सोमवार, 31 जनवरी 2022

आज का पंचाग एवँ राशिफल 31 जनवरी 2022

 


🌞 ~ *आज का हिन्द् पंचाग

⛅ *दिनांक - 31 जनवरी 2022*

⛅ *दिन - सोमवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - शिशिर* 

⛅ *मास - माघ (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार - पौष)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - चतुर्दशी दोपहर 02:18 तक तत्पश्चात अमावस्या*

⛅ *नक्षत्र - उत्तराषाढा रात्रि 09:57 तक तत्पश्चात श्रवण*

⛅ *योग - वज्र सुबह 10:26 तक तत्पश्चात सिद्धि*

⛅ *राहुकाल - सुबह 08:40 से सुबह 10:04 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:17*

⛅ *सूर्यास्त - 18:27*

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - दर्श अमावस्या, सोमवती अमावस्या दोपहर 02:19 से 01 फरवरी सूर्योदय तक*

💥 *विशेष - चतुर्दशी और अमावस्या के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *सोमवती अमावस्याः दरिद्रता निवारण* 🌷


🙏🏻 *सोमवती अमावस्या के पर्व में स्नान-दान का बड़ा महत्त्व है।*

😌 *इस दिन भी मौन रहकर स्नान करने से हजार गौदान का फल होता है।*

🌳 *इस दिन पीपल और भगवान विष्णु का पूजन तथा उनकी 108 प्रदक्षिणा करने का विधान है। 108 में से 8 प्रदक्षिणा पीपल के वृक्ष को कच्चा सूत लपेटते हुए की जाती है। प्रदक्षिणा करते समय 108 फल पृथक रखे जाते हैं। बाद में वे भगवान का भजन करने वाले ब्राह्मणों या ब्राह्मणियों में वितरित कर दिये जाते हैं। ऐसा करने से संतान चिरंजीवी होती है।*

🌿 *इस दिन तुलसी की 108 परिक्रमा करने से दरिद्रता मिटती है।*

🙏🏻 *क्या करें क्या न करें पुस्तक से*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *मौनी अमावस्या का मंत्र* 🌷

➡ *01 फरवरी 2022 मंगलवार को मौनी अमावस्या है ।*

🙏🏻 *भविष्योत्तर पुराण में बताया है कि माघी अमावश्या के दिन अगर भगवान ब्रम्हाजी का कोई पूजन करे, श्लोक और गायत्री मंत्र बोलकर जो ब्रम्हाजी को नमन करते हैं और थोड़ी देर शांत बैठे और फिर गुरुमंत्र का जप करें तो उनको विशेष लाभ होता है | जो भाई-बहन जो सत्संग में आते हैं वो दैवी सम्पदा पायें और लौकिक सम्पदा भी पायें | किसी के सिर पे भार न रहें | दैवी सम्पदा से खूब धनवान हों और लौकिक धन की भी कमी न रहें |*

🌷 *मंत्र इस प्रकार है –*

*स्थानं स्वर्गेथ पाताले यन्मर्ते किंचिदत्तंम | तद्व्पोंत्य संधिग्धम पद्मयोंने प्रसादत: ||* 

🌷 *गायत्री मंत्र –* 

*ॐ भू भुर्व: स्व: तत सवितुर्वरेण्यं | भर्गो देवस्य धीमहि | धियो यो न: प्रचोदयात् ||*

🙏🏻 - **

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *व्यतिपात योग* 🌷

🙏🏻 *व्यतिपात योग की ऐसी महिमा है कि उस समय जप पाठ प्राणायम, माला से जप या मानसिक जप करने से भगवान की और विशेष कर भगवान सूर्यनारायण की प्रसन्नता प्राप्त होती है जप करने वालों को, व्यतिपात योग में जो कुछ भी किया जाता है उसका १ लाख गुना फल मिलता है।*

💥 *विशेष ~ 01 फरवरी 2022 मंगलवार को सुबह 06:42 से 02 फरवरी, बुधवार प्रातः 03:10 तक (यानी 01 फरवरी, मंगलवार को पुरा दिन) व्यतीपात योग है।*

🙏🏻 *

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *नकारात्मक ऊर्जा मिटाने के लिए* 🌷

 ➡ *31 जनवरी 2022 सोमवार को दोपहर 02:19 से 01 फरवरी, मंगलवार को सुबह 11:15 तक अमावस्या है ।*

🏡 *घर में हर अमावस अथवा हर १५ दिन में पानी में खड़ा नमक (१ लीटर पानी में ५० ग्राम खड़ा नमक) डालकर पोछा लगायें । इससे नेगेटिव एनेर्जी चली जाएगी । अथवा खड़ा नमक के स्थान पर गौझरण अर्क भी डाल सकते हैं ।*

      🙏🏻 *

🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *अमावस्या* 🌷

🙏🏻 *अमावस्या के दिन जो वृक्ष, लता आदि को काटता है अथवा उनका एक पत्ता भी तोड़ता है, उसे ब्रह्महत्या का पाप लगता है (विष्णु पुराण)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *धन-धान्य व सुख-संम्पदा के लिए* 🌷

🔥 *हर अमावस्या को घर में एक छोटा सा आहुति प्रयोग करें।*

🍛 *सामग्री : १. काले तिल, २. जौं, ३. चावल, ४. गाय का घी, ५. चंदन पाउडर, ६. गूगल, ७. गुड़, ८. देशी कर्पूर, गौ चंदन या कण्डा।*

🔥 *विधि: गौ चंदन या कण्डे को किसी बर्तन में डालकर हवनकुंड बना लें, फिर उपरोक्त ८ वस्तुओं के मिश्रण से तैयार सामग्री से, घर के सभी सदस्य एकत्रित होकर नीचे दिये गये देवताओं की १-१ आहुति दें।*

🔥 *आहुति मंत्र* 🔥

🌷 *१. ॐ कुल देवताभ्यो नमः*

🌷 *२. ॐ ग्राम देवताभ्यो नमः*

🌷 *३. ॐ ग्रह देवताभ्यो नमः*

🌷 *४. ॐ लक्ष्मीपति देवताभ्यो नमः*

🌷 *५. ॐ विघ्नविनाशक देवताभ्यो नमः*


📖 )*मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आज आपके घर में किसी शुभ और मांगलिक कार्यक्रम पर चर्चा होगी, जिसके कारण पार्टी का कार्यक्रम बन सकता है, जो लोग शेयर बाजार में अपने धन का निवेश करते हैं, उनके लिए दिन बेहतर रहने वाला है, इसलिए दिल खोलकर निवेश कर सकते हैं, लेकिन आज आप कुछ लंबे समय से रुके हुए कार्य को पूरा करने के कारण व्यस्त रहेंगे। आज आप अपने व्यापार में धन की प्राप्ति के सभी रास्तों पर आसानी से चल पाएंगे, जिसके कारण आप धन लाभ भी अधिक कमा पाएंगे। आज आपको कोई पैतृक संपत्ति मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके प्रभाव और प्रताप में वृद्धि का दिन रहेगा, जिसके कारण आपके चेहरे पर तेज रहेगा और आपके शत्रु भी आज आपस में लड़कर ही नष्ट हो जाएंगे, जो लोग लंबे समय से बेरोजगारी की समस्या से परेशान हैं, उनको आज कोई रोजगार मिल सकता है। छोटे व्यापारियों को आज अपने किसी पार्टनर पर भरोसा करने से पहले कई बार सोचना होगा, तभी वह लाभ कमा पाएंगे। आज आप यदि कोई चल व अचल संपत्ति के क्रय विक्रय का मन बना रहे हैं, तो उसके सभी पहलुओं को स्वाधीनता से जांच ले, नहीं तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। सायंकाल का समय आज आप अपने माता पिता की सेवा में व्यतीत करेंगे।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके आत्म सम्मान में वृद्धि का दिन रहेगा। आज आप किसी भी कार्य को पूरे जोश में करेंगे, लेकिन उसमें मन मुताबिक लाभ न मिलने के कारण वह परेशान रहेंगे व परिवारिक सहयोग बना रहेगा। आज आपको किसी भी मेल मिलाप के व्यक्ति की बातों में आकर किसी भी निर्णय को नहीं लेना है, नहीं तो वह बाद में आपके लिए कोई परेशानी खड़ी कर सकता है। आज आपको ससुराल पक्ष से भी मान सम्मान मिलता दिख रहा है। विद्यार्थियों ने यदि अभी तक किसी परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है, तो आज वह कर सकते हैं। सायंकाल के समय आज आप अपने भाई बहनों के साथ कुछ पुराने गिले-शिकवे को दूर करने में व्यतीत करेंगे। जीवनसाथी से आज आप अपने मन की समस्याओं को साझा करेंगे।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा। यदि आज कोई विपरीत परिस्थिति उत्पन्न हो, तो उसमे आपको अपने क्रोध व अपनी वाणी दोनों पर नियंत्रण रखना होगा, नहीं तो वह आपके लिए महंगा पड़ सकता है। आज आपको अपने किसी परिजन की ओर से कोई अशुभ सूचना सुनने को मिल सकती है, जिसके कारण आप परेशान रहेंगे, लेकिन आज आपको अपने फालतू के खर्चों पर लगाम लगानी होगी, नहीं तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है, जिसके लिए आप अपने संचय धन को भी खर्च करने की कोशिश करेंगे। यदि आपने ऐसा किया, तो बाद में आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है ।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ चिंताग्रस्त रहने वाला है। आज आपको आपनी संतान के भविष्य की चिंता सता सकती है, इसलिए आज आप अपने धन को संचय करने की सोचेंगे व आज व्यापार में भी आपके कुछ प्रतिद्वंदी आपको हानि पहुंचाने की पूरी कोशिश करेंगे, जिनसे आपको सावधान रहना होगा। यदि आप किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो उसे कुछ समय के लिए स्थगित कर दे, नही तो उसमें आपकी कोई प्रिय व बहुमूल्य वस्तु के खोने व चोरी होने का भय बना हुआ है, इसलिए सावधान रहें। आज सायंकाल के समय आज आपको अपने मित्रों से कोई प्रसंता दायक सूचना सुनने को मिलेगा, जो लोग प्राइवेट नौकरी में कार्यरत हैं, आज उनकी तरक्की होगी, जिसके कारण वह अपने परिवार के सदस्यों के लिए भी किसी पार्टी को देने की सोच सकते हैं।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) 

आज आपको जल्दबाजी में किसी भी निर्णय को नहीं लेना है। यदि आपने ऐसा किया, तो वह बाद में भी आपको परेशानी दे सकता है। आज आपको अपने व्यवसाय की समस्याओं को अपने भाइयों से साझा करके उनका समाधान लेना होगा, तभी आप अपने व्यवसाय में तरक्की पा सकेंगे। आज यदि आपने अपने किसी सदस्य सगे संबंधी पर भरोसा किया, तो वह आपका भरोसा तोड़ सकता है, जो लोग अपने लंबे समय से रुके हुए धन के आने की सोच रहे हैं, तो वह भी आज उनको नहीं मिलेगा, लेकिन आज आपके आस पड़ोस में कोई भी बात हो, तो उसमें चुप रहना बेहतर रहेगा, नहीं तो वह कानूनी हो सकता है। विद्यार्थियों को आज शिक्षा में मन मुताबिक परिणाम मिलेंगे।

 

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपको अपने बढे हुए खर्चों पर लगाम लगानी होगी, क्योंकि आपके वह खर्चे व्यर्थ होंगे, फालतू खर्चों के कारण आप परेशान भी रहेंगे, लेकिन यदि आपने उन्हें समय रहते कम नहीं किया, तो बाद में वह बढ़कर आपको कष्ट दे सकते हैं। आज आपको कोई स्वास्थ्य समस्या सता सकती है, इसलिए यदि कोई कार्य आपको सौंपा जाए, तो आपको उसमें अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा, नहीं तो बाद में पछताना पड़ सकता है। सायंकाल का समय आप अपने किसी परिजन से मिलने के लिए जा सकते हैं।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज यदि आप कोई ऐसा व्यापार करते हैं, जिसमें लोगों को कार्य को समझाना पड़े, तो आज आप उसमें सफल रहेंगे, इसलिए आज आपको अपने व्यापार के शत्रुओं से सावधान रहना होगा। यदि वह आज आपको कोई सलाह भी दे, तो उनसे बचना बेहतर रहेगा। आज आपको घर से बाहर जाने से पहले सोच विचार कर जाना होगा क्योंकि आज किसी दुर्घटना के होने का भय बना हुआ है, इसलिए सावधान रहें। आज ऐश्वर्य के साधनों पर भी काफी खर्च होगा। आज आपको अपने पिताजी से किए हुए वादे को पूरा करना होगा, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके मान सम्मान में वृद्धि का दिन रहेगा, जो लोग सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत है, उनको मन पसंद कार्य मिलने से कार्य समय पर समाप्त करने में सफल रहेंगे, जिससे उनके मान सम्मान में वृद्धि होगी, लेकिन आज आपको व्यापार में किसी बड़े लाभ के लिए जोखिम लेने से बचना बेहतर रहेगा। यदि आपने फिर भी जोखिम उठाया, तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। आज घर परिवार का माहौल खुशनुमा रहेगा, जिसके कारण परिवार के वरिष्ठ सदस्य भी प्रसन्न रहेंगे। आज यदि आप अपने व्यवसाय में किसी श्रेष्ठ योजना को लागू करेंगे, तो वह आज आपको भरपूर लाभ देगी। आज आप अपनी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति के साधनों को जुटाने में भी काफी हद तक सफल रहेंगे।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज यदि आपको लंबे समय से कुछ चिंता हो रही थी, तो उसमे कमी आएगी, जिसके कारण आप किसी भी कार्य अथवा किसी भी निर्णय को लेने से अच्छा नाम कमाएंगे, नहीं तो बाद में आपको उसके लिए पछताना पड़ सकता है। सायंकाल के समय आप अपने घर में कोई हवन पूजा-पाठ आदि का आयोजन कर सकते हैं, जिसमें आप अपने परिजनों को भी दावत देंगे। विद्यार्थियों को आज किसी भी कार्य को जल्दबाजी में करने से बचना बेहतर रहेगा, नहीं तो बाद में उसके लिए पछताना पड़ सकता है। आज यदि आपका आपकी माताजी से कोई भी वाद विवाद हो, तो आपको उसमें चुप रहना बेहतर रहेगा, कभी कभी बड़ों की बात सुनना अच्छा होता है।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपको अनुकूल लाभ देने वाला रहेगा। आज आपको व्यापार में मन मुताबिक लाभ मिलने के कारण आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। परिवार में सुख शांति बनी रहेगी, जिसके कारण कार्यक्षेत्र मे भी आज आपका कार्य करने में मन नहीं लगेगा और उसमें सफलता भी अवश्य हासिल करेंगे, लेकिन विद्यार्थियों को आज शिक्षा में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आज आपको अपने किसी परिजनों से कोई उपहार प्राप्त हो सकता है, जिसे पाकर आप प्रसन्न रहेंगे। सायंकाल के समय आज आप अपने मित्रों के साथ कहीं घूमने फिरने जाने का प्लान बना सकते हैं, जिसमें आपको अपने माता-पिता से पूछ कर जाना बेहतर रहेगा, नहीं तो बाद में वह आपसे नाराज हो सकते हैं।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज आपके व्यापार में लाभ के कई दरवाजे खुले रहेंगे, जिनको देखकर आप पसंद होंगे, लेकिन यदि आपको किसी यात्रा पर जाना पड़े, तो बहुत ही सावधानी से जाये, क्योंकि उसमें किसी दुर्घटना के होने का भय बना हुआ है, इसलिए सावधान रहे। आज आपको अपने किसी परिजन से वाद-विवाद में पड़ने से भी बचना बेहतर रहेगा, नहीं तो वह लंबा खींच सकता है। आज आपको अपने किसी मित्र से समय पर मदद पाकर प्रसन्न रहेंगे, लेकिन आपको ध्यान देना होगा कि भविष्य में यदि उन्हें कभी मदद की आवश्यकता हो, तो आप जरूर करें। आज आपको अपने कुछ शत्रुओं से भी सावधान रहना होगा, क्योंकि वह आज सक्रिय रहेंगे और वह आपको परेशान करने की भी पूरी कोशिश करेंगे



दिनांक 31 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है।


इनकी नेतृत्व क्षमता के लोग कायल होते हैं। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं।



 

शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31,

 

शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57,


 

शुभ वर्ष : 2031, 2040 2060,

 

ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान,

 

शुभ रंग : नीला, काला, भूरा,

 

जन्मतिथि के अनुसार भविष्यफल :

परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी।

शाहपुर ब्लॉक प्रमुख अरविंद त्यागी ने थामा रालोद का दामन


मुजफ्फरनगर। जिले की राजनीति में बड़ा भूचाल आ गया है। एक तरफ हाल ही में समाजवादी छोड़ भाजपा का दामन थामने वाले सदर विधानसभा से प्रत्याशी सौरव स्वरूप के भाई गौरव स्वरूप के साथ पूर्व विधायक मिथिलेश पाल के बाद अब शाहपुर ब्लाक प्रमुख अरविंद त्यागी ने भाजपा छोड़ रालोद का दामन थाम लिया है। कल रालोद प्रमुख जयंत चौधरी के सामने पूर्ण करने तथा रालोद का दामन थामा आपको बता दें अरविंद त्यागी पूर्व में भी रालोद में रहे हैं। जिसको लेकर रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने उनके विरोध में दामन थामने को लेकर घर वापसी कहा है। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य गौरव त्यागी,सहित कई नेता मौजूद थे। 

रविवार, 30 जनवरी 2022

मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर द्वारा प्रशांत चौधरी के लिए हुआ जोरदार जनसंपर्क






मुजफ्फरनगर । मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी प्रशांत गुर्जर के समर्थन में भाजपा के स्टार प्रचारक केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर आज विभिन्न गांवों में जनसंपर्क किया। 

विधानसभा चुनाव 2022 के अंतर्गत मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के गांव जड़वड और कासमपुर में केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर द्वारा छोटी-छोटी विभिन्न सभाओं को संबोधित किया गया। जिसमें क्षेत्र की जनता से भाजपा प्रत्याशी प्रशांत गुर्जर को विजय बनाने की अपील की। इस दौरान उनके साथ पूर्व जिला पंचायत सदस्य नजर सिंह गुर्जर राहुल वर्मा पूर्व जिला पंचायत सदस्य बब्ब चौधरी आदि मौजूद रहे ।

निदा खान व कई सपा नेता भाजपा में शामिल


लखनऊ। मुस्लिमों में तीन तलाक प्रथा को खत्म करने वाले कानून की पैरोकार निदा खान ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यता ग्रहण कर ली। इस दौरान सपा सरकार में मंत्री रहे शिवचरण प्रजापति और लोहिया वाहिनी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश पाल भी भाजपा में शामिल हो गए। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं ज्वाइनिंग कमेटी के अध्यक्ष डा. लक्ष्मीकान्त वाजपेयी ने यहां स्थित पार्टी कार्यालय में खान और अन्य दलों से आये नेताओं को पार्टी में शामिल कराया। खान, सियासी संगठन इत्तिहाद ए मिल्लत कांउसिल के अध्यक्ष तौकीर रजा खान के भतीजे की तलाकशुदा पत्नी भी हैं। वह मुस्लिम समुदाय में तीन तलाक कानून के पक्ष में मुहिम चलाने के बाद चर्चा में आयी थीं। इस दौरान डा वाजपेयी ने पूर्व मंत्री शिवचरण प्रजापति के अलावा बसपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी रहे गंगाराम अंबेडकर और सपा की लोहिया वाहिनी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश पाल सहित अन्य दलों के नेताओं को भाजपा में शामिल किया। उन्होंने इन नेताओं का भाजपा परिवार में स्वागत करते हुए कहा कि इन सभी के आने से पार्टी का जनाधार मजबूत होगा।

वीडियो देखें: 10 मार्च को निकल जाएगी दंगाइयों की गर्मी: योगी आदित्यनाथ


 


हापुड़। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश और जयंत चैधरी का नाम लिए बिना कहा कि दो लड़कों की जोड़ी प्रदेश में आ रही है। यह दंगा कराने की साजिश के लिए आ रही है। पिछले पांच साल से अपने बिलों में घुसे दंगाई अब बाहर आकर गर्मी दिखा रहे हैं, इनकी गर्मी 10 मार्च को पूरी तरह निकल जाएगी।

पिलखुआ के रामलीला मैदान में आयोजित प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम में उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में धौलाना के योगदान को याद करते हुए कहा कि भारत के प्रथम स्वतंत्रता समर में धौलाना के क्रांतिकारियों ने जो बलिदान दिया उसे भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा सरकार की सोच परिवारवादी और कार्य दंगावादी था। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अंदर आपको यह फर्क स्पष्ट देखने को मिलता होगा। 2017 से पहले कोई सुरक्षित नहीं था, बेटियां स्कूल नहीं जा पाती थीं, अराजक मंजर था। विकास की योजनाएं ठप पड़ी थीं। गरीबों को शासन की योजनाएं नहीं मिल पाती थीं। विकास का पैसा इत्र वाले के घर में दीवारों के पीछे कैद हो जाता था। मुजफ्फरनगर के दंगे, सहारनपुर का दंगा, बरेली मुरादाबाद रामपुर और यहां तक कि लखनऊ में मुख्यमंत्री की नाक के नीचे भी दंगे हुआ करते थे। लेकिन दंगाइयों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती थी। सपा सरकार इस संवेदना दंगाइयों के साथ थी, दंगा पीड़ितों के साथ नहीं।

एक बार फिर सीएम ने मुजफ्फरनगर के गौरव और सचिन की हत्या का भी जिक्र करते हुए कहा कि सपा के संरक्षण में पलने वाले गुंडों ने सचिन और गौरव की निर्मम हत्या की थी। उन्होंने कहा इन लोगों ने वैक्सीन एवं खाद्यान्न के मामले में गरीबों को गुमराह करने का प्रयास किया। आज 26 करोड़ वैक्सीन डोज लगाने वाला प्रदेश देश में पहले नंबर पर है। उन्होंने कहा कि नौजवानों के लिए नौकरी निकलती थी तो चाचा भतीजा वसूली के लिए निकलते थे। पारदर्शिता के साथ यूपी के नौजवानों को नौकरी मिल रही है। हर समस्या का समाधान जो दे वही सरकार है। नौजवानों की रोजगार की समस्या का समाधान, महिलाओं की सुरक्षा की समस्या का समाधान हो सके। जो अपने समय में बिजली नहीं दे सके, अब बिजली फ्री देने की बात कर रहे हैं। उन्होंने धौलाना विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी धर्मेश तोमर के पक्ष में वोट करने की अपील लोगों से की।

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर 10 फरवरी से लगेगा टोल

 


नई दिल्ली। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) की तरफ से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर 10 फरवरी के बाद टोल वसूली के लिए सभी इंतजाम करने को कहा गया है। इसे लेकर मंजूरी पहले मिल चुकी है, लेकिन कुछ तकनीकी दिक्कतों के कारण अबतक टोल नहीं लग पाया था। टोल लगने के साथ ही करीब 10 महीने से चला आ रहा मुफ्त सफर भी खत्म हो जाएगा। दिल्ली से मेरठ के बीच सफर करने वाले यात्रियों को 140 रुपये एक तरफ से देने होंगे।

टोल लगाने के प्रस्ताव को दिसंबर में मंजूरी मिली थी। 25 दिसंबर से टोल वसूली शुरू होनी थी, लेकिन एन वक्त पर प्रस्ताव को टाल दिया गया। इसके पीछे कहा गया कि एक्सप्रेसवे से जुड़ा प्रोजेक्ट अभी पूरा नहीं हुआ है। एक्सप्रेसवे के दूसरे चरण में अलीगढ़ रेललाइन पर चिपियाना गांव के पास आरओबी बनाने का काम पूरा नहीं हुआ है, जिससे यातायात प्रभावित हो रहा है। जब तक एक्सप्रेसवे का पूरा यातायात सामान्य नहीं हो जाता तब तक टोल वसूली नहीं होगी। इसके साथ ही एक्सप्रेसवे पर लगे ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर (एएनपीआर) कैमरे पर निगरानी रखने वाले कंट्रोल रूम भी पूरी तरह से तैयार नहीं हुआ था। इससे वाहनों को ट्रैक करने में दिक्कत हो रही थी कि किस वाहन ने किस प्वाइंट से प्रवेश किया है। एनएचएआई की तरफ से डासना में नया कंट्रोल रूम बनाया गया जिससे सारे कैमरों को जोड़ा गया। अब कैमरे रियल टाइम पर काम कर रहे हैं। हर वाहन को स्कैन कर एंट्री और एग्जिट टाइम का सही पता लग पा रहा है।

मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में गन्ने के खेत में आग से बुजुर्ग की मौत के बाद गठबंधन प्रत्याशी चंदन चौहान ने परिवार को दिया हौसला

 


मुजफ्फरनगर। चुनाव में गन्ना और किसान मुख्य तौर पर सियासी तस्वीर में शामिल हैं। वेस्ट यूपी में पहले चरण का चुनाव किसानों के मुद्दों को लेकर हो रही है। ऐसे में आज गन्ने के खेत में लगी आग ने एक बुजुर्ग की जान ले ली। इस घटना के बाद गठबंधन प्रत्याशी चंदन चौहान भी सपा व रालोद नेताओं के साथ मौके पर पहुंचे और घटना पर दुख जताते हुए पीड़ित परिवार को मदद का भरोसा दिया।

बताया गया है कि मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के गाँव राजपुर में गन्ने के खेत मे आग लगने से आग में झुलसने के कारण एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। खेत पर ही किसान की मौत हो जाने के मामले में क्षेत्र में सनसनी फैल गई और ग्रामीणों की भीड़ ने जंगल का रुख कर लिया। सूचना मिलने पर सपा रालोद गठबन्धन से मीरापुर विधानसभा प्रत्याशी चन्दन सिंह चौहान भी मौके पर पहुँचे और पीड़ित परिवार के लोगांे को ढाँढस बंधाया। उन्होंने घटना की जानकारी ली। इसी बीच पुलिस और प्रशासन के अफसर भी मौके पर पहुंच गये थे। चन्दन सिंह चौहान ने पीड़ित परिवार की मदद कराने की माँग अफसरों से की। प्रशासन ने भी पूर्ण भरोसा दिलाया कि पीड़ित परिवार की हर सम्भव मदद करायी जाएगी।

डबल इंजन की सरकार को दैनिक रेल यात्री संघ ने दिया समर्थन

 


मुजफ्फरनगर । सभी दैनिक रेल यात्रियों से मिलकर भारतीय जनता पार्टी को उत्तर प्रदेश में  योगी आदित्यनाथ को दोबारा मुख्यमंत्री बनाने के लिए निवेदन किया भारी मात्रा में मुजफ्फरनगर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कपिल देव अग्रवाल  को विजय बनाने का संकल्प लिया गया सभी सभी दैनिक रेल यात्रियों ने अध्यक्ष घन श्याम भगत  निवेदन स्वीकार किया पूर्ण समर्थन भारतीय जनता पार्टी को दैनिक रेल यात्री संघ ने दिया है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी सरकार ने मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण डबल लाइन बनाई गई जिससे रेल यातायात काफी सुधार हुआ है दैनिक रेल यात्री समय पर अपने घर वह ऑफिस पहुंचते हैं

बुढ़ाना विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी उमेश मलिक का जोरदार स्वागत

 




मुज़फ्फरनगर । बुढ़ाना सीट के शाहपुर मंडल के गांव पुरबालियान, जीवना , मोरकुक्का, खुब्बापुर, पुरा, अलियारपुर , मुबारिकपुर में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी उमेश मलिक का जोरदार स्वागत हुआ है। 

टिकट नहीं मिलने से निराश लेकिन अखिलेश यादव के नेतृत्व पर पूरा भरोसा: ज़िया चौधरी


 मुजफ्फरनगर । समाजवादी गठबंधन की ओर से मुजफ्फरनगर के सभी विधानसभा क्षेत्रों में किसी भी मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट नहीं दिए जाने को लेकर लगाई जारही सभी अटकलें निराधार हैं। वहीं समाजवादी पार्टी और रालोद कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव को लेकर उत्साहित हैं और उनका सारा ध्यान10 फरवरी को होने वाले मतदान पर केंद्रित है। ये विचार मुजफ्फरनगर समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव एडवोकेट ज़िया चौधरी ने व्यक्त किए। ज़िया ने कहा कि इस तरह की भ्रमित बातें मीडिया द्वारा फैलाई जा रही हैं ताकि मुस्लिम वोटों को बांटा जा सके , ज़िया चौधरी ने आगे कहा की मुजफ्फरनगर में मुस्लिम आबादी 40% के करीब है और जिले की कई सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवारों को समाजवादी पार्टी से टिकट मिलने की परंपरा रही है हालांकि, मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों को देखते हुए अगर शीर्ष नेतृत्व ने यहां से किसी मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया है तो यह शीर्ष नेतृत्व का एक विचारशील और दूरदर्शी निर्णय है,ऐसा नहीं है कि शीर्ष नेतृत्व मुसलमानों की अनदेखी कर रहा है। उन्होंने आगे कहा कि वास्तव में शीर्ष नेतृत्व ने पिछले विधानसभा चुनाव के परिणामों और भाजपा के राजनीतिक युद्धाभ्यास को पंगु बनाने के लिए ये फैसला लिया ताकि भाजपा को सांप्रदायिकता और हिंदू-मुस्लिम कार्ड खेलने का कोई मौका न मिले। 2013 के सांप्रदायिक दंगों के बाद भाजपा ने मुजफ्फरनगर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक नई प्रयोगशाला बना दिया है और समाजवादी नेतृत्व नहीं चाहता कि भाजपा की ये योजना फिर से सफल हो, हालांकि अन्य जगहों पर भाजपा ऐसा करने से बाज़ नहीं आराही है मगर माननीय अखिलेश यादव के दूरदर्शी नेतृत्व ने अभी तक भाजपा को ऐसा कोई मौका नहीं दिया है जिससे भाजपा बौखला गई है।ज़िया चौधरी ने आगे कहा की गठबंधन अन्य मुस्लिम बहुल विधानसभा क्षेत्रों से मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दे रहा है और समाजवादी गठबंधन का असली उद्देश्य किसी भी तरह उत्तर प्रदेश में भाजपा को सत्ता से बाहर रखना है जबकि मुस्लिम मतदाताओं ने भी बहुत पहले ही से गठबंधन उम्मीदवारों के पक्ष में वोट करने और अखिलेश यादव के नेतृत्व में भाजपा को उत्तर प्रदेश की सत्ता से हटाकर समाजवादी गठबंधन की सरकार बनाने का मन बना लिया है और अब वो किसी बहकावे में आने वाले नहीं हैं और जिस तरह से मुजफ्फरनगर जिले की सभी 6 सीटों के लिए सभी कार्यकर्ता कड़ी मेहनत कर रहे हैं उससे उम्मीद है की जिले की छह में से छह सीटों पर समाजवादी गठबंधन की जीत होगी। ज़िला महासचिव ने आगे कहा कि वह स्वयं चरथावल विधानसभा क्षेत्र से टिकट के दावेदार थे और टिकट न मिलने से वे निराश भी हुए मगर उन्हें अखिलेश यादव के नेतृत्व पर पूरा भरोसा है और सरकार बनने के बाद सभी मेहनती कार्यकर्ताओं के मान सम्मान का पूरा ध्यान रखा जाएगा।ज़िया ने आगे कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार को लेकर हर कोई चिंतित है और समाज का कोई भी वर्ग ऐसा नहीं है जो भाजपा से नाराज न हो,आज गरीबों के मुंह से रोटी छीन ली गई है और मंहगाई के कारण महिलाओं के लिए घर चलाना मुश्किल हो गया है इसलिए विधानसभा चुनाव में समाज का हर वर्ग खासकर महिलाएं उत्तर प्रदेश में बदलाव के लिए वोट देकर श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी गठबन्धन की सरकार बनाएंगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुजफ्फरनगर समेत पांच जिलों में करेंगे वर्चुअल रैली

 


लखनऊ। यूपी के चुनावोें के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 जनवरी को पश्चिम उत्तर प्रदेश में वर्चुअल चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। 

उन्होंने खुद ट्वीट करके रैली के लिए नमो एप के जरिए सुझाव भी मांगे हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पहले चरण में चुनाव है। इस वर्चुअल रैली में मोदी सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, बागपत और गौतमबुद्धनगर के कार्यकर्ताओं और मतदाताओं से वार्ता करंेगंे। पहली रैली में पांच जिलों के 21 विधानसभा क्षेत्रों को लिया गया है। इन जिलों में पार्टी द्वारा अपने सौ संगठनात्मक मंडलों पर स्क्रीन लगाकर कोरोना प्रोटोकॉल के हिसाब से पीएम मोदी को सुनने की व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा पार्टी द्वारा जो एलईडी वैन विधानसभा क्षेत्रों में भेजी गई हैं, उनके जरिए भी लोग प्रधानमंत्री का भाषण सुन सकेंगे। पार्टी ट्विटर, फेसबुक सहित तमाम सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी इसे सुनवाने की व्यवस्था कर रही है। कोरोना के साए में यह विधानसभा चुनाव तमाम बंदियों के साए में हो रहा है। चुनावी रैलियों, सभाओं, रोड शो जैसे भीड़ वाले कार्यक्रमों पर चुनाव आयोग ने 31 जनवरी तक रोक लगा रखी है।

कांग्रेस ने बदले मुजफ्फरनगर जिला व शहर अध्यक्ष

 मुजफ्फरनगर । कांग्रेस ने ज़िला एवं शहर के अध्यक्षों की सूची जारी की है।

इसमें मुज़फ्फरनगर में काँग्रेस नेता राकेश पुण्डीर जिलाध्यक्ष और अब्दुल्ला आरिफ़ को नगराध्यक्ष की ज़िम्मेदारी दी गई है।


1 फरवरी को योगी आदित्यनाथ मुजफ्फरनगर में


मुजफ्फरनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 1 फरवरी को मुजफ्फरनगर आएंगे और पुरकाजी क्षेत्र में प्रत्याशी प्रमोद ऊंटवाल के समर्थन में जनसंपर्क अभियान चलाएंगे।

भाजपा के जिला प्रभारी सत्येंद्र सिसोदिया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री पुरकाजी क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान के लिए आएंगे और प्रत्याशी प्रमोद ऊंटवाल के समर्थन में जनसंपर्क करेंगे। उनका अन्य क्या कार्यक्रम है इस बारे में भी जानकारी नहीं मिल पाई है।

खतौली में बाइक व कार की भिड़ंत में एक महिला की मौत, 3 घायल

 




मुजफ्फरनगर। गंग नहर पटरी पर सड़क हादसे में तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि एक महिला की मौत हो गई। 

खतौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत गंग नहर की पटरी पर बायपास व भैंसी पुल के मध्य बाइक व कार की भिड़ंत में एक महिला की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य युवक घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल भिजवा दिया गया है।

मुजफ्फरनगर में एक न्यूज़ चैनल के कार्यालय में महिला कर्मी से दुष्कर्म का प्रयास



मुजफ्फरनगर। सोशल मीडिया पर चलाए जा रहे कथित न्यूज चैनल के कार्यालय में महिला से सामूहिक दुष्कर्म का प्रयास किया गया। पीड़िता ने किसी तरह डायल-112 को कॉल कर घटना की जानकारी दी, जिस पर पुलिस ने वहां पहुंचकर महिला को बचाया। पीड़िता ने शहर कोतवाली के साथ ही एसएसपी को भी आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। वहीं, सूचना विभाग में भी अवैध रूप से चल रहे न्यूज चैनल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।

शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला निवासी महिला ने तहरीर देकर बताया कि वह करीब पांच माह पूर्व मोहल्ला लद्दावाला स्थित एक न्यूज चैनल में बतौर एंकर काम कर रही थी। आरोप है कि चैनल का संचालक शुरूआत से ही उस पर बुरी नजर रखता था और आए दिन उसे परेशान करता रहता था। कुछ समय पूर्व संचालक ने अपने एक कर्मचारी के माध्यम से उस पर अनैतिक संबंध बनाने का दबाव बनवाया। महिला द्वारा इंकार किए जाने पर आरोपी उसे ओर अधिक परेशान करने लगा। पीड़िता का कहना है कि गत 24 जनवरी को जब वह कार्यालय पहुंची तो संचालक ने अपने साथी कर्मचारी के साथ मिलकर कार्यालय के गेट बंद कर उसके साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें करनी शुरू कर दी। विरोध करने पर दोनों आरोपियों ने महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। किसी तरह पीड़िता ने डायल-112 को कॉल कर घटना की जानकारी दी, जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे कार्यालय से सुरक्षित बचाकर घर पहुंचाया। पीड़िता का आरोप है कि इसके बाद से आरोपी उसके चेहरे पर तेजाब डालने और कॅरियर बर्बाद कर देने की धमकियां दे रहे हैं। पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ थाने में नामजद तहरीर देने के साथ ही पुलिस ऑपिफस में भी शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है, जिस पर एसएसपी ने जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही शनिवार को पीड़िता ने सूचना विभाग में भी शिकायती पत्र देकर फर्जी रूप से न्यूज चैनल चलाए जाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।

भाजपा के प्रत्याशी प्रमोद ऊँटवाल का पुरकाजी विधानसभा के विभिन्न गांवों में जोरदार स्वागत






 मुजफ्फरनगर । पुरकाजी विधानसभा में भाजपा के प्रत्याशी प्रमोद ऊँटवाल का पुरकाजी नगर में ढोल बजाकर और पुष्प मालाए पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। जिसमें लोगों को सरकार की उपलब्धियों के बारे में समझाया और ग्राम में घर घर जाकर जनसंपर्क किया तथा सभी ग्राम वासियों ने हर्षोल्लास के साथ उत्साह पूर्ण समर्थन दिया।

जहां एक ओर पुरकाजी विधानसभा के ग्राम भोजाहेडी में भी प्रमोद ऊँटवाल का ढोल बजाकर और पुष्प मालाए पहनाकर भव्य स्वागत किया गया जिसमें लोगों को सरकार की उपलब्धियों के बारे में समझाया और ग्राम में घर घर जाकर जनसंपर्क किया तथा सभी ग्राम वासियों ने हर्षोल्लास के साथ उत्साह पूर्ण समर्थन दिया।वही दूसरी ओर पुरकाजी विधानसभा के ग्राम लखनौती में प्रमोद ऊँटवाल का ढोल बजाकर और पुष्प मालाए पहनाकर भव्य स्वागत किया गया जिसमें लोगों को सरकार की उपलब्धियों के बारे में समझाया और ग्राम में घर घर जाकर जनसंपर्क किया तथा सभी ग्राम वासियों ने हर्षोल्लास के साथ उत्साह पूर्ण समर्थन दिया।

भडाना को नहीं मिल रहा खतौली में सियासी ठिकाना


मुजफ्फरनगर। एनसीपी से रालोद और रालोद से भाजपा फिर भाजपा से बसपा की कूदफांद करने के बाद खतौली से टिकट हासिल करने में कामयाब रहे करतार सिंह भडाना को इस बार दिन में तारे नजर आ रहे हैं। पहले भाजपा से टिकट मांग रहे करतार सिंह भडाना ने अटल बिहारी वाजपेई की याद में कार्यक्रम करने का ऐलान कर भाजपा में खलबली मचा दी थी। हालांकि भाजपा से टिकट नहीं मिला तो यह बंदा बसपा की शरण में चला गया। पैसे के बल पर राजनीति करने वाले हरियाणा के खनन माफिया को इस बार खतौली में सियासी जमीन नहीं मिल रही है। 2012 में रालोद से टिकट हासिल करने के बाद यहां विधायक रह चुके करतार सिंह भडाना की दिक्कत यह है कि वह जीतने के बाद कभी क्षेत्र में मुंह दिखाने के लिए नहीं आए। जीतने के बाद लगातार गायब रहे। पहले उत्तर प्रदेश और इसके बाद मध्य प्रदेश में अपनी राजनीतिक किस्मत आजमाने के लिए चुनाव मैदान में उतरे लेकिन हमेशा हार का मुंह देखना पड़ा। सिर्फ पैसे के बल पर अपनी राजनीति चमकाने की जुगत में रहने वाली करतार सिंह भड़ाना के लिए इस बार खतौली का रण बेहद मुश्किल साबित हो रहा है। हालत यह है कि भाजपा और सपा रालोद गठबंधन की जंग में इस बार नीली टोपी धारी इस मौसमी नेता को कोई पूछ भी नहीं रहा है। ऐसे में लग रहा है कि बसपा इस सीट पर अब आत्मसमर्पण की मुद्रा में है। लोगों का कहना है कि यह नेता दस फरवरी के बाद फिर फरार हो जाएगा।

आज का पंचाग एवँ राशिफल 30 जनवरी 2022



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक - 30 जनवरी 2022*

⛅ *दिन - रविवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - शिशिर* 

⛅ *मास - माघ )*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - त्रयोदशी शाम 05:28 तक तत्पश्चात चतुर्दशी*

⛅ *नक्षत्र - पूर्वाषाढा रात्रि 12:23 तक तत्पश्चात उत्तराषाढा*

⛅ *योग - हर्षण दोपहर 02:16 तक तत्पश्चात वज्र*

⛅ *राहुकाल - शाम 05:04 से शाम 06:28 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 07:17*

⛅ *सूर्यास्त - 18:26*

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - मासिक शिवरात्रि*

💥 *विशेष - त्रयोदशी *

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


*दुख दरिद्रता मिटाने के लिए 31 जनवरी 2022 सोमवती अमावस्या के दिन करें यह विशेष उपाय* ⤵️


🌷 *सोमवती अमावस्या पर विशेष मंत्र* 🌷

➡ *31 जनवरी 2022 सोमवार को दोपहर 02:19 से 01 फरवरी सूर्योदय तक सोमवती अमावस्या है ।*

💵 *जिनको पैसो की कमजोरी है तो तुलसी माता को १०८ प्रदिक्षणा करें | और श्री हरि.... श्री हरि.... श्री हरि.... श्री हरि.... ‘श्री’ माना सम्पदा, ‘हरि’ माना भगवान की दया पाना | तो गरीबी चली जायेगी |*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *मौनी अमावस्या* 🌷

🙏🏻 *01 फरवरी 2022 मंगलवार को मौनी अमावस्‍या है उस दिन प्रयाग में स्नान की तिथि है | आप सब प्रयाग तो नहीं जाओगे पर अपने घर पे ही उस दिन स्नान करते समय –* 

🌷 *ॐ ह्रीं गंगायै ॐ ह्रीं स्वाहा | ॐ ह्रीं गंगायै ॐ ह्रीं स्वाहा |*

🙏🏻 *ये मंत्र बोलकर उबटन जो बापूजी ने बताया था उस उबटन को शरीर पर लगाकर स्नान करें तो गंगा स्नान का पुण्य मिलता है | अमावस्या के दिन तो जरुर करें | उस दिन गीता का सातवाँ अध्याय का पाठ करें और भगवान ने धन दिया है तो उस दिन घर में आटे की, बेसन की २ – ४ किलो मिठाई बना ले और गरीब बच्चे-बच्चियों में बाँट आयें, अपने पितरो के नाम दादा, दादी, नानी उनके नाम से बाँट कर आ जायें |*

*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *ग़रीबी - दरिद्रता मिटाने के लिए* 🌷

🙏🏻 *सोमवती अमावस्या के दिन 108 बार अगर तुलसी की परिक्रमा करते हो, ॐकार का थोड़ा जप करते हो, सूर्य नारायण को अर्घ्य देते हो; यह सब साथ में करो तो अच्छा है, नहीं तो खाली तुलसी को 108 बार प्रदक्षिणा करने से तुम्हारे घर से दरिद्रता भाग जाएगी |*

  


📖 

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🍀🌻🌹🌸💐🍁🌷🌺🙏(31 जनवरी से 06 फरवरी) : 

साप्ताहिक राशिफल 


मेष

मेष राशि के जातकों को इस सप्ताह अपनी मनमानी चलाने की बजाय अपने स्वजनों और शुभचिंतकों की सलाह और उनकी भावनाओं की कद्र करनी होगी, अन्यथा आपको नुकसान और मानसिक परेशानियां झेलनी पड़ सकती है। इस सप्ताह आप किसी काम में जल्दबाजी करने से बचें और किसी बड़े निर्णय को लेते समय खुद को असमंजस की स्थिति में पाएं तो उसे कुछ समय के लिए टाल दें। इस दौरान व्यवसाय में किसी तरह का जोखिम मोल लेने से बचें। कार्यक्षेत्र में सीनियर और जूनियर के साथ तारतम्य बनाकर चलें। यदि किसी कारण आपकी छवि को नुकसान पहुंच रहा है तो आपको सुधारने के लिए लोगों को मिलाकर चलना होगा। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए आलस्य छोड़कर कठिन परिश्रम करना होगा। पारिवारिक एवं सामाजिक दृष्टि से इस सप्ताह आपको अपने संबंधों विशेष ध्यान देने की जरूरत है। प्रेम संबंधों में यदि कोई गलतफहमियां हैं तो उसे विवाद की बजाय संवाद से दूर करें। जीवनसाथी की सेहत को लेकर मन में चिंतित रहेगा।


उपाय :  प्रतिदिन भगवान शिव की पूजा करें और शिवलिंग पर दूध मिलाकर जल चढ़ाएं और 'ॐ नम: शिवाय' मंत्र का जप करे

वृष 

वृष राशि के जातक इस सप्ताह अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए एक कदम आगे बढ़कर किस्मत आजमाते हुए नजर आएंगे। सुखद बात यह भी कि इसमें इष्ट-मित्रों का पूरा सहयोग मिलेगा, जिससे आपके प्रयास सफल होते हुए भी नजर आएंगे। कार्यक्षेत्र में नई जिम्मेदारी या फिर नई तकनीक पर काम करने का अवसर प्राप्त होगा। यदि आप लंबे समय से किसी भूमि-भवन के क्रय-विक्रय की योजना बना रहे थे तो

आपकी यह कामना इस सप्ताह पूरी हेा सकती है। व्यवसाय के सिलसिले में की गई यात्रा सुखद एवं लाभदायक साबित होगी। आपको कारोबार में मनचाहा लाभ प्राप्त होगा। सप्ताह के अंत तक संतान पक्ष से जुड़ी किसी बड़ी सफलता से आपके सम्मान में वृद्धि होगी और घर में खुशियों का माहौल बना रहेगा। घर-परिवार में कोई मांगलिक कार्य संपन्न हो सकता है। महिलाओं का अधिक समय पूजा-पाठ में बीतेगा। सप्ताह के उत्तरार्ध में परिवार के साथ तीर्थ यात्रा भी संभव है। प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आयेगी। लव पार्टनर के साथ बेहतर समय बिताने के अवसर प्राप्त होंगे।


उपाय : प्रतिदिन देवी दुर्गा की विधि-विधान से पूजा और दुर्गा चालीसा का पाठ करें। घर से निकलते समय किसी कन्या का आशीर्वाद लेकर निकलें।

मिथुन

मिथुन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला साबित होगा। सप्ताह की शुरुआत में आपका अधिकांश समय सामाजिक कार्यों अथवा पारिवारिक तालमेल बिठाने में बीतेगा। किसी वरिष्ठ एवं प्रभावी व्यक्ति की मदद से आप घरेलू विवाद को सुलझाने में कामयाब होंगे। इस दौरा आप जीवन से जुड़ी समस्याओं को सुलझाते समय बहुत अधिक धैर्य का परिचय देंगे। यदि कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामले को आप समझौते से सुलझा लेने में कामयाब रहते हैं तो ज्यादा बेहतर रहेगा। सप्ताह के उत्तरार्ध में कार्यक्षेत्र में अचानक से अतिरिक्त काम का बोझ उठाना पड़ सकता है। कामकाजी महिलाओं को आफिस और घर के बीच तालमेल बिठाने में थोड़ी दिक्कत आ सकती है। प्रेम संबंधों में बहुत सोच-समझकर सावधानी के साथ ही कदम आगे बढ़ाएं अन्यथा यह आपकी सामाजिक बदनामी का कारण भी बन सकता है। दांपत्य जीवन में मधुरता को बनाए रखने के लिए अपने बिजी शेड्यूल से कुछ समय अपने जीवनसाथी के लिए भी निकालें। माता की सेहत को लेकर मन थोड़ा चिंतित रह सकता है।


उपाय : प्रतिदिन हनुमत उपासना करें। यदि प्रतिदिन न कर पाएं तो कम से कम मंगलवार और शनिवार को सुंदरकांड का पाठ करें।


कर्क

कर्क राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह तमाम तरह की खुशियों और सफलता को लिए हुए है। इस सप्ताह आप कड़ी मेहनत की बदौलत अपने सपनों को साकार करने में कामयाब रहेंगे। सप्ताह की शुरुआत में ही परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे लोगों को कोई सुखद समाचार मिल सकता है। कार्यक्षेत्र में सीनियर आपके कामकाज की सराहना करेंगे। वहीं इष्ट-मित्रों की मदद से आय के नये स्रोत बनेंगे। जमीन-जायदाद से जुड़े मामलों में फैसला आपके पक्ष में जाएगा। इस सप्ताह अच्छी सेहत और सकारात्मक मनस्थिति आपके भीतर जीवन में बेहतर से बेहतर करने को प्रेरित करेगी। व्यवसाय में लाभ की प्राप्ति होगी। किसी नई योजना में धन निवेश भी कर सकते हैं, जिससे भविष्य में लाभ की संभावनाएं बनेंगी। सप्ताह के उत्तरार्ध में सत्ता या सरकार से लाभ की प्राप्ति संभव है। प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आयेगी। संभव है कि प्रेम संबंध विवाह में भी तब्दील हो जाए। जीवनसाथी के साथ हंसी-खुशी पल बिताने के कई अवसर प्राप्त होंगे। लंबे अरसे बाद किसी प्रिय व्यक्ति से मुलाकात भी संभव है।


उपाय : प्रतिदिन भगवान शिव की पूजा करें और प्रसाद में खीर का भोग लगाएं।


सिंह

सिंह राशि को इस सपताह कार्य विशेष में किये गये प्रयासों में मनचाही सफलता प्राप्त होगी। किसी वरिष्ठ या प्रभावी व्यक्ति की मदद से आप संपत्ति से जुड़े विवाद को सुलझाने में कामयाब रहेंगे। लोगों के साथ बेहतर संबंध या फिर कहें बेहतर तालमेल बनाए रखने के कारण आपको न सिर्फ आपका सम्मान बढ़ेगा बल्कि उससे आप व्यावसायिक लाभ उठाने में भी कामयाब रहेंगे। इष्ट-मित्र की मदद से कांट्रैक्ट पर काम करने वालों को कोई बड़ा काम मिल सकता है। सप्ताह के उत्तरार्ध में आपके सामने अचानक से कुछ बड़े खर्च सामने आ सकते हैं, जिसके कारण आपका बजट थोड़ा गड़बड़ा सकता है। किसी कार्य अथवा जरूरत से जुड़ी चीज को खरीदने के लिए जेब से ज्यादा धन खर्च करने पर आर्थिक चिंता घेरे रहेगी। युवाओं का अधिकांश समय मौज-मस्ती करते हुए बीतेगा। प्रेम संबंध में लव पार्टनर के साथ आपसी विश्वास और मजबूत होगा। लव पार्टनर से कोई सरप्राइज गिफ्ट भी मिल सकता है।


उपाय : भगवान विष्णु की साधना करें और गुरुवार के दिन किसी ब्राह्मण को चने की दाल और गुड़ का दान करें।


कन्या

कन्या राशि के जातकों को इस सप्ताह की शुरुआत में ही कामकाज के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। यात्रा सुखद एवं लाभदायक साबित होगी। विदेश से जुड़े काम करने वालों को इस सप्ताह मनचाहा लाभ प्राप्त होगा। किसी कार्य विशेष को लेकर बड़ा निर्णय लेते समय आपको भाई-बहन एवं माता-पिता आदि का पूरा सहयोग और समर्थन मिलेगा। सप्ताह के उत्तरार्ध में काम और मौज-मस्ती की सांसारिक खुशियों से जी भर जाने के बाद अब आप भौतिक व व्यवसायिक जिम्मेदारियों की ओर ध्यान देंगे। इस दौरान संतान पक्ष को लेकर कुछेक चिंताएं सताएंगी। साथ ही साथ माता की सेहत को लेकर भी मन चिंतित रहेगा। हालांकि आपको यह समझना होगा कि चीजें अपने समय चक्र के अनुसार ही पूरी होंगी। सप्ताह के उत्तरार्ध में मित्रों अथवा लव पार्टनर के साथ समय हंसी-खुशी समय बिताने का अवसर प्राप्त होगा। इस दौरान दोस्तों के साथ घूमने-फिरने का प्रोग्राम बन सकता है।


उपाय : प्रतिदिन गणपति की साधना और गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें। श्री गणेश जी की पूजा में प्रतिदिन दूर्वा अवश्य चढ़ाएं।


तुला

तुला राशि के लिए जातकों को इस सप्ताह अपनी तीखी जुबान व गरम मिजाजी पर काबू रखना होगा, अन्यथा आपके बनते हुए कार्य भी बिगड़ सकते हैं। साथ ही साथ आपको अपनी सेहत और संबंध पर विशेष ध्यान देना होगा। यदि आप अपना ईगो पीछे रखकर लोगों के साथ जुड़ते हैं तो आप हारी हुई बाजी भी जीतने में कामयाब हो जाएंगे। इस सप्ताह आपको नया नौ दिन और पुराना सौ दिन की कहावत को अच्छी तरह से याद रखना होगा। भूलकर भी नये दोस्ती के चक्कर में पुराने मित्रों की उपेक्षा न करें। इसके साथ आपको अपनी दिनचर्या को ठीक रखते हुए खान-पान का विशेष ख्याल रखना होगा, अन्यथा आपको सेहत संबंधी दिक्कतें उठानी पड़ सकती है। लापरवाही के चलते आपकी कोई पुरानी बीमारी एक बार फिर उभर सकती है। प्रेम संबंधों में जरूरत से ज्यादा लव पार्टनर की जिंदगी में दखल देना आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। आपका लव पार्टनर हो या फिर लाइफ पार्टनर उसके प्रति पूरी तरह से ईमानदार रहें, अन्यथा आपको बाद में पछताना पड़ सकता है।


उपाय : भगवान विष्णु की साधना और विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें। प्रतिदिन खाना बनाते समय पहली रोटी गाय के लिए निकालें।


वृश्चिक

वृश्चिक राशि के जातकों को इस सप्ताह पास के फायदे में दूर का नुकसान करने से बचना चाहिए। व्यवसाय या फिर किसी योजना में सोच-समझ कर धन निवेश करें। किसी भी प्रकार का जोखिम लेने से बचें। कार्यक्षेत्र में अपने सीनियर और जूनियर के साथ तालमेल बिठाकर चलें और छोटी-मोटी बातों को तूल न दें। पारिवारिक समस्या से आंखें चुराने की बजाय समझदारी के साथ उसका समाधान खोजने की कोशिश करें। घरेलू मामले को सुलझाते समय स्वजनों की भावनाओं की अनदेखी बिल्कुल न करें। इस सप्ताह आपको अपनी महत्वकांक्षाओं एवं परियोजनाओं को पूर्ण करने के लिये काफी मेहनत करने की आवश्यकता होगी। युवाओं को मौज-मस्ती करते समय जोश में होश खाने से बचना चाहिए अन्यथा छोटी सी लापरवाही की बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है। सेहत का विशेष रूप से ख्याल रखें और वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं। लव पार्टनर के साथ किसी बात को लेकर उपजी गलतफहमी या असहयोग आपकी मानसिक पीड़ा का बड़ा कारण बन सकता है। कठिन समय में जीवनसाथी का साथ संबल प्रदान करेगा।


उपाय : प्रतिदिन हनुमान जी की उपासना करें और बजंरग बाण का पाठ करें।


धनु

धनु राशि के जातकों को इस सप्ताह अपने समय और धन का प्रबंधन करके चलने की जरूरत है। सप्ताह की शुरुआत में आपको छोटी-मोटी समस्याएं परेशान कर सकती हैं, लेकिन आप अपनी सूझबूझ से उनसे पार पाने में कामयाब हो जाएंगे। कामकाज के सिलसिले में आपको लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। यात्रा के दौरान अपने सेहत और सामान दोनों का पूरा ख्याल रखें। सप्ताह के उत्तरार्ध में आपका आपका धार्मिक-सामाजिक कार्यों में खूब मन लगेगा। इस दौरान आपको किसी मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर प्राप्त हो सकता है। इस दौरान आर्थिक पक्ष को मजबूत करने के लिए आपको अधिक परिश्रम करना होगा। इस दौरान व्यवसाय में धन का लेन-देन करते समय खूब सावधानी बरतें और किसी भी प्रकार रिस्क लेने से बचें। प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आयेगी और कठिन परिस्थितियों में आपका लव पार्टनर आपके साथ तन-मन और धन के साथ खड़ा रहेगा। परिवार और पत्नी के साथ विशेष रूप से तालमेल बनाए रखने से घर में सुख-शांति का वातावरण बना रहेगा।


उपाय : प्रतिदिन हनुमत उपासना करें और शनिवार के दिन शनि संबंधी चीजों का दान करें।


मकर

मकर राशि के जातकों को इस सप्ताह बात-बात पर दूसरों की गलतियां निकालने की आदत से बचना होगा। यदि आप अपनी इस आदत पर कंट्रोल कर पाने में नाकामयाब रहते हैं तो कठिन श्रम और सौभाग्य से बना काम हो या फिर आपके अच्छे संबंध, वे प्रभावित हो सकते हैं। यहां तक कि सालों से बने-बनाए संबंध टूट सकते हैं। कार्यक्षेत्र में इस बात का पूरा ख्याल रखें कि आपका हास किसी के परिहास का कारण न बन जाए। साथ ही साथ गुप्त शत्रुओं से भी सावधान रहें। सप्ताह के उत्तरार्ध में कामकाज या फिर व्यवसाय को लेकर अत्यधिक व्यस्तता रह सकती है। कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामले लंबे खिंचने से आपका मन थोड़ा खिन्न रह सकता है। प्रेम-प्रसंग में एक दूसरे की भावनाओं का ख्याल रखें। संतान पक्ष की पढ़ाई को लेकर मन थोड़ा चिंतित रह सकता है। धार्मिक कार्य आदि में मन लगेगा। जीवनसाथी के साथ तीर्थयात्रा भी संभव है।


उपाय : प्रतिदिन शिवलिंग पर तांबे के लोटे से जल चढ़ाएं और बेलपत्र या शमी से पूजन करें।


कुंभ

सप्ताह की शुरुआत स्वजनों के साथ मौज-मस्ती करते हुए होगी। परिवार अथवा परिचित के मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर प्राप्त होगा। लंबे समय बाद किसी प्रिय व्यक्ति से मुलाकात संभव है। सप्ताह के मध्य में आपको घर की मरम्मत या फिर नवीनीकरण करवाने में जेब से ज्यादा धन खर्च करना पड़ सकता है। सप्ताह के उत्तरार्ध में आपके द्वारा निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति में कुछेक देरी हो सकती है। इस दौरान आपको कार्यों में सफलता की प्राप्ति के लिए अतिरिक्त श्रम और प्रयास करने होंगे। भाई-बहनों के साथ तालमेल बिठाने में कुछेक दिक्कतें आ सकती हैं। छात्रों को परीक्षा-प्रतियोगिता में सफलता प्राप्ति के लिए आलस्य छोड़कर कठिन परिश्रम करना होगा। प्रेम संबंधों में किसी तरह की गलतफहमी से बचेंं। खास तौर पर दूसरों के बहकावे में न आएं। वैवाहिक जीवन में मधुरता बनाए रखने के लिए जीवनसाथी के लिए समय निकालें और उसकी अपेक्षाओं की अनदेखी न करें। कामकाज के सिलसिले में भागदौड़ करने के साथ अपनी सेहत का विशेष ख्याल रखें।


उपाय : प्रतिदिन हनुमान जी की उपासना करें और 'ॐ शं शैनश्चराय नम:' मंत्र का जप करें।


मीन

मीन राशि के जातकों को इस सप्ताह सौभाग्य का पूरा साथ मिलेगा। कार्यक्षेत्र में सीनियर आपके कामकाज की तारीफ करेंगे और जूनियर आपके लक्ष्य को पूरा करने में मददगार साबित होंगे। लंबे समय से रुके हुए कार्य के सिद्ध होने की संभावना है। इष्ट मित्रों से सहयोग प्राप्त होता रहेगा। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और आय के नये स्रोत बनेंगे। कारोबार में लंबे समय से अटका धन अप्रत्याशित रूप से निकल सकता है। पुरानी व लंबित पड़ी समस्याओं का संतोषप्रद समापन होगा। सहोदर भाई-बहनों के साथ तालमेल बना रहेगा। परिवार के साथ हंसी-खुशी पल बिताने के अवसर प्राप्त होंगे। सप्ताह के उत्तरार्ध में लंबी दूरी की यात्रा के योग बनेंगे। नई संपत्ति के क्रय के भी योग बन सकते हैं। हालांकि जमीन-जायदाद से जुड़ा कोई भी बड़ा फैसला लेते समय बड़ों से या फिर शुभचिंतकों की सलाह लेना न भूलें। प्रेम संबंधों में मजबूती आयेगी। परिजन आपके प्रेम संबंध पर विवाह की मुहर लगा सकते हैं। संतान पक्ष की उन्नति होगी। सेहत सामान्य रहेगा।


उपाय : प्रतिदिन उगते हुए सूर्य को तांबे के लोटे में रोली, चावल डालकर जल दें। साथ ही आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें 


अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं।


आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं।



 

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

 

शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9,


 

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052,

 

ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु

 

शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। आपके लिए यह वर्ष सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे

शनिवार, 29 जनवरी 2022

मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी प्रशांत चौधरी ने किया जनसंपर्क




 मुजफ्फरनगर । मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी प्रशांत गुर्जर द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क किया गया। जहां उन्हें जनता का पूर्ण सहयोग मिला ।महिलाओं द्वारा उनका फूल मालाओं से स्वागत किया गया, साथ ही युवाओं द्वारा पूरे जोश के साथ उनके साथ जनसंपर्क किया गया।

नाहिद हसन धमकी दे रहा है, 10 मार्च के बाद गर्मी शांत हो जाएगी : योगी आदित्यनाथ



लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को भी ट्वीट के जरिए समाजवादी पार्टी पर ताबड़तोड़ हमला करते हुए कहा-‘चिंता मत करिए! कानून का राज यूपी में 10 मार्च के बाद भी रहेगा।’ योगी आदित्यनाथ ने  ट्वीट किया, चोला 'समाजवादी' + सोच 'दंगावादी' + सपने 'परिवारवादी' = 'तमंचावादी' इससे पहले मुख्यमंत्री ने समाजवादी पार्टी को एक बार फिर तमंचावादी पार्टी करार देते हुए कैराना के प्रत्याशी को भी चेताया।

उन्होंने ट्वीट करके कहा-‘कैराना से तमंचावादी पार्टी का प्रत्याशी नाहिद हसन धमकी दे रहा है, यानी गर्मी अभी शांत नहीं हुई है! मार्च के बाद गर्मी शांत हो जाएगी...।’ उन्होंने जनता को भरोसा दिलाते हुए यह भी कहा कि पेशेवर अपराधी और माफिया चुनाव के दौरान धौंस दिखाने का प्रयास करेंगे, लेकिन 10 मार्च के बाद इनके गले में तख्ती लटकती हुई दिखाई देगी। ये लोग किसी थाने की चौखट पर ‘बख्श दो’ की भीख मांगते हुए दिखाई देंगे।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...