बुधवार, 2 दिसंबर 2020

मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतरवाए केंद्र सरकार :


 मुंबई। शिवसेना ने ध्वनि प्रदूषण रोकने के लिए बुधवार को केंद्र सरकार से मस्जिदों में लाउडस्पीकरों के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए कहा। शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' में एक संपादकीय में कहा गया है कि यह ध्वनि प्रदूषण और पर्यावरण से संबंधित मुद्दा है।

संपादकीय में कहा गया है, ''केंद्र को ध्वनि प्रदूषण की रोकथाम के वास्ते मस्जिदों में लाउडस्पीकरों के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए अध्यादेश लाना चाहिए।'' शिवसेना के मुंबई-दक्षिण विभाग के प्रमुख पी सकपाल ने मुसलमान बच्चों के बीच अजान पढ़ने की प्रतियोगिता कराने का सुझाव दिया था, जिसपर विवाद खड़ा हो गया था। इस विवाद के बीच संपादकीय में यह टिप्पणी की गई है।

संपादकीय में कहा गया है कि शिवसेना नेता द्वारा अजान की प्रशंसा किए जाने की भाजपा द्वारा आलोचना किया जाना ठीक वैसा ही है, जैसा दिल्ली की सीमाओं पर (नए कृषि कानूनों के खिलाफ) प्रदर्शन कर रहे किसानों को 'पाकिस्तानी आतंकवादी' कहना।

घने कोहरे के कारण भिड़े कई वाहन

 मुजफ्फरनगर । घने कोहरे में कई वाहन आपस में भिड गये। रतनपुरी थानाक्षेत्र में नेशनल हाईवे पर अंडरपास निर्माण के कारण यातायात वनवे किया हुआ है। यहां मंगलवार रात कोहरे के कारण आठ से दस वाहन आपस में भिड़ गए। हादसे में तकरीबन आधा दर्जन से भी ज्यादा लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाने का कार्य सुबह तक जारी रहा। 

बता दें कि जनपद में पांच स्थानों पर अंडरपास का निर्माण किया जा रहा है। इन स्थानों पर हाईवे का यातायात एकमार्गीय कर दिया गया है लेकिन संकेतक व रिफ्लेक्टर नहीं लगाए गए हैं। ऐसे में निर्माण कार्यों और सर्दी व कोहरे की वजह से हादसे होने की आशंका बढ़ गई है।

सांसद व अभिनेता सनी देओल कोरोना वायरस से संक्रमित मिले

 


नई दिल्ली l बीजेपी सांसद और बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सनी देओल कोरोना वायरस से संक्रमित


पाए गए हैं. वो हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला में थे जहां उनकी कोरोना की जांच कराई गई. इसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. अपनी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सनी देओल ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है और नियमों का पालन कर रहे हैं। सनी गुरदासपुर क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के सांसद हैं।

सम्मान समारोह का आयोजन हुआ

 मुजफ्फरनगर l उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि द्वारा सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन राजमहल रेस्टोरेंट में आयोजित किया गया,कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त कृष्ण गोपाल मित्तल द्वारा की गई,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री माननीय कपिल देव अग्रवाल , विशिष्ट अतिथि सतपाल पाल (चेयरमैन डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक), रहे कार्यक्रम का संचालन नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी एवं जिला युवा अध्यक्ष प्रवीण जैन द्वारा संयुक्त रूप से किया गया कार्यक्रम में संगठन के पदाधिकारियों एवं व्यापारियों जिनके द्वारा लॉक डाउन की अवधि में जरूरतमंद लोगों को लगातार 64 दिन तक भोजन, सूखा राशन,सैनिटाइजर,एवं विभिन्न प्रकार से सहायता उपलब्ध कराई गई उन सभी को कोविड-19 में सेवाएं देने के लिए संगठन द्वारा माननीय स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल की उपस्थिति में सम्मानित किया गया,प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि हमारे जिला मुजफ्फरनगर से लॉक डाउन की अवधि के दौरान कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति भूखा नहीं गया हम सभी व्यापारियों का भरपूर सहयोग देने के लिए बहुत-बहुत आभार प्रकट करते है एव आज उनको सम्मानित कर रहे है, माननीय मंत्री कपिल देव अग्रवाल जी द्वारा प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल को व्यपारियो की समस्याओं के निस्तारण के लिए अग्रणी रहने के लिए पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया, कार्यक्रम में सभासद रोहित तायल,सभासद मनोज वर्मा,सभासद राजीव शर्मा,सभासद प्रवीन पीटर,संजय गर्ग (जिला उपाध्यक्ष भाजपा),विशाल गर्ग,पूर्व सभासद राजकुमार सिद्धार्थ, के साथ साथ संगठन के सरदार बलविंदर सिंह,पवन वर्मा,सुनील वर्मा,मनोज जैन उदित किंगर,अमर महेश्वरी,तरुण मित्तल,गौरव जैन,पराग अग्रवाल,अंकित मित्तल,अभिलक्ष मित्तल,अतुल गोयल,सौरभ मित्तल,विजय कुछल,विकास मल्होत्रा,राहुल गोयल,कार्तिक गोयल हर्ष गोयल,दीपांशु कुच्छल,निखिल जैन,मनोज गोयल,नीरज बालियान, भीम बालियान,शोभित जैन,नीरज जैन नितिन गोयल,वीरेंद्र अरोरा,भानु प्रताप,शशांक जैन सहित अनेकों पदाधिकारियों एवं व्यापारियों को सम्मानित किया गया।।


आज का पंचांग एवँ राशिफल 02 दिसम्बर 2020

 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 02 दिसम्बर 2020*

⛅ *दिन - बुधवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत*

⛅ *मास - मार्गशीर्ष (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - कार्तिक)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - द्वितीया शाम 06:22 तक तत्पश्चात तृतीया*

⛅ *नक्षत्र - मॄगशिरा सुबह 10:38 तक तत्पश्चात आर्द्रा*

⛅ *योग - साध्य सुबह 11:15 तक तत्पश्चात शुभ*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 12:28 से दोपहर 01:50 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:01* 

⛅ *सूर्यास्त - 17:54* 

(सूर्योदय और सूर्यास्त के समय मे हर जिले वार अंतर सम्भव है)

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - द्वितीया को बृहती (छोटा बैंगन या कटेहरी) खाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 

पति-पत्नी के बीच तनाव को दूर करने हेतु : रात को सोते समय पत्नी अपने पति के तकिये में सिंदूर की एक पुड़िया और पति अपनी पत्नी के तकिये में कपूर की 2 टिकियां रख दें। प्रातः होते ही सिंदूर की पुड़िया घर से बाहर कही उचित स्थान पर फेंक दें तथा कपूर को निकाल कर शयन कक्ष में जला दें।


यदि ऐसा नहीं करना चाहते हैं तो प्रतिदिन शयनकक्ष में कर्पूर जलाएं और कर्पूर की 2 टिकियां शयनकक्ष के किसी कोने में रख दें। जब वह टिकियां गलकर समाप्त हो जाए तो दूसरी रख दें।

🌷 *मार्गशीर्ष मास में शिव दर्शन* 🌷

👉🏻 *शिवपुराण के अनुसार*

*यत्पुनः स्तंभरूपेण स्वाविरासमहं पुरा ॥ १,९.१५*

*स कालो मार्गशीर्षे तु स्यादार्द्रा ऋक्षमर्भकौ ॥ १,९.१५*

*आर्द्रायां मार्गशीर्षे तु यः पश्येन्मामुमासखम् ॥ १,९.१६*

*मद्बेरमपि वा लिंगं स गुहादपि मे प्रियः ॥ १,९.१६*

*अलं दर्शनमात्रेण फलं तस्मिन्दिने शुभे ॥ १,९.१७*

*अभ्यर्चनं चेदधिकं फलं वाचामगोचरम् ॥ १,९.१७*

🙏🏻 *भगवान शिव जब ज्योतिर्मय स्तम्भरूप से प्रकट हुए थे उस समय मार्गशीर्ष मास में आद्रा नक्षत्र था। जो मनुष्य मार्गशीर्ष मास में आद्रा नक्षत्र (02 दिसम्बर, बुधवार को सुबह 10:39 से 03 दिसम्बर, गुरुवार को दोपहर 12:22 तक) होने पर पार्वती सहित भगवान शिव के दर्शन करता है अथवा उनकी मूर्ती या लिङ्ग की झांकी करता है वह भगवान शिव के लिए कार्तिकेय से भी अधिक प्रिय है। अगर पूजन भी कर लिया जाए तो इतना अधिक फल मिलता है की उसका वाणी द्वारा वर्णन नहीं हो सकता।*

           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *विघ्नों और मुसीबते दूर करने के लिए* 🌷

👉 *03 दिसम्बर 2020 गुरुवार को संकष्ट चतुर्थी है । (चन्द्रोदय रात्रि 08:25)*

🙏🏻 *शिव पुराण में आता हैं कि हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी ( पूनम के बाद की ) के दिन सुबह में गणपतिजी का पूजन करें और रात को चन्द्रमा में गणपतिजी की भावना करके अर्घ्य दें और ये मंत्र बोलें :*

🌷 *ॐ गं गणपते नमः ।*

🌷 *ॐ सोमाय नमः ।*

           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


‪🌷 *चतुर्थी‬ तिथि विशेष* 🌷

🙏🏻 *चतुर्थी तिथि के स्वामी ‪भगवान गणेश‬जी हैं।*

📆 *हिन्दू कैलेण्डर में प्रत्येक मास में दो चतुर्थी होती हैं।* 

🙏🏻 *पूर्णिमा के बाद आने वाली कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्ट चतुर्थी कहते हैं।अमावस्या के बाद आने वाली शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी कहते हैं।*

🙏🏻 *शिवपुराण के अनुसार “महागणपतेः पूजा चतुर्थ्यां कृष्णपक्षके। पक्षपापक्षयकरी पक्षभोगफलप्रदा ॥*

➡ *“ अर्थात प्रत्येक मास के कृष्णपक्ष की चतुर्थी तिथि को की हुई महागणपति की पूजा एक पक्ष के पापों का नाश करनेवाली और एक पक्षतक उत्तम भोगरूपी फल देनेवाली होती है ।*

           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *कोई कष्ट हो तो* 🌷

🙏🏻 *हमारे जीवन में बहुत समस्याएँ आती रहती हैं, मिटती नहीं हैं ।, कभी कोई कष्ट, कभी कोई समस्या | ऐसे लोग शिवपुराण में बताया हुआ एक प्रयोग कर सकते हैं कि, कृष्ण पक्ष की चतुर्थी (मतलब पुर्णिमा के बाद की चतुर्थी ) आती है | उस दिन सुबह छः मंत्र बोलते हुये गणपतिजी को प्रणाम करें कि हमारे घर में ये बार-बार कष्ट और समस्याएं आ रही हैं वो नष्ट हों |*

👉🏻 *छः मंत्र इस प्रकार हैं –*

🌷 *ॐ सुमुखाय नम: : सुंदर मुख वाले; हमारे मुख पर भी सच्ची भक्ति प्रदान सुंदरता रहे ।*

🌷 *ॐ दुर्मुखाय नम: : मतलब भक्त को जब कोई आसुरी प्रवृत्ति वाला सताता है तो… भैरव देख दुष्ट घबराये ।*

🌷 *ॐ मोदाय नम: : मुदित रहने वाले, प्रसन्न रहने वाले । उनका सुमिरन करने वाले भी प्रसन्न हो जायें ।*

🌷 *ॐ प्रमोदाय नम: : प्रमोदाय; दूसरों को भी आनंदित करते हैं । भक्त भी प्रमोदी होता है और अभक्त प्रमादी होता है, आलसी । आलसी आदमी को लक्ष्मी छोड़ कर चली जाती है । और जो प्रमादी न हो, लक्ष्मी स्थायी होती है ।*

🌷 *ॐ अविघ्नाय नम:*

🌷 *ॐ विघ्नकरत्र्येय नम:* 

🙏🏻 🌺🙏🏻

पंचक

19 दिसंबर 

प्रातः 7.16 से 23 दिसंबर तड़के 4.32 बजे तक

दिसंबर 2020 त्यौहार

3 गुरुवार संकष्टी चतुर्थी

11 शुक्रवार उत्पन्ना एकादशी

12 शनिवार प्रदोष व्रत (कृष्ण)

13 रविवार मासिक शिवरात्रि

14 सोमवार मार्गशीर्ष अमावस्या

15 मंगलवार धनु संक्रांति

25 शुक्रवार मोक्षदा एकादशी

27 रविवार प्रदोष व्रत (शुक्ल)

30 बुधवार मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत


मेष 

आज आप काफी व्यस्त रहने वाले हैं। अपने दोस्तों के साथ मौज मस्ती भी करेंगे और काम पर भी ध्यान देने में मन लगाएंगे। आज ऑफिस में आपके अनुभव की जरूरत पड़ेगी। कुछ खास मामलों में आपसे मैनेजमेंट विचार-विमर्श कर सकता है। खर्चों में तेजी बनी रहेगी। सेहत का ध्यान जरूर रखें। पेट खराब होने या किसी चोट लगने की संभावना है। सावधानी रखें। निजी जीवन में प्रेम और रोमांस बना रहेगा। जीवनसाथी से संबंध खुशनुमा रहेंगे, लेकिन झगड़े की नौबत भी आ सकती है। प्रेम जीवन सुख देगा।

वृष

आज का दिन मान आपको संतुष्टि देगा। पैसों की आवक होने से आर्थिक स्थिति अच्छी महसूस होगी। ग्रहों की स्थिति आपके पक्ष में रहेगी, जिससे आपके काम करने का तरीका निखरेगा और आपको तारीफ मिलेगी। गवर्नमेंट से कोई अच्छा फायदा मिल सकता है। भाग्य आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा, लेकिन मेहनत तो करनी ही पड़ेगी। निजी जीवन में तनाव रहेगा। जीवनसाथी का बर्ताव चिड़चिड़ा हो सकता है। प्रेम जीवन में अच्छा समय मिलेगा

मिथुन 

आज का दिनमान अच्छा रहेगा। बस सेहत का ध्यान रखना जरूरी होगा क्योंकि वही कमजोर रहेगी। नहीं तो मन से तो आप आज राजा होंगे। काम के सिलसिले में आपकी मेहनत और आपका जोश दोगुना रहेगा, जिससे अच्छे नतीजे मिलेंगे। जीवनसाथी से प्रेम की भाषा में बात होगी और प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज रिश्ते में रोमांस का आनंद लेंगे। संतान से सुख मिलेगा। घर गृहस्थी के कामों में थोड़ा रूझान रहेगा। खर्चे बढ़ेंगे।

कर्क 

आज का दिनमान थोड़ा सा नाजुक है, इसलिए सावधानी रखें। मन में अजीब अजीब से विचार आएंगे और एकाग्र होने में समस्या होगी, जिससे कामो में गड़बड़ी होने की आशंका हो सकती है। सावधानी रखें। निजी जीवन खुशनुमा रहेगा। आपको अपने घर परिवार से संतुष्टि रहेगी। परिवार में गाड़ी खरीदने की बात चल सकती है। प्रेम जीवन में तनाव बढ़ेगा। आपके प्रिय के बर्ताव से आप थोड़े निराश होंगे। नौकरी पेशा लोगों को ट्रांसफर की स्थिति बन सकती है। बिजनेस में लाभ होगा।

सिंह 

आज अपनी कार्यकुशलता का लाभ उठायेंगे। इनकम में अच्छी तेजी देखने को मिलेगी और खर्चे कुछ हद तक नियंत्रण में आएंगे। कुछ गुप्त आमदनी भी हो सकती है, जिससे आप की बांछें खिल उठेंगी। परिवार में बुजुर्गों की सेहत का ध्यान रखें। आज किसी की सेहत ज्यादा बिगड़ सकती है। दोस्तों का सानिध्य मिलेगा। उनके साथ खूब गप्पे मारेंगे। प्रेम जीवन में खुशी भरा समय रहेगा। संतान से सुखद समाचार मिलेंगे। काम को लेकर स्थितियां अनुकूल रहेंगी।

कन्या 

आज का दिन अच्छा है। चाहे आपकी सेहत हो या आपका काम दोनों में ही आपको सुखद नतीजे मिलेंगे। पारिवारिक जीवन खुशनुमा रहेगा। निजी जीवन में जीवनसाथी आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा देगा। प्रेम जीवन में सुख और समृद्धि की बरसात होगी और अपने प्रिय से दिल की बात करेंगे। आज किसी दोस्त से झगड़ा हो सकता है, इसलिए सावधानी रखें और ट्रैवलिंग करने से बचें।

तुला 

आज भाग्य आपके साथ खड़ा होगा, इसलिए काम बनते चले जाएंगे। मुंह में मिठास रखेंगे अर्थात सभी से प्यार से बात करेंगे, तो दिन अच्छा जाएगा। नहीं तो आज शाम तक किसी से झगड़ा हो सकता है। कड़वा बोलने से बचें। घर के लोगों का सहयोग आपके हर काम में होगा, जिससे आपको मजबूती मिलेगी। मन में दूसरों को प्यार देने की इच्छा रहेगी, जिससे जीवन साथी से संबंध मधुर रहेंगे। प्रेम जीवन भी आज सुख शांति से भरा रहेगा। विरोधियों से घबराने की आवश्यकता नहीं दिनमान आपके हक में है।

वृश्चिक

आज का दिनमान थोड़ा सा कमजोर रहेगा, इसलिए सावधानी के साथ दिन की शुरुआत करें। सेहत बिगड़ सकती है, इसलिए खानपान के साथ-साथ अपनी आदतों पर भी ध्यान दे। बेवजह की चिंता से दूर रहे। प्रेम जीवन में तनाव रहेगा। प्रिय से किसी बात को लेकर झड़प हो सकती है। निजी जीवन सामान्य रहेगा, लेकिन जीवन साथी को समझने का समय दें। किसी गलतफहमी को जन्म ना लेने दे। खर्चे बढ़ेंगे, इनकम सामान्य रहेगी। काम को लेकर आप थोड़ा विरोधाभासी रवैया अपनाएंगे। आपको एक आदर्श होकर काम करने में समस्या होगी।

धनु 

आज का दिनमान आपके लिए अच्छा है। बिजनेस के लिए आज दिन बहुत बढ़िया रहेगा। अच्छी सफलता मिलेगी, जिससे दिल खुश हो जाएगा आज आपके कुछ खर्चे भी रहेंगे। इन्वेस्टमेंट में पैसा लगा सकते हैं। निजी जीवन में सुख रहेगा। जीवन साथी मन को शांति देगा। अच्छी-अच्छी बातें करेगा। प्रेम जीवन में आज का दिन रोमांटिक रहने वाला है। अपने प्रिय के साथ प्यार भरी बातें करने से दिल खुश हो जाएगा। जमीन जायदाद से जुड़े मामलों में लाभ होगा और इनकम भी ठीक-ठाक रहेगी।

मकर 

आज का दिनमान आपको बिजी रखेगा। नौकरी में साख बचाने के लिए बहुत प्रयास करने पड़ेंगे क्योंकि आपकी परफॉर्मेंस इतनी अच्छी नहीं होगी, जितनी आपसे अपेक्षा की जा रही है। चिंताओं से ग्रसित रहेंगे। निजी जीवन जरूर सुख देगा, लेकिन प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को कुछ परेशानियां होंगी। सेहत ना बिगड़े इसका ध्यान रखना बेहद जरूरी होगा। आपके अंदर काबिलियत है। उसे बाहर निकाले और काम करें।

कुंभ 

आज का दिनमान खुशी देने वाला होगा। प्रेम जीवन में खुशी भरे पल आयेगे। प्रिय के साथ खट्टी मीठी बात करने का मौका मिलेगा। निजी जीवन में भी दांपत्य सुख का अनुभव होगा, लेकिन जीवनसाथी की सेहत बिगड़ सकती है। आपकी सेहत में भी उतार-चढ़ाव बना रहेगा। जहां आप काम करते हैं, वहां का माहौल थोड़ा गर्म होगा। ऐसे में शांति से ही काम निकाल लेंगे, तो बढ़िया होगा। भाग्य की प्रबलता से कार्य में सफलता मिलेगी।

मीन 

आज का दिनमान आपके लिए अच्छा रहेगा। घरेलू खर्च पर ध्यान देंगे। प्रयास करने की गति बढ़ेगी, जिससे व्यापार और नौकरी दोनों ही क्षेत्रों में आपको शुभ फल प्राप्त होंगे। भाग्य साथ देगा, जिससे अच्छी इनकम प्राप्त होगी। खर्चों में कमी आएगी। हालांकि कुछ गुप्त खर्च जरूर होंगे। भाई बहनों का सहयोग मिलेगा। मन में खुशी रहेगी। जमीन जायदाद से जुड़े मामलों में लाभ होगा


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 2 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से कमजोर हैं। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में सफल होते हैं। 

 

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29   

 

शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92  



  

शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036

 

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव 


 

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

वर्ष काफी समझदारी से चलने का रहेगा। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी

मंगलवार, 1 दिसंबर 2020

आर्य समाज रोड निवासी 59 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत

 मुज़फ्फरनगर l कोरोंना ने शहर में आज भी कहर बरपाया 56 नए कोरोना पॉजिटिव के साथ एक की मौत से दहशत में आए शहर वासी l

मिलीं जानकारी के अनुसार आर्यसमाज रोड निवासी 59 वर्षीय सुनील कपूर का आज निधन हो गया है l वे गाज़ियाबाद के यशोदा अस्पताल में इलाज करा रहे थे। 

जिले में कोरोना आज भी अर्द्धशतक के पार मिले, 56 नए कोरोना पॉजिटिव, गांधी कॉलोनी आज फिर बना कोरोना का हब

 मुजफ्फरनगर l जिले में आज भी 50 से अधिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए l

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक रिपोर्ट में आज 1003 जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिसमें से 56 पॉजिटिव मिले हैं। उन्होंने बताया कि आज मिले पॉजिटिव में साकेत से एक, गंगा रामपुरा से दो, पटेल नगर से 4, नई मंडी से दो, सिविल लाइन से 4 , आदर्श कॉलोनी से एक, पटेल नगर से एक, गांधी कॉलोनी से 7, भगत सिंह रोड से एक, आनंद विहार से दो पॉजिटिव मिले हैं। नुमाइश कैंप से दो ,कंबल वाला बाग से एक, सुमन विहार से एक, घेर खत्ती से एक, ब्रह्मपुरी से एक, गंगा रामपुरा से एक, तुलसी नगर से दो पॉजिटिव मिले हैं। बघरा के तितावी और किनौनी से 1-1 पॉजिटिव मिला है। बुढ़ाना के शिकारपुर से एक संक्रमित मिला है। जानसठ के बेड़ा आस्सा से एक संक्रमित मिला है। खतौली से आज 7 संक्रमित मिले हैं, जिनमें एक पार्श्वनाथ नगर ,मनव्वरपुर से भी एक, खतौली से दो, बड़ा बाजार से एक, रोडवेज से एक और एमएमसी से एक पॉजिटिव मिला है। मोरना के बेहड़ा से एक और मोरना शुगर मिल से दो संक्रमित मिले हैं। मुजफ्फरनगर के ग्रामीण इलाकों में बिलासपुर से दो, शाहबुद्दीनपुर पुर से एक, खेड़ी विरान से एक, गांधीनगर से दो पॉजिटिव मिले हैं।

एसपी सिटी सतपाल अंतिल का स्थान लेंगे अर्पित



 मुज़फ़्फ़रनगर। एसपी सिटी सतपाल अंतिल का फतेहपुर  स्थानांतरण हो गया है। 

उन्हें एसपी फतेहपुर बनाया गया है। अभी मुजफ्फरनगर में सहारनपुर से अर्पित विजय वर्गी को भेजा गया है।

कच्ची सडक पर पथराव से हडकंप, कई घायल

 मुजफ्फरनगर। थाना सिविल लाइन इलाके के कच्ची सड़क क्षेत्र में लद्दावाला से महमूद नगर स्थित गार्डन में आई बारात पर पत्थर बाज कुछ युवकों ने  हमला कर कयी लोगों को घायल कर दिया। बताया गया है कि हमलावर बाइक नम्बर Up 12 ay 6317 ( सिल्वर कलर बुलेट) से आये थे । एक स्प्लेंडर और एक बुलेट का हमले में प्रयोग  किया गया हबदमाशो की सँख्या करीब 8 बताई गई है। 

बारातियों में दहशत फैल गई। उन्होंने कच्ची सड़क चौकी में घुसकर  जान बचाई। हमले में कई लोग गम्भीर जख्मी हो गए ।



श्री राम काॅलेज में नैक मूल्यांकन पर संगोष्ठी में चर्चा

 मुजफ्फरनगर । श्रीराम ग्रुप आॅफ कालिजेज के कॉन्फ्रेन्स हॉल में श्रीराम काॅलेज के आगामी नैक  मूल्याकंन के सम्बन्ध में विभागो को जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से एक संगोष्ठी का आयोजन प्रशासन एवं सरकार द्वारा कोविड से सम्बन्धित जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए किया गया। संगोष्ठी में श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलिजेज के चेयरमेन डाॅ एससी कुलश्रेष्ठ व श्रीराम काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग की डीन एकेडमिक ई साक्षी श्रीवास्तव मुख्य वक्ता रहें।


इस अवसर पर डीन एकेडमिक इं साक्षी श्रीवास्तव ने बताया कि वर्तमान समय में शिक्षा की गुणवत्ता को बढाने के लिये सरकार ने सभी शैक्षिक संस्थानों को नैक मूल्यांकन अनिवार्य किया गया है। नैक मूल्यांकन के पहले बिन्दु पर विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद शैक्षिक सस्थानों के मूल्याकन के दौरान उच्च शिक्षा तथा शिक्षण संस्थानों के आंकलन तथा प्रत्यायन का कार्य शैक्षिक प्रक्रियाओं में संस्था का प्रदर्शन, पाठयक्रम चयन एवं कार्यान्वयन, शिक्षा अधिगम एवं मूल्यांकन तथा छात्रों के परिणाम, संकाय सदस्यांे का अनुसंधान कार्य एवं प्रकाशन, बुनियादी सुविधायें, संसाधनों की स्थिति, संगठन, प्रशासन व्यवस्था, आर्थिक स्थिति तथा छात्र सेवाओं आदि मानदंडों के आधार पर मूल्यांकन करके उन्हें ग्रेड प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि नैक मूल्यांकन का उददेश्य शिक्षा के स्तर को उच्च बनाने के साथ-साथ सभी महाविद्यालयों में विद्यार्थियों को समस्त शैक्षिक सुविधायें उपलब्ध कराना है जिससे विद्यार्थियो में तकनीकी एवं व्यवसायिक कौशल का विकास हो सके तथा वे देश और समाज के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर सकें। 


इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के चेयरमैन डा0 एस0सी0कुलश्रेष्ठ ने कहा कि इस संगोष्ठी का मूल उददेश्य सस्थान के सभी विभागाध्यक्षों एवं शिक्षकों को नैक मूल्यांकन की सम्पूर्ण जानकारी एवं प्रक्रिया से अवगत कराना है। उन्होने पहले मानदण्ड के विभिन्न पहलूओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम हमेशा से ही उच्च शिक्षा के मानदण्डों को पूरा करते आये है तथा हमारा हमेशा से ही प्रयास रहा है कि हम विद्यार्थी को नवोन्मेषी शिक्षा प्रदान कर समाज एवं देश के प्रति सस्थान की जिम्मेदारी को बेहतर तरीके से निर्वाह करे साथ ही विद्यार्थियों में उन समस्त गुणों को भी विकसित करें जो उन्हें भविष्य में सफल बनाने के साथ-साथ एक अच्छा इंसान भी बनाये। 

इस अवसर पर श्रीराम काॅलेज के निदेशक डा0 आदित्य गौतम, श्रीराम काॅलेज की प्राचार्य डाॅ0 प्रेरणा मित्तल, श्रीराम कालेज आॅफ इंजीनियरिंग के निदेशक डा0 आलोक गुप्ता, डाॅ0 विनीत कुमार, डीन एकेडमिक, पंकज कुमार डीन मैनेजमेन्ट, श्रीराम गल्र्स काॅलेज के निदेशक डा0 मनोज धीमान तथा श्रीराम गु्रप आॅफ कालिजेज के सभी संकायों के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहें।

भाजपा नेताओं ने किया जीत

 मुजफ्फरनगर। विधान परिषद की स्नातक तथा शिक्षक सीट के लिए मतदान कार्य संपन्न होने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने दावा किया है कि उनके दोनों प्रत्याशी भारी मतों से विजयी होंगे। भाजपा के जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने कहा कि मतदान संपन्न होने के बाद यह स्पष्ट हो चुका है कि स्नातक सीट से भाजपा प्रत्याशी दिनेश गोयल तथा शिक्षक सीट से श्रीकांत शर्मा की विजय निश्चित है। आज मंडी क्षेत्र में जिला मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल तथा अन्य नेताओं के साथ लगातार सक्रिय रहे जिलाध्यक्ष ने मतदान संपन्न होने के बाद दावा किया कि बड़ी संख्या में लोगों ने भाजपा के प्रत्याशी को समर्थन किया है। आज दिनभर यह नेता नयी मंडी क्षेत्र में व्यवस्था अभियान में जुटे रहे।

वे दिन में नई मंडी वैदिक पुत्री पाठशाल  व दीपचंद ग्रेन चेंबर इंटर कॉलेज पर कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन करते रहे। भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल, कोषाध्यक्ष रमेश खुराना आदि शामिल रहे।

   वरिष्ठ नेता कुश पुरी, पूर्व सभासद पवन अरोरा ने भी दावा किया कि भाजपा को सभी वर्गों से समर्थन मिला है। 



संजीव बालियान व उमेश मलिक ने भी किया मतदान



मुजफ्फरनगर। आज तमाम नेताओं ने भी एमएलसी चुनाव में मतदान किया।   आज तमाम नेताओं ने भी वोट डाला।  केंद्रीय राज्यमंत्री डाॅ संजीव बालियान और उनकी पत्नी डाॅ. सुनीता बालियान ने बघरा ब्लाॅक मे बनाए गए मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। महामना मदन मोहन मालवीय इंटर काॅलेज पर प्रदेश के कौशल विकास  राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल व पूर्व विधायक डाॅ. सुरेश संगल ने अपना वोट डाला।  दोपहर दो बजे तक स्नातक सीट पर 29.30 और शिक्षक सीट पर 43.08 प्रतिशत मतदान हुआ।  



एमएलसी चुनाव को लेकर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था वैदिक पुत्री इंटर काॅलेज वह ग्रेन चेंबर इंटर काॅलेज में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच दोपहर बाद तक 40 प्रतिशत वोटिंग हुआ। नई मंडी में ग्रेन चेम्बर इंटर काॅलेज के अंदर सेक्टर मजिस्ट्रेट योगेंद्र पाल सिंह ने व्यवस्था का जिम्मा संभाला।

खतौली में भाजपा के प्रभारी बिजेंद्र पाल के साथ पूर्व विधायक अशोक कंसल तथा व्यापारी नेता राहुल गोयल व विजय वर्मा ने व्यवस्था का जायजा लिया।



डीएम और एसएसपी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण


मुजफ्फरनगर। विधान परिषद चुनाव की गहमागहमी के बीच जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जनपद के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया।  दौरान उन्होंनें ड्यूटी में लगे पुलिस बल को ब्रीफ किया एवं मतदाताओं से वार्ता कर सुरक्षा एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने हेतु बताया गया।

जनपद  में स्नातक एमएलसी चुनाव को लेकर जिला प्रशासन एक्टिव मोड पर है और लगातार सुरक्षा व्यवस्था शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए निरंतर भ्रमण पर रहे। इसी कड़ी में  जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे और एसएसपी अभिषेक यादव ने मालवीय काॅलेज के समेत तमाम मतदान स्थलों पर पहुंच कर वहां की स्थिति का जायजा लिया।  एसएसपी अभिषेक यादव भी भारी पुलिस फोर्स के साथ मतगणना स्थल पर पहुंचे। जिलाधिकारी ने मतगणना स्थल का  निरीक्षण कर छोटी-छोटी खामियों को अधीनस्थ अधिकारियों को उन्हें दुरूस्त करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने एजेंटों से भी बातचीत कर कहा कि मतदान में  किसी तरह की भी कोई असुविधा हो तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें।  निरीक्षण के दौरान पुलिस बल को कोविड-19 से बचाव हेतु आवश्यक बातें भी बतायी गयी तथा वोटिंग के लिए आने वाले सभी व्यक्तियों को सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करवाने हेतु निर्देशित किया गया।  जिलाधिकारी ने मतदाताओं से भी  की बातचीत कर पूरी जानकारी ली। जिलाधिकारी ने बताया कि किसी भी असुविधा से बचने के लिए भी मतगणना स्थल पर भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मतदान कार्मिकों के लिए पीपीई किट, मास्क, सेनेटाइजर, ग्लब्ज आदि की व्यवस्था की गई है। किसी भी तरह की घटना से निबटने को पूरा पुलिस फोर्स हर तरह से तैयार है । 

हरिद्वार में महसूस हुए भूकंप के झटके


हरिद्वार। हरिद्वार में मंगलवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के झटके 9 बजकर 42 मिनट पर महसूस किए गए हैं। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.9 मैग्नीट्यूड मापी गई है।  जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा कैंतूरा ने इसकी ​पुष्टि की है। भूकंप का केंद्र हरिद्वार से 22 किमी दूर उत्तर पश्चिम दिशा की ओर था। भूकंप की गहराई 10 किमी मापी गई। किसी तरह के जान-माल की नुकसान की कोई घटना सामने नहीं आई है, लेकिन भूकंप के झटकों के चलते लोग दहशत में आ गए। 

इससे पहले 25 अगस्त को उत्तरकाशी में भूकंप आया था। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.4 मापी गई थी। भूकंप का केंद्र टिहरी गढ़वाल था। 21 अप्रैल को चमोली और रुद्रप्रयाग में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.3 मापी गई थी। 13 अप्रैल को बागेश्वर जिले में भी भूकंप आया था। बागेश्वर जोन फाइव में आता है और भूकंप की दृष्टि से बेहद संवेदनशील माना जाता है।

क्राइम ब्रांच के दरोगा व चार सिपाही निलंबित


 मुजफ्फरनगर l एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा क्राइम ब्रांच के एक दरोगा और चार सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया है l

मिलीं जानकारी के अनुसार कुछ दिन पूर्व आर्य समाज रोड पर स्क्रैप व्यापारी के यहाँ बरामद बाइकों के स्क्रैप के मामले में ढिलाई बरतने के चलते क्राइम ब्रांच के एक दरोगा और चार सिपाहियों को तत्काल रूप से सस्पेंड कर दिया है l

एमएलसी के लिए वोटिंग का जोश, मंत्री कपिल देव ने डाला वोट


मुजफ्फरनगर। एमएलसी स्नातक तथा शिक्षक सीट  के लिए जनपद में सुबह  मतदान शुरू हुआ। केंद्रीय राज्यमंत्री डाॅ संजीव बालियान और उनकी पत्नी डाॅ. सुनीता बालियान ने बघरा ब्लाॅक मे मतदान किया।  राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल ने महामना मदन मोहन मालवीय इंटर काॅलेज पर अपना वोट डाला। डीएम और एसएसपी समेत तमाम अधिकारी पूरी स्थति पर नजर बनाए रहे।


 जनपद में चुनाव के लिए 56 बूथ पर आज सुबह वोट डालने का काम शांति पूर्ण ढंग से शुरू हुआ। केंद्रों के पास विभिन्न प्रत्याशियों के बस्तों पर भीड जुटी रही। भाजपा, सपा और कांग्रेस के नेता भी वहां मौजूद रहे। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम है। मतदान केंद्रों पर हैंड सैनिटाइजर और थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई। सुबह से ही वोटिंग के लिए मतदाता मतदान केंद्र पहुंचने लगे। एडीएम प्रसासन अमित कुमार व सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह ने भी शुरू से सुरक्षा व्यवस्था संभाली हुई हैै।

जानसठ में उपजिलाधिकारी जानसठ अजय कुमार अम्बष्ट, तहसीलदार जानसठ अभयराज पाण्डे, क्षेत्राधिकारी भोपा सोमेन्द्र नेगी ने मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। भोपा में थानाध्यक्ष भोपा सूबे सिंह यादव, थानाध्यक्ष ककरौली मुकेश सोलंकी  मोरना मतदान केन्द्र पर तैनात रहे। चरथावल विकासखंड में बनाए गए एमएलसी मतदान केंद्र का सीओ सदर कुलदीप कुमार ने औचक निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने वहां समस्त पुलिस कर्मियों आवश्यक दिशा-निर्देश निर्देश दिए साथ ही साथ एसडीएम सदर दीपक कुमार ने भी मतदान केंद्र का निरीक्षण किया।



एलपीजी 56 रुपये महंगी


 नई दिल्ली। दिसंबर महीने तेल कंपनियों (एचपी, बीपीएल , आईओसी ) ने बिना सब्सिडी वाले गैस 14.2 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत 594 रुपये पर स्थिर रखी है। अन्य शहरों में भी घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि, कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 56 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 01 दिसम्बर 2020

 

🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 01 दिसम्बर 2020


*

⛅ *दिन - मंगलवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत*

⛅ *मास - मार्गशीर्ष (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - कार्तिक)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - प्रतिपदा शाम 04:51 तक तत्पश्चात द्वितीया*

⛅ *नक्षत्र - रोहिणी सुबह 08:31 तक तत्पश्चात मॄगशिरा*

⛅ *योग - सिद्ध सुबह 11:09 तक तत्पश्चात साध्य*

⛅ *राहुकाल - शाम 03:12 से शाम 04:34 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:00* 

⛅ *सूर्यास्त - 17:54* 

(प्रत्येक जिले के लिए समय मे कुछ अंतर संभव है)

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - प्रतिपदा को कूष्माण्ड(कुम्हड़ा, पेठा) न खाये, क्योंकि यह धन का नाश करने वाला है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 

मंगल एवं बुधवार को क़र्ज़ का लेनदेन न करें। शास्त्रों में ऐसा कहा जाता है कि मंगलवार को कभी क़र्ज़ नहीं लेना चाहिए। इस दिन क़र्ज़ लेने वाला व्यक्ति हमेशा क़र्ज़ के बोझ तले दबा रहता है। वहीं बुधवार के दिन कभी उधार नहीं देना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि इस दिन दी गई उधारी के वापस आने के योग कम होते हैं।

11 लौंग, 11 साबुत नमक की डली को नीले कपड़े में बांध दें और उस व्यक्ति का ध्यान करते हुए रात्रि 10 बजे के आस-पास किसी चौराहे पर जाकर चुपचाप इसे रख कर आ जाए। ऐसा करने से दिया हुआ धन वापिस मिलने लगेगा। यह फंसा हुआ धन प्राप्ति का सरल उपाय है।

 🌷 *स्वास्थ्यवर्धक आँवला* 🌷

🍏 *आँवला एक ऐसा श्रेष्ठ फल है जो वात, पित्त व कफ तीनों दोषों का शमन करता है तथा मधुर, अम्ल, कड़वा, तीखा व कसैला इन पाँच रसों की शरीर में पूर्ति करता हैं | आँवले के सेवन से आयु, स्मृति, कांति एवं बल बढ़ता है | ह्रदय एवं मस्तिष्क को शक्ति मिलती है | आँखों के तेज में वृद्धि, बालों की जड़ें मजबूत होकर बाल काले होना आदि अनेकों लाभ होते हैं | शास्त्रों में आँवले का सेवन पुण्यदायी माना गया हैं | अत: अस्वस्थ एवं निरोगी सभी को आँवले का किसी-न-किसी रूप में सेवन करना ही चाहिए |*

🍏 *आँवले के मीठे लच्छे* 🍏

➡ *सामग्री : ५०० ग्राम आँवला, ५ ग्राम काला नमक, चुटकीभर सादा नमक, चुटकीभर हींग, ५०० ग्राम मिश्री, आधा चम्मच नींबू का रस, १५० ग्राम तेल |*

➡ *विधि : आँवलों को धोकर कद्दूकश कर लें | गुलाबी होने तक इनको तेल में सेंके फिर कागज पर निकालकर रखें ताकि कागज सारा तेल सोख लें | इनमे काला नमक व नींबू का रस मिलाकर अलग रख दें | मिश्री की चाशनी बनाके इनको उसमें थोड़ी देर पका लें | बस, हो गए आँवले के मीठे लच्छे तैयार ! इन्हें काँच के बर्तन में भरकर रख लें |

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *सर्दियों के लिए बल व पुष्टि का खजाना* 

👉🏻 *Ø रात को भिगोयी हुई १ चम्मच उड़द की दाल सुबह महीन पीसकर उसमें २ चम्मच शुद्ध शहद मिला के चाटें | १ - १.३० घंटे बाद मिश्रीयुक्त दूध पियें | पूरी सर्दी यह प्रयोग करने से शरीर बलिष्ठ और सुडौल बनता है तथा वीर्य की वृद्धि होती है |* 

👉🏻 *Ø दूध के साथ शतावरी का २ – ३ ग्राम चूर्ण लेने से दुबले-पतले व्यक्ति, विशेषत: महिलाएँ कुछ ही दिनों में पुष्ट जो जाती हैं | यह चूर्ण स्नायु संस्थान को भी शक्ति देता हैं |* 

👉🏻 *Ø रात को भिगोयी हुई ५ – ७ खजूर सुबह खाकर दूध पीना या सिंघाड़े का देशी घी में बना हलवा खाना शरीर के लिए पुष्टिकारक है |* 

👉🏻 *Ø रोज रात को सोते समय भुनी हुई सौंफ खाकर पानी पीने से दिमाग तथा आँखों की कमजोरी में लाभ होता है |* 

👉🏻 *Ø आँवला चूर्ण, घी तथा शहद समान मात्रा में मिलाकर रख लें | रोज सुबह एक चम्मच खाने से शरीर का बल, नेत्रज्योति, वीर्य तथा कांति में वृद्धि होती है | हड्डियाँ मजबूत बनती हैं |*

👉🏻 *Ø १०० ग्राम अश्वगंधा चूर्ण को २० ग्राम घी में मिलाकर मिट्टी के पात्र में रख दें | सुबह ३ ग्राम चूर्ण दूध के साथ नियमित लेने से कुछ ही दिनों में बल-वीर्य की वृद्धि होकर शरीर हृष्ट-पुष्ट बनता है |*

👉🏻 *Ø शक्तिवर्धक खीर : ३ चम्मच गेहूँ का दलिया व २ चम्मच खसखस रात को पानी में भिगो दें | प्रात: इसमें दूध और मिश्री डालकर पकायें | आवश्यकता अनुसार मात्रा घटा-बढ़ा सकते हैं | यह खीर शक्तिवर्धक है |* 

👉🏻 *Ø हड्डी जोडनेवाला हलवा : गेहूँ के आटे में गुड व ५ ग्राम बला चूर्ण डाल के बनाया गया हलवा (शीरा) खाने से टूटी हुई हड्डी शीघ्र जुड़ जाति है | दर्द में भी आराम होता है |*

👉🏻 *Ø सर्दियों में हरी अथवा सूखी मेथी का सेवन करने से शरीर के ८० प्रकार के वायु-रोगों में लाभ होता है ।*

👉🏻 *Ø सब प्रकार के उदर-रोगों में मठ्ठे और देशी गाय के मूत्र का सेवन अति लाभदायक है | (गोमूत्र न मिल पाये तो गोझरण अर्क का उपयोग कर सकते हैं |)*

पंचक

19 दिसंबर 

प्रातः 7.16 से 23 दिसंबर तड़के 4.32 बजे तक

दिसंबर 2020 त्यौहार

3 गुरुवार संकष्टी चतुर्थी

11 शुक्रवार उत्पन्ना एकादशी

12 शनिवार प्रदोष व्रत (कृष्ण)

13 रविवार मासिक शिवरात्रि

14 सोमवार मार्गशीर्ष अमावस्या

15 मंगलवार धनु संक्रांति

25 शुक्रवार मोक्षदा एकादशी

27 रविवार प्रदोष व्रत (शुक्ल)

30 बुधवार मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत

🌺🙏🏻

मेष 

आज का दिन सामान्य नतीजे लेकर आएगा। खर्चों में तेजी रहेगी और परिवार में जरूरी मुद्दों पर विचार विमर्श होगा। काम के सिलसिले में आज का दिन उत्तम रहने वाला है। आपके प्रयास सफल होंगे। निजी जीवन में प्रेम रहेगा। जीवन साथी से  रिश्ता खूबसूरत रहेगा। वे व्यापार के मामले में आपको कोई अच्छी मदद दे सकते हैं। ससुराल में किसी की सेहत बिगड़ सकती है। प्रेम जीवन में उतार-चढ़ाव रहेगा।

वृष 

मन में जो बेचैनी और असमंजस की भावना थी, वह आज दोपहर बाद खत्म हो जाएगी। परिवार के छोटे सदस्यों से सपोर्ट मिलेगा और किसी प्रेम से जुड़े मामले में भी आपकी मदद करेंगे। पारिवारिक जीवन ठीक-ठाक रहेगा, लेकिन आपकी मां जी को कोई शारीरिक समस्या परेशान कर सकती है। भाग्य की प्रबलता के चलते कामों में कोई रुकावट नहीं आएगी। जीवनसाथी की सेहत बिगड़ सकती है। प्रेम जीवन आज सुख देगा

मिथुन

आज का दिन मान उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। दोपहर तक खर्चों की अधिकता रहेगी, जो दोपहर बाद थोड़ी कम हो जाएगी, लेकिन अपने विरोधियों से सावधान रहें। उनकी वजह से भी कुछ खर्च हो सकते हैं और वह परेशान करने में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे। नौकरी के लिए आपका प्रयास आपको सफलता देगा। धार्मिक कामों में मन लगेगा। निजी जीवन में थोड़ी परेशानी होगी। ससुराल के लोगों सहायता मिलेगी। प्रेम जीवन में रोमांस की बढ़ोतरी होगी। बच्चों से सुख मिलेगा।

कर्क 

आज का दिन मान मध्यम रहेगा। दोपहर तक आर्थिक स्थिति बढ़िया रहेगी और इनकम बनी रहेगी, लेकिन दोपहर बाद खर्चे तेजी पकड़ेंगे, जो आप का ध्यान अपनी और खींच लेंगे। मानसिक तनाव बढ़ सकता है और इससे सेहत में गिरावट आ सकती है। मौसम के परिवर्तन से सर्दी या जुकाम की परेशानी हो सकती है। निजी जीवन खुशनुमा रहेगा। जीवन साथी पूरी तरह से सपोर्टिव रहेगा। प्रेम जीवन में विरोध का सामना करना पड़ सकता है। काम पर ध्यान देना जरूरी होगा।

सिंह 

आज का दिन मान बढ़िया रहेगा। काम पर पूरा ध्यान लगेगा, जिससे समस्याएं दूर होंगी और कार्यक्षेत्र में उत्तम सफलता हाथ लगेगी। आपको दिए हुए काम समय से पूरे हो जाएंगे। इनकम में बढ़ोतरी होगी। पारिवारिक जीवन में थोड़ा तनाव रहेगा। परिवार के बुजुर्गों का स्वास्थ्य कमजोर रहने से चिंता रहेगी। दोस्तों से खूबसूरत बातचीत होगी। निजी जीवन खुशनुमा रहेगा। जीवन साथी के लिए कुछ खर्च करेंगे। प्रेम जीवन में संतुष्टि रहेगी और प्रिय से संबंध प्रबल होंगे।

कन्या 

आज का दिन मान आपके लिए अच्छा है, लेकिन कुआं खोदकर पानी पीने की कहावत चरितार्थ होगी, जितनी मेहनत करेंगे उसी के अनुपात में आज फल मिलेंगे। किसी लंबी यात्रा पर जा सकते हैं। तीर्थ यात्रा करने की भी अच्छी संभावना है। जीवन साथी गुस्से में रहेंगे, इसलिए हम से संभल कर बातचीत करें। कोई विवाद ना होने पाए इसका ध्यान रखें। प्रेम जीवन सामंजस्य के साथ आगे बढ़ेगा। सेहत में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। काम को लेकर साथी कर्मचारियों से अच्छा बर्ताव जरूरी होगा।

तुला 

आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा, लेकिन दोपहर तक कोई चिंता परेशान कर सकती हैं। खर्चों में भी बढ़ोतरी होगी, बेवजह की आर्थिक चुनौतियां आपको परेशान करेंगी। ससुराल पक्ष से संबंध बिगड़ सकते हैं, लेकिन दोपहर बाद काफी फर्क पड़ जाएगा। आज काम को लेकर कहीं ट्रैवलिंग करनी पड़ सकती है। विरोधियों पर आप की पकड़ मजबूत होगी। घर का माहौल सुकून देगा। प्रेम जीवन से तनाव दूर भागेगा और प्रिया से संबंध सुधरेंगे। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा।

वृश्चिक 

आज का दिन मान मध्यम रहेगा। आज खुद को तनावग्रस्त महसूस करेंगे। इससे बिजनेस में रुकावट आ सकती है। नौकरी पेशा लोगों को ज्यादा ध्यान देकर काम करना होगा। ताकि काम में कोई गड़बड़ी ना हो जाए। खर्चों की बढ़ोतरी परेशान करेगी। इनकम सामान्य रहेगी। पारिवारिक जीवन संतुष्टि दायक रहेगा। निजी जीवन में तनाव बढ़ सकता है। जीवन साथी कुछ ऐसी बातें कह सकता है, जो आपकी समझ से परे होंगी और गलतफहमी पैदा हो सकती है। आप किसी बात को लेकर ईगो में हो सकते हैं, जो कि आपके लिए ठीक नहीं। प्रेम जीवन में भी थोड़ी तनातनी हो सकती है।

धनु 

आज का दिन मान आपके लिए मध्यम रहेगा। मानसिक तनाव और खर्च दिन की शुरुआत से ही शुरु होंगे, लेकिन दोपहर तक धीरे-धीरे नियंत्रण में आ जाएंगे। बिजनेस के लिए आज का दिन अच्छा है। सुदूर क्षेत्र और राज्यों से जोड़कर आपका काम आपको लाभ प्रदान करेगा। परिवार में किसी प्रॉपर्टी को लेकर चर्चा हो सकती है। इनकम बढ़िया रहेगी। प्रेम जीवन में रोमांस की बढ़ोतरी होगी। प्रिय को साथ ले कहीं घूमने फिरने या डिनर का प्लान कर सकते हैं। निजी जीवन में सुख शांति से भरा रहेगा। आज जीवनसाथी की कोई इच्छा पूरी करेंगे।

मकर 

आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। आपकी बुद्धि का विकास होगा। कुछ नया डिसीजन लेंगे, जो जीवन में महत्वपूर्ण रहेगा। काम के सिलसिले में दिन अच्छा रहेगा। अपने काम पर ध्यान देंगे, लेकिन थोड़ा इधर-उधर की बातों से ध्यान हटाने की कोशिश करें। नहीं तो समस्या हो सकती है। आपके सीनियर आपके काम को बारीकी से देख रहे हैं। आपकी कमी पकड़ने की कोशिश होगी, इसलिए सावधान रहे। साहस पराक्रम की वजह से कामों में सफलता मिलेगी। निजी जीवन शांतिपूर्ण रहेगा। जीवनसाथी से सपोर्ट मिलेगा, लेकिन प्रेम जीवन में उतार-चढ़ाव की स्थिति आएगी। आपकी बीच कोई गलतफहमी रिश्ते पर गलत असर डाल सकती है।

कुंभ 

आज का दिनमान आपके लिए अच्छा रहेगा। पारिवारिक चुनौतियों से बाहर निकलेंगे। समस्याओं से बहुत हद तक बाहर निकलने में आप का मनोबल काम आएगा। घर में झगड़े की स्थिति बन सकती है, इसलिए सावधानी रखे। काम के सिलसिले में दिनमान अच्छा है। मेहनत के सुखद नतीजे मिलेंगे। कोई खूबसूरत जगह घूमने जाने की योजना बनेगी। निजी जीवन सुख देगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए भी आज का दिनमान बढ़िया है। आपके प्रिय से अच्छे संवाद कायम होंगे, जो आपको खुशी देंगे।

मीन 

आज का दिन मान आपके लिए शुभ रहेगा। भाई बहनो से संबंध मधुर बनेंगे और दोपहर बाद घरेलू काम पर ध्यान देंगे। घर में सुख शांति रहेगी और काम के सिलसिले में अपना पूरा मन लगाएंगे। कुछ लोगों को नौकरी के लिए आवेदन करने में सफलता मिल सकती है। जमीन जायदाद से जुड़े मामले में सफलता मिलेगी।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 1 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। आप शाही प्रवृत्ति के हैं। आपको किसी और का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है।


आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। 



 

शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28  

 

शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82 


  

शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062  

 

ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री  

 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे।


अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी।

बाबा आम्टे की पोती ने की आत्महत्या

नयी दिल्ली। 


समाजसेवी रहे पद्मश्री बाबा आमटे की पोती डॉ शीतल आमटे ने आत्महत्या कर ली है। शीतल एमबीबीएस डॉक्टर थी व बाबा आमटे द्वारा स्थापित आनंदवन की महारोगी सेवा समिति की सीईओ के पद पर कार्यरत थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉ शीतल ने जहर का इंजेक्शन लगाकर आत्महत्या की है। घटना के बाद परिजन उनको अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आत्महत्या के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जान देने से पहले डॉ शीतल ने ट्विटर पर एक पेंटिंग पोस्ट की थी जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था ‘वॉर एंड पीस’। उन्हें 2016 में एक अंतरराष्ट्रीय संस्था ने यंग ग्लोबल लीडर के लिए भी चुना था।

समर्पित संगठन ने लगाया रक्तदान शिविर

मुजफ्फरनगर ।


श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 551 में प्रकाश पर्व के अवसर पर समर्पित युवा समिति एवं समर्पित महिला शक्ति के संयुक्त तत्वाधान में एक विशाल रक्तदान शिविर श्री गुरुद्वारा साहिब निकट रोडवेज में लगाया गया रतलाम शिविर में लगभग 200 लोगों ने रक्तदान किया जिनमें प्रथम बार रक्तदान करने वालों की अच्छी खासी संख्या रही कोरोना काल में भी रक्त दाताओं का जोश देखते ही बनता था समर्पित युवा समिति के ब्लड कोऑर्डिनेटर हितेश आनंद व आशीष अरोड़ा ने बताया की व्यवस्था बनाने के उद्देश्य से आज मेरठ से मुजफ्फरनगर की 2-2 ब्लड बैंक की टीम बुलाई गई थी, साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग एव सेनेटीजेशन का विशेष ध्यान रखा गया , सभी रक्त दाताओं को प्रशस्ति पत्र मोमेंटो एवं सैनिटाइजर उपहार में दिए गए हैं। 



रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में राजनीतिज्ञों समाजसेवियों एवं विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने आकर रक्त दाताओं का उत्साहवर्धन किया कार्यक्रम को सफल बनाने में तरुण अरोरा अजय अनेजा गौरव नारायण अभिषेक ग्रोवर मोहित सौरभ मित्तल राखी ग्रोवर पारुल कुमार मणि पटपटिया साक्षी आहूजा शालिनी आनंद नीरू क्वात्रा अंशु भाटिया एवं दीक्षा अरोरा का विशेष सहयोग रहा। समर्पित युवा अमित पटपटिया ने सभी रक्त वीरों एवं सहयोगियों का आभार प्रकट किया

जबरन धर्मांतरण कानून को लेकर जिले में पहला मामला दर्ज


 मुजफ्फरनगर । लव जेहाद को लेकर नए कानून उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश 2020 के अंतर्गत मंसूरपुर थाने पर जिले का पहला मामला दर्ज किया गया है। 

मंसूरपुर क्षेत्र के गांव पुरा निवासी एक व्यक्ति द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मंसूरपुर थाना पुलिस ने उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश 2020 के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार मंसूरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पुरा निवासी व्यक्ति की ओर से दर्ज कराई रिपोर्ट के अनुसार वह हरिद्वार के भगवानपुर में एक फैक्ट्री में ठेकेदारी का काम करता था। वह अपने परिवार के साथ वहीं पर रहता था। कुछ दिन पूर्व भगवानपुर निवासी आरोपी नदीम व सलमान उसकी पत्नी को प्रेम प्रसंग में फंसाकर धर्म परिवर्तन कराना चाहते थे। इसी के चलते उन्होंने कई बार उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन करने का प्रलोभन भी दिया। बार-बार झांसा देकर निकाह करने की बात कही। इसकी भनक उसको लग गई। कई बार आरोपियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माने और उल्टे धमकाने लगे। दोनों आरोपी कहीं उसकी पत्नी को लेकर फरार न हो जाए इसी डर से वह अपनी पत्नी समेत भगवानपुर से अपना सारा काम छोड़कर अपने गांव लौट आया। मगर आरोपियों ने यहां भी पीछा नहीं छोड़ा। वह फोन कर बार-बार धर्म परिवर्तन का प्रलोभन फोन पर देते रहे। गांव तक भी पीछा ना छोड़ने पर परेशान पति ने थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश 2020 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम तैयार की है।

सोमवार, 30 नवंबर 2020

दिनेश गोयल और श्रीचंद शर्मा की जीत से पार्टी होगी मजबूत :अचिंत मित्तल


 मुजफ्फरनगर । विधान परिषद चुनाव की तैयारियां पूरी होने के साथ-साथ जहां कल मतदान होना है वहीं एक ओर प्रशासन ने जहां पूरी तैयारी कर ली, वहीं तमाम राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं। भारतीय जनता पार्टी के जिला  अध्यक्ष विजय शुक्ला और मीडिया प्रभारी  अचिंत मित्तल ने स्नातक सीट से भाजपा प्रत्याशी दिनेश गोयल तथा शिक्षक स्नातक शिक्षक सीट से भाजपा के प्रत्याशी  श्रीचंद शर्मा को विजयी बनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रत्याशी बीजेपी विधान परिषद में पार्टी की ताकत मजबूत होगी और उसे जनहित के अपने कार्यों को आगे बढ़ाने में सुविधा मिलेगी।

जिले में आज 40 नए कोरोना पॉजिटिव मिले

 मुजफ्फरनगर l जिले में आज 40 नए कोरोना पॉजिटिव मिले l जिसमें 37 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया

किसानों के समर्थन में रालोद ने हाईवे जाम किया

 


मुज़फ्फरनगर। दिल्ली में काले किसान कानून के विरोध में चल रहे किसान_आंदोलन के समर्थन में पानीपत खटीमा राजमार्ग पर जिलाध्यक्ष अजीत राठी के नेतृत्व में जाम लगाया, जाम के समर्थन में बड़ी संख्या में किसान सड़क पर आगए और सरकार के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया।

आगामी 2 दिसंबर में भी रालोद किसान आंदोलन के समर्थन में प्रत्येक जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करेगा।

यूपी सरकार की नयी गाइडलाइन्स :डीएम ले सकेंगे नाइट कर्फ्यू का फैसला

 लखनऊ | सरकार ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण पर प्रभावी रोकथाम के लिए चिह्नित किए जाने वाले कंटेनमेंट जोन में पूरी सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं। जोन में आने वाले प्रत्येक मकान की सर्विलांस टीम के माध्यम से सघन निगरानी कराने को कहा गया है। नाइट कर्फ्यू का निर्णय डीएम पर छोड़ दिया गया है। 

मुख्य सचिव आरके तिवारी ने सोमवार को इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किया। ये दिशा-निर्देश एक दिसंबर से अगले आदेशों तक लागू रहेंगे। सभी जिलाधिकारियों से कहा गया है कि सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कराने के लिए जरूरत पड़ने पर वे सीआरपीसी की धारा 114 का इस्तेमाल करें। केंद्र सरकार की गाइड लाइन के अनुसार प्रदेश सरकार ने भी स्पष्ट किया है कि स्थानीय स्तर पर किसी भी प्रकार का लॉकडाउन लगाने नहीं लगाया जाएगा। कोरोना को नियंत्रित करने के लिए परिस्थितियों का आलकन करते हुए स्थानीय प्रतिबंध के तौर पर केवल रात्रि कर्फ्यू लगाया जा सकता है।


ऐसे शहरों में जहां कोरोना पॉजिटिविटी दर 10 प्रतिशत से अधिक है, वहां कार्यालयों में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए  एक ही समय पर उपस्थित कर्मचारियों की संख्या को कम रखने के लिए उद्देश्य से कर्मचारियों के कार्यालय आने के अलग-अलग समय का निर्धारण किया जा सकता है। 

मुख्य सचिव ने कहा है कि कोरोना के लिए संवेदनशील एवं उच्च संभावना वाले क्षेत्रों में वायरस की श्रृंखला को समाप्त करने एवं इसके प्रसार को नियंत्रित करने के लिए कंटेनमेंट जोन का प्रभावी ढंग से चिह्नांकन किया जाना सबसे महत्वपूर्ण है। जिला प्रशासन द्वारा माइक्रो लेबल पर कंटेनमेंट जोन का सावधानीपूर्वक निर्धारण किया जाए। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों से कहा है कि कंटेनमेंट जोन की सूची राज्य की वेबसाइट पर प्रसारित की जाए अैर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को भी उपलब्ध कराई जाए। कंटेनमेंट जोन में केवल अति आवश्यक गतिविधियां को ही अनुमति दी जाएंगी।

इस जोन में चिकित्सकीय आपातकालीन सुविधाओं एवं आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं की आपूर्ति के अतिरिक्त अन्य किसी प्रकार के आवागमन को नियंत्रित करने के लिए सख्त मानक अपनाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार कोविड-19 की टेस्टिंग कराने और कोविड-19 के मरीजों को तत्काल आइसोलेट करते हुए चिकित्सकीय उपचार शुरू कराने को कहा गया है।

गुरू नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर सजाया दीवान


 लखनऊ | सरकार ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण पर प्रभावी रोकथाम के लिए चिह्नित किए जाने वाले कंटेनमेंट जोन में पूरी सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं। जोन में आने वाले प्रत्येक मकान की सर्विलांस टीम के माध्यम से सघन निगरानी कराने को कहा गया है। 

मुख्य सचिव आरके तिवारी ने सोमवार को इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किया। ये दिशा-निर्देश एक दिसंबर से अगले आदेशों तक लागू रहेंगे। सभी जिलाधिकारियों से कहा गया है कि सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कराने के लिए जरूरत पड़ने पर वे सीआरपीसी की धारा 114 का इस्तेमाल करें। केंद्र सरकार की गाइड लाइन के अनुसार प्रदेश सरकार ने भी स्पष्ट किया है कि स्थानीय स्तर पर किसी भी प्रकार का लॉकडाउन लगाने नहीं लगाया जाएगा। कोरोना को नियंत्रित करने के लिए परिस्थितियों का आलकन करते हुए स्थानीय प्रतिबंध के तौर पर केवल रात्रि कर्फ्यू लगाया जा सकता है।


ऐसे शहरों में जहां कोरोना पॉजिटिविटी दर 10 प्रतिशत से अधिक है, वहां कार्यालयों में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए  एक ही समय पर उपस्थित कर्मचारियों की संख्या को कम रखने के लिए उद्देश्य से कर्मचारियों के कार्यालय आने के अलग-अलग समय का निर्धारण किया जा सकता है। 

मुख्य सचिव ने कहा है कि कोरोना के लिए संवेदनशील एवं उच्च संभावना वाले क्षेत्रों में वायरस की श्रृंखला को समाप्त करने एवं इसके प्रसार को नियंत्रित करने के लिए कंटेनमेंट जोन का प्रभावी ढंग से चिह्नांकन किया जाना सबसे महत्वपूर्ण है। जिला प्रशासन द्वारा माइक्रो लेबल पर कंटेनमेंट जोन का सावधानीपूर्वक निर्धारण किया जाए। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों से कहा है कि कंटेनमेंट जोन की सूची राज्य की वेबसाइट पर प्रसारित की जाए अैर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को भी उपलब्ध कराई जाए। कंटेनमेंट जोन में केवल अति आवश्यक गतिविधियां को ही अनुमति दी जाएंगी।

इस जोन में चिकित्सकीय आपातकालीन सुविधाओं एवं आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं की आपूर्ति के अतिरिक्त अन्य किसी प्रकार के आवागमन को नियंत्रित करने के लिए सख्त मानक अपनाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार कोविड-19 की टेस्टिंग कराने और कोविड-19 के मरीजों को तत्काल आइसोलेट करते हुए चिकित्सकीय उपचार शुरू कराने को कहा गया है।

मुजफ्फरनगर के भाजपा नेता के युवा पुत्र का कोरोना के चलते दुखद निधन


 मुजफ्फरनगर। जनपद में कोरोना से सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के  वरिष्ठ नेता के युवा पुत्र की दुखद मौत हो गई। 

शहर के मौहल्ला द्वारकापुरी निवासी भाजपा के वरिष्ठ नेता अरविंद गोयल के युवा पुत्र विभोर गोयल की आज कोरोना से दुखद मौत हो गई। उन्हें दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां आज विभोर गोयल कोरोना से निधन हो गया  सोमवार दोपहर नई मंडी स्थित शमशान घाट पर गमगीन माहौल में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। विभोर गोयल 36 वर्ष के थे और अपने पीछे एक 7 वर्षीय पुत्र को छोड़कर गए है

चचेरा भाई ने संपत्ति हथियाने के लिए सुपारी देकर कराई राधेश्याम मित्तल की हत्या

 मुजफ्फरनगर l विगत दिवस 26 नवंबर को मोरना से बस में आते हुए राधेश्याम मित्तल को दो अज्ञात लोगों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था जिससे पुलिस में हड़कंप मच गया था वहीं एसएसपी अभिषेक यादव व एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने तुरंत तीन टीमें बनाकर हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए काम पर लगा दिया इन तीनों टीमो को जाबांज एसपी सिटी सतपाल अंतिल लीड कर रहे थे जिन्होंने दिन रात मेहनत करके करोड़पति राधेश्याम मित्तल की हत्या का खुलासा किया,खुलासे में सबसे बड़ा चौंकाने वाला तथ्य निकला राधेश्याम मित्तल के ही चाचा धनप्रकाश मित्तल के बेटे राजीव मित्तल उर्फ राजू लाला ने जमीनी विवाद को लेकर राधेश्याम मित्तल की हत्या की थी राधेश्याम मित्तल कई करोड की प्रॉपर्टी के मालिक थे जिसे गलत तरीके से राधेश्याम मित्तल के चचेरे भाई धनप्रकाश मित्तल निवासी मोरना के बेटे राजीव मित्तल उर्फ राजू लाला हथियाना चाहता था राजीव मित्तल ने ककराला व भोपा थाना के ही तीन साथियों को सुपारी देकर राधेश्याम मित्तल की हत्या की साजिश रची इन तीन सुपारी किलर से ₹300000 में सौदा हुआ था जो हत्या के बाद देना निश्चित हुआ था वही पुलिस ने इन चारो हत्यारो में से तीन हत्यारे राजीव मित्तल ,आरिफ पुत्र महबूब ,मनोज उर्फ धुममन पुत्र महेंद्र कश्यप को गिरफ्तार कर लिया है हत्यारो से एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल ,2 तमंचे व कारतूस बरामद किए गए है मास्टरमाइंड नीरज कश्यप निवासी ककराला थाना भोपा अभी पुलिस पकड़ से दूर है इस हत्या के खुलासे को नई मंडी थाना इंचार्ज योगेश कुमार सीओ नई मंडी धनंजय कुमार ,सीओ सिटी राजेश द्विवेदी ,थाना सिविल लाइन इंचार्ज डीके त्यागी,भोपा थाना इंचार्ज सूबे सिंह व क्राइम ब्रांच व एसओजी की टीम ने जबरदस्त कड़ी मेहनत करके इस हत्या का खुलासा किया है हत्या के खुलासा पुलिस लाइन स्थित सभागार में एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने किया और पत्रकारों को सारी जानकारी उपलब्ध कराई l


4 दिन पूर्व राधेश्याम मित्तल की हत्या का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

 मुजफ्फरनगर l 4 दिन पूर्व अर्धनारीश्वर ट्रस्ट के संस्थापक राधेश्याम मित्तल की हत्या का क्लाइमेंट पुलिस ने कर दिया है इसमें तीन अभियुक्त गिरफ्तार किया गया l

मिली जानकारी के अनुसार 4 दिन पूर्व मोरना निवासी अर्धनारीश्वर ट्रस्ट के संस्थापक राधेश्याम मित्तल की हत्या का खुलासा करते हुए एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने तीन अभियुक्त मनोज कुमार, राजीव मित्तल आरिफ को प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया के समक्ष पेश किया l


कोरोना से भाजपा विधायक का निधन

 नई दिल्ली। राजस्थान से भारतीय जनता पार्टी  की विधायक किरण माहेश्वरी का रविवार को कोरोना वायरस की वजह से निधन हो गया है। किरण माहेश्वरी ने अपनी अंतिम सांस हरियाणा के गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में ली। राजस्थान से किरण माहेश्वरी दूसरी विधायक हैं, जिनका निधन कोविड-19 की वजह से हुआ है। पूर्व मंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ विधायक किरण माहेश्वरी राजस्थान के राजसमंद से विधायक हैं।


साल का आखिरी चंद्र ग्रहण आज


 मुजफ्फरनगर ।  2020 का अंतिम 'चंद्र ग्रहण' आज दोपहर लगने वाला है। यह एक 'उपच्छाया चंद्र ग्रहण' है, जो कि भारत, आस्ट्रेलिया, अमेरिका, प्रशांत महासागर क्षेत्र और एशिया के हिस्सों दिखाई देगा। ज्योतिषियों के मुताबिक ये 'उपच्छाया चंद्र ग्रहण' है इसलिए इस बार सूतक नहीं लगेगा, आम तौर पर ग्रहण से 9 घंटे पहले सूतक लग जाता है। मालूम हो कि सूतक काल में पूजा-पाठ, खाना-पीना और शुभ काम वर्जित होते हैं, इस ग्रहण को आप नग्न आखों से देख सकते हैं।

ग्रहण शुरू- 30 नवंबर को दोपहर 1 बजकर 04 मिनट पर

चंद्र ग्रहण चरम पर- दोपहर 3 बजकर 13 मिनट पर

चंद्र ग्रहण खत्म- शाम 5 बजकर 22 मिनट पर।

कुल मिलाकर ग्रहण की अवधि-04 घंटे 21 मिनट की होगी

इस बार ग्रहण वृषभ राशि और रोहिणी नक्षत्र में लगेगा जिसके कारण वृष राशिवालों को थोड़ा ख्याल रखने की जरूरत है, हालांकि इस ग्रहण का असर सभी राशियों पर पड़ेगा इसलिए सभी को सजग रहने की जरूरत है।

इलम सिंह गुर्जर की धर्मपत्नी का निधन

 मुज़फ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के पूर्व में रहे जिलाध्यक्ष व वर्तमान में शिवपाल यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष ईलम सिंह गुर्जर की धर्मपत्नी का निधन हो गया। वे कुछ समय से अस्वस्थ थीं। तमाम लोगों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 30 नवम्बर 2020

 

🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 30 नवम्बर 2020


*

⛅ *दिन - सोमवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत*

⛅ *मास - कार्तिक*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - पूर्णिमा दोपहर 02:59 तक तत्पश्चात प्रतिपदा*

⛅ *नक्षत्र - रोहिणी पूर्ण रात्रि तक*

⛅ *योग - शिव सुबह 10:47 तक तत्पश्चात सिद्ध*

⛅ *राहुकाल - सुबह 08:21 से सुबह 09:43 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:00* 

⛅ *सूर्यास्त - 17:54* 

(हर जिले के लिए सूर्योदय और सूर्यास्त के समय मे अंतर संभव है)

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - कार्तिक पूर्णिमा, देव दिवाली, कार्तिक स्नान समाप्त, तुलसी विवाह समाप्त, गुरु नानकजी जयंती*

 💥 *विशेष - पूर्णिमा के दिन ब्रह्मचर्य पालन करे तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 

🌷 *मार्गशीर्ष मास* 🌷

🙏🏻 *मार्गशीर्ष हिन्दू धर्म का नौवाँ महिना है। मार्गशीर्ष को( अग्रहायण) नाम भी दिया गया है। अग्रहायण शब्द 'आग्रहायणी' नक्षत्र से संबंधित है जो मृगशीर्ष या मृगशिरा का ही दूसरा नाम है । अग्रहायण का तद्भव रूप 'अगहन' है । इस वर्ष 01 दिसम्बर 2020 मंगलवार (उत्तर भारत हिन्दू पञ्चाङ्ग के अनुसार) से मार्गशीर्ष का आरम्भ हो रहा है। वैदिक काल से मार्गशीर्ष माह का विशेष महत्व रहा है। प्राचीन समय में मार्गशीर्ष से ही नववर्ष का प्रारम्भ माना जाता था। मार्गशीर्ष माह में सनातन संस्कृति के दो प्रमुख विवाह संपन्न हुए थे। शिव विवाह तथा राम विवाह। मार्गशीर्ष शुक्ल पंचमी को राम विवाह तो सर्वविदित है ही साथ ही शिवपुराण, रुद्रसंहिता, पार्वतीखण्ड के अनुसार सप्तर्षियों के समझाने से हिमवान ने शिव के साथ अपनी पुत्री का विवाह मार्गशीर्ष माह में निश्चित किया था ।*

👉🏻 *श्रीमद्भागवतगीता में श्रीकृष्ण स्वयं कहते हैं “मासानां मार्गशीर्षोऽहं नक्षत्राणां तथाभिजित्” अर्थात मैं महीनों में मार्गशीर्ष और नक्षत्रों में अभिजित् हूँ।*

👉🏻 *स्कन्दपुराण, वैष्णवखण्ड के अनुसार “मार्गशीर्षोऽधिकस्तस्मात्सर्वदा च मम प्रियः ।। उषस्युत्थाय यो मर्त्यः स्नानं विधिवदाचरेत् ।। तुष्टोऽहं तस्य यच्छामि स्वात्मानमपि पुत्रक ।।” श्रीभगवान कहते हैं की मार्गशीर्ष मास मुझे सदैव प्रिय है। जो मनुष्य प्रातःकाल उठकर मार्गशीर्ष में विधिपूर्वक स्नान करता है, उस पर संतुष्ट होकर मैं अपने आपको भी उसे समर्पित कर देता हूँ।*

💥 *मार्गशीर्ष में सप्तमी, अष्टमी मासशून्य तिथियाँ हैं। मासशून्य तिथियों में मंगलकार्य करने से वंश तथा धन का नाश होता है।*

👉🏻 *महाभारत अनुशासन पर्व अध्याय 106 के अनुसार “मार्गशीर्षं तु वै मासमेकभक्तेन यः क्षिपेत्। भोजयेच्च द्विजाञ्शक्त्या स मुच्येद्व्याधिकिल्बिषैः।। सर्वकल्याणसम्पूर्णः सर्वौषधिसमन्वितः। कृषिभागी बहुधनो बहुधान्यश्च जायते।।” जो मार्गशीर्ष मास को एक समय भोजन करके बिताता है और अपनी शक्ति के अनुसार ब्राह्माण को भोजन कराता है, वह रोग और पापों से मुक्त हो जाता है । वह सब प्रकार के कल्याणमय साधनों से सम्पन्न तथा सब तरह की औषधियों (अन्न-फल आदि) से भरा-पूरा होता है। मार्गशीर्ष मास में उपवास करने से मनुष्य दूसरे जन्म में रोग रहित और बलवान होता है। उसके पास खेती-बारी की सुविधा रहती है तथा वह बहुत धन-धान्य से सम्पन्न होता है ।*

👉🏻 *स्कन्दपुराण, वैष्णवखण्ड के अनुसार “मार्गशीर्षं समग्रं तु एकभक्तेन यः क्षिपेत् ।। भोजयेद्यो द्विजान्भक्त्या स मुच्येद्व्याधिकिल्विषैः।।” जो प्रतिदिन एक बार भोजन करके समूचे मार्गशीर्ष को व्यतीत करता है और भक्तिपूर्वक ब्राह्मणों को भोजन कराता है, वह रोगों और पातकों से मुक्त हो जाता है।*

👉🏻 *शिवपुराण के अनुसार मार्गशीर्ष में चाँदी का दान करने से वीर्य की वृद्धि होती है। शिवपुराण विश्वेश्वर संहिता के अनुसार मार्गशीर्ष में अन्नदान का सर्वाधिक महत्व है “मार्गशीर्षे ऽन्नदस्यैव सर्वमिष्टफलं भवेत् ॥ पापक्षयं चेष्टसिद्धिं चारोग्यं धर्ममेव च॥” अर्थात मार्गशीर्ष मास में केवल अन्नका दान करने वाले मनुष्यों को ही सम्पूर्ण अभीष्ट फलों की प्राप्ति हो जाती है | मार्गशीर्षमास में अन्न का दान करने वाले मनुष्य के सारे पाप नष्ट हो जाते हैं |*

🙏🏻 *मार्गशीर्ष माह में मथुरापुरी निवास करने का बहुत महत्व है। स्कन्दपुराण में स्वयं श्रीभगवान, ब्रह्मा से कहते हैं -*

🌷 *“पूर्णे वर्षसहस्रे तु तीर्थराजे तु यत्फलम् । तत्फलं लभते पुत्र सहोमासे मधोः पुरे ।।” अर्थात तीर्थराज प्रयाग में एक हजार वर्ष तक निवास करने से जो फल प्राप्त होता है, वह मथुरापुरी में केवल अगहन (मार्गशीर्ष) में निवास करने से मिल जाता है।*

🙏🏻 *मार्गशीर्ष मास में विश्वदेवताओं का पूजन किया जाता है कि जो गुजर गये उनकी आत्मा की शांति हेतु ताकि उनको शांति मिले | जीवनकाल में तो बिचारे शांति न लें पाये और चीजों में उनकी शांति दिखती रही पर मिली नहीं | तो मार्गशीर्ष मास में विश्व देवताओं के पूजन करते है भटकते जीवों के सद्गति हेतु |*

🙏

साफ़्ताहिक राशिफल


मेष 

मेष राशि वालों के लिए यह सप्ताह अत्यंत शुभ और उन्नति प्रदान करने वाला साबित होगा। ऐसे में आप अपनी क्षमताओं का पूरा उपयोग करें। यदि किसी के पास लंबे समय से आपका धन अटका पड़ा था उसकी अप्रत्याशित रूप से वापसी के योग बनेंगे। भूमि-भवन के क्रय-विक्रय से लाभ होगा। किसी मित्र की मदद से अटके कार्य पूरे होंगे। सप्ताह की शुरुआत परिजनों के साथ हंसी-खुशी समय बिताते हुए होगी। मांगलिक कार्यों में शामिल होने का मौका मिलेगा। किसी प्रिय से लंबे समय बाद मुलाकात होगी। दांपत्य जीवन में सामंजस्य बना रहेगा। प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आयेगी। सप्ताह के मध्य में किसी दूसरे व्यक्ति के बहकावे में आने से बचें, अन्यथा परिजनों या मित्रों से संबंध बिगड़ सकते हैं। अपनी सेहत का पूरा ख्याल रखें। मौसमी और पुरानी बीमारी दोनों के चपेट में आ सकते हैं। यह समय छात्रों के लिए भी चुनौती भरा साबित होगी। कठिन परिश्रम से ही सफलता मिलेगी।


शुभ अंक- 7

शुभ दिन- शुक्रवार

शुभ रंग- सफेद

सफलता का सूत्र- धैर्यपूर्वक कार्य करें।

उपाय- शुक्रवार के दिन सफेद कपड़ा, चावल, मिश्री और सफेद बर्फी किसी धार्मिक स्थान पर चढ़ाएं।

वृष 

वृष राषि के जातक इस सप्ताह किसी से भी कोई वादा करने से पहले खूब सोच-विचार कर लें, अन्यथा पूरे नहीं कर पाने की स्थिति में अपमान झेलना पड़ सकता है। ग्रह गोचर इस सप्ताह के प्रारंभ में आनी वाली कुछ परेशानियों की तरफ संकेत कर रहे हैं। कार्यक्षेत्र में कामकाज का भारी दबाव रहेगा। टारेगट ओरिएंटेड जॉब वालों को मेहनत के अनुसार फल नहीं मिलने पर मन खिन्न रहेगा। व्यापार या किसी भी बड़ी योजना में निवेश करने से पहले खूब सोच-विचार लें। घरेलू संबंधों में समस्याओं को सुलझाते समय विवेक का पूरा इस्तेमाल करें। अत्यधिक भावुकता से बचें। सप्ताह के अंत में किसी बात को लेकर परिजनों से मतभेद हो सकता है। इस दौरान अपनी वाणी पर पूरा संयम रखें। यदि आप जमीन या मकान के क्रय-विक्रय का विचार बना रहे हैं तो थोड़ा ठहर जाना बेहतर रहेगा। कठिन पलों में जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा। प्रेम सबंधों में मीठी नोक-झोंक हो सकती है, लेकिन किसी भी सूरत में अपने साथी की उपेक्षा करने से बचें, अन्यथा बात ज्यादा बिगड़ सकती है।


शुभ अंक- 4

शुभ दिन- सोमवार

शुभ रंग- गुलाबी

सफलता का सूत्र- चुनौतियों का सामना करें।

उपाय- गुरुवार के दिन पानी में चुटकी भर हल्दी मिलाकर स्नान करें और केले के वृक्ष की पूजा करें।

मिथुन 

नवंबर माह का आखिरी सप्ताह आपकी जिंदगी में नये अवसर लेकर आ रहा है। यदि आप लंबे समय से रोजगार की तलाश में थे आपका इंतजार खत्म होगा। नौकरीपेशा लोगों का मनचाहे स्थान पर तबादला या प्रमोशन होगा। शासन-सत्ता से जुड़े लोगों और कमीशन का काम करने वाले लोगों को अप्रत्याशित लाभ होगा। सप्ताह के मध्य में कारोबार के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। यात्रा सुखद एवं लाभदायक साबित होगी। सप्ताह के अंत में कामकाजी महिलाओं को योजनाबद्ध तरीके से काम करने की आवश्यकता रहेगी। माता-पिता का पूरा सहयोग मिलेगा, लेकिन मां की सेहत का विशेष ख्याल रखना होगा। घरेलू महिलाओं का अधिकांश समय धार्मिक कार्यों में बीतेगा। प्रेम संबंधों में मधुरता आयेगी और लव पार्टनर के बेहतर समय व्यतीत होगा।


शुभ अंक-1

शुभ दिन-बुधवार

शुभ रंग-हरा

सफलता का सूत्र-समय का सदुपयोग करें।

उपाय-गाय को हरा चारा खिलाएं अथवा उसके निमित्त दान करें। ॐ गं गणपतये नम: 'मंत्र का जाप करें। सभी विघ्न बाधाएं दूर होंगी और कार्य शुभ होंगे


कर्क 

कर्क राशि के जातकों का मन इस सप्ताह अपने लक्ष्य से भटक सकता है। भावुकता या जल्दबाजी में कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेने से बचें और किसी कागज पर सोच-समझकर ही साइन करें। किसी भी सूरत में अपनी कमजोरियों को न तो किसी को बताएं और न ही शत्रुपक्ष को पता लगने दें। स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों की अनदेखी न करें, अन्यथा बड़ी परेशानी झेलनी पड़ सकती है। सप्ताह के अंत में अनावश्यक कार्यों में अत्यधिक खर्च होने से मन खिन्न रहेगा। आर्थिक दृष्टि से यह सप्ताह क्रय-विक्रय के लिए सकारात्मक नहीं रहेगा। सप्ताह के अंत में कार्य की व्यस्तता के चलते परिवार के साथ कम समय बिता पाएंगे। वैवाहिक जीवन मे जीवनसाथी को लेकर कुछेक सेहत संबंधी समस्या से आने से मन में तनाव बना रहेगा। छात्रों को अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कठिन परिश्रम करना होगा।


शुभ अंक -5

शुभ दिन- मंगलवार

शुभ रंग- क्रीम

सफलता का सूत्र- विवेक का इस्तेमाल करें।

उपाय- मंगलवार को हनुमान जी को गुलाब की माला चढ़ाएं और प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें।

सिंह 

सिंह राशि के जातकों को सप्ताह की शुरुआत में किसी मित्र या सगे-संबंधी की मदद से अपेक्षा से अधिक धन लाभ होगा। लंबे अरसे से अटके काम बनेंगे। दवा, होजरी और कमीशन पर काम करने वालों को लाभ होगा। किसी बड़ी वस्तु या वाहन आदि की खरीद पर बड़ी धनराशि खर्च कर सकते हैं। नौकरीपेशा लोगों को मान-सम्मान के साथ बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। कुल मिलाकर करिअर और कारोबार के लिए यह सप्ताह अत्यंत ही शुभ साबित होने जा रहा है। सप्ताह के मध्य में प्रेम-प्रसंग में किसी बात को लेकर मन दुविधा में रहेगा। अपने लव पार्टनर की भावनाओं की उपेक्षा न करें अन्यथा बात ज्यादा बिगड़ सकती है। दांपत्य जीवन में किसी तीसरे के प्रवेश से परिवार में कलह पैदा हो सकती है।


शुभ अंक- 6

शुभ दिन- गुरुवार

शुभ रंग- पीला

सफलता का सूत्र- लक्ष्य से न भटकें।

उपाय- भगवान विष्णु की आराधना करें और प्रसाद स्वरूप हल्दी या पीले चंदन का टीका लगाएं।

कन्या 

कन्या राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह सामान्य लाभ एवं उन्नतिकारक साबित होगा। आलस्य की अधिकता रहेगी और कामकाज में मन नहीं लगेगा। युवा वर्ग का अधिकांश समय मित्रों संग मौज-मस्ती करते हुए बीतेगा। मनोरंजन के साधनों में अभिरुचि बढ़ेगी। लेकिन ध्यान रहे कि सितारे भले ही आपके पक्ष में हों, लेकिन आज का काम कल पर टालने पर सुनहरा अवसर आपके हाथ से निकल भी सकता है। लंबी दूरी की यात्रा करते समय सेहत और सामान की विशेष रूप से सावधानी रखें। सप्ताह के अंत में छात्रों को आशाजनक परिणाम दिखाई देंगे। संतान पक्ष की तरुफ से सुखद समाचार प्राप्त होगा। प्रेम-प्रसंग में सफलता मिलेगी। लव पार्टनर के साथ सामंजस्य बढ़ेगा।


शुभ अंक- 6

शुभ दिन- बुधवार

शुभ रंग- हरा

सफलता का सूत्र- आलस्य न करें।

उपाय- गणपति को दूर्वा चढ़ाएं और ‘ॐ गं गणपतये नम:’मंत्र का जाप करें।

तुला 

तुला राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह तमाम तरह के सुखों और लाभ को प्रदान करने वाला होगा। कार्यक्षेत्र और व्यापार के क्षेत्र में मनचाही सफलता प्राप्त होगी। लंबे समय से चली आ रही कोई बड़ी योजना पूरी होगी। इष्ट-मित्रों का पूरा सहयोग मिलेगा। सप्ताह के मध्य में किसी प्रभावी व्यक्ति से मुलाकात होगी। जिसकी मदद से बड़े लाभ की संभावनाएं बनेंगी। सेहत की दृष्टि से भी यह उत्तम साबित होगा। यदि भूमि, भवन या वाहन खरीदने या बेचने की सोच रहे थे तो यह समय उत्तम है। सही दिशा में प्रयास करने पर अवश्य लाभ होगा। आपकी कार्ययोजना को पूरा करने में माता-पिता का पूरा सहयोग मिलेगा। दांपत्य जीवन में सामंजस्य बना रहेगा। प्रेम संबंध विवाह में बदल सकते हैं।


शुभ अंक-1

शुभ दिन-शुक्रवार

शुभ रंग-सफेद

सफलता का सूत्र-लक्ष्य से न भटकें।

उपाय-किसी मंदिर के बार गरीबों को खीर का प्रसाद बांटे।

वृश्चिक 

यदि आप लंबे समय से किसी शुभ समाचार या कार्य के होने का इंतजार कर रहे तो थे, सप्ताह की शुरुआत में ही आपको उससे जुड़ी अच्छी खबर सुनने को मिल जायेगी। इसी दौरान करिअर या कारोबार से जुड़े महत्वपूर्ण फैसले लेने पड़ सकते हैं। साझेदारी में कार्य करने को लेकर योजना बन सकती है। फुटकर विक्रेताओं को लाभ कमाने के कई मौके मिलेंगे। सप्ताह के मध्य किसी परिजन या प्रिय की तबीयत खराब होने से मन परेशान रहेगा। सेहत की दृष्टि से आपको स्वयं भी सतर्क रहने की आवश्यकता है। सप्ताह के अंत में छुपे हुए शत्रुओं से सावधान रहें और हाथ दबाकर खर्च करें अन्यथा पैसों की दिक्कत झेलनी पड़ सकती है। इस दौरान परिवार के सदस्यों का कम सहयोग मिलने से मन खिन्न रह सकता है। प्रेम संबंधों कुछेक गलतफहमियां पैदा हो सकती हैं।


शुभ अंक- 4

शुभ दिन- मंगलवार

शुभ रंग- लाल

सफलता का सूत्र- सतर्क रहें और विवेक का इस्तेमाल करें।

उपाय- मंगलवार को लाल कपड़े में आटा और मसूर की दाल रखकर दक्षिणा सहित दान करें।

धनु 

धनु राशि के जातकों का सौभाग्य आपका दरवाजा खटखटा रहा है, ऐसे में किसी भी सूरत में अवसर को हाथ से न जानें दें। घर में मांगलिक कार्य संपन्न होंगे। आप अपनी सूझ-बूझ से अपने करिअर और कारोबार को आगे बढ़ाने में कामयाब होंगे। हालांकि इस दौरान किसी भी तरह की लापरवाही या किसी पर जरूरत से ज्यादा विश्वास करने पर अपेक्षाकृत लाभ कम हो सकता है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे छात्रों के लिए समय शुभ है। परिश्रम करने पर सफलता अवश्य मिलेगी। सप्ताह की शुरुआत में छोटी यात्राएं हो सकती हैं। किसी महिला मित्र की मदद से प्रेम-प्रसंग में अड़चनें दूर होंगी। संतान पक्ष से सुखद समाचार मिलने से मन प्रसन्न रहेगा।


शुभ अंक- 7

शुभ दिन-सोमवार

शुभ रंग-पीला

सफलता का सूत्र-मनोयोग से काम करें।

उपाय - भगवान विष्णु की विधि-विधान से पूजा करें। गुरुवार के दिन हल्दी और चने की दाल दक्षिणा सहित दान करें।

मकर

मकर राशि के जातकों को इस सप्ताह किसी भी कार्य को करते समय उतावलेपन से बचना होगा, नहीं तो हंसी का पात्र बनना पड़ सकता है। सप्ताह के मध्य में छुपे हुए शत्रुओं से सावधान रहने की जरूरत होगी। परिवार में भाई-बहनों से किसी बात को लेकर मतभेद पैदा हो सकते हैं। किसी भी सूरत में आपा न खोएं और आपस में सामंजस्य बनाए रखें। अन्यथा आपकी कमजोरियों का कोई दूसरा फायदा उठा सकता है। जीवनसाथी के प्रति ईमानदार रहें अन्यथा सामाजिक कलंक या अपमान झेलना पड़ सकता है। सप्ताह के अंत में कोर्ट कचहरी के मामलों को कोर्ट के बाहर निबटने के कारण राहत की सांस लेंगे। किसी महिला मित्र की मदद से प्रेम सबंधों में उपजी गलतफहमियां दूर होंगी। माता-पिता का स्नेह और सहयोग दोनों ही प्राप्त होगा। किसी धार्मिक स्थान की यात्रा के योग बनेंगे।


शुभ अंक- 4

शुभ दिन- शुक्रवार

शुभ रंग- सफेद

सफलता का सूत्र- मन को शांत रखें।

उपाय- शनिवार की शाम को एक पानी वाला नारियल लेकर बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें।

कुंभ 

सप्ताह की शुरुआत में खर्च की अधिकता के चलते आर्थिक स्थिति कमजोर रहेगी। किसी से धन उधार लेने की नौबत पड़ सकती है, लेकिन ध्यान रहे कि मंगलवार के दिन किसी से पैसे उधार न लें अन्यथा उसे चुकाने में आपको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। बहुत आवश्यक होने पर ही किसी स्थान की यात्रा पर निकलें। अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखें। घर परिवार में सुख शांति को बनाए रखने के लिए छोटी मोटी बात को इग्नोर करें। युवाओं और छात्रों के जीवन में कुछ कठिनाईयां हो सकती हैं। सप्ताह के अंत में किसी वरिष्ठ की मदद से पारिवारिक गलतफहमियां दूर होंगी। परिजन आपके प्रेम को स्वीकार लेंगे। दांपत्य जीवन में जीवनसाथी का पूरा साथ मिलेगा।


शुभ अंक-9

शुभ दिन-शनिवार

शुभ रंग-नीला

सफलता का सूत्र-जल्दबाजी न करें।

उपाय-किसी सफाईकर्मी या मजदूर को शनिवार के दिन काली चाय की पत्ती दान करें।

मीन 

यदि आपको कोई इज्जत दे रहा है तो आप उसकी उसे कमजोरी समझने की भूल न करें। परिजन एवं शुभचिंतकों की भावनाओं की कद्र करें, अन्यथा वे आपको छोड़कर जा सकते हैं। कार्यक्षेत्र में सहयोगियों को साथ लेकर चलने पर ही सफलता मिलेगी। सप्ताह के प्रारंभ में खानपान का विशेष ख्याल रखें अन्यथा पेट सबंधी कोई परेशानी हो सकती है। छात्रों और युवाओं के लिए समय मध्यम है। किसी के फटे में टांग अड़ाने से बचें अन्यथा कोर्ट कचहरी के चक्कर तक लगाने पड़ सकते हैं। सप्ताह के अंत में संतान पक्ष की तरफ से कोई सुखद समाचार मिलने से चिंताओं में कुछ कमी आयेगी। किसी कार्य योजना को लेकर ससुराल पक्ष का पूरा सहयोग मिलेगा।


शुभ अंक- 2

शुभ दिन- रविवार

शुभ रंग- लाल

सफलता का सूत्र- समय और संबंधों की कद्र करें।

उपाय-रविवार के दिन तांबे के लोटे में जल और रोली मिलाकर भगवान सूर्य को जल दें।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। 

 

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

 

शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9, 



 

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052,    

 


ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु 

 

शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

आपके लिए यह वर्ष सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे।

रविवार, 29 नवंबर 2020

सिमरन की मुहब्बत को आमिर ने दी दर्दनाक मौत


 मेरठह । दिल्ली के मंडोली शाहदरा निवासी 22 वर्षीय सिमरन की उसके पति ने गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद हत्यारोपी ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर शव को जैनपुर गांव के जंगल में दबा दिया। शनिवार को विवाहिता की मां ने बेटी के लापता होने पर हत्या की आशंका जताते हुए सरूरपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने रविवार को विवाहिता के पति को लखनऊ से गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर खेत में दबे शव को बरामद किया। पुलिस ने मामले में पति के अलावा तीन आरोपियों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज किया है। बताया गया कि सिमरन पिछले पांच दिनों से गायब थी और इस संबंध में विवाहिता की मां ने दामाद के खिलाफ अपहरण कर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। जानकारी के अनुसार दिल्ली के थाना हर्ष विहार मंडोली बुध विहार निवासी शाबरी बेगम पत्नी शरीफ ने सरूरपुर थाने पर अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि उसकी बेटी सिमरन ने दो साल पहले आमिर पुत्र शाहिद गली नंबर-9 मंडोली बुध विहार थाना हर्ष विहार से कोर्ट मैरिज की थी। जिसके बाद से दोनों पति-पत्नी सरूरपुर थाना क्षेत्र के कस्बा हर्रा में एक मकान में किराए पर रह रहे थे। जबकि युवक के अन्य परिवार वाले पास के गांव जैनपुर में पनीर का काम करते थे। इस संबंध में मृतका सिमरन ने अपनी मां शाबरी से बताया था कि उसे परेशान किया जा रहा है और आमिर बार-बार दूसरी शादी करने का दबाव बनाकर उससे छुटकारा पाने की बात कहता है।

33 धान खरीद केंद्र प्रभारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज


लखनऊ । धान खरीद में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ बीते एक सप्ताह में बड़ी कार्रवाई करते हुए अपर मुख्य सचिव आयुक्त एवं निबंधक एमवीएस रामी रेड्डी 33 धान क्रय केंद्र प्रभारियों के खिलाफ कार्यों में उदासीनता और अनियमितता पर एफआईआर दर्ज कराई है।

उन्होंने बताया कि इसके साथ ही 24 केंद्र प्रभारियों व सचिव को निलंबित कर दिया गया है और चार को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है। कार्यों में लापरवाही और गड़बड़ी की शिकायतों पर औरैया के जिला प्रबंधक पीसीयू, जिला प्रबंधक यूपीएसएस, सोनभद्र के जिला प्रबंधक पीसीएफ और कानपुर मंडल के क्षेत्रीय प्रबंधक पीसीएफ को निलंबित कर दिया गया है। जिला प्रबंधक पीसीएफ फेतहपुर को स्थानांतरित कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि इसके साथ ही 71 केंद्र प्रभारियों सचिवों को चेतावनी दी गई है। एक केंद्र प्रभारी को पद से हटाया गया और 28 केंद्र प्रभारियों सचिवों से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

मणिलाल पाटीदार भगौडा घोषित, 25 हजार का ईनाम


महोबा। पूर्व एसपी मणिलाल पाटीदार पर महोबा के वर्तमान एसपी अरुण कुमार श्रीवास्तव ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। पाटीदार पर खनन व्यवसायी इंद्रमणि त्रिपाठी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है। मणिलाल पाटीदार बीते ढाई महीने से फरार हैं। उन्हें त्रिपाठी की मौत के बाद निलम्बित कर दिया गया था। मणिलाल के खिलाफ पहले हत्या का मुकदमा कायम किया गया था लेकिन जब एसआईटी की जांच में आत्म हत्या की पुष्टि हो गयी तो उसे आत्म हत्या के लिए उकसाने की धारा 306 में परिवर्तित कर दिया गया। त्रिपाठी ने मौत से पहले पाटीदार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे।

कोरोना गाइडलाइन्स के साथ मनेगी भैरवाष्टमी


 मुजफ्फरनगर । कल्लरपुर कछौली में स्थित श्री महाकाल बटुक भैरव बाबा एवं शनिदेव सिद्धपीठ मंदिर के महंत ठाकुर नकली सिंह ने बैठक करते हुए बताया कि कोविड-19 को देखते हुए इस बार महाकाल भैरव बाबा की शोभा यात्रा नई मंडी श्री बालाजी धाम से नहीं निकाली जाएगी। बाबा की शोभा यात्रा गांव कल्लरपुर कछौली में छह दिसम्बर को विधि विधान के साथ निकाली जाएगी।

उन्होंने बताया सात दिसम्बर को श्री गणेश पूजन, वेदी पूजन, ध्वजारोहण का कार्यक्रम रहेगा। वहीं सुन्दरकांड का पाठ भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोविड-19 की गाइडलाइन का पूरा ध्यान रखा जाएगा। मंदिर में अधिक भीड नहीं होने जी जाएगी। वहीं मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था रहेगी। इस बार श्रद्धालु बाहर से ही श्री महाकाल बटुक भैरव बाबा के दर्शन कर पाएगे। उन्होंने बताया कि आठ दिसम्बर को बाबा जन्मोत्सव बडे धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। श्री महाकाल बटुक भैरव बाबा का पूजन विधि विधान के साथ किया जाएगा। रात्रि 12 बजे बाबा का रूद्राभिषेक और हवन किया जाएगा। इस बार जागरण के कार्यक्रम को स्थगित किया गया है। मंदिर में किर्तन किया जाएगा। जिसमें पूरी रात बाबा और माता रानी का गुनगान होगा। नौ दिसम्बर को पूर्णाहुति और बाबा महाकाल की विशाल आरती होगी। वहीं भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा। बैठक में रामकुमार पुंडीर, ऋषिराज राही, अमित पुंडीर, राजकुमार पुंडीर, सोनू, भूमेश, लोकेन्द्र, मुकेश धीमान, अभिषेक वालिया, प्रेमपाल सिंह, संजू, शिवम, नीरज कुमार, पवन सैनी, मनोज कुमाार, तरूण गोयल, डब्बू चौधरी, तरूण गोयल, सुमित, अंकित, हरपाल सिंह, अमन कुमार, अभय प्रताप, कमल राणा आदि मौजूद रहे।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...