बुधवार, 22 नवंबर 2023

श्री राम ग्रुप के फैशन स्पलैश -23 में जलवा बिखेरेंगी राधिका गौतम



मुजफ्फरनगर । छोटे पर्दे की मशहूर अदाकारा और मॉडल राधिका गौतम श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेस में होने वाले तीन दिवसीय  में शिरकत करने 26 नवंबर यानी फैशन इवेंट के तीसरे दिन आ रही है। इस बात की पुष्टि उन्होंने एक वीडियो जारी करते हुए की है।इस वीडियो में उन्होंने श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेस,मुजफ्फरनगर के संस्थापक चेयरमैन डॉ एस. सी.कुलश्रेष्ठ द्वारा मिले निमंत्रण के लिए उनको धन्यवाद दिया साथ ही श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेस के स्टूडेंट और मुज़फ्फरनगर की जनता से इवेंट में शामिल होने की अपील की है।

संकल्प यात्रा वैन को डीएम ने दिखाई हरी झंडी


मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा वेन को हरी झंडी देकर किया किया रवाना किया। 

जी आई,सी  मैदान से डीएम अरविंद मल्लपा बंगारी द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा वैन को हरी झंडी  दिखाकर किया गया रवाना किया।संकल्प यात्रा मे जनप्रतिनिधि एवं सभी अधिकारियों के साथ-साथ समस्त डे नोडल ऑफिसर,विकास,खंड,सदर,मोरना,पुरकाजी एवम शाहपुर उपस्थित रहे।

पहली पारी में 112 गावो में निकलेगी संकल्प यात्रा। 14 दिन पहली पारी में चलने वाली संकल्प यात्रा भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही जनहित की योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए निकाली जा रही है। भारत सरकार की जनहित की योजनाओं में छूटे हुए पात्रों को योजनाओं में समल्लित कराना है। इस संकल्प यात्रा का 26 जनवरी तक होगा। 

चोरी के शक में मुंडन कराकर घुमाया

 


मुजफ्फरनगर। थाना क्षेत्र बुढाना के गांव जौला में 01 व्यक्ति को चोरी करने के शक को लेकर उसके बालो का मुण्डन कराकर उसे गांव में घुमाया गया। सोशल मीडिया पर इसकी वीडियो वायरल हुई तोघटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची तथा पीडित से जानकारी प्राप्त करते हुए अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। प्रकरण के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी फुगाना श्री यतेन्द्र सिंह नागर ने कहा कि थानाध्यक्ष की जांच में घटना सही पाई गई है। मामले को लेकर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध कब्जा कर बोई गन्ने की फसल पर चला ट्रैक्टर


मुजफ्फरनगर । तहसील बुढाना के ग्राम बडोदा में स्थित रास्ते एवं खाले की भूमि को राजस्व ,पुलिस एवं विकासखंड की संयुक्त टीम द्वारा कब्जा मुक्त कराया गया।

शासन की मंशा के अनुरूप अवैध कब्जा के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए जिलाधिकारी महोदय  श्री अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के आदेशानुसार तहसील बुढाना के ऋषि पाल पुत्र श्री हरि सिंह निवासी ग्राम बड़ौदा द्वारा प्रस्तुत शिकायती प्रार्थना पत्र के क्रम में ग्राम बड़ौदा में स्थित रास्ते एवं Khala की भूमि को राजस्व ,पुलिस एवं विकासखंड की संयुक्त टीम द्वारा नियमlनुसार चिन्हित करके खाली करवाया गया। अवैध अतिक्रमण कर्ताओं द्वारा सार्वजनिक  भूमि पर गन्ने  की फसल बोकर कब्जा किया गया था जिसे ट्रैक्टर चलवा कर हटवा दिया गया है तथा ग्राम समाज की सरकारी  भूमि का दखल ग्राम प्रधान को दिया गया‚ तहसील बुढाना की टीम द्वारा कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए अवैध कब्जा करने वाले पक्ष से वार्ता कर उन्हें समझाया गया , जिसके बाद टीम द्वारा सभी क्षेत्रवासियों को चेतावनी दी गई कि वे भविष्य में ऐसा कोई काम न करें जिससे भूमि पर अवैध कब्ज़ा एवं कानून व्यवस्था प्रभावित हो तथा यदि भविष्य में इस प्रकार का कोई भी अनधिकृत अतिक्रमण पाया जाता है तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

*मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर सपा ने लिया पदचिन्हों पर चलने का संकल्प*


मुज़फ्फरनगर। सपा के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने बताया कि सपा संरक्षक व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर सपा कार्यालय मुजफ्फरनगर पर उनको याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर आयोजित विचार गोष्ठी पर संबोधन में सपा जिला अध्यक्ष जिया चौधरी ने कहा कि धरतीपुत्र व नेताजी के नाम से पुकारे जाने वाले मुलायम सिंह यादव का जीवन संघर्ष समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए संघर्ष और सेवा की प्रेरणा देता है।

 सपा राष्ट्रीय महासचिव हरेंद्र मलिक ने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं से उनके पदचिन्हों पर चलने का आह्वान किया। पूर्व सांसद कादिर राणा  ने सपा कार्यकर्ताओं को अपने संबोधन में मुलायम सिंह यादव को किसानों मजदूरों युवाओं महिलाओं वंचितों के अधिकारों की लड़ाई लड़ने वाला सच्चा संघर्ष का प्रतीक नेता बताते हुए उनके संघर्ष को अपनाने की अपील की।

 पूर्व सांसद कादिर राणा द्वारा सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर अपने निवास पर सैकड़ो गरीबों बेवाओं को रजाइया वितरित कर मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

 वरिष्ठ सपा नेता राकेश शर्मा,सपा महानगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र त्यागी बॉबी ने कहा की सपा संरक्षक व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के जनता के हित में किए गए कार्यों विचारों को कभी नहीं भुलाया जा सकता सभी को उनके पदचिन्हों पर चलकर जनता के हित में कार्य करने होंगे।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी प्रदेश सचिव चौधरी इलम सिंह गुर्जर ब्रजराज सैनी पूर्व मंत्री महेश बंसल सपा जिला महासचिव गोल्डी अहलावत सपा जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह कोरी धर्मेंद्र पवार नीतू शमशेर मलिक सुरेश प्रजापति अमलेश शर्मा सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन रमेश चंद शर्मा विपिन चौधरी एडवोकेट सत्यवीर प्रजापति सत्यदेव शर्मा पंकज सैनी प्रवीण अवाना आशीष त्यागी मीर हसन फिरोज अख्तर पप्पू वसीम राणा नदीम राणा मुखिया नावेद रंगरेज सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

आज का पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞



 🌤️ *दिनांक - 22 नवम्बर 2023*

🌤️ *दिन - बुधवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - हेमंत ॠतु* 

🌤️ *मास - कार्तिक*

🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 

🌤️ *तिथि - दशमी रात्रि 11:03 तक तत्पश्चात एकादशी*

🌤️ *नक्षत्र - पूर्वभाद्रपद शाम 06:37 तक तत्पश्चात उत्तर भाद्रपद*

🌤️ *योग - हर्षण दोपहर 02:46 तक तत्पश्चात वज्र*

🌤️ *राहुकाल - दोपहर 12:25 से दोपहर 01:47 तक*

🌞 *सूर्योदय-06:54*

🌤️ *सूर्यास्त- 17:54*

👉 *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण- 

💥 *विशेष - 

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *एकादशी के दिन करने योग्य* 🌷

➡️ *22 नवम्बर 2023 बुधवार को रात्रि 11:04 से 23 नवम्बर 2023 गुरुवार को रात्रि 09:01 तक एकादशी है।*

💥 *विशेष - 23 नवम्बर, गुरुवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखे।*

🙏🏻 *एकादशी को दिया जलाके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें .......विष्णु सहस्त्र नाम नहीं हो तो १० माला गुरुमंत्र का जप कर लें l अगर घर में झगडे होते हों, तो झगड़े शांत हों जायें ऐसा संकल्प करके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें तो घर के झगड़े भी शांत होंगे l*

🙏🏻 

          🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *अकाल मृत्यु से रक्षा हेतु विशेष आरती* 🌷 

➡️ *23 नवम्बर 2023 गुरुवार को देवउठी एकादशी कपूर आरती ।*

🙏🏻 *देवउठी एकादशी देव-जगी एकादशी के दिन को संध्या के समय कपूर आरती करने से आजीवन अकाल-मृत्यु से रक्षा होती है; एक्सीडेंट, आदि उत्पातों से रक्षा होती है l*

🙏🏻

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *भीष्म पंचक व्रत* 🌷

➡ *23 नवम्बर 2023 गुरुवार से 27 नवम्बर 2023 सोमवार तक भीष्म पंचक व्रत है ।*

🙏🏻 *कार्तिक शुक्ल एकादशी से पूनम तक का व्रत 'भीष्म-पंचक व्रत' कहलाता है l जो इस व्रत का पालन करता है, उसके द्वारा सब प्रकार के शुभ कृत्यों का पालन हो जाता है l यह महापुण्य-मय व्रत महापातकों का नाश करने वाला है l*

🙏🏻 *कार्तिक एकादशी के दिन बाणों की शय्या पर पड़े हुए भीष्मजी ने जल कि याचना कि थी l तब अर्जुन ने संकल्प कर भूमि पर बाण मारा तो गंगाजी कि धार निकली और भीष्मजी के मुंह में आयी l उनकी प्यास मिटी और तन-मन-प्राण संतुष्ट हुए l इसलिए इस दिन को भगवान् श्री कृष्ण ने पर्व के रूप में घोषित करते हुए कहा कि 'आज से लेकर पूर्णिमा तक जो अर्घ्यदान से भीष्मजी को तृप्त करेगा और इस भीष्मपंचक व्रत का पालन करेगा, उस पर मेरी सहज प्रसन्नता होगी l'*

🌷 *कौन यह व्रत करें* 🌷

👉🏻 *निःसंतान व्यक्ति पत्नीसहित इस प्रकार का व्रत करें तो उसे संतान कि प्राप्ति होती है l*

👉🏻 *जो अपना प्रभाव बढ़ाना चाहते हैं, वैकुण्ठ चाहते हैं या इस लोक में सुख चाहते हैं उन्हें यह व्रत करने कि सलाह दी गयी है l*

👉🏻 *जो नीचे लिखे मंत्र से भीष्मजी के लिए अर्घ्यदान करता है, वह मोक्ष का भागी होता है l*

🌷 *वैयाघ्रपदगोत्राय सांकृतप्रवराय च l*

*अपुत्राय ददाम्येतदुद्कं भीष्म्वर्मणे ll*

*वसूनामवताराय शन्तनोरात्मजाय च l*

*अर्घ्यं ददामि भीष्माय आजन्मब्रह्मचारिणे ll*

🙏🏻 *'जिनका व्याघ्रपद गोत्र और सांकृत प्रवर है, उन पुत्ररहित भीश्म्वार्मा को मैं यह जल देता हूँ l वसुओं के अवतार, शांतनु के पुत्र आजन्म ब्रह्मचारी भीष्म को मैं अर्घ्य देता हूँ l ( स्कन्द पुराण, वैष्णव खंड, कार्तिक महात्मय )*

🌷 *व्रत करने कि विधि* 🌷

*इस व्रत का प्रथम दिन देवउठी एकादशी है l इस दिन भगवान् नारायण जागते हैं l इस कारण इस दिन निम्न मंत्र का उच्चारण करके भगवान् को जगाना चाहिए :*

🌷 *उत्तिष्ठोत्तिष्ठ गोविन्द उत्तिष्ठ गरुडध्वज l*

*उत्तिष्ठ कमलाकान्त त्रैलोक्यमन्गलं कुरु ll*

🙏🏻 *'हे गोविन्द ! उठिए, उठए, हे गरुडध्वज ! उठिए, हे कमलाकांत ! निद्रा का त्याग कर तीनों लोकों का मंगल कीजिये l'*

➡ *इन पांच दिनों में अन्न का त्याग करें l कंदमूल, फल, दूध अथवा हविष्य (विहित सात्विक आहार जो यज्ञ के दिनों में किया जाता है ) लें l*

➡ *इन दिनों में पंचगव्य (गाय का दूध, दही, घी, गोझरण व् गोबर-रस का मिश्रण )का सेवन लाभदायी है l पानी में थोडा-सा गोझरण डालकर स्नान करें तो वह रोग-दोषनाशक तथा पापनाशक माना जाता है l*

➡ *इन दिनों में ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए l*

➡ *भीष्मजी को अर्घ्य-तर्पण -*

*इन पांच दिनों निम्नः मंत्र से भीष्म जी के लिए तर्पण करना चाहिए :*

🌷 *सत्यव्रताय शुचये गांगेयाय महात्मने l*

*भीष्मायैतद ददाम्यर्घ्यमाजन्मब्रह्मचारिणे ll*

🙏🏻 *'आजन्म ब्रह्मचर्य का पालन करनेवाले परम पवित्र, सत्य-व्रतपरायण गंगानंदन महात्मा भीष्म को मैं यह अर्घ्य देता हूँ l'*

🙏🏻 


           🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞पंचक प्रारंभ : सोमवार, 20 नवंबर 2023 पूर्वाह्न 10:07 बजे


पंचक समाप्त: शुक्रवार, 24 नवंबर 2023 अपराह्न 04:01 बजे


पंचक प्रारंभ: रविवार, 17 दिसंबर 2023 अपराह्न 03:45 बजे


पंचक समाप्त: गुरुवार, 21 दिसंबर 2023 रात 10:09 बजे


23 नवंबर 2023, गुरुवार : देवउठनी, देवोत्थान एकादशी. इस दिन भगवान विष्णु चार माह बाद शयन से जागते हैं और मांगलिक काम शुरू हो जाते हैं.


8 दिसंबर 2023, शुक्रवार : उत्पन्ना एकादशी


22 दिसंबर 2023, शुक्रवार : मोक्षदा एकादशी. इस दिन व्रत करने से परिवार के पूर्वजों और पितरों को मोक्ष प्राप्त होता है.


🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभाशीष

दिनांक 22 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं।


आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्व क्षमता के लोग कायल होते हैं।


 

शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 1

 

शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57


 

शुभ वर्ष : 2031, 2040, 2060

 

ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान,


 

शुभ रंग : नीला, काला, भूरा

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी। मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं।



मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको कार्यक्षेत्र में किसी काम को लेकर बहसबाजी में नहीं पड़ना है, नहीं तो इससे आपका प्रमोशन रुक सकता है। रिश्तों में यदि किसी बात को लेकर खटास चल रही थी, तो वह भी दूर होगी। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जाने की योजना बना सकते हैं। आपको यदि कोई शारीरिक कष्ट चल रहा है, तो उसमें आप ढील ना दें और डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें।



वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आपको आर्थिक योजनाओं को बनाना होगा। मित्रों और सहकर्मियों का पूरा साथ बना रहेगा। लेनदेन के मामले में आपको सावधान रहने की आवश्यकता है। आप अपनी आय और व्यय में तालमेल बनाकर चलेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आप भविष्य के लिए भी धन आसानी से जुटा पाएंगे। मित्रों का आपको पूरा साथ मिलेगा। विभिन्न गतिविधियों में बल मिलेगा।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपके प्रभाव और प्रताप में वृद्धि होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आप अपनी आय को बढ़ाने के लिए बिजनेस में कुछ नए उपकरणों को भी शामिल कर सकते हैं, जिसमें आप सफल भी अवश्य होंगे। आप कोई ऐसा काम ना करें, जो गलत हो। व्यापार में आपको एक अच्छा उछाल देखने को मिलेगा। यदि आपने किसी को धन उधार दिया था, तो वह आपको वापस मिल सकता है।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आप अपने आर्थिक मामलों में सहायता से आगे बढ़े और कार्यक्षेत्र में अधिकारी आपकी किसी बात को सुनेंगे। आपको किसी पुरानी गलती के लिए दंड मिल सकता है। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। यदि आपको कोई आवश्यक सूचना सुनने को मिले, तो आप उसे तुरंत आगे ना बढ़ाएं, जो लोग विदेशों से व्यापार कर रहे हैं, उन्हें कोई बड़ी डील हाथ लगेगी।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए परस्पर सहयोग की भावना लेकर आने वाला है। आप अपने भावनाओं पर अंकुश बनाएं और घर परिवार में किसी शुभ और मागंलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। आपको शेयर मार्केट में निवेश करने से बचना होगा, जो लोग ऑनलाइन व्यवसाय करते हैं, उन्हें कोई बड़ा काम हाथ लग सकता है। आप किसी सरकारी काम के नियमों का उल्लंघन न करें और आपको अजनबी लोगों की बातों में आने से बचना होगा। 


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आवश्यक कार्य को पूरा करने के लिए रहेगा। साझेदारी में किसी काम को करने से आपको खुशी होगी और सहकर्मियों का पूरा साथ मिलेगा। आप अपने आवश्यक कार्य पर पूरा फोकस बनाकर रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है। सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में भी आप सफल होंगे। परिवार में यदि किसी सदस्य के विवाह में कोई बाधा आ रही थी, तो वह दूर होगी। नौकरी में कार्यरत लोगों को प्रमोशन मिल सकता है।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मेहनत और लगन से काम करने के लिए रहेगा। आप कार्यक्षेत्र में एक अच्छी जगह बनाने में कामयाब रहेंगे और कारोबार कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। विद्यार्थी किसी परीक्षा के परिणाम आने से प्रसन्न रहेंगे, लेकिन घर परिवार में यदि कोई कलह चल रही थी, तो वह फिर से सिर उठा सकती है, जो आपकी समस्याओं का कारण बनेगी। आप अपने किसी योजना को बहुत ही सूझबूझ से बनाएं।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए किसी बड़े लक्ष्य की पूर्ति के लिए रहेगा। आप मित्रों के साथ कुछ यादगार पल व्यतीत करेंगे और आपके सुख समृद्धि बढ़ाने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपको किसी पुरानी गलती के लिए कार्यक्षेत्र में खरी खोटी सुनने को मिल सकती है, लेकिन आप अपने कामों में कोई कमी ना छोड़ें। यदि आपने किसी काम को दूसरे के भरोसे छोड़ा, तो उससे आपका कोई नुकसान हो सकता है। आपको घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। मित्रों के साथ आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए संपत्ति संबंधित मामले में अच्छा रहने वाला है। आप उत्साहित होकर किसी गलत बात के लिए हां ना करें, नहीं तो समस्या होगी। घर परिवार में आपकी लोगों से खूब चलेगी। आप अपनों के साथ सुखद भरे पल व्यतीत करेंगे। आपको बड़ों की बात सुननी और समझनी होगी, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं। संतान से किसी काम में कोई गलती हो सकती है। विद्यार्थियों को बौद्धिक और मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए इधर-उधर के कामों में पड़ने के लिए बचने के लिए रहेगा और आप कामकाज को लेकर किसी छोटी दूरी की यात्रा पर भी जा सकते हैं, लेकिन आप अपने आलस्य के कारण अपने कुछ कामों को लेकर परेशान रहेंगे। आप व्यर्थ की चर्चा में ना पड़ें, नहीं तो नुकसान हो सकता है। पारिवारिक मामलों में आपका पूरा फोकस रहेगा। प्रेम और सहयोग आपके मन में बना रहेगा। आपको साहस और पराक्रम से आगे बढ़ना होगा।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ आप कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे, क्योंकि आप अपनी कुछ पुरानी यादों को ताजा करेंगे। घर परिवार में माहौल खुशनुमा रहेगा। यदि आप किसी को कोई सलाह देंगे, तो वह उस पर अमल अवश्य करेंगे। आप अपने सुख सुविधाओं की कुछ वस्तुओं के खरीदारी पर भी अच्छा खासा धन व्यय करेंगे। आपके घर आज किसी अतिथि का आगमन हो सकता है। 


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए किसी नये काम की शुरुआत करना अच्छा रहेगा। संतान को संस्कारों और परम्पराओं का पाठ पढ़ाएंगे और आप अपने रीति रिवाजों पर पूरा ध्यान देंगे। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई लिखाई में पूरा ध्यान लगाना होगा। आप सबके साथ मिलकर चलने की कोशिश में कामयाब रहेंगे। आप अपने आय और व्यय के लिए एक बजट बनाएंगे, तो आप अपने खर्चोंलो को नियंत्रित कर पाएंगे, नहीं तो वह बढ़ सकते हैं। कलात्मक विषयों में आप आगे रहेंगे। आपके कुछ विरोधी आपको परेशान कर सकते हैं।

पूर्व भाजपा सांसद ने बाबू जी धीरे चलना, गाने पर डांस कर बनाई रील


हरदोई । राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की सदस्य और मिश्रिख की भाजपा की पूर्व सांसद अंजू बाला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में किसी हाइवे पर पूर्व सांसद रील बनाती दिख रही हैं। इस रील के साथ वह नृत्य भी कर रही हैं। 

 वर्ष 2014 में मिश्रिख लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर सांसद चुनी गईं अंजू बाला इन दिनों राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की सदस्य हैं। मंगलवार की दोपहर सोशल मीडिया पर उनकी एक रील का वीडियो वायरल हो गया। इसमें वह किसी हाईवे पर नृत्य कर रही हैं। इसके साथ बाबू जी धीरे चलना, बड़े धोखे हैं इस राह में... गाना भी बज रहा है।  दरअसल अंजू बाला एक बार फिर मिश्रिख से भाजपा के टिकट की दावेदार हैं। लिहाजा उनकी इस रील में इस्तेमाल गाने को लेकर चचार्ओं का दौर तेजी से चल निकला। हर किसी ने अपने अपने हिसाब से इसका मतलब निकाला। अंजू बाला से इस बारे में जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि निर्मल मन जन सो मोहि पावा, मोहि कपट छल छिद्र न आवा।  अंजू बाला ने कहा कि इसे राजनीति से जोड़कर देखने की जरूरत नहीं है। सोशल मीडिया पर व्यक्तिगत एकाउंट है और हर किसी की निजी जिंदगी भी होती है। बनावटीपन में कोई विश्वास नहीं है। हमेशा खुश रहती हैं और जिस चीज से खुशी मिलती है उसे करने में कोई बुराई नहीं है।

मंगलवार, 21 नवंबर 2023

मुजफ्फरनगर के गुड़ को जीआई टैग से मिलेगी अब दुनिया भर में पहचान


मुजफ्फरनगर.। मुजफ्फरनगर के गुड़ को अब अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहचान देने के लिए नई खिड़की खुली है। उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, जैस्मिन ने बताया कि एक जनपद एक उत्पाद में चयनित उत्पाद गुड़ को जीआई टैंग में शामिल कर लिया गया है, जो जीआई टैंग के साथ अब विश्व बाजार में दश्तक देगा और अपनी एक विशेष पहचान बनायेगा। 

जीआई टैग के जरिये उत्पादों को कानूनी संरक्षण मिलता है, मतलब मार्केट में उसी नाम से दूसरा प्रोडक्ट नहीं लाया जा सकता है। इसके साथ ही जीआई टैग किसी उत्पाद की अच्छी गुणवत्ता का पैमाना भी होता है, जिससे देश के साथ-साथ विदेशों में भी उस उत्पाद के लिए बाजार आसानी से मिल जाता है। जीआई टैग (भौगोलिक संकेतक) एक प्रकार से ऐसी मुहर है, जिससे उस उत्पाद की पहचान पूरी दुनिया में हो जाती है तथा उस क्षेत्र को सामूहिक रूप से इसके उत्पादन का एकाधिकार प्राप्त हो जाता है। अवगत कराना है कि नाबार्ड (राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक) के संहयोग से उप्र के 20 उत्पादों का जीआई आवेदन किया गया था, जिसमें लम्बी कानूनी प्रक्रिया के उपरान्त जनपद मुजफ्फरनगर का गुड़  उत्पाद अब समृद्वि संस्कृति और सामूहिक बौद्विक सम्पदा का हिस्सा बना है। 

जनपद मुजफ्फरनगर के गुड़ उत्पादक/गुड़ व्यापारियों को कहा गया है कि वह अपने गुड़ के उत्पादन एव वैक्यूम पैकेजिंग के लिए जीआई टैंग हेतु पंजीयन यथा शीघ्र करने का कष्ट करें। अधिक जानकारी हेतु किसी भी कार्यदिवस में जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, अ‍ैद्यौगिक आस्थान सूजडू, मेरठ रोड मुजफ्फरनगर में सर्म्पक कर सकते है।

मुजफ्फरनगर में प्रदुषण विभाग का पांच पेपर मिलों को नोटिस जारी, एक हफ्ते में…



मुजफ्फरनगर। प्रदूषण नियंत्रण विभाग के द्वारा वायु प्रदषण फैलाने की शिकायत के बाद जिले की पांच पेपर मिलों को नोटिस करते हुए पांच बिन्दुओं पर एक सप्ताह में जवाब मांगा है। इसके बाद विभाग के अधिकारियों ने फैक्ट्रियों में औचक निरीक्षण करने की भी बात कही है। प्रदूषण की स्थिति पाये जाने पर गंभीर कार्यवाही की चेतावनी दी गयी है।

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी अंकित सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी को प्रदूषण के सम्बंध में कुछ फैक्ट्रियों के खिलाफ जनसामान्य से शिकायत प्राप्त हुई थी।

इन शिकायतों का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने विभागीय स्तर पर कार्यवाही और जांच के आदेश दिये हैं। जिले में प्रमुख पांच पेपर मिलों के खिलाफ डीएम वार रूम में आये शिकायतों में प्रदूषण फैलाने की बात कही गयी है।

इसी को लेकर मंगलवार को इन पांचों पेपर मिलों को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा गया है। मिलों में मानकों के अनुरूप प्रदूषण नियंत्रण के लिए उपकरण और व्यवस्था करने के लिए कहा गया है।

एक सप्ताह में मिलों से पांच बिन्दुओं पर अनुपालन आख्या के साथ जवाब मांगा गया है। जवाब संतोषजनक नहीं होने पर औचक निरीक्षण करते हुए जांच की जायेगी।

मुजफ्फरनगर गैंगस्टर जीवा की संपत्ति ज़ब्त

मुजफ्फरनगर । थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा चिन्हित माफिया/गैंगस्टर अपराधी संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत की गयी कार्यवाही, अवैध संपत्तियों को किया गया जब्त।* 



अवगत कराना है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर संजीव सुमन  के निर्देशन में मुजफ्फरनगर पुलिस प्रशासन द्वारा कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु गैंगस्टर अपराधियों के विरूद्ध निरंतर कठोर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आज दिनांक 21.11.2023 को तहसीलदार सदर, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवालीनगर के नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा कुख्यात गैंगस्टर अपराधी संजीव माहेश्वरी उर्फ़ जीवा पुत्र ओमप्रकाश माहेश्वरी निवासी 206/03 प्रेम पूरी थाना कोतवाली नगर मुज़फ्फरनगर अस्थायी पता मकान नं0- 509 डाक्टर बंगाली के पास सोनिया विहार दिल्ली (हिस्ट्रीशीटर-67ए) द्वारा अपराध से अवैध धन अर्जित कर अपने पिता, पुत्र, भाई, पत्नी व भान्जे के नाम से खरीदी गयी सम्पत्ति को गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) में जब्त किया गया। 


*माफिया संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा का अपराधिक विवरणः-* 

*1.* माफिया संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा (एचएस न0-67 ए) प्रदेश स्तर पर पंजीकृत गैंग आईएस-01 का लीडर है। इस गैंग में कुल 36 अपराधी इसके सदस्य/सहयोगी है।

*2.* अभियुक्त संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा वर्ष 1995 से लगातार संगीन घटनाओं को अंजाम देता रहा है जिसके विरुद्ध हत्या, रंगदारी, लूट, हत्या का प्रयास, अपहरण, धोखाधडी, गैंगस्टर जैसी संगीन धाराओं में 25 अभियोग पंजीकृत है।


*कुर्क की गई सम्पत्ति का विवरण-*

1- मौ0 सरवट गेट के पास मलिक मार्केट 15.03 वर्गमीटर दुकान।

2- मौ0 नवाबगंज आवासीय मकान 23.44 वर्गमीटर।

(वर्तमान कीमत लगभग 20 लाख रुपये)


*माफिया संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा का आपराधिक इतिहासः-*

1- मु0अ0सं0 73/95 धारा 302,394,120बी भादवि थाना सिविल लाईन, जनपद मुजफ्फरनगर। 

2- मु0अ0सं0 195/95 धारा 392 भादवि थाना सिविल लाईन, जनपद मुजफ्फरनगर।

3- मु0अ0सं0 198/95 धारा 392 भादवि थाना सिविल लाईन, जनपद मुजफ्फरनगर।

4- मु0अ0सं0 209/95 धारा 394,411 भादवि थाना सिविल लाईन, जनपद मुजफ्फरनगर।

5- मु0अ0सं0 129/02 धारा 364ए,368,392,367 भादवि थाना नई मंडी, जनपद शामली।

6- मु0अ0सं0 291/02 धारा 394,398,302, भादवि थाना खतौली, जनपद मुजफ्फरनगर।

7- मु0अ0सं0 326/02 धारा 147,148,149,367, भादवि थाना खतौली, जनपद मुजफ्फरनगर।

8- मु0अ0सं0 340/02 धारा 2/3 गैंस्टर एक्ट थाना खतौली, जनपद मुजफ्फरनगर।

9- मु0अ0सं0 395/02 धारा 302,364ए,201,367 भादवि थाना खतौली, जनपद मुजफ्फरनगर।

10- मु0अ0सं0 386/95 धारा 2/3 गैंस्टर एक्ट थाना सिविल लाईन, जनपद मुजफ्फरनगर।

11- मु0अ0सं0 790/91 धारा 324,504,506 भादवि थाना कोतवाली नगर, जनपद मुजफ्फरनगर।

12- मु0अ0सं0 593/05 धारा 386 भादवि थाना कोतवाली, जनपद हरिद्वार, उत्तराखण्ड।

13- मु0अ0सं0 758/05 धारा 302,307 भादवि थाना नई मंडी, जनपद मुजफ्फरनगर। 

14- मु0अ0सं0 372/07 धारा 302,34,120बी भादवि थाना कोतवाली जनपद हरिद्वार, उत्तराखण्ड।

15- मु0अ0सं0 179/07 धारा 386,506,120बी भादवि थाना कोतवाली जनपद हरिद्वार, उत्तराखण्ड।

16- मु0अ0सं0 276/08 धारा 307,120बी भादवि थाना कोतवाली, जनपद हरिद्वार, उत्तराखण्ड।

17- मु0अ0सं0 255/10 धारा 506,34 भादवि थाना रानीपुर, जनपद हरिद्वार, उत्तराखण्ड।

18- मु0अ0सं0 1307/10 धारा 420,467,468,471,120बी भादवि थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।

19- मु0अ0सं0 1469/10 धारा 2/3 गैंस्टर एक्ट थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।

20- मु0अ0सं0 589/05 धारा 147,148,149,302,120बी थाना भावरकोल, जनपद गाजीपुर।

21- मु0अ0सं0 96/95 धारा 392,411 भादवि थाना नई मंडी, मुजफ्फरनगर। 

22- मु0अ0सं0 188/15 धारा 307,302,506,120बी,34 भादवि व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट थाना गोमतीनगर, लखनऊ।

23- मु0अ0सं0 229/22 धारा 342,347,386,452,406,420,323,504,506,120बी भादवि थाना नई मंडी, जनपद मुजफ्फरनगर।

24- मु0अ0सं0 211/23 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना नई मंडी, मुजफ्फरनगर।

25- मु0अ0सं0 109/97 धारा 307,302,120बी भादवि थाना कोतवाली, फर्रुखाबाद।   


*नोटः-* गैंगस्टर अपराधी संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा द्वारा जनपद शामली के विभिन्न स्थानों पर अपने परिजनों के नाम पर अवैध धन से अचल संपत्ति खरीदी गयी है जिन्हे शीघ्र जब्त किया जाएगा।

मुजफ्फरनगर के मॉल में स्पा सेंटर के नाम पर देहव्यापार

 


मुजफ्फरनगर । मॉल में स्पा सेंटर के नाम पर देहव्यापार का धंधा चल रहा था। 

पुलिस के अनुसार पाँच महिला व दो पुरूषो को समय करीब 16.00 बजे, मौके पर पकड लिया। पकडे गये दोनों पुरुषों की जामा तलाशी में 42000/- रूपये नकद बरामद हुए जो मौके पर ही उन्हीं को वापस किये गये । पाँचों महिलाओं से 800-800 रूपये बरामद हुए, सभी महिलाओं से इस सम्बन्ध मे पूछा गया तो बताया कि यह दुकान सोनिया पत्नि श्री सुखवन्त सिह उर्फ विक्की गिल नि0 म0न0 109 वाधवाराम कालोनी नूरवाल पानीपत हरियाणा व हाल नि0 शान्ति नगर थाना नई मण्डी मु0नगर दोनों पति पत्नि के द्वारा मिल कर लिया गया है। वे दोनों लोग ही हमसे कमीशन लेकर धन्धा कराते हैं जब आप लोग यहा आये थे उस समय वो दोनो वही गेट पर रेलिंग के बराबर में खडे थे जो आज के कमीशन के रूपये कमाये थे उन रूपयों को लेकर भाग गये हैं। अभि0गणों से 4000 रूपये नकद धनराशि व एक रजिस्टर व फोन पेय करने वाला क्यूआर कोड व विभिन्न कम्पनी के 37 कण्डोम्स बरामद हुए। जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 613/2023 धारा 3/4/7 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 पंजीकृत करते चिम 1956 पंजीकृत करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। 

रेप के मामले में मदरसे के मौलवी इरफान को उम्रकैद


मुजफ्फरनगर । आठ वर्ष की बालिका के साथ रेप के मामले में मदरसे के मौलवी इरफान को उम्रकैद व 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। 

गत 22 सितम्बर 2023 को थाना बढ़ाना इलाके में  मदरसा मे पढ़ने अई आठ वार्षिय छात्रा के साथ रेप के मामले मे आरोपी इरफान को उम्रकैद व 50 हजार रुपये का जुर्माना किया गया है। जुर्माने की पूरी रकम पीड़िता को दिए जाने के आदेश दिए गए हैं । मामले की सुनवाई विशेष पोस्को अदालत के पीठासीन अधिकारी बाबूराम की कोर्ट में हुई। अभियोजन की ओर से विशेष लोक अभियोजक दिनेश शर्मा व मनमोहन  वर्मा ने पैरवी की।  एम रहमान

मॉल में चल रहे स्पा सेंटर पर छापा मिला ये


मुजफ्फरनगर । नई मंडी थाना क्षेत्र में भोपा रोड स्थित ग्रैंड प्लाजा मॉल में चल रहे स्पा सेंटर पर सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ नई मंडी के नेतृत्व में में नई मंडी पुलिस ने छापेमारी की। स्पा सेंटर पर आपत्तिजनक स्थिति में  लड़के लड़कियां मिले हैं। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए थाने भेज दिया। पुलिस ने छापेमारी के साथ संकेत दे दिया है कि स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे गलत कार्यों को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगी। पुलिस के अनुसार पाँच महिला व दो पुरूषो को समय करीब 16.00 बजे, मौके पर पकड लिया। पकडे गये दोनो पुरुषों की जामा तलाशी में 42000/- रूपये नकद बरामद हुए जो मौके पर ही उन्हीं को वापस किये गये । पाँचो महिलाओं से 800-800 रूपये बरामद हुए, सभी महिलाओं से इस सम्बन्ध मे पूछा गया तो बताया कि यह दुकान सोनिया पत्नि श्री सुखवन्त सिह उर्फ विक्की गिल नि0 म0न0 109 वाधवाराम कालोनी नूरवाल पानीपत हरियाणा व हाल नि0 शान्ति नगर थाना नई मण्डी मु0नगर दोनो पति पत्नि के द्वारा मिल कर लिया गया है। वे दोनो लोग ही हमसे कमिशन लेकर धन्धा कराते है जब आप लोग यहा आये थे उस समय वो दोनो वही गेट पर रेलिंग के बराबर मे खडे थे जो आज के कमिशन के रूपये कमाये थे उन रूपयो को लेकर भाग गये है। अभि0गणो से 4000 रूपये नकद धनराशि व एक रजिस्टर व फोन पेय करने वाला क्यूआर कोड व विभिन्न कम्पनी के 37 कण्डोम्स बरामद हुए। जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 613/2023 धारा 3/4/7 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 पंजीकृत करते चिम 1956 पंजीकृत करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। 

डीएम की कार से कुचलकर मां व बेटी की मौत

 


पटना। जिलाधिकारी मधेपुरा विजय प्रकाश मीणा की कार से ने बिहार में 5 लोगों को कुचल दिया। जिसमें से मां व बेटी की मौके पर मौत हो गयी है दो गम्भीर रूप से घायल है। 

घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने इनोवा गाड़ी को कब्जे में ले लिया और हंगामा करने लगे। लोगों का कहना है कि यह गाड़ी मधेपुरा की डीएम की है। मरने वालों में मां-बेटी (गुड़िया देवी और उसकी बेटी आरती कुमारी) शामिल हैं।  एनएच पर काम कर रहे दो कर्मी घायल हैं। शामिल है। लोगों का आरोप है कि हादसे के बाद उनका सुरक्षाकर्मी डीएम को सुरक्षित लेकर भाग गया। इस पर लोगों का गुस्सा भडक गया।

एसएसपी संजीव सुमन ने गंगा मेले की तैयारियों का निरीक्षण किया


मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर शुक्रताल स्थित गंगा घाट पर लगने वाले मेले की सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ।

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर शुक्रताल स्थित गंगा घाट पर लग रहे मेले को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा शुक्रताल पहुंचकर पुलिस व प्रशासन द्वारा की गयी तैयारियों का निरीक्षण किया गया। एसएसपी द्वारा गंगा स्नान के दृष्टिगत की गयी तैयारियों का जायजा लेते हुए घाट पर साफ-सफाई, उचित प्रकाश व्यवस्था, जलस्तर सूचकांक पर निरंतर निगरानी रखने, सुरक्षा हेतु मुख्य स्थानों पर बैरिकेडिंग लगाने, पार्किंग एवं यातायात व्यवस्था सुदृढ रखने, वाचटावर से निरंतर सतर्क निगरानी रखने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देशों से मेला अधिकारी व पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया जिससे मेले में आये श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पडे। 

एसएसपी द्वारा फ्लड स्कवाड, तैराक, फायर सर्विस के लिए चिन्हित स्थानों का निरीक्षण किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य आपातकालीन स्थिति होने पर तत्काल सहायता पहुंचाना है। मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने हेतु लगाये गये सीसीटीवी कैमरों तथा घाट व उसके आस-पास बनाये गये डियूटी पाइंटस को भी चेक किया गया तथा सम्बन्धित को पुल पर बैरिकेडिंग करने, गौताखोरों व मेले डियूटी में लगे पुलिसबल को सतर्कता के साथ डियूटी करने, श्रद्धालुओं के साथ विनम्र व्यवहार रखने, किसी भी छोटी-बड़ी घटना की सूचना तत्काल उच्चाधिकारी को देने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी भोपा श्री देववृत बाजपेई, थाना प्रभारी भोपा श्री राजीव शर्मा, पीआरओ श्री राजेश भारती सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

राशन वितरण में धांधली पर चार डीलरों पर कार्रवाई, दो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

 


मुजफ्फरनगर। जनपद के राशन वितरण में धांधली और राशन की कालाबाजारी करने के आरोपी चार राशन डीलरों पर विभाग ने कार्रवाई की है। जिला पूर्ति अधिकारी के निर्देश पर शाहबुद्दीनपुर और चितौड़ा में दो कोटेदारों पर मुकदमा दर्ज हुआ है। वहीं पुरकाजी के गांव धामात और शाहबुद्दीन में एक अन्य डीलर को चेतावनी दी गई है। जनपद में दो कोटेदारों पर मुकदमा दर्ज होने से कोटेदारों में हडकंप मच गया है।

शहर सहित देहात क्षेत्रों के कोटेदारों द्वारा राशन वितरण गड़बड़ी की लगातार विभागीय अधिकारियों के पास शिकायत पहुंच रही है। इसकी कड़ी में शाहबुद्दीनपुर क्षेत्र के राशन डीलर सुशीला की वितरण में अनियमितता और खाद्यान की कालाबाजारी की शिकायत पर जांच हुई। जांच के बाद गड़बड़ी मिलने पर दुकान निलंबित करते हुए आरोपित पर मुकदमा दर्ज कराया गया। वहीं खतौली तहसील क्षेत्र के गांव चितौडा में कोटेदार दीपक के वितरण में अनियमितताएं मिलने और राशन की कालाबाजारी के आरोप में दुकान निलंबित करते हुए पूर्ति निरीक्षक ने मुकदमा दर्ज कराया। इसके अलावा पुरकाजी के गांव धमात में कोटेदार सतवीर के वितरण में अनियमितता मिलने और कार्ड धारक से अभद्र व्यवहार सिंद्ध होने पर कोटेदार का अनुबंध पत्र निरस्त किया गया। उधर, शाहबुद्दीनपुर के कोटेदारबुशरा परवीन की शिकायत पर जांच हुई, जिसमें कार्डधारकों को राशन वितरण में अनियमिता बरतने पर नोटिस जारी किया गया है। जिला पूर्ति अधिकारी राघवेंद्र सिंह ने बताया कि दो कोटेदारों पर डीएम की संस्तुति के बाद मुकदमा दर्ज किया गया है। एक कोटेदार का अनुबंध पत्र निरस्त हुआ तथा एक अन्य को विरतण सुधार के लिए नोटिस दिया है। यदि वितरण में सुधार नहीं होता तो संबंधित कोटेदारों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी।

हलाल मार्का वाले सामान पर छापेमारी, भारी मात्रा में सामान जब्त


मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में हलाल सर्टिफिकेशन पर सरकार की सख्ती के बाद मुजफ्फरनगर में भी हलाल सर्टिफिकेट उत्पादों की जांच शुरू की। इस दौरान काफी सामान बरामद किया गया। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व एवं निर्देशन में आज दिनांक 21.11.2023 को मुज़फ्फरनगर में मोर हाइपर मार्ट निकट रेलवे स्टेशन मुज़फ्फरनगर पर छापामार/ निरीक्षण करते हुये स्वीटी इमली, टमॅटो प्यूरी के 03 नमूनें संग्रहित करते हुए 26 खाद्य पदार्थ मूल्य रू..8784.00 जब्त किये।

 विवेक कुमार, प्रभारी सहायक आयुक्त(खाद्य)-।। ने बताया की जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत अग्रिम विधि कार्रवाई संपादित की जाएगी। यह अभियान अनवरत जारी रहेगा। टीम में,खाद्य सुरक्षा अधिकारी,श्री अनिल कुमार कौशल,श्री मनोज कुमार,श्री राकेश कुमार,श्री अशोक कुमार, सम्मिलित रहे।

मीटर बदलने गई टीम पर हमला, कर्मचारी हड़ताल पर


मुजफ्फरनगर। नगर कोतवाली क्षेत्र के न्याजीपुरा में विद्युत मीटर बदलने गई विद्युत विभाग की टीम के साथ नौशाद, इंतजार, दिलशाद आदि ने किया हमला जई मिमलाना रोड मंगलराम बुरी तरह से घायल उच्च कोतवाली पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।  मिमलाना रोड विद्युत उपकेंद्र पर विद्युत कर्मचारियों ने काम रोका, जब तक हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक कोई काम नहीं होगा।

विघुत विभाग के कनिष्ठ अभियंता द्वारा थाना कोतवाली नगर पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए अवगत कराया कि विघुत मीटर की चेकिंग के विरोध में स्थानीय व्यक्तियों द्वारा उनसे मारपीट व बदतमीजी की गयी। तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं मेेंं अभियोग पंजीकृत किया गया। साक्ष्य संकल्न किये जा रहे है तथा तथ्यों के आधार पर अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही है। इस सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी नगर श्री रामाशीष यादव ने कहा कि मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। 

शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया की हिरासत 11 दिसंबर तक बढ़ी


नई दिल्ली। दिल्ली के शराब घोटाले में दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 11 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है। 

मामले को लेकर दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में मंगलवार को ईडी के द्वारा दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग केस की सुनवाई हुई। कोर्ट ने जांच एजेंसी को सभी डॉक्यूमेंट्स जमा करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने कहा कि ईडी की ओर से आरोपियों के कुछ दस्तावेज पेश करना अभी बाकी है। इसके लिए कोर्ट ने ईडी को 24 नवंबर तक का समय दिया है। इसी दिन अगली सुनवाई भी होगी। कोर्ट ने वकीलों से नाराजगी जताते हुए कहा कि सीआरपीसी की धारा 207 का पालन किया जाना चाहिए, जिससे जल्द से जल्द ट्रायल शुरू किया जा सके।

आज का पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞



 🌤️  *दिनांक - 21 नवम्बर 2023*

🌤️ *दिन - मंगलवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - हेमंत ॠतु* 

🌤️ *मास - कार्तिक*

🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 

🌤️ *तिथि - नवमी 22 नवम्बर  रात्रि 01:09 तक तत्पश्चात दशमी*

🌤️ *नक्षत्र - शतभिषा रात्रि 08:01 तक तत्पश्चात पूर्वभाद्रपद*

🌤️ *योग - व्याघात शाम 05:41 तक  तत्पश्चात हर्षण*

🌤️ *राहुकाल - शाम 03:10 से शाम 04:33 तक*

🌞 *सूर्योदय-06:53*

🌤️ *सूर्यास्त- 17:54*

👉 *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण- ब्रह्मलीनभगवत्पाद साँई श्री लीलाशाहजी महाराज का महानिर्वाण दिवस,अक्षय-आँवला नवमी,कुष्मांड नवमी*

💥 *विशेष - नवमी को लौकी खाना गोमांस के समान त्याज्य है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *अक्षय फल देनेवाली अक्षय नवमी* 🌷

🙏🏻 *कार्तिक शुक्ल नवमी (21 नवम्बर 2023) मंगलवार को ‘अक्षय नवमी’ तथा ‘आँवला नवमी’ कहते हैं | अक्षय नवमी को जप, दान, तर्पण, स्नानादि का अक्षय फल होता है | इस दिन आँवले के वृक्ष के पूजन का विशेष महत्व  है | पूजन में कर्पूर या घी के दीपक से आँवले के वृक्ष की आरती करनी चाहिए तथा निम्न मंत्र बोलते हुये इस वृक्ष की प्रदक्षिणा करने का भी विधान है :*

🌷 *यानि कानि च पापानि जन्मान्तरकृतानि च |*

*तानि सर्वाणि नश्यन्तु प्रदक्षिणपदे पदे ||*

🍏 *इसके बाद आँवले के वृक्ष के नीचे पवित्र ब्राम्हणों व सच्चे साधक-भक्तों को भोजन कराके फिर स्वयं भी करना चाहिए | घर में आंवलें का वृक्ष न हो तो गमले में आँवले का पौधा लगा के अथवा किसी पवित्र, धार्मिक स्थान, आश्रम आदि में भी वृक्ष के नीचे पूजन कर सकते है | कई आश्रमों में आँवले के वृक्ष लगे हुये हैं | इस पुण्यस्थलों में जाकर भी आप भजन-पूजन का मंगलकारी लाभ ले सकते हैं |*

🙏🏻  🌞 ~ *वैदिक पंचांग* ~ 🌞


🌷 *आँवला (अक्षय) नवमी* 🌷

➡ *21 नवम्बर 2023 मंगलवार को आँवला (अक्षय) नवमी है ।*

🙏🏻 *नारद पुराण के अनुसार* 

🌷 *कार्तिके शुक्लनवमी याऽक्षया सा प्रकीर्तता । तस्यामश्वत्थमूले वै तर्प्पणं सम्यगाचरेत् ।।* ११८-२३ ।।*

*देवानां च ऋषीणां च पितॄणां चापि नारद । स्वशाखोक्तैस्तथा मंत्रैः सूर्यायार्घ्यं ततोऽर्पयेत् ।। ११८-२४ ।।*

*ततो द्विजान्भोजयित्वा मिष्टान्नेन मुनीश्वर । स्वयं भुक्त्वा च विहरेद्द्विजेभ्यो दत्तदक्षिणः ।। ११८-२५ ।।*

*एवं यः कुरुते भक्त्या जपदानं द्विजार्चनम् । होमं च सर्वमक्षय्यं भवेदिति विधेर्वयः ।। ११८-२६ ।।*

🍏 *कार्तिक मास के शुक्लपक्ष में जो नवमी आती है, उसे अक्षयनवमी कहते हैं। उस दिन पीपलवृक्ष की जड़ के समीप देवताओं, ऋषियों तथा पितरों का विधिपूर्वक तर्पण करें और सूर्यदेवता को अर्घ्य दे। तत्पश्च्यात ब्राह्मणों को मिष्ठान्न भोजन कराकर उन्हें दक्षिणा दे और स्वयं भोजन करे। इस प्रकार जो भक्तिपूर्वक अक्षय नवमी को जप, दान, ब्राह्मण पूजन और होम करता है, उसका वह सब कुछ अक्षय होता है, ऐसा ब्रह्माजी का कथन है।*

👉🏻 *कार्तिक शुक्ल नवमी को दिया हुआ दान अक्षय होता है अतः इसको अक्षयनवमी कहते हैं।*

🙏🏻 *स्कन्दपुराण, नारदपुराण आदि सभी पुराणों के अनुसार कार्तिक शुक्ल पक्ष नवमी युगादि तिथि है। इसमें किया हुआ दान और होम अक्षय जानना चाहिये । प्रत्येक युग में सौ वर्षों तक दान करने से जो फल होता है, वह युगादि-काल में एक दिन के दान से प्राप्त हो जाता है “एतश्चतस्रस्तिथयो युगाद्या दत्तं हुतं चाक्षयमासु विद्यात् । युगे युगे वर्षशतेन दानं युगादिकाले दिवसेन तत्फलम्॥”*

🙏🏻 *देवीपुराण के अनुसार कार्तिक शुक्ल नवमीको व्रत, पूजा, तर्पण और अन्नादिका दान करनेसे अनन्त फल होता है।*

🍏 *कार्तिक शुक्ल नवमी को ‘धात्री नवमी’ (आँवला नवमी) और ‘कूष्माण्ड नवमी’ (पेठा नवमी अथवा सीताफल नवमी) भी कहते है। स्कन्दपुराण के अनुसार अक्षय नवमी को आंवला पूजन से स्त्री जाति के लिए अखंड सौभाग्य और पेठा पूजन से घर में शांति, आयु एवं संतान वृद्धि होती है।*

🍏 *आंवले के वृक्ष में सभी देवताओं का निवास होता है तथा यह फल भगवान विष्णु को भी अति प्रिय है। अक्षय नवमी के दिन अगर आंवले की पूजा करना और आंवले के वृक्ष के नीचे बैठकर भोजन बनाना और खाना संभव नहीं हो तो इस दिन आंवला जरूर खाना चाहिए। ऐसी मान्यता है कि कार्तिक शुक्ल नवमी तिथि को आंवले के पेड़ से अमृत की बूंदे गिरती है और यदि इस पेड़ के नीचे व्यक्ति भोजन करता है तो भोजन में अमृत के अंश आ जाता है। जिसके प्रभाव से मनुष्य रोगमुक्त होकर दीर्घायु बनता है। चरक संहिता के अनुसार अक्षय नवमी को आंवला खाने से महर्षि च्यवन को फिर से जवानी यानी नवयौवन प्राप्त हुआ था।*



             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞पंचक प्रारंभ : सोमवार, 20 नवंबर 2023 पूर्वाह्न 10:07 बजे


पंचक समाप्त: शुक्रवार, 24 नवंबर 2023 अपराह्न 04:01 बजे


पंचक प्रारंभ: रविवार, 17 दिसंबर 2023 अपराह्न 03:45 बजे


पंचक समाप्त: गुरुवार, 21 दिसंबर 2023 रात 10:09 बजे


23 नवंबर 2023, गुरुवार : देवउठनी, देवोत्थान एकादशी. इस दिन भगवान विष्णु चार माह बाद शयन से जागते हैं और मांगलिक काम शुरू हो जाते हैं.


8 दिसंबर 2023, शुक्रवार : उत्पन्ना एकादशी


22 दिसंबर 2023, शुक्रवार : मोक्षदा एकादशी. इस दिन व्रत करने से परिवार के पूर्वजों और पितरों को मोक्ष प्राप्त होता है.

🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 21 को जन्मे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं।


आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अक्सर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं।


 

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

 

शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9


 

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052

 

ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु


 

शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है



मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए धन-धान्य में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। यदि आपको कोई शुभ सूचना सुनने को मिले, तो आप उसे तुरंत आगे ना बढ़ाएं। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी को लेकर लॉन्ग ड्राइव पर जा सकते हैं,  जिसमें आप दोनों को एक दूसरे को जानने का मौका मिलेगा और आपका किसी पुराने मित्र से छोटे-मोटी बात हो सकती है। आप किसी गलत बात के लिए हां मे हां ना मिलाएं, नहीं तो आपको उसे उताक पाने में समस्या आएगी।


वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

वृषभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन व्यवसाय में मजबूती लेकर आने वाला है। आपकी पद और प्रतिष्ठा बढे़गी। बैंकिंग क्षेत्रों में कार्यरत लोग बचत की योजनाओं पर पूरा ध्यान देंगे, लेकिन आप किसी मित्र से कोई ऐसी बात ना बोले, जो कि आपको थोड़ा नुकसान दें। लेनदेन से संबंधित मामलों में आपको अपनी आंख और कान खुले रखने होंगे। आपके कुछ विरोधी आपको परेशान करेंगे, जिनसे आपको बचना होगा। कार्यक्षेत्र में आपका आकर्षण देखकर लोग हैरान रहेंगे।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। साझेदारी में किसी काम को करना आपके लिए अच्छा रहेगा। आप आस्था और विश्वास से आगे बढ़ेंगे। यदि आप किसी काम को लेकर लंबे समय से परेशान थे, तो वह पूरा हो सकता है। आप अपने कामों की सूची बनाकर आगे बढ़े, तो आपके लिए बेहतर रहेगा, नहीं तो आपको समस्या होगी। किसी संपत्ति संबंधित मामले में आपको अपनी राय अवश्य रखनी होगी, तभी आप उसमें जीत हासिल कर सकेंगे।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन आपके खान-पान में नियंत्रण बनाए रखने के लिए रहेगा, क्योंकि यदि आपने उसमें लापरवाही की तो आपको पेट संबंधित समस्या हो सकती हैं। आप किसी से वाद विवाद में ना पड़े। यदि आपने किसी काम को अनदेखा किया, तो वह आपके लिए कोई नुकसान अवश्य लेकर आएगा। लेनदेन के मामलों में लापरवाही ना करें, नहीं तो आपके साथ कोई धोखा हो सकता है। कार्यक्षेत्र में आपको अकस्मात धन लाभ मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए तरक्की दिलाने वाला रहेगा। आप किसी घर, मकान, वाहन, दुकान आदि की खरीदारी कर सकते हैं जिससे माहौल खुशनुमा रहेगा। कार्यक्षेत्र में उम्मीद से ज्यादा धन मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। आप अपनों के साथ कुछ मौज मस्ती भरे पल व्यतीत करेंगे। दांपत्य जीवन में चल रही समस्याओं से आपको छुटकारा मिलेगा और घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकती है। संतान को यदि आपने कोई जिम्मेदारी दी थी, तो वह भी पूरी अवश्य होगी।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। कामकाज के मामले में आपको सावधानी और सतर्कता बरतनी होगी और घरेलू मामलों में सूझबूझ से आगे बढे़ं, नहीं तो लोग इसे आपकी रणनीति समझ सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपको कुछ पुरानी गलतियों की कारण आपको अधिकारियों से डांट खानी पड़ सकती है। आप किसी नई संपत्ति की खरीदारी करने की योजना बना रहे थे, तो आपकी वह योजना पूरी होगी। आपको किसी धन संबंधित मामले को कल पर टालने से बचना होगा।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए अध्ययन और अध्यात्म के मामलों को सुधारेगा। यदि आपने किसी बड़े जोखिम को लेने का सोचा है, तो बिल्कुल ना लें। आपका कोई मित्र यदि आपको कोई सलाह दें, तो आप उस पर अमल अवश्य ना करें। मित्रों के सहयोग से आपके बनते हुए काम बिगड़ सकते हैं, लेकिन आपकी कोई इच्छा यदि लंबे समय से लटक रही थी, तो वह पूरी हो सकती है। कार्यक्षेत्र में आपके ऊपर कुछ जिम्मेदारियों का बोझ आएगा, लेकिन आप उनसे घबराएंगे नहीं फिर भी उनका डटकर सामना करेंगे।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आय और व्यय में संतुलन बनाकर चलने के लिए रहेगा। आपकी सुख समृद्धि बढ़ेगी, क्योंकि आप अपनी आवश्यकताओं की वस्तुओं पर अच्छा खासा धन व्यय करेंगे। आर्थिक दृष्टिकोण से दिन अच्छा रहेगा। परिवार में लोगों से आपकी कलह बनी रहेगी। आपको कुछ व्यक्तिगत विषयों पर पूरा फोकस बनाए रखना होगा। शेयर मार्केट में निवेश करने वालों को सावधान रहने की आवश्यकता है, नहीं तो उनका धन फंस सकता है। बिजनेस कर रहे लोगों के लिए दिन उतार-चढ़ाव लेकर आएगा।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन ऊर्जावान रहने वाला है। आप अपनी ऊर्जा से भरे रहने के कारण किसी भी काम को करने के लिए तत्पर रहेंगे, जिसके कारण आपके साथी आपका फायदा उठा सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपको अपने जूनियर्स का पूरा साथ मिलेगा, लेकिन आप अपनी जिम्मेदारियों को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे। यदि आपने किसी से कोई वादा किया है, तो आपको अच्छा समय रहते पूरी कोशिश करनी होगी। आपके मन में कुछ उलझनें रहने के कारण आप किसी काम को समय से पूरा नहीं कर पाएंगे।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन अनुकूल रहने वाला है। आपका कोई संपत्ति संबंधित मामला यदि कानून में लंबे समय से चल रहा था, तो उसमें आपको राहत मिलेगी, लेकिन अविवाहित जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं। आप किसी गलत योजना में धन लगाने से बचें, नहीं तो कोई गलती हो सकती है। रक्त संबंधी रिश्तों पर आपका जोर बेहतर रहेगा। नैतिक मूल्यों को आप पूरा महत्व देंगे। व्यवसाय में आपने जल्दबाजी में कोई निर्णय लिया था, तो इससे आपको कोई नुकसान हो सकता है।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन रचनात्मक कार्य से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। आपका साख में वृद्धि होगी। कुछ नए विचार आपके मन में आएंगे जिनसे आपको अपने व्यापार को आगे बढ़ाने की प्रेरणा मिलेगी और आप कुछ नए लोगों से भी आसानी से मिलजुल बढ़ा पाएंगे लेकिन आप वाणी की मधुरता को बनाए रखें नहीं तो समस्या हो सकती है आपको किसी विरोधी से अपने मन की बात को रखने का मौका मिलेगा यदि आपको कोई शुभ सूचना सुनने को मिले तो आप उसे तुरंत आगे ना बढ़ाएं।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए असमंजस से भरा रहेगा। आप कार्यक्षेत्र में कोई ऐसा काम ऐसा ना करें, जिससे कि समस्याओं हो। निवेश के मामलों में आपको पूरी रुचि रखनी होगी। आपको अपने बढ़ते खर्चों को लेकर एक योजना बनानी होगी ताकि आप उन पर लगाम लगा सके। अपने धन का कुछ हिस्सा आप दान पुण्य के कार्यों में भी लगाएंगे। आपको कुछ ठगी और सफेद पोश लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है। आप अपनी जिम्मेदारियां को बखूबी निभाएं, नहीं तो समस्या हो सकती है और परिवार में कोई सदस्य आपसे नाराज हो सकता है। 

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...