रविवार, 26 नवंबर 2023

शुकतीर्थ मेले में उमड़ी भीड़, हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा


मुज़फ्फरनगर । शुकतीर्थ गंगा मेले में हेलीकॉप्टर द्वारा पुष्पवर्षा की गई। बड़ी संख्या में भक्तजन गंगा स्नान को पहुंचे। 

बड़ी संख्या में श्रद्धालु हर-हर गंगे के जयकारों के साथ गंगा में डुबकी लगा रहे हैं। श्रद्धालुओं का मेले में आना सुबह से तेज हो गया। भैंसा-बुग्गी, बैलगाड़ी व ट्रेक्टर-ट्राॅली लेकर विभिन्न जगहों से श्रद्धालु मेले में पहुंचे। मंदिरों में सुख-शांति, धन-धान्य, समृद्धि एवं खुशहाली के लिए श्रद्धालु पूजा-अर्चना कर रहे हैं। शुकदेव आश्रम में कथा करा रहे दिल्ली एवं फरीदाबाद के श्रद्धालु अंकुश नागपाल, दिलबाग मलिक, अशोक सेठी, किशन मल्होत्रा, सुनीता, गरिमा ने दान किया। मन्नत का धागा बांधा। गंगा घाट स्थित सेवा समिति रसोई में गुरुकुल आश्रम के विद्यार्थियों ने भोजन से पूर्व ईश्वर से प्रार्थना की व प्रसाद ग्रहण किया। तंबुओं की नगरी गुलजार है।

शाहपुर नेत्र शिविर में उमड़ी भीड़


मुजफ्फरनगर । शाहपुर में आयोजित निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में उमड़ी रोगियों की भारी भीड़ जुटी। सैकड़ों मरीज ऑपरेशन को चयनित किए गए। शिविर आयोजक श्याम पाल संगल भाई जी, अरुण मित्तल, मणिकांत मित्तल, अशोक अग्रवाल आदि मौजूद रहे ।

सहारनपुर में अदाणी के गोदाम में भीषण आग


 सहारनपुर। यहां अदाणी ग्रुप की कंपनी के गोदाम में भीषण आग लगने से करोड़ों रुपये का माल जलकर राख हो गया है। बताया जा रहा है कि रविवार तड़के करीब डेढ़ बजे आग की लपटें उठीं और इसने पूरी फैक्ट्री को घेर लिया। आग अभी बुझाने के लिए बाहर से दमकल मंगाए गये हैं।

बेहट रोड स्थित रसूलपुर में घी-तेल के गोदाम में आग से हड़कंप मच गया। आग बुझाने के लिए सहारनपुर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, अमरोहा की फायर ब्रिगेड टीम जुटी है। अनुमान है कि करोड़ों रुपए का सामान जल चुका है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। तेल घी का गोदाम होने के कारण आग बुझाने में काफी दिक्कत हो रही है। फायर फाइटर्स पानी डाल रहे हैं तो आग और धधक रही है। यह गोदाम घनी आबादी है। आग लगने लोगों में दहशत रही।

आज का पंचाग एवँ राशिफल

 


*आज का पंचांग*

शक संवत 1945, कार्तिक शुक्ल, चतुर्दशी, रविवार, विक्रम संवत 2080। सौर मार्गशीर्ष मास प्रविष्टे 11, 26 नवम्बर सन् 2023 ई। सूर्य दक्षिणायन, दक्षिण गोल, हेमन्त ऋतु।

*चतुर्दशी तिथि* अपराह्न 03:54 तक उपरांत पूर्णिमा तिथि का आरंभ। 

*भरणी नक्षत्र* अपराह्न 02:06 तक उपरांत कृतिका नक्षत्र का आरंभ। 

*परिधि योग* अर्धरात्रोत्तर 01:36 तक उपरांत शिव योग का आरंभ। 

*वणिज करण* अपराह्न 03:54 तक उपरांत बव करण का आरंभ। 

*चन्द्रमा* सायं 07:56 तक मेष उपरांत वृष राशि पर संचार करेगा।

*आज के व्रत त्योहार* त्रिपुर उत्सव, श्री सत्यनारायण व्रत

*सूर्योदय* सुबह 6:52  पर।

*सूर्यास्त*  शाम में 5:24 पर।

*अभिजीत मुहूर्त* 11:38 से 12:25 तक

*विजय मुहूर्त* दोपहर 1:54 से दोपहर में 2:36 तक।

*राहुकाल* सुबह 4:30 से 6 बजे तक। 

*आज का उपाय* सूर्यदेव को अर्घ्य जरूर दें। सूर्य को अर्घ्य देते हुए 'ओम सूर्याय नमः ओम वासुदेवाय नमः ओम आदित्य नमः' मंत्र का उच्चारण करें।

राशिफल 

मेष: मन परेशान रहेगा। किसी मित्र के सहयोग से कारोबार का विस्तार हो सकता है। यात्रा पर जा सकते हैं। खर्चों में वृद्धि होगी। सन्तान के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। संयत रहें। भौतिक सुखों में वृद्धि होगी। भवन में रखरखाव पर खर्च बढ़ सकते हैं। माता-पिता का सानिध्य मिलेगा। आशा-निराशा के मिश्रित भाव मन में रहेंगे। जीवनसाथी को स्वास्थ्‍य विकार हो सकते हैं। भाई-बहनों का सहयोग मिलेगा।


वृषभ : धैर्यशीलता में कमी रहेगी। शैक्षिक कार्यों पर ध्यान दें। व्यवधान आ सकते हैं। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। वाहन सुख में कमी आयेगी। मन परेशान हो सकता है। किसी अज्ञात भय से परेशान रहेंगे। माता के स्वास्थ्‍य का ध्यान रखें। कार्यक्षेत्र में सुधार होगा। वाणी में कठोरता का प्रभाव रहेगा। कार्यक्षेत्र में कठिनाइयां आ सकती हैं। परिवार का सहयोग मिलेगा। लंबे समय से रुके हुए कार्यों में सफलता की उम्मीद है।


मिथुन : आत्मविश्वास से लबरेज रहेंगे। कारोबारी कार्यों में व्यस्त रहेंगे। लाभ के अवसर मिलेंगे। मित्रों से सद्भाव बनाकर रखें। परिवार का साथ मिलेगा। नौकरी में यात्रा पर जा सकते हैं। वाणी में मधुरता रहेगी। परिवार में शान्ति‍ के लिए प्रयास करें। धन प्राप्ति‍ के योग बन रहे हैं। क्षणे रुष्टा-क्षणे तुष्टा के भाव रहेंगे। कार्यक्षेत्र में कुछ समस्याएं परेशान करेंगी। नौकरी में परिवर्तन की सम्भावना बन रही है।


कर्क : धैर्यशीलता में वृद्धि होगी। आत्मविश्वास से परिपूर्ण रहेंगे, परन्तु मन कुछ परेशान भी हो सकता है। कारोबार में कुछ कठिनाइयां तो आ सकती हैं। फिर भी लाभ में वृद्धि होगी। मन प्रसन्न रहेगा। दाम्पत्य जीवन सुखमय रहेगा। माता के स्वास्थ्य में सुधार होगा। भौतिक सुखों में वृद्धि होगी। शैक्षिक कार्यों में सफलता मिलेगी। धन की स्थिति सुदृढ रहेगी। व्यर्थ के विवादों से बचने का प्रयास करें।


सिंह : परिवार में धार्मिक कार्य हो सकते हैं। भागदौड़ अधिक रहेगी। रहन-सहन अव्यवस्थित रहेगा। कारोबार में वृद्धि होगी। लाभ बढ़ेगा। मित्रों के साथ यात्रा पर जा सकते हैं। धर्म के प्रति श्रद्धाभाव रहेगा। परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थान की यात्रा का कार्यक्रम बन सकता है। माता के स्वास्थ्‍य का ध्यान रखें। खर्चों की अधिकता रहेगी। रहन-सहन अव्यवस्थित रहेगा। मित्रों का सहयोग मिलेगा।


कन्या : मन प्रसन्न रहेगा। नौकरी में अफसरों का सहयोग मिलेगा। तरक्की के मार्ग प्रशस्त होंगे। कार्यक्षेत्र का विस्तार होगा। परिश्रम अधिक रहेगा। आय में वृद्धि होगी। क्षणे रुष्टा-क्षणे तुष्टा की मनःस्थिति रहेगी। शैक्षिक कार्यों में दिलचस्पी बढ़ सकती है। वाहन सुख की प्राप्ति‍ होगी। वाणी में सौम्यता रहेगी, लेक‍िन स्वभाव में चिड़चिड़ापन रहेगा। पिता को स्वास्थ्‍य विकार हो सकते हैं।


तुला : व्यर्थ के क्रोध एवं वाद-विवाद से बचें। जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। नौकरी में परिवर्तन के अवसर मिल सकते हैं। आय में वृद्धि होगी। आत्मसंयत रहें। मन परेशान रहेगा। अफसरों का सहयोग मिलेगा। तरक्की के अवसर मिल सकते हैं। स्थान परिवर्तन भी हो सकता है। कला एवं संगीत के प्रति रुझान बढ़ेगा। स्वास्थ्‍य का ध्यान रखें। परिवार में आपसी मतभेद हो सकते हैं।


वृश्चिक : नौकरी में तरक्की के अवसर मिल सकते हैं। अफसरों का सहयोग मिलेगा। किसी पुराने मित्र से भेंट हो सकती है। शैक्षिक कार्यों के लिए विदेश जा सकते हैं। पिता के स्वास्थ्‍य को लेकर परेशान हो सकते हैं। परिवार का साथ मिलेगा। जीवनसाथी से धन प्राप्ति‍ हो सकती है। आत्मविश्वास से लवरेज रहेंगे,परन्तु धैर्यशीलता में कमी भी रहेगी। परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थान की यात्रा पर जा सकते हैं।


धनु : मन प्रसन्न रहेगा। कारोबार में वृद्धि होगी। लाभ के अवसर मिलेंगे। भागदौड़ भी अधिक रहेगी। नए अवसर मिलेंगे। पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। संयत रहें। क्रोध एवं आवेश के अतिरेक से बचें। पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा। किसी पुराने मित्र से पुनःसम्पर्क हो सकते हैं। आलस्य की अधिकता रहेगी। जीवनसाथी को स्वास्थ्‍य विकार रहेंगे। आय में कमी एवं खर्च अधिक की स्थिति रहेगी।


मकर : आत्मविश्वास से लबरेज रहेंगे। धर्म-कर्म में व्यस्तता रहेगी। नौकरी में कार्यक्षेत्र में बदलाव हो सकता है। परिश्रम अधिक रहेगा। वाहन के रखरखाव पर खर्च बढ़ सकते हैं। मन प्रसन्न रहेगा। जीवनसाथी के स्वास्थ्‍य में सुधार होगा। नौकरी में कोई अतिरिक्त जिम्मेदारी मिल सकती है। अपनी भावनाओं को वश में रखें। परिवार में तनाव की स्थितियां बन सकती हैं। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। अनियोजित खर्चों में वृद्धि होगी।


कुंभ : धर्म-कर्म में व्यस्तता रहेगी। नौकरी में कार्यक्षेत्र में बदलाव हो सकता है। परिश्रम अधिक रहेगा। वाहन के रखरखाव पर खर्च बढ़ सकते हैं। आत्मविश्वास में कमी आएगी। लेखनादि-बौद्धिक कार्यों से आय के साधन बन सकते हैं। यात्रा खर्च बढ़ सकते हैं। माता का सहयोग मिलेगा। किसी मित्र के सहयोग से नौकरी के अवसर मिल सकते हैं। शैक्षिक कार्यों में मनवांछित परिणाम मिलने के योग हैं।


मीन : मन शान्त रहेगा। दाम्पत्य सुख में वृद्धि होगी। कारोबार की स्थिति सन्तोषजनक रहेगी। आय में वृद्धि होगी। कारोबार में भागदौड़ अधिक रहेगी। मित्रों का सहयोग मिलेगा। क्षणे रुष्टा-क्षणे तुष्टा के मनोभाव रहेंगे। सेहत का ध्यान रखें। लाभ के अवसर मिलेंगे। पारिवारिक समस्याएं परेशान कर सकती हैं। आपसी मतभेद हो सकते हैं। अनियोजित खर्चों में वृद्धि होगी। सन्तान को कष्ट होगा। अफसरों से वैचारिक मतभेद हो सकते हैं।

शनिवार, 25 नवंबर 2023

मुजफ्फरनगर सड़क हादसे में कार चालक की मौत, चचेरा भाई घायल



मुजफ्फरनगर ।  बुढ़ाना में बड़ौत मार्ग पर एक कार गोवंशीय पशु से टकरा गई। वहीं, इस हादसे में कार चालक की मौत हो गई।

शुक्रवार देर रात के समय अपनी कार लेकर समीर अपने चचेरे भाई के साथ मुजफ्फरनगर के थाना नई मंडी के अपने गांव बिलासपुर जा रहा था। बुढ़ाना-बड़ौत मार्ग पर बायवाला पुलिस चौकी के पास उनकी कार गोवंश से टकरा गई। हादसे में कार पलट गई। कार पलटने से चालक समीर के सिर में चोट लगने से उसकी मौत हो गई, जबकि चचेरा भाई घायल हो गया।परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाने और अन्य किसी कार्रवाई से मना कर दिया। वहीं, गमगीन माहौल में परिजन देर रात के समय समीर के शव को अपने साथ ले गए।

श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज में चल रहे तीन दिवसीय ’’फैशन स्पलैश 2023" का आयोजन

 





मुजफ्फरनगर । श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज में चल रहे तीन दिवसीय ’’फैशन स्पलैश 2023’’ के दूसरे दिन आज महक चहल कार्यक्रम में शिरकत करेंगी। इसके अलावा 07 अंतर्राष्ट्रीय एवं 10 राष्ट्रीय मॉडल्स भी इस दौरान मीडिया से मुखातिब हुई। आपको बता दें कि महक चहल एक भारतीय नोर्वेयाई बॉलीवुड अभिनेत्री हैं। यह अब तक कई हिन्दी, तेलुगू, बंगाली, पंजाबी और नोर्वेयाई आदि भाषाओं में बनी फ़िल्मों में कार्य कर चुकी हैं। इसके अलावा कलर्स पर प्रसारित होने वाले लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस सीजन -5 में प्रतिभाग किया और नागिन-6 से उनकी शोहरत और बढ़ गई। आज इवेंट के दूसरे दिन के कार्यक्रम की थीम ’’लैंगिक समानता’’ रखी गई है। इस पर विस्तार से जानकारी देने के लिए ’’चाय पर चर्चा’’ कार्यक्रम श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के मैनेजमेंट ब्लॉक के लेक्चर थिएटर में आयोजित किया गया।  

प्रेस को कार्यक्रम की जानकारी देते हुए श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के संस्थापक चेयरमैन डॉ. एस. सी.कुलश्रेष्ठ ने बताया कि आज का कार्यक्रम ’’लैंगिक समानता’’ थीम पर आधारित है जिसके माध्यम से समाज में महिलाओं के साथ होने वाले भेदभाव के विरुद्ध महिलाओं को जागरुक किया जाएगा। साथ ही महिलाओं को उनके संवैधानिक अधिकारों के प्रति जागरूक करना भी इस मुहिम का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में फैशन डिजाइनिंग के विद्यार्थियों ने अपने प्रवक्ताओं के निर्देशन में कड़ी मेहनत और लगन के साथ उत्तम एवं रचनात्मक परिधानों को डिजाईन किया है। उन्होंने बताया कि परिधानों को अलग-अलग थीम एवं संस्कृतियों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि आज कार्यक्रम की थीम लैंगिक समानता विषय पर पॉवर वॉक भी आयोजित की जाएगी जिसमे कार्यक्रम के अतिथि एवं मॉडल्स और गणमान्य लोग हाथों में लैंगिक समानता विषय से संबंधित नारो और पोस्टर के साथ रैम्प वॉक करेंगे। उन्होंने बताया कि रैम्प वॉक के दौरान डिजिटल स्क्रीन पर देश और समाज के विभिन्न क्षेत्रो में सेवा दे रही और महिला सशक्तिकरण की मिसाल बनने वाली महिलाओं के चित्र और दृश्यों का प्रदर्शन किया जाएगा।

इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कालिजेज के सचिव डा0 संकल्प कुलश्रेष्ठ द्वारा ’’चाय पर चर्चा’’ कार्यक्रम में उपस्थित सभी मीडिया बन्धुओं का शॉल उढाकर सम्मान किया गया।



    इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कालिजेज के सचिव डॉ0 संकल्प कुलश्रेष्ठ श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डॉ० प्रेरणा मित्तल, फाइन आर्ट्स के निर्देशक डॉ० मनोज धीमान, ललित कला विभाग की विभागाध्यक्षा मीनाक्षी काकरान, नीतू सिंह, अमित त्यागी, श्रुति मित्तल, ईशा अरोरा, बिनु पुंडीर, पूजा तोमर, श्वेता राठी, अनु नायक, रजनीकांत शिवानी बर्मन, कहकशां मिर्ज़ा, मयंक वर्मा एवं श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेस के मीडिया प्रभारी रवि गौतम मौजूद रहे ।

मुजफ्फरनगर गुरू नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर नगर कीर्तन का आयोजन

 मुजफ्फरनगर। धन-धन श्री गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व पर नगर कीर्तन निकाला गया, जिसका जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। गुरु के जयकारों के साथ सतनाम वाहे गुरु का गुणगान किया गया। वहीं, हैरतअंगेज करतबों देख कर लोग हैरान रह गए।


शहर के गांधी कॉलोनी स्थित गुरुद्वारे से शनिवार सुबह नगर कीर्तन प्रारंभ हुआ। नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप और सीओ सिटी राम आशीष यादव ने शुभारंभ किया। नगर कीर्तन का गांधी कॉलोनी के लिंक रोड, भोपा रोड, अंसारी रोड, नावल्टी चौक, रुड़की रोड, शिव चौक, झांसी रानी चौक, कोर्ट रोड, प्रकाश चौक होते हुए रोडवेज बस स्टैंड स्थित गुरुद्वारे पर समापन हुआ। गुरु सिंह सभा के प्रधान सरदार हरजीत सिंह गुराया व सचिव सरदार धनप्रीत सिंह चन्नी बेदी ने अधिकारियों का स्वागत किया। नगर कीर्तन में आस-पास के गांव से टोलियों ने संगत में हिस्सा लिया। गुरु ग्रंथ साहिब की सवारी पालकी में विराजमान थी, जिसकी आगवानी पांच प्यारे कर रहे थे। पांच प्यारों के आगे संगत झाड़ू व पानी का छिड़काव करते हुए वाहे गुरु के जयकारों के साथ आगे बढ़ते हुए दिखाई दिए। खास बात यह रही कि नगर कीर्तन के सबसे अखिरी में ट्रैक्टर ट्रॉली चल रही थी, जो सफाई करते हुए आगे बढ़ रही थी। रास्ते में स्टॉल लगाकर तमाम तरह के प्रसाद का वितरण किया गया।

मुजफ्फरनगर कचहरी सुरक्षा की खुली पोल, पुलिस अभिरक्षा से बंदी फरार,आज किया था आत्मसमर्पण


 मुजफ्फरनगर। पुराने मामले में अपने अधिवक्ता के माध्यम से अदालत में आत्म समर्पण करने वाला बंदी जेल भेजने के आदेश के बाद पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया। कचहरी चौकी प्रभारी ने पुलिस अभिरक्षा से फरार हुए बंदी व लापरवाह सिपाही के विरुद्ध सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। फरार बंदी को तलाश किया जा रहा है।

चरथावल के गांव रोनी हरजीपुर निवासी सुमित पुत्र सत्य प्रकाश न्यायालय परिसर से भागा है। इस मामले में थाना सिविल लाइन थाने की कचहरी चौकी प्रभारी आदेश कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया कि वह कचहरी में शाम के साढ़े पांच बजे गश्त पर थे। इसी दौरान उन्हें एडीजे 15 कोर्ट के न्यायाधीश ने उन्हें बुलाया। अपने न्यायाधीश कक्ष में बुलाकर न्यायाधीश ने उन्हें बताया कि उनके न्यायालय में लम्बित वाद संख्या 812/14, थाना भोपा पर दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 326/12 धारा 413 में आरोपी सुमित पुत्र सत्य प्रकाश, निवासी रोनी हरजीपुर थाना चरथावल ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से उनके न्यायालय में आत्म समर्पण किया था। न्यायाधीश ने आरोपी को धारा 309 सीआरपीसी का वारंट बनाकर आरोपी को जेल भेजने के आदेश दिए थे। आरोपी को जेल भेजने के लिए कोर्ट मोहर्रिर सिपाही पवन कुमार के सुपुर्द किया गया था। आरोपी सुमित न्यायालय परिसर से पवन कुमार की अभिरक्षा से फरार हो गया। न्यायाधीश ने सिपाही पवन कुमार व आरोपी सुमित के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके बाद चौकी प्रभारी आदेश कुमार ने सिपाही पवन कुमार व आरोपी सुमित के विरुद्ध थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज करा दिया। एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापत ने बताया कि दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

तीन महिला अधिकारियों ने संभाली शुकतीर्थ गंगा मेले की कमान



मुजफ्फरनगर । शुकतीर्थ में गंगा कार्तिक पूर्णिमा मेले की कमान तीन महिला अधिकारी संभाले हुए हैं। एसडीएम मोनालिसा जौहरी तीर्थनगरी शुकतीर्थ में कार्तिक गंगा स्नान मेले में कानून एवं शांति व्यवस्था का जायजा लेने पहुँच गयी। जहाँ मौके पर पहुँचकर उपजिलाधिकारी न्यायिक खतौली मोनालिसा जौहरी ने गंगापुल से दुर्गाधाम फिरोजपुर बहपुरा होते हुए मोरना पेट्रोल पंप के सामने हरिदास पार्किंग तक पैदल घूम घूम कर निरीक्षण किया ड्यूटी पर उपस्थित कर्मचारियों से जानकारी ली गयी व मौके पर तैनात पुलिस बल को शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए तथा घाटों पर जाकर स्वयं स्थिति का जायजा लिया गया। एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने बताया कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी जनपद मुजफ्फरनगर में थाना भोपा क्षेत्रान्तर्गत तीर्थनगरी शुक्रताल में कार्तिक गंगा स्नान मेले का आयोजन किया गया है इस अवसर पर जनपद के अतिरिकत अन्य क्षेत्रों से भी श्रद्धालु भारी संख्या में अपने अपने वाहनों के साथ मेले में भाग लेने एवं धार्मिक लाभ उठाने हेतु पधारते हैं इसी के दृष्टिगत जिलाधिकारी मुज़फ्फरनगर द्वारा कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिम्मेदारी दी गयी जिसका पालन कराया जा रहा है।

उधर एसडीएम निकिता शर्मा व एसडीएम चित्रा द्वारा तीर्थनगरी शुकतीर्थ में कार्तिक गंगा स्नान मेले में कानून एवं शांति व्यवस्था का जायजा लिया गया। जहाँ मौके पर पहुँचकर इन दोनो द्वारा विभिन्न मदिंरो व घाटो का जायजा लेते हुए सुरक्षा मे किसी भी प्रकार को चूक न करने के निर्देश दिये। वहीं तैनात पुलिस कर्मचारियो को आदेशित किया गया कि वे अपनी पैनी नजर हर सदिंग्ध स्थान पर रखे। कोई अप्रिय घटना होने पर उसके निस्तारण के लिये की जाने वाली कार्यवाही के लिये हमेशा तैयार रहे व उसके लिये अपनी तेयारियां समय सीमा मे पूर्ण कर ली जाये। 

    जहां तक संभव हो फायर दमकल व जल विभाग को स्टैण्ड बाय पर रखे ताकि आवश्यकता पडने पर उपयोग मे लाया जा सके। उन्होने जगह जगह पर पैदल घूम घूम कर निरीक्षण किया ड्यूटी पर उपस्थित कर्मचारियों से जानकारी ली गयी।

 इसी क्रम मे भीड को नियंत्रित करने के लिये बैरिकेडिंग करवाकर ऐसा प्रबन्ध कराया जाये जिससे यातायात प्रभावित न हो और हर श्रद्धालु इस पवित्र गंगा स्नान को अपनी श्रद्धा व धार्मिक भावनाओ के साथ मना सकें। 

मॉल में आग लगने से 11 लोगों की मौत


कराची। शनिवार को शहर के एक शॉपिंग मॉल में आग लगने से 11 लोगों की मौत हो गई। छह लोग गंभीर रूप से जख्मी भी हुए हैं। कई और लोगों के मॉल के अंदर ही फंसे होने की खबर है। 

बताया गया है कि मॉल में आग सुबह करीब सात बजे लगी। दूसरी मंजिल में लगी यह आग एक के बाद एक चौथे, पांचवें और छठवें तल तक पहुंच गई। हालांकि आग लगने का कारण साफ नहीं है। मौके पर ही दमकल की 12 गाड़ियां और 50 से ज्यादा दमकलकर्मी आग बुझाने में जुट गए। बिल्डिंग में फंसे 42 लोगों को बचा लिया गया।

बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए विचार विमर्श


मुजफ्फरनगर। शारदेन स्कूल मुजफ्फरनगर में बाल्यावस्था शिक्षा पद्धति को उन्नत बनाना" पर एक गहन संगोष्ठी आयोजित की गई। इसमें अन्य विद्यालयों के 90 शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग लिया।

विद्यालय में अध्यापकगण को चंदन का टीका लगाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलित करने के बाद सरस्वती वंदना ' हे शारदे मां'  गाकर किया गया। वर्कशॉप का संचालन 'श्रीमती रश्मि श्रीवास्तव जी' के द्वारा किया गया। इस सत्र का लक्ष्य था प्रारंभिक शिक्षा में नवाचारी दृष्टिकोणों की खोज करना और युवा दिमागों के लिए अनुकूलित शिक्षा वातावरण विकसित करना।श्रीमती श्रीवास्तव ने बाल्यावस्था में शिक्षण के नए तरीकों पर प्रकाश डाला, जिसमें इंटरएक्टिव खेलों, कहानी कहने के ऐप्स, और शैक्षिक सॉफ्टवेयर का उपयोग शामिल था। इन उपकरणों के माध्यम से बच्चों के लिए सीखने का अनुभव अधिक आकर्षक और प्रभावी बनाया जा सकता है।

इसके अतिरिक्त, शिक्षक-छात्र संबंधों और कक्षा में सकारात्मक वातावरण बनाने के महत्व पर भी चर्चा की गई। शिक्षकों को ऐसे तरीके बताए गए जिनसे वे बच्चों की रचनात्मकता और जिज्ञासा को बढ़ा सकते हैं। इस संगोष्ठी ने हमें नए विचार और उपकरण प्रदान किए, जो हमारी शिक्षण प्रथाओं में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने में सहायक होंगे। यह आयोजन हमारे छात्रों के लिए एक अधिक संवेदनशील और समृद्ध शैक्षिक वातावरण बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

वर्कशॉप के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या 'श्रीमती धारा रतन जी' ने अध्यापकगण  को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक प्रत्येक छात्र की क्षमता, सीखने की गति, रुचि आदि को समझते हैं, उनका मार्गदर्शन करते हैं और वे अक्सर प्रत्येक छात्र के माता-पिता के साथ बातचीत करके उन्हें उनके बच्चों के प्रदर्शन के बारे में सूचित करते हैं और उनकी शिक्षा को बढ़ाने पर चर्चा करते हैं। उन्होंने आगे यह भी कहा कि बच्चों को हम सिर्फ प्यार से ही पढ़ने में रुझान एवं रचनात्मक कार्य करने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं।

विद्यालय के प्रबंधक  विश्व रतन 'ने संचालिका ' श्रीमती रश्मि श्रीवास्तव' को एक प्यारा पौधा भेंट करते हुए कहा कि वास्तव में आज का वर्कशॉप बहुत ही बेहतर हुआ और उम्मीद करता हूं कि ऐसे वर्कशॉप  आगे भी होते रहेंगे जिससे हमारे शिक्षक शिक्षण प्रथाओं में  क्रांतिकारी परिवर्तन लाने में सहायक होंगे। अंत में उन्होंने यह भी कहा कि आप इस वर्कशॉप में जितना कुछ यहां सीखे है, आप और भी अध्यापक अध्यापिकाओं को बताएं।

सभी अध्यापक अध्यापिकाओं को जलपान कराने के साथ-साथ उन्हें ट्रेनिंग का प्रमाण पत्र दिया गया।

शुकतीर्थ में कबड्डी प्रतियोगिता का उमेश मलिक ने किया उद्घाटन


मुजफ्फरनगर। पूर्व विधायक उमेश मलिक ने बिजनौर लोक सभा के शुकतीर्थ धाम में चल रहे पवित्र गंगा स्नान मेले में कबड्डी प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में उद्घाटन किया। साथ में श्भारतेंदु सिंह पूर्व सांसद बिजनौर, सचिन सिंघल जिला मंत्री मुजफ्फरनगर, ऋषभ बालियान काकड़ा, रिशिपाल शोरम, सोनू कुमार काकड़ा आकाश नितिन  सन्नी टिंकू दीवान आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। 

राजस्थान में मतदान के बीच एक पोलिंग एजेंट की मौत



जयपुर। राजस्थान में सुबह मतदान का उत्साह दिखा और 9 बजे तक 9.77% मतदान हुआ। सुबह से वरिष्ठ नेताओं सहित खासी भीड़ मतदान केंद्रों पर देखी गई। जयपुर, अलवर, धौलपुर सहित कई जगह ईवीएम खराब होने की खबरें भी मिली। सुबह पौने 9 बजते-बजते पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने वोट डाला। पाली में एक एजेंट की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।

कार में आग लगने से दो लोग जिंदा जले


 नोएडा । सुबह के समय आकर खड़ी कार में अचानक धमाके के बाद आग लगने से दो लोग जिंदा जल गये। 

सोसायटी के लोगों ने आग लगने की सूचना पुलिस और फायर बिग्रेड दी। दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। लेकिन, तब तक कार जल चुकी थी। टीम ने कार का गेट अंदर खोला तो उसमें दो लोगों के शव मिले हैं। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। लोगों ने बताया कि यह कार उनकी सोसाइटी की नहीं है। ये बाहर रोड पर खड़ी थी। इसमें दो लोग कौन हैं इसका पता नहीं चल पाया है। एडीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया कि सोसायटी में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। उसमें नजर आ रहा है कि स्विफ्ट कार सुबह 6.08 बजे आकर सेक्टर-119 की आम्रपाली प्लेटिनम सोसाइटी के बाहर आकर खड़ी हुई। 3 मिनट बाद यानी 6.11 बजे कार में आग लग गई।

आज का पंचाग एवँ राशिफल

 🌸आज का पंचांग और राशिफल 



25-नवम्बर-2023 दिन *शनिवार* संवत 2080(हेमंत ऋतू) *(पिंगल संवत)* शकसंवत 1945

*सूर्योदय 06:43सूर्यास्त 17:20 सूर्य- राशि (वृश्चिक) दक्षिणायण*


*प्रदोष व्रत आज है*


*गडमूल चल रहे हैं!*


मित्रों आज *कार्तिक शुक्ल पक्ष* कि *त्रियोदशी* तिथि है आज का नक्षत्र *अश्विनी* रहेगा। आज चन्द्रमा *मेष* राशि में है आज दिशाशूल :- पूर्व दिशा में है अतः अगर इस दिशा कि यात्रा करनी पड़े तो *उडद* का सेवन करके ही चले। जिससे कार्य में सफलता प्राप्त होगी आज का *राहुकाल 09:10 से 10:40* तक रहेगा इस समय मैं कोई लेन-देन या शुभ कार्य ना करें 

*भगवान सत्यनारायण व्रत कल रविवार को रहेगा!*


*कार्तिक स्नान समाप्त पूर्णिमा कार्तिक माह स्नान दान के लिए व गुरू नानक देव जयंती 27 नवम्बर दिन सोमवार को रहेगी*

_______________________

मेष (चु, चे, चो, ला, लि, लु, ले, लो, अ) :-आज रूके हुए कार्य में सफलता मिलेगी अपना समय और ऊर्जा दूसरों की मदद करने में लगाएँ, लेकिन ऐसे मामलों में पड़ने से बचें जिनसे आपका कोई लेना-देना नहीं है। घर-परिवार में भाई-बहनों का सहयोग मिलेगा। आज का दिन आपके लिए शुभ व मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए रहेगा। आपको घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त होगी। आपके आवश्यक कार्यों को भी गति मिलेगी। 

वृषभ (इ, उ, ए, ओ, वा, वि, वु, वे, वो) :-आज आपको बहुत से नए अवसर मिल रहे हैं, जिनसे आपके जीवन में उन्नति होगी और अध्यात्मिक रूप से आपकी वृद्धि होगी। व्यर्थ की यात्रा से बचें। अनेकों अड़चनों के बावजूद भाग्य आपका साथ देगा। अंतिम समय में आपका रुका हुआ कार्य संपन्न हो सकता है।किसी मित्र के सहयोग से कारोबार के अवसर मिल सकते हैं। जीवनसाथी को स्‍वास्‍थ्‍य विकार हो सकते हैं। पिता के स्‍वास्‍थ्‍य का भी ध्‍यान रखें। 


मिथुन (का, कि, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा) :-आoज जीवनसाथी के साथ मिलकर आप भविष्य की कुछ नई योजनाओं को बनाएंगे। अपने कामों को भाग्य के भरोसे ना छोड़े, नहीं तो समस्या आ सकती है। पुण्य कार्यों में आपका रुझान बढ़ेगा। यात्रा के योग हैं। राजनीतिक क्षेत्र में आप गलत दिशा निर्देश का शिकार हो सकते हैं। मित्रों का व अपने परिचितों का रूखा व्यवहार आपको परेशानी दे सकता है। भविष्य के लिए कोई खास योजना बन सकती है। आपको ऐसा कोई ऑफर मिल सकता है जो आपकी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बनाने में मददगार साबित होगा। 


कर्क (हि, हु, हे, हो, डा, डि, डु, डे, डो) :-आज आप कुछ चिंतित रह सकते हैं। कुछ बातों को समय पर छोड़ कर बेफिक्र रहने का प्रयास करें। सुनिश्चित करें कि आप को आराम और विश्राम के लिए पर्याप्त समय मिलता रहे। आपके प्रियतम से वार्तालाप आपको चिंता मुक्त करेगा जिससे आपके दिल को सुकून मिलेगा। धार्मिक कार्यों में संलिप्त रहेंगे। जिससे आपके मन में नई ऊर्जा का संचार होगा। आपके नए संपर्क बनेंगे। किसी समारोह में जाने का निमंत्रण मिलेगा। आपसी मेल मिलाप से मन प्रसन्न रहेगा। 


सिंह (मा, मि, मु, मे, मो, टा, टि, टु, टे):-आज दूरदराज से कुछ चिंताजनक खबर सुनने को मिल सकती है। आपके व्यक्तिगत जीवन में कुछ महत्वपूर्ण घटित होगा। कोई जटिल समस्या सुलझाने में भी आप सफल हो सकते हैं। दिल से जुड़े किसी विशेष व्यक्ति से आप की बातचीत, मन में खुशी का संचार पैदा करेगी। आपको फालतू की बातों में वक्त बर्बाद नहीं करना चाहिए, क्योंकि इस वजह से अपने कामों से आपका ध्यान हट जाएगा। कभी-कभी गैर जरूरी खर्चे होने से परेशानी बढ़ सकती है। अन्य जिम्मेदारियां भी बढ़ेंगी, हालांकि आप उनको निभा लेंगे।


कन्या (टो, पा, पि, पु, ष, ण, ठ, पे, पो) :-आज पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा। भौतिक सुखों में वृद्धि होगी। शत्रुओं पर विजय मिलेगी। खर्चों की अधिकता रहेगी। क्रोध पर न‍ियंत्रण रखें। अगर आप अपने दिन को ज़रा बेहतर व्यवस्थित करें, तो अपने खाली समय का पूरा सदुपयोग कर काफ़ी काम कर सकते हैं। प्रेम प्रसंगों में किसी प्रकार के तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती हैं। सोशल मीडिया, चैट और व्हाट्सएप आदि का उपयोग ध्यान पूर्वक करें। परिवार के किसी सदस्य की सेहत को लेकर चिंतित रहेंगे। मन में असन्तोष हो सकता है। 


तुला (रा, रि, रु, रे, रो, ता, ति, तु, ते) :- आज आपको शत्रुओं द्वारा रचे षडयंत्र से सावधान रहने की आवश्यकता है। आज के दिन आपको केवल अपने काम से मतलब रखना चाहिए। किसी दूसरे के पचड़े में पड़ना समय की खराबी और हानि करवाएगा। पारिवारिक वातावरण में स्वार्थ सिद्धि की भावना रहेगी इच्छा पूर्ति होने तक ही स्नेह सम्मान मिलेगा अन्यथा नही। स्वास्थ्य आज नरम होगा सचेत रहें। मन में कुछ करने की इच्छा जागृत रहेगी। भविष्य के लिए कोई खास योजना बन सकती है। 


वृश्चिक (तो, ना, नि, नु, ने, नो, या, यि, यु) :-आज भूमि संबंधी लाभ मिलने के अवसर प्राप्त हो सकते हैं। आपका परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा। आज धार्मिक कार्य में रूचि बनी रहेगी। कामकाज संबंधी यात्राएं भी हो सकती हैं। यात्रा अगर करते हैं तो विशेष रूप से सावधानी रखने की जरूरत होगी। खरीदारी करते समय ध्यान रखें। अति आत्मविश्वास से बचें। घर-परिवार में अच्छा वातावरण रहेगा और सभी सदस्यों का साथ मिलेगा, जिससे आपका मनोबल बढ़ेगा।

धनु (ये, यो, भा, भि, भु, धा, फा, ढा, भे) :-आज घर के किसी सदस्य की बात बुरी लग सकती है। किसी भी कार्य को बेहतर दिशा देने के लिए ठोस निर्णय की आवश्यकता होती है जो आप लेने की कोशिश करें। प्रेम प्रसंगों में किसी प्रकार के तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती हैं। घरेलू खर्चों की अधिकता रहेगी। कुछ अचानक आए बड़े खर्च परेशानी पैदा कर सकते हैं। दूरदराज से कुछ चिंताजनक खबर सुनने को मिल सकती है। आपके व्यक्तिगत जीवन में कुछ महत्वपूर्ण घटित होगा। कोई जटिल समस्या सुलझाने में भी आप सफल हो सकते हैं। 


मकर(भो,जा,जि,जु,जे,जो,ख,खि,खु,खे,खो,गा,गि) :-आज सलाह लेना आपके लिए उपयुक्त रहेगा। परिवार के किसी सदस्य की सेहत को लेकर चिंतित रहेंगे। बड़े फैसलों को आज के दिन टालना आपके लिए अच्छा रहेगा। किसी की कहीं भी बातें आपके मन को ठेस जा सकती है। बनावटी और दिखावा पसंद लोगों से दूरी बनाकर रखें। आपके खास मित्र आपके साथ शत्रु जैसा व्यवहार कर सकते हैं। आपके लिए शांत चित्त रहना बेहतर रहेगा।


कुम्भ (गु, गे, गो, सा, सि, सु, से, सो, दा):-आज मित्रों अथवा परिवारिक सदस्यों के साथ धार्मिक स्थल की यात्रा के योग बन सकते हैं। दिल से जुड़े किसी विशेष व्यक्ति से आप की बातचीत, मन में खुशी का संचार पैदा करेगी। अपनी जिमेदारियों के प्रति सचेत रहें, उन्हें पूरे समर्पण से निभाएं, इससे आपके जीवन में कई रुके हुए काम बन जाएंगे। बाजू अथवा कंधे में दर्द महसूस करेंगे। समाजिक स्तर पर मान सम्मान में वृद्धि होगी। 

मीन (दि, दु, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, चि) :-आज किसी के अनुचित व्यवहार के कारण आज आप कुछ चिंतित रह सकते हैं। कुछ बातों को समय पर छोड़ कर बेफिक्र रहने का प्रयास करें। कुछ नया कार्य करने की प्रेरणा मिल सकती है। आर्थिक चिंता बनी रहेगी। कुछ महत्वपूर्ण लोगों से मिलेंगे। मन में बेचैनी व घबराहट बनी रहेगी। आपकी भावनाएं आपके कार्यों और निर्णयों पर प्रभाव डालेंगी लेकिन संतुलित दृष्टि के लिए दिमाग और बुद्धिमत्ता से भी काम लें। परिवार और दोस्तों को प्रति आपका व्यवहार अच्छा रहेगा, जिससे आपको कार्यक्षेत्र में लाभ भी होगा।


*आपका दिन शुभ व मंगलमय हो।*

शुक्रवार, 24 नवंबर 2023

मुजफ्फरनगर जिले में आज मांस की दुकाने बंद करने का आदेश जारी

 


मुजफ्फरनगर । सीएम योगी आदित्यनाथ ने आदेश जारी करते हुए प्रदेश में 25 नवंबर को मांस रहित दिवस घोषित करने का एलान किया है, कल शनिवार यानी 25 नवंबर को साधु टीएल वासवानी की जयंती पर यूपी में मांस रहित दिवस रहेगा. साधु टीएल वासवानी की जयंती पर स्लॉटर हाउस और मांस-मीट की दुकानें बंद रहेंगी।*

मुजफ्फरनगर शुक्रतीर्थ में प्रभारी मंत्री ने किया कार्तिक मेले का शुभारंभ

 मुजफ्फरनगर । गंगा की महाआरती के साथ शुक्रतीर्थ में कार्तिक मेले का शुभारंभ किया गया ।





हर वर्ष के बाद इस वर्ष भी शुक्रतीर्थ में कार्तिक मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ गंगा की आरती के साथ उत्तर प्रदेश के ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेन्द्र तोमर ने किया। साथ ही सुखदेव आश्रम पहुंचकर स्वामी ओमआनंद से आशीर्वाद लिया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल , पूर्व विधायक अशोक कंसल,प्रमुख अनिल राठी, वरिष्ठ भाजपा नेता अभिषेक चौधरी, भाजपा के वरिष्ठ भाजपा नेता अचिंत मित्तल ,युवा मोर्चा के अध्यक्ष कार्तिक काकरान सहित कई अन्य भाजपा नेता भी मौजूद रहे।

मुजफ्फरनगर पुराना इलेक्ट्रॉनिक समान बेचने के नाम पर दो लोगों से 10 लाख की ठगी

 मुजफ्फरनगर। साइबर अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बार पुराना जेनरेटर बेचने के नाम पर एक लाख चालीस हजार व टेलीग्राम एप के माध्यम से आठ लाख सात हजार रुपये ठग लिए गए। पुलिस ने दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।शहर कोतवाली के गांव सूजड़ू निवासी साकिब के साथ पुराना जेनरेटर बेचने के नाम पर ठगी की गई है। साकिब पुराने जेनरेटर की खरीद फरोख्त का काम करता है। नौशाद नाम के एक व्यक्ति ने साकिब को फोन कर कहा कि उसके पास पुराना जेनरेटर है। जिसे वह बेचना चाहता है।


साकिब को नौशाद ने पुराने जेनरेटर के फोटो व्हाट्सएप पर भेज दिए। जेनरेटर पसंद आने पर एक लाख चालीस हजार में सौदा तय हो गया। विश्वास करते हुए साकिब ने 90 हजार रुपये नौशाद के पेटीएम में जमा करा दिए। बाद में पचास हजार रुपये भी जमा करा दिए गए, लेकिन इसके बाद भी जेनरेटर नहीं भेजा गया।अब नौशाद ने अपना मोबाइल बंद कर दिया है। इसके अलावा जानसठ रोड निवासी हिमांशु से साइबर अपराधी ने टेलीग्राम एप लोड कराकर खाते के बारे में जानकारी लेकर आठ लाख सात हजार रुपये निकाल लिए। शिकायत करने पर साइबर सेल ने पांच लाख 93 हजार रुपये फ्रीज कराए हैं। दोनों मामलों में पीड़ितों ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। शहर कोतवाली व मंडी कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

महिला सिपाही के प्रेम में शामली के दरोगा ने की आत्महत्या


शाहजहांपुर। महिला पुलिसकर्मी के प्रेम में शामली के निवासी एक दरोगा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। थाना परिसर में ही सरकारी क्वार्टर में उनका शव फांसी पर लटकता मिला। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव बाहर निकाला। पुलिस ने बताया कि मृतक दरोगा का नाम वरुण कुमार (36) था। वह शामली के झिंझाना क्षेत्र के रहने वाले थे। वरुण की परौर थाने में तैनाती थी।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, महिला सिपाही के साथ प्रेम संबंध में दरोगा ने आत्महत्या की है। सोमवार रात प्रेमिका के साथ उनका झगड़ा हुआ था। इसके बाद दरोगा ने महिला सिपाही को वीडियो कॉल की थी। बाद में उन्होंने आत्महत्या कर ली। आधिकारिक तौर पर पुलिस अधिकारी ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे से मोबाइल जब्त कर लिया है। फोरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है। शव पोस्टमार्टम को भेजा गया है।

श्री राम कॉलेज में फैशन स्पलेश बेटियों की थीम पर होगा: डॉ. एस सी कुलश्रेष्ठ


मुजफ्फरनगर 24 नवंबर प्राप्त समाचार के अनुसार श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज में आयोजित होने वाले फैशन स्पलैश 2023 मेरी बेटी मेरा अभिमान मुहिम के साथ शुरू हो रहा है। तीन दिवसीय फैशन इवेंट के विषय पर विस्तार से जानकारी देने के लिए चाय पर चर्चा कार्यक्रम श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेस के मैनेजमेंट ब्लॉक के लेक्चर थेटर में आयोजित किया गया। इस अवसर पर तीन दिवसीय कार्यक्रम की जानकारी देने के लिये श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के चेयरमैन डॉ० एस० सी० कुलश्रेष्ठ के साथ बॉलीवुड फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम कर मुज़फ्फरनगर का नाम रोशन करने वाली गौरी शर्मा मौजूद रही साथ ही तीन दिवसीय फैशन इवेंट के पहले दिन की मुहिम मेरी बेटी मेरा अभिमान को बल देते हुए प्रेस से मुख़ातिब हो उनके सवालों के जवाब दिए।

  इस अवसर पर प्रेस को जानकारी देते हुए संस्थान के संस्थापक चैयरमैन डॉ. एस. सी. कुलश्रेष्ठ ने बताया कि तीन दिवसीय फैशन इवेंट को तीन महत्वपूर्ण मुहिम से जोड़ा गया है। जिसमे कार्यक्रम का पहले दिन ’’मेरी बेटी मेरा अभिमान’’ रहेगी जबकि दूसरे दिन ’’लैंगिक समानता’’ विषय रहेगा और कार्यक्रम के अंतिम दिन ’’बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ’’ मुहिम पर केंद्रित रहेगा। उन्होंने बताया कि प्रति दिन की मुहिम के अनुसार छोटी-छोटी बच्चियों को साथ लेकर कार्यक्रम के अतिथि और गणमान्य लोग रैंप वॉक करेंगे तथा थीम से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि रैंप वॉक के दौरान डिजिटल स्क्रीन पर  समाज में बेटियों पर होने वाले अत्याचार और भेद-भाव के विरूद्ध जागरूकता फैलाना जैसे संदेश और चित्र प्रदर्शित किए जाएंगे। तीन दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा एवं उद्देश्यों को विस्तार से बताते हर उन्होंने बताया कि श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के ललित कला विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के माध्यम से  फैशन डिजाइनिंग के विद्यार्थियों की प्रतिभा को मंच प्रदान कर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाकर रोजगार के अवसर खोलना इस तीन दिवसीय फैशन स्पलैश 2023 का मूल उद्देश्य है। 

     इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा० प्रेरणा मित्तल, फाइन आर्ट्स के निर्देशक डा० मनोज धीमान, ललित कला विभाग की विभागाध्यक्षा मीनाक्षी काकरान, प्रवेश समन्वयक, नीतू सिंह, श्रुति मित्तल, ईशा अरोरा, बिनु पुंडीर, पूजा तोमर, श्वेता राठी, अनुनायक, रजनीकांत, शिवानी बर्मन, कहकशां मिर्ज़ा, मयांक वर्मा एवं श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेस के मीडिया प्रभारी रवि गैतम मौजूद रहें ।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...