बुधवार, 16 दिसंबर 2020

हेल्थ टिप्स : ठंड में ये रखेंगे ध्यान तो नहीं होंगे परेशान

 मुजफ्फरनगर ।

मैं Dr. Dipali ,

मै यह कह रही हूँ कि इस भीषण ठंड में जिनकी आयु 45 वर्ष से अधिक है, उन्हें रात में 10 बजे सोने के बाद से जब भी बिस्तर से उठे, तब आप  एकदम से ना उठे। क्योँकि ठंड के कारण शरीर का ब्लड गाढ़ा हो जाता है तो वह धीरे धीरे कार्य करने के कारण पूरी तरह हार्ट में नहीं पहुँच पाता और शरीर छूट जाता है। इसी कारण से शर्दी के महीनों में 45 वर्ष से ऊपर के लोगों की ह्रदयगति रुकने से दुर्घटनाए अत्यधिक होती पाई गई हैं, इसलिए हमें सावधानी अत्यधिक बरतने की आवश्यकता है। यही सुझाव में भी देता हु।*


*साढ़े तीन मिनिट:  मेरी  सलाह!*


       डॉ. विजय सिंह राजपूत 

          जनरल फिजीशियन 

      

   *जिन्हें सुबह या रात में सोते समय  पेशाब करने जाना पड़ता हैं उनके लिए विशेष सूचना!!*


        हर एक व्यक्ति को इसी साढ़े तीन मिनिट में सावधानी बरतनी चाहिए।


*यह इतना महत्व पूर्ण क्यों है?*

        यही साढ़े तीन मिनिट अकस्माक होने वाली मौतों की संख्या कम कर सकते हैं।


        जब जब ऐसी घटना हुई हैं, परिणाम स्वरूप तंदुरुस्त व्यक्ति भी रात में ही मृत पाया गया हैं।


        ऐसे लोगों के बारे में हम कहते हैं, कि कल ही हमने इनसे बात की थी। ऐसा अचानक क्या हुआ? यह कैसे मर गया?


       इसका मुख्य कारण यह है कि रात मे जब भी हम मूत्र विसर्जन के लिए जाते हैं, तब अचनाक या ताबड़तोब उठते हैं, परिणाम स्वरूप मस्तिष्क तक रक्त नही पहुंचता है।


       यह साढ़े तीन मिनिट बहुत महत्वपूर्ण होते हैं।


      मध्य रात्रि जब हम पेशाब करने उठते है तो हमारा ईसीजी का पैटर्न बदल सकता है। इसका कारण यह है, कि अचानक खड़े होने पर मस्तिष्क को रक्त नहीं पहुच पाता और हमारे ह्रदय की क्रिया बंद हो जाती है।


   साढ़े तीन मिनिट का प्रयास एक उत्तम उपाय है।


1. *नींद से उठते समय आधा मिनिट गद्दे पर लेटे हुए रहिए।*


2. *अगले आधा मिनिट गद्दे पर बैठिये।*


3. *अगले अढाई मिनिट पैर को गद्दे के नीचे झूलते छोड़िये।*


   साढ़े तीन मिनिट के बाद आपका मस्तिष्क बिना खून का नहीं रहेगा और ह्रदय की क्रिया भी बंद नहीं होगी! इससे अचानक होने वाली मौतें भी कम होंगी।

     आपके प्रियजनों को लाभ हो अतएव सजग करने हेतु अवश्य प्रसारित करे।

          *धन्यवाद!!*


  

    

🙏निवेदन एवं आग्रह 🙏


   आपको सिर्फ अपनो में 10 लोगो को ये मैसेज फॉरवर्ड करना है और वो 10 लोग भी दूसरे 10 लोगों को फॉरवर्ड करें ।

विजय दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

 मुजफ्फरनगर । 1971 की ऐतिहासिक जीत पर विजय दिवस के अवसर पर शहीद स्मारक नुमाइश ग्राउंड भारतीय सेना के वीर शहीद सैनिकों को श्रद्धा सुमन अर्पित करने राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, अंजू अग्रवाल चेयरमैन, राहुल गोयल अध्यक्ष ivf,  विजय वर्मा भाजपा नेता आदि मौजूद थे।


मिशन शक्ति के तहत जागरूक किया

मुजफ्फरनगर


। मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत दिसंबर माह के साप्ताहिक कार्यक्रम के अंतिम दिवस आज राजकीय कन्या इंटर कॉलेज भैंसी के प्रांगण में छात्राओं के साथ महिला व बाल तस्करी, भिक्षावृत्ति तथा बाल अधिकारों के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। जिसमें थाना कोतवाली खतौली के एसएचओ हृदय नारायण सिंह ने उपस्थित छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश शासन एवं प्रदेश पुलिस प्रत्येक महिला व बेटी की सुरक्षा एवं सम्मान तथा उनके स्वावलंबन के प्रति प्रतिबद्ध है । श्री सिंह ने छात्राओं को बाल अधिकारों से अवगत कराते हुए उन्हें भिक्षावृत्ति को त्याग कर स्वावलंबी बनने हेतु जागरूक किया तथा महिला व बाल तस्करी के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया । इस अवसर पर विद्यालय की प्रभारी प्रधानाचार्या श्रीमती मीनाक्षी जैसिया ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मिशन शक्ति कार्यक्रम का उद्देश्य नारी सुरक्षा नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन है। साथ ही विमेन पावर लाइन 1090 , महिला हेल्पलाइन 181, माननीय मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्डलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा लाइन 102 एवं एंबुलेंस सेवा 108 के विषय में भी चर्चा की । कार्यक्रम में एसएसआई सुरेश कुमार, हरेंद्र सिंह व रीनू तथा विद्यालय की प्रवक्ता मीनाक्षी जैसिया, प्रियंका, गुंजन राघव, मुकेश गौतम, आकांक्षा मित्तल, रेखा शर्मा, इला रानी, विमलेश रानी, सुशील कुमार वर्मा,नत्थू सिंह, योगेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।

यूपी में पंचायत चुनाव के लिए फरवरी में अधिसूचना की तैयारी



लखनऊ। प्रदेश में पंचायत चुनाव की तैयारियों के बीच फरवरी तक अधिसूचना जारी होने ेकी संभावना है। यूपी में 58,758 ग्राम पंचायतें, 821 क्षेत्र पंचायतें और 75 जिला पंचायतें हैं, इनका कार्यकाल 25 दिसंबर को खत्म हो रहा है, नियमानुसार इससे पहले चुनाव हो जाने चाहिए थे लेकिन इस बार कोरोना माहामारी के कारण चुनाव में देरी है। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गत दिवस पंचायती राज विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में पंचायत चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री ने कहा कि मार्च में चुनाव की तैयारियां करें। ऐसे में अब इस बात की संभावना जताई जा रही है कि फरवरी में अधिसूचना जरूर जारी हो जाएगी। इस समय मतदाता सूची का काम तेजी से चल रहा है। आयोग की तरफ से दिसंबर के अंतिम सप्ताह में इसके प्रकाशन की उम्मीद है। दावा आपत्ति के बाद मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 22 जनवरी को होगा। वही परिसीमन और आरक्षण का काम भी चल रहा है। अकेले वाराणसी की बात करें तो 21 ग्राम पंचायतों को नगर निगम में शामिल किया जा रहा है। देवरिया,गोरखपुर, आजमगढ़, गाजियाबाद आदि जिलों में भी परिसीमन के कारण कई ग्राम पंचायत नगर निगम की सीमा में शामिल हो रहे हैं। ऐसे में इस बार वहां चुनाव नहीं होंगे। वहीं कई जिलों में मतपत्र भी पहुंच रहे हैं। कानपुर से बैलट बॉक्स भी पहुंचाए जा रहे हैं। हर जिले में पहुंच रहे मत पत्रों को डबल लॉक के बीच में सुरक्षित रखा जा रहा है। जानकारों के मुताबिक आरक्षण सूची फाइनल होते ही अधिसूचना जारी होगी। पंचायतीराज विभाग द्वारा तैयार प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार पंचायतों के पुर्नगठन का काम 22 दिसम्बर से 31 दिसम्बर के बीच चलेगा। इसके बाद एक जनवरी से 20 जनवरी तक परिसीमन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। राज्य स्तर पर पंचायतों के आरक्षण की प्रक्रिया 21 जनवरी से 30 जनवरी के बीच पूरी की जाएगी और फिर जिला स्तर पर आरक्षण एक फरवरी से 21 फरवरी के बीच पूरा किया जाएगा। 

कोविड वैक्सीनाइजेशन में भारत विकास परिषद करेगा सहयोग


मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे को एक ज्ञापन देकर भारत विकास परिषद ने कोविड वैक्सीनाइजेशन में अपने सहयोग की अपील की है।

इसमें कहा गया है कि कोविड -19 राष्ट्रीय आपदा के समय भारत विकास परिषद जिला मीडिया प्रभारी परिषद द्वारा स्थानीय स्तर पर आवश्यकतानुसार विभिन्न सहायता प्रदान की गयी है तथा प्रधानमंत्री राहत कोष में केन्द्रीय स्तर पर 2 करोड ग्यारह लाख रुपए का आर्थिक योगदान प्रदान किया गया है । वर्तमान समय में सम्पूर्ण भारत वर्ष  कोविड -19 वैश्विक बीमारी के दौर से गुजर रहा है तथा इसके बचाव हेतु शीघ्र वेक्सीन का भारत की जनता इन्तजार कर रही है । वैक्सीन वितरण हेतु जिला प्रसासन को  एक बड़े नेटवर्क (समूह) की आवश्यकता पड़ेगी ,हमारी संस्था  सम्पूर्ण भारत में 1500 शाखाये तया 75000 परिवार जिला सयोजक नेत्रदान एवं देहदान सदस्यों सहित ) कोविड -19 वेक्सीन वितरण हेतु स्थानीय प्रशासन को किसी भी प्रकार का सहयोग प्रदान करने हेतु तत्पर है। इसके लिये सदस्यों की सूचिया जिनमें नाम, पता व मोबाईल नम्बर अंकित हंै। आपकी सेवा में प्रेषित कर रहे है इस पुनीत सेवा कार्य हेतु सेवाभावी सदस्य अपनी यथा योग्य सेवायें प्रदान कर अपने आप को गौरवान्वित महसूस करेंगे । 

जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे को ज्ञापन देने वालों में जिला सयोजक पवन गोयल, नवीन सिंघल, शशिकान्त मित्तल, हर्ष वर्धन जैन,  मानसी वर्मा आदि भारत विकास परिषद के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।


नुमाइश पांडाल के अंदर जल्द ही तीन हजार लोगों की सिटिंग सहित होगी चकाचक व्यवस्था



 मुजफ्फरनगर।  जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे द्वारा नुमाइश कैंप स्थित नुमाइश पंडाल में नव निर्माण का निरीक्षण किया गया यह पंडाल  50 लाख रुपए की लागत से बन रहा है। जिलाधिकारी ने आज इसका निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को निर्माण कार्य जल्दी करने के आदेश दिए यह नुमाइश पंडाल का निर्माण कार्य मार्च तक संभावित तैयार होकर जिलाधिकारी को सुपुर्द कर दिया जाएगा। एडीएम प्रसासन अमित कुमार ने बताया कि इस पंडाल के तैयार हो जाने से हम लोगों को बड़ी सभाएं प्रसासनिक अधिकारियों व जनता के साथ करने में कोई दिक्कत नहीं होगी और बैठक करने में आसानी हो जाएगी। नुमाइश पंडाल के अंदर 3000 तक लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी जिससे आराम से हम अपने अधिकारियों को जनता के साथ बैठक करके कार्य कर सकें अभी तक जिला प्रशासन जिला पंचायत भवन का बैठक करने के लिए प्रयोग करता रहा है।

कचहरी  स्थित कोविड-19 कंट्रोल रूम का प्रतिदिन की भांति आज जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे द्वारा अधीनस्थ कर्मचारियों व कोविड-19 कंट्रोल रूम में कार्य कर रहे डाॅक्टरो व टीम को दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी द्वारा कचहरी में चल रहे नव निर्माण कार्यो का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एडीएम प्रसासन अमित कुमार,सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह मौजूद रहे।

ओमप्रकाश घोड़ी वाले, जिनके नाम से थर्राते थे अंग्रेज भीः पुण्य तिथि पर विशेष


मुजफ्फरनगर। शहर के नामी ओमप्रकाश जी घोडी वाले एक ऐसी शख्सियत का नाम है, जिसे शहरवासी एक जनसेवक और निर्भीक छवि वाले व्यक्तित्व के रूप में जानते हैं। सेना में सेवा करते समय जंगे आजादी में उनके योगदान और आजादी के बाद अन्याय के खिलाफ संघर्ष का प्रतीक बने ओमप्रकाश घोडी वालों के नाम से अंग्रेजी भी थर्राते थे। शहर के सुथराशाही की इस शख्सियत की दिलेरी के किस्से आज भी पुराने लोगों की जुबान पर रहते हैं। देश में जब आजादी के लिये जंग चल रही थी, तब 1942 में उन्होंने सेना में भर्ती ली। इस शर्त के साथ कि वे तब तक सेना में सेवा करेंगे, जब तक देश आजाद नहीं हो जाता। आजादी के बाद उन्होंने सेना से सेवानिवृत्ति लेते हुए समाज की सेवा में अपने जीवन को अर्पित कर दिया। हिन्दू, मुस्लिम भाईचारे की मिसाल रहे ओमप्रकाश घोडी वाले हमेशा अन्याय के खिलाफ संघर्ष का प्रतीक बनकर रहे। गरीबों की सेवा से लेकर महिलाओं और बच्चों पर जुल्म करने वालों के खिलाफ उनकी आवाज इतनी बुलन्द थी कि बदमाश भी उनके नाम से थर्राते थे। घुडसवारी के शौकीन और माहिर ओम प्रकाश घोडी वाले अपनी बग्गी या घोडी पर बैठकर निकलते थे तो वे शहर के वैय समाज की आन बान और शान का प्रतीक समझे जाते थे। घुडसवारी में अंग्रेज भी उनके सामने पानी भरते थे और कोई अंग्रेज घुडसवारी में उन्हें हरा नहीं सका। उनके पुत्र वरिष्ठ समाजसेवी एवं व्यापारी नेता सुशील कुमार सिल्लो और पौत्र युवा व्यापारी नेता विश्वदीप गोयल बिट्टू ने आज भी उनके इस शौक को जिंदा रखा हुआ है और उनकी स्मृति का प्रतीक घोडी आज भी इस परिवार का सदस्य है। सेना की उनकी वर्दी, मैडल और उनकी बंदूक भी परिवार के पास सुरक्षित है। 1920 में जन्में ओमप्रकाश घोडी वाले ने 15 दिसम्बर 2001 को दुनिया से विदा ली तो शहर का हर शख्स उनके विछोह में व्याकुल हो गया था। 

विकलांगों को बांटे उपकरण



पुरकाजी। सेठपुरा में जगतबंधु सेवा ट्रस्ट द्वारा विशाल स्वास्थ शिविर लगाया गया। इसका शुभारम्भ भारतीय अति पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति जी ने फीता काट कर किया किया। शिविर में 50 से अधिक लोगों को व्हीलचेयर ट्राई साइकिल एवं वैशाखी दी गई। शिविर में पुरकाजी चिकित्सा प्रभारी अरुण कुमार जी कमल गौत्तम  व जगतबंधु सेवा ट्रस्ट चरिटेबिल हॉस्पिटल के चेयरमैन राजबीर प्रजापति रहे।

लापता युवक की लाश मिलने से सनसनी



मुजफ्फरनगर। थाना सिखेड़ा क्षेत्र के चित्तौड़ा झाल पर एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक युवक की पहचान अंकित कुमार(27 वर्ष) पुत्र समंदर पाल निवासी तुगलक पूर कमहेड़ा थाना पुरकाजी के रूप में हुई। मृतक अंकित कुमार 10 दिसंबर से घर से लापता हो गया था, जिसके बारे में परिजनों ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट  नजदीकी थाना भोपा में दर्ज कराई थी। 6 दिन बीत जाने के बाद आज चित्तौड़ झाल में गुमशुदा अंकित कुमार की लाश मिली। इसकी सूचना जाल पर कार्य कर रहे कर्मचारियों ने अपने नजदीकी थाने में दी, जिसको पुलिस ने शिनाख्त कराई। पता चला कि यह मृतक 6 दिन पहले इसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना भोपा में दर्ज कराई गई थी। वही परिजनों ने झाल पर पहुंचकर उसकी शिनाख्त की। मृतक के जीजा ने बताया कि अंकित काफी समय से डिप्रेशन में चल रहा था, जो अचानक  10 तारीख को  घर से लापता हो गया था। इसकी सूचना उन्होंने थाने में दर्ज कराई थीं। मृतक अंकित कुमार 4 साल से अपने जीजा के यहां  अथाई थाना भोपा मे रह रहा था।

कोहरे में बस और गैस टैंकर की टक्कर, 9 लोगों की मौत



संभल। बुधवार की सुबह करीब 10 बजे दर्दनाक हादसे में 9 लोगों की मौक हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे गए है और राहत व बचाव कार्य में जुट गए है। बताया जा रहा है कि यह हादसा मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर हुआ है। 

जानकारी के मुताबिक, अलीगढ़ डिपो की बस और गैस टेंकर के बीच बुधवार सुबह करीब 10 बजे धनारी थाना क्षेत्र के मानकपुर गांव के निकट यह हादसा हुआ है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रोजवेज बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जबकि कैंटर का अगला हिस्सा डैमेज हो गया। हादसे की जानकारी मिलते ही एसपी चक्रेश मिश्र के अलावा कई थानों की फोर्स घटना स्थल पर पहुंच गई। तो वहीं, संभल के जिलाधिकारी और स्वास्थ्य विभाग ने हाईवे के अस्पतालों को अलर्ट कर दिया है। 

एंबुलेंस के जरिए घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। अभी भी कैंटर में चालक का शव फंसा हुआ है और उसे निकालने का प्रयास किया जा रहा है। मौके से सात शव निकाले जा चुके हैं। अभी भी कई और के मरने की संभावना पुलिस ने बताई है। राहत व बचाव कार्य तेज कर दिया गया है। तो वहीं, प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने भी सड़क हादसे में सात लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है। सीएम ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। साथ ही इस हादसे में घायल हुए लोगों का समुचित इलाज की व्यवस्था कराने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए हैं। 

कोहरे के कारण सड़क पर विजिबिलिटी जीरो तक पहुंच गई है। इस हादसे का कारण विजिबिलिटी कम होन होना बताया जा रहा है। दरअसल, टैंकर गैस लेकर अलीगढ़ की तरफ से मुरादाबाद जा रहा था, जबकि रोडवेज बस मुरादाबाद से अलीगढ़ की तरफ जा रही थी। मानकपुर की मढैया के निकट कैंटर ने गन्ने से लदी ट्राली से साइड लिया। कोहरा तेज था और चालक ने स्पीड बढ़ाकर ओवरटेक क‍िया। उसी समय मुरादाबाद की तरफ से अलीगढ़ जा रही सरकारी बस से उसकी सीधी टक्कर हो गई।

स्वतंत्रता सेनानी की याद में कोविड-19 राहत कोष में समाजसेवी ने दिया एक लाख का चेक

 मुजफ्फरनगर । डीएम कार्यालय पर आज राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश सचिव सुशील कुमार सिल्लो ने अपने पिता स्वर्गीय ओम प्रकाश गोयल की 19वी पुण्यतिथि पर कोविड-19 के राहत कोष में ₹100000 का चेक जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे को दिया। सुशील कुमार सिल्लो ने बताया कि हमारे पिता ओम प्रकाश गोयल 1942 से 1947 तक स्वतंत्रता आंदोलन का हिस्सा रहे है वही देश को आजाद करने में पूरा सहयोग किया है और स्वतंत्रता सेनानी रहे हैं। ओम प्रकाश गोयल शहर की जानी-मानी हस्ती थे और ओमी घोड़ी वाले के नाम से प्रसिद्ध थे। हमने उनकी 19वी पुण्यतिथि पर आज सरकार के राहत कोष में ₹100000 का सहायता राशि का चेक जिलाधिकारी को सौंपा है, जिससे लोगों की सहायता हो सके। वहीं हम सबको कोरोना से बचने के लिए भी जागरूक करते रहते हैं। सहायता राशि का चेक सोपने में वैश्य समाज के वरिष्ठ नेता रेवती नन्दन सिंघल,आकाशदीप गोयल, विश्वदीप गोयल बिट्संटू, संजय चौधरी सहित क़ई लोग मौजूद रहे। 



आज का पंचांग और राशिफल 16 दिसंबर 2020



🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 16 दिसम्बर 2020*

⛅ *दिन - बुधवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत*

⛅ *मास - मार्गशीर्ष*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - द्वितीया शाम 04:54 तक तत्पश्चात तृतीया*

⛅ *नक्षत्र - पूर्वाषाढा रात्रि 08:04 तक तत्पश्चात उत्तराषाढा*

⛅ *योग - वृद्धि शाम 06:34 तक तत्पश्चात ध्रुव*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 12:35 से दोपहर 01:56 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:10* 

⛅ *सूर्यास्त - 17:58* 

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - चन्द्र-दर्शन, धनुर्मास प्रारंभ*

 💥 *विशेष - द्वितीया को बृहती (छोटा बैंगन या कटेहरी) खाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *पितृदोष हो तो* 🌷

👴🏻 *जो लोग पितृदोष से पीड़ित हैं उनके लिए लिंग पुराण में बताया है  कि मार्गशीर्ष मास शुक्ल द्वितीया ( जो 16 दिसम्बर 2020 बुधवार को है ) पितृ पूजन का विधान है .... पितृ के लिए गीता का ७ वां अध्याय पढ़ें ...लोटा में जल भरके रखें .... पाठ हो जाए तो सूर्य नारायण को वह जल चढा दें और बोलें -- हमारे घर में जो कोई पहले गुजर गए हैं उनके लिए हम आज का गीता पाठ का पुण्य अर्पण करते हैं .... उनकी सद्गति  हो ....दिव्य गति हो ....और हमारे घर में सुख शांति बढ़े ।

           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

  पितृदोष होने पर व्‍यक्ति के जीवन में जबर्दस्‍त परेशानियां आनी शुरू हो जाती हैं। जीवन में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं। जिसकी कुंडली में यह दोष होता है उसको कई तरह के मानसिक तनाव झेलने पड़ते हैं और किसी काम में सफलता नहीं मिलती है। पितृदोष के कारण व्‍यक्ति की तरक्‍की में भी बाधा आती है और दांपत्‍य जीवन में तनाव आना शुरू हो जाता है। कई बार तो पितृदोष के चलते पति और पत्‍नी के बीच तनाव की भी नौबत आ जाती है। लेकिन ऐसी कोई समस्‍या नहीं है, जिसका समाधान न हो। ज्‍योतिष में ही पितृदोष को लेकर कुछ उपाय बताए गए हैं।

अपने घर की दक्षिण दिशा की दीवार पर अपने पूर्वजों की तस्‍वीर लगाएं और उस पर रोजाना माला चढ़ाकर और घर से बाहर जाने से पहले उनका आशीर्वाद लेकर निकलें। धीरे-धीरे पितरों की कृपा आप पर होने लगेगी और दोष भी दूर होने लगेगा

सोमवार की सुबह स्‍नान करके शिव मंदिर में आक के 21 फूल, दही, बिल्‍वपत्र के साथ शिवजी की पूजा करें। मान्‍यता है कि 21 सोमवार तक इस प्रकार से पूजा करने से पितरदोष समाप्‍त होने लगता है और आपके जीवन में फिर से खुशियां आने लगती हैं। रोज अपने कुल देवता और इष्‍ट देवता की पूजा करने से भी पितृदोष दूर होता है।

घर के आसपास पीपल के वृक्ष पर दोपहर में जल चढ़ाएं। इसके साथ ही पुष्प, अक्षत, दूध, गंगाजल और काले तिल भी अर्पित करें। हाथ जोड़कर पूर्वजों से अपनी गलतियों के लिए क्षमा याचना करें और उनसे आशीर्वाद मांगें।

जिस व्‍यक्ति की कुंडली में पितरदोष हो व‍ह गाय का दान करे तो बहुत ही लाभकारी होता है। 

पितर दोष को दूर करने के लिए आप चाहें तो पीपल और बरगद के पेड़ लगाएं। भगवान विष्‍णु के मंत्र का जप करें। श्रीमद्भागवत गीता का पाठ करने से भी पितृ शांत रहते हैं और दोष धीर-धीरे कम होने लगता है।

🌷 पंचक

19 दिसंबर 

प्रातः 7.16 से 23 दिसंबर तड़के 4.32 बजे तक

दिसंबर 2020 त्यौहार

25 शुक्रवार मोक्षदा एकादशी

27 रविवार प्रदोष व्रत (शुक्ल)

30 बुधवार मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत

🙏🏻 💐🙏🏻

मेष 

आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहेगा। मानसिक रूप से मजबूत रहेंगे। आपका मान और यश बढ़ेगा। किसी काम को लेकर आपको सराहना या प्रोत्साहित करने हेतु इनाम दिया जा सकता है। काम के सिलसिले में भी आप बेहतरीन नतीजे हासिल करेंगे। व्यापार भी सफलता दायक रहेगा। आपको धन की प्राप्ति होगी। खर्चों में हल्की-फुल्की बढ़ोतरी हो सकती है, इसलिए थोड़ा ध्यान रखें। किसी से बेवजह भिड़ने की कोशिश ना करें। दांपत्य जीवन तनावपूर्ण हो सकता है। प्रेम जीवन सामान्य रहेगा। अपने प्रिय से आर्थिक मदद मांग सकते हैं।

वृष 

 आज आप खुद पर काफी ध्यान देंगे। कुछ नए वस्त्र खरीद सकते हैं या मनोरंजन के साधनों का भरपूर प्रयोग करेंगे। परिवारिक जीवन अच्छा रहेगा। दांपत्य जीवन में प्रेम और स्नेह बढ़ेगा। प्रेम जीवन जीने वालों के लिए दिन खुशनुमा रहेगा। मानसिक चिंताएं जरूर रहेंगी, जिन पर ध्यान देना जरूरी होगा। भाग्य मजबूत होगा लेकिन परिवार में किसी बुजुर्ग की स्वास्थ्य समस्याएं परेशानी दे सकती हैं। काम के सिलसिले में आज काफी भागदौड़ करनी पड़ेगी लेकिन नतीजे सकारात्मक रहेंगे

मिथुन 

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा। बिजनेस में लाभ के योग बनेंगे। इनकम में बढ़ोतरी होगी। समाज के गणमान्य लोगों से आपके संबंध बनेंगे, जो आपके लिये बड़े फायदेमंद साबित होंगे। सेहत थोड़ी कमजोर रहेगी, इसलिए थोड़ा ध्यान रखें। पारिवारिक माहौल अच्छा रहेगा। प्रेम जीवन सकारात्मक रहेगा और प्रिय से पुरानी गलतफहमियां दूर होंगी। शादीशुदा जातकों के दांपत्य जीवन में तनाव का सामना करना पड़ सकता है। काम के सिलसिले में दिनमान आपके पक्ष में रहेगा।

कर्क 

आज का दिन आपको मजबूती देगा और चुनौतियों से लड़ने का हौसला भी प्रदान करेगा। आज आपको अपने विरोधियों के प्रति जागरूक रहना होगा क्योंकि वे आप के खिलाफ षड्यंत्र कर सकते हैं और आपको परेशान कर सकते हैं। दांपत्य जीवन के लिहाज से दिनमान कमजोर है। प्रेम जीवन में प्रेम बढ़ेगा और रोमांस के अवसर मिलेंगे। काम के सिलसिले में दिनमान बहुत अच्छा रहेगा। आज आपकी पदोन्नति की बात चल सकती है।

सिंह 

आज का दिनमान आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आपको अपनी सेहत का ध्यान रखना होगा क्योंकि आज आप किसी बीमारी से परेशान हो सकते हैं, इसलिए अपने खान-पान पर और अपनी दिनचर्या का ध्यान रखें। मानसिक रूप से तनाव में कमी आएगी। संतान पर ध्यान देंगे। प्रेम जीवन के लिहाज से दिनमान अच्छा रहेगा।शादीशुदा जातकों का दांपत्य जीवन भी और दिनों के मुकाबले आज कुछ सुधार लेकर आगे बढ़ेगा। भाग्य प्रबल होगा जिससे काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे प्राप्त करने में सफल रहेंगे।

कन्या

आज का दिन मान सामान्य रहेगा। पारिवारिक जिम्मेदारियों पर बहुत ध्यान देंगे। घरेलू खर्चे भी बढ़ेंगे लेकिन आपको सुख मिलेगा। शादीशुदा जातकों के दांपत्य जीवन में दिनमान अच्छा रहेगा लेकिन जीवन साथी किसी बात को लेकर बेवजह आपसे नाराज हो सकता है। प्रेम जीवन के लिहाज से भी दिन थोड़ा कमजोर है, इसलिए सावधानी बरतें। काम के सिलसिले में आपकी कार्यकुशलता के कारण अच्छे नतीजे मिलेंगे।यदि आप कोई बिजनेस करते हैं तो आज का दिन सफलता दायक रहेगा।

तुला 

आज का दिन भावनाओं से भरा होगा। अपने निजी जीवन पर भी कुछ ध्यान देना होगा। कुछ जिम्मेदारी आपका इंतजार करेंगी, उन्हें निभाने का प्रयास करें। किसी की बिगड़ी हुई सेहत भी आपकी चिंता का कारण बन सकती है। परिवार के छोटों से मिल जुल कर रहें और उनसे अच्छे संबंध रखें। दांपत्य जीवन में तनाव बढ़ेगा। जीवनसाथी किसी बात को लेकर अहंकारी हो सकता है। प्रेम जीवन के लिहाज से दिनमान सामान्य है। सेहत उतार-चढ़ाव से भरी रहेगी। काम के सिलसिले में आलस्य नहीं बल्कि मेहनत से काम चलेगा।

वृश्चिक 

आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहेगा। आप अपनी जिम्मेदारियों को बेहद अच्छे तरीके से निभाएंगे। किसी बात को लेकर चिंतित भी होंगे, जिसके मूल में आपके परिवार की स्थिति होगी। काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे मिलेंगे। आपको नौकरी में प्रशंसा और पदोन्नति दोनों मिल सकती हैं। विरोधियों पर आप भारी पड़ेंगे। आज आपकी सेहत बढ़िया रहेगी, जिससे आपको विभिन्न प्रकार के कार्य में सफलता की प्राप्ति होगी।

धनु 

आज का दिन आपके लिए मध्यम फलदायक रहेगा। आज दिल में एक साथ बहुत सारी सारी बातें आएंगी और थोड़े भावुक भी हो जाएंगे, जिससे लोगों की मदद करने को आगे आएंगे। धार्मिक आचरण करेंगे। परिवार में बातूनी रवैया झगड़े का कारण बन सकता है, इसलिए सावधानी बरतें। दांपत्य जीवन सामान्य रहेगा। प्रेम जीवन में कुछ समस्याएं आएंगी। आपका प्रिय किसी बात को ज्यादा ही तवज्जो देगा, जिससे आपको परेशानी होगी। काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे पाने के लिए आज बहुत मेहनत करनी पड़ेगी और अपने सीनियर्स का समर्थन हासिल करने की कोशिश करेंगे।

मकर 

आज का दिन आपके लिए काफी अनुकूल रहेगा। सेहत में भी सुधार होगा। खर्चों में कमी होने लगेगी, जिससे आपको थोड़ी सुकून की सांस मिलेगी। परिवार का मान सम्मान बढ़ेगा। सेहत मजबूत रहेगी लेकिन आप किसी बात को लेकर चिंता मग्न रह सकते हैं, इससे बचने का प्रयास करें क्योंकि यह आपको बीमार बना सकती है। प्रेम जीवन में भरपूर प्रेम रहेगा।शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में आज खुशी से भरे पल आएंगे जिसका आप पूरा लाभ लेंगे।

कुंभ 

आपके लिए आज का दिन मध्यम फलदायक रहेगा। इनकम बढ़ेगी लेकिन खर्चे ज्यादा होंगे। सेहत कमजोर रहने से एक तनाव बना रहेगा लेकिन परिवार के लोगों का साथ आप को मजबूती देगा, जिससे आपको खुशी भी होगी। प्रेम जीवन के लिए दिन अच्छा है। नई नई योजनाएं बनाएंगे। जो लोग शादीशुदा हैं, उनके दांपत्य जीवन में सुख बढ़ेगा।आज जीवनसाथी की वजह से कोई बड़ा फायदा हो सकता है जिससे आप उन्हें कोई बड़ी ट्रीट देंगे।

मीन 

आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहेगा और आपकी सेहत में भी सुधार रहेगा। कामों में सफलता मिलने से मन खुश रहेगा। काम के सिलसिले में ज्यादा ध्यान देने की जरूरत पड़ेगी। परिवार का माहौल कुछ तनाव दे सकता है। दांपत्य जीवन के लिए दिनमान अच्छा रहेगाऔर जीवन साथी से कोई बढ़िया काम की सलाह मिल सकती है। आपके प्रिय का व्यवहार आपको तनाव दे सकता है


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 16 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं। आप पैनी नजर के होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है।  

 

शुभ दिनांक : 7, 16, 25 

 

शुभ अंक : 7, 16, 25, 34 




  

शुभ वर्ष : 2023

 

ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु  


 

शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून    

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं व मंदिर में पताका चढ़ाएं

मंगलवार, 15 दिसंबर 2020

कोरोना ने हमें खुद से जुडना सिखाया है


 मुजफ्फरनगर । कोरोना ने हमें खुद से जुडना सिखाया। 

पत्रकार वार्ता में जैन मुनि और आचार्य विद्यासागर के शिष्य प्रणम्य सागर जी महाराज ने कहा कि आज का समय काफी चुनौतीपूर्ण है। आज शारीरिक और मानसिक रूप से मानव काफी परेशान है। इससे निवारण पाने के लिए स्वयं को अपनी आत्मा से जोड़ना होगा। ध्यान और योग इसका सबसे सरल, सस्ता और सुलभ उपाय है। उन्होंने कहा कि योग भारतीय संस्कृति का अंग रहा है। जैन दर्शन में योग को अपनाया गया है। यह आदिकाल से भारतीयों के स्वस्थ रहने की दिनचर्या रहा है। उन्होंने कहा कि आज जैन दर्शन के अनुसार अर्हं ध्यान योग को अपनाने की आवश्यकता है। इसकी पांच मुद्राएं हैं।

उन्होंने कहा कि इस ध्यान योग को अपनाकर हम स्वयं को शारीरिक रूप से मजबूत बना पायेंगे। आज कोरोना से विश्व भयभीत है, लेकिन मैं इसे महामारी नहीं मानता हूं। क्योंकि कोरोना ने देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया को भारतीय संस्कृति से जुड़ना सिखाया है। कोरोना से लड़ाई में इम्युनिटी सबसे प्रभावी साबित हुई है। कोरोना ने ही हमें घर और परिवार के मूल्यों को समझने के लिए समय दिया। हमने भागदौड़ में खो रहे परिवार की अहमियत को समझा और अपनों को समय दे पाये। इससे टूटते परिवार भी संभले हैं। इसके साथ ही घर के भोजन की परम्परा को जीवित किया। हमने बाहर का खाना छोड़ा। फास्ट फूट को मानव स्वास्थ्य के लिए जहर बताया।

बीएड द्वितीय वर्ष में श्रीराम काॅलेज का रिजल्ट शतप्रतिशत

मुजफ्फरनगर । चौ


चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में श्रीराम काॅलेज के बी0एड0 पाठ्यक्रम के द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। गत वर्षो की भांति इस बार भी छात्राओं ने अपने वर्चस्व को कायम रखते हुए प्रथम तीनों स्थानों को अपने नाम किया। 

मेरिट सूची में आस्था शर्मा 83.33 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान पर रही वंही शिवानी शर्मा ने 82.33 प्रतिशत अंक प्राप्त करके दूसरा स्थान व शानू ने 82 प्रतिशत अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान प्राप्त किया। इनके अतिरिक्त छात्र विशाल सैनी को भी 81.33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। 

विद्यार्थियों ने इस सफलता का श्रेय अपने अभिभावक व गुरुजनों को देते हुए कहा कि परिवार के पश्चात महाविद्यालय से ही हम अनुशासन का पाठ पढ़ते है एवं आगे बढ़ने के लिये बहुत कुछ सीखते है। विद्यार्थियों ने कहा कि प्रत्येक अध्यापक अपने अपने विषयों को बहुत ही लगनशीलता व मेहनत से पढाते है जिससे कठिन से कठिन टाॅपिक भी विद्यार्थियों को आसानी से समझ आ जाता है। इस अवसर परं श्री राम काॅलेज की प्राचार्य डाॅ0 प्रेरणा मिततल ने कहा कि वे  अपने विद्यार्थियों की सफलता पर अत्यन्त गौरवान्वित है तथा विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करती है। डाॅ0 आदित्य गौतम, निदेशक श्रीराम काॅलेज ने संकाय के अध्यापकों की मेहनत की सराहना करते हुए सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर शिक्षक-शिक्षा संकाय के प्रवक्तागणों ने भी विद्यार्थियों को शुभकामनायें एवं आशीर्वाद दिया।

सर्वखाप पंचायत ने किया किसानों के आंदोलन का समर्थन

 मुजफ्फरनगर । ऐतिहासिक गांव शौरम में खाप चौधरियों की पंचायत में केंद्र सरकार द्वारा बनाये गए कृषि कानून के विरोध में खाप चौधरियों ने किसान आंदोलन की सही बताते हुए आंदोलन को समर्थन दे दिया है। खाप चौधरियों की पंचायत में 17 दिसम्बर को दिल्ली कूच करने का ऐलान किया गया। ऐतिहासिक गांव शौरम की चौपाल पर आयोजित खाप चौधरियों की पंचायत में सभी खापों के चौधरियों ने कृषि कानून का जमकर विरोध किया।

पंचायत को सम्बोधित करते हुए बालियान खाप के अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि किसानो को एक जुट होकर किसान विरोधी कानून बनाने वाली सरकार से निपटना है। नया कृषि कानून बनाकर सरकार किसानों को बर्बाद करना चाहती है। सरकार आंदोलन कर रहे किसानों पर अत्याचार कर रही है। सभी को मिलकर सरकार के विरुद्ध लड़ाई लड़नी होगी। सभी 17 दिसम्बर को किसानों की लड़ाई के लिए भारी तादात में दिल्ली पँहुचे।

सर्वखाप मंत्री सुभाष बालियान के कहा कि किसानों की लड़ाई लड़ने को अब किसानों को उनकी आवाज देने के लिए सर्वखाप पंचायत के खाप चौधरी आगे आये। अहलावत खाप के गजेंद्र सिंह ने कहा कि अहलावत खाप किसानों के साथ ही कृषि कानून वापस लेने तक पीछे नही हटेगी। देशवाल खाप के चौधरी शरणवीर सिंह ने कहा कि वह इस लड़ाई में किसानों के साथ है दिल्ली पँहुच कर आरपार की लड़ाई लड़ेंगे। राजबीर सिंह मुंडेट ने कहा कि कृषि बिल से किसान के नुकसान वाले बिंदु हटाने पड़ेंगे, किसानों को अपना वजूद दिखाने का समय आ गया है। सरकार किसान हित की बात करे नही तो खाप किसी भी अंजाम तक संघर्ष करने से पीछे नही हटेगी।

अमित बेनीवाल ने कहा कि किसान विरोधी बिल सरकार को वापस लेना पड़ेगा। नया कृषि कानून किसान विरोधी है। इसके लिए खापो से जुड़े हर व्यक्ति को आगे आना होगा। सरकार को चारों ओर से घेरना है। सरकार को किसानों की बात माननी पड़ेगी। सर्वखाप मंत्री के आह्वान पर चौपाल पर पंचायत में बालियान खाप के चौधरी नरेश टिकैत, लाटियान खाप के चौधरी बिजेंद्र सिंह, देशवाल खाप के चौधरी शरणवीर सिंह, अहलावत खाप के गजेंद्र सिंह,निर्वाल खाप के चौधरी राजबीर मुंडेट, कुंडू खाप के चौधरी उपेंद्र कुंडू, जगवीर सिंह, बेनीवाल खाप के चौधरी अमित बेनीवाल, राजबीर सिंह, के अलावा बबलू चौधरी, भूपेंद्र बालियान, नैनसिंह, सहेंद्र सैकेट्री, जितेंद्र सिंह, राजपाल सिंह, बिजेंद्र सिंह रसूलपुर, सतपाल पंवार, टीटू, कंवरपाल, अजेंद्र, उपेंद्र, रामभजन, सतेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सर्वखाप मंत्री सुभाष बालियान व संचालन मास्टर ओमपाल सिंह ने किया।


एल ई डी बल्ब से मरेगा कोरोना

 न्यूयार्क। पराबैंगनी (यूवी) प्रकाश उत्सर्जक डायोड (यूवी-एलईडी) कोरोना वायरस को तेजी से, आसानी से और किफायती तरीके से मारने में कारगर साबित हो सकते हैं।

एक जानकारी एक नई स्टडी में सामने आई है। स्टडी में कहा गया है कि इसका इस्तेमाल वातानुकूलन और जल प्रणालियों में भी किया जा सकता है।

'जर्नल ऑफ फोटोकेमिस्ट्री एंड फोटोबॉयोलॉजी बी: बॉयोलॉजी' में प्रकाशित अनुसंधान के तहत कोरोना वायरसों के परिवार के किसी वायरस पर यूवी-एलईडी विकिरण की विभिन्न तरंगों की रोगाणुनाशन क्षमता का आकलन किया गया। अमेरिका स्थित 'अमेरिकन फ्रेंड्स ऑफ तेल अवीव' यूनिवर्सिटी के अध्ययन की सह लेखिका हदस ममने ने कहा कि पूरी दुनिया कोरोना वायरस को नष्ट करने के प्रभावी समाधान ढूंढ रही है। ऐसे में एल ई डी बल्ब पर किया गया अध्ययन काफी कारगर रहा है।


प्रधानमंत्री की धर्मपत्नी ने जताया शोक

मुजफ्फरनगर। श्रीमती जशोदाबेन पत्नी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामनारायण गर्ग के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया। साथ ही शौक संतप्त परिवार को रामनारायण गर्ग के पद चिन्हों पर चलने का आशीर्वाद दिया।

श्रीमती जशोदाबेन मोदी पत्नी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामनारायण गर्ग के छोटे भाई सत्यप्रकाश रेशू से फोन कॉल पर रामनारायण गर्ग के अकाल स्वर्ग सिधार जाने की जानकारी ली व कोरोना काल के बाद रेशू परिवार का मनोबल बढ़ाने के लिए मुजफ्फरनगर आने की बात कही।

जैसा कि सर्वविदित है कि वर्ष 2019 में 3,4,5,6,7 नवंबर को श्रीमती जशोदाबेन रेशू परिवार के निमंत्रण पर मुजफ्फरनगर आई थी व मुजफ्फरनगर के गुड़ की मिठास से प्रभावित होकर पुनः 14 मार्च 2020 में आने वाली थी। परंतु कोरोना के कारण यात्रा स्थगित कर दी गई। पूरा प्रशासन खतौली रेलवे पर उनके स्वागत के लिए पहुँचा था। 

आज रेशू परिवार को सांत्वना देने के लिए प्रमुख लोगों में राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, विधायक प्रमोद ऊंटवाल, आई०आई०टी० दिल्ली के एडमिनिस्टर हरीश चौधरी, सी०आई०आई० व फिक्की से जुड़े अनेकों उद्योगपति, किसान नेता, संत समाज के लोग, व्यापारी आदि उपस्थित हुए।

कुलदीप सिंह बने सीओ सिटी


 मुजफ्फरनगर । कुलदीप सिंह मुजफ्फरनगर के नये सीओ सिटी होंगे ।

राजेश द्विवेदी का गाजियाबाद तबादला होने के बाद सीओ सदर कुलदीप सिंह सीओ सिटी बनाए गए हैं।

यूपी बनेंगी 32 नई नगर पंचायतें

 लखनऊ।


उत्तर प्रदेश सरकार जल्द ही 32 कस्बों को नगर पंचायत का दर्जा देने जा रही है। नगर विकास विभाग ने नई नगर पंचायतों के गठन का प्रस्ताव तैयार कर लिया है। इस संबंध में जल्द ही कैबिनेट से मंजूरी लेकर अधिसूचना जारी की जाएगी। विभाग द्वारा तैयार प्रस्ताव का फिलहाल परीक्षण किया जा रहा है।

दरअसल सरकार ने 20 हजार से अधिक आबादी वाले सभी कस्बों को नगर पंचायत का दर्जा देकर शहर की तरह विकसित कराने की घोषणा की थी। साथ ही एक लाख तक की आबादी वाले बाजारों को नगर पालिका परिषद का दर्जा देने का भी एलान हुआ था। इसी कड़ी में नगर विकास विभाग ने नगर पंचायतों के गठन की प्रक्रिया शुरू की है। रामनेहीघाट बाराबंकी, जवां सिकंदरपुर, टप्पल, गभाना, बरौली सभी अलीगढ़, कैसरगंज बहराइच, रटौल बागपत, कंचौसी कानपुर देहात, असोथर फतेहपुर, ढकवा, रामगंज व कटना गुलाब सिंह प्रतापगढ़, चरवा कौशांबी, मऊ चित्रकूट, महमूदपुरमाफी मुरादाबाद, सूजाबाद वाराणसी, सैदनगली अमरोहा, राजेसुल्तानपुर, जहांगीरगंज अंबेडकरगर नगर और सतसडकला बलिया को नगर पंचायत का दर्जा दिया जाएगा। इसके साथ ही कुमारगंज व खिरौनी सुचित्तागंज अयोध्या, चौक महराजगंज, मुडेरवा, गणेशपुर, नगर बाजार व कप्तानगंज सभी बस्ती, उघैती बदायूं, कोटवा वाराणसी, कलान शाहजहांपुर, अचलगंज उन्नाव, दुबारी मऊ को नई नगर पंचायत बनाने की तैयारी है।

प्रदेश में इस समय कुल 490 नगर पंचायतें हैं। 32 नई नगर पंचायतों के बन जाने से इनकी संख्या बढ़कर 522 हो जाएंगी और कुल नगर निकायों की संख्या 707 से बढ़कर 739 हो जाएगी।

जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने सरवट में निराश्रितों को कंबल बांटे

मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने आज ग्राम सरवट में कार्यक्रम आयोजित कर वहां उपस्थित ग्रामवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उ0प्र0 शासन के निर्देशानुसार निर्विवाद उत्तराधिकार (विरासत) खतौनी में दर्ज कराये जाने का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होने कहा कि 15 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक राजस्व/तहसील अधिकारियों द्वारा भ्रमण कर राजस्व ग्रामों में प्रचार-प्रसार तथा खतौनियों को पढा जायेगा तथा लेखपाल द्वारा विरासत हेतु प्रार्थना पत्र प्राप्त कर उन्हें आॅनलाइन भरा जायेगा। उन्होने बताया कि 31 दिसम्बर से 15 जनवरी 2021 तक क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा  आनलाइन जांच की प्रक्रिया के अनुसार कार्यवाही की जायेगी।

उन्होने बताया कि 16 जनवरी से 31 जनवरी तक राजस्व निरीक्षकों द्वारा  जांच एवं आदेश पारित करने की प्रक्रिया के अनुसार कार्यवाही की जायेगी। 16 जनवरी से 31 जनवरी तक राजस्व निरीक्षक कार्यालय द्वारा राजस्व निरीक्षक के नामान्तरण आदेश को आर-6 में दर्ज करने के पश्चात खतौनी की प्रविष्टियों को भूलेख साफ्टवेयर में अद्यावधिक भी किया जायेगा।

1 फरवरी से 7 फरवरी 2021 तक जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक लेखपाल, राजस्व निरीक्षक, तहसीलदार तथा उप जिलाधिकारी से इस आशय का प्रमाण पत्र प्राप्त किया जायेगा कि उनके क्षेत्र के अन्तर्गत स्थित राजस्व ग्रामों में निर्विवाद उत्तराधिकार का कोई भी प्रकरण दर्ज होने से अवशेष नही है।  8 फरवरी से 15 फरवरी तक अभियान के अन्त में जिलाधिकारी द्वारा जनपद के प्रत्येक तहसील के दस प्रतिशत राजस्व ग्रामों के रैण्डमली चिन्हित करते हुए उनमें अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी व अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा इस तथ्य की जांच करायी जायेगी कि निर्विवाद उत्तराधिकार का कोई प्रकरण दर्ज होने से बचा नही है। 31 दिसम्बर 2020, 17 जनवरी तथा 02 फरवरी को जनपद की प्रगति रिपोर्ट निर्धारित प्रारूप में परिषद की वेबसाइट पर फीड किया जायेगा तथा 20 फरवरी तक जनपद द्वारा परिषद को संलग्न निर्धारित प्रारूप पर प्रमाण पत्र उपलब्ध कराये जायेगे।

जिलाधिकारी ने आज अत्यधिक ठंड के दृष्टिगत ग्राम सरवट में निराश्रित बेसहारा व्यक्तियों को कम्बलों का वितरण भी किया। इस अवसर पर एसडीएम सदर दीपक कुमार, ग्राम प्रधान पंडित श्रीभगवान शर्मा, ग्राम सचिव सोमदत्त, लेखपाल अनिल वर्मा सहित अधिक संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

इंतजार खत्म : जानिए कब होंगे पंचायत चुनाव

 लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पंचायती चुनावों की तैयारियों के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पंचायती राज विभाग को 31 मार्च तक पंचायती चुनाव कराने का निर्देश दिया है जिसके बाद विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। उत्तर प्रदेश के मौजूदा पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल 25 दिसंबर को समाप्त हो रहा है। उत्तर प्रदेश में 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं और उनकी तैयारियों में किसी तरह की देरी न हो इसके लिए पंचायतों के चुनाव जल्द से जल्द कराने की तैयारी हो रही है। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद पंचायती राज विभाग में हलचल तेज हो गई है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले हफ्ते पंचायती राज विभाग के शीर्ष अधिकारियों साथ बैठक में कहा था कि तैयारियां इस तरह की जाएं कि 31 मार्च तक पंचायत चुनाव संपन्न करा लिए जाएं। बैठक में कोरोना महामारी, किसान आंदोलन और यूपी बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखते हुए पंचायत चुनाव कराने पर विचार हुआ। बैठक में मुख्य सचिव के साथ ही पंचायतीराज, नगर विकास और गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव और मुख्य निर्वाचन आयुक्त भी मौजूद थे।


राहत, जिले में मिले 27 कोरोना पॉजिटिव

 मुजफ्फरनगर। जिले में आज 27 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 14 शहरी क्षेत्र पाए गए हैं। आज कुल 39 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है।शहर में पटेल नगर से एक, पंचशील कॉलोनी से एक, आर्य पुरी से एक, इंदिरा कॉलोनी से एक, ब्रह्मपुरी से 2 ,भरतिया कॉलोनी से एक ,गांधी कॉलोनी से एक, सरवट गेट से एक, लद्दावाला से एक ,खालापार से एक और पुलिस लाइन से एक पॉजिटिव मिला है। ग्राम बामनहेडी  से एक,आदर्श कॉलोनी, शांति नगर, अंकित विहार , बचन सिंह कॉलोनी से भी एक- एक  और भिक्की से भी एक पॉजिटिव मिला है।  एक पॉजिटिव पुरकाजी से और पुरबालियान से भी एक पॉजिटिव मिला है। मोरना के ग्राम धीरे हेडी  से भी एक संक्रमित मिला है।  खतौली के गर्ल्स हॉस्टल और दाहोड  से 1 -1 पॉजिटिव मिला है। जानसठ के ग्राम निजामपुर से भी एक संक्रमित मिला है। चरथावल के ग्राम आंखलोर से भी एक संक्रमित मिला है।


जिला कारागार में कंबल वितरित किए

 मुजफ्फरनगर। जिला कारागार मुजफ्फरनगर में निरूद्ध बंदियों को आज राजकुमार जैन द्वारा 100 गर्म कम्बल वितरित किये गये। 

कम्बल वितरित करते हुये राजकुमार जैन ने कहा कि गरीब असहाय बंदियों की इस प्रकार की मदद करना वास्तव में बहुत ही पुनीत कार्य है। पता नहीं कौन बंदी किन हालात में अपराध कर जेल आ जाता है। ऐसे में पात्र एवं जरूरतमंद बंदियों की सहायता होती रहनी चाहिये। 

इस अवसर पर ए0के0 सक्सेना, जेल अधीक्षक, जिला कारागार मुजफ्फरनगर ने कहा कि जिला कारागार में निरूद्ध गरीब बंदियों के लिये कडाके की इस ठण्ड में सामाजिक संस्थाओं एवं सामाजिक बुद्धिजीवियों द्वारा समय समय पर मदद की जाती रही है। इससे गरीब बंदियों को काफी मदद मिल जाती है। उन्होंन सभी का आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया तथा आशा जताई कि भविष्य


में यह सहयोग निरन्तर बना रहेगा। 

इस अवसर पर जेल चिकित्साधिकारी डा चन्द्रगुप्त, उप जेलर सुरेन्द्र मोहन सिंह, सुश्री मेघा राजपूत, उप जेलर आदि उपस्थित रहें।

बिजली और पालिका के खिलाफ प्रदर्शन करेगी क्रांति सेना

 मुजफ्फरनगर । क्रांति सेना कार्यालय पर  जिले व नगर के मुख्य-मुख्य पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक बुलाई गई जिसमें पार्टी के विस्तार को लेकर एवं 28 फरवरी को पार्टी के स्थापना दिवस को बड़े ही धूमधाम से मनाने को लेकर चर्चा की गई व जिले में बिजली विभाग व नगरपालिका मैं व्याप्त भ्रष्टाचार व लूट -खसोट जैसे बिजली बिलों मैं व हाउस टैक्स, वाटर टैक्स के बिलों में  कई गुना वृद्धि कर आम जनता का शोषण किया जा रहा है जिसको लेकर जल्द ही क्रांति सेना बड़े स्तर पर नगर पालिका व विद्युत विभाग के अधिकारियों का घेराव करेगी। जिला प्रभारी शरद कपूर, जिला अध्यक्ष मुकेश त्यागी, नगर अध्यक्ष लोकेश सैनी ,जिला अध्यक्ष (व्यापार प्रकोष्ठ) आनंद प्रकाश गोयल, जिला महासचिव देवेंद्र चौहान ,वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अनुज चौधरी, क्रांति सेना नेता राजेश कश्यप, जिला उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा, जिला सचिव नरेंद्र ठाकुर ,गौरव गर्ग, कार्यालय प्रभारी शैलेंद्र शर्मा, नगर महासचिव आशीष मिश्रा, अखिलेश पुरी ,नगर संगठन मंत्री जॉनी पंडित, नगर उपाध्यक्ष बसंत कश्यप, राजन वर्मा, उज्जवल पंडित, नगर मीडिया प्रभारी प्रदीप कोरी , क्षेत्र अध्यक्ष भुवन मिश्रा, ग्राम प्रमुख रविंद्र सैनी, नगर सचिव कुलदीप सूर्यवंशी , संजीव वर्मा, इंद्रजीत कश्यप, दाताराम आदि मौजूद थे।


गैंगस्टर को दो साल की कैद


 मुजफ्फरनगर। थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में संगीन अपराधों में लिप्त होने पर वर्ष 2018 में 01 अभियुक्त फरमान के विरुद्ध थाना कोतवालीनगर पर गैंगेस्टर एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया I अभियुक्त फरमान को गैंगेस्टर एक्ट में दोषी पाए जाने पर एडीजे-5 (गैंगस्टर कोर्ट) द्वारा अभियुक्त फरमान को 02 वर्ष के कारावास व 05 हज़ार रुपये  के अर्थदण्ड से दण्डित  किया गया। 

दण्डित किये गये अभियुक्त का नाम फरमान पुत्र अब्दुल लतीफ निवासी मिमलाना रोड थाना कोतवालीनगर जनपद मुजफ्फरनगर है।

काली पट्टी बांध कर प्रदर्शन, पुलिस के साथ झड़प

 मुजफ्फरनगर । सरकार के  कृषि कानून को लेकर भाकियू (तोमर) ने काली पट्टी बांधकर रोष जताया। 

भारतीय किसान यूनियन (तोमर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आवाहन पर जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने जा रहे भाकियू  तोमर के जिला अध्यक्ष अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता को ककरौली थाने पर प्रशासन ने रोका। वहां मौजूद गुस्साए कार्यकर्ताओं ने ककरौली थाने पर घंटों धरना दिया ओर पुलिस और प्रशासन के साथ नोकझोंक  हुई। जिला अध्य्क्ष अखिलेश चौधरी ने कहा कि सरकार काले कानून को वापिस ले और पत्ती पुराली जलाने पर किसान पर जो मुकदमे कायम किये जा रहे हैं उन पर तुरंत रोक लगाई जाए । भारतीय किसान यूनियन (तोमर) किसी भी किसान का शोषण बर्दाश्त नहीं करेगा। वहीं पहुचे जानसठ  तहसीलदार ने कहा कि हम जल्द से जल्द आपकी समस्या का समाधान कराएंगे जानसठ तहसीलदार ने दिया आश्वासन धरना शांत हुआ। ज्ञापन दिया। मौजूद रहे युवा जिला अध्यक्ष अंकित गुज्जर ब्लॉक अध्यक्ष निखिल चौधरी जिला महासचिव सहजाद मलिक वाजिद रजा जिला उपाध्यक्ष सहजाद ग्राम अध्यक्ष मास्टर जी अन्य पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।


शहीद विकास सिंघल को अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन ने दी श्रद्धांजलि

 


 मुजफ्फरनगर l




नई मंडी के पचेड़ा गांव स्थित शहीद विकास सिंघल को अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री सचिन अग्रवाल ने श्रद्धांजलि दी व पुष्प गुच्छ अर्पित किया पचेंडा गांव निवासी शहीद हुए विकास सिंघल को श्रद्धांजलि देने वालो में प्रदेश महामंत्री सचिन अग्रवाल, जिला अध्यक्ष प्रतीक मित्तल, जिला महामंत्री नीरज बंसल, जिला उपाध्यक्ष ब्रह्मदत्त, युवा जिला अध्यक्ष शोभित गुप्ता, और सैकड़ों वैश्य समाज के लोग पचेंडा गांव में उपस्थित रहे l

सपा कार्यकताओं ने दी शहीद विकास सिंघल को श्रद्धांजलि

 मुजफ्फरनगर। आज जैसे ही छत्तीसगढ़ नक्सली हमले में शहीद हुए मुजफ्फरनगर के लाल कमांडेंट विकास सिंघल का पार्थिव शरीर उनके मुजफ्फरनगर स्थित पैतृक गांव पचेंडा पहुंचा उनको श्रद्धांजलि देने  वालों का सैलाब उमड़ पड़ा समाजवादी पार्टी की ओर से सपा जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट पूर्व सदर विधानसभा प्रत्याशी राकेश शर्मा समाजवादी पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल पूर्व मंत्री महेश बंसल नगर महामंत्री शलभ गुप्ता एडवोकेट नगर उपाध्यक्ष सपा जनार्दन विश्वकर्मा समाजवादी नेता नीरज बंसल रचित गोयल आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की।


सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के प्रतिनिधि के तौर पर शहीद विकास सिंघल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिजनों से मिलकर इस दुख की घड़ी में उनके साथ हर समय खड़े रहने का आश्वासन दिया उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर  के वीर सपूत शहीद विकास सिंघल की वीरता भरी शहादत पर पूरे देश को गर्व है।



भोपा के ग्रामीणों ने बीच बाजार से ग्यारह हजार की विद्युत लाइन को बिछाने का विरोध, ज्ञापन सौंपा

 मुजफ्फरनगर l भोपा में बीच बाजार के ऊपर से निकाली जा रही ग्यारह हजार की विद्युत लाइन को वहाँ हटा कर कहीं और निकलने के लिए अधिशासी अभियंता को ग्रामीणों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया है l ग्रामीणों का कहना है कि जिस आईटीआई के लिए यह विद्युत आपूर्ति हेतू ये लाइन बिछाई जा रही है l वहाँ पहले से ही विद्युत आपूर्ति हेतू लाइन बिछी है l बाजारों में जायदा भीड़ भाड़ रहती है l जिसकी वजह से कभी भी कोई भी दुर्घटना हो सकती है l

शहीद विकास सिंघल को दी श्रद्धाजलि


मुजफ्फरनगर। पचेंडा गांव में शहीद हुए जांबाज सेना के आफिसर विकास सिंघल के मकान पर उनके पिता मास्टर वीरेंद्र सिंगल से मिलकर शोक संवेदना प्रकट करने के लिए तमाम लोग पहुंचे। अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन राहुल गोयल, भाजपा नेता विजय वर्मा, जोगेंद्र गोयल एडवोकेट, श्रवण गुप्ता व  देवेंद्र गोयल ने उन्हें नमन किया।

शहीद को नम आँखों से दी अन्तिम विदाई






मुजफ्फरनगर l पचेंडा गांव निवासी शहीद जवान का पार्थिव शरीर शहर में पहुँचने शहर वासियों सहित ज़न प्रतिनिधियों ने भी उन्हें नम आँखों से श्रद्धांजलि अर्पित की l 208 कोबरा बटालियन में डिप्टी कमांडर विकास छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के हमले में शहीद हो गए थे l शहीद जवान का पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया l 2010 में शहीद जवान विकास सिंघल सेना में भर्ती हुए थे lशहीद की अंतिम यात्रा में मंत्री सुरेश राणा व कपिल देव विधायक उमेश मलिक व विक्रम सैनी अंतिम यात्रा में मौजूद रहे l जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व एसएसपी अभिषेक यादव भी मौजूद रहे ।

शहीद विकास सिंघल को पालिका अध्यक्ष  अंजू अग्रवाल  एवं इंजीनियर  अशोक अग्रवाल  प्रमुख उद्योगपति अभिषेक अग्रवाल  ने मुजफ्फरनगर पहुंचने पर शहीद के काफिले पर फूल बरसाए और भारत माता की जय और जब तक सूरज चांद रहेगा शहीद विकास सिंघल जी आपका नाम रहेगा नारे लगाए। उसके बाद पीडब्ल्यूडी डाक बंगले पर कैबिनेट मंत्री  सुरेश राणा  से भेंट की मंत्री द्वारा महाराणा प्रताप की मूर्ति का प्रस्ताव बोर्ड में पास कराने के लिए पालिका अध्यक्ष का बहुत-बहुत आभार जताया और उन्हें हर तरह के सहयोग का भरोसा दिया।



एसएसपी ने फिर लगाई तबादलों की झड़ी, उप निरीक्षकों के हुए तबादले

 मुजफ्फरनगर l एसएसपी अभिषेक यादव ने जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए देर रात बड़ी संख्या में उप निरीक्षकों के स्थानांतरण किए है



आज का पंचांग एवँ राशिफल 15 दिसम्बर 2020


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 15 दिसम्बर 2020


*

⛅ *दिन - मंगलवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत*

⛅ *मास - मार्गशीर्ष*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - प्रतिपदा रात्रि 07:06 तक तत्पश्चात द्वितीया*

⛅ *नक्षत्र - मूल रात्रि 09:31 तक तत्पश्चात पूर्वाषाढा*

⛅ *योग - गण्ड रात्रि 09:32 तक तत्पश्चात वृद्धि*

⛅ *राहुकाल - शाम 03:17 से शाम 04:38 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:09* 

⛅ *सूर्यास्त - 17:58* 

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - षडशीति संक्रांति (पुण्यकाल दोपहर 12:33 से सूर्यास्त)*

 💥 *विशेष - प्रतिपदा को कूष्माण्ड(कुम्हड़ा, पेठा) न खाये, क्योंकि यह धन का नाश करने वाला है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *षडशीति संक्रान्ति* 🌷

👉 *15 दिसम्बर 2020 मंगलवार को षडशीति संक्रान्ति है ।*

🙏 *पुण्यकाल : दोपहर 12:33 से सूर्यास्त तक… जप,तप,ध्यान और सेवा का पूण्य 86000 गुना है !!!*

🙏 *इस दिन करोड़ काम छोड़कर अधिक से अधिक समय जप – ध्यान, प्रार्थना में लगायें।*

🙏 *षडशीति संक्रांति में किये गए जप ध्यान का फल ८६००० गुना होता है – (पद्म पुराण )*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *आर्थिक परेशानी रहती हो तो* 🌷

🏡 *जिनके घर में हमेशा पैसो का अभाव रहता है , गरीबी रहती है - वराह पुराण में बताया है कि मार्गशीर्ष मास शुक्ल पक्ष प्रतिपदा (15 दिसम्बर 2020 मंगलवार को) सुबह जल्दी भगवान विष्णु के कुछ नाम जप करें .... दीप आदि जला कर और मानसिक पूजन करें :*

🌷 *ॐ वैश्वा नराय नमः*

🌷 *ॐ अग्नये नमः* 

🌷 *ॐ हवीर भुजे नमः* 

🌷 *ॐ द्रवीणोदाय नमः*

🌷 *ॐ समवरताय नमः*

🌷 *ॐ ज्वलनाय नमः* 

         🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


🌷 *सर्दियों में ख़ास गोमूत्र पान* 🌷

💪🏻 *शरीर की पुष्टि के साथ शुद्धि भी आवश्यक है | गोमूत्र शरीर के सूक्ष्म-अतिसूक्ष्म स्त्रोतों में स्थित विकृत दोष को मल–मुत्रादि के द्वारा बाहर निकाल देता है | इसमें स्थित कार्बोलिक एसिड कीटाणुओं व हानिकारक जीवाणुओं को नष्ट करता है | इससे रोगों का समूल उच्चाटन करने में सहायता मिलती है | गोमूत्र में निहित स्वर्णक्षार रसायन का कार्य करते है | अत: गोमूत्र के द्वारा शरीर की शुद्धि व पुष्टि दोनों कार्य पूर्ण होते है |*

🍺 *सेवन विधि : प्रात: २५ से ४० मि.ली. (बच्चों को १०–१५ मि.ली.) गोमूत्र कपडे से सात बार छानकर पियें | इसके बाद २–३ घंटे तक कुछ न लें | ताम्रवर्णी गाय अथवा बछड़ी का मूत्र सर्वोत्तम माना गया है |*

💥 *विशेष : सुबह गोमूत्र में १०–१५ मि.ली. गिलोय का रस (अथवा २–३ ग्राम चूर्ण) मिलाकर पीना उत्कृष्ट रसायन है |*

🐄 *ताजा गोमूत्र न मिलने पर गोझरण अर्क का प्रयोग करें | १०–१२ मि.ली. (बच्चों को ५–१० मि.ली.) गोझरण अर्क में पानी मिलाकर लें |*🌺🙏🏻

पंचक

19 दिसंबर 

प्रातः 7.16 से 23 दिसंबर तड़के 4.32 बजे तक

दिसंबर 2020 त्यौहार

15 मंगलवार धनु संक्रांति

25 शुक्रवार मोक्षदा एकादशी

27 रविवार प्रदोष व्रत (शुक्ल)

30 बुधवार मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत

मेष 

आपके लिए आज का दिन काफी अनुकूल रहेगा। काम में सफलता मिलेगी। गुप्त तरीकों से आपके पास धन आने की संभावना रहेगी। स्वास्थ्य थोड़ा कमजोर हो सकता है। भोजन अच्छे से करें ताकि स्वास्थ्य बेहतर रह सके। प्रिय के साथ अच्छा वक्त बिताएंगे और दांपत्य जीवन में आपका जीवन साथी कार्यक्षेत्र में आपकी कोई बड़ी सहायता कर सकता है। पारिवारिक जीवन खुशहाल रहेगा। आज अपनी मां जी से दिल की बात कहने का मौका मिलेगा

वृष

आपके लिए आज का दिन काफी उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। आपके खर्चों में बढ़ोतरी साफ नजर आएगी इसके लिए आपको अपने धन का भी सही प्रबन्धन करना होगा। दोनों के लिए आज का दिन कमजोर है। कार्यस्थल पर आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे।  संतान की ओर से आपको कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है लेकिन प्रेम जीवन के लिए आज का दिन बढ़िया रहेगा। प्रिय से आपको बातचीत करने से खुशी महसूस होगी लेकिन कुछ लोग आपके इस रिश्ते के विरुद्ध आवाज उठा सकते हैं।

मिथुन 

आपके लिए आज का दिन सामान्य फलदायक रहेगा। आपके दांपत्य जीवन में तनाव के बीच प्यार की मीठी बातें भी होंगी। आपके रिश्ते में घनिष्ठता बढ़ेगी। प्रेम जीवन के लिए आज का दिन काफी उत्तम है। कार्यक्षेत्र में भी आप कई लोगों के प्रयास से कुछ अच्छा काम करके दिखाएंगे जिससे आपकी तारीफ होगी। व्यापार के सिलसिले में आज का दिन काफी बेहतर है। आज मानसिक और शारीरिक रूप से सेहत कमजोर रहेगी। अपने विरोधियों को खुद पर हावी ना होने दें। इसके लिए जरूरी है कि पहले से तैयार रहें।

कर्क 

आपके लिए आज का दिन साधारण है। आपके महत्वपूर्ण काम बनते बनते बिगड़ सकते हैं क्योंकि आपका भाग्य कमजोर होगा। सभी से अच्छा बर्ताव करना जरूरी होगा नहीं तो स्थितियां हाथ से निकल सकती हैं। हर काम को सफल बनाने के लिए आपको अधिक मेहनत करनी होगी। प्रेम जीवन के लिए दिन कमजोर है। स्वास्थ्य भी थोड़ा कमजोर रह सकता है। काम से जी ना चुराएं और जहां आप काम करते हैं वहां सभी से मीठा बोलें।

सिंह 

आपके लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। आपकी इनकम में वृद्धि देखने को मिलेगी और आपके खर्चे भी नियंत्रण में रहेंगे। सुख सुविधा में दिन बिताएंगे। अपने प्रिय साथी के साथ वक्त बिताने का अच्छा अवसर मिलेगा। परिवार में किसी बड़े का स्वास्थ्य बिगड़ेगा।आपकी इच्छाओं की पूर्ति होगी। काम के सिलसिले में आपको अभी बहुत कुछ सीखना बाकी है। आज आपको किसी महत्वपूर्ण काम का जिम्मा दिया जा सकता है जिसे समय पर पूरा करके देना बॉस की आंखों का तारा बना सकता है।

कन्या 

आपके लिए आज का दिन बहुत समझदारी से चलने का है। कार्यक्षेत्र में आज का दिन काफी अनुकूलता लेकर आएगा। आप काफी रोमांटिक मूड में रहेंगे और कार्य में सफलता भी मिलेगी। अपने प्रिय को साथ लेकर कहीं घूमने या फिरने या कोई मूवी देखने जा सकते हैं। कार्यक्षेत्र में भी आप अच्छा काम दिखाएंगे लेकिन पारिवारिक जीवन में चुनौतियां बढ़ सकती हैं। परिवार में बुजुर्गों की सेहत पर ध्यान रखना जरूरी होगा। घर में किसी तरह का वाद विवाद हो सकता है।

तुला 

आपके लिए आज का दिन आपके चेहरे पर मुस्कान लाने वाला होगा। आज आप ट्रेवलिंग पर जा सकते हैं और इससे आपको कुछ नए लोग मिलेंगे। पारिवारिक जीवन में खुशियां रहेंगी। आप अपने मित्रों और रिश्तेदारों से मेलजोल बढ़ेगा। अपने साथ काम करने वालो से अच्छा व्यवहार आपको कार्यक्षेत्र में सफलता दिलाएगा। प्यार के मामले में दिन मिलाजुला असर देगा और प्रिय का मूड कभी अच्छा होगा तो कभी बिगड़ जाएगा, जिससे आप परेशान होंगे। दांपत्य जीवन में खुशी भरा दिन रहेगा और जीवन साथी आपका कोई फायदा करा सकता है।

वृश्चिक 

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा। कहीं से गया हुआ पैसा वापस आ सकता है, जिससे आपको बहुत हिम्मत मिलेगी और कुछ नया काम शुरू करने की सोचेंगे। ससुराल से भी कोई खुशखबरी मिलेगी जिससे आपका मन हर्षित होगा। अपने गुस्से पर नियंत्रण रखेंगे तो सफलता आपके कदम चूमेगी। कार्यक्षेत्र में अपनी स्थिति आपके पक्ष में रहेंगी और परिवार के छोटों से सुख मिलेगा। दांपत्य जीवन में आज का दिन अनुकूल रहने वाला है और प्रेम जीवन में खुशी का समय होगा क्योंकि प्रिय के घरवाले आपसे मिलकर खुश हो सकते हैं।

धनु 

आपके लिए आज का दिन मानसिक तनाव लेकर आएगा। खर्चे बने रहेंगे लेकिन इनकम भी बढ़ेगी। स्वास्थ्य कमजोर हो सकता है। वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं, दुर्घटना होने की संभावना है। दांपत्य जीवन में स्थितियां सुधरेंगी और आप एक दूसरे के निकट आएंगे।पारिवारिक जीवन बेहतर रहेगा लेकिन प्रेम जीवन में कड़वाहट आ सकती है। आपका प्रिय ऐसा बर्ताव करेगा जो आपको पसंद नहीं आएगा और इससे आप दोनों के बीच दूरी आ सकती है।

मकर 

आपके लिए आज का दिन परेशानी से भरा रहेगा। आपकी सेहत बिगड़ सकती है और आप मानसिक रूप से तनावग्रस्त रहेंगे। आपके खर्चे भी अधिक होंगे और इनकम उनकी अपेक्षा में थोड़ी कम होगी। जैसे जैसे दिन आगे बढ़ेगा, आप की स्थिति सुधारने लगेगी। स्वास्थ्य के प्रति नजरअंदाज ना रहें और अपनी विशेष देखभाल रखें। जमीन जायदाद के मामले में लाभ मिलेगा। कामकाज की स्थिति अच्छी रहेगी। शादीशुदा लोग गृहस्थ जीवन में अपने प्रिय का साथ पाकर प्रफुल्लित रहेंगे।


कुंभ 

आपके लिए आज का दिन बढ़िया रहने वाला है आप अपने काम में मजबूत रहेंगे और आप के अधिकारीगण आपसे खुश रहेंगे। आपको अच्छी इनकम भी होगी। व्यापार के सिलसिले में की गई यात्रा सफलता देंगी और आपको इनकम का फायदा मिलेगा। प्यार के मामले में आप लकी रहेंगे और जी भर कर प्यार मिलेगा। पारिवारिक जीवन में थोड़ी समस्या होगी। किसी से कहासुनी हो सकती है। नए बिजनेस के बारे में डिस्कशन कर सकते हैं।

मीन 

आपके लिए आज का दिन बढ़िया रहेगा। आपकी बुद्धिमानी आपके काम आएगी और आप अपनी चुनौतियों पर जीत हासिल करेंगे। धन के मामले में दिन बढ़िया रहेगा। पिता का स्वास्थ्य खराब हो सकता है लेकिन आपका स्वास्थ्य सुधरने लगेगा। पारिवारिक जीवन में अनुकूल समय रहेगा। प्रेम जीवन में प्यार भरा दिन रहेगा और आपको अपने प्रिय का पूरा साथ मिलेगा। दांपत्य जीवन में दिन तनाव से भरा रह सकता है। जीवनसाथी का बर्ताव आपको ज्यादा पसंद नहीं आएगा

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 15 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है।


आपको सुगंध का शौक होगा। आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा। अगर आप स्त्री हैं तो पुरूषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है। 




 

शुभ दिनांक : 6, 15, 1 

 

शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78


 

शुभ वर्ष : 2022, 2026

 

ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी

 

शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

लेखन संबंधी मामलों के लिए उत्तम होती है। जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी।


नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा।

सोमवार, 14 दिसंबर 2020

अन्ना हज़ारे भी कुदे किसान आन्दोलन के समर्थन में


 नई दिल्ली l किसान आंदोलन को समर्थन में सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने सोमवार को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को एम. एस. स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू करने समेत विभिन्न मांगों को पूरा करने में 'नाकाम' रही केंद्र सरकार के खिलाफ 'अनशन' शुरू करने की चेतावनी दी। हजारे की अन्य मांगों में कृषि लागत एवं दाम आयोग को स्वायत्ता प्रदान करना शामिल है। हजारे ने कहा है कि कब और कहां आंदोलन होगा, इसके बारे में जल्द जानकारी दी जाएगी।

भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाले हजारे फरवरी 2019 में महाराष्ट्र के अहमदनगर में अपने गांव रालेगण सिद्धि में उपवास पर बैठ गए थे। तत्कालीन केन्द्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने हजारे लिखित आश्वासन दिया था कि केंद्र सरकार स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों तथा अन्य कृषि संबंधी मांगों पर चर्चा के लिए उच्चस्तरीय समिति का गठन करेगी, जिसके बाद उन्होंने अपना उपवास खत्म कर दिया था।

सीएए बवाल का आरोपी गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर । करीब एक साल बाद पुलिस ने सीएए बवाल के आरोपी को गिरफ्तार किया है। 


20 दिसम्बर 2019 को नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में शहर में जबरदस्त बवाल हुआ था। उपद्रवियों ने शहर के मिनाक्षी चौक , मदीना चौक पर जबरदस्त बवाल करते हुए पुलिस व अन्य लोगो के वाहनों में आगजनी करते हुए फायरिंग की थी। बवाल को काबू करने के लिए पुलिस को फायरिंग भी करनी पडी। लगभग 5 घंटे शहर में जबरदस्त बवाल होता रहा। बवाल को थाना सिविल लाइन व शहर कोतवाली में उपद्रवियों के खिलाफ कई मामले दर्ज कराए गए थे। शहर कोतवाल अनिल कपरवान ने बताया कि बवाल के आरोपी मुज्जिमल राणा निवासी जहागीर पट्टी सुजडू को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम पुलिस की जांच में प्रकाश में आया था। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के बाद चालान कर दिया गया है।

आज मिले बीस कोरोना पॉजिटिव

मुजफ्फरनगर । जिले में आज 20 कोरोना पॉजिटिव पाए गए ।


सोमवार को आरटीपीसीआर की 582 रिपोर्ट मिली जिसमें से केवल सात ही कोरोना पॉजिटिव मिले हैं जबकि 555 रिपोर्ट निगेटिव आई है। रैपिड एंटीजन टेस्ट में केवल आठ ही कोरोना पॉजिटिव मिले हबककि पांच कोरोना संक्रमित प्राइवेट लैब की रिपोर्ट से सामने आए हैं। जनपद में जो कोरोना के 20 नए कोरोना पॉजिटिव मिले है। आरटीपीसीआर से 7, एंटीजन टेस्ट से 8 व प्राइवेट लैब से 5 केस पॉजीटिव मिले है। रिकार्ड के अनुसार मोहल्ला सुरज विहार में 1, राजेन्द्रपुरी में 1, मुजफ्फरनगर में 1, ब्रह्मपुरी में 1, आवास विकास कालोनी में 1, उत्तरी सिविल लाइन में 1, पीठ बाजार नई मंडी में 1, गांधी कालोनी में 1, रामपुरी में 1, गऊशाला में 1, भरतिया कालोनी में 3, पचैंडा रोड पर 1, महालक्ष्मी एन्क्लेव में 1, हरिवृंदावन सिटी में 1, भंडूर में 1, कवाल जेल में 2 व चिकरा में 1 केस पॉजिटिव मिला है।

टोल प्लाजा पर नहीं चलेगा एक जनवरी से कैश


 नई दिल्ली। एक जनवरी से राष्ट्रीय राजमार्गों से फास्टैग के बगैर कोई भी वाहन नहीं निकल सकेंगे। टोल प्लाजा पर चल रहे कैश लेन पूरी तरह बंद करने का फैसला लिया जा चुका है। वहीं कार्ड बनाने और वहीं रिचार्ज की सुविधा उपलब्ध होगी। 

अब फास्टैग लेन से दोगुना टैक्स देने पर भी वाहनों को निकलने की अनुमति नहीं होगी। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने में जुटा है। कैश लेन से गुजरने वालों को पैम्फलेट देकर यह जानकारी दी जा रही है।  सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार ने एक जनवरी से कैशलेन बंद कर देने की अधिसूचना छह नवंबर को ही जारी कर दी थी। अब यह तिथि करीब आ गई है। जिसे ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है।

गैंगस्टर को पांच वर्ष का कारावास


मुजफ्फरनगर । न्यायालय ने 01 गैंगेस्टर अभियुक्त को 05 के कारावास व आर्थिक दण्ड से दण्डित किया गया है। 

थाना तितावी क्षेत्र में संगीन अपराधों में लिप्त होने पर वर्ष 2015 में 01 अभियुक्त राहुल के विरुद्ध थाना तितावी पर गैंगेस्टर एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त राहुल को गैंगेस्टर एक्ट में दोषी पाए जाने पर व मॉनिटरिंग सेल द्वारा  न्यायालय में की गई प्रभावी पैरवी के परिणाम स्वरुप आज दिनांक-14.12.2020 को ADJ-5 (गैंगस्टर कोर्ट ) द्वारा अभियुक्त राहुल  को 05 वर्ष के कारावास व 05 हज़ार रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित  किया गया। दण्डित किये गये अभियुक्त का नाम राहुल पुत्र जसवीर निवासी ग्राम भसाना थाना बुढ़ाना जनपद मुजफ्फरनगर है। 

किसानों से छेड़छाड़ महंगी पडेगी :राकेश टिकैत

 गाजीपुर बॉर्डर उत्तर प्रदेश। भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने अनशन समाप्त करने के बाद कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस किसानों का उत्पीड़न कर रही है। किसानों को गिरफ्तार किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में किसानों की ट्राली बंद की जा रही है। उत्तराखंड के किसानों को रोके हुए है। भाकियू उत्पीड़न बर्दाश्त नही करेगी। अगर किसानों को रोका तो हम गाजीपुर बॉर्डर रोक देंगे । जिस थाने में किसानो को रोका जाएगा हमारे स्थानीय कार्यकर्ता वही पशुओं को बांधने का काम करेंगे।

हमारी लड़ाई लंबी है। राज्य सरकार इसमें दखल न दे। किसानों से आप जीत नही सकते। हम किसान है किसानों का मकसद उनकी मांगे है न कि सरकार को अस्थिर करना । हम राजनैतिक दल नही है।सरकार हमारी मांगो का निस्तारण करे। सर्दी के मौसम में खुले आसमान में कोई ऐसे ही नही रुकता है । यह खेती व पेट का सवाल है।

सरकार को समय रहते चेतना चाहिए अन्यथा नुकसान होगा। सरकार को किसान बनाना भी जानता है गिराना भी जनता है।

आज उत्तर प्रदेश सहित उत्तर भारत मे सभी जिला मुख्यलयो पर किसानो ने प्रदर्शन किए है। यह अब जनांदोलन का रूप है। सरकार को देरी महंगी पड़ेगी।


राष्ट्रीय स्तर की महिला खिलाड़ी से दुष्कर्म में पूर्व प्रधान समेत चार नामजद


 मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय स्तर की महिला खिलाड़ी के साथ बलात्कार धोखाधड़ी आदि के मुकदमे में सरवट के पूर्व प्रधान इंतजार त्यागी सहित चार लोगों को नामजद किया गया है। 

युवती ने उक्त चारों पर संगीन आरोप लगाते हुए थाना सिविल लाइन में एफ आई आर दर्ज कराई है। सूत्रों की माने तो यह मुकदमा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के आदेश पर दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

दाल मंडी में छापे के दौरान प्रतिबिंबित दवाएं बरामद


 मुजफ्फरनगर। छापे की कार्रवाई में 300 से ज्यादा प्रतिबंधित इंजेक्शन ड्रग्स विभाग और सिटी मजिस्ट्रेट ने बरामद किए हैं। 

सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह ने की नशीली दवाइयों को लेकर बड़ी कार्रवाई की। इसके चलते  हडकम्प मचा रहा। शासन के दिशा निर्देशों अनुसार सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह ने जनपद की थोक मंडी दालमंडी के अंदर जानवरों में दूध बढ़ाने वाली प्रतिबंधित दवाई ऑक्सीटॉसीन  बेच रहे दुकानदार को हिरासत में ले लिया। इसके अलावा दवाइयों को सीज कर लिया गया। सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह ने सहारनपुर ड्रग्स विभाग के साथ मिलकर यह  कार्रवाई की।

पालिका के गैरहाजिर कर्मचारियों का वेतन काटने के अंजू अग्रवाल ने दिए निर्देश


 मुजफ्फरनगर । सोमवार को नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष अंजू अग्रवाल द्वारा सुबह 10 बजे नगर पालिका परिषद अपने कार्यालय पहुंचकर विभागीय प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने सभी विभागों के अफसरों और कर्मचारियों की उपस्थिति को परखने के लिए उपस्थिति पंजिकाओं को मंगाकर अवलोकन किया और 10.15 बजे तक जो कर्मचारी एवं अधिकारी की अटेंडेंस नहीं लगी हुई थी और वह अनुपस्थित थे। उन लोगों की 1 दिन की सैलरी काटने के निर्देश दिए और कर्मचारियों एवं अधिकारियों को सुधर जाने की चेतावनी दी। तत्पश्चात अधिशासी अधिकारी आईएएस सुश्री अमृत पाल कौर के साथ समस्त अनुभागों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान कड़े निर्देश दिए गए की राजस्व वसूली में तेजी लाई जाए। सिकमी प्रकरण में तेजी लाने एवं जल्द से जल्द फाइलें तैयार कराने के निर्देश दिए गए हैं। लंबित कार्यों को जल्द से जल्द पूरे कहने के निर्देश दिए गए, निर्माण विभाग के संबंधित लोगों को निर्देशित किया गया। 14वे वित्त के कार्य जल्द से जल्द कराए जाएं, ताकि पैसा लैप्स ना हो जाए बचे हुए टेंडर आज ही करने के निर्देश दिए गए। संबंधित जे ई को मौके पर जाकर हो रहे कार्यों का निरीक्षण करने के आदेश दिए गए। पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने कहा कि शहर की जनता को हमसे बहुत आशाएं हैं और हम उनको पूरा करने का प्रयास भी कर रहे हैं, उसमें मुझे आप लोगों का सहयोग भी चाहिए जिससे हम मिलजुल कर शहर का और अच्छा विकास कर सकें।

इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल के साथ अधिशासी अधिकारी सुश्री अमृत पाल कौर, टीएस आरडी पौडवाल, अवर अभियंता कपिल कुमार, ओ एस पूरन चंद पाल, स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी के अलावा पालिका परिषद के लिपिक एवं अन्य कर्मचारी व एसके बिट्टू भी उपस्थित रहे।

ऊर्जा संरक्षण में श्रीराम काॅलेज को मिला सम्मान

मुजफ्फरनगर ।


ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज़ को ऊर्जा संरक्षण अभियान के तहत ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए प्रदेश में उच्च शिक्षण संस्थानों की श्रेणी में श्रेष्ठ संस्थान के रूप में सम्मान प्रदान किया गया। 

उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण (यूपीनेडा) मुख्यालय लखनऊ में वर्चुअल प्लेटफाॅर्म पर आधारित “ऊर्जा संरक्षण दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा0 मंत्री ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्त्रोत विभाग, उत्तरप्रदेश सरकार श्रीकांत शर्मा एवं विशिष्ट मा0 राज्यमंत्री अतिरिक्त ऊर्जा स्त्रोत विभाग उ0प्र0 सरकार रामा शंकर सिंह पटेल उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण द्वारा चलाए जा रहे ऊर्जा संरक्षण अभियान के तहत ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज़ को महत्वपूर्ण योगदान के लिए प्रदेश में उच्च शिक्षण संस्थानों की श्रेणी में श्रेष्ठ संस्थान घोषित कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर श्रीराम काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग के निदेशक डा0 आलोक गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्थान की सभी इकाईयों में सौर ऊर्जा संरक्षण एवं प्रबंधन के तहत 160 किलोवाॅट का रूफटाॅप सोलर प्लांट संचालित है जिससे संस्थान में प्रतिदिन 700 यूनिट बिजली की बचत हो रही है। संस्थान को ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में श्रेष्ठ संस्थान के रूप में मिले सम्मान पर हर्ष व्यक्त करते हुए डा0 गुप्ता ने कहा कि राज्य एवं केंद्र सरकार निरंतर ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में आमजन एवं शैक्षणिक संस्थाओं को जागरूक एवं प्रोत्साहित करने का प्रयास कर रही है। इसी प्रेरणास्वरूप श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज़ राष्ट्र एवं समाज हित में ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वाह कर रहा है जिसके फलस्वरूप आज संस्थान को ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में श्रेष्ठ शिक्षण संस्थान होने का गौरव प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि ऊर्जा संरक्षण दिवस का मूल उद्देश्य लोगों को ग्लोबल वाॅर्मिंग और जलवायु परिवर्तन के प्रति जागरूक करने और संसाधनों को बचाने की दिशा में प्रयासों को बढ़ावा देता है।

श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज़ के पाॅलिटेक्निक संस्थान के प्राचार्य डा0 रविंद्र कुमार सैनी ने महाविद्यालय की उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि ऊर्जा संरक्षण अभियान के तहत संस्थान में संचालित सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट को विकसित करने की दिशा में निरंतर प्रयासरत रहेंगे।

शहर की खस्ताहाल सडकों पर कपिल कुपित

 मुजफ्फरनगर। व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जिलाधिकारी से वार्ता करते हुए शहर की जर्जर हो चुकी सड़कों के निर्माण के निर्देश दिये और कहा कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास कर उसे एक अनूठी पहचान दिलाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। जिलाधिकारी नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. से वार्ता करते हुए शहर की जर्जर होती सडकों की हालत पर चिंता जताई और विश्वकर्मा चैक भोपा रोड़ से जानसठ रोड पेट्रोल पंप तक, चुंगी नं 2 से मिमलाना रोड़ नगर पालिका क्षेत्र की सीमा तक, साकेत कॉलोनी मुख्य मार्ग अंसारी रोड़ से सरवट फाटक तक, नावल्टी चौक से हनुमान मंदिर भगत सिंह रोड़ तक व भोपा रोड़ से गऊशाला मुख्य मार्ग पर एक लेयर एचडीबीसी निर्माण के निर्देश दिये हैं।


शहर कोतवाली क्षेत्र में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत,परिजनों का हंगामा

 मुजफ्फरनगर l गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया l जिसकी सूचना शहर कोतवाली को दी गई l 

मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम पीनना बस स्टैंड पर तेज गति से आ रही इंडिका गाड़ी द्वारा पीनना निवासी मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को टक्कर मार दी l जिसके बाद दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई l युवकों की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने ग्रामीणों के साथ जमकर हंगामा शुरू किया तथा भारी भीड़ पानीपत- खटीमा राजमार्ग पर एकत्रित हो गई l ग्रामीणों ने आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी l पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेने की कोशिश की l परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर हाईवे पर शवों को रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया l पुलिस के आला अधिकारी परिजनों के ग्रामीणों को समझाने बुझाने की कोशिश कर रहे हैं l


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...