मंगलवार, 18 अक्तूबर 2022

जब मंत्री संजीव बालियान को जनता विरोध कर वापस दौड़ाया

 सरधना ।


क्षेत्र के कपसाड गांव पहुंचे केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान का जनता ने जबरदस्त विरोध किया। जिसके बाद संजीव बालियान को उल्टा दौड़ना प़डा।

दरसल पूरा मामला अग्निवीर भर्ती से जुड़ा है, अग्निवीर परीक्षा में विफल होने की वजह से कपसाड निवासी विक्रांत ने 2 दिन पूर्व अपनी जान दे दी थी, केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान आज विक्रांत के घर सांत्वना देने पहुंचे थे, केंद्रीय मंत्री ने युवाओं को समझाने का बहुत प्रयास किया लेकिन विरोध बढ़ता गया, राजपूत उत्थान महासभा के कार्यकर्ताओं ने भर्ती प्रक्रिया की सीबीआई जांच कराने की मांग उठा दी है।

देवेंद्र सिंह नागपाल का निधन


मुजफ्फरनगर । श्री गुरु सिंह सभा के सेक्रेटरी सरदार देवेंद्र सिंह नागपाल का निधन हो गया। वह कुछ समय से अस्वस्थ थे। तमाम लोगों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।

ग्राम पंचायतों में नियम विरुद्व लगायी गयी स्ट्रीट लाईट एवं एल0ई0डी0 घोटाले की जांच के आदेश


मुजफ्फरनगर । ग्राम पंचायतों में नियम विरुद्व लगायी गयी स्ट्रीट लाईट एवं एल0ई0डी0 की शिकायतों पर मुख्य विकास अधिकारी ने दिए जॉच के आदेश।

जनपद के समस्त विकास खंडों में ग्राम पंचायत निधि के अंतर्गत शासन से विकास कार्यों हेतु प्राप्त धनराशि से विभिन्न ग्राम पंचायतों में स्ट्रीट/एल०ई०डी० लाइट लगाये जाने का कार्य कराया गया था, कार्यो में बरती गयी अनियमितता के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय में प्रतिदिन शिकायत प्राप्त हो थी जिन पर संज्ञान लेते हुए मुख्य विकास अधिकारी श्री संदीप भागिया ने समस्त विकास खंडो में उक्त शिकायतों पर जॉच कराये जाने हेतु सहायक विकास अधिकारी एवं अवर अभियन्ता को जांच अधिकारी नामित करते हुए समिति गठित की। 

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि कार्यालय में जन सुनवायी के समय शिकायते प्राप्त हो रही थी कि इन लाइटों को लगवाने में सक्षम स्तर से स्वीकृति प्राप्त किये बिना एवं वित्तीय नियमों की अवेहलना करते हुए कार्य कराये गये है। ऐसी स्थिति में शासन स्तर से प्राप्त धनराशि के दुरुपयोग की प्रबल संभावना है, जिसके लिए गठित समिति के जांच अधिकारियों को विभिन्न बिन्दुओं पर एक सप्ताह के अंतर्गत जांच आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गये। जॉॅच उपरान्त दोषी पाये गये अधिकारीयो पर नियमानुसार विभागीय कार्यवाही की जायेगी।

बुढ़ाना में भी अवैध पटाखा फैक्ट्री का पर्दाफाश


मुजफ्फरनगर । बुढाना पुलिस द्वारा अवैध पटाखा फैक्ट्री को जब्त करते हुए 01 अभियुक्त को बंद पड़ी फैक्ट्री में अवैध रूप से पटाखे बनाते हुए गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ तथा पटाखा बनाने के उपकरण एवं सामग्री बरामद की गयी। 

अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बुढाना पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जी रही है ।

प्रारम्भिक पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मेरे पास जो पटाखे बनाने का लाईसेन्स था उसकी वैधता अवधि समाप्त हो च़ुकी है, मैने लाईसेन्स के नवीनीकरण हेतु प्रार्थना पत्र दिया हुआ है लेकिन अभी तक लाईसेन्स का नवीकरण नही हो सका है। दीपावली के त्यौहार के दृष्टिगत मै बिना लाईसेन्स के पटाखे बनाकर लाभ अर्जित करना चाहता था। चांद मौहम्मद पुत्र आश मौहम्मद निवासी मौ0 दरबार कस्बा व थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया गया। 

उनके पास अर्ध निर्मित अनार बम 16 बण्डल ( प्रत्येक बण्डल में 80 पीस) कुल 1280 पीस, पूर्ण निर्मित अनार 395 पीस, खाली अनार बम  12 बण्डल ( प्रत्येक में 80 पीस) कुल 960 पीस, 135 किलोग्राम गत्ता(विभिन्न साइज), 1.2किलोग्राम कागज पाईप, 07 किलोग्राम रैपर, नाल से छोडे जाने वाले आतिश वाजी गोले 250 पीस अनार व बम में प्रयुक्त होने वाली बत्ती 10 बण्डल ( प्रत्येक में 150 पीस) कुल 1500  बत्ती, एक कट्टे में रखा बारुद (अनार व बम में प्रयोग होने वाला पाउड़र), पटाखे बनाने के उकरण में अनार व पटाखो को ठोकने की लोहे की छोटी-2 अलग तरह छोटी-2 रोड तथा 05 लकड़ी के विभिन्न सेप व साईज बरामद किए गए।

अवैध पटाखा फैक्टरी पकड़ी, 3 गिरफ्तार



मुज़फ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में चल रहे दीपावली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए अवैध पटाखा एवं बिना लाइसेंस पटाखा फैक्ट्रियों के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत मुजफ्फरनगर में भी लगातार अभियान जारी।

मुजफ्फरनगर एसएसपी विनीत जायसवाल के नेतृत्व में थाना शाहपुर प्रभारी राधेश्याम यादव की पुलिस टीम ने बिना लाइसेंस अवैध पटाखा फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है।

थाना प्रभारी राधेश्याम यादव की पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दबिश के दौरान अवैध रूप से संचालित पटाखा फैक्ट्री पर छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक सामान बरामद किया गया। जिसमें बने और अर्द्ध बने पटाखा सहित पटाखा बनाने वाले उपकरण भी बरामद किए गए।

मौके से तीन अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं
इलियास,परवेज नईम संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए तीनों को जेल भेज दिया है। 

केदारनाथ में हेलीकॉप्टर हादसा, 6 लोगों की मौत


देहरादून । केदारनाथ में एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हादसे में छह लोगों की मौत की सूचना आ रही है।

हेलीकॉप्‍टर में छह लोग सवार थे। हेलीकॉप्टर दुर्घटना केदारनाथ से लगभग 3 किलोमीटर दूरी पर नंदी के पास हुई है। हेलीकॉप्टर ने केदारनाथ बेस कैंप से नारायण कोटी-गुप्तकाशी के लिए उड़ान भरी थी।

हेलीकॉप्‍टर आर्यन कंपनी का बताया जा रहा है। रेस्‍क्‍यू में एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम लगी हुई है।वहीं इस घटना में राहत बचाव के लिए टीमें रवाना हो गई हैं। बताया जा रहा है कि केदारनाथ में घना कोहरा लगा हुआ है। तो इस कारण हेलीकॉप्‍टर हादसे का शिकार हो सकता है।वर्ष 2019 में भी केदारनाथ में हेलीकॉप्‍टर क्रैश हुआ था। केदारनाथ से यात्रियों को लेकर फाटा के लिए उड़ान भरते समय हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने से पायलट को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी और इस दौरान हेलीकॉप्‍टर क्रैश हो गया था।


हेलीकॉप्टर के लैंडिंग करते समय पीछे का हिस्सा जमीन से टकराने के कारण यह दुर्घटना हुई थी। हेलीकॉप्टर के पायलट समेत छह यात्रियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा था।केदारनाथ में हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की ये पहली घटना नहीं है। साल 2013 की केदारनाथ आपदा के दौरान भी रेस्क्यू करते हुए वायु सेना के एमआइ-17 हेलीकॉप्टर समेत तीन हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुुए थे। इन दुर्घटनाओं में 23 लोगों को जान गंवानी पड़ी थी।

30 से 40 कुंटल के करीब मावे को नष्ट कराया


मुज़फ्फरनगर । प्रशासन ने नकली मावा बनाने वालों पर बड़ी कार्यवाही की है। 

एक ही क्षेत्र में मावा बनाने वाले 4 बड़े कारखानों पर कार्यवाही की और 30 से 40 कुंटल के करीब मावे को प्रशासन ने नष्ट करा दिया। 

सिटी मजिस्ट्रेट अनुप कुमार सिंह के नेतृत्व में एसडीएम सदर परमानन्द झा व खाद्य अधिकारी चमनलाल ने की बड़ी कार्यवाही की। 

महाकाल मंदिर में दो युवतियों द्वारा गाने पर डांस कर वीडियो बनाने पर विरोध


उज्जैन। महाकाल मंदिर में शूट किए गए एक वीडियो के वायरल होने के बाद मंदिर प्रबंध समिति ने इसकी जांच शुरू कर दी है। दरअसल वीडियो में दो युवतियां महाकाल मंदिर परिसर में डांस करते दिख रही हैं। इसमें फिल्मी गीत को जोड़कर इंस्टाग्राम पर रील बनाया गया है। इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के बाद समिति से जुड़े अधिकारी इसकी जांच करवा रहा है। सोमवार को दो अलग-अलग वीडियो वायरल हुए। एक में युवती गर्भगृह में भगवान का जलाभिषेक कर रही है, वहीं दूसरी युवती मंदिर परिसर में नृत्य करते दिखाई दे रही है। ये वीडियो कुछ सेकंड के ही हैं। फिल्मी गीतों के साथ इनकी रील बनाकर डालने से पुजारियों ने इस पर आपत्ति ली है। कहा है कि इस तरह के वीडियो को मंदिर से जोड़कर इंटरनेट मीडिया पर डालना आपत्तिजनक है। इस संबंध में मंदिर के प्रमुख महेश पुजारी ने अधिकारियों को भी सूचना दी है।

मंदिर आने दर्शनार्थी परिसर में सेल्फी, फोटोग्राफी आदि करते हैं। कुछ लोग वीडियो भी बनाते हैं। कई बार इनके साथ फिल्मी गीतों को जोड़कर रील बनाकर भी डाल दी जाती है। भजन आदि से जुड़ी रील पर कोई आपत्ति नहीं लेता, मगर मौजूदा वीडियो फिल्मी गीत ढोल बाजे आदि को जोड़कर बनाया गया है। पुजारियों का कहना है कि यह मंदिर की छवि के लिए ठीक नहीं है।

हस्तिनापुर के पास गंगा में डूबी नाव, 5 लापता


मेरठ। हस्तिनापुर गंगा नदी में नाव डूबने से हड़कंप मच गया। 11 लोगों को बाहर निकाला गया। 5 लोग लापता हैं। पीएसी एनडीआरएफ रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। मौके पर जिलाधिकारी दीपक मीणा एसएसपी रोहित सिंह साजवान,भारी पुलिस फोर्स मौके पर तैनात है। हस्तिनापुर क्षेत्र के भीमकुंड गंगा घाट पर पुल की एप्रोच रोड टूटने से गंगा में अवैध नाव संचालन किया जा रहा था। मंगलवार सुबह करीब दो दर्जन लोगों और एक दर्जन मोटरसाइकिल से भरी नाव बीच गंगा की धारा में पहुंची तो नाव का बैलेंस बिगड़ गया। इस दौरान नाव गंगा की धारा में समा गई। 

आज का पंचाग एवँ राशिफल

 


🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~*  🌞

 🌤️  *दिनांक - 18 अक्टूबर  2022*

🌤️ *दिन - मंगलवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2079 (गुजरात-2078)*

🌤️ *शक संवत -1944*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - शरद ॠतु* 

🌤️ *मास - कार्तिक (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार अश्विन)*

🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 

🌤️ *तिथि - अष्टमी सुबह 11:57 तक तत्पश्चात नवमी*

🌤️ *नक्षत्र - पुष्य पूर्ण रात्रि तक*

🌤️ *योग - सिद्ध शाम 04:53 तक तत्पश्चात साध्य*

🌤️  *राहुकाल - शाम 03:18 से शाम 04:45 तक*

🌞 *सूर्योदय - 06:36*

🌦️ *सूर्यास्त - 18:11*

👉  *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - 

🔥 *विशेष - अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

              🌞 ~ *वैदिक पंचांग* ~🌞


🌷 *धनतेरस के दिन दीपदान* 🌷

👉🏻 *पहले बताई विधि के अनुसार यमदीपदान करें।*

🔥 *निर्धनता दूर करने के लिए अपने पूजाघर में  धनतेरस की शाम को अखंड दीपक जलाना चाहिए जो दीपावली की रात तक जरूर जलता रहे . अगर दीपक भैयादूज तक अखंड जलता रहे तो घर के सारे वास्तु दोष भी समाप्त हो जाते हैं.*

🔥 *घर के ईशान कोण में गाय के घी का दीपक लगाएं। बत्ती में रुई के स्थान पर लाल रंग के धागे का उपयोग करें साथ ही दिए में थोड़ी सी केसर भी डाल दें।*

🔥 *घर के तेल का दीपक प्रज्वलित करें तथा उसमें दो काली गुंजा डाल दें, गन्धादि से पूजन करके अपने घर के मुख्य द्वार पर अन्न की ढ़ेरी पर रख दें। साल भर आर्थिक अनुकूलता बनी रहेगी। स्मरण रहे वह दीप रातभर जलते रहना चाहिये, बुझना नहीं चाहिये ।*

           🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *दीपावली पर लक्ष्मी प्राप्ति की साधना-विधियाँ* 🌷

➡ *22 अक्टूबर 2022 शनिवार को धनतेरस है ।*

👉🏻 *धनतेरस से आरम्भ करें* 

➡ *सामग्री:*

*दक्षिणावर्ती शंख, केसर, गंगाजल का पात्र,धूप , अगरबत्ती, दीपक, लाल वस्त्र l*

➡ *विधि: साधक अपने सामने गुरुदेव व लक्ष्मीजी के फोटो रखें तथा उनके सामने लाल रंग का वस्त्र बिछाकर उस पर दक्षिणावर्ती शंख रख दें l उस पर केसर से सतिया बना लें तथा कुम कुम से तिलक कर दें l*

🙏🏻 *बाद में स्फटिक की माला से निम्न मंत्र की ७ मालाएँ करें l तीन दिन तक ऐसा करने योग्य है l इतने से ही मंत्र-साधना सिद्ध हो जाती है l मंत्रजाप पूरा होने के पश्चात् लाल वस्त्र में शंख को बांधकर घर में रख दें l*

🙏🏻 *कहते हैं- जब तक वह शंख घर में रहेगा, तब तक घर में निरंतर उन्नति होती रहेगी l*

🌷 *मंत्र : ॐ ह्रीं ह्रीं ह्रीं महालक्ष्मी धनदा लक्ष्मी कुबेराय मम गृहे स्थिरो ह्रीं ॐ नमः l*

🙏🏻 *


📖 *

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🙏🍀🌷🌻🌺 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आपके जन्मदिन की संख्या भी नौ है। आप सही मायनों में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं। मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता।


मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनंद आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है।


 

शुभ दिनांक : 9, 18, 27

 

शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72


 

शुभ वर्ष : 2025, 2036, 2045

 

ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।


 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। आप अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है।


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन उत्तम रहने वाला है। आपको यदि किसी नए भूमि,वाहन अथवा गाड़ी खरीदने की यदि कोई इच्छा थी,तो वह पूरी होती दिख रही है,लेकिन इसमें आपको परिवार में वरिष्ठ सदस्यों से सलाह मशवरा करके ही आगे बढ़ना होगा। आप आज किसी भी तर्क वितर्क से दूर रहें,नहीं तो उसका सीधा असर आपके काम पर पड़ सकता है। आपके कुछ निजी मामले आपको परेशान करने की पूरी कोशिश करेंगे। आपको जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य मिलने से आपकी काफी सारी समस्याएं हल होंगी।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज आपको अपने किसी मित्र की ओर से कोई महत्वपूर्ण सूचना सुनने को मिल सकती है। यदि आप नौकरी को छोड़कर कोई व्यवसाय करना चाहते हैं,तो उसके लिए आज का दिन बेहतर रहने वाला है। सामाजिक कार्यों में आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे,जिससे आपकी साख भी चारों ओर फैलेगी। पारिवारिक रिश्ते में मजबूती आएगी। यदि कुछ अनबन चल रही थी,तो वह आज दूर होगी। आपको कुछ नकारात्मक सोच वाले लोगों से दूर रहने की आवश्यकता है,नहीं तो आपकी सोच में भी बदलाव आ सकता है। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी,जिसे देखकर आपका मन प्रसन्न रहेगा

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपका पारिवारिक जीवन सुखमय रहने वाला है। आप अपने किसी भी काम को करने के लिए निसंकोच आगे बढ़ेंगे और आप किसी की भी परवाह नहीं करेंगे। आपकी वाणी आपको मान सम्मान दिलवाएगी। बैंकिंग क्षेत्रों में कार्यरत लोग किसी बड़ी स्कीम में अपना धन लगा सकते हैं,जिससे उन्हें अच्छी बचत हो सकती हैं। आपको आज वाणी की मधुरता को बनाए रखना बेहतर रहेगा,तभी आप लोगों से अपना काम आसानी से निकलवा पाएंगे। आपको किसी नए रिश्ते को बनाने का भी मौका मिलेगा।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। राजनीति क्षेत्रों में कार्यरत लोगों की छवि और निखरेंगी। उन्हें किसी बड़े नेता से मिलने का मौका मिल सकता है। यदि आप किसी संपत्ति का सौदा करने जा रहे हैं,तो उसके चल-अचल पहलुओं को स्वाधीनता से जांच लें।  जीवन में कुछ तनाव पनप सकता है,लेकिन आप उसे आपसी बातचीत के जरिए समाप्त करने में कामयाब रहेंगे। आपकी कोई पिछली की गई गलती कार्यक्षेत्र में अधिकारियों के सामने उजागर हो सकती है,जिसके लिए आपको डांट भी खानी पड़ सकती है। आप कुछ धन अपनी शान शौकत की चीजों पर भी खर्च करेंगे।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए लेनदेन के मामले में सावधानी बरतने के लिए रहेगा। आपको अपने किसी विदेश में रह रहे परिजन से कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है,लेकिन आपको किसी काम के चलते अक्समात यात्रा पर जाना पड़ सकता है। आप घर व बाहर व्यस्त रहने के कारण परिवार के सदस्यों के लिए समय नहीं निकाल पाएंगे। आपको किसी निवेश संबंधी योजना के पूरे नियमों को समझ कर ही निवेश करना होगा,नहीं तो आप कहीं गलत जगह धन का निवेश कर सकते हैं। आपको किसी से धन उधार मांगने से बचना होगा,नहीं तो आपको उसे उतार पाना मुश्किल होगा।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए यदि कुछ प्रयास करेंगे,तो उसमें आप सफल रहेंगे। आपको एक से अधिक स्त्रोतों से आय प्राप्त हो सकते है। करियर को लेकर यदि कुछ लोग परेशान चल रहे थे,तो उनकी वह चिंता भी समाप्त होगी। विद्यार्थी खेल प्रतियोगिता में भाग लेकर विजय प्राप्त करेंगे, जिससे अपना व परिवार के लोगों का नाम रोशन करेंगे। आज आपके आकर्षण को देखकर आपके शत्रु आपस में लड़कर ही नष्ट हो जाएंगे। बिजनेस कर रहे लोगों को आज सावधान रहने की आवश्यकता है।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपकी पद प्रतिष्ठा में वृद्धि लेकर आएगा। वरिष्ठ सदस्य यदि आपको कोई सलाह दें,तो आप उस पर चलें इससे आपको लाभ होगा। आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी। आपको आज किसी के मिलने से अहंकार की भावना नहीं लानी है। आपको शासन सत्ता के गठजोड़ का भी लाभ मिलता दिख रहा है। आपके किसी काम के पूरे होने की संभावना नहीं थी और उसके पूरा होने से आपका आत्मविश्वास और बढ़ेगा और कार्यक्षेत्र में आप अधिकारियों का भरोसा जीतने में भी कामयाब रहेंगे।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आज आपके कुछ व्यापार संबंधी योजनाएं गति पकड़ सकती है जिसके आपको अच्छा लाभ मिलेगा। आज भाग्य के दृष्टिकोण से आपके लिए दिन उत्तम रहने वाला है। यदि आज लंबी दूरी की यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा तो अवश्य जाएं इससे आपको कोई अच्छी सूचना भी सुनने को मिल सकती है आपको आज बड़प्पन दिखाते हुए किसी काम को करने के लिए आगे बढ़ना होगा नहीं तो आपको समस्या होगी। विद्यार्थियों को आज विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करने का मौका मिल सकता है।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपके कुछ पुराने कानूनी मामले फिर से उभर सकते हैं,जिनके लिए आपको कोर्ट कचहरी के चक्कर भी काटने पड़ेंगे। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोग अपनी योजनाओं पर ध्यान लगाएं,तभी वह अपने जन समर्थन में इजाफा कर पाएंगे। आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति भी सचेत रहने की आवश्यकता है। आप अपने परिजनों से  कोई सीख लेंगे,जो आगे चलकर उनके काम आएगी। आप अपनी आपसी सूझबूझ से ही किसी कार्य को करें। किसी से बहसबाजी में ना पड़े,नहीं तो समस्या हो सकती है।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके पारिवारिक रिश्तो में जुड़ाव लेकर आएगा। आपकी अपने कुछ नए परिचितों से मुलाकात होगी और औधोगिक क्षेत्रों में आप आगे बढ़ेंगे और आपके धन-धान्य में बढ़ोतरी होने से आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी। मित्रों से संबंधों में यदि कुछ दरार चल रही थी,तो वह सुलझेगी। आप अपने कुछ आवश्यक कार्य को पूरा करने पर पूरा जोर दें नहीं तो वह बाद में आपके लिए परेशानी बन सकते हैं। करियर को लेकर यदि आप परेशान चल रहे हैं,तो आपको कोई बेहतर अवसर मिल सकता है।


कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपको सावधान रहने की आवश्यकता है। आपका कोई लेनदेन से संबंधित मामला आपके लिए किसी नई समस्या को लेकर आ सकता सकता है। आप अपने बजट के मुताबिक खर्च करेंगे तो अच्छा रहेगा,नहीं तो आपको बाद में धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है। आप कुछ सेवा भाव से कार्य में भी ध्यान लगाएंगे। आप अपने स्वभाव में विनम्रता को बनाए रखें,तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आपके कामकाज में आज किसी लालच में आने से बचना होगा नहीं तो आप किसी गलत काम में फंस सकते हैं।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन विद्यार्थियों को परीक्षा में जीत मिलने से उनका हौसला और बुलंद होगा। आप उत्साह से कार्य को पूरा करेंगे,जिससे आपका मनोबल भी ऊंचा होगा,लेकिन आज आपके ऊपर कुछ अतिरिक्त जिम्मेदारियों का बोझ आ सकता है,जिनसे आपको घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। आपके व्यवहार से सभी प्रभावित रहेंगे और कामकाज कर रहे लोगों के लिए आज दिन बेहतर रहेगा। आपको बड़ों की बात सुनकर किसी कार्य को करना अच्छा लाभ दे सकता है। आप अपनी बुद्धि व विवेक से किसी सही निर्णय को समय पर लेकर अपना नुकसान होने से बचा सकते हैं। 

यूपी में राज्यकर्मियों को सात हजार बोनस और डीए का दिवाली गिफ्ट


लखनऊ । उत्तर प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों और पेशनरों को योगी सरकार ने दिवाली गिफ्ट देते हुए बोनस की घोषणा के साथ ही महंगाई भत्ता और महंगाई राहत भी बढ़ाने का ऐलान किया गया है। हर कर्मचारी को 6908 रुपये का बोनस दिया जाएगा। इसके साथ ही महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। पहले 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाता था। अब इसे बढ़ाकर 38 प्रतिशत कर दिया गया है। यह बढ़ोतरी एक जुलाई 2022 से लागू करने की घोषणा की गई है। यानी पिछले तीन महीनों का एरियर भी दिया जाएगा। 

आम तौर पर केंद्र सरकार की ओर से डीए-डीआर बढ़ाने के बाद राज्य सरकार भी अपने कर्मचारियों व पेंशनरों के लिए घोषणा करती है। केंद्रीय कर्मचारियों व पेंशनरों के डीए और डीआर में 1 जुलाई 2022 से चार फीसदी की वृद्धि का निर्णय किया गया था। उसी के तहत ही राज्य सरकार ने भी चार प्रतिशत बढ़ाने का फैसला किया है। राज्यकर्मियों को अभी 34 प्रतिशत की दर से डीए और डीआर का भुगतान किया जा रहा है। बढ़ोतरी के बाद यह 38 फीसदी हो जाएगा।

महंगाई भत्ता और महंगाई राहत का भुगतान अक्टूबर के वेतन और पेशन के साथ देने पर राज्य सरकार पर हर महीने 296 करोड़ का भार पड़ेगा। जुलाई से अक्टूबर तक के भुगतान के लिए सरकार पर 1184 करोड़ का का भार आएगा। इसमें से पुरानी पेंशन पाने वाले कर्मचारियों सं संबंधित 387 करोड़ की धनराशि जीपीएफ में जमा होगी। ऐसे में नगद का भार 797 करोड़ आएगा।

सोमवार, 17 अक्तूबर 2022

मुजफ्फरनगर दीपावली आते ही नींद से जागा मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण, फिर चला अवैध कॉलोनीयों बुलडोजर


 मुजफ्फरनगर। दिपावली आते ही एक बार फिर से जिले का विकास प्राधिकरण नींद जाग गया है।  सहारनपुर रोड पर बनाई जा रही दो अवैध कॉलोनियों को एमडीए के बुलडोजर ने उखाड़ दिया है । 

एमडीए सचिव आदित्य प्रजापति ने बताया कि  मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के क्षेत्र में जो अवैध कॉलोनियां विकसित हो रही थी।  प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम द्वारा कार्यवाही की गई जिसमें प्रवर्तन टीम ने सहारनपुर रोड पर अवैध रूप से विकसित हो रही दो अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त करने की कार्यवाही की है। 22 बीघा जमीन पर की जा रही थी अवैध प्लाटिंग उन्होंने बताया कि इस जमीन की कीमत लगभग 8 से 10 करोड़ रु है।

एमडी सचिव आदित्य प्रजापति ने मुजफ्फरनगर के जनता से अपील करते हुए कहा कि मुजफ्फरनगर वासी उन्हीं कॉलोनियों में प्लॉट खरीदे जो एमडीए द्वारा मान्यता प्राप्त है। उन्होंने कहा कि जो कलोनिया अवैध है वहा भूमि प्लॉट न खरीदें। एमडीए सचिव प्रजापति ने कहा कि मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण भी प्रयासरत है कि कहीं एक अच्छी लैंड बैंक ब्लॉक कर मुजफ्फरनगर वासियों के लिए एक आवासीय योजना लॉन्च करें जिसमें मुजफ्फरनगर वासी अपने लिए एक मकान बना सकेंगे।

जिलाधिकारी ने ली अभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक


 मुज़फ्फरनगर। जिलाधिकारी  की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागर में अभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक आहूत की गई।

 अभियोजन कार्याे की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने निर्देश दिया कि गैंगस्टर एवं गम्भीर प्रकृति के वादों में प्रभावी पैरवी कर अधिक से अधिक दोषियों को सजा दिलायी जाय, उन्होंने पॉक्सो एक्ट में पैरोकार की व्यवस्था करने के निर्देश देते हुए कहा कि लक्ष्य निर्धारित करते हुए अधिक से अधिक दोषियों को सजा दिलाए जाना सुनिश्चित किया जाए। जिससे अपराधी किस्म के लोगों को यह मैसेज जाये कि छोटा से छोटा अपराध करने पर भी वे सज़ा से बच नहीं सकते हैं।

                  अभियोजन कार्यों की मासिक समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक माह की कार्य योजना बनाते हुए जनपद के टॉप 10 अपराधियों को सजा दिलाया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि न्यायालय में साक्ष्य के लिए आने वाले गवाहों से शत प्रतिशत परिक्षित कराया जाय तथा दोषमुक्त मामलों में नियमानुसार अपील की कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाय।

                 बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने मौजूद शासकीय अधिवक्ताओं एवं अभियोजन के अधिकारियों से न्यायालयों में साक्षियों की उपस्थिति और उनके पक्षद्रोही होने के कारणों की समीक्षा की एवं कहा कि समन तामीली समयबद्ध होनी चाहिए। अधिकतम साक्षियों को न्यायालयों के समक्ष परीक्षित कराया जाय। अकारण साक्षियों की वापसी ना होने पाए, यह प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाए। न्यायालयों में विचाराधीन मामलों में सफल अभियोजन पैरवी कर सजा का प्रतिशत बढ़ाया जाना चाहिए। ताकि न्यायालयों में लंबित पुराने मामलों का निस्तारण शीघ्र हो सके।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने बताया कि पॉक्सो एक्ट में समीक्षा करते हुए माह सितम्बर में कुल 21 निर्णीत वादों में से कुल 03 वादों में सजा दिलाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि शासन द्वारा मुख्य रुप से पॉक्सो एक्ट, महिला संबंधित अपराध, गुंडा एक्ट में अत्याधिक गंभीरता के साथ समीक्षा की जाती है इसलिए वादों में पैरवी जटिलता से की जाए एवं मामलो को जल्द से जल्द निर्णीत कराने हेतु अभियोजक विशेष ध्यान दे। उन्होनें बताया कि माह सितम्बर में गैंगस्टर ⁄ हत्या में 02 को सजा दिलायी गयी। सितम्बर माह में गैंगस्टर, डकैती लूट एवं फिरौती जैसे गंभीर प्रवृति के अपराधों में दर्ज वाद की संख्या शून्य रही। इस माह आयी गम्भीर अपराधों में दायर वादों की संख्या से निर्णीत वादों की संख्या अधिक रही जिसके लिए अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा समस्त अभियोजकों की प्रशंसा भी की गयी।

बैठक में पुलिस अधीक्षक नगर श्री अर्पित विजयवर्गीय एवं पुलिस अधीक्षक अपराध श्री प्रशान्त प्रसाद एवं समस्त शासकीय अधिवक्ता उपस्थित रहें।

दीपावली पर्व के चलते पटाखा कारोबारियों के यहाँ छापेमारी


 मुजफ्फरनगर । दीपावली पर्व के चलते मुजफ्फरनगर जिला प्रशासन हुआ अलर्ट। शहर के प्रसिद्ध पटाखा व्यापारियों के संस्थानों पर नगर मजिस्ट्रेट अनूप कुमार, उप जिलाधिकारी सदर परमानंद झा, मुख्य अग्निशमन अधिकारी रमाशंकर तिवारी, सीओ नई मंडी हिमांशु गौरव और नई मंडी थाना प्रभारी सुशील सैनी की छापेमारी जारी।

श्री राम ग्रुप कॉलेज में लगा ब्लड ग्रुप चेकिंग कैंप


मुज़फ्फरनगर । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेज के प्रांगण में सेवार्थ विद्यार्थी के तत्वाधान में रक्त गट परीक्षण( ब्लड ग्रुप चेकिंग कैंप) का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों छात्र छात्राओं ने भाग लेकर अपना रक्त गट परीक्षण करवाया।

जिसका शुभारंभ मां सरस्वती व युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप जलाकर किया गया। कार्यक्रम में श्री राम कॉलेज की प्रधानाचार्या प्रेरणा मित्तल का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राम कॉलेज ऑफ ग्रुप के डायरेक्टर S.C कुलश्रेष्ठ रहे तथा दीप पैथोलॉजी लैब के डॉ D.K शर्मा मुख्य वक्ता रहे। उनके मार्गदर्शन में ब्लड ग्रुप परिक्षण शिविर संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यार्थी परिषद के जिला संगठन मंत्री सतेंद्र सिंह ने बताया कि यह अभियान 11 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक पूरे जनपद के प्रत्येक कॉलेज में चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक छात्र छात्राओं को अपना रक्त गट (ब्लड ग्रुप) का पता होना चाहिए, जिससे आपात स्थिति में किसी के जीवन को बचाने के लिए मदद हो सके। कार्यक्रम में नीरज शर्मा एडवोकेट, डॉ गिरेंद्र कुमार डायरेक्टर (फार्मेसी), अंतिम शर्मा प्रांत s.f.s. सह संयोजिका, देव सिंह नगर सह मंत्री, अनुभव भारद्वाज जिला सोशल मीडिया संयोजक, अर्पित, उदय राजपूत, कृष राजपूत, राज धीमान, आशीष कुमार, लक्ष्य उपाध्याय आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बालिका के साथ अश्लील हरकत में आरोपी को 6 वर्ष की सज़ा


मुजफ्फरनगर । घर में घुस कर अकेली 14 वर्षीय बालिका के साथ अश्लील हरकत में आरोपी करोड़ी को 6 वर्ष की सज़ा व 20 हज़ार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। 

गत 2 जून 2017 को थाना छपार के एक गांव में घर मे घुस कर अकेली 14 वर्षीय बालिका के साथ अश्लील हरकत करने शोर मचाने पर पीड़ित के भाई केआने पर फरार होने वाले आरोपी करोड़ी पुत्र  तेजपाल को 6 वर्ष की सज़ा व 20 हज़ार रुपये का जुर्माना किया गया है। मामले की सुनवाई विशेष अदालत पोक्सो दो की ज़ज़ रीमा मल्होत्रा की कोर्ट में हुई अभियोजन की ओर से विशेष अभियोजक विक्रांत राठी व प्रदीप बालयान ने 6 गवाह पेश कर पैरवी की। 

अभियोजन के अनुसार गत 2 जून 2017 को  थाना छपार के एक गांव में जब 14 वर्षिय पीड़ित घर मे अकेली थी तो  आरोपी करोड़ी घर मे घुस गया ओर जबरन पीड़ित को कमरे में ले जाकर कपड़े उतारने लगा। शोर मचाने पर लड़की का भाई भी आगया तो आरोपी घर से फरार हो गया पुलिस ने धारा 452 , 354 आई पीसी व 7/8 पोक्सो अधिनियम में मामला दर्ज कर कार्यवाही की थी।

भाकियू ने शामली तक निकाली ट्रैक्टर रैली


शामली । किसानों के मुद्दों पर भाकियू ने सिसौली से शामली तक ट्रैक्टर रैली निकाली। भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों के लिए संघर्ष किया जाएगा। ट्रैक्टर किसान की आनबान और शान है। इस पर प्रतिबंध नहीं लगाने देंगे।

सोमवार को सिसौली की पट्टी चौधरान स्थित किसान भवन से भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के नेतृत्व में किसान टै्रक्टरों पर सवार होकर रवाना हुए। भौराकलां थाने के सामने से किसानों का काफिला गुजरा। टिकैत ने किसानों के बीच कहा कि ट्रैक्टर पर रोक का फैसला गलत है। किसानों के लिए ट्रैक्टर सबसे बड़ा साधन है। युवाओं को अब भविष्य की लड़ाई ट्रेक्टर और ट्विटर से लडऩी होगी।

भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने एक दिन पहले सिसौली में हुई जन कल्याण समिति की पंचायत पर बिना नाम लिए कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि सिसौली में हल्की पंचायत न करें, इससे कस्बे की देशभर में छवि खराब होती है। 

पकड़ी गई सर्राफ की दुकान पर चोरी करने वाली बुर्काधारी


मुजफ्फरनगर । शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्रा के नेतृत्व में खालापार चौकी इंचार्ज जयवीर सिंह ने सर्राफा व्यापारी की दुकान में हुई चोरी की घटना का खुलासा कर दिया। पुलिस ने एक व्यक्ति सहित बुर्का पहने एक महिला को गिरफ्तार किया है। शातिर चोरों के कब्जे से सोने के कई अंगूठियां भी बरामद की गई हैं। उनके भाई नाम फराह अदीबा और आदिल बताए गए हैं। 

निषाद पार्टी के प्रदेश प्रभारी विधायक श्रवण कश्यप का जोरदार स्वागत


मुजफ्फरनगर। जनपद के प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा अति पिछड़े वर्ग व शोषित वर्ग के लिए ही संघर्ष करते हुए न्याय दिलाने का कार्य किया जा रहा है और इसके लिए ही अपना जीवन अर्पित कर दिया है। स्थानीय 

सर्किट हाउस में निषाद पार्टी के प्रदेश प्रभारी विधायक चोरीचोरा श्रवण कश्यप से मुलाकात करने के पश्चात प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि विधायक श्रवण कश्यप के सामने अति पिछड़े वर्ग व शोषित  की समस्याओं को रखा है और पिछले दिनों काली नदी के आसपास हजारों बीघा खेती योग्य ज़मीन पर खडी फसल बर्बाद होने के मामले से अवगत कराया और सरकार से मुआवजा देने व रास्ता बनवाने की मांग की गई है। इस अवसर पर कश्यप विकास समिति के अध्यक्ष नवीन कश्यप ने कहा कि कश्यप समाज ने प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी को ही अपना नेता मानते हुए हर संघर्ष में साथ खड़े होकर आगे बढ़ने का वादा किया गया है। निषाद पार्टी के विधायक श्रवण कश्यप ने   सामाजिक हितों के लिए हर मुद्दे पर साथ देने का वादा किया।  साथ में निषाद पार्टी की टीम राष्ट्रीय सचिव नरेश कश्यप, प्रदीप मंडल प्रभारी, प्रदेश उपाध्यक्ष, जिला अध्यक्ष व अन्य सभी साथी साथ रहे। जिले में आए मेहमान का स्वागत किया और नदी पर हुई फसल खराब और रास्ते को लेकर चर्चा की, जिसके बाद उन्होंने विश्वास दिलाया कि जल्द ही उच्च अधिकारियों को इस विषय को लेकर बात की जाएगी। इस अवसर पर नवीन कश्यप, हंसराज कश्यप, राजेंद्र कश्यप आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

आईआईए का दीपावली मिलन कार्यक्रम संपन्न



मुजफ्फरनगर । इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन(आईआईए ) का दीपावली पारिवारिक उत्सव दीपोत्सव के रूप में रविवार शाम मूलचंद रिसोर्ट में मनाया गया। कार्यक्रम का आईआईए  चेयरमैन विपुल भटनागर ,सचिव मनीष भाटिया,कोषाध्यक्ष अनुज स्वरूप बंसल,सीनियर वाइस चेयरमैन पवन गोयल,सह सचिव उमेश कुमार गोयल(एड०) रघुराज गर्ग सुधीर गोयल ,अश्वनी खंडेलवाल संदीप जैन मनोज अरोड़ा आदि ने दीप प्रज्वलित करके किया।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण डायमंड तंबोला रहा, जिस मे डायमंड रिंग गोल्ड कोइंस से लेकर सिल्वर कोइंस जैसे अनेको आकर्षक उपहारों को पाकर आईआईए सदस्य परिवारों के चेहरे खिल उठे। तंबोला में डायमंड रिंग पाने वाले भाग्यशाली गुलशन पॉलीओल्स लिमिटेड से मोहन लाल बंसल जी का परिवार रहा व गोल्ड कोइंस पाने वाले बजरंग एलम  प्राइवेट लिमिटेड से संजय अग्रवाल, पल्लवी अग्रवाल रहे।

अन्य गोल्ड ,सिल्वर कोइंस पाने वाले कौशल मुक्ता, विजय कपूर, रमेश चंद्र गुप्ता, वर्णिका बंसल, संजय, मनीषा, अमित जैन, स्मिता जैन, राहुल, वंदना सिंगल, पंकज नेहा मित्तल, राहुल सुनैना सिंगल, अश्वनी कुमार, अतुल पूनम गर्ग, रवि निधि जैन आदि रहे।

समय बद्धता पुरस्कार में गोल्ड कोइंस पाने वाले वीतराग फाउंड्री से शोभित जैन जी रहे।उपस्थित सभी सदस्य परिवारों ने तंबोला के साथ-साथ गीत संगीत व अनेकों सरप्राइस गिफ्ट का आनंद उठाया।

चैप्टर चेयरमैन विपुल भटनागर द्वारा गाये गीत से सभी का मन मोह लिया।  सभी को दीपावली  की शुभकामनाएं देते हुए कहां की आईआईए पिछले 30 वर्षों से उद्योगों की लड़ाई लड़ने में अग्रणी रहा है आज बहुत समय बाद सबको एकसाथ देख कर बहुत ही अच्छा लग रहा है सुंदर कार्यक्रम की आप सभी को बधाई ।

श्रीमती अंजू अग्रवाल ने उपस्थित सभी सदस्य परिवारों को दीपावली की शुभकामनाएं दी।

आईआईए सचिव मनीष भाटिया ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी सदस्य परिवारों का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम का संचालन सह सचिव उमेश गोयल जी ने किया कार्यक्रम में जगमोहन गोयल शरद जैन प्रमोद अरोरा शमित अग्रवाल अमित जैन राकेश जैन अरविंद मित्तल अनिल त्यागी विपुल गर्ग अरविंद गुप्ता अंकित मित्तल सीए नवनीत गोयल एडवोकेट विवेक मित्तल संजीव मित्तल अतुल अग्रवाल कपिल मित्तल विजय सिंघल तरुण गुप्ता आर.सी मिश्रा यशपाल सिंह दीपक सिंघल अशोक शाह नईम चांद आदि अनेकों उद्यमी परिवार सहित उपस्थित रहे।अंत में सभी आगंतुक परिवारों दीपावली मंगल उपहार भी दिए गये। 

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...