मंगलवार, 4 अक्तूबर 2022

उत्तराखंड में बड़ा हादसा 10 बारातियों की मौत, कई घायल


 कोटद्वार ।पौड़ी में लैंसडोन के पास ग्राम सिमड़ी के पास बरातियों से भरी एक बस खाई में जा गिरी। इस हादसे में दस बरातियों की मौत हो गई है। बस में 40 बराती सवार थे। बताया गया कि यह बस हरिद्वार जनपद के अंतर्गत लालढांग से बरात लेकर प्रखंड बिरोंखाल के अंतर्गत ग्राम कांडा तल्ला की ओर जा रही थी। ब्लाक प्रमुख राजेश कंडारी ने बताया कि बस करीब 350 मीटर नीचे खाई में गिरी है। बीरोखाल स्वास्थ्य केंद्र से पांच डाक्टरों की टीम मौके पर भेजी गई हैं।बस में सवार लालडांग निवासी ने पंकज ने बताया की मंगलवार दोपहर 12 बजे बस लालढांग से कंडा मल्ला की ओर रवाना हुई। आज शाम करीब सात बजे बस अनियंत्रित होकर खड्ड में जा गिरी। पंकज ने बताया कि बस में सवार 8-10 अन्य लोग किसी तरह खड्डे से बाहर निकल कर आए। मोबाइल फोन से अपने परिचितों को घटना की सूचना दी।बस में सवार पंकज ने बताया कि बस का पट्टा टूटने के कारण बस अनियंत्रित हो गई और खड्ड में जा गिरी। बताया कि आसपास के ग्रामीण छह घायलों को बस से बाहर निकाल सड़क पर ले आए हैं।वर्ष 2018 में एक जुलाई को सुबह करीब सवा आठ बजे एक दर्दनाक हादसा हुआ था। उस दिन गढ़वाल मोटर्स यूजर्स कोऑपरेटिव सोसायटी की बस (यूके12पीए/0159करीब) सवा सात बजे बमणसैण (भौन) से रामनगर के लिए चली थी। इसमें चालक और परिचालक समेत 61 यात्री सवार थे।

धुमाकोट से करीब 8 किमी पहले ग्वीन पुल के पास बस गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में 10 बच्चों और 16 महिलाओं समेत 48 लोगों की मौत हो गई थी। बताया गया कि चालक बस पर पर नियंत्रण खो बैठा था।

मुजफ्फरनगर में समाजवादी पार्टी कार्यालय पर दिखी हिंदू मुस्लिम एकता, मुलायम सिंह के स्वास्थ्य के लिए एक साथ हुआ हवन और नमाज

 



मुजफ्फरनगर। सपा के नि० जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने बताया कि सपा कार्यालय महावीर चौक मुजफ्फरनगर पर समाजवादी पार्टी मुजफ्फरनगर द्वारा सपा संरक्षक व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य व दीर्घायु जीवन की कामना हेतु हवन व दुआओ के लिए कार्यक्रम कराया गया।

कार्यक्रम में पंडितों द्वारा हवन अनुष्ठान के द्वारा जंहा मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य के लिए भगवान से प्रार्थना की गई वंही मौलवियों द्वारा मुलायम सिंह यादव की सेहत व लम्बी उम्र के लिए दुआए मांगी गई।

सपा के नि०जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने उक्त कार्यक्रम के बारे में बताया कि सपा संरक्षक व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने प्रत्येक जाति वर्ग के कल्याण व उत्थान के लिए ऐतिहासिक कार्यो से जनता के दिलो में ऊंचा मुकाम बनाया है। मुलायम सिंह यादव ने राजनीति में उन लोगो को सम्मान व भागीदारी देने का काम किया जिनको राजनीति में कभी सम्मान नही दिया जाता था इसलिए ही आज मुलायम सिंह यादव जी की खराब सेहत को सुनकर सभी कार्यकर्ता व करोड़ो समर्थक दुखी व चिंतित है उनके बेहतर स्वास्थ्य व लम्बी आयु के लिए सभी समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा हवन व दुआ का कार्यक्रम रखा गया है।


पूर्व सांसद कादिर राणा ने कहा कि धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव राजनीति में देश की धरोहर है उनके द्वारा वंचितों व पीड़ितों के लिये आवाज़ को कोई नही भूल सकता इसलिए हिन्दू मुस्लिम सभी मिलकर उनके स्वास्थ्य के लिए हवन करने के साथ दुआए मांग रहे हैं।

 चरथावल विधानसभा से सपा विधायक पंकज मलिक ने कहा कि सबको बराबर सम्मान व अधिकार की बात करने वाले मुलायम सिंह यादव की देश को अभी भी बड़ी जरूरत है। मुलायम सिंह यादव को लम्बी आयु व सही स्वास्थ्य मिले इसलिए सभी जाति वर्ग के कार्यकर्ता व जनता उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

पूर्व विधानसभा प्रत्याशी व सपा नेता राकेश शर्मा ने कहा कि आज भी मुलायम सिंह यादव जैसे दिग्गज नेताओं की देश को बड़ी जरूरत है उनका आशीर्वाद बना रहे उनके दीर्घायु की कामना हवन करके व दुआए मांगकर की गई है।

कार्यक्रम में मुख्यरूप से पूर्व मंत्री राजकुमार यादव,पूर्व मंत्री महेश बंसल,पूर्व जिलाध्यक्ष सतेंद्र सैनी,सपा नेता अब्दुल्ला राणा,सपा नेता साजिद पूर्व महानगर अध्यक्ष अंसार आढ़ती, पूर्व एमएलसी प्रत्याशी गौरव जैन,असद पाशा, सुमित खेड़ा, सलीम मलिक,विधानसभा अध्यक्ष पंडित सत्यदेव शर्मा, सत्यवीर त्यागी, जिलाध्यक्ष लोहिया वाहिनी संदीप धनगर, सपा अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष डॉ नूरहसन सलमानी,सपा छात्र सभा जिलाध्यक्ष यूसुफ गौर,लोहिया वाहिनी राष्ट्रीय सचिव रोहन त्यागी, यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष राशिद मलिक नि०महानगर महासचिव शलभ गुप्ता एडवोकेट, प्रदेश सचिव लोहिया वाहिनी डॉ इसरार अल्वी,प्रदेश सचिव यूथ ब्रिगेड शमशेर मलिक,जिला पंचायत सदस्य आमिर कासिम एडवोकेट, दिलशाद अंसारी, फिरोज अख्तर,पंकज सैनी, तरुण सौदाई एडवोकेट, अरशद मलिक,सावन कुमार एडवोकेट, वीरेंद्र तेजियांन, शशांक त्यागी राज किशोर शर्मा,अन्नू कुरेशी सभासद, संजीव लांबा,मुकेश फौजी, सलमान त्यागी, नदीम राणा, एहसान अंसारी, राशिद जैदी, पवन पाल, सागर कश्यप,अब्दुल्ला कुरेशी, तरुण शर्मा, सात्विक भारद्वाज, विष्णु शर्मा वीरेंद्र कुमार सुनील सैनी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

श्री आदर्श रामलीला पटेलनगर में अंगद संवाद, लक्ष्मण शक्ति बाण और हनुमान जी द्वारा संजीवनी लाने का हुआ मनोहारी मंचन

 


मुजफ्फरनगर । श्री आदर्श रामलीला कमैटी पटेलनगर की ओर से आयोजित की जा रही श्री रामलीला इन दिनों अपने चरम पर पहुंच गई है और यहां रोजाना श्रद्धालुओं की संख्या में काफी इजाफा हो रहा है। गत रात्रि रामलीला में अंगद संवाद, लक्ष्माा शक्ति बाण, कालनेमि वध एवं श्री हनुमान जी द्वारा संजीवनी बूटी लाने का मनोहारी मंचन किया गया। 

ज्ञातव्य है कि श्री आदर्श रामलीला कमैटी पटेलनगर की ओर से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री रामलीला का मंचन किया जा रहा है। गत रात्रि आयोजित किये गये कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  दिनेश गर्ग मैग्मा इंस्डस्ट्रीज, सतीश गोयल, वेद प्रकाश गोयल बाबाजी, सत्य प्रकाश मित्तल, मनमोहन जैन मोनिका पाईप ने श्री गणेश जी की आरती पूजन तथा दीप प्रज्जवलित कर रामलीला के अगले एपिसोड का शुभारम्भ किया। इस दौरान आयोजित की गई श्री रामलीला में कलाकारों द्वारा अंगद संवाद, लक्ष्मण शक्ति बाण, कालनेमि वध एवं श्री हनुमान जी द्वारा संजीवनी बूटी लाने का मनोहारी मंचन किया गया, जिसे देख दर्शक भाव विभोर हो गये और श्री रामलीला का जमकर लुत्फ उठाया। कलाकारों ने भी श्री रामलीला के पात्रों का संजीव मंचन कर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। इस अवसर मुख्य अतिथि प्रदेश के राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कलाकारों की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि भगवान श्रीराम हमारे आदर्श हैं, उनके जीवन चरित्र से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है। उन्होंने युवाओं से भगवान श्रीराम के बताये मार्ग पर चलने की अपील की। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी, श्री आदर्श रामलीला कमेटी से प्रबंधक अनिल ऐरन, रामलीला कार्यक्रम संयोजक विकल्प जैन, संजय अग्रवाल बजरंग एलम, संजय अग्रवाल इलेक्ट्रॉनिक, गोपाल चौधरी, प्रमोद गुप्ता, सुरेंद्र मंगल, जितेंद्र कुच्छल, अमित भारद्वाज, नारायण एरन, अंशुल गुप्ता, अनिल गोयल, विशेष गर्ग, पंकज शर्मा, विजय मित्तल आदि देर रात्रि तक मौजूद रहे।

एसएसपी विनीत जायसवाल ने यातायात नियमों के पालन की अपील की



मुजफ्फरनगर । सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत यातायात नियमों का पालन करने के लिए आमजन को जागरूक करने की दिशा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुज़फ्फरनगर विनीत जायसवाल द्वारा  अपील की गई। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुज़फ्फरनगर श्री विनीत जायसवाल द्वारा जनता से यातायात नियमों के पालन हेतु की गयी अपील को रिकॉर्ड कर मुज़फ्फरनगर पुलिस द्वारा मुख्य चौराहों, बाज़ारों, गली/मोहल्लों/ग्राम व मुख्य स्थानों पर पुलिस वाहनों पर लगे पब्लिक एड्रेस सिस्टम , थाने चौकियों व नगर पालिका/पंचायत के स्थायी पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से जनता को जागरुक किया जा रहा है जिससे जनपदवासी बतायी गई सावधानियों पर अमल कर उन्हें अपने दैनिक दिनचर्या में शामिल कर सके तथा यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक हो तथा अपने एवं अपने परिजनों को किसी भी अनहोनी सड़क दुर्घटना से बचा सके । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुज़फ्फरनगर विनीत जायसवाल द्वारा जनता से की गई अपील रिकार्डिंग के माध्यम से जारी की गयी जो इस प्रकार है :-

"कृपया सभी यातायात नियमो का पालन करें, दो पहिया वाहन चलाते समय कभी भी तीन सवारी न बैठाये , दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहने, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाये ,बिना नम्बर के वाहन न चलाये, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन से बात न करे, निर्धारित गति से अधिक गति से वाहन न चलाये, शराब पीकर वाहन कभी न चलाये । मालवाहक वाहन जैसे ट्रैक्टर ट्रॉली,डाला, डंफर आदि को सवारी हेतु इस्तेमाल बिल्कुल न करें । यातायात नियमों के उल्लंघन पर भारी ज़ुर्माने का प्रावधान है। आप सभी से अपील है, कृपया सभी यातायत नियमो का पालन करे तथा अपने आपको एवं अपनो को सुरक्षित रखे। याद रखे, आपकी जरा सी असावधानी आपके लिये जानलेवा साबित हो सकती है, धन्यवाद।

मुज़फ्फरनगर पुलिस द्वारा पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुज़फ्फरनगर द्वारा की गई अपील को निरन्तर चौराहों, बाजार, गली/मोहल्लों/ग्राम व मुख्य स्थानों पर पुलिस वाहनों में चलाया जा रहा है जिससे लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता फैले। 

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में फिर चार पांच दिनों जमकर बरसात के आसार


नयी दिल्ली। उत्तर प्रदेश में फिर चार पांच दिन जमकर बारिश के आसार हैं। 

मौसम विभाग ने मंगलवार को जानकारी दी है कि आने वाले 4-5 दिनों में राज्य में बादल जमकर मेहरबान हो सकते हैं। साथ ही विभाग ने पूर्वोत्तर भारत में भी भारी बारिश का अनुमान लगाया है। खास बात है कि इस साल मानसून के दौर में भी कई हिस्सों में बारिश की कमी दर्ज की गई थी। विभाग की तरफ से लगाए गए पूर्वानुमान के अनुसार, 'मध्य बंगाल की खाड़ी और उसे सटे इलाकों में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है।इसके अलावा बिहार, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा में मंगलवार को बहुत भारी बारिश हो सकती है। जबकि, उत्तराखंड और उत्तरपश्चिम उत्तर प्रदेश में 7 अक्टूबर को अत्याधिक बारिश की संभावनाएं हैं।

समर्पित युवा समिति ने मंत्री कपिल देव अग्रवाल से मिलकर गांधी कॉलोनी फ्लाईओवर पर नई लाइटें लगवाई

 


मुजफ्फरनगर। आज सुबह समर्पित युवा समिति का एक प्रतिनिधिमंडल गांधी कॉलोनी फ्लाईओवर पर बंद हो चुकी लाइटों को बदलवाने की मांग को लेकर राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल को ज्ञापन देने पहुंचा। 

       ज्ञात हो कि कुछ समय से गांधी कॉलोनी फ्लाईओवर की सभी लाइटें बंद पड़ गई थी जिससे आने जाने वाले लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा था समर्पित युवा समिति जनहित से जुड़े मुद्दों को सदैव पूरी कर्तव्यनिष्ठा से उठाती रही है इसी परिपेक्ष में त्योहारों को देखते हुए आज मंत्री जी को इस संबंध में ज्ञापन दिया गया

राज्य मंत्री ने तुरंत संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारी को उसी समय फोन किया एवं नई लाइट लगवाने के लिए आदेशित किया दोपहर होते-होते तक पुल पर लगी सभी लाइटें बदल दी गई।

      समर्पित युवा समिति के सभी सदस्य इस तत्वरित कार्यवाही के लिए हर्षित हृदय से राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल का हार्दिक आभार व्यक्त करती है एवं भविष्य में भी इसी प्रकार आम जनता से जुड़े मुद्दों पर कार्य करने का वचन देती है प्रतिनिधिमंडल में अमित पटपटिया , हरीश अरोरा, अमित अरोरा ,ऋषभ जग्गा ,कार्तिक कपिल आदि शामिल थे।

एसएसपी विनीत जायसवाल ने देखी लंका दहन की लीला



मुजफ्फरनगर । नई मंडी रामलीला में रावण हनुमान संवाद व लंका दहन को देखने पहुंचे एस.एस.पी. विनीत जायसवाल ने कलाकारों की सराहना की। 

 नई मंडी रामलीला में हो रही लीला के दसवें दिन अतिथि के रूप में आए एसएसपी विनीत जयसवाल एसपी सिटी विजयवर्गीय सीएफओ रामाशंकर तिवारी सीओ मंडी हिमांशु गौरव ने लीला का आनंद लिया। इससे पूर्व  अतिथि के रुप में पधारे समाजसेवी एवं उद्यमी रघुराज गर्ग नरेंद्र गोयल अमित बिंदल भाजपा नेता कुश पुरी राजेश गोयल ने ठाकुर जी की आरती कर लीला का शुभारंभ किया। तत्पश्चात लीला का मंचन वृंदावन से आई मंडली श्री गिरिराज लीला संस्थान के कलाकारों ने किया जिसमें भगवान राम वह रामा दल के द्वारा हनुमान जी को सीता माता का पता लगाने के लिए समुद्र पार करने के लिए उनको उनकी शक्ति याद दिलाई। शक्ति याद आते ही हनुमान जी समुंदर पार करके लंका में पहुंचे जहां उनकी भेंट अशोक वाटिका में माता सीता से हुई उन्होंने माता सीता से कहा कि मैं रामदूत हनुमान हूं जब सीता माता ने उनको नहीं पहचाना तो उन्होंने सीता माता को राम जी के द्वारा निशानी के तौर पर दी गई मुद्रिका दिखाई। सीता माता ने उनको पहचान लिया। हनुमान जी ने आज्ञा लेकर फल खाने की इच्छा जाहिर की तथा वह फल खाने लगे अपने वानर स्वभाव के कारण उन्होंने कुछ फल खाए व बाकी फल तोड़फोड़ कर दिए। जब रावण को पता चला उन्होंने अपने पुत्र मेघनाथ को भेज कर हनुमान को ब्रमास्त से बंधक बना लिया तथा रावण के दरबार में पेश किया। रावण ने सजा के तौर पर हनुमान जी की पूंछ में आग लगा दी हनुमान जी ने अपनी आग लगी। पूछते पूरी लंका को जला दिया। 


 कार्यक्रम में मुख्य रूप से कमेटी के अध्यक्ष संजय मित्तल मंत्री अशोक गर्ग कोषाध्यक्ष आदित्य भारतिया राजीव अग्रवाल ब्रज गोपाल छारिया डॉ प्रदीप जैन संजय जिंदल अभिषेक कुच्छल विदित गुप्ता मनोज मोदी राजेश गोयल उपेंद्र मित्तल कुलदीप शर्मा रवि गोयल शरद गोयल अतुल जैन आदि मौजूद रहे।

ग्राम प्रधान के पुत्र की करंट लगने से मौत


मुजफ्फरनगर। चरथावल थाना क्षेत्र के गांव बुड्ढा खेड़ा में करंट लगने से प्रधान के पुत्र की दर्दनाक मौत के बाद शोक छा गया।  

परिजनों ने बताया कि गौरव (20) पुत्र श्रीराम घर में रखे तूफान पंखे को उठाकर रख रहा था। इसी दौरान पंखे में उतरे करंट लगने से उसे तेज झटका लगा और उसकी मौत हो गई। ग्राम प्रधान के युवा पुत्र गौरव की मौत तो परिजनों में कोहराम मच गया। हादसे के बाद परिजन प्राथमिक उपचार के लिए निजी हॉस्पिटल लेकर गए वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यूपी में एक दर्जन आईआईए अफसरों के तबादले


लखनऊ ।यूपी में आईएएस अफसरों के तबादले किए गए हैं ।1 दर्जन से अधिक जिलों में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट तैनात किए गए। 

आइएएस अधिकारी जयदेव सीएस को वाराणसी, नूपुर गोयल को उन्नाव, अजय जैन को मथुरा, प्रत्यूष पांडेय को बरेली, निधि बंसल को झांसी, नेहा बंधु को गोरखपुर, परीक्षित खटाना को आगरा, रामया आर. को सहारनपुर, सुथान अब्दुल्लाह को प्रयागराज, महाराज सुमित राजेश को बाराबंकी, ओजस्वी राज को मेरठ, विशाल कुमार को अयोध्या, अभिनव गोपाल को कानपुर नगर, नवनीत सेहारा को मीरजापुर,पवन कुमार मीना को कन्नौज  अजय कुमार गौतम को मुरादाबाद में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। 

सतपाल मलिक का गया राज्यपाल पद


नयी दिल्ली। सत्यपाल मलिक अब रिटायर हो गए हैं। उनका कार्यकाल 3 अक्टूबर को समाप्त होने के बाद उनकी जगह पर मेघालय के गवर्नर के तौर पर बीडी मिश्रा ने शपथ ली है। अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल के साथ उन्हें मेघालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। बीडी मिश्रा सेना से ब्रिगेडियर के पद पर रिटायर हुए थे। वह 2017 से ही अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल हैं। उन्होंने सत्यपाल मलिक की जगह 4 अक्टूबर को शपथ ली है, जो 3 तारीख को रिटायर हुए हैं। मिश्रा के शपथ ग्रहण समारोह में विधानसभा स्पीकर मेतबाह लिंगदोह और कई अन्य सीनियर कैबिनेट मंत्री मौजूद थे। 

मेघालय के सीएम कोरनाड संगमा ने नए राज्यपाल का स्वागत किया है। उन्होंने ट्वीट किया, 'ब्रिगेडियर बीडी मिश्रा जी को मेघालय के गवर्नर के तौर पर कार्यभार संभालने के लिए बहुत बधाई। उम्मीद है कि आपका मार्गदर्शन और सहयोग मिलेगा। हम इस सुंदर राज्य में आपका हार्दिक स्वागत करते हैं।' सत्यपाल मलिक अब निरस्त हो चुके कृषि कानूनों के खिलाफ सरकार विरोधी टिप्पणियों को लेकर सुर्खियों में रहे थे। सत्ता में रहने के बाद भी इस तरह से आंदोलन का समर्थन करने को लेकर काफी चर्चा हुई थी और सत्यपाल मलिक ने कई बार पीएम नरेंद्र मोदी पर भी सीधा हमला बोला था।

खबर एक नजर

 


*1* जम्मू पहुंचे अमित शाह, मंगलवार को माता वैष्णो देवी के करेंगे दर्शन, राजौरी में पहाड़ी समुदाय के लिए कर सकते हैं बड़ा ऐलान


*2* जम्मू-कश्मीर के DG जेल हेमंत लोहिया की गला रेतकर हत्या,अमित शाह का दौरा और बड़ी वारदात से हड़कंप


*3* विदेश मंत्री एस जयशंकर 5 से 11 अक्टूबर तक न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया की यात्रा पर, कई मुद्दों पर होगी चर्चा


*4* सट्टेबाजी के विज्ञापन न चलाएं टीवी-OTT प्लेटफॉर्म, सरकार ने जारी की नई एडवाइजरी, डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को भी दी सलाह


*5* भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने मैसूर पहुंचीं सोनिया गांधी, लंबे समय बाद सार्वजनिक कार्यक्रम में लेंगी भाग


*6* आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होंगे देश के 200 रेलवे स्टेशन, मास्टर प्लान हुआ तैयार


*7* कर्नाटक में देश की सबसे भ्रष्ट सरकार, राहुल गांधी बोले- किसी काम के लिए लिए जातें है 40% कमीशन.


*8* किसानों का 26 नवंबर को देशव्यापी प्रदर्शन, राकेश टिकैत बोले- केंद्रीय मंत्री की बर्खास्त कराकर रहेंगे


*9* RSS ने देश में बेरोजगारी और गरीबी पर उठाया सवाल, कांग्रेस ने कहा- ये ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का असर


*10* SBI की रिपोर्ट ने बताया मुफ्त की रेवड़ी को अर्थव्यवस्था के लिए खतरनाक, खर्च की सीमा तय करने को कहा


*11* 'राजनीति में जो दिखता है वो होता नहीं, जो होता है वो दिखता नहीं', राजस्थान में सियासी खींचतान के बीच गहलोत का क्या संकेत


*12* सचिन पायलट कांग्रेस आलाकमान से मिलने के बाद जयपुर लौटे, आवास पर जुटे विधायक-मंत्री


*13* राजस्थान में गहलोत-पायलट में टकराव बरकरार, सियासत के 10 दिन में कौन किस पर पड़ा भारी? गहलोत के बयान से पायलट की अभी तक चुप्पी


*14* दशहरे पर होगा फैसला किसके गुट में कितनी जान, उद्धव और एकनाथ शिंदे की जी-तोड़ तैयारी


*15* विराट को तीसरे टी-20 से आराम, टीम इंडिया जीत चुकी है सीरीज, इंदौर में आज होगा साउथ अफ्रीका से आखिरी मुकाबला


*16* रूस के कब्जे वाले और क्षेत्र को वापस हासिल किया: यूक्रेन की सेना का दावा

*==============================*

*सोना + ३६= ५०,१३०*

*चांदी + ४,०३२ = ६०,८९०*

नवरात्र आयोजनों पर पथराव, गुजरात में दो स्थानों पर सांप्रदायिक तनाव


अहमदाबाद । गुजरात के दो शहरों में नवरात्र पर सांप्रदायिक तनाव पैदा हो गया। खेड़ा में नवरात्रि आयोजन पर पथराव में आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। दूसरी तरफ वडोदरा के सावली कस्बे में भी दो पक्ष आपस में भिड़ गए और पथराव हुआ और कुछ गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया गया। पुलिस ने दोनों पक्षों से 40 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। 

पुलिस ने बताया कि कच्छ जिले के खेड़ा में गरबा आयोजन के दौरान दूसरे समुदाय के कुछ लोगों ने हंगामे के बाद पथराव किया। इसमें 6 लोग घायल हो गए। कुछ लोग गरबा कार्यक्रम में घुस आए और फिर यहां हंगामा किया। एसपी राजेश गोधिया ने कहा, ''आरिफ और जाहिर नाम के दो शख्स की अगुआई में कुछ लोग नवरात्रि गरबा स्थल पर पहुंच गए और रुकावट डालने लगे। इसके बाद उन्होंने पथराव किया।'' अधिकारी ने बताया कि घटना में 6 लोग घायल हुए। आरोपियों को गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है। तनाव को देखते हुए इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।  दूसरी ओर वडोदरा के सावली कस्बे में धार्मिक झंडे को लेकर बवाल के बाद सब्जी बाजार में पथराव के बाद तीन दर्जन से अधिक लोगों को पकड़ा गया है। वडोदरा पुलिस के मुताबिक एक इस्लामिक त्योहार से पहले एक समूह ने बिजली के खंभे पर धार्मिक झंडे लगाए थे। यहां पास में ही मंदिर भी है। इस पर ऐतराज को लेकर विवाद हो गया।

आज का पंचाग एवँ राशिफल


 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

 🌤️ *दिनांक - 04 अक्टूबर 2022*

🌤️ *दिन - मंगलवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2079 (गुजरात-2078)*

🌤️ *शक संवत -1944*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - शरद ॠतु* 

🌤️ *मास - अश्विन*

🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 

🌤️ *तिथि - नवमी दोपहर 02:20 तक तत्पश्चात दशमी*

🌤️ *नक्षत्र - उत्तराषाढा रात्रि 10:51 तक तत्पश्चात श्रवण*

🌤️ *योग - अतिगण्ड सुबह 11:23 तक तत्पश्चात सुकर्मा*

🌤️ *राहुकाल - शाम 03:26 से शाम 04:55 तक* 

🌞 *सूर्योदय - 06:31*

🌦️ *सूर्यास्त - 18:22*

👉 *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - महानवमी, सरस्वती बलिदान, शारदीय नवरात्र समाप्त*

🔥 *विशेष - नवमी को लौकी खाना गोमांस के समान त्याज्य है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

              🌞 ~ *वैदिक पंचांग* ~🌞


🌷 *बिना मुहूर्त के मुहूर्त (दशहरा)* 🌷

➡ *05 अक्टूबर 2022 बुधवार को विजयादशमी (दशहरा) है।*

👉🏻 *विजयादशमी का दिन बहुत महत्त्व का है और इस दिन सूर्यास्त के पूर्व से लेकर तारे निकलने तक का समय अर्थात् संध्या का समय बहुत उपयोगी है। रघु राजा ने इसी समय कुबेर पर चढ़ाई करने का संकेत कर दिया था कि ‘सोने की मुहरों की वृष्टि करो या तो फिर युद्ध करो।’ रामचन्द्रजी रावण के साथ युद्ध में इसी दिन विजयी हुए। ऐसे ही इस विजयादशमी के दिन अपने मन में जो रावण के विचार हैं काम, क्रोध, लोभ, मोह, भय, शोक, चिंता – इन अंदर के शत्रुओं को जीतना है और रोग, अशांति जैसे बाहर के शत्रुओं पर भी विजय पानी है। दशहरा यह खबर देता है।*

👉🏻 *अपनी सीमा के पार जाकर औरंगजेब के दाँत खट्टे करने के लिए शिवाजी ने दशहरे का दिन चुना था – बिना मुहूर्त के मुहूर्त ! (विजयादशमी का पूरा दिन स्वयंसिद्ध मुहूर्त है अर्थात इस दिन कोई भी शुभ कर्म करने के लिए पंचांग-शुद्धि या शुभ मुहूर्त देखने की आवश्यकता नहीं रहती।) इसलिए दशहरे के दिन कोई भी वीरतापूर्ण काम करने वाला सफल होता है।*

👉🏻 *वरतंतु ऋषि का शिष्य कौत्स विद्याध्ययन समाप्त करके जब घर जाने लगा तो उसने अपने गुरुदेव से गुरूदक्षिणा के लिए निवेदन किया। तब गुरुदेव ने कहाः वत्स ! तुम्हारी सेवा ही मेरी गुरुदक्षिणा है। तुम्हारा कल्याण हो।’*

👉🏻 *परंतु कौत्स के बार-बार गुरुदक्षिणा के लिए आग्रह करते रहने पर ऋषि ने क्रुद्ध होकर कहाः ‘तुम गुरूदक्षिणा देना ही चाहते हो तो चौदह करोड़ स्वर्णमुद्राएँ लाकर दो।”*

👉🏻 *अब गुरुजी ने आज्ञा की है। इतनी स्वर्णमुद्राएँ और तो कोई देगा नहीं, रघु राजा के पास गये। रघु राजा ने इसी दिन को चुना और कुबेर को कहाः “या तो स्वर्णमुद्राओं की बरसात करो या तो युद्ध के लिए तैयार हो जाओ।” कुबेर ने शमी वृक्ष पर स्वर्णमुद्राओं की वृष्टि की। रघु राजा ने वह धन ऋषिकुमार को दिया लेकिन ऋषिकुमार ने अपने पास नहीं रखा, ऋषि को दिया।*

👉🏻 *विजयादशमी के दिन शमी वृक्ष का पूजन किया जाता है और उसके पत्ते देकर एक-दूसरे को यह याद दिलाना होता है कि सुख बाँटने की चीज है और दुःख पैरों तले कुचलने की चीज है। धन-सम्पदा अकेले भोगने के लिए नहीं है। तेन त्यक्तेन भुंजीथा….। जो अकेले भोग करता है, धन-सम्पदा उसको ले डूबती है।*

👉🏻 *भोगवादी, दुनिया में विदेशी ‘अपने लिए – अपने लिए….’ करते हैं तो ‘व्हील चेयर’ पर और ‘हार्ट अटैक’ आदि कई बीमारियों से मरते हैं। अमेरिका में 58 प्रतिशत को सप्ताह में कभी-कभी अनिद्रा सताती है और 35 प्रतिशत को हर रोज अनिद्रा सताती है। भारत में अनिद्रा का प्रमाण 10 प्रतिशत भी नहीं है क्योंकि यहाँ सत्संग है और त्याग, परोपकार से जीने की कला है। यह भारत की महान संस्कृति का फल हमें मिल रहा है।*

👉🏻 *तो दशहरे की संध्या को भगवान को प्रीतिपूर्वक भजे और प्रार्थना करें कि ‘हे भगवान ! जो चीज सबसे श्रेष्ठ है उसी में हमारी रूचि करना।’ संकल्प करना कि’आज प्रतिज्ञा करते हैं कि हम ॐकार का जप करेंगे।’*

👉🏻 *‘ॐ’ का जप करने से देवदर्शन, लौकिक कामनाओं की पूर्ति, आध्यात्मिक चेतना में वृद्धि, साधक की ऊर्जा एवं क्षमता में वृद्धि और जीवन में दिव्यता तथा परमात्मा की प्राप्ति होती है।*

*

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🌷 *गुस्सा बहुत आता हो तो* 🌷

😡 *गुस्सा बहुत आता हो तो धरती माता को अर्घ्य देना चाहिये कि माँ मै भी सहनशील बनूँ ....बात बात में गुस्सा न करूँ |*

          🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष


दिनांक 4 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं।


इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्त्व क्षमता के लोग कायल होते हैं।


 

शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31

 

शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57

 

शुभ वर्ष : 2031, 2040, 2060

 

ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान


 

शुभ रंग : नीला, काला, भूरा

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है।



यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं।


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज आपको साझेदारी में किसी बिजनेस में लाभ मिल सकता है, इसलिए आप यदि पार्टनरशिप में कोई काम करेंगे, तो वह आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। मित्र की सहायता से आज आपका कोई रुका हुआ काम बन सकता है। लेकिन कुछ मित्र आपके शत्रु भी बन सकते हैं, जिनसे आपको बातचीत करनी होगी व उनके मन में चल रही कुछ उलझनों को समाप्त करना होगा। आज आपके अधिकारी आपकी बातों से प्रसन्न रहेंगे व आपके दिए गए सुझावों का कार्य क्षेत्र में स्वागत होगा।



वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज आपको अपने भाई बहनों से चल रही अनबन को बातचीत के जरिए ही समाप्त करना होगा। यदि आप आज कोई निर्णय बुद्धि व विवेक से लेंगे, तो वह आपके लिए भविष्य में लाभदायक सिद्ध होगा, लेकिन आप किसी व्यक्ति की कही सुनी बातों में आकर कार्य क्षेत्र में किसी लड़ाई झगड़े को दावत दे सकते हैं, जो आपके लिए समस्या भरा रहेगा। जो लोग नौकरी में कार्यरत हैं और किसी दूसरे की तलाश कर रहे हैं, तो उनकी वह इच्छा भी आज पूरी होती दिख रही है। विद्यार्थियों को आज गुरुजनों की मदद से कोई स्कॉलरशिप भी प्राप्त हो सकती है।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज के दिन आपको जल्दबाजी में कोई लेनदेन से संबंधित फैसला लेने से बचना होगा। कार्यक्षेत्र में आपकी किसी गलती से आज कोई बड़ा नुकसान हो सकता है। आपको आज शेयर मार्केट में ज्यादा धन लगाने से बचना होगा, नहीं तो आपका वह धन फंस सकता है। आपको अपने आसपास में किसी की मदद करने का मौका मिले, तो अवश्य करें, जिससे आपको मानसिक शांति मिलेगी। आज आपके घर व नौकरी में माहौल सामान्य रहने से आप कुछ तनाव मुक्त रहेंगे।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

बिजनेस कर रहे लोग आज के दिन नई योजनाएं बनाएंगे। नौकरी में आज आप अपने जूनियर से आसानी से काम निकलवा पाएंगे। आज आप कड़वाहट में मिठास को बदलने की कला को अपनाकर अधिकारियों की आंखों का तारा बनेंगे। यदि आज आपको किसी गलत बात पर क्रोध आए, तो भी आपको नियंत्रण बनाए रखना होगा, नहीं तो आपका कोई वाद विवाद खड़ा हो सकता है और खाली बैठकर समय व्यतीत करने से अच्छा है कि आप अपने रुके हुए कामों को पूरा करें।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन भाग्य के दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है, लेकिन आप यदि किसी काम में हाथ डालेंगे, तो उसमें सफलता आपको अवश्य प्राप्त होगी। जो काम आपको अत्यधिक प्रिय हो, तो आज आप वह काम अवश्य करें। नौकरी के साथ-साथ यदि आप किसी छोटे-मोटे काम में हाथ आजमाना चाहते हैं, तो आपकी वह इच्छा आज पूरी होगी। संतान को आप कुछ जिम्मेदारियां दे सकते हैं, जिन पर वह खरी उतरेगी और उन्हें समय रहते पूरा करेंगी। माता-पिता आज आपका प्रत्येक कार्य में पूरा साथ देंगे।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

नौकरी कर रहे लोग यदि अपनी नौकरी में बदलाव चाहते हैं, तो उन्हें वह बदलाव मिलता दिख रहा है। आपका किसी साथी से यदि आपका कोई लड़ाई- झगड़ा चल रहा है, तो वह अभी और लंबा चलेगा। परिवार में आप लोगों से यदि आज कुछ धन उधार मांगेंगे, तो वह आपको आसानी से मिल जाएगा। आप अपने मन की किसी इच्छा को अपनी माताजी से बता सकते हैं, जिसे वह पूरी अवश्य करेंगी। भाई बहन के विवाह में यदि कोई बाधा आ रही थी, तो आज वह भी दूर होगी।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज काम की अधिकता होने के कारण आप अपने स्वास्थ्य की ओर ध्यान नहीं दे पाएंगे, जिससे आपको सिर दर्द, थकान, कमजोरी आदि जैसी समस्या हो सकती है। किसी कानूनी मामले में वाद-विवाद पनपने से आप थोड़ा परेशान रहेंगे, लेकिन आपकी यह समस्या अनुभवी व्यक्तियों की मदद से समाप्त होती दिख रही है। आज आपकी मान व प्रतिष्ठा बढ़ने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। आप एक से अधिक स्रोतों से धन प्राप्त करने में कामयाब रहेंगे।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन धन संबंधित मामले में आपको सावधानी बरतने के लिए रहेगा। प्रेम जीवन जी रहे लोग आज जल्दबाजी में आकर अपने साथी से कोई ऐसा वादा कर सकते हैं, जिसे उन्हें पूरा करने में समस्या होगी। आय निश्चित होने के कारण आपको अपने कुछ बढ़ते हुए खर्चों पर लगाम लगानी होगी, नहीं तो बाद में आपको धन के संकट से जूझना पड़ सकता है। संतान आपसे किसी छोटी मोटी चीज की फरमाइश कर सकती है, जिसे आप पूरी अवश्य करेंगे।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आप धन को आज किसी लालची व्यक्ति की बातों में आकर गलत जगह लगा सकते हैं। आपकी आज कोई मन की इच्छा पूरी होने से परिवार में किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है, जिसमें परिजनों का आना जाना लगा रहेगा। आपको आज ननिहाल पक्ष के लोगों से भी मेल मिलाप करने को मिल सकता है। आपको अपनी मंकी कुछ इच्छाओं को अंदर ही रखना होगा, नहीं तो लोग आपके मन बातों को जानकर उनका फायदा उठा सकते हैं।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम संपत्ति के संकेत दे रहा है। आपको कोई निवेश बहुत ही सोच समझ कर करना होगा। आप आज कोई ऐसा काम ना करें, जिससे आपके व आपके परिवार के सदस्यों का नाम नीचा हो। आपके सांसारिक सुखों के साधनों में भी वृद्धि होती दिख रही है। आप नौकर चाकरों का भी पूरा सुख लेंगे। रोजगार की तलाश कर रहे लोग आज अपने मित्र के द्वारा कोई अच्छी नौकरी पा सकते हैं, जिससे उनकी काफी सारी समस्याएं हल होंगी।

 


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन गृहस्थ जीवन जी रहे लोगों के लिए उत्तम रहने वाला है। जीवनसाथी का सहयोग मिलने से उनके काफी काम आसानी से बन जाएंगे और आप अपने जीवन साथी के लिए कोई उपहार भी लेकर आ सकते हैं। परिवार में माहौल खुशनुमा रहने से आप प्रसन्न रहेंगे और आपका तनाव भी थोड़ा कम होगा। आपको आज किसी से हंसी हंसी मजाक में भी कोई ऐसी बात नहीं बोली है, जो किसी को बुरी लगे। यदि आपको कोई आंखों से संबंधित समस्या चल रही है, तो उसमें लापरवाही बिल्कुल ना बरतें व डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज आपको किसी भी जोखिम भरे काम में हाथ आजमाने से बचना होगा। यदि कोई महत्वपूर्ण फैसला लेना पडे, तो वरिष्ठ सदस्यों की मदद से ले, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आप अपने मित्रों के साथ आज किसी मनोरंजन या पिकनिक आदि की यात्रा पर जा सकते हैं, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी। आप आज किसी धार्मिक आयोजन में जाएं, तो अपने मोबाइल आदि का पूरा ध्यान दे, नहीं तो उनके खोने का भय बना हुआ है। आपको आज किसी परिजन के घर दावत पर जाने का मौका मिलेगा। आपको किसी दूसरे के मामले में बिना मांगे सलाह देने से बचना होगा

*

जीआईसी मैदान में फुंकेगा 65 फुट का रावण


मुज़फ्फरनगर । श्रीराम सेवा दल द्वारा अबकी दफा अग्निवीर भर्ती को लेकर रावण दहन जीआईसी मैदान में होना निश्चित हुआ है। 

श्रीराम सेवा दल द्वारा अबकी दफा रावण 65 फुट का कुंभकरण 50 फुट का ओर मेघनाथ 50 फुट का बनवाया गया है। भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम चन्द्र जी द्वारा रावण दहन रिमोट से किया जाएगा। 





सोमवार, 3 अक्तूबर 2022

कुश पुरी ने उपमुख्यमंत्री से की मुजफ्फरनगर को NCR क्षेत्र से बाहर करने की मांग

 


मुजफ्फरनगर । प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक के मुजफ्फरनगर प्रवास के दौरान लघु उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक कुश पुरी ने उनसे मुलाकात की और उद्योगों की समस्याओं के विषय में विस्तार से चर्चा की।

कुश पुरी ने बताया कि मुजफ्फरनगर, (उत्तर प्रदेश) का एक प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र है और NCR क्षेत्र में लागू होने वाले पर्यावरण नियमों के कारण यहां के उद्योग खतरे में पड़ गए हैं उन्होंने उप मुख्यमंत्री को आगे बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री द्वारा अपने प्रमुख औद्योगिक नगरों को NCR से बाहर करने का प्रस्ताव NCR बोर्ड को भेज दिया है। उन्होंने कहा कि उसी की तर्ज पर मुजफ्फरनगर को भी NCR क्षेत्र से बाहर करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार को प्रयास करना चाहिए। कुश पुरी ने मुजफ्फरनगर को NCR क्षेत्र से बाहर करने के लिए लघु उद्योग प्रकोष्ठ के माध्यम से एक पत्र माननीय उप मुख्यमंत्री को सौंपा।

इस दौरान राज्य मंत्री कौशल विकास श्री कपिल देव अग्रवाल, इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन मुजफ्फरनगर के चैप्टर चेयरमैन विपुल भटनागर, मीनू पेपर मिल्स से अजय कपूर व मनीष कपूर आदि अनेकों उद्यमी उपस्थित रहे।

मुजफ्फरनगर आईआईए ने उपमुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

 


मुजफ्फरनगर। ब्रिजेश पाठक उपमुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश को सीएक्यूएम द्वारा पारित काले क़ानून जिसमें मुख्यतया डीज़ल चालित जेनरेटर को दिल्ली में 300 से अधिक एक्यूआई होने पर एनसीआर के सभी ज़िलों में बंद करने के आदेशों को वापस कराने हेतु आईआईए चेयरमैन विपुल भटनागर ने एक ज्ञापन राज्यमंत्री कपिलदेव  के आवास पर उनके संस्तुति पत्र के साथ सौंपा । विपुल भटनागर ने कहा कि गैस से चलने वाले जेनरेटर अभी बाज़ार में उपलब्ध ही नहीं है ऐसे में ये नियम उद्योगों को एनसीआर से पलायन को मज़बूर करेगा उत्तरप्रदेश में उद्योगों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध है ऐसे में जेनरेटर सिर्फ़ कोई फ़ॉल्ट होने पर ही 10-15 मिनट को चलते है अतः ये पर्यावरण को प्रभावित नहीं करते उपमुख्यमंत्री ने इसका संज्ञान ले कर उच्चाधिकारियों से बात करने का आश्वासन दिया कपिलदेव अग्रवाल  ने कहा की छोटे और मंझोले लाखों उद्योग इस नियम से प्रभावित होंगे व लघु उद्योग प्रकोष्ठ भाजपा के प्रदेश संयोजक कुश पुरी द्वारा भी मुज़फ़्फ़रनगर को एनसीआर से बाहर करने हेतु एक माँग पत्र सौंपा

नई मंडी श्री राम लीला मे सीता हरण व सुग्रीव मित्रता का हुआ भव्य मंचन

 



 मुजफ्फरनगर नई मंडी रामलीला भवन में हो रही श्री राम लीला के 9वें दिन मुख्य अतिथि के रुप में पधारे उद्योगपति अरविंद मित्तल अरुण खंडेलवाल मुकेश गोयल पराग गोयल सेक्शन इंजीनियर रेलवे मनोज यादव ने दीप प्रज्वलित व ठाकुर जी की आरती कर लीला का शुभारंभ किया तत्पश्चात सुंदर लीला का मंचन वृंदावन से आई मंडली श्री गिरिराज लीला संस्थान के कलाकारों द्वारा किया गया जिसमें रावण मामा मारीच से मिलने गया तथा उसको कहा कि मामा तुम्हें स्वर्ण मृग बन्ना है और पंचवटी के पास जाना है क्योंकि वहां सीता पंचवटी में रहती है उसको लुभा कर दोनों वनवासियों को सीता से दूर करना है उनके दूर होते ही मैं सीता का हरण कर लूंगा इस पर मारीच ने रावण को समझाता कि तुम यह गलत कर रहे हो पराई स्त्री का हरना गलत है इस पर रावण ने कहां मारीच तुम छह शास्त्र और चार वेदों के ज्ञाता को समझाओ गे कि क्या गलत है क्या सही है तुम अपना काम करो वरना मैं तुम्हारे प्राण हर लूंगा इस पर मारीच ने कहा कि तुम्हारे हाथ से मरने से अच्छा है कि भगवान राम के हाथ से मरू और वह स्वर्ण मृग बनकर पंचवटी के पास पहुंच गया उस स्वर्ण मृग को देखकर सीता जी ने राम जी से कहा देखो यह कितना सुंदर स्वर्ण मृग है यह मुझे चाहिए इस पर भगवान राम ने कहा की स्वर्ण मृग कोई नहीं होता है यह सब माया होती है इसे लेने की जिद छोड़ दो इस पर भी सीता नहीं मानी भगवान राम ने लक्ष्मण से कहा लक्ष्मण तुम यहीं रहना और सीता की देखभाल करना मैं अभी स्वर्ण मृग की खाल लेकर आता हूं और भगवान राम मृग के पीछे जंगलों में चले गए तब काफी देर तक भगवान राम जब आपस नहीं आए तो सीता माता को चिंता होने लगी और उन्हें लक्ष्मण से कहा जाकर अपने भैया को देखो मुझे उनके प्राण संकट में दिखाई देते हैं लक्ष्मण ने काफी मना किया लेकिन सीता के जिद करने पर लक्ष्मण जी को जंगल में जाने के लिए मजबूर होना पड़ा उन्होंने जाते वक्त सीता माता से कहा कि हे माता मैं यहां लक्ष्मण रेखा खींच देता हूं आप इस रेखा से बाहर मत आना उसके बाद लक्ष्मण जी अपने भाई राम को जंगल में ढूंढने के लिए चले जाते हैं यह अवसर देखकर कपटी रावण साधु का भेष बनाकर पंचवटी पहुंच जाता है और सीता माता से भिक्षा मांगता है जब सीता माता भिक्षा लेकर आती है रावण उसे लेने के लिए आगे बढ़ता है तभी लक्ष्मण जी द्वारा खींची गई रेखा से अग्नि प्रज्वलित हो जाती है और रावण पीछे हट जाता है तब वह सीता से गुहार लगाता है आप मुझे इस रेखा के बाहर आकर भिक्षा दे देवी वरना मैं यहां से बिना भिक्षा के ही जाऊंगा तब सीता माता रेखा पार करके रावण को भिक्षा देने आती है तभी रावण अपने असली रूप में आकर माता सीता का हरण कर लेता है कार्यक्रम में मुख्य रूप से कमेटी के अध्यक्ष संजय मित्तल मंत्री अशोक गर्ग कोषाध्यक्ष आदित्य भर्तियां राजीव अग्रवाल बृजगोपाल झारिया डॉ प्रदीप जैन संजय जिंदल अभिषेक कुच्छल विनीत गुप्ता मनोज मोदी उपेंद्र मित्तल विवेक गर्ग राजेश गोयल कुलदीप शर्मा शरद गोयल अतुल जैन आदि मौजूद रहे

पटेलनगर रामलीला में हुआ बाली-सुग्रीव का महायुद्ध, हनुमान जी ने लगा दी लंका में आग

 


श्री आदर्श रामलीला कमैटी पटेलनगर की ओर से आयोजित की जा रही रामलीला में उमड रहा श्रद्धालुओं का सैलाब 

मुजफ्फरनगर, 3 अक्टूबर। रामायण देखने से जहां हमारे अन्दर संस्कार उत्पन्न होते हैं, वहीं भगवान श्रीराम के चरित्र से हमें छोटे और बडों का सम्मान करने की सीख मिलती है। रामायण का प्रत्येक पात्र हमें कुछ न कुछ सिखाता है, जिनसे हमें अवश्य ज्ञान लेना चाहिए।

उक्त उद्गार श्री आदर्श रामलीला कमैटी पटेलनगर की ओर से आयोजित की जा रही रामलीला में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं उद्योगपति गौरव स्वरूप ने व्यक्त किये। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी, अनिल गोयल, संजय अग्रवाल बजरंग एलम, संजय अग्रवाल इलेक्ट्रिक आदि ने श्री रामलीला का शुभारम्भ भगवान श्री गणेश की आरती पूजन व दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक विकल्प जैन ने कहा कि श्री आदर्श रामलीला कमैटी पटेलनगर की ओर से आयोजित की जा रही श्री रामलीला अपना शानदार प्रदर्शन कर रही है, जिसमें क्षेत्रवासियों का सहयोग एवं जनता का अपार प्यार हमें मिल रहा है। पटेलनगर में आयोजित की जा रही श्रीरामलीला में इन दिनों श्रद्धालुओं की भारी भीड नजर आ रही है। इस अवसर पर श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए प्रमुख समजसेवी मनीष चौधरी ने श्री रामलीला में विभिन्न पात्र निभा रहे युवाओं की जमकर प्रशंसा की और कहा कि श्री आदर्श रामलीला कमैटी पटेलनगर की ओर से आयोजित की जा रही रामलीला सभी रामलीलाओं में नम्बर वन स्थान प्राप्त कर रही है। पटेलनगर रामलीला में आज राजा बाली व राजा सुग्रीव का युद्ध मंचन हुआ, वहीं श्रीराम भक्त श्री हनुमान जी ने रावण की लंका भी दहन की। इसके अलावा विभिन्न लीलाओं का मंचन देखकर दर्शक रोमांचित हो गये। इस अवसर पर मुख्य अतिथि उद्योगपति एवं भाजपा नेता गौरव स्वरूप का श्री आदर्श रामलीला कमैटी पटेलनगर समिति की ओर से स्मृति चिन्ह प्रदान करने के साथ ही पटका पहनाकर स्वागत किया गया। रामलीला मंचन के दौरान प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी, श्री आदर्श रामलीला कमेटी से प्रबंधक अनिल ऐरन, रामलीला कार्यक्रम संयोजक विकल्प जैन, संजय अग्रवाल बजरंग एलम, संजय अग्रवाल इलेक्ट्रॉनिक, गोपाल चौधरी, प्रमोद गुप्ता, सुरेंद्र मंगल, जितेंद्र कुच्छल, अमित भारद्वाज, नारायण एरन, अंशुल गुप्ता, अनिल गोयल, विशेष गर्ग, पंकज शर्मा, विजय मित्तल आदि देर रात्रि तक मौजूद रहे।

स्कूल प्रबंधक के बेटे के खिलाफ नाबालिग छात्रा को भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज

 


प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी और सभासद विकल्प जैन के नेतृत्व में संयुक्त समाजसेवी टीम ने गांधीनगर पुलिस चौकी पर दर्ज कराया मुकदमा

मुजफ्फरनगर, 3 अक्टूबर। स्कूल प्रबंधक के पुत्र द्वारा एक नाबालिग लडकी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जाता है कि पीडित लडकी के पिता की ओर से पुलिस मुकदमा दर्ज नहीं कर रही थी। जब इस बात की जानकारी सभासद विकल्प जैन को मिली तो उन्होंने इस सम्बन्ध में प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी को अवगत कराया। बाद में संयुक्त समाजसेवी टीम ने गांधीनगर पुलिस चौकी पर पहुंचकर पीडित पिता की ओर से मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने जल्द से जल्द लडकी को बरामद करने का भरोसा भी दिलाया है। 

मिली जानकारी के अनुसार नई मंडी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक 13 वर्षीया लडकी निकट ही स्थित एक स्कूल में कक्षा 7 की छात्रा है। बताया जाता है कि स्कूल प्रबंधक का पुत्र उक्त नाबालिग लडकी से स्कूल में बातें किया करता था और उसने लडकी के घर का मोबाइल नम्बर भी ले लिया, जिस पर वह उल्टे-सीधे मैसेज भेजता था तथा कॉल करके उससे बातें भी किया करता था। लडकी के परिवारजनों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधक का पुत्र गत रात्रि शादी का झांसा देकर उनकी नाबालिग लडकी को कहीं भगा ले गया है। लडकी के पिता ने जब इस सम्बन्ध में गांधीनगर पुलिस चौकी पुलिस को तहरीर दी तो आरोप है कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। इस सम्बन्ध में जब सभासद विकल्प जैन को जानकारी दी गई तो उन्होंने प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी को मामले से अवगत कराया। बाद में प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी और सभासद विकल्प जैन संयुक्त समाजसेवी टीम, जिसमें के.पी. चौधरी, भरत वीर प्रधान आदि शामिल थे, के साथ गांधीनगर स्थित पुलिस चौकी पर पहुंचे और पुलिस पर दबाव बनाकर पीडित पिता की ओर से मुकदमा दर्ज कराया। संयुक्त समाजसेवी टीम ने पुलिस को चेतावनी दी कि लडकी को जल्द से जल्द बरामद कर उसके पिता के सुपुर्द किया जाये और आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाये। संयुक्त समाजसेवी टीम के तेवर देख पुलिस ने उन्हें भरोसा दिलाया कि लडकी को जल्द से जल्द बरामद कर लिया जायेगा।

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने किया जिला चिकित्सालय का निरीक्षण

 

मुजफ्फरनगर । उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने आज अपने जनपद भ्रमण पर जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर अधिकारियों को  आवश्यक दिशा निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान वहां वितरित की जा रही दवाइयों के बारे में रोगियों से वार्ता की एवं दवाई वितरण के बारे में डॉक्टरों से एवं वहां उपस्थित स्वस्थ कर्मियों से जानकारी प्राप्त की, उन्होंने कहा कि सभी रोगियों को उचित इलाज मिले । पोषण पुनर्वास केंद्र में कुपोषित बच्चो को स्वास्थ्य विभाग द्वारा अच्छी सुविधा उपलब्ध कराई जाये। जिला अस्पताल में निरीक्षण के दौरान उप मुख्यमंत्री जी ने मरीजो एवं उनके परिवारजनों से भी वार्ता की, जिस पर रोगियों एवं उनके परिवारजनों द्वारा बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा अच्छा ईलाज किया जा रहा है, किसी भी प्रकार की कोई समस्या नही है। उन्होने इमेरजैंसी वार्ड जिसमें महिला एवं पुरूष वार्ड की साफ सफाई, बैड की उपलब्धता, शौचालय की सफाई, पानी की टंकी एवं जिला अस्पताल में साफ सफाई का गहनता से निरीक्षण किया। इसके उपरान्त उन्होने जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों के साथ वार्ता की और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने कहा कि यहां आये मरीजों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाये और केन्द्र व प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाये।  

इस अवसर पर राज्यमंत्री स्वतन्त्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल, जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अरविन्द कुमार मिश्र, सीएमओ महावीर सिंह फौजदार सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं चिकित्सक उपस्थित रहे।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...