सोमवार, 7 दिसंबर 2020

उग्र छात्रों ने की कालेज में तोड़फोड़

 मुजफ्फरनगर । नगर कोतवाली क्षेत्र में रुड़की रोड पर स्थित अल्लामा इकबाल मेडिकल कॉलेज मैं उस समय हड़कंप मच गया जब कॉलेज के ही छात्रों ने कॉलेज में तोड़फोड़ शुरू कर दी जिसमें छात्रों का कहना है कि हमारे एग्जाम समय से न कराने को लेकर हम लोगों से अवैध वसूली की गई है और लगातार हम लोगों को मेडिकल कॉलेज अल्लामा इकबाल के स्टाफ द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है जिसके विरोध में आज हमने सभी छात्रों ने मिलकर पूरे कॉलेज में तोड़फोड़ की है और हमारी यह मांग है कि हम लोगों के एग्जाम समय से कराया जाए क्योंकि साडे 4 साल का कोर्स है लेकिन इन लोगों ने अभी तक हमारे दो ही साल के एग्जाम कराए हैं और हमसे इन लोगों ने लॉकडाउन के समय में भी कॉलेज फीस ली और जो हमने इसके लिए आवाज उठाई तो हम लोगों को यह बोल देते हैं कि हां आप लोगों के एग्जाम करा दिए जाएंगे लेकिन अभी तक सिर्फ 2 साल के ही एग्जाम कराएं और हम लोगों को पढ़ते-पढ़ते 5 साल से ऊपर हो गए हैं लेकिन हम लोगों के कंपलीट एग्जाम नहीं कराए गए जिस से प्रताड़ित होकर छात्रों ने आज अपना गुस्सा कॉलेज के सामान पर निकाला जिसमें कॉलेज में लगी एलसीडी कुर्सियां रमेश तोड़कर छात्रों ने अपना गुस्सा निकाला जिसकी घटना की जानकारी नगर कोतवाली पुलिस को दी तो मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने छात्रों की बातों को सुना और उन्हें समझा-बुझाकर शांत किया वहीं पुलिस ने छात्रों को आश्वासन देते हुए कहा कि वह उन लोगों के साथ है और उन लोगों की पूरी मदद की जाएगी जिसके बाद छात्र शांत हो गए।


कल के भारत बंद को देखते हुए जिले में आने के लिए रूट डाइवर्ट

 मुजफ्फरनगर l कृषि बिलों में संशोधन को लेकर बुलाए गए सर्वदलीय भारत बंद को मद्देनजर रखते हुए l जिला प्रशासन द्वारा सभी रूटों का डायवर्जन किया गया है l


खतौली में अवैध निर्माण पर मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण की कार्यवाही



मुजफ्फरनगर l खतौली में अवैध रूप से निर्माण की गई बिल्डिंग पर मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण लगातार शिकंजा कसे हुए हैं। मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के सचिव महेंद्र प्रसाद के निर्देशन में आज प्राधिकरण की टीम द्वारा खतौली विकास क्षेत्र में जीटी रोड पर बन रहे दो व्यवसायिक निर्माणों को सील किया गया। उक्त दोनों भवनों का निर्माण प्राधिकरण की बगैर स्वीकृति के कर लिए गए थे। मौके पर स्थानीय पुलिस एवम प्राधिकरण का स्टाफ उपस्थित रहा। सचिव महेंद्र प्रसाद द्वारा बताया गया कि आगे भी अवैध निर्माण के विरूद्ध कार्यवाही जारी रहेगी।।

श्रीराम काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग में शोध पत्र पर सेमिनार आयोजित


मुजफ्फरनगर। आज श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज़ की इकाई श्रीराम काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग के इलैक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा विद्यार्थियों को शोध पत्र को तैयार करने की जानकारी देने के लिए “How to prepare a research paper”  विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें विभाग के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया।

सेमिनार में इलैक्ट्रिल इंजीनियरिंग के तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों ने विषय पर पाॅवर प्वाइंट प्रजेंटेशन प्रस्तुत कर शोधपत्र तैयार करने की तकनीकों की विस्तृत रूप से जानकारी दी। तृतीय वर्ष के छात्र शुमांशु ने प्रजेटेशन प्रस्तुत करते हुए बताया कि शोध मानव ज्ञान को दिशा प्रदान करता है तथा ज्ञान भण्डार को विकसित करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। शोध जहां एक ओर मानव ज्ञान को दिशा प्रदान करता है, वहीं व्यक्तियों की मूल प्रवृति जिज्ञासा को संतुष्ट भी करता है। शोध व्यवहारिक समस्याओं का समाधान करने के साथ-साथ पूर्वाग्रहों का निवारण और निदान करने में भी सहायक होता है।ं ं

तृतीय वर्ष की छात्रा साक्षी शर्मा ने अपनी प्रस्तुति के माध्यम से बताया कि ज्ञान की किसी भी शाखा में नवीन तथ्यों की खोज के लिए सावधानीपूर्वक किए गए अन्वेषण या जांच पड़ताल को शोध कहा जाता है। शोध करने के लिए सबसे पहले किसी समस्या या प्रश्न की आवश्यकता होती है। हमारे सामने कोई समस्या या प्रश्न होता है जिसके समाधान के लिए ही शोध किया जाता है। शोध से नए-नए शैक्षिक अनुशासनों का उद्भव होता है जो अपने विषय क्षेत्र की विशेषज्ञता का प्रतिनिधित्व भी करते हैं। इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेज के चेयरमैन डा0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने विद्यार्थियों की प्रतिभागिता की प्रशंसा करते हुए कहा की इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा एवं व्यक्त्तिव विकसित करने का अवसर मिलता है। उन्होने इस अवसर पर विभाग के शिक्षकों को भी बधाई का पात्र बताया। साथ ही विद्यार्थियों को सेमीनार में सीखी गयी तकनीक को भविष्य में लागू करने के लिये भी प्रेरित किया। 

श्रीराम काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग के निदेशक डा0 आलोक गुप्ता ने विद्यार्थियों को जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षा पत्र लिखने की कोई सही शैली नहीं होती। अलग-अलग शैक्षिक क्षेत्रों में लेखन शैली और कागजात की प्रस्तुति काफी भिन्न होती है। फिर भी कुछ भाग अधिकांश कागजात के लिए सामान्य होते हैं जिनमें पेपर का शीर्षक, सार, समस्या का परिचय और विवरण, अघ्ययन की सीमाएं, क्रियाविधि, साहित्य की समीक्षा एवं निश्कर्ष आदि बिंदुओं को विस्तृत रूप से शामिल किया जाता है।

सेमीनार के अंत में विभागाध्यक्ष ई0 रोहिताश सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि रिसर्च इंजीनियरिंग का एक अभिन्न अंग है और छात्रों को रिसर्च पेपर जरूर तैयार करना चाहिए जिससे उन्हे विषय का पूर्ण रूप से ज्ञान हो सके। सेमिनार का संचालन इलैक्ट्रिकल विभाग के प्रवक्ता ई0 तुषार शर्मा एंव विवेक अहलावत ने संयुक्त रूप से किया। सेमिनार के विषय पर पाॅवर प्वाइंट प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों में अनिकेत, अर्जुन, आशीष, वंश और अभिषेक, आदि विद्यार्थी रहे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में डीन एकेडेमिक अफेयर डा0 साक्षी श्रीवास्तव सहित विभाग के प्रवक्ता अनिल शर्मा आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

जिले में आज 43 नए कोरोना पॉजिटिव मिले

 मुजफ्फरनगर l जिले में आज फिर कोरोना ने पकडी रफ्तार 

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना बुलेटिन में 43 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए

अखिलेश यादव लखनऊ में गिरफ्तार

 लखनऊ । समाजवादी पार्टी की किसान यात्राओं के दौरान पुलिस ने प्रदेशभर में सपा कुछ नेताओं को घर में ही नजरबंद कर दिया है, वहीं कई पूर्व विधायकों को हिरासत में ले लिया गया है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को हिरासत में ले लिया गया है। प्रशासन ने पहले लखनऊ में उनके घर के बाहर बैरिकेडिंग की थी, जिसके बाद अखिलेश पास में ही धरने पर बैठ गए थे। वाराणसी, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, पीलीभीत, गोरखपुर, मेरठ सहित कई जिलों में सपा नेताओं के घर के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई है। कन्नौज में किसान यात्रा निकालने की जिद पर अड़ेे सपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। यहां भी कई नेताओं को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन भेज दिया है। 

सपा की किसान यात्रा लेकर अखिलेश यादव को हिरासत में ले लिया गया है। प्रशासन ने पहले लखनऊ में उनके घर के बाहर बैरिकेडिंग की थी, जिसके बाद अखिलेश पास में ही धरने पर बैठ गए थे।

टीवी कलाकार दिव्या की कोरोना से मौत

 मुंबई।


टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री दिव्या भटनागर ने कोरोना वायरस से लड़ते हुए आखिरकार दम तोड़ दिया है। दिव्या पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती थीं और यह बीमारी उन्हें कुछ हफ्तों से परेशान कर रही थी। दिव्या की मां ने कुछ दिनों पहले ही बताया था कि दिव्या की हालत गंभीर है।

नितिन गडकरी से मिलीं अंजू अग्रवाल

 मुजफ्फरनगर । पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल  एवं उनके पुत्र प्रमुख उद्योगपति अश्भिषेक अग्रवाल ने भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग सूक्ष्म लघु एवं मध्य उधम के कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी नितिन जयराम गडकरी जी से अकबर रोड स्थित उनके आवास पर शिष्टाचार मुलाकात की। 

मुलाकात के दौरान पालिका अध्यक्ष ने सर्वप्रथम नितिन जयराम गडकरी का स्वास्थ्य जाना तत्पश्चात पालिका अध्यक्ष ने अपने कार्यकाल में कराए गए विकास कार्यों की विस्तार से  मंत्री  को जानकारी दी और भविष्य की योजनाओं के बारे में बताया साथ में मौजूद अभिषेक अग्रवाल जी ने इंडस्ट्रीज के विषय में भी उनसे चर्चा की और माननीय मंत्री जी द्वारा पूरे हिंदुस्तान में उनके कार्यकाल में बनाए जा रहे फ्लाईओवर एवं हाईवे की सरहाना नितिन जयराम गडकरी द्वारा बहुत ही ध्यान से सभी बातों को सुना और पालिकाध्यक्ष को हर प्रकार के सहयोग का भरोसा दिया साथ में मौजूद पालिकाध्यक्ष के पुत्र  अभिषेक अग्रवाल


को भविष्य की शुभकामनाएं दी इस अवसर पर साथ में एसके बिट्टू भी मौजूद रहे। 

दिल्ली में पांच आतंकी गिरफ्तार


नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सोमवार को एक बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए शकरपुर इलाके से पांच आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। इसमें से दो आतंकी खालिस्तान के और तीन कश्मीरी इस्लामिक आतंकी संगठन के हैं। इनके पास से 100000 डॉलर, हथियार और दस्तावेज बरामद किए गए हैं। दिल्ली पुलिस इनका किसान संगठनों से लिंक खंगालने में जुटी हुई है। ये दिल्ली में किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने के लिए आए थे। इन्हें मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के कार्यालय में आतंकियों से पूछताछ जारी है। स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने कहा, 'दिल्ली के शकरपुर इलाके में मुठभेड़ के बाद पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से दो पंजाब के, तीन कश्मीर के हैं। उनके पास से हथियार और दस्तावेज बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार आतंकियों को आईएसआई के नारकोटेररिज्म समूह का समर्थन प्राप्त है। आतंकी संगठन के नाम की पुष्टि होना अभी बाकी है।'

पूर्व एमएलसी को किया गिरफ्तार

 सहारनपुर/रोहाना। पूर्व एम एल सी उमर अली खान को पुलिस ने हिरासत में लिया। 


राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर लखनऊ से सहारनपुर आ रहे थे पद यात्रा कर सरकार के ख़िलाफ़ प्रदर्शन करने,लखनऊ से आते समय रोहाना टोल टैक्स के पास एस डी एम देवबंद और सी ओ देवबंद ने गाड़ी रोककर हिरासत में लिया,उमर अली खान ने कहा कि इस तरह प्रदर्शन से रोकना खुली गुंडागर्दी, डरी हुई प्रदेश सरकार ताकत के बलबूते पर समाजवादियों को रोकना चाहती है मगर जनता सरकार को माक़ूल जवाब देगी,हम अखिलेश यादव के सिपाही है न डरेंगे न झुकेंगे। 

मुजफ्फरनगर में सपा के जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक सहित कई कार्यकर्ताओं को किया नजरबंद

 



मुजफ्फरनगर l समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी समेत पूर्व विधायक अनिल कुमार ,गौरव स्वरूप ,हाजी लियाकत, अंसार आढ़ती,शलभ गुप्ता (नगर महासचिव) अलीम सिद्धकी महानगर अध्यक्ष ,युसूफ गौर हनी ,शिवम त्यागी एडवोकेट आदि जिला पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। समाजवादी पार्टी ने राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर किसान यात्रा का आव्हान किया था। कार्यकर्ताओं को जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी के आवास से किया गया गिरफ्तार।

नई मंडी थाना स्थित पटेल नगर में समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी व पूर्व जिला अध्यक्ष गौरव स्वरूप को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं सहित सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह, सीओ सदर कुलदीप कुमार सिंह,व नई मंडी थाना इंचार्ज योगेश शर्मा ने भारी पुलिस फोर्स के साथ गिरफ्तार


कर पुलिस लाइन भेजा समाजवादी पार्टी के नेताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की वई मंडी पुलिस द्वारा गौरव स्वरूप सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया।



मेरठ का सपा विधायक किसान आंदोलन के चलते नजरबंद

 मेरठ l देशभर में किसानों के भारत बंद को लेकर पुलिस-प्रशासन सतर्क हो गया है। मेरठ से सपा विधायक रफीक अंसारी के घर पर देर रात पुलिस पहुंची। विधायक ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने उन्हें घर में नजरबंद रहने को कहा है। वही पुलिस ने नजरबंद करने से इंकार किया है। 


विधायक ने बताया कि सीओ कोतवाली और थानाध्यक्ष आए और बोले कि शासन का आदेश है। 8 दिसंबर तक घर में ही रहना होगा। दो पुलिस अधिकारियों को भी उनके घर पर तैनात कर दिया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि किसानों के आंदोलन को सरकार पुलिस के खौफ से कुचलना चाहती है। सपा कार्यकारिणी इसका कड़ा विरोध करती है। 8 दिसंबर के भारत बंद को देखते हुए पुलिस अधिकारियों की देर रात तक बैठक जारी रही। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसान आन्दोलन के मद्देनजर सतर्क रहने को कहा है। योगी ने सभी जिलों के प्रशासन को संवाद बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रदेश में पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं l प्रदेश के किसी भी क्षेत्र में सड़कों पर जाम न लगने पाए। मुख्यमंत्री योगी ने नोएडा, गाजियाबाद क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 07 दिसम्बर 2020

 

🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 07 दिसम्बर 2020


*

⛅ *दिन - सोमवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत*

⛅ *मास - मार्गशीर्ष (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - कार्तिक)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - सप्तमी रात्रि 06:47 तक तत्पश्चात अष्टमी*

⛅ *नक्षत्र - मघा दोपहर 02:33 तक तत्पश्चात पूर्वाफाल्गुनी*

⛅ *योग - विष्कम्भ 08 दिसम्बर रात्रि 03:19 तक तत्पश्चात प्रीति*

⛅ *राहुकाल - सुबह 08:25 से सुबह 09:47 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:04* 

⛅ *सूर्यास्त - 17:55* 

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - कालभैरव जयंती*

 💥 *विशेष - सप्तमी को ताड़ का फल खाने से रोग बढ़ता है था शरीर का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞देवा दी देव महादेव शिव शंकर को प्रसन्‍न्‍न करने के लिए केवल सच्‍ची श्रद्धा से अर्पित क‍िये हुए दो फूल ही काफी होते हैं। लेकिन ज्‍योत‍िषशास्‍त्र में श‍िवजी से मनचाहा वरदान पाने के लिए कुछ उपाय बताए गये हैं। मान्‍यता है कि अगर इन्‍हें सोमवार के दिन क‍िया जाए तो भोले भंडारी बड़ी जल्‍दी प्रसन्‍न हो जाते हैं और मनमांगी मुराद देते हैं। साथ ही लाइफ की बाकी टेंशन भी कम होने लगती हैं। तो आइए जानते हैं सोमवार के इन उपायों के बारे में…


 इस द‍िशा में मुंह करके करें पूजा


ज्‍योत‍िषशास्‍त्र के अनुसार, यदि सोमवार के द‍िन उत्तर दिशा की तरफ मुंह करके भगवान शिव की पूजा की जाए तो यह अत्‍यंत शुभ होता है। भोलेनाथ इससे अत्‍यंत प्रसन्‍न होते हैं। मान्‍यता है क‍ि यद‍ि कोई श्रद्धालु न‍ियमित रूप से प्रत्‍येक सोमवार को उत्‍तर द‍िशा की ओर मुंह करके श‍िव मंत्र ‘ऊं नम: शिवाय’ का श्रद्धानुसार 11, 21, 51 या 108 बार जप करता है तो श‍िवजी शीघ्र प्रसन्न होते हैं।


 सोमवार को ऐसे करें श‍िव का अभिषेक


ज्‍योत‍िषशास्‍त्र के अनुसार, यद‍ि आप मानसिक तनाव से जूझ रहे हों तो सोमवार के दिन भगवान शिव का अभिषेक शक्कर मिले दूध से करें। मान्‍यता है कि ऐसा करने से तनाव दूर होता है। साथ ही दिमाग तेज होता है और ज्ञान की प्राप्ति होती है। जातक कार्यक्षेत्र में द‍िन-दूनी-रात चौगुनी तरक्‍की करता है।


ये उपाय कर देगा सारे रोगों का नाश


अगर व्‍यक्ति कई बीमार‍ियों से ग्रसित हो तो उसे सोमवार के दिन भगवान शिव का पंचामृत से अभिषेक करना चाहिए। ऐसा करने से भोलेनाथ की कृपा से सभी रोगों का नाश होता है। इसके साथ ही सोमवार के दिन भगवान शिव के ‘दारिद्रदहन शिव स्‍तोत्र’ का पाठ करने से आर्थिक लाभ की प्राप्ति होती है।


 अकारण भय नाश के लिए करें ऐसा


अगर क‍िसी के मन में अकारण ही भय बना रहता हो तो उन्हें सोमवार के दिन उत्तर दिशा की तरफ मुंह करके भगवान शिव के ‘शिव रक्षा स्त्रोत’ का पाठ करना चाहिए ऐसा करने से आत्मविश्वास में वृद्धि होती है। साथ ही इसके प्रभाव से व्‍यक्ति के मन में व्‍याप्‍त सभी प्रकार के भय दूर हो जाते हैं।


इस उपाय से होगा लाभ ही लाभ


अगर जीवन में आर्थिक समस्‍याएं घेरे रहती हों तो सोमवार के दिन भगवान शिव का विधिवत पूजन करें। इसके बाद भगवान शिव के ‘ शिव तांडव स्‍तोत्र’ का पाठ करें। मान्‍यता है क‍ि ऐसा करने से धन संबधी सभी समस्याएं दूर होती है। अचानक धनलाभ के योग बनते हैं।


यह उपाय मजबूत कर सकता है चंद्रमा भी


ज्‍योत‍िषशास्‍त्र के अनुसार, जिन लोगों की कुंडली में चंद्रमा कमजोर होता है। उन्‍हें सोमवार के द‍िन चंद्रदेव ‘चंद्रशेखर स्‍तोत्र’ का पाठ करना चाहिए ऐसा करने से चंद्रमा मजबूत होता है। इसके अलावा सोमवार के ही द‍िन रामायण के अयोध्याकाण्ड का पाठ करना चाहिए। इससे भी चंद्रमा मजबूत होता है और आमदनी में वृद्धि होती है।


🌷 *स्वास्थवर्धक विशेष प्रयोग* 🌷 

➡ *यौवनदाता : १० – १५ ग्राम गाय के घी के साथ २५ ग्राम आँवले का चूर्ण, ५ ग्राम शहद तथा १० ग्राम तिल का तेल मिलाकर प्रात: सेवन करने से दीर्घकाल तक युवावस्था बनी रहती है |*

➡ *यादशक्ति बढ़ानेे हेतु : प्रतिदिन १५ से २० मि.ली. तुलसी रस व एक चम्मच च्यवनप्राश का थोडा-सा घोल बना के सारस्वत्य मंत्र अथवा गुरुमंत्र जपकर पियें | ४० दिन में चमत्कारिक फायदा होगा |*

➡ *वीर्यवर्धक योग : ४ – ५ खजूर रात को पानी में भिगो के रखें | सुबह १ चम्मच मक्खन, १ इलायची व थोडा-सा जायफल पानी में घिसकर उसमें मिला के खाली पेट लें | यह वीर्यवर्धक प्रयोग है |*

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *कालभैरवाष्टमी* 🌷

🙏🏻 *सोमवार, 07 दिसम्बर 2020 को कालभैरवाष्टमी (कालभैरव जयंती) है। शिवपुराण शतरुद्रासंहिता के अनुसार “भगवान् शिव ने मार्गशीर्ष मास के कृष्णपक्ष की अष्टमी को भैरवरूप से अवतार लिया था। इसलिये जो मनुष्य मार्गशीर्ष मासकी कृष्णाष्टमी को काल भैरव के संनिकट उपवास करके रात्रि में जागरण करता हैं, वह समस्त पापों से मुक्त हो जाता है | जो मनुष्य अन्यत्र भी भक्तिपूर्वक जागरणसहित इस व्रतका अनुष्ठान करेगा, वह भी महापापों से मुक्त होकर सद्गति को प्राप्त हो जायगा।”*

🙏🏻 *वामकेश्वर तंत्र की योगिनीहदयदीपिका टीका में अमृतानंद नाथ कहते हैं- 'विश्वस्य भरणाद् रमणाद् वमनात्‌ सृष्टि-स्थिति-संहारकारी परशिवो भैरवः' अर्थात भ- से विश्व का भरण, र- से रमश, व- से वमन अर्थात सृष्टि को उत्पत्ति पालन और संहार करने वाले शिव ही भैरव हैं।*

🙏🏻 *इस दिन उपवास तथा रात्रि जागरण का ही विशेष महत्व है। 'जागरं चोपवासं च कृत्वा कालाष्टमीदिने । प्रयतः पापनिर्मुक्तः शैवो भवति शोभनः॥' के अनुसार उपवास करके रात्रि में जागरण करे तो सब पाप दूर हो जाते हैं और व्रती शैव बन जाता है। भैरव रात्रि के देवता माने जाते हैं और इनकी आराधना का खास समय भी मध्य रात्रि में 12 से 3 बजे का माना जाता है।*

🙏🏻 *भैरव का मध्याह्न में जन्म हुआ था, अतः मध्याह्णव्यापिनी अष्टमी ही व्रत/पूजन में लेनी चाहिये ।*

🙏🏻 *भविष्यपुराण, उत्तरपर्व, अध्याय ५८ के अनुसार मार्गशीर्ष कृष्णपक्ष अष्टमी में अनघाष्टमी व्रत का विधान है जिसको करने से त्रिविध पाप (कायिक, वाचिक और मानसिक) नष्ट हो जाते है और अष्टविध ऐश्वर्य (अणिमा, महिमा, प्राप्ति, प्राकाम्य, लघिमा, ईशित्व, वशित्व तथा सर्वकामावसायिता) प्राप्त होते हैं।*

🙏🏻 *शिवपुराण में “भैरव: पूर्णरूपोहि शंकरस्य परात्मन:। मूढास्तेवै न जानन्ति मोहिता:शिवमायया।।” को शिव का ही पूर्णरूप बताया है। ब्रह्माण्डपुराण के उत्तरभाग में “तयोरेव समुत्पन्नो भैरवः क्रोधसंयुतः” के अनुसार क्रुद्ध शिव से भैरव की उत्पत्ति तथा उसके बाद भैरव द्वारा ब्रह्मा के सिर का छेदन बताया गया है। वामनपुराण में शिव के रक्त से ८ दिशाओं में विभिन्न भैरवों की उत्पत्ति बताई गयी है। जबकि ब्रह्मवैवर्त्तपुराण में कृष्ण के दक्षिण नेत्र से भैरव की उत्पत्ति की बताई गयी है।*

मेष 

आज का दिन अनुकूल रहेगा। काम के सिलसिले में उतार-चढ़ाव की स्थिति रहेगी, जिससे मन करेगा कि नौकरी बदल लेनी चाहिये। व्यापार में उत्तम धन लाभ होने के योग बन रहे हैं। आप आज  रोमांटिक मूड में रहेंगे और अपने प्रिय के साथ सुखी भविष्य के सपने सजाएंगे। दांपत्य जीवन में कुछ तनाव रहने की स्थिति बनेगी। कार्य में सफलता अर्जित करने के लिए भाग्य का साथ मिलेगा। किसी वरिष्ठ  की सलाह आपको आगे बढ़ने में मदद करेगी और आप खुशी से हर काम करेंगे।

वृष 

आपके लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। परिवार में सुख मिलेगा। परिवार के लोगों का सहयोग भी आपको मदद देगा, जिससे काम के सिलसिले में बढ़िया अवसर मिलेंगे। अपने साथ काम करने वालों से अच्छा व्यवहार ही आपकी सफलता का मार्ग बनेगा।  शादीशुदा लोगों के दांपत्य जीवन में तनाव से मुक्ति मिलेगी लेकिन, जो लोग प्रेम जीवन में हैं, उन्हें कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। स्वास्थ्य थोड़ा कमजोर रहेगा। हालांकि धन प्राप्ति के योग बनेंगे।

मिथुन 

आज का दिन बढ़िया रहने वाला है। दांपत्य जीवन में खुशी रहेगी और जीवनसाथी से रिश्ते बढ़िया बनेंगे। आपको अपने और उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए। कई कामों को करने का मन करेगा, जिससे मन में असमंजस की स्थिति रहेगी। दोस्तों का साथ मिलेगा। नौकरी में सफलता मिलेगी और कहीं यात्रा पर जाने के योग बनेंगे। बहुप्रतीक्षित धन लाभ होने के योग बनेंगे।

कर्क

आपके लिए आज का दिन सामान्य रहेगा। अपने खर्चों पर नियंत्रण रखना जरूरी होगा, नहीं तो परेशान हो सकते हैं। आपकी इनकम भी बढ़ेगी, किसी वजह से आज आपको धन प्राप्ति हो सकती है, जिसकी आपने उम्मीद ना की हो। इससे बचत भी होगी। परिवार पर ध्यान देंगे और घरेलू खर्च करेंगे। काम के सिलसिले में विरोधियों का सामना करना पड़ सकता है लेकिन, आप अपनी कार्यकुशलता के चलते उन्हें नियंत्रण में रखने में कामयाब होंगे। प्रेम जीवन खुशनुमा रहेगा और दांपत्य जीवन जीने वाले लोगों के लिए भी आज का दिन खुशी देने वाले वाला है।

सिंह 

आज का दिन आपको अनुकूलता देने वाला रहेगा। आज हर काम को मजबूती से करेंगे। मन हर्षित होगा क्योंकि कार्यों में सफलता मिलेगी। भविष्य के बारे में विचार करेंगे। शादीशुदा लोगों के दांपत्य जीवन में आज का दिन काफी अच्छा बीतेगा और एक दूसरे को समझने में आसानी होगी। जो लोग प्रेम जीवन में हैं, उन्हें भी आज अच्छे परिणाम मिलेंगे। आज आप किसी चुनौती से नहीं घबराएंगे। यदि आप जॉब करते हैं तो आज आपको अपनी काबिलियत साबित करने का मौका मिलेगा।

कन्या

आज का दिन भागदौड़ से भरा रहेगा। परिवार का माहौल आपको परेशानी देगा, जिससे मानसिक तनाव बढ़ेगा लेकिन, संतान से अच्छे समाचार मिलेंगे, जिससे आपको थोड़ी खुशी भी होगी। प्रेम जीवन में आज का दिन बढ़िया रहने वाला है और अपने प्रिय से बात करने का और अपना प्यार जताने का मौका मिलेगा। इनकम में गिरावट हो सकती है लेकिन, आपके काम की तारीफ होगी। स्वास्थ्य मजबूत रहेगा। दांपत्य जीवन के लिहाज से आज का दिन मध्यम रख रहेगा। जीवन साथी से प्रेम बढ़ेगा।

तुला 

आपके लिए आज का दिन अनुकूल रहने की ओर संकेत कर रहा है। आपकी इनकम भी बढ़ेगी। परिवार का माहौल खुशी देगा और लोग एक दूसरे का ध्यान रखेंगे। प्रेम जीवन जीने वालों को भी आज अच्छे नतीजे हासिल होंगे और उनका प्रिय उन्हें अपनी मीठी बातों से खुश रखेगा। शादीशुदा लोगों के दांपत्य जीवन में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। परिवार के छोटे लोगों का स्वास्थ्य चिंता दे सकता है। काम के सिलसिले में आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे। अपना ध्यान अपने काम और अपने साथ काम करने वालों पर भरोसा बनाए रखने से फायदा होगा।

वृश्चिक 

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा। काम के सिलसिले में आप को ध्यान पूर्वक काम करना पड़ेगा, तभी सफलता मिलेगी। रुके हुए काम बनने से मन हर्षित होगा। परिवार के लोग आपके साथ खड़े रहेंगे। रिश्तो में अपनापन बढ़ेगा। धन संबंधित लाभ होने के योग बन रहे हैं। शादीशुदा लोगों के दांपत्य जीवन में तनाव बढ़ सकता है, इसलिए थोड़ा ध्यान रखें। जो लोग प्रेम जीवन में हैं, उन्हें आज अपने प्रिय के लिए कुछ महत्वपूर्ण करने का मौका मिलेगा, जिससे आपका रिश्ता मजबूत होगा।

धनु 

आज का दिन आपके लिए बहुत बढ़िया रहने वाला है। आपके रुके हुए काम बनेंगे, जिससे आपका मन भी हर्षित होगा और आपको इनकम भी प्राप्त होगी। परिवार के लोगों से अच्छा व्यवहार जरूर करें। भोजन का और खान-पान का ध्यान रखें, नहीं तो स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। शादीशुदा लोगों के जीवन में आज का दिन सामान्य रहेगा और जो लोग प्रेम जीवन में हैं, उन्हें उतार-चढ़ाव की स्थिति का सामना करना पड़ेगा। अपने प्रिय का मूड बिगड़ने से आप भी थोड़े दुखी होंगे लेकिन, शाम तक आप उन्हें मना लेंगे और आपके बीच सब कुछ सामान्य हो जाएगा।

मकर 

आज का दिन आपके लिए थोड़ा नाजुक रहने वाला है। आप बीमार पड़ सकते हैं, इसलिए अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें और आपके खर्चों में भी बढ़ोतरी होगी। इससे मानसिक दबाव भी कम होगा। काम के सिलसिले में आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे और आपके काम की तारीफ होगी। आपका बॉस भी आपसे खुश होगा। आपकी इनकम बढ़ेगी और आज धन निवेश करने के लिए भी बढ़िया दिन है। परिवार का माहौल बढ़िया रहेगा। शादीशुदा लोगों के दांपत्य जीवन में आज का दिन बढ़िया रहेगा और जीवनसाथी कोई अच्छी बात करेगा। प्रेम जीवन जीने वाले लोगों को आज कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। अपनों के विरोध का सामना करना पड़ सकता है।

कुंभ 

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा। आज आप खूब मेहनत करेंगे, जिससे काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे प्राप्त करेंगे। आपकी इनकम में बढ़ोतरी होगी और कुछ नए मौके भी आपके हाथ लग सकते हैं, जिससे भविष्य में आप को फायदा होगा। आपके प्रेम जीवन में आपको सुख मिलेगा और जो लोग शादीशुदा हैं, उनका दांपत्य जीवन भी आज प्रेम से भरा रहेगा। परिवार का माहौल भी आपको सुख देगा। आज आपको हर काम में सफलता मिल सकती है, इसलिए आज के दिन का पूरा फायदा उठाएं।

मीन 

आज का दिन भागदौड़ से भरा रहेगा। आपको अपने काम पर पूरा ध्यान देना होगा, नहीं तो दिक्कत आ सकती है। आपके विरोधी मजबूत होंगे। भाग्य का थोड़ा साथ मिलेगा, जिससे कुछ काम बन जाएंगे और आपके जीवन में धन की आवक होगी। स्वास्थ्य कमजोर रहेगा, जिससे बीमार पड़ सकते हैं। घर के बुजुर्गों का स्वास्थ्य भी कमजोर रहेगा। प्रेम जीवन जीने वाले लोगों को आज अच्छे नतीजे मिलेंगे। जो लोग शादीशुदा हैं, उन्हें अपने जीवनसाथी के साथ वक्त बिताने का अवसर मिलेगा। इससे आपके बीच की गलतफहमियां दूर होंगी और रिश्ता खूबसूरत बनेगा

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 7 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं। आप पैनी नजर के होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है।  

 

शुभ दिनांक : 7, 16, 25 

 

शुभ अंक : 7, 16, 25, 34 




  

शुभ वर्ष : 2023

 

ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु  


 

शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून    

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं व मंदिर में पताका चढ़ाएं

रविवार, 6 दिसंबर 2020

वरिष्ठ अधिवक्ता के निधन पर सोमवार को नोवर्क

 मुजफ्फरनगर । जिला बार एसोसिएशन मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री सत्यपाल सिंह त्यागी पूर्व ए डी जी सी फौजदारी के निधन पर सिविल बार एसोसिएशन मुजफ्फरनगर के साथ संयुक्त शोक सभा फैंथम हाल में कल दिनांक 07-12-2020 को12-00 बजे दिन होगी इस कारण कल अधिवक्तागण न्यायालयों फ़ोरम आदि में कोई न्यायिक कार्य नहीं करेंगे। 

कलीराम अध्यक्ष व अरुण कुमार शर्मा महासचिव जिला बार एसोसिएशन ने यह जानकारी दी।

बारात और बीमार लोगों के वाहन बंद से मुक्त रहेंगे



मुजफ्फरनगर । कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली में चल रहे आंदोलन के बीच भाकियू अध्यक्ष चौ नरेश टिकैत ने बंद के दौरान बीमार व बारात के वाहन ना रोकने की हिदायत दी है। 

आंदोलन को लेकर बिजनौर, बागपत, मुजफ्फरनगर, शामली और हापुड़ से किसानों के दिल्ली जाने का सिलसिला जारी है। इसके अलावा, जगह-जगह बैठकें और जनसंपर्क कर भाकियू के आठ तारीख के भारत बंद की तैयारी की जा रही है। उधर, रविवार को मुजफ्फरनगर में भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. नरेश टिकैत ने कहा कि बारात और बीमार लोगों के वाहनों को बंद भी न रोकें और उन्हें रास्ता दें। 

वेस्ट यूपी से रोज किसान दिल्ली के लिए रवाना हो रहे हैं। हजारों किसान दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं। रविवार को भी दर्जनों किसान निजी वाहनों से दिल्ली गए।

किसान आंदोलन के समर्थन में तमाम गैर एनडीए दल एकजुट हो गये हैं। ट्रांसपोर्ट यूनियनों के अलावा कांग्रेस, टीआरएस, रालोद, द्रमुक और आप ने केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संघों द्वारा आठ दिसंबर को 'भारत बंद के आह्वान के प्रति रविवार को अपना समर्थन जताया। इन कानूनों को निरस्त किये जाने की मांग को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन पिछले 11 दिन से जारी है। इन विपक्षी पार्टियों से पहले शनिवार को तृणमूल कांग्रेस, राजद और वामपंथी दलों ने भी बंद का समर्थन किया था।
दस केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने भी बंद का समर्थन किया है। राकांपा प्रमुख और पूर्व केन्द्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने रविवार को केंद्र से कहा कि वह किसानों के प्रदर्शन को गंभीरता से ले क्योंकि यदि गतिरोध जारी रहता है तो आंदोलन केवल दिल्ली तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि देशभर से लोग कृषकों के साथ खड़े हो जाएंगे।
किसानों और सरकार के बीच शनिवार को पांचवें दौर की बातचीत बेनतीजा रही है। कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन के 11 वें दिन भी अन्नदाता राजधानी की सड़कों पर डटे हुए हैं। किसानों और सरकार के बीच शनिवार को पांचवें दौर की बातचीत बेनतीजा रही है।

अपराध रोकने के लिए खाकी दिखे अलर्ट :अर्पित विजय वर्गीय

 मुजफ्फरनगर । जिले में कार्यभार लेने के बाद एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय द्वारा थाना कोतवाली नगर व थाना सिविल लाईन पर कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखने हेतु पुलिस बल को ब्रीफ किया गया। 

अपराध की रोकथाम व शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस बल को बाजारों /चौराहों/भीड-भाड वाले स्थानों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही थानाक्षेत्रों में पडने वाले सर्राफा दुकानों, पेट्रोल पम्प, प्रतिष्ठानों,बैंकों पर जाकर सुरक्षा सम्बन्धी सुझावों का आदान-प्रदान करने तथा लगातार पेट्रोलिंग कर सतर्क दृष्टि रखने हेतु निर्देशित किया गया।

एसपी सिटी द्वारा पुलिसकर्मियों को थानों पर आने वाले शिकायतकर्ता/फऱियादियों की समस्याओं को शांति पूर्वक सुनकर उनका निस्तारण करने व लंबित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।


शामली में पुलिस और बदमाशों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ ,तीन दबोचे

 शामली। जनपद में पेट्रोल पंप व सर्राफा मार्केट में लूट का प्रयास करने वाले बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने खंद्रावली के जंगल की घेराबंदी करते हुए तीन बदमाशों को दबोच लिया जबकि दो बदमाश मौका पाकर फरार हो गए। पुलिस के अनुसार फरार बदंमाशों की तलाश में जंगल में ड्रोन से कॉम्बिंग की जा रही है। घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनसे पूछताछ की जा रही है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिले के गेंदामल मार्केट में सर्राफ की दुकान पर लूट की कोशिश के बाद बदमाश बेखौफ होकर करीब पौने तीन घंटे तक शहर में घूमते रहे।सराफ के यहां लूट में विफल होने के बाद बदमाश धीमानपुरा फाटक के पास से गुजरे। यहां पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों में बदमाशों की तस्वीर कैद हुई थी। सिंभालका के पास स्थित पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरों में भी वही बदमाश दिखे, जो सर्राफ की दुकान पर लूट के प्रयास में शामिल थे। दोनों घटनाओं में करीब पौने तीन घंटे का अंतर है। इससे साफ है कि बदमाश शहर में ही रहे। संभवत वे धीमानपुरा फाटक से आगे रजबहे से होते हुए सिंभालका के पास पेट्रोल पंप पर पहुंचे और वहां वारदात को अंजाम दिया। शहर कोतवाली क्षेत्र में कैराना रोड पर स्थित राज फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप है। इस पर करीब दो माह पहले 28 सितंबर को बाइक सवार दो बदमाशों ने करीब चार लाख रुपये लूट लिए थे, जिसमें ये बदमाश शामिल थे। इस घटना का भी पुलिस खुलासा नहीं कर पाई थी।

रविवार को मुखबिर की सूचना पर बदमाशों के खंद्रावली के जंगल में नहर पटरी के आसपास बदमाशों की सूचना मिली, इस पर पुलिस टीम ने जंगल को चारों और से घेर लिया। यहां नहर पटरी के नजदीक पुलिस को देखकर बदमाशों ने फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की। जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली लगने से तीन बदमाश घायल हो गए जबकि उनके दो साथी फरार होने में कामयाब हो गए। पुलिस ने घायल बदमाशों को गिरपफतार कर अस्पताल पहुंचाया। पुलिस पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ कर रही है। फरार बदमाशों की तलाश में पुलिस ड्रोन की मदद से जंगल में कॉम्बिंग कर रही है।

बाल बाल बचे नवाज देवबंदी, कार दुर्घटना ग्रस्त


 मुजफ्फरनगर। उर्दू अदब के आलमी शायर और उर्दू अकादमी के पूर्व चेयरमैन डॉक्टर नवाज़ देवबंदी की गाड़ी डिवाइडर पर चढ़कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वे संभल से लौट रहे थे। मीरापुर के करीब हादसा हुआ। डॉक्टर नवाज़ देवबंदी और उनकी पत्नी चोटिल और ड्राइवर भी ज़ख्मी हुआ है। सड़क से गुज़र रहे लोगों ने फौरन मदद पहुंचाई। दूसरी गाड़ी से देवबंद के लिए रवाना हो गए।

कोरोना से लक्षमण विहार निवासी व्यक्ति का निधन


 मुजफ्फरनगर । कोरोना से आज एक और व्यक्ति की जान ले ली। 

लक्ष्मण विहार  निवासी रूप किशोर अग्रवाल कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद उन्हें मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। बेगराजपुर स्थित मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में 69 वर्षीय रूप किशोर अग्रवाल का आज निधन हो गया।

व्यापारी नेता राजेंद्र काटी का निधन

 मुजफ्फरनगर । प्रमुख व्यापारी नेता राजेंद्र काटी का निधन हो गया। वे काफी दिनों से बीमार थे। 

नई मंडी श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री संजय मित्तल ने गहरा दुख जताया है। व्यापारी समाज व पंजाबी समाज के लिए उन्होंने लंबे समय तक सेवा दी। तमाम वर्गों के लोगों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।


फिर बढा कोरोना आज मिले 50 पाजिटिव

 मुजफ्फरनगर । जिले में आज फिर कोरोना ने रफ्तार पकड ली। 

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना बुलेटिन में 50 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए।आज जो 50 संक्रमित मिले हैं उनमें पटेल नगर से 3,गांधी कॉलोनी से चार, देव पुरम से एक, वसंत विहार से एक, ब्रह्मपुरी से एक, त्यागी कॉलोनी से चार ,प्रेमपुरी से एक, सुमन विहार से एक, भरतीया कॉलोनी से एक ,द्वारकापुरी से 3, अबुपुरा से एक, सिविल लाइन से एक संक्रमित मिला है।  इनके अलावा नई मंडी से 4, मुजफ्फरनगर में एस आर एल से एक, साउथ सिविल लाइन से तीन, लक्ष्मण विहार से एक, आर्यपुरी से एक कचहरी से एक, आनंद भवन से एक, गंगा रामपुरा से एक पॉजिटिव मिला है।


25 दिसंबर के बाद ग्राम पंचायतों में चलेगा किसका राज?


 मुजफ्फरनगर । प्रधानों का कार्यकाल खत्म होने में तीन सप्ताह से भी कम समय बचा है। ऐसे में जहां सचिव अपने हाथ में कमान आने की उम्मीद लगाए बैठे हैं वहीं मौजूदा प्रधानों को उम्मीद है कि शासन उन्हें चुनाव होने तक जिम्मेदारी दे सकता है। 

ग्राम पंचायतों में 25 दिसम्बर के बाद नए तरीके से काम होगा। वर्तमान प्रधानों का कार्यकाल बढ़ाया जाएगा या सचिव और एडीओ पंचायत का प्रशासक बनाया जाएगा, यह तय नहीं हुआ है। न ही शासन ने इस तरह का कोई आदेश जारी किया है। 

 25 दिसम्बर को प्रधानों का कार्यकाल समाप्त होने के बाद भुगतान आदि का पॉवर प्रधान के पास नहीं रहेगा। ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी व एडीओ पंचायत के पास ही बजट खर्च करने की जिम्मेदारी आ जाएगी। हालांकि प्रधान संगठन पहले ही कार्यकाल बढ़ाने या उनको ही प्रशासक नियुक्ति करने की मांग कर चुके हैं। इसको लेकर ज्ञापन भी दिए गए। 19 दिन बचे होने के बाद भी अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है। 25 दिसम्बर को प्रधानों का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा। अब तक कोई ऐसी गाइड लाइन नहीं आई है, जिसमें यह जिक्र हो कि प्रशासन किसे बनाया जाएगा। अगर किसी ग्राम पंचायत का भुगतान बकाया होगा, तो दिक्कत नहीं होगी। इसके लिए औपचारिकता पूरी होनी चाहिए। कागज मजबूत होने चाहिए। 

अब भी कई ग्राम पंचायतें ऐसी हैं, जहां लाखों रुपए के बिल का भुगतान होना है। प्रधानों का कार्यकाल खत्म होने के बाद भुगतान की दिक्कत हो जाएगी। उनको तरह-तरह की कमियां बताकर परेशान किया जाएगा। ऐसी स्थिति में अभी से ही लोग दौड़भाग करने लगे हैं। दूसरी ओर अनेक ग्राम पंचायतों में बहुत बजट है, जिसे जल्द से जल्द खर्च करने को लेकर प्रधान जुट गए हैं। सचिव इसमें अडंगा लगा रहे हैं।

बहरीन में मरे अजमल को मिली वतन की खाक

मुजफ्फरनगन । चरथावल क्षेत्र के गांव दधेडू के 27 वर्षीय अजमल पुत्र इरशाद की मौत दूसरे


बहरीन मे बीते दिन रविवार क़ो हो गयी थी। जिसका पार्थिव शरीर आज उनके पैतृक गांव दधेडू मे पहुचा हैं जिनको 3 बजे सुपुर्द ख़ाक़ किया गया जेसे ही पार्थिव शरीर गांव दधेडू मे पहुंचा परिवार मे कोहराम मच गया देखने वाले लोगों की भीड़ हजारो की संख्या मे थी आपको बता दे अजमल पुत्र इरशाद दूसरे देश बहरीन मे होटल मैनेजमेंट मे कार्य करता था जिसकी  ब्रेन हेमरेज होने से बहरीन मे ही मोत हो गयी थी उनके पार्थिव शरीर क़ो आनन फानन मे उनके गांव दधेडू मे लाकर सुपुर्द ख़ाक़ किया गया उनके जनाजे मे कुछ नेताओ ने भी शिरकत की समाजवादी पार्टी की पूर्व मन्त्री उमा किरण के पुत्र विक्रांत उर्फ विक्की ने परिजनो से मिलकर इस दुःख की घड़ी मे सांत्वना दी वही समाजवादी पार्टी के महा नगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी, शौकत अन्सारी, युवजन सभा जिलाध्यक्ष फिरोंज अन्सारी, नी. वर्तमान प्रदेश सचिव अरशद मलिक, सुजात राना, टीटू पाल ,अली प्रधान दीदाहेडी ने भी गांव दधेडू पहुँचकर अजमल के परिजन पिता इरशाद, भाई अमजद, प्रधान मुस्तकीम, हसीब गौर से मिलकर इस दुःख की घड़ी मे सब्र से काम लेने की बात कही। 

सपा कार्यालय पर मना डॉ अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस

मुजफ्फरनगर। संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर सपा कार्यालय मुजफ्फरनगर पर  सपाइयों ने उनको याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।

सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने उनको श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा की बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी ने भारत में फैली कुरीतियों छुआछूत व अधिकारों से वंचित लोगों के लिए ऐतिहासिक मिशन व संघर्ष की नई इबारत लिख कर भारत को मजबूत करने का महत्वपूर्ण योगदान दिया।

सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी ने बाबा साहेब को याद करते हुए कहा की दबे कुचले वंचितों को संविधान में समान अधिकार दिलाने का श्रेय केवल बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी को ही हमेशा दिया जाएगा।

 पूर्व विधायक अनिल कुमार ने  परिनिर्वाण दिवस पर बाबासाहेब को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा की दलित वंचित व दबे कुचले लोगों को नया जीवन व हर क्षेत्र में उनको अधिकार दिलाने का मिशन केवल बाबासाहेब द्वारा चलाया गया जिसके लिए उनका ऋण कभी नहीं उतारा जा सकता।

 सपा जिला महासचिव जिया चौधरी व सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के ऐतिहासिक मिशन संघर्ष पर प्रकाश डालते हुए नए भारत  का रचनाकार बताते हुए उनको श्रद्धांजलि अर्पित की।

श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से पूर्व महानगर अध्यक्ष अंसार आढ़ती,सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल,सपा नेता अमरनाथ पाल,महानगर महासचिव शलभ गुप्ता एडवोकेट,पूर्व सपाअल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष डॉ इसरार अल्वी,डॉ हनीफ अंसारी एडवोकेट,राजबल राणा एडवोकेट,सन्दीप धनगर,अकबर आढ़ती,विजय बाटा, जनार्दन विश्वकर्मा,टीटू पाल रमन,नवेद रँगरेज,फ़िरोज अख्तर,विकास कुमार,आलोक भटनागर,मुकेश वशिष्ठ,रिजवान अली,डॉ जावेद अली,साकिब मलिक,अब्दुल रहमान,दानिश मलिक,राव सलीम सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

दरोगा के साथ लिव इन में रह रही युवती की मौत


 लखनऊ । चिनहट के ओमेगा अपार्टमेंट में एक दारोगा के साथ लिव इन में रह रही महिला की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। पुलिस ने महिला के कमरे से अवैध पिस्टल बरामद की है। मिली जानकारी के अनुसार,दारोगा का अपनी पहली पत्नी से विवाद चल रहा है। 

ललितपुर में तैनात दारोगा राहुल राठौर पिछले एक साल से चिनहट के ओमेगा अपार्टमेंट में महिला ममता सिंह के साथ लिव इन रिलेशन में रहते थे। मिली जानकारी के अनुसार, ममता की बाईं कनपटी के ऊपर गोली लगी है। ऐसा बताया जा रहा है कि घटना के बाद दारोगा ने बिना पुलिस को जानकारी दिए नजदीक के चंदन अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां डाक्टरों ने ममता को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही हैं। पुलिस ने अवैध पिस्टल को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के साथ झड़प के बीच की आतिशबाजी



मुजफ्फरनगर। क्रांति सेना द्वारा बाबरी मस्जिद ढांचे को तोड़े जाने की वर्षगांठ को प्रकाश मार्किट में आतिशबाजी कर शौर्य दिवस के रूप में मनाया।  इस मौके पर प्रशासनद्वारा भारी पुलिस बल लगाकर प्रकाश मार्किट से बाहर निकलने के रास्ते को बेरिकेटिंग लगाकर रोक दिया गया था । 

इससे पूर्व नगर मजिस्ट्रेट,सीओ सदर व इंस्पेक्टर सिविल लाइन प्रकाश मार्केट स्थित क्रांति सेना कार्यालय पर पहुचे ओर प्रदेश महासचिव मनोज सैनी, प्रदेश उपाध्यक्ष योगेंद शर्मा,जिला अध्यक्ष मुकेश त्यागी व नगर अध्यक्ष लोकेश सैनी से वार्ता कर प्रदेश सरकार के निर्देशों का हवाला देते हुए कार्यक्रम न करने को कहा पर क्रांति सेना पदाधिकारियो ने 6 दिसम्बर को  परम्परागत कार्यक्रम मानते हुए कार्यक्रम करने की बात दोहराई इसके बाद सभी कार्यकर्ता मुख्य नेताओ के नेर्तत्व में नारेबाजी  व आतिश बाजी करते हुए कार्यालय से चले पर सभी अधिकारियों ने भारी पुलिस बल व बेरिकेटिंग लगाकर प्रकाश मार्किट के बाहर रोक लिया इस पर पुलिस से काफी देर तक धक्का मुक्की होती रही और क्रांति सैनिक आतिश बाजी करते रहे इसके बाद प्रकाश  मार्किट में मिष्ठान वितरण किया गया । इस अवसर  पर महासचिव मनोज सैनी  व प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर योगेंद शर्मा ने कहा कि 6 दिसम्बर  1992 के दिन  हिन्दू समाज के योद्धाओं ने गुलामी के प्रतीक बाबरी ढांचे को गिराकर  हिन्दुओ की ताकत दिखाई थी  इसीलिये 6 दिसम्बर  का दिन कभी भुलाया नही जा सकता पर आज भगवान  श्री राम का नाम लेकर सत्ता में आई भाजपा सरकार द्वारा शौर्य दिवस मनाए जाने पर रोक लगाना बहुत ही दुर्भाग्य पूर्ण है  जिला अध्यक्ष मुकेश त्यागी व नगर अध्यक्ष लोकेश सैनी ने प्रदेश सरकार से मांग करी की अयोध्या श्री राम मंदिर आंदोलन में जितने भी हिदू वीरो ने अपनी शहादत दी है उन सभी को विशेष पुरुस्कार देते हुए उनके परिजनों को पेंशन दी जाए एवं शहीद हुए कारसेवकों  के नामों की सूची मंदिर के मुख्य प्रांगण में  लगाई जाए व 6 दिसम्बर के शौर्य दिवस को हर वर्ष राष्टीय दिवस की तरह मनाया जाए । इस दौरान उपस्थित रहे वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अनुज चौधरी, जिला महासचिव देवेंद्र चौहान, जिला उपाध्यक्ष अवनीश चौहान, संजय गोयल, अरविंद  प्रजापति, आलोक अग्रवाल ,ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पेंद्र सैनी, नगर महासचिव अखिलेश पूरी, नगर संगठन मंत्री जॉनी पंडित, नगर उपाध्यक्ष बसंत कश्यप, नगर मीडिया प्रभारी प्रदीप कोरी, क्षेत्र अध्यक्ष भुवन मिश्रा,  नगर सचिव सुनील सैनी, शिव कुमार चौधरी अमित कश्यप अनुज सक्सेना, दीपक धीमान, बॉबी शर्मा, मोनू खटीक, अंकित मचल, यस सिंगल आदि उपस्थित रहे। 

बाबा साहब का परिनिर्वाण दिवस मोरना में सपा ने मनाया

 मुजफ्फरनगर । मोरना में समाजवादी पार्टी  ब्लॉक कार्यकरिणी ने बाबा साहब का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया। 


मोरना ब्लॉक कार्यकारिणी समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों ओर कार्यकर्ताओ ने भारत के संविधान निर्माता बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर जी के 64वे महापरिनिर्वाण दिवस पर उनकी फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए नमन किया ।  

6 दिसम्बर वर्ष 1956 में डॉ. बाबासाहेब का दिल्ली स्थित उनके आवास में निधन हो गया था। मोरना ब्लॉक अध्यक्ष कृष्णपाल ने  बताया कि  बाबासाहेब के विचार  करोड़ों लोगों को प्रेरणा देते हैं । बाबा साहब ने दलितों , पिछडो के अलावा महिलाओ के लिए भी संघर्स किया ।   ओर भारतीय संविधान में सभी लोगो को एकसमान अधिकार दिए । 

रजनीश यादव , बिजेन्दर उपाध्याय मास्टर जी , नीटू बैसला , डॉ संजीव सिंह आदि कार्यकताओ ने भी अपने विचार रख ,बाबा साहब को याद किया

विजय शुक्ला ने भाजपा जिलाध्यक्ष के रूप में एक वर्ष का सफल कार्यकाल पूरा किया



मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष के रूप में विजय शुक्ला ने आज अपना 1 वर्ष का कार्यकाल पूरा कर लिया दौरान उनके कार्यकाल में पार्टी को विभिन्न सफलताएं भी अर्जित करने का मौका मिला। तमाम लोगों ने उन्हें इसके लिए शुभकामनाएं दी हैं। विजय शुक्ला ने 1 वर्ष पूर्व भारत भाजपा के जिला अध्यक्ष के रूप में कार्यभार ग्रहण किया था। इस दौरान उन्होंने केवल संगठन को मजबूत बनाया, बल्कि उनके नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने यहां भूमि विकास बैंक के चुनाव में विजय हासिल की। इसके बाद हाल ही में एमएलसी चुनाव में पार्टी की ऐतिहासिक सफलता का श्रेय भी उनके हिस्से में जाता है। भाजपा के तमाम पदाधिकारियों ने इस सफलता पर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल ने कहा कि विजय शुक्ला के नेतृत्व पार्टी दिनोंदिन मजबूत हो रही है।

एसपी सिटी अर्पित विजय वर्गीय ने संभाला चार्ज

 मुज़फ्फरनगर। युवा आईपीएस अर्पित विजय वर्गीय ने एसपी सिटी का चार्ज संभाल लिया। 

जनपद मुज़फ्फरनगर में युवा आईपीएस एसपी सतपाल अंतिल के फतेहपुर का एसपी बनने के पश्चात अब सहारनपुर से ट्रांसफर होकर आए नवनियुक्त युवा आईपीएस अर्पित विजय वर्गीय ने आज जिले में एसपी सिटी का चार्ज संभाल लिया है।वही इस दौरान आज एसपी सिटी ने बताया कि जिले में मेरी प्राथमिकता क्राइम पर कंट्रोल करना व जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखना है। महिलाओं के लिए जो सरकार के द्वारा योजनाएं चल रही है उन योजनों का महिलाओं को लाभ दिलाना व महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। मलिन बस्तियों तक महिलाओ या बेटियों को सरकारी सुविधा नही मिल पाती इसलिए महिलाओं को उनका हक दिलाने का कार्य किया जाएगा। जिले में पूर्व अधिकारी के द्वारा जो कार्य अच्छे किए ज रहे थे उन सभी कार्यो को लगातार आगे बढ़ाया जाएगा।


शामली के पास पेट्रोल पंप पर लूट


 शामली । मेरठ-करनाल हाइवे पर बाइक सवार बदमाशों ने एक पेट्रोल पंप लूट लिया। बदमाशों ने पांच सेल्समैनों को तमंचों के बल पर आतंकित करते हुए बंधक बना लिया और वारदात काे अंजाम देकर फरार हाे गए। लूट की घटना से शाामली पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में चेकिंग और नाकाबंदी कराई गई लेकिन लुटेरे फरार ह

इस वारदात काे लुटेरो ने शनिवार देर शाम काे अंजाम दिया।शामली के मेरठ-करनाल हाइवे पर गांव सिंभालका के पास दिल्ली निवासी सुभाष कुमार का पेट्रोल पंप है। शनिवार देर शाम को पेट्रोल पंप पर सोनू, सचिन, सुभाष, बिल्लू व मोहित सेल्समैन थे। दो सेल्समैन एक मशीन पर थे जबकि दो सेल्समैन केबिन के पास बैठे थे और बिल्लू एक अलग मशीन पर काम कर रहा था। रात में करीब 08: 45 बजे बाइक सवार तीन बदमाश बिल्लू के पास पहुंचे और उसे कहा कि जितने भी रुपये हैं निकाल लाओ। पहले तो बिल्लू मजाक समझने लगा लेकिन जब उन्होंने तमंचा निकाला तो बिल्लू दहशत में आ गया। इसके बाद एक बदमाश ने दूसरी मशीन पर मौजूद दो सेल्समैन और तीसरे ने केबिन के पास बैठे सेल्समैनों पर तमंचे तान दिए। इसके बाद तीनों बदमाश पांचों सेल्समैनों को लेकर केबिन में चले गए और हथियारों के बल पर बंधक बना लिया। इसके बाद पांचों सेल्समैनों के पास से दिनभर कर पेट्रोल बिक्री का कलेक्शन लूटकर उन्हें केबिन में ही बंद कर फरार हो गए।

बदमाशों के जाने के बाद सेल्समैनों ने अपने मालिक श्यामप्रसाद और पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद सेल्समैनों को केबिन से बंधनमुक्त कराया गया। सीओ सिटी प्रदीप सिंह और कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा सेल्समैनों से घटना की जानकारी लेने के साथ ही सीसीटीवी कैमेरे चेक किए। एसपी के निर्देश पर पूरे जिले में नाकाबंदी कर दी गई गई और चेकिंग अभियान चलाया गया लेकिन काेई सफलता नहीं मिली।

डा अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि

 मुजफ्फरनगर । भारतीय संविधान के रचयिता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय गांधीनगर पर जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला एवं सभी पदाधिकारियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष बिजेंद्र पाल, महामंत्री रोहिल बाल्मीकि, मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल, सुनील दर्शन राहुल वर्मा व रक्षित नामदेव आदि मौजूद थे।



दिनदहाड़े मेरठ में सर्राफा व्यापारी से 20 लाख की लूट

 मेरठ l रविवार को दिन निकलते ही बदमाशों ने दुस्साहसी ढंग  से बड़ी वारदात को अंजाम दिया। बाइक सवार बदमाश ने ज्वेलर्स से करीब 20 लाख रुपए का सोना लूट लिया l

मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र में कच्ची सराय इलाके के रहने वाले प्रमोद वर्मा सर्राफा व्यापारी हैं। जोहरी बाजार में उनकी सराफा की दुकान है। वह व्यापारियों से ऑर्डर लेकर ज्वेलरी तैयार करके भी देते हैं। रविवार सुबह प्रमोद वर्मा करीब 400 ग्राम सोना लेकर ऑटो से सोहराब गेट बस डिपो पर जा रहा था l जहां से उसे आगरा की बस पकड़नी थी।

कोतवाली क्षेत्र में प्रहलाद नगर के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने ऑटो रुकवा लिया और हथियारों के बल पर ज्वेलर्स से सोने से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। सर्राफा व्यापारी पहले लिसाड़ी गेट थाने पर पहुंचा। यहां उसको घटनाक्रम कोतवाली क्षेत्र का बताते हुए टरका दिया। इसके बाद कहीं सर्राफा व्यापारी इकट्ठा होकर कोतवाली पहुंचे और तहरीर दी। 


बैंक मैनेजर ने कर दी पत्नी की गोली मारकर हत्या


 शिकोहाबाद। एक सनसनीखेज वारदात में पंजाब बैंक के मैनेजर ने अपने बेटे के साथ मिलकर अपनी दूसरी पत्नी की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। उन्होंने दूसरे बेटे की हत्या का प्रयास भी किया, लेकिन वह किसी तरह से बचकर भाग गया। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गए। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया। 

शिकोहाबाद के रमेश नगर में आशाराम पंजाब बैंक फिरोजाबाद स्टेशन रोड पर शाखा प्रबंधक हैं। उनकी पहली शादी मुन्नी देवी से हुई थी। उससे तीन बच्चे सुमित, अमित, मुदित हुए। पहली पत्नी की 25 साल पहले मौत हो गई। इसके बाद उन्होंने दूसरी शादी विनीता से कर ली। उससे बेटा अंकित हुआ। वहीं शाखा प्रबंधक के बड़े बेटे अमित की 2018 में मौत हो गई। मुदित सैफई में अफसर है।

बैंक मैनेजर की दूसरी पत्नी के बेटे अंकित का आरोप है कि पिता व सुमित ने मेरी मां की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। उसने बताया कि पिता सुमित की शादी बड़े बेटे की पत्नी रेनू से करना चाहते थे। इसी पर विवाद था। पिता व सौतेले भाई ने उसे भी मारने का प्रयास किया, लेकिन उसने दोनों को धक्का देकर जान बचाई।

भाजपाईयों पर बमों से हमले के बाद तनाव


 कोलकाता। पश्चिम वर्धमान जिले में शनिवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) कार्यकर्ताओं द्वारा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पर बमों से हमले के बाद हुई झड़प के दौरान कुछ लोग घायल हो गए जबकि कुछ घरों में भी तोड़फोड़ की गई है। इस बीच भाजपा ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर बम फेंके और स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए मौके पर पुलिस बल को भेजा गया है। यह झड़प तब हुई जब भाजपा की रैली पार्टी के राज्य व्यापी अभियान आर नोई अन्याय (और अन्याय नहीं) के तहत बराबानी मोड़ पर पहुंची। भाजपा ने आरोप लगाया कि टीएमसी समर्थकों ने उसके कार्यकर्ताओं को पीटा जबकि प्रदेश में सत्ताधारी दल ने आरोपों को खारिज करते हुए इस घटना को भाजपा की अंदरूनी लड़ाई करार दिया।

केंद्रीय मंत्री और आसनसोल से सांसद बाबुल सुप्रियो ने आरोप लगाया कि इस घटना के पीछे स्थानीय टीएमसी नेताओं का हाथ है। उन्होंने कहा,‘हमले के पीछे स्थानीय टीएमसी नेता हैं। कोयला खनन माफिया से जुड़े लोगों का हाथ भी इस घटना में है। यह पश्चिम बंगाल की हकीकत है।’ भाजपा का दावा है कि उसके सात कार्यकर्ता इस झड़प में घायल हुए हैं। घटना की निंदा करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। उन्होंने कहा,‘पश्चिम बंगाल में कानून का शासन नहीं है। सिर्फ भाजपा के सत्ता में आने पर ही राज्य में कानून-व्यवस्था बहाल होगी।’

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव और बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय घायलों से मिलने पहुंचे, उन्होंने आरोप लगाया कि यह देखकर कि लोगों पर बम फेंके गए पुलिस कार्रवाई करने में नाकाम रही। पश्चिम बंगाल में कानून का शासन मौजूद नहीं है। हमने अपने वरिष्ठ नेताओंको सूचित सूचित कर दिया है और पार्टी के नेताओं की मांग है कि राज्य में तुरंत ही राष्ट्रपति शासन लगाया जाय।

दिल्ली में गुरुद्वारे में ग्रंथी की हत्या


 नई दिल्ली। आरकेपुरम इलाके में कथित तौर पर मामूली विवाद में गुरुद्वारे के ग्रंथी की हत्या कर दी गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, मृतक रविंदर सिंह और आरोपी दर्शन सिंह गुरुद्वारे में साथ ही काम करते थे। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को कीर्तन के दौरान दर्शन और रविंदर के बीच किसी मामूली बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद दर्शन ने रविंदर के सिर पर तबले से वार कर दिया। इससे उसकी मौत हो गई।

जन्म दिन के बहाने बुलाई नर्तकियों से दुष्कर्म का प्रयास


पटना। गौरीचक में जन्मदिन के मौके पर नृत्य का कार्यक्रम का हवाला देकर बिहार व बंगाल की चार नर्तकियों को बुक करा कुछ युवकों ने उनके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। 

 पुलिस के अनुसार युवक इन डांसरों को गौरीचक थाने के चकबिहारी गांव में ले आये। नर्तकियों के पहुंचने के बाद युवक सुनसान जगह पर एक अर्धनिर्मित मकान में ले गये। सुनसान जगह पर ले जाने के बाद नर्तकियों को पिस्तौल के बल पर जबर्दस्ती डांस करने का दबाव दिया जाने लगा। नर्तकियों ने नृत्य करने से मना करने पर सभी युवक आक्रोशित हो गये। बताया जाता है कि इस दौरान उन्होंने उसके साथ मारपीट भी की। बाद में उनके भय से नर्तकियों ने नृत्य करना शुरू कर दिया। अधिकारियों को सूचना पर पुलिस पहुंची। उनकी मंशा को भांप नर्तकियों ने किसी माध्यम से इसकी सूचना फोन से पटना में पुलिस के वरीय अधिकारियों को दे दी। इधर पुलिस के आलाधिकारी से सूचना मिलते शुक्रवार की आधी रात बाद गौरीचक पुलिस उक्त जगह पर आनन- फानन पहुंची। हालांकि, इसके पहले वहां मौजूद युवकों ने जमकर शराब पीने के बाद नर्तकियों के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की। नर्तकियों के विरोध के बाद उन्होंने उसके साथ मारपीट भी की। नर्तकियों के साथ युवकों द्वारा कुछ गलत किया जाता,उसके पहले गौरीचक पुलिस मौके पर पहुंच गयी। 

पुलिस को देख अर्धनिर्मित मकान में मौजूद दर्जन भर युवकों ने फायरिंग शुरू कर दी। बताया जाता है कि है कि चार फायरिंग के बाद पुलिस ने मकान को घेर लिया। इधर पुलिस को देख वहां मौजूद युवक भागने लगे। पुलिस ने खदेड़कर उनमें से पांच युवक को पकड़ लिया।

भोपा थाना क्षेत्र में बदमाशों की पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक बदमाश लंगड़ा, एक सिपाही घायल




मुजफ्फरनगर l एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में भोपा थाना प्रभारी सूबे सिंह बदमाशों के लिए काल बने हुए है भोपा थाना प्रभारी सूबे सिंह ने करीब 2 माह के छोटे कार्यकाल में पांचवे बदमाश पीतल चखाया है। एसएसपी अभिषेक यादव की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए भोपा एसओ सूबे सिंह ने पांचवे बदमाश को पीतल चखाया है।

            दरअसल देर रात भोपा थाना प्रभारी


सूबे सिंह को मुखबिर द्वारा सूचना मिली गंग नहर पटरी जौली रोड पर कुछ बदमाश किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है सूचना मिलते ही भोपा थाना प्रभारी ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे पुलिस को देखते ही बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया वही एक सिपाही अमित भी बाए हाथ में गोली लगने से घायल हो गया घायल बदमाश ने अपना नाम कुर्बान पुत्र जमील निवासी ग्राम गोधना थाना पुरकाजी बताया। घायल बदमाश कुर्बान थाना भोपा से गैंगस्टर एक्ट के अभियोग में वांछित अपराधी था जिस पर गैंगस्टर,चोरी गोकशी के लगभग एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं यही नहीं भोपा थाना प्रभारी सूबे सिंह इससे पूर्व भी चरथावल थाना प्रभारी रहते हुए करीब 1 दर्जन बदमाशों को पीतल चखा चुके हैं। पुलिस ने बदमाशों के पास से एक तमंचा,तीन जिंदा कारतूस,2 खोखा कारतूस एक मोटरसाइकिल बरामद की है

आज का पंचांग और राशिफल 6 दिसंबर 2020



🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 06 दिसम्बर 2020*

⛅ *दिन - रविवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत*

⛅ *मास - मार्गशीर्ष (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - कार्तिक)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - षष्ठी रात्रि 07:44 तक तत्पश्चात सप्तमी*

⛅ *नक्षत्र - अश्लेशा दोपहर 02:46 तक तत्पश्चात मघा*

⛅ *योग - इन्द्र सुबह 08:14 तक तत्पश्चात वैधृति*

⛅ *राहुकाल - शाम 04:35 से शाम 05:57 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:03* 

⛅ *सूर्यास्त - 17:55* 

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞पुण्य प्राप्ति हेतु : कर्पूर जलाने की परंपरा प्राचीन समय से चली आ रही है। शास्त्रों के अनुसार देवी-देवताओं के समक्ष कर्पूर जलाने से अक्षय पुण्य प्राप्त होता है। अत: प्रतिदिन सुबह और शाम घर में संध्यावंदन के समय कर्पूर (कपूर) जरूर जलाएं। 

पितृदोष और कालसर्पदोष से मुक्ति हेतु : कर्पूर जलाने से देवदोष व पितृदोष का शमन होता है। अक्सर लोग शिकायत करते हैं कि हमें शायद पितृदोष है या काल सर्पदोष है। दरअसल, यह राहु और केतु का प्रभाव मात्र है। 

 प्रतिदिन सुबह, शाम और रात्रि को तीन बार घी में भिगोया हुआ कर्पूर जलाएं। घर के शौचालय और बाथरूप में कर्पूर की 2-2 टिकियां रख दें। बस इतना उपाय ही काफी है।


🌷 *भैरव अष्टमी* 🌷

🙏🏻 *07 दिसम्बर,सोमवार को भैरव अष्टमी पर्व है। यह दिन भगवान भैरव और उनके सभी रूपों के समर्पित होता है। भगवान भैरव को भगवान शिव का ही एक रूप माना जाता है,इनकी पूजा-अर्चना करने का विशेष महत्व माना जाता है। 🙏🏻 भगवान भैरव को कई रूपों में पूजा जाता है। भगवान भैरव के मुख्य 8 रूप माने जाते हैं। उन रूपों की पूजा करने से भगवान अपने सभी भक्तों की रक्षा करते हैं और उन्हें अलग-अलग फल प्रदान करते हैं।*

➡ *भगवान भैरव के 8 रूप जानें कौन-सी मनोकामना के लिए करें किसकी पूजा*

1⃣ *कपाल भैरव*

*इस रूप में भगवान का शरीर चमकीला है, उनकी सवारी हाथी है । कपाल भैरव एक हाथ में त्रिशूल, दूसरे में तलवार तीसरे में शस्त्र और चौथे में पात्र पकड़े हैं। भैरव के इन रुप की पूजा अर्चना करने से कानूनी कारवाइयां बंद हो जाती है । अटके हुए कार्य पूरे होते हैं ।*

2⃣ *क्रोध भैरव*

*क्रोध भैरव गहरे नीले रंग के शरीर वाले हैं और उनकी तीन आंखें हैं । भगवान के इस रुप का वाहन गरुण हैं और ये दक्षिण-पश्चिम दिशा के स्वामी माने जाते ह । क्रोध भैरव की पूजा-अर्चना करने से सभी परेशानियों और बुरे वक्त से लड़ने की क्षमता बढ़ती है ।*

3⃣ *असितांग भैरव*

*असितांग भैरव ने गले में सफेद कपालों की माला पहन रखी है और हाथ में भी एक कपाल धारण किए हैं । तीन आंखों वाले असितांग भैरव की सवारी हंस है । भगवान भैरव के इस रुप की पूजा-अर्चना करने से मनुष्य में कलात्मक क्षमताएं बढ़ती है ।*

4⃣ *चंद भैरव*

*इस रुप में भगवान की तीन आंखें हैं और सवारी मोर है ।चंद भैरव एक हाथ में तलवार और दूसरे में पात्र, तीसरे में तीर और चौथे हाथ में धनुष लिए हुए है। चंद भैरव की पूजा करने से शत्रुओं पर विजय मिलता हैं और हर बुरी परिस्थिति से लड़ने की क्षमता आती है ।*

5⃣ *गुरू भैरव*

*गुरु भैरव हाथ में कपाल, कुल्हाडी, और तलवार पकड़े हुए है ।यह भगवान का नग्न रुप है और उनकी सवारी बैल है।गुरु भैरव के शरीर पर सांप लिपटा हुआ है।गुरु भैरव की पूजा करने से अच्छी विद्या और ज्ञान की प्राप्ति होती है ।*

6⃣ *संहार भैरव*

*संहार भैरव नग्न रुप में है, और उनके सिर पर कपाल स्थापित है ।इनकी तीन आंखें हैं और वाहन कुत्ता है । संहार भैरव की आठ भुजाएं हैं और शरीर पर सांप लिपटा हुआ है ।इसकी पूजा करने से मनुष्य के सभी पाप खत्म हो जाते है ।*

7⃣ *उन्मत भैरव*

*उन्मत भैरव शांत स्वभाव का प्रतीक है । इनकी पूजा-अर्चना करने से मनुष्य की सारी नकारात्मकता और बुराइयां खत्म हो जाती है । भैरव के इस रुप का स्वरूप भी शांत और सुखद है । उन्मत भैरव के शरीर का रंग हल्का पीला हैं और उनका वाहन घोड़ा हैं।*

8⃣ *भीषण भैरव*

*भीषण भैरव की पूजा-अर्चना करने से बुरी आत्माओं और भूतों से छुटकारा मिलता है । भीषण भैरव अपने एक हाथ में कमल, दूसरे में त्रिशूल, तीसरे हाथ में तलवार और चौथे में एक पात्र पकड़े हुए है ।भीषण भैरव का वाहन शेर है ।*

🙏पंचक

19 दिसंबर 

प्रातः 7.16 से 23 दिसंबर तड़के 4.32 बजे तक

दिसंबर 2020 त्यौहार


11 शुक्रवार उत्पन्ना एकादशी

12 शनिवार प्रदोष व्रत (कृष्ण)

13 रविवार मासिक शिवरात्रि

14 सोमवार मार्गशीर्ष अमावस्या

15 मंगलवार धनु संक्रांति

25 शुक्रवार मोक्षदा एकादशी

27 रविवार प्रदोष व्रत (शुक्ल)

30 बुधवार मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत


मेष 

आपके लिए आज का दिन अनुकूल रहने वाला है। प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी। प्रिय के साथ वक्त गुजारेंगे। दांपत्य जीवन जीने वालों को भी प्रेम और रोमांस के अवसर मिलेंगे। व्यापार में सुगमता आएगी और इनकम में बढ़ोतरी होगी जिससे मन हर्षित होगा। नौकरी करते हैं तो खूब मेहनत के साथ अपने काम को अंजाम देंगे जिससे बेहतर नतीजे हासिल होंगे। आपका स्वास्थ्य भी बढ़िया रहेगा। धर्म-कर्म के कामों में बहुत ध्यान देंगे और किसी प्रॉपर्टी का सौदा कर सकते हैं।

वृष 

आपके लिए आज का दिन मध्यम फल दायक रहेगा। परिवार पर ध्यान देंगे। परिवार के लोगों का साथ और सानिध्य मिलेगा। काम में बरकत आएगी। इनकम बढ़ेगी। स्वास्थ्य कुछ कमजोर रहेगा जिससे मानसिक तनाव भी बढ़ेगा। काम के सिलसिले में आपकी मेहनत आपके साथ खड़ी नजर आएगी। भाग्य का सितारा बुलंद रहेगा। दांपत्य जीवन में खुशी भरा दिन रहेगा और जीवन साथी किसी चीज की डिमांड कर सकता है जिसे आप पूरी भी करेंगे। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज अपने प्रिय से मिलकर खुश हो जाएंगे।

मिथुन 

आपके लिए आज का दिन सामान्य रहेगा। ट्रैवलिंग करने के लिए दिन अनुकूल है। आपको आपकी यात्रा का अच्छा फल भी मिलेगा। स्वास्थ्य मजबूत बनेगा। कार्यों में रुकावट नहीं होगी जिससे आपका मन हर्षित रहेगा। भाग्य थोड़ा कमजोर रह सकता है इसलिए अधिक प्रयास के बाद ही सफलता मिलेगी। दांपत्य जीवन में तनाव देखने को मिल सकता है लेकिन जो लोग प्रेम जीवन में है उनके लिए आज का दिन बहुत बढ़िया रह सकता है। आज कोई घरेलू सामान खरीद कर लाएंगे जिससे घरवालों को खुशी होगी।

कर्क 

आपके लिए आज का दिन तनाव से भरा रहने वाला है। अच्छा भोजन करेंगे। दोस्तों के साथ मौज मस्ती का अवसर मिलेगा। दांपत्य जीवन में खुशहाल समय रहेगा। परिवार का सहयोग भी पूरी तरह से मिलेगा। लोगों में एकजुटता दिखेगी। काम के सिलसिले में आपकी मेहनत अच्छे परिणाम अच्छे नतीजे लेकर आएगी। प्रेम जीवन के लिए दिनमान थोड़ा कमजोर है। दांपत्य जीवन में जीवन साथी से प्रेम मिलने से मन खुश रहेगा।

सिंह 

आपके लिए आज का दिन अनुकूल रहने वाला है। आपकी सोच समझ विकसित होगी और आप मजबूती से हर काम को अंजाम देंगे जिससे कामों में सफलता मिलेगी। आपकी योजनाएं फलीभूत होंगी। भाग्य का साथ मिलेगा जिससे योजनाएं सिरे चढ़ेंगी। प्रेम जीवन के लिए दिन आज कमजोर रहने वाला है। दांपत्य जीवन के लिए दिनमान काफी बढ़िया रहेगा। काम के सिलसिले में किए गए प्रयास सफलता दिलाएंगे और नौकरी में ट्रांसफर के आर्डर आ सकते हैं। सीनियर्स से अच्छे संबंधों का लाभ होगा।

कन्या 

आपके लिए आज का दिन मध्यम रहने वाला है। स्वास्थ्य में गिरावट होगी तथा मानसिक रूप से तनाव बढ़ेगा। आपके खर्चों में अचानक से वृद्धि होगी जिससे आर्थिक स्थिति पर बोझ पड़ेगा और आप खर्चों का सही प्रबंधन नहीं कर पाएंगे। पारिवारिक जीवन में कुछ दिक्कतें आएंगी लेकिन काम के सिलसिले में आपके प्रयास सार्थक रहेंगे। दांपत्य जीवन के लिए दिनमान अच्छा रहेगा और जीवनसाथी परिवार के प्रति जिम्मेदारियां अच्छे से निभायेगा। प्रेम जीवन को लेकर कोई समस्या रहेगी।

तुला 

आपके लिए आज का दिन अनुकूल रहने वाला है। आपकी इनकम में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी जिससे आपका मन हर्षित होगा। आपके कामों में सफलता मिलेगी और किसी ने आपका पैसा उधार लिया है तो वह भी आपका पैसा वापस लौटाएगा। इससे आपकी आर्थिक स्थिति बढ़िया होगी। दांपत्य जीवन के लिहाज से भी दिन बढ़िया है, प्रेम बढ़ेगा और रोमांस के अवसर मिलेंगे। किसी तीर्थ यात्रा पर जाने के योग बनेंगे। प्रेम जीवन के लिहाज से भी आज का दिन सामान्य रहेगा। काम के सिलसिले में आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे। कंपनी का हेड सोचकर कोई अच्छी सलाह देकर जिससे आपको तारीफ मिलेगी।

वृश्चिक 

आपके लिए आज का दिन भागदौड़ से भरा रहेगा लेकिन नतीजे अधिकतर आपके पक्ष में आएंगे। काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे मिलेंगे। भाग्य का सितारा बुलंद रहेगा। नौकरी में स्थानांतरण हो सकता है लेकिन आपकी स्थिति मजबूत रहेगी। काम के सिलसिले में बेहतर नतीजे मिलने से हर काम को और भी बढ़िया तरीके से अंजाम देंगे। परिवार का माहौल थोड़ा दिक्कत दे सकता है। दांपत्य जीवन के लिए दिनमान सामान्य रहेगा और प्रेम जीवन के लिए आज आपको थोड़ी सावधानी रखनी पड़ेगी आज आपके दिल की बातें किसी बाहरी व्यक्ति को पता चल सकती हैं, जिससे कुछ विरोध हो सकता है।

धनु 

आपके लिए आज का दिन कुछ कमजोर रहेगा। किसी बात को लेकर चिंताग्रस्त रहेंगे तथा स्वास्थ्य भी कुछ कमजोर हो सकता है। दांपत्य जीवन में भी किसी बात को लेकर कहासुनी संभव है। काम के सिलसिले में नतीजे बहुत बेहतर मिलेंगे और आपको आपके साथ काम करने वालों का पूरा साथ मिलेगा। परिवार में खुशियां रहेंगी। जो लोग प्रेम जीवन में हैं, उन्हें आज रोमांस का पूरा अवसर मिलेगा और उनका प्रेम जीवन बढ़िया रहेगा। आपका प्रिय कोई बढ़िया सा गिफ्ट आपको दे सकता है।

मकर 

आपके लिए आज का दिन बढ़िया रहने वाला है। कुछ नए विषयों पर काम करेंगे। दांपत्य जीवन के लिहाज से दिनमान बढ़िया रहेगा और आप अपने प्रिय जीवनसाथी से प्रेम जताएंगे और उनसे स्नेह करेंगे। प्रेम जीवन के लिहाज से दिनमान थोड़ा सा कमजोर रह सकता है। खर्चे आपके बढ़े हुए होंगे। परिवार का माहौल बहुत बढ़िया रहेगा और एक दूसरे से प्रति प्रेम की भावना रहेगी। काम के सिलसिले में आपको आज अच्छे नतीजे हासिल होंगे। सैलरी में रिमाइंड मिल सकता है।

कुंभ 

आपके लिए आज का दिन मध्यम रहेगा। आपके खर्चे भी बढ़ेंगे और तनाव भी बढ़ेगा। आपके ऑफिस में काम का बोझ आपके सर चढ़कर बोलेगा जिससे आपको थकान भी हो सकती है और आप मानसिक रूप से भी दबाव महसूस करेंगे। इनकम में कुछ गिरावट आ सकती है। प्रेम जीवन के लिहाज से दिनमान सामान्य रहेगा। जो लोग शादीशुदा हैं, उनके दांपत्य जीवन में खुशियां आएंगी। जीवन साथी पूरी तरह से आप को खुश रखने का प्रयास करेगा। बिजनेस में सफलता मिलेगी।

मीन

आपके लिए आज का दिन मध्यम रहेगा। खर्चे बढ़ेंगे तथा मानसिक तनाव भी बढ़ सकता है। काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे हासिल होने से आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी। इनकम भी बढ़ेगी जिससे कुछ हद तक आप आशान्वित रहेंगे। दांपत्य जीवन के लिहाज से दिन थोड़ा कमजोर कहा जा सकता है। जीवनसाथी बीमार भी हो सकता है। प्रेम जीवन के लिहाज से देखें तो आज का दिन बहुत सामान्य रहेगा। आपका प्रिय आपके साथ कहीं घूमने जाने की जिद कर सकता है।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 6 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा।


आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा। अगर आप स्त्री हैं तो पुरूषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है।  




 

शुभ दिनांक : 6, 15, 24 

 

शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78


  

शुभ वर्ष :  2022, 2026   

 

ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी

 

शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी   

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा

शनिवार, 5 दिसंबर 2020

महामंडलेश्वर कैलाशानंद ब्रह्मचारी जी की शरण में पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

 हरिद्वार l  भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज अपने भारत भ्रमण के प्रवास के दौरान हरिद्वार स्थित दक्षिणी काली मंदिर पहुंचे वहां उन्होंने महामंडलेश्वर श्री कैलाशानंद ब्रह्मचारी जी से  शिष्टाचार भेंट की उसके बाद वह अपने काफिले के साथ देहरादून के लिए रवाना हो गए


भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने उत्तराखंड दौरे पर हरिद्वार में श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर कैलाशानंद ब्रह्मचारी जी महाराज के आश्रम में पहुंचे।इससे पहले भी कई केंद्रीय मंत्री भाजपा राज्य सरकारों के मंत्री बड़े-बड़े नेता महाराज जी के आश्रम में आते रहते हैं।गुरुजी मुलायम सिंह यादव परिवार से नजदीकियां जगजाहिर है।

उनके साथ इस दौरान उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक सहित कहीं भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे


योगी मंत्रीमंडल में जल्द होगा बदलाव

 लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल के जल्द विस्तार और फेरबदल की संभावना है।  इस दौरान छह से सात नए मंत्री शामिल किए जा सकते हैं। प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह से चर्चा कर चुके हैं अब वह केंद्रीय नेतृत्व को रिपोर्ट देंगे। इसके बाद तय किया जाएगा कि मंत्रिमंडल में कौन शामिल होगा और किसे बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।

योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे चेतन चौहान और कमला रानी वरुण का निधन हो गया है। इसके कारण कैबिनेट में दो जगह खाली है, जबकि अन्य नए चेहरों को भी कैबिनेट में मौका देने की तैयारी है। भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह अब मिशन 2022 की तैयारी में लग गए हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि कुछ मंत्रियों के परफार्मेंस के आधार पर उन्हें हटाया जा सकता है।  अब होने वाला योगी कैबिनेट का विस्तार अंतिम होगा। नए मंत्रिमंडल में छह से सात नए चेहरों को मौका मिल सकता है। आरोपों में घिरने वाले और खराब कामकाज वालों को बाहर किया जा सकता है। मंत्रिमंडल विस्तार में विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए जातीय व क्षेत्रीय समीकरण को महत्व दिए जाने की चर्चा की है, जिससे इसका फायदा मिल सके। जिन वर्गों को अभी तक प्रतिनिधित्व मंत्रिमंडल में नहीं है उन्हें मौका दिया जा सकता है।

मीरापुर थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 6 वर्षीय बच्ची की मौत, परिजनों का हंगामा

 मीरापुर। कस्बे के खतौली रोड पर अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक छ वर्षीय बालक की मौत हो गयी। वाहन चालक अपना वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। गुस्साये परिजनो ने खतौली रोड जाम करने की कोशिश की, तो पुलिस ने परिजनो को समझा बुझाकर रोड खुलवाया। मीरापुर खतौली मार्ग पर शुक्रवार को शाम पांच बजे एक 6 वर्षीय बालक आहिल पुत्र शौकीन निवासी भूड खतौली रोड सडक पार कर रहा था। उसी दौरान तेज गति से आ रही एक कार ने बालक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बालक सडक पर गिर गया और कार का पहिया उसके ऊपर से गुजर गया। कार चालक लापरवाही व तेज गति से कार चला रहा था, जिस कारण बालक उसकी चपेट में आ गया और लहुलूहान होकर सडक पर गिरा। घायल बालक की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। दुर्घटना की सूचना पाकर उसके परिजन भी मौके पर पहुंच गये और जमकर हंगामा किया तथा खतौली रोड जाम कर दिया। मौके पर पहुंची मां भी बालक की हालत देखकर बेहोश हो गयी जिसे मौके पर मौजूद लोगों ने चिकित्सक के पास भर्ती कराया। उधर कार चालक दुर्घटना कर मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची गयी तथा परिजनो को समझा-बुझाकर रोड खोलने की मांग की। काफी देर चली गहमा गहमी के बाद परिजनो ने थानाध्यक्ष संतोष कुमार त्यागी के आश्वासन पर रोड को खोल दिया।

जिले में आज 43 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने से फैली सनसनी

 मुजफ्फरनगर l जिले में आज फिर कोरोना की रफ्तार कमी नजर आई l

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना बुलेटिन में 43 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए

टीका लगाने के बाद भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हरियाणा के मंत्री

 नई दिल्ली। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वह फिलहाल सिविल अस्पताल अंबाला कैंट में भर्ती हैं. उन्होंने ट्वीट करके जानकारी दी है कि वो सिविल अस्पताल अंबाला कैंट में भर्ती हैं। गौरतलब है कि हरियाणा सरकार की कैबिनेट में अहम जिम्मेदारी संभालने वाले अनिल विज ने अभी 15 दिन पहले ही कोवैक्सीन परीक्षण में वालंटियर के तौर पर कोवैक्सीन का टीका लगवाया था अनिल विज ने अपने सम्पर्क में आये लोगों से भी अपना अपना कोरोना टेस्ट कराने का आग्रह करते हुए लोगों से अपील की है कि सभी  सतर्क रहें व दो गज की दूरी बनाए रखें।


नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित


 मुजफ्फरनगर। यूपी में बेशिक शिक्षा विभाग में 36590 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र व मुजफ्फरनगर के भी 5 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मुख्यमंत्री के द्वारा मिला। 

जनपद मुजफ्फरनगर के डीएम कार्यालय स्थित एनआईसी कार्यालय में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए बेसिक शिक्षा विभाग में यूपी के अंदर 69000 शिक्षकों को भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत द्वितीय चरण में 36590 अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए जिसमें जनपद मुजफ्फरनगर के अंदर 5 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिए गए वही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चयनित शिक्षकों को उनके उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं दी और उन्हें बच्चों को अच्छी व सुदृढ़ शिक्षा देने के लिए प्रेरित किया वही चयनित अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नियुक्ति पत्र देने पर आभार प्रकट किया एन आई सी में वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान  खतौली विधायक विक्रम सैनी, जिला पंचायत अध्यक्ष आँचल तोमर व सीडीओ आलोक यादव और बेशिक शिक्षा अधिकारी मायाराम और चयनित अभ्यर्थी मौजूद रहे कार्यक्रम में बीएससे मायाराम ने सीडीओ विधायक व जिला पंचायत अध्यक्ष को फूल देकर सम्मानित किया।



शिव चौक पर मना जीत का जश्न



 मुजफ्फरनगर l


ह्र्दयस्थली शिव चोक पर भारतीय  जनता पार्टी के विधान परिषद (MLC) चुनाव मे स्नातक,शिक्षक उम्मीदवार दिनेश गोयल,श्री चन्द शर्मा के भारी मतों से विजयी होने के अवसर पर भाजपा के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिलदेव अग्रवाल बीजेपी जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व कुश पुरी कार्यकर्ताओ के साथ पहुंचे और भगवान शंकर की पूजा अर्चना कर कार्यकर्ताओ को मिठाई खिलाई वही बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मंत्री कपिलदेव अग्रवाल को फूलमालाओं से लाध दिया और मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मनाया वही जमकर वंदेमातरम व मंत्री कपिलदेव अग्रवाल के जिंदाबाद के नारे लगे वही जीत का जश्न मनाने में दर्जनों पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। 
राहुल गोयल अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन, विजय वर्मा आदि कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद रहे। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल ने भी इस विजय पर हर्ष जताया। 







किसान आंदोलन में हिंसा की आशंका के मद्देनजर अलर्ट


 नई दिल्ली। किसान आंदोलन के बीच जहां भाकियू ने यमुना एक्सप्रेस वे जाम करने की चेतावनी दी है वहीं आंदोलन के दौरान हिंसा की आशंका के मद्देनजर अलर्ट जारी किया गया है। 

कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने कई जगहों पर दिल्ली-यूपी मार्ग जाम कर दिया है। इसको लेकर खुफिया विभाग को सतर्क कर दिया गया है। वहीं, विभाग ने उच्चाधिकारियों को पिछले दो दिनों में तराई व पूर्वांचल के किसानों के भी आंदोलन में जुड़ने का इनपुट दिया है। 

सूत्रों का कहना है कि दिल्ली में प्रवेश को लेकर संघर्ष में स्थिति आ सकती है इसलिए खास सतर्कता बरते जाने की सलाह दी गई है। डीजीपी मुख्यालय से एनसीआर परिक्षेत्र व पश्चिम यूपी के कई अन्य जिलों में पीएसी तैनात कर दी गई है।  जोन व रेंज स्तर के पुलिस अफसरों के साथ ही जिलों के पुलिस कप्तानों को इस दिशा में सतर्क रहने को कहा गया है। रेलवे स्टेशनों व बस अड्डों पर भी सुरक्षा इंतजाम पुख्ता रखने के निर्देश दिए गए हैं। एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि स्थिति सामान्य है, लेकिन सतर्कता बरती जा रही है। 

किसान आंदोलन से यूपी और दिल्ली के बीच बसों का संचालन प्रभावित हो रहा है। गाजियाबाद के क्षेत्रीय प्रबंधक अखिलेश कुमार सिंह के अनुसार यूपी से दिल्ली आने वाली बसें सिर्फ कौशांबी बस अड्डे तक आ रही हैं।

27 हजार वोटों से दिनेश गोयल विजयी



 मेरठ। मेरठ सहारनपुर स्नातक सीट के चुनाव की काउंटिंग के फाइनल राउंड पूरे होने पर भाजपा प्रत्याशी दिनेश गोयल 27150 से विजयी हो गये हैं। भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला और मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल ने केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान और प्रदेश के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिलदेव अग्रवाल व विजय कश्यप एवं सभी विधायकों पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं को बधाई दी है।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...