रविवार, 6 दिसंबर 2020

शामली में पुलिस और बदमाशों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ ,तीन दबोचे

 शामली। जनपद में पेट्रोल पंप व सर्राफा मार्केट में लूट का प्रयास करने वाले बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने खंद्रावली के जंगल की घेराबंदी करते हुए तीन बदमाशों को दबोच लिया जबकि दो बदमाश मौका पाकर फरार हो गए। पुलिस के अनुसार फरार बदंमाशों की तलाश में जंगल में ड्रोन से कॉम्बिंग की जा रही है। घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनसे पूछताछ की जा रही है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिले के गेंदामल मार्केट में सर्राफ की दुकान पर लूट की कोशिश के बाद बदमाश बेखौफ होकर करीब पौने तीन घंटे तक शहर में घूमते रहे।सराफ के यहां लूट में विफल होने के बाद बदमाश धीमानपुरा फाटक के पास से गुजरे। यहां पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों में बदमाशों की तस्वीर कैद हुई थी। सिंभालका के पास स्थित पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरों में भी वही बदमाश दिखे, जो सर्राफ की दुकान पर लूट के प्रयास में शामिल थे। दोनों घटनाओं में करीब पौने तीन घंटे का अंतर है। इससे साफ है कि बदमाश शहर में ही रहे। संभवत वे धीमानपुरा फाटक से आगे रजबहे से होते हुए सिंभालका के पास पेट्रोल पंप पर पहुंचे और वहां वारदात को अंजाम दिया। शहर कोतवाली क्षेत्र में कैराना रोड पर स्थित राज फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप है। इस पर करीब दो माह पहले 28 सितंबर को बाइक सवार दो बदमाशों ने करीब चार लाख रुपये लूट लिए थे, जिसमें ये बदमाश शामिल थे। इस घटना का भी पुलिस खुलासा नहीं कर पाई थी।

रविवार को मुखबिर की सूचना पर बदमाशों के खंद्रावली के जंगल में नहर पटरी के आसपास बदमाशों की सूचना मिली, इस पर पुलिस टीम ने जंगल को चारों और से घेर लिया। यहां नहर पटरी के नजदीक पुलिस को देखकर बदमाशों ने फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की। जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली लगने से तीन बदमाश घायल हो गए जबकि उनके दो साथी फरार होने में कामयाब हो गए। पुलिस ने घायल बदमाशों को गिरपफतार कर अस्पताल पहुंचाया। पुलिस पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ कर रही है। फरार बदमाशों की तलाश में पुलिस ड्रोन की मदद से जंगल में कॉम्बिंग कर रही है।

बाल बाल बचे नवाज देवबंदी, कार दुर्घटना ग्रस्त


 मुजफ्फरनगर। उर्दू अदब के आलमी शायर और उर्दू अकादमी के पूर्व चेयरमैन डॉक्टर नवाज़ देवबंदी की गाड़ी डिवाइडर पर चढ़कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वे संभल से लौट रहे थे। मीरापुर के करीब हादसा हुआ। डॉक्टर नवाज़ देवबंदी और उनकी पत्नी चोटिल और ड्राइवर भी ज़ख्मी हुआ है। सड़क से गुज़र रहे लोगों ने फौरन मदद पहुंचाई। दूसरी गाड़ी से देवबंद के लिए रवाना हो गए।

कोरोना से लक्षमण विहार निवासी व्यक्ति का निधन


 मुजफ्फरनगर । कोरोना से आज एक और व्यक्ति की जान ले ली। 

लक्ष्मण विहार  निवासी रूप किशोर अग्रवाल कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद उन्हें मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। बेगराजपुर स्थित मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में 69 वर्षीय रूप किशोर अग्रवाल का आज निधन हो गया।

व्यापारी नेता राजेंद्र काटी का निधन

 मुजफ्फरनगर । प्रमुख व्यापारी नेता राजेंद्र काटी का निधन हो गया। वे काफी दिनों से बीमार थे। 

नई मंडी श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री संजय मित्तल ने गहरा दुख जताया है। व्यापारी समाज व पंजाबी समाज के लिए उन्होंने लंबे समय तक सेवा दी। तमाम वर्गों के लोगों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।


फिर बढा कोरोना आज मिले 50 पाजिटिव

 मुजफ्फरनगर । जिले में आज फिर कोरोना ने रफ्तार पकड ली। 

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना बुलेटिन में 50 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए।आज जो 50 संक्रमित मिले हैं उनमें पटेल नगर से 3,गांधी कॉलोनी से चार, देव पुरम से एक, वसंत विहार से एक, ब्रह्मपुरी से एक, त्यागी कॉलोनी से चार ,प्रेमपुरी से एक, सुमन विहार से एक, भरतीया कॉलोनी से एक ,द्वारकापुरी से 3, अबुपुरा से एक, सिविल लाइन से एक संक्रमित मिला है।  इनके अलावा नई मंडी से 4, मुजफ्फरनगर में एस आर एल से एक, साउथ सिविल लाइन से तीन, लक्ष्मण विहार से एक, आर्यपुरी से एक कचहरी से एक, आनंद भवन से एक, गंगा रामपुरा से एक पॉजिटिव मिला है।


25 दिसंबर के बाद ग्राम पंचायतों में चलेगा किसका राज?


 मुजफ्फरनगर । प्रधानों का कार्यकाल खत्म होने में तीन सप्ताह से भी कम समय बचा है। ऐसे में जहां सचिव अपने हाथ में कमान आने की उम्मीद लगाए बैठे हैं वहीं मौजूदा प्रधानों को उम्मीद है कि शासन उन्हें चुनाव होने तक जिम्मेदारी दे सकता है। 

ग्राम पंचायतों में 25 दिसम्बर के बाद नए तरीके से काम होगा। वर्तमान प्रधानों का कार्यकाल बढ़ाया जाएगा या सचिव और एडीओ पंचायत का प्रशासक बनाया जाएगा, यह तय नहीं हुआ है। न ही शासन ने इस तरह का कोई आदेश जारी किया है। 

 25 दिसम्बर को प्रधानों का कार्यकाल समाप्त होने के बाद भुगतान आदि का पॉवर प्रधान के पास नहीं रहेगा। ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी व एडीओ पंचायत के पास ही बजट खर्च करने की जिम्मेदारी आ जाएगी। हालांकि प्रधान संगठन पहले ही कार्यकाल बढ़ाने या उनको ही प्रशासक नियुक्ति करने की मांग कर चुके हैं। इसको लेकर ज्ञापन भी दिए गए। 19 दिन बचे होने के बाद भी अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है। 25 दिसम्बर को प्रधानों का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा। अब तक कोई ऐसी गाइड लाइन नहीं आई है, जिसमें यह जिक्र हो कि प्रशासन किसे बनाया जाएगा। अगर किसी ग्राम पंचायत का भुगतान बकाया होगा, तो दिक्कत नहीं होगी। इसके लिए औपचारिकता पूरी होनी चाहिए। कागज मजबूत होने चाहिए। 

अब भी कई ग्राम पंचायतें ऐसी हैं, जहां लाखों रुपए के बिल का भुगतान होना है। प्रधानों का कार्यकाल खत्म होने के बाद भुगतान की दिक्कत हो जाएगी। उनको तरह-तरह की कमियां बताकर परेशान किया जाएगा। ऐसी स्थिति में अभी से ही लोग दौड़भाग करने लगे हैं। दूसरी ओर अनेक ग्राम पंचायतों में बहुत बजट है, जिसे जल्द से जल्द खर्च करने को लेकर प्रधान जुट गए हैं। सचिव इसमें अडंगा लगा रहे हैं।

बहरीन में मरे अजमल को मिली वतन की खाक

मुजफ्फरनगन । चरथावल क्षेत्र के गांव दधेडू के 27 वर्षीय अजमल पुत्र इरशाद की मौत दूसरे


बहरीन मे बीते दिन रविवार क़ो हो गयी थी। जिसका पार्थिव शरीर आज उनके पैतृक गांव दधेडू मे पहुचा हैं जिनको 3 बजे सुपुर्द ख़ाक़ किया गया जेसे ही पार्थिव शरीर गांव दधेडू मे पहुंचा परिवार मे कोहराम मच गया देखने वाले लोगों की भीड़ हजारो की संख्या मे थी आपको बता दे अजमल पुत्र इरशाद दूसरे देश बहरीन मे होटल मैनेजमेंट मे कार्य करता था जिसकी  ब्रेन हेमरेज होने से बहरीन मे ही मोत हो गयी थी उनके पार्थिव शरीर क़ो आनन फानन मे उनके गांव दधेडू मे लाकर सुपुर्द ख़ाक़ किया गया उनके जनाजे मे कुछ नेताओ ने भी शिरकत की समाजवादी पार्टी की पूर्व मन्त्री उमा किरण के पुत्र विक्रांत उर्फ विक्की ने परिजनो से मिलकर इस दुःख की घड़ी मे सांत्वना दी वही समाजवादी पार्टी के महा नगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी, शौकत अन्सारी, युवजन सभा जिलाध्यक्ष फिरोंज अन्सारी, नी. वर्तमान प्रदेश सचिव अरशद मलिक, सुजात राना, टीटू पाल ,अली प्रधान दीदाहेडी ने भी गांव दधेडू पहुँचकर अजमल के परिजन पिता इरशाद, भाई अमजद, प्रधान मुस्तकीम, हसीब गौर से मिलकर इस दुःख की घड़ी मे सब्र से काम लेने की बात कही। 

सपा कार्यालय पर मना डॉ अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस

मुजफ्फरनगर। संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर सपा कार्यालय मुजफ्फरनगर पर  सपाइयों ने उनको याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।

सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने उनको श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा की बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी ने भारत में फैली कुरीतियों छुआछूत व अधिकारों से वंचित लोगों के लिए ऐतिहासिक मिशन व संघर्ष की नई इबारत लिख कर भारत को मजबूत करने का महत्वपूर्ण योगदान दिया।

सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी ने बाबा साहेब को याद करते हुए कहा की दबे कुचले वंचितों को संविधान में समान अधिकार दिलाने का श्रेय केवल बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी को ही हमेशा दिया जाएगा।

 पूर्व विधायक अनिल कुमार ने  परिनिर्वाण दिवस पर बाबासाहेब को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा की दलित वंचित व दबे कुचले लोगों को नया जीवन व हर क्षेत्र में उनको अधिकार दिलाने का मिशन केवल बाबासाहेब द्वारा चलाया गया जिसके लिए उनका ऋण कभी नहीं उतारा जा सकता।

 सपा जिला महासचिव जिया चौधरी व सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के ऐतिहासिक मिशन संघर्ष पर प्रकाश डालते हुए नए भारत  का रचनाकार बताते हुए उनको श्रद्धांजलि अर्पित की।

श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से पूर्व महानगर अध्यक्ष अंसार आढ़ती,सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल,सपा नेता अमरनाथ पाल,महानगर महासचिव शलभ गुप्ता एडवोकेट,पूर्व सपाअल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष डॉ इसरार अल्वी,डॉ हनीफ अंसारी एडवोकेट,राजबल राणा एडवोकेट,सन्दीप धनगर,अकबर आढ़ती,विजय बाटा, जनार्दन विश्वकर्मा,टीटू पाल रमन,नवेद रँगरेज,फ़िरोज अख्तर,विकास कुमार,आलोक भटनागर,मुकेश वशिष्ठ,रिजवान अली,डॉ जावेद अली,साकिब मलिक,अब्दुल रहमान,दानिश मलिक,राव सलीम सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

दरोगा के साथ लिव इन में रह रही युवती की मौत


 लखनऊ । चिनहट के ओमेगा अपार्टमेंट में एक दारोगा के साथ लिव इन में रह रही महिला की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। पुलिस ने महिला के कमरे से अवैध पिस्टल बरामद की है। मिली जानकारी के अनुसार,दारोगा का अपनी पहली पत्नी से विवाद चल रहा है। 

ललितपुर में तैनात दारोगा राहुल राठौर पिछले एक साल से चिनहट के ओमेगा अपार्टमेंट में महिला ममता सिंह के साथ लिव इन रिलेशन में रहते थे। मिली जानकारी के अनुसार, ममता की बाईं कनपटी के ऊपर गोली लगी है। ऐसा बताया जा रहा है कि घटना के बाद दारोगा ने बिना पुलिस को जानकारी दिए नजदीक के चंदन अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां डाक्टरों ने ममता को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही हैं। पुलिस ने अवैध पिस्टल को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के साथ झड़प के बीच की आतिशबाजी



मुजफ्फरनगर। क्रांति सेना द्वारा बाबरी मस्जिद ढांचे को तोड़े जाने की वर्षगांठ को प्रकाश मार्किट में आतिशबाजी कर शौर्य दिवस के रूप में मनाया।  इस मौके पर प्रशासनद्वारा भारी पुलिस बल लगाकर प्रकाश मार्किट से बाहर निकलने के रास्ते को बेरिकेटिंग लगाकर रोक दिया गया था । 

इससे पूर्व नगर मजिस्ट्रेट,सीओ सदर व इंस्पेक्टर सिविल लाइन प्रकाश मार्केट स्थित क्रांति सेना कार्यालय पर पहुचे ओर प्रदेश महासचिव मनोज सैनी, प्रदेश उपाध्यक्ष योगेंद शर्मा,जिला अध्यक्ष मुकेश त्यागी व नगर अध्यक्ष लोकेश सैनी से वार्ता कर प्रदेश सरकार के निर्देशों का हवाला देते हुए कार्यक्रम न करने को कहा पर क्रांति सेना पदाधिकारियो ने 6 दिसम्बर को  परम्परागत कार्यक्रम मानते हुए कार्यक्रम करने की बात दोहराई इसके बाद सभी कार्यकर्ता मुख्य नेताओ के नेर्तत्व में नारेबाजी  व आतिश बाजी करते हुए कार्यालय से चले पर सभी अधिकारियों ने भारी पुलिस बल व बेरिकेटिंग लगाकर प्रकाश मार्किट के बाहर रोक लिया इस पर पुलिस से काफी देर तक धक्का मुक्की होती रही और क्रांति सैनिक आतिश बाजी करते रहे इसके बाद प्रकाश  मार्किट में मिष्ठान वितरण किया गया । इस अवसर  पर महासचिव मनोज सैनी  व प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर योगेंद शर्मा ने कहा कि 6 दिसम्बर  1992 के दिन  हिन्दू समाज के योद्धाओं ने गुलामी के प्रतीक बाबरी ढांचे को गिराकर  हिन्दुओ की ताकत दिखाई थी  इसीलिये 6 दिसम्बर  का दिन कभी भुलाया नही जा सकता पर आज भगवान  श्री राम का नाम लेकर सत्ता में आई भाजपा सरकार द्वारा शौर्य दिवस मनाए जाने पर रोक लगाना बहुत ही दुर्भाग्य पूर्ण है  जिला अध्यक्ष मुकेश त्यागी व नगर अध्यक्ष लोकेश सैनी ने प्रदेश सरकार से मांग करी की अयोध्या श्री राम मंदिर आंदोलन में जितने भी हिदू वीरो ने अपनी शहादत दी है उन सभी को विशेष पुरुस्कार देते हुए उनके परिजनों को पेंशन दी जाए एवं शहीद हुए कारसेवकों  के नामों की सूची मंदिर के मुख्य प्रांगण में  लगाई जाए व 6 दिसम्बर के शौर्य दिवस को हर वर्ष राष्टीय दिवस की तरह मनाया जाए । इस दौरान उपस्थित रहे वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अनुज चौधरी, जिला महासचिव देवेंद्र चौहान, जिला उपाध्यक्ष अवनीश चौहान, संजय गोयल, अरविंद  प्रजापति, आलोक अग्रवाल ,ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पेंद्र सैनी, नगर महासचिव अखिलेश पूरी, नगर संगठन मंत्री जॉनी पंडित, नगर उपाध्यक्ष बसंत कश्यप, नगर मीडिया प्रभारी प्रदीप कोरी, क्षेत्र अध्यक्ष भुवन मिश्रा,  नगर सचिव सुनील सैनी, शिव कुमार चौधरी अमित कश्यप अनुज सक्सेना, दीपक धीमान, बॉबी शर्मा, मोनू खटीक, अंकित मचल, यस सिंगल आदि उपस्थित रहे। 

बाबा साहब का परिनिर्वाण दिवस मोरना में सपा ने मनाया

 मुजफ्फरनगर । मोरना में समाजवादी पार्टी  ब्लॉक कार्यकरिणी ने बाबा साहब का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया। 


मोरना ब्लॉक कार्यकारिणी समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों ओर कार्यकर्ताओ ने भारत के संविधान निर्माता बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर जी के 64वे महापरिनिर्वाण दिवस पर उनकी फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए नमन किया ।  

6 दिसम्बर वर्ष 1956 में डॉ. बाबासाहेब का दिल्ली स्थित उनके आवास में निधन हो गया था। मोरना ब्लॉक अध्यक्ष कृष्णपाल ने  बताया कि  बाबासाहेब के विचार  करोड़ों लोगों को प्रेरणा देते हैं । बाबा साहब ने दलितों , पिछडो के अलावा महिलाओ के लिए भी संघर्स किया ।   ओर भारतीय संविधान में सभी लोगो को एकसमान अधिकार दिए । 

रजनीश यादव , बिजेन्दर उपाध्याय मास्टर जी , नीटू बैसला , डॉ संजीव सिंह आदि कार्यकताओ ने भी अपने विचार रख ,बाबा साहब को याद किया

विजय शुक्ला ने भाजपा जिलाध्यक्ष के रूप में एक वर्ष का सफल कार्यकाल पूरा किया



मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष के रूप में विजय शुक्ला ने आज अपना 1 वर्ष का कार्यकाल पूरा कर लिया दौरान उनके कार्यकाल में पार्टी को विभिन्न सफलताएं भी अर्जित करने का मौका मिला। तमाम लोगों ने उन्हें इसके लिए शुभकामनाएं दी हैं। विजय शुक्ला ने 1 वर्ष पूर्व भारत भाजपा के जिला अध्यक्ष के रूप में कार्यभार ग्रहण किया था। इस दौरान उन्होंने केवल संगठन को मजबूत बनाया, बल्कि उनके नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने यहां भूमि विकास बैंक के चुनाव में विजय हासिल की। इसके बाद हाल ही में एमएलसी चुनाव में पार्टी की ऐतिहासिक सफलता का श्रेय भी उनके हिस्से में जाता है। भाजपा के तमाम पदाधिकारियों ने इस सफलता पर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल ने कहा कि विजय शुक्ला के नेतृत्व पार्टी दिनोंदिन मजबूत हो रही है।

एसपी सिटी अर्पित विजय वर्गीय ने संभाला चार्ज

 मुज़फ्फरनगर। युवा आईपीएस अर्पित विजय वर्गीय ने एसपी सिटी का चार्ज संभाल लिया। 

जनपद मुज़फ्फरनगर में युवा आईपीएस एसपी सतपाल अंतिल के फतेहपुर का एसपी बनने के पश्चात अब सहारनपुर से ट्रांसफर होकर आए नवनियुक्त युवा आईपीएस अर्पित विजय वर्गीय ने आज जिले में एसपी सिटी का चार्ज संभाल लिया है।वही इस दौरान आज एसपी सिटी ने बताया कि जिले में मेरी प्राथमिकता क्राइम पर कंट्रोल करना व जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखना है। महिलाओं के लिए जो सरकार के द्वारा योजनाएं चल रही है उन योजनों का महिलाओं को लाभ दिलाना व महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। मलिन बस्तियों तक महिलाओ या बेटियों को सरकारी सुविधा नही मिल पाती इसलिए महिलाओं को उनका हक दिलाने का कार्य किया जाएगा। जिले में पूर्व अधिकारी के द्वारा जो कार्य अच्छे किए ज रहे थे उन सभी कार्यो को लगातार आगे बढ़ाया जाएगा।


शामली के पास पेट्रोल पंप पर लूट


 शामली । मेरठ-करनाल हाइवे पर बाइक सवार बदमाशों ने एक पेट्रोल पंप लूट लिया। बदमाशों ने पांच सेल्समैनों को तमंचों के बल पर आतंकित करते हुए बंधक बना लिया और वारदात काे अंजाम देकर फरार हाे गए। लूट की घटना से शाामली पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में चेकिंग और नाकाबंदी कराई गई लेकिन लुटेरे फरार ह

इस वारदात काे लुटेरो ने शनिवार देर शाम काे अंजाम दिया।शामली के मेरठ-करनाल हाइवे पर गांव सिंभालका के पास दिल्ली निवासी सुभाष कुमार का पेट्रोल पंप है। शनिवार देर शाम को पेट्रोल पंप पर सोनू, सचिन, सुभाष, बिल्लू व मोहित सेल्समैन थे। दो सेल्समैन एक मशीन पर थे जबकि दो सेल्समैन केबिन के पास बैठे थे और बिल्लू एक अलग मशीन पर काम कर रहा था। रात में करीब 08: 45 बजे बाइक सवार तीन बदमाश बिल्लू के पास पहुंचे और उसे कहा कि जितने भी रुपये हैं निकाल लाओ। पहले तो बिल्लू मजाक समझने लगा लेकिन जब उन्होंने तमंचा निकाला तो बिल्लू दहशत में आ गया। इसके बाद एक बदमाश ने दूसरी मशीन पर मौजूद दो सेल्समैन और तीसरे ने केबिन के पास बैठे सेल्समैनों पर तमंचे तान दिए। इसके बाद तीनों बदमाश पांचों सेल्समैनों को लेकर केबिन में चले गए और हथियारों के बल पर बंधक बना लिया। इसके बाद पांचों सेल्समैनों के पास से दिनभर कर पेट्रोल बिक्री का कलेक्शन लूटकर उन्हें केबिन में ही बंद कर फरार हो गए।

बदमाशों के जाने के बाद सेल्समैनों ने अपने मालिक श्यामप्रसाद और पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद सेल्समैनों को केबिन से बंधनमुक्त कराया गया। सीओ सिटी प्रदीप सिंह और कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा सेल्समैनों से घटना की जानकारी लेने के साथ ही सीसीटीवी कैमेरे चेक किए। एसपी के निर्देश पर पूरे जिले में नाकाबंदी कर दी गई गई और चेकिंग अभियान चलाया गया लेकिन काेई सफलता नहीं मिली।

डा अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि

 मुजफ्फरनगर । भारतीय संविधान के रचयिता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय गांधीनगर पर जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला एवं सभी पदाधिकारियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष बिजेंद्र पाल, महामंत्री रोहिल बाल्मीकि, मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल, सुनील दर्शन राहुल वर्मा व रक्षित नामदेव आदि मौजूद थे।



दिनदहाड़े मेरठ में सर्राफा व्यापारी से 20 लाख की लूट

 मेरठ l रविवार को दिन निकलते ही बदमाशों ने दुस्साहसी ढंग  से बड़ी वारदात को अंजाम दिया। बाइक सवार बदमाश ने ज्वेलर्स से करीब 20 लाख रुपए का सोना लूट लिया l

मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र में कच्ची सराय इलाके के रहने वाले प्रमोद वर्मा सर्राफा व्यापारी हैं। जोहरी बाजार में उनकी सराफा की दुकान है। वह व्यापारियों से ऑर्डर लेकर ज्वेलरी तैयार करके भी देते हैं। रविवार सुबह प्रमोद वर्मा करीब 400 ग्राम सोना लेकर ऑटो से सोहराब गेट बस डिपो पर जा रहा था l जहां से उसे आगरा की बस पकड़नी थी।

कोतवाली क्षेत्र में प्रहलाद नगर के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने ऑटो रुकवा लिया और हथियारों के बल पर ज्वेलर्स से सोने से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। सर्राफा व्यापारी पहले लिसाड़ी गेट थाने पर पहुंचा। यहां उसको घटनाक्रम कोतवाली क्षेत्र का बताते हुए टरका दिया। इसके बाद कहीं सर्राफा व्यापारी इकट्ठा होकर कोतवाली पहुंचे और तहरीर दी। 


बैंक मैनेजर ने कर दी पत्नी की गोली मारकर हत्या


 शिकोहाबाद। एक सनसनीखेज वारदात में पंजाब बैंक के मैनेजर ने अपने बेटे के साथ मिलकर अपनी दूसरी पत्नी की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। उन्होंने दूसरे बेटे की हत्या का प्रयास भी किया, लेकिन वह किसी तरह से बचकर भाग गया। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गए। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया। 

शिकोहाबाद के रमेश नगर में आशाराम पंजाब बैंक फिरोजाबाद स्टेशन रोड पर शाखा प्रबंधक हैं। उनकी पहली शादी मुन्नी देवी से हुई थी। उससे तीन बच्चे सुमित, अमित, मुदित हुए। पहली पत्नी की 25 साल पहले मौत हो गई। इसके बाद उन्होंने दूसरी शादी विनीता से कर ली। उससे बेटा अंकित हुआ। वहीं शाखा प्रबंधक के बड़े बेटे अमित की 2018 में मौत हो गई। मुदित सैफई में अफसर है।

बैंक मैनेजर की दूसरी पत्नी के बेटे अंकित का आरोप है कि पिता व सुमित ने मेरी मां की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। उसने बताया कि पिता सुमित की शादी बड़े बेटे की पत्नी रेनू से करना चाहते थे। इसी पर विवाद था। पिता व सौतेले भाई ने उसे भी मारने का प्रयास किया, लेकिन उसने दोनों को धक्का देकर जान बचाई।

भाजपाईयों पर बमों से हमले के बाद तनाव


 कोलकाता। पश्चिम वर्धमान जिले में शनिवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) कार्यकर्ताओं द्वारा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पर बमों से हमले के बाद हुई झड़प के दौरान कुछ लोग घायल हो गए जबकि कुछ घरों में भी तोड़फोड़ की गई है। इस बीच भाजपा ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर बम फेंके और स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए मौके पर पुलिस बल को भेजा गया है। यह झड़प तब हुई जब भाजपा की रैली पार्टी के राज्य व्यापी अभियान आर नोई अन्याय (और अन्याय नहीं) के तहत बराबानी मोड़ पर पहुंची। भाजपा ने आरोप लगाया कि टीएमसी समर्थकों ने उसके कार्यकर्ताओं को पीटा जबकि प्रदेश में सत्ताधारी दल ने आरोपों को खारिज करते हुए इस घटना को भाजपा की अंदरूनी लड़ाई करार दिया।

केंद्रीय मंत्री और आसनसोल से सांसद बाबुल सुप्रियो ने आरोप लगाया कि इस घटना के पीछे स्थानीय टीएमसी नेताओं का हाथ है। उन्होंने कहा,‘हमले के पीछे स्थानीय टीएमसी नेता हैं। कोयला खनन माफिया से जुड़े लोगों का हाथ भी इस घटना में है। यह पश्चिम बंगाल की हकीकत है।’ भाजपा का दावा है कि उसके सात कार्यकर्ता इस झड़प में घायल हुए हैं। घटना की निंदा करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। उन्होंने कहा,‘पश्चिम बंगाल में कानून का शासन नहीं है। सिर्फ भाजपा के सत्ता में आने पर ही राज्य में कानून-व्यवस्था बहाल होगी।’

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव और बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय घायलों से मिलने पहुंचे, उन्होंने आरोप लगाया कि यह देखकर कि लोगों पर बम फेंके गए पुलिस कार्रवाई करने में नाकाम रही। पश्चिम बंगाल में कानून का शासन मौजूद नहीं है। हमने अपने वरिष्ठ नेताओंको सूचित सूचित कर दिया है और पार्टी के नेताओं की मांग है कि राज्य में तुरंत ही राष्ट्रपति शासन लगाया जाय।

दिल्ली में गुरुद्वारे में ग्रंथी की हत्या


 नई दिल्ली। आरकेपुरम इलाके में कथित तौर पर मामूली विवाद में गुरुद्वारे के ग्रंथी की हत्या कर दी गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, मृतक रविंदर सिंह और आरोपी दर्शन सिंह गुरुद्वारे में साथ ही काम करते थे। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को कीर्तन के दौरान दर्शन और रविंदर के बीच किसी मामूली बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद दर्शन ने रविंदर के सिर पर तबले से वार कर दिया। इससे उसकी मौत हो गई।

जन्म दिन के बहाने बुलाई नर्तकियों से दुष्कर्म का प्रयास


पटना। गौरीचक में जन्मदिन के मौके पर नृत्य का कार्यक्रम का हवाला देकर बिहार व बंगाल की चार नर्तकियों को बुक करा कुछ युवकों ने उनके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। 

 पुलिस के अनुसार युवक इन डांसरों को गौरीचक थाने के चकबिहारी गांव में ले आये। नर्तकियों के पहुंचने के बाद युवक सुनसान जगह पर एक अर्धनिर्मित मकान में ले गये। सुनसान जगह पर ले जाने के बाद नर्तकियों को पिस्तौल के बल पर जबर्दस्ती डांस करने का दबाव दिया जाने लगा। नर्तकियों ने नृत्य करने से मना करने पर सभी युवक आक्रोशित हो गये। बताया जाता है कि इस दौरान उन्होंने उसके साथ मारपीट भी की। बाद में उनके भय से नर्तकियों ने नृत्य करना शुरू कर दिया। अधिकारियों को सूचना पर पुलिस पहुंची। उनकी मंशा को भांप नर्तकियों ने किसी माध्यम से इसकी सूचना फोन से पटना में पुलिस के वरीय अधिकारियों को दे दी। इधर पुलिस के आलाधिकारी से सूचना मिलते शुक्रवार की आधी रात बाद गौरीचक पुलिस उक्त जगह पर आनन- फानन पहुंची। हालांकि, इसके पहले वहां मौजूद युवकों ने जमकर शराब पीने के बाद नर्तकियों के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की। नर्तकियों के विरोध के बाद उन्होंने उसके साथ मारपीट भी की। नर्तकियों के साथ युवकों द्वारा कुछ गलत किया जाता,उसके पहले गौरीचक पुलिस मौके पर पहुंच गयी। 

पुलिस को देख अर्धनिर्मित मकान में मौजूद दर्जन भर युवकों ने फायरिंग शुरू कर दी। बताया जाता है कि है कि चार फायरिंग के बाद पुलिस ने मकान को घेर लिया। इधर पुलिस को देख वहां मौजूद युवक भागने लगे। पुलिस ने खदेड़कर उनमें से पांच युवक को पकड़ लिया।

भोपा थाना क्षेत्र में बदमाशों की पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक बदमाश लंगड़ा, एक सिपाही घायल




मुजफ्फरनगर l एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में भोपा थाना प्रभारी सूबे सिंह बदमाशों के लिए काल बने हुए है भोपा थाना प्रभारी सूबे सिंह ने करीब 2 माह के छोटे कार्यकाल में पांचवे बदमाश पीतल चखाया है। एसएसपी अभिषेक यादव की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए भोपा एसओ सूबे सिंह ने पांचवे बदमाश को पीतल चखाया है।

            दरअसल देर रात भोपा थाना प्रभारी


सूबे सिंह को मुखबिर द्वारा सूचना मिली गंग नहर पटरी जौली रोड पर कुछ बदमाश किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है सूचना मिलते ही भोपा थाना प्रभारी ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे पुलिस को देखते ही बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया वही एक सिपाही अमित भी बाए हाथ में गोली लगने से घायल हो गया घायल बदमाश ने अपना नाम कुर्बान पुत्र जमील निवासी ग्राम गोधना थाना पुरकाजी बताया। घायल बदमाश कुर्बान थाना भोपा से गैंगस्टर एक्ट के अभियोग में वांछित अपराधी था जिस पर गैंगस्टर,चोरी गोकशी के लगभग एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं यही नहीं भोपा थाना प्रभारी सूबे सिंह इससे पूर्व भी चरथावल थाना प्रभारी रहते हुए करीब 1 दर्जन बदमाशों को पीतल चखा चुके हैं। पुलिस ने बदमाशों के पास से एक तमंचा,तीन जिंदा कारतूस,2 खोखा कारतूस एक मोटरसाइकिल बरामद की है

आज का पंचांग और राशिफल 6 दिसंबर 2020



🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 06 दिसम्बर 2020*

⛅ *दिन - रविवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत*

⛅ *मास - मार्गशीर्ष (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - कार्तिक)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - षष्ठी रात्रि 07:44 तक तत्पश्चात सप्तमी*

⛅ *नक्षत्र - अश्लेशा दोपहर 02:46 तक तत्पश्चात मघा*

⛅ *योग - इन्द्र सुबह 08:14 तक तत्पश्चात वैधृति*

⛅ *राहुकाल - शाम 04:35 से शाम 05:57 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:03* 

⛅ *सूर्यास्त - 17:55* 

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞पुण्य प्राप्ति हेतु : कर्पूर जलाने की परंपरा प्राचीन समय से चली आ रही है। शास्त्रों के अनुसार देवी-देवताओं के समक्ष कर्पूर जलाने से अक्षय पुण्य प्राप्त होता है। अत: प्रतिदिन सुबह और शाम घर में संध्यावंदन के समय कर्पूर (कपूर) जरूर जलाएं। 

पितृदोष और कालसर्पदोष से मुक्ति हेतु : कर्पूर जलाने से देवदोष व पितृदोष का शमन होता है। अक्सर लोग शिकायत करते हैं कि हमें शायद पितृदोष है या काल सर्पदोष है। दरअसल, यह राहु और केतु का प्रभाव मात्र है। 

 प्रतिदिन सुबह, शाम और रात्रि को तीन बार घी में भिगोया हुआ कर्पूर जलाएं। घर के शौचालय और बाथरूप में कर्पूर की 2-2 टिकियां रख दें। बस इतना उपाय ही काफी है।


🌷 *भैरव अष्टमी* 🌷

🙏🏻 *07 दिसम्बर,सोमवार को भैरव अष्टमी पर्व है। यह दिन भगवान भैरव और उनके सभी रूपों के समर्पित होता है। भगवान भैरव को भगवान शिव का ही एक रूप माना जाता है,इनकी पूजा-अर्चना करने का विशेष महत्व माना जाता है। 🙏🏻 भगवान भैरव को कई रूपों में पूजा जाता है। भगवान भैरव के मुख्य 8 रूप माने जाते हैं। उन रूपों की पूजा करने से भगवान अपने सभी भक्तों की रक्षा करते हैं और उन्हें अलग-अलग फल प्रदान करते हैं।*

➡ *भगवान भैरव के 8 रूप जानें कौन-सी मनोकामना के लिए करें किसकी पूजा*

1⃣ *कपाल भैरव*

*इस रूप में भगवान का शरीर चमकीला है, उनकी सवारी हाथी है । कपाल भैरव एक हाथ में त्रिशूल, दूसरे में तलवार तीसरे में शस्त्र और चौथे में पात्र पकड़े हैं। भैरव के इन रुप की पूजा अर्चना करने से कानूनी कारवाइयां बंद हो जाती है । अटके हुए कार्य पूरे होते हैं ।*

2⃣ *क्रोध भैरव*

*क्रोध भैरव गहरे नीले रंग के शरीर वाले हैं और उनकी तीन आंखें हैं । भगवान के इस रुप का वाहन गरुण हैं और ये दक्षिण-पश्चिम दिशा के स्वामी माने जाते ह । क्रोध भैरव की पूजा-अर्चना करने से सभी परेशानियों और बुरे वक्त से लड़ने की क्षमता बढ़ती है ।*

3⃣ *असितांग भैरव*

*असितांग भैरव ने गले में सफेद कपालों की माला पहन रखी है और हाथ में भी एक कपाल धारण किए हैं । तीन आंखों वाले असितांग भैरव की सवारी हंस है । भगवान भैरव के इस रुप की पूजा-अर्चना करने से मनुष्य में कलात्मक क्षमताएं बढ़ती है ।*

4⃣ *चंद भैरव*

*इस रुप में भगवान की तीन आंखें हैं और सवारी मोर है ।चंद भैरव एक हाथ में तलवार और दूसरे में पात्र, तीसरे में तीर और चौथे हाथ में धनुष लिए हुए है। चंद भैरव की पूजा करने से शत्रुओं पर विजय मिलता हैं और हर बुरी परिस्थिति से लड़ने की क्षमता आती है ।*

5⃣ *गुरू भैरव*

*गुरु भैरव हाथ में कपाल, कुल्हाडी, और तलवार पकड़े हुए है ।यह भगवान का नग्न रुप है और उनकी सवारी बैल है।गुरु भैरव के शरीर पर सांप लिपटा हुआ है।गुरु भैरव की पूजा करने से अच्छी विद्या और ज्ञान की प्राप्ति होती है ।*

6⃣ *संहार भैरव*

*संहार भैरव नग्न रुप में है, और उनके सिर पर कपाल स्थापित है ।इनकी तीन आंखें हैं और वाहन कुत्ता है । संहार भैरव की आठ भुजाएं हैं और शरीर पर सांप लिपटा हुआ है ।इसकी पूजा करने से मनुष्य के सभी पाप खत्म हो जाते है ।*

7⃣ *उन्मत भैरव*

*उन्मत भैरव शांत स्वभाव का प्रतीक है । इनकी पूजा-अर्चना करने से मनुष्य की सारी नकारात्मकता और बुराइयां खत्म हो जाती है । भैरव के इस रुप का स्वरूप भी शांत और सुखद है । उन्मत भैरव के शरीर का रंग हल्का पीला हैं और उनका वाहन घोड़ा हैं।*

8⃣ *भीषण भैरव*

*भीषण भैरव की पूजा-अर्चना करने से बुरी आत्माओं और भूतों से छुटकारा मिलता है । भीषण भैरव अपने एक हाथ में कमल, दूसरे में त्रिशूल, तीसरे हाथ में तलवार और चौथे में एक पात्र पकड़े हुए है ।भीषण भैरव का वाहन शेर है ।*

🙏पंचक

19 दिसंबर 

प्रातः 7.16 से 23 दिसंबर तड़के 4.32 बजे तक

दिसंबर 2020 त्यौहार


11 शुक्रवार उत्पन्ना एकादशी

12 शनिवार प्रदोष व्रत (कृष्ण)

13 रविवार मासिक शिवरात्रि

14 सोमवार मार्गशीर्ष अमावस्या

15 मंगलवार धनु संक्रांति

25 शुक्रवार मोक्षदा एकादशी

27 रविवार प्रदोष व्रत (शुक्ल)

30 बुधवार मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत


मेष 

आपके लिए आज का दिन अनुकूल रहने वाला है। प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी। प्रिय के साथ वक्त गुजारेंगे। दांपत्य जीवन जीने वालों को भी प्रेम और रोमांस के अवसर मिलेंगे। व्यापार में सुगमता आएगी और इनकम में बढ़ोतरी होगी जिससे मन हर्षित होगा। नौकरी करते हैं तो खूब मेहनत के साथ अपने काम को अंजाम देंगे जिससे बेहतर नतीजे हासिल होंगे। आपका स्वास्थ्य भी बढ़िया रहेगा। धर्म-कर्म के कामों में बहुत ध्यान देंगे और किसी प्रॉपर्टी का सौदा कर सकते हैं।

वृष 

आपके लिए आज का दिन मध्यम फल दायक रहेगा। परिवार पर ध्यान देंगे। परिवार के लोगों का साथ और सानिध्य मिलेगा। काम में बरकत आएगी। इनकम बढ़ेगी। स्वास्थ्य कुछ कमजोर रहेगा जिससे मानसिक तनाव भी बढ़ेगा। काम के सिलसिले में आपकी मेहनत आपके साथ खड़ी नजर आएगी। भाग्य का सितारा बुलंद रहेगा। दांपत्य जीवन में खुशी भरा दिन रहेगा और जीवन साथी किसी चीज की डिमांड कर सकता है जिसे आप पूरी भी करेंगे। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज अपने प्रिय से मिलकर खुश हो जाएंगे।

मिथुन 

आपके लिए आज का दिन सामान्य रहेगा। ट्रैवलिंग करने के लिए दिन अनुकूल है। आपको आपकी यात्रा का अच्छा फल भी मिलेगा। स्वास्थ्य मजबूत बनेगा। कार्यों में रुकावट नहीं होगी जिससे आपका मन हर्षित रहेगा। भाग्य थोड़ा कमजोर रह सकता है इसलिए अधिक प्रयास के बाद ही सफलता मिलेगी। दांपत्य जीवन में तनाव देखने को मिल सकता है लेकिन जो लोग प्रेम जीवन में है उनके लिए आज का दिन बहुत बढ़िया रह सकता है। आज कोई घरेलू सामान खरीद कर लाएंगे जिससे घरवालों को खुशी होगी।

कर्क 

आपके लिए आज का दिन तनाव से भरा रहने वाला है। अच्छा भोजन करेंगे। दोस्तों के साथ मौज मस्ती का अवसर मिलेगा। दांपत्य जीवन में खुशहाल समय रहेगा। परिवार का सहयोग भी पूरी तरह से मिलेगा। लोगों में एकजुटता दिखेगी। काम के सिलसिले में आपकी मेहनत अच्छे परिणाम अच्छे नतीजे लेकर आएगी। प्रेम जीवन के लिए दिनमान थोड़ा कमजोर है। दांपत्य जीवन में जीवन साथी से प्रेम मिलने से मन खुश रहेगा।

सिंह 

आपके लिए आज का दिन अनुकूल रहने वाला है। आपकी सोच समझ विकसित होगी और आप मजबूती से हर काम को अंजाम देंगे जिससे कामों में सफलता मिलेगी। आपकी योजनाएं फलीभूत होंगी। भाग्य का साथ मिलेगा जिससे योजनाएं सिरे चढ़ेंगी। प्रेम जीवन के लिए दिन आज कमजोर रहने वाला है। दांपत्य जीवन के लिए दिनमान काफी बढ़िया रहेगा। काम के सिलसिले में किए गए प्रयास सफलता दिलाएंगे और नौकरी में ट्रांसफर के आर्डर आ सकते हैं। सीनियर्स से अच्छे संबंधों का लाभ होगा।

कन्या 

आपके लिए आज का दिन मध्यम रहने वाला है। स्वास्थ्य में गिरावट होगी तथा मानसिक रूप से तनाव बढ़ेगा। आपके खर्चों में अचानक से वृद्धि होगी जिससे आर्थिक स्थिति पर बोझ पड़ेगा और आप खर्चों का सही प्रबंधन नहीं कर पाएंगे। पारिवारिक जीवन में कुछ दिक्कतें आएंगी लेकिन काम के सिलसिले में आपके प्रयास सार्थक रहेंगे। दांपत्य जीवन के लिए दिनमान अच्छा रहेगा और जीवनसाथी परिवार के प्रति जिम्मेदारियां अच्छे से निभायेगा। प्रेम जीवन को लेकर कोई समस्या रहेगी।

तुला 

आपके लिए आज का दिन अनुकूल रहने वाला है। आपकी इनकम में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी जिससे आपका मन हर्षित होगा। आपके कामों में सफलता मिलेगी और किसी ने आपका पैसा उधार लिया है तो वह भी आपका पैसा वापस लौटाएगा। इससे आपकी आर्थिक स्थिति बढ़िया होगी। दांपत्य जीवन के लिहाज से भी दिन बढ़िया है, प्रेम बढ़ेगा और रोमांस के अवसर मिलेंगे। किसी तीर्थ यात्रा पर जाने के योग बनेंगे। प्रेम जीवन के लिहाज से भी आज का दिन सामान्य रहेगा। काम के सिलसिले में आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे। कंपनी का हेड सोचकर कोई अच्छी सलाह देकर जिससे आपको तारीफ मिलेगी।

वृश्चिक 

आपके लिए आज का दिन भागदौड़ से भरा रहेगा लेकिन नतीजे अधिकतर आपके पक्ष में आएंगे। काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे मिलेंगे। भाग्य का सितारा बुलंद रहेगा। नौकरी में स्थानांतरण हो सकता है लेकिन आपकी स्थिति मजबूत रहेगी। काम के सिलसिले में बेहतर नतीजे मिलने से हर काम को और भी बढ़िया तरीके से अंजाम देंगे। परिवार का माहौल थोड़ा दिक्कत दे सकता है। दांपत्य जीवन के लिए दिनमान सामान्य रहेगा और प्रेम जीवन के लिए आज आपको थोड़ी सावधानी रखनी पड़ेगी आज आपके दिल की बातें किसी बाहरी व्यक्ति को पता चल सकती हैं, जिससे कुछ विरोध हो सकता है।

धनु 

आपके लिए आज का दिन कुछ कमजोर रहेगा। किसी बात को लेकर चिंताग्रस्त रहेंगे तथा स्वास्थ्य भी कुछ कमजोर हो सकता है। दांपत्य जीवन में भी किसी बात को लेकर कहासुनी संभव है। काम के सिलसिले में नतीजे बहुत बेहतर मिलेंगे और आपको आपके साथ काम करने वालों का पूरा साथ मिलेगा। परिवार में खुशियां रहेंगी। जो लोग प्रेम जीवन में हैं, उन्हें आज रोमांस का पूरा अवसर मिलेगा और उनका प्रेम जीवन बढ़िया रहेगा। आपका प्रिय कोई बढ़िया सा गिफ्ट आपको दे सकता है।

मकर 

आपके लिए आज का दिन बढ़िया रहने वाला है। कुछ नए विषयों पर काम करेंगे। दांपत्य जीवन के लिहाज से दिनमान बढ़िया रहेगा और आप अपने प्रिय जीवनसाथी से प्रेम जताएंगे और उनसे स्नेह करेंगे। प्रेम जीवन के लिहाज से दिनमान थोड़ा सा कमजोर रह सकता है। खर्चे आपके बढ़े हुए होंगे। परिवार का माहौल बहुत बढ़िया रहेगा और एक दूसरे से प्रति प्रेम की भावना रहेगी। काम के सिलसिले में आपको आज अच्छे नतीजे हासिल होंगे। सैलरी में रिमाइंड मिल सकता है।

कुंभ 

आपके लिए आज का दिन मध्यम रहेगा। आपके खर्चे भी बढ़ेंगे और तनाव भी बढ़ेगा। आपके ऑफिस में काम का बोझ आपके सर चढ़कर बोलेगा जिससे आपको थकान भी हो सकती है और आप मानसिक रूप से भी दबाव महसूस करेंगे। इनकम में कुछ गिरावट आ सकती है। प्रेम जीवन के लिहाज से दिनमान सामान्य रहेगा। जो लोग शादीशुदा हैं, उनके दांपत्य जीवन में खुशियां आएंगी। जीवन साथी पूरी तरह से आप को खुश रखने का प्रयास करेगा। बिजनेस में सफलता मिलेगी।

मीन

आपके लिए आज का दिन मध्यम रहेगा। खर्चे बढ़ेंगे तथा मानसिक तनाव भी बढ़ सकता है। काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे हासिल होने से आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी। इनकम भी बढ़ेगी जिससे कुछ हद तक आप आशान्वित रहेंगे। दांपत्य जीवन के लिहाज से दिन थोड़ा कमजोर कहा जा सकता है। जीवनसाथी बीमार भी हो सकता है। प्रेम जीवन के लिहाज से देखें तो आज का दिन बहुत सामान्य रहेगा। आपका प्रिय आपके साथ कहीं घूमने जाने की जिद कर सकता है।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 6 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा।


आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा। अगर आप स्त्री हैं तो पुरूषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है।  




 

शुभ दिनांक : 6, 15, 24 

 

शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78


  

शुभ वर्ष :  2022, 2026   

 

ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी

 

शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी   

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा

शनिवार, 5 दिसंबर 2020

महामंडलेश्वर कैलाशानंद ब्रह्मचारी जी की शरण में पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

 हरिद्वार l  भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज अपने भारत भ्रमण के प्रवास के दौरान हरिद्वार स्थित दक्षिणी काली मंदिर पहुंचे वहां उन्होंने महामंडलेश्वर श्री कैलाशानंद ब्रह्मचारी जी से  शिष्टाचार भेंट की उसके बाद वह अपने काफिले के साथ देहरादून के लिए रवाना हो गए


भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने उत्तराखंड दौरे पर हरिद्वार में श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर कैलाशानंद ब्रह्मचारी जी महाराज के आश्रम में पहुंचे।इससे पहले भी कई केंद्रीय मंत्री भाजपा राज्य सरकारों के मंत्री बड़े-बड़े नेता महाराज जी के आश्रम में आते रहते हैं।गुरुजी मुलायम सिंह यादव परिवार से नजदीकियां जगजाहिर है।

उनके साथ इस दौरान उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक सहित कहीं भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे


योगी मंत्रीमंडल में जल्द होगा बदलाव

 लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल के जल्द विस्तार और फेरबदल की संभावना है।  इस दौरान छह से सात नए मंत्री शामिल किए जा सकते हैं। प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह से चर्चा कर चुके हैं अब वह केंद्रीय नेतृत्व को रिपोर्ट देंगे। इसके बाद तय किया जाएगा कि मंत्रिमंडल में कौन शामिल होगा और किसे बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।

योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे चेतन चौहान और कमला रानी वरुण का निधन हो गया है। इसके कारण कैबिनेट में दो जगह खाली है, जबकि अन्य नए चेहरों को भी कैबिनेट में मौका देने की तैयारी है। भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह अब मिशन 2022 की तैयारी में लग गए हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि कुछ मंत्रियों के परफार्मेंस के आधार पर उन्हें हटाया जा सकता है।  अब होने वाला योगी कैबिनेट का विस्तार अंतिम होगा। नए मंत्रिमंडल में छह से सात नए चेहरों को मौका मिल सकता है। आरोपों में घिरने वाले और खराब कामकाज वालों को बाहर किया जा सकता है। मंत्रिमंडल विस्तार में विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए जातीय व क्षेत्रीय समीकरण को महत्व दिए जाने की चर्चा की है, जिससे इसका फायदा मिल सके। जिन वर्गों को अभी तक प्रतिनिधित्व मंत्रिमंडल में नहीं है उन्हें मौका दिया जा सकता है।

मीरापुर थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 6 वर्षीय बच्ची की मौत, परिजनों का हंगामा

 मीरापुर। कस्बे के खतौली रोड पर अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक छ वर्षीय बालक की मौत हो गयी। वाहन चालक अपना वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। गुस्साये परिजनो ने खतौली रोड जाम करने की कोशिश की, तो पुलिस ने परिजनो को समझा बुझाकर रोड खुलवाया। मीरापुर खतौली मार्ग पर शुक्रवार को शाम पांच बजे एक 6 वर्षीय बालक आहिल पुत्र शौकीन निवासी भूड खतौली रोड सडक पार कर रहा था। उसी दौरान तेज गति से आ रही एक कार ने बालक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बालक सडक पर गिर गया और कार का पहिया उसके ऊपर से गुजर गया। कार चालक लापरवाही व तेज गति से कार चला रहा था, जिस कारण बालक उसकी चपेट में आ गया और लहुलूहान होकर सडक पर गिरा। घायल बालक की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। दुर्घटना की सूचना पाकर उसके परिजन भी मौके पर पहुंच गये और जमकर हंगामा किया तथा खतौली रोड जाम कर दिया। मौके पर पहुंची मां भी बालक की हालत देखकर बेहोश हो गयी जिसे मौके पर मौजूद लोगों ने चिकित्सक के पास भर्ती कराया। उधर कार चालक दुर्घटना कर मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची गयी तथा परिजनो को समझा-बुझाकर रोड खोलने की मांग की। काफी देर चली गहमा गहमी के बाद परिजनो ने थानाध्यक्ष संतोष कुमार त्यागी के आश्वासन पर रोड को खोल दिया।

जिले में आज 43 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने से फैली सनसनी

 मुजफ्फरनगर l जिले में आज फिर कोरोना की रफ्तार कमी नजर आई l

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना बुलेटिन में 43 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए

टीका लगाने के बाद भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हरियाणा के मंत्री

 नई दिल्ली। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वह फिलहाल सिविल अस्पताल अंबाला कैंट में भर्ती हैं. उन्होंने ट्वीट करके जानकारी दी है कि वो सिविल अस्पताल अंबाला कैंट में भर्ती हैं। गौरतलब है कि हरियाणा सरकार की कैबिनेट में अहम जिम्मेदारी संभालने वाले अनिल विज ने अभी 15 दिन पहले ही कोवैक्सीन परीक्षण में वालंटियर के तौर पर कोवैक्सीन का टीका लगवाया था अनिल विज ने अपने सम्पर्क में आये लोगों से भी अपना अपना कोरोना टेस्ट कराने का आग्रह करते हुए लोगों से अपील की है कि सभी  सतर्क रहें व दो गज की दूरी बनाए रखें।


नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित


 मुजफ्फरनगर। यूपी में बेशिक शिक्षा विभाग में 36590 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र व मुजफ्फरनगर के भी 5 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मुख्यमंत्री के द्वारा मिला। 

जनपद मुजफ्फरनगर के डीएम कार्यालय स्थित एनआईसी कार्यालय में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए बेसिक शिक्षा विभाग में यूपी के अंदर 69000 शिक्षकों को भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत द्वितीय चरण में 36590 अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए जिसमें जनपद मुजफ्फरनगर के अंदर 5 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिए गए वही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चयनित शिक्षकों को उनके उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं दी और उन्हें बच्चों को अच्छी व सुदृढ़ शिक्षा देने के लिए प्रेरित किया वही चयनित अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नियुक्ति पत्र देने पर आभार प्रकट किया एन आई सी में वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान  खतौली विधायक विक्रम सैनी, जिला पंचायत अध्यक्ष आँचल तोमर व सीडीओ आलोक यादव और बेशिक शिक्षा अधिकारी मायाराम और चयनित अभ्यर्थी मौजूद रहे कार्यक्रम में बीएससे मायाराम ने सीडीओ विधायक व जिला पंचायत अध्यक्ष को फूल देकर सम्मानित किया।



शिव चौक पर मना जीत का जश्न



 मुजफ्फरनगर l


ह्र्दयस्थली शिव चोक पर भारतीय  जनता पार्टी के विधान परिषद (MLC) चुनाव मे स्नातक,शिक्षक उम्मीदवार दिनेश गोयल,श्री चन्द शर्मा के भारी मतों से विजयी होने के अवसर पर भाजपा के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिलदेव अग्रवाल बीजेपी जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व कुश पुरी कार्यकर्ताओ के साथ पहुंचे और भगवान शंकर की पूजा अर्चना कर कार्यकर्ताओ को मिठाई खिलाई वही बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मंत्री कपिलदेव अग्रवाल को फूलमालाओं से लाध दिया और मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मनाया वही जमकर वंदेमातरम व मंत्री कपिलदेव अग्रवाल के जिंदाबाद के नारे लगे वही जीत का जश्न मनाने में दर्जनों पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। 
राहुल गोयल अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन, विजय वर्मा आदि कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद रहे। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल ने भी इस विजय पर हर्ष जताया। 







किसान आंदोलन में हिंसा की आशंका के मद्देनजर अलर्ट


 नई दिल्ली। किसान आंदोलन के बीच जहां भाकियू ने यमुना एक्सप्रेस वे जाम करने की चेतावनी दी है वहीं आंदोलन के दौरान हिंसा की आशंका के मद्देनजर अलर्ट जारी किया गया है। 

कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने कई जगहों पर दिल्ली-यूपी मार्ग जाम कर दिया है। इसको लेकर खुफिया विभाग को सतर्क कर दिया गया है। वहीं, विभाग ने उच्चाधिकारियों को पिछले दो दिनों में तराई व पूर्वांचल के किसानों के भी आंदोलन में जुड़ने का इनपुट दिया है। 

सूत्रों का कहना है कि दिल्ली में प्रवेश को लेकर संघर्ष में स्थिति आ सकती है इसलिए खास सतर्कता बरते जाने की सलाह दी गई है। डीजीपी मुख्यालय से एनसीआर परिक्षेत्र व पश्चिम यूपी के कई अन्य जिलों में पीएसी तैनात कर दी गई है।  जोन व रेंज स्तर के पुलिस अफसरों के साथ ही जिलों के पुलिस कप्तानों को इस दिशा में सतर्क रहने को कहा गया है। रेलवे स्टेशनों व बस अड्डों पर भी सुरक्षा इंतजाम पुख्ता रखने के निर्देश दिए गए हैं। एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि स्थिति सामान्य है, लेकिन सतर्कता बरती जा रही है। 

किसान आंदोलन से यूपी और दिल्ली के बीच बसों का संचालन प्रभावित हो रहा है। गाजियाबाद के क्षेत्रीय प्रबंधक अखिलेश कुमार सिंह के अनुसार यूपी से दिल्ली आने वाली बसें सिर्फ कौशांबी बस अड्डे तक आ रही हैं।

27 हजार वोटों से दिनेश गोयल विजयी



 मेरठ। मेरठ सहारनपुर स्नातक सीट के चुनाव की काउंटिंग के फाइनल राउंड पूरे होने पर भाजपा प्रत्याशी दिनेश गोयल 27150 से विजयी हो गये हैं। भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला और मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल ने केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान और प्रदेश के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिलदेव अग्रवाल व विजय कश्यप एवं सभी विधायकों पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं को बधाई दी है।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 05 दिसम्बर 2020

 

🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 

⛅ *दिनांक 05 दिसम्बर 2020


*

⛅ *दिन - शनिवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत*

⛅ *मास - मार्गशीर्ष (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - कार्तिक)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - पंचमी रात्रि 08:10 तक तत्पश्चात षष्ठी*

⛅ *नक्षत्र - पुष्य दोपहर 02:28 तक तत्पश्चात अश्लेशा*

⛅ *योग - ब्रह्म सुबह 09:34 तक तत्पश्चात इन्द्र*

⛅ *राहुकाल - सुबह 09:46 से सुबह 11:08 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:02* 

⛅ *सूर्यास्त - 17:55* 

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *C~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞ऋ‍ण उतारने के लिए : एक नारियल पर चमेली का तेल मिले सिन्दूर से स्वस्तिक का चिह्न बनाएं। कुछ भोग (लड्डू अथवा गुड़-चना) के साथ हनुमानजी के मंदिर में जाकर उनके चरणों में अर्पित करके ऋणमोचक मंगल स्तोत्र का पाठ करें। तत्काल लाभ प्राप्त होगा।


शनिवार के दिन सुबह नित्य कर्म व स्नान आदि करने के बाद अपनी लंबाई के अनुसार काला धागा लें और इसे एक नारियल पर लपेट लें। इसका पूजन करें और उसको नदी के बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें। साथ ही भगवान से ऋण मुक्ति के लिए प्रार्थना करें।

भौम प्रदोष करें : हर महीने की दोनों पक्षों की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखा जाता है। अलग-अलग दिन पड़ने वाले प्रदोष की महिमा अलग-अलग होती है। सोमवार का प्रदोष, मंगलवार को आने वाला प्रदोष और अन्य वार को आने वाला प्रदोष सभी का महत्व और लाभ अलग अलग है।

🌷 *दीया जलायें, अश्वमेध यज्ञफल पायें* 🌷

🔥 *मार्गशीर्ष मास में कपूर का दीपक जला के भगवान को अर्पण करनेवाला अश्वमेध यज्ञ का फल पाता है और कुल का उद्धार कर देता है | (स्कंद पुराण, वैष्णव खंड, मार्गशीर्ष मास माहात्म्य : ८.३८)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 

🌷 *कालभैरव अष्टमी* 🌷

👉🏻 *गतांग से आगे....*

🙏🏻 *5. कालभैरव अष्टमी पर 21 बिल्वपत्रों पर चंदन से ॐ नम: शिवाय लिखकर शिवलिंग पर चढ़ाएं। साथ ही, एकमुखी रुद्राक्ष भी अर्पण करें। इससे आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं।*

🙏🏻 *6. कालभैरव अष्टमी को एक रोटी लें। इस रोटी पर अपनी तर्जनी और मध्यमा अंगुली से तेल में डुबोकर लाइन खींचें। यह रोटी किसी भी दो रंग वाले कुत्ते को खाने को दीजिए। इस क्रम को जारी रखें, लेकिन सिर्फ हफ्ते के तीन दिन (रविवार, बुधवार व गुरुवार)। यही तीन दिन भैरवनाथ के माने गए हैं।*

🙏🏻 *7. अगर आप कर्ज से परेशान हैं तो कालभैरव अष्टमी की सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद भगवान शिव की पूजा करें। उन्हें बिल्व पत्र अर्पित करें। भगवान शिव के सामने आसन लगाकर रुद्राक्ष की माला लेकर इस मंत्र का जप करें।*

🌷 *मंत्र- ॐ ऋणमुक्तेश्वराय नम:*

🙏🏻 *8. कालभैरव अष्टमी के एक दिन पहले उड़द की दाल के पकौड़े सरसों के तेल में बनाएं और रात भर उन्हें ढककर रखें। सुबह जल्दी उठकर सुबह 6 से 7 बजे के बीच बिना किसी से कुछ बोलें घर से निकलें और कुत्तों को खिला दें।*

🙏🏻 *9. सवा किलो जलेबी भगवान भैरवनाथ को चढ़ाएं और बाद में गरीबों को प्रसाद के रूप में बांट दें। पांच नींबू भैरवजी को चढ़ाएं। किसी कोढ़ी, भिखारी को काला कंबल दान करें।*

🙏🏻 *10. कालभैरव अष्टमी पर सरसो के तेल में पापड़, पकौड़े, पुए जैसे पकवान तलें और गरीब बस्ती में जाकर बांट दें। घर के पास स्थित किसी भैरव मंदिर में गुलाब, चंदन और गूगल की खुशबूदार 33 अगरबत्ती जलाएं।*

🙏🏻 *11. सवा सौ ग्राम काले तिल, सवा सौ ग्राम काले उड़द, सवा 11 रुपए, सवा मीटर काले कपड़े में पोटली बनाकर भैरवनाथ के मंदिर में कालभैरव अष्टमी पर चढ़ाएं।*

🙏🏻 *12. कालभैरव अष्टमी की सुबह स्नान आदि करने के बाद भगवान कालभैरव के मंदिर जाएं और इमरती का भोग लगाएं। बाद में यह इमरती दान कर दें। ऐसा करने से भगवान कालभैरव प्रसन्न होते हैं।*

🙏🏻 *13. कालभैरव अष्टमी को समीप स्थित किसी शिव मंदिर में जाएं और भगवान शिव का जल से अभिषेक करें और उन्हें काले तिल अर्पण करें। इसके बाद मंदिर में कुछ देर बैठकर मन ही मन में ॐ नम: शिवाय मंत्र का जप करें।*🙏

मेष राशि

आज आपका दिन बेहतर रहेगा। आर्थिक स्थिति में प्रगति हो सकती है। जीवन में तरक्की के नये रास्ते भी खुलेंगे। ऑफिस में आज आपकी ड्रेस की तारीफ हो सकती है। अपने कुछ खास काम निपटाने के लिए आपको अपने रूटीन में बदलाव करना पड़ सकता है। आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। जीवनसाथी के साथ किसी हील स्टेशन पर जाने की प्लानिंग कर सकते हैं। किसी तरह का निवेश करने से पहले आपको अच्छी तरह से सबकुछ चेक कर लेना चाहिए। रिशते बेहतर बने रहेंगे।


वृष राशि

आज आपका दिन उत्तम रहेगा। आपको बिजनेस के क्षेत्र में कुछ लोगों से मदद मिलेगी। आपसी समझ और प्यार आपके दाम्पत्य संबंधों को और भी बेहतर बनायेंगे। सामाजिक जीवन भी आज हर तरह से बेहतर बना रहेगा। बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त होगा। साथ ही कार्यक्षेत्र में आपको काम के लिये वाहवाही मिलेगी। आपको खुद को साबित करने के कई मौके मिलेंगे। किसी काम को सुलझाने के लिए आपको कोई नया आइडिया सूझेगा। आपकी सभी परेशानियाँ दूर होगी।


मिथुन राशि

आज जीवनसाथी के साथ आपको बातचीत में थोड़ी नरमी बरतनी चाहिए। धैर्य रखने पर आपके रिश्ते मधुर होंगे। नियमित योग करने से आपका स्वास्थ्य भी बेहतर बना रहेगा। आज कुछ कामों में आपको अधिक समय लग सकता है। आपको टेंशन लेने से बचना चाहिए। आज किसी की राय आपके लिये कारगर साबित हो सकती है। दूसरों के सामने अपनी बात रखने की पूरी कोशिश करेंगे। आमदनी बढ़ाने के लिए कोई नया प्लान आपके दिमाग में आ सकता है। कुल मिलाकर आज आपका दिन मिला-जुला रहने वाला है। सफलता आपके कदम चूमेगी।


कर्क राशि

आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा। नौकरीपेशा लोगों को नया प्रोजेक्ट मिल सकता है। आगे चलकर ये प्रोजेक्ट आपको फायदा दिलायेगा। इस राशि के विद्यार्थियों के लिए आज का दिन सामान्य रहने वाला है। मेहनत के बल पर उन्हें अपने करियर में सफलता हासिल होगी। ऑफिस में एक साथ कई तरह के काम हाथ में लेने से आपको तनाव महसूस हो सकता है। कुछ कामों में ओवर कॉन्फिडेंस के कारण आपको नुकसान भी हो सकता है।


सिंह राशि

आज आपको तरक्की के कुछ नये साधन मिल सकते हैं। कुछ अच्छे लोगों से आपकी मुलाकात दिन को और बेहतर बना सकती है। आज आपका मूड काफी अच्छा रहेगा। बिजनेस में तरक्की सामान्य रूप से बनी रहेगी। दाम्पत्य संबंधों में एक बार फिर से ताजगी भरने के लिये आज का दिन बढ़िया है। आप कुछ नये विचारों के साथ अपना कोई खास काम शुरू कर सकते हैं। ऐसा करना आपके लिये फायदेमंद रहेगा। आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी हो सकती है।


कन्या राशि

आज आपका दिन शानदार रहेगा। कोई दोस्त आपसे घर पर मिलने आ सकता है। साथ में कोई मूवी देखने का प्लान बना सकते हैं। आपके अधूरे काम पूरे हो जायेंगे। बिजनेस में नए एग्रीमेंट हो सकते हैं। संपत्ति बढ़ाने की कोई योजना सफल हो सकती है। आज आपकी कुछ महत्वपूर्ण लोगों से मुलाकात होगी। आपके कारोबार में बढ़ोतरी होगी। स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा। आप किसी नए कोर्स को ज्वॉइन कर सकते हैं। आपको माता-पिता का पूरा-पूरा सहयोग प्राप्त होगा। आपकी सभी परेशानियाँ दूर होगी।


तुला राशि

आज आपका दिन सामान्य रहेगा। बिजनेस में रुका हुआ पैसा आपको मिल सकता है। आपको किसी विशेष काम में दूसरे लोगों की मदद मिल सकती है। साथ ही परिवार के लोग आपके हर फैसले के साथ होंगे। जीवनसाथी के साथ भी बेहतर तालमेल बना रहेगा। लेकिन ऑफिस में माहौल थोड़ा खराब हो सकता है। आपकी किसी सहकर्मी के साथ अनबन की स्थिति बन सकती है। माता के स्वास्थ्य में थोड़ी गिरावट आ सकती है। आपको उनका ख्याल रखना चाहिए। सिनियर्स का स्पॉर्ट रहेगा।


वृश्चिक राशि

आज आपका दिन अच्छा रहेगा। आपके अच्छे व्यवहार से आसपास के लोग खुश रहेंगे। साथ ही आपकी अच्छी छवि निखर कर लोगों के सामने आयेगी। समाज में आपको उचित आदर-सम्मान मिलेगा। ऑफिस का काम समय पर पूरा हो सकता है। किसी दोस्त की मदद से आपके कुछ निजी काम पूरे होंगे। आपको आर्थिक रूप से भी लाभ की प्राप्ति हो सकती है। कुछ मामलों में आपको अधिकारियों से मदद मिल सकती है। धन में वृद्धि होगी।


धनु राशि

आज आपका दिन बढ़िया रहेगा। परिवार वालों के साथ धार्मिक स्थल पर दर्शन के लिए जायेंगे। आपके मित्रों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है। आर्थिक रूप से आपको लाभ की प्राप्ति होगी। आपके काम में नयापन आयेगा। अपनों से नजदीकियां बढ़ाने का अवसर मिलेगा। आपको कोई शुभ सूचना प्राप्त होगी। आपको अपनी मेहनत का पूरा फल मिलेगा। आपके कामकाज की क्षमता बढ़ेगी, जिससे कार्यक्षेत्र में आपका प्रभाव बढ़ने के योग हैं। लवमेट एक-दूसरे के साथ ख़ुशी के पल व्यतीत करेंगे। सभी रूके काम पूरे होंगे।


मकर राशि

आज आपका दिन पहले की अपेक्षा बेहतर रहेगा। थोड़ी-सी मेहनत से ही आपको बड़ा मुनाफा मिल सकता है। आप जीवनसाथी के साथ डिनर का प्लान बना सकते हैं। आप दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ेंगी बच्चे दोस्तों के साथ किसी पिकनिक स्पॉट पर जा सकते हैं। आपको करियर से जुड़ा कोई सुनहरा मौका मिलेगा। आपके कामकाज में बदलाव होने के योग बन रहे हैं। जो छात्र विदेश में जाकर शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं, उनके सपने साकार हो सकते हैं। समाज में आपकी मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी


कुंभ राशि

आज आपका दिन फेवरेबल रहेगा। आप खुद को एनर्जेटिक महसूस करेंगे। साथ ही आपके परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी। आपको आनंद की अनुभूति होगी। आपकी किसी खास व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है। आप किसी खास विषय पर उनसे बातचीत भी कर सकते हैं। आप बच्चों को कहीं घूमाने ले जायेंगे। आज कामकाज के सिलसिले में की गई यात्रा आपके लिये फायदेमंद साबित होगी। आज कुछ नयी सफलताएं आपकी डायरी में जुड़ेगी। साथ ही अधिकारी वर्ग आपसे प्रसन्न होंगे। सब कुछ आपके अनुरूप रहेगा।


मीन राशि

आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा। आप सामाजिक कार्यों में हिस्सा ले सकते हैं। ऑफिस में आपको कोई नया काम मिल सकता है, जिसमें आप अपनी मेहनत से सफल भी हो सकते हैं। परिवार से जुड़े किसी काम के लिए थोड़ी भागदौड़ हो सकती है। स्वास्थ्य में थोड़ा उतार-चढ़ाव भी बना रहेगा। कोर्ट-संबंधी किसी काम के लिये आपको अपने सीनियर्स की मदद लेनी पड़ सकती है। आज आप किसी दोस्त के घर जा सकते हैं। धन संपत्ति के मामलों में आपको सतर्क रहना चाहिए। लाभ के अवसर प्राप्त होते रहेंगे

आप बेहद भाग्यशाली हैं कि आपका जन्म 5 तारीख को हुआ है। 5 का मूलांक भी 5 ही होता है। ऐसे व्यक्ति अधिकांशत: मितभाषी होते हैं। कवि, कलाकार तथा अनेक विद्याओं के जानकार होते हैं। आपमें गजब की आकर्षण शक्ति होती है। आपमें लोगों को सहज अपना बना लेने का विशेष गुण होता है। अनजान व्यक्ति की मदद के लिए भी आप सदैव तैयार रहते हैं। आपमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना मुश्किल है। अर्थात अगर आप अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं तो आपको कोई भी बुरी संगत बिगाड़ नहीं सकती। अगर आप खराब आचरण के हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सुधार नहीं सकती। लेकिन सामान्यत: 5 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति सौम्य स्वभाव के ही होते हैं। 

 

शुभ दिनांक : 1, 5, 7, 14, 23 

 

शुभ अंक : 1, 2, 3, 5, 9, 32, 41, 50



 

शुभ वर्ष : 2030, 2032, 2034, 2050, 2059, 2052 

 

ईष्टदेव : देवी महालक्ष्मी, गणेशजी, मां अम्बे। 


 

शुभ रंग : हरा, गुलाबी, जामुनी, क्रीम 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

यह वर्ष आपके लिए सफलताओं भरा रहेगा। अभी तक आ रही परेशानियां भी इस वर्ष दूर होती नजर आएंगी। परिवारिक प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबर आ सकती है। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए यह वर्ष निश्चय ही सफलताओं भरा रहेगा। दाम्पत्य जीवन में मधुर वातावरण रहेगा। अविवाहित भी विवाह में बंधने को तैयार रहें। व्यापार-व्यवसाय में प्रगति से प्रसन्नता रहेगी

शुक्रवार, 4 दिसंबर 2020

कंगना को खाप पंचायत ने दी चुनौती


 जींद। हरियाणा की खाप पंचायतों ने कंगना को चेतावनी दी है और कहा है कि अगर उनमें हिम्मत है तो वो हरियाणा आकर दिखाएं। अखिल भारतीय सर्वजातीय पुनिया खाप के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं खाप नेता जितेंद्र छातर ने कहा कि कंगना में हिम्मत है तो आएं हरियाणा, उनको अपनी औकात का पता चल जाएगा। 

खाप नेता जितेंद्र छातर का कहना है कि पूरे देश की खापें कंगना रनौत के शर्मनाक बयान की कड़े शब्दों में निंदा करती है और उनको यह चेतावनी देती है कि यह बयान देने के बाद उनमें अगर हिम्मत है तो हरियाणा व आसपास के राज्यों पश्चिमी उतर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान में घुस कर दिखाए। उनको अपनी औकात का पता चल जाएगा।

बेसिक शिक्षकों के स्थानांतरण को हरी झंडी


 प्रयागराज । इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बेसिक शिक्षा के अध्यापकों को राहत देते हुए सत्र के बीच में उनके स्थानांतरण को मंजूरी दे दी है। कोर्ट ने यह मंजूरी दिव्या गोस्वामी केस में अपने निर्णय में संशोधन करते हुए सिर्फ वर्तमान सत्र के लिए दी है। साथ ही चिकित्सकीय आधार पर कभी भी स्थानांतरण की मांग करने की छूट भी प्रदान की है। इसे राज्य सरकार अपनी नीति के अनुसार मंजूरी दे सकेगी। यह आदेश न्यायमूर्ति अजित कुमार राज्य सरकार और बेसिक शिक्षा की विभाग की ओर से आदेश में संशोधन के लिए दाखिल अर्जी पर दिया है।

इससे पूर्व कोर्ट ने गत तीन नंवबर के आदेश में अंत‌रजनदीय स्थानांतरण पर जारी सरकार की गाइड लाइन को मंजूरी दे दी थी। कोर्ट ने सत्र के बीच में किसी भी अध्यापक का स्थानांतरण करने पर रोक लगा दी थी। संशोधन अर्जी पर सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से कहा गया कि स्थानांतरण सूची तैयार कर ली गई है। कोर्ट के आदेश के कारण इसे लागू नहीं किया जा रहा है। वर्तमान सत्र में कोरोना के कारण स्कूल बंद हैं इसलिए सत्र के बीच में स्थानांतरण से शिक्षण कार्य में बाधा नहीं आएगी। दूसरी तरफ इसका लाभ उन स्कूलों को मिलेगा, जहां पद रिक्त हैं। ऐसे स्कूलों में अध्यापक न होने से प्राथमिक शिक्षा का लक्ष्य हासिल करने में परेशानी आ रही है। कोरोना काल में सरकार की ओर से चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के परिणाम उन स्कूलों में बेहतर मिले हैं जहां अध्यापकों की पर्याप्त संख्या है। कोर्ट ने इस तर्क को मंजूर करते हुए सिर्फ मौजूदा सत्र के लिए सत्र के बीच में स्थानांतरण की मंजूरी दे दी।

पुलिस की गोली से बदमाश लंगड़ा, सिपाही घायल


 मुजफ्फरनगर l मीरापुर बाईपास के जंगल मे वांछित बदमाशो व पुलिस के बीच जमकर हुई मुठभेड़ के दौरान एक सिपाही घायल हो गया। पुलिस की पैर में गोली लगने से एक बदमाश भी घायल कर दिया। इस दौरान बदमाश का साथी पुलिस की पकड़ से बच निकला। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक तमंचा व कारतूस के अलावा चोरी की बाइक बरामद की है।

थाना प्रभारी संजीव कुमार को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि मीरापुर बाईपास के जंगल मे बदमाश बाइक द्वारा कच्चे रास्ते से जा रहे है। सूचना पर थाना प्रभारी ने मीरापुर चोरी इंजार्ज को दिशा निर्देश देते हुए पुलिस टीम के साथ मीरापुर बाईपास के जंगल मे पहुचे जहाँ पुलिस को देख एक बदमाश मौके से फरार हो गया। जबकि उसके साथी ने पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने फायरिंग करते हुए बदमाश के पैर में गोली मारकर घायल कर दिया। इस दौरान बदमाश द्वारा फायरिंग में सिपाही मनोज कुमार घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को हिरासत में लेते हुए पूछताछ की तो बदमाश ने अपना नाम शानू पुत्र इदरीस निवासी खरखोदा जिला मेरठ बताया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से तमंचा व कारतूस के अलावा चोरी की बाइक बरामद करते हुए बदमाश व घायल सिपाही को उपचार हेतु अस्पताल भेज दिया।

शनिवार को इन इलाकों में बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित

मुजफ्फरनगर । नगर क्षेत्र के कई बिजली फीडर बन्द रहने से शनिवार को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। 

220के वी नरा ट्रांसमिशन द्वारा दी गयी सूचना के अनुसार कल दिनांक 05/12/2020 को 220 के वी नारा ट्रांसमिशन से निर्गत 33 के वी महावीर चौक लाइन पर मेंटिनेंस का कार्य किया जायेगा| नरा ट्रांसमिशन पर ही काम होगा। जिसके कारण 33/11के वी उपकेंद्र पर समय दोपहर 01:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक सप्लाई बाधित रहेगी। जिसके चलते महावीर चौक बिजलीघर से निर्गत 11 के वी फीडर महावीर चौक, सर्कुलर रोड, आर्य समाज रोड, रेलवे रोड फीडर, प्रकाश रोड फीडर(साकेत, कचहरी, गंगल वाली गली ), और फक्कर शाह चौक खालापार सुजड़ू फीडर कार्य के चलते बंद रहेंगे।

विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस पर सेमिनार आयोजित

 मुजफ्फरनगर । विश्व कम्प्यूटर साक्षरता दिवस पर आनलाइन क्वीज प्रतियोगिता एवं आनलाइन सेमीनार का आयोजन किया गया। 

जनपद के प्रमुख एवं अग्रणीय उच्च शैक्षिक संस्थान श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज की इकाई श्रीराम काॅलेज आफ इंजीनियरिंग के कम्प्यूटर सांइस एवं इंजीनियरिंग विभाग द्वारा विश्व कम्प्यूटर साक्षरता दिवस पर आनलाइन क्वीज प्रतियोगिता एवं आनलाइन सेमीनार का आयोजन किया गया।  

 क्वीज प्रतियोगिता में श्रीराम ग्रुप आफ काॅलेजेज के सभी संस्थानों एवं विभिन्न स्कूलो व संस्थानों के छात्र/छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभागिता सूनिश्चित की। सभी छात्र/छात्राओं ने आयोजित क्वीज प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। आयोजित प्रतियोगिता में जिन प्रतिभागियों द्वारा 50 प्रतिशत या उससे अधिक अंक अर्जित किये गये उन्हे इ-प्रमाणपत्र प्रदान कर समानित किया गया एवं आनलाइन सेमीनार का शीर्षक कम्प्यूटर सांइस इंजीनियरिंग में नयी प्रवृत्तियां रहा।

 आनलाइन सेमीनार में कम्प्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग विभाग के द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ वर्ष के छात्र/छात्राओं ने प्रतिभागिता की। कार्यक्रम का संचालन आनलाइन जूम प्लेटफार्म पर किया गया तथा छात्र/छात्राओं ने पावर पावंइट प्रेजेंटेंशन के माध्यम से कम्प्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग की नवीनतक प्रवृत्तियों पर प्रकाश डाला। जैसे- क्लाउड कम्प्यूटिंग, इंटरनेट आफ थींग्स, आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस, ग्रीड कम्प्यूटिंग, डीप लर्निंग, बीग डाटा, साॅफ्ट कम्प्यूटिंग आदि विषयों पर अपना प्रस्तुतिकरण किया। आनलाइन सेमीनार में द्वितीय वर्ष से छात्र अंगद प्रीत सिंह प्रथम स्थान पर द्वितीय स्थान पर मौ0 शादाब सिद्दीकी, वंशिका अग्रवाल और तृतीय स्थान पर इशिता जिंदल रहे। तृतीय वर्ष से मौ0 शाहबाज और सुरभी जैन ने बाजी मारी। चतुर्थ वर्ष से विक्रांत सौनकर, शिवांस भारद्ववाज, अभय कुमार शुक्ला ने अच्छा प्रदर्शन किया। 

 ज्ञात रहे कि श्रीराम ग्रुप आफ काॅजेजेज के चेयरमैन डाॅ एससी कुलश्रेष्ठ द्वारा अपने जीवन प्रयत्न द्वारा अर्जित तकनीकी ज्ञान एवं अनुभवों को संस्थान की कार्यप्रणाली में समायोजित कर संस्थान को नये आयाम तक पहुंचाने के लिये दृढ संकल्पित है। उनके द्वारा इस तरह के आयोजन से ही छात्र/छात्राओं एवं युवा जगत का सर्वांगीकरण विकास संभव है उन्होने कहा दुनिया कम्प्यूटर और डिजिटल गैजेट पर काम करती है कम्प्यूटर और इलेक्ट्रिनक उपकरणों के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देने के लिये विश्व कम्प्यूटर साक्षरता दिवस का आयोजन किया गया। विश्व कम्प्यूटर साक्षरता दिवस लोगो को प्राथमिक उपयोग से प्रोग्रामिंग स्तर पर उन्नत समस्या समाधान से लेकर कौशल की एक श्रृख्ला के साथ कुशलता से उनका उपयोग करने के लिये प्रोत्साहित करता है। 

 इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डा0 आलोक गुप्ता द्वारा सभी प्रतिभागी छात्र/छात्राओं के प्रति हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनायें दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर श्रीराम काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग की डीन अकेडमीक प्रो0 साक्षी श्रीवास्तव ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से प्रतिभागी छात्र/छात्राओं के तकनीकी ज्ञान में निश्चत रूप से वृद्धि होगी एवं आॅनलाइन क्वीज प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिये कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष प्रो0 पवन गोयल एवं विभाग के सभी शिक्षको को बधाई दी।

इस अवसर पर चीफ प्लेसमेंट काॅर्डिनेटर एवंम कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष प्रो0 पवन गोयल ने छात्र/छात्राओं का मार्गदर्शन किया तथा छात्र/छात्राओं से आॅनलाइन सेमीनार के विषयों पर प्रश्नोत्तर भी किया एवं सभी प्रतिभागी छात्र/छात्राओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्र/छात्राओं के व्यवहारिक ज्ञान, कार्यक्षेत्र मंे उपयोग का ज्ञान, संचार कौशल, व्यक्तित्व कौशल, पारस्परिक कौशल, समस्या का समाधान करने की क्षमता, मूल्य और शिष्टाचार एवं नेत्रतत्व कौशल की क्षमतायें विकसित होगी।

कार्यक्रम को सफल बनाने मंे श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेज के कम्प्यूटर सांइस के विभागाध्यक्ष प्रो0 पवन गोयल, रूचि राॅय, देवेश मलिक, रवि कुमार आदि प्रवक्तागण का सह


योग रहा।

दसवें राउंड में दिनेश गोयल को 17 हजार वोटों की भारी बढ़त


मेरठ। मेरठ सहारनपुर स्नातक चुनाव की काउंटिंग में 10 राउंड पूरे होने पर भाजपा प्रत्याशी दिनेश गोयल करीब 17000 वोटों की भारी बढ़त लिये हुए हैं। पहले राउंड से ही उनकी बढ़त लगातार जारी है।

कृषि बिलों के विरोध में 8 दिसम्बर को भारत बंद का ऐलान

 नई दिल्ली l कृषि बिलों को लेकर सरकार से हो रही वार्ताओं के विफलता के बाद आज समस्त किसान संगठनों ने 8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया है l साथ ही ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर भी 8 दिसंबर को भारत में देशव्यापी हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया है वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय महासचिव जयंत चौधरी ने भी इस भारत बंद का समर्थन करने की बात कही है भारत के सबसे बड़े किसान संगठन भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने भी कहा कि आंदोलन कर रहे सभी किसान संगठनों ने सर्वसम्मति से 8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया है। इस दिन ऐतिहासिक बंद रखा जाएगा। कल सरकार के साथ वार्ता है। वार्ता से यदि किसान संगठन संतुष्ट नहीं हुए तो बंद पर रणनीति बनाई जाएगी।

हरिद्वार से जेपी नड्डा का भारत भ्रमण अभियान शुरू

हरिद्वार ।


देवभूमि हरिद्वार उत्तराखंड में राष्ट्रीय भाजपा अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा जी के द्वारा 120 दिन का भारत भ्रमण का प्रोग्राम का शुभारंभ निरंजनी अखाड़ा पर वहां के अध्यक्ष आदरणीय महंत रविंद्र पुरी जी एवं वहां पर उपस्थित सभी साधु, संत समाज द्वारा आशीर्वाद देकर किया गया जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा जी ने इस कार्यक्रम में बोलते हुए कहा की आज इस कार्यक्रम का शुभारंभ  होने से पहले आप सभी साधु संतों का इस पवित्र गंगा माई की नगरी मे आशीर्वाद लेने आया हूं मैं आप सभी को यह भी विश्वास दिलाता हूं कि आज हमारा देश प्रधानमंत्री भाई नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में कुशल पूर्वक आगे बढ़ रहा है और सर्व समाज एवं भारतीय जनता पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं के लिए भी आप सभी साधु संतों से आशीर्वाद लेने आया हूं मैं इस यात्रा को सफल बनाकर भाजपा के हर कार्यकर्ता का मनोबल बढ़ा उगा ऐसा मेरा प्रयास रहेगा । श्री अखाड़ा निरंजनी के प्राचीन मंदिर में सभी साधु, संतों ने एवं नड्डा जी ने अपनी पत्नी संग पूजा अर्चना कर भगवान से आशीर्वाद प्राप्त किया जिस का दृश्य देखने लायक था, पूरा मंदिर भगवान की जय घोष से गूंज उठा।

इस कार्यक्रम मैं अखाड़े के महंत आदरणीय रविंद्र पुरी जी एवं श्री हरजीत सिंह प्रदेश महामंत्री युवा मोर्चा भाजपा उत्तराखंड के निमंत्रण पर मुजफ्फरनगर से समाजसेवी राहुल गोयल ,विजय वर्मा भाजपा नेता , मुकेश शर्मा एड को इस कार्यक्रम पर उपस्थित होने व राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से मिलने का सौभाग्य व आशीर्वाद प्राप्त हुआ।

सपा नेता चंदन चौहान ने की किसानों के लिए खाद्य सामाग्री रवाना

 मुजफ्फरनगर। सपा नेता चंदन चौहान ने दिल्ली में अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों के लिये खाद्य साम्रगी भेजते हुए कहा कि केन्द्र सरकार किसानों के आंदोलन को दबाने के प्रयास में लगी है। लेकिन किसानों की एकजुटता के आगे वह वार्ता के लिये मजबूर हुई है।


किसान अपना हक मांग रहा है, जो सरकार को देना ही पड़ेगा।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा नेता चंदन चौहान द्वारा अपने सहयोगियों की सहायता से शुक्रवार को खाद्य साम्रगी कार के माध्यम से दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों के लिये भेजी गई।



जिले आज मिले 34 नए कोरोना पॉजिटिव

 मुजफ्फरनगर l जिले में आज फिर कोरोना की रफ्तार कमी नजर आई l

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना बुलेटिन में 34 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए

बेकाबू रोडवेज बस ने यात्रियों को कुचला, 3 मासूमों की मौत


 शामली। थाना भवन में चरथावल स्टैंड पर आज एक दर्दनाक हादसे में एक रोडवेज बस ने यात्रियों को कुचल दिया। हादसे में तीन मासूम बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कई अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे के बाद हाहाकार मच गया। सड़क पर पड़े घायल तथा लाशें हरदविदारक दृश्य पैदा कर रही थे। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।घटना की जानकारी के बाद एसपी सुकीर्ति माधव अस्पताल पहुंचे और उन्होंने मरीजों का हाल जाना। एसपी ने पीड़ित परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
सहारनपुर की ओर से आ रही एक रोडवेज बस ने कस्बे में बस का इंतजार कर रहीं महिलाएं और बच्चों को कुचल डाला। हादसे में अलग-अलग परिवारों के तीन बच्चों की मौत हो गई। जबकि एक बच्चा व तीन महिलाओं को गंभीर घायल अवस्था में जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। घटना के बाद पुलिस अधीक्षक ने मौके पर आकर जांच पड़ताल की। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है।
घटना थाना भवन कस्बे के चरथावल बस स्टैंड की है। शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे करीब एक दर्जन यात्री चरथावल बस स्टैंड पर रोडवेज बस का इंतजार कर रहे थे, जबकि कुछ यात्री इसी तिराहे पर मुजफ्फरनगर की ओर अपने घर जाने का इंतजार कर रहे थे। उसी समय एक अनियंत्रित रोडवेज बस मौके पर पहुंची और यात्रियों को कुचल दिया। हादसे में बागपत के एक व मुजफ्फरनगर जिले के अलग-अलग गांव निवासी दो बच्चों की मौत हो गई।
इसके अलावा एक बच्चा व तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गए। फिलहाल घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
मृतक
1. मयंक (9 वर्ष) पुत्र मोहित निवासी निरपुड़ा बागपत।
2. रोहित (12 वर्ष) पुत्र देवीचंद निवासी लुहारी खुर्द, मुजफ्फरनगर
3. इशिका (3 वर्ष) पुत्री जोनी निवासी सलेमपुर मुजफ्फरनगर।
घायल
1. अंजु (25 वर्ष) पत्नी मोहित
2. कार्तिक (03 वर्ष) पुत्र मोहित निवासी निरपुड़ा बागपत।
3. जहान्वी (07 वर्ष) पुत्री जोनी निवासी लुहारी खुर्द मुजफ्फरनगर।
4. जूली (23 वर्ष) पत्नी प्रवेश निवासी सलेमपुर, मुजफ्फरनगर।
5. मयंक (9 माह)

तारक मेहता सीरियल के लेखक ने की खुदकुशी

 


मुंबई। टीवी सीरियल  तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लेखकों में से एक अभिषेक मकवाना  ने आत्महत्या कर ली है।

अभिषेक लंबे समय से इस सीरियल के लिए लेखन कर रहे थे। पुलसि के अनुसार अभिषेक ने आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट भी  छोड़ा है और इसमे आर्थिक परेशानियों का जिक्र किया है। उनके परविार का आरोप है कि वह सायबर धोखाधड़ी का शिकार हुआ  और उसे ब्लैकमेल किया जा रहा था। मुंबई मरिर की खबर के अनुसार अभिषेक के परिवार वालों और दोस्तों का आरोप है कि उसकी मौत के बाद से ही उन्हें धोखा करने वालों की तरफ से लगातार फोन आ रहे हैं कि वह उनका पैसा लौटा दें क्योंकि अभिषेक ने उन्हें लोन में गारंटर बनाया था।

 अभिषेक मकवाना, 27 नवंबर को अपने कांदिवली वाले घर में मृत पाए गए थे,  पुलिस ने इस मामले में एक्सिडेंटल डेथ का केस दर्ज किया था। इस मामले में परिवार का बयान दर्ज किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार अभिषेक के भाई जेनिस ने खुलासा किया है कि अभिषेक के ईमेल्स से फाइनेंशयिल फ्राड की बात सामने आई है।  अभिषेक के सुसाइड नोट में भी आर्थिक धोखाधड़ी की बात सामने आई है, जो वह पिछले बहुत महीनों से झेल रहा था लेकिन उसने इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं लखिा है।

प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों में हफ्ते में एक दिन बिन बस्ते जाएंगे बच्चे



 लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सरकारी प्राइमरी स्कूलों  में  हफ्ते में एक दिन ‘नो बैग डे’ रखा जाएगा। इस दिन कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को  खेल-खेल में रोचक ढंग से पढ़ाई कराने पर जोर दिया जाएगा। विद्यार्थी बिना बस्ता लिए स्कूल आएंगे और खेल-खेल में मनोरंजन के माध्यम से सबक सीखेंगे। नई शिक्षा नीति-2020 के तहत नए बदलावों को लागू कराने के लिए उप मुख्यमंत्री डाॅ दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में टास्क फोर्स की बैठक में ये फैसला किया गया है। बैठक में विद्यार्थियों को रोचक ढंग से पढ़ाने के लिए जरूरी संसाधन जुटाने के निर्देश दिए गए।

 बैठक में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की निदेशक डाॅ सारिका मोहन ने प्री-प्राइमरी एजुकेशन को लेकर एक प्रस्तुतिकरण दिया। प्री-प्राइमरी स्तर पर विद्यार्थियों को रोचक ढंग से पाठ पढ़ाने के लिए बदलाव किए जाने पर जोर दिया। वहीं सरकारी स्कूलों में हफ्ते में एक दिन विद्यार्थियों के लिए नो-बैग डे निर्धारित करने पर भी सहमति बनी। डिप्टी सीएम ने ने बेसिक से लेकर उच्च शिक्षा तक किए जाने वाले बदलावों को लेकर एक समग्र रिपोर्ट भी तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

लगतार बढत पर भाजपा के दिनेश गोयल



मेरठ। एमएलसी स्नातक चुनाव की मतगणना में भाजपा के प्रत्याशी दिनेश गोयल अन्य प्रत्याशियों को काफी पीछे छोड चुके हैं।   छठे राउंड में करीब साढे नौ हजार वोटों से आगे हो गए हंै। पांचवा चक्र पूरा होने तक दिनेश कुमार गोयल को 12356 तथा हेम सिंह पुंडीर को 4290 वोट मिलीं। इस चक्र में दिनेश 8066 वोटों से आगे थे।

 राउंड 7 भाजपा प्रत्याशी आगे 9507

भाजपा प्रत्याशी श्री दिनेश गोयल 14686

हेम सिंह पुण्डीर 5179

भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला तथा मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल ने दावा किया कि अब यह तय हो गया है कि भाजपा प्रत्याशी इस सीट पर विजयी होंगे।

महिला ने मोती झील में लगा दी छलांग

 


मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र में शामली रोड स्थित मोतीझील में छलांग लगाकर आज सुबह एक वृद्ध महिला ने आत्महत्या का प्रयास किया। उसे छलांग लगाते देखकर वहां से गुजर रहे  राहगीरों ने वृद्ध महिला की  जान बचा ली। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और वृद्ध को  इलाज के लिए  जिला अस्पताल भेजा है।

तीसरे राउंड में दिनेश गोयल की लीड और बढी



मेरठ। एमएलसी स्नातक चुनाव में दिनेश गोयल तीसरे राउंड में 1.5 हजार बढ़त 5 हजार हो गई है अभी थोडी देर में 4 राऊंड पूरा होगा जिसमें यह अंतर 7 हजार होने की संभावना है

शिक्षक नेता ओम प्रकाश शर्मा के बाद पुराने दिग्गज हेम सिंह पुंडीर के लिए भी खतरे की घंटी बजती सुनाई दे रही है। भारतीय जनता पार्टी क्षेत्रीय  कार्यालय सूत्रों के अनुसार स्नातक प्रत्याशी दिनेश गोयल आगे हैं । दो राउंड की गिनती के बाद लगभग 3400 मतों से दिनेश गोयल बढत बनाए हुए हैं। मेरठ एमएलसी स्नातक चुनाव की मतगणना जारी है। 

दो राउंड में भाजपा प्रत्याशी दिनेश गोयल ने अच्छी बढ़त बनाई। भाजपा प्रत्याशी ने दो राउंड में 5000 से ज्यादा वोट पाई हैं, जबकि शिक्षक नेता हेम सिंह पुंडीर 2000 का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। 

मोबाइल छीन कर भाग रहे युवक की पकड़कर भीड़ ने की पिटाई तथा पुलिस को सौपा

 

मुजफ्फरनगर।शहर कोतवाली क्षेत्र के शामली स्टैंड चौकी के पास ईदगाह मोहल्ले का एक युवक अपने मोबाइल पर बात कर रहा था

तभी एक युवक ने बात कर रहें युवक का मोबाईल छीन कर भागने का प्रयास करने लगा तभी लोगो ने उक्त मोबाईल छीन कर भाग रहे युवक को पकड़ा।

तथा उक्त मोबाईल चोर युवक को लोगो ने ऐसा सबक सिखाया कि संभवत वह अब चोरी की वारदातों को हमेशा के लिये छोड़ दे 

तथा रंगे हाथों पकड़े गये  मोबाईल चोर को लोगो ने जमकर अपना गुस्सा निकाला और उसकी मौके पर ही खूब पिटाई कर डाली 

तथा उक्त मोबाइल चोर को शामली स्टैंड चौकी पुलिस के हवाले कर दिया।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...