शुक्रवार, 24 नवंबर 2023

दलित किशोरी के अपहरण व गैंगरेप में उम्रकैद


मुजफ्फरनगर । 12 वर्ष दलित लड़की का अपहरण के बाद सामूहिक दुष्कर्म के मामले मे एक आरोपी इरशाद को उम्रकैद व 31 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। 

गत 26 जून 2018 को कोतवाली इलाके मे एक 12 वर्ष की दलित लकड़ी का अपहरण कर सामुहिक दुष्कर्म के मामले मे आरोपी इरशाद को उम्रकैद व 31 हजार रुपये का जुर्माना किया गया हे दूसरे आरोपी सुमित, दिनेश आकाश आदि की फाइल अलग करदी थी  मामले की सुनवाई विशेष पॉस्को अदालत के पीठासीन अधिकारी बाबूराम की कोर्ट मे हुई अभियोजन की ओर से विशेष लोक अभियोजक दिनेश शर्मा  मन मोहन वर्मा ने पैरवी की। 

अभियोजन के अनुसार थाना कोतवाली इलाके मे हुई थी घटना दूसरे आरोपी सुमित दिनेश आकाश व राजा की फाइल अलग करदी थी।  एम रहमान

अब बच्चों की नई बीमारी से जकड़ा चीन, दुनिया चौकन्नी


नई दिल्ली। पूरे विश्व को कोरोना महामारी से मौतों की चट्टान बांटने वाला चीन अब एक और बीमारी से जकड़ रहा है। यह बीमारी बच्चों को अपनी चपेट में ले रही है। इसके मामले उत्तरी चीन में देखे गए। बड़ी तादाद में बच्चे अस्पतालों में पहुंच रहे हैं। बच्चों में फैल रहे H9N2 के कोप पर विश्व स्वास्थ्य संगठन की नजर है। भारत में स्वास्थ्य मंत्रालय चीन में बच्चों में फैल रहे एच9एन2 के प्रकोप और श्वसन संबंधी बीमारियों के समूहों पर अपनी करीबी नजर बनाए हुआ है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार चीन में रिपोर्ट किए गए एवियन इन्फ्लूएंजा मामले के साथ-साथ श्वसन संबंधी बीमारी के समूहों से भारत को जोखिम कम है। भारत चीन में इन्फ्लूएंजा की मौजूदा स्थिति से उत्पन्न होने वाली किसी भी प्रकार की आपात स्थिति के लिए तैयार है।

बालिका से दुष्कर्म में बीस साल की सजा


मुजफ्फरनगर । आठ वर्षा की बालिका के साथ रेप के आरोपी अनिल को 20 वर्ष की सजा व 50 हजार रुपये का जुर्माना किया गया है। 

गत 19 दिसम्बर 2018 को थाना बढ़ाना के एक गाँव मे आठ वर्ष की बालिका को स्कूल से बहला-फुसलाकर घेर मे लगया वहां उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले मे आरोपी बिहारी नोकर अनिल को 20 वर्ष की सजा व 50 हजार रुपये जुर्माना किया गया हे मामले की सुनवाई विशेष पॉस्को अदालत के पीठासीन अधिकारी रितेश सचदेवा की कोर्ट मे हुई अभियोजन की ओर से विशेष लोक अभियोजक प्रदीप बाल यान व विक्रांत राठी ने 6 गवाह पेश कर कड़ी पैरवी की। 

अभियोजन के अनुसार गत 19 दिसम्बर 2018 को पीड़िता जब स्कूल मे थी उसे बहला-फुसलाकर आरोपी अनिल घेर मे लगया वहां उसके साथ दुष्कर्म किया शोर होने पर उसी तरह पकड़कर पुलिस को सोंप दिया।  एम रहमान। 

MUZAFFARNGAR रात में बेटी की डोली उठी और सुबह पिता की अर्थी


मुजफ्फरनगर । रात में बेटी की डोली उठी और सुबह पिता की अर्थी तो शादी की खुशियां मातम में बदल गई। 

नई मंडी के व्यापारी मुकेश छारिया का आज सुबह निधन हो गया। कल रात ही बिटिया की शादी हुई थी। सुबह बिटिया को विदा करने के बाद पिता के निधन से परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई।  दोपहर के समय भोपा रोड़ शमशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया।

खाटू श्याम जन्मोत्सव पर काटा 11 किलो का केक


मुजफ्फरनगर। नवीन मंडी स्थल स्थित मैसर्स चतरसैन अनिल कुमार की फर्म पर श्री श्याम प्रमुख खाटू वाले के जन्मदिन पर 11 किलो का केट काटकर श्याम भोग लगाया। इसके बाद बड़ी संख्या में भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। 

नवीन मंडी स्थल स्थित मैसर्स चतरसैन अनिल कुमार की फर्म पर श्री श्याम प्रमुख खाटू वाले का जन्मदिन, धूमधाम और भक्तिभाव से मनाया गया। फर्म परिसर को भव्य रूप से सजाने के साथ खाटू नरेश बाबा श्याम का फूलों से विशेष श्रंगार किया गया। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल,  भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी, संजय मित्तल व वरिष्ठ पत्रकार अंकुर दुआ आदि ने बाबा के दरबार में पूजा अर्चना कर बाबा का आशीर्वाद लिया। इसके बाद अतिथियों ने बाबा के जन्म दिन पर 11 किलों का केक काटकर बाबा श्याम को चतरसैन भोग लगाया। आयोजक अंकित गर्ग ने अतिथियों का स्वागत किया। व्यापारी नेता संजय मित्तल, जितेन्द्र कुच्छल, भाजपा के जिला मंत्री सचिन सिंघल, भाजपा नेता अचिंत मित्तल, रेणु गर्ग, सभासद शोभित गुप्ता, रोहित तायल, सुरेन्द्र सिंह आदि विशिष्ट अतिथि रहे। आयोजन में मैसर्स चतरसैन अनिल कुमार फर्म के स्वामी अंकित गर्ग, दीपेश गर्ग, आशीष गर्ग, भाजपा नेता शिवम सिंघल, राजीव गर्ग, मयंक बसंल, गोपाल, विक्की गर्ग, सुरेन्द्र बंसल, राजेश दलाल, हरिशंकर तायल आदि का विशेष योगदान रहा।

आज का पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞



 🌤️  *दिनांक - 24 नवम्बर 2023*

🌤️ *दिन - शुक्रवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - हेमंत ॠतु* 

🌤️ *मास - कार्तिक*

🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 

🌤️ *तिथि - द्वादशी शाम 07:06 तक तत्पश्चात त्रयोदशी*

🌤️ *नक्षत्र - रेवती शाम 04:01  तक तत्पश्चात अश्विनी*

🌤️ *योग - सिद्धि सुबह 09:05 तक  तत्पश्चात व्यतिपात*

🌤️ *राहुकाल - सुबह 11:03 से दोपहर 12:25 तक*

🌞 *सूर्योदय-06:55*

🌤️ *सूर्यास्त- 17:54*

👉 *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण- प्रदोष व्रत,तुलसी विवाह प्रारंभ*

💥 *विशेष - द्वादशी को पूतिका(पोई) अथवा त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *व्यतिपात योग* 🌷

➡️ *24 नवम्बर 2023 शुक्रवार को सुबह 09:06 से 25 नवम्बर, शनिवार को सुबह 06:24 तक व्यतिपात योग है।*

🙏🏻 *व्यतिपात योग की ऐसी महिमा है कि उस समय जप पाठ प्राणायम, माला से जप या मानसिक जप करने से भगवान की और विशेष कर भगवान सूर्यनारायण की प्रसन्नता प्राप्त होती है जप करने वालों को, व्यतिपात योग में जो कुछ भी किया जाता है उसका १ लाख गुना फल मिलता है।*

🙏🏻 *वाराह पुराण में ये बात आती है व्यतिपात योग की।*

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *कार्तिक शुक्ल त्रयोदशी* 🌷

👉🏻 *नारदपुराण के अनुसार*  *ऊर्ज्शुक्लत्रयोदश्यामेकभोजी द्विजोत्तम । पुनः स्नात्वा प्रदोषे तु वाग्यतः सुसमाहितः ।। १२२-४८ ।।*

*प्रदीपानां सहस्रेण शतेनाप्यथवा द्विज । प्रदीपयेच्छिवं वापि द्वात्रिंशद्दीपमालया ।। १२२-४९ ।।*

*घृतेन दीपयेद्द्वीपान्गंधाद्यैः पूजयेच्छिवम् । फलैर्नानाविधैश्चैव नैवेद्यैरपि नारद ।। १२२-५० ।।*

*ततः स्तुवीत देवेशं शिवं नाम्नां शतेन च । तानि नामानि कीर्त्यंते सर्वाभीष्टप्रदानि वै ।। १२२-५१ ।।*

🙏🏻 *कार्तिक शुक्ल त्रयोदशी को मनुष्य एक समय भोजन करके व्रत रखे। प्रदोषकाल में पुनः स्नान करके मौन और एकाग्रचित्त हो बत्तीस दीपकों की पंक्ति से भगवान शिव को आलोकित करे। घी से दीपकों को जलाए और गंध आदि से भगवान शिव की पूजा करे। फिर नाना प्रकार के फलों और नैवेद्यों द्वारा उन्हें संतुष्ट करे । इस प्रकार व्रत करके मनुष्य महादेवजी के प्रसाद से इहलोक के सम्पूर्ण भोग भोगकर अंत में शिवधाम प्राप्त करता है।*

           🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *कार्तिक मास* 🌷

*सीदलपुष्पाणि​ ​ये यच्छन्ति जनार्दने।​*  

*​कार्तिके सकलं वत्स​  ​पापं जन्मार्जितं दहेत्।।​ (पद्मपुराण)*

🙏🏻 *ब्रम्हाजी नारदजी से कहते हे- वत्स ! जो लोग कार्तिक में भगवान जनार्दन को तुलसी के पत्र और पुष्प अर्पित करते हैं, उनका जन्म भर का किया हुआ सारा पाप भस्म हो जाता है।*

           🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *कार्तिक मास के अंतिम 3 दिन दिलाएं महा पुण्य पुंज*

🙏🏻 *कार्तिक मास में सभी दिन अगर कोई स्नान ना कर पाए तो  त्रयोदशी, चौदस और पूनम ये तीन दिन सुबह सूर्योदय से पूर्व स्नान कर लेने से पूरे कार्तिक मास के स्नान के पुण्यो की प्राप्ति होती है l*

🙏🏻 *इन तीन दिन विष्णु सहस्रनाम पाठ और गीता का पाठ भी अत्यंत प्रभावशाली और पुण्यदायी है l*


             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞पंचक प्रारंभ : सोमवार, 20 नवंबर 2023 पूर्वाह्न 10:07 बजे


पंचक समाप्त: शुक्रवार, 24 नवंबर 2023 अपराह्न 04:01 बजे


पंचक प्रारंभ: रविवार, 17 दिसंबर 2023 अपराह्न 03:45 बजे


पंचक समाप्त: गुरुवार, 21 दिसंबर 2023 रात 10:09 बजे



8 दिसंबर 2023, शुक्रवार : उत्पन्ना एकादशी


22 दिसंबर 2023, शुक्रवार : मोक्षदा एकादशी. इस दिन व्रत करने से परिवार के पूर्वजों और पितरों को मोक्ष प्राप्त होता है.

🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष


दिनांक 24 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं।


अगर आप स्त्री हैं तो पुरुषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा।


 

शुभ दिनांक : 6, 15, 24

 

शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78


 

शुभ वर्ष : 2022, 2026

 

ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी


 

शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा। लेखन संबंधी मामलों के लिए उत्तम होती है। जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी



मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपकी साख और सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। आप रचनात्मक क्षेत्रों से जुड़ेंगे और पारिवारिक कार्यों को गति मिलेगी। आप अपने जरूरी कामों को उसे समय रहते निपटाए, नहीं तो वह लंबे लटक सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आप अपनी अच्छी सोच का लाभ उठाएंगे। आप अपने किसी काम में उसके लिए नीति बनाकर आगे बढ़े, तभी यह वह पूरा हो सकता है। यदि आपने किसी बैंक, व्यक्ति, संस्था आदि से धन उधार लेने का सोचा है, तो वह भी आपको वापस मिल सकता है। बिजनेस में आप कुछ नई तकनीकों को बढ़ा सकते हैं।

 



वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आप संतान के कुछ गलतियों को अनदेखा करेंगे, लेकिन इसका असर उनके स्वभाव पर पड़ सकता है। आवश्यक मामलों को आप धैर्य और विनम्रता से निपटाएं। आप कोई फैसला अपने परिवार के किसी सदस्य पर ना टाले, नहीं तो बाद में समस्या हो सकती है। आपको अपने मन की बात कहने का मौका मिलेगा। आप माताजी को ननिहाल पक्ष के लोगों से मेल मिलाप करने लेकर जा सकते हैं। आपको जीवनसाथी से अपने मन की बात कहने का मौका मिलेगा, जिससे आप दोनों के बीच यदि कुछ दूरियां आ गई थी, तो वह भी दूर होगी।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए प्रभाव और प्रताप में वृद्धि लेकर आने वाला है। आवश्यक विषयों पर आपका पूरा जोर रहेगा। परस्पर सहयोग की भावना आपके मन में बनी रहेगी। घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकती है। आपको किसी प्रॉपर्टी में निवेश करने से पहले किसी अनुभवी व्यक्ति से बातचीत अवश्य करनी होगी, नहीं तो आपके साथ कोई धोखा हो सकता है। विवाह में यदि कोई बाधा आ रही थी, तो वह आपके किसी परिजन की मदद से दूर होगी। आपके कुछ अनूठे प्रयास रंग लेंगे।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए परोपकार के कार्यों से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। आपके कुछ नए प्रयास रंग लेंगे और आपकी आर्थिक स्थिति को भी मजबूती मिलेगी, लेकिन यदि आपने किसी को धन उधार दिया, तो आपके उस धन के वापस आने की संभावना बहुत कम है। आप अपने लिए कुछ नए कपड़े और लैपटॉप आदि की खरीदारी कर सकते हैं, लेकिन आपको अपने किसी काम को लेकर यदि समस्या चल रही थी, तो वह आज दूर होगी। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपकी धार्मिक कार्यों के प्रति आस्था बढ़ेगी और दीर्घकालिक योजनाओं में आप आगे रहेंगे। संतान की किसी गलती से आज पर्दा उठ सकता है, जिसके कारण आप उनसे नाराज रहेंगे। आपको अपने माता-पिता की सेवा के लिए भी कुछ समय निकालना होगा और यदि आपने किसी से कोई वादा किया है, तो उसे भी पूरा अवश्य करें। आपका कोई काम यदि लंबे समय से लटक रहा था, तो वह पूरा हो सकता है।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आप स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को कल पर ना टाले, नहीं तो वह बाद में कोई बड़ी बीमारी का रूप ले सकती हैं। कामकाज के मामले में आप उतावलापन ना दिखाएं। आपके कुछ विरोधी आपको परेशान कर सकते हैं। जल्दबाजी में आपको किसी काम को करने से बचना होगा। किसी कानूनी मामले में आप अपने पिताजी से मदद लेकर आगे बढ़े, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आपके कुछ विरोधी आपको परेशान करने की कोशिश कर सकते हैं।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए दांपत्य जीवन में मधुरता लेकर आने वाला है। आप अपने जरूरी कामों के सूची बनाकर चलें और उन्हें पहले पूरा करने की कोशिश करें। श्रेष्ठ जनों से आपकी मुलाकात होगी। पार्टनरशिप में चल रहे व्यवसाय में आपको कोई नुकसान हो सकता है, इसलिए आपको पार्टनर पर पूरी निगरानी बनाकर रखनी होगी। भाईचारे की भावना आपके मन में बनी रहेगी और आप माता-पिता को किसी धार्मिक यात्रा पर लेकर जा सकते हैं। व्यवसाय की योजनाओं पर आप पूरा फोकस बनाए रखें।

 

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको कुछ ठगी और सफेद पोश लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है। आप अपने कामों को करते रहें और अपनी मेहनत में कोई कसर ना छोड़ें, तभी आपके सभी काम पूरे होंगे। आपके कुछ विरोधी आज पर हावी होने की कोशिश करेंगे, जिन्हे आप अपनी चतुर बुद्धि से आसानी से मात्र दे पाएंगे। किसी जोखिम भरे काम को ना करें, नहीं तो इससे आपको कोई नुकसान हो सकता है।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। आप बुद्धि और विवेक से यदि कोई निर्णय लेंगे, तो आपके लिए अच्छा रहेगा। महत्वपूर्ण कार्यों को आप कल पर ना टाले। मित्रों का आपको भरपूर मात्रा में सहयोग मिलेगा। आपके कुछ पुराने राज परिवार के सदस्यों के सामने आ सकते हैं। विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा में आ रही समस्याओं के लिए अपने गुरुजनों से बातचीत करनी होगी। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है। यदि आपका कोई मामला कानून में लंबे समय से लंबित था, तो उसमें भी आपको जीत मिलेगी।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है, लेकिन आप संतान के करियर को लेकर जल्दबाजी में आप कोई निर्णय ना ले, नहीं तो इससे आपको नुकसान होगा। भावनात्मक मामलों में धैर्य बनाए रखें। किसी बात को लेकर यदि आपको क्रोध आए, तो भी आप ना दिखाएं, नहीं तो इससे आपके रिश्तों में दरार पैदा हो सकती है। अविवाहित जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं। परिजनों से आपको सहजता दिखानी होगी। आपको घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए साझेदारी में किसी काम को करने के लिए अच्छा रहेगा। दूरसंचार के साधनों में वृद्धि होगी। आप अपने आवश्यक कार्य में तेजी बनाए रखें और सबको साथ लेकर चलने के पूरी कोशिश करेंगे। कुछ जनसंपर्कों का आपको लाभ मिलेगा। अपने यदि किसी नए काम की शुरुआत की थी, तो वह आपको अच्छा लाभ अवश्य देगा, लेकिन विद्यार्थी पढ़ाई लिखाई के साथ-साथ किसी प्रतियोगिता में भी भाग ले सकते हैं, जिसमें उन्हें जीत अवश्य मिलेगी।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। घर में किसी विवाह, जागरण, नामकरण, मुंडन, जन्मदिन आदि का कार्यक्रम हो सकता है। आप किसी काम में आत्मविश्वास से आगे बढ़ेंगे और समन्वय की भावना आपके मन में बनी रहेगी। छोटे बच्चे के साथ आप मौज मस्ती करते नजर आएंगे। सगे संबंधियों का आपको पूरा साथ मिलेगा। परिवार के सदस्यों के साथ बैठकर आप कुछ पुरानी यादों को ताजा करेंगे, लेकिन आपको किसी यात्रा पर जाने से बचना होगा।

मुजफ्फरनगर गंग नहर पटरी पर एक बार फिर कार बनी आग का गोला


 मुजफ्फरनगर । गंग नहर पटरी मार्ग पर कार में लगी भीषण आग, बा मुश्किल बची कार सवारों की जान! सूचना मिलते ही मोके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर पाया काबू कार पूरी तरह स्वाह।

 मुज़फ्फरनगर में स्थित चौधरी चरण सिंह कांवर्ड पटरी गंग नहर थाना सिखेड़ा अंतर्गत ग्राम पलड़ा के समीप की बताई जा रही है जहां दोपहर बाद हरिद्वार की तरफ से दिल्ली की तरफ जा रही कोरोला एल्टिस गाड़ी में अचानक शार्ट शर्किट से भीषण आग लग गई।

आग लगता देखे किसी तरह जहां कार सवारों ने कूदकर अपनी जान बचाई तो वहीं मामले की सूचना किसी तरह दमकल विभाग को भी दे दी जहां सूचना मिलते ही जानसठ व् शहर से दमकल विभाग की गाड़ियां मोके पर पहुंची और किसी तरह कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया लेकिन तब तक कार जलकर पूरी तरह स्वाह हो चुकी थी।

उधर जब आग लगने की जानकारी थाना सिखेड़ा पुलिस से लेनी चाही गई तो थाना प्रभारी का सी यू जी नम्बर भी बन्द मिला जबकि योगी सरकार के सख्त आदेश निर्देश है की किसी भी थाने और अधिकारी का सी यू जी नम्बर बन्द नही होना चाहिए।

उधर मामले से जब सीओ नई मंडी हेमंत कुमार से जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा की मामले को दिखाया जा रहा है।।

गुरुवार, 23 नवंबर 2023

मुजफ्फरनगर श्री गणपति खाटू श्याम मंदिर प्रांगण में आयोजित बाबा खाटू श्याम जी के जन्मोत्सव के जागरण में उमड़ा सैलाब







 मुजफ्फरनगर । बाबा खाटू श्याम जी के जन्मोत्सव में आज श्री गणपति खाटू श्याम मंदिर प्रांगण में भव्य बाबा खाटू श्याम जी के जागरण का आयोजन किया गया । सुबह निशान यात्रा के बाद रात्रि में बाबा की भजन संध्या एवं बाबा के जागरण का आयोजन किया गया। बाबा के दर्शनों को मंदिर प्रांगण में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही मंदिर के सहयोगियों द्वारा बताया गया कि आज बाबा श्याम के जन्मोत्सव के अवसर पर लगभग सवा लाख से ऊपर भक्तजनों ने बाबा श्याम के दर्शन किए। बाबा को केक का भोग लगाया एवं छप्पन भोग लगाकर बाबा की सेवा की । वहीं रात्रि में बाबा के जागरण का आयोजन किया गया जिसमें टी-सीरीज के गायक रामकुमार लक्खा एवं मुजफ्फरनगर के लोकल गायको द्वारा बाबा के सुंदर भजनों का गायन किया गया। जिस पर भक्तजन जमकर झूमे मुख्य यजमान के रूप में सिद्धबली ग्रुप से श्रवण गर्ग एवँ नवीन गर्ग एवं मंदिर के संस्थापक संरक्षक एवँ प्रसिद्ध समाजसेवी भीम कंसल मौजूद रहे । मंदिर के प्रधान अशोक गर्ग, अनिल गोयल जेपी चाचा, अमरीश सिंघल ,गोपाल सिंघल ,विकास अग्रवाल, रजत गोयल, प्रतीक कंसल सहित मंदिर के सभी सेवादार मौजूद रहे। भीम कंसल व श्रीमती अंजना कंसल ने तुलसी ठाकुर जी विवाह विधि विधान से कराया। 

बाबा के जन्मोत्सव के अवसर पर साशी फार्म द्वारा बाबा के भंडारे का किया गया आयोजन

 



मुजफ्फरनगर । एकादशी एवँ बाबा खाटू श्याम जी के जन्मोत्सव के अवसर पर निकली गई निशान यात्रा पर श्री गणपति खाटू श्याम मंदिर प्रांगण में अंकित अग्रवाल साशी फार्म द्वारा निशान यात्रा के मंदिर प्रांगण में पहुंचने पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया ।

मुजफ्फरनगर शहर में बंद पड़े सिनेमाघरों को के मालिकों को अब मिलेगा जीवनदान

मुजफ्फरनगर । शहर के बंद सिनेमाघरों पर अब कॉम्प्लेक्स बनाए जा सकेंगे। सरकार ने पिछले काफी समय बंद पड़े सिनेमाघरों में बिजनेस कॉम्प्लेक्स, पार्किग व अन्य इस्तेमाल के लिए राहत प्रदान की है। शहर के आठ सिनेमाघर पिछले कई सालों से बंद पड़े है। जिनका किसी भी कोई प्रयोग नहीं हो रहा है। अब सरकार के राहत प्रदान करने पर सिनेमा हाल मालिकों में उम्मीद जगी है। अनुमति लेने के बाद बंद पड़े सिनेमाघरों पर फिर से कामकाज शुरू होगा। चौबीस घंटे टीवी और सोशल मीडिया के चलन के बाद सिनेमाघरों पर काफी प्रभाव पड़ा है। जिस कारण शहर के अधिकांश सिनेमाघरों पर ताले लटके हुए है। वर्तमान में मात्र ग्रांड प्लाजा मॉल आईलेक्स, माया मल्टीप्लेक्स व चंद्रा टॉकीज ही संचालित हो रहे हैं।


शहर के मिलन टॉकिज, अलंकार सिनेमा, रायल टॉकिज ,संदीप टॉकिज, अंजुमन पैलेस, नावल्टी टॉकिज, कम सिनेमा बंद हो चुके है। सभी सिनेमाघर शहर की प्रा. लोकेशन पर स्थित है, लेकिन सभी पर ताले लटके हुए है। इसका सबसे मुख्य कारण सोशल मीडिया का चलन बंद सिनेमाघरों को अन्य किसी प्रयोग भी नहीं लिया गया है। अब शासन से बंद सिनेमाघरों पर कॉम्प्लेक्स बनाने की राहत दी गयी है। जिससे सिनेमाघरों के मालिकों में राजमी है।

प्रदेश में बड़े-बड़े मॉल आने की वजह से सिंगल स्क्रीन सिनेमा हाल खत्म हो रहे हैं। इसकी मुख्य वजह माल्टीप्लेक्स और मॉल में लोग फिल्म देखना अधिक पसंद कर रहे हैं। आवास विभाग वर्ष 2017 में सिंगल स्क्रीन सिनेमा हाल को मल्टी प्लेक्स में बदलने की नीति लेकर आया था, जिसकी अवधि 31 मार्च 2020 तक थी। कोरोना काल के चलते बंद सिनेमा हाल मालिक इसका अधिक फायदा नहीं ले की है। पाए। उच्च स्तर से निर्देश मिलने के बाद आवास विभाग ने इस दिशा में नए सिरे से कवायद शुरू हो गई है। 

राज्य कर विभाग से बकाया और अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना होगा। मास्टर प्लान में तय भू उपयोग के आधार पर मल्टी स्टोरी कॉम्प्लेक्स बनाने की अनुमति दी जाएगी। एनओसी लेने के बाद पुराने सिनेमा हॉल को तोड़कर परिसर बनाने की अनुमति मिलेगी। विकास प्राधिकरण मास्टर प्लान के आधार पर निर्माण की अनुमति देंगे। वर्तमान में 148 सिनेमा हॉल बंदी की कगार पर और 800  चल रहे बंद।सचिव आवास की अध्यक्षता में कमेटी की बैठक में कई जरूरी सुझाव आए हैं। इनमें सबसे महत्वपूर्ण सुझाव बंद छोटे सिनेमा हाल के मालिकों को जमीन पर व्यवसायिक इस्तेमाल की अनुमति दी जाए। सूत्रों का कहना है कि इस पर मंथन चल रहा है। कमेटी ने यह सुझाव दिया है कि इसके एवज में ऐसे सिनेमा हाल मालिकों से लेवी के रूप में कोई शुल्क ले लिया जाए। इससे विकास प्राधिकरणों की आय बढ़ेगी और छोटे सिनेमा हाल मालिक अपनी जमीन का सदुपयोग कर पाएंगे।

अब शामली में संजीव जीवा की दस करोड़ की संपत्ति जब्त


मुजफ्फरनगर। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा चिन्हित माफिया/गैंगस्टर अपराधी संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत की कार्यवाही करते हुए जनपद शामली में स्थित लगभग 10 करोड रुपये की अवैध संपत्तियों को जब्त किया गया है। 

अवगत कराना है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर संजीव सुमन के निर्देशन में मुजफ्फरनगर पुलिस प्रशासन द्वारा कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु गैंगस्टर अपराधियों के विरूद्ध निरंतर कठोर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आज दिनांक 23.11.2023 को नायब तहसीलदार शामली व थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा कुख्यात गैंगस्टर अपराधी संजीव माहेश्वरी उर्फ़ जीवा पुत्र ओमप्रकाश माहेश्वरी निवासी 206/03 प्रेम पूरी थाना कोतवाली नगर मुज़फ्फरनगर अस्थायी पता मकान नं0- 509 डाक्टर बंगाली के पास सोनिया विहार दिल्ली (हिस्ट्रीशीटर-67ए) द्वारा जनपद शामली के विभिन्न स्थानों पर अपराध से अवैध धन अर्जित कर अपने पिता, पुत्र, भाई, पत्नी व भान्जे के नाम से खरीदी गयी अचल सम्पत्तियों को गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) में जब्त किया गया। 


*माफिया संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा का अपराधिक विवरणः-* 

*1.* माफिया संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा (एचएस न0-67 ए) प्रदेश स्तर पर पंजीकृत गैंग आईएस-01 का लीडर है। इस गैंग में कुल 36 अपराधी इसके सदस्य/सहयोगी है।

*2.* अभियुक्त संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा वर्ष 1995 से लगातार संगीन घटनाओं को अंजाम देता रहा है जिसके विरुद्ध हत्या, रंगदारी, लूट, हत्या का प्रयास, अपहरण, धोखाधडी, गैंगस्टर जैसी संगीन धाराओं में 25 अभियोग पंजीकृत है।


*जब्त की गई सम्पत्ति का विवरण-*

*1-* ग्राम आदमपुर में .683 हेक्टेय़र।

*2-* ग्राम आदमपुर में .409 हेक्टेय़र।

*3-* ग्राम आदमपुर में .275 हेक्टेय़र।

*4-* शामली मुजफ्फरनगर रोड पर .02276 हेक्टेय़र।

*5-* शामली भौराकलां रोड पर 316.16 वर्ग मीटर आवासीय प्लाट।

*6-* शामली कुड़ाना मार्ग पर .3417 हेक्टेय़र।

*7-* ग्राम आदमपुर में .315 हेक्टेय़र।

*8-* लिंक मार्ग बहावड़ी पर .2020 हेक्टेय़र।

*9-* ग्राम आदमपुर में .233 हेक्टेय़र।

*10-* शामली में 227.60 वर्गमीटर प्लाट।

*11-* ग्राम बलवा तहसील शामली .3790 हेक्टेयर। 

*12-* ग्राम आदमपुर में .4460 हेक्टेय़र।

*(कुल कीमत लगभग 10 करोड रुपये)*


*माफिया संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा का आपराधिक इतिहासः-*

1- मु0अ0सं0 73/95 धारा 302,394,120बी भादवि थाना सिविल लाईन, जनपद मुजफ्फरनगर। 

2- मु0अ0सं0 195/95 धारा 392 भादवि थाना सिविल लाईन, जनपद मुजफ्फरनगर।

3- मु0अ0सं0 198/95 धारा 392 भादवि थाना सिविल लाईन, जनपद मुजफ्फरनगर।

4- मु0अ0सं0 209/95 धारा 394,411 भादवि थाना सिविल लाईन, जनपद मुजफ्फरनगर।

5- मु0अ0सं0 129/02 धारा 364ए,368,392,367 भादवि थाना नई मंडी, जनपद शामली।

6- मु0अ0सं0 291/02 धारा 394,398,302, भादवि थाना खतौली, जनपद मुजफ्फरनगर।

7- मु0अ0सं0 326/02 धारा 147,148,149,367, भादवि थाना खतौली, जनपद मुजफ्फरनगर।

8- मु0अ0सं0 340/02 धारा 2/3 गैंस्टर एक्ट थाना खतौली, जनपद मुजफ्फरनगर।

9- मु0अ0सं0 395/02 धारा 302,364ए,201,367 भादवि थाना खतौली, जनपद मुजफ्फरनगर।

10- मु0अ0सं0 386/95 धारा 2/3 गैंस्टर एक्ट थाना सिविल लाईन, जनपद मुजफ्फरनगर।

11- मु0अ0सं0 790/91 धारा 324,504,506 भादवि थाना कोतवाली नगर, जनपद मुजफ्फरनगर।

12- मु0अ0सं0 593/05 धारा 386 भादवि थाना कोतवाली, जनपद हरिद्वार, उत्तराखण्ड।

13- मु0अ0सं0 758/05 धारा 302,307 भादवि थाना नई मंडी, जनपद मुजफ्फरनगर। 

14- मु0अ0सं0 372/07 धारा 302,34,120बी भादवि थाना कोतवाली जनपद हरिद्वार, उत्तराखण्ड।

15- मु0अ0सं0 179/07 धारा 386,506,120बी भादवि थाना कोतवाली जनपद हरिद्वार, उत्तराखण्ड।

16- मु0अ0सं0 276/08 धारा 307,120बी भादवि थाना कोतवाली, जनपद हरिद्वार, उत्तराखण्ड।

17- मु0अ0सं0 255/10 धारा 506,34 भादवि थाना रानीपुर, जनपद हरिद्वार, उत्तराखण्ड।

18- मु0अ0सं0 1307/10 धारा 420,467,468,471,120बी भादवि थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।

19- मु0अ0सं0 1469/10 धारा 2/3 गैंस्टर एक्ट थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।

20- मु0अ0सं0 589/05 धारा 147,148,149,302,120बी थाना भावरकोल, जनपद गाजीपुर।

21- मु0अ0सं0 96/95 धारा 392,411 भादवि थाना नई मंडी, मुजफ्फरनगर। 

22- मु0अ0सं0 188/15 धारा 307,302,506,120बी,34 भादवि व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट थाना गोमतीनगर, लखनऊ।

23- मु0अ0सं0 229/22 धारा 342,347,386,452,406,420,323,504,506,120बी भादवि थाना नई मंडी, जनपद मुजफ्फरनगर।

24- मु0अ0सं0 211/23 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना नई मंडी, मुजफ्फरनगर।

25- मु0अ0सं0 109/97 धारा 307,302,120बी भादवि थाना कोतवाली, फर्रुखाबाद।

 थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा गैंगस्टर अपराधी संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की जनपद मुजफ्फरनगर में स्थित 02 सम्पत्तियों को जब्त किया गया था। इससे पूर्व भी जनपद में लगातार प्रदेश स्तर पर चिन्हित माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुख्यात गैंगस्टर अपराधी सुशील उर्फ मूंछ पुत्र चन्द्रपाल निवासी ग्राम मथेडी थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर की अभी तक कुल 89.57 करोड रुपये की सम्पत्ति को जब्त किया जा चुका है।

पचास वर्षीय अविवाहित ने की खुदकुशी


मुज़फ्फरनगर। शाहपुर क्षेत्र के गांव गोयला में 50 वर्षीय अविवाहित धन कुमार पुत्र धर्मवीर ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। शाहपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की जांच की जा रही है। 

डीएम ने कार्तिक पूर्णिमा मेले की सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण


मुजफ्फरनगर । कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर शुकतीर्थ स्थित गंगा घाट पर लग रहे मेले को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु डीएम  अरविंद मलप्पा बंगारी व जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर वीरपाल निर्वाल व एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा शुक्रताल पहुंचकर पुलिस व प्रशासन द्वारा की गयी तैयारियों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर वीरपाल निर्वाल एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह सहित पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  अतुल कुमार श्रीवास्तव  क्षेत्राधिकारी भोपा  देववृत वाजपेई  सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे। डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी द्वारा गंगा स्नान के दृष्टिगत की गयी तैयारियों का जायजा लेते हुए घाट पर साफ-सफाई, उचित प्रकाश व्यवस्था, जलस्तर सूचकांक पर निरंतर निगरानी रखने, सुरक्षा हेतु मुख्य स्थानों पर बैरिकेडिंग लगाने, पार्किंग एवं यातायात व्यवस्था सुदृढ रखने, वाचटावर से निरंतर सतर्क निगरानी रखने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देशों से मेला अधिकारी व पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया जिससे मेले में आये श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पडे।


डीएम द्वारा फ्लड स्कवाड, तैराक, फायर सर्विस के लिए चिन्हित स्थानों का निरीक्षण किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य आपातकालीन स्थिति होने पर तत्काल सहायता पहुंचाना है। मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने हेतु लगाये गये सीसीटीवी कैमरों तथा घाट व उसके आस-पास बनाये गये डियूटी पाइंटस को भी चेक किया गया तथा सम्बन्धित को पुल पर बैरिकेडिंग करने, गौताखोरों व मेले डियूटी में लगे पुलिसबल को सतर्कता के साथ डियूटी करने, श्रद्धालुओं के साथ विनम्र व्यवहार रखने, किसी भी छोटी-बड़ी घटना की सूचना तत्काल उच्चाधिकारी को देने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया।

"पुलिस झंडा दिवस" के अवसर पर एसएसपी संजीव सुमन ने कार्यालय पर पुलिस ध्वज फहराया


मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय मुजफ्फरनगर में "पुलिस झंडा दिवस" का आयोजन किया गया ।

 "पुलिस झंडा दिवस" के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा कार्यालय पर पुलिस ध्वज को फहराकर वीरों को सम्मान दिया गया। साथ ही श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के संदेश को पढ़कर सुनाया गया एवं सभी को अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए पुलिस ध्वज की गरिमा बनाये रखने हेतु प्रेरित किया गया। उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग के वीर जवानों के शौर्य, कर्तव्य परायणता एवं उत्कृष्ट कर्तव्यनिष्ठा के फलस्वरुप ही भारत के प्रथम प्रधानमंत्री, श्री जवाहर लाल नेहरु जी द्वारा दिनांक 23.11.1952 में सर्वप्रथम उ0प्र0 पुलिस को पुलिस ध्वज प्रदान किया गया था। उ0प्र0 पुलिस पूरे भारत का प्रथम राज्य पुलिस बल है, जिसे उसके अप्रतिम योगदान के फलस्वरुप पुलिस कलर अर्थात पुलिस ध्वज प्रदान किया गया है, जो हम सभी के लिए गर्व का विषय है। इस  दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अतुल कुमार श्रीवास्तव व कार्यालय के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें।

इसी क्रम में जनपद के समस्त अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा थाना/चौकियों में ससम्मान पुलिस ध्वज फहराकर “पुलिस झंडा दिवस” मनाया गया।


*एमएसएमई महासम्मेलन में आईआईए उद्यमी जायेंगे लखनऊ*


मुजफ्फरनगर। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन एमएसएमई उद्यमी महासम्मेलन लखनऊ के इंदिरा गांधी ऑडिटोरियम में 30 नवंबर को आयोजित करने जा रहा हे।इस संबंध में आईआईए की एक बैठक प्रकाश चोक कार्यालय में पवन कुमार गोयल चैप्टर चेयरमैन की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

चैप्टर चेयरमैन पवन कुमार गोयल ने बताया की 30 नवंबर गुरुवार को एमएसएमई उद्यमी महासम्मेलन 2023 लखनऊ में आयोजित हो रहा है जिसमे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में पधारकर संबोधित करेंगे और विशिष्ट अतिथि श्री राकेश सचान मंत्री उत्तरप्रदेश सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम, खादी ग्रामीण उद्योग, टेक्सटाइल और श्री अमित मोहन प्रसाद आइएएस अपर मुख्य सचिव एमएसएमई एवम निर्यात प्रहोत्सान रहेगें।

आईआईए सचिव अमित जैन ने बताया की तीन दिवसीय इंडिया फूड एक्सपो 1, 2 और 3 दिसंबर को आईआईए भवन गोमतीनगर लखनऊ में लगने जा रहा है, जिसमे देश विदेश के प्रतिनिधि इसमें अपने उत्पाद का स्टॉल लगाएंगे और इक दूसरे से तकनीकी जानकारी हासिल करेंगे। फूड एक्सपो का उद्घाटन श्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी मंत्री ऊ0 प्र0 सरकार औधोगिक  विकास, निर्यात प्रोत्साहन एवम आर आई निवेश प्रोहत्सान विभाग एक दिसंबर को करेंगे।

बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने एक स्वर में कहा की ज्यादा से ज्यादा उद्यमी हमारे चैप्टर मुजफ्फरनगर से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।

इस महत्वपूर्ण बैठक में  सीईसी मेंबर नीरज केडिया, सचिव अमित जैन, पूर्व चेयरमैन विपुल भटनागर, कुश पूरी, अश्वनी खंडेलवाल, वाइस चेयरमैन अमित गर्ग, सुशील अग्रवाल, सयुक्त सचिव उमेश गोयल, कोषाध्यक्ष अनुज स्वरूप बंसल, सयुक्त पीआरओ राज शाह आदि उपस्थित रहे।

खाटू श्याम निशान यात्रा में उमडे श्रद्धालु


मुजफ्फरनगर । भगवान खाटू श्याम जन्मोत्सव पर सुबह शिव चौक से प्रारंभ हुई खाटू श्याम निशान यात्रा का शुभारंभ राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल व प्रमुख उद्यमी भीम कंसल द्वारा किया गया। भजनों पर झूमते और जयकार लगाते निशान यात्रा में हजारों की संख्या में खाटू श्याम के भक्त पैदल यात्रा में शामिल हुए और गणपति धाम खाटू श्याम मंदिर पर निशान यात्रा पहुंची। वहां श्रद्धालुओं ने निशान चढाए। 

प्रमुख उद्यमी भीम कंसल, अशोक गर्ग, अनिल गोयल, चाचा जेपी गोयल, रजत राठी, कैलाश चन्द ज्ञानी, सोम प्रकाश कुच्छल, अंबरीश सिंघल, अंकित अग्रवाल, विकलप जैन, बिजेन्द्र कुमार रानो, शलभ गुप्ता, विकास अग्रवाल, नीरज गोयल, शशांक राणा, अमित गोयल, अमित गुप्ता, नवनीत गुप्ता, रजत गोयल, नवीन अग्रवाल, प्रतीक कंसल, शुभम तायल आदि का सहयोग रहा।

बुढ़ाना में 18 करोड़ रुपये के गबन की जांच होगी : हरेंद्र मलिक


मुजफ्फरनगर । बुढ़ाना में बुधवार को समाजवादी पार्टी का विधानसभा बुढ़ाना के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन कस्बे के डी0ए0वी इंटर कॉलेज के मैदान में संपन्न हुआ । सम्मेलन में सपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्य मंत्री मुलायम सिंह के जन्म दिन के अवसर पुष्प अर्पित किए और मुलायम सिंह यादव के कार्यों को सराहाते हुए गुण गान किये। सम्मेलन की अध्यक्षता हाजी शाहिद त्यागी व संचालन राकेश शर्मा ने किया । सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व राज्यसभा सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा  हम मुलायम सिंह यादव को जन्मदिन के उपलक्ष में इकट्ठा हुए हैं और उनके बताए हुए रास्ते पर चलते हुए गांव और गरीब मजदूर की बात करते हुए भाईचारा कायम रखेंगे । उन्होंने कहा की किसान खराब हालत में जी रहा है लगभग 3 करोड़ का गन्ना मिले रोज खरीद रही हैं लेकिन वह भुगतान नहीं कर रही हैं भुगतान करने का 14 दिन का समय निर्धारित होता है जबकि किसान को चारों तरफ  से लूटा जा रहा है । हरेंद्र मलिक ने कहा की सबसे ज्यादा बिजली विभाग लूटता है आप ईमानदारी से बताओ जब-जब चौधरी चरण सिंह की प्रदेश में और मुलायम सिंह सत्ता आई जब-जब किसान का सीना चौड़ा रहा है । उन्होंने कहा की भारतीय जनता पार्टी की नीतियों से हमेशा किसान और मजदूर हमेशा मरता आया है आज इस समय किसान को बचाने की जरूरत है और मजदूर को बचाने की जरूरत है और इसका रास्ता भारतीय जनता पार्टी को हराकर ही किया जा सकता है हिंदुस्तान का नाम रोशन करने वाले हमारी बहन बेटियां उन्होंने हमें बुलाया हम लड़कियों के सम्मान को भी नहीं बचा सके जितना पैसा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नाम पर खर्च किया है अगर उतना पैसा बहन बेटियों की इज्जत बचाने के लिए खर्च कर देते तो अच्छा रहता , चाहे हम सत्ता में रहे या विपक्ष में रहे हमने किसी का भी अपमान नहीं किया है दोस्तों कुछ लोग नाराज भी हो जाते हैं मेरी आपसे प्रार्थना है मेरे बाद में मेरे बड़े नेता भी बोलेंगे मैं आपसे वादा करता हूं आप मन बनाओ कि भारतीय जनता पार्टी को हराना है मुझे अफसोस है जब-जब गुजरा हूं तो गांव के सामने एक होल्डिंग दिखाई देता है उसे पर गांव प्रधान के साथ किसका फोटो होता है मैं आपको सम्मान देना चाहता हूं आजादी देना चाहता हूं जब गांव में घुसते हैं जिला पंचायत सदस्य के साथ एक फोटो दिखाई देता है हो क्या रहा है आप देखो उन्होंने अपना अधिकार बना लिया है इसी बुढाना ब्लॉक के 18 करोड़ का गमण हुआ था कोरोना समय में अगर सरकार चेंज होती है तो इतनी जांच होगी आप अंदाजा नहीं लगा सकते हो । मुख्य अथिति पूर्व कैबिनेट मंत्री जावेद आबदी ने कहा कि है 1857 में अंग्रेजों से हिंदू और मुसलमान ने मिलकर अंग्रेजों को दिल्ली आगरा से उससे भी आगे भगाने पर मजबूर किया था । उन्होंने कहा जब हिंदू और मुसलमान ने मिलकर एक मोहब्बत की दास्तान को लिखा है  उन्होंने कहा हिंदुस्तान राम का हिंदुस्तान है यह हिंदुस्तान दशरथ जी का हिंदुस्तान है हज़रत  ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती का हिंदुस्तान है, जो पवित्र धरती  गंगा राम की होगी वही अब्दुल रहमान की होगी और हम यह यकीन के साथ कह सकते हैं हम किसी के हाथ को काटने के बजाय अपने दोनों हाथ काटने के लिए भी तैयार है इसीलिए अगला चुनाव तुम्हारी मोहब्बत को बचाने का चुनाव होगा अगला चुनाव इतिहास को बचाने का होगा अगला चुनाव भारत के संविधान को बचाने का चुनाव होगा उसे चुनाव में कम से कम आपको हरेंद्र मलिक के लिए काम करना ही, सिर्फ सेवा करना इनका काम है 22 नवंबर को सैफई में मुलायम सिंह यादव जी ने जन्म लिया इसलिए दोस्तों माननीय मुलायम सिंह जी ने वही काम किया जो जो अमेरिका में इब्राहिम लिंक ने काम किया था माननीय मुलायम सिंह जी ने  गरीबों मजदूरों को उठाने का काम किया था मैं आपसे एक बात कहना चाहता हूं 2024 का जब चुनाव हो आपको हरेंद्र मलिक जी के हाथ को मजबूत करना है । सम्मेलन को मौलाना नजर मोहम्मद जिला अध्यक्ष जिया चौधरी ईलम सिंह गुर्जर आदि ने संबोधित किया। अवसर पर पुष्पेंद्र उर्फ बॉबी  त्यागी, अकरम खान विधानसभा बुढ़ाना अध्यक्ष, ईलम सिंह गुर्जर, आसिफ कुरेशी,  गोल्डी अहलावत जिला महामंत्री, हारून अली , सोमपाल भाटी जिला उपाध्यक्ष, अशरफ कुरैशी , तोसीन सिद्दीकी,  मोनू प्रधान फुगाना,  धन प्रकाश त्यागी, राजवीर पूर्व प्रधान वैली, सलीम कुरैशी, बॉबी त्यागी महानगर अध्यक्ष, इकबाल कुरैशी, अब्दुल्लाह कुरेशी, ठाकुर सुखपाल सिंह प्रधान मुरसलीन जरीफ प्रधान आदि उपस्थित रहे।

बुधवार, 22 नवंबर 2023

एकादशी इन राशियों के लिए लाई अच्छी खबर

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞



 🌤️  *दिनांक - 23 नवम्बर 2023*

🌤️ *दिन - गुरूवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - हेमंत ॠतु* 

🌤️ *मास - कार्तिक*

🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 

🌤️ *तिथि - एकादशी रात्रि 09:01 तक तत्पश्चात द्वादशी*

🌤️ *नक्षत्र - उत्तर भाद्रपद शाम 05:16  तक तत्पश्चात रेवती*

🌤️ *योग - वज्र सुबह 11:54 तक  तत्पश्चात सिद्धि*

🌤️ *राहुकाल - दोपहर 01:48 से शाम 03:10 तक*

🌞 *सूर्योदय-06:55*

🌤️ *सूर्यास्त- 17:54*

👉 *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण- देवउठी-प्रबोधिनी एकादशी,कपूर आरती,चतुर्मास समाप्त,भीष्मपंचक व्रत प्रारंभ,पंढरपुर यात्रा*

💥 *विशेष - हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है l    राम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।।*

💥 *आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l*

💥 *एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।*

💥 *एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है | एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाएं अन्यथा पुत्र का नाश होता है।*

💥 *जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं।*

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 


🌷 *देवउठी एकादशी के दिन* 🌷

➡️ *22 नवम्बर 2023 बुधवार को रात्रि 11:04 से 23 नवम्बर 2023 गुरुवार को रात्रि 09:01 तक एकादशी है।*

💥 *विशेष - 23 नवम्बर, गुरुवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखे।*

🙏🏻 *देवउठी एकादशी के दिन भगवान विष्णु को इस मंत्र से उठाना चाहिए*

🌷 *उतिष्ठ-उतिष्ठ गोविन्द, उतिष्ठ गरुड़ध्वज l*

*उतिष्ठ कमलकांत, त्रैलोक्यं मंगलम कुरु l l*

🙏🏻 देवउठनी एकादशी के दिन प्रातः जल्दी उठकर पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान करें। स्नान करने के बाद गायत्री मंत्र का जाप करें। ऐसा करने से जीवन में आपको समस्त सुखों की प्राप्ति होगी। 


देवउठनी एकादशी के दिन प्रात: स्नान के बाद भगवान विष्णु का केसर मिश्रित दूध से अभिषेक करें। ऐसा करने से जगत के पालनहार प्रसन्न होते हैं और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं। 


देवउठनी एकादशी के दिन पीले रंग का वस्त्र, पीला फल व पीला अनाज भगवान विष्णु को चढ़ाएं। बाद में ये सभी चीजें गरीबों व जरूरतमंदों में बांट दें। ऐसा करने से विष्णु जी की कृपा आप पर बनी रहेगी।


यदि आप धन प्राप्ति की कामना रखते हैं तो देवउठनी एकादशी के दिन विष्णु मंदिर में सफेद मिठाई या खीर का भोग लगाएं। ध्यान रहे भोग में तुलसी के पत्ते जरूर डालें। इससे भगवान विष्णु जल्दी ही प्रसन्न होते हैं और धन की तिजोरी भरने लगती है। 

कर्ज से मुक्ति के लिए देवउठनी एकादशी के दिन पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाएं। शाम को पेड़ के नीचे दीपक लगाएं। इस उपाय को करने से जल्द लाभ मिलेगा।

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *भीष्मपञ्चक व्रत* 🌷

*अग्निपुराण अध्याय – २०५*

🙏🏻 *अग्निदेव कहते है – अब मैं सब कुछ देनेवाले व्रतराज ‘भीष्मपञ्चक’ विषय में कहता हूँ | कार्तिक के शुक्ल पक्ष की एकादशी को यह व्रत ग्रहण करें | पाँच दिनों तक तीनों समय स्नान करके पाँच तिल और यवों के द्वारा देवता तथा पितरों का तर्पण करे | फिर मौन रहकर भगवान् श्रीहरि का पूजन करे | देवाधिदेव श्रीविष्णु को पंचगव्य और पंचामृत से स्नान करावे और उनके श्री अंगों में चंदन आदि सुंगधित द्रव्यों का आलेपन करके उनके सम्मुख घृतयुक्त गुग्गुल जलावे ||१-३||*

🙏🏻 *प्रात:काल और रात्रि के समय भगवान् श्रीविष्णु को दीपदान करे और उत्तम भोज्य-पदार्थ का नैवेद्ध समर्पित करे | व्रती पुरुष *‘ॐ नमो भगवते* *वासुदेवाय’ इस द्वादशाक्षर मन्त्र का एक सौ आठ बार (१०८) जप करे | तदनंतर घृतसिक्त तिल और जौ का अंत में ‘स्वाहा’ से संयुक्त *‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’* *– इस द्वादशाक्षर मन्त्र से हवन करे | पहले दिन भगवान् के चरणों का कमल के पुष्पों से, दुसरे दिन घुटनों और सक्थिभाग (दोनों ऊराओं) का बिल्वपत्रों से, तीसरे दिन नाभिका भृंगराज से, चौथे दिन बाणपुष्प, बिल्बपत्र और जपापुष्पों द्वारा एवं पाँचवे दिन मालती पुष्पों से सर्वांग का पूजन करे | व्रत करनेवाले को भूमि पर शयन करना चाहिये |*

🙏🏻 *एकादशी को गोमय, द्वादशी को गोमूत्र, त्रयोदशी को दधि, चतुर्दशी को दुग्ध और अंतिम दिन पंचगव्य आहार करे | पौर्णमासी को ‘नक्तव्रत’ करना चाहिये | इस प्रकार व्रत करनेवाला भोग और मोक्ष – दोनों का प्राप्त कर लेता है |*

🙏🏻 *भीष्म पितामह इसी व्रत का अनुष्ठान करके भगवान् श्रीहरि को प्राप्त हुए थे, इसीसे यह ‘भीष्मपञ्चक’ के नाम से प्रसिद्ध है |*

🙏🏻 *ब्रह्माजी ने भी इस व्रत का अनुष्ठान करके श्रीहरि का पूजन किया था | इसलिये यह व्रत पाँच उपवास आदि से युक्त हैं ||४-९||*

🙏🏻 *इस प्रकार आदि आग्नेय महापुराण में ‘भीष्मपञ्चक-व्रत का कथन’ नामक दो सौ पाँचवाँ अध्याय पूरा हुआ ||२०५||*

💥 *विशेष ~ 23 नवम्बर 2023 गुरुवार से 27 नवम्बर, सोमवार तक भीष्म पंचक व्रत है ।*

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞पंचक प्रारंभ : सोमवार, 20 नवंबर 2023 पूर्वाह्न 10:07 बजे


पंचक समाप्त: शुक्रवार, 24 नवंबर 2023 अपराह्न 04:01 बजे


पंचक प्रारंभ: रविवार, 17 दिसंबर 2023 अपराह्न 03:45 बजे


पंचक समाप्त: गुरुवार, 21 दिसंबर 2023 रात 10:09 बजे


23 नवंबर 2023, गुरुवार : देवउठनी, देवोत्थान एकादशी. इस दिन भगवान विष्णु चार माह बाद शयन से जागते हैं और मांगलिक काम शुरू हो जाते हैं.


8 दिसंबर 2023, शुक्रवार : उत्पन्ना एकादशी


22 दिसंबर 2023, शुक्रवार : मोक्षदा एकादशी. इस दिन व्रत करने से परिवार के पूर्वजों और पितरों को मोक्ष प्राप्त होता है.

🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

23 का अंक देखने पर ॐ का आभास देता है। जो कि भारतीय परंपरा में शुभ प्रतीक है। आप बेहद भाग्यशाली हैं कि आपका जन्म 23 को हुआ है। 23 का अंक आपस में मिलकर 5 होता है। जबकि 5 का अंक बुध ग्रह का प्रतिनिधि करता है। ऐसे व्यक्ति अधिकांशत: मितभाषी होते हैं। कवि, कलाकार, तथा अनेक विद्याओं के जानकार होते हैं।

 

आपमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना मुश्किल है। अर्थात अगर आप अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं तो आपको कोई भी बुरी संगत बिगाड़ नहीं सकती। अगर आप खराब आचरण के हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सुधार नहीं सकती। लेकिन सामान्यत: 23 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति सौम्य स्वभाव के ही होते हैं।



आपमें गजब की आकर्षण शक्ति होती है। आपमें लोगों को सहज अपना बना लेने का विशेष गुण होता है। अनजान व्यक्ति की मदद के लिए भी आप सदैव तैयार रहते हैं।


 

शुभ दिनांक : 1, 5, 7, 14, 23

 

शुभ अंक : 1, 2, 3, 5, 9, 32, 41, 50


 

शुभ वर्ष : 2030, 2032, 2034, 2050, 2059, 2052

 

ईष्टदेव : देवी महालक्ष्मी, गणेशजी, मां अम्बे।

 

शुभ रंग : हरा, गुलाबी जामुनी, क्रीम

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

वर्ष आपके लिए सफलताओं भरा रहेगा। अभी तक आ रही परेशानियां भी इस वर्ष दूर होती नजर आएंगी। परिवारिक प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबर आ सकती है। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए यह वर्ष निश्चय ही सफलताओं भरा रहेगा। दाम्पत्य जीवन में मधुर वातावरण रहेगा। अविवाहित भी विवाह में बंधने को तैयार रहें। व्यापार-व्यवसाय में प्रगति से प्रसन्नता रहेगी



मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए लेनदेन के मामले में सावधानी बनाए रखने के लिए रहेगा। आपको किसी काम में नीति नियमों पर पूरा ध्यान देना होगा। आपकी आय बढ़ने से आपको खुशी होगी, लेकिन आप किसी से धन उधार ना लें, नहीं तो आपको उसे उतार पाना मुश्किल होगा। आपने यदि प्रॉपर्टी में निवेश करने का मन बनाया है, तो वह आप आसानी से कर पाएंगे। घूमने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी के साथ डिनर डेट पर जा सकते हैं।



वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए किसी बड़े लक्ष्य की पूर्ति के लिए रहेगा। आपकी कुछ परिजनों से भेंट होगी। औद्योगिक प्रदर्शन बेहतर रहेंगे। व्यापार में आपको धन लगाने से अच्छा लाभ मिलेगा। कामकाज के मामलों में तेजी हो सकते हैं। आप किसी की सलाह पर ना चले और अपने कामों में तेजी से आगे बढ़ें। आपके कुछ विरोधी आपको परेशान कर सकते हैं, जिन्हें आप अपनी चतुर बुद्धि से आसानी से मात दे पाएंगे। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा। 



मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए लेनदेन के मामले में अच्छा रहने वाला है। आपकी पद- प्रतिष्ठा बढ़ेगी और यदि आपने किसी से कुछ कर्ज लिया हुआ था, तो उसे भी आप काफी हद तक उतारने में सफल रहेंगे। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोग अपने कामों के द्वारा अच्छी जान-पहचान को प्राप्त करेंगे। उनके जन समर्थन में भी इजाफा होगा। उन्हें किसी बड़े पद की प्राप्ति हो सकती है। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को कोई बेहतर अवसर हाथ लग सकता है, लेकिन आपको कुछ ठगी लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है।



कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आपकी धार्मिक कार्यों के प्रति आस्था बढ़ेगी और कार्यक्षेत्र में आप अपनी जिम्मेदारियां को बखूबी निभाएंगे, लेकिन संतान से आपकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है। विद्यार्थियों का उच्च शिक्षा पर पूरा फोकस रहेगा। आप अपने कामों में बदलाव बिल्कुल ना करें, नहीं तो इससे आपको कोई नुकसान हो सकता है। आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए बहुत ही सूझबूझ दिखाकर आगे बढ़ाने के लिए रहेगा। आपको बड़ों की बातों को ध्यान से सुनना होगा और किसी को बिना मांगे सलाह ना दें। आप अपने से ज्यादा औरों के कामों पर ध्यान लगाएंगे, जिससे आपके कुछ काम लटक सकते हैं। अविवाहित जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं। आप आज दिल से लोगों का भला सोचेंगे, लेकिन लोगों इसे आपका स्वार्थ समझ सकते हैं। आपने यदि किसी योजना में पहले धन लगाया था, तो वह आपको अच्छा लाभ देगी।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज के दिन आपके मन में परस्पर सहयोग की भावना बनी रहेगी। आवश्यक लक्ष्यों पर आपका पूरा फोकस रहेगा। मानसिक तनाव यदि आपको लंबे समय से घेरे हुए था तो वह भी दूर हो सकती है। आपके नेतृत्व क्षमता बढ़ेगी। साझेदारी में किसी काम को करने से आपको अच्छा लाभ मिलेगा। आपके कुछ विरोधी आपके बनते कामों में रोड़ा अटकाने की पूरी कोशिश करेंगे। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मेहनत से कार्य करने के लिए रहेगा, लेकिन आप उनमें जल्दबाजी न दिखाएं, नहीं तो आपको कोई नुकसान हो सकता है। जिम्मेदारियों पर आप खरे उतरेंगे और आप अपनी मेहनत और लगन से जो भी काम करेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी। कला कौशल में सुधार आएगा। आप अपने डेली रूटीन को बनाए रखें। यदि आपने उसमें बदलाव किया, तो समस्या हो सकती है। कामकाज की तलाश कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिलेगी।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा और आपकी अपने किसी मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी। आप किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर सकते हैं। बुद्धि व विवेक से लिए गए निर्णय में आपको सफलता मिलेगी। अध्ययन व आध्यात्म के प्रति आपकी पूरी रुचि रहेगी। आप कुछ शान शौकत की वस्तुओं पर अच्छा खासा धन खर्च करेंगे, लेकिन आप दिखावे के चक्कर में ना पड़े, नहीं तो इससे आप अपने संचय धन को भी काफी हद तक समाप्त कर देंगे।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपकी सुख-सुविधाओं में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपको आवश्यक कामों को अनदेखा करने से बचना होगा। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। यदि आपकी कोई प्रिय वस्तु खो गई थी, तो वह आपको प्राप्त हो सकती है। किसी नए भूमि, वाहन, मकान आदि को खरीदारी करने की यदि आपकी इच्छा थी, तो वह भी पूरी होगी। आप अपने घर किसी पूजा पाठ व भजन कीर्तन आदि का आयोजन कर सकते हैं, जिसमें परिजनों का आना-जाना लगा रहेगा। 


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। यदि आपको किसी मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने का मौका मिले, तो आप लोगों से ज्यादा बातचीत न रखें। सामाजिक प्रयासों पर आप पूरा ध्यान देंगे। सामाजिक स्तर बढ़ेगा। प्रेम व स्नेह की भावना आपके मन में बनी रहेगी। घूमने फिरने जाने के लिए आज आप यदि कोई योजना बनाई, तो उसमें माता-पिता से पूछकर जाएं। संतान के करियर को लेकर आपको कोई बड़ा निर्णय लेना पड़ सकता है।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सुख-समृद्धि बढ़ाने वाला रहेगा। आपको बचत की योजनाओं पर पूरा ध्यान देना होगा और आर्थिक दृष्टिकोण से दिन अच्छा रहने वाला है। आपको यदि कोई नौकरी से संबंधित उपलब्धि मिले, तो आप उसे हाथ से जाने ना दें और परंपरागत कार्यों से आप जुड़ेंगे। विभिन्न कार्यों में तेजी आएगी। आपके घर किसी अतिथि का आगमन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए वाणी और व्यवहार में मधुरता बनाए रखने के लिए रहेगा। घर- बाहर वरिष्ठ सदस्यों से बातचीत करते समय बहुत ही तोलमोल कर बोले, नहीं तो उन्हें आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। आप महत्वपूर्ण मामलों में किसी पर भरोसा ना करें, नहीं तो वह आपके भरोसे को तोड़ सकता है। घर परिवार में आज कोई ऐसी बात उठ सकती है, जिससे बेवजह का लड़ाई झगड़ा पनप सकता है। आप आत्मविश्वास से भरे रहने के कारण किसी भी कार्य को करने के लिए तत्पर रहेंगे। 

लाखों की लूट के आरोपी को दस साल कैद


मुजफ्फरनगर । पिस्तौल की नोक पर लाखों रुपये जेवर लूट के आरोपी को दस वर्ष की सजा व दो हजार रुपये जुर्माना किया गया है। 

गत 23 मार्च 2011 को शामली मे संजय कुमार के घर मे घुसकर पिस्तौल की नोक पर 6 लाख रुपये व सोने चांदी के जेवर लूट के मामले मे आरोपी imran उर्फ इकराम को दस वर्ष की सजा व दो हजार रुपये जुर्माना किया गया हे मामले की सुनवाई ए डी जे 12,अल्का भारती की कोर्ट मे हुई अभियोजन की ओर से ऐ डी जी  सी अमित त्यागी ने पैरवी की। अभियोजन के अनुसार चार बदमाशों ने घर मे घुस कर लूट की थी आरोपी इमरान ने अपना अपराध स्वीकर कालिया। एम रहमान

एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने गंगा मेले की तैयारियों का जायजा लिया


मुजफ्फरनगर । गंगा स्नान मेले के दृष्टिगत अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) महोदय द्वारा शकतीर्थ में गंगा स्नान मेले के अन्तर्गत की जाने वाली तैयारियो का जायजा लिया गया।

जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के दिशा निर्देशन में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) नरेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा गंगा समिति के सदस्यो व टीम के साथ शुकतीर्थ में हर वर्ष  की भांति होने वाले गंगा स्नान मेले की तैयारियो को लेकर शुकतीर्थ घाट सहित अन्य जगह का निरीक्षण कर निम्नलिखित बिन्दुओ पर दिशा निर्देश दिये गये। 

👉 -गंगा स्नान मेले के दौरान आने वाले आगन्तुको की भीड को ध्यान में रखते हुए निश्चित रूटमैप का निर्माण करते हुए यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करे।

👉 - गंगा स्नान मेले में प्रशासन के साथ – साथ साधु संतो एवं अन्य सामाजिक जनमानस के साथ समन्वय स्थापित करते हुए एक भव्य आयोजन सुनिश्चित करे।

👉 - गंगा स्नान के दौरान घाट एवं सम्पर्क मार्गाे पर पथ प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करे।

👉 - गंगा स्नान मेले से पहले घाटो‚ सम्पर्क मार्गाे‚ मन्दिरो एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थलो के साथ क्षेत्र में समुचित साफ–सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करे।

👉 - गंगा स्नान मेले के दौरान किसी भी प्रकार की अनहोनी न घटित हो सुनिश्चत करने के लिए सुदृड बैरिकेडिंग व प्रयाप्त व्यवस्था परखले। 

           उक्त निरीक्षण के दौरान  पुलिस अधीक्षक यातायात‚ उप जिलाधिकारी जानसठ‚ क्षेत्राधिकारी जानसठ‚ अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत व जिला गंगा समिति के सदस्यो सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहे। 


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...