मंगलवार, 25 जनवरी 2022

गठबंधन प्रत्याशी सौरभ स्वरूप बंटी को पालिका के बड़ी संख्या में मेंबरों ने दिया साथ

मुजफ्फरनगर। नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर के विभिन्न वार्ड सभासदों ने सदर विधानसभा सीट से रालोद और समाजवादी पार्टी गठबंधन के सशक्त प्रत्याशी सौरभ स्वरूप बंटी को चुनाव कार्यालय पर पहुंचकर खुलकर समर्थन दिया गया। इस अवसर पर सौरभ स्वरूप के चुनाव कार्यालय पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें बताया गया कि भाजपा के नेताओं द्वारा अनदेखी के चलते हुए रालोद और सपा गठबंधन के सशक्त प्रत्याशी 14 सदर विधानसभा क्षेत्र एवं पूर्व मंत्री स्वर्गीय चितरंजन स्वरूप के सुपुत्र सौरभ स्वरूप बंटी को सदर विधानसभा चुनाव में पूर्ण समर्थन देते हुए भारी मतों से विजई करा कर विधानसभा भेजने का काम करने की बात करते हुए विभिन्न वार्ड मेंबरों ने समर्थन दिया प्रेस वार्ता के दौरान सौरभ स्वरूप बंटी को समर्थन देने वालों में सलेक चंद वार्ड 30 निवासी जनकपुरी और राजकुमार पाल वार्ड 15 निवासी रामपुरी एवं सचिन कुमार वार्ड 4 निवासी मिमलाना रोड और नरेश खटीक वार्ड दो निवासी आबकारी और ओम सिंह पाल वार्ड 26 निवासी जनकपुरी और मनोज शर्मा वार्ड 31 निवासी इंदिरा कॉलोनी और अरविंद धनगर वार्ड 13 निवासी आनंदपुरी और राहुल कुमार वार्ड 11 निवासी भर्तियां कॉलोनी मुजफ्फरनगर आदि ने रालोद सपा गठबंधन के सशक्त प्रत्याशी सौरभ स्वरूप बंटी को अपना खुलकर एवं पूर्ण समर्थन देते हुए चुनाव में साथ देने की बात कही अंत में प्रेस वार्ता के दौरान सौरभ स्वरूप बंटी ने समर्थन देने वाले समस्त सभासदों का हार्दिक आभार भी व्यक्त किया। 

जमीयत करेगी चुनाव समर्थन पर फैसला

 


मुजफ्फरनगर । जमीयत उल्मा के प्रदेश सेक्रेटरी कारी ज़ाकिर हुसैन क़ासमी के रहमत नगर स्थित आवास पर मुजफ्फरनगर शहर विधान सभा के उल्मा , इमामों और मुस्लिम बुद्धिजीवियों की एक अहम बैठक हुई ।

बैठक में बोलते हुए कारी ज़ाकिर हुसैन क़ासमी ने कहा कि लोकतंत्र में वोट की बड़ी अहमियत है। अतः आप अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। साथ ही उन्होंने कहा कि आज के वक्त में मुस्लिम समाज अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रहा है। अतः एक जुट होकर ये फैसला लेना होगा की वोट किसके पक्ष में किया जाए।
इस बात पर विचार हुआ कि वोट किसके पक्ष में किया जाए।
इस बात को लेकर अलग अलग राय आई। मतभेद को देखते हुए 7  सदस्य की एक कमेटी गठित की गई जो पूरी विधानसभा का सर्वे कर 2 दिन में रिपोर्ट सौंपेगी। इसी कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर यह निर्णय लिया जाएगा की वोट किसके पक्ष में किया जाए। कमेटी के मेंबर्स के नाम गोपनीय रखे गए हैं। इसी प्रकार से ज़िले की सभी 6 विधान सभा सीटों पर मीटिंग कर कमेटी गठित की जाएगी । सभी कमेटियां 28 जनवरी तक अपनी सर्वे रिपोर्ट सौंपेगी। उसके पश्चात यह घोषणा की जाएगी की किसके पक्ष में वोट करना है। सर्वे के बाद जो भी निर्णय लिया जाएगा वो सर्वमान्य होगा और फिर उसी पर ज़ोर शोर से समर्थन कर विधानसभा जिताने का कार्य किया जाएगा।
बैठक में मुख्य रूप से जमीयत के प्रदेश सेक्रेटरी जनाब कारी ज़ाकिर हुसैन क़ासमी, हाफिज इकराम, कारी मोहम्मद आदिल, हाफिज सलीम, कारी अब्दुल माजिद, हाजी वसीम आलम, मौलाना कलीमुल्लाह, हाजी जहूर, मुफ्ती जैनुद्दीन, मौलाना गुलज़ार, मौलाना मोहम्मद अहमद, मौलाना सऊद, मोहम्मद शिबली, मौलाना समीउल्लाह, मुफ्ती ऐनुद्दीन, मुफ्ती नूरुद्दीन, कारी मोहम्मद सादिक, मौलाना हिफजुर्रहमान, मौलाना राज़ी, मुफ्ती अब्दुल कय्यूम, आदि मौजूद रहे।

राजबीर चौहान ने गंगा पूजन कर चुनाव अभियान का श्रीगणेश किया


हरिद्वार। रानीपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी राजवीर सिंह चौहान ने आज गंगा पूजन के बाद मां गंगा का आशीर्वाद लेकर अपने चुनाव अभियान का श्रीगणेश किया। इस अवसर पर मेयर अनिता शर्मा के पति वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक शर्मा समेत तमाम कांग्रेसी नेताओं ने उनका स्वागत किया और विजय का आशीर्वाद दिया। रानीपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी राजवीर सिंह चौहान ने आज हर की पौड़ी पर गंगा पूजन किया। इस अवसर पर मंत्रोचार के साथ उन्होंने चुनाव अभियान का श्रीगणेश किया। बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता इस मौके पर उपस्थित थे। मेयर अनीता शर्मा के पति अशोक शर्मा समेत तमाम कांग्रेस नेताओं ने उनके अभियान में शामिल होकर उनकी विजय के लिए काम करने का संकल्प जताया। राजवीर सिंह चौहान ने कहा कि तमाम पार्टी नेताओं के कार्यकर्ताओं को साथ लेकर जनता के सहयोग से वे अपना चुनाव अभियान शुरू कर रहे हैं और निश्चित रूप से इस में विजय मिलेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीतियों के साथ आगे प्रदेश को ले जाना है तथा विकास के रास्ते पर चलाना है।

चरथावल विधानसभा में गठबंधन प्रत्याशी के कार्यकर्ता सम्मेलन में उड़ी आचार संहिता एवं कोरोना प्रोटोकोल की जमकर धज्जियां

 


मुजफ्फरनगर ।चरथावल विधानसभा क्षेत्र से सपा रालोद गठबंधन प्रत्याशी पंकज मलिक के कार्यकर्ता सम्मेलन में जमकर आचार संहिता एवं कोरोना प्रोटोकॉल की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। जिसके फोटो एवं वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस दौरान समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी राष्ट्रीय लोक दल के जिला अध्यक्ष प्रभात तोमर सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

गठबंधन प्रत्याशी सौरभ स्वरूप ने किया जनसंपर्क



 मुजफ्फरनगर। सदर विधानसभा में ख़ालापार के किदवईनगर में जीशान सिद्दीक़ी के आवास पर एक मीटिंग हुई। जिसकी अध्यक्षता शकील मलिक सहाब ने की और संचालन मास्टर अल्ताफ़ ने किया। गठबंधन प्रत्याशी सौरव स्वरूप ने कहा सेवा हमें विरासत में मिली हे जिस तरहा मेरे पिता स्वर्गीय चितरंजन स्वरूप ने आप के बीच में रहकर आप लोगों की सेवा की है। इसी प्रकार मै भी वेसी ही सेवा करना चाहता हूं। वहीं जीशान सिद्दीक़ी ने सभी लोगो से अपील करते हुवे कहा आने वाली १० फ़रवरी को शान्ति पूर्वक नल के सामने वाले बटन को दबा कर बंटी स्वरूप जी को मुज़फ़रनगर से भामतों से जिता कर विधान सभा भेजने का काम करना है। सभी नेताओ ने आपने आपने विचार रखें और वोटों की अपील की। उपस्थित नेताओ में गठबंधन प्रत्याशी बंटी स्वरूप, पुर्व प्रदेश सचिव राशिद सिद्दीक़ी जी महानगर अध्यक्ष लोकदल हाजी राजू आढ़ती सपा पुर्व नगर अध्यक्ष अन्सार आढ़ती, सपा नेता महानगर महा मंत्री शलभ गुप्ता, मंशाद कुरैशी, सय्यद नासिर उपस्थित लोगो में नसीम मलिक़, रोशन सिद्दीक़ी,समाज सेवी मन्वर भाई,शारिक मलिक,यूसुफ़ मलिक़,यूनुस मलिक़,याकूब मनसुसलीम भाई टेक्टर वाले,फ़रीद मलिक़,साकिब मलिक़,राशिद फ़रीदी जावेद फ़रीदी शमिम मनसुमोइन मनसुनफ़ीस मलिक इकराम सिद्दीक़ी लियाक़त खान व काफ़ी लोग मोजुद रहे।

भाजपा प्रत्याशी प्रशांत गुर्जर के मोरना के चुनावी कार्यालय का शुभारंभ


 मुजफ्फरनगर । मीरापुर से भाजपा प्रत्याशी प्रशांत गुर्जर के मोरना स्थित चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया गया ।

मीरापुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी प्रशांत गुर्जर के मोरना में चुनाव कार्यालय का भाजपा जिला प्रभारी सत्येंद्र सिसोदिया, भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला एवं जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल निरवाल, जोगेंद्र वर्मा द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया। इस दौरान भाजपा युवा जिला अध्यक्ष कार्तिक काकरान जिला पंचायत सदस्य वंदना वर्मा सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

आज का पंचाग एवँ राशिफल 25 जनवरी 2022



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक - 25 जनवरी 2022*

⛅ *दिन - मंगलवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - शिशिर* 

⛅ *मास - माघ (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार - पौष)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - सप्तमी सुबह 07:48 तक तत्पश्चात अष्टमी*

⛅ *नक्षत्र - चित्रा सुबह 10:55 तक तत्पश्चात स्वाती*

⛅ *योग - धृति सुबह 09:13 तक तत्पश्चात शूल*

⛅ *राहुकाल - शाम 03:38 से शाम 05:01 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:18*

⛅ *सूर्यास्त - 18:23*

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण -स्वामी विवेकानंद जयंती (ति.अ.) स्वामी रामानंदाचार्य जयंती, अष्टमी क्षय तिथि*

💥 *विशेष - सप्तमी को ताड़ का फल खाने से रोग बढ़ता है तथा शरीर का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *काम-धंधे में बरकत के लिए* 🌷

🐄 *नौकरी या काम-धंधे में बरकत नहीं आती हो तो गाय की धूलि लेकर उसको ललाट पर लगाकर काम-धंधे पर जाएँ l धीरे-धीरे बरकत होने लगेगी और विघ्न हटने लगेंगे l*

🙏🏻 *

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *पेट सम्बन्धी तकलीफों में* 🌷


🍋 *नींबू के रस में सौंफ भिगो दें और जितना नींबू का रस,उतना ही सौंफ भी ले l फिर सौंफ में थोड़ा काला नमक या संत कृपा चूर्ण मिलाकर तवे में सेंक कर रख दो l ये लेने से पेट का भारीपन, बदहाजमी दूर होगी और भूख खुलकर लगेगी l कब्ज़ की तकलीफ भी ठीक हो जायेगी l*

🙏🏻 *

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *पढाई में आशातीत लाभ हेतु* 🌷


👉🏻 *विद्यार्थी अध्ययन-कक्ष में अपने इष्टदेव या गुरुदेव का श्रीविग्रह अथवा स्वस्तिक या ॐकार का चित्र रखें तथा नियमित अध्ययन से पूर्व उसे १०-१५ मिनट अपनी आँखों की सीध में रखकर पलकें गिराये बिना एकटक देखें अर्थात त्राटक करें | इससे पढ़ाई में आशातीत लाभ होता हैं |*

🙏🏻 *


📖 *फरवरी 2022 

पंचक का आरंभ- 1 फरवरी 2022, मंगलवार को 06.45 मिनट से

6 फरवरी 2022, रविवार को 17.10 मिनट पर।


शुक्रवार, 28 जनवरी 2022- षटतिला एकादशी

शनिवार, 12 फरवरी 2022- जया (अजा) एकादशी


30 जनवरी, दिन: रविवार, रवि प्रदोष व्रत, पूजा मुहूर्त: शाम 05:59 बजे से रात 08:37 बजे तक

14 फरवरी, दिन: सोमवार, सोम प्रदोष व्रत, पूजा मुहूर्त: शाम 06:10 बजे से रात 08:28 बजे तक


दिनांक 25 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आप पैनी नजर के होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं।

 

शुभ दिनांक : 7, 16, 25

 

शुभ अंक : 7, 16, 25, 34



 

शुभ वर्ष : 2023

 

ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु


 

शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं। आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। मंदिर में पताका चढ़ाएं


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज आपको अपनी संतान का व्यवहार चिंतित कर सकता है, इसलिए आज आपको उनकी संगति की ओर भी विशेष ध्यान देना होगा और उनके बढ़ते हुए खर्चों पर लगाम लगानी होगी, नहीं तो उसके लिए बाद में आपको परेशान होना पड़ सकता है। आज यदि व्यापार में आपको कोई सलाह दे, तो उसमें आपको अपनी बुद्धि का प्रयोग करके ही निर्णय लेना बेहतर रहेगा, नहीं तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। रचनात्मक दृष्टिकोण से किए गए प्रयासों में आज आपको सफलता अवश्य मिलेगी, जो लोग प्रेम जीवन जी रहे हैं, वह आज अपने साथी को अपने परिवार के सदस्यों से मिलवा सकते हैं।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा, क्योंकि आज आपको जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य मिलता दिख रहा है, जिसके कारण आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी, लेकिन विद्यार्थियों ने यदि किसी परीक्षा के लिए आवेदन किया था, तो आज उन्हें उसके परिणाम भी प्राप्त हो सकते हैं। आपको अपने धन को भविष्य के लिए संचय करना होगा, नहीं तो बाद में आपको परेशान होना पड़ सकता है। आज आप यदि अपने परिवार के किसी सदस्य को शॉपिंग पर लेकर जाए, तो उसमें अपनी जेब का ख्याल रखकर ही धन व्यय करें, नहीं तो बाद में आपको परेशान होना पड़ सकता है, जो लोग किसी नई प्रॉपर्टी को खरीदना चाहते हैं, उनके लिए भी आज दिन बेहतर रहेगा


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपकी पारिवारिक प्रतिष्ठा में वृद्धि का दिन रहेगा। आज आपकी गृह उपयोगी वस्तुओं में भी वृद्धि होगी, जिनके लिए आप कुछ धन भी व्यय करेंगे। यदि रिश्तों में लंबे समय से कोई वाद विवाद चल रहा था, तो वह भी सुलझेगा, जिसके कारण रिश्तों में निकटता आएगी। आज आपको अपने परिवार के किसी सदस्य की कोई बात बुरी लग सकती है, लेकिन आप उसे चुप रहकर ही सुनें। सायंकाल का समय आज आप अपने माता पिता की सेवा में व्यतीत करेंगे। संतान पक्ष की ओर से आपको आज कोई हर्षवर्धन समाचार सुनने को मिल सकता है, जिसकी प्रतिक्षा आप लंबे समय से कर रहे थे। आज आपको अपने व्यापार की योजनाओं की ओर ध्यान देना होगा, तभी आप उनसे लाभ कमा पाएंगे। 


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

जो लोग लंबे समय से रोजगार की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं, उनको आज अपने किसी परिजन की मदद से ही कोई बेहतर अवसर हाथ लग सकता है, जिसके कारण वह प्रसन्न रहेंगे। आज राजनीति की दिशा में कार्यरत लोगों को अपने पिछले किए गए कामों के लिए सम्मानित किया जा सकता है, जिसके कारण उनके जन समर्थन में भी इजाफा होगा, लेकिन इसमें आपको अपने व्यवहार की मधुरता को बनाए रखना होगा, नहीं तो लोग आपसे नाराज हो सकते हैं। यदि आज आप अपने परिवार के सदस्यों को कहीं बाहर पिकनिक पर लेकर जाने की सोच रहे हैं, तो उसमें कुछ समय रुकना बेहतर रहेगा, क्योंकि आज आपकी कोई प्रिय वस्तु खोने व चोरी होने का भय बना हुआ है, इसलिए सावधान रहें।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज कार्यक्षेत्र में आपके साथी कोई उपहार भेंट कर सकते हैं, जिसके कारण आप प्रसन्न रहेंगे। यदि अपने किसी सहयोगी से धन उधार लेने की सोच रहे हैं, तो उसमें कुछ समय रुकना बेहतर रहेगा क्योकि आपको उसे उतार पाना मुश्किल होगा। आज संतान के भविष्य के लिए यदि किसी योजना को बनाएंगे, तो उसमें जीवनसाथी से सलाह मशवरा अवश्य लें, नहीं तो जीवनसाथी आपसे नाराज हो सकते हैं। यदि परिवार में कोई कलह लंबे समय से पैर पसारे हुए थे, तो आज वह भी दूर होगी। सायंकाल के समय आज आप किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं, जिसमें आपका कुछ धन भी व्यय होगा।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहने वाला है, लेकिन आपकी व्यर्थ की भागदौड़ रहेगी, जिसके कारण आप परेशान भी रहेंगे और आप अपने व्यवसाय के जरूरी कामों को भी पीछे छोड़ देंगे, जिसके लिए बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। व्यस्तता के कारण आज आपको सायंकाल के समय सिर दर्द थकान आदि जैसी समस्या हो सकती है, जिसके कारण आपको तनाव भी रहेगा, लेकिन आप अपनी माता जी से बातचीत करके आज आपने तनाव को कम करने में सफल रहेंगे, जो लोग सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत हैं, उनको आज कुछ नए कार्य सौंपे जा सकते हैं, जिन्हें वह अपनी काबिलियत से समय पर पूरा कर कर देंगे।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उन्नति भरा रहेगा, क्योंकि आज आप जिस भी कार्य को करेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य से होगी, इसलिए आज आप उन्हीं कार्य को करने की कोशिश करें, जो आपको अत्यधिक प्रिय हो। विद्यार्थियों ने यदि किसी प्रतियोगिता में भाग लेने के प्रयास चल रहे हैं, तो उनके प्रयास सफल होंगे। आज संतान की सामाजिक कार्यक्रमों में रुचि बढ़ी देख आपके मन को प्रसन्नता होगी। आज आपको अपने जीवनसाथी की बातों को समझना होगा, तभी आपका रिश्ता और गहरा होगा, जिसके कारण आप दोनों के बीच की दूरियां कम होगी, जो लोग अपने धन को किसी वरिष्ठ सदस्य से सलाह लेकर निवेश करेंगे, तो उनको लाभ अवश्य देगा।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज आपके घर किसी शुभ मांगलिक कार्यक्रम पर चर्चा हो सकती है, जिसमें परिवार के सभी सदस्य बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। अविवाहित जातकों के लिए आज कोई उत्तम प्रस्ताव आ सकता है। आज आपको अपने किसी परिचित से समय पर मदद ना मिलने के कारण आपका मन उदास रहेगा। आज आप किसी सांस्कृतिक उत्सव में भी हिस्सेदारी ले सकते हैं, जो लोग आज किसी नये बिजनेस को अपनी संतान को कराना चाहते हैं, वह करा सकते हैं, उसके लिए आज दिन उत्तम रहने वाला है। सायंकाल का समय आज आप अपने जीवनसाथी को ससुराल पक्ष के लोगों से मिलवाने लेकर जा सकते हैं। जहां आपको अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा, नहीं तो आपकी किसी बात का कोई बुरा मान सकता है।



धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके आत्म सम्मान में वृद्धि का दिन रहेगा, लेकिन दांपत्य जीवन जी रहे लोगों को आज कोई तनाव मिल सकता है। आज आपको अपने किसी भी किए हुए कार्य के लिए पछताना पड़ सकता है। यदि आज आपको अपने व्यापार में भी कोई निर्णय लेना पड़े, तो अपनी बुद्धि का प्रयोग करके ही ले व किसी की बातों में आकर ना ले, नहीं तो बाद में आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आज आपको दूसरों की मदद करते समय भी ध्यान देना होगा कि लोग इसे आपका स्वार्थ ना समझे, इसलिए अपने काम से काम रखना बेहतर रहेगा। सायंकाल का समय आज आप अपने माता-पिता की सेवा में व्यतीत करेंगे, जिससे आपको मानसिक शांति मिलेगी।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके किसी कार्य के पूरा होने से आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी, जिसके कारण फूले नहीं समाएंगे, लेकिन आज आपको ऐसा नहीं करना है। यदि आपने ऐसा किया, तो आपके परिवार के किसी सदस्य को आपकी तरक्की देखकर जलन हो सकती है। नौकरी से जुड़े जातक यदि किसी पार्ट टाइम कार्य को करने की सोच रहे हैं, तो उसमें उन्हें किसी को भी साझीदार बनाने से बचना ही बेहतर रहेगा, नहीं तो वह उन्हें धोखा दे सकता है। आज आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए यदि किसी कार्य को करेंगे, तो उसमें वह सफलता अवश्य हासिल करेंगे। यदि आज आप किसी संपत्ति की खरीदारी का मन बना रहे हैं, तो उसके चल व अचल पहलुओं को स्वाधीनता से जांच ले, नहीं तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके यश और कीर्ति में वृद्धि का दिन रहेगा। दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा। यदि प्रेम जीवन जी रहे लोगों के बीच कोई अवरोध चल रहा था, तो वह भी आज समाप्त होगा। आज आपको किसी दूसरे के मामले में बोलने से पहले सोचना होगा, नहीं तो उन्हें इस बात के लिए सुनने को मिल सकती है। आज आप अपने मित्रों के साथ कहीं घूमने जाने का प्लान भी बना सकते हैं। आज आपको अपने व्यवसाय के लंबे समय से रुके हुए धन को मिलने के कारण प्रसन्नता बनी रहेगी, जिसके कारण आपकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी और आप अपने कुछ धन को भविष्य के लिए संचय करने में सफल रहेंगे।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज आपको अपने परिवार के किसी भी सदस्य के भविष्य से संबंधित निर्णय को भावुकता में नहीं लेना है, नहीं तो बाद में वह आपके लिए कष्टदायक हो सकता है और आज आपको अपने व्यवहार में भी मधुरता बनाए रखनी होगी, नहीं तो परिवार के सदस्य आपके व्यवहार के कारण परेशान रहेंगे और परिवार का कोई छोटा सदस्य आज आपसे बहसबाजी में भी पड़ सकता है। आज आपको व्यवसाय में मन मुताबिक लाभ मिलने के कारण आप अपनी संतान की सभी महत्वकांक्षाओं की पूर्ति करने में भी सफल रहेंगे। विद्यार्थियों ने यदि लंबे समय से अपने किसी कमजोर विषय पर पकड़ बनाई हुई थी, तो आज उन्हें उस विषय में सफलता मिल सकती है

सोमवार, 24 जनवरी 2022

शनि बदल रहे चाल, ये राशियां होंगी मालामाल

 


मकर और कुंभ राशि के स्वामी शनि को दूसरी राशि में गोचर करने में करीब ढाई साल का समय लगता है. शनि मकर राशि से गोचर कर 29 अप्रैल से कुंभ राशि में गोचर करने लगेंगे. बता दें शनि कुंभ राशि में 30 साल बाद प्रवेश करने जा रहे हैं. ये गोचर 5 राशि वालों की किस्मत चमकाने का काम करेगा. जानिए किन राशियों की होगी बल्ले बल्ले .


मेष राशि: इस राशि वालों के लिए शनि का गोचर लाभप्रद साबित होगा. आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा. आपको कार्यस्थल पर अपनी योग्यता दिखाने का भरपूर मौका मिलेगा. नौकरी करने वाले जातकों के लिए ये अवधि अनुकूल रहेगी. कार्यस्थल पर आपकी इमेज अच्छी रहेगी. बॉस का हर काम में साथ मिलेगा. जो लोग खुद का व्यवसाय कर रहे हैं उन्हें अपार सफलता मिलने की संभावना रहेगी.


वृषभ राशि: इस दौरान आपको मेहनत का फल मिलने की संभावना है. भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. पेशेवर जीवन में अच्छे अवसर प्राप्त होंगे. मनचाही नौकरी मिलने के प्रबल आसार दिखाई दे रहे हैं. अटके हुए काम इस दौरान पूरे होंगे.


सिंह राशि: ये गोचर इस राशि वालों के लिए बेहद शुभ दिखाई दे रहा है. आपको इस दौरान मेहनत का पूर्ण फल प्राप्त होने की संभावना है. कानूनी फैसले आपके पक्ष में रहेंगे. भाग्य का साथ मिलेगा. इस अवधि में आपके वरिष्ठों के लिए आपकी मेहनत को नज़रअंदाज़ करना मुश्किल होगा. कार्यस्थल पर आपके काम की वाहवाही होगी.


कन्या राशि: इस राशि वालों के लिए ये अवधि अनुकूल साबित होगी. जो लोग प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं उन्हें सफलता मिल सकती है. आपको इस दौरान आपके प्रयासों का अच्छा फल मिलने की संभावना है. आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. अचानक से धन लाभ होने के प्रबल योग हैं.

तुला राशि: शनि का गोचर आपके लिए काफी शुभ रहने वाला है. छात्रों के लिए ये गोचर काफी सकारात्मक दिखाई दे रहा है. नौकरी में कई अच्छे अवसर प्राप्त होंगे. व्यापार में तरक्की मिलेगी. मनचाही नौकरी मिलने के आसार दिखाई दे रहे हैं. इस अवधि में आप एक अच्छा सौदा करने में सक्षम रह सकते हैं.

मीरापुर विधानसभा सीट से गठबंधन प्रत्याशी चंदन चौहान का कई क्षेत्रों में जनसंपर्क

 





मुजफ्फरनगर । मीरापुर विधानसभा सीट से रालोद सपा गठबंधन प्रत्याशी चंदन सिंह चौहान को लगातार मिल रहा है लोगों का समर्थन, सर्व समाज ने जीत का आश्वासन दिलाया। उनके द्वारा आज कई गांवों में तूफानी दौरा भी किया गया साथ ही उनके साथ प्रचार कर रहे हैं कई लोगों द्वारा ग्रामीणों के बीच जाकर चंदन सिंह चौहान को जिताने की अपील की। 

भाजपा व बसपा छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल


मुजफ्फरनगर। आज सपा कार्यालय पर अयोजित प्रोग्राम में अन्य दलों से आये कई नेताओं को सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एड्वोकेट ने सपा में शामिल किया।

मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रहमतपुर के पूर्व प्रधान रुस्तम सिंह, ने  बसपा छोड़कर सपा की नीतियों को अपनाते हुए व अनिल शर्मा निवासी ग्राम रहकडा मण्डल महासचिव भाजपा किसान मोर्चा,नागेंद्र शर्मा,ग्राम रहकडा ,मनोज अंतल ग्राम रहमतपुर,अनुज धीमान ग्राम रहकडा, संजीव कुमार राठी निवासी ग्राम धीराहेड़ी सभी विधानसभा क्षेत्र मीरापुर ने भाजपा पर किसानों मजदूरों  की दुर्दशा व बढ़ती महंगाई बेरोजगारी का आरोप लगाते हुए भाजपा को छोड़ने की घोषणा करते हुए सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को ही एकमात्र विकल्प बताते हुए सपा में आस्था जताई।

सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एड्वोकेट ने भाजपा व बसपा छोड़कर सपा में शामिल हुए नेताओ का स्वागत करते हुए उनको सपा की सदस्य्ता दिलाते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में भाजपा को सत्ता से हटाने व सपा को सत्ता सौंपने की लहर है।भाजपा नेताओं पर योगी सरकार की कोई उपलब्धी बताने को शब्द नही मिल रहे हैं इसलिए वह साम्प्रदायिक व नफरत की भाषा बोल रहे हैं।

प्रोग्राम में मुख्यरूप से सपा जिला महासचिव जिया चौधरी, सपा नेता व सपा के स्टार प्रचारक विनय पाल पूर्व प्रमुख, सपा जिला उपाध्यक्ष असद पाशा, सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन,सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सतीश गुर्जर,सपा लोहिया वाहिनी राष्ट्रीय सचिव शौकत अंसारी,सपा नेता अरशद आबिद,दर्शन सिंह धनगर, मौ रागिब सूवाहेड़ी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

नाहिद हसन और पंकज मलिक को सपा ने दिया टिकट

 



लखनऊ । समाजवादी पार्टी ने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। रामपुर से आजम खां चुनाव लड़ेंगे। नाहिद हसन को कैराना से टिकट दिया गया है। पंकज मलिक का नाम चरथावल से चुनाव लड़ेंगे । झांसी सदर विधानसभा से सीताराम कुशवाहा को प्रत्याशी बनाया है। पार्टी द्वारा सोमवार को इसकी घोषणा कर दी गई। विदित हो कि सीताराम 2012 और 2017 के विधानसभा चुनाव में भी किस्मत आजमा चुके हैं। पिछले दोनों चुनाव उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर लड़े थे और दूसरे स्थान पर रहे थे। पिछले साल ही उन्होंने बसपा छोड़ सपा का दामन थामा था। सपा से जुड़ने के बाद से ही उन्हें झांसी विधानसभा का प्रत्याशी बनाए जाने की संभावना जताई जाने लगी थी। 

समाजवादी पार्टी ने 159 उम्मीदवारों की सूची की है।  कैराना से नाहिद हसन और नकुड़ से धर्म सिंह सैनी को टिकट दिया गया है। पहली सूची में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ उनके चाचा शिवपाल यादव का भी नाम है। अखिलेश करहल से, शिवपाल जसवंतनगर से चुनाव लड़ेंगे। जेल में बंद सपा सांसद आजम खान रामपुर से चुनाव मैदान में उतरेंगे। वहीं, आजम के बेटे अब्दुला आजम स्वार से चुनाव मैदान में होंगे।

सपा ने सोमवार को 159 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। पहली सूची में ऊंचाहार से मनोज पांडेय को टिकट दिया गया है। दावा किया जा रहा था कि भाजपा में रहते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य इस सीट से बेटे के लिए टिकट मांग रहे थे।

शहर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस की चेकिंग के दौरान 27 लाखों रुपए बरामद

 



मुजफ्फरनगर ।चेकिंग के दौरान पुलिस द्वारा 27 लाख रुपए की रकम बरामद की गई है। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत लद्दावाला चौकी पर मुखबिर द्वारा सूचना के बाद पहुंचे सीओ सिटी ने चेकिंग के दौरान 27 लाख रुपए की भारी रकम बरामद की गई है।

चार दिवसीय प्रशिक्षण हुआ पुरा, 73 मतदान कार्मिक प्रशिक्षण में रहे अनुपस्थित, होगी प्राथमिकी दर्ज



मुजफ्फरनगर। भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के मतदान को जनपद में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने के लिए इस कड़ी में आज प्रथम मतदान अधिकारियों का चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के आखरी दिन एस.डी. पब्लिक स्कूल भोपा रोड मुजफ्फरनगर में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें प्रथम मतदान अधिकारी कुल 1500 का आयोजित प्रशिक्षण में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के संबंध में चुनाव प्रक्रिया के संबंधी सभी प्रथम मतदान अधिकारियों को मास्टर ट्रेनर के द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई गई। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रथम मतदान अधिकारियों में 73कार्मिक अनुपस्थित रहे। उपरोक्त सभी के विरूद्ध जिला निर्वाचन अधिकारी / जिलाधिकारी द्वारा अनुपस्थित प्रथम मतदान अधिकारियों के विरूद्ध जनप्रतिनिधित्व की सुसंगत धाराओं में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने का निर्देश दिया गया। प्रेक्षको द्वारा, एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया । कक्ष में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कार्मिकों को निर्वाचन का कार्य पूर्ण निष्ठा एवं लग्न से सम्पन्न कराने का निर्देश दिया। प्रेक्षको ने निरीक्षण करते हुए सभी मतदान कार्मिकों को स्पष्ट करते हुए कहा कि मतदान को आयोग की मंशा के अनुरूप संपन्न कराने में सभी प्रथम मतदान अधिकारियों/ मतदान कार्मिकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के संबंध में गहन अध्ययन कर लें और मतदान के दौरान समस्त प्रक्रिया आयोग की मंशा के अनुरूप संपन्न कराने की कार्रवाई सुनिश्चित करें ताकि जनपद में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हो सके। कहा कि सभी प्रथम मतदान अधिकारी आयोजित होने वाले प्रशिक्षण में शत-प्रतिशत रूप से भाग लेकर लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाने की कार्रवाई सुनिश्चित करें। इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मायाराम मास्टर ट्रेनर उपस्थित रहे।

कुश पुरी ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह को सौंपा उद्योगों का आकांक्षा पत्र



सहारनपुर। उत्तर प्रदेश लघु उद्योग प्रकोष्ठ के संयोजक होने के नाते पूरे प्रदेश में किए गए भ्रमण के दौरान सभी संकलित सुझावों को प्रदेश संयोजक कुश पुरी ने आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को सहारनपुर प्रवास के दौरान उद्योगों से संबंधित आकांक्षा पत्र सौंपा, और उन्होंने उनसे आग्रह किया कि उद्यमियों के इन विषयों को पार्टी द्वारा आगे जारी किए जाने वाले घोषणा पत्र में स्थान देकर उद्योगों की आकांक्षाओं को भी उसमें शामिल करने की कृपा करें। कुश पुरी ने प्रदेश अध्यक्ष को अवगत कराया कि उन्होंने अपने प्रदेश के दौरे के दौरान योगी राज की सरकार में किए गए कार्यों की सभी उधमियों ने सराहना की जिसमें विशेष रूप से infrastructure, बिजली की उपलब्धता, आदि के लिए योगी का आभार व्यक्त किया तथा उन्होंने अपने कुछ सुझाव व आकांक्षा पार्टी को प्रेषित की हैं। जिनमें Upsida, व निगमों के प्राधिकरण, MSME में प्रथिमिकता, कानूनी प्रक्रिया के सरलीकरण, होटल एवं रेस्टोरेंट, ODOP योजना का विस्तार, विद्युत विभाग व अनेकों विषयों एक आकांक्षा पत्र  स्वतंत्र देव सिंह  को सौंपा। प्रदेश अध्यक्ष  स्वतंत्रदेव सिंह ने आकांक्षा पत्र को सहर्ष स्वीकार करते हुए कुश पुरी जी को आश्वस्त किया कि मैं इन विषयों को आगामी एजेंडे में शामिल करने का पूरा प्रयास करूंगा। 

 कुश पुरी  ने स्वतंत्र देव सिंह का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि प्रदेश के उद्यमियों का भरपूर समर्थन पूरी पार्टी को प्राप्त हो रहा है और एक बार पुने भारतीय जनता पार्टी की सरकार योगी के नेतृत्व में बनाने जा रही है। इस दौरान उनके साथ सहारनपुर के मुख्य उद्यमी उनके साथ रहे।

मेरे नाम से वीडियो वायरल कर ब्राह्मण समाज को कोई भटका रहा है : संजीव बालियान

 


मुजफ्फरनगर । केंद्रीय मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान ने कहा कि कुछ लोगो द्वारा एक वीडियो के नाम पर ब्राह्मण समाज को भ्रमित करने का कार्य किया जा रहा हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल कर समाज को भ्रमित और मेरी छवि को धूमिल किया जा रहा है। उन्होंने कभी किसी पर इस तरह की टिप्पणी नहीं की।रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है। यह वीडियो मेरठ में भाजपा की जन विश्वास यात्रा के दौरान एक चौराहे का है। संजीव बालियान सहित अन्य भाजपा के नेता मंच पर दिखाई दे रहे हैं। भीड़ की आड़ में कोई व्यक्ति ब्राह्मण समाज पर टिप्पणी कर रहा है, जिसे केंद्रीय मंत्री की टिप्पणी बताकर वायरल किया गया।

भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला का कहना है कि केंद्रीय मंत्री ने कभी इस तरह का बयान नहीं दिया और न ही उनकी सोच ऐसी है। कुछ लोग बेवजह उन्हें और भाजपा को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने भी देर रात ट्वीट कर वायरल वीडियो का खंडन किया है।



भाजपा प्रत्याशी प्रशांत चौधरी ने किया कई ग्रामों में जनसंपर्क




मुजफ्फरनगर । मीरापुर विधान सभा के सीमावर्ती ग्राम जीवनपुरी में भाजपा प्रत्याशी प्रशांत चौधरी ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ निर्वाल जी के साथ चुनाव प्रचार किया ।युवा कार्यकर्ता आशीष शर्मा और उनके मित्रों ने शानदार कार्यक्रम आयोजित किया । सांस्कृतिक प्रकोष्ठ जिला संयोजक रामकुमार शर्मा ,किसान मोर्चा अध्यक्ष ब्रजवीर सिंह , संजय कोरी ,तुषार सालार भी साथ रहे ।लोगों में संपर्क के दौरान भारी उत्साह देखने को मिला ।

वहीँ दूसरी ओर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल निर्वाल जी ने मोरना में चुनावी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ चुनाव प्रचार की समीक्षा की ।आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं चुनाव आचार संहिता का पालन करते हुए कार्य करने का सुझाव दिया । मंडल अध्यक्ष डॉ सहरावत , जिला संयोजक सांस्कृतिक प्रकोष्ठ रामकुमार शर्मा ,किसान मोर्चा अध्यक्ष ब्रजवीर सिंह ,मंडल अध्यक्ष दिनेश सैनी , विस्तारक मंगलेश पांडे , सुरेंद्र सिंह जी ,जिंतेंद्र कार्यालय प्रभारी , कुणाल वालिया ,अरुण कुमार महामंत्री ,तुषार सालार ,संजय कोरी सहित अनेक कार्यकर्ता रहे ।

जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल निर्वाल जी प्रभारी चांदपुर विधान सभा ने आज विधायक कमलेश सैनी के नामांकन में उनसे मिलकर शुभकामनाएं प्रदान की और अन्य कार्यकर्ताओं से चुनाव तैयारियों के संबंध में संवाद किया ।

गठबंधन प्रत्याशी सौरभ स्वरूप बन्टी का डोर टू डोर तूफानी जनसम्पर्क





मुज़फ्फरनगर। शहर सीट से गठबंधन प्रत्याशी सौरभ स्वरूप का सदर विधान सभा क्षेत्र मे भर्मण के दौरान सर्व समाज का भारी जनसमर्थन व आशीर्वाद मिल रहा है। क्षेत्र की जनता द्वारा दर्जनों कार्यक्रम का आयोजन कर गठबंधन से सौरभ स्वरूप बन्टी को इस बार विधानसभा में भारी मतों से जिताकर अपने हर दिल अजीज पूर्व मंत्री स्वर्गीय चितरंजन स्वरूप के पुत्र सौरभ स्वरूप को विधायक बनाने का पूरा अभियान तेज हो चला है। सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी की देखरेख में चुनाव का खाखा तैयार कर चुनाव को गति देते हुए क्षेत्र की जनता ने अपने-अपने मोहल्लों व गलियों में स्वम की जिम्मेदारी से सौरभ स्वरूप बन्टी के प्रचार प्रसार व सहयोग के लिए निकल पड़े है व क्षेत्र में संपर्क के लोगो को इस बार केवल ओर केवल गठबंधन प्रत्याशी सौरभ स्वरूप बन्टी के लिए वोट करने को कहते नजर आ रहे है।इससे साफ साफ नजर आ रहे है। इस बार क्षेत्र की जनता का मन बदलाव चाहता है जिसके चलते क्षेत्र की जनता के बीच वोट मांगने जा रहे अन्य दलों के प्रत्याशी का जबरदस्त विरोध कर जनता अपना मन साफ कर चुकी है कि इस बार सौरभ स्वरूप बन्टी गठबंधन सरकार।
आज सुबह सवेरे से ही क्षेत्र की जनता के आवागमन के बीच सौरभ स्वरूप का कृष्णापुरी में तूफानी डोर टू डोर जनसम्पर्क बब्ल, पीटर, जितेंद्र, प्रवीण उपाधय के साथ मिलकर किया गया। रालोद पार्टी कार्यालय पर पार्टी के जिम्मेदार नेतागणों ने बैठक कर सपा व रालोद गठबंधन प्रत्याशी सौरभ स्वरूप बन्टी को क्षेत्र की जनता के सहयोग से सदर विधानसभा से जीताने की विशेष योजना बनाई। शहीद चोक लोहा मंडी में अशोक नागपाल के राजा रानी कलेक्शन के उदघाटन पर सौरभ स्वरूप बन्टी मुख्य अतिथि रहे। उपस्थित लोगों ने सौरभ स्वरूप का भव्य स्वागत किया।पार्टी के नेता व कार्यकर्ता एक मिशन बनाकर सेवा में जुटे है। महेश बंसल कुन्तीसदन पर शॉप उदघाटन के बाद अमरपाल प्रमुख आनन्दमुनि चांदपुर वाले कि उपस्थिति में एस0डी0 कालेज पर मीटिंग में भारी समर्थन प्राप्त हुआ। किदवईनगर जनअमिया स्कूल,मिमलाना रॉड,दरगाह इस्लामिया स्कूल कालोनी, रुड़की रॉड स्थित त्यागी कालोनी में मीटिंग की गई जहाँ गठबंधन प्रत्याशी सौरभ स्वरूप बन्टी को भारी जनसमर्थन मिला है इस दौरान बब्बल स्वरूप,ऋषभ गोयल,राजीव गर्ग,गुरु बाल्मीकि,विकल्प जैन, राकिब कुरेशी,सुमित खेड़ा, अलीम सिद्दीकी,शलभ गुप्ता एडवोकेट,अंसार आढ़ती,अतुल शर्मा,पवन बंसल,शिवकुमार खटीक, जमशेद प्रधान, नीरज,मोहम्मद तारिक आदि का जनसम्पर्क में सहयोग रहा।

जिले में मिले 166 कोरोना के मरीज़


 मुजफ्फरनगर । जिले में 166 पॉजिटिव केस मिले हैं, अब जनपद में कुल एक्टिव केस की संख्या 2256 हैं

मीरापुर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी का पर्चा निरस्त


 मुजफ्फरनगर ।आम आदमी पार्टी के मीरापुर विधानसभा उम्मीदवार सरदार जोगेंद्र मेजर का पर्चा जांच में निरस्त हुआ है। विरोध में आत्मदाह की चेतावनी दी है।

जिसको लेकर जिला अध्यक्ष की मौजूदगी में प्रत्याशी द्वारा आत्मदाह करने की कोशिश की गई, वही पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं पुलिस के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई

जयंत चौधरी 27 जनवरी को करेंगे जिले की 3 विधानसभा में चुनाव प्रचार

 


मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चैधरी का २७ जनवरी २०२२ बृहस्पतिवार को खतोली जिला मुजफ्फरनगर में रालोद सपा गठबंधन प्रत्याशी राजपाल सैनी जी चुनाव अभियान के अंतर्गत रायल गार्डन बुढ़ाना रोड खतोली पंहुंचेंगे। दोपहर एक बजे बुढ़ाना जिला मुजफ्फरनगर गठबंधन प्रत्याशी राज्यपाल बालियान के चुनाव अभियान के तहत कृष्णा पैलेस नदी मंदिर बुढ़ाना पंहुंचेगे। तीन बजे मुजफ्फरनगर सपा रालोद गठबंधन प्रत्याशी सौरभ स्वरूप के चुनाव अभियान के तहत वृंदावन गार्डन भोपा रोड मुजफ्फरनगर पहुंचेंगे तथा रात्रि विश्राम करेंगे।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...