सोमवार, 26 सितंबर 2022

कपिल देव अग्रवाल ने बूथ अध्यक्षों मांगे विकास कार्यों के प्रस्ताव


 मुजफ्फरनगर । मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने विधानसभा क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों के लिए क्षेत्र की जनता से बूथ अध्यक्षों के माध्यम से प्रस्ताव मांगे।

मुजफ्फरनगर विधानसभा सीट से हैट्रिक लगाने वाले भाजपा विधायक एवं प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी बूथ केंद्रित पार्टी है। उन्होंने बताया कि चुनाव के समय बूथ अध्यक्षों व बूथ स्तर के अन्य कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। आज कल भाजपा के सभी कार्यक्रम बूथ स्तर पर आयोजित किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बूथ स्तर के कार्यकर्ता हमारी पार्टी को आधार व सुदृढता प्रदान किये हुए हैं।


मंत्री कपिल देव ने क्षेत्र की जनता से आगामी एक वर्ष की कार्ययोजना को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र में विकास कार्यों के प्रस्ताव पार्टी के बूथ अध्यक्षों, सेक्टर संयोजकों व मंडल अध्यक्षों के माध्यम से प्रेषित किये जाने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि मोदी जी और योगी जी ने जितनी तेजी के विकास का काम किया है, अन्य दलों ने अब तक नहीं किया।

उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार अपने मूल मंत्र सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास के आधार पर चहुंमुखी विकास कर रही हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में क्षेत्रवासियों से विकास कार्यों के प्रस्ताव मांगे गए हैं ताकि उनको अपनी विधायक निधि, मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण, डूडा, नगर पालिका, जिला पंचायत, ग्राम्य विकास विभाग आदि से आगामी कार्ययोजना में सम्मिलित करते हुए पूरा कराया जा सके।

जब कपिल देव अग्रवाल ने हुक्का गुडगुडाया


मुजफ्फरनगर। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने के लिए छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन कर जीवन में आगे बढने की प्रेरणा दी। इस दौरान उन्होंने हुक्का भी गुडगुडाया। 

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे सेवा पखवाडे के अंतर्गत देश भर में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों, प्रदर्शनियों, विचार-गोष्ठियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज नई मंडी स्थित भागवंती सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में प्रधानमंत्री मोदी की आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना के संदर्भ में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों से आए छात्र-छात्राओं ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को केंद्र में रखकर अपने कौशल व कला का बहुत ही सुंदर व मनमोहक दृश्य प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री कपिल देव ने कहा कि भारत देश की अनोखी विशेषता है, विविधता में एकता। यहाँ अलग-अलग धर्म, भाषा, जीवन-शैली के लोग एक साथ मिलजुल कर रहते हैं जो लोगों के बीच में दल भावना, रिश्ते, समूह कार्य को बढ़ाने में मदद करता है इसकी वजह से प्रदर्शन, कार्यकुशलता, उत्पादकता और जीवन शैली में सुधार आता है। उन्होंने कहा कि हमें अपनी सांस्कृतिक विरासत को मजबूत और समृद्ध बनाने के लिए सदैव प्रयत्नशील रहना चाहिए।


मंत्री कपिल देव ने ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह पहल भाजपा सरकार द्वारा किया गया वो प्रयास है जिससे पूरे देश में लोगों को एक-दूसरे से जोड़कर एकता, शान्ति और सद्भावना को बढ़ावा दिया जा सकेगा। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित छात्र छात्राओं का उत्सावर्धन किया व उन्हें अच्छे संस्कारों को अपनाकर जीवनपर्यंत आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, पूर्व विधायक अशोक कंसल, जिला उपाध्यक्ष शरद शर्मा, बिजेंद्र पाल, जिला कोषाध्यक्ष रमेश खुराना, अरुण खंडेलवाल, सुखदर्शन सिंह बेदी, राजकुमार सिद्धार्थ, अजय सागर, रक्षित नामदेव आदि मौजूद रहे।

विधायक विक्रम सैनी के बयान कोर्ट में दर्ज


मुज़फ्फरनगर। गत 2013 में गौरव व सचिन  की हत्या के बाद ग्राम कवाल में भड़काऊ भाषण कर सांप्रदायिक भावना भड़काने के मामले में आज विशेष अदालत एम पी /एमएलए कोर्ट में भाजपा विधायक पेश हुए और धारा 313 के तहत बयान दर्ज किए गए। 

विशेष अदालत ने दोनों पक्षों की बहस के लिए आगामी 10 अक्टूबर नियत की विधायक विक्रम सैनी की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता भारत वीरअहलावत ने पैरवी की। 

रेल ट्रैक धंसने के बाद सहारनपुर अंबाला के बीच रेल यातायात बाधित


सहारनपुर। हथिनी कुंड बैराज से छोड़े गए यमुना के पानी से रेलवे ट्रैक धंसने के कारण सहारनपुर अंबाला के बीच रेल यातायात ठप हो गया।

हथिनी कुंड बैराज से छोड़ा गया पानी जंगलों के रास्ते होता हुआ हैदरपुर रेलवे लाइन के पास पहुंच गया। इससे सहारनपुर से अंबाला जाने वाला रेलवे ट्रैक पूरी तरीके से धंसने के कारण दोनों तरफ रेल आगमन को रोक दिया गया।अमृतसर एक्सप्रेस को 1 किलोमीटर दूर रोका गया है । थाना सरसावा क्षेत्र के हैदरपुर रेलवे फाटक के समीप रेलवे लाइन धंसने के कारण ट्रेनों का आवागमन रोकने से हजारों यात्री जहां तहां फंसे हुए हैं।

जिला प्रशासन व रेलवे के अधिकारी मौके पर स्थिति को संभालने के काम में जुटे हैं।

निर्यात योग्य फसलों का उत्पादन कर मुनाफा कमा सकते हैं किसान


मुजफ्फरनगर । आज श्रीराम ग्रुप आफ कालेजेज के सभागार में श्रीराम ग्रुप आफ कालेजेज एवं कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण द्वारा संयुक्त रूप से ’’मुज़फ्फरनगर से कृषि निर्यात प्रोत्साहन हेतु क्षमता निर्माण कार्यक्रम’’ विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के कौशल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल निर्वाल, जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह, भाकियू पेटर्न बोर्ड के चेयरमैन राजेन्द्र मलिक, श्रीराम कालेज आफ ग्रुप के चेयरमैन डॉ एस0सी0 कुलश्रेष्ठ, पूर्व विधायक उमेश मलिक पीजेंट के चेयरमैन अशोक बालियान, भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेन्द्र मलिक व पीजेंट पेटर्न बोर्ड के चेयरमैन सुभाष चौधरी के आलावा कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपेडा) के अधिकारी सहित कृषि से सम्बन्धित अधिकारी, कृषि वैज्ञानिक प्रगतिशील किसान दीप प्रज्ज्वलित कर राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम का उद्देश्य जिले में बासमती चावल, गुड़, फल-सब्जी और फूल आदि के निर्यात, कृषि उत्पाद के गुणवत्तापूर्ण उत्पादन, बाजार की मौजूदा चुनौतियों एवं कृषि उत्पादों के निर्यात को प्रोत्साहित करना एवं भविष्य की सम्भावनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। 

इस अवसर पर पद्मश्री वैज्ञानिक डॉ वीपी सिंह (बासमती चावल के जनक) ने बताया कि हमें अपनी आय को बढाने के लिये कृषि उत्पाद की गुणवत्ता में वृद्धि करना तथा उनका बोआई एवं कटाई का एक सही समय पता होना बहुत उचित है तथा धान की एक अच्छी उपज तथा अच्छी कीमत लेने के लिये अच्छे किस्म के बीजों का उगाना जरूरी है। आज के समय में रोग रहित तथा कीट रहित अनेक धान की प्रजातियॉं बाजार में उपलब्ध है तथा जिनका बाजार में मूल्य बहुत अच्छा है तो हमें अपनी आय को बढाने के लिये उन बीजों का खेत में लगाना आवश्यक है।   

इस अवसर पर धर्मेन्द्र मलिक महासचिव, राष्ट्रीय प्रवक्ता भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) ने बोलते हुये कहा कि हमारे मुजफ्फरनगर जिले के किसान अपने उत्पाद को बेचने के लिये दूसरे राज्यों में जाना पडता है जिस कारण उन्हें अपने कृषि उत्पाद का आदान-प्रदान सही और समय से नहीं हो पाता हैं। उन्होंने बताया कि एपीडा उद्यान विभाग के द्वारा किसानों को प्रशिक्षण देने का कार्य भी कर है, जिससे निर्यात के मानकों के अनुरूप ही किसान अपनी पैदावार बढ़ा सकें। जनपद मुज़फ्फरनगर में इसकी बहुत सम्भावनायें है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर में अभी हाल में ही जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की मौजूदगी में हुई बैठक में दो गुड़ निर्यात कंपनियों (गुड निर्यातक कंपनी हिंदुस्तान एग्रो लिमिटेड व हेल्थमिस्त ऑयल एंड फूड प्राइवेट लिमिटेड) और 40 किसानों के बीच 150 करोड़ रुपये के एमओयू (मेमोरेडम ऑफ अंडरस्टेडिंग) पर हस्ताक्षर किए गए हैं। अमेरिका, फ्रांस, ईरान, यूके, सिंगापुर, श्रीलंका और कुवैत आदि देश गुड को खरीद रहे हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि कुछ इस तरह का प्रयास जनपद मुज़फ्फरनगर में भी यह होना चाहिए।


राष्ट्रीय संगोष्ठी के समन्वयक एवं श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा0 अशोक कुमार ने राष्ट्रीय संगोष्ठी के विषय में जानकारी देते हुये बताया कि यह संगोष्ठी श्रीराम ग्रुप आफ कालेजेज एवं कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण द्वारा संयुक्त रूप से ’’मुज़फ्फरनगर से कृषि निर्यात प्रोत्साहन हेतु क्षमता निर्माण कार्यक्रम’’ विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान मुजफ्फरनगर के किसान को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने तथा जिले में ंबासमती चावल, गुड़, फल-सब्जी और फूल आदि के गुनवत्तापूर्ण उत्पादन एवं निर्यात एवं उनसे संबंधित चुनौतियों और सम्भावनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि एपीडा और लघु कृषक कृषि व्यापार संघ के बीच हुये समझौते के अनुसार एस एफ ए सी छोटे और सीमांत किसानों को किसान हित समूहों, किसान उत्पादक संगठनों और किसान उत्पादक कंपनी को संगठित करता है और छोटे और सीमांत किसानों को कृषि निवेशों की सुलभता और सस्ती उपलब्धता के लिए एक मंच प्रदान करता है। उन्होने कहा कि संगोष्ठी में उपस्थित विशेषज्ञों ने यह मांग रखी कि उपरोक्त सुविधा जनपद मुज़फ्फरनगर में भी शुरू होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि एक दिवसीय संगोष्ठी में इस बात पर चर्चा की गई कि केंद्र सरकार द्वारा डेयरी उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने के उददेश्य से कुछ विशिष्ट कृषि उत्पादों के लिये परिवहन और विपणन सहायता (टीएमए) योजना का दायरा बढ़ाते हुये डेयरी उत्पादों को भी इस में शामिल किया है अतः पश्चिमी उत्तर प्रदेश में डेयरी व्यवसाय के क्षे़त्र एवं उत्पाद के निर्यात में असीम सम्भावना है। देश में सहकारिता और डेयरी के सहयोग के बिना जैविक खेती को बढ़ावा देना मुमकिन नहीं है इसलिये डेयरी उत्पादों के उत्पादन के लिए निर्यात उन्मुख फ़ूड पार्कों के साथ किसानों के उत्पादन संगठनों (एफ.पी.ओ.) को जोड़े जाने विश्व व्यापार संगठन के अनुकूल निर्यात बढ़ाने के लिए डेयरी निर्यात क्षेत्र (डी.ई.जैड.) और जैविक उत्पाद निर्यात क्षेत्र (ओ.पी.ई.जैड) के विकास पर विचार करने की जरूरत है। एक जिला एक उत्पाद योजना के द्वारा उत्तरप्रदेश के सभी जिलों का अपना एक प्रोडक्ट होगा, जो उस जिले की पहचान बनेगा। आज का समय वैल्यू एडिशन का है, यानी अपने प्रोडक्ट में कुछ दूसरी चीज़े जोड़कर उसकी क्वालिटी को कई गुना बेहतर करना होता है, जिसकी वजह से मांग में बढ़ोतरी होती है। भारतीय गन्ना शोध संस्थान, लखनऊ के अनुसार मॉडर्न गुड़ यूनिट लगाने से गुड़ की क्वांटिटी और क्वालिटी दोनों बढ़ाई जा सकती है। इसकी बाजार में बेहतर कीमत मिलती है।

उन्होंने जानकारी देते हुये बताया कि संगोष्ठी में इस बात की जानकारी दी गई कि केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय द्वारा एक जिला एक उत्पाद के लिए अनुमोदित कर दिया गया है। और इन इनक्यूबेशन सेंटर के माध्यम से नए उद्यमियों को विभिन्न प्रकार प्रशिक्षण की सुविधा व अन्य मदद प्राप्त होगी।

भारत में किसानों की आमदनी को दो गुना करने के लिये नये-नये बदलाव किये जा रहे हैं। इस बीच किसानों को भी महंगी और नकदी फसलों की खेती के लिये प्रोत्साहित किया जा रहा है, क्योंकि बाजार में भी सबसे ज्यादा इन्हीं फसलों की मांग और कीमत होती है। ऐसी ही मंहगी और नकदी फसल में काला अमरूद शामिल हो गया है।

संगोष्ठी में इस बात पर भी चर्चा हुई कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश डेयरी उत्पादों, प्रोसैस्ड फल-सब्जियों, मक्का और मक्का उत्पादों, बासमती चावल, शहद, ताजी सब्जियों और फलों के क्षेत्र में कृषि निर्यात का क्षेत्र बन सकता है। इस क्षेत्र में आलू, भिंडी, मटर, गोभी, अंग्रेजी गाजर, हरी मटर,  बीन, टमाटर जैसी सब्जियों का कारोबार अभी स्थानीय मंडियों व आसपास के राज्यों में हो रहा है, जिसे निर्यात बाजार में उतारे जाने की जरूरत है। इस क्षेत्र से अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कार्गाे सैंटर नजदीक है, इसलिए यहाँ कृषि उत्पाद निर्यात की सम्भावना अधिक है।

उत्तर प्रदेश के वाराणसी क्षेत्र में कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपेडा) द्वारा किए गए अनेक ठोस उपायों को जारी रखने के साथ-साथ ‘वाराणसी एक कृषि निर्यात हब परियोजना को मूर्तरूप देने की प्रक्रिया के अच्छे नतीजे निकलने शुरू हो गए हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एपीडा की भूमिका बढनी चाहिए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ समय पहले प्रतिदिन 48 टन आलू की प्रोसेसिंग करने की क्षमता वाले 140 करोड़ रुपये के मदर डेयरी के एक प्लांट का उद्घाटन किया था। गुजरात के इस प्रोसेसिंग प्लांट में फ्रोजन-फ्रेंच-फ्राई के अलावा फ्रोजन चिप्स, आलू टिक्की, बर्गर पैटी आदि का उत्पादन होता है।इस साल मदर डेयरी ने क्षेत्र के किसानों के साथ हुए अनुबंध के तहत करीब 10,000 टन आलू की खरीद की है, इस से वहां के किसानों को लाभ होगा।

 संगोष्ठी के दूसरा सत्र तकनीकि सत्र रहा जिसमें मुख्य रूप से डा0 गजे सिंह, कीट विज्ञान विभाग, सरदार वल्लभ भाई पटेल विश्वविद्यालय, मेरठ एवं डा0 प्रियंका सिंह वैज्ञानिक गन्ना अनुसंधान संस्थान लखनऊ के द्वारा किसानो को अच्छी गुणवत्ता वाले कृषि उत्पाद के साथ-साथ उपज में बढोत्तरी के बारे में बताया गया तथा पहले कार्बनिक खेती के बल पर फसलों को उगाया जाता था जिससे अनेकों तरह की बीमारियॉं से बचाव एवं कृषि उत्पादों की गुणवत्ता पूर्ण रूप से बनी रहती थी लेकिन आज के समय में रासायनिक खेती के साथ-साथ कृषि उत्पादों की गुणवत्ता में भी काफी गिरावट आ रही है। जिसकारण बाजार में उनका मेल्य सही नहीं मिल पाता है। 

इस अवसर पर डा0 के0पी0 सिंह, सेवानिवृत्त, जनरल मैनेजर बजाज शुगर मिल एवं चीफ एग्जीक्यूटीव ऑफिसर हंस हेरीटेज इंडस्ट्रीज ने कहा कि हमें गुड की गुणवत्ता बढाने के अपने खेतो की मर्दा की जांच करानी चाहिये तथा मर्दा के अंदर सभी सुक्षम तत्व उचित रूप में उपस्थित होने चाहिये तथा जिस तत्व की कमी हमें मर्दा के अंदर दिखाई दे रही है उसको कार्बनिक तरीके से पूर्ति करना चाहिये। यदि सम्भव हो तो कार्बनिक तरीके से ही कीटों एवं रोगो की रोकथाम करनी चाहिये।  

कार्यक्रम के अंत में श्रीराम ग्रुप आफ कालेजेज के चेयरमैन डा0 एससी कुलश्रेष्ठ द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी किसानो को धन्यवाद ज्ञापित किया गया और भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम श्रीराम कॉलेज,मुजफ्फरनगर के कृषि विभाग द्वारा कराते रहेगे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में डा0 प्रेरणा मित्तल, प्राचार्य श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर, निशांत राठी, डीन कम्प्यूटर एप्लीकेशन, डा0 विनीत शर्मा, आईक्यूएसी समन्वयक,  डा0 नईम, विभागाध्यक्ष कृषि विज्ञान विभाग, डा0 रवि गौतम विभागाध्यक्ष, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग, डा0 विक्रान्त, डा0 अंजलि, मुकूल, आबिद, सचिन, सुरज, राजकुमार, सुमित, विकास, जितेन्द्र एवं छात्र-छात्राओं का विशेष सहयोग रहा।

भारत विकास परिषद समृद्धि द्वारा गुरुवंदन छात्र एव गौरवशाली सम्मान कार्यक्रम सम्पन्न


मुज़फ्फरनगर। जिले के विकास में योगदान करने वाले प्रमुख समाजसेवी व्यक्तियों का भारत विकास परिषद समृद्धि द्वारा गौरवशाली व्यक्तित्व अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शिक्षकों एव छात्र छात्राओं का भी अभिनंदन किया गया। भारत विकास परिषद समृद्धि द्वारा सांस्कृतिक सप्ताह समापन समारोह के अवसर पर गुरुवंदन छात्र एव गौरवशाली व्यक्तित्व अभिनंदन कार्यक्रम के अंतर्गत शहर के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने एव सामाजिक कार्यो में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए ईवान हॉस्पिटल के ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ अनुभव सिंघल, मुज़फ्फरनगर में प्रथम रेडियो स्टेशन 90.8 fm के  चेयरमैन श्री ध्रुव कुमार, समाजसेवा, व्यवसाय एव शिक्षा में निष्ठापूर्वक कार्य कर जनपद का नाम रोशन करने के लिए श्री विनोद संगल, शिक्षा के क्षेत्र में जनपद का गौरव बढ़ाने के लिए डॉ एस सी कुलश्रेष्ठ, नगर में प्रथम रिसोर्ट देने के लिए मूलचंद रिसोर्ट के स्वामी ई. परमात्मा शरण अग्रवाल, नगर में ग्राण्ड प्लाजा मॉल एव 3 स्क्रीन मल्टीप्लेक्स एव सामाजिक कार्यो के लिए श्री संदीप जैन को सम्मानित किया। गुरुवंदन में शाहपुर कन्या इंटर कॉलेज की शिवानी अरोरा, एस डी गर्ल्स इंटर कॉलेज गांधी कॉलोनी की श्रीमती दीपा सोनी, गांधी इंटर कॉलेज चरथावल से श्रीमती सुषमा  , छोटूराम डिग्री कॉलेज से डॉ आर के सिंह, ग्रेन चैम्बर पब्लिक स्कूल से श्रीमती मीनाक्षी गुप्ता एव श्रीमती ममता भटनागर  को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। छात्र एव छात्रा अभिनंदन में ग्रैन चैम्बर पब्लिक स्कूल से मनिका गर्ग, स्नेहा वालिया एव  वंश कुमार , राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल कर्नाटक के आर्यवीर सोनी, सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी के अस्तित्व पवार, एस डी पब्लिक स्कूल से राघव बंसल, वेहलम गर्ल्स स्कूल देहरादून से भव्या संगल को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ आरती द्वारा गणेश वंदना प्रस्तुत कर किया गया इस अवसर पर शिक्षकों एव छात्रों के सम्मान में बेबी दृष्टि अग्रवाल द्वारा सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथि श्री अनुराग दुबलिश अति विशिष्ट अतिथि श्री शरत चंद्रा, डॉ आर के सिंह ,श्री नरेंद्र गोयल का अध्यक्ष अरविंद गुप्ता एव सचिव पंकज बंसल द्वारा पटका पहनाकर एव प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के संयोजन में श्री नवीन सिंघल प्रान्तीय उपाध्यक्ष सेवा का महत्वपूर्ण योगदान रहा। स्वीटी बंसल एव मानसी वर्मा द्वारा कार्यक्रम का कुशल संचालन किया गया। कार्यक्रम चैयरमेन श्री अजय अग्रवाल एव श्री अशोक सिंघल रहे। कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष विवेक मित्तल एव महिला संयोजिका अंजू मित्तल का विशेष योगदान रहा।

गर्भवती सरकारी डॉक्टर की सरकारी अस्पताल में मौत


लखनऊ । केजीएमयू के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग (क्वीनमेरी) में इलाज के दौरान गर्भवती महिला की मौत हो गई। परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है। इस संबंध में परिवारीजनों ने अस्पताल प्रशासन व पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

बाबूगंज निवासी डॉ स्नेहा बाराबंकी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात थी। गर्भावस्था का इलाज क्वीनमेरी में चल रहा था। 20 सितंबर को डॉक्टर स्नेहा की तबीयत गड़बड़ हुई। परिवहन उन्हें लेकर क्वीनमेरी लेकर पहुंचे। यहां भर्ती कराया। डॉक्टर स्नेहा के पति डॉ .हरिओम हरदोई में तैनात है।

परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर स्नेहा से की तबीयत लगातार बिगड़ गई थी। इसके बावजूद डॉक्टर ने ध्यान नहीं दिया। समय पर समुचित इलाज ना मिलने से रविवार को जब हालत बिगड़ गई। तब उनका इलाज शुरू किया। इलाज के दौरान शिशु की मौत हो गई। कुछ समय बाद डॉक्टर स्नेहा ने भी दम तोड़ दिया। परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए चौक कोतवाली में तहरीर दी है।

स्कूल में ताबड़तोड़ फायरिंग कर तेरह की हत्या कर खुदकुशी


मास्को। रूस के एक स्कूल में ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है। गोलीबारी में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 घायल हो गए। मृतकों में पांच बच्चे भी शामिल हैं। रूस के गृह मंत्री ने एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है।

सूत्रों ने बताया कि घटना इजेवस्क इलाके के एक स्कूल की है। जानकारी के मुताबिक, एक अज्ञात बंदूकधारी शख्स स्कूल में घुसा और अचानक गोलीबारी कर दी। बंदूकधारी ने सिक्योरिटी गार्ड की भी हत्या कर दी है। गोलीबारी की वारदात को अंजाम देने के बाद बंदूकधारी ने खुद को भी गोली मारकर अपनी जान दे दी। हमलावर की लाश को बरामद कर लिया गया है।

एसएसपी विनीत जायसवाल ने किया सात आरक्षियों का तबादला


मुज़फ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा 7 आरक्षियों के तबादले किए गए हैं। 

इनमें राहुल सर्विलांस सेल,विनोद गोपनीय कार्यालय, भावना महिला चौकी खतौली, रोहित कुमार थाना कोतवाली,

बबीता थाना सिविल लाइन, सचिन कुमार कचहरी सुरक्षा तथा सुनील क्लर्क सिविल लाइन भेजे गए हैं।

राज मार्केट व्यापार संगठन एसोसिएशन का पुनर्गठन


मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष,मंडल प्रभारी कृष्ण गोपाल मित्तल व नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी द्वारा राज मार्केट व्यापार संगठन एसोसिएशन का पुनर्गठन विधिवत रूप से किया गया सर्वसम्मति से मोहम्मद रिजवान को अध्यक्ष एवं इकरार फारूकी को महामंत्री चुना गया। 

प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल एवं नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी द्वारा सभी चुने हुए पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। 

प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल व नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी ने कहा कि उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन  हमेशा व्यापारियों की समस्याओं के समाधान को तत्पर है व्यापारी किसी भी जाति या धर्म का हो सबसे पहले वह व्यापारी होता है इस अवसर पर राज मार्केट व्यापार संगठन के अब्दुल कादिर,नौशाद,सईद हसन, आसिफ,नसीम अहमद,फरमान, अरबाज,महफूज,शोएब,दानिश, फाहद,इदरीश,हैदर,महफूज,अनिल,हरीश,उदित,आदि अनेकों व्यापारी उपस्थित रहे। 

मंसूरपुर के पास भीषण सड़क हादसे में सिपाही समेत चार लोगों की मौत



मुजफ्फरनगर । जिले के मंसूरपुर थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर सोमवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। इसमें कार सवार चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई तथा एक गंभीर रूप से घायल हो गया। मरने वालों में एक पुलिसकर्मी शामिल है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

मरने वाले जवान का नाम कुलदीप मिश्रा निवासी गांव थाल उत्तरकाशी बताया गया है। कार हरिद्वार से दिल्ली जाते समय बस की टक्कर के बाद डिवाइडर से टकरा गई। उसके परखचे उड गये। मृतकों में उत्तरकाशी के थाल गांव निवासी कुलदीप प्रसाद मिश्रा पुत्र विशाल मिश्रा, मोदीनगर की नेहरू कॉलोनी निवासी मनीष सिंघल पुत्र हरीश सिंघल, मेरठ के परीक्षितगढ़ निवासी अमन गौतम पुत्र हीरालाल गौतम और रक्षा संपदा कार्यालय में डाटा एंट्री ऑपरेटर दिनेश यादव की मौत हुई है।
पुलिस के अनुसार हादसा इतना जबरदस्त था कि वैगनआर के परखच्चे उड़ गए। दुघर्टना में एक व्यक्ति गंभीर घायल है, जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दी और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

आज का पंचाग एवँ राशिफल



🌞~ आज का हिन्दू पंचांग ~🌞*

*⛅दिनांक - 26 सितम्बर 2022*

*⛅दिन - सोमवार*

*⛅विक्रम संवत् - 2079*

*⛅शक संवत् - 1944*

*⛅अयन - दक्षिणायन*

*⛅ऋतु - शरद*

*⛅मास - आश्विन*

*⛅पक्ष - शुक्ल*

*⛅तिथि -  प्रतिपदा 27 सितम्बर प्रातः 03:08 तक तत्पश्चात द्वितीया*

*⛅नक्षत्र - हस्त 27 सितम्बर सुबह 06:16 तक तत्पश्चात चित्रा*

*⛅योग - शुक्ल सुबह 08:06 तक तत्पश्चात ब्रह्म*

*⛅राहु काल - सुबह 08:00 से 09:30 तक*

*⛅सूर्योदय - 06:29*

*⛅सूर्यास्त - 06:32*

*⛅दिशा शूल - पूर्व दिशा में*

*⛅ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 04:54 से 05:42 तक*

*⛅निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:07 से 12:55 तक*

*⛅व्रत पर्व विवरण - शारदीय नवरात्र प्रारम्भ*

*⛅ विशेष - प्रतिपदा को कूष्माण्ड (कुम्हड़ा, पेठा) न खाये, क्योंकि यह धन का नाश करने वाला है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)* 


*🌹नवरात्रि : 26 सितम्बर से 04 अक्टूबर 2022*🌹



*🌹 नवरात्र - व्रत पापनाशक है । इसमें उपवास करके देवी भगवती की पूजा, जप व होम करने से उत्तम फल की प्राप्ति होती है । धर्म, अर्थ, काम व मोक्ष - इन चारों की अभिलाषा करनेवाले को यह उत्तम व्रत अवश्य करना चाहिए ।*

*🌹नवरात्रि के दिनों का अर्थ🌹*


*🌹नवरात्रि के प्रथम तीन दिन होते हैं माँ काली की उपासना के होते हैं... जिसमे अपने काले कर्मो की निवृति के लिए जप किया जाता है ।*


*🌹नवरात्रि के दूसरे ३ दिन लक्ष्मी की उपासना के होते है... ताकि हम सफल सम्पदा के अधिकारी बनें ।*


*🌹आखिरी ३ दिन सरस्वती की उपासना के होते हैं... ताकि हमारे जीवन में प्रज्ञा ज्ञान का अर्जन हो । उसके लिए सारस्वत्य मंत्र का जप और सूर्य नारायण का ध्यान करना चाहिये ।*


*🌹देवी भागवत के तीसरे स्कन्द में नवरात्रि का महत्त्व वर्णन किया है । मनोवांछित सिद्धियाँ प्राप्त करने के लिए देवी की महिमा सुनायी है, नवरात्रि के 9 दिन उपवास करने के शारीरिक लाभ बताये हैं ।*


*1. शरीर में आरोग्य के कण बढ़ते हैं ।*


*2. जो उपवास नहीं करता तो रोगों का शिकार हो जाता है, जो नवरात्रि के उपवास करता है, तो भगवान की आराधना होती है, पुण्य तो बढ़ता ही है, लेकिन शरीर का स्वास्थ्य भी वर्ष भर अच्छा रहता है ।*


*3. प्रसन्नता बढ़ती है ।*


*4. द्रव्य की वृद्धि होती है ।*


*5. लंघन और विश्रांति से रोगी के शरीर से रोग के कण खत्म होते हैं ।*


*🌹नवरात्रि में जप से श्रेष्ठ लक्ष्मी की प्राप्ति होती हैं । और वह जप का मंत्र बताया गया हैं । इस मंत्र से लक्ष्मी जी महालक्ष्मी होकर भोग और मोक्ष देनेवाली बनती हैं ।*


*"ॐ श्रीं ह्रीं क्लिं ऐं कमलवासिन्यै स्वाहा "*


माता रानी को दिन के अनुसार भोग लगाने पर क्या लाभ मिलता है और कौन-सी समस्याएं दूर होती हैं। किस दिन कौन सा प्रसाद चढ़ाकर प्रसन्न करें देवी मां को - 

 

1  नवरात्रि का पहला दिन यानि मां शैलपुत्री का दिन। इस दिन देवी मां के चरणों में गाय का शुद्ध घी अर्पित करने से आरोग्य का आशीर्वाद मिलता है। तथा सभी व्याधि‍यां दूर होकर शरीर निरोगी रहता है। 


 

2  नवरात्रि का दूसरा दिन मां ब्रह्मचारिणी का होता है। इस दिन देवी मां को शक्कर का भोग लगाने से वे प्रसन्न होती हैं। इस भोग को देवी के चरणों में अर्पित करने के बाद परिवार के सदस्यों में बांटने से सभी की आयु में वृद्ध‍ि होती है। 

 

3  नवदुर्गा का एक रूप है चंद्रघंटा। मां के इस रूप का पूजन नवरात्रि के तीसरे दिन होता है। इस दिन मां को  दूध या दूध से बनी मिठाई खीर का भोग लगाकर ब्राह्मणों को दान करना शुभ होता है। इससे दुखों की मुक्ति होकर परम आनंद की प्राप्ति होती है। 


 

4  मां दुर्गा को नवरात्रि के चौथे दिन मालपुए का भोग लगाने से वे प्रसन्न होती हैं। इस भोग को मंदिर के ब्राह्मण को दान करना चाहिए। ऐसा करने से बुद्धि का विकास होने के साथ-साथ निर्णय शक्ति बढ़ती है। 



5  नवरात्रि का पांचवा दिन यानि मां स्कंदमाता का दिन। इस दिन माता जी को केले का नैवेद्य चढ़ाना बहुत उत्तम होता है। ऐसा करने से आपको उत्तम स्वास्थ्य  और निरोगी काया की प्राप्ति होती है।


 

6  नवरात्रि के छठवें दिन देवी मां को शहद का भोग लगाना बहुत अच्छा माना जाता है। इस दिन शहद का भोग लगाने से मनुष्य की आकर्षण शक्ति में वृद्धि होती है।

 

7  नवरात्रि का सप्तम दिन देवी मां को गुड़ का भोग लगाएं। सातवें नवरात्रि पर मां को गुड़ का नैवेद्य चढ़ाने व उसे ब्राह्मण को दान करने से शोक से मुक्ति मिलती है एवं आकस्मिक आने वाले संकटों से रक्षा भी होती है। 


 

8  नवरात्रि के आठवें दिन माता रानी को नारियल का भोग लगाएं और नारियल का दान भी करें। इससे संतान संबंधी सभी परेशानियों से छुटकारा मिलता है और देवी मां की कृपा प्राप्त होती है। 

 

9  नवरात्रि के अंति‍म दिन यानि नवमी तिथि के दिन तिल का भोग लगाकर ब्राह्मण को दान दें। इससे मृत्यु भय से राहत मिलती है, साथ ही अनहोनी होने की घटनाओं से बचाव भी होगा।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

26 को जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। दिनांक 26 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है। आप भौतिकतावादी है। आप अद्भुत शक्तियों के मालिक हैं। आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं।

 

शुभ दिनांक : 8, 17, 26

 

शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44


 

शुभ वर्ष :2024, 2042

 

ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता


 

शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष


व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा।


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए किसी विदेशी यात्रा पर जाने के लिए रहेगा। आप किसी नई संपत्ति को खरीद कर जीवन साथी को कोई गिफ्ट दे सकते हैं। विद्यार्थियों को आज अपने करियर को चमकाने का बहुत ही सुनहरा अवसर मिलेगा। भाई बहन आज आपके किसी लड़ाई झगड़े में बीच-बचाव करा सकते हैं। विदेशी कंपनियों से जुड़े लोगों को आज अच्छा लाभ कमाने  का मौका मिल सकता है। परिवार में आपके द्वारा दी गई सलाह व सुझावों का स्वागत होगा।


वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए परिवार में चल रही कलह से मुक्ति दिलाने वाला रहेगा। आज आप जीवन साथी से किसी व्यापार से संबंधित डील पर बातचीत कर सकते हैं। व्यापार कर रहे लोग आज यदि कड़ी मेहनत करेंगे, तभी वह अपने व्यापार में आ रही समस्याओं में सुधार पा सकेंगे। सुल्तान सामाजिक क्षेत्रों में रुचि दिखाएंगी, जिससे आपको उन पर गर्व होगा। धन के मामले में दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। रोजगार की तलाश कर रहे  लोगों को अभी कुछ समय और इंतजार करना होगा।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए धन के मामले में अच्छा रहने वाला है। आप कार्यक्षेत्र में छुटपुट लाभ के अवसरों से भी अच्छा धन कमा पाएंगे। आपको आज किसी महत्वपूर्ण बात को अपने अंदर ही रखना होगा, नहीं तो वह लोगों के सामने उजागर हो सकती है।  कारोबार कर रहे लोग उसमें कुछ अन्य लोगों को भी शामिल करेंगे। आप यदि सामाजिक व धार्मिक यात्रा पर जाएंगे, तो इसका आपको अच्छा लाभ मिलेगा। स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से आज दिन थोड़ा कमजोर रहेगा।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज आपके किसी रुके हुए काम के पूरा होने से आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। यदि आप आज किसी प्रॉपर्टी की खरीदारी करने जा रहे हैं, तो उसमें जीवनसाथी से सलाह मशवरा अवश्य करें। विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत के बाद ही सफलता मिलती दिख रही है। नौकरी में कार्यरत लोगों के अधिकारी उनके कामों से प्रसन्न रहेंगे और उन्हें आगे के लिए प्रोत्साहित करेंगे, आपको आज कोई उपहार भी प्राप्त सकता है। आज आपको किसी कठिन परिस्थिति का भी डटकर सामना करना होगा, तभी आप उससे आसानी से बाहर निकल पाएंगे। धन का लेनदेन आप बहुत ही सावधानी से करें।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए अनुकूल परिणाम लेकर आएगा। आपको व्यापार के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। जो लोग नौकरी में कार्यरत हैं उनकी वह समस्या समाप्त होगी। आर्थिक दृष्टिकोण से आपको धनलाभ मिलेगा। कोई नया कार्य मिल सकता है। आपको चुनौतियों से घबराने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि आप उसका डट कर सामना करेंगे। 


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज परिवार में माहौल खुशनुमा रहने के कारण सभी पुराने गिले-शिकवे दूर होंगे। आपको आज अपने मन में सकारात्मक विचारों को रखने का पूरा लाभ मिलेगा। आपके कुछ विरोधी आपके मित्र भी बन सकते हैं, जिन्हें देखकर आपको हैरानी होगी।  सरकारी नौकरी से जुड़े लोग किसी को बिना मांगे सलाह देने से बचे, नहीं तो बाद में उन्हें परेशानी होगी। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोग अपनी अच्छी सोच का पूरा लाभ उठाएंगे। आपको  किसी यात्रा पर जाने से पहले सावधान रहने की आवश्यकता है।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। व्यवसाय से जुड़े लोगों को आज कोई सुनहरा अवसर मिलेगा।   जो विद्यार्थी खेलकूद या किसी अन्य प्रतियोगिता में भाग लेने जा रहे हैं, तो वह भी आज अच्छा मुकाम पा सकते हैं।  सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों की लोकप्रियता बढ़ने से आप प्रसन्न रहेंगे। माता पिता आज आपकी किसी समस्या को सुलझाने में मदद कर सकते हैं।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए पहले से बेहतर रहने वाला है। आपके मन में सोचे हुए काम अचानक से पूरे हो सकते हैं, जो आपकी प्रसन्नता का कारण बनेंगे। आज आप वही कार्य करें, जो आपको अत्यधिक पूरे हो, क्योंकि उनके पूरे होने की पूरी संभावना अधिक है। काम अधिक होने के कारण आपको थकान का अनुभव होगा, जिसमें आपको आराम करना ही बेहतर रहेगा, नहीं तो कोई शारीरिक कष्ट हो सकता है। विदेशों की यात्रा करने वाले विद्यार्थियों को  कोई अच्छा अवसर भी मिल सकता है।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए खर्चों भरा रहेगा। व्यापार कर रहे लोगों के लिए दिन मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आप मानसिक तनाव के कारण कोई भी निर्णय लेने में असमर्थ रहेंगे। कार्यक्षेत्र में आपको तनाव को अपने ऊपर हावी होने से रोकना होगा, नहीं तो दूसरे इसका फायदा उठा सकते हैं। वाणी की सौम्यता आज आपको मान सम्मान दिलाएगी। भाई बहनों से चल रहे वाद विवाद का निपटारा होगा और आप एक दूसरे की परवाह करते नजर आएंगे।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आप अपने बाकी कामों को छोड़कर सबसे पहले जरूरी कामों को निपटाएंगे, जिसमें आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी भी प्राप्त हो सकती है। शेयर मार्केट से जुड़े लोग आज अच्छा लाभ कमा सकते हैं और उन्हें धन लाभ भी मिलता दिख रहा है। कार्यक्षेत्र में अधिकारी आपके कार्यों कि सराहना करेंगे। आर्थिक दृष्टिकोण से आज आपके लिए दिन मिलाजुला रहेगा। यदि आपकी कोई प्रिय वस्तु खोई हुई थी, तो उसकी प्राप्ति आपको हो सकती है।


कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपको विपरीत परिस्थिति में धैर्य बनाकर रखना होगा। आज आप अपनी ऊर्जा को अच्छे कामों में लगाएं, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। कार्य क्षेत्र में आज अधिकारी भी आपकी बातों से प्रसन्न रहेंगे। व्यापार कर रहे लोग आज  अपने मन में चल रहे विचारों का जिक्र किसी से ना करें। जो विद्यार्थी किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उसमें सफलता हासिल करेंगे। टेक्नोलॉजी से जुड़े लोग आज किसी सुनहरे अवसर को पाकर प्रसन्न रहेगे।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहेगा।  आप किसी सामाजिक कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे, जहां कई नए लोगों से मुलाकात होगी। नौकरी में कार्यरत लोग भी अपनी वाणी से लोगों को प्रसन्न करेंगे। यदि आपको कुछ अवरोध परेशान कर रहे थे, तो उनसे  आपको छुटकारा मिलता दिख रहा है। व्यापार कर रहे लोग अपना निवेश किसी परिजन से पूछताछ करके करें, नहीं तो वह आपके लिए आपके लिए नुकसानदायक रहेगा। आप अपने मित्रों के साथ कहीं पिकनिक आदि पर जाने की योजना बना सकते

पुल तोडते हुए नहर में जा गिरी जेसीबी

 https://www.facebook.com/100064315913194/posts/pfbid0hmCfPqDherjWv8ZbY8LRec6814MVeT8AMtnSA285D9UtD2m4DET9Jf2dL1wg5398l/

मुजफ्फरनगर । सिखेड़ा से जानसठ जाने वाले गंग नहर नये पुल के बगल  में पुराना पुल था पुराने पुल को तोड़ने के लिए एक जेसीबी पुराने  पुल के बीच में जेसीबी से तोड़ रहे थे अचानक पूरा पुल भरभरा कर गंग नहर में गिर गया और जेसीबी मय ड्राइवर के नहर में गिर गई ड्राइवर राकेश यादव सन ऑफ श्री वीरेंद्र यादव निवासी ग्राम डुमरी थाना माझी जिला सारन बिहार सुरक्षित बाहर निकाल लिया है जेसीबी नहर में पड़ी है कोई जनहानि नहीं हुई मौके पर शांति है। 



रविवार, 25 सितंबर 2022

श्री आदर्श रामलीला पटेल नगर का हुआ शुभारंभ

 मुजफ्फरनगर । श्री आदर्श रामलीला पटेल नगर


के 47 वें रामलीला महोत्सव में दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ विजय शुक्ला जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी ,भाजपा नेता अचिंत मित्तल ने किया ।कमेटी प्रबंधक अनिल ऐरन ,सुरेंद्र मंगल, जितेंद्र कुछल, विकल्प जैन आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

मुजफ्फरनगर में होगी उत्तर भारत की पहली वाइनरी की स्थापना


लखनऊ । यूपी, के मुजफ्फरनगर में उत्तर भारत की पहली वाइनरी बनाने के लिए हरी झंडी मिल गई है। मेसर्स केडी साल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड की ओर से स्थापित की जाने वाली इस वाइनरी में प्रतिवर्ष 54,446 लीटर शराब का उत्पादन किया जा सकेगा।

उत्तर प्रदेश में वाईनरीज उद्योग स्थापना के लिए सरकार ने अनुमति दे दी है। सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि उत्तर प्रदेश के अंदर उत्तर भारत में पहली वायनरी मुजफ्फरनगर में बनाई जाएगी। जिसके उद्योग से किसानों की इनकम में भी वृद्धि होगी । वाईनरीज की स्थापना से उत्तर प्रदेश सरकार को राजस्व वृद्धि के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के युवाओं को रोजगार भी मिलेंगे। वायनरी की खास बात यह है कि यह कम जगह में लग जाती है। देश में कुल फल का 26% उत्पादन उत्तर प्रदेश में किया जाता है। उत्तर प्रदेश में लगभग 4.76 लाख हेक्टेयर की जमीन में फलों का उत्पादन किया जाता है। बात करें 60% फलों का उपयोग उत्तर प्रदेश में होता है। वही 42.16 लाख मैट्रिक टन फलों का प्रयोग वाइन के उत्पादन किया जाता है। इससे साफ जाहिर होता है कि उत्तर प्रदेश सरकार अब युवाओं के लिए रोजगार के साथ साथ अपना राजस्व बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश में वायनरी उद्योग को बढ़ावा देने की तैयारी कर रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट में रखे प्रस्ताव के बाद उत्तर प्रदेश के कई जिलों में फलों से बनने वाली वाइन के लिए वायनरी की स्थापना की जाएगी।

होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज में योग प्रतियोगिता के विजेताओं का सम्मान समारोह आयोजित

मुजफ्फरनगर।  होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज






, जडौदा, मुजफ्फरनगर के सभागार में उत्तर प्रदेश योगा एशोसिएशन, जिला इकाई-मुजफ्फरनगर के तत्वाधान में 17 अगस्त, 2022 में जिला स्तर पर सम्पन्न करायी गयी योग प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित करने के लिए पुरस्कार वितरण सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ गजेन्द्र कुमार जिला विद्यालय निरीक्षक, हेमन्त चौधरी कार्यक्रम अध्यक्ष, देवराज चैयरमेन, कपिल देव अग्रवाल राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार, उत्तर प्रदेश सरकार, तेजसमुनि, समृधि त्यागी, डॉ0 प्रेरणा मित्तल, चंचल सक्सैना निदेशक एवं प्रधानाचार्य डॉ0 प्रवेन्द्र दहिया द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 राजीव कुमार एवं अनिल शास्त्री द्वारा किया गया।

 कार्यक्रम के आरम्भ में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे समाज के सम्मानित व्यक्तियों को एक कदम मानवता की ओर थीम के अन्तर्गत प्रशस्ति पत्र, शॉल एवं सम्मान-प्रतीक भेंट कर सम्मानित किया गया। उत्तर प्रदेश योगा एशोसिएशन द्वारा सम्मानित होने वाले विशिष्ट व्यक्तियों में डॉ0 नितिन कुमार सिंह, डॉ0 अरूनेश यादव, रूकमणी भारद्वाज, साफिया बेगम, डॉ0 कुलदीप मलिक, डॉ0 अमित त्यागी, शालू सैनी, दिलीप कुमार मिश्रा, डॉ0 नरेश मलिक, डॉ0 निधि बालियान, नीरज गोयल, चंचल सक्सैना, जैसमीन मलिक, माया, बालकिशन जलोत्रा, मनीष चौधरी, पूजा द्विवेदी, तारीक कुरैशी, साजिद खान, देशभूषण जैन, डॉ0 मुकेश त्यागी, अंजली गर्ग, डॉ0 रितु चावला, डॉ0 यशपाल सिंह और देवेन्द्र दहिया शामिल रहें। 

 राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारे देश के महर्षियों द्वारा प्राचीन समय से ही योग को महत्व दिया जाता रहा है, हमारे मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने योग को पुर्न जीवित करते हुए योग की ऐसी अलख जगायी है कि जिसका आज विश्व के 171 देश अनुसरण कर रहे हैं, जिससे हमारा देश विश्व में योग गुरू के रूप में उभरा है। 

 डॉ0 अनिल अग्रवाल राज्यसभा सदस्य ने बताया कि प्रत्येक नागरिक यदि स्वस्थ रहना चाहता है तो प्रातः योग अनिवार्य रूप से करना चाहिए। वैस्टर्न कन्ट्री में योग का प्रचलन दिन-प्रतिदिन बढता जा रहा है। कोरोना काल में भी योग बहुत लाभप्रद रहा है। 

 डॉ0 संजीव बालियान केन्द्रीय मंत्री ने अपने व्याख्यान में बताया कि हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 21 जून 2015 को विश्व योग दिवस की शुरूआत की गयी जो आज पूरे विश्व में अपना परचम लहरा रहा है। 

 गजेन्द्र कुमार जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा कहा गया कि योग हमें शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक व मानसिक रूप से मजबूत बनाता है।

 डॉ0 राहुल सिंघल एसोसिएट प्रोफेसर सी0सी0एस0 यूनिवर्सिटी, अमेरिका द्वारा शानदार आयोजन कि लिए डॉ0 प्रवेन्द्र दहिया को बधाई दी गयी। 

 कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा योगा प्रतियोगिता के विभिन्न आयु वर्ग के प्रथम विजेताओं में आराध्या, अरण्य सिंह, शानवी, उत्सव सैनी, गुनगुन, सक्षम बंसल, वर्णिका, प्रियांक, विदुषी, हर्ष, रक्षिता मलिक, स्वाति शर्मा, अंकुर, वमाक्षी वर्मा, आयुष कुमार, गगन बालियान, सीमा त्यागी, सतकुमार, बेबी सैनी, सुरेन्द्र पाल, अन्नु राठी और अनुज शर्मा को अतिथियों द्वारा मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। उत्तर प्रदेश योगा एशोसिएशन जिला इकाई मुजफ्फरनगर के समस्त पदाधिकारियों देवराज सिंह, डॉ0 प्रवेन्द्र दहिया, अनिल शास्त्री, समृद्धि त्यागी, डॉ0 प्रेरणा मित्तल, महेशपाल सिंह, चन्द्रपाल सिंह, डॉ0 राजीव कुमार, डॉ0 रणवीर सिंह, सुघोष आर्य, शिवकुमार, रचना सिंह, कुलदीप सिवाच, अनुशर्मा, चन्द्रवीर सिंह, गौरव भारद्वाज, अन्नु राठी एवं पंकज धीमान को केन्द्रीय मंत्री डॉ0 संजीव बालियान एवं सांसद डॉ0 अनिल अग्रवाल द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

 अन्त में चैयरमेन देवराज सिंह एवं कार्यक्रम अध्यक्ष हेमन्त चौधरी ने आये हुए सभी विजेताओं, अतिथियों एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।

सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अन्तर्गत ‘वोकल फॉर लोकल’ कार्यक्रम के तहत ‘गुड एवं हस्तशिल्प उत्पाद प्रदर्शनी’ का किया आयोजन 

 मुजफ्फरनगर ।


देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस पर 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम चलाया जा रहा है, उसी कड़ी में आज *दिनांक 25.09.2022* को प्रदर्शनी के तीसरे दिन राजकीय आई0टी0आई0, मेरठ रोड मुजफ्फरनगर में ‘वोकल फॉर लोकल’ कार्यक्रम के तहत आयोजित ‘गुड एवं हस्तशिल्प उत्पाद प्रर्दशनी' में भाजपा जिला मंत्री सुधीर खटीक, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी  अचिंत मित्तल जीएवं भाजपा के अन्य पदाधिकारियो द्वारा स्टालों का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा उद्योग विभाग द्वारा संचालित प्रदर्शनी की प्रशंसा की गई।

गांधी पॉलीटेक्निक एवम गवर्मेंट आईटीआई सहित विभिन्न संस्थानों के छात्रों द्वारा सभी स्टालों का भ्रमण किया गया। विभागीय अधिकारियों द्वारा छात्रों को ओडीओपी उत्पाद के बारे में जानकारी दी गई।

कार्यक्रम के अंत मे अतिथियों द्वारा स्टॉल लगाने वाले प्रतिभागियों को मोमेंटो देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

उपायुक्त उद्योग द्वारा अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

नई मंडी श्री राम लीला का पूजा अर्चना के साथ हुआ शुभारंभ

 


 मुजफ्फरनगर। नई मंडी श्री राम लीला(रजी.) द्वारा श्री रामलीला भवन नई मंडी में विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ भगवान श्री राम की लीला का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक व उधमी सोमांश प्रकाश व कमेटी के अध्यक्ष संजय मित्तल मंत्री अशोक गर्ग कोषाध्यक्ष आदित्य भर्तियां व कमेटी के समस्त सदस्यों के साथ मिलकर कराया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक सोमांश प्रकाश ने कहा श्री राम लीला नई मंडी में श्री राम लीला का 96वा महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है उन्होंने कमेटी के समस्त पदाधिकारी व सदस्यों का आभार व्यक्त किया l कार्यक्रम में अतिथि के रुप में पधारे नई मंडी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सुशील सैनी मौजूद रहे उन्होंने कहा लीला में आने वाली भीड़ के लिए पुलिस ने उनकी सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं कार्यक्रम में आये अतिथियों का कमेटी के अध्यक्ष संजय मित्तल ने धन्यवाद किया l श्री रामलीला मनमोहक मंचन ब्रज धाम से श्री गिरिराज लीला संस्थान के कलाकारों द्वारा कराया जा रहा हैl कार्यक्रम में अध्यक्ष संजय मित्तल मंत्री अशोक गर्ग उपाध्यक्ष बृजगोपाल छारिया सत्य प्रकाश मित्तल प्रवीण कुमार एडवोकेट, उप मंत्री राजीव अग्रवाल उपेंद्र मित्तल, कोषाध्यक्ष आदित्य भरतिया, मोहनलाल कर डॉ प्रदीप जैन अशोक तायल अशोक अग्रवाल कैलाश चंद गुप्ता ( ज्ञानी ) विनोद संगल विवेक गर्ग अभिषेक कुच्छल कुलदीप शर्मा शरद गोयल अतुल जैन रवि गोयल संजय जिंदल(काका ) आदि मौजूद रहेl

बागोवाली गांव में छत गिरी, मलबे में दबकर लवारे की मौत, 3 पशु घायल


मुज़फ्फरनगर। थाना नई मण्डी क्षेत्र के गांव बागोवाली मे आज सुबह तेज बारिश के चलते एक मकान की छत गिर गई। छत के मलबे में दबकर एक लवारे की मौत हो गई। वहीं, तीन पशु और घायल हो गए।

ग्राम बागोवाली के लेखपाल बाल किशोर ने बताया कि गांव मे रहने वाले मुर्तजा पुत्र जमील पशुपालन करके गुजर बसर करते हैं। उन्होंने 1 गाय और 2 भैंसें रखने के लिए कमरा बना रखा था। बारिश की वजह से रविवार सुबह 9 बजे कमरे की छत गिर गई थी। छत के मलबे में दबकर कमरे में बंधे पशु घायल हो गए। इनमें से एक लवारे की मौत हो गई जबकि 2 भैंस व एक गाय घायल हो गई।

सूचना पर बागोवाली चौकी इंचार्ज व ग्राम प्रधानपति सैय्यद रोशन मौके पर पहुंचे।

अक्टूबर में बैंक छुट्टियों के नाम: जानिए कितने दिन होगा काम


नई दिल्ली. अक्टूबर में शुरू हो रहे त्योहारी सीजन में बैंकों की छुट्टियों की भरमार रहेगी. नवरात्रि, दुर्गा पूजा, गांधी जयंती, दशहरा, दिवाली और कई अन्य महत्वपूर्ण त्योहारों के साथ, अधिकांश दिनों में बैंक बंद रहेंगे. हालांकि, कुछ बैंक के अवकाश राज्य विशेष होंगे और राष्ट्रीय अवकाश के दौरान देश भर में बैंक बंद रहेंगे.


अक्टूबर में बैंक छुट्टियों की पूरी लिस्ट:

1 अक्टूबर : अर्धवार्षिक क्लोजिंग, सिक्किम में 1 अक्टूबर को बैंक बंद रहेंगे.

2 अक्टूबर : गांधी जयंती

3 अक्टूबर : दुर्गा पूजा (महा अष्टमी), सिक्किम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, मेघालय, केरल, बिहार और मणिपुर में बैंक बंद रहेंगे.

4 अक्टूबर : कर्नाटक, ओडिशा, सिक्किम, केरल, बंगाल, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, झारखंड और मेघालय में बैंक बंद रहेंगे.

5 अक्टूबर : दुर्गा पूजा/दशहरा (विजय दशमी)/श्रीमंत शंकरदेव का जन्मोत्सव. मणिपुर को छोड़कर पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे.

6 अक्टूबर : दुर्गा पूजा (दसैन). सिक्किम के गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे.

7 अक्टूबर : सिक्किम के गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे.

8 अक्टूबर: दूसरा शनिवार

9 अक्टूबर: रविवार

16 अक्टूबर: रविवार

22 अक्टूबर: चौथा शनिवार

23 अक्टूबर: रविवार

24 अक्टूबर: काली पूजा/दीपावली/लक्ष्मी पूजन (दिवाली)/नरक चतुर्दशी.

30 अक्टूबर: रविवार

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...