सोमवार, 10 अक्तूबर 2022

अखिल भारतीय वैश्य अग्रवाल महासभा महिला इकाई द्वारा मनाई गई अग्रसेन जयंती

 मुजफ्फरनगर।अखिल भारतीय वैश्य अग्रवाल महासभा जनपद मुजफ्फरनगर महिला इकाई द्वारा शिरोमणि महाराजा अग्रसेन जयंती मनाई गई सर्वप्रथम नगर पालिका चेयरमैन अंजू अग्रवाल व महासभा के अध्यक्ष नीलिमा अग्रवाल ने सभी के साथ मिलकर दीप प्रज्वलित किया तथा महाराजा अग्रसेन जी को पुष्पांजलि अर्पित की कार्यक्रम का संचालन महासभा की महामंत्री मोनिका गोयल ने किया नगर पालिका चेयरमैन अंजू अग्रवाल ने सभी को महाराजा अग्रसेन जी की जयंती की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी सभा के अध्यक्ष नीलिमा अग्रवाल व महामंत्री मोनिका गोयल ने कहा की महाराजा अग्रसेन जी जो समाजवाद के प्रणेता व वैश्य समाज के प्रेरणा स्रोत युगपुरुष सहनशील दानवीरता की प्रतिमूर्ति शिरोमणि महाराजा अग्रसेन जी ने उनके राज्य में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को 1 ईट व एक रुपया देने का संदेश दिया उस राज्य में रहने वाले जितने भी व्यक्ति थे आने वाले को मदद करते थे इस शुभ अवसर पर महिलाओं द्वारा रिश्तो का संसार के ऊपर जिसमें सास बहू की नोक झोंक, दौरानी जिठानी का प्यार, मां बेटी का रिश्ता, बहनों का प्यार, मियां बीवी का झगड़ा, आदि पर सुंदर नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई इस कार्यक्रम में मधु गर्ग नीलिमा अग्रवाल रेनू गुप्ता मोनिका गोयल स्नेह गर्ग रूमा अग्रवाल अपर्णा गोयल साधना कुछल साधना गर्ग अंजू अग्रवाल प्रिया गोयल रुचि गर्ग सपना सिंगल अनुराधा कुछल मृदुल गुप्ता स्नेहा रीटा रिशु सुमन आदि काफी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया l

मुजफ्फरनगर में पेपर मिल कर्मी की सड़क हादसे में मौत

मुजफ्फरनगर ।


नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के जानसठ रोड स्थित पेपर मिल में काम करने वाला कर्मचारी राजकिशोर निवासी गांव बहादरपुर थाना सिखेडा ट्रैक्टर पर बैठा हुआ था। ट्रैक्टर को ठेकेदार चला रहा था। अचानक वह ट्रैक्टर से नीचे गिर गया। उसका सिर जमीन में जा लगा, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। उपचार के लिए उसे अन्य कर्मचारी जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के जानसठ बाइपास पर देर रात सड़क पार कर एक युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। अज्ञात वाहन काफी दूर तक उसे घसीटता हुआ ले गया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। राहगीरों की सूचना पर पहुची पुलिस ने शव की शिनाख्त के प्रयास किए, लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो पायी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

यति नरसिंहानन्द कोर्ट में पेश, मिली जमानत


मुजफ्फरनगर । डासना मठ के पीठाधीश्वर यति नरसिंहानंद सरस्वती महाराज सोमवार सुबह 2013 के कवाल कांड की तारीख पर मुजफ्फरनगर एमपी एमएलए कोर्ट में पहुंचे। यहां उन्हें जमानत मिल गई। 

उन्होंने कहा कि 2013 के कवाल कांड को लेकर मुझ पर एक एफआईआर हुई थी जिसकी तारीख पर वे आज मुजफ्फरनगर कोर्ट में आए हैं। मैं अदालत का सम्मान करते हुए उस मुकदमे में यहां पर आया हूं। उन्होंने मीडिया के सामने असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर पलटवार करते हुए जमकर भड़ास निकाली वहीं समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि मुलायम सिंह यादव एक लोकप्रिय नेता थे और उत्तर प्रदेश के चार बार मुख्यमंत्री रहने के साथ-साथ हिंदुस्तान के एक बहुत लोकप्रिय नेता भी थे । इस तरह चले जाना बहुत ही दुखदाई है। उन्होंने कहा कि सर तन से जुदा के नारे तो सारी दुनिया में लग रहे हैं जहां भी मुसलमानों की आबादी बढ़ रही है वहीं पर यह नारे लग रहे हैं इन नारों के पीछे कट्टरपंथी इस्लामिक जिहादी है जब तक तक जिहाद को खत्म नहीं किया जाएगा यह चलता रहेगा मुस्लिम आबादी पर ओवैसी के दिए बयान पर उन्होंने कहा कि ओवैसी झूठ बोल रहा है ओवैसी का तो काम ही झूठ बोलने का है ओवैसी भी तो जिहादी है। मुसलमान जनसंख्या नहीं बढ़ा रहा है तो और कौन बना रहा है किसी भी हिंदू के घर में 2 से ज्यादा बच्चे नहीं मिलेंगे और मुसलमान के घर में 10 बच्चों से कम नहीं मिलेंगे तो आप देख लीजिए आबादी कौन बढा रहा है। आपको मुजफ्फरनगर के सर्वे ही बता देंगे कि आबादी किस की बढ़ रही है पूरी दुनिया में जनसंख्या सिर्फ मुस्लिम ही बढ़ा रहे हैं जो दुनिया के सभ्य नागरिक हैं वे जनसंख्या नहीं बढ़ा रहे हैं जो लोग दुनिया को बर्बाद करना चाहते हैं और कब्जाना चाहते ही वही लोग जनसंख्या बढ़ा रहे हैं। मोहम्मद साहब और गांधी जी के ऊपर भी हम कोर्ट में जल्द ही एक केस डालेंगे ताकि दुनिया को उनकी हिस्ट्री पता लगनी चाहिए। ऐसा क्या है कि सर तन से जुदा करने लग जाते हैं और गांधी के बारे में हम सच बोलते हैं तो हमें जेल भेज दिया जाता है। हम सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका डालने जा रहे हैं कि इनकी सच्चाई दुनिया के सामने आनी चाहिए। यह हम लड़ाई लड़ रहे हैं और लड़ते रहेंगे मुलायम सिंह का निधन बहुत दुखद समाचार है। वह उत्तर प्रदेश के चार बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं वह लोकप्रिय नेता रहे हैं।

भोपा नहर में महिला का शव मिला


मुजफ्फरनगर । थाना भोपा नहर से आज दिनांक- 10 अक्टूबर, 2022 को एक अज्ञात महिला का शव प्राप्त हुआ है । जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है । शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मोर्चरी भिजवाया जा रहा है । जिस किसी को इस संबंध में कोई जानकारी हो तो कृपया थाना भोपा को सूचित कराने का कष्ट करें।     मोबाइल नंबर- 94 5440 4061, व 99977 76699

जिले का 25 हजार कि ईनामी शातिर झुंझुनूं से गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर । 25,000 के ईनामी व जनपद मुजफ्फरनगर, मेरठ व हरिद्वार पर पंजीकृत 16 अभियोगों में वांछित शातिर अंतरराज्यीय लूटेरे/डकैत अभियुक्त को थाना मीरापुर पुलिस ने झुन्झुनू, राजस्थान से किया गिरफ्तार किया है ।

शातिर लुटेरे/डकैत अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में चलाए जा हे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी जानसठ श्री शकील अहमद के कुशल नेतृत्व में एक शातिर अंतरराज्यीय लूटेरे/डकैत अभियुक्त को झुन्झुनू, राजस्थान से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त जनपद मुजफ्फरनगर, मेरठ व हरिद्वार के थानों पर पंजीकृत 16 अभियोगों में वांछित था तथा जनपद मुजफ्फरनगर से 25 हजार का ईनामी अपराधी था। अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना मीरापुर पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम इरफान उर्फ पहलवान उर्फ फाना पुत्र बुदरी उर्फ हबीब उर्फ हबीबुल निवासी ग्राम गंगेरू थाना कांधला जनपद शामली हालपता खालापार थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर बताया गया है।

पंडित राज भारद्वाज का निधन 


मुजफ्फरनगर । पंडित राज भारद्वाज का हुआ निधन कई दिन से मेरठ अस्पताल में थे भर्ती आज सुबह ली अंतिम सांस दुख की इस घड़ी में प्रभु से प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे व इनके परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें

भारत विकास परिषद ने कराई भारत जानो क्विज प्रतियोगिता



 मुजफ्फरनगर। भगवंती सरस्वती विद्या मंदिर में आज भारत विकास परिषद के तत्वाधान में आज सुरेंद्र जैन एडवोकेट व उनकी टीम द्वारा 38 स्कूलों के अंदर भारत जानो प्रतियोगिता कराई गई जिसमें 8 स्कूलों के छात्र-छात्राएं विजेता बने उन्ही 8 स्कूलों के छात्र-छात्राओं में आज फिर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें जो विजेता होगा उसको प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा और प्रदेश लेवल पर प्रतियोगिता में वह विजेता छात्र सम्मिलित होगा इस क्विज प्रतियोगिता का छात्र छात्राओं को कराने का मकसद भारत की संस्कृति महान विभूतियों समाजसेवियों शहीदों राजनीतिज्ञों और धर्म के बारे में ज्ञान देना मकसद है कार्यक्रम में दर्जनों की संख्या में छात्र-छात्राएं 

मुख्य अतिथि डॉ आर के सिंह प्रांतीय महासचिव

कार्यक्रम चेयरमैनअनिल गोपाल गर्ग

कार्यक्रम संयोजक आदित्य अग्रवाल, शुभम गोयल ,गौरव मित्तल, नवनीत गुप्ता

समस्त विद्यालयों से प्रतियोगिता में टॉपर रहे उनके छात्र/छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं प्रश्न मंच में टोपर रहे बच्चों को प्रतीक चिन्ह भेंट किया जाएगा ।

कार्यक्रम रोचक होगा अतः समस्त सदस्यों से आग्रह है कि वह प्रश्न मंच कार्यक्रम में उपस्थित हों ।

कार्यक्रम उपरान्त समस्त उपस्थित बच्चों ,अभिभावको, अध्यापकों अतिथियों एवं सदस्यों के लिए भोजन का प्रबंध किया गया है । 



नहीं रहे मुलायम सिंह यादव, शोक


गुरुग्राम ।समाजवादी पार्टी के जनक मुलायम सिंह यादव का आज सुबह निधन हो गया। पिछले कई दिनों से गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती थे।

पिछले 10 दिन से मेदांता के आईसीयू और क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) में जिंदगी और मौत के बीच जूझते रहने के बाद नेताजी ने सोमवार सुबह 8 बजे के करीब अंतिम सांस ली। 82 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। मुलायम सिंह यादव के निधन से देश भर में उनके समर्थकों और पार्टी लाइन से ऊपर उठकर विभिन्‍न राजनीतिक विचारधाराओं से जुड़कर काम करने वाले राजनीतिक-सामाजिक कार्यकर्ताओं में शोक की लहर है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए लिखा, "मुलायम सिंह यादव जी ने यूपी और राष्ट्रीय राजनीति में अपनी अलग पहचान बनाई। वह आपातकाल के दौरान लोकतंत्र के लिए एक प्रमुख सैनिक थे।

आठवीं बार भारत केसरी बनी मुजफ्फरनगर की शान दिव्या काकरान


मुजफ्फरनगर। जनपद की शान अंतरराष्ट्रीय एवं अर्जुन अवार्डी पहलवान दिव्या काकरान ने मीरजापुर में हुई कुश्ती प्रतियोगिता में प्रतिभा का लोहा मनाते हुए हरियाणा की पहलवान को चित कर भारत केसरी का खिताब जीता। यह खिताब वह सात बार अपने नाम कर चुकी हैं। उनके भाई ने भी प्रतियोगिता में भाग लिया, लेकिन वह सेमीफाइनल में प्रतिद्वंद्वी से हारकर बाहर हो गए। दिव्या की जीत से गांव पुरबालियान समेत स्वजन ने खुशी जताई। 

मीरजापुर जनपद के कछुआ शहर में राष्ट्रीय पुरुष एवं महिला कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया। यहां पर राष्ट्रीय स्तर के पहलवानों के बीच 7 से 9 अक्टूबर तक कुश्ती कराई गई। रविवार को दिव्या व उनके भाई दीपक काकरान ने कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लिया। दिव्या की पहली कुश्ती कछुआ की पहलवान ज्योति से हुई, जिसमें बाई मिला। इसके बाद दूसरी कुश्ती हरियाणा के सोनीपत की वर्षा से हुई। दिव्या उसे पटखनी देकर फाइनल में पहुंची। यहां हरियाणा की पहलवान सृष्टि से उनका मुकाबला हुआ। दिव्या ने 10-0 के बड़े अंतर से चित कर भारत केसरी का अवार्ड अपने नाम किया। साथ ही एक लाख रुपये का पुरस्कार जीता। उनके भाई दीपक काकरान सेमीफाइनल में यूपी के जोंटी से हार गए।

आज का पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

हिंदू पंचांग 

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

 🌤️ *दिनांक - 10 अक्टूबर 2022*

🌤️ *दिन - सोमवार*


🌤️ *विक्रम संवत - 2079 (गुजरात-2078)*

🌤️ *शक संवत -1944*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - शरद ॠतु* 

🌤️ *मास - कार्तिक (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार अश्विन)*

🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 

🌤️ *तिथि - प्रतिपदा 11अक्टूबर रात्रि 01:38 तक तत्पश्चात द्वितीया*

🌤️ *नक्षत्र - रेवती शाम 04:02 तक तत्पश्चात अश्र्विनी*

🌤️ *योग - व्याघात शाम 04:43 तक तत्पश्चात हर्षण*

🌤️ *राहुकाल - सुबह 08:01 से सुबह 09:29 तक*

🌞 *सूर्योदय - 06:33*

🌦️ *सूर्यास्त - 18:17*

👉 *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - 

🔥 *विशेष - प्रतिपदा को कूष्माण्ड(कुम्हड़ा, पेठा) न खाये, क्योंकि यह धन का नाश करने वाला है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

              🌞 ~ *वैदिक पंचांग* ~🌞


🌷 *कार्तिक मास* 🌷

🙏🏻 *महाभारत अनुशासन पर्व अध्याय 106 के अनुसार “कार्तिकं तु नरो मासं यः कुर्यादेकभोजनम्। शूरश्च बहुभार्यश्च कीर्तिमांश्चैव जायते।।” जो मनुष्य कार्तिक मास में एक समय भोजन करता है, वह शूरबीर, अनेक भार्याओं से संयुक्त और कीर्तिमान होता है।*

💥 *कार्तिक में बैंगन और करेला खाना मना बताया गया है .?*

🙏🏻 *महाभारत अनुशासन पर्व अध्याय 66 जो कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष में अन्न का दान करता है, वह दुर्गम संकट से पार हो जाता है और मरकर अक्षय सुख का भागी होता है ।*

🙏🏻 *शिवपुराण के अनुसार कार्तिक में गुड़ का दान करने से मधुर भोजन की प्राप्ति होती है*।

🌷 *स्कंदपुराण वैष्णवखंड के अनुसार- ‘मासानां कार्तिकः श्रेष्ठो देवानां मधुसूदनः। तीर्थ नारायणाख्यं हि त्रितयं दुर्लभं कलौ।’*

➡ *अर्थात मासों में कार्तिक, देवताओं में भगवान विष्णु और तीर्थों में नारायण तीर्थ बद्रिकाश्रम श्रेष्ठ है। ये तीनों कलियुग में अत्यंत दुर्लभ हैं।*

🌷 *स्कंदपुराण वैष्णवखंड के अनुसार- ‘न कार्तिसमो मासो न कृतेन समं युगम्‌। न वेदसदृशं शास्त्रं न तीर्थ गंगया समम्‌।’*

➡ *अर्थात कार्तिक के समान दूसरा कोई मास नहीं, सतयुगके समान कोई युग नहीं, वेद के समान कोई शास्त्र नहीं और गंगाजीके समान कोई तीर्थ नहीं है।*

🙏🏻 *भगवान श्री कृष्ण को वनस्पतियों में तुलसी, पुण्य क्षेत्रों में द्वारिकापुरी, तिथियों में एकादशी और महिनों में कार्तिक विशेष प्रिय है- कृष्णप्रियो हि कार्तिक:, कार्तिक: कृष्णवल्लभ:। इसलिए कार्तिक मास को अत्यंत पवित्र और पुण्यदायक माना गया है।*

               🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🌷 *कार्तिक मास* 🌷

➡ *10 अक्टूबर से 08 नवम्बर तक कार्तिक मास है ।*

💥 *विशेष ~ गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार अभी अश्विन मास है ।*

🌷 *कार्तिक मास में वर्जित* 

🙏🏻 *ब्रह्माजी ने नारदजी को कहा : ‘कार्तिक मास में चावल, दालें, गाजर, बैंगन, लौकी और बासी अन्न नहीं खाना चाहिए | जिन फलों में बहुत सारे बीज हों उनका भी त्याग करना चाहिए और संसार – व्यवहार न करें |*’

🌷 *कार्तिक मास में विशेष पुण्यदायी* 

🙏🏻 *प्रात: स्नान, दान, जप, व्रत, मौन, देव – दर्शन, गुरु – दर्शन, पूजन का अमिट पुण्य होता है | सवेरे तुलसी का दर्शन भी समस्त पापनाशक है | भूमि पर शयन, ब्रह्मचर्य का पालन, दीपदान, तुलसीबन अथवा तुलसी के पौधे लगाना हितकारी है |*

🙏🏻 *भगवदगीता का पाठ करना तथा उसके अर्थ में अपने मन को लगाना चाहिए | ब्रह्माजी नारदजी को कहते हैं कि ‘ऐसे व्यक्ति के पुण्यों का वर्णन महिनों तक भी नहीं किया जा सकता |’*

🙏🏻 *श्रीविष्णुसहस्त्रनाम का पाठ* 

 *करना भी विशेष लाभदायी है | 'ॐ नमो नारायणाय '| इस महामंत्र का जो जितना अधिक जप करें, उसका उतना अधिक मंगल होता है | कम – से – कम १०८ बार तो जप करना ही चाहिए |*

🙏🏻 *प्रात: उठकर करदर्शन करें | ‘पुरुषार्थ से लक्ष्मी, यश, सफलता तो मिलती है पर परम पुरुषार्थ मेरे नारायण की प्राप्ति में सहायक हो’ – इस भावना से हाथ देखें तो कार्तिक मास में विशेष पुण्यदायी होता है |*

🙏🏻 *सूर्योदय के पूर्व स्नान अवश्य करें*

🙏🏻 *जो कार्तिक मास में सूर्योदय के बाद स्नान करता है वह अपने पुण्य क्षय करता है और जो सूर्योदय के पहले स्नान करता है वह अपने रोग और पापों को नष्ट करनेवाला हो जाता है | पूरे कार्तिक मास के स्नान से पापशमन होता है तथा प्रभुप्रीति और सुख – दुःख व अनुकूलता – प्रतिकूलता में सम रहने के सदगुण विकसित होते हैं |* 

🙏🏻 *हम छोटे थे तब की बात है | हमारी माँ कार्तिक मास में सुबह स्नान करती, बहनें भी करतीं, फिर आस - पडोस की माताओं - बहनों के साथ मिल के भजन गातीं | सूर्योदय से पहले स्नान करने से पुण्यदायी ऊर्जा बनती है, पापनाशिनी मति आती है | कार्तिक मास का आप लोग भी फायदा उठाना |*

🌷 *३ दिन में पूरे कार्तिक मास के पुण्यों की प्राप्ति*

🙏🏻 *कार्तिक मास के सभी दिन अगर कोई प्रात: स्नान नहीं कर पाये तो उसे कार्तिक मास के अंतिम ३ दिन – त्रयोदशी, चतुर्दशी और पूर्णिमा को 'ॐकार' का जप करते हुए सुबह सूर्योदय से तनिक पहले स्नान कर लेने से महिनेभर के कार्तिक मास के स्नान के पुण्यों की प्राप्ति कही गयी है |*

🙏🏻 *- 

📖 *

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏

पंचक का आरंभ- 6 अक्टूबर 2022, बृहस्पतिवार को 08.29 मिनट से

पंचक का समापन- 10 अक्टूबर 2022, सोमवार को 16.02 मिनट पर।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 10 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। आप राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है।

 

आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं।


 

शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28

 

शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82


 

शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062

 

ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री


 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम,

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके प्रभाव और प्रताप में वृद्धि लेकर आएगा। आपको अपने लक्ष्य को पकड़ कर चलना होगा तभी आप उन्हें पूरा कर पाएंगे नहीं तो आप किसी अन्य काम में लगकर उनकी ओर ध्यान नहीं देंगे जिसके लिए बाद में आपको समस्या होगी। राजनीति में कार्यरत लोग आज अपनी लोकप्रियता बढ़ाने की पूरी कोशिश करेंगे जिसमें वह सफल भी अवश्य होंगे। आप किसी काम में परिवार के सभी सदस्यों को साथ लेकर चलने की कोशिश करेंगे,लेकिन रिश्तों में चल रही अनबन के कारण वह संभव नहीं होगा। आप साझेदारी में किसी व्यवसाय को करने से बचें।


वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज आपको कार्यक्षेत्र में मन लगाकर कार्य करना होगा। आप किसी से धन उधार लेने से बचें। यदि आप किसी काम को कर रहे हैं,तो उसमें अनुशासन पर पूरा जोर दें और विरोधियों से आपको सावधान रहने की आवश्यकता है,क्योंकि वह सक्रिय रहेंगे और आपके काम में नकल निकालने की पूरी कोशिश करेंगे। आर्थिक दृष्टिकोण से दिन उत्तम रहने वाला है। आप धर्म कर्म के कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे जिससे आपकी छवि और निखरेगी।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए शुभ परिणाम लेकर आएगा,लेकिन आपको व्यर्थ में मान बड़ाई के कार्य को करने से बचना होगा और कार्यक्षेत्र में आप अपनी दी गई जिम्मेदारियों को पूरे सूझबूझ से निभाएं नहीं तो कोई गलती हो सकती है। संतान के करियर को लेकर यदि आप चिंतित थे,तो आपकी वह चिंता समाप्त होगी,क्योंकि उन्हें विदेश से कोई अच्छी नौकरी का ऑफर आ सकता है। कारोबार कर रहे लोगों अपने मुनाफे को लेकर प्रसन्न रहेंगे। आपकी यदि किसी मित्र से मुलाकात होगी,तो आप उनको कोई उपहार भेंट कर सकते हैं।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए अनुकूल परिणाम लेकर आएगा। नौकरी में कार्यरत लोगों के पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि के पूरे संकेत बनते दिख रहे हैं। आपको कार्यक्षेत्र में किसी पर भरोसा अधिक करने से बचना होगा,नहीं तो वह टूट सकता है। आज आपकी वाणी आपको पूरा मान सम्मान दिलाएगी और परिवार में माहौल खुशनुमा रहने से आपका मन भी प्रसन्न रहेगा जिसके कारण आप किसी भी कार्य को आसानी से कर पाएंगे। यदि किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं तो उसे स्थगित कर दे नहीं तो किसी दुर्घटना के होने का भय सता रहा है।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए उत्तम रहने वाला है। आप लोगों से मेलजोल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे जिससे भाईचारे को भी बढ़ावा मिलेगा। आप आज नई ऊंचाइयों को छूने के चक्कर में किसी गलत काम में हाथ डालने से बचें। भाइयों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा जिससे आप किसी नए प्रॉपर्टी की खरीदारी भी कर सकते हैं। व्यापार संबंधी यदि कुछ योजनाएं बनाएं तो उसमें आपको किसी को भी साझेदार बनाने से बचना होगा नहीं तो वह आपके लिए नुकसानदायक रहेगा।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए अचानक लाभ दिलाने वाला रहेगा। आप अपनी मेहनत से किसी ऐसे काम को अंजाम देंगे,जिससे आपका और आपके कुल का नाम रोशन होगा और परिवार में आप जिम्मेदारियों से कुछ सीख लेंगे,क्योंकि परिवार का कोई सदस्य आपसे गलत बोल सकता है। आपको अपने व्यवहार में सरलता बनाए रखनी होगी। आपको स्वास्थ्य में चल रही किसी भी समस्या को नजरअंदाज नहीं करना है, नहीं तो वह बाद में आपके लिए समस्या लेकर आ सकती है। यदि आपने पहले किसी से धन उधार लिया था,तो वह आपसे वापस मांग सकते हैं।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप अपनी शान शौकत के कुछ वस्तुओं की खरीदारी भी कर सकते हैं,लेकिन आपको दिखावे के चक्कर में अधिक धन व्यय करने से बचना होगा। कार्यक्षेत्र में आज आपकी साख चारों ओर फैलेगी और किसी लेनदन के मामले में आपसे से कोई चूक हो सकती है। यदि आप किसी मांगलिक उत्सव में सम्मिलित होंगे तो वहां आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। कार्यक्षेत्र में आपके प्रयास रंग लाएंगे और आपको अपनी मेहनत का पूरा फल मिलेगा,जिससे आप प्रसन्न रहेंगे।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको किसी को उधार देने से बचना होगा,नहीं तो आपके उस धन के वापस आने की संभावना बहुत कम है। नौकरी कर रहे लोग अपने कामों के प्रति सजग रहेंगे और अधिकारियों की आंखों का तारा बनेंगे,लेकिन जल्दबाजी में आप किसी पर भरोसा करेंगे तो वह आपके लिए नुकसानदायक रहेगा। आप किसी अपने मित्र की सेहत को लेकर परेशान रहेंगे। निवेश से आज अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि लेकर आएगा। आर्थिक स्थिति मजबूत होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। आप कुछ महत्वपूर्ण गतिविधियों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। कला प्रदर्शन कर रहे लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। आप अपने किसी लक्ष्य पर पूरा फोकस बनाए रखें,तभी वह पूरा होता दिख रहा है। विद्यार्थी किसी प्रतियोगिता में भाग लेंगे,तो उन्हें उसमें अच्छा समर्थन मिलेगा। मित्रों के सहयोग से आपका कोई नया काम बन सकता है। बिजनेस में आ रही कुछ समस्याओं को लेकर आप कुछ अनुभवी व्यक्ति से बातचीत कर सकते हैं।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपकी सुख सुविधाओं में वृद्धि दिलाने वाला रहेगा। आप अपने किसी महत्वपूर्ण बात को जीवनसाथी से साझा कर सकते हैं। आप सभी के प्रति सम्मान व स्नेह का भाव रखेंगे,जिससे आपको परिवार में वरिष्ठ सदस्यों का पूरा सहयोग और साथ मिलेगा। पैतृक संपत्ति संबंधित विवाद में किसी नई संपत्ति की प्राप्ति हो सकती है। आपके व्यक्तित्व में निखार आने से आपके मित्रों की संख्या में भी इजाफा होगा। आज आपको अपनी सोच को सकारात्मक रखना होगा।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि दिलाने वाला रहेगा। आप अपने परिजनों के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे। आपको आज कोई मन मुताबिक शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आप भाईचारे के कारण किसी गलत काम के लिए हां कर सकते हैं। बिजनेस कर रहे लोगों को अपने बिजनेस में किसी को पार्टनर बनाने से पहले उसकी पूरी जांच पड़ताल करनी होगी। आप अपने आलस्य के कारण कुछ कामों को कल पर टाल सकते हैं जो आपके लिए बाद में परेशानी लेकर आएंगे।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। घर परिवार में चल रही कलह समाप्त होने से परिवार में खुशियां रहेंगी। आप अपनी सूझबूझ से परिवार के किसी सदस्य के करियर से संबंधित कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे। आपको जीवनसाथी की ओर से कोई सरप्राइस गिफ्ट मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे। आप अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान दें व अपने खानपान की आदतों में बदलाव लाएं। आप योग- व्यायाम को अपनी दिनचर्या में शामिल करें तो बेहतर रहेगा

रविवार, 9 अक्तूबर 2022

बारिश के कारण स्कूलों का अवकाश


 लखनऊ । कई जिलों में तीन-चार दिनों से हो रही लगातार हो रही बारिश से लोगों का घरों से निकलना दूभर हो गया है। बारिश को देखते हुए यूपी के कयी जिलों में 11 अक्टूबर तक 12 वीं तक के स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी कर दिया गया है। लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद, आगरा, मेरठ, अलीगढ़, मथुरा, कानपुर, एटा, मैनपुरी और फिरोजाबाद में जिला अधिकारियों ने भारी बारिश के कारण स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। 

बे-मौसम हो रही बारिश से गलियों में जलभराव हो गया है। पानी का निकास न होने के चलते सड़कों तक पर पानी भर गया है। कई जिलों में बारिश के चलते बीते तीन दिनों से 12वीं तक के स्कूल बंद हैं। वहीं अलीगढ़ में 24 घंटों से हो रही बारिश के कारण 12वीं तक के सभी स्कूलों को 12 अक्टूबर तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। रविवार को जारी एक आदेश के अनुसार जिलाधिकारी इंद्रवीर सिंह ने 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को 12 अक्टूबर तक बंद करा दिया। इसमें एएमयू से संबद्ध सभी स्कूल शामिल हैं।

अब यह स्कूल 13 अक्टूबर को खुलेंगे। वहीं बरेली में भी डीएम के आदेश पर 11 अक्टूबर तक 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। डीआईओएस ने बताया कि बीते कई दिनों से हो रही बारिश के चलते बच्चों और शिक्षकों को स्कूल आने-जाने में काफी परेशानी होगी, इसके चलते 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद करा दिया गया है। नियमों को न मानने वालों स्कूलों पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं सीतापुर में भी 12वीं तक के स्कूल 11 अक्टूबर तक बंद रखने की चर्चा है। हालांकि अभी इसको लेकर डीएम की ओर से आदेश जारी नहीं किया गया है।

सिसौली में अजय चौटाला के नाम की पट्टी हटाई


मुजफ्फरनगर । सिसौली भारतीय किसान मुख्यालय सिसौली में चौधरी देवीलाल पुस्तकालय के बाहर लगी उद्घाटन पट्टिका से हरियाणा के किसानों ने कल शाम बिसौली पहुंचकर चौधरी अजय चौटाला का नाम हटा दिया।

कल भाकियु सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत समाजवादी पार्टी के संरक्षण एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव का हाल जानने के लिए गुडगांव स्थित मेदांता हॉस्पिटल गए हुए थे ,मौसम खराब था, रुक-रुक कर बारिश हो रही थी। ऐसे में हरियाणा के जिंद, सोनीपत, पानीपत आदि जिलों से कुछ किसान चुपके से सिसौली स्थित किसान भवन  पहुंचे और वहां हरियाणा जननायक जनता पार्टी के अध्यक्ष चौधरी अजय चौटाला के नाम की पट्टिका को ब्लेड द्वारा काटकर वहां से चुपचाप हरियाणा वापिस चले गए।

जो लोग जो लोग सिसौली आए थे उन्होंने एक वीडियो भी जारी किया जिसमें वह ताऊ देवीलाल को अपना नेता बताते हुए अजय चौटाला का विरोध कर रहे थे और उन्होंने विरोध स्वरूप अजय चौटाला का नाम उद्घाटन शीला से हटाने की बात स्वीकार की है।


जब इस बारे में युवा भाकियू नेता चौधरी गौरव टिकैत से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें कल शाम इस घटना का पता चला । चौधरी गौरव टिकैत ने कहा कि जल्दी ही एक नया उद्घाटन पत्थर बनवा कर वहां लगवा दिया जाएगा।


वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया


मुजफ्फरनगर । भारतीय पेंशनर्स मंच संबद्ध, भारत पेंशनर्स समाज एवम् सीनियर सिटिजन वेलफेयर सोसायटी (रजि0), के सामूहिक सौजन्य से राष्ट्रीय अमृतकाल महोत्सव बेला वर्ष में 75 वर्ष से अधिक आयु के पेंशनर्स एवम् वरिष्ठ सीनियर सिटीजन का सम्मान समारोह आज गांधी कालोनी बारात घर, पचैण्डा रोड, मुजफ्फरनगर में आयोजित किया गया। इस समारोह में भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण के उपरान्त दीप प्रज्वलित चुन्नी लाल, जनार्दन शर्मा, सेवानिवृत प्रवर अधीक्षक डाक, हंसराज माही सेवानिवृत्त सहायक निदेशक रेलवे, अमिताभ श्रीवास्तव सचिव, आयकर कर्मचारी महासंघ, सुधीर शर्मा, प्रमोद कुमार अरोरा उपाध्यक्ष  अनिल सोबती सचिव, सीनियर सिटिजन वेलफेयर सोसायटी (रजि०) द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जनार्दन शर्मा, सेवानिवृत्त एस०एस०पी० डाक विभाग द्वारा की गई। मुख्य अतिथि एस0के0 शर्मा, सेवानिवृत्त, आयकर विभाग, विजेन्द्र प्रवर अधीक्षक, डाकघर, राधेश्याम शर्मा, अधीक्षक रेलवे डाक सेवा व्यवस्था, सहारनपुर एवं  राहुल शर्मा, सेवानिवृत्त, एस०एस०पी० डाक रहे। अमिताभ श्रीवास्तव, सचिव आयकर कर्मचारी महासंघ, मुजफ्फरनगर परिक्षेत्र के द्वारा पेंशनर मंच के माध्यम से सरकार से मुख्य तीन सूत्रीय मांग की गई जिसमें वर्ष 2004 के बाद भर्ती हुए सरकारी कर्मियों के लिये पुरानी पेंशन व्यवस्था को पुनः बहाल किये जाने, 18 माह के बकाया महंगाई भत्ते की मांग एवं मुजफ्फरनगर जिले में CGHS Dispensary/Wellness Center खुलवाये जाने की मांग की. इन तीन मांगो का सभी गणमान्य अतिथियों ने स्वागत किया हंसराज माही राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, भारत पेंशनर्स समाज द्वारा पेंशनर्स की राष्ट्रीय स्तर की समस्याओं को भारत सरकार के समक्ष प्रस्तुत करते हुए समाधान कराने का सभी पेंशनर्स को आश्वासन दिया। ठाकुर इन्द्रजीत सिंह, सेवानिवृत्त, उ0प्र0 परिवहन निगम द्वारा उ0प्र0 परिवहन निगम से सेवानिवृत्त साथियों को उत्तर प्रदेश के अन्य सरकारी उपक्रमों की भांति सुविधायें दिये जाने की मांग सरकार से की। 75 वर्ष की आयु को पूरी कर चुके सभी पेशनर्स साथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित किये जाने वाले पेशनर्स साथियों में आयकर विभाग से एस0के0 गुप्ता.  एस०सी० वार्ष्णेय, भगवान दास, डाक विभाग से हरिदेव गुप्ता,  विश्वम्भर नाथ, जय सिंह, कवलजीत रान्याल, खुर्शीद आलम, कुबेर चन्द्र अग्रवाल, माधोराम गर्ग,राजेश्वर प्रसाद शर्मा, सीनियर सीटिजन वेलफेयर सोसायटी (रजि0) सेअमर लाल धमीजा, चुन्नी लाल सुनेजा, देवी सिंह वर्मा, जगदीश लाल वाधवा, बलदेव राज वाधवा, खैराती लाल. राजकुमार मलिक, सूरत सिंह वर्मा, सीताराम शर्मा आदि प्रमुख रहे। डाक विभाग, रेलवे आयकर विभाग एवं राज्य सरकार के अन्य विभागों के पेशनर्स साथियों ने मंच से अपने-अपने विभाग से पेशनर्स साथियों से सम्बन्धित समस्याओं के निवारण किये जाने की मांग को अत्यन्त मजबूती से रखा। भारतीय पेंशनर्स मंच के महासचिव  हरिमोहन शर्मा ने केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार के पेंशनर्स की समस्याओं को संकलित कर ज्ञापन के मा यम से केन्द्र एवं राज्य सरकार से समाधान कराने हेतु आश्वासन दिया। केन्द्र एवं राज्य सरकार से अनुमानित 200 सेवानिवृत्त साथियों ने इस सम्मान समारोह में उत्साहपूर्वक सहभागिता की कार्यक्रम में अमिताभ श्रीवास्तव इनकमटैक्स इंस्पेक्टर व सुधीर कुमार इनकमटैक्स इंस्पेक्टर ने मंच संचालन किया।

बारिश की फुहार में, प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी पहुँचे माता के दरबार



मौहल्ला बंजारान में हुआ माता रानी का भव्य जगरण, देवबंद से लाई गई थी माता की ज्योत

मुजफ्फरनगर। मौहल्ला बंजारान में माता के भव्य जागरण का आयोजन किया गया। माता की ज्योत को देवबंद से लाया गया था। जागरण का शुभारम्भ प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने माता की ज्योत प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने जागरण में अपना सहयोग देने वाले युवाओं के प्रयासों की जमकर सराहना की। 

मिली जानकारी के अनुसार रात्रि के समय शहर के मौहल्ला बंजारान में माता रानी का जागरण किया गया। जागरण के लिये युवा टीम द्वारा माता की ज्योत के देवबंद से लाया गया था। जागरण में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने माता की ज्योत प्रज्जवलित कर जागरण का शुभारम्भ कराया, जबकि अभिनय कश्यप ने सपत्नीक नवग्रह पूजन किया। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने जागरण कराने वाली युवा टीम के प्रयासों की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि यह इन युवाओं को मिले संस्कारों का ही परिणाम है कि उनकी इच्छा माता का जागरण कराने की हुई और उन्होंने अथक प्रयास करके माता रानी का जागरण कराया। जागरण के लिये युवा टीम द्वारा माता की ज्योत देवबंद से लाई गई। उन्होंने कहा कि हमें अपनी संस्कृति को कभी नहीं भूलना चाहिए। उन्होंने युवाओं को भविष्य में भी इस तरह के धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करने के लिये उनका उत्साहद्र्धन किया। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी के अलावा अभिनय कश्यप, निशांत कश्यप, लक्ष्य कश्यप, राजन कश्यप, रवि कश्यप, अंकित कश्यप, नितिन कश्यप और संयुक्त समाजसेवी टीम से के.पी. चौधरी, योगेंद्र कुमार, मुन्ना, नवीन कश्यप, मुन्नू कश्यप, राजेंद्र कश्यप आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। सभी श्रद्धालुओं ने पूरी रात रिमझिम फुहारों के बीच माता का गुणगान किया।

मुजफ्फरनगर सीओ नई मंडी के कार्यालय में तैनात महिला सिपाही ने की आत्महत्या

 


मुजफ्फरनगर । महिला सिपाही ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। 

मिली जानकारी के अनुसार छपार थाना परिसर में स्थित सरकारी क्वार्टर में महिला सिपाही ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। बताया जा रहा है कि महिला सिपाही सीओ नई मंडी हिमांशु गौरव के कार्यालय में तैनात थी जिसकी सूचना पर एसएसपी विनीत जयसवाल और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच चुकी है।

पुलिस मीडिया सेल द्वारा उक्त के सम्बंध में एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है 

*प्रेस नोट*


अवगत कराना है कि आज दिनांक 09.10.2022 को महिला आरक्षी 488 आदर्श यादव पीएनओ -162510429 , उम्र 30 वर्ष, निवासी यादव कालोनी सम्भल रोड कस्बा व थाना बहजोई जनपद सम्भल द्वारा थाना छपार स्थित सरकारी क्वार्टर में फांसी लगाकर आत्महत्या करने की जानकारी प्राप्त हुई । उक्त महिला आरक्षी क्षेत्राधिकारी नई मण्डी कार्यालय पर नियुक्त थी तथा आज डियूटी पर नही गयी थी तथा अपने सरकारी क्वार्टर पर ही थी । थाना छपार पुलिस द्वारा चेक करने पर कमरे का दरवाज़ा अंदर से बंद पाया गया । पुलिस द्वारा कमरे का दरवाज़ा तोड़ कर शव को फंदे से उतारा गया तथा पंचायतनामा की कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया है । उक्त महिला आरक्षी के परिजनों को सूचित किया जा चुका है । उच्चाधिकारीगण मौके पर मौजूद हैं । फील्ड यूनिट द्वारा मौके पर जांच की जा रही है । अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है । 


*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR*

श्री सालासर बालाजी धाम मुजफ्फरनगर द्वारा शरद पूर्णिमा पर निकाली गई पैदल मनोकामना पूर्ण ध्वजा यात्रा



मुजफ्फरनगर । पचैंण्डां रोड़ स्थित "विश्व सम्राट श्री सालासर बालाजी महाराज" के मनोकामना पूर्ण पावन धाम "श्री सालासर बालाजी धाम" के सेवादारों द्वारा आज प्रातः 9 बजे से शामली रोड स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण ( हनुमान चौक ) से मनोकामना पूर्ति हेतु लगभग 6 किलोमीटर लंबे मार्ग पर परम्परागत "मनोकामना पूर्ण ध्वजा यात्रा" का पैदल आयोजन श्री सालासर बालाजी धाम तक किया गया।  

उक्त जानकारी देते हुए श्री सालासर बालाजी धाम के मुख्य सेवादार राजीव बंसल ने बताया कि श्री सालासर बालाजी धाम द्वारा विगत वर्षों से किसी भी पूर्णिमा पर मनोकामना पूर्ण ध्वजा यात्रा का आयोजन होता रहता है। आज शरद पूर्णिमा के विशेष पावन पर्व पर अपनी अपनी मनोकामना पूर्ति हेतु ध्वजा यात्रा का शुभारंभ हनुमान मंदिर शामली रोड़ के पंडित जी द्वारा विधिवत पूजन अर्चना के साथ किया गया।

  मनोकामना पूर्ण ध्वजा यात्रा के लिए एक विशेष ध्वजा तैयार की गई जिसमें श्री हनुमान जी महाराज स्वयं विराजमान रहे । विशेष ध्वजा को रजत छत्रों द्वारा सुसज्जित किया गया। ध्वजा यात्रा पैदल चलकर निकाली गई जो हनुमान चौक से शुरू होकर भगतसिंह रोड,शिव चौक , झांसी रानी, टाउन हॉल रोड, श्री बालाजी चौक , मालवीय चौक, गांधी कॉलोनी रेलवे पुल से पचैंण्डां रोड होते हुए श्री सालासर बालाजी धाम पहुंची। श्री सालासर बालाजी धाम पर ध्वजा यात्रा का स्वागत भक्तजनों द्वारा पुष्प वर्षा कर किया। यात्रा में शामिल श्री बालाजी धाम के मुख्य सेवादारों, महिला सेवादारों तथा युवा सेवादारों द्वारा अपनी अपनी ध्वज पताका श्री हनुमान चालीसा पाठ व जयकारे संग श्री सालासर बालाजी महाराज को अर्पित कर भोग ग्रहण किया गया ।

मुजफ्फरनगर के श्रृद्धालु भक्तजनों द्वारा ध्वजा यात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।

भगवान वाल्मीकि के प्रकट दिवस पर शोभायात्रा का शुभारंभ


मुज़फ्फरनगर। भगवान वाल्मीकि जी के प्रकट दिवस पर मुजफ्फरनगर टाउन हॉल में आयोजक भावादस संघ सन्नी शिलेनाल द्वारा भव्य शोभायात्रा का मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे पूर्व विधायक प्रमोद ऊंटवाल ने दीप प्रज्वलित कर फीता काटकर शुभारंभ किया। इस मौके पर समाजसेवी कुल्लन देवी, प्रदीप वाल्मीकि, मनुप्रिय, मोंटी वाल्मीकि, गोपाल आदि सम्मानित व्यक्ति मौजूद रहे ।।

आज का पंचाग एवँ राशिफल

 


🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

हिंदू पंचांग 

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

 🌤️ *दिनांक - 09 अक्टूबर 2022*

🌤️ *दिन - रविवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2079 (गुजरात-2078)*

🌤️ *शक संवत -1944*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - शरद ॠतु* 

🌤️ *मास - अश्विन*

🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 

🌤️ *तिथि - पूर्णिमा 10 अक्टूबर रात्रि 02:24 तक तत्पश्चात प्रतिपदा*

🌤️ *नक्षत्र - उत्तर भाद्रपद शाम 04:21 तक तत्पश्चात रेवती*

🌤️ *योग - ध्रुव शाम 06:37 तक तत्पश्चात व्याघात*

🌤️ *राहुकाल - शाम 04:51 से शाम 06:20 तक*

🌞 *सूर्योदय - 06:33*

🌦️ *सूर्यास्त - 18:18*

👉 *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - व्रत पूर्णिमा,माणेकठारी-कोजागरी -शरद पूर्णिमा,नवान्न पूर्णिमा,कार्तिक व्रतारंभ ,कार्तिक स्नानारंभ*

🔥 *विशेष - पूर्णिमा और व्रत के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

              🌞 ~ *वैदिक पंचांग* ~🌞


🌷 *कार्तिक मास में स्नान की महिमा* 🌷

🙏🏻 *कार्तिक मास में सूर्योदय से पहले स्नान करने की बड़ी भारी महिमा है और ये स्नान तीर्थ स्नान के समान होता है l*

🙏🏻 * 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *कार्तिक मास में जप* 🌷

🙏🏻 *कार्तिक मास में अपने गुरुदेव का सुमिरन करते हुए जो "ॐ नमो नारायणाय" का जप करता है, उसे बहुत पुण्य होता है |*

🙏🏻 **

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *कार्तिक मास* 🌷

🙏🏻 *स्कंद पुराण में लिखा है : ‘कार्तिक मास के समान कोई और मास नहीं हैं, सत्ययुग के समान कोई युग नहीं है, वेदों के समान कोई शास्त्र नहीं है और गंगाजी के समान दूसरा कोई तीर्थ नहीं है |’ – ( वैष्णव खण्ड, का.मा. : १.३६-३७)*


📖  

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞अक्टूबर 2022 Panchak October 2022

पंचक का आरंभ- 6 अक्टूबर 2022, बृहस्पतिवार को 08.29 मिनट से

पंचक का समापन- 10 अक्टूबर 2022, सोमवार को 16.02 मिनट पर।

🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष


अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आपके जन्मदिन की संख्या भी नौ है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है। आप सही मायनो में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं। 


अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता। मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनंद आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है।


 

शुभ दिनांक : 9, 18, 27

 

शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72


 

शुभ वर्ष : 2025, 2036, 2045

 

ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।


 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी। अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज आपको किसी काम में जल्दबाजी दिखाने से बचना होगा। आपके कुछ खर्चे बढ़ेंगे,जो आपके लिए सिरदर्द बन सकते हैं। आपको आर्थिक मामलों में किसी पर ज्यादा भरोसा नहीं करना है। आप अपने पारिवारिक रिश्तों में चल रहे अनबन को समाप्त करके आज सभी को एक दूसरे के समीप लेकर आएंगे। यदि माता पिता आज आपको किसी काम को करने के लिए मना करें,तो उसे नहीं करना है। कभी कभी बड़ों की बात मानना अच्छा होता है। आपको आज कोई एलर्जी या इंफेक्शन आदि की समस्या हो सकती है।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उन्नति के नए-नए मार्ग खोलेगा। करियर में आ रही समस्याओं को लेकर आप परेशान रहेंगे,लेकिन कुछ नए स्त्रोतों से धन प्राप्त होने से आप प्रसन्न रहेंगे। वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा, लेकिन आपको आज जीवनसाथी के मन में चल रही उलझनों पर बातचीत करनी होगी। आपके कुछ रुके हुए कानूनी मामले आज आपके लिए परेशानी लेकर आ सकते हैं,इसलिए आपको उन्हें समय रहते पूरा करना होगा। यदि आप किसी से धन उधार लेने की सोच रहे हैं तो बिल्कुल ना लें,नहीं तो आपको उस धन को उतार पाना मुश्किल होगा।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपके ऊपर कार्यक्षेत्र में कुछ जिम्मेदारियां बढ़ने से आप सजग रहेंगे और अधिकारी भी आप पर पूरी नजर रखेंगे,इसलिए आपको पूरी मेहनत से कार्य करना होगा। संतान के करियर को लेकर यदि आप चिंतित हैं,तो आपको उसका समाधान भी आसानी से मिल जाएगा। आपको आज कोई पैरों में दर्द अथवा कमर में दर्द आदि जैसी समस्या हो सकती है। भाई बहनों से चल रही अनबन को आपको बातचीत के जरिए समाप्त करना होगा।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए अनुकूल परिणाम लेकर आएगा। रोजगार की तलाश में इधर-उधर भटक रहे लोगों को कोई बेहतर अवसर मिल सकता है। भाग्य मजबूत होने के कारण आप किसी बड़े निवेश में भी आंख मूंदकर हाथ आजमाएंगे,जिसमें आप अच्छा खासा लाभ कमाने में भी कामयाब रहेंगे। आप अपने मित्रों के साथ कहीं घूमने फिरने की योजना बना सकते हैं। पिताजी से आपकी किसी बात पर झड़प हो सकते हैं,जिसमें आपको उनकी बात सुननी व समझनी होगी।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपके परिवार का कोई सदस्य आपको कुछ अपशब्द बोल सकता है,जिन्हें आप चुप रहकर सुनेंगे। आपको आज जानबूझकर किसी गलत व्यक्ति की मदद करने से बचना होगा। आप किसी सरकारी काम को पूरे नियम व अनुशासन के साथ करेंगे,तभी आपको कोई समस्या नहीं होगी। विवाह योग्य जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं। आज आपको खानपान की आदतों में बदलाव लाना होगा। किसी कार्य के लिए रणनीति बनाकर आगे बढ़े तभी वह बिना विघ्न के पूरा होगा।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन दांपत्य जीवन में मधुरता बनाए रखने के लिए रहेगा। आपको कार्यक्षेत्र में कुछ नया सीखने को मिलेगा और आप अपनी कला का भी प्रदर्शन अच्छे से कर पाएंगे। आज किसी भूमि,भवन आदि से संबंधित कोई मामला आपकी परेशानी बन सकता है,जिसे आपको तुरंत बातचीत करके सुलझाना होगा नहीं तो वह आपके लिए परेशानी लेकर आ सकता है। व्यापार कर रहे लोगों को आज उम्मीद से ज्यादा धन मिलने से वह प्रसन्न रहेंगे,लेकिन फिर भी उन्हें अपनी वाणी की सौम्यता को बनाए रखना होगा।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपके कुछ व्यापारिक मामले आपका सिर दर्द बन सकते हैं,इसलिए आप किसी पर भरोसा बहुत ही सोच विचार कर करें। आपका कोई मित्र आपके धन के निवेश की गलत सूचना दे सकता है। आपको लेनदेन के मामले में सावधानी बरतनी बेहतर रहेगा,नहीं तो आपके साथ कोई धोखा कर सकता है। विद्यार्थी कठिन परिश्रम के बाद ही परीक्षा में सफलता पा सकेंगे,इसलिए उन्हें अपना ध्यान इधर-उधर लगाने से बचना होगा।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए लेनदेन के मामले में सावधानी और सतर्कता बरतने के लिए रहेगा। आपको अपने कुछ महत्वपूर्ण कामों के प्रति सावधान रहना होगा व उन्हें पूरा करना होगा,नहीं तो वह लटक सकते हैं। खेलकूद में भाग ले रहे विद्यार्थियों को आज जीत अवश्य मिलेगी। यदि आपका कोई कानूनी कार्य लंबित है,तो उसमें आपको वकील से बातचीत करनी होगी,तभी आपको उसका समाधान मिल पाएगा। यदि आपने परिवार के किसी सदस्य से कोई वादा किया था,तो आज आपको उसे भी पूरा करना होगा।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सुखों में वृद्धि लेकर आएगा। आपको अपने काम में ध्यान देना होगा व अपने कार्यों पर पूरा फोकस रखना होगा ताकि आप उन्हें समय रहते पूरा कर सकेंगे। आपके रिश्ते में किसी ऊर्जा के होने से आप प्रसन्न रहेंगे,लेकिन आय में वृद्धि होने से आपको अपने मन में अहंकार की भावना को विकसित नहीं होने देना है,नहीं तो इससे आपके कुछ रिश्ते भी खराब हो सकते हैं। आप किसी की मदद के लिए कुछ रुपयों का इंतजाम भी कर सकते हैं।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए उत्तम रहने वाला है। आप अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाकर कोई अच्छा पद पा सकते हैं। व्यस्तता अधिक रहने के कारण आप परेशान तो रहेंगे, लेकिन फिर भी आप अपने सभी कार्यों को पूरा आसानी से पूरा कर पाएंगे। विद्यार्थियों को आज अपने कमजोर विषयों में मदद के लिए अपने गुरुजनों से बातचीत कर सकते हैं। आपको कुछ जनकल्याण के कार्यों पर भी ध्यान देना होगा जिससे आपकी छवि और निखर कर आएगी।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए धन के मामले में उत्तम रहने वाला है। आप आत्मविश्वास से भरपूर रहने के कारण प्रत्येक कार्य को करने के लिए तत्पर रहेंगे,लेकिन आपको दूसरों के मामले से बचना होगा। आज आपके साहस व पराक्रम से आपके शत्रु भी आपस में लड़ कर नष्ट हो जाएंगे। कार्यक्षेत्र में आप सबको साथ लेकर चलने की रणनीति बनाएंगे,लेकिन उसे मित्र पूरी नहीं होने देंगे। आज आप किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सुखमय रहने वाला है। अविवाहित जातकों के जीवन में किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है। आप अपने लक्ष्य को पूरा करने में लगे रहेंगे। निवेश करने वाले लोगों के लिए दिन उत्तम रहने वाला है। आप कुछ रचनात्मक कार्य से भी जुड़ेंगे। अविवाहित जातकों के जीवन में कोई विवाह का प्रस्ताव आ सकता है,जिससे परिवार के लोग भी प्रसन्न रहेंगे। आप अपने परिजनों के साथ कुछ समय व्यतीत करेंगे,जिससे आपको एक दूसरे को जानने का मौका मिलेगा

शनिवार, 8 अक्तूबर 2022

शिवसेना का नाम और चुनाव चिन्ह पर लगा अगले आदेशों तक प्रतिबंध

 


नई दिल्ली । निर्वाचन आयोग ने शिवसेना के चुनाव निशान 'धनुष और तीर' को फ‍िलहाल फ्रीज करने का फैसला लिया है। समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक चुनाव आयोग ने उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे दोनों गुटों को पार्टी के नाम 'शिवसेना' और उसके 'धनुष और तीर' चुनाव चिह्न को अगले आदेश तक इस्‍तेमाल करने पर रोक लगा दी है। यानी दोनों ही गुट  निर्वाचन आयोग के अगले आदेश तक पार्टी के नाम 'शिवसेना' और उसके चुनाव चिह्न 'धनुष और तीर' का इस्‍तेमाल नहीं कर पाएंगे।निर्वाचन आयोग शनिवार को अपने अंतरिम आदेश में कहा कि महाराष्‍ट्र में होने जा रहे उपचुनावों में दोनों धड़े नए नाम और आवंटित चुनाव चिह्न का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। चुनाव आयोग ने कहा कि अंधेरी पूर्व उपचुनाव में दोनों गुटों में से किसी को भी पार्टी का नाम 'शिवसेना' और उसके चुनाव चिह्न 'धनुष और तीर' का इस्‍तेमाल करने की अनुमति नहीं होगी। दोनों गुटों को मौजूदा उप-चुनावों में उसकी ओर से अधिसूचित प्रतीकों की सूची में से ऐसे सिम्‍बल्‍स का आवंटन भी किया जाएगा जिसे वे चुन सकते हैं।  

मुजफ्फरनगर में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक की ली जान

 


मुजफ्फरनगर। पानीपत खटीमा राजमार्ग पर ट्रक और बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई। 

मिली जानकारी के अनुसार सिखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पानीपत खटीमा राजमार्ग पर तेज गति से आ रहे ट्रक की बाइक के साथ आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। जिसमें युवक की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया, परंतु मृतक के परिजनों ने बिना किसी कार्रवाई के शव को अपने कब्जे में ले लिया।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...