शुक्रवार, 28 जनवरी 2022

श्री गणपति खाटू श्याम मंदिर में भाजपा प्रत्याशी कपिल देव का हुआ भव्य स्वागत

 





मुजफ्फरनगर ।2022 विधानसभा चुनाव के अंतर्गत चुनाव प्रचार के दौरान एकादशी के पावन पर्व पर चल रहे श्री गणपति खाटू श्याम मंदिर में सत्संग कार्यक्रम में पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी कपिल देव अग्रवाल ने धर्म लाभ उठाया। मंदिर प्रांगण में पहुंचने पर मंदिर कमेटी द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान मंदिर कमेटी के संस्थापक एवं संरक्षक भीमसेन कंसल, जेपी गोयल, सुरेंद्र अग्रवाल, राकेश बिन्दल, अमित गर्ग अमरीश गोयल, रजत पवार, विकास गोयल, अनिल गोयल अन्य मौजूद रहे।

प्रदेश में कोरोना को देखते हुए 6 फरवरी तक स्कूल कॉलेजों में अवकाश लागू

 


लखनऊ ।कोरोना को दृष्टिगत रखते हुए मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी द्वारा आगामी 6 फरवरी तक स्कूल कॉलेजों को बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं। साथ ही स्कूल कॉलेजों में ऑनलाइन कक्षाएं रेगुलर चलाने की अनुमति दी गई है।

तो हेलीकॉप्टर को लेकर अखिलेश ने झूठ बोला


नई दिल्ली। क्या अखिलेश यादव ने झूठ बोला? दिल्ली में हेलिकॉप्टर रोकने जाने को लेकर किया गया अखिलेश यादवा का दावा झूठा था? सरकारी सूत्रों ने अखिलेश यादव के आरोप को गलत बताते हुए कहा है कि ट्रैफिक कंजेक्शन और ईंधन भरवाने की वजह से उनका हेलिकॉप्टर रुका था। ईंधन भरवाने के तुरंत बाद हेलिकॉप्टर को उड़ान की इजाजत मिल गई थी। सरकारी सूत्रों ने यह भी कहा कि कमर्शियल उड़ानों को हमेशा प्राथमिकता दी जाती है।

इससे पहले शुक्रवार को मुजफ्फरनगर के लिए निकले अखिलेश यादव ने दिल्ली से ट्वीट किया कि उनके हेलिकॉप्टर को बेवजह दिल्ली में रोक लिया गया है। बीजेपी की साजिश बताते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि उन्हें मुजफ्फरनगर जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है। अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, ”मेरे हेलिकॉप्टर को अभी भी बिना किसी कारण बताए दिल्ली में रोककर रखा गया है और मुजफ्फरनगर नहीं जाने दिया जा रहा है। जबकि भाजपा के एक शीर्ष नेता अभी यहाँ से उड़े हैं। हारती हुई भाजपा की ये हताशा भरी साजिश है। जनता सब समझ रही है।”

केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद सरकार बनते ही मुजफ्फरनगर में स्थापित कराया जाएगा एम्स :अखिलेश यादव

 


मुजफ्फरनगर। किसानो के मसीहा एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व.चैधरी चरण सिह,बाबा टिकैत व नेताजी के विजन को आगे बढने के लिए सपा-रालोद गठबंधन किया गया है। जो कि समय की मांग थी। यदि सपा की सरकार आती है तो 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त रहेगी तथा गन्ना किसानो को गन्ना भुगतान का इंतजार नही करना होगा। मुजफ्फरनगर जिला गंगा जमुनी तहजीब का जिला है। यहंा के लोग भाजपा द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम मे नही आयेंगे। तथा गठबंधन के सभी 6 प्रत्याशियो को जिता कर भेजेंगे। 

  मेरठ रोड स्थित एक रिर्सोटस पर आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए सपा प्रमुख एवं उत्तरी प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उक्त उदगार व्यक्त किए। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि सपा-रालोद गठबंधन एक संगम है। जो कि स्व.चैधरी चरण सिह,स्व.चै.अजित सिह व नेताजी के विजन को पूरा करेगा। सपा नेता अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार बनते ही पुरानी पेंशन बहाल की जाएगी। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि डायल 100 एवं समाजवादी एम्बूलैन्स जो सरकार द्वारा चलाई गई थी। सरकार बनने पर उनकी संख्या बढाई जाएगी। एक प्रश्न के उत्तर मे उन्होने यह भी बताया कि समाजवादी सरकार मे महिला सुरक्षा एवं विशेष कानून व्यवस्था पर पूरा ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारा गठबंधन किसान मजदूरों के हित के लिए ही बना है। जिसकी अनदेखी भाजपा सरकार मे हो रही थी। उन्होंने कहा कि गठबधन की सरकार आने पर किसानों को खाद और बीज समय से उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि उŸार प्रदेश में जनता की सुविधा के लिए दो एम्स बनाये गये हैं, लेकिन उसकी जमीन भी समाजवादी पार्टी सरकार के कार्यकाल में की गई थी। उन्होंने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में बहुत अन्तर हो रहा है। भाजपा कह रही है कि वे सरकार बनते ही प्रदेश में कई जगह एम्स स्थापित करेंगे, एम्स स्थापित करना प्रदेश नहीं केन्द्र सरकार के हाथ में हैं। केन्द्र सरकार से मंजूरी के बाद ही एम्स स्थापित किये जा सकते है, हम केन्द्र से अनुमति लेकर मुजफ्फरनगर में एम्स स्थापित करायेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में काॅलेज और विश्वविद्यालय खोलने की पहल पहले सपा ने ही की थी। हमारी सरकार आयेगी तो जगह-जगह स्कूल काॅलेज और यूनिवर्सिटी बनायी जायेगी। यदि कोई प्राइवेट यूनिवर्सिटी बनाना चाहता है तो वह अपने पूरे कागजात प्रस्तुत करे, उन्हें अनुमति दी जायेगी। अखिलेश यादव ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों में इस सरकार के प्रति पूरा रोष बना हुआ है और सरकारी कर्मचारी और अधिकारी गठबंधन की ओर निहार रहे है। अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव के लिए अधिकारी कर्मचारियों से पोस्टर बैलेट के नाम पर उनके आधार कार्ड और आईकार्ड मांग रहे है, कोई भी कर्मचारी अपना आईकार्ड किसी भी अधिकारी को न दे, वरना वे उसका गलत हो सकता है। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर सपा चुनाव आयोग में जायेगी। गठबंधन सरकार आने पर मुजफ्फरनगर क्षेत्र को ग्रीन एक्सप्रेस हाईवे से जोड़ा जायेगा ताकि लखनऊ की दूरी कम हो सके। उन्होंने कहा कि जनता रिफाइंड तेल का बहिष्कार करे तथा सरसों के तेल का उपयोग करें। उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड में उनकी सरकार आने पर सरसों से तेल निकालने के कारखाने लगाये जायेगे, जिससे सरसों के तेल पर महंगाई कम हो सके। कानून व्यवस्था पर उन्होंने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था चरमराई हुई है, लोगों से भेदभाव बरता जा रहा है। कानून व्यवस्था का आलम यह है कि सबसे ज्यादा विभिन्न आयोगों के नोटिस प्रदेश सरकार को ही मिल रहे है लेकिन प्रदेश सरकार खुद अपनी पीठ थपथपा रही है। जयंत चैधरी ने कहा कि गठबंधन चुनाव नियमों का पूरी तरह पालन करता है, लेकिन भाजपा नियमों का उल्लंघन कर रही है। हमारे बुढ़ाना से प्रत्याशी राजपाल बालियान ने वीडियो वैन चलाने के लिए आॅनलाईन आवेदन किया है, लेकिन 24 घंटे बीतने के बाद भी उन्हें अनुमति नहीं मिली है, जबकि भाजपा वीडियो वैन जगह-जगह प्रचार करती घूम रही है। इस मामले को हमने चुनाव आयोग को लिखकर दिया है। अखिलेश यादव और जयंत चैधरी जनपद मुजफ्फरनगर से बुढ़ाना से राजपाल बालियान, पुरकाजी से अनिल कुमार, मीरापुर से चन्दन चैहान, खतौली से राजपाल सैनी, चरथावल से पंकज मलिक एवं मुजफ्फरनगर सदर सीट से सौरभ स्वरूप बंटी को जिताने की अपील की।इस दौरान प्रमोद त्यागी, प्रभात तोमर, विकास स्वरूप बब्बल, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, राकेश शर्मा, साजिद हसन, सचिन अग्रवाल, जिया चैधरी, महेश बंसल, अनिल जैन, अनिल लोहिया, दीपक बंसल, दीपक गोयल, जिया चैधरी, विकल्प जैन आदि मौजूद रहे।

अमित शाह शनिवार को मुजफ्फरनगर आएंगे


मुजफ्फरनगर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल  मुजफ्फरनगर में मतदाता संपर्क अभियान के लिए आएंगे। कैराना के बाद शनिवार को वे मुजफ्फरनगर के बाद देवबंद जाएंगे। उनके कार्यक्रम की तैयारी में आज भाजपा नेता जुटे रहे। मुजफ्फरनगर । कल 29 जनवरी को गृह मंत्री अमित शाह मुजफ्फरनगर आएंगे । कल मुजफ्फरनगर के पुलिस लाइन हेलीपैड पर 11 बजे अमित शाह का हेलीकॉप्टर उतरेगा। हेलीपेड पर उतरने के बाद कार द्वारा वृंदावन गार्डन में पहुंचकर बीजेपी प्रत्याशी कपिलदेव अग्रवाल के लिए एक जनसभा को संबोधित करेंगे। 
जनसभा को संबोधित करने के बाद वे जनपद मुजफ्फरनगर की ह्र्दयस्थली शिव चौक स्थित भगवान शंकर की मूर्ति पर माथा टेक कर भगवान शंकर की पूजा करेंगे। वे शिव चौक स्थित व्यस्तम बाजार भगत सिंह रोड पर व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर जाकर वोट मांगेंगे। सदर विधानसभा के प्रत्याशी कपिलदेव अग्रवाल  के लिए गृह मंत्री अमित शाह वोट मांगेंगे। 
गृह मंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद शहर भर में एडीजी जॉन राजीव सबरवाल ने मोर्चा संभाला। एडीजी जोन राजीव सबरवाल ने शहर के कई बाजारों में कि पैदल गस्त सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। वहीं एसएसपी अभिषेक यादव व एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय व सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह सहित कई थानों की पुलिस फोर्स व इंटेलीजेंस की टीम भी मौजूद रही। एडीजी जोन राजीव सबरवाल ने दिए पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा को लेकर दिशा निर्देश दिए। इंटेलीजेंस टीम व डॉग स्क्वायड टीम ने पूरे भगतसिंह रॉड पर चेकिंग अभियान चलाया।

लाला लाजपत राय को याद किया


मुजफ्फरनगर । वैश्य सभा जनपद मुज़फ्फर नगर द्वारा पंजाब केसरी लाला लाजपतराय जी की जयन्ती पर किया गया लाला लाजपतराय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण, धूम धाम से मनाई गई जयंती।

भारतमाता के वीर सपूत, अमर स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपतराय जी का भावपूर्ण स्मरण किया गया । अध्यक्ष कृष्णगोपाल मित्तल, महामंत्री अजय सिंघल, मंत्री अमित गर्ग एडवोकेट, संजीव गोयल, नरेश सिंघल, योगेश सिंघल, अचिन कंसल, राकेश कंसल, अनुराग गर्ग, अनिल गर्ग, हेमंत, शोभित गुप्ता, सुनील तायल आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।महामंत्री अजय सिंघल द्वारा लाला लाजपतराय जी के जीवन का संक्षिप्त परिचय दिया गया।

मुजफ्फरनगर पहुंचे अखिलेश ने भाजपा को दिया धन्यवाद



मुजफ्फरनगर । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सीएम अखिलेश यादव आखिर मुजफ्फरनगर पहुंच गए। इससे पहले उनके हेलीकॉप्टर को उडने की इजाजत नहीं दी गई थी। इस पर उन्होंने एक ट्वीट कर लिखा कि मेरे हैलीकॉप्टर को अभी भी बिना किसी कारण बताए दिल्ली में रोककर रखा गया है और मुजफ्फरनगर नहीं जाने दिया जा रहा है। जबकि भाजपा के एक शीर्ष नेता अभी यहां से उड़े हैं। हारती हुई भाजपा की ये हताशा भरी साजिश है। उन्होंने ट्वीट में नीचे लिखा कि जनता सब समझ रही है।

इसके बाद अखिलेश यादव ने एक और ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि सत्ता का दुरुपयोग हारते हुए लोगों की निशानी है… समाजवादी संघर्ष के इतिहास में ये दिन भी दर्ज होगा। हम जीत की ऐतिहासिक उड़ान भरने जा रहे हैं। 

बता दें कि अखिलेश यादव और चौधरी जयंत सिंह को आज मुजफ्फरनगर और मेरठ में संयुक्त प्रेस वार्ता करनी थी। शुक्रवार को दोपहर एक बजे सपा और रालोद अध्यक्ष की मुजफ्फरनगर में मुलाकात होनी थी लेकिन, अखिलेश के हेलीकॉप्टर को दिल्ली में रोका गया था।

गौरव स्वरूप व मिथलेश पाल भाजपा में शामिल

 

मुज़फ्फरनगर। पूर्व सपा जिलाध्यक्ष गौरव स्वरूप व पूर्व विधायक मिथलेश पाल ने आज लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली । दोनों टिकट ना मिलने के कारण नाराज थे।

गौरव स्वरूप मुजफ्फरनगर के समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता थे और यह पूर्व मंत्री चितरंजन स्वरूप के पुत्र थे, जो उनकी मृत्यु के बाद दो बार मुजफ्फरनगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुके हैं। गौरव स्वरूप मुजफ्फरनगर के समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष भी रह चुके हैं। विधानसभा 2022 के चुनाव में वह पार्टी से टिकट मांग रहे थे, परंतु उनके भाई सौरभ स्वरूप ने उनकी दावेदारी को रद्द करते हुए टिकट मांगा था, जिसके बाद पार्टी हाईकमान ने सौरव स्वरूप पर विश्वास जताते हुए उन्हें टिकट दिया था।

दूसरी ओर मिथलेश पाल मोरना विधानसभा से रालोद विधायक रह चुकी हैं और इस बार भी गठबंधन से मीरापुर विधानसभा से टिकट मांग रही थी, परंतु पार्टी द्वारा उन्हें टिकट नहीं दिया गया तथा उनके स्थान पर चंदन चौहान को पार्टी प्रत्याशी बनाया गया। दोनों नेता इस बात को लेकर नाराज थे और वे लगातार इसका विरोध भी जता रहे थे।

इसी नाराजगी चलते दोनों नेताओं ने अपने-अपने पार्टी को अलविदा कहकर लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन कर लिया है। बताया जा रहा है कि लखनऊ में प्रदेश अध्यक्ष भाजपा स्वतन्त्रदेव सिंह ने दोनों नेताओं को पार्टी में शामिल कराया है। मुजफ्फरनगर से दो बड़े नेताओं के पार्टी छोड़ जाने के बाद गठबंधन को बड़ा झटका लगा है।



यूपी में बाबा गीत हुआ वायरल


लखनऊ। चुनावी माहौल के बीच अनामिका जैन अंबर का बुंदेली भाषा में यूपी में बाबा...गीत सोशल मीडिया में खूब वायरल किया जा रहा है। इसे नेहा सिंह राठौर के 'यूपी में का बा...' का जवाब बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में अनामिका जैन अंबर साड़ी में गीत गाते हुए खुद को बुंदेलखंड की बेटी बता रही हैं। गाने में सीएम योगी और उनकी सरकार की उपलब्धियों की जमकर तारीफ की गई है। अनामिका गाती हैं- 'गोरखपुर के जो संन्‍यासी, मन में ले के मथुरा-काशी जबसे लखनऊ में जा बैठे, यूपी भर की मिटी उदासी, राजमहल को मंदिर कर दो, जब जनता को मिले बुलावा, काय कैं यूपी में बाबा हैं, यूपी में बाबा...।'कवियित्री और गायिका अनामिका बुंदेलखंड के ललितपुर की रहने वाली हैं। वह अपने गीत खुद लिखती और गाती हैं। अनामिका देश-विेदेश के कई मंचों पर कविता पाठ कर चुकी हैं। उनके पति मेरठ के रहने वाले सौरभ सुमन भी कवि हैं। वह भी विभिन्‍न मंचों पर कविता पाठ करते रहते हैं। 

पुलिसकर्मियों ने लगाए जयंत चौधरी ज़िंदाबाद के नारे

 


मेरठ। गणतंत्र दिवस पर में जोश में कुछ पुलिस वालों ने "जयंत चौधरी ज़िंदाबाद" के नारे लगा दिए। वीडियो वायरल हुई तो मेरठ के कप्तान प्रभाकर चौधरी ने दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया। वीडियो में यह पुलिसकर्मी नारे लगा रहे हैं।

गुरुवार, 27 जनवरी 2022

मीरापुर विधानसभा से गठबंधन प्रत्याशी चंदन चौहान का तूफानी जनसंपर्क

 


मुजफ्फरनगर। मीरापुर विधानसभा सीट से गठबंधन प्रत्याशी द्वारा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क किया गया। 

2022 विधानसभा चुनाव के अंतर्गत मीरापुर विधानसभा सीट से गठबंधन प्रत्याशी चंदन सिंह चौहान ने क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क किया। जहां उन्हें गांव के बड़े बूढ़ों एवं नौजवानों का साथ मिला। गांव के बड़े बूढ़ों ने उन्हें विजय श्री का आशीर्वाद दिया तथा नौजवानों ने युवा शक्ति को आगे बढ़ाने के लिए संकल्प लिया। इस दौरान उनके साथ उनके समर्थक एवं मीरापुर विधानसभा क्षेत्र से गठबंधन के नेता साथ रहे।

आज का पंचांग और राशिफल 28 जनवरी 2022


आज का पंचांग 

⛅ *दिनांक - 28 जनवरी 2022*

⛅ *दिन - शुक्रवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - शिशिर* 

⛅ *मास - माघ (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार - पौष)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - एकादशी रात्रि 11:35 तक तत्पश्चात द्वादशी*

⛅ *नक्षत्र - जेष्ठा प्रातः 05:08 तक तत्पश्चात मूल*

⛅ *योग - ध्रुव रात्रि 09:41 तक तत्पश्चात व्याघात*

⛅  *राहुकाल -  सुबह 11:28 से दोपहर 12:52 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:18*

⛅ *सूर्यास्त - 18:25*

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण -षटतिला एकादशी*

💥 *विशेष - हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है l    राम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।।*

💥 *आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l*

💥 *एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।*

💥 *एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है | एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाएं अन्यथा पुत्र का नाश होता है।*

💥 *जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं।*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *षट्तिला एकादशी* 🌷

➡ *28 जनवरी 2022 रात्रि 02:17 AM से 28 जनवरी रात्रि 11:35 PM तक (यानी 28 जनवरी, शुक्रवार को पुरा दिन) एकादशी है ।*

💥 *विशेष - 28 जनवरी, शुक्रवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखें ।*

🙏🏻 *इस दिन मुख्य रूप से भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। धर्म ग्रंथों के अनुसार, इस दिन तिल का उपयोग 6 कामों में करने का विधान है। ये 6 काम इस प्रकार हैं-*

 🌷 *तिलस्नायी तिलोद्वार्ती तिलहोमी तिलोद्की।*

*तिलभुक् तिलदाता च षट्तिला: पापनाशना:।।*

 🙏🏻 *अर्थात- इस दिन तिलों के जल से स्नान, तिल का उबटन, तिल से हवन, तिल मिले जल को पीने, तिल का भोजन तथा तिल का दान करने से समस्त पापों का नाश हो जाता है।* 

👉🏻  *तिल का इन 6 कामों में करें उपयोग, होंगे ये फायदे*

1⃣ *तिल मिले जल से स्नान*

*ठंड के मौसम में त्वचा रुखी हो जाती है। तिल मिले पानी से स्नान करने से त्वचा चमकदार व कोमल हो जाती है।*

2⃣ *तिल का उबटन*

*तिल का उबटन लगाने से त्वचा संबंधी रोग अपने आप ही समाप्त हो जाते हैं।*

3⃣ *तिल मिला जल पीना*

*तिल मिला पानी पीने से पाचन तंत्र व्यवस्थित होता है। अनिद्रा में भी राहत मिलती है।*

4⃣ *तिल का भोजन*

*ठंड के मौसम में तिल से बनी चीजें खाने से शरीर को पर्याप्त गर्मी व ऊर्जा मिलती है।*

5⃣ *तिल का दान*

*तिल का दान करने से पापों का नाश होता है और भगवान विष्णु अपने भक्त पर प्रसन्न होते हैं।*

6⃣ *तिल का हवन*

*तिल का हवन करने पर वायुमंडल सुगंधित होता हैं।*

💥 *विशेष - सूर्यास्त के बाद कोई भी तिलयुक्त पदार्थ नहीं खाना चाहिए।(मनु स्मृतिः 4.75)*

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *षट्तिला एकादशी* 🌷

👉🏻 *षट्तिला एकादशी के दिन | स्नान, उबटन जिसमे जौ और तिल पड़ा हो | जौ डाला हुआ पानी पीना, तिल डाला हुआ पानी लेना, तिल मिश्रित भोजन करना, तिल का दान करना, तिल का होम करना ये पापनाशक प्रयोग है |*

🙏🏻 *- 

            🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *षटतिला एकादशी* 🌷 


➡ *इन 6 कामों में करें तिल का उपयोग*

🙏🏻 *षटतिला एकादशी व्रत में तिल का छ: रूपों में उपयोग करना उत्तम फलदाई माना जाता है। जो व्यक्ति जितने रूपों में तिल का उपयोग तथा दान करता है, उसे उतने हजार वर्ष तक स्वर्ग में स्थान प्राप्त होता है। षटतिला एकादशी पर 6 प्रकार से तिल के उपयोग तथा दान की बात कही है, वह इस प्रकार है-*

🌷 *तिलस्नायी तिलोद्वार्ती तिलहोमी तिलोद्की।*

*तिलभुक् तिलदाता च षट्तिला: पापनाशना:।।*

➡ *अर्थात- इस दिन तिलों के जल से स्नान, तिल का उबटन, तिल से हवन, तिल मिले जल को पीने, तिल का भोजन तथा तिल का दान करने से समस्त पापों का नाश हो जाता है। धर्म शास्त्रों के अनुसार, षटतिला एकादशी के दिन हमें पद्मपुराण के ही एक अंश का श्रवण और ध्यान करना चाहिए। इस दिन काले तिल व काली गाय दान करने का विशेष महत्व है।*


📖 *

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। यदि आज आप अपने कार्य क्षेत्र में कुछ बदलाव करने की सोच रहे हैं, तो वह भी आपके लिए लाभदायक रहेंगे, लेकिन आज आपको यदि कोई पहले से रोग था, तो उसके कष्टों में वृद्धि हो सकती है, जिसके कारण आप परेशान रहेंगे और आप अपने कुछ कामों को आगे के लिए भी चला सकते हैं, लेकिन आपको ऐसा करने से पहले अपना यदि कोई कानूनी कार्य हो, तो उसे आगे के लिए ना टलाएं, नहीं तो वह लंबा खिंच सकता है। सायंकाल के समय आज आप अपने व्यवसाय की कुछ योजनाओं को बनाएंगे, जिनके लिए आपको किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह लेनी पड़ सकती है।

💥वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है, जो लोग विदेशों से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, उनको आज कोई शुभ सूचना सुनने को मिलेगी, जिसके कारण वह प्रसन्न रहेंगे। आज आप अपने लिए भी कुछ समय निकालेंगे और अपने लिए कुछ नए कपड़े, मोबाइल, लैपटॉप आदि खरीद सकते हैं, जिसे देखकर आपके परिवार का ही कोई सदस्य आपसे ईष्या कर सकता है, लेकिन आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। संतान को यदि कोई परेशानी थी, तो आज वह भी दूर हो सकती है, जिसके कारण आप प्रसन्न रहेंगे। आज आप अपने माता पिता के आशीर्वाद से जिस भी कार्य को करेंगे, उसमें सफलता अवश्य करेंगे, लेकिन यदि आज परिवार के किसी सदस्य के भविष्य से संबंधित किसी निर्णय को लेना हो, तो उसमें परिवार के सदस्यों से सलाह मशवरा अवश्य करें।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज आप अपने व्यवसाय के कार्य को जल्दी समाप्त करके अपने घर आएंगे और अपने दिन का काफी समय अपने परिवार के सदस्यों के साथ व्यतीत करेंगे, जिससे यदि एक दूसरे के मन में कोई कलह चल भी रही थी, तो वह आपसी बातचीत से समाप्त होगी। आज आपको जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य हर मात्रा में मिलता दिख रहा है, जिसके कारण आपका जीवनसाथी के प्रति प्रेम और गहरा होगा। परिवार के किसी सदस्य के विवाह में यदि कोई बाधा आ रही थी, तो वह आज किसी परिजन की मदद से दूर होती दिख रही है, जिसके कारण आप व आपके परिवार के सदस्य प्रसन्न रहेंगे।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि का दिन रहेगा, लेकिन आप अपने बढ़ते कॉन्फिडेंस के चक्कर में किसी से कोई गलत वादा कर सकते हैं, लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है। यदि आपने उस वादे को पूरा नहीं किया, तो उसके लिए आपको सुनने को मिल सकता है। आपके रिश्तों में भी कोई लंबी दूरी आ सकती है, लेकिन आज आप अपनी काफी समस्याओं को अपनी बुद्धि का प्रयोग करके सफल कर कर सकते हैं। यदि आज आपको निवेश करने का मौका मिले, तो दिल खोलकर करें, क्योंकि वह भविष्य में आपको भरपूर लाभ दे सकता है। आज आप अपनी  किसी समस्या के कारण परेशान रहेंगे, जिसको आप अपनी संतान से साझा कर सकते हैं।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन उन लोगों के लिए बेहतर रहने वाला है, जो लोग विदेशों से पढ़ाई कर रहे हैं, क्योंकि आज उन्हें अपने गुरुजनों की मदद से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है, जिसकी वह लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे थे। आज आपको पैतृक संपत्ति मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा, जिसके कारण आपकी संपत्ति में भी इजाफा होगा। आज आपके सामाजिक स्तर पर भी कुछ अच्छे फल प्राप्त होंगे। यदि आज आप व्यवसाय में अपने माता-पिता से सलाह मशवरा करके किसी नई योजना को बनाएंगे, तो उसमें आपको सफलता अवश्य हासिल होगी। आज आप अपने ननिहाल पक्ष के लोगों से अपनी माता को मिलवाने लेकर जा सकते हैं। जीवनसाथी की ओर से भी आज आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) 

आज आपको अपने व्यवहार में परिवर्तन लाने की कोशिश करनी होगी, तभी आप अपने कामों में सफलता हासिल कर सकेंगे। आज आपको अपने किसी पिछले किए हुए व्यवहार के कारण पछताना पड़ सकता है, जिसके लिए आप अपने किसी परिजन से माफी भी मांग सकते हैं। आपको राजनीति की दिशा में भी सोच समझकर कदम आगे बढ़ाना बेहतर रहेगा, नहीं तो आपको किसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं। आज आपको अपने भाई बहनों से भी कुछ मदद प्राप्त हो सकती है।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज आप अपने बेवजह के खर्चों के कारण परेशान रहेंगे, जिन पर आपको लगाम लगानी होगी, नहीं तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है, जो लोग धीमी गति से चल रहे व्यवसाय के लिए किसी व्यक्ति या संस्था आदि से धन उधार लेने की सोच रहे हैं, तो वह उनको आसानी से मिल जाएगा, जिसके कारण वह अपने व्यापार की कुछ योजनाओं को भी सफल कर पाएंगे, जो लोग विदेशों से जुड़ा व्यवसाय करते हैं, उनको आज कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। यदि  नौकरी में कार्यरत लोग किसी नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आज उनकी यह इच्छा पूरी होगी, उनको कोई और बेहतर अवसर मिल सकता है।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज आपको कुछ ऐसे लोगों से सतर्क रहना होगा, जो आपका फायदा उठाने की कोशिश करते हैं, क्योंकि वह अपने फायदे के चक्कर में आपका नुकसान करवा सकते हैं और नौकरी में कार्यरत लोगों को अपनी बुद्धि का इस्तेमाल करके ही किसी निर्णय को लेना बेहतर रहेगा, नहीं तो उनके अधिकारी उनकी पदोन्नति में बाधा डाल सकते हैं। आज आप अपने भाई बहनों के साथ मिलकर यदि किसी नए व्यवसाय को करेंगे, तो उसमें आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी। छोटे व्यापारियों को आज मन मुताबिक लाभ मिलने के कारण वह प्रसन्न रहेंगे व उनकी प्रसन्नता का कोई ठिकाना नहीं रहेगा। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के छोटे बच्चों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपको लाभ दिलाने वाला रहेगा, लेकिन आपको अपने व्यवसाय के छोटे-छोटे लाभ के अफसरों को पहचानना होगा और उन पर अमल करना होगा, तभी आप उनसे लाभ हासिल कर पाएंगे। सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों के सीनियर से भी उनकी तारीफ करते नजर आएंगे। यदि आपका अपने पिताजी के साथ कोई मनमुटाव लंबे समय से चल रहा था, तो आज वह आज समाप्त होगा। आज आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए जिस भी कार्य को करेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी। जीवनसाथी की तरक्की देख आज आपके मन में प्रसन्नता होगी। विद्यार्थियों को आज शिक्षा में मन मुताबिक परिणाम मिलने के कारण वह फूले नहीं समाएंगे।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन विद्यार्थियों के लिए सफलता दिलाने वाला रहेगा। यदि आज आप किसी परीक्षा के लिए आवेदन करेंगे, तो उसमें वह सफलता अवश्य हासिल करेंगे। आज सायंकाल का समय आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी धार्मिक आयोजन में जा सकते हैं। जहां आपको किसी से भी बातचीत करते समय अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा, नहीं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आज आप संतान की तरक्की देखकर प्रसन्न होंगे, लेकिन आज आप अपने घर की रंगाई पुताई पर भी कुछ धन व्यय करेंगे। आज यदि आपकी अपने भाई बहनों से कोई तनाव की स्थिति चल रही थी, तो वह भी आज समाप्त होगी।

कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कुछ परेशानी भरा रहेगा, जो लोग पहले से किसी बीमारी से परेशान चल रहे हैं, उनके कष्टों में वृद्धि होगी, जिसके कारण वह परेशान रहेंगे और उनका स्वभाव चिड़चिड़ा रहेगा। आज आपको अपने व्यवसाय में भी अपने मन की बात किसी को साझा करने से पहले ध्यान देना होगा कि वह आपका मित्र है अथवा शत्रु, आपको अपने शत्रुओं को भी पहचानने की आवश्यकता है, क्योंकि वह आपके मित्र के रूप में आपके आस पास हो सकते हैं। यदि आपने ऐसे किसी व्यक्ति पर भरोसा किया, तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। सायंकाल का समय आज आपको अपने जीवनसाथी की ओर से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आपका वैवाहिक जीवन आनंदमय रहने वाला है, क्योंकि आज उसमें आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आज आप अपने व्यवसाय में आ रही परेशानियों को हल करने के लिए अपने पिताजी से मदद मांगनी पड़ सकती है, जो लोग साझेदारी में किसी व्यवसाय को करते हैं, उन्हें आज मन मुताबिक लाभ मिलेंगे, जिसके कारण वह प्रसन्न रहेंगे। आज आपको अपने किसी मित्र पर भरोसा करने से पहले ध्यान देना होगा कि कहीं वह आपको धोखा तो नहीं दे। नौकरी कर रहे जातकों को आज कोई ऐसा कार्य सौंपा जा सकता है, जो उनको प्रिय हो, जिसे वे आसानी से सायंकाल तक समाप्त करके अपने परिवार के सदस्यों के लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे, जिसके कारण परिवार के सदस्य और जीवनसाथी भी उनसे प्रसन्न रहेंगे


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं और शुभ आशीष

दिनांक 28 को जन्मे व्यक्ति राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। आपका मूलांक 1 होगा। 2 और 8 आपस में मिलकर 10 होते हैं। इस तरह आपका मूलांक 1 होगा। आप आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है।


आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है।



 

शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28

 

शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82


 

शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062

 

ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री

 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम,

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। पदोन्नति के योग हैं। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा।

प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित

मुजफ्फरनगर । जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए हैं। देखिए किसे क्या मिला  


कपिलदेव अग्रवाल ने विकास के नाम पर मांगे वोट


मुजफ्फरनगर। भाजपा प्रत्याशी कपिल देव अग्रवाल ने मुजफ्फरनगर विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क कर कहा कि पहले भी विकास किया है, आगे भी करेंगे।

शहर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के लगातार तीसरी बार के प्रत्याशी कपिल देव अग्रवाल ने बृहस्पतिवार को अपने समर्थकों के साथ क्षेत्र के मौहल्ला जसवंतपुरी, साकेत कॉलोनी, गांधीनगर वाल्मीकि बस्ती, आवास विकास, केवलपुरी, नई मंडी, द्वारिका सिटी में जनसंपर्क अभियान चलाया। क्षेत्रवासियों से डोर टू डोर संपर्क कर कपिल देव ने कहा कि पूर्व की भांति क्षेत्र का सर्वांगीण विकास उनकी प्राथमिकता रहेगी।


कपिल देव ने कहा कि विकास के बल पर भारतीय जनता पार्टी बहुत बड़े अंतर से पुनः विजयी पताका लहराएगी। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर विधानसभा सहित संपूर्ण प्रदेश में माहौल भाजपा के पक्ष में है। कार्यकर्ताओं में अपार उत्साह है और इसी का परिणाम है कि प्रदेश में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी भारी बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है।

भाजपा की नीतियों व उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कपिल देव ने बताया कि भाजपा सरकार ने समाज के हर वर्ग का ध्यान रखा है और सभी को सुविधा, सुरक्षा व सम्मान दिया है। विधानसभा क्षेत्र में हुए मुख्य विकास कार्यों पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इससे पहले भी वे लगातार दो बार विधायक बन चुके हैं। पूर्व की तर्ज पर ही आगे भी विकास की गंगा बहाई जाएगी और क्षेत्रवासियों को मूलभूत सुविधाओं सहित सभी जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कराया जाएगा।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष कपिल त्यागी, राजेश पाराशर, हरेंद्र पाल, सुरेश शर्मा, कुलदीप शर्मा, प्रमोद पाल, नंद किशोर पाल, यशपाल पंवार, रविंद्र कुमार, सभासद विपुल भटनागर, नवनीत कुच्छल, संजय सक्सेना, जगदीश पांचाल, मलखान सैनी, गंगा प्रताप, रविंद्र चौधरी, राजीव त्यागी, दिनेश पाल, अनुराग शर्मा, बबलू, सलोचना, मौ० सलीम, विकास गुप्ता, राजबीर पाल, पिंटू त्यागी, संदीप शर्मा, पंकज पाल, सत्यपाल पाल, प्रवीण पाल आदि क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

मुजफ्फरनगर सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश में उत्तेजना और टकराव का माहौल पैदा करने में जुटे कुछ तत्व

 मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन की बक्कल उतार देने तथा गांव में न घुसने देने की तर्ज पर इस बार चुनाव में रालोद व सप समर्थक जिस तरह का व्यवहार कर रहे हैं उससे लग रहा है टकराव की स्थिति पैदा हो सकती है। 

पिछले दिनों कई ऐसी घटनाएं हुई हैं जिससे टकराव बाल-बाल बचा है। पहले मेरठ के छुर गांव में भाजपा प्रत्याशी के साथ बदसलूकी की गई। इसके बाद मुजफ्फरनगर में एक गांव में भाजपा के प्रत्याशी उमेश मलिक के समर्थकों को देखकर नारेबाजी कर उत्तेजित करने का प्रयास किया गया। खतौली क्षेत्र में इसी तरह भाजपा के प्रत्याशी के साथ कई बार इस तरह की हरकतें की गई जिससे माहौल गरमा गया। मजे की बात यह है कि इस तरह की घटनाओं के पीछे तमाम मामलों में राष्ट्रीय लोक दल के समर्थक की शामिल रहे हैं। रालोद सपा गठबंधन के समर्थक


जिस तरह से व्यवहार कर रहे हैं उससे लग रहा है कि आने वाले दिनों में टकराव की स्थिति बन सकती हैं। अभी तक विरोधी दलों के प्रत्याशियों ने काफी संयम का काम किया है और इन उत्तेजक गतिविधियों का कोई जवाब नहीं दिया। इसके बावजूद लगातार इस तरह का माहौल बनाने का प्रयास किया जा रहा है जिससे टकराव की स्थिति पैदा हों। ऐसे में प्रशासन लगातार मूकदर्शक बना हुआ है और उसने अभी तक एक भी मामले में कोई कार्यवाही करने की कोशिश नहीं की। ऐसा लगता है कि प्रशासन भी किसी बड़ी घटना की प्रतीक्षा कर रहा है। दूसरी और कुछ लोग चाहते हैं कि उनके खिलाफ जवाबी कार्रवाई की जाए ताकि वह सियापा डालकर राजनीतिक रोना रो सकें।

उत्तेजक बयानबाजी के बीच अमरोहा के सपा प्रत्याशी मुखिया का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह कह रहे हैं कि भाजपा विधायक के घर डकैती डालूँगा,16 बार जेल काट चुका हूँ जेल से नहीं डरता,प्रशासन की तो ऐसी की तैसी।

भाजपा विधायक के घर डकैती डालूंगा, प्रशासन की ऐसी की तैसी : मुखिया गुज्जर

 


अमरोहा। सपा प्रत्याशी मुखिया का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह कह रहे हैं कि भाजपा विधायक के घर डकैती डालूँगा,16 बार जेल काट चुका हूँ जेल से नहीं डरता,प्रशासन की तो ऐसी की तैसी।

मिथलेश पाल ने सपा छोड़ी


मुजफ्फरनगर । राष्ट्रीय लोक दल से विधायक रही और समाजवादी पार्टी की नेत्री मिथलेश पाल ने समाजवादी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।

पूर्व विधायक मिथलेश पाल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नाम लिखे पत्र भेजकर प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। मिथलेश शहर सीट के अलावा मीरापुर से भी टिकट के दावेदारों में से एक थीं। उन्होंने पत्र में कहा कि वास्तविक अति पिछड़ों को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में प्रतिनिधित्व नहीं दिए जाने के कारण दुखी हूं। इसी वजह से सपा की प्राथमिक सदस्यता से त्याग पत्र दे रही हूं। सपा में अति पिछड़ों का सम्मान नहीं हुआ है। उधर, मिथलेश के भाजपा में शामिल होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि वह समाज की सेवा का कार्य करती रहेंगी।


सदर विधानसभा में आयोजित कार्यक्रम में पत्रकारों से बदसलूकी को देखते रहे गठबंधन के बड़े नेता

 


मुजफ्फरनगर।समाजवादी पार्टी एवं रालोद गठबंधन के प्रत्याशी द्वारा आयोजित सभा में पत्रकारों के साथ अभद्रता एवं बदसलूकी की गई। 

यह बदसलूकी उस दौरान की गई जब राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी का कार्यक्रम भोपा रोड स्थित एक बैंकट हॉल में सदर विधानसभा से प्रत्याशी सौरव स्वरूप उर्फ बंटी द्वारा आयोजित किया गया था। कार्यक्रम की कवरेज करने गए पत्रकारों एवं फोटोग्राफरों के साथ गठबंधन के कार्यकर्ताओं द्वारा धक्का-मुक्की बदसलूकी एवं गाली-गलौच की गई। जिसको मंच पर आसीन राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी गठबंधन प्रत्याशी सौरभ स्वरूप दोनों पार्टियों के जिला अध्यक्ष एवं कई अन्य बड़े नेता देखते रहे। पत्रकारों ने भीड़ में से निकल कर अपना बचाव किया। यह पूरा मामला सोशल मीडिया पर हो रहे वीडियो वायरल के साथ-साथ बैंकट हॉल में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया है. आंतरिक सूत्रों की मानें तो पत्रकार दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं द्वारा की गई अभद्रता को लेकर थाने में कार्रवाई के लिए तहरीर दे सकते हैं।

भाजपा की प्रदेश और केंद्र की सरकार जुमला पर कर रही है काम : जयंत चौधरी

 





मुज़फ्फरनगर। कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे जयन्त चौधरी ने कहा कि इस बार गठबंधन की सरकार विकास, शिक्षा,किसानों व युवाओं के रोज़गार के मुद्दों को लेकर सत्ता में आएगी। युवा, किसान,जान चुके हैं कि बीजेपी सरकार ने इनके लिए कुछ नहीं किया है सिर्फ नफ़रत धर्म की राजनीति की है। युवाओ को रोज़गार देने का वादा किया था लेकिन कोई रोज़गार नहीं दिया। किसानों के हित में काम करेंगे ,कर्ज़ माफ करेंगे लेकिन नहीं किया। भाजपा सरकार ने सिर्फ जुमले दिए जनता ये जान चुकी है ये सरकार जुमलों की सरकार है और इस सरकार को उखाड़ने का काम करेगी।

सम्मेलन में समाजवादी पार्टी व लोकदल पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मिलकर चौधरी चरण सिंह अमर रहे ,जयंत चौधरी जिंदाबाद, अखिलेश यादव जिंदाबाद, सौरभ स्वरूप बंटी भाई ज़िंदाबाद गठबंधन ज़िंदाबाद के नारों से पंडाल गूंज उठा कार्यकर्ता सम्मलेन में हजारों लोग उपस्थित रहे। सपा जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी, रालोद जिला अध्यक्ष प्रभात तोमर, मुफ्ती ज़ुल्फ़िकार,राजकुमार यादव पूर्व मंत्री, महेश बंसल, सचिन अग्रवाल, विकल्प जैन, अलीम सिद्दीकी, चौधरी इलम, पायल माहेश्वरी, सुमन माहेश्वरी, शुभम बंसल, सचिन त्यागी, अमित माहेश्वरी, वेदपाल ठेकेदार, अनुज गुर्जर, अमरपाल, सगवा सिंह, कृष्णपाल राठी, धीर सिंह, धर्मेन्द्र राठी, रामवीर सिंह, ब्रजवीर सिंह, राजेश्वर दत्त त्यागी, शिव कुमार, इसराईल पहलवान, शलभ गुप्ता एडवोकेट आदि उपस्थित थे।

कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिलाअध्यक्ष सुभाष चौहान ने फीता काटकर किया उद्घाटन



मुजफ्फरनगर । जिला चिकित्सालय एवं आर०के० सोशल वेलफेयर ट्रस्ट एवं यूनिसेफ द्वारा आराध्या हॉस्पिटल (कृष्णा पुरी) में निशुल्क वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया कैंप का शुभारंभ मुख्य रूप से कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन मुजफ्फरनगर के जिला अध्यक्ष एवं नामित सदस्य स्वास्थ विभाग (भाजपा सह संयोजक) सुभाष चौहान एव फार्मासिस्ट एसोसिएशन सेक्रेटरी सचिन त्यागी एवं आर के सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष हाजी सरफराज ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया कैंप में 18 प्लस के उम्र के सभी लोगों को प्रथम व द्वितीय एवं बूस्टर डोज लगाई गई। भाजपा नेता सुभाष चौहान ने सभी क्षेत्रवासियों से वैक्सीनेशन कराने की अपील की और साथ में कहा कि अपने समय अनुसार बूस्टर डोज भी अवश्य लगवाएं और साथ ही जिला चिकित्सालय एवं आर०के० ट्रस्ट का धन्यवाद किया और आराध्या हॉस्पिटल का भी धन्यवाद किया कि वह निरंतर इस तरह के सामाजिक कार्य कर रहे हैं और भिन्न-भिन्न स्थानों पर वैक्सीनेशन कैंप लगा रहे हैं। इस दौरान मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष सतीश तायल वरिष्ठसंगठन मंत्री सुबोध जैन, आराध्या हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर अनित कुमार एवं हॉस्पिटल का पूरा स्टाफ जिला चिकित्सालय से आई हुई पूरी टीम और वीर क्लीनिक से भरत वीर प्रजापति रामा कृष्णा क्लीनिक से डॉक्टर सतीश आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...