शुक्रवार, 18 दिसंबर 2020

एआरटीओ कार्यालय पर छापे से मचा हडकम्प


 मुजफ्फरनगर । एआरटीओ कार्यालय में दलालों की धरपकड़ के लिए मुरादाबाद आरटीओ कमल प्रसाद गुप्ता ने टीपीनगर स्थित एआरटीओ कार्यालय पर छापेमारी की। उन्होंने प्रत्येक सीट पर जाकर जांच पडताल की। इस दौरान कार्यालय में दो बाहरी व्यक्ति काम करते हुए पकडे गए। हालांकि इस मामले को दबाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। आरटीओ ने पुरानी फाइलों को तलब किया और उनकी गंभीरता से जांच पडताल की।

डीएम सेल्वा कुमारी जे. के आदेश पर दो दिन पूर्व नगर मजिस्ट्रेट ने एआरटीओ कार्यालय की वीडियो ग्राफी कराई थी। वहीं शाम को सीओ मंडी ने भी कार्यालय और पास में स्थित मार्किट की दुकानों पर चैकिंग की थी, लेकिन इस दौरान कोई भी दलाल और संदिग्ध दस्तावेज पकड में नहीं आ पाए थे। शुक्रवार को करीब साढे दस बजे मुरादाबाद आरटीओ कमल प्रसाद गुप्ता ने एआरटीओ आफिस पर छापा मार दिया। उनकी छापेमार कार्रवाई से कार्यालय में हडकम्प मच गया। उन्होंने सभी सीट पर जाकर गंभीरता से जांच पडताल की। इस दौरान कार्यालय में दो बाहरी व्यक्ति काम करते हुए पकडे गए। हालाकि इस मामले को बाद मेें दबा दिया गया। इसके बाद आरटीओ एआरटीओ के कार्यालय में पहुंचे। यहां पर उन्होंने करीब एक वर्ष पुराना रिकार्ड तलब किया। इस रिकार्ड में कुछ फाइलों की आरटीओ ने गंभीरता से जांच पडताल की। आरटीओ कमल प्रसाद गुप्ता ने बताया कि वह रूटीन चैकिंग में आए थे। कुछ पत्रावली देखी गई है। निरीक्षण की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को दी जाएगी।

पांच माह बाद कब्र से शव निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा


 मुजफ्फरनगर । दहेज हत्या के आरोप में पांच माह बाद मजिस्ट्रेट की निगरानी में पुलिस ने खालापार स्थित कब्रिस्तान से महिला के शव कब्र से बाहर निकाला। महिला की मां ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए शहर कोतवाली में कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज करायी थी।

शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जामियानगर निवासी संजीदा की बेटी शाहिस्ता की शादी अब्बार निवासी खालापर के साथ हुई थी। आरोप था कि ससुराल पक्ष ने दहेज की मांग शुरु कर दी। मांग पुरी न होने पर ससुरालियों ने उसकी बेटी शाहिस्ता की 5 जुलाई को हत्या कर दी। इस संबंध में उस समय पुलिस कार्रवाई नहीं की गयी थी। महिला के शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया। उसके शव को खालापार स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक कर दिया गया। शाहिस्ता की मां ने ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया था। थाना पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने पर महिला ने कोर्ट के आदेश पर पति अब्बार, सास हबीबन, ननद जाहिरा, देवर बाबू, ससुर गुलाम व बाबू के खिलाफ शहर कोतवाली में दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। महिला ने जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे से शव को कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम कराने की मांग की थी। शुक्रवार को जिलाधिकारी के आदेश पर कब्र से शव को बाहर निकाला गया। एसडीएम सदर दीपक कुमार की निगरानी में नायब तहसीलदार राजकुमार व शहर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्र से बाहर निकलवाया। मजिस्ट्रेट ने शव को पंचनामा भरवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। इस दौरान महिला के परिजन भी कब्रिस्तान में मौजूद रहे।

भारी घेराबंदी के बीच क्रांति सेना ने दिया ज्ञापन

 मुजफ्फरनगर । नगर पालिका द्वारा हाउस टैक्स ,वाटर टैक्स में बेतहाशा  वृद्धि एवं अन्य जनसमस्याओं को लेकर नगर पालिका कार्यालय व अध्यक्ष अंजू अग्रवाल  का घेराव करने की क्रांति सेना ने की घोषणा के बाद क्रांति सेना कार्यालय पर फोर्स व बैरिकेड लगाकर की गई  घेराबंदी के बीच क्रांति सेना कार्यालय पर सैकड़ों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी  एकत्र हुए। इसी को भांपते हुए सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह खुद मय फोर्स  क्रांति सेना कार्यालय की तीसरी मंजिल पर पहुंचे एवं पदाधिकारियों से ज्ञापन वहीं देने की रिक्वेस्ट की। कार्यालय पर पहुंचे अतिथि का सम्मान रखते हुए क्रांति सेना अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देते हुए कहा अगर 15 दिनों के अंदर  हाउस टैक्स, वाटर टैक्स में हुई वृद्धि को वापस नहीं लिया तो क्रांति सेना नगर पालिका कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना देगी। सिटी मजिस्ट्रेट ने क्रांति सेना के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि आपकी सभी मांगों से नगर पालिका प्रशासन को अवगत  कराकर निस्तारण कर दिया जाएगा। इस दौरान क्रांति सेना के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।


गैंगस्टर को कोर्ट ने सुनाई चार साल कैद की सजा

 मुजफ्फरनगर । थाना ककरौली क्षेत्र में लूट, डकैती जैसे संगीन अपराधों में लिप्त होने पर वर्ष 2016 में अभियुक्त इरशाद के विरुद्ध थाना ककरौली पर गैंगस्टर एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया I अभियुक्त इरशाद को गैंगेस्टर एक्ट में दोषी पाए जाने पर व मॉनिटरिंग सेल द्वारा  न्यायालय में की गई प्रभावी पैरवी के परिणाम स्वरुप आज दिनांक-18.12.2020 को ADJ-5 (गैंगस्टर कोर्ट) द्वारा अभियुक्त इरशाद को 04 वर्ष के कारावास व 05 हज़ार रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। 

दण्डित किये गये अभियुक्त का नाम इरशाद पुत्र जुल्फिकार निवासी खुजेडा थाना ककरौली जनपद मुजफ्फरनगर है ।


शिक्षिका के प्रति अभद्रता पर बवाल, स्टाफ ने मांगी माफी


मुजफ्फरनगर। थाना चरथावल क्षेत्र के ग्राम हेबतपुर मे शिक्षिका के लंच बॉक्स मे स्कूल के ही स्टाफ ने पेशाब कर दिया व रजिस्टर मे अपशब्द लिखे। जैसे ही शिक्षिका क़ो इसकी जानकरी मिली वहां हंगामा शुरू हो गया व स्टाफ ने भरी पंचायत मे माफी मांगी। दरसल पूरा मामला जनपद मुजफ्फरनगर के चरथावल विकास खण्ड के गांव हेबतपुर के प्राथमिक विद्यालय क़ा है। यहां पर सहायक पद पर तैनात एक शिक्षिका के लंच बॉक्स मे पेशाब करने व रजिस्टर मे अपशब्द लिखने क़ा आरोप अपने ही स्कूल के स्टाफ पर लगाए। प्राथमिक विद्यालय में एक पंचायत क़ा आयोजन कराया जिसमें स्टाफ ने माफी मांगी। शिक्षिका ने बताया स्कूल स्टाफ द्वारा उनका शोषण किया जा रहा हैं। उनके लंच बॉक्स मे स्टाफ द्वारा पेशाब किया जा रहा हैं व उनके रजिस्टर मे गन्दी गन्दी बातें लिखी जा रही हैं जिसकी वजह से वे बहुत डिस्टर्ब हैं। शिक्षिका द्वारा स्कूल के प्रागण मे ही एक पंचायत बुलायी गयी पंचायत मे पूरा मामला खुलने के बाद भरी पंचायत मे स्टाफ के द्वारा शिक्षिका से माँफी मांगी गयी शिक्षिका द्वारा स्टाफ के खिलाफ कोई भी कानूनी कार्यवाही नहीं की गयी हैं ।

अब हल से हल निकलेगा, बंजर दिल्ली को जोत देंगे: राकेश टिकैत


नई दिल्ली। भाकियू ने प्रधानमंत्री पर किसानों को गुमराह करने का आरोप लगाया है। आज बीएम सिंह फिर भाकियू के मंच पर लौट आए। 

यूपी गेट पर 22वें दिन भी किसान डटे रहे। राकेश टिकैत ने कहा कि अब हल क्रांति होगी। हल से निकलेगा हल, बातचीत से हल नहीं निकल सका तो बंजर दिल्ली को हल से जोत देंगे। उन्होंने कहा कि कृषि कानून वापस लेने और एमएसपी पर खरीद गारंटी की मांग पर किसान डटे रहेंगे। अगर सरकार स्वामीनाथन की रिपोर्ट को भी लागू कर दे तो यह और अच्छी बात होगी। हालांकि स्वामीनाथन की रिपोर्ट को लागू करने का सरकार का दावा सरासर झूठा है।आज राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीएम सिंह ने शुक्रवार को नाराजगी दूर करते हुए यूपी गेट पर भाकियू के मंच को साझा किया। इसी के साथ वीएम सिंह ने अपना मंच आज से खत्म कर दिया है। गौरतलब है कि संयुक्त किसान मोर्चा ने वीएम सिंह आंदोलन से अलग बता दिया था जिसके बाद वीएम सिंह अलग मंच बनाकर आंदोलन कर रहे थे।

भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि मोदी जी के संबोधन में सबसे बड़ा झूठ यह है कि गन्ना किसानों को 1600 करोड़ की मदद की जा रही हैं। यह मदद नहीं शुगर मिल पर किसानों का बकाया है उसका भुगतान शुगर मिल को करना था। अगर सरकार उसको दे रही है तो शुगर मिलों को मदद मिल रही है। सरकार अगर इसे इंसेंटिव के रूप में देती  तो कोई लाभ होता है। उन्होंने कहा कि मोदी भंडारण हेतु ढांचे की बात कर रहे है। लेकिन अपील कॉरपोरेट से  कर रही है।  इसका मतलब मोदी जी किसान को नही एग्री बिजनेस को बढ़ावा दे रही है। खेती में निजीकरण को बढ़ावा दे रही है।

नवरत्न कंपनियों के निजीकरण के बाद मोदी जी की निगाह अब खेती के निजीकरण पर है । राकेश टिकैत ने किसानों के चर्चा की बात को  गलत बताते हुए कहा कि किसान संगठनों से कोई चर्चा नहीं की। स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट को लागू करने का दावा सरासर झूठ है। 

स्वामीनाथन की सिफारिश में लागत मेंC2+ 50% जोड़कर देने की है। भाजपा ने चालाकी दिखाकर फार्मूला बदलकर A2+FL दिया। जिससे किसानों में हक़ मारा जा रहा है। हमें 500 रुपये महीना की भीख नहीं समर्थन मूल्य का हक चाहिए। उन्होंने कहा कि यूरिया का 5 किलो वजन घटाया जिससे किसान का नुकसान हुआ है। शहद का किसान जैव परिवर्तित सरसों का विरोध कर रहा है,लेकिन मोदी सरकार आगे बढ़ रही है। 

कृषि सुधार से किसानों का क्या लाभ होगा मोदी यह नहीं बता सके। मंडी से बाहर बेचने पर न्यूनतम समर्थन मूल्य मिलेगा ऐसा कोई आश्वासन नहीं दिया गया है। आज भी दलहन की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर नही होती। बुंदेलखंड की मंडी इसका उदाहरण है। 

बुंदेलखंड में दलहन का किसान आत्महत्या कर रहा है। राकेश टिकैत ने कहा कि मोदी जी से आज भी देश का किसान निराश हुआ।

समाजसेवी मनीष चौधरी ने की आग से झुलसे युवक की मदद


 

मुजफ्फरनगर। नई मंडी क्षेत्र के गांव कूकड़ा में जीसी पब्लिक स्कूल के निकट स्थित एक गरीब युवक का आशियाना आग की चिंगारी से जल गया । आग लगने से घर का सारा सामान व बकरिया भी जल गई। आग बुझाते समय युवक भी बुरी तरह झुलस गया, जिसका गांव गंगदासपुर में उपचार चल रहा है। आज समय सभी मनीष चौधरी ने पीड़ित के घर पहुंच कर उसका हालचाल पूछा और उसके परिवार को 1 महीने की खाद्य सामग्री भी प्रदान की। जानकारी के अनुसार नई मंडी थाना क्षेत्र के गांव कूकड़ा में जीसी पब्लिक स्कूल के पास स्थित हरपाल की झोपड़ी में बीते दिवस अज्ञात कारणों से आग लग गई थी । आग लगने से सारा सामान व उसमें बंधी बकरियां भी जलने लगी । सामान व बकरी जलती देख हरपाल ने झोपड़ी के अंदर घुस कर उन्हें बाहर निकालने का प्रयास किया, जिसमें वह बुरी तरह झुलस गया । पड़ोसियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और उनको गांव गंगदासपुर में ले जाकर उसका उपचार कराया। इस घटना की जानकारी मिलते ही आज समाजसेवी मनीष चौधरी पीड़ित के घर पहुंचे और उसका हालचाल जाना तथा उसके परिवार को एक महीने की खाद्य सामग्री प्रदान की। समाजसेवी मनीष चौधरी ने पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है। इस दौरान मनीष चौधरी के साथ हरीश पालीवाल, पवन मित्तल, सुरेंद्र मित्तल, कुणाल उर्फ लक्की चौधरी आदि भी मौजूद रहे



कोरोना से ब्रह्मपुरी निवासी युवक की मौत

 मुजफ्फरनगर l कोरोना से मौतों का सिलसिला आज दूसरे दिन भी जारी रहा l कल 2 के बाद आज ब्रह्मपुरी निवासी मुकेश की कोरोना से पीड़ित होने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई l


ठंड के साथ बढ़ा कोरोना का ग्राफ, मिले 40 पॉजिटिव

 मुजफ्फरनगर । नगर में आज 40 नए कोरोनावायरस पाया गए हैं इनमें 15 शहरी क्षेत्र से मिले हैं। भीषण ठंड के बीच कोरोना का ग्राफ बढ़ रहा है और आज 40 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए ।40 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया।


डीएम ने सुनी उद्यमियों की समस्याएं


मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने की उद्योगपतियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना और उनके समाधान के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

कचहरी प्रांगण स्थित लोकवाणी सभाकक्ष में आज जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने जनपद के प्रमुख उद्योगपतियों के साथ मिलकर उनका हालचाल जाना और उनके साथ बैठक आयोजित की। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने उद्योगपतियों के साथ कई बड़े मुद्दों पर बातचीत की और उनसे सहयोग करने के लिए कहा। उद्योगपतियों ने जिलाधिकारी की बातों का समर्थन करते हुए हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया और कहा कि जैसा जिलाधिकारी चाहेंगी वैसा ही होगा और हम सब हर तरह से प्रशासन का सहयोग करने के लिए तत्पर खड़े हुए हैं। बैठक में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, एडीएम प्रसासन अमित कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी मोहम्मद मुसफेकिंन, प्रसिद्ध उद्योगपति भीमसेन कंसल, सतीश गोयल टिहरी, बिंदल ग्रुप्स के डायरेक्टर व और भी कई उद्योगपति मौजूद रहे।


चालीस इंच के आलू उगाने वाले किसानों को गुमराह कर रहे हैं: स्मृति ईरानी


 मेरठ। भाजपा की किसान सभा में मुख्य वक्ता केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि किसान बिल पारित होने से दो माह में ही किसानों को 73 हजार करोड़ रुपये का फायदा होगा। उन्होंने विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा कि किसानों के बीच में विपक्षी दल केवल भ्रम फैलाने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने विपक्ष से सवाल किया कि जो यह तय नहीं कर पाते कि मिर्च हरी है या लाल और 40 इंच का आलू उगाते हैं और मशीन में डालते हैं, क्या वह किसान हैं।

शुक्रवार को आयोजित किसान सभा में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प दोहराने आई हैं। हर जिले में प्रधानमंत्री मोदी ने कॄषि वैज्ञानिक प्रयोगशाला किसी ने स्थापित की। एक लाख 30 हजार करोड़ का कृषि बजट भाजपा सरकार ने कराया। कोरोना की महामारी के बीच एक लाख करोड़ से स्टोरेज बनवाए। भाजपा ही किसानों की सच्ची हितैषी है। वहीं कुछ लोग किसानों के कंधे से बंदूक चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिल में भ्रम फैलाया जा रहा कि किसानों की जमीन जब्त हो जाएगी, ऐसा नहीं किसानों की जमीन न तो जब्त होगी न बेची जा सकेगी। अमेठी में 50 साल रहने के बावजूद कांग्रेस ने किसानों से जमीन के बदले नौकरी देने को कहा, लेकिन हुआ इसका उलटा ही।

इस दौरान मंत्री सुरेश राणा ने संबोधित करते हुए कहा कि कुछ लोगों को पीएम मोदी के फैसलों से परेशानी होती है, जबकि किसानों को परेशानी नहीं है। कुछ लोगों को सीएए से परेशानी हो रही है, कुछ लोगों को धारा 370 हटने से परेशानी होती है। किसानों को वार्ता के सारे रास्ते खुले हैं। सरकार लगातार किसानों के लिए काम कर रही है। अभी हाल में ही सरकार ने 3500 करोड़ दिया है। आम किसान सरकार के फैसले के पक्ष में हैं। इसके अतिरिक्त भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजा वर्मा, सांसद डा. संजीव बालियान आदि ने भी सभा को संबोधित किया। राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिलदेव अग्रवाल, विजय कश्यप, विधायक उमेश मलिक,विक्रम सैनी, जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल समेत बड़ी संख्या में लोगों ने मुजफ्फरनगर से भी इसमें भाग लिया।


ठंड से ठिठुरते हुए बुजुर्ग के पास पहुंची जिलाधिकारी

 मुजफ्फरनगर l


कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पर ककरौली बेहड़ा गांव से पहुंचा एक बुजुर्ग अपनी समस्या लेकर ठंड में ठिठुरते हुए बुजुर्ग को देखकर मीटिंग के लिए गुजर रही ऑफिस से जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने रुक कर बुजुर्ग से ली जानकारी हालचाल पूछा और वही बुजुर्ग को ठंड से बचाने के लिए कंबल भी दिया जिलाधिकारी ने बुजुर्ग की समस्या का एडीएम प्रशासन अमित कुमार से निदान कराया और बुजुर्ग को घर भेजने की व्यवस्था करा कर उनके गांव ककरौली बेहड़ा को भिजवाया बुजुर्ग की समस्या का निदान करने में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे,एडीएम प्रशासन अमित कुमार,सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह मौजूद रहे

कपिलदेव अग्रवाल ने डीएम के साथ सुनी कांशीराम कालोनी वासियों की पीडा


मुजफ्फरनगर। राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने आज प्रातः जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व अन्य अधिकारियों के साथ कांशीराम आवासीय कालोनी, खांजापुर में जाकर कालोनी वासियों की समस्या सुनकर अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिये। कालोनी वासियों से पानी निकासी की समस्या, सफाई व्यवस्था आदि मुख्य बातें राज्यमंत्री  के समक्ष रखी। समस्याओं को सुनकर उन्होने जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे एवं मौके पर उपस्थित अधिकारियों को पानी निकासी की समस्या का हल शीघ्र निकालने के निर्देश दिये। उन्होने निर्देश दिये कि कालोनी में एक समिति का गठन किया जाये। समिति कालोनी में रह रहे लोगो के हितों का ध्यान रखते हुए आपसी सहमति से कुछ धनराशि प्रत्येक परिवार से संकलित की जाये ताकि वहां पर सुरक्षा की दृष्टि से गार्ड, सफाई व्यवस्था के लिए सफाईकर्मी, बिजली मैकेनिक आदि की व्यवस्था की जा सके।

इसके पश्चात उन्होने सकुर्लर रोड स्थित कांशीराम आवास कालोनी जाकर कालोनी वासियों की समस्याओं को सुना। कालोनी वासियों द्वारा पानी निकासी की समस्या, पेयजल हेतु पानी की टंकी को ठीक कराने, सफाई व्यवस्था, पार्को का सौन्दर्यीकरण आदि कराने की मंाग की। मा0 राज्यमंत्री जी ने कालोनी वासियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि समस्याओं का निराकरण कराया जायेगा। उन्होने कहा कि इस कालोनी को नगरपालिका को हैण्डओवर करने का प्रयास किया जायेगा ताकि समय समय पर कालोनी में कार्य होते रहे।

इस अवसर पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह सहित सभी सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री फसल योजना के वाहन को दिखाई हरी झंडी

 मुजफ्फरनगर। कचहरी प्रांगण स्थित डीएम कार्यालय पर आज जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह वाहन जनपद मुजफ्फरनगर के अंदर 31 दिसंबर तक किसानों के बीच जाकर प्रचार प्रसार करेगा और और किसानों को योजनाओं के बारे में जागरूक करेगा। इस मौके पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के साथ एडीएम प्रशासन अमित कुमार, कृषि अधिकारी जसवीर तेवतिया सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।


पूर्व मंत्री उमाकिरण ने पुत्र सहित की अखिलेश यादव से मुलाकात



 मुजफ्फरनगर l विधनसभा चरथावल पर पूर्व विधायक व मन्त्री रही उमा किरण ने अपने पुत्र विक्रांत उर्फ विक्की के साथ पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से लखनऊ स्थित उनके आवास पर मुलाकत की आपको बतादें चरथावल विधनसभा पर 2002 मे बहुजन समाज पार्टी से उमा किरण विधानसभा चुनाव लड़ी थी जिसमे उमा किरण क़ो विजय हासिल हुवी थी पूर्ण बहुमत ना मिलने से बसपा की सरकार ना बनने कारण उमा किरण ने समाजवादी पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव से मिलकर उनको समर्थन देकर समाजवादी सरकार बनाने मे सहयोग किया था सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने उमा किरण क़ो राज्य मन्त्री का दर्जा देकर उनका सम्मान बढ़ाया था सपा के टिकट पर उमा किरण सु.पुरकाजी विधनसभा पर दो बार विधनसभा चुनाव लड़ी लेकीन विजय प्राप्त नहीं हुवी देखना ये हैं आगामी चुनाव 2022 मे विजय प्राप्त होती हैं यां नहीं सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उमा किरण के पुत्र विक्रांत उर्फ विक्की की कार्यशैली की प्रशंसा की वही क्षेत्र मे चुनाव मे महनत से कार्य करने की बात कही इससे अनुमान लगाया जा सकता हैं पुरकाजी विधनसभा पर पूर्व मन्त्री उमा किरण क़ा टिकट होने की संभावना हैं समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व उमा किरण के पुत्र विक्रांत उर्फ विक्की ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश क़ो भरोसा दिलाया कि जमीनी स्तर पर कार्य कर पार्टी क़ो मजबूत करने का काम करेंगे व दलित शोषित वांछित लोगों की समस्या से भी अवगत कराया सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विक्रांत उर्फ विक्की की कार्यशैली की प्रशंसा की ।

डीएम के साथ बैठक और फोटो खिंचवाकर खुश हुए किन्नर


मुजफ्फरनगर। जिले के इतिहास में संभवतः पहली बार जिला पंचायत सभागार में आज जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने जनपद के  किन्नरों के साथ बैठक कर उनकी मूलभूत सुविधाएं व समस्याओं पर चर्चा की। 

इस बैठक में जिलाधिकारी ने सभी से समस्याएं सुनी। इस दौरान थर्डजेंडरो ने बताया कि हमें शिक्षा, रहने के लिए मकान, काम करने के लिए व्यापार और सुरक्षा की जरूरत है, जिससे हम अपने जीवन को मजबूत बनाकर देश की आर्थिक व्यवस्था में विकास के लिए अपना सहयोग दे सकें। कई किन्नरों ने पढ़ने की इच्छा जताई। इसका जिलाधिकारी ने तुरंत संज्ञान लिया और अधीनस्थ अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया कि उनकी शिक्षा की व्यवस्था कराएं। जिलाधिकारी से मिलकर किन्नर बड़े खुश नजर आए और कहा कि पहली बार किसी अधिकारी ने हम लोगों के बीच बैठकर बातचीत की और उनकी समस्याओं को जाना है। उन्हें इन समस्याओं के निवारण करने का  आश्वासन दिया है। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने सभी किन्नरों के साथ सेल्फी खिंचवाई और हाथ भी मिलाया। वही किन्नरों ने जिलाधिकारी को फूल देकर सम्मानित किया और स्वागत किया।

कार्यक्रम में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, एडीएम प्रशासन अमित कुमार, डीआईओएस गजेंद्र सिंह, समाज कल्याण अधिकारी अर्चना, जिला प्रोबेशन अधिकारी मोहम्मद मुसफेकिंन सहित दर्जनों किन्नर मौजूद रहे।


मेरठ की फरहा बन गई माही, नमन से शादी रचाई


मेरठ। शहर के एक प्रेमी युगल ने भागकर शादी रचा ली। उन्हें ऋषिकेश से बरामद किया गया है। 

सूत्रों के अनुसार जैदी फार्म निवासी फरहा (23) की शास्त्रीनगर एल ब्लॉक निवासी कन्फेक्शनरी व्यापारी के बेटे नमन मदान से करीब डेढ़ साल से दोस्ती थी। नमन केक के संबंध में युवती के घर जाता था जहां दोनों की दोस्ती शुरू हुई। कुछ समय पहले युवती के परिवार को यह पता चला तो परिजनों ने युवती के घर से निकलने पर रोक लगा दी। 13 दिसंबर को युवती अपने प्रेमी नमन के साथ घर से चली गई। 

युवती के भाई की तरफ से 14 दिसंबर को नौचंदी थाने में बहला-फुसलाकर ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया गया। युवती के परिवार के लोग युवती की बरामदगी की मांग कर रहे थे। वहीं हिंदू वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने नौचंदी पुलिस से शिकायत की थी कि नमन का अपहरण किया गया। पुलिस ने जब नमन के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की तो पता चला कि युवक ऋषिकेश में है। नौचंदी पुलिस की एक टीम ऋषिकेश पहुंची जहां होटल से युवती और युवक को बरामद किया गया। युवक ने भी नौचंदी पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसने फरहा उर्फ माही के साथ ऋषिकेश के एक मंदिर में शादी कर ली है। 


सूरज पर भारी बर्फीली हवाएं, ठिठुरन और बढ़ी : पारा 3.6

 मुजफ्फरनगर । लोगों को कंपकपाने वाली ठंड से फिलहाल राहत नहीं मिलने वाली है। शहर में आज पारा और गिरकर 3.6 डिग्री पर पहुंच गया। 

जिले में तापमान में गिरावट की वजह से पूरे दिन बर्फीली हवाएं चलती रहीं। मौसम विभाग के मुताबिक, यह लगातार चौथा ठंडा दिन था। मौसम विज्ञानियों की मानें तो इस पूरे हफ्ते लोगों को ठंड के कहर से राहत नहीं मिलने वाली है। बर्फीली हवाओं के कारण गुरुवार को लोगों ने ऐसी ठंड महसूस की जैसे पारा 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक हो। 15 से 20 किलोमीटर की रफ्तार से बर्फीली हवा बह रही थी। अभी 21 दिसंबर कंपकंपाती ठंड से राहत नहीं मिलेगी। स्काईमेट वेदर के मुताबिक, फिलहाल 21 दिसंबर तक इस ठंड से राहत नहीं मिलेगी। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी सर्द हवाओं की मुख्य वजह है। 


उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज सुबह तामपान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पहाड़ों पर बर्फबारी के चलते यूपी का मैदानी इलाका शीतलहर की चपेट में है। कंपकंपाती ठंड से बरेली और मेरठ इलाके ठंड से कांप रहे हैं। सूर्य देव के दर्शन भी देर से हो पा रहे हैं।

भूकंप से फिर हिली दिल्ली और एनसीआर


 नई दिल्ली। एक बार फिर दिल्ली में गुरुवार की रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसके डर से लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप का केन्द्र राजस्थान के अलवर में मौजूद रहा। हालांकि इससे किसी नुकसान की सूचना नहीं है। 

राष्ट्रीय भूकंप के मुताबिक गुरुवार की रात 23 बजकर 46 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसका केन्द्र राजस्थान के अलवर में रहा। रिएक्टर पैमाने  पर इसकी तीव्रता 4.2 मापी गई। जबकि, भूकंप का केन्द्र जमीन के लगभग पांच किलोमीटर नीचे मौजूद रहा।

ये भूकंप के झटके इतनी तीव्रता के थे कि इनके झटके दिल्ली-एनसीआर में महसूस किए गए। दिल्ली के कई हिस्सों में लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और बाद में भी घर के अंदर जाने से डरते रहे।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 18 दिसम्बर 2020


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 

⛅ *दिनांक 18 दिसम्बर 2020


*

⛅ *दिन - शुक्रवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत*

⛅ *मास - मार्गशीर्ष*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - चतुर्थी दोपहर 02:22 तक तत्पश्चात पंचमी*

⛅ *नक्षत्र - श्रवण रात्रि 07:04 तक तत्पश्चात धनिष्ठा*

⛅ *योग - व्याघात दोपहर 02:08 तक तत्पश्चात हर्षण*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 11:14 से दोपहर 12:36 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:11* 

⛅ *सूर्यास्त - 17:59* 

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - विनायक चतुर्थी*

 💥 *विशेष - चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞अगर आपके हाथों से बेवजह धन खर्च हो रहा है. तो मां के चरणों में प्रतिदिन 1 रूपये का सिक्का अर्पित करें और महीने के अंत में इसे इकट्ठा करके किसी सौभाग्यशाली स्त्री को दान करें.

अगर आपके हाथों में पैसा नहीं रुकता है बहुत अधिक खर्च होता है तो आप पूजा स्थल पर मां लक्ष्मी की ऐसी तस्वीर लगाएं जिसमें मां लक्ष्मी कड़ी हों और उनके हाथों से धन गिर रहा हो. मां की तस्वीर के सामने घी का दीपक जरूर जलाएं.मां लक्ष्मी को इत्र चढ़ाएं. उसी इत्र का नियमित उपयोग करें.


🌷 *काम धंधे में सफलता न मिलती हो तो* 🌷

🙏🏻 *काम धंधे में सफलता न मिलती हो तो २१ बार ये गीता का आखरी श्लोक बोलें ...*

🌷 *" यत्र योगेश्वरः कृष्णो यत्र पार्थो धनुर्धरः*

*तत्र श्रीर्विजयो भूतिर्ध्रुवा नीतिर्मतिर्मम।।78।। "*

🙏🏻 *२१ बार न बोल सकें तो कम से कम १ बार तो बोलें और शांत हो जाएँ ।*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *वास्तु शास्त्र* 🌷

🏡 *घर में सुख और समृद्धि बनी रहे, इसके लिए पुराने समय से ही कई परंपराएं प्रचलित हैं। ये परंपराएं अलग-अलग वस्तुओं और कार्यों से जुड़ी हैं। सभी के घरों में कुछ न कुछ वस्तुएं टूटी-फूटी होती है, बेकार होती है, फिर भी किसी कोने में पड़ी रहती हैं। 7 वस्तुएं ऐसी बताई गई हैं जो टूटी-फूटी अवस्था में घर में नहीं रखना चाहिए।*

🏡 *यदि ये चीजें घर में होती हैं तो इनका नकारात्मक असर परिवार के सभी सदस्यों पर होता है। जिससे मानसिक तनाव बढ़ता है और कार्यों में गति नहीं बन पाती है। इसी वजह से धन संबंधी कार्यों में भी असफलता के योग बनते हैं। घर में दरिद्रता का आगमन हो सकता है। यहां जानिए ये 7 चीजें कौन-कौन सी हैं...*

👉🏻 *वास्तु अनुसार घर में नहीं रखनी चाहिए ये 7 टूटी-फूटी चीजें, बढ़ती है नकारात्मक ऊर्जा ।*

🏡 *1. बर्तन*

*कई लोग घर में टूटे-फूटे बर्तन भी रखे रहते हैं जो कि अशुभ प्रभाव देते हैं। शास्त्रों के अनुसार घर में टूटे-फूटे बर्तन नहीं रखना चाहिए। यदि ऐसे बर्तन घर में रखे जाते हैं तो इससे महालक्ष्मी असप्रसन्न होती हैं और दरिद्रता का प्रवेश हमारे घर में हो सकता है। टूटे-फूटे और बेकार बर्तन घर में जगह भी घेरते हैं, इससे वास्तु दोष भी उत्पन्न होता है। वास्तु दोष उत्पन्न होने पर नकारात्मक फल मिलने लगते हैं।*

🏡 *2. दर्पण*

*टूटा हुआ दर्पण रखना वास्तु के अनुसार एक बड़ा दोष है। इस दोष के कारण घर में नकारात्मक ऊर्जा सक्रिय रहती है और परिवार के सदस्यों को मानसिक तनाव का सामना करना पड़ता है।*

🏡 *3. पलंग*

*वैवाहिक जीवन में सुख-शांति के लिए जरूरी है कि पति-पत्नी का पलंग टूटा हुआ बिल्कुल न हो। यदि पलंग ठीक नहीं होगा तो पति-पत्नी के वैवाहिक जीवन में परेशानियां आने की संभावनाएं काफी बढ़ जाती हैं।*

🏡 *4. घड़ी*

*खराब घड़ी घर में नहीं रखना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि घड़ियों की स्थिति से हमारे घर-परिवार की उन्नति निर्धारित होती है। यदि घड़ी सही नहीं होगी परिवार के सदस्य कार्य पूर्ण करने में बाधाओं का सामना करेंगे और काम निश्चित समय में पूर्ण नहीं हो पाएगा।*

🏡 *5. तस्वीर*

*यदि घर में कोई टूटी हुई तस्वीर हो तो उसे भी घर से हटा देना चाहिए। वास्तु के अनुसार यह भी वास्तु दोष उत्पन्न करती है।*

🏡 *6. दरवाजा*

*यदि घर का मुख्य दरवाजा या अन्य कोई दरवाजा कहीं से टूट रहा हो तो उसे तुरंत ठीक करवा लेना चाहिए। दरवाजे में टूट-फूट अशुभ मानी गई है। इनसे घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करती है और वास्तु दोष उत्पन्न होता है।*

🏡 *7. फर्नीचर*

*घर का फर्नीचर भी एकदम सही हालत में होना चाहिए। वास्तु के अनुसार फर्नीचर की टूट-फूट का भी बुरा असर हमारे जीवन पर होता है।*

🏡 *वास्तु दोष उत्पन्न होने पर घर-परिवार के सदस्यों को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। जिस घर में वास्तु दोष होते हैं, वहां पैसों की कमी बनी रहती है। अत: इन दोषों का निवारण तुरंत ही कर लेना चाहिए।*

🌺🙏🏻

पंचक

19 दिसंबर 

प्रातः 7.16 से 23 दिसंबर तड़के 4.32 बजे तक

दिसंबर 2020 त्यौहार

25 शुक्रवार मोक्षदा एकादशी

27 रविवार प्रदोष व्रत (शुक्ल)

30 बुधवार मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत


मेष 

आपके लिए आज का दिन भागदौड़ से भरा रहेगा। आप काम के सिलसिले में थोड़े चिंतित रहेंगे, लेकिन घबराने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है क्योंकि यह आपका वहम है। आपके जो पहले किए गए काम हैं, उनका आपको अच्छा फल ही मिलेगा। स्थिति आपके पक्ष में खड़ी नजर आएंगी और आपकी इनकम भी बढ़ेगी। आपको अपने कार्यालय में सावधानी बरतनी चाहिए और बहसबाजी को छोड़कर लोगों की राय सुनना पसंद करें।

वृष 

आपकी राशि के लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा। आप भविष्य के लिए किसी बड़ी यात्रा की प्लानिंग करेंगे और अपने मकान या फिर दुकान के कंस्ट्रक्शन का काम भी शुरू करवाने पर विचार कर सकते हैं। आपके मन में अच्छी भावनाएं रहेंगी और काफी हल्का महसूस करेंगे। प्रेम जीवन के लिहाज से आज का दिन अच्छा रहेगा। आपका प्रिय अपने दिल के राज आपके सामने स्पष्ट करेगा। जो लोग शादीशुदा हैं, उनके दांपत्य जीवन में प्रेम की बढ़ोतरी होगी और रोमांटिक माहौल रहेगा। जीवनसाथी से निकटता बढ़ेगी।

मिथुन 

आज का दिन आपके लिए भागदौड़ से भरा रहेगा। दिन की शुरुआत कुछ कमजोर होगी। आप मानसिक तनाव से त्रस्त होंगे और सेहत भी थोड़ी कमजोर हो सकती है लेकिन जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ेगा, आपको काफी अच्छा महसूस होने लगेगा। काम के सिलसिले में आपको कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। आपकी इनकम बहुत अच्छी रहेगी और जो लोग सरकारी क्षेत्र में हैं, उन्हें बहुत अच्छा बेनिफिट मिल सकता है।

कर्क 

आपके लिए आज का दिन वैसे तो अनुकूल रहेगा लेकिन आप स्वयं को कमजोर महसूस करेंगे और किसी काम को लेकर ज्यादा चिंता करेंगे। शारीरिक कमजोरी आपको थकान का अनुभव कराएगी। व्यापार करने वालों के लिए आज का दिन बहुत अच्छा रहने वाला है लेकिन अपने पार्टनर से झगड़ा करने से बचें। प्रेम जीवन में आज का दिन रोमांस के लिए जाना जाएगा और आप यदि शादीशुदा हैं तो जीवन साथी की बिगड़ती हुई सेहत आपकी परेशानी को बढ़ा सकती है। काम के सिलसिले में आप की स्थिति मजबूत होगी और आपकी सलाह लेकर भी कुछ काम होंगे कुछ नया असाइन्मेंट हाथ में लेने के लिए अच्छा दिन है।

सिंह 

आप के लिए आज का दिन अनुकूल रहने वाला है। जीवन में जो असमंजस की स्थिति थी अब वह दूर हो जाएगी और साफ-साफ स्थितियां नजर आएंगी। आपकी इनकम बढ़ेगी। कामों में सफलता मिलेगी और परिवार की उन्नति के उद्देश्य से किए जा रहे प्रयास सफल होंगे। आपको समाज में मान सम्मान मिलेगा और किसी धार्मिक काम में आपके योगदान के लिए आप पुरस्कृत करने का विचार किया जा सकता है।

कन्या 

आपके लिये आज का दिन सामान्य रहेगा। महत्वपूर्ण कार्यों में अड़चन आने से आप काफी असहज महसूस करेंगे और इससे आपकी मानसिक चिंताएं बढ़ेंगी। आपका ध्यान अपने जीवनसाथी पर होगा और उनका पूरा ध्यान रखेंगे। सफल जीवन का आनंद लेंगे। जो लोग प्रेम जीवन में हैं, उन्हें आज झगड़े से बचना चाहिए। काम के सिलसिले में आपका तेज दिमाग आपको जीत दिलाएगा और इसके दम पर आप अपने कामों को आसानी से निपटा लेंगे। बिजनेस के सिलसिले में किसी एक्सपर्ट की सलाह बहुत काम आएगी।

तुला 

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आप अपने घर परिवार के बारे में बहुत सोच विचार करेंगे। अपनी संतान को स्नेह देंगे। दांपत्य जीवन में स्थितियां नियंत्रण में आएंगी और आप दोनों के बीच चली आ रही समस्याओं में कमी होगी। परिवार के बुजुर्गों की सेहत पर ध्यान दें। उनसे बहस बाजी ना करें, उनकी सुनें भी। काम के सिलसिले में आपको अलग से दूर रहना होगा नहीं तो कुछ परेशानियां आ सकती हैं

वृश्चिक 

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा। आप अपने घर परिवार में रच बस जाएंगे और आपको महसूस होगा कि परिवार में कहां-कहां आपको ज्यादा ध्यान देना है। जरूरत के मुताबिक घरेलू खर्च भी करेंगे और आपकी इनकम सामान्य रहेगी। खर्चों पर नियंत्रण रहेगा लेकिन कोई सरकारी फॉर्म भर सकते हैं। परिवार के छोटो में आपसी लड़ाई की संभावना है। ऐसी स्थिति में आपको बीच बचाव करना चाहिए। काम के सिलसिले में आपके प्रयास रंग लाएंगे और आपको नौकरी में काफी अच्छे नतीजे हासिल होंगे। जो लोग प्रेम जीवन में हैं, उन्हें प्रिय का साथ मिलेगा और जो शादीशुदा जीवन में हैं, उनके जीवन साथी के साथ किसी महत्वपूर्ण बात पर चर्चा करने से कोई रास्ता निकलेगा। बिजनेस के लिए दिन अनुकूल है।

धनु 

आपके लिए आज का दिन अनुकूल रहने वाला है। आज आपको ट्रैवलिंग से बचना होगा क्योंकि यह आपके लिए अनुकूल नहीं है। आपकी सेहत में आज कुछ गिरावट देखी जा सकती है। अपने भोजन पर ध्यान दें। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा और आपको एक संतुष्टि महसूस होगी। काम के सिलसिले में आपको बेहतरीन नतीजे हासिल होंगे। आपकी सूझबूझ और कार्यकुशलता आपके काम आएगी। प्रेम जीवन में तनावपूर्ण समय रहेगा और आपका प्रिय गुस्से वाले मूड में रहेगा। शादीशुदा लोगों का दांपत्य जीवन जीवनसाथी की मुस्कुराहट से आज खुशगवार रहेगा।

मकर 

आपके लिए आज का दिन महत्वपूर्ण है क्योंकि आज आप खुद पर ध्यान देंगे। आप अपनी इच्छाओं को प्राथमिकता देंगे और उसके लिए खूब प्रयास भी करेंगे। काम के सिलसिले में आपको कई बेहतरीन नतीजे मिलेंगे और आप नौकरी बदलने का विचार बना सकते हैं। इस दिशा में प्रयास कारगर साबित होंगे। प्रेम जीवन में आज रोमांस के अवसर आएंगे। आपकी इनकम सामान्य रहेगी लेकिन परिवार में सुख शांति रहेगी।

कुंभ 

आपके लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा और कामों में रुकावट दूर हो जाएगी। स्थितियों में सुधार होगा और आप खुद पर अधिक विश्वास करेंगे। आपके आत्मबल में बढ़ोतरी होगी। परिवार में सुख मिलेगा। घर में मनोरंजन में समय बिताएंगे। संतान की ओर से निश्चिंत रहेंगे। वैवाहिक जीवन प्रेम पूर्ण रहेगा। जो लोग प्रेम जीवन में हैं, उन्हें भी आज अच्छे समय की अनुभूति होगी। अपने प्रिय को खुश रखने के लिए आप आज बहुत प्रयास करेंगे और उनके लिए कोई सरप्राइस प्लान कर सकते हैं।

मीन 

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा। आपकी इनकम बढ़ेगी और उससे आपको खुशियां मिलेंगी। आपके खर्चों में बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू हो जाएगा और आप जी भर कर खर्च करना चाहेंगे, इसलिए थोड़ी सावधानी जरूर रखें क्योंकि धन की बचत करना एक अच्छी आदत है। काम के सिलसिले में आपको बेहद अच्छे नतीजे हासिल होंगे। प्रेम जीवन में कुछ समस्या बनी रहेगी और आपके प्रिय को आपकी जरूरत महसूस होगी। जो लोग शादीशुदा हैं, उनके दांपत्य जीवन में आज का दिन अच्छा रहेगा तथा जीवन साथी से गलतफहमियां दूर होंगी।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं

अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आपके जन्मदिन की संख्या भी नौ है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है। 

 

आप सही मायनों में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं। मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता। मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनंद आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है। 




 

शुभ दिनांक : 9, 18, 27   

 

शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72     


 

शुभ वर्ष : 2025, 2036, 2045

 

ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।   

 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

आप अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी। अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी

गुरुवार, 17 दिसंबर 2020

असहाय व गरीब लोगों को कंबल बांटे

मुजफ्फरनगर। गुरुवार को मुजफ्फरनगर राउंड टेबल संगठन की ओर से 101 गरीब और असहाय लोगों को कंबल वितरित किए गए। सामाजिक संगठन राउंड टेबल द्वारा आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आलोक कुमार और क्षेत्राधिकारी नई मंडी धनंजय सिंह कुशवाहा भी पहुंचे और संगठन के पदाधिकारियों के साथ कंबल वितरित किए। इस कार्यक्रम का संचालक शिवांग कुच्छल ने किया और अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष प्रसून अग्रवाल ने की। मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे एडीएम और सीओ ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसे अति मानवीय, सार्थक और उपयोगी बताया और कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। कार्यक्रम में आशु गोयल, सुधीर, संदीप, अंकित गुप्ता, अभिषेक पालीवाल, प्रशांत अग्रवाल, अनंत बंसल, अंशुल गुप्ता, व्योम आदि का सहयोग रहा।

जल्द खत्म हो जाएगा टोल प्लाजा का झंझट

 नई दिल्ली। टोल प्लाजा का झंझट दो साल में खत्म हो जाएगा। 

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि सरकार ने आसान और गाड़ियों के मूवमेंट में बाधा डाले बिना टोल कलेक्शन के लिए जीपीएस आधारित सिस्टम को अंतिम रूप दे दिया है। इससे अगले दो साल में भारत टोल बूथ मुक्त हो जाएगा। केंद्रीय मंत्री ने यह भी बताया कि किस तरह गाड़ियों के मूवमेंट को ट्रैक करके सीधे वाहन मालिक के अकाउंट से टोल काट लिया जाएगा।

असोचैम के एक कार्यक्रम में गुरुवार को प्लान के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि वाहनों के मूवमेंट के आधार पर बैंक अकाउंट से टोल राशि काट ली जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी कमर्शल वाहन अब ट्रैकिंग सिस्टम के साथ आ रहे हैं। सरकार पुराने वाहनों में जीपीएस टेक्नॉलजी लगवाने के लिए प्लान लाएगी। उन्होंने कहा, ''अब सभी कॉमर्शल वाहनों में ट्रैकिंग सिस्टम लगा होता है। सरकार पुराने वाहनों में भी जीपीएस सिस्टम इंस्टॉल कराएगी।''

गडकरी ने यह भी कहा कि इस साल मार्च तक देश में टोल कलेक्शन 34 हजार करोड़ रुपए तक पहुंच सकता है। उन्होंने कहा कि जीपीएस टेक्नॉलजी से टोल कलेक्शन से इसमें काफी इजाफा होगा और अगले पांच सालों में यह 1 लाख 34 हजार करोड़ रुपए तक पहुंच जाएगा। गौरतलब है कि इससे पहले गडकरी ने देश में फास्टैग सिस्टम लागू किया है, जिससे वाहन बूथों पर रुके बिना टोल अदा कर सकते हैं।


शुक्रवार को मेरठ किसान सभा में मुख्य अतिथि होंगी स्मृति ईरानी

 मुजफ्फरनगर। केंद्र सरकार के कृषि बिलों के खिलाफ किसानों के आंदोलन के बीच किसानों को इन कानूनों के फायदे बताने के लिए भाजपा द्वारा आयोजित किए जा रहे किसान सम्मेलनों की कड़ी में शुक्रवार को मेरठ में बड़ी किसान सभा का आयोजन किया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी इसमें मुख्य अतिथि होंगी। केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान भी इसमें प्रमुख अतिथि होंगे। 

 भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि किसान सभा के लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां की जा रही हैं। इसमें मुजफ्फरनगर से भी बड़ी संख्या में किसान सहभागिता करेंगे। उनका कहना है कि इन बिलों को लेकर किसानों को गुमराह किया जा रहा है और वास्तविकता यह है कि यह बिल उनके पक्ष में हैं। किसान सभा के माध्यम से किसानों को कृषि बिलों के फायदे के बारे में बताया जाएगा। शुक्रवार को रोहटा रोड पर संस्कृति फार्म हाउस पर यह किसान सभा सुबह 11 बजे होगी। इसमें तमाम भाजपा नेता भाग लेंगे।


इनरव्हील सनराइज ने बांटे गर्म वस्त्र

 मुजफ्फरनगर । इनरव्हील क्लब सनराइज द्वारा 

ज़रूरतमन्द छात्राओं को एस•डी• गर्ल्स इन्टर कालेज  मे यूनिफॉर्म के स्वेटर  तथा क्लब सदस्यों  के हाथ से बने हुए मास्क तथा स्टेशनरी  डिस्ट्रिक्ट चैयरमेन सन्तोष शर्मा तथा समस्त क्लब सदस्यों द्वारा वितरित किये गये। डिस्ट्रिक्ट चैयरमेन ने प्रकाश डाला की मास्क लगाना कितना ज़रूरी है तथा कैसे प्लास्टिक ,पोलेथिन इक्कठा करके उसका सही उपयोग कर सकते है इसकी महत्वपूर्ण जानकारी दी।

पूर्व अध्यक्षा श्रीमति दीपा सोनी ने सभी छात्राओ को सोशल डिस्टेंस से रहने को सिखाया औऱ सामाजिक कार्यों में अच्छी भूमिका निभाने का संदेश दिया।

इस अवसर पर इनरव्हील क्लब की सदस्यों प्रेसिडेन्ट राना परवीन, सेक्रटी श्रीमति चित्रा शर्मा, एडिटर श्रीमति बबली अहलावत, मिडिया प्रभारी श्रीमति सारिका गर्ग जी, श्रीमति प्रियंका चौधरी,  श्रीमति साइरा हसन, श्रीमति गायत्री जी श्रीमती आशा का विशेष योगदान रहा। क्लब मेंबर आशा जी द्वारा स्टेशनरी की व्यवस्था की गई।


मुजफ्फरनगर के सीमेंट व्यापारी का शव मिलने से सनसनी


 मुजफ्फरनगर । जिले के सीमेंट व्यापारी का शव नारसन कलां खेड़ा जट मार्ग  नाले के पास खेत से मिलने से सनसनी फैल गई। शव के पास से तमंचा और जिंदा कारतूस और मृतक की बाइक बरामद की गई। युवक की हत्या की आशंका जतायी जा रही है।

पुलिस के मुताबिक गुरुवार सुबह नारसन के किसान खेत पर काम करने के लिए पहुंचे तो किसानों को एक खेत में युवक का शव दिखाई दिया। शव क्षत विक्षित अवस्था में था। जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी ग्राम प्रधान को दी। प्रधान ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर एसपी देहात एसके सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शव की हालत काफी खराब थी। चेहरा सहित अन्य अंगों को जंगली जानवरों द्वारा नुकसान पहुंचाए जाने की आशंका जताई जा रही है। बाद में युवक की शिनाख्त अरविंद पंवार (35) के रूप में हुई। जो नारसन कलां में अपनी ससुराल में रह रहा था। यहीं पर उसने अपना मकान भी खरीद लिया था और कस्बे में सीमेंट का कारोबार शुरू किया हुआ था। वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद के जधेड़ा गांव, तहसील जानसठ का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि पिछले दो दिन से वह गायब था। एसपी देहात ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार किया जा रहा है।

सिविल बार एसोसिएशन चुनाव में है सीधा मुकाबला

 मुजफ्फरनगर । सिविल बार एसोसिएशन के आगामी वर्ष की कार्यकारिणी के चुनावों के लिए आज नामांकन भरे जाने के साथ ही चुनाव का बिगुल बज गया। अध्यक्ष पद पर सुनील गर्ग व सुगंध जैन के और महासचिव पद पर बिजेंद्र मलिक व अजयपाल सिंह चौहान के बीच सीधा मुकाबला होगा। जांच के बाद कुछ नामांकन पत्र निरस्त भी किए गए।

मुख्य चुनाव अधिकारी सैय्यद जैगम मियॉ जैदी ने बताया कि सिविल बार एसो. की कार्यकारिणी वर्ष 2021 के चुनाव के लिए नामांकन पत्र जांच के उपरांत सही पाए गए है, उनमें अध्यक्ष पद के लिए सुगंध जैन एवं सुनील कुमार गर्ग, उपाध्यक्ष पद के लिए माम चंद गुप्ता व निपुण कुमार गौतम, महासचिव पद के लिए अजय पाल सिंह चौहान व बिजेंद्र सिंह मलिक एवं कोषाध्याक्ष पद के लिए हरिओम गोयल व नीरज ऐरन के नामांकन भरे गए। सहसचिव (प्रशासन) पद के लिए दीपा पंवार मनोज कुमार त्यागी। सहसचिव (पुस्तकालय) पद के लिए राखी त्यागी व सुषमा वर्मा के नामांकन भरे गए। सभी नामांकन जांच के बाद सही पाए गए। उन्होंने बताया कि शेष उपाध्यक्ष पद के लिए मुकेश कुमार जौहरी व महासचिव पद के लिए अभिनव अग्रवाल तथा सहसचिव (प्रशासन) पद के लिए कपिल कुमार गुप्ता, सहसचिव (पुस्तकालय) पद के लिए निपुण जैन एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए अन्नु कुच्छल तथा कनिष्ठ सदस्य पद के लिए रूपांकर गुप्ता द्वारा भरे गए नामांकन पत्र जांच के दौरान सही नहीं पाए जाने के कारण निरस्त किए गए है।

जांच के बाद अब वरिष्ठ सदस्य पद के लिए आनन्द कुमार, हर्षित कुमार शर्मा, कुलदीप सिंह, कुंवर दिलीप, नरेंद्र सिंह, प्रवीण कुमार गोयल, सतेंद्र कुमार, सोहन लाल, सुभाष चंद, सुधीर कुमार गुप्ता, उपेंद्र कुमार गर्ग, विजय कुमार के नामांकन सही मिले वही कनिष्ठ सदस्य पद के लिए अभिषेक खन्ना, अमित कुमार, अरविंद कुमार गुप्ता, चंद प्रकाश जैन, देव शर्मा, हिमांशु कुमार, नरेंद्र प्रताप सिंह सोलंकी, पायल रानी, राकेश कुमार, कु. रेखा, विकास कुमार व विदुषी त्यागी के नामांकन जांच में सही मिले। 18 दिसंबर को दोपहर 1.30 बजे तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। इसके बाद यदि मतदान आवश्यक हुआ तो 21 दिसंबर को सुबह आठ बजे से सायं 4.30 बजे तक वोट डालें जाएंगे।


देखिए गोला लाठी, जिसे लेकर दिल्ली पहुंचे किसान


 नई दिल्ली। भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत के आह्वान पर किसान आज गोला लाठी लेकर दिल्ली पहुंचे। गाजीपुर बॉर्डर पर खाप चौधरी भी जमे रहे। दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट में आज हुई सुनवाई पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि हम कभी रास्ता बंद नहीं करते, पुलिस रास्ता बंद करती है। अगर केंद्र सरकार बातचीत के लिए बुलाएगी तो हम जाएंगे। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि शांति से बैठें, हम यहां शांति से बैठे हैं। हमने कोई सप्लाई चेन नहीं रोकी। यहां से रसद की गाड़ी सब जगह जा रही हैं। कोर्ट ने कहा बात शुरू हो। बीते 8 दिन से बात नहीं हो रही। हम बातचीत के लिए तैयार हैं। यहां पंचायत जो कहेगी वो माना जाएगा। किसानों को रास्ते मे रोका जा रहा है। हमने कहा है कि जहां भी रोका जाए किसान वहीं तंबू लगाकर बैठ जाएं। इससे हमारा लाभ है सब जगह ऐसे ही धरने शुरू हो जाएंगे।

शहीद विकास सिंघल को श्रद्धांजलि अर्पित की

 मुजफ्फरनगर । शिव चौक पर अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की तरफ से छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में शहीद हुए डिप्टी कमांडेंट विकास सिंघल को दी गई श्रद्धांजलि वई सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह ने भी पुलिस फोर्स के साथ पहुंच कर शहीद विकास सिंघल को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी और शहीद के लिए 2 मिनट का मौन धारण भी किया। इस मौके पर सुरेन्द्र अग्रवाल तथा अन्य लोग मौजूद थे।


जिला अस्पताल कर्मी की पत्नी की कोरोना से मौत


 मुजफ्फरनगर। कोरोना से मौतों का सिलसिला आज भी जारी रहा। जिनमें सुबह मुजफ्फरनगर के वकील की ऋषिकेश में मौत के बाद शाम को डिस्ट्रिक्ट  हॉस्पिटल में कार्यरत कर्मचारी राजू की पत्नी बिरमा की मौत हो गई। 

जिले में 39 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए

 मुजफ्फरनगर । नगर में आज 39 नए कोरोनावायरस पाया गए हैं इनमें 15 शहरी  क्षेत्र से मिले हैं। भीषण ठंड के बीच  कोरोना का ग्राफ बढ़ रहा है और आज 39 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए ।30 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। आज रामपुर तिराहा स्थित मैडिकल कालेज में तथा एटूजेड में चार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बुधवार को जनपद में आरटीपीसीआर से 18, एंटीजन टेस्ट से 14, प्राइवेट लैब से 4 केस पॉजीटिव मिले है। कुल 51 संक्रमितों को ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। रिकार्ड के अनुसार मोहल्ला कायस्थवाड़ा में 3, शाहबुद्दीनपुर में 2, भरतिया कालोनी में 1, गांधी कालोनी में 2, सिविल लाइन में 1, जैन मिलन विहार में 2, इंद्रा कालोनी में 2, नई मंडी में 1, श्याम विहार में 1, पुलिस कंट्रोल रुम में 1, एटूजेड कालोनी में 2, लालबाग में 2, कृष्णापुरी में 1, रामपुर में1, न्याजूपुरा में 1, शांतिनगर में 1, बरुकी मे 1, चौरावाला में 1, गांधीनगर में 1, रामपुर तिराहा में 1, बसेडा में 1, मिशन कम्पाउंड खतौली में 2, मिल मन्सूरपुर में1, अंतवाडा खतौली में 1, जानसठ में 1, बिरालसी में 1, गांव सल्हाखेडी में 1 केस पॉजीटिव मिला है।


बीना शर्मा ने बताई सुरक्षा टिप्स

मुजफ्फरनगर । कंपोजिट विद्यालय नसीरपुर सदर में मिशन शक्ति सप्ताह के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण पर  एक बहुत ही शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रसिद्ध समाजसेवी एवं 1090 वूमेन पावर लाइन की एसोसिएट श्रीमती बीना शर्मा ने शिक्षकों और गांव की महिलाओं व बच्चियों को सुरक्षा से संबंधित बहुत उपयोगी जानकारी दी। साथ ही हेल्पलाइन नंबर्स के बारे में भी विस्तार से बातचीत की जिससे कि वे विपरीत परिस्थितियों में अपनी उपयुक्त सुरक्षा कर सकें। इस कार्यक्रम की संयोजिका व संचालक  मीरा शर्मा रही। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका  पुष्प लता, व अन्य अध्यापिकाएं 


गरिमा गौड़, मधु हरपाल शबाना नमिता ,राधा,मनी सेठी, सारिका, नीतू, भारती आदि उपस्थित रहे।

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद राकेश टिकैत बोले: जाम हम नहीं पुलिस करती है

 नई दिल्ली। किसान आंदोलन को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट सही है, इस मुद्दे को जल्द हल किया जाना चाहिए। लेकिन हम कानून वापस किए जाने की मांग कर रहे हैं, जबकि सरकार संशोधन की बात कह रही है। उन्होंने कहा कि जाम हम नहीं पुलिस करती है। 

मामले पर सुप्रीम कोर्ट में आज हुई सुनवाई पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि, हम अपनी पंचायत में भविष्य के कार्यों पर चर्चा करेंगे। हम कभी रास्ता बंद नहीं करते, पुलिस रास्ता बंद करती है। वे(केंद्र सरकार) बुलाएंगे तो हम जाएंगे(बातचीत के लिए)। सुप्रीम कोर्ट सही है, इस मुद्दे को जल्द हल किया जाना चाहिए। सरकार संशोधन चाहती है जबकि हम चाहते हैं कि वे कृषि कानूनों को वापस लें।

उधर किसान आंदोलन को लेकर दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को भी सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि, किसानों को प्रदर्शन से रोका नहीं जा सकता है, लेकिन साथ ही किया कि अगर किसान आंदोलन हिंसक रूप ले लेता है तो इसका जिम्मेदार किसे माना जाएगा। दिल्ली बॉर्डर को ब्लॉक करने से शहर के लोगों के लिए खाने-पीने की समस्या खड़ी हो सकती है। आपकी (किसान) मांगों का समाधान बातचीत के जरिए हो सकता है। बस केवल धरने पर बैठ जाने से समाधान नहीं निकलेगा।


नगर मजिस्ट्रेट को बताई नवीन मंडी की समस्याएं

मुजफ्फरनगर । कृषि उत्पादन मंडी समिति की विभिन्न समस्याओं को लेकर सभापति एवं नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह से जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला ने वार्ता की। नगर मजिस्ट्रेट ने तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए। 

जिलाध्यक्ष के साथ मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल और व्यापारी नेता श्याम सिंह


सैनी भी मौजूद थे।

बालिकाओं का सम्मान व चित्रकला प्रतियोगिता संपन्न


मुजफ्फरनगर। एमजी जूनियर गल्र्र्स हाईस्कूल में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत बालिका सम्मान समारोह व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

 नगर के मोहल्ला लद्धावाला स्थित एम जी गल्र्स जूनियर हाइ स्कूल में ह्यूमैनिटी वैलफेयर सोसायटी व स्कूल की तरफ से मिशन शक्ति व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत मेधावी सम्मान व चित्रकला  प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत गीत अतिथियों को पुष्प भेंट कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपर जिलाधिकारी वित्त आलोक कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी मोहम्मद मुश्फेकीन, महिला थानाध्यक्ष मोनिका चैहान व खंड शिक्षा अधिकारी नगर डाॅक्टर सविता डबराल मौजूद रहे। कार्यक्रम में बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए साथ ही मिशन शक्ति अभियान के द्वितीय चरण की थी। महिला एवं बाल तस्करी, भिक्षावृत्ति एवं बाल श्रम पर चित्रकला प्रतियोगिता में बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त आलोक कुमार ने बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा जीवन में एक ऐसा हथियार है जो जीवन की रूपरेखा बदल सकता है। इसलिए शिक्षा अवश्य प्राप्त करने का प्रयास जीवन में निरंतर करते रहना चाहिए। महिला थाना इंचार्ज मोनिका चैहान ने बालिकाओं व महिलाओं को कानूनी सहायता व सुरक्षा से संबंधित जानकारी देकर जागरूक किया। वही खंड शिक्षा अधिकारी नगर डाॅक्टर सविता डबराल ने बालिकाओं व महिलाओं को अभिप्रेरित करते हुए अपने जीवन का अनुभव साझा करते हुए कहा कि शिक्षा समाज में फैली कुरीतियों को समाप्त करने का एकमात्र उपाय है। इसलिए जीवन में सैदेव शैक्षिक चुनौतियांे को जीवन में शामिल करें। इस दौरान ह्यूमैनिटी वैलफेयर सोसाइटी के सैकेट्री मोहम्मद शाहवेज ने बताया कि आज यहां विद्यालय में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत बालिका सम्मान समारोह आयोजित किया गया है। इस दौरान बालिकाआंे ने विभिन्न तरह की पेंटिंग बनाई जिन्हें मुख्य अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया। 

अंजू अग्रवाल को बताई शहर की समस्याएं


मुजफ्फरनगर। सामाजिक संस्था जन मंच द्वारा एक वर्चुअल सभा का आयोजन नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती अंजुअग्रवाल के साथ  किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के संरक्षक प्रसिद्ध उद्यमी एवं समाज सेवी  सतीश गोयल जी ( टिहरी स्टील ) ने की ,सभा में नगर के प्रबुद्धजनों ने चेयरपर्सन को नगर की अनेक समस्याओं एवं सुझावों से अवगत कराया। डाॅ. ईश्वर चंद्रा ने सर्कुलर रोड के महीनों से टूटे होने की एवं कूड़ा कलेक्शन ठेकेदारों द्वारा मनमाने शुल्क वसूलने, रोहित जैन पवन गोयल डाॅ. गरिमा जैन, श्रीमती मीनाक्षी मित्तल, नईम चांद, डाॅ. बुशरा अकील  ने स्थाई-अस्थाई कूड़ा घर हटवाने का अनुरोध किया । अध्यक्ष निशांक जैन ने पार्को एवं चैराहों की देखरेख विभिन्न सामाजिक शैक्षाणिक संस्थाओं को देने की बात कही, जिससे नगर के सौदर्य करण में आम जन की सहभागिता बढ सके। भगत सिंह रोड पर बाहर से  कूडा  ला कर डालने को बंद कराने को कहा। उमेश गोयल एङ ने नगर पालिका का एप बना कर घर बैठे समस्याओं के निस्तारण का सुझाव दिया। पंकज महेश्वरी, विनय सिंघल,  कपिल मित्तल ने असंगत हाऊस टैक्स एवं क्षति ग्रस्त आबकारी रोड का मुद्दा उठाया। व्यापारी नेता अमित गर्ग , अंकुर गर्ग ने बिजली के खंबें तारों को व्यवस्थित कराने को कहा।  चेयरपर्सन ने कहा कि वें नगर के सभी 41 डलाव घरों को समाप्त कराने को प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों की विशेष रूप से जल निगम की तालमेल की कमी के कारण लोगों को परेशानी उठानी पड रही है । कुछ समस्याओं को उन्होंने तुरंत निदान के लिए अधिकारीयों को निर्देश दिए। उन्होंने संस्था अध्यक्ष निशांक जैन को प्रबुद्ध जनों से सीधे संवाद कराने के लिए प्रशंसा की। सतीश गोयल ने चेयरपर्सन को उनके  तीन बर्ष के सफल कार्यकाल की बधाई दी और कहा कि जनमंच शासन प्रशासन से जनता के सीधे संवाद का सशक्त मंच है, जहां आम जन अपनी बात जनप्रतिनिधियों एवं सक्षम  अधिकारियों तक पहुंचा सकते है। सफल संचालन  रीना अग्रवाल का रहा । मुख्य रूप से  कुश पुरी, मनोज बाठला, सभासद  विपुल भटनागर, विकास गुप्ता, मनोज वर्मा, नरेश मित्तल व्यापारी नेता अनिल कंसल, प्रगति कुमार, चारू गुप्ता  कौशल कृकृष्ण, डाॅ. प्रेरणा मित्तल , सुशील संगल , प्रवीन कुमार , अनेक प्रबुद्ध गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सचिव नीरज गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया।

किसान धरने पर याचिका पर सुनवाई से हाईकोर्ट ने किया इंकार

 नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर चल रहे किसानों के प्रदर्शन से संबंधित जनहित याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया। हाईकोर्ट ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट पहले से ही इस तरह के मामले की सुनवाई कर रहा है।

इस बीच दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे फ्लाईओवर पर किसानों का धरना शुरू। अभी खाप से जुड़े लोग धरने में नहीं पहुंचे हैं। 12 बजे के बाद भीड़ बढ़ने के आसार हैं। कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली-नोएडा को जोड़ने वाले चिल्ला बॉर्डर पर सुरक्षा बल तैनात हैं।


खाप चौधरियों की धरपकड़ का अभियान शुरू

नई दिल्ली।


सर्व खाप पंचायत के 17 तारीख को दिल्ली कूच के ऐलान से बौखलाई सरकार रात्रि 10:00 बजे कुंडू खाप चौधरी उपेंद्र चौधरी को  घर पर ही गिरफ्तार कर लिया।

आपको बता दें कि 14 को सर्व आप पंचायत के आह्वान पर आपातकालीन बैठक का आयोजन ऐतिहासिक चौपाल सोरम में किया गया था जिसकी अध्यक्षता सर्व खाप मंत्री सुभाष बालियान ने की थी जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया था कि सभी खाया पिन 17 दिसंबर को किसान आंदोलन में अपनी हिस्सेदारी करेंगी और दिल्ली कूच करेंगे। बोखलाई सरकार ने 16 दिसंबर की रात्रि में 10:00 बजे ही कुंडू खाप उत्तर प्रदेश  चौधरी उपेंद्र चौधरी को घर पर ही अपनी कस्टडी में ले लिया। बता दें कि 16 दिसंबर की प्रात से ही प्रशासन उपेंद्र चौधरी से अनेकों बार मिलकर आगरा कर चुका था कि मामला सुप्रीम कोर्ट में है सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आने तक आंदोलन में अपनी भागीदारी को स्थगित करें लेकिन अपनी भागीदारी को स्थगित ना करने की बात पर अड़े होने के चलते रात्रि में 10:00 बजे एडीएम शामली एडिशनल एसपी आदर्श मंडी थाना अध्यक्ष हलका इंचार्ज घर पर पहुंचे और उपेंद्र चौधरी को घर पर ही अपनी कस्टडी में ले लिया। 

छेड़छाड़ के मामले में कोर्ट पहुंचे नवाजुद्दीन के भाई


 मुजफ्फरनगर । बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई मिनाजुद्दीन सिद्दीकी ने छेड़खानी के मामले में अग्रिम जमानत के लिए पॉक्सो कोर्ट का रुख किया है। उनके और परिवार के अन्‍य सदस्‍यों के खिलाफ नवाजुद्दीन की पत्नी आलिया ने इस साल केस दर्ज करवाया था। उन्‍होंने आरोप लगाया था कि मिन्हाजुद्दीन सिद्दीकी ने बीते साल 2012 में एक नाबालिग बच्ची के साथ छेड़छाड़ की थी जिसे परिवार ने नजर अंदाज किया।

कलयुगी पिता ने किया बेटी से दुष्कर्म


 मुजफ्फरनगर । रिश्तो को शर्मसार करने वाली वारदात में एक कलयुगी पिता ने नाबालिग मंदबुद्धि बेटी से दुष्कर्म किया। 

बताया गया है कि वह मां को घर से निकाल कर बेटी से दुष्कर्म कर रहा था। पुलिस ने आरोपी कलयुगी पिता को गिरफ्तार कर लिया। वह पिछले 4 दिनों से कलयुगी पिता कर रहा था। बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के बड़कता रोड के इस मामले को लेकर तमाम चर्चाएं हैं।

भाजपा नेता सत्यदेव सिंह की कोरोना से मौत

 लखनऊ। भाजपा अनुशासन समिति के प्रदेश अध्यक्ष और गोंडा से 3 बार सांसद रहे सत्यदेव सिंह का कोरोना से निधन, 12 दिन पहले पत्नी की भी कोरोना से मृत्यु हुई थी।



मुजफ्फरनगर के अधिवक्ता का कोरोना के कारण निधन

 मुजफ्फरनगर । जिला बार एसोसिएशन मुजफ्फरनगर के अधिवक्ता गोविंद सिंह का कोरोना के कारण एम्स ऋषिकेश में निधन हो गया है। गोविन्द जी बहुत ही मिलनसार और सरल स्वभाव के व्यक्ति थे। टीआर न्यूज उनके निधन पर शोक व्यक्त करता है और प्रभु इनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और अपने श्री चरणों में स्थान दे।


जिले के चार खंड शिक्षा अधिकारियों के तबादले

 मुजफ्फरनगर l बेसिक शिक्षा अधिकारी मायाराम ने चार खंड शिक्षा अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं l

 जिला मुख्यालय पर तैनात नीलम तोमर को खंड शिक्षा अधिकारी चरथावल बनाया गया है वहीं नगर शिक्षा अधिकारी सविता डबराल को नगर के साथ मुख्यालय की भी जिम्मेदारी दी गई है अलका अग्रवाल को चरथावल से पुरकाजी खंड शिक्षा अधिकारी एवं पुरकाजी खंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र सिंह को खतौली खंड शिक्षा अधिकारी बना दिया गया है l

आज का पंचांग एवँ राशिफल 17 दिसम्बर 2020

 

🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 17 दिसम्बर 2020*


⛅ *दिन - गुरुवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत*

⛅ *मास - मार्गशीर्ष*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - तृतीया शाम 03:17 तक तत्पश्चात चतुर्थी*

⛅ *नक्षत्र - उत्तराषाढा रात्रि 07:13 तक तत्पश्चात श्रवण*

⛅ *योग - ध्रुव शाम 04:04 तक तत्पश्चात व्याघात*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 01:56 से शाम 03:18 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:10* 

⛅ *सूर्यास्त - 17:59* 

⛅ *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - तृतीया को पर्वल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *स्फूर्तिदायक पेय* 🌷

☕ *2 चम्मच मेथीदाना 200 मि.ली. पानी में रात को भिगोकर रखें। सुबह धीमी आँच पर चौथाई पानी शेष रहने तक उबालें। छानकर गुनगुना रहने पर 2 चम्मच शुद्ध शहद मिलाकर पियें। दिन भर शक्ति व स्फूर्ति बनी रहेगी।*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *शक्ति संवर्धक आहार* 🌷

🍪 *बाजरे के आटे में तिल मिलाकर बनायी गयी रोटी पुराने गुड़ व घी के साथ खाना, यह शक्ति-संवर्धन का उत्तम स्रोत है। 100 ग्राम बाजरे से 45 मि.ग्रा कैल्शियम, 5 मि.ग्रा. लौह व 361 कैलोरी ऊर्जा प्राप्त होती है। तिल व गुड़ में भी कैल्शियम व लौह प्रचुर मात्रा में पाये जाते हैं।*

            🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞खरमास में इन उपायों के करने से चमक जाएगी आपकी किस्मत


16 दिसंबर दिन बुधवार से खरमास लग रहा है। हिंदू धर्म में जिस तरह श्राद्ध और चातुर्मास के दौरान कोई भी मांगलिक कार्यक्रम नहीं किए जाते, उसी तरह खरमास में भी कोई भी शुभ करने की मनाही है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य हर राशि परिवर्तन करते हैं, जब वह धनु में आते हैं तब खरमास लगता है। जब सूर्य धनु से निकलकर मकर में जाते हैं तब खरमास का अंत होता है। यह मास आध्यात्मिक रूप से विशेष महत्व रखता है। इस मास में जप-तप व दान करने का फल जन्मों जन्मों तक मिलता है। वहीं ज्योतिष शास्त्र में खरमास में किए जाने वाले कुछ उपाय के बारे में भी बताया गया है। इन उपायों के करने से ऐशवर्य की प्राप्ति होती है और धन संबंधित समस्या का अंत होता है। आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में…


खरमास में करें इसका व्रत


खरमास के महीने में पड़ने वाली एकादशी को व्रत करना चाहिए और भगवान विष्णु का तुलसी दल डालकर भोग लगाना चाहिए। एकादशी को व्रतराज की उपाधि प्राप्त है। इस मास में पड़ने वाली एकादशी से भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है और बैकुंठ धाम की प्राप्ति होती है। शास्त्रों में खरमास में पड़ने वाली एकादशी का विशेष महत्व बताया है। इस व्रत के करने से सभी पापों से मुक्ति मिलती है और भौतिक सुख-सुविधाओं की प्राप्ति होती है।


 खरमास में हर रोज करें इनकी पूजा


खरमास में हर रोज तुलसी पूजन करना चाहिए और घी का दीपक जलाना चाहिए। साथ ही 11 परिक्रमा करें और ओम नम: भगवते वासुदेवाय नम: का जप करें। ऐसा करने से तुलसी माता प्रसन्न होती है और यश व ऐशवर्य की प्राप्ति होती है। खरमास में तुलसी पूजा करने से सभी ग्रह-नक्षत्र शुभ फल देते हैं, जिससे जीवन में सुख-शांति बनी रहती है और हर कार्य आसानी से बनने लगते हैं।


खरमास में करें यह पाठ


खरमास में लक्ष्मी स्त्रोत या कनकधारा स्तोत्र का पाठ करना चाहिए। यह पाठ बहुत उत्तम माना गया है। इस स्तोत्र के मात्र पढ़ने-सुनने से धन-धान्य की कमी नहीं होती और लक्ष्मी माता का आशीर्वाद प्राप्त होता है। नियमित इनका पाठ करने से वैभव और सुख की प्राप्ति होती है। साथ ही परिवार के सदस्यों के बीच प्रेम भाव बना रहता है। इसके पाठ से शत्रुओं का भी विनाश होता है और हर क्षेत्र में कामयाबी मिलती है।


 खरमास में करें यह उपाय


जो लोग कर्ज की समस्या से परेशान हैं या फिर धन नहीं टिकता तो वह खरमास के दौरान हर रोज सुबह पीपल के वृक्ष को जल दें और पूजा पाठ करें। वहीं सायंकाल के समय दीपक जलाकर अपनी समस्या से अवगत कराएं। ऐसा करने से न सिर्फ कर्ज और आर्थिक परेशानियों से मुक्ति मिलेगी बल्कि जीवन की सभी समस्याएं भी धीरे-धीरे खत्म होने लगेंगी।


इन दोनों की पूजा से होगा लाभ


खरमास में केवल माता लक्ष्मी की पूजा न करें, उनके साथ भगवान विष्णु की पूजा भी करें। इसलिए उनको लक्ष्मी नारायण कहा जाता है। खरमास में केवल भगवान विष्णु या केवल लक्ष्मीजी की पूजा लाभकारी नहीं मानी जाती। जितना दोनों की साथ में पूजा करना शुभ फलदायी होती है। नियमित इनकी पूजा करने से आर्थिक समस्याओं से मुक्ति मिलती है और धन संबंधित समस्याओं का अंत होता है।


खरमास में इस मंत्र का करें जप


खरमास में ‘गोवर्धनधरवन्देगोपालं गोपरूपिणम् गोकुलोत्सवमीशानं गोविन्दं गोपिकाप्रियम्‘ मंत्र का जप करना चाहिए। मान्यता है कि पीले वस्त्र धारण करके इस मंत्र का जप करना अधिक लाभदायी माना जाता है। इसके साथ ही दान-पुण्य करने से सभी कष्ट दूर होते हैं। खरमास में दान व हवन करना अधिक पुण्यदायी माना गया है।


🌷 *सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाने के लिए* 🌷

🐄 *तुलसी की अथवा गाय की ९ बार प्रदक्षिणा करने से व्यक्ति की सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है ..ऐसे ही ओंकार जप से सकारात्मक ऊर्जा के साथ भगवत प्रीति भी बढ़ती है तुलसी और गौ का आभा मंडल ३ मीटर की दूरी तक फैला होता है वैज्ञानिक लेमों मूर्ति ने कहा है कि गौ, तुलसी, पीपल, सफ़ेद आंकड़ा, गोबर ये घनात्मक ऊर्जा देते हैं*

           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻 🌸🙏🏻

पंचक

19 दिसंबर 

प्रातः 7.16 से 23 दिसंबर तड़के 4.32 बजे तक

दिसंबर 2020 त्यौहार

25 शुक्रवार मोक्षदा एकादशी

27 रविवार प्रदोष व्रत (शुक्ल)

30 बुधवार मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत

मेष 

आज का दिन आपके लिए मध्यम फलदायक रहेगा। खुद के काम पर ध्यान देंगे, जिससे काम में रुकी हुई रफ्तार वापस लौट आएगी और आपको लाभ होगा। आज अपने ऊपर अजीब सा अभिमान हो सकता है, इससे बचना ही अच्छा होगा। दूसरों को भी महत्व दें। समाज में लोकप्रियता बढ़ेगी और सम्मान मिलेगा। अच्छा भोजन करेंगे। नए वस्त्र खरीदने का विचार कर सकते हैं। ट्रैवलिंग के लिए दिन अनुकूल नहीं है। व्यापार में नए अनुबंध के लिए प्रयास करेंगे। प्रेम जीवन सामान्य रहेगा। दांपत्य जीवन जीने वालों को तनाव मिल सकता है क्योंकि जीवनसाथी से अनबन हो सकती है।

वृष

आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहेगा। स्वयं के व्यक्तित्व में सुधार लाने के लिए कुछ खर्चे करेंगे, जिससे आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा। अपनी वाणी से लोगों को अपना बनाने का प्रयास करेंगे। परिवार में किसी बुजुर्ग की सेहत बिगड़ सकती है। बिजनेस में लाभ के योग बनेंगे। काम के सिलसिले में आज का दिन आप को मजबूती देगा

मिथुन 

आज का दिन सावधानी भरा रहेगा। आपकी सेहत में उतार-चढ़ाव बना रहेगा, इसलिए थोड़ा ध्यान दें और जरा भी लापरवाही ना करें। सुखों के प्रति भागना आपको आर्थिक चुनौतियों में फंसा सकता है। समाज में आपकी इच्छा शक्ति के कारण कुछ नया कार्य करना आपको प्रशंसा का पात्र बनाएगा। सामाजिक दायरा बढ़ेगा। प्रेम जीवन के लिए दिनमान सामान्य रहेगा। जो लोग शादीशुदा हैं, उन्हें आज अपने जीवन साथी से कुछ ऐसी बातें जानने को मिलेंगी, जिनसे आपका रिश्ता और बढ़िया हो जाएगा। नौकरी पेशा लोगों को अपने काम में सफलता मिलेगी और तारीफ भी।

कर्क 

आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहेगा। घर परिवार के बारे में बहुत सोचेंगे। व्यापार में अच्छा मुनाफा हाथ लगेगा। इनकम अच्छी होने से आपका मन हर्षित होगा। नौकरी में किए गए प्रयास रंग लाएंगे और आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे। आपके प्रमोशन के चांस बन सकते हैं लेकिन घमंड में आकर किसी को बुरा भला ना कहें। विरोधियों से सावधान रहें। प्रेम जीवन में रोमांस का मौका आएगा। शादीशुदा जातक जीवन साथी की सेहत बिगड़ने से परेशान महसूस करेंगे।

सिंह 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रहेगा। आपके खर्चों में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी लेकिन वह जरूरत पर होंगे। मानसिक चिंताएं बढ़ेंगी। सेहत भी कमजोर रहेगी। किसी काम में मन कम लगेगा लेकिन भाग्य के सहारे कई काम बन जाएंगे। पिता का साथ मिलेगा। काम के सिलसिले में आपको अच्छे लाभ की उम्मीद करनी चाहिए। प्रेम जीवन परेशानी जनक हो सकता है। प्रिय से मिलने की कोशिश करेंगे लेकिन यह मुलाकात अभी संभव नहीं होगी। दांपत्य जीवन में जीवनसाथी से चला आ रहा तनाव कम होगा।

कन्या 

आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। आप अपनी संतान के बारे में बहुत कुछ सोचेंगे और उनके भविष्य के लिए कोई नई योजना बनाएंगे या किसी नई योजना में निवेश करेंगे। शिक्षा में व्यवधान आएंगे। बैंक लोन लेने में सफलता मिल सकती है। बिज़नस के लिए दिन अच्छा रहेगा। नौकरी पेशा लोगों को आज अपनी चतुर बुद्धि का इस्तेमाल करते हुए अपना दिन अच्छा बनाने का प्रयास करना चाहिए। किसी अच्छे व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है। सेहत अच्छी रहेगी। इनकम मजबूत रहेगी जिससे आप हर्षित होंगे।

तुला

आज का दिन सामान्य रूप से व्यतीत होगा। घरेलू खर्चों पर ज्यादा ध्यान देना पड़ेगा। परिवार की जिम्मेदारियों को समझेंगे और उन्हें निभाने का प्रयास करेंगे। परिजनों से उनके मन की बात जान कर खुद परिवार में अच्छा समय लाने का प्रयत्न करेंगे। दांपत्य जीवन में तनाव रह सकता है। काम के सिलसिले में आपके प्रयास रंग लाएंगे। नौकरी में आप का प्रदर्शन सराहनीय रहेगा लेकिन मानसिक रूप से आप काफी व्यस्त रहेंगे, इसलिए काम पर ध्यान देना जरूरी होगा। सेहत कुछ कमजोर हो सकती है। प्रेम जीवन बिताने वाले लोग आज अपने प्रिय के घर वालों से मिल सकते हैं।

वृश्चिक 

आज का दिन मान आपके लिए अच्छा रहेगा। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा लेकिन परिवार में किसी छोटे सदस्य की सेहत बिगड़ सकती है। प्रेम जीवन के लिए दिनमान अच्छा रहेगा लेकिन आपका प्रिय किसी बात को पकड़कर खींचेगा, जिससे झगड़ालू रवैया नजर आ सकता है। ट्रैवलिंग के लिए दिन अनुकूल नहीं है, इसलिए यात्रा से बचें। दांपत्य जीवन में रोमांस के अवसर आएंगे। नौकरी करने वालों को आज अच्छे परिणाम मिलेंगे। बिजनेस भी आज फायदेमंद रहेगा।

धनु 

आज का दिन मान आपके लिए मध्यम फलदायक रहेगा सेहत का ध्यान रखें और खानपान पर पूरा ध्यान दें। आपको मानसिक तनाव से मुक्ति तो मिलेगी लेकिन अपने गले में दर्द या गला खराब होने से परेशान हो सकते हैं। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा। काम के सिलसिले में किए गए प्रयास सफल रहेंगे। दांपत्य जीवन अच्छा रहेगा। प्रेम जीवन में तनाव बना रहेगा, इसलिए अपने बढ़िया से कहा शुरू करने से बचें और उनके लिए कोई बढ़िया सा गिफ्ट लेकर आएं।

मकर 

आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहेगा। किसी नए काम को करने का विचार बनाएंगे और उसकी रूपरेखा तैयार करेंगे। परिवार का माहौल खुशनुमा रहेगा। सरकारी क्षेत्र से लाभ के योग बनेंगे। प्रॉपर्टी खरीदने का विचार कर सकते हैं। वाहन भी खरीदने की स्थिति बन सकती है। प्रेम जीवन में प्रेम बढ़ेगा। दांपत्य जीवन में तनाव से मुक्ति मिलेगी। नौकरी पेशा लोगों को आज अच्छे नतीजे मिलेंगे और उनके मेहनत नजर आएगी। सेहत में सुधार होगा।

कुंभ 

आज का दिनमान आपके लिए अच्छा रहेगा। ट्रैवलिंग का विचार बनाएंगे और कहीं घूमने जाने के लिए घरवालों से बातचीत करेंगे। इनकम में गिरावट आ सकती है और खर्चों में बढ़ोतरी होगी। मानसिक तनाव भी बढ़ेगा, इसलिए सावधानी बरतें। परिवार में लोगों का अच्छा व्यवहार घर में खुशी बनाए रखेगा, इसलिए परिवार के साथ भी कुछ समय बिताएं। जीवनसाथी की ओर से कोई खुशखबरी मिल सकती है। प्रेम जीवन के लिए प्रयास करने से प्रिय का दिल जीतने में सफलता मिलेगी। आज साथ में बढ़िया भोजन का लुत्फ उठाएंगे।

मीन 

आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहेगा। कुछ नया करने की कोशिश करेंगे और उसमें सफलता भी मिलेगी। पुरानी योजनाएं सिरे चढ़ेंगी और उनसे अच्छा लाभ होगा। आज आपके पास कई जगह से पैसा वापस लौट कर आ सकता है। आपका पैसा कहीं अटका हुआ था तो आज वापस आ सकता है। परिवार को सम्मान मिलेगा। मित्रों और रिश्तेदारों से बातचीत करके मन हल्का होगा। नौकरी में समय सामान्य रहेगा। बिजनेस करने वालों को अच्छे नतीजे मिलेंगे। प्रेम जीवन में दिक्कतें रहेंगी। किसी और व्यक्ति से बातचीत अपने प्रिय को लेकर ना करें। दांपत्य जीवन खुशी से भरा रहेगा

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 17 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है। इस दिन जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आप भौतिकतावादी है। आप अदभुत शक्तियों के मालिक हैं। आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं। 

 

शुभ दिनांक : 8, 17, 26 

 

शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44 




 

शुभ वर्ष : 2024, 2042

 

ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता 


 

शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे।

बुधवार, 16 दिसंबर 2020

दुष्कर्म के प्रयास और छेड़छाड़ में चार को सजा सुनाई


मुजफ्फरनगर । घर में अकेली 15 वर्षीय बालिका के साथ 4 युवकों द्वारा घर मे घुस कर बलात्कार के प्रयास का मामला,पोक्सो कोर्ट ने दो को छेड़छाड के आरोप में सजा सुनाई है।

गत 27 नवंबर 2017 को शामली ज़िले के थाना  थानाभवन के ग्राम दखोडा में जब 15 वर्षीय लड़की घर मे अकेली थी। तभी 4 युवक दुष्यंत,रोहित,सतीश व वीरेंद्र घर मे रात्रि में घुस गए और बालिका के साथ बलात्कार का प्रयास किया। शोर मचाने पर पीड़ित के भाई की भी पिटाई व जान से मारने की धमकी के मामले में आरोपी दुष्यंत रोहित को 4 वर्ष की सज़ा व 5,5 हज़ार का जुर्माना किया गया। आरोपी सतीश को  चोट पहुचाने में3 वर्ष की सज़ा व 5 हज़ार का जुर्माना व चौथे आरोपी वीरेंद्र को धमकी व हमला करने पर  एक वर्ष की सज़ा  व एक हज़ार रुपये  का जुर्माना किया गया। कोर्ट ने बलात्कार के प्रयास का मामला न मानकर छेड़छाड़ का माना मामले की सुनवाई विशेष पॉक्सो अदालत संजीव कुमार तिवारी की कोर्ट में हुई अभियोजन की ओर से विशेष अधिवक्ता पोक्सो दिनेश कुमार ने पैरवी की। 

अभियोजन के अनुसार पीड़िता के पिता ने पुलिस में रिपोर्ट लिखाकर 4 युवकों को आरोपी बनाया था और कहा था कि जब उसकी लड़की घर में अकेली थी माता पिता बाहर थे। 4 युवक दीवार फांदकर रात्रि में घर मे घुस गए और अकेली लड़की के साथ बलात्कार का प्रयास किया। लड़की के शोर मचाने पर दूसरे कमरे से भाई आ गया। उस पर भी हमला किया और  मारने की धमकी दी।

शुकतीर्थ में मोरारी बापू 19 से करेंगे रामकथा


 शुक्रताल । पवित्र शुक्रतीर्थ में 19 दिसंबर से 26 दिसंबर तक राम नाम की गंगा बहेगी। विख्यात कथावाचक मोरारी बापू द्वारा रामकथा वाचन किया जायेगा। कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सीमित श्रद्धालुओं के समक्ष नौ दिवसीय रामकथा का आयोजन किया जायेगा। रामकथा का लाइव टेलीकास्ट आस्था टीवी और यूट्यूब के माध्यम से किया जायेगा।

बालकृष्ण की लीलास्थान रमणलेती में 11 दिवसीय रामकथा के बाद मोरारी बापू पवित्र शुक्रतीर्थ में 852 वीं कथा करेंगे। 19 दिसंबर से 26 दिसंबर तक सुबह 9.30 से 1.30 बजे तक हर दिन मोरारी बापू श्रद्धालुओं को रामकथा सुनाएंगेे। कोरोना संक्रमण के कारण  प्रशासन द्वारा प्रद्त दिशा-निर्देश के अनुसार, सीमित संख्या में श्रद्धालुओं के समक्ष नौ दिवसीय रामकथा सुनाई जायेगी। प्रत्यक्ष रूप से रामकथा में शामिल न हो पाने वाले श्रद्धालु आस्था टीवी और यूट्यूब के माध्यम से हर सुबह 9.30 बजे से रामकथा सुनने का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। पूज्य बापू की वैश्विक व्यास-वाटिका के फूलांे को 19 दिसंबर का इंतजार है।

शुक्रताल का नाम बदल कर शुक्रतीर्थ किया गया था

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने साधु-संतो और जनता की सालों पुरानी भावनाओं और मांगों को ध्यान में रखते हुए शुक्रताल का नाम बदल कर शुक्रतीर्थ किया है। यहां गणेश जी की 35 फीट ऊंची प्रतिमा, भगवान शंकर की 108 फीट ऊंची प्रतिमा, मां दुर्गा की 80 फीट ऊंची प्रतिमा और श्री हनुमानजी महाराज की 72 फीट ऊंची प्रतिमा है, जिसमें 7 करोड बार रामनाम है।

साढ़े पांच हजार साल पहले, इस तीर्थ पर स्थित अक्षयवट के नीचे बैठकर, शुकदेव मुनि ने महाराज परीक्षित को भवतरिणी, मोक्षदायीनी श्रीमद् भागवत की कथा सुनाई थी। भागवत पुराण का पहली बार 88,000 ऋषियों की उपस्थिति में गान हुआ था।

किसानों के धरने पर संत ने गोली मार कर दी जान


नई दिल्ली l 
दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर (सिंघु बार्डर) पर धरने में शामिल संत बाबा राम सिंह ने बुधवार को खुद को गोली मार ली। गोली लगने से उनकी मौत हो गई है। घायल अवस्था में उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बाबा राम सिंह करनाल के रहने वाले थे। उनका एक सुइसाइड नोट भी सामने आया है, जिसमें उन्होंने किसान आंदोलन का जिक्र करते हुए उनके हक के लिए आवाज बुलंद की है।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...