शुक्रवार, 7 अक्तूबर 2022

मीरापुर विधायक चंदन सिंह चौहान जनसमस्याओं को लेकर एडीएम फाइनेंस  से की मुलाकात

 मुजफ्फरनगर । डीएम कार्यालय स्थित एडीएम फाइनेंस के कार्यालय पर पहुंचे मीरापुर विधायक चंदन सिंह चौहान जनसमस्याओं को लेकर एडीएम फाइनेंस


अभिषेक मिश्रा से की चर्चा 19 अक्टूबर को होने वाली रालोद की महापंचायत किसान सम्मेलन मोरना को लेकर भी वार्ता हुई।

भगवान श्रीराम का हुआ राजतिलक, चारों ओर जश्न का माहौल



मुजफ्फरनगर। श्री आदर्श रामलीला कमैटी पटेलनगर की ओर से आयोजित की जा रही श्री रामलीला में आज भगवान श्रीराम का राजतिलक किया गया। इस अवसर पर चारों ओर जश्न का माहौल नजर आया। इस दौरान कमैटी की ओर से रामलीला में किरदार निभाने वाले कलाकारों एवं सहयोगियों को पुरस्कार देकर एवं पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। पूजन के बाद उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। इसी कडी में आज हरिद्वार में भंडारे का आयोजन किया जायेगा, जिसके बाद श्री रामलीला का पूर्ण समापन हो जायेगा। 

ज्ञातव्य है कि श्री आदर्श रामलीला कमैटी पटेलनगर की ओर से पिछले 47 वर्षों से रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। कोरोना काल में भी यहां पर रामलीला का आयोजन विधिवत् रूप से किया गया, जिसकी चहूं ओर जमकर प्रशंसा की गई। पटेलनगर में आयोजित की जा रही श्री रामलीला में आज भगवान श्रीराम का राजतिलक किया गया। इस अवसर पर चारों ओर खुशी का माहौल दिखाई दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, सौरभ स्वरूप बंटी, रामअवतार गोयल, रघुराज गर्ग एवं मनीष कपूर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस दौरान पूजन के बाद सभी उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर श्री आदर्श रामलीला कमैटी की ओर से रामलीला में अपना सजीव किरदार निभाने वाले स्थानीय कलाकारों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने रामलीला में अपना किरदार निभाने वाले स्थानीय कलाकारों के साथ ही श्री आदर्श रामलीला कमैटी की जमकर प्रशंसा की। इस अवसर पर श्री आदर्श रामलीला कमैटी के प्रबंधक अनिल ऐरन को पगडी पहनाकर सम्मानित किया गया, वहीं प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी एवं सभासद विकल्प जैन को विशेष सहयोग एवं श्रमदान देने के लिये शॉल ओढाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अनिल ऐरन, मनीष चौधरी और विकल्प जैन ने श्री रामलीला में सहयोग करने वालों का आभार व्यक्त किया। श्री आदर्श रामलीला कमैटी पटेलनगर के संरक्षक एवं प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि पटेलनगर में आयोजित की गई रामलीला के दौरान उन्हें सभी का भरपूर प्यार और सहयोग मिला, उसके लिये वे सभी के आभारी हैं। उन्होंने कहा कि आज सभी भगवान स्वरूपों का हरिद्वार गंगा स्नान करने के बाद माता चंडी देवी मंदिर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जायेगा। इसके साथ ही रामलीला मंचन का पूर्ण समापन हो जायेगा। इस अवसर पर श्री आदर्श रामलीला कमैटी पटेलनगर के प्रबंधक अनिल ऐरन, संयोजक विकल्प जैन, प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी, गोपाल चौधरी ठेकेदार, प्रमोद गुप्ता, सुरेन्द्र मंगल, अमित भारद्वाज, पंकज शर्मा, गोविंद शर्मा, नारायण ऐरन, पीयूष शर्मा, अंशुल गुप्ता, पंकज शर्मा, विजय मित्तल, जितेन्द्र कुच्छल, आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।

नई मंडी श्री राम लीला में भगवान श्री राम के राजतिलक पर रासलीला में झूमें श्रद्धालु

 


 मुजफ्फरनगर । नई मंडी श्री राम लीला भवन में श्री रामलीला के 96वें महोत्सव के तहत हो रही श्री राम लीला का भगवान श्री राम का राजतिलक कमेटी के अध्यक्ष संजय मित्तल मंत्री अशोक गर्ग कोषाध्यक्ष आदित्य भर्तिया ने समस्त कमेटी के सदस्यों के साथ किया तत्पश्चात श्री गिरिराज लीला संस्थान वृंदावन के कलाकारों ने भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का संगीत मय लीला को देखकर श्रद्धालु भक्ति में झूम उठे श्री राम लीला समापन के अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष संजय मित्तल ने श्री राम लीला से जुड़े सभी प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष तथा श्री राम लीला को देखने आने वाले सभी श्रद्धालुओं का धन्यवाद किया उन्होंने कहा कि जो भी श्रद्धालु यहां लीला का मंचन देखने के लिए यहां आए उन सभी के लिए कमेटी के द्वारा बैठने की पानी की पूर्ण व्यवस्था की गई फिर भी अगर कमेटी की ओर से कोई कमी रह गई हो तो मैं हाथ जोड़कर पूरी कमेटी की तरफ से क्षमा प्रार्थी हूं आप प्रत्येक वर्ष इसी तरह रामलीला में आकर पूरी रामलीला कमेटी का आने वाले कलाकारों का इसी प्रकार उत्साह वर्धन करते रहे तथा धर्म लाभ उठाते रहे कार्यक्रम में मुख्य रूप से कमेटी के अध्यक्ष संजय मित्तल मंत्री अशोक गर्ग कोषाध्यक्ष आदित्य भर्तियां बृजगोपाल छारिया राजीव अग्रवाल उपेंद्र मित्तल अभिषेक कुच्छल विवेक गर्ग विदित गुप्ता डॉ प्रदीप जैन संजीव अग्रवाल कुलदीप शर्मा मास्टर मोहन लाल अभिषेक अग्रवाल रवि गोयल शरद गोयल राजकुमार गुप्ता अतुल जैन आदि मौजूद रहे

छात्र संघ के चुनाव के लिए संघर्ष करेगा रालोद : अमन पांडे


मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय लोकदल छात्रों के मुददे जैसे बढी फीस, छात्रसंघ का चुनाव उठाता रहा है और भविष्य मे भी छात्रों के मुददे को प्राथमिकता पर उठाता रहेगा। रालोद छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष अमन पाण्डेय ने सिंचाई विभाग के डाकबंगले पर आयोजित प्रेसवार्ता मे पत्रकारों से कही। उन्होंने कहा कि लोकदल चाहता है कि छात्रसंघ के चुनाव बहाल किए जाएं। जिससे छात्रों के मुददे प्राथमिकता से उठ सकें। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल अग्निवीर भर्ती के खिलाफ है। परन्तु जो छात्र अग्निवीर भर्ती मे प्रतिभाग करने आ रहे है। उनके भोजन एवं रहने की व्यवस्था रालोद जिला कार्यालय पर निशुल्क की जा रही है। उन्होने पत्रकारों को बताया कि वे रालोद छात्रसभा के विस्तार के लिए प्रदेश के विभिन्न जिलों में दौरे पर हैं। जिनमें वर्तमान मे मेरठ,मुजफ्फरनगर, शामली व बागपत आदि मे जायेंगे। उन्होने कहा कि प्रदेश मे छात्रों का बढी हुई फीस को लेकर धरना चल रहा है। 

राष्ट्रीय लोकदल छात्रसभा मांग करती है कि इस बढी हुई फीस को तुरंत माफ किया जाए। प्रदेश की सरकार विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए कार्य कर रही है। उन्होने कहा कि भाजपा चाहती है कि नेता आरएसएस से राजनीति मे आएं। जबकि रालोद चाहता है कि अधिक से अधिक छात्र राजनीति मे आए ताकि वो जमीनी मुददे उठा सकें।  अमन पाण्डेय ने कहा कि जब दिल्ली और राजस्थान मे छात्र संघ चुनाव हो सकते हैं तो उत्तर प्रदेश मे क्यों नही। हमारा दल छात्रों के भविष्य की चिन्ता करता है तथा रालोद छात्र सभा द्वारा छात्रों के भविष्य हेतु लडाई जारी रहेगी। प्रेसवार्ता के दौरान जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर, पूर्व जिलाध्यक्ष अजित राठी, सार्थक लाटियान, प्रशान्त क्षेत्रिय अध्यक्ष रूहेल खंड आदि मौजूद रहे।

जनपद स्तरीय कार्यालय वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न



मुजफ्फरनगर । कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में आज जनपद स्तरीय कार्यालय वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी  चन्द्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में समपन्न हुआ।

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित वन स्टॉप सेन्टर के तत्वााधान में संचालित ”स्वच्छता अभियान स्पेशल कैंपेन 2.0“ के अर्न्तगत 02 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम संचालित किये जाने है जिसके अर्न्तगत आज कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में जनपद स्तरीय कार्यालय वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में समपन्न हुआ। कार्यक्रम में जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी एवं पत्रकार बन्धुओं तथा अन्य विभाग के अधिकारीयो एवं कर्मचारियों द्वारा वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया गया। 

उक्त कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हेतु अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण किया जाना आवश्यक है जिसके लिए शासन एवं प्रशासन द्वारा निरन्तर रुप से कार्य कराया जा रहा है वृक्षारोपण के कार्यक्रम में सभी विभागों द्वारा अपने अपने स्तर से विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर फलदार एवं छायादार पौधे जैसे-अशोक, आंवला, फाईकस, गुडहल, गुलाब, गेन्दा, करी पत्ता इत्यादि का पौधारोपण किया जा रहा है जो कि निकट भविष्य में आम जन-मानस को अत्याधिक लाभ देगा एवं पर्यावरण के हित में लाभकारी होगा।

 जनपद स्तर पर आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0  अरविन्द कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, नगर मजिस्ट्रेट  अनुप कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी  सतीश चन्द्र गौतम एवं राजीव कुमार, अध्यक्ष, बाल कल्याण समिति, श्रीमति पूजा नरुला, प्रबन्धक, वन स्टॉप सेन्टर‚ बाल संरक्षण अधिकारी श्रीमति नीना त्यागी‚ आहार विशेषज्ञ आयुषी अग्रवाल एवं सोनिया सिंघल तथा जिला प्रोेबेशन कार्यालय के सदस्य उपस्थित रहे। 

दया मृत्यु की मांग करने गए महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज के शिष्यों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया


नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय से दया मृत्यु की मांग करने गए महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज के शिष्यों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 

इस्लाम के जिहादियों के डर से उच्चतम न्यायालय से दया मृत्यु की मांग करने गए महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी के शिष्यों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी के साथ उनके शिष्यों को भी इस्लाम के जिहादी सर तन से जुदा करने की धमकी अक्सर देते रहते हैं जिससे कारण ये सभी सन्यासी दहशत में रहते हैं।आज उच्चतम न्यायालय दया मृत्यु माँगने गए संयासियों में अमर बलिदानी पण्डित कमलेश तिवारी जी के अभिन्न मित्र योगी सरोजनाथ, यति निर्भयानंद(पूर्व नाम डॉ अरविंद अकेला),स्वामी कृष्णानंद गिरी,यति रामस्वरूपानंद,यति कृष्णानंद, यति रणविजयानंद, यति सत्यानंद,यति यतींद्रानंद तथा अन्य सन्यासी भी थे।

इन सन्यासियों ने दिल्ली पुलिस को बताया कि हम सब सन्यासी शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर व श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज के शिष्य हैं और अमर बलिदानी पण्डित कमलेश तिवारी जी के मित्र हैं जिन्हें इस्लाम के जिहादियों ने निर्मम तरीके से कत्ल कर दिया था। उनका कहना है कि हमारे गुरु जी और हम इस्लाम के जिहादियों के निशाने पर हैं। इस्लाम के जिहादी हर कीमत पर हमारा सर हमारे तन से अलग करना चाहते हैं।वैसे भी वो हर तरह से हिन्दुओ को मार ही रहे हैं।हम अच्छी तरह से जानते हैं कि किसी भी सरकार में हमारी रक्षा करने की ना तो शक्ति है और ना ही साहस है।ऐसे में हमारी हत्या तो निश्चित ही है।इस्लाम के जिहादियों का काफिर की हत्या करने का तरीका बहुत ही घिनौना और पीड़ादायक है।हम उससे बहुत डरे हुए हैं। अगर हम इस्लाम के जिहाद से बचने की बात भी करते हैं तो देश की पुलिस,प्रशासन, राजनैतिक तंत्र और न्यायपालिका हमे जेल में डालती है और प्रताड़ित करती है।

उन्होंने यह भी कहा कि माननीय उच्चतम न्यायालय से हमारा अनुरोध है कि हमारी मृत्यु को तय समझ कर हमें और हमारे गुरु जी महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज को दया मृत्यु प्रदान की जाये।यह माननीय उच्चतम न्यायालय की हम सब पर महान कृपा होगी।

यूपी के प्राइमरी स्कूलों का ऐसे बदलेगा स्वरूप


लखनऊ । उत्तर प्रदेश के सरकारी प्राइमरी और जूनियर स्कूलों की व्‍यवस्‍था में जल्‍द ही बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। योगी सरकार ने यूपी के निजी विश्वविद्यालय, विद्यालय या मान्यता प्राप्त संस्थानों के लिए अपने पास के सरकारी प्राइमरी और जूनियर स्कूलों को गोद लेने का आदेश जारी किया है।

नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति के ट्विनिंग के सिद्धांत का पालन करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव दीपक कुमार ने गुरुवार को यह आदेश जारी किया। इसके तहत 5 से 8 किमी के दायरे में स्थित सरकारी प्राइमरी या जूनियर स्कूलों के साथ ट्यूनिंग की जाएगी।

इस योजना के तहत दोनों संस्थानों के प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक और शिक्षक विचार विमर्श कर रणनीति तय करेंगे और ट्यूनिंग (युग्मन) करेंगे और पीयर या ग्रुप लर्निंग के लिए वातावरण तैयार करने के लिए कार्ययोजना तैयार की जाएगी। इससे एक लर्निंग हब बनेगा जिसके माध्यम से दानों संस्थाओं के संसाधनों तक सभी विद्यार्थियों की पहुंच बन पाएगी। ये साझेदारी एक तरह से दो संस्थानों के बीच मेंटरशिप कार्यक्रम की तरह होगी और जिस संस्थान के पास बेहतर संसाधन होंगे। वह दूसरे के साथ साझा करेगा। इसमें पुस्तकालय, खेल का मैदान, आईटी संसाधन, टीएलएम, सांस्कृति व खेल की गतिविधियों के संयुक्त भ्रमण या आयोजन किया जाएगा। परिषदीय स्कूल निजी या एडेड स्कूल, कॉलेज या विवि से शिक्षण संबंधी सहयोग ले सकेंगे। दोनों स्कूलों या संस्थानों के विद्यार्थी और शिक्षक महीने में एक बार मिलेंगे और विद्यालय के भ्रमण में दो घंटे का ठहराव अनिवार्य होगा।

दिल्ली देहरादून के बीच चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें


देहरादून । उत्तराखंड में देहरादून-दिल्ली रूट पर मुंबई की कंपनी इलेक्ट्रिक बसें चलाएगी। उत्तराखंड रोडवेज ने इस कंपनी को पांच बसें चलाने की अनुमति दे दी है। पायलट प्रोजेक्ट के तहत इस रूट पर तीन महीने का ट्रायल होगा। यदि ट्रायल सफल रहा तो रोडवेज इस रूट पर अनुबंध के आधार पर शत-प्रतिशत इलेक्ट्रिक बसें चलाएगा। दरअसल, दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण कम करने के लिए वहां की केजरीवाल सरकार डीजल से चलने वाले पुरानी बसों की एंट्री कभी भी बंद कर सकती है। सरकार कई बार उत्तराखंड रोडवेज को इस बाबत पत्र भी भेज चुकी है। रोडवेज ने तीन महीने पहले दिल्ली रूट पर अनुबंध पर सीएनजी बसें चलाने के लिए टेंडर किए, लेकिन बहुत कम वाहन स्वामी बसें चलाने को आगे आए। 141 बसों के लिए हुए टेंडर में वाहन स्वामी सिर्फ 40 बसें रोडवेज को देने के लिए आगे आए। यह बसें भी अभी तक रोडवेज को नहीं मिल पाई हैं।

जहरीली खांसी की दवा बनाने वाली फैक्ट्री पर छापेमारी


नई दिल्ली। हरियाणा में बने चार कफ सिरप से गाम्बिया में 66 बच्चों की मौत के दावे के बाद  स्वास्थ्य विभाग की दिल्ली, सोनीपत और चंडीगढ़ की टीमों ने सोनीपत स्थित दवा फ़ैक्ट्री पर मारा छापा। हरियाणा ड्रग कंट्रोलर मनमोहन तनेजा की अगुवाई में टीमों ने सैंपल लिए जिनकी अभी भी जांच चल रही है। नई दिल्ली के पीतमपुरा स्थित कंपनी का कॉर्पोरेट कार्यालय भी बंद पाया गया। सोनीपत स्थित वरिष्ठ दवा निरीक्षक राकेश दहिया ने कहा कि पिछले एक सप्ताह में पांच नमूने एकत्र किए गए और जांच के लिए कोलकाता में केंद्रीय औषधि प्रयोगशाला भेजे गए। वहीं, हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि सभी चार सिरप केवल निर्यात के लिए तैयार किए गए थे। भारत में इसे नहीं बेचा गया था।

विज ने कहा, ''मेडन फार्मास्युटिकल के दफ्तर से चारों कफ सिरप के पांच नमूने लेकर कोलकाता स्थित केंद्रीय औषधि प्रयोगशाला (सीडीएल) भेजा गया है। केंद्र के फार्मास्युटिकल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य से इस बारे में विस्तार से बात की है। दवा कंपनी द्वारा तैयार कफ सिरप को सिर्फ निर्यात के लिए मंजूरी दी गई थी। यह देश में बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है।''

आज का पंचाग एवँ राशिफल


🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

 🌤️ *दिनांक - 07 अक्टूबर 2022*

🌤️ *दिन - शुक्रवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2079 (गुजरात-2078)*

🌤️ *शक संवत -1944*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - शरद ॠतु* 

🌤️ *मास - अश्विन*

🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 

🌤️ *तिथि - द्वादशी सुबह 07:26 तक तत्पश्चात त्रयोदशी*

🌤️ *नक्षत्र - शतभिषा शाम 06:17 तक तत्पश्चात पूर्व भाद्रपद*

🌤️ *योग - गण्ड रात्रि 11:31 तक तत्पश्चात वृद्धि*

🌤️ *राहुकाल - सुबह 10:58 से दोपहर 12:26 तक*

🌞 *सूर्योदय - 06:32*

🌦️ *सूर्यास्त - 18:20*

👉 *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - प्रदोष व्रत त्रयोदशी क्षय तिथि*

🔥 *विशेष - द्वादशी को पूतिका(पोई) अथवा त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

              🌞 ~ *वैदिक पंचांग* ~🌞


🌷 *वास्तु शास्त्र* 🌷

🏡 *गुलाब, चंपा व चमेली के पौधे घर में लगाना अच्छा माना जाता है क्योंकि इससे मानसिक तनाव व अवसाद में कमी आती है।*

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *शरद पूर्णिमा* 🌷

➡️ *09 अक्टूबर 2022 रविवार को शरद पुर्णिमा है।*

🌙 *शरद पूर्णिमा रात्रि में चन्द्रमा की किरणों में रखी हुई दूध – चावल की खीर का सेवन पित्तशामक व स्वास्थ्यवर्धक है | इस रात को सुई में धागा पिरोने से नेत्रज्योति बढ़ती है |*

🙏🏻 *

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *शरद पूर्णिमा पर अध्यात्मिक उन्नति* 🌷

🌙 *शरद पूनम रात को आध्यात्मिक उत्थान के लिए बहुत फायदेमंद है । इसलिए सबको इस रात को जागरण करना चाहिए अर्थात जहाँ तक संभव हो सोना नही चाहिए और इस पवित्र रात्रि में जप, ध्यान, कीर्तन करना चाहिए ।*

🙏🏻 *- 

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *शरद पूनमः चन्द्र-दर्शन शुभ* 🌷

🙏🏻 *इस रात को हजार काम छोड़कर 15 मिनट चन्द्रमा को एकटक निहारना। एक-आध मिनट आँखें पटपटाना। कम-से-कम 15 मिनट चन्द्रमा की किरणों का फायदा लेना, ज्यादा करो तो हरकत नहीं। इससे 32 प्रकार की पित्तसंबंधी बीमारियों में लाभ होगा, शांति होगी।*

🌙 *फिर छत पर या मैदान में विद्युत का कुचालक आसन बिछाकर लेटे-लेटे भी चंद्रमा को देख सकते हैं।*

👁 *जिनको नेत्रज्योति बढ़ानी हो वे शरद पूनम की रात को सुई में धागा पिरोने की कोशिश करें।*

🙏🏻 *इस रात्रि में ध्यान-भजन, सत्संग कीर्तन, चन्द्रदर्शन आदि शारीरिक व मानसिक आरोग्यता के लिए अत्यन्त लाभदायक है।*

🌙 *शरद पूर्णिमा की शीतल रात्रि में (9 से 12 बजे के बीच) छत पर चन्द्रमा की किरणों में महीन कपड़े से ढँककर रखी हुई दूध-पोहे अथवा दूध-चावल की खीर अवश्य खानी चाहिए। देर रात होने के कारण कम खायें, भरपेट न खायें, सावधानी बरतें।*

🙏🏻 *


📖 *)*

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 7 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। आप पैनी नजर के होते हैं।

 

शुभ दिनांक : 7, 16, 25

 

शुभ अंक : 7, 16, 25, 34


 

शुभ वर्ष : 2023

 

ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु


 

शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून

 

कैसा रहेगा यह वर्ष


नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं व मंदिर में पताका चढ़ाएं। आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी।


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) आज व्यापार कर रहे लोगों को आय के कुछ नए स्त्रोत प्राप्त होंगे। आपको अपने करियर में रही समस्याओं को नजरअंदाज नहीं करना है। नौकरी में कार्यरत लोगों के अधिकारी आज उनके पीठ पीछे उनकी बुराई कर सकते हैं। आपको किसी व्यक्ति पर आंख मूंदकर भरोसा करना नुकसानदायक रहेगा। कार्य व्यवहार से जुड़े लोग आज अच्छा प्रदर्शन करेंगे। आपको आपका रुका हुआ धन प्राप्त होने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा।


वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके मान सम्मान में वृद्धि लेकर आएगा। आपको कार्यक्षेत्र में किसी अच्छे काम को करने के लिए कोई उपहार भी दिया जा सकता है। संतान पक्ष की ओर से आपको आज कोई खुशखबरी सुनने को मिलेगी। यदि आपको कोई पैतृक संपत्ति संबंधित विवाद चल रहा है,तो उसमें फैसला आपके पक्ष में आज आ सकता है। आपके व्यवसाय के कुछ योजनाओं को आप गति देंगे। आज आप अपनी शान शौकत की कुछ वस्तुओं की खरीदारी भी कर सकते हैं। जिसमें आप अच्छा खासा धन व्यय करेंगे।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज आध्यात्मिक कार्य के प्रति रुचि बढ़ने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। आपको अपने कुछ लक्ष्यों के प्रति सावधान रहना होगा। आप सफलता की नई सीढ़ी चढ़ेंगे,क्योंकि नौकरी में आपको अच्छे पद की प्राप्ति हो सकती है। सरकारी क्षेत्रों में कार्यरत लोग आज किसी बात को लेकर परेशान रहेंगे। प्रेम जीवनजी रहे लोग आज साथी की बातों में आकर कोई बड़ा निवेश कर सकते हैं,जो उनके लिए नुकसानदायक हो सकता है। आपने यदि साझेदारी में किसी व्यापार को किया हुआ है,तो उसमें भी आपको अच्छा लाभ मिलेगा। आप अपने मित्रों के साथ आज कहीं मनोरंजन के कार्यक्रम में जा सकते हैं।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपके स्वास्थ्य में यदि कोई समस्या चल रही है, तो उसे नजरअंदाज करने से बचना होगा,नहीं तो भविष्य में वह कोई बड़ी बीमारी का रूप ले सकती है। जल्दबाजी में आप अपने मन में चल रहे कुछ विचारों की चर्चा अपने किसी परिजन से कर सकते हैं,जो उसका फायदा उठाएंगे। संतान को कोई नई नौकरी के मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। आप किसी छोटी दूरी की यात्रा पर भी जा सकते हैं।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ उलझनें लेकर आएगा। नौकरी में कार्यरत लोग टीमवर्क के जरिए काम करेंगे,तो वह समय से पहले कार्य पूरा करके देंगे। आपको अपने किसी मित्र से खरी-खोटी सुनने को मिल सकती है,जिससे आपको समस्या तो होगी। आज कोई आंखों से संबंधित कष्ट हो सकता है,उसके प्रति सावधान रहें। आपका रुका हुआ धन मिलने से आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज आपको किसी लेनदेन के मामले में सावधानी बनाए रखनी होगी व जिम्मेदारी से कोई कार्य करें। माता-पिता आपका प्रत्येक कार्य में पूरा साथ देंगे। आपका कोई परिचित आपकी किसी सदस्य के विवाह में आ रही समस्या का समाधान बता सकता है। आप अपनी मेहनत और लगन से कार्यक्षेत्र में अच्छा मुकाम हासिल करने में कामयाब रहेंगे। नौकरी के साथ आपकी किसी पार्ट टाइम कार्य को करने की योजना विफल हो सकती है,इसलिए आपको एक ही जगह दिमाग लगाना बेहतर रहेगा

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए बुद्धि और विवेक से निर्णय लेने के लिए रहेगा। आज आपको किसी आर्थिक मदद की आवश्यकता होगी,जो आपको आसानी से मिल जाएगी। मित्रों द्वारा आप किसी पिकनिक पर जाने की योजना बनाई जा सकती है। धन के मामले में आज दिन थोड़ा कमजोर रहेगा,लेकिन आप कम मेहनत करके भी अच्छा लाभ कमाने में कामयाब रहेंगे। विद्यार्थी अपनी कला कौशल से प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। आपको कुछ महत्वपूर्ण मामलों में वरिष्ठ सदस्यों के सलाह की आवश्यकता होगी।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए किसी कानूनी मामले में सलाह मांगेंगे,नहीं तो आपको समस्या हो सकती है। कार्यक्षेत्र में लोग आपकी बातें सुनेंगे और उन पर भरोसा भी करेंगे। जल्दबाजी में कार्यक्षेत्र में कोई निर्णय ना ले नहीं तो वह आपके लिए कोई समस्या खड़ी कर सकती है। आपका कोई परिजन आपकी व जीवनसाथी के बीच चल रही अनबन को खत्म करने में आपकी मदद कर सकता है। आप आज अपने निजी मामलों में धैर्य बनाए रखेंगे और परिवार में बच्चों की खुशी के लिए उनके लिए कोई उपहार भी लेकर आ सकते हैं।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज आप कुछ नए लोगों से मेलजोल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे। आप अपने आलस्य को त्याग कर आगे बढ़े,तो आपके लिए बेहतर रहेगा,नहीं तो आपके कुछ काम बिगड़ सकते हैं। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के प्रताप व प्रभाव में वृद्धि का दिन रहेगा। आपके साहस व पराक्रम बना रहेगा। आपकी सुख सुविधाओं में वृद्धि होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। आपको आज किसी परिजन की ओर से शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। आप व्यापार में कुछ नई योजनाओं को शुरू करने पर विचार कर सकते हैं। आपको अपने साथी की बातों को भी मानना होगा,तभी रिश्ता आगे बढ़ सकेगा। जो जातक किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं,तो उन्हें उसमें सावधान रहना होगा,क्योंकि उनकी कोई प्रिय वस्तु के खोने व चोरी होने का भय सता रहा है। आपका आकर्षण देखकर लोग आपसे मित्रता रखने की चेष्टा करेंगे। घर व परिवार में खुशियां रहने से आप मानसिक तनाव से दूर रहेंगे।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है। आप अपनी खुशियों को परिवार के सदस्यों के साथ बैठकर किसी पार्टी का आयोजन भी कर सकते हैं। आपके पराक्रम में वृद्धि होने से आपका भाग्य और मजबूत होगा। आपके साहस को देखकर आपके विरोधी भी आपके सामने डट नहीं पाएंगे। विद्यार्थी यदि किसी प्रतियोगिता में भाग लेंगे,तो उसमें उन्हें अच्छी सफलता मिलेगी। आपके पारिवारिक रिश्तों में चल रहे तनाव को लेकर आप परेशान रहेंगे,लेकिन उसके समाधान के लिए आप अपने किसी मित्र से बातचीत कर सकते हैं।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए करियर के दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है। आपको किसी सरकारी योजना में निवेश करने का मौका मिलेगा,जिसमें आपको उसके नियमों का पूरा पालन करना होगा। आपकी धार्मिक कार्य के प्रति भी आस्था बढ़ेगी। घर परिवार मे आपको यदि कुछ जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी,तो आप उन्हे बखूबी निभाएंगे,जो जातक विदेश यात्रा पर जाना चाहते हैं,तो उनकी इच्छा भी पूरी हो सकती है। कामकाज ढूंढ रहे लोगों के लिए आज दिन अच्छा रहने वाला है,उन्हें अच्छी नौकरी की प्राप्ति हो सकती है। आपको आज किसी विपरीत परिस्थिति में भी धैर्य बनाए रखना होगा

गुरुवार, 6 अक्तूबर 2022

प्रदेश में निकाय चुनाव की तैयारियां लगभग पूर्ण, खर्च सीमा जारी, 20 अक्तूबर तक पूरा होगा आरक्षण, मुजफ्फरनगर में खतौली सर्वे पूरा, शहर पालिका के सर्वे में भी तेजी

 


नगर निकाय चुनाव  की सभी तैयारियां समय से हो पूर्ण : प्रमुख सचिव नगर विकास 

मुजफ्फरनगर में खतौली सर्वे पूरा, शहर पालिका के सर्वे में भी तेजी :अपर जिलाधिकारी प्रशासन 
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव की तैयारियां तेजी से चल रही है। नए और सीमा विस्तार वाले निकायों से वार्डों में रैपिड सर्वे यानी पिछड़ों की गिनती का काम पूरा कराते हुए। 20 अक्तूबर तक पूरा करने का निर्देश दिया है।

लखनऊ। प्रदेश में निकाय चुनाव नवंबर में प्रस्तावित है, लेकिन नए निकायों के गठन और सीमा विस्तार होने की वजह से अभी वार्डों के गठन का काम पूरा नहीं हो सका है। जिन नए निकायों में वार्डों के गठन का काम पूरा हो गया है, वहां पिछड़ों की गिनती का काम जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया है।


वार्ड या सीट आरक्षण के लिए ओबीसी की गणना जरूरी है। इसके आधार पर ही सीटें और वार्ड आरक्षित होते हैं। नगर विकास विभाग चाहता है कि नवंबर के दूसरे हफ्ते तक आरक्षण का काम पूरा कर लिया जाए। 

प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात( आईएएस) 

प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात से हमारे विशेष संवाददाता की हुई वार्ता में उन्होंने कहा है कि विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया है निकाय चुनाव को लेकर सभी तैयारियां समय से पूरी कराई जाएं। जरूरत के आधार पर अतिरिक्त अधिकारियों को लगाया जाए, जिससे इसमें किसी तरह की देरी न होने पाए

संयुक्त निर्वाचन आयुक्त के अनुसार नगर निकायों में वार्डों में के पुनर्गठन और परिसीमन के बाद रिपोर्ट का इंतजार आयोग के स्तर पर किया जा रहा है। इस रिपोर्ट के आने के बाद मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य शुरू किया जाएगा। नगर निकायों में वर्तमान बोर्ड का कार्यकाल 5 जनवरी 2023 को समाप्त हो रहा है। इसको लेकर नवंबर-दिसंबर में चुनाव कराए जाने की तैयारी की गई है। वर्ष 2017 में प्रदेश में तीन चरणों में नगर निकाय चुनाव कराए गए थे। 22, 26 और 29 नवंबर 2017 को निकाय चुनाव की मतदान हुआ था । इसी तिथि के आसपास इस बार भी चुनाव कराए जाने की तैयारी है।

पद----------------वर्ष 2017----------वर्ष 2022

1- महापौर प्रत्याशी:------25 लाख---------40 लाख(वार्ड 80 से अधिक)

2- (वार्ड 80 से कम)-----20 लाख---------35 लाख

3- पार्षद नगर निगम------02 लाख ---------03 लाख

4- अध्यक्ष नगर पालिका----06 लाख---------09 लाख(25 से 40 वार्ड)

5- (41 से 55 वार्ड)------08 लाख---------12 लाख

6- सदस्य नगर पालिका ---1.50 लाख--------02 लाख

7- अध्यक्ष नगर पंचायत----1.50 लाख--------2.50 लाख

8- सदस्य नगर पंचायत-----30 हजार---------50 हजार

राज्य निर्वाचन आयोग से प्रत्याशियों के खर्च की व्यय सीमा, जमानत राशि और नामांकन शुल्क निर्धारित कर दिए गए हैं, इसका आदेश प्राप्त हो चुका है। जिला निर्वाचन कार्यालय नवीन आदेशों का अनुपालन करेगा।अभी तक यह राशि छह लाख थी। नगर पालिका परिषदों के सदस्य पद के लिए चुनाव खर्च की अधिकतम सीमा दो लाख रुपये निर्धारित की गई है, अभी तक यह राशि डेढ़ लाख थी। नगर पंचायत के अध्यक्ष और सदस्य पदों के प्रत्याशियों के लिए भी चुनाव खर्च की सीमा बढ़ाई गई है। अध्यक्ष पद के लिए चुनाव खर्च की अधिकतम सीमा ढाई लाख रुपये की गई है, जो अभी तक डेढ़ लाख थी। सदस्यों के लिए खर्च की अधिकतम सीमा 50 हज़ार रुपये निर्धारित की गई है, यह राशि अभी तक 30 रुपये थी।इसी तरह नगर पालिका और नगर पंचायतों के प्रत्याशियों के लिए भी खर्च की सीमा बढ़ाई गई है। ऐसे नगर पालिका परिषद जिनके वार्डों की संख्या 41 से 55 के बीच हैं, उनमें अध्यक्ष पद के प्रत्याशी 12 लाख रुपये तक खर्च कर सकेंगे। यह राशि अभी तक आठ लाख रुपये थी। जिन नगर पालिका परिषदों में वार्डों की संख्या 25 से 40 है, उन पर अध्यक्ष पद के प्रत्याशी नौ लाख रुपये तक खर्च कर सकते हैं।अब तक यह सीमा 25 लाख रुपये थी। जिन नगर निगम में वार्डों की संख्या 90 है। ऐसे नगर निगम जिनमें वार्डों की संख्या 80 से कम है, उनमें प्रत्याशी 35 लाख रुपये खर्च कर सकेंगे। यह राशि अभी तक 25 लाख थी। नगर निगम के पार्षद पद के प्रत्याशी चुनाव पर अधिकतम तीन लाख रुपये खर्च कर सकेंगे, यह राशि अभी तक दो लाख रुपये थी।महापौर का चुनाव लड़ने के लिए अब 40 लाख रुपये तक खर्च किए जा सकेंगे। पिछले चुनाव में यह राशि 25 लाख थी। नगर पालिका, नगर पंचायत और पार्षदों के चुनाव में भी चुनाव खर्च की राशि बढ़ाई गई है। संयुक्त निर्वाचन आयुक्त सुधा वर्मा ने जिला प्रशासन को पत्र भेजकर इस बार चुनाव पर खर्च सीमा बढ़ाने की जानकारी दी है। जिन नगर निगमों में 80 या उससे अधिक वार्ड हैं, उन पर महापौर के प्रत्याशी 40 लाख रुपये तक खर्च कर सकेंगे।

वहीं दूसरी ओर मुजफ्फरनगर की दो नगर पालिकाओं की सीमा का विस्तार हुआ था।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह 

अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि खतौली नगरपालिका का सीमा विस्तार होने के बाद उनके वार्डो का सर्वे पूरा कर लिया गया है, वहीं दूसरी ओर मुजफ्फरनगर नगर पालिका का सीमा विस्तार कुछ दिनों पूर्व होने की वजह से वार्डो की संख्या में बढ़ोतरी के साथ साथ उनके सर्वे में तेजी लाई जा रही है। जिससे आगामी 20 अक्टूबर तक सर्वे को पूरा कर रिपोर्ट शासन को भेज दी जाएगी।

मुजफ्फरनगर में हाईवे पर ट्रक और पीकअप की भिड़ंत में दो की मौत

 मुजफ्फरनगर । खूनी सड़क ने एक बार फिर हादसे के दौरान दो लोगों को निकल लिया। 

दिल्ली हाईवे पर स्थित मंसूरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्लेजरा होटल के पास सड़क दुर्घटना में 2 लोगों की मृत्यु हो गई, बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने पिकअप में टक्कर मार दी। जिसमें हनीफ पुत्र राजू और नफीस पुत्र सत्तार की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर परीक्षण हेतु भेज दिया है


चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत के जन्म दिवस पर विपक्ष का मेला, सत्ता पक्ष रहा गायब



मुजफ्फरनगर । सिसौली में भारतीय किसान यूनियन के संस्थापक और किसानों के मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की 87 वीं जयंती सत्ता पक्ष गायब रहा वहीं विपक्ष के नेता बड़ी संख्या में पहुंचे। 

किसान सम्मान दिवस के रूप में चौ टिकैत का जन्म दिवस मनाया गया। सिसौली में किसान भवन में स्थित चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की समाधि के निकट हवन पूजन किया गया उन्हें याद किया गया। इसके साथ ही देश के कई राज्यों से आए किसान और किसान नेताओं के साथ-साथ राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी, हरियाणा की प्रमुख पार्टी जननायक जनता पार्टी के अजय चौटाला, आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और राष्ट्रीय लोक दल के जनपद मुजफ्फरनगर के चारों विधायक राजपाल सिंह बालियान, अनिल कुमार, चंदन चौहान व पंकज मलिक के अलावा जनपद शामली के विधायक प्रसन्न चौधरी और अशरफ अली खान भी मौजूद रहे। उन्होंने चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत को श्रद्धांजलि दी।

अंकित बिन्दल ने की डायबिटिक क्लीनिक की स्थापना



मुजफ्फरनगर। जनपद के प्रसिद्ध उद्योगपति अंकित बिन्दल ने अपने स्वर्गीय पिता की स्मृति में आज चिकित्सा सुविधा के क्षेत्र में योगदान करते हुए आम लोगों के लिए डायबिटिक क्लीनिक की स्थापना की। इस चिकित्सालय का शुभारंभ उनकी माता निरूपा रानी ने फीता काटकर की। इस अवसर पर जनपद के गणमान्य लोगों की भी भारी संख्या में उपस्थिति रही। सैंकड़ों लोगों ने इस अवसर पर क्लीनिक पर अपना उपचार कराया और विशेषज्ञ चिकित्सक से उचित परामर्श प्राप्त किया। अंकित बिन्दल ने बताया कि यह क्लीनिक सप्ताह में छह दिन चलाया जायेगा। यहां पर एक विशेषज्ञ चिकित्सक की सेवा लोगों को मिलेगी। 
जिले के प्रमुख उद्योगपति अंकित कुमार बिन्दल ने समाजसेवा के क्षेत्र में अब चिकित्सा सुविधा को लेकर कदम बढ़ाया है। उन्होंने अपने आवास के पास 47 साउथ भोपा रोड नई मण्डी निकट भोपा रोड ओवरब्रिज पर अपने पिता की स्मृति में स्व. श्रवण कुमार अग्रवाल चेरिटेबल डायबिटिक क्लीनिक की स्थापना की। इस अवसर पर क्लीनिक का उद्घाटन उनकी माता श्रीमती निरूपा रानी ने फीता काटकर की। इस अवसर पर जिले के कई उद्योगपति, नेता और समाजसेवियों के साथ ही गणमान्य लोगों की भी भारी संख्या में उपस्थित रही। अंकित बिन्दल अपने परिवार की समाजसेवा की परम्परा को हमेशा ही आगे बढ़ाने के लिए संवेदनशील रहते हैं। यह सेवा भी उन्हीं कार्यों की एक कड़ी के रूप में प्रारम्भ की गयी है। अंकित बिन्दल ने बताया कि इस डायबिटिक क्लीनिक पर एमडी फिजीशियन डा. आशुतोष शर्मा द्वारा सेवा प्रदान की जायेगी। क्लीनिक पर प्रतिदिन सवेरे 9.30 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक चिकित्सा परामर्श दिया जायेगा। रविवार को अवकाश रहेगा। डा. आशुतोष शर्मा डायबिटोलोजिस्ट हैं और उनके द्वारा क्लीनिकल डायबिटोलोजी में डिप्लोमा किया गया है। इस अवसर पर अंकित बिन्दल ने लायंस क्लब मुजफ्फरनगर दिव्य के सदस्यों सहित अन्य सहयोगियों का आभार जताया।
इस अवसर पर डा. आशुतोष शर्मा ने सैंकड़ों लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण करते हुए उनको उचित परामर्श दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अंकित बिन्दल, वंछित बिन्दल, शौर्य बिन्दल, मयंक बिन्दल, रामी बिन्दल, अमरीश कुमार अग्रवाल, गिरीश कुमार अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, विवेक कुच्छल, अलका कुच्छल, अनिल लोहिया, सुनील कुमार जैन, शिवम जैन, जितेन्द्र जैन टोनी, भाजपा नेता राहुल गोयल, राकेश बिन्दल, अनिल बिन्दल, सतप्रकाश मित्तल, आईआईए चेयरमैन विपुल भटनागर, गोपाल बंसल, नंद गोपाल बंसल, अनुज गुप्ता, संजय काक्का, अमित अग्रवाल, अमित बिन्दल, मोहन भारद्वाज, राकेश सिंघल आदि मौजूद रहे।

किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाई टिकैत की 87वीं जयंती


मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक द्वारा महात्मा महेंद्र सिंह टिकैत जी के 87 वे  जन्मदिवस पर कार्यक्रम का आयोजन आवास विकास कॉलोनी मुजफ्फरनगर में किया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने अपने मसीहा को श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया।इस अवसर पर किसानो ने  संकल्प लिया कि हमेशा महात्मा महेंद्र सिंह टिकैत जी के रास्ते पर चलते हुए किसानों के लिए संघर्ष जारी रहेगा।

 इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के मंडल अध्यक्ष नीरज पहलवान ने कहा कि हमें गर्व है कि हम महात्मा महेंद्र सिंह टिकैत के सिपाही हैं गांव गरीब किसान के अस्तित्व की रक्षा के लिए आज उनके दिखाए रास्ते पर चलकर किसानों के लिए संघर्ष जरूरी है। किसानों की समस्याएं कम होने के बजाय बढ़ती जा रही है किसान आत्महत्या कर रहा है किसानों को फसलों का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है और किसानों पर महंगाई की मार भी पढ़ रही है ऐसे में किसानों को संयुक्त संघर्ष की आवश्यकता है

भाकियू अराजनैतिक  के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक ने कहा कि आज हम अपने मसीहा को नमन करते हुए संकल्प लेते हैं कि हमेशा टिकैत साहब  के दिखाए हुए मार्ग पर  चलकर संघर्ष करते रहेंगे चाहे जो कठिनाई आए,लेकिन हम पीछे हटने वाले नही है।आज किसान नेता भी उनके दिखाए हुए मार्ग से पथभ्रष्ट हो गए हैं,उनका उद्देश्य केवल किसान संगठन की आड़ में राजनीतिक गतिविधियों को संचालित करना है ।ऐसे में किसानों को सतर्क रहना  होगा और यह भी देखना होगा कि किसानों की समस्याओं को लेकर कौन संघर्षरत है ।महात्मा महेंद्र सिंह टिकैत ने देश को किसान की ताकत का एहसास कराया दिल्ली के लुटियंस जोन में महात्मा टिकैत की दहाड़ से देश के हुक्मरान हिल गए जब टिकैत साहब ने कहा कि इंडिया खबरदार दिल्ली में भारत आया है।

 भारत में आज भी दो हिस्से हैं एक है इंडिया जिसमें धनाढ्य और संपन्न वर्ग के लोग रहते हैं और दूसरा है भारत जिसमें गांव गरीब किसान मजदूर रहता है देश में योजनाएं धनाढ्य व्यक्तियों को ध्यान में रखकर बनाई जाती है यही कारण है कि आज किसान को फसलों का उचित मूल्य भी नहीं ले पा रहे हैं किसानों के शोषण के लिए पशु पक्षी से लेकर सरकार तक सब तैयार है अगर किसान संगठित नहीं होगा और महात्मा महेंद्र सिंह टिकैत जी के विचारों को प्रबलता के साथ आगे नहीं बढ़ाएगा तो किसानो की समस्याएं कम होने के बजाय बढ़ती जाएगी।आज के दौर में महात्मा महेंद्र सिंह टिकैत जी के द्वारा दिखाए रास्ते पर चलकर किसान संघर्ष को ऊंचाइयों तक ले जाने का समय है।

 देश का दुर्भाग्य है इतने बड़े आंदोलन के बाद भी किसानों की समस्याएं जस की तस बनी हुई है इससे स्पष्ट है कि किसान नेताओं द्वारा किसानों का नहीं अपने हितों की रक्षा की जा रही है हम सब आज यह संकल्प लेते हैं की टिकैत साहब के दिखाए रास्ते पर चलकर सर्वस्त्र न्योछावर करने के लिए भी तैयार रहेंगे ।किसानों की पीड़ा को हर स्तर पर तहसील से लेकर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के समक्ष रखते रहेंगे

भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक सरकार की किसान विरोधी नीतियों का प्रबल विरोध करेगी और किसान हित में किए गए कार्यों के लिए सरकार का धन्यवाद भी करेगी ।

धर्मेंद्र मलिक ने कहा कि वह किसान संगठन कभी भी अराजनीतिक नहीं हो सकता जो सही बात को कहने की हिम्मत ना रखता

आज हर व्यक्ति नेता बनने की चाह में किसान के कंधे पर बंदूक रखकर अपना हित साधना चाहता है

काफी समय से मेघालय के गवर्नर सतपाल मलिक द्वारा किसानों को गुमराह करने और उन्हें शक करने का प्रयास किया जा रहा है ऐसे लोगों से भी किसानों को सतर्क रहना होगा जिसकी राजनीतिक महत्वाकांक्षा पूरी नहीं होती वह किसानों का सहारा लेकर अपनी महत्वकांक्षी पुरी करना चाहता है।

कार्यक्रम में  अंकित चौधरी जिलाध्यक्ष,अक्षय त्यागी युवा जिलाध्यक्ष मुजफ्फरनगर अरविंद मलिक, बब्बन ठाकुर सदर ब्लाक अध्यक्ष,कुशवीर सिंह चरथावल ब्लाक अध्यक्ष, पवित अहलावत खतौली ब्लाक अध्यक्ष, सुमित गुजर पुरकाजीब्लाक अध्यक्ष,कुलदीप सिरोही,जिला महासचिव,आदित्य बालियान शाहपुर ब्लाक अध्यक्ष, विपिन त्यागी मंडल महासचिव,सतेंद्र, पियूष पंवार नगर अध्यक्ष मुजफ्फरनगर,दिलशाद युवा नगर अध्यक्ष,हसरत प्रधान,मयंक त्यागी युवा पुरकाजीब्लाक अध्यक्ष,विजय मलिक,वीरेंद्र खरड़,अजय पंडित,संजय पाल, दामोदर सैनी,लोकेश पुंडीर,राजीव नीटू दुल्हेरा,नौशाद बालियान,वसीम खान राजीव पुंडीर,बाबा राजवीर सिंह,संदीप बालियान,वीरेंद्र वर्मा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

संजीव बालियान के आवास पर मना चौधरी टिकैत का जन्मदिवस


मुजफ्फरनगर । किसान मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत का जन्म दिवस केंद्रीय पशुपालन डेयरी एवं मत्स्य राज्य मंत्री संजीव बालियान के ए टू जेड स्थित आवास पर मनाया गया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि आज देश के सबसे बड़े किसान नेता चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत का जन्म दिवस है। उनके कुछ पुराने साथी आज यहां इकट्ठा हुए और उनके साथ अपने अनुभवों को आज हम लोगों के बीच में बताया किसान मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत ने किसानों को बोलना सिखाया। सबसे बड़ा आंदोलन चलाने वाले चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत थे जिन्होंने किसानों हको के लिए आवाज बुलंद की। उन्होंने कहा कि चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत ने किसानों को आंदोलन करना सिखाया है। आज उनके जन्मदिवस पर सभी ने उन्हें नमन किया। इस मौके पर पूर्व विधायक उमेश मलिक, सुभाष चौधरी और राजू अहलावत आदि मौजूद थे।

अचिंत मित्तल मंत्री दिनेश प्रताप से मिले

 मुजफ्फरनगर । भाजपा नेता अचिंत मित्तल द्वार उत्तर प्रदेश सरकार में कृषि विपणन विदेश व्यापार एवं उद्यान मंत्री स्वतंत्र प्रभार  दिनेश प्रताप सिंह से लखनऊ आवास पर भेट कर कृषि उत्पादन मंडी समिति मुजफ्फरनगर की टूटी सड़क निर्माण, व  मंडी के अन्य विषय पर चर्चा हुई।



अशोक बाठला का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया


मुजफ्फरनगर । गांधी कॉलोनी दशहरा मैदान में रामलीला संस्था द्वारा भारतीय जनता पार्टी के नेता व प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के पश्चिमी क्षेत्र अध्यक्ष अशोक बाठला को पगड़ी एवं पटका पहनाकर स्वागत किया गया। भगवान रामचंद्र जी की आरती में केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री  कपिल देव अग्रवाल जी अनिल रॉयल जी उपस्थित रहे।

साइबर अपराधों व उनकी रोकथाम हेतु किया जागरुक



मुजफ्फरनगर। साइबर जागरुकता दिवस के अवसर पर मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा जिले के नागरिकों को साइबर स्मार्ट बनाने के लिए व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय द्वारा श्री राम कॉलेज के छात्र-छात्राओं एवं कॉलेज स्टाफ को साइबर अपराधों के विषय में विस्तृत जानकारी दी गयी तथा उनसे बचाव की सभी बातें बताते हुए जागरुक किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि इंटरनेट और स्मार्ट्फोन के उपयोग लगातार बढ़ने के साथ साथ डिजिटल पेमेंट्स और सोशल मीडिया का उपयोग पहले की तुलना में काफी ज्यादा है। इसके अलावा कोविड की वजह से भी ऑनलाइन कॉमर्स, ऑनलाइन मीटिंग्स, ऑनलाइन ख़रीदी, ऑनलाइन क्लासेस जैसी गतिविधियाँ बढ़ने से लगभग सभी लोग डिजिटल पेमेंट्स और सोशल मीडिया का उपयोग करने लगे हैं और इन सबके साथ साइबर फ्रॉड करने वालों को भी नए नए अवसर मिलने लगे हैं। किसी भी व्यक्ति की जरा सी लापरवाही से साइबर क्रिमिनल उनका फायदा उठाते हुए फ्रॉड करने में कामयाब हो जाते हैं। सिम ब्लॉक होने, क्रेडिट कार्ड बंद होने या बिजली बिल पेंडिंग होने से बिजली कटने के नाम से आपसे पर्सनल डिटेल्स लेकर या लिंक भेज कर आपके बैंक अकाउंट की जानकारी लेकर फ्रॉड कर लेते हैं। कभी आपको झाँसे में लेकर आपके फोन में रिमोट ऐक्सेस ऐप डाउनलोड कराकर आपका फोन हैक कर लेते हैं। ऐसे फ्रॉड से आपकी मेहनत की कमाई झटके में आसानी से साइबर क्रिमिनल हड़प जाते हैं। इनसे बचाव का सबसे कारगर उपाय है इन विषयों को लेकर जागरूकता एवं थोड़ी सी सावधानी। महोदय द्वारा बताया गया कि अनजान लिंक अथवा वेबसाइट पर क्लिक न करें न ही अपना वॉलेट/अकाउंट पासवर्ड किसी के साथ शेयर करें, समय-समय पर पासवर्ड को बदलते रहें। उन्होंने सोशल मीडिया के प्रयोग हेतु आवश्यक सुझाव देते हुये बताया कि सोशल मीडिया पर अपनी प्राइवेसी रखते हुये उसका सुरक्षित प्रयोग करे, सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म (फेसबुक, व्हाट्सअप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म) पर अज्ञात व्यक्तियों की रिक्वेस्ट स्वीकार करने से पहले अच्छी तरह से जानकारी कर लें। उन्होंने बताया कि यदि साइबर फॉड/अपराध होता है तो तत्काल इसकी जानकारी मुजफ्फरनगर साइबर सेल के हेल्पलाइन नंबर 9454401617 पर दें अथवा राष्ट्रीय हेल्पलाइन नम्बर 1930 या www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत भेज सकते हैं। उन्होंने सभी से अपील की कि साइबर जागरुकता अभियान के तहत दी जाने वाली जानकरियों और सुझावों पर अमल करें, साइबर ठगी का शिकार होने से बचें, साइबर स्मार्ट बनें, और अपने आसपास वालों को भी यह जानकारी देकर साइबर स्मार्ट बनाएँ। जागरुकता कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशान्त कुमार प्रसाद, क्षेत्राधिकारी नई मण्डी हिमांशू गौरव व साइबर क्राइम टीम मुजफ्फरनगर के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

अवैध वाहनों पर चला चालान का हंटर


मुजफ्फरनगर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशो का पालन करने के लिए आरटीओ देवमणि भारतीय के नेतृत्व में सड़क पर उतरे संभागीय परिवहन अधिकारी आर पी मिश्रा ने चेकिंग  अभियान चलाया।

कानपुर हादसे के बाद परिवहन विभाग की ओर से ट्रैक्टर-ट्रॉलियों और छोटे हाथी व माल ढोने वाले वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया गया। जिसमे ऐसे वाहनों पर सख्ती बरती जा रही हैं जो सवारी लेकर सड़कों पर दौड़ रहे ट्रैक्टर ट्रॉली व माल वाहनों की चेकिंग की जा रही है तथा चेकिंग के दौरान ऐसे वाहनों के चालान व सीज की प्रक्रिया भी एआरटीओ आर पी मिश्रा के द्वारा की जा रही हैं जिससे कि होने वाले हादसों में जीवन बचाया जा सकें।

आरटीओ देवमणि भारतीय के नेतृत्व में एआरटीओ आर पी मिश्रा अपने अधीनस्थों को साथ लेकर मुज़फ्फरनगर व सहारनपुर में जबरदस्त अभियान चलाए हुए हैं और आज भी मुज़फ्फरनगर  सहारनपुर हाईवे व मुज़फ्फरनगर  रुड़की हाईवे आदि क्षेत्रों में पहुंचकर सवारी ढोने वाले ट्रैक्टर-ट्रॅालियों व छोटे हाथी की रोककर चेकिंग की चेकिंग के दौरान छोटे हाथी में माल वाहन सवारी ले जाते हुए मिले।ऐसे  माल वाहन छोटे हाथी में सवारियां ढोने पर एआरटीओ मिश्रा ने कार्रवाई की तथा वाहन स्वामियों को समझाया भी गया और चालान प्रकिया करते हुए लगभग 6 चालान भी काटे तथा वही ऐसे डग्गामार वाहनों के खिलाफ भी कार्रवाई करते हुए दो चालान भी किये व ओवरलोड में तीन वाहन बंद कर कार्यवाही अमल में लाई।तथा वही एआरटीओ आर पी मिश्रा ने वाहन स्वामियों को सड़क दुर्घटनाओं के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि हम सड़क पर चलते समय यातायात नियमों को पालन करेंगे तो दीर्घायु रहेंगे,जीवन अनमोल है। उन्होंने कहा कि न सिर्फ हमें स्वयं इस जीवन को रक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करना बल्कि दूसरों को भी यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करना है।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...