शनिवार, 19 दिसंबर 2020

डीएम ने खुली बैठक में कई विरासत के मामलों पर चर्चा


मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने निर्विवाद उत्तराधिकार विरासत खतौनी में दर्ज कराये जाने के विशेष अभियान के अन्तर्गत ग्राम पलडा, आदमपुर व भौराखुर्द में खुली बैठक कर ग्रामवासियों के साथ सीधा संवाद कर अभियान व योजनाओं की जानकारी दी। शनिवार को उन्होंने उपस्थित ग्रामवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उप्र शासन के निर्देशानुसार निर्विवाद उत्तराधिकार विरासत खतौनी में दर्ज कराये जाने का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 15 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक राजस्व-तहसील अधिकारियों द्वारा भ्रमण कर राजस्व ग्रामों में प्रचार-प्रसार तथा खतौनियों को पढा जायेगा तथा लेखपाल द्वारा विरासत हेतु प्रार्थना पत्र प्राप्त कर उन्हें ऑनलाइन भरा जायेगा। प्रत्येक लेखपाल, राजस्व निरीक्षक, तहसीलदार तथा उप जिलाधिकारी से इस आशय का प्रमाण पत्र प्राप्त किया जायेगा कि उनके क्षेत्र के अन्तर्गत स्थित राजस्व ग्रामों में निर्विवाद उत्तराधिकार का कोई भी प्रकरण दर्ज होने से अवशेष नही है। 8 फरवरी से 15 फरवरी तक अभियान के अन्त में जिलाधिकारी द्वारा जनपद के प्रत्येक तहसील के दस प्रतिशत राजस्व ग्रामों के रैण्डमली चिन्हित करते हुए उनमें अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी व अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा इस तथ्य की जांच करायी जायेगी कि निर्विवाद उत्तराधिकार का कोई प्रकरण दर्ज होने से बचा नही है। 31 दिसम्बर, 17 जनवरी तथा 2 फरवरी को जनपद की प्रगति रिपोर्ट निर्धारित प्रास्प मे परिष की वेबसाइट पर फीड किया जायेगा तथा 20 फरवरी तक जनपद द्वारा परिषद को संलग्न निर्धारित प्रारूप पर प्रमाण पत्र उपलब्ध कराये जायेगे। इस अभियान के अन्तर्गत ग्राम पलडा में 7 प्रकरण, आदमपुर में 10 व भौराखुर्द में 2 प्रकरणों में वारिसों के नाम खतौनी में दर्ज कर लिए गये है। उन्होने कहा कि ग्रामवासी 30 रूपये देकर डिजीटल खतौली ग्राम सचिवालय से प्राप्त कर सकते है। उन्होने निर्देश दिये कि लेखपाल व सचिव एक ही दिन ग्राम सचिवालय में बैठेगे ताकि ग्राम वासियों की समस्याओं का समाधान हो सके। इस अवसर पर एसडीएम, तहसीलदार सहित ग्राम प्रधान व ग्रामवासी उपस्थित रहे।

नई मंडी थाना क्षेत्र में फाइनेंसर व उसके साथी की हत्या के मामले में अनिल दुजाना का साथी गिरफ्तार


 मुजफ्फरनगर l लगभग दो माह पूर्व नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शांतिनगर में हुए दोहरे हत्याकांड पुलिस ने दुजाना गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। हत्या में वांछित दूसरे आरोपी ने दिल्ली कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। पुलिस ने अभी तक हत्याकांड में सात अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर चुकी है।

मोहल्ला शांतिनगर में फाइनेंसर अमित निवासी सिम्भालका जनपद शामली व उसके साथी अनुज निवासी बुलंदशहर की हत्या कर दी गयी थी। हत्यारोपियों ने अनुज के शव को छपार थाना क्षेत्र के गांव बढेडी के जंगल में छिपा दिया था। पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि अनुज के तेहरे भाई नरेन्द्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया था। थाना प्रभारी योगेश शर्मा ने बताया कि दोहरे हत्याकांड में शामिल रहे जोगेन्द्र उर्फ खीज्जू निवासी बादलपुर, गौतमबुद्वनगर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त अनिल दुजाना गैंग का शातिर सदस्य है। उसके एक साथी अमित पंडित निवासी बादलपुर ने कुछ समय पूर्व दिल्ली कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। पुलिस पूर्व में हत्या में शामिल नरेन्द्र, मोहित मामा, पंडित , हिटलर, नितिन व सागर को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। हत्या में शामिल सभी हत्यारोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

बड़े काम का है बेर


 *सर्दियों का फल बेर खाएं और कई सेहत समस्याओं से निजात पाएं* 

 

1. यदि आपकी त्वचा पर कट लगा हो या घाव हो जाए तो आप बेर का गूदा घिसकर घाव पर लगा लें। ऐसा करने से घाव जल्दी भरता है।

2. बेर का सेवन खुश्की और थकान को दूरने में मदद करता है।

3. बेर की पत्तियों में कैल्शियम, फास्फोरस, मैग्नीशियम, पोटेशियम, सोडियम, क्लोरीन, प्रचुर मात्रा में होता है। यदि आप बेर और नीम के पत्ते पीसकर सिर में लगाएं तो इससे सिर के बाल गिरने कम होते हैं।

4. बेर का जूस पीने से बुखार और फेफड़े संबंधी रोग ठीक होते है।

5. बेर पर नमक और काली मिर्च लगाकर खाने से अपच की समस्या दूर होती है।

6. सूखे हुए बेर खाने से कब्ज और पेट संबंधित परेशानियां दूर होती हैं।

7. अगर आप बेर को छाछ के साथ लेंगे तो इससे घबराहट, उलटी आना और पेट दर्द से राहत मिलती है।

8. नियमित बेर खाने से अस्थमा के रोगियों को भी आराम मिलता है साथ ही अगर किसी को मसूड़ों में घाव हो गया हो तो वह भी जल्दी भर जाताहैं। 

 


*गिलोय के स्वास्थ्य लाभ* 

गिलोय के पत्ते पान के पत्ते की तरह होते हैं। गिलोय इतनी गुणकारी है कि इसका नाम अमृता रखा गया है। इसकी पत्तियों में कैल्शियम, प्रोटीन, फास्‍फोरस और तने में स्टार्च पाया जाता है। यह वात, कफ और पित्तनाशक होती है। गिलोय शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है। साथ ही इसमें एंटीबायोटिक और एंटीवायरल तत्‍व भी होते है। 


*एनिमिया का इलाज है पत्तागोभी* 

अधिकतर लोगों को खून की कमी होती है खासकर महिलाओं को। ऐसे लोगों को पत्तागोभी का नियमित सेवन सलाद के रुप में करना चाहिए। पत्तागोभी में फोलिक एसिड होता है जो खून की कमी को पूरा करता है। फोलिक एसिड शरीर में नए ब्लड सेल्स का निर्माण करता है जिससे शरीर में खून की कमी पूरी हो जाती है।

पैट्रोल पंपों पर काम करने वालों के सत्यापन के लिए चलाया जाएगा अभियान

 मुजफ्फरनगर l जिले भर में पेट्रोल पंपों पर बढ़ती हुई लूटपाट की घटनाओं को देखते हुए एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा समस्त थानों को पेट्रोल पर काम करने वाले सैल्समैनों का सत्यापन अभियान चलाया है। पेट्रोल पम्प से नौकरी छोड़कर गए सैल्समैनों की भी जानकारी की जा रही है। फिलहाल वे लोग क्या कर रहे है।


पेट्रोल पम्प पर लूट की घटनाए रोकने के लिए एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देश पर पेट्रोल पम्प पर काम करने वाले सैल्समैनों का सत्यापन अभियान चलाया गया है। पेट्रोल पम्प पर काम करने वाले सैल्समैनों के संबंध में पुलिस ने पुरी जानकारी एकत्रित करनी शुरु कर दी। पेट्रोल पम्प पर काम करने वाले सैल्समैनों के संबंध में शनिवार को जानकारी एकत्रित की गयी। उनके आधार कार्ड व पतों के संबंध में जानकारी ली गयी है। इसके अलावा पेट्रोल पम्प से नौकरी छोड़कर गए सैल्समैनों के संबंध में जानकारी पुलिस एकत्रित करेगी। फिलहाल वे लोग कहा काम कर रहे है। प्रत्येक थाना क्षेत्र में पुलिस ने पेट्रोल पम्प के संबंध में जानकारी की है।

स्वामी रामदेव ने स्वामी कल्याणदेव को दी श्रद्धांजलि

मुजफ्फरनगर। योग गुरु स्वामी रामदेव ने भागवत पीठ श्री शुकदेव आश्रम, शुकतीर्थ में शिक्षा ऋषि स्वामी कल्याणदेव की समाधि मंदिर में श्रद्धाजंलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि  वीतराग संत के जीवन से  उन्हें परमार्थ की प्रेरणा मिली थी।

शुकदेव आश्रम पहुँचे स्वामी रामदेव ने शिक्षा ऋषि की समाधि पर नमन किया। शुकदेव सँस्कृत विद्यालय के ब्रह्मचारियों ने मंत्रपाठ किया। अक्षय वट वृक्ष और शुकदेव मंदिर के दर्शन करने के उपरांत उन्होंने स्वामी कल्याणदेव संग्रहालय का अवलोकन किया। योग गुरु ने कहा कि गुरुदेव स्वामी कल्याणदेव  महाराज जब जीवित थे उस समय मैंने दर्शन कर उनके जीवन से परमार्थ की प्रेरणा लेकर मैं आगे बढा। पीठाधीश्वर स्वामी ओमानंद महाराज ने शाल पहनाकर तीर्थ साहित्य, गुड़, पेड़ा आदि का भोग प्रसाद प्रदान कर सम्मानित किय। स्वामी ओमानंद ने योग गुरु से शुक्र तीर्थ में योग शिविर के आयोजन का आग्रह किया। कथा व्यास अंचल कृष्ण शास्त्री, राजू उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

--------------------------------

बौद्धिक संपदा एवं उद्यमिता विकास पर सेमिनार संपन्न

मुजफ्फरनगर । श्रीराम काॅलेज की बौद्धिक सम्पदा एवं उद्यमिता विकास इकाई (आई0पी0आर0 एण्ड ई0डी0 सेल) द्वारा एक राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को उपर्युक्त विषयों पर जागरूक करना एवं नये व्यवसायिक संगठन प्रारम्भ करने के लिए प्रेरित करना रहा। कार्यक्रम में डाॅ0 आदित्य गौतम, निदेशक श्रीराम काॅलेज एवं डाॅ0 विनीत कुमार शर्मा, समन्वयक, आई0क्यू0ए0सी0, श्रीराम काॅलेज मुख्य वक्ता रहें।

मुख्य वक्ता डाॅ0 आदित्य गौतम ने अपने सम्बोधन में कहा कि बौद्धिक सम्पदा किसी व्यक्ति या संस्था द्वारा सृजित कोई संगीत, साहित्यिक कृति, कला, खोज, प्रतीक, नाम, चित्र, डिजाइन, कापीराइट, ट्रेडमार्क, पेटेन्ट आदि को कहते है। आई पी आर यानी इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राईट यानी बौद्धिक सम्पदा अधिकार मानव मस्तिष्क के विचारों से उत्पन्न एक उपज हैं। दुनिया के देश, कई सदियों से अपने-अपने कानून बना कर इन्हे सुरक्षित करते चले आ रहें हैं। जब दुनिया में बहस तेज हुई कि कैसे बौद्धिक संपदा अधिकारों की रक्षा की जाए तब संयुक्त राष्ट्र के एक अभिकरण विश्व बौद्धिक संपदा संगठन की स्थापना की गई। इस संगठन के प्रयासों से ही बौद्धिक संपदा अधिकार के महत्त्व को प्रमुखता प्राप्त हुई। हैं। जिस प्रकार कोई किसी भौतिक धन (फिजिकल प्रापर्टी) का स्वामी होता है, उसी प्रकार कोई बौद्धिक सम्पदा का भी स्वामी हो सकता है। इसके लिये बौद्धिक सम्पदा अधिकार प्रदान किये जाते हैं। आप अपने बौद्धिक सम्पदा के उपयोग का नियंत्रण कर सकते हैं और उसका उपयोग कर के भौतिक सम्पदा (धन) बना सकते हैं।

डाॅ0 विनीत कुमार शर्मा, समन्वयक, आईक्यूएसी, ने उद्यमिता के बारे में छात्रों को बताते हुए कहा कि उद्यमिता नये संगठन आरम्भ करने की भावना को कहते हैं। किसी वर्तमान या भावी अवसर का पूर्वदर्शन करके मुख्यतः कोई व्यावसायिक संगठन प्रारम्भ करना उद्यमिता का मुख्य पहलू है। उद्यमिता में एक तरफ भरपूर लाभ कमाने की सम्भावना होती है तो दूसरी तरफ जोखिम, अनिश्चितता और अन्य खतरे की भी प्रबल संभावना होता है। उन्होने कहा कि एक लघु व्यवसाय की इकाई कोई भी व्यक्ति स्थापित कर सकता है। वह पुराना उद्यमी हो सकता है अथवा नवीन, उसे व्यवसाय चलाने का अनुभव हो सकता है और नहीं भी, वह शिक्षित भी हो सकता है अथवा अशिक्षित भी, उसकी पृष्ठभूमि ग्रामीण हो सकती अथवा शहरी। एक सफल उद्यमी के विषय में बताते हुए उन्होने कहा कि एक उद्यमी में अपने विचारों को व्यवहार में लाने की योग्यता होनी चाहिए। वह उन विचारों, उत्पादों, व्यवहारों की सूचना एकत्रित करता है, जो बाजार की मांग को पूरा करने में सहायक होते हैं। इन एकत्रित सूचनाओं के आधर पर उसे लक्ष्य प्राप्ति के लिए कदम उठाने पड़ते हैं।

कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के ऐसे विद्यार्थियों को पुरूस्कृत एवं प्रोत्साहित किया गया जो महाविद्यालय की बौद्धिक सम्पदा एवं उद्यमिता विकास इकाई के माध्यम से उद्यमशीलता एवं लघु उद्यम स्थापित करने के लिए अग्रसर है। सबा, नदीम, श्रृद्धा गुप्ता को केचुआ खाद उद्योग के लिए, नादिर, प्रिया चैधरी को गौशाला एवं डेयरी उत्पाद के लिए तथा अजय कुमार, ऋतु तंवर, शिल्पा नैन को गुड पर खाद्य आवरण तकनीक विकसित करने के लिए सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम का संचालन इकाई के समन्वयक डाॅ0 सौरभ जैन, विभागाध्यक्ष, बायोसाइंस विभाग द्वारा किया गया। डाॅ0 सौरभ जैन द्वारा अन्त में सभी वक्ताओं एवं श्रोताओं का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि श्रीराम काॅलेज की बौद्धिक सम्पदा एवं उद्यमिता विकास इकाई विद्यार्थियों में उद्यमशीलता के विकास के लिए लगातार कार्य कर रहीं है। इकाई के प्रयासों से ही विद्यार्थियों में लघु उद्यम स्थापित करने की भावना विकसित हो रहीं है। इकाई आगे भी विद्यार्थियों के उद्यमशीलता के नवीन विचारो को लघु उद्यम में बदलने का हरसंभव प्रयास करेगी। इस अवसर पर रूपल मलिक, श्रीकान्त सिंह, डाॅ0 के0एस0बर्मन, डाॅ0 सौरभ मित्तल, रवि गौतम, विवेक कुमार त्यागी आदि इकाई सदस्यों सहित डाॅ0 प्रेरणा मित्तल, डाॅ0 गिरेन्द्र गौतम, निशान्त राठी, पंकज कुमार, डाॅ0 पूजा तोमर, प्रमोद कुमार, डाॅ0 नईम खान आदि प्रवक्तागण उपस्थित रहें।

भाकियू शहीद किसानों को देगी श्रद्धांजलि


मुजफ्फरनगर । किसान आंदोलन स्थल किसान क्रांति गेट के आदेशानुसार 20 दिसंबर 2020 को प्रातः 12 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वाधान में चल रहे किसान आंदोलन में हुए शहीदों को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन भारतीय किसान यूनियन जिला कार्यालय महावीर चौक मुजफ्फरनगर पर किया जाएगा। बाकी समस्त नगर /तहसील/ब्लॉक/ग्राम/ स्तर पर श्रध्दांजलि सभा का आयोजन करेंगे। नगर में मौजूद समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति अनिवार्य है। 

धर्मेंद्र मलिक राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी ने यह जानकारी दी।

किसान ने अपनी दस बीघा गोभी की फसल की नष्ट


कैराना । एक किसान ने खेत में खड़ी दस बीघा गोभी की फसल को ट्रैक्टर चलवाकर नष्ट करा दिया है। गोभी के मंडियों में न पहुंच पाने एवं वाजिब दाम न मिलने के कारण किसान ने फसल पर ट्रैक्टर चलवाया है। 

नगर के मोहल्ला दरबारखुर्द निवासी इरशाद ने पानीपत रोड पर जमीन ठेके पर लेकर दस बीघा गोभी की फसल लगा रखी थी। शनिवार को किसान ने अपनी तैयार खड़ी फसल पर ट्रैक्टर चलवा दिया तथा फसल को नष्ट करवा दिया गया है। किसान का कहना है कि गोभी के दिल्ली मंडियों में नहीं पहुंचने और दाम ठीक नहीं मिलने के कारण उसने फसल नष्ट कराई है। किसान ने बताया कि गोभी की फसल को तैयार करने में करीब तीस हजार रुपये की लागत आई है। अब गोभी को मंडियों में पहुंचाने के लिए किराया भी घर से देना पड़ रहा है।

हेमराज सिंह होंगे मुजफ्फरनगर पालिका के नये अधिशासी अधिकारी

मुजफ्फरनगर। नगर पालिका के लिए नए आदेशों के अनुसार विशेष सचिव संजय कुमार सिंह यादव ने कैराना नगर पालिका ईओ हेमराज की प्रोन्नति के फलस्वरूप स्थानान्तरित कर नगर पालिका मुजफ्फरनगर में अधिशासी अधिकारी के रिक्त पद पर तैनात किया है।

याद रहे कि जिला उद्यान विभाग की दीवार तोड़ने के प्रकरण में शासन ने ईओ विनय कुमार मणि त्रिपाठी को सस्पेंड कर दिया था। वहीं उन्हें मुख्यालय पर सम्बद्ध कर लिया। ईओ के सस्पेंड होने पर पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी को ईओ का चार्ज दिया। पूर्व में ईओ के चार्ज को लेकर नगर स्वास्थ्य अधिकारी के खिलाफ शासन में शिकायत है और जांच चल रही है। इस बात की जानकारी मिलने पर डीएम ने नगर पालिका ईओ का चार्ज तत्काल प्रभाव से ट्रेनी आईएएस अमृतपाल कौर को दिया था। हालाकि पालिकाध्यक्ष ने पहले आईएएस को योगदान नहीं करने दिया, लेकिन फिर बाद में ट्रेनी आईएएस को ईओ के पद पर योगदान कराया गया। ट्रेनी आईएएस को ईओ का चार्ज लिए अभी कुछ ही दिन हुए थे कि शासन ने कैराना ईओ हेमराज का ट्रांसफर मुजफ्फरनगर नगर पालिका में कर दिया है। ट्रेनी आईएएस ने नगरवासियों से अपील की है कि नालों में गंदगी और कूडा आदि नहीं डाले और सफाई में पालिका का सहयोग करे।


मुजफ्फरनगर में पारा 3.4 डिग्री तक गिरा, जारी रहेगी शीतलहर

 मुजफ्फरनगर । शहर में आज कडक धूप की राहत के बावजूद शीतलहर का प्रकोप जारी रहा। तापमान 3.4 डिग्री तक नीचे आ गया। अभी शीत प्रकोप जारी रहने की संभावना जताई गई है। 

दूसरी ओर मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिन उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में प्रचण्ड शीतलहर चलने की आशंका है। इस दरम्यान दिन व रात के तापमान में गिरावट आएगी और कहीं-कहीं पाला भी पड़ सकता है। बीते चौबीस घण्टों के दौरान प्रदेश का सबसे ठण्डा स्थान फुर्सतगंज रायबरेली रहा जहां रात का तापमान 2.6 डिग्री सेल्सियस रहा। 

यह लगातार दूसरा दिन है जब रायबरेली व आसपास के इलाके में तीन रात का तापमान 3 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया है। रात के तापमान में इस गिरावट के कारण इस इलाके में पाले से फसलों को नुकसान पहुंचने की आशंका है। सोनभद्र के चुर्क में भी रात का तापमान 2.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

बीते चौबीस घण्टों के दौरान प्रदेश के कुछ हिस्सों में दिन में धूप नहीं निकली। कुछ इलाकों में शीतलहर का प्रकोप बना रहा। सुबह व रात में घना कोहरा छाया रहा। गोरखपुर मण्डल में रात के तापमान में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई। गोरखपुर, बरेली, वाराणसी, अयोध्या, प्रयागराज, लखनऊ, झांसी मण्डलों में रात का तापमान सामान्य से कम रहा। हालांकि राजधानी लखनऊ और आसपास के इलाकों में शनिवार को भी धूप खिली और गलन भी कम रही।


भोपा पुलिस ने गोतस्कर को मुठभेड़ में लंगड़ा किया


मुज़फ्फरनगर । भीषण सर्दी के मौसम में भी पुलिस और बदमाशो के बीच मुठभेड़ का सिलसिला जारी है। इसी के चलते शनिवार को फिर दिनदहाड़े हुई मुठभेड़ के दौरान एक शातिर टॉप 10 हिस्ट्रीशीटर गौतस्कर घायल हो गया जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। पकड़े गए बदमाश के कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा व कारतूस और बिना नंबर की एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। 

भोपा थानाध्यक्ष सूबे सिंह ने 78 दिन के कार्यकाल में एक ओर बदमाश को घायल कर मुठभेड़ का छक्का लगाया  दरअसल शनिवार को थाना भोपा प्रभारी सूबे सिंह यादव के अनुसार नगला बुजुर्ग चौराहे पर पुलिस की टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी तभी सामने से आ रहे 2  मोटरसाइकिल पर सवार युवकों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बदमाश मोटरसाइकिल लेकर रुडकली की ओर भागने लगे पुलिस द्वारा उनका पीछा करने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया जिसमें पुलिस टीम बाल-बाल बच गई जिसके बाद पुलिस ने भी आत्मरक्षा में चलाई जिससे एक बदमाश घायल हो गया जबकि उसका एक साथी मौके से भागने में कामयाब रहा पुलिस पुलिस पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम प्रवेज पुत्र शेर अली निवासी भेसरहेड़ी थाना छपार बताया है वही जानकारी करने पर बदमाश पर करीब एक दर्जन मुकदमें संगीन धाराओं में दर्ज हैं बदमाश शातिर किस्म का अपराधी है वहीं बदमाश के पास से एक तमंचा तीन जिंदा  दो खोका कारतूस एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बिना नंबर  बरामद हुई है मुठभेड़ के बाद घटनास्थल पर पहुंचे सीओ जानसठ शकील अहमद भी मौके पर पहुंच गए जिन्होंने पकड़े गए  बदमाश के बारे में बारीकी से तहकीकात की  है। 

शिव चौक पर श्वान के साथ सोते मिले बच्चे के रहस्य से पर्दा हटा

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में स्वान के साथ सोए हुए बच्चे के फोटो वायरल मामले का हुआ बड़ा खुलासा हुआ है।

शहर कोतवाली क्षेत्र में शिव चौक पर विगत दिवस एक छोटे से बच्चे का स्वान के साथ सोते हुए फोटो वायरल हुआ था। इसके वायरल होते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया था। एसएसपी ने खुद मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस को बच्चे को खोजने के लिए टीमें लगा दी थी। कोतवाली पुलिस ने बच्चे को खोज निकाला था और उसको अपनी कस्टडी में लेकर नाम पता पूछ कर उसे प्रोबेशन विभाग के चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के सुपुर्द कर दिया गया था। बच्चे को जब जिला प्रशासन विभाग द्वारा मेरठ स्थित बाल संप्रेक्षण गृह में भेजा गया तो वहां कुछ और ही मामला नजर आया। बाल संप्रेक्षण गृह में स्थित अधिकारियों ने जब बच्चे का चेहरा देखा तो उन्हें बड़ा आश्चर्य हुआ क्योंकि यह बच्चा पहले भी बाल संप्रेक्षण गृह मेरठ में छोड़ा गया था वही जब मुजफ्फरनगर प्रशासन द्वारा जानकारी की। गई तो बच्चे के बारे में बड़े चौंकाने वाले तथ्य नजर आए। बच्चे का पता खालापार गहराबाग ही निकला और बच्चे का नाम अदनान पता लगा। वहीं बच्चे की मां ने दूसरी शादी कर ली थी और बाप ने भी दूसरी किसी से शादी कर ली थी ओर मेरठ रहने लगा था। जानकारी करने के बाद मेरठ बाल संप्रेक्षण गृह ने बच्चे को कुछ महीनों पहले मेरठ में रह रहे उसके पिता के सुपुर्द कर दिया गया था जहां बच्चा कुछ समय पहले बिना बताए फिर मुजफ्फरनगर अपनी बुआ के घर खालापार में रहने लगा। वह बच्चा किसी एक दिन शिव चौक पर स्वान के साथ सोता हुआ किसी व्यक्ति को मिल गया। जिसने उसका फोटो खींचकर वायरल कर दिया ओर बच्चे का स्वान के साथ सोता हुआ फोटो अगले दिन इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ओर प्रिंट मीडिया की सुर्खियां बन गया बच्चे के फोटो वायरल होने से मुजफ्फरनगर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया था। बच्चे को पुलिस के द्वारा प्रोबेशन विभाग के सुपुर्द कर दिया गया था और उसकी शिक्षा के लिए भी प्रयास शुरू कर दिए गए थे। इस पूरे वाकये की जानकारी आज एडीएम प्रशासन अमित कुमार ने पत्रकारों को दी और बताया कि जल्द ही इस मामले का पटाक्षेप कर दिया जाएगा और बच्चे को उसके पिता के सुपुर्द कर दिया जाएगा। वही बच्चा क्यों पहले अपने पिता के पास से अकेला मुजफ्फरनगर आ गया था इस बात को भी जांच के दायरे में रखा गया है। वहीं अगर बच्चा अपने पिता के साथ नहीं रहना चाहता तो उसका रहने का ओर शिक्षा का कुछ और इंतजाम किया जाएगा।


गन्ना पर्यवेक्षकों की बैठक में फायरिंग, दो लोगों की मौत


शामली। शनिवार को गन्ना पर्यवेक्षक की मीटिंग में उस समय अफरा-तफरी मच गयी। जिस समय वहाँ राहुल नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि युवक की हत्या से पहले दबंगो ने गन्ना पर्यवेक्षक की पिटाई भी की थी। वही मीटिंग के दौरान एक ही समुदाय के दो पक्षो में हुए झगड़े में दोनों ओर से जमकर गोलियां चली है। जिसमें दो युवकों को गोली लगी है। वही एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी थी। जबकि दूसरे युवक की हॉस्पिटल ले जाते समय बीच रहते में मौत हो गयी है। वही गोली चलाने वाला युवक कर्मवीर ग्राम पंचायत चुनाव का भावी उम्मीदवार बताया जा रहा है। वही एसपी सुकीर्ति माधव ने आरोपियों की धरपकड़ के लिये पुलिस टीम गठित कर जांच शुरू कर दी है।

हर्षवर्धन जैन बने प्रदेश संगठन मंत्री


 मुजफ्फरनगर । हर्षवर्धन जैन को पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग प्रदेश व्यापार मंडल में संगठन मंत्री के पद पर मनोनीत किया गया है। 

पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग  व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित गर्ग जी व प्रदेश वरिष्ठ प्रचार मंत्री अनिल कंसल  की संस्तुति पर मुजफ्फरनगर में प्रदेश दौरे पर पधारे प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग ने हर्षवर्धन जैन (अर्चना साड़ी वालों) की संगठन के प्रति निष्ठा व कर्मठता को देखते हुए प्रदेश संगठन मंत्री पद पर मनोनीत किया गया है, प्रदेश युवा महामंत्री-

जयवीर सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया और नगर अध्यक्ष नरेंद्र मित्तल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। प्रदेश अध्यक्ष जी ने आगामी योजनाओं के विषय में सभी को अवगत कराया, करोनाकाल में व्यापारियों के काम  बंद होने के कारण सरकार से उद्योगों के तर्ज पर व्यापारियों को भी सरकार सहयोग करे,सभा में मुख्य रूप से अमित गर्ग प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अनिल कंसल प्रदेश वरिषठ प्रचार मंत्री,प्रदेश संगठन महामंत्री सुभाष धीमान, प्रदेश संगठन मंत्री राधेश्याम विश्वकर्मा, प्रदेश मंत्री ओमकार सिंह अहलावत, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राकेश अग्रवाल, जिलाध्यक्ष रामकुमार तायल, जिला अध्यक्स्  युवा तरंजीत सिंह व जिला वरिष्ठ उपाध्यक्स सत्यवीर वर्मा ने उनका भरपूर सहयोग करने का आश्वासन दिया। नगर महामंत्री सुमित गर्ग, नई मंडी प्रभारी कमल किशोर गोयल, नगर संगठन मंत्री सौरभ नरुला, नगर युवा अध्यक्ष राजीव सिंघल ने व समस्त पदाधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष एवं हर्षवर्धन जैन जी का स्वागत करते हुए हर कार्यक्रम में अग्रणी भूमिका निभाने का वायदा किया। प्रमोद गोयल, प्रतीक मित्तल, नवीन मित्तल , शिवकुमार चौधरी, सुनील सैनी, राजीव गुप्ता आदि अनेक व्यापारी/ पदाधिकारी उपस्थित रहे।

सपा कार्यकर्ताओं ने किया किसान आंदोलन के लिए जागरूक

 मुजफ्फरनगर l किसान आंदोलन को मजबूत करने के लिए खतौली विधान सभा के गांव भूड और भ


लवा में समाजवादी पार्टी द्वारा लगातार किसानों को जागरूक करते हुए l

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  अखिलेश यादव के निर्देश पर किसान आंदोलन को सफल बनाने के लिए जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट द्वारा जनपद के प्रत्येक गांव तक जागरूकता अभियान के लिए सपा नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई जिसके तहत समाजवादी पार्टी मजदूर सभा के जिला अध्यक्ष नासिर राणा खतौली नगर अध्यक्ष इरशाद जाट एवं माननीय पूर्व राज्यमंत्री महेश बंसल मजदूर सभा के जिला महासचिव दुर्गेश यादव एवं जिला कोषाध्यक्ष नवेद रंगरेज एवं वरिष्ठ सपा नेता इरशाद गुर्जर सतबीर बेनीवाल द्वारा संयुक्त रुप से किसानों के खिलाफ काले कानून को लागू करने वाली सरकार के विरोध में गांव गांव जाकर सभी किसानों को किसान विरोधी कानून के बारे में समझा कर जागरूक करने का काम किया जा रहा है l साथ में मौजूद रहे शादाब परदेसी, चौधरी गुलफाम,चौधरी यासीन शाहिद चौधरी एवं अबदुल्ला कुरेशी,हारुन भाई, बाबर अंसारी सहित सभी साथियों का सहयोग मिला l समाजवादी पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता काफी संख्या में लोग मौजूद रहे l मिशन 2022 में अखिलेश यादव के मिशन को कामयाब करने के लिए समाजवादी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता गांव गांव की ओर चल पड़ा है

अपहरण और दुष्कर्म के मामले में आरोपी बरी

 मुज़फ्फरनगर। थाना तितावी के ग्राम ढिंढावली में घर में घुस कर एक 21 वर्षीय युवती का अपहरण के बाद बलात्कार के मामले में आरोपी शावेज़ को अदालत ने सुबूत के अभाव में बरी कर दिया। मामले की सुनवाई फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट 2 मधु गुप्ता की कोर्ट में हुई। 

अभियोजन के अनुसार गत 31 अगस्त 2020 को थाना तितावी के ग्राम ढिंढावली में आरोपी दीवार फाँदकर घर मे घुस गया और पीड़िता का अपहरण के बाद बालात्कार किया गया पुलिस ने धारा 452,366 व 376 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया था। 



इसके अलावा पोक्सो कोर्ट से दो सज़ा याफ्ता को अपील के लिए ज़मानत पर रिहा कर दिया गया है। आरोपी सतीश व वीरेंद्र को क्रमशः तीन व एक वर्ष की सज़ा सुनाई गई थी। पोक्सो की विशेष अदालत से दो आरोपियों सतीश व वीरेंद्र को हाई कोर्ट से अपील दाखिल करने के बाद सज़ा पर स्थगन लेने के लिए आरोपियों को 25 ,25 हज़ार की दो दो जमानत पर रिहा किया गया है और आदेश दिया है कि आगामी 17 जनवरी 2021 तक कोर्ट में सरेंडर करेंगे। आरोपी को तीन वर्ष से अधिक सज़ा न होने पर कोर्ट से ही ज़मानत मिल जाती है। आरोपी सतीश व वीरेंद्र अपनी सज़ा केखिलाफ हाईकोर्ट में अपील दाखिल करेंगें जबकि दो आरोपियों दुष्यंत व रोहित को 4 वर्ष सज़ा सुनाई गई थी जो जेल में हैं। दो दिन पहले शामली के थानाभवन के ग्राम दखोड़ी की घटना में 4 को सज़ा की गई थी।

कपिल देव अग्रवाल ने कंबल वितरित किए

 मुजफ्फरनगर। राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिलदेव अग्रवाल ने जरूरतमंद जनता को कंबल बांटे और सरकार के विकास कार्य गिनाए। 

राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल आनंदपुरी स्थित पाल धर्मशाला में पहुंचे, जहां सैकड़ों महिला व पुरुषों को ठंड से बचने के लिए कंबल वितरण किया। मोहल्लेवासी मंत्री के हाथों से कंबल लेकर बड़े खुश नजर आए और स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल को ढेरों शुभ आशीष दिए। मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने अपनी सरकार के ढेरों योजनाओं के विकास कार्य बताएं और कहा कि जब समाजवादी पार्टी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव थे तो भरी ठंड में सुबह 4:00 बजे उठकर गैस लेने के लिए गोदाम पर जाना पड़ता था और क़ई क़ई घंटे तक लाइन में लगना पड़ता था जिसके बाद जब नंबर आता था तो गैस खत्म हो जाती थी। बिजली की व्यवस्था इतनी खराब थी कि 6 या 7 घंटे बिजली आती थी और लोग गर्मी में परेशान रहते थे। लोग बीमार भी होते थे। स्वतंत्र प्रभार मंत्री ने योगी सरकार के कई बड़े विकास कार्य बताए और कहा कि जनपद के अंदर अब 90 परसेंट अच्छी सड़कें बन चुकी है बाकी बनने जा रही हैँ। 24 घंटे बिजली आ रही है और गैस अब घर घर पहुंच रही है।हर किसी को सरकार द्वारा राशन मुहैया कराया जा रहा है जो पहले कभी किसी सरकार में नहीं हुआ, वह काम अब योगी सरकार में हो रहा है। जनता को खुशहाल बनाने के लिए बिजली पानी विधवा पेंशन लोन मकान काशीराम आवास रोजगार के लिए लोन योगी सरकार दे रही है । इसी कड़ी में हम लोग आज आपके बीच में आए हैं और आपको सरकार के दिशा निर्देश अनुसार ठंड से बचने के लिए कंबल वितरण किया है। कंबल वितरण में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल,आयुष विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर सुभाष चंद शर्मा ,एसडीएम सदर दीपक कुमार सहित बीजेपी के वरिष्ठ कार्यकर्ता भी मौजूद रहे जहां स्वतंत्र प्रभार मंत्री ने सैकड़ों लोगों को कंबल वितरण किए।


टीएमसी के कई दिग्गज भाजपा में शामिल


 कोलकाता। मिदनापुर में अमित शाह की रैली में टीएमएस, कांग्रेस और सीपीआईएम के 72 नेता बीजेपी में शामिल हुए हैं। इस रैली में तृणमूल कांग्रेस के दिग्गज नेता शुभेंदु अधिकारी भी अमित शाह के साथ मंच में दिखे और पार्टी में शामिल हो गए। आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से यह कयास लगाए जा रहे थे कि शुभेंदु के टीएमसी का साथ छोड़ने के बाद बीजेपी का हाथ थामेंगे। शुभेंदु अधिकारी के साथ अलग-अलग दलों के कुल 72 नेता बीजेपी में शामिल हुए हैं। शुभेंदु अधिकारी के अलावा पूर्वी बर्द्धमान से टीएमसी सांसद सुनील मंडल ने भी बीजेपी का दामन थामा। 

अमित शाह ने मिदनापुर की रैली में बताया कि आज पश्चिम बंगाल में हमारे साथ एक एमपी, नौ एमएलए, एक एक्स मिनिस्टर, एक एमओएस, 15 काउंसलर, 45 चेयरमैन और जिला पंचायत के दो अध्यक्ष जुड़े हैं। पश्चिम बंगाल में शुभेंदु अधिकारी को पार्टी में शामिल करवाना इस लिहाज से भी महत्वपूर्ण है क्योंकि अभी तक किसी भी नेता को दिल्ली के बीजेपी मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता दिलवाई जाती थी लेकिन इस बार यह काम पश्चिम बंगाल में किया जा रहा है और इसकी जिम्मेदारी खुद अमित शाह ने उठाई है। यानी ममता के गढ़ में उनको बीजेपी की तरफ से सीधे तौर पर चुनौती दी गई है। 

जो नेता बीजेपी में शामिल हुए हैं उनमें 11 विधायक, एक सांसद और एक पूर्व सांसद हैं। विधायकों में शुभेंदु अधिकारी, तापसी मंडल, अशोक डिंडा, सुदीप मुखर्जी, सैकत पंजा, शीलभद्र दत्ता, दीपाली बिस्वास, शुक्र मुंडा, श्यामपदा मुखर्जी, विश्वजीत कुंडू और बंसारी मैती शामिल हैं। इसके अलावा पूर्व बर्द्धमान से टीएमसी सांसद सुनील मंडल और पूर्व सांसद दशरथ टिर्के भी बीजेपी में शामिल हुए।

अवैध नर्सिंग होम पर छापे के बाद सील किया

 मुजफ्फरनगर । स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अवैध नर्सिंग होम पर छापा मारकर उसे सील कर दिया है। 

सूत्रों के अनुसार बुढाना क्षेत्र के शिवपुरी मौहल्ले में वर्षों से धड़ल्ले से अवैध नर्सिंग होम चल रहा था। इस अवैध नर्सिंग होम में अवैध रूप से गर्भपात के साथ डिलीवरी की जाती थी। 


सीएससी प्रभारी ने पुलिस फोर्स के साथ अवैध नर्सिंग होम पर छापा मारा। बताया जाता है कि अवैध नर्सिंग होम संचालक ने मकान किराए पर ले रखा था। जांच के दौरान डॉक्टरों की टीम को अवैध नर्सिंग होम से प्रतिबंधित व जानलेवा दवाइयां मिली हैं। डॉक्टरों ने नर्सिंग होम को सील कर दिया और जांच शुरू कर दी। डॉक्टरों की टीम व पुलिस टीम के जाते ही अवैध नर्सिंग होम संचालक मकान में रखे सामान को समटने लगे। देखना है कि अब डॉक्टर के द्वारा अवैध संचालक नर्सिंग होम पर क्या कार्रवाई होती। 

बुढ़ाना थाना क्षेत्र के शिवपुरी मोहल्ले में इस कार्रवाई के बाद चर्चा का बाजार गर्म रहा।

जिले में मिले 34 नए कोरोना पॉजिटिव

 मुजफ्फरनगर । नगर में आज 34 नए कोरोनावायरस पाया गए हैं इनमें शहरी 22 क्षेत्र से मिले हैं। भीषण ठंड के बीच कोरोना का ग्राफ बढ़ रहा है और आज 34 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए । 36 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया।


किसानों ने दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे किया जाम


 बागपत ।  कृषि बिल के खिलाफ देशखाप चैधरी के आह्वान पर किसानों ने बड़ौत में औद्योगिक पुलिस चैकी के पास पूर्व घोषणा के अनुसार आज खाप मुखियाओं ने किसानों के साथ मिलकर नेशनल हाईवे 709 बी को अनिश्चितकालीन बंद कर दिया। किसानों की भीड़ के सामने पुलिस प्रशासन की एक नही चली। किसान जाम स्थल पर धरना देकर बैठ गए।

पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार की सुबह क्षेत्र के किसान नगर की चैधरण पट्टी में देशखाप चैधरी सुरेंद्र सिंह के आवास पर एकत्र हुए,वहां से किसान करीब एक बजे सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में ट्रैक्टर ट्रालियों में सवार होकर हाइवे पर औधोगिक पुलिस चैकी पर पहुचे,जहां पर उन्होंने जाम लगा दिया। जाम लगाने वाले किसानों का कहना था कि जब तक तीनो कृषि कानून वापस नही होंगे तब तक जाम नही खोला जाएगा। किसान वही पर धरना देकर बैठ गए। किसानों की ताकत को देखते हुए पुलिस प्रशासन की एक नही चली। अधिकारी खाप चैधरियों व किसानो को समझाने में लगे रहे,लेकिन किसान मानने को तैयार नही थे। धरना रत सभी किसानो की मांग है कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृकृषि बिल को वापस लिया जाए अन्यथा वह लोग दिल्ली के सिंधु बॉर्डर ,नोएडा के चिल्ला बार्डर, गाजियाबाद के यूपी गेट की तरह इस जाम और धरने को भी जारी रखेंगे।

बडा वाहन चोर गिरोह दबोचा, चोरी के वाहन और पुर्जे बरामद



मुजफ्फरनगर। वाहन चोरी करके वाहनों को काट कर बेचने वाले एक शातिर गिरोह का पुलिस ने खुलासा कर बडी संख्या में चोरी की कारों व उनके पुर्जो के साथ गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

एसपी सिटी आईपीएस  अर्पित विजयवर्गीय ने पुलिस लाइंस में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान खुलासा करते हुए बताया कि  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  अभिषेक यादव के कुशल मार्गदर्शन में जनपद मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा शातिर अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे हैं अभियान के अंतर्गत आज थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम एवं क्राइम ब्रांच पुलिस टीम ने मुखबिर खास सूचना गहरे बाग पीर के पास छह अभियुक्त गण को मौके से पकड़ लिया। गिरफ्तार अभियुक्त गण के कब्जे से चोरी की गाड़ियां से कटी हुई गाड़ियां के 17 इंजन व अन्य सामान बरामद किया गया थाना कोतवाली नगर पर 897 ध् 20 धारा 420, 414 भादवि व 41-102 द0 प्र0 स0 पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता मोहम्मद हनीफ पुत्र हाजी बाबू निवासी मीनाक्षी चैक थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर, उमर शाद पुत्र हाजी अखलाक निवासी रहमत नगर थाना कोतवाली जनपद मुजफ्फरनगर, मुल्ला जहीर पुत्र इदरीश निवासी खालापार थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर, गुफरान उर्फ हाजी पप्पू पुत्र खुर्शीद निवासी मकान नंबर 178 मैं तकिया थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर, अब्दुल्लाह पुत्र उम्मीद निवासी खालापार थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर, जुल्फिकार पुत्र शहीद निवासी मक्की नगर थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर हैं। फरार अभियुक्त का नाम व पता सादाब पुत्र रियाज निवासी मुगल गार्डन खालापार थाना कोतवाली जनपद मुजफ्फरनगर, सद्दाम पुत्र इरशाद नि वि खालापार थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर, सलमान पुत्र बादशाह निवासी खालापार थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर, सलमान पुत्र इमरान निवासी खालापार थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर बताया गया है। उन्होंने बताया कि यह लोग  हरिद्वार से गाड़ियां चोरी करके लाते हैं जिन्हें कटवा कर बेचकर मुनाफा कमाते थे। बाद में सभी हिस्सा बांट लेते थे। बरामद  7 गाड़ियांें में हौंडा सिटी रंग सफेद नंबर डीएल 7 सीएफ 4881, बलेनो रंग सफेद नंबर यूपी 12 एडी 1633, ब्रेजा रंग ग्रे बिना नंबर, हौंडा सिटी रंग सिलेटी नंबर डीए ल 7 सीके 0 317, हौंडा सिटी रंग ग्रे नंबर यूपी 14 एचएच 205, इको रंग सफेद नंबर डीएल 6 सीएन 1422, वैगन आर नंबर यूपी 15 एल 5238 शामिल हैं। इसके अलावा बडे पैमाने पर गाड़ियों के कटे हुए पार्ट्स 17 इंजन जिनमें सात बिना नंबर वे 10 नंबर सहित 8 टायर जिनमें चार साधारण रिम सहित टायर वे 4 एलॉय रिम सहित टायर बरामद किए गए हैं। 

एसपी सिटी  अर्पित विजयवर्गीय ने कहा कि  अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान मैं और अधिक तेजी लाई जाएगी और शातिर अपराधियों को दबोचा जाएगा।

मोरारी बापू की कथा में उपस्थित हुए स्वामी रामदेव



शुकतीर्थ। पावन नगरी शुकतीर्थ पर आज राम कथा मर्मज्ञ मोरारी बापू की राम कथा प्रारंभ हुई। इस मौके पर पतंजलि योग पीठ से स्वामी रामदेव समेत बडी संख्या में संत महात्माओं की मौजूदगी मेें कथा की अमृत वर्षा की गईमोरारी बापू की कथा प्रारंभ, स्वामी रामदेव ने बताया राष्ट्र संत

मुजफ्फरनगर। पावन नगरी शुकतीर्थ पर आज राम कथा मर्मज्ञ मोरारी बापू की राम कथा पूजा अर्चना और हनुमान चालीसा केे गायन के साथ प्रारंभ हुई। इस मौके पर पतंजलि योग पीठ से स्वामी रामदेव और श्री हनुमद्धाम के स्वामी केशवानंद समेत बडी संख्या में संत  महात्मा उपस्थित रहे। स्वामी रामदेव ने मोरारी बापू को राष्ट्रसंत बताते हुए कहा कि उन्होंने मानस कथा के जरिए देश और दुनिया भर में भारतीयता और इसके साथ ही धर्म के प्रचार प्रसार का कार्य किया है।




मोरारीबापू की कथा शुकर्तीर्थ में आज सुबह आरम्भ हुई। शुक्रतीर्थ में मोरारी बापू  की यह 852 वीं कथा है। आज इस आयोजन में पंतजली योेग पीठ के स्वामी रामदेव भी उपस्थित रहे। उन्होंने मोरारी बापू को राष्ट्रसंत बताते हुए कहा कि उनका शुकर्तीथ में आना एक बडी बात है। उन्होंने मानस कथा के जरिए अपनी वाणी से पूरी दुनिया को भारतीय चेतना का प्रसाद दिया है। यह तीर्थ शुकदेव मुनि की तपस्थली है। मोरारी बापू ने आज अपनी कथा का शुभारंभ करते हुए कहा कि उन्हें यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है। यह तपोभूमि है और इसका अलग महत्व है। उन्होंने भगवान राम के चरित्र का गुणगान किया। इस मौके पर हनुमान धाम के केशवानंद जी, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, भाजपा मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल समेत तमाम लोग उपस्थित रहे। यह कथा 26 दिसंबर तक सुबह 9.30 से 1.30 बजे तक प्रत्येक दिन चलेगी।  कोरोना संक्रमण के कारण  प्रशासन द्वारा प्रदत्त दिशा-निर्देश के अनुसार, सीमित संख्या में श्र(ालुओं के समक्ष नौ दिवसीय रामकथा सुनाई जायेगी। आस्था टीवी और यूट्यूब के माध्यम से हर सुबह 9.30 बजे से रामकथा का प्रसारण किया गया। ।

शुकर्तीर्थ में आज सुबह मोरारीबापू की कथा आरम्भ हुई।  कथामंच के पीछे जो हनुमानजी का चित्र लगाया गया है। पवित्र शुक्रतीर्थ में मोरारी बापू  की यह 852 वीं कथा है। आज इस आयोजन में पंतजली योेग पीठ के स्वामी रामदेव भी उपस्थित रहे। उन्होंने मोरारीर बापू को राष्ट्रसंत बताते हुए कहा कि उनका शुकर्तीथ में आना एक बडी बात है। यह तीर्थ शुकदेव मुनि की तपस्थली है। मोरानी बापू ने आज अपनी कथा का शुभारंभ करते हुए कहा कि उन्हें यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है। यह तपोभूमि है और इसका अलग महत्व है। उन्होंने भगवान राम के चरित्र का गुणगान किया। इस मौके पर हनुमान धाम के केशवानंद जी, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, भाजपा मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल समेत तमाम लोग उपस्थित रहे। यह कथा 26 दिसंबर तक सुबह 9.30 से 1.30 बजे तक प्रत्येक दिन चलेगी।  कोरोना संक्रमण के कारण  प्रशासन द्वारा प्रदत्त दिशा-निर्देश के अनुसार, सीमित संख्या में श्र(ालुओं के समक्ष नौ दिवसीय रामकथा सुनाई जायेगी। आस्था टीवी और यूट्यूब के माध्यम से हर सुबह 9.30 बजे से रामकथा का प्रसारण किया गया। 

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत,पत्नी व बड़ी बेटी सहित कोरोना पॉजिटिव

 देहरादून l उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई।  उन्होंने ट्विटर पर स्वयं के कोरोना पॉजिटिव आने की जानकारी दी । मुख्यमंत्री आवास के अधिकारियों ने बताया है कि मुख्यमंत्री रावत अब कुछ दिन होम आइसोलेशन में रहेंगे। मुख्यमंत्री रावत की पत्नी और बड़ी बेटी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। इसके मद्देनजर मुख्यमंत्री आवास के अन्य स्टाफ के भी सैंपल लिए गए। 


मुख्यमंत्री ने पंचायत चुनाव को लेकर कही यह बात

 लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पंचायत चुनाव मार्च तक कराने के संकेत दिए गए। उन्होंने पार्टी नेताओं को अपने परिजनों व रिश्तेदारों को चुनाव ना लड़ाने की,हिदायत दी। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी मंत्री व कार्यकर्ता इस चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं। पंचायत चुनाव बहुत मजबूती से लड़ना है। वोटर लिस्ट में खामियां दूर करवा कर इसे समय से तैयार करवाया जाए। सरकार के कामकाज को जनता के बीच ले जाया जाए। सुनील बंसल ने कहा कि पंचायत चुनाव में मंत्री व पदाधिकारी अपने रिश्तेदारों को चुनाव लड़ाने से बचें। सभी प्रभारी मंत्री अपने जिलों में कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुटें। इसके लिए प्रभारी मंत्रियों को कार्यक्रम अलग से दिए जाएंगे।

बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा भाजपा के यूपी प्रभारी राधा मोहन सिंह, संगठन महामंत्री सुनील बंसल, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह व दोनों उपमुख्य मंत्री केशव प्रसाद मौर्य व डा. दिनेश शर्मा मौजूद रहे। इसके अलावा भाजपा के सह प्रभारी सत्या कुमार, सुनील ओझा व संजीव चौरसिया भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री आवास पर हुई बैठक में पहले मंत्रियों का राधा मोहन सिंह से औपचारिक परिचय हुआ। प्रभारी बनने के बाद राधा मोहन सिंह का मंत्रियों से सामूहिक मेल मुलाकात का यह पहला मौका था।


मकान में आग लगने से रिटायर्ड ब्रिगेडियर और पत्नी की मौत


 नोएडा। बीती रात सेक्टर 29 में शार्ट सर्किट के कारण घर में लगी आग से सेना के सेवानिवृत्त बिग्रेडियर और उनकी पत्नी की दम घुटने से मौत हो गई। घटना के समय घर में उनके अलावा कोई नहीं था। अग्निशमन विभाग की तीन गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग को बुझाया। 

बताया गया है कि सेक्टर 20 थाना क्षेत्र में स्थित सेक्टर 29 के मकान नंबर 92 में सेवानिवृत्त बिग्रेडियर आरपी सिंह (84) अपनी पत्नी मालती सिंह (78) के साथ रहते थे। शुक्रवार की देर रात में उनके मकान में आग लग गई। मकान से धुंआ उठता देख पड़ोसियों और अन्य लोगों ने इसकी सूचना पुलिस, अग्निशमन विभाग को दी और वह स्वंय भी आग बुझाने में जुट गये।

स्थानीय लोगों ने ही बुजुर्ग दंपति को घर से निकालकर अस्पताल भिजवाया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 19 दिसम्बर 2020

  

🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 19 दिसम्बर 2020


*

⛅ *दिन - शनिवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत*

⛅ *मास - मार्गशीर्ष*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - पंचमी दोपहर 02:14 तक तत्पश्चात षष्ठी*

⛅ *नक्षत्र - धनिष्ठा रात्रि 07:40 तक तत्पश्चात शतभिषा*

⛅ *योग - हर्षण दोपहर 12:47 तक तत्पश्चात वज्र*

⛅ *राहुकाल - सुबह 09:53 से दोपहर 11:15 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:11* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:00* 

((सूर्योदय और सूर्यास्त के समय मे हर। जिले के समय मे अंतर हो सकता है)

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - स्कंद षष्ठी*

 💥 *विशेष - पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞अगर कोई व्यक्ति जटिल रोग से पीड़ि‍त हों, तो उन्‍हें श्री हनुमानजी की शरण में जाना चाहिए, और रोगनाश के लिए श्री हनुमानचालीसा की इन चौपाइयों और दोहों को मंत्र की तरह जपने से रोगों से मुक्ति मिल जाती हैं ।


 


दोहा मंत्र



बुद्धिहीन तनु जानिके सुमिरौं पवनकुमार ।

बल बुधि बिद्या देहु मोहि हरहु कलेस बिकार ।


 


चौपाई मंत्र



नासै रोग हरै सब पीरा ।

जपत निरंतर हनुमत बीरा ।


 


इन दोनों का श्रद्धा पूर्वक 108 बार जप करने से जटिल से जटिल रोग भी ठीक हो जाते हैं, एवं रोगी की शारीरिक दुर्बलता, मानसिक क्‍लेश आदि भी दूर हो जाते हैं । इन मंत्रों का जप कोई भी व्‍यक्ति दिन या रात में, जब कभी भी मौका मिले, हनुमानजी के मंदिर में, घर में या जहां मरीज हो उस जगह बैठकर श्री हनुमान जी का ध्यान करते हुए करने रोग ठीक हो जाता हैं ।


🌷 *घातक रोगों से मुक्ति पाने का उपाय* 🌷

👉🏻 *आज ~ 20 दिसम्बर 2020 रविवार को (दोपहर 02:54 से 21 दिसम्बर सूर्योदय तक) रविवारी सप्तमी है।*

🙏🏻 *रविवार सप्तमी के दिन बिना नमक का भोजन करें। बड़ दादा के १०८ फेरे लें । सूर्य भगवान का पूजन करें, अर्घ्य दें व भोग दिखाएँ, दान करें । तिल के तेल का दिया सूर्य भगवान को दिखाएँ ये मंत्र बोलें :-*

🌷 *"जपा कुसुम संकाशं काश्य पेयम महा द्युतिम । तमो अरिम सर्व पापघ्नं प्रणतोस्मी दिवाकर ।।"*

💥 *नोट : घर में कोई बीमार रहता हो या घातक बीमारी हो तो परिवार का सदस्य ये विधि करें तो बीमारी दूर होगी ।* 

🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *मंत्र जप एवं शुभ संकल्प हेतु विशेष तिथि* 

🙏🏻 *सोमवती अमावस्या, रविवारी सप्तमी, मंगलवारी चतुर्थी, बुधवारी अष्टमी – ये चार तिथियाँ सूर्यग्रहण के बराबर कही गयी हैं।*

🌷 *इनमें किया गया जप-ध्यान, स्नान , दान व श्राद्ध अक्षय होता है।*

🙏🏻 *(शिव पुराण, विद्येश्वर संहिताः अध्याय (10)*

           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *रविवार सप्तमी* 🌷

🙏🏻 *रविवार सप्तमी के दिन जप/ध्यान करने का वैसा ही हजारों गुना फल होता है जैसा की सूर्य/चन्द्र ग्रहण में जप/ध्यान करने से होता |*

🙏🏻 *रविवार सप्तमी के दिन अगर कोई नमक मिर्च बिना का भोजन करे और सूर्य भगवान की पूजा करे , तो उसकी घातक बीमारियाँ दूर हो सकती हैं , अगर बीमार व्यक्ति न कर सकता हो तो कोई और बीमार व्यक्ति के लिए यह व्रत करे | इस दिन सूर्यदेव का पूजन करना चाहिये |*

🌞 *सूर्य भगवान पूजन विधि* 🌞

🙏🏻 *१) सूर्य भगवान को तिल के तेल का दिया जला कर दिखाएँ , आरती करें |*

🙏🏻 *२) जल में थोड़े चावल ,शक्कर , गुड , लाल फूल या लाल कुम कुम मिला कर सूर्य भगवान को अर्घ्य दें |*

🌞 *सूर्य भगवान अर्घ्य मंत्र* 🌞

🌷 *1. ॐ मित्राय नमः।*

🌷 *2. ॐ रवये नमः।*

🌷 *3. ॐ सूर्याय नमः।*

🌷 *4. ॐ भानवे नमः।*

🌷 *5. ॐ खगाय नमः।*

🌷 *6. ॐ पूष्णे नमः।*

🌷 *7. ॐ हिरण्यगर्भाय नमः।*

🌷 *8. ॐ मरीचये नमः।*

🌷 *9. ॐ आदित्याय नमः।*

🌷 *10. ॐ सवित्रे नमः।*

🌷 *11. ॐ अर्काय नमः।*

🌷 *12. ॐ भास्कराय नमः।*

🌷 *13. ॐ श्रीसवितृ-सूर्यनारायणाय नमः।*

🙏🏻 *

💐🙏पंचक

19 दिसंबर 

प्रातः 7.16 से 23 दिसंबर तड़के 4.32 बजे तक

दिसंबर 2020 त्यौहार

25 शुक्रवार मोक्षदा एकादशी

27 रविवार प्रदोष व्रत (शुक्ल)

30 बुधवार मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत

मेष

आज का दिन अनुकूल रहेगा। आप अपनी किसी पुरानी इच्छा को पूरा कर पाने में सफल हो जाएंगे जिससे खुशी मिलेगी। आपकी क्रिएटिविटी आज सर चढ़कर बोलेगी और अपनी कला का परिचय लोगों को देंगे। आपको आज अच्छी इनकम भी होगी। काम के सिलसिले में आपकी मेहनत सफल रहेगी। आपका खुद पर आत्मविश्वास बढ़ेगा लेकिन आपके व्यवहार में कुछ घमंड भी झलकेगा। यह आपके दांपत्य जीवन में दिक्कतें पैदा कर सकता है। प्रेम जीवन जीने वाले लोगों को आज बेहतरीन नतीजे मिलेंगे। आपको धन का लाभ होगा।

वृष

आज का दिन आपके लिए अच्छा होगा। आज आप अपने लिए कुछ सोचेंगे और खुद पर पैसा भी खर्च करेंगे। अपने और अपने शारीरिक सौंदर्य को बढ़ाने की दिशा में प्रयास करेंगे। आपकी इनकम अच्छी रहेगी लेकिन उससे कामों को लेकर आपके पहले से ही प्लान बने हुए हैं, जो आप से काफी खर्च कराएंगे। संतान को लेकर यह सप्ताह शांतिपूर्ण रहेगा और उनसे आपको संतुष्टि हासिल होगी। दांपत्य जीवन में प्रेम और स्नेह बढ़ेगा तथा रोमांस के अवसर आएंगे। यदि आप प्रेम जीवन में हैं तो अपने प्रिय की बातें सुनने और समझने का मौका मिलेगा। लंबी यात्रा पर जाने से बचें।

मिथुन 

आज का दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा लेकिन आप आज के दिन को अच्छा बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। भाग्य में कुछ कमी के चलते कुछ कार्य अटक सकते हैं लेकिन इनसे परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। आप अपनी बुद्धि और कौशल का परिचय देते हुए कई कामों का आसानी से हल निकालेंगे। आपका मान-सम्मान बढ़ेगा और सरकारी क्षेत्र से लाभ होने के योग बनेंगे। आपकी जान पहचान समाज के कुछ महत्वपूर्ण लोगों से हो सकती है। दांपत्य जीवन में तनाव से मुक्ति मिलेगी। जो लोग प्रेम जीवन में हैं, उन्हें आज कुछ दिक्कतें पेश आ सकती हैं।

कर्क 

आज का दिन मध्यम फलदाई रहेगा किसी बात को लेकर आप चिंता ग्रस्त रह सकते हैं और बेवजह के डर से परेशान होंगे। सेहत का ध्यान रखें और पेय पदार्थों का अधिक सेवन करें। दांपत्य जीवन में कुछ समस्याएं रहेंगी लेकिन वे बड़ी समस्याएं नहीं हैं और अल्पकालीन हैं, इसलिए आप निश्चिंत रह सकते हैं। प्रेम जीवन जीने वालों को आज अपने प्रिय से प्यार भरी बातें करने के बहुत मौके मिलेंगे। काम के सिलसिले में आपका महत्व बढ़ेगा और आपके काम की सराहना होगी। कुछ लोगों को अच्छे काम के लिए सम्मानित किया जा सकता है।

सिंह

आपके लिए आज का दिन अनुकूल रहने वाला है। अपने घर परिवार के साथ जीवन साथी और उनकी जरूरतों पर ध्यान देंगे और रिश्ते में पड़ी हुई गांठे खोलेंगे। प्रेम जीवन में आज का दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। नौकरी के सिलसिले में आपको खूब मेहनत करनी होगी, तभी आपका काम निकल कर सामने आएगा। मान सम्मान बढ़ेगा और व्यापारी वर्ग को अच्छे नतीजे मिलेंगे।

कन्या 

आज का दिन आपको हिम्मत देगा और आप अपनी चुनौतियों से आगे बढ़ेंगे। दांपत्य जीवन में स्थितियां आपके पक्ष रहेंगी। प्रेम जीवन जीने वालों को अपनी पर्सनल लाइफ में किसी अन्य दखलअंदाजी से दूर रहना चाहिए, नहीं तो आपका रिश्ता बिखर सकता है। परिवार में इनकम को लेकर गहन विचार-विमर्श हो सकते हैं। आपकी सेहत मजबूत रहेगी और काम के सिलसिले में आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे लेकिन आप खुद कुछ ऐसी बातें कर सकते हैं, जो आपके विरोधियों को बढ़ा सकती हैं।

तुला

आज आप कुछ उदास होंगे क्योंकि जीवन साथी की वजह से कुछ परेशानी होगी। ऐसी स्थिति मैं उन्हें मनाने की कोशिश करें। प्रेम जीवन जीने वालों को आज क्रिएटिविटी दिखाने का मौका मिलेगा और इससे आपका प्रिय अपना दिल हार जाएगा। घर परिवार में आ रहे विवाद को दूर करने का प्रयास करें। परिवार के किसी बुजुर्ग की बिगड़ती हुई सेहत आपकी चिंता बढ़ा सकती है, इसलिए उन पर ध्यान बनाए रखें। काम के सिलसिले में आपको अच्छे नतीजों का इंतजार रहेगा और इसलिए आप नौकरी बदलने की कोशिश कर सकते हैं।

वृश्चिक 

आज का दिन आपके लिए प्यार से भरा रहेगा खासतौर से अपनी मां जी को बहुत प्यार देंगे और उनका आशीर्वाद मिलेगा। उन्हें भी बड़ा सुकून महसूस होगा और आपको भी शांति मिलेगी। परिवार में ध्यान देंगे। काम के सिलसिले में आपके प्रयास आपके लिए फायदेमंद रहेंगे। प्रेम जीवन में अच्छा समय रहेगा। शादीशुदा लोगों का दांपत्य जीवन उत्साह और रोमांस से भरा रहेगा। रिश्तेदारों, मित्रों अथवा पड़ोसियों से बातचीत करने का मौका मिलेगा लेकिन किसी से उलझने से बचना चाहिए।

धनु 

आज का दिन बढ़िया रहेगा। आप अपने घर वालों से अपने मन की बातें बताएंगे और वे आपकी मदद भी करेंगे।आपके मन में धार्मिक विचार रहेंगे और आप कुछ समय प्रभु भक्ति को भी देंगे। प्रेम जीवन में आज थोड़ी सी समस्याएं आ सकती हैं क्योंकि आपका प्रिय जज्बाती हो सकता है। शादीशुदा लोगों का दांपत्य जीवन अच्छा रहेगा और उनको तनाव से मुक्ति मिलेगी। काम के सिलसिले में आप को और अधिक दिमाग लगाकर काम करने से लाभ होगा।

मकर 

आज का दिन बढ़िया रहेगा और आपको अच्छा धन लाभ होगा। प्रचुर मात्रा में धन आने से आपकी स्थिति बढ़िया रहेगी और आप खुशी-खुशी हर काम को आगे बढ़कर करेंगे। आपके परिवार में आप का ओहदा बढ़ेगा और काम के सिलसिले में भी आपके प्रयास रंग लाएंगे और आपको बेहतर नतीजे हासिल होंगे। प्रेम जीवन जीने वालों को आज अपने प्रिय से रोमांस करने का अवसर मिलेगा और आप उन्हें खुश रखेंगे। शादीशुदा जातक अपने दांपत्य जीवन का सुख भोगने के लिए अपने व्यवहार को परिवर्तित करने की कोशिश करें। काम के सिलसिले में आपको अच्छे नतीजे मिलने वाले हैं। आपकी इनकम भी बढ़ेगी।

कुंभ 

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा, बस आपको अपने खर्चों पर नियंत्रण रखना होगा क्योंकि आपके खर्चे काफी ज्यादा होंगे, जिससे आपकी इनकम पर असर पड़ेगा लेकिन फिर भी आप विचलित नहीं होंगे और डटकर चुनौतियों का मुकाबला करेंगे। प्रेम जीवन के लिए दिनमान सामान्य रहेगा। जो लोग शादीशुदा हैं, उन्हें भी आज अपने जीवन साथी की कद्र होगी, जिससे रिश्ता बेहतरी के साथ आगे बढ़ेगा। परिवार में सामंजस्य रहेगा। काम के सिलसिले में आपके अधिक प्रयास करने से ही सफलता मिलेगी।

मीन

आज का दिन मध्यम फलदाई रहेगा और आप मानसिक चिंता से ग्रसित हो सकते हैं।आपके खर्चे भी अधिक होंगे और ये आप की पेशानी पर बल देने में कामयाब रहेंगे। आपकी इनकम अच्छी होगी लेकिन फिर भी आर्थिक लेखा-जोखा सही तरीके से ना होने से आपको परेशानी महसूस होगी। प्रेम जीवन जीने वालों को आज कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। आपके कुछ अपने ही विरोध में खड़े हो सकते हैं, इसलिए सावधानी बरतें। शादीशुदा जातकों के दांपत्य जीवन में प्रेम बढ़ेगा और आपको अपनी बात अपने जीवन साथी को समझाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, वे खुद ही सब जान जाएंगे और स्थिति बढ़िया हो जाएगी और इनकम अच्छी रहेगी।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 19 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। आप राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। 

 

शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28 

 

शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82 




 

शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062 

 

ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री 


 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम, 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी

शुक्रवार, 18 दिसंबर 2020

ठंड से बेहाल बेसहारा लोगों की सुध लेने पहुंची डीएम सेल्वा कुमारी जे


मुजफ्फरनगर । कड़कड़ाती ठंड के बीच कुछ लोग बेसहारा भी हैं, जिन्हें ठंड से बचाने का जिम्मा जिला प्रशासन  पर है। इसके लिए जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने जनपद में नगर और देहात क्षेत्रों में शेल्टर हाउस बनवाये हुए हैं वहीं जगह-जगह चौराहों पर आग तापने  के लिए अलाव भी जलाये जा रहे हैं, जिससे बेसहारा गरीब लोग ठंड से बच सके। देर रात  जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे दलबल के साथ शेल्टर हाउसओं का निरीक्षण करने के लिए निकली और रेलवे स्टेशन ,माल गोदाम, महावीर चौक पुल के नीचे रुड़की रोड आदि शेल्टर हाउसों का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्था जांची परखी। शेल्टर हाउस में मोजूद लोगों से बातचीत कर उनका दर्द ओर दुख साझा किया। साथ में मौजूद अधिकारी सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह को इन लोगों के लिए व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए और कहा कि किसी भी तरह कि इन लोगों को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। कोई भी बेसहारा गरीब लोग खुली छत के नीचे ना सोने पाए सभी के लिए शेल्टर हाउस की व्यवस्था की गई है अगर कहीं कोई किस तरह की सूचना मिलती है तो तुरंत लोगों उनके लिए खाने पीने और ठंड से बचने की व्यवस्था की जाए। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के साथ सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह व थाना सिविल लाइन इंचार्ज डीके त्यागी  पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने लोगों को कम्बल भी बांटे।

श्रीराम काॅलेज बीसीए 6 सेम का परिणाम शतप्रतिशत रहा

मुजफ्फरनगर । श्रीराम काॅलेज के छात्रों ने बी.सी.ए. षष्टम समेस्टर में शत प्रतिशत रिजल्ट देकर एक बार फिर सफलता का परचम लहराया। आज बी.सी.ए. षष्टम सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम की मेरिट सूची तैयार की गयी।





षष्टम सेमेस्टर की मेरिट सूची में सिद्वार्थ ने सर्वाधिक 87.50 प्रतिशत एवं तान्या ढाका ने 86.83 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया। मानसी पुनिया ने 86.67 प्रतिशत अंक प्राप्त करके महाविद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया । मेरिट सूची में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों ने इस सफलता का श्रेय भगवान, माता-पिता एव अध्यापकगणों को देते हुये उनका धन्यवाद दिया। उन्होनें बताया कि सफलता प्राप्त करने में अध्यापकगणों ने बहुत सहयोग दिया है, तथा उनकी अपने-अपने विषय पर पकड़ बहुत अच्छी है, जिसके कारण किसी भी विषय को समझने में कोई समस्या उत्पन्न नहीं होती है। 

विभागाध्यक्ष श्री निशांत राठी ने सभी छात्रों को बधाई दी। उन्होनें विभाग के सभी प्रवक्ताओं को उनके सतत प्रयासों के लिये सराहना की तथा भविष्य में भी इसी प्रकार की सफलताओं के आकाश को छूने की आशा व्यक्त की। संकाय के सभी शिक्षको ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये कहा कि विद्यार्थियों ने शिक्षको का मान बढाया है। 


काॅलेज के निदेशक डा0 आदित्य गौतम ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होनें कहा कि हमारे महाविद्यालय के छात्रों ने अथक प्रयास किया है जिसका परिणाम यह है कि आज हमारे महाविद्यालय की जिले में उत्कृष्ट पहचान बन गयी है, जो बहुत गर्व की बात है। छात्रों के साथ-साथ इस महाविद्यालय के प्रवक्ता भी बधाई के पात्र हैं जिन्होनें छात्रों को उनके पाठ्यक्रम से सम्बन्धित सभी जानकारियाँ उपलब्ध कराई हैं। 



छात्रों को सम्मानित करने के मौके पर महाविद्यालय के निदेशक डा0 आदित्य गौतम के साथ संकाय के विभागाध्यक्ष श्री निशांत राठी एवं प्रवक्ता नीतू सिंह, प्रवीण कुमार, अमित त्यागी, संजय कान्त त्यागी, नीतिन त्यागी, डा. प्रमोद कुमार, विकास कुमार, मौ. युसुफ, श्रीला पारिक, हिमांशु होरा, योगेन्द्र कुमार, अनुज दीक्षित, अंकुर रोहिला, अरूण कुमार, हंस कुमार एवं मनोज पुण्डीर आदि ने सभी को बधाई दी।

फरहा उर्फ माही को कोर्ट ने प्रेमी संग भेजा, दिए सुरक्षा के आदेश

 मेरठ । कोर्ट ने प्रेमी नमन से शादी करने वाली फरहा की सुरक्षा के आदेश पुलिस को दिए हैं। 

शहर के जैदी फार्म निवासी फरहा ने माही बनकर प्रेमी नमन के साथ शादी कर ली थी । बाद में पुलिस ने दोनों को उत्तराखंड से बरामद किया और शुक्रवार को माही के कोर्ट में बयान दर्ज कराए गए। माही ने अपने प्रेमी के पक्ष में बयान दर्ज कराए। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने माही को उसके पति नमन के साथ भेजा है। इस मामले में पुलिस अब कार्रवाई में लगी है।

जैदीफार्म निवासी फरहा का शास्त्रीनगर एल-ब्लॉक निवासी नमन से प्रेम प्रसंग था। फरहा के परिजन शादी के खिलाफ थे। इसी को लेकर दोनों ने घर छोड़ दिया। फरहा ने माही नाम से नमन के साथ शादी कर ली और दोनों उत्तराखंड में रहने लगे। दूसरी ओर माही के परिजनों ने नमन पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया। नमन के परिजनों ने भी अपहरण की आशंका जताते हुए तहरीर नौचंदी थाने में दी


एआरटीओ कार्यालय पर छापे से मचा हडकम्प


 मुजफ्फरनगर । एआरटीओ कार्यालय में दलालों की धरपकड़ के लिए मुरादाबाद आरटीओ कमल प्रसाद गुप्ता ने टीपीनगर स्थित एआरटीओ कार्यालय पर छापेमारी की। उन्होंने प्रत्येक सीट पर जाकर जांच पडताल की। इस दौरान कार्यालय में दो बाहरी व्यक्ति काम करते हुए पकडे गए। हालांकि इस मामले को दबाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। आरटीओ ने पुरानी फाइलों को तलब किया और उनकी गंभीरता से जांच पडताल की।

डीएम सेल्वा कुमारी जे. के आदेश पर दो दिन पूर्व नगर मजिस्ट्रेट ने एआरटीओ कार्यालय की वीडियो ग्राफी कराई थी। वहीं शाम को सीओ मंडी ने भी कार्यालय और पास में स्थित मार्किट की दुकानों पर चैकिंग की थी, लेकिन इस दौरान कोई भी दलाल और संदिग्ध दस्तावेज पकड में नहीं आ पाए थे। शुक्रवार को करीब साढे दस बजे मुरादाबाद आरटीओ कमल प्रसाद गुप्ता ने एआरटीओ आफिस पर छापा मार दिया। उनकी छापेमार कार्रवाई से कार्यालय में हडकम्प मच गया। उन्होंने सभी सीट पर जाकर गंभीरता से जांच पडताल की। इस दौरान कार्यालय में दो बाहरी व्यक्ति काम करते हुए पकडे गए। हालाकि इस मामले को बाद मेें दबा दिया गया। इसके बाद आरटीओ एआरटीओ के कार्यालय में पहुंचे। यहां पर उन्होंने करीब एक वर्ष पुराना रिकार्ड तलब किया। इस रिकार्ड में कुछ फाइलों की आरटीओ ने गंभीरता से जांच पडताल की। आरटीओ कमल प्रसाद गुप्ता ने बताया कि वह रूटीन चैकिंग में आए थे। कुछ पत्रावली देखी गई है। निरीक्षण की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को दी जाएगी।

पांच माह बाद कब्र से शव निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा


 मुजफ्फरनगर । दहेज हत्या के आरोप में पांच माह बाद मजिस्ट्रेट की निगरानी में पुलिस ने खालापार स्थित कब्रिस्तान से महिला के शव कब्र से बाहर निकाला। महिला की मां ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए शहर कोतवाली में कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज करायी थी।

शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जामियानगर निवासी संजीदा की बेटी शाहिस्ता की शादी अब्बार निवासी खालापर के साथ हुई थी। आरोप था कि ससुराल पक्ष ने दहेज की मांग शुरु कर दी। मांग पुरी न होने पर ससुरालियों ने उसकी बेटी शाहिस्ता की 5 जुलाई को हत्या कर दी। इस संबंध में उस समय पुलिस कार्रवाई नहीं की गयी थी। महिला के शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया। उसके शव को खालापार स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक कर दिया गया। शाहिस्ता की मां ने ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया था। थाना पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने पर महिला ने कोर्ट के आदेश पर पति अब्बार, सास हबीबन, ननद जाहिरा, देवर बाबू, ससुर गुलाम व बाबू के खिलाफ शहर कोतवाली में दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। महिला ने जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे से शव को कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम कराने की मांग की थी। शुक्रवार को जिलाधिकारी के आदेश पर कब्र से शव को बाहर निकाला गया। एसडीएम सदर दीपक कुमार की निगरानी में नायब तहसीलदार राजकुमार व शहर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्र से बाहर निकलवाया। मजिस्ट्रेट ने शव को पंचनामा भरवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। इस दौरान महिला के परिजन भी कब्रिस्तान में मौजूद रहे।

भारी घेराबंदी के बीच क्रांति सेना ने दिया ज्ञापन

 मुजफ्फरनगर । नगर पालिका द्वारा हाउस टैक्स ,वाटर टैक्स में बेतहाशा  वृद्धि एवं अन्य जनसमस्याओं को लेकर नगर पालिका कार्यालय व अध्यक्ष अंजू अग्रवाल  का घेराव करने की क्रांति सेना ने की घोषणा के बाद क्रांति सेना कार्यालय पर फोर्स व बैरिकेड लगाकर की गई  घेराबंदी के बीच क्रांति सेना कार्यालय पर सैकड़ों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी  एकत्र हुए। इसी को भांपते हुए सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह खुद मय फोर्स  क्रांति सेना कार्यालय की तीसरी मंजिल पर पहुंचे एवं पदाधिकारियों से ज्ञापन वहीं देने की रिक्वेस्ट की। कार्यालय पर पहुंचे अतिथि का सम्मान रखते हुए क्रांति सेना अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देते हुए कहा अगर 15 दिनों के अंदर  हाउस टैक्स, वाटर टैक्स में हुई वृद्धि को वापस नहीं लिया तो क्रांति सेना नगर पालिका कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना देगी। सिटी मजिस्ट्रेट ने क्रांति सेना के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि आपकी सभी मांगों से नगर पालिका प्रशासन को अवगत  कराकर निस्तारण कर दिया जाएगा। इस दौरान क्रांति सेना के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।


गैंगस्टर को कोर्ट ने सुनाई चार साल कैद की सजा

 मुजफ्फरनगर । थाना ककरौली क्षेत्र में लूट, डकैती जैसे संगीन अपराधों में लिप्त होने पर वर्ष 2016 में अभियुक्त इरशाद के विरुद्ध थाना ककरौली पर गैंगस्टर एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया I अभियुक्त इरशाद को गैंगेस्टर एक्ट में दोषी पाए जाने पर व मॉनिटरिंग सेल द्वारा  न्यायालय में की गई प्रभावी पैरवी के परिणाम स्वरुप आज दिनांक-18.12.2020 को ADJ-5 (गैंगस्टर कोर्ट) द्वारा अभियुक्त इरशाद को 04 वर्ष के कारावास व 05 हज़ार रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। 

दण्डित किये गये अभियुक्त का नाम इरशाद पुत्र जुल्फिकार निवासी खुजेडा थाना ककरौली जनपद मुजफ्फरनगर है ।


शिक्षिका के प्रति अभद्रता पर बवाल, स्टाफ ने मांगी माफी


मुजफ्फरनगर। थाना चरथावल क्षेत्र के ग्राम हेबतपुर मे शिक्षिका के लंच बॉक्स मे स्कूल के ही स्टाफ ने पेशाब कर दिया व रजिस्टर मे अपशब्द लिखे। जैसे ही शिक्षिका क़ो इसकी जानकरी मिली वहां हंगामा शुरू हो गया व स्टाफ ने भरी पंचायत मे माफी मांगी। दरसल पूरा मामला जनपद मुजफ्फरनगर के चरथावल विकास खण्ड के गांव हेबतपुर के प्राथमिक विद्यालय क़ा है। यहां पर सहायक पद पर तैनात एक शिक्षिका के लंच बॉक्स मे पेशाब करने व रजिस्टर मे अपशब्द लिखने क़ा आरोप अपने ही स्कूल के स्टाफ पर लगाए। प्राथमिक विद्यालय में एक पंचायत क़ा आयोजन कराया जिसमें स्टाफ ने माफी मांगी। शिक्षिका ने बताया स्कूल स्टाफ द्वारा उनका शोषण किया जा रहा हैं। उनके लंच बॉक्स मे स्टाफ द्वारा पेशाब किया जा रहा हैं व उनके रजिस्टर मे गन्दी गन्दी बातें लिखी जा रही हैं जिसकी वजह से वे बहुत डिस्टर्ब हैं। शिक्षिका द्वारा स्कूल के प्रागण मे ही एक पंचायत बुलायी गयी पंचायत मे पूरा मामला खुलने के बाद भरी पंचायत मे स्टाफ के द्वारा शिक्षिका से माँफी मांगी गयी शिक्षिका द्वारा स्टाफ के खिलाफ कोई भी कानूनी कार्यवाही नहीं की गयी हैं ।

अब हल से हल निकलेगा, बंजर दिल्ली को जोत देंगे: राकेश टिकैत


नई दिल्ली। भाकियू ने प्रधानमंत्री पर किसानों को गुमराह करने का आरोप लगाया है। आज बीएम सिंह फिर भाकियू के मंच पर लौट आए। 

यूपी गेट पर 22वें दिन भी किसान डटे रहे। राकेश टिकैत ने कहा कि अब हल क्रांति होगी। हल से निकलेगा हल, बातचीत से हल नहीं निकल सका तो बंजर दिल्ली को हल से जोत देंगे। उन्होंने कहा कि कृषि कानून वापस लेने और एमएसपी पर खरीद गारंटी की मांग पर किसान डटे रहेंगे। अगर सरकार स्वामीनाथन की रिपोर्ट को भी लागू कर दे तो यह और अच्छी बात होगी। हालांकि स्वामीनाथन की रिपोर्ट को लागू करने का सरकार का दावा सरासर झूठा है।आज राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीएम सिंह ने शुक्रवार को नाराजगी दूर करते हुए यूपी गेट पर भाकियू के मंच को साझा किया। इसी के साथ वीएम सिंह ने अपना मंच आज से खत्म कर दिया है। गौरतलब है कि संयुक्त किसान मोर्चा ने वीएम सिंह आंदोलन से अलग बता दिया था जिसके बाद वीएम सिंह अलग मंच बनाकर आंदोलन कर रहे थे।

भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि मोदी जी के संबोधन में सबसे बड़ा झूठ यह है कि गन्ना किसानों को 1600 करोड़ की मदद की जा रही हैं। यह मदद नहीं शुगर मिल पर किसानों का बकाया है उसका भुगतान शुगर मिल को करना था। अगर सरकार उसको दे रही है तो शुगर मिलों को मदद मिल रही है। सरकार अगर इसे इंसेंटिव के रूप में देती  तो कोई लाभ होता है। उन्होंने कहा कि मोदी भंडारण हेतु ढांचे की बात कर रहे है। लेकिन अपील कॉरपोरेट से  कर रही है।  इसका मतलब मोदी जी किसान को नही एग्री बिजनेस को बढ़ावा दे रही है। खेती में निजीकरण को बढ़ावा दे रही है।

नवरत्न कंपनियों के निजीकरण के बाद मोदी जी की निगाह अब खेती के निजीकरण पर है । राकेश टिकैत ने किसानों के चर्चा की बात को  गलत बताते हुए कहा कि किसान संगठनों से कोई चर्चा नहीं की। स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट को लागू करने का दावा सरासर झूठ है। 

स्वामीनाथन की सिफारिश में लागत मेंC2+ 50% जोड़कर देने की है। भाजपा ने चालाकी दिखाकर फार्मूला बदलकर A2+FL दिया। जिससे किसानों में हक़ मारा जा रहा है। हमें 500 रुपये महीना की भीख नहीं समर्थन मूल्य का हक चाहिए। उन्होंने कहा कि यूरिया का 5 किलो वजन घटाया जिससे किसान का नुकसान हुआ है। शहद का किसान जैव परिवर्तित सरसों का विरोध कर रहा है,लेकिन मोदी सरकार आगे बढ़ रही है। 

कृषि सुधार से किसानों का क्या लाभ होगा मोदी यह नहीं बता सके। मंडी से बाहर बेचने पर न्यूनतम समर्थन मूल्य मिलेगा ऐसा कोई आश्वासन नहीं दिया गया है। आज भी दलहन की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर नही होती। बुंदेलखंड की मंडी इसका उदाहरण है। 

बुंदेलखंड में दलहन का किसान आत्महत्या कर रहा है। राकेश टिकैत ने कहा कि मोदी जी से आज भी देश का किसान निराश हुआ।

समाजसेवी मनीष चौधरी ने की आग से झुलसे युवक की मदद


 

मुजफ्फरनगर। नई मंडी क्षेत्र के गांव कूकड़ा में जीसी पब्लिक स्कूल के निकट स्थित एक गरीब युवक का आशियाना आग की चिंगारी से जल गया । आग लगने से घर का सारा सामान व बकरिया भी जल गई। आग बुझाते समय युवक भी बुरी तरह झुलस गया, जिसका गांव गंगदासपुर में उपचार चल रहा है। आज समय सभी मनीष चौधरी ने पीड़ित के घर पहुंच कर उसका हालचाल पूछा और उसके परिवार को 1 महीने की खाद्य सामग्री भी प्रदान की। जानकारी के अनुसार नई मंडी थाना क्षेत्र के गांव कूकड़ा में जीसी पब्लिक स्कूल के पास स्थित हरपाल की झोपड़ी में बीते दिवस अज्ञात कारणों से आग लग गई थी । आग लगने से सारा सामान व उसमें बंधी बकरियां भी जलने लगी । सामान व बकरी जलती देख हरपाल ने झोपड़ी के अंदर घुस कर उन्हें बाहर निकालने का प्रयास किया, जिसमें वह बुरी तरह झुलस गया । पड़ोसियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और उनको गांव गंगदासपुर में ले जाकर उसका उपचार कराया। इस घटना की जानकारी मिलते ही आज समाजसेवी मनीष चौधरी पीड़ित के घर पहुंचे और उसका हालचाल जाना तथा उसके परिवार को एक महीने की खाद्य सामग्री प्रदान की। समाजसेवी मनीष चौधरी ने पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है। इस दौरान मनीष चौधरी के साथ हरीश पालीवाल, पवन मित्तल, सुरेंद्र मित्तल, कुणाल उर्फ लक्की चौधरी आदि भी मौजूद रहे



कोरोना से ब्रह्मपुरी निवासी युवक की मौत

 मुजफ्फरनगर l कोरोना से मौतों का सिलसिला आज दूसरे दिन भी जारी रहा l कल 2 के बाद आज ब्रह्मपुरी निवासी मुकेश की कोरोना से पीड़ित होने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई l


ठंड के साथ बढ़ा कोरोना का ग्राफ, मिले 40 पॉजिटिव

 मुजफ्फरनगर । नगर में आज 40 नए कोरोनावायरस पाया गए हैं इनमें 15 शहरी क्षेत्र से मिले हैं। भीषण ठंड के बीच कोरोना का ग्राफ बढ़ रहा है और आज 40 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए ।40 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया।


डीएम ने सुनी उद्यमियों की समस्याएं


मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने की उद्योगपतियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना और उनके समाधान के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

कचहरी प्रांगण स्थित लोकवाणी सभाकक्ष में आज जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने जनपद के प्रमुख उद्योगपतियों के साथ मिलकर उनका हालचाल जाना और उनके साथ बैठक आयोजित की। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने उद्योगपतियों के साथ कई बड़े मुद्दों पर बातचीत की और उनसे सहयोग करने के लिए कहा। उद्योगपतियों ने जिलाधिकारी की बातों का समर्थन करते हुए हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया और कहा कि जैसा जिलाधिकारी चाहेंगी वैसा ही होगा और हम सब हर तरह से प्रशासन का सहयोग करने के लिए तत्पर खड़े हुए हैं। बैठक में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, एडीएम प्रसासन अमित कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी मोहम्मद मुसफेकिंन, प्रसिद्ध उद्योगपति भीमसेन कंसल, सतीश गोयल टिहरी, बिंदल ग्रुप्स के डायरेक्टर व और भी कई उद्योगपति मौजूद रहे।


चालीस इंच के आलू उगाने वाले किसानों को गुमराह कर रहे हैं: स्मृति ईरानी


 मेरठ। भाजपा की किसान सभा में मुख्य वक्ता केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि किसान बिल पारित होने से दो माह में ही किसानों को 73 हजार करोड़ रुपये का फायदा होगा। उन्होंने विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा कि किसानों के बीच में विपक्षी दल केवल भ्रम फैलाने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने विपक्ष से सवाल किया कि जो यह तय नहीं कर पाते कि मिर्च हरी है या लाल और 40 इंच का आलू उगाते हैं और मशीन में डालते हैं, क्या वह किसान हैं।

शुक्रवार को आयोजित किसान सभा में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प दोहराने आई हैं। हर जिले में प्रधानमंत्री मोदी ने कॄषि वैज्ञानिक प्रयोगशाला किसी ने स्थापित की। एक लाख 30 हजार करोड़ का कृषि बजट भाजपा सरकार ने कराया। कोरोना की महामारी के बीच एक लाख करोड़ से स्टोरेज बनवाए। भाजपा ही किसानों की सच्ची हितैषी है। वहीं कुछ लोग किसानों के कंधे से बंदूक चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिल में भ्रम फैलाया जा रहा कि किसानों की जमीन जब्त हो जाएगी, ऐसा नहीं किसानों की जमीन न तो जब्त होगी न बेची जा सकेगी। अमेठी में 50 साल रहने के बावजूद कांग्रेस ने किसानों से जमीन के बदले नौकरी देने को कहा, लेकिन हुआ इसका उलटा ही।

इस दौरान मंत्री सुरेश राणा ने संबोधित करते हुए कहा कि कुछ लोगों को पीएम मोदी के फैसलों से परेशानी होती है, जबकि किसानों को परेशानी नहीं है। कुछ लोगों को सीएए से परेशानी हो रही है, कुछ लोगों को धारा 370 हटने से परेशानी होती है। किसानों को वार्ता के सारे रास्ते खुले हैं। सरकार लगातार किसानों के लिए काम कर रही है। अभी हाल में ही सरकार ने 3500 करोड़ दिया है। आम किसान सरकार के फैसले के पक्ष में हैं। इसके अतिरिक्त भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजा वर्मा, सांसद डा. संजीव बालियान आदि ने भी सभा को संबोधित किया। राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिलदेव अग्रवाल, विजय कश्यप, विधायक उमेश मलिक,विक्रम सैनी, जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल समेत बड़ी संख्या में लोगों ने मुजफ्फरनगर से भी इसमें भाग लिया।


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...