गुरुवार, 13 अक्तूबर 2022

मंत्री ने किया नवनिर्मित आईटीआई का निरीक्षण

 


मुजफ्फरनगर 12 अक्टूबर। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बधाई कलां में नवनिर्मित आईटीआई का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिये।

प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ की विकास योजनाओं की घोषणाओं में सम्मिलित मुजफ्फरनगर के ग्राम बधाई कलां में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) के निर्माण का कार्य पूरा हो गया है। मुजफ्फरनगर विधानसभा सीट से लगातार तीसरी बार विधायक एवं प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने आज नवनिर्मित आईटीआई का निरीक्षण किया।


मंत्री कपिल देव ने संपूर्ण परिसर का बारीकी से निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार चहुंमुखी विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है और उनका विभाग व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास युवाओं को प्रशिक्षित कर हुनरमंद व आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में तेज गति से आगे बढ रहा है।

हिंदू संगठनों के स्टॉल पर जमकर रची मेहंदी


मुजफ्फरनगर । करवा चौथ के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और राष्ट्र  सेविका समिति द्वारा यह निर्णय लिया गया कि इस बार माताओं बहनों को मेहंदी हिंदू महिला या बहने ही लगाएंगी। उक्त समिति के सानिध्य में आज गांधीनगर ,श्री श्यामा श्याम मंदिर में एक मेहंदी स्टॉल लगाया गया जिसमें राष्ट्र सेविका समिति की सह जिला कार्यवाह नीति अग्रवाल, अन्नू अग्रवाल, प्रेरणा मित्तल सीता उपाध्याय, नीरू अग्रवाल अंजु गोयल आदि ने इस कार्यक्रम को बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । मेहंदी लगाने वाली सभी बहनों को उनके द्वारा किए गए कार्य की प्रशंसा की गई और भविष्य में भी इसी तरह से उनको कार्य करने की प्रेरणा दी। मुजफ्फरनगर में जगह जगह आज 13 स्थानों पर मेहंदी लगाने का कार्य किया गया ।  सभी अपनी हिंदू बहनों से ही मेहंदी लगाकर बहुत खुश हुए उनका कहना था कि हर बार इस तरह से ही हर वर्ष स्टॉल लगाए जाएं और इनकी संख्या बढ़ाई जाए यह कदम सराहनीय था ।

सीएमओ कार्यालय की कार्यकुशलता की पोल खोल धरने पर बैठे डॉ अनुभव सिंघल


मुजफ्फरनगर। एक छोटी सी परमिशन हासिल करने के लिए जिले के प्रतिष्ठित और विशेषज्ञ चिकित्सक को भी स्वास्थ्य विभाग व दरवाजे पर करीब तीन माह से परेशान होकर चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।अब उनके पत्रावली को ही सीएमओ कार्यालय से गायब कर दिया गया। इस पर नाराज विशेषज्ञ चिकित्सक ने विभागीय लापरवाही के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सीएमओ कार्यालय पर ही धरना जमा लिया। इससे विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है। इस विचिकित्सक का कहना है कि जब उनके जैसे जिम्मेदार व्यक्ति के साथ यह रवैया है तो इस सरकारी आतंकवाद से आम जनता कितना प्रभावित होकर उत्पीड़न सह रही होगी।

सूत्रों के अनुसार जनपद के भोपा रोड स्थित ईवान हॉस्पिटल के हृदय रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डा. अनुभव सिंघल के धैर्य ने आज उस समय जवाब दे दिया, जबकि वह अस्पताल में मरीजों को छोड़कर अपनी फाइल पर सीएमओ की परमिशन पाने की खबर लेने के लिए सीएमओ दफ्तर पहुंचे और सम्बंधित पटल से उनकी फाइल को गायब हो जाना बताया गया। विशेषज्ञ चिकित्सक डा. अनुभव सिंघल का आरोप है कि उनको एक छोटी सी अनुमति पाने के लिए गंभीर उत्पीड़न और स्वास्थ्य विभाग के सरकारी आतंकवाद से शोषण झेलना पड़ रहा है। शाम के समय सीएमओ दफ्तर पहुंचे डा. अनुभव सिंघल ने इस लापरवाही के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सीएमओ दफ्तर में ही धरना शुरू कर दिया। इससे विभाग में हड़कम्प मच गया। आरोप है कि कर्मचारियों ने कार्यालय से छुट्टी का समय होने के कारण उनको उसी कमरे में बंद करने का भी प्रयासा किया।डा. अनुभव सिंघल ईवान हॉस्पिटल में एक अनुभवी कार्डियोलाजिस्ट के रूप में सेवा प्रदान कर रहे हैं। एमडी मेडिसिन में गोल्ड मेडिलिस्ट डा. अनुभव सिंघल ने एसजीपीजीआई लखनऊ से कार्डियोलॉजी में डीएम किया है। सोमवार से शनिवार को सवेरे 11 बजे से 5 बजे तक वह ईवान हॉस्पिटल भोपा रोड पर ओपीडी करते हैं। इसके साथ ही रविवार को 11 बजे से 5 बजे तक वह भोपा रोड पर ही स्थित एसडी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में ओपीडी कर रहे हैं। डा. अनुभव सिंघल बीपी, तेज धड़कन, घबराहट, कॉलेस्ट्रोल, छाती में दर्द, इंजाइना, हार्ट अटैक, सांस फूलना और दिल का फैलना के साथ ही बच्चों के दिल में छेद और उनसे जुड़ी बीमारियों के विशेषज्ञ चिकित्सक हैं।

डा. अनुभव सिंघल ने बताया कि पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत उनकी एक फाइल सीएमओ कार्यालय में करीब तीन माह से लंबित उस पर एक परमिशन पाने के लिए उनको लगातार परेशानी उठानी पड़ रही है। इस मामले में काफी तनावग्रस्त भी हो गये लेकि उनकी फाइल निस्तारित नहीं की जा रही है। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा भोपा रोड पर एसडी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल अपनी इको मशीन लगाई गयी है। वह उसको सेल करना चाहते हैं। इसके लिए उसका रजिस्ट्रेशन जोकि सीएमओ कार्यालय पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत किया जाता है, को वह रद्द कराने के लिए नियमानुसार आवेदन कर चुके हैं। जब तक सीएमओ कार्याल -से सेल परमिशन जारी नहीं की जाती है, वह मशीन को सेल नहीं कर पायेंगे। इस छोटे से काम के लिए उनको तीन महीने से सम्बंधि पटल के प्रभारी, लिपिक और कर्मचारी परेशान करते हुए चक्कर कटवा रहे हैं।

डा. अनुभव ने बताया कि इसकी शिकायत उन्होंने सीएमओ डा. एमएस फौजदार से भी की। सीएमओ ने सम्बंधित नोडल अफसर क सेल परमिशन जारी कराने के निर्देश दिये, लेकिन आज तक भी उनका मामला लंबित है। आज भी वह हॉस्पिटल में मरीजों को छोड़क इसी फाइल का स्टेटस जानने के लिए सीएमओ ऑफिस पहुंचे थे, तो सम्बंधित लिपिक उनको नहीं मिले। दूसरे कर्मचारी से जानकारी चाही तो पहले तो ना नुकुर की गयी और फिर बताया कि मेरी फाइल कार्यालय से गुम हो गयी है। कर्मचारी से यह सुनकर डा. अनुभव सिंघल का पारा चढ़ गया और उन्होंने वही कमरे में धरना दे दिया। कर्मचारी उनको उठाने का प्रयास करते रहे। डा. अनुभव सिंघल क कहना है कि यह खुला सरकारी आतंकवाद है। जब उनके जैसे प्रतिष्ठित व्यक्ति का इतना गंभीर उत्पीड़न सीएमओ कार्यालय से ह सकता है तो यहां पर आने वाले आम आदमी के साथ इनका रवैया कैसा होता होगा? उन्होंने कहा कि कुछ कर्मचारी उनको कमरे स बाहर निकालने के प्रयास में कार्यालय की छुट्टी होने की बात कहते रहे और उनको कमरे में बंद करने का प्रयास किया गया। उन्होंने कहा कि सीएमओ के बारे में पूछा गया तो पता चला कि वह सहारनपुर गये हुए हैं।

राशि के अनुसार इस तरह करेंगी करवा चौथ पूजा तो पूरी होंगी हर मनोकामना


राशि अनुसार करें यें करवा चौथ के उपाय

कार्तिक मास की चौथी तिथि वाले दिन को करवा चौथ मनाया जाता हैं ! इस दिन महिलाएं अपने पति की लम्बी उम्र के लिए इन दिन उपवास रखती हैं ! हम आपको  बताने जा रहे है इन उपाय को करने से आप अपने जीवन में दाम्पत्य सुख को बढ़ा सकोगे और आप अपने पति की लम्बी आयु की कामना भी सफल कर सकोगे


मेष राशि के लिए करवा चौथ के उपाय 

मेष राशि की महिलाये करवा चौथ के दिन गुलाबी साड़ी पहने, और करवा चौथ के दिन भगवान श्री गणेश जी की आराधना करते समय गुड का भोग विशेष रुप से लगाये और संध्या में चंद्रमा के पूजन में गुलाब का फुल अर्पित करें !! और करवा चौथ के दिन सारे दिन दिए गये मन्त्र जा जाप ज्यादा से ज्यादा करें ! मंत्र :  ॐ गोरी सुताय नम:


वृषभ राशि के लिए करवा चौथ के उपाय 

वृषभ राशि की महिलाये  पीली रंग की धारी वाली साड़ी पहने, और करवा चौथ के दिन श्री गणेश जी की आराधना करते समय नारियल के खोपड़े का भोग विशेष रुप से लगाये और संध्या में चंद्रमा के पूजन में पीला फुल अर्पित करें !! और करवा चौथ के दिन सारे दिन दिए गये मन्त्र जा जाप ज्यादा से ज्यादा करें ! मंत्र : ॐ अलम्पटाय नम:


मिथुन राशि के लिए करवा चौथ के उपाय 

मिथुन राशि की महिलाये  करवा चौथ के दिन हरे रंग की साड़ी पहने, और करवा चौथ के दिन श्री गणेश जी की आराधना करते समय दूर्वा चदाये और लड्डू का भोग विशेष रुप से लगाये और संध्या में चंद्रमा के पूजन में आकड़े का फुल अर्पित करें !! और करवा चौथ के दिन सारे दिन दिए गये मन्त्र जा जाप ज्यादा से ज्यादा करें ! मंत्र : ॐ वरप्रदाय नम:


कर्क राशि के लिए करवा चौथ के उपाय 

कर्क राशि की महिलाये करवा चौथ के दिन रुपहली लहरिया साड़ी पहने और साथ में कोई चाँदी का आभूषण भी धारण करें, और करवा चौथ के दिन श्री गणेश जी की आराधना करते समय चाँदी के बर्तन में दूध का भोग लगाये, और संध्या में चंद्रमा के पूजन में सफ़ेद रंग का फुल अर्पित करें !! और करवा चौथ के दिन सारे दिन दिए गये मन्त्र जा जाप ज्यादा से ज्यादा करें ! मंत्र :  ॐ ईशान – पुत्राय नम:



सिंह राशि के लिए करवा चौथ के उपाय 

सिंह राशि की महिलाये  करवा चौथ के दिन लाल व् सुनहरे रंग की साड़ी पहने, और करवा चौथ के दिन श्री गणेश जी की आराधना करते समय गुड की बनी मिठाई का भोग विशेष रुप से लगाये और संध्या में चंद्रमा के पूजन में लाल फुल अर्पित करें !! और करवा चौथ के दिन सारे दिन दिए गये मन्त्र जा जाप ज्यादा से ज्यादा करें ! मंत्र :  ॐ हेरम्बाय नम:


कन्या राशि के लिए करवा चौथ के उपाय 

कन्या राशि की महिलाये करवा चौथ के दिन नीली लाइन वाली साड़ी पहने, और करवा चौथ के दिन श्री गणेश जी की आराधना करते समय मीठा फल का भोग विशेष रुप से लगाये और संध्या में चंद्रमा के पूजन में चावल अर्पित करें !! और करवा चौथ के दिन सारे दिन दिए गये मन्त्र जा जाप ज्यादा से ज्यादा करें ! मंत्र :  ॐ कुमार-गुरवे नम:


तुला राशि के लिए करवा चौथ के उपाय 

तुला राशि की महिलाये  करवा चौथ के दिन हल्के पीले रंग की साड़ी पहने, और करवा चौथ के दिन श्री गणेश जी की आराधना करते समय खीर का भोग लगाते हुए सफ़ेद गुलाब का फुल भी अर्पित करें ! और करवा चौथ के दिन सारे दिन दिए गये मन्त्र जा जाप ज्यादा से ज्यादा करें ! मंत्र :  ॐ लम्बकर्णाय नम:


वृश्चिक राशि के लिए करवा चौथ के उपाय 

वृश्चिक राशि की महिलाये  करवा चौथ के दिन गुलाबी साड़ी पहने, और करवा चौथ के दिन श्री गणेश जी की आराधना करते समय केसर से बनी मिठाई का भोग विशेष रुप से लगाये और संध्या में चंद्रमा के पूजन में कुमकुम का उपयोग करें !! और करवा चौथ के दिन सारे दिन दिए गये मन्त्र जा जाप ज्यादा से ज्यादा करें ! मंत्र :  ॐ भीमाय नम:

 

धनु राशि के लिए करवा चौथ के उपाय 

धनु राशि की महिलाये करवा चौथ के दिन हल्के जामुनी रंग की साड़ी पहने, और करवा चौथ के दिन श्री गणेश जी की आराधना करते समय केले का भोग लगाते हुए पीले व् सफ़ेद फुल भी अर्पित करें ! और करवा चौथ के दिन सारे दिन दिए गये मन्त्र जा जाप ज्यादा से ज्यादा करें ! मंत्र :  ॐ सुमुखा नम:


मकर राशि के लिए करवा चौथ के उपाय 

मकर राशि की महिलाये करवा चौथ के दिन रेशमी साड़ी पहने, और करवा चौथ के दिन श्री गणेश जी की आराधना करते समय बेसन की मिठाई का भोग विशेष रुप से लगाये और संध्या में चंद्रमा के पूजन में आकड़े व् गेंदे का फुल अर्पित करें !! और करवा चौथ के दिन सारे दिन दिए गये मन्त्र जा जाप ज्यादा से ज्यादा करें ! मंत्र : ॐ मेघनादाय नम: 


कुंभ राशि के लिए करवा चौथ के उपाय 

कुंभ राशि की महिलाये करवा चौथ के दिन रंगीन फुल वाली रंग – बिरंगी रंग की साड़ी पहने, और करवा चौथ के दिन श्री गणेश जी की आराधना करते समय बिल्वपत्र चदाये और बिल्वपत्र का फल भी अर्पित करते हुए चाँदी के बर्तन से दूध का भोग लगाते हुए सफ़ेद गुलाब व् लाल गुलाब का फुल भी अर्पित करें ! और करवा चौथ के दिन सारे दिन दिए गये मन्त्र जा जाप ज्यादा से ज्यादा करें ! मंत्र : ॐ अधनाथाय नम:


मीन राशि के लिए करवा चौथ के उपाय 

मीन राशि की महिलाये करवा चौथ के दिन केसरिया या सुनहरे रंग की साड़ी पहने, और करवा चौथ के दिन श्री गणेश जी की आराधना करते समय दूर्वा चढ़ाये और अपने हाथों से बना हुआ सूजी या मूंग हलवा बनाकर भोग विशेष रुप से लगाये और करवा चौथ के दिन सारे दिन दिए गये मन्त्र जा जाप ज्यादा से ज्यादा करें ! मंत्र :  ॐ गजवक्त्राय नम:

करवा चौथ पर रहेंगे कई दुर्लभ संयोग


इस बार करवा चौथ पर कई दुर्लभ संयोग बन रहे हैं। सुबह से ही कृतिक नक्षत्र रहेगा और इसके बाद रोहिणी नक्षत्र शुरू हो जाएगा।यह दोनों की बहुत शुभ माने जाते हैं। इनके साथ सिद्धि योग और प्रबल बनाएगा। इसी दिन चंद्रमा अपनी उच्च राशि वृष में विराजमान रहेंगे तो अत्यधिक शुभता प्रदान करेंगे।  करवा चौथ यानि 13 अक्टूबर को सुर्योदय से लेकर शाम 6 बजकर 41 मिनट तक कृतिका नक्षत्र रहेगा। इसके बाद रोहिणी नक्षत्र शुरू हो जाएगा। इसी दिन सिद्धि योग भी बन रहा है और चंद्रमा भी अपनी उच्च राशि वृष में रहेंगे। यह पूजा के लिए अत्यंत शुभ योग बना रहे हैं। उन्होंने बताया पूजा का समय शाम 6 बजकर 01 मिनट से 07 बजकर 15 मिनट तक रहेगा।

कैसे करें पूजा:-


भगवान शिव, माता पार्वती, कार्तिकेय और गणेश जी की रोली, चंदन, अक्षत, पुष्प, नैवेद्य एवं शृंगार के सामान से पूजा करें। करवा चौथ व्रत की कथा करें या सुनें। चंद्र देव के उदय होने पर उनके दर्शन करें और छलनी में पति को देखें। चंद्रमा को अर्ध्य देने के बाद पति को तिलक लगाएं, उन्हें प्रसाद खिलाएं और उनके हाथ से व्रत का परायण करें।


करवा चौथ का आरंभ:-


13 अक्टूबर की रात 1 बजकर 59 मिनट पर।


यह 14 अक्टूबर को रात 3 बजकर 08 मिनट तक रहेगी।


पूजा का मुहूर्त:- शाम 6 बजकर 17 मिनट से 7 बजकर 31 मिनट तक


अवधि 1 घंटा 13 मिनट


करवा चौथ का व्रत सुबह 6 बजकर 32 मिनट से रात 8 बजकर 48 मिनट तक


करवा चौथ को चंद्रोदय :- रात 8 बजकर 48 मिनट पर

अग्निवीर भर्ती बारिश के साये में संपन्न


मुजफ्फरनगर। बारिश के साये में शहर के स्पोर्ट्स स्टेडियम में अग्निवीर सेना भर्ती रैली आज खुशगवार मौसम और खिली धूप के बीच सम्पन्न हो गयी। सबसे लंबी और पश्चिमी यूपी की पहली अग्निवीर थल सेना भर्ती के दौरान कई रिकार्ड बने हैं।पहली बार जिले में इतनी बड़ी सैन्य भर्ती का आयोजन हुआ है, जिले में यह तीसरी थल सेना भर्ती रही। इस भर्ती के लिए सेना से लेकर जिला पुलिस और प्रशासन के अफसर बेहद सतर्क और अलर्ट रहे। भर्ती के लिए कई प्रकार से विशेष सतर्कता बरती गयी और पहली बार यहां पर दलाली का एक पूरा नेटवर्क पकड़ा गया, तो वहीं बारिश इस भर्ती रैली में खलनायक बनी रही। बारिश के बीच ही युवा अभ्यर्थियों से लेकर सैन्य अफसरों और पुलिस प्रशासन को कठिन परीक्षा से गुजरना पड़ा। बारिश के कारण चार बार भर्ती स्थगित करनी पड़ी और मौसम की खराबी के कारण 21 दिन चलने वाली सैन्य भर्ती परीक्षा 23 दिन तक आयोजित हुई। आज भर्ती पूर्ण होने पर सैन्य अफसरों के साथ ही पुलिस प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है। सैन्य अफसरों ने मुजफ्फरनगर की इस भर्ती रैली में अच्छे कैंडिडेट्स सामने आने पर खुशी जताते हुए मिले सहयोग की सराहना की।

जनपद में भाजपा सांसद व केन्द्रीय मंत्री डा. संजीव बालियान के प्रयासों से एआरओ मेरठ के अधीन अग्निपथ योजना में अग्निवीर थल सेना भर्ती रैली का आयोजन कराया गया। यह रैली 20 सितम्बर को शुरू हुई, इसमें मेरठ, मुरादाबाद और सहारनपुर मंडल के 13 जनपदों गौतमबुद्धनगर, हापुड़, रामपुर, शामली, गाजियाबाद, बिजनौर, बागपत, मुरादाबाद, अमरोहा, सहारनपुर, बुलन्दशहर, मुजफ्फरनगर और मेरठ की 54 तहसीलों के करीब दो लाख अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। इनमें से प्रतिदिन करीब 6 से 7 हजार अभ्यर्थी जिला मुख्यालय पर पहुंचे थे। सैन्य भर्ती परीक्षा एआरओ मेरठ के निदेशक कर्नल सोमेश जायसवाल के निर्देशन में चौ. चरण सिंह स्पोर्टस स्टेडियम पर आयोजित कराई गयी। इस दौरान बारिश और खराब मौसम इस सैन्य भर्ती के लिए बड़ी बाधा बना रहा। शामली, गाजियाबाद, मेरठ की भर्ती को बारिश के कारण ही स्थगित करना पड़ा। इसके लिए दो दिन अतिरिक्त बढ़ाने पड़े।

बुधवार को 24 सितम्बर को बारिश के कारण स्थगित की गयी गाजियाबाद जनपद की तहसील सदर गाजियाबाद और मुरादाबाद के साथ ही 10 अक्टूबर को स्थगित हुई मेरठ जनपद की सरधना तहसील के अभ्यर्थियों की भर्ती परीक्षा का आयोजन कराया गया। इनको रात्रि में करीब 11 बजे मैदान पर सेना ने एंट्री दी। भर्ती रैली में भाग लेने के लिए इन दो जनपदों की तीन तहसीलों से करीब 8 हजार अभ्यर्थी यहां पहुंचे थे, हाइट कम होने के कारण करीब 550 अभ्यर्थियों को बाहर किया गया। इसके साथ ही डाक्युमेंटेशन में भी काफी युवा बाहर हुआ। सवेरे समय से ही स्टेडियम में दौड़ का आयोजन कराया गया। इसमें युवाओं ने बेहतर प्रदर्शन किया। कर्नल सोमेश जायसवाल ने भर्ती में शारीरिक दक्षता परीक्षा सम्पन्न हो जाने पर खुशी जताते हुए कहा कि यहां से अच्छे कैंडिडेट हमको मिले हैं और उन्होंने इस लंबी भर्ती के दौरान आई समस्याओं को संवारने के लिए किये गये प्रयासों में पुलिस प्रशासन और अन्य लोगों के सहयोग पर आभार जताया।

सैन्य भर्ती में शारीरिक दक्षता परीक्षा बुधवार को सम्पन्न होने के बाद अब मेडिकल टेस्ट का काम तेजी से निपटाये जाने की तैयारी है। यह काम 15 अक्टूबर तक चलेगा, मेडिकल में ज्यादातर टेस्ट में फिट ही मिले हैं और उनको हाथोंहाथ नवम्बर मध्य में मेरठ में होने वाली लिखित परीक्षा के लिए सैन्य अफसरों ने कार्ड प्रदान कर दिये हैं, जो मेडिकल टेस्ट में कुछ इश्यु को लेकर अनफिट करार दिये गये है, उनको हॉस्पिटल में मेडिकल कराने के बाद फिट प्रमाण पत्र के साथ एआरओ मेरठ आने को कहा गया है, वहीं पर सीईई कार्ड मिलेंगे। इस थल सेना भर्ती के लिए कई चीजें खास रही हैं। साल 2015 और 2017 के बाद जनपद में यह तीसरी थल सेना भर्ती है। 2018 में सेना भर्ती मुजफ्फरनगर में कराने की तैयारी थी, लेकिन ऐन वक्त में इसका स्थल जनपद सहारनपुर कर दिया गया था। इस बार सैन्य भर्ती में पहली बार मेरठ रोड को बंद किया गया। पहली बार 13 जिलों की भर्ती कराई गयी। पहले 7-7 जिलों की भर्ती हुई, लेकिन पहली बार भर्ती प्रक्रिया 23 दिन चली। पहले 7 से 8 दिन की रही। पहली बार मीडिया पर भी पाबंदी लगाई गयी। वेस्ट यूपी की यह पहली अग्निपथ भर्ती रही। पहली बार सुरक्षा के कड़े प्रबंध, यातायात डायवर्जन और जोन सैक्टर स्कीम लागू की गयी। पहली बार पीएसी बल तैनात किया गया। पहली बार सेना भर्ती में दलालों की सक्रियता बड़े पैमाने पर पकड़ी गयी।

मुजफ्फरनगर में चली अग्निवीर सेना भर्ती में सेंध लगाने की कोशिश का भंडाफोड़ भी सनसनीखेज अंदाज में हुआ और कई लोगों को पकडा गया। यहां पर आने वाले युवाओं के ठहरने और उनके भजन आदि के लिए बड़े पैमाने पर प्रबंध किया गया। सांसद व केन्द्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान की पहल पर उधमियों ने वेदांता फार्म में लम्बा भंडारा चलाया, तो वहीं भाकियू, रालोद ने अपने कार्यालयों पर युवाओं के लिए भोजन-पानी और विश्राम के इंतजाम किये। इसके अलावा गुर्जर सदभावना हॉस्टल में भी प्रबंध रहे और सभी ने अपना सहयोग दिया।

मुठभेड़ में दो ईनामी शातिर दबोचे


मुजफ्फरनगर । छपार पुलिस टीम द्वारा काली नदी पुल के खामपुर रोड पर चैकिंग के दौरान बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ मे 02 बदमाश दबोच लिये गये। मोटर साईकिल सवार द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से की गई फायरिग करने पर पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिग मे अभियुक्त  तसव्वर उर्फ भूरा पुत्र मन्सूर निवासी गुर्जरवाला थाना देवबन्द जनपद सहारनपुर व मुबारिक पुत्र मौ0 सत्तार पुत्र निवासी ग्राम लढौरा गुर्जर थाना रामपुर मनिहारन जनपद सहारनपुर के पैर मे गोली लग जाने से घायल अवस्था मे दोनो अभियुक्तो को 02 तमंचे 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस व 02 खोका कारतूस तथा चोरी की एक मोटरसाइकिल डिस्कवर रंग लाल के साथ गिरफ्तार किया है। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु शीघ्रता से जिला अस्पताल मे दाखिल कराया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त तसव्वर उर्फ भूरा से पूछताछ के दौरान द्वारा थाना हाजा के ग्राम खुड्डा मे हुई हत्या सहित डकैती की घटना का इकबाल किया है इसके अतिरिक्त दोनो अभियुक्त द्वारा बताया कि दिनाक 17/18.09.22 की रात्रि मे भगवानपुर मे फैक्ट्री के पास शीशा भरी पिक-अप गाडी को चोरी कर लिया था जिसमें एक लेपटाप भी था, जिसकी पुष्टि हेतु थाना प्रभारी भगवानपुर जनपद हरिद्वार के मोबाईल नं0 9411112833 पर वार्ता की तो बताया कि थाना भगवानपुर पर मु0अं0सं0- 819/22 धारा-457/380 भादवि पंजीकृत है  ।अभियुक्तो के कब्जे से 02 तमंचे 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस व 02 खोका कारतूस तथा 01 एक चोरी की मोटरसाईकिल डिस्कवर रंग लाल बरामद की गयी । अभियुक्त तसव्वर उर्फ भूरा पुत्र मन्सूर निवासी गुर्जरवाला थाना देवबन्द जनपद सहारनपुर पर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मु0नगर के द्वारा 15000/-रूपये का पुरूषकार घोषित होने के उपरान्त फरार चल रहा था । अभियुक्तों के अन्य अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है । 


गिरफ्तार अभियुक्त तसव्वर उर्फ भूरा पुत्र मन्सूर निवासी गुर्जरवाला थाना देवबन्द सहारनपुर (15000/-रू ईनाम) व मुबारिक पुत्र मौ0 सत्तार पुत्र निवासी ग्राम लढौरा गुर्जर थाना रामपुर मनिहारन जनपद सहारनपुर बताए गए हैं। 

उनसे 2 तंमचे 315 बोर मय 02 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर और एक चोरी की मोटर साईकिल डिस्कवर रंग लाल बरामद की गई है।

बुधवार, 12 अक्तूबर 2022

निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही में 21 टीचर और 29 आंगनवाडी के वेतन पर रोक 

 मुजफ्फरनगर। नगरीय निकाय निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही करने पर एसडीएम सदर परमानंद झा ने कार्रवाई करते हुए 21 टीचर और 29 आंगनवाडी के वेतन पर रोक लगा दी है। इन टीचर और आंगनवाडी के द्वारा अभी तक बीएलओ का कार्य शुरू नहीं किया गया है।

निकाय चुनाव के लिए बीएलओ के द्वारा मतदाता सूची का पुनरीक्षण कराया जा रहा है। बीएलओ को घर घर जाकर मतदाता सूची का पुनरीक्षण करना है। इस कार्य के लिए सैकडों टीचर और आंगनवाडी की बीएलओ के रूप में ड्यूटी लगाई गई है। अधिकांश टीचर और आंगनवाडी ने बीएलओ का कार्य शुरू नहीं किया है। इस मामले में एसडीएम सदर ने समीक्षा करते हुए बीएलओ का कार्य शुरू न करने वाले शिक्षक और आंगनवाडी को चिन्हित किया है। उन्होंने 21 टीचर और 29 आंगनवाडी के वेतन पर रोक लगा दी है। एसडीएम सदर के द्वारा अग्रिम आदेशों तक इन बीएलओ के वेतन पर रोक लगाई गई है।


मुजफ्फरनगर में बिजली दफ्तर पर महिला का हंगामा

 


मुजफ्फरनगर। रोहाना बिजलीघर के जेई और कर्मचारियों के द्वारा एक महिला का बिजली कनेक्शन काट दिया गया। इस महिला पर करीब 80 हजार रुपये का बिजली बिल बकाया बताया जा रहा है। बिजली कनेक्शन कटने के बाद महिला चार हजार जमा कराने के लिए रोहाना बिजलीघर पर पहुंची। आरोप है कि कर्मचारियों ने चार हजार रुपए जमा नहीं किए। इस पर महिला ने बिजलीघर में हंगामा कर दिया। वहीं छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए महिला ने एक कर्मचारी के साथ मारपीट कर दी। जिसकी वीडियो वायरल हो गई।

पावर कारपोरेशन के द्वारा बडे बकायेदारों के खिलाफ सख्ती बरती जा रही है। विभाग के अधिकारी और कर्मचारी राजस्व वसूलने में लगे हुए है। इस दौरान बड़े बकायेदारों के बिजली कनेक्शन भी काटे जा रहे है। रोहाना बिजलीघर के जेई और कर्मचारियों के द्वारा दो अक्टूबर को रोहाना निवासी एक महिला का बिजली कनेक्शन काट दिया गया। इस महिला पर करीब 80 हजार रुपए बिजली का बिल बकाया बताया जा रहा है। बुधवार को महिला दो युवकों के साथ रोहाना बिजलीघर पर पहुंची। उसने कर्मचारियों से कहा कि उसके पास वर्तमान में चार हजार रुपए है। यह पैसे जमा कराते हुए उसका बिजली कनेक्शन जोड दिया जाए। आरोप है कर्मचारियों ने बकाया बिल के सापेक्ष उक्त धनराशि कम होने के कारण जमा करने से इंकार कर दिया। इस पर महिला ने बिजलीघर में हंगामा कर दिया। इस दौरान महिला ने कम्प्यूटर कर्मचारी के साथ मारपीट भी कर दी। महिला का आरोप है कि कर्मचारी ने उसके साथ छेड़छाड़ की है। रोहाना बिजलीघर में हुई कर्मचारी के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

8 नवम्बर को होगा कार्तिक गंगा स्नान मेले का आयोजन

 



 मुजफ्फरनगर। कार्तिक पूर्णिमा पर तीर्थनगरी शुकतीर्थ में जिला पंचायत की ओर से आयोजित किये जाने वाले गंगा स्नान मेले की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा निरीक्षण भवन में बैठक कर आगामी 5 नवम्बर से 9 नवम्बर तक होने वाले मेले की तैयारियों को लेकर सम्बंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये गये।

तीर्थनगरी शुकतीर्थ में जिला पंचायत के द्वारा कार्तिक गंगा स्नान मेले का आयोजन किया जाना है जबकि मुख्य स्नान 8 नवंबर को होगा। बैठक में जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी जितेंद्र तोमर ने बताया कि मेले के लिए 33 लाख 65 हजार रुपये का बजट रखा गया है। बैठक में लोक निर्माण, वन, स्वास्थ्य, पशुपालन, नगर पंचायत, विद्युत, एमडीए, पुलिस व प्रशासन विभाग को तैयारी में जुटने के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई। सीडीओ संदीप भागिया, एसडीएम जानसठ अभिषेक कुमार, डीपीआरओ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि मेले में निगरानी के लिए सीसी टीवी कैमरे लगाए जायेंगे। गंगा घाट पर गोताखोर, नाव, पीएसी मोटर बोट की व्यवस्था रहेगी। साथ ही भैंसा बोगी दौड व शराब पर सख्त पाबंदी रहेगी तथा सफाई व्यवस्था के लिए पहली बार डम्पिंग ग्राउंड की व्यवस्था की जाएगी। बैठक में क्षेत्राधिकारी राम आशीष यादव ने कहा कि मेले में गड़बड़ी करने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल ने कहा कि मेला ग्राउंड को बडा करने व मेले को और अधिक भव्य बनाने तथा मेले में सांस्कृतिक, खेलकूद व धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। विभिन्न विभागों के द्वारा प्रदर्शनी लगाई जाएगी। लापरवाही बरतने वाले विभागों के खिलाफ शासन से सख्त कार्रवाई होगी। इसके बाद अधिकारियों ने गंगा घाट व मेला ग्राउंड का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में रेंजर सिंहराज सिंह पुण्डीर, प्रभारी निरीक्षक विजेन्द्र सिंह रावत, बीडीओ राम आशीष, ईओ सुरजीत कुमार गौतम, एडीओ पंचायत चन्द्रप्रकाश शर्मा, अमित राठी, अक्षय कुमार, प्रधान राजपाल सैनी, डॉ. महकार सिंह, डॉ. अर्जुन सिंह, प्रदीप निर्वाल, पं. विनोद शर्मा, देवेन्द्र आर्य, आदि मौजूद रहे।

ऐतिहासिक प्रयास: रामलीला पटेलनगर के मैदान में हिन्दू बालिकाएं ही लगा रही सुहागिन महिलाओं को आकर्षक मेहंदी

 


मुजफ्फरनगर, 12 अक्टूबर। करवाचौथ के मद्देनजर पहली बार श्री आदर्श रामलीला कमैटी पटेलनगर की ओर से सुहागिन महिलाओं को मेहंदी लगवाने के लिये ऐतिहासिक प्रबंध किये गये हैं। स्थानीय हिन्दू बालिकाएं ही सुहागिन महिलाओं के हाथों और पैरों पर आकर्षक तरीके से मेहंदी लगा रही हैं, जो सुहागिन महिलाओं के मन को खूब भा रही हैं। मेहंदी लगवाने के लिये हालांकि किसी शुल्क की मांग नहीं की गई है, किन्तु सम्पन्न महिलाएं स्वैच्छा से मेहंदी लगाने वाली बालिकाओं को 100-50 रूपये दे देती हैं, जिनसे उनके खाने, पीने और उन्हेंं घर से लाने तथा सुरक्षित घर पर छोडने की व्यवस्था श्री आदर्श रामलीला कमैटी पटेलनगर की ओर से की गई है। 

मिली जानकारी के अनुसार श्री आदर्श रामलीला कमैटी पटेलनगर की ओर से इस बार करवाचौथ पर पहली बार ऐतिहासिक व्यवस्था की गई है, जिसकी चारों ओर जमकर प्रशंसा की जा रही है। कमैटी की ओर से न तो लाठी पर तेल लगाने की सलाह दी गई और न ही माहौल खराब करने का प्रयास किया गया। सद्भावना के माहौल में कमैटी की ओर से सुहागिन हिन्दू महिलाओं के त्यौहार को उत्साह के साथ मनाने और उनकी सुरक्षा का पूरा ख्याल रखने के मद्देनजर पहली बार बडा प्रयस किया गया है, जो सभी के मन को भा भी गया है। श्री आदर्श रामलीला कमैटी की ओर से सुहागिन महिलाओं को मेहंदी लगाने के लिये स्थानीय छोटी-छोटी बच्चियों एवं लडकियों को तैयार किया गया, जो स्वैच्छा से सुहागिन महिलाओं के हाथों और पैरों पर मेहंदी लगवाने के लिये तैयार हो गई। श्री आदर्श रामलीला कमैटी की ओर से इन छोटी-छोटी बच्चियों एवं लडकियों के नाम व पते, उनके माता-पिता के मोबाइल नम्बर और आदि कमैटी ने अपने पास सुरक्षित रख लिये हैं और इनको घर से लाने तथा घर पर छोडने और उनके खाने-पीने आदि की व्यवस्था भी रामलीला कमैटी की ओर से ही की जा रही है। यह कार्य पिछले दो दिनों से चल रहा है। गत दिवस रामलीला ग्राउंड में 75 महिलाओं ने अपने हाथों और पैरों पर मेहंदी लगवाई, जबकि आज भी 150 महिलाओं ने यहां आकर मेहंदी लगवाई। यह पहली बार है कि स्थानीय लडकियों ने सुहागिन महिलाओं को मेहंदी लगाई और वह भी आकर्षक तरीके से। सुहागिन महिलाओं को लडकियों द्वारा लगाई गई मेहंदी खूब भा रही है। इस दौरान रामलीला कमैटी प्रबंध समिति की ओर से लडकियों एवं महिलाओं की सुरक्षा के भी अच्छी तरह से बंदोबस्त किये हुए हैं, ग्राउंड में केवल बालिकाओं एवं महिलाओं को ही प्रवेश की अनुमति दी जा रही है। इस दौरान सम्पन्न परिवारों की महिलाएं मेहंदी लगवाने के बाद बच्चियों एवं लडकियों को स्वैच्छा से 100-50 रूपये दे देती हैं, जिनसे उनके खाने और आने-जाने की व्यवस्था रामलीला कमैटी की ओर से की जा रही है। रामलीला कमैटी पटेलनगर के इन प्रयासों की चारों ओर जमकर प्रशंसा की जा रही है। इस दौरान श्री आदर्श रामलीला कमैटी के प्रबंधक अनिल ऐरन, संयोजक विकल्प जैन, संरक्षक मनीष चौधरी, अमित भारद्वाज, अनिल गोयल, अंशुल गुप्ता, मिंटू गिरी, सुंदर पंडित जी, विपिन जैन, सोहन लाल गर्ग, सोनू सिंह आदि ने अपने संरक्षण में मंडी क्षेत्र की महिलाओं को सुरक्षित तरीके से मेहंदी लगवाने का कार्य कराया। 

कार्यक्रम के दौरान प्रमुख समाजसेवी एवं श्री आदर्श रामलीला कमैटी के संरक्षक मनीष चौधरी एवं संयोजक तथा क्षेत्रीय सभासद विकल्प जैन ने कहा कि यह पहली बार है कि हिन्दू लडकियां ही सुहागिन महिलाओं को सुरक्षित तरीके से मेहंदी लगा रही हैं। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि सुहागिन महिलाएं मेहंदी लगवाने के लिये इधर-उधर न जायें, बल्कि सुरक्षित तरीके से अपने क्षेत्र में ही मेहंदी लगवायें। उन्होंने कहा कि दोनों हाथों पर मेहंदी लगवाने के लिये 100 रूपये का रेट रखा गया है, जिससे मेहंदी लगाने वाली लडकियों के खाने ओर चाय-बिस्कुट तथा उन्हें सुरक्षित उनके घरों से लाने और छोडने की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि मेहंदी लगाने को लेकर स्थानीय छोटी-छोटी बच्चियों एवं लडकियों में भी खासा उत्साह दिखाई दे रहा है और वे एक प्रशिक्षु की तरह ही आकर्षक तरीके से सुहागिन महिलाओं को मेहंदी लगा रही हैं, जो सुहागिन महिलाओं को खूब भा रही है।

भाजपा विधायक विक्रम सैनी एक अन्य भड़काऊ भाषण देने के मामले में बरी 

 


मुजफ्फरनगर ।21 फरवरी 2013 को कवाल ग्राम में भड़काऊ भाषण देकर लीगों को भड़काने का आरोप था। 

गत 21 फरवरी 2013 को ग्राम कवाल में लोगों को भड़काकर एक विशेष वर्ग के विरुद्ध लोगों उभरने के मामले में आरोपी भाजपा विधायक विक्रम सैनी को विशेष अदालत ने बरी करदिया है

विशेष एमपी /एमलए कोर्ट के ज़ज़ मयांक जैसवाल ने सबूत के अभाव में विक्रम सैनी को बरी करदिया है आरोपी विक्रम सैनी कोर्ट में उपस्थित थे बचाव पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता भारत वीर अहलावत ने पैरवी की 

गौरतलब है कि मंगलवार को एक दूसरी अदालत ने मुज़फ्फरनगर दंगे के एक मामले में दो वर्ष की सज़ा सुनाई थी और दस हज़ार रुपये का जुर्माना किया था एम रहमान

श्री राम कालेज में छात्रों के कैरियर को मिलेगी ऊंची उड़ान


मुजफ्फरनगर । श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर के ललित कला विभाग ने बुकमैन इंडिया मुजफ्फरनगर के साथ उद्योग संस्थान साझेदारी के तहत सहमति पत्र (एम0ओ0यू0) पर हस्ताक्षर किए। इस एम0ओ0यू0 का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को कैरियर परामर्श, नौकरी के अवसरों के लिए प्रशिक्षण, परियोजना सलाह और इण्टर्नशिप में मदद करने के अलावा पूर्णकालिक रोजगार क्षमता में वृद्धि करना है। ललित कला विभाग द्वारा बुकमैन इंडिया के तत्वाधान में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी इण्टर्नशिप का आयोजन भी किया गया। जिसका उद्देश्य छात्र-छात्राओं के डिजाईनिंग में ज्ञानवर्धन हेतु रहा। इस इण्टर्नशिप का कार्यभार बुकमैन इंडिया के प्रमुख डिजाईनर आलोक मित्तल के निर्देशन में चल रहा है। उन्होंने विद्यार्थियों को बहुराष्ट्रीय कम्पनियों के बारे में विस्तार से बताया एवं उन कम्पनियों में छात्र-छात्राएं कैसे रोजगार प्राप्त कर सकते हैं, इसके लिए भी मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी की शिक्षा की गुणवत्ता का स्तर व्यवहारिक ज्ञान के अभाव में दिन-प्रतिदिन घटता जा रहा है। आज का विद्यार्थी भविष्य में भावी डिजाईनर के रूप में समाज और विश्व को बेहतर बनाने की दिशा में अपनी भूमिका को निभाने वाला होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इण्टर्नशिप के मॉड्यूल्स विद्यार्थी के अपने व्यवसाय से परिचित होते हैं। जहां उन्हें वास्तविक परिस्थितियों में कार्य करने का अनुभव प्राप्त होता है। विद्यार्थी सीधे तौर पर पुस्तकीय ज्ञान से जुड़ा होता है। जिसके कारण उसे कम्पनी में होने वाले डिजाईनिंग शिक्षा का ज्ञान नहीं हो पाता। इसलिए इण्टर्नशिप के द्वारा उसे शिक्षण, सह-शैक्षिक गतिविधियों के द्वारा उसे समाज व समुदाय से जोड़ने का अवसर मिलता है। जिससे विद्यार्थी की अन्तःदृष्टि का विकास होता है। इसलिए विद्यार्थी के भविष्य के लिए इण्टर्नशिप आवश्यक हो गई है।

संस्था के संस्थापक चेयरमैन श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज मुजफ्फरनगर, डॉ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने कहा कि इस एम0ओ0यू0 के माध्यम से छात्र-छात्रओं को प्रदान किया गया औद्योगिक प्रशिक्षण और एक्सपोजर आत्म विश्वास उत्पन्न करेगा और छात्रों को शैक्षणिक से कामकाजी कैरियर बनाने में मदद करेगा एवं ललित कला विभाग द्वारा आयोजित इण्टर्नशिप की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार की इण्टर्नशिप के माध्यम से छात्र-छात्राओं का तकनीकि ज्ञान विकसित होता है तथा उनके आत्म विश्वास में भी वृद्धि होती है। विद्यार्थियों को आजकल के डिजाइनिंग आधारित युग में निरन्तर अपडेट रहने की आवश्यकता है और इसमें इण्टर्नशिप की अहम भूमिका है।

विभागाध्यक्षा रूपल मलिक ने कहा कि प्रमुख डिजाईनर श्री आलोक मित्तल द्वारा दी जाने वाली इण्टर्नशिप छात्रों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसका अनुसरण करके छात्र-छात्राएं आने वाले समय में एक बेहतर भविष्य तलाश कर सकते हैं। 

इस छात्र प्रशिक्षण के अन्तर्गत ललित कला विभाग के निदेशक डॉ0 मनोज धीमान ने कहा कि आज के औद्योगिककरण के युग में पुस्तकीय शिक्षा के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान का भी होना आवश्यक है। इस प्रकार के प्रशिक्षण से ललित कला विभाग के छात्र-छात्राओं के मन मेे अपने भविष्य के प्रति जागरूकता उत्पन्न होगी एवं व्यवहारिक ज्ञान में निश्चित रूप से वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ हमारे संस्थान में समय-समय पर विद्यार्थियों के भविष्य के लिए ऐसे प्रशिक्षण कराते रहना चाहिए। विद्यार्थी आगे चलकर मात्र एक डिग्री के आधीन न रहे बल्कि व्यवसायिक रूप से भावी डिजाईनर बनने की दिशा में अग्रसर हो।

तत्पश्चात श्रीराम कॉलेज, ललित कला विभाग के निदेशक डॉ0 मनोज धीमान ने साझेदारी के तहत सहमति पत्र एम0ओ0यू0 पर हस्ताक्षर के लिए बुकमैन इंडिया के संस्थापक संदीप गुप्ता एवं तरूण गुप्ता और उनके पिता निदेशक रमेश चन्द्र गुप्ता तथा प्रमुख डिजाईनर आलोक मित्तल का आभार व्यक्त किया।

त्योहारों पर यातायात व्यवस्था और सफाई दुरुस्त रखने की मांग


मुजफ्फरनगर । संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति की एक बैठक अध्यक्ष संजय मिश्रा के नवीन मंडी स्थल प्रतिष्ठान पर संपन्न हुई। 

बैठक में नगर के सौंदर्यकरण एवं नगर से संबंधित विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा की गई,जिसमें आगामी त्योहारों को देखते हुए यातायात व्यवस्था सुगम बनी रहे जिससे बाजार में आने वाले ग्राहकों एवं दुकानदारों को कोई परेशानी न हो एव त्योहारों के मद्देनजर शहर में सफाई व्यवस्था, जगह-जगह लटके हुए जर्जर बिजली के तार,आदि समस्याओं को लेकर संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से भेंट कर वार्ता करेंगे। 

इस दौरान संरक्षक कृष्ण गोपाल मित्तल,अध्यक्ष संजय मिश्रा एव समस्त पदाधिकारियों द्वारा  हाल ही में दशहरे वाले दिन हुई लूट को तीर्वता से खोले जाने एवं रिपोर्ट में दर्ज रकम से कहीं ज्यादा लूटी गई पूर्ण रकम की वसूली किए जाने पर एस एस पी मुजफ्फरनगर समेत समस्त पुलिस टीम की प्रशंसा की गई। बैठक में संरक्षक कृष्ण गोपाल मित्तल, अध्यक्ष संजय मिश्रा, संयोजक सतपाल सिंह मान,राकेश त्यागी, बलविंदर सिंह,पवन वर्मा,रवि शर्मा, रमन शर्मा, सुखबीर सिंह,  सुनील ग्रोवर, शलभ गुप्ता, अंकुर गुप्ता, सुरेंद्र मित्तल,  नदीम, विक्की चावला, जयवीर सिंह, मो सलीम उपस्थित रहे।

मुजफ्फरनगर का युवक भोपा गंगनहर में कूदा


मुज़फ्फरनगर । भोपा के पास बेलडा गंग नहर पुल से युवक ने आत्महत्या के इरादे से नहर में छलाँग लगा दी। 

गंगनहर में पानी बंद होने के कारण युवक की जान बच गई। युवक मुजफ्फरनगर निवासी बताया जा रहा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहां भारी भीड़ जमा हो गई।

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष को साजिद खान की रेप की धमकी!


मुजफ्फरनगर । यौन उत्पीड़न के आरोपी अभिनेता साजिद खान के बिग बॉस 16 में जाने के बाद कई लोग उनके शो में होने का विरोध कर रहे हैं। बीते दिनों दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने सूचना और प्रसारण मंत्री को लेटर लिखा था कि साजिद को बिग बॉस से बाहर किया जाए। अब स्वाति ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि ऐसा करने के बाद उन्हें रेप की धमकियां दी जा रही हैं। उन्होंने लिखा कि वह दिल्ली पुलिस को इस मामले में जानकारी दे रही हैं।

स्वाति ने ट्वीट किया है, जब से #SajidKhan को Big Boss से बाहर करने के लिए I&B मंत्री को चिट्ठी लिखी है, तबसे मुझे इंस्टाग्राम पर रेप की धमकी दी जा रही है। ज़ाहिर है ये हमारा काम रोकना चाहते हैं। दिल्ली पुलिस को शिकायत दे रही हूं। FIR दर्ज करें और जांच करें। जो लोग भी इनके पीछे है उनको अरेस्ट करें। 

स्वाति ने ट्वीट के साथ स्क्रीनशॉट्स अटैच किए हैं। इनमें स्वाति के लिए आपत्तिजनक भाषा लिखी गई है। एक मैसेज में लिखा है कि बिग बॉस से निकलने के बाद साजिद खान तुम्हारा रेप कर देगा।

हनुमान भक्त ने हनुमान जी के चरणों में त्यागे प्राण


मुजफ्फरनगर। थाना नई मंडी क्षेत्र के मौहल्ला गांधी कॉलोनी चौराहे पर स्थित हनुमान मंदिर के पुजारी की पूजा अर्चना करते समय मंदिर में ही अचानक मृत्यु हो गई। मृत्यु का कारण हार्ट फेल होना बताया जा रहा है।

गांधी कालोनी के दुकानदारों ने बताया कि मंदिर के पुजारी पंडित दुर्गा प्रसाद तिवारी आज सुबह के समय हनुमान मंदिर में ही पूजा अर्चना कर रहे थे। तभी वे चक्कर खाकर वहीं गिर पडे। उन्हें तत्काल पास के ही एक चिकित्सक को दिखाया गया, जहाँ चिकित्सक ने पंडितजी को मृत घोषित कर दिया। मंदिर के पुजारी पंडित दुर्गा प्रसाद तिवारी की असमय मृत्यु से गांधी कॉलोनी में शोक छा गया।

ऐसे करेंगी करवा चौथ पूजा तो पूरी होंगी सभी मनोकामनाएं


करवा चौथ पर सुहागिन महिलाएं सुखी वैवाहिक जीवन के लिए पूरे दिन निर्जला व्रत रखती हैं।इस बार 13 अक्टूबर को देशभर की महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए करवाचौथ का व्रत रख रही हैं कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी के दिन करवाचौथ व्रत किया जाता हैं इस दिन अन्न और जल का त्याग करके रात में चंद्र दर्शन के बाद ही व्रत खोला जाता हैं और सबसे पहले पति के हाथों से ही जल ग्रहण किया जाता हैं कहते हैं कि पति की लंबी आयु की पूजा के लिए करवा माता की आरती और मंत्रों का जाप करना बेहद जरूरी हैं इससे करवा माता प्रसन्न हो जाती हैं और सभी मनोकामनाओं की पूर्ति भी करती हैं, तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं करवा माता की आरती और मंत्र, तो आइए जानते हैं।

करवाचौथ का मंत्र—

करवाचौथ पर शिव परिवार के साथ चंद्रमा का पूजन किया जाता हैं इसके साथ ही पति की लंबी आयु के लिए इन मंत्रों का जाप करना चाहिए।


श्रीगणेश का मंत्र – ॐ गणेशाय नमः


श्रीगणेश का मंत्र – ॐ गणेशाय नमः


शिव का मंत्र – ॐ नमः शिवाय


पार्वतीजी का मंत्र – ॐ शिवायै नमः


स्वामी कार्तिकेय का मंत्र – ॐ षण्मुखाय नमः

चंद्रमा का पूजन मंत्र – ॐ सोमाय नमः


‘मम सुख सौभाग्य पुत्र-पौत्रादि सुस्थिर श्री प्राप्तये करक चतुर्थी व्रतमहं करिष्ये।’


‘नमस्त्यै शिवायै शर्वाण्यै सौभाग्यं संतति शुभा। प्रयच्छ भक्तियुक्तानां नारीणां हरवल्लभे।’


करवा माता की संपूर्ण आरती—


ओम जय करवा मैया, माता जय करवा मैया।


जो व्रत करे तुम्हारा, पार करो नइया।। ओम जय करवा मैया।


सब जग की हो माता, तुम हो रुद्राणी।


यश तुम्हारा गावत, जग के सब प्राणी।।


ओम जय करवा मैया, माता जय करवा मैया।


जो व्रत करे तुम्हारा, पार करो नइया।।


कार्तिक कृष्ण चतुर्थी, जो नारी व्रत करती।


दीर्घायु पति होवे , दुख सारे हरती।।

ओम जय करवा मैया, माता जय करवा मैया।


जो व्रत करे तुम्हारा, पार करो नइया।।


होए सुहागिन नारी, सुख संपत्ति पावे।


गणपति जी बड़े दयालु, विघ्न सभी नाशे।।


ओम जय करवा मैया, माता जय करवा मैया।

व्रत हो जाता पूरन, सब विधि सुख पावे,

ऊँ जय करवा मइया

मुजफ्फरनगर में डेंगू का प्रकोप, दो की मौत


मुजफ्फरनगर । बारिश के बाद डेंगू फैलने लगा है। जिले में दो डेंगू पीड़ितों की मौत हो गई। 

जानसठ क्षेत्र के गांव तालड़ा की नई बस्ती में डेंगू बुखार के चलते 15 दिन के अंदर दो महिलाओं की बुखार होने के कारण इलाज के दौरान मौत हो गई। गांव निवासी नईम पुत्र फारूक उम्र 28 वर्ष व नसरीन पत्नी पप्पू 50 वर्षीय काफी समय से बुखार आ रहा था। जिसके चलते उसकी तबीयत ज्यादा खराब होने से जब बुखार की जांच कराई गई। तो डेंगू के लक्षण पाए गए तो दोनों को देहरादून जौली ग्रांट में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। दोनों की इलाज के दौरान मौत हो गई। तालड़ा की नई बस्ती में डेंगू का प्रकोप के चलते ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। ग्रामीणों ने स्वास्थ्य शिविर व फॉगिंग कराने की मांग की है। जबकि गांव के रईसु का इलाज मुजफ्फरनगर के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में कराया जा रहा है। सीएससी प्रभारी डॉ अशोक कुमार ने बताया कि अभी तक कोई मामला जानकारी में नहीं आया है, यदि बुखार से मौत हुई है तो कल को टीम भेजकर जांच कराकर दवाई वितरित कराई जाएगी।


आप विधायक का एक और विवादित वीडियो वायरल


नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आम आदमी पार्टी (आप) के गुजरात प्रमुख गोपाल इटालिया का नया वीडियो जारी किया है। 

भाजपा का दावा है कि गोपाल इटालिया इस वीडियो में मंदिर और कथाओं में नहीं जाने की सलाह दे रहे हैं। इस वीडियो में कथित तौर से गोपाल इटालिया कह रहे हैं कि मेरी आपकी माता-बहनों को भी रिक्वेस्ट करनी चाहिए। हे मेरी माताओं, हे मेरी बहनों, हे मेरी बेटियों कथाओं और मंदिरों में आपको कुछ मिलेगा नहीं मिलेगा वो शोषण के घर हैं। अगर आपको आपका अधिकार चाहिए, इस देश पर आपको शासन करना हो, समान हक चाहिए। तो कथाओं में नाचने की बजाए मेरी माताओं, बहनों ये पढ़ो। इस वीडियो में गोपाल इटारिया के हाथ में एक किताब नजर आ रही है।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...