बुधवार, 19 जनवरी 2022

नामांकन के बाद प्रमोद ऊंटवाल ने किए बाबा भोलेनाथ के दर्शन

 


मुजफ्फरनगर । नामांकन करने के बाद पुरकाजी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी प्रमोद ऊंटवाल ने शिव चौक पर भोलेनाथ का लिया आशीर्वाद! उनके साथ मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल व क्षेत्रीय मंत्री डॉ पुरुषोत्तम भी मौजूद रहे। 

जिले में घटा कोरोना का ग्राफ, मिले 192 नए मामले


मुजफ्फरनगर । जिले में कोरोना के 192 पॉजिटिव केस आए जिसमें 518 मरीज ठीक हुए। एक्टिव मरीजों की संख्या 2202 हुई।

नई मंडी थाना क्षेत्र के बझेडी में दो बच्चे तालाब में डूबे एक की मौत, एक की तलाश जारी

 


मुजफ्फरनगर। नई मन्डी थाना क्षेत्र के निकटवर्ती गंाव बझेडी मे आज दोपहर के वक्त हुए दुखद हादसे से ग्रामीणो मे शोक छा गया। मिली जानकारी के अनुसार गंाव बझेडी मे तालाब के समीप खेल रहे दो बच्चे तालाब मे डूब गए। इस हादसे मे तालाब मे डूबने से एक बच्चें मौत हो गई तथा समाचार लिखे जाने तक तालाब मे डूबे दूसरे बच्चे की तलाश जारी है। बताया जाता है कि बसीकला निवासी करीब 7 वर्षीय समीयान पुत्र नदीम गंाव बझेडी मे अपनी रिश्तेदारी मे आया हुआ था। जो कि अपने छोटे भाई करीब 6 वर्षीय नईम के साथ गांव बझेडी मे तालाब के समीप खेल रहा था कि खेलते वक्त अचानक तालाब मे गिर डूब जाने से समीयान की मौत हो गई जबकि उसके छोटे भाई नईम को पुलिस द्वारा गोताखोरो की मदद से तलाशा जा रहा है। इस हादसे पर बालक के परिजनो सहित अनेक दर्जनो ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। इस दुखद हादसे से ग्रामीणो मे शोक छाया हुआ है।

कपिल देव अग्रवाल के चुनाव कार्यालय का केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान एवं कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र चौधरी ने किया उदघाटन

 



मुजफ्फरनगर। चुनाव की तिथि नजदीक आने के साथ एक और जहंा जनपद की राजनैतिक सरगर्मियंा तेज हो गयी हैं। वहीं दूसरी और नामंाकन प्रक्रिया के साथ-साथ पार्टी प्रत्याशियों के चुनावी कार्यालय के उदघाटन का सिलसिला भी शुरू हो गया है। इसी क्रम मे आज सदर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कपिलदेव अग्रवाल के चुनावी कार्यालय का महावीर चैक स्थित मार्किट मे विधिवत रूप से उदघाटन हुआ। चुनाव कार्यालय के उदघाटन अवसर पर भाजपा नेताओ सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। 

  पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज दोहपर के वक्त महावीर चैक स्थित मार्किट में शहर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कपिलदेव अग्रवाल के चुनावी कार्यालय का उदघाटन हुआ। चुनावी कार्यालय के उदघाटन के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे केन्द्रीय राज्यमंत्री डा.संजीव बालियान, उत्तर प्रदेश के पंचायती राज मंत्री भूपेन्द्र चैधरी एवं जिला प्रभारी सतेन्द्र सिसौदिया ने संयुक्त रूप से फीता काटकर चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला,लघु उद्योग के प्रदेश संयोजक कुश पुरी जिला पंचायत अध्यक्ष डा.वीरपाल निर्वाल,पालिकाध्यक्ष श्रीमति अंजू अग्रवाल,समाजसेवी इंजि.अशोक अग्रवाल, जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन सतपाल सिह पाल,उद्यमी एवं समाजसेवी भीमसैन कंसल,उद्यमी राकेश बिन्दल,सतीश गोयल टिहरी, डा.एम.के.बंसल,डा.एस.सी.कुलश्रेष्ठ,वरिष्ठ भाजपा नेता डा.सुभाष चन्द शर्मा,भाजपा नेता महेन्द्र आचार्य,भाजपा जिला मीडिया प्रभारी संजय गर्ग,भाजपा सह मीडिया प्रभारी अचिन्त मित्तल, सुनील मित्तल, सुनील तायल, अरविन्द धनगर,सभासद प्रेमी छाबडा, भाजपा नेता राहुल गोयल, सभासद विपुल भटनागर,सभासद विकास गुप्ता, सभासद विवेक चुघ,राजकुमार सिद्धार्थ,सुनील दर्शन,पूर्व सभासद पवन अरोरा,ललित अग्रवाल,अनुज गोयल,रेनू गर्ग,एकता गुप्ता,सरिता गौड आदि पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता तथा समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

चरथावल विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सपना कश्यप ने दाखिल किया नामांकन


 मुजफ्फरनगर। चरथावल विधानसभा सीट से भाजपा द्वारा प्रत्याशी बनाई गई पूर्व मंत्री स्वर्गीय विजय कश्यप की पत्नी सपना कश्यप ने नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रभारी सत्येंद्र सिसोदिया, जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला सहित उनके प्रस्तावक एवं समर्थक मौजूद रहे।

बुढाना से आम आदमी पार्टी के डॉ देवेंद्र मलिक ने किया नामांकन दाखिल

 


मुजफ्फरनगर । बुढाना विधानसभा सीट से आम आदमी के प्रत्याशी डॉ देवेंद्र मलिक ने अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ अरविंद बालियान जिलाध्यक्ष एवं प्रस्तावक व समर्थक मौजूद रहे।

सदर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कपिल देव अग्रवाल ने दाखिल किया नामांकन



 मुजफ्फरनगर । सदर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने नामांकन दाखिल किया। इस दौरान पार्टी के जिला प्रभारी सत्येंद्र सिसोदिया, जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन सतपाल सिंह पाल, प्रसिद्ध उद्योगपति भीमसेन कंसल, राकेश बिंदल सहित पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

पुरकाजी से भाजपा प्रत्याशी प्रमोद ऊंटवाल ने दाखिल किया नामांकन

 


मुजफ्फरनगर । पुरकाजी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी पूर्व विधायक प्रमोद ऊंटवाल ने नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ भाजपा के जिला प्रभारी सतेंदर सिसोदिया, जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन सतपाल सिंह मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल प्रस्तावक एवं समर्थक मौजूद रहे। 

मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव भाजपा में शामिल


नयी दिल्ली। मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने भाजपा का दामन थाम लिया। उन्होंने सपा पर कई आरोप लगाए और भाजपा की नीतियों की जमकर तारीफ की। इस दौरान अपर्णा ने कहा, मेरे लिए राष्ट्र सबसे जरूरी है। मैं राष्ट्र की आराधना करने निकली हूं। मैं हमेशा से प्रधानमंत्री मोदी से प्रभावित रही हूं। इसके अलावा भाजपा की जनकल्याणी नीतियों ने मुझे काफी प्रभावित किया। स्वच्छ भारत मिशन और महिलाओं की स्वावलंबी योजनाओं से बड़ा परिवर्तन देखने को मिला। 

अपर्णा ने कहा, बीजेपी को और मजबूत बनाने के लिए जो भी जिम्मेदारी मिलेगी उसे अच्छी तरह निभाऊंगी। वहीं, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, मुझे खुशी है कि अपर्णा यादव भाजपा परिवार की सदस्य हैं। उन्होंने कहा, अखिलेश यादव अपने परिवार में भी असफल रहे। प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में भी अखिलेश जी असफल रहें हैं, साथ ही वह परिवार में भी असफल रहे हैं। इसी वजह से वह विधानसभा चुनाव लड़ने से भी बच रहे हैं। वहीं, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा, सपा के शासन में न बेटा, न बेटी और न किसान, कोई सुरक्षित नहीं था। अगर किसी की गिरफ्तारी होती थी तो मियां जान का फोन आ जाता था। बता दें कि अपर्णा यादव सपा में रहते हुए भी कई बार खुले मंच से प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी की तारीफ कर चुकी हैं।

मीरापुर से गठबंधन प्रत्याशी चंदन सिंह चौहान ने दाखिल किया नामांकन

 


मुजफ्फरनगर ।मीरापुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी एवं राष्ट्रीय लोक दल गठबंधन प्रत्याशी चंदन सिंह चौहान ने कचहरी पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी, राष्ट्रीय लोक दल के जिला अध्यक्ष प्रभात तोमर सहित प्रस्तावक मौजूद रहे।

बुढ़ाना से भाजपा प्रत्याशी उमेश मलिक ने किया नामांकन

 



मुजफ्फरनगर । बुढ़ाना विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी उमेश मलिक ने अपना  दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ चेयरमैन शाहपुर प्रमेस सैनी, राजपाल सिंह राणा एवं प्रस्तावक मौजूद रहे। भारतीय जनता पार्टी के प्रभारी सतेन्द्र सिसौदिया और जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला भी वहां मौजूद रहे। 

कचहरी में अभेद सुरक्षा के बीच होगा नामांकन

 



मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए जिले में नामांकन की भरमार को देखते हुए जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। 

कचहरी गेट की एंट्री से लेकर अंदर तक परिंदा भी पर ना मार सके इस तरह की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गई है। आज भारतीय जनता पार्टी के पांच प्रत्याशी समाजवादी पार्टी और रालोद गठबंधन का एक प्रत्याशी व बहुजन समाज पार्टी से एक प्रत्याशी का नामांकन होना है। जिसके चलते किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए एवं आचार संहिता के उल्लंघन को रोकने के लिए पुलिस एवं प्रशासन द्वारा कड़ी व्यवस्था की गई है।

भाजपा से पांच ,सपा रालोद गठबंधन से एक एवं बहुजन समाज पार्टी से एक प्रत्याशी करेंगे आज नामांकन


 मुजफ्फरनगर। विधानसभा चुनाव 2022 के लिए नामांकन करने वालों में भारतीय जनता पार्टी के सदर विधानसभा सीट से कपिल देव अग्रवाल, पुरकाजी से प्रमोद ऊंटवाल बुढ़ाना से उमेश मलिक, चरथावल से सपना कश्यप व खतौली से विक्रम सैनी अपना नामांकन दाखिल करेंगे। वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी एवं रालोद गठबंधन से मीरापुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी चंदन सिंह चौहान अपना नामांकन दाखिल करेंगे। सदर विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी के पुष्पाकर पाल अपना नामांकन आज दाखिल करें।

आज का पंचाग एवँ राशिफल 19 जनवरी 2022



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक - 19 जनवरी 2022*

⛅ *दिन - बुधवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - शिशिर* 

⛅ *मास - माघ (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार - पौष)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - द्वितीया पूर्ण रात्रि तक*

⛅ *नक्षत्र - अश्लेशा पूर्ण रात्रि तक*

⛅ *योग - प्रीति शाम 04:06 तक तत्पश्चात आयुष्मान*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 12:49 से दोपहर 02:12 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:19*

⛅ *सूर्यास्त - 18:18*

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

💥 *विशेष - द्वितीया को बृहती (छोटा बैगन या कटेहरी) खाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞व्यापार में वृद्धि के लिए आपको सर्वप्रथम लक्ष्मी जी की स्थापना अपने व्यापार स्थल पर करनी चाहिए और रोजाना व्यापार स्थल पर जाने के बाद लक्ष्मी जी की धूप दीप से पूजा करनी चाहिए तथा पांच बार मंत्र जाप कर अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए प्रार्थना करनी चाहिए इससे आपको धन प्राप्ति एवं व्यापार में वृद्धि होगी



मंत्र-



ॐ श्री शुक्लः महाशुक्लेहः निवासै



श्री महालक्ष्मीहः नमोहः नमः


🌷 *माघ में तिलदान* 🌷

👉🏻 *17 जनवरी से लेकर 16 फरवरी तक (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार माघ मास दिनांक 02 फरवरी से) माघ महिना रहेगा |*

🙏🏻 *माघ में तिलों का दान जरूर जरूर करना चाहिए। विशेषतः तिलों से भरकर ताम्बे का पात्र दान देना चाहिए।*

🙏🏻 *शिवपुराण के अनुसार "तिलदानं बलार्थं हि सदा मृत्युजयं विदुः" तिलदान बलवर्धक एवं मृत्यु का निवारक होता हैं |*

🙏🏻 *महाभारत अनुशासनपर्व में वर्णित तिलदान का महत्व*

🌷 *पितॄणां प्रथमं भोज्यं तिलाः सृष्टाः स्वयंभुवा। तिलदानेन वै तस्मात्पितृपक्षः प्रमोदते।।*

*माघमासे तिलान्यस्तु ब्राह्मणेभ्यः प्रयच्छति।* *सर्वसत्वसमाकीर्णं नरकं स न पश्यति।।*

*सर्वसत्रैश्च यजते यस्तिलैर्यजते पितॄन्। न चाकामेन दातव्यं तिलैः श्राद्धं कदाचन।।*

*महर्षेः कश्यपस्यैते गात्रेभ्यः प्रसृतास्तिलाः। ततो दिव्यं गता भावं प्रदानेषु तिलाः प्रभो।।*

*पौष्टिका रूपदाश्चैव तथा पापविनाशनाः।* *तस्मात्सर्वप्रदानेभ्यस्तिलदानं विशिष्यते।।* 

*आपस्तम्बश्च मेधावी शङ्खश्च लिखितस्तथा। महर्षिर्गौतमश्चापि तिलदानैर्दिवं गताः।।*

*तिलहोमरता विप्राः सर्वे संयतमैथुनाः। समा गव्येन हविषा प्रवृत्तिषु च संस्थिताः।।*

*सर्वेषामिति दानानां तिलदानं विशिष्यते। अक्षयं सर्वदानानां तिलदानमिहोच्यते।।*

*उच्छिन्ने तु पुरा हव्ये कुशिकर्षिः परन्तपः। तिलैरग्नित्रयं हुत्वा प्राप्तवान्गतिमुत्तमाम्।।*

🙏🏻 *ब्रह्माजी ने जो तिल उत्पन्न किये हैं, वे पितरों के सर्वश्रेष्ठ खाद्य पदार्थ हैं। इसलिये तिल दान करने से पितरों को बड़ी प्रसन्नता होती है । जो माघ मास में ब्राह्माणों को तिल दान करता है, वह समस्त जन्तुओं से भरे हुए नरक का दर्शन नहीं करता। जो तिलों के द्वारा पितरों का पूजन करता है, वह मानो सम्पूर्ण यज्ञों का अनुष्ठान कर लेता है। तिल-श्राद्ध कभी निष्काम पुरूष को नहीं करना चाहिये । प्रभो। यह तिल महर्षि कश्‍यप के अंगों से प्रकट होकर विस्तार को प्राप्त हुए है; इसलिये दान के निमित्त इनमें दिव्यता आ गयी है। तिल पौष्टिक पदार्थ है। वे सुन्दर रूप देने वाले और पाप नाशक हैं इसलिये तिल-दान सब दानों से बढ़कर है। परम बुद्विमान महर्षि आपस्तम्ब, शंख, लिखित तथा गौतम- ये तिलों का दान करके दिव्य लोक को प्राप्त हुए हैं। वे सभी ब्राह्माण स्त्री-समागम से दूर रहकर तिलों का हवन किया करते थे, तिल गौर घृत के समान हवी के योग्य माने गये हैं इसलिये यज्ञों में गृहित होते हैं एवं हर एक कर्मों में उनकी आवश्‍यकता है । अतः तिल दान सब दानों से वढ़कर है। तिल दान यहां सब दानों में अक्षय फल देने वाला बताया जाता है।पूर्व काल में परंतप राजर्षि कुशिक हविष्य समाप्त हो जाने पर तिलों से ही हवन करके तीनों अग्नियों को तृप्त किया था; इससे उन्हें उत्तम गति प्राप्त हुई।*

🙏🏻 *ब्रह्मवैवर्तपुराण, प्रकृतिखण्ड, अध्याय 27 तथा देवीभागवतपुराण, स्कन्ध 09, अध्यायः 30 के अनुसार* 

🌷 *तिलदानं ब्राह्मणाय यः करोति च भारते । तिलप्रमाणवर्षं च मोदते विष्णुमन्दिरे ।।*

*ततः स्वयोनिं संप्राप्य चिरजीवी भवेत्सुखी। ताम्रपात्रस्थदानेन द्विगुणं च फलं लभेत्।।*

🙏🏻 *जो भारतवर्ष में ब्राह्मण को तिलदान करता है, वह तिल के बराबर वर्षों तक विष्णुधाम में सम्मान पाता है। उसके बाद उत्तम योनि में जन्म पाकर चिरजीवी हो सुख भोगता है। ताँबे के पात्र में तिल रखकर दान करने से दुगना फल मिलता है।*


📖 *)*

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷🍀🌹🌻🌺🌸💐🍁🙏🏻

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज आपको अपने व्यापार के लिए कड़वाहट को मिठास में बदलने की कला को सीखना होगा, तभी आप अपने जूनियर से कम निकालने में कामयाब रहेंगे, लेकिन यदि आज आपको कोई सलाह दे, तो आपको उस पर अमल करने से पहले अपनी बुद्धि का प्रयोग करके ही उसे अपने व्यापार में लाना बेहतर रहेगा, जो लोग पुरानी नौकरी को छोड़कर किसी नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उनको आज कोई बेहतर अवसर हाथ लग सकता है, जो उनके लिए उत्तम भी रहेगा। छोटे व्यापारियों को आज मन मुताबिक लाभ मिलने से उनकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके मन में एक अनजाना सा भय रहेगा जो व्यर्थ होगा, जिसके कारण आप अपने काम की ओर भी ध्यान नहीं देंगे, लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है। आज आप अपने किसी पुराने मित्र से अपने गिले-शिकवे दूर करेंगे, जिससे आपका मानसिक बोझ भी कम होगा, इसलिए आज आपको समाज में भी अच्छी छवि का निर्माण बेहतर रहेगा और आपके द्वारा किए गए कार्य से आपकी सराहना होगी। आज आपके घर में किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम पर भी चर्चा हो सकती है, लेकिन आज आपको अपनी शान शौकत पर धन खर्च करने से बचना चाहिए, नहीं तो आपके धन कोष में कमी आ सकती है। संतान को यदि आप किसी कोर्स में दाखिला दिलाना चाहते हैं, तो उसके लिए आज आप आवेदन कर सकते हैं।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कुछ खर्चा भरा रहेगा, लेकिन आपको ध्यान देना होगा कि आप अपने संचित धन को बचाकर रखें। यदि आपने उस धन को भी व्यय किया, तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। आज आपको अपनी आय और व्यय दोनों में संतुलन बनाकर रखना बेहतर रहेगा, जो लोग किसी मल्टीनेशनल कंपनी में कार्यरत हैं, उनको आज सफलता मिल सकती हैं। आज आपका ध्यान आध्यात्म की ओर भी बढ़ेगा। सायंकाल का समय आज आप अपने मित्रों के साथ कहीं घूमने फिरने जाने की प्लानिंग कर सकते हैं।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए विभिन्न क्षेत्रों में लाभ दिलाने वाला रहेगा। यदि आपने भविष्य में किसी को धन उधार दिया हुआ था, तो वह भी आपको वापस मिल सकता है, जिसके कारण आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और आप अपने व्यवसाय में भी दिन दोगनी रात चौगुनी तरक्की करेंगे, लेकिन उसके लिए आपको अपने व्यवसाय में आने वाले लाभ के अफसरों को पहचान कर उन पर अमल करना होगा। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आज आपका कोई वाद-विवाद हो सकता है। यदि आज आप किसी की संपत्ति की अभिलाषा कर रहे थे, तो उसमें आपको कुछ समय रुकना भी बेहतर रहेगा।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दायक रहेगा, जो लोग विदेश जाकर नौकरी करना चाहते हैं, उन्हें आज कोई ऐसा अवसर मिल सकता है, जिसके कारण उन्हे विदेश यात्रा करनी पड़ सकती है और उनकी ख्वाहिश भी पूरी होगी। यदि आपकी अपने पिताजी से संबंधों में कुछ दरार चल रही थी तो आज वह भी समाप्त होती दिख रही है। विवाह योग्य जातकों के लिए आज उत्तम अवसर आएंगे। यदि आपको कोई स्वास्थ्य समस्या लंबे समय से घेरे हुए हैं, तो आज आपको उसमें डॉक्टरी परामर्श लेना अवश्य है, नहीं तो बाद में वह किसी बड़ी बीमारी का रूप भी ले सकती है।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपको किसी धार्मिक आयोजनों में जाने का मौका मिलेगा, जिससे आपके मन में चल रही उलझने भी दूर होंगी और जिससे आपके कुछ बिगड़े हुए काम भी बनेंगे। आज आप अपने किसी लंबे समय से रुके हुए कार्य के पूरा होने से भी प्रसन्न रहेंगे, जिसके कारण आप अपने परिवार के सदस्यों के लिए भी किसी पार्टी का आयोजन भी कर सकते हैं। आज आपकी वाणी आपको मान सम्मान दिलवाएगी, जिसके कारण कार्य क्षेत्र व व्यवसाय में आपके कुछ नए मित्र भी बन सकते हैं, जिनसे भविष्य में आपको लाभ भी अवश्य होगा। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर में किसी सदस्य के विवाह में आ रही बाधा को दूर करने पर विचार विमर्श कर सकते हैं।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपको अपने खान-पान में सावधानी बरतने के लिए रहेगा, क्योंकि यदि आपने ऐसा नहीं किया, तो आपको कोई पेट से जुड़ी बीमारी हो सकती है। संतान को आज आप यदि किसी कार्य को सौपेंगे, तो उसके पूरा होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा, जो लोग अपने धन को लॉटरी, शेयर बाजार अथवा एफडी आदि में निवेश करते हैं, उन्हें आज दिल खुलकर करने से भविष्य में लाभ मिलेगा। सायंकाल का समय आज आप अपने किसी मित्र के घर दावत में जा सकते हैं। यदि आप अपनी बहन के विवाह में आ रही किसी बाधा के कारण परेशान थे, तो आज आपको अपनी समस्या का समाधान भी मिल सकता है।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज आप अपने जीवन साथी के साथ कहीं घूमने फिरने का प्लान भी बना सकते हैं, जिसमें आपको परिवार के वरिष्ठ सदस्यों से परमिशन लेकर जाना बेहतर रहेगा। आज आपने यदि किसी मित्र को अपने व्यवसाय में साझेदार बनाया, तो वह आपके लिए लाभदायक रहने वाला है, लेकिन आज आपको यदि किसी की मदद करने का मौका मिले, तो उसमें आपको अपनी जेब देखकर मदद करना बेहतर रहेगा। प्रेम जीवन जी रहे लोग आज अपने साथी से अपनी कुछ समस्याओं को साझा करेंगे, जिससे उन्हें उनकी समस्याओं का हल भी मिल सकता है।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आज आपको कुछ ऐसे लोगों से सतर्क रहना होगा, जो अपने मतलब से ही आपके पास आये व आपके किसी काम ना आये, इसलिए आज आपको ऐसे लोगों को पहचान कर उनसे दूरी बनाना बेहतर रहेगा। आज आप ससुराल पक्ष के लोगों से भी मिल मिलने जा सकते हैं, जिसके कारण आपके अपने साले से यदि कुछ अनबन चल रही थी, तो वह भी जीवन साथी की मदद से दूर होती दिख रही है। नौकरी पेशा लोगों को आज कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है, जिसमें उनकी वेतन वृद्धि हो सकती है। आज आप अपने साथियों से भी काम निकलवाने में कामयाब रहेंगे।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके जीवन में लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आज का दिन विद्यार्थियों के लिए कुछ परेशानी भरा रह सकता है, क्योंकि विद्यार्थी अपनी शिक्षा में आ रही परेशानियों के कारण परेशान रहेंगे, जिसका समाधान ढूंढने के लिए वह अपने सीनियर से भी मदद मांग सकते हैं। आज आप अपने पारिवारिक बिजनेस के लिए जीवनसाथी से सलाह मशवरा कर सकते हैं। यदि आपका कोई कानूनी संबंधित विवाद चल रहा है, तो उसमें अभी और देरी हो सकती है, जिसके कारण आप थोड़ा परेशान भी रहेंगे। आज आप अपनी माताजी से यदि कुछ पुराने गिले-शिकवे चल रहे थे, तो उन्हें भी दूर कर सकते हैं।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य में परेशानी लेकर आएगा। यदि आपका कोई जमीन जायदाद से जुड़ा कोई मुद्दा फंसा हुआ था, तो आज वह भी सुलझ सकता है और कानून में आपको जीत मिल सकती है, जिसके कारण आपकी संपत्ति में भी इजाफा होगा, लेकिन आज आप स्वास्थ्य में गिरावट के कारण परेशान रहेंगे, जिसके कारण आपका किसी भी कार्य में मन नहीं लगेगा। आज आपको अपनी माताजी से भी किसी भी वाद विवाद में पड़ने से बचना बेहतर रहेगा। सायंकाल का समय आज आप अपने पिताजी व भाइयों के साथ कुछ जरूरी मुद्दों पर बातचीत कर सकते हैं, जो परिवार के हित के लिए होंगे।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके आत्मविश्वास में वृद्धि का दिन रहेगा। आज आपके छोटे भाई बहनों से भी आपके संबंध मधुर रहेंगे। आज आपको अपने परिवार के छोटे बच्चों के साथ मौज मस्ती करने का अच्छा मौका मिल सकता है। आज आप अपने आप को रिलैक्स महसूस करेंगे, क्योंकि यदि आपको अपने व्यापार की कुछ टेंशन चल रही थी, तो वह आज समाप्त होगी। आज जिन लोगों ने साझेदारी में किसी व्यापार को किया हुआ है, उनको भी आज मन मुताबिक लाभ मिलेगा, लेकिन आज आपका अपने किसी परिजन पर से भरोसा उठ सकता है, क्योंकि वह आपको जरूरत के समय मदद नहीं कर सकेंगे।


दिनांक 19 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। आप राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है।

 

शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28

 

शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82



 

शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062

 

ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री


 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम,

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं।

💥

मंगलवार, 18 जनवरी 2022

चेकिंग के दौरान बुढ़ाना में पुलिस ने पकडा कैश

 


मुजफ्फरनगर । विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा आचार संहिता का उलंघन करने वालों की निगरानी के लिए एसएसटी टीम का गठन किया गया है। टीम में जलनिगम के एसडीओ सुरेन्द्र कुमार परासौली चौकी इंचार्ज शैलेन्द्र सोलंकी को साथ लेकर कांधला मार्ग जनपद शामली के बॉर्डर पर चैकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान टीम ने कार सवार सुरेन्द्र कुमार निवासी हनुमान गढ़ राजस्थान से चार लाख रुपए बरामद किए। जो जींद हरियाणा से रुपया लेकर वाया बुढ़ाना होकर मेरठ जा रहा था। पुलिस ने सुरेन्द्र कुमार के विरुद्ध आचार संहिता का उलंघन करने को लेकर कार्रवाई की है। टीम ने दो दिन पूर्व भी बुढ़ाना की बायवाला चौकी से सोनीपत हरियाणा निवासी दीपचंद से 15 लाख रुपए बरामद किए थे।

मुजफ्फरनगर में भाजपा के सभी छः प्रत्याशी आज करेंगे नामांकन

 


मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में बीजेपी के सभी 6 प्रत्याशियों का नामांकन आज होगा। जिसको लेकर जिला कलेक्ट्रेट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए है।

बताया जा रहा है कि नामांकन करने वालों प्रत्याशियों में सदर विधानसभा प्रत्याशी कपिल देव, बुढ़ाना विधानसभा प्रत्याशी उमेश मलिक, मीरापुर विधानसभा प्रत्याशी प्रशांत गुर्जर, खतौली विधानसभा प्रत्याशी विक्रम सैनी, चरथावल विधानसभा प्रत्याशी सपना कश्यप, पुरकाजी विधानसभा प्रत्याशी प्रमोद ऊंटवाल क नामांकन करेंगे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान मौजूद रहेंगे।



दो टुकडों में मिली इस एक्ट्रेस की लाश


ढाका. बांग्लादेश की एक्ट्रेस राइमा इस्लाम शिमू  का शव ढाका के केरानीगंज में एक पुल के पास एक बोरे में मिला है. राइमा का शव दो टुकड़े में मिला था. वह पिछले कुछ दिनों से कथित तौर पर लापता हो गई थीं. पुलिस की जांच से खुलासा हुआ है क उस इलाके लोगों ने सोमवार 17 जनवरी को कदमटोली क्षेत्र के अलीपुर ब्रिज के पास एक्ट्रेस के शव को देखा था और इसकी सूचना पुलिस को दी थी. राइमा के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं. पुलिस को यकीन है किसी अपराधी ने उनकी हत्या को अंजाम दिया है.

राइमा इस्लाम शिमू  के शरीर पर पाए गए चोट के निशान से पुलिस को विश्वास हो गया कि रविवार को अपराधियों ने उन्होंने मारा होगा और उसके बाद उनके शव को फेंक दिया. पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सर सलीमुल्लाह मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसएसएमसीएच) भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

ढाका पुलिस ने इस मामले में एक्ट्रेस के पति और उसके दोस्त समेत 6 लोगों को हिरासत में लिया है.  मंगलवार दोपहर को पुलिस ने मीडिया को बताया कि राइमा इस्लाम शिमू के पति सखावत, उसके दोस्त और ड्राइवर को तीन दिन की रिमांड पर लिया गया था. जिसके बाद उसने घरेलू विवाद के कारण  राइमा की हत्या करना कुबूल कर लिया है.

वायरल वीडियो में बोले इमरान मसूद : मुझे कुत्ता बना दिया है


 सहारनपुर । कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल होने की तैयारी कर रहे इमरान मसूद को तगड़ा झटका लगा है। उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रहे वह राजनीतिक दलों पर करारा प्रहार करते हैं। वह कह रहे हैं मुझे कुत्ता बना दिया है। इस वीडियो में इमरान मसूद कह रहे हैं कि अगर सारे मुसलमान एक हो जाएं तो दूसरे उनके पैर पकड़ते फिरेंगे। उनका कहना है कि इस स्थिति में उन्हें दूसरों के पैर पकड़ने पड रहे हैं उन्हें कुत्ता बना दिया है।

 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को सहारनपुर देहात और बेहट विधानसभा सीट पर जीत मिली थी, जिसके बाद से कांग्रेस में इमरान का वजूद लगातार बढ़ रहा था। कुछ माह पहले ही कांग्रेस पार्टी ने उन्हें राष्ट्रीय सचिव और दिल्ली का प्रभारी बनाया था, लेकिन इमरान कांग्रेस छोड़कर पहले बसपा में जाने की जुगत में लगे थे। बसपा में उनकी एंट्री लगभग तय हो गई थी, लेकिन सहारनपुर के एक नेता ने मौके पर अड़ंगा लगा दिया, जिसके चलते इमरान की बसपा में एंट्री नहीं हो सकी। 

नामांकन से पूर्व महिलाओं ने तिलक कर कपिलदेव को दिया आशीर्वाद

 


मुजफ्फरनगर । सदर विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी कपिल देव अग्रवाल को क्षेत्र की महिलाओं द्वारा नामांकन से 1 दिन पूर्व आशीर्वाद स्वरुप तिलक कर विजय का आशीर्वाद दिया गया। 

वहीं दूसरी ओर सुरेंद्र नगर स्थित शिव मंदिर में उन्हें भगवान शिव का आशीर्वाद दिला कर सुरेंद्र नगर की जनता द्वारा एक बार फिर विजय होकर मुजफ्फरनगर की सदर विधानसभा सीट से विधायक होने भगवान शिव से प्रार्थना की गई।

बसपा छोड़ अरशद राणा हुए कांग्रेसी, पत्नी हुई प्रत्याशी घोषित

 


मुजफ्फरनगर।बसपा छोड़ अरशद राणा कांग्रेसी हो गए। चरथावल विधानसभा से अरशद राणा की पत्नी डॉ यासमीन कांग्रेस प्रत्याशी घोषित की गई है।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...