सोमवार, 14 दिसंबर 2020

शहर की खस्ताहाल सडकों पर कपिल कुपित

 मुजफ्फरनगर। व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जिलाधिकारी से वार्ता करते हुए शहर की जर्जर हो चुकी सड़कों के निर्माण के निर्देश दिये और कहा कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास कर उसे एक अनूठी पहचान दिलाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। जिलाधिकारी नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. से वार्ता करते हुए शहर की जर्जर होती सडकों की हालत पर चिंता जताई और विश्वकर्मा चैक भोपा रोड़ से जानसठ रोड पेट्रोल पंप तक, चुंगी नं 2 से मिमलाना रोड़ नगर पालिका क्षेत्र की सीमा तक, साकेत कॉलोनी मुख्य मार्ग अंसारी रोड़ से सरवट फाटक तक, नावल्टी चौक से हनुमान मंदिर भगत सिंह रोड़ तक व भोपा रोड़ से गऊशाला मुख्य मार्ग पर एक लेयर एचडीबीसी निर्माण के निर्देश दिये हैं।


शहर कोतवाली क्षेत्र में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत,परिजनों का हंगामा

 मुजफ्फरनगर l गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया l जिसकी सूचना शहर कोतवाली को दी गई l 

मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम पीनना बस स्टैंड पर तेज गति से आ रही इंडिका गाड़ी द्वारा पीनना निवासी मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को टक्कर मार दी l जिसके बाद दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई l युवकों की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने ग्रामीणों के साथ जमकर हंगामा शुरू किया तथा भारी भीड़ पानीपत- खटीमा राजमार्ग पर एकत्रित हो गई l ग्रामीणों ने आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी l पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेने की कोशिश की l परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर हाईवे पर शवों को रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया l पुलिस के आला अधिकारी परिजनों के ग्रामीणों को समझाने बुझाने की कोशिश कर रहे हैं l


कपिल देव अग्रवाल ने दी शहीद के परिवार को सांत्वना



मुजफ्फरनगर । स्वतंत्र प्रभार मंत्री व नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल और पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊंटवाल शहीद विकास सिंघल के  आवास पचेंडा गांव में पहुंचे। दोनों जनप्रतिनिधियों ने शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी। वहीं मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि पूरे वैश्य समाज को विकास सिंघल की शहादत पर गर्व है और वैश्य समाज के साथ साथ पूरा देश विकास सिंघल के परिवार के साथ खड़ा है। स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल की आंखें शहीद विकास सिंगल को श्रद्धांजलि देते समय नम हो गईं। शहीद विकास सिंघल के पिता रविंद्र सिंगल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हुई बातचीत का ब्यौरा दिया और आर्थिक सहायता राशि के बारे में पूरी जानकारी दी । उन्होने कहा कि वे हर तरह से शहीद के परिवार के साथ खड़े हुए हैं किसी भी तरह की कोई भी समस्या नहीं होने दी जाएगी। भाजपा नेता योगेश मित्तल ने भी पहुँच कर अपनी संवेदना प्रकट की l


पुलिस लाइन में जमे रहे सपा व रालोद कार्यकर्ता



मुजफ्फरनगर। आज सुबह गिरफ्तारी के बादसमाजवादी पार्टी ओर रालोद पदाधिकारी ओर कार्यकर्ता  पुलिस लाइन में बिठाए गए। देर शाम उनकी रिहाई हुई।


जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी प्रमोद त्यागी, लोकदल जिलाध्यक्ष अजीत राठी,  पूर्व मंत्री चौ.योगराज सिंह, महानगर अध्यक्ष सपा अलीम सिद्दकी, पूर्व मत्री महेश बंसल,महानगर महामंत्री समाजवादी पाटी शलभ गुप्ता, जनार्दन विश्वकर्मा, सचिन अग्रवाल जिला कोषाध्यक्ष समाजवादी पार्टी, राजीव बालियान, शिवम् त्यागी, मुकेश वशिष्ठ समाजवादी पार्टी, सुधीर बालियान लोकदल, अशोक बालियान ,साजिद हसन जिला मीडिया प्रभारी समाजवादी पार्टी मुजफ्फरनगर लोकदल आदि नेता मौजूद रहे।

भाकियू कार्यकर्ताओं ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव



मुजफ्फरनगर। किसान आंदोलन के समर्थन में भाकियू कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट का घेराव कर प्रदर्शन करते हुए धरना दिया और प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को 13 सूत्रीय ज्ञापन भेजकर केेंद्र द्वारा लागू किये गये कृषि कानूनों को वापिस लिये जाने कीे मांग की।

कार्यकर्ताओं के साथ किसान आंदोलन के समर्थन में जोरदार नारेबाजी भी की। सोमवार को भाकियू कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया। नारेबाजी करते हुए कचहरी पहुंचे भाकियू कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया और उपवास पर बैठ गये। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि देश का अन्नदाता किसान पिछले 19 दिनों से राजधानी में जाडा-पाला सहते हुए केंद्र सरकार द्वारा किसानों से सलाह किये बगैर लाये गये तीन कृषि बिलों को वापिस लिये जाने की मांग कर रहा है। लेकिन केंद्र सरकार किसानों की कोई सुनवाई नही कर रही है। 

शहीद के परिवार को पचास लाख व नौकरी मिलेगी



मुजफ्फरनगर। पचेंडा गांव निवासी शहीद हुए विकास सिंघल को मुख्यमंत्री मंत्री जी और से शहीद के परिजनों को 50 लाख की आर्थिक सहायता, शहीद विकास सिंघल के नाम पर सड़क, तथा परिवार के 1 सदस्य को सरकारी नौकरी दी जायेगी।

रिलायंस का बहिष्कार करेंगे, भाकियू अम्बावता ने दिया एडीएम अमित कुमार सिंह को ज्ञापन



मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन अंबावता के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल अंमबावता के आवाहन पर  मुजफ्फरनगर जिला अध्यक्ष मोहम्मद शाह आलम के नेतृत्व में तीन किसान अध्यादेश काले कानून के विरोध में वह अनिल अंबानी के रिलायंस जिओ कंपनी के सभी प्रोडक्ट के बहिष्कार के ऐलान के साथ विरोध प्रदर्शन किया। 

संगठन के  कार्यकर्ता व पदाधिकारी महावीर चैक टीआई मैदान में इकट्ठा हुए तो प्रशासन में  हड़कंप मच गया। भारी पुलिस फोर्स के साथ एडीएम प्रशासन अमित कुमार टीआई मैदान महावीर चैक पहुंचे । वहां भाकियू अंमबावता के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए अपना विरोध दर्ज किया। सभी कार्यकर्ता जिला अधिकारी कार्यालय जाने की जिद पर अड़े रहे प्रशासन और किसानों के बीच टकराव की स्थिति बनती  देख एडीएम अमित कुमार के  आग्रह  पर जिला अध्यक्ष मोहम्मद शाह आलम ने संगठन के कार्यकर्ताओं की सहमति से एडीएम अमित कुमार  को ज्ञापन सौंपा। एडीएम अमित कुमार ने किसानों को आश्वासन दिया कि उनकी आवाज को सरकार तक पहुंचाने का काम करेंगे।  जिलाध्यक्ष मोहम्मद शाह आलम ने किसानों को संबोधित करते हुए बताया पूरे देश का किसान आज से अनिल अंबानी अडानी के रिलायंस जिओ सभी प्रोडक्ट का पूर्ण रूप से बहिष्कार करेंगे। इस मौके पर जिला अध्यक्ष मोहम्मद शाह आलम सहारनपुर मंडल उपाध्यक्ष शाद खान, जिला उपाध्यक्ष आरिफ त्यागी, पुरकाजी ब्लाॅक अध्यक्ष शालिम त्यागी, ब्लाक महासचिव अमित कुमार, जानसठ ब्लाॅक अध्यक्ष सुभान अली, ब्लाॅक सचिव चैधरी कालू कुमार, मीरापुर नगर अध्यक्ष इमरान सदर, ब्लाक उपाध्यक्ष जान मोहम्मद, सदर ब्लाक महासचिव शहजाद, सदर ब्लाक सचिव रिजवान, सदर तहसील उपाध्यक्ष मेहताब सैफी, नगर अध्यक्ष जीशान सिद्दीकी, नगर कोषाध्यक्ष रोशन सिद्दीकी, नगर उपाध्यक्ष शाहिद, नगर सचिव मुस्तकीम, नगर सचिव इंतजार, खतौली ब्लाक उपाध्यक्ष अजीम, युवा नगर सचिव शाहवेज खान, ग्राम अध्यक्ष शादाब, बिलाल आसिफ आबिद अल्वी, सानेआलम, सानू, मोबीन खान, महिला जिला अध्यक्ष सुदेश, मनोज रानी, मेहराज बेगम, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

पिछले सत्र का 95 प्रतिशत गन्ना मूल्य भुगतान


मुजफ्फरनगर। 48 दिन में पिछलें सीजन पेराई सत्र 2019-20 का गन्ना मूल्य के बकाया भुगतान करने में मुजफ्फरनगर ने प्रदेश में अच्छा प्रदर्शन किया है। 

जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के दिशा निर्देशन में गन्ना अधिकारी आरडी द्विवेदी का किसानों को यह भुगतान कराया गया।


जिला प्रशासन शासन की मंशा के अनुसार गन्ना किसानों के हितों को साधने में जुटा हुआ है। शुगर मिलों से पिछले गन्ना सीजन का 95 फीसदी से अधिक बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान कराने में सफलता मिलने के साथ ही नये पेराई सत्र का भुगतान भी शुगर मिलों ने किसानों को देना प्रारम्भ कर दिया है। यह पहली बार है कि राज्य सरकार द्वारा गन्ना मूल्य की दरें निर्धारित किये बिना ही शुगर मिलों से किसानों का भुगतान कराया गया है। अब तक जनपद की तीन शुगर मिलों द्वारा किसानों का मौजूदा पेराई सत्र के लिए 45 करोड़ रुपये से ज्यादा का भुगतान किया जा चुका है। यह गन्ना विभाग की एक बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है। इसके साथ ही विभाग लगातार शेष रह गया पिछला भुगतान भी कराने के प्रयासों में जुटा हुआ है। जनपद मुजफ्फरनगर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गन्ना मंत्री सुरेश राणा की किसानों के प्रति प्राथमिकता और गन्ना किसानों के हितों को लेकर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. के निर्देशन में गन्ना विभाग लगातार किसानों के भुगतान और उनके हितों को साधने में जुटा हुआ है। जनपद मुजफ्फरनगर में गन्ना पेराई सत्र 2020-21 की शुरूआत 27 अक्टूबर को दि गंगा किसान सहकारी मोरना चीनी मिल से शुरू हुई थी। 9 नवम्बर तक जनपद की सभी आठ शुगर मिलों ने गन्ने की पेराई का काम शुरू कर दिया था। मुजफ्फरनगर जनपद में नया पेराई सत्र शुरू हुए अभी केवल 48 दिन का समय ही व्यतीत हुआ है। ऐसे में जनपद में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. के मार्ग दर्शन में गन्ना विभाग ने दो उपलब्धियां हासिल कर ली हैं। पहली उपलब्धि में राज्य सरकार के बकाया गन्ना मूल्य के भुगतान में जिला गन्ना अधिकारी डाॅ. आरडी द्विवेद्वी के नेतृत्व में गन्ना विभाग जनपद में गन्ना किसानों को 95 प्रतिशत से ज्यादा भुगतान कराने में सफल हो पाया। उनके प्रयासों का ही नतीजा रहा कि पिछलें सीजन पेराई सत्र 2019-20 का गन्ना मूल्य के बकाया भुगतान करने में मुजफ्फरनगर ने उत्तर प्रदेश में अच्छा प्रदर्शन किया। जिले की पांच चीनी मिलों द्वारा 2019 के गन्ना सीजन का शतप्रतिशत बकाया भुगतान किया गया। अब तक पिछले सीजन का 95.26 प्रतिशत भुगतान किसानों को हो चुका है। इसके साथ ही पिछले सीजन का शेष भुगतान करने के लिए भी गन्ना विभाग प्रयासरत है।  इसके साथ ही गन्ना विभाग ने अब दूसरी उपलब्धि हासिल करते हुए पेराई सत्र के प्रारम्भ का दूसरा माह पूर्ण होने से पहले ही किसानों को नये सीजन कर भुगतान कराना भी प्रारम्भ कर दिया है। यह तब है जबकि अभी किसान भी असमंजस में हैं कि राज्य सरकार द्वारा इस बार अभी तक गन्ना मूल्य का रेट तय नहीं किया है तो उनको भुगतान कब तक मिल पायेगा। इसमें गन्ना विभाग ने ऐतिहासिक स्तर पर काम करते हुए बड़ी उपलब्धि हासिल कर किसानों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गन्ना मंत्री सुरेश राणा एंव अपर मुख्य सचिव संजय आर भूसरेड्डी की किसान कल्याण की नीतियों पर अमल करते हुए किसानों को खुशियों की सौगात देने का काम किया है। जनपद में अभी नये पेराई सीजन के लिए तीन शुगर मिलों के द्वारा किसानों को भुगतान किया गया है। इनमें टिकौला मिल द्वारा सर्वाधिक 17.13 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है, जबकि त्रिवेणी ग्रुप की खतौली शुगर मिल द्वारा 14.37 करोड़ और डीएसएम ग्रुप धामपुर की मन्सूरपुर शुगर यूनिट के द्वारा 13.73 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया गया है। इन तीन चीनी मिलों के द्वारा किसानों को कुल 45.23 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। जिला गन्ना अधिकारी डाॅ. आरडी द्विवेद्वी बताते हैं, ''जिला मुजफ्फरनगर गन्ना भुगतान में रिकाॅर्ड स्तर पर सफलता अर्जित कर रहा है। हमारा सामूहिक प्रयत्न है कि पिछले सीजन का जल्द से जल्द शत प्रतिशत भुगतान सुनिश्चित कराने में सफल हो पायें। नये सीजन का भुगतान भी शुरू कराया जा चुका है। ऐसे में में हमारा प्रयास है कि जनपद की तीन शुगर मिलों के साथ ही बाकी चीनी मिलों द्वारा भी गन्ना किसानों को जल्द से जल्द नया भुगतान कराया जाये।'' गन्ना किसानों को भुगतान के मामले में मुजफ्फरनगर जनपद में बेहतर रिकाॅर्ड कायम किया गया है। जिस समय नये पेराई सत्र की शुरूआत की गयी थी तो जनपद की आठ शुगर मिलों पर किसानों का करीब 586 करोड़ रूपये से अधिक गन्ना मूल्य का भुगतान बकाया चल रहा था। इस भुगतान के मामले में बजाज हिन्दुस्थान ग्रुप की बुढ़ाना क्षेत्र में स्थित भैसाना चीनी मिल सबसे फिसड्डी चल रही थी। सहकारी चीनी मिल मोरना पर भी 29 करोड़ का भुगतान बकाया चल रहा था, लेकिन पेराई सत्र के शुरूआत के 48 दिनों के भीतर ही बकाया भुगतान को शत प्रतिशत के नजदीक ले जाने के साथ ही गन्ना विभाग ने नये सीजन के भुगतान में भी तेजी पैदा करते हुए प्रदेश सरकार की किसान हितैषी नीति को सार्थक करने का काम किया है।

समाजवादी पार्टी के जिला एव महानगर अध्यक्ष सहित कई बड़े नेताओं ने दी गिरफ्तारी

 मुजफ्फरनगर l समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी सहित कई नेताओं ने आज प्रमोद त्यागी के आवास से किसान आंदोलन के समर्थन में गिरफ्तारी दी l गिरफ्तारी देने वालों में जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल सहित कई नेता मौजूद रहे l महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी ने भी अपने पदाधिकारियों के साथ गिरफ्तारी दी




छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में मुजफ्फरनगर का लाल शहीद

 मुजफ्फरनगर l छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में नई मंडी थाना क्षेत्र के पचेन्डा गांव निवासी सीआरपीएफ डिप्टी कमांडेंट विकास सिंघल मुजफ्फरनगर का लाल देर रात छत्तीसगढ़ में नक्सलीवादी हमले मे शहीद हो गये है lजैसे ही परिजनों को सूचना मिली परिवार में कोहराम मच गया l वही देर शाम तक शहीद विकास सिंघल का पार्थिव शरीर मुजफ्फरनगर उनके आवास पचेन्डा में पहुंचेगा l गाँव मे शोक की लहर दौड़ गई l


समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सहित तमाम नेता नजरबंद

 मुजफ्फरनगर l समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी सहित तमाम नेताओं को किसानों के आंदोलन के चलते घर में ही नजरबंद कर दिया गया है उनके घर के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई है समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने टीआर न्यूज़ के साथ हुई फोन वार्ता में बताया कि वह आज 10:00 बजे अपनी गिरफ्तारी देंगे समाजवादी पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल को भी आज नजरबंद किया गया


रालोद नेता किए घरों में नजर बंद


 मुजफ्फरनगर । किसान आंदोलन को लेकर आज जिला मुख्यालय पर होने वाले धरना प्रदर्शन को देखते हुए l पुलिस ने जिले के सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को घरों में नजर बंद करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है l

मिली जानकारी के अनुसार पूर्व विधायक राजपाल बालियान को उनके घर पर ही नजरबंद कर दिया है l रालोद नेता सुशील कुमार सिल्लो समेत तमाम नेताओं को हाउस अरेस्ट कर लिया गया है।  रालोद के जिलाध्यक्ष अजीत राठी प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक चौधरी सहित कई अन्य नेताओं को भी पुलिस ने घर में नजरबंद कर दिया है तथा उनके घरों के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है

मुद्दों से भटका आंदोलन, हम करेंगे सरकार से बात:बीएम सिंह


 नई दिल्ली। पंजाब के किसान संगठनों के अडियल रवैये के बीच राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के संयोजक वीएम सिंह ने कहा कि बाकी संगठन सरकार के बात करें या ना करें। हम बातचीत के लिए तैयार हैं. क्योंकि आंदोलन अब अपने लक्ष्यों से भटक रही है। हमारी मुख्य मांग एमएसपी गारंटी कानून है। बाकी चीजें बातचीत में देखेंगे। वहीं, बाकी संगठनों ने वीएम सिंह के बयान की निंदा करते हुए बयान से खुद को अलग कर लिया है। अन्य किसान संगठनों का कहना है कि वो अपनी मांगों को लेकर आंदोलन जारी रखेंगे। 

ऑल इंडिया किसान संघर्ष कमेटी का कहना है कि कमेटी वीएम सिंह के बयान का समर्थन नहीं करती है। सिंह का बयान कार्य समिति के मानकों का पालन नहीं करता है। कमेटी की कार्य समिति अभी भी अपने इस फैसले पर कायम है कि 3 कृषि कानून वापस लिए बिना और एमएसपी की गारंटी के ऐलान के बिना सरकार से बातचीत नहीं की जाएगी। यह तीनों कानून विचारणीय हैं ही नहीं।

मुजफ्फरनगर की सपा की महानगर कमिटी भी करेंगी किसान आंदोलन को समर्थन

मुजफ्फरनगर- महावीर चौक स्तिथ समाजवादी पार्टी कार्यालय पर रविवार को बैठक आयोजित की गई जिसमें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर 14 दिसंबर को किसान आंदोलन के समर्थन में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं , पदाधिकारियों के द्वारा बैठक में शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने का एलान किया गया । बैठक की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष आलीम सिद्दीकी व बैठक का संचालन महानगर महामंत्री शलभ गुप्ता एडवोकेट द्वारा किया गया । बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी उपस्थित रहे।

 बैठक के दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा 14 दिसंबर को जिला मुख्यालय पर शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि बिल के खिलाफ किसान लगातार प्रदर्शन कर रहा है परंतु सरकार द्वारा किसानों की मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। किसान परेशान है इस समय में समाजवादी पार्टी किसानों के साथ खड़ी है व आंदोलन में समाजवादी पार्टी का हर एक कार्यकर्ता किसानों के साथ खड़ा रहेगा। 

 बैठक के दौरान मुख्यरूप से सपा नेता शौकत अंसारी , शलभ गुप्ता एडवोकेट, शुजाअत राणा , उमर खान ,टीटू पाल रमन, आशु गुप्ता ,सलीम अंसारी, विजय बाटा, जनार्दन विश्वकर्मा , काजी सरफराज , सलीम कुरेशी, शादाब राणा , हाजी शफीक , महक सिंह ,मुकेश शर्मा, धीरज शर्मा, महेश मित्तल , रवि कश्यप आदि मौजूद रहे। 

रविवार, 13 दिसंबर 2020

जनवरी में हरिद्वार कुंभ के लिए चलेंगी 35 विशेष रेलगाड़ियां


 हरिद्वार । कुंभ मेले को लेकर लंबे समय से तैयारियों को समय से पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। दूसरी रेलवे बड़े पैमाने पर तैयारी में लगा हुआ है। रेलवे को इसके लिए 661 करोड़ का बजट भी मिला है। यात्रियों को परेशानी न हो और स्टेशन पर भीड़ नहीं जमा हो। इसके लिए रेलवे नए स्टेशन बनाने से लेकर कई तरह की सुविधा मुहैया करवाने में जुटा हुआ है।

नॉदर्न रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, कुंभ मेले के लिए इस जोन से करीब 35 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। ये सभी ट्रेनें वर्तमान में चल रही 25 ट्रेनों के अतिरिक्त होंगी। कोविड-19 बचाव संबंधी दिशानिर्देश को देखते हुए हरिद्वार स्टेशन से आधे घंटे के अंतराल में ट्रेनें चलाई जाएंगी। मेले के दौरान हरिद्वार से एक दिन में 48 ट्रेनें चलेंगी। स्टेशनों पर किए गए इंतजाम 

भारतीय रेलवे ने कुंभ मेले को देखते हुए योग नगर ऋषिकेश में नया स्टेशन तैयार किया है। अधिकांश ट्रेनें यहां से भी चलाई जाएंगी, जिससे हरिद्वार के स्टेशन में यात्रियों का दबाव कम हो सकेगा। हरिद्वार, ऋषिकेश, मोतीचूर, एथल, पत्थरी और ज्वालापुर रेलवे स्टेशन पर नए फुटओवर ब्रिज को डेवलप किया गया है। सभी स्टेशनों पर यात्रियों के 83 अनारक्षित, 21 आरक्षित और 16 पूछताछ काउंटर भी शुरू किए गए हैं। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए 10 रेलवे स्टेशन पर ट्रेन इंफॉर्मेशन सिस्टम के साथ 340 सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।

अगले साल मकर संक्रांति यानी 14 जनवरी से श्रद्धालुओं का हरिद्वार में जुटना शुरू हो जाएगा जोकि अप्रैल महीने तक जारी रहेगा। हरिद्वार कुंभ 2021 में मकर संक्रांति, बसंत पंचमी, महाशिवरात्रि, राम नवमी को शाही स्नान होंगे।

 मुजफ्फरनगर । वोट बनवाने के लिए आज जिले में अभियान चलाया गया। 

वोट बनवाने के लिए मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत पोलिंग बूथों पर नागरिकों की भीड़ लगी रही। वहीं भाजपाईयों ने भी वोट बनवाने के कार्य में अपनी सहभागिता दर्ज कराई। वहीं डीएम सेल्वा कुमारी जे. ने भी पोलिंग बूथों पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

 वैदिक पुत्री पाठशाला स्कूल नई मंडी पर 226  नंबर बूथ संख्या पर बसशेश्वर दयाल मतदाता पुनरीक्षण समिति के प्रभारी, नई मंडी मंडल अध्यक्ष राजेश पाराशर


, विजय वर्मा भाजपा नेता, राहुल गोयल समाजसेवी, पंकज भाटिया बूथ अध्यक्ष एवं सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

सोमवार को कचहरी में जमेंगे भाकियू कार्यकर्ता

मुजफ्फरनगर । 


भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के नेतृत्व में दिल्ली के गाजीपुर बार्डर पर यूपी गेट पर चल रहे भाकियू के धरने में शामिल भाकियू जिलाध्यक्ष धीरज लाटियान ने किसानों के प्रस्तावित आंदोलन में 14 दिसंबर सोमवार को मुजफ्फरनगर कलेक्ट्रेट में प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन देने के लिए भाकियू के चार ब्लॉक अध्यक्षों को जिम्मेदारी सौंपी हैं। इससे पूर्व यूपी गेट (भाकियू इसे किसान क्रांति गेट कहती है) पर भाकियू के राष्ट्री प्रवक्ता राकेश टिकैत ने किसानों को साथ लेकर दिल्ली पुलिस द्वारा लगाए गए बैरियर तक पैदल मार्च किया।भाकियू के जिलाध्यक्ष धीरज लाटियान ने बताया कि भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत से किए गए विचार विमर्श के बाद निर्णय हुआ कि कुछ जिम्मेदार पदाधिकारियों को 14 दिसंबर को जिलाधिकारी कार्यालय पर ज्ञापन देने के लिए लगाया जाएं। अन्य भाकियू नेता और पदाधिकारी किसान क्रांति गेट (यूपी गेट) पर ही धरनास्थल पर मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि पुरकाजी के ब्लॉक अध्यक्ष मांगेराम त्यागी, मोरना ब्लॉक अध्यक्ष विकास चौधरी, बुढ़ाना के ब्लॉक अध्यक्ष संजीव पंवार व बघरा ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र सैनी सोमवार 14 दिसंबर को पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार भाकियू कार्यकर्ताओं और किसानों को साथ लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित एक ज्ञापन जिसमें तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग करते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से प्रेषित करेंगे। इसके बाद वह चारों ब्लॉक अध्यक्ष किसानों को साथ लेकर दिल्ली बार्डर पर धरनास्थल पर वापस लौट आएंगे। उन्होंने कहा कि मांगे पूरी होने तक किसानों का आंदोलन जारी रहेगा। इससे पूर्व सुबह के समय भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने जिलाध्यक्ष धीरज लाटियान, प्रदेश सचिव ओमपाल सिंह फुगाना आदि किसानों को साथ लेकर गाजीपुर बार्डर पर पैदल ही धरनास्थल से दिल्ली पुलिस द्वारा लगाए गए बैरियर तक मार्च किया। इससे दिल्ली पुलिस अलर्ट पर आ गई थी। हालांकि किसानों का कहना था कि उनका पुलिस से टकराव का कोई इरादा नही हैं।

ओलावृष्टि और बारिश ने बढ़ाई ठिठुरन


 मुजफ्फरनगर । ओलावृष्टि तथा बरसात के बाद आज सूर्य देव के अंतर्ध्यान रहने के साथ चली ठंडी हवा से ठिठुरन बढ़ने से लोगों का जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया। अचानक बढ़ी सर्दी के कारण बच्चे व बुजुर्ग लोग घरो में दुबके रहे। शाम से ही बाजारों में सन्नाटा पसर गया। वहीं दुकानदार,ग्राहक न होने के कारण अलाव जलाकर तापते रहे।

शनिवार को हुई बारिश और ओलावृष्टि के बाद बढी ठिठुरन ने लोगों को घरों में दुबकने को मजबूर कर दिया। सर्दी के प्रकोप से जनजीवन भी अस्त व्यस्त रहा।

छेड़छाड़ को लेकर पथराव, तनाव के चलते पुलिस तैनात


 मुजफ्फरनगर । जिले के रतनपुरी थाना क्षेत्र के चलसीना गांव में लड़की से छेड़छाड़ को लेकर दो पक्षों में जमकर पथराव में कई लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है। मामला दो अलग पक्षों से जुड़ा होने के कारण गांव में बढ़ते तनाव को देखते हुए पुलिस तैनात कर दी गई है। लड़की पक्ष के लोगों ने थाने पर घर में जबरन घुसकर लड़की से दुष्कर्म करने के प्रयास का आरोप लगाते हुए आरोपी युवक के विरुद्ध तहरीर दी है।

शनिवार की देर रात को चलसीना गांव निवासी एक लड़की अपनी बीमार दादी के पास सो रही थी। परिवार के अन्य लोग अपने-अपने कमरे में सो रहे थे। करीब 11 बजे दूसरे पक्ष का युवक दीवार फांदकर घर में घुस गया। आरोप है कि युवक ने लड़की को सोते समय दूसरे कमरे में ले गया। कमरे में जाते ही लड़की की नींद टूटी तो उसने शोर मचा दिया। शोर की आवाज सुनकर परिवार के लोग कमरे की ओर दौड़े तो युवक मौके से फरार हो गया। लड़की ने परिजनों को बताया कि युवक ने छेड़छाड़ करते हुए दुष्कर्म करने का प्रयास भी किया। जानकारी करने के बाद परिजन लड़के के घर पहुंचे तो लड़के पक्ष के लोगों ने खुद उनके घर कुछ देर बाद आने की बात कही। घंटों बीत जाने के बाद भी लड़के पक्ष के लोग घर नहीं पहुंचे। यही नहीं परिजनों को पता चला कि आरोपी युवक गांव से बाहर जाने के लिए बस अड्डे पर खड़ा है। इस पर मौके पर पहुंचकर लड़की के परिजनों ने आरोपी युवक को पकड़ लिया। इसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। आरोपी पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने लड़की पक्ष के लोगों को दौड़ा दिया। गांव पहुंचकर दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडे लेकर आमने-सामने आ गए। मारपीट के दौरान दोनों ओर से पथराव शुरू हो गया। जिसमें लड़की पक्ष से चार लोग और दूसरे पक्ष के दो लोग घायल हो गए। पथराव के दौरान गांव में अफरातफरी मच गई। पथराव की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। पुलिस ने युवक पक्ष की ओर से कई लोगों को हिरासत में लिया, जबकि आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। युवक के न पकड़े जाने पर लड़की पक्ष के लोगों ने हंगामा किया। दोनों पक्ष के लोगों ने एक दूसरे पर आरोप लगाए। घटना से गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है। लड़की पक्ष के लोगों ने एक दर्जन से अधिक लोगों के विरुद्ध थाने पर तहरीर दी है।

जानसठ रोड पुल पर ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से दो लोगों की मौत

 मुजफ्फरनगर । नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में जानसठ फ्लाईओवर पर एक ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए पलटने से ट्रैक्टर के नीचे दबने से चालक व उसके साथी की मौत हो गयी। परिजनों ने पुलिस कार्रवाई से इंकार करते हुए पोस्टमार्टम नहीं कराया। 

शामली जनपद के गांव सिक्का निवासी तालिब उर्फ भूरा व गांव मखियाली निवासी आमिर ट्रैक्टर ट्राली में मिल से मैली भरकर मुजफ्फरनगर आ रहे थे। उन्हें मैली जानसठ रोड पर उतारनी थी। देर रात नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में जानसठ फ्लाईओवर से उतरते हुए ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर रैलिंग तोडकर पलट गयी। हादसे में दोनों ट्रैक्टर के नीचे दब गए। सूचना मिलते ही नई मंडी कोतवाली पुलिस ने क्रेन मंगाकर ट्रैक्टर सीधा कराया, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने हादसे की सूचना दोनों के परिजनों को दी। मौके पर आए परिजनों ने पुलिस कार्रवाई से इंकार कर दिया। उन्होंने थाने पर सूचनार्थ तहरीर दे दी। पुलिस ने दोनों के शवों को पंचनामा भरते हुए शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए। गमगीन माहौल में दोनों के शव को उनके गांव में सुपुर्द ए खाक कर दिया गया।


आज का पंचांग और राशिफल 14 दिसंबर 2020



⛅ *दिनांक 14 दिसम्बर 2020*

⛅ *दिन - सोमवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत*

⛅ *मास - मार्गशीर्ष (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - कार्तिक)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - अमावस्या रात्रि 09:47 तक तत्पश्चात प्रतिपदा*

⛅ *नक्षत्र - ज्येष्ठा रात्रि 11:26 तक तत्पश्चात मूल*

⛅ *योग - शूल रात्रि 12:53 तक तत्पश्चात गण्ड*

⛅ *राहुकाल - सुबह 08:29 से सुबह 09:51 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:09* 

⛅ *सूर्यास्त - 17:58* 

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - दर्श अमावस्या, सोमवती अमावस्या (सूर्योदय से रात्रि 09:47 तक)*

 💥 *विशेष - अमावस्या के दिन ब्रह्मचर्य पालन करे तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *सोमवती अमावस्या पर विशेष मंत्र* 🌷

💵 *जिनको पैसो की कमजोरी है वह तुलसी माता की १०८ प्रदिक्षणा करें | और  श्री हरि.... श्री हरि.... श्री हरि.... श्री हरि.... ‘श्री’ माना सम्पदा, ‘हरि’ माना भगवान की दया पाना | तो गरीबी चली जायेगी |*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

जयोतिषशास्‍त्र के अनुसार सोमवती अमावस्‍या के दिन अगर मौन रहकर स्नान करने से हजार गौदान का फल मिलता है। इसके अलावा अगर इस दिन पीपल और भगवान विष्णु का पूजन किया जाए तो भी सभी मनोकामनाएं पूरी होती है। पूजन के बाद पीपल की 108 बार परिक्रमा करें। इसके बाद प्रणाम करके प्रार्थना करें कि जीवन में आने वाली आर्थिक समस्‍याएं खत्‍म की प्राथना करे।

जयोतिषशास्‍त्र के अनुसार अगर नौकरी संबंध‍ित परेशान‍ियों से जूझ रहे हों तो सोमवती अमावस्‍या के द‍िन ओंकार मंत्र का जप करना अत्‍यंत फलदायी होता है। इसके जप से मनोवांछित सभी कामनाओं की पूर्ति होती है। इसके अलावा अगर इस दिन रात में रोटी पर सरसों का तेल लगाकर काले कुत्‍ते को रोटी खिलाएं। इससे जीवन में आने वाले सारे कष्‍ट और करियर में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं।

🌷 *ससुराल में तकलीफ़ हो तो* 🌷

👩🏻 *सुहागन देवियाँ को अगर ससुराल में बहुत कष्ट है .... अपनी शुभ मनोकामनाएं पूरी न होने की पीड़ा है उनके लिए महर्षि अंगीरा के बताये अनुसार मार्गशीर्ष कृष्ण अमावस्या ( इस 14 दिसम्बर 2020 सोमवार को ) माँ पार्वती का स्मरण करते हुए उनको मन ही मन प्रणाम करें .... " हे माँ मैं अपने घर में सुख ... शांति ... और समृद्धि की वृद्धि हेतु ये व्रत कर रही हूँ "... सुबह ये संकल्प करें और ११ मंत्र से माँ पार्वती को प्रणाम करें ....*

🌷 *ॐ पार्वतये नमः* 

🌷 *ॐ हेमवत्ये नमः* 

🌷 *ॐ अम्बिकाय नमः* 

🌷 *ॐ गिरीश वल्लभाय नमः*

🌷 *ॐ गंभीर नाभ्ये नमः*

🌷 *ॐ अपर्नाये नमः* 

🌷 *ॐ महादेव्यै नमः*

🌷 *ॐ कंठ गामिन्ये नमः*

🌷 *ॐ क्षण मुखाये नमः*

🌷 *ॐ लोक मोहिन्ये नमः* 

🌷 *ॐ मेनका कुक्षी रत्नाये नमः*

🙏🏻 *फिर भगवान गणपतिजी और कार्तिक स्वामी को मन ही मन प्रणाम कर दें ... हो सके तो ८ बत्ती वाला दीपक जलाएं .... और रात भर वो दीपक जलता रहे सुबह भले विसर्जन हो जाए ।*

       🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *धन-धान्य व सुख-संम्पदा के लिए* 🌷

🔥  *हर अमावस्या को घर में एक छोटा सा आहुति प्रयोग करें।*

🍛 *सामग्री : १. काले तिल, २. जौं, ३. चावल, ४. गाय का घी, ५. चंदन पाउडर, ६. गुगल, ७. गुड़, ८. देशी कपूर, गौ चंदन या कण्डा।*

🔥 *विधि: गौ चंदन या कण्डे को किसी बर्तन में डालकर हवनकुंड बना लें, फिर उपरोक्त ८ वस्तुओं के मिश्रण से तैयार सामग्री से, घर के सभी सदस्य एकत्रित होकर नीचे दिये गये देवताओं की १-१ आहुति दें।*

🔥 *आहुति मंत्र* 🔥

🌷 *१. ॐ कुल देवताभ्यो नमः*

🌷 *२. ॐ ग्राम देवताभ्यो नमः*

🌷 *३. ॐ ग्रह देवताभ्यो नमः*

🌷 *४. ॐ लक्ष्मीपति देवताभ्यो नमः*

🌷 *५. ॐ विघ्नविनाशक देवताभ्यो नमः*

साफ़्ताहिक राशिफल 

मेष राशि

मेष राशि वालों के लिए यह सप्ताह सामान्य उन्नतिकारक रहेगा। कामकाज में बाधाएं आने से मानसिक चिंता बढ़ेगी और आर्थिक कष्ट भी संभव है। इस दौरान आपको अपने सामाजिक सम्मान को सुरक्षित रखने की अत्यधिक जरूरत रहेगी। विरोधी पक्ष आपकी प्रतिष्ठा पर सवाल खड़ा करने की कोशिश करेंगे। सप्ताह के शुरुआत में सेहत संबंधी समस्याओं को नजर अंदाज न करें, अन्यथा अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं। धन-संपत्ति की दृष्टि से यह सप्ताह शुभ है, लेकिन अनावश्यक खर्च से बचने की जरूरत रहेगी। सप्ताह के अंत में भूमि-भवन आदि के क्रय-विक्रय को लेकर व्यस्तता बनी रह सकती है। नेत्र कष्ट की आशंका है। दांपत्य जीवन में मतभेद कम होंगे। परिजनों का पूरा सहयोग मिलेगा।


शुभ अंक - 7

शुभ दिन- सोमवार

शुभ रंग- आसमानी

सफलता का सूत्र- धैर्य से काम लें।

उपाय- चीटियों को आटा डालें। श्री विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।


वृष

वृष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह सामान्य शुभदायक रहेगा। व्यवसाय में लाभ तो होगा लेकिन अपेक्षा से कुछ कम होगा। वात, पित्त संबंधी बीमारियों से कष्ट हो सकता है। छात्रों और युवाओं की पढ़ाई में कुछ एक बाधाएं आ सकती हैं। सप्ताह के पूर्वार्ध के मुकाबले उत्तरार्ध ज्यादा शुभ साबित होगा। पूर्व में रुका हुआ धन प्राप्त होगा। नई संपत्ति, वाहन और व्यापार में नये मुनाफे वाले सौदे का योग है। इस दौरान फुटकर व्यापार करने वालों को लाभ होगा। ससुराल पक्ष से पूरा सहयोग मिलेगा। दांपत्य जीवन में मधुरता आयेगी। लव पार्टनर के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे।


शुभ अंक -6

शुभ दिन -मंगलवार

शुभ रंग -लाल

सफलता का सूत्र - अपनी क्षमता का उपयोग करें।

उपाय - अपने पास हर समय लाल रुमाल रखें। श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें।


मिथुन

मिथुन राशि के जातकों के लिए भी यह सप्ताह सामान्य शुभदायक रहेगा। सप्ताह के प्रारंभ में कुछ एक बड़े निर्णय लेने पड़ सकते हैं। कोई भी निर्णय लेने से पहले किसी शुभचिंतक या बड़े बुजुर्ग की राय लेना न भूलें। सप्ताह के मध्य में कार्यस्थल पर अपने विरोधियों से सतर्क रहें। किसी भी स्थान पर सोच-समझकर साइन करें। अपनी हैसियत से ज्यादा बड़ा वादा किसी से न करें, अन्यथा पूरा नहीं होने पर आप लोगों के हंसी के पात्र भी बन सकते हैं। सप्ताह के अंत में कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामले में फैसला आपके पक्ष में आ सकता है, जिसके बाद आप राहत की सांस लेंगे। वाहन धीरे चलाएं अन्यथा चोट-चपेट के शिकार हो सकते हैं। जीवनसाथी की भावनाओं को समझें।


शुभ अंक- 4

शुभ दिन- शुक्रवार

शुभ रंग- बैंगनी

सफलता का सूत्र - शांत मन से निर्णय लें।

उपाय -पक्षियों को दाना डालें और ॐ हं हनुमते नमः मंत्र का जप करें।


कर्क

कर्क राशि के लिए यह सप्ताह छोटी-मोटी समस्याओं के साथ लाभदायक रहने वाला है। व्यवसाय में अपेक्षा से अधिक लाभ होगा। पूर्व में किए गए निवेश का फायदा मिलेगा। काम-काज के सिलसिले में छोटी यात्रा के योग बनेंगे। यात्रा सुखद एवं लाभदायक होगी। युवाओं का समय मौज-मस्ती करते हुए बीतेगा। सप्ताह के मध्य में हड्डियों और पेट से जुड़े रोग उभर सकते हैं। इस दौरान सुख-सुविधा की चीजों में अत्यधिक धन खर्च हो सकत है। कार्यक्षेत्र में अपने सहयोगियों से तालमेल बना कर चलें। जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा। अरसे बाद किसी प्रिय से मुलाकात होगी।


शुभ अंक -2

शुभ दिन -सोमवार

शुभ रंग -गेरुआ

सफलता का सूत्र -किसी भी कार्य में जल्दबाजी न करें।

उपाय - भगवान विष्णु को चने की दाल और गुड़ या बेसन का लड्डू चढ़ाएं।


सिंह

सिंह राशि वालों को इस सप्ताह अपनी वाणी पर नियंत्रण रखने की बहुत जरूरत है। सप्ताह के प्रारंभ में किसी प्रियजन या प्रेमी से तकरार हो जाने के कारण मन खिन्न रहेगा। पारिवारिक विवाद आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। किसी भी सूरत में छोटी-मोटी बातों को तूल न दे, अन्यथा बड़ा विवाद हो सकता है। सेहत के प्रति पूरी तरह से सावधान रहें, अन्यथा अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं। नौकरीपेशा लोगों को अपने काम पर पूरा फोकस करने की जरूरत रहेगी। सप्ताह के अंत में किसी वरिष्ठ की मदद से घरेलू मसलों का समाधान निकलेगा। किसी मित्र की मदद से लव पार्टनर की गलतफहमियों को दूर करने में कामयाब होंगे। माता-पिता का पूरा सहयोग मिलेगा।


शुभ अंक -2

शुभ दिन -शनिवार

शुभ रंग -फिरोजी

सफलता का सूत्र - योजनाबद्ध तरीके से काम करे।

उपाय -भगवान शिव की पूजा करें और ॐ नम: शिवायमंत्र का यथासंभव जाप करें।


कन्या

कन्या राशि वालों के लिए यह सप्ताह सामान्य सुखदायक रहेगा। रुके हुए कार्यों में सफलता के योग बनेंगे। सामाजिक एवं आर्थिक प्रतिष्ठा में बढ़ोत्तरी होगी। इष्ट मित्रों से सहयोग प्राप्त होगा। हालांकि गुप्त शत्रुओं से सावधान रहने की जरूरत बनी रहेगी। साथ ही सेहत का भी पूरा ख्याल रखना होगा। लव पार्टनर के साथ अच्छा समय बिताने का मौका मिलेगा। जीवनसाथी के सहयोग से सुख में वृद्धि होगी। सप्ताह के अंत में धर्मिक कार्यों में समय बीतेगा। संतान पक्ष की तरफ से कोई शुभ समाचार मिलने से मन प्रसन्न रहेगा।


शुभ अंक -4

शुभ दिन -गुरुवार

शुभ रंग -गुलाबी

सफलता का सूत्र - मन पर नियंत्रण रखें।

उपाय -गणपति की साधना से विघ्न बाधाएं दूर होंगी और शुभ और लाभ की प्राप्ति होगी। गणपति को बेसन का लड्डू चढ़ाएं।


तुला

सप्ताह की शुरुआत कुछ एक परेशानियों के साथ होगी। इस दौरान आर्थिक समस्याओं से जूझना पड़ सकता है। पत्नी या परिजनों से किसी बात को लेकर तकरार हो सकती है। कार्यक्षेत्र में सीनियर्स की उपेक्षा से मन व्यथित रहेगा। भूमि-भवन आदि का क्रय-विक्रय करने से पहले किसी वरिष्ठ की सलाह लेना न भूलें। धन के लेन-देन में विशेष सावधानी रखें। विशेष रूप से मंगलवार के दिन धन उधार देने से बचें। सप्ताह के अंत में समस्याओं का समाधान होता नजर आयेगा। आर्थिक प्रयास सफल होंगे। हालांकि पूरे सप्ताह अपने मन एवं वाहन पर नियंत्रण रखने की जरूरत रहेगी, अन्यथा की गई एक गलती का बड़ा खामियाजा उठाना पड़ सकता है। प्रेम संबंधों में सोच-समझकर कदम उठाएं।


शुभ अंक -3

शुभ दिन -सोमवार

शुभ रंग -बसंती

सफलता का सूत्र - लापरवाही न करें।

उपाय - लाल चंदन का टीका लगाएं। मां दुर्गा जी की उपासना करें।


वृश्चिक

वृश्चिक राशि वालों को इस सप्ताह हाथ दबाकर धन खर्च करने की जरूरत रहेगी, अन्यथा पैसों की तंगी हो सकती है। किसी से उधार लेने की भी नौबत आ सकती है। आर्थिक चिंता के साथ शारीरिक कष्ट की भी आशंका है। कार्यक्षेत्र में उतार-चढ़ाव की स्थिति रहेगी। कोर्ट-कचहरी से जुड़े विवाद में अनावश्यक धन खर्च हो सकता है। छात्रों-युवाओं में आलस्य की अधिकता रहेगी। सप्ताह के मध्य में धन-संपत्ति को लेकर परिवार में विवाद हो सकते हैं। यात्रा के दौरान अपनी सेहत और सामान दोनों का विशेष ख्याल रखें। संभव हो तो यात्रा को कुछ दिनों के लिए टाल दें। माता की सेहत का विशेष ख्याल रखें। संकट के समय में जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा। प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी।


शुभ अंक -1

शुभ दिन -बुधवार

शुभ रंग -हरा

सफलता का सूत्र - किसी भी सूरत में आपा न खोएं।

उपाय -गणपति की उपासना करें और ॐ बुं बुधाय नम: मंत्र का जप करें।


धनु

धनु राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में अपने सीनियर्स का पूरा सहयोग मिलेगा। आपके कार्य की प्रशंसा होगी। समाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगी। रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे। वाहन क्रय-विक्रय का योग भी बन रहा है। किसी पैतृक समस्या का समाधान हो सकता है। व्यवसाय में लाभ होगा। युवाओं का समय मौज-मस्ती करते हुए बीतेगा। संतान की किसी उपलब्धि से मन प्रसन्न रहेगा। हालांकि धन के लेन-देन में सावधानी रखने की जरूरत बनी रहेगी। अनावश्यक चीजों में धन खर्च करने से बचें, अन्यथा बाद में आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है। कुल मिलाकर धन एवं समय दोनों का प्रबंधन करने की जरूरत रहेगी। लव पार्टनर के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे।


शुभ अंक- 4

शुभ दिन- रविवार

शुभ रंग- बसंती

सफलता का सूत्र- सकारात्मक रुख रखें।

उपाय - हनुमत साधना करें और बंदरों को गुड़ चना खिलाएं।


मकर

सप्ताह के शुरुआत में परिजनों से विवाद हो सकता है। इस दौरान स्वजनों का विरोध झेलना पड़ सकता है। किसी बात को लेकर जीवनसाथी के साथ तकरार हो सकती है। अचानक से मकान, वाहन आदि की मरम्मत में अधिक धन खर्च करने से मन खिन्न रहेगा। इस दौरान गुप्त शत्रुओं से सावधान रहने की जरूरत है। सप्ताह के मध्य में लंबी दूरी की यात्रा संभव है। इस दौरान किसी प्रभावशाली व्यक्ति से मुलाकात संभव है। जिसकी मदद से आपकी समस्याओं में कुछ कमी आयेगी और बिगड़े काम बनेंगे। कोर्ट-कचहरी से जुड़े विवादों को न्यायालय से बाहर ही सुलझा लेना बेहतर रहेगा। प्रेम संबंधों में सोच-समझकर कदम बढ़ाएं, अन्यथा अपमान हो सकता है।


शुभ अंक -7

शुभ दिन -शुक्रवार

शुभ रंग -सुनहरा

सफलता का सूत्र -व्यर्थ के प्रपंचों से बचें। 

उपाय - किसी गरीब व्यक्ति को खाने-पीने की सामग्री दान करें। भूलकर भी किसी मजदूर या कमजोर वर्ग का अपमान न करें। उन्हें यथासंभव प्रसन्न रखें।


कुंभ

कुंभ राशि वालों के लिए कोई मित्र या परिजन काफी मददगार साबित होगा। जिसकी मदद से किसी बड़ी समस्या का समाधान खोज पाने में कामयाब होंगे। सप्ताह की शुरुआत में धार्मिक कार्यों में अधिक मन लगेगा। इस दौरान कार्यक्षेत्र में अपने सहयोगियों के साथ तालमेल बिठाकर चलें। व्यवसाय में किसी बड़ी योजना में धन निवेश करने पर किसी शुभचिंतक की सलाह लेना न भूलें। सप्ताह के मध्य में किसी मध्यस्थ की मदद से विरोधियों के साथ संधि वार्ता होगी और विवाद का निबटारा हो जायेगा। प्रेम-प्रसंग में अपने लव पार्टनर की भावनाओं की अनदेखी न करें। दांपत्य जीवन को मधुर बनाने के लिए जीवनसाथी को समय दें। कठिन परिश्रम पर ही छात्रों की सफलता के योग बनेंगे।


शुभ अंक- 2

शुभ दिन -बुधवार

शुभ रंग -सुनहरा

सफलता का सूत्र -अपने लक्ष्य से विचलित हों। 

उपाय -श्री गणेश जी सिंदूर चढ़ाएं और श्री गणेश चालीसा का पाठ करें।


मीन

मीन राशि के जातकों को इस सप्ताह धन के लेन-देन में बहुत सावधानी की आवश्यकता है। उधार दिया धन फंस सकता है। नौकरीपेशा लोगों को अपने अधिकारी से कष्ट मिल सकता है। कार्यस्थल पर सहयोगियों के साथ गलतफहमियां पैदा हो सकती हैं। इस दौरान अपनी वाणी पर पूरा नियंत्रण रखें। युवा वर्ग जोश में आकर होश खाने से बचे नहीं तो लेने के देने पड़ सकते हैं। कोर्ट-कचहरी के भी चक्कर लगाने पड़ सकते हैं। सप्ताह के अंत में किसी जरूरत की चीज को खरीदने में अत्यधिक धन खर्च करने से बजट गड़बड़ा सकता है। कठिन समय में लव पार्टनर या जीवनसाथी के साथ बने रहने से सुकून महसूस करेंगे। पत्नी की सेहत का विशेष ख्याल रखें।


शुभ अंक- 8

शुभ दिन- शुक्रवार

शुभ रंग- सफेद

सफलता का सूत्र- आत्मविश्वास बनाए रखें।

उपाय - शिवलिंग पर गंगाजल चढ़ाएं। ‘ॐ नम: शिवाय’ मंत्र का जप करें।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं और शुभाशीष


आप बेहद भाग्यशाली हैं कि आपका जन्म 14 को हुआ है। 14 का अंक आपस में मिलकर 5 होता है। 5 का अंक बुध ग्रह का प्रतिनिधि करता है। ऐसे व्यक्ति अधिकांशत: मितभाषी होते हैं। कवि, कलाकार, तथा अनेक विद्याओं के जानकार होते हैं। आपमें गजब की आकर्षण शक्ति होती है। आपमें लोगों को सहज अपना बना लेने का विशेष गुण होता है। अनजान व्यक्ति की मदद के लिए भी आप सदैव तैयार रहते हैं।


आपमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना मुश्किल है। अर्थात अगर आप अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं तो आपको कोई भी बुरी संगत बिगाड़ नहीं सकती। अगर आप खराब आचरण के हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सुधार नहीं सकती। लेकिन सामान्यत: 14 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति सौम्य स्वभाव के ही होते हैं। 




 

शुभ दिनांक : 1, 5, 7, 14, 23

 

शुभ अंक : 1, 2, 3, 5, 9, 32, 41, 50   


 

शुभ वर्ष : 2030, 2032, 2034, 2050, 2059, 2052   

 

ईष्टदेव : देवी महालक्ष्मी, गणेशजी, मां अम्बे।   

 

शुभ रंग : हरा, गुलाबी जामुनी, क्रीम 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

यह वर्ष आपके लिए सफलताओं भरा रहेगा। अभी तक आ रही परेशानियां भी इस वर्ष दूर होती नजर आएंगी। परिवारिक प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबर आ सकती है। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए यह वर्ष निश्चय ही सफलताओं भरा रहेगा। दाम्पत्य जीवन में मधुर वातावरण रहेगा। अविवाहित भी विवाह में बंधने को तैयार रहें। व्यापार-व्यवसाय में प्रगति से प्रसन्नता रहेगी

सोमवार को जिला मुख्यालय पर किसानों का प्रदर्शन : राकेश टिकैत

 मुजफ्फरनगर । भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि कल देश भर में जिला मुख्यालयों किसानों का प्रदर्शन होगा। 

गाजीपुर बॉर्डर पर चरखी दादरी के विधायक सोमवीर सांगवान ने किसानों के साथ समर्थन जताते हुए हरियाणा सरकार से समर्थन वापस लेने का ऐलान किया। 

आज गाजीपुर बॉर्डर  पर सभा को संबोधित करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार को गोला लाठी की जरूरत है। हमने किसानों से कहा है  कि कृषि यंत्रों के साथ गाजीपुर बॉर्डर पहुँचे। अब सरकार को गोला लाठी देने का समय आ गया है। चौ टिकैत ने कहा कि देशभर में ऐतिहासिक प्रदर्शन होगा। जो किसान व्यस्त है या साधन के कारण नहीं आ पा रहे है वह सब स्थानीय स्तर पर  प्रदर्शन कर रहे है। किसान कौम एक साथ है। यह आंदोलन एक ऐतिहासिक आंदोलन है। सरकार किसानों की एकता को तोड़ना चाहती है,लेकिन किसान इनको जान गया है।

धरने पर चरखी दादरी के विधायक सोमवीर सांगवान ने कहा कि मैं किसान पुत्र हूं विधायक बाद में हूं। किसान हित मे अपना समर्थन वापस कर चुका हूं। पूरा हरियाणा किसानों के साथ है। आंदोलन सफल होगा क्योंकि इसमें सभी कौम इकटठा है।

राष्ट्रीय बाल्मीकि महासंघ शादीपुर के अध्यक्ष मदन लाल बाल्मीकि ने भी राकेश टिकैत की अपना समर्थन पत्र दिया। भा


कियू के मीडिया प्रभारी धर्मेन्द्र मलिक ने यह जानकारी दी।

दावत में बुलाकर कर्नल ने दोस्त की विदेशी पत्नी से किया दुष्कर्म

 कानपुर। कर्नल ने प्रमोशन की पार्टी के बहाने दोस्त को नशीली ड्रिंक पिलाकर उसकी रशियन मूल की पत्नी के साथ दुष्कर्म किया। 

बताया गया है और सीओडी स्थित सरकारी बंगले पर हुई शर्मनाक घटना के बाद पुलिस ने मामले को दबाने की कोशिश की पर डीआईजी के हस्तक्षेप पर कैंट थाने में आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म और मारपीट की एफआईआर दर्ज की गई।  लखनऊ के गोमती नगर निवासी दोस्त की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट के मुताबिक सेंट्रल ऑर्डिनेंस डिपो में तैनात कर्नल नीरज गहलोत पुराने मित्र हैं। वह सीओडी ऑफिसर्स मेस में रहते हैं।

10 दिसम्बर को उन्होंने परिवार सहित डिनर पर बुलाया था। वह अपनी रशियन मूल की पत्नी के साथ रात करीब 9 बजे गहलोत के सरकारी बंगले पर पहुंचे। ड्राइंग रूम में बैठे। कर्नल ने उन्हें ड्रिंक दी। पीते ही वह बेहोश हो गए। इसके बाद नीरज उनकी पत्नी को घसीटते हुए बेडरूम ले गया। विरोध करने पर उसे इस कदर पीटा कि वह बेहोश हो गई। इसके बाद दुष्कर्म किया। पीड़ित के मुताबिक कुछ देर बाद होश आया तो कर्नल के बेडरूम में जाकर देखा। वहां पर बेहोश पत्नी पड़ी थी और गहलोत भी मौजूद था। दोस्त के मुताबिक उसने कर्नल को पीछे से घसीटा और उसके थप्पड़ मारे जिसके बाद वह भाग निकला। शिकायत के बावजूद गोमती नगर थाने में एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।


मुजफ्फरनगर तक चलेगी दिल्ली से रैपिड ट्रेन

 मुजफ्फरनगर । दिल्ली से रैपिड ट्रेन मुजफ्फरनगर तक चलाने का आश्वासन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया है। 

केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान ने आज मेरठ में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के सामने मांग करते हुए कहा कि 2 साल से अधिक समय से गन्ने के भाव नहीं बढ़े हैं। अब गन्ने के भाव बढ़ने चाहिए। लोगों में चर्चा चल रही है कि डॉक्टर संजीव बालियान ने कम से कम ₹30 प्रति कुंतल बढ़ाने की मांग की है।

वही डॉक्टर संजीव बालियान की एक और मांग रैपिड रेल ट्रांसिट सिस्टम (आरआरटीएस) के लिए भी मुख्यमंत्री ने भाषण में आश्वासन देते हुए कहा कि यह सेवा मुजफ्फरनगर तक ही चलेगी।


किसान नेता वीएम सिंह को संयोजक के पद से किया निष्कासित

 नई दिल्ली l एआईकेएससीसी के प्रवक्ताओं ने कहा है कि किसान नेता वीएम सिंह द्वारा कल दिया गया बयान उनका अपना निजी बयान है, एआईकेएससीसी द्वारा मीटिंग कर के वीएम सिंह को संयोजक के पद से हटा


दिया गया है। वीएम सिंह द्वारा दिये गए किसी भी बयान से संयुक्त किसान मोर्चा का कोई लेना देना नहीं है। 

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कोरोना पॉजिटिव

 नई दिल्ली l


बंगाल से लौटे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कोरोना वायरस के शुरुआती लक्ष्ण पाए गए हैं। उन्होंने रविवार को खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। हालांकि उनकी तबीयत ठीक है। इसके साथ ही नड्डा ने पिछले कुछ दिनों से उनके संपर्क में आए लोगों से खुद को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाने को कहा है।

उन्होंने ट्वीट में लिखा, "कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है, डॉक्टर्स की सलाह पर होम आइसोलेशन में सभी दिशा- निर्देशो का पालन कर रहा हूँ। मेरा अनुरोध है, जो भी लोग गत कुछ दिनों में संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।"

चाचा प्रदेश में दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री भतीजे ने दिया सरकार के विरोध में दिया किसान आंदोलन को समर्थन

 मुजफ्फरनगर l जिले में भी भाजपा नेताओं का किसान आंदोलन को लेकर अपनी पार्टी से विद्रोह होना शुरू हो गया है l राज्य की भाजपा सरकार में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सुदर्शन सिंह बेदी के भतीजे भाजपा नेता एवं श्री गुरु सिंह सभा मुजफ्फरनगर के पदाधिकारी ने आज दिल्ली पहुंचकर किसान आंदोलन को अपना समर्थन दे दिया है l


 मिली जानकारी के अनुसार भाजपा नेता धनप्रीत चन्नी बेदी भी किसान आंदोलन के पक्ष में उतर गए हैं। चन्नी बेदी भाजपा नेता सुदर्शन बेदी राज्य अल्पसंख्यक आयोग सदस्य के भतीजे के साथ-साथ भाजपा नेता स्व जगदीश बेदी के बेटे हैं। वह सवेरे मुजफ्फरनगर गांधी कालौनी से श्री गुरू सिंह सभा के बैनर पर बस में समाज के अन्य लोगों के साथ दिल्ली बाॅर्डर पर पहुंच गए और भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत से जाकर मुलाकात की तथा किसानों के आंदोलन को पूर्ण समर्थन को सहमति दी l


जिले में मिले 32 कोरोंना पॉजिटिव

 मुजफ्फरनगर। जिले में आज कोरोना की रफ्तार धीमी रही और कुल 32 पॉजिटिव मिले हैं। 51 को डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब जिले में कोरोना एक्टिव


केसों की संख्या घटकर 484 रह गई है।

मस्कट और कारतूस समेत बदमाश दबोचा

 मुज़फ्फरनगर । तितावी पुलिस को उस समय सफलता मिली जब उसने एक बदमाश को एक मस्कट दो जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया। 

तितावी थाना प्रभारी कपिल देव ने टीम के साथ चेकिंग के दौरान रजत पुत्र जनेश्वर निवासी बघरा को एक मस्कट 12 बोर दो जिंदा कारतूस सहित किया गिरफ्तार कर लिया। 

तितावी पुलिस ने किसी घटना को अंजाम देने से पहले ही रजत को गिरफ्तार किया है। तितावी थाना क्षेत्र के हैदर नगर पुलिया से चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।


कुछ लोग किसानों का विकास हजम नहीं कर पाए रहे :योगी

 मेरठ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ में किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ लोगों को किसानों की तरक्‍की नहीं देख सकते हैं। उनको परेशानी है कि वे किसान विकास क्‍यों कर रहा है। उनके पास पैसे कैसे आ रहे हैं। ये वही लोग हैं जो किसानों को भ्रम में डालकर आंदोलन करवा रहे हैं।

यहां इन्‍होंने 325 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात मेरठ को दी। इनके साथ मंच पर भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष स्‍वतंत्र देव सिंह, केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, केंद्रीय मंत्री वीके सिंह व कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही मौजूद थे। सीएम योगी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसान आंदोलन के बहाने कुछ लोग उपद्रवियों को के रिहाई की मांग कर रहे हैं, उनकी यह मंशा कभी पूरी नहीं होगी।उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने यहां गंग नहर के किनारे कांवड़ का एक अतिरिक्त लेन बनाने का निर्णय किया है और इसके लिए 600 करोड़ रुपये से अधिक की सहमति दी है। भारत सरकार के सहयोग से हम 32,000 करोड़ की लागत से मेट्रो का एक नया विकल्प RTTTS के नाम से मेरठ को दिल्ली के साथ जोड़ रहे हैं। ये इतनी बड़ी दूरी से जोड़ने का देश का पहला ऐसा कार्य है।

सीएम योगी आदित्‍यनाथ गाजियाबाद से मेरठ हेलीकॉप्‍टर से आए हुए थे। लेकिन मौसम खराब होने के कारण आसमान से ही वापस गाजियाबाद चले गए। वहां से फिर से मेरठ के लिए सड़क मार्ग से सफर किया। करीब डेढ़ बजे सीएम मेरठ में पहुंचे। यहां इन्‍होंने सभा में मौजूद 2500 किसानों को संबोधित करते हुए विपक्ष पर कड़ा प्रहार किया। साथ ही किसानों से बताया कि मोदी सरकार ने किसानों के लिए सही कानून लागू किया है। इस कानून से किसानों की आया दोगूनी होगी।

सीएम योगी ने कहा कि मेरठ में मेट्रों की मांग उठ रही थी, जिसे केंद्र सरकार की मदद से लागू किया गया है। इसमें 32 हजार करोड़ की लागत से बन रही है। अब मेरठ से दिल्‍ली की राह आसान हो जाएगी। साथ ही उन्‍होंने कहा कि हरिद्वार से जोड़ने के लिए भी सड़क मार्ग को जोड़ा गया है। बनारस तक जाने के लिए गंगा एक्‍सप्रसवे का निर्माण किया जा रहा है।


सुहागरात से पहले ही गायब ग्राम प्रधान दूल्हे की लाश पेड़ से लटकी मिली


 पीलीभीत। शादी के बाद सुहाग रात से पहले ही गायब ग्राम प्रधान दूल्हे की लाश पेड़ पर लटकी मिलने से कोहराम मच गया । पुलिस मौके पर पहुंची तो परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर शव नहीं उतारने दिया। 

सूत्रों के अनुसार गांव जिले में सिसइया साहब के परमाल सिंह यादव का बिलसंडा रामनगर कॉलोनी में मकान है। नौ दिसम्बर को उनके छोटे बेटे लोकेन्द्र की शादी हुई। लोकेन्द्र ग्राम प्रधान थे। बारात शाहजहांपुर के बंडा क्षेत्र के गांव नरेन्द्रपुर के महेन्द्र पाल की बेटी सरला से हुई। दस दिसंबर को लोकेन्द्र दुल्हन लेकर घर आ गये। इसी रात को करीब 11 बजे के आसपास फोन से बात करने के बाद प्रधान घर से बाहर निकले। सीसीटीवी फुटेज में उन्हें देखा गया। उसके बाद से वह गायब थे।परिजन और गांववाले प्रधान को खोज रहे थे। शनिवार शाम को घर से करीब दो किमी. की दूरी पर बिहारीपुर गांव में एक खेत से प्रधान की लाश पेड़ से लटकी मिली।

किसान समर्थन के नाम पर खालिस्तान समर्थकों ने गांधी प्रतिमा तोड़ी


 वाशिंग्टन। अमेरिका में शनिवार को भारतीय संसद द्वारा पारित कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन के बहाने खालिस्तान समर्थकों ने उत्पात मचाया । इस दौरान महात्मा गांधी की प्रतिमा को खंडित कर दिया गया। कथित प्रदर्शनकारी दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में वहीं प्रदर्शन करने के लिए वहां पहुंचे थे और कृषि कानूनों के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। सूत्रों के अनुसार वाशिंगटन स्थित भारतीय दूतावास के बाहर प्रदर्शन के दौरान खालिस्तान के झंडे भी देखे गए। 

भारतीय दूतावास ने शनिवार को कहा कि खालिस्तानियों की इस हरकत के लिए कानून प्रवर्तन एजेंसियों के समक्ष विरोध दर्ज कराया गया है। दूतावास के एक बयान के अनुसार, "महात्मा गांधी मेमोरियल प्लाजा में महात्मा गांधी की प्रतिमा को 12 दिसंबर 2020 को खालिस्तानी तत्वों द्वारा खंडित कर दिया गया। दूतावास गुंडों द्वारा की गई इस शरारती हरकत की कड़ी निंदा करता है।”

सूर्य ग्रहण सोमवार को : ये राशि वाले रहें सावधान


14 दिसंबर यानि कि सोमवार को इस का आखिरी सूर्य ग्रहण लग रहा है. साल का आखिरी सूर्यग्रहण दक्षिण अमेरिका, साउथ अफ्रीका और प्रशांत महासागर के कुछ हिस्सों में दिखेगा पर भारत में यह नजर नहीं आएगा. भारत में न दिखने के चलते इस सूर्यग्रहण का सूतककाल मान्‍य नहीं होगा.

सूतककाल का मतलब ऐसा समय, जब प्रकृति अधिक संवेदनशील होती है. एक तरह से इसे खराब समय के अर्थ में लिया जाना चाहिए. ऐसे समय में अनहोनी की आशंका अधिक होती है. चंद्र ग्रहण और सूर्य ग्रहण दोनों के समय सूतक लगता है. सूतक काल में सावधान रहते हुए ईश्वर की आराधना करनी चाहिए. सूतककाल में हमें विशेष सावधानी बरतनी चाहिए. जैसे किसी बच्चे के जन्म के बाद घर के सदस्यों को सूतक की स्थिति में बिताने होते हैं. सूतक काल में कोई भी शुभ काम न करें. इस काल में मंदिरों के कपाट भी बंद कर दिए जाते हैं. 

ग्रहण काल में खाना-पीना, शोर मचाना या किसी भी प्रकार का शुभ कार्य जैसे पूजा-पाठ आदि नहीं करना चाहिए.

आप इस दौरान गुरु मंत्र का जाप, किसी मंत्र की सिद्धी, रामायण, सुंदरकांड का पाठ, तंत्र सिद्धी आदि कर सकते हैं.

सूतक लगने के बाद से ही गर्भवती स्त्रियों को घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए.

सूर्य से निकलने वाली पराबैगनी किरणें गर्भस्थ शिशु के लिए हानिकारक होती हैं.

ग्रहण खत्म होने के बाद स्नान कर के शुद्धिकरण कर लेना चाहिए.

सूतक लगने से पहले ही घर में मौजूद खाने की सभी वस्तुओं में तुलसी के पत्ते डाल लेने चाहिए.

यदि आपके घर में मंदिर है तो सूतक लगते ही उसके कपाट बंद कर दें या फिर मंदिर को पर्दे से ढक दें.

मान्यता है कि ग्रहण के बाद मन की शुद्धि के लिए दान-पुण्य भी करना चाहिए.

सूर्य ग्रहण का समय-

तारीख- 14-15 दिसंबर

सूर्य ग्रहण प्रारंभ- 19:03:55 बजे

सूर्य ग्रहण समाप्त- 00:23:03 बजे तक

यह सूर्य ग्रहण वृश्चिक राशि में लग रहा है, लेकिन इसका बुरा प्रभाव मेष राशि पर भी पड़ेगा। असल में सूर्य ग्रहण मिथुन लग्न में लग रहा है, इसलिए वृश्चिक, मेष और मिथुन राशि वालों को विशेष ध्यान रखने की जरूरत होगी।

वृश्चिक राशि में इस बार सूर्य ग्रहण के दौरान पांच ग्रह गोचर करेंगे। इसमें कुछ ग्रह राशि के लिए अच्छे नहीं हैं। ये ग्रह अशुभ योग का भी निर्माण करेंगे। ग्रहण के दौरान  वृश्चिक राशि में सूर्य के साथ चंद्रमा, बुध, शुक्र और केतु भी गोचर करेंगे और उस समय गुरु चंडाल योग का भी बन रहा है। इससे इस राशि के जातकों का बहुत बच के रहने की जरूरत है।

सूर्य ग्रहण के दौरान मेष, कर्क, मिथुन, कन्या, तुला और मकर राशि वालों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत होगी। इस दौरान इस राशि के जातकों को भोजन, यात्रा, नए कार्य आदि करने से बचना होगा। ग्रहण काल में गायत्री मंत्र का जाप करें और किसी भी गलत काम या किसी को कष्ट न पहुंचाएं।

चार माह के लिए फिर विवाह संस्कार पर ब्रेक

 मुजफ्फरनगर। विवाह शादी आदि मांगलिक कार्यों पर एक बार फिर ब्रेक लगने जा रहा है। 16  दिसंबर के बाद से अगले चार महीने तक शादी-विवाह के लिए कोई शुभ मुहूर्त नहीं होगा। इतने लंबे समय तक हिंदू विवाह पद्धति के अनुसार किसी की शादी नहीं हो सकेगी। जानकार बता रहे हैं कि ग्रहों के राजा सूर्यदेव मूल नक्षत्र एवं धनु राशि मे प्रवेश करेंगे। सूर्य का गोचर धनु एवं मीन राशि में होने पर उस माह को खरमास बोलते हैं। 16 दिसंबर, बुधवार की सुबह 6.15 बजे सूर्य मूल नक्षत्र एवं धनु राशि मे प्रवेश करेंगे। इसके बाद खरमास शुरू हो जाएगा और 14 जनवरी 2021 दिन गुरुवार को दिन में 2:03 बजे तक रहेगा। 

एक महीने तक खरमास के काल में शादी-विवाद का कोई प्रश्‍न ही नहीं उठता। 14 जनवरी, गुरुवार को दिन में 2:03 बजे सूर्यदेव धनु राशि छोड़ शनिदेव की राशि मकर में प्रवेश करेंगे। इसके बाद खरमास समाप्त हो जाएगा। मकर राशि में प्रवेश के साथ ही सूर्य देव उत्तरायण हो जाते हैं और यह समय शादी-विवाह और अन्‍य शुभ कार्यों के लिए अति विशिष्‍ट होता है। हालांकि इस बार 14 जनवरी के बाद भी कुछ अलग योग बनने से शादी-विवाह का योग नहीं बन पा रहा है। 16 जनवरी को सूर्य देव गुरु के पश्चिम दिशा में अस्त होकर 12 फरवरी को उदित होंगे। वहीं सुख-संपन्नता के कारक ग्रह शुक्र 17 फरवरी 2021 को पूर्व दिशा में अस्त हो जाएंगे, जो 19 अप्रैल को पश्चिम दिशा में उदित होंगे। 

सूर्य देव के 14 मार्च से 14 अप्रैल तक मीन राशि में होने के चलते खरमास लगा रहेगा। सूर्य, बृहस्पति एवं शुक्र की स्थिति अच्छी नहीं होने से विवाह के लिए शुभ मुहूर्त नहीं मिलेगा। यही कारण है कि 16 दिसम्बर 2020 से 22 अप्रैल 2021 तक वैवाहिक कार्यक्रम नहीं हो पाएंगे। वैवाहिक कार्यक्रम 22 अप्रैल 2021 के बाद ही शुरू हो पाएंगे।


आज का पंचांग और राशिफल 13 दिसंबर 2020



🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 13 दिसम्बर 2020*

⛅ *दिन - रविवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत*

⛅ *मास - मार्गशीर्ष (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - कार्तिक)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - चतुर्दशी रात्रि 12:44 तक तत्पश्चात अमावस्या*

⛅ *नक्षत्र - अनुराधा 14 दिसम्बर रात्रि 01:40 तक तत्पश्चात ज्येष्ठा*

⛅ *योग - सुकर्मा सुबह 08:18 तक तत्पश्चात धृति*

⛅ *राहुकाल - शाम 04:37 से शाम 05:59 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:08* 

⛅ *सूर्यास्त - 17:57* 

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - मासिक शिवरात्रि*

 💥 *विशेष - चतुर्दशी और अमावस्या, रविवार के दिन ब्रह्मचर्य पालन करे तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *सोमवती अमावस्याः दरिद्रता निवारण* 

👉🏻 *14 दिसम्बर 2020 सोमवार को सूर्योदय से रात्रि 09:47 तक सोमवती अमावस्या है ।*

🙏🏻 *सोमवती अमावस्या के पर्व में स्नान-दान का बड़ा महत्त्व है।*

☺ *इस दिन भी मौन रहकर स्नान करने से हजार गौदान का फल होता है।*

🌳 *इस दिन पीपल और भगवान विष्णु का पूजन तथा उनकी 108 प्रदक्षिणा करने का विधान है। 108 में से 8 प्रदक्षिणा पीपल के वृक्ष को कच्चा सूत लपेटते हुए की जाती है। प्रदक्षिणा करते समय 108 फल पृथक रखे जाते हैं। बाद में वे भगवान का भजन करने वाले ब्राह्मणों या ब्राह्मणियों में वितरित कर दिये जाते हैं। ऐसा करने से संतान चिरंजीवी होती है।*

🌿 *इस दिन तुलसी की 108 परिक्रमा करने से दरिद्रता मिटती है।*

🙏🏻 *क्या करें क्या न करें पुस्तक से*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *ग़रीबी - दरिद्रता मिटाने के लिए* 🌷

🙏🏻 *सोमवती अमावस्या के दिन 108 बार अगर तुलसी की परिक्रमा करते हो, ॐकार का थोड़ा जप करते हो, सूर्य नारायण को अर्घ्य देते हो; यह सब साथ में करो तो अच्छा है, नहीं तो खाली तुलसी को 108 बार प्रदक्षिणा करने से तुम्हारे घर से दरिद्रता भाग जाएगी |*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *नकारात्मक ऊर्जा मिटाने के लिए* 🌷

🏡  *घर में हर अमावस्या अथवा हर १५ दिन में पानी में खड़ा नमक (१ लीटर पानी में ५० ग्राम खड़ा नमक) डालकर पोछा लगायें । इससे नेगेटिव एनेर्जी चली जाएगी । अथवा खड़ा नमक के स्थान पर गौझरण अर्क भी डाल सकते हैं ।

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *समृद्धि बढ़ाने के लिए* 🌷

🌙 *कर्जा हो गया है तो अमावस्या के दूसरे दिन से पूनम तक रोज रात को चन्द्रमा को अर्घ्य दे, समृद्धि बढेगी ।*

🙏🏻 *दीक्षा मे जो मन्त्र मिला है उसका खूब श्रध्दा से जप करना शुरू करें,जो भी समस्या है हल हो जायेगी ।*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *अमावस्या* 🌷

🙏🏻 *अमावस्या के दिन जो वृक्ष, लता आदि को काटता है अथवा उनका एक पत्ता भी तोड़ता है, उसे ब्रह्महत्या का पाप लगता है  💐🙏🏻

पंचक

19 दिसंबर 

प्रातः 7.16 से 23 दिसंबर तड़के 4.32 बजे तक

दिसंबर 2020 त्यौहार

13 रविवार मासिक शिवरात्रि

14 सोमवार मार्गशीर्ष अमावस्या

15 मंगलवार धनु संक्रांति

25 शुक्रवार मोक्षदा एकादशी

27 रविवार प्रदोष व्रत (शुक्ल)

30 बुधवार मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत

मेष - पॉजिटिव- आज दोपहर बाद परिस्थितियां आपके लिए बहुत ही अनुकूल रहेंगी। इसलिए बेहतर है कि दिन की शुरुआत में ही अपने कार्य संबंधी रूपरेखा बना लें। विद्यार्थियों को भी अपनी मेहनत के उचित परिणाम हासिल होंगे। युवा वर्ग अपने भविष्य को लेकर ज्यादा सक्रिय और गंभीर रहेंगे।

नेगेटिव- आज किसी मित्र के साथ कहासुनी हो सकती है। इस समय धैर्य और संयम से काम लें। वाहन या किसी महंगे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के खराब होने से बड़ा खर्चा सामने आएगा। कोई भी यात्रा करते समय बहुत अधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

व्यवसाय- व्यवसायिक गतिविधियों में सुधार आएगा। आपका काम करने का जुनून आपको महत्वपूर्ण उपलब्धियां भी हासिल करवाएगा। इंश्योरेंस व कमिशन संबंधी बिजनेस करने वाले लोग ज्यादा सफल रहेंगे। आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा परंतु धीमी गति से।

 विवाहित जीवन तथा प्रेम संबंध, दोनों ही सौहार्दपूर्ण रहेंगे। तथा भावनात्मक नजदीकियां भी बढ़ेगी।

स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। अपने विचारों को सकारात्मक बनाकर रखें।

भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 8


वृष - पॉजिटिव- कुछ समय से चल रहे तनाव से आज कुछ राहत मिलेगी तथा आप पुनः अपने अंदर भरपूर आत्मविश्वास और ऊर्जा महसूस करेंगे। घर की सुख-सुविधाओं संबंधी जरूरतें पूरी करने का आपका पूर्ण प्रयास रहेगा। आय के भी नए स्रोत बनने की संभावना है।

नेगेटिव- अधिकतम व्यस्तता के कारण आप घर पर आराम नहीं कर पाएंगे। संतान की वजह से भी कोई चिंता रह सकती है। परंतु गुस्से की बजाय शांतिपूर्ण तरीके से समस्या का हल निकालेंगे तो ज्यादा उचित रहेगा। नकारात्मक विचारों को हावी ना होने दें।

व्यवसाय- व्यवसायिक कार्यों में किसी भी प्रकार की रुकावट नहीं आएगी। सभी कार्य योजनाबद्ध तरीके से संपन्न होते जाएंगे। सरकारी सेवारत व्यक्तियों को आज के दिन भी किसी महत्वपूर्ण कार्य को पूरा करने के लिए ऑफिस जाना पड़ सकता है।

 कभी-कभी आपका उत्तेजित स्वभाव आपके दांपत्य जीवन में तनाव उत्पन्न कर देता है। भावनात्मकता पूर्ण व्यवहार रखने से घर का माहौल सुमधुर हो जाएगा।

स्वास्थ्य- असंतुलित दिनचर्या तथा खान-पान की वजह से पेट खराब रहेगा। इस वातावरण में अपने स्वास्थ्य का अत्यधिक ध्यान रखना आवश्यक है।

भाग्यशाली रंग- नीला , भाग्यशाली अंक- 5


मिथुन - पॉजिटिव- अगर प्रॉपर्टी के सेल-परचेज संबंधी कोई योजना बन रही है तो तुरंत उस पर अमल करें। इस समय ग्रह स्थितियां आप के पक्ष में है। आपको निश्चित ही सफलता प्राप्त होगी। धार्मिक तथा आध्यात्मिक गतिविधियों के प्रति रुझान आपका आत्मिक उत्थान करेगा।

नेगेटिव- घर में किसी बात को लेकर कलह की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। संतान की गतिविधियों पर भी कड़ी नजर रखने की आवश्यकता है। मामा पक्ष के साथ अपने संबंधों को मधुर बनाकर रखें। इस समय अनावश्यक यात्रा को स्थगित ही रखना ठीक है।

व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में व्यापारिक मंदी की वजह से चिंता रहेगी। इस समय काम करने की प्रणाली में कुछ परिवर्तन लाने की आवश्यकता है। नौकरी पेशा व्यक्तियों को कोई अनचाहा कार्य मिलने की वजह से दिक्कत का सामना करना पड़ेगा।

पति-पत्नी के मध्य उपज रहे तनाव का असर घर-परिवार पर भी पड़ सकता है। हालांकि आप परिस्थितियों को संभालने में सक्षम रहेंगे।

स्वास्थ्य- गले तथा छाती में कफ संबंधी इंफेक्शन हो सकता है। लापरवाही ना बरतें और तुरंत इलाज लें।

भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 6


कर्क - पॉजिटिव- आज आप शारीरिक और मानसिक रूप से अपने आप को सुदृढ़ महसूस करेंगे। इस समय आपके लक्ष्य व कार्य प्राथमिकता में रहेंगे। कोई भूमि संपत्ति की खरीदारी संबंधी रूपरेखा भी बनेगी। रिश्तांे की मजबूती को बढ़ाने में आपका विशेष योगदान रहेगा।

नेगेटिव- संतान संबंधी किसी नकारात्मक बात को लेकर घर के वातावरण में कुछ उदासी छाई रहेगी। परंतु अपने सहयोग द्वारा समस्या को सुलझाने की कोशिश करें। जोखिम भरे कार्यों से दूर रहें। भाइयों को भौतिक व भावनात्मक रूप से आपकी मदद की जरूरत पड़ सकती है।

व्यवसाय- आज व्यवसाय में किसी भी तरह की साझेदारी के लिए समय उत्तम है। दिन के दूसरे पक्ष में परिस्थितियां अति अनुकूल हो जाएंगी। परंतु कार्यस्थल की आंतरिक स्थिति में कुछ बदलाव लाने की जरूरत है। कर्मचारियों के साथ भी उचित सामंजस्य बना रहेगा।

 पति-पत्नी का आपसी सहयोग घर परिवार के वातावरण को सुखद और मधुर बनाकर रखेगा। प्रेम संबंधों को भी जल्दी ही विवाह में परिणित होने के अवसर प्राप्त होंगे।

स्वास्थ्य- नसों में खिंचाव और दर्द की समस्याएं रह सकती है। व्यायाम अवश्य करें।

भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 9


सिंह - पॉजिटिव- आज आप पूरे मनोयोग द्वारा घर के सभी सदस्यों की जरूरतें पूरी करने में समय व्यतीत करेंगे। घर का वातावरण खुशनुमा बना रहेगा। आपके मस्तिष्क में नई-नई योजनाएं बनेंगी। जो कि घर और व्यवसाय दोनों के लिए उचित साबित होंगी।

नेगेटिव- बहुत अधिक मेहनत व थकान की वजह से कभी-कभी स्वभाव में चिड़चिड़ापन रहेगा। जिसकी वजह से बिना बात के गुस्सा हावी होगा। इस समय संतान की गतिविधियों को भी नजरअंदाज करना ठीक नहीं है, कड़ी नजर रखें।

व्यवसाय- व्यवसाय में इस समय कड़ी मेहनत की आवश्यकता है। पिता या पिता समान व्यक्ति का सहयोग व सलाह आपके लिए बहुत ही लाभदायक रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्तियों को काम की अधिकता की वजह से आज भी समय देना पड़ सकता है।

पति-पत्नी के बीच मधुर संबंध रहेंगे। परंतु व्यर्थ के प्रेम संबंधों में समय नष्ट करना उचित नहीं है।

स्वास्थ्य- अनुचित खानपान की वजह से पाचन संबंधी समस्या रहेगी। इस समय स्वास्थ्य के प्रति बहुत अधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

भाग्यशाली रंग- क्रीम, भाग्यशाली अंक- 3


कन्या - पॉजिटिव- इस समय कन्या राशि के लोगों के लिए बेहतरीन ग्रह स्थितियां बनी हुई है। आप अपने अंदर अद्भुत ऊर्जा महसूस करेंगे। आर्थिक स्थिति को बेहतर करने के लिए समय बहुत ही अनुकूल है। घर का वातावरण बहुत ही आनंददायक व खुशनुमा बना रहेगा।

नेगेटिव- इस समय अपनी भावनाओं पर कंट्रोल करना बहुत जरूरी है। कभी-कभी आपकी अत्यधिक रोक-टोक की वजह से घर के सदस्य परेशान हो सकते हैं। कोई भी निर्णय लेने से पहले एक बार पुनर्विचार करना अति आवश्यक है।

व्यवसाय- मशीनरी और कारखानों संबंधित बिजनेस के लिए फायदेमंद परिस्थितियां बनी हुई हैं। ध्यान रखें कि कोई करीबी व्यक्ति ही कार्यक्षेत्र में कर्मचारियों के बीच फूट डाल सकता है। इसलिए बेहतर होगा कि सभी गतिविधियों पर अपनी नजर रखें।

परिवार की देखरेख में आपका पूर्ण सहयोग रहेगा। पति-पत्नी के आपसी संबंध भी मधुर रहेंगे।

स्वास्थ्य- इस समय खांसी जुकाम व बुखार की समस्या रह सकती है। लापरवाही ना बरतें और वर्तमान मौसम से अपना बचाव अवश्य रखें।

भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 2


तुला - पॉजिटिव- आज का दिन अपने मन मुताबिक गतिविधियों में व्यतीत होगा। प्रभावशाली लोगों के साथ संपर्क स्थापित होंगे, जो कि आगे चलकर आपके लिए लाभदायक रहेंगे। अपने परिजनों की मदद करना आपको सुखकर लगेगा। विद्यार्थी वर्ग भी अपनी पढ़ाई के प्रति पूरा ध्यान देंगे।

नेगेटिव- दोपहर बाद कोई चिंताजनक स्थिति उत्पन्न हो सकती है। जिसकी वजह से किसी नजदीकी मित्र के साथ कहासुनी होना भी संभव है। युवाओं को मौजमस्ती की अपेक्षा अपने कैरियर और भविष्य संबंधी योजनाओं पर ध्यान देने की जरूरत है।

व्यवसाय- कैरियर तथा कार्यक्षेत्र में बेहतरी के लिए आप अथक प्रयास करेंगे। और आपको अपने इन प्रयासों का उचित लाभ भी प्राप्त होगा। शेयर्स, सट्टा आदि से जुड़े कार्यों में बहुत अधिक सावधानी रखने की आवश्यकता है। क्योंकि इस समय इन कार्यों में नुकसानदायक स्थितियां बनी हुई है।

 पारिवारिक वातावरण खुशनुमा रहेगा। घर के सदस्यों के साथ मौज मस्ती और मनोरंजन संबंधी कार्यों में भी समय व्यतीत होगा।

स्वास्थ्य- शारीरिक रूप से कुछ कमजोरी महसूस होगी। काम की अधिकता की वजह से तनाव भी हावी हो सकता है।

भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 6


वृश्चिक - पॉजिटिव- आज आप अधिक से अधिक समय अपने परिजनों के साथ व्यतीत करने का प्रयास करेंगे। घर में किसी धार्मिक आयोजन संबंधी योजनाएं भी बनेंगी। नेतृत्व करने की आपकी क्षमता द्वारा कई कार्य सुचारू रूप से पूरे भी होंगे।

नेगेटिव- इस समय खर्चों की अधिकता रहेगी। जिसकी वजह से कुछ तनाव रह सकता है। किसी भी वाद-विवाद संबंधी स्थिति में शांत बने रहना ही उचित है, उत्तेजित होने से समस्या और अधिक बढ़ सकती हैं।

व्यवसाय- व्यवसायिक दृष्टि से समय उत्तम चल रहा है। आपको अपनी मेहनत व योजनाओं में उचित सफलता हासिल होगी। तथा भविष्य संबंधी योजनाओं को मूर्तरूप देने की भी कोशिश करेंगे। इस समय कोर्ट केस संबंधी मामलों में ज्यादा ना उलझें।

पारिवारिक वातावरण सौहार्दपूर्ण बना रहेगा। तथा प्रेम संबंध भी मर्यादित रहेंगे।

स्वास्थ्य- अत्यधिक मेहनत की वजह से थकान और कमजोरी महसूस होगी। अपने खान-पान के प्रति लापरवाही ना बरतें। तथा उचित आराम भी लें।

भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 9


धनु - पॉजिटिव- आज अधिकतर समय व्यक्तिगत कार्यों को पूरा करने में व्यतीत होगा। साथ ही सफलता मिलने से मानसिक शांति भी मिलेगी। आज का दिन पारिवारिक और आर्थिक दोनों दृष्टि से शुभ फलदायक है। किसी अनुभवी व्यक्ति का मार्गदर्शन भी रहेगा।

नेगेटिव- परंतु इस बात का ध्यान रखें कि प्रत्येक गतिविधि में स्वयं की कार्य क्षमता पर विश्वास रखना आवश्यक है। दूसरों की बातों में आकर आप अपना नुकसान कर सकते हैं। अपने नजदीकी मित्रों व संपर्क सूत्रों के साथ संबंधों को और अधिक बेहतर बनाने की कोशिश करें।

व्यवसाय- व्यवसायिक दृष्टि से दिन अति उत्तम है। कार्यक्षेत्र में आपकी छवि और प्रतिष्ठा बढ़ेगी। कुछ नए अनुबंध भी प्राप्त होंगे। आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। साझेदारी संबंधी कार्यों में धैर्य और संयम रखने की आवश्यकता है।

घर के सभी सदस्यों का आपस में बेहतरीन तालमेल होने से खुशनुमा वातावरण बना रहेगा। प्रेम संबंधों में भी नजदीकियां आएंगी।

स्वास्थ्य- इस समय वर्तमान नकारात्मक वातावरण से अपना बचाव रखना अति आवश्यक है। अपना इम्यून सिस्टम स्ट्रांग करने के लिए भरपूर प्रयास करें।

भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 8


मकर - पॉजिटिव- अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित बनाकर रखने के लिए अपना आत्म अवलोकन अवश्य करें। इससे आपके अंदर मानसिक शांति व ऊर्जा का संचार होगा। आर्थिक दृष्टि से आज का दिन बहुत ही उत्तम है। दृढ़ निश्चय होकर काम करने से आपकी योजनाएं अवश्य सफल होंगी।

नेगेटिव- दूसरों की बातों में ध्यान देने की अपेक्षा अपनी कार्य क्षमता व आत्मबल पर विश्वास रखकर आगे बढ़ें। किसी भी प्रकार की यात्रा करने के लिए आज का दिन उत्तम नहीं है। किसी नजदीकी व्यक्ति की समस्या में आपको उसकी सहायता भी करनी पड़ सकती हैं।

व्यवसाय- व्यवसायिक स्थल पर आपका दबदबा बना रहेगा। कर्मचारियों के साथ आपका उचित तालमेल रहने से कार्य सुचारू रूप से होते जाएंगे। इसमें मार्केटिंग संबंधी कार्य पर भी ध्यान दें। रुका हुआ पैसा भी मिल सकता है।

पुराने मित्र के मिलने से खुशनुमा यादें ताजा होंगी। घर के सदस्यों में भी आपसी तालमेल प्रेम पूर्ण रहेगा।

स्वास्थ्य- गैस व कब्ज की शिकायत रह सकती है। अपना खान-पान और दिनचर्या को व्यवस्थित रखना अति आवश्यक है।

भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 8


कुंभ - पॉजिटिव- प्रॉपर्टी के लेनदेन संबंधी कुछ कार्य संपन्न हो सकते हैं। घर के बदलाव संबंधी विषयों पर भी महत्वपूर्ण चर्चा होगी। दिन का कुछ समय परिवार के साथ मनोरंजन व स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियों में भी व्यतीत होगा।

नेगेटिव- किसी पुराने मुद्दे पर भाइयों के साथ कुछ वाद-विवाद होने जैसी आशंका बन रही है। इस समय सावधानी और समझदारी से काम लेंगे तो परिस्थितियां आसानी से संभल सकती है। बेहतर होगा कि दूसरों के झमेले में हस्तक्षेप ही ना करें।

व्यवसाय- कोई रुकी हुई पेमेंट भी मिलने से धन संबंधी दिक्कतें दूर होगी। क्षेत्र में भी रुके हुए काम अब गति पकड़ेंगे। व्यवसायिक पार्टियों के साथ संबंधों को और अधिक मजबूत करने का प्रयास करें। क्योंकि यह संबंध आपके लिए भविष्य में लाभदायक साबित होंगे।

 घर में अधिक हस्तक्षेप तथा रोक-टोक करना पारिवारिक सदस्यों को नाराज कर सकता है। सबको अपने तरीके से काम करने की स्वतंत्रता मिलना जरूरी है।

स्वास्थ्य- पालतू जानवरों के साथ छेड़छाड़ ना करें। उनके द्वारा आपको कोई स्वास्थ्य संबंधी नुकसान हो सकता है।

भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 7


मीन - पॉजिटिव- यह समय निवेश करने के लिए बहुत ही उत्तम है। घर के बुजुर्गों का भी स्नेह और आशीर्वाद बना रहेगा। बच्चों को आपके मार्गदर्शन में कोई विशेष सफलता हासिल हो सकती है।

नेगेटिव- किसी-किसी समय आप आलस की वजह से कुछ काम नजरअंदाज कर देंगे। जिसका असर आपकी आर्थिक स्थिति पर भी पड़ेगा। इस समय अपना आत्मविश्वास व कार्य क्षमता को मजबूत बनाकर रखना अति आवश्यक है।

व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में आज नए प्रोजेक्ट पर काम करना पड़ेगा। और इसके आपको उचित परिणाम भी हासिल होंगे। हालांकि कुछ व्यापारी लोग अपने निजी कार्यों की वजह से कार्यक्षेत्र पर अधिक ध्यान नहीं दे पाएंगे।

वातावरण सुखद रहेगा। विपरीत लिंगी व्यक्तियों से मेल मुलाकात करते समय मर्यादा का ध्यान अवश्य रखें।

स्वास्थ्य- जोड़ों व मांसपेशियों का दर्द परेशान कर सकता है। व्यायाम और योगा के लिए समय अवश्य निकालें।

भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 4

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं

दिनांक 13 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्त्व क्षमता के लोग कायल होते हैं। 

 

शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31, 

 

शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57, 




  

शुभ वर्ष : 2020, 2031, 2040, 2060    

 

ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान


 

शुभ रंग : नीला, काला, भूरा

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी। मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं।

शनिवार, 12 दिसंबर 2020

शिक्षिका ने दो मासूम बेटियों समेत ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली


 वाराणसी । देर शाम एक शिक्षिका ने अपनी दो मासूम बेटियों के साथ ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही कपसेठी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। हालांकि देर शाम तक इस हृदयविदारक घटना की वजह तो स्पष्ट नहीं हो सकी। सूचना मिलते ही पति राहुल सिंह भी मौके पर पहुंच गया। 

पुलिस ने बताया कि अनुदेशक स्मृति सिंह उर्फ सोनी (32) निवासी गोरापट्टी थाना रामपुर जनपद जौनपुर कपसेठी में किराए के मकान में रहती थी और भदोही के चैरी थाना क्षेत्र के हरदोपट्टी रघुपुर जूनियर हाईस्कूल में अनुदेशक के पद पर कार्यरत थी। शनिवार को देर शाम घर से अपनी दो पुत्रियों वैष्णवी (7) व अदिति (3) को लेकर निकल गई। कुछ देर बाद कपसेठी थाना क्षेत्र के शिवदासपुर गांव के सामने ट्रेन से कटकर शिक्षिका सहित दोनों मासूम बेटियों की मौत हो गई।

गुड का वायदा कारोबार 15 दिसंबर से फिर शुरू होगा


 मुजफ्फरनगर । जिले के के गुड़ को देशभर में फिर से नई पहचान मिलने वाली है। नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिवस एक्सचेंज (एनसीडीईएक्स) एक बार फिर गुड़ का वायदा कारोबार शुरू करने जा रहा है। इसके लिए 15 दिसंबर से सौदे शुरू हो जाएंगे। गुड़ वायदा कारोबार शुरू होने का लाभ गुड़ उत्पादकों को मिलेगा। उन्हें आने वाले दिनों में गुड़ के भावों का अनुमान रहेगा। देश विदेश में होने वाले ऑन लाइन गुड़ वायदा कारोबार की विशेषता यह होगी कि यह मुजफ्फरनगर के गुड़ चाकू के हाजिर भावों के आधार पर होगा। गुड़ का डिलीवरी सैंटर भी मुजफ्फरनगर ही बनाया गया है।

मुजफ्फरनगर में पहले गुड़ का वायदा कारोबार करने के लिए विजय ब्यौपार चैंबर्स लि. हुआ करता था। इसके बाद वर्ष 2005 में एनसीडीईएक्स ने गुड़ का वायदा कारोबार शुरू किया था। इसमें मुजफ्फरनगर को डिलीवरी सैंटर बनाया गया था। हालांकि उस समय एनसीडीईएक्स ने डिलीवरी के लिए गुड़ के मानक तय किए थे, उसमें तैयार गुड में सल्फर डाई आक्साइड को 70 पीपीएम अधिकतम मात्रा तय की गई थी। इसके अलावा नमी की मात्रा भी अधिकतम दस प्रतिशत रखी गई थी। उस समय 70 पीपीएम मात्रा वाला गुड़ उपलब्ध नही होता था और गुड़ की डिलीवरी पास नही होती थी जिसका फायदा गुड़ की फ्यूचर्स ट्रेडिंग करने वाले उठाते थे। इस बार जो डिलीवरी गुड़ की तय की गई है उसमें गुड में सल्फरडाई आक्साइड की मात्रा 150 पीपीएम तय की गई है। इस तरह के गुड़ की मंडी में पर्याप्त उपलब्धता रहेगी। 2016 में गुड़ वायदा कारोबार पर रोक लग गई थी। 


एनसीडीईएक्स के अधिकारी अरूण यादव ने बताया कि 15 दिसंबर से जनवरी 2021, फरवरी, मार्च, अप्रैल एवं जून 2021 के गुड़ वायदा कारोबार के सौदे शुरू हो जाएंगे। एक यूनिट में दस मिट्रिक टन गुड़ की मात्रा तय की गई है जबकि इसका सौदा गुड़ के एक मन (40 किलो) के भाव के आधार पर रहेगा। जून से सितंबर तक के सौदे कटने पर गुड़ की डिलीवरी कोल्ड स्टोर के गुड़ के आधार पर रहेगी। युवा व्यापारी नेता अचिंत मित्तल ने भी गुड़ के वायदा कारोबार के एक बार फिर शुरू होने पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि इससे गुड़ के हाजिर कारोबार को भी गति मिलेगी। पूरे देश में वायदा कारोबार करने वाले कारोबारियों की मुजफ्फरनगर के गुड़ चाकू में रुचि रहेगी।

योगी आदित्यनाथ नाथ रविवार को मेरठ आएंगे

 मेरठ। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेरठ के दौरे पर सुबह लगभग ग्यारह बजे मेरठ के सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय पहुंचेंगे। योगी एक घंटा कृषि वि.वि परिसर में रहेंगे जहां वो सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पौधारोपण करेंगे। साथ ही वो कृषि प्रदर्शनी का उदघाटन, केंद्रीय पुस्तकालय का लोकार्पण और विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री योगी यहां किसानों की जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इस पर सभी की निगाहें हैं कि आखिर मुख्यमंत्री अन्नदाताओं से क्या कहते हैं क्योंकि पश्चिमी यूपी के किसान आजकल कृषि कानूनों को रद्द किए जाने की मांग को लेकर आंदोलित हैं। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन चाक-चौबंद व्यवस्थाएं करने में जुटा हुआ है।


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...