बुधवार, 26 जनवरी 2022

चुनाव प्रचार के लिए खतौली पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह


 मुजफ्फरनगर।विधानसभा 2022 के चुनाव के अंतर्गत खतौली विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी विक्रम सैनी के प्रचार प्रसार के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह खतौली पहुंचे। प्रचार के दौरान उन्होंने खेत में पहुंचकर गन्ने का स्वाद लिया। उनके साथ इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, भाजपा जिला प्रभारी सत्येंद्र सिसोदिया, विकास अग्रवाल, अमित चौधरी ब्लाक प्रमुख, कार्तिक काकरान युवा जिला अध्यक्ष सहित कई अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे। आज मीरापुर विधानसभा सहित कई अन्य विधानसभाओं में स्वतंत्र देव सिंह चुनाव प्रचार करेंगे। 

शरदेन स्कूल में गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति के तराने गूंजे



मुजफ्फरनगर। गणतन्त्र दिवस आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में असीम उत्साह के साथ मनाया गया ।स्कूली बच्चों मे राष्ट्रवाद की भावना को जगाने के लिये अध्यपिकाओ ने बच्चों को प्रेरित किया । बच्चो ने घर मे उपलब्ध भिन्न -भिन्न सब्जियों व फलो से राष्ट्रीय ध्वज बनाए 26 जनवरी का दिन भारत के तीन महत्वपूर्ण राष्ट्रीय पर्वो में से एक है इस दिन भारत में गणतंत्र और संविधान लागू हुआ ।यही कारण है कि इस दिन को हमारे देश मे आत्म गौरव और सम्मान से भी जोड़ा जाता है । सर्वप्रथम स्कूल प्रबंधक विश्वरत्न गुप्ता ने जोश ओर सम्मान के साथ ध्वजारोहण किया और राष्ट्र ध्वज के सम्मान में सलामी दी । राष्ट्रगीत के बाद 6 D की वैदेही रावल ने 'तेरी मिट्टी गीत ' गाया । क्लास 8 की आश्रिया वंशदीप तथा अतिशय ने 'वंदे मातरम ' गीत प्रस्तुत किया । 10 B ब के मानस कीर्ति सिंघल ने अपने औजस्वी विचारो हिन्दी में प्रस्तुत किए । 10 D की छात्रा ओजल सिंघल ने अपने जोशीली आवाज मे इंग्लिश भाषा में विचार प्रस्तुत किए । रेयांश ,वीर ,आव्या वर्मा ,धारिया बंसल ,काशवी तायल, अमायरा रिदा ,हमाद ने देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों पर आकर्षक नृत्य के साथ अपनी वीडियोज़ स्कूल के साथ साझा की । मंजरी गुप्ता साक्षी जैन अनुभव सिंह शुभी मलिक यातना जैन ने सुंदर पोस्टर्स बनाए । अमायरा धारिया बंसल ,काश्वी ने सुन्दर कार्ड बनाए ।देशभक्ति की कविता व ओजसवी भाषण प्रस्तुत किया । नन्हे मुन्ने गांधीजी ,जवाहर लाल नेहरू और झांसी की रानी की वेशभूषा में सजेधजे दिखाई दिए श्रीमती धारा रतन ने शारदेन परिवार को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी ।उन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि देश भक्ति अपने देश से प्यार करने और मानवता को गले लगना सिखाती है । हमें अपने आस पास शहर और देश को गंदगी मुक्त करने का प्रण लेना चाहिए और सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए । इस कार्यक्रम में स्कूल का टीचिंग तथा नॉन टीचिंग स्टाफ व विद्यार्थियों ने भरपूर उत्साह दिखाया



मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के द्वारा जिला परिषद (मंदिर प्रांगण) में किया गया ध्वजारोहण



मुजफ्फरनगर । मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के द्वारा ध्वजारोहण का कार्यक्रम जिला परिषद के मंदिर प्रांगण में आयोजित किया गया जिसमें अति विशिष्ट अतिथि संस्था के चेयरमैन प्रमोद मित्तल एवं संरक्षक डॉ आर के गुप्ता रहे, ध्वजारोहण संस्था के जिला अध्यक्ष सुभाष चौहान के द्वारा किया गया, सभी पदाधिकारियों ने राष्ट्रगान गाकर, वंदे मातरम का जयघोष लगाकर राष्ट्र के वीर सपूतों को नमन किया एवं चेयरमैन प्रमोद मित्तल के द्वारा संविधान के संस्थापक डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी को याद करते हुए संविधान के बारे में विस्तार पूर्वक अपने विचार प्रकट किए संरक्षक डॉ आर के गुप्ता जी के द्वारा संविधान के अंतर्गत रहते हुए सभी दवा व्यापारी स्वतंत्र रूप से अपना कार्य करते रहें और सुभाष चौहान ने 73 वें गणतंत्र दिवस की सभी को शुभकामनाएं दी इस पावन पर्व पर मुख्यता मुकेश सोम, सतीश तायल, पंकज तनेजा , मनोज गर्ग, मयंक बंसल , सुबोध जैन , कुलदीप शर्मा,सुरेंद्र गर्ग, महेश कुमार महेश्वरी, मुकेश शर्मा, अशोक वालिया, अभिषेक वालिया, अरविंद कुमार गर्ग मनोज सोलंकी, दिव्य प्रताप राणा, सचिन त्यागी, संदीप चौहान, सुमित मेहंदी दत्ता अविनाश गर्ग अभय सिंगल, रविंद्र छावड़ा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। 

जाति व संप्रदाय के नाम पर ध्रुवीकरण खतरनाक : स्वामी रामदेव



हरिद्वार। पतंजलि योगपीठ व इससे सम्बद्ध सभी संस्थानों में देश का 73वाँ गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्वामी रामदेव जी महाराज तथा आचार्य बालकृष्ण जी महाराज ने पतंजलि योगपीठ-। में ध्वजारोहण कर समस्त देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।


इस अवसर पर स्वामी जी महाराज ने कहा कि आज ज्ञानशक्ति, सैन्य शक्ति, कृषि, दुग्ध उत्पादन, आई.टी. आदि कई क्षेत्रों में देश बहुत आगे निकल चुका है, लेकिन भारत की सबसे बड़ी दुर्बलता है जातिवाद। देश आज मजहबी उन्माद में फँसा हुआ है। जाति और सम्प्रदाय के नाम पर ध्रुविकरण देश की एकता, अखण्डता व सम्प्रभुता के लिए बहुत बड़ा खतरा है। इसलिए हमें राष्ट्र व विकास के नाम पर ध्रुविकरण करने की आवश्यकता है। मैं राष्ट्रवासियों से यह आह्वान करता हूँ कि हमें तमाम प्रकार के उन्मादों से बाहर निकलकर संकल्प लेना होगा कि भारतीयता ही मेरी जाति होनी चाहिए, भारत और भारतीयता व राजधर्म ही सभी का धर्म होना चाहिए।  

उन्होंने कहा कि आज भारत की सैन्य शक्ति अत्याधुनिक हथियारों से सुसज्जित है परन्तु आज भी हमें कुछ हथियार बाहर के देशों से खरीदने पड़ते हैं। इन हथियारों की खरीद में बहुत बड़े-बड़े घोटाले हो जाते हैं। साथ ही देश का लाखों-करोड़ों रुपया देश से बाहर चला जाता है। इस क्षेत्र में भी अब देश आत्मनिर्भर हो रहा है। अब भारत अपनी रक्षा करने में तो सक्षम है ही, साथ ही हमें दुनिया के दूसरे कमजोर देशों को हथियार देकर उन्हें भी स्वावलम्बी बनाने की दिशा में अग्रसर होना होगा। 

स्वर्गीय सी-डी-एस- श्री बिपिन रावत व स्वर्गीय श्री कल्याणसिंह आदि महापुरुषों को मरणोपरांत पद्म पुरुस्कार से सम्मानित किए जाने पर स्वामी जी महाराज ने कहा कि पूरा राष्ट्र आज उनका कृतज्ञ है जिन्होंने देश के लिए जीवन को जीया और ऐसे महापुरुषों को जब भी ऐसे पुरुस्कार दिए जाते हैं तो इन पुरुस्कारों का भी गौरव बढ़ता है और साथ ही लोगों को प्रेरणा मिलती है कि वह भी राष्ट्र के लिए बड़े कार्य करें।

कोरोना संक्रमण पर स्वामी जी ने कहा कि दो साल से पूरी दुनिया में सन्नाटा था। पूरा मेडिकल साइंस मिलकर भी कोरोना की कोई दवा नहीं बना पाया था। केवल एक वैक्सीन बनाई गई है जो कि मात्र रोकथाम है जबकि सर्वप्रथम पतंजलि ने कोरोना की दवा बनाई और अब हमने ओमिक्रॉन पर भी पूरा अनुसंधान कर लिया है और इसकी भी 100 प्रतिशत औषधि तैयार कर ली गई है। 

कार्यक्रम में आचार्य जी ने महाराज कहा कि हमारे वीर, शहीद, क्रांतिकारियों ने अपने तप, पुरुषार्थ, लहू व जीवन अर्पण से देश को स्वतंत्र कराकर हम सबको स्वतंत्रता की श्वास को लेने का अवसर दिया। अनेक रियासतों को एक सूत्र में पिरोने के साथ संविधान के रूप में एक व्यवस्था में चलने का हम सबने संकल्प लिया, उसे हम प्रतिवर्ष गणतंत्र दिवस के रूप में मनाते हैं। वस्तुतः गणतंत्र दिवस समूह में समवेत रूप से जो सामूहिक एक नियम व व्यवस्था में बंधने का संकल्प है। यदि हम व्यवस्था में होते हैं तो राष्ट्र का निर्माण होता है, परिवार में एकरूपता व प्रेम बढ़ता है, जीवन भी उन्नत, पवित्र, दिव्य व महान हो जाता है। 

उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस मनाते समय हमारे भीतर नियम, मर्यादा व व्यवस्था की बात होनी चाहिए। आज का दिन यह सोचने का दिन है कि हम देश के लिए क्या कर सकते हैं। जीवन में मनुष्य को अधिकार का तो बोध रहता है किन्तु वह अपनी जिम्मेदारियों से भागता है। उन्होंने कहा कि देश के 73वें गणतंत्र दिवस पर हम संकल्प लें कि कर्त्तव्य निर्वहन के लिए हम प्राणपण से स्वयं को अर्पण करेंगे। हम अधिकार नहीं, जिम्मेदारी के लिए तत्पर रहेंगे। माँ भारती की आन-बान व शान में कभी कोई कमी नहीं आने देंगे। पूज्य आचार्य जी ने कहा कि राष्ट्र के लिए जीवन देना तो बड़ी बात है ही किन्तु एक संकल्प के लिए पूरा जीवन लगाना, जीवन का पल-पल संकल्प के लिए आहूत कर देना उससे भी बड़ा कार्य है। हमें प्रयास करना है कि विविध सेवा कार्यों में आलस्य, प्रमाद, स्वार्थ के कारण कोई न्यूनता न रह जाए। इस कार्य में योग हमारी सहायता करेगा क्योंकि योग आत्मानुशासन सिखाता है।

उन्होंने कहा कि देश में महर्षि दयानंद ने सर्वप्रथम स्वदेशी की अलख जगाई। उन्होंने कहा था कि स्वदेशी राष्ट्र सर्वोपरि होता है। हम उसी वैदिक परम्परा के अनुयायी हैं। स्वतंत्रता आंदोलन में महर्षि दयानन्द जी के शिष्यों की पीढ़ी में लाला लाजपत राय, रामप्रसाद बिस्मिल, भगत सिंह, श्याम जी कृष्ण वर्मा आदि देशभक्त शामिल थे। हमारे दादा गुरु स्वर्गीय कृपालु जी महाराज राष्ट्रवादी क्रांतिकारी महापुरुष थे। कनखल स्थित कृपालु बाग आश्रम स्वतंत्रता आंदोलन का साक्षी है, जहाँ महान क्रांतिकारी देशभक्त रास बिहारी बोस ने तीन दिन तक शरण ली थी। 

इस अवसर पर पतंजलि योगपीठ-। व ।।, राजीव दीक्षित भवन, भारतीय शिक्षा बोर्ड, पतंजलि अनुसंधान संस्थान, गौशाला कृषि फार्म, दिव्य नर्सरी, भरूआ सोल्यूशन, दिव्य फार्मेसी- डी-28, 29, 30, पतंजलि आयुर्वेद लि-- डी-38, पतंजलि फूड एवं हर्बल पार्क आदि सभी संस्थानों के इकाई प्रमुख, अधिकारीगण व कर्मचारी, पतंजलि विश्वविद्यालय, पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज, आचार्यकुलम्, वैदिक गुरुकुलम्, बाल गुरुकुलम्, पतंजलि गुरुकुलम् के  समस्त प्राध्यापकगण व छात्र-छात्राएं, ब्रह्मचारिगण, पतंजलि संन्यासाश्रम के संन्यासी भाई व साध्वी बहनें उपस्थित रहे।

शामली में बैलगाड़ी हटवाने के विवाद में भाजपा प्रत्याशी की गाड़ी पर हमला

 


शामली। उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के गठन के लिए प्रथम चरण की सीटों पर हो रहे चुनाव का प्रचार अपने चरम पर पहुंचता हुआ जा रहा है। वही लोग जगह-जगह प्रत्याशियों का विरोध भी कर रहे हैं। कैराना विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रही मृगांका सिंह के काफिले पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि इस हमले में बीजेपी प्रत्याशी के काफिले की एक गाड़ी का अगला शीशा चूर चूर हो गया। जनपद शामली के कैराना विधानसभा सीट के गांव बसेड़ा में मंगलवार की देर रात भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी मृगांका सिंह अपने कुछ समर्थकों के साथ गाड़ियों के काफिले के साथ चुनाव प्रचार कर रही थी। देर रात वापस लौटते समय बीजेपी प्रत्याशी मृगांका सिंह का रास्ते में खडी रेत से भरी बैलगाड़ी को हटाने को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि उसी दौरान कुछ अज्ञात युवकों ने पीछे से बीजेपी प्रत्याशी के काफिले पर पथराव कर दिया। पथराव की चपेट में आकर बीजेपी प्रत्याशी मृगांका सिंह के काफिले की एक गाड़ी का शीशा चकनाचूर होकर जमीन पर बिखर गया। घटना की जानकारी मिलते ही बीजेपी समर्थक भी मौके पर पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे। इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सतेंद्र तोमर ने कहा है कि बीजेपी प्रत्याशियों के प्रचार प्रसार से विपक्ष के लोग भी बुरी तरह बौखला रहे हैं। हम इस पर कोई कार्यवाही नहीं चाहते हैं। हम चुनाव आयोग की गाइडलाइन के मुताबिक चल रहे हैं। उधर कैराना कोतवाल का कहना है कि हम लोगों के पास इस तरह की कोई सूचना नहीं आई है और ना ही किसी तरह की कोई तहरीर मिली है। अगर तहरीर प्राप्त होती है तो उसके ऊपर उचित वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

मुजफ्फरनगर में सपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने फहराया तिरंगा

 


मुजफ्फरनगर । सपा कर्यालय पर गणतंत्र दिवस मनाया गया। जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एड्वोकेट ने सपा जिला कार्यालय पर तिरंगा फहराया। 

सपा की सपा कार्यालय मुजफ्फरनगर पर गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने सपा पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में सपा कार्यालय मुजफ्फरनगर पर राष्ट्रीय ध्वज तिरँगा फहराया तथा राष्ट्रगान के पश्चात सपा कार्यालय देश को आजादी दिलाने में अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों के जयकारे से गूंज उठा। सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने सपा पदाधिकारियो को अपने संदेश में देश की एकता व भाईचारे तथा देश के संविधान की रक्षा के लिए हमेशा बढ़चढ़कर आगे रहने का संकल्प दिलाया।

गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में मुख्यरूप से सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी, सपा जिला महासचिव जिया चौधरी, पूर्व मंत्री महेश बंसल,सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन, सपा महिला सभा जिलाध्यक्ष शाहीन बेगम,लोहिया वाहिनी राष्ट्रीय सचिव रोहन त्यागी, शगुन पाल राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य यूथ ब्रिगेड,महानगर सपा मीडिया प्रभारी शशांक त्यागी,हाजी गुफरान तेवड़ा,सपा लोहिया वाहिनी प्रदेश सचिव डॉ इसरार अल्वी,सपा अल्पसंख्यक सभा महानगर अध्यक्ष सलीम अंसारी, महानगर उपाध्यक्ष उमर खान, सपा जिला सचिव शहजाद चीकू मेम्बर,सपा नेत्री चन्दा राठी, शुभम त्यागी, डॉ नोशाद खान, इदरीस मलिक, मुकुल त्यागी,सपा जिला सचिव संजीव प्रधान एडवोकेट,मनोज कुमार,राजेन्द्र कपिल, सपा युवजन सभा महानगर अध्यक्ष पवन पाल, नदीम अंसारी, सागर कश्यप, लुकमान अली,बॉबी सैफी, मौ तारिक़ त्यागी, मेहरबान तावली,श्याम सुंदर पाल, महताब सैफी, आदित्य धनगर,नोशाद रँगरेज, रहिस राणा,अनिल कुमार एडवोकेट,शिवम सिंघल,राशिद जैदी सहित अनेक सपा पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

भाजपा प्रत्याशी प्रशांत गुर्जर ने मीरापुर विधानसभा में किया जनसंपर्क



 मुजफ्फरनगर। मीरापुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी प्रशांत गुर्जर ने जनसंपर्क किया। 

जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी प्रशांत गुर्जर ने बेड़ा मंडल एवं ढांसरी मंडल में क्षेत्रवासियों से वोट एवं समर्थन के लिए जनसंपर्क किया। इस दौरान उनके साथ पूर्व जिला पंचायत सदस्य नजर सिंह गुर्जर ,संदीप चौधरी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। 

राकेश टिकैत ने भाकियू कार्यालय पर फहराया तिरंगा

 


मुजफ्फरनगर । भारतीय किसान यूनियन के कार्यालय पर ध्वजारोहन करते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत व सहारनपुर मंडल अध्यक्ष नवीन राठी, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक, जिला अध्यक्ष योगेश शर्मा ने सभी को शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर जिला सचिव हरिओम त्यागी, संजय त्यागी , पवन राठी, संजीव खोखर, दिव्यांश, राहुल राठी व समस्त भाकियू कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

देश के साथ-साथ जिले में शान से फहराया तिरंगा






 मुजफ्फरनगर। देश के साथ-साथ जिले में 73 वा गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान कचहरी स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पर जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान उनके साथ अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, सिटी मजिस्ट्रेट अनूप श्रीवास्तव सहित कलेक्ट्रेट के सभी कर्मचारी मौजूद रहे। पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में एसएसपी अभिषेक यादव एवं जिला अधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, सीओ सिटी कुलदीप सिंह, एएसपी कृष्ण विश्नोई सहित समस्त पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। शिव चौक स्थित धरना स्थल पर मास्टर विजय सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान उनके साथ प्रसिद्ध उद्योगपति अशोक अग्रवाल सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।

आज का पंचाग एवँ राशिफल 26 जनवरी 2022



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक - 26 जनवरी 2022*

⛅ *दिन - बुधवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - शिशिर* 

⛅ *मास - माघ (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार - पौष)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - नवमी 27 जनवरी प्रातः 04:34 तक तत्पश्चात दशमी*

⛅ *नक्षत्र - स्वाती सुबह 10:07 तक तत्पश्चात विशाखा*

⛅ *योग - गण्ड 27 जनवरी प्रातः 04:09 तक तत्पश्चात वृद्धि*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 12:51 से दोपहर 02:15 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:18*

⛅ *सूर्यास्त - 18:23*

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण -गणतंत्र दिवस*

💥 *विशेष - नवमी को लौकी खाना गोमांस के समान त्याज्य है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *इन तिथियों व योगों का लाभ अवश्य लें* 🌷

➡ *28 जनवरी - षट्तिला एकादशी (स्नान, उबटन, जलपान, भोजन, दान व होम में तिल के उपयोग से पाप-नाश)*

➡ *31 जनवरी - सोमवती अमावस्या ( दोपहर 02:19 से 01 फरवरी सूर्योदय तक) (तुलसी की 108 परिक्रमा करने से दरिद्रता नाश)*

➡ *05 फरवरी - वसंत पंचमी ( इस दिन सारस्वत्य मन्त्र का जप विशेष लाभदायी, अधिक-से-अधिक जप करें |)*

➡ *07 फरवरी - माघ शुक्ल सप्तमी ( प्रात: पुण्यस्नान व व्रत करके गुरु-पूजन करने से सम्पूर्ण माघ-स्नान के फल व वर्षभर के रविवार व्रत के पुण्य की प्राप्ति तथा सम्पूर्ण पापों का नाश व सुख-सौभाग्य की वृद्धि )*

➡ *09 फरवरी - बुधवारी अष्टमी (सूर्योदय से सुबह 08:32 तक)*

➡ *12 फरवरी - जया एकादशी (व्रत से ब्रह्महत्यातुल्य पाप व पिशाच्यत्व का नाश)*

➡ *13 फरवरी - विष्णुपदी संक्रान्ति (पुण्यकाल :सूर्योदय से दोपहर 12:53 तक) (ध्यान, जप व पुण्यकर्म का लाख गुना फल)*

➡ *14 फरवरी - मात्रृ-पितृ पूजन दिवस, माघ शुक्ल त्रयोदशी इस दिन से माघी पूर्णिमा (१६ फरवरी) तक प्रात: पुण्यस्नान तथा दान, व्रत आदि पुण्यकर्म करने से सम्पूर्ण माघ-स्नान का फल |)*

🙏🏻 *

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *वायु की तकलीफ में* 🌷


➡ *वायु की तकलीफ है, जोडों का दर्द है तो १०-१५ तुलसी के पत्ते, १-२ काली मिर्च, १०-१५ ग्राम गाय का घी मिलाकर खाया करें l वायु सम्बन्धी बीमारियों में आराम होगा l*

🙏🏻 *

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *दीर्घायु के लिए* 🌷

👉🏻 *२ ग्राम सौंठ में पानी मिलाकर रात को लोहे की कड़ाही के अंदर लेप करें l प्रातः काल वह सौंठ दूंध में मिलाकर पीने से दीर्घायुश की प्राप्ति होती है l*

🙏🏻 


📖

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻


💥 फरवरी 2022 

पंचक का आरंभ- 1 फरवरी 2022, मंगलवार को 06.45 मिनट से

6 फरवरी 2022, रविवार को 17.10 मिनट पर।


शुक्रवार, 28 जनवरी 2022- षटतिला एकादशी

शनिवार, 12 फरवरी 2022- जया (अजा) एकादशी


30 जनवरी, दिन: रविवार, रवि प्रदोष व्रत, पूजा मुहूर्त: शाम 05:59 बजे से रात 08:37 बजे तक

14 फरवरी, दिन: सोमवार, सोम प्रदोष व्रत, पूजा मुहूर्त: शाम 06:10 बजे से रात 08:28 बजे तक


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए तनावग्रस्त रहने वाला है, क्योंकि आज आपको अपने परिवार के सदस्य के द्वारा ही तनाव मिल सकता है। परिवार में कोई ऐसी कलह उत्पन्न होगी, जिसके कारण आप परेशान रहेंगे, इसलिए आज आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति भी सचेत रहना होगा, नहीं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। यदि आज आपको थोड़ा बहुत भी दर्द हो, तो डॉक्टरी सलाह अवश्य ले। आज आपको अपने द्वारा किए गए किसी कार्य के लिए सम्मानित किया जा सकता है, जिससे आपके आत्म सम्मान में वृद्धि होगी। विद्यार्थियों को भी आज अपने सभी विषयों पर मजबूत पकड़ बनानी होगी, तभी वह सफलता हासिल कर सकेंगे।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope) 

आज यदि आप किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो वह आपके लिए लाभदायक रहने वाली है, लेकिन फिर भी आपको अपने परिवार के सदस्यों को साथ लेकर जाएं, उनकी सुरक्षा का ध्यान रखें। छोटे बच्चे आज आपके साथ मौज मस्ती करते नजर आएंगे, जिन्हें देखकर आपका मन प्रसन्न होगा। आज आप अपने माता-पिता से अपनी कुछ समस्याओं को साझा कर सकते हैं, जिनका समाधान भी आपको अवश्य मिलेगा। प्रेम जीवन जी रहे लोगों ने यदि अभी तक अपने साथी को अपने परिवार के सदस्यों से नहीं मिलवाया है, तो वह आज मिलवा सकते हैं, उसके लिए आज दिन बेहतर रहेगा। 


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन दांपत्य जीवन के लिए सुखमय रहने वाला है। आज परिवार में कोई शुभ व मांगलिक कार्यक्रम हो सकता है, जिसमें परिवार के सभी सदस्य व्यस्त नजर आएंगे। परिजनों का आवागमन लगा रहेगा, जिसमें आपका कुछ धन भी व्यय होगा, लेकिन यदि आज आपको किसी की कोई बात भी बुरी लगे, तो आपको उसमें चुप रहना बेहतर रहेगा, नहीं तो यह आपके रिश्तों में कोई परेशानी खड़ी कर सकता है। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ मौज मस्ती करते नजर आएंगे, जिसके कारण पारिवारिक एकता में भी वृद्धि होगी। रोजगार की दिशा में जो लोग प्रयासरत हैं, उनको आज सफलता अवश्य मिलेगी।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन बुद्धि से किए गए कार्यों में प्रगति लेकर आएगा। शिक्षा व प्रतियोगिता में आज आपको सफलता मिलती दिख रही है। आज यदि आप अपने सीनियर से भी किसी प्रकार की मदद मांगेंगे, तो वह आपको आसानी से मिल जाएगी, जो लोग लंबे समय से परिवार की कलह के कारण परेशान हैं, उनको आज उन समस्याओं से निजात मिलती दिख रही है, जिसका समाधान उनके परिवार के वरिष्ठ सदस्य निकालेंगे। नौकरी में कार्यरत लोगों को आज अपने कार्य को ध्यान देकर करना होगा, नहीं तो उन्हें अपने अधिकारियों के सामने कोप का भाजन करना पड़ सकता है।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज आपको शासन द्वारा सम्मानित किए जाने की भी संभावना बनती दिख रही है। यदि आपका कोई कानूनी कार्य लंबे समय से लंबित पड़ा है, तो आज आपको उसकी ओर कार्यरत होना होगा, तभी आप उसमें सफलता हासिल कर सकेंगे। यदि आज आप किसी से मदद मांगे, तो भविष्य में समय पर उसकी मदद करने के लिए भी तैयार रहें। आज आप अपने लंबे समय से रुके हुए कार्यों को पूरा करने के लिए तत्पर रहेंगे, तभी आप उन्हें पूरा करने में सफल रहेंगे, जिसके कारण आपका मन भी प्रसन्न होगा, लेकिन आज आपको धन का लेनदेन करने से पहले सावधान रहना होगा, नहीं तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) 

आज आपका अपने जीवनसाथी से संबंधों में कोई मनमुटाव चल रहा था, तो वह समाप्त होंगे। आज आपकी पद व प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी, जिसके कारण आप प्रसन्न रहेंगे। परिवार के सदस्य भी आज आपके लिए कोई सरप्राइस पार्टी प्लान कर सकते हैं, लेकिन आज परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य में अचानक गिरावट के कारण पारिवारिक शांति भंग होगी, जिसके कारण सब परेशान रहेंगे। व्यापार कर रहे लोगों को आज अपने व्यापार में किसी को भी साझीदार बनाने से बचना होगा, नहीं तो वह उनका कोई नुकसान करवा सकते हैं। आज आप अपने पिताजी के किसी कार्य को पूरा न करने के कारण उनसे डांट भी खानी पड़ सकती है।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज के दिन आपको किसी अधिकारी से तनाव मिलता दिख रहा है। यदि आज आप संतान के विवाह में आ रही समस्याओं को लेकर परेशान हैं, तो वह आज आपके किसी परिजन की मदद से दूर होती दिख रही है। आज आप अपने व्यापार में अपने किसी परिजन से मदद मांग सकते हैं, जो आपको मिलेगी भी। आज आपको अपने परिवार के वरिष्ठ सदस्यों से बातचीत करते समय अपनी वाणी पर संयम रखना होगा, क्योंकि कभी-कभी बड़ों की बात सुनना भी अच्छा होता है और अपनी वाणी की मधुरता को भी बनाए रखें। यदि आप अपने धन को भविष्य के लिए निवेश करेंगे, तो वह आपको भविष्य में भरपूर लाभ अवश्य देगा, इसलिए आज अपने धन को एचडी अथवा सट्टेबाजी में निवेश करें।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए की भाग दौड़ भरा रहेगा और वह भागदौड़ बेकार रहेगी, क्योंकि आज आपके सभी कार्य आगे के लिए टल सकते हैं, जिसके कारण आपका मन परेशान होगा। यदि आप किसी संपत्ति की अभिलाषा लंबे समय से कर रहे थे, तो आज आपकी वह अभिलाषा पूरी होगी। आज आप अपने धन का कुछ हिस्सा दान पुण्य कार्य में व्यतीत करेंगे, जिससे आपका मान सम्मान बढ़ेगा, लेकिन आज आपको किसी को भी सलाह देने से पहले ध्यान देना होगा कि वह सलाह सही हो, नहीं तो बाद में आपको इसके लिए खरी-खोटी सुनने को मिल सकती है। आज संतान की शिक्षा मे परेशानी के कारण थोड़ा परेशान रहेंगे, जिसके लिए आप भागदौड़ करेंगे।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

विद्यार्थियों के लिए आज का दिन बेहतर रहने वाला है। उन्हें मन मुताबिक परिणाम प्राप्त होंगे। नौकरी में आपको अपने आसपास रहने वाले लोगों से सावधान रहना होगा, क्योंकि वह उनके मित्रों के रूप में हो सकते हैं, जो उनकी तरक्की में बाधा डाल सकते हैं। आज आप अपनी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति पर भी कुछ धन व्यय करेंगे, जिसमें आपको अपनी जेब का ध्यान रखना होगा, नहीं तो आपकी आर्थिक स्थिति डगमगा सकती है, जिसके कारण आप परेशान रहेंगे, लेकिन आज आपका अपने किसी परिजन से कोई वाद विवाद उत्पन्न हो सकता है, जिसके कारण आपको परेशानी होगी।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज आपको अपनी संतान की संगति की ओर विशेष ध्यान देना होगा, क्योंकि उनकी किसी गलत संगति के कारण बाद में आपको पछताना पड़ सकता है, इसलिए उनके ऊपर पूरा ध्यान दें। आज आपको व्यापार में भी जोखिम उठाने से पहले बचना होगा, नहीं तो आपका वह धन डूब सकता है, इसलिए यदि आज किसी व्यक्ति से सलाह मशवरा करें, तो किसी वरिष्ठ व अनुभवी व्यक्ति से ही करें, तो वह आपके लिए लाभदायक रहेगा। आज आप जीवनसाथी की किसी इच्छा की पूर्ति होने के कारण प्रसन्न रहेंगे, जिसके कारण आप दोनों के बीच आपसी प्रेम बढ़ेगा, लेकिन आज आपको अपनी माता जी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) 

आज आपका स्वास्थ्य कुछ नरम गरम रह सकता है, इसलिए आज आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा। यदि पहले से भी आपको कोई शारीरिक कष्ट चल रहा है, तो आज कष्टों में कोई वृद्धि हो सकती है। यदि ऐसा हो, तो डॉक्टरी सलाह अवश्य ले, नहीं तो बाद में वह किसी बीमारी का रूप ले सकता है। आज आपको व्यापार के लिए यदि छोटी दूरी की यात्रा पर जाना पड़े, तो अवश्य जाएं, क्योंकि वह यात्रा आपके लिए लाभदायक रहेगी और इसमें आपको कुछ लाभ अवश्य मिलेंगे और आप दोनों के बीच यदि कोई वाद विवाद चल रहा था, तो वह भी समाप्त होगा, जिससे आपके संबंध मधुर होंगे।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज आप अपने कार्य से ज्यादा दूसरों के कार्यों पर ध्यान देंगे, जिसका असर आपके कार्यक्षेत्र भर पड़ सकता है, क्योंकि आज आप अपने कार्य को ध्यान ना देकर, दूसरे के कार्योंपर लगे रहेंगे, जिसके कारण आप अपने कार्य को पीछे छोड़ सकते हैं और बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। जीवनसाथी से यदि आज आप किसी किए हुए वादे को पूरा नहीं करेंगे, तो उसके कारण आज आप दोनों के बीच वाद-विवाद हो सकता है, जिसमें आपको अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा, नहीं तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। आज आपकी किसी संपत्ति प्राप्ति की अभिलाषा भी पूरी होगी, जिसके कारण आप और प्रसन्न रहेंगे।


26 को जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। दिनांक 26 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है। आप भौतिकतावादी है। आप अद्भुत शक्तियों के मालिक हैं। आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं।

 

शुभ दिनांक : 8, 17, 26

 

शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44



 

शुभ वर्ष :2024, 2042

 

ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता


 

शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा

मंगलवार, 25 जनवरी 2022

संजीव बालियान ने सपा को बताया गुंडों का गिरोह, पूछा अखिलेश ने नोट छापने की फैक्ट्री लगा रखी है क्या?


मेरठ। केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान ने सपा को दंगाइयों को संरक्षण देने वाली पार्टी बताते हुए सवाल किया कि अखिलेश ने अपने घर में नोट छापने की फैक्ट्री लगा रखी है क्या? 

मंगलवार को मेरठ में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बालियान ने कहा कि सपा के प्रत्याशियों की सूची में दंगाई और माफिया शामिल हैं। जनता इनकी सूची देखकर ही वोट करे। संजीव बालियान ने कहा कि सपा गुंडों का गिरोह है। जहां हर जिले में गुंडे इकठ्ठा हो गए हैं। 2012 से 2017 और 2017 से 2022 का शासन देखकर तय करें कि भाजपा को क्यों दोबारा जिताना है।

केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि अखिलेश यादव के कार्यकाल में पश्चिम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आजम खां हुआ करते थे। मैं कवाल कांड को नहीं भूल सकता हूं। मुझे पता है, दो बच्चों के हत्यारों को आजम खां के कहने पर किस तरह छोड़ा गया। मुजफ्फरनगर के एसएसपी-डीएम का तबादला नहीं होता तो दंगा नहीं होता। दंगे का असली जिम्मेदार सपा है। 

कैराना पलायन के मुद्दे पर डॉ. संजीव बालियान ने कहा कि हमारी सरकार ने विकास किया है। विकास को मुद्दा बना रहे हैं तो जो गलत हो रहा था वह भी मुद्दा है। कैराना पलायन को लोगों को याद दिलाना इसलिए जरूरी है कि वह भूल ना जाएं। 

संजीव बालियान ने कहा कि हमारी सरकार ने विकास किया है। बेहतर कानून व्यवस्था दी। इंफ्रास्ट्रक्चर में भाजपा से ज्यादा काम किसी ने नहीं किया। पश्चिम में सड़कों का जाल बिछ गया है। किसानों को लेकर संजीव बालियान ने कहा कि विपक्षी सिर्फ बोलते हैं, भाजपा ने किसानों के लिए जितना काम किया है, उतना किसी ने नहीं किया। योगी सरकार बनते ही किसानों का 36 हजार करोड़ कर्ज माफ किया गया। किसानों को सम्मान निधि दी गई। बिजली की व्यवस्था आज सबसे बेहतर है। अखिलेश द्वारा 300 यूनिट बिजली फ्री दिए जाने पर बालियान ने कहा कि उन्होंने अपने घर में नोट छापने की मशीन लगा रखी है क्या?

मुजफ्फरनगर में बने रालोद एवं भाजपा समर्थकों में टकराव के आसार, देखें वीडियो


 मुजफ्फरनगर । रालोद समर्थक चुनाव के बहाने टकराव का रास्ता ढूंढ रहे हैं। मेरठ के छुर गांव के बाद आज रसूलपुर जाटान में ऐसी ही हरकत की गई। 

हुआ ये कि बुढाना विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक तथा पार्टी के टिकट पर फिर से चुनाव मैदान में उतरे उमेश मलिक आज शाहपुर क्षेत्र के गांव रसूलपुर जाटान में चुनाव प्रचार के लिए गए थे। इस दौरान चंद रालोद व भाकियू समर्थकों द्वारा उनके सामने जमकर नारेबाजी कर उन्हें उकसाने की कोशिश की की गई।

विधायक उमेश मलिक व उनके साथ चल रहे समर्थक इस दौरान संयम बनाए रहे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। चुनाव आयोग और प्रशासन को ऐसी घटनाओं का संज्ञान लेना चाहिए।

लियाकत अली के साथ मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में गठबंधन प्रत्याशी चंदन चौहान ने किया जनसंपर्क


मुजफ्फरनगर । ग्राम केथौड़ा मे गठबन्धन प्रत्याशी चन्दन चौहान को मिला अपार जनसमर्थन ग्राम केथोड़ा के मोजूदा प्रधान शमीम कुरैशी ने अपना आर्शिवाद देकर समर्थन दिया व गठबन्धन को जिताने का संकल्प लिया वही पूर्व प्रधान हाजी महबूब आलम ने भी जी जान से चन्दन भाई को जिताने की बात कही युवा सपा नेता रऊफ कुरैशी ने सहयोग दिया गांव मे दर्जनों जगह समर्थन मिला उसके बाद गांव पुठठी मे भी समर्थन मिला वही वरिष्ठ सपा नेता हाजी लियाकत प्रधान ने कहा कि गठबन्धन को जिताना हैं पूरी महनत से लग जाओ इस मोके पर सपा जिला सचिव जीशान शिबली , चैयरमेंन जहीर कुरैशी , महताब कुरैशी , यासीन प्रधान ककरोली , हाजी मूसा जिला पंचायत सदस्य ,सरफराज सभासद, अहसान कम्लियान वाले , मोहसिन कमर , भूरा मंसूरी , बहादुर मेम्बरपति , शाहवेज वकील आदि लोग मोजूद रहे

डा संजीव बालियान और राजू अहलावत प्रमोद ऊटवाल के समर्थन में मैदान में उतरे

 






मुजफ्फरनगर । आज पुरकाजी विधानसभा के ग्राम छपार में भाजपा प्रत्याशी प्रमोद ऊंटवाल का विशाल त्यागी के आवास पर पुष्प माला द्वारा स्वागत हुआ और घर घर जाकर तथा बाजारों में घूमकर लोगों से जनसंपर्क किया। उन्होंने भगवान शिव के मंदिर में जा कर आशीर्वाद प्राप्त किया तथा ग्राम के बुजुर्ग लोगों ने आशीर्वाद दिया और ग्राम के गणमान्य लोगों ने चंदा देकर आर्थिक सहायता कर उत्साह पूर्ण समर्थन दिया। 

 ग्राम बसेड़ा में जैन गर्ल्स इंटर कॉलेज में चुनावी चौपाल में केंद्रीय मंत्री डा० संजीव बालियान जी भाजपा नेता राजू अहलावत का ढोल एवं पुष्प मालाओं और पगड़ी पहनाकर स्वागत किया जिसमें केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान ने सरकार की उपलब्धियों के बारे में समझाया साथ में ग्राम प्रधान पवन, जोगेंद्र गुर्जर सिमर्थी, सतीश, जिला पंचायत सदस्य अनिल त्यागी, जिला पंचायत अरुण त्यागी, जिला पंचायत और जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा अमित रावल, ग्राम प्रधान शक्ति मोहन, राकेश आडवाणी, मंडल अध्यक्ष पवन त्यागी और संचालन कर्ता दिनेश शर्मा, विनोद त्यागी, संजय वर्मा, आदि कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे। 

ग्राम मुस्तफाबाद पचेंडा कलां में चुनावी चौपाल में जनता इंटर कॉलेज में केंद्रीय मंत्री डॉ० संजीव बालियान  ने चौधरी चरण सिंह जी की प्रतिमा पर पुष्प माला चढ़ाकर नमन किया तथा मंत्री और भाजपा नेता राजू अहलावत का स्वागत जनता इंटर कॉलेज में पुष्प मालाओं द्वारा किया गया ।संजीव बालियान ने सरकार की उपलब्धियों के बारे में ग्राम वासियों को समझाया साथ में धर्मेंद्र प्रधान, पूर्व प्रधान नकुल, अर्जुन पहलवान, जोगिंदर गुज्जर सिमर्थी, जिला पंचायत सदस्य अनिल त्यागी, जिला पंचायत और जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा अमित रावत, संचालन कर्ता बिजेंदर मुखिया, मंडल अध्यक्ष संजय चौधरी आदि कार्यकर्ता एवं ग्राम वासी उपस्थित रहे जिसमें सभी ग्राम वासियों ने उत्साह पूर्ण समर्थन दिया।

ग्राम पिनना में शिव मंदिर में केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान  और भाजपा नेता राजू अहलावत  का ढोल और पुष्प वर्षा के साथ पुष्प मालाओं को पहना कर स्वागत किया गया जिसमें संजीव बालियान ने सरकार की उपलब्धियों के बारे में ग्राम वासियों को समझाया और उनकी समस्याओं को निस्तारण का आश्वासन दिया। साथ में मंडल अध्यक्ष डॉ जय कुमार, सोमपाल सिंह, देवेंद्र प्रधान, पुष्पेंद्र मलिक, करणवीर प्रधान, ब्रजपाल, अमरपाल, भारत वीर, आदेश वीर, विनोद, रविंद्र मलिक, जोगिंदर गुर्जर सिमर्थी आदि कार्यकर्ता एवं ग्राम वासी उपस्थित रहे जिसमें सभी ग्राम वासियों ने उत्साह पूर्ण समर्थन दिया। पुरकाजी ब्लॉक के प्रधान संगठन के अध्यक्ष शक्ति मोहन सिंह जी के साथ ब्लॉक के दर्जनों सम्मानित ग्राम प्रधानों ने भाजपा प्रत्याशी प्रमोद उटवाल का चुनाव में सम्पूर्ण रूप के साथ समर्थन किया और फिर से प्रदेश में भाजपा योगी सरकार बनाने का आव्हान किया जिसमें राजकुमार प्रधान, विकास  प्रधान, जुल्फुकार प्रधान, मुफीद प्रधान, अरविन्द कुमार प्रधान, अनिल प्रधान, नीटू प्रधान, गोपाल प्रधान, धीरज त्यागी प्रधान, अनिल प्रधान भोजाहेड़ी, कनक सिंह प्रधान, मुस्तफा प्रधान आदि ग्राम प्रधान मौजूद रहे ।

नाहिद समर्थकों के एक वीडियो पर बवाल

 


शामली। चुनावी माहौल के बीच समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नाहिद हसन के कथित समर्थकों के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें वह कैराना के जाट वोटरों को धमकी देते नजर आ रहे हैं। हालांकि टीआर न्यूज़ इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता। 

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में सपा-रालोद गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी प्रसन्न चौधरी दिखाई दे रहे हैं, जहां पर मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग इकट्ठा हैं। यहां एक शख्स कह रहा है, ‘अगर कैराना में जाटों ने नाहिद हसन को वोट नहीं दिया तो वे शामली सीट पर भूसा भर देंगे। यहां हम एक मिनट नहीं लगाएंगे गड़बड़ी करने में। 

बीजेपी नेता और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार शलभमणि त्रिपाठी ने भी यह वीडियो ट्वीट कर समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है।

मुख्यमंत्री धामी की मौजूदगी में मदन कौशिक व यतिश्वरानंद समेत भाजपा प्रत्याशियों ने किया नामांकन


हरिद्वार। जनपद में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने नगर सीट, सुरेश राठौर ने ज्वालापुर, स्वामी यतीश्वारनंद ने हरिद्वार ग्रामीण और आदेश चौहान ने रानीपुर सीट से नामांकन पत्र दाखिल किए। चारों नेताओं के नामांकन दाखिल करने के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहे।

दूसरी ओर भाजपा से देवयानी ने खानपुर सीट से नामांकन पत्र भरा। उनके साथ कुंवर प्रणव चैंपियन भी साथ थे। इस दौरान प्रत्याशियों के साथ जिलाध्यक्ष डॉ जयपाल चौहान, पूर्व मेयर मनोज गर्ग, डॉ विनोद आर्य, जिला उपाध्यक्ष अनिल अरोड़ा, संदीप गोयल,आशुतोष शर्मा, डॉ विशाल गर्ग आदि पदाधिकारी शामिल रहे। कोविड नियमों के तहत ही क्रमवार प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए।

नामांकन दाखिल करने के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने लगातार पांचवीं बार भी जीत का दावा किया और कहा कि प्रदेश में साठ का आंकड़ा पार कर भाजपा बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने धरातल पर काम करके दिखाया है। नगर में ही विकास के कराए गए अनेक काम कौशिक ने गिनाए। उन्होंने कहा कि इन्हीं कामों के बूते जनता का आशीर्वाद उन्हें मिलेगा। रानीपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी आदेश चौहान ने पहले 27 जनवरी को नामांकन पत्र दाखिल करने की बात कही थी। लेकिन हाईकमान के निर्देश पर सभी प्रत्याशियों ने मंगलवार को नामांकन करा दिया। उधर, बसपा से कलियर सीट पर सुरेंद्र सैनी ने नामांकन किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला मजिस्ट्रेट के द्वारा सभी प्रेक्षकगणों के स्थानीय नंबर किए गए जारी



मुजफ्फरनगर । जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला मजिस्ट्रेट चन्द्र भूषण सिह ने जनपद के सभी नागरिकों का आह्वान करते हुए उन्हें जानकारी दी है कि भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से प्रेक्षकगणों की नियुक्ति कर दी गई है। उन्होंने माननीय प्रेक्षकगणों की विस्तृत जानकारी देते हुए अवगत कराया कि मुजफ्फरनगर विधानसभा क्षेत्र से वी अमुथावल्ली आई. ए.एस. नियुक्त किया गया इनका मोबाइल नंबर 9412710596 जनसाधारण या राजनीतिक दल के लोग साय 4:00 से 5:00 बजे तक मिल सकते हैं इसी प्रकार चरथावल विधानसभा क्षेत्र से प्रेक्षक विश्वजीत वी0 माने आई0ए0एस0 नियुक्त किया गया है, इनका मोबाइल नंबर 9412710599 है जनसाधारण या राजनीतिक दल के लोग साय 4:00 से 5:00 बजे तक मिल सकते हैं। इसी प्रकार खतौली विधानसभा क्षेत्र से प्रेक्षक रविन्द्र रियांग आई0ए0एस0 को आयोग द्वारा प्रेक्षक नियुक्त किया गया है, जिनका मोबाइल नंबर 9412710593 है इनका मिलने का समय 5:00 बजे से 6:00 बजे तक इसी प्रकार बुढाना विधानसभा क्षेत्र से प्रेक्षक अरिन्दम दकुआ आई0ए0एस0 को नियुक्त किया गया है। जिनका मोबाइल नंबर 9412710590 है। इनसे मिलने का समय सा य 4:00 बजे से सा य 5:00 बजे तक तहसील बुढ़ाना के सभागार में इसी प्रकार मीरापुर विधानसभा से प्रेक्षक दिव्यज्योति दत्ता आई0ए0एस0 को नियुक्त किया गया है जिनका मोबाइल नंबर 9412710594 है। मिलने का समय 4:00 बजे से 5:00 बजे तक इसी प्रकार पुरकाजी विधानसभा से प्रेक्षक एस0डी0 राव को नियुक्त किया गया है। जिनका मोबाइल नंबर 9412710595 है इनका मिलने का समय साय 4:00 से 5:00 बजे तक।

इसी प्रकार व्यय प्रेक्षक के रूप में आयोग द्वारा आरपी मीना को नियुक्त किया गया है जिनका मोबाइल नंबर 9412710592 है। इसी प्रकार व्यय प्रेक्षक अश्विन प्रसाद को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। जिनका मोबाइल नंबर 9412710588 है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला मजिस्ट्रेट ने समस्त जनपद वासियों का आह्वान करते हुए कहा है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के संबंध में यदि किसी प्रकार की कोई भी शिकायत या आपत्ति हो तो संबंधित प्रेक्षकगणों को जानकारी उपलब्ध कराई जा सकती है।

राजपाल सैनी के चुनाव कार्यालय का त्रिलोक त्यागी ने किया उद्घाटन


मुजफ्फरनगर । खतौली विधानसभा गठबंधन प्रत्याशी राजपाल सैनी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी  के द्वारा कार्यालय का उद्घाटन किया गया। 

इस मौके पर सपा के वरिष्ठ नेता राजकुमार यादव ने कहा कि इस बार लड़ाई समाज को तोड़ने और समाज को जोड़कर सबको साथ लेकर विकास के रास्ते पर ले जाने वाली ताकतों के बीच है। राजपाल सिंह सैनी विकास और एक जुटता का प्रतीक बनकर मैदान में आए हैं। उनकी जीत निश्चित है। पूर्व प्रदेश सचिव सपा हाजी राशिद सिद्दीकी ने सभा को संबोधित करते हुवे कहा की अभी से सभी साथी वे नेता वे कार्यकर्ता एक जुट होकर चुनाव में लग जाय क्युकी आने वाली सरकार विकास पुरुष अखिलेश यादव जी की है और सभी समाज का अखिलेश यादव की सरकार में सभी समाज के लोगों के विकास भरे सपने पूरे होंगे। 

चुनाव कार्यालय उद्घाटन में मोजूद मुख्य रूप से पूर्व मंत्री राजकुमार यादव , ज़िला बारसंघ अध्यक्ष वसी अंसारी व अन्य वरिष्ठ नेतागण व कार्यकर्ता व खतौली विधानसभा के सभी समाज के काफी सम्मानित संख्या में लोग मौजूद रहे। उन्होंने गठबंधन प्रत्याशी राजपाल सैनी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। गठबंधन प्रत्याशी  राजपाल सैनी ने आने वाले सभी लोगों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर वे विकास के लिए यह चुनाव लड रहे हैं। 

कार्यक्रम के बाद पूर्व प्रदेश सचिव सपा हाजी राशिद सिद्दीकी ने खतौली नगर में डोर टू डोर गठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील की।

स्वामी यतिश्वरानंद ने गंगा पूजन कर किया नामांकन




हरिद्वार। उत्तराखंड के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री तथा भारतीय जनता पार्टी हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र से प्रत्याशी यतिश्वरानंद ने आज वेद मंदिर में पूजन तथा गंगा पूजा कर अपने चुनाव अभियान का श्रीगणेश किया। उन्होंने अपने प्रस्तावकों के साथ पहुंचकर नामांकन दाखिल किया। पथरी क्षेत्र के गांव धनपुरा में भाजपा प्रत्याशी स्वामी यतीश्वरनन्द के कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार ग्रामीण सीट पर बीस हजार से अधिक वोटों से जीत का दावा किया। धामी ने दावा किया कि भाजपा उत्तराखंड में प्रचंड बहुमत से सरकार बना रही है। इस बार 60 पार कर भाजपा अपना परचम लहरायेगी। इस दौरान उन्होंने सरकार की योजनाओं को गिनवाया।

पिछले चुनाव में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत को पराजित कर विधानसभा में पहुंचे कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद ने आज नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। सुबह वेद मंदिर में पूजा अर्चना के साथ साथ यज्ञ का आयोजन किया गया। इसके बाद स्वामी यतिश्वरानंद सीधे हर की पौड़ी पहुंचे और वहां उन्होंने गंगा पूजा की। मां गंगा का आशीर्वाद लेकर वे कलेक्ट्रेट पहुंचे और वहां अपने प्रस्तावकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। स्वामी यतिश्वरानंद ने कहा कि केंद्र और प्रदेश में जिस तरह भाजपा की सरकार ने सभी वर्गों को साथ लेकर विकास के रास्ते पर चलने का काम किया है उसके बाद अब उत्तराखंड में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी। इस मौके पर उनके समर्थक भी मौजूद रहे। इनमें राजेश कुमार कश्यप ऋषिपाल विकेश प्रधान अनिल कश्यप मायाराम नरेश कश्यप सोहनवीर सीताराम व मुकेश आदि उपस्थित थे।

चुनाव कार्यालय के उद्घाटन में अमित चौहान, मंडल अध्यक्ष विकास गौतम, धर्मेंद्र चौहान, कारण सिंह, विवेक चौहान, बिजेंद्र, भगवान सिंह, चंद किरण, करण सरदार, पवन राठौर, संजय सरदार, चरण सिंह चौहान, प्रवेज अली, दलीप राणा, मनोज, सुनील कुमार, महिपाल, रामपाल आदि उपस्थित रहे।

कपिल देव अग्रवाल ने किया अलग अलग कॉलोनियों में जनसंपर्क



मुजफ्फरनगर । भाजपा प्रत्याशी कपिल देव अग्रवाल ने जन संपर्क कर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने का आह्वान किया और क्षेत्रवासियों के समर्थन पर आभार व्यक्त किया।
मुजफ्फरनगर शहर विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार के रूप में लगातार तीसरी बार चुनाव लड रहे कपिल देव अग्रवाल क्षेत्र की अलग – अलग कॉलोनियों में जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं। इसी कड़ी में आज उन्होंने क्षेत्र की कम्बल वाली गली में संपर्क कर सर्वसमाज के लोगों से भाजपा के पक्ष में वोट डालने की अपील करते हुए कहा कि हमने जो कहा है, वो किया है। पूर्व की सरकारों में सिर्फ वादे किये जाते थे। आज भाजपा सरकार सबका साथ – सबका विकास और सबका विश्वास मूलमंत्र के साथ चंहुमुखी विकास को प्रतिबद्ध है।
इसके बाद प्रेमपुरी में पहुंचे कपिल देव का संजय जैन, राजीव जैन (सर्वोत्तम स्टील रोलिंग मिल) ने अपने आवास पर स्वागत किया व संजय जैन के पिताश्री नरेंद्र जैन ने उन्हें आशीर्वाद दिया। कपिल देव ने क्षेत्र के लोगों से कहा कि विकास की विचारधारा को अपने मूल मंत्र में पिरोने वाली भाजपा सरकार को मजबूती प्रदान करते हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को अपना आशीर्वाद देकर राष्ट्र के विकास में सहयोगी बनें।
कपिल देव ने मौहल्ला गौशाला नदी रोड एवं ब्रह्मपुरी (साकेत) में भी डोर टू डोर संपर्क किया। उन्होंने बताया कि लोगों का अपार समर्थन व आशीर्वाद मिल रहा है तथा क्षेत्रवासी योगी आदित्यनाथ जी को पुनः मुख्यमंत्री बनाने के लिए आशीर्वाद देने के तौर पर मतदान करने के लिए आतुर है। कपिल देव ने सभी क्षेत्रवासियों का उनके स्नेह, आशीर्वाद और समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश पाराशर, रोहित तायल, शिवराज त्यागी, पंकज शर्मा, संजय सक्सेना, योगेंद्र कुमार, आदेश गौतम, तेजपाल सिंह, योगेश शर्मा, प्रमोद त्यागी, राजू त्यागी, अनिल सोबती, प्रदीप सैनी, विशाल गर्ग, सभासद मोहित मलिक, प्रशांत चौधरी, शेखर राजपूत, विपिन चौहान, संजय मित्तल, राधे वर्मा, बिरजू यादव, अवनीश यादव, अनिल नामदेव, सोमपाल, चमन बाल्मीकि, विक्रांत खटीक, मनुप्रिय मजदूर, नितिन मित्तल, सौरभ, गगन, कुलवंत, नितिन, मोहित, दीपक, सुशील शर्मा, आदेश ठाकुर आदि क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...