शनिवार, 15 अक्तूबर 2022

खास : एडीएम प्रशासन नरेंद बहादुर सिंह 11 महीने की ईमानदार और बेबाक पारी

 


मुजफ्फरनगर। पीसीएस अधिकारी और वर्तमान में मुजफ्फरनगर जिले के अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह एक अलग पहचान अधिकारी के रूप में जिले में बनाई है। 

बात करें उनके 11 महीने के कार्यकाल में उन्होंने हर समस्या का समाधान बड़े ही सहनशीलता से किया है। चाहे इसमें विधानसभा चुनाव 2022 हो या लगातार होने वाले धरना प्रदर्शन एवं हाल ही में खत्म हुई अग्निवीर भर्ती परीक्षा को लेकर अपर जिलाधिकारी प्रशासन लगातार सुर्खियों में रहे हैं। यहां तक की उनके द्वारा अपराधियों पर भी ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई है अपने 11 महीने के कार्यकाल में उन्होंने लगभग 156 अपराधियों को जिला बदर किया है। यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा अपराधियों पर शिकंजा कसने का माना जा रहा है। बेझिझक और बेबाक पारी के साथ मुजफ्फरनगर के अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने नगर पंचायतों को विकास की ओर अग्रसर किया। यहां तक कि नगरपालिका में चल रहे हैं कई अन्य मामलों का निस्तारण भी बड़े ही सहनशीलता और सहज रूप से किया। 

मुजफ्फरनगर में भी लगातार विकास के लिए अधिकारियों एवं सरकार से वार्ता करते रहते हैं। जिसमें हाल ही में उनके द्वारा कचहरी परिसर में बहुमंजिला कलेक्ट्रेट की बिल्डिंग बनाने का कार्य जल्द ही शुरू कराने की ठाणे हुए हैं। जिसके लिए उन्होंने आर्किटेक्ट को नक्शा बनाने एवं बजट बनाने के आदेश दिए हैं। जिसको लेकर आर्किटेक्ट अपने कार्य में जुट गए हैं।

शामली ज़िले के मुल्लापुर हत्या कांड--आरोपी को उम्र कैद व 20 हज़ार रुपये जुर्माना

 






मुज़फ्फरनगर। गत 16 अक्टूबर 1999 में शामली ज़िले के थाना थानाभवन के ग्राम मुल्लापुर में पुरानी रंजिश को लेकर गोली धारदार हत्यार चलने पर संघर्ष में लोकेश की मौत व एक दर्जन घायल होने के मामले में आरोपी सुभाष को हत्या जानलेवा मामले में उम्र कैद व 20 हज़ार रुपये का जुर्माना किया गया जबकि दस अन्य आरोपी कदम सिंह,भवानी,मिंटू,सतेंदर,कंवरपाल ,संजय बिजेंद्र सुशील श्रीमती माया विजय को 3 वर्ष की सज़ा व 5 ,5 हज़ार रुपये का जुर्माना किया गया है ममके जी सुनवाई एडीजे 6 अशोक कुमार की कीरत में हुई अभियोजन की ओर से ऐडीजी सी जोगेन्दर गोयल ने पैरवी की

अभियोजन की कहानी के अनुसार गत 16 ओकटुबेर 1999 को शामली के ग्राम मुल्लापुर में पुरानी रंजिश को लेकर खूनी संघर्ष में लोकेश की मौत व एक दर्जन घायल होगए थे म्रतक के बेटे राजकुमार ने मामला दर्ज कराया था

फिर से उत्तराखंड और पश्चिम उत्तर प्रदेश के रेल्वे स्टेशनो और धार्मिक स्थलों को उड़ाने की धमकी


 हरिद्वार। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के नाम से प्रदेश के धार्मिक स्थलों, रेलवे स्टेशनों और वेस्ट यूपी के रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी भरा पत्र रेलवे स्टेशन अधीक्षक हरिद्वार के नाम पर भेजा गया है। आतंकी संगठन के नाम से पत्र मिलने के बाद धार्मिक स्थलों और रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। बम निरोधक दस्ते एवं डॉग स्कवॉयड को सघन चेकिंग के लिए उतार दिया गया है। धमकी भरे पत्र की तह तक पहुंचने के लिए एसपी रेलवे ने चार टीमें गठित कर दी हैं।

दस अक्तूबर को साधारण डाक से रेलवे स्टेशन अधीक्षक के नाम मिले पत्र को जब खोला गया तब स्टेशन अधीक्षक के होश उड़ गए। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद किश्तवाड़ जम्मू कश्मीर के नाम से भेजे गए पत्र में लिखा था कि जम्मू कश्मीर में मरने वाले अपने साथियों का बदला लिया जाएगा, जिसके लिए 25 अक्तूबर को हरिद्वार, लक्सर, काठगोदाम, देहरादून, रुड़की, काशीपुर, मुरादाबाद, बरेली, नजीबाबाद, शाहगंज समेत उत्तराखंड के अन्य रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ा दिया जाएगा।

पत्र में आगे लिखा है कि 27 अक्तूबर को हरकी पैड़ी, भारत माता मंदिर, चंडीदेवी, मनसा देवी, हरिद्वार के प्रमुख मंदिरों के अलावा यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ, बद्रीनाथ एवं अन्य प्रमुख मंदिरों में भी बम विस्फोट किए जाएंगे। रेलवे स्टेशन अधीक्षक ने इस संबंध में जीआरपी-आरपीएफ के अधिकारियों को जानकारी दी।

हरिद्वार। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के नाम से प्रदेश के धार्मिक स्थलों, रेलवे स्टेशनों और वेस्ट यूपी के रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी भरा पत्र रेलवे स्टेशन अधीक्षक हरिद्वार के नाम पर भेजा गया है। आतंकी संगठन के नाम से पत्र मिलने के बाद धार्मिक स्थलों और रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। बम निरोधक दस्ते एवं डॉग स्कवॉयड को सघन चेकिंग के लिए उतार दिया गया है। धमकी भरे पत्र की तह तक पहुंचने के लिए एसपी रेलवे ने चार टीमें गठित कर दी हैं।

दस अक्तूबर को साधारण डाक से रेलवे स्टेशन अधीक्षक के नाम मिले पत्र को जब खोला गया तब स्टेशन अधीक्षक के होश उड़ गए। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद किश्तवाड़ जम्मू कश्मीर के नाम से भेजे गए पत्र में लिखा था कि जम्मू कश्मीर में मरने वाले अपने साथियों का बदला लिया जाएगा, जिसके लिए 25 अक्तूबर को हरिद्वार, लक्सर, काठगोदाम, देहरादून, रुड़की, काशीपुर, मुरादाबाद, बरेली, नजीबाबाद, शाहगंज समेत उत्तराखंड के अन्य रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ा दिया जाएगा।

पत्र में आगे लिखा है कि 27 अक्तूबर को हरकी पैड़ी, भारत माता मंदिर, चंडीदेवी, मनसा देवी, हरिद्वार के प्रमुख मंदिरों के अलावा यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ, बद्रीनाथ एवं अन्य प्रमुख मंदिरों में भी बम विस्फोट किए जाएंगे। रेलवे स्टेशन अधीक्षक ने इस संबंध में जीआरपी-आरपीएफ के अधिकारियों को जानकारी दी।

हरिद्वार। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के नाम से प्रदेश के धार्मिक स्थलों, रेलवे स्टेशनों और वेस्ट यूपी के रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी भरा पत्र रेलवे स्टेशन अधीक्षक हरिद्वार के नाम पर भेजा गया है। आतंकी संगठन के नाम से पत्र मिलने के बाद धार्मिक स्थलों और रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। बम निरोधक दस्ते एवं डॉग स्कवॉयड को सघन चेकिंग के लिए उतार दिया गया है। धमकी भरे पत्र की तह तक पहुंचने के लिए एसपी रेलवे ने चार टीमें गठित कर दी हैं।

दस अक्तूबर को साधारण डाक से रेलवे स्टेशन अधीक्षक के नाम मिले पत्र को जब खोला गया तब स्टेशन अधीक्षक के होश उड़ गए। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद किश्तवाड़ जम्मू कश्मीर के नाम से भेजे गए पत्र में लिखा था कि जम्मू कश्मीर में मरने वाले अपने साथियों का बदला लिया जाएगा, जिसके लिए 25 अक्तूबर को हरिद्वार, लक्सर, काठगोदाम, देहरादून, रुड़की, काशीपुर, मुरादाबाद, बरेली, नजीबाबाद, शाहगंज समेत उत्तराखंड के अन्य रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ा दिया जाएगा।

पत्र में आगे लिखा है कि 27 अक्तूबर को हरकी पैड़ी, भारत माता मंदिर, चंडीदेवी, मनसा देवी, हरिद्वार के प्रमुख मंदिरों के अलावा यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ, बद्रीनाथ एवं अन्य प्रमुख मंदिरों में भी बम विस्फोट किए जाएंगे। रेलवे स्टेशन अधीक्षक ने इस संबंध में जीआरपी-आरपीएफ के अधिकारियों को जानकारी दी।

दोस्त निकला दगाबाज़. बहन को लेकर फरार


मुजफ्फरनगर। भाई के दोस्त एक युवती का अपहरण कर ले गए। आरोपी घर से हजारों की नकदी व गहने भी ले गए हैं। अइपहृत युवती ने किसी प्रकार अपने घर फोन कर मां बाप से उसे बचाने की गुहार लगाई है। इस सम्बन्ध में नई मंडी थाने पर तीन सगे भाईयों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

नई मंडी थाने पर दर्ज कराई गई रिपोर्ट में हरिनगर कूकड़ा निवासी महिला ने बताया कि उसके पुत्र के दोस्तों शिवम, सागर व गौरव पुत्रगण रमेश निवासी अब्दुलपुर थाना बेहट जनपद सहारनपुर का उसके पुत्र के पास आना जाना था। पीड़ि ने बताया कि विगत ण्क अक्टूबर को उक्त तीनों उसके पुत्र से मिलने आये थे। पीड़िता ने बताया कि उसका पुत्र चाय के लिये दूध लेने डेयरी पर गया था और उसकी छोटी पुत्री नास्ते का सामान लेने दुकान पर गई थी। पीड़िता ने बताया कि जब वह दोनों वापस घर पहुंचे, तो पाया कि उनकी बहन घर से गायब है और उसके पुत्र के दोस्त भी वहां नहीं हैं। पीड़िता ने बताया कि घर में रखी 30 हजार की नकदी व सोने के लाखों के गहने भी गायब थे। पीड़ि ने बताया कि आरोपियों ने शाम के समय फोन करके बताया कि उनकी पुत्री उनके साथ है और शाकुंभरी देवी के दर्शन कराने के बाद दो दिन बाद वह उसकी पुत्री को वापस घर छोड़ जायेंगे। दो दिन बादजब पीड़िता ने आरोपियों का फोन मिलाया, तो उनका फोन नहीं मिला। पीड़िता ने बताया कि उसकी पुत्री ने किसी के फोन से उसे फोन कर बताया कि आरोपी बहला फुसलाकर उसका अपहरण कर लाये हैं और उसकी पुत्री ने किसी प्रकार उनके चंगुल से बचाने की गुहार लगाई। तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।


दो युवतियों का अपहरण, रिपोर्ट दर्ज

मुजफ्फरनगर। नई मंडी थाना क्षेत्र के मोहल्ला गांधीनगर से एक युवती का अपहरण कर लिया गया। अपहृत युवती की भाभी ने पुलिस में तीन लोगों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसके अलावा छपार क्षेत्र से भी एक युवती का कथित तौर पर अपहरा कर लिया गया।

नई मंडी थाने पर दर्ज कराई गई रिपोर्ट में मौहल्ला गांधीनगर निवासी महिला ने आरोप लगाया कि सहारनपुर जनपद के देवबन्द थाना क्षेत्र के गांव मानकी निवासी गुड्डू व टिंकू पुत्रगणहुक्म सिंह व रामनुर मनिहारन निवासी पंकज उसकी नन्द का बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गए हैं। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। एक अन्य घटना में छपार थाने पर दर्ज कराई गई रिपोर्ट में गांव रेई निवासी युवक ने आरोप लगाया कि गां का ही अंकितब पुत्र मुकेश उसकी बहन का बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।


विकास भवन के पास से बाइक चोरी

मुजफ्फरनगर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में नुमाईश केम्प गेट से अज्ञात बदमाश एक बाइक चोरी कर ले गए। घटना की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई गई है।

सिविल लाइन थाने पर दर्ज कराई गई रिपोर्ट में नुमाईश केम्प निवासी चंदन सिंह बिष्ठ पुत्र बचन सिंह ने बताया कि वह अपनी बाइक नुमाईश केम्प गेट पर खड़ी कर सब्जी लेने गया था। इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने उसकी बाइक चोरी कर ली। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।


घर में घुसकर परिवार पर हमला, महिला के कपड़े फाड़े

मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला दक्षिणी कृष्णापुरी में कुछ लोगों ने घर में घुसकर एएक परिवार के साथ मारपीट की। आरोपियों ने एक महिला के कपड़े फाड़ डाले। मारपीट में घायल एक वृद्ध की हालत गंभीर बनी हुई है।

दक्षिणी कृष्णापुरी निवासी शबी अब्बास पुत्रमौहम्मद अब्बास ने  शहर कोतवाली पर दर्ज कराई गई रिपोर्ट में आरोप लगाया कि पड़ौस के ही अनवार व कादिर आदि ने हथियारों से लैस होकर उसके घर पर धावा बोल दिया और उसके व उसके परिजनों के साथ मारपीट की। आरोपियों ने उसकी पत्नी के कपड़े फाड़ डाले व उसके पिता के साथ मरपीट की, जिससे उसके पिता को हार्ट अटेक आ गया। पीड़ित ने बताया कि उसके पिता की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।


ट्रक से कुचलकर वृद्ध गंभीर घायल

मुजफ्फरनगर। नई मंडी क्षेत्र में भोपा रोड़ पर ट्रक ने एक व्यक्ति को कुचल डाला। घायल की हालत नाजुक बनी हुई है, उसका दिल्ली के अस्पताल में उपचार चल रहा है। घायल के पुत्र ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

नई मंडी थाने पर दर्ज कराई गई रिपोर्ट में गांव मखियाली निवासी विनेश कुमार पुत्र यशपाल ने बताया कि उसके पिता भोपा रोड बाईपास पर स्थित टाटा शोरूम के सामने खड़े थे, तभी तेज रफ्तार से आए ट्रक ने उसके पिता को चपेट में ले लिया, जिससे उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को उपचार के लिये जिला अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें हायर सेंटर के लिये रेफर कर दिया गया। पीड़ित ने बताया कि उसके पिता का दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।


छात्र पर किया जानलेवा हमला

मुजफ्फरनगर। कोचिंग के लिये आए छात्र पर कुछ युवकों ने जानलेवा हमला कर उसे घायल कर दिया। हमले की यह वारदात नई मंडी क्षेत्र के भीड़भाड़ वाले इलाके ग्रांड प्लाजा मॉल के पास हुई। भीड़ जुट जाने पर आरोपी घायल को जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। पीड़ित ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

नई मंडी थाने पर दर्ज कराई गई रिपोर्ट में भोपा थाना क्षेत्र के गांव रहमतपुर निवासी वासू पुत्र संजीव कुमार ने बताया कि वह द्वारिकापुरी में ग्रांड प्लाजा मॅल के पास स्थित कोचिंग सेंटर में कोचिंग के लिये आया था। आरोप है कि तभी वहां भोपा थाना क्षेत्र के गांव धीरहेड़ी निवासी दिव्यांश राठी पुत्र राजकुमार राठी व आदित्य राठी पुत्र अनुज राठी अपने साथियों के साथ हथियारों से लैस होकर आये और उस पर जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने उसे बुरी तरह मारा-पीटा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। चीख पुकार पर कुछ लोगों के आ जाने पर आरोपी हत्या की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। घायल का चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

डीएम ने पीईटी परीक्षा को लेकर दिए दिशा निर्देश


मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी ने प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा 2022 (PET) परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। पारदर्शी तरीके से सम्पन्न हुई प्रथम पाली की परीक्षा।

जनपद में प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा 2022 (PET) के लिए 24 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। प्रथम पाली की परीक्षा में 3845 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा 2022 (PET)  के लिए मुज़फ्फरनगर में कुल 12288 अभ्यर्थी थे। प्रथम पाली की परीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कुछ परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण कर वहां की स्थिति का जायजा लिया। जिलाधिकारी के कुशल निर्देशन में परीक्षा को पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराया गया है। 

जिलाधिकारी महोदय श्री चंद्र भूषण सिंह के द्वारा जनपद में संचालित हो रहे प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा 2022 (PET) के निरीक्षण के संदर्भ में चौ0 छोटू राम इंटर कॉलेज व राजकीय इंटर कॉलेज का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंनेआवश्यक दिशा निर्देश कक्ष निरीक्षकों को दिए। निरीक्षण के समय सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा सुव्यवस्थित ढंग से संचालित हो रही थी और कहीं, किसी भी प्रकार की अनियमितता देखने को नहीं मिली। 


निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी संचालन की स्थिति, प्रकाश, स्वच्छ पेयजल आदि की व्यवस्था की भी समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने परीक्षा केंद्र पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को अपने दायित्वों को शत-प्रतिशत पालन करने का भी निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने बताया कि जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त परीक्षा कराने के लिए जिला प्रशासन दृढ़-संकल्पित है तथा परीक्षा बाधित करने वाले एवं कदाचार करने वालों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं के अधीन कार्रवाई की जाएगी।

कडी सुरक्षा में हुई पीईटी परीक्षा, एडीएम ई नरेंद्र बहादुर सिंह ने किया निरीक्षण


मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक योग्यता परीक्षा (पीईटी) आज यानी शनिवार से शुरू हो गई। अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने कई केंद्रों का निरीक्षण किया। 

पश्चिमी यूपी के जिलों में दो दिन होने वाली इस परीक्षा में हजारों अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे।सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। जिले में पहले दिन 24 परीक्षा केंद्रों पर 24 हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल होने के लिए पहुंचे। कड़ी चौकसी के बीच परीक्षा कराई गई। डीआईओएस गजेंद्र कुमार ने बताया कि प्रत्येक सेंटर पर चेकिंग के बाद अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया। परीक्षा केंद्रों का उड़नदस्तों ने चेकिंग अभियान भी चलाया। एडीएम ई नरेंद्र बहादुर सिंह एडीएम प्रशासन ने जीआईसी व डीएवी इंटर कॉलेज व ग्रेन चेम्बर इंटर कॉलेज का औचक निरीक्षण किया वही तीनों कॉलेज के प्रधानाचार्यों से सुरक्षा व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। 

उधर, सुबह करीब आठ बजे से ही परीक्षा केंद्रों के बाहर अभ्यर्थियों की भीड़ जमा होनी शुरू हो गई थी। एक पाली में करीब 12 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे। सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस की निगरानी में ही परीक्षा केंद्रों तक प्रश्न पत्र पहुंचे। 

बता दें कि सहारनपुर में 19 केंद्रों पर 35,616 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। बिजनौर में 20 केंद्रों पर करीब 20 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे । वहीं बागपत में 30 केंद्रों पर करीब 50 हजार 292 परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे हैं। इसके लिए 1530 कक्ष निरीक्षक नियुक्त किए गए।

ढाई फुट के कैराना के टिंगू को मिल गई दुल्हनिया

 


शामली । कैराना के ढाई फुट के टिंगू जी को आखिर दुल्हनिया मिल गई है। सात नवंबर को निकाह की तैयारी की जा रही है। 

अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में रहे ढाई फीट के अजीम मंसूरी आखिरकार नवंबर के महीने में शादी के बंधन में बंध जाएंगे। शुक्रवार की शाम अजीम मंसूरी ने सोशल मीडिया पर अपने फेसबुक एकाउंट पर पोस्ट व एक वॉइस मैसेज भेजा। वॉइस मैसेज में अजीम मंसूरी कह रहा हैं कि सलाम वालेकुम भाइयों मेरी शादी 7 नवंबर को होगी। आप मेरी शादी के बारे में सभी भाइयों को इतला कर दें। वॉइस मैसेज के बाद जब अजीम मंसूरी से फोन पर बात की तो उन्होंने बताया कि वह शामली आया हुआ हैं। अपनी शादी के कपड़े खरीदने के लिए। आगामी 7 नवंबर को हापुड़ में उसकी बारात जाएगी, जहां उसका बुशरा से निकाह होगा। जिसके बाद बुशरा उसकी बीवी बन जाएंगी। वह अपनी शादी के लिए दिन-रात खरीदारी करने में लगा है और अब वह बेहद खुश हैं।

अवैध कालोनियों पर चला एमडीए का बुलडोजर


 मुजफ्फरनगर । खतौली में बिना आबादी दर्ज कराए अवैध कालोनियां काटने की शिकायत पर अवैध कालोनियों को ध्वस्त कर दिया गया। प्रॉपर्टी डीलरों ने एमडीए से भी नक्शा पास नहीं कराया। इसी के मद्देनजर एमडीए तथा प्रशासन की टीम ने पुलिस को साथ लेकर संयुक्त रूप से अवैध कालोनियों के खिलाफ अभियान चलाते हुए बुलडोजर से अवैध निर्माण गिराया।

एमडीए के अधिशासी अभियंता विनीत अग्रवाल, अवर अभियंता योगेश शर्मा ने विभाग के कर्मचारियों के साथ पुलिस तथा नायाब तहसीलदार अुर्जन सिंह, हल्का लेखपाल संजय चौहान को साथ लेकर कस्बे में की जा रही अवैध प्लाटिंग को चिंहित कर उन पर किए जा रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त किया। टीम ने तहसील रोड़, शमशान घाट मार्ग, बुढ़ाना रोड पर काटी जा रही अवैध कालोनियों पर कार्रवाई की। अवर अभियंता योगेश शर्मा ने बताया कि यह अभियान एक सप्ताह तक चलेगा। बिना नक्शा पास किए निर्माण कराए जा रहे हैं, कॉलोनियों पर कार्रवाई की जाएगी।


🌟खुद को वायुसेना का अधिकारी बताने वाले फर्जी विंग कमांडर को दिल्ली पुलिस ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा स्थित ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन के दफ्तर से दबोचा है। पुलिस का दावा है कि उसके पास वर्ष 2016 में बना एयरपोर्ट एंट्री पास मिला। इसके सहारे वह जब चाहे आईजीआई में दाखिल हो सकता था। 

🔸बड़ी उपलब्धि: परमाणु क्षमता से लैस पनडुब्बी INS अरिहंत ने बैलिस्टिक मिसाइल का किया सफल परीक्षण

🔸दिल्ली आबकारी नीति: 25 जगहों पर ED की रेड, जांच के घेरे में कई बड़े शराब कारोबारी

🔸भारत और चीन करीबी सहयोगी, हमेशा यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान पर बात की, पुतिन ने की तारीफ

🔸Defence Expo 2022: पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, 400 से अधिक कंपनियां देश में करेंगी 1.25 लाख करोड़ रुपये का निवेश

🔸Assembly Elections: हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को होंगे मतदान, 8 दिसंबर को आएंगे नतीजे

🔸गुजरात और हिमाचल के विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज हो सकता है ऐलान, EC ने बुलाई बैठक

🔸सितंबर में महंगाई से मामूली राहत, थोक महंगाई दर 12.41% से घटकर 10.70% पर आई

🔸वित्त मंत्री को हटाया, अपना फैसला पलटा... ब्रिटिश PM ने मचाई उथल-पुथल

🔸एकता कपूर को SC ने लगाई फटकार, कहा- युवा पीढ़ी को दूषित कर रहीं है

🔸स्पेनिश अखबार ने भारत को नीचा दिखाया:इंडियन इकोनॉमी की ग्रोथ दिखाने के लिए लगाया सपेरे का कार्टून; BJP सांसद बोले- ये मूर्खतापूर्ण है

🔸नीतीश बोले- अब जीवनभर BJP के साथ नहीं जाऊंगा:ये अटल-आडवाणी वाली भाजपा नहीं, लालू को दी क्लीनचिट

🔸बिना पुरुष के हज-उमरा पर जा सकेंगी महिलाएं:उमरा के लिए वीजा भी अनलिमिटेड; सऊदी के हज मंत्री बोले- हमारे देश में महिलाएं सुरक्षित

🔸MBKS Website: मां भारती के सपूत वेबसाइट लॉन्च, शहीदों के परिवार की अब आप भी कर सकेंगे आर्थिक मदद

🔸ज्ञानवापी मस्जिद विवाद: शिवलिंग की कार्बन डेटिंग नहीं होगी, कोर्ट ने सुनाया फैसला

🔸SYL नहर पर पंजाब-हरियाणा में नहीं बनी बात, बोले हरियाणा के सीएम खट्टर - 'भगवंत मान ने पानी देने से किया इनकार'

🔸पाकिस्तान में हैवानियत! मुल्तान के अस्पताल में मिले 500 से ज्यादा शव, सभी के अंग गायब

🔸हिंदी में मेडिकल पढ़ाई का शुभारंभ गुलाम मानसिकता से मुक्ति का पर्व होगा- शिवराज सिंह चौहान

🔸ED Raids: खनिज परिवहन की आनलाइन अनुमति रद करने से 16 महीनों में हुई 500 करोड़ की वसूली

🔹SMAT 2022: अर्जुन तेंदुलकर ने की घातक गेंदबाजी, बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे तिलक वर्मा समेत 4 विकेट चटकाए।।

अस्पताल की छत पर मिली दो सौ से अधिक लाशें, मचा हडकंप

 


इस्लामाबाद । मुल्तान शहर में एक अस्पताल की छत से 200 से ज्यादा सड़ी-गली लाशें मिलने से हडकंप मचा है। सरकार ने निश्तार हॉस्पिटल के शवगृह से जुड़े इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

सूत्रों के मुताबिक, दर्जनों शव अस्पताल की छत पर बने कमरे में पड़े पाए गए। सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही खबरों के मुताबिक सैकड़ों शव हॉस्पिटल की छत से बरामद हुए हैं। इनमें से कई के बॉडी पार्ट्स भी गायब हैं। सरकार की ओर से अब तक न तो इन खबरों की पुष्टि की गई है और न ही इनका खंडन किया गया है। अधिकारियों ने अभी तक शवों की सही संख्या भी नहीं बताई है। 

पंजाब के मुख्यमंत्री के सलाहकार तारिक जमां गुर्जर ने कहा कि एक व्हिसलब्लोअर ने उन्हें निश्तार अस्पताल के मुर्दाघर की छत पर शवों के सड़ने की जानकारी दी। उन्होंने कहा, 'मैं निश्तार अस्पताल के दौरे पर गया था, तभी एक शख्स मेरे पास आया और कहा कि अगर आप कोई अच्छा काम करना चाहते हैं तो मुर्दाघर जाएं और उसकी जांच करें।'

आज का पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

हिंदू पंचांग ग्रुप 


🕉️ *~ वैदिक पंचांग ~* 🕉️

🌤️ *दिनांक - 15 अक्टूबर 2022*

🌤️ *दिन - शनिवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2079 (गुजरात-2078)*

🌤️ *शक संवत -1944*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - शरद ऋतु* 

🌤️ *मास - कार्तिक (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार अश्विन)*

🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 

🌤️ *तिथि - षष्ठी पूर्ण रात्रि तक*

🌤️ *नक्षत्र - मृगशिरा रात्रि 11:22 तक तत्पश्चात आर्द्रा*

🌤️ *योग - वरीयान दोपहर 02:25 तक तत्पश्चात परिघ*

🌤️ *राहुकाल - सुबह 09:29 से सुबह 10:57 तक*

🌞 *सूर्योदय - 06:34*

🌦️ *सूर्यास्त - 18:14*

👉 *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - षष्ठी वृद्धि तिथि*

🔥 *विशेष - षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

💥 *ब्रह्म पुराण' के 118 वें अध्याय में शनिदेव कहते हैं- 'मेरे दिन अर्थात् शनिवार को जो मनुष्य नियमित रूप से पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उनके सब कार्य सिद्ध होंगे तथा मुझसे उनको कोई पीड़ा नहीं होगी। जो शनिवार को प्रातःकाल उठकर पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उन्हें ग्रहजन्य पीड़ा नहीं होगी।' (ब्रह्म पुराण')*

💥 *शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए 'ॐ नमः शिवाय।' का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है। (ब्रह्म पुराण')*

💥 *हर शनिवार को पीपल की जड़ में जल चढ़ाने और दीपक जलाने से अनेक प्रकार के कष्टों का निवारण होता है ।(पद्म पुराण)*

        🕉️ ~ *वैदिक पंचांग* ~ 🕉️


🌷 *घातक रोगों से मुक्ति पाने का उपाय* 🌷

👉🏻 *16 अक्टूबर 2022 रविवार को (सुबह 07:04 से 17 अक्टूबर सूर्योदय तक) रविवारी सप्तमी है।*

🙏🏻 *रविवार सप्तमी के दिन बिना नमक का भोजन करें। बड़ दादा के १०८ फेरे लें । सूर्य भगवान का पूजन करें, अर्घ्य दें व भोग दिखाएँ, दान करें । तिल के तेल का दिया सूर्य भगवान को दिखाएँ ये मंत्र बोलें :-*

🌷 *"जपा कुसुम संकाशं काश्य पेयम महा द्युतिम । तमो अरिम सर्व पापघ्नं प्रणतोस्मी दिवाकर ।।"*

💥 *नोट : घर में कोई बीमार रहता हो या घातक बीमारी हो तो परिवार का सदस्य ये विधि करें तो बीमारी दूर होगी ।* 

    🕉️ *~ वैदिक पंचांग ~* 🕉️


🌷 *मंत्र जप एवं शुभ संकल्प हेतु विशेष तिथि* 

🙏🏻 *सोमवती अमावस्या, रविवारी सप्तमी, मंगलवारी चतुर्थी, बुधवारी अष्टमी – ये चार तिथियाँ सूर्यग्रहण के बराबर कही गयी हैं।*

🌷 *इनमें किया गया जप-ध्यान, स्नान , दान व श्राद्ध अक्षय होता है।*

🙏🏻 *(शिव पुराण, विद्येश्वर संहिताः अध्याया (10)*

          🕉️ *~ वैदिक पंचांग ~* 🕉️


🌷 *रविवार सप्तमी* 🌷

🙏🏻 *रविवार सप्तमी के दिन जप/ध्यान करने का वैसा ही हजारों गुना फल होता है जैसा की सूर्य/चन्द्र ग्रहण में जप/ध्यान करने से होता |*

🙏🏻 *रविवार सप्तमी के दिन अगर कोई नमक मिर्च बिना का भोजन करे और सूर्य भगवान की पूजा करे तो उसकी घातक बीमारियाँ दूर हो सकती हैं, अगर बीमार व्यक्ति न कर सकता हो तो कोई और बीमार व्यक्ति के लिए यह व्रत करे | इस दिन सूर्यदेव का पूजन करना चाहिये |*

🌞 *सूर्य भगवान पूजन विधि* 🌞

🙏🏻 *१) सूर्य भगवान को तिल के तेल का दिया जला कर दिखाएँ , आरती करें |*

🙏🏻 *२) जल में थोड़े चावल ,शक्कर , गुड , लाल फूल या लाल कुम कुम मिला कर सूर्य भगवान को अर्घ्य दें |*

🌞 *सूर्य भगवान अर्घ्य मंत्र* 🌞

🌷 *1. ॐ मित्राय नमः।*

🌷 *2. ॐ रवये नमः।*

🌷 *3. ॐ सूर्याय नमः।*

🌷 *4. ॐ भानवे नमः।*

🌷 *5. ॐ खगाय नमः।*

🌷 *6. ॐ पूष्णे नमः।*

🌷 *7. ॐ हिरण्यगर्भाय नमः।*

🌷 *8. ॐ मरीचये नमः।*

🌷 *9. ॐ आदित्याय नमः।*

🌷 *10. ॐ सवित्रे नमः।*

🌷 *11. ॐ अर्काय नमः।*

🌷 *12. ॐ भास्कराय नमः।*

🌷 *13. ॐ श्रीसवितृ-सूर्यनारायणाय नमः।*

🙏🏻 *


📖 *

          🕉️ *~ वैदिक पंचांग ~* 🕉️

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🌷🙏🏻 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 15 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं।


आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा। अगर आप स्त्री हैं तो पुरुषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है।


 

शुभ दिनांक : 6, 15, 24

 

शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78

 

शुभ वर्ष : 2022, 2026

 

ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी


 

शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा। लेखन संबंधी मामलों के लिए उत्तम होती है।



जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उन्नति के नए-नए मार्ग खोलेगा। नौकरी से जुड़े जातक यदि कोई बदलाव चाहते हैं, तो उनकी वह इच्छा भी पूरी होगी। आपको किसी अनजान व्यक्ति से इसका जिक्र करने से बचना होगा। अपने किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकते हैं, जिनसे मिलकर आपके बचपन की कुछ यादें ताजा होंगी। भाई व बहन में से किसी के विवाह के बात पक्की होने से परिवार में खुशियों भरा माहौल रहेगा और आपको अक्समात धन लाभ होने से मन प्रसन्न रहेगा।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहेगा। आपको किसी कानूनी महकमे के कार्य में ढील देने से बचना होगा। यदि आपने ऐसा किया, तो आपके लिए समस्या आ सकती है। आपको आज अपने धन का कुछ हिस्सा भविष्य के लिए भी संचय करने पर विचार करना होगा, नहीं तो आपसे अपना सारा धन व्यय कर देंगे। परिवार के लोग आपकी बातों से प्रसन्न रहेंगे और आपको अपनी अच्छी सोच का पूरा लाभ मिलेगा।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको परिवार के किसी सदस्य के करियर से संबंधित कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेना पड़ सकता है और वह दूर नौकरी के लिए भी जा सकते हैं। आप अपनी योग्यता का कार्य क्षेत्र में पूरा लाभ उठाएंगे। आपको किसी भी निवेश संबंधी योजना में आंख मूंद का निवेश करने से बचना होगा, नहीं तो कोई बहुत बड़ी गलती हो सकती है।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आप अपनी अच्छी सोच से परिवार के किसी सदस्य के प्रति कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे।परंतु कोई भी निर्णय लेने ने पूर्व परिवार के अन्य सदस्यों से बातचीत जरूर करें। आप किसी व्यक्ति की कही सुनी बातों पर भरोसा कर कोई भी निर्णय न लें। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। आपने यदि उन्हें कुछ जिम्मेदारी सौंपी, तो वे उन्हें समय रह पूरा करेंगी। आपको आज किसी परिजन से अपनी पिछली गलती के लिए माफी मांगनी पड़ सकती है।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आपके कुछ महत्वपूर्ण मामले आपको परेशानी मे डाल सकते हैं। ऐसे में आपको अपने कार्य पर ध्यान केंद्रित करके रखना होगा। आंख बंद करके किसी पर भी भरोसा न करें, अन्यथा आपको बड़ा नुकसान हो सकता है। नौकरी में कार्यरत लोग अपनी जिम्मेदारी को समझ कर कार्य करें, तभी लोग उनसे प्रसन्न रहेंगे, नहीं तो अधिकारी उन्हें नौकरी से बाहर निकाल सकते हैं।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन बिजनेस कर रहे लोगों के लिए कोई खुशखबरी लेकर आ सकता है। उन्हें आज अपने सगे संबंधी से कोई शुभ सूचना सुनने को मिलेगी। आप जनकल्याण के कार्यों से भी जुड़े रहेंगे और आप अपने दैनिक कार्यों में भी कुछ बदलाव करने की पूरी कोशिश करेंगे, जिससे आपका ध्यान काम पर ही रहेगा। आपको अपनी पद व प्रतिष्ठा को बढ़ाने के लिए अपने सीनियर से बातचीत करनी होगी। आप अपने धन का कुछ हिस्सा दान पुण्य के कार्यों में लगाएंगे, जिससे आप की छवि और गहरी होगी।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है। आप कार्य क्षेत्र में किसी रणनीति को बनाकर कार्य करेंगे, जिसमें लोग भी आपका पूरा साथ देंगे। आज आप किसी से अहंकार वाद भाषा में बातचीत करने से बचें। व्यक्तिगत संबंधों में आज प्रेम बना रहेगा और आपकी अपने साथी के प्रति विश्वास की डोर और मजबूत होगी। गृहस्थ जीवन जी रहे लोग कुछ तनाव महसूस करेंगे। आज साथी उनकी बातों के बिल्कुल विरुद्ध जा सकता है, जिसे देखकर उन्हें हैरानी होगी। प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य कर रहे लोगों आज अच्छा मुनाफा कमाने में कामयाब रहेंगे।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपको मेहनत करनी होगी। कार्य क्षेत्र में आप जितने मेहनत करेंगे उतना लाभ न मिल पाने के कारण थोड़ा दुखी रहेंगे। आपने यदि पहले किसी को धन उधार दिया था, तो उसके वापस आने से आज आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। कार्य क्षेत्र में परिस्थितियां अनुकूल होने से आप किसी मुश्किल से मुश्किल काम को आसानी से समय पर पूरा कर पाएंगे। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोग आज सेवा भाव से जुड़कर काफी लोगों को अपनी ओर लाने में कामयाब रहेंगे। कामकाज कर रहे लोगों को किसी दूसरे की बातों में आने से बचना होगा।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन औद्योगिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आप अपने करियर में सही दिशा में आगे बढ़ेंगे और आप कोई नया मुकाम भी हासिल कर सकते हैं। आपको अपनी सोच में बदलाव लाना होगा, नहीं तो संतान भी आपकी सोच से परेशान रहेगी। आपको अपने निर्णय लेने की क्षमता का पूरा लाभ मिलेगा। परिवार में आपके लिए कोई सरप्राइज पार्टी का आयोजन हो सकता है। विद्यार्थी इधर-उधर के कामों पर ध्यान लगाकर अपनी पढ़ाई से ध्यान हटा सकते हैं, ऐसा करने से बचना होगा।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपको अति उत्साहित होने से बचना होगा, नहीं तो इसके चक्कर में आप जल्दबाजी में कोई काम गलत कर सकते हैं। कार्य क्षेत्र में आपको अपने सहकर्मियों का पूरा सहयोग मिलेगा, जिससे कार्य क्षेत्र में आ रही मुश्किलें हल होंगी। आपको आज लेनदेन से संबंधित कोई समस्या आ सकती है, इसके लिए आप अपने माता-पिता से बातचीत कर सकते हैं। आपके कुछ विरोधी आज सक्रिय रहेंगे, जिनसे आपको सावधान रहना होगा। माता जी के स्वास्थ्य में अक्समात गिरावट के कारण आज आप परेशान रहेंगे।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए उत्तम रहने वाला है। आपको अपने साथी के साथ प्रेम व पारिवारिक रिश्तों को बनाए रखना होगा और आप उन्हें आज कोई सरप्राइज गिफ्ट भी ला कर दे सकते हैं। व्यक्तिगत प्रदर्शन करना आज आपके लिए बेहतर रहेगा। आपको अपनी दिनचर्या में योग व प्राणायाम को बनाए रखना होगा, तभी आप अपने आप को स्वस्थ रख पाएंगे। आज आप दूसरों के ऊपर विश्वास बनाने में कामयाब रहेंगे, जिसके कारण अधिकारी आपको कार्य क्षेत्र में कोई महत्वपूर्ण काम सौंप सकते हैं।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज आपको परिवार में सदस्यों के साथ बैठकर बातचीत करने से सुख शांति का अनुभव होगा और आप संतुष्टि का अनुभव करेंगे। यदि परिवार में कुछ मसले चल भी रहे हैं, तो आपको उसे परिवार से बाहर ले जाने से बचना होगा। आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होने से आज आपका मन प्रसन्न रहेगा और आप लोगों की मदद के लिए भी आगे आएंगे। आपके घर आज किसी अतिथि के आगमन होने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। आप अपने व्यवहार मे विनम्रता व विवेक बनाएं रखें

हिजाब पहनने पर लगेगा 82 हजार जुर्माना


नयी दिल्ली। हिजाब और बुर्के को लेकर देश-दुनिया में बहस के बीच ईरान में पिछले कई दिनों से हिजाब के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन चल रहा है, जिसमें कई लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं।  इस बीच, स्विट्ज़रलैंड की सरकार ने संसद में एक मसौदा कानून भेजा है, जिसमें चेहरे को ढंकने पर राष्ट्रीय प्रतिबंध का उल्लंघन करने वालों पर 1,000 स्विस फ़्रैंक (82 हजार रुपये)  जुर्माना लगाने की मांग की गई है।

संसद में इस मसौदे कानून को बुधवार को पेश किया गया था। यह पिछले साल किए गए चेहरे को ढंकने पर प्रतिबंध लगाने को लेकर जनमत संग्रह के बाद आया है। प्रस्तावित प्रतिबंध, जिसे 'बुर्का बैन' के रूप में भी जाना जाता है, को 51.2 प्रतिशत वोटर्स ने समर्थन दिया था। वहीं, उस समय इस्लामोफोबिक और सेक्सिस्ट के रूप में इसकी आलोचना भी की गई थी।

एक बयान में बताया गया, ''चेहरे को ढंकने पर प्रतिबंध का उद्देश्य सार्वजनिक सुरक्षा और व्यवस्था सुनिश्चित करना है। सजा प्राथमिकता नहीं है।'' चेहरे को ढंकने पर बैन लगाने की पहल दक्षिणपंथी स्विस पीपुल्स पार्टी के राजनेताओं सहित एक समूह, एगरकिंगर कोमिटी द्वारा शुरू की गई थी। बिल में बुर्का या नकाब का नाम नहीं लिया गया है।

दुष्कर्म के आरोपी को बीस साल कारावास और जुर्माना


मुजफ्फरनगर । नाबालिग से दुष्कर्म करने के आरोपी को 20 वर्ष कारावास तथा अर्थदण्ड की कराई गई सजा- मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा साक्ष्य संकलन करते हुए गुणवत्तापूर्ण विवेचना सम्पादित कर तथा अभियोजन की सशक्त पैरवी के तहत माननीय न्यायालय ने सज़ा सुनाई है। 

 15 फरवरी 2014 को वादी द्वारा थाना भोपा पर सूचना दी गयी कि अभियुक्त अंकुर पुत्र बिजेन्द्र निवासी ग्राम शुक्रताल थाना भोपा, मुजफ्फरनगर द्वारा वादी की नाबालिग पुत्री के साथ जबरन बलात्कार करने व जान से मारने की धमकी देने की घटना कारित की गयी है, जिसके सम्बन्ध में वादी द्वारा दी गयी लिखित तहरीर के आधार पर थाना भोपा पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। विवेचक द्वारा साक्ष्य संकलन की कार्यवाही पूर्ण करते हुये गुणवत्तापूर्ण विवेचना संपादित कर अभियुक्त अंकुर उपरोक्त के विरुद्ध दिनांक 09.05.2014 को आरोप पत्र माननीय न्यायालय में प्रेषित किया गया । 

          नाबालिग से दुष्कर्म जैसे जघन्य अपराध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर श्री विनीत जायसवाल के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी भोपा के नेतृत्व में थाना भोपा स्तर से प्रभावी पैरवी की गयी व समस्त गवाहों को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष उपस्थित कराया गया एवं विशेष लोक अभियोजक श्री दिनेश शर्मा द्वारा प्रभावी पैरवी की गई। अभियोजन व पुलिस की प्रभावी पैरवी के परिणामस्वरुप आज दिनांक 14.10.2022 को माननीय न्यायालय विशेष अपर सत्र न्यायाधीश (पोक्सो  एक्ट) महोदय श्री बाबूराम द्वारा अभियुक्त अंकुर उपरोक्त को धारा 376,506 भादवि व 3/4 पोक्सो अधिनियम में 20 वर्ष का कारावास व 22,000/-रुपये अर्थदण्ड की सजा सुनाई गई ।

मुजफ्फरनगर पुलिस की कार्यवाही तथा अभियोजन की सशक्त पैरवी से जघन्य अपराध कारित करने वाले उक्त अभियुक्त को सज़ा दिलाये जाने पर आमजन द्वारा मुजफ्फरनगर पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी तथा आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास और मज़बूत हुआ है ।

काली नदी में कूदने जा रही महिला को पुलिस ने बचाया


मुजफ्फरनगर । शामली रोड बाईपास पर काली नदी के पास आत्महत्या करने जा रही महिला को पीआरवी 2208  के स्टाफ ने बचा लिया। 

शामली रोड बाईपास काली नदी के पास एक महिला आत्महत्या करने जा रही थी जैसे ही वहां पर खड़ी पुलिस के द्वारा महिला को देखा तो उनके द्वारा तुरंत ही महिला के पास पहुंचकर महिला को बचाया गया। जिसमे पीआरपी पर तैनात पुलिसकर्मियों अजीमुद्दीन खान, भूपेंद्र कुमार,मोहम्मद राशिद द्वारा महिला से पूछताछ की गई। जिसमें महिला ने जानकारी देते हुए बताया उसका नाम सोनिया है जोकि गांव वहलना की रहने वाली है उसकी किसी बात को लेकर उसके परिवार वालों के साथ कहासुनी हो गई जिसको लेकर यहां पर आत्महत्या करने आई थी जिस पर पुलिस के द्वारा क्षेत्र की पुलिस चौकी को जानकारी दी गई जिसमें मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा सोनिया को उसके परिजनों को सौंप दिया वही घर वालों ने जानकारी दी कि वह काफी समय से सोनिया को ढूंढ रहे थे लेकिन उसका कहीं पता चल पाया जिस पर परिजनों के द्वारा पुलिस का धन्यवाद किया गया। 

शुक्रवार, 14 अक्तूबर 2022

पटाखे छुड़ाने से मकान में लगी आग



मुज़फ्फरनगर। कोतवाली थाना क्षेत्र के कम्बल वाली गली में एक मकान मे लगी आग मकान सवामी का कहना है कि उसके मकान के बाहर कुछ युवकों द्वारा पटाखे छुड़ाने से उसके मकान में लगी है आग। मकान सुवामी का कहना है की कालोनी में ही एक दुकानदार पटाखे बचे रहा है जिस की वजह से उनके मकान में आग लगा गई है । मौके पहुचे अग्निशमन के अधिकारी वही दुकान स्वामी दुकान बंद कर मौके से हुआ फरार । मकान स्वामी को आग लगने से हुआ हजारो का नुकसान ।

मंत्री कपिल देव पहुँचे सैफई

 


सैफई । मुजफ्फरनगर से  यूपी सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने आज जनपद इटावा के सैफई पहुंच कर समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव जी निधन पर उनके पुत्र पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की , 

कलाल समाज का शपथ ग्रहण समारोह 16 को



मुजफ्फरनगर। कलाल क्षत्रिय महासभा द्वारा आयोजित कलाल समाज मधुर मिलन समारोह एवं जिला कार्यकारिणी का शपथग्रहण रविवार 16 अक्टूबर को प्रात: 10 बजे भोपा रोड स्थित पंजाबी बारातघर पर आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहारनपुर मेयर संजीव वालिया व स्वामी सन्तोषानन्द देव हरिद्वार होगें। कार्यक्रम में कर्णवाल क्षत्रीय महासभा के संस्थापक संजय कर्णवाल, सुखचैन वालिया, ध्रुव वालिया, रिटायर्ड डीएसपी पी.पी. कर्णवाल, दर्जा प्राप्त मंत्री रामकुमार वालिया, अशोक वालिया उपस्थिति रहेंगे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी केतन कर्णवाल ने दी।

पचास लाख से अधिक की परियोजनाओं का मौके पर निरीक्षण किया


मुजफ्फरनगर । जिले में 50 लाख से अधिक लागत की निर्मित/निर्माणाधीन परियोजना का स्थलीय सत्यापन जिला कृषि रक्षा अधिकारी यतेन्द्र सिंह, परियोजना प्रबन्धक नागर इकाई जलनिगम टास्क फ़ोर्स समिति ने सम्बन्धित विभागों के साथ किया गया।

जनपद में 50 लाख से अधिक लागत की निर्मित/निर्माणाधीन परियोजना का स्थलीय सत्यापन जिला कृषि रक्षा अधिकारी  यतेन्द्र सिंह, परियोजना प्रबन्धक नागर इकाई जलनिगम टास्क फ़ोर्स समिति ने सम्बन्धित विभागों के साथ किया गया, जांच के दौरान ऊर्जा विभाग की 220 के0वी0 उपकेंद्र, खतौली का एवं जल निगम की पानी की टंकी निर्माण कार्य की वास्तविक प्रगति को परियोजना के अनुसार जांच करते समय सीमा के अंतर्गत सम्पन्न करने के निर्देश दिये गए,मौके पर सम्बन्धित विभागों के अभियंता मौजूद रहे। 

जनपद में चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा


मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी  चंद्रभूषण सिंह की अध्यक्षता में जनपद के विकास एवं लाभार्थीपरक योजनाओं सहित  विभागों द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं में प्रगति की स्थिति एवं अन्य सम्बंधित विभागों द्वारा कराये जा रहें कार्याे में प्रगति से सम्बंधित समीक्षा बैठक विकास भवन के सभागार में सम्पन्न हुई।

जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा   सरकार द्वारा किसानों को दिये जा रहे अनुदान/छूट खाद बीज की उपलब्धता किसान सम्मान निधि योजना, पराली जलाने का विशेष ध्यान दिया जाए और किसान गोष्ठी  की जाए,  स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान भारत योजना के तहत बनाये जा रहे गोल्डेन कार्ड धारको को मिलने वाले स्वास्थ्य लाभों आदि के बारे में भी जागरूक किया जाए।   बैठक में विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं के सापेक्ष आधार सीडिंग कराये जाने के कार्य में प्रगति आदि से सम्बंधित दिशा-निर्देश जिलाधिकारी ने सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को दिये।  

समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने विभागवार समीक्षा करते हुए जिला पूर्ति, मत्स्य पालन,  मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, कन्या सुमंगला योजना नहरों की सफाई सहित  राज्य पोषण मिशन के अन्तर्गत स्वास्थ्य एवं पोषण के विभिन्न गतिविधियों के अनुपालन हेतु गठित जिला पोषण समिति के कार्यो की गहन समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकारीगण अपने विभाग से सम्बंधित विकास कार्यो, योजनाओं आदि में गुणवत्ता एवं प्रगति की समीक्षा अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ स्वयं के स्तर पर भी एक निश्चित समय अन्तराल में अवश्य करते रहें, जिससे किसी भी प्रकार के फाल्ट/अवरोध का तत्समय निस्तारण सुनिश्चित हो सके। 

जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक में जल निगम, विद्युत, मनरेगा, खाद्यन्न वितरण, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, आजीविका मिशन, , स्वरोजगार योजना, हर घर जल योजना,  गौशालाओं का निर्माण, अमृत सरोवर तालाब, ग्राम पंचायत में बनाए गए सचिवालय रोस्टर के हिसाब  विकास खंड अधिकारी   सचिवालय स्वयं जाकर देखने के निर्देश अनुपस्थित कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के लिए निर्देश एवं अन्य कार्याे/योजनाओं की बिन्दुवार समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभाग से सम्बंधित कार्याे को गुणवत्तापूर्ण एवं  ससमय पूर्ण कराये।जिलाधिकारी महोदय द्वारा जिला ई-गवर्नेन्स की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया गया कि समस्त खंड विकास अधिकारी ग्राम पंचायत सचिवालय में तत्काल सचिवालय को जन सेवा केन्द्र की सुविधा उपलब्ध कराये ताकि ग्रामवासियों को ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के माध्यम से शासन द्वारा संचालित आय, जाति, निवास प्रमाण के अतिरिक्त अन्य समस्त सुविधाए एक ही स्थान पर उपलब्ध हो सकें। 

उन्होनें कहा कि शासन की मंशा है कि समस्त ग्राम सचिवालय का सुदृढीकरण वहॉ रोस्टर वाईज लेखपाल, ग्राम सचिव एवं खंड विकास अधिकारी बैठक कर ग्रामवासियों की समस्या का निराकरण कराये ताकि आम जन-मानस को ब्लॉक एवं जनपद स्तर पर न आना पडें। साथ ही उन्होनें कहा कि उचित दर विक्रेताओं को भी जन सुविधा केन्द्र उपलब्ध कराये जाये ताकि उनके द्वारा भी शासन की संचालित योजनाओं का लाभ दिलाकर आम जन मानस को लाभ दिलाया जा सके तथा उनकी आमदनी में वृद्वि हो सके। 

जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत स्वंय सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार किये जा रहे उत्पादों के प्रचार प्रसार, ब्राडिंग एवं जनपद के ब्लॉक एवं नगर निकायों कार्यालय पर दिवाली पर्व के उपलक्ष्य में कैंप लगाकर उनका प्रचार प्रसार कराया जायें।

इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया अपर जिला अधिकारी नरेंद्र बहादुर सिंह मुख्य चिकित्साधिकारी महावीर सिंह फौजदार सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार सभी उप जिलाधिकारी जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी  जिला, जिला कृषि अधिकारी   जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी  जिला स्तरीय अधिकारी व विकास खण्ड स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

मूत्राशय में पथरी से बचने के उपाय बताए


मुजफ्फरनगर। श्रीराम कॉलेज के प्रांगण में शनिवार को अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्या वक्ता ज्योति हॉस्पिटल, मुज़फ्फरनगर के मालिक और न्यूरोसर्जन लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ० सिद्दार्थ गुप्ता रहे। श्रीराम कॉलेज में ऐसे स्वास्थ्य सम्बन्धी कार्यक्रम आयोजित कराये जाते हैं जिससे कि महाविद्यालय की सभी संकायों में मौजूद अध्यापको का स्वास्थ्य का ध्यान रखा जाए। इसी क्रम में इस अतिथि व्याख्यान का आयोजन कराया गया जिसका मुख्य विषय मूत्राशय पथरी के भ्रम और तथ्य रहा। पथरी के बारे में लोगों को काफी भ्रम हैं जिनको डॉक्टर सिद्धार्थ गुप्ता ने दूर किया। 

कुछ लोग यह भी सोचते हैं कि स्टोन होने पर नशीली चीज़ें जैसे बियर और शराब पीने से वह ठीक हो जाता है लेकिन स्पेशलिस्ट डॉक्टर सिद्धार्थ ने इस भ्रम से पर्दा उठाते हुए इसे नकार दिया। उन्होंने बताया कि यह बिलकुल अवधारणा है जो लोगो ने फैलाई हुई है। नशीली चीज़ो से सिर्फ स्वास्थ्य ख़राब होता है। उन्होंने अपने लेक्चर में पुरे विस्तार से इस बीमारी के बारे में बताया। उन्होंने इस बीमारी के कारणों से लेकर लक्षण तक सब पर प्रकाश डाला क्योंकि कभी कभी ऐसा होता है कि हमे समस्या होती है लेकिन हमे पता नहीं होता। डॉ० सिद्धार्थ ने इस बीमारी के लक्षण भी बताये। इसके इलाज के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि यह बीमारी यदि प्रारम्भिक चरण में होगी तो नियमित आहार से ही ठीक हो जाएगी लेकिन अगर यह बीमारी बढ़ जाती है तो फिर इसका एकमात्र इलाज केवल ऑपरेशन ही है। उन्होंने उचित आहार लेने के बारे में भी बताया। इसके साथ ही उन्होंने इस बीमारी से बचने के उपाय भी बताये। 

इस अवसर पर श्री राम ग्रुप आफ कॉलेजेज के चेयरमैन डॉ० एस० सी० कुलश्रेष्ठ ने कहा की हमे डॉ० सिदार्थ की बातों पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि आजकल अधिकतर युवाओ में स्टोन की समस्या देखने को मिलती है जो बाद में जाकर बहुत तकलीफ देती है इसलिए जरुरी है कि हम अभी से अपने आप को इतना सुरक्षित और तैयार कर लें कि हमे ये बीमारी ना हो और अगर किसी कारणवश हो भी जाए तो हम इसका इलाज भी आसानी से करा लें। 

इस अवसर पर श्री राम कॉलेज के सभी अध्यापक मौजूद रहे और उन्होंने डॉ० सिद्वार्थ का धन्यवाद् देते हुए यह आश्वासन दिया कि वह इस तरह की बीमारी को लेकर सचेत रहेंगे जिससे कि एक स्वस्थ और सुखद जीवन व्यतीत कर सकें।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...