बुधवार, 2 फ़रवरी 2022

तीन लाख नकद समेत एटीएम काटने वाला गिरोह पकड़ा


मुजफ्फरनगर । अन्तर्राजीय ए.टी.एम. काटने वाला गैंग गिरफ्तार कर थाना नई मण्डी पुलिस ने 3 लाख एक हजार रूपये नगद, इलैक्ट्रिक ग्राण्डर 04 इंच, ATM काटने के उपकरण बरामद किये हैं।

 रात्रि मे अज्ञात बदमाशो द्वारा जानसठ रोड पर लगे TATA INDICASH को काट कर ए.टी.एम में से पैसे चोरी करने की घटना को अंजाम दिया गया था जिसके सम्बन्ध में थाना नई मंडी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियोग के त्वरित अनारण हेतु थाना नई मंडी पुलिस टीम गठित की गयी। थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा ए.टी.एम काटकर पैसे चोरी के अभियोग का अनावरण करते हुए भोपा पुल के पास से  02 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। 

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नामः प्रशान्त पाठक पुत्र रमेश चन्द्र पाठक निवासी गोरा थाना अमानगंज जनपद पन्ना, मध्यप्रदेश व  प्रशान्त गौतम मोहरे पुत्र गौतम मोहरे निवासी सरौला थाना कोतवाली उसमानाबाद जनपद उसमानाबाद, महाराष्ट्र हैं। 

उनसे तीन लाख एक हजार रूपये (चोरी के अभियोग से सम्बन्धित) व एटीएम काटने/चोरी करने के उपकरण  (इलैक्ट्रिक ग्राण्डर 04इंच, 01 पेचकस, तार काटने के लिए कटर, बिजली का तार तथा 01 छोटी टोर्च आदि बरामद किए गए। 

 गिरफ्तार अभियुक्त प्रशांत पाठक सन 2020 में एटीएम काटने केस में थाना मंदिर हसौद जनपद रायपुर, छत्तीसगढ़ से जेल जा चुका है, यह गैंग उत्तरप्रदेश के मेरठ, बागपत आदि अन्य राज्य (छत्तीगढ, उत्तराखण्ड, मध्यप्रदेश) में ए.टी.एम. काटकर पैसा चोरी करने जैसी घटना को अन्जाम दे चुके है। जिनके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

भाई व दो भतीजों की हत्या में भाई व दो पुत्रों को उम्रकैद


 मुजफ्फरनगर । ज़मीन के टुकड़े को लेकर भाई व उसके दो बेटों की सामूहिक  हत्या के मामले में भाई व उसके दो पुत्रों को उम्र कैद व 50,50 हज़ार रुपये का जुर्माने की सजा सुनाई गई है। 

गत 21 फरवरी 2014 को थाना मंसूरपुर के ग्राम नावल में ज़मीन के एक छोटे टुकड़े के विवाद को लेकर अपने सगे भाई लाल सिंह पुत्र हरिसिंह  उसके दो पुत्रों सतीश व अमरीश की गोली मारकर हत्या के सनसनी ख़ेज़ मामले में  आरोपी प्रमोद पुत्र हरि सिंह उसके दो बेटों  आदित्य व अमित को उम्र कैद व 50,50 हज़ार का जुर्माना किया गया है व  शस्त्र  अधिनियम में आदित्य  व अमित को दो वर्ष की सज़ा व 5 ,5 हज़ार रुपये का जुर्माना किया गया है। मामले की सुनवाई ए डी जे 10 अशोक कुमार की कोर्ट में हुई अभियोजन की ओर से एडीजीसी कुलदीप कुमार व वादी की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता दुष्यंत सिंह व योगेंद्र पंवार ने पैरवी की तथा 9 गवाह पेश किए। 

अभियोजन की कहानी के अनुसार 21 फरवरी 2014 को ग्राम नावला में अपने खेत पर गए लाल सिंह उसके दो पुत्रों सतीश अम रीश की ज़मीन विवाद को लेकर गोली मारकर व ईंटों से कुचल कर हत्या कर दी थी। घटना के संबंध में मर्तकों के रिश्तेदार प्रमोद ने मामला दर्ज कराया था पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी म्रतक के सगे भाई  प्रमोद पुत्र हरिसिंह उसके दो पुत्र आदित्य व अमित को गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल दो हथियार व आदित्य व अमित से  हत्या में इस्तेमाल दो हथियार बरामद कर जेल भेजा था।

प्रेक्षक ने की चुनावी तैयारी की समीक्षा


मुजफ्फरनगर । सामान्य विधानसभा निर्वाचन हेतु डीएम, एसएसपी, प्रेक्षकों की बैठक में चुनाव की समीक्षा की गई। 

जनपद के नामित समस्त प्रेक्षकों द्वारा जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी के एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कक्ष में निर्वाचन संबंधित बैठक आहुत की गयी। इसमें प्रेक्षक ने कहा कि सोशल मीडिया चैनलों पर सतत निगरानी की जायें। जनपद के नामित समस्त प्रेक्षकों द्वारा जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रभूषण सिंह के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के साथ कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में निर्वाचन संबंधित बैठक आहुत की गयी। जिसके अंतर्गत निर्वाचन से संबंधित मुख्य विषयों पर गंभीरता से चर्चा की गई एवं ईवीएम से संबंधित विषयों पर भी विचार विमर्श किया गया। पुलिस प्रेक्षक द्वारा जनपद के समस्त संवेदनशील बूथों पर निगरानी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पर्याप्त पुलिस बल लगाने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त जनपद में किसी भी स्थान पर आर्दश आचार संहिता का उल्लंघन न हो उसकें लिए एफ0एस0टी/एस0एस0टी0 टीम को कार्यवाही हेतु तैयार रहने के भी दिशा-निर्देश दिए गए एवं उनके द्वारा कृत कार्यवाही से तत्काल जिला निर्वाचन कंट्रौल रुम एवं संबंधित रिर्टनिंग अधिकारी को सूचित करें। प्रेक्षको द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी को जनपद में सोशल मीडिया चैनल पर सतत निगरानी किये जाने हेतु स्पेशल टीम गठित किये जाने हेतु अवगत कराया।

बैठक में जिलाधिकारी महोदय द्वारा बताया गया कि जनपद का चुनाव निष्पक्ष एवं शान्ति पूर्ण रूप से कराने के लिए पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी सजग एवं तत्पर है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा भी बताया गया कि सामान्य विधानसभा निर्वाचन 2022 हेतु जनपद में पुलिस बल पर्याप्त है जो कि समस्त क्षेत्रों में निरन्तर भ्रमण कर आम-जनमानस को सुरक्षा का भाव एवं नि-संकोच मतदान करने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है।

उपरोक्त बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री आलोक यादव, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/उप जिला निर्वाचन आधिकारी नरेन्द्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त अजय कुमार तिवारी एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

पांच साल पूरी हिंदू गर्दी मचाई: बोले विधायक जी


मेरठ।  समाजवादी पार्टी के नेता व शहर विधायक रफ़ीक अंसारी के बिगड़े बोल का भड़काऊ भाषण इन दिनों चर्चा में है।

वायरल वीडियो में वह कह रहे हैं कि पांच साल बहुत हिंदुगर्दी मचाई, हर थाने में हिंदुगर्दी की गई। मेरठ का मुसलमान किसी से दबा नहीं है। भड़काऊ भाषण की वीडियो वायरल हो रही है। अभी तक इस बारे में कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

शहर कोतवाली क्षेत्र में अधजली लाश मिलने से फैली सनसनी




मुजफ्फरनगर । लापता युवक की अधजली लाश मिलने से सनसनी फैल गई।

शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पर्दाफाश झील पर एक युवक की अधजली लाश मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी। 

पुलिस सूत्रों ने बताया है कि कल  से लापता युवक गौरव शर्मा के कपड़े, मोबाइल और एक सुसाइड नोट शामली रोड स्थित पर्दाफास झील पर मिला! सुसाइड नोट में गौरव ने देनदारी का जिक्र कर रखा है! पुलिस शव को तलाशने में जुटी!

सुसाइड नोट से कुछ दूरी पर एक शव के जले हुए अवशेष भी मिले हैं!!

झंझट खत्म : अब मोबाइल से डाउनलोड करें मतदाता पहचान पत्र


नई दिल्ली. पिछले साल राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर 25 जनवरी को भारत के चुनाव आयोग ने ई-ईपीआईसी (इलेक्ट्रॉनिक चुनावी फोटो पहचान पत्र) प्रोग्राम शुरू किया. उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में चुनावों के लिए मतदाता इस डिजिटल ऑप्शन का फायदा उठा सकते हैं. इन राज्यों में विधानसभा चुनाव 10 फरवरी से 7 मार्च के बीच होंगे. सभी विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी.

ई-ईपीआईसी ईपीआईसी का एक सुरक्षित पोर्टेबल दस्तावेज प्रारूप (पीडीएफ) वर्जन है जिसे मोबाइल पर या कंप्यूटर पर सेल्फ प्रिंटेबल योग्य रूप में डाउनलोड किया जा सकता है. इस प्रकार एक मतदाता कार्ड को अपने मोबाइल पर स्टोर कर सकता है, इसे डिजी लॉकर पर एक पीडीएफ के रूप में अपलोड कर सकता है या इसे प्रिंट करके इसे सेल्फ-लैमिनेट करा सकते है. यह वर्तमान में जारी किए जा रहे पीसीवी एपिक से अलग है.

ई ईपीआईसी कैसे डाउनलोड करें 

आप मतदाता पोर्टल या मतदाता हेल्पलाइन मोबाइल ऐप या एनवीएसपी . से ई-ईपीआईसी डाउनलोड कर सकते हैं.

सबसे पहले वोटर पोर्टल पर लॉगिन करना होगा. अगर आप पहली बार ऐसा कर रहे हैं तो सबसे पहले आपको रजिस्टर करना होगा. उसके बाद लॉगिन कर पाएंगे.

अब मैन्यू नेविगेशन से Download e-EPIC पर जाएं.

अब आपको EPIC नंबर या  फॉर्म रेफरेंश नंबर डालना होगा.

अब वेरिफिकेशन के लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज आएगा.

ओटीपी सबमिट करने के बाद आप अपना  e-EPIC डाउनलोड कर पाएंगे.


ऐसे रजिस्टर होता है मोबाइल नंबर 

सबसे पहले e-KYC पर क्लिक करें और KYC कंपलीट करें.

अब फेस लाइवनेस वेरिफिकेशन को पूरा करें.

अब KYC पूरा करने के लिए मोबाइल नंबर अपडेट करें.

अब आप अपना e-EPIC डाउनलोड कर पाएंगे.

ग्लोकल यूनिवर्सिटी सहारनपुर के 12 छात्रों ने राष्ट्रपति से मांगी मृत्यु इच्छा


 सहारनपुर । बीच में पढ़ाई बंद होने से परेशान मेडिकल कॉलेज के 12 छात्रों ने राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग की है। छात्रों ने मेडिकल कॉलेज प्रबंधन पर आरोप लगाया कि एमसीआई ने मान्यता खत्म कर दी। फिर भी गुमराह करके उन्हें पढ़ाते रहे। अब उनका भविष्य अंधकार में है। 

सिटी मजिस्ट्रेट को दिए ज्ञापन में कहा गया है कि नीट क्वालीफाई करने के बाद वर्ष 2016 में 66 छात्रों ने सहारनपुर के ग्लोकल मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस में एडमिशन लिया था। छात्रों का दावा है कि एडमिशन से पहले छात्रों की काउंसिलिंग भी हुई। तीन महीने बाद ही एमसीआई ने मान्यता रद्द कर दी। लेकिन इसकी सूचना छात्रों को नहीं देकर कॉलेज प्रशासन लगातार पांच साल तक पढ़ाई कराता रहा। 

छात्रों ने अधिकारियों और शासन तक चक्कर लगाए, लेकिन छात्रों के लिए कोई रास्ता नहीं निकला। 66 में से 12 छात्रों ने इच्छा मृत्यु मांगी और ज्ञापन राष्ट्रपति को संबोधित कलक्ट्रेट में सिटी मजिस्ट्रेट विवेक चतुर्वेदी को सौंपा। इच्छा मृत्यु मांगने वालों में शिवम शर्मा, विभोर, शिवानी राणा, रिजवान, सदफ, सामिया, विग्नेश, राहुल राज, एश्वर्या, अरविंद राज आदि शामिल हैं।ग्लोकल यूनिवसिर्टी के वाइस चांसलर अकील अहमद ने बताया कि यूनिवर्सिटी आज भी छात्रों को पढ़ाना चाहती है। सब-कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन इन्हीं छात्रों की शिकायत पर मेडिकल कॉलेज की एनओसी निरस्त कर दी गई। बाद में अदालत भी गए। वहां पर उनकी रिट खारिज कर दी गई। इसे लेकर रिट पिटीशन भी दायर की गई। वह भी निरस्त हो चुकी है। यूनिवर्सिटी प्रशासन छात्रों के साथ खड़ा है।

मीरापुर से गठबंधन प्रत्याशी चंदन चौहान की पत्नी यशिका चौहान ने मांगे पति के लिए वोट





मुजफ्फरनगर। मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के गठबंधन प्रत्याशी चंदन चौहान की पत्नी यशिका चौहान द्वारा क्षेत्र में जाकर अपने पति के लिए जनता से वोट की अपील की गई। जहां उन्हें बड़े बुजुर्गों एवं महिलाओं का आशीर्वाद मिला तथा उनका फूल मालाओं के साथ क्षेत्र की महिलाओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।

नई मंडी में हुआ दोनो मंत्रियों का अविस्मरणीय स्वागत

 






मुजफ्फरनगर । केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियाँन व भाजपा प्रत्याशी कपिल देव अग्रवाल ने नई मंडी बिंदल मार्केट व पीठ बाज़ार में जनसम्पर्क कर भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील की नई मंडी के बाज़ार में उनका स्वागत करने के लिए स्वेच्छा से जनसैलाब उमड़ा कही छत पर खड़ी माताओं बहनो ने पुष्प वर्षा की तो कही तिलक हुआ कही पगड़ी पहनाई कुछ जगह आरती भी की गयी और पूरी नई मंडी ने एक सुर में भाजपा को जिताने को दोनो मंत्रियों को आश्वस्त किया । व्यापारी दुकानदारो ने फूल मालाओ से लाद दिया जैन चाट भंडार पर संजीव बालियाँन ने पानी पताशो का आनंद लिया व पीठ बाज़ार में एक चाय की दुकान पर दुकानदार के साथ बैठ कर चाय का चुस्की भी ली लोगों ने उनकी इस सादगी को बहुत सराहा उसके बाद सभासद विपुल भटनागर के आवास पर नई मंडी के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया सेवा समिति की बहनो ने तिलक कर नारियल भेट किया व नारियल फोड़ कर कार्यालय का उद्घाटन किया भाजपा में शामिल हुई मिथलेश पाल ने कहा की अब मै अपने घर में आ गयी हूँ वास्तव में महिलाओं के लिए राजनीति में भाजपा ही सर्व श्रेष्ठ पार्टी है व योगी मोदी जी की नितियो से प्रभावित हूँ सतपाल मान जी ने भाजपा में शामिल हो कर पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया कपिलदेव ने कहा की आपका आशीर्वाद सदैव मुझे मिला है इस बार भी अवश्य मिलेगा डॉक्टर संजीव बालियाँन ने कहा मंडी के स्वागत से मै अभिभूत हूँ आपकी एक एक वोट का आभारी हूँ कपिलदेव को जिता कर भेजोगे तो यहाँ भी डबल इंजन की सरकार बनेगी अध्यक्षता जगदीश तायल ने की मंडल अध्यक्ष राजेश पराशर ने सभी का आभार व्यक्त किया कुश पूरी राजीव गर्ग डॉक्टर सुभाष शर्मा रामकुमार सहरवत अमित गगनेज भूदेव सिंह प्रमोद मित्तल निशांक जैन रेणु गर्ग रोशनी पांचाल सीमा शर्मा परवीन जैन कुंज बिहारी अग्रवाल पियूष अग्रवाल, पवन गोयल, सुभाष त्यागी गिरिराज माहेश्वरी पंकज माहेश्वरी बशेश्वर दयाल दिनेश पुंडीर ललित माहेश्वरी राजेंद्र नवीन ऐरन अनिल नामदेव नवनीत गुप्ता अर्श सिंघल सुभाष जी रमेश मिश्रा उमेश गोयल मनीष भाटिया भूदेव सिंह कांति राठी जितेंद्र कुच्छल सभासद विपुल भटनागर विकास गुप्ता प्रियांशु जैन नरेश मित्तल विशाल गर्ग आदि अनेको नागरिक उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन सभासद विपुल भटनागर ने किया

श्याम परिवार सुखी परिवार ने केंद्रीय मंत्री डॉ0 संजीव बालियान जी का नई मंडी भ्रमण के दौरान चांदबली चाट नई मंडी पर भव्य स्वागत किया।

आज का पंचाग एवँ राशिफल 02 फरवरी 2022



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 

⛅ *दिनांक - 02 फरवरी 2022*

⛅ *दिन - बुधवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - शिशिर* 

⛅ *मास - माघ*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - प्रतिपदा सुबह 08:31 तक तत्पश्चात द्वितीया*

⛅ *नक्षत्र - धनिष्ठा शाम 05:53 तक तत्पश्चात शतभिषा*

⛅ *योग - वरीयान रात्रि 11:59 तक तत्पश्चात परिघ*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 12:53 से दोपहर 02:17 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:16*

⛅ *सूर्यास्त - 18:28*

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - चंद्र- दर्शन,द्वितीया क्षय तिथि* 

💥 *विशेष - प्रतिपदा को कूष्माण्ड(कुम्हड़ा, पेठा) न खाये, क्योंकि यह धन का नाश करने वाला है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


👩 *गुप्त नवरात्रि माताओं बहनों के लिए विशेष कष्ट निवारण हेतु प्रयोग* ⤵️


🌷 *गुप्त नवरात्रि* 🌷

👉 *माघ मास, शुक्ल पक्ष की प्रथम नौ तिथियाँ गुप्त नवरात्रियाँ है जिसकी शुरुआत 02 फरवरी से होने जा रही है l*

🙏 *एक वर्ष में कुल चार नवरात्रियाँ आती हैं , जिनमे से सामान्यतः दो नवरात्रियो के बारे में आपको पता है ,पर शेष दो गुप्त नवरात्रियाँ हैं l*

🌷 *शत्रु को मित्र बनाने के लिए* 🌷

🙏 *नवरात्रि में शुभ संकल्पों को पोषित करने, रक्षित करने, मनोवांछित सिद्धियाँ प्राप्त करने के लिए और शत्रुओं को मित्र बनाने वाले मंत्र की सिद्धि का योग होता है।*

🙏 *नवरात्रि में स्नानादि से निवृत्त हो तिलक लगाके एवं दीपक जलाकर यदि कोई बीज मंत्र 'हूं' (Hum) अथवा 'अं रां अं' (Am Raam Am) मंत्र की इक्कीस माला जप करे एवं 'श्री गुरुगीता' का पाठ करे तो शत्रु भी उसके मित्र बन जायेंगे l*

👩 *माताओं बहनों के लिए विशेष कष्ट निवारण हेतु प्रयोग 1*

👵 *जिन माताओं बहनों को दुःख और कष्ट ज्यादा सताते हैं, वे नवरात्रि के प्रथम दिन (देवी-स्थापना के दिन) दिया जलायें और कुम-कुम से अशोक वृक्ष की पूजा करें ,पूजा करते समय निम्न मंत्र बोलें :*

🌷 *“अशोक शोक शमनो भव सर्वत्र नः कुले "*

🙏 *" 

🙏 *भविष्योत्तर पुराण के अनुसार नवरात्रि के प्रथम दिन इस तरह पूजा करने से माताओ बहनों के कष्टों का जल्दी निवारण होता है l*

👩 *माताओं बहनों के लिए विशेष कष्ट निवारण हेतु प्रयोग 2*

🙏 *माघ मास शुक्ल पक्ष तृतीया के दिन में सिर्फ बिना नमक मिर्च का भोजन करें l (जैसे दूध, रोटी या खीर खा सकते हैं l)*

🌷 • *" ॐ ह्रीं गौरये नमः "* 🌷 

🙏 *"

🙏 *मंत्र का जप करते हुए उत्तर दिशा की ओर मुख करके स्वयं को कुम-कुम का तिलक करें l*

🐄 *गाय को चन्दन का तिलक करके गुड़ ओर रोटी खिलाएं l*

💶 *श्रेष्ठ अर्थ (धन) की प्राप्ति हेतु* 💶

💥 *प्रयोग : नवरात्रि में देवी के एक विशेष मंत्र का जप करने से श्रेष्ठ अर्थ कि प्राप्ति होती है*

🙏 *मंत्र ध्यान से पढ़ें* 🙏

🌷 *"ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं ऐं कमल-वासिन्ये स्वाह् "*

🌷 *" 

   👦 *विद्यार्थियों के लिए* 👦

🙏 *प्रथम नवरात्रि के दिन विद्यार्थी अपनी पुस्तकों को ईशान कोण में रख कर पूजन करें और नवरात्रि के तीसरे तीन दिन विद्यार्थी सारस्वत्य मंत्र का जप करें।*

🙏 *इससे उन्हें विद्या प्राप्ति में अपार सफलता मिलती है l*

🙏 *बुद्धि व ज्ञान का विकास करना हो तो सूर्यदेवता का भ्रूमध्य में ध्यान करें । जिनको गुरुमंत्र मिला है वे गुरुमंत्र का, गुरुदेव का, सूर्यनारायण का ध्यान करें।*

🙏 *अतः इस सरल मंत्र की एक-दो माला नवरात्रि में अवश्य करें और लाभ लें l*

🙏 *–*

🙏 


📖 *

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए शुभ परिणाम लेकर आएगा। आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ कहीं घूमने फिरने व मनोरंजन आदि का कार्यक्रम बना सकते हैं, जिससे परिवार के सभी सदस्य प्रसन्न रहेंगे। पारिवारिक एकता भी बनी रहेगी। आज यदि आपको जोखिम उठाने का मौका मिलेगा, तो आपको वह बहुत ही सोच समझकर उठाना होगा, क्योंकि बाद में आपका वह निर्णय गलत भी हो सकता है। आज परिवार में किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम पर चर्चा हो सकती है, जिसके कारण परिवार के सदस्यों के बीच आमोद प्रमोद होता रहेगा। आज का दिन आपके आत्मविश्वास में वृद्धि का दिन रहेगा। जो जातक लंबे समय से अपनी नौकरी बदलने का प्रयास कर रहे हैं, उनके वह प्रयास आज सफल होंगे।



वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कुछ परेशानी भरा रहने वाला है, क्योंकि यदि आपको पहले से कोई शारीरिक कष्ट चल रहा था, तो आज वह फिर से उभर सकता है, जिसके कारण आप परेशान रहेंगे। परिवार के सदस्य भी आपको देखकर परेशान होंगे, लेकिन आज आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण अवश्य रखना होगा, क्योंकि यदि आज आपने किसी से कोई बात बोल दी, तो वह सामने वाले को बुरी लग सकती है, इसलिए आज आपको बातों को तोलमोल कर बोलना बेहतर रहेगा ताकि किसी को आपकी कोई बात बुरी ना लगे। सायंकाल के समय आज आप अपने पिताजी से अपनी कुछ समस्याओं को साझा करेंगे।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि का दिन रहेगा। व्यापार कर रहे लोगों को भी आज आय के कुछ नए स्त्रोत प्राप्त होंगे, जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, लेकिन आपके फालतू के खर्चे भी बहुत होंगे, जिनके कारण आप परेशान भी रहेंगे, लेकिन मजबूरी में वह आपको करने भी पड़गे, नौकरी कर रहे जातकों के शत्रु आज उनका कुछ भी नहीं बिगाड़ पाएंगे। यदि आज किसी यात्रा पर जाने की सोच रहे हैं, तो उसमें आपको किसी चोट चोट लगने का भय बना हुआ है, इसलिए आज आपको सावधान रहना होगा।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके व्यापार में वृद्धि का दिन रहेगा, जो लोग किसी नए कार्य अथवा संपत्ति व किसी वाहन की खरीदारी करने की सोच रहे हैं, तो वह अपने परिवार के वरिष्ठ सदस्यों से सलाह मशवरा अवश्य करें। आज आपको कुछ बेचैनी रहेगी, लेकिन सायंकाल के समय आज आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में कुछ गिरावट आ सकती है। आज विद्यार्थियों का पठन-पाठन में खूब मन लगेगा, जिसके कारण वह परीक्षा में भी सफलता अवश्य हासिल करेंगे। सायंकाल के समय आज आप अपने किसी परिजन के घर जा सकते हैं, जहां आप मनपसंद भोजन का आनंद लेंगे और अपने परिजनों से किसी विशेष मुद्दे पर बातचीत भी कर सकते हैं।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन कारोबार कर रहे लोगों के लिए उत्तम रहने वाला है, क्योंकि आज उन्हें साझेदारी में किए हुए कारोबार से भी लाभ होगा और उनके पार्टनर के द्वारा भी उन्हें कोई बेहतर अवसर आ सकता है, लेकिन यदि आज आपको कोई नेत्र संबंधित समस्या है, तो उसमें डॉक्टरी सलाह अवश्य लें क्योंकि नहीं तो आपकी वह समस्या बढ़ सकती है। आज आप अपने व्यवसाय मे अपनी आर्थिक स्थिति को दोगुना करने के लिए कुछ योजनाएं बनेंगे, जिनमें आप सफल भी अवश्य होंगे, लेकिन विद्यार्थियों को आज परीक्षा में मन मुताबिक लाभ न मिलने के कारण वह परेशान रहेंगे, जो लोग विवाह योग्य हैं, उनके लिए बेहतर अवसर आ सकते हैं।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कुछ उलझन भरा रहेगा, क्योंकि आज आपका अपने बहन या भाई से कोई बहसबाजी हो सकती है, जिसके कारण आप सारा दिन उलझन में रहेंगे। यदि आज आपको संतान के विवाह की चिंता सता रही थी, तो आज आपकी वह चिंता समाप्त होगी, क्योंकि संतान के लिए कोई बेहतर अवसर आ सकता है। यदि आज आपको कर्ज लेना पड़े, तो सोच विचार कर लें, क्योंकि बाद में आपको उसे उतारना मुश्किल होगा। आज सायंकाल का समय आप अपने ससुराल पक्ष के लोगों से मेल मिलाप करने जा सकते हैं, जहां आपको अपने ससुराल पक्ष के किसी सदस्य से अपने मन की किसी बात को साझा करने से बचना बेहतर रहेगा।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है, जो लोग प्रेम जीवन जी रहे हैं, उन्हें अपने साथी की बातों को सुनना और समझना अवश्य होगा, नहीं तो दोनों के बीच कोई वाद विवाद खड़ा हो सकता है। आज आपको आपका लम्बे समय से रुका हुआ धन प्राप्त होगा, जिसके कारण आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। आज आप अपनी संतान से किए वादे को पूरा करने में सफल रहेंगे, लेकिन यदि आपको कहीं पर धन का निवेश करने का मौका मिले, तो दिल खोलकर करे, क्योंकि वह आपको भविष्य में भरपूर लाभ देने वाला है। सायंकाल के समय आज आपको थकान का अनुभव होगा, जिसके कारण आप आपको सिर दर्द, बदन दर्द आदि जैसी समस्या हो सकती है।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज यदि आप किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो आपकी वह यात्रा आपके लिए लाभदायक रहेगी, लेकिन परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य की चिंता आपको बनी रहेगी, इसलिए आज आप अपने किसी परिजन से उनके स्वास्थ्य के प्रति सलाह मशवरा भी कर सकते हैं। यदि आज आपको अपने परिवार के वरिष्ठ सदस्य किसी कार्य को करने के लिए मना करें, तो आपको उनकी बात मानना बेहतर रहेगा, जो लोग अपने व्यवसाय में कुछ नहीं तकनीकों को लाना चाहते हैं, उन्हें आज अपने भाइयों से सलाह मशवरा अवश्य करना चाहिए, तभी वह सफल हो पाएंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने किसी मित्र से मिलकर प्रसन्न होंगे, क्योंकि उनसे मिलने की प्रतीक्षा आप लंबे समय से कर रहे थे।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए खट्टा मीठा रहने वाला है, क्योंकि आज आपको व्यापार में भी उतना लाभ मिलेगा, जिससे आप अपने दैनिक खर्चे निकालने में कामयाब रहेंगे, जिसके कारण ना आप अत्यधिक खुश होंगे ना आप परेशान रहेंगे, लेकिन यदि आपके परिवार में कोई कलह लंबे समय से पैर पसारे हुए थी, तो वह तो आज समाप्त होगी, जो लोग सट्टेबाजी में अपने धन को लगाते हैं, उन्हें आज उसमें मन मुताबिक लाभ मिलेगा, लेकिन नौकरी कर रहे जातकों को आज कार्य क्षेत्र में कोई ऐसा कार्य सौंपा जा सकता है, जिसमें अधिक मेहनत की आवश्यकता होगी।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन उन लोगों के लिए बेहतर रहने वाला है, जो लोग लंबे समय से समय से रोजगार के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं, क्योंकि उनको आज कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। यदि आपके ऊपर कोई पुराना कर्जा है, तो आप उसे उतारने में भी आज आप काफी हद तक सफल रहेंगे, जिसके कारण आप रिलैक्स महसूस करेंगे। आज आप अपने द्वारा किसी कार्य को पूरा करने करेंगे, जिससे आपके आत्मविश्वास में भी वृद्धि होगी, जो लोग किसी भूमि, वाहन, दुकान आदि की खरीदारी करने की योजना बना रहे हैं, उन्हें कुछ समय रुकना बेहतर रहेगा। विद्यार्थियों को भी आज शिक्षा में मन मुताबिक परिणाम मिलेंगे, जिसके कारण में वह प्रसन्न रहेंगे। आज परिवार के सदस्य उनकी कोई मनवांछित इच्छा की पूर्ति भी कर सकते हैं।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक कर रहने वाला है। आज आपका यदि कोर्ट व कचहरी में आपका कोई विवाद चल रहा है, तो उसमें आज आपको मन मुताबिक परिणाम मिलेंगे, जिससे आप व आपके परिवार के सदस्य प्रसन्न रहेंगे। आज आपको संतान के कुछ समस्याओं का समाधान खोजने के लिए जीवनसाथी से सलाह मशवरा अवश्य करना होगा, जिसमें आपको जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य भरपूर मात्रा आने में मिलता दिख रहा है, जो लोग विदेशों से शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, उनके लिए आज दिन बेहतर रहेगा। आज आप अपनी सुख साधनों की वस्तुओं की खरीदारी के लिए भी कुछ धन व्यय करेंगे।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज आपको शासन सत्ता का भी भरपूर सहयोग मिलता दिख रहा है, जो लोग राजनीति की दिशा में कार्य करते हैं, उनको आज उनके द्वारा किए गए कार्यों के लिए सम्मानित किया जा सकता है। आज आपको कार्यक्षेत्र अथवा अपने आस पड़ोस में किसी भी लड़ाई झगड़े में पड़ने से बचना बेहतर रहेगा, लेकिन आज आपको अपनी कीमती वस्तुओं को संभालकर रखना चाहिए, नहीं तो आपकी उसमें से कोई वस्तु चोरी हो सकती है, इसलिए आज आप सावधान रहें। आज आपके पिताजी को यदि कोई शारीरिक कष्ट था, तो उसमें सुधार होता दिख रहा है



दिनांक 2 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से कमजोर हैं।


चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में सफल होते हैं।



 

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29

 

शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92


 

शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036

 

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव

 

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी। वर्ष काफी समझदारी से चलने का रहेगा। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें

मंगलवार, 1 फ़रवरी 2022

मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी प्रशांत चौधरी को मिला भारी जनसमर्थन

 





मुजफ्फरनगर। मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी प्रशांत चौधरी द्वारा जनसंपर्क किया गया। जनसंपर्क के दौरान प्रशांत चौधरी स्वयं ट्रैक्टर चलाकर मतदाताओं के बीच पहुंचे। उन्होंने कहा कि आपका यह प्रत्याशी जीत के बाद भी आपके बीच उपस्थित रहेगा। जब भी आप आवाज दोगे तभी नंगे पैर दौड़ा चला आऊंगा। इस दौरान उनके साथ जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल, अमित राठी, भाजपा नेता जोगेंद्र वर्मा, मोरना ब्लाक प्रमुख अनिल राठी सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन ने किया कपिल देव अग्रवाल का स्वागत

 


मुजफ्फरनगर । पंचशील कॉलोनी मैं अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन इकाई मुजफ्फरनगर के द्वारा भाजपा प्रत्याशी कपिल देव अग्रवाल के समर्थन में बैठक आयोजित हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता राम कुमार सर्राफ  व संचालन श्रवण गुप्ता, शिशु कांत गर्ग एड. महासचिव ने की। कार्यक्रम में सर्व समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। भाजपा प्रत्याशी कपिल देव अग्रवाल को संस्था के अध्यक्ष राहुल गोयल, सतीश गोयल सर्राफ, संदीप गोयल पिंकू, सुशील मांगेराम सर्राफ, श्रवण गोयल सर्राफ, राकेश गोयल के. संस  ने पगड़ी व शाल उड़ाकर अभिनंदन किया। प्रत्याशी कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि मैं अपने परिवार के बीच में आया हूं पहले की भांति आप का सेवादार रहूंगा। आपकी एक-एक वोट का कर्जदार रहूंगा कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि मैं भाजपा नेता राहुल गोयल व उनकी टीम अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के साथियों द्वारा अभी तक दर्जनभर कार्यक्रम करा चुके हैं। मैं इन सभी साथियों का भी हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। इस अवसर पर विजेंदर गोयल, सुमित गर्ग, ओम कुमार गर्ग, सुनील मित्तल एड महासचिव सिविल बार संघ, अभिनव अग्रवाल एड, श्रवण गुप्ता ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस मौके पर भुवनेश गुप्ता, अमित बिंदल, सुनील सिंघल भाजपा, संजय गर्ग भाजपा, पराग गोयल सर्राफ,संजय काका, अंकुर गर्ग, अमित गर्ग, पवन मित्तल, विजेंद्र पाल, आकाश अरोड़ा, अविनाश मेडिकल, श्रेय गोयल, राजकुमार सिद्धार्थ पूर्व सभासद, अशोक गर्ग, रजत गोयल, गोपाल गर्ग, जोगिंदर गोयल एड., हरि ओम एड, संदीप सिंघल डिवाइन, नवीन जैन पेट्रोल, रोहतास त्यागी, अविनाश चौधरी, गजेंद्र सिंह, प्रवीण शर्मा, रोहित गोयल, नवीन गुप्ता ठेकेदार, रूपेश रहेजा, संजीव सर्राफ, मन्नू प्रिय मजदूर, पिंटू त्यागी, रूपांतर मित्तल एड, ललित अग्रवाल आदि भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

नई मंडी क्षेत्र में गठबंधन प्रत्याशी सौरभ स्वरूप बंटी के स्वागत की लगी झड़ी

 





 मुजफ्फरनगर। स्वागत की कड़ी में गठबंधन प्रत्याशी सौरभ स्वरूप बंटी का स्वागत नई मंडी के चौड़ी गली स्थित एसपी कॉन्प्लेक्स में अनिल कपूर द्वारा आयोजित चुनावी सभा मैं व्यापारियों ने शानदार स्वागत किया कार्यक्रम की अध्यक्षता विनय कुमार गोयल (चीनी वालों ) के द्वारा की गई lव्यापारियों को संबोधित करते हुए गठबंधन प्रत्याशी सौरभ स्वरूप बंटी ने पूर्व मंत्री रह चुके अपने पिता स्वर्गीय चितरंजन स्वरूप के द्वारा कराए हुए विकास कार्य चाहे वह नई मंडी के नाले का हो या गांधी कॉलोनी पुल निर्माण का हो सड़कों का सौंदर्य करण हो जानसठ रोड पुल के निर्माण का हवाला देते हुए कहा की वर्तमान सरकार में मुजफ्फरनगर से राज्यमंत्री मंत्री होते हुए भी नई मंडी के व्यापारियों सहित जनपद के किसी भी व्यापारी की सुध नहीं ली और ना ही कोई विकास कार्य उनके द्वारा कराए गए हैं जिससे नई मंडी व्यापारी ही नहीं बल्कि पूरे जनपद का व्यापारी पूरी तरह से परेशान हैं मीनू पेपर मिल के मालिक मनीष कपूर ने अपने संबोधन में कहा कि नई मंडी मैं नाला छपने से बहुत बड़ी राहत की सांस मिली है तथा उन्होंने उपस्थित भारी भीड़ को कहां की भाई सौरव बंटी को अधिक से अधिक वोट देकर जीत दिलाएं मंच संचालन कर रहे आशुतोष गुप्ता( सर्कस वालों) ने कार्यक्रम में आए हुए व्यापारियों से कहा कि वे गठबंधन प्रत्याशी सौरभ स्वरूप बंटी को भारी मतों से विजय कराएं l कार्यक्रम में संजय जैन गुड्डू, सुरेंद्र कपूर विवेक कपूर सुभाष चंद गोयल संचित जैन राजेश बत्रा सोंटी( बिंदल पेपर) विकल्प जैन सभासद विवेक त्यागी सचिन पटाखा प्रवीण जैन,राहुल वर्मा,मनीष (मीनू पेपर), संजय काका, आकाश कुमार (एस डी मैनेजमेंट), दीपक गोयल (चीनी वाले ) नीरज सिंघल नमन जैन ठाकुरदास शलभ गुप्ता आदि सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे कार्यक्रम के आयोजक अनिल कपूर (डब्बू ) ने कार्यक्रम में आए सभी व्यापारियों का आभार व्यक्त कियाl

ऐतिहासिक व भविष्य दर्शी बजट--कुश पुरी



मुजफ्फरनगर । भाजपा प्रदेश संयोजक,लघु उद्योग प्रकोष्ठ कुश पुरी ने वित्त मंत्री निर्मला सीता रमण द्वारा पेश किए गए बजट को ऐतिहासिक व भविष्य दर्शी बताया।उन्होंने इस बजट को प्रधानमंत्री जी के 5 ट्रिलियन इकोनामी के लक्ष्य की ओर एक बड़ा कदम बताया। उन्होंने मुख्य बिंदुओं पर बात करते हुए बताया कि 7.50 लाख करोड़ के पूंजी निवेश की घोषणा भारत के उद्योग में एक नई जान फूंक देगी। इसी के साथ नल से जल योजना के लिए 60 हजार करोड, प्रधानमंत्री आवास के लिए 48 हजार करोड की घोषणा भी लघु उद्योगों से लेकर बड़े उद्योग तक सभी को इसका लाभ मिलेगा एवं देश में आर्थिक गतिविधियां तेज होगी और बड़ी संख्या में रोजगार का सर्जन होगा। उन्होंने आगे कहा कि नाबार्ड के नेतृत्व में बनाया गया स्टार्टअप फंड ग्रामीण क्षेत्रों में उद्यमिता को बढ़ावा देगा और खाद्य प्रसंस्करण और अन्य माध्यमों से विश्व में हमारे कृषि उत्पादों का डंका बजाने में सहयोगी होगा।उन्होंने इस बजट को भविष्य दर्शी बजट बताया तथा २०४७ तक की कार्य योजना के साथ इस बजट ने कृषि क्षेत्र से लेकर और डिजिटल करेंसी तक के सभी आयामों को छुआ है और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के प्रति भी अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है । उन्होंने आगे कहा कि इस बजट का उत्तर प्रदेश के उद्योगों व सभी आर्थिक गतिविधियों पर एक सकारात्मक प्रभाव मिलेगा और उत्तर प्रदेश भी शीघ्र ही योगी जी के 1 ट्रिलियन इकोनामी के लक्ष्य को प्राप्त करेगा।

खतौली विधान सभा में करतार सिंह भड़ाना ने निकाली बिना इजाजत डीजे लगा रैली, दामाद की मौजूदगी में उड़ी आचार संहिता की धज्जियां


 मुजफ्फरनगर। खतौली विधानसभा के बसपा प्रत्याशी करतार सिंह भडाना ने बिना इजाजत के लिए जुलूस निकाला। जिसमें बिना इजाजत के डीजे लगाया गया। जिसको मौके पर पहुंचकर पुलिस में रोका। इसकी सूचना जैसे ही करतार सिंह भड़ाना के दामाद लतेश विधूड़ी को लगी उन्होंने मौके पर जाकर कार्यकर्ताओं को समझाया तथा उनकी पुलिसकर्मियों के साथ हल्की फुल्की नोकझोंक भी हुई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

चुनाव प्रचार के दौरान कपिलदेव अग्रवाल ने करी ट्रैक्टर की सवारी

 







मुजफ्फरनगर। भाजपा प्रत्याशी कपिल देव अग्रवाल ने विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क कर कहा कि भाजपा सरकार ने जनता से किये सभी वादे पूरे किये हैं और जन आकांक्षाओं की कसोटी पर खरी उतरी है।

10 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को पिछली बार से भी अधिक वोटों से विजयी बनाकर योगी आदित्यनाथ को पुनः मुख्यमंत्री बनाने के लिए जिले के भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता रात-दिन जुटें हुए हैं। शहर विधानसभा सीट से सुनामी की तरह चलने वाले प्रत्याशी कपिल देव अग्रवाल दिन निकलते ही वोट मांगने निकल पडते हैं। इसी क्रम में आज सुबह भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला के साथ कपिल देव ने आनंदपुरी में पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी को वोट देने का आह्वान किया और कहा कि भाजपा सरकार में सभी वर्गों को एक समान लाभ मिला है। गरीबों को राशन से लेकर व्यापारी की सुरक्षा तक सरकार ने जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप सभी कार्य किये हैं।

कपिल देव ने बताया कि विभिन्न जनहितैषी योजनाओं एवं विकास कार्यों के माध्यम से भाजपा सरकार ने जनता से किये सभी वादे पूरे किये हैं और जन आकांक्षाओं की कसोटी पर खरी उतरी है। क्षेत्रवासियों से मिल रहे आशीर्वाद और समर्थन पर आभार व्यक्त करते हुए कपिल देव बोले कि ये हमारा सौभाग्य है कि हमें प्रधानमंत्री के रूप में श्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री के रूप में श्री योगी आदित्यनाथ मिले हैं।

इसके बाद क्षेत्रीय सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ0 संजीव बालियान के साथ कपिल देव ने ग्राम मखियाली में पीतम चौधरी के आवास पर हुई बैठक को संबोधित कर सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। संजीव बालियान ने केंद्र सरकार की योजनाओं पर चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने सभी को सुरक्षा व सम्मान दिया है। उन्होंने मखियाल व चांदपुर में डोर टू डोर संपर्क किया और भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इसके अतिरिक्त उन्होंने गांधी कॉलोनी, कृष्णापुरी, पंचशील आदि कॉलोनियों में जनसंपर्क किया।

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अमित चौधरी, हरीश अहलावत, रामकुमार सहरावत, सुनील तायल, जितेंद्र कुच्छल, अनिल नामदेव, मंडल अध्यक्ष हरेंद्र पाल, सभासद मनोज वर्मा, अमित बोबी, किरण पाल पंवार, विवेक गर्ग, रजत वर्मा, कैप्टन प्रवीण चौधरी, नेपाल सिंह, विजेंद्र सिंह, सुनील चौधरी, संदीप प्रधान, महिपाल तोमर, सुधीर चौधरी, अमित राठी, ओम सिंह तोमर, कंवरपाल वर्मा, चंद्रवीर सिंह, अर्जुन मखियाली, अमित अहलावत, प्रभात चौधरी, अनुज मोहन सिंघल, विक्की चांदपुर, योगेश चौधरी, अजीत चौधरी, मोहम्मद सलीम, आकाश तोमर, पूजा सैनी, विरेंद्र चौधरी, आकाश आदि उपस्थित रहे।

बुढ़ाना विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी उमेश मलिक का जोरदार स्वागत

 


मुजफ्फरनगर । बुढाना विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विधायक उमेश मलिक का गांव गढ़ी बहादुरपुर में  जोरदार स्वागत हुआ ।

बुढ़ाना विधानसभा में राजपाल बालियान का विरोध करने पर भाजपा समर्थकों से भिड़े गठबंधन समर्थक, देखें वीडियो



मुजफ्फरनगर ।  बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र से गठबंधन के प्रत्याशी राजपाल बालियान का ग्रामीणों ने किया विरोध। ग्रामीणों ने उमेश मलिक व योगी सरकार जिंदाबाद के लगाए नारे। इस दौरान गठबंधन कार्यकर्ताओ व ग्रामीणों के बीच काफ़ी नोक झोंक भी हुई।

ग्रामीणों द्वारा किए गए विरोध का विडीयो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है। 

समाजसेवी टीम ने किया सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन, स्पेसपरी दिवंगत कल्पना चावला को दी भावभीनी श्रद्धांजलि


 मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर की समाजसेवी टीम द्वारा आज राष्ट्रगान का आयोजन नई मंडी देवी मंदिर के पास बालाजी रोड पर किया गया। तत्पश्चात दिवंगत कल्पना चावला को भी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज मुजफ्फरनगर की समाजसेवी टीम ने नई मंडी में देवी मंदिर बालाजी रोड पर सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन किया गया, जिसमें बडी संख्या में लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर देश के अमर शहीदों को भी याद किया गया। भारत माता की जय व वंदेमातरम के नारों से सारा वातावरण देशभक्ति से ओतप्रोत हो गया। तत्पश्चात दिवंगत कल्पना चावला को भी भावभीनी श्रद्धांजलि सामूहिक रूप से 2 मिनट का मौन धारण करके दी गई। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि समस्त समाजसेवी टीम ने मिलकर हर महीने की पहली तारीख को सामूहिक राष्ट्रगान का निर्णय लिया था और एक अक्टूबर से यह कार्य लगातार चल रहा है। आज फरवरी की पहली तारीख को सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन कोरोना गाइडलाइन के अनुसार किया गया है। देशभक्ति की भावना लोगों में जागृत करने के उद्देश्य से ही इस तरह के आयोजन किए जा रहे हैं। सभी लोगों की भागीदारी व सहयोग से ही यह कार्यक्रम किया गया, जिससे समाज में सकारात्मक संदेश जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि भारत लोक सेवक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने देश व समाज की विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि देश में बढती महंगाई सबसे बडी समस्या है, जिस पर नियंत्रण के लिए केंद्र सरकार को विशेष कार्ययोजना बनानी चाहिए, ताकि जनता को राहत मिल सके। उन्होंने समाजसेवी टीम द्वारा किए जा रहे कार्य की भी सराहना की। कार्यक्रम में दिल्ली से आई एडवोकेट सुशीला डबास, केपी चौधरी, सुरेंद्र मित्तल, राजवीर राणा, भारतवीर पूर्व प्रधान, मनु चौधरी, प्रवीण चौधरी, सतेंद्र सैलान एडवोकेट, सचिन शर्मा, अशोक गुप्ता, पंडित रामानुज दूबे, नवीन कश्यप, विक्की चावला, मनीष चौधरी उर्फ गोलू, चौधरी तेजपाल सिंह, मौसम अली, अमन, कपिल, अमित शर्मा, सचिन, दीपक शर्मा, रवि राणा, संदीप राणा आदि मौजूद रहे।

मुजफ्फरनगर के एआरटीओ विनित कुमार मिश्रा का तबादला


 मुज़फ्फरनगर। एआरटीओ विनित कुमार मिश्रा का गैर जनपद तबादला हुआ। 

सुरेंद्र कुमार को मुज़फ्फरनगर एआरटीओ बनाया गया है।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...