बुधवार, 23 दिसंबर 2020

चौधरी साहब की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित


मुजफ्फरनगर। जाट महासभा ने बड़ी धूमधाम से मनाई पूर्व प्रधानमंत्री चैधरी चरण सिंह की 118 वी जयंती पर टाउन हाल स्थित उनकी प्रतिमा पर तमाम संगठनों के लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित की।

चौधरी चरण सिंह की 118 वी जयंती के मौके पर आज जाट महासभा द्वारा हवन का कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां जाट महासभा के साथ-साथ शिवसेना व कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और उनके पद चिन्हों पर चलने की सौगंध खाई वही कार्यक्रम की हवन यज्ञ से शुरुआत की गई जाट महासभा व अन्य पार्टियों के द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह अमर रहे के नारों से आकाश गुंजायमान हो उठा वही आज पुण्यतिथि के मौके पर कई संगठनों के लोग पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की टाउन हॉल स्थित मूर्ति पर इकट्ठा हुए और लड्डू बांटकर जयंती मनाई।

रालोद ने चौधरी साहब की जयंती पर किया हवन


मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय लोक दल कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की जयंती मनाई गई।

 मुजफ्फरनगर के राष्ट्रीय लोक दल के जिला कार्यालय पर आज पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की 118 वी जयंती के मौके पर लोक दल पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने हवन यज्ञ करके जयंती मनाई वई सभी ने पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया लोक दल कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चैधरी चरण सिंह के पद चिन्हों पर चलने की कसम खाई। कार्यक्रम में लोकदल के जिलाध्यक्ष अजित राठी, पूर्व मंत्री धर्मवीर बालियान, सुधीर भारतीय सहित दर्जनों कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

जीआरपी की मुस्तैदी से बची महिला की जान


मुजफ्फरनगर। जीआरपी रेलवे थानां पुलिस की मुस्तेदी से एक महिला  नीतू पत्नि  नीरज कुमार निवासी  कस्बा मोरना थाना भोपा जनपद मुजफ्फरनगर की जान बच गई।

बताया गया है कि अपने पति से किसी बात पर नाराज होकर मरने की नीयत से ट्रेन के इन्तजार में रेलवे स्टेशन मुजफ्फरनगर पर घूम रही थी। प्लेटफार्म ड्यूटी पर मुस्तैद हैड कांस्टेबिल 226 पंकज शर्मा,  कांस्टेबिल 2573 मनोज कुमार, कांस्टेबिल 200 मनीष कुमार व कांस्टेबिल शशीबाला द्वारा स्थिति को भांपते हुए युवती से  पूछताछ की तो नीतू ने अपने पति नीरज कुमार से मकान के बंटवारे को लेकर झगडा होने के कारण गहरी नाराजगी व्यक्त की। महिला को थाना  लाकर  प्रभारी निरीक्षक द्वारा महिला कांस्टेबिल शशीबाला की मौजूदगी में उपरोक्त महिला को  निगरानी में थाने की महिला हेल्प डेस्क में बिठाया गया। महिला से उसके पति का मोबाईल नंबर लेकर सम्पर्क कर थाना बुलाया गया। महिला के पति नीरज कुमार द्वारा बताया गया कि मकान के बटवारे को लेकर झगडा हो गया था जिस कारण नीतू उपरोक्त नाराज होकर घर से चली आयी थी, हम लोग काफी चिन्तित होकर इसको काफी समय से ढूंढ रहे थे। थाना जीआरपी मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा महिला नीतू उपरोक्त को समझा-बुझाकर सकुशल उसके पति व अन्य परिजनो के सुपुर्द किया गया। महिला के परिजनो ने महिला से मिलकर काफी प्रसन्नता व्यक्त की। पुलिस कर्मियो की मुस्तैदी, तत्परता व सतर्कता से एक महिला की जान बचायी जा सकी व एक परिवार को  दुखी होने से बचाया जा सका। 

उत्कृष्ट उत्पादन करने वाले किसानों को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित


मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत सभागार में आज पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की जयंती व राष्ट्रीय किसान दिवस के मौके पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे नेजनपद के किसानों को अपने खेतों में उन्नत फसल उगाने पर पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। कृषि अधिकारी जसवीर तेवतिया ने जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौकें पर सीडीओ आलोक यादव व एडीएम फाइनेंस आलोक कुमार और सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार को भी प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की 218 वी जयंती के मौके पर उनके चित्र पर फूल माला चढ़ाकर व दीप प्रज्वलित करके की गई। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने पूर्व प्रधानमंत्री चैधरी चरण सिंह के कदमो पर चलने को किसानों को प्रेरित किया और उनके जीवन परिचय के बारे में सभागार में उपस्थित किसानों को बताया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे,सीडीओ आलोक यादव,एडीएम फाइनेंस आलोक कुमार,सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह,कृषि अधिकारी जसवीर तेवतिया व बीडीओ कुकड़ा ब्लॉक सहित दर्जनों किसान सभागार में मौजूद रहे।

चौधरी चरणसिंह किसानों के सच्चे नेता थे-अशोक बालियान


मुजफ्फरनगर। पीजेंट वेलफेयर एसोसिएशन  के चेयरमैन अशोक बालियान के निवास पर पूर्व प्रधानमंत्री  चौधरी  चरण सिंह के जन्म दिन को किसान दिवस के रूप में मनाया गया।

 इस विचार गोष्ठी मे एसोसिएशन के चेयरमैन अशोक बालियान ने कहा कि  चौधरी  चरण सिंह का जन्म 23 दिसंबर, 1902 को बाबूगढ़ छावनी के निकट नूरपुर गांव, तहसील हापुड़, जनपद-गाजियाबाद, कमिश्नरी मेरठ के एक साधारण किसान परिवार में हुआ था।  चौधरी  चरण सिंह ने आगरा विश्वविद्यालय से कानून की शिक्षा ग्रहण की और गाजियाबाद में वकालत प्रारंभ की महात्मा गांधी के नेतृत्व में चल रहे आंदोलन में कई बार आपको  जेल भी जाना पड़ा। जेल में उन्होंने श्शिष्टाचारश् नामक एक किताब भी लिखी, जो भारतीय संस्कृति और समाज के शिष्टाचार के नियमों का एक बहुमूल्य दस्तावेज है।

उन्होंने बताया कि आजादी के बाद वे समाज के किसानों की आवाज को जोर शोर से उठाने लगे। एक जुलाई 1952  को यूपी में  चौधरी  चरण सिंह के प्रयास से  जमींदारी प्रथा का उन्मूलन हुआ और गरीबों को अधिकार मिला।  चौधरी  चरण सिंह पहली बार 3 अप्रैल 1967 को यूपी का मुख्यमंत्री बने। मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने किसानों और कुटीर उद्योग के विकास के लिए अनेक योजनाएं पारित की, जिससे लोगों को काफी लाभ हुआ ओर आप पुनरू 17 फरवरी 1970 को वे उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री बने। दूसरे कार्यकाल में उन्होंने कृषि उत्पादन बढ़ाने की नीति पर जोर दिया और उर्वरकों पर से बिक्री कर उठा लिया। अपने कार्यकाल में उन्होंने सीलिंग से प्राप्त जमीनों को भूमिहीनों, गरीबों और हरिजनों में बांट दिया। गुंडा विरोधी अभियान चलाकर यूपी में उन्होंने कानून का राज चलाया। जब वे केंद्र सरकार में गृहमंत्री बने तो उन्होंने मंडल और अल्पसंख्यक आयोग की स्थापना की। 1979 में वित्त मंत्री और उपप्रधानमंत्री के रूप में राष्ट्रीय कृषि व ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड)की स्थापना की।  चौधरी  चरण सिंह ने अपने कार्यकाल के दौरान उर्वरकों और डीजलों के दामों में कमी की और कृषि यंत्रों पर उत्पाद शुल्क घटाया।

 28 जुलाई 1979 को  चौधरी  चरण सिंह देश के प्रधानमंत्री बने। चौधरी  चरण सिंह अपनी योग्यता और प्रशासनिक क्षमता के साथ देश के प्रधानमंत्री के पद पर अल्प समय के लिए ही रहे। अगर वे प्रधानमंत्री का एक सत्र भी पूरा करते तो इसमें संदेह नहीं कि आज किसानों की स्थिति कुछ और अच्छी होती। 29  मई 1987 को देश के किसानो व आम जनमानस का यह नेता इस दुनिया को छोड़कर चला गया।  चौधरी  चरण सिंह तो इस दुनिया को छोड़कर चले गए लेकिन लोगों के जेहन में उनका प्रभाव पहले ही की तरह बरकरार है।हम उनको सादर नमन करते है।

चौ चरण सिंह की प्रतिमा पर भाजपाईयों ने किया माल्यार्पण


मुजफ्फरनगर । टाउन हॉल स्थित पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की 118 वी जयंती पर मूर्ति पर माल्यार्पण करने पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष व पदाधिकारी और कार्यकर्ता सभी ने चौधरी चरण सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनकी जयंती मनाई। जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला समेत तमाम कार्यकर्ताओं ने इसमें भाग लिया।

कश्मीर में खिला कमल, आतंक को हराकर जीता लोकतंत्र


श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में  जिला विकास परिषद चुनाव के लिए मतगणना के नतीजों ने गुपकार गठबंधन और बीजेपी दोनों को राहत दिया है। एक तरफ जहां गुपकार गठबंधन पूरे चुनाव में सबसे बड़े गठबंधन के तौर पर सामने आया है तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी भी सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई है। आर्टिकल 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर में पहली बार हुए इस चुनाव ने कई अहम संदेश दिए हैं।

जम्मू कश्मीर जिला विकास परिषद चुनाव के दौरान कई ऐसे मौके आए जब अप्रत्यक्ष रूप से घाटी में पाकिस्तान ने अशांति फैलाने की कोशिश की। पाकिस्तान की ओर से चुनाव में बाधा डालने की कोशिश की गई, हिंसा को भड़काने का प्रयास किया गया, आतंकी घटनाओं को अंजाम देने की कोशिश भी हुई, लेकिन जम्मू कश्मीर की जनता ने यह साफ कर दिया कि हम पाकिस्तान को उसके मंसूबों में कभी कामयाब नहीं होने देंगे। जम्मू-कश्मीर के डीडीसी चुनाव में गुपकार गठबंधन को 101 सीटें मिली हैं, जबकि बीजेपी अकेले ही 75 सीटों पर है। गुपकार गठबंधन में नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीपुल्स डेमोक्रैटिक पार्टी, पीपल्स कॉन्फ्रेंसस, CPI-CPIM, अवामी नेशनल कॉफ्रेंस और जम्मू और कश्मीर पीपल्स मूवमेंट शामिल हैं। जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी को 11 सीटों पर जीत मिली है. कांग्रेस 25 सीटें जीतकर तीसरें नंबर पर है तो यहां निर्दलीयों ने आश्चर्यजनक रूप से 66 सीटें जीती है।

अमोनिया के रिसाव से दो की मौत

 प्रयागराज । इफको फूलपुर में अमोनिया गैस लीक होने से गैस की चपेट में आने से 18 कर्मचारी वहीं पर अचेत हो गये। इनमें चार की हालत गंभीर होने पर शहर के अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। देर रात तक दो कर्मचारियों की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि इफको के पी-1 यूनिट में मंगलवार रात लगभग 11:00 बजे अमोनिया गैस पाइप का कोई पार्ट अचानक निकल गया। इससे अमोनिया गैस लीक करने लगा। वहां मौजूद कर्मचारी बीपी सिंह उसे ठीक करने गए, लेकिन अमोनिया गैस की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें बचाने पहुंचे अभिनंदन भी झुलस गए। वहां मौजूद कर्मचारियों ने दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला लेकिन तब तक पूरी यूनिट में अमोनिया का रिसाव हो चुका था। इससे लगभग 14 कर्मचारी बीमार हो गए।

पत्नी के जीन्स ना पहनने पर पति ने दिया तीन तलाक, खुद को लगायी आग

 मेरठ l एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जिसमें जींस नहीं पहनने और डांस नहीं करने पर युवक ने पत्नी को तलाक दे दिया। इतना ही नहीं रात को ही आरोपी पति अपनी पत्नी के मायके पहुंचा दिया और ससुराल मे ही खुद पर तेल डालकर आग लगा ली। परिवार के सदस्यों ने युवक को बचाया l इसके बाद पुलिस को सूचना दे दी। युवक को पुलिस के हवाले किया गया है। मामले में आरोपी के खिलाफ तहरीर भी दी गई है। 


मिलीं जानकारी के अनुसार न्यू इस्लामनगर निवासी अमीरूद्दीन ने बेटी महजबी का निकाह आठ साल पहले हापुड़ के पिलखुवा निवासी अनस के साथ किया था।अनस दिल्ली में नौकरी करता है। पिछले कुछ माह से लगातार महजबी को उसका पति परेशान कर रहा था। इसी बात को लेकर कुछ दिन पहले पंचायत भी हुई थी। महिला ने आरोप लगाया कि पति जींस पहनने और डांस करने व गाना गाने का दबाव बनाता है। इसी बात को लेकर विवाद है। महिला ने पंचायत में अपनी बात रखी, लेकिन समझौता नहीं हुआ। दो दिन पहले आरोपी अनस ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया।

अमीरूद्दीन ने बताया कि मंगलवार रात को अनस उनके घर पर पहुंचा और वहां खुद पर तेल उड़ेलकर आग लगा ली। इसके बाद आरोपी ने घर की ओर दौड़ लगा दी। परिवार के लोगों ने पानी और कपड़ा डालकर अनस की आग बुझा दी। इस दौरान अनस बस मामूली रूप से जला था। इसके बाद आरोपी को पिटाई कर पुलिस को सूचना दी गई। थाना पुलिस को अनस दिया गया और पूरा मामला बताया गया। अमीरूद्दीन की ओर से तमाम आरोप लगाकर शिकायत पुलिस को दी गई। इस मामले में इंस्पेक्टर प्रशांत कपिल ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। तहरीर मिली है और इसी के आधार पर कार्रवाई होगी।

मंगलवार, 22 दिसंबर 2020

सर्विसेज क्लब के चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न

 मुजफ्फरनगर । कचहरी स्थित सर्विसेज क्लब में आज जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के दिशा निर्देशन में सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह ने सर्विसेज क्लब के चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न करा दिए। इसमें डॉ मनोज काबरा उपाध्यक्ष, भुवनेश गुप्ता सचिव और मनीष भाटिया कोषाध्यक्ष चुने गए हैं। 

इससे पूर्व 11 पदों के लिए 30 नामांकन पत्र प्राप्त हुए थे। आपको बता दें कचहरी स्थित सर्विसेज क्लब कि अध्यक्षता  जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर होती है। उसके बाद सचिव पद पर 2 साल के लिए सिटी मजिस्ट्रेट सचिव होते हैं। कोषाध्यक्ष सदस्य बाकी पदों के लिए सिविलियन चुने जाते हैं।



आज का पंचांग और राशिफल 23 दिसंबर 2020

🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 23 दिसम्बर 2020*

⛅ *दिन - बुधवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - शिशिर*

⛅ *मास - मार्गशीर्ष*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - नवमी रात्रि 08:39 तक तत्पश्चात दशमी*

⛅ *नक्षत्र - रेवती 24 दिसम्बर प्रातः 04:33 तक तत्पश्चात अश्विनी*

⛅ *योग - वरीयान् दोपहर 12:50 तक तत्पश्चात परिघ*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 12:38 से दोपहर 01:59 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:13* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:02* 

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - नवमी को लौकी नही खाना है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *दीर्घायु और आरोग्य वृद्धि के लिए* 🌷

🙏🏻 *विष्णु धर्मोत्तर ग्रंथ में बताया कि जिनके परिवार में ज्यादा बीमारी .....जल्दी-जल्दी किसी की मृत्यु हो जाती है वे लोग मार्गशीर्ष मास में शुक्ल पक्ष के दशमी तिथि के दिन (दशमी तिथि के स्वामी यमराज है मृत्यु के देवता | ) भगवान धर्मराज यमराज का मानसिक पूजन करे, और हो सके तो घी की आहुति दे |*

🙏🏻 *एक दिन पहले से हवन की छोटी सी व्यवस्था कर लेना घी से आहुति डाले इससे दीर्घायु, आरोग्य और ऐश्वर्य तीनों की वृद्धि होती है विष्णु धर्मोत्तर ग्रंथ में बताया है | आहुति डालते समय ये मंत्र बोले–*

💥 *विशेष - [ ध्यान रखे जिसके घर में तकलीफे है वो जरुर आहुति डाले और डालते समय स्वाहा बोले और जो आहुति न डाले तो वो नम: बोले | ]*

🌷 *ॐ यमाय नम:*

🌷 *ॐ धर्मराजाय नम:*

🌷 *ॐ मृत्यवे नम:*

🌷 *ॐ अन्तकाय नम:* 

🌷 *ॐ कालाय नम:* 

🙏🏻 *ये पाँच मंत्र बोले ज्यादा देर तक आहुति डाले तो भी अच्छा है |*

🙏🏻 *अकाल मृत्यु घर में न हो, जल्दी-जल्दी किसी की मृत्यु न हो उसके लिए घर में अमावस्या के दिन गीता का सातवां अध्याय पढना चाहिये | पाठ पूरा हो जाय तो सूर्य भगवान को अर्घ्य देना चाहिये कि हमारे घर में सबकी लंबी आयु हो और जो पहले गुजर गये है हे भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और आज के गीता पाठ का पुण्य ये उनको पहुँचे | ॐ नमो भगवते वासुदेवाय करके वो जल चढ़ा दे |*

🙏🏻 *और हो सके तो ....भगवान ने पैसा दिया हो थोडा बहुत तो उस अमावस्या को गरीब बच्चों – बच्चीयों को चार–पाँच बच्चों को खाना देकर आये सब्जी-रोटी थोडा कुछ मीठा हलवा बना ले थोडा-सा गरीब बच्चों को दे आये | सेवा भी हो जायेगी और जो गुजर गये है वो हम पर राजी हो जायेंगे |*

💥 *विशेष - 24 दिसम्बर 2020 गुरुवार को मार्गशीर्ष मास शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि है।*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *तुलसी को पानी अर्पण से पुण्य* 🌷

🌿 *अपने घर में तुलसी का पौधा अवश्य लगाना चाहिए उसकी हवा से भी बहुत लाभ होते हैं और तुलसी को एक ग्लास पानी अर्पण करने से सवा मासा सुवर्ण दान का फल मिलता है।*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *तुलसी पूजन विधि व तुलसी – नामाष्टक* 🌷

🌿 *तुलसी पूजन विधि* 🌿

🙏🏻 *25 दिसम्बर को सुबह स्नानादि के बाद घर के स्वच्छ स्थान पर तुलसी के गमले को जमीन से कुछ ऊँचे स्थान पर रखें | उसमें यह मंत्र बोलते हुए जल चढायें :*

🌷  *महाप्रसाद जननी सर्वसौभाग्यवर्धिनी*

*आधि व्याधि हरा नित्यम् तुलसी त्वाम् नमोस्तुते*

🌿 *फिर ‘तुलस्यै नम:’ मंत्र बोलते हुए तिलक करें, अक्षत (चावल) व पुष्प अर्पित करें तथा वस्त्र व कुछ प्रसाद चढायें | दीपक जलाकर आरती करें और तुलसीजी की ७, ११, २१,५१ व १०८ परिक्रमा करें | उस शुद्ध वातावरण में शांत हो के भगवत्प्रार्थना एवं भगवन्नाम या गुरुमंत्र का जप करें | तुलसी के पास बैठकर प्राणायाम करने से बल, बुद्धि और ओज की वृद्धि होती है |*

🌿 *तुलसी – पत्ते डालकर प्रसाद वितरित करें | तुलसी के समीप रात्रि १२ बजे तक जागरण कर भजन, कीर्तन, सत्संग-श्रवण व जप करके भगवद-विश्रांति पायें | तुलसी – नामाष्टक का पाठ भी पुण्यदायक है | तुलसी – पूजन अपने नजदीकी आश्रम या तुलसी वन में अथवा यथा–अनुकूल किसी भी पवित्र स्थान में कर सकते हैं |*

🌷 *तुलसी – नामाष्टक* 🌷

*वृन्दां वृन्दावनीं विश्वपावनी विश्वपूजिताम् |*

*पुष्पसारां नन्दिनी च तुलसी कृष्णजीवनीम् ||*

*एतन्नामाष्टकं चैतत्स्तोत्रं नामार्थसंयुतम् |*

*य: पठेत्तां च संपूज्य सोऽश्वमेधफलं लभेत् ||*

🌿 *भगवान नारायण देवर्षि नारदजी से कहते हैं : “वृन्दा, वृन्दावनी, विश्वपावनी, विश्वपूजिता, पुष्पसारा, नंदिनी, तुलसी और कृष्णजीवनी – ये तुलसी देवी के आठ नाम हैं | यह सार्थक नामावली स्तोत्र के रूप में परिणत है |*

🌿 *जो पुरुष तुलसी की पूजा करके इस नामाष्टक का पाठ करता है, उसे अश्वमेध यज्ञ का फल प्राप्त होता है | ( ब्रह्मवैवर्त पुराण, प्रकृति खण्ड :२२.३२-३३)*

🙏🏻🙏

पंचक

19 दिसंबर 

प्रातः 7.16 से 23 दिसंबर तड़के 4.32 बजे तक

दिसंबर 2020 त्यौहार

25 शुक्रवार मोक्षदा एकादशी

27 रविवार प्रदोष व्रत (शुक्ल)

30 बुधवार मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत


मेष 

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। अच्छी बात यह है कि आज आपके खर्चों में कमी आएगी, जिससे आर्थिक स्थिति सुधरेगी।  परिवार का माहौल अच्छा रहेगा। प्रेम जीवन में खुशनुमा समय की प्राप्ति होगी। आपका प्रिय कुछ दिखावा कर सकता है। जीवनसाथी से तनाव बढ़ सकता है लेकिन फिर भी उनका सहयोग आपको मिलेगा। काम के सिलसिले में दिनमान मजबूत रहेगा। आपके प्रयास रंग लाएंगे और आपको आज अच्छे काम का कोई बड़ा फल मिल सकता है।

वृष 

आज का दिन आपके लिए बढ़िया हो सकता है, लेकिन तब जब आप आज कहीं ना कहीं पैसे का इन्वेस्टमेंट करेंगे क्योंकि आपके खर्चों में बढ़ोतरी होगी, जिससे स्थितियों में तालमेल बिठाना थोड़ा मुश्किल काम होगा लेकिन परिवार का सहयोग मिलेगा, जिससे काम आसानी से बनेंगे। भाग्य का सितारा बुलंद रहेगा जिससे कामों में सफलता मिलेगी। सेहत अच्छी रहेगी। आज अपनी देखभाल पर ध्यान देंगे। प्रेम जीवन के लिए आज का दिन बढ़िया रहेगा। आज गृहस्थ जीवन में खुशी से भरा दिन बीतेगा क्योंकि जीवन साथी से रोमांस का मौका मिलेगा।

मिथुन 

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आप आज अपने काम पर पूरा ध्यान देंगे, जिससे काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे मिलेंगे। इनकम बढ़ेगी और किसी बड़े व्यक्ति का सहयोग मिलेगा। आपको मान सम्मान के रूप में कोई पुरस्कार भी मिल सकता है। आप  मौज मस्ती पर जी खोलकर पैसा खर्च करेंगे। प्रेम जीवन में कुछ तनाव देखने को मिलेगा। वैवाहिक जीवन खुशनुमा रहेगा। आज आपकी सेहत बढ़िया रहेगी लेकिन बिना वजह की चिंता से आप परेशान भी रहेंगे

कर्क 

आज का दिन आपके लिए अनुकूल साबित होगा क्योंकि आज आपको अपने भाग्य का सहयोग मिलेगा। महत्वपूर्ण कार्यों में सफलता मिलेगी। नौकरी के सिलसिले में अच्छे नतीजे मिलेंगे। आपकी पदोन्नति हो सकती है और आपके कारोबार में बढ़ोतरी हो सकती है। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा। आप अपनी किसी पुरानी गाड़ी को बेचने के बाद पैसा अर्जित करने का विचार कर सकते हैं। खर्चे बेवजह बढ़ेंगे। मानसिक तनाव में कमी आएगी। प्रेम जीवन में प्यार बढ़ेगा। गृहस्थ जीवन में तनाव की रेखा दिखाई दे सकती है।

सिंह

आज का दिन आपके लिए मध्यम फलदायक रहने वाला है और आज आपके कई काम बनेंगे और व्यापार के सिलसिले में बेहद अच्छे नतीजे मिलेंगे। विदेश में रहने वालों को भी आज अच्छा लाभ होगा। आज आपका गृहस्थ जीवन कुछ तनावपूर्ण स्थितियों से गुजरेगा। आपके जीवन साथी का सेहत निकल सकती है। प्रेम जीवन में समस्याएं बढ़ेंगी। सेहत मजबूत रहेगी, जिससे कोई बड़ी समस्या नहीं होगी। परिवार का माहौल शांति से भरा रहेगा और आप अपने विरोधियों पर भी हावी रहेंगे।

कन्या 

आपके लिए आज का दिन नाजुक रहेगा। आपकी चिंताएं बढ़ेंगी, जिससे आपका मन किसी काम में नहीं लगेगा। इनकम में कमी होगी और कोई खर्चे बढ़ सकते हैं। आज बिजनेस करने वालों को उत्तम सफलता मिलेगी और कोई बड़ा ऑर्डर हाथ लग सकता है। प्रेम जीवन में भी तनाव बढ़ने की संभावना है। आपका आपके प्रिय से किसी बात को लेकर बड़ा झगड़ा हो सकता है। शादीशुदा लोगों का दांपत्य जीवन प्यार से भरा रहेगा। यदि आप एक दूसरे को अच्छे से समझने की कोशिश करेंगे तो दिन बढ़िया रहेगा।

तुला

आपके लिए आज का दिन अनुकूल रहने वाला है। मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी। व्यापार में उत्तम लाभ होगा। किसी अच्छे फायदे के सौदे से आप को अच्छा लाभ होगा। परिवार में क्लेश की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, इसलिए शांतिपूर्ण स्थितियों को बनाए रखने का प्रयास करें। प्रेम जीवन खुशियों से भरपूर रहेगा। गृहस्थ जीवन में थोड़ा तनाव देखने को मिल सकता है।आज आपकी चिंताएं बढ़ सकती हैं, जो आपका बीपी बढ़ा सकती हैं, इसलिए खुद को अकेला ना रखें।

वृश्चिक 

आपके लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा आप अपने काम में पूरा ध्यान देंगे और कोई नया काम भी हाथ में ले सकते हैं जैसे काम का प्रेशर रहेगा आज सुख सुविधाओं को बढ़ाने वाली कोई चीज खरीद सकते हैं। गृहस्थ जीवन में रोमांस और प्रेम बढ़ेगा। प्रेम जीवन जीने वालों के लिए आज का दिन बढ़िया रहेगा। आज आप फोन पर काफी बिजी रहने वाले हैं। काम के सिलसिले में दिनमान बेहद अनुकूल रहेगा लेकिन ट्रेवलिंग करने से बचना ही अच्छा होगा। दोस्तों से किसी भी तरह का झगड़ा करने से बचें।

धनु 

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने का संकेत कर रहा है। प्रेम जीवन को खूबसूरत बनाने की दिशा में प्रयास करेंगे और अपने प्रिय के लिए कोई बढ़िया ड्रेस लेकर आ सकते हैं जिससे वह बेहद खुश हो जाएंगे। गृहस्थ जीवन में गलतफहमियां दूर होंगी और जीवन साथी से नज़दीकियां बढ़ेगी। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा। काम के सिलसिले में आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे। आज आप अपनी तेज बुद्धि के चलते बिजनेस को चमकाने वाला कोई सौदा पकड़ सकते हैं। आज अपने अच्छे खान-पान पर भी ध्यान देंगे और सेहत में भी सुधार देखने को मिलेगा।

मकर 

आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है। दोस्तों से झगड़े की स्थिति बन सकती है इसलिए खुद को नियंत्रण में रखना जरूरी होगा। आपके मन में किसी बात को लेकर कशमकश चल रही है, उसको हल करने के लिए किसी अपने का साथ और उनसे डिस्कस करें।परिवार का मान सम्मान बढ़ेगा। प्रेम जीवन में खुशियों का मौसम रहेगा। शादीशुदा लोगों का दांपत्य जीवन आज किसी परेशानी में आकर आपको चिंता दे सकता है। आज बहुत ध्यान से काम करना होगा क्योंकि कुछ गड़बड़ी हो सकती है। खर्चों पर भी ध्यान देने की जरूरत होगी

कुंभ 

आज का दिन आपके लिए काफी अच्छा रहेगा लेकिन सेहत को लेकर आपको चिंतित रहेंगे। पेट में दर्द, एसिडिटी, ऐंठन परेशान कर सकती है। नींद पूरी लेने की कोशिश करें। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा। काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे मिलेंगे। अधिक प्रयास करने से सफलता भी मिलेगी। गृहस्थ जीवन प्यार से भरा रहेगा और जीवन साथी भी आपको खुश रखने की पूरी कोशिश करेगा। प्रेम जीवन जीने वाले लोग आज अपने प्रिय के साथ खुशी खुशी कहीं घूमने का प्लान बनाएंगे।

मीन 

आपके लिए आज का दिन बेहद अनुकूल रहेगा और आपको अपनी चिंताओं से भी मुक्ति मिलेगी। आज आपके अंदर गजब का आत्मविश्वास होगा जो आपको कुछ नया करने के लिए प्रेरित करेगा। आपकी इनकम में बढ़ोतरी दिखाई देगी जिससे आपको संतुष्टि होगी। गृहस्थ जीवन भी खुशनुमा रहेगा। आज भविष्य के लिए किसी नई स्कीम में इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। आज प्रेम जीवन बिताने वाले लोगों को अपने प्रिय से झगड़ा करने से बचना होगा क्योंकि ऐसा करना आपके मन में गांठ पैदा कर सकता है। काम के सिलसिले में दिनमान बेहद अनुकूल है लेकिन किसी बात को लेकर झड़प हो सकती है इसलिए सावधानी रखें।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं

आप बेहद भाग्यशाली हैं कि आपका जन्म 23 को हुआ है। 23 का अंक आपस में मिलकर 5 होता है। 23 का अंक देखने पर ॐ का आभास देता है। जो कि भारतीय परंपरा में शुभ प्रतीक है। जबकि 5 का अंक बुध ग्रह का प्रतिनिधि करता है।


ऐसे व्यक्ति अधिकांशत: मितभाषी होते हैं। कवि, कलाकार, तथा अनेक विद्याओं के जानकार होते हैं। आपमें गजब की आकर्षण शक्ति होती है। आपमें लोगों को सहज अपना बना लेने का विशेष गुण होता है।





अनजान व्यक्ति की मदद के लिए भी आप सदैव तैयार रहते हैं। आपमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना मुश्किल है। अर्थात अगर आप अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं तो आपको कोई भी बुरी संगत बिगाड़ नहीं सकती। अगर आप खराब आचरण के हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सुधार नहीं सकती। लेकिन सामान्यत: 23 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति सौम्य स्वभाव के ही होते हैं। 


 

शुभ दिनांक : 1, 5, 7, 14, 23

 

शुभ अंक : 1, 2, 3, 5, 9, 32, 41, 50   

 

शुभ वर्ष : 2030, 2032, 2034, 2050, 2059, 2052   

 

ईष्टदेव : देवी महालक्ष्मी, गणेशजी, मां अम्बे।   

 

शुभ रंग : हरा, गुलाबी जामुनी, क्रीम 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

वर्ष आपके लिए सफलताओं भरा रहेगा। अभी तक आ रही परेशानियां भी इस वर्ष दूर होती नजर आएंगी। परिवारिक प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबर आ सकती है। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए यह वर्ष निश्चय ही सफलताओं भरा रहेगा। दाम्पत्य जीवन में मधुर वातावरण रहेगा। अविवाहित भी विवाह में बंधने को तैयार रहें। व्यापार-व्यवसाय में प्रगति से प्रसन्नता रहेगी।

चीन पर नई आफत, कारखाने, मॉल कंपनियों को बंद रखने के आदेश


 पेइचिंग। चीन के कई प्रांतों में कोयले की कमी और भयंकर सर्दी में गिरते तापमान के कारण लोगों को बिजली की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। इसके चलते, चीनी सरकार ने राज्यों को बिजली की खपत घटाने को कहा गया है। वहीं सरकार ने तीन राज्यों में शॉपिंग मॉल, कारखाने और कंपनियों को ज्यादा से ज्यादा समय के लिए बंद रखने के आदेश दिए हैं। कई दिनों के लिए स्ट्रीट लाइट बंद रखने का आदेश दिया गया है। सरकारी व निजी कंपनियों के कार्यालयों को गर्म नहीं करने और लिफ्ट बंद रखने के भी निर्देश दिए हैं। इसके चलते श्रमिकों को बहुमंजिला इमारतों पर सीढ़ियों से जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ये सिलसिला दस दिन पहले शुरू हुआ। सबसे पहले झेजियांग प्रांत में बिजली कारखानों को हर तीन दिन पर 24 घंटों के लिए उत्पादन रोकने को कहा गया। इस कारण शॉपिंग मॉल्स, सिनेमा घरों और बार आदि को अपने काम के घंटे कम करने और हीटिंग सिस्टम को बंद करने का निर्देश दिया गया। वहीं चीन में सर्दी के दौरान बिजली उपकरणों के प्रयोग पर रोक लगा दी गई।

गरीब और बेसहारा लोगों के साथ अंजू अग्रवाल ने बिताई शाम



मुजफ्फरनगर । कड़ाके की ठंड में जब सब अपने बिस्तर में सोए थे तब पालिका चेयरमैन श्रीमती अंजू अग्रवाल इंजीनियर अशोक अग्रवाल प्रभा अग्रवाल गरीबों का हाल जानने सड़कों पर उतरीं। 

आज पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल पालिका द्वारा चलाए जा रहे रेन बसेरे पहुंची और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वहां पर ठहरे हुए लोगों से उनका हालचाल जाना कि किसी तरह की उन्हें कोई तकलीफ तो नहीं है। तत्पश्चात साथ में मौजूद इंजीनियर  अशोक अग्रवाल एवं प्रभा अग्रवाल के साथ उपस्थित लोगों को रेवड़ी मूंगफली एवं चाय का वितरण किया। इसके बाद नगर पालिका द्वारा चौराहों पर अलाव के लिए डलवाई जा रही लकड़ियों का निरीक्षण किया कि कहीं किसी तरह की लापरवाही तो नहीं बरती जा रही सर्वप्रथम शिव चौक अस्पताल चौराहा मीनाक्षी चौक महावीर चौक खालापार टंकी चौक रोडवेज बस अड्डा स्टेशन एवं अन्य जगहों पर जाकर अलाव का निरीक्षण किया और उपस्थित लोगों से जानकारी ली कि रोज लकड़िया आ रही हैं या नहीं। लोगों द्वारा बताया गया कि समय से लकड़िया आ जाती हैं। पालिका अध्यक्ष द्वारा सभी जगहों पर मूंगफली रेवड़ी एवं चाय का वितरण किया। कई जगहों पर उपस्थित पुलिस के जवानों एवं आम नागरिकों ने पालिका अध्यक्ष के इस कदम की सराहना की इस दौरान एसके बिट्टू भी साथ में मौजूद रहे। 

डीएल आरसी ना होने पर पांच हजार तक जुर्माना होगा


 नई दिल्ली। सावधान अगर आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी नहीं है  या फिर उसकी वैधता खत्म हो गई है तो तुरंत उसका नवीनीकरण करवा लें।

अगले वर्ष के प्रारंभ से केन्द्र सरकार ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी को लेकर नए नियम लाने की तैयारी में है। जनवरी से इसे लागू कर दिया जाएगा। इस नियम के तहत अगर पकड़े गए तो पांच हजार रुपये तक का जुर्माना देना पड़ सकता है। 

परिवहन विभाग ने बताया कि सरकार के निर्देश पर मार्च 2020 के बाद से अवैध हो चुके ड्राइविंग लाइसेंस, आरसी और फिटनेस प्रमाण पत्र वाले वाहनों को 31 दिसंबर 2020 तक छूट दी जा रही है। इस दौरान इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी, लेकिन 31 दिसंबर के बाद से अवैध लाइसेंस रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। विभाग ने बताया है कि ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी रिन्युू करवाने के लिए परिवहन विभाग के आधिकारिक वेबसाइट parivahan.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद ड्राइविंग लाइसेंस संबंधित सेवाओं पर क्लिक करके आगे बढ़ें।

अगला विकल्प डीएल सेवाओं पर क्लिक करें। इसके बाद अपने डीएल नंबर के साथ कुछ अन्य जानकारियां देनी होंगी। फिर सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे। विभाग के अधिकारी ने बताया कि आगे के काम के लिए नजदीकी आरटीओ कार्यालय जाकर स्लॉट बुक करना होगा। फिर पेमेंट करना होगा। आरटीओ कार्यालय बायोमेट्रिक डिटेल्स की जांच की जाएगी और आपके दस्तावेजों को वेरीफाइल किया जाएगा। जिसके बाद लाइसेंस रिन्यू कर दिया जाएगा।

सिविल बार में सुगंध जैन अध्यक्ष और विजेंद्र मलिक महासचिव निर्वाचित

 मुजफ्फरनगर । सिविल बार एसोसिएशन के चुनाव में  सुगंध जैन अध्यक्ष और विजेंद्र मलिक महासचिव निर्वाचित हुए हैं।





पूर्व विधायक डॉ सुरेश संगल के अनुज की पत्नी की कोरोना से मौत

 मुजफ्फरनगर l पूर्व विधायक डॉ सुरेश सिंघल


के छोटे भाई अरविंद संगल की पत्नी भावना का कोरोना के चलते निधन हो गया l कुछ दिन पूर्व कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था l जहां अचानक दोपहर उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद शाम को उनका निधन हो गया l

एडीएम प्रशासन ने किया विकास भवन में स्थित ओडीपी की दुकान का निरीक्षण

 मुजफ्फरनगर l


विकास भवन में विगत दिवस वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट के तहत केंद्रीय मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान, स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिलदेव अग्रवाल व जिलाधिकारी सेल्वा कुमार जे द्वारा विकास भवन में वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट की गुड़ शक्कर की दुकान का उद्घाटन किया गया था इस दुकान पर गन्ने से बने उत्पादों को आम जनता के लिए कम मूल्य पर बेचा जाता है इसी कड़ी में आज एडीएम प्रशासन ने दुकानदार से बातचीत कर परेशानियों को और दुकानदारी के बारे में जानकारी की वही गुड़ की दुकान से एडीएम प्रसासन अमित कुमार ने गुड़ और शक्कर भी खरीदा जिसका भुगतान खुद एडीएम प्रशासन अमित कुमार ने अपने हाथों से दुकानदार को किया हालांकि दुकानदार पैसे लेने के लिए मना करता रहा लेकिन एडीएम प्रसासन अमित कुमार ने उसको उस सामान का भुगतान स्वयं किया मौके पर उपस्थित दुकानदार व जनता ने प्रशासन के इस कदम की जमकर सराहना की 




एडीएम प्रशासन ने किया ईंट भट्टो का निरीक्षण मचा हड़कम्प

 


 मुजफ्फरनगर l एनजीटी के दिशा निर्देशनुसार ईंट भट्टो का संचालन बन्द है तो वही मुजफ्फरनगर प्रशासन को भट्टो पर अवैध ईंट पथेर कि सूचनाएं मिल रही थी जिसके अंतर्गत आज एडीएम प्रशासन अमित कुमार ने चरथावल क्षेत्र के अंदर कई ईंट भट्टो का निरीक्षण किया वही जंगलों में जाकर पथेर का भी निरीक्षण किया एडीएम प्रशासन के क्षेत्र में जाते ही हड़कंप मच गया और ओर ईंट भट्टा मालिकों में हड़बड़ाहट मच गई वई एडीएम प्रशासन ने ईट भट्टा मालिकों से 5 साल की रॉयल्टी का ब्यौरा मांगा और कहा कि 5 साल तक की जो रॉयल्टी जमा कराई गई है उसके कागजात प्रशासन को उपलब्ध कराएं वही एडीएम प्रशासन अमित कुमार ने कहा है कि शासन के दिशा निर्देश अनुसार आज ईंट भट्टो की जांच पड़ताल की गई है और उनसे 5 साल के रॉयल्टी का ब्यौरा मांगा गया है वहीं क्षेत्र में एनजीटी द्वारा ईट पथेर बन्द है अगर कही पर भी अवैध ईंट पथेर मिलती पाई गई तो ईट भट्टा मालिकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी




पूर्वी पाठशाला में चेयरमैन अंजू अग्रवाल ने स्वेटर वितरित किए

 मुजफ्फरनगर । पूर्वी पाठशाला में स्वेटर वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल मौजूद रही।

आज विद्यालय प्रबंध समिति पूर्वी पाठशाला द्वारा बच्चों को निशुल्क स्वेटर एवं प्रसाद का वितरण किया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची पालिका अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा सभी बच्चे मेहनत से पढ़ाई करें आगे जाकर आप ही देश का भविष्य हैं। आप लोग ही इस देश को आगे लेकर जाएंगे मन लगाकर पढ़ाई करें अगर किसी चीज की विद्यालय प्रबंधन को आवश्यकता हो तो बेझिझक मुझे बताएं। मैं आप लोगों की हेल्प के लिए हमेशा तैयार मिलूंगी। विशेष अतिथि सभासद नरेश चंद्र मित्तल द्वारा अपने संबोधन में अपने पुराने दिनों को याद किया। कैसे हम आप लोगों की ही तरह आने वाले अतिथियों का इंतजार करते थे नगर शिक्षा अधिकारी श्रीमती सरिता डबराल द्वारा आए हुए अतिथियों का धन्यवाद दिया गया और पालिका अध्यक्ष द्वारा उन्हें दिए जा रहे सहयोग के लिए उनकी भूरी भूरी प्रशंसा की। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे होती लाल शर्मा, मायाराम, रफत मिर्जा, सीताराम, स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी, एसके बिट्टू और विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं बच्चे मौजूद रहे।


नगरपालिका के नये ईओ हेमराज सिंह ने संभाला चार्ज


 मुजफ्फरनगर। विनयमणी के निलंबन के बाद नगर पालिका परिषद में कैराना से स्थानांतरित होकर आये नये अधिशासी अधिकारी कार्यभार ग्रहण कर लिया।विगत दिवस शासन के नगर विकास विभाग द्वारा शामली जनपद की कैराना नगर पालिका परिषद से प्रोन्नति के बाद उन्हें मुजफ्फरनगर भेजा था। अधिशासी अधिकारी हेमराज सिंह मंगलवार की दोपहर टाऊनहाल स्थित कार्यालय पहुंचकर कार्य संभाल लिया। बाद में उन्होंने चेयरमैन अंजू अग्रवाल से उनके मीका विहार स्थित आवास पर भेंट की।

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने लांच किया स्वदेशी स्मार्ट फोन इन ब्लाक

 मुजफ्फरनगर। व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गई स्वदेशी मुहिम के तहत पूरी तरह से देश में निर्मित स्मार्टफोन 'इनब्लाॅक' को लांच किया। खास बात यह है कि स्मार्टफोन में किसी भी चाईनीज उत्पाद का प्रयोग नहीं किया है। वहीं कंपनी का कहना है कि यदि वारंटी के दौरान फोन खराब हो जाता है, तो ग्राहक को नया फोन दिया जायेगा। भारतीय मोबाइल कंपनी इनब्लाॅक ने देश का पहला ब्लॉकचेन स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी द्वारा एक साथ तीन ब्लॉकचेन स्मार्टफोन बाजार में उतारे गये हैं। इनमें इनब्लाॅक ई-10, ई-12 व ई-15 शामिल हैं। कंपनी का दावा है कि बाजार में उतारे गये किसी भी स्मार्टफोन में चाइनीज पार्ट्स का इस्तेमाल नहीं किया गया है। फेस चेन कंपनी द्वारा बनाये गये भारत के पहले ब्लॉकचेन स्मार्टफोन को लखनऊ स्थित ताज होटल में व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, विज्ञान एवं प्राद्यौगिकी मंत्री नीलिमा कटियार, कंपनी के फाउंडर दुर्गा प्रसाद त्रिपाठी ने लांच किया। मुख्य अतिथि मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आत्मनिर्भर भारत व स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की मुहिम अब अपने चरम शिखर की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि देश की जनता पीएम मोदी के अभियान 'वोकल फॉर लोकल' का भरपूर समर्थन कर रही है।


एडीएम प्रशासन अमित कुमार ने किया खतौली पालिका का औचक निरीक्षण

 मुजफ्फरनगर। एडीएम प्रशासन अमित कुमार सिंह ने खतौली नगर पालिका का औचक निरीक्षण किया। इसके चलते हड़कंप मचा रहा।

जनपद मुजफ्फरनगर में खतौली नगरपालिका में विगत दिवस मंडलायुक्त सहारनपुर ने निरीक्षण किया था जिसमें खतौली नगरपालिका के अंदर बहुत सारी खामियां मंडल आयुक्त सहारनपुर को नजर आई थी।  उसके बाद मंडलायुक्त सहारनपुर ने इसकी जांच एडीएम प्रशासन अमित कुमार को सौंपी थी। जिसके तहत आज एडीएम प्रशासन अमित कुमार ने खतौली नगर पालिका का निरीक्षण किया और जो बिंदु खामियां मंडलायुक्त सहारनपुर को निरीक्षण में मिले थे उन बिंदुओं पर खतौली नगर पालिका ईओ व सभासदों से आख्या मांगी। खतौली नगरपालिका ईओ ने एडीएम प्रशासन अमित कुमार को पूरी नगर पालिका कार्यालय का निरीक्षण कराया। वहीं एडीएम द्वारा नगरपालिका कार्यालय और जलकल विभाग, रेन बसेरा, नलकूप कार्यालय, साफ सफाई, डस्टबिन समेत पूरे नगर पालिका कार्यालय का बारीकी से निरीक्षण किया और रजिस्टर भी चेक किये। खामी वाले बिंदुओं पर नगर पालिका ईओ को टाइट भी किया। खतौली नगरपालिका का निरीक्षण करने के बाद एडीएम प्रशासन अमित कुमार ने जांच रिपोर्ट तैयार कर मंडलायुक्त सहारनपुर को भेज दी है। जिसमें अब जो भी निर्णय होगा वह मंडलायुक्त सहारनपुर लेंगे। एडीएम प्रशासन अमित कुमार के औचक निरीक्षण के दौरान सीओ खतौली आशीष प्रताप सिंह भी मौजूद रहे।


किसानों के उग्र प्रदर्शन से मुरादाबाद में हाईवे जाम, एसएसपी की गाड़ी में तोड़ फोड़ देखे वीडियो

 मुरादाबाद । देश भर में चल रहे किसान आंदोलन के दौरान रामपुर-मुरादाबाद बार्डर पर मंगलवार को पीलीभीत और पूरनपुर के किसानों का उग्र प्रदर्शन देखने को मिला है। सैकड़ों की संख्या में किसानों ने नेशनल हाईवे-24 पर जोरदार प्रदर्शन किया। किसान आंदोलन में शामिल होने दिल्ली आ रहे किसान रोकने पर उग्र हो गये और मुरादाबाद एसएसपी की गाड़ी पर हमला कर दिया। किसानों को रोकने के लिये पुलिस ने बैरिकेडिंग की थी, जिसे किसानों ने तोड़ दिया। पुलिस और किसानों के बीच जमकर झड़प हुई। इस दौरान रामपुर एसपी शगुन गौतम के पैर में चोट लगी है। उन्होंने भागकर अपनी जान बचाई।



प्रदर्शन के दौरान ही किसान उग्र हो गए और उनकी पुलिस से तीखी नोंकझोंक भी हुई। इसी दौरान कुछ किसानों ने एसएसपी की गाड़ी पर हमला बोल दिया और तोड़फोड़ की। इसके बाद पुलिस को धक्का देते हुए दिल्ली की ओर बढ़ गए। किसानों को रोकने की कोशिश में कुछ जवानों को हल्की चोट लगी है। 

जानकारी के अनुसार आज सुबह से दिल्ली की तरफ कूच कर रहे सैकड़ों किसानों का जत्था नेशनल हाईवे 24 पर उतरा था। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की और बैरिकेडिंग लगाई लेकिन किसान नहीं माने और दौड़ते हुए किसानों ने पुलिस बैरिकेडिंग को तोड़ डाला। बताया जाता है कि किसानों से बचने की कोशिश में एसएससी के पैर में चोट आई है। 

आंदोलन को धार देने की कवायद में दिल्ली कूच करने की तैयारी कर रहे किसानों की निगरानी सोमवार से ही बढ़ा दी गई थी। सोमवार को पूरी रात मुरादाबाद के आईजी रमित शर्मा और एसएसपी प्रभाकर चौधरी उन किसानों की निगरानी करने में जुटे रहे, जो बरेली और रामपुर से होकर दिल्ली जाने की योजना बना रहे हैं। रात 12 बजे से लेकर सुबह छह बजे के बीच सैकड़ों किसान मूंढापांडे टोल प्लाजा से वापस लौटाए गए। 

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार देर रात प्रशासनिक अमले को भनक लगी कि बरेली-मुरादाबाद-नेशनल हाईवे से होकर हजारों किसान दिल्ली कूच करने की तैयारी कर रहा है। रात के अंधेरे में किसानों की भारी संख्‍या दिल्ली की ओर बढ़ने की आशंका से प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया। मुरादाबाद क्षेत्र के आईजी रमित शर्मा और एसएसपी मुरादाबाद प्रभाकर चौधरी रात 12 बजे दलबल के साथ मूंढापांडे टोल प्लाजा के लिए रवाना हुए। पुलिस के दोनों उच्चाधिकारियों ने मूंढापांडे टोल पर डेरा डाल दिया।

मूंढापांडे थाना प्रभारी नवाब सिंह ने उच्चाधिकारियों के निर्देशन में वाहनों की सघन जांच व तलाशी शुरू कराई। इस बीच पुलिस की नजर उन वाहनों पर गड़ी रही जो रामपुर बरेली की तरफ से आ रहे थे। वाहन चालकों व यात्रियों को रोककर पुलिस उनके गंतव्य स्थल वह यात्रा के कारण से संबंधित सवाल पूछती रही। संदेह के आधार पर सैकड़ों यात्रियों को रोक कर पुलिस ने पूछताछ की। इनमें कुछ ऐसे यात्री भी शामिल रहे जिनको आगे बढ़ने से पुलिस ने रोक दिया। टोल प्लाजा पर पुलिस के अकस्मात वाहन चेकिंग अभियान से घंटों अफरा-तफरी का माहौल रहा। वाहनों की भारी कतार मूंढापांडे टोल प्लाजा पर लगी रही।

पुलिस के उच्चाधिकारी इस बात का खास ख्याल रखते रहे की आंख में धूल झोंक कर कोई भी किसान दिल्ली की ओर आगे ना बढ़ सके। यही वजह रही मूंढापांडे थाना प्रभारी समेत दर्जनों पुलिसकर्मियों के होने के बाद भी पुलिस के उच्चाधिकारी वाहन चेकिंग अभियान पर खुद नजर गड़ा कर बैठे रहे। वाहन चेकिंग अभियान मंगलवार को सुबह छह बजे तक चला। इसके बाद पुलिस के दोनों उच्चाधिकारी वापस मुरादाबाद लौट आए।

गुरू तेगबहादुर और चार साहिबजादों की याद में गुरुवाणी पाठ किया



 मुजफ्फरनगर । गांधी कॉलोनी स्थित इशर दरबार गुरुद्वारे में सिखों के नौवें गुरु गुरु तेग बहादुर का शहीदी पर्व बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर महान गुरमत  समागम  आयोजित किया गया, जिसमें भाई कमलजीत  सिंह जी हजूरी रागी  श्री दरबार साहिब अमृतसर  के नेतृत्व में रागी जत्थे द्वारा गुरुवाणी का गुणगान किया गया।   इशर दरबार के जत्थेदार सरदार संत नारायण सिंह ने  देश व धर्म के लिए बलिदान देने वाले गुरु तेगबहादुर सिंह व उनके साहिबजादों के बलिदान को याद किया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं भारी भीड़ मौजूद रही । इस अवसर पर गुरुद्वारा कमेटी से जुड़े पदाधिकारी सरदार गुरप्रीत सिंह सिडाना सेवा ज्योति फाउंडेशन व सरदार धनप्रीत सिंह चन्नी बेदी महासचिव श्री गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी गांधी कॉलोनी ने बताया कि  सिखों के नौवें गुरु गुरु तेग बहादुर सिंह, गुरु गोविंद सिंह  की माता और गुरु गोविंद सिंह  के चार साहबजादे का बलिदान दिवस के अवसर पर साध-संगत के द्वारा भजन कीर्तन किया गया।   इस अवसर पर  मुख्य अतिथि  प्रमुख समाजसेवी  मनीष चौधरी को  सरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया । उसके बाद सभी को लंगर का प्रसाद ग्रहण कराया गया। इस अवसर पर संतनारायण सिंह जत्थेदार, अरविंदर सिंह, सेवा ज्योति फाउंडेशन के प्रधान सरदार गुरप्रीत सिंह सिडाना रिक्की, बोबी ग्रोवर, प्रभुदयाल सिंह, गगगनदीप सिंह आदि मौजूद रहे।

शहरी क्षेत्र में 13 के साथ मिले 19 नए कोरोंना मरीज़

 मुजफ्फरनगर। जिले में आज कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या में आज कमी आयी 19नये कोरोना पॉजिटिव पाए गए ।इनमें 13 शहरी क्षेत्र में हैं। आज बुढ़ाना के कुरथल से एक, चरथावल से दो, एमएमसी खतौली एक, मोरना से एक और पुरबालियान से एक कोरोना संक्रमित मिला है।

आज शहर के नई मंडी, ए टू ज़ेड कॉलोनी, कम्बलवाला बाग, गाँधी कॉलोनी, नॉर्थ भोपा रोड, पान मंडी, सरवट गेट व रामपुरी से एक-एक कोरोना पॉजिटिव मिला है। साथ ही पटेल नगर से दो और सुभाष नगर से तीन संक्रमित मिले हैं।




अब पड़ेगी हाड़ कंपाने वाली ठंड, अलर्ट जारी


नई दिल्ली। आने वाले दिनों में बर्फीली हवाओं के साथ कडाके की ठंड पड़ने वाली है और इसी वजह से भारतीय मौसम विभाग ने 6 राज्यों में भयंकर सर्दी का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर, चंडीगढ़, पश्चिमी यूपी और बिहार में अगले दो दिनों में हाड़ कंपाने वाली सर्दी पड़ने वाली है और इस दौरान शीतलहर चलेगी। मुजफ्फरनगर में आज का तापमान - 

 अधिकतम 23.0

न्यूनतम 3.5

आर्द्रता 97%

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक पश्चिम यूपी के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर,जबकि तराई के जिले पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, हरदोई, सीतापुर, और पूर्वी यूपी के बलरामपुर, गोण्डा, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, बलिया, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, सुल्तानपुर, आजमगढ़, अम्बेडकरनगर, मऊ में दिन में धूप नहीं निकलेगी और कुहासा छाया रहेगा। 27 दिसंबर को बौछारों की संभावना है। 

आईएमडी ने कहा कि देश के कई राज्यों में अगले तीन दिनों में 2-3 डिग्री तापमान गिरने वाला है इसलिए लोगों को काफी सर्तक रहने की जरूरत है। एडीशन डीजी आनंद शर्मा ने कहा है कि अगले दो दिनों में दिल्ली में न्यूनतम तापमान 4-5 डिग्री के आस-पास और अधिकतम तापमान 21-22 जिग्री के आस-पास रहेगा और घना कोहरा छाया रहेगा, शीत लहर भी चल सकती है। मालूम हो कि दिल्ली में आज सुबह भी न्यूनतन तापमान 5 डिग्री के आस-पास ही रहा है।

यूपी से दिल्ली जाना बना मुसीबत


गाजियाबाद। गाजीपुर बाॅर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने जाम लगाकर एक्सप्रेस वे बाधित दिया है। किसानों का कहना है कि ट्रैक्टर रोके जाने को लेकर प्रशासन से बैठक थी लेकिन कोई अधिकारी यहां नहीं पहुंचा है। जिससे किसान गुस्सा हैं। चिल्ला (दिल्ली-नोएडा) बाॅर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन जारी है।

भाकियू प्रवक्ता चौ. राकेश टिकैत ने कहा कि केंद्र के किसान कानूनों का समर्थन करने वाले उन किसान संगठन से हम मिलना चाहते हैं। इन कानूनों से किस तरह से लाभान्वित हो रहे हैं और जिसका उपयोग वे अपनी फसल बेचने के लिए कर रहे हैं। राकेश टिकैत ने  कहा कि सरकार को समर्थन दे रहे लोगों चार-चार हजार रूपए और शराब देकर ट्रैक्टरों में लाया गया। इनको सही जानकारी भी नहीं दी गई कि कहां जा रहे हैं। रास्ते में उनको बैनर थमा दिए गए।

इस बीच केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि कल किसानों को पत्र (बातचीत के लिए) गया है, सरकार लगातार प्रस्ताव भेजती रही है। मुझे उम्मीद है कि आज किसान इस पर सकारात्मक रुख लेंगे, दोबारा बातचीत शुरू होगी और समाधान निकलेगा। 

किसान आंदोलन में प्रमुख भूमिका निभा रहे पंजाब में मोंगा के किसान नेता सुखदेव सिंह के खाते में विदेश से 14 लाख रुपए आये हैं। बैंक ने नोटिस जारी करके पूछा है कि यह रकम किसने और क्यों दी।

 इस बीच यूथ कांग्रेस ने कृषि भवन के सामने कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी ने बताया, इस ठंड में किसानों को प्रदर्शन करते हुए आज 26 दिन हो गए हैं लेकिन ये गूंगी-बहरी सरकार किसान के साथ तानाशाही रवैये को लेकर अडिग है। सरकार को जगाने के लिए हम प्रदर्शन कर रहे हैं।  


श्रीराम कॉलेज के पत्रकारिता विभाग के छात्र छात्राओं ने किया नाम रोशन.....


मुजफ्फरनगर। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में श्रीराम काॅलेज के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के एम0जे0एम0सी चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त कर महाविद्यालय एवं जिले का नाम रोशन किया है। 

एम0जे0एम0सी चतुर्थ सेमेस्टर में 80.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले आयुष गुप्ता ने अपनी सफलता पर बोलते हुए कहा कि श्रीराम काॅलेज विद्यार्थियों के भविष्य को सॅंवारने के लिये बहुत ही बेहतर शैक्षिक मंच है। काॅलेज द्वारा कराए गए अध्ययन से जहां एक ओर विषयगत जानकारी मजबूत होती है वहीं प्रयोगात्मक ज्ञान में भी वृ़िद्ध होती है। 

80.2 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान पर रहने वाली अपर्णा त्यागी ने  अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता को देते हुए कहा कि उन्होंने शिक्षा के लिये हमेशा से ही प्रेरित किया है। पत्रकारिता एवं जनसंचार पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के बाद से लेखन कौशल एवं वाॅक कौशल मंे तो सुधार हुआ ही साथ ही आत्मविश्वास में भी बढोतरी हुई है। 79.8 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सुशांत त्यागी ने कहा कि विभाग के प्रवक्ताओं के अनुभव एवं मार्गदर्शन ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों की सफलता में महत्वपूर्ण सिद्ध हुये है। साथ ही लाइब्रेरी में पत्रकारिता एवं जनसंचार से संबंधित विश्व स्तरीय लेखकों एवं शिक्षकों की पुस्तकों द्वारा अध्ययन भी बहुत उपयोगी सिद्ध हुआ है।

श्रीराम काॅलेज के निदेशक डा0 आदित्य गौतम ने विद्यार्थियों को उनकी सफलता पर बधाई देते हुये कहा कि पत्रकारिता एवं जनसंचार एक ऐसा क्षेत्र है जिसकी आज के दौर में विशेष मांग हैं। साथ ही इस क्षेत्र में जिम्मेदार, सजग एवं विवेकशील पत्रकारों एवं जनसंचारों की जरूरत हंै जो देश एवं समाज के उत्थान एवं विकास में कार्य करें। अतः पत्रकारिता एवं जनसंचार की शिक्षा प्रदान करने वाले संस्थान की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है कि विद्यार्थियों में पत्रकारिता के मूल्यों नैतिकता एवं सिद्धान्तो को विकसित कर राष्ट्र निर्माण में योगदान दें। 

इस अवसर पर श्रीराम काॅलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना एवं प्रेरित करते हुए कहा कि पत्रकारिता का क्षेत्र बहुत व्यापक है इसे किसी सीमा में बांधा नहीं जा सकता। पत्रकारिता जहां एक ओर संसार के प्रत्येक क्षेत्र में हो रही हलचलों, संभावनाओं पर विचार कर एक नई दिशा देने का काम करती है वहीं दूसरी ओर जीवन के प्रत्येक पहलू पर नजर भी रखती है।

सिल्वरटोन पेपर मिल में मशीन की चपेट में आने से युवक की मौत


 मुजफ्फरनगर l भोपा रोड स्थित पेपर मिल में मशीन की चपेट में आ जाने से श्रमिक की मौत हो गई l परिजनों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा किया l पुलिस ने श्रमिक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया l 

पुलिस सूत्रों के अनुसार भोपा रोड स्थित सिल्वर्टोन पेपर मिल में मशीन की चपेट में आ जाने से गादला निवासी हर्षित पुत्र अशोक की मौत हो जाने से परिजनों में कोहराम मच गया l

जिसकी सूचना फैक्ट्री में काम कर रहे श्रमिकों ने पुलिस को दी l पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया l

अत्याचार और बलिदान की अमर गाथा


आओ आपको बलिदान की एक मिसाल से अवगत करवाते हैं। इतिहास में शायद ही ऐसी कोई मिसालें मिलेंगी……. जब किसी बाप ने कौम के लिए ……. राष्ट्र के लिए…….. *इस्लाम के अत्याचारो के खिलाफ एक सप्ताह में अपने चारों बेटे क़ुर्बान कर दिए हों।*

- आर्य

_*21 दिसंबर:*_

_श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने परिवार सहित श्री आनंद पुर साहिब का किला छोड़ा।_

_*22 दिसंबर:*_

गुरु साहिब अपने दोनों बड़े पुत्रों सहित चमकौर के मैदान में पहुंचे और गुरु साहिब की माता और छोटे दोनों साहिबजादों को गंगू नामक ब्राह्मण जो कभी गुरु घर का रसोइया था उन्हें अपने साथ अपने घर ले आया।

.....


*चमकौर की लड़ाई शुरू* और दुश्मनों से जूझते हुए गुरु साहिब के बड़े साहिबजादे _श्री अजीत सिंह आयु केवल *17 वर्ष* और छोटे साहिबजादे श्री जुझार सिंह आयु केवल *14 वर्ष* अपने 11 अन्य साथियों सहित धर्म/ संस्कृति और राष्ट्र की रक्षा के लिए वीरगति को प्राप्त हुए।

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏


 _*23 दिसंबर :*_

गुरु साहिब की माता श्री गुजर कौर जी और दोनों छोटे साहिबजादे गंगू ब्राह्मण(जन्म से योग्यता से नहीं) के द्वारा गहने एवं अन्य सामान चोरी करने के उपरांत तीनों को मुखबरी कर मोरिंडा के चौधरी गनी खान और मनी खान के हाथों ग्रिफ्तार करवा दिया गया और गुरु साहिब को अन्य साथियों की बात मानते हुए चमकौर छोड़ना पड़ा।


_*24 दिसंबर :*_

तीनों को सरहिंद पहुंचाया गया और वहां ठंडे बुर्ज में नजरबंद किया गया।


_*25 और 26 दिसंबर:*_

छोटे साहिबजादों को नवाब वजीर खान की अदालत में पेश किया गया और उन्हें धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव दिया गया।

नवाब वजीर खां ने फिर पूछा ……. बोलो इस्लाम कबूल करते हो ?

छोटे साहिबजादे फ़तेह सिंह जी आयु 6 वर्ष ने पूछा ……. *अगर मुसलमाँ हो गए तो फिर कभी नहीं मरेंगे न?*

वजीर खां अवाक रह गया ……. उसके मुह से जवाब न फूटा …….

तो साहिबजादे ने जवाब दिया कि *जब मुसलमाँ हो के भी मरना ही है तो अपने धर्म में ही अपने धर्म की खातिर क्यों न मरें?? ……..*


_*27 दिसंबर:*_


_साहिबजादा जोरावर सिंह उम्र महज *8 वर्ष* और साहिबजादा फतेह सिंह आयु केवल *6 वर्ष*_ को तमाम जुल्म ओ जब्र उपरांत जिंदा दीवार में चीनने उपरांत जिबह (गला रेत) कर हत्या किया गया और खबर सुनते ही माता गुजर कौर ने अपने साँस त्याग दिए।

🙏🙏🙏🙏🙏🙏

आज का पंचांग एवँ राशिफल 22 दिसम्बर 2020

 

🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 22 दिसम्बर 2020


*

⛅ *दिन - मंगलवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - शिशिर*

⛅ *मास - मार्गशीर्ष*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - अष्टमी शाम 06:14 तक तत्पश्चात नवमी*

⛅ *नक्षत्र - उत्तर भाद्रपद 23 दिसम्बर रात्रि 01:38 तक तत्पश्चात रेवती*

⛅ *योग - व्यतिपात दोपहर 12:11 तक तत्पश्चात वरीयान्*

⛅ *राहुकाल - शाम 03:20 से शाम 04:42 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:13* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:01* 

(सूर्योदय और सूर्यास्त के समय मे हर जिले के लिए अंतर हो सकता है)

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

मंगल एवं बुधवार को क़र्ज़ का लेनदेन न करें। शास्त्रों में ऐसा कहा जाता है कि मंगलवार को कभी क़र्ज़ नहीं लेना चाहिए। इस दिन क़र्ज़ लेने वाला व्यक्ति हमेशा क़र्ज़ के बोझ तले दबा रहता है। वहीं बुधवार के दिन कभी उधार नहीं देना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि इस दिन दी गई उधारी के वापस आने के योग कम होते हैं।


11 लौंग, 11 साबुत नमक की डली को नीले कपड़े में बांध दें और उस व्यक्ति का ध्यान करते हुए रात्रि 10 बजे के आस-पास किसी चौराहे पर जाकर चुपचाप इसे रख कर आ जाए। ऐसा करने से दिया हुआ धन वापिस मिलने लगेगा। यह फंसा हुआ धन प्राप्ति का सरल उपाय है।

🌷 *उम्र बढाने हेतु* 🌷

🙏🏻 *स्कन्द पुराण में आया है कि भोजन करते समय ५ अंग धोकर जो भोजन करता है उसकी उम्र १०० साल की होती है ... उसकी आयु बढ़ती है ५ अंग ...२ हाथ ....२ पैर... और मुंह धोकर भोजन करने बैठें ।*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *तुलसी महिमा* 🌷

➡ *25 दिसम्बर 2020 शुक्रवार को तुलसी पूजन दिवस है ।*

🌿 *· तुलसी के निकट जिस मंत्र-स्तोत्र आदि का जप-पाठ किया जाता है, वह सब अनंत गुना फल देनेवाला होता है |* 

🌿 *· प्रेत, पिशाच, ब्रह्मराक्षस, भूत, दैत्य आदि सब तुलसी के पौधे से दूर भागते है |*

🌿 *· ब्रह्महत्या आदि ताप तथा पाप और बुरे विचार से उत्पन्न होनेवाले रोग तुलसी के सामीप्य एवं सेवन से नष्ट हो जाते हैं |*

🌿 *तुलसी का पूजन, रोपण व धारण पाप को जलाता है और स्वर्ग एवं मोक्ष प्रदायक है |*

🌿 *· श्राद्ध और यज्ञ आदि कार्यों में तुलसी का एक पत्ता भी महान पुण्य देनेवाला है |*

🌿 *· जो चोटी में तुलसी स्थापित करके प्राणों का परित्याग करता है, वह पापराशि से मुक्त हो जाता है |*

🌿 *तुलसी के नाम-उच्चारण से मनुष्य के पाप नष्ट हो जाते हैं तथा अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है |*

🌿 *· तुलसी ग्रहण करके मनुष्य पातकों से मुक्त हो जाता है |*

🌿 *· तुलसी पत्ते से टपकता हुआ जल जो अपने सिर पर धारण करता है, उसे गंगास्नान और १० गोदान का फल प्राप्त होता है |*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *घर में सुख-शांति के लिए* 🌷

🌿 *घर में सुख-शांति, कामधंधे में स्थिति चाहिये तो पर्वों के दिनों में तुलसी के १०८ परिक्रमा करें |*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *तुलसी मंत्र* 🌷

🌿 *तुलसी माता पर जल चढ़ाते हुए इस मंत्र को बोलें*

*महाप्रसाद जननी सर्वसौभाग्यवर्धिनी*

*आधि व्याधि जरा मुक्तं तुलसी त्वाम् नमोस्तुते*

👉🏻 *इस मंत्र का अर्थ है*

🌿 *हे भक्ति का प्रसाद देने वाली माँ! सौभाग्य बढ़ाने वाली, मन के दुःख, और शरीर के रोग दूर करने वाली तुलसी माता को हम प्रणाम करते है |*

🙏🏻 🙏

पंचक

19 दिसंबर 

प्रातः 7.16 से 23 दिसंबर तड़के 4.32 बजे तक

दिसंबर 2020 त्यौहार

25 शुक्रवार मोक्षदा एकादशी

27 रविवार प्रदोष व्रत (शुक्ल)

30 बुधवार मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत


मेष 

आज का दिन आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है इसलिए बेकार की बातों को छोड़कर काम पर ध्यान दें। नौकरी आपके लिए महत्वपूर्ण है, इसलिए काम पर पूरा ध्यान देना आपके लिए जरूरी होगा। व्यापार करने वालों को अच्छे नतीजे मिलेंगे। आपकी इनकम बढ़ेगी। आपकी कार्यकुशलता मजबूत होगी लेकिन अपने व्यवहार पर ध्यान दें और साथ काम करने वाले लोगों को महत्व दें। दांपत्य जीवन में तनाव बढ़ सकता है। प्रेम जीवन जीने वालों के लिए दिन अच्छा रहेगा।

वृष 

आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा और स्वयं के अंदर सकारात्मकता महसूस करेंगे। आपमें आकर्षण रहेगा, जो आपके परिवार वालों को आप की बात सुनने पर विवश करेगा। आपकी स्थिति मजबूत होगी। इनकम बढ़िया रहेगी। खर्चे हल्के-फुल्के होंगे और आवश्यक कामों पर होंगे। परिवार में सामंजस्य रहेगा। प्रेम जीवन अच्छा चलेगा और अपने प्रिय से दिल की बातें कहेंगे। दांपत्य जीवन जीने वालों को प्रेम और रोमांस का अवसर मिलेगा

मिथुन 

आज का दिन आपके लिए अच्छा है और आज अपने काम पर ध्यान देने से प्रयास रंग लाएंगे। आपकी मेहनत सफल होगी और आपको धन की आवक रहेगी। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा। दांपत्य जीवन में तनाव बढ़ सकता है। प्रेम जीवन जीने वालों को अच्छे नतीजे मिलेंगे। आपको सुख होगी प्राप्ति होगी। कोई नया मोबाइल खरीदने का विचार कर सकते हैं।

कर्क 

आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहेगा क्योंकि आज आपकी सेहत भी मजबूत रहेगी। पुराने समय से चली आ रही समस्याओं से मुक्ति मिलेगी। आपकी कर्मठता और आपका आत्मविश्वास सर चढ़कर बोलेगा। कामों में सफलता मिलेगी। आपके बॉस भी आपकी तारीफ करेंगे। इनकम बढ़िया रहेगी। दांपत्य जीवन सामान्य रहेगा। प्रेम जीवन में प्रेम की बढ़ोतरी होगी। काम के सिलसिले में आपका दायित्व बढ़ेगा।

सिंह 

आज का दिन कई मायनों में आपके लिए बढ़िया रहेगा। पुरानी समस्याओं से मुक्ति मिलेगी और कोर्ट कचहरी के मामलों में ध्यान देंगे। मानसिक तनाव थोड़ा अधिक रहेगा, इसलिए बीच-बीच में आराम करें और मनोरंजन करें।काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे हासिल होंगे। प्रेम जीवन में कुछ दिक्कतें आ सकती हैं। 

कन्या

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा और जीवन साथी से संबंध मधुर रहेंगे। उनके साथ मिलकर भविष्य की कोई बड़ी योजना पर काम करेंगे। दांपत्य जीवन अच्छा रहेगा। प्रेम जीवन जीने वालों को कुछ निराशा हो सकती है। काम के सिलसिले में आपकी तीक्ष्ण बुद्धि आपके बहुत काम आएगी। व्यापारी वर्ग को भी अच्छा लाभ होने के योग बन रहे हैं। सरकार को समय पर टैक्स देते रहें।

तुला 

आज का दिन भागदौड़ से भरा रहेगा। आपके ऊपर काम का बोझ भी ज्यादा होगा, इसलिए अपनी सेहत का पूरा ध्यान रखें, नहीं तो बीमार होने के योग बन जाएंगे। दांपत्य जीवन में कड़क रवैया अपनाना अच्छा नहीं। शांति से काम लें। प्रेम जीवन जीने वालों को अच्छे नतीजे मिलेंगे। अपने परिवार वालों से अपने प्रिय के बारे में बातचीत करेंगे। काम के सिलसिले में अधिक मेहनत करने पर जोर देना ठीक होगा। व्यापार में बड़े लोगों से संबंध बनेंगे।

वृश्चिक 

आज का दिन आपके लिए मध्यम फलदायक है। बेवजह की बातों में ना पड़कर अपने काम पर ध्यान दें। प्रेम जीवन जीने वालों को अच्छा समय मिलेगा। आप कोई कविता लिखकर अपने प्रिय को प्रपोज कर सकते हैं और उन्हें खुश रखने की कोशिश करेंगे। जो लोग शादीशुदा हैं, उनके दांपत्य जीवन प्रेम से भरा रहेगा और अपने जीवन साथी को कैसे खुश रखना है, आपको भली भांति आता है। व्यापार के लिए दिन अच्छा है। काम के सिलसिले में जो लोग नौकरी पेशा हैं, उन्हें अपने मेहनत का अच्छा इनाम मिल सकता है।

धनु 

आज का दिन आप अतीत में जिएंगे। कुछ पुरानी यादों को ताजा करेंगे। पुराने दोस्तों से बातचीत होगी। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा। किसी का अधिक बातूनी रवैया आपको परेशान कर सकता है। काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे मिलेंगे। नौकरी में आपकी मेहनत रंग लाएगी। व्यापार करते हैं तो आपको कुछ नए सिरे से काम करना फायदा देगा। दांपत्य जीवन अच्छा रहेगा। प्रेम जीवन जीने वालों को दिक्कतें आ सकती हैं।

मकर 

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा और सेहत भी मजबूत रहेगी। आत्मविश्वास अच्छा रहेगा। परिवार और काम के बीच तालमेल बिठा कर रखेंगे। इससे सभी कुछ अच्छे से चलेगा। काम के सिलसिले में भी सुखद नतीजे हासिल होंगे। व्यापार तेज गति से आगे बढ़ेगा। दांपत्य जीवन में तालमेल अच्छा होने से कुछ समस्याएं समाप्त हो जाएंगी। प्रेम जीवन जीने वालों को अच्छे समाचार मिलेंगे। परिवार के छोटे सदस्य आपकी मदद को आगे आएंगे और आपको कुछ अच्छे समाचार प्राप्त होंगे।

कुंभ 

आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहेगा। धन का आगमन होगा, जिससे आपकी कुछ आर्थिक समस्याएं तुरंत ही समाप्त हो जाएंगी। आपका मन खुश होगा। बैंक से कर्ज लेकर कुछ नया काम करने का विचार करेंगे। परिवार में खुशी रहेगी। दांपत्य जीवन खुशनुमा रहेगा। प्रेम जीवन जीने वालों को भी आज सुखद नतीजे मिलेंगे। आप का मनोबल अच्छा रहेगा, जिससे कामों में सफलता मिलेगी।


मीन 

आज आप कुछ नया करना चाहेंगे। आपके इरादों में मजबूत रहेगी, जिससे कामों में सफलता मिलेगी। नौकरी बढ़िया चलेगी। व्यापार करने वालों को भी व्यापार में मुनाफा होगा। इनकम बढ़िया होने से मन हर्षित होगा। दांपत्य जीवन में खूबसूरत पलों का आनंद लेंगे। जो लोग प्रेम जीवन में हैं, उन्हें अपने प्रिय को दिल की बात बताने की जरूरत नहीं पड़ेगी, वह खुद ही अपनी ओर से इजहार करेंगे। आप का दिनमान अच्छा बीतेगा। आपकी सेहत में सुधार होगा


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं

दिनांक 22 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्व क्षमता के लोग कायल होते हैं। 

 

शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31 

 

शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57




  

शुभ वर्ष : 2022, 2031, 2040, 2060   

 

ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान, 


 

शुभ रंग : नीला, काला, भूरा 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी। मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं

सोमवार, 21 दिसंबर 2020

कुंडली बार्डर पर किसान ने जहर खाया

 नई दिल्ली। किसान आंदोलन के बीच तरनतारन के खडूर साहिब के गांव भट्ठल भाईके निवासी 77 वर्षीय बुजुर्ग किसान निरंजन सिंह ने सोमवार को सोनीपत के कुंडली बार्डर पर चल रहे धरने के दौरान जहरीला पदार्थ निगल लिया। जहर निगलने से पहले किसान ने श्री जपुजी साहिब जी का पाठ सुना। किसान को पीजीआई चंडीगढ़ में दाखिल कराया गया है।  

23 तारीख को चौधरी चरण सिंह की जयंती पर यूपी गेट पर किसान आंदोलन में मनाया जाएगा किसान दिवस। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि किसान दिवस पर सभी किसान एक समय का भोजन किसानों के बलिदान के नाम पर छोड़ेंगे। इस दौरान यूपी गेट पर आंदोलन में भी तमाम लंगरों में एक समय का खाना नहीं बनेगा।इस बीच दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे की सभी लाइनों को जाम करने वाले किसानों ने एक घंटे बाद हाईवे को खोल दिया है। पीलीभीत प्रशासन ने वहां पर रोकी गई करीब 35 ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ किसानों को छोड़ दिया, जिसके बाद गाजियाबाद प्रशासन ने आंदोलनरत किसानों को यह जानकारी दी। यह जानकारी मिलने के बाद किसानों ने अब हाईवे खोल दिया है।


जिला कारागार में बंदी की मौत


 मुजफ्फरनगर । हत्या के मामले में बंद कैदी की मौत हो गई। 

छपरौली निवासी राजकुमार को वर्ष 2017 में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। 20 जुलाई को कोर्ट ने उसे उम्रकैद की सजा सुना दी थी। जेल अधीक्षक एके सक्सैना ने बताया कैदी को दिमाग में टीबी थी। पिछले काफी समय से उसका उपचार चल रहा था। मेरठ में भी उसे उपचार के लिए भेजा गया था। पिछले 7 दिसम्बर को हालत बिगडने पर उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सोमवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने कैदी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

धोखाधड़ी के मामले में स बलजीत सिंह को अंतरिम जमानत



 मुजफ्फरनगर । धोखाधड़ी के मामले में स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक स बलजीत सिंह को हाइकोर्ट ने अंतिरम जमानत देते हुए थाने पर बयान दर्ज कराने के निर्देश दिए। सरदार बलजीत सिंह ने आज शहर कोतवाली पर पहुंचकर विवेचक को अपने बयान दर्ज कराते हुए दो जमानती दिए। पुलिस ने बताया कि फिलहाल कोर्ट से उन्हें गिरफ्तारी पर स्टे भी मिला हुआ है।

स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक सरदार बलजीत सिंह के खिलाफ शहर कोतवाली में एक ठेकेदार ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था। उन पर लाखों रुपये हड़पने का आरोप था। पुलिस ने मामले की विवेचना करते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई शुरु की थी। कुछ दिन पूर्व कोतवाली पुलिस ने उसके घर पर कुर्की नोटिस चस्पा किया था। शहर कोतवाल अनिल कपरवान ने बताया कि धोखाधड़ी के मामले में वांछित सरदार बलजीत सिंह को हाईकोर्ट से अंतिरम जमानत मिल चुकी है। इसके अलावा गिरफ्तारी पर कोर्ट ने स्टे दे रखा है। सोमवार को धोखाधड़ी के मामले में आरोपी बनाए जिला समन्वयक कोर्ट के आदेश पर अपने बयान दर्ज कराने थाने पर पहुंचे थे। बयान दर्ज करने के बाद उन्हें मुचलका भरकर छोड़ दिया गया है। दो जमानती भी उनसे लिए गए है।

भाड़े के किसान ला रही भाजपा : राकेश टिकैत

 गाजियाबाद ।  कृषि बिलों के समर्थन में प्रदर्शन के बाद किसान आंदोलन में भाग लेने के लिए यूपी गेट पर डेरा जमाये बैठे भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौ. राकेश टिकैत ने सोमवार को बड़ा बयान दिया है। यह बयान भाजपा पर एक बड़े गंभीर आरोप के रूप में सामने आया है। चौ. राकेश टिकैत ने अपने इस बयान में कहा है कि भाजपा के लोग किसानों के ट्रैक्टरों को रोकने का काम कर रहे हैं, इन किसानों को पैसों का लालच देकर गुमराह किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकारों ने किसानों को दिल्ली आने से रोकने के लिए पुलिस प्रशासन को पूरा इस्तेमाल किया है। किसानों को घरों में ही नजरबंद किया जा रहा है, वहीं भाजपा के लोग किसानों को गुमराह करते हुए पैसा देकर ट्रैक्टर दिल्ली ला रहे हैं। जबकि आंदोलन में आ रहे किसानों के ट्रैक्टरों को रुकवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह सच्चाई पता लगने पर किसानों ने विरोध किया है और भाजपा नेताओं द्वारा भाड़े के ट्रेक्टरों को दिल्ली लाया जा रहा है। देश सब जान रहा है।


अनुज हत्याकांड में चार आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल


मुजफ्फरनगर । चर्चित दवा व्यापारी अनुज हत्या कांड में चार आरोपियों के विरुद्ध चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की गई है। 

गत 17 नवंबर को मोरना में मेडिकल स्टोर के मालिक अनुज की गोली मार कर हत्या के सनसनी खेज मामले में भोपा पुलिस ने आज चार आरोपियों के विरुद्ध हत्या हत्या का षड्यंत्र रचने के आरोप में सी जे एम कोर्ट में चाजर्शीट दाखिल कर दी है। 

चार्जशीट चार अरोपियों कपिल पुत्र पवन, निवासी मोरना, अजित पुत्र हिन्दपाल ,निवासी मोरना, राहुल पुत्र राजपाल निवासी भोकरहेड़ी, अशीष उर्फ टिंकू पुत्र योगेंद्र  निवासी शुकतारी के विरुद्ध 302 120बी के तहत चार्जशीट दाखिल की गई ह

बता दें की अनुज हत्याकांड को लेकर काफी आंदोलन हुआ था और व्यापारियों ने प्रदर्शन धरना आदि किया था। मामले में आरोपी अजित को हरयाणा जेल से पुलिस रिमांड पर लेकर हत्या में इस्तेमाल आलाकत्ल बरामद किया था।

डागी की तेरहवीं पर श्रध्दांजलि सभा का आयोजन किया

 मुजफ्फरनगर । शहर के मोहल्ला हरीपुरम कुकड़ा निवासी शर्मा परिवार में नौ साल तक सदस्य के रूप में रही डॉगी डहला की मौत के बाद तेरहवीं मनाई गई।

गत 12 दिसंबर को डहला का लीवर और किडनी में इन्फेक्शन होने से मौत हो गई थी। शर्मा परिवार ने रविवार को डहला की तेरहवीं का कार्यक्रम भी आयोजित किया।

नई मंडी थाना क्षेत्र के हरीपुरम कुकड़ा निवासी सुधांशु शर्मा ने बताया कि नौ साल तक घर में पारिवारिक सदस्य की तरह रही जर्मन शेफर्ड नस्ल की डहला की मौत 12 दिसंबर को हो गई थी। पूरा परिवार उसकी मौत से शोक में है। परिवार के सभी सदस्यों का डहला से बहुत लगाव था। परिवार ने किडनी और लीवर में इन्फेक्शन के कारण डहला का मुजफ्फरनगर के चारों प्रमुख डॉग विशेषज्ञ चिकित्सकों से उपचार कराया, लेकिन गत 12 दिसंबर को डहला की मौत हो गई। 

रविवार को परिजनों ने डहला की तेरहवीं आयोजित की। सभी ने पुष्पांजलि अर्पित कर उसकी आत्मा शांति के लिए प्रार्थना की। इसमें पड़ोसी भी शामिल हुए। श्वान की तेरहवीं की चर्चा शहरभर में होती रही।


अटल जी के जन्म दिन पर मनेगा सुशासन दिवस

 


मुजफ्फरनगर। उप कृषि निदेशक ने बताया कि कृषि उत्पादन आयुक्त, उ0प्र0 शासन के शासनादेश द्वारा अवगत कराया गया है कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व0 श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी की जयन्ती के अवसर पर सुशासन दिवस मनाया जायेगा। उन्होने बताया कि सरकार कृषकों की आय बढाने व उनके सत्त कल्याण के लिए संकल्पित है। इस संकल्प की पूर्ति के लिए प्रदेश के समस्त विकास खण्डों  में 25 दिसम्बर को पूर्वान्ह 10ः30 बजे से कृषि मेला, गोष्ठी एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा। 

उप कृषि निदेशक ने बताया कि इस कार्यक्रम का प्रत्येक विकास खण्ड स्तर तथा मण्डी परिसररों पर संयोजन कृषि विभाग द्वारा किया जायेगा। इसमें सहकारिता, पशुपालन, उद्यान, दुग्ध विकास, गन्ना आदि से सम्बन्धित अधिकारी द्वारा भी प्रतिभाग किया जायेगा। उन्होने बताया कि कृषि विभाग द्वारा प्रत्येक विकास खण्ड में 500 कृषकों को प्रतिभाग कराया जायेगा। इस में उद्यान एवं पशुपालन से 50-50 कृषक भी प्रतिभाग करेगे। गोष्ठी कार्यक्रम 10ः30 से 11ः45 तक सम्पन्न होगा जिसमें प्रदेश में क्रियान्वित की जा रही योजनाओं तथा सरकार की उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी दी जायेगी। मा0 प्रधानमंत्री जी भारत सरकार द्वारा मध्यान्ह 12 बजे से कृषकों को आॅनलाइन सम्बोधित भी किया जायेगा। इस आयोजन हेतु कृषकों की बैठक की व्यस्था विकास खण्ड/अन्य चयनित स्थल पर (कोविड प्रोटोकाल के अनुसार) की जायेगी। तथा प्रधानमंत्री के उद्बोधन के संजीव प्रसारण को देखते हुए गोष्ठी में एक एल0ई0डी0/प्रोजेक्टर की व्यवस्था भी की जायेगी। कृषक से संवाद के उपरान्त कृषि उत्पादन तकनीकी एवं प्रदेश के कृषकों के हितार्थ संचालित  विभिन्न योजनाओं की चर्चा भी सम्बन्धित विभागों द्वारा की जायेगी। 

उप कृषि निदेशक ने कहा कि सभी विकास खण्ड अधिकारी अपने अपने विकास खण्ड में 500 कृषकों का इस कार्यक्रम में प्रतिभाग कराते हुए शासनादेश के अनुसार कार्यक्रम का सफल आयोजन कराना सुनिश्चित करे सभी ही साथ उद्यान एवं पशुपालन विभाग के विकास खण्ड स्तरीय अधिकारियों/कर्मचारियों से समन्वय बनाकर प्रतिभाग कराना सुनिश्चित करे। इस सम्बन्ध में की गयी शिथिलता को गम्भीरता से लिया जाये तदनुसार कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

जारी रहेगा शहर के विकास का अभियान : अंजू अग्रवाल

 *चेयरमैन अंजू अग्रवाल का तीन साल का कार्यकाल रहा सराहनीय एवं उपलब्धियों से परिपूर्ण*



*विकास,स्वच्छ अभियान एवं सौंदर्य करण के लिए उनके प्रयास रहे सराहनीय एवं लाजवाब*



तस्लीम बेनकाब


मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद की चेयरमैन अंजू अग्रवाल ने आज अपने कार्यकाल के तीन बेमिसाल साल पूरे कर लिए। इस मौके पर एक संक्षिप्त कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष विजय सुक्ला,विधायक प्रमोद उटवाल,अशोक अग्रवाल,पूर्व चेयरमैन पंकज अग्रवाल व शहर के सभ्य संभ्रांत गणमान्य लोग मौजूद रहे।


वक्ताओं ने कहा कि उन्होंने पूरी लगन एवं मुस्तैदी के साथ काम किया इतना ही नहीं अपने तीन साल के कार्यकाल में उठापटक के बीच सभी सभासदों को पूर्ण विश्वास में लेकर बेहतरीन कार्यप्रणाली का उदाहरण पेश किया। 

इस अवसर पर बोलते हुए चेयरमैन अंजू अग्रवाल ने सभी नागरिकों सहित सभी सभासदों शुभचिंतकों का धन्यवाद प्रकट किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि बाकी के कार्यकाल में भी अपने स्तर से बेहतर करने का पूरा प्रयास करूंगी तथा जिन उम्मीदों एवं विश्वास के साथ नागरिकों ने मुझे चुना है उसपर खरी उतरूंगी तथा अंत तक खरा उतरने का निरंतर सद्द्शील प्रयास करती रहूंगी। जो विकास कार्य अभी अधूरे हैं उन्हें पूरी लगन निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ पूरा किया जाएगा। शहर के सौंदर्यीकरण साफ सफाई स्वच्छ अभियान आदि में कहीं कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी।

साध्वी प्राची के बिगडे बोल :किसानों की आड में जेहादी कर रहे प्रदर्शन

बरेली।  विवादित बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में रहने वाली हिंदूवादी नेता साध्वी प्राची ने इस बार कृषि बिल को लेकर किसानों के विरोध प्रदर्शन को लेकर विवादित टिप्पणी की है। सोमवार को बरेली में मीडिया से बातचीत करते हुए साध्वी प्राची ने कहा कि किसानों की आड़ में जो लोग कृषि बिल को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं वह लोग जिहादी हैं। खालिस्तान की बात कर रहे हैं. साध्वी प्राची ने प्रधानमंत्री मोदी से निवेदन किया है कि वह कृषि कानून को वापस ना लें। यह कानून 70 साल की व्यवस्थाओं के बाद किसानों के लिए आया है अगर कानून वापस लिया गया तो साध्वी प्राची दिल्ली में अनशन करेंगी।

      इसके बाद साध्वी प्राची ने पश्चिम बंगाल में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर हुए हमले पर बोलते हुए ममता बनर्जी को घेरने की कोशिश की। उनका कहना है कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के कार्यकाल में हजारों बीजेपी नेताओं की हत्या हुई। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर हमला हुआ। भाजपा की सरकार पश्चिम बंगाल में बनने के बाद ममता बनर्जी का मुंह काला हो जाएगा।

    ममता के बाद कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए साध्वी प्राची ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष के लिए सोनिया गांधी, राहुल गांधी और फिर मैसेज वाड्रा है। उसके अलावा कोई नहीं... बीजेपी सिद्धांतवादी पार्टी है। बीजेपी में अमित शाह जी के बाद जेपी नड्डा राष्ट्रीय अध्यक्ष बने और अगला अध्यक्ष कौन होगा इसकी भी जानकारी किसी को नहीं है। राहुल गांधी कांग्रेस को बर्बाद करके अच्छा काम कर रहे हैं।

   बता दें कि पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के हजारों किसान, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर पिछले 26 नवंबर से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। किसान नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा पारित तीन कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। इनका डर है कि नए कानूनों से उनकी आजीविका प्रभावित होगी।

पुलिसकर्मियों को एसएसपी की आदर्श बैरक की सौगात



मुजफ्फरनगर । प्राप्त समाचार के अनुसार आदर्श बैरक मुज़फ्फरनगर पुलिस के पुलिसकर्मियों के लिए आरक्षी/मुख्य आरक्षीगण के लिए मौजूदा बैरक व्यवस्था में सुधार लाते हुए, मुज़फ्फरनगर में एक मॉडल/आदर्श बैरक तैयार किया गया जिसमें प्रयास किया गया है कि पुलिसकर्मियों को एक साफ, सुंदर व मूलभूत सुविधाओं युक्त आदर्श बैरक मिल सके।  इस बैरक में निम्न व्यवस्थाएं की गई हैं। 1. प्रत्येक पुलिसकर्मी के लिए डबल स्टोरेज - बेडसाइड और अलमीरा

2. व्यक्तिगत सेफ

3. लाइट के लिए बेडसाइड स्विच

4. व्यक्तिगत चार्जिंग पॉइंट

5. हैंगर युक्त अलमारी

6. चाय / कॉफी / मैगी बनाने के लिए छोटी पेंट्री 

7. नए गद्दे और तकिए

8. रूम हीटर

9. TV मॉडल/आदर्श बैरक का उद्घाटन मुख्य आरक्षी रामबीर सिंह द्वारा किया जा रहा है, जिन्होंने वर्ष 1980 में उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में अपनी सेवा आरक्षी के पद से प्रारम्भ की तथा 41 वर्ष उत्तर प्रदेश पुलिस में रहते हुए देश की सेवा की है।

मुजफ्फरनगर में बढा कोरोना का ग्राफ, 53 नये कोरोना पॉजिटिव पाए गए


 मुजफ्फरनगर। जिले में आज कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या और बढ़ी तथा 53 नये कोरोना पॉजिटिव पाए गए ।इनमें 32 शहरी क्षेत्र में हैं। आदर्श कालोनी में 11 मामले मिले हैं। 



जिले में 40 पुलिसकर्मियों को ट्रैफिक पुलिस में भेजा

 मुजफ्फरनगर ।ज़िले के ट्रैफिक पुलिस को सुदृढ़ करने के लिए 40 से अधिक पुलिस कर्मियों का ट्रैफिक पुलिस में तबादला किया गया है। इन मे सात कचहरी के सुरक्षा कर्मी भी शामिल हैं। 

ट्रैफिक पुलिस निदेशालय लखनऊ के आदेश पर 40 से अधिक कर्मियों का तबादला ट्रैफिक पुलिस में किया गया है। इनमें सात पुलिस सिपाही कचहरी सुरक्षा में तैनात थे। कचहरी सुरक्षा में लगे जिन का ट्रैफिक में तबादला किया गया है इनमें राकेश,रिज़वान,दीपक कुमार,सुमित कुमार,संजीव व प्रदीप कुमार शामिल हैं। सभी को ट्रैफिक पुलिस के लिए कार्य मुक्त करदिया गया है। 

बतादें की अब वहां चेकिंग के कार्य पूरी तरह ट्रैफिक पुलिस को दिया गया है। इसके लिए अतिरिक्त पुलिस सिपाहियों को ट्रैफिक पुलिस में भेजा गया है।


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...