुवक्किल को उठाकर ले गए।

आज का पंचांग और राशिफल 26 दिसंबर 2020



🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 26 दिसम्बर 2020*

⛅ *दिन - शनिवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - शिशिर*

⛅ *मास - मार्गशीर्ष*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि -  द्वादशी 27 दिसम्बर प्रातः 04:18 तक तत्पश्चात त्रयोदशी*

⛅ *नक्षत्र - भरणी सुबह 10:36 तक तत्पश्चात कृत्तिका*

⛅ *योग - सिद्ध शाम 03:26 तक तत्पश्चात साध्य*

⛅ *राहुकाल - सुबह 09:57 से सुबह 11:18 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:15* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:03* 

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - अंखड द्वादशी*

 💥 *विशेष - द्वादशी को पूतिका(पोई) अथवा त्रयोदशी को बैंगन खाने से परहेज़ करना होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *मार्गशीर्ष शुक्ल द्वादशी* 🌷

👉🏻 *26 दिसम्बर 2020 शनिवार  को मार्गशीर्ष शुक्ल द्वादशी है ।*

➡ *वराहपुराण के अनुसार जो पुरुष नियमपूर्वक रहकर कार्तिक, मार्गशीर्ष एवं बैशाख महीनों की द्वादशी तिथियों के दिन खिले हुए पुष्पों की वनमाला तथा चन्दन आदि को मुझ पर चढ़ाता है, उसने मानो बारह वर्षों तक मेरी पूजा कर ली।*

➡ *वराहपुराण के अनुसार मार्गशीर्ष मास में चन्दन एवं कमल के पुष्प को एक साथ मिलाकर जो भगवान विष्णु को अर्पण करता है, उसे महान फल प्राप्त होता है।*

➡ *अग्निपुराण के अनुसार मार्गशीर्ष के शुक्लपक्ष की द्वादशी को श्रीकृष्ण का पूजन करके जो मनुष्य लवण का दान करता हैं, वह सम्पूर्ण रसों के दान का फल प्राप्त करता हैं |*

➡ *महाभारत अनुशासनपर्व*

*द्वादश्यां मार्गशीर्षे तु अहोरात्रेण केशवम्।*

*अर्च्याश्वमेधं प्राप्नोति दुष्कृतं चास्य नश्यति।।*

*जो मार्गशीर्ष की द्वादशी को दिन-रात उपवास करके ‘केशव’ नाम से मेरी पूजा करता है, उसे अश्‍वमेघ-यज्ञ का फल मिलता है।*

➡ *स्कन्दपुराण के अनुसार मार्गशीर्ष मास में श्रीभगवान विष्णु को, उनके अन्य स्वरुप को स्नान कराने का विशेष महत्व है विशेषतः द्वादशी को । इस दिन श्रीकृष्ण को शंख के द्वारा दूध से स्नान कराएं।*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *प्रदोष व्रत* 🌷

🙏🏻 *हिंदू पंचांग के अनुसार, प्रत्येक महिने की दोनों पक्षों की त्रयोदशी तिथि पर प्रदोष व्रत किया जाता है। ये व्रत भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए किया जाता है। इस बार 27 दिसम्बर, रविवार को प्रदोष व्रत है। इस दिन भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है। प्रदोष पर व्रत व पूजा कैसे करें और इस दिन क्या उपाय करने से आपका भाग्योदय हो सकता है, जानिए…*

 👉🏻 *ऐसे करें व्रत व पूजा*

🙏🏻 *- प्रदोष व्रत के दिन सुबह स्नान करने के बाद भगवान शंकर, पार्वती और नंदी को पंचामृत व गंगाजल से स्नान कराएं।*

🙏🏻 *- इसके बाद बेल पत्र, गंध, चावल, फूल, धूप, दीप, नैवेद्य (भोग), फल, पान, सुपारी, लौंग, इलायची भगवान को चढ़ाएं।*

🙏🏻 *- पूरे दिन निराहार (संभव न हो तो एक समय फलाहार) कर सकते हैं) रहें और शाम को दुबारा इसी तरह से शिव परिवार की पूजा करें।*

🙏🏻 *- भगवान शिवजी को घी और शक्कर मिले जौ के सत्तू का भोग लगाएं। आठ दीपक आठ दिशाओं में जलाएं।*

🙏🏻 *- भगवान शिवजी  की आरती करें। भगवान को प्रसाद चढ़ाएं और उसीसे अपना व्रत भी तोड़ें।उस दिन  ब्रह्मचर्य का पालन करें।*

 👉🏻 *ये उपाय करें*

*सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद तांबे के लोटे से सूर्यदेव को अर्ध्य देें। पानी में आकड़े के फूल जरूर मिलाएं। आंकड़े के फूल भगवान शिवजी  को विशेष प्रिय हैं । ये उपाय करने से सूर्यदेव सहित भगवान शिवजी  की कृपा भी बनी रहती है और भाग्योदय भी हो सकता है।*

🙏पंचक

19 दिसंबर 

प्रातः 7.16 से 23 दिसंबर तड़के 4.32 बजे तक

दिसंबर 2020 त्यौहार

25 शुक्रवार मोक्षदा एकादशी

27 रविवार प्रदोष व्रत (शुक्ल)

30 बुधवार मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत


मेष 

आज का दिन आपके लिए बहुत बढ़िया रहेगा क्योंकि ग्रह स्थिति आपके पक्ष में नजर आ रही है। बहुत समय से सोची हुई कोई बात आज पूरी हो सकती है जिससे मन में खुशी बढ़ेगी। बिजनेस लाभ देने वाला साबित होगा। आज बिजनेस के सिलसिले में ट्रैवलिंग भी कर सकते हैं। दांपत्य जीवन में भी प्रेम नजर आएगा और जीवन साथी किसी प्रॉपर्टी को खरीदने के लिए आपसे कह सकता है

वृष 

ग्रहों की स्थिति खर्चों की ओर इशारा कर रही है। आज हो सकता है कि जीवन साथी को साथ लेकर शॉपिंग पर जाना पड़े जिससे आपकी काफी जेब ढीली हो जाए लेकिन सेहत का ध्यान रखें, कहीं ऐसा ना हो कि आप बीमार पड़ जाएं। आर्थिक तौर पर दिन थोड़ा कमजोर है लेकिन दिल में खुशी रहेगी। किसी बात को लेकर ओवर कॉन्फिडेंट होने से बच कर रहें। काम के सिलसिले में दिन आपको सपोर्ट करने वाला होगा। दांपत्य जीवन में तनाव बढ़ सकता है।


मिथुन 

आर्थिक लिहाज से आज का दिन ग्रहों के कारण आप के पक्ष में नजर आ रहा है। आर्थिक चुनौतियां कम होंगी और इनकम अच्छी रहेगी। बिजनेस में भी आज मुनाफे के योग बनेंगे। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज बहुत खुश नजर आएंगे क्योंकि अपने प्रिय के साथ वक्त बिताने का भरपूर मौका मिलेगा और साथ में कहीं घूमने जा सकते हैं। हो सकता है डिनर डेट का प्लान भी बन जाए जिससे आप काफी खुश नजर आएंगे। शादीशुदा लोग संतान से किसी बड़े सुख की उम्मीद कर सकते हैं।


कर्क 

आज का दिन प्रोफेशनल लाइफ के लिए बेहद अनुकूल रहेगा। आप अपने काम में जमे रहेंगे जिससे किसी तरह की कोई कमी सामने नहीं आएगी और आप आर्थिक तौर पर प्रबल नजर आएंगे। पारिवारिक जीवन में भी आज का दिन खुशियों से भरा रहेगा। आप अपनी मां जी से विशेष लगाव महसूस करेंगे और उनसे आपकी स्थिति बेहद अनुकूल रहेगी। आज घर में जमीन जायदाद से जुड़ी कोई बातचीत चल सकती है जिसका आपको लाभ भी मिल सकता है। कैरियर के लिए दिन बेहतर है। निजी जीवन भी संतुष्टि दायक रहेगा।

सिंह

आज विदेश जाने की कोई खबर मिल सकती है। काम के सिलसिले में लंबी ट्रेवलिंग करने का मौका मिल सकता है। सेहत का ध्यान रखें क्योंकि संक्रामक रोग आपको परेशान कर सकता है। स्वास्थ्य को नजरअंदाज करना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है। इससे आपके खर्चे भी बढ़ सकते हैं। प्रॉपर्टी में निवेश करने के लिए दिन अनुकूल है। निजी जीवन प्रेम से भरा रहेगा लेकिन विरोधियों से थोड़ी सावधानी रखें।

कन्या 

आज ग्रह आपको यह समझाना चाहते हैं कि मानसिक चिंता से बड़ा कोई बड़ा रोग नहीं है, इसलिए इस से दूर रहें क्योंकि यह आपकी सेहत और आर्थिक स्थिति को नकारात्मकता से भर सकता है और आप खुद को कमजोर महसूस कर सकते हैं जिससे आपके बनते हुए कार्य में विघ्न आ सकते हैं। काम के सिलसिले में खुद पर कॉन्फिडेंस रखें ताकि काम को अच्छे से कर पाएं। आज ससुराल में जाने का मौका मिल सकता है।

तुला 

आज का दिन खुशियों से भरा रहने वाला है। आज आपको प्रमोशन भी मिल सकता है या फिर बिजनेस में उत्तम लाभ के योग बन जाएंगे। निजी जीवन खुशियों से भरा रहेगा और जीवन साथी पूरी तरह से आप के रंग में रंगा नजर आएगा। आज वे आपको कोई काम की सलाह भी दे सकते हैं, जो आपके बिजनेस में बहुत फायदेमंद साबित होगी। जीवन साथी यदि कुछ काम करना चाह रहे हैं तो उनका सपोर्ट करना आपके लिए अच्छा होगा।

वृश्चिक 

ग्रहों की चाल यह इशारा कर रही है कि आज किसी भी तरह का उधार कर्ज लेने से परहेज करें क्योंकि वह आपके लिए सिरदर्द बन सकता है। खर्चे भी आज काफी अधिक होंगे तो आर्थिक तौर पर दिन थोड़ा सा निराशाजनक हो सकता है लेकिन मानसिक तौर पर आप काफी मजबूत रहेंगे और एक साथ कई कामों को निपटा लेंगे। नौकरी में दिन बहुत अच्छा जाएगा। आपको अपने वरिष्ठों का सहयोग मिलेगा। दांपत्य जीवन में थोड़ी समस्या रह सकती है लेकिन आप अपने कॉन्फिडेंस से आज हर चुनौती का सही तरीके से सामना कर पाएंगे।


धनु 

आज का दिनमान आपके लिए अच्छा रहने वाला है। आज प्यार की पींगे बढ़ाने का दिन है यानि कि जिनसे आप प्यार करते हैं, उनसे खुलकर अपने दिल की हर बात कह सकते हैं और आज वह भी आपके प्यार में डूबे नजर आएंगे। यदि आप शादीशुदा हैं तो संतान भी आपके लिए आज कुछ सरप्राइस प्लान कर सकती है। इनकम अच्छी वृद्धि की ओर बढ़ेगी जिससे आप आज खुद को मजबूत स्थिति में पाएंगे। नौकरीपेशा लोग आज नौकरी में बदलाव का विचार बना सकते हैं।

मकर 

आज आपको प्रॉपर्टी से जुड़ी कोई बड़ी सूचना मिल सकती है जिसमें आप काफी खुश हो जाएंगे या आप अपना घर खरीदने की योजना बना रहे थे तो आज आपको उसमें सफलता की पूरी संभावना रहेगी। आर्थिक तौर पर भी आपका दिन आज मजबूत रहेगा और कार्यक्षेत्र में भी आप की तूती बोलेगी। यानि कि आज आपका दिन कई तरह से अच्छा रहेगा। आपके परिवार में भी तालमेल अच्छा रहेगा और मां जी से प्रेम की प्राप्ति होगी।

कुंभ

आज आपका कॉन्फिडेंस बहुत ज्यादा रहेगा, जिससे बिजनेस में कुछ बड़ा रिस्क लेने से भी पीछे नहीं हटेंगे लेकिन किसी तरह की इन्वेस्टमेंट करने में थोड़ा ध्यान रखें, नुकसान भी हो सकता है। सेहत में सुधार देखने को मिलेगा, जिससे आप काफी खुश महसूस करेंगे। दांपत्य जीवन में आज का दिन थोड़ा चुनौतीपूर्ण रह सकता है। आप और आपके जीवनसाथी के बीच इगो की लड़ाई हो सकती है। नौकरीपेशा लोग आज अपने साथ काम करने वाले लोगों के सहयोग से बेहतर प्रदर्शन कर पाने में कामयाब रहेंगे।

मीन 

आज का दिन आपके लिए ग्रहों की स्थिति को पक्ष में दिखा रहा है, जिससे आर्थिक लाभ होने के प्रबल योग बनेंगे। आज किसी बड़ी पॉलिसी को खरीद सकते हैं या फिर धन संचय की किसी योजना में निवेश कर सकते हैं। पारिवारिक माहौल बहुत अच्छा रहेगा और परिवार में संपत्ति खरीदी या वाहन खरीद की बात भी चल सकती है। धन की आवक होगी और आप आज अच्छे भोजन का आनंद लेंगे। बिजनेस में भी आज का दिन अनुकूलता लेकर आएगा। भाग्य की प्रबलता से काम बनते चले जाएंगे, जिससे आप भी मजबूत रहेंगे


दिनांक 26 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है। इस दिन जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आप भौतिकतावादी है। आप अद्भु त शक्तियों के मालिक हैं। आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं।  

 

शुभ दिनांक : 8, 17, 26 

 

शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44 




  

शुभ वर्ष :2024, 2042

 

ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता   


 

शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी    

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे।

शुक्रवार, 25 दिसंबर 2020

प्रधानों के दिल में गूंज रहा दर्द का फसाना


लखनऊ। आज रात 12 बजे ग्राम पंचायतों का कार्यकाल पूरा होने के बाद बागडोर प्रशासन संभाल लेगा। 

राज्य सरकार ने पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। यूपी को चार भागों में बांटा गया है और चुनाव तैयार हैं। क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत और ग्राम पंचायत के लिए चुनाव एक साथ होंगे। पंचायती राज विभाग 28 जनवरी से 5 फरवरी के बीच चुनाव के संभावित कार्यक्रम पर विचार कर रहा है। इसके बाद आयोग पंचायत चुनावों के लिए एक अधिसूचना जारी करेगा। राज्य सरकार 31 मार्च तक चुनाव कराकर पंचायतों का गठन करने का इरादा रखती है, ताकि अप्रैल में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं पर कोई प्रभाव न पड़े। जनपद में अब 498 ग्राम पंचायतों की कमान प्रशासकों के हाथों में आ गई है। ग्राम प्रधानों का पांच साल का समयकाल पूरा होने पर डीएम ने एडीओ को प्रशासक नियुक्त किया है। जनपद के नौ ब्लाक में प्रशासक नियुक्त किए गए है। डीएम सेल्वा कुमारी जे. ने डीपीआरओ विभाग से चार, आईएसबी से तीन, कृषि विभाग से एक और सहकारिता विभाग से भी एक एडीओ को प्रशासक नियुक्त किया है। अब ग्राम पंचायतों के कार्य उक्त एडीओ प्रशासक के रूप में करेंगे। डीएम ने इन सभी एडीओ को ग्राम प्रधान और समितियों के समस्त शक्तियों, कृत्यो और कर्तव्यों के निर्वहन हेतु प्रशासक नियुक्त किया है। जनपद में 498 ग्राम प्रधानों का पांच साल का समयकाल समाप्त हो गया है। अंतिम समय में प्रधानों ने काफी पैसा अपनी ग्राम पंचायत पर खर्च किया है। ग्राम पंचायतों में करीब 18 करोड रुपए की धनराशि पूर्व में शेष रह गई थी, वहीं राज्यवित्त से भी तीन करोड की किश्त आयी थी। देर रात्रि तक ग्राम प्रधानों ने खातों से पैसा खर्च किया है। विभागीय साइट बंद होने के कारण खातों में कितना पैसा शेष रह गया है इसका अभी सहीं अंकल नहीं किया जा सकता है। डीएम सेल्वा कुमारी जे. ने शासन के आदेश पर प्रशासक नियुक्त किए ह। डीएम सेल्वा कुमारी जे. ने बताया कि डीपीआरओ विभाग से एडीओ प्रदीप कुमार को बघरा, योगेश्वर दत्त त्यागी को खतौली, मुकुटराज को जानसठ और चन्द्रप्रकाश शर्मा को मोरना प्रशासक नियुक्त किया गया है। वहीं आईएसबी से एडीओ ओमवीर सिंह को पुरकाजी, अमरीश कुमार को सदर, राजेन्द्र कुमार को चरथावल, कृषि रक्षा विभाग से एडीओ अनंगपाल को बुढाना और सहकारिता विभाग से एडीओ सुधीर कुमार गुप्ता को शाहपुर ब्लाक में प्रशासक नियुक्त किया गया है। डीएम ने बताया कि अब ग्राम प्रधानों और समितियों की समस्त शक्तियां प्रशासक के पास होगी।

पंचायत चुनाव चार चरणों में होने वाले हैं। इसीलिए यूपी को चार भागों में बांटा जाएगा। उदाहरण के लिए, पूर्वी यूपी, पश्चिमी यूपी, बुंदेलखंड और मध्य यूपी में राज्य के सभी 75 जिलों को विभाजित किया जाएगा। इसी के आधार पर चुनाव का कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है। पंचायती राज विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, राज्य को चार भागों में विभाजित करके चुनाव करना आसान होगा। इसके आधार पर, आवश्यकतानुसार सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी और कोई बोझ नहीं होगा। हालांकि, अभी इसे अंतिम रूप नहीं दिया गया है।

देवपुरम निवासी युवक की हादसे में मौत

 


मुजफ्फरनगर । बागोवाली चौकी के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला देवपुरम निवासी अनिल त्यागी अपनी स्कूटी से सवार होकर रामपुर तिराहे की तरफ जा रहा था। बागोवाली चौकी के समीप अज्ञात वाहन ने उसकी स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रुप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

ऋषि दयानंद की प्रेरणा गांव-गांव जगाए: गुरुदत्त

 

मुजफ्फरनगर। वैदिक संस्कार चेतना अभियान संयोजक आचार्य गुरुदत्त आर्य ने कहा कि संस्कारित युवा राष्ट्र और समाज की अमूल्य निधि है। ग्रामीण पुत्र-पुत्रियों को वैदिक संस्कृति के सिद्धांतों, आदर्शों और मूल्यों से जोड़े।


मंसूरपुर क्षेत्र के गांव दुधाहेड़ी में आयोजित यज्ञ में ग्रामीणों ने मानवमात्र के कल्याण, स्वास्थ्य और समृद्धि के लिए आहुतियां दी। प्रसिद्ध आर्य विद्वान आचार्य गुरुदत्त आर्य ने कहा कि युवा शक्ति का चरित्र, ब्रह्मचर्य, अनुशासन, ईमानदारी, आचरण ही जीवन में परिवार, समाज और देश की संपदा है। महर्षि दयानंद की वैचारिक प्रेरणा गांव-गांव पहुंचेगी, तभी कुरीतियों, अंधविश्वास, पाखंड, ढोंग से हिंदू जाति को मुक्ति मिलेगी। शिक्षा के साथ पुत्र-पुत्रियों को संस्कारित बनाये। यज्ञमान दीपक और अरुणा राठी रही। नीट परीक्षा के माध्यम से केजीएमयू लखनऊ में प्रवेश पाने वाले मेधावी विशेष धनराज राठी को आचार्य ने ऋषि दयानंद का चित्र भेंट किया। आंनद पाल सिंह आर्य, आर.पी.शर्मा, मंगत सिंह आर्य ने वैदिक साहित्य वितरित किया। वीरेंद्र सिंह, रत्न सिंह, नरेश पाल, आकर्षक दानवीर राठी, पूर्व प्रधान अशोक राठी, शौकेंद्र राठी, मास्टर संजीव, रालोद नेता पंकज राठी आदि मौजूद रहे। संचालन आर.पी.शर्मा ने किया।

---------------------------------

मीरापुर पुलिस ने एक बदमाश किया लंगड़ा


मुजफ्फरनगर । मीरापुर कस्बे में टूटी पुलिया के समीप पुलिस की बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। बाइक छोड़कर भाग रहे एक बदमाश के पैर में पुलिस की गोली लगने से वह घायल हो गया।

शुक्रवार की देर रात्रि दो बदमाश बाइक पर सवार होकर रामराज की ओर से मीरापुर की ओर आ रहे थे। पुलिस ने सूचना के बाद टूटी पुलिया के समीप बदमाशों की घेराबंदी कर ली। पुलिस ने बाइक आती देख बाइक रोकने का इशारा किया तो पीछे बैठे बदमाश ने पुलिस पर फायर कर दिया तथा बाइक को राजवाहा पटरी की ओर लेकर भागने लगे। पुलिस को पीछा करते देख बदमाश बाइक से उतर कर जंगल में बाग के रास्ते भागने लगे। इस दौरान पुलिस ने फायरिंग की तो एक गोली एक बदमाश के पैर में जा लगी। जिससे वह जमीन पर गिर गया। पुलिस ने बदमाश को दबोच लिया तथा उसके कब्जे से एक पेंशन  बाइक, एक तमंचा व दो जिन्दा व दो खोखा कारतूस बरामद किए। जबकि दूसरा बदमाश जंगल के रास्ते फरार हो गया। पुलिस पूछताछ में पकडे़ गए बदमाश ने अपना नाम शादाब पुत्र अजीज निवासी गांव जेई थाना भावनपुर जिला मेरठ बताया। इंस्पेक्टर संतोष त्यागी ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश अन्तर्जनपदीय पशु तस्कर है तथा इसके विरूद्ध कई थानों में चोरी के मुकदमें दर्ज हैं। इसका एक साथी जंगल के रास्ते भाग निकला। जिसकी तलाश में कॉम्बिंग की जा रही है। तथा पकड़े गए बदमाश के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे 31 दिसम्बर तक हो जाएगा चालू

 


मेरठ । 31 जनवरी तक दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर गाडिय़ां दौड़ने लगेंगी। 

कमिश्नर अनीता सी मेश्राम ने कहा है कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे का कार्य 31 जनवरी तक पूर्ण कराएं ताकि फरवरी में लोग दिल्ली का फर्राटेदार सफर कर सकें। एनएचएआई ने आश्वस्त किया है कि 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। फरवरी में एक्सप्रेस-वे चालू कर दिया जाएगा। चार पैकेज में दिल्ली से मेरठ एक्सप्रेस-वे 8346 करोड़ की लागत से तैयार हो रहा है।

आयुक्त सभागार में गुरुवार को कमिश्नर अनीता सी मेश्राम ने चार साल से चल रहे दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे प्रोजेक्ट की समीक्षा की। आयुक्त ने एनएचएआई अधिकारियों से कहा कि बहुत इंतजार हो गया। अब इसे खत्म कराएं। एनएचएआई अधिकारियों ने प्रजेंटेशन से प्रोजेक्ट की जानकारी दी। कहा कि तेजी से काम चल रहा है। बीच में लॉकडाउन और अन्य अवरोध के कारण थोड़ी परेशानी हुई। अब कार्य अंतिम चरण में है। इस पर कमिश्नर ने कहा कि 31 जनवरी तक काम समाप्त करें। फरवरी से एक्सप्रेस वे चालू कराएं। अब सर्वोच्च प्राथमिकता से काम हो।

आधुनिक शौचालय का शिलान्यास किया


मुजफ्फरनगर। नगर कोतवाली मुजफ्फरनगर के परिसर में पालिका मार्केट से सटाकर जीटी रोड से पालिका मार्केट के मध्य गेट के बगल में अंजू अग्रवाल, पालिका अध्यक्ष एवं विजय शुक्ला, जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत महिला, पुरुष एवं दिव्यांगजनों की मूलभूत आवश्यकता  एवं सुविधा हेतु आधुनिक शौचालय निर्माण का विधि विधान से पूजन करते हुए शिलान्यास किया गया गया। इस अवसर पर विजय शुक्ला जिला अध्यक्ष व अनिल कपरवान, नगर कोतवाल के द्वारा नारियल तोड़ते हुए मिष्ठान वितरण  के साथ कार्य का शुभारंभ कराया  l इस अवसर पर अंजू अग्रवाल एवं विजय शुक्ला के द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि आज देश के दो महापुरुषों भारत रत्न पंडित महामना मालवीय एवं श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर  उन्हें  नमन करते हुए  श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं तथा  महापुरुषों के जन्मदिन पर उन्हें नमन करते हुए  दोनों महापुरुषों के जन्मदिवस  पर आधुनिक शौचालय का  कोतवाली परिसर में  शुभारंभ कर रहे हैं। इससे शहर के बीच में स्थित नगर कोतवाली में आधुनिक शौचालय के निर्माण होने से जहां एक और पुलिस के अधिकारियों,कर्मचारियों को इसका लाभ होगा वहीं दूसरी ओर कोतवाली में आने वाले फरियादी महिला एवं पुरुष व दिव्यांगजनों  को इसका सीधा लाभ होगा  इसके अतिरिक्त सटी हुई पालिका मार्केट के दुकानदारों तथा राहगीरों महिला एवं पुरुष एवं दिव्यांगजन भी मनुष्य की मूलभूत सुविधा का लाभ ले सकेंगे। पालिका अध्यक्ष द्वारा कहा गया कि यह आधुनिक एवं सुंदर शौचालय लगभग 25 दिन में बनकर तैयार हो जाएगा। इस अवसर पर पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अतिरिक्त प्रेमी छाबड़ा, राजीव शर्मा, मनोज वर्मा  सभासद गण के अतिरिक्त कपिल कुमार अवर अभियंता निर्माण, बाबू मनोज बालियान, आईटी ऑफीसर प्रियेश कुमार आदि उपस्थित रहे l इसके पश्चात माननीय सभासद गण एवं पालिका अधिकारियों कर्मचारियों के साथ मान्य पालिका अध्यक्ष द्वारा पंडित महामना मालवीय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गईl

शिक्षा के क्षेत्र में मालवीय जी का योगदान अविस्मरणीय : पं श्रीभगवान शर्मा


मुजफ्फरनगर । नगर में मालवीय चौक पर स्थित पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती के उपलक्ष में आज वरिष्ठ भाजपा नेता पंडित श्रीभगवान शर्मा ने  पंडित मदनमोहन मालवीय  की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। वरिष्ठ भाजपा नेता पंडित श्रीभगवान शर्मा ने कहा कि पंडित मदन मोहन मालवीय ने देश में शिक्षा के प्रचार प्रसार के लिए सराहनीय काम किया। पंडित मदन मोहन मालवीय ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना कराकर शिक्षा के क्षेत्र में अविस्मरणीय कार्य किया है। उन्होंने पंडित मदन मोहन मालवीय के पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया है। इसके अलावा पं. मदनमोहन मालवीय व अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर किए गए हवन में भी पं. श्रीभगवान शर्मा ने आहूति दी। इसके अलावा बचनसिंह कालोनी स्थित सरवट ग्राम प्रधान श्रीमती उषा शर्मा के आवास पर वरिष्ठ भाजपा नेता पंडित श्रीभगवान शर्मा ने पंडित मदनमोहन मालवीय  व पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटलबिहारी वाजपेयी के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर देश व समाज के प्रति दोनों महान विभूतियों के योगदान को याद किया।

चर्च के गेट पर लटके ताले, नाली पर जलाई मोमबत्तियां


मुजफ्फरनगर। क्रिसमस डे  मनाने के लिए चर्च पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही, लेकिन कोरोना के कारण चर्च के गेट बंद होने के कारण नाली के ऊपर ही मोमबत्तियां जलाई गईं। 

मुजफ्फरनगर के थाना सिविल लाइन क्षेत्र स्थित चर्च पर आज क्रिसमस डे बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कोरोना के कारण चर्च के गेट पर ताला लगा हुआ है तो वही युवतियां बच्चे वह महिलाएं चर्च के गेट पर लगे हुए ताले को देखकर अचंभित होते रहते और चर्च के बाहर नाली के ऊपर ही प्रभु यीशु मसीह को याद करने के लिए वह मोमबत्तियां जलाकर प्रार्थना करते नजर आए। आज क्रिसमस डे के मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी रही। उन्होंने मोमबत्ती जलाकर यीशु मसीह से प्रार्थना की। युवतियों ने बताया कि हम लगातार चर्च में आते हैं और आकर प्रार्थना भी करते हैं और अपनी मन्नत भी मांगते हैं। हम कई वर्षों से चर्च में आ रहे हैं मगर आज चर्च के गेट का ताला लगा देखकर बड़ा दुख हो रहा है और हमें बाहर ही मोमबत्ती जलाकर प्रार्थना करनी पड़ रही है। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर क्रिसमस डे के मौके पर भारी भीड़ को देखकर थाना सिविल लाइन की पुलिस भी मौजूद रही।




देखें वीडियो : भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत के इस बयान पर मचा बवाल


 मुजफ्फरनगर । भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत द्वारा किसान आंदोलन के मंच से की  एक समुदाय के धार्मिक प्रतीक व एक जाति के खिलाफ टिप्पणी से सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। 

 इस पर राकेश टिकैत ने अपने दिए गए बयान पर ट्वीट कर सफाई देते हुए कहा कि - 

मेरे बयान का आशय मंदिर में पुजारी व ट्रस्ट से ,गुरुद्वारा 'लंगर' की भाति मंदिर के पुजारी व 'ट्रस्ट' भी आंदोलन मे अपने बैनर के साथ लंगर की सेवा प्रदान करने का आशय था, मेरे बयान को तोड़ मरोड़ कर अन्यथा न लिया जाए।वीडियो को एडिट कर गलत तरीके से पेश ना करें। आंदोलन सभी का है। -राकेश टिकैत प्रवक्ता भारतीय किसान यूनियन

जिले में आज राहत भरी ख़बर मिले 20 नए कोरोना पॉजिटिव

 मुजफ्फरनगर। जिले में आज 20 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें नई मंडी के 3 सहित शहरी क्षेत्र में 11 संक्रमित मिले हैं। वही राहत भरी खबर भी 50 मरीज ठीक होगा डिस्चार्ज किए गए


प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने पंडित मदनमोहन मालवीय की जयंती पर मूर्ति पर किया माल्यार्पण

 


  मुजफ्फरनगर l मालवीय चौक पर स्थित पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती के उपलक्ष में आज समाजसेवी मनीष चौधरी ने अपनी टीम के साथ पंडित मदनमोहन मालवीय जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि पंडित मदन मोहन मालवीय ने देश में शिक्षा के प्रचार प्रसार के लिए सराहनीय काम किया। पंडित मदन मोहन मालवीय ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना कराकर शिक्षा के क्षेत्र में अविस्मरणीय कार्य किया है। उन्होंने पंडित मदन मोहन मालवीय के पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया है। इस अवसर पर मुख्य रूप से भ्रष्टाचार निवारक समिति के जिला महामंत्री हरीश पालीवाल, अर्चक पुरोहित संघ के अध्यक्ष पंडित बृज बिहारी अत्री, जिला महामंत्री पंडित अमित तिवारी, वैश्य जागृति मंच के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र मित्तल, विक्की चावला, कुणाल चौधरी लक्की, सौरभ चौधरी, शुभम चौधरी उत्तराखंड, मनीष चौधरी गोलू, अनुरुप सिंघल हेतराम स्वीटस, जितेंद्र तेवतिया, केशव झांब, संजय मदान, विशाल गोयल आदि मौजूद रहे।


पूर्व राज्यमंत्री महेश बंसल ने बताया भाजपा को किसान विरोधी


मुजफ्फरनगर । सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर किसान आंदोलन को समर्थन व मोदी सरकार के किसान विरोधी कानूनों के प्रति किसानों व जनता को जागरूक करने के अभियान किसान घेरा किसान चौपाल के अंतर्गत सपा के पूर्व राज्यमंत्री महेश बंसल ने आज गांव सहावली में दीपक चौधरी के घेर में   किसान चौपाल आयोजित कर किसानों, नौजवानों को किसान विरोधी कानून व जनविरोधी भाजपा सरकार के खिलाफ जागरूक किया। रात्रि तक किसान चौपाल जारी रहेगी। इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री महेश बंसल, दीपक चौधरी, राजेंद्र चौधरी, बिजेंद्र चौधरी, सत्यवीर बेनीवाल, विनोद शर्मा, फरमान अली, गौतम अहलावत, बालमुकुंद,  ओमपाल सिंह, विशाल चौधरी, महावीर सिंह, सोनू चौधरी, अजय चौधरी, मीनू कुमार, मान सिंह, मीर सिंह, प्रशांत कुमार, बिल्लू चौधरी, मनीष चौधरी, समय हैदर, दिलशाद, सोनू, इस्लामूद्दीन, फुरकान आदि मौजूद रहे।

चौधरी छोटूराम कॉलेज मनी अटल जी की जयंती

 मुजफ्फरनगर। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस के उपलक्ष में चलाएं जा रहे कार्यक्रमों की श्रंखला में आज दिनांक 25 दिसंबर 2020 को चौधरी छोटू राम महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ नरेश मलिक की अध्यक्षता में अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। प्राचार्य नरेश मलिक जी ने कहा कि वाजपेयी बेदाग, सशक्त ,कुशल, प्रशासक मंत्रमुग्ध करने वाले नेता थे जो कि विरोधियों के साथ भी कदम से कदम मिलाकर चलते थे वे एकमात्र ऐसे नेता थे जो अपनी पार्टी में नहीं बल्कि विपक्षी पार्टियों में भी समान रूप से सम्मानीय रहे। ये उदार, विवेकशील ,निडर ,सरल ,सहज राजनेता के रूप में जहां इनकी छवि अत्यंत लोकप्रिय रही है वहीं एक ओजस्वी वक्ता, कवि के संवेदनाओं से भरपूर इनका भावुक हृदय भारतीय संस्कृति मूल्यों के प्रति आस्थावान ,इनका व्यक्तित्व सभी को प्रभावित करता है। इस अवसर पर सभी वरिष्ठ साथी और कनिष्ठ साथियों ने भी अपने विचार रखे तथा वाजपेई जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। आज महाविद्यालय में एक भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था। क्विज, काव्य पाठ, निबंध तथा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन 21 से 23 दिसंबर के मध्य किया गया था। जिन छात्र छात्राओं ने प्रतियोगिताओं में प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया था उन्हें आज पुरस्कार भी वितरित किए गए। भाषण प्रतियोगिता में खुशबू अंसारी को प्रथम स्थान आरती को द्वितीय स्थान तथा खुशबू को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। क्विज प्रतियोगिता में महक को प्रथम स्थान एकता को द्वितीय तथा भावना को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। निबंध प्रतियोगिता में खुशबू अंसारी को प्रथम , आर्यन शर्मा को द्वितीय तथा प्राची को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। चित्रकला प्रतियोगिता में तनु काकरान को प्रथम, रिया उपाध्याय को द्वितीय तथा आयुषी धीमान को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का संचालन रोवर लीडर डॉ हरिओम शर्मा ने किया। 

कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ विजय ढाका ,डॉ आर के सिंह, डॉ ए के सिंह, डॉ गिरिराज सिंह, डॉ के पी सिंह, डॉ अरुण कुमार, डॉ ओमबीर ,डॉ गिरीराजकिशोर ,डॉ एस के सिंह, डॉ मान, डॉ वीरेंद्र सिंह, डॉ केपी मलिक, डॉ आई डी शर्मा, डॉ हर्षिता, डॉ जॉनी, डॉ दुष्यंत, डॉ अभिषेक, डॉ सुधीर, तृतीय एवं चतुर्थ कर्मचारी आदि का  विशेष योगदान रहा।


शहीद विकास सिंघल को श्रद्धांजलि अर्पित की



मुजफ्फरनगर।थाना नई मंडी क्षेत्र के गांव पचेन्डा निवास सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेट विकास सिंघल नक्सलियों के हमले में लैंडमाइन के ब्लास्ट में सुकमा में विगत दिवस शहीद हो गए थे जिनकी आज उनके प्रेतक गांव पचेड़ा में तेरहवीं के मौके पर केंद्रीय मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और शहीद विकास सिंगल कि तेहरवीं में उनके चित्र पर पुष्प चढ़ाकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि मैं शहीद विकास सिंघल के अंतिम संस्कार में श्रद्धांजलि देने के लिए शरीक नहीं हो पाया था क्योंकि किन्हीं कारणवश में जनपद मुजफ्फरनगर में उपस्थित नहीं था तो वहीं आज जैसे ही मैं बाहर से आया हूं। मेरी सच्ची श्रद्धांजलि शहीद विकास सिंघल को है और हमने अपना लाडला बेटा खोया है। हमें इस बात का दुख है ओर फख्र भी है कि उन्होंने देश के लिए अपनी शहादत दी है। केंद्र सरकार व राज्य सरकार हर वक्त शहीद विकास सिंगल के परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और उनके दुख सुख में हर समय साथ देने के लिए पूरी बीजेपी सरकार वह मैं खुद आपके साथ खड़ा हूं। हर संभव शहीद विकास सिंघल के परिवार को हर सुविधा देने की कोशिश की जाएगी। वही आज शहीद विकास सिंघल के गांव में तेरहवीं पर श्रद्धांजलि देने वालों की भीड़ मौजूद रही। 
नक्सलवादी हमले में शहीद हुए विकास सिंघल कमांडेंट सीआरपीएफ की शोक सभा में श्रद्धा सुमन अर्पित करते राहुल गोयल अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन, बृजेश गोयल, श्रवण गुप्ता,  संजय जिंदल काका, पवन बंसल,शिव कुमार बंसल, ललित गुप्ता सीआरपीएफ के ऑफिसर, सैनिक, व्यापारी, समाज सेवी वह भारी संख्या में लोग पचेंडा कॉलेज मैं शोक सभा में उपस्थित रहे।

गांवों में पहुंचे सपाइयों ने किया कृषि कानूनों का विरोध

 मुजफ्फरनगर। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर किसान आंदोलन को समर्थन व मोदी सरकार के किसान विरोधी कानूनों के प्रति किसानों व जनता को जागरूक करने के अभियान किसान घेराव किसान चैपाल के अंतर्गत सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष राशिद सिद्दीकी सपा के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन, सपा युवजन सभा


प्रदेश सचिव अरशद मलिक,सपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष डॉ इसरार अल्वी, सपा महिला सभा जिलाध्यक्ष शाहीन बेगम, सपा युवजन सभा नगर अध्यक्ष पवन पाल सपा नेता डॉ हनीफ अंसारी,सपा जिला सचिव शहजाद चीकू,युवा सपा नेता नदीम राणा मुखिया,सपा नेता साबिर हसन प्रधान, सपा छात्र नेता साकिब अंसारी,सपा नेता हनीफ इदरीसी,युवा नेता राव सलीम,अहसान अंसारी के नेतृत्व में ग्राम सरवट के नसीरपुर रोड पर बीएस पब्लिक स्कूल के निकट व ग्राम शाहबुद्दीनपुर में डॉ हनीफ अंसारी के मदरसे पर तथा ग्राम न्याजुपुरा में सोनू ठेकेदार के निवास के पास किसान चैपाल आयोजीत कर किसानों नोजवानो को किसान विरोधी कानून व जनविरोधी भाजपा सरकार के खिलाफ जागरूक किया।अन्य स्थानों पर भी रात्रि तक किसान चैपाल जारी रहेगी। सा

हवली गांव में पूर्व मंत्री महेश बंसल के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने किसान चौपाल का आयोजन किया  l सपा के पूर्व राज्यमंत्री महेश बंसल ने सहावली में किया किसान घेरा डालो पंचायत का आयोजन मुजफ्फरनगर । सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर किसान आंदोलन को समर्थन व मोदी सरकार के किसान विरोधी कानूनों के प्रति किसानों व जनता को जागरूक करने के अभियान किसान घेरा किसान चौपाल के अंतर्गत सपा के पूर्व राज्यमंत्री महेश बंसल ने आज गांव सहावली में दीपक चौधरी के घेर में किसान चौपाल आयोजित कर किसानों, नौजवानों को किसान विरोधी कानून व जनविरोधी भाजपा सरकार के खिलाफ जागरूक किया। रात्रि तक किसान चौपाल जारी रहेगी। इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री महेश बंसल, दीपक चौधरी, राजेंद्र चौधरी, बिजेंद्र चौधरी, सत्यवीर बेनीवाल, विनोद शर्मा, फरमान अली, गौतम अहलावत, बालमुकुंद, ओमपाल सिंह, विशाल चौधरी, महावीर सिंह, सोनू चौधरी, अजय चौधरी, मीनू कुमार, मान सिंह, मीर सिंह, प्रशांत कुमार, बिल्लू चौधरी, मनीष चौधरी, समय हैदर, दिलशाद, सोनू, इस्लामूद्दीन, फुरकान आदि मौजूद रहे।

किसानों और पुलिस के बीच झड़प, भाजपाईयों ने छत से कूद कर जान बचाई


 जालंधर । शुक्रवार सुबह जालंधर छावनी में किसान समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प हो गई, जब किसानोें ने अटल जी की जयंती मनाने आए भाजपा कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश की।

बताया गया है कि कुछ भाजपा नेता पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती मनाने के लिए एक मैरिज पैलेस में इकट्ठा हुए थे, जिसकी भनक लगते ही किसान का मस्तक मैरिज कालेज के बाहर बैठे हो गए और प्रदर्शन करने लगे, करीब 40 से 50 गाड़ियों में पहुंचे किसान समर्थकों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता जब भाजपा के समागम को बंद कराने पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें रोका। इसे लेकर किसानों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। हालांकि भारी संख्या में पहुंचे किसानों ने पुलिस के सामने ही पैलेस को ताला लगा बाहर से बंद कर दिया। पैलेस के अंदर फंसे 50 भाजपा कार्यकर्ताओं ने पड़ोसियों की छत पर छलांग कर अपनी जान बचाई।

किसानों के लिए गुरूसिंह सभा ने रजाइयां व तरपाले भेजी

 मुजफ्फरनगर। किसान आंदोलन लगातार जारी है और दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है 2 दिन पूर्व श्री गुरु सिंह सभा के सेक्रेटरी सरदार धनप्रीत सिंह चन्नी बेदी की बाॅर्डर पर किसान नेता से बात होने पर पता चला कि सर्दी का प्रकोप देखते हुए कुछ रजाईयों की आवश्यकता है। इसके बाद धनप्रीत सिंह चन्नी बेदी ने प्रधान सरदार अमरजीत सिंह सिडाना से विचार विमर्श कर 200 नई रजाईयों की व्यवस्था की जो कि आज मुजफ्फरनगर के यूथ टीम द्वारा ज्ञानी हरजीत सिंह ने अरदास कराकर दिल्ली के लिए रवाना की । इसमें लगभग 200 रजाइयां व कुछ तरपाले व 5 रिफाइंड घी के टीन राहत सामग्री भेजी गई । इसमें पूरा सहयोग श्री गुरु सिंह सभा रजिस्टर्ड मुजफ्फरनगर का है।


प्रधानमंत्री का संबोधन में जुटे भाजपाई

मुजफ्फरनगर। आज जगह-जगह  भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर आज प्रधानमंत्री के उद्बोधन का लाइव प्रसारण सुनने के लिए भी पार्टी नेता जुटे। कुकड़ा ब्लॉक में आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा लाइव देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों से सीधे संवाद कार्यक्रम के तहत मुजफ्फरनगर में भी आज कुकड़ा गांव में जिला प्रशासन द्वारा प्रधानमंत्री किसान संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें केंद्रीय राज्यमंत्री डॉक्टर संजीव बालियान ने किसानों से संवाद करते हुए प्रधानमंत्री द्वारा किसानों को उपहार भेंट किए। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान ने बताया कि आज पूरे देश में प्रधानमंत्री किसानों से संवाद कर रहे हैं और किसानों को ट्रैक्टर के साथ-साथ किसानों को मिलने वाली राशि सीधे किसानों के खाते में भेजी गई। वहीं दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन पर केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने बोलते हुए कहा कि कई राउंड में किसानों से वार्ता हुई है लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं निकला है। सर्दी बहुत अधिक पड़ रही है और किसान दिल्ली की सड़कों पर आंदोलन कर रहे हैं प्रधानमंत्री जी और भाजपा पार्टी चाहती है की किसानों की समस्याओं का समाधान हो जल्दी ही कोई ना कोई रास्ता निकलने की उम्मीद है। वही कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान, डिप्टी डायरेक्टर कृषि जसवीर तेवतिया, बीडीओ तुलसीराम, एडीओ प्रेम कुमार सहित बीजेपी नेता व भारी भीड़ मौजूद रही।

इनमें केंद्रीय राज्यमंत्री डाॅ संजीव बालियान, जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल समेत बडी संख्या में पार्टी नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

महामना मालवीय को जयंती पर किया नमन


मुजफ्फरनगर । युग पुरुष, काशी विश्वविद्यालय के संस्थापक महामना प० मदन मोहन मालवीय की जयंती पर मालवीय चौक पर सुबह सुबह स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर  मालवीय जी की प्रतिमा पर माल्यर्पण कर उनको शत शत नमन किया ।इस अवसर पर स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, पं श्रीभगवान शर्मा, सुरेश शर्मा, नवनीत गुप्ता, राजेश पराशर,रोहित तायल, दयाल कश्यप, राजकुमार, संजय सक्सेना, प्रमोद त्यागी, संजय मित्तल व बीजेपी कार्यकर्ताओं सहित गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। ब्राह्मण समाज के लोगों ने मनाई पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती
जनपद मुजफ्फरनगर के मालवीय चौक पर स्थित पंडित मदन मोहन मालवीय की मूर्ति पर मालवीय जी की जयंती के उपलक्ष में आज ब्राह्मण समाज के दर्जनों वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं ने पंडित मदन मोहन मालवीय जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर व हवन यज्ञ कर जयंती मनाई वही कार्यक्रम के पश्चात ब्राह्मण समाज के लोगों ने मिठाई बांटकर जयंती के दिवस पर खुशियां मनाई वही पंडित मदन मोहन मालवीय के पद चिन्हों पर चलने की ब्राह्मण समाज के लोगों ने कसमें खाई कार्यक्रम में कई वरिष्ठ ब्राह्मण नेता मौजूद रहे



फिर भूकंप से हिली दिल्ली


नई दिल्ली। दिल्ली में आज सुबह फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 2.3 बताई गई है ।

सूत्रों के अनुसार भूकंप शुक्रवार सुबह 5 बजकर 2 मिनट पर आया। दस दिन में दूसरी बार दिल्ली में भूकंप आया है। इससे पहले 17 दिसंबर को राजस्थान के अलवर में भूकंप आया था जिसकी तीव्रता 4.2 थी मगर उसके झटके दिल्ली-एनसीआर में भी महसूस किए गए थे। इस महीने की शुरुआत में भी दिल्ली-एनसीआर में भूकंप आया था, जिसका केंद्र गाजियाबाद रहा। 2 दिसंबर को दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे जिनकी तीव्रता 2.7 रही थी।

कांग्रेस विधायक कोरोना पॉजिटिव पाए गए



सहारनपुर । कांग्रेस विधायक नरेश सैनी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 

जनपद सहरानपुर के बेहट विधान सभा से कांग्रेस के निर्वाचित विधायक नरेश सैनी कॉरोना संक्रमित पाए गए, आज उन्होंने यह जानकारी स्वं दी है, उन्होंने कहा कि कल मैने अपना कॉविड 19 का टेस्ट कराया था जिसकी आज रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है, जिसके तुरंत बाद मैने अपने आप को सेल्फ आइसोलेट कर दिया है, और आपने संपर्क में आने वाले सभी साथियों  को कोविड़ 19 का का जल्द से जल्द टेस्ट कराने की अपील की है।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...