बुधवार, 19 अक्तूबर 2022

मुजफ्फरनगर में भाजपा जिलाध्यक्ष और पूर्व विधायक उमेश मलिक सहित 4 के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

 मुज़फ्फरनगर ।


गत 2012 के रेल सेवा बाधित करने के मामले में आज सभी आरोपी कोर्ट में पेश ने होने के कारण आरोपियों के 313 के बयान दर्ज नही होसके बयान दर्ज होने के लिए कोर्ट ने 21 अक्तूबर नियत की

विशेष अदालत एमपी/एमलए के ज़ज़ मयांक जयसवाल ने आरोपी भाजपा के जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला,पुर्व विधायक उमेश मालिक सहित 4 के विरुद्ध गेर जमानती वारेंट जारी कर आदेश दिया कि सभी को आगामी 21 अक्टूबर को पेश किया जेवे इस मामले में एस एसपी को भी पत्र भेजा गया है जबकि कपिल अग्रवाल ,अशोक कंसल यशपाल पंवार आदि कोर्ट में पेश हुए

अभियोजन सूत्रों के अनुसार मामले में अभियोजन पक्ष की गवाही पूरी होचुकी है अब 313 के बयान व सफाई के लिए 21 अक्टूबर नियत की गई है 

2012 में मुज़फ्फरनगर रेल वे स्टेशन पर ट्रेन रोकेजाने का आरोप है घटना के संबंध में 13 के विरुद्ध मामला दर्ज हुवा था सुनवाई के चलते 5 को दंडित किया जाचुके है 8 के विरुद्ध सुनवाई चलरही है

मुजफ्फरनगर में सड़क दुर्घटना में एक की मौत, पत्नी घायल

 


मुजफ्फरनगर। जनपद में खतौली क्षेत्र के गांव भंगेला के निकट हाईवे पर सड़क हादसे में बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी गंभीर घायल है। अज्ञात वाहन की टक्कर से हादसा हुआ।  

मेरठ के सामोली सलेमपुर निवासी दया प्रकाश (70) अपनी पत्नी कुसुमलता के साथ बाइक पर सवार होकर रुडक़ी के लिए चला था। सुबह करीब छह बजे जब वह भंगेला ओवरब्रिज के निकट पहुंचा तो किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में पीछे से टक्कर मार दी।

फिर मुनव्वर राना ने की बकवास


लखनऊ । मशहूर शायर मुनव्वर राना ने एक बार फिर अपनी बुद्धि का परिचय दिया है। मुनव्वर राना ने कहा कि वह इस बात की गारंटी लेते हैं कि उसका बाप मुसलमान था लेकिन इस बात की गारंटी नहीं लेते कि उनकी मां भी मुसलमान थीं।

एक निजी चैनल से बातचीत के दौरान जब मुनव्वर राना से बीजेपी के पसमांदा सम्मेलन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पसमांदा का मतलब समाज में पिछड़े हुए लोग होते हैं। इस्लाम में पसमांदा का कोई अर्थ नहीं था। अरब में भी कोई जाति के बारे में नहीं जानता था, लेकिन जब हिंदुस्तान आए तो इस रंग में रंग गए।

इसी दौरान उन्होंने कहा मैं बहुत ईमानदारी से कहता हूं कि मेरा बाप मुसलमान था, इसकी मैं गारंटी लेता हूं। लेकिन मेरी मां भी मुसलमान थीं, इसकी गारंटी नहीं ले सकता। क्योंकि मेरा फर्स्ट फादर जो इंडिया में आया, चाहे समरकंद, अफ्रीका, अरब या कहीं से भी आया हो, वह फौज के साथ आया था और फौजें बगल में बीवियां लेकर नहीं चलतीं। ऐसे में मां भी मुसलमान थीं, इसकी गारंटी नहीं ले सकता।

सपा के ठुकराए इमरान मसूद को बसपा में मिला ठिकाना


लखनऊ । अखिलेश के ठुकराए इमरान मसूद कौ बसपा में ठिकाना मिल गया। बसपा सुप्रीमो मायावती ने पार्टी में शामिल करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया। 

बसपा सुप्रीमो मायावती ने इमरान मसूद को लेकर किया ट्वीट-


1. उत्तर प्रदेश व ख़ासकर पश्चिमी यूपी की राजनीति में श्री इमरान मसूद एक जाना-पहचाना नाम है, जिन्होंने आज अपने करीबी सहयोगियों के साथ मुझसे मुलाकात की और वे समाजवादी पार्टी छोड़कर, अच्छी नीयत व पूरी दमदारी से काम करने के वादे के साथ, बीएसपी में शामिल हो गए, जिसका तहेदिल से स्वागत।


2. साथ ही, पार्टी में काम करने के इनके जबर्दस्त जोश व उत्साह को देखकर आज ही उन्हें पश्चिमी यूपी बीएसपी का संयोजक बनाकर वहाँ पार्टी को हर स्तर पर मज़बूत बनाने व ख़ासकर अक़लीयत समाज को पार्टी से जोड़ने की भी विशेष ज़ि़म्मेदारी सौंपी गई।

जिला पंचायत सभागार में किसान दिवस का आयोजन


मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में आज जिला पंचायत सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया। किसान दिवस में किसानों ने भागेदारी कर जिलाधिकारी के सामने अपनी अपनी समस्या बतायी। जिलाधिकारी ने समस्त किसानों की समस्या को गम्भीरता के साथ सुना और उन्हे जल्द से जल्द निस्तारित करने का आश्वासन भी दिया। उन्होने कहा कि किसानों के लिए जो भी योजना आती है उन्हें किसानों तक अवश्य पहुंचाया जायेगा तथा किसानों की समस्याओं के साथ साथ उन्हें कृषि क्षेत्र से जुडे हर विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी तकनीकी सहायकों के माध्यम से भी दी जायेगी।

उन्होने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दियेे कि किसानो का हित सर्वोपरि है किसानों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या नही होनी चाहिए जो समस्या है उन्हेे मौके पर जाकर त्वरित रूप से निस्तारित करे। उन्हेानेे निर्देश दिये कि नहरों/माईनरांे की सफाई की समस्या तथा जल निकासी की जो समस्या है उसे जल्द से जल्द दूर करा दिया जाये। उन्होने किसानों का गन्ना भुगतान व सडक को गड्ठा मुक्त करने के निर्देश दिये। किसान बैठक मे सभी विभागों ने अपनी संचालित योजनाओं के बारे में किसानों को जानकारी दी। 

किसान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अरविन्द कुमार मिश्र, उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं किसान संगठन के पदाधिकारी सहित किसान उपस्थित थे।

एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह के सामने ही भिड़े भाकियू गुट


मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत सभागार में आयोजित किसान समाधान दिवस में उस समय विचित्र स्थिति उत्पन्न हो गई जब भारतीय किसान यूनियन टिकैत और भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के पदाधिकारी आपस में भिड़ गए। मौके की नजाकत देख एडीएम प्रशासन नरेंद्र सिंह बहादुर मंच से उतरकर दोनों गुटों के बीच पहुंचे। उन्होंने समझाने का प्रयास किया।

इस अवसर पर  भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक ने भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पदाधिकारियों पर वर्चस्व की लड़ाई का आरोप लगाया। इसके बाद टिकैत के पदाधिकारियों ने धर्मेंद्र मलिक को जिला अधिकारी का सलाहकार बताते हुए सरकारी यूनियन होने का आरोप लगाया। उनका कहना था कि उन्हें बोलने नहीं दिया जा रहा। बाद में एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने जैसे तैसे स्थिति को संभाल लिया।

प्रमोद त्यागी को कुत्ते ने काटा


मुजफ्फरनगर । साकेत कालोनी निवासी सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी को कुत्ते ने काट लिया।

प्रमोद त्यागी प्रतिदिन सुबह के समय मार्निंग वाक पर सदर बाजार जाते हैं। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन की तरह बुधवार को भी सुबह सवेरा उठकर वह मार्निंग के वाक के लिए गए थे। बताया कि जब वह सदर बाजार में वाक कर रहे थे तो पीछे से आए एक आवारा कुत्ते ने उनके पैर में काट लिया। बताया कि दर्द के बावजूद पहले वह घर पहुंचे और वहां से गाड़ी में उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया। प्रमोद त्यागी ने बताया कि जिला अस्पताल के एआरवी विभाग में चिकित्सक ने घाव का मुआवयना किया। बताया कि उसके उपरांत चिकित्सक की सलाह पर उन्हें एंटी रैबीज वैक्सीन दी गई। इसके बाद उन्हें घर भेज दिया गया। बताया कि चिकित्सक ने आराम की सलाह दी है।

सिविल लाइन थाना प्रभारी बनाए गए बृजेश शर्मा


मुज़फ्फरनगर। एसएसपी विनीत जायसवाल ने सिविल लाइन थाना प्रभारी को बदल दिया है। 

बृजेश शर्मा सिविल लाइन थाना प्रभारी बनाए गए हैं। संतोष कुमार त्यागी को पासपोर्ट सेल भेजा गया है। 

श्रीराम कॉलेज आफ इंजीनियरिंग में हुआ ‘‘इलेक्ट्रो स्पार्क.2022‘‘ संपन्न



मुजफ्फरनगर । आज श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजज की इकाई श्रीराम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के इलैक्ट्रानिक्स एवं कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग द्वारा ‘‘इलेक्ट्रो स्पार्क.2022‘‘ नामक कार्यक्रम आयोजित कराया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण के केन्द्र विद्यार्थियों द्वारा इलेक्ट्रानिक्स प्रोजेक्टस की प्रदर्शनी, विभाग की प्रथम पत्रिका, विभाग की पुस्तकालय, विभाग का वर्क स्टेशन रहे। 

 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजज के चेयरमैन श्री एस0सी0 कुलश्रेष्ठ रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डा0 एस0सी0कुलश्रेष्ठ, श्रीराम कॉलेज आफ इंजीनियरिंग के निदेशक डा0 आलोक गुप्ता, श्रीराम कॉलेज की प्राचार्य डा0 प्रेरणा मित्तल, श्रीराम कॉलेज आफ इंजीनियरिंग की डीन, साक्षी श्रीवास्तव द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। तदुपरान्त उन्होंनंे प्रोजेक्ट का दौरा किया। प्रोजेक्ट में मुख्य प्रोजेक्ट प्रोग्राम मेड रोबोट, पेरामेटिक बेस्ड ऑटो सजेशन, नोटिस बोर्ड, फिंगर प्रिन्ट डोर ऑपनर, पैथ नोट डिटेक्टर, ऑटो ट्रिप ऑफ डिम लाईट, एन्टी स्लीपिंग प्रोटो टाईप, लाईन फोलोअर रोबोट आदि रहे।

 प्रोजेक्टस मूल्यांकन करने आये शिक्षकों द्वारा प्रोजेक्टस का मूल्यांकन किया गया। उसके बाद विभाग के पुस्तकालय का उद्घाटन किया गया एवं विभाग की प्रथम पत्रिका का उद्घाटन किया। पत्रिका का नाम ई0 कॉम0 है। पत्रिका उद्घाटन उपरान्त मुख्य अतिथि द्वारा विभाग का ब्यौरा किया गया जिसमें प्रोजेक्ट लैब, म्यूजियम और वर्क स्टेशन रहे।

 अंत में इलेक्ट्रो स्पार्क-2022 की पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में विभिन्न पुरस्कार जिनमें कुछ पुरस्कार मुख्यतः बेस्ट इन्नोवेटिव प्रोजेक्टस, बेस्ट प्रसेन्टेड प्रोजेक्ट, बेस्ट प्रोजेक्ट बेस्ड ऑन सरकिटरी, बेस्ट प्रोग्रामर ऑफ डिपार्टमेंट आदि रहे।

 मुख्य अतिथि द्वारा विभाग एवं विभाग के विद्यार्थियों की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई एवं भविष्य में और तरक्की करने की प्रेरणा दी गई।

 कॉलेज के निदेशक द्वारा विद्यार्थियों को लगातार प्रयत्न करते रहने के लिए कहा गया एवं नए स्टार्ट अप्स के प्रोत्साहित किया। 

इस अवसर पर ई0 कनुप्रिया, ई0 साक्षी श्रीवास्तव, निदेशक आलोक गुप्ता, ई0 अमित गुप्ता, ई0 इन्दु चौहान, ई0 आशीष, ई0 पवन कुमार तायल आदि मौजूद रहे।

जानसठ रोड पर गरजा बुलडोजर, हटाया अतिक्रमण


मुजफ्फरनगर । तहसील सदर के जानसठ रोड पर एन०एच०ए०आई० के कार्य में बाधा बन रहे अवैध कब्जे को तहसीलदार सदर की उपस्थिति में हटवाया गया।

 जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह के निर्देशानुसार एवं उपजिलाधिकारी सदर परमानन्द झा के कुशल निर्देशन में तहसील सदर के जानसठ रोड पर एन०एच०ए०आई० के कार्य में बाधा बन रहे अवैध कब्जे को तहसीलदार सदर श्री अभिषेक शाही की उपस्थिति में राजस्व टीम के साथ जे०सी०बी के माध्यम से हटवाया गया साथ ही कब्जाधारियों को चेतावनी दी गयी यदि आगे से सरकारी भूमि पर कब्जा किया तो नियमानुसार कठोर कार्रवाई को अमल में लाया जाएगा।

सूटकेस में नग्न युवती की लाश के प्राइवेट पार्ट पर निशान से रेप की आशंका

 


गुरुग्राम । इफ्को चौक के पास से एक महिला की लाश सूटकेस में बंद मिलने के बाद इस सनसनीखेज वारदात से इलाके के लोग सन्न रह गये थे। पुलिस ने बताया था कि महिला की उम्र 20-25 साल के बीच हो सकती है। उसकी रेप के बाद हत्या का शक है। 

मंगलवार को पुलिस ने बताया कि महिला की गला दबाकर हत्या की गई थी। सूटकेश में नग्न हालत में मिली महिला की डेड बॉडी का पोस्टमार्टम चिकित्सकों की टीम ने किया है। चिकित्सकों ने युवती के साथ दुष्कर्म की घटना से इनकार नहीं किया है। पोस्टमार्टम से खुलासा हुआ है कि युवती का पहले गला घोंटा गया और फिर उन्हें सूटकेश में डाला गया था। पुलिस का कहना है कि हमारी टीम मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। डीसीपी वेस्ट, दीपक सहारन ने कहा कि मृतक लड़की की अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है लेकिन जल्द ही तस्वीर साफ होगी।

चिकित्सकों की एक टीम ने कहा है कि लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है। लड़की की शरीर के पिछले हिस्से पर कुछ निशान मिले हैं और वो जलने के निशान लग रहे हैं। लड़की के प्राइवेट पार्ट पर भी जख्म के निशान हैं। पुलिस ने इस मामले के खुलासे के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच भी शुरू कर दी है। बता दें कि लड़की की नग्न हालत में लाश इफ्को चौक के पास मिली थी। एक ऑटो चालक ने पुलिस को सूचना दी थी कि सड़क किनारे एक सूटकेश पड़ा हुआ है। जिसके बाद इस पूरे मामले की तफ्तीश शुरू हुई थी।

मुजफ्फरनगर की इस रोलिंग मिल में पकडी करोड़ों की कर चोरी, 45 लाख मौके पर जमा कराए, बाकी की जांच



मुजफ्फरनगर। जीएसटी टीम ने मंसूरपुर के पास रामदूत रोलिंग मिल पर छापा मारकर करोड़ों रुपये की कर चोरी पकड़ने का दावा किया है। जांच के दौरान फर्जी फर्मों से लेन-देन सामने आया है। टीम ने समस्त रिकॉर्ड अपने कब्जे में ले लिया है। 

मामले की जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर एसआईबी एलएस शरण ने बताया कि जड़ौदा में स्थित रामदूत रोलिंग मिल की बीते कुछ समय से निगरानी की जा रही थी। मिल रिटर्न बहुत कम दाखिल कर रही थी। शिकायत मिल रही थी कि टैक्स चोरी के लिए फर्जी कंपनी से लेन देन किया जा रहा है। मंगलवार को जीएसटी की टीम ने ज्वाइंट कमिश्नर शरद शुक्ला के नेतृत्व में रामदूत रोलिंग मिल पर छापा मारा। मिल का समस्त रिकॉर्ड टीम ने अपने कब्जे में लिया और छानबीन शुरू की। प्रथम दृष्टया टैक्स चोरी का बड़ा मामला सामने आया है। फर्जी कंपनियों के नाम से बिलिंग की जा रही थी। टैक्स चोरी के लिए अलग-अलग हथकंडे अपनाए गए। देर शाम तक टैक्स चोरी का रिकॉर्ड एकत्र किया जा रहा था। टीम में ज्वाइंट कमिश्नर शरद शुक्ला, डीसी एसआईबी एलएस शरण, डीसी केपी वर्मा, सीटीओ रामचंद्र वर्मा, महावीर प्रसाद, संदीप कुमार, एसी प्रद्युमन चौधरी, सीटीओ रामनरेश, धीरेंद्र पाल, देवेंद्र कुमार आदि रहे।

रामदूत रोलिंग मिल में करोड़ों की टैक्स चोरी सामने आई है। डीसी एसआईबी एलएस शरण ने बताया कि जांच में करोड़ों की चोरी के साक्ष्य मिले हैं। रोलिंग मिल के संचालकों ने 45 लाख रुपया मौके पर ही जमा किया है। टैक्स चोरी का पूरा डाटा तैयार किया जा रहा है, पूरे पैसे की वसूली की जाएगी।

आज का पंचाग एवँ राशिफल

 


🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~*  🌞

 🌤️  *दिनांक - 19 अक्टूबर  2022*

🌤️ *दिन - बुधवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2079 (गुजरात-2078)*

🌤️ *शक संवत -1944*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - शरद ॠतु* 

🌤️ *मास - कार्तिक (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार अश्विन)*

🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 

🌤️ *तिथि - नवमी दोपहर 02:13 तक तत्पश्चात दशमी*

🌤️ *नक्षत्र - पुष्य सुबह 08:02 तक तत्पश्चात अश्लेशा*

🌤️ *योग - साध्य शाम 05:33 तक तत्पश्चात शुभ*

🌤️  *राहुकाल - दोपहर 12:23 से दोपहर 01:50 तक* 

🌞 *सूर्योदय - 06:36*

🌦️ *सूर्यास्त - 18:10*

👉  *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - 

🔥 *विशेष - नवमी को लौकी खाना गोमांस के समान त्याज्य है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

              🌞 ~ *वैदिक पंचांग* ~🌞


🌷 *दीपावलीः लक्ष्मीप्राप्ति की साधना* 🌷

➡ *24 अक्टूबर 2022 सोमवार को दीपावली है।*

🎆 *दीपावली के दिन घर के मुख्य दरवाजे के दायीं और बायीं ओर गेहूँ की छोटी-छोटी ढेरी लगाकर उस पर दो दीपक जला दें। हो सके तो वे रात भर जलते रहें, इससे आपके घर में सुख-सम्पत्ति की वृद्धि होगी।*

🔥 *मिट्टी के कोरे दिये  में कभी भी तेल-घी नहीं डालना चाहिए। दिये 6 घंटे पानी में भिगोकर रखें, फिर इस्तेमाल करें। नासमझ लोग कोरे दिये में घी डालकर बिगाड़ करते हैं।*

🙏🏻 *लक्ष्मीप्राप्ति की साधना का एक अत्यंत सरल और केवल तीन दिन का प्रयोगः दीपावली के दिन से तीन दिन तक अर्थात् भाईदूज तक एक स्वच्छ कमरे में अगरबत्ती या धूप (केमिकल वाली नहीं-गोबर से बनी) करके दीपक जलाकर, शरीर पर पीले वस्त्र धारण करके, ललाट पर केसर का तिलक कर, स्फटिक मोतियों से बनी माला द्वारा नित्य प्रातः काल निम्न मंत्र की दो मालायें जपें।*

🌷 *ॐ नमो भाग्यलक्ष्म्यै च विद् महै।*

*अष्टलक्ष्म्यै च धीमहि। तन्नो लक्ष्मीः प्रचोदयात्।।*

🍃 *अशोक के वृक्ष और नीम के पत्ते में रोगप्रतिकारक शक्ति होती है। प्रवेशद्वार के ऊपर नीम, आम, अशोक आदि के पत्ते को तोरण (बंदनवार) बाँधना मंगलकारी है।*

🙏🏻 *

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *धनतेरस* 🌷

➡ *22 अक्टूबर 2022 शनिवार को धनतेरस हैं |*

*‘स्कंद पुराण’ में आता है कि धनतेरस को दीपदान करनेवाला अकाल मृत्यु से पार हो जाता है | धनतेरस को बाहर की लक्ष्मी का पूजन धन, सुख-शांति व आंतरिक प्रीति देता है | जो भगवान की प्राप्ति में, नारायण में विश्रांति के काम आये वह धन व्यक्ति को अकाल सुख में, अकाल पुरुष में ले जाता है, फिर वह चाहे रूपये – पैसों का धन हो, चाहे गौ – धन हो, गजधन हो, बुद्धिधन हो या लोक – सम्पर्क धन हो | धनतेरस को दिये जलाओगे .... तुम भले बाहर से थोड़े सुखी हो, तुमसे ज्यादा तो पतंगे भी सुख मनायेंगे लेकिन थोड़ी देर में फड़फड़ाकर जल – तप के मर जायेंगे | अपने – आपमें, परमात्मसुख में तृप्ति पाना, सुख - दुःख में सम रहना, ज्ञान का दिया जलाना – यह वास्तविक धनतेरस, आध्यात्मिक धनतेरस है |*

🙏🏻 *


📖 *)*

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏एकादशी

शुक्रवार, 21 अक्टूबर 2022-  रंभा (रमा) एकादशी

. शुक्रवार, 04 नवंबर 2022- देवोत्थान, देवउठनी, प्रबोधिनी एकादशी

 रविवार, 20 नवंबर 2022- उत्पन्ना एकादशी

💥

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 19 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है।


आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। आप राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है।


 

शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28

 

शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82


 

शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062

 

ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री


 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम,

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी।


यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं।


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सावधानी बरतने के लिए रहेगा। आपको घर परिवार में चल रही किसी समस्या को घर के बाहर किसी व्यक्ति से सलाह लेने से बचना होगा। आपके सुविधाजनक संसाधनो में भी वृद्धि होती दिख रही है। व्यापार में आपकी साख चारों ओर फैलेगी,क्योंकि आपके दिए गए सुझावों का स्वागत होगा। पैरों से संबंधित समस्या हो सकती है जिसमें लापरवाही बिल्कुल ना बरतें। आपका कोई विदेश में रह रहा परिजन आपसे मुलाकात करने आ सकता है। यदि आपसे कोई धन उधार मांगे, तो आप उसे देने से बचें,नहीं तो उस धन के वापस मिलने की संभावना बहुत कम है।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आलस्य भरा रहने वाला है। आज आप निसंकोच किसी काम को लेकर आगे बढ़े,नहीं तो वह लटकता ही रहेगा। कार्यक्षेत्र में यदि आपसे कोई गलती हुई है तो उसे स्वीकार करें नहीं तो अधिकारियों को आपकी किसी बात से झडप हो सकती है। परिवार में आज आप अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे  और उनका डटकर सामना करेंगे। जीवनसाथी का सहयोग और सानिध्य पाकर आपकी काफी सारी मुश्किलें आसानी से हल हो जाएंगी। माता पिता के आशीर्वाद से आपको आज किसी आर्थिक मामले में मदद मिलती दिख रही है। आप परिवार में किसी सदस्य के करियर को लेकर आप चिंतित रहेंग

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहेगा। बैंकिंग क्षेत्रों में कार्यरत लोग आज किसी सरकारी योजना में धन लगाकर अपने धन को भविष्य के लिए सिक्योर कर सकते हैं। आपकी आज किसी रसूखदार व्यक्ति से मुलाकात होगी,जिसमें आपको कोई महत्वपूर्ण सूचना सुनने को मिल सकती है। आपको अपने व्यापार की कुछ जिम्मेदारियों को कल पर टालने से बचना होगा,नहीं तो वह बाद में आपके लिए कोई समस्या लेकर आएंगे। आपक कोई मित्र आज आपसे लंबे मुलाकात करने आ सकता है,जिससे आपको पुराने गिले-शिकवे नहीं करने है। आपके परिवार में किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम के होने से परिवार का माहौल खुशनुमा रहेगा और परिवार के सदस्य भी मौज मस्ती करते नजर आएंगे।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज व्यवसाय कर रहे लोग अपने कुछ लंबित पड़ी हुई योजनाओं पर ध्यान लगाएंगे और सुख शांति मिलने से आज आपका मन प्रसन्न रहेगा। सरकारी नौकरी में कार्यरत लोग मान सम्मान पाकर प्रसन्न रहेंगे। आप किसी का भरोसा जीत कर अपनी कुछ मुश्किलों को आसान कर सकते हैं। संतान के करियर को लेकर यदि कुछ समस्याएं थी, तो उनसे आपको निजात मिलेगी,क्योंकि उन्हें कोई विदेश से बेहतर अवसर आ सकता है। आपके कुछ पहले के किए गए निवेश आपको अच्छा लाभ दे सकते हैं। भाई बहन से आज आप किसी बात के लिए सलाह मशवरा करते नजर आएंगे। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को अपने प्रिय की बातों को सुनना व समझना होगा।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज आपको लेनदेन के मामले में सावधानी बरतनी होगी और कुछ काम ऐसे होंगे,जिनके करने से आपके मन को सुकून मिलेगा। आपकी धार्मिक कार्यक्रमों में रुचि बढ़ेगी,जिसमें आपकी साख चारों ओर फैलेगी। सोशल मीडिया से जुड़े लोगों को कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती हैं। आपको आज किसी व्यक्ति की गलत बात पर पर्दा डालने से बचना होगा और कार्यक्षेत्र में आप एक नीति बनाकर काम करेंगे,तो आप समय से काम पूरा कर पाएंगे। कुछ आवश्यक निवेश पर आज आप जोर दें तो बेहतर रहेगा। बजट को लेकर आज परेशान रहेंगे,इसलिए आपको अपने कुछ खर्चों पर लगाम अवश्य लगानी होगी।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। आपको शीघ्रता और भावुकता में कोई निर्णय लेने से बचना होगा। आपको एक से अधिक स्रोतों से आय प्राप्त होने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। आपको मित्रों के साथ आज किसी पार्टी को करने का मौका मिलेगा लेकिन उसमें आपको किसी से बातचीत करते समय वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। आपको आज अच्छा खासा धन मिलने से अहंकार की भावना को अपने अंदर लाने से बचना होगा। माता-पिता से आज आपको कोई मदद मांगनी पड़ सकती है।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपकी कुछ दीर्घकालीन योजनाओं को बल मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे। आज सेहत के मामले में दिन थोड़ा कमजोर रहेगा,लेकिन फिर भी आपको सावधान रहना होगा। आर्थिक स्थिति को लेकर यदि कुछ चिंता बनी हुई थी,तो आज वह समाप्त होगी। आपके कार्य क्षेत्र में आप अपनी बड़ी सोच का पूरा लाभ उठाएंगे और संतान भी आपकी इस आदत से प्रसन्न रहेंगी। परिवार में किसी बात पर वाद-विवाद करने से अच्छा है आप सुख शांति बनाए रखें,नहीं तो रिश्तो में आपसी तनाव पैदा हो सकता है।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए उत्तम रहने वाला है। उन्हें  किसी काम के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा। आपको पिछली की गई गलती को सुधारना होगा। माता पिता के आशीर्वाद से आप किसी नए काम में हाथ भी आजमा सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आज आप बेहतर प्रदर्शन करेंगे। भाग्य का साथ मिलने से आपकी कुछ रुकी हुई योजनाओं को फिर से गति मिलेगी। विद्यार्थी अपनी शिक्षा पर पूरा फोकस बनाए रखें,तभी वह सफलता हासिल कर पाएंगे। आपका कोई अपना आज आपको समय पर मदद ना करके परेशान कर सकता है।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। यदि आपका कोई कानूनी मामला विवादित है तो आपको उसमें आज भागदौड़ करनी होगी,तभी वह पूरा हो सकेगा या उसमें नियम कानूनों पर पूरा ध्यान दें,उनका उल्लंघन बिल्कुल ना करें। यदि आपको कोई परिवार में किसी सदस्य के करियर से संबंधित कोई फैसला लेना पड़े,तो उसमें जल्दबाजी ना करें। आपकी आज अपने किसी परिजन से मुलाकात होगी,जो लाभदायक रहेगी। आप जीवनसाथी को कहीं घुमाने लेकर जा सकते हैं।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

बिजनेस कर रहे लोगों के लिए आज लाभ के अवसर मिलते रहेंगे और आप सभी का पूरा फायदा उठाएंगे। आपके ऊपर कुछ जिम्मेदारियों का बोझ भी बढ़ सकता है, लेकिन फिर भी उन्हे हंसकर बखूबी निभाएंगे जिससे परिवार के लोग भी आपकी शाबाशी करते नजर आएंगे। आपको किसी संपत्ति के क्रय विक्रय में उसके जरूरी कागजातों पर बहुत ध्यान देना होगा नहीं तो वह आपसे गलत साइन हो सकते हैं। साझेदारी में व्यवसाय की योजना बना रहे लोग अपने साथी से सावधान रहें नहीं तो उनके साथ धोखा करने की पूरी कोशिश कर सकते है। राजनीति में कार्यरत लोगों को आज अपने बड़े नेताओं के नेतृत्व में ही काम करना बेहतर रहेगा।


कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)

कुंभ राशि के जातकों के लिए आज दिन मेहनत भरा रहेगा। नौकरी में कार्यरत लोग आज अच्छा प्रदर्शन करके अधिकारियों से तरक्की पा सकते हैं,लेकिन आपको आज कुछ अपरिचित लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है,नहीं तो वह आपसे कोई गलत काम करवा सकते हैं। आपके प्रभाव और प्रताप में वृद्धि होने से आप प्रसन्न रहेंगे। आप अपनी आय-व्यय के लिए बजट बनाकर चले,तो आपके लिए बेहतर रहेगा। यदि आपको किसी से धन उधार लेना पड़े,तो बहुत ही सावधानी से लें,नहीं तो वह आपके साथ कोई धोखा कर सकता है। आपको लोगों के तर्क वितर्क में पड़ने से बचना होगा नहीं तो आप अपना ही समय व्यर्थ करेंगे।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज आप अपने मित्रों के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर जाने की योजना बना सकते हैं। आपको आज बड़ों की बात का मान व सम्मान रखना होगा नहीं तो वह आपसे किसी बात को लेकर नाराज हो सकते हैं। आर्थिक गतिविधियो में भी रहेंगे। आज आप अपने रुके हुए कार्यों को पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे। यदि आप किसी कार्य को लंबे समय से कर रहे  हैं तो वह आज पूरा हो सकता है। आप कुछ आधुनिक उपकरणों के प्रयोग से भी कार्यक्षेत्र में कुछ बदलाव कर सकते हैं। विद्यार्थियों को शिक्षा में बिल्कुल लापरवाही नहीं बरतनी है। कार्यक्षेत्र में आप अपनी अच्छी सोच से आगे बढ़ेंगे

मंगलवार, 18 अक्तूबर 2022

मुजफ्फरनगर में लूट 3.5 लाख की खुलासा 1 करोड़ का, किसका है यह पैसा पता नहीं, पंजाबी समाज ने कर दिया सम्मान

 




मुजफ्फरनगर ।कुछ दिनों पूर्व कपड़ा व्यापारी से हुई लूट का खुलासा पुलिस ने कर तो दिया परंतु 3. 50 लाख के एवज में ₹1 करोड रुपए बरामद किए गए, वही आज एक और आरोपी भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। जिसके चलते आज पंजाबी समाज एवं उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने पूरी पुलिस टीम को बधाई दी है परंतु जिस परिवार से लूट हुई वह परिवार इस सम्मान समारोह से नदारद रहा, फोटो खिंचवाने में पंजाबी समाज के लोग आगे आए वहीं दूसरी ओर पुलिस टीम अभी तक साढे तीन लाख के 1 करोड़ रुपए कैसे बने इसका का खुलासा भी नहीं कर पाई है। हालांकि यह पुलिस की ईमानदारी का भी उदाहरण है। 

मुजफ्फरनगर में एडीएम प्रशासन ने पेपर मिल की सील

 मुजफ्फरनगर । तिगरी में स्थित श्री बालाजी पेपर मिल में इंधन के रूप में पन्नी कचरा जलाने की शिकायत पर मौके पर पहुंचे अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह और प्रदूषण विभाग की टीम ने पेपर मिल को किया सील।


निरंकारी संत समागम16 से 20 नवम्बर तक


मुजफ्फरनगर। विश्वभर के सभी भक्तों एवं प्रभु प्रेमियों के लिए वार्षिक निरंकारी संत समागम भक्ति, प्रेम एवं मिलवर्तन का एक ऐसा अनुपम स्वरूप है, जिसमें सभी भक्त सम्मिलित होकर आलौकिक आनंद की अनुभूति प्राप्त करते हैं। इसी दिव्यता की अविरल श्रृंखला को निरंतर जारी रखते हुए सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के पावन सान्निध्य में 75वां वार्षिक निरंकारी संत समागम दिनांक 16 से 20 नवम्बर 2022 को संत निरंकारी आध्यात्मिक स्थल समालखा, हरियाणा में आयोजित होने जा रहा है, जिसमें लाखों की संख्या में प्रभु प्रेमी भक्त सम्मिलित होकर सत्गुरु माता जी के पावन आशीष प्रवचनों को श्रवण करेंगे। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 75वें वार्षिक निरंकारी संत समागम में विभिन्न संस्कृतियों एवं सभ्यताओं का अनूठा संगम देखने को मिलेगा।

            वार्षिक निरंकारी संत समागम की प्रतीक्षा प्रत्येक निरंकारी भक्त को सदैव ही रहती है। हर वर्ष ही भक्तजनों को इन दिव्य संत समागमों में सम्मिलित होने की उत्सुकता बनी रहती है ताकि वह इन सेवाओं में अपना तुच्छ योगदान देकर भरपूर आनंद प्राप्त कर सके।

            जनपद के मीडिया सहायक सुशील कुमार अंश ने बताया कि इस वर्ष का संत समागम स्वयं में विशेष है क्योंकि पिछले दो वर्षो में केवल ऑनलाईन माध्यम द्वारा ही सभी भक्तों ने संत समागमों का आनंद प्राप्त किया। इस वर्ष सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की पावन छत्रछाया में भक्तों को दिव्य संत समागम में प्रत्यक्ष रूप से सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। निसंदेह मिशन के इतिहास में यह समागम स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जायेगा क्योंकि यह 75वां वार्षिक निरंकारी संत समागम है जिसका आयोजन भव्य एंव विशाल रूप में किया जा रहा है।

            जनपदीय संयोजक हरीश कुमार ने बताया कि जैसा कि विदित ही है कि समागम परिसर एवं उसके आसपास के क्षेत्रों में सेवाएं आरम्भ हो चुकी है। दिल्ली एंव एन. सी. आर के अतिरिक्त, अन्य राज्यों से भी संतजन पहुँचकर इन सभी सेवाओं में अपना योगदान दे रहे हैं। फिर चाहे वह मैदानों की स्वच्छता हो, ट्रैक्टर की, राजमिस्त्री की, लंगर की सेवा हो अथवा किसी भी प्रकार की कोई अन्य सेवा ही क्यों न हो; सभी संत इन सेवाओं में सम्मिलित होकर हृदय से सत्गुरु का आभार प्रकट कर रहे हैं। इस अवसर पर बच्चे, युवा एवं वृद्ध सभी में एक नई ऊर्जा एवं उत्साह का संचार देखा जा सकता है। आज का युवा वर्ग इस भागदौड़ भरी जिंदगी में व्यस्त है, ऐसे समय में निरंकारी मिशन ब्रह्मज्ञान की दिव्य रोशनी द्वारा युवाओं को आध्यात्म से जोड़ रहा है, जिसका जीवंत उदाहरण यह दिव्य संत समागम है, जिसमें सभी वर्ग, जाति, धर्म के भक्त निःस्वार्थ रूप से अपनी सेवाओं को निभाते हुए अपने जीवन को सफल बनाने का प्रयास कर रहे हैं।

            मीडिया सहायक सुशील कुमार अंश ने बताया कि यह 75वां वार्षिक निरंकारी संत समागम ‘रूहानियत और इंसानियत संग संग’ विषय पर आधारित है जिसमें विश्वभर से वक्ता, गीतकार तथा कविजन अपने प्रेरक एंव भक्तिमय भावों को व्यक्त करेंगे। ‘रूहानियत के एहसास एंव आधार में ही इंसानियत का भाव निहित है। वास्तविक रूप में जब हम समर्पित रूप में निराकार परमात्मा के साथ जुड़ते है तब हमारे अंदर स्वतः ही इंसानियत रूपी दिव्य गुण दृश्यमान होने लगते हैं और हृदय में फिर सभी के लिए केवल परोपकार एंव प्रेम की ही भावना उत्पन्न होती है। सत्गुरू माता जी का भी यही दिव्य संदेश है कि मानव जीवन में रूहानियत एवं इंसानियत का संग-संग होना अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि इनके आगमन से ही वास्तविक रूप में जीवन सार्थक बनता है। यही इस दिव्य संत समागम का उद्देश्य भी है। 

लापरवाह डॉक्टरों के खिलाफ जाए कार्यवाही-जिलाधिकारी


मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक से लेकर  कर्मी तक अपने दायित्व बोध के साथ काम कर लोगों को स्वस्थ्य रखने में अपनी महती भूमिका निभायें। उन्होने जोर देते हुए कहा कि जिले में मातृ एंव शिशु मृत्यु दर विशेष ध्यान दिया जाए। इसे रोके बिना स्वस्थ्य समाज की परिकल्पना नही पूरी की जा सकती है, इसलिए मातृ एंव शिशु मृत्यु दर पर रोकथाम के लिए कारगर कदम उठाए जाएं ताकि स्वास्थ्य के देखभाल के अभाव में जिले में किसी भी गर्भवती/धात्री महिला एंव नवजात शिशुओं की मौत न होने पाए। ए0एन0एम0 और आशा गांव में स्वास्थ्य कार्यक्रमों के संचालन की मुख्य धुरी है इसलिए सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी ए0एन0एम0 और आशा वार किये गये कार्यो की समीक्षा भी करे साथ ही यह भी निर्देश दिया कि आर0सी0एच0 पोर्टल पर गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं का पंजीकरण/अपडेशन शत-प्रतिशत किया जाए। यदि शत-प्रतिशत अपडेशन में ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक एवं डाटा इंट्री ऑपरेटर की लापरवाही पायी जाए तो उनके विरूद्ध कार्यवाही भी सुनिश्चित किया जाए।

        जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के मुखिया से लेकर उनके अधीनस्थ प्रभारी चिकित्साधिकारियों के साथ ही स्वास्थ्य पर्यवेक्षक, ए0एन0एम0, आशा बहू, आशा संगिनियो को अब विशेष ध्यान रखकर दायित्व बोध के साथ काम करना होगा। इसके लिए उन्होने जिले की हर गर्भवती महिलाओं से लेकर नवजात शिशुओं को सूचीबद्ध करना होगा तथा समय से टीकाकरण के साथ-साथ स्वास्थ्य परीक्षण कराकर उन्हें समय से इलाज मुहैया कराकर स्वस्थ्य बनाना होगा। 

जिलाधिकारी द्वारा अपेक्षा की गई की वे ए0एन0एम0 और आशाओं के माध्यम से परिवार नियोजन के बारे में तैनाती स्थलों के गांवों में जानकारी दिलाई जाए और उन्हें यह बताएं कि परिवार बड़ा होने पर उनके भरण पोषण में दिक्कत होती है। उन्होंने कहा कि परिवार बडा होने से बच्चों की पढ़ाई पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है, इसलिए लोगों को परिवार सीमित रखने के लिए परिवार नियोजन अपनाना आज के परिवेश में महती आवश्यकता है। जनसंख्या वृद्धि रोकने के लिए सरकार की ओर से परिवार नियोजन के लिए अस्पताल के माध्यम से कई सुविधाएं जरूरत मन्दो को निशुल्क दी जा रही है। इसके साथ ही उन्हें प्रोत्साहन स्वरूप महिला नसबंदी के लिए दो हजार, पुरुष नसबंदी के लिए तीन हजार,  नगद धनराशि दी जा रही है। जिले के सभी अस्पतालों में  अंतरा इंजेक्शन, छाया टेबलेट, ओरल पिल्स, माला एन एवं निरोध भी मुफ्त दिया जा रहा है। इसे जरूरतमन्द अपनाकर अपना एवं अपने परिवार का जीवन खुशहाल बना सकते है।

 जिलाधिकारी ने एनआरसी में अतिकुपोषित बच्चों की समय से भर्ती कर उन्हें स्वस्थ्य बनाये जाने का निर्देश दिया है। वहीं क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम की भी उन्होने समीक्षा की तथा क्षय रोगियों को समय से दवायें उपलब्ध कराने व उनका इलाज कर स्वस्थ्य बनाने पर बल दिया। इस दौरान उन्होने प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, जननी सुरक्षा योजना, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना एंव हाई रिस्क गर्भवती की पहचान सहित स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित अन्य कार्यक्रमों की भी गहन समीक्षा की तथा बेहतर ढंग से कार्य कर जन-जन को स्वस्थ्य रखने का निर्देश दिया। 

 बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद में निरन्तर घटते संस्थागत प्रसव पर नाराजगी व्यक्त हुए समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षकों को चेतावनी देते हुए कहा कि संस्थागत प्रसव पर विशेष बल दिया जाए, जिससे जच्चा एवं बच्चा दोनो स्वस्थ्य रहें। उन्होने कहा कि  आशाओं को जिम्मेदारी देकर बढ़ोतरी की जाए  उन्होने आशाओं के लम्बित भुगतान  होना चाहिए   उन्होने बच्चों का टीकाकरण के सम्बन्ध में निर्देश दिया प्रतिष्ठित धर्म गुरुओं को अपील करवा कर शत प्रतिशत टीकाकरण किया जाए अस्पतालों मे दवाओं की उपलब्धता बनी रहे, आर0सी0एच0 पोर्टल पर फीडिंग/अपडेशन शत-प्रतिशत कराने का निर्देश दिया। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि यदि सम्बन्धित कर्मचारी द्वारा कार्य नहीं किया जा रहा है तो उनके विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।  जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया है कि वे दायित्व बोध समझकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की निरन्तर मानीटरिंग कर आगे बढ़ायें। 

उन्होंने कहा  आशाओं को जागृत कर  ग्राम पंचायतों में शुगर, टीवी ,एचआईवी जैसे बीमारियों का नियमित जांच होनी चाहिए और उन्होंने कहां सभी  नगर पालिका में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए नालियों में एंटी लार्वा छिड़काव होना चाहिए इसी तरह से ग्राम पंचायतों में झाड़ियों को कटना साफ सफाई एंटी लार्वा का छिड़काव होना चाहिए। 

इस अवसर पर  मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 महावीर सिंह फौजदार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक  डब्ल्यू0एच0ओ0 के एस0एम0ओ0, जिला समन्वयक, सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारीगण, हेल्थ पार्टनर्स एवं सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

फर्जी प्रमाणपत्र बनाने पर दो अधिकारी सस्पेंड


मुज़फ्फरनगर। नियमों को ताक पर रखते हुए बिना टेंडर के काम कराने और फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के मामले में सीडीओ ने कार्रवाई करते हुए चरथावल और सदर ब्लाक के ग्राम विकास अधिकारी को सस्पेंड कर दिया है। दोनों ग्राम विकास अधिकारियों के खिलाफ सीडीओ ने डीडीओ मत्स्यनाथ और डीपीआरओ विभाग के द्वारा जांच करायी गई।

ब्लाक स्तर से होने वाले विकास कार्यों में नियमों का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। ग्राम विकास अधिकारियों के द्वारा निर्माण कार्य कराने के लिए नियमों को ताक पर रखा जा रहा है। पिछले दिनों सीडीओ को चरथावल और सदर ब्लाक के ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ शिकायत मिली। जांच के दौरान कुलदीप कुमार कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाए। उधर सदर ब्लाक के ग्राम विकास अधिकारी अरूण कुमार के द्वारा भी निमयों को ताक पर रखते हुए विकास कार्य कराए गए है। दोनो ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ जांच रिपोर्ट मिलने पर सीडीओ ने ग्राम विकास अधिकारी कुलदीप और अरूण कुमार को सस्पेंड कर दिया है।


दोनों ग्राम विकास अधिकारियों के द्वारा नियमों को ताक पर रखते हुए विकास कार्य कराए गए है। जांच में दौरान चरथावल ब्लाक के ग्राम विकास अधिकारी कुलदीप कुमार के द्वारा दस्तावेज नहीं दिखाए गए है। वहीं सदर ब्लाक के ग्राम विकास अधिकारी अरूण कुमार के द्वारा शकुन्तला नामक महिला का फर्जी प्रमाण पत्र बनाया गया है। दोनों ग्राम विकास अधिकारी को सस्पेंड कर दिया है।-संदीप भागिया, सीडीओ

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने किया 'वृहद रोजगार मेले' का शुभारंभ


मुजफ्फरनगर । कौशल विकास मंत्री कपिल देव ने 'वृहद रोजगार मेला' का शुभारंभ कर प्रशिक्षणार्थियों को नियुक्ति-पत्र वितरित कर अभ्य र्थियों एवं प्रशिक्षणार्थियों को बधाई दी। 

"युवा हो सफल, प्रदेश हो सबल" के सपने को साकार करने हेतु आज राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मुजफ्फरनगर में 'वृहद रोजगार मेला' का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव ने दीप प्रज्वलित करके किया उसके बाद उन्होंने कौशल विकास मिशन व राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाभनों के सेवायोजित प्रशिक्षणार्थियों को नियुक्ति-पत्र वितरित किया व रोजगार मेले में प्रतिभाग करने वाले अभ्यकर्थियों एवं प्रशिक्षणार्थियों को बधाई दी। 


मंत्री कपिल देव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के सपनों को साकार करने के लिए व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास, युवाओं को तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान करते हुए उन्हे आत्मनिर्भर तथा रोजगार से जोड़ने का कार्य कर रहा हैं तकनीकि प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को रोजगार के अवसर मिले इसके लिए सभी जनपदों की आईटीआई में नियमित रूप से रोजगार मेले, अप्रेंटिंस मेला, प्लेसमेंट डे आदि आयोजित किये जा रहे है। 

मंत्री कपिल देव ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने बेटियों के लिए बेटियां पढ़े और आगे बढ़े का नारा दिया है। जिसे प्रदेश सरकार पूरी लगन से पूरा कर रही है। बेटियों को पढ़ाने के साथ-साथ उनको विभिन्न तकनीकि ट्रेड में प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान कर रही है। मुख्यमंत्री की मिशन रोजगार योजना के तहत सरकार के द्वारा लोगो को रोजगार दिलाने के लिए सरकार संकल्पित है तथा कौशल विकास एवं आई0टी0आई0 में उद्योगों के साथ डी0एस0टी0 के माध्यम से प्रशिक्षण को उद्योगों के अनुरूप तैयारकर समस्त अभ्यर्थियों को रोजगार दिलाने का पूर्ण प्रयास किया जा रहा है। 

उन्होंने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि अपने अंदर विश्वास रखते हुए प्रशिक्षण प्राप्त करे। जिस भी कम्पनी में आपका सेलेक्शन हो वहां पर पूरी ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करे। उन्होने कहा कि पानी तथा बिजली का सदुपयोग उसका दुरूपयोग न करे।  आज के समय में युवाओं को हर क्षेत्र में काम करना चाहिए जिससे कि रोजगार को बढ़ावा मिलेगा और लोगों को अधिक से अधिक रोजगार प्राप्त होगा।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल, वहलना मंदिर समिति अध्यक्ष व उद्योगपति राजेश जैन, आई आई ए के पूर्व राष्ट्रीय सचिव अश्वनी खण्डेलवाल, सचिव व उद्योगपति मनीष भाटिया, आई आई ए जिलाध्यक्ष विपुल भटनागर, नवनीत कुच्छल, रोहित तायल, आई टी आई प्रधानाचार्य मुकेश प्रताप सिंह, डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर संदीप कुमार, पी ओ डूडा सतीश गौतम, जिला विधालय निरीक्षक गजेन्द्र कुमार, डी एस टी ओ अशोक कुमार,  बी डी ओ सदर नेहा शर्मा, लेबर निरीक्षक शाहिद अली, गणमान्य व्यक्ति, अभ्यकर्थियों एवं प्रशिक्षानार्थी आदि उपस्थित रहे।

मिलावटी मावे पर गाज, 7 सैंपल भरे, 40 कुंटल मावा नष्ट कराया


मुजफ्फरनगर । नगर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी, सहायक आयुक्त खाद्य एवं पुलिस प्रशासन के साथ खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों ने तहसील सदर के ग्राम भैंसारेडी में खोया निर्माण इकाइयों पर कार्यवाही करते हुए, कुल 07 नमूने संगृहीत कर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे गए। नगर मजिस्ट्रेट अनूप कुमार के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी श्री परमानंद झा, सहायक आयुक्त खाद्य डॉ0 चमन लाल एवं पुलिस प्रशासन के साथ खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों ने तहसील सदर के ग्राम भैंसारेडी में खोया निर्माण इकाइयों पर कार्यवाही करते हुए कुल 07 नमूने संगृहीत कर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे गए। तथा अनहाइजीनिक कंडीशन में तैयार हो रहे लगभग 30 से 40 कुंटल खोया को जब्त करते हुए उसका नष्टीकरण कराया गया। सहायक आयुक्त खाद्य ने यह भी अवगत कराया की प्रयोगशाला से जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम विधिक कार्रवाई संपादित की जाएगी।

संगृहीत नमूनों का विवरण निम्नानुसार हैः-

1.मांगा पुत्र श्री ओमपाल....खोया एवं मिल्क पाउडर

2.अतीकुर्रहमान पुत्र श्री हिबजुलरहमन......खोया एवं वनस्पति

3.अली नवाज़ पुत्र श्री इरशाद.....खोया एवं मिल्क पाउडर

4.नौशाद पुत्र श्री इस्लाम.....खोया

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...