गुरुवार, 24 दिसंबर 2020

आज का पंचांग और राशिफल 25 दिसंबर 2020


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 25 दिसम्बर 2020*

⛅ *दिन - शुक्रवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - शिशिर*

⛅ *मास - मार्गशीर्ष*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - एकादशी 26 दिसम्बर रात्रि 01:54 तक तत्पश्चात द्वादशी*

⛅ *नक्षत्र - अश्विनी सुबह 07:37 तक तत्पश्चात भरणी*

⛅ *योग - शिव दोपहर 02:37 तक तत्पश्चात सिद्ध*

⛅ *राहुकाल - सुबह 11:18 से दोपहर 12:39 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:14* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:03* 

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - मोक्षदा एकादशी, श्रीमद् भगवद्गीता जयंती, तुलसी पूजन दिवस*

 💥 *विशेष - हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है lराम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।।*

💥 *आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l*

💥 *एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।*

💥 *एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है | एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाएं अन्यथा पुत्र का नाश होता है।*

💥 *जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं।*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷  *तुलसी* 🌷

➡ *25 दिसम्बर को तुलसी पूजन दिवस है ।*

🙏🏻 *प्राचीन काल से ही यह परंपरा चली आ रही है कि घर में तुलसी का पौधा होना चाहिए। शास्त्रों में तुलसी को पूजनीय, पवित्र और देवी स्वरूप माना गया है, इस कारण घर में तुलसी हो तो कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। यदि ये बातें ध्यान रखी जाती हैं तो सभी देवी-देवताओं की विशेष कृपा हमारे घर पर बनी रहती है। घर में सकारात्मक और सुखद वातावरण बना रहता है, पैसों की कमी नहीं आती है और परिवार के सदस्यों को स्वास्थ्य लाभ प्राप्त होता है। यहां जानिए शास्त्रों के अनुसार बताई गई तुलसी के संबंध में 8 खास बातें…*

🌿 *1. इन दिनों में नहीं तोड़ना चाहिए तुलसी के पत्ते-*

*शास्त्रों के अनुसार तुलसी के पत्ते कुछ खास दिनों में नहीं तोड़ने चाहिए। ये दिन हैं अमावश्या, पूनम,द्ववादशी, रविवार और सूर्य या चंद्र ग्रहण काल। इन दिनों में और रात के समय तुलसी के पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए। बिना उपयोग तुलसी के पत्ते कभी नहीं तोड़ने चाहिए। ऐसा करने पर व्यक्ति को दोष लगता है। अनावश्यक रूप से तुलसी के पत्ते तोड़ना, तुलसी को नष्ट करने के समान माना गया है।*

🌿 *2. रोज करें तुलसी का पूजन-*

*हर रोज तुलसी पूजन करना चाहिए  साथ ही यहां बताई जा रही सभी बातों का भी ध्यान रखना चाहिए। साथ ही, हर शाम तुलसी के पास दीपक लगाना चाहिए। ऐसी मान्यता है कि जो लोग शाम के समय तुलसी के पास दीपक लगाते हैं, उनके घर में महालक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहती है।*

🌿 *3. तुलसी से दूर होते हैं वास्तु दोष-*

*तुलसी घर-आंगन में होने से कई प्रकार के वास्तु दोष भी समाप्त हो जाते हैं और परिवार की आर्थिक स्थिति पर शुभ असर होता है।*

🌿 *4. तुलसी का पौधा घर में हो तो नहीं लगती है बुरी नजर-*

*ऐसी मान्यता है कि तुलसी का पौधा होने से घर वालों को बुरी नजर प्रभावित नहीं कर पाती है। साथ ही, सभी प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा सक्रिय नहीं हो पाती है। सकारात्मक ऊर्जा को बल मिलता है।*

🌿 *5. तुलसी का सूखा पौधा नहीं रखना चाहिए घर में-*

*यदि घर में लगा हुआ तुलसी का पौधा सूख जाता है तो उसे किसी पवित्र नदी में या तालाब में या कुएं में प्रवाहित कर देना चाहिए। तुलसी का सूखा पौधा घर में रखना अशुभ माना जाता है।*

🌿 *6. सूखा पौधा हटाने के बाद तुरंत लगा लेना चाहिए तुलसी का दूसरा पौधा-* 

*एक पौधा सूख जाने के बाद तुरंत ही दूसरा तुलसी का पौधा लगा लेना चाहिए। सूखा हुआ तुलसी का पौधा घर में होने से बरकत पर बुरा असर पड़ सकता है। इसी वजह से घर में हमेशा पूरी तरह स्वस्थ तुलसी का पौधा ही लगाया जाना चाहिए।*

🌿 *7. तुलसी है औषधि भी-* 

*तुलसी का धार्मिक महत्व तो है, साथ ही आयुर्वेद में इसे संजीवनीबूटी के समान माना जाता है। तुलसी में कई ऐसे गुण होते हैं जो कई बीमारियों को दूर करने और उनकी रोकथाम करने में सहायक हैं। तुलसी का पौधा घर में रहने से उसकी सुगंध वातावरण को पवित्र बनाती है और हवा में मौजूद बीमारी फैलाने वाले कई सूक्ष्म कीटाणुओं को नष्ट कर देती है।*

🌿 *8. रोज तुलसी की एक पत्ती सेवन करने से मिलते हैं ये फायदे-*

*तुलसी की सुंगध हमें श्वास संबंधी कई रोगों से बचाती है। साथ ही, तुलसी की एक पत्ती रोज सेवन करने से हम सामान्य बुखार से बचे रहते हैं। मौसम परिवर्तन के समय होने वाली स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से बचाव हो सकता है। तुलसी की पत्ती सेवन करने से हमारे शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता काफी बढ़ जाती है, लेकिन हमें नियमित रूप से तुलसी की पत्ती का सेवन करते रहना चाहिए।*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *श्रीमद् भगवद्गगीता जयंती* 🌷

👉🏻 *गतांक से आगे......*

🙏🏻 *जानिए भगवद् गीता के 9 बेहतरीन मैनेजमेंट सूत्र जिनमे छुपा है आपकी हर परेशानी का हल*

🌷 *4 श्लोक*

*विहाय कामान् य: कर्वान्पुमांश्चरति निस्पृह:।*

*निर्ममो निरहंकार स शांतिमधिगच्छति।।*

🙏🏻 *अर्थ- जो मनुष्य सभी इच्छाओं व कामनाओं को त्याग कर ममता रहित और अहंकार रहित होकर अपने कर्तव्यों का पालन करता है, उसे ही शांति प्राप्त होती है।*

➡ *मैनेजमेंट सूत्र - यहां भगवान श्रीकृष्ण कहते हैं कि मन में किसी भी प्रकार की इच्छा व कामना को रखकर मनुष्य को शांति प्राप्त नहीं हो सकती। इसलिए शांति प्राप्त करने के लिए सबसे पहले मनुष्य को अपने मन से इच्छाओं को मिटाना होगा। हम जो भी कर्म करते हैं, उसके साथ अपने अपेक्षित परिणाम को साथ में चिपका देते हैं। अपनी पसंद के परिणाम की इच्छा हमें कमजोर कर देती है। वो ना हो तो व्यक्ति का मन और ज्यादा अशांत हो जाता है। मन से ममता अथवा अहंकार आदि भावों को मिटाकर तन्मयता से अपने कर्तव्यों का पालन करना होगा। तभी मनुष्य को शांति प्राप्त होगी।*

🌷 *5 श्लोक*

*न हि कश्चित्क्षणमपि जातु तिष्ठत्यकर्मकृत्।*

*कार्यते ह्यश: कर्म सर्व प्रकृतिजैर्गुणै:।।*

🙏🏻 *अर्थ- कोई भी मनुष्य क्षण भर भी कर्म किए बिना नहीं रह सकता। सभी प्राणी प्रकृति के अधीन हैं और प्रकृति अपने अनुसार हर प्राणी से कर्म करवाती है और उसके अनुसार  परिणाम भी देती है।*

➡ *मैनेजमेंट सूत्र- बुरे परिणामों के डर से अगर ये सोच लें कि हम कुछ नहीं करेंगे तो ये हमारी मूर्खता है। खाली बैठे रहना भी एक तरह का कर्म ही है, जिसका परिणाम हमारी आर्थिक हानि, अपयश और समय की हानि के रूप में मिलता है। सारे जीव प्रकृति यानी परमात्मा के अधीन हैं, वो हमसे अपने अनुसार कर्म करवा ही लेगी। और उसका परिणाम भी मिलेगा ही। इसलिए कभी भी कर्म के प्रति उदासीन नहीं होना चाहिए, अपनी क्षमता और विवेक के आधार पर हमें निरंतर कर्म करते रहना चाहिए।*

🌷 *6 श्लोक*

*नियतं कुरु कर्म त्वं कर्म ज्यायो ह्यकर्मण:।*

*शरीरयात्रापि च ते न प्रसिद्धयेदकर्मण:।।*

🙏🏻 *अर्थ- तू शास्त्रों में बताए गए अपने धर्म के अनुसार कर्म कर, क्योंकि कर्म न करने की अपेक्षा कर्म करना श्रेष्ठ है तथा कर्म न करने से तेरा शरीर निर्वाह भी नहीं सिद्ध होगा।*

➡ *मैनेजमेंट सूत्र- श्रीकृष्ण अर्जुन के माध्यम से मनुष्यों को समझाते हैं कि हर मनुष्य को अपने-अपने धर्म के अनुसार कर्म करना चाहिए जैसे- विद्यार्थी का धर्म है विद्या प्राप्त करना, सैनिक का कर्म है देश की रक्षा करना। जो लोग कर्म नहीं करते, उनसे श्रेष्ठ वे लोग होते हैं जो अपने धर्म के अनुसार कर्म करते हैं, क्योंकि बिना कर्म किए तो शरीर का पालन-पोषण करना भी संभव नहीं है। जिस व्यक्ति का जो कर्तव्य तय है, उसे वो पूरा करना ही चाहिए।*

🌷 *7 श्लोक*

*यद्यदाचरति श्रेष्ठस्तत्तदेवेतरो जन:।*

*स यत्प्रमाणं कुरुते लोकस्तदनुवर्तते।।*

🙏🏻 *अर्थ- श्रेष्ठ पुरुष जैसा आचरण करते हैं, सामान्य पुरुष भी वैसा ही आचरण करने लगते हैं। श्रेष्ठ पुरुष जिस कर्म को करता है, उसी को आदर्श मानकर लोग उसका अनुसरण करते हैं।*

➡ *मैनेजमेंट सूत्र- यहां भगवान श्रीकृष्ण ने बताया है कि श्रेष्ठ पुरुष को सदैव अपने पद व गरिमा के अनुसार ही व्यवहार करना चाहिए, क्योंकि वह जिस प्रकार का व्यवहार करेगा, सामान्य मनुष्य भी उसी की नकल करेंगे। जो कार्य श्रेष्ठ पुरुष करेगा, सामान्यजन उसी को अपना आदर्श मानेंगे। उदाहरण के तौर पर अगर किसी संस्थान में उच्च अधिकार पूरी मेहनत और निष्ठा से काम करते हैं तो वहां के दूसरे कर्मचारी भी वैसे ही काम करेंगे, लेकिन अगर उच्च अधिकारी काम को टालने लगेंगे तो कर्मचारी उनसे भी ज्यादा आलसी हो जाएंगे।*

🌷 *8 श्लोक*

*न बुद्धिभेदं जनयेदज्ञानां कर्म संगिनाम्।*

*जोषयेत्सर्वकर्माणि विद्वान्युक्त: समाचरन्।।*

🙏🏻 *अर्थ- ज्ञानी पुरुष को चाहिए कि कर्मों में आसक्ति वाले अज्ञानियों की बुद्धि में भ्रम अर्थात कर्मों में अश्रद्धा उत्पन्न न करे किंतु स्वयं परमात्मा के स्वरूप में स्थित हुआ और सब कर्मों को अच्छी प्रकार करता हुआ उनसे भी वैसे ही कराए।*

➡ *मैनेजमेंट सूत्र- ये प्रतिस्पर्धा का दौर है, यहां हर कोई आगे निकलना चाहता है। ऐसे में अक्सर संस्थानों में ये होता है कि कुछ चतुर लोग अपना काम तो पूरा कर लेते हैं, लेकिन अपने साथी को उसी काम को टालने के लिए प्रोत्साहित करते हैं या काम के प्रति उसके मन में लापरवाही का भाव भर देते हैं। श्रेष्ठ व्यक्ति वही होता है जो अपने काम से दूसरों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनता है। संस्थान में उसी का भविष्य सबसे ज्यादा उज्जवल भी होता है।*

🌷 *9श्लोक*

*ये यथा मां प्रपद्यन्ते तांस्तथैव भजाम्यहम्।*

*म वत्र्मानुवर्तन्ते मनुष्या पार्थ सर्वश:।।*

🙏🏻 *अर्थ- हे अर्जुन। जो मनुष्य मुझे जिस प्रकार भजता है यानी जिस इच्छा से मेरा स्मरण करता है, उसी के अनुरूप मैं उसे फल प्रदान करता हूं। सभी लोग सब प्रकार से मेरे ही मार्ग का अनुसरण करते हैं।*

➡ *मैनेजमेंट सूत्र- इस श्लोक के माध्यम से भगवान श्रीकृष्ण बता रहे हैं कि संसार में जो मनुष्य जैसा व्यवहार दूसरों के प्रति करता है, दूसरे भी उसी प्रकार का व्यवहार उसके साथ करते हैं। उदाहरण के तौर पर जो लोग भगवान का स्मरण मोक्ष प्राप्ति के लिए करते हैं, उन्हें मोक्ष की प्राप्ति होती है। जो किसी अन्य इच्छा से प्रभु का स्मरण करते हैं, उनकी वह इच्छाएं भी प्रभु कृपा से पूर्ण हो जाती है। कंस ने सदैव भगवान को मृत्यु के रूप में स्मरण किया। इसलिए भगवान ने उसे मृत्यु प्रदान की। हमें परमात्मा को वैसे ही याद करना चाहिए, जिस रुप में हम उसे पाना चाहते हैं।*

🙏

मेष 

ग्रहों की स्थिति आज आपके लिए फायदे का दिन लेकर आई है। जमीन जायदाद से जुड़े मामलों में आपको सफलता मिलेगी और आज कोई नई प्रॉपर्टी खरीदने में भी सफल हो सकते हैं। आप पूरी तरह से कॉन्फिडेंट रहेंगे और जिस काम को भी आज करेंगे, उसमें सफलता पाना ही चाहेंगे और काफी हद तक सफल भी रहेंगे। भाग्य आपके साथ रहेगा, जिससे काम बनते चले जाएंगे। दांपत्य जीवन में तनाव खत्म होगा और प्यार भरे समय की प्राप्ति होगी। पारिवारिक जीवन से आज आपको खुशियां मिलेंगी और आज अपनी सेहत को अच्छा बनाने के लिए कोई नई सेहत से जुड़ी आदत अपना सकते हैं।

वृष 

ग्रह सितारों की चाल यह इशारा कर रही है कि आज खर्चों से भरा दिन बीतेगा। कुछ जरूरी खर्चे भी होंगे और कुछ बेवजह के लेकिन आज आपकी जेब पर बोझ जरूर पड़ेगा। जीवन साथी के साथ शॉपिंग करने का मौका भी मिलेगा और वह भरपूर खर्च कर आएंगे, लेकिन बिजनेस करने वालों को आज बेहद अच्छे लाभ की उम्मीद मिल सकती है। आज आपका कुछ इन्वेस्टमेंट बिजनेस को लेकर भी हो सकता है, जो आने वाले समय में आपको लाभ देगा। दांपत्य जीवन में तनाव बढ़ सकता है। इसकी और ध्यान दें। मानसिक रूप से कुछ अजीब सा व्यवहार करेंगे, क्योंकि आपको किसी बात को लेकर चिड़चिड़ाहट हो सकती है।

मिथुन 

आज खर्चों से दूर आमदनी में बढ़ोतरी आपका स्वागत करेगी। आज पूर्व में किए गए प्रयास सफल रहेंगे और आपकी इनकम बढ़ती हुई नजर आएगी। अगर आपने कहीं निवेश  किया हुआ था, तो आज उसका अच्छा रिटर्न मिल सकता है और यदि किसी को अपना पैसा उधार दिया हुआ था, तो आज वह पैसा लौट कर वापस आ सकता है, जिससे आप काफी हर्षित होंगे। प्रेम जीवन में आज का दिन और रोमांस तो बढ़ाएगा, लेकिन कुछ तीखी झड़प भी करवा सकता है। फिर भी आप खुश रहेंगे। सेहत के लिए समझौता करने से बचें और अपने खानपान पर पूरा ध्यान दें। निजी जीवन आपको खुशी देगा।

कर्क 

ग्रहों की चाल आज आपके पक्ष में रहेगी, जिससे आप अपने काम में मजबूत बनेंगे। आपके लिए आज नौकरी में कुछ नए काम भी इंतजार करेंगे, जिनको आप हाथ में लेकर बहुत सरलता से अपना काम अंजाम तक पहुंचाएंगे, जिसकी वजह से आपको तारीफ भी मिलेगी। निजी जीवन में आज का दिन खुशनुमा रहेगा और जीवन साथी के साथ साथ आपके परिवार वाले भी आपके सपोर्ट में नजर आएंगे। बिजनेस के लिए दिन थोड़ा सा कमजोर हो सकता है, इसलिए बिना समझे निवेश करने से बचें। प्रेम जीवन बिता रहे लोग कुछ परेशान रहेंगे।

सिंह 

सितारों की चाल यह दर्शा रही है कि आज भाग्य आपके साथ खड़ा है। आज कम मेहनत से भी अच्छे लाभ कि आप उम्मीद कर सकते हैं और जिन योजनाओं में आपने निवेश किया था, वह आज आपको लाभ दे सकती हैं। आर्थिक तौर पर आज का दिन बेहद मजबूत रहेगा। विदेश जाने के योग बन सकते हैं या फिर कोई लंबी ट्रैवलिंग पर जाने की योजना साकार हो सकती है। आपका भाग्य भी प्रबल होगा और परिवार के लिए कुछ नया खरीद सकते हैं। प्रॉपर्टी में निवेश के लिए दिन अच्छा है।

कन्या 

आज आपको थोड़ा सावधान रहना होगा क्योंकि ग्रह स्थिति यह दर्शा रही है की सेहत में बड़ी तेज गिरावट आ सकती है और आप बीमार पड़ सकते हैं। तेज मसालों से युक्त भोजन करना आपकी सेहत और आपके पेट को नुकसान दे सकता है तथा ब्लड इंफेक्शन हो सकता है। सावधानी से दिनचर्या का पालन करें। किसी से भी कडवा ना बोले बहुत सोच समझकर बातचीत करें। जीवनसाथी को स्वास्थ्य समस्याएं परेशान कर सकती हैं। गुप्त स्रोतों से धन की आवक हो सकती है।

तुला 

आज का दिन बिज़नेस करने के लिए बेहद अच्छा है। यदि किसी नए व्यक्ति से मिलना हो, तो आज आपको सफलता मिलेगी। पार्टनरशिप में बिजनेस करने वाले पूरे कॉन्फिडेंस में नजर आएंगे और आज आप बिजनेस मुनाफा भी अर्जित करेगे। आप को सामाजिक तौर पर अच्छा सम्मान मिल सकता है और यदि आप नौकरीपेशा भी हैं, तो आज आपको प्रमोशन से संबंधित कोई शुभ सूचना मिल सकती है। गृहस्थ जीवन में तालमेल बढ़ेगा और एक दूसरे के प्रति अपनेपन की भावना बढ़ेगी। खुद पर विश्वास बढ़ेगा, जिससे दिन बढ़िया जाएगा।


वृश्चिक 

ग्रह इशारा कर रहे हैं कि आज बड़ा निवेश करने से बचे क्योंकि यह नुकसानदायक हो सकता है। अपनी सेहत के प्रति लापरवाही भरा रवैया आपको बीमार बना सकता है। कहीं चोट भी लग सकती है, इसलिए सावधान रहें और गाड़ी भी सावधानी से चलाएं, लेकिन नौकरी पेशा लोगों के लिए आज का दिन बेहद अनुकूल बीतेगा और अपनी मेहनत आपको साफ नजर आएगी, जिससे आपको बेहद अच्छे नतीजे मिलेंगे। निजी जीवन में कुछ समस्याएं आ सकती हैं, लेकिन आप अपने साहस के बल पर चुनौतियों का सामना करके उन पर जीत हासिल करेंगे। कोर्ट कचहरी से जुड़े मामलों में सफलता मिलेगी।

धनु 

आज का दिन आपके प्रेम जीवन के लिए बेहद खुशगवार दिन रहेगा। रिश्ते में थोड़े अधीर भी रहेंगे और उनसे मिलने की इच्छा बहुत तीव्र होगी, मिलने के बाद दिल में उन्हें अपने मन के हर बात कहने की इच्छा भी जागेगी। यानी कि आज का दिन प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे लोगों के लिए बेहद अच्छा रहेगा। नौकरी पेशा लोगों को थोड़ी सावधानी रखनी पड़ेगी क्योंकि आज कुछ आपसे गड़बड़ हो सकती हैं। आज आपको धन प्राप्ति के योग बनेंगे, जो आपके चेहरे पर मुस्कुराहट लेकर आएंगे और सेहत आपका साथ देगी।

मकर 

आज का दिन पारिवारिक जीवन में खुशियां लेकर आएगा। आपको गाड़ी खरीदने या फिर मकान खरीदने की योजना बनाएंगी और उसमें परिवार वालों से विचार-विमर्श भी करेंगे। यदि पहले से ही फाइनल किया हुआ है, तो आज आपके हाथ उसकी चाबी लग सकती है। काम के सिलसिले में आज आप की मजबूत स्थिति रहेगी। आपके बॉस भी आपसे प्रभावित रहेंगे और आप के प्रभाव में रहेंगे। यानी आज का दिन आपके लिए बेहद अनुकूल रहेगा। केवल दांपत्य जीवन में कुछ तनाव हो सकता है क्योंकि जीवन साथी आपकी किसी बात से नाराज हो सकते हैं। सेहत अच्छी रहेगी।

कुंभ 

आज का दिन मान आपके लिए अनुकूलता दिखा रहा है। प्रयासों में बढ़ोतरी होगी, जिससे आपको अच्छा लाभ भी मिलेगा। अपने विरोधियों पर आप भारी पड़ेंगे और जहां आप काम करते हैं। वहां साथ काम करने वाले लोग भी पूरी तरह से आपके पक्ष में खड़े नजर आएंगे, जिससे आपको कार्य क्षेत्र में अच्छा सम्मान मिलेगा। कहीं से धन प्राप्ति की खुशखबरी भी मिलेगी। हल्के खर्चे जरूर होंगे, लेकिन आपके लिए चिंता का कारण नहीं बनेंगे। आज आप भाई बहनों के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं। सेहत अच्छी होने से कामों में सफलता मिलेगी।

मीन 

आज का दिन मान ग्रहों के अनुसार आपके पक्ष में आ सकता है, लेकिन सेहत का ध्यान जरूर रखें। लापरवाही भरा जीवन बिताना आपको नुकसान दे सकता है। मिर्च मसालों से परहेज करें। अच्छा भोजन करें। आज धन की आवक होगी, जो आर्थिक स्थिति के लिए शुभ समाचार लेकर आएगी। परिवार में किसी बात को लेकर गहन विचार-विमर्श भी होगा, जिसमें थोड़ी गरमा गरम बहस भी हो सकती है। भाग्य आपका प्रबल रहेगा, जिससे गुप्त धन की प्राप्ति के योग बनेंगे या आप का गया हुआ पैसा भी वापस आ सकता है। कार्यक्षेत्र में स्थितियां अनुकूल रहेंगी और आप खुद को काफी अच्छी स्थिति में देखेंगे।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं

दिनांक 25 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं। आप पैनी नजर के होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है।  

 

शुभ दिनांक : 7, 16, 25 

 

 शुभ अंक : 7, 16, 25, 34 




  

शुभ वर्ष : 2023

 

ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु  


 

शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून    

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं व मंदिर में पताका चढ़ाएं

एक जनवरी से फास्टैग अनिवार्य

 नई दिल्‍ली। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को ऐलान किया है कि 1 जनवरी, 2021 से देश में सभी वाहनों के लिए फास्टैग अनिवार्य होगा। उनका कहना है कि यह यात्रियों के लिए उपयोगी है क्योंकि उन्हें नकद भुगतान, समय की बचत और ईंधन के लिए टोल प्लाजा पर रुकने की आवश्यकता नहीं होगी। डकरी ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि टोल नाका पर अब तक जो छूट गाड़ियों को दी जा रही थी वो बंद की जा रही है। साल 2021 के पहले दिन यानि कि एक जनवरी से सभी वाहनों के लिए फास्टैग जरूरी कर दिया गया है।


मोक्षदा एकादशी और गीता जयंती शुक्रवार को


मुजफ्फरनगर । 25 दिसंबर को मोक्ष देने वाली एकादशी का व्रत और भगवान विष्णु की पूजा होगी। इस तिथि पर भगवान विष्णु ने अर्जुन को श्रीमद्भगवतगीता का ज्ञान दिया था इसलिए इस दिन गीता जयंती भी मनाई जाती है। 

मार्गशीर्ष महीने के शुक्लपक्ष की एकादशी मोक्षदा (मोक्षदायिनी) एकादशी 25 दिसंबर को मनाई जाएगी। ये साल 2020 की आखिरी एकादशी भी है। एकादशी तिथि 24 दिसंबर की रात करीब 11.17 से शुरू होकर 25 दिसंबर को दिनभर रहेगी। इसके बाद आधी रात में 1.54 मिनट तक रहेगी। एकादशी व्रत पूजन शुक्रवार को ही होंगे। मान्यता है कि इस दिन विधि-विधान से पूजा करने से भगवान विष्णु का आशीर्वाद प्राप्त होता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस व्रत को मोक्ष प्राप्ति के लिए रखा जाता है। इसका पुण्य व्रत करने वाले के साथ उसके पितरों को भी मिलता है।

काशी के ज्योतिषाचार्य और धर्मग्रंथों के जानकार पं. गणेश मिश्र ने बताया कि इस दिन भगवान विष्णु की पूजा तुलसी, गंगाजल, अक्षत, पुष्प, रोली-चंदन और धूप-दीप से की जानी चाहिए। साथ ही पुरुषसूक्त, श्रीमद्भागवत गीता और विष्णुसहस्रनाम का पाठ करने से भी सभी हर तरह की परेशानियां खत्म होती हैं।

पं. मिश्र बताते है कि इस दिन व्रत करने वाले को सुबह जल्दी उठकर नहाना चाहिए। फिर पूजा स्थल की सफाई करें। इसके बाद घर या मंदिर को गंगाजल से पवित्र कर भगवान को भी गंगाजल से स्नान करवाए। इस दिन भगवान को चंदन, अक्षत और अन्य पूजा सामग्री चढ़ाएं। भगवान विष्णु को तुलसी के पत्ते जरूर चढ़ाने चाहिए।

इस दिन भगवान विष्णु ने श्रीमद्भगवतगीता का संदेश दिया था इसलिए इसी दिन गीता जयंती भी मनाई जाएगी। मान्यता है कि मोक्षदा एकादशी के दिन ही श्रीकृष्ण ने अर्जुन को गीता का उपदेश दिया था। द्वापरयुग में श्रीकृष्ण ने महाभारत के युद्ध की शुरुआत में अर्जुन को गीता का उपदेश दिया था। मान्यता है कि भगवान कृष्ण ने गीता में अपने परब्रह्म रूप को व्यक्त किया है। इसका पाठ करने से भगवान विष्णु के दर्शन का पुण्य प्राप्त होता है। साथ ही गीता व्यक्तित्व-विकास का सार्वभौम आचरण शास्त्र है। इसमें ज्ञान, कर्म और भक्ति के रूप में योग का समाजोपयोगी व्यावहारिक दर्शन मिलता है।

भाकियू तोमर शुक्रवार को करेगी दिल्ली कूच


मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन (तोमर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर ने एक प्रेस नोट जारी करके बताया कि कल भारतीय किसान यूनियन (तोमर) संगठन के कार्यालय रामपुर तिराहे पर सभी पद अधिकारी और कार्यकर्ता 11,00 बजे कार्यालय पर इकट्ठे होंगे और फिर दिल्ली कि और कूच करेंगे। 

चौधरी संजीव तोमर ने बताया कि पिछले 27 दिनों से किसानों का दिल्ली में लगातार आंदोलन चल रहा है और किसानों पर जबरदस्ती काले कानून धोपे गये है और ईस आंदोलन में हमारे किसान शहीद हो गये लेकिन उसके बाद भी मोदी सरकार के कान पर कोई जू नहीं रेंग रही है कल 25 दिसंबर को भारतीय किसान यूनियन (तोमर) दिल्ली  किसान आंदोलन में  भाग ले रहे हैं ।

इस आंदोलन में जनपद मुजफ्फरनगर ,शामली, सहारनपुर , हरिद्वार , देहरादून , बिजनौर ,मेरठ, गाजियाबाद सम्भल मुरादाबाद  और नौऐडा के किसान भाग ले रहै और सभी किसान अपनी साथ खान पीने और तम्बू साथ लेकर सभी किसान दिल्ली पंहुच रहै और भाकियू (तोमर) किसी भी तरीके से किसानों का शौषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भारतीय किसान यूनियन (तोमर) ईस काले कानून का पूरजोर विरोध करता है और हर तरीक़े से ईस आंदोलन में भाकियू (तोमर) किसानों के साथ है।

पारा 2.5: ठंड में ठिठुरी जिंदगी


मुजफ्फरनगर । एक और ठिठुरन भरे दिन के साथ शहर में न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री तक नीचे आ गया। 

जनपद में गुरुवार को सवेरे से ही घने कोहरे की चादर फैली रही। जिसके चलते लोगों को देर तक अपने घरों में ही कैद रहना पड़ा और लोग अलाव जलाकर लोग सर्दी से बचते हुए नजर आये। इस दौरान ठंडी हवाएं सनसनी फैलाती रही। इस दौरान गली मौहल्लों में भी लोग अलाव जलाकर बैठे रहे। इसके साथ ही शहर में कई चौराहों पर दिन में अलाव सुलगते दिखे। गुरुवार को शहर और देहात क्षेत्र में सुबह से ही कोहरे ने दस्तक दे दी थी। सुबह 11:30 बजे के आसपास आसमान में सूर्य देव के दर्शन जरूर हुए । लेकिन आसमान में बादल होने के वजह से लोगों को सही से धूप नहीं मिल सकी। वही कोहरे और शीत लहर के चलते न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरवट नजर आई। जनपद में अधिकतम तापमान 21.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री दर्ज किया गया। भीषण ठंड से जन जीवन अस्त व्यस्त रहा। ठंडी हवा का भी जोर रहने से ठिठुरन बढ़ जाने से लोगों को घरों में कैद होना पड़ा। शाम को सडकें जल्द ही सूनी हो गईं।

पालिका में वाहन खरीद की बंद फाइल फिर खुली


 मुजफ्फरनगर । नगर पालिका द्वारा शहर से कूडा उठाने के लिए 35 टीपर वाहन खरीदे जाने के मामले को लेकर नये ईओ ने सख्ती दिखाई है । 

याद रहे कि नगर पालिका ने इसका टेंडर एक ठेकेदार को दिया था, लेकिन ठेकेदार द्वारा मात्र 11 टीपर वाहन ही खरीदे गए। शेष 24 टीपर वाहन आज तक नहीं खरीदे गए है। इस मामले में नए ईओ हेमराज ने पत्रावली तलब की है। इस प्रकरण में ठेकेदार को नोटिस भी गया हुआ है। नगर पालिका को कूडा उठाने के लिए करीब 35 टीपर वाहन खरीदने थे। इसके लिए नगर पालिका ने टेंडर निकाला था। टीपर वाहन खरीदने के लिए एक ठेकेदार को यह टेंडर मिल गया था। टेंडर मिलने के बाद ठेकेदार ने मात्र 11 टीपर वाहन की खरीदे। शेष 24 टीपर वाहन कमीशन के खेल में नहीं खरीदे गए। नगर पालिका ने बीएस-4 के 11 टीपर वाहन खरीदे थे। बाद में शासन से बीएस-4 के वाहनों पर प्रतिबंध लग गया था। वहीं बीएस-6 के टीपर वाहनों की कोस्ट बढ गई। जिस कारण ठेकेदार द्वारा शेष टीपर वाहन अभी तक नहीं खरीदे गए है। नगर पालिका इस मामले में ठेकेदार की गलती बता रही है। ठेकेदार ने समय से टीपर वाहन नहीं खरीदे है। इस प्रकरण को लेकर शासन स्तर पर भी शिकायत की हुई है। नगर पालिका में पहुंचे नए ईओ हेमराज ने भी टीपर वाहन की पत्रावली तलब की है। वहीं संबंधित लिपिक से इस मामले में पूछताछ की है।

बीए एल एल बी में भी छात्राओं ने बाजी मारी







मुजफ्फरनगर । श्रीराम काॅलेज आॅफ लाॅ, मुजफ्फरनगर के बी0ए0-एलएल0बी0 एवं एलएलबी पाठयक्रमों के परीक्षाफल में इस वर्ष भी छात्राओं का बोलबाला रहा। इस अवसर पर वरीयता सूची में स्थान पाने वाले छात्र/छात्राओं को प्रतीक चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया गया। 

इस क्रम में बी0ए0-एलएल0बी0 पचंम वर्ष में कु0 इकरा परवीन ने 60.6 प्रतिषत अंक प्राप्त कर चैधरी चरण सिंह विष्वविद्यालय के परीक्षाफल में उत्तम अंक प्राप्त कर काॅलेज का नाम रोषन किया है। बी0ए0-एलएल0बी0 पंचम वर्ष की छात्रा कु0 एकता बालियान ने 60 प्रतिषत अंक प्राप्त कर कक्षा में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। इनके अतिरिक्त कु0 चेतना बालियान ने 59.1 प्रतिषत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

 काॅलेज में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली की छात्रा कु0 इकरा परवीन ने अपनी सफलता का श्रेय काॅलेज के षिक्षको और अपने परिजनों को दिया। कु0 एकता बालियान ने बताया कि श्री राम काॅलेज आॅफ लाॅ एक श्रेष्ठ काॅलेज है यहाँ का वातावरण शिक्षामयी है।

कु0 चेतना बालियान ने कहा कि उन्होने परीक्षा की तैयारी पूर्ण लगन और मेहनत से की, महाविद्यालय में प्रत्येक दिन सभी विषयों की कक्षाएं की और प्रत्येक विषय के नोटस बनाकर परीक्षा की तैयारी की। 

इसी क्रम में एलएल0बी0 पाठयक्रम में एलएल0बी0 तृतीय वर्ष में कु0 रिफा काजमी ने 59.4 प्रतिषत अंक प्राप्त कर महाविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसी क्रम में छात्र सैयदुज़्जमा ने 58.4 प्रतिषत अंक प्राप्त कर कक्षा में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। इनके अतिरिक्त छात्रा कु0 षाजिया ने 58.3 प्रतिषत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

छात्रा कु0 रिफा काजमी ने कहा कि हम सभी प्रकार की गतिविधियों जैसेः- सेमिनार, मूट कोर्ट, विधिक साक्षरता षिविर, कोर्ट विजिट आदि में भाग लेते रहंे है। जिससे हमारा परीक्षाफल उत्तम रहा है।

छात्र सैयदुज़्जमा ने अपने उत्तम परीक्षाफल का श्रेय काॅलेज के षिक्षकगणों के आर्षीवाद एवं सहयोग को दिया है।

श्री राम ग्रुप आॅफ काॅलेजज के चेयरमैन डाॅ0 एस0 सी0 कुलश्रेष्ठ ने सभी छात्र-छात्राओं को उनकी सफलता के लिये आर्षीवाद प्रदान किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

श्री राम काॅलेज आॅफ लाॅ के प्राचार्य डाॅ0 रविन्द्र प्रताप सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं को उनकी सफलता पर बधाई दी।  

श्री राम काॅलेज आॅफ लाॅ की विभागाध्यक्षा पूनम षर्मा ने छात्र/छात्राओें के उज्ज़वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि काॅलेज का अनुषासनात्मक वातावरण छात्र/छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए आवष्यक होता है इसीलिए श्रीराम काॅलेज आॅफ लाॅ के अधिकतम छात्र/छात्राये प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने के साथ-साथ अन्य उपलब्धियों जैसे -सर्वोच्च न्यायालय व उच्च न्यायालयों में प्रैक्टिस करने के अतिरिक्त न्यायिक सेवा के लिए भी तत्पर हैं। 

प्रवक्तागण संजीव कुमार, सोनिया गौड़, आँचल अग्रवाल, सबिया खान, राखी ढ़िलोर ने सभी विद्यार्थियांे को उनकी सफलता के लिए बधाई दी।

धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ को लेकर हडकम्प


 मुजफ्फरनगर । एक धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ की सूचना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर प्रकरण की जांच पडताल कर शरारती तत्वों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया तब जाकर मामला शांत हुआ ।

शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव रसूलपुर कैलारा गांव निवासी सचिन पुत्र रामगोपाल के खेत पर परिजनों ने धार्मिक स्थल बनाया हुआ है। बुधवार को परिजन खेत पर पहुंचे तो दंग रह गएं। धार्मिक स्थल को शरारती तत्वों ने तोड़ा हुआ था। धार्मिक स्थल के टूटने की सूचना से परिजनों में हड़कंप मच गया। कुछ ही देर में मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने गांव के ही कुछ शरारती तत्वों पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया। धार्मिक स्थल के टूटने से समाज के लोगों में बढ़ते तनाव को देखते हुए परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों ने घटना की जानकारी लेने के बाद आरोपी शरारती तत्वों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

नई मंडी थाना क्षेत्र पुरकाजी विधायक आवास के पास भिड़े दो पक्ष

 मुजफ्फरनगर । पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊंटवाल के आवास के पास बाल्मीकि समाज के लोगों में जमकर हुआ पथराव हवा में तलवारे में अवैध तमंचा लहराया गया। 


मिली जानकारी के अनुसार नई मंडी थाना क्षेत्र के बालाजी चौक के पास स्थित पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊंटवाल के आवास के पास बाल्मीकि समाज के लोगों ने आपस में मामूली विवाद के चलते एक दूसरे पर जमकर पथराव किया व तलवार और अवैध तमंचा लहराया। झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। 

सिल्वरटोन डुप्लेक्स में एक और मजदूर की दर्दनाक मौत

 मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में आज फिर से सिल्वरटोन डुप्लेक्स में एक दर्दनाक हादसा होने के कारण एक मजदूर की जान चली गयी। दो दिन पहले भी हादसे में एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई थी। गुरुवार को भी मजदूर की मौत होने पर फैक्ट्री में हड़कंप मच गया और हादसे के बाद मजदूरों में भी रोष नजर आया। पुलिस ने मजदूर का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नई मण्डी थाना क्षेत्र के भोपा रोड पर स्थित सिल्वरटोन डुप्लेक्स में आज सवेरे एक दर्दनाक हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि पेपर मिल में पापलेन मशीन नम्बर 4 पर कार्य करने के दौरान हुए इस हादसे में एक मजदूर की जान चली गयी। हादसा होने पर फैक्ट्री में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मजदूर का शव निकलवाकर उसको पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। हादसे होने के बाद सभी मजदूर दौड़ पड़े और मशीनों को बंद कर दिया गया था, लेकिन मजदूर की जान नहीं बचाई जा सकी थी। पुलिस के अनुसार जनपद सीतापुर निवासी रविन्द्र तिवारी नई मण्डी थाना क्षेत्र के भोपा रोड स्थित सिल्वरटोन डुप्लेक्स में नम्बर चार पापलेन मशीन के पल्पर पर कार्य करता था। रविन्द्र सिंह बचन सिंह कालौनी में किराये के मकान में रह रहा था। रविन्द्र सवेरे दस बजे फैक्ट्री में कार्य करने के लिए पहुंचा था, जब वह पापलेन मशीन नम्बर 4 के पास पल्पर पर कार्य करने के लिए तैयारी कर ही रहा था, इसी दौरान पैर फिसलने से वह करीब चार मंजिला गहरे पल्पर में जा गिरा। रविन्द्र के गिरने के बाद मशीन को बन्द किया गया, लेकिन तब तक रविन्द्र पल्पर में लिपट जाने के कारण दम तोड़ चुका था। हादसे की सूचना मृतक मजदूर के भाई व अन्य परिजनों को भी भिजवा दी गई है और वह दुखद घटना की जानकारी मिलते ही सीतापुर से चल दिए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है



मदर्स प्राइड प्ले स्कूल में मनाया क्रिसमस




मुजफ्फरनगर । मदर्स प्राइड प्ले स्कूल में आज क्रिसमस डे धूमधाम से मनाया गया।

स्कूल की डायरेक्ट डॉ रिंकू एस गोयल ने सभी बच्चो और उनके परिवार को क्रिसमस डे की शुभकामनाये दी। कोरोना काल के चलते हुए इस बार क्रिसमस डे ऑनलाइन क्लास के दौरान ही मनाया गया। सब बच्चो ने क्रिसमस डे अपने घर पर रह कर अपने माता पिता के साथ मनाया । स्कूल की शिक्षिकाओ में ऑनलाइन क्लास के दौरान बताया कि क्रिसमस या बड़ा दिन ईसा मसीह या यीशु के जन्म की खुशी में मनाया जाने वाला पर्व है। सेंटा क्लाज के रूप में सजे छोटे-छोटे बच्चों ने सभी का मन मोहा।सभी ने क्रिसमस कैरोल को एन्जॉय किया साथ ही साथ  सेंटा क्लॉज़ का चित्र बनाया कुछ बच्चो ने क्रिसमस ट्री को सजाया और खूब एन्जॉय किया । इस कार्यकम को सफल बनाने मैं स्कूल की सभी शिक्षिकाओ ने अपना सहयोग किया।

जिले में एक और व्यक्ति की कोरोना से मौत

 मुजफ्फरनगर l कोरोना संक्रमण के साथ-साथ मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है जिले में आज एक और कोरोना पॉजिटिव की मौत हो गई 

मिली जानकारी के अनुसार 58 वर्षीय उद्यान शर्मा पुत्र जेपी शर्मा निवासी सालाखेड़ी बघरा की मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान मौत हो गई l

जिले में शहरी क्षेत्र में 23 के साथ मिले 41 कोरोना पॉजिटिव

 मुजफ्फरनगर। जिले में आज 41 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें 23 शहरी क्षेत्र में मिले हैं।

जिले में कोरोना वायरस से संक्रमितों में प्रकाश चौक से 2, द्वारकापुरी से 1, लक्ष्मण विहार से 1, रेलवे स्टेशन रोड से 1, प्रेमपुरी से 3, इंदिरा कॉलोनी से 1, साउथ सिविल लाइन से 1, सुभाष नगर से 1, गांधी कॉलोनी से 1, राम मीका विहार से 1, पटेल नगर से 3, बचन सिंह कॉलोनी से 1, तिरुपति होम्स से 1, केशव पुरी से 3, जनकपुरी से 1 और सूरज विहार से 1 पॉजिटिव मिला है. इनके अलावा अलमासपुर और सुरेंद्र नगर से भी 1-1 पॉजिटिव मिला है। बघरा के तितावी से 1, बुढाना से 1, चरथावल के हैबतपुर से 1, महाबलीपुर से 1, पुरकाजी में छपार से 1, कुतुबपुर से 1, मोरना में टंढेड़ा से 1, बेहड़ा सादात से 1, शुकदेव सिटी से 1, खतौली में जगत कॉलोनी से 1, बॉयज हॉस्टल से 1 उंबी से 1, मंसूरपुर डिस्टलरी से 1, वहलना से 1, शाहपुर के गांव धनायन से भी 1 पॉजिटिव मिला है। आज बघरा के ग्राम साल्हाखेड़ी निवासी उदयन शर्मा पुत्र जे.पी.शर्मा 58 वर्ष की भी मृत्यु हो गयी है। वे 12 दिन से कोरोना का इलाज करा रहे थे इसके साथ ही अब जनपद में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 100 हो गई है।


वकील के साथ बर्बरता के विरोध में किया प्रदर्शन



मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के एटा जिले में अधिवक्ता सुधीर शर्मा के परिवार को गेट तोड़कर घर में घुसकर पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक पीटना और हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद जबरदस्ती भू माफियाओं को कब्जा दिलाने के लिए की गई मारपीट के विरोध में आज मुजफ्फरनगर में ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन के तत्वधान में अध्यक्ष कलीराम और महामंत्री ओमकार तोमर एडवोकेट ने एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल उत्तर प्रदेश को भेजा ।जिसमें मांग की गई कि इस घटना में सम्मिलित दोषी पुलिसकर्मियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करा कर जेल भेजा जाए और अधिवक्ता की मानहानि का उचित मुआवजा दिलाया जाए ‌।और साथ ही साथ भू माफियाओं से उनकी संपत्ति तुरंत वापस दिलाई जाए अन्यथा पूरे यूपी के अधिवक्ता हड़ताल पर जाएंगे ।ज्ञापन देने और प्रदर्शन करने वालों में पूर्व महासचिव प्रदीप मलिक वसी अंसारी, आफताब कुरेशी, सुखपाल सैनी, शाकिर राणा, दाऊद चैधरी पूर्व सहसचिव ,आरिफ राणा,  उस्मान,वकार अहमद, उस्मान सिद्दीकी, शाहबाज राणा, शाहवेज, कुरेशी बुरहान कुरेशी, शाईम हसन नरेंद्र मित्तल, सनी काजी सह सचिव जिला बार संघ मुजफ्फरनगर,कैसर कुरेशी ताहिर, राव अशोक बालियान आदि सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद रहे।

बंद पडे स्कूल खोले जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन



मुजफ्फरनगर। स्कूल प्रबंधकों ने लाॅक डाउन के बाद से बंद पडे स्कूल खोले जाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए धरना दिया और डीएम को ज्ञापन सौंपकर अपनी पीडा बताई। 

जिलेभर के अनेक स्कूलों के प्रबंधक कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी कार्यालय के सामने स्कूलों को खोले जाने की मांग करने लगे। बाद में स्कूल प्रबंधक धरना देकर बैठ गये। इस दौरान अपनी पीडा बताते विद्यालय प्रबंधकों एवं साथ आये स्टाफ कहा कि जूनियर तक के स्कूल बंद रहने से विद्यार्थी शिक्षा से वंचित हो रहे हैं। जिससे विद्यार्थियों का मानसिक और शारीरिक विकास रुक गया है। इतना ही नहीं विद्यालय बंद होने से आर्थिक तंगी झेल रहे स्कूल प्रबंधक आत्महत्या के लिए मजबूर हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि करीब 9 माह के लंबे लॉकडाउन के कारण बंद पडे विद्यालयों में गंदगी के ढेर लगे हैं और विद्यालयों में चोरी की घटनाएं होना आम हो चली है। बिजली के बिल और बैंक की किस्त दे पाना नामुमकिन हो गया है। पिछले सत्र की परीक्षाएं ना होने की वजह से स्कूलों की भारी फीस अभिभावकों पर अवशेष है। बाद में स्कूल प्रबंधको ने सीएम के नाम संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा, जिसमेेें स्कूलों को जल्द से जल्द खोलें जाने की मांग की गई हैं। इस दौरान काफी संख्या में विद्यालय प्रबंधक और समस्त स्टाफ मौजूद रहा। 

प्रैस एसोसिएशन के महामंत्री इंद्र पाल सिंह सेठी के निधन पर शोक



देवबंद ।  गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सचिव तथा पंजाब केसरी के संवाददाता प्रेस एसोसिएशन के महासचिव सरदार इन्द्रपाल सिंह सेठी की अकस्मात मृत्यु पर पत्रकारों, समाजिक व राजनीतिक लोगों मे शोक छा गया है । 

    ब्रह्सपतिवार प्रातः जैसे ही पत्रकार सरदार इन्द्रपाल सिंह सेठी की अकस्मात मृत्यु का समाचार लोगों को मिला तो सभी अचम्भित थे, कि ऐसा कैसे हो गया है । सीधे साधे स्वभाव के मिलनसार सरदार इन्द्रपाल सिंह सेठी जालन्धर से प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक से जुडे होने के साथ प्रेस एसोसिएशन देवबंद के महासचिव भी थे । सेठी जी धार्मिक व समाजिक कार्यों मे विशेष रुचि रखते थे । मोहल्ला नेचलगढ का मन्दिर जिसका जीर्णोद्धार कराने मे इनका बडा योगदान रहा वही सेठी जी के द्वारा श्री गुरूद्वारा कमैटी मे भी मुख्य भूमिका निभाई जाती रही है ।

     सरदार इन्द्रपाल सिंह सेठी को याद करते हुए वरिष्ठ पत्रकार गोविन्द शर्मा ने कहा कि वर्ष 1980 के दशक मे शिक्षण काल से सेठी जी को पत्रकारिता मे रुचि थी । उस समय से आज तक उनकी पत्रकारिता का कार्यकाल  साफ सुथरा रहा है । गोविन्द शर्मा ने स्वर्गीय सेठी को याद करते हुए कहां कि वह सान्त स्वभाव के पत्रकार थे ।

      ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला पदाधिकारी राजकुमार जाटव ने श्री सेठी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उनको नमन किया । ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के ही नन्दीश भारद्वाज, सम्पादक ओमवीर सिंह, ने भी सरदार इन्द्रपाल सिंह सेठी के निधन पर निहायत रंजोगम का इजहार किया । श्री सेठी के निधन पर शोक व्यक्त करने वालों मे मानव कल्याण मंच के संस्थापक अरुण अग्रवाल, भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष गजराज सिंह राणा, पूर्व महामंत्री बिजेंद्र गुप्ता, डा० अशोक चौधरी, डा० सुखपाल सिंह आदि प्रमुख थे ।

भारतीय जनता पार्टी देवबंद के कार्यकर्ताओ की बैठक में उत्तर प्रदेश प्रैस एसोसिएशन के महामंत्री इंद्र पाल सिंह सेठी जी के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए सभासद गजराज राणा पूर्व नगर अध्यक्ष व श्रीमती शुभलेश शर्मा पूर्व नगर उपाध्यक्ष ने कहा कि माननीय इंद्रपाल जी ने अपना पुरा जीवन सामाजिक कार्यो में व्यतीत किया। वह बहुत ही दयालु और सामाजिक थे। सजजनता और शहनशीलता उनका स्वभाव था। अपनी बेबाक पत्रकारिता से वह समाज और जन हित में खुलकर लिखते थे। उनके निधन से पत्रकारिता जगत का एक सतमभ खतम हो गया है जिसकी भरपाई मुश्किल है।   उपस्थित सभी साथियों ने दो मिनट का मौन धारण कर वाहे गुरू जी/ईश्वर से प्रार्थना कि वह दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें और उनके परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति करे। शोक व्यक्त करने वालों में बिजेंद्र गुप्ता, राखी बहोत्रा, आनंद वर्मा, अभिषेक मित्तल,  श्याम चौहान, विजेंदर जोहरी, विजय सैनी, परवीन गोयल, अमरीश त्यागी, लचछीराम कश्यप, लककी वर्मा, सुनील धीमान, विशाल पुंडीर, योगेश, मनोज सैनी आदि रहे।

पंडित श्रीभगवान शर्मा ने चलवाया विशेष सफाई अभियान


मुजफ्फरनगर। ग्राम पंचायतों का कार्यकाल कल रात संपन्न हो रहा है। इससे पूर्व आज सरवट क्षेत्र में व्यापक सफाई अभियान चलाया गया। भाजपा नेता पंडित श्रीभगवान शर्मा की देखरेख में आज बचन सिंह कालोनी की तमाम गलियों में अभियान चलाकर नालों व नालियों की सफाई कराई गई।

प्रदेश शासन ने ग्राम पंचायतों का कार्यकाल 25 दिसंबर की मध्यरात्रि को पूरा होने के साथ ही उनके बैंक खातों पर रोक लगाने के आदेश जारी किए हैं। इसके चलते आज सरवट क्षेत्र में व्यापक सफाई अभियान चलाया गया। इसमें पंडित श्रीभगवान शर्मा की देखरेख में सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत तमाम स्थानों पर नाले नालियों की सफाई की गई। इस मौके पर तमाम लोगों ने क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि आगामी चुनाव में भी वे पंडित श्रीभगवान शर्मा के साथ हैं।

स्वयं सहायता समूह महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रहे हैं


मुजफ्फरनगर। स्वयं सहायता समूहों को मजबूत बनाने के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत आज बिजनौर से आई वीओसीआरपी सुधा शर्मा और नसरीन ने बचन सिंह काॅलोनी में सरवट क्षेत्र के स्वयं सहायता समूहों की बैठक के लेकर पदाधिकारियों का चुनाव कराया।

बिजनौर जिले में स्वयं सहायता समूहों के गठन को लेकर रिकाॅर्ड बनाने वाली नसरीन ने कहा कि सरकार द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जो योजना चलाई गई हैं उसमें स्वयं सहायता समूह एक बडा और सफल अभियान है। इसके जरिए महिलाओं को ना केवल विभिन्न दस्तकारी कार्यों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, वहीं उन्हें इसके माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने में काफी हद तक कामयाबी मिली है। 

इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता पंडित श्रीभगवान शर्मा ने कहा कि इसका उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को समूह के गठन के लिए प्रेरित कर उपयोगी कार्यों के लिए ऋण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। अचार, हथकरघा, वस्त्र, बकरी पालन, मुर्गी पालन, मधुमक्खी पालन, दुग्ध उत्पादन जैसे लघु उद्योगों को अपनाकर स्वयं सहायता समूहों के जरिए ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं कार्य कर आत्म निर्भर हो रही हैं और आर्थिक स्तर मजबूत कर जीवन स्तर में सुधार ला रही हैं। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर होकर महिलाएं गांव और देश की प्रगति में सहायक होंगी। जहां नारी का सम्मान होता है, वहां खुशियां ही खुशियां दिखती हैं। हमें चाहिए कि नारी शक्ति का सम्मान कर उन्हें स्वावलंबी बनाएं, ताकि वे भी आर्थिक आजादी पाकर परिवार में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। महिलाओं को उद्योगों की ओर प्रेरित करते हुए कहा कि स्वयं सहायता समूह के माध्यम से महिलाएं ऋण लेकर अपना उद्योग विकसित करें और अपने तथा अपने परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार करें। सुधा शर्मा ने कहा कि बैंक उन्हें पूरा सहयोग कर रहा है।

इस मौके पर ग्राम संगठन का गठन किया गया। आयोजन में संगम गु्रप की बबली, सविता व हंसमुखी, गंगा गु्रप की नमिता जौहरी, राधा व संजय चैहान, राधा गु्रप की सुनीता शर्मा, दीपिका व चारू, कुंज गु्रप की सुधा रूचि व सीमा, चेतना गुु्रप की सरिता, रूपा व सोनिया, ओम गुु्रप की नीलम चैधरी, प्रियंका प्रजापति व सोनिया कुमारी तथा लक्ष्मी गु्रप की बबीता, रूपा व ममता आदि उपस्थित थीं।

  

सुअर के मांस के कोरोना टीकों से अरब को आपत्ति नहीं


नई दिल्ली। कोरोना वैक्सीन में सुअर के मांस के इस्तेमाल पर दुनियाभर के इस्लामिक धर्मगुरुओं के बीच बहस के बीच संयुक्त अरब अमीरात के टाॅप इस्लामिक बाॅडी ने कहा है कि अगर वैक्सीन में सुअर का मांस हो भी तो उन्हें दिक्कत नहीं है और वे टीका लगवाएंगे। 

दुनियाभर के इस्लामिक धर्मगुरुओं के बीच इस बात को लेकर असमंजस है कि सुअर के मांस का इस्तेमाल कर बनाए गए कोविड-19 टीके इस्लामिक कानून के तहत जायज हैं या नहीं।  संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के शीर्ष इस्लामी निकाय यूएई फतवा काउंसिल ने कोरोना वायरस टीकों में पोर्क (सुअर के मांस) के जिलेटिन का इस्तेमाल होने पर भी इसे मुसलमानों के लिये जायज करार दिया है। मगर दुनियाभर के इस्लामिक धर्मगुरुओं के बीच इस बात को लेकर असमंजस है कि सुअर के मांस का इस्तेमाल कर बनाए गए कोविड-19 टीके इस्लामिक कानून के तहत जायज हैं या नहीं। काउंसिल के अध्यक्ष शेख अब्दुल्ला बिन बय्या ने कहा कि अगर कोई और विकल्प नहीं है तो कोरोना वायरस टीकों को इस्लामी पाबंदियों से अलग रखा जा सकता है क्योंकि पहली प्राथमिकता श्मनुष्य का जीवन बचाना है।श् काउंसिल ने कहा कि इस मामले पोर्क-जिलेटिन को दवा के रूप में इस्तेमाल किया जाना है न कि भोजन के तौर पर। दरअसल, टीकों में सामान्य तौर पर पोर्क जिलेटिन का इस्तेमाल होता है और इसी वजह से टीकाकरण को लेकर उन मुस्लिमों की चिंता बढ़ गई है जो इस्लामी कानून के तहत पोर्क से बने उत्पादों के प्रयोग को श्हरामश् मानते हैं।  

एक ओर कई कंपनियां कोविड-19 टीका तैयार करने में जुटी हैं और कई देश टीकों की खुराक हासिल करने की तैयारियां कर रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर कुछ धार्मिक समूहों द्वारा प्रतिबंधित सुअर के मांस से बने उत्पादों को लेकर सवाल उठ रहे हैं, जिसके चलते टीकाकरण अभियान के बाधित होने की आशंका जताई जा रही है।  टीकों के भंडारण और ढुलाई के दौरान उनकी सुरक्षा और प्रभाव बनाए रखने के लिये सुअर के मांस (पोर्क) से बने जिलेटिन का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जा रहा है। कुछ कंपनियां सुअर के मांस के बिना टीका विकसित करने पर कई साल तक काम कर चुकी हैं। स्विटजरलैंड की दवा कंपनी श्नोवारटिसश् ने सुअर का मांस इस्तेमाल किए बिना मैनिंजाइटिस टीका तैयार किया था जबकि सऊदी और मलेशिया स्थित कंपनी एजे फार्मा भी ऐसा ही टीका बनाने का प्रयास कर रही हैं। हालांकि, फाइजर, माॅडर्न, और एस्ट्राजेनेका के प्रवक्ताओं ने कहा है कि उनके कोविड-19 टीकों में सुअर के मांस से बने उत्पादों का इस्तेमाल नहीं किया गया है, लेकिन कई कंपनियां ऐसी हैं जिन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया है कि उनके टीकों में सुअर के मांस से बने उत्पादों का इस्तेमाल किया गया है या नहीं। ऐसे में इंडोनेशिया जैसे बड़ी मुस्लिम आबादी वाले देशों में चिंता पसर गई है। ब्रिटिश इस्लामिक मेडिकल एसोसिएशन के महासचिव सलमान वकार का कहना है कि  आॅर्थोडाॅक्स यहूदियों और मुसलमानों समेत विभिन्न धार्मिक समुदायों के बीच टीके के इस्तेमाल को लेकर असमंजस की स्थिति है, जो सुअर के मांस से बने उत्पादों के इस्तेमाल को धार्मिक रूप से अपवित्र मानते हैं। सिडनी विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर डाॅक्टर हरनूर राशिद कहते हैं कि टीके में पोर्क जिलेटिन के उपयोग पर अब तक हुई विभिन्न परिचर्चा में आम सहमति यह बनी है कि यह इस्लामी कानून के तहत स्वीकार्य है, क्योंकि यदि टीकों का उपयोग नहीं किया गया तो  बहुत नुकसान  होगा।

 इजराइल की रब्बानी संगठन  जोहर के अध्यक्ष रब्बी डेविड स्टेव ने कहा, श्श्यहूदी कानूनों के अनुसार सुअर का मांस खाना या इसका इस्तेमाल करना तभी जायज है जब इसके बिना काम न चले।  उन्होंने कहा कि अगर इसे इंजेक्शन के तौर पर लिया जाए और खाया नहीं जाए तो यह जायज है और इससे कोई दिक्कत नहीं है। बीमारी की हालत में इसका इस्तेमाल विशेष रूप से जायज है। दरअलस, जिलेटिन जानवरों की चर्बी से प्राप्त होता है। सुअरों की चर्बी से मिलने वाले जिलेटिन  को पोर्क जिलेटिनश् कहा जाता है। टीकों अथवा दवाओं के निर्माण में इस पोर्क जिलेटिन का इस्तेमाल होता है। कई कंपनियों का मानना है कि इसके इस्तेमाल से वैक्सीन का स्टोरेज सुरक्षित और असरदार होता है।  

राहुल बनकर हारुन ने कर दिया खेल


 मेरठ। हिंदू पंडित बनकर महिला को ठगने के मामले में पुलिस ने उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक मुस्लिम तांत्रिक को गिरफ्तार किया है।

दिल्ली पुलिस को एक शिकायत मिली थी, जिसमें शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि वह 19 नवंबर को फोन के माध्यम से एक व्यक्ति पंडित राहुल शास्त्री के संपर्क में आई।

महिला ने आरोप लगाया कि शास्त्री ने घर में सुख-शांति के लिये 3500 रुपये में 'पूजा' करने के लिये कहा और कुछ अनुष्ठान करने का भी सुझाव दिया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता ने उसके बैंक खाते में ये रुपये जमा करवा दिये और इसके बाद कुछ और रुपये जमा करवाये। उन्होंने बताया कि महिला उसके खाते में कुल 85,000 रुपये जमा करवा चुकी है ।

शिकायत में महिला ने यह भी आरोप लगाया कि शास्त्री उससे 55 हजार और रुपयों की मांग कर रहा था। पुलिस उपायुक्त (उत्तर पश्चिम) विजयंत आर्य ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी की पहचान हारून उर्फ मियां शाहजी बंगाली के रूप में की । वह जाकिर कॉलोनी मेरठ का रहने वाला है। उसे सोमवार को वहां से गिरफ्तार कर लिया गया।

2.8 यूपी में सबसे ठंडा रहा मुजफ्फरनगर

लखनऊ ।


मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा। इस दरम्यान सुबह व रात में कई इलाकों में घना कोहरा भी छाये रहने के आसार हैं। बीते 24 घंटों के दौरान मुजफ्फरनगर सबसे ठण्डा रहा, जहां रात का तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

बीते 24 घंटों में बरेली, मेरठ, वाराणसी, गोरखपुर, प्रयागराज, कानपुर मण्डलों में रात का तापमान सामान्य से कम रहा। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बरेली, लखीमीपुर खीरी, बांदा, चित्रकूट,  सोनभद्र और आसपास के इलाकों में शीतलहर का प्रकोप बना रह सकता है और कई जगह घना कोहरा छाया रहने के आसार हैं।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 24 दिसम्बर 2020

 

🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग

⛅ *दिनांक 24 दिसम्बर 2020


*

⛅ *दिन - गुरुवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - शिशिर*

⛅ *मास - मार्गशीर्ष*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - दशमी रात्रि 11:17 तक तत्पश्चात एकादशी*

⛅ *नक्षत्र - अश्विनी पूर्ण रात्रि तक*

⛅ *योग - परिघ दोपहर 01:42 तक तत्पश्चात शिव*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 02:00 से शाम 03:21 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:14* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:02* 

(प्रत्येक जिले के लिए सूर्योदय और सूर्यास्त के समय मे कुछ अंतर संभव है)

⛅ *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - 

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *मोक्षदा एकादशी* 🌷

➡ *24 दिसम्बर 2020 गुरुवार को रात्रि 11:17 से 26 दिसम्बर, शनिवार को रात्रि 01:54 तक (यानी 25 दिसम्बर, शुक्रवार को पूरा दिन) एकादशी है ।*

💥 *विशेष - 25 दिसम्बर, शुक्रवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखें ।*

🙏🏻 *यह बड़े भारी पापों का नाश करनेवाला व्रत है | नीच योनि में पड़े पितर भी इसके पुण्यदान से मोक्ष पाते हैं |*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *तुलसी व तुलसी-माला की महिमा* 🌷

➡ *25 दिसम्बर को तुलसी पूजन दिवस है ।*

🌿 *तुलसीदल एक उत्कृष्ट रसायन है। यह गर्म और त्रिदोषशामक है। रक्तविकार, ज्वर, वायु, खाँसी एवं कृमि निवारक है तथा हृदय के लिए हितकारी है।*

🌿 *सफेद तुलसी के सेवन से त्वचा, मांस और हड्डियों के रोग दूर होते हैं।*

🌿 *काली तुलसी के सेवन से सफेद दाग दूर होते हैं।*

🌿 *तुलसी की जड़ और पत्ते ज्वर में उपयोगी हैं।*

🌿 *वीर्यदोष में इसके बीज उत्तम हैं तुलसी की चाय पीने से ज्वर, आलस्य, सुस्ती तथा वातपित्त विकार दूर होते हैं, भूख बढ़ती है।*

🌿 *जहाँ तुलसी का समुदाय हो, वहाँ किया हुआ पिण्डदान आदि पितरों के लिए अक्षय होता है। यदि तुलसी की लकड़ी से बनी हुई मालाओं से अलंकृत होकर मनुष्य देवताओं और पितरों के पूजनादि कार्य करें तो वह कोटि गुना फल देने वाला होता है।*

🌿 *तुलसी सेवन से शरीर स्वस्थ और सुडौल बनता है। मंदाग्नि, कब्जियत, गैस, अम्लता आदि रोगों के लिए यह रामबाण औषधि सिद्ध हुई है।*

🌿 *गले में तुलसी की माला धारण करने से जीवनशक्ति बढ़ती है, आवश्यक एक्युप्रेशर बिन्दुओं पर दबाव पड़ता है, जिससे मानसिक तनाव में लाभ होता है, संक्रामक रोगों से रक्षा होती है तथा शरीर स्वास्थ्य में सुधार होकर दीर्घायु की प्राप्ति होती है। शरीर निर्मल, रोगमुक्त व सात्त्विक बनता है। इसको धारण करने से शरीर में विद्युतशक्ति का प्रवाह बढ़ता है तथा जीव-कोशों द्वारा धारण करने के सामर्थ्य में वृद्धि होती है। गले में माला पहनने से बिजली की लहरें निकलकर रक्त संचार में रूकावट नहीं आने देतीं । प्रबल विद्युतशक्ति के कारण धारक के चारों ओर चुम्बकीय मंडल विद्यमान रहता है। तुलसी की माला पहनने से आवाज सुरीली होती है, गले के रोग नहीं होते, मुखड़ा गोरा, गुलाबी रहता है। हृदय पर झूलने वाली तुलसी माला फेफड़े और हृदय के रोगों से बचाती है। इसे धारण करने वाले के स्वभाव में सात्त्विकता का संचार होता है। जो मनुष्य तुलसी की लकड़ी से बनी हुई माला भगवान विष्णु को अर्पित करके पुनः प्रसाद रूप से उसे भक्तिपूर्वक धारण करता है, उसके पातक नष्ट हो जाते हैं।*

🌿 *कलाई में तुलसी का गजरा पहनने से नब्ज नहीं छूटती, हाथ सुन्न नहीं होता, भुजाओं का बल बढ़ता है।*

🌿 *तुलसी की जड़ें कमर में बाँधने से स्त्रियों को, विशेषतः गर्भवती स्त्रियों को लाभ होता है। प्रसव वेदना कम होती है और प्रसूति भी सरलता से हो जाती है।*

🌿 *कमर में तुलसी की करधनी पहनने से पक्षाघात नहीं होता, कमर, जिगर, तिल्ली, आमाशय और यौनांग के विकार नहीं होते हैं।*

🌿 *तुलसी की माला पर जप करने से उँगलियों के एक्यूप्रेशर बिन्दुओं पर दबाव पड़ता है, जिससे मानसिक तनाव दूर होता है ।*

🌿 *इसके नियमित सेवन से टूटी हड्डियाँ जुड़ने में मदद मिलती हैं ।*

🌿 *तुलसी की पत्तियों के नियमित सेवन से क्रोधावेश एवं कामोत्तेजना पर नियंत्रण रहता है ।*

🌿 *तुलसी के समीप पड़ने, संचिन्तन करने से, दीप जलने से और पौधे की परिक्रमा करने से पांचो इन्द्रियों के विकार दूर होते हैं ।

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *श्रीमद् भगवद् गीता जयंती* 🌷

➡ *25 दिसम्बर 2020 शुक्रवार को श्रीमद् भगवद् गीता जयंती है।*

🙏🏻 *धर्म ग्रंथों के अनुसार मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को भगवान श्रीकृष्ण ने कुरुक्षेत्र के मैदान में अर्जुन को गीता का उपदेश दिया था। इसलिए प्रतिवर्ष इस तिथि को गीता जयंती का पर्व मनाया जाता है। गीता एकमात्र ऐसा ग्रंथ है, जिसकी जयंती मनाई जाती है।*

🙏🏻 *गीता दुनिया के उन चंद ग्रंथों में शुमार है, जो आज भी सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे हैं और जीवन के हर पहलू को गीता से जोड़कर व्याख्या की जा रही है। इसके 18 अध्यायों के करीब 700 श्लोकों में हर उस समस्या का समाधान है जो कभी ना कभी हर इंसान के सामने आती है। आज हम आपको इस लेख में गीता के 9 चुनिंदा प्रबंधन सूत्रों से रूबरू करवा रहे हैं, जो इस प्रकार हैं-*

🌷 *1 : श्लोक*

*कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन।*

*मा कर्मफलहेतु र्भूर्मा ते संगोस्त्वकर्मणि ।।*

🙏🏻 *अर्थ- भगवान श्रीकृष्ण अर्जुन से कहते हैं कि हे अर्जुन। कर्म करने में तेरा अधिकार है। उसके फलों के विषय में मत सोच। इसलिए तू कर्मों के फल का हेतु मत हो और कर्म न करने के विषय में भी तू आग्रह न कर।*

➡ *मैनेजमेंट सूत्र- भगवान श्रीकृष्ण इस श्लोक के माध्यम से अर्जुन से कहना चाहते हैं कि मनुष्य को बिना फल की इच्छा से अपने कर्तव्यों का पालन पूरी निष्ठा व ईमानदारी से करना चाहिए। यदि कर्म करते समय फल की इच्छा मन में होगी तो आप पूर्ण निष्ठा से साथ वह कर्म नहीं कर पाओगे। निष्काम कर्म ही सर्वश्रेष्ठ परिणाम देता है। इसलिए बिना किसी फल की इच्छा से मन लगाकर अपना काम करते रहो। फल देना, न देना व कितना देना ये सभी बातें परमात्मा पर छोड़ दो क्योंकि परमात्मा ही सभी का पालनकर्ता है।*

🌷 *2 : श्लोक*

*योगस्थ: कुरु कर्माणि संग त्यक्तवा धनंजय।*

*सिद्धय-सिद्धयो: समो भूत्वा समत्वं योग उच्यते।।*

🙏🏻 *अर्थ- हे धनंजय (अर्जुन)। कर्म न करने का आग्रह त्यागकर, यश-अपयश के विषय में समबुद्धि होकर योग युक्त होकर, कर्म कर, (क्योंकि) समत्व को ही योग कहते हैं।*

➡ *मैनेजमेंट सूत्र- धर्म का अर्थ होता है कर्तव्य। धर्म के नाम पर हम अक्सर सिर्फ कर्मकांड, पूजा-पाठ, तीर्थ-मंदिरों तक सीमित रह जाते हैं। हमारे ग्रंथों ने कर्तव्य को ही धर्म कहा है। भगवान कहते हैं कि अपने कर्तव्य को पूरा करने में कभी यश-अपयश और हानि-लाभ का विचार नहीं करना चाहिए। बुद्धि को सिर्फ अपने कर्तव्य यानी धर्म पर टिकाकर काम करना चाहिए। इससे परिणाम बेहतर मिलेंगे और मन में शांति का वास होगा। मन में शांति होगी तो परमात्मा से आपका योग आसानी से होगा। आज का युवा अपने कर्तव्यों में फायदे और नुकसान का नापतौल पहले करता है, फिर उस कर्तव्य को पूरा करने के बारे में सोचता है। उस काम से तात्कालिक नुकसान देखने पर कई बार उसे टाल देते हैं और बाद में उससे ज्यादा हानि उठाते हैं।*

🌷 *3 : श्लोक*

*नास्ति बुद्धिरयुक्तस्य न चायुक्तस्य भावना।*

*न चाभावयत: शांतिरशांतस्य कुत: सुखम्।*

🙏🏻 *अर्थ- योग रहित पुरुष में निश्चय करने की बुद्धि नहीं होती और उसके मन में भावना भी नहीं होती। ऐसे भावना रहित पुरुष को शांति नहीं मिलती और जिसे शांति नहीं, उसे सुख कहां से मिलेगा।*

➡ *मैनेजमेंट सूत्र - हर मनुष्य की इच्छा होती है कि उसे सुख प्राप्त हो, इसके लिए वह भटकता रहता है, लेकिन सुख का मूल तो उसके अपने मन में स्थित होता है। जिस मनुष्य का मन इंद्रियों यानी धन, वासना, आलस्य आदि में लिप्त है, उसके मन में भावना (आत्मज्ञान) नहीं होती। और जिस मनुष्य के मन में भावना नहीं होती, उसे किसी भी प्रकार से शांति नहीं मिलती और जिसके मन में शांति न हो, उसे सुख कहां से प्राप्त होगा। अत: सुख प्राप्त करने के लिए मन पर नियंत्रण होना बहुत आवश्यक है।*

👉🏻 *शेष कल..........*


📖 🙏पंचक

19 दिसंबर 

प्रातः 7.16 से 23 दिसंबर तड़के 4.32 बजे तक

15 जनवरी सायं 5.04 बजे से 20 जनवरी दोपहर 12.37 बजे तक

12 फरवरी रात्रि 2.11 बजे से 16 फरवरी रात्रि 8.55 बजे तक

दिसंबर 2020 त्यौहार

25 शुक्रवार मोक्षदा एकादशी

27 रविवार प्रदोष व्रत (शुक्ल)

30 बुधवार मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत


मेष 

आज ग्रह गोचर कुछ ज्यादा अनुकूल नहीं है, इसलिए कोई भी बड़ा काम हाथ में लेने से पहले कई बार सोच विचार कर लें। आज आप के खर्चे सर से ऊपर जाएंगे, जो आपको तनाव भी दे सकते हैं। सेहत में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनेगी तथा आपके कुछ विरोधी आज सिर उठा सकते हैं। कोर्ट कचहरी से जुड़े मामलों में खर्च के बाद सफलता की स्थिति बनेगी। राजनीति और कानून से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन बेहद अच्छा रहने वाला है। आपको अपने कामों में सफलता मिलेगी। किसी व्यक्ति की बैंक गारंटी ना लें।

वृष 

आज ग्रहों की चाल आपको फायदा पहुंचाएगी और आपकी इनकम में स्पष्ट वृद्धि के योग बनेंगे। नौकरी में इंक्रीमेंट की बात चल सकती है, इसलिए अपनी तरफ से कोई भी ऐसा मौका ना दें, जो आपके विरुद्ध जाए। प्रेमी जातकों के लिए आज का दिन बहुत खुशगवार बीतेगा और अपने रिश्ते में बढ़ते प्रेम से आप अभिभूत हो उठेंगे। आपके प्रिय से संबंध खूबसूरत बनेंगे और आज उनके लिए कोई सरप्राइज़ प्लान भी कर सकते हैं। शादीशुदा लोगों को अपनी संतान से कोई बड़ा समाचार सुनने को मिल सकता है। बिज़नेस के लिए दिन सफलतादायक रहेगा।

मिथुन 

आज परोपकार की भावना मन में जागेगी और लोगों की भलाई का कुछ काम करेंगे। आप जहां काम करते हैं, आज वहां आपकी ही चर्चा होगी। आपका काम भी बढ़िया होगा और खूब मन लगाकर मेहनत भी करेंगे। आप के सीनियर भी आपके पक्ष में नजर आएंगे। परिवार की जिम्मेदारियां भी आपका ध्यान आकर्षित करेंगी लेकिन इस सबके बावजूद आप अच्छा तालमेल बनाए रखने में कामयाब होंगे और अपनी लव लाइफ को इंजॉय करेंगे।

कर्क 

ग्रहों की चाल बता रही है कि आज भाग्य आपके पक्ष में रहेगा, जिससे आपको लगभग सभी कामों में सफलता हाथ लगेगी। आज किसी खूबसूरत जगह ट्रेवलिंग करने का मौका मिलेगा, जहां जाने से मन खुश हो जाएगा और जीवन में ताज़गी आएगी। सेहत में भी अच्छा सुधार देखने को मिलेगा। मान सम्मान भी बढ़ेगा और आज आर्थिक तौर पर भी कोई बढ़िया समाचार सुनने को मिल सकता है। आप कोई बड़ी प्रॉपर्टी खरीदने की ओर बढ़ सकते हैं तथा भाई बहनों के सहयोग से करियर में कोई बड़ा हाथ आजमाने की कोशिश कर सकते हैं।

सिंह 

ग्रहों का गोचर आपको अपने बारे में सोचने के लिए मजबूर करेगा। कुछ ऐसी बातें हैं, जो आपने किसी को नहीं बताई हैं। आज खुद से उन बातों पर चर्चा करेंगे। मानसिक तनाव तो बढ़ेगा और कुछ आर्थिक चिंताएं भी परेशान करेंगी लेकिन अंदर से आवाज आएगी कि आप सब कुछ कर सकते हैं और इसी वजह से आप कॉन्फिडेंट नजर आएंगे। घर की चुनौतियां आपको परेशान कर सकती हैं, फिर भी आप ईश्वर की कृपा के सहारे आज अपने हर क्षेत्र को अपना शत प्रतिशत योगदान देते नजर आएंगे। पॉलिटिक्स से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन बढ़िया रहेगा।

कन्या 

ग्रहों और सितारों की चाल आपके बिज़नेस के लिए आज कोई नई खुशखबरी लेकर आएगी। आज आपको कुछ नए लोगों से बिज़नेस डील मिल सकती हैं, जिससे आपका बिज़नेस चमक उठेगा। दांपत्य जीवन में भी तनावपूर्ण स्थितियों का अंत होगा और एक दूसरे के प्यार में सराबोर होने का मौका मिलेगा। जीवन साथी के नाम से कोई बिज़नेस करते हैं तो आप लाभ के हकदार बनेंगे और आज उनके नाम से कोई प्रॉपर्टी खरीदने में भी हाथ आजमा सकते हैं, जिसमें आपको लाभ मिलेगा। मन में हल्का क्रोध जरूर रहेगा, जो बीच-बीच में आपको परेशान करेगा लेकिन आप के चारों ओर की स्थितियां आपको आगे बढ़ने में मददगार बनेंगी।

तुला 

आज ग्रह स्थितियां ज्यादा अनुकूल नहीं हैं, इसलिए धन का निवेश भूलकर भी ना करें, नहीं तो नुकसान में आ सकते हैं। यदि पहले से कहीं निवेश किया हुआ है तो आज उस निवेश का अच्छा फल आपके हाथ लग सकता है। आज खर्चों में बढ़ोतरी स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है लेकिन आप अपनी हिम्मत नहीं हारेंगे। नौकरी के लिए आवेदन कर रहे हैं तो स्थिति पक्की होगी और यदि आप नौकरीपेशा हैं तो आज का दिन आपके नाम रहेगा। राशि का स्वामी पीड़ित होने से खानपान संबंधित परेशानियां सेहत में गिरावट का कारण बन सकती हैं। आज धन प्राप्ति के लिए कोई अलग रास्ता अपना सकते हैं। हालांकि से दिक्कत हो सकती है।

वृश्चिक 

ग्रहों की चाल बता रही है कि आज प्यार की हवा आपके चारों तरफ महकेगी, जिससे आपका दिन बड़ा खुशनुमा व्यतीत होगा। आज अपने प्रेम को खुलकर महसूस करेंगे और अपने साथी को खुश रखने की पूरी कोशिश करेंगे। यदि आप शादीशुदा हैं तो संतान से सुख मिलेगा। जमीन जायदाद से जुड़े मामले आपको सफलता प्रदान करेंगे और आज कोई पुरानी इच्छा पूरी हो सकती है। किसी लंबी ट्रैवलिंग की योजना बन सकती है। आज आपका भाग्य प्रबल रहेगा।

धनु

ग्रहों की स्थिति आज आपके लिए कुछ खास लेकर आई है। दिल में खुशी की भावना रहेगी और परिवार का प्यार भी। आज परिवार की जरूरतों को समझेंगे और घरेलू जीवन पर आपका सारा फोकस रहेगा। आज अपनी मां जी के लिए कुछ करने की इच्छा होगी और हो सकता है उन्हें कोई बढ़िया सा गिफ्ट दें। नया वाहन या नए मकान की इच्छा तीव्र होगी और इस दिशा में प्रयास भी करेंगे। अपने काम को लेकर भी आप कोई कोताही नहीं बरतेंगे। मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों के लिए बहुत बढ़िया समय रहेगा।

मकर 

आज का दिन मेहनत करने के नाम जाएगा लेकिन पुरानी यादें ताजा करने का भी मौका मिलेगा। आज अपने दोस्तों से मिलने में समय लगाएंगे और खूब गपशप करेंगे। अपने भाई बहनों से कोई सुखद समाचार सुनने को मिलेगा, जो आपके चेहरे पर खुशी लेकर आएगा। किसी काम के सिलसिले में यात्रा करनी पड़ सकती है। अपने विरोधियों पर आज आप भारी पड़ेंगे और खुद को आत्मबल से भरपूर समझकर बिज़नेस में कोई बड़े डिसीजन भी लेंगे। आज का दिन आपकी काबिलियत को परखेगा।

कुंभ 

ग्रह स्थिति के आईने में आज का दिन आर्थिक चुनौतियों को कम करने वाला होगा। आपके पास कहीं ना कहीं से पैसा आएगा, जो आपको राहत की सांस लेने का मौका देगा। कर्ज में कमी आएगी लेकिन किसी बड़ी प्रॉपर्टी में हाथ डालने के लिए आप बैंक से लोन लेने के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आज अच्छा भोजन करने का सुख मिलेगा और परिवार वालों से भी कुछ महत्वपूर्ण विचार विमर्श करेंगे। आपकी बोलचाल में कुछ कड़वापन भी हो सकता है। इससे बचना जरूरी होगा। बिज़नेस में लाभ होगा।

मीन 

आज ग्रह मानो आपके साथ खड़े नजर आएंगे। जहां भी आप हाथ डालेंगे, वहीं सफलता मिलेगी। खुद पर कॉन्फिडेंस भी बढ़ेगा और सेहत भी मजबूत रहेगी। आज आप दांपत्य जीवन को भी बहुत अच्छे से जियेंगे और जीवन साथी के लिए कुछ खरीद कर लाएंगे, जो उनको बहुत खुशी देगा। बिज़नेस के लिए आज का दिन बहुत अच्छा देने वाला है क्योंकि आपको कोई बड़ा लाभ मिलने का मौका मिल सकता है। गवर्नमेंट सेक्टर से भी बड़ा बेनिफिट मिलने के योग बनेंगे। आज का दिन आपको आगे बढ़ने के कुछ नए मौके दे सकता है।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 24 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा। आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा। अगर आप स्त्री हैं तो पुरुषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है। 

 

शुभ दिनांक : 6, 15, 24 

 

शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78




 

शुभ वर्ष : 2022, 2026

 

ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी


 

शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

लेखन संबंधी मामलों के लिए उत्तम होती है। जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी।

   

नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा।

बुधवार, 23 दिसंबर 2020

एपीजे अब्दुल कलाम फाउंडेशन के अध्यक्ष बने इंद्र कुमार


मुजफ्फरनगर । इन्द्रकुमार ए पी जे अबुल कलाम फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष चुने गए हैं। 

आज दिनांक 23 दिसम्बर को ए पी जे अबुल कलाम फाउंडेशन की एक मीटिंग बीच की चौपाल कुंगर पट्टी ग्राम सुजडू मुजफ्फरनगर में इन्द्रकुमार के आवास पर आयोजित की गई।जिसमें फाउंडेशन के पदाधिकारियों की सहमति से इन्द्रकुमार को फाउंडेशन का मुजफ्फरनगर के जिलाध्यक्ष पद मनोनीत किया गया।

इस अवसर पर बोलते हुए फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाक्टर रहीस राणा ने विस्तार से फाउंडेशन के उद्देश्यों के बारे में अवगत कराते हुए नवनियुक्त जिलाध्यक्ष को बधाई देते हुए फाउंडेशन को मजबूती प्रदान करने का आवहवान किया। मीटिंग में बोलते हुए फाउंडेशन के उपाध्यक्ष डाक्टर खालिद अब्बासी ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष को मुबारकबाद पेश करते फाउंडेशन के अब तक जनहित में किये गए कार्यो पर प्रकाश डाला। फाउंडेशन के सरंक्षक डाक्टर अमीर गानिम ने उपस्थित लोगों से देश के प्रति अपने कर्तव्यों का बोध कराते हुए सभी से अपने अंदर देशप्रेम की भावना को जागृत करने का आहवान करते हुए नवनियुक्त जिलाध्यक्ष को बधाई दी।

फाउंडेशन के सरंक्षक एवं सर्वहित स्वास्थ्य कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष डाक्टर आलम राणा ने सभी से पूर्व राष्ट्रपति, वैज्ञानिक, मिसाइलमैन, एवं भारत रत्न से सम्मानित ए पी जे अबुल कलाम के पदचिन्हों पर चलते हुए समाज सेवा का आह्वान किया।और ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगो को फाउंडेशन को सशक्त बनाने की गुजारिश करते हुए नवनियुक्त जिलाध्यक्ष को मुबारकबाद पेश की। मीटिंग में उपस्थित वरिष्ठ समाज सेवी रजनीश भाई ने अपने संस्मरण सुनाते हुए संगठन एवं संस्था के महत्व पर प्रकाश डालते हुए नवनियुक्त जिलाध्यक्ष एवं फाउंडेशन को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।

इस अवसर पर बोलते हुए फाउंडेशन के जनपद मुजफ्फरनगर के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष इन्द्रकुमार ने कहा कि फाउंडेशन के जिम्मेदारों ने जिस आशा और विश्वास के साथ मुझे ये जिम्मेदारी सौंपी है मैं उस पर शत प्रतिशत पूरा उतरने का प्रयास करूंगा।फाउंडेशन की मजबूती और विकास के लिए सभी का सहयोग लेते हुए सतत प्रयास करूंगा। मीटिंग में उपस्थित लोगों ने माल्यार्पण कर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का स्वागत करते हुए अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी। 

आज की मीटिंग की अध्यक्षता एवं संचालन डाक्टर तसलीम अहमद ने किया। मीटिंग में डाक्टर वसीम त्यागी,डाक्टर एम ए तोमर ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए फाउंडेशन के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए लोगो को ज्यादा से ज्यादा फाउंडेशन से जोड़ने के लिए प्रयास करते रहने के लिए गुजारिश करते हुए नवनियुक्त जिलाध्यक्ष को मुबारकबाद पेश की।

मीटिंग में राजदीप सिंह,डाक्टर अशवनी कुमार, मनीष कुमार, अरविन्द, अर्जुन, अमरदीप, विनोद कुमार आदि उपस्थित रहे।

सुशील मूंछ गैंग का शातिर मुठभेड़ में पकड़ा, सिपाही घायल


मुजफ्फरनगर । सुशील मूंछ गैंग का शार्प शूटर/हत्यायारोपी अभियुक्त मुठभेड़ में घायल होने के बाद गिरफ्तार किया गया है। एक सिपाही भी मुठभेड़ में घायल हो गया। 

थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा एक शातिर अभियुक्त को घायल/गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त सुशील मूंछ गैंग का शार्प शूटर है। पुलिस कार्यवाही के दौरान कांस्टेबल 621 पिंटू भी घायल हुआ है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम उत्तम उर्फ वासू पुत्र राजकुमार चौधरी निवासी डेरा इलाहीपुर थाना सदर बाजार जनपद सहारनपुर है। उसके कब्जे से एक तमंचा मय 02 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर। एक मोटरसाईकिल अपाचे बिना नम्बर बरामद की गई है। 

गिरफ्तार अभियुक्त पर हत्या, गैंगस्टर जैसी संगीन धाराओं में लगभग 01 दर्जन अभियोग पंजीकृत है।

विधानसभाओं का विभाजन और नामकरण किया

 मुजफ्फरनगर। जिले  की प्रत्येक विधानसभा को चार चार जोन में बांटकर नामकरण किया है। अपना दल (एस) जिला मुजफ्फरनगर के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों की आज सिंचाई विभाग महावीर चौक मुजफ्फरनगर स्थित गेस्ट हाउस पर ज़ोन नामकरण बैठक हुई।सर्वप्रथम किसान नेता और पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह व पार्टी संस्थापक डॉक्टर सोनेलाल पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।बैठक के मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अजित बैंसला जी,प्रदेश उपाध्यक्ष(अल्प0)मोहम्मद अफसर जमाल,तथा अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विनय मित्तल मुजफ्फरनगर व संचालन जिला महासचिव संजय गुप्ता द्वारा किया गया।

बैठक में प्रदेश सचिव(विधि)क़ाज़ी तजकीर मुशीर जी,मुरली धर शर्मा,जिला महासचिव आई पी पटेल और संजय गुप्ता,मीरापुर विधानसभा अध्यक्ष महेंद्र सैनी, बेहड़ा सादात जोन अध्यक्ष सुभाष,नौशाद अल्पसंख्यक मंच जिला अध्यक्ष मुजफ्फरनगर मेहताब चौहान,

मुबारक, आलम अंसारी शामली, उस्मान सांझक,मोहित गोयलराधेश्याम यादव,अंकित,कुलदीप त्यागी,युवा मंच जिला अध्यक्ष तरुण सिंह,नितिन चौधरी,आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

अयोध्या में प्रस्तावित मस्जिद अवैध :जिलानी

 लखनऊ । ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) के सदस्य जफरयाब जिलानी ने बुधवार को कहा कि अयोध्या में प्रस्तावित मस्जिद वक्फ अधिनियम के खिलाफ और शरियत कानूनों के तहत 'अवैध' है। 

दूसरी ओर अयोध्या में मस्जिद के निर्माण के लिए बनाए गए ट्रस्ट के सचिव अतहर हुसैन ने हालांकि कहा कि हर कोई शरियत की व्याख्या अपने तरीके से करता है और जब जमीन सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के तहत आवंटित हुई है तो यह अवैध नहीं हो सकती।

अयोध्या के धन्नीपुर गांव में पांच एकड़ जमीन पर बनने वाली मस्जिद और एक अस्पताल की अंतिम रूपरेखा शनिवार को लखनऊ में इंडो-इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन (आईआईसीएफ) के कार्यालय में पेश की गई थी। उत्तर प्रदेश राज्य सुन्नी केंद्रीय वक्फ बोर्ड ने उक्त भूखंड पर मस्जिद और अन्य सुविधाएं विकसित करने के लिये आईआईसीएफ का गठन किया है।

जिलानी ने कहा, 'वक्फ अधिनियम के तहत मस्जिद या मस्जिद की जमीन किसी दूसरी चीज के बदले में नहीं ली जा सकती। अयोध्या में प्रस्तावित मस्जिद इस कानून का उल्लंघन करती है। यह शरियत कानून का उल्लंघन करती है क्योंकि वक्फ अधिनियम शरियत पर आधारित है।' जिलानी बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के संयोजक भी हैं।


डीएम ने दिलाया जिले को एक और बड़ा सम्मान


मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे एवं मुख्य विकास अधिकारी के कुशल नेतृत्व में जनपद के काली नदी एवं हिंडन नदी में कराए गए कार्यों के संबंध में स्कॉच ग्रुप द्वारा सिल्वर  मेडल अवार्ड प्राप्त कराया गया है। यह पुरस्कार मुख्यत: काली नदी में एवं हिंडन नदी में साफ सफाई तटों की मरम्मत एवं मेड़बंदी एवं विभिन्न प्रकार की आई सी एक्टिविटी के माध्यम से लोगों के मध्य जागरूकता पैदा कर नदी को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए जाने के संबंध में दिया गया है। इसके साथ ही हैदरपुर बटलैंड में कराए गए कार्यों के संबंध में भी सेमी फाइनल मेरिट अवार्ड जिले को प्राप्त हुआ है।

25 दिसंबर की रात से प्रधानोंं से खातों के संचालन का अधिकार खत्म


मुजफ्फरनगर । पंचायत चुनाव की तैयारी के बीच 25  दिसंबर को ग्राम प्रधानों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। इसके चलते 25 दिसम्बर की अर्धरात्रि से प्रधानों  के खाते पर रोक भी लगा दी जाएगी। इस बाबत पंचायती राज निदेशक किंजल सिंह ने सभी जिलाधिकारियों को आदेश भी जारी कर दिया है। 

यह आदेश चुनाव होने तक प्रभार की मांग कर रहे  मौजूदा ग्राम प्रधानों के लिए झटका माना जा रहा है। उनकी मांग थी कि चुनाव तक इसपर रोक ना लगाया जाए इससे विकास कार्य प्रभावित हो सकते हैं।  

23 दिसम्बर को जारी अपने आदेश में निदेशक ने जिलाधिकारियों को आदेशित किया है कि पंचम राज्य वित्त आयोग तथा 15वें वित्त आयोग से धनराशि के अंतरण पर 25 दिसम्बर की अर्धरात्रि के बाद संचालन पर रोक लगाने की अपेक्षा की गई है। आदेश के मुताबिक सभी ग्राम पंचायतों के खाता को नियत तिथि के बाद तत्काल अनरजिस्टर्ड करने का आदेश दिया गया है। इसकी जिम्मेदारी एडीओ पंचायत को सौपी गयी है। साथ ही यह निर्देश दिया गया है उक्त तिथि के बाद शासन द्वारा नामित अधिकारी ही ग्रामपंचायतों के खाते का संचालन कर सकता है।  निदेशक ने स्पष्ट किया है कि इसके बाद किसी भी ग्राम पंचायत के प्रधान द्वारा एफटीओ अप्रूव किया जाता है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी सम्बंधित सचिव, बीडीओ और जिला पंचायत राज अधिकारी की होगी।

यूपी के माध्यमिक विद्यालयों में 115 छुट्टियां, शीतकालीन अवकाश नहीं :कलेंडर जारी


लखनऊ । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग के राजकीय, सहायता प्राप्त और वित्तविहीन विद्यालयों में 2021 में शीतकालीन अवकाश नहीं होंगे। वहीं ग्रीष्मकालीन अवकाश 21 मई से 30 जून तक होगा। 365 दिन में से 235 दिन स्कूलों में पठन-पाठन कराया जाएगा। वहीं 115 दिन विभिन्न प्रकार के अवकाश रहेंगे। विभाग ने बुधवार को विद्यालयों के लिए 2021 का अवकाश कैलेंडर जारी कर दिया गया है।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय कुमार पांडेय ने बताया कि विद्यालयों में कार्यरत विवाहित महिलाओं को करवा चौथ का अवकाश दिया जाएगा। स्थानीय अवकाश जिलाधिकारी की ओर से निर्धारित किया जाएगा। राष्ट्रीय पर्वों पर शिक्षण संस्थाओं में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2021 का आयोजन 15 दिन में किया जाएगा।

अवकाश सूची

ं14 जनवरी - मकर सक्रांति

 20 जनवरी - गुरु गोविंद सिंह जयंती

 26 जनवरी - गणतंत्र दिवस

 16 फरवरी - बसंत पंचमी

 26 फरवरी - मो. हजरत अली का जन्म दिन

27 फरवरी - संत रविदास जयंती

 11 मार्च- महाशिवरात्रि

 28 मार्च - होलिकादहन

29 मार्च - होली

2 अप्रैल - गुड फ्राइडे

5 अप्रैल - ईस्टर मनडे

14 अप्रैल- डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती

21 अप्रैल - राम नवमी

25 अप्रैल - महावीर जयंती

14 मई - ईद-उल-फितर

21 मई से 30 जून तक ग्रीष्मावकाश

21 जुलाई- बकरीद

15 अगस्त - स्वाधीनता दिवस

19 अगस्त - मोहर्रम

22 अगस्त - रक्षाबंधन

30 अगस्त - जन्माष्टमी

19 सितंबर - अनंत चतुर्दशी

28 सितंबर - चेहल्लुम

2 अक्तूबर - महात्मा गांधी जयंती

14 अक्तूबर - महानवमी

15 अक्तूबर - दशहरा

19 अक्तूबर - बारावफात

3 नवंबर - नरक चतुर्दशी

4 नवंबर - दीपावली

5 नवंबर - गोवर्धन पूजा

6 नवंबर - भैया दूज एवं चित्रगुप्त जयंती

19 नवंबर - गुरुनानक जयंती

24 नवंबर - गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस

25 दिसंबर - क्रिसमस डे

अपनी शादी में फायरिंग करने वाला दूल्हा गिरफ्तार


शामली । अपनी शादी में फायरिंग करने वाला दूल्हा गिरफ्तार कर लिया गया है। 

 शामली जनपद के बाबरी थाना क्षेत्र के गांव गोगवान जलालपुर में दूल्हे द्वारा घुड़चढ़ी के समय की गई अपनी शादी में अवैध हथियार से हर्ष फायरिंग की खबर वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी दूल्हे को गिरफ्तार कर लिया है और अवैध हथियार भी बरामद कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

डिलीवरी के दौरान महिला की मौत पर भाजपा विधायक का पुतला फूंकने की कोशिश


पुरकाजी। ट्रस्ट की आड़ में फर्जी तरीके से डिलीवरी करने पर हुई महिला की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच पड़ताल के बाद ट्रस्ट का हॉस्पिटल को सील करने के मामले में बसपा नेताओ ने पुरकाजी खाद्दर चोक पर भाजपा विद्यायक का पुतला फूंकने की कोशिश की।

जबकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई कार्यवाही को समाजवादी पार्टी के नेताओं सहित समाजसेवी लोगों ने सही बताया।

बता दें कि तीन दिन पूर्व लक्सर रोड पर स्थित जगतबन्धु ट्रस्ट पर डिलीवरी के दौरान महिला की मौत हो गई थी जिसमें महिला के परिजनों ने हॉस्पिटल पर काफी हंगामा किया था। उक्त प्रकरण की शिकायत पीड़ित लोगों ने  भाजपा के विधायक प्रमोद उटवाल को दी गई तो उन्होंने सीएमओ से उक्त प्रकरण की जांच के आदेश दिए थे। पुरकाजी केंद्र प्रभारी द्वारा जगतबन्धु ट्रस्ट के डॉक्टर राजबीर सिंह को अपने डोकोमेंट लेकर हॉस्पिटल आने के लिए बोला गया था लेकिन 24 घण्टे बाद भी डॉक्टर कोई डोकोमेंट नही दिखा पाए। केंद्र प्रभारी ने हॉस्पिटल पहुचकर डोकोमेंट मांगे लेकिन फिर भी डॉक्टर उसके सहयोगी कुछ नहीं दिखा पाए। तब टीम ने हॉस्पिटल को सील कर डॉक्टर को चेतावनी लेटर देकर बुलवाया गया था।

उक्त प्रकरण में आज उस समय मोड़ आ गया जब बसपा के दो नेताओं ने ट्रस्ट पर गलत कार्यवाही का आरोप लगाते हुए विधायक का पुतला फूंकने की कोशिश की।पुतला फूंकने वालों को कस्बा इंचार्ज लेखराज सिंह ने हिरासत में लेकर थाना लाया गया लेकिन बाद में छोड़ दिया गया। भाजपा के मंडल अध्य्क्ष मनोज जोधा ने बताया कि बाहरी तत्वों में माहौल खराब करने की कोशिश की विधायक जी की जिम्मेदारी है कि अपने क्षेत्र में गलत काम को रोकना है। 

समाजवादी पार्टी के नगर अध्य्क्ष मोहम्मद अफजाल ओर लोहिया वाहनी के नगर अध्य्क्ष मोहम्मद इरशाद ने  स्वास्थ्य विभाग द्वारा ट्रस्ट पर की गई कार्यवाही को सही बताया। गुड्डू प्रधान दर्जनों समर्थकों के साथ खाद्दर तिराहे पर पहुचे ओर स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई कार्यवाही को सही बताकर ओर डॉक्टरों की भी जांच की मांग की।पुतला फूंकने की सूचना पर मंडल अध्य्क्ष ओर स्थानीय भाजपा नेताओं खादर तिरहे पर इकठ्ठा हुए।

मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में सेमीनार संपन्न

मुजफ्फरनगर । मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज बेगराजपुर कैंपस में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन मेडिकल स्टूडेंट्स नेटवर्क द्वारा एक सेमिनार का आयोजन किया गया। मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज के महाप्रबंधक डॉ अरशद इकबाल ने बताया कि इस प्रोग्राम में आई एम ए मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष डॉक्टर एम एल गर्ग और सचिव डॉ अनुज महेश्वरी, मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य: प्रोफेसर ब्रिगेडियर जी एस मनचंदा, महक बाजपाई और डॉक्टर सागर आनंद मुख्य रूप से मौजूद थे।

आईएमए के अध्यक्ष डॉक्टर एम एल गर्ग ने फरमाया कि कोरोना के इस दौर में बीते कुछ दिन पहले देश भर में करीब 10 लाख डॉक्टर दिनभर की हड़ताल पर चले गए हालांकि कोरोना मरीजों और आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं को इस हड़ताल से बाहर रखा गया था लेकिन असामान्य चुनौतियों से जूझ रही स्वास्थ्य सेवाओं पर 12 घंटे की बंदी का कितना गंभीर असर पड़ा होगा यह आसानी से समझा जा सकता है। इस हड़ताल की वजह 19 दिसंबर को केंद्र सरकार द्वारा जारी वह नोटिफिकेशन है जिसमें आयुर्वेद के डॉक्टरों को भी सर्जरी करने की इजाजत दे दी गई है।

आईएमए के सेक्रेटरी डॉ अनुज माहेश्वरी ने बताया कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन इस नोटिफिकेशन को घातक बताते हुए इसे वापस लेने की मांग कर रहे हैं उनका कहना है दोनों पद्धतियों को एक जैसा बताने की यह जाने अनजाने कोशिश न केवल आम लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ है बल्कि आगे चलकर यह आधुनिक चिकित्सा शास्त्र के लिए भी मारक सिद्ध होगी। महक वाजपेई ने बताया कि आयुर्वेदिक हाला की सर्जरी शल्य चिकित्सा को सुश्रुत संहिता से जोड़ते हुए अपनी ही धारा की चीज बताता है अंततः दो पौथियुं को एक में मिला देने से खतरे बढ़ेंगे और इसका दुष्परिणाम समाज को उठाना पड़ेगा।

मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य ब्रिगेडियर जी एस मनचंदा ने बताया इंडियन मेडिकल एसोसिएशन स्टूडेंट्स नेटवर्क कि यह अच्छी पहल है और लोगों के लिए जानकारी दिए कि कोरोनावायरस चल रहा है लेकिन अब आम ओपीडी, आम इलाज लोगों के लिए खोल दिया गया है अतः अपने मरीजों को मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में ओपीडी और इलाज के लिए भेजा जाए। मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज के महाप्रबंधक डॉ अरशद इकबाल ने बताया कि सुपर स्पेशलिटी में एंजियोग्राफी, एंजोप्लास्टिक, स्टैंडिंग डॉक्टर सज्जाद मंजूर और डॉक्टर विशाल वीरेंद्र सिंह द्वारा सफलतापूर्वक की जा रही है। मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज के निदेशक राघव शाहरुख ने बताया कीर ट्रूनेट और rt-pcr की टेस्ट मेडिकल कॉलेज में भी की जा रही है और आधुनिक तरीके से सफलतापूर्वक कोरोना की जो की इलाज की जा रही है।

रामनारायण गर्ग को तमाम लोगों ने दी श्रद्धांजलि

 मुजफ्फरनगर । स्वर्गीय रामनारायण गर्ग को देश के अनेकों लोगों ने अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी। जिनमें मुख्य रुप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदा बेन, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, शुकदेव आश्रम के स्वामी ओमानंद ब्रह्मचारी, पतंजलि के आचार्य बालकृष्ण, हनुमंत धाम के महामंडलेश्वर स्वामी केशवानंद सरस्वती, कथावाचक विजय कौशल जी महाराज, ब्रह्मकुमारी आश्रम, अग्रवाल समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग, केंद्रीयमंत्री संजीव बालियान, अग्रवाल सम्मेलन के सुरेंद्र अग्रवाल, पूर्व नगर विधायक अशोक कंसल सहित अनेकों संस्थाओं, संतो, राजनेताओं, व्यापारियों-उद्योगपतियों, किसानों आदि ने रेशू परिवार के स्वर्गीय रामनारायण गर्ग के स्वर्गवास पर रेशू परिवार को शोक संदेश भेजें। विद्वान पंडित छंगा जी ने गरुड़ पाठ और श्रद्धांजलि शोक सभा कराई।

राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने स्वयं उपस्थित होकर  रेशू परिवार को एक ओर विकास पथ की लंबी लाइन खींचने को कहा। जैसा की सर्वविदित है कि कपिल देव अग्रवाल भी एडवरटाइजिंग का ही व्यापार करते हैं।

स्वर्गीय रामनारायण गर्ग के छोटे भाई सत्यप्रकाश रेशू से श्रीराम जन्म भूमि के महामंत्री चंपत राय, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से द्वारिका नाथ तिवारी, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान सहित कई गणमान्य लोगों ने फोन कॉल पर गहरा दुख प्रकट कर रेशू परिवार को विकास के पथ पर चलने की प्रेरणा दी। 

स्वर्गीय रामनारायण गर्ग की शोक सभा दिनांक - 23-12-2020 को कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए महाराजा अग्रसेन भवन में हुई। जिसमें हनुमंत धाम के महामंडलेश्वर स्वामी केशवानंद सरस्वती रेशू परिवार को सांत्वना देने एवं सभी को आशीर्वाद देने के लिए उपस्थित हुए। 

रेशू परिवार ने स्वर्गीय रामनारायण गर्ग के जीवन से प्रेरणा लेकर कई राष्ट्रहित के कार्यों को करने का निर्णय लिया। जिनमें मुख्य रुप से एक धनराशि विभिन्न संस्थाओं को देने के लिए निकाली। एक राशि-राष्ट्रनिर्माण, गऊसेवा, नारी निकेतन सेवा, असहायो के लिए मंदिर, शमशान घाट, गंगा सेवा, वृक्षारोपण, श्रीराम मंदिर अयोध्या, कन्या विवाह आदि के विकास कार्यों में काम आएगी। इस अवसर पर रेशू परिवार ने चांदी एवं स्वर्ण भी दान स्वरूप दिया। दुख की इस घड़ी में सभी ने रेशू परिवार को अपनी सांत्वना देते हुए समाज एवं राष्ट्र हित में आगे आने को कहा। साथ ही अपने परिवार, व्यापार-उद्योगको हर प्रकार से चहुंमुखी विकास देने की प्रेरणा दी। 

रेशू एडवरटाइजिंग के संबंध में पूरा मुजफ्फरनगर गर्व करता है कि विज्ञापन एवं मीडिया के क्षेत्र में पूरे मुजफ्फरनगर का नाम-मान-शान बढ़ाया। शो


क संदेश बुक, व्हाट्सएप, एसएमएस, ईमेल, फोन कॉल एवं व्यक्तिगत रूप से दिनांक - 12-12-2020 से अब तक सांत्वना देने वालों का तांता लगा रहा।

स्वर्गीय रामनारायण गर्ग के बड़े भाई राजेंद्र गर्ग गाजियाबाद में, जयप्रकाश गर्ग - खाद व्यापार में, छोटे भाई सत्यप्रकाश रेशू विज्ञापन उद्योग में रहकर समाज एवं राष्ट्रधर्म के काम निरंतर करते रहते हैं। पत्नी साधना गर्ग ने अपने पति स्वर्गीय रामनारायण गर्ग की जगह विकास कार्यों को देखने की जिम्मेदारी शुरू कर दी है।

सिख समाज ने भी चौधरी चरण सिंह को याद किया


मुजफ्फरनगर । किसानों के मसीहा व पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की जयंती पर शत-शत नमन करते हुए चौधरी चरण सिंह जी की 118 वी जयंती पर मुजफ्फरनगर के सिख समाज ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये। जिसमें श्री गुरु सिंह सभा के जनरल सेक्रेटरी सरदार धनप्रीत सिंह चन्नी बेदी, खालसा दल जिलाध्यक्ष सरदार सतनाम  सिंह हंसपाल, सेवा ज्योति फाउंडेशन चेयरमेन सरदार जगप्रीत सिंह छाबड़ा, सरदार हरप्रीत सिंह(सन्नी), सरदार अभिजीत सिंह गंभीर, सरदार कप्तान सिंह, सरदार गुरजीत सिंह साहनी, सरदार गगनदीप सिंह, सरदार प्रभुदयाल सिँह मलिक शानू  ने टाउन हाल स्थित चौधरी साहब की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। 

जिले में 19 सरकारी वकीलों की नियुक्ति


मुजफ्फरनगर । प्रदेश सरकार ने कोर्ट में सरकार की ओर से पैरवी के लिए 19 सरकारी वकीलों को एक वर्ष के लिए नियुक्त किया है। इनमें 16 फौजदारी व तीन दीवानी  मामलों की पैरवी के लिए नामित हुए हैं। 

प्रदेश शासन से मिली सूची के अनुसार राजीव कुमार डीजीसी फौजदारी, कुलदीप कुमार, एडीजीसी, प्रदीप शर्मा, मनोज कुमार, ललित  भरद्वाज ,(पैनल लेयर), सहदेव सिंह(पैनल लॉयर), अरुण कुमार शर्मा, एडीजीसी, परविंदर कुमार , ओमप्रकाश उपाध्याय, एडीजीसी, अरुण कुमार, अनोद कुमार, नीरज कांत मालिक एडीजीसी, अमित कुमार त्यागी, जोगेन्दर गोयल, सतेंदर कुमार, किरण पाल कश्यप सभी एडीजीसीए बनाए गए हैं। इसके अलावा दीवानी की पैरोकारी के लिए भी तीन सरकारी वकील नामित हुए हैं इनमें अमित मित्तल, सुधीर बालियान व विनोद कुमार शामिल हैं। 

सूत्रों के अनुसार फौजदारी के 16 वकीलों में दो पैनल लायर, एक जिला शासकीय अधिवक्ता 13 सहायक ज़िला शासकीय  अधिवक्ता फौजदारी शामिल हैं। 

गौरतलब है कि सरकारी वकीलों को लेकर काफी प्रतीक्षा की जा रही थी, क्योंकि कुछ वकीलों के कार्यमुक्त होने से  सरकारी वकीलों की कमी हो रही थी। राजीव कुमार पहले से ही डीजीसी फौजदारी का काम देख रहे थे।

समीर सैफी हत्याकांड में आरोपियों की जमानत याचिका खारिज

 मुजफ्फरनगर । वकील समीर सैफी हत्या कांड में आरोपी सोनू उर्फ रिज़वान व शालू उर्फ अरबाज़ की जमानत अर्जी रद्द कर दी गई है। 15 अक्टूबर 2019 को चलती कार में हत्या कर शव छिपा दिया गया था। 

चर्चित समीर सैफी अधिवक्ता की हत्याकांड के आरोपी सोनू उर्फ रिज़वान व शालू  उर्फ अरबाज़ की जमानत याचिका जिला जज राजीव शर्मा ने सुनवाई के बाद आज रद्द करदी है। इस से पूर्व ज़िला शासकीय अधिवक्ता राजीव शर्मा ने जमानत का कड़ा विरोध किया। 

अभियोजन सूत्रों के अनुसार गत 15 अक्टूबर 2019 को कोतवाली के लद्दावाला वाला निवासी वकील समीर सैफी की चलती कार में गलाघोंट कर हत्या करने के बाद शव को सीकरी के जंगल मे दबा दिया था। इस मामले  में सिंगोल अल्वी, सोनू   उर्फ रिज़वान शालू उर्फ अरबाज़  दिनेश नामजद हुए थे।


जिले में मिले 41 कोरोना पॉजिटिव

 मुजफ्फरनगर। जिले में आज 41 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें 19 शहरी क्षेत्र में मिले हैं।आज हैदरनगर से 1, कुटबी से 1, बुढ़ाना के कुरथल से 3, शुगर मिल खतौली 2, लाडपुर से 2, खतौली से 2, कूकड़ा से 1, पचैंडा रोड से 1, आदर्श कॉलोनी से 3, पुरकाजी से 1, गोयला से 2, मुबारिकपुर से 1 व सूजडू से 1 कोरोना संक्रमित मिला है। आज शहर के सरवट गेट से 1, लाल बाग से 1, पटेल अंगार से 1, श्याम विहार से 1, सौउथ सिविल लाइन से 1, भरतिया कॉलोनी से 1, प्रेमपुरी से 1, लंबा बाजार से 1, रेलवे स्टेशन से 1, नई मंडी से 1, साकेत कॉलोनी से 1 व मिमलाना रोड से 1-1 कोरोना पॉजिटिव मिला है। साथ ही गाँधी कॉलोनी से 2, द्वारकापुरी से 3 व पुलिस लाइन से 2 संक्रमित मिले हैं। मुजफ्फरनगर में आज 77 पुराने मरीज़ ठीक भी हुए हैं जिन्हे डिस्चार्ज कर दिया गया है और अब यहाँ एक्टिव केस की संख्या 383 हो गयी है।



नवाब सिंह नागर बने भाजपा के मीरापुर विधानसभा प्रभारी

 मुजफ्फरनगर । दादरी से कई बार भाजपा से विधायक रहे और उत्तर प्रदेश के पूर्व सिंचाई मंत्री नवाब सिंह नागर को पार्टी ने मीरांपुर विधानसभा का प्रभारी बनाया है।

नागर ने आज मीरांपुर का भ्रमण किया और वहां कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस अवसर पर नागर ने कहा कि पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में इस सीट से विजय हासिल करने के लक्ष्य को लेकर काम कर रही है।

विधानसभा पर जिले की ओर से लगे हुए राहुल वर्मा, जिला मीडिया प्रभारी अचिंतमित्तल  क्षेत्रीय मंत्री पुरुषोत्तम गौतम, विकास पवार, जगदीश पांचाल, संजीव संगम, वीरपाल सहरावत आदि मौजूद रहे।


चरथावल थाना क्षेत्र के मुथरा में युवक को गोली मारी

 मुजफ्फरनगर। चरथावल थाना क्षेत्र के गांव मुथरा में एक युवक को मारी गोली। जैसे ही पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने मौके पर ही पहुंच कर युवक को सीएससी में भर्ती कराया गया आपको बता दें कि बीजेपी नेता धारा सिंह मर्डर केस में युवक जेल में बंद था जो कि 2 माह पूर्व ही जमानत पर आया था। जिसको आज कुछ लोगों के द्वारा गोली मार दी।


भूपेंद्र बाफर की करीब ढाई करोड की संपत्ति कुर्क




मुजफ्फरनगर/मेरठ। मुजफ्फरनगर पुलिस ने मेरठ में की 14 (1) की कार्यवाही के तहत कुख्यात भूपेंद्र बाफर की लगभग ढाई करोड़ रुपए की संपत्ति की जब्त कर ली।

उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द एंव समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 की धारा-14(3) के तहत कुख्यात अपराधी भूपेन्द्र बाफर की मकान को कुर्क करने की कार्रवाई जिला प्रशासन ने शुरु की थी। इसके तहत मेरठ जनपद की डिफेन्स कालोनी में स्थित 200 वर्ग गज के मकान को पुलिस ने आज कुर्क कर लिया। जिलाधिकारी ने एसएसपी की संस्तुति पर मकान कुर्क की कार्रवाई के आदेश दिए थे। दो जुलाई 2019 को जानसठ क्षेत्र में मिर्जापुर पुलिस पर हमला कर छुडाए गए रोहित सांडू प्रकरण में जानसठ पुलिस ने कुख्यात अपराधी भूपेन्द्र बाफर व उसके साथियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की थी। गैंगस्टर एक्ट में नामजद अभियुक्त द्वारा अपराध कारित कर समाज विरोधी क्रियाकलापों से अर्जित अवैध धन से अपनी सास ओमवती पत्नी नवाब सिंह निवासी ग्राम खगावली तहसील व जिला बुलन्दशहर के नाम डिफेन्स कालोनी मवाना रोड मेरठ में स्थित मकान क्रय किया गया था। 200 वर्ग गज के मकान को कुर्क किये जाने के सम्बन्ध में एसएसपी अभिषेक यादव ने की संस्तुति की थी। इसमें कहा गया था कि थानाध्यक्ष रामराज की आख्या के अवलोकन से स्पष्ट है कि अभियुक्त भूपेन्द्र सिंह निवासी ग्राम बाफर थाना जानी जिला मेरठ एक शातिर किस्म का अपराधी है। थाना जानी का हिस्ट्रीशीटर के रूप में हिस्ट्रीशीट सख्ंया 154ए पर सूचीबद्ध है, जिसके द्वारा हत्या, डकैती, जानलेवा हमला, लूटपाट, अपहरण आदि अपराध कारित कर अवैध रूप से धन अर्जित कर सम्पत्ति बनायी गयी। एसएसपी की संस्तुति पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने मेरठ स्थित मकान को कुर्क करने के आदेश जारी किए थे। मेरठ पुलिस की मौजूदगी में आज कुर्की की कार्रवाई की गयी है। वर्ष 2003 में अपराधी ने मकान क्रय कर वर्ष 2007 में अपनी सास के नाम बैनामा कर दिया था। फिलहाल मकान की बाजारी कीमत लगभग 1 करोड़ 18 लाख रुपये बतायी गयी। मकान को कुर्क करने के लिए मेरठ के तहसीलदार को प्रशासक नियुक्त किया गया था। फिलहाल मकान में अपराधी की सास, ससुर, पत्नी व बच्चे रह रहे थे।


प्रेम प्रसंग में युवक ने की आत्महत्या



मोरना। प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने आत्महत्या कर ली। युवक की मौत पर परिजनों में कोहराम  मच गया पुलिस ने शव का पंचनामा बिना कार्यवाही करें शव परिजनों को सौप दिया।

भोपा थाना क्षेत्र के शुकतीर्थ स्थित पंजाबी कॉलोनी में 22 वर्षीय युवक द्वारा आत्महत्या कर लेने से कोहराम मच गया युवक शुकतीर्थ में चाट पकोड़ी का ठेला लगाकर चाट बेंचता था। मंगलवार की दोपहर युवक ने कमरे को बंद कर गले में कपडा  डालकर आत्महत्या कर ली। युवक को परिजनों ने कमरे का गेट तोड़कर फंदे से उतारा, तो परिजनों में युवक की मौत पर कोहराम मच गया, वहीं ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी की, जिस पर परिजनों ने किसी भी कार्रवाई से मना कर दिया। वहीं पुलिस ने युवक के शव का पंचनामा भर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। युवक के  परिजनों ने देर शाम शुकतीर्थ गंगा घाट पर युवक का अंतिम संस्कार कर दिया।

 ग्रामीणों ने बताया कि युवक गांव की ही एक युवती से प्रेम करता था, उसी में विवाद के चलते युवक ने फांसी के फंदे  पर लटककर आत्महत्या कर ली।

नक्सलवादियों, खालिस्तानी व आतंकवादियों को आगे करके किसान आंदोलनकारी बना दिया


मुजफ्फरनगर। डीएम कार्यालय पर आज महाराणा प्रताप संघर्ष समिति के दर्जनों किसान कार्यकर्ता पहुंचे और एक ज्ञापन कृषि बिल के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर के नाम जिला प्रशासन को सौंपा। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने नक्सलवादियों खालिस्तानी व आतंकवादियों को आगे करके किसान आंदोलनकारी बना दिया है।

संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर नरेंद्र सिंह पुंडीर ने बताया कि भारत देश कृषि प्रधान देश है भारत का किसान संघर्षशील और देशभक्त है। किसान इस देश की रीढ है किसान अन्नदाता है हम किसान भाइयों से अपील करते हैं कि अपने विवेक व बुद्धि से सोचने की कृपा करें। आज 26 दिन हो गए किसान आंदोलन चलते हुए सर्दी ठंड बढ़ती जा रही है। किसानों को गुमराह किया जा रहा है । किसान हित को ध्यान में रखते हुए सरकार ने संसद द्वारा कानून पास किया है। संसद द्वारा पारित किए गए कानून को रद्द करने की बात कही जा रही है। उससे प्रतीत हो रहा है कि यह कदम किसान हित में नहीं बल्कि अपनी राजनीतिक रोटी नेताओं द्वारा सेकी जा रही है जो लोग 62 वर्षों से नहीं कर पाए। इस बीजेपी की सरकार ने 7 वर्षों में  विकास की गंगा बहाकर दिखा दिया है। प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी  ने जनता का विश्वास जीता है वही जनता राजनीतिक रोटी सेक रहे इन लोगों की फितरत को समझ रही है कि सत्ता पाने चक्कर में ये लोग नक्सलवादियों खालिस्तानी व आतंकवादियों से मिल सकते हैं । यह लोग विदेशी ताकतों की शह पर काम करते हैं यह सत्ता के भूखे हैं। इस देश की जनता को गैर जिम्मेदार लोगों से सावधान रहना चाहिए ऐसे लोगों को आगे करके किसान आंदोलनकारी बना दिया गया है। किसानों के नाम पर दिल्ली पहुंचने वालों से हमने पूरी जानकारी की है कि जो किसान अपने काम में व्यस्त है वे अपना गन्ना छीलकर मिल में डाल रहे है  और अपनी पशुओं के लिए  खेत से चारा ला रहे हैं। उन किसानों के पास  समय नहीं है कि वे लोग  आंदोलन व धरने प्रदर्शन करें पंजाब की अमरेंद्र सरकार व तमाम राजनीतिक दल किसानों के नाम पर जो किसानों के ठेकेदार बने हुए, उन्हें आगे करके उनके द्वारा भारतीय जनता पार्टी की सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं। ठाकुर नरेंद्र प्रताप सिंह पुंडीर ने बताया कि हमने वो समय देखा है कि किसान अपनी जरूरत मैं थोड़ी पूंजी साहूकार से लेकर अपनी जमीन गिरवी रख देता था। करोड़ों रुपए की जमीन को साहूकार  ब्याज पर चक्रवृद्धि ब्याज लगाकर किसान की जमीन हड़प लेता था और फिर किसान बर्बाद होने के बाद अपने बच्चों को छोड़ कर आत्महत्या कर लेता था। ऐसे किसानो की दशा देखकर भाजपा के पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राजनाथ सिंह व पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई ने मिलकर अपना सुझाव रखकर किसान कार्ड व किसान मृत्य बीमा बनाकर किसान का लेनदेन बैंक द्वारा करा दिया था यह कदम ऐतिहासिक कदम है आज देश के राष्ट्रवादी लोगों को समाज हित को ध्यान में रखकर अपना निर्णय लेना चाहिए और स्वार्थी लोगों से दूरी बना कर किसान आंदोलन को खत्म करना चाहिए। ज्ञापन देने वालों में दर्जनों किसान मौजूद रहे किसानों ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के समर्थन में नारेबाजी कर कर अपना समर्थन भारतीय जनता पार्टी सरकार को दिया ओर किसान बिल को किसान हित में बताया।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...