मंगलवार, 22 दिसंबर 2020

अत्याचार और बलिदान की अमर गाथा


आओ आपको बलिदान की एक मिसाल से अवगत करवाते हैं। इतिहास में शायद ही ऐसी कोई मिसालें मिलेंगी……. जब किसी बाप ने कौम के लिए ……. राष्ट्र के लिए…….. *इस्लाम के अत्याचारो के खिलाफ एक सप्ताह में अपने चारों बेटे क़ुर्बान कर दिए हों।*

- आर्य

_*21 दिसंबर:*_

_श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने परिवार सहित श्री आनंद पुर साहिब का किला छोड़ा।_

_*22 दिसंबर:*_

गुरु साहिब अपने दोनों बड़े पुत्रों सहित चमकौर के मैदान में पहुंचे और गुरु साहिब की माता और छोटे दोनों साहिबजादों को गंगू नामक ब्राह्मण जो कभी गुरु घर का रसोइया था उन्हें अपने साथ अपने घर ले आया।

.....


*चमकौर की लड़ाई शुरू* और दुश्मनों से जूझते हुए गुरु साहिब के बड़े साहिबजादे _श्री अजीत सिंह आयु केवल *17 वर्ष* और छोटे साहिबजादे श्री जुझार सिंह आयु केवल *14 वर्ष* अपने 11 अन्य साथियों सहित धर्म/ संस्कृति और राष्ट्र की रक्षा के लिए वीरगति को प्राप्त हुए।

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏


 _*23 दिसंबर :*_

गुरु साहिब की माता श्री गुजर कौर जी और दोनों छोटे साहिबजादे गंगू ब्राह्मण(जन्म से योग्यता से नहीं) के द्वारा गहने एवं अन्य सामान चोरी करने के उपरांत तीनों को मुखबरी कर मोरिंडा के चौधरी गनी खान और मनी खान के हाथों ग्रिफ्तार करवा दिया गया और गुरु साहिब को अन्य साथियों की बात मानते हुए चमकौर छोड़ना पड़ा।


_*24 दिसंबर :*_

तीनों को सरहिंद पहुंचाया गया और वहां ठंडे बुर्ज में नजरबंद किया गया।


_*25 और 26 दिसंबर:*_

छोटे साहिबजादों को नवाब वजीर खान की अदालत में पेश किया गया और उन्हें धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव दिया गया।

नवाब वजीर खां ने फिर पूछा ……. बोलो इस्लाम कबूल करते हो ?

छोटे साहिबजादे फ़तेह सिंह जी आयु 6 वर्ष ने पूछा ……. *अगर मुसलमाँ हो गए तो फिर कभी नहीं मरेंगे न?*

वजीर खां अवाक रह गया ……. उसके मुह से जवाब न फूटा …….

तो साहिबजादे ने जवाब दिया कि *जब मुसलमाँ हो के भी मरना ही है तो अपने धर्म में ही अपने धर्म की खातिर क्यों न मरें?? ……..*


_*27 दिसंबर:*_


_साहिबजादा जोरावर सिंह उम्र महज *8 वर्ष* और साहिबजादा फतेह सिंह आयु केवल *6 वर्ष*_ को तमाम जुल्म ओ जब्र उपरांत जिंदा दीवार में चीनने उपरांत जिबह (गला रेत) कर हत्या किया गया और खबर सुनते ही माता गुजर कौर ने अपने साँस त्याग दिए।

🙏🙏🙏🙏🙏🙏

आज का पंचांग एवँ राशिफल 22 दिसम्बर 2020

 

🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 22 दिसम्बर 2020


*

⛅ *दिन - मंगलवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - शिशिर*

⛅ *मास - मार्गशीर्ष*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - अष्टमी शाम 06:14 तक तत्पश्चात नवमी*

⛅ *नक्षत्र - उत्तर भाद्रपद 23 दिसम्बर रात्रि 01:38 तक तत्पश्चात रेवती*

⛅ *योग - व्यतिपात दोपहर 12:11 तक तत्पश्चात वरीयान्*

⛅ *राहुकाल - शाम 03:20 से शाम 04:42 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:13* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:01* 

(सूर्योदय और सूर्यास्त के समय मे हर जिले के लिए अंतर हो सकता है)

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

मंगल एवं बुधवार को क़र्ज़ का लेनदेन न करें। शास्त्रों में ऐसा कहा जाता है कि मंगलवार को कभी क़र्ज़ नहीं लेना चाहिए। इस दिन क़र्ज़ लेने वाला व्यक्ति हमेशा क़र्ज़ के बोझ तले दबा रहता है। वहीं बुधवार के दिन कभी उधार नहीं देना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि इस दिन दी गई उधारी के वापस आने के योग कम होते हैं।


11 लौंग, 11 साबुत नमक की डली को नीले कपड़े में बांध दें और उस व्यक्ति का ध्यान करते हुए रात्रि 10 बजे के आस-पास किसी चौराहे पर जाकर चुपचाप इसे रख कर आ जाए। ऐसा करने से दिया हुआ धन वापिस मिलने लगेगा। यह फंसा हुआ धन प्राप्ति का सरल उपाय है।

🌷 *उम्र बढाने हेतु* 🌷

🙏🏻 *स्कन्द पुराण में आया है कि भोजन करते समय ५ अंग धोकर जो भोजन करता है उसकी उम्र १०० साल की होती है ... उसकी आयु बढ़ती है ५ अंग ...२ हाथ ....२ पैर... और मुंह धोकर भोजन करने बैठें ।*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *तुलसी महिमा* 🌷

➡ *25 दिसम्बर 2020 शुक्रवार को तुलसी पूजन दिवस है ।*

🌿 *· तुलसी के निकट जिस मंत्र-स्तोत्र आदि का जप-पाठ किया जाता है, वह सब अनंत गुना फल देनेवाला होता है |* 

🌿 *· प्रेत, पिशाच, ब्रह्मराक्षस, भूत, दैत्य आदि सब तुलसी के पौधे से दूर भागते है |*

🌿 *· ब्रह्महत्या आदि ताप तथा पाप और बुरे विचार से उत्पन्न होनेवाले रोग तुलसी के सामीप्य एवं सेवन से नष्ट हो जाते हैं |*

🌿 *तुलसी का पूजन, रोपण व धारण पाप को जलाता है और स्वर्ग एवं मोक्ष प्रदायक है |*

🌿 *· श्राद्ध और यज्ञ आदि कार्यों में तुलसी का एक पत्ता भी महान पुण्य देनेवाला है |*

🌿 *· जो चोटी में तुलसी स्थापित करके प्राणों का परित्याग करता है, वह पापराशि से मुक्त हो जाता है |*

🌿 *तुलसी के नाम-उच्चारण से मनुष्य के पाप नष्ट हो जाते हैं तथा अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है |*

🌿 *· तुलसी ग्रहण करके मनुष्य पातकों से मुक्त हो जाता है |*

🌿 *· तुलसी पत्ते से टपकता हुआ जल जो अपने सिर पर धारण करता है, उसे गंगास्नान और १० गोदान का फल प्राप्त होता है |*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *घर में सुख-शांति के लिए* 🌷

🌿 *घर में सुख-शांति, कामधंधे में स्थिति चाहिये तो पर्वों के दिनों में तुलसी के १०८ परिक्रमा करें |*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *तुलसी मंत्र* 🌷

🌿 *तुलसी माता पर जल चढ़ाते हुए इस मंत्र को बोलें*

*महाप्रसाद जननी सर्वसौभाग्यवर्धिनी*

*आधि व्याधि जरा मुक्तं तुलसी त्वाम् नमोस्तुते*

👉🏻 *इस मंत्र का अर्थ है*

🌿 *हे भक्ति का प्रसाद देने वाली माँ! सौभाग्य बढ़ाने वाली, मन के दुःख, और शरीर के रोग दूर करने वाली तुलसी माता को हम प्रणाम करते है |*

🙏🏻 🙏

पंचक

19 दिसंबर 

प्रातः 7.16 से 23 दिसंबर तड़के 4.32 बजे तक

दिसंबर 2020 त्यौहार

25 शुक्रवार मोक्षदा एकादशी

27 रविवार प्रदोष व्रत (शुक्ल)

30 बुधवार मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत


मेष 

आज का दिन आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है इसलिए बेकार की बातों को छोड़कर काम पर ध्यान दें। नौकरी आपके लिए महत्वपूर्ण है, इसलिए काम पर पूरा ध्यान देना आपके लिए जरूरी होगा। व्यापार करने वालों को अच्छे नतीजे मिलेंगे। आपकी इनकम बढ़ेगी। आपकी कार्यकुशलता मजबूत होगी लेकिन अपने व्यवहार पर ध्यान दें और साथ काम करने वाले लोगों को महत्व दें। दांपत्य जीवन में तनाव बढ़ सकता है। प्रेम जीवन जीने वालों के लिए दिन अच्छा रहेगा।

वृष 

आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा और स्वयं के अंदर सकारात्मकता महसूस करेंगे। आपमें आकर्षण रहेगा, जो आपके परिवार वालों को आप की बात सुनने पर विवश करेगा। आपकी स्थिति मजबूत होगी। इनकम बढ़िया रहेगी। खर्चे हल्के-फुल्के होंगे और आवश्यक कामों पर होंगे। परिवार में सामंजस्य रहेगा। प्रेम जीवन अच्छा चलेगा और अपने प्रिय से दिल की बातें कहेंगे। दांपत्य जीवन जीने वालों को प्रेम और रोमांस का अवसर मिलेगा

मिथुन 

आज का दिन आपके लिए अच्छा है और आज अपने काम पर ध्यान देने से प्रयास रंग लाएंगे। आपकी मेहनत सफल होगी और आपको धन की आवक रहेगी। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा। दांपत्य जीवन में तनाव बढ़ सकता है। प्रेम जीवन जीने वालों को अच्छे नतीजे मिलेंगे। आपको सुख होगी प्राप्ति होगी। कोई नया मोबाइल खरीदने का विचार कर सकते हैं।

कर्क 

आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहेगा क्योंकि आज आपकी सेहत भी मजबूत रहेगी। पुराने समय से चली आ रही समस्याओं से मुक्ति मिलेगी। आपकी कर्मठता और आपका आत्मविश्वास सर चढ़कर बोलेगा। कामों में सफलता मिलेगी। आपके बॉस भी आपकी तारीफ करेंगे। इनकम बढ़िया रहेगी। दांपत्य जीवन सामान्य रहेगा। प्रेम जीवन में प्रेम की बढ़ोतरी होगी। काम के सिलसिले में आपका दायित्व बढ़ेगा।

सिंह 

आज का दिन कई मायनों में आपके लिए बढ़िया रहेगा। पुरानी समस्याओं से मुक्ति मिलेगी और कोर्ट कचहरी के मामलों में ध्यान देंगे। मानसिक तनाव थोड़ा अधिक रहेगा, इसलिए बीच-बीच में आराम करें और मनोरंजन करें।काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे हासिल होंगे। प्रेम जीवन में कुछ दिक्कतें आ सकती हैं। 

कन्या

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा और जीवन साथी से संबंध मधुर रहेंगे। उनके साथ मिलकर भविष्य की कोई बड़ी योजना पर काम करेंगे। दांपत्य जीवन अच्छा रहेगा। प्रेम जीवन जीने वालों को कुछ निराशा हो सकती है। काम के सिलसिले में आपकी तीक्ष्ण बुद्धि आपके बहुत काम आएगी। व्यापारी वर्ग को भी अच्छा लाभ होने के योग बन रहे हैं। सरकार को समय पर टैक्स देते रहें।

तुला 

आज का दिन भागदौड़ से भरा रहेगा। आपके ऊपर काम का बोझ भी ज्यादा होगा, इसलिए अपनी सेहत का पूरा ध्यान रखें, नहीं तो बीमार होने के योग बन जाएंगे। दांपत्य जीवन में कड़क रवैया अपनाना अच्छा नहीं। शांति से काम लें। प्रेम जीवन जीने वालों को अच्छे नतीजे मिलेंगे। अपने परिवार वालों से अपने प्रिय के बारे में बातचीत करेंगे। काम के सिलसिले में अधिक मेहनत करने पर जोर देना ठीक होगा। व्यापार में बड़े लोगों से संबंध बनेंगे।

वृश्चिक 

आज का दिन आपके लिए मध्यम फलदायक है। बेवजह की बातों में ना पड़कर अपने काम पर ध्यान दें। प्रेम जीवन जीने वालों को अच्छा समय मिलेगा। आप कोई कविता लिखकर अपने प्रिय को प्रपोज कर सकते हैं और उन्हें खुश रखने की कोशिश करेंगे। जो लोग शादीशुदा हैं, उनके दांपत्य जीवन प्रेम से भरा रहेगा और अपने जीवन साथी को कैसे खुश रखना है, आपको भली भांति आता है। व्यापार के लिए दिन अच्छा है। काम के सिलसिले में जो लोग नौकरी पेशा हैं, उन्हें अपने मेहनत का अच्छा इनाम मिल सकता है।

धनु 

आज का दिन आप अतीत में जिएंगे। कुछ पुरानी यादों को ताजा करेंगे। पुराने दोस्तों से बातचीत होगी। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा। किसी का अधिक बातूनी रवैया आपको परेशान कर सकता है। काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे मिलेंगे। नौकरी में आपकी मेहनत रंग लाएगी। व्यापार करते हैं तो आपको कुछ नए सिरे से काम करना फायदा देगा। दांपत्य जीवन अच्छा रहेगा। प्रेम जीवन जीने वालों को दिक्कतें आ सकती हैं।

मकर 

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा और सेहत भी मजबूत रहेगी। आत्मविश्वास अच्छा रहेगा। परिवार और काम के बीच तालमेल बिठा कर रखेंगे। इससे सभी कुछ अच्छे से चलेगा। काम के सिलसिले में भी सुखद नतीजे हासिल होंगे। व्यापार तेज गति से आगे बढ़ेगा। दांपत्य जीवन में तालमेल अच्छा होने से कुछ समस्याएं समाप्त हो जाएंगी। प्रेम जीवन जीने वालों को अच्छे समाचार मिलेंगे। परिवार के छोटे सदस्य आपकी मदद को आगे आएंगे और आपको कुछ अच्छे समाचार प्राप्त होंगे।

कुंभ 

आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहेगा। धन का आगमन होगा, जिससे आपकी कुछ आर्थिक समस्याएं तुरंत ही समाप्त हो जाएंगी। आपका मन खुश होगा। बैंक से कर्ज लेकर कुछ नया काम करने का विचार करेंगे। परिवार में खुशी रहेगी। दांपत्य जीवन खुशनुमा रहेगा। प्रेम जीवन जीने वालों को भी आज सुखद नतीजे मिलेंगे। आप का मनोबल अच्छा रहेगा, जिससे कामों में सफलता मिलेगी।


मीन 

आज आप कुछ नया करना चाहेंगे। आपके इरादों में मजबूत रहेगी, जिससे कामों में सफलता मिलेगी। नौकरी बढ़िया चलेगी। व्यापार करने वालों को भी व्यापार में मुनाफा होगा। इनकम बढ़िया होने से मन हर्षित होगा। दांपत्य जीवन में खूबसूरत पलों का आनंद लेंगे। जो लोग प्रेम जीवन में हैं, उन्हें अपने प्रिय को दिल की बात बताने की जरूरत नहीं पड़ेगी, वह खुद ही अपनी ओर से इजहार करेंगे। आप का दिनमान अच्छा बीतेगा। आपकी सेहत में सुधार होगा


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं

दिनांक 22 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्व क्षमता के लोग कायल होते हैं। 

 

शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31 

 

शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57




  

शुभ वर्ष : 2022, 2031, 2040, 2060   

 

ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान, 


 

शुभ रंग : नीला, काला, भूरा 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी। मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं

सोमवार, 21 दिसंबर 2020

कुंडली बार्डर पर किसान ने जहर खाया

 नई दिल्ली। किसान आंदोलन के बीच तरनतारन के खडूर साहिब के गांव भट्ठल भाईके निवासी 77 वर्षीय बुजुर्ग किसान निरंजन सिंह ने सोमवार को सोनीपत के कुंडली बार्डर पर चल रहे धरने के दौरान जहरीला पदार्थ निगल लिया। जहर निगलने से पहले किसान ने श्री जपुजी साहिब जी का पाठ सुना। किसान को पीजीआई चंडीगढ़ में दाखिल कराया गया है।  

23 तारीख को चौधरी चरण सिंह की जयंती पर यूपी गेट पर किसान आंदोलन में मनाया जाएगा किसान दिवस। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि किसान दिवस पर सभी किसान एक समय का भोजन किसानों के बलिदान के नाम पर छोड़ेंगे। इस दौरान यूपी गेट पर आंदोलन में भी तमाम लंगरों में एक समय का खाना नहीं बनेगा।इस बीच दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे की सभी लाइनों को जाम करने वाले किसानों ने एक घंटे बाद हाईवे को खोल दिया है। पीलीभीत प्रशासन ने वहां पर रोकी गई करीब 35 ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ किसानों को छोड़ दिया, जिसके बाद गाजियाबाद प्रशासन ने आंदोलनरत किसानों को यह जानकारी दी। यह जानकारी मिलने के बाद किसानों ने अब हाईवे खोल दिया है।


जिला कारागार में बंदी की मौत


 मुजफ्फरनगर । हत्या के मामले में बंद कैदी की मौत हो गई। 

छपरौली निवासी राजकुमार को वर्ष 2017 में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। 20 जुलाई को कोर्ट ने उसे उम्रकैद की सजा सुना दी थी। जेल अधीक्षक एके सक्सैना ने बताया कैदी को दिमाग में टीबी थी। पिछले काफी समय से उसका उपचार चल रहा था। मेरठ में भी उसे उपचार के लिए भेजा गया था। पिछले 7 दिसम्बर को हालत बिगडने पर उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सोमवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने कैदी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

धोखाधड़ी के मामले में स बलजीत सिंह को अंतरिम जमानत



 मुजफ्फरनगर । धोखाधड़ी के मामले में स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक स बलजीत सिंह को हाइकोर्ट ने अंतिरम जमानत देते हुए थाने पर बयान दर्ज कराने के निर्देश दिए। सरदार बलजीत सिंह ने आज शहर कोतवाली पर पहुंचकर विवेचक को अपने बयान दर्ज कराते हुए दो जमानती दिए। पुलिस ने बताया कि फिलहाल कोर्ट से उन्हें गिरफ्तारी पर स्टे भी मिला हुआ है।

स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक सरदार बलजीत सिंह के खिलाफ शहर कोतवाली में एक ठेकेदार ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था। उन पर लाखों रुपये हड़पने का आरोप था। पुलिस ने मामले की विवेचना करते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई शुरु की थी। कुछ दिन पूर्व कोतवाली पुलिस ने उसके घर पर कुर्की नोटिस चस्पा किया था। शहर कोतवाल अनिल कपरवान ने बताया कि धोखाधड़ी के मामले में वांछित सरदार बलजीत सिंह को हाईकोर्ट से अंतिरम जमानत मिल चुकी है। इसके अलावा गिरफ्तारी पर कोर्ट ने स्टे दे रखा है। सोमवार को धोखाधड़ी के मामले में आरोपी बनाए जिला समन्वयक कोर्ट के आदेश पर अपने बयान दर्ज कराने थाने पर पहुंचे थे। बयान दर्ज करने के बाद उन्हें मुचलका भरकर छोड़ दिया गया है। दो जमानती भी उनसे लिए गए है।

भाड़े के किसान ला रही भाजपा : राकेश टिकैत

 गाजियाबाद ।  कृषि बिलों के समर्थन में प्रदर्शन के बाद किसान आंदोलन में भाग लेने के लिए यूपी गेट पर डेरा जमाये बैठे भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौ. राकेश टिकैत ने सोमवार को बड़ा बयान दिया है। यह बयान भाजपा पर एक बड़े गंभीर आरोप के रूप में सामने आया है। चौ. राकेश टिकैत ने अपने इस बयान में कहा है कि भाजपा के लोग किसानों के ट्रैक्टरों को रोकने का काम कर रहे हैं, इन किसानों को पैसों का लालच देकर गुमराह किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकारों ने किसानों को दिल्ली आने से रोकने के लिए पुलिस प्रशासन को पूरा इस्तेमाल किया है। किसानों को घरों में ही नजरबंद किया जा रहा है, वहीं भाजपा के लोग किसानों को गुमराह करते हुए पैसा देकर ट्रैक्टर दिल्ली ला रहे हैं। जबकि आंदोलन में आ रहे किसानों के ट्रैक्टरों को रुकवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह सच्चाई पता लगने पर किसानों ने विरोध किया है और भाजपा नेताओं द्वारा भाड़े के ट्रेक्टरों को दिल्ली लाया जा रहा है। देश सब जान रहा है।


अनुज हत्याकांड में चार आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल


मुजफ्फरनगर । चर्चित दवा व्यापारी अनुज हत्या कांड में चार आरोपियों के विरुद्ध चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की गई है। 

गत 17 नवंबर को मोरना में मेडिकल स्टोर के मालिक अनुज की गोली मार कर हत्या के सनसनी खेज मामले में भोपा पुलिस ने आज चार आरोपियों के विरुद्ध हत्या हत्या का षड्यंत्र रचने के आरोप में सी जे एम कोर्ट में चाजर्शीट दाखिल कर दी है। 

चार्जशीट चार अरोपियों कपिल पुत्र पवन, निवासी मोरना, अजित पुत्र हिन्दपाल ,निवासी मोरना, राहुल पुत्र राजपाल निवासी भोकरहेड़ी, अशीष उर्फ टिंकू पुत्र योगेंद्र  निवासी शुकतारी के विरुद्ध 302 120बी के तहत चार्जशीट दाखिल की गई ह

बता दें की अनुज हत्याकांड को लेकर काफी आंदोलन हुआ था और व्यापारियों ने प्रदर्शन धरना आदि किया था। मामले में आरोपी अजित को हरयाणा जेल से पुलिस रिमांड पर लेकर हत्या में इस्तेमाल आलाकत्ल बरामद किया था।

डागी की तेरहवीं पर श्रध्दांजलि सभा का आयोजन किया

 मुजफ्फरनगर । शहर के मोहल्ला हरीपुरम कुकड़ा निवासी शर्मा परिवार में नौ साल तक सदस्य के रूप में रही डॉगी डहला की मौत के बाद तेरहवीं मनाई गई।

गत 12 दिसंबर को डहला का लीवर और किडनी में इन्फेक्शन होने से मौत हो गई थी। शर्मा परिवार ने रविवार को डहला की तेरहवीं का कार्यक्रम भी आयोजित किया।

नई मंडी थाना क्षेत्र के हरीपुरम कुकड़ा निवासी सुधांशु शर्मा ने बताया कि नौ साल तक घर में पारिवारिक सदस्य की तरह रही जर्मन शेफर्ड नस्ल की डहला की मौत 12 दिसंबर को हो गई थी। पूरा परिवार उसकी मौत से शोक में है। परिवार के सभी सदस्यों का डहला से बहुत लगाव था। परिवार ने किडनी और लीवर में इन्फेक्शन के कारण डहला का मुजफ्फरनगर के चारों प्रमुख डॉग विशेषज्ञ चिकित्सकों से उपचार कराया, लेकिन गत 12 दिसंबर को डहला की मौत हो गई। 

रविवार को परिजनों ने डहला की तेरहवीं आयोजित की। सभी ने पुष्पांजलि अर्पित कर उसकी आत्मा शांति के लिए प्रार्थना की। इसमें पड़ोसी भी शामिल हुए। श्वान की तेरहवीं की चर्चा शहरभर में होती रही।


अटल जी के जन्म दिन पर मनेगा सुशासन दिवस

 


मुजफ्फरनगर। उप कृषि निदेशक ने बताया कि कृषि उत्पादन आयुक्त, उ0प्र0 शासन के शासनादेश द्वारा अवगत कराया गया है कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व0 श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी की जयन्ती के अवसर पर सुशासन दिवस मनाया जायेगा। उन्होने बताया कि सरकार कृषकों की आय बढाने व उनके सत्त कल्याण के लिए संकल्पित है। इस संकल्प की पूर्ति के लिए प्रदेश के समस्त विकास खण्डों  में 25 दिसम्बर को पूर्वान्ह 10ः30 बजे से कृषि मेला, गोष्ठी एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा। 

उप कृषि निदेशक ने बताया कि इस कार्यक्रम का प्रत्येक विकास खण्ड स्तर तथा मण्डी परिसररों पर संयोजन कृषि विभाग द्वारा किया जायेगा। इसमें सहकारिता, पशुपालन, उद्यान, दुग्ध विकास, गन्ना आदि से सम्बन्धित अधिकारी द्वारा भी प्रतिभाग किया जायेगा। उन्होने बताया कि कृषि विभाग द्वारा प्रत्येक विकास खण्ड में 500 कृषकों को प्रतिभाग कराया जायेगा। इस में उद्यान एवं पशुपालन से 50-50 कृषक भी प्रतिभाग करेगे। गोष्ठी कार्यक्रम 10ः30 से 11ः45 तक सम्पन्न होगा जिसमें प्रदेश में क्रियान्वित की जा रही योजनाओं तथा सरकार की उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी दी जायेगी। मा0 प्रधानमंत्री जी भारत सरकार द्वारा मध्यान्ह 12 बजे से कृषकों को आॅनलाइन सम्बोधित भी किया जायेगा। इस आयोजन हेतु कृषकों की बैठक की व्यस्था विकास खण्ड/अन्य चयनित स्थल पर (कोविड प्रोटोकाल के अनुसार) की जायेगी। तथा प्रधानमंत्री के उद्बोधन के संजीव प्रसारण को देखते हुए गोष्ठी में एक एल0ई0डी0/प्रोजेक्टर की व्यवस्था भी की जायेगी। कृषक से संवाद के उपरान्त कृषि उत्पादन तकनीकी एवं प्रदेश के कृषकों के हितार्थ संचालित  विभिन्न योजनाओं की चर्चा भी सम्बन्धित विभागों द्वारा की जायेगी। 

उप कृषि निदेशक ने कहा कि सभी विकास खण्ड अधिकारी अपने अपने विकास खण्ड में 500 कृषकों का इस कार्यक्रम में प्रतिभाग कराते हुए शासनादेश के अनुसार कार्यक्रम का सफल आयोजन कराना सुनिश्चित करे सभी ही साथ उद्यान एवं पशुपालन विभाग के विकास खण्ड स्तरीय अधिकारियों/कर्मचारियों से समन्वय बनाकर प्रतिभाग कराना सुनिश्चित करे। इस सम्बन्ध में की गयी शिथिलता को गम्भीरता से लिया जाये तदनुसार कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

जारी रहेगा शहर के विकास का अभियान : अंजू अग्रवाल

 *चेयरमैन अंजू अग्रवाल का तीन साल का कार्यकाल रहा सराहनीय एवं उपलब्धियों से परिपूर्ण*



*विकास,स्वच्छ अभियान एवं सौंदर्य करण के लिए उनके प्रयास रहे सराहनीय एवं लाजवाब*



तस्लीम बेनकाब


मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद की चेयरमैन अंजू अग्रवाल ने आज अपने कार्यकाल के तीन बेमिसाल साल पूरे कर लिए। इस मौके पर एक संक्षिप्त कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष विजय सुक्ला,विधायक प्रमोद उटवाल,अशोक अग्रवाल,पूर्व चेयरमैन पंकज अग्रवाल व शहर के सभ्य संभ्रांत गणमान्य लोग मौजूद रहे।


वक्ताओं ने कहा कि उन्होंने पूरी लगन एवं मुस्तैदी के साथ काम किया इतना ही नहीं अपने तीन साल के कार्यकाल में उठापटक के बीच सभी सभासदों को पूर्ण विश्वास में लेकर बेहतरीन कार्यप्रणाली का उदाहरण पेश किया। 

इस अवसर पर बोलते हुए चेयरमैन अंजू अग्रवाल ने सभी नागरिकों सहित सभी सभासदों शुभचिंतकों का धन्यवाद प्रकट किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि बाकी के कार्यकाल में भी अपने स्तर से बेहतर करने का पूरा प्रयास करूंगी तथा जिन उम्मीदों एवं विश्वास के साथ नागरिकों ने मुझे चुना है उसपर खरी उतरूंगी तथा अंत तक खरा उतरने का निरंतर सद्द्शील प्रयास करती रहूंगी। जो विकास कार्य अभी अधूरे हैं उन्हें पूरी लगन निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ पूरा किया जाएगा। शहर के सौंदर्यीकरण साफ सफाई स्वच्छ अभियान आदि में कहीं कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी।

साध्वी प्राची के बिगडे बोल :किसानों की आड में जेहादी कर रहे प्रदर्शन

बरेली।  विवादित बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में रहने वाली हिंदूवादी नेता साध्वी प्राची ने इस बार कृषि बिल को लेकर किसानों के विरोध प्रदर्शन को लेकर विवादित टिप्पणी की है। सोमवार को बरेली में मीडिया से बातचीत करते हुए साध्वी प्राची ने कहा कि किसानों की आड़ में जो लोग कृषि बिल को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं वह लोग जिहादी हैं। खालिस्तान की बात कर रहे हैं. साध्वी प्राची ने प्रधानमंत्री मोदी से निवेदन किया है कि वह कृषि कानून को वापस ना लें। यह कानून 70 साल की व्यवस्थाओं के बाद किसानों के लिए आया है अगर कानून वापस लिया गया तो साध्वी प्राची दिल्ली में अनशन करेंगी।

      इसके बाद साध्वी प्राची ने पश्चिम बंगाल में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर हुए हमले पर बोलते हुए ममता बनर्जी को घेरने की कोशिश की। उनका कहना है कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के कार्यकाल में हजारों बीजेपी नेताओं की हत्या हुई। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर हमला हुआ। भाजपा की सरकार पश्चिम बंगाल में बनने के बाद ममता बनर्जी का मुंह काला हो जाएगा।

    ममता के बाद कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए साध्वी प्राची ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष के लिए सोनिया गांधी, राहुल गांधी और फिर मैसेज वाड्रा है। उसके अलावा कोई नहीं... बीजेपी सिद्धांतवादी पार्टी है। बीजेपी में अमित शाह जी के बाद जेपी नड्डा राष्ट्रीय अध्यक्ष बने और अगला अध्यक्ष कौन होगा इसकी भी जानकारी किसी को नहीं है। राहुल गांधी कांग्रेस को बर्बाद करके अच्छा काम कर रहे हैं।

   बता दें कि पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के हजारों किसान, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर पिछले 26 नवंबर से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। किसान नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा पारित तीन कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। इनका डर है कि नए कानूनों से उनकी आजीविका प्रभावित होगी।

पुलिसकर्मियों को एसएसपी की आदर्श बैरक की सौगात



मुजफ्फरनगर । प्राप्त समाचार के अनुसार आदर्श बैरक मुज़फ्फरनगर पुलिस के पुलिसकर्मियों के लिए आरक्षी/मुख्य आरक्षीगण के लिए मौजूदा बैरक व्यवस्था में सुधार लाते हुए, मुज़फ्फरनगर में एक मॉडल/आदर्श बैरक तैयार किया गया जिसमें प्रयास किया गया है कि पुलिसकर्मियों को एक साफ, सुंदर व मूलभूत सुविधाओं युक्त आदर्श बैरक मिल सके।  इस बैरक में निम्न व्यवस्थाएं की गई हैं। 1. प्रत्येक पुलिसकर्मी के लिए डबल स्टोरेज - बेडसाइड और अलमीरा

2. व्यक्तिगत सेफ

3. लाइट के लिए बेडसाइड स्विच

4. व्यक्तिगत चार्जिंग पॉइंट

5. हैंगर युक्त अलमारी

6. चाय / कॉफी / मैगी बनाने के लिए छोटी पेंट्री 

7. नए गद्दे और तकिए

8. रूम हीटर

9. TV मॉडल/आदर्श बैरक का उद्घाटन मुख्य आरक्षी रामबीर सिंह द्वारा किया जा रहा है, जिन्होंने वर्ष 1980 में उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में अपनी सेवा आरक्षी के पद से प्रारम्भ की तथा 41 वर्ष उत्तर प्रदेश पुलिस में रहते हुए देश की सेवा की है।

मुजफ्फरनगर में बढा कोरोना का ग्राफ, 53 नये कोरोना पॉजिटिव पाए गए


 मुजफ्फरनगर। जिले में आज कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या और बढ़ी तथा 53 नये कोरोना पॉजिटिव पाए गए ।इनमें 32 शहरी क्षेत्र में हैं। आदर्श कालोनी में 11 मामले मिले हैं। 



जिले में 40 पुलिसकर्मियों को ट्रैफिक पुलिस में भेजा

 मुजफ्फरनगर ।ज़िले के ट्रैफिक पुलिस को सुदृढ़ करने के लिए 40 से अधिक पुलिस कर्मियों का ट्रैफिक पुलिस में तबादला किया गया है। इन मे सात कचहरी के सुरक्षा कर्मी भी शामिल हैं। 

ट्रैफिक पुलिस निदेशालय लखनऊ के आदेश पर 40 से अधिक कर्मियों का तबादला ट्रैफिक पुलिस में किया गया है। इनमें सात पुलिस सिपाही कचहरी सुरक्षा में तैनात थे। कचहरी सुरक्षा में लगे जिन का ट्रैफिक में तबादला किया गया है इनमें राकेश,रिज़वान,दीपक कुमार,सुमित कुमार,संजीव व प्रदीप कुमार शामिल हैं। सभी को ट्रैफिक पुलिस के लिए कार्य मुक्त करदिया गया है। 

बतादें की अब वहां चेकिंग के कार्य पूरी तरह ट्रैफिक पुलिस को दिया गया है। इसके लिए अतिरिक्त पुलिस सिपाहियों को ट्रैफिक पुलिस में भेजा गया है।


किसान नेता ठा. पूरण सिंह घर में नजरबंद, धरने पर बैठे कार्यकर्ता



मुजफ्फरनगर। हजारों किसानों को साथ लेकर दिल्ली कूच करना चाह रहे किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर पूर्ण सिंह को पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया। 

तितावी पुलिस ने नसीरपुर में उनके घर पर ही नजरबंद कर दिया । इसका पता चलते ही सैकड़ों किसान ठाकुर पूर्ण सिंह के आवास पर पहुंचे।  किसानों ने ठाकुर पूर्ण सिंह के घर के सामने ही तीन कृषि बिल के विरोध में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि सरकार की तानाशाही सहन नहीं होगी। अगर हमें दिल्ली नहीं जाने दिया तो हम यही सड़कों पर आंदोलन करेंगे। 

एसडीएम सदर दीपक कुमार,सीओ फुगाना राम मोहन शर्मा,तितावी थाना प्रभारी कपिल देव  पुलिस फोर्स के साथ ठाकुर पूर्ण सिंह  के आवास पर मौजूद हैं।

किसानों को पूर्व राज्यमंत्री बंसल ने बताई कृषि कानूनों की बुराई

 


मुजफ्फरनगर । केन्द्र की भाजपा सरकार के किसान विरोधी कृषि कानून के खिलाफ सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट द्वारा बनाई गई टीम में आज  मुजफ्फरनगर सदर विधानसभा के गाँव धंधेडा व सिखरेडा व भंडूरा में किसान विरोधी कानून से भविष्य में होने वाले नुकसान पर पूर्व राज्यमंत्री महेश बंसल ने किसानों व ग्रामीणों के बीच पहुंचकर सचाई बताई कि भाजपा सरकार चन्द उद्योगपतियों के इशारे पर देश के अन्नदाता किसान को भी उनके यहां गिरवी रखना चाहती है जिसको सपा कतई सहन नहीं करेगी । साथ में दीपक चौधरी, सतबीर बेनीवाल, विनोद शर्मा, सोनू  व गांव धंधेडा से विजयपाल, समुंदर सेन, भूरा ठेकेदार, प्रधान धंधेडा मुशर्रफ, जरीफ पायलट एवं इमरान अली व अधिक संख्या में धंधेडा वासी एवं  गांव सिखरेडा से योगेश शर्मा, हरवीर सिंह, कर्मवीर, राजकुमार, नवाब भाई, शहजाद, मोहम्मद ताहिर, रविंदर व अधिक संख्या में गांव सिखरेड़ा वासी एवं गांव भंडूरा से राम अवतार, रामेश्वर, पूर्व प्रधान बालिस्टर, समुन शहजाद, मोहम्मद अरबाज, आस मोहम्मद एवं अधिक संख्या में गांव भंडूरा वासी मौजूद रहे।



व्यापारी नेता अवध बिहारी मित्तल का निधन

 मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के पूर्व जिला अध्यक्ष स्व. जियालाल मित्तल के भतीजे, वर्तमान जिला उपाध्यक्ष अवध बिहारी मित्तल का किडनी फेल होने से निधन हो गया है।

अंतिम क्रिया के लिये दोपहर 12 बजे प्रकाश चोक गली से शहर शमशान घाट ले जाया जाएगा। 

व्यापार मंडल के तमाम सदस्यों ने उनके निधन पर भाव पूर्ण श्रद्धांजली अर्पित की।

बेसहारा को मिला खाकी का सहारा

 मुजफ्फरनगर। मीरापुर पुलिस ने एक बार फिर मानवता व दरियादिली का परिचय दिया है।जैसे ही मीरापुर पुलिस को कस्बे के मोहल्ला मुश्तर्क निवासी वृद्ध सूरजमल कश्यप के परिवार सहित खुले आसमान के नीचे सोने की तथा परिवार की जीविका चलाने के एकमात्र साधन उसके पुत्र देवेन्द्र की भी मौत होने की सूचना सोशल मीडिया के माध्यम से मिली।तभी मीरापुर थाने के एसएसआई प्रदीप चीमा पीड़ित परिवार के पास पहुँचे और रात्रि में ही पीड़ित परिवार को खाने का सामान उपलब्ध कराया तथा नकद धनराशि दी।साथ ही उन्हें अपना फोन नम्बर देते हुए कोई भी परेशानी होने पर तुरन्त पुलिस से सम्पर्क करने को कहा। पुलिस के इस सराहनीय कार्य की नगरवासियों ने प्रशंसा की है।


गोंडा में प्लास्टिक के गोदाम में आग, सब जलकर राख


 गोंडा l देर रात प्लास्टिक के गोदाम में आग लग जाने से आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई l आग इतनी भयंकर थी कि आसपास के मकानों में अभी आग के चलते दरार आ गई जिसके बाद आसपास के लोगों ने गोदाम के मालिक राम पुलिस को सूचना दी फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर बमुश्किल काबू पाया गनीमत आगनीमत यह रही कि जिस वक्त आग लगी उस वक्त गोदाम में कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था

गोंडा शहर के बीचोबीच चौक से सटे मालवीय नगर इलाके की सकरी गली में स्थिति एक प्लास्टिक सामान के गोदाम मे आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया । एहतियात बरतते हुए गोदाम के आस पास लोगों के घरों को खाली करवा लिया गया। आग का विकराल रूप देख कर लोगों में दहशत का माहौल था। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल से लोगों को दूर किया।

मिलीं जानकारी के अनुसार चौक से सटे मालवीय नगर की गली में सागर लधानी और विकास लाधानी की घर में ही प्लास्टिक सामान व क्रॉकरी की दो बड़ी दुकानें है, जिसका गोदाम घर की ऊपरी मंजिल में है। रविवार देर रात गोदाम में अचानक आग लग गई। आग ने घर के पूरे एक फ्लोर को अपनी चपेट में ले लिया। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की वजह से मकान का ऊपरी छज्जा ढह गया।

मकान बड़ा होने के कारण गलियों में लोग चारों तरफ से आग बुझाने की कोशिश करने लगे। अग्निशमन के कर्मियों व लोगो द्वारा कई घंटों आग पर काबू नही पाया जा सका। आग पर काबू पाए जाने के लिए मकान के ऊपरी हिस्से में एक दीवार भी तोड़ी गई। आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है। गोदाम गली में होने के कारण दमकल कर्मियों और आसपास के लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कर्मचारियों और स्थाई लोगो के सामुहिक प्रयास के घंटो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नही है।

गोदाम मालिक द्वारा आग से लाखों रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। पुलिस ने बताया गोदाम रिहायशी इलाके में है। समय रहते आग पर काबू पाया गया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 21 दिसम्बर 2020

 

🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 21 दिसम्बर 2020


*

⛅ *दिन - सोमवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - शिशिर*

⛅ *मास - मार्गशीर्ष*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - सप्तमी शाम 04:14 तक तत्पश्चात अष्टमी*

⛅ *नक्षत्र - पूर्व भाद्रपद रात्रि 11:03 तक तत्पश्चात उत्तर भाद्रपद*

⛅ *योग - सिद्धि दोपहर 11:52 तक तत्पश्चात व्यतिपात*

⛅ *राहुकाल - सुबह 08:33 से सुबह 09:54 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:12* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:01* 

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - शिशिर ऋतु प्रारंभ*

 💥 *विशेष - सप्तमी को ताड़ का फल खाने से रोग बढ़ता है तथा शरीर का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *व्यतिपात योग* 🌷

🙏🏻 *व्यतिपात योग की ऐसी महिमा है कि उस समय जप पाठ प्राणायम, माला से जप या मानसिक जप करने से भगवान की और विशेष कर भगवान सूर्यनारायण की प्रसन्नता प्राप्त होती है जप करने वालों को, व्यतिपात योग में जो कुछ भी किया जाता है उसका १ लाख गुना फल मिलता है।*

🙏🏻 *वाराह पुराण में ये बात आती है व्यतिपात योग की।*

🙏🏻 *व्यतिपात योग माने क्या देवताओं के गुरु बृहस्पति की धर्मपत्नी तारा पर चन्द्र देव की गलत नजर थी जिसके कारण सूर्य देव अप्रसन्न हुए नाराज हुए, उन्होनें चन्द्रदेव को समझाया पर चन्द्रदेव ने उनकी बात को अनसुना कर दिया तो सूर्य देव को दुःख हुआ कि मैने इनको सही बात बताई फिर भी ध्यान नहीं दिया और सूर्यदेव को अपने गुरुदेव की याद आई कि कैसा गुरुदेव के लिये आदर प्रेम श्रद्धा होना चाहिये पर इसको इतना नहीं थोडा भूल रहा है ये, सूर्यदेव को गुरुदेव की याद आई और आँखों से आँसू बहे वो समय व्यतिपात योग कहलाता है। और उस समय किया हुआ जप, सुमिरन, पाठ, प्रायाणाम, गुरुदर्शन की खूब महिमा बताई है वाराह पुराण में।*

💥 *विशेष ~ 21 दिसम्बर 2020 सोमवार को दोपहर 11:53 से 22 दिसम्बर, मंगलवार को दोपहर 12:11 तक व्यतिपात योग है।

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *शीत (हेमन्त तथा शिशिर) ऋतुचर्या* 🌷

➡ *21 दिसम्बर 2020 सोमवार से शिशिर ऋतु प्रारंभ ।*

🔹 *शीत ऋतु के अंतर्गत हेमंत और शिशिर ऋतुएँ आती हैं। इस काल में चन्द्रमा की शक्ति विशेष प्रभावशाली होती है। इसलिए इस ऋतु में औषधियों, वृक्ष, पृथ्वी व जल में मधुरता, स्निग्धता व पौष्टिकता की वृद्धि होती है, जिससे प्राणिमात्र पुष्ट व बलवान होते हैं। इन दिनों शरीर में कफ का संचय व पित्त का शमन होता है।*

🔹 *शीत ऋतु में स्वाभाविक रूप से जठराग्नि तीव्र होने से पाचनशक्ति प्रबल रहती है। इस समय लिया गया पौष्टिक और बलवर्धक आहार वर्ष भर शरीर को तेज, बल और पुष्टि प्रदान करता है।*

🍝 *आहारः शीत ऋतु में खारा तथा मधुर रसप्रधान आहार लेना चाहिए।*

👉🏻 *पचने में भारी, पौष्टिकता से भरपूर, गरम व स्निग्ध प्रकृति के, घी से बने पदार्थों का यथायोग्य सेवन करना चाहिए।*

👉🏻 *मौसमी फल व शाक, दूध, रबड़ी, घी, मक्खन, मट्ठा, शहद, उड़द, खजूर, तिल, नारियल, मेथी, पीपर, सूखा मेवा तथा अन्य पौष्टिक पदार्थ इस ऋतु में सेवन योग्य माने जाते हैं। रात को भिगोये हुए चने (खूब चबा-चबाकर खायें), मूँगफली, गुड़, गाजर, केला, शकरकंद, सिंघाड़ा, आँवला आदि कण खर्च में खाये जाने वाले पौष्टिक पदार्थ हैं।*

👉🏻 *इस ऋतु में बर्फ अथवा बर्फ का या फ्रिज का पानी, रूखे-सूखे, कसैले, तीखे तथा कड़वे रसप्रधान द्रव्यों, वातकारक और बासी पदार्थों का सेवन न करें। शीत प्रकृति के पदार्थों का अति सेवन न करें। हलका व कम भोजन भी निषिद्ध है।*

👉🏻 *इन दिनों में खटाई का अधिक प्रयोग न करें, जिससे कफ का प्रकोप न हो और खाँसी, श्वास (दमा), नजला, जुकाम आदि व्याधियाँ न हों। ताजा दही, छाछ, नींबू आदि का सेवन कर सकते हैं। भूख को मारना या समय पर भोजन न करना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है। शीतकाल में जठराग्नि के प्रबल होने पर उसके बल के अनुसार पौष्टिक और भारी आहाररूपी ईंधन नहीं मिलने पर यह बढ़ी हुई अग्नि शरीर की धातुओं को जलाने लगती है जिससे वात कुपित होने लगता है। अतः इस ऋतु में उपवास भी अधिक नहीं करना चाहिए।*

🚶🏻‍♂ *विहार*

➡ *शरीर को ठंडी हवा के सम्पर्क में अधिक देर तक न आने दें।*

➡ *प्रतिदिन प्रातःकाल दौड़ लगाना, शुद्ध वायु सेवन हेतु भ्रमण, शरीर की तेलमालिश, व्यायाम, कसरत व योगासन करने चाहिए।*

➡ *जिनकी तासीर ठंडी हो, वे इस ऋतु में गुनगुने गर्म जल से स्नान करें। अधिक गर्म जल का प्रयोग न करें। हाथ-पैर धोने में भी यदि गुनगुने पानी किया जाय तो हितकर होगा।*

➡ *शरीर की चंपी करवाना एवं यदि कुश्ती अथवा अन्य कसरतें आती हों तो उन्हें करना हितावह है।*

➡ *तेलमालिश के बाद शरीर पर उबटन लगाकर स्नान करना हितकारी है।*

➡ *कमरे एवं शरीर को थोड़ा गर्म रखें। सूती, मोटे तथा ऊनी वस्त्र इस मौसम में लाभकारी होते हैं। प्रातःकाल सूर्य की किरणों का सेवन करें। पैर ठंडे न हों, इस हेतु जुराबें अथवा जूतें पहनें। बिस्तर, कुर्सी अथवा बैठने के स्थान पर कम्बल, चटाई, प्लास्टिक अथवा टाट की बोरी बिछाकर ही बैठें। सूती कपड़े पर न बैठें।*

➡ *इन दिनों स्कूटर जैसे दुपहिया खुले वाहनों द्वारा लम्बा सफर न करते हुए बस, रेल, कार जैसे वाहनों से ही सफर करने का प्रयास करें।*

➡ *दशमूलारिष्ट, लोहासव, अश्वगंधारिष्ट, च्यवनप्राश अथवा अश्वगंधावलेह अथवा अश्वगंधाचूर्ण जैसे देशी व आयुर्वेदिक औषधियों का सेवन करने से वर्ष भर के लिए पर्याप्त शक्ति का संचय किया जा सकता है।*

➡ *हेमंत ऋतु में बड़ी हरड़ के चूर्ण में आधा भाग सोंठ का चूर्ण मिलाकर तथा शिशिर ऋतु में अष्टमांश (आठवां भाग) पीपर मिलाकर 2 से 3 ग्राम मिश्रण प्रातः लेना लाभदायी है। यह उत्तम रसायन है।*

🙏पंचक

19 दिसंबर 

प्रातः 7.16 से 23 दिसंबर तड़के 4.32 बजे तक

दिसंबर 2020 त्यौहार

25 शुक्रवार मोक्षदा एकादशी

27 रविवार प्रदोष व्रत (शुक्ल)

30 बुधवार मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत


मेष 

आज का दिन मान आपके लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। काम के सिलसिले में काफी भागदौड़ होगी। घर से दूर जाने की संभावना बनेगी, इसलिए ट्रैवलिंग कर सकते हैं। खर्चों में तेजी आएगी, जिससे कुछ चिंताएं रह सकती हैं। बेवजह के खर्चे आपको परेशान करेंगे। काम के सिलसिले में दिन अच्छा है। आप अपने काम को समझकर बहुत अच्छे तरीके से अंजाम तक पहुंचाएंगे। निजी जीवन अच्छा रहेगा। गृहस्थ जीवन में जीवन साथी का गुस्सा आपको परेशानी दे सकता है जबकि प्रेम जीवन के लिए आज का दिन बहुत ही रोमांटिक रहेगा। आज अपनी सेहत का ध्यान रखें।


वृष 

आज का दिनमान आपके लिए अच्छा रहने वाला है। कामकाज के सिलसिले में किए गए प्रयास सफल होंगे, जिससे दिन बढ़िया रहेगा। आपकी इनकम में भी आज तेजी आएगी और कहीं से रुका हुआ पैसा भी वापस लौट कर आ सकता है। गृहस्थ जीवन में रोमांटिक समय आएगा और आप अपने दांपत्य जीवन का आनंद लेंगे जबकि प्रेम जीवन में आज आप दोनों के बीच झड़प हो सकती है, इसलिए सावधानी रखें।


मिथुन 

आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहेगा। आपका परिवार आपकी मदद करेगा जिससे काम के सिलसिले में कुछ अच्छा करने में सफल रहेंगे। जमीन जायदाद से जुड़े मामले आपका ध्यान खींचेंगे और उन्हें सफलता मिलेगी। आज आपकी आमदनी में कुछ गिरावट आ सकती है लेकिन खर्चे बढ़ सकते हैं। मन में कुछ नया करने की इच्छा जागेगी। गृहस्थ जीवन में उतार-चढ़ाव रहेगा और जीवन साथी किसी बात पर आपसे कर चर्चा करना चाहेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज खुश नजर आएंगे क्योंकि आज उनके प्रिय से उनकी मुलाकात होगी।

कर्क 

आज का दिनमान आपके लिए मध्यम रहेगा। कुछ चिंताएं होंगी, जो सुबह से ही आपको पकड़ कर रखेंगे। हालांकि सांझ होते होते उनमें काफी हद तक कमी आ जाएगी। आज भाग्य आपका साथ देगा, जिससे आपके सामने कोई अच्छा ऑफर आ सकता है, जो आप के लिए बड़ा फायदेमंद साबित होगा। इनकम में बढ़ोतरी साफ दिखाई देगी, जो आपको खुशी देगी जबकि प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने प्रिय के लिए कोई बढ़िया सा गिफ्ट भी लाएंगे और उनके साथ कहीं घूमने का प्लान बन सकता है।


सिंह

आज का दिन मान आपके लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। किसी बात को लेकर जरुर से ज्यादा चिंतित रहेंगे। यह आपके लिए ठीक नहीं गलती से आपकी सेहत बिगड़ सकती है। काम के सिलसिले में आप मजबूत रहेंगे। आपकी सोच आपको औरों से आगे रखेगी। दांपत्य जीवन खुशनुमा नजर आएगा जबकि प्रेम जीवन में आज का दिन बहुत अच्छा रहेगा। आपका प्रिय कुछ ऐसी बातें करेगा, जिससे आपकी नजर में उनकी वैल्यू और भी अधिक बढ़ जाएगी। घर में सुख शांति रहेगी।


कन्या 

आपके लिए आज का दिन मध्यम फलदायक रहेगा क्योंकि ग्रहों की स्थिति बेवजह के खर्चे कराएगी और आपको परेशान रखेगी लेकिन फिर भी आप अपनी बुद्धिमानी से अपनी खुशी के पल निकाल ही लेंगे। प्रेम जीवन संतुष्टि देने वाला होगा और आपके प्रिय से आपकी घनिष्ठता नजर आएगी जबकि दांपत्य जीवन में तनाव बढ़ सकता है और जीवन साथी गुस्से में आकर कुछ बुरा भला बोल सकता है। शांत रहने से सब ठीक हो जाएगा। काम के सिलसिले में दिन मजबूत है। आपकी स्थिति अच्छी रहेगी। दोस्तों से मदद मिल सकती है।


तुला 

आज का दिनमान आपके लिए बढ़िया रहेगा। आज आपकी संतान आपको खुश करेगी और अपनी कुछ मन की बातें आपसे शेयर करें कि इससे आपके बीच प्रेम बढ़ेगा। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन से कुछ परेशान रहेंगे और जीवन साथी से तालमेल बिगड़ेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज अपनी क्रिएटिविटी से अपने प्रिय के लिए कुछ खास करने की कोशिश करेंगे। घर की स्थिति अच्छी रहेगी। आपकी सेहत भी बढ़िया रहेगी। अच्छे खान-पान से मन खुश हो जाएगा। काम के सिलसिले में उतार-चढ़ाव रहेगा।


वृश्चिक 

आज का दिन आपके लिए अच्छा है। आज अपने परिवार पर ज्यादा ध्यान दे पाएंगे और कुछ पुराने घरेलू काम जो अटके हुए थे, आज पूरे कर सकते हैं। काम के सिलसिले में भी आज का दिन अच्छा है। आप अपने काम पर भी बराबर ध्यान देंगे, जिससे अच्छा सामंजस्य आपके जीवन में आज देखने को मिलेगा। परिवार के लोग आपके सपोर्ट में रहेंगे। गृहस्थ जीवन में खुशी रहेगी। जीवन साथी आज अच्छी-अच्छी बातें करेगा और आपके लिए कुछ ऐसा करेगा, जिसकी अपने उम्मीद ना की हो। इससे आप काफी खुश नजर आएंगे। प्रेम जीवन बिता रहे लोग कुछ उग्र स्वभाव के कारण अपने प्रिय से दूर रहेंगे।

धनु 

आज का दिनमान आचके लिए अच्छा रहेगा। आज अपनी ईमानदारी दिखाने का आपको मौका मिलेगा। दोस्तों से मेल मुलाकात होगी। छोटे भाई बहन प्रेम जताएंगे। घर में सुख शांति रहेगी। किसी अच्छे और शुभ काम के लिए घर में चर्चा होगी। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज बहुत खुश नजर आएंगे और अपने प्रिय से नजदीकी महसूस करेंगे जबकि शादीशुदा लोग गृहस्थ जीवन में अपने जीवन साथी की गतिविधियों से बहुत खुश होंगे। आपका जीवन साथी पारिवारिक कामों में आपसे मदद भी मांगेगा। हल्के खर्चे रहेंगे लेकिन इनकम भी ठीक-ठाक रहेगी। काम के सिलसिले में आज आप बहुत लगनशील नजर आएंगे।

मकर 

आज का दिन आपके लिए अनुकूलता लेकर आएगा। जमीन जायदाद से जुड़े मामलों में आपको फायदा होगा। जहां आप काम करते हैं, वहां अपने साथी लोगों के साथ गपशप मारेंगे और किसी जरूरी काम में उनकी मदद आपको मिलेगी। आपके मन में दूसरों की भलाई करने की इच्छा जागेगी। गृहस्थ जीवन सुख शांति से भरा रहेगा और प्रेम जीवन का भी आप पूरा आनंद उठाएंगे। इनकम में तेजी रहेगी जबकि खर्च भी थोड़े बहुत जरूर रहेंगे। परिवार का सहयोग मिलेगा।


कुंभ 

आपके लिए आज का दिन बढ़िया रहेगा। पारिवारिक जीवन में खुशियां आएंगी और जमीन जायदाद खरीदने की बातचीत घर में चल सकती है। अच्छे कामों पर खर्च होगा। इनकम भी बढ़िया रहेगी। काम के सिलसिले में आपको थोड़ा ध्यान देना होगा। मन भटकने से काम में गड़बड़ी की संभावना है। गृहस्थ जीवन प्यार से भरा रहेगा। जीवन साथी लाभ का माध्यम बन सकता है और आपको कोई बढ़िया बात बता सकता है। प्रेम जीवन में आज दिल की बात जुबान पर रहेगी और आज के दिन को पूरी तरह से एंजॉय करेंगे।


मीन 

आज का दिन आपके लिए मिला-जुला असर लेकर आएगा। काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे मिलेंगे और आपकी स्थिति मजबूत होगी। आपके सीनियर्स भी आपके काम से खुश नजर आएंगे। आपके मन में किसी बात को लेकर गुस्सा पैदा हो सकता है, जो दोपहर बाद आपको दुखी करेगा क्योंकि इससे आप अपने दांपत्य जीवन में परेशानियों मोल ले सकते हैं। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज बहुत खुश नजर आएंगे और संतोष की भावना रहेगी। पिता का सहयोग मिलेगा।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं

अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अक्सर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। 

 

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

 

शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9




 

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052

 

ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु 


 

शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है।

रविवार, 20 दिसंबर 2020

दो डिग्री तक गिरा पारा, धूप ने दी राहत

 मुजफ्फरनगर । रविवार को भी खिली धूप के बीच कडाके की ठंड में अधिकतम तापमान 19.8 डिग्री दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान 2.0 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं शीत लहर के चलते लोग दिन भार घरों में दूबके रहे। ठंडी हवा चलने से जन जीवन पुरी तर अस्त व्यस्त रहा। इस दौरान सर्दी से बचने के लिए लोग सर से पैर तक गर्म कपड़े में लिपटे रहे। मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में ओर ठंड बढ़ सकती है। वहीं लगातार शीत लहर चलने से हवा में प्रदूषण का ग्राफ काफी नीचे चला गया है।


बड़े व्यापारी नेता की गोली मारकर हत्या


 लखनऊ । देर शाम मोहनलालगंज में व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुजीत पांडेय की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। 

पुलिस के अनुसार सुजीत पांडेय भट्टे पर जा रहे थे। घात लगाकर बैठे बदमाशों ने सफारी से उतरते ही पांडेय को गोलियों से भून डाला। अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई। रविवार की शाम हुई इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है कि सुजीत पांडेय को बदमाशों ने 8 गोली मारी। सुजीत पांडेय की पत्नी संध्या पांडे इंद्रजीत खेड़ा की प्रधान हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। आनन-फानन में जांच शुरू कर दी गई है। घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने अभी आधिकारिक बयान देने से मना कर दिया।

सरकार पर दबाव डालने के लिए अब भूख हड़ताल करेंगे आंदोलनकारी


नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली की प्रमुख सीमाओं पर किसानों का आंदोलन अनवरत जारी है। रविवार को संयुक्त किसान मोर्चा समन्वय समिति की बैठक हुई। इसमें फैसला लिया गया कि 21 दिसंबर से 24 घंटे रिले हंगर स्ट्राइक शुरू की जाएगी। देशभर में जहां भी धरना चल रहा है, वहां के किसानों से रिले हंगर स्ट्राइक में शामिल होने की अपील की गई है। इसकी शुरुआत 11 लोगों के साथ होगी। इसके अलावा किसानों के समर्थन में 23 दिसंबर को किसान दिवस के मौके पर देशवासियों से एक समय का खाना त्यागने की अपील भी की गई है।

संयुक्त किसान मोर्चा समन्वय समिति की बैठक में हुए फैसले के मुताबिक, 21 दिसंबर से 24 घंटे रिले हंगर स्ट्राइक शुरू होगी।देशभर में जहां भी धरना चल रहा है, उन सबसे इसमें शामिल होने की अपील की गई है। 11 लोगों के साथ इसकी शुरुआत होगी।

समिति ने कहा कि 23 दिसंबर को पूरा देश चौधरी चरण सिंह का जन्मदिन मनाता है। यह किसान दिवस के रूप में जाना जाता है। देश के लोगों से किसानों ने अपील की है कि वे एक टाइम का खाना छोड़कर किसानों का समर्थन करें। पूरे दुनिया में जहां-जहां भारतीय हैं उनसे भी अपील की गई है कि वे इसे समर्थन दें।

फैसले के अनुसार, 26 दिसंबर को एनडीए के साथी संगठनों को किसानों की तरफ से एक मैसेज दिया जाएगा कि आप सरकार के भागीदार हैं। आप केंद्र सरकार से अपील करें कि सरकार इन कानूनों को वापस ले।

किसानों का कहना है कि प्रधानमंत्री 27 दिसंबर को मन की बात करेंगे। उन्होंने कहा कि पूरे देश ने जिस तरह थाली बजाई थी। उसी तरह देशवासियों से अपील है कि इस दिन जितनी देर तक मन की बात चले उतनी देर अपने-अपने घरों पर थालियां बजाकर हमें समर्थन दें।

खुले में सोने को मजबूर है ये परिवार

मुज़फ्फरनगर।


क्षेत्र में लगातार बढ़ रही ठण्ड के बीच मीरापुर  के मौहल्ला मुश्तर्क में गरीब सूरजमल कश्यप का परिवार खुले में सोने को मजबूर है। हालांकि सूरजमल के दो पुत्र भी थे जिनमें से एक पुत्र सुनील का देहान्त करीब तीन वर्ष पूर्व हो गया था। जबकि दूसरा पुत्र देवेन्द्र कश्यप गाजियाबाद में रहकर मेहनत मजदूरी कर परिवार की गुजर बसर कर रहा था। देवन्द्र ने करीब तीन वर्ष पूर्व मीरापुर में रह रहे अपने बुजुर्ग माता व पिता व बहन के रहने के लिए माँ शान्ति देवी के नाम से प्रधानमंत्री आवास-योजना के अंतर्गत मकान बनाने का आवेदन किया था। कई बार लिस्ट में नाम आने व पात्र होने के बाद भी नाम कट जाता था। करीब एक वर्ष पूर्ण आवेदन स्वीकार हुआ।  जिसकी एक किश्त 50000 रुपये की जून माह आई तो देवेन्द्र व उसके परिवार की खुशी का ठिकाना नही रहा और किश्त आते ही परिजनों ने पुराना मकान ढाह कर नए मकान की नींव भर दी गई। किन्तु जून माह के बाद दूसरी किश्त नही आई जिससे मकान का कार्य अधर में ही लटक गया। दूसरी किश्त के लिए परिजनों ने सभासदों से लेकर अधिकारियों के चक्कर काटने शुरू किए किन्तु सफलता न मिलने पर देवेन्द्र के 80 वर्षीय बुजुर्ग पिता सूरजमल कश्यप व 75 वर्षीय माता शान्ति देवी छत के नाम पर पल्ली टांगकर खुले आसमान के नीचे रात गुजारने लगे। जबकि देवेन्द्र दूसरी किश्त न आने पर गाजियाबाद में जाकर मेहनत मजदूरी करने को मजबूर हो गयी। जहाँ कल शनिवार को देवेन्द्र का आकस्मिक निधन हो गया। जिसके बाद उसका शव मीरापुर  लाया गया। जहाँ से उसे मौहल्लेवासियो व बुजुर्ग-माता पिता तथा परिजनों ने उसे नम आंखों से अन्तिम विदाई दी। दूसरे पुत्र की भी अचानक मौत हो जाने से सूरजमल काफी आहत है और कड़कड़ाती ठण्ड में खुले आसमान के नीचे रात गुजारने को मजबूर है।

सेहत के लिए कुछ काम की बातें

 *100 जानकारी जिसका ज्ञान सबको होना चाहिए*

1.योग,भोग और रोग ये तीन अवस्थाएं है।

2. *लकवा* - सोडियम की कमी के कारण होता है ।

3. *हाई वी पी में* -  स्नान व सोने से पूर्व एक गिलास जल का सेवन करें तथा स्नान करते समय थोड़ा सा नमक पानी मे डालकर स्नान करे ।

4. *लो बी पी* - सेंधा नमक डालकर पानी पीयें ।

5. *कूबड़ निकलना*- फास्फोरस की कमी ।

6. *कफ* - फास्फोरस की कमी से कफ बिगड़ता है , फास्फोरस की पूर्ति हेतु आर्सेनिक की उपस्थिति जरुरी है । गुड व शहद खाएं 

7. *दमा, अस्थमा* - सल्फर की कमी ।

8. *सिजेरियन आपरेशन* - आयरन , कैल्शियम की कमी ।

9. *सभी क्षारीय वस्तुएं दिन डूबने के बाद खायें* ।

10. *अम्लीय वस्तुएं व फल दिन डूबने से पहले खायें* ।

11. *जम्भाई*- शरीर में आक्सीजन की कमी ।

12. *जुकाम* - जो प्रातः काल जूस पीते हैं वो उस में काला नमक व अदरक डालकर पियें ।

13. *ताम्बे का पानी* - प्रातः खड़े होकर नंगे पाँव पानी ना पियें ।

14.  *किडनी* - भूलकर भी खड़े होकर गिलास का पानी ना पिये ।

15. *गिलास* एक रेखीय होता है तथा इसका सर्फेसटेन्स अधिक होता है । गिलास अंग्रेजो ( पुर्तगाल) की सभ्यता से आयी है अतः लोटे का पानी पियें,  लोटे का कम  सर्फेसटेन्स होता है ।

16. *अस्थमा , मधुमेह , कैंसर* से गहरे रंग की वनस्पतियाँ बचाती हैं ।

17. *वास्तु* के अनुसार जिस घर में जितना खुला स्थान होगा उस घर के लोगों का दिमाग व हृदय भी उतना ही खुला होगा ।

18. *परम्परायें* वहीँ विकसित होगीं जहाँ जलवायु के अनुसार व्यवस्थायें विकसित होगीं ।

19. *पथरी* - अर्जुन की छाल से पथरी की समस्यायें ना के बराबर है । 

20. *RO* का पानी कभी ना पियें यह गुणवत्ता को स्थिर नहीं रखता । कुएँ का पानी पियें । बारिस का पानी सबसे अच्छा , पानी की सफाई के लिए *सहिजन* की फली सबसे बेहतर है ।

21. *सोकर उठते समय* हमेशा दायीं करवट से उठें या जिधर का *स्वर* चल रहा हो उधर करवट लेकर उठें ।

22. *पेट के बल सोने से* हर्निया, प्रोस्टेट, एपेंडिक्स की समस्या आती है । 

23.  *भोजन* के लिए पूर्व दिशा , *पढाई* के लिए उत्तर दिशा बेहतर है ।

24.  *HDL* बढ़ने से मोटापा कम होगा LDL व VLDL कम होगा ।

25. *गैस की समस्या* होने पर भोजन में अजवाइन मिलाना शुरू कर दें ।

26.  *चीनी* के अन्दर सल्फर होता जो कि पटाखों में प्रयोग होता है , यह शरीर में जाने के बाद बाहर नहीं निकलता है। चीनी खाने से *पित्त* बढ़ता है । 

27.  *शुक्रोज* हजम नहीं होता है *फ्रेक्टोज* हजम होता है और भगवान् की हर मीठी चीज में फ्रेक्टोज है ।

28. *वात* के असर में नींद कम आती है ।

29.  *कफ* के प्रभाव में व्यक्ति प्रेम अधिक करता है ।

30. *कफ* के असर में पढाई कम होती है ।

31. *पित्त* के असर में पढाई अधिक होती है ।

33.  *आँखों के रोग* - कैट्रेक्टस, मोतियाविन्द, ग्लूकोमा , आँखों का लाल होना आदि ज्यादातर रोग कफ के कारण होता है ।

34. *शाम को वात*-नाशक चीजें खानी चाहिए ।

35.  *प्रातः 4 बजे जाग जाना चाहिए* ।

36. *सोते समय* रक्त दवाव सामान्य या सामान्य से कम होता है ।

37. *व्यायाम* - *वात रोगियों* के लिए मालिश के बाद व्यायाम , *पित्त वालों* को व्यायाम के बाद मालिश करनी चाहिए । *कफ के लोगों* को स्नान के बाद मालिश करनी चाहिए ।

38. *भारत की जलवायु* वात प्रकृति की है , दौड़ की बजाय सूर्य नमस्कार करना चाहिए ।

39. *जो माताएं* घरेलू कार्य करती हैं उनके लिए व्यायाम जरुरी नहीं ।

40. *निद्रा* से *पित्त* शांत होता है , मालिश से *वायु* शांति होती है , उल्टी से *कफ* शांत होता है तथा *उपवास* ( लंघन ) से बुखार शांत होता है ।

41.  *भारी वस्तुयें* शरीर का रक्तदाब बढाती है , क्योंकि उनका गुरुत्व अधिक होता है ।

42. *दुनियां के महान* वैज्ञानिक का स्कूली शिक्षा का सफ़र अच्छा नहीं रहा, चाहे वह 8 वीं फेल न्यूटन हों या 9 वीं फेल आइस्टीन हों , 

43. *माँस खाने वालों* के शरीर से अम्ल-स्राव करने वाली ग्रंथियाँ प्रभावित होती हैं ।

44. *तेल हमेशा* गाढ़ा खाना चाहिएं सिर्फ लकडी वाली घाणी का , दूध हमेशा पतला पीना चाहिए ।

45. *छिलके वाली दाल-सब्जियों से कोलेस्ट्रोल हमेशा घटता है ।* 

46. *कोलेस्ट्रोल की बढ़ी* हुई स्थिति में इन्सुलिन खून में नहीं जा पाता है । ब्लड शुगर का सम्बन्ध ग्लूकोस के साथ नहीं अपितु कोलेस्ट्रोल के साथ है ।

47. *मिर्गी दौरे* में अमोनिया या चूने की गंध सूँघानी चाहिए । 

48. *सिरदर्द* में एक चुटकी नौसादर व अदरक का रस रोगी को सुंघायें ।

49. *भोजन के पहले* मीठा खाने से बाद में खट्टा खाने से शुगर नहीं होता है । 

50. *भोजन* के आधे घंटे पहले सलाद खाएं उसके बाद भोजन करें । 

51. *अवसाद* में आयरन , कैल्शियम , फास्फोरस की कमी हो जाती है । फास्फोरस गुड और अमरुद में अधिक है 

52.  *पीले केले* में आयरन कम और कैल्शियम अधिक होता है । हरे केले में कैल्शियम थोडा कम लेकिन फास्फोरस ज्यादा होता है तथा लाल केले में कैल्शियम कम आयरन ज्यादा होता है । हर हरी चीज में भरपूर फास्फोरस होती है, वही हरी चीज पकने के बाद पीली हो जाती है जिसमे कैल्शियम अधिक होता है ।

53.  *छोटे केले* में बड़े केले से ज्यादा कैल्शियम होता है ।

54. *रसौली* की गलाने वाली सारी दवाएँ चूने से बनती हैं ।

55.  हेपेटाइट्स A से E तक के लिए चूना बेहतर है ।

56. *एंटी टिटनेस* के लिए हाईपेरियम 200 की दो-दो बूंद 10-10 मिनट पर तीन बार दे ।

57. *ऐसी चोट* जिसमे खून जम गया हो उसके लिए नैट्रमसल्फ दो-दो बूंद 10-10 मिनट पर तीन बार दें । बच्चो को एक बूंद पानी में डालकर दें । 

58. *मोटे लोगों में कैल्शियम* की कमी होती है अतः त्रिफला दें । त्रिकूट ( सोंठ+कालीमिर्च+ मघा पीपली ) भी दे सकते हैं ।

59. *अस्थमा में नारियल दें ।* नारियल फल होते हुए भी क्षारीय है ।दालचीनी + गुड + नारियल दें ।

60. *चूना* बालों को मजबूत करता है तथा आँखों की रोशनी बढाता है । 

61.  *दूध* का सर्फेसटेंसेज कम होने से त्वचा का कचरा बाहर निकाल देता है ।

62.  *गाय की घी सबसे अधिक पित्तनाशक फिर कफ व वायुनाशक है ।* 

63.  *जिस भोजन* में सूर्य का प्रकाश व हवा का स्पर्श ना हो उसे नहीं खाना चाहिए 

64.  *गौ-मूत्र अर्क आँखों में ना डालें ।*

65.  *गाय के दूध* में घी मिलाकर देने से कफ की संभावना कम होती है लेकिन चीनी मिलाकर देने से कफ बढ़ता है ।

66.  *मासिक के दौरान* वायु बढ़ जाता है , 3-4 दिन स्त्रियों को उल्टा सोना चाहिए इससे  गर्भाशय फैलने का खतरा नहीं रहता है । दर्द की स्थति में गर्म पानी में देशी घी दो चम्मच डालकर पियें ।

67. *रात* में आलू खाने से वजन बढ़ता है ।

68. *भोजन के* बाद बज्रासन में बैठने से *वात* नियंत्रित होता है ।

69. *भोजन* के बाद कंघी करें कंघी करते समय आपके बालों में कंघी के दांत चुभने चाहिए । बाल जल्द सफ़ेद नहीं होगा ।

70. *अजवाईन* अपान वायु को बढ़ा देता है जिससे पेट की समस्यायें कम होती है 

71. *अगर पेट* में मल बंध गया है तो अदरक का रस या सोंठ का प्रयोग करें 

72. *कब्ज* होने की अवस्था में सुबह पानी पीकर कुछ देर एडियों के बल चलना चाहिए । 

73. *रास्ता चलने*, श्रम कार्य के बाद थकने पर या धातु गर्म होने पर दायीं करवट लेटना चाहिए । 

74. *जो दिन मे दायीं करवट लेता है तथा रात्रि में बायीं करवट लेता है उसे थकान व शारीरिक पीड़ा कम होती है ।* 

75.  *बिना कैल्शियम* की उपस्थिति के कोई भी विटामिन व पोषक तत्व पूर्ण कार्य नहीं करते है ।

76. *स्वस्थ्य व्यक्ति* सिर्फ 5 मिनट शौच में लगाता है ।

77. *भोजन* करते समय डकार आपके भोजन को पूर्ण और हाजमे को संतुष्टि का संकेत है ।

78. *सुबह के नाश्ते* में फल , *दोपहर को दही* व *रात्रि को दूध* का सेवन करना चाहिए । 

79. *रात्रि* को कभी भी अधिक प्रोटीन वाली वस्तुयें नहीं खानी चाहिए । जैसे - दाल , पनीर , राजमा , लोबिया आदि । 

80.  *शौच और भोजन* के समय मुंह बंद रखें , भोजन के समय टी वी ना देखें । 

81. *मासिक चक्र* के दौरान स्त्री को ठंडे पानी से स्नान , व आग से दूर रहना चाहिए । 

82. *जो बीमारी जितनी देर से आती है , वह उतनी देर से जाती भी है ।*

83. *जो बीमारी अंदर से आती है , उसका समाधान भी अंदर से ही होना चाहिए ।*

84. *एलोपैथी* ने एक ही चीज दी है , दर्द से राहत । आज एलोपैथी की दवाओं के कारण ही लोगों की किडनी , लीवर , आतें , हृदय ख़राब हो रहे हैं । एलोपैथी एक बिमारी खत्म करती है तो दस बिमारी देकर भी जाती है । 

85. *खाने* की वस्तु में कभी भी ऊपर से नमक नहीं डालना चाहिए , ब्लड-प्रेशर बढ़ता है । 

86 .  *रंगों द्वारा* चिकित्सा करने के लिए इंद्रधनुष को समझ लें , पहले जामुनी , फिर नीला ..... अंत में लाल रंग । 

87 . *छोटे* बच्चों को सबसे अधिक सोना चाहिए , क्योंकि उनमें वह कफ प्रवृति होती है , स्त्री को भी पुरुष से अधिक विश्राम करना चाहिए 

88. *जो सूर्य निकलने* के बाद उठते हैं , उन्हें पेट की भयंकर बीमारियां होती है , क्योंकि बड़ी आँत मल को चूसने लगती है । 

89.  *बिना शरीर की गंदगी* निकाले स्वास्थ्य शरीर की कल्पना निरर्थक है , मल-मूत्र से 5% , कार्बन डाई ऑक्साइड छोड़ने से 22 %, तथा पसीना निकलने लगभग 70 % शरीर से विजातीय तत्व निकलते हैं । 

90. *चिंता , क्रोध , ईर्ष्या करने से गलत हार्मोन्स का निर्माण होता है जिससे कब्ज , बबासीर , अजीर्ण , अपच , रक्तचाप , थायरायड की समस्या उतपन्न होती है ।* 

91.  *गर्मियों में बेल , गुलकंद , तरबूजा , खरबूजा व सर्दियों में सफ़ेद मूसली , सोंठ का प्रयोग करें ।*

92. *प्रसव* के बाद माँ का पीला दूध बच्चे की प्रतिरोधक क्षमता को 10 गुना बढ़ा देता है । बच्चो को टीके लगाने की आवश्यकता नहीं होती  है ।

93. *रात को सोते समय* सर्दियों में देशी मधु लगाकर सोयें त्वचा में निखार आएगा 

94. *दुनिया में कोई चीज व्यर्थ नहीं , हमें उपयोग करना आना चाहिए*।

95. *जो अपने दुखों* को दूर करके दूसरों के भी दुःखों को दूर करता है , वही मोक्ष का अधिकारी है । 

96. *सोने से* आधे घंटे पूर्व जल का सेवन करने से वायु नियंत्रित होती है , लकवा , हार्ट-अटैक का खतरा कम होता है । 

97. *स्नान से पूर्व और भोजन के बाद पेशाब जाने से रक्तचाप नियंत्रित होता है*। 

98 . *तेज धूप* में चलने के बाद , शारीरिक श्रम करने के बाद , शौच से आने के तुरंत बाद जल का सेवन निषिद्ध है 

99. *त्रिफला अमृत है* जिससे *वात, पित्त , कफ* तीनो शांत होते हैं । इसके अतिरिक्त भोजन के बाद पान व चूना ।  

100. इस विश्व की सबसे मँहगी *दवा। लार* है , जो प्रकृति ने तुम्हें अनमोल दी है ,इसे ना थूकें।


*जन जागृति हेतु लेख को पढ़ने के बाद साझा अवश्य करे।*🙏🏻

जरुरतमंदों के लिए सहारा बनेगी नेकी की दीवार

मुज़फ्फरनगर। नेकी की दीवार, अपनों का प्यार, जरूरतमंदों के लिए उपहार, जरूरत है तो ले जाओ, यदि आपके पास है तो दे जाओ। 

मुज़फ्फरनगर-नेकी की दीवार स्लोगन के अंतर्गत जरूरतमंदों के लिए वस्त्र एकत्रित करके शेल्टर होम के निकट रेलवे स्टेशन के पास नेकी की दीवार की शुरुआत एसएस दास चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा की गई है। जिसका उद्घाटन राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा किया गया। उक्त महान कार्य में शहर की सामाजिक संस्थाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जिसमें अमृतपाल कौर अधिशासी अधिकारी /ज्वाइंट मजिस्ट्रेट , सरदार बलजीत सिंह जिला कार्यक्रम प्रबंधक स्वच्छ भारत मिशन, कृष्ण गोपाल मित्तल उद्योग व्यापार संगठन, अमित गुप्ता समन्वय स्तंभ संस्था , सुभाष चंद्र गुप्ता, सुरेंद्र अग्रवाल प्रमुख समाज सेवी बीना शर्मा, समाजसेवी होती लाल शर्मा लोकेशचंद्र भूतपूर्व इंजीनियर, एडवोकेट शिशुकांत गर्ग, सरदार बलविंदर सिंह, एडवोकेट विजय गोयल, डॉ अजय गर्ग, डॉ अनुराधा अग्रवाल, डॉ विवेक कुमार, डॉ बलजीत कौर, सीमा दास, विष्णु स्वरूप अग्रवाल, योगेंद्र शर्मा,डॉ राकेश अग्रवाल आदि उपस्थित रहे एवं जरूरतमंदों को कपड़े बांटे गए। मंत्री जी एवं संस्था एसएस दास चैरिटेबल मेमोरियल ट्रस्ट के मुख्य संदीप दास जी द्वारा सभी नगर वासियों से अपील की है कि जो जरूरत के अलावा कपड़े हैं, उनको नेकी की दीवार में दान करें ताकि ठंड में किसी और का सहारा बना जा सके, कपड़ों के साथ-साथ जूते कंबल आदि पहुंचाने का कष्ट करें, और किसी जरूरतमंद का ठंड में सहारा बने।


सर्विसेज क्लब के चुनाव के लिए आये तीस नामांकन

मुजफ्फरनगर। सर्विसेज चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई। इसके लिए आज  30 नामांकन हुए हैं। 

 कचहरी स्थित सर्विसेज क्लब में आज जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के दिशा निर्देशन में सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह ने सर्विसेज क्लब के चुनाव का जिम्मा संभाल लिया। वही आज शाम 5 बजे तक  प्रशासन को आज 11 पदों के लिए 30 नामांकन पत्र प्राप्त हुए। प्रत्याशियों ने अपने नामांकन रिटर्निंग ऑफिसर के सामने जमा किए। आपको बता दें कचहरी स्थित सर्विसेज क्लब कि अध्यक्षता  जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर होती है। उसके बाद सचिव पद पर 2 साल के लिए सिटी मजिस्ट्रेट सचिव होते हैं। कोषाध्यक्ष सदस्य बाकी पदों के लिए सिविलियन चुने जाते हैं। इनमें मुजफ्फरनगर के सामाजिक प्रतिष्ठित लोग होते हैं। 11 महत्वपूर्ण पदों के लिये  जनपद के प्रतिष्ठित उद्योगपति समाजसेवी लोगों ने अपने अपने नामांकन रिटर्निंग ऑफिसर के सामने जमा किए। यह चुनाव आगामी 23 तारीख को संपन्न होगा। सर्विसेज क्लब का कल 21 दिसंबर को स्कूटनी व नामांकन वापसी का अंतिम दिन है। चुनाव 23 तारीख को मतदान होगा और शाम को रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। 22 तारीख में  फाइनल रिपोर्ट सर्विस क्लब पर  प्रत्याशियों की चिपका दी जाएगी। यह पूरा चुनाव प्रचार जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के दिशा निर्देशन में सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह सम्पन्न कराएंगे।

कपिल देव ने अंबेडकर हास्टल से साकेत मार्ग खुलवाने के लिए कई पहल


मुजफ्फरनगर। स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने साकेत, ब्रह्मपुरी, बसंत विहार मार्ग पर आये दिन लगने वाले जाम से मुक्ति दिलाने के लिए जिलाधिकारी को जेल फाटक की ओर से सरवट फाटक तक मार्ग का निर्माण कराये जाने के निर्देश दिये हैं।

ज्ञातव्य है कि संबंधित क्षेत्रवासी लगातार मंत्री कपिल देव से भेंट कर इस समस्या से अवगत कराते रहते हैं तथा सरवट फाटक से जेल फाटक तक सडक मार्ग के निर्माण की मांग लंबे समय से कर रहे हैं।

नगर विधायक एवं स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. को दूरभाष पर एवं पत्र के माध्यम से ब्रह्मपुरी, साकेत, बसंत विहार आदि मौहल्लेवासियों को आये दिन लगने वाले जाम की समस्या से छुटकारा दिलाने और क्षेत्रवासियों को सुगम व सुचारू आवागमन की सुविधा प्रदान कराने के लिए मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति से समन्वय कर जेल फाटक की ओर से सरवट फाटक तक मार्ग का निर्माण कराये जाने के निर्देश दिये हैं।

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि इस मार्ग का निर्माण कराये जाने से क्षेत्रवासियों को इसका बहुत लाभ मिलेगा, वहीं क्षेत्र में आये दिन लगने वाले जाम से भी काफी हद तक मुक्ति मिलेगी। उन्होंने बताया कि भविष्य में कॉलेज की भूमि में शिक्षण संस्था का निर्माण होने पर कॉलेज में अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राओं को भी सुविधा प्राप्त होगी।

कपिल देव ने कहा कि सडकों का विकास देश के आर्थिक व सामाजिक विकास से जुडा हुआ है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में आज प्रदेश विकास के सभी आयामों में सर्वोच्च स्थान पर आसीन है।

जिले में मिले 23 नए कोरोना पॉजिटिव

 मुजफ्फरनगर । नगर में आज 23 नए कोरोनावायरस पाया गए हैं l इनमें शहरी 14 क्षेत्र से मिले हैं। भीषण ठंड के बीच कोरोना का ग्राफ बढ़ रहा है और आज 23 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए । 38 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया।


मुर्गी फार्म में आग से बड़ी तादाद में मुर्गियों की मौत

मुजफ्फरनगर । थाना छपार क्षेत्र के रामपुर तिराहे के निकट एक मुर्गी फार्म में आग लगने से भारी संख्या में मुर्गियों के  जलने से मौत। सूचना पर बड़ी मशक्कत के बाद दमकल ने आग पर काबू पाया। 



पुरकाजी में पहुंची सपा की किसान यात्रा

 मुजफ्फरनगर। सपा के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने सपा की किसान यात्रा की जानकारी देते हुए बताया कि केन्द्र की भाजपा सरकार के किसान विरोधी कृषि कानून के खिलाफ सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट द्वारा बनाई गई टीम में आज पुरकाज़ी विधानसभा के गाँव कुतबपुर व बरला में किसान विरोधी कानून से भविष्य में होने वाले नुकसान पर पूर्व विधायक अनिल कुमार ने किसानों व ग्रामीणों के बीच पहुंचकर सचाई बताई। उनके साथ सपा  विधान सभा अध्यक्ष मास्टर सतबीर त्यागी,अनु0जाति0 प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मास्टर हरीश कुमार,हिमांशु शर्मा,तरुण शर्मा,तुषार शर्मा,आलम बेहड़ी,गौरव त्यागी,कुतबपुर प्रधान पप्पू त्यागी,जयपाल प्रधान,सतपाल प्रधान,बिट्टू त्यागी,मास्टर मोहर्रम,वाज़िद  फरमान त्यागी आदि  जिम्मेदार लोग मौजूद रहे।

बुढाना विधानसभा के गांव शिकारपुर में सपा जिला उपाध्यक्ष राजीव बालियान व बालेन्द्र आर्य ने अपनी टीम के साथ पहुंचकर भाजपा सरकार द्वारा किसानों के विरुद्ध चलाये जा रहे दमनचक्र के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि भाजपा सरकार चन्द उद्योगपतियों के इशारे पर देश के अन्नदाता किसान को भी उनके यंहा गिरवी रखना चाहती है जिसको सपा कतई सहन नही करेगी तथा किसानों के हितों की लड़ाई प्रमुखता से लड़ती रहेगी।


चौकी बनी मंडप और पुलिसकर्मी बाराती, ऐसे मिली प्यार को मंजिल

 मुजफ्फरनगर । प्रेमी युगल ने बिरालसी पुलिस चौकी पर एक दूसरे को माला पहनाकर शादी की तो वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने भी उन्हें आशीर्वाद दिया। इस तरह पिछले 1 साल से चल रही मुहब्बत को मंजिल मिली। बताया गया है कि चरथावल थाना क्षेत्र के  गांव  ज्ञानामाजरा निवासी युवती प्रीति का लंबे समय से बुढ़ाना थाना क्षेत्र के बिटावदा निवासी युवक रवि पुत्र कृष्ण पाल के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों परिवार के साथ पंजाब में भट्टे पर एक साथ काम करते थे। जहां पर दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे और दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खा ली।युवती के परिजनों को जब इसकी भनक लगी तो उन्होंने युवती के साथ मारपीट करते हुए उसे अपने साथ घर ले आए घर पर ही जब युवती को परेशान किया जाने लगा तो युवती वापस प्रेमी से मिलने के लिए घर से निकल गई। जब चरथावल थाना क्षेत्र की बिरालसी चौकी के पास पहुंची तो अकेली लड़की को सड़क पर घूमते देख चौकी इंचार्ज आनंद पोसवाल ने उसके बारे में जानकारी की। लड़की ने चौकी इंचार्ज को पूरा किस्सा सुनाया और बालिग होने की बात कहकर शादी करने व सहायता की गुहार लगाई।जिसके बाद चौकी इंचार्ज आनंद पोसवाल ने ग्राम प्रधान को बुलाकर पूरा मामला बताया चौकी इंचार्ज ने लड़की व लड़के के परिजनों को चौकी पर बुलवाया। दोनों प्रेमी युगल परिजनों के सामने शादी की जिद पर अड़ गए। बालिग होने के चलते पुलिस ने भी दोनों की शादी करने की सलाह परिजनों को दी। बाद में परिजनों की सहमति से ग्राम प्रधान ज्ञाना माजरा कँवर पाल व चौकी इंचार्ज आनन्द पोसवाल की मौजूदगी में लड़का लड़की ने एक दूसरे के गले में माला डालकर शादी कर ली इसके उपरांत उपस्थित लोगों ने वर वधु को आशीर्वाद दिया। यह शादी चर्चा का विषय बनी रही। इस दौरान पुलिसकर्मियों व परिजनों में मिठाई भी बांटी गई।


घर में सो रहे वृद्ध की हत्या

 शामली। जनपद के झिंझाना क्षेत्र के गांव पीर खेड़ा में अज्ञात लोगों ने घर में सो रहे 60 वर्षीय वृद्ध की तबल से मुंह पर ताबड़तोड़ वार करके हत्या कर दी। वृद्ध से मिलने आए ग्रामीण ने शव को लहूलुहान अवस्था में पड़ा देखकर शोर मचाया। जिससे दिन निकलते ही गांव में वृद्ध की हत्या से गांव में हड़कंप मच गया। सीओ कैराना व थाना प्रभारी झिंझाना ने मौके पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार थाना झिंझाना क्षेत्र के गांव पीर खेड़ा निवासी 60 वर्षीय जसबीर पुत्र सुखपाल अपने घर के बरामदे में चारपाई डालकर लेटा हुआ था और परिवार के सभी लोग खेतों में काम करने के लिए गए हुए थे। इसी बीच गांव का ही कोई व्यक्ति जसबीर से मिलने आया, तो जसबीर को चारपाई से नीचे कच्ची जमीन पर लहूलुहान अवस्था में पड़ा पाकर शोर मचा दिया। जिससे सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ मौके पर इकठ्ठा हो गई और हड़कंप मच गया।

मुजफ्फरनगर पालिका के युवा कर्मी का निधन


 मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद के जलकल विभाग में कार्यरत रचित शर्मा सोनू का आज सुबह हृदयगति रुकने से दुखद निधन हो गया । वे मात्र 37 वर्ष की आयु में ही इस दुनिया को छोड़ गए। इस दुखद समाचार की जानकारी मिलते ही पालिका कर्मचारियों में शोक छा गया और बड़ी संख्या में उनके आवास पर दुख व्यक्त करने के लिए पहुंचे । आज शाम 4:00 बजे नई मंडी श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा। बताया जा रहा है कि आज सुबह तबीयत खराब होने पर रचित शर्मा को  डॉक्टर आरबी सिंह के यहां ले जाया गया, लेकिन कुछ देर बाद ही उनकी हालत ज्यादा बिगड़ गई, और रचित शर्मा ने दम तोड़ दिया गया । रचित शर्मा के रिश्तेदार शलभ कौशिक एडवोकेट ने बताया कि  रचित शर्मा का निधन हृदयगति रुकने से हुआ है और उनका आज शाम 4:00 बजे नई मंडी, भोपा रोड श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया।

गोवंश के अवशेष मिले, मामला दर्ज

वमुजफ्फरनगर । ग्राम दुधाहेड़ी के जंगल में गोवंश के अवशेष मिले हैं जिस के संबंध में उप निरीक्षक शिवकुमार शर्मा द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध cr.no. 344/20 u/s 3/5/8 गोवध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है ।

शामली में दोहरे हत्याकांड के विरोध में ग्रामीणों ने किया दिल्ली - सहारनपुर हाईवे जाम


 शामली । दोहरे हत्याकांड के विरोध में ग्रामीणों ने कांधला थाना क्षेत्र में दिल्ली-सहारनपुर हाईवे मृतक कर्मवीर का शव रखकर जाम लगा दिया।  सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। सीओ सिटी शामली के आश्वासन पर ग्रामीणों ने जाम खोला।

बीते शनिवार गांव खंद्रावली के पंचायत भवन में ग्राम प्रधान सोमपाल व समर्थकों द्वारा चलाई गई गोली से कर्मवीर सिंह व राहुल की मौत हो गई थी। मृतक के भाई प्रदीप द्वारा प्रधान व उसके दो पुत्रों सहित अन्य कई लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कराते हुए गिरफ्तारी की मांग की गई थी। शनिवार देर रात कर्मवीर का शव पोस्टमार्टम के बाद गांव लाया गया। रविवार सुबह कर्मवीर के परिजनों सहित सैकड़ों लोगों ने हत्यारोपी प्रधान व उसके पुत्रों सहित अन्य लोगों की गिरफ्तारी न होने पर दिल्ली-सहारनपुर राजमार्ग स्थित पुलिस चौकी के पास शव रखकर जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक, पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। परिजनों व ग्रामीणों ने हत्यारोपी प्रधान व उसके पुत्र सहित अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। शामली सीओ सिटी प्रदीप कुमार मौके पर पहुंचे और उन्होंने सख्त कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।

कांग्रेसी पहुंचे भाजपा के राज्यमंत्री का दरबार में

 मुजफ्फरनगर । कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी प्रिंयका गांधी और प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू एवं प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज मलिक के निर्देशानुसार शहर कांग्रेस कमेटी मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष जुनैद रऊफ के नेतृत्व में कांग्रेसियो ने किसान विरोधी काले कानूनों को रद्द कराने को राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल को एक ज्ञापन सौंपकर किसान विरोधी काले कानूनों को शीघ्र अतिशीघ्र वापस लिए जाने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से शहर


अध्यक्ष जुनैद रऊफ के अतिरिक्त गुफरान काजमी पूर्व प्रदेश सचिव, अहसन जमीर शहर उपाध्यक्ष, धीरज महेश्वरी शहर महासचिव, राहुल भारद्वाज जिलाध्यक्ष सेवादल, गीता काकरान जिलाध्यक्ष महिला कांग्रेस, याकुब प्रधान जिलाध्यक्ष किसान कांग्रेस, सलीम अहमद अंसारी सभासद शहर अध्यक्ष अल्पसंख्यक कांग्रेस, अरशद सिद्दीकी शहर सचिव,पं प्रहलाद कौशिक शहर सचिव, सत्यपाल सिंह काकरान, अभिषेक पंडित, विक्रांत कुमार,अस्मित चौधरी सहित काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

सीएए विरोधी प्रदर्शन में मारे गए नूर मौहम्मद को श्रद्धांजलि दी

 मुजफ्फरनगर। सीएए और एन आर सी के विरुद्ध प्रदर्शन को एक वर्ष पूरा हो गया। आज कांग्रेसियों ने मुजफ्फरनगर में बलवे में मरे नूर मोहम्मद को श्रद्धांजलि दी। 

कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी प्रिंयका गांधी के निर्देशानुसार शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जुनैद रऊफ के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल पिछले साल नागरिक संसोधन बिल के खिलाफ हुई हिंसा में म्रतक  नूर मोहम्मद की पहली बरसी के मौके पर उसके घर जाकर उनकी विधवा को आश्वस्त किया कि उसकी इस लड़ाई में पूरी कांग्रेस पार्टी उसके साथ खड़ी है और उसे इंसाफ दिलाने का काम करेंगी। प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ के अतिरिक्त गुफरान काजमी पूर्व प्रदेश सचिव, अहसन जमीर शहर उपाध्यक्ष, धीरज महेश्वरी शहर महासचिव, अरशद सिद्दीक़ी, राहुल भारद्वाज जिलाध्यक्ष सेवादल, गीता काकरान जिलाध्यक्ष महिला कांग्रेस, याकुब प्रधान जिलाध्यक्ष किसान कांग्रेस, सलीम अहमद अंसारी सभासद शहर अध्यक्ष अल्पसंख्यक कांग्रेस, सत्यपाल सिंह काकरान, शारदा देवी आदि साथ रहे।


पुरकाजी थाना क्षेत्र में एक नव दंपत्ति ने किया जहरीले पदार्थ का सेवन, पत्नी की मौत, पति गम्भीर


 मुजफ्फरनगर। पुरकाजी थाना क्षेत्र में एक नव दंपत्ति ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। इसमें पत्नी की मौत हो गई, पति की हालत गंभीर है। 1 माह पूर्व दोनों की शादी हुई थी ।

बताया गया है कि सुहेली निवासी हीरा और उसकी पत्नी अमनदीप कौर ने जहर का सेवन कर लिया था। इसमें हीरा की मौत हो गई।

प्रेमी से मिलने से रोका तो माता-पिता को पकड़वा दिया


 मेरठ ।  प्रेमी से मिलने से रोकने पर एक लड़की ने अपने ही माता-पिता को फोन करके पुलिस के हवाले कर दिया।

दरअसल, दौराला थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली लड़की का अपने ही गांव के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेमी जोड़ा अनुसूचित जाति के हैं। लड़की के परिवारवालों को पता चला तो उन्होंने घर से निकलने पर रोक लगा दी। जिसके बाद लड़की ने विरोध करना शुरू कर दिया। उधर, युवक भी प्रेमिका से शादी करने की जिद पर अड़ गया। गुरुवार को लड़की अपने प्रेमी से मिलने और उसी से शादी करने की बात कहकर जाने लगी, तभी परिजनों ने रोका और उसकी पिटाई कर दी। 

जिसके बाद आक्रोषित लड़की ने कंट्रोल रूम को परिजनों द्वारा पीटने की सूचना दी। दौराला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी की। हालांकि, बाद में पुलिस लड़की और उसके परिवारवालों को थाने ले गई। थाने में भी वह प्रेमी से शादी करने की जिद करने लगी। काफी जद्दोजहद के बाद युवती के परिजनों ने पुलिस से कहा कि अगर शादी होती है तो दोनों का जीवन भर गांव से वास्ता खत्म होगा। इस बीच कुछ बुजुर्ग दोनों पक्षों में समझौता करने का प्रयास कर रहे हैं।

अचानक गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब पहुंचे मोदी, दी गुरु तेगबहादुर को श्रद्धांजलि


नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक निर्धारित यात्रा के तहत दिल्ली में गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब का दौरा किया और और अपने सर्वोच्च बलिदान के लिए गुरु तेग बहादुर को श्रद्धांजलि दी। हिंद की चादर का बलिदान दिवस आज है। प्रधानमंत्री मोदी की गुरुद्वारा रकाबगंज की यात्रा के दौरान, आम आदमी के लिए पुलिस का कोई खास बंदोबस्त या ट्रैफिक अवरोध नहीं था। यह जानकारी सूत्रों ने दी।प्रधानमंत्री मोदी ने सिख गुरु के शहीदी दिवस पर पंजाबी में ट्वीट किया। साल 1621 में जन्मे सिखों के नौवें गुरु तेगबहादुर 1675 में दिल्ली में शहीद हो गए थे। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, 'श्री गुरु तेग बहादुर जी का जीवन साहस और करुणा का प्रतीक है। महान श्री गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस पर मैं उन्हें नमन करता हूं और समावेशी समाज के उनके विचारों को याद करता हूं।'
गुरु तेग बहादुर सिखों के दस गुरुओं में से नौंवे थे। 17वीं शताब्दी (1621 से 1675) के दौरान उन्होंने सिख धर्म का प्रचार किया। वे दसवें गुरु गोविंद सिंह के पिता भी थे। सिखों के गुरु के तौर पर उनका कार्यकाल 1665 से 1675 तक रहा। उन्होंने धर्म का प्रचार करने के लिए पूरे उत्तर और पूर्वी भारत का भ्रमण किया। उन्होंने मुगल साम्राज्य के अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद की थी। अपने अनुयायियों के विश्वास और धार्मिक स्वतंत्रता और अधिकारों की रक्षा के लिए उन्होंने अपने प्राणों का बलिदान कर दिया था। इसी कारण उन्हें हिंद दी चादर भी कहा जाता है।

विश्व इतिहास में धर्म और मानवीय मूल्यों, आदर्शों एवं सिद्धांत की रक्षा के लिए प्राणों की आहुति देने वालों में गुरु तेग बहादुर साहब का स्थान अद्वितीय रहा है। गुरु तेग बहादुर का जन्म पंजाब के अमृतसर में गुरु हरगोबिंद साहिब जी के घर हुआ था। बचपन में उनका नाम त्यागमल था। वे बाल्यकाल से ही धार्मिक, निर्भीक, विचारवान और दयालु स्वभाव के थे। 

सन् 1675 में धर्म की रक्षा के लिए गुरु तेगबहादुर ने अपना बलिदान दिया था। मुगल बादशाह औरंगजेब ने गुरु तेग बहादुर जी को मौत की सजा सुनाई थी क्योंकि गुरु तेग बहादुर ने इस्लाम धर्म को अपनाने से इनकार कर दिया था। इसके बाद मुगल बादशाह के आदेश पर सबके सामने गुरु जी का सिर कलम कर दिया गया था।

दिल्ली स्थित गुरुद्वारा शीश गंज साहिब और गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब उनके सर्वोच्च बलिदान का प्रतीक स्थल हैं। दरअसल, गुरु तेगबहादुर की याद में उनके शहीदी स्थल पर जो गुरुद्वारा बना है, उसे गुरुद्वारा शीश गंज साहिब के नाम से जाना जाता है। वहीं गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब में गुरु तेगबहादुर का अंतिम संस्कार किया गया था।

बता दें कि दिल्ली बॉर्डरों पर कृषि कानूनों के विरोध में पआदर्शन कर रहे किसान भी 20 दिसंबर यानी आज श्रद्धांजलि दिवस का आयोजन कर रहे हैं, नए कृषि कानूनों के खिलाफ जारी आंदोलन में जान गंवाने वालों की याद में देशभर के किसान 'श्रद्धांजलि दिवस' के रूप में मनाएंगे। इस दौरान प्रार्थना सभाओं का आयोजन किया जाएगा।

अयोध्या के पास ऐसा होगा मस्जिद का नजारा

 अयोध्या । अयोध्या के नजदीक धन्नीपुर गांव में 5 एकड़ जमीन पर बनने वाली मस्जिद की डिजाइन को सार्वजनिक कर दिया गया है। बताया गया है कि मस्जिद में एक समय में 2 हजार लोग नमाज अदा कर सकेंगे। वहीं, पूरी मस्जिद को सोलर लाइट से ही पावर सप्लाई मिलेगी। विश्व में सबसे अलग मॉडर्न डिजाइन की इस मस्जिद का डिजाइन जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के आर्किटेक्ट प्रफेसर एसएम अख्तर ने तैयार किया है। यह जानकारी मस्जिद की ट्रस्ट इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन के सचिव अतहर हुसैन ने दी है।

अतहर हुसैन ने बताया कि मस्जिद का नाम धन्नीपुर मस्जिद रखा गया है। इसमें सुपर स्पेशिऐलिटी हॉस्पिटल, कल्चरल रिसर्च सेंटर, लाइब्रेरी और किचन भी बनेगा। मस्जिद परिसर की डिजाइन आर्किटेक्ट रिलीज होने के बाद इसका नक्शा पास करवाने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। कोशिश की जा रही है कि 26 जनवरी या 15 अगस्त के दिन इसकी नींव रखी जाए।


महिलाओं के लिए जहरीली जगह है राजनीति : उर्मिला मातोंडकर


 

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...