शनिवार, 12 दिसंबर 2020

एसपी सिटी विजय वर्गीय ने परखी पुलिस की चुस्ती


 मुजफ्फरनगर । एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने पुरकाजी थाने पहुंच दरोगाओं की बैठक लेकर विवेचनाओं की जानकारी ली गई। एसपी सिटी ने देर सांय बाजार में घूम दुकानदारों से पुलिस व्यवस्था के बारे में जानकारी ली गई। नए आए एसपी सिटी ने देर सांय पुरकाजी थाने पहुंच दरोगाओं की बैठक कर विवेचनाओं के निस्तारण को निर्देशित किया। उन्होने कोतवाल जितेन्द्र यादव से थाना क्षेत्र की जानकारी लेकर किसान आंदोलन को लेकर पुलिस को अलर्ट रहने को निर्देशित किया। एसपी सिटी कोतवाल के संग कस्बे के बाजार में पैदल गश्त को पहुंचे। उन्होने सर्राफा दुकानदारों से मिलकर समस्या जानी। दुकानदारों ने इस दौरान थाना पुलिस की गश्त व्यवस्था की तारिफ की। एसपी सिटी ने पुलिस को सर्दी के मौसम में अलर्ट रहने एवं मास्क जांच अभियान लगातार चलाने को निर्देशित किया।

करोड़ों का कर्जदार फाइनेंसर लापता


मुजफ्फरनगर । 
नगर के एक मोहल्ला निवासी युवक करीब तीन दिन पूर्व घर से लापता हो गया। वह फाइनेंस का काम कर्ता था। इसके साथ ही लाटरी के करोड़ों रुपये भी उसके पास बताए गए हैं। 

काफी तलाश के बाद परिजनों ने शुक्रवार को कोतवाली में गुमशुगदी दर्ज कराने को तहरीर दी।तहरीर के बाद पुलिस ने लापता युवक के बारे में जानकारी जुटाई तो हैरान हो गए। पता चला कि जो युवक लापता हुआ है उसने नगर के लोगों को एक करोड़ से अधिक का चूना लगाया हुआ है। पिछले कई सालों से युवक लाटरी डालने का काम करता था। उधर युवक के लापता होने से नगर के उन लोगों में हड़कंप मचा हुआ है जिनके रूपये बकाया है। एक ओर तो उन्हे अपने रूपये डूबे होने की चिंता सता रही है वही दूसरी ओर युवक के सकुशल वापस न लौटने पर पुलिस की कार्रवाई से डर लगा हुआ है। नगर के कुछ लोग रूपयों को भूलकर फाइनेंसर के सकुशल वापस लौटने की दुआ कर रहे है। चार दिन बाद भी युवक का पता न चलने पर परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताई है। पुलिस जांच पडताल में जुट गई है।

उद्यमिता और रोजगार को प्रोत्साहन देने के लिए वेबीनार संपन्न


 मुजफ्फरनगर l श्रीराम ग्रुप आफ कालेजेज की इकाई श्रीराम कालेज आफ इंजीनियरिंग में कोविड़-19 के दौर में नवाचार को सफल बनाने एवं उद्यमिता तथा रोजगार को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एक वेबिनार का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य वक्ता मेसाच्यूसेटस् इंस्टीटयूट आॅफ टेक्नोलोजी यू0एस0ए0 के प्रोफेसर रहे प्रो0 राजेश नायर रहे। 

आज आयोजित हुआ ये वेबिनार इंस्टीटूशन इनोवेशन काउंसिल (आईआईसी) के द्वारा संचालित कुछ अधिवेशनों में से एक था। इस वेबिनार का उद्देश्य युवा इंजीनियरस् को नवाचार की प्रक्रिया से अवगत कराने के साथ साथ उनमें उद्यमिता विकसित कर रोजगारपरक कौशल विकसित करना रहा। आॅनलाईन आयोजित हुये इस वेबिनार में श्री राम गु्रप आॅफ कालेजेज के संस्थापक चेयरमैन डाॅ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ एवं काॅलेज निदेशक डाॅ0 आलोक गुप्ता एवं संस्थान के प्रवक्ताओं के साथ साथ इंजीनियरिंग के विद्यार्थी भी उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम संयोजक प्रवक्ता देवेश मलिक ने वेबिनार के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि इंस्टीट्यूट इनोवेशन काउंसिल (नवाचार संस्थान परिषद्) शिक्षा मंत्रालय से संचालित एक संस्थान है, जो तकनीकी शिक्षा को सशक्त बनाने के लिए अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद एंव मैंम्बर्स आफ इनोवेशन कांउसिल स्टार्टअप की नीतियों एवं संस्कृति को बढावा दे रही है। अतः इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल (आईआईसी) उपरोक्त उद्देश्यों की पूर्ति के लिए की जाने वाली फलदायी पहल है। उन्होंने बताया कि श्री राम ग्रुप आफ कालेज आईआईसी का एक प्रतिष्ठित हिस्सा है और इसके अंतर्गत विद्यार्थियों को नवोन्मेष और उद्यमिता की नीतियों वं संस्कृति तथा कार्यशैली के उद्देश्यों से अवगत कराया जाता है। साथ ही पेटेंट प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी दी जाती है। उन्होने बताया कि वेबिनार आई.आई.सी. द्वारा संचालित गतिविधियों में से एक था। यह वेबनार मेसाच्यूसेटस् इंस्टीटयूट आॅफ टेक्नोलोजी यू0एस0ए0 के प्रोफेसर रहे प्रोफेसर राजेश नायर द्वारा लिया गया। प्रोफेसर राजेश नायर एक प्रोडक्ट डिजायनर और संक्षेप में कहे तो भारतीय मूल के एक प्रतिष्ठित उद्यमी है। उनके Boston area  में कई Start Up भी है। अपने Start up के साथ वें एशिया के विभिन्न यूनिवर्सिटीज एवं काॅलेज में नवोन्मेष पर कार्यक्रम कराते है। उनका उद्देश्य युवा वर्ग में नवाचार की क्रिया जन्म देना एवं उन्हें बनाये रखना है। 

मुख्य वक्ता प्रो0 राजेश नायर ने बतया कि किस प्रकार युवा वर्ग में नवाचार की प्रक्रिया को उजागर किया जा सकता है और किस प्रकार नवाचार द्वारा उद्यमी बनने का रास्ता तैयार किया जा सकता है। उन्होंने विद्यार्थियों को छोटे छोटे विचारों को प्रारुप देने से शुरु करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए विभिन्न गाॅवों में कराये गये कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि उद्यमि बनने से हम दो कार्य सिद्ध करते है। अपने नवाचार को उत्पाद बनाते है और स्वयं का व्यवसाय एवं अन्य कई लोंगो को रोजगार दे पाते है। उन्होंने इंजिनियरिंग के विभिन्न वर्गाें को एकत्रित होकर छात्रों को अपने विचारों का प्रारुप देने के लिए प्रोत्साहित करते हुए बताया कि किस प्रकार स्वयं के नवोन्मेष से उद्यमि बनने के मार्ग में आयी बाधाओं को दूर किया जा सकता है। उन्होने कहा कि सफलता पाने के लिए हार भी बहुत आवश्यक है। क्योंकि हार के परिणामों से व्यक्ति अनुभवशाली एवं काबिल बनता है। और कामयाबी काबिल के द्वार पर हमेशा आती है। अन्त में उन्होंने शिक्षकों एवं विद्यार्थियों द्वारा पूछे गये प्रश्नों का संतोषजनक उत्तर दिया। 

श्री राम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज के चेयरमेन डाॅ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ द्वारा प्रो0 राजेश नायर को धन्यवाद दिया गया एवं भविष्य में उनसे श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलिजेज से जुड़े रहने और अपने अनुभवों द्वारा संस्थान के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का ज्ञानार्जन करने को कहा गया। 

श्री राम काॅलेज आॅफ इंजिनियरिंग के निदेशक डाॅ0 आलोक गुप्ता द्वारा प्रोफेसर राजेश नायर का आभार प्रकट किया गया और शिक्षकगणों से प्रोफेसर से जुड़े रहने का आग्रह किया गया। डीन मिस. साक्षी श्रीवास्तव ने छात्रों को उन्हें प्रेरणा के रुप में लेने और उनके विचारों को प्रारुप देने के निर्देश दिये गये।

इस अवसर पर इंजिनियरिंग के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण एवं नवाचार संस्थान परिषद श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलिजेज में मुख्य सदस्य देवेश मलिक, विवेक अहलावत, कन्नूप्रिया शर्मा, पारुल जैन, पियूष चैहान, फिरोज आदि मौजूद रहे।

भाजपा 16 दिसंबर को किसान सम्मेलन में बताएगी कृषि विधेयक की खूबियां

 नई मंडी। गांधी नगर स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व संचालन जिला महामंत्री विजय सैनी के द्वारा किया गया।

मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल ने बताया कि शनिवार को आयोजित बैठक में जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला ने बताया कि 16 दिसंबर को पार्टी के निर्देशानुसार किसानों के जनजागरण अभियान के तहत जिले में 3 जिलों मुजफ्फरनगर, सहारनपुर व शामली में किसान सम्मेलन सम्पन्न होगा। जिसमें विपक्ष द्वारा कृषि बिल पर फैलाई जा रही प्रांतीयों को दूर कर केन्द्र सरकार द्वारा कृषि बिल के फायदे बताये जायेंगे । इस जनजागरण अभियान से किसानों को सही जानकारी दी जायेगी । उन्होंने यह भी बताया कि जिनकी आयु दिनांक 1. जनवरी 2021 को 18 वर्ष या उससे अधिक हो जाएगी तथा अभी तक वोट नहीं बना हो अथवा किसी कारण से कट गया हो, वह 13 दिसंबर, दिन रविवार को अपने पोलिंग बूथ पर दस्तावेजों के साथ जाकर अपना वोट बनवा सकते है। इस दौरान दस्तावेजों में 2 पासपोर्ट साइज फोटों, हाईस्कूल की मार्कशीट, जन्म-प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, परिवार के किसी अन्य सदस्य का वोटर कार्ड आदि लेकर पहुंचे। उन्होंने यह भी कहा कि सभी कार्यकर्ता वोट बनवाने में अधिक से अधिक अपनी भागीदारी रखें यह वोट बनवाने का अंतिम अवसर है । हमारा बूथ मजबूत होगा तो हम मजबूत होंगे। वोट बनवाने का कार्य बूथ को मजबूती प्रदान करता है। इस दौरान बैठक में मुख्य रूप से जिला कोषाध्यक्ष रमेश खुराना, जिला महामंत्री रोहिल वाल्मिकी, विनीत कात्यायन, जिला उपाध्यक्ष नितिन मलिक, संजय गर्ग, अमित चौधरी, राजीव सिंह गुर्जर, बिजेन्द्र पाल, जिला मंत्री राहुल वर्मा, सुनील दर्शन, साधना सिंघल, जिला सह मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल, विकास अग्रवाल, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा अजंलि चौधरी, जिलाध्यक्ष पिछडा मोर्चा हरेन्द्र पाल, जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा कुशवेन्द्र तोमर आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।


लालू यादव को लेकर एक बुरी खबर


 रांची। चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को लेकर एक बुरी खबर आ रही है। डॉक्टर का कहना है कि लालू की तबियत कभी भी बिगड़ सकती है। राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के डॉक्टर से लालू प्रसाद के स्वास्थ्य को लेकर बड़ा बयान दिया है। रिम्स में लालू प्रसाद का इलाज कर रहे डॉक्टर ने दावा किया है कि राजद सुप्रीमो की तबियत कभी भी बिगड़ सकती है। 

राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के डॉ. उमेश प्रसाद ने दावा किया है कि लालू प्रसाद यादव का किडनी फंक्शन कभी भी बिगड़ सकता है। उनके स्वास्थ्य को लेकर कुछ भी कहना मुश्किल है। डॉक्टर का कहना है कि यह बेहद खतरनाक है। मैंने इसे अधिकारियों को लिखित रूप में दिया है।

उत्तर प्रदेश के 14 जिलों में मैडिकल कालेज को मंजूरी

 लखनऊ। प्रदेश के 13 जिलों में नए सरकारी मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए प्रस्ताव को सरकार ने मंजूरी दे दी है। इस संबंध में शुक्रवार को योगी सरकार की कैबिनेट ने प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी है। यूपी के लखीमपुर खीरी, बुलन्दशहर, कानपुर देहात, सुल्तानपुर, सोनभद्र (एडी), ललितपुर, कुशीनगर, पीलीभीत, कौशाम्बी, चन्दौली, गोण्डा, बिजनौर और औरैया में नए सरकारी मेडिकल कॉलेज खाले जाएंगे।

योगी सरकार की कैबिनेट का यह फैसला प्रत्येक जिले में एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना के तहत लिया गया है। इन राजकीय मेडिकल कॉलेज की स्थापना केंद्र सरकार की सहयाता से किए जाएंगे। केंद्र सहायतित योजना के तहत मेडिकल कॉलेज की स्थापना होगी।


रेशु एडवरटाइजिंग के रामनारायण का निधन


 मुजफ्फरनगर । रामनारायण  (रेशु एडवरटाइजिंग) का आज आकस्मिक निधन हो गया। 

उन्हें कुछ समय पहले कोरोना हुआ था लेकिन इसके बाद वे स्वस्थ थे। कोरोना ठीक होने के बाद हार्ट अटैक आने से उनका निधन हो गया। वे सत्य प्रकाश रेशु के बड़े भाई थे। टीआर न्यूज उनके निधन पर दुख व्यक्त करता है। उनकी अंतिम यात्रा प्रातः 10ः00 बजे निज निवास रेशू विहार से नई मण्डी स्थित शमशान घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा ।

कुछ थमी रफ्तार, आज मिले 26 कोरोना पॉजिटिव

 मुजफ्फरनगर। जिले में आज कोरोना की रफ्तार धीमी रही और कुल 26 पॉजिटिव मिले हैं। 43 को डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब जिले में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या घटकर 503 रह गई है। 

शहर में आज मिले संक्रमितों में अग्रसेन विहार से एक, कच्ची सड़क से एक, सिविल लाइन से एक, शिवपुरी से एक, देव पुरम से एक, द्वारिकापुरी से एक, बचन सिंह कॉलोनी से एक, नॉर्थ सिविल लाइन से एक, प्रेमपुरी से एक, गांधी कॉलोनी से एक. त्यागी कॉलोनी से एक, नुमाइश कैंप से दो, पुलिस लाइन से एक पॉजिटिव मिला है। इ


नके अलावा ग्राम पचेंडा कला से एक, शेर नगर से एक, चांदपुर से भी एक संक्रमित मिला है। मोरना के ग्राम धीराहेड़ी से एक,मंसूरपुर मिल से दो, बहापुर से एक और खतौली में शिवपुरी से एक, चरथावल के ग्राम कुल्हड़ी से एक बुढ़ाना के छोटा बाजार से एक बघरा के सालाखेड़ी से दो संक्रमित मिले।

कृषि बिलों को तुरंत निरस्त कर पुरानी व्यवस्था हो लागू : निधिश राज गर्ग


मुजफ्फरनगर। पिछले कुछ दिनों से चल रहे किसान आंदोलन पर जिला महासचिव सपा व्यापार सभा निधिषराज गर्ग ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि सरकार को किसानों की मांगों को अतिशीघ्र मान लेना चाहिए ताकि किसान अपने घरों की ओर वापस लौट सके। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लाये गये किसान बिल आम किसानों के हित में नहीं है तथा उसका लाभ पूंजीपतियों, उद्यमियों व बड़े सैक्टर को मिलेगा। आने वाले समय में किसान के लिए यह कानून बहुत ही गम्भीर स्थिति पैदा करने वाला हे। उन्होंने सरकार से मांग की है कि कृषि बिलों को तुरंत निरस्त कर पुरानी व्यवस्था को लागू किया जाये। सपा नेता निधिषराज गर्ग ने कहा कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के निर्देश पर पार्टी के सभी लोग किसान आंदोलन में बढ चढकर हिस्सा ले रहे है और लोकतांत्रित तरीके से इस बिल का विरोध कर रहे है।

विदाई के समय दुल्हन और दूल्हे दोनों को गोली मारी


सीकर। शनिवार को विदाई के समय एक दुल्हन के अपहरण की कोशिश में बदमाशों ने दुल्हन को गोली मार दी। इसका विरोध करने पर दूल्हे को भी गोली मार दी गई। घटना के बादर शादी की खुशियों के मंडप में रुदन और भगदड का माहौल पैदा हुआ और हमलावर भाग खडे हुए। बाद में घायल दूल्हे और दुल्हन  को गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।वर और वधु दोनो पक्षों के लोगों ने हंगामा किया। अस्पताल में दोनो पक्षों के लोग जमा हो गए और जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।  बताया गया है कि शुक्रवार को बारात  झुझुनूं से आई थी। सीकर के नीमकाथाना थाना क्षेत्र में रहने वाली दुल्हन के यहां शुक्रवार रात से आज तड़के तक मांगलिक कार्य हुए और उसके बाद आज सवेरे दूल्हा और दुल्हन को एक कार में बैठाकर विदा किया गया। कुछ ही दूरी पर बाइक सवार कुछ युवकों ने कार रोकने की कोशिश की। वे लोग कार को रुकवाने के लिए कार के आगे भी आ गए लेकिन चालक ने कार नहीं रोकी। बाद में पास से गुजर रही कार में बाइक सवार युवकों ने फायरिंग कर दी और बाइक समेत फरार हो गए। दूल्हा और दुल्हन के सिर और चेहरे पर छर्रे लगे हैं। कार का चालक भी फायरिंग में घायल होना बताया जा रहा है। इसकी जानकारी जैसे ही दोनो पक्षों के लोगों को लगी तो हंगामा हो गया। बताया जा रहा है कि घटना के काफी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची इससे भी लोगों में गुस्सा था। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

नई मंडी थाना क्षेत्र के मखयाली में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से महिला की मौत, परिजनों का हंगामा i


 मुजफ्फरनगर l भोपा - मुजफ्फरनगर रोड पर स्थित मख्याली में अज्ञात वाहन की टक्कर से महिला की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया l 

मिली जानकारी के अनुसार नई मंडी थाना क्षेत्र के ग्राम मख्याली में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक महिला की मौत हो गई l जिसकी सूचना परिजनों एवं ग्रामीणों को मिली तो ग्रामीणों ने भोपा- मुजफ्फरनगर मार्ग पर हंगामा कर मार्ग को जाम कर दिया l नई मंडी सीओ धनंजय कुशवाहा एवं कोतवाली प्रभारी योगेश शर्मा ने फोर्स के साथ पहुंच कर मौके पर जाम खुलवाने की कोशिश कर रहे हैं l

डिजीटल राजकीय पुस्तकालय का शुभारंभ

 मुजफ्फरनगर। राजकीय पुस्तकालय का डिजीटलाईजेशन कर इसे आधुनिक बनाया गया है। कंेद्रीय राज्य मंत्री डाॅ संजीव बालियान और स्वतंत्र प्रभार राजय मंत्री उत्तप प्रदेश कपिल देव अग्रवाल ने संयुक्त रूप से पूजा अर्चना के साथ इसका शुभारम्भ किया।

 महावीर चैक पर स्थित यह पुस्तकालय जनपद के छात्रों, पत्रकारों और बुद्धिजीवियों के साथ ही रिसर्च स्काॅलर के लिए एक मुख्य साधन बना हुआ है। यहां पर अनेक ऐतिहासिक किताबों को संरक्षित किया गया है। इसके लोकार्पण के अब इसे डिजीटल रूप दिया गया है। इस ई लाईब्रेरी में 6 कम्प्यूटर लगाये गये हैं। पुस्तकालय की किताबों को स्कैन कर उनकी डिजीटल काॅपी आॅन लाइन की जायेगी, ताकि लोग एक क्लिक पर अपने घर पर ही इंटरनेट के माध्यम से ऐतिहासिक किताबों से जानकारी पा सकेंगे। पीजेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक बालियान ने 4500 दुर्लभ और ऐतिहासिक किताबों की डिजीटल काॅपी लाइब्रेरी को उपलब्धक कराई है। इनमें अंग्रेजी काल के गजट, आजादी की लड़ाई में शहीदों के नामों की सूची, अंग्रेजी काल में लिखी गई प्रमुख लेकखकों की किताबों के अलावा जाट इतिहास बुक, मुगल कालीन हिस्ट्री, 1857 विद्रोह और हिन्दू ग्रंथ भी शामिल हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, विधायक उमेश मलिक, विधायक प्रमोद उटवाल, विधायक विक्रम सैनी, डीएम सेल्वा कुमारी जे., सीडीओ आलोक यादव, एडीएम वित्त आलोक कुमार, एमडीए सचिव महेन्द्र प्रसाद, डीआईओएस गजेन्द्र सिंह, अशोक बालियान सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। 


पश्चिम यूपी में किसानों ने फ्री कराया टोल, जाम लगाकर किया प्रदर्शन


मेरठ। भाकियू कार्यकर्ताओं ने पुलिस की सख्ती के बावजूद मेरठ, मुजफ्फरनगर और आसपास के जिलों के टोल प्‍लाजा को फ्री कराकर जाम लगाते हुए प्रदर्शन कियां। इसके चलते हाईवे जाम भी कर दिया गया। बागपत मुजफ्फरनगर सहारनपुर और अलीगढ़ में हाईवे पर किसान जुटे रहे। 

कृषि कानूनों को लेकर सरकार के प्रस्ताव को ठुकराकर किसानों ने आंदोलन को तेज करते हुए शनिवार को सभी टोल फ्री करने का आह्वान किया था।  मेरठ में सिवाया टोल प्‍लाजा पर बैठकर किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया तो मुजफ्फरनगर में रोहना टोल प्‍लाजा पर पुलिस फोर्स के तैनाती के बीच टोल प्‍लाजा पर बैठकर किसान प्रदर्शन किया।  बागपत में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर मवीकलां में हंगामा कर टोल पर कब्‍जा जमा लिया। सहारनपुर में किसान टोल फ्री कराने के लिए पहुंचे। शामली में राष्ट्रीय लोक दल के जिलाध्यक्ष योगेंद्र चेयरमैन और अन्य कार्यकर्ताओं को पुलिस ने जिला कार्यालय पर नजरबंद किया गया है। इस बीच  एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने बताया कि किसानों के प्रदर्शन में कोई आराजक तत्व शामिल न हो इसके लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। इस पर भी निगाह रखी जा रही है कि सार्वजनिक आंदोलन प्रभावित न हो। हम यह भी सुनिश्चित कर रहे हैं कि जो असामाजिक तत्व परेशानी पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं, उनसे निपटा जाए।


जल्द रेलवे की जनरल टिकट खिडकी खोलने की तैयारी

 नई दिल्ली। कोविड-19 के चलते रेलवे स्टेशनों की जनरल टिकट वाली बंद खिड़की यात्रियों के लिए किसी भी दिन खुल सकती है। रेलवे बोर्ड द्वारा दिए निर्देश के बाद उत्तर मध्य रेलवे में मंथन शुरू हो गया है कि जनरल टिकट की खिड़की कब और किस तरह से खोली जाए। रेलवे बोर्ड ने स्टेशनों पर लगे यूटीएस, एटीवीएम आदि सिस्टम को भी चालू करने को कहा है। ताकि, यात्रियों को टिकट विंडो के अलावा अन्य माध्यमों से जनरल टिकट मिल सकें। बोर्ड ने एटीवीएम से जारी किए गए टिकट की वैधता बढ़ाने को भी कहा है।

बोर्ड द्वारा जारी किए गए निर्देश के बाद एनसीआर मुख्यालय एवं मंडल के अफसरों में इस बात पर संशय है कि वह बोर्ड के आदेश पालन कब और कैसे करें। सूत्रों का कहना है कि अफसर जनरल टिकट में सीट नंबर देने और यात्रियों को बिठाने की व्यवस्था को लेकर संशय में हैं। अभी तक कोविड के चक्कर में आरक्षण केंद्र से जनरल कोच में बैठने के लिए भी सीट बुक करनी पड़ रही है। अब अगर टिकट विंडो को खोला जाता है तो पुराने ढर्रे के हिसाब से जनरल टिकट यात्रियों को जारी किया जाएगा। ऐसे में मुश्किल यह है कि यात्रियों की भीड़ ट्रेनों में कहां और कैसे बैठेगी। 

सोशल डिस्टेंसिंग कैसे बनी रहेगी? यह सवाल रेल अधिकारियों को परेशान किए हुए है। चर्चा है कि 11 दिसंबर के यह व्यवस्था लागू करने का निर्देश आ सकता है। एनसीआर के सीपीआरओ अजीत कुमार सिंह का कहना है कि आने वाले दिनों में अगर कोई पैसेंजर ट्रेन आदि शुरू की जाती है, तब उसमें जनरल टिकट की बिक्री की जा सकती है। हालांकि, कामर्शियल विभाग के अफसर जनरल टिकट की बिक्री को लेकर मंथन कर रहे हैं


किसानों के समर्थन में समाजवादी पार्टी का धरना 14 दिसम्बर को-प्रमोद त्यागी

 मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी मुजफ्फरनगर के जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने अपने प्रेस बयान में बताया कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर सड़को पर ठंड में ठिठुरते किसानों द्वारा केंद्र सरकार के किसान विरोधी काले कानूनों की वापसी के लिए आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में व किसान विरोधी कानून की वापसी की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी मुजफ्फरनगर दिनांक 14 दिसम्बर दिन सोमवार को प्रातय 11 बजे जिलाधिकारी कार्यालय मुजफ्फरनगर पर धरना देगी।

सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने सपा के सभी वरिष्ठ नेताओं जिला कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियो सभी विधानसभा अध्यक्ष,नगर अध्यक्ष,ब्लॉक अध्यक्ष सपा, सपा के सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्षो व प्रमुख पदाधिकारियो को 14 दिसम्बर को प्रातरू11 बजे धरना स्थल जिलाधिकारी कार्यालय मुजफ्फरनगर पहुंचने का आह्वान किया है।


कांग्रेसी चेयरमैन से भाजपाई चेयरमैन तक अंजू अग्रवाल का तीन साल का कार्यकाल पूरा

 मुजफ्फरनगर। नगर पालिका की अध्यक्ष  अंजू अग्रवाल 


के तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर उनके समर्थकों ने उनके आवास जाकर उन्हें शुभकामनाएं दी। पालिका अध्यक्ष द्वारा शुभकामनाएं स्वीकार किए जाने के मौके पर उनके पुत्र अभिषेक अग्रवाल एवं उनकी धर्मपत्नी

वंशिका अग्रवाल को भी शुभकामनाए दी गई।उनके स्टेनो गोपाल त्यागी ने भी पिछले 3 वर्षों की यादों को साझा किया। कांग्रेसी चेयरमैन से भाजपाई चेयरमैन तक तमाम उठापटक के दौर के बीच यह तीन साल पूरे हुए।

हर्ष फायरिंग में युवक की गोली लगने से मौत, रास्ता जाम

 मेरठ । सरधना में हर्ष फायरिंग के दौरान चली गोली से एक युवक की संदिग्ध मौत के बाद सकौती में ग्रामीणों ने रास्ता जाम कर दिया। 

बताया गया है कि सकौती से एक बारात कल सरधना गई थी। वहां कथित हर्ष फायरिंग के दौरान चली गोली से एक युवक की मौत हो गई। युवक का नाम मोनू बताया गया है। सिर में गोली लगने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। वहां उसने दम तोड़ दिया। मामले को लेकर आज ग्रामीणों में सकौती में रास्ता जाम कर दिया। जाम की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा जाम खुलवाने के लिए प्रयास किए। करीब 10:00 बजे तक जाम लगा हुआ था। पुलिस जाम खुलवाने के लिए ग्रामीण से बातचीत कर रही है।

देखिए वीडियो : मुजफ्फरनगर में बारिश और बर्फबारी का नजारा


 मुजफ्फरनगर । जिले में आज विभिन्न स्थानों पर बारिश तथा इसके साथ साथ जबरदस्त ओलावृष्टि से बर्फबारी का मजा भी लोगों ने लिया। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुरूप आज सुबह जमकर बारिश हुई शहर समेत तमाम स्थानों पर बारिश के साथ-साथ सिसौली में जमकर ओलावृष्टि हुई। ओलावृष्टि के बाद वहां दूर तक सफेद चादर बिछी देखी गई। एक बार तो ऐसा लगा जैसे कहीं पहाड़ी इलाके में बर्फबारी के बाद सडकें सफेद नजर आती हैं। बारिश और ओलावृष्टि के बाद ठंड बढ़ने की संभावना है। हालांकि बारिश के बाद कोहरे से काफी निजात मिली है।


दिल्ली सीमा जाम करने के ऐलान के बाद अलर्ट


 नई दिल्ली। किसानों द्वारा शनिवार को दिल्ली को चारों तरफ से जाम करने की घोषणा के बाद दिल्ली पुलिस ने भी सुरक्षा को लेकर कमर कस ली है। दूसरी ओर हिंसा की आशंका को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है। 

किसान आंदोलन के दौरान आज दिल्ली जयपुर हाईवे जाम की घोषणा की गई है। दूसरे मार्ग भी जाम किए जा सकते हैं। ऐसे में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। खासतौर से सीमावर्ती इलाकों की सुरक्षा में अतिरिक्त जवानों की तैनाती कर दी गई है। इसके अलावा दिल्ली की सीमा से हाइवे के तरफ जाने वाले मार्गों पर विशेष चौकसी बरती जा रही है। गृह मंत्रालय ने बैठक कर हिंसा की आशंका के चलते तैयारी पर चर्चा की। सूत्रों के अनुसार प्रदर्शनकारियों के बीच कुछ ऐसे असामाजिक तत्व भी मौजूद हैं जिनका उद्देश्य हिंसा हो सकता है, जिसके तहत इसपर चर्चा की गई। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि प्रदर्शनकारी किसानों के बीच कम से कम 10 ऐसे समूह उपस्थिति हैं जो इस आंदोलन को हिंसात्मक बना सकते हैं।

साथ ही दिल्ली के सीमावर्ती इलाकों पुलिस प्रमुख ने अपने-अपने पड़ोसी जनपदों की पुलिस के साथ मिलकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं, ताकि कोई जबरदस्ती न कर सके। सीमावर्ती इलाकों में दिल्ली पुलिस व पड़ोसी जनपद के जवानों ने अपने-अपने इलाके में बेरिकेडिंग कर सुरक्षा के बंदोबस्त किए हैं। दोनों तरफ से सुरक्षा व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटने के इंतजाम किए गए हैं।

उधर, पंजाब के सात जिलों के तकरीबन 1000 गांवों से 1500 वाहन प्रदर्शन वाली जगह पर पहुंचने वाले हैं। इन गाड़ियों में 1300 ट्रैक्टर ट्रॉलियां शामिल हैं। प्रदर्शनकारियों का यह काफिला इस सप्ताह के अंत तक पंजाब से दिल्ली बॉर्डर पर पहुंच सकता है। इस बात की जानकारी किसान मजदूर संघर्ष समिति की ओर से दी गई है। इसी संगठन ने सितंबर के अंत में केंद्र के नए कृषि कानून के खिलाफ राज्य में रेल रोको के रूप में एक व्यापक प्रदर्शन का आयोजन किया था।

हेल्थ टिप्स : आजमाइए और मस्त रहिये

 *जिंदगी बचाने के अचूक  तरीके* ✅



1. *गले में कुछ फँस जाए- तब केवल अपनी भुजाओं को ऊपर उठाएं*


एक बच्चे की 56 वर्षीय दादी घर पर टेलीविज़न देखते हुए फल खा रही थी। जब वो अपना सर हिला रही थी तब अचानक एक फल का टुकड़ा उसके गले में फँस गया। उसने अपने सीने को बहुत दबाया पर कुछ भी फायदा नहीं हुआ।


जब बच्चे ने दादी को परेशान देखा तो उसने पूछा कि "दादी माँ क्या  आपके गले में कुछ फँस गया है?" वो कुछ भी उत्तर नहीं दे पाई।


"मुझे लगता है कि आपके गले में कुछ फँस गया है। अपने हाथ ऊपर करो, हाथ ऊपर करो" | 


दादी माँ ने तुरंत अपने हाथ ऊपर कर दिए और वो जल्द ही फँसे हुए फल के टुकड़े को गले से बाहर थूकने में कामयाब हो गयी।


उसके पोते ने बताया कि ये बात उसने अपने विद्यालय में सीखी थी।


2. *सुबह उठते वक्त होने वाले शरीर के दर्द*


क्या आपको सुबह उठते वक्त शरीर में दर्द होता है? क्या आपको सुबह उठते वक्त गर्दन में दर्द और अकड़न महसूस होती है? यदि आपको ये सब होता है तो आप क्या करें?


तब आप अपने पांव ऊपर उठाएं। अपने पांव के अंगूठे को बाहर की तरफ खेंचे और धीरे धीरे उसकी मालिश करें और घड़ी की दिशा में एवं घड़ी की विपरीत दिशा में घुमाएँ ।


3. *पांव में आने वाले बॉयटा या ऐठन*


यदि आपके बाएँ पांव में बॉयटा आया है तो अपने दाएँ हाथ को जितना ऊपर उठा सकते हैं उठायें |


यदि ये बॉयटा आपके दाएँ पांव में आया है तो आप अपने बाएँ हाथ को जितना ऊपर ले जा सकते हैं ले जायें। इससे आपको तुरंत आराम आएगा।


4. *पांव का सुन्न होना*


यदि आपका बायां पांव सुन्न होता है तो अपने दाएं हाथ को जोर से बाहर की ओर झुलायें या झटके दें। यदि आपका दायां पांव सुन्न है तो अपने बाऐं हाथ को जोर से बाहर की ओर झुलायें या झटका दें।


5. *आधे शरीर में लकवा*


एक सिलाई की सुई लेकर तुरन्त ही कानों की लोलिका के सबसे नीचे वाले भाग में सुई चुभा कर एक एक बूंद खून निकालें | इससे रोगी को तुरंत आराम आ जायेगा। उस पर से सब पक्षाघात के लक्षण भी मिट जायेंगे।


6. *ह्रदय आघात की वजह से हृदय का रुकना*


ऐसे व्यक्ति के पांव से जुराबें उतार कर (यदि पहनी है तो) सुई से उसकी दसों पांव की उंगलियों में सुई चुभो कर एक एक बूंद रक्त की निकालें | इससे रोगी तुरन्त उठ जाएगा।


7. *यदि रोगी को सांस लेने में तकलीफ हो*

 

चाहे ये दमा से हो या ध्वनि तंत्र की सूजन की वजह या और कोई कारण हो, जब तक कि रोगी का चेहरा सांस न ले पाने की वजह से लाल हो उसके नासिका के अग्रभाग पर सुई से छिद्र कर दो बून्द काला रक्त निकाल दें |

उपरोक्त सभी तरीकों से कोई खतरा नहीं है और ये केवल 10 सेकेंड में ही किये जा सकते हैं |

साभार भारतीय संस्कृति संस्थान 🙏🏻🙏🏻🙏🏻

जब विधायक नाहिद हसन ने खेला बच्चों के साथ गुल्ली डंडा


 कैराना । कैराना सपा विधायक  चौधरी नाहिद मुनव्वर हसन का बच्चो के साथ गुल्ली ठंडा खेलते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि कैराना में अपने ही सेलर में जब कुछ छोटे बच्चो को गुल्ली डंडा खेलते हुए देखा तो विधायक चौधरी नाहिद हसन को शायद अपना बचपन याद आ गया फिर क्या था। वे आपने आप को नही रोक पाए और पहुंच गए विधायक जी भी बच्चों के बीच और खेलने लगे बच्चो के साथ ही गुल्ली डंडा। बच्चे भी विधायक जी के साथ खेलकर बहुत खुश हुए।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 12 दिसम्बर 2020

 

🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 12 दिसम्बर 2020


*

⛅ *दिन - शनिवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत*

⛅ *मास - मार्गशीर्ष (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - कार्तिक)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - त्रयोदशी 13 दिसम्बर प्रातः 03:52 तक तत्पश्चात चतुर्दशी*

⛅ *नक्षत्र - विशाखा 13 दिसम्बर प्रातः 04:05 तक तत्पश्चात अनुराधा*

⛅ *योग - अतिगण्ड दोपहर 12:07 तक तत्पश्चात सुकर्मा*

⛅ *राहुकाल - सुबह 09:50 से सुबह 11:11 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:07* 

⛅ *सूर्यास्त - 17:57* 

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - शनिप्रदोष व्रत*

 💥 *विशेष - त्रयोदशी को बैंगन खाना नही होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *काजू प्रयोग* 🌷

🔹 *पैरो की एडियों में दरारे हो, पेट में कृमि हो तो बच्चों को २/३ काजू शहद के साथ अच्छी तरह तरह से चबा चबा कर खाने दे…और बड़े है तो ५/७ काजू…..कृमि,कोढ़, काले मसुडो आदि में आराम होगा |*

🔹 *काजू प्रयोग से मन भी मजबूत होता है**

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🌷 *कर्ज-मुक्ति के लिए मासिक शिवरात्रि* 🌷

👉🏻 *13 दिसम्बर 2020 रविवार को मासिक शिवरात्रि है।*

🙏🏻 *हर मासिक शिवरात्रि को सूर्यास्‍त के समय घर में बैठकर अपने गुरुदेव का स्मरण करके शिवजी का स्मरण करते- करते ये 17 मंत्र बोलें, जिनके सिर पर कर्जा ज्यादा हो, वो शिवजी के मंदिर में जाकर दिया जलाकर ये 17 मंत्र बोले।इससे कर्जा से मुक्ति मिलेगी*

🌷 *1).ॐ शिवाय नम:*

🌷 *2).ॐ सर्वात्मने नम:* 

🌷 *3).ॐ त्रिनेत्राय नम:*

🌷 *4).ॐ हराय नम:*

🌷 *5).ॐ इन्द्र्मुखाय नम:*

🌷 *6).ॐ श्रीकंठाय नम:*

🌷 *7).ॐ सद्योजाताय नम:*

🌷 *8).ॐ वामदेवाय नम:* 

🌷 *9).ॐ अघोरह्र्द्याय नम:* 

🌷 *10).ॐ तत्पुरुषाय नम:*

🌷 *11).ॐ ईशानाय नम:*

🌷 *12).ॐ अनंतधर्माय नम:*

🌷 *13).ॐ ज्ञानभूताय नम:*

🌷 *14). ॐ अनंतवैराग्यसिंघाय नम:*

🌷 *15).ॐ प्रधानाय नम:* 

🌷 *16).ॐ व्योमात्मने नम:* 

🌷 *17).ॐ युक्तकेशात्मरूपाय नम:*

 🙏🏻 *आर्थिक परेशानी से बचने हेतु* 🙏🏻

👉🏻 *हर महीने में शिवरात्रि (मासिक शिवरात्रि - कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी) को आती है | तो उस दिन जिसके घर में आर्थिक कष्ट रहते हैं वो शाम के समय या संध्या के समय जप-प्रार्थना करें एवं शिवमंदिर में दीप-दान करें ।*

👉🏻 *और रात को जब 12 बज जायें तो थोड़ी देर जाग कर जप और एक श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें।तो आर्थिक परेशानी दूर हो जायेगी।*

🙏🏻 *प्रति वर्ष में एक महाशिवरात्रि आती है और हर महीने में एक मासिक शिवरात्रि आती है। उस दिन शाम को बराबर सूर्यास्त हो रहा हो उस समय एक दिया पर पाँच लंबी बत्तियाँ अलग-अलग उस एक में हो शिवलिंग के आगे जला के रखना |बैठ कर भगवान शिवजी के नाम का जप करना प्रार्थना करना, | इससे व्यक्ति के सिर पे कर्जा हो तो जल्दी उतरता है, आर्थिक परेशानियाँ दूर होती है ।*

🙏🏻💐🙏

पंचक

19 दिसंबर 

प्रातः 7.16 से 23 दिसंबर तड़के 4.32 बजे तक

दिसंबर 2020 त्यौहार

12 शनिवार प्रदोष व्रत (कृष्ण)

13 रविवार मासिक शिवरात्रि

14 सोमवार मार्गशीर्ष अमावस्या

15 मंगलवार धनु संक्रांति

25 शुक्रवार मोक्षदा एकादशी

27 रविवार प्रदोष व्रत (शुक्ल)

30 बुधवार मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत

जनवरी- 2021 के पहले महीने 5 जनवरी, 6 जनवरी, 8 जनवरी, 14 जनवरी, 17 जनवरी, 26 जनवरी और 30 जनवरी सबसे शुभ तिथियां हैं. आप दुकान या मकान से जुड़े किसी भी शुभ कार्यों को इन तिथियों पर कर सकते हैं. फरवरी- दूसरे महीने फरवरी में 12 फरवरी, 14 फरवरी, 16 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी और 28 फरवरी सबसे शुभ तारीखें होंगी

मेष 

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। बिजनेस में उत्तम सफलता के योग बनेंगे और आप मन लगाकर काम करेंगे। शादीशुदा लोग गृहस्थ जीवन को इंजॉय करेंगे और जीवन साथी के साथ आपके संबंध सुधरेंगे। काम के सिलसिले में आज का दिन अच्छे नतीजे देने वाला होगा। आप कोई नया काम भी अपने हाथ में लेंगे और उसकी शुरुआत बड़े अच्छे तरीके से करेंगे। प्रेम जीवन जीने वालों को तनाव का सामना करना पड़ सकता है। सेहत मजबूत रहेगी जिससे आपकी ऊर्जा बढ़ेगी और परिवार के लोगों का सहयोग भी प्राप्त होगा लेकिन परिवार में किसी का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है, जिससे आप कुछ चिंतित रहेंगे। आज कोई नया घरेलू सामान खरीद सकते हैं।

वृष

आपके लिए आज का दिन मध्यम फलदायक रहेगा। सबसे ज्यादा परेशानी मानसिक चिंताओं से होगी, जिनकी कोई खास वजह नहीं होगी लेकिन आप सोच विचार में ही समय ज्यादा खर्च करेंगे। आपके खर्चों में बढ़ोतरी होगी लेकिन इनकम भी ठीक-ठाक रहेगी। आपकी सेहत अच्छी रहेगी और आप खुद को ग्रूम करने के लिए कोशिश करेंगे। काम के सिलसिले में दिनमान मेहनत करवाएगा और आज नतीजे मिलने में विलंब हो सकता है। घरवाले आपके काम में सहयोगी बनेंगे और आपको आगे बढ़ने में मदद करेंगे। शादीशुदा लोग गृहस्थ जीवन से संतुष्ट नजर आएंगे जबकि प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे लोग अपने प्रिय के साथ शादी की बात कर सकते हैं

मिथुन

आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है। आप अपनी संतान के साथ समय बिताना ज्यादा पसंद करेंगे और उनका पूरा ख्याल भी रखेंगे। इससे आपको एक नयापन सा महसूस होगा और एनर्जी बढ़ेगी। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन में कुछ तनाव महसूस करेंगे और घर की कोई परेशानी इसका कारण बन सकती है। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज अपने प्रिय के साथ कहीं घूमने जाएंगे। सेहत बढ़िया रहेगी और आपके काम की तारीफ होगी।

कर्क 

आज आप अपने घर परिवार को अच्छा समय देंगे। घरेलू खर्च पर भी आपका ध्यान रहेगा। कुछ चैलेंज सामने आएंगे, जिनका आप अच्छे से सामना करेंगे। पारिवारिक जीवन में प्रेम की भावना दिखाई देगी और घरवालों के साथ कहीं बाहर जाकर खाना खाने का विचार बनेगा। बिजनेस से जुड़े लोगों को कुछ समस्या हो सकती है लेकिन नौकरी पेशा लोगों के लिए दिनमान अच्छा रहेगा। शादीशुदा जीवन तनाव के बीच उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा लेकिन प्रेम जीवन खुशनुमा रहेगा। आपकी सेहत अच्छी रहेगी लेकिन आपको अपने गुस्से से बचना होगा।

सिंह 

आज ट्रैवलिंग के योग बन रहे हैं लेकिन तैयारी पूरी रखें क्योंकि ट्रैवलिंग के दौरान कोई असुविधा हो सकती है। सेहत का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी होगा क्योंकि सेहत के लिहाज से आज का दिन कमजोर है। आज खर्च बढ़ेंगे, जिससे आपकी टेंशन बढ़ सकती है। इनकम सामान्य रहेगी। पारिवारिक माहौल सुख से भरा रहेगा। प्रेम जीवन के लिए दिनमान थोड़ा कमजोर है। आपके प्रिय से कहासुनी हो सकती है, जिसके बाद उन्हें मनाना टेढ़ी खीर होगा। काम के सिलसिले में आज काम का प्रेशर आप पर होगा।

कन्या 

आज का दिन सामान्य तौर पर अनुकूल रहेगा। पैसों से संबंधित मामलों में आज आप भाग्यवान रहेंगे। धन की आवक होगी और इनकम मजबूत करने की हर कोशिश करेंगे। घर वालों के लिए गिफ्ट ला सकते हैं। प्रेम जीवन में कुछ दिक्कतें रहेंगी। आप और आपके प्रिय के बीच सही अंडरस्टैंडिंग नहीं बन पाएगी और उनकी सेहत भी बिगड़ सकती है जबकि शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन को अच्छे से इंजॉय करेंगे। आपके लाइफ पार्टनर को कोई अच्छा बेनिफिट भी मिल सकता है। बिजनेस में लाभ के योग बनेंगे। नौकरी के लिहाज से भी दिन अच्छा है। आपको प्रमोशन मिलने की संभावना बन सकती है क्योंकि आपका भाग्य आपका साथ देगा।

तुला 

आज का दिन मान सामान्य रहने वाला है। आप हर काम को अच्छे तरीके से करने की कोशिश करेंगे और आप का मन भी लगेगा। आप चाहेंगे कि सारा काम समय से पूर्व ही पूरा हो जाए और इसके लिए आप कठिन प्रयास भी करेंगे। आपकी सेहत बढ़िया रहेगी, जो इसमें आपकी मदद करेगी। कहीं से अचानक धन आने के योग बनेंगे और आपका चेहरा खिल उठेगा। हालांकि परिवार में कुछ तनाव देखने को मिल सकता है। नौकरी करने वाले लोगों को आज अपने काम पर ध्यान देने का अच्छा फल देखने को मिलेगा, जब उन्हें काम की तारीफ मिलेगी। आपकी मेहनत सफल होगी और आपके विरोधी शांत रहेंगे। बिजनेस करने वालों के लिए दिन अच्छा है। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन में प्रेम महसूस करेंगे जबकि प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को बात बात पर तनाव का सामना करना पड़ेगा।

वृश्चिक 

आज का दिन आप से ज्यादा मेहनत और कोशिश की उम्मीद रखेगा। आज आपकी सेहत भी कमजोर रहेगी। इस पर ध्यान देना होगा। खर्चों में बढ़ोतरी होगी। बेवजह के मानसिक तनाव से आप परेशान रहेंगे लेकिन इससे आपके महत्वपूर्ण काम अटक सकते हैं। शादीशुदा लोग गृहस्थ जीवन में अपने जीवन साथी के निकट आएंगे और एक दूसरे से अंडरस्टैंडिंग बढ़िया रहेगी। प्यार की भावना बढ़ेगी। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के बीच का तनाव भी आज दूर होगा और आप खुश नजर आएंगे। पारिवारिक जीवन संतुष्टि दायक रहेगा। आज कहीं अचानक ट्रैवलिंग के योग बनेंगे।

धनु 

आज का दिन आपके लिए अनुकूलता की ओर इशारा करता है। पैसों के मामले में आपके प्रयास सफल होंगे। कहीं से पैसा आएगा और आपके अटके हुए काम फिर से शुरू हो जाएंगे। आप कॉन्फिडेंस से भरे रहेंगे। पारिवारिक जीवन आपको मजबूती देगा। प्रेम जीवन में आज का दिन शुभ है। आज आपका प्रिय आपके सामने दिल खोल कर रख देगा। जो लोग शादीशुदा हैं, वे अपने गृहस्थ जीवन में कुछ परेशानियां महसूस करेंगे लेकिन अपने जीवनसाथी से यह बात बताना जरूरी होगा। आपकी सेहत ठीक रहेगी लेकिन खानपान पर ध्यान जरूर दें।

मकर 

आज का दिन आपके लिए मध्यम फलदायक रहेगा। सेहत से जुड़ी समस्याएं परेशान कर सकती हैं। आपने अपनी सेहत के प्रति जो लापरवाही बढ़ती है, आज उसकी वजह से आपको कुछ परेशानी हो सकती है। पेट खराब होने या गैस की शिकायत हो सकती है। काम के सिलसिले में आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे। नौकरी में प्रमोशन की संभावना बनेगी। अपने काम पर पूरा ध्यान देंगेगे और निजी जीवन भी आपको संतुष्टि देगा। प्रेम जीवन में रोमांस करने का अवसर प्राप्त होंगे जबकि शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन को और भी खूबसूरत बनाने की पूरी कोशिश करते नजर आएंगे। बिजनेस में आज का दिन सफलता दायक रहेगा। कुछ नए लोगों से मिलने का मौका मिलेगा।

कुंभ 

आज का दिन आपके लिए मध्यम फलदायक रहेगा। सेहत में गिरावट जारी रहेगी, जिसकी वजह से आप कुछ परेशान नजर आएंगे लेकिन आपका भाग्य आपको सपोर्ट करेगा, जिससे कुछ काम बिना मेहनत किए भी बन जाएंगे। घर परिवार में सुख रहेगा। परिवार वालों के साथ समय बिताएंगे। शादीशुदा जातक अपने गृहस्थ जीवन से खुश नजर आएंगे। जीवन साथी आपको खुशी देने की कोशिश करेगा और आपके लिए कुछ नया करेगा हो सकता है आज आपको अपनी पसंद का खाना खाने को मिले प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए आज का दिन रोमांटिक रहेगा और बिजनेस करने वालों को कुछ दिक्कतें पेश आएंगी।

मीन 

आज का दिन मान आपके लिए भागदौड़ से भरा रहने वाला है आपका मन किसी एक जगह नहीं टिकेगा बल्कि कई सारी योजनाएं एक साथ आपके दिमाग में स्थान लेंगे जैसे कामों में रुकावट भी आ सकती है आपको किसी अनुभवी व्यक्ति से जो आपका मित्र हो अच्छा सलाह लेना चाहिए चिंताएं बढ़ेंगी हालांकि काम के सिलसिले में दिनमान अच्छा नतीजे लेकर आएगा लेकिन मन में अंजाना डर बना रहेगा। जीवन साथी के स्वास्थ्य को भी तरजीह देंगे।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। 

 

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

 

शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9




 

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052

 

ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु 


 

शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है।

शुक्रवार, 11 दिसंबर 2020

डाक्टर ने बीच में सरकारी नौकरी छोडी तो देना होगा एक करोड़ हर्जाना

 लखनऊ । सरकारी अस्पतालों में तैनात एमबीबीएस डॉक्टर ने पीजी में दाखिला लिया तो पीजी पूरी करने के बाद डॉक्टर को कम से कम 10 साल और सरकारी नौकरी करनी होगी। बीच में नौकरी छोड़ी तो एक करोड़ रुपये का हर्जाना देना होगा। 

स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव की तरफ से नौ दिसंबर को आदेश जारी कर दिया गया। सभी अस्पतालों में आदेश पहुंच गया है।

सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों को करीब 15 हजार से ज्यादा पद सृजित हैं। करीब 11 हजार डॉक्टर तैनात हैं। ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी अस्पतालों में एक साल नौकरी करने वाले एमबीबीएस डॉक्टर को नीट पीजी प्रवेश परीक्षा में 10 अंकों की छूट दी जाती है। दो साल सेवा देने वाले डॉक्टरों को 20 और तीन साल वालों को 30 नम्बर तक की छूट दी जाती है। यह डॉक्टर पीजी के साथ डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के दाखिला ले सकते हैं। हर साल सरकारी अस्पतालों में तैनात सैकड़ों एमबीबीएस डॉक्टर पीजी में दाखिला लेते हैं।

आदेश में साफ कहा गया है कि पीजी करने के बाद डॉक्टरों को कम से कम 10 साल तक सरकारी अस्पताल में सेवा देनी होगी। यदि बीच में नौकरी छोड़ना चाहते हैं तो उन्हें एक करोड़ रुपये की धनराशि प्रदेश सरकार को अदा करनी होगी।


प्रदेश में अगले वर्ष 25 सरकारी छुट्टिओ


 लखनऊ । उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने वर्ष 2021 की सरकारी छुट्टियों की सूची जारी कर दी है। इसमें कुल 25 छुट्टियां हैं लेकिन इनमें सात छुट्टियां शनिवार व रविवार को पड़ रही हैं। आठ छुट्टियां ऐसी हैं जो सोमवार या शुक्रवार को पड़ रही हैं। 

सामान्य प्रशासन के प्रमुख सचिव सचिव जितेन्द्र कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी कर है। इसके अनुसार 2021 में छह छुट्टियां शुक्रवार और दो छुट्टियां सोमवार को पड़ेंगी, लिहाजा शनिवार व रविवार के साथ आठ लम्बे साप्ताहांत गुजारे जा सकते हैं। दशहरा 15 अक्तूबर यानी शुक्रवार को पड़ रहा है। 14 को नवमी और 15 अक्तूबर को दशहरे की छुट्टी, इसके बाद शनिवार व रविवार और 19 अक्तूबर को बारावफात की छुट्टी मंगलवार को पड़ेगी यानी एक दिन सोमवार की छुट्टी लेकर छह दिनों छुट्टी का लुत्फ उठाया जा सकता है।  वहीं होली की छुट्टी सोमवार को होगी यानी अगले दिन ऑफिस जाना रहेगा। महाशिवरात्रि और मोहर्रम के गुरुवार को पड़ने की उम्मीद है यानी बीच में एक दिन की छुट्टी लेकर चार दिनों की छुट्टी का मजा लिया जा सकता है। 


25 छुट्टियों में सबसे ज्यादा शुक्रवार

6 -शुक्रवार

4- रविवार

4- गुरुवार

4-बुधवार

3- शनिवार

2-सोमवार

2 - मंगलवार


छुट्टी की सूची- 

26 जनवरी-स्वतंत्रता दिवस

26 फरवरी- * मो हजरत अली जन्मदिवस  

11 मार्च- महाशिवरात्रि

28 मार्च- होलिका दहन

29 मार्च-होली

2 अप्रैल-गुड फ्राईडे

14 अप्रैल-डा भीमराव अम्बेडकर का जन्मदिनस

21 अप्रैल-रामनवरी

25 अप्रैल-महावीर जयंती

14 मई-* ईद उल फितर

26 मई- बुद्ध पूर्णिमा

21 जुलाई-* ईदुज्जुहा

15 अगस्त-रविवार

19 अगस्त-* मोहर्रम

22 अगस्त-रक्षाबंधन

30 अगस्त- जन्माष्टमी

2 अक्टूबर-गांधी जयंती

14 अक्टूबर-महानवमी

15 अक्टूबर-दशहरा

19 अक्टूबर-* बारावफात

4 नवम्बर-दीपावली

5 नवम्बर-गोर्वधन पूजा

6 नवम्बर-भैयादूज-चित्रगुप्त

19 नवम्बर-गुरु नानक जयंती

25 दिसम्बर-क्रिसमस डे

नोट- (* ये त्योहार स्थानीय चन्द्र दर्शन के अनुसार मनाए जाएंगे।)

जिले में पांच टिकट फाइनल बस एक खाली : विक्रम सैनी


 मुजफ्फरनगर । जिले में में भाजपा के टिकट फाइनल हैं। विधायक विक्रम सैनी ने आज इसका ऐलान कर दिया। 

शाहपुर में डिग्री कालेज के शिलान्यास समारोह में उन्होंने कहा कि अगला चुनाव भी जनपद के 6 विधायकों में से पांच वर्तमान विधायक लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि जनपद की 5 विधानसभा सीटों पर वे टिकट ना मांगे क्योंकि कोई फायदा नहीं है। 5 सीटों पर वर्तमान विधायक चुनाव लड़ेंगे और छठी सीट मीरापुर पर कोई भी अपना भाग्य आजमा सकता है। विधायक विक्रम सिंह सैनी ने कहा कि उमेश मलिक जी का टिकट पक्का तो मेरा भी टिकट पक्का। टिकट किसी का नहीं कटना। बस एक मीरापुर का टिकट खाली है। जिसे जुगाड़ लगाना है वहां लगा ले। इधर मत देख लेना। कभी कुछ नेता टिकट के चक्कर में फिर रहे हों। इन विधानसभाओं में बिल्कुल भी निगाह मत कर लेना क्योंकि टिकट हमारे फाइनल हैं। आज की सभा को चुनावी सभा मानकर चलना। उन्होंने कहा कि उमेश मलिक जी को भारी मतों से जिताना है। वैसे भी उमेश मलिक जाट है इस धरती पर दो ही देवता है जाट देवता और ब्राह्मण देवता। दोनों से हमें डर लगता है और दोनों का हमें सहयोग भी मिलता है। उन्होंने यह भी कहा कि जातिवाद की बात करना देश के लिए हानिकारक है।

किसान हित में हैं कृषि कानून :डाॅ संजीव बालियान

 मुज़फ्फरनगर । केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान ने कहा कि कृषि बिल किसान के हित में हैं। 

मुजफ्फरनगर को मिले पहले राजकीय डिग्री कॉलेज का केंद्रीय मंत्री व मुजफ्फरनगर से सांसद संजीव बालियान के संसदीय क्षेत्र में बुढाना से भाजपा विधायक उमेश मलिक के विधानसभा क्षेत्र के कस्बा शाहपुर में शुक्रवार को शिलान्यास किया गया। शिलान्यास अवसर पर केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान व उत्तर प्रदेश सरकार में राजस्व एवं बाढ़ नियंत्रण राज्यमंत्री विजय कश्यप के साथ-साथ बुढाना विधायक उमेश मलिक व खतौली से विधायक विक्रम सैनी सहित भाजपा के कई पदाधिकारी व हजारों क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।

डॉ संजीव बालियान ने कहा कि तीन कृषि बिल किसानों के हित में है मगर ना तो वह किसानों को गलत ठहरा सकते हैं और ना ही सरकार को। क्योंकि वह सरकार का हिस्सा है उन्होंने कहा कि किसानों ने मुझे सांसद बनाया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्री बनाया है। वे चाहते हैं कि किसानों और सरकार के बीच कोई बीच का रास्ता निकल आए जिससे किसानों को लाभ हो। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गन्ने के दाम बढ़ाने में भुगतान को लेकर कई बार चिट्ठी लिख चुके हैं मगर अभी तक कोई रिस्पांस नहीं मिला है। वह कल फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात करेंगे और गन्ने के दाम बढ़ाने को लेकर उनसे कहेंगे कि जिस तरह कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाया जाता है उसी हिसाब से कम से कम किसानों का भी फसल का दाम बढ़ाया जाए। उमेश मलिक ने कहा कि कि यह कालेज शिक्षा को बढ़ावा देने में मदद करेगा।


यूपी में पंचायत चुनाव सात चरणों में, सहारनपुर मंडल में 11 अप्रैल को संभव


 लखनऊ। प्रदेश में पंचायत चुनाव की संभावित तारीख सामने आई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में पंचायत चुनाव सात चरणों में होंगे। ऐसा कोरोना संक्रमण के देखते हुए चुनाव आयोग ने निर्णय लिया है। राज्य स्तर पर पंचायतों के आरक्षण की प्रक्रिया 21 जनवरी से 30 जनवरी के बीच पूरी की जाएगी और फिर जिला स्तर पर आरक्षण एक फरवरी से 21 फरवरी के बीच पूरा किया जाएगा। 
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन सात चरणों में से पहले तीन चरणों में वेस्ट यूपी के 26 जिले हैं। मेरठ और सहारनपुर मंडलों में पहले चरण में वोट डाले जाएगे। इसके अलावा पहले चरण में बिजनौर को भी शामिल किया गया है। सूत्रों के मुताबिक पहले चरण के लिए आगामी 11 अप्रैल के वोट डाले जाएंगे। दूसरे चरण में 18 अप्रैल को,तीसरे चरण में 23 अप्रैल,चौथा चरण 29 अप्रैल, पांचवा 6 मई और सातवां चरण के वोट 12 मई को डाले जाएंगे। हालांकि चुनाव आयोग ने इन तिथियों की घोषणा नहीं की है। लेकिन विश्वस्त सूत्रों के अनुसार माना जा रहा है कि प्रदेश में पंचायत चुनाव इन्हीं तिथियों में सात चरणों में कराए जाएंगे।


किस चरण में किस जिले में डाले जाएंगे वोट :-

पहला चरण 11-अप्रैल सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर। 

दूसरा चरण 18-अप्रैल नगीना, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा, फतेहपुर सीकरी। 

तीसरा चरण 23-अप्रैल मुरादाबाद, रामपुर, संभल, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली, पीलीभीत। 

चौथा चरण 29-अप्रैल शाहजहांपुर, खीरी, हरदोई, मिश्रिक, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, जालौन, झांसी, हमीरपुर। 

पांचवा चरण 6-मई धौरहरा, सीतापुर, मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, बांदा, फतेहपुर, कौसांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, बहराइच, कैसरगंज, गोंडा। 

छठा चरण 12-मई सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकर नगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीरनगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर, भदोही। 

सातवां चरण 19-मई महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, राबर्टसगंज।

महाराणा प्रताप प्रतिमा को लेकर सांप्रदायिकता भड़काने की साजिश, 65 मुचलका पाबंद


 मुजफ्फरनगर । शामली रोड पर ईदगाह के पास तिराहे पर महाराणा प्रताप की मूर्ति लगाये जाने को लेकर सांप्रदायिक तनाव भड़काने की साजिश को देखते हुए प्रशासन सजग है और टकराव की आशंका के चलते सभासदों समेत 65 लोगों को मुचलका पाबंद किया गया है। 

पालिका में पारित प्रस्ताव के पक्ष में 26 और विपक्ष में 17 सभासद पक्ष में थे। महाराणा प्रताप की मूर्ति के लिए बोर्ड मीटिंग में मुस्लिम सभासदों के साथ विरोध करने वाली एक सभासद को लेकर दूसरे सभासद ने सोशल मीडिया पर टिप्पणी कर डाली। इस टिप्पणी के साथ ही मामले की संवेदनशीलता को भांपते हुए पुलिसिया रिपोर्ट के आधार पर सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह के कार्यालय से दोनों समुदायों के 65 लोगों को शांति भंग की आशंका को देखते हुए मुचलका पाबंद किया गया है। सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय से प्रथम पक्ष के रूप में कुल 33 लोगों को मुचलका पाबंद किया गया है। इनमें भाजपा सभासद राजीव शर्मा, हनी पाल, अमित उर्फ बॉबी, मनोज वर्मा के अलावा सभासद प्रवीण कुमार पीटर, प्रशांत चौधरी, मोहित मलिक, गुड्डू उर्फ सलेक मलिक, रकम सिंह, राहुल भारद्वाज, पूर्व सभासद योगेश मित्तल, सुनील मित्तल, रूपेश चन्द्रवीर, अशोक शर्मा, नन्दू प्रेमपुरी, योगेश अग्रवाल, अनिल सिंह, कंवरपाल वर्मा, मोहन वर्मा, लाला शर्मा, मोनू रेता, भूरा रेता, विक्की बंसल, सतेन्द्र, रजत कुमार, सुलभ वर्मा, गौरव, दुलारी मित्तल, हिमांशु, अक्षय चौहान काला और शिब्बू उर्फ शिवकुमार के नाम शामिल हैं।

इसके अलावा द्वितीय पक्ष के रूप में सभासद अब्दुल सत्तार, नौशाद कुरैशी, सरफराज काला, सरफराज रहमतनगर, उमर एडवोकेट, अहमद अली, नदीम खां, पूनम शर्मा, गय्यूर गाडा, मोबनी, तसलीम उर्फ तस्सु, शहजाद उर्फ खन्ना, गौहर सिद्दीकी, भूरा कुरैशी, सपा नेता अंसार आढती, अनीस आढती, अकबर आढती, हसनी, दानिश, आसिफ उर्फ चिकना, नईम चम्बल, आसिफ उर्फ कांचू, राहुल मुमत्याज, सादिक, अनस, राशिद, मोसीन, टोनी, मुन्ना, दानिस और शहजाद चीकू को भी मुचलका पाबंद किया गया है।

श्रीराम काॅलेज एमकॉम फोर्थ सैम में भी लड़कियां आगे

मुजफ्फरनगर । चौ चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में श्रीराम काॅलेज के एम




काॅम पाठ्यक्रम के चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। गत वर्षो की भांति इस बार भी छात्राओं ने अपने वर्चस्व को कायम रखते हुए प्रथम तीनों स्थानों को अपने नाम किया। 

मेरिट सूची में वजीहा -84.25: अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान पर रही वंही नैना बंसल ने 80.25ः अंक प्राप्त करके दूसरा स्थान व सानिया (तरन्नुम) ने 80: अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया। विद्यार्थियों ने इस सफलता का श्रेय अपने अभिभावक व गुरुजनों को देते हुए कहा कि परिवार के पश्चात महाविद्यालय से ही हम अनुशासन का पाठ पढ़ते है एवं आगे बढ़ने के लिये बहुत कुछ सीखते है। विद्यार्थियों ने कहा कि प्रत्येक अध्यापक अपने अपने विषयों को बहुत ही लगनशीलता व मेहनत से पढाते है जिससे कठिन से कठिन टाॅपिक भी विद्यार्थियों को आसानी से समझ आ जाता है। इस अवसर पर श्रीराम काॅलेज आॅफ मैनेजमेन्ट के डीन पंकज शर्मा एवं श्री राम काॅलेज की प्राचार्य डाॅ0 प्रेरणा मिततल ने कहा कि अपने विद्यार्थियों की सफलता पर वह गौरवान्वित है तथा विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की एवं आशीर्वाद दिया। वाणिज्य विभागाध्यक्ष डाॅ0 सौरभ मित्तल ने छात्रों को बधाई देते हुये कहा कि श्रीराम काॅलेज का प्रबन्धन विद्यार्थियों के पढाई के लिए उचित वातावरण उपलब्ध कराता है। जहाँ उन्हें कुशल शिक्षक, वाई-फाई कैम्पस तथा हरा भरा वातावरण मिलता है। विभाग में विद्यार्थियों के चहुॅमुॅखी विकास के लिए विभाग में विभिन्न कार्यक्रम जैसे ज्ञान-परिचय, पेपर प्रस्तुतिकरण, संगोष्ठी, समूह -परिचर्चा, औद्योगिक यात्रा, व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाता है। जिससे विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ता है। 

 इस अवसर पर वाणिज्य विभाग के प्रवक्ता डाॅ0एम0एस0खान, डाॅ0 धर्मेन्द्र, मुकेश चैहान, गरिमा, पूजा रघुवंशी, काजोल मौर्या आदि उपस्थित रहे।

बच्चन सिंह कॉलोनी चार कोरोना पॉजिटिव के साथ जिले भर में 27 कोरोना पॉजिटिव

 मुजफ्फरनगर l जिले भर में


कोरोना से राहत दिखाई दी स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन में बताया गया कि जिलेभर में आज 27 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं

शहर की बच्चन सिंह कॉलोनी में चार नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद कॉलोनी वासियों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया

डाक्टरों की हडताल से चिकित्सा सेवाएं प्रभावित

 मुजफ्फरनगर । आज केंद्रीय आईएमए के आव्हान आई एम ए द्वारा  सुबह 6:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक असहयोग आंदोलन किया गया। इस दौरान मरीजों को नहीं देखा गया। आंदोलन मिक्सोपैथी एक पद्धति का दूसरी पद्धति में मिश्रण के खिलाफ किया गया। जिसमें की एमरजैंसी  चालू रही बाकी सब सेवाएं बंद रही। सुबह 11:00 बजे  ज्ञापन दिया गया जिसमें आयुष डॉक्टरों को शल्य चिकित्सा देने का विरोध किया गया और नीति आयोग की कमेटियों को भंग करने का प्रस्ताव दिया गया। सेंट्रल काउंसिल आफ इंडियन मेडिसिन द्वारा इस नोटिफिकेशन का विरोध दर्ज किया गया। यह विरोध पूरे भारतवर्ष में किया गया। और आगे भी जैसे केंद्रीय आईएमए की गाइड लाइंस होगी हम उस पर चलेंगे और इस कानून का पूरा विरोध  करेंगे। आज सहारनपुर में सभी क्लीनिक बंद रहे इस कानून का विरोध दर्ज करते हुए अध्यक्ष डॉ एम एल गर्ग के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया।


आईएमए के सभी डॉक्टरों ने सर्कुलर रोड स्थित आईएमए हॉल में इकट्ठा होकर विचार गोष्ठी का आयोजन किया। जिसकी अध्यक्षता आईएमए के अध्यक्ष डॉक्टर अनिल गर्ग ने की। संचालन अनुज माहेश्वरी ने किया। गोष्ठी में मुकेश जैन, केडी सिंह, डीपी सिंह, अभिषेक गौड़, अभिषेक यादव,राजवीर सिंह, डॉ. ललिता माहेश्वरी ने अपनी बात रखी। इससे पहले कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया गया।यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ज्ञापन भेजा गया। जिसमें इस नए कानून को वापस लेने की मांग की गई ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा गया ज्ञापन

यहां डॉक्टर अशोक शर्मा, डॉक्टर सुनील सिंघल, डॉक्टर अनिल कुमार, मनीष अग्रवाल ,पीके कंबोज, डॉक्टर पंकज जैन, प्रेम सिंह, डॉक्टर रज़ा फारुकी, विकास कुमार, विनोद कुशवाहा, अनुभव जैन,डॉक्टर हेमंत शर्मा, डॉक्टर दीपक गर्ग,डॉ डीके गोयल, डॉ मंजू प्रवीण,डॉ पंकज सिंह, रेनू गोयल, डॉक्टर संजीव त्यागी, विकास, सिद्धार्थ गोयल, विवेक अरोरा, प्रवीण कुमार सिंह आदि चिकित्सक मौजूद रहे।


मां और बेटी एक साथ बनी दुल्हन






गोरखपुर । मुख्‍यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत एक ही मंडप में मां-बेटी दोनों दुल्‍हन बनीं। 

गोरखपुर के पिपरौली ब्‍लॉक में आयोजित इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में कुल 63 जोड़े वैवाहिक बंधन में बंधे। इस दौरान बेटी इंदू की शादी उसके हमउम्र नौजवान राहुल से हुई तो 53 वर्षीय मां बेला देवी ने अपने 55 साल के अविवाहित देवर जगदीश के साथ सात फेरे लिए। इस मौके पर बेला और जगदीश की शादी सबसे चर्चित रही। पिपरौली ब्लाक के ही कुरमौल गांव के 55 वर्षीय जगदीश तीन भाइयों में सबसे छोटे हैं। वह गांव पर ही खेती-किसानी का काम करते हैं। इतनी उम्र गुजर जाने तक जगदीश ने शादी नहीं की थी। वह अब तक अविवाहित थे। करीब 25 साल पहले बड़े भाई हरिहर का निधन हो गया गया। उनके दो और तीन पुत्रियां थीं। जगदीश की भाभी बेला देवी सभी बच्‍चों को पढ़ाया-लिखाया अच्‍छे से परवरिश की। दो बेटों और दो बेटियों की शादी भी कर दी। तीसरी और सबसे छोटी बेटी इंदू की शादी पिपरौली ब्‍लॉक में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में होना तय हुआ तो जगदीश और बेला ने भी अपने बारे में बड़ा निर्णय लिया। दोनों ने शादी का फैलसा लिया और अपने बच्‍चों और गांववालों से इस बारे में सलाह ली। सभी की सहमति के बाद गुरुवार को बेला और जगदीश ने भी इंदू और राहुल के साथ ही उसी मंडप में सात फेरे ले लिए।  

राकेश टिकैत ने की दंगाईयों की रिहाई को किसान मंच पर लाने वालों की जांच की मांग


 

नई दिल्ली। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों के मंच से दंगों के आरोपियों की रिहाई की मांग गलत है। उन्होंने कहा कि जबतक तीनों कानूनों को वापस नहीं लिया जाएगा तब तक आंदोलन चलता रहेगा. अब राकेश टिकैत ने रेल रोको आंदोलन की बात से इनकार किया। उन्होंने टिकरी बाॅर्डर पर किसानों के मंच से शरजील इमाम और उमर खालिद जैसे दंगा आरोपियों की रिहाई की मांग से किसानों को अलग करते हुए सरकार और सुरक्षा एजेंसियों से जांच करवाकर ऐसा करने वालों की पहचान करने की मांग की।

कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे किसानों ने अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। भारतीय किसान यूनियन की ओर से दायर याचिका में कहा है कि नए कानून उन्हें कॉर्पोरेट लालच का शिकार बना देंगे। सरकार से कई दौर की बातचीत और संशोधन प्रस्ताव खारिज करने के बाद किसानों ने एक तरफ आंदोलन तेज करने का फैसला किया है तो दूसरी तरफ उन्होंने न्यायपालिका का भी सहारा लिया है।

किसानों ने यह कदम केंद्र सरकार के उस प्रस्ताव को खारिज करने के बाद उठाया है जिसमें मोदी सरकार ने कहा है कि वह कानून के उन प्रावधानों में संशोधन को तैयार है जिनको लेकर उन्होंने आपत्ति जताई है। सरकार ने एमएसपी पर लिखित में भरोसा देने की बात कही है तो यह भी आश्वासन दिया है कि कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग में करार केवल फसल के लिए होगा, इसलिए जमीन पर कोई कब्जा नहीं कर सकता है। हालांकि, किसान कानूनों को वापस लेने पर अड़ गए हैं। किसानों ने कहा है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे रेल पटरियों को भी जाम कर देंगे और इसको लेकर जल्द ही तारीख का ऐलान करेंगे। राजधानी दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे किसानों ने कहा है कि वे 14 दिसंबर को देशव्यापी प्रदर्शन करेंगे और 12 दिसंबर से दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे को भी ब्लॉक कर देंगे।

सरवट मदरसे के उस्ताद कारी मुस्तफा का निधन


मुजफ्फरनगर।  पिछले 40 या 45 साल से मदरसा महमूदिया सरवट में हिफ्ज के उस्ताद के फराइज अंजाम देने के साथ ही सरवट गेट पर इमली वाली मस्जिद के इमाम कारी मुस्तुफा  इमामत का आज इंतकाल हो गया। बडी संख्या में लोग उनके नमाजे जनाजा में शामिल हुए।

कारी मुस्तफा साहब के इंतकाल की खबर सुनकर सरवट महमूद नगर और शहर  मुजफ्फरनगर गैर जनपदों में वह बाहर उनके चाहने वालों में शोक की लहर दौड़ गई। क्षेत्रीय दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर शोक व्यक्त किया। नमाजे जनाजा में शिरकत करने के लिए सरवट मदरसे में बडी तादाद में लोग पहुंचे। मस्जिद के कमरे में ही अपनी पूरी जिंदगी बसर करने वाले मरहूम कारी साहब के हजारों शागिर्द हिंदुस्तान के कोने-कोने मैं दीन की खिदमत अंजाम दे रहे हैं कारी साहब पिछले दो-तीन साल से बीमार चल रहे थे। कारी साहब के शागिर्दो   में में सबसे खास नाम मदरसा महमूदिया के साबिक उस्ताद मरहूम हजरत कारी शौकत अली  का भी नाम शामिल है। 

 मरहूम हजरत कारी मुस्तफा साहब की नमाजे जनाजा मुफ्ती मोहम्मद अरशद  बझेडी  के द्वारा मदरसा महमूदिया सरवट में जुमे की नमाज के बाद अदा की गई। इसमें पूर्व सांसद कादिर राणा एवं शहर के गणमान्य लोगों के द्वार अलावा हजारों लोगों ने जनाजे में शिरकत की।

मुजफ्फरनगर में मैडीकल काॅलेज बनेः योगी से कपिल ने कहा


गोरखपुर। आज स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने गोरखपुर मंदिर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से  भेंट करके उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर गुरु गोरक्षनाथ जी के भी दर्शन किया।

पूर्वांचल के सतत विकास के लिए आयोजित सेमिनार में जाने से पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से वार्ता करते हुए उनको अवगत कराया कि आरआरटीएस का मुजफ्फरनगर में लाया जाना मुजफ्फरनगर के विकास के लिए, मुजफ्फरनगर के उद्योगों को प्रगति प्रदान करने के लिए एवं गन्ने की मिठास को और अधिक मीठी करने के लिए अति आवश्यक है।

मुख्यमंत्री ने इस पर अपनी सहमति प्रकट करते हुए कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। साथ ही मुजफ्फरनगर में मेडिकल काॅलेज बनाए जाने की चर्चा भी मुख्यमंत्री से मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने की।

विश्वविख्यात बर्फ़ानी बाबा अमृतानन्दगिरी जी महाराज ने मुजफ्फरनगर से किया प्रस्थान

 


मुजफ्फरनगर। लगभग 16 साल से बद्रीनाथ धाम में साधना में लीन बर्फानी बाबा के नाम से विख्यात अमृतानंदगिरी जी महाराज अपने भक्तों का आशीर्वाद देने के लिए एक सप्ताह पूर्व मुजफ्फरनगर पहुंचे थे , 1 सप्ताह मुजफ्फर का विश्राम करने के बाद बर्फानी बाबा आज बुढाना के लिए रवाना हो गए हैं।


श्री बद्रीनाथ मंदिर के पश्चिम भाग में नीलकंठ पर्वत की तलहटी पर बर्फानी बाबा के नाम से प्रसिद्ध अमृतानंद जी महाराज बर्फ के ऊपर बैठकर साधना में लीन थे, जहाँ उन्होंने लगातार 12 वर्ष 12 महीने घोर तपस्या की। अमृतानंद गिरी जी वहा दिनभर में केवल एक बार भोजन ग्रहण करते थे। 

उनके शिष्य बताते हैं कि अमृतानंद जी कलकत्ता में मेकेनिकल इंजीनियर थे। वर्ष 2002 में उनकी माता का निधन हो गया था। एक वर्ष बाद वर्ष 2003 में उनके पिता का भी देहांत हो गया था। 

उन्होंने अन्य भाई-बहिनों का परित्याग कर अपने गुरू शिवनाथ गिरी जी के साथ बद्रीकाश्रम जाने का निर्णय लिया। तब से वे वहां श्री बद्रीनाथ धाम में जहाँ चारों ओर बर्फ और कड़ाके की ठंड एवं शून्य से भी काफ़ी नीचे के तापमान में साधना में लीन थे। वह महायोगी पायलट बाबा की कृपापात्र है। वर्ष 2004 में वे अपने गुरू महाराज शिवनाथ गिरी जी के साथ बदरीकाश्रम पहुंचे थे।

उन्हें यह एकांत स्थान इतना भाया कि उन्होंने अपना पूरा जीवन धाम में बिताने एवं वही साधना करने का संकल्प लिया। हाल ही में भक्तों की विनम्र निवेदनों के पश्चात वह बद्रीनाथ से हरिद्वार आकर रुके हुए थे। इसी बीच उनके परमप्रिय भक्त और मुज़फ्फरनगर के प्रसिद्ध समाजसेवी मनीष चौधरी की भतीजी की विवाह के मांगलिक कार्यक्रम के अवसर पर वर वधु व अपने भक्तों पर कृपा बनाने और उनको आशीर्वाद देने के लिए हाल ही में मुज़फ्फरनगर में पधारे हुए थे। नई मंडी में सभासद विकल्प जैन के आवास पर ठहरे हुए थे, आज बर्फ़ानी बाबा बुढाना के लिए रवाना हो गए हैं। इस दौरान समाजसेवी मनीष चौधरी, सभासद विकल्प जैन,कुणाल चौधरी डॉक्टर अमित सक्सेना राशि पाटिल यथार्थ पाटिल अंश सक्सैना वंश सक्सेना आदि मौजूद रहे



कोरोना की वैक्सीन का इंतजार, जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग तैयार

 मुजफ्फरनगर l जिला अस्पताल में कोरोना वैक्सीन के लिए बन रहे स्टोर रूम का जिलाधिकारी, सीडीओ, सीएमओ और सिटी मजिस्ट्रेट ने निरीक्षण किया l

मुजफ्फरनगर जिला प्रशासन ने आने वाली वैक्सीन को लेकर सभी तैयारियां की लगभग पूरी होगई है l

सीएमओ के अनुसार पहले चरण के टीकाकरण के लिए प्लानिग की जा रही है, डेटा इकट्ठा हो चुका है, वैक्सीन कैरियर हमारे पास उपलब्ध है, लखनऊ से आई एल आर कल तक उपलब्ध हो जाएंगे

सीएमओ डॉ प्रवीण कुमार चोपड़ा ने बताया कि हम पूरी तरह से तैयार हैं, सिर्फ वैक्सीन आने की देर


है।

हस्तिनापुर में होगा अब महाभारत कथा का मंचन


 मेरठ. अर्जुन के गांडीव की टंकार, कर्ण के कवच कुंडल, भीष्म की प्रतिज्ञा, पुरुषार्थ, स्वार्थ और परमार्थ की कथा महाभारत को देश दुनिया के लोग फिर से जीवंत देख सकेंगे. मेरठ से चालीस किलोमीटर दूर हस्तिनापुर में महाभारत के इतिहास को फिर से दोहराया जाएगा. यहां देश और प्रदेश के थिएटर कलाकार और बॉलीवुड की हस्तियां नौ दिवसीय आयोजन में महाभारत का मंचन करेंगी. इसके लिए 12 दिसंबर से ऑडिशन शुरू हो रहे हैं. माना जा रहा है अगले साल फरवरी से मार्च के बीच इस महाभारत का मंचन होगा. आयोजनकर्ताओं का कहना है कि हस्तिनापुर की धरती पर होने वाली इस महाभारत को बिल्कुल अयोध्या में हुई रामलीला की तर्ज पर किया जाएगा. 

हस्तिनापुर महाभारत मंचन कमेटी और हस्तिनापुर सांस्कृतिक फाउंडेशन के तत्वावधान में यहां श्वेतांबर मंदिर में मंचन का आयोजन होगा. इसके लिए जोरदार तैयारियां की जा रही हैं. कई कलाकारों को फाइनल कर लिया गया है जबकि कई को ऑडिशन के बाद फाइनल किया जाएगा. टीवी पर प्रसारित हुए महाभारत सीरियल में धृतराष्ट्र का रोल निभाने वाले गिरिजा शंकर ने हामी भर दी है, जबकि द्रोणाचार्य का रोल सुरेन्द्र पाल करेंगे. सुरेन्द्र पाल ने ही टीवी पर प्रसारित महाभारत में द्रोणाचार्य का रोल प्ले किया था. जिला पंचायत अध्यक्ष कुलविंदर सिंह का कहना है कि कलयुग में महाभारत के मंचन के लिए हर वे प्रयास किए जा रहे हैं कि इसका संदेश ऐतिहासिक हो.

आज का पंचांग एवँ राशिफल 11 दिसम्बर 2020

 

⛅ *दिनांक 11 दिसम्बर 2020


*

⛅ *दिन - शुक्रवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत*

⛅ *मास - मार्गशीर्ष (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - कार्तिक)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - एकादशी सुबह 10:04 तक तत्पश्चात द्वादशी*

⛅ *नक्षत्र - चित्रा सुबह 08:48 तक तत्पश्चात स्वाती*

⛅ *योग - शोभन शाम 03:52 तक तत्पश्चात अतिगण्ड*

⛅ *राहुकाल - सुबह 11:11 से दोपहर 12:32 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:07* 

⛅ *सूर्यास्त - 17:56* 

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - त्रिस्पृशा-उत्पत्ति एकादशी (भागवत), द्वादशी क्षय तिथि*

 💥 *विशेष - हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है lराम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।।*

💥 *आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l*

💥 *एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।*

💥 *एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है | एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाएं अन्यथा पुत्र का नाश होता है।*

💥 *जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं।*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *उत्पत्ति एकादशी* 🌷

➡ *10 दिसम्बर 2020 गुरुवार को दोपहर 12:52 से 11 दिसम्बर, शुक्रवार को सुबह 10:04 तक एकादशी है ।*

💥 *विशेष - 11 दिसम्बर, शुक्रवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखें ।*

🙏🏻 *उत्पत्ति एकादशी ( व्रत करने से धन, धर्म और मोक्ष की प्राप्ति होती है | - पद्म पुराण )*

         🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


🌷 *स्नान के साथ पायें अन्य लाभ* 🌷

 🐄 *गोमय से ( देशी गौ-गोबर को पानी में मिलाकर उससे ) स्नान करने पर लक्ष्मीप्राप्ति होती है तथा गोमूत्र से स्नान करने पर पाप-नाश होता है | गोदुग्ध से स्नान करने पर बलवृद्धि एवं दही से स्नान करने पर लक्ष्मी की वृद्धि होती है | ( अग्निपुराण : २६७.४-५)**

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *पौष्टिक खजूर* 🌷

🔹 *१३२ प्रकार की बीमारियों को जड़ से उखाडनेवाला, त्रिदोषनाशक खजूर तुरंत शक्ति – स्फूर्ति देनेवाला, रक्त – मांस व वीर्य की वृद्धि करनेवाला, कब्जनाशक, कान्तिवर्धक, ह्रदय व मस्तिष्क का टॉनिक है |*

💥 *सेवन - विधि : बच्चों के लिए २ से ४ और बड़ों के लिए ४ से ७ |*

🙏🏻 *🌸🙏🏻

पंचक

19 दिसंबर 

प्रातः 7.16 से 23 दिसंबर तड़के 4.32 बजे तक

दिसंबर 2020 त्यौहार

11 शुक्रवार उत्पन्ना एकादशी

12 शनिवार प्रदोष व्रत (कृष्ण)

13 रविवार मासिक शिवरात्रि

14 सोमवार मार्गशीर्ष अमावस्या

15 मंगलवार धनु संक्रांति

25 शुक्रवार मोक्षदा एकादशी

27 रविवार प्रदोष व्रत (शुक्ल)

30 बुधवार मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत

मेष 

आज का दिन अनुकूल रहेगा। आपको सेहत से जुड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा और बढ़े हुए खर्चों से भी छुटकारा पाने की दिशा में प्रयास करना जरूरी होगा। दांपत्य जीवन के लिहाज से आज का दिन बहुत बढ़िया रहेगा और आपके रिश्ते में रोमांस बढ़ेगा। यदि आप किसी प्रेम जीवन में हैं तो आज अपने मन की बात अपने प्रिय से करेंगे और रिश्ते को बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे। परिवार का माहौल शांतिपूर्ण रहेगा और आपको किसी से कोई शिकायत नहीं होगी। काम के सिलसिले में आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे क्योंकि आप काफी मेहनत करेंगे। अपने विरोधियों से सतर्क रहें।

वृष 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रहेगा। सेहत में सुधार होने से मन हर्षित होगा लेकिन खर्चे बने रहेंगे जिससे आपकी जेब पर बोझ बढ़ेगा। दांपत्य जीवन के लिहाज से दिनमान कमजोर रहेगा और आप की आपके जीवनसाथी के साथ झड़प हो सकती है  लेकिन यदि आप प्रेम जीवन में हैं तो आज का दिन काफी आकर्षक रहेगा। अपने प्रिय के साथ कुछ प्यार भरे पल बिताने का मौका मिलेगा। काम के सिलसिले में दिन आपके पक्ष में रहेगा और आपको अच्छे नतीजे हासिल होंगे। भाग्य का सितारा बुलंद रहेगा। इससे कामों में सफलता मिलेगी। पारिवारिक जीवन में सुख शांति रहेगी।

मिथुन 

आज का दिन आप को सुकून देने वाला होगा। प्रेम जीवन के लिए दिन बहुत बढ़िया रहने वाला है और आपको रोमांस के अवसर मिलेंगे और अपने प्रिय को खुश रखेंगे। उन्हें कोई तोहफा दे सकते हैं। पारिवारिक माहौल भी बढ़िया रहेगा और आप परिवार की जरूरतों को पूरा करने की दिशा में प्रयास करेंगे। दांपत्य जीवन में हल्का-फुल्का तनाव देखने को मिल सकता है लेकिन व्यापार के सिलसिले में अच्छे नतीजे हासिल होंगे। काम के सिलसिले में कठिन मेहनत करने का दिन है तभी आपको अच्छे नतीजे मिल पाएंगे।

कर्क 

आज का दिन कई मायनों में आपके लिए बढ़िया रहने वाला है। स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं से मुक्ति मिलेगी और सेहत में सुधार होगा। किसी यात्रा पर जाने के योग बनेंगे। दांपत्य जीवन में चले आ रहे तनाव से मुक्ति मिलेगी। व्यापार में जबरदस्त नतीजे हासिल होंगे। प्रेम जीवन के लिए दिनमान सामान्य रहेगा। यदि आप नौकरी करते हैं तो आज आपको अपना पूरा दिमाग अपने काम में लगाना पड़ेगा, तभी जाकर आपको कुछ अच्छे नतीजे हासिल होंगे। खर्चो पर नियंत्रण रहने से काफी हद तक आप सुकून महसूस करेंगे। आर्थिक नजरिए से दिन बढ़िया रहेगा क्योंकि इनकम में बढ़ोतरी होगी।

सिंह 

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा। आप अपने जीवन साथी की सारी बातें सुनेंगे और समझेंगे और उन्हें अपने जीवन में स्थान देंगे। इससे आपका रिश्ता मजबूत बनेगा। काम के सिलसिले में आपके प्रयास रंग लाएंगे। आपको अच्छे नतीजे हासिल होंगे। कुछ लोगों का नौकरी में ट्रांसफर हो सकता है। व्यापार के सिलसिले में आप पूरी ताकत झोंक कर काम करेंगे जिससे सुखद नतीजे हासिल होंगे। परिवार का माहौल खुशनुमा रहेगा। प्रेम जीवन के लिए दिनमान थोड़ा कमजोर है लेकिन शादीशुदा जातकों के दांपत्य जीवन में खुशियां बनी रहेंगी। संतान को लेकर कुछ चिंताएं रहेंगी। उनके भविष्य के बारे में सोचेंगे।

कन्या 

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। आप अपने विरोधियों पर भारी पड़ेंगे और उनकी कोई भी चाल आपके सामने नहीं चल पाएगी। काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे हासिल होंगे लेकिन आप अपनी बुद्धि के बल पर बहुत सी योजनाओं को अमलीजामा पहनाने में कामयाब होंगे। सुख पाने की इच्छा तीव्र होगी, इसलिए काफी खर्च भी करेंगे। दांपत्य जीवन खुशनुमा रहेगा, बीच-बीच में तनाव बढ़ सकता है उसकी वजह परिवार के किसी व्यक्ति की कड़वी जुबान हो सकती है। जो लोग प्रेम जीवन में हैं, उन्हें अपने प्रिय का ख्याल रखने में मजा आएगा और आपका रिश्ता प्रबल होगा।

तुला 

आज का दिन आपके लिए थोड़ा परेशानी भरा हो सकता है। काम के सिलसिले में कहीं जाना पड़ सकता है जिससे परिवार के लिए किए जाने वाले काम लटक सकते हैं और परिवार वाले आपसे क्रोधित हो सकते हैं। दांपत्य जीवन के लिहाज से दिन बढ़िया रहेगा और आपका रिश्ता मजबूत रहेगा। जीवनसाथी कोई खास बात करेगा, जो आपको बहुत पसंद आएगी। यदि आप प्रेम जीवन में हैं तो आपके रिश्ते में प्रेम बरकरार रहेगा। आज दोस्तों के साथ अच्छा वक्त बिताएंगे और पुरानी बातें याद करके खुश होंगे।

वृश्चिक 

आज का दिन आपके लिए मध्यम फलदायक रहेगा। परिवार में चल रही समस्याओं को सुलझाने में अपना अधिकांश समय लगाएंगे। काम के सिलसिले में भी आपको खूब ध्यान से और बहुत मेहनत से काम करना होगा, तभी कुछ अच्छे नतीजे मिल सकते हैं। यदि व्यापार करते हैं तो आज का दिन अच्छा रहेगा और इनकम में बढ़ोतरी होगी। दांपत्य जीवन के लिए आज का दिनमान सामान्य रहेगा। यदि आप किसी से प्रेम करते हैं तो आज का दिन थोड़ा सा कमजोर रह सकता है। पारिवारिक तनाव को खुद पर हावी ना होने दें क्योंकि इससे सेहत बिगड़ सकती है।

धनु 

आज का दिन आपके लिए अच्छे नतीजे लेकर आएगा। आपका पूरा ध्यान आपके काम पर होगा जिसकी वजह से शानदार नतीजे हासिल होंगे। प्रेम जीवन के लिहाज से आज का दिन बढ़िया रहेगा। अपने प्रिय को खुश रखेंगे तथा गिफ्ट का आदान-प्रदान भी हो सकता है। यदि आप शादीशुदा हैंतो दांपत्य जीवन में भी आज खुशी भरे पल आएंगे। आपका स्वास्थ्य मजबूत रहेगा और धार्मिक कामों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। इससे मन को संतुष्टि मिलेगी और दूसरे लोगों से अच्छे संपर्क बनेंगे।

मकर 

आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है। किसी महत्वपूर्ण नतीजे पर पहुंचेंगे। दांपत्य जीवन में सुखद नतीजे हासिल होंगे तथा प्रेम जीवन जीने वालों को कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आज किसी लंबी यात्रा पर जाने की सोचेंगे। जीवन साथी को साथ लेकर जाएंगे। रिश्ते में मधुरता बढ़ेगी। इनकम बढ़ेगी। खर्चों में कमी आएगी और आप उन्हें अपने नियंत्रण में रखने में कामयाब रहेंगे। काम के सिलसिले में दिनमान सफलतादायक रहेगा।

कुंभ 

आपके लिए आज का दिन मध्यम फलदायक रहेगा। आप के बीमार पड़ने की स्थिति आ सकती है, इसलिए सावधानी रखें। इनकम में गिरावट आ सकती है। व्यापार में अच्छे नतीजे मिलेंगे और कुछ माध्यमों से धन की आवक भी होगी लेकिन फिर भी मन संतुष्ट नहीं होगा। काम के सिलसिले में यदि नौकरी करते हैं तो ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी। प्रेम जीवन के लिए आज कि दिनमान सामान्य रहेगा। जो लोग शादीशुदा जीवन में हैं, उन्हें आज जीवनसाथी के लिए शॉपिंग करने जाना पड़ेगा।

मीन 

आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। आपकी इनकम में जबरदस्त वृद्धि देखने को मिलेगी। केवल भाग्य के भरोसे बैठने के बजाय खुद मेहनत करेंगे तो बहुत अच्छे नतीजे मिलेंगे। नौकरी करते हैं तो आज का दिन आपके पक्ष में रहेगा। दांपत्य जीवन में भी खुशियां आएंगी। यदि आप किसी से प्रेम करते हैं तो प्रेम जीवन में भी सुखद नतीजे हासिल होंगे। व्यापार आपको धन प्रदान करेगा, जिससे आपका मन हर्षित होगा। आज आपको अपने काम में एक नयापन मिलेगा, जिससे आप पूरे जोश के साथ काम करेंगे और अच्छे नतीजे पाएंगे


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं

दिनांक 11 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। ग्यारह की संख्या आपस में मिलकर दो होती है इस तरह आपका मूलांक दो होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं।

 

चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं। 




 

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29   

 

शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92  


  

शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036

 

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव

 

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी।

गुरुवार, 10 दिसंबर 2020

बारिश लेकर आएगी फिर ठिठुरन


 मुजफ्फरनगर । आज कडक धूप के साथ दिन खुशनुमा रहा लेकिन जल्द ही बारिशसव के आसार हैं और इस वजह से फिर ठंड बढ़ सकती है। 

हिमालय के क्षेत्र से ताजा पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने की वजह से राजधानी दिल्ली और इसके पड़ोसी शहरों में अगले दो दिन 11 और 12 दिसंबर को हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से ताजा बर्फबारी हुई। 

भारत मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद बर्फ से ढके हिमालय से बर्फीली उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलने से मैदानी इलाकों में तापमान में गिरावट आएगी।

आज शहर का तापमान 

26.9

9.2

87%

तीन बेटियों का गला रेतकर महिला ने किया आत्महत्या का प्रयास, एक बच्ची की मौत


 मेरठ। एक सनसनीखेज घटना में एक महिला ने अपनी तीन बेटियों की गर्दन धारदार ब्लेड से रेतने के बाद खुद भी ब्लेड अपनी गर्दन पर चला कर आत्महत्या की कोशिश की। वारदात से आसपास के इलाके में और महकमें में सनसनी फैल गईं। घटना की जानकारी होने पर थाना पुलिस और अन्य आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। महिला और घायल बेटियों को अस्पताल भिजवाया गया। जहां पर एक बेटी की मौत हो गई। उसके शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना को अंजाम देने वाली महिला अर्धविक्षिप्त बताई जा रही है। घायलों का अस्‍पताल में इलाज हो रहा है। घायल बच्चियों की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। गुरुवार देर शाम ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में इस वारदात के बाद सनसनी फैल गई। पुलिस को भी इसकी सूचना मिली तो पुलिस के आला अफसर आनन-फानन में घटना स्‍थल पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि श‍व को पोस्‍टमार्टम भेज दिया गया है। घायलों का इलाज चल रहा है।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...