गुरुवार, 10 दिसंबर 2020

आज से शुक्र का राशि परिवर्तनः तमाम राशियों पर पडेगा प्रभाव


मार्ग शीर्ष कृष्ण पक्ष दशमी तिथि 10 दिसंबर 2020 दिन गुरुवार को रात में 06.30 बजे से  शुक्र ग्रह मंगल की राशि वृश्चिक में प्रवेश करेंगे। जहां पर पहले से ही केतु उपस्थित हैं। शुक्र ग्रह को ऐश्वर्य, धन-धान्य, सौभाग्य, वैभव का कारक माना गया है। इस राशि परिवर्तन का असर सभी राशियों पर पड़ेगा। शुक्र 3 जनवरी 2021 दिन रविवार को वृश्चिक राशि में रहेंगे। 


मेष

खर्च बढेंगे। अचानक धन लाभ। तनाव बना रह सकता है। किसी से व्यर्थ विवाद में ना उलझें। यात्रा पर जा सकते हैं। लेकिन कार्याें में अंततः सफलता मिलेगी पर अवरोध के साथ। 

वृष

स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें। मनोबल बनाए रखें। शारीरिक कष्ट संभव है। व्यसन से दूर रहे। आर्थिक लाभ मिलेगा। मेहनत से अपने सभी कार्य करें।


मिथुन

छात्रों का मन पढ़ाई में नहीं लगेगा। रोग उत्पन्न हो सकते हैं। तनाव बढ़ेगा, सतर्क रहें। किसी से वाद-विवाद में न उलझें।  व्यापारिक लाभ। रुका पैसा मिल सकता है।


कर्क

संबंधों में तनाव संभव है। खर्चों पर नियंत्रण रखें। माता की सेहत का ध्यान रखें। रुका पैसा मिलेगा। व्यापार में लाभ।


सिंह

थोडा सावधानी की जरूरत है। अचानक धन लाभ के योग हैं। प्रेम संबंधों में मधुरता रहेगी। पर व्यर्थ धन खर्च न करें।


कन्या

पारिवारिक जीवन में तालमेल बनाए रखें। किसी से विवाद न करें। काम पूरे होंगे पर कठिनाइयां बनी रहेंगी।


तुला

खर्च में वृद्धि होगी। वाणी पर बेहद संयम रखें। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। पेट से जुड़ी समस्या हो सकती है।


वृश्चिक

दाम्पत्य में अचानक अवरोध से मानसिक तनावं। प्रेम संबंध ठीक रहेंगे। चरित्र पर ध्यान दें। किसी के बहकावे में न आएं। अपना काम मेहनत से करते रहें।


धनु

खर्च पर नियंत्रण रखें। रोगों के योग हैं। शत्रु परेशान कर सकते हैं। सतर्क रहें। शत्रुओं पर विजय। मेहनत करें, फिलहाल फल की अपेक्षा न रखें।


मकर

आय के साधनों में वृद्धि संभव है। पर प्रेम संबंधों में तनाव के योग हैं। कोई शारीरिक समस्या हो सकती है, सतर्क रहें।


कुम्भ

भाग्य में वृद्धि होगी। संतान के प्रति चिंता, माता के स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें। गृह एवं वाहन पर खर्च करेंगे।


मीन

परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहेंगे। पिता को कष्ट सम्भव है। व्यर्थ के वाद-विवाद से दूर रहें। संयम रखें।


पंडित अतुलेश मिश्र

ये लफड़ा तो बडा दमदार है

 मुजफ्फरनगर । बहुप्रतीक्षित देहाती फिल्म लफड़ा आखिरकार यूट्यूब पर प्रदर्शित हुई और आते ही उसने दर्शकों को मनोरंजन के साथ-साथ कहानी से ऐसा जोड़ा के कई लोग फिल्म देखकर भावुक ही नही हुए बल्कि कई तो रोने भी लगे। फिल्म को लेकर आ रहे कमेंट में इसे आसानी से देखा समझा जा सकता है।


 जी हां! लफड़ा फिल्म का हरियाणवी-देहाती फिल्म धाकड़ वर्ल्ड प्रोडक्शन से जुड़े लोगों ने काफी प्रचार प्रसार किया था और कई मंत्रियों ने भी इसके पोस्टर को लांच किया था। यह फिल्म राजलक्ष्मी बैनर तले बनी और यूट्यूब के धाकड़ वर्ल्ड चैनल पर रिलीज की गई। फिल्म में धाकड़ छोरा उत्तर कुमार का हालांकि रोल कम है और वह मेहमान कलाकर के तौर पर दिखाई दिए परंतु फिल्म का ताना बाना उन्ही के इर्द गिर्द है हैं। अब तक प्रोडक्शन देखने वाले मोनू धनकड़ ने बहुत ही शानदार अभिनय किया है। उनके द्वारा की गई पागल की भूमिका बिल्कुल जीवंत है। उनके चेहरे के हाव भाव संवाद से दशक कई बार हिल जाता है।

  फिल्म में मुजफ्फरनगर के विकास बालियान एक बार फिर अपनी दमदार और धाकड़ पिता की भूमिका में अपने किरदार से न्याय करते नजर आए हैं। राजीव सिरोही ने एक कट्टर मुस्लिम जमालुद्दीन की भूमिका को जबरदस्त तरीके से जिया। उन्होंने जमालुद्दीन के किरदार को इस तरह उभरा के दर्शक सहभ से गए। सुरजीत सिरोही प्रिंसिपल के किरदार में जमे तो वही राजेंद्र कश्यप हमेशा की तरह दर्शकों को गुदगुदाने में कामयाब रहे। वही हीरो के दोस्त की भूमिका में दिखे अमित सहोता ने दिखा दिया कि वह अभिनय की दुनिया में बहुत आगे तक जाएंगे। वही रतन लाल श्जानूश्, रवि मलिक, शिवांक बालियान भी फिल्म में दिखाई दिये।

 फिल्म में मां की भूमिका में संतोष जांगरा ने जबरदस्त कमाल किया खासकर पति की मृत्यु के बाद गुमसुम सी महिला की भूमिका में तो उन्होंने लोगों को रोने को मजबूर कर दिया। फिल्म अभिनेत्री और हरियाणा की जानी-मानी कलाकार आरजू ढिल्लों को भी पसंद किया गया, प्रिया सिंधु, सपना चैधरी, जिया चैधरी, वर्षा उपाध्याय सारिका भी फिल्म में अपनी अपनी भूमिका को अच्छी तरह निभाने में सफल रहे। बिजेंद्र सिंह, जेके माहुर आदि भी नजर आए। फिल्म का कसा हुआ निर्देशन प्रताप धामा और विवेक शर्मा ने किया। प्रताप धामा ने साबित किया कि वह एक सफल हीरो के साथ साथ निर्देशन के क्षेत्र में भी अलग ही टैलेंट रखते हैं।

 फिल्म की एडिटिंग हरीश चन्द्रा ने की। फिल्म के लोगों की जुबान पर चढ़ चुके एक मात्र गीत श्तेरे सिवा रब से दुआ क्या मांगू... तू ही ना मिले तो बता क्या मांगू... को राजू मलिक ने अपने स्वर दिए। कहानीकार विवेक शर्मा रहे। गीतों के बोल राजीव अजनबक ने लिखे। कैमरामैन रवि कुमार और पंकज तेजा थे। मेकअप मैन लकी अली रहे। यह फिल्म कई प्रकार से दर्शकों को रोमांचित करती रही। फिल्म ने कभी गुदगुदाया गया तो कई बार गिलम देखते दर्शकों की आंखे गीली भी हुई। फिल्म में जहां आॅनर किलिंग को दिखाया गया तो वही जल्दबाजी में लिए गए निर्णय से परिवार किस तरह खत्म हो जाते हैं यह भी प्रदर्शित किया गया। जल्दबाजी में कोई भी निर्णय लेना गलत है और से कितना नुकसान होता है यह फिल्म का एक बड़ा संदेश था।

 वहीं यह भी दिखाया गया के पिता पुत्र का रिश्ता ऐसा है जिसमें दिखावट नहीं होती, दोनों एक दूसरे के प्रति समर्पित तो होते हैं परन्तु अपने भावो को कभी ना पुत्र दर्शा पाता कि वह अपने पिता से बहुत प्यार करता है और ना ही पिता यह प्रदर्शित कर पाता है कि उसका पुत्र उसके लिए सब कुछ है। कुल मिलाकर 2 घंटे की यह फिल्म दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है और एक बार फिर देहाती फिल्म अपनी कहानी को लेकर दर्शकों में अपना स्थान बनाए हुए हैं। फिल्म पर आ रहे हैं कमेंट बता रहे हैं कि दर्शकों को फिल्म बहुत पसंद आई है।

डेयरी क्वीन समेत दो दुकानोें में चोरी



मुजफ्फरनगर। अज्ञात बदमाशों ने बीती रात मेरठ रोड पर डेयरी क्वीन समेत दो दुकानों पर धावा बोलकर लाखों का सामान चुरा लिया।

बताया गया है कि बीती रात बदमाशों ने थानां सिविल लाइन क्षेत्र के नुमाइश केम्प काॅलोनी के निकट  क्वीन डेयरी आइसक्रीम पार्लर व अरोरा सीमेंट की दुकान पर जीने के गेट में सेंध लगाकर लाखों की चोरी की। हालांकि चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। सूचना के बाद चैकी प्रभारी रविन्द्र  कसाना ने घटना स्थल पर पहुंचकर कर रहे मामले की गहनता से जांच पड़ताल की और सीसी टीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी।

संपत्ति विवाद में दो लोगों की हत्या


 नई दिल्ली। बुराड़ी के कमल विहार इलाके में बुधवार रात बाइक सवार बदमाशों ने यहां दो युवकों को गोलियां से भून डाला। मृतकों की पहचान मुकुंदपुर निवासी अनुज (26) और आनंद उर्फ ब्राह्मण (27)  के रूप में हुई है। हत्या की इस वारदात में आपसी रंजिश की बात सामने आ रही है। बहरहाल पुलिस ने शवों पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच आरंभ कर दी है। इस संबंध में बुराड़ी थाने में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी हमलावरों की भी पहचान कर ली गई है। जांच में स्थानीय पुलिस की करीब आधा दर्जन टीमों को लगाय गया है, जो आरोपियो की तलाश मे छापेमारी कर रही हैं। 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मरने वाले आनंद व अनुज अपने परिवार के साथ मुकुंदपुर इलाके में रहते थे। ये प्रॉपर्टी का कारोबार करते थे। बुुधवार रात करीब साढ़े सात बजे दोनों घर के पास मौजूद थे। तभी बाइक सवार चार-पांच बदमाश वहां पहुंचे और आते ही उन्होंने इन दोनों पर हमला कर दिया। दोनों जान बचाने के लिए मौके से भागते हुए कमल विहार आ गए। लेकिन इनका पीछा करते हुए बदमाश यहां तक पहुंच गए और उन्होंने घेरकर दोनों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी।

गोलीबारी की इस घटना में अनुज ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि आनंद की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।

आज का पंचांग एवँ राशिफल10 दिसम्बर 2020

 

🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 10 दिसम्बर 2020*

⛅ *दिन - गुरुवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत*

⛅ *मास - मार्गशीर्ष (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - कार्तिक)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - दशमी दोपहर 12:51 तक तत्पश्चात एकादशी*

⛅ *नक्षत्र - हस्त सुबह 10:51 तक तत्पश्चात चित्रा*

⛅ *योग - सौभाग्य रात्रि 07:26 तक तत्पश्चात शोभन*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 01:53 से शाम 03:15 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:06* 

⛅ *सूर्यास्त - 17:56* 

⛅ *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - उत्पत्ति एकादशी (स्मार्त)*

 💥 *विशेष - 

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *एकादशी व्रत के लाभ* 🌷

➡ *10 दिसम्बर 2020 गुरुवार को दोपहर 12:52 से 11 दिसम्बर, शुक्रवार को सुबह 10:04 तक एकादशी है ।*

💥 *विशेष - 11 दिसम्बर, शुक्रवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखें ।*

🙏🏻 *एकादशी व्रत के पुण्य के समान और कोई पुण्य नहीं है ।*

🙏🏻 *जो पुण्य सूर्यग्रहण में दान से होता है, उससे कई गुना अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*

🙏🏻 *जो पुण्य गौ-दान सुवर्ण-दान, अश्वमेघ यज्ञ से होता है, उससे अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*

🙏🏻 *एकादशी करनेवालों के पितर नीच योनि से मुक्त होते हैं और अपने परिवारवालों पर प्रसन्नता बरसाते हैं ।इसलिए यह व्रत करने वालों के घर में सुख-शांति बनी रहती है ।*

🙏🏻 *धन-धान्य, पुत्रादि की वृद्धि होती है ।*

🙏🏻 *कीर्ति बढ़ती है, श्रद्धा-भक्ति बढ़ती है, जिससे जीवन रसमय बनता है ।*

🙏🏻 *परमात्मा की प्रसन्नता प्राप्त होती है ।पूर्वकाल में राजा नहुष, अंबरीष, राजा गाधी आदि जिन्होंने भी एकादशी का व्रत किया, उन्हें इस पृथ्वी का समस्त ऐश्वर्य प्राप्त हुआ ।भगवान शिवजी ने नारद से कहा है : एकादशी का व्रत करने से मनुष्य के सात जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं, इसमे कोई संदेह नहीं है । एकादशी के दिन किये हुए व्रत, गौ-दान आदि का अनंत गुना पुण्य होता है ।*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *एकादशी के दिन करने योग्य* 🌷

🙏🏻 *एकादशी को दिया जला के विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें .......विष्णु सहस्त्र नाम नहीं हो तो १० माला गुरुमंत्र का जप कर लें l अगर घर में झगडे होते हों, तो झगड़े शांत हों जायें ऐसा संकल्प करके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें तो घर के झगड़े भी शांत होंगे l*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *एकादशी के दिन ये सावधानी रहे* 🌷

🙏🏻 *महीने में १५-१५ दिन में एकादशी आती है एकादशी का व्रत पाप और रोगों को स्वाहा कर देता है लेकिन वृद्ध, बालक और बीमार व्यक्ति एकादशी न रख सके तभी भी उनको चावल का तो त्याग करना चाहिए एकादशी के दिन जो चावल खाता है... तो एक- एक चावल एक- एक कीड़ा खाने का पाप लगता है...ऐसा डोंगरे जी महाराज के भागवत में डोंगरे जी महाराज ने कहा*

           🌞 *~ हिन्दू पंचाग ~* 🌞 


🌷 *त्रिस्पृशा का महायोग* 🌷

🙏🏻 *त्रिस्पृशा का महायोग : हजार एकादशियों का फल देनेवाला व्रत*

➡ *11 दिसम्बर 2020 शुक्रवार को त्रिस्पृशा-उत्पत्ति एकादशी है ।*

🙏🏻 *एक ‘त्रिस्पृशा एकादशी' के उपवास से एक हजार एकादशी व्रतों का फल प्राप्त होता है । इस एकादशी को रात में जागरण करनेवाला भगवान विष्णु के स्वरूप में लीन हो जाता है ।*

🙏🏻 *‘पद्म पुराण' में आता है कि देवर्षि नारदजी ने भगवान शिवजी से कहा : ‘‘सर्वेश्वर ! आप त्रिस्पृशा नामक व्रत का वर्णन कीजिये, जिसे सुनकर लोग कर्मबंधन से मुक्त हो जाते हैं ।"*

🙏🏻 *महादेवजी : ‘‘विद्वान् ! देवाधिदेव भगवान ने मोक्षप्राप्ति के लिए इस व्रत की सृष्टि की है, इसीलिए इसे ‘वैष्णवी तिथि कहते हैं । भगवान माधव ने गंगाजी के पापमुक्ति के बारे में पूछने पर बताया था : ‘‘जब एक ही दिन एकादशी, द्वादशी तथा रात्रि के अंतिम प्रहर में त्रयोदशी भी हो तो उसे ‘त्रिस्पृशा' समझना चाहिए । यह तिथि धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष देनेवाली तथा सौ करोड तीर्थों से भी अधिक महत्त्वपूर्ण है ।

🙏🏻 *यह व्रत सम्पूर्ण पाप-राशियों का शमन करनेवाला, महान दुःखों का विनाशक और सम्पूर्ण कामनाओं का दाता है । इस त्रिस्पृशा के उपवास से ब्रह्महत्या जैसे महापाप भी नष्ट हो जाते हैं । हजार अश्वमेघ और सौ वाजपेय यज्ञों का फल मिलता है । यह व्रत करनेवाला पुरुष पितृ कुल, मातृ कुल तथा पत्नी कुल के सहित विष्णुलोक में प्रतिष्ठित होता है । इस दिन द्वादशाक्षर मंत्र (ॐ नमो भगवते वासुदेवाय) का जप करना चाहिए । जिसने इसका व्रत कर लिया उसने सम्पूर्ण व्रतों का अनुष्ठान कर लिया ।*

🌺🙏पंचक

19 दिसंबर 

प्रातः 7.16 से 23 दिसंबर तड़के 4.32 बजे तक

दिसंबर 2020 त्यौहार

3 गुरुवार संकष्टी चतुर्थी

11 शुक्रवार उत्पन्ना एकादशी

12 शनिवार प्रदोष व्रत (कृष्ण)

13 रविवार मासिक शिवरात्रि

14 सोमवार मार्गशीर्ष अमावस्या

15 मंगलवार धनु संक्रांति

25 शुक्रवार मोक्षदा एकादशी

27 रविवार प्रदोष व्रत (शुक्ल)

30 बुधवार मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत

मेष 

आज का दिन आपके लिए मध्यम फलदायक रहेगा। आपके खर्चों में बढ़ोतरी होगी, जिनसे आप को जूझना पड़ेगा क्योंकि ये बहुत ज्यादा हो जाएंगे और उसके मुकाबले आपकी इनकम कम ही होगी। काम के सिलसिले में आज आप काफी व्यस्त रहेंगे। दिमाग में कई सारी बातें एक साथ चलेंगी, जिससे आपके काम पर फोकस होने में कमी आएगी और काम पर बुरा असर पड़ सकता है, इसलिए सावधानी रखें। आप तय समय में काम पूरा नहीं कर पाएंगे, जिसकी वजह से कुछ दिक्कतें हो सकती हैं। 

वृष 

आज आप अपने पारिवारिक जीवन पर ज्यादा ध्यान देंगे। आपकी संतान और आपका परिवार आप का मुख्य केंद्र बिंदु होगा और उनके भविष्य को लेकर कुछ सोचेंगे। हो सकता है कि कोई पॉलिसी लेने का भी विचार बनाएं। धन के निवेश के बारे में भी आप बहुत गंभीरता से विचार करेंगे। आज के दिन आपकी इनकम में वृद्धि होगी और इसकी वजह से आपके कुछ रुके हुए काम पूरे हो पाएंगे। बिजनेस के लिए दिन बहुत बढ़िया है। सफलता मिलेगी

मिथुन 

आज का दिन मान आपके लिए मध्यम रहेगा। आप अपने परिवार पर ज्यादा ध्यान देंगे और घरेलू काम में आपका ज्यादा रुझान रहेगा, जिससे अपने असली काम से थोड़े से पीछे हट सकते हैं। सुख सुविधाओं पर ज्यादा ध्यान देंगे और इसलिए खर्च भी खूब होगा।आपका बर्ताव आपके साथ ही कर्मचारियों के साथ बढ़िया रहेगा। सेहत में कमजोरी आ सकती है और आप मौसम की चपेट में आकर बीमार पड़ सकते हैं, इसलिए सावधानी बरतें। परिवार के बुजुर्गों का सहयोग मिलेगा और उनके आशीर्वाद से कामों में सफलता मिलेगी।

कर्क

आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। आपको अपने दोस्तों की याद आएगी और इसलिए कुछ दोस्तों को फोन मिला कर उनसे बातचीत भी करेंगे। अपने पड़ोसी या फिर रिश्तेदारों को किसी नए काम के बारे में बताएंगे या उनसे अपने बिजनेस में सहायता की बात कर सकते हैं। विदेश जाने की प्लानिंग का समय है, इसलिए कोशिश करने से सफलता मिलेगी। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए दिनमान अच्छा रहेगा क्योंकि आपका पर प्रिय आपके दिल की बात मानकर आपको खुशी देगा।

सिंह 

आज आप कुछ ऐसे खर्चे करेंगे, जिनके बारे में आपने कोई लंबी प्लानिंग की होगी। अपने खाने पीने की चीजों और कपड़ों पर खर्च करेंगे और शॉपिंग में ज्यादा समय बिताएंगे। घर की जिम्मेदारियों को निभाने की दिशा में आप कुछ नया निर्णय ले सकते हैं। शादीशुदा लोग अपने जीवन साथी को साथ ले कहीं घूमने जा सकते हैं जबकि प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज कुछ परेशान रहेंगे क्योंकि उन्हें अपने प्रिय से अच्छा रिस्पांस नहीं मिलेगा। आपके रोजमर्रा के काम बनते हुए अटक सकते हैं, इसलिए अपने काम पर ज्यादा ध्यान दें।

कन्या 

आज आप खुद के लिए सोचेंगे और खुद के लिए ही काम करेंगे। नई खरीदारी भी करेंगे और कुछ खर्चे भी करेंगे। किसी महिला मित्र के कारण आपको कोई अच्छी खबर मिल सकती है। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को आज कुछ परेशानी होगी क्योंकि आपका प्रिय आपसे अच्छे से पेश नहीं आएगा और उनका बर्ताव आपको दुख पहुंचाएगा। अच्छा यह है कि उनसे बातचीत करें। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन की चुनौतियों के कम होने से खुश नजर आएंगे। एकांत में जाकर ध्यान करने की कोशिश करेंगे।

तुला 

आज का दिन खर्चों से भरा होगा। आपको एक साथ कई कामों पर खर्च करने पड़ेंगे, जिससे आप मानसिक तौर पर थक भी जाएंगे और थोड़े परेशान भी हो जाएंगे। अपने विरोधियों की चिंता रहेगी क्योंकि वे आपको परेशान कर सकते हैं। परिवार में किसी की बिगड़ती हुई सेहत आपको चिंता दे सकती है। निजी जीवन में आपको कोई बड़ी समस्या दिखाई नहीं देगी। जीवनसाथी से मधुर बातचीत होगी और प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने प्रिय के लिए कोई बढ़िया सा गिफ्ट लेकर आएंगे। काम के सिलसिले में कुछ नए काम आप अपने हाथ में ले सकते हैं।

वृश्चिक 

आज का दिन आपके चेहरे पर रौनक लाने वाला होगा क्योंकि आपकी इनकम में बढ़ोतरी होगी और यदि आप किसी से प्रेम करते हैं तो आज आपको यह जानकर खुशी होगी कि वह भी आपको आपसे ज्यादा ही प्यार करते हैं, इसलिए आज का दिन काफी रोमांटिक रहेगा। आज वह आपके लिए कुछ स्पेशल कर सकते हैं। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन में खुश नजर आएंगे और जीवनसाथी का व्यवहार और परिवार वालों के प्रति प्रेम देखकर आपको खुशी मिलेगी। ट्रेवलिंग करने के लिए दिन अनुकूल नहीं है और आपको एक बात का ध्यान रखना होगा कि बिना वजह किसी दूसरों के मामले में दखल देना आपको नुकसान दे सकता है। अपने काम पर पूरा ध्यान बनाए रखें ताकि गड़बड़ी न हो।

धनु 

आज आप काफी एक्टिव रहेंगे और आपका पूरा ध्यान अपने काम पर होगा, जिसके आपको अच्छे नतीजे भी मिलेंगे। पारिवारिक जीवन में सुख और शांति बनी रहेगी तथा आपकी मेहनत आपके लिए सफलता की इबारत लिखेगी। पारिवारिक जीवन भी खुशनुमा रहेगा और आपकी इज्जत बढ़ेगी। आर्थिक तौर पर घर में किसी बात को लेकर चर्चा हो सकती है और कुछ विवाद भी संभव हैं। शादीशुदा लोग गृहस्थ जीवन में बढ़ते तनाव से परेशान रहेंगे। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज अपने प्रिय से अपने निजी जीवन की कुछ खास बातें शेयर करेंगे, जिससे एक दूसरे पर भरोसा बढ़ेगा

मकर 

आज आपका मन एक साथ कई जगहों पर लगेगा। कहीं दूर घूमने जाने की प्लानिंग हो सकती है। खासतौर से किसी तीर्थ स्थान पर जाने की योजना बनाएंगे। मन में धार्मिक विचार आएंगे। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज खुश नजर आएंगे क्योंकि प्रिय संग प्यार भरे पल बिताएंगे। आपके खर्चों में कमी आएगी, जिससे आर्थिक तौर पर आज आप सफल रहेंगे। कोई नई नौकरी लगने के भी योग बन रहे हैं। यदि आपने आवेदन किया है तो सफलता मिल सकती है। बिजनेस कर रहे लोगों के लिए भी दिनमान अच्छा है।

कुंभ 

आज आपको थोड़ी सावधानी रखनी होगी क्योंकि सेहत बिगड़ सकती है और यह आपकी चिंता की वजह बन सकती है। मानसिक तनाव से दूर रहने की जितनी ज्यादा कोशिश करेंगे, उतना ही लाभ होगा। इनकम में वृद्धि आपको खुशी देगी। खर्चे नियंत्रण में रहेंगे। केवल सेहत है, जो आप के खर्चे बढ़ा सकती है। पारिवारिक वातावरण अच्छा रहेगा। परिवार वाले भी आपकी पूरी केयर करेंगे। काम के सिलसिले में आपको ज्यादा प्रयास करने से ही सफलता मिल पाएगी। 

मीन 

आज का दिन आपके गृहस्थ जीवन के नाम रहेगा। जीवनसाथी पर पूरा ध्यान रहेगा और उनकी समस्याओं को दूर करने की कोशिश करेंगे। बिजनेस के लिहाज से भी आपका दिन बढ़िया रहेगा और इनकम में बढ़ोतरी के अच्छे योग बनेंगे। खर्चे भी ज्यादा रहेंगे लेकिन जरूरत के काम पर ही होंगे। काम के सिलसिले में आपके प्रयास सफल होंगे। किसी खास मित्र का योगदान आपको आज दिखाई दे सकता

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं

दिनांक 10 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। आपका मूलांक एक होगा। आप राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं।


आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। 




 

शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28  

 

शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82 


  

शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062  

 

ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री  

 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम, 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी

बुधवार, 9 दिसंबर 2020

कोहरे के कारण नहर में गिरी कार


 मुजफ्फरनगर । चारों ओर घने कोहरे के कारण देर रात एक कार लालूखेड़ी बस स्टैंड पर नहर में गिर गई। थाना तितावी की बस स्टैंड लालूखेड़ी पर स्थित पुलिस चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा तत्परता दिखाते हुए कार सवार तीनों युवकों को सुरक्षित कार से बाहर निकाल लिया गया।

हरियाणा के सोनीपत जिले के थाना गन्नौर क्षेत्र के गांव गढ़ी केसरी निवासी दीपक पुत्र जितेंद्र, विशाल पुत्र कर्मवीर व संदीप पुत्र धन्ना अपनी कार द्वारा हरिद्वार गए थे। वहां से लौटते हुए वह चरथावल के रास्ते होते हुए बिरालसी से लालू खेड़ी में शामली रोड़ पर आने के लिए नहर की पटरी से आ रहे थे। तभी घने कोहरे के कारण बस स्टैंड लालू खेड़ी पर पहुंचते ही आगे मार्ग दिखाई न देने के कारण कार नहर में गिर गई। लालूखेडी पुलिस चौक पर तैनात पुलिसकर्मियों ने कार के गिरते ही रेस्क्यू अभियान चलाकर कार में सवार तीनो युवको को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

विधायक उमेश मलिक ने किया एक्सरे मशीन का उद्घाटन


 मुजफ्फरनगर । बुढाना विधायक उमेश मलिक ने सीएचसी पर लगाई गई एक्स-रे मशीन का उदघाटन किया। निर्धनों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए गये। 

कस्बे की सीएचसी पर आयोजित समारोह में क्षेत्र के निर्धनों को विधायक उमेश मलिक द्वारा आयुष्मान योजना के तहत गोल्डन कार्ड वितरित किए। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि उनकी विधानसभा के करीब एक दर्जन गांव जनपद शामली से जुड़े है। इन गांवों में रहने वाले ग्रामीणों के आयुष्मान कार्ड बनने में दिक्कत आ रही थी। जिसको लेकर सीएमओ से वार्ता हुई। उनके प्रयास से ग्रामीणों के कार्ड बन सके। यह गांव 3 माह में पूर्ण रुप से जनपद मुज़फ्फरनगर से जुड़ जाएंगे। इस कार्ड से गरीब एक वर्ष में 5 लाख रुपए तक का इलाज बड़े अस्पताल में करवा सकता है। उन्होंने कहा कि भाजपा सबको साथ लेकर चलने वाली पार्टी है।

गांधी कॉलोनी में छात्र ने की आत्महत्या



 मुजफ्फरनगर । गांधी कालोनी में एक छात्र ने अपने घर में ही दुपट्टे से लटककर खुदकुशी कर ली। हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया। परिवारजनों द्वारा पोस्टमार्टम कराने से इंकार करने पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

गांधी कालोनी की गली नम्बर 17 में रहने वाले व्यक्ति का 15 वर्षीय बेटा कक्षा दस में पढ़ता था। बुधवार दोपहर बाद उसका शव कमरे में दुपट्टे से लटका मिला। सूचना पर नई मंडी कोतवाली प्रभारी योगेश शर्मा मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कमरे में जांच पड़ताल के बाद शव को नीचे उतरवाया। बेटे के आत्महत्या कर लेने से परिजन बदहवास हो गए। छात्र के पिता सब्जी बेचते है। उन्होंने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। मंडी कोतवाली प्रभारी का कहना है कि परिजनों की डाट से झुब्ध होकर छात्र ने फांसी लगायी।

खुशखबरी : 14 दिसंबर से पटरी पर लौटेगी नौचंदी एक्सप्रेस


 मुजफ्फरनगर । प्रयागराज, लखनऊ, हरदोई, शाहजहांपुर,  रामपुर, बरेली जाने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। लॉक डाउन के पूर्व से बंद चल रही प्रयागराज संगम-सहारनपुर नौचंदी एक्सप्रेस का संचालन एक बार फिर से शुरू होने जा रहा है। यह ट्रेन 14 दिसंबर से सहारनपुर एवं 15 दिसंबर को प्रयागराज संगम से शुरू होगी। अभी स्पेशल ट्रेन के रूप में नौंचदी एक्सप्रेस का संचालन होगा। उत्तर रेलवे की ओर से नौचंदी एक्सप्रेस की समय सारिणी जारी कर दी गई है।

नई समय सारिणी के हिसाब से नौचंदी एक्सप्रेस अब एक घंटे पहले ही सहारनपुर पहुंच जाएगी। गाड़ी संख्या 04511 प्रयागराज संगम स्टेशन से शाम 5.20 बजे रवाना होगी। जो रात 10.05-10.15 बजे लखनऊ एवं सुबह 7.45-7.50 बजे मेरठ सिटी एवं 10.50 बजे सहारनपुर पहुंच जाएगी। पहले यह गाड़ी सुबह 11.50 बजे सहारनपुर पहुंचती थी।

इसी तरह गाड़ी संख्या 04512 सहारनपुर से शाम पांच बजे रवाना होगी, पहले इसकी रवानगी शाम 4.50 बजे होती थी। यह गाड़ी सुबह 10 बजे प्रयागराज संगम पहुंच जाएगी। 20 कोच की इस ट्रेन में स्लीपर के दस, एलएसआर के दो, सामान्य श्रेणी के पांच,  एसी टू के दो, एसी थ्री, टू एवं फर्स्ट के एक-एक कोच ट्रेन में रहेंगे।

मुजफ्फरनगर में पुलिस के सामने दुस्साहसी स्टंट का खौफनाक वीडियो

https://youtu.be/PbW9eURTC64


 मुजफ्फरनगर । तितावी इलाके में दुस्साहसी तरीके से पुलिस के सामने स्टंट का वीडियो वायरल होने के बाद रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है। 

जनपद मुजफ्फरनगर में पुलिसकर्मियों पर ट्रैक्टर से जानलेवा स्टंट दिखाने वाले पर एसएमपी अभिषेक यादव के निर्देश पर मुकदमा लिखा गया। आप भी देखिये।

यूपी में महंगा पड़ेगा बुजुर्गों को सताना


लखनऊ । यूपी में बुजुर्गों को सताना अब महंगा पड़ेगा। 

योगी सरकार माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषण एवं कल्याण नियमावली में संशोधन करने की तैयारी कर रही है। बताया जाता है कि इस नियमावली प्रस्ताव भी सरकार तक पहुंच गया है। मिल रही जानकारी के अनुसार, नियमावली संशोधन को अगली कैबिनेट में मंजूरी मिल सकती है। हालांकि सरकार की ओर कोई जानकारी नहीं मिली है। 

संशोधन में बेदखली भी जोड़ा जा सकता है। प्रस्तावित संशोधन में बुजुर्ग माता पिता के बच्चों के साथ रिश्तेदारों को भी रखा गया है। इसमें बेटा और रिश्तेदार बुजुर्ग माता- पिता को परेशान करता है तो पीड़ित एसडीएम या प्रधिकरण में केस कर सकते हैं। कार्रवाई के बाद मां-बाप अपने बेटे को संपत्ति से बेदखल कर सकते हैं।

कोरोना ने शहर में ली एक और महिला की जान

 मुजफ्फरनगर । लगातार कहर बरपा रे कोरोनावायरस शहर में एक और महिला की जान ले ली। 

शहर की निवासी 46 वर्षीय बानो बेगम ने आज बेगराजपुर स्थित मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया। एंटीजन टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था वहां कई दिन उपचार के बावजूद उन्हें नहीं बचा जा सका।


कोहरे के साथ ठंड की जुगलबंदी से लोग परेशान



मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश के मेरठ और आसपास के जिलों में ठंड का दौर जारी है। दो दिन से सुबह के समय छाया घना कोहरा कड़ाके की ठंड के अहसास को और तेज कर रहा है। कोहरे के कारण हाइवे पर वाहन भी रेंगते नजर आते हैं। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अभी कोहरे से राहत नहीं मिलेगी। न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस आसपास ही बना रहेगा।

नगर में आज का तापमान अधिकतम 25.2

न्यूनतम 9.2

आर्द्रता 100%

हिंदू और जैन मंदिरों को तोड़कर बनाई गई कुतुब मीनार, कोर्ट में दावा पेश


नई दिल्ली। कुतुब मीनार परिसर में बनी क़ुव्वत उल इस्लाम मस्जिद को हिंदू और जैन मंदिर तोड़ कर बनाने की दलील देते हुए इस पर दावा ठोका गया है. साकेत कोर्ट में दायर याचिका में कहा गया है कि इस मस्जिद को 27 हिंदू और जैन मंदिरों को तोड़कर बनाया गया था और इसको साबित करने के लिए इतिहास में पर्याप्त सबूत हैं. लिहाजा इस मस्जिद में तोड़े गए मंदिरों को दोबारा स्थापित करने और वहां पर विधि विधान से 27 देवी देवताओं की पूजा करने का अधिकार दिया जाए।

वकील हरिशंकर जैन की तरफ से दाखिल इस याचिका पर दिल्ली के साकेत कोर्ट में मंगलवार को करीब एक घंटे की सुनवाई हुई. सिविल जज ने कहा कि याचिका बेहद लंबी है, इसलिए इस याचिका और उसमें दिए गए तथ्यों को गहराई से अध्ययन करने की जरूरत है. कोर्ट ने इस मामले में अगली सुनवाई के लिए 24 दिसंबर तय कर दी है।

कोर्ट में हुई शुरुआती बहस में याचिकाकर्ता ने बताया कि मोहम्मद गौरी के गुलाम कुतुबुद्दीन ने दिल्ली में कदम रखते ही सबसे पहले इन 27 मंदिरों को तोड़ने का आदेश दिया. जल्दबाजी में मंदिरो को तोड़कर बची सामग्री से मस्जिद खड़ी कर दी गई. फिर उस मस्जिद को कुव्वत-उल-इस्लाम नाम दिया गया, जिसका मतलब है इस्लाम की ताकत. इसके निर्माण का मकसद इबादत से ज्यादा स्थानीय हिंदू और जैन लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना और उनके सामने इस्लाम की ताकत दिखाना था।

याचिकाकर्ता ने कोर्ट को इतिहास से पर्दा हटाते हुए बताया कि दिल्ली के पहले मुस्लिम शासक कुतुबुद्दीन ऐबक की तरफ से 1192 में क़ुव्वत उल इस्लाम मस्जिद बनवाई गई, लेकिन इस मस्जिद में मुसलमानों ने कभी नमाज नहीं पढ़ी. याचिकाकर्ता ने कहा कि इसकी वजह यह थी कि ये मस्जिद मंदिरों की सामग्री से बनी इमारत के खंभों, मेहराबों, दीवार और छत पर जगह-जगह हिंदू-देवी देवताओं की मूर्तियां थीं. कुतुब मीनार परिसर में बनी इस मस्जिद में उन मूर्तियों और धार्मिक प्रतीकों को आज भी देखा जा सकता है।

साकेत कोर्ट में यह याचिका पहले जैन तीर्थंकर ऋषभ देव और भगवान विष्णु के नाम से दाखिल की गई है. याचिकाकर्ता ने इतिहास में दर्ज जानकारियों के आधार पर बताया है कि आज जिसे हम महरौली के नाम से जानते हैं वो दरअसल मिहरावली थी, जिसको चौथी सदी के शासक चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य के नवरत्नों में से एक वराहमिहिर ने बसाया था.

याचिका में सिलसिलेवार ढंग से बताया गया कि इतिहास के प्रसिद्ध गणितज्ञ वराहमिहिर ने ग्रहों की गति के अध्ययन के लिए विशाल स्तंभ का निर्माण करवाया जहां फिलहाल कुतुब मीनार परिसर है. इस स्तम्भ को ध्रुव स्तंभ या मेरु स्तंभ कहा जाता था. मुस्लिम शासकों के दौर में इसे कुतुब मीनार नाम दे दिया गया.

याचिका के मुताबिक, इसी परिसर में 27 नक्षत्रों के प्रतीक के तौर पर 27 मंदिर थे. इनमें जैन तीर्थंकरों के साथ भगवान विष्णु, शिव, गणेश के मंदिर थे. जिन्हें तोड़कर इस मस्जिद को बनाया गया. भारतीय पुरातत्व सर्वे का बोर्ड भी यही बताता है कि उसे 27 हिंदू-जैन मंदिरों को तोड़कर बनाया गया है।

याचिका में कहा गया है कि इमारत के बारे में पूरी जानकारी होते हुए भी तब की सरकार ने हिंदू और जैन समुदाय को अपना पक्ष रखने का मौका नहीं दिया. जबकि मुस्लिम समुदाय ने जगह का कभी धार्मिक इस्तेमाल किया ही नहीं. इसके अलावा ये वक्फ की संपत्ति भी नहीं है. इसलिए उनका कोई दावा नहीं बनता. फिलहाल ये जगह सरकार के कब्जे में है. ऐसे में याचिका में मांग की गई है कि इस मस्जिद को 27 मंदिरों के दोबारा निर्माण के लिए दिया जाए. सरकार कोर्ट के आदेश पर मंदिरों के प्रबंधन के लिए ट्रस्ट का गठन करें।

शहरी क्षेत्र में 22 के साथ मिले 55 नए कोरोना पॉजिटिव


 मुजफ्फरनगर l जिले में आज कोरोना फिर पकडी रफ़्तार l

जिले में आज 55 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए जिनमें शहर के 22 कोरोना पॉजिटिव है

राष्ट्रपति से मिले विपक्ष के नेता, कृषि कानून वापस लेने की मांग


 नई दिल्ली। नए कृषि कानूनों को लेकर विपक्ष के नेताओं ने आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की है। राष्ट्रपति से मिलने के बाद विपक्ष के नेताओं ने कहा कि हमने राष्ट्रपति से मिलकर उनको हालात की जानकारी दी है और नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की है। राष्ट्रपति से मिलने वाले विपक्षी नेताओं के प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राकांपा प्रमुख शरद पवार, माकपा महासचिव सीताराम येचुरी समेत पांच नेता शामिल थे।

राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद सीताराम येचुरी ने कहा, हमने राष्ट्रपति को एक ज्ञापन दिया है। हमने उनसे कृषि कानून और बिजली संशोधन बिल को रद्द करने की मांग की है जिसे बिना किसी उचित विचार-विमर्श और सलाह के अलोकतांत्रिक तरीके से पास किया गया था। येचुरी ने कहा कि 25 से ज्यादा विपक्षी दल इन कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। ये किसानों के खिलाफ होने के साथ-साथ खाद्य सुरक्षा पर भी भारी खतरा हैं।

एनसीपी के शरद पवार ने कहा कि विपक्षी दलों ने किसानों से जुड़े इन कानूनों को लेकर विपक्षी दलों ने बहस कराने की मांग की लेकिन उनकी नहीं सुनी गई। जल्दीबाजी में इनको पास किया गया। अब किसान सड़कों पर हैं तो सरकार को उनकी बात सुननी चाहिए। 

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने राष्ट्रपति से मुलाकात केे बाद कहा, कृषि कानून किसान विरोधी है। प्रधानमंत्री कहते हैं कि ये कानून किसानों के हित में हैं, तो फिर किसान सड़क पर क्यों खड़े हैं? सरकार को ये नहीं सोचना चाहिए कि किसान डर जाएंगे और हट जाएंगे। जब तक कानून वापिस नहीं हो जाते तब तक किसान न हटेगा न डरेगा। मैं किसानों से कह रहा हूं कि अगर आप आज नहीं खड़े हुए तो फिर आप कभी नहीं खड़े हो पाओगे और हम सब आपके साथ हैं आप बिलकुल घबराइए मत। आपको कोई पीछे नहीं हिला सकता आप हिंदुस्तान हो।

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने किया गंगा के पुल का उद्घाटन

मुजफ्फरनगर । राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिलदेव अग्रवाल ने गंगा पर पुल का उद्घाटन किया। 

बिजनौर विधानसभा क्षेत्र में आज स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने श्री गंगा जी पर प्लाटून पुल का फीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद इसे बिजनौर की जनता को समर्पित किया गया । ये पुल 2.10 करोड़ की लागत से तैयार हुआ है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, व उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा विधायक सूची मौसम  के प्रयास से सम्भव हो सका। इस अवसर पर पूर्व सांसद भारतेन्द्र सिंह, जिलाध्यक्ष सुभाष बाल्मीकि, ऐश्वर्या मौसम सहित सैकड़ों क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।



बीबीए फाइनल में श्रीराम काॅलेज की लड़कियां अव्वल

मुजफ्फरनगर । श्रीराम काॅलेज में बीबीए के शत प्रतिशत रिजल्ट से हर्ष का वातावरण नजर आया। 



श्रीराम काॅलेज के बीबीए अंतिम वर्ष के सभी विद्यार्थी अच्छे अंको से उत्तीर्ण हुए वही बालिकाओ ने ही प्रथम द्वितीय व तृतीय तीनो स्थानों  पर कब्जा किया। बी0बी0ए0 में प्रियांशी त्यागी ने सबसे अधिक 75.84 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली साहिबा नाज ने 73.24 प्रतिशत व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली तबस्सुम ने 71.67 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।

प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली प्रियांशी त्यागी ने अपनी सफलता पर ईश्वर को धन्यवाद देते हुए कहा कि सफलता का श्रेय गुरूजनों एवं माता-पिता को जाता है। उन्होंने कहा कि गुरूजनों द्वारा दिये गये मार्ग दर्शन एवं ज्ञान के फलस्वरूप जीवन में यह स्वर्णिम दिन आया है। अध्यापकों द्वारा समय-समय पर दिये गये टिप्स परीक्षा में मद्दगार साबित हुए है तथा माता-पिता का सहयोग एवं प्रेरणा महत्वपूर्ण रही है। द्वितीय स्थान पर रही साहिबा नाज ने कहा कि उन्हें महाविद्यालय के अनुशासन और प्रवक्ताओं द्वारा दिये गये टिप्स और महाविद्यालय के शैक्षिक वातावरण के फलस्वरूप ही यह सफलता प्राप्त हुई है। तृतीय स्थान पर रही तबस्सुम ने कहा कि पुस्तकालय में सभी विषयों पर अनेक पुस्तकें उपलब्ध हैं, जिन्होंने हमें अध्ययन में बहुत सहायता की। सभी ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपनी मेहनत, लगन तथा महाविद्यालय के अच्छे वातावरण को दिया।


श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलिजेज के चैयरमैन डा0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने बी0बी0ए0 के सभी विद्यार्थियों की सफलता पर उन्हे बधाई देते हुए कहा कि हमें अपने विद्यार्थियों पर गर्व है जो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे है तथा काॅलेज का नाम रोशन कर रहे है। उन्होनें सभी विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि उन्हें आगे भी अपने जीवन में इसी प्रकार की सफलतायें अर्जित करते हुये अपने काॅलेज और अपने माता पिता का नाम रोशन करते रहना चाहिये।

श्री राम कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट के डीन पंकज कुमार ने भी अध्यापकों को उनके मार्गदर्शन में विद्यार्थियों को मिली सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि किसी भी विभाग में विद्यार्थियों की सफलता एवं उज्जवल भविष्य अध्यापकों पर निर्भर करता है।

विभागाध्यक्ष विवेक त्यागी ने विभाग के सभी अध्यापकों की मेहनत से पिरोये हुये परीक्षाफल को देखकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि विभाग में पिछले सालों से भी ज्यादा सेमिनार तथा विशेषज्ञों के आयोजन का फल आज हमारे छात्रों के बेहतर प्रदर्शन के रूप में दिखाई दे रहा है। उन्होनें विद्यार्थियों से आशा व्यक्त करते हुए कहा कि सभी विद्यार्थी अपने में बेहतर मैनेजर के गुण विकसित कर भविष्य में देश और समाज निर्माण में अपनी सेवाएँ प्रदान करेगें।

विभाग के प्रवक्ताओं हिमांशु वर्माए पंकज कौशिकए आयुषी त्यागी व श्रुति धीमान ने छात्रों को बधाई देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

किसानों को न्यूनतम मूल्य की गारंटी मिले: अशोक बालियान


 मुजफ्फरनगर । पीजेंट्स वेल्फेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक बालियान ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कृषि उपज का न्यूनतम बिक्री मूल्य तय करने व किसान की विपणन सम्बन्धी समस्याओं को हल करने के सम्बन्ध में सुझाव दिये हैं। 

पत्र में लिखा गया है कि देश में किसानों का एक बड़ा पढा-लिखा तबका कृषि सुधारों की मांग पिछले काफी लंबे समय से कर रहा था, इस मांग पर केंद्र सरकार ने कृषि सुधार के लिए तीन कानून बनाये है, जिनका विपक्ष व कुछ किसान संगठन विरोध कर रहे है और इन तीनों बिलों को वापिस लेने की मांग कर रहे है।  

उन्होंने कहा कि किसान को लाभकारी मूल्य पर अपनी उपज को बेचने के लिये पर्याप्त विकल्प उपलब्ध कराने, निर्बाध अंतर्राज्यीय  व्यापार, कृषि उत्पादों की ई-ट्रेडिंग के लिये एक रूपरेखा बनाने की दिशा में केंद्रीय विपणन कानून का निर्माण करने की आवश्यकता थी, जिनको इन सुधारों के द्वारा पूरा किया जा रहा है। कोई व्यापारी, कंपनी, बाजार और संगठन किसान की दहलीज या खेत तक आकर फसल के बेहतर दाम देना चाहता है, तो इसमें गलत क्या है। कांट्रेक्ट फार्मिंग कानून पंजाब में वर्ष 2013 से लागू है।    

पत्र में कहा गया कि पिछले एक सप्ताह से भी अधिक समय से दिल्ली में कडाके की सर्दी में दिल्ली में डटे किसान आंदोलन में हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश के हज़ारों किसानों के शामिल है। और केंद्र सरकार और किसान संगठनों के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन अभी तक कोई हल नही निकला है। भाकियू ने कुछ बेहतर सुझाव दिए है।   उन्होंने कहा कि आंकड़ों से पता चलता है कि देश के विभिन्न इलाकों में कई कृषि जिंसों की किसान को मिलने वाली कीमत अक्सर एमएसपी से कम रहती है। यही वजह है कि अब हर फसल के लिए एमएसपी की मांग उठ रही है।

उनका कहना है कि केंद्र सरकार ने वर्ष 2018 में आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धरा 3 के खंड 2(ग) की शक्तियों का प्रयोग करते हुए गन्ने से बनने वाली चीनी का न्यूनतम बिक्री मूल्य तय किया था, उसी तरह केंद्र सरकार फल-सब्जी, दूध व अन्य मुख्य कृषि उपज का न्यूनतम बिक्री मूल्य घोषित कर सकती है। ताकि किसानों को कम कीमत और उसकी वजह से उपजी निराशा से उबारा जा सके। इस सम्बन्ध में पीजेंट वेलफेयर एसोसिएशन के इस सम्बन्ध में निम्नलिखित सुझाव है- 

1. किसानों की कृषि उपज न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से नीचे कृषि उपज न बिके, इसके लिए गन्ने से बनने वाली चीनी की तरह अन्य सभी सरकारी खरीद न होने वाली मुख्य कृषि उपज, मुख्य फल-सब्जी व दूध आदि का न्यूनतम बिक्री मूल्य तय किया जाए। केंद्र सरकार की कृषि उपज खरीद व्यवस्था फसल आते ही शुरू हो जाए, यह भी सुनिश्चित किया जाए। 

2. राज्यों की मंडियों में सुधार लाने के लिए व कृषि सम्बन्धी अन्य समस्याओं के हल के लिए कृषि को संविधान की समवर्ती सूचि में शामिल किया जाए। क्योकि कृषि राज्यों का विषय है।  

3. कृषि क्षेत्र से संबंधित आँकड़ों को एकत्र करने के लिये एक एजेंसी की स्थापना की जाए। यह संस्था लाभार्थियों की पहचान, विपणन व् सब्सिडी के बेहतर लक्ष्यीकरण और नीति निर्माण में सहायक होगी।

4. राज्य सरकार बाजार में मूल्य गिरने या बढने पर ऐसी फसलों की खरीद बाजार हस्तक्षेप योजना के माध्यम से करती जो जल्द ही खराब होने लगती हैं। जैसे बागवानी फसलें व् फल और सब्जी आदि। राज्य सरकार एक निश्चित समय सीमा में ऐसी फसलों की खरीद करती है। लेकिन राज्यों की उदासीनता व केंद्र से देर से इजाजत मिलने के कारण किसानों को इसका सही लाभ नहीं मिलता है और वह अपनी फसल सस्ते में बेचने को मजबूर हो जाता है। इसलिए इस योजना को किसान हित में समय से व अनिवार्य रूप से कैसे चालू रखा जाए इसके लिए क़ानूनी उपाय किये जाए।

उन्होंने अनुरोध किया है कि किसानों को मिलने वाली कम कीमत की समस्या को दूर करने के लिए   उपरोक्त सुझावों पर विचार करने क कष्ट करें।

व्यापारी से लूट के आरोपी को दस साल की सजा व जुर्माना


 मुजफ्फरनगर । दुकानदार से 3लाख 70 हज़ार की लूट के आरोपी राजू पंजाबी उर्फ राजकुमार को सात वर्ष की सज़ा और दस हज़ार रुपये का जुर्माने की सजा सुनाई गई है। 2012 में थाना नई मंडी इलाके में बाइक सवार लुटेरों ने लूट की थी। 

गत 3 अक्टूबर 2012 को थाना नई मंडी  इलाके में बाइक सवार 3 लुटेरों ने बैंक में 2 लाख 70  हज़ार रुपये जमा करने जा रहे दुकानदार सौरभ गोयल से तमंचे दिखाकर व आतंकित करके रकम लूट ली थी वही लूट के मामले में आरोपी राजू पंजाबी उर्फ राजकुमार को सात वर्ष की सज़ा व दस हज़ार  रुपये का जुर्माना न्यायालय ने किया है मामले की सुनवाई  अपर मुखय न्यायिक  मजिस्ट्रेट फर्स्ट प्रशांत कुमार सिंह की  कोर्ट  में हुई अभियोजन की ओर से अभियोजन अधिकारी रामवतार सिंह ने पैरवी की। 

अभियोजन के अनुसार गत 3 अक्टूबर 2012 को थाना नई मंडी इलाके में पीएनबी बैंक में दो लाख 70 हज़ार रुपये जमा करने  जा रहे दुकानदार सौरभ गोयल से बाइक पर आए 3 लुटेरों ने लूट लिए थे घटना के संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच के दौरान एक आरोपी के प्रकाश में आने पर राजू को गिरफ्तार कर लूटी गई रकम से साढ़े सात हजार रुपये बरामद कर लिए थे।

सरकारी प्रस्ताव नामंजूर, दिल्ली की घेराबंदी करेंगे किसान


 नई दिल्ली। नए कृषि कानूनों  के खिलाफ जारी किसान आंदोलन के बीच सरकार की तरफ से दिए गए संशोधन के प्रस्ताव को किसान संगठनों ने नामंजूर कर दिल्ली की नाकेबंदी के संकेत दिए हैं। देश भर में प्रदर्शन और भाजपा नेताओं के घेराव की योजना है। किसान नेताओं की बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं। इस बार किसान दिल्ली-उत्तर प्रदेश हाइवे और राजस्थान के हाइवे को ठप करने की तैयारी कर रहे हैं। इसके अलावा दिल्ली में नाकेबंदी की तैयारियां शुरू कर दी हैं। सरकार ने किसानों के सामने 9 सूत्रीय प्रस्ताव रखा था। यह ड्राफ्ट 13 संगठन नेताओं को भेजा गया था। 

किसान नेताओं का कहना है कि जो प्रस्ताव सरकार ने हमें भेजे थे, वह हमने पढ़ें हैं और उन्हें नामंजूर कर दिया गया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर कानून वापस नहीं लिए गए, तो हम इस आंदोलन को उग्र करेंगे। नया धरना 14 दिसंबर को दिया जाएगा। सिंघु बॉर्डर पर मौजूद किसानों ने कहा 12 दिसंबर को जयपुर-दिल्ली हाइवे को ब्लॉक किया जाएगा। क्रांतिकारी किसान यूनियन के अध्यक्ष दर्शन पाल ने कहा कि हमने सरकार के प्रस्ताव ठुकरा दिए हैं।

11 दिसंबर को ना होना बीमार, हड़ताल पर हैं डॉक्टर

 मुजफ्फरनगर। आॅल इंडिया इंडियन मैडिकल एसोएिसएशन के आह्वान पर आईएमए की मुजफ्फरनगर शाखा के सभी चिकित्सक सदस्य आगामी 11 दिसम्बर को प्रातः छह बजे से शाम छह बजे तक बारह घंटे की स्ट्राइक पर रहेंगे। इस दौरान इमरजेंसी सेवाएं और कोविड के इलाज की सुविधाएं बराबर जारी रहेगी। उपरोक्त जानकारी देते हुए इंडियन मैडिकल एसोसिएशन के जनपदीय चैप्टर के अध्यक्ष डा. एमएल गर्ग ने सरकुलर रोड स्थित आईएमए भवन में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि गत आठ दिसम्बर केा भी आल इंडिया इंडियन मैडिकल एसोसिएशन के निर्देश पर सरकार के चिकित्सा शिक्षा में खिचडी तंत्र के विरोध में दो घंटे के लिए बारह बजे से दो बजे तक सांकेतिक आंदोलन किया गया था। इस दौरान सभी डाक्टर ने अपनी अपनी बाहों पर काली पट्टी बांधकर कार्य किया था। आईएमए के कोषाध्यक्ष डा. ईश्वर चन्द्रा ने पत्रकारों को बताया कि मिक्सोपैथी यानि एक पद्धति के चिकित्सक को दूसरी पद्धति के कार्यो की अनुमति देना चिकित्सा के स्तर और उसकी गुणवत्ता को कम करना है। सरकार ने आर्युवेदिक चिकित्सकों को सर्जरी की परमिशन देकर उचित नहीं किया है यदि सरकार ने अपने फैसले पर विचार नहीं किया तो आईएमए के बेहोश करने वाले डाक्टर आर्युवेदिक चिकित्सकों को अपना सहयोग प्रदान नहीं करेंगे क्योंकि एमबीबीएस डाक्टरों का मानना है कि जिस विधि को सीखने में दस से बारह साल लग जाते है वह कुछ माह की ट्रेनिंग से कैसे सीखी जा सकती है। आर्युवेद में तो एनएसथीसिया की पढ़ाई भी नहीं है तो बिना बेहोशी के वह सर्जरी कैसे करेंगे। कई बार मरीज की सर्जरी में काॅम्पिलेकेशन आ जाती है और उसे हायर सर्जरी के लिए रैफर भी करना पड़ता है उस समय यह चिकित्सक उस केस को कैेसे सम्भालेंगे यह अपने आप में एक प्रश्न है? आईएमए हर विद्या को स्वतंत्र रूप से विकसित करने की पक्षधर है यद्य़पि मार्डन चिकित्सा प्रणाली पूरी तरह से रिसर्च पर आधारित है और हर मर्ज का इलाज आधुनिक तरीके से किया जाता है। डा. अनुज माहेश्वरी ने कहा कि बेशक आर्युवेद और होम्योपैथी अच्छी चिकित्सा प्रणाली है लेकिन इमरजेंसी में एलोपैथिक दवाएं ही काम करती है। उन्होंने कहा कि सरकार के इस दृष्टिकोण का राष्ट्रव्यापी विरोध शुरू हो गया है। सरकार को चाहिए कि यदि अन्य पैथी के चिकित्सकांे को अनुमति देनी है तो उनके लिए मूलभूत शिक्षा में व्यापक इंतजाम करे।

डा. एमएल गर्ग ने बताया कि देश में इलाज के लिए कोई नयी दवा आनी हो या बीमारी को रोकने के लिए वैक्सीन तैयार करनी हो मार्डन चिकित्सा के रिसर्च से ही सम्भव हो पाता है। 1950 में लाइफ एक्सपेक्टनसी 35 साल से 2020 में 69 साल हो गयी है यह मार्डन चिकित्सा से ही सम्भव हो सका। उन्होंने सरकार से अनुरोध किया कि वह मैडिकल कालेज की संख्या बढ़ाये, सीट बढाये और अधिक संख्या में पद्धति के योग्य एवं प्रशिक्षित चिकित्सक तैयार करे। उन्होंने सरकार से मैक्सो पैथी (खिचडी तंत्र) के निर्णय को वापस लेकर मार्डन मैडिसन और अन्य चिकित्सा तंत्रों को स्वतंत्र रूप से विकसित करने का निर्णय ले। 

 इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सक डा. अरूण अरोरा के अलावा अन्य चिकित्सक भी मौजूद रहे


पूर्व मंत्री लक्षमण सिंह को दी अंतिम विदाई

 मुजफ्फरनगर । प्रदेश के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ अधिवक्ता लक्ष्मण सिंह का अंतिम संस्कार कर दिया गया। 

1977 में राम नरेश यादव की सरकार में मंत्री रहे जनपद बागपत के बावली के मूल निवासी और 61 बरस से मुजफ्फरनगर में निवास करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता लक्ष्मण सिंह को आज नई मंडी के श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। उल्लेखनीय है कि उनका बीती रात्रि निधन हो गया था।

उनके अंतिम संस्कार में प्रशासन की ओर से एडीएम वित्त एवं राजस्व आलोक कुमार ने पुष्पांजलि अर्पित की और शोक संवेदना प्रकट की। अंतिम संस्कार के वक्त थाना सिविल लाइन पुलिस व रिजर्व पुलिस लाइन से आए असलहे से लैस जवान मौजूद थे। श्मशान घाट पर पूर्व मंत्री के दिवगंत शरीर को राष्ट्रीय ध्वज से ढका गया। जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। 

बाद में वैदिक  क्रियाओं के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार के वक्त पूर्व मंत्री धर्मवीर सिंह बालियान, बार संघ के अध्यक्ष हरिराम सिंह, बार संघ के पूर्व सचिव सुरेंद्र मलिक विकास बालियान, विवेक तोमर, रंजीत चौधरी समेत गणमान्य लोग मौजूद थे। लक्ष्मण सिंह के बड़े पुत्र विंग कमांडर जसवीर सिंह ने उन्हें मुखाग्नि दी।

1977 में खतौली सीट से लक्ष्मण सिंह जीतकर विधायक बने और उसके बाद दो बार अलग-अलग विभाग के मंत्री बनाए गए वह 3 महीने से बीमार थे। लक्ष्मण सिंह लगभग 94 वर्ष के थे।


सिंचाई विभाग के नवनियुक्तट्यूबवेल ऑपरेटर को नियुक्ति पत्र वितरित

 

 मुजफ्फरनगर l एनआईसी विभाग में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा उत्तर प्रदेश के अंदर 3209 ट्यूबवेल ऑपरेटर को नियुक्ति पत्र सौंपा जिसमें जनपद मुजफ्फरनगर के अंदर 36 सिंचाई विभाग में ट्यूबवेल ऑपरेटर को नियुक्ति पत्र


वीडियो कांफ्रेसिंग के द्वारा राजस्व व बाढ़ नियंत्रण मंत्री विजय कश्यप ने सौपें वही 4 महिलाओं को भी नियुक्ति टयूबवेल ऑपरेटर कि मिली उत्तर प्रदेश में पहली बार 516 महिलाओं को ट्यूबवेल ऑपरेटर की सरकारी नौकरी मिली है जिन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नियुक्ति पत्र सौंपा जिला पंचायत सभागार कार्यक्रम में सिंचाई विभाग के अधिकारियों द्वारा मंत्री विजय कश्यप व जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे का फूलों का बुके देकर स्वागत किया गया कार्यक्रम में मंत्री विजय कश्यप, जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे,सीडीओ आलोक यादव सहित सिंचाई विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे




भोपा सीओ राम मोहन शर्मा को मथुरा वहीं विनय कुमार गौतम को जनपद में तैनाती

 लखनऊ l प्रदेश सरकार द्वारा आज फिर छः पीपीएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया l

जिले से भोपा थाना के सीओ राम मोहन शर्मा को मथुरा और गाजीपुर से विनय कुमार गौतम को जनपद में तैनाती दी गई है l

आज का पंचांग और राशिफल 9 दिसंबर 2020



🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 09 दिसम्बर 2020*

⛅ *दिन - बुधवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत*

⛅ *मास - मार्गशीर्ष (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - कार्तिक)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - नवमी शाम 03:17 तक तत्पश्चात दशमी*

⛅ *नक्षत्र - उत्तराफाल्गुनी दोपहर 12:33 तक तत्पश्चात हस्त*

⛅ *योग - आयुष्मान् रात्रि 10:40 तक तत्पश्चात सौभाग्य*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 12:31 से दोपहर 01:53 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:06* 

⛅ *सूर्यास्त - 17:56* 

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - नवमी को लौकी नही खाना  है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞ग्रह क्लेश दूर करने के लिए निम्नलिखित उपाय जरूर करे

रात्रि को सोने से पहले किसी पीतल के बर्तन में कपूर लेकर उसे गाय के शुद्ध घी में डुबोकर जला दें। इस उपाय से घर के क्लेश का नाश होता है तथा घर में शांति आती है।

यदि पति-पत्नी में क्लेश रहता है, तो पत्नी रात को सोते समय बिना टोके कुछ कपूर पति के तकिये की नीचे रख दे और सुबह बिना टोके उसे जला दे। इसके पश्चात् राख को बहते हुए पानी में प्रवाहित कर दे। इस उपाय से आपस में शांति बनी रहेगी तथा प्रेम बढ़ेगा।

घर की कलह को दूर करने के लिए गृह स्वामी को पीपल के वृक्ष की सेवा करनी चाहिए। साथ ही पीपल के पौधे को रोपना और एक बड़े पेड़ में तब्दील होने तक उसकी निरंतर देखभाल करना चाहिए।


🌷 *कलह-क्लेश, रोग व दुर्बलता मिटाने का उपाय* 🌷

 🏡 *जिसको घर में कलह-क्लेश मिटाना हो, रोग या शारीरिक दुर्बलता मिटाना हो वह इस चौपाई की पुनरावृत्ति किया करे*

🌷 *बुद्धिहीन तनु जानिके, सुमिरौ पवन-कुमार|*

*बल बुधि बिद्या देहु मोहिं, हरहु कलेस बिकार ||*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *मुँह से बदबू* 🌷

👉🏻 *नमक और काली मिर्च मिलाके कभी – कभी मंजन करे तो मुँह की बदबू चली जायेगी |*

         🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


🌷 *पुण्यदायी तिथियाँ* 🌷

➡ *31 दिसम्बर : गुरुपुष्यामृत योग ( रात्रि 07:49 से 1 जनवरी 2021 सूर्योदय तक )*

➡ *6 जनवरी : बुधवारी अष्टमी ( सूर्योदय से रात्रि 02:07 तक )*

➡ *9 जनवरी : सफल एकादशी (सर्व कार्य सफल करनेवाला एवं सुख, भोग व मोक्ष प्रदायक व्रत )*

➡ *14 जनवरी : मकर संक्रांति ( पुण्यकाल : सुबह 08:16 से शाम 04:16 तक )*

➡ *20 जनवरी : बुधवारी अष्टमी ( दोपहर 01:16 से 21 जनवरी सूर्योदय तक )*

➡ *24 जनवरी : पुत्रदा एकादशी ( पुत्र की इच्छा से इसका व्रत करनेवाला पुत्र पाकर स्वर्ग का अधिकारी भी हो जाता है |)*

जनवरी- 2021 के पहले महीने 5 जनवरी, 6 जनवरी, 8 जनवरी, 14 जनवरी, 17 जनवरी, 26 जनवरी और 30 जनवरी सबसे शुभ तिथियां हैं. आप दुकान या मकान से जुड़े किसी भी शुभ कार्यों को इन तिथियों पर कर सकते हैं. फरवरी- दूसरे महीने फरवरी में 12 फरवरी, 14 फरवरी, 16 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी और 28 फरवरी सबसे शुभ तारीखें होंगी

🙏🏻 🌺🙏🏻पंचक

19 दिसंबर 

प्रातः 7.16 से 23 दिसंबर तड़के 4.32 बजे तक

दिसंबर 2020 त्यौहार


11 शुक्रवार उत्पन्ना एकादशी

12 शनिवार प्रदोष व्रत (कृष्ण)

13 रविवार मासिक शिवरात्रि

14 सोमवार मार्गशीर्ष अमावस्या

15 मंगलवार धनु संक्रांति

25 शुक्रवार मोक्षदा एकादशी

27 रविवार प्रदोष व्रत (शुक्ल)

30 बुधवार मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत

मेष 

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा। काम के सिलसिले में बेहद अच्छे नतीजे मिलेंगे। आपकी परफॉर्मेंस में सुधार होगा। सीनियर आप से खुश रहेंगे। निजी जीवन में खुशी भरा दिन रहेगा। जीवनसाथी से रिश्ते में प्रेम बढ़ेगा।आपको कुछ परेशानी होगी। किसी तीसरे व्यक्ति का आपके रिश्ते में हस्तक्षेप करना आपके रिश्ते के लिए नुकसानदायक रहेगा। शादीशुदा लोगों को ससुराल से किसी बात पर तनाव मिल सकता है।

वृष 

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा। प्रेम जीवन में खुशी भरे पल की अनुभूति होगी। जीवनसाथी से कुछ समस्याएं आएंगी। उनकी सेहत बिगड़ सकती है। उनका मूड भी खराब होगा। कोशिश करें कि उन्हें मना पाएं। आपकी सेहत में उतार-चढ़ाव रहेगा। काम के सिलसिले में दिनमान बढ़िया है। भाग्य की प्रबलता आपके कामों में मदद देगी। इनकम बढ़ने से मन में हर्ष की भावना रहेगी।

मिथुन 

आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहेगा। जमीन जायदाद से जुड़े मामलों में फायदा मिलेगा। ऐसा कोई सौदा आपके हाथ लग सकता है, जो आपको फायदा पहुंचाए। हल्के खर्चे होंगे। काम के सिलसिले में दिनमान सामान्य रहेगा, लेकिन ज्यादा भागदौड़ से बच कर रहे।  सेहत बिगड़ सकती है। निजी जीवन सामान्य रहेगा। जीवनसाथी से संबंध अच्छे रहेंगे। ससुराल के लोगों से भी अच्छी बातचीत होगी। प्रेम जीवन में रोमांस की बढ़ोतरी होगी।

कर्क 

आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। ट्रैवलिंग में समय गुजरेगा। कुछ दोस्तों के साथ भी घूमने फिरने जाना हो सकता है। इनकम में बढ़ोतरी मन में हर्ष की भावना दिमाग में कॉन्फिडेंस देगी। निजी जीवन खुशनुमा रहेगा। जीवनसाथी से संबंध अच्छे रहेंगे। आपसी समझदारी से भविष्य की किसी योजना को लेकर निवेश कर सकते हैं। काम के सिलसिले में दिनमान अच्छा है। ट्रांसफर की संभावना बन रही है। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को अपने प्रिय के बर्ताव से थोड़ी निराशा हो सकती है।

सिंह 

आज का दिनमान आपके लिए मध्यम फलदायक रहेगा। परिवार में तनातनी का माहौल रहेगा, जिससे आप कुछ उदास होंगे। अच्छा खाना खाने का मन करेगा। निजी जीवन सामान्य रहेंगे। जीवन साथी से झगड़ा होने के योग बन रहे हैं। सावधानी रखें। प्रेम जीवन सामंजस्य पूर्ण रहेगा। विद्यार्थियों को शिक्षा में अच्छे नतीजे मिलेंगे। काम के सिलसिले में दिनमान उतार-चढ़ाव से भरा है। किसी कानूनी झमेले में पड़ने से बचें।

कन्या

आज का दिनमान आपके लिए बेहतरीन रहेगा। जमीन जायदाद से जुड़े मामले आपकी महत्वाकांक्षाओं को बढ़ाएंगे। उनसे आपको उत्तम लाभ भी मिलेगा। भाग्य की सहायता से कार्य में सफलता मिलेगी। भाई बहनों से कोई कहासुनी हो सकती है। परिवार में कोई फंक्शन हो सकता है। घर में लोगों का आना जाना लगा रहेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को आज का दिन संतुष्टि देगा। अपने प्रिय से संबंध मजबूत होंगे। शादीशुदा लोग भी अपने गृहस्थ जीवन को लेकर आश्वस्त रहेंगे।

तुला 

आज का दिनमान आपके लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। आप काफी व्यस्त भी रहेंगे। सेहत के प्रति उदासीनता आप को बीमार कर सकती है। खाने-पीने में परहेज ना रखने से सेहत बिगड़ सकती है। मन में खुशी की भावना तो आएगी, लेकिन खुलकर जाहिर नहीं कर पाएंगे। निजी जीवन में इसकी कमी महसूस होगी। जीवनसाथी से संबंध अच्छे रहेंगे, लेकिन प्रेम जीवन बिताने वालों को अपनी बात ना कर पाने का अफसोस होगा। काम के सिलसिले में आपको काफी भागदौड़ करनी पड़ेगी।

वृश्चिक 

आज का दिन आपके लिए बेहतर रहेगा। इनकम में बढ़ोतरी और खर्चों में तेजी दोनों साथ साथ चलेंगे, लेकिन फिर भी आपके पास पैसे की कमी नहीं आएगी। महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति से मन हर्षित होगा। सेहत में गिरावट आ सकती है, इसलिए आपको सबसे ज्यादा ध्यान इसी पर देना होगा। निजी जीवन सामान्य रहेगा। प्रेम जीवन में तनाव बढ़ेगा। प्रेम जीवन में आपका प्रिय किसी बात पर आपको गुस्सा दिखा सकता है। जीवनसाथी से संबंध अच्छे रहें। इसके लिए शादीशुदा लोगों को प्रयास करना चाहिए। काम के सिलसिले में दिनमान बढ़िया है, लेकिन अपने सीनियर के लिए कुछ बुरा ना कहें।

धनु

आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। अपने काम पर आपका पूरा ध्यान रहेगा, जिसकी वजह से आपने काम में अच्छे नतीजे पाएंगे। जमीन जायदाद से जुड़े मामलों में सफलता मिलेगी। प्रॉपर्टी का लाभ मिलेगा। इनकम में बढ़ोतरी होगी। खर्चे भी होंगे। कुछ धार्मिक कामों पर भी खर्च होंगे। परिवार में धन की आवक होगी, जिससे आर्थिक स्थिति बढ़िया रहेगी। सेहत में उतार-चढ़ाव रहेगा। दांपत्य जीवन तनावपूर्ण स्थितियों से गुजरेगा, जबकि प्रेम जीवन में आज का दिन रोमांस का होगा

मकर 

आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहेगा। किसी लंबी ट्रैवलिंग की प्लानिंग हो सकती है। घरवालों के साथ घूमने जाने या अपने प्रिय के साथ घूमने जाने का मौका मिलेगा। कार्य क्षेत्र में आज का दिन अच्छा है, लेकिन अपने काम से काम रखो।इघर उधर की बातों में समय व्यर्थ ना करें। वरिष्ठ अधिकारी आपके काम पर ध्यान देंगे। इनकम ठीक-ठाक रहेगी। आप अपनी उत्तम कार्य कुशलता और मजबूत कॉन्फिडेंस से हर काम को अच्छे से करने की कोशिश करेंगे। सेहत में सुधार रहेगा। दांपत्य जीवन सामंजस्य पूर्ण रहेगा, जबकि प्रेम जीवन में भी आज का दिन उत्तम है।

कुंभ 

आज का दिनमान आपके लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। मानसिक तनाव के साथ-साथ आर्थिक चुनौतियां आपका ध्यान अपनी ओर खींचएंगी। काम के सिलसिले में आज भागदौड़ से भरा दिन रहेगा। काफी व्यस्तता रहेगी, जिसकी वजह से आपके बीच  मन मुटाव भी हो सकता है। फिर भी आपको अपने काम पर ध्यान देना होगा। घर में कुछ चुनौतियां आपका इंतजार करेंगी। शादीशुदा लोग अपने जीवनसाथी से घर के खास मुद्दों पर खुलकर बात करेंगे, तो अच्छा होगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए दिनमान मध्यम है।

मीन 

आज का दिन मान आपके लिए अच्छा है। जीवनसाथी के साथ संबंध बढ़िया रहेंगे। उनकी बात मान कर कुछ नया करने की सोचेंगे। प्रेम जीवन के लिए भी दिनमान अच्छा है।

अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आपके जन्मदिन की संख्या भी नौ है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है। आप सही मायनो में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं।


मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता। मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनंद आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है। 




 

शुभ दिनांक : 9, 18, 27   

 

शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72     


 

शुभ वर्ष : 2025, 2036, 2045

 

ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।   

 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी। अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी

अमित शाह के साथ पांचवे दौर की वार्ता विफल, छठे दौर की वार्ता में शामिल नहीं होंगे किसान संगठन

 नई दिल्ली l केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ रात को हुई बैठक के बाद किसान नेताओं ने कहा कि सरकार कृषि कानूनों को रद्द करने को तैयार नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बुधवार को सरकार के साथ होनेवाली छठे दौर की वार्ता में शामिल नहीं होंगे। गृह मंत्री के साथ हुई बैठक के बाद अखिल भारतीय किसान सभा के नेता एवं माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य हन्नान मुल्ला ने कहा कि हम बुधवार को सरकार के साथ होने वाली वार्ता में शामिल नहीं होंगे। हन्नान ने बताया, "अमित शाह ने हमसे कहा कि सरकार जो संशोधन करना चाहती है वह उसे लिखित में देगी और हम तीनों कानूनों को निरस्त करना चाहते हैं, बीच का कोई रास्ता नहीं है।" 

हन्नान मोल्लाह ने कहा कि शाह के साथ बैठक में मौजूद सभी 13 यूनियनों ने कानूनों को रद्द करने की मांग की, अन्य के साथ चर्चा करके हम अगले दौर की वार्ताओं के संबंध में निर्णय करेंगे। कृषि सुधार कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों से छठे दौर की वार्ता से ठीक एक दिन पहले मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गतिरोध समाप्त करने के प्रयासों के तहत किसान नेताओं के एक समूह से मुलाकात की थी। 13 किसान नेताओं को शाह के साथ इस बैठक के लिए बुलाया गया था। बैठक रात आठ बजे शुरू होकर करीब 11:30 बजे तक चली।

किसान नेताओं में आठ पंजाब से थे जबकि पांच


देश भर के अन्य किसान संगठनों से संबंधित थे। सूत्रों के मुताबिक, बैठक में शामिल नेताओं में अखिल भारतीय किसान सभा के हन्नान मोल्लाह और भारतीय किसान यूनियन के राकेश टिकैत भी थे। कुछ किसान नेताओं ने बताया कि उन्हें पहले इस बैठक के शाह के आवास पर होने की उम्मीद थी, लेकिन यह राष्ट्रीय कृषि विज्ञान परिसर, पूसा में हुई। यह बैठक इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि किसान तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग पर अड़े हुए हैं। प्रदर्शन कर रहे किसानों का दावा है कि ये कानून उद्योग जगत को फायदा पहुंचाने के लिए लाए गए हैं और इनसे मंडी और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की व्यवस्था खत्म हो जाएगी। हालांकि बैठक को लेकर किसान संगठनों के बीच असंतोष के स्वर उभरने लगे।

मंगलवार, 8 दिसंबर 2020

मोमबत्ती ने छीन लिया घर का चिराग

 शामली । जिले के थानाभवन क्षेत्र के गांव भैसानी इस्लामपुर में मोमबत्ती से लगी आग में 6 माह के अर्श की जलकर मौत हो गई तो 3 साल की बुशरा गंभीर रूप से झुलस गई है। जिसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। जो जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है। 

यह दुखद हादसा भैसानी गांव में मजदूरी करने वाले शहजाद के घर हुआ है।

जानकारी के अनुसार शहजाद की पत्नी सुबह सवेरे लगभग पांच बजे गांव में बिजली चली जाने के बाद घर में मोमबत्ती जलाकर घर के कामकाज में लग गई, लेकिन अनहोनी को कौन टाल सकता है।

मोमबत्ती के पास ही चारपाई पर सो रहे छह माह का अर्श व तीन साल की बुशरा के ऊपर अचानक मोमबत्ती गिर गई। जिससे चारपाई पर पड़ी रजाई ने आग पकड़ ली। जिसके बाद 6 माह के अर्श की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन साल की बुशरा को गंभीर हालत के चलते थानाभवन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां से गंभीर हालत के चलते बुशरा को हायर सेंटर रेफर किया गया है।

पुराने वाहनों को हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की अनिवार्यता से मुक्ति


 लखनऊ । यूपी में एक अप्रैल 2019 के पहले के पुराने वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाना अब जरूरी नहीं होगा। क्योंकि परिवहन विभाग ने एचएसआरपी लगवाने की अनिवार्यता को अगले आदेश तक रोक लगा दी है। ऐसे में 22 अक्टूबर 2020 को परिवहन विभाग की ओर से जारी दिशा निर्देश को वापस ले लिया गया है।

दरअसल, पुराने वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने की अनिवार्यता ने गाड़ी मालिकों को परेशान कर दिया था। कहीं ऑनलाइन आवेदन में दिक्कतें सामने आ रही थी तो कहीं नंबर प्लेट के बदले मनमानी पैसा लिया जा रहा था। गाड़ी मालिकों की इस समस्या को देखते हुए परिवहन विभाग के अपर परिवहन आयुक्त एके पांडेय ने कहा कि अब पुराने वाहनों में एचएसआरपी लगवाना जरूरी नहीं है। इसके के लिए बाद में पुन: आदेश दिया जाएगा।

परिवहन विभाग खुद बनाएगा वेबसाइट-

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की बुकिंग को आसान बनाने के लिए परिवहन विभाग खुद वेबसाइट बनाएगा। इसके लिए विभाग सोसाइटी ऑफ ऑटोमोबाइल्स मैन्युफैक्चर्स से मिलकर पोर्टल तैयार करेगा। इसके बाद ही एचएसआरपी लगवाने की अनिवार्यता की तारीख तक की जाएगी। 

इन सभी कामों पर लगी रोक हटी-

एचएसआरपी की अनिवार्यता खत्म होने पर आरटीओ में वाहन संबंधी कार्यों पर लगी रोक को हटा लिया गया है। इनमें फिटनेस प्रमाण पत्र, पंजीयन, स्वामित्व अंतरण, पता परिवर्तन, पंजीयन का नवीनीकरण, अनापत्ति प्रमाण पत्र, हाइपोथैकेशन पृष्ठांकन, हाइपोथैकेशन निरस्तीकरण, नया परमिट, परमिट की द्वितीय प्रति, परमिट नवीनीकरण, अस्थाई परमिट, विशेष परमिट, नेशनल परमिट आदि के काम अब बिना एचएसआरपी रसीद के हो सकेंगे। 

देखिए अद्भुत वीडियो, जगन्नाथपुरी मंदिर का

https://youtu.be/uAVW1wxSjPQ 


जगन्नाथपुरी। मंदिर में भगवान की प्रतिदिन सुबह की आरती शिखर पर ले जाते हुए मंदिर के पुजारी द्वारा बड़ा ही जोखिम टभरा है परन्तु भगवान जगन्नाथ जी की कृपा से सब सम्भव है आप पूर्ण रूप से दर्शन करें।

दूल्हे की कोरोना से मौत, दुल्हन समेत नौ परिजन कोरोना पॉजिटिव


 फिरोजाबाद। जिले के, गांव नगला सावंती में शादी के चंद दिन बाद दूल्हे की मौत से हडकंप मचा है। दुल्हन समेत इस परिवार के नौ लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस परिवार में 25 नवंबर को शादी थी। परिवारिजनों के मुताबिक शादी के तुरंत बाद दूल्हा को सर्दी, जुकाम और कफ की शिकायत हुई थी। 

तबीयत बिगड़ने पर चार दिसंबर को दूल्हे की मौत हो गई थी। इसके बाद घर पर मौजूद सदस्य और रिश्तेदारों ने कोरोना संक्रमण की जांच कराई तो नौ लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। शादी समारोह से लेकर दूल्हा की मौत के बाद रिश्तेदारों और गांव के लोगों का घर पर आना जाना रहा।

एक ही परिवार के नौ लोग कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। कोरोना संक्रमित नौ सदस्य में नवविवाहिता, सास, देवर, देवरानी सहित अन्य रितेश्दार भी शामिल हैं।

बटुक भैरव जयंती पर पूजा अर्चना की

 मुजफ्फरनगर । गांव कल्लरपुर में स्थित श्री महाकाल बटुक भैरव बाबा के मंदिर में सुबह विधि विधान के अनुसार वेदी पूजन, गणेश पूजन, शनि देव जी का पूजन किया गया। वही मंदिर में सुंदरकांड का पाठ भी किया गया। इसके अलावा पूजा अर्चना के बाद मंदिर में ध्वजारोहण भी किया गया।

सोमवार सुबह आचार्य पंडित श्रवण कुमार शर्मा राहुल शर्मा एवं आशु शर्मा द्वारा गणेश पूजन, वेदी पूजन, 64 योगिनी माता का पूजन, नवग्रह पूजन, मां शाकुंभरी की पूजा, शनि देव जी का श्रृंगार कराया गया। मंदिर में बाबा के दर्शन को दूर-दराज से श्रद्धालु भी पहुंचे। श्रद्धालुओं ने मंदिर में पहुंचकर विधि- विधान के अनुसार श्री महाकाल बटुक भैरव बाबा की पूजा अर्चना की। मन्दिर में सुंदरकांड का पाठ व भजन कीर्तन भी किया गया। जो राम मंदिर के महंत ठाकुर नकली सिंह, रामकुमार पुंडीर, राजकुमार पुंडीर, जय भगवान, अमित पुंडीर, मुकेश धीमान, बबलू, रजत, अंकित, सुमित कुमार, भूमेश कुमार, सोनू, संजू, अलका, सोनिया, ममता, शान्ति देवी, उषा, अंजना देवी, हरपाल सिंह, अमन चौहान आदि मौजूद रहे।

विश्व के उत्कृष्ट वैज्ञानिकों की सूची में शामिल डॉ चंद्रशेखर पुंडीर का अभिनंदन


मुजफ्फरनगर। विश्व के उत्कृष्ट वैज्ञानिकों की सूची में शामिल डॉ. चंद्रशेखर पुंडीर ने कहा कि संस्कृति और संस्कार ही जीवन की अमूल्य संपदा है। विद्यार्थी मौजूदा सदी में शोध के क्षेत्र में आगे आये, ताकि मानव को सुरक्षित और सुखद जिंदगी दे पाए।

गांधी कालोनी में भारतीय योग संस्थान केंद्र पर आर्य समाज द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक, हरियाणा में जैव विज्ञान के प्रोफेसर रह चुके वैज्ञानिक डॉ. चंद्रशेखर पुंडीर ने कहा कि प्रकृति और संशाधनों को जीवनपयोगी बनाने के लिए युवा छात्र-छात्राएं विविध क्षेत्र में शोध को आगे आये। पर्यावरण, पेयजल, खाद्यान और चिकित्सा की नई खोजों से दुनिया सुरक्षित बनेगी। कोरोना वायरस ने जैसे विश्व को चुनौती दी है। पुंडीर ने बताया कि कैसे बिरालसी गांव से प्रारंभ हुए छात्र जीवन को उन्होंने वैश्विक वैज्ञानिक मंच तक पहुँचाया।

वैदिक संस्कार चेतना अभियान संयोजक आचार्य गुरुदत्त आर्य ने कहा कि विश्व की सूची में 245 वीं रैंक हासिल करना डॉ. पुंडीर का शोध के प्रति समर्पण को दर्शाता है। जिले के विद्यार्थी उनसे मार्गदर्शन ले सकते है। उन्होंने साधक-साधिकाओं को यज्ञ, योग, संस्कार और आचरण की महिमा बताई। संयोजक गजेंद्र राणा ने कहा कि डॉ. पुंडीर की उपलब्धि पर जिले को फक्र है। सुभाष चंद गुप्ता, अधिवक्ता मनीष अग्रवाल, सुरेंद्र सिंह मुंजाल, अशोक सिंघल, राजबीर सिंह, इंद्रपाल सिंह बालियान, शरणजीत कौर, अंजू छाबड़ा, प्रमिला गिरधर आदि मौजूद रहे। 

---------------------------------

श्रीराम इंजीनियरिंग में वेबीनार संपन



 मुजफ्फरनगर । आज श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज की इकाई श्रीराम काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग द्वारा एक वेबीनार का आयोजन किया गया। यह वेबीनार आई0आई0सी0 द्वारा संचालित कुछ अधिवेशनों में से एक था। आई0आई0सी0 (इंसिटिट्यूटस इनोवेशन काउंसलि) अर्थात ‘‘नवाचार संस्थान परिषद’’ शिक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित एक संस्थान है। ए0आई0सी0टी0ई0 अर्थात अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद एवं एम0आई0सी0 अर्थात ‘‘मेम्बरस आॅफ इनोवेशन काउंसिल’’, स्र्टाटप संस्कृति को बढ़ावा दे रही है और आई0आई0सी0 उनके द्वारा एक पहल है। श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलजेज, आई0आई0सी0 का एक प्रतिष्ठित हिस्सा है और आई0आई0सी0 के अन्र्तगत विद्यार्थियों को नवोन्मेष ओर उद्यमिता का माहौल मुहिया कराना इसका उद्देश्य है। इसी के साथ यहां उन्हे पेटेंट दायर करने की शिक्षा भी दी जाती है।

यह वेबीनार आई0आई0सी0 Institutes' Innovation Council द्वारा संचालित कुछ गतिवधियों में से एक था  जिसका शीर्षक ^^Motivational Session by Successful Entrepreneur/Startup Founder'' था, जिसमें श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज के 2018 के पासआउट विद्यार्थियों द्वारा शुरू किये गये स्र्टाटप पर उनके द्वारा चर्चा की गयी। यह स्र्टाटप एक कम्पनी है जिसका नाम ‘‘श्रीराम टैक्नोलाॅजिस’’ है यह कम्पनी 2018 बैच के बी0टैक0 इलैक्ट्रिोनिक्स एवं कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग के पासआउट विद्यार्थियों विकास कुलश्रेष्ठ, संचित कुलश्रेष्ठ एवं संगीत ग्रोेवर द्वारा स्थापित है इस वेबीनार में इन तीनों द्वारा किये गये प्रयासों, इनकी विफल्ताओं एवं कामयाबी पर प्रकाश डाला गया। विकास कुलश्रेष्ठ, चीफ फाइनेन्शिअल आफिसर, एस0आर0टी0 ने बताया कि किस प्रकार उन्होने 70,000 रूपये की स्वमं की लागत से 70 लाख रूपये तक का सफर तय किया। उन्होने बताया कि किस प्रकार हम अपने इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट के आइडिया को एक मार्किटिंग प्रोडेक्ट का रूप दे सकते है। चीफ मार्किटिंग आफिसर संगीत ग्रोवर ने विद्यार्थियांे को सफलता पाने का मार्ग बताया एवं मार्किट स्टेªटेजिज का व्याख्यान दिया। सी0टी0ओ0 अर्थात मुख्य तकनीकी अधिकारी संचित कुलश्रेष्ठ द्वारा तकनीकी विषयों पर चर्चा की गयी। कुल मिलाकर वेबीनार अत्यन्त प्रभावशाली एवं ज्ञानवर्धक रहा। विद्यार्थियांे द्वारा पूछे गये विभिन्न प्रश्नों का भी श्रीराम टैक्नोलाॅजी टीम द्वारा भली-भाॅति सन्तोषजनक उत्तर दिया गया।

इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज के चैयरमेन डा0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ द्वारा श्रीराम काॅलेज आॅफ टैक्नोलाॅजी टीम को बधाई दी गयी एवं शिक्षकों को आई0आई0सी0 की गतिविधियों मे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिये प्रतिबद्ध रहने को कहा गया।

इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डा0 आलोक गुप्ता द्वारा शिक्षकों एवं छात्रों का मनोबल बढ़ाया गया। संस्था की डीन साक्षी श्रीवास्तव द्वारा विद्यार्थियों को श्रीराम काॅलेज आॅफ टैक्नोलाॅजी टीम से ज्ञान प्राप्त करने को कहा गया एवं टीम को धन्यवाद दिया गया। 

अवसर पर आई0आई0सी0-एस0आर0जी0सी0 टीम के सदस्य देवेश मलिक, फिरोज अली, पारूल जैन, विवेक अहलावत, आंचल त्यागी एवं कनुप्रिया मौजूद रहे।

शहरी क्षेत्र में 17 के साथ जिले भर में मिले 21 कोरोना पॉजिटिव

 मुजफ्फरनगर l लगभग 1 सप्ताह के बाद कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में कमी दिखाई दी l गांधी कॉलोनी में 4 के बाद शहरी क्षेत्र में 17 कोरोना संक्रमित मिले हैं l आज जिले भर में 21 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए l वहीं दूसरी ओर ठीक है 36 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया l

स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि आज जो 21 पॉजिटिव मिले हैं, उनमें पटेल नगर से दो, देव पुरम से एक, जैन मिलन से एक, गांधी कॉलोनी से 4, नुमाईश कैम्प से एक, कचहरी कंपाउंड से दो, अंबा विहार से एक, साउथ सिविल लाइन से एक, साउथ भोपा रोड से दो और इंदिरा कॉलोनी से दो संक्रमित मिले हैं। इनके अलावा खतौली के बॉयज हॉस्टल से एक और मंसूरपुर से एक तथा चरथावल से भी एक पॉजिटिव मिला है। 

दशमोत्तर छात्रवृत्ति की समय सारिणी जारी

 मुजफ्फरनगर । पिछड़ा वर्ग के पूर्वदशम व दशमोत्तर छात्रवृत्ति के लिए समय सारिणी जारी कर दी गई है। 

मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव ने बताया कि प्रदेश सरकार से मान्यता प्राप्त जनपद के हाईस्कूल/इंटर कालेज/डिग्री/तकनीकी/व्यवसायिक/अन्य शैक्षिक संस्थानों एवं उनमें अध्ययनरत छात्र/छात्राओं पिछडी जाति पूर्वदशम (कक्षा 9-10) एवं दशमोत्तर (कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाएं) छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत पुनः समय सारणी जारी की गयी है। पूर्वदशम छात्रवृत्ति हेतु छात्रों द्वारा आनलाइन आवेदन को सबमिट करने की अंतिम तिथि 07 दिसम्बर तथा संस्था द्वारा छात्रों से प्राप्त आनलाइन आवेदन पत्रों को अग्रसारित करने की अन्तिम तिथि 14 दिसम्बर 2020 है।

उन्होंने बताया कि दशमोत्तर छात्रवृत्ति हेतु छात्रों द्वारा आनलाईन करने की अन्तिम तिथि 15 दिसम्बर, छात्रों द्वारा आनलाइन आवेदन को सबमिट करने की अंतिम तिथि 22 दिसम्बर तथा संस्था द्वारा छात्रों से प्राप्त आनलाइन आवेदन पत्रों को अग्रसारित करने की अन्तिम तिथि 29 दिसम्बर 2020 है।

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र शासन की वेबसाईट scholarship. up.gov.in पर लाॅगिन करके आॅनलाईन आवेदन आवेदन किया जायेगा। आवेदन पत्र मे सही-सही प्रविष्टियों को भरने का उत्तरदायित्व सम्बन्धित छात्र/छात्राओं का होगा। छात्रों द्वारा आॅनलाईन भरे गये आवेदन का फाईनल प्रिन्ट आउट लिया जायेगा। उक्त लिया गया प्रिन्ट आउट आवश्यक अभिलेखों सहित शिक्षण संस्था मे निर्धारित तिथि तक अनिवार्य रूप से छात्र द्वारा जमा किया जायेगा, जिसकी पावती (रसीद) शिक्षण संस्था द्वारा अभ्यार्थी को प्रदान की जायेगी।

उन्होने कहा कि इस योजना की विस्तृत जानकारी कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, विकास भवन, मुजफ्फरनगर से प्राप्त की जा सकती है।

कांग्रेस नेताओं ने भी दी गिरफ्तारी


मुजफ्फरनगर । कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी प्रिंयका गांधी और प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज मलिक के आवाह्न पर शहर कांग्रेस कमेटी मुजफ्फरनगर के उपाध्यक्ष अहसन जमीर और पूर्व प्रदेश सचिव गुफरान काजमी के नेतृत्व में किसानों के विरुद्ध केन्द्र सरकार द्वारा पास किए गए काले कानूनों के विरोध में अहिल्याबाई चौंक पर विरोध प्रदर्शन किया गया और चक्का जाम किया गया। उसके बाद  सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इससे पूर्व आज प्रातः शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ को उनके आवास से स्थानीय पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर नजरबंद कर दिया गया था। शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ ने कहा कि देश के विभिन्न प्रांतों के किसान संगठनों द्वारा पिछले दिनों से चलाएं जा रहें प्रर्दशन के दौरान जिन किसानों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया है उन्हें शहीद का दर्जा दिया जाए और उनके परिजनों को को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी का प्रावधान किया जाए, साथ ही यह मांग भी की कि हर सूरत में इन किसान विरोधी काले कानूनों को शीघ्र अतिशीघ्र वापस लिया जाए क्योंकि किसान देश का अन्नदाता है, यदि किसान ही भूखा मरेगा तो देश के प्रत्येक नागरिक के सामने अन्न का संकट आएगा और हमारे देश का भविष्य कुछ पूंजीपतियों के हाथ में चला जाएगा जिससे एक बार फिर से देश गुलामी की ओर बढ़ेगा। जिससे हमारे देश को आर्थिक, सामाजिक और मनोवैज्ञानिक रूप से बहुत हानि होगी। आज के इस विरोध प्रर्दशन में शहर अध्यक्ष की गिरफ्तारी और भारत बंद के इस कार्यक्रम में सभी कार्यकर्ताओं ने अहिल्याबाई चौंक पर पहुंचकर प्रर्दशन किया। आज गिरफ्तार किए गए लोगों में राहुल भारद्वाज,अजय चौधरी, धीरज महेश्वरी, सुशील झंझोट, याकुब प्रधान, इकराम पहलवान,पं प्रहलाद कौशिक, सत्यपाल सिंह, ललित गोयल दिव्यांग, कार्यकर्ता रहे। नीलम गौतम,अरशद सिद्दीकी, शारदा देवी, राजकुमार पाठक, सलीम अहमद अंसारी सभासद,सगीर मलिक सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

जाम खत्म, खुले रास्ते, नेता हुए रिहा

 मुजफ्फरनगर। किसान संगठनों के आह्वान पर भारत बंद के चलते जाम किए गए रास्ते खोल दिए गए। 

जनपद में किसान संगठनों द्वारा भारत बंद का आह्वान किया गया था जो सुबह 11:00 से लगाकर शाम के 3:00 बजे तक था  शाहपुर थाना क्षेत्र के अंदर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने 3 बजते ही धरने प्रदर्शन को खत्म करते हुए सभी किसानों से  आग्रह किया कि शांतिपूर्ण तरीके से अपने घर और गांव को जाएं। 

किसानों का धरना प्रदर्शन खत्म होने पर पुलिस प्रशासन ने चैन की सांस ली। इसके साथ ही हिरासत में लिए गए नेताओं को रिहा कर दिया गया है।


बिजली कर्मियों ने भी किया प्रदर्शन

 मुजफ्फरनगर । कृषि कानूनों और इलेक्ट्रिसिटी (संशोधन) बिल की वापसी की मांग को लेकर पिछले 13 दिनों से संघर्षरत किसानों के समर्थन में आज देश भर में बिजली कर्मचारियों, जूनियर इंजीनियरों और इंजीनियरों ने विरोध प्रदर्शन किया। ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन के चेयरमैन शैलेंद्र दुबे ने कहा कि देश भर में सभी प्रांतों में बिजली कर्मचारियों ने भोजनावकाश के दौरान प्रदर्शन कर किसानों के साथ अपनी एकजुटता का प्रदर्शन किया। इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल का ड्राफ्ट जारी होते ही बिजली कर्मचारियों और इंजीनियरों ने इसका पुरजोर विरोध किया था। बिल में इस बात का प्रावधान है कि किसानों को बिजली टैरिफ में मिल रही सब्सिडी समाप्त कर दी जाए और बिजली की लागत से कम मूल्य पर किसानों सहित किसी भी उपभोक्ता को बिजली नही दी जाए। यद्यपि कि बिल में इस बात का प्रावधान किया गया है कि सरकार चाहे तो डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए किसानों को सब्सिडी दे सकती है किंतु इसके पहले किसानों को बिजली बिल का पूरा भुगतान करना पड़ेगा जो सभी किसानों के लिए संभव नहीं होगा। उन्होंने कहा कि किसान संयुक्त मोर्चा के आवाहन पर चल रहे आंदोलन में कृषि कानूनों की वापसी के साथ किसानों की यह एक प्रमुख मांग है कि इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल वापस लिया जाए| किसानों का मानना है की इससे बिजली का निजीकरण करने की योजना है जिससे बिजली निजी घरानों के पास चली जाएगी। निजी क्षेत्र मुनाफे के लिए काम करते हैं जिससे बिजली की दरें किसानों की पहुंच से दूर हो जाएंगी।


राकेश टिकैत को उम्मीदः निपट जाएगा मामला

 नई दिल्ली।


किसानों के भारत बंद में अलग-अलग राज्यों में इसका व्यापक असर दिख रहा है। किसानों के समर्थन में राजनीतिक दल भी उतरे हैं। इस बीच, भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि 13-14 प्रतिनिधि आज शाम 7 बजे अमित शाह से मुलाकात करेंगे। उन्होंने गाजीपुर बाॅर्डर खुलवा दिया है। साथ ही वह अन्य किसान सघ्ंाों से बात करने के लिए सिघ्ंाू सीमा रवाना हो गए हैं। उन्होंने कहा कि अब लग रहा है कि समाधान बस एक कदम दूर हैं। अब समापन होना चाहिए। 

पंजाब और हरियाणा से ट्रैक्टर ट्रॉलियों व कारों में सवार होकर और किसान मंगलवार को यहां सिंाु बॉर्डर पर पहुंचे जहां केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शनकारी किसानों की तरफ से बुलाए गए भारत बंद के कारण सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं। भारत बंद की वजह से हालांकि लगातार 13 दिनों से सिंाु बार्डर पर डटे किसानों के लिये चावल, आटा, दाल, तेल, दूध, साबुन और दंतमंजन जैसी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति भी प्रभावित हुई है। पानीपत से आए गुरजैंत सिंह ने कहा, श्स्वाभाविक रूप से राशन की आपूर्ति प्रभावित होगी। लेकिन अगले दो-तीन महीनों के लिये हमारे पास पर्याप्त भंडार है। हम लंबे समय तक के लिये तैयारी के साथ आए थे।

सपना चौधरी का गाना नहीं बजाया तो युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी

 


बुलंदशहर । एक शादी समारोह के दौरान मशहूर डांसर और सिंगर सपना चौधरी का गाना नहीं बजाने पर एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई।

सूत्रों के अनुसार  शादी समारोह में डीजे पर डांस करने को लेकर सोमवार देर रात दो गुटों में खूनी संघर्ष हुआ था। इसके बाद इसमें घायल एक युवक को बुलंदशहर जनपद के हायर सेंटर में भर्ती कराया गया था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है। पुलिस ने 4 हत्यारोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हत्या की सूचना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। कोतवाली नगर के एक मैरिज हाल के मामले पर एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने कहा कि शादी समारोह में दो पक्षों में झगड़ा हुआ था, जिसके बाद बीच-बचाव करने पहुंचे युवक की धक्का-मुक्की के चलते जमीन पर गिर गए और प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक से मौत का मामला लग रहा है। 

रालोद का खटीमा - पानीपत राजमार्ग पर कब्जा

 मुजफ्फरनगर। पानीपत खटीमा राजमार्ग पर काजीखेड़ा ग्राम में रालोद नेताओ ने जाम लगाया।

युवा अध्यक्ष विदित मलिक,सुधीर भारतीय प्रदेश महासचिव,युवा नेता हर्ष राठी, विकास कादियान, आदेश तोमर, जगपाल नेता जी, निशु, आशीष आदि पदाधिकारी किसानों के साथ धरने पर बैठे। गॉव पिन्ना में छात्र सभा प्रदेश महासचिव विक्रांत पंवार,युवा उपाध्यक्ष अभिषेक पंडित आदि ने जाम लगाया।


भोपा में किसान संगठनों ने महिलाओं, बच्चों और जबरन रोकने का प्रयास

  मुजफ्फरनगर l भोपा थाना क्षेत्र में भोपा गंग नहर पुल पर किसान संगठनों ने जबरन महिलाओं एवं बच्चों राहगीरों को रोकने का किया जा रहा है प्रयास मोदी मुर्दाबाद के नारे लगाए जा रहे हैं

कदीमी अग्रवाल सभा के अध्यक्ष रघुनंदन स्वरूप का निधन



मुजफ्फरनगर।  कदीमी अग्रवाल सभा के अध्यक्ष रघुनंदन स्वरूप का आज आकस्मिक स्वर्गवास हो गया। रघुनंदन स्वरूप पूर्व राज्य मंत्री स्वर्गीय चितरंजन स्वरूप के बड़े भाई और सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव स्वरूप के ताऊ थे। दिल्ली में इलाज के दौरान उनका दुखद हो गया। टीआर न्यूज परिवार रघुनंदन स्वरूप जी की मौत पर शोक संवेदना प्रकट करता है और ईश्वर से प्रार्थना करता है कि उनके परिवार को यह असीम दुख सहने की शक्ति प्रदान करे। दो  माह पूर्व  ही उनकी धर्मपत्नी का निधन हो गया था।

स्व. रघुनंदन स्वरूप का 3,30 बजे शहर काली नदी श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...