शनिवार, 5 दिसंबर 2020

आज का पंचांग एवँ राशिफल 05 दिसम्बर 2020

 

🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 

⛅ *दिनांक 05 दिसम्बर 2020


*

⛅ *दिन - शनिवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत*

⛅ *मास - मार्गशीर्ष (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - कार्तिक)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - पंचमी रात्रि 08:10 तक तत्पश्चात षष्ठी*

⛅ *नक्षत्र - पुष्य दोपहर 02:28 तक तत्पश्चात अश्लेशा*

⛅ *योग - ब्रह्म सुबह 09:34 तक तत्पश्चात इन्द्र*

⛅ *राहुकाल - सुबह 09:46 से सुबह 11:08 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:02* 

⛅ *सूर्यास्त - 17:55* 

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *C~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞ऋ‍ण उतारने के लिए : एक नारियल पर चमेली का तेल मिले सिन्दूर से स्वस्तिक का चिह्न बनाएं। कुछ भोग (लड्डू अथवा गुड़-चना) के साथ हनुमानजी के मंदिर में जाकर उनके चरणों में अर्पित करके ऋणमोचक मंगल स्तोत्र का पाठ करें। तत्काल लाभ प्राप्त होगा।


शनिवार के दिन सुबह नित्य कर्म व स्नान आदि करने के बाद अपनी लंबाई के अनुसार काला धागा लें और इसे एक नारियल पर लपेट लें। इसका पूजन करें और उसको नदी के बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें। साथ ही भगवान से ऋण मुक्ति के लिए प्रार्थना करें।

भौम प्रदोष करें : हर महीने की दोनों पक्षों की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखा जाता है। अलग-अलग दिन पड़ने वाले प्रदोष की महिमा अलग-अलग होती है। सोमवार का प्रदोष, मंगलवार को आने वाला प्रदोष और अन्य वार को आने वाला प्रदोष सभी का महत्व और लाभ अलग अलग है।

🌷 *दीया जलायें, अश्वमेध यज्ञफल पायें* 🌷

🔥 *मार्गशीर्ष मास में कपूर का दीपक जला के भगवान को अर्पण करनेवाला अश्वमेध यज्ञ का फल पाता है और कुल का उद्धार कर देता है | (स्कंद पुराण, वैष्णव खंड, मार्गशीर्ष मास माहात्म्य : ८.३८)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 

🌷 *कालभैरव अष्टमी* 🌷

👉🏻 *गतांग से आगे....*

🙏🏻 *5. कालभैरव अष्टमी पर 21 बिल्वपत्रों पर चंदन से ॐ नम: शिवाय लिखकर शिवलिंग पर चढ़ाएं। साथ ही, एकमुखी रुद्राक्ष भी अर्पण करें। इससे आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं।*

🙏🏻 *6. कालभैरव अष्टमी को एक रोटी लें। इस रोटी पर अपनी तर्जनी और मध्यमा अंगुली से तेल में डुबोकर लाइन खींचें। यह रोटी किसी भी दो रंग वाले कुत्ते को खाने को दीजिए। इस क्रम को जारी रखें, लेकिन सिर्फ हफ्ते के तीन दिन (रविवार, बुधवार व गुरुवार)। यही तीन दिन भैरवनाथ के माने गए हैं।*

🙏🏻 *7. अगर आप कर्ज से परेशान हैं तो कालभैरव अष्टमी की सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद भगवान शिव की पूजा करें। उन्हें बिल्व पत्र अर्पित करें। भगवान शिव के सामने आसन लगाकर रुद्राक्ष की माला लेकर इस मंत्र का जप करें।*

🌷 *मंत्र- ॐ ऋणमुक्तेश्वराय नम:*

🙏🏻 *8. कालभैरव अष्टमी के एक दिन पहले उड़द की दाल के पकौड़े सरसों के तेल में बनाएं और रात भर उन्हें ढककर रखें। सुबह जल्दी उठकर सुबह 6 से 7 बजे के बीच बिना किसी से कुछ बोलें घर से निकलें और कुत्तों को खिला दें।*

🙏🏻 *9. सवा किलो जलेबी भगवान भैरवनाथ को चढ़ाएं और बाद में गरीबों को प्रसाद के रूप में बांट दें। पांच नींबू भैरवजी को चढ़ाएं। किसी कोढ़ी, भिखारी को काला कंबल दान करें।*

🙏🏻 *10. कालभैरव अष्टमी पर सरसो के तेल में पापड़, पकौड़े, पुए जैसे पकवान तलें और गरीब बस्ती में जाकर बांट दें। घर के पास स्थित किसी भैरव मंदिर में गुलाब, चंदन और गूगल की खुशबूदार 33 अगरबत्ती जलाएं।*

🙏🏻 *11. सवा सौ ग्राम काले तिल, सवा सौ ग्राम काले उड़द, सवा 11 रुपए, सवा मीटर काले कपड़े में पोटली बनाकर भैरवनाथ के मंदिर में कालभैरव अष्टमी पर चढ़ाएं।*

🙏🏻 *12. कालभैरव अष्टमी की सुबह स्नान आदि करने के बाद भगवान कालभैरव के मंदिर जाएं और इमरती का भोग लगाएं। बाद में यह इमरती दान कर दें। ऐसा करने से भगवान कालभैरव प्रसन्न होते हैं।*

🙏🏻 *13. कालभैरव अष्टमी को समीप स्थित किसी शिव मंदिर में जाएं और भगवान शिव का जल से अभिषेक करें और उन्हें काले तिल अर्पण करें। इसके बाद मंदिर में कुछ देर बैठकर मन ही मन में ॐ नम: शिवाय मंत्र का जप करें।*🙏

मेष राशि

आज आपका दिन बेहतर रहेगा। आर्थिक स्थिति में प्रगति हो सकती है। जीवन में तरक्की के नये रास्ते भी खुलेंगे। ऑफिस में आज आपकी ड्रेस की तारीफ हो सकती है। अपने कुछ खास काम निपटाने के लिए आपको अपने रूटीन में बदलाव करना पड़ सकता है। आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। जीवनसाथी के साथ किसी हील स्टेशन पर जाने की प्लानिंग कर सकते हैं। किसी तरह का निवेश करने से पहले आपको अच्छी तरह से सबकुछ चेक कर लेना चाहिए। रिशते बेहतर बने रहेंगे।


वृष राशि

आज आपका दिन उत्तम रहेगा। आपको बिजनेस के क्षेत्र में कुछ लोगों से मदद मिलेगी। आपसी समझ और प्यार आपके दाम्पत्य संबंधों को और भी बेहतर बनायेंगे। सामाजिक जीवन भी आज हर तरह से बेहतर बना रहेगा। बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त होगा। साथ ही कार्यक्षेत्र में आपको काम के लिये वाहवाही मिलेगी। आपको खुद को साबित करने के कई मौके मिलेंगे। किसी काम को सुलझाने के लिए आपको कोई नया आइडिया सूझेगा। आपकी सभी परेशानियाँ दूर होगी।


मिथुन राशि

आज जीवनसाथी के साथ आपको बातचीत में थोड़ी नरमी बरतनी चाहिए। धैर्य रखने पर आपके रिश्ते मधुर होंगे। नियमित योग करने से आपका स्वास्थ्य भी बेहतर बना रहेगा। आज कुछ कामों में आपको अधिक समय लग सकता है। आपको टेंशन लेने से बचना चाहिए। आज किसी की राय आपके लिये कारगर साबित हो सकती है। दूसरों के सामने अपनी बात रखने की पूरी कोशिश करेंगे। आमदनी बढ़ाने के लिए कोई नया प्लान आपके दिमाग में आ सकता है। कुल मिलाकर आज आपका दिन मिला-जुला रहने वाला है। सफलता आपके कदम चूमेगी।


कर्क राशि

आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा। नौकरीपेशा लोगों को नया प्रोजेक्ट मिल सकता है। आगे चलकर ये प्रोजेक्ट आपको फायदा दिलायेगा। इस राशि के विद्यार्थियों के लिए आज का दिन सामान्य रहने वाला है। मेहनत के बल पर उन्हें अपने करियर में सफलता हासिल होगी। ऑफिस में एक साथ कई तरह के काम हाथ में लेने से आपको तनाव महसूस हो सकता है। कुछ कामों में ओवर कॉन्फिडेंस के कारण आपको नुकसान भी हो सकता है।


सिंह राशि

आज आपको तरक्की के कुछ नये साधन मिल सकते हैं। कुछ अच्छे लोगों से आपकी मुलाकात दिन को और बेहतर बना सकती है। आज आपका मूड काफी अच्छा रहेगा। बिजनेस में तरक्की सामान्य रूप से बनी रहेगी। दाम्पत्य संबंधों में एक बार फिर से ताजगी भरने के लिये आज का दिन बढ़िया है। आप कुछ नये विचारों के साथ अपना कोई खास काम शुरू कर सकते हैं। ऐसा करना आपके लिये फायदेमंद रहेगा। आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी हो सकती है।


कन्या राशि

आज आपका दिन शानदार रहेगा। कोई दोस्त आपसे घर पर मिलने आ सकता है। साथ में कोई मूवी देखने का प्लान बना सकते हैं। आपके अधूरे काम पूरे हो जायेंगे। बिजनेस में नए एग्रीमेंट हो सकते हैं। संपत्ति बढ़ाने की कोई योजना सफल हो सकती है। आज आपकी कुछ महत्वपूर्ण लोगों से मुलाकात होगी। आपके कारोबार में बढ़ोतरी होगी। स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा। आप किसी नए कोर्स को ज्वॉइन कर सकते हैं। आपको माता-पिता का पूरा-पूरा सहयोग प्राप्त होगा। आपकी सभी परेशानियाँ दूर होगी।


तुला राशि

आज आपका दिन सामान्य रहेगा। बिजनेस में रुका हुआ पैसा आपको मिल सकता है। आपको किसी विशेष काम में दूसरे लोगों की मदद मिल सकती है। साथ ही परिवार के लोग आपके हर फैसले के साथ होंगे। जीवनसाथी के साथ भी बेहतर तालमेल बना रहेगा। लेकिन ऑफिस में माहौल थोड़ा खराब हो सकता है। आपकी किसी सहकर्मी के साथ अनबन की स्थिति बन सकती है। माता के स्वास्थ्य में थोड़ी गिरावट आ सकती है। आपको उनका ख्याल रखना चाहिए। सिनियर्स का स्पॉर्ट रहेगा।


वृश्चिक राशि

आज आपका दिन अच्छा रहेगा। आपके अच्छे व्यवहार से आसपास के लोग खुश रहेंगे। साथ ही आपकी अच्छी छवि निखर कर लोगों के सामने आयेगी। समाज में आपको उचित आदर-सम्मान मिलेगा। ऑफिस का काम समय पर पूरा हो सकता है। किसी दोस्त की मदद से आपके कुछ निजी काम पूरे होंगे। आपको आर्थिक रूप से भी लाभ की प्राप्ति हो सकती है। कुछ मामलों में आपको अधिकारियों से मदद मिल सकती है। धन में वृद्धि होगी।


धनु राशि

आज आपका दिन बढ़िया रहेगा। परिवार वालों के साथ धार्मिक स्थल पर दर्शन के लिए जायेंगे। आपके मित्रों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है। आर्थिक रूप से आपको लाभ की प्राप्ति होगी। आपके काम में नयापन आयेगा। अपनों से नजदीकियां बढ़ाने का अवसर मिलेगा। आपको कोई शुभ सूचना प्राप्त होगी। आपको अपनी मेहनत का पूरा फल मिलेगा। आपके कामकाज की क्षमता बढ़ेगी, जिससे कार्यक्षेत्र में आपका प्रभाव बढ़ने के योग हैं। लवमेट एक-दूसरे के साथ ख़ुशी के पल व्यतीत करेंगे। सभी रूके काम पूरे होंगे।


मकर राशि

आज आपका दिन पहले की अपेक्षा बेहतर रहेगा। थोड़ी-सी मेहनत से ही आपको बड़ा मुनाफा मिल सकता है। आप जीवनसाथी के साथ डिनर का प्लान बना सकते हैं। आप दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ेंगी बच्चे दोस्तों के साथ किसी पिकनिक स्पॉट पर जा सकते हैं। आपको करियर से जुड़ा कोई सुनहरा मौका मिलेगा। आपके कामकाज में बदलाव होने के योग बन रहे हैं। जो छात्र विदेश में जाकर शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं, उनके सपने साकार हो सकते हैं। समाज में आपकी मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी


कुंभ राशि

आज आपका दिन फेवरेबल रहेगा। आप खुद को एनर्जेटिक महसूस करेंगे। साथ ही आपके परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी। आपको आनंद की अनुभूति होगी। आपकी किसी खास व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है। आप किसी खास विषय पर उनसे बातचीत भी कर सकते हैं। आप बच्चों को कहीं घूमाने ले जायेंगे। आज कामकाज के सिलसिले में की गई यात्रा आपके लिये फायदेमंद साबित होगी। आज कुछ नयी सफलताएं आपकी डायरी में जुड़ेगी। साथ ही अधिकारी वर्ग आपसे प्रसन्न होंगे। सब कुछ आपके अनुरूप रहेगा।


मीन राशि

आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा। आप सामाजिक कार्यों में हिस्सा ले सकते हैं। ऑफिस में आपको कोई नया काम मिल सकता है, जिसमें आप अपनी मेहनत से सफल भी हो सकते हैं। परिवार से जुड़े किसी काम के लिए थोड़ी भागदौड़ हो सकती है। स्वास्थ्य में थोड़ा उतार-चढ़ाव भी बना रहेगा। कोर्ट-संबंधी किसी काम के लिये आपको अपने सीनियर्स की मदद लेनी पड़ सकती है। आज आप किसी दोस्त के घर जा सकते हैं। धन संपत्ति के मामलों में आपको सतर्क रहना चाहिए। लाभ के अवसर प्राप्त होते रहेंगे

आप बेहद भाग्यशाली हैं कि आपका जन्म 5 तारीख को हुआ है। 5 का मूलांक भी 5 ही होता है। ऐसे व्यक्ति अधिकांशत: मितभाषी होते हैं। कवि, कलाकार तथा अनेक विद्याओं के जानकार होते हैं। आपमें गजब की आकर्षण शक्ति होती है। आपमें लोगों को सहज अपना बना लेने का विशेष गुण होता है। अनजान व्यक्ति की मदद के लिए भी आप सदैव तैयार रहते हैं। आपमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना मुश्किल है। अर्थात अगर आप अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं तो आपको कोई भी बुरी संगत बिगाड़ नहीं सकती। अगर आप खराब आचरण के हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सुधार नहीं सकती। लेकिन सामान्यत: 5 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति सौम्य स्वभाव के ही होते हैं। 

 

शुभ दिनांक : 1, 5, 7, 14, 23 

 

शुभ अंक : 1, 2, 3, 5, 9, 32, 41, 50



 

शुभ वर्ष : 2030, 2032, 2034, 2050, 2059, 2052 

 

ईष्टदेव : देवी महालक्ष्मी, गणेशजी, मां अम्बे। 


 

शुभ रंग : हरा, गुलाबी, जामुनी, क्रीम 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

यह वर्ष आपके लिए सफलताओं भरा रहेगा। अभी तक आ रही परेशानियां भी इस वर्ष दूर होती नजर आएंगी। परिवारिक प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबर आ सकती है। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए यह वर्ष निश्चय ही सफलताओं भरा रहेगा। दाम्पत्य जीवन में मधुर वातावरण रहेगा। अविवाहित भी विवाह में बंधने को तैयार रहें। व्यापार-व्यवसाय में प्रगति से प्रसन्नता रहेगी

शुक्रवार, 4 दिसंबर 2020

कंगना को खाप पंचायत ने दी चुनौती


 जींद। हरियाणा की खाप पंचायतों ने कंगना को चेतावनी दी है और कहा है कि अगर उनमें हिम्मत है तो वो हरियाणा आकर दिखाएं। अखिल भारतीय सर्वजातीय पुनिया खाप के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं खाप नेता जितेंद्र छातर ने कहा कि कंगना में हिम्मत है तो आएं हरियाणा, उनको अपनी औकात का पता चल जाएगा। 

खाप नेता जितेंद्र छातर का कहना है कि पूरे देश की खापें कंगना रनौत के शर्मनाक बयान की कड़े शब्दों में निंदा करती है और उनको यह चेतावनी देती है कि यह बयान देने के बाद उनमें अगर हिम्मत है तो हरियाणा व आसपास के राज्यों पश्चिमी उतर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान में घुस कर दिखाए। उनको अपनी औकात का पता चल जाएगा।

बेसिक शिक्षकों के स्थानांतरण को हरी झंडी


 प्रयागराज । इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बेसिक शिक्षा के अध्यापकों को राहत देते हुए सत्र के बीच में उनके स्थानांतरण को मंजूरी दे दी है। कोर्ट ने यह मंजूरी दिव्या गोस्वामी केस में अपने निर्णय में संशोधन करते हुए सिर्फ वर्तमान सत्र के लिए दी है। साथ ही चिकित्सकीय आधार पर कभी भी स्थानांतरण की मांग करने की छूट भी प्रदान की है। इसे राज्य सरकार अपनी नीति के अनुसार मंजूरी दे सकेगी। यह आदेश न्यायमूर्ति अजित कुमार राज्य सरकार और बेसिक शिक्षा की विभाग की ओर से आदेश में संशोधन के लिए दाखिल अर्जी पर दिया है।

इससे पूर्व कोर्ट ने गत तीन नंवबर के आदेश में अंत‌रजनदीय स्थानांतरण पर जारी सरकार की गाइड लाइन को मंजूरी दे दी थी। कोर्ट ने सत्र के बीच में किसी भी अध्यापक का स्थानांतरण करने पर रोक लगा दी थी। संशोधन अर्जी पर सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से कहा गया कि स्थानांतरण सूची तैयार कर ली गई है। कोर्ट के आदेश के कारण इसे लागू नहीं किया जा रहा है। वर्तमान सत्र में कोरोना के कारण स्कूल बंद हैं इसलिए सत्र के बीच में स्थानांतरण से शिक्षण कार्य में बाधा नहीं आएगी। दूसरी तरफ इसका लाभ उन स्कूलों को मिलेगा, जहां पद रिक्त हैं। ऐसे स्कूलों में अध्यापक न होने से प्राथमिक शिक्षा का लक्ष्य हासिल करने में परेशानी आ रही है। कोरोना काल में सरकार की ओर से चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के परिणाम उन स्कूलों में बेहतर मिले हैं जहां अध्यापकों की पर्याप्त संख्या है। कोर्ट ने इस तर्क को मंजूर करते हुए सिर्फ मौजूदा सत्र के लिए सत्र के बीच में स्थानांतरण की मंजूरी दे दी।

पुलिस की गोली से बदमाश लंगड़ा, सिपाही घायल


 मुजफ्फरनगर l मीरापुर बाईपास के जंगल मे वांछित बदमाशो व पुलिस के बीच जमकर हुई मुठभेड़ के दौरान एक सिपाही घायल हो गया। पुलिस की पैर में गोली लगने से एक बदमाश भी घायल कर दिया। इस दौरान बदमाश का साथी पुलिस की पकड़ से बच निकला। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक तमंचा व कारतूस के अलावा चोरी की बाइक बरामद की है।

थाना प्रभारी संजीव कुमार को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि मीरापुर बाईपास के जंगल मे बदमाश बाइक द्वारा कच्चे रास्ते से जा रहे है। सूचना पर थाना प्रभारी ने मीरापुर चोरी इंजार्ज को दिशा निर्देश देते हुए पुलिस टीम के साथ मीरापुर बाईपास के जंगल मे पहुचे जहाँ पुलिस को देख एक बदमाश मौके से फरार हो गया। जबकि उसके साथी ने पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने फायरिंग करते हुए बदमाश के पैर में गोली मारकर घायल कर दिया। इस दौरान बदमाश द्वारा फायरिंग में सिपाही मनोज कुमार घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को हिरासत में लेते हुए पूछताछ की तो बदमाश ने अपना नाम शानू पुत्र इदरीस निवासी खरखोदा जिला मेरठ बताया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से तमंचा व कारतूस के अलावा चोरी की बाइक बरामद करते हुए बदमाश व घायल सिपाही को उपचार हेतु अस्पताल भेज दिया।

शनिवार को इन इलाकों में बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित

मुजफ्फरनगर । नगर क्षेत्र के कई बिजली फीडर बन्द रहने से शनिवार को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। 

220के वी नरा ट्रांसमिशन द्वारा दी गयी सूचना के अनुसार कल दिनांक 05/12/2020 को 220 के वी नारा ट्रांसमिशन से निर्गत 33 के वी महावीर चौक लाइन पर मेंटिनेंस का कार्य किया जायेगा| नरा ट्रांसमिशन पर ही काम होगा। जिसके कारण 33/11के वी उपकेंद्र पर समय दोपहर 01:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक सप्लाई बाधित रहेगी। जिसके चलते महावीर चौक बिजलीघर से निर्गत 11 के वी फीडर महावीर चौक, सर्कुलर रोड, आर्य समाज रोड, रेलवे रोड फीडर, प्रकाश रोड फीडर(साकेत, कचहरी, गंगल वाली गली ), और फक्कर शाह चौक खालापार सुजड़ू फीडर कार्य के चलते बंद रहेंगे।

विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस पर सेमिनार आयोजित

 मुजफ्फरनगर । विश्व कम्प्यूटर साक्षरता दिवस पर आनलाइन क्वीज प्रतियोगिता एवं आनलाइन सेमीनार का आयोजन किया गया। 

जनपद के प्रमुख एवं अग्रणीय उच्च शैक्षिक संस्थान श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज की इकाई श्रीराम काॅलेज आफ इंजीनियरिंग के कम्प्यूटर सांइस एवं इंजीनियरिंग विभाग द्वारा विश्व कम्प्यूटर साक्षरता दिवस पर आनलाइन क्वीज प्रतियोगिता एवं आनलाइन सेमीनार का आयोजन किया गया।  

 क्वीज प्रतियोगिता में श्रीराम ग्रुप आफ काॅलेजेज के सभी संस्थानों एवं विभिन्न स्कूलो व संस्थानों के छात्र/छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभागिता सूनिश्चित की। सभी छात्र/छात्राओं ने आयोजित क्वीज प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। आयोजित प्रतियोगिता में जिन प्रतिभागियों द्वारा 50 प्रतिशत या उससे अधिक अंक अर्जित किये गये उन्हे इ-प्रमाणपत्र प्रदान कर समानित किया गया एवं आनलाइन सेमीनार का शीर्षक कम्प्यूटर सांइस इंजीनियरिंग में नयी प्रवृत्तियां रहा।

 आनलाइन सेमीनार में कम्प्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग विभाग के द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ वर्ष के छात्र/छात्राओं ने प्रतिभागिता की। कार्यक्रम का संचालन आनलाइन जूम प्लेटफार्म पर किया गया तथा छात्र/छात्राओं ने पावर पावंइट प्रेजेंटेंशन के माध्यम से कम्प्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग की नवीनतक प्रवृत्तियों पर प्रकाश डाला। जैसे- क्लाउड कम्प्यूटिंग, इंटरनेट आफ थींग्स, आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस, ग्रीड कम्प्यूटिंग, डीप लर्निंग, बीग डाटा, साॅफ्ट कम्प्यूटिंग आदि विषयों पर अपना प्रस्तुतिकरण किया। आनलाइन सेमीनार में द्वितीय वर्ष से छात्र अंगद प्रीत सिंह प्रथम स्थान पर द्वितीय स्थान पर मौ0 शादाब सिद्दीकी, वंशिका अग्रवाल और तृतीय स्थान पर इशिता जिंदल रहे। तृतीय वर्ष से मौ0 शाहबाज और सुरभी जैन ने बाजी मारी। चतुर्थ वर्ष से विक्रांत सौनकर, शिवांस भारद्ववाज, अभय कुमार शुक्ला ने अच्छा प्रदर्शन किया। 

 ज्ञात रहे कि श्रीराम ग्रुप आफ काॅजेजेज के चेयरमैन डाॅ एससी कुलश्रेष्ठ द्वारा अपने जीवन प्रयत्न द्वारा अर्जित तकनीकी ज्ञान एवं अनुभवों को संस्थान की कार्यप्रणाली में समायोजित कर संस्थान को नये आयाम तक पहुंचाने के लिये दृढ संकल्पित है। उनके द्वारा इस तरह के आयोजन से ही छात्र/छात्राओं एवं युवा जगत का सर्वांगीकरण विकास संभव है उन्होने कहा दुनिया कम्प्यूटर और डिजिटल गैजेट पर काम करती है कम्प्यूटर और इलेक्ट्रिनक उपकरणों के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देने के लिये विश्व कम्प्यूटर साक्षरता दिवस का आयोजन किया गया। विश्व कम्प्यूटर साक्षरता दिवस लोगो को प्राथमिक उपयोग से प्रोग्रामिंग स्तर पर उन्नत समस्या समाधान से लेकर कौशल की एक श्रृख्ला के साथ कुशलता से उनका उपयोग करने के लिये प्रोत्साहित करता है। 

 इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डा0 आलोक गुप्ता द्वारा सभी प्रतिभागी छात्र/छात्राओं के प्रति हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनायें दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर श्रीराम काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग की डीन अकेडमीक प्रो0 साक्षी श्रीवास्तव ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से प्रतिभागी छात्र/छात्राओं के तकनीकी ज्ञान में निश्चत रूप से वृद्धि होगी एवं आॅनलाइन क्वीज प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिये कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष प्रो0 पवन गोयल एवं विभाग के सभी शिक्षको को बधाई दी।

इस अवसर पर चीफ प्लेसमेंट काॅर्डिनेटर एवंम कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष प्रो0 पवन गोयल ने छात्र/छात्राओं का मार्गदर्शन किया तथा छात्र/छात्राओं से आॅनलाइन सेमीनार के विषयों पर प्रश्नोत्तर भी किया एवं सभी प्रतिभागी छात्र/छात्राओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्र/छात्राओं के व्यवहारिक ज्ञान, कार्यक्षेत्र मंे उपयोग का ज्ञान, संचार कौशल, व्यक्तित्व कौशल, पारस्परिक कौशल, समस्या का समाधान करने की क्षमता, मूल्य और शिष्टाचार एवं नेत्रतत्व कौशल की क्षमतायें विकसित होगी।

कार्यक्रम को सफल बनाने मंे श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेज के कम्प्यूटर सांइस के विभागाध्यक्ष प्रो0 पवन गोयल, रूचि राॅय, देवेश मलिक, रवि कुमार आदि प्रवक्तागण का सह


योग रहा।

दसवें राउंड में दिनेश गोयल को 17 हजार वोटों की भारी बढ़त


मेरठ। मेरठ सहारनपुर स्नातक चुनाव की काउंटिंग में 10 राउंड पूरे होने पर भाजपा प्रत्याशी दिनेश गोयल करीब 17000 वोटों की भारी बढ़त लिये हुए हैं। पहले राउंड से ही उनकी बढ़त लगातार जारी है।

कृषि बिलों के विरोध में 8 दिसम्बर को भारत बंद का ऐलान

 नई दिल्ली l कृषि बिलों को लेकर सरकार से हो रही वार्ताओं के विफलता के बाद आज समस्त किसान संगठनों ने 8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया है l साथ ही ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर भी 8 दिसंबर को भारत में देशव्यापी हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया है वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय महासचिव जयंत चौधरी ने भी इस भारत बंद का समर्थन करने की बात कही है भारत के सबसे बड़े किसान संगठन भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने भी कहा कि आंदोलन कर रहे सभी किसान संगठनों ने सर्वसम्मति से 8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया है। इस दिन ऐतिहासिक बंद रखा जाएगा। कल सरकार के साथ वार्ता है। वार्ता से यदि किसान संगठन संतुष्ट नहीं हुए तो बंद पर रणनीति बनाई जाएगी।

हरिद्वार से जेपी नड्डा का भारत भ्रमण अभियान शुरू

हरिद्वार ।


देवभूमि हरिद्वार उत्तराखंड में राष्ट्रीय भाजपा अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा जी के द्वारा 120 दिन का भारत भ्रमण का प्रोग्राम का शुभारंभ निरंजनी अखाड़ा पर वहां के अध्यक्ष आदरणीय महंत रविंद्र पुरी जी एवं वहां पर उपस्थित सभी साधु, संत समाज द्वारा आशीर्वाद देकर किया गया जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा जी ने इस कार्यक्रम में बोलते हुए कहा की आज इस कार्यक्रम का शुभारंभ  होने से पहले आप सभी साधु संतों का इस पवित्र गंगा माई की नगरी मे आशीर्वाद लेने आया हूं मैं आप सभी को यह भी विश्वास दिलाता हूं कि आज हमारा देश प्रधानमंत्री भाई नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में कुशल पूर्वक आगे बढ़ रहा है और सर्व समाज एवं भारतीय जनता पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं के लिए भी आप सभी साधु संतों से आशीर्वाद लेने आया हूं मैं इस यात्रा को सफल बनाकर भाजपा के हर कार्यकर्ता का मनोबल बढ़ा उगा ऐसा मेरा प्रयास रहेगा । श्री अखाड़ा निरंजनी के प्राचीन मंदिर में सभी साधु, संतों ने एवं नड्डा जी ने अपनी पत्नी संग पूजा अर्चना कर भगवान से आशीर्वाद प्राप्त किया जिस का दृश्य देखने लायक था, पूरा मंदिर भगवान की जय घोष से गूंज उठा।

इस कार्यक्रम मैं अखाड़े के महंत आदरणीय रविंद्र पुरी जी एवं श्री हरजीत सिंह प्रदेश महामंत्री युवा मोर्चा भाजपा उत्तराखंड के निमंत्रण पर मुजफ्फरनगर से समाजसेवी राहुल गोयल ,विजय वर्मा भाजपा नेता , मुकेश शर्मा एड को इस कार्यक्रम पर उपस्थित होने व राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से मिलने का सौभाग्य व आशीर्वाद प्राप्त हुआ।

सपा नेता चंदन चौहान ने की किसानों के लिए खाद्य सामाग्री रवाना

 मुजफ्फरनगर। सपा नेता चंदन चौहान ने दिल्ली में अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों के लिये खाद्य साम्रगी भेजते हुए कहा कि केन्द्र सरकार किसानों के आंदोलन को दबाने के प्रयास में लगी है। लेकिन किसानों की एकजुटता के आगे वह वार्ता के लिये मजबूर हुई है।


किसान अपना हक मांग रहा है, जो सरकार को देना ही पड़ेगा।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा नेता चंदन चौहान द्वारा अपने सहयोगियों की सहायता से शुक्रवार को खाद्य साम्रगी कार के माध्यम से दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों के लिये भेजी गई।



जिले आज मिले 34 नए कोरोना पॉजिटिव

 मुजफ्फरनगर l जिले में आज फिर कोरोना की रफ्तार कमी नजर आई l

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना बुलेटिन में 34 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए

बेकाबू रोडवेज बस ने यात्रियों को कुचला, 3 मासूमों की मौत


 शामली। थाना भवन में चरथावल स्टैंड पर आज एक दर्दनाक हादसे में एक रोडवेज बस ने यात्रियों को कुचल दिया। हादसे में तीन मासूम बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कई अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे के बाद हाहाकार मच गया। सड़क पर पड़े घायल तथा लाशें हरदविदारक दृश्य पैदा कर रही थे। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।घटना की जानकारी के बाद एसपी सुकीर्ति माधव अस्पताल पहुंचे और उन्होंने मरीजों का हाल जाना। एसपी ने पीड़ित परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
सहारनपुर की ओर से आ रही एक रोडवेज बस ने कस्बे में बस का इंतजार कर रहीं महिलाएं और बच्चों को कुचल डाला। हादसे में अलग-अलग परिवारों के तीन बच्चों की मौत हो गई। जबकि एक बच्चा व तीन महिलाओं को गंभीर घायल अवस्था में जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। घटना के बाद पुलिस अधीक्षक ने मौके पर आकर जांच पड़ताल की। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है।
घटना थाना भवन कस्बे के चरथावल बस स्टैंड की है। शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे करीब एक दर्जन यात्री चरथावल बस स्टैंड पर रोडवेज बस का इंतजार कर रहे थे, जबकि कुछ यात्री इसी तिराहे पर मुजफ्फरनगर की ओर अपने घर जाने का इंतजार कर रहे थे। उसी समय एक अनियंत्रित रोडवेज बस मौके पर पहुंची और यात्रियों को कुचल दिया। हादसे में बागपत के एक व मुजफ्फरनगर जिले के अलग-अलग गांव निवासी दो बच्चों की मौत हो गई।
इसके अलावा एक बच्चा व तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गए। फिलहाल घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
मृतक
1. मयंक (9 वर्ष) पुत्र मोहित निवासी निरपुड़ा बागपत।
2. रोहित (12 वर्ष) पुत्र देवीचंद निवासी लुहारी खुर्द, मुजफ्फरनगर
3. इशिका (3 वर्ष) पुत्री जोनी निवासी सलेमपुर मुजफ्फरनगर।
घायल
1. अंजु (25 वर्ष) पत्नी मोहित
2. कार्तिक (03 वर्ष) पुत्र मोहित निवासी निरपुड़ा बागपत।
3. जहान्वी (07 वर्ष) पुत्री जोनी निवासी लुहारी खुर्द मुजफ्फरनगर।
4. जूली (23 वर्ष) पत्नी प्रवेश निवासी सलेमपुर, मुजफ्फरनगर।
5. मयंक (9 माह)

तारक मेहता सीरियल के लेखक ने की खुदकुशी

 


मुंबई। टीवी सीरियल  तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लेखकों में से एक अभिषेक मकवाना  ने आत्महत्या कर ली है।

अभिषेक लंबे समय से इस सीरियल के लिए लेखन कर रहे थे। पुलसि के अनुसार अभिषेक ने आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट भी  छोड़ा है और इसमे आर्थिक परेशानियों का जिक्र किया है। उनके परविार का आरोप है कि वह सायबर धोखाधड़ी का शिकार हुआ  और उसे ब्लैकमेल किया जा रहा था। मुंबई मरिर की खबर के अनुसार अभिषेक के परिवार वालों और दोस्तों का आरोप है कि उसकी मौत के बाद से ही उन्हें धोखा करने वालों की तरफ से लगातार फोन आ रहे हैं कि वह उनका पैसा लौटा दें क्योंकि अभिषेक ने उन्हें लोन में गारंटर बनाया था।

 अभिषेक मकवाना, 27 नवंबर को अपने कांदिवली वाले घर में मृत पाए गए थे,  पुलिस ने इस मामले में एक्सिडेंटल डेथ का केस दर्ज किया था। इस मामले में परिवार का बयान दर्ज किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार अभिषेक के भाई जेनिस ने खुलासा किया है कि अभिषेक के ईमेल्स से फाइनेंशयिल फ्राड की बात सामने आई है।  अभिषेक के सुसाइड नोट में भी आर्थिक धोखाधड़ी की बात सामने आई है, जो वह पिछले बहुत महीनों से झेल रहा था लेकिन उसने इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं लखिा है।

प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों में हफ्ते में एक दिन बिन बस्ते जाएंगे बच्चे



 लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सरकारी प्राइमरी स्कूलों  में  हफ्ते में एक दिन ‘नो बैग डे’ रखा जाएगा। इस दिन कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को  खेल-खेल में रोचक ढंग से पढ़ाई कराने पर जोर दिया जाएगा। विद्यार्थी बिना बस्ता लिए स्कूल आएंगे और खेल-खेल में मनोरंजन के माध्यम से सबक सीखेंगे। नई शिक्षा नीति-2020 के तहत नए बदलावों को लागू कराने के लिए उप मुख्यमंत्री डाॅ दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में टास्क फोर्स की बैठक में ये फैसला किया गया है। बैठक में विद्यार्थियों को रोचक ढंग से पढ़ाने के लिए जरूरी संसाधन जुटाने के निर्देश दिए गए।

 बैठक में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की निदेशक डाॅ सारिका मोहन ने प्री-प्राइमरी एजुकेशन को लेकर एक प्रस्तुतिकरण दिया। प्री-प्राइमरी स्तर पर विद्यार्थियों को रोचक ढंग से पाठ पढ़ाने के लिए बदलाव किए जाने पर जोर दिया। वहीं सरकारी स्कूलों में हफ्ते में एक दिन विद्यार्थियों के लिए नो-बैग डे निर्धारित करने पर भी सहमति बनी। डिप्टी सीएम ने ने बेसिक से लेकर उच्च शिक्षा तक किए जाने वाले बदलावों को लेकर एक समग्र रिपोर्ट भी तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

लगतार बढत पर भाजपा के दिनेश गोयल



मेरठ। एमएलसी स्नातक चुनाव की मतगणना में भाजपा के प्रत्याशी दिनेश गोयल अन्य प्रत्याशियों को काफी पीछे छोड चुके हैं।   छठे राउंड में करीब साढे नौ हजार वोटों से आगे हो गए हंै। पांचवा चक्र पूरा होने तक दिनेश कुमार गोयल को 12356 तथा हेम सिंह पुंडीर को 4290 वोट मिलीं। इस चक्र में दिनेश 8066 वोटों से आगे थे।

 राउंड 7 भाजपा प्रत्याशी आगे 9507

भाजपा प्रत्याशी श्री दिनेश गोयल 14686

हेम सिंह पुण्डीर 5179

भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला तथा मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल ने दावा किया कि अब यह तय हो गया है कि भाजपा प्रत्याशी इस सीट पर विजयी होंगे।

महिला ने मोती झील में लगा दी छलांग

 


मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र में शामली रोड स्थित मोतीझील में छलांग लगाकर आज सुबह एक वृद्ध महिला ने आत्महत्या का प्रयास किया। उसे छलांग लगाते देखकर वहां से गुजर रहे  राहगीरों ने वृद्ध महिला की  जान बचा ली। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और वृद्ध को  इलाज के लिए  जिला अस्पताल भेजा है।

तीसरे राउंड में दिनेश गोयल की लीड और बढी



मेरठ। एमएलसी स्नातक चुनाव में दिनेश गोयल तीसरे राउंड में 1.5 हजार बढ़त 5 हजार हो गई है अभी थोडी देर में 4 राऊंड पूरा होगा जिसमें यह अंतर 7 हजार होने की संभावना है

शिक्षक नेता ओम प्रकाश शर्मा के बाद पुराने दिग्गज हेम सिंह पुंडीर के लिए भी खतरे की घंटी बजती सुनाई दे रही है। भारतीय जनता पार्टी क्षेत्रीय  कार्यालय सूत्रों के अनुसार स्नातक प्रत्याशी दिनेश गोयल आगे हैं । दो राउंड की गिनती के बाद लगभग 3400 मतों से दिनेश गोयल बढत बनाए हुए हैं। मेरठ एमएलसी स्नातक चुनाव की मतगणना जारी है। 

दो राउंड में भाजपा प्रत्याशी दिनेश गोयल ने अच्छी बढ़त बनाई। भाजपा प्रत्याशी ने दो राउंड में 5000 से ज्यादा वोट पाई हैं, जबकि शिक्षक नेता हेम सिंह पुंडीर 2000 का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। 

मोबाइल छीन कर भाग रहे युवक की पकड़कर भीड़ ने की पिटाई तथा पुलिस को सौपा

 

मुजफ्फरनगर।शहर कोतवाली क्षेत्र के शामली स्टैंड चौकी के पास ईदगाह मोहल्ले का एक युवक अपने मोबाइल पर बात कर रहा था

तभी एक युवक ने बात कर रहें युवक का मोबाईल छीन कर भागने का प्रयास करने लगा तभी लोगो ने उक्त मोबाईल छीन कर भाग रहे युवक को पकड़ा।

तथा उक्त मोबाईल चोर युवक को लोगो ने ऐसा सबक सिखाया कि संभवत वह अब चोरी की वारदातों को हमेशा के लिये छोड़ दे 

तथा रंगे हाथों पकड़े गये  मोबाईल चोर को लोगो ने जमकर अपना गुस्सा निकाला और उसकी मौके पर ही खूब पिटाई कर डाली 

तथा उक्त मोबाइल चोर को शामली स्टैंड चौकी पुलिस के हवाले कर दिया।

दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी :ये बार्डर खुले हैं


 नई दिल्ली। किसानों के लगातार जारी प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए अपने सुरक्षा इंतजाम बढ़ा दिए हैं। इसमें शहर में प्रवेश और निकास के लिए वैकल्पिक मार्गों से आवागमन करने का सुझाव दिया है। 

आंदोलनरत किसानों ने बुधवार को मांग की कि केन्द्र संसद का एक विशेष सत्र बुलाए और कृषि कानूनों को वापस ले। ऐसा नहीं होने पर उन्होंने दिल्ली में अन्य मार्गों को जाम करने और 'अतिरिक्त कदम उठाने' की धमकी दी है। दिल्ली यातायात पुलिस ने शुक्रवार सुबह अनेक ट्वीट करके लोगों को किसान आंदोलन के कारण सिंघु, लामपुर, औचंदी, चिल्ला और अन्य बॉर्डर के बंद होने की जानकारी दी। इसमें हिदायत की गई कि हरियाणा जाने वाले लोग ढांसा, दौराला, कापसहेड़ा, रजोकरी एनएच8, बिजवासन/बजघेड़ा, पालम विहार और डूंडाहेड़ा बॉर्डर वाला रास्ता ले सकते हैं। यातायात पुलिस ने ट्वीट किया, 'सिंघु बॉर्डर अब भी दोनों ओर से बंद है। लामपुर, औचंदी और अन्य छोटे बॉर्डर भी बंद हैं। कृपया वैकल्पिक माार्गों का सहारा लीजिए। मुकरबा चौक और जीटीके रोड से यातायात परिवर्तित किया गया है।' इसमें यह भी कहा गया है कि एनएच-44 भी दोनों ओर से बंद है। 

ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को दिल्ली-नोएडा लिंक रोड से बचने और राष्ट्रीय राजमार्ग 24 और डीएनडी से जाने की सलाह दी है। ट्वीट में कहा गया है कि गौतमबुद्ध नगर के नजदीक किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए नोएडा लिंक रोड पर चिल्ला बॉर्डर बंद है और लोगों को दिल्ली आने-जाने के लिए नोएडा लिंक रोड से बचना चाहिए और डीएनडी वाला रास्ता चुनना चाहिए। 

एक अन्य ट्वीट में कहा गया है कि टिकरी, झाडौदा बॉर्डर यातायात के लिए बंद हैं। बदूसराय बॉर्डर कार और दो पहिया जैसे हल्के वाहनों से लिए खुला है। झटिकरा बॉर्डर केवल दोपहिया वाहनों के लिए खुला है। दिल्ली पुलिस ने बताया है कि हरियाणा के लिए जो बॉर्डर खुले हैं, वे हैं- धनसा, दौराला, कपसहेरा, राजोखरी NH 8, बिजवासन / बजघेरा, पालम विहार और डूंडाहेड़ा बॉर्डर। 

वहीं, ए्क अन्य ट्वीट में कहा गया है कि एनएच-24 पर स्थित गाजीपुर बॉर्डर भी गाजियाबाद से दिल्ली के लिए बंद है। पुलिस ने लोगों को एनएच-24 से बचने की सलाह दी है। गौरतलब है कि 'दिल्ली चलो' मार्च के तहत किसान राष्ट्रीय राजधानी के अति व्यस्त सिंघु, टिकरी, नोएडा और गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे हैं।

सीओ सिटी राजेश द्विवेदी का गाजियाबाद स्थानांतरण

 मुजफ्फरनगर l सीओ सिटी राजेश द्विवेदी का देर रात गाजियाबाद स्थानांतरण कर दिया गया l

 राज्य सरकार द्वारा मुजफ्फरनगर में सीओ सिटी के पद पर तैनात राजेश द्विवेदी का स्थानांतरण गाजियाबाद में सीओ एलआईयू के पद पर कर दिया गया l

मेरठ स्नातक सीट पर भी भाजपा की बढत


 मेरठ। शिक्षक नेता ओम प्रकाश शर्मा के बाद पुराने दिग्गज हेम सिंह पुंडीर के लिए भी खतरे की घंटी बजती सुनाई दे रही है। भारतीय जनता पार्टी क्षेत्रीय  कार्यालय सूत्रों के अनुसार स्नातक प्रत्याशी दिनेश गोयल आगे हैं । दो राउंड की गिनती के बाद लगभग 3400 मतों से दिनेश गोयल बढत बनाए हुए हैं। मेरठ एमएलसी स्नातक चुनाव की मतगणना जारी है। 

दो राउंड में भाजपा प्रत्याशी दिनेश गोयल ने अच्छी बढ़त बनाई। भाजपा प्रत्याशी ने दो राउंड में 5000 से ज्यादा वोट पाई हैं, जबकि शिक्षक नेता हेम सिंह पुंडीर 2000 का आंकड़ा भी नहीं छू पाए।

शिक्षक सीट का अंतिम परिणाम ये रहा-



आज का पंचांग एवँ राशिफल 04 दिसम्बर 2020


 

🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 04 दिसम्बर 2020*

⛅ *दिन - शुक्रवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत*

⛅ *मास - मार्गशीर्ष (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - कार्तिक)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - चतुर्थी रात्रि 08:03 तक तत्पश्चात पंचमी*

⛅ *नक्षत्र - पुनर्वसु दोपहर 01:39 तक तत्पश्चात पुष्य*

⛅ *योग - शुक्ल सुबह 10:30 तक तत्पश्चात ब्रह्म*

⛅ *राहुकाल - सुबह 11:07 से दोपहर 12:29 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:02* 

⛅ *सूर्यास्त - 17:55* 

(हर जिले के लिए सूर्योदय और सूर्यास्त के समय मे अंतर हो सकता हैं)

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞पुण्य प्राप्ति हेतु : कर्पूर जलाने की परंपरा प्राचीन समय से चली आ रही है। शास्त्रों के अनुसार देवी-देवताओं के समक्ष कर्पूर जलाने से अक्षय पुण्य प्राप्त होता है। अत: प्रतिदिन सुबह और शाम घर में संध्यावंदन के समय कर्पूर (कपूर) जरूर जलाएं। 

पितृदोष और कालसर्पदोष से मुक्ति हेतु : कर्पूर जलाने से देवदोष व पितृदोष का शमन होता है। अक्सर लोग शिकायत करते हैं कि हमें शायद पितृदोष है या काल सर्पदोष है। दरअसल, यह राहु और केतु का प्रभाव मात्र है। 

 प्रतिदिन सुबह, शाम और रात्रि को तीन बार घी में भिगोया हुआ कर्पूर जलाएं। घर के शौचालय और बाथरूप में कर्पूर की 2-2 टिकियां रख दें। बस इतना उपाय ही काफी है।


🌷 *चार बातों को याद रखो* 🌷

➡ *१] ब्रह्मनिष्ठ महापुरुषों व ज्ञानवृद्ध बड़े-बुजुर्गों का आदर करना |*

➡ *२] छोटों की रक्षा करना और उन पर स्नेह करना |*

➡ *३] सत्संगी बुद्धिमानों से सलाह लेना और*

➡ *४] मूर्खों के साथ नहीं उलझना |*

🌷 *नम्रता के तीन लक्षण*

👉🏻 *१] कडवी बात का मीठा जवाब देना |*

👉🏻 *२] क्रोध के अवसर पर भी चुप्पी साधना और*  

👉🏻 *३] किसीको दंड देना ही पड़े तो उस समय चित्त को कोमल रखना |*

🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


🌷 *कालभैरव अष्टमी* 🌷

🙏🏻 *धर्म ग्रंथों के अनुसार मार्गशीर्ष मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कालभैरव अष्टमी का पर्व मनाया जाता है। मान्यता है कि इसी दिन भगवान शिव ने कालभैरव का अवतार लिया था। इसलिए इस पर्व को कालभैरव जयंती को रूप में मनाया जाता है। इस बार ये पर्व 07 दिसम्बर,सोमवार को है।*

🙏🏻 *भगवान कालभैरव को तंत्र का देवता माना गया है। तंत्र शास्त्र के अनुसार,किसी भी सिद्धि के लिए भैरव की पूजा अनिवार्य है। इनकी कृपा के बिना तंत्र साधना अधूरी रहती है। इनके 52 रूप माने जाते हैं। इनकी कृपा प्राप्त करके भक्त निर्भय और सभी कष्टों से मुक्त हो जाते हैं। कालभैरव जयंती पर कुछ आसान ज्योतिष शास्त्र के उपाय कर आप भगवान कालभैरव को प्रसन्न कर सकते हैं।*

➡ *ये हैं कालभैरव को प्रसन्न करने के 11 उपाय, कोई भी 1 करें*

🙏🏻 *1. कालभैरव अष्टमी को सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद कुश (एक प्रकार की घास) के आसन पर बैठ जाएं। सामने भगवान कालभैरव की तस्वीर स्थापित करें व पंचोपचार से विधिवत पूजा करें। इसके बाद रूद्राक्ष की माला से नीचे लिखे मंत्र की कम से कम पांच माला जाप करें तथा भैरव महाराज से सुख-संपत्ति के लिए प्रार्थना करें।*

🌷 *मंत्र- 'ॐ हं षं नं गं कं सं खं महाकाल भैरवाय नम:'*

🙏🏻 *2. कालभैरव अष्टमी पर किसी ऐसे भैरव मंदिर में जाएं, जहां कम ही लोग जाते हों। वहां जाकर सिंदूर व तेल से भैरव प्रतिमा को चोला चढ़ाएं। इसके बाद नारियल, पुए, जलेबी आदि का भोग लगाएं। मन लगाकर पूजा करें। बाद में जलेबी आदि का प्रसाद बांट दें। याद रखिए अपूज्य भैरव की पूजा से भैरवनाथ विशेष प्रसन्न होते हैं।*

🙏🏻 *3. कालभैरव अष्टमी को भगवान कालभैरव की विधि-विधान से पूजा करें और नीचे लिखे किसी भी एक मंत्र का जाप करें। कम से कम 11 माला जाप अवश्य करें।*

🌷 *- ॐ कालभैरवाय नम:।*

🌷 *- ॐ भयहरणं च भैरव:।*

🌷 *- ॐ ह्रीं बटुकाय आपदुद्धारणाय कुरूकुरू बटुकाय ह्रीं।*

🌷 *- ॐ भ्रां कालभैरवाय फट्*

🙏🏻 *4. कालभैरव अष्टमी की सुबह भगवान कालभैरव की उपासना करें और शाम के समय सरसों के तेल का दीपक लगाकर समस्याओं से मुक्ति के लिए प्रार्थना करें।*

👉🏻 *शेष कल.....*

📖 🙏पंचक

19 दिसंबर 

प्रातः 7.16 से 23 दिसंबर तड़के 4.32 बजे तक

दिसंबर 2020 त्यौहार

3 गुरुवार संकष्टी चतुर्थी

11 शुक्रवार उत्पन्ना एकादशी

12 शनिवार प्रदोष व्रत (कृष्ण)

13 रविवार मासिक शिवरात्रि

14 सोमवार मार्गशीर्ष अमावस्या

15 मंगलवार धनु संक्रांति

25 शुक्रवार मोक्षदा एकादशी

27 रविवार प्रदोष व्रत (शुक्ल)

30 बुधवार मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत


मेष 

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा। आपके परिवार में सुख और शांति बढ़ेगी और आपको अपने घर में सुख मिलेगा। काम के सिलसिले में भी आज का दिन काफी अच्छा रहेगा और आप आज के दिन को काफी प्रोडक्टिव बनाएंगे। आज के दिन को काफी संतुलित रखेंगे और अपने परिवार पर भी पूरा ध्यान देंगे। मन में खुशी का एहसास होगा। मानसिक तनाव में कमी आएगी। प्रेम जीवन में सुख मिलेगा और शादीशुदा जातकों के गृहस्थ जीवन में थोड़ा तनाव बना रहेगा लेकिन आप कोई ना कोई हल निकाल लेंगे।

वृष 

आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है। काम के सिलसिले में  आप ज्यादा मेहनत और फोकस करके काम करेंगे जिससे आपको अच्छे नतीजे हासिल होंगे। आपकी कार्यकुशलता सिद्ध होगी। मनपसंद काम को आज जी भर के करने का मन करेगा और उसमें सफलता मिलेगी। इनकम में बढ़ोतरी होने से खुशी होगी। परिवार के छोटों का सहयोग मिलेगा और परिवार को मान सम्मान की प्राप्ति होगी। पारिवारिक माहौल अच्छा रहेगा। दांपत्य जीवन में समरसता रहेगी। प्रेम जीवन जीने वालों को आज कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। आपके प्रिय की सेहत बिगड़ सकती है और उनके स्वभाव में भी चिड़चिड़ापन बढ़ेगा।

मिथुन 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रहने वाला है। परिवार में सुख शांति रहेगी। आप अपनी बातों से लोगों का दिल जीतेंगे। संगीत में हाथ आजमा सकते हैं। प्रेम जीवन जीने वालों को सुखद समाचार मिलेंगे। शादीशुदा जातकों का दांपत्य जीवन तनावपूर्ण रहेगा। आपके जीवन साथी की सेहत कमजोर रहेगी। उत्तम भोजन का आनंद लेंगे। काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे मिलेंगे। बिजनेस में अच्छा लाभ मिलेगा।

कर्क 

आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहेगा। शादीशुदा जातकों के दांपत्य जीवन में आज प्रेम रहेगा और प्रेम जीवन जीने वालों को कुछ उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा। आप अपने विरोधियों पर हावी रहेंगे। प्रेम पूर्वक संतान से व्यवहार करेंगे। काम के सिलसिले में आपकी कार्यकुशलता आपको अच्छे नतीजे दिलवाएगी। आपका साहस बढ़ेगा और आप चुनौतियों से लड़ने में कामयाब रहेंगे। आपकी इनकम सामान्य गति से आएगी।

सिंह 

आज का दिन तनाव से भरा रहेगा। रिस्क लेने की प्रवृत्ति जागेगी। व्यापार में सफलता मिलेगी। यात्रा पर जाने के योग बन सकते हैं लेकिन उसमें नुकसान अधिक होगा, इसलिए सावधानी बरतें। मानसिक रूप से तनावग्रस्त रहेंगे। थकान का अनुभव होगा। कमजोरी महसूस होगी। काम के सिलसिले में दिनमान आपके अनुकूल होगा। दांपत्य जीवन में तनाव रहेगा लेकिन प्रेम जीवन जीने वालों को अपने प्रिय का मूड देख कर बात करने से अच्छा महसूस होगा।

कन्या 

आज का दिन आपके लिए थोड़ा नाजुक रहेगा लेकिन आपका मन खुश रहेगा, जिससे कई काम बनेंगे। प्रेम जीवन जीने वालों के लिए आज का दिन बढ़िया रहेगा। कोई समस्या है तो वह भी साथ मिल बैठकर दूर हो जाएगी। दांपत्य जीवन जीने वालों को आज अच्छे नतीजे मिलेंगे। जीवनसाथी से किसी खास मुद्दे पर चर्चा होगी। कामों में आप शॉर्टकट अपनाने का कोशिश करेंगे जो कि नुकसानदायक होगा। पारिवारिक जीवन में कुछ अशांति हो सकती है किन परिवार के सदस्यों कि सेहत अच्छी रहेगी।

तुला 

आपके लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा। परिवार के लोगों का सपोर्ट रहेगा और परिवार के लोगों में अच्छा तालमेल होगा। आपको सुख मिलेगा। किसी नए कार्य का विचार कर सकते हैं। घर की साफ सफाई पर ध्यान देंगे। काम के सिलसिले में भी अनुकूल स्थितियां रहेंगी। आपका ट्रांसफर होने के योग बन सकते हैं। यात्रा करने से बचें। अपने सहयोगियों पर अधिक विश्वास ना करें। गुस्से पर नियंत्रण रखना होगा। प्रेम जीवन जीने वालों को अच्छे नतीजे मिलेंगे। शादीशुदा जातक अपने गृहस्थ जीवन में जीवनसाथी के मन की कोई बात पूरी करेंगे।

वृश्चिक 

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। भाग्य का सितारा बुलंद होने से काम बनेंगे। लंबे समय से अटकी हुई योजनाएं चलेंगी। कामों में सफलता मिलने से हर्ष होगा। इनकम बढ़ेगी। अनियमित खानपान की वजह से शरीर दिक्कत महसूस कर सकता है और आप बीमार पड़ सकते हैं, इसलिए सावधानी बरतें। काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे मिलेंगे। दांपत्य जीवन में जीवनसाथी का सुख और सहयोग मिलेगा। प्रेम जीवन जीने वालों को भी अच्छे नतीजे मिलेंगे और अपने प्रिय की खुशी पाने के लिए आप कोई बढ़िया सा गिफ्ट दे सकते हैं।

धनु 

आज का दिन आपके लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। मानसिक तनाव बढ़ेगा। इसकी वजह से दांपत्य जीवन में भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ससुराल के लोगों से आपके संबंधों पर कुछ गलत असर पड़ सकता है, इसलिए सावधान रहें। इनकम बढ़ेगी। खर्चों में कमी आएगी। व्यापार के मामले में अच्छा लाभ मिलेगा। प्रेम जीवन के लिए भी दिन अच्छा है लेकिन शादीशुदा जातकों का दांपत्य जीवन चुनौतीपूर्ण रहेगा। जीवनसाथी अपने परिवार वालों को लेकर कोई ऐसी टिप्पणी करेगा जो आप को नागवार गुजरेगी और इससे आपके बीच तनाव बढ़ेगा।

मकर 

आज का दिन आपके लिए रहेगा। आपको अपने मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी। जरूरी खर्च करेंगे। व्यर्थ के खर्चों से मुक्ति मिलेगी। प्रेम जीवन में खुशनुमा पल आएंगे। आपका प्रिय आपका साथ देगा और एक दूसरे को अच्छे से समझेंगे। शादीशुदा जातकों के दांपत्य जीवन में आज का दिन बढ़िया रहेगा। संतान भी तरक्की करेगी और काम के सिलसिले में आपको भी बेहतरीन नतीजे हाथ लगेंगे। अपने जीवन साथी के साथ घूमने जाने का मौका मिलेगा और आज परिवार की जरूरत को समझते हुए कोई नया जरूरत का घरेलू सामान खरीद सकते हैं।

कुंभ 

आज का दिन आपके लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है। शादीशुदा जातकों का दांपत्य जीवन अच्छा रहेगा और आपके काम में भी आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे। प्रेम जीवन जीने वालों को थोड़ा ध्यान रखना पड़ेगा। किसी अन्य व्यक्ति का हस्तक्षेप आपके रिश्ते को खराब कर सकता है। आपकी इनकम बढ़ेगी, जिससे आप खुश होंगे। आपके पिताजी से आपकी अच्छी ट्रेनिंग होगी और घर में सुख शांति रहेगी।

मीन 

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा। प्रेम जीवन जीने वालों को आज अच्छे पल बिताने का मौका मिलेगा। रिश्ते में प्रेम और रोमांस बढ़ेगा। शादीशुदा जातकों को संतान से सुख मिलेगा। दांपत्य जीवन में भी तनाव कम होगा। अपने शरीर का ध्यान रखें और बीमार पड़ने से बचें। पारिवारिक जीवन शांतिपूर्ण रहेगा। काम के सिलसिले में कुछ चुनौतियां जरूर आएंगी। आप अपनी बुद्धिमानी से हर मुश्किल चुनौती को आसान बना लेंगे


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 4 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं।


आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्त्व क्षमता के लोग कायल होते हैं। 



 

शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31

 

शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57


  

शुभ वर्ष : 2021, 2031, 2040, 2060    

 

ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान 

 

शुभ रंग : नीला, काला, भूरा 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी। मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं।

गुरुवार, 3 दिसंबर 2020

फेवीक्विक से चिपका दी दुल्हन की आंखें, करना पडा आपरेशन


 नालंदा। प्रेमी की शादी से नाराज प्रेमिका ने दुल्हन के बाल काट दिये और उसकी आंखों में फेवीक्विक डाल दिया था। इससे दुल्हन की पलकें आपस में चिपक  गयीं। आंखें खोलने के लिए सदर अस्पताल में गुरुवार को नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. नीतीश कुमार ने ऑपरेशन किया।

इस मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर एफआईआर करायी है। दोनों पक्षों ने 23 नामजद व कई अज्ञात लोगों को आरोपित बनाया है। प्राथमिकी में एक-दूसरे पर मारपीट, दुर्व्यवहार करने व जेवर लूटने का आरोप लगाया है। घटना के बाद दो पक्षों में तनाव की स्थिति बनी हुई है। पुलिस एहतियातन गांव में कैम्प कर रही है।  ओपी प्रभारी देवानंद शर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दूल्हे के पिता की प्राथमिकी के अनुसार- उनके इकलौते बेटे की शादी 30 नवंबर को शेखपुरा जिले के एक गांव में हुई थी। मंगलवार की शाम दुल्हन लेकर सभी लोग वापस अपने गांव लौटे थे। रस्म-रिवाज पूरा करने के बाद घर के सभी लोग खाना खाकर सो गये थे। दुल्हन भी एक कमरे में सो रही थी। सुबह चार बजे पिता शौच करने के लिए उठे तो घर से एक महिला को भागते देखा। रोकने का प्रयास किया। लेकिन, वह नहीं रुकी। हालांकि, उन्होंने महिला को पहचानने का दावा किया।

यूपी गेट पर फिर बने टकराव के हालात, नरेश टिकैत ने कहा : नहीं छोड़ेंगे कब्जा


 गाजियाबाद। यूपी गेट पर एक बार फिर तनाव की स्थिति पैदा हो गई जब प्रदर्शन कर रहे किसानों ने गुरुवार शाम को एक बार फिर बैरिकेड्स तोड़ कर आगे बढ़ने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षा बलों ने उन्हें रोक दिया। किसानों ने सरकार से जल्द उनकी मांगे मानने की अपील की है। वहां भाकियू अध्यक्ष चौ नरेश टिकैत ने कहा कि मामले का समाधान होने तक हाइवे खाली नहीं किया जाएगा। 

किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए दिल्ली आ रहे किसानों के जत्थों के चलते दिल्ली-एनसीआर की यातायात व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई है। किसानों को दिल्ली पहुंचने से रोकने के लिए पुलिस ने सड़कों पर बैरिकेडिंग कर सुरक्षा बढ़ा दी है।

किसानों ने निर्णय लिया है कि यूपी गेट पर धरना अभी जारी रहेगा। भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि लंबे समय तक यहां रुकना पड़ सकता है। सरकार किसानों की समस्या की तरफ ध्यान नहीं दे रही है। भाजपा शासित राज्यों में ही फसलों का अलग-अलग रेट दिया जाता है। जब तक वार्ता जारी है, तब तक यहां धरना जारी रहेगा। राकेश टिकैत ने कहा कि दिल्ली में वार्ता जारी है, इसलिए अभी यहां कोई निर्णय नहीं ले सकते। एक्सप्रेस-वे पर अभी कब्जा नहीं छोड़ेंगे।

शिक्षक राजनीति के धुरंधर ओमप्रकाश शर्मा को हराकर श्रीचंद शर्मा रचा इतिहास

 मुजफ्फरनगर । शिक्षक विधान परिषद सीट पर इतिहास रचते हुए शिक्षक वर्ग में भारतीय जनता पार्टी के श्रीचंद शर्मा ने शिक्षा राजनीति के धुरंधर ओम प्रकाश शर्मा को पराजित कर नया इतिहास रच दिया है। मेरठ में आज संपन्न हुई गणना में श्री चंद शर्मा को विजयी घोषित किया गया। इस घोषणा के बाद मुजफ्फरनगर जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला ने इस विजय के लिए केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान, प्रदेश के मंत्री गण कपिल देव अग्रवाल व विजय कश्यप पार्टी विधायक उमेश मलिक, विक्रम सैनी, प्रमोद ऊंटवाल समेत पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं की मेहनत और लग्न की सफलता के लिए उनका आभार जताते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल ने कहा कि यह जीत ऐतिहासिक है और भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की सामूहिक मेहनत और प्रयासों का प्रतिफल है। इस जीत से विधान परिषद में भाजपा की ताकत बढ़ेगी।ओम प्रकाश शर्मा को भारतीय जनता पार्टी के श्री चंद शर्मा ने 4830 वोटों से पराजित कर दिया।


मां बेटे की सडक हादसे में दुखद मौत


शामली। सडक हादसे में एक महिला और उसके पांच वर्षीय बेटे की दुखद मौत हो गई। 

पुलिस के अनुसार मेरठ करनाल मार्ग पर अपनी भाभी और पाच वर्षीय भतीजे को लेकर वापस लौट रहा बाइक सवार ट्रक की चपेट में आ गया। जिसमें मां बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बाइक चला रहा युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक मां-बेटे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और ट्रक को हिरासत में लेकर वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है। दरअसल पूरा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित शुगर मिल के पास मेरठ करनाल मार्ग का है। जहां मेरठ जनपद के कस्बा सरधना निवासी दानिश अपनी भाभी सलमा और अपने पाच वर्षीय भतीजे अयान को शामली में किसी बाल रोग विशेषज्ञ चिकित्सक के पास उसे दवाई दिलाने के लिए आया हुआ था। जब वह अपने घर वापस लौट रहा था तो मेरठ करनाल मार्ग से गुजर रहे एक बजरी से भरे ट्रक की चपेट में उसकी बाइक आ गई। जिसमें ट्रक ने मां-बेटे को कुचल दिया और उनकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि मृतका का देवर भी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक मां-बेटे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जिले में एक महिला सहित तीन की कोरोना से मौत

 मुजफ्फरनगर । गुरुवार कोरोना के लिए कहर बनकर आया। आज जिले भर में तीन कोरोना पॉजिटिव की मौत के बाद दहशत का माहौल बन गया। गांधी कॉलोनी में आज फिर तीन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 


मिलीं जानकारी के अनुसार गांधी कॉलोनी निवासी राजकुमार मुंडन, भोपा निवासी शमशाद अहमद व लछेरा निवासी सकीदां की मौत हो गई l इनमें से राजकुमार की मौत सुभारती मेरठ एवं शमशाद व सकीदा की मौत मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज मुजफ्फरनगर में हुई। 

कोरोंना का आंकड़ा आज फिर 50 के पार मिले, 52 कोरोना पॉजिटिव

 मुजफ्फरनगर । जिले में आज फिर कोरोना अपनी रफ्तार दिखाते नजर आया। 

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना बुलेटिन में 52 ने कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इनमें 34 शहरी इलाके में मिले हैं।



स. बलजीत सिंह इज बैक, समर्पित संगठन के साथ चलाया अभियान

 मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी नगरपालिका के निर्देश पर स्वच्छ भारत मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक सरदार बलजीत सिंह के नेतृत्व में आज समर्पित युवा समिति द्वारा शहर के व्यस्ततम शिव चौक पर स्वच्छता एवं मास्क के प्रयोग को लेकर रोको - टोको अभियान चलाया गया अभियान के अंतर्गत समर्पित युवा समिति के सदस्यों ने क्षेत्र के व्यापारियों को साथ लेकर प्रत्येक दुकान दुकान जा कर दुकानदारों ,ग्राहकों  एवं राहगीरों को स्वच्छता एवं मास्क के प्रयोग के लिए जागृत किया जिन दुकानों पर डस्टबिन नहीं थे उन्हें कूड़ा सड़क पर न डाल कर डस्टबिन में डालने का निवेदन किया एवं जिन्होंने मास्क नहीं लगाए हुए थे उन्हें मास्क लगाने का निवेदन किया , अभियान के दौरान देखने में आया कि बहुत से राहगीर मास्क जेब में लेकर चल रहे हैं उन सब से भी मास्क जेब से निकालकर मुंह पर लगवाया गया। 



अभियान को व्यापारियों का जबरदस्त समर्थन मिला एवं व्यापारियों ने भी अपनी समस्या जिला कार्यक्रम प्रबंधक सरदार बलजीत सिंह को बताई कि नगर पालिका द्वारा समय से कूड़ा  नही उठाया जा रहा, जिसका निराकरण  शीघ्र कराने का आश्वासन   दिया गया, अभियान में नगर व्यापार संगठन के पदाधिकारी राकेश त्यागी चंद्रप्रकाश जी विजय मदान ,भानु प्रताप, वीरेंद्र अरोड़ा,सुनीता तायल  ज्ञानी गुरबचन सिंह आदि ने सहयोग किया। समर्पित युवा समिति की ओर से हितेश आनंद मनीष सिंधी मोहित इशपूजानि, अजय अनेजा गुलशन अरोड़ा एवं अमित मोहन पटपटिया आदि सदस्यों ने अभियान में भाग लिया। बलजीत सिंह ने बताया की नगर की विभिन्न संस्थाओं के साथ मिलकर समय-समय पर विभिन्न क्षेत्रों में ऐसा जागृति अभियान चलाया जाएगा।


श्रीराम पाॅलीटैक्निक के 36 छात्रों का बजाज मोटर्स में चयन

 मुजफ्फरनगर । श्रीराम पाॅलीटैक्निक के 36 विद्यार्थियों का बजाज मोटर्स लि. में चयन हुआ है। 

श्रीराम पाॅलीटैक्निक, रूडकी रोड, मुजफ्फरनगर में आटोमोबाइल की बहुप्रतिष्ठित कम्पनी बजाज मोर्टस लिमिटेड, हरिद्वार के ए जी एम एच आर एवं एडमिन द्वारा 36 विद्यार्थियों का ट्रेनी इंजीनियर पद पर चयन किया गया।



श्रीराम पाॅलीटैक्निक में आयोजित कैम्पस प्लेसमैन्ट की चयन प्रक्रिया को कम्पनी के ए जी एम एच आर एवं एडमिन अशोक कुमार द्वारा तीन चरणोें में बांटा गया जिसमे पहला चरण लिखित परीक्षा दूसरा चरण सामुहिक चर्चा तथा अंतिम चरण व्यक्तिगत साक्षात्कार का रहा। प्रतिभाग करने वाले 61 विद्यार्थियों को अलग-अलग समूहों में बांटकर आॅटोमोबाईल मैन्यूफैक्चरिंग इंण्डस्ट्रीज में इंजीनियर की भूमिका एवं योगदान विषय पर सामूहिक चर्चा करायी गयी। जिसमें 49 विद्यार्थियों का चयन दूसरे चरण के लिए किया गया। दूसरे चरण में 49 विद्यार्थियों में से 41 विद्यार्थियों ने लिखित परीक्षा पास कर तीसरे व अन्तिम चरण में प्रवेश किया। चयन प्रक्रिया का तीसरा चरण एच आर साक्षात्कार का रहा। कम्पनी के एच आर अशोक कुमार ने साक्षात्कार के दौरान विद्यार्थियों के बौद्धिक एवं वाक् कौशलता के साथ-साथ विषय संबंन्धित ज्ञान के स्तर आंकलन करते हुए 36 विद्यार्थियों का चयन अपनी कम्पनी में ट्रेनी इंजीनियर के पद पर किया। सभी चयनित विद्यार्थियों ने अपना पदभार संभाल लिया है।

श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेज के चेयरमैन डा. एससी कुलश्रेष्ठ, काॅलेज प्रेसिडेन्ट डा. एनजी मजूमदार, प्रधानाचार्य इ. अश्वनी कुमार ने सभी चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी, और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। 

प्रधानाचार्य इंजी अश्वनी कुमार ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना काल में भी संस्था विद्यार्थियों के प्लेसमैन्ट के लिए प्रयासरत है। छात्र/छात्राओं का प्लेसमैन्ट संस्था की शैक्षिक गुणवत्ता का मापदण्ड होता है। श्रीराम पाॅलीटैक्निक के कैम्पस प्लेसमैन्ट काॅर्डिनेटर श्री विवेक शर्मा ने बताया कि बजाज मार्टस लिमिटेड कम्पनी वर्तमान मेें आॅटोमोबाईल पार्टस का प्रोडक्शन एवं एसेम्बलिंग कर रही है। कम्पनी द्वारा ट्रेनी इंजीनियर के पद पर 36 विद्यार्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान कर कार्यभार सौंप दिया गया है। छात्रों की सफलता में विवेक शर्मा, शुभम गुप्ता, जोनी कुमार पंकज कुमार, कुलदीप पाल, आदि का योगदान रहा।

शहर में लवजेहाद का नया मामला पहुंचा कोतवाली

 मुजफ्फरनगर। शहर में आज लवजेहाद का एक और नया मामला कोतवाली क्षेत्र मिमलाना रोड का पहुंचा। शहर कोतवाली में क्रांति सेना के पदाधिकारियों ने पीड़ित परिवार के साथ जाकर मामले में रिपोर्ट दर्ज  दर्ज कराई। इसमें पीड़ित महिला ने एक अल्पसंख्यक वर्ग की लड़की पर अपनी लड़की  को किसी  दूसरे धर्म के लड़के संग भगाने का आरोप लगाया। रामलीला टीला चौकी इंचार्ज राजिंदर वशिष्ट ने क्रांति सेना के नेताओं को इस मामले में जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस लव जिहाद ऍव ( समलैंगिक रिश्ते)  दोनों ही  पहलुओं पर जांच  करेगी।


शिक्षक सीट पर भाजपा प्रत्याशी काफी आगे

 मेरठ। एमएलसी शिक्षक चुनाव की मतगणना में भाजपा प्रत्याशी श्रीचंद शर्मा ने दूसरे राउंड में काफी बढ़त बना ली है ।

 भाजपा प्रत्याशी को 2562 ओम प्रकाश शर्मा को 1162 तथा उमेश त्यागी को 852 वोट मिले।

 भाजपा प्रत्याशी श्रीचंद शर्मा ने पहले राउंड में बनाई काफी बढ़त बना ली थी। इसमें भाजपा प्रत्याशी को 2854 ओम प्रकाश शर्मा को 894 तथा उमेश त्यागी को 718 वोट मिले।

भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला और मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल ने दावा किया है कि शिक्षक सीट के साथ स्नातक सीट पर भी भाजपा प्रत्याशी दिनेश गोयल भारी बहुमत से विजयी हों


गे।

चार्ज लेने जा रहे नए एसपी की गाड़ी पर पलटा ट्रक, बाल बाल बचे



मिर्जापुर। कन्नौज से सोनभद्र चार्ज लेने जा रहे नए एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह मिर्जापुर में एक बड़े हादसे में बाल बाल बच गए। एसपी की गाड़ी पर देहात कोतवाली के बरकछा पहाड़ी के पास धान लदा ट्रक पलट गया। संयोग से ट्रक उनकी गाड़ी के अगले हिस्से पर पलटा और एसपी बाल बाल बच गए। बुधवार की भोर में कौशांबी के पास भी इसी तरह का एक हादसा हुआ था। एक गाड़ी पर ट्रक पलटने से आठ लोगों की मौत हो गई थी। 

मंगलवार की रात कई आईपीएस समेत अमरेंद्र प्रसाद का भी कन्नौज से सोनभद्र के लिए तबादला हुआ था। एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह बुधवार को चार्ज लेने सोनभद्र जा रहे थे। रात लगभग 9:30 बजे देहात कोतवाली क्षेत्र के बरकछा पहाड़ी के समीप सामने से आ रहा धान लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक को पलटता देख उनकी गाड़ी के चालक ने ब्रेक मारा। इसके बाद भी गाड़ी का केवल अगला हिस्सा ट्रक की चपेट में आया और एसपी के साथ उनका चालक बाल बाल बच गए। घटना की जानकारी होते ही पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई।

पीएफआई को फंडिंग के मामले को लेकर छापे


नई दिल्ली।  माहौल खराब करने के लिए पीएफआई द्वारा फंडिंग की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय ने यूपी समेत कई राज्यों में छापे मारे हैं। दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हुए प्रदर्शन में पीएफआई के शामिल होने के मामले में दर्ज एफआईआर को लेकर यह कार्रवाई की जा रही है। 

यूपी के लखनऊ और बाराबंकी समेत देश भर में कुल 26 जगहों पर पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापे मारे हैं। इसमें केरल, दिल्ली, राजस्थान, तमिलनाडु, कर्नाटक, बिहार और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में छापेमारी चल रही है। बता दें कि सीएए और एनआरसी को लेकर हुई हिंसा में लखनऊ से गिरफ्तार नदीम बाराबंकी के कुर्सी इलाके का रहने वाला था। बाराबंकी के कुर्सी थाना क्षेत्र के आगासड़ गांव में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से जुड़े एक व्यक्ति के घर बृहस्पतिवार को प्रवर्तन निदेशालय नई दिल्ली की टीम ने अचानक छापेमारी की। इस कार्यवाही से आसपास इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि कुर्सी थाना क्षेत्र के आगासड़ गांव निवासी मुब्सिर पर आरोप है कि वह पीएफआई से जुड़ा है। पता चला है कि विदेशी मुद्रा के लेनदेन को लेकर यह कार्रवाई की है। हालांकि आधिकारिक तौर पर इस बारे में कुछ नहीं बताया गया है।  

पिछले दिनों हाथरस में दुष्कर्म पीड़िता की मौत के बाद बिगड़े माहौल मैं भी पीएफआई का हाथ बताया जा रहा है। मथुरा पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर दावा किया था कि यह पी एफ आई के सक्रिय सदस्य हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले को अपने हाथ में लिया था। पकड़े गए आरोपी इस समय प्रवर्तन निदेशालय की रिमांड पर हैं। 

दिल्ली में अब नाइट और वीकेंड कर्फ्यू की जरूरत नहीं


नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए राजधानी या इसके किसी हिस्से में नाइट कर्फ्यू  नहीं लगाया जाएगा। दिल्ली की आम आदमी पार्टी  सरकार ने गुरुवार को दिल्ली हाईकोर्ट को यह जानकारी दी। सरकार ने 26 नवंबर को बताया था कि वह कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए नाइट या वीकेंड कर्फ्यू लगाने पर विचार कर रही है।

जस्टिस हीमा कोहली और एस. प्रसाद की पीठ के समक्ष सरकार की ओर से वरिष्ठ वकील संदीप सेठी और वकील सत्यकाम ने कहा कि राजधानी या इसके किसी हिस्से में नाइट कफ्र्यू नहीं लगाया जाएगा। सरकार ने कहा कि धीरे-धीरे संक्रमण कम हो रहा है और अब फिलहाल कर्फ्यू  की जरूरत नहीं है। उन्होंने पीठ को बताया कि सरकार ने 31 दिसंबर राजधानी में अनुमति देने और प्रतिबंधित गतिविधियों के संबंध में यथास्थिति बनाए रखने के लिए आदेश जारी किया है। इसके साथ ही सरकार ने पीठ को बताया कि 31 दिसंबर तक दिल्ली में किसी भी नई गतिविधि की अनुमति नहीं दी जाएगी।

सुजल व स्वच्छ गांव पर बैठक संपन्न


मुजफ्फरनगर। सुजल एवं स्वच्छ गांव के संबंध में जिला पंचायत अधिकारी ने ली ग्राम प्रधानों व सचिव की बैठक संपन्न हुई।

जनपद मुजफ्फरनगर के कूकड़ा ब्लॉक में आज जिला पंचायत अधिकारी सुधीर श्रीवास्तव ने सुजल एवं स्वच्छ गांव के संबंध में अधीनस्थ कर्मचारियों व ग्राम प्रधान और सचिवों की बैठक ली बैठक में जिला पंचायत अधिकारी ने सभी को स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांव को साफ रखने में सहयोग करने को कहा वई बीडीओ जानसठ व प्रशिक्षण अधिकारी संतप्रकाश सिंह ने ग्राम प्रधानों व सचिवों को तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया यह प्रशिक्षण 3 तारीख से 5 तारीख तक चलेगा जिसमें ग्राम प्रधानों व सचिवों को गांव को स्वच्छ रखने के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा कार्यक्रम में जिला पंचायत अधिकारी सुधीर कुमार श्रीवास्तव, बीडीओे जानसठ व प्रशिक्षण अधिकारी संत प्रकाश सिंह, एडीओ पंचायत कुकड़ा ब्लॉक प्रेम प्रकाश ,वरिष्ठ प्रशिक्षक लोकेश कुमार आदि अधिकारी मौजूद रहे वहीं कार्यक्रम में सदर ब्लाक के ग्राम प्रधान व सचिव भी मौजूद रहे।

हक की बात में जिलाधिकारी ने दी सुरक्षा और आत्मनिर्भरता की टिप्स


मुजफ्फरनगर।  मिशन शक्ति के अंतर्गत हक की बात-जिलाधिकारी के साथ द्वितीय कार्यक्रम के दौरान कलेक्ट्रेट स्थित जिला पंचायत सभागार से जिलाधिकारी  सेल्वा कुमारी जे. ने छात्राओं व महिलाओं से संवाद किया और उन्हें सुरक्षा तथा आत्मनिर्भरता की टिप्स दीं।

डीएम की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक आॅफलाईन एवं आनलाईन आयोजित हक की बात-जिलाधिकारी के साथ कार्यक्रम में बडी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। आज आयोजित कार्यक्रम में अतिथि विशेषज्ञ के रूप में मुख्य विकास अधिकारी  ालोक यादव,  नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक मुजफ्फरनगर  गजेन्द्र कुमार, मनोचिकित्सक जिला चिकित्सालय मुजफ्फरनगर डा0 मनोज कुमार,  कैरियर काउंसलर प्रगति ,  मीनाक्षी शर्मा प्रभारी एन्टीरोमिया टीम,   राजेश चैधरी अग्रणी बैंक प्रबंधक,   शिवेन्द्र कुमार जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी उपस्थित रहे।   कार्यक्रम में एक हजार से अधिक महिलाओं व बालिकाओं द्वारा आॅफलाईनध्आॅनलाईन प्रतिभाग किया। लगभग 50 से अधिक प्रतिभागियों द्वारा जिलाधिकारी  से प्रश्न पूछे गये। जिलाधिकारी महोदया द्वारा सभी प्रश्नों एवं शिकायतों का तत्काल निराकरण किया गया। जिलाधिकारी महोदया पूरे समय कार्यक्रम में उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका श्रीमती सुचित्रा द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आॅनलाईन प्रसारण किया गया।  कार्यक्रम में महिलाओं एवं बालिकाओं द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रश्न, जैसे शिक्षा, सुरक्षा, यौन हिंसा, छेडछाड, घरेलू हिंसा, दहेज, आर्थिक समस्याओं इत्यादि मुद्दों पर पूछे गये, जिनका कार्यक्रम उपस्थित विशेषज्ञांेध्अधिकारियों द्वारा तत्काल मौके पर निराकरण एवं उचित जानकारी प्रदान की गयी। कार्यक्रम में विभिन्न बालिकाओं एवं महिलाओं ने शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, विभिन्न प्रकार की योजनाओं एवं कैरियर इत्यादि सेे संबंधित विभिन्न प्रश्न पूछे गये। 

जिलाधिकारी  एवं मुख्य विकास अधिकारी  द्वारा एक बालिका के प्रश्न कि आईएएस आॅफिसर बनने के लिए एक गरीब परिवार की लडकी बिना कोचिंग लिये किस प्रकार तैयारी करे, के प्रश्न का उत्तर दोनांे अधिकारियों ने बारी-बारी से दिया तथा विस्तार से परीक्षा की तैयारी के बारे में बालिकाओं को बताया। मुख्य विकास अधिकारी  आलोक यादव द्वारा मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत हक की बात जिलाधिकारी के साथ कार्यक्रम की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी तथा कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं व बालिकओं को किसी प्रकार की हिंसा से बचाव हेतु जीवन में अपने लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु उचित जानकारी प्रदान करते हुए सभी विशेज्ञयोंव अधिकारियोंध्प्रतिभागियों को कार्यक्रम में उपस्थित होने हेतु धन्यवाद दिया गया। जनपद के विभिन्न विद्यालयों, काॅलेजों, आगनबाडी सेन्टरों तथा आशाओं के माध्यम से कार्यक्रम का आॅनलाईन प्रसारण कराया गया।

 कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन, जिला बाल संरक्षण इकाई, महिला शक्ति केन्द्र कार्यालय से  नीना त्यागी संरक्षण अधिकारी, हेमलता विधि सह परिवीक्षा अधिकारी,  रेनु सिंह जिला समन्वयक,  बिलकीश जहां काउंसलर,  पूजा देवी सामाजिक कार्यकर्ता, सचिन कुमार आंकडा विशलेषक,  संजय कुमार यादव कनिष्ठ सहायक, मौ. आरिफ काम्प्यूटर आॅपरेटर,  पूरनमल,  नाथीराम,  अजय कुमार इत्यादि एवं श्री शाहवेज सचिव ह्यूमेनिटी वैलफेयर सोसाइटी, मुजफ्फरनगर द्वारा कार्यक्रम के संचालन में विशेष सहयोग प्रदान किया गया।

मेरठ में भी मतगणना में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए किया हंगामा


मेरठ। मेरठ खंड स्नातक एवं शिक्षक विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) चुनाव की मतगणना में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए प्रत्याशियों के एजेंटों ने जमकर हंगामा किया। इस सूचना के बाद मंडलायुक्त और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। मंडलायुक्त ने एजेंटों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया।एमएलसी शिक्षक चुनाव में भाजपा प्रत्याशी  श्री चंद शर्मा अपने निकटतम प्रतिद्वंदी ओम प्रकाश शर्मा से दूसरे राउंड की गिनती के बाद 4276 वोटों से आगे चल रहे हैं.. तीसरे और अंतिम राउंड की गिनती जारी है। 

 विधान परिषद के चुनाव के मतदान के बाद मेरठ में आज सुबह परतापुर स्थित कताई मिल पर मतगणना की प्रक्रिया काफी देर से शुरू हुई।  मतगणना में देरी और  मतगणना केंद्रों में अव्यवस्थाओं के चलते प्रत्याशियों के एजेंट ने हंगामा शुरू कर दिया। एजेंटों ने मतगणना में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए इसका विरोध शुरू कर दिया। एजेंटों का कहना था कि मतगणना स्थल पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए गए हैं। जिससे मतगणना पारदर्शिता होने में संदेह है। एजेंटों ने यह भी कहा कि मतपेटियां गणना टेबल के ऊपर रखनी चाहिए थी। लेकिन उसे नीचे रख दिया गया है। एजेंटों ने बैलट पेपर गलत ढंग से रखने का आरोप लगाते हुए इस पर भी ऐतराज जताया। हंगामे की सूचना पर मतगणना स्थल पर जिला निर्वाचन अधिकारी और एसएसपी समेत तमाम वरिष्ठ अधिकारी पहुंच गए और स्थिति को संभाला।

प्रतिनिधियों के हंगामे की सूचना पर मंडलायुक्त अनीता मेश्राम ने भी स्थल का निरीक्षण किया। दोपहर सुबह 12 बजे तक भी मतगणना शुरू नहीं हो सकी है। उधर, एसएसपी अजय साहनी का कहना है कि मतगणना की प्रक्रिया सुबह आठ बजे से शुरू कर दी गई है। सब कुछ सुचारू ढंग से चल रहा है जिसको भी किसी बात को लेकर आपत्ति होगी तो उसका निस्तारण मंडलायुक्त की तरफ से किया जाएगा। गौरतलब है कि स्नातक एवं शिक्षक पद के लिए नौ जिले के मतदाताओं ने मतदान किया है।

विश्व के मसाला किंग महाशय धर्मपाल के निधन से देश में शौक की लहर

नई दिल्ली l मसाला किंग के नाम से मशहूर एमडीएच के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी का आज सुबह निधन हो गया। वह 98 साल के थे। बताया जा रहा है कि धर्मपाल गुलाटी ने दिल्ली के माता चंदन देवी हॉस्पिटल में 3 दिसंबर को सुबह 6 बजे आखिरी सांस ली।


बटवारे के दौरान पाकिस्तान से आये थे भारत 

महाशय धर्मपाल गुलाटी का जन्म 27 मार्च 1923 में पाकिस्तान के सियालकोट में हुआ था और यहीं से उनके मसाले के कारोबार की नींव पड़ी थी। कंपनी की शुरुआत शहर में एक छोटे से दुकान से हुई, जिसे उनके पिता ने विभाजन से पहले शुरू किया थ। हालांकि, 1947 में देश के विभाजन के समय उनका परिवार दिल्ली आ गया था।

राष्ट्रपति ने किया था सम्मानित 

कारोबार और फूड प्रोसेसिंग में योगदान के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पिछले साल महाशय धर्मपाल को पद्मविभूषण से सम्मानित किया था।

 

आज का पंचांग एवँ राशिफल 03 दिसंबर 2020

 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 03 दिसम्बर 2020*

⛅ *दिन - गुरुवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत*

⛅ *मास - मार्गशीर्ष (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - कार्तिक)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - तृतीया शाम 07:26 तक तत्पश्चात चतुर्थी*

⛅ *नक्षत्र - आर्द्रा सुबह 12:22 तक तत्पश्चात पुनर्वसु*

⛅ *योग - शुभ सुबह 11:03 तक तत्पश्चात शुक्ल*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 01:51 से शाम 03:12 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:02* 

⛅ *सूर्यास्त - 17:55* 

⛅ *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - संकष्ट चतुर्थी (चन्द्रोदय रात्रि 08:25)*

 💥 *विशेष - तृतीया को परवल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞काला धागा नजर से तो बचाता ही है साथ ही इससे जुड़ा एक उपाय आपको और आपके घर कारोबार को बुरी नज़र से बच सकता है। आप बाजार से रेशमी या सूती काला धागा ले आएं और किसी भी मंगलवार या शनिवार की शाम को यह काला धागा हनुमानजी के मंदिर ले जाएं। इस धागे में नौ छोटी-छोटी गांठ लगा लें और हनुमानजी के पैरों का सिंदूर लगा लें।



अब इस धागे को घर के मुख्य दरवाजे पर बांध दें या तिजोरी पर बांध दें। सिर्फ एक छोटे से उपाय से आप जल्दी ही समृध बन सकते हैं और नगर से भी बचे रह सकते है। ऐसा करने से आपके घर में धन-धान्य की वृद्धि भी होगी। शनिवार को जब किसी को बुरी नजर से बचाने के लिए काला धागा धारण करे तो वहां ॐ शनये नम: का जाप करते हुए नौ गांठ बांध दें।


🌷 *स्वास्थ्यवर्धक खजूर* 🌷

➡ *खजूर मधुर, शीतल, पौष्टिक व सेवन करने के बाद तुरंत शक्ति-स्फूर्ति देनेवाला है | यह रक्त, मांस व वीर्य की वृद्धि करता है | ह्रदय व मस्तिष्क को शक्ति देता है | वात, पित्त व कफ इन तीनों दोषों का शामक है | यह मल व मूत्र को साफ लाता है | खजूर में कार्बोहाइड्रेटस, प्रोटीन्स, कैल्शियम, पोटैशियम, मैग्नेशियम, लौह आदि प्रचुर मात्रा में पाया जाता है | ' अमेरिकन कैंसर सोसाइटी ' के अनुसार शरीर को एक दिन में २०-३५ ग्राम डाएटरी फाइबर (खाद्य पदार्थों में स्थित रेशा) की जरुरत होती है, जो खजूर खाने से पूरी हो जाती है |*

➡ *खजूर रात भर पानी में भिगोकर सुबह लेना लाभदायक है | खजूर रक्त को बढ़ाता है और यकृत (लीवर) के रोगों में लाभकारी है | रक्ताल्पता में इसका नियमित सेवन लाभकारी है | नींबू के रस में खजूर की चटनी बनाकर खाने से भोजन की अरुचि मिटती है | खजूर का सेवन बालों को लंबा, घना और मुलायम बनाता है |*

💊 *औषधि-प्रयोग* 💊

👉🏻 *कब्जनाशक : खजूर में रेचक गुण भरपूर है | ८-१० खजूर २०० ग्राम पानी में भिगों दें,सुबह मसलकर इनका शरबत बना लें | फिर इसमें ३०० ग्राम पानी और डालकर गुनगुना गर्म करें | खाली पेट चाय की की तरह पी जायें | कुछ देर बाद दस्त होगा | इससे आँतों को बल और शरीर को स्फूर्ति भी मिलेगी | उम्र के अनुसार खजूर की मात्रा कम-ज्यादा करें |*

👉🏻 *नशा निवारक : शराबी प्राय: नशे की झोंक में इतनी शराब पी जाता है की उसका यकृत नष्ट होकर मृत्यु का कारण बन सकता है | इस स्थिति में ताजे पानी में खजूर को अच्छी तरह मसलते हुए शरबत बनायें | यह शरबत पीने से शराब का विषैला प्रभाव नष्ट होने लगता है |*

👉🏻 *आँतों की पुष्टि : खजूर आँतों के हनिकारक जीवाणुओं को नष्ट करता है, साथ ही खजूर के विशिष्ट तत्त्व ऐसे जीवाणुओं को जन्म देते हैं जो आँतों को विशेष शक्तिशाली तथा अधिक सक्रिय बनाते हैं |*

👉🏻 *हृदय रोगों में : लगभग ५० ग्राम गुठली रहित छुहारे (खारक) २५० मी. ली. पानी में रात को भिगो दें | सुबह छुहारों को पीसकर पेस्ट बना के उसी बचे हुए पानी में घोल लें | इसे प्रात: खाली पेट पी जाने से कुछ ही माह में ह्रदय को पर्याप्त सबलता मिलती है | इसमें १ ग्राम इलायची चूर्ण मिलाना विशेष लाभदायी है |*

👉🏻 *तन-मन की पुष्टि : बच्चों को दूध में खजूर उबाल के देने से उन्हें शारीरिक-मानसिक पोषण मिलता है व शरीर सुदृढ़ बनता है |*

👉🏻 *शैयामूत्र : जो बच्चे रात्रि में बिस्तर गीला करते हों, उन्हें दो छुहारे रात्रि में भिगोकर सुबह दूध में उबाल के दें |*

👉🏻 *बच्चों के दस्त में : बच्चों के दाँत निकलते समय उन्हें बार बार गारे दस्त होते हों या पेचिश पड़ती हो तो खजूर के साथ शहद को अच्छी तरह फेंटकर एक-एक चमच दिन में २-३ बार चटाने से लाभ होता है |*

👉🏻 *मस्तिष्क व हृदय की कमजोरीः रात को खजूर भिगोकर सुबह दूध या घी के साथ खाने से मस्तिष्क व हृदय की पेशियों को ताकत मिलती है। विशेषतः रक्त की कमी के कारण होने वाली हृदय की धड़कन व एकाग्रता की कमी में यह प्रयोग लाभदायी है।*

👉🏻 *मलावरोधः रात को भिगोकर सुबह दूध के साथ लेने से पेट साफ हो जाता है।*

👉🏻 *कृशताः खजूर में शर्करा, वसा (फैट) व प्रोटीन्स विपुल मात्रा में पाये जाते हैं। इसके नियमित सेवन से मांस की वृद्धि होकर शरीर पुष्ट हो जाता है।*

👉🏻 *रक्ताल्पताः खजूर रक्त को बढ़ाकर त्वचा में निखार लाता है।*

👉🏻 *शुक्राल्पताहा खजूर उत्तम वीर्यवर्धक है। गाय के घी अथवा बकरी के दूध के साथ लेने से शुक्राणुओं की वृद्धि होती है। इसके अतिरिक्त अधिक मासिक स्राव, क्षयरोग, खाँसी, भ्रम(चक्कर), कमर व हाथ पैरों का दर्द एवं सुन्नता तथा थायराइड संबंधी रोगों में भी यह लाभदायी है।*

💥 *सावधानी* 💥 

❌ *- आजकल खजूर को वृक्ष से अलग करने के बाद रासायनिक पदार्थों के द्वारा सुखाया जाता है | ये रसायन शरीर के लिए हानिकारक होते है | अत: उपयोग करने से पहले खजूर को अच्छी तरह से धों लें | धोकर सुखाने के बाद इन्हें विभिन्न प्रकार से उपयोग किया जा सकता है |*

❌ *- होली के बाद खजूर खाना हितकारी नहीं है।*

❌ *- Diabities वाले खजूर की जगह पर किशमिश का उपयोग करना |*

🙏🏻 🙏

पंचक

19 दिसंबर 

प्रातः 7.16 से 23 दिसंबर तड़के 4.32 बजे तक

दिसंबर 2020 त्यौहार

3 गुरुवार संकष्टी चतुर्थी

11 शुक्रवार उत्पन्ना एकादशी

12 शनिवार प्रदोष व्रत (कृष्ण)

13 रविवार मासिक शिवरात्रि

14 सोमवार मार्गशीर्ष अमावस्या

15 मंगलवार धनु संक्रांति

25 शुक्रवार मोक्षदा एकादशी

27 रविवार प्रदोष व्रत (शुक्ल)

30 बुधवार मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत


मेष 

आज का दिन मध्यम रहने वाला है। आज का दिन यात्राओं के लिए अच्छा रहेगा। आपको इन यात्राओं में खुशी मिलेगी और आप ऊर्जा से भरपूर रहेंगे। परिवार के छोटों को आज आपकी जरूरत पड़ सकती है। पिताजी से संबंधों पर असर पड़ेगा। उनका स्वास्थ्य भी आज कुछ कमजोर रहेगा। दांपत्य जीवन के लिए आज का दिन काफी खुशनुमा रहेगा। जीवनसाथी से आपको फायदा होगा। आज आप थोड़े आज व्यस्त रहेंगे। काम के सिलसिले में कुछ कमी महसूस करेंगे। 

वृष 

आज का दिन आपके लिए बहुत खास रहेगा। आपका काम आप से अधिक समय मांगेगा और परिवार में भी आपकी आवश्यकता पड़ेगी। परिवार में किसी बात को लेकर खींचातानी हो सकती है और आप अपने भोजन पर भी ध्यान नहीं दे पाएंगे जिसकी वजह से स्वास्थ्य कमजोर रहेगा। यदि आपके दांपत्य जीवन की बात करें तो आप थोड़े गर्म मिजाज रहेंगे जिसकी वजह से आपके बीच टकराव की स्थिति बन सकती है। यदि आप किसी से प्रेम करते हैं तो प्रेम जीवन के लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा।

मिथुन 

आज का दिन भाग दौड़ से भरा रहेगा। आप खुद को मानसिक तौर पर काफी असमंजस की स्थिति में पाएंगे और इसलिए कोई भी निर्णय लेने में असमर्थ रहेंगे। सेहत के मामले में भी आज का दिन थोड़ा दिक्कत वाला है। इसलिए स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही ना बरतें। दांपत्य जीवन में समस्याएं रहेंगी। जो लोग किसी प्रेम संबंध में हैं, उनके लिए आज का दिन काफी बढ़िया रहेगा और अपने प्रिय के साथ आप किसी यात्रा पर जा सकते हैं। काम के सिलसिले में आपको मेहनत का लाभ मिलेगा।

कर्क 

आज का दिन आपके लिए नाजुक रहने वाला है। आपको अपने खर्चों पर लगाम लगानी पड़ेगी अन्यथा वे आपके हाथ से बाहर निकल जाएंगे। स्वास्थ्य पर भी खर्चा करने का योग बन रहा है। अपने विरोधियों से आपको समस्याएं हो सकती हैं। आपके शत्रु आपकी छवि को बिगाड़ने का प्रयास कर सकते हैं। प्रेम जीवन के लिए भी आज का दिन अनुकूल नहीं है और प्रिय से मिलने में दिक्कतें आएंगी और अगर आप उनसे मिलते हैं तो किसी बात को लेकर आप दोनों के बीच समस्नोया हो सकती है। शादीशुदा लोगों के दांपत्य जीवन में प्यार रहेगा। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। 

सिंह 

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा। शादीशुदा लोगों को अपने दांपत्य जीवन में प्रेम की बढ़ोतरी दिखाई देगी और आपका रिश्ता खुशनुमा बनेगा। संतान से संतुष्टि रहेगी और आप अपनी संतान के प्रति प्रेम का भाव प्रदर्शित करेंगे। जो लोग किसी से प्रेम करते हैं उन्हें उनके प्रिय का साथ मिलेगा। काम के सिलसिले में भी आपको अच्छे नतीजे हासिल होंगे। स्वास्थ्य भी आज मजबूत रहेगा। अपने काम को अलग तरीके से करना आपको खुशी देगा।

कन्या 

आज का दिन मध्यम रहने वाला है। काम के सिलसिले में आपको अधिक माथापच्ची करनी पड़ेगी क्योंकि वहां कुछ गड़बड़ हो सकती है। आपका परिवार भी आपसे समय मांगेगा। आपको आगे बढ़कर सुलझाने का प्रयास करना होगा। परिवार के बुजुर्गों का स्वास्थ्य भी कमजोर हो सकता है जिससे आप मानसिक रूप से तनाव में रहेंगे।आज के दिन को बहुत ही ठंडे दिमाग से आपको आगे बढ़ना चाहिए तभी अपनी परिस्थितियों पर आप काबू पा सकेंगे। आज के दिन ट्रैवलिंग करने से बचें।

तुला 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आप किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं। इससे आपको ताज़गी और नई ऊर्जा मिलेगी और जीवन में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। जो लोग किसी से प्रेम करते हैं उनको प्रेम जीवन में सफलता मिलेगी और अपने प्रिय के संग बेहतर पल बिताएंगे। शादीशुदा लोगों के दांपत्य जीवन में कुछ समस्याएं रह सकती है और जीवनसाथी और आपके बीच कुछ तनाव पैदा हो सकता है। काम के सिलसिले में स्थितियां आज ठीक रहेंगी। परिवार में आपसी तालमेल बना रहेगा।

वृश्चिक 

आज का दिन आपके लिए परेशानी भरा रहने वाला है। आज कार्यो में विलंब होगा और महत्वपूर्ण काम अटक सकते हैं। परिवार की ओर से आपको बहुत खुशी मिलेगी और आप अपने परिवार के साथ बढ़िया तालमेल के साथ रहेंगे। दांपत्य जीवन में भी खुशियां रहेंगी। ससुराल के लोग आपके काम आएंगे। प्रेम जीवन के लिए दिन सामान्य रहेगा। संपत्ति से संबंधित कामों में आपको लाभ मिलेगा लेकिन आपकी कई योजनाएं आज अटक सकती हैं। धन का निवेश करने से भी बचें। काम के सिलसिले में खूब मेहनत करने पर जोर देना जरूरी होगा।

धनु 

आपके लिए आज का दिन सामान्य फलदायक रहेगा। विरोधी अधिक सक्रिय रहेंगे। दांपत्य जीवन में भी दिन पक्ष में नहीं है, इसलिए जीवनसाथी से किसी बात पर झगड़ा ना करें। यदि आप किसी से प्रेम करते हैं तो आपको अपने प्रिय की बात को सुनना चाहिए उनकी बातों को समझें। किसी बात पर तनाव को रिश्ते में ना आने दें। स्वास्थ्य के मामले में आपको ध्यान देना होगा। आज आपका परिवार आपका साथ देगा। काम के मामले में कुछ अच्छे नतीजे हासिल होंगे। बिजनेस में संपर्कों का लाभ मिलेगा।

मकर 

आज का दिन भागदौड़ से भरा रहेगा। परिवार में कोई बीमार हो सकता है। आपको मानसिक चिंता होगी और खर्च भी करना पड़ेगा। इससे आर्थिक बोझ बढ़ सकता है। शादीशुदा जातकों के दांपत्य जीवन के लिए दिनमान सही नहीं है इसलिए कोई भी ऐसा काम न करें जो आपके जीवनसाथी के लिए परेशानी का कारण बने। जो लोग किसी से प्रेम करते हैं उन्हें अपने दिल की बात बताने का मौका मिलेगा। विदेश जाने की संभावना बनेगी।

कुंभ

आज का दिन सामान्य रहेगा। आप मजबूत होंगे और कई कामों को समय रहते हल कर लेंगे। अपना कोई पुराना लोन चुका सकते हैं। इससे आपको काफी राहत मिलेगी। इनकम बढ़ने से आपका मन खुश होगा। यदि किसी से प्यार करते हैं तो आज का दिन आपके प्रेम जीवन के लिए बहुत अच्छा रहने वाला है। उनको साथ लेकर अपने दोस्तों से मिलने जा सकते हैं या किसी बड़ी पार्टी में भी शामिल हो सकते हैं। शादीशुदा जातकों के दांपत्य जीवन के लिए दिन थोड़ा कमजोर रहेगा। जीवनसाथी से झड़प हो सकती है। काम के मामले में तारीफ मिलेगी।

मीन 

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। मन से खुश होंगे और हर काम को जल्दी खत्म करना चाहेंगे। परिवार की ओर से कुछ चिंताएं बनी रहेंगी। काम के सिलसिले में भी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। दांपत्य जीवन जी रहे लोगों को अपने जीवनसाथी के सहयोग से काम में मदद मिलेगी। जो लोग किसी से प्रेम करते हैं उनके प्रेम जीवन में आज सामान्य दिन रहने वाला है। लेकिन किसी बात को लेकर आपकी कहासुनी हो सकती है। जिसकी वजह से आपको उनसे मिलने में आज निराशा हो सकती है। काम में गड़बड़ी निकल सकती है, इसलिए सावधानी से काम करना जरूरी होगा


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक 3 आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं।


आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। 



 

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

 

शुभ अंक : 1, 3, 6,7, 9, 


 

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052  

 

ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु 

 

शुभ रंग : पीला , सुनहरा और गुलाबी 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है।

बुधवार, 2 दिसंबर 2020

ठंड के साथ फिर बढ़ा कोरोंना का प्रकोप, मिले 58कोरोना पॉजिटिव


 मुजफ्फरनगर l जैसे जैसे ठंड का प्रभाव बढ़ता जा रहा है वैसे ही कोरोंना ने अपने पैर फिर से पसरना शुरू कर दिया है l

स्वास्थ बुलेटिन के अनुसार आज 58 नए कोरोंना पॉजिटिव मिले है

ट्रांसपोर्टरों ने दी किसानों के समर्थन में चक्काजाम की धमकी


 नई दिल्ली। किसान आंदोलन के समर्थन में उतरे ट्रांसपोर्टरों ने भी आगामी 8 दिसंबर से देशव्यापी हड़ताल पर जाने का आह्वान किया है। ट्रांसपोर्ट यूनियनों ने किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए बुधवार को उत्तर भारतीय राज्यों में और बाद में पूरे देश में आवश्यक वस्तुओं की आवाजाही को रोकने की धमकी दी है। 

करीब 1 करोड़ माल वाहक ट्रक ड्राइवरों का प्रतिनिधित्व करने वाली सर्वोच्च ट्रांसपोर्ट बॉडी ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस  ने किसानों के विरोध के समर्थन में 8 दिसंबर से हड़ताल पर जाने का आह्वान किया है।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...