शनिवार, 1 अक्तूबर 2022

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन ने धूमधाम से मनाई महाराजा अग्रसेन जयंती

 मुजफ्फरनगर । अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा अग्रसेन जयंती 30 सितंबर दिन शुक्रवार बृंदावन गार्डन मैम खूब धूमधाम से मनाई गई जिसमें मुख्य अतिथि प्रेमचंद अग्रवाल कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड  कपिल देव अग्रवाल राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कैप्टन विकास गुप्ता राज्यमंत्री गोपाल शरण गर्ग राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल गोयल राष्ट्रीय महामंत्री अभिमन्यु गुप्ता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  प्रमोद मित्तल राष्ट्रीय संगठन मंत्री अशोक कंसल पूर्व विधायक  सोमांश प्रकाश पूर्व विधायक उपस्थित रहे अध्यक्षता सुरेंद्र अग्रवाल प्रदेश अध्यक्ष ने की विनोद सिंगल जिलाध्यक्ष अंकुर गर्ग जिला महामंत्री टोनी बिंदल जिला कोषाध्यक्ष रेनू गर्ग प्रदेश महिला अध्यक्ष विश्वदीप गोयल प्रदेश युवा अध्यक्ष एवं अजय अग्रवाल सीए अरुण गोयल का सहयोग रहा। 






नवीन मंडी स्थल पर पहुंचा सीजन का पहला गुड


मुजफ्फरनगर । सीजन का पहला गुड़ कुकड़ा मंडी में पहुंचने के बाद शुरू हुई गुड़ की मिठास का व्यापारियों ने स्वागत किया। 

आज  नवीन मंडी स्थल में व्यापारी व बीजेपी नेता अचिंत मित्तल की दुकान पर पहली गुड़ की बोगी किसान नसीम  ग्राम तिगरी के द्वारा लाया गया। आज से एशिया प्रसिद्ध गुड़ मंडी में गुड़ की आवक प्रारम्भ हुईं। नवीन मंडी स्थल के सभी व्यापारी भाइयों को एवं रात दिन मेहनत कर मंडी तक गुड पहुंचाने वाले किसान भाइयों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। 

यूक्रेन पर मिसाइल हमले में तीस लोग मरे


नयी दिल्ली। यूक्रेन के 18 फीसदी हिस्से को अपने देश में शामिल करके भी रूस की 'भूख' शांत नहीं हुई है। दुनियाभर के देशों से निंदा और प्रतिबंधों की मार झेलने के बावजूद रूसी सेना यूक्रेन में तबाही जारी रखे हुए है। सीएनएन की रिपोर्ट है कि शुक्रवार को यूक्रेन के जापोरिज्जिया शहर में एक नागरिक काफिले पर रूसी मिसाइल के हमले में कम से कम 30 लोग मारे गए और 88 घायल हो गए।

पीएम मोदी ने 5जी इंटरनेट सेवाएं लांच की


नई दिल्‍ली । इंडियन मोबाइल कांग्रेस के छठे एडिशन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5G सेवाओं का एक्सपीरियंस लिया और देश को हाई स्पीड इंटरनेट की सौगात दी। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने IMC 2022 प्रदर्शनी का उद्घाटन किया, उन्होंने जियो पवेलियन में प्रदर्शित ट्रू 5G उपकरणों को देखा और ‘जियो-ग्लास’ को खुद पहन कर उसका अनुभव किया। उन्होंने युवा Jio इंजीनियरों की एक टीम द्वारा एंड-टू-एंड 5G तकनीक के स्वदेशी विकास को भी समझा। इस दौरान प्रधानमंत्री के साथ दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव, दूरसंचार राज्य मंत्री देवुसिंह चौहान, रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी और रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी भी उपस्थित रहे।

अगर आप 5G सर्विस का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपके लिए कुछ बातों का पता होना बेहद जरुरी है। बता दें इस सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए आपके स्मार्टफोन में 5G का सपोर्ट होना चाहिए। अगर आप इस सर्विस का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपके स्मार्टफोन पर मुख्य तौर पर N77, N78, N5, N8, N28 जैसे बैंड्स मौजूद होने ही चाहिए। 

फिलहाल 5G सर्विस देश के चुनिंदा 13 शहरों में लॉन्च किया जाएगा. इन शहरों की सूची पर नजर डालें तो इनमें अहमदाबाद, चेन्नई, बेंगलुरु, चंडीगढ़, दिल्ली, गुरुग्राम, गांधीनगर, कोलकाता, हैदराबाद, जामनगर, लखनऊ, मुंबई और पुणे शामिल है।

केदारनाथ धाम के पीछे भारी हिम स्खलन से हिला इलाका


देहरादून । केदारनाथ धाम के पीछे पहाड़ों पर एक बार दोबारा भयानक हिमस्खलन से इलाका दहल उठा ।  ये हिमस्‍खलन काफी ऊंचाई पर हुआ। जिससे मंदिर या किसी को भी नुकसान की जानकारी नहीं है।

केदारनाथ धाम के पीछे पहाड़ों पर एक बार दोबारा भयानक हिमस्खलन हुआ है। हालांकि ये हिमस्‍खलन काफी ऊंचाई पर हुआ। जिससे अभी तक किसी भी नुकसान की जानकारी नहीं है।


सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर


नई दिल्ली। नवरात्र में एलपीजी सिलेंडर के दामों में कटौती की घोषणा की गई है। कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में की गई है। घरेलू सिलेंडर के दामों में कोई कमी नहीं हुई है। आईओसीएल के मुताबिक, आज 1 अक्टूबर से दिल्ली में इंडेन के 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर के दाम 25.5 रुपये, कोलकाता में 36.5 रुपये, मुंबई में 32.5 रुपये, चेन्नई में 35.5 रुपये कम में मिलेगा। 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर पुराने दामों पर ही मिलेगा।

आज का पंचाग एवँ राशिफल

 


🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

हिंदी पंचांग

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

 🌤️ *दिनांक - 01 अक्टूबर 2022*

🌤️ *दिन - शनिवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2079 (गुजरात-2078)*

🌤️ *शक संवत -1944*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - शरद ॠतु* 

🌤️ *मास - अश्विन*

🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 

🌤️ *तिथि - षष्ठी रात्रि 08:46 तक तत्पश्चात सप्तमी*

🌤️ *नक्षत्र - जेष्ठा 02 अक्टूबर रात्रि 03:11 तक तत्पश्चात मूल*

🌤️ *योग - आयुष्मान शाम 07:59 तक तत्पश्चात सौभाग्य*

🌤️ *राहुकाल - सुबह 09:29 से सुबह 10:59 तक*

🌞 *सूर्योदय - 06:30*

🌦️ *सूर्यास्त - 18:25*

👉 *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - 

🔥 *विशेष - षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

              🌞 ~ *वैदिक पंचांग* ~🌞


🌷 *घातक रोगों से मुक्ति पाने का उपाय* 🌷

👉🏻 *02 अक्टूबर 2022 रविवार को (सूर्योदय से शाम 06:48 तक) रविवारी सप्तमी है।*

🙏🏻 *रविवार सप्तमी के दिन बिना नमक का भोजन करें। बड़ दादा के १०८ फेरे लें । सूर्य भगवान का पूजन करें, अर्घ्य दें व भोग दिखाएँ, दान करें । तिल के तेल का दिया सूर्य भगवान को दिखाएँ ये मंत्र बोलें :-*

🌷 *"जपा कुसुम संकाशं काश्य पेयम महा द्युतिम । तमो अरिम सर्व पापघ्नं प्रणतोस्मी दिवाकर ।।"*

💥 *नोट : घर में कोई बीमार रहता हो या घातक बीमारी हो तो परिवार का सदस्य ये विधि करें तो बीमारी दूर होगी ।* 

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *मंत्र जप एवं शुभ संकल्प हेतु विशेष तिथि* 

🙏🏻 *सोमवती अमावस्या, रविवारी सप्तमी, मंगलवारी चतुर्थी, बुधवारी अष्टमी – ये चार तिथियाँ सूर्यग्रहण के बराबर कही गयी हैं।*

🌷 *इनमें किया गया जप-ध्यान, स्नान , दान व श्राद्ध अक्षय होता है।*

🙏🏻 *(शिव पुराण, विद्येश्वर संहिताः अध्याया (10)*

           🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🌷 *रविवार सप्तमी* 🌷

🙏🏻 *रविवार सप्तमी के दिन जप/ध्यान करने का वैसा ही हजारों गुना फल होता है जैसा की सूर्य/चन्द्र ग्रहण में जप/ध्यान करने से होता |*

🙏🏻 *रविवार सप्तमी के दिन अगर कोई नमक मिर्च बिना का भोजन करे और सूर्य भगवान की पूजा करे , तो उसकी घातक बीमारियाँ दूर हो सकती हैं , अगर बीमार व्यक्ति न कर सकता हो तो कोई और बीमार व्यक्ति के लिए यह व्रत करे | इस दिन सूर्यदेव का पूजन करना चाहिये |*

🌞 *सूर्य भगवान पूजन विधि* 🌞

🙏🏻 *१) सूर्य भगवान को तिल के तेल का दिया जला कर दिखाएँ , आरती करें |*

🙏🏻 *२) जल में थोड़े चावल ,शक्कर , गुड , लाल फूल या लाल कुम कुम मिला कर सूर्य भगवान को अर्घ्य दें |*

🌞 *सूर्य भगवान अर्घ्य मंत्र* 🌞

🌷 *1. ॐ मित्राय नमः।*

🌷 *2. ॐ रवये नमः।*

🌷 *3. ॐ सूर्याय नमः।*

🌷 *4. ॐ भानवे नमः।*

🌷 *5. ॐ खगाय नमः।*

🌷 *6. ॐ पूष्णे नमः।*

🌷 *7. ॐ हिरण्यगर्भाय नमः।*

🌷 *8. ॐ मरीचये नमः।*

🌷 *9. ॐ आदित्याय नमः।*

🌷 *10. ॐ सवित्रे नमः।*

🌷 *11. ॐ अर्काय नमः।*

🌷 *12. ॐ भास्कराय नमः।*

🌷 *13. ॐ श्रीसवितृ-सूर्यनारायणाय नमः।*

🙏🏻 *

               🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *शारदीय नवरात्रि* 🌷

🙏🏻 *नवरात्रि की सप्तमी तिथि यानी सातवें दिन माता दुर्गा को गुड़ का भोग लगाएं ।इससे हर मनोकामना पूरी हो सकती है।*

          🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *शारदीय नवरात्रि* 🌷

🙏🏻 *शत्रुओं का नाश करती हैं मां कालरात्रि*

*महाशक्ति मां दुर्गा का सातवां स्वरूप हैं कालरात्रि। मां कालरात्रि काल का नाश करने वाली हैं, इसी वजह से इन्हें कालरात्रि कहा जाता है। मां कालरात्रि की आराधना के समय भक्त को अपने मन को भानु चक्र जो ललाट अर्थात सिर के मध्य स्थित करना चाहिए। इस आराधना के फलस्वरूप भानु चक्र की शक्तियां जागृत होती हैं। मां कालरात्रि की भक्ति से हमारे मन का हर प्रकार का भय नष्ट होता है। जीवन की हर समस्या को पल भर में हल करने की शक्ति प्राप्त होती है। शत्रुओं का नाश करने वाली मां कालरात्रि अपने भक्तों को हर परिस्थिति में विजय दिलाती हैं ।*


📖

          🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 1 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं।


आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। आप शाही प्रवृत्ति के हैं। आपको किसी और का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं।


 

शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28

 

शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82


 

शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062

 

ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री


 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे।


अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन कारोबार कर रहे लोगों के लिए उत्तम रहने वाला है। आर्थिक मामलों में भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। कोई भी काम अपने पार्टनर के भरोसे नहीं छोड़ना है। आपको अगर धन के वापस मिलने की उम्मीद नहीं थी,तो वह भी आज आपको वापस मिल सकता है। जीवनसाथी का सहयोग मिलने से आप अपनी पारिवारिक समस्याओं का समाधान आसानी से खोजेंगे। आपको किसी व्यक्ति से अपने मन की बातें शेयर करने से बचना होगा,नहीं तो वह इसका फायदा उठा सकते हैं।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपको किसी महत्वपूर्ण काम के पूरा होने से प्रसन्नता रहेगी। आपके मित्र भी आज आपके लिए किसी छोटी-मोटी पार्टी का आयोजन कर सकते हैं। किसी वरिष्ठ सदस्य को रिटायरमेंट मिलने से आज परिवार में खुशियां रहेंगी। आप यदि नौकरी में बदलाव चाहते हैं,तो आपके लिए कोई बेहतर अवसर आ सकता है। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोग अपनी मीठी वाणी से लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे,जिससे उनके मित्रों की संख्या में भी इजाफा हो सकता है। परिवार में आज लोग एक दूसरे के साथ मिलकर पुराने गिले-शिकवे करेंगे।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज के दिन आप अपनी दिनचर्या में कुछ बदलाव के कारण परेशान रहेंगे। कार्यक्षेत्र में भी आप कुछ सुस्त रहेंगे,लेकिन यदि आपने आलस्य दिखाया तो आपको बाद में कामों में समस्या आ सकती है। आप किसी कठिन परिस्थिति में धैर्य व संयम बनाए रखें। आपको किसी यात्रा पर जाने का मौका मिल सकता है,जिसमें आपके कीमती सामानों के चोरी होने का भय सता रहा है। परिवार में बच्चों के लिए आप कोई उपहार लेकर आ सकते हैं। आप जीवनसाथी से संतान के भविष्य से संबंधित कुछ निवेश पर भी विचार कर सकते हैं।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कुछ खट्टा मीठा रहने वाला है। आप अपने किसी काम को दूसरे के भरोसे ना छोंड़े,नहीं तो आपको समस्या हो सकती है। आप नौकरी में जिम्मेदारी से आगे बढ़कर काम करेंगे,तो उसका आपको लाभ मिलेगा। कार्यक्षेत्र में आपके द्वारा दिए गए सुझावों का स्वागत तो होगा,लेकिन आपके कुछ मित्र ही आपके इस तरक्की को देखकर आपसे ईर्ष्या करेंगे। आपको अपनी निर्णय लेने की क्षमता का पूरा लाभ मिलेगा। घर परिवार में चल रही कलह से आपको मुक्ति मिलेगी,लेकिन आपको खांसी सर्दी जुकाम आदि जैसे समस्या हो सकती है,इसलिए खानपान में नियंत्रण बनाएं रखें।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए समस्याओं से मुक्ति दिलाने के लिए रहेगा। आज आप किसी से चल रही अनबन को बातचीत के जरिए समाप्त आसानी से कर देंगे। यदि आपसे कोई सलाह मांगे तो बहुत ही सोच विचार कर दें नहीं तो बाद में वह आप पर हावी हो सकते हैं। किसी भी परिस्थिति में भी आज आपको संयम से काम लेना होगा नहीं तो किसी अनुभवी व्यक्ति से बातचीत कर लें। आपके खर्चे तो बढ़ेंगे,लेकिन आर्थिक स्थिति मजबूत होने के कारण आप उनकी चिंता नहीं करेंगे। माताजी को कोई शारीरिक कष्ट हो सकता है।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके मान सम्मान में वृद्धि लेकर आएगा। विद्यार्थी पढ़ाई लिखाई में पूरे सजग रहेंगे और कुछ अन्य प्रतियोगिताओं में भी भाग ले सकते हैं। आपको अपने अच्छे कामों से अपनी पहचान बढ़ानी होगी। राजनीति के क्षेत्र में कार्यरत लोग आज किसी बड़े नेता से मिल सकते हैं। नौकरी में कार्यरत लोगों को अधिकारियों से किसी बात पर वाद विवाद में पड़ने से बचना होगा,नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं। यदि आज आप कुछ फरमाइशें करेंगे,तो वह उसे पूरी होगी।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आर्थिक स्थिति में सुधार लेकर आएगा। आपका व्यापार में रुका हुआ धन प्राप्त होने से आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। यदि आप विदेशों से कोई व्यापार संबंधित डील फाइनल करने की सोच रहे हैं,तो उसमें भी आज आपको कामयाबी मिल सकती है। यदि आपसे पहले कोई गलती हुई थी,तो उसके लिए आपको माफी मांगनी पड़ सकती है। आपको अपने कुछ अनुभवों से सबक लेना होगा। आपको किसी दूसरे की मदद सोच विचार कर करनी होगी। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी की सेहत को लेकर चिंतित रहेंगे।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए आज का दिन उत्तम रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपके ऊपर काम की कुछ अतिरिक्त जिम्मेदारी आ सकती हैं,जिन्हें आप नजरअंदाज ना करें। आप अपने मित्रों व परिवार के सदस्यों की किसी बात को मानकर तनाव में आ सकते हैं। नौकरी में कार्यरत लोग अपने साथियों से मीठी वाणी का प्रयोग करके अपने काम को आसानी से निकलवा पाएंगे। जीवनसाथी के साथ आप कुछ प्यार भरी बातें करेंगे और उनके लिए कोई उपहार भी लेकर आ सकते हैं।

 

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ उलझनें लेकर आएगा,लेकिन आप उनसे घबराएंगे नहीं। बिजनेस कर रहे लोगों को आज सतर्क रहने की आवश्यकता है,क्योंकि वह किसी गलत डील को करने में फंस सकते हैं। आप किसी के दबाव में आकर कोई निर्णय ना लें,नहीं तो वह गलत हो सकता है। आपको दूसरों पर निर्भर रहने से अच्छा है कि आप आत्मनिर्भर बने और अपने कामों को स्वयं पूरा करें। संतान की शिक्षा में आ रही समस्याओं को आप उनके गुरुजनों की मदद से समाप्त करने में सफल रहेंगे।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज आपके परिवार का माहौल शांतिपूर्ण रहने के कारण आप मन से तंदुरुस्त रहेंगे और आपका मन भी कार्यक्षेत्र में प्रत्येक कार्य को करने में लगेगा। आप अपने कुछ अधूरे कामों को पूरा करने के लिए पूरी मेहनत करेंगे और उन्हें करके ही दम लेंगे। माता पिता से यदि आप व्यापार संबंधित कोई सलाह लेंगे,तो उसमें आपको उनका पूरा साथ मिलेगा। आपका कोई मित्र आपके घर दावत पर आ सकता है। परिवार के किसी सदस्य को विदेश में नौकरी मिलने से परिवार के लोग प्रसन्न रहेंगे।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज आपको किसी संपत्ति संबंधित काम में जल्दबाजी दिखाने से बचना होगा,नहीं तो आपका यह सौदा आपके लिए नुकसानदायक रहेगा। यदि आप भावुक होकर लोगों की मदद करेंगे,तो लोग आपका फायदा उठाना चाहेंगे। आपका कोई धन संबंधित फैसला आपको सोच विचार में लेना होगा। आप परिवार में अपने भाइयों से बातचीत कर सकते हैं। आप अपनी संतान व जीवनसाथी को लेकर कहीं मांगलिक उत्सव में सम्मिलित हो सकते हैं

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए धार्मिक कामों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए रहेगा। आपकी अपने साथी से भी मुलाकात हो सकती है। कार्यक्षेत्र में आप किसी गलत बात पर क्रोध करके अपने किसी काम को बिगाड़ सकते हैं,जिसका असर आपकी पदोन्नति पर भी पड़ सकता है। यदि घर परिवार में आपको किसी सदस्य की कोई बात बुरी लगेगी,लेकिन आप कुछ नहीं कह पाएंगे। विद्यार्थी मित्रों के साथ घूमने जाने के कारण अपना ध्यान पढ़ाई से हटा सकते हैं,लेकिन आपको ऐसा करने से बचना होगा।

करारा झटका : नेचुरल गैस के दाम चालीस फीसदी बढे

 


नयी दिल्ली। अक्टूबर के पहले ही नेचुरल गैस की कीमतों में 40 प्रतिशत की रिकॉर्ड बढ़ोतरी कर दी गई है। इससे देश में बिजली उत्पादन, उर्वरक बनाने और वाहन चलाने में इस्तेमाल होने वाली गैस महंगी हो जाने की आशंका है। 

नेचुरल गैस उर्वरक बनाने के साथ बिजली पैदा करने के लिए एक प्रमुख कच्चा माल है। इसे सीएनजी में भी बदला जाता है और पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) यानी रसोई गैस के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है। नेचुरल गैस की दरों में भारी वृद्धि से सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी होने की आशंका है, जो पहले से ही पिछले एक साल में 70 प्रतिशत से अधिक बढ़ चुकी हैं। गैस की कीमतें मुद्रास्फीति को और भी बढ़ा सकती हैं जो पिछले आठ महीनों से आरबीआई के संतोषजनक स्तर से ऊपर चल रही है। महंगाई को कंट्रोल करने के लिए आरबीआई लगातार रेपो रेट में बढ़ोतरी कर रहा है।  इससे बिजली पैदा करने की लागत में भी वृद्धि होगी लेकिन उपभोक्ताओं को कोई बड़ी परेशानी नहीं होगी क्योंकि गैस से पैदा होने वाली बिजली का हिस्सा बहुत कम है। इसी तरह, उर्वरक उत्पादन की लागत भी बढ़ जाएगी लेकिन सरकार की तरफ से ऊर्वरक सब्सिडी देने से दरों में वृद्धि की संभावना नहीं है। हालांकि इस फैसले से उत्पादकों की आय में वृद्धि होने की संभावना है।

सलमान खान के डुप्लीकेट का जिम में दिल का दौरा पड़ने से निधन


मुंबई। सलमान खान के डुप्लीकेट का रोल करने वाले सागर पांडे का शुक्रवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया। सागर जिम में वर्कआउट कर रहे थे तभी अचानक वो बेहोश हो गए। उन्हें तुरंत मुंबई के जोगेश्वरी ईस्ट स्थित एक अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सागर पांडे की उम्र 45 से 50 के बीच थी। सागर ने सलमान के लिए कई फिल्मों में बॉडी डबल का रोल किया था। उन्हें सलमान का हमशक्ल कहा जाता था। सागर पांडे के निधन पर अब सलमान ने अपने सोशल मीडिया पेज पर एक भावुक पोस्ट लिखा है।

कुछ कुछ होता है’ में सागर पहली बार सलमान के बॉडी डबल बने थे। इसके बाद उन्होंने ‘बजरंगी भाई जान’, ‘ट्यूबलाइट’, ‘दबंग’, ‘दबंग 2’, ‘दबंग 3’ सहित अन्य फिल्में की हैं। एक पुराने इंटरव्यू में सागर ने बताया था कि वह करीब 50 से ज्यादा फिल्मों में बॉडी डबल बन चुके हैं।

बीजेपी ने नगर निकाय चुनाव के लिए प्रभारी घोषित किए


लखनऊ । यूपी बीजेपी ने नगर निकाय चुनाव के लिए प्रभारी घोषित किए हैं। 

 पश्चिम क्षेत्र में गाजियाबाद में महेंद्र सिंह प्रभारी राजीव गुप्ता सह प्रभारी बनाए गए हैं। 

मेरठ में पंकज सिंह प्रभारी जेपी मलिक सह प्रभारी और सहारनपुर में मंत्री असीम अरुण प्रभारी अनीता अग्रवाल सह प्रभारी होंगे। 

मुरादाबाद में पुरुषोत्तम खंडेलवाल प्रभारी मंत्री जसवंत सैनी सह प्रभारी बनाए गए हैं। 

ब्रज क्षेत्र में मथुरा वृंदावन में रामनरेश अग्निहोत्री प्रभारी महेश गुप्ता सह प्रभारी बनाए गए हैं। 

आगरा में बृजेश पाठक प्रभारी अश्वनी त्यागी सह प्रभारी होंगे। 

फिरोजाबाद में धर्मपाल सिंह प्रभारी गोपाल अंजाम सह प्रभारी बनाए गए हैं। 

अलीगढ़ में जयवीर सिंह प्रभारी राजेश चौधरी सह प्रभारी बनाए गए हैं।  

शाहजहांपुर में कपिल देव अग्रवाल प्रभारी हरीश शाक्य सह प्रभारी होंगे। 

बरेली में लक्ष्मी नारायण चौधरी प्रभारी सलिल विश्नोई सह प्रभारी बनाए गए हैं। 

शुक्रवार, 30 सितंबर 2022

नई मंडी श्री राम लीला भवन से भगवान श्रीराम की बारात का हुआ भव्य शुभारंभ





 मुजफ्फरनगर । नई मंडी श्री राम लीला भवन में हो रही रामलीला के तहत छठे दिन रामलीला भवन नई मंडी से भगवान श्रीराम की बारात का मुख्य अतिथि उद्योगपति अंकित बिंदल द्वारा नारियल तोड़कर शुभारंभ किया भगवान श्री राम अपने तीनों भाइयों के साथ सुसज्जित स्वर्ण रथ पर सवार होकर नई मंडी के मुख्य मार्गो से निकली जिसमें भगवान श्री राम की बारात में भगवान शिव ब्रह्मा जी विष्णु जी राधा कृष्ण दशरथ सुमंत सभी अपने-अपने रथों पर सवार होकर भगवान राम की बारात की शोभा बढ़ा रहे थे भगवान श्री राम की बारात में 6 बैंड व ढोल ताशो सहित सभी ने मिलकर धार्मिक भजन गाकर सभी को सरोबर कर दिया सभी मार्गों पर श्रद्धालुओं ने जगह-जगह भगवान राम के रथ को रुकवा कर उनकी आरती की व भोग लगाया नई मंडी में जिस समय यात्रा निकल रही थी वह नजारा देखने लायक था और बारात में चल रहे सभी श्रद्धालु भगवान राम की भक्ति में खुशियां मनाते व नाचते हुए चल रहे थे भगवान राम की बारात के लिए मंडी के सभी मार्गों पर कमेटी के अध्यक्ष संजय मित्तल मंत्री अशोक गर्ग कोषाध्यक्ष आदित्य भर्तियां बृजगोपाल छारिया राजीव अग्रवाल संजय जिंदल अभिषेक कुच्छल विवेक गर्ग डॉ प्रदीप जैन कुलदीप शर्मा मनोज मोदी उपेंद्र मित्तल रवि गोयल अतुल जैन आदि ने उचित व्यवस्था की तथा भगवान श्रीराम की बारात वापस श्री राम लीला भवन पहुंची

बड़ी ख़बर : उत्तराखंड की बसों का कल से दिल्ली में नहीं होगा प्रवेश


देहरादून । दिल्ली के लिए संचालित उत्तराखंड परिवहन निगम की लगभग 350 बसों को कल शनिवार से दिल्ली में प्रवेश नहीं मिलेगा। उत्तराखंड की बसों को दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को इसके नोटिस थमा दिए कि एक अक्टूबर से बसों का संचालन दिल्ली के अंदर नहीं किया जा सकेगा। दिल्ली सरकार ने एक अक्टूबर से सिर्फ बीएस-6 बसों के प्रवेश की अनुमति दी हुई है, जबकि उत्तराखंड परिवहन निगम के पास बीएस-6 श्रेणी की अपनी एक भी बस नहीं है। केवल 50 अनुबंधित बसें ही ऐसी हैं, जो बीएस-6 श्रेणी की हैं। गुरुवार को हुई नोटिस की कार्रवाई के बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया। इस संबंध में निगम की तरफ से राज्य सरकार से मामला सुलझाने की गुहार लगाई गई है।

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा महाराजा अग्रसेन जी की जयंती पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं छात्र अलंकरण समारोह का किया गया आयोजन 

 मुजफ्फरनगर । अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा महाराजा अग्रसेन जी की जयंती पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं छात्र अलंकरण समारोह का आयोजन





किया गया। भोपा रोड स्थित एक बैंकट हॉल में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया यह आयोजन वैश्य कुल शिरोमणि महाराजा अग्रसेन जी की जयंती पर आयोजित किया गया। इस दौरान प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, पूर्व विधायक एवं समाजसेवी सोमांश प्रकाश, नगर पालिका परिषद की चेयरमैन अंजू अग्रवाल सहित नगर के कई गणमान्य लोग एवं वैश्य समाज से जुड़े लोग अतिथि के रूप में मौजूद रहे। अतिथियों ने महाराजा अग्रसेन जी के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान बालक बालिकाओं द्वारा सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। तत्पश्चात उपस्थित अतिथियों ने छात्र एवं छात्राओं को अलंकृत किया। इस दौरान कार्यक्रम के संयोजक एवं प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल ने वहां आए तमाम अतिथियों एवं छात्र छात्राओं का पटका पहना कर स्वागत किया। कार्यक्रम में प्रमोद मित्तल, विश्वदीप गोयल, अंकुर गर्ग, प्रेरणा मित्तल, अभिषेक अग्रवाल सहित वैश्य समाज के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

पटेलनगर रामलीला में भगवान श्रीराम को हुआ वनवास



मुजफ्फरनगर । शहर की सभी रामलीलाओं में लगातार प्रसिद्धि प्राप्त कर रही श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति की ओर से आयोजित की जा रही श्री रामलीला में आज प्रभु श्री राम के वनवास जाने का मंचन किया गया। इससे पूर्व प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी समेत अनेक गणमान्य नगारिकों ने प्रभु श्री राम के साथ ही माता सीता और लक्ष्मण जी की आरती उतारी। इस अवसर वनवास जाते समय जय श्रीराम के गगनभेदी नारे लगते रहे तथा श्रद्धालुओं ने उन पर फूलों की जमकर बरसात की। 

ज्ञातव्य है कि श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति पटेलनगर की ओर से आयोजित की जा रही श्री रामलीला इन दिनों लगातार प्रसिद्धि प्राप्त कर रही है। कोरोना काल में जब प्रदेश में कहीं भी रामलीला का मंचन नहीं हो रहा था, तब भी यहां श्री आदर्श रामलीला सेवा समिति की ओर से श्री रामलीला का मंचन कराया गया, जो अपने आप में एक मिसाल बन गई है। यहां पर रामलीला का मंचन देखने के लिये आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। आज रामलीला मंचन के क्रम में प्रभु श्रीराम के वनवास का मंचन सभी के दिल को छू गया। वनवास जाने से पूर्व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी, अनिल ऐरन, सुरेन्द्र मंगल, प्रमोद गुप्ता और गोपाल चौधरी ने प्रभ्ुा श्री राम के साथ ही माता सीता, लक्ष्मण जी की आरती उतारी, जिसके बाद प्रभु श्रीराम, सीता जी और लक्ष्मण जी के साथ वन की ओर प्रस्थान कर गये। इस दौरान सभी श्रद्धालुओं की आंखें नम हो गई और अनेक श्रद्धालू अपने आंसुओं की श्रृंखला को नहीं रोक पाये। वन की ओर प्रस्थान करने के दौरान भगवान श्रीराम ने सीता जी और लक्ष्मण जी के साथ पटेलनगर, मुनीम कालोनी, नई बस्ती होते हुए ठाकुर द्वारा मंदिर में विश्राम किया। इस दौरान जिन मार्गों से भी प्रभु श्रीराम, सीता जी और लक्ष्मण जी गुजरे, उन मार्गों पर भक्तों ने उन पर पुष्पों की वर्षा की और प्रभु श्रीराम की जय-जयकार के गगनभेदी नारे लगाये। बाद में प्रभु राम अपनी पत्नी सीता जी और भ्राता लक्ष्मण जी के साथ शुक्रताल स्थित भोपा वन क्षेत्र में वनवास के लिये प्रस्थान कर गये। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरीके अलावा रामलीला कमेटी से प्रबंधक अनिल ऐरन, रामलीला कार्यक्रम संयोजक विकल्प जैन, गोपाल चौधरी, प्रमोद गुप्ता, सुरेंद्र मंगल, जितेंद्र कुच्छल, अमित भारद्वाज, नारायण एरन, अंशुल गुप्ता, जतिन सिंघल, मनीष गुप्ता, आकाश सिंघल आदि मौजूद रहे।

शिया बहुल स्कूल में आत्मघाती हमला, सौ से अधिक मासूम बच्चों की मौत


काबुल। इस्लामी आतंकवाद का एक और क्रूर चेहरा उस समय देखने को मिला जब अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक स्कूल में आत्मघाती बम विस्फोट में 100 से ज्यादा बच्चों की मौत हो गई। 

स्थानीय पत्रकारों का कहना है कि रिपोर्टिंग के दौरान मानवीय संवेदनाओं को हिला कर रख दिया। स्कूल के आस-पास शवों को पहचानना भी मुश्किल हो रहा था। कहीं हाथ पड़े थे कहीं पैर। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, विस्फोट शहर के पश्चिम में दश्त-ए-बारची इलाके में काज स्कूल में हुआ। एक स्थानीय पत्रकार, बिलाल सरवरी ने इस हमले पर ट्वीट किया - हमने अब तक अपने छात्रों के 100 शवों की गिनती की है। मारे गए छात्रों की संख्या बहुत अधिक है। कक्षा खचाखच भरी थी। वे छात्र विश्वविद्यालय में दाखिले की तैयारी के लिए जमा हुए थे। यह शिया बहुल इलाका है।

रालोद को बड़ा झटका, सुशील सिल्लो ने पार्टी से दिया इस्तीफा, राजनीति से संन्यास ले लिया


मुजफ्फरनगर । राष्ट्रीय लोक दल को आज उस समय एक बड़ा झटका लगा जब पार्टी में करीब तीन दशक से सक्रिय रहे बड़े नेता सुशील कुमार सिल्लो ने पार्टी से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया। 

राष्ट्रीय लोक दल के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार सिल्लो ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र देने का ऐलान किया है। शहर की राजनीति में काफी लंबे समय से सक्रिय रहे सुशील कुमार सिल्लो व्यापारी सुरक्षा फोरम के जिला अध्यक्ष विश्वदीप गोयल बिट्टू के पिता हैं। स्वर्गीय चौधरी अजीत सिंह के काफी नजदीकी रहे सुशील कुमार सिल्लो ने रालोद का दामन करीब तीन दशक पहले थामा था। इसके बाद तमाम राजनीतिक दलों के दबाव के बावजूद उन्हें रालोद  नहीं छोड़ा। वे हमेशा पार्टी के प्रति वफादारी निभाते रहे। रालोद की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने का ऐलान करते हुए सुशील कुमार सिल्लो ने कहा कि वे पार्टी में लगातार सक्रिय रहे हैं लेकिन अब आयु अधिक हो जाने के कारण हुए सक्रिय राजनीति से भी संन्यास ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे सामाजिक कार्यों में पूर्व की तरह भागीदारी करते रहेंगे। रालोद में मंडल महासचिव से लेकर विभिन्न पदों पर सक्रिय रहे सुशील कुमार सिल्लो शहर में राजनीति का एक बड़ा नाम रहे हैं। उनके पुत्र विश्वदीप गोयल बिट्टू अब उनके काम को आगे बढा रहे हैं।

भारी मात्रा में नशे के सामान सहित तीन तस्करों को दबोचा


मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के नेतृत्व में फुगाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करों पर कसा शिकंजा तीन नशे के सौदागरों को फुगाना थानाध्यक्ष सुदेश कुमार ने गिरफ्तार कर भेजा जेल  तीनों तस्करों के पास से पुलिस ने लगभग 45000 नशीली गोलियां, 8000 से ज्यादा कैप्सूल व 300 से ज्यादा इंजेक्शन किए बरामद।

एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव और CO फुगाना शरद चंद शर्मा ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी।

प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी के नेतृत्व में नगर मजिस्ट्रेट से मिला किसानों का प्रतिनिधिमंडल



मुजफ्फरनगर। काली नदी का जल स्तर बढने से सब्जी की फसल खराब होने से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। आज इस सम्बन्ध में प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी के नेतृत्व में एक मंडल नगर मजिस्ट्रेट से मिला और उन्हें मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपकर पीडित किसानों को मुआवजा दिलाये जाने की मांग की। नगर मजिस्ट्रेट ने भरोसा दिलाया कि सोमवार या मंगलवार को वे मौके पर जाकर फसलों को हुए नुकसान का मुआयना करेंगे। उन्होंने जल्द से जल्द किसानों को मुआवजा दिलाये जाने की आश्वासन भी दिया। 

ज्ञातव्य है कि गत दिवस प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी से मिलकर पीडित किसानों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया था, जिसके बाद मनीष चौधरी किसानों के साथ मौके पर पहुंचे और काली नदी का जल स्तर बढने के कारण बर्बाद हुई किसानों की सब्जी की फसल का जायजा लिया था। मनीष चौधरी ने पीडित किसानों को भरोसा दिलाया था कि वे जिला प्रशासन से मिलकर उन्हें जल्द से जल्द मुआवजा दिलायेंग। आज इसी कडी में प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी सैंकडों पीडित किसानों के साथ कचहरी स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और उन्होंने वहां मौजूद नगर मजिस्ट्रेट अनूप कुमार को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने अवगत कराया कि शहर से सटी काली नदी के पास धोबी घाट के बराबर से खांजहापुर जाने हेतु कच्चा रास्ता है, जो कि कई वर्षों से कच्चा ही चला आ रहा है। उस रास्ते पर छोटे-छोटे सैंकडों गरीब किसानों की हजारों बीघा जमीन है। जिस पर खडी सब्जी की फसल जलभराव के कारण गलकर खराब हो गई है। जिस कारण गरीब किसानों के सामने दो वक्त की रोटी के भी लाले पड गये हैं। यह किसान सब्जी की फसल उगाकर अपनी आजीविका चलाते हैं। अपने खेतों पर जाने के लिये जिस रास्ते से इन किसानों का आवागमन है, वह कच्चा है, जो जलभराव के कारण आवागमन के लायक नहीं रहा। इसके चलते वह खेतों पर नहीं जा पाते, अगर यह मार्ग पक्का ह ो जाये तो समय रहते किसान भाई अपने खेतों में जाकर भरा पानी निकाल सकते हैं। मनीष चौधरी ने इस रास्ते को पक्का बनवाने तथा सब्जी की फसल बर्बाद होने से आर्थिक तंगी झेल रहे किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा दिलाये जाने की मांग की है। नगर मजिस्ट्रेट अनूप कुमार ने मनीष चौधरी और उनकी समाजसेवी टीम तथा किसानों को भरोसा दिलाया कि वे सोमवार या मंगलवार को मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेंगे और पीडित किसानों को मुआवजा जल्द से जल्द मुआवजा दिलाने का प्रयास करेंगे। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी के अलावा बबलू, अजय, हंसराज कश्यप, प्रवेश, नवीन कश्यप, मौ. फैजान, राकेश, आशीष, संजीव आदि समेत सैंकडों किसान मौजूद थे।

रोटरी विशाल व इनरव्हील ने लगाया हिमोग्लोबिन चेकअप शिविर



मुजफ्फरनगर । आज रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर विशाल व इनरव्हील क्लब विशाल ने टाटा 1mg के सहयोग से ताराचंद वैदिक पुत्री डिग्री कॉलेज में कॉलेज की छात्राओं का हिमोग्लोबिन चेक अप कैंप का आयोजन किया । 

क्लब अध्यक्ष रो पवन कुमार गोयल, सचिव रो मनोज गर्ग, कोषाध्यक्ष रो नवीन सिंघल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया । अध्यक्ष इन नीना गोयल, अनुपमा सिंघल और रीनू गर्ग ने छात्राओ का ब्लड टेस्टिंग में सहयोग किया।

शिविर चेयरमैन रो राजीव मेहता रचना मेहता व आशा जैन ने बताया की इस जांच शिविर में 105 छात्राओ व स्टाफ का हिमोग्लोबिन एच बी टाटा 1mg के द्वारा चेक किया गया।

डा0 डिंपल चौधरी, चिकित्सक राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालाय, नई मंडी ने सभी बच्चो को आयरन की कमी के बारे में विस्तार से बताया की हमे आयरन की कमी की पूर्ति केसे की जाए । आयरनयुक्त भरपूर डाइट लेनी चाहिए जिससे आगे चलकर वैवाहिक जीवन में इसका फायदा मिल सके।

क्लब अध्यक्ष रो पवन कुमार गोयल ने बताया की जिन बच्चो में एच बी कम पाया जाएगा उन बच्चो को रिपोर्ट आने के बाद आयरन की गोली रोटरी क्लब विशाल द्वार निशुल्क वितरित की जाएगी तथा भविष्य में इक निशुल्क आंखो का जांच शिविर भी इस कॉलेज में लगाया जाएगा ।

जांच शिविर में टाटा 1mg से  नितिन गोयल व दीपक कुमार ने ब्लड लेकर टेस्टिंग की।

इस अवसर पर रो मनोज गर्ग, नवीन सिंघल, राजीव मेहता, कमल गोयल, देवेंद्र सिंघल, शशि कांत मित्तल व कॉलेज प्रिंसिपल श्रीमती डा0 संगीता चौधरी, डा0 योगिता शर्मा, डा0 हेमलता सिंह, श्रीमती करुणा त्यागी, दिव्या हांडा, डा0 शाहिना, नवीन सिंघल, मनोज गर्ग, शशि कांत मित्तल का सहयोग रहा।

मंत्री कपिल देव ने सीएम योगी के सामने रखी उद्यमियों की समस्या

 


मुजफ्फरनगर । मंत्री कपिल देव ने सीएम योगी के सामने उद्यमियों की डीजल जनरेटर बंदी की समस्या को उठाया तथा इसके समाधान की मांग की।

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) के आदेशों के अनुसार एक अक्टूबर से दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में डीजल जनरेटर की बंदी और पीएनजी पर उद्योगों को लाने संबंधी समस्या से उद्यमी परेशान है। वे हर मोर्चे पर अपनी आवाज उठा रहे हैं।

शहर विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने उद्यमियों की आवाज को ताकत देने का काम किया है। दो दिन पूर्व लखनऊ में मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के साथ हुई मंत्रियों की बैठक में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने उद्यमियों की इस समस्या को समझने का आग्रह करते हुए इसके निस्तारण की मांग की जिस पर मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश से सीएक्यूएम के वरिष्ठ अधिकारियों से वार्ता कर समस्या का समाधान निकालने के लिए कहा है। विदित रहे, मंत्री कपिल देव ने इस संबंध में मुख्यमंत्री को पत्र भी प्रेषित किया है।


मंत्री कपिल देव ने बताया कि आईआईए मुजफ्फरनगर चैप्टर के चेयरमैन विपुल भटनागर व अन्य पदाधिकारियों ने इस संबंध में प्रत्यावेदन देकर अवगत कराया था तथा आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल से भी वार्ता हुई है। उन्होंने कहा कि वे प्रयासरत हैं तथा जल्द ही समस्या का समाधान निकाल लिया जाएगा।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...